india news बरही : 7 माह बाद भी 3 युवकों की मौत का खुलासा नहीं हुआ By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT हजारीबाग में 20 अक्टूबर की रात तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी थी। घटना को लेकर हजारीबाग के कोर्रा थाना में कांड संख्या 178 /19 दर्ज किया गया था। यह घटना हजारीबाग शहर के नीलांबर-पीताम्बर चौक से थोड़ी दूरी पर अस्सी होम के बाहर हुई थी। प्रारम्भ में इस घटना को सड़क दुर्घटना बताया गया था। घटना में बरही धनवार पंचायत के पूर्व मुखिया सह सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार, अटका बगोदर के राजकुमार मंडल एवं सिरदला नवादा बिहार के कुंदन कुमार की मौत हो गई थी।इस घटना को लेकर मृतक दीपक कुमार के पिता राजेन्द्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री, पीएमओ समेत डीजीपी, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक को पत्र भी लिख चुके है। पत्र में राजेंद्र प्रसाद ने इसे हत्या बताया है। उन्होंने इस घटना की हत्या के दृष्टिकोण से जांच की मांग की है। पिता का आरोप है कि अब तक इस मामले को प्रशासन दुर्घटना के नजरिए से देख रही है। राजेंद्र प्रसाद ने पत्र में घटना से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को रखा है। साथ ही लिखा है कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को भी जान का खतरा है, इसलिए बहुत सारी जानकारियां और नाम गोपनीय तौर पर जांच टीम को उपलब्ध कराऊंगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Barhi: Death of 3 youths not revealed even after 7 months Full Article
india news ई पास के लिए करें आवेदन: उपायुक्त By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT उपायुक्त सह अध्यक्ष ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, हजारीबाग डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। लेकिन लॉकडाउन के बीच अगर आपको कहीं जाना हो तो उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन ई पास की व्यवस्था की गई है। ऑनलाइन ई पास के माध्यम से दूसरे राज्य एवं जिले में आवागमन करने हेतु छूट दी जाएगी। ऑनलाइन ई पास प्राप्त करने हेतु आवेदक को http://epassjharkhand.nic.in पर स्वयं को पंजीकृत कर ई पास के लिए ऑनलाइन आवेदन समर्पित कर सकते हैं।तीन तरह के ई-पास निर्गत किए जाएंगेउपायुक्त ने बताया कि ई पास सिस्टम के तहत झारखंड राज्य से बाहर जाने हेतु, हजारीबाग जिला से बाहर झारखंड राज्य के किसी भी जिले में जाने हेतु एवं हजारीबाग जिला अंतर्गत सभी स्थानों के लिए पास निर्गत किए जाएंगे। इसके लिए तीन अलग अलग लॉगिन का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि पास निर्गत करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह को इंसिडेंट कमांडर के रूप में प्राधिकृत किया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर ऑनलाइन ई पास निर्गत करेंगे।ऐसे करें आवेदन : http://epassjharkhand.nic.in लिंक पर जाने के बाद आवेदनकर्ता से मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। ओटीपी डालने पर एक पेज खुलेगा। पेज में पर्सनल डिटेल जैसे फैमिली डिटेल, ड्राइवर का नाम, कहां जाना है उसकी जानकारी सहित वाहन का नंबर, चालक का नाम एक आईडी प्रूफ व फोटो अपलोड करना होगा। साथ ही किस दिन और कितने बजे यात्रा करना चाहते हैं, यह जानकारी देनी होगी। इसके बाद पेज को सबमिट करना होगा। आवेदन की समीक्षा के बाद पास जारी कर दिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news लाॅकडाउन में पर्यावरण में आई शुद्धता, माैसम भी खुशनुमा By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोविड-19 के देश में प्रवेश करने से लोगों में काफी हलचल सी मच गई लोगों को बचाने के लिए सरकार को लॉकडाउन का सहारा लेना पड़ा। जिसका सकारात्मक प्रभाव से इंसानों पर ही नहीं बल्कि पेड़-पौधे जीव जंतु पर्यावरण पर विशेष रुप से देखा जा रहा है। पिछले 21 मार्च से लॉकडाउन लगभग 50 दिन पूर्ण होने वाले हैं। इन दिनों में पर्यावरण में 55 प्रतिशत शुद्धता आई है जो पिछले 40 वर्षों में ऐसी कभी नहीं देखी गई थी।जहां मई माह में लोग गर्मी की मौसम 40 से 42 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान रहता था लोग हवा के थपेड़े झेला करते थे आज वही मई माह की मौसम लोगों के लिए खुशनुमा हो गया है। मई माह में लगभग नदियां, कुएं, तालाब सुख जाया करते थे परंतु आज प्रकृति लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। नदियों में निर्मल जल का प्रवाह हो रहा है। वही कुएं और तालाब में भरपूर पानी होने के कारण फिलहाल पेयजल की समस्या से लोगों को जूझना नहीं पड़ रहा है। जो लोगों के लिए काफी राहत की बात है।कई पक्षियां भी विचरण करते दिखाई दे रही हैंअगर पेड़-पौधे, जीव-जंतु, पशु-पक्षियाें पर ध्यान दिया जाए तो इनके पुराने दिन भी लौट आए हैं। तोता, मैना, कोयल, गिलहरी कई प्रकार के तितलियां अब गांवों में भी विचरण करते देखे जा रहे हैं। पेड़ पौधे के पत्तों में गजब की चमचमाती हरी हरी हरियाली देखने को मिल रही है जो पर्यावरण को विशुद्ध करने में सहायक साबित हो रही है। लॉकडाउन के पूर्व भारी प्रदूषण के कारण जीव जंतु पशु पक्षी शहरों में काफी कम देखा जाता था। परंतु आज वे शहरों की ओर भी आ रहे है। इन 50 दिनों में शहरों एवं गांव में बीमार पड़ने वाले मरीजों की संख्या में भी काफी गिरावट देखी जा रही है जो आगामी दिनों के लिए काफी शुभ संकेत हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Accuracy in the environment in the lockdown, the mass was also happy Full Article
india news केरेडारी में 103 वर्षीय समाजसेवी का निधन, बेटाें ने श्मशान पर लगाया पाैधा By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT केरेडारी के समाजसेवी सह आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष वैद्यनाथ महतो के पिता हरिदयाल महतो 103 वर्ष की बुधवार को निधन हाे गया। वे अपने पीछे दो पुत्र तीन पुत्री, पत्नी व भरापूरा परिवार छोड़ गए। समाज सेवा करना उनकी नियति था। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को केरेडारी डैम किनारे स्थित श्मशान घाट में किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र वैद्यनाथ महतो ने दी । इस दौरान उन्होंने यादगार के लिए व पर्यावरण सुरक्षा के ख्याल से श्मशान घाट में ही एक आम का पौधा लगाया । अंतिम यात्रा में सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, मुखिया तापेश्वर साहू, रूपलाल महतो (पुत्र) समेत महेंद्र साव, पंकज साहा, तीरथ साव, रामकृष्ण राणा, गेंदों वर्मा, बसन्त कुशवाहा, आनन्द पासवान, महाबीर महतो, सूरज महतो, नारायण महतो, चुरामन महतो आदि कई लोग शामिल हुए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 8 किलो अफीम के साथ एक गिरफ्तार, जेल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT थाना क्षेत्र के सिलदाग पंचायत स्थित हाहे गांव से पुलिस ने 8 किलो गीला अफीम के साथ गिरफ्तार कर एक अभियुक्त को जेल भेज दिया है। उक्त विषय की जानकारी देते हुए एसडीपीओ वचनदेव कुजूर ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि हाहेगांव निवासी महादेव गंझू अपने घर में भारी मात्रा में गिला अफीम रखा हुआ है। जानकारी पाते ही हमने सिमरिया इंस्पेक्टर शिव प्रसाद, थाना प्रभारी श्रीराम राम,एएसआई एसएन यादव, बिरजू उरांव समेत अन्य जवानों की टीम का गठन कर हाहे गांव में छापेमारी किया। इस दौरान जानकारी के अनुरूप ही महादेव गंझू के घर से आठ किलो गीला अफीम बरामद किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news दौरवा में पत्रकार एकता मंच ने लगाया निःशुल्क जांच शिविर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT बरही प्रखण्ड के सुदूरवर्ती इलाका दौरवा गांव में अनुमण्डल पत्रकार एकता मंच ने निःशुल्क जांच शिविर व दवा वितरण किया। इसी कडी में अपेम के द्वारा दूसरा स्वास्थ्य केंद्र यूनिट खोड़ाहार पंचायत के दौरवा में खुला। जहां निःशुल्क चिकित्सा शिविर सह परामर्श केंद्र लगाया गया। अनुमंडल पत्रकार एकता मंच के चीफ एडवाइजर जाने माने चिकित्सक डाॅ अनिल कुमार ने मरीजों का निःशुल्क जांच की और दवाइयां बांटी। उन्होंने उपस्थित लोगों को उचित परामर्श दिया। उनके साथ सहयोग करने अपेम अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति, संरक्षक रंजीत चंद्रवंशी, सदस्य रितेश कुमार कुमार, अनुज यादव शामिल थे। अपेम ने जरूरतमंदो तक दवा उपलब्ध कराने की बीडा उठाया है। साथ ही उपस्थित लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया। अनिल कुमार ने अपेम ट्रस्ट को दवा उपलब्ध कराया है। जिसे ट्रस्ट द्वारा सुदुरवर्ती इलाके तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं। डाॅ. अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान परिस्थिति में लाॅकडाउन लागू है। जिसके अनुसार सभी को घर में ही रहना है। ऐसे में छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्या के कारण उनहे लाॅकडाउन तोड़कर डाॅक्टर के पास आना पडता है। जबकि छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्या टेबलेट दवा से भी ठीक हो सकता है। उन्होंने बताया कि सर्दी, सामान्य बुखार, पेट दर्द, सर दर्द, बदन दर्द, उल्टी, दस्त आदि समस्या दवा से भी ठीक किया जा सकता है। ऐसी समस्या के लिए गांव में ही दवा उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। दौरवा में अरुण कुमार प्रजापति के द्वारा दवा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्हें डॉ अनिल कुमार के द्वारा प्रशिक्षित किया गया।लाॅकडाउन तक यदि किन्ही को कोई समस्या हो तो प्रशिक्षित व्यक्ति के द्वारा उनहे निःशुल्क उपलब्ध करा दिया जा रहा है। इससे उनहे न तो लाॅकडाउन तोडने की जरूरत पडेगी और न ही डाॅक्टर के पास आना पडेगा। यह सारी व्यवस्था अपेम ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति ने बताया कि डाॅ अनिल कुमार के द्वारा ऑनलाइन परामर्श की सुविधा भी दी जा रही है। उन्होने उसके लिए अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है। मोबाइल नंबर 9934337941 पर काॅल कर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। चिकित्सीय शिविर में सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा गया। वहीं संरक्षक रंजीत चंद्रवंशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच कई ऐसे भी लोग हैं, जिनका इलाज ग्रामीण क्षेत्रों में नही हो पा रहा हैं। संगठन का उद्देश्य हैं कि बीमार लोगो तक पहुंचकर उचित परामर्श और इलाज मुहैया कराया जाएगा। मौके पर मनोज कुमार सहित दर्जनों मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Journalist Ekta Manch organized free investigation camp in Daurava Full Article
india news झापा पंचायत के 7 गांव में 17 चापानल खराब By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT चौपारण प्रखंड के झापा पंचायत के सात गांव में 17 चापानल विगत एक वर्ष से खराब पड़ा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया से लेकर पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता तक शिकायत की गई । पंचायत के रंजीत सोनी ने बताया कि सभी संबंधित लोगों से संपर्क के बाद भी चापानल ठीक नहीं हुआ तब थक हार कर अंतिम विकल्प मुख्यमंत्री जन संवाद में शिकायत की। शिकायत के आलोक में पीएचडी विभाग का मिस्त्री तिलेश्वर रजक के घर के पास आकर चापाकल को खोल कर देखा और कहा कि इसमें पाइप और सिलेंडर बदलना होगा।जो अभी लेकर नहीं आए है। उसके दूसरे दिन मिस्त्री सामान लेकर चापानल को ठीक कर दिया। गर्मी में पानी के लिए त्राहिमाम आमजनों ने चापानल ठीक करने की गुहार लगा रहे है। खराब चापानल को ठीक नही करवाने के संबंध में मुखिया प्रतिनिधि मुकुंद साव से पूछने पर कहा कि 17 लोगो मे कुछ का चापानल कुछ ही दिन पूर्व खराब हुआ है। जबकि कुछ वर्षों से खराब है, जो बनाना मुश्किल है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 17 Chapanal spoils in 7 villages of Jhapa Panchayat Full Article
india news चुगलामो मुखिया ने ग्रामीणों काे दिया मास्क By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT बरकट्ठा प्रखंड के पंचायत चुगलामो मुखिया गुड़िया कुमारी ने ग्रामीणों के बीच मास्क वितरण किया एवं पंचायत को सैनिटाइज करवाया। मुखिया गुड़िया कुमारी ने ग्रामीणों को बिना काम के घर से नही निकलने की सलाह दी तथा कोई काम से निकले तो मास्क लगाकर ही निकले। अगर पंचायत में कोई भी व्यक्ति की तबियत खराब हो तो तुरंत इसकी सूचना मुखिया या वार्ड सदस्य को दे ताकी समय से उनकी इलाज किया जा सके। इस मौके पर उप मुखिया भुनेश्वर साव, वार्ड सदस्य बसंत मोदी, सीताराम मोदी, शीतल साव, मुंद्रिका देवी, फूलमती देवी, यमुना दास समेत कई लोग उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पेड़ से लटकता हुआ मिला विक्षिप्त युवती का शव By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT सदर थाना क्षेत्र के हफूवा गांव में गुरुवार को एक विक्षिप्त युवती का शव पेड़ से लटकता पाया गया। शव की पहचान हफूवा गांव निवासी स्वर्गीय भदोही भुइयां की पुत्री चांदनी कुमारी उर्फ मोंटी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि चांदनी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। इस मामले में मृतक युवती के भाई कुश कुमार के आवेदन पर सदर थाना में यूडी का मामला दर्ज किया गया है। थाना को दिए आवेदन में कुश ने बताया है कि उसकी बहन मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। इससे पहले भी वह कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर चुकी थी। बुधवार की रात चांदनी परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाकर अपने घर में सोई। सुबह वह अपने घर में नहीं थी। आसपास में उसकी तलाश शुरू की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बरही विधायक ने शिक्षा मंत्री से मिल कर ऑनलाइन पढ़ाई पर की चर्चा By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से हजारीबाग सर्किट हाउस में मिलकर अपने क्षेत्र की शैक्षणिक व्यवस्था की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। कोरोना आपदा के बाद हुए लॉक डाउन के कारण सरकारी आदेशों का अनुपालन करते हुए सभी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है।ऐसे में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियां बहाल करने को लेकर विधायक ने सूबे के मंत्री के समक्ष कई प्रकार की समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि लॉकडाउन में कमोबेश निजी विद्यालयों के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा विद्यालय प्रबंधन द्वारा लगातार दिया जा रहा है। वहीं सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी इसका लाभ शत प्रतिशत कैसे पहुंचाया जाए। इस पर विस्तृत चर्चा की जानी चाहिए। विधायक अकेला द्वारा रखी गई समस्या को मंत्री ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए कहा है कि जल्द ही बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। इस भेट वार्ता में बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद भी शामिल थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Barhi MLA meets education minister and discusses online education Full Article
india news भंडारों मुखिया ने सरकार से की नलकूप निर्माण कराने की मांग By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT बरही प्रखण्ड के सुदूरवर्ती पंचायत भंडारों पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र में नलकूप नहीं रहने के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई हैं। इस बाबत पंचायत के मुखिया सकलदेव यादव ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग को पत्र लिखकर बताया हैं कि बरही प्रखण्ड अंतर्गत भंडारों में पिछले कई दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है। जिसके कारण पंचायत भवन में पिछले चार वर्षों से पानी की व्यवस्था नहीं हैं। इसी प्रकार एक आंगनबाड़ी केंद्र में भी कोई व्यवस्था नही हैं।जिसके कारण कोई भी बैठक सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। सरकारी काम में व्यवस्थित रूप से नहीं चल पा रहा है और काफी नुकसान हो रहा हैं। मुखिया सकलदेव यादव ने बताया हैं कि उक्त विभाग को कई बार पत्र दे चुका हूं लेकिन अबतक कोई पहल नही किया गया है। उन्होंने अनुरोध किया हैं कि उक्त स्थलों पर जल्द से जल्द नए नलकूपों का निर्माण किया जाए। ताकि पंचायत में पेयजल की समस्या न हों सकें। उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बरही, अनुमंडल पदाधिकारी बरही एवं उपायुक्त हजारीबाग को भी दिया हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 76 लोग आए चौपारण, स्क्रीनिंग कर किया क्वारेंटाइन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT राष्ट्रीय राजमार्ग दो के चौपारण प्रखंड में संचालित सामुदायिक अस्पताल में बुधवार को दूसरे राज्यों से श्रमिक व छात्रों का जत्था पहुंचा। उक्त जानकारी सामुदायिक अस्पताल प्रभारी डॉ. धीरज कुमार ने देते हुए कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद सरकार ने झारखंड प्रदेश से बाहर के श्रमिक एवं छात्र-छात्राओं को अपने घर लौटने की व्यवस्था की है। इससे बुधवार और गुरुवार 24 घंटे में 76 लोगो का थर्मोमीटर से स्क्रीनिंग कर 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन किया गया। उन्होंने कहा कि बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, सीओ नितिन शिवम गुप्ता, थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, एमओ भूपनाथ महतो, एसआई दयानंद सरस्वती, सुबोध कुमार सिंह, सूरज मोदी, मो अल्लाउद्दीन, प्रशिक्षु दारोगा शशि भूषण कुमार, रवींद्र प्रसाद सहित पुलिस जवानों के तत्परता से एक भी कोरोना संबंधित मरीज नहीं मिला है।जिससे प्रखंड शांति का माहौल है। जबकि अब अन्य प्रदेशों से आने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जो खतरे से खाली नही है। प्रभारी डॉ धीरज ने स्वास्थ्य टीम के सदस्यों को हौसला बढ़ाने के लिए अपना आवास हजारीबाग नही जा रहे है और अगर 8-10 दिन में गए तो दरवाजा के बाहर से ही बीबी बच्चे की कुशलता देख कर वापस आ जाते है। यह त्याग देख अस्पताल कर्मी भी जी जान से कोरोना को हराने में लगे हुए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 76 people came to Chauparan, quarantined after screening Full Article
india news बरगड्डा क्लस्टर में स्वास्थ्य सहिया के बीच अनाज का किया गया वितरण By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कटकमसांडी प्रखंड के बरगडा पंचायत क्लस्टर के स्वास्थ्य सहिया दीदी के बीच गुरूवार को राशन वितरण किया गया। सहिया साथी बेबी शर्मा द्वारा सभी सहिया दीदी को 10किलो चावल समेत अन्य सामान की वितरण की गई। बीटीटी मो इसराफील की उपस्थिति में अनाज के वितरण किया गया।श्रीमती शर्मा ने कहा कि अत्यंत गरीब व्यक्ति को राशन तो मिल रहा है लेकिन मध्यम वर्ग के लोग लॉक डॉन में काफी परेशान है। इन्हें भी समाज व जिला व प्रखंड प्रशासन के द्वारा अनाज देकर सहायता पहुंचाया जाना चाहिए। मौके पर सहिया मंजू देवी, रुकमणी देवी, बबीता देवी, सुनीता देवी, ममता देवी, उर्मिला देवी, कुसुम सिंह, अंजली देवी समेत बरगड़ा, बहिमर, सारुगारूखुर्द, सारूगारूकला, कुंभियाटाड़ के सभी सहिया उपस्थित थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Distribution of food grains among health sahiyas in Bargadda cluster Full Article
india news शिक्षक संघ जरूरतमंद लोगों को दे रहा है अनाज By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के चौपारण प्रखंड इकाई लॉक डाउन में मानवता का मिसाल पेश कर रही है। संघ से जुड़े शिक्षक बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ अत्यंत गरीब परिवारों के बीच आपसी सहयोग से राशन मुहैया करवा रही है। अखिल प्राथमिक शिक्षक संघ के चौपारण इकाई ने कई बार जरूरतमंदों को आर्थिक और शारीरिक सहयोग देकर कोरोना से डरने का नही लड़ने का हौसले को बढ़ाया है। लॉक डाउन की अवधि बढ़ने से ही राहगीरों, कोरोना वारियर्स सहित प्रखंड के अत्यंत गरीबों के बीच प्रतिदिन सैकड़ों व्यक्तियों के बीच लजीज भोजन पहुंचाने का कार्य समाजसेवियों द्वारा किया जा रहा है।वहीं गुरुवार को स्वयं के आर्थिक सहयोग से विरहोर टोला बिगहा, डोइया कुबरी के हरिजन मोहल्ला में सौ से अधिक परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया। राशन पाकर ग्रामीण काफी खुश थे। राशन वितरण एवं आपदा मित्रों के सहयोग में संघ के शिक्षक जितेंद्र सिंह, केदार सिंह, जनार्दन वर्मा, ईश्वरी प्रजापति, महेश महतो, बिशुनधारी राम, रामखेलावन रविदास, सुरेन्द्र कुमार दास, कमलेश कुमार कमल, डॉ प्रदीप साहु, जन्मेजय सिंह, अनिल सिंह, संजय सिन्हा, वीरेंद्र प्रसाद वर्मा, बाबूलाल बैठा, भुनेश्वर प्रसाद, गोपाल साव, सरोज कुमारी, मृत्युंजय सिंह, श्रवण कुमार, भागीरथ रविदास, रामदेव साव, प्रदीप कुमार, मो दिलावर सहित अन्य शिक्षकों का महती भूमिका रही। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Teachers Association is giving food to the needy people Full Article
india news सीएम हरित क्रांति याेजना से फलदार पौधे लगाकर अपनी आमदनी को बढ़ाएं ग्रामीण By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सलैया अन्तर्गत ग्राम बरवां स्थित अडवार मैदान में झारखंड सरकार के निर्देशानुसार ग्राम सभा का आयोजन सलैया मुखिया गोपाल प्रसाद के अध्यक्षता में आयोजित की गई, जबकि संचालन उमेश प्रसाद रोजगार सेवक ने किया। ग्रामसभा में मुख्यमंत्री हरित ग्राम योजना के तहत ग्रामीणों को फलदार वृक्ष लगाकर आय बढाने तथा मुख्यमंत्री जल समृद्धि योजना एवं मनरेगा संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्राम सभा में लिया गया । ग्रामसभा को संबोधित करते हुए मुखिया गोपाल प्रसाद ने कहा कि मुख्य रूप से वैश्विक महामारी कोरोना संकट को देखते हुए सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश का पालन करना एवं प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार का सृजन करना एवं पूरे पंचायत क्षेत्रों में वार्ड सदस्यों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहिया दीदियों के माध्यम से पंचायत वासियों के आंखों का स्क्रीनिंग करना एवं विभिन्न प्रदेशों से आने वाले लोगों को हाेम क्वारेंटाइन में रखने के लिए सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देश को बताया एंव खासकर लॉकडाउन में रहते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया।ग्राम सभा में कुछ योजनाओं का चयन भी किया गया है और शेष जिन ग्रामीण को मनरेगा योजना अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए अपने क्षेत्र के मुखिया, वार्ड सदस्यों के माध्यम से योजना का नाम एवं स्थान ओर लाभुक के नाम वार्ड सदस्य से संपर्क कर के योजना का लाभ ले सकते हैं। बैठक में मुख्य रूप से वार्ड सदस्य सीताराम प्रसाद, मनोज प्रसाद, चिंतामनी राना, जीवलाल दास, मोहनी देवी, सरस्वती देवी, थमिया देवी, छत्रु भुइयां, शमीम अंसारी, सज्जन मंडल, दर्शन महतो, किशोरी महतो, शंकर प्रसाद, विजय प्रसाद, संतोष प्रसाद, बीरेन्द्र प्रसाद, यमुना महतो सहित अन्य लोग शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Increase your income by planting fruitful plants from CM Green Revolution scheme Full Article
india news कोयला तस्करी की सूचना पर तुरंत करें कार्रवाई : एसपी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT हजारीबाग एसपी कार्तिक एस गुरुवार शाम को चरही थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। एसपी ने थाना पहुंच कर कई फाइलों की जांच की । पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को कहा कि थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त और लॉकडाउन का पूर्णतः पालन कराए। एसपी ने कहा कि क्षेत्र में कोयला तस्करी की सूचना पर उन पर अविलंब करवाई करें। वर्तमान में महामारी कोरोना वायरस बीमारी को देखते हुए क्षेत्र में लोगों को सख्ती से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए, लॉकडाउन नहीं मानने वाले लोगों पर जुर्माना सहित कोविड-19 एक्ट के तहत करवाई किया जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news वन विभाग ने कोयला लदा दो ट्रैक्टर जब्त किया By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर सहायक वन संरक्षक उदय चंद्र झा के नेतृत्व में बड़कागांव वन विभाग कार्यालय के कर्मियों के द्वारा औचक छापेमारी कर कोयला लदा दो अवैध ट्रैक्टर में जब्त किया गया। मामले को लेकर सहायक वन संरक्षक उदय चंद्र झा ने बताया कि मोतरा जंगल घाटी के पास से दो अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब किया गया ।ट्रैक्टर समेत कुल छह टन कोयला जब्त किया गया है। जब्त ट्रैक्टर कोयला बड़कागांव वन विभाग कार्यालय में लाया गया है। छापेमारी में फॉरेस्टर रामचंद्र प्रसाद लालदेव महतो, भोला साहू, भूपेंद्र कुमार ,केशव महतो ,अशोक महतो, कृष्णा प्रसाद, मनोरंजन कुमार, चंदन सिंह के अलावा कई लोग शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 17 मई तक जिले में धारा 144 लागू रहेगी : डीसी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय ने कई आदेश राज्यों को दिए हैं । गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत अनुदेशों को देखते हुए उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने संपूर्ण हजारीबाग जिला में 144 निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा। इस दरम्यान पूरे हजारीबाग जिला में किसी भी व्यक्ति का शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक घर से बाहर निकलना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा ।65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण दिन में किसी भी समय घर से बाहर निकलना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ चिकित्सा कारणों से संबंधित व्यक्तियों को घर से बाहर निकलने की अनुमति रहेगी। कोरोना महामारी के नियंत्रण हेतु आपदा प्रबंधन में लगे सरकारी वाहन उक्त अनुदेशकों से मुक्त रहेंगे। विशेष परिस्थिति में शव यात्रा के लिए सक्षम पदाधिकारी से अनुमति लेनी हाेगी। उक्त सभी आदेश 17 मई तक प्रभावी रहेगा। इस संबंध में दिए गए आदेशों का अनुपालन नहीं करने पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी ।रेड जोन से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखें मुखियाकटकमदाग प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को उपायुक्त डाॅ. भुवनेश प्रताप सिंह ने बीडीओ व मुखिया को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में कई दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर क्षेत्र में लाॅकडाउन का पालन करने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। उपायुक्त ने सभी मुखिया को निर्देश दिया कि आपके क्षेत्र में जो भी व्यक्ति दूसरे प्रदेशों से लौटते हैं। उन्हें तत्काल चिह्नित किया जाए। खास कर यदि दूसरे प्रदेश के रेड जोन जिले से यदि कोई भी छात्र या मजदूर वापस घर आते हैं तो उस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जैसे ही उनकी आने की सूचना हो तत्काल प्रखंड प्रशासन को सूचित करें। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के बाद कटकमदाग बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों को सख्ती से पालन किया जाना है। मौके पर मुखिया गणेश तुरी, आशीष कुमार गुप्ता, इंद्रदेव कुमार दास, प्रतिनिधि शिवनारायण प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Section 144 will remain in force in the district till May 17: DC Full Article
india news स्कूलों का समय बढ़ाया जाएगा : शिक्षा मंत्री By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के मंत्री जगन्नाथ महतो दोपहर में हजारीबाग पहुंचे। हजारीबाग के जन प्रतिनिधि, अधिकारी और शिक्षा से जुड़े प्रखंड से जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सर्किट हाउस में दो घंटे तक चली बैठक में विधायक मनीष जायसवाल, विधायक अंबा प्रसाद, विधायक उमाशंकर यादव अकेला, डीसी बीपी सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी व अन्य शामिल थे। मंत्री ने लॉकडाउन काल में स्कूली बच्चों की चल रही पढ़ाई की समीक्षा की।कहा कि बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए वैकल्पिक उपायों का इस्तेमाल करें। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षकों को निर्देशित करें। जहां भी इंटरनेट की सुविधा है, ग्रुप बनाकर शिक्षा को जारी रखें। विभाग की ओर से दी जानेवाली निःशुल्क पुस्तकें शिक्षक उनके घर तक पहुंचाएं। पढ़ाई में आई बाधा की भरपाई के लिए स्कूल की समय सारणी को एक घंटा बढ़ाया जाएगा । शनिवार को भी पूरे दिन पढ़ाई होगी। मंत्री ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से वैसे बंद विद्यालयों की सूची भी जमा करने को कहा कि जिसे मर्ज कर दिया गया था। दो दिनों के भीतर बीईईओ अपनी रिपोर्ट दें। आवश्यकतानुसार उसकी सूची उपलब्ध कराएं, बच्चों के हित में विद्यालय को पुनः प्रारंभ किया जा सकता है। मध्य विद्यालय के वैसे बच्चे जिनकी परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं, उन्हें अगली कक्षा में प्रोन्नत करें। मंत्री ने बीईईओ और जिला स्तर के पदाधिकारियों को विद्यालयों का निरीक्षण करने काे कहा।उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में पेयजल की समस्या हो उनकी जानकारी विभाग, जिलाधिकारी और विधायक को दें। मंत्री ने कम नामांकन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालयों में अच्छे काबिल शिक्षक आए हैं, इसके बाद भी कम नामांकन होना चिंतनीय है। मंत्री ने भौतिक दूरी का पालन करते हुए एक 12 बीईईओ को दो ग्रुप में बांटकर अलग-अलग बैठक की। हजारीबाग में बैठक करने के बाद मंत्री इटखोरी के लिए रवाना हुए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news नाबालिग के अपहरण के दो आरोपी गिरफ्तार By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहपुर में एक नाबालिग के अपहरण के दो आरोपियों को कटकमसांडी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपियों में प्रिंस कुमार एवं जितेंद्र कुमार गुप्ता शामिल है। जबकि एक आरोपी राहुल कुमार दास फरार है। विदित हो कि पीड़िता की मां के आवेदन पर कटकमसांडी थाना में मामला दर्ज किया गया है। दर्ज एफआईआर में क्रमशः प्रिंस कुमार, जितेंद्र कुमार गुप्ता तथा राहुल कुमार दास को आरोपी बनाया गया है। कटकमसांडी पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर कांड संख्या 73/20 के अंतर्गत आईपीसी की धारा 363, 366ए तथा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इधर थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे ने बताया कि अपहरण से संबंधित मामला दर्ज कर दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news सीएम व डीएसओ के नाम पर डीलरों से ठगी करने का आरोपी पकड़ाया By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT जिले मे सीएम और डीएसओ के नाम पर अवैध राशि वसूलने का मामला सामने आया है। ईचाक प्रखंड के ग्राम पंचायत डुमरोन के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित जिला आपूर्ति कार्यालय पहुंचकर ठगी के आरोपी को पकड़कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के हवाले कर दिया। इसकी जानकारी डीएसओ को देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। डुमरोन के जन वितरण प्रणाली दुकानदार मथुरा प्रसाद, अशोक कुमार, किशोरी राणा, वीरेंद्र कुमार दास ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि डुमरोन पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से आशीष कुमार एवं संदीप कुमार नाम का व्यक्ति डरा धमका कर अवैध रूप से पैसे की मांग कर रहा है।जब कहते हैं कि मेरे पास पैसा नहीं है, तब कहा जाता है कि डीएसओ ऑफिस आ जाना नहीं तो दुकान निलंबित हो जाएगा। डीएसओ ऑफिस आने पर वह कभी सीएम का आदमी बताता है तो कभी डीएसओ का आदमी बताता है। डीलर मथुरा प्रसाद को डरा धमका कर उसने 17 हजार रुपए ले लिया है। डीलर अशोक कुमार से पांच हजार रुपए ले लिया है। वह बचे पैसे की मांग कर रहा है। ठगी के आरोपी मोबाइल नंबर 7763817467 और 8789864132 से डीलरों को धमकाने का काम करते है। सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध ईचाक पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Accused of cheating on dealers in the name of CM and DSO arrested Full Article
india news छत पर क्रिकेट खेल रहे दो जुड़वा भाइयों में एक छत से गिरा, मौत By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT हजारीबाग कृष्णा पुरी मोहल्ले में गुरुवार को एक होनहार क्रिकेटर की मौत हो गई। मौत का कारण छत से गिरना बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कृष्णापुरी मुहल्ले में लाॅकडाउन में समय काटने के लिए जुड़वा भाई कुश कुमार 14 वर्ष और लव कुमार अपने छत पर क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान कुश कुमार छत से गिर पड़ा। लॉक डाउन के कारण अभिभावक शंकर गुप्ता उसे बाहर नहीं ले जा पाए। स्थानीय स्तर पर उसका इलाज कराया। गुरुवार को अचानक कुश कुमार को पेट दर्द के साथ उल्टी होने लगी। जब तक परिजन समझ पाते। उसकी जान चली गई। मृतक के पिता शहर में समोसा बेचने का काम करते हैं।दोनों जुड़वा भाई लव कुश होनहार क्रिकेटर थे। प्रतिभा के बल पर उनका हजारीबाग अंडर 16 जिला क्रिकेट टीम में चयन भी किया गया था। स्थानीय स्तर पर दोनों भाई वेल्स क्रिकेट क्लब के साथ जुड़े थे। वेल्स मैदान में प्रेक्टिस करते थे। होनहार क्रिकेटर की मौत की सूचना पर कृष्णा पुरी मोहल्ले में शोक का माहौल है। गुरुवार को मृतक का अंतिम संस्कार जबरा मुक्तिधाम में किया गया। मुखाग्नि भाई लव कुमार ने दी। वार्ड पार्षद विजय चौधरी ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि हजारीबाग ने एक होनहार क्रिकेटर को खो दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 11 हजार वाेल्ट तार की चपेट में आने से वृद्धा की मौत By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT केरेडारी के जोरदाग स्थित सियानी जंगल में गुरुवार अहले सुबह महुआ चुनने गई पचड़ा गांव की एक वृद्धा की 11 हजार वाेल्ट बिजली तार की चपेट में आने से माैत हो गई । मृतका पचड़ा निवासी स्व भुटक साव की 67 वर्षीय पत्नी रुकनी देवी थी । मृतका के दोनों पुत्र रूपलाल व भारी साव ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि उनकी मां अहले सुबह 5.00 बजे सयानी जंगल में महुआ चुनने गई थी। जहां 11 हजार वोल्ट का तार जमीन पर गिरा हुआ था। इस घटना को लेकर किसी पर भी दोषारोपण नहीं कर अंतिम संस्कार के लिए अनुमति लेकर दोनों पुत्रों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जाता है कि महुआ चुनने गए अन्य लोगों को जंगल में अचानक धुआं निकलता देख वहां पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 127 प्रवासियों की जांच कर किया क्वारेंटाइन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT सूरत, छत्तीसगढ़, मुंबई, बंगलौर, यूपी राज्यों से आए कुल 127 प्रवासियों को गुरुवार को हजारीबाग लौटने के उपरांत संत कोलंबस मैदान में बनाये गए कैंप में सभी प्रवासियों का स्वाब सैंपल,थर्मल जाँच व स्टंप लगाते हुए प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों,गांवों में होम क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया गया। जिसमे सूरत से 81, मुंबई से 3,उत्तर प्रदेश से 2, हैदराबाद से 8, बंगलौर से 26 तथा छत्तीसगढ़ से 7 सहित 127 प्रवासी है। सभी लोगों की व्यक्तिगत जानकारी लेने के बाद श्रमिकों के हाथों में ठप्पा लगाकर होम क्वारेंटाइन भेज दिया गया। साथ ही जिनके घरो में सुविधाओं की कमी है उन्हें विभिन्न प्रखंडों में बने क्वारेंटाइन सेंटर में भेजने का निर्देश उपायुक्त ने मुखिया को दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news जेट्राेफा दाना खाने से 6 लोग बीमार By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT चौपारण प्रखंड के दादपुर पंचायत के ग्राम हथिया में बुधवार रात गलती से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग जहरीले पौधा जेट्रोफा प्लांट खाने से बीमार हो गए। इसमें तीन बच्चे बेहोश हो गए। सभी बीमार लोगों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार लोगों में खुशी कुमारी 14, श्रुति कुमारी 16, हिमांशु कुमार 13, पूजा कुमारी 10, अंश कुमार पांच एवं सत्यम कुमार 13 शामिल था। जिन्हें डॉ. धीरज कुमार ने इलाज करते हुए बताया कि सभी लोग इलाज के बाद सामान्य स्थिति में हो गए। उन्होंने बताया कि जेट्रोफा प्लांट का फला हुआ बीज को खाने पर काजू की तरह स्वाद लगता है। बच्चों ने काजू समझ कर खा लिया और बीमार हा़े गए। इसमें तीन बच्चे बेहोश हो गए थे। जो अब ठीक है और उन्हें घर भेज दिया गया । Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news साइबर अपराधी ने शिक्षक के खाते से उड़ाए 1.66 लाख रुपए, केस दर्ज By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT केरेडारी प्रखंड के प्रस्तावित उच्च विद्यालय गर्रीकला के शिक्षक रामजीवन महतो के खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख 66 हजार उड़ा लिए। यह घटना गत 30 अप्रैल व एक मई की है । इनका खाता बैंक ऑफ इंडिया गर्रीकला में है। इन्हें जानकारी बाद में मिली तब छह मई को केरेडारी थाना में मामला दर्ज कराया गया । शिक्षक इस घटना से काफी शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं । इससे इस खबर को अख़बार में लाना उचित नहीं समझ रहे और ना ही घटना काे किसी से शेयर करना चाहते हैं, लेकिन थाना प्रभारी बमबम सिंह ने बताया कि इस ठगी से दूसरे को सतर्क रहने की जरूरत है।शिक्षक रामजीवन महतो को साइबर अपराधी ने मोबाइल में मैसेज कर प्रलोभन में फंसाया फिर इनकी गोपनीय बात हासिल कर इनके खाते से रुपया उड़ा ले गया। जिससे उन्होंने कहा कि किसी को भी कोई गलत मैसेज प्रलोभन वाला आता है। बैंक या किसी विभाग के नाम फोन आता है जिसमे आपका आधार, पेन, खाता नम्बर आदि की मांग की जाती है तो उसे तुरंत काट दें। थाना प्रभारी ने बताया कि शिक्षक ने घटने की जानकारी थोड़ी देर से दी फिर भी इनके आवेदन पर जांच की जा रही है। ज्ञात हो कि इस एक माह के अंदर गर्रीकला के यह दूसरे शिक्षक हैं जिनके खाते से राशि उड़ाई गई है। पहले शिक्षक से 10 हजार उड़ा लिया गया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 4 शराब भट्ठी, 2 ड्रम जावा महुआ नष्ट, दो लाेग गिरफ्तार, गए जेल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT ईचाक थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित गांव कारीचट्टान, महुवारी और लुदरू में बुधवार की रात अवैध रूप से चलाए जा रहे शराब भट्ठी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान चार भट्ठी को ध्वस्त किया एवं दो ड्राम जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया गया। वहीं 90 लीटर देसी शराब को जब्त कर कारोबारी साहेब राम मांझी ग्राम कारीचट्टान एवं लुंदरू निवासी जितेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने 4 हांडी, 3 ड्राम एवं शराब बनाने के कई अन्य उपकरण को भी जब्त कर थाना लाया।थाना प्रभारी नंदकिशोर दास ने बताया कि इस सम्बन्ध में इचाक थाना में कांड संख्या 89/20 के तहत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें साहेब राम मांझी ,जितेंद्र पासवान के अलावा राजेश मांझी ग्राम कारीचट्टान, वीरेंद्र मेहता ग्राम चंदा, तुलसी मांझी, पंडरा मांझी ग्राम महुवरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। छापामारी अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नंदकिशोर राम कर रहे थे। मौके पर एएसआई गोपाल प्रसाद व पुलिस बल के जवान शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 4 liquor furnaces, 2 drums java mahua destroyed, two people arrested, jailed Full Article
india news वाहन चाेरी, सड़क लूट व कोरेक्स की सप्लाई करने वाले गिराेह के चार अपराधी गिरफ्तार By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT हजारीबाग पुलिस को तीन दिनों के भीतर दूसरी बड़ी सफलता मिली है। एसपी कार्तिक एस की मॉनिटरिंग में एसडीपीओ कमल किशोर के नेतृत्व में गठित टीम ने कई तरह के आपराधिक गिरोह का संचालन करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह का सरगना पगमिल निवासी शेरू खान सहित आधा दर्जन से अधिक इस गिरोह में शामिल अपराधी फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर सघन छापेमारी चल रही है। यह गिरोह वाहन चोरी, मोबाइल छिनतई, सड़क लूट और कोरेक्स सप्लायर सहित कई तरह के अपराध संचालन कर रहा था। एक दिन पूर्व हजारीबाग पुलिस ने लूट और हत्या मामले के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।गुरुवार को किए गए गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड काक किया पिस्टल, छह कारतूस, चोरी की तीन मोटरसाइकिल, भारी मात्रा में कोरेक्स और आईफोन बरामद किया गया है। इनके पास से अभी भारी मात्रा में लूट के सामग्री के रिकवरी होने और कई कांडों के खुलासा होने की संभावना है। टीम में शामिल सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ,बड़ी बाजार टीओपी प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह, कोरा पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापामारी कर रही है।शहर एवं आसपास क्षेत्रों में वाहन चोरी, मोबाइल छिनतई और कोरेक्स गिरोह के कारोबार का बड़ा खुलासा शुक्रवार को होने की संभावना है।चेकिंग के दाैरान दाे युवकाें काे लिया हिरासत मेंपुलिस ने बुधवार की रात्रि 10 बजे संत कोलंबा कॉलेज चौक कारगिल पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान सदर थाना पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया, जो किसी बड़े वारदात को देने की फिराक में थे। सर्च के दौरान उनके पास से लोडेड काक किया गया पिस्टल छह कारतूस बरामद किया गया। उनकी निशानदेही पर चोरी के तीन मोटरसाइकिल, 40 सीसी कोरेक्स के साथ और दो लोग पकड़े गए। पुलिस गोपनीयता बरतते हुए इसका खुलासा नहीं कर रही है। ताकि गिरोह में शामिल लोग फरार नहीं हो जाए। बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधियों ने अब तक दो अपराध को स्वीकारा है। जिसे हाल ही में अंजाम दिया है।एक अपराध इन्होंने शहर के मटवारी मोहल्ले के एक दवा दुकान में लूट की घटना को अंजाम देना और हथियार का भय दिखाकर दवा दुकानदार से आईफोन लूटना वही एक चिकित्सक से 28 हजार रुपए लूटने के अपराध को स्वीकार है। अपराधी के पास से बरामद आईफोन दवा दुकानदार से लूटा गया है जिसे बेचने के लिए अपराधी ग्राहक की तलाश में थे । पुलिस के हाथ लगे इन युवाओं ने पूछताछ के क्रम में शहर एवं आसपास लूटपाट की घटना को अंजाम देने के अलावा कोरेक्स सप्लाय करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अखिल भारतीय धोबी महासंघ ने मनाई भगवान बुद्ध की जयंती By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रखंड इकाई के बैनर तले गुरूवार को भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई। संघ के लोगों ने भगवान बुद्ध से कोरोना वायरस से मुक्ति की प्रार्थना भी की। मौके पर संघ के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राजू रजक व उपाध्यक्ष अमित रजक ने कहा कि मानवता की सेवा करने वाले भगवान बुद्ध ने वैशाख पूर्णिमा को जन्म लिया था। प्राचीन काल से लेकर आज तक भारत को दुनिया में बौद्ध धर्म को भगवान बुद्ध के कारण ही जाना जाता है। मौके पर रामपद राम, मुनि देवी, वरूण बैठा, जयधन बैठा, अभिषेक बैठा, रौशन बैठा, बरजू बैठा, आकाश बैठा, रमेश बैठा, प्रदीप बैठा, अदित बैठा मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news लॉकडाउन के 45 दिनों में 50 यूनिट रक्तदान By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लोहरदगा के कुछ युवा आज रक्तदान के क्षेत्र में मिसाल कायम कर रहे है। इमरजेंसी केयर नामक वॉट्सअप ग्रुप के युवा रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहते है। हालांकि इसके लिए ग्रुप संचालकों को समय समय पर सदस्यों को रक्तदान कैम्प लगाकर और अन्य माध्यमों से मोटिवेशन करना पड़ता है। कोरोना महामारी के इस संकट काल में भी ग्रुप के सदस्य ग्रुप संचालक देशराज गोयल, विक्रम चौहान और सजल कुमार के नेतृत्व में अपना अमूल्य सहयोग दे रहे है। लॉकडाउन के इन 45 दिनों में ग्रुप के माध्यम से गुरुवार तक 50 यूनिट (एक यूनिट 350 एमएल) से ज्यादा रक्तदान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। उक्त जरूरतमंद सिर्फ लोहरदगा के ही नहीं थे बल्कि उनमें बिहार, धनबाद, लातेहार, डाल्टेनगंज, रांची के भी लोग शामिल है।रक्तदान के क्षेत्र में तत्परता ने दिलाया राष्ट्रीय सम्मानग्रुप के संचालक देशराज गोयल व सजल कुमार को रक्तदान के क्षेत्र में तत्पर रहने को लेकर फरवरी माह 2020 में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान भी मिल चुका है। उड़ीसा के पुरी धाम में समर्पण रक्तदाता संस्था के द्वारा सम्मान समारोह में इन्हें सम्मान दिया गया है। देशराज ने 19 वर्षों में 60 बार रक्तदान कर जिले सहित राज्यभर में युवाओं के लिए प्रेरणादायक भी बने है।2015 से अबतक 6 हज़ार से भी ज्यादा लोगों को मिल चुकी है मददग्रुप संचालक देशराज ने बताया कि 2015 में यह वॉट्सअप ग्रुप बनाया गया था। जो अबतक लोहरदगा को छोड़ अन्य राज्यों में भी अपनी सेवा ग्रुप के टीम के माध्यम से दे रहा है। बताया कि अबतक ग्रुप के माध्यम से पांच वर्षों में 6 हज़ार से ज्यादा लोगों को रक्तदान के क्षेत्र में मदद किया गया है। जिसमें झारखण्ड के विभिन्न जिलों के अलावा, उड़ीसा, यूपी, सिक्किम, महाराष्ट्र, बिहार के जरूरतमंद लोग शामिल रहे है।इस संकट के दौर में ग्रुप के इस जज्बे से प्रेरित होकर रेडक्रॉस सोसाइटी भी इसमें सहयोग की भूमिका निभा रहा है। इसके अलावा भी जीवन नामक वाट्सअप ग्रुप का संचालन उक्त ग्रुप से प्रेरित होकर किया जा रहा है। जिसके सदस्यों द्वारा भी रक्तदान के क्षेत्र में सहयोग दिया जा रहा है। ग्रुप संचालकों सहित अन्य बुद्धिजीवियाें के सहयोग से लॉकडाउन खुलने के पश्चात नीरज कुमार इमरजेंसी केयर ब्लड को ऑर्डिनेटर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का भी आयोजन किए जाने को लेकर तैयारी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मुख्यमंत्री दीदी किचन में जेएमएम जिलाध्यक्ष ने परोसा भोजन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोजम्मिल अहमद ने बुधवार को प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ नरौली व गजनी पंचायत अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगजुआ स्कूल में बन रहे निःशुल्क दाल भात योजना में सब्जी की कमी पर संचालन समिति से बात कर सही ढंग से चलाने की सलाह दी। इस दौरान गराडीह में भोजन नहीं बनने की सूचना पर उन्होंने जेएसएलपीएस के सदस्यों से वार्ता कर भोजन बनवाने की व्यवस्था करायी।वहीं गजनी पंचायत के उल्टी गांव में उन्होंने गरीब, असहाय, वृद्ध, विधवा को सोशल डिस्टेंस का पालन करते व कराते हुये भोजन परोसा। तथा जगह जगह ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन 3 में केंद्र सरकार द्वारा दी गई अनेक छूट को दर किनार करते हुए किसी प्रकार का अतिरिक्त छूट न देकर हिम्मत दिखाई है। झारखंड में कोरोना वायरस को फैलने से काफी हद तक रोकने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा इस संकट की घड़ी में किसी के साथ कोई परेशानी न हो, कोई गरीब असहाय भूखा न रह जाए, कोई अप्रवासी मजदूर, छात्र छात्रा, पर्यटक बाहर न फंसा रहे सभी को अपने अपने घर तक सुरक्षित पहुंचाने का काम जेएमएम की सरकार कर रही है।हमें भी सरकार का सहयोग करना चाहिए। कहा हमें मिल जुलकर कोरोना की इस जंग से लड़ना है।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जमील अंसारी, प्रखंड प्रभारी समीरूद्दीन अंसारी, अजमेर खान, रीता कुमारी उरांव, शिला उरांव, मघेया उरांव, चामू उरांव, विलेंद्र उरांव, कार्तिक उरांव, रामदेव उरांव, महादेव उरांव सहित अन्य उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today JMM District President served food in Chief Minister Didi Kitchen Full Article
india news कार्डधारियों के बीच प्रति व्यक्ति 10 किग्रा चावल व 1 किग्रा दाल का वितरण By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT खाद्य,आपूर्ति, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर जिला के सभी 86,229 राशन कार्डधारियों के बीच प्रति व्यक्ति निःशुल्क 10 किग्रा चावल और प्रति कार्ड 1 किग्रा निःशुल्क दाल का वितरण गुरुवार से शुरू हुआ। वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर पूरे राज्य में लॉकडाउन है। इस लोगों को खाद्यान्न की परेशानी नहीं हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया।जिला आपूर्ति पदाधिकारी के अनुसार बुधवार तक नियमित राशन मई माह का 98.50 प्रतिशत वितरण कर लिया गया है। सूखा राशन के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को 2 किग्रा चूड़ा, आधा किलो गुड़ और आधा किग्रा चना उपलब्ध कराया जा रहा है। नाॅन-पीडीएस कार्डधारकों को अब तक कुल 7747 परिवारों को वितरण किया जा चुका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news किसान का अपहरण के बाद हत्या, शव मिला By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT भंडरा थाना क्षेत्र के गडरपो पंचायत अंतर्गत लालपुर चेरा टोली गांव से बुधवार की देर रात लगभग 12 बजे अपहृत किसान 45 वर्षीय अगनू उरांव की धारदार हथियार से अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे घर से 3 किलोमीटर दूर सिसई थाना क्षेत्र के बारंदा बाजार के समीप सुनसान बगीचे से उक्त किसान का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है। अपहरण के बाद किसान की हत्या की पुष्टि एसपी प्रियंका मीणा ने की है।उन्होंने कहा है कि हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है। जिसे लेकर हत्यारों के गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज करने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है। मामले पर मृतक के परिजनों में उसकी पत्नी बारी उरांव ने थाना में दिए लिखित आवेदन में बताया कि बुधवार की देर रात 12 बजे अज्ञात छः से सात नकाबपोश अपराधी उनके घर पहुंचे। दरवाजा खुलवाया इस दौरान अपराधियों ने मोबाइल की तलाशी लेते हुए उसे पानी लाने को कहा। अपराधियों की बात पर डरे-सहमे वे घर के भीतर पानी लाने प्रवेश की, इसी बीच नकाबपोश अपराधियों ने उनके पति अंगनू को अपने साथ अपहरण कर ले गए।उसने बताया कि उसके पति भट्ठा में मजदूरी का कार्य करने के साथ खेती किसानी करते थे। इस क्रम में उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। इसपर गुरुवार को भंडरा थाना पुलिस को पति के अपहरण की लिखित सूचना देने आवेदन लेकर गई थी। जहां पुलिस को शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस के साथ वह घटनास्थल चली गई। मामले पर भंडरा थाना प्रभारी संत कुमार राय ने कहा कि अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Murder after kidnapping of farmer, dead body found Full Article
india news किस्को : मनरेगा की 3 नई योजनाओं के लिए जनप्रतिनिधियों को मिला निर्देश By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT किस्को प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को मनरेगा अंतर्गत 3 नई योजनाओं नीलाम्बर पीतांबर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ संदीप भगत की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में कहा गया कि नीलाम्बर पीतांबर जन समृद्धि योजना, मेड़बंदी, नाला पुनर्जीवन कार्य एंव सोख्ता गड्ढा के माध्यम से वर्षा का पानी रोककर जल संचयन करना है। बिरसा हरित ग्राम योजना में फलदार वृक्षारोपण उन स्थानों में क्रियान्वयन में करना है जहां सिंचाई के साधन उपलब्ध हो।वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। तथा खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम एंव शौचालय आदि का निर्माण किया जाना है। मौके पर बीडीओ ने कहा इन तीनों योजनाओं का शुभारंभ सप्ताह भर में करना है। उन्होंने बाहर से आ रहे हैं इच्छुक मजदूरों को जॉब कार्ड निर्गत एवं योजनाओं में मजदूर बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक में बीपीओ अभिषेक किशोर, किस्को प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, जन सेवक एंव रोजगार सेवक सहित अन्य उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Kisco: Public representatives received instructions for 3 new schemes of MNREGA Full Article
india news पंजाब के लुधियाना व महुआड़ा से लोहरदगा लाए गए 19 मजदूर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT जिला प्रशासन के द्वारा गुरूवार को पंजाब के लुधियाना व महुआड़ा में काम करने वाले कुल 19 मजदूरों को लोहरदगा लाया गया। वहीं राजस्थान के जयपुर से सड़क के रास्ते 02 लोग टूरिस्ट कैब के जरिये लोहरदगा पहुंचे। इसके अलावा रांची में रहने वाली एक युवती भंडरा पहुंची, सुंदरगढ़ (ओडिशा) से लौटे दो अन्य लोग के साथ (कुल 3) लोहरदगा लाया गया। सभी की स्क्रीनिंग सदर अस्पताल लोहरदगा में की गई। जिसके उपरांत सभी को क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया।मौके पर सिविल सर्जन डाॅ. विजय कुमार, डॉ शंभू नाथ चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, अवर निबंधक मनोजित प्रसाद, लोहरदगा सीओ परमेश कुशवाहा, किस्को सीओ बुडाय सारू व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। सभी मजदूरों की स्वास्थ्य की जांच कर ली गई तथा टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई। उन्हें मास्क उपलब्ध कराई गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 19 laborers brought to Lohardaga from Ludhiana and Mahuada in Punjab Full Article
india news सरस्वती विद्या मंदिर के वीडियो संदेश प्रतियोगिता में केशव सदन ने मारी बाजी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT वैश्विक महामारी के इस दौर में मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय ने कोविड-19 के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए अलग तरीका अपनाया है। इसके तहत कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरुकता से जुड़े वीडियो संदेशों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय के वर्तमान के साथ-साथ पुरातन छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं भी शामिल हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने बताया कि महाविद्यालय की ओर से सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने अपने निवास क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया था। इसी क्रम में जागरुकता की आवश्यकता महसूस की गई और घरों में रहकर ही जागरूकता अभियान चलाने के इस माध्यम को चुना गया।प्रतियोगिता में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देव भाषा संस्कृत और क्षेत्र की भाषा कुडूख एवं नागपुरी में भी जागरुकता संदेश दिए जा रहे हैं। वर्तमान छात्राओं की कैटेगरी में केशव सदन की मेघा कुमारी, करिश्मा पन्ना एवं सृष्टि पन्ना क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय हुई। छात्रों की कैटेगरी में भगत सदन के शिवम खत्री एवं गौरव मित्तल क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि विवेकानंद सदन के आकाश तिर्की ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरातन छात्राओं की कैटेगरी में सुभाष सदन की सुप्रिया कुमारी ने प्रथम, आजाद सदन की सृष्टि अग्रवाल ने द्वितीय और बिरसा सदन की ममता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।छात्रों की कैटेगरी में विवेकानंद सदन के कुलदीप महली ने प्रथम, चाणक्य सदन के रोशन लोहरा ने द्वितीय और सुभाष सदन के उमंग अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षक शिक्षिकाओं की कैटेगरी में प्रीति कुमारी गुप्ता प्रथम, आरती भगत द्वितीय और हिमांशु केशरी तृतीय हुए। सभी को लॉक डाउन के बाद महाविद्यालय खुलने पर पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Keshav Sadan won the video message competition of Saraswati Vidya Mandir. Full Article
india news जुरिया में ग्रामीणों को दिया गया नि:शुल्क चावल-दाल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT जुरिया पंचायत स्थित रौनक महिला मंडल में प्रति व्यक्ति यूनिट चावल दस किलो तथा एक किलो चना दाल कार्डधारकों के बीच राशन वितरित किया गया। जुरिया स्थित उर्दू विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुमताज अहमद मुस्तैदी के हाथों कार्डधारकों के बीच राशन वितरित किया गया। वहीं राशन लेने पहुंचे लोगों ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में सरकार द्वारा गरीबों की सुध लेना और जिला प्रशासन की व्यवस्था से सभी संतुष्ट है।कहा कि कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा लागू किए गए नियमों का पालन कर जीत हासिल करेंगे। वहीं ग्रामीणों ने सामाजिक दूरी बनाकर राशन लिया। कुल59ग्रामीणों के बीच45 क्विंटल चावल व59किलो चना दाल का वितरण किया गया। मौके पर महिला मंडल के शबनम खातून व अन्य लोग उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोरोना की जांच व चिकित्सा के लिए उचित कदम उठाने की मांग By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लोहरदगा के राजनीतिक कार्यकर्ता आलोक कुमार साहू ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की तरह पहल करते हुए कोविड 19 के रोकथाम के लिए झारखंड में बड़े पैमाने पर जांच व चिकित्सा सुविधा बहाल करने की दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है। कहा है कि संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को सिर्फ लॉकडाउन की अवधी बढ़ाने से रोक पाना कठिन होगा। हालांकि सच्चाई तो यह है कि आगे अभी कुछ महीनों तक कोरोना से निजात मिलना मुश्किल है।कहा कि देश के दूसरे अन्य राज्य अपने यहां जांच का दायरा बढ़ाने, पीपी किट, उपकरण क्वारेंटाइन सेंटर, आइसोलेशन वार्ड एवं अस्पताल की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रही है। झारखंड सरकार को भी इस तरह की तैयारी एवं अन्य कारगर उपाय की पहल अग्रिम कर लेनी चाहिए ताकि विषम परिस्थितियों में कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ी जा सके। साहू ने कहा कि समय आ गया है कि राज्य में स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधा पूर्णतः मजबूत और झारखंड आत्मनिर्भर हो।लॉकडाउन को जारी रखना और कोई छूट नहीं देना लोगों की सुरक्षा के लिए एक जरूरी एवं प्रशंसनीय कदम है क्योंकि राज्य भी संक्रमण के लगातार बढ़ते खतरे की दहलीज पर खड़ा है और थोड़ी सी चूक स्थिति को भयावह बना सकती है। कोरोना से लड़ाई लंबी है तो तैयारी भी बड़ी और युद्ध स्तर पर होनी चाहिए। झारखंड कोरोना से रिकवरी में पड़ोसी राज्यों से पीछे है इस पर भी सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 25 साल के बाद गर्मी में तालाब लबालब लगातार बारिश से खेती में जुट गए किसान By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी के दौर में जहां एक ओर लोगों में भय व्याप्त हो गया है। वहीं इस लॉकडाउन की अवधी में इसका पॉजिटिव इफेक्ट भी देखने को मिल रहा है। सरकार द्वारा लॉक डाउन 3 की घोषणा के बाद अब फिर 17 मई तक नहीं बढ़ाए गए छूट के दायरे के बीच लोगों घरों पर ही रह रहे है। ऐसे में आवश्यक कार्यों को छोड़ लोग ज्यादातर घरों पर ही समय बीता रहे है। ऐसे में कुछ लोगों को छोड़ लगभग लोग अपने ही शहर के विभिन्न जगहों को पिछले कई दिनों से नहीं देख पाए है। ऐसे में लगातार बारिश व लॉकडाउन के पॉजिटिव असर प्रकृति में देखने को मिल रहा है।धूल गंदगी से निजात मिलते ही नदी, तालाब व बाग-बगिचाें का दृश्य मनोरम दिखने लगा है। शहर के ऐतिहासिक तालाब जो अपना अस्तित्व खोता जा रहा था पुनः इसकी खूबसूरती में चार चांद लग गई है। ऐसे में आस पास के रहने वाले लोग यहां मछली मारने भी पहुंच रहे है। बीते लंबे समय से निरंतर हो रही बारिश से तालाब में पानी लबालब भर गया है। तालाब के पूर्वी छोर से पश्चिमी छोर का दृश्य अति लुभावन हो गया है। जिसका कारण तालाब के पीछे स्थित बगडू हिल का होना है। शाम के वक्त सूर्यास्त के दौरान सूर्य की बिखरती लाली सीधे तालाब पर पड़ती है। जिससे इसका दृश्य और भी मनोरम हो जाता है। वहीं निरंतर बारिश से मई माह में मौसम में बने ठंडक के बीच किसानों को खेती किसानी कार्य करने में आसानी हो रही है। किसान भाई अपने खेतों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खेती कार्य कर रहे है। लगातार बारिश से मिट्टी में नमी बनी है। जिससे किसानों को खेती कार्य में पटवन से राहत मिली है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After 25 years, the farmers got engaged in farming due to continuous rain in the pond in summer Full Article
india news 36 जरूरतमंदों में सतर्कता समिति ने खाद्यान्न बांटी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT रायडीह प्रखंड के सिलम पंचायत कार्यालय परिसर में मुखिया श्वेता उरांव, पंचायत समिति सदस्य खुशमन नायक एवं सतर्कता समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से सिलम पंचायत के 36 जरूरतमंदों को सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए 10-10 किलो चावल वितरण किया। इस अवसर पर मुखिया श्वेता उरांव ने कहा कि राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन देने वाले जरूरतमंद परिवारों को 10 किलो चावल दिया जा रहा है। मौके पर सतर्कता समिति के मांगू उरांव, चुमनु उरांव एवं पंचायत समिति सदस्य खुशमन नायक ने लोगों को काेराेना वायरस से बचाव के उपाय बताए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बारिश से परेशान बिरहाेर परिवार काे अपने घर में दिया आश्रय By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन के कारण प्रखंड क्षेत्र के कुलबुरु पंचायत के अंतर्गत गांव कुरकुरा तेतरटोली मे विगत दस वर्षों से रह रहे आदिम जनजाति के दो बिरहोर परिवारों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही कुरकुरा थाना की पुलिस ने उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराई। प्राप्त जानकारी के उक्त बिरहोर आदिम जनजाति के दो परिवार लगभग दस वर्ष पूर्व गांव कुरकुरा तेतरटोली में आकर एक कटहल पेड़ के नीचे में रहकर अपना जीवन गुजर-बसर कर रहे थे। और लगभग दो वर्षों तक ठंडा, गर्मी व बरसात में उसी पेड़ के नीचे छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहता देखकर गांव का एक युवक संजय साहू का दिल पसीज गया। इसके बाद उसने उक्त दोनों परिवार को अपने घर में रहने के लिये जगह दिया। फिलहाल उक्त बिरहोर परिवार के पास रहने के लिये अपना घर नहीं है।वहीं उनलोगों के पास राशन कार्ड तक नहीं है। गांव व आसपास मे कोई छोटा-मोटा काम व मजदूरी मिलता है तो किसी तरह से अपने पेट का भरण-पोषण करते हैं। वहीं लॉकडाउन के वजह से उनकी परेशानी और बढ़ गई है। वहीं रामचंद्र बिरहोर की पत्नी बहरी देवी ने बताया कि उसका पति कुछ दिन पहले रोजी-रोजगार की तलाश मे बेड़ो प्रखंड की ओर गया हुआ था। जो लॉकडाउन के कारण फंस गया है और अब तक नहीं लौटा है। वहीं अनाज को लेकर हो रही परेशानी को देखते हुए कामडारा प्रदान संस्था की ओर से दो बार दिया गया था। अब वह भी समाप्ति के कगार पर है। वहीं अब तक पंचायत का मुखिया, जनप्रतिनिधि व प्रखंड प्रशासन हमारी सुधि तक नहीं लेने आए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The rain-fed Birher family gave shelter in their house Full Article
india news आनंदमूर्ति के जन्मदिवस पर बुजुर्गों और दिव्यांगों में बांटे गए नए वस्त्र By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT शहरी क्षेत्र के छत्तर बगीचा स्थित आनंद मार्ग स्कूल में गुरुवार को श्रीश्री आनंदमूर्ति जी का 99वां जन्मदिवस मनाया गया। जिसकी अगुवाई प्रचारक संघ के भुक्ति प्रधान गणेश लाल के अलावे अन्य मार्गी दादा दीदी व आचार्य प्रज्ञानंद अवधूत ने की। मौके पर आचार्य प्रज्ञानंद ने बताया कि आज के ही दिन श्री श्री आनंदमूर्ति जी का जन्म वैशाखी पूर्णिमा 1921 को जमालपुर बिहार में हुआ था।आनंद मार्ग सिद्धांत के अनुसार भगवान तारक ब्रह्म के रुप में 7 हजार वर्ष पूर्व सदाशिव के रुप में, 3500 वर्ष पहले श्री कृष्ण के रुप में तथा 1921में श्री श्री आनंदमूर्ति जी तारक ब्रह्म के रुप में धरती पर विश्व कल्याण के लिए अवतरित हुए।मनुष्यों के कल्याण लिए आनन्द मार्ग प्रचारक संघ का स्थापना 1955 ई. में मुंगेर में हुआ। समाज की सेवा के लिए अानंद मार्ग युनिवर्सल रिलीफ टीम की स्थापना की गई। जो 180 देशों में कार्यरत है। जो प्राकृतिक आपदा होने पर लोगों को सहायता देने का कार्य कर रही है। मौके पर मार्गी दीदी सूर्यावती देवी ने लोगों को लॉक डाउन में नियमित योग साधना और मन लगाकर ध्यान करने की बात कही। उन्होेंने कहा योग और साधना का नियमित अभ्यास करने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है तथा मनुष्य अध्यात्म की ओर बढ़ता है। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात बसारटोली, बक्सीडीपा, प्रेमनगर, बीआईडी, बदला, मिशन चौक, छत्तर बगीचा के बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को घर घर जाकर नया वस्त्र और मास्क दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today New clothes distributed among the elderly and differently abled on the birthday of Anandamurthy Full Article
india news पोकला में समाजसेवी ने 25 जरूरतमंदों में राहत सामग्री बांटी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लाॅकडाउन लागू किये जाने के बाद से प्रखंड क्षेत्र में लोगों की हो रही परेशानियों को देखते हुये विभिन्न स्वंयसेवी संस्था व सरकार द्वारा गरीब,असहायों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। वहीं कामडारा प्रखंड क्षेत्र के गांव पोकला मे समाजसेवी राजेन्द्र हरिहर के पुत्र अमित हरिहर ने बगैर कोई मदद के अपने स्तर से पोकला गांव के कुल 25 अत्यंत गरीब व असहायों के बीच पांच-पांच किलो चावल आटा, आलू, तेल, सोयाबिन, हल्दी -मसाला व अन्य सूखा राहत सामग्री का वितरण किया। ग्रामीणों ने अमित के द्वारा वितरण किये गये राहत सामग्री को पाकर काफी खुश नजर आए वहीं क्षेत्र मे उसके दरियादिली व नेक कार्य को काफी सराहा जा रहा है। वहीं अमित हरिहर ने कहा कि गरीबों की मदद करने से मुझे काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news प्रखंड कर्मियों ने कोविड-19 सहायता कोष में 50 हजार 300 रु. जमा कराया By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT सिसई प्रखंड कार्यालय अंतर्गत कार्यरत सरकारी कर्मियों द्वारा लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता हेतू उपायुक्त कोविड-19 सहायता कोष में कुल 50 हजार 300 रुपए की सहयोग राशि जमा कराई गई। इस बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम व बचाव को लेकर देश में लॉकडाउन थ्री जारी है। महामारी संक्रमण से पुरा विश्व संक्रमण का दंश झेल रहा है। विश्व के वैज्ञानिक बिमारी के इलाज खोजने मे दिन-रात प्रयासरत है। बावजूद इसके वैश्विक महामारी का सार्थक इलाज अब तक नहीं मिल सका है।लाॅकडाउन जारी रहने के कारण गरीब, असहाय, दिव्यांग, दैनिक मजदुर, छोटे-मोटे दुकानदार, रिक्शा चालक, मेहनत-मजदूरी कर परिवार चलाने वाले सभी जरूरतमंद लोगों के कठिनाइयों को दूर करने के लिए सभी को मिल-जुलकर सहयोग करने की जरूरत है।लोगों को कम से कम कठिनाइयों का सामना करना पड़े और जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने के लिए सरकार एवं प्रशासन दिन-रात प्रयासरत है। इसी को लेकर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत 59 कर्मियों द्वारा स्वेच्छा पूर्वक उपायुक्त गुमला कोविड-19 सहायता कोष में 50 हजार 300 रुपए जमा कराई गई है। जिससे की जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाई जा सके। उन्होंने प्रखंड के सभी समर्थवान नागरिकों से अपील किया की इस वैश्विक महामारी से रोकथाम व बचाव के लिए जाति धर्म, भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता का परिचय देते हुए स्वेच्छा से जितना हो सके अपना योगदान करें। साथ ही आम जनमानस से भी अपील किया कि समय समय पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। सभी के सामूहिक प्रयास से हम इस महामारी को हरा पाने में अवश्य सफल होंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मुखिया व पंचायत सचिवाें काे नई योजनाएं शुरू करने का बीडीओ ने दिया निर्देश By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT प्रखंड सभागार में बीडीओ राजीव नीरज की अध्यक्षता मे सभी मुखिया,पंचायत सेवक,रोजगार सेवकों के साथ बैठक सम्पन्न हुआ। बीडीओ ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन में मुख्यमंत्री द्वारा मनरेगा अन्तर्गत तीन नई योजना का शुभारंभ करने के लिए निर्देश दिए। जिसमें नीलाम्बर पीतांबर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना तथा वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना का शुभारंभ करने का निर्देश दिए। बीपीओ तरणि महतो ने कहा कि काम करते वक्त सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए काम कराएं।मौके पर मुख्य रूप से बीपीओ तरणि महतो, रजनी मिंज, मुर्तजा मियां, दिलीप बड़ाईक, भालेन मिंज, सावित्री टोप्पो, शीतल खलखो, नागेन्द्र उरांव, नागेन्द्र उरांव, नागेन्द्र चौधरी, जोर्ज टोप्पो, बासुदेव राय, रंजीत उरांव, अरबिन्द कुजूर, अजय काश्मीर टोप्पो, सुजित कुमार, शकील रजा, ज्योतिष कुजूर उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बेहरा टोली के 67 परिवारों को राशन कार्ड के अभाव में नहीं मिल रहा नि:शुल्क अनाज By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT शहर से सटे बेहरा टोली बस्ती में करीब 67 परिवारों के पास न तो राशन कार्ड हैं। और न ही उन्हें कहीं से जीविकोपार्जन के लिए अनाज मिल रहा है। ऐसे में इन परिवारों को लॉक डाउन के बीच राशन की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है। रोज-कमाने खाने वाले इन परिवारों को कहीं से कोई मदद भी नहीं मिल पा रहा हैं।बस्ती में निवास करने वाले अधिकतर लोग दिहाड़ी मजदूर, ठेले वाले व सब्जी विक्रेता हैं। 22 मार्च से जनता कर्फ्यू लगने के बाद से कोई भी काम पर नहीं निकल रहे है। लॉकडाउन लागू होने व लगातार घरों में रहने के बाद इन परिवारों के पास बचा-कुछा पैसा भी खत्म हो गया है। वहीं कई घरों में राशन के लाले पड़ गए है। जबकि कई घरों में खत्म होने के कगार पर है। इन परिवारों का कहना है कि उनके पास राशन कार्ड या फिर लेबर कार्ड नहीं है। कई बार उन्होंने राशन कार्ड बनवाने के प्रयास किए।ऑनलाइन आवेदन दी। लेकिन उन्हें सुविधा नहीं मिल सकी। कई लोगो का सफेद कार्ड बना दिया गया। जो बेकार साबित हो रहा है। ऐसे में उन्हें सस्ते सरकारी राशन का लाभ नहीं मिल रहा है। रोज-कमाने खाने के कारण ज्यादा पैसा पास नहीं है। ऐसे में अब राशन की किल्लत बढ़ने लगी है। परिवार चलना मुश्किल हो रहा है। कई स्थानों में राशन डीलर द्वारा जिनके पास कार्ड नहीं है उन्हें भी सरकार के आदेश पर राशन दिया जा रहा है। जबकि इस इलाके के राशन डीलर द्वारा राशन नही दिया जा रहा है। संपन्न लोगों का यहां बहुसंख्यक कार्ड बना है। गरीब के जगह संपन्न लोग राशन ले रहे है। वहीं मनरेगा जैसी योजनाओं में भी काम नहीं मिलता है।बेहरा टोली के इन परिवारों के समक्ष पड़े है खाने के लालेबेहरा टोली बस्ती के तारा तिर्की, गुजरा, इमा कुल्लू, नीलिमा,सिकुन्दा मिंज, मैनो उरांव, बसंती खलखो,मुक्ति बरवा, नीलिमा तिर्की, बुधनी तिग्गा, बिरसमुनी, मारियानी, जीतन उरांव, बसंती तिर्की, सुशीला तिर्की, रोशनी तिर्की, सोमारी तिर्की, एतवारी, बुध्मानी देवी, सोनी उरांव, सुहाती डुंगडुंग, अनिता तिग्गा, बसंती, पत्रसियो, अनिता खलखो, कलावती, लछमी, छेनो, भिखारी खालको, पंडो देवी, सीखा, बूटा इन तिर्की समेत 67 परिवार के लोग शामिल है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 67 families of Behera Toli are not getting free grain due to lack of ration card Full Article
india news लॉकडाउन में सादगी से ईद मनाने का निर्णय By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT किस्को प्रखंड के किस्को, नवाडीह, तालीमी मिशन नवाडीह एवं नारी आदि गांव में अंजुमन इस्लामिया की बैठक हुई। बैठक में आपसी सहमति से निर्णय लिया गया है कि सरकार की ओर से लागू लॉकडाउन का सख्ती से पालन करते हुए इस बार रमजान में सभी घरों में रहे। ईद को लेकर किसी तरह की खरीददारी करने के लिए दुकानों में भीड़ भाड़ ना लगाएं और घर में रहकर लॉक डाउन का पालन पूरी तरह से करने का अपील की गई। वहीं मदरसा गुलशन इस्लामिया नवाडीह की बैठक सदर रौनक इकबाल के सदारत में हुआ। बैठक में फारूक कैशर, इशहाक अंसारी, रहीमुद्दीन अंसारी, अजबुद्दीन अंसारी उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news लोगों की सेवा में लगा है झिलमिल युवा क्लब By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT रायडीह प्रखण्ड के झिलमिल युवा क्लब सिलम के निदेशक सह पंचायत समिति सदस्य खुशमन नायक के नेतृत्व में युवाओं की टोली द्वारा लॉकडाउन में काफी सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की बात हो या फिर गावं के गरीब एवं जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की हर स्तर पर बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। झिलमिल युवा क्लब के पास न प्रशासन का सहयोग न कोई समाज सेवियों का फिर भी लोगों के राहत एवं बचाव के लिए दिन रात परिश्रम कर रहे हैं।निदेशक खुशमन नायक के द्वारा रोड पर पैदल या साइकिल से यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूरों को लगातार अपने पॉकिट से पांच सौ से लेकर एक हजार रुपये तक प्रदान कर लोगों का भूख मिटाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह उड़ीसा से बिहार के दरभंगा जिला एवं झारखण्ड के गढ़वा जिला के लिए साइकिल से यात्रा कर रहे चार प्रवासी मजदूरों को खटखोर गावं के पास रोक कर 500 रुपए खाने पीने के लिए दिया गया। इस कार्य में मन्तु नायक, जीतू नायक, शक्ति नायक, कृष्णा लोहरा, विकास सिंह, विक्की नायक, नारायण नायक, बाबूलाल नायक, सनी लोहरा सहित कई युवा इस पुनीत कार्य में लगे हुए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news चैनपुर : शटर आधे खोल कर गैर जरूरी सामानों की हाे रही बिक्री By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में लॉक डाउन के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। मुख्यालय के जितने भी चौंक-चौराहे पर व्यापारी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान के शटर को आधे खोल कर गैर जरूरी सामानों की बिक्री कर रहे हैं। जबकि लॉकडाउन के दौरान सरकार के यह आदेश है कि किसी भी परिस्थिति में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर गैर जरूरी प्रतिष्ठानों को नहीं खोलना है। लेकिन चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के व्यापारी सरकार के बनाए गए कायदे-कानून को ताक में रखकर लॉकडाउन के नियमों का बेखौफ उलंघन कर रहे हैं।नियमों की अनदेखी अपने प्रतिष्ठानों को खोल कर गैर जरूरी सामानों की बिक्री कर रहे हैं। प्रखंड मुख्यालय में इस तरह लॉकडाउन के नियमों के धज्जियां उड़ते देखा जा रहा है। वहीं जो दुकानदार चोरी-छिपे सामानों की बिक्री कर रहे हैं वह ग्राहकों से ऊंचे दामों में सामान की बिक्री कर रहे हैं। जिससे लोगों में कोविड-19 संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है जिसे लेकर चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के लोग चिंतित हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news घाघरा : महिला मजदूर की माली हालत सुन बीडीओ ने आर्थिक मदद की By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT बीडीओ के आवास पहुंची घोडाटाँगर निवासी महिला मजदूर बालमती देवी की माली हालत सुन बीडीओ विष्णुदेव कच्छप ने उसे पांच सौ रुपए गुरुवार को दिए। महिला मजदूर बलमति ने बीडीओ को बताया कि उसके पति बेचन लोहरा ईंट भट्ठा कमाने जहानाबाद गया हुआ है। उसके नव सदस्यीय परिवार के पास घर पर भोजन को लेकर परेशानी उठाना पड़ रहा है। उसने यह भी बताया कि वह जॉब कार्डधारी मजदूर है। लेकिन घर में हो रही कठिनाइयों के कारण बीडीओ से मिलने उनके आवास पहुंच गयी।बीडीओ से उसने मनरेगा योजना में काम दिए जाने की मांग की। ताकि उसे दूसरे के पास हाथ न पसारना पड़े। साथ ही उसने बताया कि वह खुद और उसका एक बड़ा बेटा काम करेगा। मौके पर ही बीडीओ ने बदरी पंचायत के पंचायत सेवक बिंदेश्वर महतो को बालमती व उसके बेटे को तत्काल मजदूरी मुहैया कराने का निर्देश दिया। मौके पर घाघरा प्रखंड के उपप्रमुख कृष्णा कुमार लोहरा भी मौजूद थे Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article