india news वीवो ने शुरू किया स्मार्ट रिटेल प्रोग्राम, ग्राहक एसएमएस के जरिए घर बैठे मंगवा सकेंगे अपना पसंदीदा वीवो स्मार्टफोन By Published On :: Mon, 04 May 2020 05:46:28 GMT ग्रीन और ऑरेंज जोन में स्मार्टफोन शॉप खोलने और फोन बिक्री की इजाजत मिलने के बाद स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने "स्मार्ट रिटेल प्रोग्राम" शुरू किया है। जिसमें ग्राहक वीवो के फेसबुक पेज (@vivoIndia), वीवो ई-स्टोर (shop.vivo.com) और 8955771110 पर एसएमएस कर अपनी पसंदीदा वीवो स्मार्टफोन ऑर्डर कर सकेंगे। इसके तहत वीवो फोन को 30 हजार ब्रांड एंबेसडर और 20 हजार रिटेलर्स की मदद से ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा। वीवो के डायरेक्टर (ब्रांड स्ट्रैटजी) निपुन मार्या की मानें, तो वीवो के कुल ग्राहकों में 60 फीसदी ऑफलाइन कस्टमर हैं।फोन की होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्धफेसबुक पेज और एसएमएस से ग्राहक कंपनी के ब्रांड एबेंसडर से जुड़कर फोन से जुड़ी सारी डिटेल हासिल कर सकेंगे। इसके बाद अगर ग्राहक को फोन पसंद आता है, तो ब्रांड एंबेसडर ग्राहक के नजदीकी रिटेलर्स तक उसकी सारी डिटेल भेजते हैं, जहां से ग्राहक जाकर फोन खरीद सकते हैं। साथ ही रिटेलर्स ग्राहक को फोन की होम डिलीवरी भी कराएंगे। वीवो ने बताया कि मौजूदा वक्त में एसएसएस बेस्ड कनेक्टिविटी जारी है, जबकि अन्य दो ऑपेरशन ग्राहकों के लिए 12 मई से पहले उपलब्ध हो जाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कंपनी ने 2014 में भारतीय बाजार में एंट्री की थी, देशभर में 660 से ज्यादा सर्विस सेंटर्स हैं Full Article
india news डॉक्टरों से हुई लापरवाही लेकिन एपल वॉच ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान, ईसीजी रिपोर्ट में बताया- रक्त वाहिकाओं में बन रहे हैं खून के थक्के By Published On :: Mon, 04 May 2020 10:26:58 GMT एपल वॉच द्वारा लोगों की जान बचाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल में एक मामला सामने आया कि जिसमें एपल वॉच की वजह से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जान बच पाई जोकि वॉच की ईसीजी फंक्शनैलिटी की वजह से संभव हो पाया। वॉच ने हृदय संबंधित समस्या की पहचान की जो अस्पताल में हुई ईसीजी के दौरान भी पकड़ में नही आ सकी।ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यूरोपीयन हार्ट जर्नल में बताया कि बुजुर्ग महिला ने जोहान्स गुटेनबर्ग विश्वविद्यालय (जर्मनी) के यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर मेंज में सामान्य एनजाइना लक्षणों (रक्त संचार कम होने से उठे सीने में दर्द) की जांच कराई। उन्होंने बताया कि उन्हें दो बार praesyncopy का सामना भी करना पड़ा। (praesyncopy, ऐसी स्थिति जिसमें दिमाग में ऑक्सीजन युक्त रक्त का संचार कम होने के कारण बेहोशी छाने लगती है)डॉक्टर्स की ईसीजी रिपोर्ट में सब नॉर्मलगमहिला के सारी समस्या सुनने के बाद डॉक्टर्स ने शुरुआती तौर पर 12-चैनल ईसीजी की। टेस्ट के दौरान इस्किमिया (ischaemia) के कोई लक्षण सामने नहीं आया। (ischaemia, जिसमें रक्त वाहिकाओं में खून के थक्के जामने के कारण अंगों में सहीं तरह से रक्त नहीं पहुंच पाता है)एपल वॉच की ईसीजी में मायोकार्डियल इस्किमिया की पुष्टिबाद में महिला ने डॉक्टर्स को खुद के लिए हुए ईसीजी टेस्ट के रिजल्ट दिखाए, जो उन्होंने अपनी एपल वॉच से लिए थे। जिसमें महिला को एसटी सेगमेंट डिप्रेशन का खुलासा हुआ। इन टेस्ट में डॉक्टर्स को महिला में मायोकार्डियल इस्किमिया (Myocardial Ischemia) के लक्षण भी मिले, जिसके बाद उन्होंने उन्हें कैथेराइजेशन लैब में ट्रांसफर किया। इसके बाद उनकी कोरोनरी अर्ट्री स्टेंटिंग हुई जिसके बाद अगले दिन उन्हें घर भेज दिया गया। (Myocardial Ischemia, जिसमें रक्त वाहिकाओं में खून के थक्के जामने के कारण हृदय तक बेहतर तरीके से रक्त संचार नहीं हो पाता)पीडीएफ में स्टोर कर सकते हैं एपल वॉच की ईसीजीस्टडी में सामने आया कि स्मार्ट टेक्नोलॉजी से आने से इलाज के नई तरीके खोजे जा रहे हैं। एपल वॉच के केस में मोबाइल ऐप इंस्टॉल करते ही यह ईसीजी रिकॉर्ड करना शुरू कर देती है। इसे पीडीएफ फॉर्म में स्टोर भी किया जा सकता है। ऐसे में एपल स्मार्टवॉच को सिर्फ अनियमित हार्ट रेट मॉनिटर करने के काम के अलावा रक्त संचार मापने के काम में भी लिया जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today स्टडी में सामने आया एपल स्मार्टवॉच सिर्फ अनियमित हृदय गति ही नहीं बल्कि अनियमित रक्त संचार पर भी नजर रखती है। Full Article
india news एलजी ने फोन समेत कई प्रोडक्ट्स की प्री-बुकिंग शुरू की, फोल्डेबल फोन पर 5 हजार रु. तो टीवी बुक करने पर 15 हजार रु. तक का डिस्काउंट मिल रहा By Published On :: Mon, 04 May 2020 10:43:31 GMT लॉकडाउन के दौरान लोगों का रूझान जानने के लिए एलजी मेने स्मार्टफोन समेत टीवी, फ्रिज जैसे कई होम अप्लायंसेज के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। फोल्डेबल फोन एलजी G8X ThinQ की खरीदारी करने पर ग्राहकों को 5 हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट और दो हजार रुपए के ब्लूटूथ हेडसेट मिलेगा, तो टीवी खरीदने पर 15 हजार रुपए तक कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन समेत अन्य होम अप्लायंसेज पर 12.5 फीसदी तक का कैशबैक दिया जा रहा है। कंपनी ने डेडिकेटेड साइट जारी की है, जिनपर सभी प्रोडक्ट्स और उनसे जुड़े ऑफर्स के बारे में जानकारी दी है। ग्राहक 15 मई तक प्री-बुकिंग कर सकेंगे।30 मई से पहले खरीदारी करने पर ही मिलेगा।कंपनी ने डेडिकेटेड साइट जारी की है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान भी चुनिंदा प्रोडक्ट्स की प्री-बुकिंग की जा रही है। हालांकि इस समय देश में गैर जरूरी चीजों कि बिक्री फिलहाल बैन है, ऐसे में कंपनी सिर्फ ग्राहकों का रूझान जानने के लिए प्री-बुकिंग कर रही है ताकि अंदाजा लगाया जा सके कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद कितने लोग इन्हें खरीदेंगे। बुकिंग करने पर कंपनी का एग्जीक्यूटिव ग्राहकों से संपर्क कर ऑफर की जानकारी मुहैया कराएगा। ऑफर का लाभ ग्राहकों को 30 मई से पहले खरीदारी करने पर ही मिलेगा।साइट के मुताबिक ऑफर की जानकारी एलजी के फोल्डेबल स्मार्टफोन एलजी G8X ThinQ की कीमत 50 हजार रुपए है। कंपनी ने इसे दिसंबर 2018 में लॉन्च किया था। इसकी प्री-बुकिंग करने पर ग्राहकों को 5 हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट और 2 हजार रुपए कीमत के जाबरा ब्लूटूथ हेडसेट दिया जा रहा है। एलजी टीवी और ऑडियो प्रोडक्ट्स की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदी करने पर 15 फीसदी ( अधिक्तम 15 हजार रुपए तक) कैशबैक दिया जाएगा, 17500 रुपए तक की एक ईएमआई की छूट या लकी ड्रा में LK7 स्पीकर खरीदने का मौका मिलेगा। OLED या UHD टीवी खरीदने पर ग्राहक को 35,990 रुपए एक अन्य टीवी जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा एलजी टीवी खरीदने पर 10 हजार रुपए तक का निश्चित उपहार दिया जाएगा। होम अप्लायंसेज जैसे फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन, वॉटर प्यूरिफायर, एयर प्यूरिफायर, डिशवॉशर और माइक्रोवेव खरीदने वाले ग्राहकों को 12.5 फीसदी तक का कैशबैक और 5 हजार रुपए तक का निश्चित उपहार दिया जाएगा। इन सभी प्रोडक्ट्स की डिलीवरी लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू होगी।LG की डेडिकेटेड माइक्रोसाइडट पर जाने के लिए क्लिक करें Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कंपनी ने चुनिंदा प्रोडक्ट्स और ऑफर की डिटेल जानकारी के लिए एक डेडीकेटेड वेबसाइट की शुरुआत की है। Full Article
india news कंपनी ने कहा: Mi और रेडमी यूजर्स खुद तय कर सकेंगे कि कंपनी उनके इन्कॉग्निटो ब्राउजिंग डेटा को ट्रैक करे या नहीं By Published On :: Mon, 04 May 2020 13:08:00 GMT डेटा चोरी के आरोपों को झेल रहे शाओमी अब एक और बयान सामने आया है। शाओमी का कहना है कि अब हम यह बात यूजर पर छोड़ रहे हैं कि वे अपना डेटा कंपनी के साथ शेयर करना चाहते हैं या नहीं। लेकिन सवाल है कि यह संभव कैसे होगा। इस पर कंपनी ने बताया कि अब यूजर यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि श्याओमी उनके प्राइवेट ब्राउजिंग डेटा को ट्रैक कर सके या नहीं। हाल ही में कंपनी ने इस बात से खारिज किया था कि वे एमआई और रेडमी फोन यूजर्स कि गतिविधियों को ट्रैक करते हैं, जिस समय वे इन्कॉग्निटो मोड में ब्राउजिंग कर रहे होते हैं।हालांकि इस बात पर अभी भी संशय बना हुआ है कि क्यों कोई कंपनी प्राइवेट मोड में ब्राउजिंग के दौरान यूजर को ट्रैक करेगी लेकिन शाओमी के केस से पुष्टि होती है कि वास्तव में यह मामला है। दूसरे शब्दों में कहें तो शाओमी के पास सबसे अधिक संभावना है कि वे एमआई और रेडमी फोन यूजर्स को ट्रैक करने की कि वे वेब पर क्या सर्च कर रहे हैं या तक कि इन्कॉग्निटो मोड में वे क्या देख रहे हैं। मामला सामने आने के बाद भी यह उम्मीद नहीं लग रही है कि कंपनी जल्द ही इस गंभीर मामले को खत्म करेगी। क्योंकि कंपनी अपने यूजर्स को इस फीचर को चुनने और ना चुनने की अनुमति दे रही है।क्या था मामला 30 अप्रैल को फोर्ब्स ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें शाओमी पर प्राइवेट डेटा और फोन का डेटा कलेक्ट करने का आरोप लगाया था । रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी अपने यूजर्स की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ कर रही है। यह पूरा काम शाओमी के ब्राउजर प्रोडक्ट के जरिए किया जा रहा है, जिसमें एमआई ब्राउजर (जो सभी एमआई फोन में डिफॉल्ट ब्राउजर के तौर पर मिलता है), एमआई ब्राउजर प्रो और मिंट ब्राउजर शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक साइबर सिक्योरिटी रिसर्च करने वाले Gabi Cirlig ने पाया कि उनका रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन वेब और फोन डेटा दोनों ही सिंगापुर और रूस के रिमोट सर्वर पर भेज रहा है। यह सर्वर चीन की टेक कंपनी अलीबाबा से शाओमी ने रेंट पर लिए हैं। फोर्ब्स ने इस मुद्दें को संज्ञान में लिया और इसकी स्वतंत्र जांच की जिसके लिए उन्होंने एक और सिक्योरिटी रिसर्चर की मदद ली। जांच में सामने आया कि शाओमी यूजर्स के सभी ब्राउजिंग डेटा जिसमें- वेबसाइट, सर्च इंजन और श्याओमी की न्यूज फीड शामिल था। यह ट्रैकिंग इनकोग्निटो मोड में भी जारी थी। डिवाइस यह भी रिकॉर्ड कर रहा था कि यूजर कौन से फोल्डर खोल रहा है और स्क्रीन पर क्या सिलेक्ट कर रहा है।सभी दावे झूठे, प्राइवेसी के प्रति सख्त है कंपनी- शाओमी कंपनी ने अपनी सफाई में कहा कि रिसर्च में किए गए दावे झूठे हैं और प्रावेसी और सुरक्षा उनके लिए सबसे अहम है। इसके साथ ही उसने कहा कि वह डेटा प्राइवेसी से संबंधित कानूनों और नियमों का सख्त तौर पर पालन करती है। लेकिन कंपनी ने फोर्ब्स को बताया कि ब्राउजिंग डेटा को इकट्ठा किया जा रहा है। कंपनी ने इससे भी इनकार किया कि ब्राउजिंग डेटा को इनकोग्निटो मोड में भी रिकॉर्ड किया जा रहा है। कंपनी के डेटा को इकट्ठा करने की एक दूसरी वजह भी हो सकती है जो यूजर के व्यवहार को समझना हो सकता है। कंपनी एक एनालिटिक्स कंपनी सेंसर एनालिटिक्स की सेवाओं का इस्तेमाल कर रही है। चीनी स्टार्टअप सेंसर डेटा ने 2015 में स्थापित होने के बाद से 60 मिलियन डॉलर जमा किए हैं। श्याओमी के प्रवक्ता ने कहा कि सेंसर एनालिटिक्स कंपनी के लिए डेटा एनालिटिक्स सोल्यूशन देती है। जमा हुए डेटा को कंपनी के खुद के सर्वर पर स्टोर किया जाता है और सेंसर एनालिटिक्स या किसी दूसरी थर्ड पार्टी कंपनी के साथ साझा नहीं किया जाता।मनु कुमार जैन ने दी सफाईशाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर एक पोस्ट करके कहा है कि कंपनी पर डेटा ट्रैक करने का आरोप लग रहा है, वह बेबुनियाद है। भारत का डेटा भारत में ही है और हम इसका दुरुपयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय यूजर्स का डेटा पिछले दो सालों से इंडिया में ही सेव होता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर एक पोस्ट करके कहा है कि कंपनी पर डेटा ट्रैक करने का आरोप लग रहा है, वह बेबुनियाद है। Full Article
india news मैजिक की-बोर्ड हुआ एपल मैकबुक प्रो (2020); 32 जीबी तक रैम मिलेगी, भारत में कीमत 1.23 लाख रुपए By Published On :: Mon, 04 May 2020 15:07:00 GMT अमेरिकी टेक कंपनी एपल ने मैकबुक प्रो का मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी खासियत यह है कि इसमें 13 इंच की स्क्रीन मिलेगा और मैजिक की-बोर्ड मिलेगा, जिसे पुराने बटरफ्लाई कीबोर्डसे रिप्लेस किया गया है। इसमें 10th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर मिलेगा जो पुराने मॉडल से 80 फीसदी ज्यादा बेहतर परफॉर्म करेगा। इसमें 16 जीबी रैम मिलेगी, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। बेस वैरिएंट में 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा, जिसे 4 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।भारत में कीमत और उपलब्धता नए मैकबुक प्रो 2020 मैजिक की-बोर्ड फीचर को लेटेस्ट मैकओएस कैटालिना के साथ लॉन्च किया गया है। ये टच बार, टच आईडी, स्टीरियो स्पीकर्स और ऑल डे बैटरी लाइफ से लैस है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.23 लाख रुपए है। देशव्यापी लॉकडाउन के कारण फिलहाल कंपनी ने इसकी उपलब्धता के बारे में कोई सफाई नहीं दी है। हालांकि आने वाले दिनों में इसे ऑथोराइज्ड एपल सेंटर्स से खरीदा जा सकेगा। यूएस में इसकी शुरुआती कीमत $1,299 लगभग 98300 रुपए है। हालांकि स्टूडेंट्स को यह $100 कम यानी लगभग 7600 रुपए कम में मिलेगा।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन नए मैकबुक प्रो 2020 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 इंच का रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। ये 16GB/32GB रैम और 256GB/512GB/1TB/4TB स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इसमें दमदार क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मेमोरी स्टैंडर्ड 3733MHz दी गई है। डिजाइन की बात करें तो इसके डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मैजिक की-बोर्ड का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6K डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो प्रो डिस्प्ले XDR फीचर को सपोर्ट करता है।क्या है मैजिक की-बोर्ड नए मैकबुक प्रो 2020 में इस्तेमाल होने वाले मैजिक की-बोर्ड को पहले मैकबुक प्रो 16 इंच मॉडल के लिए इस्तेमाल किया जा चुका है। इसके अलावा इसे पिछले महीने लॉन्च हुए मैकबुक एयर में इस्तेमाल किया गया है। मैजिक की-बोर्ड की खास बात ये है कि इसमें रीडिजाइन किया हुआ सीजन मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया है। गेमिंग के दौरान इस की-बोर्ड का इस्तेमाल करके आसानी से नेविगेट किया जा सकता है। इसमें टच बार और टच-आईडी भी दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today देशव्यापी लॉकडाउन के कारण फिलहाल कंपनी ने इसकी उपलब्धता के बारे में कोई सफाई नहीं दी है। Full Article
india news आज से खरीद सकेंगे रेडमी नोट 9 प्रो स्मार्टफोन, ऑरेंज और ग्रीन जोन के ग्राहक फोन ऑर्डर कर सकेंगे By Published On :: Tue, 05 May 2020 08:06:55 GMT नए रेडमी नोट 9 प्रो की पहली सेल मंगलवार से शुरू होने जा रही है। सरकार के ऑरेंज और ग्रीन जोन में लॉकडाउन में ढील देने के बाद शाओमी इन जगहों पर अपना कामकाज शुरू कर रही है। फोन को अमेजन और एमआई डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा। ऑफर के तहत ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड या ईएमआई ऑप्शन से खरीदी करने पर एक हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। श्याओमी इंडिया के हेड मनु जैन ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। फिलहाल सिर्फ ऑरेंज और ग्रीन जोन के ग्राहक ही फोन ऑर्डर कर सकेंगे। रेड जोन में पाबंदी के चलते फोन ऑर्डर नहीं किए जा सकेंगे।शाओमी इंडिया के हेड मनु जैन का ट्वीटकंपनी ने ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया था फोन कंपनी ने कुछ दिन पहले ही फोन को ऑनलाइन इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया था। फोन में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन और चार रियर कैमरे दिए गए हैं। भारत में इसके दो वैरिएंट अवेलेबल है। इसके 4GB+64GB वैरिएंट 13999 रुपए और 6GB+128GB वैरिएंट 16999 रुपए है। सेल 12 बजे से शुरू होगी। इसे अमेजन और एमआई डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा।रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन फोन MIUI 11 बेस्ड एंड्ऱॉयड 10 पर रन करता है। इसमें डुअल नैनो सिम सपोर्ट मिलता है। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसमें 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलेगा। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस इस फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। इसमें एड्रिनो 618 जीपीयू दिया गया है। फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल लेंस और मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल लेंस दिया है जो एआई बेस्ड है। इसमें 5020 एमएएच बैटरी है जिसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले साइज 6.67 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस सिम टाइप डुअल सिम + डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट ओएस MIUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 10 प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G रैम/स्टोरेज 4GB+64GB/6GB+128GB एक्सपेंडेबल 512GB रियर कैमरा 48MP(सैमसंग GM1 सेंसर)+8MP(अल्ट्रा-वाइड सेंसर)+5MP(डेप्थ लेंस)+2MP(मैक्रो लेंस) फ्रंट कैमरा 16MP बैटरी 5020 एमएएच विद 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिक्योरिटी साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट स्कैनर, एआई फेस अनलॉक Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कंपनी ने कुछ दिन पहले ही फोन को ऑनलाइन इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया था। Full Article
india news इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क ने पेश किया वॉट्सऐप चैट बॉट, कोरोना से जुड़ी अफवाहों की सही जानकारी देगा, नजदीकी फैक्ट-चेकिंग संस्थानों से भी संपर्क कराएगा By Published On :: Tue, 05 May 2020 10:16:41 GMT कोरोना से जुड़ी अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (IFCN) ने वॉट्सऐप चैट बॉट पेश किया है। चैट बॉट में लगभग 4 हजार खारीज अफावाहों का डेटाबेस हैं। बॉट न सिर्फ यूजर को सही जानकारी मुहैया कराता है बल्कि कोविड-19 से जुड़ी किसी भी अफवाह के सही-गलत होने की पुष्टि भी करता है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि इसकी मदद से यूजर न सिर्फ फेक न्यूज की पहचान कर सकें बल्कि उन्हें फैलने से रोक सकें।मैसेज फॉर्वर्ड करने की लिमिट घटा चुकी है वॉट्सऐपइससे पहले भी वॉट्सऐप फेक न्यूज को रोकने के लिए कई तरह के कदम उठा चुकी है। हाल ही में कंपनी ने मैसेज फॉर्वर्ड करने की लिमिट को 5 से घटाकर 1 कर दिया था, कंपनी ने बताया कि इससे मैसेज फॉर्वर्ड करने में 70 फीसदी की कमी आई है।फिलहाल अंग्रेजी भाषा में ही कर सकेंगे इस्तेमालवर्तमान में चैट बॉट सिर्फ अंग्रेजी भाषा में काम करता है, जल्दी ही इसमें हिंदी, स्पैनिश जैसी भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा। IFCN चैट बॉट में 74 देशों के 80 से ज्यादा फैक्ट-चैकिंग संस्थानों का डेटा है। इन संस्थानों ने मिलकर कोरोना से जुड़ी लगभग 4000 अफवाहों की पुष्टि कर उनका डेटाबेस तैयार किया, जो रोजाना अपडेट होता रहता है।IFCN चैट बॉट सभी यूजर्स के लिए फ्री अवेलेबल है। इसे इस्तेमाल करने किए यूजर को कॉन्टैक्ट में +1 (727) 2912606 नंबर सेव करना होगा। नंबर सेव करने के बाद चैट पर हाई (Hi) भेजना होगा, जिसके बाद तुरंत बाद यूजर को ऑटोमैटेड मैसेज मिलेगा। चैट पर आए मैसेज में यह दावा किया गया है कि यह सर्विस 24x7 अवेलेबल है, इसमें किसी भी वक्त कोविड-19 से जुड़ी अवफाह और उसकी सत्यता की पुष्टि की जा सकेगी।चैट बॉट में मिलेंगे ये 6 ऑप्शन्स1. सर्च फोर फैक्ट चैक2. लेटेस्ट फैक्ट चैक3. टिप्स टू फाइट मिस इंफॉर्मेशन4. फाइंड फैक्ट चेकर नीयर मी5. अबाउट अस6. प्राइवेसीऊपर बताए गए ऑप्शन्स इस्तेमाल करने के लिए उसके सामने दिए गए नंबर को चैट पर भेजना होगा। उदाहरण के तौर पर... अगर 1 टाइप करते हैं तो बॉट आपसे छोटा वाक्य भेजने के लिए कहेगा जिसका फैक्ट चैक करना चाहते हैं। उदाहरण के तौर पर गार्लिक के लिए बारे में बहुत सी अफावाहें सुनी हैं, तो गार्लिक टाइप करें या छोटा वाक्य भेजें, जैसे- क्या गार्लिक खाने से कोरोना ठीक हो सकता है? एक बार यह टाइप करने पर IFCN अपने डेटाबेस में इससे जुड़ें सभी टॉपिक को रिजल्ट के रूप में दर्शाएगा। उसी तरह अगर 3 टाइप करेंगे तो यह अफवाहों से निपटने के लिए टिस्प मुहैया कराएगा। इसमें सोर्स चेक करने के लिए कहेगा या गूगल रिवर्स इमेज जैसे टूल्स इस्तेमाल करने की सलाह देगा। वहीं 4 टाइप करने पर देश के फैक्ट चेकर की लिस्ट सामने आ जाएगी। यह सिस्टम यूजर के मोबाइल कंट्री कोड के जरिए उसके देश की पहचान करने में सक्षम है। ऐसे में यह यूजर को आस पास के फैक्ट चेक ऑर्गनाइजेशन की जानकारी मिलेगी। भारत के लिए इसमें 12 ऑर्गनाइजेशन्स की लिस्ट सामने आती है। जिसमें न्यूमोबाइल, न्यूजचेकर, इंडिया टूडे समेत कई संस्थान शामिल हैं। यूजर फैक्ट चेक के लिए सीधे इन्हें जानकारी भेज सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today हाल ही में वॉट्सऐप ने मैसेज फॉर्वर्ड करने की लिमिट को 5 से घटाकर 1 कर दिया था, कंपनी ने बताया कि इससे मैसेज फॉर्वर्ड करने में 70 फीसदी की कमी आई है। Full Article
india news कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप पर एपल-गूगल का नया फैसला, यूजर की लोकेशन ट्रैक नहीं करेंगे By Published On :: Tue, 05 May 2020 13:08:38 GMT टेक कंपनी एपल और गूगल ने सोमवार को बताया कि वे अपने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप में लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम के इस्तेमाल पर रोक लगाने जा रही है। दोनों ही कंपनियां मिलकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सिस्टम पर काम कर रही है, जिससे कोरोना संक्रमित को ट्रैक किया जा सकेगा, जिससे अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सकेगा। कंपनियों को मानना है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को ट्रैक करने के लिए आजकल कई ट्रैकिंग ऐप्स बनाए जा रहे हैं और इनके इस्तेमाल की वजह से यूजर्स के प्राइवेसी को खतरा हो सकता है।रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 99 फीसदी स्मार्टफोन गूगल और एपल के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। गूगल ने पिछले महीने कहा था कि दोनों मिलकर एक ऐसा सिस्टम तैयार कर रहे हैं जो कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के आस पास या उससे मिलने जुलने वाले लोगों को अलर्ट करेगा। कंपनी ने कहा था कि सिर्फ पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी को ही इस तकनीक को इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी।यूजर के प्राइवेसी हमारी प्राथमिकता: गूगल-एपलदोनों कंपनियों का कहना था कि प्राइवेसी और सरकार द्वारा लोगों के डेटा को इस्तेमाल करने के बचाना ही हमारी प्राथमिकता है। यह सिस्टम ब्लूटूथ सिग्नल के जरिए काम करेगा और संक्रमितों की पहचान करने के लिए न जीपीएस लोकेशन इस्तेमाल करेगा न स्टोर करेगा। लेकिन ऐप के डेवलपर्स का कहना था कि यह जरूरी है कि हमें यूजर के जीपीएस लोकेशन ट्रैक करने की अनुमति दी जाए ताकि कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग ऐप के जरिए यह ट्रैक किया जाएगा कि वायरस कहां फैल रहा है साथ ही हॉटस्पॉट की पहचान की जा सके।लोकेशन ट्रैकिंग में होती है बैटरी की ज्यादा खपतएपल-गूगल के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप में जीपीएस लोकेशन इस्तेमाल न करने के फैसला लिया है क्योंकि उनका मानना है कि ये अनस्टेबल है और इससे बैटरी की खपल ज्यादा होगी। लेकिन पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी इसी के भरोसे हैं ताकि वे अपने लोगों को ट्रैक कर सके। इसके अलावा यह खामियां भी सामने आई कि एपल और गूगल के डिवाइस कुछ समय बाद बैटरी सेव करने और अन्य कारणों से ब्लूटूथ बंद देते हैं, फिर इन्हें यूजर को ही दोबारा ऑन करना होता है।गूगल-एपल के सिस्टम हमारे अनुकूल नहीं- सॉफ्टवेयर कंपनी ट्वेंटीकुछ ऐप्स अपने दृष्टिकोण पर ही अड़ी है। सॉफ्टवेयर कंपनी ट्वेंटी जिसने उताह हेल्दी टूगेदर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप बनाई है का कहना है कि हमारी ऐप ब्लूटूथ और जीपीएस दोनों पर काम करती है। और एपल-गूगल के नए टूल के बगैर भी बेहतर तरीके से काम कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि अगर उनके अप्रोट हमसे से ज्यादा बेहतर होती तो हम उनके फीचर को अपनी ऐप में जरूर शामिल करते। कनाडा की कंपनी अल्बर्टा प्रांत के कहा कि जीपीएस डेटा नहीं कलेक्ट करते और कभी भी एपल-गूगल सिस्टम को अपनी एबीट्रेसटूगेगदर ऐप में इस्तेमाल नहीं करेंगे।डेटा लीक यूजर को नुकसान पहुंचा सकता है- एक्सपर्टप्राइवेसी एक्सपर्ट ने बताया कि किसी यूजर के स्वास्थ्य संबंधित लोकेशन डेटा लीक हो जाए तो उससे यूजर को काफी नुकसान पहुंचाया जा सकता है। एपल-गूगल ने कहा कि वे कॉन्टैक्ट सिस्टम इस्तेमाल करने के लिए हर देश के लिए अलग ऐप तैयार करेगा ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि वे उन देशों का समर्थन करेंगे जो राज्य या क्षेत्रीय दृष्टिकोण का विकल्प चुनते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कंपनी इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि कोरोना के खत्म होने के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सिस्टम को भी बंद कर दिया जाएगा। Full Article
india news 49 हजार रुपए होगी आईफोन 12 की कीमत; OLED डिस्प्ले पैनल और 5G सपोर्ट मिलेगा, साल के अंत तक हो सकती है लॉन्चिंग By Published On :: Wed, 06 May 2020 09:07:16 GMT एपल इस साल आईफोन 12 सीरीज लॉन्च कर सकती है। अब लोगों का रूझान आईफोन SE 2020 से हटकर आईफोन 12 सीरीज की और जाने लगा है। हाल ही में एक यूट्यूबर ने आईफोन 12 की कीमत और स्पेसिफिकेशन की लीक जानकारी साझा की। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 12 सीरीज में चार मॉडल शामिल होंगे और इसकी शुरुआती कीमत $649 यानी करीब 49 हजार रुपए के लगभग होगी। हालांकि इनकी वास्तविक कीमत लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएगी।49 हजार रुपए होगी एंट्री-लेवल मॉडल की कीमतयूट्यूबर जॉन प्रोसर के मुताबिक, आईफोन 12 सीरीज में चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। इसके एंट्री लेवल आईफोन 12 की कीमत 49,000 रुपए होगी, इसमें 5.4 इंच का OLED डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इन्होंने पहले भी आईफोन SE 2020 की बारे में जानकारियां लीक की थीं, जो सही निकली। जॉन का कहना है कि यह अफॉर्डेबल फोन होगा जिसमें 5G सपोर्ट मिलेगा।OLED डिस्प्ले और 5G सपोर्ट मिलेगालीक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 12 के दो मॉडल्स में 6.1 इंच का डिस्प्ले, जिसमें से एक नॉन-प्रो वैरिएंट होगा। एपल आईफोन 11 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर रही है आईफोन 12 के डिस्प्ले में एलसीडी की जगह ओएलईडी पैनल देगी। इनमें भी डुअल रियर कैमरा और 5G सपोर्ट मिलेगा और इसकी शुरुआती कीमत $749 यानी करीब 56500 रुपए के लगभग होगी।82900 रुपए हो सकती आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमतप्रो मॉडल्स की बात करें तो जॉन ने बताया कि एपल आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स भी लॉन्च करेगी। इनकी कीमत पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल जितनी ही होगी। यानी दोनों हाई-एंड 5G आईफोन की कीमत $999 (लगभग 75300 रुपए) और $1,099 (लगभगम 82900 रुपए) तक होगी। दोनों प्रीमियम आईफोन में 6.1 इंच और 6.7 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इसमें तीन रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें नए आईपैड प्रो 2020 की तरह LiDAR सेंसर भी मिलेगा।आईफोन 11 से छोटा नॉजम मिलेगा- रिपोर्टएक अन्य रिपोर्ट में दावा किया जा चुका है कि आईफोन 11 की तुलना में आईफोन 12 सीरीज में छोटा नॉज मिलेगा। चारों मॉडल में 5nm एपल A14 बायोनिक चिपसेट मिलेगा। प्रो मॉडल में 120 हर्ट्ज डिस्प्ले मिलेगा।लॉकडाउन के वजह से दो महीने देरी से होगी लॉन्चिंग- एनालिस्ट मिंग-ची-कुओएनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से आईफोन 12 की लॉन्चिंग दो महीने देरी से हो सकती है। इसके चीन मॉडल का प्रोडक्शन सितंबर से जबकि प्रीमियम प्रो मैक्स मॉडल का प्रोडक्शन अक्टूबर से शुरू होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today आईफोन SE 2020 की भारत में कीमत 42500 रुपए है, लॉकडाउन की वजह से इसकी बिक्री शुरू नहीं हो सकी। Full Article
india news 22 जून से शुरू होगी एपल की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस; ऑनलाइन इवेंट आयोजित करेगी कंपनी, ऐप या वेबसाइट पर फ्री में शामिल हो सकेंगे डेवलपर्स By Published On :: Wed, 06 May 2020 09:27:40 GMT मंगलवार को टेक कंपनी एपल ने ऐलान किया कि उनकी वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस ऑनलाइन होगी और 22 जून से शुरू होगी। यह कॉन्फ्रेंस सभी डेवलपर्स के लिए फ्री रहेगी, जिसे एपल डेवलपर ऐप या एपल डेवलपर वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। कोरोना के कारण कंपनी ने इवेंट को ऑनलाइन करना का फैसला लिया है। पहले इसे मार्च में किया जाना था। अब कंपनी ने इसकी नई तारीखों का ऐलान किया है। हालांकि इसमें कौन से नए सॉफ्टवेयर्स पेश किए जाएंगे इस पर एपल ने कोई सफाई नहीं दी। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल आईओस 14, वॉचओएस 7 के साथ मैकओएस, आईपैडओएस और टीवीओएस में अपडेट्स वर्जन लॉन्च हो सकते हैं।समय-समय पर इवेंट से जुड़ी जानकारियां साझा करते रहेंगेएपल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और वर्ल्डवाइड मार्केटिंग फिल शिलर ने बताया कि हम जून अपनी ग्लोबल डेवलपर्स कम्युनिटी से ऑनलाइन मिलने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। हम उनके साथ नए टूल्स को शेयर करेंगे जिन्हें हम अद्भुत ऐप्स बनाने के लिए तैयार कर रहे हैं। जैसे-जैसे इवेंट नजदीक आएगा हम WWDC20 इवेंट से जुड़ी कई सारी डिटेल्स शेयर करते रहेंगे।एपल डेवलपर ऐप डाउनलोड करे सभी डेवपलर्सकंपनी ने अपने ब्लॉग में सभी डेवलपर्स से एपल डेवलपर ऐप डाउनलोड करने की भी बात कही है, जिसमें WWDC20 इवेंट से जुड़ी कई अन्य डिटेल्स भी उनके साथ साझा की जाएंगी, जिसमें कीनोट डिटेल्स, सेशन्स और लैब शेड्यूल के बारे में जानकारी शामिल है। यह जानकारियां जून में रिलीज की जाएंगी।नया फिटनेस ऐप हो सकती है लॉन्च-रिपोर्टरिपोर्ट के मुताबिक, WWDC इवेंट में एपल सॉफ्टवेयर की नई लाइनअप का ऐलान करेगी, जिसमें आईओएस का नेक्स्ट वर्जन और एपल सॉफ्टवेयर शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईओएस 14 के साथ एपल नए फिटनेस ऐप भी पेश करेगी जिसमें यूजर वर्कआउट के लिए ट्रेनिंग वीडियो गाइड भी डाउनलोड कर सकेगा। इसके अलावा एक नई और पहले से बेहतर मैसेज ऐप के मिलने के भी कयास लगाए जा रहे हैं जिसमें उल्लेख जोड़ने और भेजे गए मैसेज को रिकॉल करने की भी क्षमता होगी।वॉचओएस में मिलेंगे स्कूल टाइम और किड्स मोडइसी तरह एपल वॉच के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की भी उम्मीद की जा रही है। पिछले महीने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल वॉचओएस के किड्स मोड पर काम कर रही है जिसमें पैरेंट्स एपल वॉच को अपने आईफोन से कनेक्ट कर बच्चों की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। इसके अलावा कंपनी अपकमिंग वॉचओएस के लिए स्कूल टाइम फीचर पर भी काम कर रही है, जिसमें पैरेंट्स स्कूल टाइम के दौरान ऐप्स को मैनेज कर सकेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कॉन्फ्रेंस को सभी डेवलपर्स एपल डेवलपर ऐप या एपल डेवलपर वेबसाइट पर फ्री में देख सकेंगे। Full Article
india news जूम मीटिंग और वेबिनार को मिलेगा पासवर्ड प्रोटेक्शन, 9 मई से फ्री और 30 मई से एजुकेशन और इंटरप्राइस अकाउंट पर लागू होगी सुविधा By Published On :: Wed, 06 May 2020 12:47:56 GMT विवादित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप सूरक्षा को लेकर सख्त होती दिखाई दे रही है। कंपनी ने कहा कि अब जूम मीटिंग या वेबिनार जिसमें पहले से शेड्यूल इवेंट भी शामिल हैं में जल्द ही बाय डिफॉल्ट पासवर्ड प्रोटेक्शन मिलेगा, जिससे जूम बॉबिंग के बढ़ते खतरे पर नजर रखने में मदद मिलेगी। यह सुविधा 9 मई से फ्री और बेसिक अकाउंट और 30 मई से प्रो, एपीआई, बिजनेस, एजुकेशन और इंटरप्राइस अकाउंट पर लागू हो जाएगी।यह फीचर नए जूम अपडेट 5.0 का ही हिस्सा कंपनी 30 मई से ऐप में AES 256-bit GCM इन्क्रिप्शन भी लागू करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि इससे ऐप पहले से ज्यादा प्राइवेट और सुरक्षित हो जाएगी। यह दोनों ही अपडेट ऐप के बड़े और अधिक व्यापक जूम 5.0 अपडेट का हिस्सा है। जूम का कहना है कि ये उनकी 90 दिनों की प्लानिंग का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसमें जो प्लेटफार्म की सुरक्षा और गोपनिया क्षमता को पहचाने, पता लगाने और सुरक्षित करने के लिए है। कंपनी ने जूम 5.0 अपडेट के कुछ फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, वहीं मई तक पूरा अपडेट छोड़ने की भी उम्मीद है। जूम काफी यूजर्स के लिए डिफॉल्ट पासवर्ड इनेबल कर चुका है, जो यह स्पष्ट रूप से यह दर्शाता है कि अभी सभी जूम मीटिंग के लिए पासवर्ड अनिवार्य होगा। हालांकि मई के अंत में सभी के लिए लागू हो जाएगा। पासवर्ड प्रोटेक्शन न होने से इस बात की संभावना ज्यादा रहती है कि जूम मीटिंग हैक हो जाए सकती है क्योंकि हैकर्स किसी भी समय इसमें घात लगा सकते हैं।आईडी ड़ालने पर हमेशा पासवर्ड भरना होगाबाय डिफॉल्ट जूम ने पासवर्ड को मीटिंग और वेबिनार लिंक में जोड़ रखा है। यदि प्रतिभागी इस लिंक पर क्लिक करता है तो उसे इसमें शामिल होने के लिए पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन अगर यूजर मैनुअल मीटिंग या वेबिनार आईडी दर्ज करता है तो उसे हमेसा पासवर्ड डालना पड़ेगा।इन्क्रिप्शन स्टैंडर्ड को बेहतर किया जा रहाएक और अन्य बदलाव जो ऐप में किया जा रहा है वो यह कि जूम के इन्क्रिप्शन को बढ़ाया जा रहा है। जूम इन्क्रिप्शन को स्टैंडर्ड AES 256-bit GCM में अपडेट कर रही है। जो पुराने AES-256 ECB स्टैंडर्ड से बेहतर है। कंपनी का दावा है कि यह पहले से बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जूम ऐप यूजर्स का डेटा चोरी कर फेसबुक के साथ शेयर करने के आरोपों के बाद सुर्खियों में आई थी। Full Article
india news माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में अब 250 पार्टिसिपेंट्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकेंगे, सिर्फ पेड प्लान में मिलेगी ये सुविधा By Published On :: Wed, 06 May 2020 13:19:10 GMT बुधवार को टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने यह ऐलान किया कि अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में 250 पार्टिसिपेंट्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े सकेंगे। पहले यह लिमिट सिर्फ 100 पार्टिसिपेंट्स तक सीमित थी। अपडेट का ऐलान करने के बाद कंपनी को उम्मीद है कि वह गूगल मीट और जूम ऐप को टक्कर देने में कामयाब होगी। लॉकडाउन के कारण घर से काम कर रहें यूजर्स बड़ी संख्या में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के 7.5 करोड़ यूजर्स हैं।फ्री वर्जन में सिर्फ 20 पार्टिसिपेंट्स ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैंकंपनी का कहना है कि, टीम्स में यह अपडेट इस महीने के मध्य में मिलेगा। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट प्रोसेस में है। कंपनी ने बताया कि कभी-कभी आपको एक बड़े ग्रुप के साथ बड़े प्रोजेक्ट पर बात करना की आवश्यकता होती है या किसी कार्यक्रम में लेकर पूरे स्टॉफ के साथ एक चर्चा करने की जरूरत होती है। ऐसे में बार-बार एक नई टीम्स शुरू करना अनावश्यक है। ऐसे में मीट के नए फीचर के जरिए 250 लोगों के साथ मीटिंग की जा सकेगी। यह नया फीचर सभी पेड प्लान्स में उपलब्ध रहेगा। वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के फ्री प्लान में सिर्फ 20 पार्टिसिपेंट्स ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ पाते हैं।पेड वर्जन में 1TB और फ्री वर्जन में 1 GB स्टोरेज मिलता हैइसके अलावा भी पेड सब्सक्राइबर्स को शेड्यूल मीटिंग, रिकॉर्ड मीटिंग फोन कॉल्स विद ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। पेड वर्जन में हर यूजर को 1टीबी स्टोरेज मिलता है। जबकि फ्री प्लान्स में हर यूजर को 1 जीबी और 10 जीबी शेयर्ड स्टोरेज मिलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कंपनी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के यूजर्स को यह सुविधा इसी महीने से मिलना शुरू होगी। Full Article
india news राइड में भारी गिरावट आने के कारण उबर ने 14 फीसदी वर्कफोर्स कम किया, लगभग 3700 फुल टाइम स्टाफ की छटनी की By Published On :: Thu, 07 May 2020 06:41:33 GMT कोरोना महामारी का असर ई-कॉमर्स, टूरिज्म और एविएशन सेक्टर के साथ टैक्सी सर्विस कंपनीयों पर भी देखने मिल रहा है। हाल में अमेरिकी राइड शेयरिंग उबर ने लगभग 14 फीसदी स्टाफ यानी लगभग 3700 फुल टाइम कर्मचारियों की छटनी करने का ऐलान किया। कंपनी ने महामारी के कारण जारी लॉकडाउन में आई ट्रिप में आई कमी को इसकी वजह बताया। यह ऐलान कंपनी ने अपने तिमाही परिणाम जारी होने के बाद किया।पिछले साल कंपनी को 8.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआकंपनी की चीफ एग्जीक्यूटिव दारा खोस्रोशाही ने भी सालभर के लिए अपनी बेस सैलरी में कटौती की जो पहले एक मिलियन डॉलर तय थी। महामारी के पहले भी उबर आर्थिक संकट से जूझ रही थी। कंपनी को 2019 में 8.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था। कंपनी ने कहा कि यह छटनी कस्टमर सपोर्ट और रिक्रूटिंग टीम में की गई है, जिन्हें बदले में 20 मिलियन डॉलर और अन्य खर्चों का भुगतान करना पड़ा।कंपनी ने मार्च में दे दी थी चेतावनी मार्च में ही एग्जीक्यूटिव्स ने कंपनी को यह चेतावनी दे दी थी कि कोरोना हॉटस्पॉट्स में टैक्सी सर्विस की मांग में 60 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि उबर ईट्स फूड डिलीवरी सर्विस में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि फिलहाल हमें नहीं पता कि रिकवरी करने में कितना समय लग सकता है, इसलिए खर्च में कटौती करने के लिए हमे यह कदम उठाना पड़ा। कंपनी का ज्यादातर बिजनेस बड़े शहरों में फैला है इनमें ऐसे शहर भी शामिल है जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। पिछले साल न्यूयॉर्क और सैनफ्रांसिस्को समेत अमेरिका के चार मेट्रो शहर समेत लंदन में कंपनी ने प्लेटफार्म पर 23 फीसदी खर्च किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कंपनी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उबर ईट्स फूड डिलीवरी सर्विस में बढ़ोतरी हुई। Full Article
india news 8 मई को लॉन्च होगा 108 मेगापिक्सल से लैस 5G फोन Mi 10, प्री-बुकिंग करने पर फ्री मिलेगा 2500 रु. का वायरलेस पावरबैंक By Published On :: Thu, 07 May 2020 09:25:39 GMT शाओमी एमआई 10 स्मार्टफोन 8 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। कंपनी ने हाल ही में हुई ऑनलाइन प्रेस ब्रीफिंग में इसका ऐलान किया। भारत में इसे लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा, जिसकी डिटेल कंपनी जल्द ही जारी करेगी। फोन की खास बात यह है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का मेनकैमरा मिलेगा साथ ही इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। इसकी प्री-बुकिंग 8 मई से 17 मई तक चलेगी। बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2499 रुपए का वायरलेस पावरबैंक मुफ्तमिलेगा।31 मार्च को होना था लॉन्च, लॉकडाउन के कारण इवेंट टला पहले इसे 31 मार्च को लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉकडाउन के वजह इसे टाल दिया गया था। हाल ही में सरकार ने ऑरेंज और ग्रीन जोन में ई-कॉमर्स साइटों को गैर-जरूरी सामान बेचने की छूट दी जिसके बाद श्याओमी ने इसे 8 मई को लॉन्च करने का फैसला लिया। कंपनी इसे फरवरी में चीन में एमाई 10 प्रो के साथ लॉन्च कर चुकी है। वहीं मार्च में इसे इटली, फ्रांस, जर्मनी समेत कई देशों में उतारा जा चुका है।भारत में कितनी हो सकती है कीमत फिलहाल कंपनी ने भारत में इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है। शाओमी हेड मनु जैन बता चुके हैं कि डायरेक्ट इम्पोर्ट, हाई जीएसटी रेट और रुपए में उतार-चढ़ाव के कारण इसकी कीमत चीन में लॉन्च हुए मॉडल से अलग होगी। चीन में इसकी कीमत CNY 3,999 यानी लगभग 42400 रुपए है।एमआई 10 के बेसिक स्पेसिफिकेशन यह MIUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगा। इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट मिलेगा। यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। फोन में 4,780 एमएएच बैटरी मिलेगी। इसमें 30 वॉट वायर्स और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का दो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट कैमरा मिलेगा।कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कंपनी चीन में इसे लॉन्च कर चुकी है, जहां इसकी कीमत 42400 रुपए है। Full Article
india news माइक्रोसॉफ्ट की हैकर्स को खुली चुनौती, कस्टम लिनक्स ओएस हैक करो और जीतो एक लाख डॉलर By Published On :: Thu, 07 May 2020 10:50:51 GMT अपने थ्री-मंथ्स चैलेंज में टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हैकर्स को खुली चुनौती दी है। कंपनी का कहना है कि कस्टम लिनक्स ओएस की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले हैकर को एक लाख डॉलर की ईनामी राशि दी जाएगी। यह चैलेंज खासतौर से ऐज़र( Azure) स्पीयर ओएस पर फोक्स है, जिसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल लिनक्स के कॉम्पैक्ट और कस्टम वर्जन तैयार किया था। इस ओएस को इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्लेटफार्म के चिपसेट में इस्तेमाल किया जाता है।इस चैलेंज के जरिए ओएस को और ज्यादा सुरक्षित किया जा सकेगामाइक्रोसॉफ्ट के सिक्योरिटी रिस्पॉन्स सेंटर के सिक्योरिटी प्रोग्रामर मैनेजर Sylvie Liu ने बताया कि इस नए रिसर्च चैलेंज का लक्ष्य ऐज़र स्पीयर ओएस को और अधिक सुरक्षित बनाना है। यह एक आईओटी सिक्योरिटी सॉल्यूशन है, जो हार्डवेयर को सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने आगे कहा कि इस चैलेंज से सिक्योरिटी रिसर्च कम्युनिटी को भी व्यस्त रखा जा सकेगा ताकि हैकर्स से पहले वे इसमें खामी ढूंढे, ताकि ऐज़र स्पीयर के हैक होने के रिस्क को कम किया जा सके।तीन महीने तक चलेगा चैलेंजयह चैलेंज थ्री-मंथ्स रिसर्च चैलेंज का हिस्सा है, जो 1 जून से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इसमें जीतने वाला प्रतिभागी को ईमान स्वरूप एक लाख डॉलर की राशि दी जाएगी। कंपनी ने ऐज़र स्पीयर को पिछले साल बिल्ड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में पेश किया था।इस चैंलेंज में हिस्सा लेने के लिए यहां क्लिक करें Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today यह थ्री-मंथ्स रिसर्च चैलेंज 1 जून से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। Full Article
india news सिर्फ चार वैरिएंट में अवेलेबल नई BS6 महिंद्रा स्कोर्पियो, टॉप S11 मॉडल की कीमत 16 लाख रुपए; अब नहीं मिलेगा ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन By Published On :: Thu, 07 May 2020 14:38:40 GMT पिछले हफ्ते महिंद्रा ने अपनी अपग्रेडेड BS6 स्कोर्पियो को लॉन्च किया। इसके कीमत 12.40 लाख रुपए से 16 लाख रुपए तक है। अपग्रेड के साथ ही कंपनी ने स्कोर्पियो लाइनअप को थोड़ा छोटा कर दिया है। अब इसमें सिर्फ चार वैरिएंट S5, S7, S9 और S11 में ही अवेलेबल है। गौर करने वाली बात यह है अब किसी भी वैरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन नहीं मिलेगा।140 हॉर्स पावर जनरेट करेगा इंजनइसमें 140 हॉर्स पावर और 320 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला 2.2 लीटर का mHawk टर्बो लीटर डीजल इंजन है, जो नए एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करता है। इसमें सिर्फ सिंगल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा। हालांकि इससे पहले बेस मॉडल (S3) में 2.5 लीटर का डीजल इंजन था जिसे अब लाइनअप से ड्रॉप कर दिया गया है। जिसे अब कम पावर 2.2 लीटर वाले कम पावरफुल इंजन से रिप्लेस कर दिया गया है।वैरिएंट वाइस फीचर लिस्ट महिंद्रा स्कोर्पियो S5: कीमत 12.40 लाख रुपए ड्यूल फ्रंट एयरबैग एबीएस कोलेप्सिबल स्टीयरिंग कॉलम साइड इंस्ट्रूशन बीम स्पीड सेंसिंग डोर लॉक रियर पार्किंग सेंसर सेंट्रल लॉकिंग टिल्ट-एडजस्ट स्टीयरिंग माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी 17 इंच स्टील व्हील्स विद व्हील कैप ब्लैक ग्रिल इंसर्ट्स बॉडी कलर्ड बंपर और साइड क्लैडिंग सीट कंफीग्रेशन: 7 सीट विद साइड-फेसिंग लास्ट रो और 9 सीट विद साइड फेसिंग लास्ट रो हीटिंग, वेंटिलेशन, और एयर कंडीशनिंग (HVAC) पहली और दूसरी पंक्तियों में पावर आउटलेट महिंद्रा स्कोर्पियो S7: कीमत 14.21 लाख रुपए रिमोट सेंट्रल लॉकिंग पुडल लैंप्स एंटी-थेफ्ट अलार्म रियर वॉशर, वाइपर और डिफॉगर प्रोजेक्टर हेडलैंप्स फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स बॉडी कलर्ड ORVMs और डोर हैंडल सिल्वर फिनिश्ड ग्रिल इंसर्ट्स सिल्वर स्किड प्लेट स्की रैक रियर स्पॉइलर इलेक्ट्रिक एडजस्ट फॉर विंग मिरर्स क्रोम-फिनिश्ड एसी वेंट 2-DIN ऑडियो सिस्टम विद CD, USB और AUX-in वॉयस असिस्टेंट (फॉर इन-कार इंफॉर्मेशन) ट्विटर्स और स्पीकर्स हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट फ्रंट-सेंटर ऑर्म रेस्ट सीट कंफीग्रेशन: 7 सीट विद साइड-फेसिंग लास्ट रो और 8 सीट विद साइड फेसिंग लास्ट रो महिंद्रा स्कोर्पियो S9: कीमत 14.84 लाख रुपए इमरजेंसी कॉल फ्रंट फॉग लैंप्स स्टेटिक बेडिंग हेडलाइट टेक्नोलॉजी इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स विद ORVMs क्रूज कंट्रोल स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल फुली ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एंटी-पिंच और वन-प्रेस राइजिंग ड्राइवर्स विंडो 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद ब्लूटूथ, USB और AUX ड्राइवर इंफॉर्मेशन ऑन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एवरेट फ्यूल इकोनॉमी) स्पीड-डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल गियर-शिफ्ट इंडिकेटर महिंद्रा स्कोर्पियो S11: कीमत 16 लाख रुपए रिवर्स पार्किंग कैमरा विद डायनेमिक गाइड लाइन्स 17 इंच के अलॉय व्हील क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल इंसर्ट्स टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम ऑटोमैटिक हेडलैम्प और वाइपर जीपीएस नेविगेशन विद 10 लैंग्वेज सपोर्ट स्टीयरिंग और गियर लीवर विद फॉक्स लेदर फिनिश सीट कंफीग्रेशन: 7 सीट विद साइड-फेसिंग लास्ट रो और 8 सीट विद साइड फेसिंग लास्ट रो और 7 सीट विद कैप्टन सीट्स Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today इससे पहले बेस मॉडल (S3) में 2.5 लीटर का डीजल इंजन था जिसे अब लाइनअप से ड्रॉप कर दिया गया है। Full Article
india news 6 हजार रुपए सस्ता हुआ वनप्लस 7T प्रो स्मार्टफोन, अब 47999 रुपए में खरीद सकेंगे, पहले यह 53999 रुपए का था By Published On :: Fri, 08 May 2020 08:29:22 GMT वनप्लस ने अपने 7T प्रो स्मार्टफोन की कीमत में आधिकारिक तौर पर 6 हजार रुपए की कटौती कर दी है। पहले इसकी कीमत 53,999 रुपए थी लेकिन अब इसे 47999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। यह अमेजन और वनप्लस के ऑफिशियल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी इस पर जो 12 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई सुविधा भी मुहैया करा रही है। हालांकि यह सुविधा अमेजन पर वनप्लस 7 प्रो और 7T सीरीज स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध है।वनप्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने कहाकटौती पर वनप्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने बताया कि हम लोगों के शुक्रगुजार है जो उन्होंने हमारी 7 और 7T सीरीज फ्लैगशिप फोन को इतना प्यार दिखाया। इन डिवाइस दुनियाभर में काफी सफल हुए और वनप्लस 7T प्रो ने बेस्ट स्मार्टफोन 2019 का GSMA अवॉर्ड भी अपने नाम किया। इसी सफलता को देखते हुए कंपनी ने 18 फीसदी जीएसटी कॉस्ट अवशोषित करने और ग्राहकों तक एडिशनल कॉस्ट पारित न करने का फैसला लिया है।वनप्लस 7T प्रो स्मार्टफोन: ऑफरभारत में स्मार्टफोन की बिक्री दोबारा शुरू होने के बाद, वनप्लस ने 12 महीनों के मासिक किश्त कम करने के लिए बजाज फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप की है। फोन खरीदने वाले ग्राहक को फोन की सिर्फ एक तिहाई जमा करना होगा बाकी अमाउंट 12 महीने के किश्त के रूप में जमा करना होगा।वनप्लस 7T प्रो स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन इसे वनप्लस 7 प्रो के अपडेट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा, कर्व्ड एज एमोलेड डिस्प्ले, डायमेंशन और वजन के मामले में वनप्लस 7T प्रो और वनप्लस 7 प्रो एक जैसे ही है। फोन ऑक्सीजन ओएस 10.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। जिसकी बदौलत फोन में पोर्ट्रेट मोड, मैक्रो मोड और रीडिंग मोड जैसी फीचर्स मिल जाते हैं। वनप्लस 7T प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा मोड्यूल है। इसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर से लैस प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 16 मेगापिक्सल का 117 डिग्री व्यू वाला अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। रियर कैमरे में अल्ट्राशॉट, नाइटस्केप, पोर्ट्रेट, प्रो मोड, पैनोरामा, एचडीआर, एआई सीन डिटेक्शन और रॉ इमेज जैसे फीचर मिल जाते हैं। फोन में सोनी IMX471 सेंसल से लैस 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें प्री-लोडेड फेस अनलॉक, एचडीआर, स्क्रीन फ्लैश और फेस रीटचिंग जैसे फीचर मिल जाते हैं। इसमें 4085mAh बैटरी है। इसमें 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में 68 फीसदी तक बैटरी चार्ज करता है। डिस्प्ले साइज 6.67 इंच डिस्प्ले टाइप QHD+, 1440x3120 पिक्सल रेजोल्यूशन, फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन ओएस ऑक्सीजन ओएस 10.0 बेस्ड एंड्ऱॉयड 10 प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर विद एड्रिनो 640 जीपीयू रैम 8 जीबी स्टोरेज 256 जीबी रियर कैमरा 48MP(सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर विद OIS और EIS सपोर्ट)+ 8MP (टेलीफोटो लेंस विद OIS सपोर्ट)+16MP (117 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल) फ्रंट कैमरा 16MP(सोनी IMX471 सेंसर) कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट बैटरी 4085mAh विद 30T फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट डायमेंशन 162.6x75.9x8.8 एमएम वजन 206 ग्राम Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बेस्ट स्मार्टफोन 2019 के तौर पर वनप्लस 7T प्रो स्मार्टफोन को GSMA अवॉर्ड मिल चुका है। Full Article
india news शाओमी का Mi बॉक्स 4K स्ट्रीमिंग डिवाइस लॉन्च, नॉर्मल टीवी को भी स्मार्ट टीवी कन्वर्ट करेगा, कीमत 3499 रुपए By Published On :: Fri, 08 May 2020 09:46:00 GMT शुक्रवार को हुए ऑनलाइन इवेंट में शाआमी ने एमआई बॉक्स 4K स्ट्रीमिंग डिवाइस लॉन्च किया। इसकी कीमत 3499 रुपए है। यह स्टैंडअलोन एंड्ऱॉयड टीवी 9 पाई पावर्ड डिवाइस से जिसे एचडीएमआई पोर्ट से किसी भी टीवी में कनेक्ट कर उसे स्मार्ट टीवी में बदला जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई की सुविधा मिलती है। इसमें एड्रॉयड टीवी पर उपलब्ध तमाम ऐप्स और सर्विस एक्सेस की जा सकेंगी जिसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार शामिल हैं।Mi Box 4K: भारत में कीमत और ऑफर्स Mi Box 4K की सेल 11 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम, एमआई होम स्टोर्स और एमआई स्टूडियो स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। यह जल्द ही शाओमी पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। शाओमी ने मी बॉक्स 4K खरीदारों को कुछ ऑफर्स देने के लिए Docubay, Epic, HoiChoi और Shemaroo के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने इसके साथ इवेंट में एमआई 10 स्मार्टफोन, एमआई ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 भी लॉन्च किए हैं।Mi Box 4K: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिखने में यह आम सेट-टॉप बॉक्स की तरह ही दिखता है और आम सेट-टॉप बॉक्स की तरह ही इसे HDMI केबल का इस्तेमाल करके टीवी से जोड़ा जा सकता है। डिवाइस क्वाड-कोर एमलॉजिक प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 2 जीबी रैम + 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसमें HDR 10 फॉर्मेट के साथ ही 4K कंटेंट स्ट्रीमिंग करने की सुविधा भी मिलती है। डिवाइस में 4के और एचडीआर कंटेंट सपोर्ट करने वाले सभी प्लेटफॉर्म, जैसे कि नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो पर 4K कंटेंट आराम से स्ट्रीम किए जा सकते हैं। हालांकि इसमें शाओमी टेलीविज़न रेंज में मिलने वाला पैचवॉल इंटरफेस नहीं मिलता है। इसके बजाय Mi Box 4K केवल स्टॉक एंड्रॉयड टीवी इंटरफेस पर काम करता है। यह उन यूज़र्स के लिए अच्छा विकल्प है, जिनके पास नॉर्मल टीवी है और वे उसे स्मार्ट टीवी में अपग्रेड करना चाहते हैं। इसमें यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम डिजिटल आउट सॉकेट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है जिससे हेडफोन या वायरलेस स्पीकर जैसे डिवाइस कनेक्ट किए जा सके। डिवाइस में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट अल्ट्रा भी है, जिससे यूज़र्स अपने फोन या लैपटॉप आदि से 4K रिजॉल्यूशन तक का कंटेंट सीधा टीवी पर आराम से कास्ट कर सकते हैं। भारत में इसका मुकाबला अमेजन फायर टीवी स्टीक 4K से देखने को मिलेगा, जिसे भारत में 5,999 रुपए कीमत में लॉन्च किया गया है। बॉक्स में कई खूबियां हैं, लेकिन Mi Box 4K पर डॉल्बी विज़न कंटेंट के लिए सपोर्ट शामिल न होना एक बड़ी कमी है। बता दें कि नेटफ्लिक्स के पास डॉल्बी विज़न फॉर्मेट में काफी कंटेंट उपलब्ध है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today इसकी सेल 11 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम, एमआई होम स्टोर्स और एमआई स्टूडियो स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। Full Article
india news Mi 10 5G स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 49999 रुपए; 17 मई तक कर सकेंगे प्री-बुकिंग, फ्री मिलेगा Mi वायरलेस पावरबैंक By Published On :: Fri, 08 May 2020 10:14:30 GMT शाओमी ने शुक्रवार को एमआई 10 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। फोन दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया और इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपए है। इसकी प्री-बुकिंग शुक्रवार (8 मई) दोपहर दो बजे से शुरू होगी जो 17 मई तक चलेगी। बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने कई सारे ऑफर्स जारी किए हैं। फोन कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है तो हैवी गेमिंग और तेज परफॉर्मेंस के लिए इसमें अबतक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 मिलेगा। Mi 10 5G: वैरिएंट वाइस कीमत और ऑफर इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है जबकि 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपए है। HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 3 हजार रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों प्लेटफार्म पर नो-ईएमआई कॉस्ट ऑप्शन भी उपलब्ध है। प्री-बुकिंग 8 मई दोपहर 2 बजे से शुरू होगी जो 17 मई तक चलेगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2499 रुपए का एमआई वायरलेस पावरबैंक मुफ्त मिलेगा। दोनों मॉडस कोरल ग्रीन और ट्वीलाइट ग्रे कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। यह अमेजन और एमआई डॉट कॉम पर बुकिंग और के लिए उपलब्ध है।Mi 10 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स यह MIUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस 3D कर्व्ड E3 एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगा। इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट मिलेगा 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। यह अबतक के सबसे पावरफुल प्रोसेसर ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 से लैस है। इसमें 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। गर्म होने से बचाने के लिए फोन में लिक्विडकूल 2.0 वैपर चेम्बर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो 7 पीस लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन से लैस है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है जो 133 डिग्री व्यू कवर करता है, इसमें 2 मेगापिक्सल का दो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 4,780 एमएएच बैटरी मिलेगी। इसमें 30 वॉट वायर्स और 10 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।एमआई ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2इसे मार्च में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। जहां इसकी कीमत 6600 रुपए थी। कंपनी ने फोन के साथ एमआई ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 भी लॉन्च किया। इसकी कीमत 4,499 रुपए है लेकिन ऑफर के तहत 12 मई से 17 मई तक इसे 3999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसे अमेजन, एमआई डॉट कॉम, एआई होम स्टोर से खरीदा जा सकेगा। ग्लोबल मार्केट की तुलना में भारत में इसकी कीमत कम है। इसे मार्च में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। जहां इसकी कीमत 6600 रुपए थी। भारतीय बाजार में इसकी मुकाबला 3999 रुपए के रियलमी बड्स एयर से देखने को मिलेगा। इसमें 14.2 एमएम के ड्राइवर्स हैं। यह ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। ईयरफोन में 30 एमएएच बैटरी है जबकि चार्जिंग केस में 250 एमएएच की एडिशनल बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन का वॉयल असिस्टेंट एक्सेस करने के लिए इसमें टच सेंस्टिव कंट्रोल्स मिलते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शाओमी ने फोन के साथ इवेंट में ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 और एमआई बॉक्स 4K भी लॉन्च किया। Full Article
india news 11 मई को रियलमी नारजो सीरीज तो 12 मई को लॉन्च होगा ऑनर 9X प्रो स्मार्टफोन, शुरू हुई सवा लाख के फोल्डेबल फोन मोटो रेजर की बिक्री By Published On :: Fri, 08 May 2020 10:35:12 GMT नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए ग्राहक बेसब्री से लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद कई कंपनियों ने ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है तो कई ने अपकमिंग फोन्स की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन की लिस्ट को आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने वाले हैं...रियलमी नारजो सीरीज- 11 मई को लॉन्चिंगरिपोर्ट्स के मुताबिक, नारजो 10 स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।चीनी टेक कंपनी रियरमी अपनी मोस्ट अवेटेडे स्मार्टफोन सीरीज नारजो 11 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। सीरीज में दो मॉडल नारजो 10 और 10A शामिल हैं। पहले इसे 29 मार्च को लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से कंपनी को लॉन्चिंग डेट आगे बढ़ानी पड़ी।रियलमी हेड माधव सेठ ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दीऑनर 9X प्रो स्मार्टफोन- 12 मई को लॉन्चिंगसेल्फी के लिएइसमें 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया गया है।ऑनर 9X प्रो भारतीय बाजार में 12 मई को लॉन्च होगा। इसे बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। फिलहाल इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 15 हजार से 20 हजार के बीच हो सकती है। इसे फरवरी में ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है। फोन हाई सिलिकॉन किरिन 810 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। इसमें गूगल सर्विस और एंड्रॉयड प्ले स्टोर की बजाए हुवावे ऐप गैलरी मिलेगी।Mi10 5G - 8 मई को लॉन्च हुआसेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट कैमरा मिलेगा।चीनी कंपनी शाओमी अपने लेटेस्ट एमआई 10 स्मार्टफोन 8 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ। भारत में इसे लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया। इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपए है।फोन की खास बात यह है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा साथ ही इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। इसकी प्री-बुकिंग 8 मई (दोपहर 2 बजे) से 17 मई तक चलेगी। बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2499 रुपए का वायरलेस पावरबैंक मुफ्त मिलेगा। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने अमेजन इसकी तस्वीरें जारी कर दी है।श्याओमी हेड मनु जैन का ट्वीट##मोटो रेजर: 8 मई सेपहली सेल शुरूअनफोल्ड होने पर इसमें 6.20 इंच का डिस्प्ले और फोल्ड होने पर इसमें 2.70 इंच का छोटा डिस्प्ले मिलता है।भारत में पॉपुलर फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेजर की पहली सेल 8 मई से शुरू हुई। ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद कंपनी नेइसकी फर्स्ट सेल आयोजित की।फोन को पिछले साल नवंबर में ही लॉन्च कर दिया गया था लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी बिक्री शुरू नहीं हो पाई थी। इसे फ्लिकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत 1,24,999 रुपए है। रेड जोन के ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। फ्लिपकार्ट सिटीबैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदी करने पर 10 हजार रुपए का कैशबैक दे रही है।कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट##हुवावे Y9s, रजिस्ट्रेशन शुरू (फिलहाल लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं)रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 27,990 रुपए के लगभग हो सकती है।चीनी कंपनी हुवावे जल्द ही भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट हुवावे Y9s लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है लेकिन अमेजन इंडिया पर इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। अमेजन पर इसकी फुल हार्डवेयर डिटेल्स की जानकारी देखी जा सकती है। फोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, ऑक्टा-कोर किरिन 710F प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का पॉपअप सेल्फी कैमरा मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मोटो रेजर की कीमत 124,999 रुपए है; शाओमी और रियलमी के फोन की प्राइस डिटेल लॉन्चिंग के वक्त ही सामने आएगी। Full Article
india news जल्द डेबिट कार्ड भी लॉन्च करेगी सैमसंग-पे, ग्राहकों को खरीदारी में होगी आसानी By Published On :: Fri, 08 May 2020 11:52:52 GMT दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स जल्द ही सैमसंग-पे के नाम से डेबिट कार्ड भी लॉन्च करेगी। इसके लिए सैमसंग ने पर्सनल फाइनेंस कंपनी सोफी (SoFi) के साथ भागीदारी की है। नॉर्थ अमेरिका में सैमसंग पे के वाइस प्रेसीडेंट और जनरल मैनेजर सांग अहन ने एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी है। अभी कंपनी सैमसंग पे के नाम से मोबाइल पेमेंट सेवा देती है।चेकिंग अकाउंट से लिंक होगा यह डेबिट कार्डउन्होंने कहा कि यह डेबिट कार्ड एक चेकिंग अकाउंट से लिंक होगा। यह एक प्रकार का कैश मैनेजमेंट अकाउंट होगा। इससे सैमसंग पे के ग्राहकों को एक नया अनुभव मिलेगा। सैमसंग अपनी पेमेंट सर्विस सैमसंग-पे का विस्तार करना चाहती है ताकि ग्राहकों को खरीदारी में मदद मिल सके। हालांकि, यह कार्ड कैसे काम करेगा आदि के संबंध में अभी कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। सांग ने कहा है कि आने वाले सप्ताहों में इस कार्ड के बारे में कंपनी की ओर से विस्तार से जानकारी दी जाएगी।एपल और गूगल से मिल रही है टक्करसैमसंग को पेमेंट सेक्टर में टेक दिग्गज गूगल और ऐपल से कड़ी टक्कर मिल रहा है। यह दोनों कंपनियां समान फिनटेक सॉल्यूशन उपलब्ध करा रही हैं। एपल अभी तक बाजार में एपल पे और एपल कार्ड के जरिए कस्टम पेमेंट सॉल्यूशन उपलब्ध करा रही है। एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार गूगल भी फिजिकल और वर्चुएल डेबिट कार्ड विकसित करने की प्रक्रिया में है। रिपोर्ट के अनुसार गूगल इस समय अपना वर्चुअल डेबिट और क्रेडिट कार्ड विकसित कर रही है जिसे ग्राहक मोबाइल फोन या ऑनलाइन खरीदारी करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग अभी सैमसंग-पे के नाम से मोबाइल पेमेंट सेवा उपलब्ध कराती है। Full Article
india news 1-1.5 लाख की पांच मोटरसाइकिल, जो इस वित्तीय वर्ष सबसे ज्यादा बिकीं; 3.65 लाख से ज्यादा यूनिट्स के साथ अपाचे RTR सीरीज सबसे ऊपर By Published On :: Fri, 08 May 2020 12:20:16 GMT देश में लॉकडाउन जारी है। हाल ही में सभी ऑटो कंपनियों ने पहली तिमाही की सेल्स रिपोर्ट जारी की जिसमें यह सामने आया कि अप्रैल माह में किसी भी कंपनी की एक भी कार नहीं बिकी। हम आप के लिए लेकर आए हैं इस वित्तीय वर्ष पांच सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की लिस्ट। इसमें हमने ऐसी मोटरसाइकिल्स को शामिल की हैं, जिनकी कीमत 1 लाख से 1.50 लाख रुपए के बीच है।(आंकड़ेसियाम के सेल्स डेटा पर आधारित हैं, जो यह दर्शाते हैं कि यूनिट्स मैन्युफैक्चरर से डीलरशिप पर भेजी गई हैं।)अपाचे RTR सीरीज (160, 180, 160 4V, 200 4V) – 3,65,232 यूनिट्सशुरुआती कीमत- 95 हजार से शुरू सियाम ने रिपोर्ट में अपाचे RTR सीरीज के एक-एक मॉडल का नहीं बल्कि पूरी सीरीज का आंकड़ा जारी किया है। अपाचे RTR 160 की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है, हालांकि अलग-अलग राज्यों में यह एक लाख से ऊपर में भी बेची जाती है। अपाचे सीरीज ने वित्तीय वर्ष 2020 में कुल 3,65,232 यूनिट्स की बिक्री की, हालांकि पिछले वित्तीय वर्ष 2019 में कुल 4,65,322 यूनिट्स की बिक्री हुई थी लेकिन बावजूद इसके यह वित्तीय वर्ष में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की लिस्ट बनाने में जगह बनाने में कामयाब रही। दिसंबर 2019 में कंपनी ने अपाचे RTR 160 4V और RTR 200 4V के बीएस 6 मॉडल लॉन्च किए थे।यामाहा FZ, FZ-S V3.0- 1,77,621 यूनिट्सशुरुआती कीमत- 99200 रुपए लिस्ट में यामाहा FZ V3.0 दूसरे स्थान पर रही लेकिन इसे 1 लाख से 1.50 लाख रुपए प्राइस ब्रेकेट में सबसे ज्यादा बिकने वाला बाइक कहा जा सकता है। स्टैंडर्ड FZ मॉडल की कीमत 99200 रुपए है, जो दिल्ली में एक लाख से कम कीमत में अवेलेबल है जबकि अन्य शहरों में यह एक लाख से ज्यादा कीमत में अवेलेबल है। FZ-S की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.03 लाख रुपए है। वित्तीय वर्ष 2020 में FZ V3.0 के 1,77,621 यूनिट्स बिके जो पिछले वित्तीय वर्ष से 19 फीसदी कम है। पिछले वित्तीय वर्ष में 2,19,774 यूनिट्स बिके थे। हालांकि एक्सपोर्ट के आंकड़ों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2019 में 70,725 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुए जबकि वित्तीय वर्ष 2020 में 1,06,736 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुए।रॉयल एनफील्ड बुलेट 350- 1,30,820 यूनिट्सशुरुआती कीमत- 1.21 लाख रुपए रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 और बुलेट 350 ES के अलग-अलग सेल्स आंकड़ेजारी किए। बुलेट 350 के वित्तीय वर्ष 2020 में कुल 1,30,820 यूनिट्स बिके, जिसके साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बनाई। बुलेट 350 वो मॉडल है जिसके सेल्स में सबसे कम गिरावट देखी गई। वित्तीय वर्ष 2019 में इसके 1,37,946 यूनिट्स बिके यानी इस साल सिर्फ 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।बजाज पल्सर 180F, 160NS, 200NS – 1,18,022 यूनिट्सशुरुआती कीमत 1.03 लाख रुपए टीवीएस के तरह पल्सर के 150 सीसी से 200 सीसी तक के मॉडल को एक साथ काउंट किया गया है। इसमें पल्सर 180F, 160NS, 200NS और RS 200 शामिल हैं, जिनके वित्तीय वर्ष 2020 में कुल मिलाकर 1,18,022 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह आंकड़ा वित्तीय वर्ष 2019 की तुलना में 19 फीसदी तक कम है। वित्तीय वर्ष 2019 में 1,46,940 यूनिट्स बिके थे। हालांकि एक्सपोर्ट के आंकड़ेलगभग एक जैसे हैं। वित्तीय वर्ष 2020 में 1,20,282 यूनिट्स तो वित्तीय वर्ष 2019 में 1,20,741 यूनिट्स की शिपिंग की गई।बजाज पल्सर 220F – 74,309 यूनिट्सशुरुआती कीमत - 1.17 लाख रुपए लिस्ट में आखिरी नाम आता है बजाज पल्सर 220F का जिसके सेल्स के आंकड़ों में काफी गिरावट देखी गई। वित्तीय वर्ष 2019 की तुलान में वित्तीय वर्ष 2020 में इसकी सेल्स में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वित्तीय वर्ष 2019 में 82,511 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हालांकि एक्सपोर्ट में 68 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। वित्तीय वर्ष 2019 में 12599 यूनिट्स जबकि वित्तीय वर्ष 2020 में 21,284 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today हाल ही में सभी ऑटो कंपनियों ने पहली तिमाही की सेल्स रिपोर्ट जारी की जिसमें यह सामने आया कि अप्रैल माह में किसी भी कंपनी की एक भी कार नहीं बिकी। Full Article
india news बीएमडब्ल्यू ने लग्जरी ग्रेन कूपे को लॉन्च किया, सिर्फ 5.2 सेकंड में पकड़ेगी 0 से 100 kmph की रफ्तार; चेन्नई प्लांट को भी किया ओपन By Published On :: Fri, 08 May 2020 12:45:00 GMT जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपने चेन्नई प्लांट में प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है। इस प्लांट में कंपनी हर साल 14,000 यूनिट का प्रोडक्शन करती है। दूसरी तरफ, उसने भारतीय बाजार में अपनी 8 सीरीज ग्रेन कूपे (Gran Coupe) कार को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे बीएमडब्ल्यू 840i ग्रेन कूपे और बीएमडब्ल्यू 840i ग्रेन कूपे एम स्पोर्ट के दो वैरिएंट में उतारा है। 840i ग्रेन कूपे की एक्स-शोरूम कीमत 1.29 करोड़ रुपए और 840i ग्रेन कूपे एम स्पोर्ट की एक्स-शोरूम कीमत 1.55 करोड़ रुपए है। वहीं, एक अन्य मॉडल M8 कूपे की एक्स-शोरूम कीमत 2.15 करोड़ रुपए है।5.2 सेकंड में पकड़ेगी 0 से 100 kmph की रफ्तारबीएमडब्ल्यू ग्रेन कूपे के दोनों वैरिएंट में 3.0 लीटर 6-सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 340 hp का पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन ट्विन पावर टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसे 0 से 100 kmph की रफ्तार महज 5.2 सेकंड का पकड़ लेती है। इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। बेहतरीन ड्राइविंग के लिए इसमें कंफर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस मोड दिए हैं।बीएमडब्ल्यू ग्रेन कूपे के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन बीएमडब्ल्यू ने इसे स्पोर्टी लुक दिया है। साइड से देखने पर ये काफी लंबी कार नजर आती है। इसमें डायनामिक सिल्हूट के साथ चार फ्रेमलेस दरवाजे, लंबा व्हीलबेस, कूपे-स्टाइल रूफलाइन दिया है। बैक साइड में स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और कवर LED लाइट्स दी हैं। इस गाड़ी में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल स्पोर्ट सीट मिलेंगी। इसका सेंटर कॉन्सोल भी काफी चौड़ा है। इसमें इंस्ट्रूमेंट पैनल, डोर ट्रिम्स पर प्रीमियम लेदर का इस्तेमाल किया है। इसमें सराउंड स्पीकर्स के साथ एम्बिएंट लाइटिंग भी दी है। कार के अंदर हर छोटी से छोटी चीज भी काफी प्रीमियम है। कंपनी की कनेक्टेडड्राइव टेक्नोलॉजी से जेस्टर कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस एपल कारप्ले को ऑपरेट कर पाएंगे। इसमें कंपनी का मॉडर्न कॉन्सेप्ट बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल है जो कि कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 और 3D नेविगेशन के साथ आता है। इसमें 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10.25-इंच कंट्रोल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पार्क असिस्टेंट और रियर व्यू कैमरा भी मिलेगा। कार में डुअल पैनोरामिक ग्लास सनरूफ दी है। जो कार के बैक हिस्से तक फैला हुआ है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), डायनामिक ट्रेक्शन कंट्रोल (DTC), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबिलाइजर और क्रैश सेंसर और ISOFIX साइल्ड सीट माउंटिंग दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कंपनी ने इसे बीएमडब्ल्यू 840i ग्रेन कूपे और बीएमडब्ल्यू 840i ग्रेन कूपे एम स्पोर्ट के दो वैरिएंट में उतारा है। Full Article
india news एयरटेल-वोडाफोन को चुनौती देने के लिए रिलायंस जियो ने पेश किया नया 'वर्क फ्राॅम होम' एनुअल प्लान, एक साल तक रोजाना मिलेगा 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग By Published On :: Fri, 08 May 2020 14:25:00 GMT देशव्यापी लाॅकडाउन के चलते अधिकतर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में कर्मचारियों को नेटवर्क की समस्या न हो इसे ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो ने शुक्रवार को अधिक डेटा और ज्यादा कॉलिंग वाला एक नया सालाना प्लान शुरू किया है। रिलायंस जियो ने ग्राहकों की डेटा की जरूरतों को देखते हुए कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में नया एनुअल प्लान को एड किया है। इस प्लान में जियो यूजर्स को ज्यादा डेटा और कॉलिंग बेनिफिट मिलेगा। रिलायंस जियो का नया एनुअल प्लान 2,399 रुपए का है।जानिए, 2399 रुपए के इस प्लान में मिलने वाली सुविधाओं के बारे मेंरिलायंस जियो के 2,399 रुपए वाले नए प्लान में यूजर्स को डेली 2GB का डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉल और मैसेज करने की सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन के लिए है।2121 रुपए वाले प्लान रोजना मिलता है 1.5GB डेटारिलायंस जियो के रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक और एनुअल प्लान शामिल है। इस प्लान की कीमत 2,121 रुपए है। इस प्लान में रिलायंस जियो यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और महीने जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट मिलते हैं। इस प्लान में जियो 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है।'वर्क फ्रॉम होम' के लिए जियो का अन्य प्लान भीनए एनुअल प्लान के साथ रिलांयस जियो ने नए डेटा एड-ऑन पैक भी पेश किए हैं। नए प्लान में यूजर्स को बिना डेली डेटा लिमिट के साथ इंटरनेट डेटा मिलता है। नए डेटा एड ऑन पैक की कीमत 151 रुपए, 201 रुपए, और 251 रुपए है। तीनों पैक में यूजर्स को क्रमश: 30GB, 40GB, और 50GB डेटा मिलता है।एयरटेल और वोडाफोन के प्लान से सस्ता है जियो का प्लान जियो ने ये प्लान एयरटेल और वोडाफोन के प्लान को टक्कर देने के लिए उतारा है। जियो के ये प्लान इन दोनों कंपनियों से 33% ज्यादा बेनिफिट देंगे। अगर हम रिलायंस जियो के एनुअल प्लान की तुलना एयरटेल से करें तो एयरटेल का एनुअल प्लान 2,398 रुपए का है। एयरटेल के प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के बेनिफिट मिलते हैं। एयरटेल के प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वोडाफोन का एनुअल प्लान 2,399 रुपए का है। इस प्लान में डेली 1.5GB डेटा मिलता है। वोडाफोन के प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मिलते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today नए एनुअल प्लान के साथ रिलांयस जियो ने नए डेटा एड-ऑन पैक भी पेश किए हैं। नए प्लान में यूजर्स को बिना डेली डेटा लिमिट के साथ इंटरनेट डेटा मिलता है। Full Article
india news डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ 'न्यू फेसबुक' पेज, पहली बार डार्क मोड फीचर भी आया By Published On :: Sat, 09 May 2020 10:24:17 GMT फेसबुक ने यूजर्स के लिए नई डेस्कटॉप साइट को रोलआउट किया है। इस डेस्कटॉप यूजर्स के लिए इसका इंटरफेस पूरी तरह बदल चुका है। हालांकि, कंपनी ने क्लासिक फेसबुक पर स्विच करने का ऑप्शन रखा है। यानी जिन यूजर्स को नया इंटरफेस पंसद नहीं आए, तो वे किसी भी वक्त पुराने इंटरफेस पर लौट सकते हैं। इतना ही नहीं, फेसबुक ने लंबे इंतजार के बाद डेस्कटॉप यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर भी रोलआउट कर दिया है।फेसबुक ने कहा, "नया फेसबुक.कॉम सरल और इस्तेमाल करने में आसान है। इसमें वे सभी फीचर्स मिलेंगे जिन्हें आप चाहते हैं। हम यूजर्स एक्सपीरियंस के आधार इसमें सुधार करते रहेंगे।" नए फेसबुक और क्लासिक फेसबुक पर जाने के लिए सेटिंग में ही स्विच का ऑप्शन दिया है। यहां पर डार्क मोड को ऑन/ऑफ करने के लिए भी स्विच दिया है। डार्क मोड को ऑन करके से यूजर्स की आंखों पर ब्राइटनेस का प्रेशर नहीं पड़ेगा।ऐसे अप्लाई करें नया फेसबुक इंटरफेस1. फेसबुक पर लॉगिन करने पर आपकी होम स्क्रीन पर एक विंडो नजर आएगी। जहां पर फेसबुक की तरफ से नए डिजाइन के लिए आपको इनवाइट किया जाएगा। यहां आपको Try It पर क्लिक करना है।2. अगली विंडो पर न्यू फेसबुक के लिए वेलकम मैसेज आएगा। यहां डार्क मोड (जिसे डेस्कटॉप यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है) के साथ फास्ट लोडिंग टाइम और क्लीन लुक की जैसे फीचर्स की डिटेल दी है। यहां Next करना होता है।3. अब अगली विंडो पर लाइट और डार्क थीम को दो विंडो में समझाया जाएगा। यानी डार्क थीम में इंटरफेस कैसा नजर आएगा। साथ ही, इन दोनों इंटरफेस पर कभी भी स्विच करने का ऑप्शन भी मिलेगा। यहां Get Started पर क्लिक करना है।4. अब न्यू फेसबुक ओपन हो जाएगा। इसकी सेटिंग में डार्क मोड को ऑन/ऑफ करने का ऑप्शन दिया है। वहीं, क्लासिक फेसबुक पर स्विच करने का भी ऑप्शन मिलता है।फेसबुक की सेटिंग विंडो Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today नए फेसबुक और क्लासिक फेसबुक पर जाने के लिए सेटिंग में ही स्विच का ऑप्शन दिया है। Full Article
india news हुंडई के प्लांट में कार प्रोडक्शन शुरू, पहले दिन 200 यूनिट तैयार की; मारुति 12 मई को खोलेगी प्लांट By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:19:00 GMT देश में लॉकडाउन के बीच कई ऑटो कंपनियों ने अपने प्लांट में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कोरियाई कंपनी हुंडई ने भी अपने चेन्नई के श्रीपेरम्बदूर स्थित प्लांट में कार प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। वहीं, पहले दिन कंपनी ने 200 कार का प्रोडक्शन शुरू किया। कंपनी इस दौरान कोरोनावायरस को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को भी फॉलो कर रही है। हुंडई इस महीने करीब 12,000 से 13,000 कारों का प्रोडक्शन करना चाहती है।लॉकडाउन से पहले कंपनी की कई गाड़ियों को ऑनलाइन बुकिंग मिली है। जिसमें क्रेटा की 10,000 बुकिंग शामिल है। बता दें कि हुंडई ने भारत में अपने 255 शोरूम और वर्कशॉप फिर से ओपन कर दिए हैं। जिसमें उसे 500 कारों की बुकिंग भी मिली है। वहीं, 170 कारों भी बेची हैं।बीएमडब्ल्यू कार प्रोडक्शन: बीएमडब्ल्यू ने भी अपने चेन्नई स्थित प्लांट में काम शुरू कर दिया है। इस प्लांट में कंपनी 50 प्रतिशत से कम मैनपावर के साथ सिंगल शिफ्ट में काम कर रही है। साथ ही, कोरोनावायरस को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को भी फॉलो कर रही है। वहीं, गुरुग्राम स्थित बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के हेडक्वार्ट के वर्कर घर से काम करना जारी रखेंगे। बता दें कि कंपनी चेन्नई प्लांट में हर साल 14,000 यूनिट का प्रोडक्शन करती है।मारुति सुजुकी कार प्रोडक्शन: मारुति सुजुकी हरियाणा के मानेसर प्लांट को 12 मई से खोलने जा रही है। ये प्लांट 24 मार्च से बंद है। प्रोडक्शन शुरू करने से पहले कंपनी ने अपने डीलर्स के लिए नए मानक परिचालन नियम (एसओपी) जारी किए हैं। नए नियमों के तहत ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सभी शोरूम में साफ सफाई का ज्यादा ध्यान रखा जाएगा। मारुति सुजुकी की तरफ से बताया गया कि नए नियम लागू करके और स्थानीय राज्य सरकारों से मंजूरी लेने के बाद कंपनी धीरे-धीरे अपने डीलर शोरूम खोल रही है।होंडा कार प्रोडक्शन: होंडा को अपने प्लांट ओपन करने में प्रॉब्लम आ रही है। हालांकि, कंपनी अगले सप्ताह राजस्थान के टापुकड़ा प्लांट को खोलने का विचार कर रही है। कंपनी के सेल्स डायरेक्टर राजेश गोयल ने बताया कि एक शिफ्ट में काम कराने और निचले स्तर पर भी उत्पादन शुरू करने के लिए लेबर नहीं मिल रही है। ये लोग धारूहेड़ा, रेवाड़ी के आसपास के इलाकों में रहते हैं, जिस वजह से प्लांट फिर से शुरू करने में प्रॉब्लम आ रही है। हालांकि, कंपनी के देशभर में डीलर स्टोर फिर खुलने लगे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today हुंडई कोरोनावायरस को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को भी फॉलो कर रही है। Full Article
india news 45 दिनों में गैर राज्यों से वापस लौटे 5 लाख श्रमिकों को रोजगार देगी योगी सरकार, बनी हाईलेवल कमेटी By Published On :: Sun, 19 Apr 2020 12:21:00 GMT कोरोनावायरस महामारी के बीच बीते 45 दिनों में देश के विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश वापस आए 5 लाख श्रमिकों को योगी सरकार रोजगार देगी। इसके लिए एक समिति गठित की गई है। जिसमें प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग व प्रमुख सचिव कौशल विकास शामिल हैं। यह समिति इन श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करेगी।रिवॉल्विंग फंड का फायदा उठाया जाएसीएम योगी ने समिति को ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त नौकरी व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही लोगों को आर्थिक रुप से स्वावलंबी बनाने की रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा- रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने रिवॉल्विंग फंड में जो बढ़ोत्तरी की है, उससे महिला स्वयंसेवी समूहों को विभिन्न गतिविधियों जैसे सिलाई, अचार, मसाला बनाना इत्यादि के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाए।अनिवार्य रुप से हो कोरोना संदिग्धों की टेस्टिंगसीएम योगी ने निर्देश दिया है कि, समिति ओडीओपी (एक जनपद-एक उत्पाद) के तहत रोजगार सृजन के साथ-साथ बैंक के माध्यम से लोन मेले आयोजित करना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दया है कि, कोरोना संदिग्धों की टेस्टिंग अनिवार्य रुप से कराई जाए। कोरोना संदिग्धों के लिए शेल्टर होम तैयार रखे जाएं और सभी को नियमित रुप से सैनिटाइज किया जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- यह समिति इन श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करेगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। Full Article
india news जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में अमेठी के जवान की हादसे में मौत, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दी श्रद्धांजलि By Published On :: Sun, 19 Apr 2020 12:47:00 GMT उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का एक जवान की जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए भूस्खलन में मौत हो गई। मौत की सूचना परिवार तक पहुंची तो लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जवान की मौत पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी है।भाइयों में दूसरे नंबर पर था जवानजगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गूंगेमऊ निवासी स्व. दान बहादुर सिंह का पुत्र उत्तम सिंह (35) भारतीय सेना के यूनिट 11 महार रेजीमेंट उरी में तैनात था। डीएम अमेठी अरुण कुमार ने बताया कि भू स्खलन के चलते हादसे में जवान की मौत हुई है। जवान उत्तर सिंह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। बड़े भाई की मृत्यु पहले ही हो चुकी है और अब जवान की मौत के बाद परिवार का सारा बोझ छोटे भाई के कंधो पर आ गया है। उधर, फोन पर जवान की मौत की सूचना आने के बाद मां साबरमती सिंह, छोटे भाई प्रवीण सिंह, पत्नी रागनी सिंह, पुत्र पार्थ सिंह (7) व निर्माण सिंह (9) का रो-रो कर बुरा हाल है।केंद्रीय मंत्री ने दी श्रद्धांजलिकेंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने टि्वट कर शहीद जवान उत्तम सिंह की मौत पर विनम्र श्रद्धांजलि दिया है। उन्होंने लिखा- दु:ख की इस घड़ी में हम सभी जवान के परिजनों के साथ हैं, और ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today उत्तम सिंह- फाइल फोटो। Full Article
india news ललितपुर के रहने वाले शख्स की इंदौर में कोरोनावायरस से मौत, बुजुर्ग माता-पिता को नहीं हो सके अंतिम दर्शन By Published On :: Sun, 19 Apr 2020 13:22:14 GMT उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के रहने वाले 43 वर्षीय साकेत बिलगैया की रविवार सुबह इंदौर में कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। वे तालबेहट कस्बा के रहने वाले थे। मौत की खबर पाकर बुजुर्ग माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। लॉकडाउन के चलते बुजुर्ग माता-पिता अपने बेटे का अंतिम दर्शन भी नहीं कर सके। मृतक की ससुराल भी तालबेहट में है। दोनों परिवारों में मातम पसरा है।कस्बा तालबेहट निवासी 43 वर्षीय साकेत बिलगैया इंदौर में रीगल सीड्स एंड बायोटेक लिमिटेड कम्पनी में मैनेजर थे और वह लगातार कई दिनों से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे थे। 12 दिन पूर्व उन्हें अरविन्दों अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं उनकी पत्नी व बच्चों को प्रशासन ने क्वारैंटाइन कर दिया था। लेकिन रविवार सुबह साकेत की मौत हो गयी।तालेहट में उनके बूढे माता पिता थे, जब उन्हें खबर मिली तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वह अपने पुत्र का अंतिम बार चेहरा भी नहीं देख सके, क्योंकि लॉकडाउन के चलते वाहनों का आवागमन बंद है। तालबेहट निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष बिलगैया के 2 पुत्र थे, साकेत इंदौर में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था और छोटा पुत्र अन्य जनपद में है। साकेत भी ससुराल भी तालबेहट में ही है। ससुराल में भी मातम छा गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today साकेत बिलगैया ललितपुर के रहने वाले थे। Full Article
india news अचानक मौसम ने ली करवट; तेज हवाओं के साथ गिरे ओले, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत By Published On :: Sun, 19 Apr 2020 13:35:00 GMT उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में रविवार की शाम अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और कई जगहों पर ओले गिरे। इस दौरान अंबेडकरनगर व कुशीनगर में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन महिलाओं की मौत हो गई। इस बेमौसम बारिश से खेतों में काटकर रखी गई गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन ने नुकसान के आकलन के लिए राजस्वकर्मियों को निर्देश दिया है।अंबेडकरनगर: दो महिलाओं की मौत, दो झुलसेअकबरपुर थाना इलाके के ताहिरपुर निवासी 35 वर्षीय उर्मिला रविवार को अपने खेत में राबी बहाउद्दीनपुर निवासी संजू देवी, राम सुरेश व चन्द्रावती को लेकर गेहूं काटकर उसका बोझ बना रही थी। इसी दौरान बादलों की गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उर्मिला व संजू देवी झुलस गईं। उन्होंने जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में मौत हो गई। जबकि चन्द्रावती और राम सुरेश घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीएम डॉक्टर पंकज वर्मा ने बताया कि परिवारीजनों को शासन की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी। अकबरपुर कोतवाल अमित सिंह ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।कुशीनगर: झोपड़ी में छिपी महिला की गई जानकुशीनगर जिले के परसौनी गांव निवासी मीरा चौहान रविवार शाम जब अचानक बारिश शुरु हुई तो वह खेत से भागकर एक झोपड़ी में जाकर छिप गई। लेकिन इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से मीरा चपेट में आकर झुलस गई। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाने की तैयारी हुई, उसने दम तोड़ दिया। बारिश व ओले गिरने से पटहेरवा थाना क्षेत्र में खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है।मिर्जापुर: बारिश ने फेरा किसानों के अरमानों पर पानीरविवार शाम करीब चार बजे आसमान में घने बादल छा गए, जिससे दिन में ही अंधेरा छा गया। मौसम के अचानक करवट लेते ही झमाझम बारिश से किसानों के माथे की सिलवटें बढ़ गयी। खेत में खड़ी फसल और कुछ जगह खलिहान में लगी फसल को बर्बाद होता देख बेबस किसान प्रकृति की मार सहने को विवश हो गए। कुछ फसल बच जाने की आशा पर इन्द्रदेव ने पानी फेर दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today देवरिया जिले में बारिश के बीच ओले गिरे। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। Full Article
india news यूपी में आज से खुलेंगे उद्योग; सीएम योगी ने कहा-परिस्थिति देख डीएम खुद लें लॉकडाउन में छूट पर निर्णय By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 03:25:47 GMT उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामले को देखते हुए योगी सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्र सरकार की ओर से छूट को लेकर गाइडलाइन जारी होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ नेरविवार को जिलोंके डीएम के साथ वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान उन्होंनेसोमवार को लॉकडाउन में ढील पर छूट पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी डीएम को सौंप दी लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि जो भी फैसले लिए जाएं उससे शासन को अवगत जरूर कराया जाए। केंद्र की ओर से20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट देने को लेकर जारी की गईएडवायजरी को लेकरयोगी ने जिलों के डीएम को ये निर्देश जारी किएहैं।स्थानीय स्तर पर परिस्थिति को देख लें निर्णय लें डीएमउन्होंने कहा- 19 ऐसे संवेदनशील जिलों में जिनमें 10 या उससे अधिक के कोरोना पॉजिटिव मामलेपाए गए हैं, वहां केभी जिलाधिकारी सजगता और सतर्कता के आधार पर निर्णय लें। यह निर्णय हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में किसी छूट के लिए लागू नहीं होगा। हाॅटस्पाॅट वाले क्षेत्रों में मेडिकल, स्वच्छता तथा डोर स्टेप डिलीवरी सम्बन्धी गतिविधियां ही संचालित की जा सकेगी। अन्य कोई भी नई गतिविधि नहीं होगी। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन की अवधि तक उसका शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ्रयोगी ने कहा कि किसी भी प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग और लाॅकडाउन के मानकों का उल्लंघन न हो। जनपद स्तर पर कुछ औद्योगिक गतिविधियों में छूट दिए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त, डीआईजी, आईजी, एडीजी, एसपी, एसएसपी, जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी, उद्यमी आदि परस्पर विचार-विमर्श कर निर्णय लें। भीड़ व अराजकता की स्थिति न पैदा होने पाए। एक्सप्रेस-वे, हाईवे तथा अन्य निर्माण के सम्बन्ध में स्थानीय स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।किसानों की उपज को खेतों सेखरीदने की व्यवस्था होउन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल का हर हाल में न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले। शासन द्वारा किसानों की उपज को क्रय केन्द्रों के अलावा, उनके खेतों पर भी खरीदने की व्यवस्था की जाए। हाॅटस्पाॅट के साथ ही अन्य सभी स्थलों को व्यापक स्तर पर सैनेटाइज किया जाए। मार्च के अन्तिम दिनों में बाहर से प्रदेश में आए प्रवासी मजदूरों को भी उनके घरों में पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।क्वारैंटाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का हो पालनमुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आए व्यक्ति को हर हाल में क्वारैंटाइनकिया जाए। यह देखा जाए कि मण्डी, बैंक, राशन व दवा की दुकान आदि पर भी सोशल डिस्टनसिंग में किसी भी प्रकार की कोताही न हो। उन्होंने कहा कि मेडिकल इंफेक्शन को भी रोका जाना सुनिश्चित किया जाए। मीडिया ब्रीफिंग शासन स्तर पर नियमित रूप से प्रतिदिन की जा रही है। यदि स्थानीय स्तर पर इसकी आवश्यकता होती है, तो सावधानी बरतते हुए पूरी तथ्यपरक जानकारी और तैयारी के साथ मीडिया को अवगत कराया जाए।रमज़ान में भीड़ न हो इसके लिएधर्म गुरुओं से करें वार्तामुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 23 अप्रैल, से रमजान माह प्रारम्भ होने जा रहा है। इस सम्बन्ध में भी धर्मगुरुओं, मौलवियों व मौलानाओं से संवाद स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने पाए। सभी धार्मिक कार्य घर से ही सम्पन्न किए जाएं।लखनऊ में नहीं मिलेगी छूटलखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी कर कहा है कि लखनऊ में बड़ी संख्या में हॉटस्पॉट क्षेत्र चिन्हित किये गए हैं जबकि कोरोना पॉजिटिव पेशेंट भी बढ़ रहे हैं, ऐसे में लखनऊ में लॉकडाउन में अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा सभी को सूचित किया जाता है कि लखनऊ में पूर्व की तरह लॉकडाउन जारी रहेगा। नगरीय क्षेत्र में किसी भी तरह कोई इकाई, कार्यालय, प्रतिष्ठान इत्यादि नहीं खुलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कह दिया है कि स्थानीय परिस्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी खुद लॉकडाउन में छूट के संबंध में निर्णय लें और शासन को अवगत कराएं। Full Article
india news आज 12 नए केस; राज्य के 50 जिलों तक फैला संक्रमण, 8 जिले कोरोना मुक्त हुए By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 04:18:00 GMT उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह कोरोना के 12 नए मामले आए। केजीएमयू ने बताया कि, दो लखनऊ और 10 आगरा में नए मरीज मिले हैं। वहीं, 50 जनपदों में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप से अब तक 1100 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। जिनमें 781 लोग तब्लीगी जमात के हैं। राहत की बात है कि, अबतक 127 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। इस तरह कुल 966 एक्टिव केस हैं। इससे पहले रविवार देर रात तक 125 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।लॉक डाउन की स्थिति रहेगी बरकरारसीएम योगी के निर्देश के बाद सोमवार से लॉकडाउन में छूट पर डीएम लखनऊ ने पहले जैसी स्थिति बरकरार रखने का फैसला किया है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने देर रात अफसरों के साथ बैठक कर जिले में कोरोना के नए इलाकों में बढ़ने से रोकने के लिए निर्णय लिया है। लखनऊ में अब तक 165 रोगी मिल चुके हैं। इनमें 155 एक्टिव केस हैं। 9 रोगी इलाज के बाद स्वस्थ्य हुए हैं। जबकि एक की मौत हुई है। यहां 21 हॉटस्पॉट सील हैं। निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए है। प्रशासन ने साफ किया है कि, केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। केवल किसानों को कुछ छूट देने की बात चल रही है।क्या क्या खुला रहेगा?लखनऊ में दवा की दुकानें, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, अस्पताल, खाद्य वस्तुओं को ले जाने वाले सभी प्रकार के परिवहन को अनुमति के साथ छूट, कानून व्यवस्था व न्याय और सुधार सेवाएं, पुलिस सशस्त्र बल और अर्धसैनिक कार्यलय, बिजली पानी से संबंधित कार्यालय, किराने का सामान की आपूर्ति, फल एवं सब्जियों की आपूर्ति, पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति, दुग्ध एवं डेयरी प्लांट, दूरसंचार सेवाएं, बीमा कंपनियां, बैंक और एटीएम, पोस्ट ऑफिस ही खुले रहेंगे।आठ जनपद कोरोना मुक्त हुएसंक्रमण रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकसेंदु अग्रवाल ने बताया कि 50 में से 8 जनपद कोरोना मुक्त हुए हैं। इनमें पीलीभीत, बाराबंकी, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी हाथरस, बरेली, महराजगंज और प्रयागराज शामिल है। वर्तमान में इन जनपदों में एक भी कोरोना मरीज नहीं हैं। प्रदेश में 75,764 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की गई हैं। प्रदेश में कुल 36,893 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 10,336 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है।जिलेवार कितने कोरोना के केसअभी तक उत्तरप्रदेश के आगरा में 250, लखनऊ में 167, गाजियाबाद में 41, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 95, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 30, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 57, वाराणसी में 14, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 74, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 15, बस्ती में 19, हापुड़ में 16, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 48, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 72 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 2, औरैय्या में 6, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 22, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 5 व बदायूँ में 8, रामपुर में 14, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 10, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 3, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 5, संतकबीरनगर में 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1 व मऊ में भी 1 एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अब तक 127 कोरोना मरीज डिस्चार्जआगरा से 18, गाजियाबाद से 10, नोएडा से 38, लखनऊ से 9, कानपुर से 1, शामली से 2, पीलीभीत से 2, लखीमपुर खीरी से 4, मोरादाबाद से 1, प्रयागराज से 1, बरेली से 6, हाथरस से 4, मेरठ से 15, महराजगंज से 6, प्रतापगढ़ से 3, जौनपुर से 1, बुलन्दशहर से 2, बाराबंकी से 1, शाहजहांपुर से 1 व वाराणसी से 2 कोरोना मरीजों को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया है। जबकि बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, कानपुर, लखनऊ व फिरोजाबाद में 1-1, मुरादाबाद में 2, मेरठ में 3 व आगरा में 6, कुल 17 मौतें हुई हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today उत्तर प्रदेश में अब तक 17 मरीजों की मौत हुई है। Full Article
india news बीते 24 घंटे में 42 नए केस; संक्रमितों की संख्या 74 पहुंची, चार नए हॉटस्पॉट को सील हुए By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 05:17:00 GMT उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में तब्लीगी जमात और उनके संपर्क में आने वाले संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर 43 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 74 पहुंच गई है। जिसमें से 7 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है। एक साथ कई केस बढ़ने से जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए शहर में चार नए हॉटस्पॉट बनाए गए। अब तक 17 हॉटस्पॉट को चिन्हित किया जा चुका है।कानपुर में बढ़ रहा संक्रमण का ग्राफबीते 24 घंटे में गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) ने कोविड-19 लैब से तीन रिपोर्ट जारी की गई। सोमवार को 17 नए पॉजिटिव केस की रिपोर्ट आई है। जबकि, इससे पहले रविवार को 14 लोग संक्रमित पाए गए। जिसमें कुलीबाजार के एक मदरसे के 7 छात्र शामिल थे। इसके साथ ही कुली बाजार के कर्नलगंज से 7 संक्रमित मिले थे। इन सभी को दोपहर को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद रविवार रात को दूसरी रिपोर्ट सामने आई, जिसमें 12 संक्रमितों की पुष्टि हुई। इस रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। ग्वालटोली थाना के डीएस टॉवर में रहने वाली एक महिला संक्रमित पाई गई है। दरअसल यह महिला कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले रेडीमेड कारोबारी की भांजी है। महिला पति के साथ रेडीमेड कारोबारी को अस्पताल देखने गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला और उसके पति की हिस्ट्री खंगलना शुरू कर दिया है। कर्नलगंज से पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जाजमऊ के अशरफाबाद मदरसे के 6 छात्र संक्रमित पाए गए हैं।मदरसे में बिहार व झारखंड के बच्चेइस मदरसे में बिहार और झारखंड के छात्र रह कर पढाई करते है। लॉकडाउन की वजह से 89 छात्र अपने घर नहीं जा पाए थे। दो दिन पहले मदरसे के छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी इसके बाद छात्रों के सैंपल लिए गए थे। मदरसे के 6 संक्रमित छात्रों को हैलट के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है। अभी मदरसे के और भी छात्रों की रिपोर्ट आना बाकी है। इस पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।ये नए चार हॉटस्पॉट सील हुएशहर में अभी तक 13 हॉटस्पॉट थे। लेकिन कोरोना के नए मामले आने के बाद पुलिस प्रशासन ने चार नए हॉटस्पॉट एरिया घोषित किए हैं। जिसमें संक्रमितों के घरों को सेंटर प्वाईंट मानकर एक किलोमीटर के एरिया को सील किया गया है। नए हॉटस्पॉट में ग्वालटोली थाना क्षेत्र का डीएस टॉवर, चकेरी थाना क्षेत्र का जाजमऊ का अशरफाबाद मदरसा के आसपास का एरिया सील किया गया है। किदवई नगर थाना क्षेत्र का एचटू ब्लॉक व कर्नलगंज का तिकुनियापार्क का क्षेत्र सील किया गया है।10 थाना क्षेत्रों में 13 मस्जिदों के आसपास का क्षेत्र सीलपहले से घोषित हॉटस्पॉट में चमनगंज और बेकनगंज थाना क्षेत्र में आने वाली हलीम प्राइमरी मस्जिद, कर्नलगंज और बजरिया थाना क्षेत्र की हुमांयू मस्जिद, अनवरगंज और बादशाहीनाका थाना क्षेत्र में आने वाली कुली बाजार की हाजी इनायत मस्जिद, शेख लल्लन मस्जिद व हाता वाली मस्जिद का इलाका आता है। नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया की खैर मस्जिद, नसीमाबाद मस्जिद व मदरसा इदायतुल्ला, बाबूपुरवा थाना क्षेत्र की सुफ्फा मस्जिद और मुशीपुरवा की बिलाल मस्जिद का इलाका शामिल है। घाटमपुर थाना क्षेत्र की कजियानी मस्जिद और रहमानिया मस्जिद, सजेती थाना क्षेत्र की बरीपाल बड़ी मस्जिद शामिल है। 10 थाना क्षेत्रों में आने वाली 13 मस्जिदों के एक किलोमीटर तक की सीमाओं को सील किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रशासन ने हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे शुरु किया है। Full Article
india news पीएम मोदी ने फोन पर जाना काशी का हाल, बोले- कोरोना की जंग में उत्साह बरकरार रखिए, कोई भूखा न रहे, इसका भी रखें ध्यान By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 05:29:00 GMT प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात अपने संसदीय क्षेत्र काशी के सात भाजपा नेताओं से बात कर जिले का हाल जाना। पीएम मोदी ने कहा- काशी कोरोना की जंग में मिसाल कायम कर रही है। लोगों का उत्साह कम नहीं होना चाहिए। कोई भूख न रहे, इसलिए मदद करते रहिए। उन्होंने नेताओं से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने की सलाह दी। वाराणसी में अब तक 14 टेस्ट पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें एक की मौत हुई, जबकि दो मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।पीएम से बातचीत के बाद नेताओं ने क्या कहा?काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे के आसपासमहापौर मृदुला जयसवाल, काशी क्षेत्र अध्यक्ष भाजपा महेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, महामंत्री अशोक चौरसिया, मंत्री अशोक तिवारी से बातचीत की है। शंकर गिरी ने बताया कि, पीएम ने उनसे व उनकी पत्नी से बात की है। उन्होंने काशीवासियों का हाल चाल लिया। बोला कि, लाकडाउन का पालन हो रहा है न? आसपास कोई भूखा न रहने पाए, एक दूसरे की मदद करते रहें। किसी का उत्साह भी कम नहीं होना चाहिए। मॉस्क न हो तो गमछा का इस्तेमाल होना चाहिए।अस्पताल में ओपीडी बंद, 13 डॉक्टर व कर्मियों को क्वारैंटाइन कियापितरकुंडा निवासी बुजुर्ग में शनिवार को कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। हिस्ट्री के मुताबिक उसने अपना इलाज महमूरगंज स्थित एक अस्पताल में कराया था। इसके बाद प्रशासन ने अस्पताल में ओपीडी बंद करा दी है। 13 डॉक्टरों और कर्मचारियों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। वहीं कोटा से 289 बच्चे जिले के काशी इंस्टीट्यूट पहुंचे। रैपिड टेस्ट के बाद बच्चों को घरों के लिए छोड़ा गया।बीएचयू अस्पताल में आम जनों के प्रवेश पर लगी रोक।सर सुंदरलाल चिकित्सालय में आमजन का प्रवेश पर रोककोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सर सुंदरलाल चिकित्सालय परिसर को "कोरोना वायरस संक्रमित क्षेत्र" घोषित किया गया है। अस्पताल परिसर में चिकित्सा विज्ञान संस्थान के फैकल्टी सदस्यों, विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों, रेजिडेंट डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व सहायक स्टाफ को छोड़ कर किसी के भी प्रवेश को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को केवल वैद्य गेट पास दिखाने पर ही संभावित संक्रमण की चेतावनी के साथ प्रवेश की अनुमति होगी। चिकित्सा अधीक्षक, सर सुंदरलाल चिकित्सालय, की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अस्पताल परिसर में किसी भी तरह की मीडिया कवरेज/वीडियोग्राफी/फोटोशूट या इंटरव्यू की अनुमति नहीं होगी और न ही किसी मीडियाकर्मी को चिकित्सालय परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी।तीन मई तक जिले में धारा 144 प्रभावीकोरोना की चेन तोड़ने के लिए वाराणसी में धारा 144 तीन मई तक प्रभावी है। सुबह 10 बजे तक फल, सब्जी, दूध और अनाज/गल्ला, पोल्ट्री व अंडा, कृषि संबंधी बीज, संयंत्र, रसायन, उर्वरक, पशु चारा की दुकानों को खोलने की छूट है। जबकि दवा की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी। सामानों की होम डिलीवरी शाम छह बजे तक किया जाएगा। रमजान महीने के दृष्टिगत इफ्तार में प्रयुक्त होने वाली सामग्री यथा-सेवईयां, खमीरी रोटी, बिस्किट, भुजिया, ब्रेड आदि तैयार करने वाली ब्रेकरी को इन सभी खाद्य पदार्थों को बनाने की अनुमति रहेगी।ग्रामीण क्षेत्र में मछली मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today वाराणसी पुलिस लॉकडाउन को पालन कराने के लिए डटी है। सोमवार सुबह नदेसर चौकी प्रभारी अशोक कुमार, एसआई अजय पाल व श्यामा तिवारी की टीम ने मिंट हाउस पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बेवजह टहल रहे लोगों को दंडित किया। वहीं बिना मास्क लगाए लोगों को फटकार भी लगाई। आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया। Full Article
india news जुआरियों को पकड़ने गए सिपाही पर हमला, कार तोड़ी, पथराव में राहगीर घायल By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 05:35:00 GMT उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रविवार रात रक्सा क्षेत्र में जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। सिपाही की कार भी तोड़ डाली। पथराव में एक ग्रामीण घायल हो गया। सूचना पाकर कई थानों की फोर्स व अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की है।सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि, रक्सा थाने में तैनात कांस्टेबल राकेश द्विवेदी के पास सूचना आई थी कि डेली गांव में जुआ खेला जा रहा है। कांस्टेबल ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी ने मौके पर दबिश देने के निर्देश दिए।पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां जुआरियों की संख्या ज्यादा थी और उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया।सिपाही ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो टीम पर आरोपियों की तरफ से पथराव किया गया, जिसमें एक राहगीर शिवचरन वर्मा व्यक्ति घायल हो गया। जुआरियों ने सिपाही की कार तोड़ डाली। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। हमले की खबर पाकर एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एएसपी साद मिया खान, सीओ सिटी संग्राम सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में दबिश दी। लेकिन कोई आरोपी पकड़ा नहीं जा सका। सीओ सिटी ने बताया कि, पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई कर रही है। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पुलिस ने गांव में आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा है। Full Article
india news निजी अस्पताल ने छपवाया विवादित विज्ञापन; मामूला तूल पकड़ने पर मांगी माफी, एफआईआर दर्ज By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 05:48:00 GMT उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में वैलेंटिस कैंसर अस्पताल द्वारा समाचार पत्र में दिए गए विज्ञापन पर विवाद हो गया है। 17 अप्रैल को दिए गए विज्ञापन में लिखा था कि यहां भर्ती होने वाले हिंदू-मुस्लिम मरीजों और तीमारदारों को कोरोनावायरस की जांच कराना और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आना जरूरी है। हिंदू और जैन समाज के लिए भी विवादित शब्दों का प्रयोग किया। अब स्पष्टीकरण छपवाते हुए माफी मांगी गई है। इस मामले में अस्पताल संचालक पर इंचौली थाने में केस दर्ज किया गया है।यह है पूरा मामलामवाना रोड स्थित वैलेंटिस कैंसर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अमित जैन द्वारा एक समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित कराया गया था। इस विज्ञापन में जहां मुस्लिम धर्म के लोगों को कोरोना की जांच के बाद ही हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने की बात लिखी गई थी, वहीं हिंदू विशेषकर जैन समाज के लोगों को कंजूस बताते हुए उनसे अधिक से अधिक मात्रा में कोरोना फंड के लिए दान देने की अपील की गई थी।ये था विज्ञापन।इस विज्ञापन के प्रकाशित होने के बाद शहर के नागरिकों में जबरदस्त रोष था। जिसके चलते अगले ही दिन हॉस्पिटल संचालक द्वारा समाचार पत्र में विज्ञापन का खंडन और माफीनामा प्रकाशित कराया गया था। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि आपत्तिजनक विज्ञापन प्रकाशित कराने के मामले में हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी के साथ साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है। वहीं, हॉस्पिटल संचालक डॉ अमित जैन ने इसे मानवीय भूल बताते हुए माफी भी मांगी है। उधर, सीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने भी हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।बाद में छपवाया स्पष्टीकरण।अब अस्पताल के संचालक ने ये कहा?अस्पताल के डॉक्टर अमित जैन ने कहा- विज्ञापन से सभी लोगों से अपील थी कि वे सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें। इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। हम माफी मांगते हैं, क्योंकि कुछ शब्द लोगों की भावनाओं को आहत करते हैं। अस्पताल का कभी किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मेरठ पुलिस ने थाना इंचौली में अस्पताल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया। Full Article
india news मुरादाबाद में संक्रमित वॉरियर की मौत, तब्लीगी जमातियों के सर्वे टीम में थे शामिल, यहां अब तक तीन की हुई मौत By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 07:00:40 GMT उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस से पीड़ित भर्ती एक डॉक्टर (कोरोना वॉरियर) की मौत हो गई। वह बीते 10दिनों से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। डॉक्टर की मौत के बाद उनके पूरे परिवार को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। इससे पहले मुरादाबाद जिले में अब तक दो की मौत हो चुकी है। अब यहां मौत का आंकड़ा तीन हो गया है। जबकि प्रदेश में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है।10 को रिपोर्ट पॉजिटिव आई, देर रात हार्ट अटैक पड़ासीएमओ डॉक्टर एमसी गर्ग ने बताया कि, डॉक्टर ताजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे। उनकी ड्यूटी कोरोना संदिग्ध तब्लीगी जमातियों के सर्वे में लगी थी। इसी बीच कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने पर उन्हें उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। 10 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। लेकिन 11 अप्रैल को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। रविवार देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया। डॉक्टरों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सोमवार सुबह जान चली गई। सीएमओ ने बताया कि, परिवार के पांच लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।जिले में अब तक 57 संक्रमित, तीन की हुई मौतजिले में अब तक 57 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि, तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें एक तब्लीगी जमाती था। वहीं, प्रदेश में अब मृतकों की संख्या 18 पहुंच गई है। इनमें सर्वाधिक छह आगरा के हैं। राज्य में सबसे पहले बस्ती के रहने वाले एक युवक की 30 मार्च को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हुई थी। उसके बाद मेरठ व मुरादाबाद के तीन-तीन और कानपुर, लखनऊ, बस्ती, बुलंदशहर, वाराणसी तथा फिरोजाबाद के एक-एक कोरोना वायरस पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। बता दें, राज्य के 50 जिलों में अब तक 11 सौ मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें 781 तब्लीगी जमाती हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जिले में अब तक 57 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि, तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें एक तब्लीगी जमाती था। ये फोटो कोरोना वॉरियर डॉक्टर की है, जिसने दम तोड़ दिया। Moradabad Coronavirus Death | Moradabad Doctor Dies In Uttar Pradesh Due To Coronavirus (COVID-19), Total Cases Count COVID-19 Over 18 Full Article
india news कोटा से आए 792 छात्रों समेत 804 का रैपिड टेस्ट, सभी निगेटिव; अब घर पर 14 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 07:51:31 GMT कोरोनावायरस की चेन को तोड़ने के लिएप्रयागराज जिले में स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड टेस्ट शुरू कर दिए हैं। राजस्थान के कोटा से आए 792 छात्र-छात्राओं के साथ कुल 804 लोगों का रैपिड टेस्ट किया गया। इनमें कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला। देर रात सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सोमवार सुबह से ही बच्चों को घर भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रयागराज में कोरोना का अब कोई केस नहीं है। इससे पहले इंडोनेशिया के एक जमाती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब वह स्वस्थ्य हो चुका है।गेस्ट हाउसों में रखे गए थे सभी छात्र छात्राएंराजस्थान के कोटा से छात्रों को प्रयागराज लाया गया था। यहां से प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर के छात्रों को उनके घर भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे पहले छात्र-छात्राओं को धूमनगंज में हनुमान वाटिका, सुधा गार्डन, करेली के एचएस गार्डन, रंगोली गेस्ट हाउस, पालकी गेस्ट हाउस, शहनाई गेस्ट हाउस, शगुन गेस्ट हाउस, जनवासा गेस्ट हाउस, अमर पैलेस, सिविल लाइंस में गंगोत्री गार्डन, पृथ्वी गार्डन, पंखुड़ी गार्डन, केसरी भवन, हारमोनी गेस्ट हाउस, कमला गेस्ट हाउस, हमसफर गेस्ट हाउस, कैंट में सारस्वत गेस्ट हाउस में रखा गया था।14 दिनों तक रहना होगा क्वारैंटाइनरविवारदोपहर बाद से ही छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ रैपिड डायग्नोस्टिक किट द्वारा कोविड-19 से संबंधित टेस्ट कराया शुरू किया गया, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 टीमों को लगाया गया था। सीएमओ मेजर डॉक्टर जीएस बाजपेई ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं की रिपोर्ट देर रात निगेटिव आई। छात्रों से कहा गया है कि घर पहुंचने के बाद भी 14 दिनों तक खुद को वह क्वारैंटाइन रखेंगे।जिलेवार छात्र-छात्राओं को अलग करने में प्रशासन की हुई फजीहतछात्रों को जिलेवार एक साथ नहीं रखा गया था। सभी गेस्ट हाउस में मंडल के सभी जिलों के छात्र-छात्राएं ठहराए गए थे। उनको एक साथ करने में प्रशासनिक अफसरों को काफी दिक्कत हुई। एडीएम प्रशासन ने बताया कि छात्रों को जिलेवार एकत्र करके ही घर भेजा जा रहा है। मंडलायुक्त रमेश कुमार ने कोटा राजस्थान से लाया गए छात्र छात्राओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से छात्र छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रशासन आज छात्रों को उनके घरों तक भेज रहा है। इनमें प्रतापगढ़, कौशांबी जिले के बच्चे शामिल हैं। Full Article
india news पहले टीवी बंद कराया फिर रोक दी पानी की सप्लाई; होटल छोड़ने पर मजबूर हुए कोरोना वॉरियर्स By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 09:30:00 GMT भले ही कोरोना वॉरियर्स पर पुष्पवर्षा हो रही हो, लेकिन इससे इतर कुछ स्याह तस्वीरें भी हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है। यहां एक होटल में ठहरे सरकारी डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को होटल मानिक ने खाली करने पर मजबूर कर दिया। शनिवार रात पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई। रविवार सुबह तक जब पानी नहीं मिला तो एक डॉक्टर ने होटल मालिक को फोन किया। जिसमें होटल मालिक ने स्थानीय लोगों, नेताओं के आक्रोश का हवाला देकर कहीं और जाने की सलाह दे दी। यह भी कहा- जंगल या मुख्य मार्ग के किनारे वाले किसी होटल में चले जाएं। मजबूरन डॉक्टरों ने होटल खाली कर दिया।बिना नहाए ड्यूटी पर गए कर्मीजिले के तीन डॉक्टरों और छह अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संभल के आलमसराय के करीब एक होटल में 15 अप्रैल को प्रशासन ने ठहराने की व्यवस्था कराई थी। ये कोरोनोवायरस के उपचार में लगे हुए हैं। डॉक्टरों की मानें तो अगले दिन उनके कमरों की सफाई नहीं की गई थी और बाद में कमरों के टीवी भी बंद करा दिया गया। इसके बाद चिकित्साकर्मी ठहरे रहे। शनिवार की रात अचानक पानी खत्म हो गया। रविवार सुबह भी पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। कई चिकित्साकर्मी बिना नहाए ड्यूटी पर चले गए।अफसरों को बताया, फिर भी नहीं हुई होटल मालिक पर कार्रवाईजो कर्मी ठहरे थे, उन लोगों ने होटन मालिक से संपर्क साधा। होटल मालिक ने बताया कि, आसपास के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इसलिए कहीं और ठहरने का इंतजाम कर लिया जाए। असुविधा की जानकारी अफसरों को दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि, जब मामला डीएम के संज्ञान में आया तो उनके निर्देश पर सीएमओ डॉक्टर अमिता सिंह ने दूसरे होटल का इंतजाम किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today होटल से बाहर निकले कोरोना वॉरियर्स। Full Article
india news कोटा से लौटी एक छात्रा रैपिड टेस्ट पॉजिटिव, डीएम दफ्तर के क्लर्क की पत्नी संक्रमित मिली By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 09:42:00 GMT राजस्थान के कोटा से गाजीपुर पहुंची एक छात्रा का रैपिड डायग्नोस्टिक किट से हुई जांच में टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद सैंपल बीएचयू जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट देर शाम तक आने की उम्मीद है। डीएम ओमप्रकाश आर्य ने कहा- दूसरी रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना संक्रमित माना जाएगा। छात्रा को जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में रखा गया है। इसके अलावा जिस बस से छात्रा आई थी, उसके ड्राइवर, दो पुलिसकर्मियों व 25 छात्रों को भी क्वारैंटाइन कर दिया गया है।कुल 28 को क्वारैंटाइन किया गयादरअसल, योगी सरकार की पहल पर राजस्थान के कोटा में मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 211 छात्रों को सात बसों से गाजीपुर लाया गया है। सभी को लंका रामलीला मैरिज हाल में रोका गया। रविवार को सभी की रैपिड किट के जरिए जांच की गई। जिसमें एक छात्रा का टेस्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद बस से आए कुल 28 लोगों को क्वारैंटाइन कराया गया है। अन्य निगेटिव मिले छात्रों को होम क्वारैंटाइन में भेज दिया गया है।डीएम कार्यालय के क्लर्क की पत्नी मिली कोरोना पॉजिटिवजिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के कार्यालय के एक क्लर्क की पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिली है। जबकि कर्मी का टेस्ट निगेटिव पाया गया है। दरअसल, गाजीपुर में अब तक कोरोना के पांच रोगी मिल चुके हैं। जिनमें तीन जमाती व दो उनके संपर्क में आए एक मस्जिद के मौलाना व एक ऑटो रिक्शा चालक है। जमातियों ने दिल्ली से लौटने के बाद गाजीपुर के दिलदारनगर में एक जमात की थी। जिसमें क्लर्क भी शामिल हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि, क्लर्क की पत्नी भी जमात में गई थी। प्रशासन ने परिवार को क्वारैंटाइन कर दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बस से आए कुल 28 लोगों को क्वारैंटाइन कराया गया है। अन्य निगेटिव मिले छात्रों को होम क्वारैंटाइन में भेज दिया गया है। Full Article
india news शटर काटते पकड़ा गया चोर निकला कोरोना संक्रमित, सिपाही समेत दो क्वारैंटाइन By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 09:55:54 GMT उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार रात हरिपर्वत थाना क्षेत्र में पकड़ा गया एक चोर कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसे एक दुकान का शटर काटते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद पुलिस ने उसका टेस्ट कराया तो वह कोरोना से संक्रमित मिला। चोर को पकड़ने वाले सिपाही औरचालक को क्वारैंटाइन कर दिया गया है।दरअसल, हरिपर्वत थाना क्षेत्र के शाह मार्केट स्थित एक दुकान का मालिक ने सीसीटीवी पर एक युवक को दुकान का ताला तोड़ते हुए देखा था। उसने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया किवह शाह मार्केट में एक दुकान पर काम करता है। वह वजीरपुरा का रहने वाला है। वजीरपुरा हॉटस्पॉट है। उसे खांसी भी आ रही थी। संदिग्ध मानकर पुलिस ने उसका टेस्ट कराया। रविवार रात आई 14 लोगों की रिपोर्ट में चोर का नाम भी शामिल है।थाने को सैनिटाइज कराया जा रहा है।उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह कोरोना के 12 नए मामले आए। केजीएमयू ने बताया किदो लखनऊ और 10 आगरा में नए मरीज मिले हैं। इसके बाद आगरा में संक्रमितों की संख्या 250 पहुंच चुकी है। 50 जनपदों मेंअब तक 1100 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। जिनमें 781 लोग तब्लीगी जमात के हैं। राहत की बात है किअब तक 127 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। इस तरह कुल 966 एक्टिव केस हैं। इससे पहले रविवार देर रात तक 125 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today आगरा में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। Full Article
india news मेरठ में चप्पल, चूड़ी और मुर्गा बाजार खुले थे; वीडियो बनाकर युवक ने हकीकत दिखाई, पुलिस ने गिरफ्तार किया By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 10:25:53 GMT उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लॉकडाउन की तस्वीर दिखाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल, यहां शकूरनगर में लॉकडाउन के बीच बाजार खुला था। यहांचूड़ी, चप्पल से लेकर चिकिन औरअन्य जरूरी सामान बेचा जा रहा था। खरीदारों की भीड़ देखने को मिली। वीडियो के जरिए दिखाने की कोशिश की गई थी कि जब पूरा देशलॉकडाउन है तो शकूरनगर में किस तरह बाजार खुले हैं।वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आईशनिवार रात जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने रविवार को शकूरनगर को सील कर दिया। गलियों को बंद कर दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की नसीहत दी गई। पुलिस के साथ अद्धसैनिक बलने भीमार्च किया। सख्ती के चलते रविवार को बाजार बंद रहा। जबकि, वीडियो बनाने वाले कासिफ नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपी युवक समेत चार पर केस दर्जमेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि वीडियो बनाने वाले का नाम कासिफ है। वह शकूरनगर में अल शिफा टावर में जिम चलाता है। वह टीवी सीरियल की तलाश में मुम्बई भी जाता रहता है। करीब 8 दिन पहले ही वापस मेरठ आया है। एसएसपी के अनुसार, 6 दिन पहले कासिफ के भाई फैसल ने मोबाइल की दुकान खोली थी। लॉकडाउन के उल्लंघन में उस पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। ब्रह्मपुरी सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि कासिफ समेत 4 अज्ञात के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का केसदर्ज किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मेरठ के शूकरनगर में सजी चप्पल की दुकान को दिखाता युवक। Full Article
india news लॉकडाउन में महाराजगंज में फंसा फ्रांसीसी परिवार; अफसरों ने होटल में ठहरने का प्रस्ताव दिया तो बोले- गांववाले ख्याल रख रहे By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 10:55:43 GMT कोरोना की चेन तोड़ने के लिए देश में लॉकडाउन है। इस बीच महाराजगंज जिले में एक फ्रांसीसी परिवार फंस गया है। प्रशासन ने इस परिवार को शहर के होटल में ठहराने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन सभी ने इसे अस्वीकार करकेगांव की शुद्ध आबोहवा में रहने का निर्णय लिया। प्रशासन ने इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया। अब प्रधान औरगांव के लोग इनके खाने-पीने का इंतजाम कर रहे हैं।फ्रांस के रहने वाले पैलेरस पैटिक जोसेफ बीते 10माह से सड़क मार्ग से भारत भ्रमण कर रहे हैं। लेकिन,22 मार्च को जनता कर्फ्यू फिर अगले दिन से प्रदेश के 18 जिलों में लॉकडाउन हो गया। बाद में 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया। तब से ये परिवार महाराजगंज जिले में नेपाल के सोनौली बाॅर्डर पर है। नेपाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दीगई। जिसके बाद इसपरिवार ने जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कोल्हुआ गांव में अपना ठिकाना बना लिया। ये गांव बॉर्डर से करीब 30 किमी दूर है। प्रशासन ने इनसे शहरों में होटल का प्रबंध करने के साथ ही रहने का अपील किया। लेकिन इन लोगों ने गांव में ही रहने की इच्छा जताई।गांव के लोग औरमंदिर के पुजारी इनकी मदद कर रहे हैं। महाराजगंज जिला प्रशासन की ओर से इस फ्रांसीसी परिवार को फल, अनाज समेत रोजमर्रा की सामग्री भेजकर हरसंभव मदद दीजा रहीहै। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोगेंद्र साहनी फ्रांसीसी परिवार का मदद कर रहे हैं।डिप्टी एसपी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया किइनकी देखभाल के लिए सरकार के साथ साथ स्थानीय नागरिक भी सहयोग कर रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी भी लगातार इनके संपर्क में हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कार से भारत भ्रमण पर निकला था फ्रांसीसी परिवार। जिसमें कुल सात सदस्य हैं। ये नेपाल जाने वाले थे, लेकिन देश में लॉकडाउन होने के बाद इन्हें नेपाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। Full Article
india news भूख से परेशान बंदर ने पुलिसकर्मी की तरफ हाथ बढ़ाया; फल खाकर भरा पेट तो चला गया By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 10:57:11 GMT कोरोनावायरस से पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन है। ऐसे में लोग घरों में कैद हैं। सड़क पर घूमने वाले जीव भी खाना न मिलने के कारण भूख से परेशान हैं। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में सोमवार को कुछ ऐसा ही मामला सामने आया। यहां भूख से परेशान एक बंदर ने पुलिसकर्मियों के सामने हाथ फैलाया तो सभी के दिल पसीज गए। पुलिसकर्मियों ने बंदर को फल खिलाकर मानवता का उदाहरण पेश किया।मामला उरई के शहीद भगत सिंह चौराहे का है। यहां पर कुछ पुलिस कर्मी ड्यूटी कर रहे थे। पुलिस कर्मियों ने खाने के लिए अंगूर, केला, संतरा मंगाया था। तभी एक बंदर उनके पास आ गया और खाने की मांग करने लगा। पुलिसकर्मियों नेउसके हाथ में फल दिए तो उस बंदर नेखाना शुरू कर दिया। बंदर तब तक फल खाता रहा जब तक उसका पेट नहीं भर गया। जैसे ही उसका पेट भरा वह अपने आप चला गया।एएसपी जालौन के पेशकार फूल सिंह ने बताया किवे आज व्रत थे और वह ड्यूटी पर खड़े होकर फल खा रहे थे, तभी बंदर काफी देर से उनकी तरफ देख रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे बह काफी दिनों से भूखा प्यासा हो। थोड़ी देर में वह हाथ फैलाकर फल मांगाने आ गया। जब उसे फल खिलाया गया तो वह खाता ही चला गया। उनका कहना है, ऐसा करने से उन्हें बहुत सुकून मिला है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बंदर को फल खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। Full Article
india news यूपी के सीएम कल अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे, परिवार से अपील- लॉकडाउन का पालन करते हुए अंतिम क्रिया करें By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 11:01:28 GMT उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट (89) का सोमवार सुबह 10:44 बजे दिल्ली एम्स में निधन हो गया। लीवर औरकिडनी में समस्या के कारण उन्हें 13 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था। लेकिन मल्टीपल ऑर्गन फेल होने से रविवार देर रात हालत ज्यादा बिगड़ गई। आनंद सिंह का अंतिम संस्कार उत्तराखंड स्थितपैतृक गांव पंचूर में मंगलवार को होगा। योगी ने पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बताया कि वे यूपी में कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएंगे। उन्होंने परिवार से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अंतिम क्रिया संपन्न कराएं।एम्स में भर्ती रहे आनंद सिंह को देखने रविवार रात भाजपाअध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी को जब पिता के निधन की जानकारी मिली तो वे कोरोना से संबंधित टीम 11 के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान वे कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गए। उनकी आंखें नम हो गईं। फिर भी उन्होंनेअधिकारियों के साथ बैठक जारी रखी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आनंद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है।योगी का परिवार को पत्र-अंतिम दर्शन नहीं कर सका, कल भी नहीं आ पाऊंगामुख्यमंत्री योगी ने परिवार को एक मार्मिक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा- ‘अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी शोक है। वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता थे। अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, लेकिन कोरोनावायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को यूपी की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने का कर्तव्यबोध के कारण मैं नहीं पहुंच सका। कल (21 अप्रैल) अंतिम संस्कार में लॉकडाउन की सफलता और कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूं। अपील करता हूं कि अंतिम संस्कार में कम से कम लोग शामिल हों। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ आऊंगा।’यह तस्वीर मार्च 2017 की है। जब योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बने थे तब उत्तराखंड में उनके पैतृक निवास पर परिजनों में ख़ुशी की लहर थी। तस्वीर में योगी के पिता, मां और उनके भाई और बहन हैं।वन विभाग से रिटायर हुए थे आनंद सिंहयोगी के पिता आनंद सिंह उत्तराखंड के गढ़वाल जिले के यमकेश्वर के पंचूर गांव के रहने वाले थे। वे वन विभाग में रेंजर थे। 1991 में सेवानिवृत्त हुए थे।आदित्यनाथ के बचपन का नाम अजय सिंह बिष्ट है। उन्होंनेबचपन में ही परिवार छोड़ दिया था और गोरक्षनाथ मंदिर के महंत औरनाथ संप्रदाय के संत अवेद्यनाथ के पास चले गए थे। बाद में अवेद्यनाथ की जगह योगी आदित्यनाथ ने ली। योगी आदित्यनाथ चुनाव के सिलसिले में उत्तराखंड जाते थे तो परिवार उनसे मिलने आता था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today योगी ने परिवार को पत्र लिखा है कि वे यूपी में कोरोना संकट के कारण पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएंगे। (फाइल) Full Article
india news पिता के निधन की खबर पाकर नम हुई आंखें, 23 करोड़ जनता के हित में मुख्यमंत्री टीम इलेवन के साथ करते रहे मीटिंग By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 11:13:00 GMT मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट (89) का सोमवार सुबह दिल्ली के एम्स में 10:44 बजे निधन हो गया। निधन की सूचना उस वक्त आई, जब योगी सरकारी आवास पर कोविड-19 की टीम इलेवन के साथ बैठक कर रहे थे। योगी के करीबी बब्लू राय ने उन्हें एक पर्ची थमाई और खड़े हो गए। पर्ची पढ़ने के बाद योगी ने करीब एक मिनट तक किसी से फोन पर बात की और बैठक के बाद दोबारा बात करने का आश्वासन देकर फोन काट दिया। इस दौरान उनकी आंखे नम हो चुकी थी। यह देख सभी को अंदेशा हो चुका था कि, शायद सीएम योगी के पिता का निधन हो गया। कारण रविवार रात से ही सोशल मीडिया पर खबरें चलने लगी थीं कि, योगी के पिता की हालत ज्यादा खराब है। कई अंगों के काम न करने के कारण डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया था।कुछ ऐसे रहा मीटिंग का घटनाक्रमसुबह करीब 10:30 बज रहे थे। सीएम के सरकारी आवास (5केडी) पर अफसर आ चुके थे। तभी सीएम योगी सभी का अभिवादन करते हुए मीटिंग हॉल में दाखिल हुए। अमूमन देखा जाता है कि, मीटिंग के दौरान योगी मास्क नीचे रखते हैं। लेकिन आज उनके चेहरे पर कुछ चिंता के भाव थे। उन्होंने मास्क लगा रखा था। मीटिंग शुरू हुई तो मुख्यमंत्री ने हॉटस्पॉट, पुलिसकर्मियों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के सेहत को लेकर चिंता जाहिर की। कहा- सभी लोग सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी करें।योगी के करीबी ने थमाई पर्ची तो हुई जानकारीइसी बीच करीब 10 बजकर 44 मिनट के आसपास मीटिंग में सीएम योगी के करीबी बब्लू राय आए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को एक पर्ची पढ़ने के लिए दी। इसके बाद बब्लू ने फोन पर किसी से बात कराई। महज एक मिनट बातचीत हुई होगी। मुख्यमंत्री ने फोन पर कहा कि वह मीटिंग के बाद फिर बात करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कुछ देर तक शांत रहे। उनकी आंखें नम हो गईं। लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और फिर से अधिकारियों से सवाल-जवाब शुरू कर दिया। मीटिंग वैसे चलती रही, जैसे रोज होती थी।अंतिम संस्कार में शामिल न होने के साथ-साथ दिया बड़ा संदेशमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा- अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुख एवं शोक है। वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता है। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया। अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, परन्तु वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने का कर्तव्यबोध के कारण मैं न कर सका। कल 21 अप्रैल को अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता और महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूं। पूजनीया मां, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में रहें। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ आऊंगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। -फाइल Full Article
india news आज से राहत के बीच 19 जिले लॉक रहेंगे, 23 जमाती जेल भेजे गए: मोदी ने दो नेताओं से चर्चा कर बनारस का हाल जाना By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 11:25:07 GMT केंद्र सरकार ने आज से कोरोना से कम प्रभावित इलाकों में कुछ रियायत देने का ऐलान किया है। लखनऊ, नोएडा, आगरा समेत कई जिलों में पाबंदियां पूरी तरह से लागू रहेंगी। न तो दफ्तर खुलेंगे और न ही उद्योग शुरू होंगे। हालांकि, राजधानी में सचिवालय में सीमित स्टाफ के साथ आज से काम शुरू हो जाएगा। बाहरी लोगों की एंट्री बंद रहेगी। मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथने लॉकडाउन के दौरान पाबंदियों में छूट के संबंध में डीएम को निर्णय लेने और शासन को अवगत कराने के लिए कहा है। जिन जिलों में कोरोना के 10 से ज्यादा केस हैं, वहां ज्यादा सतर्कता बरती जाएगी। इस दायरे में लखनऊ समेत 19 जिले शामिल हैं।आज 12 नए केस, अब तक 17 की जान गईसोमवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए। केजीएमयू ने बताया किलखनऊ में 2 और आगरा में 10 नए पॉजिटिव मिले। यूपी के50 जिलों में अब तक1100 कोरोना मरीज मिले हैं।इनमें 781 तब्लीगी जमात से हैं। हालांकि, अभी भी कोरोना के 966 एक्टिव केस हैं। इससे पहले रविवार देर रात तक 125 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 127 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके अलावा, कोरोना से अब तकबस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर, लखनऊ औरफिरोजाबाद में 1-1, मुरादाबाद में 2, मेरठ में 3 औरआगरा में 6 मौतें हुईं हैं।लखनऊ: लखनऊ में रविवार रात 23 जमातियों को सआदतगंज के म्यूनिसिपल इंटर कॉलेज में बनाईगईअस्थाई जेल में भेज दिया गया। इन परसंक्रमण फैलाने का केस दर्ज किया था। सभी का इलाज लोकबंधु अस्पताल में चल रहा था। अस्थाई जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजामहैं। प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज महेश पाल सिंह ने बताया किइन सभी जमातियों के पासपोर्ट औरवीजा जब्त कर लिए गए हैं। सभी को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है।मेरठ: जिले के वैलेंटिस कैंसर अस्पताल द्वारा समाचार पत्रमें दिए गए विज्ञापन पर विवाद हो गया है। इस मामले में अस्पताल संचालक के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, 17 अप्रैल को दिए गए विज्ञापन में लिखा था कियहां भर्ती होने वाले हिंदू-मुस्लिम मरीजों औरतीमारदारों को कोरोनावायरस की जांच कराना और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आना जरूरी है।अब स्पष्टीकरण छपवाते हुए माफी मांगी गई है। अस्पताल के डॉ.अमित जैन ने कहा- विज्ञापन से सभी लोगों से अपील थी कि वे सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें। इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। हम माफी मांगते हैं।अस्पताल काकिसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था।मेरठ के निजी अस्पताल ने अखबारों में स्पष्टीकरण प्रकाशित करवाया है।महाराजगंज: भारत भ्रमण पर कार से निकलाफ्रांसीसी परिवार पिछले 23 दिनसे महाराजगंज जिले के कोल्हुआ गांव में फंसाहै। परिवार में पांच लोग हैं।सभी नेपाल जाने की योजना बना रहेथे,लेकिन लॉकडाउन के बाद वे सभी यहीं फंस गए। प्रशासन ने सभी का परीक्षण कराया है। ये सभी सोनौली बॉर्डर से 30 किमी दूर जंगल किनारे बसे इस गांव में अपना ठिकाना बनाएहैं। प्रशासन ने इनसे शहर के एक होटल में ठहरने की अपील की थी, लेकिन ये लोग गांव नहीं छोड़ना चाहते। प्रधान द्वारा इनके खाने-पीने का इंतजाम कराया जा रहा है।महाराजगंज में लॉकडाउन से फंसा फ्रांसीसी परिवार।वाराणसी: पितरकुंडा में शनिवार को एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसने अपना इलाज महमूरगंज स्थित एक अस्पताल में कराया था। प्रशासन ने अस्पताल में ओपीडी बंद कराते हुए भर्ती मरीज,13 डॉक्टरों और कर्मचारियों को क्वारैंटाइन कर दिया है। वहीं, कोटा से 289 बच्चे जिले के काशी इंस्टीट्यूट पहुंचे। रैपिड टेस्ट के बाद बच्चों को घरों के लिए छोड़ा गया। उधर,प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह औरअशोक चौरसिया से फोन पर बातचीत करके शहर का हाल-चाल जाना। मोदी ने कार्यकर्ताओं और जनता से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने को कहा। यह भी कहा किकोरोना की जंग में उत्साह कम नहीं होना चाहिए। काशी एक मिसाल पेश कर रही है।बदायूं: जिले में 8 कोरोना संक्रमित हो गए। जिलाधिकारीकुमार प्रशांत ने बताया कि जिले में कोरोना के पांच नएकेस मिले हैं। सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह के अनुसार,सभी जिला पुरुष अस्पताल में क्वारैंटाइन थे। इसमें दो शहर के मोहल्ला काबुलपुरा, दो जालंधरी सराय मोहल्ला और एक दहगवां का है, जो जमाती के सम्पर्क में आया था। सभी को बरेली मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया है। इलाके को सील किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश में जिलेवार कोरोना के केसअभी तक आगरा में 250, लखनऊ में 167, गाजियाबाद में 41, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 95, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 30, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 57, वाराणसी में 14, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 74, बरेली में 6, बुलंदशहर में 15, बस्ती में 19, हापुड़ में 16, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 48, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 72 और शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 2, औरैया में 6, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2, बिजनौर में 22, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 5 और बदायूं में 8, रामपुर में 14, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 10, भदोही में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 3, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 5, संतकबीरनगर में 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1 और मऊ में भी एक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लखनऊ में इंडोनेशिया और अन्य देशों से 23 जमाती पकड़े गए थे। इन्हें रविवार रात अस्थाई जेल भेज दिया गया। Full Article
india news प्रदेश में एक्सप्रेस वे परियोजनाएं शुरू होंगी; मजदूरों का मेडिकल चेकअप होगा, 325 विदेशी जमातियों पर एफआईआर By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 11:40:49 GMT जिन जिलों में 10 से ज्यादा कोरोना के संक्रमण का मामला नहीं है, वहां आज से किसानों औरमजदूरों को सशर्त छूट दी गई है। ऐसे में योगी सरकार ने एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। हालांकि, सभी मजदूरों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में पुलिसकर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों के साथ काम करने की सलाह दी गई है। उत्तर प्रदेश के 52 जिलों में अब तक 1176 केस सामने आए हैं। इनमें 21 से 40 साल आयु के सबसे ज्यादा 48 फीसदी संक्रमित हैं। प्रदेश में 325 विदेशी जमातियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। ये सभी टूरिस्ट वीजा पर धर्मप्रचार करने आए थे और संक्रमण की जानकारी छिपाई।10500 बच्चों को होम क्वारैंटाइन कराया गयाअपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा- राजस्थान के कोटा से आए 10500 बच्चों को होम क्वारैंटाइन किया गया है। सभी बच्चों के मोबाइल नंबर लिए गए हैं। उन्हें आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया गया है। पुलिस व मेडिकल टीम संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा उपकरण का प्रयोग करे। जिन मेडिकल कॉलेजों में लैब नहीं है, वहां जल्द ही लैब स्थापित की जााएगी। डोर स्टेप डिलीवरी में लगे लोगों की भी जांच होगी। अधिक से अधिक लोगों को ट्रैक कर टेस्टिंग की जाएगी। पूल टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।अवनीश अवस्थी ने बताया कि, विभिन्न राज्यों से प्रदेश वापस पहुंचे श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक हुई। जिसमें सीएम ने 10 या उससे अधिक कोरोना पॉजिटिव केसेज वाले जनपदों में लॉकडाउन व्यवस्था को पूरी तरह जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि, अब तक धारा 188 के तहत 24446 एफआईआर दर्ज हुई है। अब तक 322 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इनमें 5397000 की आबादी हॉटस्पॉट में है। 325 विदेशी तब्लीगी जमाती पर एफआईआर दर्ज की गई है। सभी नोडल अधिकारी फोन पर उपलब्ध रहकर लोगों की समस्याओं को सुनें एवं समाधान कराएं।आज तीन जिलों में नए मामले आएप्रदेश में अब तक 52 जिलों में 1176 केस मिले हैं। इनमें 1030 एक्टिव केस हैं। मऊ, एटा व सुल्तानपुर जिले में आज नाए मामले आए हैं। आठ जिलों में संक्रमण का कोई नया केस नहीं है। लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल को लेवल दो का बनाया जाएगा। यदि उम्रवार आंकड़ों को देखें तो शून्य से 20 आयु के 19.39 फीसदी, 21 से 40 आयु के 48.04 फीसदी, 41 से 60 आयु के 24.9 फीसदी व 60 से ऊपर के 8.50 फीसदी लोग संक्रमित मिले हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा- डोर स्टेप डिलीवरी में लगे लोगों की भी जांच होगी। अधिक से अधिक लोगों को ट्रैक कर टेस्टिंग की जाएगी। पूल टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। Full Article
india news आईडी कार्ड दिखाया फिर भी महिला सफाईकर्मी व बेटे को पुलिस ने पीटा, साथियों में पनपा आक्रोश By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 12:09:00 GMT उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस कर्मियों ने बेटे के साथ ड्यूटी करने जा रही सफाईकर्मी महिला को पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में डंडे से पीट दिया। इससे अन्य सफाईकर्मी आक्रोशित हो गए। घायल महिला को हैलट अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उसका एक्सरे हुआ है। गुस्साए सफाई कर्मियों ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई न होने पर काम बंद करने की चेतवानी दी। सीएमओ नगर निगम प्रतिभा निरंजन शुक्ला भी मौके पहुंची। उन्होंने सफाई कर्मियों को समझाकर आगे कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।पनकी थाना इलाके का मामलाये मामला पनकी इलाके का है। पीड़ित राजरानी ने बताया कि, वह ड्यूटी पर आ रही थी, तभी पुलिस ने रोक लिया। मैंने अपना कार्ड भी पुलिस को दिखाया। मगर पुलिस ने डंडे चला दिए और बेटे को भी जमकर पीटा। नगर निगम सुपरवाईजर उस्मान ने कहा- हम लोग भी देश सेवा कर रहे हैं। पीएम-सीएम हमें कोरोना योद्धा कहते हैं। लेकिन पुलिस हमें लाठी मरती है। इससे तो अच्छा है कि, हम काम ही बंद कर दें। लेकिन देश महामारी से परेशान है। देश सेवा को देखते हुए हम काम भी नहीं बंद कर सकते हैं। नगर निगम सीएमओ प्रतिभा निरंजन शुक्ला के कहा- मारपीट की घटना के बारें में अफसरों को अवगत कराया है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।पुलिस छिपे जमातियों पर रखा 10 हजार का इनामकानपुर में बीते 24 घंटे में 43 नए संक्रमित केस सामने आए हैं। यह सभी जमात या फिर जमातियों के संपर्क में आए हुए लोग हैं। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 74 पहुंच गई है। जिसमें से 7 संक्रमितों को कोविड-19 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। वहीं एक संक्रमित की मौत हो चुकी है। आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने बताया कि, संभावना है कि अभी भी तमाम जमाती छिपे हुए हैं। जो स्वयं के लिए खतरा हैं अपने परिवार व समाज को भी खतरे में डाल रहे हैं। इसलिए जनता से अपील की गई है कि वो ऐसे जमातियों के बारे में पुलिस को सूचना दें। सूचना देने को उत्साहवर्धन के लिए 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today घायल बुजुर्ग सफाईकर्मी को साथियों ने हैलट पहुंचाया। Full Article
india news योगी ने उद्धव से बात की, कहा- साधुओं के हत्यारों को कतई बख्शा न जाए By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 12:18:36 GMT महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो साधुओं औरउनके ड्राइवर की मॉब लिंचिंग के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार रात वहां के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की। योगी ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। इस पर सीएम उद्धव ने दोषियों को नहीं बख्शने का आश्वासन दिया है। सीएम योगी ने साधुओं की हत्या पर शोक संवेदना प्रकट की है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ट्वीट किया- ##अब तक पुलिस ने 110 को किया गिरफ्तारमहाराष्ट्र के पालघर के गड़चिनचले गांव में दो साधुओं समेत तीनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह पूरी घटना वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों के सामने हुई। आरोपियों ने साधुओं के साथ पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया। इसके बाद साधुओं को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामले 110 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।अंतिम संस्कार में शामिल होने सूरत जा रहे थे साधुवैन चालक दोनोंसाधुओं को लेकरकांदिवली से सूरत जा रहा था। वहां एकअंतिम संस्कार में शामिल होना था।उन्होंने वैन किराए परली थी। लॉकडाउन के बीच वे 120 किमी का सफर तय कर चुके थे। गड़चिनचले के पास वन विभाग के एक संतरी ने उन्हें रोक दिया। साधुओं की निर्मम हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।अखाड़ा परिषद की चेतावनी, कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगेउधर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव में ब्रह्मलीन संत को समाधि देने जाते साधु-संतों पर पुलिस की मौजूदगी में एक धर्म विशेष के लोगों ने हमला कर दो साधुओं की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पालघर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर अखाड़ा परिषद ने अपना विरोध जताया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को चेताया कि अगर सरकार ने हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो सभी अखाड़े बैठक कर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद करेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सीएम योगी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्वव ठाकरे से फोन पर की बात। Full Article