india news

राम चरण ने लिया #BeTheREALHERO चैलेंज, रणवीर सिंह को किया घर के काम करने के लिए नॉमिनेट

लॉकडाउन के चलते सभी सेलेब्स इन दिनों अपने घरों में फुरसत के पल बिता रहे हैं। ऐसे में बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली ने नए चैलेंज की पहल की है। इसमें उन्होंने एक्टर्स को घर में महिलाओं का हाथ बटाते हुए वीडियो शेयर करने के लिए चैलेंज किया है। इस चैलेंज को अपनाते हुए एक्टर राम चरण ने रणवीर सिंह को भी नॉमिनेट किया है।

राम चरण ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम से चैलेंज लेते हुए वीडियो शेयर किया है। इसमें वो मोपिंग करते, कॉफी बनाते, पौधों को पानी देते और कपड़े समेटते हुए दिख रहे हैं। इस चैलेंज को लेते हुए उन्होंने लिखा, ‘चलो घर के कामों की जिम्मेदारी लें। चलो असली मर्द बनकर औरतों से कामों का बोझ हल्का करें। आगे में इसे करने के लिए राना दग्गुबती और रणवीर सिंह को नॉमिनेट करता हूं। बी द रियल मैन’।

रामचरण जल्द ही एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। कुछ ही दिनों पहले आलिया ने फिल्म का मोशन पोस्ट भी फैंस के साथ शेयर किया है। फिल्म की रिलीज डेट 8 जनवरी 2021 रखी गई है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ram Charan took the #BeTheREALHERO challenge, nominated Ranveer Singh to do the housework




india news

बहन कृष्णा श्रॉफ ने दी सफाई, कहा-दिशा पाटनी के साथ लिव इन में नहीं रह रहे भाई टाइगर

कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते कई बॉलीवुड कपल्स भी एक-दूसरे के साथ स्टे कर रहे हैं। तलाक के बावजूद सुजैन खान ऋतिक रोशन के घर पर मूव कर चुकी हैं ताकि उनके बच्चों को पेरेंट्स का बराबर प्यार मिल सके। वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी एक साथ ही रह रहे हैं। कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट भी लॉकडाउन पीरियड को एक-दूसरे के साथ गुजार रहे हैं। ऐसी खबरें थीं कि दिशा पाटनी भी टाइगर श्रॉफ और उनकी फैमिली के साथ मुंबई में लॉकडाउन पीरियड गुजार रही हैं लेकिन टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने इन खबरों का खंडन कर दिया है।

कृष्णा ने दी सफाई: कृष्णा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बातचीत करते हुए कहा, दिशाऔर टाइगर लिव इन में नहीं रह रहेहैं। दिशाघर के पास में ही रहती हैं और हम कभी-कभी किराने की शॉपिंग के लिए बाहर निकलते हैं। टाइगर के साथ दिशा की बॉन्डिंग पर कृष्णा ने कहा, 'दिशा और टाइगर कई सालों से अच्छे दोस्त हैं। फिटनेस को लेकर दोनों में जबरदस्त उत्साह है। टाइगर को अकेले वक्त बिताना ज्यादा अच्छा लगता है, ऐसे में मुझे लगता है कि दिशा एक कूल लड़की हैं जो मेरे भाई को उसके साथ इतना वक्त बिताने में अच्छा लगता है।' कृष्णा ने आगे यह भी कहा कि टाइगर का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत कमाल का है इसलिए दूसरों को उन्हें समझने में वक्त लगता है।

टाइगर को पसंद है दिशा की कंपनी:टाइगर और दिशा अपने रिलेशनशिप को लेकर भले ही कुछ न कहें लेकिन एक इंटरव्यू में टाइगर ने यह बात कुबूल की थी कि उन्हें दिशा की कंपनी बहुत पसंद है। उन्होंने कहा था- मैं उनके साथ बहुत ही कम्फर्टेबल फील करता हूं। हमारे बीच दोस्ती का रिश्ता है और मुझे उनकी कंपनी बेहद पसंद है। हमारी पसंद भी एक जैसी ही है। इंडस्ट्री में मेरे ज्यादा दोस्त नहीं है'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sister Krishna Shroff gave clarification




india news

प्रियंका चोपड़ा ने फैन्स के साथ शेयर किया बालों को स्वस्थ बनाने का नुस्खा, कहा-'यह मुझे मेरी मां ने बताया था'

कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से लॉस एंजिलिस, अमेरिका में अपना वक्त बिता रही हैं।घर से ही प्रियंका कई सोशल कॉज के इवेंट्स में ऑनलाइन हिस्सा ले रही हैं जिसके वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिछले दिनों शेयर भी किए हैं।काम से थोड़ा ब्रेक लेकर अब प्रियंका अपने फैन्स को ब्यूटी टिप्स भी दे रही हैं।हाल ही उन्होंने सुंदर और स्वस्थ बालों के लिए एक DIY हेयर मास्क फ़ॉर्मूले का सीक्रेट फैन्स के साथ शेयर किया है।


मां से मिला नुस्खा: प्रियंका ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह कह रही हैं-क्वारेंटाइन टाइम को कुछ अच्छी चीजें ट्राय करने के लिए इस्तेमाल किया जाए। बालों को स्वस्थ बनाने के लिए यह नुस्खा मुझे मेरी मां ने बताया है जो उन्हें उनकी मां ने बताया था। इसके लिए आपको दही, 1 चम्मच शहद और 1 अंडा चाहिए होगा.इसे मिलाकर 30 मिनट के लिए अपने बालों पर लगाए और फिर हलके गर्म पानी से बालों को धो लें। डिस्क्लेमर: यह मेरे बालों पर कमाल का काम करता है लेकिन इसकी खुशबू उतनी अच्छी नहीं आती है इसलिए आप जब इसे लगाएं तो कम से कम दो बार शैम्पू और फिर कंडीशनर का इस्तेमाल करें। प्रियंका ने आगे कहा, 'यह मास्क उन लोगों के लिए कारगर साबित होगा जिनके बाल रूखे, बेजान हैं और जिन्हें रुसी की समस्या है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Priyanka Chopra reveals secret to her beautiful hair,shared a DIY hair mask formula taught by her mother madhu chopra




india news

18 साल की उम्र में कैंसर की वजह से पिता को खो चुकीं भूमि पेढनेकर, कहा-'उनके जाने के बाद हमारे परिवार ने बहुत बुरा दौर देखा'

भूमि पेढनेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें शेयर की हैं। पिंकविला वेबसाइट ने अपने शो नो मोर सीक्रेट्स के फिनाले एपिसोड का एक वीडियो जारी किया है जिसमें भूमि अपनी छोटी बहन समीक्षा के साथ नजर आ रही हैं। भूमि इंटरव्यू में अपने पिता के निधन के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं।


कैंसर से हुआ था पिता का निधन: भूमि ने बताया, 'हम बहुत यंग थे, मैं 18 साल की तो समीक्षा 15 साल की थीं जब हमारे पिता का कैंसर से निधन हो गया था। हमने उन्हें लंबी बीमारी से जूझते हुए देखा जो काफी दुखदाई था। जाहिर सी बात है कि पेरेंट को खोना बहुत मुश्किल होता है और वह बेहतरीन पिता थे। हम उन्हें बहुत मिस करते हैं लेकिन हमारी मां कुछ अलग ही हैं। उन्होंने हमें बांधे रखा। मेरे ख्याल से पिता को खोने की घटना के बाद एक परिवार के तौर पर हम वॉरियर मोड में आ गए थे।'

बचपन में पिता के साथ भूमि

खुद को मजबूत बनाया: भूमि ने आगे कहा, 'इस ट्रेजेडी के बाद मैंने अपने काम को 10 गुना ज्यादा मेहनत से करना शुरू कर दिया। हम तब बड़े ही हो रहे थे और लगने लगा था कि सब गलत हो रहा है तो हमने इसका सामना करने की ठानी। शुरुआती दो साल बहुत ही बुरे गुजरे लेकिन हमने अपने आपको दोबारा हिम्मत दी। आज हम जब उस दौर को देखते हैं तो हमें लगता है कि हमने इतना बुरा दौर कैसे काटा लेकिन ये हो गया।'

मां के साथ भूमि


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actress Bhumi Pednekar gets emotional about losing her dad to cancer




india news

किआरा आडवाणी ने शेयर किया बचपन का वीडियो, बोलीं- सिंड्रेला कप के लिए मैं शुरू से पागल रही हूं

लॉकडाउन के बीच ज्यादातर फिल्म स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं, और कुछ ना कुछ शेयर कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस किआरा आडवाणी ने भी मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना 24 साल पुराना थ्रोबैक वीडियो शेयर किया। जिसमें वे हाथ में सिंड्रेला कप लिए 'रुह अफजा' पीती दिखीं।

वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'दूध का दूध, पानी का पानी... और सिंड्रेला (प्राचीन लोककथा का कैरेक्टर) को लेकर मेरा जुनून।' 26 सेकंड के इस वीडियो को किआरा ने टीवी पर पुरानी रिकॉर्डिंग देखने के दौरान मोबाइल से रिकॉर्ड किया था। जिसमें भाई के साथ उनकी बातचीत भी रिकॉर्ड हो गई।

रुह आफजा पीती दिखीं किआरा

किआरा ने जो वीडियो शेयर किया उस पर 22 जून 1996 की तारीख दिखाई दे रही है। तब वे चार साल की थीं। वीडियो में किआरा बता रही हैं कि वे रुहआफजा पी रही हैं। इसके बाद वे बताती हैं कि उनके हाथ में जो प्यारा सा कप है उस पर सिंड्रेला का फेस दिखाई दे रहा है। इस थ्रोबैक वीडियो की स्क्रीन पर आलिया (किआरा का असली नाम) और मिश भी लिखा हुआ है। वीडियो के बीच किआरा अपने भाई मिश से कहती हैं कि मुझे बचपन से ही कप को लेकर पागलपन रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किआरा का जन्म 31 जुलाई 1992 को हुआ था. और उनका असली नाम आलिया आडवाणी है। (फोटो और वीडियो साभारः किआरा के सोशल मीडिया अकाउंट्स से)




india news

आमिर लगातार दूसरी साल भी रहेंगे खाली हाथ? A-लिस्टर्स के सामने इस साल की रिलीज का संकट

कोरोनावायरस के लॉकडाउन का असर दुनिया की हर इंडस्ट्री पर साफ देखने को मिल रहा है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। बात अकेले बॉलीवुड की करें तो यहां 19 मार्च से हर तरह की शूटिंग, प्रोडक्शन और रिलीज पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके चलते कई फिल्मों कापूरे साल का शेड्यूल बिगड़ गया है। कई A-लिस्टर्स के सामने तो यह संकट खड़ा हो गया है कि क्या उनकी कोई भी फिल्म इस साल रिलीज हो पाएगी।

दूसरे साल भी आमिर खाली हाथ
बॉलीवुड में लॉकडाउन से पहले आमिर खान अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग चंडीगढ़ में कर रहे थे, जो पिछले एक महीने से रुकी हुई है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोनावायरस के कारण बनी परिस्थितियों के कारण यह आगे बढ़ गई है। पिछले दिनों कई रिपोर्ट्स में फिल्म के राइटर अतुल कुलकर्णी के हवाले से लिखा गया था कि यह फिल्म क्रिसमस की बजाय अगले साल रिलीज हो सकती है। अगर यह सच है तो ये लगातार दूसरा साल होगा जब आमिर की कोई फिल्म रिलीज नहीं हो पाएगी। इससे पहले 2018 में उनकी 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। टॉम हैंक्स को इसके लिए लगातार दूसरा बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।

शाहरुख खान की भी रिलीज जीरो
शाहरुख खान की आखिरी फिल्म 'जीरो' 2018 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है। उम्मीद जताई जा रही थी कि इस साल के अंत तक उनकी कोई न कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आ सकती है। लेकिन लॉकडाउन ने उनके फैन्स के इस सपने को तोड़ दिया है। पिछले दिनों जब शाहरुख ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन होस्ट किया था, कुछ लोगों ने उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा था और शाहरुख का जवाब था कि उन्होंने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है। साथ ही उन्होंने अपने फैन्स से परेशान न होने की अपील भी की थी और कहा था कि जल्दी ही वे फिल्में साइन करेंगे।

सलमान खान की भी मुश्किल
सलमान खान की इकलौती फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड' फिल्म इस साल ईद पर 22 मई को रिलीज होने वाली थी।लॉकडाउन के चलते इसकी करीब पांच दिन की शूटिंग अटकी हुई है। फिर इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी बाकी है। वहीं, 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है और उसके बाद भी स्थिति सामान्य होने की संभावनाएं कम ही हैं। ऐसे मेंतय है कि 'राधे' तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी। अगर ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो सिनेमा जगत में स्थिति अगस्त-सितंबर तक ही सामान्य हो पाएगी और ऑडियंस का रिस्पॉन्स देखने के लिए छोटे बजट की फिल्मों को पहले रिलीज किया जाएगा। ऐसे में संदेह है कि राधे इस साल रिलीज हो पाएगी या नहीं।

'राधे : योर मोस्ट वांटेड' का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। सलमान और दिशा इस फिल्म के लिए दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने 'भारत' में स्क्रीन शेयर की थी।

वरुण धवन की 'कुली नं.1 '
वरुण धवन की 'कुली नं. 1' इसी साल एक मई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पाएगा,क्योंकि 3 मई तो पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में इस फिल्म की नई रिलीज डेट लॉकडाउन, खासकर सिनेमा हॉल्स खुलने के बाद ही अनाउंस हो पाएगी।

वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर यह फिल्म 1995 में आई 'कुली न.1' की रीमेक है। दोनों फिल्मों के निर्देशक डेविड धवन हैं।

कार्तिक आर्यन भी फंसे
कार्तिक आर्यन की एक फिल्म 'लव आज कल' इस साल 14 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। लेकिन लॉकडाउन के बाद उनकी इस साल किसी और फिल्म की रिलीज पर संदेह है। दरअसल, उनकी अगली फिल्म 'भूल भुलैया 2' थी, जो 31 जुलाई को आने वाली थी। हालांकि, अभी इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी नहीं हो पाई है। फरवरी में कार्तिक और बाकी टीम फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर गए थे। मार्च में फिल्म का करीब एक महीना लंबा शेड्यूल लखनऊ में शुरू होना था। इसी बीच लॉकडाउन घोषित हो गया और शेड्यूल रद्द करना पड़ा। ऐसे में इस फिल्म की रिलीज निश्चित तौर पर आगे बढ़ेगी।

यह फिल्म अक्षय कुमार स्टारर हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया' का सीक्वल है, जो 2007 में रिलीज हुई थी।

अमिताभ के पास 'चेहरे' की रिलीज का मौका
अमिताभ बच्चन की इस साल तीन फिल्में कतार में थीं, जिनमें से एक 'गुलाबो सिताबो' 17 अप्रैल को आने वाली थी, जो अब आगे बढ़ चुकीहै। उनकी अगली फिल्म 8 मई को आनी थी, लेकिन उसका टलना भी निश्चित है। क्योंकि मई में सिनेमा हॉल्स खुलने की कोई संभावना नहीं है। हां, अगर स्थिति सामान्य हो जाती है तो उनकी 'चेहरे' जरूर तय समय पर रिलीज हो सकती है। यह फिल्म 17 जुलाई के प्रस्तावित है।

रूमी जाफरी के डायरेक्शन में बनीं 'चेहरे' में अमिताभ के अलावा इमरान हाशमी, क्रिस्टल डिसूजा, रिया चक्रबर्ती, सिद्धांत कपूर और अन्नू कपूर की भी अहम भूमिका होगी।

आलिया भट्ट की 'सड़क 2' आ सकती है
आलिया भट्ट की 'सड़क 2' बनकर तैयार है और इसकी रिलीज डेट 10 जुलाई है। अगर स्थिति सामान्य हो गई और सिनेमा हॉल खुले तो यह तय समय पर रिलीज हो सकती है। लेकिन उनकी दूसरी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज डेट अटक सकती है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 11 सितंबर को रिलीज होनी है। लेकिन अब इस फिल्म का तय समय पर रिलीज होना मुश्किल लग रहा है। दरअसल, फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू हुई थी और मई में इसका रैपअप होना था। लेकिन लॉकडाउन के चलते 19 मार्च से इसकी शूटिंग रुकी हुई है। ऐसे में अगर मई में लॉकडाउन हट भी जाता है तो इसे सितंबर तक कम्प्लीट कर पाना संभव नहीं होगा।

'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया एक लेडी डॉन गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं। ये फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और सलमान खान की 'राधे' की शूटिंग लॉकडाउन के कारण अटकी हुई है।




india news

अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें

अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में उन सभी लोगों का आभार जताया है, जो कोरोनावायरस महामारी के बीच जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा में लगे हुए हैं। बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें नर्स, डॉक्टर्स, अग्निशामक, पुलिस और सफाई कर्मचारी जैसे शब्दों से भगवान गणेश की आकृति बनाई गई है। उन्होंने खासकर डॉक्टर्स को भगवान की संज्ञा दी है।

अमिताभ बच्चन की पोस्ट को इंस्टाग्राम पर 11 घंटे अंदर 2 लाख से ज्यादा लाइक मिले।

बिग बी ने कैप्शन में लिखा है, "फ्रंटलाइन वर्कर्स। डॉक्टर्स और नर्सेस। सामाजिक योद्धा। नतमस्तक हूं मैं।" इसके आगे वे लिखते हैं, "कौन कहता है कि भगवान मिलते नहीं? अस्पतालों को देखिए...हमें उनके स्वरुप को पहचानना होगा।"

सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आई पोस्ट

सोशल मीडिया पर बिग बी की इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर इसे 11 घंटे के अंदर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले। जबकि इसी अवधि में इसे फेसबुक पर 33 हजार से ज्यादा लाइक्स, 1900 से ज्यादा कमेंट्स मिले और 2100 से ज्यादा बार शेयर किया। ट्विटर पर इसे 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले और 1500 से ज्यादा बार इसे री-ट्वीट किया गया।

बिग बी जी पोस्ट को फेसबुक पर 11 घंटे के अंदर 2100 से ज्यादा बार शेयर किया गया।
बिग बी की पोस्ट को 11 घंटे के अंदर 1500 से ज्यादा ट्विटर यूजर ने री-ट्वीट किया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया है।




india news

अरबाज की गर्लफ्रेंड ने बनाई उनकी शेविंग, वीडियो शेयर कर पूछा- बार्बर होना अच्छा है या बारबरिक?

लॉकडाउन के बीच सलमान खान के छोटे भाई और एक्टर अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ उनके फ्लैट में रह रहे हैं। इसी दौरान जॉर्जिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 52 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अरबाज की शेव बनाती दिखीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'नाई होना अच्छा है या जंगली होना? क्या कहते हो?'

वीडियो की शुरुआत में 'बोर्ड इन अ हाउस' गाना सुनाई देता है और जॉर्जिया बॉल से खेलती नजर आती हैं। तभी स्क्रीन पर लिखा आता है कि 'बॉल-वॉल से कितना खेलूं?' फिर जॉर्जिया फनी फेस बनती हैं, और बालकनी में जाकर सोफे पर सो रहे अरबाज के पास पहुंचती हैं।

'दिनभर सोना-कम्पलीट कोमा'

जब वे अरबाज के पास पहुंचती हैं तो स्क्रीन पर लिखा हुआ दिखाई देता है, 'दिनभर सोना-कम्पलीट कोमा'। फिर जॉर्जिया शेविंग किट लेकर आती हैं। जिसे उन्होंने अपने टूल्स बताया। इसके बाद वे शेविंग फॉम को अरबाज के चेहरे पर लगाती हैं और उनकी दाढ़ी बनाती हैं। इस दौरान वे लिखती हैं, 'मुझे आर्टिस्ट की तरह महसूस हो रहा है'।

'चार्ली चैपलिन या हिटलर'

शेविंग के बाद आखिरी में वे अरबाज की मूंछों का बीच का थोड़ा सा हिस्सा छोड़ देती हैं और सोचती हैं कि 'वॉव... चार्ली चैपलिन या हिटलर'। हालांकि फिर वे उसे भी साफ कर देती हैं। अंत में अरबाज क्लीन शेव में दिखाई देते हैं और लिखा आता है, 'क्या अब वो चिकना नहीं है'?

अरबाज से 22 साल छोटी हैं उनकी गर्लफ्रेंड

अरबाज खान बीते एक साल से ज्यादावक्त से इटैलियन एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। 31 साल की जॉर्जिया का होमटाउन मिलान है। वो 2017 में आई फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' में डांस नंबर भी कर चुकी हैं। जॉर्जिया मुंबई में अरबाज (53) के दिए फ्लैट में रहती हैं, जो कि उनसे 22 साल बड़े हैं। मलाइका से डिवोर्स के बाद अरबाज खान ने खुद ये कबूला था कि उनकी लाइफ में किसी खास ने एंट्री ली है। बता दें कि अरबाज और मलाइका ने 2016 में अपना सेपेरेशन अनाउंस किया था। इसके बाद मई 2017 में दोनों ने तलाक फाइल कर दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी इटली के मिलान शहर की रहने वाली हैं, और उनसे 22 साल छोटी हैं। (फोटो और वीडियो साभारः जॉर्जिया के सोशल मीडिया अकाउंट से)




india news

सैफ अली खान ने की पत्नी करीना की सराहना, बोले- वह बोर्न स्टार है और हॉलीवुड एक्टर की तरह सोचती है

सैफ अली खान की मानें तो उनकी पत्नी करीना कपूर बोर्न(जन्मजात) स्टार हैं और हॉलीवुड एक्टर की तरह सोचती हैं। सैफ ने एक इंटरव्यू में यह बयान दिया। उन्होंने कहा, "वह हमेशा एक मूवी स्टार की तरह लगती है। जब आप उसे सेट पर देखते हो तो वह बहुत आसान होती है। कर्ल्स में उसके बाल, हेयरड्रेसर्स से लंबी बातें..यह सब देखकर लगता है कि वह वहीं पैदा हुई थी।"

'उड़ता पंजाब' में सपोर्टिंग रोल के लिए सराहा
सैफ ने 'उड़ता पंजाब' में सपोर्टिंग रोल करने के करीना के फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा, "कोई एक्टर 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्म में आलिया भट्ट को मुख्य रोल दे दे और यह सोचकर अन्य रोल कर ले कि वह बहुत अच्छा है तो आप हॉलीवुड एक्टर की तरह सोच रहे हैं। फिर आप 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्म में लीड करते हो और बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई करते हो। और एक बार फिर 'अंग्रेजी मीडियम' जैसी फिल्म में छोटी सी भूमिका कर लेते हो।"

घर में ही वक्त बिता रहे सैफ-करीना
सैफ और करीना इन दिनों देश की बाकी जनता की तरह लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और घर में ही वक्त बिता रहे हैं। उन्हें अपने बेटे तैमूर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करते देखा जा सकता है। करीना अक्सर तैमूर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है, जिसमें आमिर खान लीड रोल में हैं। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह अगले साल तक के लिए टल सकती है। वहीं, सैफ अली खान 'दिल बेचारा' और 'बंटी और बबली' में नजर आएंगे। दोनों ही फिल्मों की रिलीज पर फैसला लॉकडाउन खुलने के बाद होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Saif Ali Khan Praise Wifey Kareena Kapoor Says- She is A Born Movie Star, Thinks Like A Hollywood Actor




india news

अनुपम खेर ने शुरू की नई श्रृंखला, अपने बचपन के नाम 'बिट्टू' के साथ बात करते आएंगे नजर

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे अनुपम खेर ने मंगलवार रात को एक नया वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें वे अपने हमशक्ल बिट्टू के साथ नजर आए। इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वे एक नई सीरीज शुरू कर रहे हैं, जिसका नाम होगा, 'व्हेन बिट्टू मिट्स अनुपम'। हालांकि उनके शेयर किए इस वीडियो में दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।

वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'नई श्रृंखला #व्हेनबिट्टूमिट्सअनुपम शुरू कर रहा हूं। #बिट्टू (मेरे बचपन का नाम) तथाकथित सफल व्यक्ति #अनुपम से ज्यादा वास्तविक है। अनुपम को चिढ़ाना बिट्टू को पसंद है। आप सभी को ये मजेदार/गंभीर/मजाकिया बातचीत पसंद आएगी। ये पहला है और ऐसे कई आएंगे। मुझे बताएं कि आपको इन दोनों के बीच का आदान-प्रदान कितना पसंद आया।'#WhenBittuMeetsAnupam #CreativityInLockdown #KuchBhiHoSaktaHai

अनुपम की है ये तीसरी सीरीज

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर शुरू की गई ये अनुपम खेर की तीसरी सीरीज है। इससे पहले वे 'कन्वर्सेशन विद मायसेल्फ' और 'कॉल पीपल हू मेक यू हैपी' के तहत वीडियो शेयर करते रहे हैं। इसमें से दूसरी सीरीज के तहत वे सतीश कौशिक, जॉनी लीवर, शक्ति कपूर, रेयान गोल्ड और लता मंगेशकर जैसी हस्तियों से बात करते हुए उनके साथ बातचीत का वीडियो शेयर कर चुके हैं।

वीडियो में क्या नजर आया

अनुपम ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वे सोफे पर बैठे हुए सीटी बजाते नजर आ रहे हैं। तभी उनका हमशक्ल बिट्टू उनके पास वाले सोफे पर आकर बैठ जाता है। जिसे देखते ही अनुपम गुस्सा हो जाते हैं और सामने वाली टेबल पर रखी किताब को उठाकर पढ़ने लगते हैं। उनका हमशक्ल भी उन्हें देखकर ऐसा ही करता है। इसके बाद वे दोनों एक-दूसरे की ओर देखते हैं और इशारों में अपना-अपना काम करने की नसीहत देते हैं। फिर अनुपम एकबार फिर चिढ़कर उसकी ओर देखते हैं और किताब को वापस टेबल पर पटक देते हैं। बिट्टू भी ऐसा करता है और वहां से उठकर चला जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनुपम खेर के बचपन का नाम 'बिट्टू' है। उनके मुताबिक बिट्टू वर्तमान अनुपम से ज्यादा वास्तविक था। (फोटो और वीडियो साभार: अनुपम खेर के सोशल मीडिया अकाउंट से)




india news

पीएम मोदी ने की टीवी स्टार्स की प्रशंसा, जेडी मजीठिया की पहल फैन का फैन से जुड़े कलाकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई को समर्थन देने के लिए लॉन्च की गई वेबसाइट फैन का फैन और उससे जुड़े दिव्यंका त्रिपाठी, भारती सिंह, गौतम रोडे और रश्मि देसाई जैसे टीवी कलाकारों की तारीफ की है। एक्टर-प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने यह वेबसाइट लॉन्च की थी। इसके जरिए उस व्यक्ति को एक खास संदेश भेजा जाता है, जो पीएम केयर फंड में डोनेशन देता है।

प्रधानमंत्री ने इस पहल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "कोरोनावायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूत करने के लिए यह टीवी कलाकारों की एक अभूतपूर्व कोशिश है। मैं उन सभी का शुक्रिया करता हूं, जो इस मुहिम में साथ आए हैं।' प्रधानमंत्री ने इस मैसेज के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इसमे जेडी मजीठिया श्वेता नाम की महिला को धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जेडी ने पीएम केयर फंड में योगदान देने के लिए इस महिला को सैल्यूट किया है। इस साइट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दिव्यांका त्रिपाठी, अदा खान, शुभांगी अत्रे और शैलेष लोढ़ा के वीडियो देखे जा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो जेडी मजीठिया के ट्विटर से साभार




india news

धर्मेंद्र के फॉर्महाउस पर उगे टमाटर, बैंगन और गोभी, बोले- 'सोचता हूं यहीं स्टॉल खोल लूं'

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र लॉकडाउन का समय मुंबई के पास स्थित अपने फार्महाउस पर बिता रहे हैं। 84 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लॉकडाउन लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर भी कर रहे हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने फार्महाउस पर उगी सब्जियां दिखाई हैं।

बोले-'सोचता हूं यहीं स्टॉल खोल लूं': वीडियो में धर्मेंद्र अपने फॉर्म पर उगे टमाटर, बैंगन और गोभी दिखा रहे हैं।वीडियो की शुरुआत में कुछ वर्कर्स थाली में गोभी, बैगन और टमाटर लेकर आते हुए दिखते हैं। यह देखकर कोरोनावायरस के प्रति सजगता दिखाते हुए धर्मेंद्र सबसे पूछते हैं कि आप सबने अच्छे से हाथ धोए हैं न।फिर वह आगे कहते हैं, 'टमाटर, बैंगन को देखिए, भरपूर सब्जियां सब कुछ तो होता है, कभी-कभी सोचता हूं यहांस्टॉल खोल लूं, मजाक कर रहा हूं। खुश रहो बच्चों, अच्छा लगता है, आजकल घूमने को तो मिलता नहीं, लेकिन इस काम मैं लगा रहता हूं।' वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, 'फिल्म शूटिंग से ज्यादा मजा आ रहा है धरती पुत्र, धर्मेंद्र को यहां। आपके प्यार के लिए धन्यवाद।'

फार्महाउस पर कर रहे खेती: इससे पहले धर्मेंद्र ने फार्म हाउस पर उगे चीकू और केले भी दिखाए थे। साथ ही एक वीडियो में वह खेत जोतते भी नजर आए थे। धर्मेंद्र ने एक वीडियो जारी कर यह भी कहा था कि कोरोना इंसान के बुरे कर्मों का नतीजा है। हमें अभी भी एक होकर इंसानियत की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए और एक दूसरे से प्यार और सम्मान के साथ पेश आना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tomatoes, brinjals and cabbage grown at Dharmendra's farmhouse




india news

अरहान ने बिना बताए रश्मि देसाई के अकाउंट से निकाले 15 लाख रुपए, बैंक स्टेटमेंट लीक होने के बाद एक्टर ने दी सफाई

‘बिग बॉस 13’ के बाद से ही रश्मि और अरहान के बीच दूरियां आ चुकी हैं। शो के दौरान भी अरहान कई बार झूठे और फ्रॉड साबित हो चुके हैं। अब दोनों के ब्रेकअप के बाद भी ये सिलसिला जारी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई के बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट वायरल हो रहा था जिसमें उनके अकाउंट से 15 लाख का लेन-देन नजर आ रहा है। रश्मि ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि ये पैसे निकालने वाले कोई और नहीं बल्कि अरहान खान हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान रश्मि ने बताया, ‘ये सभी ट्रांजेक्शन मेरी अनुपस्थिती में मुझे बिना बताए किए गए हैं। बिग बॉस से बाहर आने के बाद मुझे इसके बारे में पता चला तो मैंने अपने अकाउंटिग स्टाफ के साथ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। अरहान ने इन 15 लाख के अलावा भी मुझसे पैसे लिए हैं मगर अब वो इन्हें वापस करने से इनकार कर रहे हैं’।

अरहान खान ने दी अपनी सफाई

इंटरव्यू के दौरान अरहान ने बताया कि रश्मि ने उनका छवि खराब करने के लिए स्क्रीनशॉट लीक किए हैं, क्योंकि उनके अलावा ये कोई और नहीं कर सकता है। अरहान ने कहा, ‘मैंने पैसे ट्रांसफर किए मगर प्रोडक्शन के लिए। हम दोनों एक प्रोडक्शन टीम हैं और इसमें मेरा भी हिस्सा है। रश्मि के साइन के बिना ट्रांजेक्शन कर पाना मुमकिन नहीं है। रश्मि ने ही मुझसे लोगों को उनके पैसे देने के लिए कहा था।

शो के दौरान एक दूसरे को गले लगाते रश्मि और अरहान।

रश्मि और अरहान एक लंबे समय से रिलेशन में थे मगर बिग बॉस जर्नी के दौरान सलमान ने नेशनल टेलीविजन पर अरहान की वाइफ और बच्चे की पोल खोल दी थी। इसके बाद ही रश्मि ने अरहान से ब्रेकअप कर लिया था। अरहान ने शो से निकलने के बाद भी कई बार रश्मि से बात करने की कोशिश की थी मगर उन्होंने इनकार कर दिया।

बिग बॉस 13।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arhan withdraws 15 lakh rupees from Rashmi Desai's account without informing, actress clarified after the bank statement get leaked




india news

सलमान खान के साथ पनवेल फार्म हाउस में फंसी हैं जैकलीन फर्नांडिस, घोड़े की तस्वीर से मिला हिंट

अचानक लॉकडाउन हो जाने से सलमान खान अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में कुछ करीबी दोस्तों के साथ फंस चुके हैं। कुछ दिनों पहले जहां खबरें थीं कि उनकी रूमर्ड गर्लफ़्रेंड यूलिया भी उनके साथ फार्म हाउस में मौजूद हैं वहीं अब ये भी साफ हो चुका है कि जैकलीन फर्नांडिस भी लॉकडाउन के बाद से ही सलमान के साथ हैं। इस बात की हिंट खुद जैकलीन ने सलमान के घोड़े के साथ तस्वीर शेयर करते हुए दिया है।

हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनके साथ सलमान का घोड़ा नजर आ रहा है। इससे पहले कुछ ही दिनों पहले सलमान ने भी इसके साथ घुड़सवारी करते हुए मजेदार वीडियो शेयर की थी, जिससे ये साफ होता है कि लॉकडाउन के बाद से ही जैकलीन सलमान के साथ हैं।

जैकलीन के ‘गेंदा फूल’ गाने के रिलीज होने के बाद से ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था जिसमें जैकलीन और सलमान साथ में फार्म हाउस में मस्ती करते दिख रहे थे। इस वीडियो में जैकलीन सलमान से गाने का प्रोमोशन करने की गुजारिश कर रही थीं मगर सलमान इसका मजाक उड़ा रहे थे। दोनों की वीडियो सामने आते ही खबरें थें कि पनवेल में दोनों साथ ही हैं। इसके बाद ये भी खबर थी कि जैकलीन अपने घर लौट चुकी हैं। मगर हाल ही में आई तस्वीरों ने सारी कहानी बदल दी है।

##

यूलिया के चैट सैशन में आ चुके हैं नजर

सोमवार के दिन यूलिया वंतूर ऑनलाइन चैट सैशन ले रही थीं कि तभी अचानक वीडियो में सलमान पहुंच गए थे। हालांकि यूलिया ने उन्हें इशारा करके समझाया मगर बाद में वो काफी नर्वस हो गईं।

##

सलमान ने लॉकडाउन के बाद एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि वो महज दो दिन के लिए फार्म हाउस आए थे मगर लॉकडाउन के चलते अब वहां फंस चुके हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उनके साथ 20 अन्य लोग भी हैं। जैकलीन फर्नांडिस, यूलिया वंतूर, अरबाज खान के बेटे अरहान, आयुष शर्मा, अर्पिता शर्मा और उनके बच्चे भी पनवेल में ही हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jacqueline Fernandes is stuck with Salman Khan at his Panvel farm house, Hint found from a picture of a horse




india news

बहन की चोटी खींचकर बालकनी से फेंकने वाले वीडियो पर बवाल, कार्तिक आर्यन ने डिलीट किया वीडियो

कार्तिक आर्यन का टिक टॉक वीडियो विवादों में आ गया है। दरअसल, कार्तिक ने पिछले दिनों अपनी बहन कृतिका के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया था जिसमें कृतिका की बनाई रोटी उन्हें पसंद नहीं आती और वह बहन की चोटी पकड़कर उसे घुमाते हैं और फिर उसे बालकनी से फेंक देतेहैं। कई लोगों को यह वीडियो फनी लगा और जमकर वायरल भी हुआ लेकिन कुछ लोगों को यह वीडियो रास नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर कार्तिक को घरेलू हिंसा को बढ़ावा देने पर जमकर खरी-खोटी सुनाई जिसके बाद उन्होंने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट करदिया है।

सोना महापात्रा ने जताई आपत्ति: सिंगर सोना महापात्रा ने एक ट्वीट रीट्वीट की जिसमें लिखा,'औरतों से नफरत वाली फिल्मों में एक्टिंग करना अलग चीज है, लेकिन भाई ये खुद ऐसी स्क्रिप्टिंग और डायरेक्शन भी कर रहे हैं।' इसे शेयर करते हुए सोना ने लिखा, यह बंदा औरतों से नफरत वाली फिल्मों में एक्टिंग कर यूथ आइडल बन गया है और अब यह लॉकडाउन में भी ऐसे वाहियात वीडियो शेयर कर रहा है। लॉकडाउन के चलते देश में घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं। इसे रोको इंडिया।

##

सोना ने आगे लिखा, अब मैंने ये मानना शुरू कर दिया है कि ये कई लोगों के लिए नई पीआर स्ट्रेटिजी हो गई है। या तो महिलाओं के खिलाफ कंटेंट डालें, या ऐसे लोगों को हायर कर लें जिन पर मीटू का आरोप लगा हो और इंतजार करें फेमिनिस्ट्स के बोलने और उनके विरोध करने का। फ्री की पब्लिसिटी, पहले कबीर सिंह, फिर इंडियन आइडल और अब ये भी?'

फिल्म डायरेक्टर ओनिर ने भी ट्विटर पर कार्तिक के वीडियो को बकवास बताया। उन्होंने लिखा, कोई इन्हें बताओ कि फिल्म इंडस्ट्री के कई मेंबर्स घरेलू हिंसा के प्रति आवाज उठाने की बात कह रहे हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, हमें घरेलू हिंसा वाली कॉमेडी बहुत पसंद है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kartik Aaryan Deletes His Video With Sister After Sona Mohapatra and Others Call It 'Misogynistic




india news

अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया

यूं तो अर्थ डे की बधाई कई सेलेब्स दे रहे है पर आलिया ने कुछ ख़ास तरीके से इसकी बधाई दी है। आलिया ने खुद की लिखी हुई कविता ‘टुडे एंड एवरीडे’ में मदर नेचर का शुक्रिया करते हुए इसकी खूबियां बताई हैं। इस कविता को सुनाते हुए एक्ट्रेस ने वीडियो भी शेयर किया है।

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस को बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी कविता सुना रही हैं। कविता सुनाते हुए आलिया ने कहा,‘आज अर्थ डे है और मैं कुछ लिख रही थी और मैंने सोचा कि अर्थ डे के लिए कविता लिखूं जो मैं महसूस करती हूं' आलिया ने अपनी कविता का टाइटल ‘टुडे एंड एवरीडे’ रखा है| इसमेंआलिया ने प्रकृति और वर्ल्ड वॉरियर्स को भी धन्यवाद किया है।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए आलिया लिखती हैं, ‘टुडे एंड एवरीडे। अर्थ डे को सेलिब्रेट करने के लिए मेरी लिखने की एक छोटी सी कोशिश’। लिखने के साथ साथ आलिया किताबें पढ़ने की भी शौकीन हैं। जिसके चलते उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी किताबों की कई तस्वीरें देखने मिलती हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alia Bhatt congratulated World Earth Day by writing her poem, thanking Nature and World Warrior




india news

नीना गुप्ता ने मास्टरशेफ विकास खन्ना से फोन पर सीखा लेमन केक बनाना, वीडियो शेयर कर खुद को बताया 'फायदू'

लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों फैमिली के साथ उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में हैं। जहां से वे मजेदार वीडियो शेयर करते हुए फैंस को अपनी रुटीन लाइफ से अपडेट कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे मास्टर शेफ और फिल्ममेकर विकास खन्ना से वीडियो कॉल पर 'लेमन केक' बनाना सिखती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने खुद को 'फायदू' यानी दूसरों से फायदा लेने वाला भी बताया।

वीडियो शेयर करते हुए नीना ने लिखा, 'मेरे साथ खूबसूरत फिल्म 'द लास्ट कलर' बनाने के बाद शेफ विकास खन्ना अब मुझे लेमन केक बनाना सिखा रहे हैं।' #masterchef #vikaskhanna #thelastcolor #baking #quarantine अपने इस वीडियो में नीना ने केक बनाने की पूरी प्रक्रिया दिखाई। खास बात ये है कि नीना के साथ-साथ विकास ने भी न्यूयॉर्क में यही केक बनाया।

नीना ने खुद को बताया 'फायदू'

वीडियो में नीना कहती हैं, ''जब से ये लॉकडाउन हुआ है ना मेरा नाम हो गया है 'फायदू', मतलब मैं सब लोगों का फायदा उठा रही हूं। और अभी वर्ल्ड फेमस, मिशेलिन शेफ, मास्टरशेफ विकास खन्ना का भी अभी फायदा उठा रही हूं। क्योंकि वो मुझे न्यूयॉर्क में बैठकर यहां लेमन केक बनाना सिखा रहे हैं।''

विकास पूरे वक्त रहे साथ

इसके बाद विकास वीडियो कॉल के जरिए बात करते हुए नीना को लेमन केक बनाने का तरीका बताते हैं। वे केक तैयार होने तक उन्हें गाइड करते रहे। केक तैयार होने के बाद नीना मजाकिया अंदाज में कहती हैं, 'देखा मैंने कैसे फायदा उठाया अपनी फ्रेंडशिप का विकास के साथ।' आखिरी में नीना केक को हाथों में लेकर फ्लाइंग किस देते हुए विकास को इसके लिए थैंक्स कहती हैं।

लगातार दिखा रही कुकिंग स्किल्स

लॉकडाउन के दौरान मुक्तेश्वर में रहते हुए नीना कुकिंग में जमकर हाथ आजमा रही हैं। हाल ही में उन्होंने साधारण रोटी से 'देसी पिज्जा' बनाना सिखाया था। और इससे कुछ ही दिन पहले ओरैंज केक बनाते हुए वीडियो शेयर किया था। अब उन्होंने मास्टरशेफ विकास खन्ना के स्पेशल 'लेमन केक' की विधि फैंस के साथ शेयर की है।

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नीना गुप्ता ने विकास खन्ना के साथ उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'द लास्ट कलर' में काम किया है। (फोटो और वीडियो साभारः नीना गुप्ता के सोशल मीडिया अकाउंट से)




india news

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने अपनी मां ऋचा के साथ एक बचपन की फोटो शेयर की है। त्रिशाला ने कैप्शन में बताया कि यह तस्वीर 1988 में ली गई थी। उन्होंने लिखा, मैं और मां #1988 #ripmommy।''इस फोटो को देखकर संजय की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त ने कमेंट किया और लिखा, खूबसूरत।

मान्यता ने इसके साथ दिल और हग के इमोजी भी बनाए। वहीं त्रिशाला की बुआ प्रिया दत्त ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत, वह अब स्वर्ग में रहने वाली एक फ़रिश्ता हैं त्रिश जो तुम्हें ऊपर से देख रही होंगी। वह तुम्हें दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती थीं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

फैन्स ने की तारीफ: ऋचा दत्त की फोटो पर फैन्स ने भी खूब प्यार बरसाया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'वह बेहद खूबसूरत थीं, उनकी डिंपल वाली स्माइल दिल में उतर गई. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। एक और यूजर ने लिखा, वह दीपिका पादुकोण की तरह दिखती थीं, क्या खूबसूरती है।'


ब्रेन ट्यूमर से हुई मौत: संजय ने 1987 में ऋचा से शादी की थी। त्रिशाला के 1988 में जन्म के बाद से ही ऋचा बीमार रहने लगीं और उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया। ऋचा ने 10 दिसंबर, 1996 को दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद उनकी मां ने न्यूयॉर्क में त्रिशाला की परवरिश की। त्रिशाला तब से वहीं रह रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sanjay Dutt's daughter Trishala Dutt took to Instagram to share an adorable throwback picture with her mother Richa Sharma




india news

केकेआर ने पहली बार आईपीएल जीता तो अपनी बालकनी से कूदने वाले थे शाहरुख, बेटी ने बचाया था

शाहरुख खान की मानें तो जब उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पहली बार मैच जीती थी तो वे खुशी में बालकनी से कूदने वाले थे। हालांकि, उस वक्त उनकी बेटी सुहाना ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया था। शाहरुख ने यह किस्सा स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में साझा किया। वे अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ा अनुभव बता रहे थे।

कभी नहीं दिया 'चकदे इंडिया' टाइप भाषण
शाहरुख कहते हैं कि उन्होंने कभी अपनी टीम को फिल्म 'चकदे इंडिया' के कबीर खान की तरह भाषण नहीं दिया। आईपीएल में अपनी टीम की पहली जीत को याद करते हुए वे कहते हैं, "मैं वहां लटक रहा था। बालकनी से अपनी बाहें लहरा रहा था। इसलिए, जब हमने मैच जीता तो यह विश्वास का संकेत था, क्योंकि उस वक्त तक बहुत सारे लोग मुझे टीम बेचने की सलाह देने लगे थे, जो मैं कभी नहीं करूंगा। मैं यह बुराई से नहीं कहता, बल्कि यकीन और आत्मविश्वास के आधार पर कहता हूं।"

'बहुत छोटे स्तर पर स्पोर्ट्समैन रहा हूं'
बालकनी वाली घटना को याद करते हुए शाहरुख ने कहा, "दरअसल, जब हमने पहला मैच जीता तो मैं बालकनी से कूदने जा रहा था। लेकिन मेरे बच्चे, मुझे लगता है कि मेरी बेटी (सुहाना) ने मुझे पीछे से पकड़ लिया था। उस रात मैं गिर गया होता, लेकिन घर में ही रह गया। मैं अपनी जिंदगी में हमेशा छोटे स्तर पर स्पोर्ट्समैन रहा हूं।"

केकेआर के सह-मालिक हैं शाहरुख
गौरतलब है कि शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं। उनके साथ एक्ट्रेस जूही चावला और उनके पति जय मेहता पार्टनर हैं। फ्रेंचाइजी 2008 से लगातार आईपीएल में हिस्सा ले रही है। 2012 और 2014 में यह विजेता भी रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shah Rukh Khan reveals he was going to jump from his balcony after Kolkata Knight Riders won first IPL Match




india news

मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास

मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार चक्रवर्ती का मुंबई में 95 वर्ष की उम्र मेंमंगलवार को निधन हो गया है। उनका निधन किडनी फेल होने की वजह से हुआ।लेकिन पिता के आखिरी वक्त में मिथुन उनके पास नहीं रह सके। वे कोरोनावायरस के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से बेंगलुरु में फंसे हुए हैं। मिथुन अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए मुंबई पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।

फिलहाल मिथुन के बड़े बेटे मिमोह मुंबई में ही हैं। जो दादा के अंतिम संस्कार के लिए मिथुन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। मिथुन के बेटे नमाशी चक्रवर्तीकी छह साल पुरानी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उनके दादा की तस्वीर मिली है। जिसमें उन्होंने दादा कोघर का राजा बताया था।

##

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसारबसंत कुमार चक्रवर्ती पिछलेकुछ समय से खराब सेहत से जूझ रहे थे। एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी। उन्होंनेट्वीट में लिखा है-"ईश्वर आप सभी को इस गम से उभरने के लिए ताकत दे।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mithun Chakraborty father dies in Mumbai at the age of 95, Mithun is stranded in Bengaluru due to lockdown




india news

जान्हवी कपूर ने बहन के लिए बनाया स्पेशल कैरेट केक, खुशी कपूर को नहीं आया पसंद तो खाने से किया इनकार

लॉकडाउन हो जाने से पहले ही खुशी कपूर लंदन से वापस आ चुकी हैं। ऐसे में खुशी जान्हवी के साथ मिलकर खूब मस्ती कर रही हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें जान्हवी खुशी को अपने हाथों से बना कैरेट केक टेस्ट करवा रही हैं।

जान्हवी कपूर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो स्टोरीज शेयर की थीं। इसमें खुशी बिस्तर में आराम करती दिख रही हैं कि तभी जान्हवी उन्हें अपने हाथों से बना कैरेट केक खिलाने पहुंच जाती हैं। खुशी केक को टेस्ट करती हैं मगर कोई रिएक्शन नहीं देतीं। फिर वो कहती हैं कि ये अच्छा बना है। जान्हवी ने वीडियो में कहा है, ये मेरा स्पेशल कैरेट केक है, इसे खाओ और बताओ कि ये कैसा लग रहा है।

आगे वीडियो में जान्हवी खुशी से और खाने के लिए कहती हैं मगर खुशी अजीब मुंह बनाते हुए इससे इनकार कर रही हैं। जिससे साफ जाहिर है कि केक अच्छा नहीं बना है। खुशी ने सिर्फ जान्हवी का मन रखने के लिए इसकी तारीफ की थी। बाद में जान्हवी भी ये देखकर काफी हंसती हैं।

दोनों लॉकडाउन के बाद से ही लगातार मस्ती करते नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले दोनों का एक मजेदार टिकटॉक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें दोनों ने सिस्टर चैलेंज लेते हुए सवालों के जवाब दिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Janhvi Kapoor made a special carrot cake for her sister, Khushi Kapoor did not like if she refused to eat




india news

शिल्पा शेट्टी ने योगा करते हुए दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, लिखा- 'मिसयूज करने पर भारी कीमत चुकानी पड़ती है'

शिल्पा शेट्टी हमेशा से ही योगा और नेचर के बेहद करीब रही हैं। हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर शिल्पा ने योगा करते हुए वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने फैंस से दुनिया का सदुपयोग करने की अपील करते हुए एक भावुक नोट लिखा है।

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से योगा करते हुए वीडियो शेयर किया है। इसके साथ शिल्पा लिखती हैं, 'मैं अपने दिन में मेडिटेशन और यहां बैठने के लिए कुछ समय निकालती हूं। मैं नेचर के साथ कनेक्ट करके मदर अर्थ की ब्यूटी ले सकती हूं। इसमें कुछ नहीं लगता मगर जब हमें इसे मिसयूज करते हैं तो हमें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है'।

आगे शिल्पा लिखती हैं, 'फ्रेश एयर लेना, साफ खाना और पीने लायक पानी को हम अक्सर हल्के में लेते हैं। इसमें कोई दोराहे नहीं हैं कि जब हम घरों पर हैं तब अर्थ हील कर रहा है। तो 50वे अर्थ डे पर चलो वादा करें कि हम पेड़ो और सभी संसाधनों को बचाएंगे'। शिल्पा शेट्टी इससे पहले भी कई बार इस मुद्दे पर अपनी बात सामने रख चुकी हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shilpa Shetty congratulated The World Earth Day while doing yoga, wrote- 'the price we pay when we misuse it is way too high'




india news

करण जौहर ने दोनों बच्चों को बताया म्यूजिशियन्स, पर जब उन्होंने गाना शुरू किया तो बोलना पड़ा- रुकावट के लिए खेद है

देश में जारी लॉकडाउन के बीच फिल्ममेकर करण जौहर अपने दोनों बच्चों यश और रूही के फनी वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने दोनों बच्चों का परिचय 'टैलेंटेज म्यूजिशियन' बताते हुए किया, हालांकि जब दोनों ने गाना शुरू किया तो करण को 'रुकावट के लिए खेद है' बोलना पड़ गया।

वीडियो को शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'स्पष्ट रूप से सिंगिंग हमारे जीन्स में नहीं है। अग्रिम क्षमायाचना।' इस वीडियो में करण कहते हैं, 'देवियों और सज्जनों हमारे पास घर में दो बहुत ही टैलेंटेड म्यूजिशियन्स हैं, तो पेश है यश और रूही।' इसके बाद गिटार को गोद में लेकर बैठे दोनों बच्चे गाना गाना या यूं कहें शोर मचाना शुरू कर देते हैं।

करण बोले- ये किसी के लिए अच्छा नहीं

बच्चों का शोर सुन करण कहते हैं, 'एक्सक्यूजमी... एक्सक्यूजमी... एक मिनट, क्या आपके पास गाने के लिए कुछ और सुरीला गीत नहीं है।' लेकिन इसके बाद दोनों बच्चे फिर शोर मचाना शुरू कर देते हैं। तब करण कहते हैं, 'रुकावट के लिए खेद है, लेकिन ये किसी भी समझदार के लिए अच्छा नहीं है। फिर मिलेंगे।'

दोनों बच्चों को बताया था 'डाइट पुलिस'

इससे एक दिन पहले करण ने दोनों बच्चों को 'माय डाइट पुलिस' बताते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें यश और रूही करण को बर्गर खाने से इसलिए रोक देते हैं, क्योंकि वे मोटे हो जाएंगे। वहीं इससे पहले शेयर किए वीडियो में दोनों बच्चे करण का कुर्ता हाथ में लिए नजर आए थे। उनका कहना था कि ये मम्मा (दादी) का कुर्ता है।

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीती 7 फरवरी को करण के दोनों बच्चों ने अपना तीसरा जन्मदिन मनाया था। (फोटो और वीडियो साभारः करण जौहर के सोशल मीडिया अकाउंट से)




india news

81 साल की मां ऊषा के साथ स्किपिंग करते दिखे मिलिंद सोमन, वीडियो में बताया- आप बूढ़े तभी होते हैं जब सोच लेते हैं

एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन अपनेफिटनेस वीडियोके कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। वे अक्सर अपनी पत्नी और मां ऊषा के वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने अपनी मां ऊषा के साथ रस्सी कूदने का वीडियो शेयर किया है। पोस्ट में मिलिंद ने लिखा है-मां के साथ रस्सी कूद रहा हूं। ये उनके लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन मेरे लिए है। जब आप 24×7 घर पर हो तो एक-दूसरे को कुछ न कुछ जरूर सिखाएं। आप बूढ़े तभी होते हैं जब आप सोच लेते हैं।

इसके पहले मिलिंद की पत्नी अंकिता ने भी सास ऊषा के साथ एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वे दोनों छत पर लंगड़ी करते हुए नजर आ रही थीं। अंकिता ने भी 80 की उम्र पार करने के बादऊषा की तरह फिट रहने की इच्छा जाहिर की थी। गौरतलब है कि ऊषा इस उम्र में भी मिलिंद और बहू अंकिता के साथ मैराथन में हिस्सा लेती रहती हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो मिलिंद-अंकिता के इंस्टाग्राम से साभार




india news

अनुष्का शर्मा ने बताया कैसे मेंटेन कर रहीं अपनी लाइफस्टाइल, विराट ने की अनुष्का की तारीफ

अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली भले ही लॉकडाउन में हैं। लेकिन वे अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल को मेंटेन कर रहे हैं। हाल ही में एक लाइव चैट के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी में हुए सकारात्मक बदलावों के बारे में बात की। साथ ही यह भी बताया कि लॉकडाउन में वे कैसे खुद को हेल्दी रख रहे हैं।

'विराट और मुझे डाइट में यकीन नहीं'
अनुष्का कहती हैं, "मुझे लगता है कि विराट और मैं ऐसे इंसान हैं, जो डाइट में यकीन नहीं रखते। हमारी एक लाइफस्टाइल है, जो हैल्दी है। हम हमेशा से ही ऐसे हैं।" अपने खानपान को लेकर उन्होंने कहा, "कुछ चीजें हैं, जो हम नहीं खाते। क्योंकि वे हमारे लिए अच्छी नहीं हैं। हम ऐसे खाना खाने की कोशिश करते हैं, जो एल्कलाइन हो। क्योंकि इस तरह का खाना पेट और आपकी सेहत के लिए अच्छा होता है। क्योंकि यदि आपकी बॉडी एल्कलाइन हो तो आपकी इम्युनिटी अच्छी होगी।

'हमें अपनी इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग करना चाहिए'
अनुष्का आगे कहती हैं, "हम सभी को अपनी इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग करने की कोशिश करना चाहिए। हमें हल्दी ज्यादा लेना चाहिए। सुबह उठते वक्त हल्दी लेनी चाहिए। हल्दी, अदरक और काली मिर्च की चाय लेनी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। कभी-कभी हम भूल जाते हैं। लेकिन हमें ज्यादा पानी पीने की कोशिश करनी चाहिए।"

वर्कआउट ने दिया रुटीन
अनुष्का बताती हैं, "हर चीज से बढ़कर वर्कआउट ने मुझे एक रुटीन दिया है। इसने विराट को एक रुटीन दिया है। जब आप वर्कआउट करते हैं तो आपको लगता है कि ठीक है मेरे पास करने के लिए कुछ तो है। मैं वर्कआउट करती हूं और अच्छा महसूस करती हूं। जब आप वर्कआउट के लिए जाते हैं तो आपको आलस आता है। लेकिन अपने आपको पुश करना चाहिए।"

अनुष्का से मिलने के बाद सीखा धैर्य : विराट
इसी कड़ी में विराट कहते हैं, "ईमानदारी से कहूं तो थोड़ा-बहुत धैर्य रखना मैंने अनुष्का से मिलने के बाद सीखा है। इससे पहले मैं अधीर था। हमने एक-दूसरे से सीखा है। उसके व्यक्तित्व को देखना, सिचुएशंस में उसके कम्पोजर को देखना वाकई लड़ने के लिए प्रेरित करता है। यहां तक कि जब चीजें मुश्किल होती हैं तो आपको अपने ईगो को निगलना पड़ता है। अपने तरीके से लड़ते रहें। आपको रास्ता मिल जाएगा।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anushka Sharma and Virat Kohli talks about their healthy lifestyle amid lockdown




india news

लॉकडाउन के बावजूद मॉर्निंग वॉक पर जा रहे सलमान के पिता सलीम खान, बोले-'मुझे डॉक्टर ने सलाह दी है'

कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से देशवासियों के घर से बाहर निकलने पर मनाही है। सरकार बारबार सबसे अपील कर रही है कि बेवजह कोई भी अपने घर से बाहर निकलने से बचे। इस बीच पिंकविला के हवाले से यह खबर सामने आई कि सलमान खान के पिता सलीम खान लॉकडाउन के बावजूद रोज मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं। रिपोर्ट में यह बात सलीम खान के पड़ोसियों के हवाले से कही गई है।खबर सामने आते ही सलीम खान की आलोचना होने लगी जिसके बाद उन्होंनेइस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है।


सलीम खान ने पिंकविला से ही बातचीत में कहा, 'मैं मॉर्निंग वॉक पर पिछले 40 साल से जा रहा हूं और अगर ऐसा करना बंद कर देता हूं तो मुझे स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मेरे लोअर बैक में दिक्कत है इसलिए मेरे लिए वॉकिंग बेहद जरुरी है। मुझे डॉक्टर ने मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए कहा है। मैं मॉर्निंग वॉक पर जाते वक्त सभी सावधानियां बरतता हूं और सरकार के बताए सभी नियमों का पालन भी करता हूं। मैंने 30 अप्रैल तक का सरकारी पास भी बनवा रखा है और केवल मेडिकल कंडीशन की वजह से ही लॉकडाउन में बाहर निकल रहा हूं। मेरी तरह कई और लोग भी घूमते हैं लेकिन उन्हें कोई कुछ नहीं कहेगा। बहरहाल मैं सभी सावधानियां बरतता हूं और सभी से उम्मीद करूंगा कि वह भी ऐसा ही करें।


सलमान से दूर हैं सलीम: लॉकडाउन के चलते सलीम खान अपने बड़े बेटे सलमान खान से दूर हैं। सलीम जहां मुंबई में जुहू इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहे हैं। वहीं सलमान पनवेल स्थित फार्महाउस में हैं जहां उनके साथ मां सलमा, बहन अर्पिता और उनका परिवार मौजूद है। यह सभी कुछ काम के सिलसिले में पनवेल गए थे लेकिन लॉकडाउन के चलते फार्महाउस पर ही फंस गए। सलमान ने कहा था कि वह नियमों को तोड़कर घर नहीं जाएंगे और न ही अपने स्टार पॉवर का इस्तेमाल करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salim Khan Criticised For Taking Walks In Bandra Amid Lockdown; Defends Himself, ‘Have Been Advised By Doctors’




india news

अजय देवगन ने आरोग्य सेतु को बताया पर्सनल बॉडीगार्ड, ऐप के लिए प्रधानमंत्री मोदी को कहा धन्यवाद

अजय देवगन ने भारत सरकार के आरोग्य सेतु ऐप की तारीफ की है। बुधवार को उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं और खुद को उनका बॉडीगार्ड बताने वाले अपने ही एक किरदार सेतु से बात कर रहे हैं। सेतु अजय से कह रहा है कि वह अलग तरह का बॉडीगार्ड है, क्योंकि कोरोनावायरस से आपकी बॉडी को सिर्फ सेतु ही काट कर सकता है। सेतु ने कई अन्य फायदे गिनाते हुए यह भी कहा कि भारत सरकार ने उसे 130 करोड़ भारतीयों की रक्षा के लिए हर एक का पर्सनल बॉडीगार्ड बनाया है।

अजय ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा

अजय ने वीडियो के कैप्शन में पीएमओ इंडिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा है, "कोविड-19 से लड़ने के लिए हर भारतीय को उनका पर्सनल बॉडीगार्ड देने के लिए आपका शुक्रिया... सेतु मेरा बॉडी गार्ड है और आपका भी।" प्रधानमंत्री मोदी ने उनके इस ट्वीट की सराहना की है। उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा है, "सही कहा अजय देवगन। आरोग्य सेतु हमारी, हमारे परिवार और देश की रक्षा करती है।"

गौरतलब है की आरोग्य सेतु ऐप मुख्यरूप से इसके उपयोगकर्ता को यह पहचानने में मदद करती है कि कहीं उसे कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा तो नहीं। इसके लिए वह उपयोगकर्ता से कुछ सवाल करती है। यह ऐप 11 भाषाओं में जानकारी उपलब्ध कराती है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको अपनी लोकेशन, ब्लूटूथ और डाटा शेयरिंग की परमिशन देनी होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fight Against Coronavirus: Ajay Devgn Thanks Narendra Modi For Providing Personal Bodyguard To Every Indian As Aarogya Setu App




india news

संजय मिश्रा के साथ होटल में खाना खाते दिखीं नीना गुप्ता, वीडियो में दोनों ने गाया- 'दो चटोरे शहर में...'

नीना गुप्ता इन दिनों अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में हैं। जहां से गुरुवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे एक्टर संजय मिश्रा के साथ होटल में खाना खाते हुए दिख रही हैं। ये वीडियो कुछ वक्त पहले ग्वालियर में शूट किया गया था, जहां पर वे अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में गई थीं। इस दौरान दोनों ने गाना भी गाया।

वीडियो को शेयर करते हुए नीना ने कैप्शन में लिखा, 'बस आपको मुस्कुराहट देना था, ग्वालियर संजय मिश्रा के साथ जल्द ही आने वाली फिल्म'। इस वीडियो में ये दोनों एक्टर्स एक फनी गाना गाते दिखे।

दोनों ने मिलकर गाया- दो चटोरे शहर में

इस वीडियो में ये दोनों स्टार्स खाना खाते हुए 'दो दीवाने शहर में' की तर्ज पर गाना गाते हुए कहते हैं, 'दो चटोरे शहर में रात हो दोपहर में, खाना-खाना ढूंढते हैं, बस खाना-खाना ढूंढते हैं।' इसके बाद संजय थाली में रखी पुड़ी उठाकर अगली लाइन गाते हैं, 'जब तारे जमीं पर' तभी नीना बोलती हैं, 'जब तारें ग्वालियर में'। इसके बाद दोनों बाय कहकर रूक जाते हैं।

सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं नीना

लॉकडाउन के दौरान नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और रोजाना एक नया वीडियो शेयर करते हुए फैंस को अपनी रुटीन एक्टिविटीज बता रही हैं। गुरुवार को ही उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए अपना नया हेयरबैंड लुक दिखाया था। इससे एक दिन पहले उन्होंने मास्टरशेफ विकास खन्ना की मदद से लेमन केक बनाने का वीडियो शेयर किया था। इससे पहले वे देसी पिज्जा और ओरेंज केक भी बना चुकी हैं।

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नीना गुप्ता और संजय मिश्रा अपनी अपकमिंग फिल्म के सिलसिले में कुछ वक्त पहले ग्वालियर गए थे। (फोटो और वीडियो साभारः नीना गुप्ता के सोशल मीडिया अकाउंट से)




india news

लॉकडाउन के बावजूद पैरेंट्स से मिलने पहुंचीं आलिया भट्ट, पिता महेश भट्ट बोले- वह हमसे कुछ दूरी पर बैठी थी

लॉकडाउन के बावजूद हाल ही में आलिया भट्ट माता-पिता सोनी राजदान और महेश भट्ट से मिलने घर पहुंची। इस बात का खुलासा महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में किया। भट्ट की मानें तो आलिया उनके घर से कुछ बिल्डिंग छोड़कर अलग रहती हैं और जब वे उनसे मिलने आईं तो उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सभी तरह की एहतियात बरती थी। उन्होंने हाथों में ग्लव्स पहने थे और मुंह पर मास्क भी बांधा था।

कुछ दूरी पर ही बैठ गई थीं आलिया : महेश
महेश भट्ट कहते हैं, "हम कुछ दिन पहले मिले थे। वह (आलिया) हमसे कुछ बिल्डिंग्स की दूरी पर ही रहती है, जो सुरक्षित जगह है। इसलिए वह मास्क और ग्लव्स पहनकर पैदल ही घर आई। इतना ही नहीं, वह कुछ दूरी पर ही बैठ गई, ताकि उसके माता-पिता को किसी तरह का खतरा न हो।" भट्ट के मुताबिक, आलिया को इस तरह सामाजिक कर्तव्य निभाते देखना उनके लिए गर्व की बात है।

क्या रणबीर के साथ रह रहीं आलिया भट्ट?
रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ रहती हैं। पिछले महीने दोनों को रणबीर की बिल्डिंग के कम्पाउंड में देखा गया था। दोनों ने कोरोनावायरस जागरूकता के लिए बनी शॉर्ट फिल्म 'फैमिली' के लिए अपना-अपना हिस्सा शूट किया था। वहीं, लॉकडाउन में आलिया भट्ट की बहन शाहीन लगातार उनकी फोटो साझा कर रही हैं , जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि शाहीन भी रणबीर और आलिया के साथ रह रही हैं। हालांकि, उनकी मां सोनी राजदान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि दोंनो बहनें अलग-अलग रह रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेश भट्ट के मुताबिक, आलिया उनसे कुछ बिल्डिंग की दूरी पर रहती हैं।




india news

जूही चावला से लेकर सोनू सूद तक सेलेब्स ने घर पर बनाए मास्क, फैंस से की सर्जिकल मास्क को फ्रंटलाइन हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए छोड़ने की अपील 

देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के साथ ही बाजार में सेनिटाइजर और सर्जिकल मास्क की कमी आती जा रही है। इस कमी को दूर करने के लिए ज्यादातर सेलेब्स फैंस से घर पर बने मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं। कुछ सेलेब्स ने घर पर मौजूद कपड़ों और थेलियों से ही मास्क बनाने का आसान तरीका सिखाया है।

जूही चावला ने की अपील

हाल ही में जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मास्क बनाते हुए वीडियो शेयर की है। इसमें उन्होंने कपड़े के पीस को फोल्ड करके मास्क का शेप दिया है जिसे बाद में उन्होंने मास्क की तरह बांधा है। इसके साथ उन्होंने अपील करते हुए लिखा, अपना मास्क बनाओ। क्रिएटिव बनो , मास्क पर मैसेज लिखो और पेंटिंग करो। चलो लक्ष्य करें कि सर्जिकल मास्क और एन 95 मास्क अपने हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स के लिए छोड़ दें जिन्हें ज्यादा जरुरत है।

सोनू सूद की शायराना अपील

हाल ही में सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो शायराना अंदाज में फैंस से घर पर मास्क बनाने की गुजारिश कर रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, सिंपल है ये टास्क, घर पर बनाओ अपना मास्क। अपना मास्क पहनेगा इंडिया, कोरोना से मिलकर लड़ेगा इंडिया। उन्होंने गमछे को ही मास्क की तरह इस्तेमाल किया है।

##

जूही परमार ने बनाया थेली से मास्क

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने शॉपिंग बैग के इस्तेमाल से मास्क तैयार किया है। उन्होंने सिलाई करके इसे बिल्कुल बाजार में मिलने वाले मास्क की तरह बनाया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, इस मुश्किल समय में चलो अपने फ्रंटलाइन हेल्थ केयर देने वालों के लिए खड़े होएं। अपना मास्क घर पर बनाओ और सर्जिकल मास्क उन लोगों के लिए छोड़ दो।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Juhi Chawla to Sonu Sood Celebs makes homemade masks, appeals fans to leave surgical masks for frontline health care workers




india news

अनुपम खेर ने जब अपनी कामयाबियां गिनाकर सफल होने का घमंड दिखाया, तो बिट्टू ने बता दी असलियत

एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में एक नई सीरीज #WhenBittuMeetsAnupam शुरू की है, जिसमें वे अपने बचपन के नाम यानी बिट्टू से बात करते दिख रहे हैं। इस श्रृंखला का दूसरा वीडियो उन्होंने गुरुवार को शेयर किया, जिसमें दोनों के बीच अच्छी खासी नोकझोंक देखने को मिली। वीडियो में जब अनुपम ने खुद को सफल बताते हुए बिट्टू को नीचा दिखाने की कोशिश की तो बिट्टू ने उनके मजे ले लिए।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'दोस्तों! इस विडीओ में शिमला के बिट्टू ने अनुपम का क्या मज़ाक़ उड़ाया जब उसने कहा कि आज वो एक सफल इंसान है। बड़ा ही ज़बरदस्त जवाब दिया है अपने बंदे ने!!' आगे उन्होंने लिखा, 'अनुपम ने जब खुद को सफल व्यक्ति बताया, तो बिट्टू ने उसका गलतफहमी कागुब्बारा फोड़ दिया।'

वीडियो में बिट्टू को देख चिढ़ जाते हैं अनुपम

इस वीडियो की शुरुआत में बिट्टू अनुपम के पास आकर उनके पास वाले सोफ पर बैठ जाता है। तब अनुपम कहते हैं, 'ओह गॉड नॉट अगेन। तुम्हारी दिक्कत क्या है यार।' तो बिट्टू पूछता है, 'मैंने क्या किया है'। अनुपम कहते हैं, 'क्या किया है मतलब ये कितना अजीब है कि मैं जहां जाता हूं वहां तुम पहुंच जाते हो।' फिर बिट्टू कहता है, मैं तो बचपन से ही तुम्हारे साथ रहा हूं, मैं तो तुम्हारे साथ ही बड़ा हुआ हूं। तो तुम्हारे साथ ही रहूंगा ना।

अनुपम बोले- 35 सालों में मैंने 515 फिल्में कीं

बिट्टू की बात सुनकर अनुपम कहते हैं, 'अब मैं दूसरा आदमी हूं, मैं वो शिमला वाला बिट्टू नहीं हूं। मैं अलग आदमी बन चुका हूं।' तो बिट्टू भी कहता हैं 'मैं भी एक अलग इंसान हूं'। तब अनुपम कहते हैं, 'नहीं तुम अलग नहीं हो, तुम वही आदमी हो, मैं बहुत सफल हो चुका हूं।' तब बिट्टू पूछता है कि 'तुम किस तरह सफल हो गए? बताओ जरा।' तो अनुपम कहते हैं, 'मैंने पिछले 35 सालों में 515 फिल्में की हैं। जिनमें इंग्लिश मूवीज भी की हैं। मैंने कई अवॉर्ड्स जीते हैं। मैं पिछले महीने ही अमेरिका से लौटा हूं।'

बिट्टू का जवाब सुन उठकर चले गए अनुपम

अनुपम की बातें सुनकर बिट्टू ठहाके मारकर हंसने लगता है। तब अनुपम उससे इसकी वजह पूछते हैं तो वो कहता है, 'पिछले एक महीने से पजामा पहनकर इस घर में घूम रहे हो मेरे साथ और बोलते हो मैं सफल आदमी हूं।' आगे वो कहता है, 'यहां कोई सफल आदमी नहीं है, सब इंसान एक जैसे हैं।' उसकी ये बातें सुनकर अनुपम वहां से उठकर चले जाते हैं, और बिट्टू हंसता रहता है।

अनुपम ने एक दिन पहले ही शुरू की नई सीरीज

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे अनुपम ने एक दिन पहले ही अपनी इस नई सीरीज #WhenBittuMeetsAnupam को शुरू किया है। जिसमें वे बिट्टू यानी अपने बचपन से बात कर रहे हैं। इस बारे बताने के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, '#बिट्टू तथाकथित सफल व्यक्ति #अनुपम से ज्यादा वास्तविक है। अनुपम को चिढ़ाना बिट्टू को पसंद है। आप सभी को ये मजेदार/गंभीर/मजाकिया बातचीत पसंद आएगी। ये पहला है और ऐसे कई आएंगे। मुझे बताएं कि आपको इन दोनों के बीच का आदान-प्रदान कितना पसंद आया।'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन के दौरान अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर ये तीसरी सीरीज शुरू की है, जिसमें वे अपने बचपन यानी बिट्टू से बात कर रहे हैं। (फोटो और वीडियो साभारः अनुपम खेर के सोशल मीडिया अकाउंट से)




india news

गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने बनाया मशरूम पास्ता, फरहान अख्तर बने किचन में कैमरामैन

फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर लॉकडाउन में साथ रह रहे हैं। इस दौरान शिबानी लगातार कुकिंग में हाथ आजमा रही हैं और अपनी बनाई रेसिपीज के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। हाल ही में शिबानी ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फरहान के लिए पास्ता बना रही हैं। शिबानी ने लिखा, कोई किचन में इतना खराब कैसे हो सकता है? मशरूम स्प्रिंग अनियन और क्रीम सॉस के साथ पास्ता बना रही हूं। मैं इसे हजार बार बना चुकी हूं लेकिन यह अब भी अच्छा नहीं बना। मेरे किचन असिस्टेंट और कैमरामैन को इसके लिए धन्यवादहै।

शो के सेट पर मिले थे शिबानी-फरहान: शिबानी और फरहान पिछले 5 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। दरअसल, इनकी मुलाकात 2015 में शो 'आई कैन डू दैट' के दौरान हुई थी। फरहान उस शो को होस्ट करते थे और शिबानी भी उसी शो का हिस्सा थीं। 39 साल की शिबानी सलमान की फिल्म 'सुल्तान' में काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही वो मॉडल और सिंगर भी हैं। वह मशहूर एमटीवी वीजे एक्ट्रेस और सिंगर अनुषा दांडेकर की बहन हैं। शिबानी के करियर की बात करें तो उन्होंने 2014 में आई मराठी फिल्म 'टाइमपास' में आइटम नंबर से शुरुआत की थी। इसके बाद 2015 में वो 'रॉय' और 'शानदार' जैसी फिल्मों में नजर आईं।

उन्होंने 'नाम शबाना', 'नूर' और 'भावेश जोशी' जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए हैं।

तलाकशुदा हैं फरहान: 46 साल के फरहान अख्तर और उनकी एक्स वाइफ अधुना ने अप्रैल, 2017 में तलाक लिया। दोनों शादी के 17 साल बाद अलग हुए। इनकी शादी 2000 में हुई थी। अधुना से फरहान की दो बेटियां हैं, जिनके नाम शाक्या (16 साल) और अकीरा (8 साल) हैं। तलाक के बाद दोनों बेटियां मां के साथ ही रहती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farhan Akhtar Turns Cameraman As GF Shibani Dandekar Cooks mushroom Pasta




india news

एक्टर गुलशन देवैया ने पत्नी कैलिरोई तजीएफ्टा से तलाक लिया, 8 साल में टूटी शादी

एक्टर गुलशन देवैया ने अपनी पत्नी कैलिरोई तजीएफ्टा से तलाक ले लिया है। गुलशन ने इस बात की पुष्टि हाल ही में इंटरव्यू में की है और कहा है कि उनकी 8 साल की शादीशुदा जिंदगी का अब अंत हो चुका है। गुलशन देवैया ने कहा, 'हम काफी समय से अलग हैं। हम दोनों का तलाक हो चुका है पर हम बिल्कुल ठीक और खुश हैं। बहुत सोच समझकर यह कदम उठाया है। इस वक्त हम इतना ही बोलना चाहते हैं, क्योंकि यह हमारी निजी जिंदगी का मामला है। तभी हम लोगों ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट या फेसबुक पोस्ट व ट्विटर पर इससे संबंधित कुछ जानकारी साझा नहीं की है। बाकी सब कुछ ठीक है। हमारे बीच कोई अनबन नहीं है। इसके आगे कुछ पूछिए मत। मैं अभी बताने की हालत में नहीं हूं।'

2012 में हुई थी दोनों की शादी

गुलशन बोले-'अकेले रहने का आदी हूं': गुलशन ने आगे कहा, 'इस लॉकडाउन में मैं अकेले अपने घर पर रहता हूं। वह अपने घर पर अकेले रहती हैं। हम लोग अलग-अलग रह रहे हैं। तलाक हो चुका है तो साथ रहने का कोई मतलब नहीं है। वैसे भी इस चीज को काफी वक्त हो चुका है। इसकी जानकारी बस हमारे दोस्तों और रिश्तेदार को थी। किसी से हमने डिस्कस नहीं किया और इसकी जरूरत भी नहीं थी। हालांकि हम लोग पब्लिक फिगर हैं तो लोगों को हमारी निजी जिंदगी में भी जानने की इच्छा रहती है और कई पब्लिक फिगर सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी शेयर करते हैं। हम लोगों ने ऐसा करना जरूरी नहीं समझा। मैं अकेले रहने का बहुत आदी हूं। हम दोनों मानसिक और शारीरिक तौर पर बिल्कुल सही है। बस इतना ही कहना चाहेंगे। थैंक्यू।'

2012 में की थी शादी: गुलशन और कैलिरोई ने दो साल के रिलेशनशिप के बाद 2012 में शादी की थी। कैलिरोई ग्रीस से हैं और पेशे से एक्ट्रेस हैं। वहीं, गुलशन ने शैतान, हेट स्टोरी, हंटर, मर्द को दर्द नहीं होता जैसी फिल्मों में काम किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actor Gulshan Devaiah and Kallirroi Tziafeta get divorced




india news

83 के एक्टर साकिब सलीम ने जम्प मारकर पहना लोअर, वीडियो शेयर कर बोले- इसे घर पर ट्राय कर सकते हैं

एक्टर साकिब सलीम ने अपने इंस्टाग्रामह पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे जम्प मारकर लोअर पहनते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दो लोगों ने एक पैन्ट पकड़ रखा है। साकिब ने लिखा कि हालांकि यह पुराना वीडियो है, लेकिन इसे घर पर ट्राय कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी क्विक एक्सरसाइज का वीडियो शेयर किया है।

साकिब, कबीर खान की फिल्म 83 में मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण फिल्हाल रिलीज नहीं हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के पहले वर्ल्डकप की जीत की कहानी पर बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाई है। उनके साथ दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो-वीडियो साकिब सलीम के इंस्टाग्राम से साभार




india news

शादी की दूसरी सालगिरह मनाने पत्नी के साथ 300 फ्लोर चढ़े मिलिंद सोमण, 130 मिनट का समय लगा

मिलिंद सोमण और अंकिता कंवर की शादी को दो साल पूरे हो चुके हैं। बुधवार (22 अप्रैल) को उन्होंने दूसरी सालगिरह मनाई। मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में बताया है कि वेडिंग एनिवर्सरी मनाने के लिए उन्होंने अंकिता के साथ 130 मिनट में 300 मंजिल की चढ़ाई की। हालांकि, उनके मुताबिक, एनिवर्सरी तो सिर्फ एक बहाना था।

मिलिंद लिखते हैं, "अंकिता के साथ हमारी शादी के तीसरे साल की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए 300 मंजिल की चढ़ाई 130 मिनट में की (एक बहाने की जरूरत...वाकई)। आज बाजार का दिन था (फिर से एक बहाना, क्योंकि सामान दिया जा रहा है।)। अगले एजेंडे में प्लान है... जब लॉकडाउन खत्म होगा तब क्या करेंगे? दुनिया बदल चुकी है, हम स्वीकारते हैं। लेकिन क्या? क्या एक प्लान भी संभव है? शायद कुछ प्लान्स की जरूरत होगी, जो अलग-अलग स्थितियों के हिसाब से होंगे।" इसके आगे उन्होंने अपने फैन्स से पूछा है कि वे क्या कर रहे हैं और किस चीज ने उन्हें व्यस्त रखा है?

अंकिता ने भी किया था 300 मंजिल का जिक्र
बुधवार को अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक कोलाज साझा किया था। जिसमें एक उनकी और मिलिंद की शादी की फोटो थी और दूसरी अभी की। अंकिता ने लिखा था, "तब और अब। दो साल पहले आज ही के दिन मैंने आपके साथ रहने और आपका साथी बनने की कसम खाई थी। इसलिए आज जब आपने शादी के तीसरे साल की शुरुआत करने के लिए 300 मंजिल चढ़ने के बारे में पूछा तो निश्चिततौर पर मैंने हां कहा।"

##

अंकिता ने आगे लिखा था, "मैं चकित थी कि इसे इतनी आसानी से कर सकती हूं। हालांकि, यह दिन हम भारतीय समुद्र के बीच कहीं फ्रूटी ड्रिंक पीकर बिताने वाले थे। लेकिन यह भी बुरा नहीं है। घर का बना खाना और कोकम शरबत पीना भी शानदार है। संक्षेप में कहें तो हर जगह हर चीज आपके साथ खूबसूरत है।"

54 साल के मिलिंद ने 22 अप्रैल 2018 को अपनी से आधी उम्र की अंकिता से अलीबाग़ में शादी की थी। उनकी वेडिंग सेरेमनी बेहद प्राइवेट थी, जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
22 अप्रैल 2018 को मिलिंद सोमण ने अपनी से आधी उम्र की अंकिता कंवर से शादी की थी।




india news

पैरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी पर ऋतिक ने पियानो बजाकर किया विश, वीडियो कॉल पर साथ नजर आया परिवार

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पैरेंट्स राकेश रोशन और पिंकी रोशन की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है। इन वीडियोज में सेलिब्रेशन का एक पुराना वीडियो भी है, वहीं लॉकडाउन के कारण अलग-अलग रह रही रोशन फैमिली का वीडियो कॉल पर सेलिब्रेशन भी है। इसके अलावा एक वीडियो में ऋतिक, सुजैन और उनके बच्चे हैप्पी एनिवर्सरी गाते हुए नजर आ रहे हैं।

राकेश रोशन और पिंकी की शादी 1970 में हुई थी। पिंकी राकेश की बचपन की दोस्त हैं।वीडियो में राजेश रोशन का परिवार भी नजर आरहा है। वीडियो शेयर करते हुए ऋतिक लिखते हैं-आत्मा हमेशा ही प्रसन्न होनी चाहिए भले हम बाहर हों या दरवाजों के भीतर। मां-पापा आपको सालगिरह मुबारक।इसके पहले ऋतिक के बेटे का बर्थडे भी लॉकडाउन में वीडियो कॉल के जरिए मनाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो वीडियो ऋतिक राेशन के इंस्टाग्राम से साभार




india news

सपना चौधरी ने फैंस को याद करते हुए शेयर किया पुराना वीडियो, भीड़ के सामने कर रही हैं धमाकेदार डांस

अपने बेहतरीन डांस से लाखों लोगों को दीवाना बना चुकीं सपना चौधरी फिर अपने फैंस के लिए एक धमाकेदार डांस वीडियो लेकर आई हैं। इस वीडियो को उन्होंने फैंस को याद करते हुए शेयर किया है जिसमें वो भीड़ के सामने धमाकेदार डांस कर रही हैं।

सपना चौधरी ने हाल ही में अपनी पुरानी यादों के पिटारे खोले है जिसमें उन्हें एक पुरानी वीडियो मिली है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने लिखा, 'जैसे मैं अपने पुराने वीडियोज को देख कर आप सब को याद कर रही हूं, खुश हो रही हूं, आप भी अपने परिवार के साथ अपने घर पर पुरानी तस्वीरें देखें, यादें ताज़ा करें और सब साथ मुस्कुराएं। अपने बड़े बुजर्गों का ध्यान रखें, घर पे साथ मिलके काम करें। मुश्किल है ये वक्त, आए सब मिलकर इंसान होने का फर्ज निभाएं'।

सपना की डांस वीडियोज को सोशल मीडिया पर खूब लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं। 14 अप्रैल को सपना का गाना गजबन छोरी भी रिलीज हुआ है जिसे काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sapna Chaudhary is missing her fans in lockdown, shares her throwback dance video




india news

सलमान खान के फार्महाउस में वर्कआउट करते हुए यूलिया को मिला गाय और मेंढक का साथ, सामने आई तस्वीरें

सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया इन दिनों सलमान के साथ ही फार्महाउस में समय बिता रहे है। इस दौरान दोंनो को साथ देखा जा चुका है। अब हाल ही में यूलिया की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वो कभी गाय तो कभी मेंढ़क की मौजूदगी में वर्कआउट कर रही हैं।

हाल ही में यूलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने वर्कआउट सेशन की कुछ स्टोरीज शेयर की हैं। इसी दौरान कभी खिड़की के बाहर गाय आ जाती है तो कभी जिम के अंदर मेंढक दिखाई दे रहा है। यूलिया की शेयर की गई तस्वीरों को देखकर साफ जाहिर है कि ये सलमान के पनवेल फार्महाउस की हैं। यूलिया ने तस्वीरों में इन्हें ही अपना जिम पार्टनर बताया है।

यूलिया की इंस्टाग्राम स्टोरी।
गाय को जिम पार्टनर बताती हुईं यूलिया।

साथ नजर आ चुके हैं यूलिया और सलमान

हाल ही में यूलिया के लाइव चैट का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था जिसमें सलमान अचानक उनके चैट में सामने आ जाते हैं। यूलिया सलमान को इशारा करके हटाती हैं मगर इसके बाद वो काफी घबरा जाती हैं। इसके अलावा जैकलीन के पोस्ट से भी जाहिर है कि वो भी सलमान के साथ फार्महाउस में ही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
iulia vantur gets company of cow and frog while doing workouts in Salman Khan's farmhouse




india news

सुष्मिता सेन ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ किया गर्भासन, रोमांटिक होकर रोहमन ने किया माथे पर किस

सुष्मिता सेन इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन के साथ अपनी क्यूट केमिस्ट्री के चलते काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों अकसर अपनी बेहतरीन तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं जिन्हें लोगों की खूब सराहना मिलती है। हाल ही में सुष्मिता और रोहमन की एक और वीडियो सामने आई है जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में गर्भासन कर रहे हैं। योगा करते हुए रोहमन ने उन्हें माथे पर किस भी किया है।

सुष्मिता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें ब्वॉयफ्रेंड उन्हें देखकर योगा स्टेप कॉपी कर रहे हैं। वीडियो के दौरान दोनों बार-बार एक दूसरे को देखकर क्यूट स्माइल दे रहे हैं। वीडियो के अंत में रोहमन और सुष्मिता एक दूसरे के आमने-सामने बैठते हैं जिसके बाद रोहमन उनके माथे पर किस करते हैं।

वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता लिखती हैं, 'सब बड़े हो गए हैं मगर कुछ भी गर्भाशय जितना कम्फर्टेबल नहीं है। मेरे साथ इसे करने की रोहमन की कोशिश एडोरेबल है'। सुष्मिता एक लंबे समय से मॉडल रोहमन के साथ रिलेशनशिप में हैं। इन दिनों सुष्मिता ब्वॉयफ्रेंड और अपनी बेटियों रेने और अलिशा के साथ मुंबई में क्वारैंटीन हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushmita Sen did garbhasana with boyfriend, Rohman kisses on her forehead




india news

कार्तिक आर्यन के वीडियो को सोना महापात्रा ने बताया गैरजिम्मेदाराना, बोलीं- आपका मजाक किसी और की कठोर वास्तविकता

विवाद खड़ा होने के बाद कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन को मजाकिया अंदाज में 'पीटने' वाले वीडियो को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से डिलीट कर दिया। उनके इस वीडियो को लेकर सिंगर सोना महापात्रा ने भी अपनी नाराजगी जताई थी। अब इस मसले पर सोना महापात्रा ने बुधवार को दैनिक भास्कर से विस्तृत बातचीत की। जिसमें उन्होंने कार्तिक के वीडियो को स्त्री विद्वेष से भरा हुआ बताया।

महापात्रा ने मंगलवार की शाम एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कार्तिक आर्यन के बारे में लिखा था, 'यह बंदा औरतों से नफरत वाली फिल्मों में एक्टिंग कर यूथ आइडल बन गया है और अब यह लॉकडाउन में भी ऐसे वाहियात वीडियो शेयर कर रहा है। लॉकडाउन के चलते देश में घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं। इसे रोको इंडिया।' अब भास्कर से बातचीत में भी उन्होंने उस वीडियो को बेहद गैरजिम्मेदाराना बताया है।

सवाल- उस वीडियो में आपको क्या-क्या चीज आपत्तिजनक लगी थी?

सोना महापात्रा- 'इस तरह की चीजें उन लोगों के अवचेतन मन पर ज्यादा असर करती है, जो उस समाज में रहते हैं, जहां लड़कियों को जन्म से पहले ही नहीं, जन्म के बाद भी खत्म कर दिया जाता रहा है। इन महाशय का करियर जिस तरह की फिल्मों पर बना है उनका तो आधार ही ऐसी कहानियां है, जहां पर स्त्री विद्वेष का प्रचार ज्यादा होता है। दुर्भाग्य से उन फिल्मों की लोकप्रियता से पता चलता है कि हिंदुस्तान में ज्यादातर लोगों को इस तरह के विचार बुरे नहीं लगते।'

सवाल- यानी आपका कहना है कि ये मिसाजनी यानी स्त्री द्वेष की कैटेगरी में आता है?

सोना महापात्रा- 'जी हां। इसलिए हम कलाकारों और कहानीकारों को और यहां तक ​​कि अभिनेताओं को उच्च मानकों की स्थापना करने और बेहतर कहानियों को चुनने की आवश्यकता है। लेकिन एक अभिनेता जो लाखों युवाओं को प्रभावित करता है, वो एक लॉकडाउन वीडियो में खराब रोटियां बनाने पर अपनी बहन के साथ हिंसक हो रहा है। अंत में उसने ऐसा प्रतीत कराया जैसे उसने बहन को बालकनी से फेंक दिया। जो कि हास्यास्पद रूप से चौंकाने वाला है। वो भी तब जब इस लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में नाटकीय रूप से वृद्धि हुई है। इस वीडियो को देखने के लिए इसे 'कैजुअल’ बताते हुए जस्टिफाई करने के बहुत सारे तर्क दिए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि ये सिर्फ एक मजाक है। जबकि आपका मजाक किसी और की कठोर वास्तविकता है।

सवाल- आप आगे भी सजग नागरिक के तौर पर विभिन्न मुद्दों पर आवाजें उठाती रहेंगी?

सोना महापात्रा- 'हां मैं ऐसा करना जारी रखूंगी। मीरा और कबीर के अलावा दुनिया के अन्य प्राचीन कलाकारों की तरह। दुनिया भर के अन्य लोग केवल सौंदर्य या मनोरंजन के लिए कला या संगीत नहीं बनाते हैं। उन्होंने समाज को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने के लिए विभिन्न तरीकों से बात की। नीना सिमोन, हैरी बेलाफोंटे ने काले नागरिक अधिकारों के लिए बात की और अभिनय किया और कई बाधाओं को तोड़ दिया। जॉर्ज मिचेल समलैंगिक अधिकारों के लिए खड़े हुए और घर वापस आए। टीएम कृष्णा ने दलित संगीतकारों के वास्ते मुख्यधारा में एक मंच खोजने के लिए बात की और अभिनय किया। मेरा मानना ​​है कि कलाकारों को एक आवाज की आवश्यकता होती है और वे अपने मंच का उपयोग करते हैं और प्रभावित करने के लिए पहुंचते हैं और पुरुष को एक बेहतर, निष्पक्ष, अधिक समतावादी दुनिया बनाते हैं।

सवाल- अब तक के किन मुद्दों पर आपकी उठाई आवाज ने असर किया है?

सोना महापात्रा- 'मेरे संगीत समारोह के मंच पर देसी फ्यूजन वस्त्र पहनना, विभिन्न हथकरघा, भारतीय वस्त्र और ड्रेपिंग साड़ियाँ पश्चिम में जाने के बजाय अपनी सांस्कृतिक पहचान के मालिक होने का संदेश देती हैं। ये सब युवाओं को संदेश देता है कि देसी होना आकांक्षात्मक है और इसमें शर्मिंदा होने जैसी कोई बात नहीं है। मेरा मानना ​​है कि देश भर में जवाबदेही का एक बहुत मजबूत संदेश भेजा है। मुझे लगता है कि हमारे पास दुनिया के जितने अच्छे लोग हैं, वो कुछ बुरे लोगों से ज्यादा नहीं, जो सोचते हैं कि वे दुनिया को जहर दे सकते हैं। निष्पक्ष होने के लिए खड़े होने और लड़ने की जरूरत है। रोज-रोज दुनिया सुनती है और बदलती भी रही है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंगर सोना महापात्रा विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय रखती रहती हैं।




india news

तीन बार नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से रिजेक्ट होकर खुदकुशी करने वाले थे मनोज बाजपेयी, स्ट्रगल से भरी है एक्टिंग जर्नी

'सत्या' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में मनोज बाजपेयी ने अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है। मनोज ने 1994 में फिल्म 'द्रोहकाल' में छोटा सा किरदार निभा कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। अपनी एक्टिंग जर्नी शुरू करने से पहले मनोज 3 बार नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से रिजेक्ट हो चुके थे, जिसके चलते वे सुसाइड तक करने का मन बना चुके थे।

2013 में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिएएक इंटरव्यू मेंमनोज ने अपने स्ट्रगल पर बात की थी। उन्होंने बताया थाकि वो बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। सपनों को उड़ान देने के लिए 17 साल की उम्र में मनोज बिहार के बेतिया गांव से दिल्ली आ पहुंचे। उन्होंने मशहूर एक्टर ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह के इंटरव्यू में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी)के बारे मेंसुना था, जिसके बाद वेयहां एडमिशन लेने के बारे में सोचने लगे।

एक्टिंग करियर के शुरुआती दिनों में ऐसे दिखते थे मनोज।

मनोज ने एनएसडीमें दाखिलेके लिए 3 बार फॉर्म भरा, मगर किन्हीं कारणों सेवो तीनों बार रिजेक्ट कर दिए गए। इंटरव्यू में मनोज ने बताया थाकि जब वो रिजेक्ट हुए तो उनका सपना मानो टूट सा गया। जिसके बाद वो ख़ुदकुशी तक करने वाले थे। तब मनोज के दोस्तों ने दिन रात उनके साथ रहकर उनका ख्याल रखा।

पिता के साथ मनोज बाजपेयी।

बाद मेंमनोज ने एक्टर रघुवीर यादव के कहने पर बैरी जॉन की वर्कशॉप ज्वॉइनकर ली। मनोज की एक्टिंग स्किल्स से खुश होकर बैरी ने उन्हें अपना असिस्टेंट बना लिया। कुछ सालों तक जॉन के साथ एक्टिंग सिखाने के बाद मनोज ने फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में आवेदनकिया, लेकिन इस बार उन्हें एक्टिंग सिखाने का ऑफर मिला।

मां के साथ मनोज बाजपेयी।

मनोज ने 1994 में फिल्म 'द्रोहकाल' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वो बायोग्राफिकल फिल्म बैंडिड क्वीन में भी एक छोटे रोल में नजर आए। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिएमनोज को लंबा संघर्ष करना पड़ा।अबमनोज का नाम इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में शामिल कियाजाता है। जल्द ही वेजैकलीन फर्नांडिस के साथ नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' में नजर आएंगे। इसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर1 मई को होगा।

पहली शादीनाकामयाब, 2006 में एक्ट्रेस से की है दूसरी शादी

मनोज बाजपेयी ने 2006 में एक्ट्रेस नेहा से शादी की थी, जिनका नाम पहले शबाना रजा हुआ करता था। बॉबी देओल के साथ फिल्म 'करीब' से डेब्यू करने के बाद नेहा ने अपना नाम बदल लिया था। 2006 में शादी के बाद मनोज और नेहा की एक बेटी हुई, जो 9 साल की हो चुकी है। यह उनकी दूसरी शादी थी।स्ट्रगल के दिनों में मनोज नेदिल्ली की एक लड़की से शादी की थी, मगर रिश्ता नहीं चल पाया और दोनों ने तलाक ले लिया।

पत्नी नेहा और बेटी अवा के साथ मनोज बाजपेयी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Manoj Bajpayee Wants to commit suiside after get rejected from National School of Drama thrice, his acting journey is full of struggle




india news

टी सीरीज ने दिया कोरोना वॉरियर्स को ट्रिब्यूट, टीजर में सोनू सूद ने सुनाई खूबसूरत कविता

कोरोनावायरस से लोगों को बचाने के लिए डॉक्टर्स, नर्स और पुलिस जैसे कई लोग दिन रात खुद की फिक्र किए बिना सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में इन वॉरियर्स को शुक्रिया कहते हुए टी सीरीज ने इनके लिए एक ट्रिब्यूट वीडियो ‘भारत एक साथ है’ बनाया है जिसे 24 अप्रैल कोरिलीज किया जाने वाला है। वीडियो का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है जिसमें सोनू सूद खूबसूरत कविता सुनाते हुए नजर आ रहे हैं।

हाल ही में सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टी-सीरीज के ट्रिब्यूनल गाने ‘भारत एक साथ है’ का टीजर वीडियो शेयर किया है। खूबसूरत कविता सुनाते हुए सोनू कह रहे हैं, ‘माना कि घनी रात है, इस बात से लड़ने के लिए पूरा भारत साथ है। फिर उसी भीड़ का हिस्सा होंगे, बस कुछ ही दिनों की बात है। फिलहाल संभल जान बचा, सड़कों पर तेरे मेरे रखवाले खड़े हैं। कोई खुद की परवाह किए बिना अपना फर्ज निभा रहा है। इंसानियत है सबसे पहले ना कोई धर्म ना जात’।

इससे पहले भी टी सीरीज द्वारा कोरोना वॉरियर्स को सलाम करते हुए ‘मेरा भारत महान’ वीडियो शेयर की जा चुकी है जिसमें जॉन अब्राहम ने वीडियो को आवाज दी है। वीडियो को 7 लाख 61 हजार बार देखा जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
T series gave tribute to Corona Warriors, Sonu sood recited beautiful poem in bharat ek sath hai teaser




india news

टीम के साथ उत्तराखंड के गांव में फंसे हैं मनोज बाजपेयी, जानकारी मिलने पर जांच करने पहुंचे स्वास्थ अधिकारी

एक्टर मनोज बाजपेयी और दीपक ढोबरियाल पिछले महीने अपनी अपकमिंग वेब फिल्म की शूटिंग करने के लिए उत्तराखंड के एक छोटे से गांव रामगढ़ पहुंचे थे। जिसके बाद अचानक लॉकडाउन हो जाने से मनोज टीम के साथ वहीं फंस के रह गए हैं। हाल ही में जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारियोंनें सभी टीम के सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवायाहै।

रामगढ़ नैनीताल के पास एक छोटी सी जगह है जहां मनोज के साथ 24 और लोग वुडहाउस रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं। बुधवार को हेल्थ डिपार्टमेंट की एक टीम ने रिसोर्ट में पहुंचकर पूरी प्रोडक्शन टीम की जांच की है। इस दौरान मनोज ने मेडिकल टीम की जमकर तारीफ की है।

मनोज बाजपेयी का टेस्ट करते स्वास्थ कर्मचारी।

महज एक हफ्ते हुईशूटिंग

डायरेक्टर राम रेड्डी के निर्देशन में बन रही वेब फिल्म की शूटिंग करने के लिए मनोज बाजपेयी, दीपक ढोबरियाल और नीना गुप्ता समेत 23 लोगों की टीम रामगढ़ पहुंची थी। टीम ने शूटिंग की शुरुआत मार्च के पहले हफ्ते में की थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते शूटिंग आगे जारी नहीं रह पाई।

दीपक ढोबरियाल के साथ प्रोडक्शन टीम।

वाइफ और बेटी के साथ हैं मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी इस वेब फिल्म की शूटिंग के लिए वाइफ नेहा और बेटी अवा को भी साथ लेकर गए थे।इंटरव्यू के दौरान मनोज ने बताया, 'मेरी वाइफ शबाना और बेटी को लोकेशन काफी पसंद आई है। हम सुबह चिड़िया की आवाज से उठते हैं, दोपहर में हम अलग जगह जाते हैं और चाय पीते हैं। मुझे लिखना पसंद है इसलिए में इस समय को कविता और स्टोरी लिख कर गुजार रहा हूं'। ये पहली बार है जब मनोज रामगढ़ आए हैं। इसके अलावा खूबसूरत वादियों के बीच पूरी प्रोडक्शन टीम का अच्छा वक्त बीत रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Manoj Bajpayee is trapped in Uttarakhand village with team, health officer arrived after 1 month to investigate




india news

जेनेलिया ने शेयर किया ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बेटे का वीडियो, इमोशनल पोस्ट में बताया बच्चों को क्या चाहिए

एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने गुरुवार को अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका बड़ा बेटा रियान ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई करता नजर आ रहा है। वीडियो में उनका बेटा स्क्रीन पर नजर आ रहे टीचर को बड़ी मस्ती में अलग-अलग आवाज निकालते हुए जवाब देता दिख रहा है। जेनेलिया ने लिखा कि बच्चों को सिर्फ अपने माता-पिता का थोड़ा सा प्यार और समय चाहिए रहता है वे इतने में ही संतुष्ट रहते हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए जेनेलिया एक इमोशनल नोट भी लिखा। जिसमें उन्होंने बताया कि इस मुश्किल दौर में डिस्टेंस लर्निंग पढ़ाई का नया जरिया बनकर उभरी है। पहले उन्हें इसकी सफलता पर यकीन नहीं था, लेकिन उनके बेटे ने उन्हें गलत साबित कर दिया। बता दें कि देश में जारी लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल भी बंद हैं।

जेनेलिया ने लिखी इमोशनल पोस्ट

अपनी पोस्ट में जेनेलिया ने लिखा, 'तो हमारे बच्चे वर्तमान में ऐसी दुनिया में रह रहे हैं, जहां दूरस्थ शिक्षा पढ़ाई का नया तरीका है। पहले मैं सोच रही थी, मेरी पूरी दुनिया बुरी तरह प्रभावित हो जाएगी और शिक्षा का ये तरीका कभी काम नहीं करेगा। लेकिन मेरे बच्चों को ऐसा बिल्कुल नहीं लगा, उन्होंने हर स्थिति को बड़ी ही सहजता के साथ स्वीकार किया और अपनाया। उन्हें बस अपने माता-पिता का थोड़ा सा प्यार और समय चाहिए, बाकी वे संतुष्ट हैं। इसलिए उनके लिए उपलब्ध रहें, क्योंकि एकसाथ सीखना, अकेले सीखने से बेहतर है।'

क्या है वीडियो में?

जेनेलिया के शेयर किए वीडियो में स्क्रीन पर नजर आ रहा टीचर पूछता है, 'Have you brought up your Speeking Voice', जवाब में रियान अपनी स्पीकिंग वॉइस में कहता है, 'Yes I have... Yes I have...' इसके बाद टीचर उससे यही सवाल स्क्विकिंग वॉइस, रोबोट वॉइस, सिंगिंग वॉइस, सीरियस वॉइस, लॉफिंग वॉइस, क्राइंग वॉइस, एक्साइटिंग वॉइस, व्हिसलिंग वॉइस और लाउड वॉइस के बारे में पूछता है। हर सवाल के जवाब में रियान उसी तरह की आवाज निकालते हुए 'यस आई हैव... यस आई हैव...' कहता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जेनेलिया देशमुख और उनका पांच साल का बेटा रियान। (फोटो और वीडियो साभारः जेनेलिया देशमुख के सोशल मीडिया अकाउंट से)




india news

अनीता राज और उनके पति पर घर में मेहमानों के साथ पार्टी करने के आरोप,पड़ोसियों की शिकायत के बाद पहुंची पुलिस

एक्ट्रेस अनीता राज और उनके पति सुनील हिंगोरानी मुसीबत में फंस गए हैं। उनपर लॉकडाउन के समय नियम तोड़कर अपने घर पर ड्रिंक पार्टी करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में अनीता और उनके पति की पुलिस में शिकायत भी की गई।

ये है मामला: अनीता और सुनील मुंबई के पाली हिल इलाके की एक सोसाइटी में रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने सोमवार को अपने करीबी दोस्तों को घर बुलाकर एक ड्रिंक पार्टी दी। यह बात उनकी सोसाइटी के वॉचमैन को पता चली तो उसने अनीता के पड़ोसियों को भी बताई। विजिटर्स के आने की खबर से पड़ोसी सोसाइटी के रहवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो उठे जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। शिकायत मिलते ही पुलिस अनीता के घर पहुंची और उनसे पूछताछ की। पुलिस दोनों को समझाइश देकर वहां से चली गई लेकिन मिड डे के पास एक वीडियो मौजूद है जिसमें अनीता और उनके पति वॉचमैन से इस बात को लेकर बहस कर रहे हैं तो विजिटर्स के बारे में पुलिस को खबर किसने और क्यों की?

अनीता ने दी सफाई: इस पूरे मामले पर बाद में अनीता ने मिड-डे से बातचीत की तो उन्होंने अलग ही बात कही। उन्होंने बताया, 'मेरे पति डॉक्टर हैं, उनके एक दोस्त मेडिकल इमरजेंसी के चलते हमारे घर आए थे। वह अपनी पत्नी को भी साथ लाए थे।ऐसे समय में मेरे पति उन्हें घर आने से मना नहीं कर सकते थे। जब पुलिस ने पूरी स्थिति जांची तो उन्होंने गलत शिकायत दर्ज करने के लिए माफी मांगी और वहां से चले गए। मैं मौजूदा स्थिति को देखते हुए पार्टी के बारे में सोच भी नहीं सकती।'

'प्रेमगीत' से किया था बॉलीवुड में डेब्यू: अनीता राज ने 1981 में आई फिल्म 'प्रेमगीत' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सुनील हिंगोरानी के डायरेक्शन में बनीफिल्म 'करिश्मा कुदरत का' (1985) में अनीता राज में अभिनय किया। उन्होंने 'लैला' (1994), 'जान की बाजी' (1985), 'मेरा हक' (1986), 'प्यार किया है प्यार करेंगे' (1986), 'हवालात' (1987), 'क्लर्क' (1989), 'नफरत की आंधी' (1989), 'विद्रोही' (1992), 'अधर्म' (1992) सहित कई फिल्मों में काम किया। 57 साल की अनीतामौजूदा समय में 'छोटी सरदारनी' सीरियल में काम कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Complaint filed against actress Anita Raaj for allegedly hosting a party amid lockdown




india news

बच्चों ने फिर उड़ाया करण जौहर का मजाक, बेटी ने कहा-'आपके बाल सफेद हो गए, आप बुड्ढे दिख रहे हैं'

कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से सेलेब्स भी अपनी फैमिली के साथ आइसोलेशन में वक्त बिता रहे हैं। फिल्ममेकर करण जौहर भी अपनी मां हीरू जौहर और बच्चों यश और रूही के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वह इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर #lockdownwiththejohars #season2 #toodles वीडियो सीरीज चला रहे हैं। इस वीडियो सीरीज में करण के बच्चे मासूमियत भरे अंदाज में उन्हें क्रिटिसाइज करते हैं।

बेटी ने कहा बुड्ढा: करण जौहर ने एक नया वीडियो जारीकिया है जिसमें उनके बच्चे उनके सफेद बालों का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। करण की बेटी रूही उनसे कहती हैं , आपके बाल सफेद हो गए हैं। आप बुड्ढे दिख रहे हैं जिसपर करण कहते हैं, मैं लॉकडाउन के चलते बाहर नही जा सकता और बाल कलर नहीं करवा सकता फिर रूही कहती हैं, आप कोरोनावायरस के चलते बाहर नहीं निकल सकते हैं न। फिर करण अपने बेटे यश से पूछते हैं कि क्या मैं बूढ़ा दिखाई देता हूं जिसपर यश जोर से हंसते हैं और कहते हैं हां।

ड्रेसिंग सेंस की भी उड़ाई थी खिल्ली: करण हर वीडियो में अपने बच्चों के निशाने पर होते हैं। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों ने करण के कपड़े देखकर कहा था कि आप दादी (हीरू जौहर) के कपड़े क्यों पहनते हो।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Roohi calls her father Karan Johar ‘budda’ as his hair turns white amid the lockdown




india news

अर्चना पूरनसिंह को सता रही 'द कपिल शर्मा' शो की याद, 'बिहाइंड द सीन' वीडियो शेयर कर बताई फीलिंग्स

देश में जारी लॉकडाउन की वजह से सभी टेलीविजन शोज की शूटिंग बंद पड़ी है। इसी बीच एक्ट्रेस अर्चना पूरनसिंह को 'द कपिल शर्मा शो' की याद सता रही है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शो का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया, जिसमें कपिल शर्मा अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो उन्होंने कुछ वक्त पहले एपिसोड की रिकॉर्डिंग होने से पहले शूट किया था।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '#बिहाइंड द सीन्स, #द कपिल शर्मा शो, हमारी शूटिंग की याद आ रही है। #लॉकडाउन2020 से पहले की दुनिया #परदे के पीछे' हालांकि अर्चना ने ये नहीं बताया कि ये रिकॉर्डिंग 'द कपिल शर्मा' शो के कौन से एपिसोड की है। वे इस तरह के वीडियो पहले भी कई बार अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं।

वीडियो में गाना गाते दिखे कपिल

अर्चना ने ये वीडियो 'द कपिल शर्मा शो' सेट पर शूटिंग शुरू होने से पहले बनाया था। इसमें अर्चना सेट पर घूमते हुए मोबाइल से शूट कर रही हैं, इसी दौरान शो के राइटर के सामने आते ही वे बताती हैं कि ये हमारे शो के राइटर हैं। तभी स्टेज पर 'रश्के कमर' गाना गुनगुना रहे कपिल कहते हैं, आप ही की तरह एक खूबसूरत गीत, जिसे आवाज दी है खुद मैंने। इसके बाद वे 'जो भेजी थी दुआ' गाना गाकर सुनाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपनी हाउस मैड भाग्यश्री के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रही हैं। (फोटो और वीडियो साभारः अर्चना के सोशल मीडिया अकाउंट से)




india news

45000 मुंबईकरों के बाद सोनू सूद ने ली 25000 प्रवासी मजदूरों की जिम्मेदारी, रमजान में खाना मुहैया करा रहे

हर दिन 45000 मुंबई वासियों को भोजन उपलब्ध करा रहे सोनू सूद ने अब 25 हजार प्रवासी मजदूरों के लिए खाना उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे रमजान में इन मजदूरों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। बताया जाता है कि जब किसी ने उन्हें यह जानकारी दी कि कर्नाकट, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के कुछ मजदूर भिवाड़ी में फंसे हुए हैं तो उन्होंने वहां कुछ रसोईघरों की व्यवस्था कराई, ताकि रोजे रखने वाले मजदूरों को खाना उपलब्ध कराया जा सके।

'हमारा एक-दूसरे के साथ खड़ा होना जरूरी'
अभिनेता ने एक बातचीत में कहा, "मैंने यह तय किया है कि पवित्र महीने में उनकी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। इस कठिन समय में हमारा एक-दूसरे के साथ खड़ा होना जरूरी है। इस पहल के माध्यम से हम खास तरह का खाना उपलब्ध कराएंगे, ताकि वे दिनभर रोजा रखने के बाद भी भूखे न रहें।" रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू ने 1.50 लाख मील उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।

अपना होटल डॉक्टर्स को ऑफर कर चुके
इससे पहले सोनू ने मुंबई में अपना होटल मेडिकल प्रोफेशनल्स को ऑफर किया था, ताकि वे इसे कोविड-19 महामारी के बीच वेकअप के तौर पर अपना निवास बना सकें। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "यह मेरा सौभाग्य है कि मैं देश के डॉक्टर्स, नर्सेस और पैरा मेडिकल स्टाफ की थोड़ी-बहुत मदद कर पाने में सक्षम हूं, जो कि दिन रात लोगों की जिंदगियां बचाने में लगे हुए हैं। वे मुंबई के अलग-अलग इलाकों से हैं और उन्हें आराम के लिए जगह की आवश्यकता है। हमने म्युनिसिपल और प्राइवेट हॉस्पिटल्स से संपर्क किया है, ताकि वे उन्हें हमारी इस सुविधा के बारे में जानकारी दे दें।"

सोनू ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के साथ भी करार किया है और अंधेरी, जोगेश्वरी, जुहू और बांद्रा के 45 हजार मुंबईकर्स को हर दिन खाना उपलब्ध करा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Sood providing food to 25,000 migrant workers during Ramzan




india news

कंगना रनोट के खिलाफ पुलिस में शिकायत, बहन रंगोली के विवादित ट्वीट के समर्थन में जारी किया था वीडियो

अपनी बहन रंगोली चंदेल के विवादित ट्वीट का समर्थन करने पर अभिनेत्री कंगना रनोट के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई गई है। दरअसल, हाल ही में अपने ट्वीट्स के जरिए नफरत फैलाने के आरोप में रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। कंगना ने इसे गलत करार देते हुए कहा था कि अगर किसी को भी उनके ट्वीट्स में कुछ भी आपत्तिजनक मिलता है तो दोनों बहनें सार्वजनिक रूप से माफी मांग लेंगी।

मुंबई के वकील ने दर्ज कराई शिकायत
कंगना के खिलाफ शिकायत मुंबई के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने कराई है। वे कहते हैं कि एक बहन हत्या और हिंसा के लिए उकसाती है और दूसरी बहन उसके सपोर्ट में आ जाती है। बावजूद इसके कि उसके बयान के लिए देशभर में उसकी आलोचना हो रही है और उसका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल उनके स्टारडम, फैनबेस, लोकप्रियता, पैसे, पावर और प्रभाव का दुरुपयोग नफरत को बढ़ावा देने, संतुलन बिगाड़ने और अपने व्यक्तिगत लाभ हेतु देश में झगड़े कराने के लिए कर रही हैं।

क्या था कंगना का पूरा बयान
कंगना ने 18 अप्रैल को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वे कह रही थीं, "परसों (16 अप्रैल) मेरी बहन रंगोली चंदेलजी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने खासतौर पर कहा था कि जो लोग डॉक्टर्स पे और पुलिसकर्मियों पे अटैक कर रहे हैं, उन्हें गोली से मार देना चाहिए। लेकिन फराह खानजी, जो सुजैनजी की बहन हैं, रीमा कागतीजी, जो काफी प्रतिष्ठित निर्देशिका हैं, उन्होंने यह झूठा दावा किया कि रंगोली ने मुस्लिमों के नरसंहार के लिए कहा है। अगर कहीं भी ऐसा कोई भी ट्वीट मिलता है, जिसमें मुस्लिम नरसंहार के लिए कहा है तो मैं और रंगोली सामने से आकर माफी मांगेंगे।

रीमा ने किया था रंगोली का विरोध
रंगोली ने एक ट्वीट में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमले की निंदा की थी। इसी ट्वीट में एक धर्मविशेष और मीडिया को निशाना बनाते हुए विवादित बयान लिखा था। इसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। फिल्म निर्माता रीमा कागती ने रंगोली का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने रंगोली पर एक्शन की मांग करते हुए लिखा था- मुंबई पुलिस क्या आप इस मामले की जांच करेंगे और एक्शन लेंगे? क्या यह फेक न्यूज और घृणा फैलाना नहीं है? क्या ये कुछ खास लोगों के खिलाफ हिंसा नहीं है?" इसी तरह फराह खान ने भी रंगोली को नाजीवादी बताते हुए उनके खिलाफ एक्शन की मांग की थी।

##

##

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने डॉक्टर्स और पुलिसवालों के हमलावरों को लेकर विवादित ट्वीट किया था, जिसके बाद उनका ट्विटर अकांउट सस्पेंड हो गया।




india news

 कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर्स को अक्षय कुमार का ट्रिब्यूट, बोले- 'भगवान ने डॉक्टर्स का रूप ले लिया'

जहां पूरे देश की जनता खुदको बचाने के लिए लॉकडाउन में अपने घरों में है वहीं देश के डॉक्टर्स, पुलिस और कई फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं दे रहे हैं। इन वॉरियर्स को सलाम करने के लिए अक्षय कुमार और करण जौहर ने 'तेरी मिट्टी' गाने के जरिएसभी को ट्रिब्यूट दिया है। ये गाना खासकर डॉक्टर्स के लिए बनाया गया है जिसेआज रिलीज किया गयाहै।

हाल ही में अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'तेरी मिट्टी' गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है। इसे शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने भावुक होते हुए लिखा, 'तेरी मिट्टी ट्रिब्यूट। सुना था डॉक्टर्स भगवान का रूप होते हैं लेकिन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देख भी लिया। सफेद वर्दी वाले हमारे हीरोज को सलाम'।

'तेरी मिट्टी' गाना 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' के गाने'तेरी मिट्टी' का रिक्रिएशन है जिसकी नई लिरिक्स भी मनोज मुंतशिर ने तैयार की है। वहीं गाने को बी प्राक ने आवाज दी है। गाने की म्यूजिक पहले जैसी ही है मगर लिरिक्स को देश के डॉक्टर्स के संघर्ष को ध्यान में रखते हुए बदला गया है। गाने की मुख्य लाइन 'सरहद पे जो वर्दी खाकी थी अब उसका रंग सफेद हुआ' रखी गई है।

गाने की वीडियो के अंत में अक्षय कुमार ने एक भावुक मैसेज भी दिया है। उन्होंने कहा, 'सुना था डॉक्टर्स भगवान का रूप होते हैं मगर आज इस चुनौती में लगता है जैसे भगवान ने ही डॉक्टर्स का रूप ले लिया'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
teri mitti song, Akshay Kumar's Tribute to the doctors fighting the battle with Corona, said- 'bhagwan ne doctors ka roop liya'