india news अस्पताल आने वाले मरीज व परिजन नियमाें का नहीं कर रहे पालन By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेफरल हाॅस्पिटल धरियावद में प्रतिदिन उपचार कराने वाले मरीज 300 से भी अधिक हैं। उनके साथ परिवार के सदस्य भी आते हैं। जो अस्पताल परिसर के मुख्य गेट के बाहर छपरे के नीचे सोशल डिस्टेंसिंग व मुंह पर मास्क लगाने की पालना नहीं कर रहे हैं। चिकित्सा प्रभारी डॉ अवधेश बैरवा ने बताया कि मुख्य गेट पर दो सुरक्षा कर्मी तैनात किए हुए हैं, जाे मरीज व उनके साथ आने वाले लोगों से समझाइश कर रहे हैं। की जाती है।धरियावद में कोरोना महामारी के तहत कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करने वाले पंचायत समिति अधीनस्थ पंचायत प्रसार अधिकारी सुदर्शन जैन, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश रमावत, भवानीसिंह, वरिष्ठ लिपिक दीपक पुरी, कनिष्ठ लिपिक ओमप्रकाश सालवी, मनीष, कर्मी पन्नालाल, सीताबाई, उदयलाल मीणा आदि का फतहलाल जीनगर ने आभार अभिनंदन किया एवं जिला कोविद 19 जनसेवा अभियान वारियर्स आभार किया। प्रभारी चन्द्रपालसिंह राणावत ने बताया कि कोरोना 19 के तहत हर संभव सेवा देने वाले कोरोना फाइटर्स के रूप कार्य करने वालो सम्मान किया।़् Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Patients and family members coming to the hospital are not following the rules Full Article
india news स्वयंसेवकों ने कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों का किया सम्मान By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने कोरोना महामारी में लगे कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया। इन योद्धाओं में सफाई कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, रक्षाकर्मी, अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगी आदि का जिला मुख्यालय, पीपलखूंट, धरियावद, देवगढ़, अवलेश्वर, अरनोद खंड के कई स्थानों पर स्वागत किया गया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर संघ के स्वयंसेवकों की टोलियों ने कोरोना योद्धाओं का माला पहनाकर और पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। इस मौके पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और अन्य विभाग के अधिकारियों का भी सत्कार किया गया। स्वयंसेवकों ने मास्क लगाकर और सोशियल डिस्टेंस का ध्यान रखा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Volunteers honored Corona warrior policemen Full Article
india news सीईओ ने जिले की सीमा, क्वारैंटाइन सेंटर तथा मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT जिला परिषद की सीईओ निमिषा गुप्ता ने शुक्रवार को खमनोर पंचायत समिति की विभिन्न पंचायतों में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेट को मनरेगा कार्यों के संपादन के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपाय सोशल डिस्टेंस रखने, नियमित अन्तराल में हाथ धोना, हैंड सेनेटाइजेशन की उपलब्धता आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीईओ ने खमनोर क्षेत्र के बिलोता, उपली अाेडन में चल रहे मनरेगा कार्यों सहित नेशनल हाईवे पर जिले की उदयपुर सीमा पर बनी चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दूसरे राज्य तथा जिलाें से राजसमंद जिले में प्रवेश करने वाले प्रवासियों की स्वास्थ्य जांच करने सहित उन्हें नियमानुसार क्वारेंटाइन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को देखा तथा ड्यूटी कर रहे कार्मिकों को व्यवस्थाओं में बेहतरी लाने के निर्देश दिए। सीईओ ने बिलोता के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बने क्वारेंटाइन सेंटर का अवलोकन किया तथा वहां पर प्रवासियों के लिए की जा रही चाय, नाश्ता, भोजन सहित विविध व्यवस्थाओं, बीमारी से बचाव के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश अध्यापकों को दिए।नरेगा मजदूरों से ली जानकारी, बार्डर और क्वारेंटाइन सेंटर पर दिए दिशा निर्देश : सीईओ सुबह करीब 10.30 बजे उपली ओडण पंचायत पहुंची। इंजीनियरिंग काॅलेज के सामने चारागाह में नरेगा के तहत चल रहे नाड़ी के काम का निरीक्षण किया। सचिव बाबूलाल ने बताया कि नरेगा में 63 श्रमिक हैं। इनमें से 38 मजदूर काम पर आए थे।वे 11.45 बजे जिले की सीमा पर पहुंची। यहां तैनात पुलिस और चिकित्साकर्मियों से उनके भोजन, आने वाले प्रवासियों के नाम अंकित करने वाले रजिस्टर सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today CEO oversaw district boundaries, quarantine center and MNREGA works Full Article
india news धरियावद में दिन की गर्मी बढ़ी, रात्रि की घटी By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT क्षेत्र में दोपहर 12.30 बजे के बाद गर्म हवा लू के थपेड़ो में परिवर्तित हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिन का तापमान 44 डिग्री से बढक़र 45.2 डिग्री तथा रात्रि का तापमान 24.6 डिग्री से घटकर 24.4 डिग्री दर्ज किया गया।विगत 7 दिनों का तापमान : 1 मई को दिन का 45 डिग्री तथा रात्रि को 24.8 डिग्री, 2मई को दिन का तापमान 43.6 डिग्री तथा रात्रि का 24.5 डिग्री, 3 मई को दिन का 44 डिग्री तथा रात्रि 25 डिग्री, 4 मई को दिन का 44 डिग्री तथा रात्रि का 26.4 डिग्री, 5 मई को दिन का 43.5 डिग्री तथा रात्रि का 26 डिग्री, 6 मई को दिन का 42.5 डिग्री तथा रात्रि को 25.5 डिग्री, 7 मई को दिन का 44 डिग्री तथा रात्रि का 24.6 डिग्री, 8 मई को दिन का 45.2 डिग्री तथा रात्रि को 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। 7 वर्ष में 8 मई का तापमान : 2014 को 8 मई में दिन का तापमान 42.8 डिग्री तथा रात्रि को 22.4 डिग्री, वर्ष 2015 को दिन का तापमान 43.8 डिग्री तथा रात्रि को 23.5 डिग्री, वर्ष 2016 को दिन का तापमान 45 डिग्री तथा रात्रि का 26 डिग्री, वर्ष 2017 को दिन का तापमान 43.5 डिग्री तथा रात्रि का 26 डिग्री, वर्ष 2018 को दिन का तापमान 43 डिग्री तथा रात्रि का 27.5 डिग्री, वर्ष 2019 को दिन का तापमान 42.5 डिग्री तथा रात्रि का 22.5 डिग्री, वर्ष 2020 में 8 मई को दिन का तापमान 45.2 डिग्री तथा रात्रि का 24.4 डिग्री दर्जकिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Heat of day increased, night decreased in Dharia Full Article
india news अस्पताल आने वाले मरीज व परिजन नियमाें का नहीं कर रहे पालन By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेफरल हाॅस्पिटल धरियावद में प्रतिदिन उपचार कराने वाले मरीज 300 से भी अधिक हैं। उनके साथ परिवार के सदस्य भी आते हैं। जो अस्पताल परिसर के मुख्य गेट के बाहर छपरे के नीचे सोशल डिस्टेंसिंग व मुंह पर मास्क लगाने की पालना नहीं कर रहे हैं। चिकित्सा प्रभारी डॉ अवधेश बैरवा ने बताया कि मुख्य गेट पर दो सुरक्षा कर्मी तैनात किए हुए हैं, जाे मरीज व उनके साथ आने वाले लोगों से समझाइश कर रहे हैं। की जाती है।धरियावद में कोरोना महामारी के तहत कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करने वाले पंचायत समिति अधीनस्थ पंचायत प्रसार अधिकारी सुदर्शन जैन, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश रमावत, भवानीसिंह, वरिष्ठ लिपिक दीपक पुरी, कनिष्ठ लिपिक ओमप्रकाश सालवी, मनीष, कर्मी पन्नालाल, सीताबाई, उदयलाल मीणा आदि का फतहलाल जीनगर ने आभार अभिनंदन किया एवं जिला कोविद 19 जनसेवा अभियान वारियर्स आभार किया। प्रभारी चन्द्रपालसिंह राणावत ने बताया कि कोरोना 19 के तहत हर संभव सेवा देने वाले कोरोना फाइटर्स के रूप कार्य करने वालो सम्मान किया।़् Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Patients and family members coming to the hospital are not following the rules Full Article
india news धरियावद में दिन की गर्मी बढ़ी, रात्रि की घटी By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT क्षेत्र में दोपहर 12.30 बजे के बाद गर्म हवा लू के थपेड़ो में परिवर्तित हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिन का तापमान 44 डिग्री से बढक़र 45.2 डिग्री तथा रात्रि का तापमान 24.6 डिग्री से घटकर 24.4 डिग्री दर्ज किया गया।विगत 7 दिनों का तापमान : 1 मई को दिन का 45 डिग्री तथा रात्रि को 24.8 डिग्री, 2मई को दिन का तापमान 43.6 डिग्री तथा रात्रि का 24.5 डिग्री, 3 मई को दिन का 44 डिग्री तथा रात्रि 25 डिग्री, 4 मई को दिन का 44 डिग्री तथा रात्रि का 26.4 डिग्री, 5 मई को दिन का 43.5 डिग्री तथा रात्रि का 26 डिग्री, 6 मई को दिन का 42.5 डिग्री तथा रात्रि को 25.5 डिग्री, 7 मई को दिन का 44 डिग्री तथा रात्रि का 24.6 डिग्री, 8 मई को दिन का 45.2 डिग्री तथा रात्रि को 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। 7 वर्ष में 8 मई का तापमान : 2014 को 8 मई में दिन का तापमान 42.8 डिग्री तथा रात्रि को 22.4 डिग्री, वर्ष 2015 को दिन का तापमान 43.8 डिग्री तथा रात्रि को 23.5 डिग्री, वर्ष 2016 को दिन का तापमान 45 डिग्री तथा रात्रि का 26 डिग्री, वर्ष 2017 को दिन का तापमान 43.5 डिग्री तथा रात्रि का 26 डिग्री, वर्ष 2018 को दिन का तापमान 43 डिग्री तथा रात्रि का 27.5 डिग्री, वर्ष 2019 को दिन का तापमान 42.5 डिग्री तथा रात्रि का 22.5 डिग्री, वर्ष 2020 में 8 मई को दिन का तापमान 45.2 डिग्री तथा रात्रि का 24.4 डिग्री दर्जकिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Heat of day increased, night decreased in Dharia Full Article
india news जिले भर में स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल ने कोरोना योद्धाओं का किया स्वागत By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT अरनोद में कोरोना योद्धाओं का शुक्रवार को सम्मान किया गया। गुरुवार को अरनोद कस्बे में सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी और चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बजरंग दल व गायत्री परिवार अरनोद के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इन्हें साहित्य भी प्रदान किए गए। प्रतापगढ़ में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने इस कोरोना महामारी में लगे हुए कोरोना योद्धाओं का स्वागत सत्कार किया। अध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगी आदि का सम्मान भी किया गया। जिला मुख्यालय व पीपलखूंट, धरियावद, देवगढ़, अवलेश्वर, अरनोद खंड के अनेक स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम हुआ। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Swayamsevak Sangh and Bajrang Dal welcomed Corona warriors across the district Full Article
india news सीईओ ने जिले की सीमा, क्वारैंटाइन सेंटर तथा मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT जिला परिषद की सीईओ निमिषा गुप्ता ने शुक्रवार को खमनोर पंचायत समिति की विभिन्न पंचायतों में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेट को मनरेगा कार्यों के संपादन के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपाय सोशल डिस्टेंस रखने, नियमित अन्तराल में हाथ धोना, हैंड सेनेटाइजेशन की उपलब्धता आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीईओ ने खमनोर क्षेत्र के बिलोता, उपली अाेडन में चल रहे मनरेगा कार्यों सहित नेशनल हाईवे पर जिले की उदयपुर सीमा पर बनी चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दूसरे राज्य तथा जिलाें से राजसमंद जिले में प्रवेश करने वाले प्रवासियों की स्वास्थ्य जांच करने सहित उन्हें नियमानुसार क्वारेंटाइन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को देखा तथा ड्यूटी कर रहे कार्मिकों को व्यवस्थाओं में बेहतरी लाने के निर्देश दिए। सीईओ ने बिलोता के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बने क्वारेंटाइन सेंटर का अवलोकन किया तथा वहां पर प्रवासियों के लिए की जा रही चाय, नाश्ता, भोजन सहित विविध व्यवस्थाओं, बीमारी से बचाव के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश अध्यापकों को दिए।नरेगा मजदूरों से ली जानकारी, बार्डर और क्वारेंटाइन सेंटर पर दिए दिशा निर्देश : सीईओ सुबह करीब 10.30 बजे उपली ओडण पंचायत पहुंची। इंजीनियरिंग काॅलेज के सामने चारागाह में नरेगा के तहत चल रहे नाड़ी के काम का निरीक्षण किया। सचिव बाबूलाल ने बताया कि नरेगा में 63 श्रमिक हैं। इनमें से 38 मजदूर काम पर आए थे।वे 11.45 बजे जिले की सीमा पर पहुंची। यहां तैनात पुलिस और चिकित्साकर्मियों से उनके भोजन, आने वाले प्रवासियों के नाम अंकित करने वाले रजिस्टर सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today CEO oversaw district boundaries, quarantine center and MNREGA works Full Article
india news स्वयंसेवकों ने कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों का किया सम्मान By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने कोरोना महामारी में लगे कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया। इन योद्धाओं में सफाई कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, रक्षाकर्मी, अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगी आदि का जिला मुख्यालय, पीपलखूंट, धरियावद, देवगढ़, अवलेश्वर, अरनोद खंड के कई स्थानों पर स्वागत किया गया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर संघ के स्वयंसेवकों की टोलियों ने कोरोना योद्धाओं का माला पहनाकर और पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। इस मौके पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और अन्य विभाग के अधिकारियों का भी सत्कार किया गया। स्वयंसेवकों ने मास्क लगाकर और सोशियल डिस्टेंस का ध्यान रखा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Volunteers honored Corona warrior policemen Full Article
india news धरियावद में बाजार पूर्ण बंद रहे, पुलिस ने रखी निगरानी By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT प्रशासन एवं व्यापार मंड़ल की सर्वसहमति के पश्चात बाजार को एक दिन खुला रखने तथा एक दिन बंद रखने के निर्णय बाद शुक्रवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहे। जिस पर बाजार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद बाजार पूरी तरह से सूने दिखाई दिए। साथ ही सब्जी, फल विक्रेता एवं दूध व्यापारी की दुकान सुबह 10 बजे एवं मेडिकल स्टोर दिनभर खुले रहे। आसपास के ग्रामीणों को सूचना नहीं होने के अभाव में कई ग्रामीण बाजार में दिखाई दिए, जिन्हे पुलिस ने विभिन्न नाकाबंदी पर पाबंद करते हुए अपने घर लाैटने के निर्देश दिए और आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए शनिवार को आने की बात कही।सीआई भगवानलाल मेघवाल ने बताया कि बाजार बंद होने के चलते पुलिसकर्मी दिनभर बाजार में गश्त करते रहे और बाजार में आने वाले ग्रामीणों को शनिवार आने के लिए पाबंद करते रहे। यहॉ तक की पुलिसकर्मी बाजार में पैदल गस्त करते हुए निगरानी रखे हुए थे। सुबह 10 बजे से कुछ ही मिनटो पूर्व सब्जी विक्रेताओं को अपने व्यवसाय बंद करने एवं बाजार में किसी भी व्यक्ति को घर के बाहर नही बैठने के निर्देश दिए गए। साथ ही नगर प्रवेश के विभिन्न चाेर रास्तों से आने वाले लोगों को रोकने के लिए रास्ते के बीच खाई खोद दी। चिकित्सा प्रभारी डॉ. अवधेश बैरवा के नेतृत्व में महाराष्ट्र से आए 17 लोगों की थाने के बाहर स्क्रीनिंग की गई और हाेम आइसाेलेट किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Markets remained closed in Dhariyavad, police kept watch Full Article
india news इंदौर से गुपचुप प्रतापगढ़ बॉर्डर में घुसे, बाइक मंगवाकर घर जा रहे थे, पुलिस सचेत न होती तो घरों में पहुंच जाते By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोनावायरस के संक्रमण से लड़ रही पुलिस अगर शुक्रवार को अपनी मुस्तैदी नहीं दिखाती तो जिले में शायद कोरोना फिर से दस्तक देता और चिकित्सा टीम इनकी कांटेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री ढूंढती रह जाती। आसपास के जिलों में कोरोना कहर बरपा रहा है। ऐसे में शहर बारूद के ढेर पर है। बाहरी जिलाें व सीमावर्ती राज्यों से आने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में कोरोना का विस्फोट जिले में कभी भी हो सकता है। लोग चोरी छिपे जिले में प्रवेश कर रहे हैं, जिन्हें रोकना अब भी पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। शनिवार को मध्यप्रदेश के इंदौर से बोहरा समाज के तीन लोग प्रतापगढ़-मंदसौर सीमा राजपुरिया बॉर्डर आए। इनमें हुसैनी बोहरा, बानू पत्नी हुसैनी और असगर अली शामिल थे। ये तीनों प्रतापगढ़ में रिश्तेदारी में मिलने आ रहे थे।वापस लाए बॉर्डर पर और भेजा अस्पतालहैड कांस्टेबल भंवरलाल पाटीदार, अरुण कुमार, शंकरलाल आदि पुलिसकर्मियों ने इन तीनों लोगों को बाइक सहित रोका और वापस राजपुरिया बॉर्डर लाए। यहां जीएनएम सुनील पासवान, लोकेंद्र सिंह और ईएमटी विकास मीणा ने पीपीई किट पहनकर तीनों की स्क्रीनिंग की। बाद में 108 एंबुलेंस बुलाई और तीनों लोगों को जिला चिकित्सालय भेजा गया।बॉर्डर पर आकर इन लोगों ने रिश्तेदारों को फोन कर तीन बाइक मंगवाई। बाइक आने पर सभी लोग चोरी छिपे पगडंडियों के रास्ते प्रतापगढ़ आने लगे। इनका उद्देश्य था कि गुपचुप तरीके से रिश्तेदारों से मिलकर वापस इंदौर लौट जाते और पुलिस या किसी अन्य को कानों कान खबर नहीं लगती। लेकिन पुलिस ने अपने सोर्स जगह-जगह एक्टिव कर रखे थे। इस बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना हथुनिया पुलिस को दी। हथुनिया थाना एएसआई शिवलाल ने पुलिसकर्मियों को बाइक द्वारा इन लोगों की तलाश के लिए भेजा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Secretly entered the Pratapgarh border from Indore, were going home after getting a bike, if the police were not alert, they would have reached the houses Full Article
india news सड़क के लिए दी 15 लाख रुपए की स्वीकृति By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT समाजसेवी पूर्व सरपंच नाना लाल मीणा, बापुलाल जाट व घनश्याम गायरी की मांग पर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की स्वीकृति की घोषणा की है। उन्होंने विधायक रामलाल मीणा से अपील की कि भुवासीया से दमा खेड़ी तक नरेगा में सड़क कार्य करवाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने नीमाण कामलिया से नीमच प्रतापगढ़ रोड तक ग्रेवल मंजूर करवाई जाए। इस पर विधायक ने इस स्वीकृति की घोषणा की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Approval of 15 lakh rupees for the road Full Article
india news स्क्रीनिंग से कोरोना को हराने में जुटे विभाग, 3 नई एएनएम की नियुक्ति, अब तक 102 नई एएनएम मिली, 29 जीएनएम भी By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT जिले में अब तक लिए गए 558 में से 536 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है, जो सभी निगेटिव ही रही है। सबसे बड़ी राहत ये है कि पिछले दिनों पीपलखूंट के पावटी पाडा से कोरोना मरीज की मौत हो गई और बंबोरी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। यहां से लिए गए अब तक के सभी सैंपल भी निगेटिव आए हैं। जिले के चिकित्सा विभाग के लिए जहां 99 अलग-अलग जगहाें पर 99 नई एएनएम मिली, वहीं शुक्रवार को 3 और नई एएनएम को नियुक्त दी गई। ऐसे में जिले में अब 102 नई एएनएम मिल गई है, जबकि 29 जगहों पर नए जीएनएम को चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को ही ड्यूटी ज्वाइन करवाई थी।सैंपल कम लेकिन, स्थिति सहीमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके जैन ने बताया कि जिले में सैंपल लेने की गति कम जरूर है, लेकिन संदिग्धों के सैंपल ही लिए जा रहे हैं। इसी के निर्देश है। जरूरत वाले स्थानों पर सैंपलिंग और स्क्रीनिंग की जा रही है। संदिग्ध स्क्रीनिंग में चिह्नित हो जाते हैं। जनसंख्या के हिसाब से सैंपल की गति सही है। चिकित्सा टीम द्वारा घर-घर सर्वे किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में शुक्रवार तक जिले में कुल 558 सैंपल लिए गए है। इनमें से 536 नेगेटिव रहे हैं। 18 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिंग है। होम क्वारंटाइन 1547 और इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन 74 है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Departments involved in defeating Corona through screening, appointment of 3 new ANMs, 102 new ANMs so far, 29 GNMs Full Article
india news केसुंदा चौकी पुलिस कर्मियों पर हमले के 9 अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT केसुंदा पुलिस चौकी टीम पर हमला करने के 9 व्यक्तियों के खिलाफ छोटीसादड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। शिशुपालसिंह एएसआई इंचार्ज पुलिस चौकी केसुंदा थाना छोटीसादड़ी ने रिपोर्ट दी कि 7 मई को शाम को 8.30 बजे सूचना मिली कि सुंधा गांव में चारभुजा मंदिर के पास एक व्यक्ति ने फायर किया है। सूचना पर एएसआई शिशुपाल सिंह, कांस्टेबल मुकेश, महिपाल, विनय प्रताप बाइक लेकर मौके पर पहुंचे। यहां पर कन्हैया लाल आंजना अपने घर के बाहर बैठा हो उसके सिर से खून आ रहा था।इतने में गांव केसुंदा के करीब 25-30 आदमी जिनमें से दशरथ पुत्र कन्हैया लाल आंजना, कमल पुत्र कन्हैया लाल आंजना, अशोक पुत्र हीरालाल गांधी, सुनील पुत्र मानमल गांधी, गुणवंत पुत्र हीरालाल गांधी, मानमल पुत्र हरिराम आंजना, छगन पुत्र हरिराम आंजना, धनराज पुत्र छगनलाल पटेल, कारूलाल पुत्र लक्ष्मण बलाई निवासीयान केसुंदा मौके पर पहुंचे और सभी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। वारदात के बाद सभी अभियुक्त मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया, सभी अभियुक्तों के खिलाफ राजकार्य में बाधा सहित मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई शंभूलाल कर रहे हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी रविन्द्र प्रतापसिंह के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोविड-19 शुद्धि के लिए कर रहे थे यज्ञ, पुलिस ने किया मामला दर्ज By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT छोटीसादड़ी के जीवनपुरा गांव में कोविड-19 शुद्धि के नाम पर मजमा बनाकर यज्ञ करने का फोटो साेशल वाटसएप ग्रुप पर वायरल होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद लोगों को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने पुलिसकर्मियों को जीवनपुरा गांव मे जांच के लिए भेजा। जांच में सामने आया कि सुबह 8 से 9 बजे तक गांव के राहुल पुत्र रामलाल पाटीदार निवासी जीवनपुरा के नेतृत्व मे पुजारी राजू पुत्र नोनराम शर्मा निवासी जीवनपुरा द्वारा पंकज पुत्र रामनिवास पाटीदार, संदीप पुत्र रामलाल पाटीदार, मुरली पुत्र शांतिलाल पाटीदार, खुशवंत पुत्र भंवरलाल पाटीदार, विकास पुत्र पारस शर्मा निवासी जीवनपुरा व गांव के दो तीन अन्य लोगों की मौजूदगी मे गांव के सार्वजनिक स्थान पर काेराेना शुद्धि यज्ञ का आयोजन मजमा बनाकर बिना मास्क पहने तथा कोरोना संक्रमण को अनदेखा करते हुए और अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करते हुए लोक जीवन को संकट उत्पन्न करने का गंभीर अपराध किया गया। इस पर थाने पर इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news छात्रसंघ अध्यक्ष देवड़ा ने उच्च शिक्षा मंत्री से की क्रमाेन्नत की अपील By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT प्रतापगढ़ में राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण देवड़ा ने उच्च शिक्षा मंत्री से कोरोना लॉकडाउन के कारण स्नातक व स्नातकोत्तर सभी विद्यार्थियों को सीधे क्रमोन्नत करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि स्नातक व स्नातकोत्तर के सभी छात्रों को क्रमोन्नत किया जाना चाहिए क्योंकि कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन की अवधि 17 मई 2020 निर्धारित की हुई है। राजस्थान सहित देश भर में निरंतर कोरोना संक्रमण बढ़ने से राजस्थान के 29 जिलों में संक्रमण है।जिसमें कई जिलों में हॉटस्पॉट के कारण कर्फ्यू के हालत बने हुए हैं। ऐसे में गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय से संबंधित किसी भी वर्ष के छात्र की शेष परीक्षा आयोजित कराना संभव नहीं हो सकता। विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही है। मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान किसी भी दुकान का नहीं खुलने के कारण स्टूडेंट्स किताबें नहीं खरीद पाए। जो ऑनलाइन क्लासेज विश्वविद्यालय प्रशासन ने चलाई थी, वह विद्यार्थियों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं होने के कारण ज्यादा काम नहीं आ सकी। क्योंकि जनजाति क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्र अधिकतर बहुत ही गरीब हैं। उनके पास महंगे एंड्राइड फोन नहीं होने के कारण ऑनलाइन क्लास का लाभ नहीं ले पाए। इसलिए संज्ञान में लेकर छात्रों के हित में सभी को क्रमोन्नत किया जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अगली फसल की तैयारी के लिए किसानों को समय से खाद बीज उपलब्ध करवाए सरकार: सांसद जोशी By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT किसानों द्वारा अगली फसल की तैयारी अब शुरू कर दी गई है। अगली फसल के लिए समय पर खाद बीज उपलब्ध करवाने को लेकर सांसद सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बताया कि किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध करवाने को लेकर सरकार तैयारी करें, ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी ना आए। उन्होंने बताया कि किसान वर्तमान में अपनी फसल निकालकर आगामी फसल की तैयारी कर रहा है। अपने खेत तैयार करने से लेकर अन्य सभी तैयारियां वह समय पर पूर्ण कर लेगा, परंतु उसकी इस तैयारी में हमारा योगदान समय पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराना है।इसके लिए अभी लाॅकडाउन के समय में इसकी पूरी तैयारी करना बहुत जरूरी है। राज्य सरकार को राज्य के किसानों की मांग के अनुसार बीज की उपलब्धता और विशेषकर खाद की उपलब्धता स्टॉक द्वारा निश्चित करनी चाहिए। सरकार को आवश्यक खाद का स्टॉक कर लेना चाहिए। उपरोक्त स्टाॅक मांग के अनुसार प्रत्येक जीएसएस पर इसका पूर्व में स्टाॅक कर लिया जाना चाहिए, ताकि आवश्यकता के समय किसानों को तुरंत उपलब्ध हो सके। समिति के माध्यम व अन्य माध्यम से सरकार समय पर सुनिश्चित कर ले की मांग के अनुसार किसानों को समय-समय पर खेती की खाद-बीज और अन्य सहायक सामग्रियां उपलब्ध हो सके। इसलिए इसकी योजना अभी से बना कर कार्य प्रारंभ कर देना चाहिए। सांसद ने मांग है कि इसको लेकर विशेष टीम बनाकर ध्यान देना चाहिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अफीम तौल की शीघ्र पूरी होने वाली प्रक्रिया अपनाने की मांग By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT प्रतापगढ़-चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर अफीम तोल की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के लिए मांग की है। सांसद ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान भी सरकार किसान हितैषी होने के कारण अफीम तौल का कार्य प्रारंभ कर चुकी है। परंतु सोशल डिस्टेंसिंग के कारण अभी बहुत लम्बा समय इसको पूरा होने में लग जाएगा। समय लगने के कारण अगले महीने तक यह प्रक्रिया पूरी होगी।अफीम की फसल को निकाले हुए कई समय हो गया, धीरे-धीरे यह सूख रही है। इस फसल का तौल शीघ्र पूर्ण होना आवश्यक है। इसलिए यदि किसानों की फसल लंबी प्रक्रिया ना अपनाकर जल्दी ले ली जाए और प्रतिदिन आने वाले किसानों की संख्या को बढ़ा दिया जाए तो अच्छा रहेगा। क्योंकि तौल केंद्र पर प्रत्येक किसान की अफीम तौलने की प्रक्रिया बहुत लंबी होती है और इसके पश्चात तौल केन्द्र में अफीम की तौल एवं जांच प्रक्रिया लम्बी है। इसके बाद भी अंतिम परिणाम तो नीमच और गाजीपुर फैक्ट्री के द्वारा निकाले गए सैंपल के परिणाम को ही माना जाता है। इसलिए अभी उनकी फसल लेकर उनका तौल कर लिया जाए।सैंपल की प्रक्रिया फैक्ट्री में पूरी कर लें : सांसद ने बताया कि सैंपल की प्रक्रिया फैक्ट्री में पूरी की जा सकती है, इसके अलावा वर्तमान में फसल हकवाई के आवेदन बहुत लंबित हैं, उनके लिए विभाग द्वारा जो टीमें काम कर रही हैं, उनकी संख्या बहुत कम है। इसलिए ग्वालियर या नीमच से अतिरिक्त टीमें भेजें ताकि यह काम समय पर पूरा हो जाए। क्योंकि किसान अपने खेतों में फसल की निगरानी कर रहा है और उसका इंतजार लंबा होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तौल केंद्रों पर प्रक्रिया को जल्दी पूरा किया जाए और हकवाई के आवेदनों के लिए टीम की संख्या बढ़ाई जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news गाेपालपुरा और चित्ताेड़या में सर्मथन मूल्य खरीद केंद्र शुरू By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT किसानों की उपज का उचित मूल्य देने के लिए सरकार के निर्देश पर गोपालपुरा व चित्तोडिय़ा में समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत प्रथम दिन 205 क्विंटल गेहूं रजिस्ट्रेशन के बाद तुलाई की। सुपरवाइजर बनवीरसिंह राणावत ने बताया कि सिंहाड़, गोपालपुरा और चित्तोडिय़ा में समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र का शुभारंभ करते हुए रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात किसानों को 1925 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से गेहूं की खरीद की जा रही है, जिसका भुगतान किसानों के खाते में जमा किया जाएगा। साथ ही धरियावद और चरी समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर शीघ्र तुलाई का कार्य शुरू किया जाएगा। खरीद केन्द्र प्रभारी नारायणलाल मेघवाल व बाबुलाल मीणा, सुरजमल मीणा, भैरूलाल मीणा, धनराज मीणा, पंकज मीणा आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news भारती सिंह को सताई फिल्म सिटी के कुत्तों की चिंता, सभी प्रोड्यूसर से की इन्हें खाना खिलाने की अपील By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 08:53:44 GMT लॉकडाउन के बाद से ही मुंबई फिल्म सिटी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे वहां सिक्योरिटी गार्ड के अलावा केवल कुछ कुत्ते ही बचे हैं। फिल्म सिटी के बंद होने के बाद से ही वहां रह रहे कुत्ते भूखे प्यासे भटक रहे हैं ऐसे में भारती सिंह इनके लिए मदद का हाथ बढ़ाने आगे आई हैं।भारती सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने फिल्म सिटी के जानवरों को खाना खिलाने की अपील की है। वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैं रोज फनी वीडियो बनाती हूं लेकिन आज मेरा मूड बहुत खराब है। क्योंकि मुझे किसी ने वीडियो भेजा है कि हमारी फिल्म सिटी के डॉग्स कैसे मर रहे हैं। शूटिंग हो नहीं रही, सेट चल नहीं रहा कोई खाना नहीं डाल रहा। मैं हाथ जोड़कर विनती करना चाहूंगी कि जितने भी प्रोड्यूसर हैं, चैनल हैं, आर्टिस्ट हैं वो प्लीज वहां के वॉचमैन को जाकर कुछ खाने का दें आइए ताकि वो डॉग्स को डाल सकें’।इसके अलावा भारती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी एक कुत्ते की तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने सभी प्रोड्यूसर से मदद के लिए आगे आने की अपील की है। भारती का सपोर्ट करते हुए कपिल शर्मा, आदित्य नारायण और कई लोग सामने आए हैं।##जल्द शुरू हो रहा है ‘हम तुम और क्वारैंटीन’भारती शर्मा जल्द ही कलर्स चैनल के शो ‘हम तुम और क्वारैंटीन’ में नजर आने वाली हैं। इस शो की पूरी शूटिंग भारती ने घर पर रहकर ही की है। इसमें उनके पति भी शो को साथ होस्ट करते नजर आएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bharti Singh worries about dogs of Film City, appeals to all producers to feed them Full Article
india news दो महीने की बेटी के साथ खेलते दिखीं शिल्पा शेट्टी, बताया कि '15' नंबर उनके लिए क्यों लकी बन गया By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 09:20:26 GMT एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपनी बेटी 'समिशा' को खिलाती हुई दिखीं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया कि 15 नंबर उनके लिए कितना लकी साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसी तारीख को उनकी बेटी हुई थी और इसी तारीख को सोशल मीडिया ऐप 'टिकटॉक' पर उनके 15 मिलियन फॉलोअर्स भी हो गए। इसके लिए उन्होंने लोगों को धन्यवाद भी दिया।शिल्पा ने जो वीडियो शेयर किया उसमें वे कह रही हैं... '15 नंबर मेरे लिए बहुत लकी साबित हो रहा है, बताऊं क्यों... 15 फरवरी को मेरी बेटी 'समिशा' पैदा हुई, 15 अप्रैल को ये दो महीने की होने वाली है और 15 अप्रैल को 'टिक-टॉक' पर मेरे 15 मिलियन फॉलोअर्स हो गए। थैंक यू...थैंक यू...थैंक यू... सो मच। तहेदिल से शुक्रिया। लव यू दोस्तों।'सबकाआभार जतायावीडियो के साथ शेयर की पोस्ट में शिल्पा ने लिखा, 'जीवन में कुछ चीजें दूसरों की तुलना में कुछ ज्यादा विशेष होती हैं। अब उस सूची में '15' नंबर भी जुड़ गया है। हमारी बेटी समिशा शेट्टी कुंद्रा 15 फरवरी को हमारी जिंदगी में आई और आज 15 अप्रैल को वो दो महीने की हो गई। ये भी एक बहुत ही खास और सुखद संयोग है कि 15 अप्रैल को ही टिकटॉक पर भी हमारा परिवार 15 मिलियन (1.5 करोड़) का हो गया। बरसों से आपने मुझ पर और मेरे परिवार पर जो प्यार और आशीर्वाद लुटाया है, उसके लिए मैं आपकी बहुत आभारी हूं... शब्दों से परे विनम्रता। उम्मीद है आप आगे आने वाले वर्षों में भी हमारे साथ चट्टान की तरह मजबूती से खड़े रहेंगे।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शिल्पा शेट्टी की बेटी का जन्म 15 फरवरी 2020 को हुआ। उनका एक बेटा विआन पहले से है। (फोटो और वीडियो साभारः शिल्पा शेट्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से) Full Article
india news जब भीड़ का फायदा उठाकर एक लड़के ने गलत तरीके से छुआ तो दिव्यांका त्रिपाठी ने जड़ दिया था थप्पड़ By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 10:16:00 GMT 'ये है मोहब्बतें' में डॉ. इशिता भल्ला के किरदार से पॉपुलर दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की कहानी साझा की है। एक्ट्रेस की मानें तो एक बार गलत तरीके से छूने पर उन्होंने एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया था। दिव्यांका ने यह भी बताया कि बाद में भीड़ ने उस शख्स की जमकर पिटाई की थी।एक थिएटर की घटनाबकौल दिव्यांका, "यह घटना एक थिएटर की है। उस समय सिंगल स्क्रीन्स के टिकट ब्लैक में बिकते थे। इस वजह से वह भीड़ ज्यादा होती थी। मैं एक फिल्म देखने गई थी और टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगी थी। तभी एक लड़का भीड़ का फायदा उठाकर मुझे गलत तरीके से छूने लगा। मैंने आपा खो दिया और बिना उसका चेहरा देखे ही उसका हाथ कसकर पकड़ लिया। वह भागने के लिए भीड़ से निकल के जा रहा था, लेकिन मैंने उसका हाथ नहीं छोड़ा और उसी के साथ खिंचती हुई बाहर तक आ गई। फिर मैंने उसका चेहरा देखा। जाहिरतौर पर उसके बाद मैंने उसे कसकर थप्पड़ मारा। इतने में जनता उसपर टूट पड़ी।"घर में वक्त बिता रहीं दिव्यांकाकोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते दिव्यांका मुंबई में पति विवेक दाहिया के साथ घर में ही वक्त बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने विवेक के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "मैं तुम्हे बहुत याद करती हूं, जब हम अलग-अलग कमरे में रहते हैं। शुक्र है कि इस भावना का कोई अंत नहीं है।"##पीएम केयर्स फंड में योगदान की अपीलएक वीडियो में दिव्यांका ने अपने फैन्स से पीएम केयर्स फंड में योगदान की अपील की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "देश के लिए अपनी जान दांव पर लगा रहे मेडिकल प्रोफेशनल्स की तरह हम भी पीएम केयर्स फंड में डोनेशन देकर मदद कर सकते हैं। तो आप भी आसानी से भीम यूपीआई ऐप से डोनेट करें अपने घर से ही।"## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Divyanka Tripathi slapped A Guy Who Was Touching Her Inappropriately Full Article
india news साथ आए बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर्स , फाइट के जरिए दिया घरों में रहने का संदेश By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 11:06:00 GMT कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में देश का हर नागरिक अपनी तरह से अपना योगदान दे रहा है। इनमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल हैं। बॉलीवुड के बेहतरीन एक्शन डायरेक्टर्स ने जागरूकता फैलाने के लिए 45 सेकंड की फिल्म बनाई है, जिसमें वे फाइट के जरिए लोगों को घर में रहने का संदेश दे रहे हैं।वीडियो एक्शन डायरेक्टर्स बब्बू खन्ना, अब्बास अली मुगल, श्याम कौशल, सुनील रोड्रिग्स, एजाज गुलाब और रवि दीवान पर फिल्माया गया है। सभी बिना डायलॉग बोले पंच मारते दिखाई दे रहे हैं। अंत में अभिनेता सुनील शेट्टी बता रहे हैं कि ये सभी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्शन डायरेक्टर्स हैं और अपने घर में ही रहकर कोरोना से फाइट कर रहे हैं। शेट्टी ने अपने प्रशंसकों से उम्मीद जताई है कि वे भी अपने घर रहकर कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग दे रहे होंगे।बब्बू खन्ना ने 'सुहाग'(1979), 'भारत भाग्य विधाता' (2002), अब्बास अली मुगल ने 'लगान' (2001), 'बेबी' (2015), श्याम कौशल ने 'बाजीराव मस्तानी'(2015), 'दंगल' (2016), सुनील रोड्रिग्स ने 'सिम्बा' (2018), 'सूर्यवंशी' (2020), एजाज गुलाब ने 'जज्बा' (2015), 'नोटबुक' (2018) और रवि दीवान ने 'जोधा अकबर' (2008) और 'चिंटू 2: खाजिन्याची चित्रकथा' (2013) जैसी फिल्मों में एक्शन कोरियोग्राफी की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Fight Against Coronavirus: Bollywood action directors came together to give a message about living in homes Full Article
india news 1 मई को होगा 'मिसेज सीरियल किलर' का प्रीमियर, जैकलीन फर्नांडिस और मनोज बाजपेयी ने मजेदार वीडियो कॉल के जरिए की अनाउंसमेंट By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 11:16:00 GMT जैकलीन फर्नांडिस और मनोज बाजपेयी जल्द ही नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' में नजर आने वाले हैं। लॉकडाउन के बीच ही इस फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स में 1 मई को होने वाला है। फिल्म की लीड कास्ट ने इस बात की अनाउंसमेंट बड़े ही मजेदार तरीके से एक वीडियो कॉल के जरिए की है।जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रीमियर की डेट बताते हुए वीडियो शेयर किया है। इसमें जैकलीन मनोज बाजपेयी से वीडियो कॉल करते हुए दिख रही हैं। उन्होंने प्रीमियर पर पहनी जाने वाली ड्रेस की सलाह मांगते हुए मनोज को डेट भूलने पर धमकी भी दी है। वीडियो को और मजेदार बनाते हुए जैकलीन ने मनोज बाजपेयी का फैमस डायलॉग, ‘तेरी कह के लूंगा’ भी कहा है, जिसे सुनकर मनोज भी हंस देते हैं।वीडियो के साथ जैकलीन लिखती हैं, 'मिसेज सीरियल किलर, नेटफ्लिक्स पर 1 मई को। आपके देखने का इंतजार नहीं कर सकती। काफी थ्रिल्ड हूं। नोट- टक्सीडो पहनना मत भूलना, मनोज बाजपेयी'।नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' को फराह खान ने प्रोड्यूस किया है वहीं इसका निर्देशन इनके पति शिरीष कुंदर ने किया है। इससे पहले भी जैकलीन फर्नांडिस नेटफ्लिकस की फिल्म 'ड्राइव' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आ चुकी हैं।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 'Mrs Serial Killer' premieres on May 1, Announcement by Jacqueline Fernandes and Manoj Bajpayee via fun video call Full Article
india news ब्वॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट से जबरदस्ती चंपी करवा रही हैं कृति खरबंदा, लिखा- 'अब से यही है मेरा लक्ष्य' By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 11:16:18 GMT कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट एक लंबे समय से एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहें हैं। लॉकडाउन में साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे ये लव बर्ड्स लगातार फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। हाल ही में कृति ने एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो पुलकित से जबरदस्ती चंपी करवाती दिख रही हैं। इस वीडियो के साथ कृति ने उन्हें चंपक भी बोला है।हाल ही में कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कृति पुलकित से जबरदस्ती चंपी करवा रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, पहले मैंने इसे चंपक की तरह बनाया फिर मैंने इससे चंपी करवाई। शुक्रिया पुलकित सम्राट। क्वारैंटीन मेमोरी। अब से ये ही मेरा आधिकारिक लक्ष्य है।पुलकित और कृति एक लंबे समय से साथ ही रह रहे हैं। दोनों ने कुछ महीनो पहले ही अपने रिश्ते की एनाउंसमेंट की है। दोनों हाल ही में पुलकित के भाई की सगाई से लौटने के बाद से क्वारैंटीन हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने ये भी बताया कि वो एक इंटरनेशनल फ्लाइट से मुंबई वापस आई थीं जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी। उन्हें भ्रम होने लगा कि शायद वो भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गई हैं। हालांकि उनका सोचना गलत थी।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Kriti Kharbanda is forcing boyfriend Pulkit Samrat for head massage, wrote- 'this is officially my new motto in life' Full Article
india news इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान फैन ने पूछा सवाल, शादी कब करेंगी तो सुष्मिता ने ब्वॉयफ्रेंड से कहा-'यह सवाल आपके लिए है' By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 11:40:53 GMT सुष्मिता सेन लॉकडाउन पीरियड को अपनी दो बेटियों और ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने इन्हीं तीनों के साथ एक इन्स्टाग्राम लाइव किया जिसमें फैन के साथ कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने सुष्मिता से पूछा, आप शादी कब करेंगी? सुष्मिता ने इस सवाल को ब्वॉयफ्रेंड रोहमन की और घुमा दिया और कहा-'यह सवाल आपके लिए है'। इसका जवाब देते हुए रोहमन ने कहा, 'जब यह (सुष्मिता) मान जाएंगी'।सुष्मिता ने उड़ाया रोहमन का मजाक: लाइव चैट के दौरान सुष्मिता ने एक फनी फैक्ट भी रिवील किया। सुष्मिता ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान एक मजाकिया चीज देखने को मिली। एक आर्टिकल में रोहमन का नाम रोहमन शॉल की जगह रोहमन स्कार्फ लिखा हुआ था! शॉल बुरा नहीं था अब स्कार्फ भी आ गया। जिसपर रोहमन ने तुरंत रिप्लाई करते हुए कहा, 'मेरे सरनेम का मजाक मत उड़ाओ।'सुष्मिता काम को कर रहीं मिस: सुष्मिता ने लॉक डाउन के बारे में कहा, 'यह सबके लिए मुश्किल घड़ी है लेकिन अगर मुझसे पूछें कि मैं सबसे ज्यादा क्या मिस कर रही तो मैं कहूंगी कि अपना काम। मेरे ख्याल से दुनिया केवल घर में रहकर सरवाइव नहीं कर सकती। हम सबके पास कोई मकसद होना चाहिए जिससे हम सब स्वतंत्र रह सकें। उम्मीद करती हूं कि मई से हम सब वापसी करेंगे और अपने कामों में पूरी ताकत झोंक देंगे।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sushmita Sen directs the question at beau Rohman Shawl when a fan asks her about their marriage Full Article
india news कोरोना से उबरने के बाद रीटा विल्सन ने की टीवी पर वापसी, इंटरव्यू में बताए क्लोरोक्वीन के गंभीर साइड इफेक्ट्स By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 11:55:36 GMT लीजेंड्री हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोनावायरस से उबर चुके हैं। लेकिन उनके जहन में आज भी बीमारी की याद बनी हुई है। संक्रमण से उबरने के बाद रीटा ने भी टीवी पर वापसी कर ली है। बातचीत में रीटा ने क्लोरोक्वीन से होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया।रीटा ने बताया कि, मेरा फीवर काफी बढ़ गया था। इसके बाद मुझे क्लोरोक्वीन दी गई। इस दवा के बाद मेरा बुखार चला गया, लेकिन मैं पक्के तौर पर यह नहीं कह सकती कि, इस दवा से ऐसा हुआ। उन्होंनेबताया कि, क्लोरोक्वीन के गंभीर साइड इफेक्ट्स भी हैं। उन्होंने क्लोरोक्वीन के इस्तेमाल को लेकर कहा कि, लोगों को इसे लेने से पहले सोचना चाहिए। उन्होंने बताया कि, क्लोरोक्वीन खाने के बाद उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगे। उनकी मसल्स इतनी कमजोर हो गईं कि चलना भी मुश्किल हो गया था।हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से मलेरिया के मरीजों का इलाज किया जाता है। इसका उपयोग रिमेटॉयड आर्थिराइटिस और ल्यूपस में भी किया जाता है।रीटा के मुताबिक उन्हें और टॉम को अब तक यह नहीं पता कि, दोनों कोरोनावायरस का कैसे हो गए। हालांकि आइसोलेशन से जाने से पहले कपल ने पांच दिन ऑस्ट्रेलिया के अस्पताल में बिताए। फिलहाल दोनों कोरोना से उबर चुके हैं और सार्वजनिक तौर पर सामने आ रहे हैं। बीमारी के वक्त भी यह कपल सोशल मीडिया के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट्स दे रहा था।टॉम ने भी की टीवी पर वापसीकोरोनावायरस से संक्रमित हुए टॉम हैंक्स न केवल पूरी तरह ठीक हुए हैं, बल्कि उन्होंने टीवी पर वापसी भी कर ली है। टॉम ने बीमारी के कारण ब्रैक लेने के बाद पहली बार टीवी शो होस्ट किया। उन्होंने शनिवार को मशहूर सटर्डे नाइट लाइव शो होस्ट किया। हालांकि महामारी के कारण यह शो बिना लाइव ऑडियंस के शूट किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rita Wilson returns to TV after recovering from Corona, severe side effects of chloroquine reported in interview Full Article
india news अनुपम बोले- कोरोना के समय में डर स्वाभावित, लेकिन नियमों का पालन करें तो संक्रमित होने के चांस बेहद कम By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 12:01:00 GMT अनुपम खेर ने ट्विटर पर अपनी सीरीज 'कन्वर्सेशन विद मायसेल्फ' में कोरोनावायरस के डर को लेकर बात की। उन्होंने अपने एक पहचान वाले आदमी की कहानी के जरिए समझाया कि यह ऐसा दौर है, जब लोग महामारी को लेकर भयभीत हो सकते हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, "कोरोनावायरस के समय में इस बीमारी के लक्षण महसूस करना स्वाभाविक है। लेकिन अगर हम घर में रहने और हाथ धोने जैसे नियमों का पालन करते हैं तो संक्रमित होने के चांस बेहद कम हैं। हां शक की बीमारी ऐसे मौके पे स्वाभाविक है।"निर्देशों का पालन करें तो कोरोना नहीं हो सकतावीडियो में अनुपम बता रहे हैं कि उनसे उनके एक जान-पहचान वाले शख्स ने पूछा कि क्या उन्हें डर नहीं लगता, क्योंकि वे हमेशा पॉजिटिव और प्रेरणादायक वीडियो बनाते हैं। जब उन्होंने इसके पीछे की वजह पूछी तो उस आदमी ने बताया कि जब भी उसे बुखार जैसी हरारत या गले में खरास होती है तो वह डरने लगता है कि कहीं उसे कोरोनावायरस तो नहीं हो रहा? इस पर अनुपम ने उसे समझाया कि अगर आप बचाव के पूरे दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं तो आपको कोरोनावायरस नहीं हो सकता।अनुपम बोले- मुझे भी डर लगता हैअनुपम यह भी बता रहे हैं कि डर उन्हें भी लगता है। कभी-कभी जब हाथ-पैर दर्द होते हैं या हरारत महसूस होती है या गले में खरास होती है तब डर लगता है। दिन में एक-दो बार थर्मामीटर से खुद को चैक भी करते हैं। उनके मुताबिक, ये बहुत स्वाभाविक बातें हैं। वे कह रहे हैं, "जब कोरोनावायरस नहीं आया था, तब ये लक्षण हमें आते थे। लेकिन हमारा सीधा ध्यान यहां नहीं जाता था। लेकिन मैं बाहर नहीं जाता और हाथ धोता रहता हूं। इसलिए यह डर तो मन से निकाल दो।"उन्होंने आगे कहा, "यह तो मानवीय पृकृति है कि शक हो सकता है कि कहीं कुछ हो तो नहीं रहा। यह सबको होता है। हम सबको यह शक की बीमारी तो थोड़ी-थोड़ी हो ही सकती है। लेकिन कोई नियमों का पालन करे तो उनको ये सब नहीं हो सकता। बस पॉजिटिव सोचिए। जब डर लगे तो हाथ धोलो। जब डर लगे तो थोड़ा भगवान को याद कर लो। जब डर लगे तो बोलो कि नहीं डरने की कोई बात नहीं, सब ठीक हो जाएगा" Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Anupam Kher shares his thoughts about fear of coronavirus Full Article
india news जंजीर से बंधे जानवरों की तस्वीर शेयर कर श्रद्धा कपूर ने लिखा-यह ताउम्र आइसोलेशन में रहते हैं, सोचिए इनपर क्या बीतती होगी? By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 13:47:29 GMT श्रद्धा कपूर लॉकडाउन पीरियड में फैन्स को जागरूक करने का काम कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट को रिपोस्ट किया है जिसमें कोविड-19 लॉकडाउन के समय जानवरों की देखभाल करने का संदेश दिया गया है। इस पोस्ट में जानवर जंजीरों से बंधे हुए नजर आ रहे हैं।क्या लिखा मैसेज में?श्रद्धा ने जो मैसेज रिपोस्ट किया है, 'उसमें लिखा है, तो आइसोलेशन से थक चुके हैं? कोविड-19 की वजह से पूरा विश्व क्वारेंटाइन होने को मजबूर है। हम सभी ने आइसोलेशन में डिप्रेशन, एंजाइटी, अकेलापन महसूस किया है। जानवर भी इन्हीं एहसासों से गुजरते हैं। इंसान होने के नाते हम दूसरों की परिस्थिति तब तक नहीं समझते जब तक हम खुद उससे न गुजरें।''अब हम सब जब कैद से गुजर रहे हैं तो हमें अन्य प्राणियों के लिए भी दया प्रकट करनी चाहिए जो कि हमारे साथ इस ग्रह पर मौजूद हैं। लाखों जानवर अपनी पूरी जिंदगी कैद में आइसोलेशन में रहते हैं। सोचिए इनपर क्या बीतती होगी।इस दौरान यह जानवर खुद को भी नुकसान पहुंचा देते हैं। तो अगर आप अब भी आइसोलेशन से थक गए हैं? यह जानवर अपनी पूरी उम्र आइसोलेशन में गुजार रहे हैं। किसी भी जानवरको कैद में नहीं रखना चाहिए। हम इस ग्रह के मेहमान हैं, स्वामी नहीं।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today shraddha kapoor shares important message for animals amid coronavirus lockdown Full Article
india news सेलेब्स पर भड़कने वाली फराह का अभिषेक ने उड़ाया मजाक, कहा-'अब आप वर्कआउट वीडियो अपलोड करो' By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 14:13:07 GMT अभिषेक बच्चन ने फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर फराह खान की सोशल मीडिया पर टांग खींची है। दरअसल, फराह ने पिछले दिनों लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा वर्कआउट वीडियो शेयर करने पर नाराजगी जताई थी जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने मामले को हल्का रूप देने के लिए फराह की एक ट्वीट पर ही उन्हें मजाक में वर्कआउट वीडियो शेयर करने की सलाह दी।क्या लिखा फराह ने?फराह ने एक ट्वीट में लिखा, 'महामारी की सीख-1: अलमारी कपड़ों से भरी हुई है जब मुझे केवल 2 आउटफिट्स की जरूरत है, दिन में पहनने के लिए नाइटी और रात में पहनने के लिए नाइटी। महामारी की सीख 2: सीख रही हूं कि कौन मेरे असली दोस्त हैं, मेरे नए BFF हैं-बाबुराम सब्जी वाला, हिरल किराने वाले से स्वप्निल, नोबल केमिस्ट से पवन और पेस्का फिश की नलिनी, थैंक यू। इसके जवाब में अभिषेक ने लिखा, 'थैंक यू! अब वर्कआउट वीडियो अपलोड करो'!क्यों भड़की थीं फराह?फराह ने 26 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था। इसमें फराह ने भड़कते हुए कहा था, 'सब लोग वीडियो बना रहे हैं तो मैंने सोचा मैं भी वीडियो बनाऊं। प्लीज, प्लीज सारे सेलेब्रिटीज और स्टार्स से मेरी विनती है कि प्लीज अपना वर्कआउट वीडियो बनाना बंद करो। मैं समझ सकती हूं कि आप लोगों के पास अपना फिगर बनाने के अलावा कोई और परेशानी नहीं है। मगर हममें से ज्यादातर लोगों को इसके अलावा दुनिया की ज्यादा फिक्र है। तो प्लीज हमारे ऊपर रहम करो और अपने वर्कआउट वीडियो बनाने बंद करो। अगर आप अपने वर्कआउट वीडियो बनाना बंद नहीं करते तो प्लीज बुरा मत मानना जब मैं आपको अनफॉलो करूं'। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today actor Abhishek Bachchan Pokes Fun at Farah Khan, Asks her to Post a Workout Video Full Article
india news अर्चना पूरन सिंह ने घर के बगीचे में लगाई झाड़ू, शेयर किया हाउसमैड से बातचीत का मजेदार वीडियो By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 14:16:28 GMT लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे मुंबई के 'मड आईलैंड' में स्थित अपने बंगले के बगीचे में झाड़ू लगाती दिखीं। इसी दौरान वे अपने घर की मैड भाग्यश्री से भी बातें करती रहीं और उसके मजेदार जवाब सुनकर हंसती रहीं। वीडियो में अर्चना उसे पंजाबी बोलते देख हैरान रह जाती हैं। इसी वक्त उनके पति परमीत सेठी भी गार्डन में वॉक करते रहते हैं।इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा, 'भाग्यश्री रॉक्स द गार्डन वीडियो'। वीडियो की शुरुआत में अर्चना, भाग्यश्री झाड़ू के लिए मराठी शब्द पूछती हैं। तब वो बताती है कि मराठी में इसे 'खराटा' कहते हैं। जिसके बाद अर्चना कहती हैं कि हमारे यहां तो खर्राटा नींद में निकलने वाली आवाज को कहते हैं। फिर भाग्यश्री कहती है कि वो 'खर्राटे' हैं और ये 'खराटा' है।अर्चना बोलीं- मैंनू झाड़ू सूट करताइसके बाद अर्चना झाड़ू निकालने लगती हैं और थोड़ी सी झाड़ू निकालने के बाद वे कहती हैं, 'पसीना आ गया मुझे'। फिर वे कहती हैं 'यहां पर पेड़ों से अजीब तरह के फ्रूट गिरते हैं, इसलिए इन्हें साफ करना पड़ता है। वरना चलते वक्त ये पैरों में आते हैं।'इसी बीच वे अपनी हाउसमैड को 'ओह माय गॉड' कहते सुनती हैं। तो वे उससे ऐसा कहने की वजह पूछती हैं। तो वो कहती है कि मैं आपको झाड़ू लगाते देख शॉक्ड हो गई, क्योंकि ये आपको सूट नहीं होता। तब अर्चना गाना गाने के अंदाज में कहती हैं, 'मैंनू झाड़ू सूट करता आय हाय...'भाग्यश्री ने की पंजाबी विच गलअर्चना को गाते सुन भाग्यश्री कहती है 'की गल कर रहे तुस्सी'। ये बात सुनकर अर्चना खुशी चिल्लाते हुए कहती हैं, 'क्या बोला तुने, ओह माय गॉड पंजाबी विच गल कर रही है भाग्यश्री'। तब भाग्यश्री वहीं पर वॉक कर रहे परमीत सेठी की ओर इशारा करते हुए कहती है कि 'साब भी इतने बड़े पंजाबी शेर हैं तो थोड़ी तो उनकी लैंग्वेज बोलना पड़ेगी ना।'अर्चना ने झाड़ू निकालने को बताया वॉर्मअपइस हंसी मजाक के बाद अर्चना कहती हैं कि 'चलो झाड़ू पर वापस आते हैं, मैं इन सारे फ्रूट्स को एक तरफ कर रही हूं। ये अजीब तरह का फ्रूट है जो पैरों में आता है, और दिक्कतें खड़ी करता है। ये लॉकडाउन में जो झाड़ू लगाना पड़ रहा है ना इसमें काफी मजा आ रहा है, और ये मेरे लिए काफी अच्छा वॉर्मअप भी है।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अर्चना बीते कई दिनों से अपनी हाउसमैड भाग्यश्री के वीडियो शेयर कर रही हैं। वे उसे बेहद भाग्यशाली मानती हैं। (फोटो और वीडियो साभारः अर्चना पूरन सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट से) Full Article
india news जान्हवी कपूर ने खुशी के साथ बनाया पहला टिक-टॉक वीडियो, दिए मजेदार सवालों के जवाब By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 15:26:36 GMT देश में लॉकडाउन जारी होने के पहले ही खुशी कपूर विदेश से वापस अपने घर आ चुकी हैं। घर पर बंद खुशी और जान्हवी काफी मजेदार तरह से क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हाल ही में दोनों का एक टिक-टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों बहने कुछ मजेदार सवालों का जवाब दे रही हैं।खुशी कपूर ने लॉकडाउन के बाद टिक-टॉक एप्प पर एंट्री मार ली है जहां उनकी वीडियोज को काफी पसंद किया जा रहा है। खुशी ने पहली बार जान्हवी के साथ कुछ वीडियोज शेयर किए हैं। जिनमें दोनों कौन सबसे ज्यादा स्टाइलिश है, किसकी शादी पहले होगी, कौन ज्यादा पैसे खर्च करता है जैसे कई सवालों के जवाब दे रही हैं।जान्हवी से पहले खुशी की होगी शादी और बच्चेदोनों ने एक दूसरे की तरफ इशारा करते हुए कई सवालों पर सहमति दिखाई है। वीडियो में बताया है कि जान्हवी सबसे ज्यादा पैसे खर्च करती हैं, खुशी जान्हवी से ज्यादा स्टाइलिश हैं और खुशी की शादी और बच्चे भी जान्हवी से पहले होंगे। इसके अलावा भी खुशी ने और एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जान्हवी का मजाक उड़ाती दिख रही हैं।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Janhvi Kapoor made the first tik tok video with Khushi, answers to fun questions Full Article
india news दीपक डोबरियाल ने लॉकडाउन में भी स्टाफ को सैलरी देने का वादा किया, कहा- लोन लेकर भी करना पड़ा तो पीछे नहीं हटूंगा By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 15:32:05 GMT तनु वेड्स मनु फेम एक्टर दीपक डोबरियाल ने कोरोनावायरस संक्रमण और लॉकडाउन के बीच जारी संकट में अपने स्टाफ से मदद करने का वादा किया है। दीपक ने कहा कि वे अपने स्टाफ को सैलरी देंगे। उन्होंने कहा कि अगर सैलरी देने के लिए उन्हें लोन भी लेना पड़ा तो वे इससे हिचकेंगे नहीं। दीपक हाल ही में फिल्म इंग्लिश मीडियम में इरफान खान और करीना कपूर जैसे कलाकारों के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में भी उनके कॉमेडी कैरेक्टर को काफी सराहना मिली है।दीपक को यह स्वीकार करने में जरा सी भी हिचक नहीं है कि उनका योगदान इंडस्ट्री के बाकी स्टार के मुकाबले कमतर है, पर वेकहते हैं कि वो जो कुछ भी कर सकते हैं,कर रहे हैं। हालांकि वे इन दिनों उत्तराखंड केअल्मोड़ा मेंफंसे हुए हैं। जबकि उनका परिवार मुंबई में है।दीपक ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं हैरान हो जाता हूं कि हम जैसी पोजीशन वाले लोग, जब इन हालात में इतने परेशन हो गए हैं तो कोईगरीब इन परिस्थितियों का सामना कैसे कर रहा होगा? 6-7 लोग ऐसे हैं, जो मेरे लिए कई काम करते हैं। मैंने अपने स्टाफ से वादा किया है कि मैं उन्हें सैलरी देता रहूंगा, भले ही इसके लिए लोनक्यों ना लेना पड़े।"इतनी हैसियत तो है मेरी' : दीपक ने कहा- मैं अपने पूरा ख्याल रखूंगा, चाहे इसके लिए कोई रास्ता क्यों ना अपनाना पड़े। साल में एक फिल्म करता हूं, इतनी हैसियत तो है मेरी। मेरे पास बहुत ज्यादा पैसे तो हैं नहीं कि उन्हें दे सकूं। लेकिन, यह एक तरीका है, जिसके जरिए मैं मदद कर सकता हूं। और, मैं यह करूंगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Actor Deepak Dobriyal promised to pay salaries to staff even if will have to take loan for this Full Article
india news कुणाल खेमू की ‘अभय 2’ का प्रोमो हुआ रिलीज, जबरदस्त सस्पेंस से भरी है वेब सीरीज By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 15:43:39 GMT 'अभय' के पहले कामयाब सीजन के बाद कुणाल खेमू जल्द ही ‘अभय 2’ में ऑफिसर अभय प्रताभ सिंह का किरदारनिभाते नजर आने वाले हैं। जी 5 प्रीमियम की इस वेब सीरीज का प्रोमो रिलीज कर दिया है जिसमें जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिल रहा है। केन घोष के निर्देशन में बनी इस वेबसीरीज को जल्द ही रिलीज किया जाने वाला है। इसका पहला सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ थाकुणाल खेमू ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से ‘अभय 2’ के प्रोमो रिलीज की जानकारी दी है। प्रोमो शेयर करते हुए कुणाल लिखते हैं, ‘ये है अभय 2 का एनाउंसमेंट प्रोमो। इस बार खेल अलग है। अगर ये हैवान अपनी सोच को अंजाम देने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है तो हम भी इंसाफ करने के लिए उन्हीं के खेल में उन्हें मात दे सकते हैं। अभय 2, जी 5 प्रीमियम’।प्रोमो में कुणाल पिछले सीजन की तरह इसमें भी ऑफिसर अभय प्रताप सिंह का दमदार किरदार निभा रहे हैंजो अपराधिक मानसिकता को बखूबी समझते हैं। इस सीजन को कई सारे सस्पेंस और एक्शन के साथ बनाया गया है। केन घोष के निर्देशन में बनी ‘अभय 2’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 प्रीमियर पर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इसके पहले सीजन को साल 2019 में रिलीज किया गया था जिसमें संदीपा धर, एलनाज नरोजी और कुणाल खेमू मुख्य भूमिकाओं में थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Kunal Khemu's 'Abhay 2' promo released, ZEE 5 premium's web series full is of tremendous suspense Full Article
india news एकता कपूर ने कोमोलिका के डायलॉग क्लिप शेयर कर बताया लॉकडाउन बढ़ने के बाद क्या सोच रहा होगा कोरोना By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 15:44:19 GMT लॉकडाउन 2.0 शुरू हो चुका है। ऐस मेंसोशल मीडिया पर जितना यूजर्स टाइम बिता रहे हैं, उनकी क्रिएटिविटी और सेंस ऑफ ह्यूमर सामने आता जा रहा है। इसी बीच टेलीविजन क्वीन एकता कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी अपने ही मशहूर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' से एक किरदार कोमोलिका की मजेदार क्लिप शेयर की है, जिसमें उसकी तुलना कोरोना से की गई है। इस वीडियो के साथ लिखा है- कोरोना लॉकडाउन बढ़ने के बाद सोच रहा होगा।वीडियो में कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया नजर आ रही हैं। वे शो में वैम्प के किरदार में थी। इसलिए उनके डायलॉग्स भी वैसे ही सुनाई दे रहे हैं। मीमर्स ने यह वीडियो एडिट करते कोरोना को सेंटर में रखा है। वे यह बताना चाह रहे हैं कि लॉकडाउन बढ़ने के बाद कोरोना कह रहा है- कितने बेवकूफ हैं ये लोग, इन्हेंक्या लगा मैं इतनी आसानी से चली जाऊंगी, उम्र भर के लिए यहीं पर कुंडली मार के बैठी रहूंगी मैं, बिलकुल नहीं छोड़ूंगी मैं, बिलकुल नहीं।पिछले साल ऑन एयर किया था सीक्वल : एकता ने पिछले ही साल टीवी शाे कसौटी जिंदगी की शो को दोबारा नई स्टार कास्ट के साथ शूट किया था। जिसमें कोमोलिका का किरदार हिना खान ने निभाया था। इसके पहले साल 2001 में शो का टेलीकास्ट शुरू हुआ था, जो 2008 तक चला। शो के कुल 1423 एपिसोड्स टेलीकास्ट हुए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो वीडियो इंस्टाग्राम से साभार Full Article
india news जुगाड़ से वर्कआउट कर रही हैं फिटनेस फ्रीक तमन्ना भाटिया, बाल्टी और फलों से की वेट लिफ्टिंग By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 15:57:55 GMT फिटनेस के दीवाने बॉलीवुड सेलेब्स लॉकडाउन में घर पर रहकर ही वर्कआउट कर रहे हैं। कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो जिम के बिना ही घर पर जुगाड़ से वर्कआउट करते दिख रहे हैं।हाल ही में तमन्ना भाटिया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कभी बाल्टी से तो कभी फ्रूट्स से वेट लिफ्टिंग कर रही है। उन्होंने इसे 'फ्रूटफुल' वर्कआउट बताया है।तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने जुगाड़ू वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है। इसमें तमन्ना भाटिया अपने इंस्ट्रक्टर से वीडियो कॉल पर मदद ले रही हैं। उन्होंने बताए अनुसार एक बाल्टी में तरबूज, खरबूस और घर पर रखा बाकी भारी सामान रखा है। जिसे बाद में उन्होंने उठाकर उसी से वेट लिफ्टिंग भी की है।इस वीडियो को शेयर करते हुए तमन्ना लिखती हैं, 'एक फ्रूटफुल वर्कआउट ऐसी लगती है। वर्कआउट आइडिया'। तमन्ना इससे पहले भी वीडियो कॉल के जरिए वर्कआउट का तरीका सीखती दिख रही थीं। इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि इस तरह वर्क आउट करने की सबसे मुश्किल बात ये है कि आपको फोन सही जगह फोन रखने में बहुत दिक्कत होती है।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Fitness freak Tamannaah Bhatia doing workouts with jugaad, lifting weight from bucket and fruits Full Article
india news कंगना की आलोचना करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस की इज्जत करती हैं रंगोली, कहा- ऐसी आलोचना आपके देशभक्त होने का प्रमाण By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 04:15:00 GMT अपने तेजतर्रार बयानों के लिए इंडस्ट्री में मशहूर कंगना रनोटकी बहन रंगोली ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। रंगोली ने कहा कि वे मोदी के समर्थन के लिए कंगना की आलोचना करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मंशा पाशा की इज्जत करती हैं। इसके पीछे रंगोली का तर्क भी बेहद अजीब है।रंगोली ने कहा- मैं उनकी इज्जत नहीं कर सकती हूं, जो कमाते तो भारत में हैं, लेकिन उनकी वफादारी हमेशा पाकिस्तान के लिए रहती है। जब कोई पाकिस्तानी आपकी आलोचना करते हैं तो यह इस बात का प्रमाण हो जाता है कि आप 100 फीसदी राष्ट्रवादी और सच्चे देशभक्त हैं। दो दुश्मन देशों के नागरिक इस तरह से निश्चित तौर पर बात कर सकते हैं और इसलिए मैं मंशा पाशा की इज्जत करती हूं। लेकिन, मैं उन लोगों की इज्जत नहीं कर सकती, जो देश का खाकर वफा पाकिस्तान से करते हैं।दरअसल मंशा ने एक ट्वीट में कहा था- कंगना उस महिला का शानदार उदाहरण हैं, जिसने शुरुआत तो विशेषाधिकारों और भाईभतीजावाद के खिलाफ आवाज के तौर पर की। फिर उन्होंने ध्यान खींचने के लिए प्रगतिशील मूल्यों की बात की। और, फिर वे ऐसी सरकार का समर्थन करने लगीं जो हर असहमति और अपनी नीतियों के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा रही है।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rangoli respects Pakistani actress Mansha Pasha who criticized Kangana, said- such criticism is proof of your patriotism Full Article
india news खुद के लिए हेयरड्रेसर बनीं हुमा कुरैशी, वीडियो शेयर कर पूछा- किसी को बाल कटवाने हैं क्या? By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 04:51:33 GMT देश में जारी लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को खुद के लिए हेयरड्रेसर बनना पड़ा। बुधवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपने सिर के बाल काटती दिखीं। इस वीडियो के साथ ही उन्होंने हेयरकट के बाद का अपना एक फोटो भी शेयर किया। जिसमें उनका नया हेयरस्टाइल भी नजर आया, जो काफी कुछ 'साधना कट' की तरह लग रहा है।अपने शेयर किए फोटो में हुमा अपने कटे हुए बालों को भी हाथ में लिए नजर आईं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'फिलहाल मैं एक हज्जाम उर्फ हेयरड्रेसर बनने का प्रशिक्षण ले रही हूं। कोई बाल कटवाना चाहता है क्या???#fringebangs #haircut #quarantine #quarantinelife #socialdistancing #lockdown'कई सेलेब्स ने दिया रिएक्शनहुमा कुरैशी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस अनुष्का रंजन ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'बहन मुझे भी ट्रिम चाहिए।' तब उन्हें जवाब देते हुए हुमा ने लिखा, 'इस लॉकडाउन के समाप्त होते ही अनुष्का तुम मेरी पहली ग्राहक होगी'। अदिति राव हैदरी ने उनकी इस पोस्ट पर 'हाहाहाहा' लिखा। वहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अविश्वसनीय, तुम खुद अपने बाल काट लेती हो।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today हुमा कुरैशी ने खुद के बाल काटने वाला वीडियो शेयर किया। (फोटो-वीडियो साभारः हुमा कुरैशी के सोशल मीडिया अकाउंट से) Full Article
india news वॉकिन फीनिक्स ने गवर्नर से की कैदियों को छोड़ने की अपील, कहा- "जेल में किसी का भी कोरोना से मरना उचित नहीं" By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 07:27:19 GMT ऑस्कर विजेता एक्टर वॉकिन फीनिक्स ने सरकार से जेल में बंद कैदियों को छोड़ने की अपील की है। एक्टर ने न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू कुओमो के नाम एक वीडियो मैसेज जारी किया। साथ ही फीनिक्स ने वीडियो में जेल के खराब हालातों के बारे में भी बताया।"कोई भी जेल में कोरोनावायरस से मरने का हकदार नहीं है"एक्टर ने पोस्ट में लिखा कि, ऑस्कर विजेता एक्टर वॉकिन फीनिक्स की तरफ से संदेश। मैं गवर्नर कुओमो से जेल में बंद कैदियों पर रहम करने की अपील करता हूं। आपके फैसले पर कई लोगों की जान निर्भर है। कोई भी जेल में कोविड 19 से मरने का हकदार नहीं है। वीडियो में फीनिक्स ने कहा कि, जब आप बंदी बनाए जाते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग और साफ सफाई नहीं होती। लीडर्स को जेल में बंद कैदियों और वहां काम करने वालों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।15 साल पहले का हादसा किया था यादएसशोबिज के मुताबिक फीनिक्स ने बताया कि, 15 साल पहले उन्होंने 'वॉक द लाइन' फिल्म की सक्सेस पार्टी में जमकर शराब पी ली थी। उन्होंने बताया कि, मैं दुनिया के साथ वैसे नहीं जुड़ा था, जैसे मैं जुड़ना चाहता था। मैं एक बेवकूफ की तरह भाग रहा था, शराब पीकर लोगों को परेशान करने की कोशिश कर रहा था।हो सकते थे बड़े हादसे का शिकारएक्टर ने बताया कि, एक रात उनकी कार क्रेश हो गई थी। इस हादसे के बाद वे सिगरेट जलाने वाले थे, लेकिन अचानक जर्मन फिल्ममेकर हेरजॉग बीच में आ गए। एक्टर ने बताया कि हेरजॉन ने उन्हें सचेत किया कि, पेट्रोल बह रहा है और वे खुद को सिगरेट जलाकर खुद केो आग लगाने वाले थे।न्यूयॉर्क के हाल सबसे खराबजॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में 24 घंटे में 2,600 लोगों ने दम तोड़ा है। यहां अब तक कुल 30 हजार हजार 844 जान गई है। देश में बुधवार को 30 हजार 206 केस मिले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या छह लाख 38 हजार 111 हो गई है। सबसे ज्यादा संक्रमित न्यूयॉर्क में कुल 11 हजार 586 मौतें हो चुकी हैं, जबकि यहां दो लाख 14 हजार 648 केस की पुष्टि हो चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Walkin Phoenix appealed to the governor to release the prisoners, saying - "No one in jail is allowed to die from the corona" Full Article
india news 'खट्टा मीठा' और 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों के अभिनेता रणजीत चौधरी का निधन, 64 की उम्र में ली अंतिम सांस By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 08:49:56 GMT 'खट्टा मीठा' (1978), 'खूबसूरत'(1980) और 'कांटे' (2002) जैसी फिल्मों के अभिनेता रणजीत चौधरी का निधन हो गया है। वे 64 साल के थे। बुधवार (15 अप्रैल) को उन्होंने अंतिम सांस ली। इस बात की जानकारी रणजीत की बहन रैल पद्मसी ने दी। उन्होंने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "उन लोगों के लिए, जो रणजीत चौधरी को जानते हैं, उनका अंतिम संस्कार कल (गुरुवार, 16 अप्रैल) किया जाएगा। 5 मई को उनकी प्रार्थना सभा होगी और उनसे जुड़ी चीजों को याद किया जाएगा।" रणजीत थिएटर पर्सनैलिटी पर्ल पद्मसी के बेटे थे और रैल उनकी सौतेली बहन हैं।बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोकरणजीत चौधरी के निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक जताया है। अभिनेत्री सोनी राजदान ने चौधरी की बहन रैल को मेंशन करते हुए लिखा है, "हे भगवान। मुझे यकीन नहीं होता। खेद है रैल। दिली संवेदनाएं।"फिल्म निर्देशक राहुल ढोलकिया ने रणजीत को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "रणजीत चौधरी के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उनकी फिल्मों का बहुत बड़ा फैन था। बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और अच्छे अभिनेता। खट्टा मीठा, खूबसूरत, लोनली इन अमेरिका, सैम एंड मी। वे 1993 में हमारे शो नया अंदाज के पहले जज भी थे।" भगवान आत्मा को शांति दे।"##अभिनेता राहुल खन्ना ने लिखा है, "रणजीत चौधरी के निधन के बारे में सुनकर निराश हूं। अपने छोटे से फ्रेम के बावजूद वे भारतीय प्रवासी सिनेमा और अपनी कला के शिल्पी थे। मैं जिनको जानता हूं, उनमें से अब तक के सबसे प्रिय और विलक्षण रूप से मजाकिया स्वभाव के इंसान थे।"##'सैम एंड मी' का स्क्रीन प्ले भी लिखा थारणजीत चौधरी का जन्म 19 सितंबर 1955 को हुआ था। उन्होंने फिल्मों के साथ टीवी और थिएटर्स के लिए भी काम किया था। 'खट्टा मीठा' (1978) उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी। 'खट्टा मीठा' के साथ 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों के लिए उन्हें खूब सराहना मिली थी। रणजीत लेखक भी थे और उन्होंने 'सैम एंड मी' का स्क्रीन प्ले लिखा था। वे इसमें एक्टिंग करते भी नजर आए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Khubsoorat Actor Ranjit Chowdhry Passes Away Aged 64, He was 64 Full Article
india news मुकेश छाबड़ा की पहल, लॉकडाउन में 6 विषयों पर बनाएं एक मिनट की मोबाइल फिल्म, विनिंग मूवीज को 5 फिल्ममेकर करेंगे प्रजेंट By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 09:20:00 GMT लोगों को घरों में रहने के लिए बॉलीवुड लगातार प्रोत्साहित कर रहा है। ऐसे में मुकेश छाबड़ा ने एक इनीशिएटिव लिया है-इंडिया लेट्स मेक अ फिल्म। मुकेश ने इसके बारे में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें बताया हैआप घर पर ही रहकर एक मिनट की मोबाइल फिल्म बनाएं,और इसे पूरे देश के साथ शेयर करें। इसके लिए मुकेश ने कुछ खास बातें भी पोस्ट में लिखी हैं।6 विषय पर बना सकते हैं फिल्म : मुकेश ने लिखा है-घर पर रहें और इन 6 विषयों पर एक मिनट की मोबाइल फिल्म बनाकर अपना योगदान दें। इन विषयों में क्वारैंटाइन के अच्छे पहलू, हम होंगे कामयाब, इंटरेस्टिंग और इनोवेटिव लॉकडाउन की कहानियां, सेफ्टी नॉर्म्स को फॉलो करना, लॉकडाउन में मदद देखभाल और ध्यान रखना, फ्रंटलाइन हीरोज को धन्यवाद।5 डायरेक्टर्स जो करेंगे प्रजेंट :फिल्म भेजने की लास्ट डेट 21 अप्रैल रखी गई है। इसके साथ ही यह अपील भी की गई है कि प्लीज घर से बाहर निकलकर यह फिल्म न बनाएं। विनिंग फिल्म्स को सोशल मीडिया पर ही रिलीज किया जाएगा। जिसे साजिद नाडियादवाला, आनंद एल राय, एकता कपूर, नीतेश तिवारी और दिनेश विजन प्रजेंट करेंगे। यह पहल मुकेश छाबड़ा, मोंटू बस्सी, मौलिक भगत और नीतू महावीर जैन ने की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mukesh chhabra ; Director Mukesh Chhabra latest News updates;takes initiative India Lets make a film from mobile while staying at home in Coronavirus Lockdown Full Article
india news विवादित ट्वीट के बाद कंगना की बहन रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, इस एक्शन पर बोलीं- यह पूरी तरह पक्षपाती कदम By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 10:07:00 GMT कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट गुरुवार को एक विवादित पोस्ट के चलते सस्पेंड कर दिया गया। रंगोली ने एकट्वीट मेंडॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमले की निंदा की थी। इसी ट्वीट में एक धर्मविशेष और मीडिया को निशाना बनाते हुए विवादित बयान लिखा था। इसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि अकाउंट सस्पेंड होने के बाद से रंगोली चंदेल ट्विटर इंडिया ट्रेंड्स में चौथे नंबर पर ट्रेंड करने लगा है। इस पर दोपहर 3.30 बजे तक 6 हजार से ज्यादा ट्वीट्स हो गए थे।स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की बात कही तो अकाउंट सस्पेंड किया- रंगोलीरिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्सर अपने बयानों और पोस्ट को लेकर चर्चा में रहने वाली रंगोली ने ट्विटर की इस कार्रवाई को एकतरफा बताया है। उन्होंने कहा कि यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अमेरिकी है और वे हमारे साथ भेदभाव करते हैं। इस जगह देवी-देवताओं हमारे नेताओं का मजाक बनाया जा सकता है, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमले पर अगर आप कुछ कहते हैं तो ये कदम उठाया जाता है।फिल्म निर्माता रीमा कागतीने रंगोली का अकाउंट सस्पेंड होने के बादमुंबई पुलिसको टैग करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने रंगोली पर एक्शन की मांग की है। रीमा ने लिखा- मुंबई पुलिस क्या आप इस मामले की जांच करेंगे और एक्शन लेंगे? क्या यह फेक न्यूज और घृणा फैलाना नहीं है? क्या ये कुछ खास लोगों के खिलाफ हिंसा नहीं है? ##एक्ट्रेस कुब्रा सैतने भी ट्विटर पर लिखा- मैंने रंगोली को ब्लॉक कर दिया है। उसके बारे में ट्विटर पर रिपोर्ट की है। मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सीएमओआप ध्यान दें कि इस तरह से घृणा फैलाना गैर-जिम्मेदाराना है।पाकिस्तानी अभिनेत्री पर भी किया था ट्वीटरंगोली ने मंगलवारको पाकिस्तानी एक्ट्रेस मंशा पाशा को लेकर भी चौंकाने वाला ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि वे मोदी का समर्थन के लिए कंगना की आलोचना करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मंशा पाशा की इज्जत करती हैं। रंगोली ने लिखा था- मैं उनकी इज्जत नहीं कर सकती हूं, जो कमाते तो भारत में हैं, लेकिन उनकी वाफादारी हमेशा पाकिस्तान के लिए रहती है। जब कोई पाकिस्तानी आपकी आलोचना करते हैं तो यह इस बात का प्रमाण हो जाता है कि आप 100 फीसदी राष्ट्रवादी और सच्चे देशभक्त हैं। दो दुश्मन देशों के नागरिक इस तरह से निश्चित तौर पर बात कर सकते हैं और इसलिए मैं मंशा पाशा की इज्जत करती हूं। लेकिन, मैं उन लोगों की इज्जत नहीं कर सकती, जो देश का खाकर वफा पाकिस्तान से करते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Kangana Ranaut sister Rangoli Chandel twitter handle suspended over controversial post Entertainment news Full Article
india news क्रिस हेम्सवर्थ ने की रणदीप हुड्डा की तारीफ, कहा- उस जैसा पार्टनर न होता तो फाइटिंग सीक्वेंस इतना खास नहीं बन पाता By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 10:23:32 GMT क्रिस हेम्सवर्थ की नेटफ्लिक्स फिल्म 'एक्सट्रेक्शन' 24 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। शूटिंग लोकेशन के लिहाज से यह हॉलीवुड फिल्म भारतीय दर्शकों के लिए काफी खास है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई और अहमदाबाद में शूटहुई है। खास बात है कि इस फिल्म से बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में शुमार रणदीप हुड्डा भी हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस और डायरेक्टर सैम हार्ग्रेव ने रणदीप की तारीफ की।क्रिस और रणदीप का 12 मिनट लंबा फाइटिंग सीक्वेंस है खासफिल्म 'एक्ट्रेक्शन' में रणदीप और क्रिस का एक 12 मिनट का फाइटिंग सीक्वेंस शूट किया गया है। इंटरव्यू के दौरान क्रिस ने बताया कि, अगर मेरे पास रणदीप जैसा पार्टनर नहीं होता तो यह सीन उतना स्पेशल नहीं हो पाता। एक्टर ने बताया कि, यह अब तक का सबसे ज्यादा थका देने वाला एक्शन सीक्वेंस था।उन्होंने बताया कि सैम ने खुद कार के सामने खड़े होकर सीन शूट किया। इसके लिए हम दोनों ने काफी रीहर्सल की थी। वहीं, डायरेक्टर सैम हार्ग्रेव ने बताया कि, हमारा इरादा दर्शकों को रियट टाइम फील देने का था। इसलिए हमने सीक्वेंस को इस तरह से शूट किया। हम चाहते थे कि दर्शक सब कुछ क्रिस और रणदीप के नजरिए से देखें।भारतीय को-स्टार्स की तारीफ कीइससे पहले क्रिस, रणदीप हुड्डा और रुद्राक्ष जयसवाल की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि, हमने आपस में लड़ते हुए तीन हफ्ते साथ बिताए और अपने अपने हिस्से की चोटें भी सहीं। रणदीप के साथ काम करना बेहतरीन रहा।वहीं, उन्होंने रुद्राक्ष की एक्टिंग को भी जमकर सराहा था। उन्होंने कहा की, रूडी की एक्टिंग ने मुझे हैरान किया है, हमें उसकी एक्टिंग देखकर रोना भी आया। उसका करियर बहुत बेहतरीन होने वाला है। उन्होंने बताया कि, जिस तरह से जयसवाल डायरेक्टर की बात को समझते हैं वैसे बड़े एक्टर्स भी नहीं समझ सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Chris Hemsworth praises Randeep Hooda, says - If there was no partner like that, then the fighting sequence would not have been so special. Full Article
india news हिना खान ने दी अल्ट बालाजी के 3 साल पूरे होने की बधाई, एकता कपूर बोलीं- ‘आशा है कि इस साल एप्प पर तुम्हें लेकर आउंगी’ By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 11:01:15 GMT एकता कपूर के एप्प अल्ट बालाजी ने आज 3 साल पूरे कर लिए हैं। इसे 16 अप्रैल 2017 में लॉन्च किया गया था। इस खास मौके पर कई सेलेब्स समेत हिना खान ने भी एकता कपूर को बधाई दी है जिसके जवाब में एकता कपूर ने कहा कि वो इस साल हिना खान को अपनी एप्प पर दिखाने की कोशिश करेंगी। ये सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।हिना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘हम सब जानते हैं कि अपने वैरायटी के चलते हम सबको 3 सालों से एंटरटेन कर रहा है। ये सब एक जादुगार ने किया है जो हर चीज में जिंदगी और जादू भर सकती हैं। मेरा एक बहुत छोटा सा उदाहरण है कि उन्होंने बस छुआ और कोमोलिका बन गई। मैं इसे उन्हें देती हूं। आशा करती हूं की ऐसे ही कई और साल आएं। बहुत सारा प्यार’।हिना खान के साथ फिर काम कर सकती हैं एकता कपूरइस पोस्ट के बाद एकता कपूर ने भी इसपर अपना कमेंट करते हुए कहा, ‘इस साल मुझे आशा है कि मैं तुम्हें एप्प पर लेकर आऊं और जादू चलाऊं जैसे तुमने कसौटी में चलाया था। तुम एक स्टार हो’। दोनों ने ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में साथ किया था। हिना ने इस शो में कोमोलिका का रोल निभाया था, मगर उन्हें अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट के चलते इसे छोड़ना पड़ा था। जिसके बाद एकता कपूर का ये कमेंट फैंस के लिए एक खुशखबरी साबित हो सकता है।हिना खान की पोस्ट पर एकता कपूर का कमेंट। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Hina Khan congratulated Alt Balaji for completing 3 years, Ekta Kapoor said, 'Hope this year will bring you on the app' Full Article
india news पीएम केयर्स फंड में अक्षय के योगदान पर शत्रुघ्न ने कसा तंज, विवेक बोले- उम्र के साथ लोग सठिया जाते हैं By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 12:22:00 GMT कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए का योगदान पीएम केयर्स फंड में दिया था। इसे लेकर अभिनेता और पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने तंज कसा था। उन्होंने एक इंटरव्यू में अक्षय का नाम लिए बगैर कहा था कि यह सुनना अपमानजनक और मनोबल गिराने वाला लगता है कि किसी ने 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शत्रुघ्न के इस बयान को अनावश्यक बताया है।उम्र के साथ सठिया जाते हैं लोग: विवेक'द ताशकंद फाइल्स' जैसे फिल्मों के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शत्रुघ्न पर निशाना साधा। उन्होंने एक बातचीत में कहा, "लोग उम्र के साथ सठिया जाते हैं। उन्हें लोगों का साथ आकर सेलिब्रेट करना पसंद नहीं आता। हमें ऐसी बातों को नजरअंदाज करना चाहिए। इस समय सबसे जरूरी यह जानना है कि लोग दूसरों की मदद कर रहे हैं। लोग इससे प्रेरित और मोटीवेट होंगे। दूसरी बात यह कोई दान नहीं है, यह सहयोग है। यह डिजास्टर मैनेजमेंट है। बड़े बुजुर्ग लोग हर समय टोकते रहते हैं। ये सही नहीं है, वो सही नहीं है। हमें इन सबमें अपनी एनर्जी बर्बाद नहीं करनी चाहिए।"क्या कहा था शत्रुघ्न नेएक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने दान की घोषणा को अशिष्टता बताया था। उन्होंने कहा था, "यह सुनना बहुत ही अपमानजनक और मनोबल गिराने वाला लगता है कि किसी ने 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। दुनिया के किसी भी हिस्से में सेलिब्रिटी चैरिटी में दी गई राशि की परवाह नहीं करते। यह निजी मामला है। मुझे डर है कि शोबिज पर अब गिरने का खतरा है। इसलिए हम इसे शो-ऑफ-बिज से रिप्लेस कर रहे हैं।"अक्षय ने सबसे पहले दिया था योगदानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मार्च को पीएम केयर फंड का ऐलान किया था और देशवासियों से इसमें सहयोग देने की अपील की थी। इसके तुरंत बाद अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रिब्यूशन देने का ऐलान किया था और वे ऐसा करने वाले पहले बॉलीवुड सेलेब बने। अक्षय ने ट्विटर पर लिखा था, "इस समय हमारे लोगों का जिंदा रहना सबसे ज्यादा मायने रखता है। इसके लिए हमें कुछ भी और सबकुछ करने की जरूरत है। मैं अपनी बचत में से नरेंद्र मोदीजी के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आइए जिंदगियां बचाएं। जान है तो जहान है।" Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Shatrughan Sinha takes a dig at Akshay Kumar's contribution in PM Cares Fund, Vivek Agnihotri Gives Befitting Reply Full Article
india news अनुष्का और सोनम के बाद नीना गुप्ता बनीं पति के लिए हेयर ड्रेसर, बोलीं- ‘एहसान चुकाओ, फ्री मैं कुछ नहीं मिलता’ By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 12:26:17 GMT एक्ट्रेस नीना गुप्ता लॉकडाउन के चलते मुक्तेश्वर में अपने परिवार के साथ समय गुजार रही हैं। जिस दौरान नीना अपनी मजेदार होम स्टे डायरी भी फैंस के साथ लगातार शेयर कर रही हैं। हाल ही में नीना ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो पति विवेक मेहरा का हेयर कट करती दिख रही हैं। इसके पहले अनुष्का शर्मा विराट के और सोनम कपूर भी पति के लिए हेयर ड्रेसर बन चुकी हैं।अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘पंचायत’ एक्ट्रेस नीना ने हेयर ड्रेसर बने हुए अपने इंस्टाग्राम से तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में नीना हाथों में कैंची लिए हुए और आखों में चश्मा लगाए हुए काफी गंभीरता से विवेक मेहरा के बाल काटती दिख रही हैं वहीं विवेक भी कंधो पर गमछा लगाए हुए बैठे हुए हैं। इस तस्वीर के साथ नीना लिखती हैं, ‘एहसान चुकाओ, फ्री में कुछ नहीं मिलता’।नीना लॉकडाउन के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं जिसके चलते वो फैंस के साथ लगातार मजेदार तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने ‘पंचायत’ को स्टार रघुबीर यादव के साथ वाली थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में दोनों बेहद यंग दिख रहे हैं। इससे पहले उन्होंने पति से चंपी करवाते हुए भी तस्वीर डाली थी।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After Anushka and Sonam, Neena Gupta turnes hair dresser for her husband, said - 'return favour ????????free mein kuch nahin milta' Full Article
india news दिहाड़ी मजदूरों के बाद रोहित शेट्टी ने की फोटोग्राफर्स की मदद, सीधे बैंक अकाउंट में पैसे भेजे By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 12:58:19 GMT फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों मजदूरों की मदद के बाद अब रोहित शेट्टी ने फोटोग्राफर्स के लिए सहायता का हाथ आगे बढ़ाया है। दरअसल, कोरोनावायरस महामारी से हुए लॉकडाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री के फोटोग्राफर्स खासकर पैपराजी बेरोजगार हो गए हैं और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। इस मुश्किल घड़ी में रोहित शेट्टी पैपराजी का सहारा बने। उन्होंने सीधे इन फोटोग्राफर्स के अकाउंट में फंड भेजा है, ताकि उनके परिवारों की मदद हो सके।फोटोग्राफर्स ने शुक्रिया अदा कियासीधे पैपराजी के अकाउंट्स में पैसे पहुंचने से उनके परिवार वालों को बड़ी राहत मिली है। इसके लिए फोटोग्राफर्स उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं। बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखी है। वे लिखते हैं, रोहित शेट्टी को दिल से आभार, जिन्होंने पैपराजी फोटोग्राफर्स के परिवारों की मदद के लिए उनके बैंक अकाउंट्स में पैसे डाले। हम सभी रोहित शेट्टी और उनकी पूरी टीम को 'सूर्यवंशी' (शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म) की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं।" बता दें कि विरल की फोटोग्राफर्स की बहुत बड़ी टीम है, जो डे-टू-डे इवेंट कवर करने के लिए फील्ड में रहती है।दिहाड़ी मजदूरों के लिए दिए थे 51 लाखइससे पहले मार्च में रोहित ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की मदद की थी। उन्होंने वेस्टर्न इंडिया सिने कर्मचारी संघ (एफडब्ल्यूआईसीई) में 51 लाख रुपए का डोनेशन दिया था। यह फेडरेशन स्पॉटबॉय, जूनियर आर्टिस्ट्स और लाइटमैन समेत सभी तरह के ऐसे लोगों के लिए काम कर रहा है, जिनकी आजीविका कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते दैनिक मजदूरी रुक जाने के कारण प्रभावित हो रही है। इसके लिए फेडरेशन के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर रोहित शेट्टी का शुक्रिया अदा किया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मार्च में रोहित शेट्टी ने इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 51 लाख रुपए का योगदान दिया था। Full Article
india news परिवार से दूर फंसे सलमान, जया समेत कई सेलेब्स, लॉकडाउन 2.0 घोषित होते ही टूटी वापसी की उम्मीद By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 13:06:38 GMT मुंबई. देश में 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को पूरा हुआ। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 2.0 का ऐलान कर दिया, जो 15 अप्रैल से 3 मई तक चलेगा। ऐसे में बॉलीवुड के उन सेलिब्रिटीज की घर वापसी की उम्मीदें एक बार फिर टूट गई हैं, जो पहले लॉकडाउन के चलते अपने परिवार से दूर दूसरे देशों और शहरों में फंस गए थे। इनमें जया बच्चन, सलमान खान, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी, मौनी रॉय और संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त जैसे नाम शामिल हैं।दिल्ली में फंसी हैं जया बच्चनअमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन अभिनेत्री होने के साथ-साथ राज्यसभा सांसद भी हैं। जब पहला लॉकडाउन घोषित हुआ, तब वे संसद की कार्रवाई में शामिल होने दिल्ली में मौजूद थीं। उनके 72वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा था, "लॉकडाउन के चलते जया मुंबई नहीं लौट सकीं। दिल्ली में वे अपने घर में हैं और सुरक्षित हैं। और हां जाहिरतौर पर उनका दिन बिना फेसटाइम के नहीं गुजरता। ऐसा लगता है कि हम सभी साथ हैं।"पनवेल में फंसे सलमान खानसुपरस्टार सलमान खान पनवेल स्थित अपने फार्महाउस फंसे हैं। वे बहन अर्पिता, बहनोई आयुष शर्मा और भांजे आहिल के साथ वहां गए थे। इसी बीच लॉकडाउन की घोषणा हो गई और वापस नहीं आ सके। एक वीडियो शेयर कर सलमान ने खुद बताया था कि वे वहां फंस गए हैं और उन्हें अपने घरवालों की याद सता रही है। कुछ दिनों पहले सलमान के पिता सलीम खान ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था, "जीवन में पहली बार ऐसा हुआ है कि मेरा बेटा मुझसे इतने दिनों से दूर है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह मेरे बिना रो रहा है या फिर बहुत याद कर रहा है। वह पूरी तरह समझ रहा है कि यह जिम्मेदारी लेने का वक्त है। दूर रहने में ही भलाई है।"##संजय दत्त अपने घर में अकेलेसंजय दत्त अपने घर (बांद्रा एंपीरियल) में अकेले हैं और 'रामायण' और 'महाभारत' जैसे शो देखकर समय बिता रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने नॉनवेज और ड्रिंक तक छोड़ रखा है। संजय दत्त के दोस्त और 'सरबजीत' (2016) जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि बाबा (संजय) की पत्नी मान्यता और बच्चे दुबई में फंस गए हैं। वे वहां वैकेशन मनाने गए थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते वापस नहीं आ सके।##करजत में फंसे हैं अर्जुन रामपालअभिनेता अर्जुन रामपाल गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स और 7 महीने के बेटे के साथ मुंबई से करीब 80 किमी. दूर करजत में फंसे हैं। वे वहां अपनी फिल्म 'भीमा कोरेगांव' की शूटिंग कर रहे थे। जब बॉलीवुड में 19 से 31 मार्च तक शूटिंग पर प्रतिबंध लगाया तो अर्जुन ने यह समय करजत में ही बिताने का फैसला लिया। ताकि प्रतिबंध हटते ही बची हुई शूटिंग पूरी कर सकें। लेकिन इसी बीच 24 मार्च को पीएम मोदी ने देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया और रामपाल वहीं फंसे रह गए। अर्जुन के दोस्त राहुल मित्रा ने उनके बारे में यह जानकारी दैनिक भास्कर के साथ शेयर की थी।##दुबई में फंसी मौनी रॉयटीवी से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं मौनी रॉय एक ऐड शूट के सिलसिले में दुबई गई थीं। लेकिन इसी बीच देश में घोषित हुए लॉकडाउन के चलते वे वहीं अटक गईं। हालांकि, वहां से भी वे दैनिक वेतन भोगी मजदूरों की चिंता कर रही हैं और मदद भेज रही हैं। प्रोड्यूसर संदीप सिंह के मुताबिक, मौनी ने उन्हें उनकी ओर से दैनिक वेतन भोगियों को राशन पहुंचाने को कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि वे वहां से लौटते ही उनका भुगतान कर देंगी।##मनोज बाजपेयी देहरादून में फंसेसंदीप सिंह के मुताबिक, उनके दोस्त और अभिनेता मनोज बाजपेयी देहरादून में फंसे हैं। वे वहां एक शूट के लिए गए थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते वापस नहीं आ सके।##गोवा में फंसी हैं नफीसा अलीअभिनेत्री नफीसा अली अपनी बेटी के साथ हॉलिडे मनाने गोवा गई थीं। इसी बीच लॉकडाउन की घोषणा हुई और वे वहीं फंस गईं। कैंसर सर्वाइवर होने की वजह से नफीसा को दिक्कत का सामना भी करना पड़ा। उनकी दवाइयां खत्म हो गई थीं। हालांकि, नफीसा की अपील पर इंडियन आर्मी की मदद से इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाली दवाइयां दिल्ली से गोवा तक पहुंचाई गईं।##जैकी श्रॉफ खंडाला में फंसेजैकी श्रॉफ खंडाला में अपने फार्महाउस में फंसे हैं। हाल ही में एक बातचीत में जैकी की पत्नी आयशा ने बताया था कि वे वहां प्री-मानसून काम निपटाने और कुछ पेड़-पौधे लगाने गए थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते वापस नहीं आ सके। हालांकि, उनके साथ उनका स्टाफ है। आयशा के मुताबिक, जैकी फोन कॉल और वीडियो कॉल के जरिए परिवार के संपर्क में हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे कह रहे थे, "यह हमारा कर्तव्य है कि लॉकडाउन के नियम-कायदे मानें। अपने बच्चों के लिए, अपने परिवार के लिए घर में रहें। मुझे उम्मीद है कि आप सब घर में रह रहे होंगे।"## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सलमान खान अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में फंसे हैं। वहीं जया बच्चन दिल्ली में अटकी हुई हैं। Full Article
india news अर्जुन कपूर की वर्चुअल डेट से दैनिक वेतन भोगियों के 300 परिवारों को मिलेगा एक महीने का खाना By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 13:12:21 GMT अर्जुन कपूर अपनी ओर से जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले सप्ताहांत में वे 5 भाग्यशाली विजेताओं के साथ एक वर्चुअल डेट पर भारत के उन दैनिक वेतन भोगियों की सहायता के लिए धन जुटाने के लिए आगे आए, जिनके पास वर्तमान में कोई आय का जरिया नहींहै। उन्होंने अपनी बहन अंशुला कपूर के ऑनलाइन फंडिंग प्लेटफॉर्म, फैनकाइंड के जरिए इस दिशा में प्रयास किया और 300 दैनिक वेतन भोगी परिवारों के एक माह के भोजन के लिए धन जुटाया।बहन के कैम्पेन के जरिए की मदद:अर्जुन ने कहा,'कोरोना वायरस ने हम सभी को मुश्किल दौरमें धकेल दिया है। अंशुला के फैनकाइंड के लिए पांच भाग्यशाली विजेताओं के साथ मेरी 30 मिनट की वर्चुअल डेट ने कई परिवारों को खिलाने के लिए पर्याप्त धन जुटाया है। इसके लिए मैं अपने सभी प्रशंसकों का आभारी हूं। चैट के दौरान जुटाई गई धनराशि के साथ ही मैंने गिव इंडिया को भी कुछ अतिरिक्त मदद पहुंचाई है। इस सामूहिक निधि से इन दैनिक वेतन भोगियों के परिवारों को एक महीने के लिए सहायता मिलेगी।उनका मनोबल बढ़ाने और अपने दायरे से बाहर के लोगों के साथ जुड़ने और उनके भीतर आशा और विश्वास जगाने में मुझे खुशी महसूस हुई। चाहे किसी भी तरीके से हो, इसपर जीत के लिए हमें एक-एक की हर संभव मदद करनी चाहिए।'क्या है फैनकाइंड:अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने करीब 6 महीने पहले अपना वेंचर फैनकाइंड शुरू किया है। इसके जरिए फैन्स को उनके चहेते सेलिब्रिटी से मिलवाया जाता है और उनके बीच फन एक्टिविटीज कराई जाती हैं। इन एक्टिविटीज से होने वाली कमाई को चैरिटी में लगाया जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today actor Arjun kapoor's virtual date will feed 300 families of daily wage earners for a month! Full Article
india news फरहान ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कहा- चेहरों पर अपने मास्क पहन रहे हो तो जिंदा हो तुम By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 13:43:44 GMT फरहान अख्तर ने एक बार फिर अपनी 'जिंदा हो तुम' कविता को फेमस कर दिया है। इस बार फरहान नेइसे कोरोना वर्जन का नाम दिया है। यहएडिट की गई पंक्तियां फरहान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। वीडियो में फरहान खुद यह कविता पढ़ते नजर आ रहे है। एडिटिंग के बाद इसकी शुरुआत कुछ इस तरह हो रही है-चेहरों पर अपने मास्क पहन रहे हो तो जिंदा हो तुम।जिंदगी न मिलेगी दोबारा में थीं ये पंक्तियां : ये ओरिजनल कविता साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा में भी फरहान ने अपनी आवाज में सुनाई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन उनकी बहन जोया अख्तर ने किया था। फिल्म में उनके अलावा ऋतिक रोशन, अभय देओल, कटरीना कैफ, कल्कि भी थीं।ये थीं असली कविता : दिलों में तुम अपनी बेताबियांलेके चल रहे हो तोजिंदा हो तुम,नज़र में ख़्वाबों की बिजलियां लेके चल रहे हो तोजिंदा हो तुम, हवा के झोंकों के जैसे आजाद रहना सीखो,तुम एक दरिया के जैसे लहरों में बहना सीखो, हर एक लम्हे से तुम मिलो खोले अपनी बाहें,हर एक पल इक नया समां देखें यह निगाहें,जो अपनी आंखों में हैरानियांलेके चल रहे हो तोजिंदा हो तुम,दिलों में तुम अपनी बेताबियांलेके चल रहे हो तोजिंदा हो तुम...। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today वीडियो फरहान अख्तर के इंस्टाग्राम से साभार Full Article