india news किसानों को मिली राहत , गौण मंडी में 3000 हजार मैट्रिक टन अनाज की आवक का अनुमान By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 23:30:00 GMT सारंगपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड सारंगपुरा में कृषि उपज गौण मंडी का सोमवार को शुभारंभ किया। इस दौरान सहकारी समिति अध्यक्ष नारायणलाल जाट, पूर्व प्रधान करणसिंह कोठारी, ऋषभ ट्रेडिंग कंपनी कानोड़, विनायक ट्रेडिंग कंपनी कानोड़, संतोषकुमार बाबूलाल धींग कानोड़, नाकोड़ा ट्रेडिंग कंपनी कानोड़, कीकावत ब्रदर्स लूणदा आदि व्यापारी की मौजूदगी में शुभारंभ हुआ। दी उदयपुर सेंट्रल को-ओपरेटिव बैंक शाखा भींडर के ऋण पर्यवेक्षक देवदत्त शर्मा, भींडर क्रय-विक्रय समिति के मैनेजर नरेंद्रसिंह देवल की मौजूदगी में किसान भैरूलाल जाट के 10 क्विंटल गेहूं की व्यापारियों ने बोलिया लगाई। अंतिम बोली ऋषभ ट्रेडिंग कंपनी कानोड़ के नाम पर रही। समिति अध्यक्ष ने बताया कि गौण मंडी में 3000 हजार मैट्रिक टन अनाज की आवक का अनुमान है। गौण मंडी में सरसों, चना, गेहूं की खरीद की जाएगी। इस मौके पर समिति व्यवस्थापक पोखरलाल जाट, सहायक व्यवस्थापक ओमप्रकाश मीणा, दौलतराम मीणा, शांतिलाल मेनारिया उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Relief to farmers, estimate of arrival of 3000 thousand metric tons of grain in the secondary market Full Article
india news एक माह से बंद सिंटेक्स मिल शुरू, 20 श्रमिकों को बुलाया, मयूर बीएमडी ने शुरू नहीं किाय काम By Published On :: Tue, 21 Apr 2020 04:17:00 GMT कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण करीब एक माह से बंद उद्योगों में सोमवार को आंशिक रूप से उत्पादन शुरू हो गया। हालांकि राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना करते हुए मिलों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए श्रमिकों को सेनिटाइज्ड कर, मास्क पहनाकर और हाथ धुलाने के बाद ही प्रवेश दिया। सिंटेक्स मिल के वाइस प्रेसीडेंट कार्मिक दीपक मेनारिया ने बताया कि सोमवार से मिल में दो शिफ्टों में काम शुरू किया है। 12-12 घंटे के लिए शुरू की गई शिफ्ट में केवल 20 प्रतिशत श्रमिकों को ही बुलाया जा रहा है। मिल की कॉलोनी और शहरी क्षेत्र में रहने वाले श्रमिकों और कर्मचारियों को ही काम के लिए बुलाया जा रहा है।वहीं आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड बिजनेस हेड राजीव जैन ने एलएनजे ग्रुप भीलवाड़ा की ओर सेबताया कि उद्योगों को चलाने की एडवाइजरी आने के बावजूद हमने मयूर मिल के लोधा और मोरड़ी प्लांट को बंद रखने का निर्णय लिया है। कोरोना वायरस से छिड़ी इस लड़ाई में कोई भी रिस्क लिए बना ही जिला प्रशासन और सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजिंग का ध्यान रखते हुए हम प्लांट शुरू करेंगे। बिजनेस से हो रहे बड़े नुकसान से भी बढ़कर कोरोना वायरस मुक्त देश बनाना ही हमारा उद्देश्य है और होना भी चाहिए। जब चलाने का निर्णय आएगा तब हम लगभग 25% ही अपने प्लांट को चलाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rajasthan Jaipur Coronavirus Cases Update | Rajasthan Jaipur Coronavirus (COVID-19) Cases Today Latest News; Jodhpur Bikaner Bhilwara Dausa Jaisalmer Bharatpur Banswara Full Article
india news कच्ची शराब की भटि्टयों पर छापा मारने गई पुलिस पर माफिया ने की फायरिंग By Published On :: Tue, 21 Apr 2020 11:41:00 GMT (राकेश पटवारी)। पुलिस ने मंगलवार को शंभूपुरा क्षेत्र के खोर गांव में एक खेत पर छापा मार कर कच्ची शराब बनाने की छह भट्टियां और 3000 लीटर वॉश नष्ट की। पुलिस को देखकर माफिया हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस ने पीछाकिया, लेकिन,दोनों बच निकले। पुलिस ने मौके से शराब बनाने की सामग्री व उपकरण जब्त किए।माफिया महुआ में यूरिया मिलाकर अवैध शराब बना रहे थे।एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि शहर व आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने का कारोबार चलने की शिकायत मिली थी। शंभूपुरा थाना क्षेत्र के खोर गांव में खोर निवासी दुर्गा सिंह पुत्र शिव सिंह राजपूत के खेत पर अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। शराब बनाने की भट्टियां चल रही थीं। टीम को देखकर दो शराब माफिया पुलिस को धमकाने के लिए हवा में फायर कर बाइक से भाग निकले।महुआ, गुड़ और 15 लीटर कच्ची शराब भी मिलीपुलिस ने खेत पर 22 ड्रम में भरा करीब 3000 लीटर वॉश व 6 भटि्टयां नष्ट कीं। 22 प्लास्टिक के ड्रमों में वाश गला हुआ था और नौ स्टील की देगचीयां, एक यूरिया खाद का कट्टा, बीस किलो गुड़, बीस किलो साबूत महुवा के फूल,15 लीटरबनी हथकड़ शराब भी जब्त की। मौके से बड़ी मात्रा में यूरिया भी बरामद किया है।पुलिस ने खेत मालिक दुर्गासिंह पुत्र शिवसिंह राजपूत व पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ शंभूपुरा थाने में मामला दर्ज कराया है।पुलिस ने मौके से शराब बनाने का सामान व उपकरण जब्त किए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शंभूपुरा क्षेत्र के खोर गांव में शराब की भटि्टयां नष्ट करती पुलिस। Full Article
india news विदेशों में नौकरी करने वाले प्रवासी भी वतन आने को बैचेन, सरकार से की घर पहुंचाने की अपील By Published On :: Tue, 21 Apr 2020 23:30:00 GMT विश्व्यापी कोरोनावायरस आपदा में विदेशों में काम करने वालो प्रवासियों को घरों में रहकर समय बिताना पड़ रहा है। दुबई में कुकिंग का काम करने वाले बद्री कमावत ने बताया कि हम 10 लोग लॉकडाउन के चलते घरों में कैद है। जहां नौकरी करते है वहां से भी काम छूट गया। सभी लोग भारत अपने घर आने के लिए बेचैन है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा बंद होने से अपने घर नहीं आ पा रहे हैं। हमने भारतीय दूतावास से भी बात की। वहां से हमे बताया कि 3 मई के बाद कुछ हो सकता है। मोहन जोशी बताते है कि राशन के सामान के लिए पहले फोन पर सुपर मार्केट में लिस्ट बतानी पड़ती है। बिल्डिंग से बाहर निकलते वक्त सामान लेने जाने वाले व्यक्ति को सैनेटाइज किया जाता है। इसके बाद वह सुपरमार्केट पहुंचते है। वहां पर अंदर जाने से पहले सैनेटाइज कर अंदर जाने दिया जाता है और सामान पैक किया हुआ मिलता है। वापिस फ्लैट में आने से पहले सैनेटाइज कर अंदर जाने दिया जाता है। जगदीश मेनारिया, टेकचंद माली बताते है कि सभी लोग घर आने को तैयार है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Expatriates working abroad also get restless to come to the country, appeal to the government to take them home Full Article
india news लोगों को लॉकडाउन की गंभीरता समझाने के लिए एसडीएम, थानाधिकारी ने संभाली कमान By Published On :: Tue, 21 Apr 2020 23:30:00 GMT मॉडिफाइड लाॅकडाउन लागू हाेने के दूसरे दिन लाेगाें काे इसकी गंभीरता समझाने के लिए एसडीएम रमेशचंद्र सीरवी मंगलवार काे खुद मुख्य चाैराहे पर अाकर व्यवस्था संभालने में जुट गए। वे काफी देर तक यहां थानाधिकारी चंद्रशेखर तथा पुलिस जाब्ते के साथ खड़े रहे। बिना काम बाहर निकलने वाले दुपहिया वाहन चालकाें काे एसडीएम ने अगली बार बाहर नहीं निकलने के लिए पाबंद किया।एसडीएम ने लाेगाें काे समझाया कि माेडिफाइड लाॅकडाउन में भी 3 मइर् तक वैसी ही सख्ती रहेगी। इसमें किराणा के सामान से जुड़ी दुकानाें के साथ इसमें माेटर वाहनाें की मरम्मत, टायर पंक्चर निकालने वालाें, खाद-बीज, कृषि से जुड़ी दुकानें खाेलने की अनुमति दी है।एसडीएम ने बिना काम के बाहर निकलने वाले लाेगाें काे वापस लाैटा दिया। एसडीएम तथा थानाधिकारी ने लाेगाें काे समझाया कि लाॅकडाउन काेराेना काे हराने के लिए लगाया गया है। इसकी पालना नहीं करेंगे और बेवजह बाहर निकलने पर यह फैल सकता है। एक बार यह संक्रमण फैलने के बाद राेकना मुश्किल हाेगा। इसलिए लाेगाें काे घर में रहने, ज्यादा जरूरी हाेने पर मास्क लगाकर बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। एसडीएम दाेपहर तक यहां खड़े रहे। थानाधिकारी जाब्ते के साथ शाम तक यहीं रहे। उन्हाेंने बाद में भी कस्बे की गश्त कर लाेगाें काे बाहर नहीं निकलने के लिए समझाया। उल्लेखनीय है कि माेडिफाइड लाॅकडाउन लागू हाेने के बाद लाेग असमंजस में बाहर निकल रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today SDM, Thanadikari took command to explain to people the seriousness of lockdown Full Article
india news बाइक से उछलकर नीचे गिरी महिला, गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर By Published On :: Tue, 21 Apr 2020 23:30:00 GMT झल्लारा गांव के बस स्टैंड पर बने स्पीड ब्रेकर से बाइक के उछलने से पीछे बैठी महिला गिर गई। इससे उसके सिर में गंभीर चोंटें आई। मंगलवार दोपहर झल्लारा गांव के पोस्ट ऑफिस के निकट बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक के अचानक उछलने से पीछे बैठी महिला गिर गई। बाइक से गिरने से महिला को गंभीर चोंटे आई।सूचना पर झल्लारा थाने से कांस्टेबल गणेशाराम विश्नोई, प्रवीण सिंह मौके पर पहुंचे और घायल को झल्लारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए उदयपुर रेफर किया । डॉ. सुमित वर्मा ने बताया कि हादसे में महिला के सिर में गंभीर चोंटे आई है।स्पीड ब्रेकर नहीं दिखाई देने से हो रहे हादसे: लोगों ने बताया कि गांव के बस स्टैंड पर बने स्पीड ब्रेकर दूर से दिखाई नहीं देते है। इससे सड़क से गुजरने वाले दो पहिया और चारपहिया वाहन चालक सड़क समझ कर सामान्य गति से गुजरते है। इससे ब्रेकर आने पर अचानक गति पर काबू नहीं हो पाता है और वाहन उछल जाता है। आए दिन इन ब्रेकरों पर हादसे होते है। लोगों ने कई बार ब्रेकर पर रेडियम या सफेद लाइनिंग करवाने की मांग की है पर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Woman jumped down from bike, Udaipur referred in critical condition Full Article
india news सांसद ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा, सुनी लोगों की समस्याएं By Published On :: Tue, 21 Apr 2020 23:30:00 GMT उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने रविवार को उदयपुर संसदीय क्षेत्र के डैया अंबासा क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं का जायजा लिया। मीणा ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए ग्रामीणों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, मुंह पर मास्क पहनने, समय-समय पर साबुन और सैनिटाइजर से हाथों को साफ करने, बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की। मीणा ने महामारी के दौरान राज्य अाैर केन्द्र सरकार की ओर से जरूरतमंदों और असहायों को दी जा रही मदद के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान पूर्व प्रधान सालीगराम खराड़ी सहित अन्य लाेग माैजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MP visits rural area, listens to problems Full Article
india news दूसरे राज्यों से आए मजदूर क्वारैंटाइन में रहते बना रहे मास्क, मिल रही मजदूरी By Published On :: Tue, 21 Apr 2020 23:30:00 GMT सिंघानिया यूनिर्वसिटी में क्वारैंटाइन अन्य राज्याें से आए लाेग अब सिलाई कर मास्क तैयार कर रहे हैं। उपखंड अधिकारी शैलेष सुराणा ने बताया कि सिंघानिया में कुल 518 लोग क्वारैंटाइन है।इसमें लगभग 50 महिलाएं हैं। यहां माैजूद कई महिलाएं मास्क बना रही हैं। सुराणा ने बताया कि माल की उपलब्धता नहीं होने के कारण एक दिन काम बन्द रहा था। अन्यथा राेजाना अपनी इच्छानुसार मास्क बनाए जा रहे हैं। अबतक 1100 मास्क बना दिए गए हैं। रोजाना 400 से 600 मास्क बनाने का लक्ष्य है।सुराणा ने बताया कि कोई काॅटन का कपडा, धागा, इलास्टिक उपलब्ध करा दे ताे ये मजदूर 4 रुपए प्रति मास्क की कीमत पर मास्क बना रहे हैं। वहीं 10 रुपए प्रति मास्क बेचे जा रहे हैं। अबतक 500 से ज्यादा मास्क बेचे जा चुके हैं। सुराणा ने बताया कि हम उच्च क्वालिटी के मास्क तैयार करवा रहे हैं। अब जब मास्क बिकने लगे हैं उन्हें देखते हुए अन्य सिलाई करने वाले लाेगाें में भी सिलाई करने की इच्छा जागृत हुई है। फिलहाल 13 लाेग सिलाई के काम में लगे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Workers from other states are making masks while living in quarantine, getting wages Full Article
india news 22 दिन से क्वारैंटाइन 107 मजदूर घर जाने पर अड़े, भूख हड़ताल पर बैठ गए, एसडीएम ने मनाया By Published On :: Tue, 21 Apr 2020 23:30:00 GMT पीपलखूंट के राणा पूंजा भील आश्रम छात्रावास, रानी देवली मीणा बालिका आश्रम छात्रावास में क्वारेंटाइन में रखे एमपी के 107 मजदूराें ने मंगलवार काे घर भेजने की मांग करते हुए सांकेतिक भूख हड़ताल कर दी। हालांकि सूचना पर पीपलखूंट एसडीएम सहित चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर इन्हें पोहे खिलवाए। लेकिन मजदूर घर जाने पर अड़े हुए हैं और बुधवार से भूख हड़ताल की चेतावनी दे रहे हैं। इन श्रमिकाें काे 30 मार्च से पीपलखूंट प्रशासन ने क्वारैंटाइन कर रखा है। सभी मजदूर रतलाम जिले की बाजना तहसील के संगेचरा के आसपास के गांवों के हैं। जो राजस्थान सीमा के नजदीक है। करीब 22 दिन बीत के बाद अब ये अपने घर जाने की जिद करने लगे हैं। वर्तमान स्थिति के अनुसार प्रदेश से बाहरी राज्यों में तो दूर एक से दूसरे जिले में लोगों को जाने की मनाही है। ऐसे में राज्य से बाहर भेजने की इनकी यह जिद प्रशासन, चिकित्सा, पुलिस को परेशानी में डाल रही है।प्रशासन ने पीपलखूंट के दो अलग-अलग छात्रावास में इन 107 मजदूरों को क्वारेंटाइन किया हुआ है। हालांकि क्वारेंटान की सीमा भी 28 दिन की है जबकि इन्हें अब तक 22 दिन हुए हैं। परिसर में बाहर आकर भूख हड़ताल की चेतावनी देने पर पीपलखूंट एसडीएम दिनेश मंडाेवरा मौके पर पहुंचे और समझाइश से सभी की भूख हड़ताल तुड़वाते हुए पोहे खिलवाए, लेकिन दोपहर तक वे बाहर ही बैठे रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Quarantine 107 workers adamant on going home for 22 days, sat on hunger strike, SDM observed Full Article
india news अरनोद मंडी में कल से गेहूं की नीलामी होगी By Published On :: Tue, 21 Apr 2020 23:30:00 GMT क्रय विक्रय सहकारी समिति अरनोद कार्यालय पर मदन लाल गुर्जर सचिव कृषि उपज मंडी प्रतापगढ़ की अध्यक्षता में अरनोद व्यापार मंडल की आवश्यक बैठक मंगलवार को हुई। इसमें क्रय-विक्रय सरकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक कृष्ण दास बैरागी ने बताया कि संस्था को राजस्थान सरकार ने निजी गौण मंडी घोषित की गई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार से क्रय-विक्रय सहकारी समिति की निजी गौण मंडी में नीलामी का कार्य शुरू किया जाएगा। मंडी सचिव ने राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 को देखते हुए सभी व्यापारियों को पाबंद किया कि किसानों के जिंसों का उचित दाम मिले इसके लिए मंडी में नीलामी लगाए। मंडी में सोशल डिस्टेन्स का विशेष ध्यान रखा जाए।इस मौके पर व्यापारियों की ओर से सुझाव दिए गए। व्यापारियों ने बताया कि केश की किल्लत की वजह से पेमेंट चैक से या आरटीजीएस से किया जाएगा। किसानों को आधार कार्ड और बैंक खाता डायरी लाना अनिवार्य है। मंडी परिषद किसानों को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ई-प्रवेश देगी। नीलामी 11:30 से शुरू हो जाएगी ट्रैक्टर के साथ एक किसान और एक ड्राइवर दोनों ही को ही प्रवेश दिया जाएगा। गेहूं ट्राली में खुले ही लेकर आए नहीं तो प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंडी में सिर्फ गेहूं की खरीद होगी। सभी किसानों काे सिर्फ गेहूं लेकर ही परिसर में प्रवेश करें। मंडी में सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Wheat auction will be held in Arnod market from tomorrow Full Article
india news मॉडिफाइड लॉकडाउन में बाहर निकले लाेग ताे पुलिस ने दिखाई सख्ती By Published On :: Tue, 21 Apr 2020 23:30:00 GMT मॉडिफाइड लॉक डाउन में लाेग बिना काम सड़कों पर इधर-उधर घूमते नजर आए। नतीजा यह हुआ कि पुलिस ने शहर के सूरजपोल सहित विभिन्न जगहों पर मंगलवार से इसकी पालना और कठोरता से करवाना सुनिश्चित कर दी है। शहर, गांव और कस्बों में पुलिस की सख्ती काफी बढ़ गई। हर आने-जाने वाले पर बारीकी से नजर रखी गइर्। बेवजह बाहर आने वालों से पुलिस को सख्ती से निपटना पड़ा। पुलिस बार-बार यह समझाती दिखी कि लॉकडाउन हटा नहीं है, 3 मई तक यह पहले के नियम-कायदों पर ही चलेगा।सरहद से लेकर गांव और कस्बों तक में पुलिस मुस्तैद दिखी। विभिन्न जगहों पर पुलिस लॉक डाउन के दौरान लोगों को साेशल डिस्टेंसिंग की सीख देते हुए घरों में रहने की अपील भी कर रही है। लेकिन इन सबके बावजूद कई जगहों पर लोग अब भी साेशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं। हालांकि जरूरी सेवाओं किराणा, राशन, दूध, सब्जी, मेडिकल, बैंक आदि सुचारू रहे। पुलिस ने हर जगह अनाउंसमेंट कर लोगों को मॉडिफाइड लॉक डाउन के बारे में समझाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Police showed strictness to come out in modified lockdown Full Article
india news जोधपुर से 21 मजदूर पैदल चलकर धरियावद आए,जांच के बाद सभी के रहने की व्यवस्था की गई By Published On :: Tue, 21 Apr 2020 23:30:00 GMT सोमवार रात्रि को जाेधपुर-पाली से 21 मजदूर पैदल-पैदल धरियावद पहुंचे। उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार, डीएसपी अरविंद विश्नाेई के नेतृत्व में सीआई भगवानलाल मेघवाल ने सभी मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था की। चिकित्सा प्रभारी डॉ. अवधेश बैरवा के नेतृत्व में टीम ने सभी की जांच की। इसके बाद उन्हें भाेजन करवाया। ये सभी मजदूर बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ तहसील क्षेत्र के निवासी हैं, जाे लॉकडाउन होने के पश्चात खाना पानी की व्यवस्था नही होने पर अपने घर के लिए पैदल ही चल पड़े। लॉकडाउन तोड़ने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने के आरोप में मुख्य बाजार स्थित कपड़ा व्यापारी सुनील कुमार भाेपावत काे पकड़ा। माॅडीफाइड लाॅकडाउन की पालना कराने के लिए पुलिस काे खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 19 मोर मृत मिले, शिकार की आशंका नहीं, गर्मी या मौसमी बिमारी से हुई मौत By Published On :: Wed, 22 Apr 2020 09:22:00 GMT (नरपत सिंह चौहान)। राजसमंद जिले में पर्वत खेड़ी की पहाड़ी पर बुधवार को 19 मोरों की मौत हो गई। तीन मोरों की हालत नाजुक है। मोरों की मौत कैसे हुई यह अभी पता नहीं चला है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। हालांकि माना जा रहा है कि या तो मौसमी बिमारी या फिर गर्मी के कारण राष्ट्रीय पक्षी की मौत हुई है।जानकारी के अनुसारतासोल के पास पर्वत खेड़ी की पहाड़ी पर ग्रामीणों ने एक साथ कई मोरों को मृत अवस्थामें पाया। तीन मोर हिल-डुल रहे थे। ग्रामीणों ने उनको पानी पिलाया। सूचना पर पर पुलिस व वन विभाग की टीम वहां पहुंची। वन विभाग की टीम ने पाया कि 19 मोरों की मौत हो चुकी है। आस-पास कोई दाना भी नहीं मिला जिससे यह लगे कि शिकारियों ने जहरीला दाना खिलाकर मोरों का शिकार कियाहो। अब पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।उल्लेखनीय है कि गत आठ अप्रैल को बीकानेरजिले में कोलायत के लोहिया गांव में जहरीला दाना खाने से 21 मोर व आठ तीतर सहित 32 पक्षियों की मौत हो गई थी। इससे पहले नागौर के जानना गांव में जहरीला दाना खाने से पांच मोरों के शव मिले थे। राष्ट्रीय पक्षी का शिकार लगातार जारी है।माना जा रहा है कि मोरों की मौत मौसमी बीमारी या गर्मी से हुई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पर्वत खेड़ी की पहाड़ी पर मिले मोरों के शव। मौके पर जांच करती वन विभाग व पुलिस की टीम। Full Article
india news कोरोना वार्ड में बच्चे डरे तो डॉक्टर खेलने लगे अंताक्षरी और तंबोला, इसका नतीजा है कि अब बच्चे खुश और स्वस्थ हैं By Published On :: Wed, 22 Apr 2020 09:47:49 GMT (गिरीश शर्मा)आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय की सुपर स्पेशियलिटी विंग के कोरोना पॉजिटिव वार्ड में कुशलगढ़, बांसवाड़ा के 2 से 13 साल के 10 संक्रमित बच्चे भर्ती हैं। इनमें 2, 4 और 5 साल की तीन बच्चियां, 6 से 13 साल के 5 बच्चे और 2 बच्चियां शामिल हैं।इन बच्चों को जब कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया तो ये रोने लगे, क्योंकि इन्हें परिजनों से भी नहीं मिलने दिया गया। ये बच्चे इतने घबरा गए थे कि दो दिन तक इन्हें न नींद आई, न खाना खा सके। बच्चे घबराने की वजह से ब्लड प्रेशर, नींद नहीं आने, भूख कम लगने, रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने जैसी परेशानियों से भी ग्रसित होने लगे।अस्पताल अधीक्षक ने कहा- अब बच्चे खुश और स्वस्थ हैंअस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन बताते हैं कि बच्चों को इस दहशत से निकालने के लिए तम्बोला खेलने, अंताक्षरी के साथ पहेली बूझने, ड्रॉइंग के जरिए खुश रख रहे हैं। बच्चों को खुश करने के लिए वार्ड में तैनात डॉक्टर बच्चों के साथ खेलते भी हैं। इसी का नतीजा है कि अब बच्चे खुश और स्वस्थ हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय की सुपर स्पेशियलिटी विंग के कोरोना पॉजिटिव वार्ड में कुशलगढ़, बांसवाड़ा के 2 से 13 साल के 10 संक्रमित बच्चे भर्ती हैं। Full Article
india news राजसमंद-पाली बॉर्डर पर सिर्फ एक कांस्टेबल और दाे शिक्षक तैनात, इन्हें पत्थर दिखाकर निकल गए कई लाेग By Published On :: Wed, 22 Apr 2020 23:30:00 GMT (कमल शेख).राजसमंद-पाली बॉर्डर पर पाली की तरफ से श्रमिकाें के पैदल आने का क्रम बदस्तूर चल रहा है। दो दिन से इस बॉर्डर से लाेग समूह में आ रहे हैं। मंगलवार को करीब 50 से 60 लोगों का दल पाली की तरफ से आया। एक बार तो बॉर्डर पर तैनात कांस्टेबल ने समझाइश कर इन्हें भेज दिया। कुछ देर सभी लोग पत्थर लेकर आ गए। ऐसे में बेबस कांस्टेबल, दो शिक्षकों ने उन्हें आगेजाने दिया। यही क्रम बुधवार सुबह भी जारी रहा।देवगढ़ से करीब 8-9 किमी दूर राजसमंद-पाली बॉर्डर है। जिला बॉर्डर का गांव वीरमगुड़ा गांव तो देवगढ़ थाना क्षेत्र में आता है जबकि उपखंड क्षेत्र भीम लगता है। लॉक डाउन के बाद से बॉर्डर पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। लेकिन पाली की तरफ से आने वाले लोग कालीघाटी के जंगलों के रास्ते होते हुए कामलीघाट, देवगढ़ पहुंच रहे हैं। मंगलवार काे दाेपहर में यहां पर देवगढ़ थाने के कांस्टेबल सतीश कुमार, दो शिक्षकों की ड्यूटी लगा रखी थी।पाली में अधिकांश फैक्ट्रियों पर काम करने वाले श्रमिक मध्यप्रदेश के हैं। लॉकडाउन बढ़ने के बाद से ये श्रमिक जैसे-तैसे अपने गांव पहुंचना चाहते हैं। पाली की तरफ से कालीघाटी के जंगलों के रास्ते से होकर कामली घाट चौराहा तक पहुंच रहे हैं। जहां से वाहनों से आगे सफर तय करते हैं। मंगलवार सुबह भी जोधपुर से जैसलमेर पैदल चलकर वीरमगुड़ा चौकी पर करीब 50 से 60 लोगों का समूह पहुंचा। जहां तैनात कांस्टेबल ने एक बार तो उनको समझाकर रवाना कर दिया। कुछ देर बाद में इस समूह के लोग पत्थर लेकर आ गए। लोग हल्ला करते हुए रोकने की कोशिश पर पत्थर फेंकने की धमकी देने लग गए। ऐसे में कांस्टेबल, अध्यापक ने उनको जाने दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Only one constable and two teachers posted on Rajsamand-Pali border, many people walked out showing them stones. Full Article
india news चार पुलिसकर्मियाें सहित 13 संदिग्ध, पहले से भर्ती एक ही परिवार के चार सदस्याें समेत 16 की रिपाेर्ट निगेटिव By Published On :: Wed, 22 Apr 2020 23:30:00 GMT आरके अस्पताल में बुधवार को 4 पुलिसकर्मियाें सहित 13 नए संदिग्ध मरीजों काे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। जबकि मंगलवार काे देवगढ़ के एक ही परिवार के चार लाेगाें सहित मुंबई, बैंगलूरू, भीलवाड़ा से आए 16 लाेगाें की जांच रिपाेर्ट निगेटिव आई है। आरके अस्पताल से बुधवार काे 13 संदिग्ध लाेगाें के सैंपल जांच के लिए उदयपुर भेजे गए। जबकि नाथद्वारा अस्पताल से एक भी सैम्पल जांच के लिए नहीं भेजा। जिले में अब तक 297 लोगों के सैंपल निगेटिव आए हैं। सीएमएचओ डाॅ. जेपी बुनकर ने बताया कि बुधवार काे 13 लाेगाें के सैंपल जांच के लिए उदयपुर भेजे हैं। इनकी जांच रिपाेर्ट गुरुवार काे आए। जबकि अब तक 297 लाेगाें की सैंपल की जांच रिपोर्ट आ चुकी है।सभी की रिपाेर्ट निगेटिव आई है। आरके अस्पताल के पीएमओ डाॅ. ललित पुरोहित ने बताया कि मंगलवार को देवगढ़ के एक ही परिवार के 4 सदस्याें सहित प्रवासियाें की 16 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। इन सभी की रिपाेर्ट निगेटिव आई है। बुधवार काे भर्ती हुए संदिग्धाें में राजसमंद पुलिस लाइन से 25 साल का एक जवान 20 अप्रैल काे जयपुर से आया था। पुलिस लाइन में रहने वाले 19 साल के सिपाही बीकानेर से 20 अप्रैल काे आए।20 अप्रैल काे ही बीकानेर से आए 26 साल के पुलिसकर्मी, 20 अप्रैल काे अजमेर से आए पुलिस लाइन के 45 साल के जवान शामिल हैं। 19 अप्रैल से आए सिविल लाइन लक्ष्मीनगर के 26 साल के युवक, एक महीने पहले मुंबई से आए पीपली आचार्यान निवासी 20 साल के युवक, रेलमगरा में चराणा निवासी 25 साल के युवक, जवाजा अजमेर निवासी तीन युवक जाे 22 अप्रैल काे अहमदाबाद से आए थे। उदयपुर से 10 अप्रैल काे आए आमेट के 26 साल के युवक, शास्त्रीनगर कांकराेली निवासी बुजुर्ग दंपती शामिल है, जाे 22 अप्रैल काे मुंबई से अाए। हनुमानगढ़ से 22 अप्रैल काे आए हाउसिंग बाेर्ड निवासी युवक काे आरके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Report of 13 suspects including four policemen, 16 including four members of the same family already admitted Full Article
india news काेराेना महामारी में पुलिसकर्मी खुद का बचाव करते हुए दूसराें काे बचाएं, यह महामारी कहीं भी जा सकती है, इसलिए जनता सतर्क रहे : डीजीपी By Published On :: Wed, 22 Apr 2020 23:30:00 GMT डीजीपी भूपेंद्रसिंह ने कहा है कि काेराेना संकट के इस दाैर में प्रदेश में राजसमंद और चित्ताैड़ की बेहतर स्थिति है। काेराेना संक्रमण कहीं पर भी आ सकता है। जनता काे सतर्क रहने की आवश्यकता है। राजसमंद का काम प्रदेश में बेहतर हाेने के साथ ही संभाग में भी बहुत अच्छा है, लेकिन काेराेना संक्रमण काे लेकर काम की तुलना करना ठीक नहीं है। प्रदेश में सभी पुलिसकर्मी अच्छा काम कर रहे हैं। काेराेना संक्रमण रेड जाेन क्षेत्र में पुलिसकर्मियाें की सुरक्षा के लिए मास्क, सेनेटाइजर सहित पीपीई किट सहित पूरी सुरक्षा दी जा रही है। जहां पर ऑरेंज और ग्रीन जाेन है, वहां पर भी काेराेना से बचाव के लिए पुलिसकर्मियाें काे विशेष गाइड लाइन के साथ बचाव के निर्देश जारी कर रखे हैं।डीजीपी सिंह ने यह बात बुधवार काे राजसमंद के अल्प प्रवास के दाैरान दैनिक भास्कर से बातचीत में कही। उन्हाेंने बताया कि काेराेना संक्रमण किसी भी समय कहीं भी अा सकता है। राजसमंद में अभी तक नहीं आया, लेकिन मानसिक ताैर पर तैयार रहना चाहिए और सावधानी पूरी बरतनी चाहिए। संक्रमण से काेई स्थिति पैदा हाेती है ताे उसका सामना कैसे करें, इसके लिए पुलिस अफसराें अाैर जवानाें काे पूरी तैयारियां करनी हाेगी। काेराेना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेशभर में पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मचारियाें काे विशेष निर्देश जारी कर रखे हैं। पुलिस कर्मियाें काे पीपीई किट सहित फेस कवर भी उपलब्ध करवा रखे हैं। फिर भी संक्रमण हाेने की संभावना हाेने पर क्वारेंटाइन और आइसोलेशन करते हुए चिकित्सा विभाग की गाइड की पालना करवाई जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Policemen defend themselves in Kareena epidemic, save others, this epidemic can go anywhere, so public should be cautious: DGP Full Article
india news 19 मोरों की मौत, 3 घायलों का उपचार जारी, प्रथम दृष्टया गर्मी के चलते मान रहे माैत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार By Published On :: Wed, 22 Apr 2020 23:30:00 GMT तासोल के पर्वत खेडी में बुधवार सुबह बीड़ में 19 संदिग्ध माेराें की माैत हाे गई और 3 मोर घायल अवस्था में मिले। राष्टीय पक्षी मोर की मृत्यु पर पुलिस और वन विभाग सहित पशु चिकित्सकों की टीम माैके पर पहुंची और घायल माेराें का उपचार किया। मृत माेराें का पोस्टमार्टम कर वीश्रा सैंपल लेकर जयपुर प्रयोगशाला भेजा ताकि माेराें की माैत हाेने के कारणाें की जानकारी मिल सके। पोस्टमार्टम के दाैरान माेराें के शरीर से काेई दाना, बंदूक की गाेली और अन्य प्रकार की चाेट के निशान नहीं मिले। थानाधिकारी लालसिंह शक्तावत ने बताया कि वन विभाग की टीम को भी सूचना दी। पशु विभाग से डाक्टर सुनिल जाखड़, टीम मौके पर पहुंची।मृत, घायल मोरों को राजसमंद जिला मुख्यालय ले गए। ग्रामीण प्रकाश पालीवाल ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे बड़ी संख्या में मोर उड़ते समय नीचे गिरने लगे। 15 मौत मृत थे और 7 घायल थे। चिकित्सा टीम पहुंची तब तक 4 मोर की और मौत हो चुकी थी। डाॅ. सुनील जाखड़ ने कहा कि अभी यह नहीं बता सकते है कि मौत कैसे हुई।अचानक बढ़ी गर्मी से हाे सकती है माैत : डीएफओवन्यजीव फतह सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया माेराें के माैत काेई जानकारी ताे नहीं लग पाई है लेकिन माेराें का शिकार नहीं किया है अाैर ना हीं जहरीले दाने खाने से माैत हुई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे जानकारी हाे सकेगी। हाे सकता है कि अचानक गर्मी बढ़ने से भी पानी नहीं मिला हाे और माैत हाे गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Death of 19 peacocks, treatment of 3 injured continues, prima facie believing Maith, waiting for post mortem report Full Article
india news कला, संस्कृति विभाग के सहयोग से लगाया सात दिवसीय शिविर By Published On :: Wed, 22 Apr 2020 23:30:00 GMT वायरस से फैले संकटकाल के दौरान हर आम नागरिक अपने अपने तरीके से देश प्रेम की भावना के साथ सहयोग कर रहा है। राज्य के कलाकारों ने कला, संस्कृति विभाग के सहयोग से 7 दिवसीय ऑनलाइन कला शिविर लगाया। कला संस्कृति की विविध संस्थाओं के सौजन्य से हो रहे एकांत में सृजन के तहत राज्य से 90 कलाकारों को सृजन के लिए आमंत्रित किया गया। शहर के मृण शिल्पी डाॅ. गगन दाधीच अपने घर में ही माटी से बनाए मटकेनुमा आकार पर बुद्ध की मुखाकृति को रूपांकित कर रहे है। डाॅ. दाधीच ने बताया कि मटके के एक तरफ बुद्ध का रूपांकन है, दूसरी तरफ वे उनका आत्मचित्र बना रहे है। विश्व संकटकाल के अनुरूप बुद्ध का चेहरा भावहीन दिख रहा है। 23 अप्रैल को शिविर का समापन होगा तथा 25 अप्रैल से 15 दिवसीय कला प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें बिक्री से प्राप्त समस्त धन राशि मुख्यमंत्री कोरोना फंड में दी जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Seven day camp organized in collaboration with Department of Arts, Culture Full Article
india news शराब बेचने और खरगाेश पकाने के आराेप में चार गिरफ्तार, 21 हजार रुपए जुर्माना भी लगा By Published On :: Wed, 22 Apr 2020 23:30:00 GMT शहर के नाथद्वारा राेड साेमनाथ चाैराहा स्थित मातेश्वरी हाेटल में बुधवार सुबह छापा मार कर करीब 20 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब और खरगाेश पकाते हुए चार युवकाें काे गिरफ्तार किया। वन विभाग ने वन्यजीव शिकार की धाराओं में कार्रवाई करते हुए 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। आबकारी पुलिस ने चाराें काे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जमानत पर रिहा किया। कार्रवाई एसडीएम सुशीलकुमार, जिला आबकारी अधिकारी जगदीशप्रसाद रंगा, सहायक आबकारी अधिकारी विजय जाेशी के नेतृत्व में की गइर्।आबकारी थानाधिकारी अाेमसिंह चूंडावत ने बताया कि हाेटल संचालक कांकराेली निवासी दयाल टांक पुत्र शंभुलाल टांक, धाेईन्दा निवासी सुनील कुमावत पुत्र शांतिलाल कुमावत, अनिल पुत्र शांतिलाल कुमावत, गाेविंद पुत्र गाेवर्धन कुमावत काे अवैध शराब का व्यापार करते गिरफ्तार किया। आराेपी सभी लाॅकडाउन में प्रतिबंध हाेने के बाद भी हाेटल में अंग्रेजी शराब और बीयर बेच रहे थे। हाेटल की रसाेई में खरगाेश भी पका रहे थे। इस पर एसडीएम सुशीलकुमार ने वन विभाग के अधिकारियाें काे माैके पर बुलाया और कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए हाेटल मालिक पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। चाराें काे आबकारी विभाग ने गिरफ्तार कर थाने ले गए। आबकारी विभाग ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 70 बाेतल बीयर, 26 अद्दे, 25 पव्वे अंग्रेजी शराब के मिले थे।लम्बे समय से शराब बेचने की आ रही थी शिकायत: एसडीएम ने बताया कि साेमनाथ चाैराहा पर अंग्रेजी शराब बेचने की लम्बे समय से शिकायत आ रही थी। इस पर मुखबीर लगाया अाैर लाॅकडाउन में प्रतिबंध हाेने के बाद भी अंग्रेजी शराब और बीयर बेचने का सत्यापन हुआताे आबकारी विभाग काे साथ लेकर छापा मारा। करीब 20 हजार रुपए की विभिन्न कंपनियाें की अंग्रेजी शराब सहित बीयर बरामद हुई।चार गुना रेट पर बेच रहे शराब: लाॅकडाउन में शराब की दुकानें बंद हाेने पर शहर में शराब नहीं मिल रही है। ऐसे में शराब माफिया शराब का स्टाॅक निकालकर चार गुना दामाें में बेच रहे हैं। 500 रुपए में बिकने वाली शराब की बाेतल एक हजार से 1200 रुपए में बेच रहे हैं। 130 रुपए में बिकनी वाली बीयर की बाेतल 250 से 300 रुपए में बेच रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Four arrested for selling liquor and cooking misdemeanors, fined 21 thousand rupees Full Article
india news जनरल व्यापार संघ ने बच्चों के लिए दिए भाेजन 100 पैकेट By Published On :: Wed, 22 Apr 2020 23:30:00 GMT बीडीओराकेश पुरोहित की अपील पर जनरल व्यापार संघ स्टेशन तथा व्यापार संघ रामद्वारा ने बच्चों के खाने के लिए भाेजन के 100 पैकेट दिए। इस दाैरान रमन कंसारा, धूलजी हिरण, मनोहरलाल पितलिया, नारायण सिंह भाटी, ने सहायता के लिए आश्वस्त किया। आमेट के अनिल त्रिवेदी ने बच्चों के लिए नाश्ते के 100 पैकेट पंचायत समिति को सुपुर्द किए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today General trade association gave 100 packets for children Full Article
india news कलेक्टर को ज्ञापन सौंप जिला सरपंच संघ ने जिंक की छूट तत्काल निरस्त कर खनन लाइसेंस रद्द करने की मांग की By Published On :: Wed, 22 Apr 2020 23:30:00 GMT जिला सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष संदीप श्रीमाली और जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह चाैहान ने कलेक्टर अरविंद पोसवाल को ज्ञापन साैंपकर हिंदुस्तान जिंक के लाॅकडाउन की अवहेलना किए जाने पर कार्रवाई की मांग की। श्रीमाली ने बताया कि नियमों के विपरीत काम करने पर कार्रवाई करने और जिंक को दी गई छूट तत्काल निरस्त करते हुए खनन का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। कोरोना महामारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के आदेशानुसार बड़ी कंपनियों में 750 लाेग प्रति पारी में काम कर सकते है और इन व्यक्तियों के रहने की व्यवस्था कंपनी के अंदर ही करनी होगी, लेकिन जिंक में इस संख्या से कई अधिक व्यक्ति काम कर रहे हैं।संस्था को जिले से बाहर के व्यक्तियों के बुलाने पर पाबंदी हैं, लेकिन जिंक ने जिले से बाहर के व्यक्तियों को भी दबाव बनाकर काम करने के लिए बुलाया हैं। जिंक में कार्यरत कंपनियों ने कार्मिकों को काम नहीं तो वेतन नहीं और काम पर नहीं आने वाले को चेतावनी जारी की हंै। मोनोमार्क इंजीनियरिंग, एसएमएस लिमिटेड, एडिको, रिलायंट ड्रिलिंग प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य कई कंपनियों ने कार्मिकों को नोटिस जारी कर कार्य पर तत्काल आने के निर्देश जारी किए हैं। इसकी जांच की मांग की। उपखंड प्रशासन के द्वारा इन लोगों को पास जारी किया जाए। कंपनियां अपने स्तर पर ही कार्मिकों को काम पर आने जाने के लिए पास जारी कर रही हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today District sarpanch union submitted memorandum to the collector and demanded cancellation of zinc immediately and canceled the mining license Full Article
india news देवगढ़ क्षेत्र की घटना : घर से लापता महिला और सात महीने की बेटी के शव कुएं में मिले By Published On :: Wed, 22 Apr 2020 23:30:00 GMT क्षेत्र के चारनिया से एक दिन पहले लापता हुई महिला और उसकी सात महीने की बेटी के शव बुधवार सुबह कुएं में पड़े मिले। पुलिस प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला मान रही है। पुलिस ने हाइड्राे क्रेन की मदद से दाेनाें के शव को बाहर निकाला। पुलिस आत्महत्या के कारणाें काे लेकर जांच कर रही है।द्वितीय थाना प्रभारी प्रेमसिंह चूंडावत ने बताया कि नारायणी 28 पत्नी कैलाश गुर्जर अाैर उसकी सात महीने की बेटी गणेशी की कुएं में डूबने से माैत हाे गई। नारायणी का बड़ा भाई कुंदवा पंचायत के भचेडिया निवासी भैरूलाल और उसकी पत्नी साेमवार काे घर आए हुए थे। मंगलवार सुबह नारायणी ने उन्हें नाश्ता कराया और वे रवाना हो गए। इसके बाद नारायणी का पति पाइप खरीदने के लिए 5 हजार रुपए लेकर बाजार गया, वापस आया ताे पत्नी, बच्ची घर पर नहीं थे।तलाश की तो कहीं नहीं मिले। बुधवार सुबह गुमशुदगी की रिपोर्ट देवगढ़ थानेे में दर्ज कराने के लिए परिवार के लोग पहुंचे। इसके बाद सुबह दस बजे किशन सालवी के नीमडी वाले कुएं में बेटी का शव दिखा। पास ही सीढ़ियाें में चप्पल भी पड़े मिले। सूचना पर पुलिस जाब्ता पहुंचा, ग्रामीणों और पुलिस ने हाेइड्राे क्रेन की मदद से बेटी और मां के शव काे डेढ़ घंटे की मशक्कत से बाहर निकाला। पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम करा परिजनाें काे साैंपे। पीहर पक्ष ने घटना के कारणाें के पीछे की निष्पक्ष जांच की मांग की है। जांच अधिकारी चूंडावत ने बताया कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला लग रहा है। हालांकि कारण अब तक स्पष्ट नहीं हाे पाए हैं। मृतका का बड़ा भाई भी एक दिन पहले पत्नी के साथ आकर गया था। उसने भी पति-पत्नी के बीच वर्तमान में काेई विवाद हाेना नहीं बताया है। हालांकि कुछ समय पूर्व अनबन हाेने पर पति से नाराज हाेकर पीहर जाने की बात सामने आई है। महिला के दाे मासूम बेटियां भी है। कारणाें काे लेकर पुलिस जांच कर रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Incident in Devgarh area: dead body of woman and seven-month-old daughter found dead in a well Full Article
india news केवड़े की नाल में आग लगने से 200, जयसमंद अभयारण्य का 50 हैक्टेयर जंगल जलकर राख By Published On :: Thu, 23 Apr 2020 23:30:00 GMT उदयपुर-जयसमंद स्टेट मेगा हाइवे पर स्थित केवड़े की नाल के जंगल मे आग लगने से करीब 200 से अधिक हैक्टेयर क्षेत्र और जयसमंद अभयारण्य में 50 हैक्टेयर क्षेत्र जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर के बाद केवड़े की नाल में ऊपरी क्षेत्र की पहाड़ियों में लगी आग तेज हवा के कारण गुरुवार देर शाम तक करीब 200 हैक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैल गई। आग से घास-फूस, सूखी वनस्पति, बांस के पौधे, पक्षियों के घोंसले जलकर राख हो गए। वहीं रेंगने वाले छोटे जीवों के भी नष्ट होने की आशंका जताई जा रही है। देर शाम तक आग पर काबू पाने मे छह वनकर्मी अाैर चार ग्रामीण लगे रहे। रेंजर मोहनलाल ने बताया कि हवा के कारण आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है। वहीं गुरुवार दोपहर जयसमंद अभयारण्य में कस्बे के समीप स्थित पहाड़ी क्षेत्र में आग लगने से करीब 50 हैक्टेयर क्षेत्र जलकर राख हो गया।वनकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। मगर देर रात तक पहाड़ी धधकती रही। आग से सूखी घास-फूस और वनस्पति को नुकसान पहुंचा। जानकारी के अनुसार करीब एक पखवाड़े से जयसमंद, केवड़ा, ओडा, खारवां, वगुरूवा, सालरघाटी, झामरकोटड़ा अाैर कुराबड़ वन क्षेत्र में आग लगने से काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं करीब 1500 हैक्टेयर से अधिक जंगल को नुकसान पहुंचा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 200 by fire in Kevda's place, 50 hectare forest of Jayasamand Sanctuary burnt to ashes Full Article
india news लॉकडाउन में अवैध शराब की बिक्री करते सैल्समेन गिरफ्तार, शराब जब्त By Published On :: Thu, 23 Apr 2020 23:30:00 GMT कस्बे के नेशनल हाईवे-27 पर स्थित टोल नाके के समीप शराब की दुकान पर बुधवार रात्रि को जिला स्पेशल टीम ने छापामार कर लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से बेची जा रही शराब जब्त की। गोगुंदा थानाधिकारी गोपाललाल शर्मा ने बताया कि डीएसटी टीम की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो देखा की शराब की दुकान पर आबकारी विभाग ने लॉकडाउन के चलते मुख्य दरवाजे पर सील लगा रखी थी।पुलिस टीम ने मौके से 1506 बोतलें विभिन्न ब्रांड की बीयर, अंग्रेजी शराब की 96 बोतले, 336 पव्वे जब्त कर सैल्समेन लोकेंद्र पुत्र महिपाल सिंह निवासी झीलवाड़ा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है। कार्रवाई के दौरान डीएसटी टीम के हैड कांस्टेबल विक्रमसिंह, कांस्टेबल योगेश कुमार, प्रहलाद कुमार, अनिल कुमार, रविंद्र बुडवार, तपेंद्र भादू और मनमोहन सिंह उपस्थित थे।^मामले में लाइसेंसधारी को ब्लैकलिस्ट कर धरोहर राशि 7 लाख रुपए जब्त की जाएगी। सील डेट से स्टॉक का मिलान कर कम हुए स्टॉक की वसूली की जाएगी।हेमेन्द्र नागर, जिला आबकारी अधिकारी, उदयपुर Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Salesmen arrested for selling illegal liquor in lockdown, liquor seized Full Article
india news चिकित्सीय सुविधाओं के लिए 21 लाख के प्रस्ताव पर सीएमएचओं ने जिला कलेक्टर काे लिखा पत्र By Published On :: Thu, 23 Apr 2020 23:30:00 GMT वल्लभनगर विधायक और प्रदेश कांग्रेस महासचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने उपखंड कार्यालय वल्लभनगर में हुई अधिकारियों की बैठक में ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी महेन्द्र लोहार की मांग पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने लगभग 21 लाख के प्रस्ताव को विधायक निधि स्वीकृति के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा। ब्लाॅक अध्यक्ष सुनील कुकड़ा ने बताया कि 21 लाख की स्वीकृति में वल्लभनगर विधान सभा क्षेत्र में एक एम्बुलेंस, वेंटिलेटर, बैड, कृत्रिम वातावरण से ऑक्सीजन लेने के उपकरण और अन्य छोटे-मोटे आवश्यकतानुसार उपकरण खरीदे जाएंगे।शक्तावत ने इसके अलावा कानोड़ चिकित्सालय में 50 बैड तक सुविधा राज्य सरकार के माध्यम से करवाई। इस माैके पर शक्तावत ने कहा की क्षेत्र में कोरोना महामारी के समय में किसी भी चीज की कमी नहीं हाेने दी जाएगी। साथ ही अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासियों को अपने घर वापसी काे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी वार्ता की जा रही है। शक्तावत ने कहा की कोरोना महामारी से घबराने की जरूरत नहीं है। सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने से प्रशासन और चिकित्सा विभाग की दी जा रही जानकारी के पालन से इसपर नियंत्रण किया जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today CMH wrote a letter to the District Collector on the proposal of 21 lakhs for medical facilities Full Article
india news राशन के गेहूं से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिरा, चालक घायल, गेहूं हुए खराब By Published On :: Thu, 23 Apr 2020 23:30:00 GMT कुराबड़ थाना क्षेत्र में बीती रात राशन के गेहूं से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से नदी में गिर गया। गनीमत रही कि नदी में पानी कम होने से चालक की जिंदगी बच गई। थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि बीती रात राशन केन्द्रों के लिए गेहूं और दाल से भरा ट्रक बंबोरा और सुलावास क्षेत्र में जा रहा था। तभी रात करीब 12.30 बजे सुलावास पुलिया पर ट्रक अनियंत्रित होकर नदी मे पलट गया। इससे केबिन में फंसे चालक ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई। हादसे में चालक मामूली रूप से घायल हो गया। वहीं गेहूं और दाल के कट्टे पानी में भीगने से खराब हो गए। हालांकि सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कुछ गेहूं के कट्टे निकाले। मगर इसके बावजूद हादसे में नुकसान होना सामने आया। इधर, सुबह नदी पर लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर पुलिस ने लोगों को मौके से हटाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ration-laden wheat truck fell into the river uncontrolled, driver injured, wheat damaged Full Article
india news बिना काम बाहर निकलने वालाें काे समझाया, मावली में पुलिस ने ड्राेन कैमरे से की निगरानी By Published On :: Thu, 23 Apr 2020 23:30:00 GMT कस्बे में गुरुवार से किराणा सामान की दुकानें राेज खुलना शुरू हाे गई। यह दुकानें नियमित सुबह 7 से दाेपहर 12 बजे तक खुलेंगी। व्यापार मंडल तथा पुलिस प्रशासन ने लाेगाें से सामान लेने के लिए पैदल ही आने की अपील की है। थानाधिकारी चंद्रशेखर के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता मुख्य चाैराहा, गैंगहट चाैराहा, बड़ियार चेक पाेस्ट पर तैनात रहा। बिना काम बाहर निकलने वाले लाेगाें काे पुलिस ने समझाकर वापस रवाना किया। लाेगाें से घराें में रहने की अपील की गइर्। इधर, पुलिस ने सुबह कस्बे में ड्राेन कैमरे से निगरानी करवाई। कस्बे के मुख्य चाैराहे पर ड्राेन कैमरा उड़ाकर बिना काम के बाहर निकलने वालाें, गलियाें में बेवजह घूमने वालाें पर पुलिस ने नजर रखी। इसके बाद गादाेली गांव में भी ड्राेन कैमरे से निगरानी की गई।थानाधिकारी ने बताया कि कस्बे के साथ गांवाें में पुलिस ड्राेन कैमरे से निगरानी कर रही है। इससे गली-माेहल्लाें में बेवजह बाहर निकलने वालाें पर नजर रखी जाएगी। थानाधिकारी ने लाेगाें से बिना काम बाहर नहीं निकलने की अपील की है। पुलिस जाब्ता मुख्य चाैराहे पर दिनभर तैनात रहा। इधर, बाजार में किराणा के सामान की दुकानें खुलने पर लाेग खरीदारी करने पहुंचे। इस दाैरान लाेगाें ने साेशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा। दुकानदाराें काे मास्क लगाने तथा ग्राहकाें से भी मास्क पहनकर खरीदारी करने के लिए आने की अपील की जा रही है। हालांकि लाेग जरूरी हाेने पर ही बाहर निकल रहे हैं। शाम के वक्त लाेग छताें पर परिवार के साथ फुटबाॅल, टेनिस, सताेलिया खेलकर समय बीता रहे हैं। लाेगाें का अधिकांश समय घराें पर ही बीत रहा है। सरकारी कार्यालय खुल रहे हैं, लेकिन इनमें अभी जरूरी काम ही हाे रहा है। लाॅकडाउन में काेराेना से राहत देने से जुड़े कार्यालयाें में ही काम हाे रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Explain the exit without work, the police monitored the camera in Mavli Full Article
india news जिले की सीमा पर तैनात जवानों को ग्रामीण पहुंचा रहे मदद By Published On :: Thu, 23 Apr 2020 23:30:00 GMT डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों में बढ़ोतरी के साथ ही उदयपुर- डूंगरपुर जिले की सीमा को लॉक कर दिया गया है। इसके बाद से दोनों जिलों की पुलिस टीम 24 घंटे सीमा पर तैनात रहकर कोरोना महामारी को हराने में जुटी हुई है। इस महामारी की लड़ाई में चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग और सफाईकर्मी पर्दे के मुख्य नायक है। वहीं पर्दे के पीछे के भी कुछ लोग ऐसे हैं जो इन कर्मचारियों के लिए समय-समय पर चाय-पानी और अल्पाहार सहित भोजन की भी व्यवस्था कर इन कार्मिकों का हौंसला अफजाई कर रहे हैं।डूंगरपुर जिले के आसपुर निवासी भैरूलाल सुथार रोजाना अपनी स्कूटी पर अपने घर से पानी का कैंपर और चाय लेकर उदयपुर- डूंगरपुर जिले की सीमा पर तैनात कर्मचारियों तक पहुंचाता है। भैरूलाल प्रतिदिन तीन बार दोनों जिलों की सीमा सहित अन्य जगह कार्यरत कर्मचारियों तक पानी और चाय पहुंचाता है। इसी प्रकार जैताणा निवासी भैरूलाल कलाल, लाली बाई इन कर्मचारियों के लिए अल्पाहार पहुंचाते हैं । सीमा पर निवास करने वाले लालजी मीणा और उनके पुत्र कर्मचारियों के खाने की व्यवस्था नहीं होने पर खुद अपने घर से बना कर भेजते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The villagers are getting help to the soldiers posted on the border of the district Full Article
india news आइसोलेशन वार्ड में लोगों को दी जा रही कच्ची और जली रोटियां, वॉश बेसिन में साबुन तक नहीं, संक्रमण का अंदेशा By Published On :: Thu, 23 Apr 2020 23:30:00 GMT (अजय पारीक).कोरोना वायरस संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है। अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। प्रतापगढ़ की बात करें तो यहां आइसोलेशन वार्ड खुद आईसीयू में है। यहां भर्ती लोगों को न तो मीनू के अनुसार भोजन दिया जा रहा है और न ही अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। वार्ड में भर्ती लोगों ने बताया कि प्रतिदिन चार कच्ची रोटियां खाने में दी जा रही है। दाल भी छोटे डिस्पोजल दोने में एक चम्मच दी जा रही है। यह स्थिति तब है जबकि आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन के आदेशानुसार प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 600 रुपए खाना और नाश्ते के निर्धारित कर रखे हैं। इतना ही नहीं क्वारेंटाइन और आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सकों को फोर या फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं देने के निर्देश के बावजूद उन्हें धर्मशाला जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही।जिला चिकित्सालय के प्रथम तल पर कोरोना का आइसोलेशन वार्ड बना रखा है। पुरुष और महिला वार्ड के बीच कॉमन वॉश वेसन लगा है। पुरुष वार्ड में भर्ती नंगला तेरई भरतपुर निवासी लेखराज जाट ने बताया कि उसे परिवार सहित 21 अप्रैल से आइसोलेशन वार्ड के बैड नं. 2 में भर्ती कर रखा है। सुबह व शाम के खाने में प्रतिदिन चार रोटी दी जाती है जोकि या तो कच्ची होती है या पूरी तरह जली होती है। साथ ही डिस्पोजल दोने में एक चम्मच दाल दी जा रही है, जोकि पर्याप्त नहीं होती। चावल भी गुणवत्तापूर्ण नहीं है।महिला वार्ड में भर्ती हरदेवी जाट ने बताया कि सुबह 9 और शाम 5 बजे डिस्पोजल कप में चाय दी जाती है, जोकि पॉलीथिन में आती है। मास्क और सेनिटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं है। बैड की चादर प्रतिदिन नहीं बदली जाती। वार्ड में पानी का एक कैंपर रख दिया जाता है, लेकिन डिस्पोजल गिलास नहीं रखा जाता। महिला और पुरुष वार्ड के बीच कॉमन वॉश वेसन है, जहां साबुन और सेनिटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं होने से संक्रमण का अंदेशा बना हुआ है। शाम को खाने में जो सब्जी दी जाती है, वह भी पानी जैसी होती है।हथूनियां निवासी मदनलाल प्रजापत ने बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा कच्ची रोटी खाने में दी जा रही है। लेकिन क्या करें, भूख बड़ी चीज है। भूखा पेट भरने के लिए कच्ची रोटी खाना मजबूरी बना हुआ है। वार्ड में कोई व्यवस्था नहीं है। यही शिकायत 13 अप्रैल से पुरुष वार्ड में भर्ती कूपड़ा निवासी मुकेश निनामा ने की। निनामा ने बताया कि पेयजल के लिए 80 रुपए निर्धारित हैं, इसके बावजूद बाजार से बोतल खरीदनी पड़ रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today burnt breads being given to people in isolation ward, not even soap in wash basin, fear of infection Full Article
india news औरंगाबाद से राजपुरिया बॉर्डर पहुंचे मजदूर, चिकित्सा विभाग ने किया क्वारैंटाइन, डोर टू डोर सर्वे और स्क्रीनिंग में जुटी टीमें By Published On :: Thu, 23 Apr 2020 23:30:00 GMT कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सा विभाग मुस्तैद नजर आ रहा है। गुरुवार को औरंगाबाद से कुछ मजदूर एमपी से होते हुए राजपुरिया बॉर्डर पर पहुंचे तो यहां तैनात पुलिस टीम ने उन्हें रोका और तुरंत ही चिकित्सा विभाग को सूचित किया। सूचना पर एंबुलेंस की सहायता से सभी मजदूरों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया और स्क्रीनिंग के बाद इनके जांच सैंपल लिए गए। सभी को क्वारेंटाइन किया गया है। कोरोना से बचने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। साथ ही प्रत्येक घर का सर्वे कर विदेश से आने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। जिन लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है उनकी एक बार फिर से स्क्रीनिंग की जा रही है। अब तक 18 लाख के करीब लोगों को की रि स्क्रीनिंग हो चुकी है। कोरोना के लक्षण नजर आते ही चिकित्सा टीम उनके उपचार में जुट रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके जैन ने बताया कि मंगलवार तक होम क्वारेंटाइन लोगों की संख्या 4401 से घटकर 1673 हो गई। इसी प्रकार इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन की संख्या 15 से बढ़कर वापस 36 गई है।मौके पर की स्क्रीनिंग : अवलेश्वर क्षेत्र के मध्यप्रदेश - राजस्थान की बॉर्डर राजपुरिया पर गुरुवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आ रहे 3 मजदूरों को राजपुरिया बॉर्डर पर रोका गया। स्वास्थ्य विभाग के मेल नर्स सुनील पासवान के द्वारा उनकी कोरोना को लेकर स्क्रीनिंग की गई। 108 एंबुलेंस प्रतापगढ़ से बुलाकर जिला चिकित्सालय भेजा गया। कोरोना की जांच के लिए इन तीनों मजदूरों के सैंपल भी लिए गए हैं। ये सभी धरियावद तहसील के पारसोला के अड गांव के निवासी हैं। यह औरंगाबाद मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। इन तीनों ने बताया कि 14 अप्रैल से पैदल ही चल रहे हैं। कई जगह पर पुलिस स्टाफ के द्वारा उन्हें खाना खिलाया गया। कई जगह उनकी जांच भी की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Workers reached Rajpuria border from Aurangabad, medical department did quarantine, door to door survey and teams engaged in screening Full Article
india news अरनोद में शुरू हुई गेहूं की खरीद, विधायक समझाते रहे, लेकिन लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां By Published On :: Thu, 23 Apr 2020 23:30:00 GMT अरनोद में कृषि उपज गौण मंडी में गुरुवार से किसानों के गेहूं की खरीद प्रारंभ हुई। यह गेहूं की खरीद कृषि उपज गौण मंडी अरनोद में ना होकर क्रय विक्रय समिति अरनोद में विधायक रामलाल मीणा की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। गेहूं की बोली क्रय विक्रय समिति में लगाई गई। इसके बाद व्यापारियों ने तोल अपने-अपने गोदाम पर जाकर करवाया। कृषि उपज मंडी की तरफ से बुधवार को बताया गया था कि सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और भी नियमों का ध्यान रखा जाएगा, लेकिन यहां भीड़ को देखते हुए इसके ठीक उलट हुआ। सभी लोग भीड़ के रूप में गेहूं की बोली में भाग ले रहे थे। विधायक रामलाल मीणा बार-बार लोगों को समझा रहे थे कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, लेकिन व्यापारी और लोग ऐसा नहीं कर रहे थे। विधायक रामलाल मीणा शुभारंभ करवा कर प्रतापगड़ के लिए रवाना हो गए। उनके जाने के बाद भी लोगों ने यहां पर किसी बात का ध्यान नहीं रखा और ना ही क्रय विक्रय समिति के व्यवस्थापक या और किसी अधिकारी ने व्यापारियों और लोगों को सतर्क किया। ज्यादातर लोगों के मास्क तक लगे नजर नहीं आए।जब पूछा तो कहा कि हमने अपील की, पुलिस नहीं पहुंचीविक्रय समिति के व्यवस्थापक कृष्ण दास बैरागी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने लगातार लोगों से अपील की। अब इसकी पालना कठोरता से करवाई जाएगी। किसी भी हाल में सभी नियम कायदों को सभी को मानना होगा। मंडी में आने वाले सभी वाहनों और किसानों को सेनेटाइज किया गया। समिति में गेहूं की खरीद 1701 रुपए से 1771 रुपए तक हुई। भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था के लिए पुलिस थाने में भी सूचना दी गई, लेकिन पुलिस का कोई भी जवान यहां नहीं आया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Procurement of wheat started in Arnod, MLA continued to explain, but people blasted the social distancing Full Article
india news पुलिस ने गलियाें में बढ़ाई चौकसी, वाहनों की कर रही सख्ती से जांच By Published On :: Thu, 23 Apr 2020 23:30:00 GMT नगर के कुंहारवाड़ा सुकली नदी, कल्याणपुरा बाईपास, जलदाय विभाग समीप चाेर रास्ते सहित अन्य रास्तों की सुरक्षा स्वयं मोहल्लेवासी ही देखेंंगे। जिस पर प्रत्येक बीट प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं। सीआई भगवानलाल मेघवाल ने बताया कि नगर में दूर दराज के कई गांव व ढाणियों से बाइक पर सवार होकर आने वाले ग्रामीण ने नगर सीमा के बाहर अपने वाहन खड़े कर पैदल खरीदारी के लिए नगर मेें प्रवेश किया। इस बीच पुलिस ने केवल पासधारी वाहन और इमरजेंसी केस में नुमति प्रदान की। बाजार में बेवजह घुमने पर 3 बाइक जब्त की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Police increased vigil in the streets, strictly checking vehicles Full Article
india news माही में दो युवकों की डूबने से मौत, दादी के निधन पर मुंडन करवाकर नदी में नहाने उतरे थे, वीडियो बनाते समय हुआ हादसा By Published On :: Fri, 24 Apr 2020 16:49:26 GMT (संजय बसेर)। डूंगरपुर जिले में निठाउवा थाना क्षेत्र के वलाई गांव के पास शुक्रवार को दो युवकों की माही नदी में डूबने मौत हो गई। दोनों अपनी दादी का निधन हो जाने पर सुतकारे (परिजनके निधन पर बाल देने का संस्कार) की क्रिया में शामिल होने के बाद नदी में नहा रहे थे। इस दौरान वीडियो बनाते समय दोनों की डूबने से मौत हो गई। मौत से कुछ मिनट पहले का वीडियो सामने आया है।जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा जिले के मोटा गांव थाना क्षेत्र के चचेरे भाई कल्पेश उर्फ प्रिंस कलाल (19) पुत्र धनपाल और भाविक (20) कलाल पुत्र गोपाल की दादी का 15 अप्रैल को निधन हो गया था। निधन के आठवें दिन सुतकारा किया जाता है।कल्पेश उर्फ प्रिंस कलाल।सुतकारा के लिए दोनों अपने परिजनों के साथ बांसवाड़ा जिले में रणछोड़ मंदिर के पास स्थित श्मशान आए थे। बाल देने की क्रिया के बाद वे दोनों माही में नहाने उतरे थे। नदी का एक छोर बांसवाड़ा और दूसरा डूंगरपुर में पड़ता है जिसका विभाजन वलाई पुल से होता है।परिजनों ने सोचा मजाक कर रहे होंगेदोनों नहाते समय पुलिस के उस पार चले गए यानी डूंगरपुर वाले हिस्से में। इस दौरान दोनों वीडियो बनाने लगे और इस दौरान गहरे पानी में चले गए। वे डूबने लगे तो परिजनों ने सोचा मजाक कर रहे होंगे,लेकिन पांच मिनट तक पानी में ऊपर नहीं आए तो परिजनों ने उन्हें पानी से निकाला।भाविक कलाल।दोनों को किनारे लाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तथा आसपुर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौँप दिए।दोनों युवक परिवार के इकलौते पुत्र थे। दादी की मौत से परिवार में शोक डूबा था वहीं इस हादसे ने परिवार को हिला कर रख दिया। वहां मौजूद परिजनों सहित सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today माही में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। आसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए। Full Article
india news संक्रमित क्षेत्र से आने वाले वाहनों को नहीं दें सीमा में प्रवेश, नियमों के पालन में नहीं बरतें कोताही : कलेक्टर आनंदी By Published On :: Fri, 24 Apr 2020 23:30:00 GMT जिला कलेक्टर आनंदी और जिला पुलिस अधीक्षक कैलाशचंद्र बिश्नोई सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने शुक्रवार को उदयपुर- डूंगरपुर जिले की सीमा का निरीक्षण किया। साथ ही संक्रमित क्षेत्र से आने वाले वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने, लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की बात कहते हुए निर्देश दिए। इस दौरान एडिशनल एसपी अताउर्रहमान, सलूंबर एसडीएम मणिलाल तीरगर, डिप्टी एसपी रतन चावला, तहसीलदार नारायण लाल जीनगर, झल्लारा नायब तहसीलदार गोपाल शर्मा, आरटीएस श्यामसिंह चारण उपस्थित थे। कलेक्टर ने झल्लारा थानाधिकारी शिवसिंह चौहान, एसडीएम मणिलाल तीरगर से अन्य जिलों से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेते हुए सीमा पर वाहन एंट्री के लिए बने रजिस्टर की जांच की। मुख्य मार्ग के अलावा जिले में आने वाले रास्तों के बारे में जानकारी जुटाते हुए उन पर प्रशासन की तरफ से किए जा रहे प्रयासों को लेकर सवाल किए। इस पर एसडीएम ने ग्रामीण क्षेत्र में बने ऐसे सभी रास्तों को सील करने और खोदकर अवरोधक करने की जानकारी दी।सराड़ा| कलेक्टर आनंदी ने शुक्रवार को सराड़ा क्षेत्र का दौरा किया। कलेक्टर थरोड़ा से केजड़ और चावंड होते हुए परसाद पहुंची।कलेक्टर ने कातनवाड़ा मोड़ के पास सड़क पर बिना मास्क के जा रही महिलाओं और युवकों को रूकवाया। लॉकडाउन में घूमने की जानकारी मांगी तो महिलाओं ने अस्पताल जाने की बात कही। इस पर प्रशासन ने हिदायत देकर रवाना कर दिया।ऋषभदेव| उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को जिला कलेक्टर आनंदी, जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने निरीक्षण किया। शाम 7 बजे पहुंचे कलेक्टर ने कस्बेवासियों से बातकर समस्या जानी। इस दौरान एडीशनल एसपी ग्रामीण अताउर रहमान, डिप्टी विक्रमसिंह, एसडीएम नीलम लखारा, थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Do not allow vehicles coming from the infected area to enter the border, do not act in compliance with the rules: Collector Anandi Full Article
india news सील क्लीनिक से औषधि विभाग ने जब्त की दवाइयां, झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज By Published On :: Fri, 24 Apr 2020 23:30:00 GMT थाना क्षेत्र के सुरखंड खेड़ा में बुधवार शाम को तहसीलदार के झोलाछाप क्लीनिक सील करने के बाद शुक्रवार को औषधि नियंत्रक अधिकारी ने दवाइयां और उपकरण जब्त कर कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस में मामला दर्ज करवाया। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे सराड़ा बीसीएमओ डॉ. सुरेश मण्डावरिया, औषधि नियंत्रक अधिकारी उदयपुर ललिता आच्छवानी, तहसीलदार और चिकित्सा प्रभारी डॉ. कोमल मीणा ने झोलाछाप अजीतकुमार विश्वास के क्लीनिक से दवाइयां बीपी इंस्ट्रूमेंट, स्टेथोस्कोप, नेबूलाइजर मशीन आदि उपकरण जब्त किए। चिकित्सा विभाग की ओर से सराड़ा थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए रिपाेर्ट दर्ज करवाई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Drug department seized medicines from seal clinics, filed report against hazing Full Article
india news आदेशों का पालन नहीं करने पर व्यवसायी को 3 मई तक दुकान नहीं खोलने का आदेश By Published On :: Fri, 24 Apr 2020 23:30:00 GMT कोरोना संक्रमण के चलते दुकान के बाहर भीड़ इकट्ठी करने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर एसडीएम ने नोटिस जारी कर किराणा व्यवसायी को 3 मई तक दुकान नहीं खोलने के आदेश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 10 बजे एसडीएम अनिल कुमार कस्बे में निरीक्षण करने गए। कस्बे के पुलिस थाना मार्ग स्थित बसंत किराणा स्टोर की दुकान के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए कोई व्यवस्था भी नहीं थी। जिस पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए दुकान मालिक को 25 अप्रैल से आगामी 3 मई तक दुकान नहीं खोलने के आदेश जारी किए।एसडीएम नीलम लखारा और रसद निरीक्षक विनोद पाटीदार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील किया। दुकानदार लॉकडाउन के बावजूद सरकार के निर्देश अवहेलना करते हुए दुकान खोल रखी थी। दुकान से तंबाकु, गुटका बरामद किया गया। एसडीएम ने संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष को पाबंद करते हुए बताया कि भविष्य में यदि व्यापारियों ने लॉकडाउन की पालना नहीं की तो ऐसी कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। साथ ही बताया कि बाहरी राज्यों से आए लोगों को अभी होम आइसोलेशन में है ऐसे में कोई भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Businessman ordered not to open shop till 3 May if orders are not followed Full Article
india news हादसे के बाद सीएचसी आए घायल बुजुर्ग को चार किमी डोली में उठाकर घर ले गए परिजन By Published On :: Fri, 24 Apr 2020 23:30:00 GMT कोटड़ा| बाइक से हादसे का शिकार हुए बुजुर्ग को सीएचसी से अपने गांव तक झोली में ले जाना पड़ा। पाथरपाड़ी निवासी देवा पुत्र जीता खेर को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। एंबुलेंस से परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया। इस दौरान एंबुलेंस किसी अन्य मरीज को उदयपुर लेकर जा रही थी। वहीं परिजनों ने अपने पास अधूरे दस्तावेज का हवाला देते हुए जाने से इंकार कर दिया।एंबुलेंस अन्य मरीज को लेकर रवाना हो गई। इसके बाद घायल को ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला और ना ही सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध हो पाई। अपराह्न तीन बजे परिजन लकड़ी पर साड़ी से झोली तैयार की और उसमें बुजुर्ग को बैठाकर पाथरपाड़ी अपने घर के लिए रवाना हो गए। तेज गर्मी के कारण परिजनों को परेशानी उठानी पड़ी। लॉकडाउन के चलते अन्य कोई निजी वाहन भी मदद के लिए नहीं मिल पाया। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था की उन्हें उदयपुर के लिए रेफर किया था। लेकिन उन्होंने ले जाने से इंकार कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After the accident, the injured elderly person who came to CHC was picked up in a four km bag and taken home Full Article
india news खेत पर पेड़ की टहनियां काटते किसान की करंट लगने से मौत By Published On :: Fri, 24 Apr 2020 23:30:00 GMT ग्राम पंचायत महुड़ा में खेत पर पेड़ से टहनियां काट रहे किसान की करंट लगने से मौत हो गई। घासा थानाधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे महुड़ा निवासी सोहनसिंह (50) पुत्र गिरवर सिंह अपने खेत पर पेड़ की टहनियां काट रहा था। पेड़ के पास से 11 केवी बिजली की लाइन गुजर रही थी। पेड़ की टहनियां काटने के दौरान किसान बिजली की लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर घासा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मावली सीएचसी लाया गया। जहां पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुुर्द किया। परिजनों ने बताया कि मृतक के चार लड़कियां अाैर एक लड़का है। मृतक का इकलौता बेटा मुंबई में काम करता है। जो हाल ही में लाॅकडाउन के चलते वहीं पर फंसा हुआ है। जिस कारण वह अपने पिता को मुखाग्नि नहीं दे पाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Farmer cutting tree branches on farm dies due to electrocution Full Article
india news मोबाइल ओपीडी सेवा शुरू होने से गांवों में लोगों को मिल रहा चिकित्सा सुविधा का लाभ By Published On :: Fri, 24 Apr 2020 23:30:00 GMT सरकार की तरफ से मोबाइल ओपीडी सेवा की शुरूआत होने से लोगों को गांवों में चिकित्सा सुविधाएं मिलना शुरू हो चुकी है। बेकरिया क्षेत्र में मोबाइल ओपीडी सेवा में एलोपैथी और आयुष चिकित्सक सेवाएं दे रहे है। इसमें डॉ.वंदना कुमावत के अगुवाई में उपलावास, सेमला थला गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच कर उपचार किया। इधर, डॉ. आदित्य लखारा की मौजूदगी में वेराकातरा, वागावत आदि गांव में कैंप लगाकर लोगों का उपचार किया। कैंप में गर्भवती महिलाओं की जांच और मौसमी बीमारी से जुड़े मरीज पहुंचे। इस दौरान एएनएम सविता, हेमलता उपस्थित थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today People are getting the benefit of medical facility in villages due to the introduction of mobile OPD service Full Article
india news जिले काे छह ब्लाॅक में बांटा, आज से चुनिंदा जगहाें से लाेगाें के सैंपल लेकर करवाएंगे जांच, चार दिन चलेगा यह अभियान By Published On :: Fri, 24 Apr 2020 23:30:00 GMT चिकित्सा विभाग अब जिले में ऐसे गांव-ढाणियाें में लाेगाें की जांच करेगा, जहां अब तक एक भी सैंपल नहीं लिया गया है। ऐसे चुनींदा गांवाें की सूची के आधार पर शनिवार काे ही विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। प्रशासन, पुलिस, आमजन तथा सबकी मुस्तैदी, जागरूकता का नतीजा है कि जिले में अब तक काेराेना का एक भी पाॅजिटिव केस सामने नहीं आया है। इसे बरकरार रखने के लिए चिकित्सा विभाग लाेगाें की जांच करने पर फाेकस कर रहा है। अभियान के तहत दाे डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. राजकुमार खाेलिया और जिला एपिडेमेलॉजिस्ट डाॅ. हरीश कुमार के साथ जिला सर्विलेंस यूनिट की अगुवाई में आरके अस्पताल के साथ आरआरटी टीमाें का गठन किया है। जाे जिले काे 6 क्लस्टर में बांटकर रैंडम सर्वे करेंगे। ये चार दिनाें में प्रदेश स्तर से चिकित्सा विभाग के निदेशालय की तरफ से चिह्नित ब्लाॅक वार गांव, ढाणियाें और चुनींदा शहरी इलाकाें में 250 सैंपल लेंगे। ये सैंपल एकत्र कर उदयपुर आरएनटी मेडिकल काॅलेज लेब में जांच के लिए भेजे जाएंगे। इन इलाकाें में ये टीम करेगी सर्वे : जिले के देवगढ़ शहरी, देवगढ़ ग्रामीण, रेलमगरा, आमेट, राजसमंद और खमनाेर 6 ब्लाॅक में यह रेंडम सर्वे किया जाएगा। इसमें आरके अस्पताल आरआरटी टीम काे देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में 137, देवगढ़ के ही डांगडी और पारडी पंचायत में 4 सैंपल लेगी। नाथद्वारा आरआरटी टीम रेलमगरा के मंडफिया का खेड़ा, कुरज में 5, आमेट के सरदारगढ़ में 55, राजसमंद के फरारा पंचायत में 42 और खमनेार पंचायत समिति के जेर सादड़ी और शिशवी में 8 लाेगाें के सैंपल लेगी।ये रहेंगे आरआरटी टीम में शामिल : आरआरटी टीम में फिजिशियन डाॅ. कृपा शंकर, पैथाेलाेजिस्ट डाॅ. महावीर मीणा, एलटी याेगेश पंडित, पेडिएट्रिक डाॅ. सारांश संबल, एलटी कुंदल लाेट, एमडी पीएसएम डाॅ. शिवनारायण पाटीदार, डाॅ. सुनील दत्त उपाध्याय, डाॅ. कैलाश बिहारी आदि शामिल रहेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The district is divided into six blocks, from today onwards, samples will be carried out from the selected cities, this campaign will run for four days. Full Article
india news पाली जिले के परशुराम महादेव से पैदल आ रहे थे बाहर के लाेग, सख्ती बरतते हुए एक और चेक पाेस्ट खाेली By Published On :: Fri, 24 Apr 2020 23:30:00 GMT बाहरी जिलों से आने वाले लोगोे को लेकर प्रशासन सतर्क है। एहतियात के तहत फुटा देवल पर 1 और चेकपोस्ट बढा दी है। इसके साथ ही पाली व उदयपुर बार्डर पर 5 चैकपोस्ट संचालित की जा रही है। कुंभलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र से लगे जिला बार्डर पर सख्ती के बाद भी कई पैदल यात्री पाली जिले से परशुराम महादेव होकर पैदल जिले में प्रवेश कर रहे है। जिसकी जानकारी मिलने पर एसडीएम परसाराम टांक ने फुटा देवल परशुराम पर 1 चैकपोस्ट और शुक्रवार से शुरु कर दी।उसके बाद व दोनों जिलो पर 5 चैकपोस्ट मानावतों का गुडा,फुटादेवल,बांरा,जैतारण व लखमावतों का गुडा में दिन रात पुलिस अाैर प्रशासन के कार्मिक गश्त कर रहे है। एसडीएम टांक ने बताया कि इसके साथ ही उदयपुर जिले से आने वाले छोटे मार्ग वावदा व ओडा मेंं भी मार्गों को पत्थर रखकर बंद कर दिया है। बार्डर की चैक पोस्टों को लेकर एसडीएम प्रतिदिन चैकपोस्ट पर पहुंच निरीक्षण करने के साथ ही कार्मिकों को सख्ती से लड़ने के निर्देश देते रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Parashuram Mahadev of Pali district was walking on foot from outside people, taking another check post strictly Full Article
india news एसडीएम, तहसीलदार ने जायजा लिया, साेशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की By Published On :: Fri, 24 Apr 2020 23:30:00 GMT एसडीएम सुमन सोनल ने शुक्रवार को कस्बे, क्षेत्र में कोरोना महामारी को लेकर दौरा किया। आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह पर मास्क या रूमाल बांधने के लिए आमजन से अपील की। कस्बे के मुख्य मार्गों से बिना मास्क पहने घूमते इक्का-दुक्का लाेगाें को हर समय मास्क का उपयोग लेने के लिए पाबंद किया। तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार, नायब तहसीलदार हितेश त्रिवेदी ने कस्बे के ट्रक चौराहा, सदर बाजार, हॉस्पीटल रोड, इंद्रा चाैक, भीम पड़ाव मार्ग पर निरीक्षण किया। जहां पर आधा शटर खोलकर सामान बेचने वाले दुकानदाराें काे चेतावनी दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today SDM, Tehsildar took stock, appealed to have special distancing Full Article
india news बच्चों ने की भाेजन पर्याप्त नहीं मिलने की शिकायत, टीवी लगवाने के दिए निर्देश By Published On :: Fri, 24 Apr 2020 23:30:00 GMT जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद सचिव नरेंद्र कुमार ने राजकीय सम्प्रेषण गृह एवं बाल गृह, देवथड़ी रोड, राजसमंद की आवासीय व भोजन सम्बन्धी सुविधाओं के आंकलन के लिए निरीक्षण किया। वर्तमान में गृह विधि से संर्घषरत 1 बालक और 15 बालक सुरक्षित स्थान में आवासरत है। गृह में आवासरत सभी देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बालक वर्तमान में विद्यालय बंद होने से अपने घर गये हुए है। वक्त निरीक्षण गृह के मुख्यद्वार पर हाथ धोने के लिये डिटॉल साबुन, पानी की बाल्टी तथा सेनेटाइजर उपलब्ध मिली। प्रत्येक आगन्तुक का हाथ धुलवाने के पश्चात ही प्रवेश करवाया जा रहा है। गृह की सफाई व्यवस्था संतोषजनक है।गृह के कार्मिक से पूछने पर बताया गया कि बालकों को सुबह भोजन में आलू की सब्जी, दाल, चावल दिये गये तथा खाना गृह में ही बनाया जा रहा है। परंतु कुमार द्वारा रेफ्रिजरेटर खुलवाकर देखा गया तो रेफ्रिजरेटर में लगभग 2 किलो बैंगन के अतिरिक्त सब्जी बनाने के लिए अन्य कोई सामग्री नही पाई गयी। प्राधिकरण सचिव ने गंभीरता दिखाते हुये तत्काल पर्याप्त मात्रा में कम से कम 2-3 दिन की सब्जियां एवं उन्होंने बनाने हेतु टमाटर, मिर्च, धनियां आदि भण्डारण रखने के लिए निर्देशित किया तथा बालकों को पोष्टिक तथा पर्याप्त मात्रा में भोजन प्रदान करने के निर्देश दिये गये। बालकों से संवाद करने पर बालकों ने बताया कि उन्हें दिया जा रहा भोजन अपर्याप्त है एवं उनके मनोरंजन के लिए टेलीविजन लगवाए जाने की मांग की। इस पर कुमार ने टेलीविजिन लगवाने के निर्देश दिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Children complained of not getting enough package, instructed to get TV Full Article
india news कोरोना संकट में रोजगार छूटे तो नए हौसले से तराश रहे जिंदगी... इन सब्जियों में हौसले वाले लोगों ने तलाश लिए जिंदगी के भी विटामिन By Published On :: Sat, 25 Apr 2020 23:30:00 GMT कोरोना संकट में लोगों के रोज़गार छिन गए। बहुत से लोग इस भरोसे बैठे रहे कि कोई मदद देने आएगा और जिंदगी चल जाएगी। लेकिन इन लोगों ने न केवल मदद लेने से इनकार कर दिया, अपनी खुद्दारी के बल पर जिंदगी को नए सिरे और नई तरह से तराशना शुरू कर दिया।...और ये 12 साल की भूमिका गांछा भी यूनिवर्सिटी रोड पर अपने घर के बाहर एक छोटा सा टेबल पर अखबार बेच रही है। कहती है कि घर में मम्मी बांस से टोपले बनाती हैं और पापा अखबार के हॉकर हैं, लेकिन अभी सब काम बंद हैं तो बाहर कुछ अखबार बेचकर घर में मदद कर देती हूं।यूनिवर्सिटी रोड स्थित नागदा रेस्टोरेंट चौराहे की वाइन शॉप पर सेल्समैन का काम करने वाले निर्भय मेघवाल सब्जी का ठेला लगा रहे हैं। वे कहते हैं कि एक महीना हो गया, बाजार बंद हैं। शराब की दुकान पर काम करने के कारण उनके साथ मित्रों परिजनों की टोकाटाकी भी होती थी, लेकिन उन्होंने सब्जी बेचने के काम में अब न केवल रोजमर्रा की जिंदगी चलाई है, थोड़ा इज्जत में भी इजाफा किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today If the Corona crisis leaves employment, then the lives of fresh people are shaping… In these vegetables, fresh people also took the vitamins of life Full Article
india news ग्राहक बनकर एसडीएम गए डेयरी पर, दुकानदार ने लिए निर्धारित दर से अधिक रुपए, दुकान सील By Published On :: Sat, 25 Apr 2020 23:30:00 GMT मजेरा स्थित चारभुजा डेयरी पर लॉकडाउन में निर्धारित दर से अधिक राशि लेने की लम्बे समय से शिकायत मिलने पर एसडीएम परसाराम टांक ग्राहक बनकर शुक्रवार रात डेयरी पर पहुंचे और दूध और पानी की बोतल खरीदी। दुकानदार ने निर्धारित दर से अधिक दाम लेने और प्रतिबंधित वाले गुटखे बेचने पर एसडीएम ने कार्रवाई कर दुकान सील कर दी।एसडीएम ने पहले अपने कर्मचारी पूनाराम को भेजकर सरस गोल्ड दूध की एक थैली मंगवाई, जिस पर दुकानदार ने 26 रुपए कीमत वाली थैली का 30 रुपया लिया। उसके बाद खुद एसडीएम दुकान पर ग्राहक बन पैदल ही पहुंचे। दुकानदार मीठालाल शर्मा से 2 लीटर पानी की बोतल मंागी, जिसकी प्रिंट रेट 30 रुपए थी, जबकि एसडीएम से 40 रुपए लिए। सरस गोल्ड दूध की थैली का 30 रुपया लिया। उसके बाद 2 विमल गुटखे के पाउच मांगे वो भी कीमत से 3 गुना ज्यादा पैसा लेकर देने के बाद दुकानदार बोला बाउजी और क्या चाहिए। इसके बाद एसडीएम बोले अब तुम ताला लेकर बाहर आ जाओ और उसे लताड़ लगाते हुुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी में भी दूध और पानी के ज्यादा पैसे लेने में शर्म नहीं आती।इस पर दुकानदार गिड़गिड़ाने लगा, लेकिन एसडीएम ने दुकान को सील करवा दिया। इसके साथ ही मजेरा पटवारी संजय मीणा, कर्मचारी पूनाराम, चालक प्रभुलाल, दुकान पर पहुंच गए। बाद में एसडीएम व कर्मचारियों ने दुकान में रखे 3 कार्टन गुटखे, तंबाकू, बीडी-सिगरेट जब्त कर दुकान को सील कर दिया। एसडीएम ने बताया कि दुकान की कई दिनों से तय रेट से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायतें व अवधि पार सामग्री बेचने की शिकायत मिल रही थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today shopkeeper took more money than prescribed, shop sealed Full Article
india news बाहर फंसे लाेगाें काे गृह क्षेत्र में लाने के प्रयास नहीं कर रही केंद्र सरकार : विधायक रावत By Published On :: Sat, 25 Apr 2020 23:30:00 GMT विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार की नीतियों से राजस्थान तथा खास तौर पर भीम-देवगढ़ के लाेग बाहर के राज्याें तथा राज्याें की सीमा पर फंसे हुए हैं। कई लाेग ऐसे हैं, जिन्होंने 14 दिन का क्वारेंटाइन पूरा कर लिया है फिर भी सरकार की तरफ से उन्हें यहां लाने की व्यवस्था नहीं करवाई है।कोरोना महामारी में सेवा देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का विधायक रावत ने आभार जताया है। रावत ने खाद्य सामग्री वितरण, क्वारेंटाइन सेंटराें में देखभाल, कोरोना से लड़ने की तैयारियां, निर्धन, असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के प्रयासों पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की सराहना की। बैठक में एसडीएम शक्तिसिंह भाटी, तहसीलदार उगम सिंह राजपुरोहित, बीडीओ दलपत सिंह भाटी, शिक्षा अधिकारी नारायणलाल जोशी, थाना प्रभारी नानालाल सालवी अादि माैजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Central government is not making efforts to bring trapped people out in the home area: MLA Rawat Full Article
india news परशुराम जयंती मनाई गई, कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया गया By Published On :: Sat, 25 Apr 2020 23:30:00 GMT राजस्थान ब्राह्मण महासभा राजसमंद ने शनिवार वैशाख शुक्ल पक्ष द्वितीया को परशुराम जयंती मनाई। महासभा के पदाधिकारियों ने नाथूवास स्थित चौराहे पर परशुराम भगवान की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान महासभा के पदाधिकारियों की ओर से सोशल दूरी के नियमों का पालन किया गया। घरों में ही जयंती मनाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर जोशी, गिरिराज सांचिहर, राजेंद्र सनाढ्य, गोपाल जोशी, जितेंद्र सनाढ्य, राकेश जोशी, दिनेश जोशी सहित अन्य मौजूद थे। इधर रामपुरा स्थित परशुराम महादेव को आलौकिक शृंगार धराया। सुबह 11 बजे भगवान परशुराम की महाआरती उतारी। चौपाटी पर सेवाएं दे रहे पुलिस के जवानों का स्वागत किया। इस दौरान श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री, नपा उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, हेमंत पालीवाल, सुनील पालीवाल, संदीप सनाढ्य, कमलेश पालीवाल आदि मौजूद थे। इधर जंयती के पावन पर्व पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना की गई। भगवान महादेव को अनूठा शृंगार धराकर महाआरती की। समाजजनों ने गायत्री मंत्रोच्चार किया। रविवार को आखातीज पर सहस्त्र धाराभिषेक और दिन भर गायत्री मंत्रोच्चार होगा।राजसमंद। भगवान परशुराम जयंति के अवसर पर शनिवार काे ब्राह्मण समाज की ओर से पुराना बस स्टैंड पर परशुराम की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया। इस दाैरान भूपेंद्र पालीवाल, भैरु नंदवाना, बंशी पालीवाल, उमेश पालीवाल माैजूद थे।रेलमगरा। परशुराम जयंती पर युवा ब्रह्मशक्ति रेलमगरा के कार्यकर्ताओं ने भगवान परशुराम को पुष्प अर्पित किए। कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर जरूरतमंद लाेगाें को बिस्किट बांटे। पक्षियों के परींडे बांधे गए। श्री तुलसी गौशाला में गायों को चारा खिलाकर गौ सेवकों और कोरोना आपदा में लगे सभी कोरोना योद्धा थानाधिकारी छगनलाल पुरोहित, द्वितीय थानाधिकारी दिलीपसिंह, सरपंच प्रतिनिधि भरत जाट, विकास अधिकारी भंवरलाल विश्नोई, पंचायत समिति कार्मिकों और प्रशासनिक अधिकारियों का उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान युवा ब्रह्मशक्ति के तहसील अध्यक्ष नूतन शर्मा, घनश्याम शर्मा, हेमन्त पीपला, अरूण शर्मा, कपिल दशोरा, निरंजन गर्ग, कमलेश शर्मा, रवि शर्मा, पुष्कर शर्मा, दीपक शर्मा, राहुल शर्मा, हरीश वैष्णव मौजूद थे।अामेट। भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जयंती पर आवरी माता मंदिर में शनिवार काे मनोज पंड्या, राहुल कुमार, भैरू, ललित ने कबूतर को 51 किलो मक्की दाना डाला। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Parshuram Jayanti was celebrated, Corona warriors were also honored Full Article
india news तेयुप केलवा ने किया 6 यूनिट रक्तदान By Published On :: Sat, 25 Apr 2020 23:30:00 GMT तेरापंथ युवक परिषद ने ब्लड ऑन कॉल के तहत भिक्षु नगर के सदस्यों ने 28 किमी दूर जाकर श्री गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा के ब्लड बैंक में 6 यूनिट का रक्तदान किया। लाॅकडाउन के बाद मानव सेवा के तहत कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कोठारी ने बताया कि नाथद्वारा चिकित्सालय ब्लड बैंक से विमल तलेसरा का ब्लड की जरूरत के लिए काॅल आया। इस पर तेयुप अध्यक्ष मुकेश कोठारी, ऋषभ कोठारी, सुमित सांखला, हस्ती कोठारी, गौतम बापना, उनकी पत्नी पूजा बाफना ने जाकर ब्लड डोनेट किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Teyup Kelva donated 6 units of blood Full Article
india news मनरेगा के मेटों को साबुन और मास्क बांटे गए By Published On :: Sat, 25 Apr 2020 23:30:00 GMT जीरण ग्राम पंचायत सभागार में मनरेगा के मेटों को साबुन, मास्ट बांटे गए। जेटीए गोविंद चौधरी और बीएफटी सोनाली गुर्जर ने कोरोना महामारी के चलते सभी को सोशल डिस्टेंस रखते हुए काम करने के निर्देश दिए। सैनिटाइजर और मास्क इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई। सरपंच चन्द्रभान सिंह चुंडावत ने सभी मेटों और मजदूरों के लिए मास्क, सेनेटाइजर और साबुन उपलब्ध करवाए गए। इस दौरान कनिष्ठ लिपिक नाथूलाल रेगर, पीईईओ नाहर सिंह, पंचायत सहायक मोहनलाल भाटी, नारायण सिंह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भंवर सिंह मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Soaps and masks distributed to MNREGA mates Full Article