india news

रक्त की कमी, युवाओं ने किया रक्तदान

कोरोना संक्रमण के चलते ब्लड बैंक में आ रही रक्त की कमी के चलते मरीजों को परेशानी हो रही थी और उन्हें रक्त नहीं मिल पा रहा था। इसी को लेकर बुधवार को भाजपा प्रदेश डिजिटल मीडिया प्रभारी डॉ. जितेंद्र कुमावत, पार्षद बलदेव सिंह टांक, पार्षद धर्मेंद्र बंजारा, अनिल बुटोलिया, नितिन गोठवाल, नवीन गोठवाल, हितेश प्रजापत, मुकेश टांक, राजेश टांक, अनिल टांक, मदन बेनीवाल ने दुसाद ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। पार्षद बलदेव टांक ने अपने जन्मदिन पर 15वीं बार रक्तदान किया। वहीं दूसरी ओर बराला ब्लड बैंक में एनएफसी जिम के डायरेक्टर व भाजयुमो नगर अध्यक्ष नंछूराम गोरा के नेतृत्व में युवाओं ने रक्तदान किया। जिनमें नांगल भरड़ा सरपंच मनीष सामरिया, पूरण कुमावत, पूर्व महासचिव कालाडेरा कॉलेज दीपेंद्र कुमावत, अशोक कुमावत व एएफसी जिम के निदेशक कानाराम यादव शामिल थे। बुधवार को 20 रक्तदाताओं ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और रक्तदाताओं का सम्मान करते हुए उन्हें सम्मान स्वरूप मास्क व सेनिटाइजर दिए। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य अर्जुन यादव, अभिषेक सोरेला व दिनेश प्रजापत आदि मौजूद थे।
67 युवाओं ने किया रक्तदान
फागी| कोरोना आपदा के दौरान कोरोना से पीड़ित रोगियों के लिए खून की कमी नहीं आए। खून की कमी के चलते किसी की जिंदगी नहीं चली जाए। दूदू विधायक बाबूलाल नागर व बीसीएमओ दिनेश शर्मा की अपील पर निमेड़ा के युवाओं ने रक्तदान कर समाज व तहसील में एक मिसाल पेश की है। रक्तदान शिविर का विधायक नागर ने शुभारंभ कर रक्तदान दाताओं को माला पहनाकर हौसला अफजाई कर सम्मानित किया। समाजसेवी रामदयाल माली ने बताया कि रेड क्रास यूनिटी निमेड़ा के सदस्य गणेश सैनी व कमलेश सैनी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, विकास अधिकारी भूराराम बलाई व बीसीएमओ दिनेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।
कोरोना की जंग में रालोपा कार्यकर्ताओं ने किया 23 यूनिट रक्तदान
चौमू| राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव के नेतृत्व में आरएलपी के कार्यकर्त्ता बढ़ चढ़कर ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर रहे है और लोगों की जिंदगियां बचा रहे है। आरएलपी प्रदेश महामंत्री ने कहा कि किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है। इसी कड़ी में बुधवार को आरएलपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलेश कुमार जाट, आरएलपी नेता सुरेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश यादव, मुकेश कुमार गरेड़, रवि कुमार बागोरिया, रोहित बागोरिया, रविंद्र कुमार मीणा, मोहनसिंह नाथावत, योगेश यादव, मुकेश यादव, राजू सोड़, रोहिताश यादव, मुकेश कुमार चौधरी, पूरण कुमावत, कानाराम यादव, दीपेंद्र कुमावत, मनीष सामरिया, अशोक कुमावत, विक्रम जाट, अजय कुमार नील, गोगराज बुरी सहित कुल 23 लोगों ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। आरएलपी के रामबाबू गोरा ने बताया कि प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव द्वारा किसी भी मरीज को रक्त की कमी नहीं आने दी जाएगी और उन्होंने युवाओं से अपील कर रक्तदान करने के लिए कहा है।
इस दौरान डाॅ. श्रवण बराला, समाजसेवी लालचंद झाझड़ा, डॉ. हनुमान बराला, शंकर यादव, राजू लील, डॉ. दीपिका बराला, सुरेंद्र चौधरी, कमलेश चौधरी, दीपक कांवट, सूरज चौधरी, धर्मराज गोरा, सोहन चौधरी, मुकेश वकील आदि मौजूद थे।
पत्रकारों ने भी किया रक्तदान
चौमू| शहर के राधास्वामी बाग स्थित बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में चौमू जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के पदाधिकारियों ने भी जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया। बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. श्रवण बराला ने कहा कि इस कोरोना महामारी के चलते हुए रक्त की कमी हो रही थी।इसी को लेकर चौमू एवं आसपास के युवाओं ने संकल्प लिया और अस्पताल में आकर स्वैच्छिक रक्तदान कर रहे है। यह रक्त की एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है। डॉ. हनुमान बराला ने भी रक्तदाताओं का सम्मान करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में ऐसे रक्तदाताओं का जितना सम्मान किया जाए उतना सम्मान भी कम है।क्योंकि पूरा देश इस समय कोरोना महामारी के चलते संकट में चल रहा है और चौमू के युवाओं ने ऐसे संकट में जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करने का काम किया है। इस मौके पर चौमू जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार अध्यक्ष मनोज सैनी ने पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते हुए चिकित्सक, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी और मीडिया के साथी कोरोना योद्धा बनकर काम कर रहे है और पत्रकारों ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रक्तदान किया है। इस दौरान जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ जार राजस्थान चौमू के महासचिव रामलाल चौधरी, उपाध्यक्ष नवरतन शर्मा, पत्रकार कैलाश पाराशर, पत्रकार डीके कुमावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लाॅकडाउन में ढील से बाजार में भीड़

कोरोना संक्रमण का खतरा सिर मंडरा रहा है और लोग लापरवाही दिखाकर बाजारों में भीड़ बनकर बेपरवाही से घूम रहे हैं। फागी में कोरोना बचाव की गाइड लाइन का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। पुलिस चेक पोस्ट के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है। बाजार में दुकानों के खुलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश ध्वस्त होते नजर आए और बाजार में लापरवाही की रौनक लौट आई। कमाल तो ये है कि राजधानी से महज पचास किमी दूर उपखंड में ये हाल है तो दूर दराज गांवों में हालात बदतर है। पुलिस कार्रवाई के नाम पर थाने के सामने चालान काटकर इतिश्री कर लेती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बीडीओ ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

विकास अधिकारी चाकसू बृजेन्द्र धाकड़ ने ग्राम पंचायत गरुड़वासी में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया तथा सरकार द्वारा जारी की गई सुरक्षा एडवायजरी के पालन के निर्देश दिेए। गरुड़वासी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान, तालाब खुदाई कार्य, बाढ़ मुरलीपुरा तथा तलाब खुदाई व सुरक्षा दीवार निर्माण भोपा कॉलोनी गरुड़वासी में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इन तीनों स्थानों पर 145 श्रमिक नियोजित हैं, इनमें 125 श्रमिक उपस्थित मिले।श्रमिक सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए कार्य करते मिले। धाकड़ ने बताया कि सरकार द्वारा सवेरे 6 बजे कार्य शुरू करने का समय तय किया है। इसके अनुसार श्रमिक काम करें, जिससे सवेरे ठंड में अपनी टास्क पूरी कर सकें। इसके बाद ठीकरिया मीणान में जनता जल योजनाओं का भी निरीक्षण किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कालाडेरा से महाराष्ट्र-अलवर गए 5 लोग लौटे, होम आइसोलेट किया

कस्बे में बाहरी राज्य एवं राजस्थान के अन्य जिलों से लोगों का अपने घरों तक आना जारी है। इसी के तहत कस्बे में चार जने महाराष्ट्र और एक अलवर से कस्बे में लौटे है। कस्बे में स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक जेपी सुंडा ने बताया कि बाहर से आए सभी पांच जनों की स्क्रीनिंग आदि की गई है तथा इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं दूसरी ओर कस्बे के बाजार में थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बुधवार को पैदल चलकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की। व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल पंचोली ने बताया कि तय किए गए समय से पहले दुकान खोलने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है।
34 लोगों के सैंपल लिए
सांभरलेक | देश के बड़े शहरों के बाद अब कस्बों एवं गांवों में कोरोना से संक्रमित लोग मिलने लगे हैं। इसके चलते प्रशासन सतर्क हो गया है। सुरक्षा की दृष्टी से बुधवार को ब्लॉक सीएमएचओ राज चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने 34 लाेगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए हैं। ब्लॉक सीएमएचओ राज चौधरी ने बताया कि सुरक्षा तहत कोरोना काल में बाजार में अपनी ड्यूटी निभाने वाले एवं सेवाए देने वाले पुलिसकर्मियों, चिकित्सा विभाग, सफाई कर्मचारियों, ठेला चलाने वाले, किराणा की दुकान करने वाले एवं डोर डोर आवश्यक सेवाए देने वाले एवं मीडियाकर्मियों के कोरोना जांच के लिए सेंपल लिए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बोकडावास गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सख्ती, एसपी ने नाकाबंंदी के पाइंटों का लिया जायजा

पंचायत क्षेत्र के बोकड़ावास गांव में बुधवार दोपहर को जयपुर ग्रामीण एसपी
शंकर दत्त शर्मा स्थानीय युवक के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद में क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। क्षेत्र के सभी नाकाबंदी पाइंटों का जायजा लेते हुए पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ाया। उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत से पॉजिटिव आए व्यक्ति के बारे में से जानकारी ली। शर्मा ने जानकारी दी कि में जो 41 लोगों की सैंपलिंग ली थी वह सभी की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। पुलिस ने दोनों गांवों की सीमाएं सील कर रखी है। इस मौके पर दूदू एएसपी लक्ष्मण दास स्वामी, सीओ देवेंद्र सिंह, एसडीएम राजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी रघुवीर सिंह आिद मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लॉकडाउन-3 में शराब की दुकानें 10 से 6 बजे तक खुलेंगी

लॉकडाउन-3 के बाद खुली शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए कांस्टेबल तैनात किए है। सुबह 10 से शाम को 6 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ हरबेन्द्र सिंह ने बताया कि वैसे तो मामला आबकारी विभाग का है ,लेकिन शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ सैनिटाइजर, मास्क आदि का प्रयोग करने को लेकर सभी ठेका संचालकों को पाबंद कर दिया गया है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

मनरेगा कार्य का सरपंच ने किया निरीक्षण, श्रमिकों को बांटे मास्क-साबुन व बिस्कुट

ग्राम पंचायत अनन्तपुरा (जैतपुरा) के ढंड में चल रहे मनरेगा कार्य तलाई खुदाई का मंगलवार को सरपंच मदन लाल टोडावता व उप सरपंच मांगीलाल शर्मा ने निरीक्षण किया।मनरेगा श्रमिकों को मास्क व बिस्किट वितरण किए गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए कोरोना वायरस की बीमारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार कार्य स्थल पर उचित दूरी बनाकर मास्क लगाकर, समयानुसार साबुन से हाथ धोने के दिशा निर्देश प्रदान किए। पंचायत कनिष्ठ सहायक कमलेश वर्मा, मेट सीताराम शर्मा आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कार्य करने पर दिया जोर

ग्राम पंचायत आलीसर के ग्राम बागा का बास के चरागाह में विकास कार्य के तहत चल रहे मनरेगा कार्य का सरपंच प्रभू नारायण यादव ने निरीक्षण किया और मजदूरों व मेट आदि से सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए कार्य करने की बात कही। ग्राम विकास अधिकारी गुलाब सिंह नाथावत व एलडीसी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि नरेगा कार्य के दौरान श्रमिक पूरी तरह से नियमों का पालन कर रहे हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए मजदूरों के लिए समुचित पानी की व्यवस्था के लिए सरपंच ने निर्देश दिए।
सरपंच प्रभु नारायण यादव ने कहा कि हर जरूरतमंद परिवार की मदद करने की पूरी कोशिश की जा रही है। सरपंच यादव ने गाइडलाइन का पालन करने की बात कही। पूर्व सरपंच मूलचंद मीणा ने श्रमिकों से कहा कि एक दूसरे से दूरी बनाकर कार्य करना है व हाथ साबुन से बार-बार धोएं। मालीराम यादव, श्रवण, राजेश आदि मौजूद थे।
हिरनोदा: ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं दिख रहा लॉकडाउन का असर
हिरनोदा | क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लॉक डाउन 3 का असर नहीं दिख रहा है। ग्रामीण बाइक व अन्य साधनों पर बेपरवाह होकर घूम रहे हैं। साथ ही दुकानों पर भीड़ जुटने लगी है। लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। गांव में अब पुलिस गश्त भी कम हो रही है जिस कारण से लोगों में पुलिस का भय कम हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

दूदू क्षेत्र में संचालित 17 सरकारी खरीद केंद्रों पर किसानों के साथ चल रही है खुली लूट

दूदू उपखण्ड़ क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर चल रहे सरकारी खरीद केन्द्रों पर विभागिय अधिकारियों की मौन स्वीकृति के चलते ठेकेदार कार्मिक किसानों से चना,सरसों खरीद पर ग्रेडिंग के लूट शुरू होंगे। तुलाई के दौरान ग्रेडिंग के नाम पर खुली ठगी के मामले सामने आ रहे है। दूदू की 17 जीएसएस पर सहकारिता विभाग ने राजफैड के माध्यम से सरकारी कांटों पर ठेकेदार कर्मचारी फसल तौलने के लिए प्रति बैग 35 रुपए वसूल रहे है।खुडियाला ग्राम सेवा सहकारी समिति पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव तेजकरण चौधरी ने मौके पर पहुंच कर किसानों के साथ की जा रही वसूली राशि की रसीद मांगी तो कार्मिकों ने किसी भी प्रकार की रसीद से मना कर दिया। तुलाई के नाम पर अवैध वसूली पर किसानों ने विरोध जताया और सबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की गई तो कर्मचारियों ने अपने फोन बंद कर लिए। किसानों ने दूदू विधायक बाबूलाल नागर, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ओर सीएम अशोक गहलोत के नाम शिकायत भेज कर सहकारिता ओर राजफैड अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई। ठेकेदार फार्म के कर्मियों से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने भी बात करने से इनकार कर दिया।ये है खरीद केंद्र सुनाडिया, दूदू, मौजमाबाद, गिदानी, गंगाती कलां, साली, लोरडी, मालेडा, निमली, दांतरी, रहलाणा, गाडोता, हरसोली, पडासोली, खूडियाला, झाग सहित सत्रह केन्द्रों पर किसानों से फसल खरीद की जानी है।

मेरा काम बारदाना भिजवाना है
दूदू क्रय विक्रय मुख्य व्यवस्थापक सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि ठेकेदार द्वारा ग्रेडिंग एंव अन्य खर्चे सहकारी समिति स्तर पर लिए जा रहे है। प्रभारी ओर किसानों के बीच का मामला है। मेरा काम केवल बारदाना भिजवाना है। इससे मेरा किसी प्रकार का लेना देना नही है।आप कहो तो अभी ग्रेडिंग मशीनों को हटवा देता हूँ।किसान का माल गुणवत्ता युक्त नहीं था, सैंपल भरा है खरीद केन्द्र प्रभारी चतुर्भुज ने बताया कि किसान तेजकरण की फसल का माल गुणवक्ता युक्त नहीं था। सैंपल हमारे पास रखा हुआ है। जोर जबरदस्ती चना बैचनें के लिए लडाई झगडें पर उतारू हो रहा है। ग्रेंडिग की रेट ओर वसूली का मामला ठेकेदार को पता होगा। हमारा कोई लेना देना नही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जोबनेर में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद 98 लोगों की सैंपलिंग, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव

जोबनेर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने सतर्कता के साथ कार्य को अंजाम दिया। मेडिकल टीम ने पहले 46 व बाद में 52 सहित कुल 98 लोगों की सैंपलिंग लेकर जांच के लिए भिजवाई। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने से लोगों को राहत मिली है। कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति की मौत के बाद लोगों में काफी दहशत थी। मृतक के परिजनों सहित अन्य सम्पर्क में आए सभी 98 लोगों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आना बडी राहत के रूप में रही है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी गोरधन सौंखिया ने बताया कि मृतक के परिजनों व उनके सम्पर्क में आए 98 लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें मृतक की पत्नी, पुत्र व परिजन शामिल है। नगरपालिका के वार्ड 15 में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के बाद बुधवार को जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने जोबनेर का दौरा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।एसपी ग्रामीण शर्मा ने पॉजिटिव आए व्यक्ति के रिश्तेदारों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर संतोष जताते हुए लोगों की जागरूकता ही इस संक्रमण से बचाने वाली दवा बताई। पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम का लोगों ने पूर्ण रूप से समर्थन कर किए सहयोग पर खुशी व्यक्त की। ए इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित छाबडा, पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र दायमा ने कोरोना महामारी में आमजन को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना योद्वा बन किए गए कार्य की सराहना की और एसपी शिवशंकर, वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, एडीशनल एसपी लक्ष्मण दास स्वामी,थानाधिकारी शिवशंकर शर्मा का मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सांभर में गली-मोहल्लों के रास्ते बंद, अनजान दिखते ही पुलिस को सूचना

सांभरलेक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर शहरवासी अब सतर्क नजर आने लगे हैं। सामूहिक रूप से लोगों ने अनजान लोगों को आने से रोकने के लिए गलियों और मोहल्लों में अवरोधक लगाकर बन्द कर दिया। शहर की लंबी गली स्थित गणेश मंदिर मार्ग को बंद कर दिया गया है इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी बअनजान लोगों की पहचान करते हुए पुलिस को सूचना दी जा रही है।
मरवा में अंतर जिला चेकपोस्ट
ममाणा| क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद में पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने पूरी तरह चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई है। उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मरवा में अंतर जिला चेक पोस्ट स्थापित कर दी है। नरैना थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि चेक पोस्ट पर सहायक थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवान 24 घंटे निगरानी बना रखी है।
ड्योढ़ी में लॉकडाउन पर ड्रोन से विशेष निगरानी
जोबनेर ग्रामीण| ग्राम ड्योढ़ी सहित आसपास के क्षेत्र में पुलिस लॉकडाउन की पालना के लिए ड्रोन की सहायता से निगरानी कर रही हैं। फुलेरा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र मे ड्रोन की सहायता से निगरानी रखना शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस क्षेत्र मे लॉकडाउन की पालना सख्ती से करवा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान हैड कांस्टेबल जगदीश ढाका , कमल कुल्डया खतवाडी, निकेन्द्र सिंह ने क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जनधन खाते में जमा राशि खुर्द-बुर्द, ई-मित्र संचालक के खिलाफ केस

थाने में कस्बे की कुछ महिलाओं ने प्रधानमंत्री जन धन खाते में जमा राशि खुर्द-बुर्द होने की शिकायत की है। कालवाड़ कस्बा निवासी राजेश बालोतरा ने बताया कि उनके परिवार की महिला सुमन पत्नी सुभाष बारोटिया इंदिरा बाजार स्थित अक्षिता ई मित्र केंद्र के संचालक लालाराम के पास उनके खाते में जमा राशि निकलवाने गई थी। ईमित्र संचालक ने मशीन से अंगूठा लगवा लिया और ओटीपी नंबर ले लिए। इसके बाद जब राशि नहीं आई, तो संचालक ने कहा कि रुपए अभी नहीं निकल सके। घर जाने के बाद मोबाइल पर मैसेज आने पर पता चला कि उसके खात से 720 रुपए की निकासी हो चुकी है। इसकी शिकायत लेकर ई-मित्र संचालक के पास गई तो कोई जवाब नहीं दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

अधंड़ से छतें उड़ी, पेड़ उखड़े, खंभे गिरे

जिले में बुधवार को कई स्थानों पर तेज अंधड़ के साथ बरसात हुई। मौसम के बदले इस मिजाज से जहां तापमान गिरने से पिछले कई दिनों से बढ़ रही गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। वहीं आगामी फसल के लिए किसान खेतों को तैयार कर पाएंगे। हालांकि मौसम का मिजाज रविवार से ही बदला हुआ है। बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहे। कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बरसात हुई है।
जाहोता| ढाणी फतेहपुरा में बुधवार को सवेरे करीब 9:30 बजे आंधी आने से कई घरों के टीन शेड उड़ने से चारा उड़ गया तथा टीन शेड गिरने से भैंसें घायल हो गई। फतेहपुरा ढाणी निवासी राजू मेहता तथा परशुराम जड़वाल, हनुमान जड़वाल, रामरतन हनीनवाल, छीतरमल गोगड़ आदि के घरों पर लगे टीन शेड उड़ गए। इसी प्रकार लालाराम झगडोलिया के घर पर भी टीन उड़ गए, जो भैसों पर जाकर गिर गए। जाहोता कस्बे के बीचला बासा के पास भी घर से टीन शेड उड़ गए। आंधी के साथ बरसात आने से भी जगह-जगह पानी भर गया। सूचना पूर्व सरपंच अनिल मेहता, वर्तमान सरपंच श्याम प्रतापसिंह राठौड़ ने नुकसान हुए किसानों के घर जाकर मौका मुआयना किया तथा मौके पर ही पटवारी दिनेश कुमार यादव को नुकसान की जानकारी दी। इस दौरान परशुराम जड़वाल के घर पर टीन शेड उड़ने से घर पर खड़ी बाइक दब गई। बुधवार को आए आंधी तूफान के कारण कई खेतों में खड़े पेड़ भी धराशायी हो गए।

मौजमाबाद| पंचायत समिति क्षेत्र में बुधवार देर शाम आए अंधड़ में किसानों को तबाही का मंजर झेलना पड़ा। अनंतपुरा में किसान मदनलाल जाट के खेत में लगाए गए पाॅली हाउस का सुरक्षा शेड अंधड़ में उड़ जाने से किसान को खीरा ककड़ी की फसल उजड़ गई। अखेपुरा सरपंच सुरज्ञान देवी जाट ने कृषि अधिकारियों को नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर भिजवाए जाने के निर्देश दिए।
20 मिनट तक जम कर बरसे मेघ
फुलेरा/सांभरलेक ग्रामीण| कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में धूल भरी आंधी चली। जिससे मकानों में मिट्टी जमा हो गई। इसके बाद करीब 20 मिनट तक जमकर बरसात हुई। जिससे तापमान में गिरावट आई। रेलवे अंडरपास में पानी जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

रायथल में कोरोना पॉजिटिव की अफवाह से दहशत, प्रशासन में खलबली

ग्राम रायथल में बुधवार दोपहर अचानक एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिलने पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए तथा लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सरपंच भगवान सहाय यादव, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण कुमार जैन, रायथल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. नेहा शर्मा, पटवारी प्रभु दयाल मीणा, आशा सहयोगिनी मंजू देवी शर्मा, वार्ड पंच रामबाबू शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट हो गए। सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों में कैद हो गए। इस पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. नेहा शर्मा ने बीसीएमएचओ डॉ. मुकेश बैरवा से इस संबंध में चर्चा की। आमेर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार बैरवा ने बताया कि यह अफवाह है। तब जाकर प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
यह रहा मामला : एक समाचार चैनल पर जालौर के रायथल गांव की खबर चल रही थी, जिसे लोगों ने जालसू के रायथल गांव की खबर समझ कर सबको सूचना दे दी। इससे भय का माहौल बन गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सरकारी कांटे पर खरीद, मंडियां बंद, किसान पड़ोसी राज्यों में बेचेंगे फसल

राज्य सरकार द्वारा कृषि जिन्सों की बिक्री पर लगाई किसान कल्याण कोष की 2 प्रतिशत फीस के विरोध में कृषि उपज मंडी में बुधवार को कारोबार नहीं हुआ। व्यापारियों नेकहा कि जब तक सरकार फीस वापस नहीं लेती तब तक हड़ताल पर रहेंगे। व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के कारण पहले ही पूरा व्यापार चौपट हो चुका है। मंडियां लॉकडाउन के चलते डेढ़ महीने बन्द के बाद अब धीरे-धीरे खुलने लगी है। उपभोक्ता बाजार से पूरी तरह गायब हो चुका है,जिससे किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य भी नहीं मिल रहा। ऐसी स्थिति मे सरकार द्वारा किसान कल्याण कोष के नाम से 2 प्रतिशत फीस लगाने का सीधा असर किसान पर ही पडे़गा।किसानों पर ऐसे पड़ेगा असर व्यापारी माल खरीदने से पहले डिलेवरी भाव से अपने सारे खर्चे टैक्स, आढत, मंडी शुल्क, मजदूरी, पैकिंग खर्चा तथा ट्रक भाड़ा इन सब को कम कर माल खरीदता है। जब दो प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लग जाएगा ,तो वह अपनी लागत में इसको भी जोड़ लेगा। इस प्रकार किसान की फसल का उसे अब दो प्रतिशत कम दाम मिलेगा। जैसे भरतपुर मंडी में सरसों का मंगलवार को भाव 4075 प्रति क्विंटल था, जो बुधवार को घटकर 3950 रह गया।किसान संघ ने भी किया विरोध किसान संघ के अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि किसान कल्याण कोष के लिए टैक्स से पहले यह जांच करवाया जाए कि इससे किसानों को उनकी उपज के दाम मिलने में कोई कमी तो नहीं होगी। यदि ऐसा होता है, तो यह किसानों के लिए घाटे का काम होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Purchase on government fork, mandis closed, farmers will sell crops in neighboring states




india news

लॉकडाउन के कारण जिले में सड़क हादसे 90% घटे, मगर शराब तस्करी 17% बढ़ी

कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन और लोगों के घरों में रहने से न केवल क्षेत्र की आबाेहवा शुद्ध हुई, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आई है। यह हमारी दिनचर्या के लिए पॉजिटिव संकेत है।देश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से लॉकडाउन घोषित है। कोरोना की जंग में आमजन को घरों में ही रहने के निर्देश है।ऐसे में सभी वाहन बंद हो चुके हैं, लोगों की सड़क व बाजारों में अावाजाही न के बराबर हो गई है। यदि सड़क हादसों की बात करें तो जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में मार्च 2019 में 134 दर्ज मामलों में 64 लोगों की जान गई जबकि 136 घायल हुए। वहीं इस साल मार्च माह में यह संख्या 80 रह गई जिसमें 40 लोगों की मौत हुई और 64 जख्मी हुए। इसी प्रकार अप्रैल 2019 में 97 दर्ज मामलों में 57 लोग मरे जबकि 102 घायल हो गए। यही आंकडा इस साल अप्रैल में 21 में सिमट गया। 16 लोगों की मृत्यु हुई और 10 लोग घायल हुए। जयपुर- दिल्ली नेशनल हाइवे पर कोटपूतली व शाहपुरा सर्किल में सड़क हादसों को देखें तो प्रतिवर्ष करीब 350 सड़क हादसे होते है। वर्ष 2017 में 312 सड़क हादसे हुए, 2018 में 310 और 2019 में 338 सड़क हादसे हुए। यानी प्रतिमाह करीब 28 सड़क हादसे हुए। ऐसे में इस नेशनल हाइवे पर कोटपूतली सर्किल में रोज एक हादसा हुआ लेकिन लॉकडाउन के बाद करीब एक माह में सर्किल में केवल 2 सड़क हादसे हुए। सड़क हादसों में करीब 90 फीसदी कमी आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

शिक्षकों को वेतन दिलवाने की मांग

राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम माध्यमिक शिक्षा के प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल मीणा ने करौली जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मार्च 2020 के बाद वेतन नहीं मिलने वाले शिक्षकों को अविलंब वेतन दिलवाने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल मीणा ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि सपोटरा ब्लॉक में पीडी खाते से संबंधित कई शिक्षकों को मार्च 2020 के बाद वेतन नहीं मिला है। जिससे शिक्षकों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को भुगतान दिलवाने का भरोसा दिलाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लॉकडाउन 3.0 की गाइडलाइंस का पालन कराने के निर्देश

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार व तकनीक एवं भरतपुर रेंज प्रभारी सुनील दत्त ने बुधवार को शहर का जायजा लेते हुए पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों को लॉकडाउन 3.0 की गाइडलाइंस का पूर्णरूपेण पालना कराने के निर्देश दिए। एडीजी के साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक लक्ष्मण गौड और पुलिस अधीक्षक अनिल बेनिबाल भी मौजूद रहे। एडीजी ने अन्य राज्य व जिलों से आने वाले मजदूरों की प्रॉपर स्क्रीनिंग कर क्वॉरेंटाइन करने व अन्य जरूरी सावधानी बरतने के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की।एडीजी दत्त ने इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस समय भरतपुर रेंज में प्रत्येक जगह जाकर हालातों का जायजा ले रहे है। बुधवार को हिंडौन का दौरा किया औऱ देखा कि अभी भी लोग बिना मास्क के घूम रहे है।इसका खामियाजा उनके साथ और लोगों को भी उठाना पड़ेगा।इसलिए लोग घरों से बहुत जरूरी काम होने पर ही निकले औऱ मास्क लगाकर सामाजिक दूरी बनाए रखे।दत्त ने कहा कोरोना संक्रमण की रोकथाम में रात दिन ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों की भी समय समय पर जांच कराई जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पायलट किसान संगठन के जिलाध्यक्ष बने अनूपसिंह

श्री राजेश पायलट किसान संगठन के करौली जिलाध्यक्ष पद पर भादौला-तिघरिया निवासी अनूपसिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेशाध्यक्ष यशपाल गुर्जर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रामकेश गुर्जर के निर्देशानुसार अनूपसिंह को जिलाध्यक्ष बनाया है। उनको संगठन हित में शीघ्र कार्यकारिणी का गठन कर सुचारू रूप से काम करने को कहा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

राष्ट्रीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने सुरेश

राष्ट्रीय सफाई मजदूर कांग्रेस के करौली जिलाध्यक्ष पद पर सुरेशचंद पारखी को नियुक्त किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष इंद्रेश कुमार लोहेरा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गोयल की अनुशंषा पर यह नियुक्ति जारी की है। उनको शीघ्र ही संगठन हित में सुचारू ढंग से कार्य करने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष किशनलाल जेदिया ने पारखी को करौली जिले का समन्वयक नियुक्त किया है। कोरोना लॉकडाउन के दौरान कोई भी मजदूर,सफाईकर्मी भूखा नहीं रहे, इसके लिए सरकार की एडवाइजरी का पालन करते हुए सहायता मुहैया कराने के लिए अभियान शुरू करने को भी कहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

आबादी में शराब की दुकान को बंद करने की मांग

कस्बे में श्रीमहावीरजी सड़क पर आबादी क्षेत्र में संचालित शराब की दुकान के आस-पास रात भर शराबियों का जमावड़ा रहता है। जिससे मोहल्ले अशांति बनी रहती है। आबादी क्षेत्र में संचालित दुकान को बंद करवाने की मांग को लेकर माेहल्ले के लोगों ने एसडीएम रामनिवास मीना को ज्ञापन दिया। बताया कि आबादी क्षेत्र में जहां दुकान संचालित है वहां ज्यादातर सैनिकों के परिवार है। कई शैक्षणिक संस्थान व धार्मिक स्थल है। शराब रात को दुकान बंद होने के बाद भी यहां नशे में धुत होकर इधर-उधर गाली-गलोच करते हुए मंडराते रहते हैं। जिससे मोहल्ले के लोग भयग्रस्त रहते है। एसडीएम ने कार्यवाही का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

धौलपुर सीमा पर खेड़ा चेकपोस्ट पर स्कीनिंग

कोविड़-19 अंतर्गत जिला धौलपुर सीमा पर खेड़ा चेकपोस्ट (भऊआपुरा) का बुधवार को कृषि विभाग आत्मा परियोजना के उप निदेशक विजयसिंह डागुर ने निरीक्षण किया। जहां पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राकेश मीना मासलपुर क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी के रूप में 10 कार्मिकों के साथ मौजूद मिले। चेक पोस्ट प्रभारी ने बताया कि जिला बॉर्डर पर धौलपुर सहित अन्य जिलों से आने वाले श्रमिकों की स्क्रीनिंग कर उनको 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन किया जा रहा है। चेकपोस्ट पर अब तक कुल 44 श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कर होम क्वारेंटाइन भिजवाया गया है। यहां तीन पारियों में 30 अप्रैल से लगातार काम जारी है। इसी प्रकार उप निदेशक विजयसिंह डागुर ने क्षेत्र के राउमावि दीपपुरा व चैनपुर के क्वारेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया। दीपपुरा के बीएलओ नवलकिशोर शर्मा ने बताया कि सेंटर से तेलंगाना राज्य से आए चार श्रमिकों को होम आइसोलेशन किया है। चैनपुर स्कूल की प्रधानाचार्य ममता मीना ने बताया कि भैंसावट में बाहर से आने वाले 8-10 श्रमिकों के नाम 25 अप्रैल से पूर्व ऑनलाइन नहीं किए जा सके, जिन्हें अब करवाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बिजली-पानी व रसद समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश

कोरोना लॉकडाउन के बीच आमजन को होने वाली परेशानियों को जानने व मौके पर ही निराकरण करने के लिए करौली विधायक लाखनसिंह कटकड़ ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायतवार दौरे के बाद अब शहरी क्षेत्र में जनसुनवाई कर रहे हैं। मंगलवार को जिला मुख्यालय वजीरपुर गेट क्षेत्र के मौहल्लों में जनसमस्याएं सुनीं और बुधवार को चटीकना क्षेत्र की कॉलोनियों में सोशल डिस्टेसिंग के साथ लोगों से रूबरू हुए। इस दौरान कॉलोनी के लोगों ने बिजली,पानी व रसद संबंधी समस्याओं से अवगत कराया तो विधायक लाखनसिंह ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत समाधान कराने के निर्देश दिए।
निजी प्रवक्ता मजीद खान ने बताया कि शहर के ढोलीखार, चटीकना,वजीरपुर गेट क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे करौली विधायक लाखनसिंह कटकड़ ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से आमजनता को कोई परेशानी नहीं हो, इसलिये मैं खुद चलकर आपके पास आया हूं। ढोलीखार क्षेत्र के लोगों ने बिजली, पानी, सीवर लाइन, विद्युत लाइनों के जर्जर होने से बार-बार फॉल्ट होने की शिकायत की। इससे ढोलीखार क्षेत्र की बिजली को ग्रामीण क्षेत्र की जगह शहरी क्षेत्र से जोड़ने की मांग की। इस पर विधायक लाखनसिंह ने बिजली विभाग एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को फोन कर क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क़ारी असद मुफ़्ती इलियास, अमीनुद्दीन, इरशाद मौहम्मद, सिराज अहमद, हलीम मास्टर, जिया उल्ला पठान, हन्नु पठान सहित कई लोग मौजूद थे।पात्र गरीबों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जुडवाएंगे विधायक लाखनसिंह ने कहा कि जो परिवार खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं हैं और पात्र परिवार है तो उनकी लिस्ट तैयार कर मुझे दे दें। उनके नाम शीघ्र ही योजना में जुडवाकर उनको राशन सामग्री भी दिलवाई जाएगी। ढोलीखार के तीन वार्डों के लोगों ने बताया कि राशन डीलर दूसरे क्षेत्र से राशन सामग्री का वितरण करता है, जिससे आने-जाने में भारी परेशानी होती है। राशन सामग्री वार्ड क्षेत्र में ही वितरण कराने की मांग पर विधायक ने डीएसओ से फोन पर बात की। उन्होंने शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने की बात कही।सुरक्षा ही बचाव का उपाय कोरोना वैश्विक महामारी से सभी लोग जूझ रहे हैं। सरकार के दिशा-निर्देशों का सभी लोग पालन करें, वेबजह घर से बाहर नहीं निकलें। आवश्यक होने पर बाज़ार जाएं तो मास्क का अवश्य प्रयोग करें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। बार-बार साबुन से हाथों को धोएं। गरीब व जरूरतमंदों को राशन सामग्री के अलावा हरसंभव सहायता करें। ताकि, संकट के दौर में कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Instructions to solve electric-water and logistics problems on priority




india news

शराब की दुकान खुलने का विरोध

ग्राम पंचायत शहराकर व ग्राम पंचायत मान्नोज के गांव दादनपुर व लाडपुर के पंच - पटेलों की पंचायत आयोजित की गई। जिसमें दोनों ग्राम पंचायतों के गांवों के ग्रामीणों ने सर्व सहमती से निर्णय किया गया। शहराकर गांव के पेट्रोलपंप से समीप खुलने वाली शराब की दुकान खोलने के विरोध में शहराकर, मकठोट, दादनपुर व लाडपुर के ग्रामीणों ने कलेक्टर, एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना, पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल यादव व थानाधिकारी मनोहरलाल मीना को लिखित में दी शिकायत के माध्यम से बताया की गांव में खुलने वाली शराब की दुकान को शहराकर से हटवाकर अन्य स्थान पर खुलवाने की मांग की गई। ग्रामीणों ने बताया की गांव शहराकर की पुलिया के पास जिस स्थान पर उक्त शराब की दुकान के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों की ओर से अनुमति प्रदान की गई। उसके पास ही एक निजी विद्यालय व पेट्रोलपंप पूर्व में ही संचालित है। ऐसे में गांवों के युवाओं में नशे प्रवृति की और उन्मुख होने की आशंका जताई। ग्रामीणों ने बताया कि यदि ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी गांव में शराब की दुकान खोली गई तो मजबूरन ग्रामीणों को उग्र आन्दोलन करने के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कुंओं पर महिलाओं की बढ़ रही भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

कस्बे सहित क्षेत्र में चार दिन पूर्व बारिश के साथ आए तेज अंधड़ से ठप हुई बिजली आपूर्ति से कस्बे में जल योजना के नलों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। पानी के लिए कुंओं पर महिलाओं की भीड बढ़ रही है। इससे कोरोना संकट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ती दिख रही है।
गौरतलब है कि अंधड से ठप हुई बिजली सप्लाई को बिजली निगम के अथक प्रयास के बाद बुधवार को सुचारू कर दिया है। पानी की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता विजयसिंह मीना भी मासलपुर में डेरा जमाए हुए है। कनिष्ठ अभिंता ने बताया कि कस्बे के नलों में दो दिन में 22 जोन के माध्यम से पानी की आपूर्ति की व्यवस्था है। गुरूवार सायंकाल तक लगातार बिजली सप्लाई मिलने पर नलों में दो दिनों में होने वाली सभी सप्लाई को सुचारू करा दिया जाएगा। वहीं कस्बे सहित आसपास के गांवों में भी पानी की समस्या बनी हुई है। इस मामले में ग्रामीणों ने बिजली और पानी की व्यवस्था को सुचारू बनाए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लॉकडाउन की पालना में प्रशासन व पुलिस ने कार्रवाई कर वसूला जुर्माना

बालघाट कस्बे में बुधवार को लॉक डाउन की पालना में एसएचओ मुरारीलाल मीणा व नायब तहसीलदार अजय सिंह मीणा के द्वारा मुख्य बाजार की व्यवस्थाएं देखी।जिसमे लोकडाऊन की पालना नहीं करने वाला दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है।राजस्व व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से कस्बे में हड़कंप मच गया। नायब अजय सिंह ने बताया कि देशभर में कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लोक डाउन की पालना हेतु बालघाट कस्बे के मुख्य बाजार की आज व्यवस्थाएं देखी जिसमें पाया गया कि अधिकांश दुकानदार बिना मास्क लगाये ही ग्राहकों को सामान दे रहे थे। ऐसे दुकानदारो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नायब अजयसिंह ने रसीद काटकर जुर्माना बसूला है साथ ही कस्बे में बिना मास्क लगाए घूम रहे तीन दुपहिया वाहन चालकों से भी जुर्माना वसूला है। नायब ने बताया कि दुपहिया वाहन चालकों व दुकानदारों से करीब 42 सौ का जुर्माना वसूला है साथ ही दुकानदारों को समान देते वक्त मास्क लगाने की, दुकानों पर 3 व्यक्तियों से अधिक भीड़ ने करने की,बिना मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को सामान नही देने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं नायब मीना ने बताया कि लॉक डाउन की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

करौली सीमा के अंतिम छोर पर बसे गांव में पहुंचे कलेक्टर

कलेक्टर डॉ.मोहनलाल यादव ऊबड़-खाबड कच्चे रास्ते से बुधवार को सवाईमाधोपुर सीमा से सटे करौली सीमा की अंतिम छोर के गांव कानरदा की झोपड़ी, महाराजपुरा सहित कई गांवों में पहुंचे। उन्होंने गरीब लोगों से राशन,बिजली, पानी, चिकित्सा जैसी सेवाओं के बारे में जानकारी ली और कानरदा की झोपड़ी मोड पर बनी चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया। साथ ही सभी विभागों के कार्मिकों की बैठक
भी ली। कलेक्टर यादव ने बुधवार को जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर महाराजपुरा,करणपुर डांग क्षेत्र में स्वयं मौके पर पहुंचकर बॉर्डर पर लगे कार्मिकों से बातचीत कर उन्हे मुख्यालय पर ठहरकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए। सबसे पहले करणपुर कस्बे में पहुंचे। फिर चेक पोस्ट नाके पर सभी कार्मिकों की बैठक ली। जिसमें चिकित्सा, शिक्षा, पुलिस सहित कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने कहा कि सभी कार्मिक आपस में मिलजुलकर काम करें। कलेक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी राहुल सिंघल व पटवारी से गरीबों को राशन सामग्री की किट वितरण की जानकारी ली। राशन की दुकानों को समय/समय पर चेक करने के निर्देश दिए। वहीं बाहर से आने वाले लोगों पर बीएलओ को निगरानी रखने के निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Collector reached the village settled at the end of Karauli border




india news

तिवारा-बाजनाकलां में पारिवारिक विवाद में मारपीट, आठ लोग घायल

तिवारा और बाजनाकलां में तीन जगहों पर आपसी रंजिश को लेकर हुए झगडे में 8 लोग घायल हो गए। घायलो को हिंडौन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव बाजनाकलां में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष की तीन महिलाएं घायल हो गई। मेडिकल जूरिस्ट पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि बुधवार को गांव बाजना कला में आपसी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट कर बाजना कला की सोनबाई, चंद्रवती व गर्भवती महिला रेनू देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। तिवारा का निवासी घायल बनेसिह ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर के उनके परिजनों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। गांव बाजना कला में पारिवारिक विवाद को लेकर एक महिला व उसके तीन बच्चों को जीजा, बहन आदि ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाजनाकला निवासी घायल महिला निरी देवी व पुत्री नीलम,नीलू,निशा को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया।घायल महिला ने बताया कि उसका पति मुकेश प्रजापत बाहर मजदूरी करता है। लाकडाउन के चलते फंसा हुआ है। उसकी बहन और जीजा आदि ने उसको व उनके बच्चों को डंडों से बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

रंजिश में लाठी-डंडों से हमला, दो युवक घायल

गांव गददीपुरा के पास आपसी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दो युवकों को घायल कर दिया। एक जने को गंभीर हालत में हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गददीपुरा के घायल गुड्डू खां ने बताया कि बाजनां निवासी जगमोहन के साथ गांव रेवई से गद्दीपुरा पैदल जा रहे थे। रास्ते में गांव पास पहले से ही घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर दोनों जनों पर लाठी व डंडों से हमला कर घायल कर दिया। जगमोहन ने चोटिल होने पर भागकर जान बचाई, जबकि उसे मारपीट कर बेहोशी की हालत में पटककर फरार हो गए। परिजनों ने गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी ओर गांव रघुपतियानकापुरा में एक विवाहिता की खुजली की गोली खाने से तबीयत बिगड गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

युवक के खाते से ठग ने निकाले 50 हजार

सिघान निवासी एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। उसके खाते से किसी ठग ने 50 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर 50 हजार कटौती का मैसेज आने पर ऑनलाइन ठगी की जानकारी मिली। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।पीड़ित सिघान निवासी राजवीर मीना ने बताया कि उसका खाता हिंडौन की ओबीसी बैंक में हैं। वह एक वर्ष से अपने खाते से रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करता आया हूं, लेकिन आज तक ऐसी घटना नहीं हुई। मंगलवार को सुबह उसके खाते से 50 हजार रुपए कट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

धूलभरी हवाओं के साथ बूंदाबांदी

भारतवर्ष की प्रसिद्ध आस्थाधाम नगरी घाटा मेहंदीपुर बालाजी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को सायंकाल 6 बजे बाद तेज हवा के साथ धूलभरी हवाएं चलीं। कुछ देर बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। धूल भरी हवाओं से मकानों में धूल ही धूल भर गई तथा कई पेड़ भी धराशायी हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Drizzle with dusty winds




india news

संक्रमित से संपर्क में आने वाले आगे आएं

उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि रूंडीकापुरा निवासी रामपति की मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।इसलिए इसके संपर्क में आए हुए कोई भी व्यक्ति उनके मोबाइल नं. 9828697824, उप पुलिस अधीक्षक कैलादेवी राजकंवर 9024035915, तहसीलदार विष्णु कुमार भारद्वाज 7014068722, मेघराज मीना विकास अधिकारी 9414517104 तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी विजय सिंह मीना के मोबाइल नं. 9413034618 पर सूचना दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

घर से भागकर पहले मंदिर में की शादी, आगरा से मालगाड़ी के डिब्बे में छुपकर मुंबई जा रहे प्रेमी युगल को हिंडौन में पकड़ा

यूपी निवासी एक प्रेमी युगल का लॉकडाउन में भी इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि उन्होंने ना केवल घर से भागकर मंदिर में शादी की, बल्कि शादी के बाद रिश्तेदारों के यहां मुंबई जाने के लिए आगरा यमुना ब्रिज रेल स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी ट्रेन में मुंबई जाने के लिए छुपकर बैठ गए। वहां से तो मालगाड़ी ट्रेन में बैठकर दोनों प्रेमी युगल रवाना हो गए, लेकिन उन्हें क्या पता था कि किसी की नजर उन पर पड़ जाएगी। हिंडौन से पहले ही डुमरिया रेल स्टेशन एवं रेलफाटक पर दो रेलकर्मचारियों की नजर मालगाड़ी ट्रेन के खाली डिब्बे में बैठे युवक-युवती पर पड़ गई। जिन्होंने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। इस सूचना पर हिंडौन रेल स्टेशन पर डयूटी स्टेशन मास्टर ने वॉकीटॉकी से मालगाड़ी ट्रेन को रुकवाया तो दोनों इंजन से 25 वें डिब्बे में बैठे मिले। जिस पर रेलवे पुलिस ने दोनों को हिंडौन में उतारकर परिजनों को सूचना दे दी। पूछताछ में युवक ने बताया कि निवासी तखरुऊ थाना कुर्रा जिला मैनपुरी, आगरा जबकि युवती गांव प्रहलाद पुर थाना बरनाहल जिला मैनपुरी,आगरा बताया। युवती के परिजनों से मालूम चला कि युवती घर से लापता है और उसकी रिपोर्ट बरनाहल थाने में दर्ज कराई हुई है। युवती के परिजन सूचना मिलने के बाद रवाना हो गए हैं।जीआरपी के एएसआई रमनलाल ने बताया कि प्रेमीयुगल को हिरासत में लेकर परिजनों को गंगापुर जीआरपीथाने पर बुलाया है।युवती की गुमशुदगी की थाने में दर्ज हैं रिपोर्ट: स्टेशन अधिक्षक गजानंद गुप्ता ने बताया कि बुधवार को मुंबई की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन में एक डिब्बे में युवक व युवती डुमरिया स्टेशन मास्टर तथा कसानेकानंगलाके गेटमैन लोकेश कुमार को दिखाई दिए। इस सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ के जवानों को बुला लिया और सुबह करीब साढ़ 7 बजे मालगाडी के चालक को वॉकीटॉकी से ट्रेन रोकने को कहा। ट्रेन रुकने पर जांच की तो दोनों प्रेमी युगल 25 वें डिब्बे में बैठे हुए थे। दोनों को हिरासत में लेकर चौकी पर लाए और युवती के पिता से दूरभाष पर बात कर जानकारी दी। पता चला कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कृषि जिंसों पर दो फीसदी टैक्स के विरोध में हिंडौन कृषि उपज मंडी पांच दिन रहेगी बंद

राज्य सरकार के निर्देश पर कृषि विपणन बोर्ड ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर सभी कृषि जिंसों की खरीद पर 2 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाने का एक आदेश जारी किया।जो तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया। किसान कल्याण फीस के रूप में लगाये इस टेक्स का व्यापारियों ने विरोध कर दिया औऱ राजस्थान खाध पदार्थ व्यापार महासंघ की जयपुर में एक बैठक हुई जिसमें बुधवार से ही आगामी 5 दिनों तक मंडी बंद करने का निर्णय लिया गया।कृषि उपज मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल जैन व महामंत्री राजीव गोयल ने बताया कि सरकार की ओर से किसान कल्याण फीस के रूप में सभी कृषि जिंसों पर मंगलवार को एक आदेश जारी कर दो फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाया गया है।पहले से ही 1.60 फ़ीसदी टैक्स वसूला जा रहा है।अब ऐसे में 3.60 फ़ीसदी टैक्स वसूलने के बाद सभी खाद्य पदार्थ की वस्तुएं महंगी हो जाएंगी ।जिसका व्यापारियों में विरोध है।इसको लेकर जयपुर में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार महासंघ की एक बैठक हुई।और उसमें सर्वसम्मति से प्रदेश की 247 मंडियों को आगामी 5 दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया गया।इसी क्रम में हिंडोन की कृषि उपज मंडी भी रविवार तक बंद रहेगी। महामंत्री राजीव गोयल ने बताया कि सरकार द्वारा लगाया टैक्स वापस नहीं हटाया गया तो रविवार को प्रदेश स्तर पर बैठक करके आगामी रणनीति तय की जाएगी और अनिश्चितकालीन मंडियों को बंद किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

हिंडौन के पटपरीपुरा वन क्षेत्र में पैंथर के विचरण से ग्रामीणों में भय, चार मवेशियों का किया शिकार

उपखंड क्षेत्र के समीप पटपरीपुरा, खोहरा व चांदोर वन क्षेत्र में कई दिनों से एक जंगली जानवर(पैंथर) विचरण कर रहा है। जिसे कई ग्रामीणों ने भी देखा है। पैंथर ने चार मवेशियों को भी अपने मुंह का निवाला बना लिया है। ऐसे में ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। जबकि वनविभाग की टीम अभी तक पुष्टि नहीं कर सकी है कि आखिर वन क्षेत्र में पैंथर है या नहीं। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जंगली जानवर को पकडवाए जाने की मांग की है। इस मामले में ग्रामीणों ने पार्षद दिनेशचंद सैनी के नेतृत्व में वनकर्मियों से मुलाकात की है।ग्रामीण कुंवर सिंह, गिर्राज, शिवचरण, श्रीलाल, विज्जो, महेश आदि ने बताया कि पटपरीपुरा के पास वनविभाग के क्षेत्र खोहरा एवं चांदौर के जंगलों में एक सप्ताह से शरीर पर पीले रंग की कालीधारी वाला जानवर घूम रहा है, जो कि पैंथर जैसा दिखाई देता है। जंगली जानवर ने तीन बकरी व एक गाय को अपना शिकार बना लिया है। जंगली जानवर के गांव के जंगलों में घूमते हुए दिखाई देने से भय का माहौल है। लोग अब सुरक्षा की दृष्टि से रात को जागने पर मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में पूर्व में भी वनविभाग के कर्मचारियों को अवगत करा दिया गया है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है। यदि जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर गया तो जनहानि हो सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को जंगल में एक स्थान पर जंगली जानवर के पगमार्क भी दिखाई दिए हैं। एसडीएम से मांग की है कि जंगली जानवरी की तलाश कराकर उसे पकड़वाकर अन्यंत्र काफी दूर छुडवाया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

हिंडौन के बाजारों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं होने पर पुलिस ने खदेड़ा

लॉकडाउन के तीसरे चरण के तहत दी गई छूट के तहत लोग सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं कर रहे हैं। बुधवार को छूट अवधि में जब बाजारों में दुकानें खुली तो खरीदारी के लिए लोग उमड़ पड़े। यही नहीं कई स्थानों पर निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खुली रही। सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं होती देख पुलिसकर्मियों ने दुकानों को बंद कराना शुरु कर दिया और भीड़ वाले स्थानों से लोगों को खदेड़ना शुरु कर दिया। ऐसे में बाजारों में जमा दुपहिया वाहन चालक तितर-बितर हो गए।कोरोना वायरस से बचाव के लिए 4 मई से तीसरे चरण के लॉकडाउन में दूध, सब्जी व किराना के अलावा जरुरत के सामानों वाली दुकानों को भी खोलने के लिए छूट दी गई थी। जिसमें सुबह 7 से 11 बजे तक ही दुकानों को खोलने के लिए पाबंद किया गया था। बुधवार को सुबह 9 बजे से ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। यही नहीं कई लोगों ने मुंह पर मास्क भी नहीं लगाए हुए थे। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया। इसके बाद थानाप्रभारी परभातीलाल ने पुलिस दल के साथ शहर के बाजारों में गश्त शुरु कर दी और जहां भी भीड़ दिखाई दी, उन्हें पुलिसकर्मियों ने लाठी दिखाते हुए खदेड़ कर दूर कर दिया। यही नहीं बाजारों में काफी संख्या में दुपहिया वाहन चालक नजर आए। जबकि बाजारों में वाहनों को ले जाने पर रोक है। कई स्थानों पर भीड़ के कारण 10 बजे ही दुकानों को बंद करा दिया तो कहीं सुबह 11 बजे बाद भी खुली मिली दुकानों को बंद कराया गया। बुधवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील दत्त भी डैंपरोड बाजार, कटरा बाजार, कपडा मार्केट, सर्राफा बाजार आदि में जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान डीआईजी लक्ष्मण गौड व एसपी अनिल बेनीवाल भी साथ रहे। पुलिस अधिकारियों के दौरे को देखते हुए भी बाजारों में पुलिस के जवान सोशल डिस्टेंस की पालना कराने के लिए जुटे रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Crowd in Hindaun markets, police chased after social distance is not cradled




india news

रुंडीकापुरा की वृद्धा की जयपुर में मौत, रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप, इलाके को किया सील, सबकी जांच होगी

जिले में सपोटरा तहसील के कुड़गांव के पास स्थित बालाजी बस्ती रुंडीकापुरा निवासी 67 वर्षीय वृद्धा की बुधवार को जयपुर एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद वृद्धा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से जिले में हडकंप मच गया। वहीं एसएमएस चिकित्सा प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शव को करौली के लिए रवाना कर दिया। जिसकी नियमानुसार प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दाह संस्कार किया जाएगा। दूसरी और जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल करौली एवं सीएचसी कुडगांव को संक्रमण मुक्त कराने के साथ ही मृतका के संपर्क में आने वाले लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग व जिला अस्पताल एवं सीएचसी का स्टाफ की जांच की जाएगी। सीएमएचओ डॉ.दिनेश चंद मीना ने बताया कि हंजापुरा हाल रूंडीकापुरा निवासी रामपति(67) पत्नी मिश्रया बैरवा को उसके परिजन 28 अप्रेल को सांस एवं पेट दर्द की समस्या को लेकर कुड़गांव सीएचसी दिखाने गए। जहां चिकित्सा स्टाफ ने उसे 29 एवं 30 अप्रेल को आउटडोर में इंजेक्शन देकर उसका उपचार किया जाता रहा लेकिन वृद्धा को अधिक परेशानी होने पर उसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल करौली के रैफर कर दिया। जिला अस्पताल करौली में रामपति को 1 मई को सुबह लगभग 9 बजे भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए 2 मई को जयपुर रैफर कर दिया। जहां महिला की हालत गंभीर होने पर एसएमएस के चिकित्सकों ने 4 मई को कोरोना संदिग्ध मानते हुए सैम्पल जांच के लिए भेजा। वहीं वृद्धा की 6 मई को अल सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद वृद्धा का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

जांच रिपोर्ट आने से पहले मौत
जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल में 2 मई को वृद्धा की कोरोना संक्रमण की जांच हुई। जिसकी रिपोर्ट 4 मई को नगेटिव आई। इसके बाद वृद्धा की पुन: कोरोना संक्रमण की जांच हुई लेकिन जॉच रिपोर्ट आने से पहले ही 6 मई को वृद्धा की एसएमएस अस्पताल जयपुर में सुबह मृत्यु हो गई। जॉच नहीं आने के कारण मृत्यु के बाद भी वृद्धा का शव परिजनों को सुपूर्द नहीं किया गया लेकिन बुधवार शाम को महिला की कोरोना संक्रमण की जॉच पॉजिटिव पाई गई।
10 साल से थी अस्थमा की मरीज
सीएमएचओ डॉ. दिनेश मीना ने बताया कि मृतका के साथ करौली आ रहे परिजन ने बताया कि रामपति को 10 वर्ष से अस्थमा की बीमारी थी। जिसका उपचार भी चल रहा था। संभवतया महिला को जयपुर पहुंचने के बाद कोरोना संक्रमण होने की संभावना बताई जा रही है।

36 लोगों की होगी स्कीनिंग, किया जाएगा होम क्वारेंटाइन
सीएमएचओ डॉ.दिनेश मीना ने बताया कि कोरोना बीमारी से मृत्यु होने वाली वृद्धा रामपति के संपर्क में आने वाले लगभग 3 दर्जन लोगों की जांच की जाएगी। इसके अलावा और भी लोगों की स्क्रिनिंग के बाद जांच की जाएगी। रामपति के संपर्क में आने वाले लगभग उसके 14 परिवार के सदस्य, 7 पडौसी, कुड़गांव सीएचसी के 5 चिकित्साकर्मियों एवं जिला अस्पताल के लगभग 12 चिकित्साकर्मियों की जांच कर आवश्यकता अनुसार क्वारेंटाइन किया जाएगा। इसी के साथ बस्ती में सभी लोग एक ही पानी की टंकी से पानी भरते हैं और मृतका के घर में लोगों का आवागमन भी अधिक रहना बताया, जिसकी जांच में भी मेडिकल टीम जुटी हुई है।
मृतका की हिस्ट्री खंगालने पहुंची मेडिकल टीम
इधर जिले में कोरोना संक्रमण से वृद्धा की मौत होने का समाचार जिलेभर में फैल गया। जानकारी लगते ही जिला प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग की टीम हरकत में आ गई है। चिकित्सा विभाग की टीम को डॉ. अमित उपाध्याय एवं अन्य चिकित्साधिकारियों के नेतृत्व में हंजापुरा पहुंची जहां टीम ने कोरोना मरीज से जुडी हिस्ट्री निकालना शुरु कर दिया है। साथ ही महिला के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है। वहीं जिला प्रशासन एवं पुलिस ने कंटेनमेंटन्ट जोन सीमा तय कर दी है। पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई गांवाें एवं इलाकों में कफ्यू लगाने की भी तैयारी की जा रही है। वहीं उपखंड अधिकारी कैलाश शर्मा, बीसीएमएचओ सपोटरा विजय सिंह मीणा, तहसीलदार, उप पुलिस अधीक्षक, थानाधिकारी व विकास अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rundikapura old man dies in Jaipur, stir in administration due to report coming positive, sealing the area, all will be investigated
Rundikapura old man dies in Jaipur, stir in administration due to report coming positive, sealing the area, all will be investigated




india news

केरल से लौटे विद्यार्थियों की देवली में हुई स्क्रीनिंग

नवोदय विद्यालय छान के 23 छात्र छात्राओं के बुधवार को केरल से लौटते समय यहां कोटा रोड़ बायपास पर मेडिकल टीम ने रोककर स्क्रीनिंग की। विधायक हरीश चंद्र मीणा के आग्रह पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फंसे विद्यार्थियों को बस से वापस मंगवाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने यहां पहुंचे इन सबको अल्पाहार भी करवाया।विधायक मीणा ने केरल में विद्यार्थियों के फंसे होने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता कर इन छात्र छात्राओं को राज्य में वापस लाने का आग्रह किया। जिसके फलस्वरूप बुधवार को छात्र छात्राएं प्रातः 10 बजे देवली बायपास पहुंचे। यहां विद्यार्थियों की बस का सेनेटराइज किया।उसके बाद प्रत्येक आने वाले कि उपखंड प्रशासन ने मेडिकल विभाग द्वारा स्क्रीनिंग करवाई गई। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी छात्र छात्राओं को हाथ सेनेटराइज करवाकर, मास्क वितरण कर, अल्पाहार करवाया। एसडीएम अनिता खटीक व डीएसपी रामचंद्र नेहरा ने छात्र-छात्राओं से वार्ता कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान देवली उनियारा विधायक के निजी सचिव मो. असलम, कैलाश मित्तल, कौशल पारीक, राहुल बलसोरा, विशन टेलर,पंकज जैन आदि उपस्थित रहे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

नृसिंह चतुर्दशी पर कोरोना से बचने की प्रार्थना

नृसिंह चतुर्दशी पर बुधवार की सुबह नया मंदिर में भगवान कृष्णचन्द्र का पंचगव्य व पंचामृत से वैदिक मंत्रों के साथ महाअभिषेक किया गया। मन्दिर पुजारी महन्त विष्णुदत्त शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, बालकिशन व राजू ने बताया कि नृसिंह चतुर्दशी पर प्रतिवर्ष वार्षिक मेले का आयोजन होता है। मंदिर से भगवान गणेश, गरूड उडान, मां कंकाली, हनुमान राक्षस युद्ध सहित विभिन्न कामिक झांकियां निकाली जाती है। भगवान नृसिंह के प्राचीन मुख की विधिवत पूजा की। पुजारियों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रार्थना की।
विवाह सम्मेलन स्थगित
टोंक | जिला बैरवा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की ओर से 7 मई को प्रस्तावित समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थगित कर दिया। रामकिशोर बैरवा ने बताया कि गुरुवार को टेनरीज पक्का बंधा मेहगांव में समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन होना था, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी की पालना में विवाह सम्मेलन को स्थगित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prayer to escape from Corona on Narsingh Chaturdashi




india news

इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पिलाया काढ़ा

देवली| विश्व हिंदू परिषद देवली एवं आरएसएस के स्वयं सेवकों ने बंगाली कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में आयुर्वेदिक काढ़े का निर्माण कर घर-घर जाकर काढा वितरित किया। विश्व हिंदू परिषद के देवली प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़े का निर्माण कर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए प्रत्येक घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने घर के सदस्यों की संख्या के हिसाब से काढा वितरित किया।
टोडारायसिंह| कस्बे में काेराेना वाइरस संक्रमण के अंदेशे के चलते दो माह से बंद अजीम प्रेमजी पुस्तकालय को बुधवार को सेनिटाइजर किया गया है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के आर.पी. जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की कोरोना की इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए 22 मार्च से अब तक पुस्तकालय बंद रहा है। प्रशासन ने संक्रमण से बचाव हेतु अजीम प्रेमजी पुस्तकालय को सेनिटाइजर कराया है। ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
गुन्सी| कोरोना महामारी के बचाव को लेकर किए गए लॉक डाउन को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। बुधवार को बाहर से आए परिवारों को कोरोना मददगार गुप्र गुन्सी की युवा टीम ने राशन किट वितरण किया। गुन्सी के आस पास अधिकांश मजदूर वर्ग निवास करता है। जिनको राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित करके सैकड़ों परिवारों को राशन किट वितरण किया गया है।
निवाई | स्थानीय विधायक प्रशांत बैरवा के आग्रह पर मिल एसोसिएशन ने जरूरतमंद के लिए ऑयल मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस पहाड़ी के नेतृत्व में लॉक डाउन से पीडि़त परिवारों की सहायता के लिए एसडीएम जेपी बैरवा को खाद्य तेल की 3 हजार बोतल सौंपी।
देवली| राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के तत्वाधान में बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गावड़ी में कोरोना संक्रमण से बचने हेतु एवं आम जन की इम्युनिटी बढ़ाने के लिये आयुर्वेदिक काड़ा बनाकर ग्राम पंचायत गावड़ी में वितरण करवाया गया।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड सचिव ने द्वारका प्रसाद प्रजापत बताया कि आयुर्वेदिक काढ़े तैयार किया गया उसके बाद स्काउट क्वाटर मास्टर मुकेश प्रजापत, जगदीश गुजर, खेम राज मीना ने ग्रामीण व स्टाफ को काड़ा पिलाया गया।
देवली| शहर के मुख्य पोस्ट ऑफिस कार्यालय पर बुधवार को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट स्प्रे का छिड़काव किया गया।
उनियारा| क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोसरियां में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ को देखते हुए आमजनों को काढ़ा वितरण किया गया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश बैरागी ने बताया कि कोरोना वायरस में आमजनों की सुरक्षा एवं बचाव को देखते हुए काढ़े का वितरण किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Brew to increase immunity




india news

नवीन केन्द्रों पर फसलों की खरीद नहींं हुई, किसानों को नुकसान

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर राज्य सरकार द्वारा 2 प्रतिशत कर लगाने के विरोध में कृषि मण्डी में व्यापार बंद रखा गया। कृषि मण्डी में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में व्यापार मंडल की बुधवार की सुबह मीटिंग हुई। मीटिंग में कृषि विपणन विभाग द्वारा कृषक कल्याण फीस कृषि जिन्सों के क्रय-विक्रय पर 2 प्रतिशत की दर से संधारित करने का विरोध किया गया।
कृषि मण्डी व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चंवरिया ने बताया कि उक्त कर लगाने से किसानों को जिंस का मूल्य कम मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में बुधवार को कृषि मण्डी में व्यापार बंद रखा गया तथा आगामी 5 दिन तक व्यापार बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को इसके विरोध में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। मीटिंग में केदार खण्डेलवाल, संजय भाणजा, ताराचंद बोहरा, शिवप्रकाश पारीक, राजेन्द्र चौधरी, योगेन्द्र जैन, पारस शिवाड़ सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे।
नटवाड़ा| लॉकडाउन के चलते न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जिंस की खरीदारी में हुई देरी के कारण राज्य सरकार ने गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दुगने खरीद केन्द्रों का निर्धारण किया है। वहीं नवीन खरीद केन्द्रों को राजफैड द्वारा एसएसओ आईडी एवं बारदाना उपलब्ध नहीं होने के कारण चार दिन बाद भी फसलों की खरीद शुरू नहीं होने से किसानों प्रति क्विंटल 400 से 500 रुपए का नुकसान हो रहा हैं। नटवाड़ा क्षेत्र में टोंक तहसील के देवली-भॉची एवं निवाई तहसील के क्रय-विक्रय सहकारी समिति सिरस में निर्धारित किये गये नवीन खरीद केन्द्र पर राजफैड द्वारा व्यवस्थापकों को एसएसओ आईडी नहीं दी गई एवं जिंस के संग्रहण के लिए बारदाना उपलब्ध नहीं करवाया गया हैं जिसके अभाव में समर्थन मूल्य पर खरीद कार्य नही हो सका हैं। सहकारी समिति देवली-भॉची के व्यवस्थापक प्रहलाद जाट ने बताया कि राजफेड द्वारा एसएसओ आईडी एवं बारदाना उपलब्ध होने पर ही खरीद शुरू की जाएगी।
समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू
नासिरदा| विगत दिनों सहकारिता विभाग के आदेश पर उपतहसील क्षेत्र अंतर्गत रामथला ग्राम सेवा सहकारी समिति को समर्थन मूल्य खरीद केंद्र बनाए जाने के बाद बुधवार को सरसो एवं चना की खरीद का शुभारंभ हुआ। समिति अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत ने बताया कि खरीद केंद्र पर 14.5 क्विंटल सरसों व 13 क्विंटल चना प्रति हेक्टेयर के हिसाब से खरीद की जा रही है,जिंसके तहत बुधवार को पहले दिन 4 किसानों की 100 क्विंटल सरसों व 10 क्विंटल चना खरीद की गई है।
गोदाम की सुविधा नहीं, खुले में पड़ा है जिंस
टोडारायसिंह | समर्थन मूल्य पर किसानों की सरसो व चना की खरीद के लिए खरीद केन्द्र टोडारायसिंह में क्रय विक्रय सहाकारी समिति ने किसानों के करीब तीन हजार कट्‌टे खरीद तो कर लिए लेकिन इनको रखने की सुविधा नही मिलने से बारिश में भीगने का डर बना हुआ है। किसानों के बीसलपुर कॉलोनी में समर्थन मूल्य पर 5 मई तक सरसो के 2000 व चना के 1250 कट्‌टे खरीदे जा चुके है। लेकिन यहां पर माल रखने के लिए गोदाम की सुविधा नहीं मिलने बारिश में जिंस भीगने का डर मंडरा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No procurement of crops at new centers, loss to farmers




india news

पंचायत ने जांच के लिए खरीदी स्क्रीनिंग मशीन

कोरोना वायरस की जांच पड़ताल को लेकर अब जूनिया वासियों को अस्पतालों के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा बल्कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही स्क्रीनिंग मशीन मौजूद रहेगी जिससे कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षणों का पता चल पाएगा सरपंच संतरा मीणा ने बताया की गांव में बाहर से आने वाले लोगों कि गांव में घुसने से पहले स्क्रीनिंग करवाने के लिए अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते थे बार-बार अस्पतालों के चक्कर काटने वह लाइनों में लगने से बचने को लेकर ग्राम पंचायत में नई स्क्रीनिंग मशीन खरीदी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

अस्पताल में एक करोड़ तक की मशीन देने की घोषणा

राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में बुधवार को स्थानीय विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक लेकर अस्पताल की समस्याओं से रूबरू हुए तथा अस्पताल में सुविधा के लिए एक करोड़ रुपए तक की मशीनरी देने की घोषणा की है। इस अवसर पर विधायक चौधरी ने कहा कि ब्लाक सीएमएचओ की मांग पर थर्मल स्केनर टेम्प्रेचर मापने की मशीन को भी मंजूरी दे दी। उन्होंने अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने व धन की कमी नही आने देने की भी बात कही। नगर पालिका अध्यक्ष संतकुमार जैन ने कहा की टोडारायसिंह का अस्पताल साफ सफाई में तो अव्वल है ही साथ ही यहां के कंपाउंडर व चिकित्सक टीम भावना से ड्युटी करने से कम डॉक्टर होने के बावजूद मरीजों को परेशानी नही होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

डॉ.चंद्रभान के जन्म दिन पर गायों को चारा डाला

बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी टोडारायसिंह द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद साहू के नेतृत्व में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार चंद्रभान के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आमसागर, बीसलपुर कॉलोनी, चुंगी नाका, पॉवर हाऊस की गली, शिवाजी कॉलोनी, पीपली चौराहा पर गायों को हरा चारा डाला। वहीं बीसलपुर महादेव मंदिर के पास बंदरों को बिस्किट एवं केले खिलाए। बीसलपुर में नदी के दह में मछलियों को आटा डालकर चंद्रभान का जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कोरोना कर्मवीरों का कई जगहों पर सम्मान

भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा प्रकोष्ठ जयपुर प्रांत संरक्षक धन्ना पीठाधीश्वर मुनीश्वर दास पर धन्ना पीठ तपोस्थली ग्रा धुंआ कला, तहसील ,,मे कोरोना वारियर्स के रूप में जिले के डॉक्टर,स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी,सेना,स्वास्थ्य कर्मी, समाज,सेवक,कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाकर उत्साह बर्धन एवम सम्मान 108 दीपक प्रज्वलित कर किया गया जम्मू कश्मीर,हंदवाड़ा में शहीद हुए सेना के शूरवीर जवानों को 2 मिनट मौन रहकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
माननीय इंद्रेश जी के निर्देशानुसार 6 मई का दिन यादगार बनाने के लिए मंच के सभी कार्यकर्ताओं को चीनी वायरस कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं का स्वागत एवं सम्मान करना है। इस वैश्विक महामारी से लड़ने वाले योद्धाओं का मनोबल बढाना हमारा नैतिक कर्तव्य है। वक्त ने हमें कुछ करने का अवसर दिया है , इसलिए इसका लाभ उठाने से पीछे न हटें। इसी में राष्ट्र, समाज एवं सभी का कल्याण है।
वाॅरियर्स को सेल्यूट कर किया सम्मान
पीपलू| झिराना में बस स्टैण्ड पर श्रीश्याम सखा परिवार झिराना व सागर कल्याण शिक्षा समिति झिराना द्वारा प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, मीडिया, शिक्षक, सफाईकर्मी, बैंककर्मी कोरोना योद्धा का सम्मान साफा बंधवार व माला पहनाकर स्वागत किया।
पीपलू उपखण्ड अधिकारी डॉ.लक्ष्मीनारायण बुनकर, डिप्टी रामगोपाल बसवाल, थानाप्रभारी रामावतार चौधरी, बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर मांगीलाल मीना मय स्टाफ , सरपंच अशोक राव, टीम सुभाष गोदारा हाजीपुरा, ग्राम विकास अधिकारी प्रहलाद यादव, पीईईओ प्रतिनिधि हरलाल गुर्जर, आयुर्वेद वैद्य अरुण कुमार खेडया, कम्पाउंडर शोभाराम मीना, सफ ाई कर्मचारी प्रभू हरिजन, पुलिस चौकी स्टाफ , पत्रकार रामकल्याण सैनी, रवि विजयवर्गीय एवं शिक्षक उम्मेद गोदारा, दिनकर विजयवर्गीय, ओमप्रकाश चौधरी का काेराेना महामारी में सेल्यूट करके सम्मान किया गया है। घर में रहें सुरक्षित रहें, पुलिस प्रशासन का सहयोग करें मास्क पहनने का सडक पर लिखकर व चित्रों के माध्यम से संदेश दिया है। इस दौरान पंडित बसंत दाधीच की ओर से मास्क बांटे गए। वहीं सभी कोरोना योद्धाओं को गर्मी के चलते ठंडे पानी की बोटल व थर्मस का वितरण किया गया।
राष्ट्रगान के साथ बरसाए पुष्प
पचेवर| रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन के तहत बुधवार को पचेवर थाना परिसर व राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र सहित महावीर फिलिंग स्टेशन पर ड्रोन से पुष्प वर्षा कि गई। इस अवसर पर थाना परिसर में बैंड वादन के साथ राष्ट्रगान के साथ कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मीयों,पंचायत प्रशासन व पत्रकारों का समान किया। पुष्प वर्षा के साथ ही हारेगा कोराना,जीतेगा भारत के नारे लगाए गए।
भोर के प्रहरियों को दुपट्टा पहनाया
देवली| सर्दी,गर्मी ,बारिश एवं विकट परिस्थितियों की परवाह किए बगैर प्रतिदिन भोर के प्रहरी अखबार लेकर घरों तक पहुंचते हैं।कोरोना वायरस महामारी के बावजूद जनता तक ताजा खबर पहुंचाने वाले ऐसे कर्मयोद्धा को देवली कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व समाजसेवी चांदमल जैन ने सम्मानित किया दैनिक भास्कर के भोर के प्रहरियों को बुधवार को समाजसेवी जैन ने दुपट्टा पहनाकर कलम भेंट कर सम्मानित किया।यह सम्मान पाकर अब तक उपेक्षित महसूस करने वाले यह कर्मयोद्धा खुश हुए। बुधवार को शहर में तिवाड़ी न्यूज़ एजेंसी से दैनिक भास्कर अखबार का वितरण करने वाले भोर के प्रहरियों कैलाश साहू, बुद्धि प्रकाश साहू, विजय सुवालका, सूर्य प्रकाश सोनी, रजत कुमार राटा, लोकेश जैन नीरज शर्मा लेख राज वर्मा विष्णु साहू पारस जैन का समाजसेवी चांदमल जैन ने दुपट्टा पहनाकर व पेन भेंटकर सम्मान किया। इस दौरान समाज सेवी राकेश ओसवाल, पंकज जैन भास्कर एजेंसी से अमित गौतम मौजूद थे।
टोंक| राजस्थान वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अबूबकर नकवी ने बुधवार को अपने पर जन्मदिन पर अखबार बांटने वाले वितरक का सम्मान कियाl उन्होंने हॉकर को मोमेंटो देकर सम्मानित करने के बाद कोरोना काल मे उनके द्वारा किये कार्य की सराहना की।
मालपुरा| लांबाहरिसिंह में रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा बुधवार सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित स्कूल व पुलिस थाने में कोरोना वारियर्स के रूप में उपस्थित कर्मचारियों व चिकित्साधिकारी कमलेश सैनी सहित नर्सिंग स्टाफ, सफाईकर्मी व पुलिसकर्मियों का ड्रोन से पुष्प वर्षा कर बैन्ड पर राष्ट्रगान की धुन से स्वागत किया गया। इसी तरह पुलिस थाना पर उपस्थित गौरीशंकर चौधरी हेड कांस्टेबल सहित पुलिसकर्मी , रा.उ.मा.विद्यालय में श्री रामबाबू विजय प्रिसिंपल व शाला स्टाफ सहित, उपस्थित पत्रकार जनों,पुलिसकर्मीयों का भव्य स्वागत किया गया।
टोडारायसिंह| कस्बे में बुधवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्यकर्मियों, महात्मा ज्योति राव फूले सर्किल पर पुलिसकर्मियों तथा सफाई कर्मियों का स्थानीय विधायक कन्हैयालाल चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष संतकुमार जैन, भाजपा शहर अध्यक्ष अनिल शर्मा सहित कई भाजपा पदाधिकारियों ने काेराेना युद्ध में निडर होकर मुकाबला कर रहे प्रथम पंक्ति के इन योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया तथा तालिया बजा कर उनका हौंसला बढ़ाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona workers honored in many places
Corona workers honored in many places




india news

उनियारा बाजार में दोपहर बाद सन्नाटा

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में लॉक डाउन के समय दुकान खोलने पर पाबंदी लगा रखी है परंतु जो दुकानें खुलती है उनको पुलिस 12 बजे बंद करा देती है। इसके बाद कस्बे के बस स्टैंड सदर बाजार मैं सन्नाटा पसर जाता है। सरकार के निर्देश के बाद किराना की दुकान मेडिकल एवं दूध डेयरी की दुकानें खुलती थी मगर 4 मई से तीसरा लॉकडाउन का चयन होने पर मिस्त्री मार्केट मोबाइल जूते चप्पल की दुकानें भी खुलने लगी, जिसके बाद बाजार में भीड़ दिखाई देने लगी। जरूरतमंद के लोग सुबह 8 से 11 बजे तक की खरीदारी करके घर चले जाते हैं। वही दुकानदार भी अपनी दुकानें बंद करने से पहले सामान दुकान के अंदर रखना चालू कर देते हैं एवं पुलिस की गाड़ी अनाउंस करके दुकान बंद करने के लिए दुकानदारों को प्रेरित करती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज, चारों आरोपित फरार

क्षेत्र में एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही मालूम चलेगा कि पीडि़ता नाबालिग है या बालिग। दुष्कर्म करने वाले चारों आरोपी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए टीम गठित की है।
थानाधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाछेड़ा में गांव के बाहर मंगलवार शाम को शौच के लिए गई लड़की को चार जने जबरन उठाकर ले गए तथा दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद पीड़िता को देर रात को उसी जगह छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने पीड़िता के साथ बुधवार को थाने पहुंचकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। इस्लामपुरा निवासी चार जनों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। इस दौरान धनी व्यक्ति के साथ मारपीट भी की गई। उसके चेहरे सहित शरीर के अन्य जगहों पर चोट के निशान आए हुए हैं। फरार चारों आरोपितों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

नोटिस मिलने से भड़के वीडीओ, जबरन लक्ष्य निर्धारित करने का लगाया आरोप

मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिकों के नियोजन को लेकर बीडीओ द्वारा ग्राम पंचायतों को दिए कारण बताओ नोटिस देने से ग्राम विकास अधिकारी भड़क गए। राजस्थान ग्राम सेवक संघ की उपशाखा मालपुरा के ब्लॉक अध्यक्ष नुरूलहक ने कहा है कि मनरेगा योजना मांग आधारित योजना है, इसे अधिकारियों द्वारा जबरन लक्ष्य निर्धारित कर थोपा जा रहा है, जो नाजायज है। उन्होंने बताया कि बीडीओ द्वारा एक तरफ पंचायत के अधिकारियों को नोटिस दिया जा रहा है जबकि दूसरी तरफ पांच ग्रामपंचायतों के कनिष्ठ सहायकों को गैरवाजिब तरीके से पंचायत समिति कार्यालय में लगा रखा है जिससे ग्राम पंचायत का काम सफर हो रहा है। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारियों ने बीडीओ को ज्ञापन भी दिया गया। ग्राम विकास अधिकारियों ने बीडीओ को ज्ञापन देकर कार्य स्थलों पर छाया के टेंट लगाने, पानी का इंतजाम करने सहित संक्रमण से बचाव के लिए मास्क व साबुन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता जताई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बोटूंदा में किसान की टपरी में आग से अनाज व नकदी राख

बोटूंदा में बनास रपट के पास नदी में बुधवार को पेटा काश्त करने वाले एक किसान की बाडी में बनी टपरी में अचान लगी आग से अनाज, खाद, सब्जियां व नकदी राख हो गए। नारायण लाल कीर की बनास नदी पेटे में बनाई बाड़ी में स्थित टपरी में आग लग गई। पीड़ित ने बताया कि आग से उसकी टपरी में रखे 2 बोरी गेहूं, 4 कट्टे डीएपी खाद, जैविक खाद की चार बाल्टी, 10 हजार रुपए की नकदी, कपड़े व बेचने के लिए रखे तरबूज, सब्जियां आदि जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंचे सरपंच शीला राजकुमार मीणा ने पीड़ित किसान को मौके पर 3000 की आर्थिक सहायता दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

रद्दी में बेचा गया टिकट अमेरिका की शोध पुस्तक का बना कवर

कुछ माह पहले तक किसी को यह पता नहीं था कि कोरोना वायरस दुनिया को लॉकडाउन कर देगा। और किसी को यह भी पता नहीं होता है कि कौन, कब ज़ेर-ओ- ज़बर हो जाए। किसको उरूज मिल जाए और किसका ज़वाल हो जाए। कुछ नहीं कहा जा सकता है।कुछ ऐसी ही कहानी बयां करता है, एक रेवेन्यू टिकट जिसने रद्दी की टोकरी से अमेरिका की शोधात्मक पुस्तक में कवर पेज पर जगह बनाई। यह रेवेन्यू टिकट था टोंक स्टेट का, जो अमेरिका की एक शोधात्मक पुस्तक के कवर पेज पर प्रकाशित हुआ। जबकि इस टिकट को रद्दी में बेच दिया गया था।

इब्राहिम अली के शासनकाल का है टिकट
ये कहावत हम सुनते ही आए हैं कि हीरे की क़द्र जौहरी जानता है। स्टेट के रेवेन्यू टिकट की रद्दी से अमेरिका तक की कहानी इस बात को बखूबी चरितार्थ भी करती है। बात ये है कि टोंक रियासत के निबाहेड़ा परगने में, जो वर्तमान में चित्तौड़गढ़ का हिस्सा है। यहां के किसी व्यक्ति से सांगानेर जयपुर के कबाड़ी ने रद्दी खरीदी। इस दौरान अमेरिका का एक शोधार्थी, भारत के रेवेन्यु टिकट पर शोधकार्य कर रहा था। उसको रद्दी में आए टिकट की जानकारी मिली। उसने उसको प्राप्त कर लिया। यह टिकट 1894 में नवाब इब्राहिम अली खान के शासनकाल का बताया जाता है। अपनी स्टेट को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये भी एक पहल थी। वैसे तो इस प्रकार के क़दम तीसरे नवाब मुहम्मद अली के समय ही शुरू हो चुके थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A ticket sold in the trash is a cover made for a US research book