4 मरीजों की संख्या पहुंची 94; हर वार्ड में हो रहा सैनिटाइजेशन, वेल्लौर से हटिया पहुंची स्पेशल ट्रेन By Published On :: Fri, 08 May 2020 13:31:26 GMT लॉकडाउन फेज 3 में भी रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में अभी भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते लोग नजर नहीं आ रहे हैं। रांची में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 94 हो चुकी है। नगर निगम की ओर से हर वार्ड को सैनिटाइज किया जा रहा है। इधर, वेल्लौर से शुक्रवार को एक स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन में वैसे मरीजों की संख्या ज्यादा रही, जो वेल्लोर में विभिन्न बीमारियों का इलाज कराने गए थे। पर लॉकडाउन होने की वजह से वहां फंस गए थे।वहीं, हटिया रेलवे स्टेशन पर कई एंबुलेंस भी तैनात किए गए थे। सभी की स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें घर भेजा गया। दूसरे जिले में लोगों को भेजने के लिए प्रशासन ने बस की व्यवस्था कर रखी थी।सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए वेल्लौर से आए लोगों को प्लेटफॉर्म से बाहर लाया गया।वेल्लाैर स्टेशन से हटिया के लिए खुली श्रमिक स्पेशल ट्रेन का पूरा पैसा झारखंड सरकार से लेने के बाद ही रेलवे ने ट्रेन को रवाना किया। यात्री विशाल ने बताया कि स्टेशन पर सभी यात्रियाें काे टिकट दिया गया, जिसका पैसा नहीं लिया गया। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि रेलवे ने पैसा लेने के बाद ही ट्रेन का परिचालन शुरू किया। प्रति टिकट 695 रुपए के हिसाब से 8 लाख 34 हजार रेलवे को किराया के मद में दिया गया है। ज्ञात हाे कि झारखंड के हजारों मरीज वेल्लाैर में फंसे हुए हैं। नोडल अधिकारी अविनाश कुमार ने इसकी पहल की।इधर, लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। शहर में वाहनों का मूवमेंट बढ़ गया है। काफी लोग आना-जाना कर रहे हैं। पुलिस भी इक्के दुक्के लोगों को ही रोककर पूछताछ कर रही हैं। पुलिस की सख्ती नहीं दिखाने का असर शहर के प्रमुख सड़कों पर दिख रहा है।किसी भी जिले के रेड जोन से राजधानी आने वाले व्यक्ति की स्वाबिंग अनिवार्यवहीं, रांची जिला में प्रवेश करने वाले बाहरी जिला और अन्य राज्य से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से कराने की तैयारी जिला प्रशासन ने की है। जो लोग रेड जोन से आएंगे, उनकी स्वाबिंग की जानी अनिवार्य होगी। स्वाबिंग के पश्चात उन्हें क्वाॅरेंटाइन किया जाएगा। डीसी राय महिमापत रे ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। अन्य प्रदेशों के रेड जोन से ट्रेन से आने वाले सभी लोगों को क्वाॅरेंटाइन कराने के नियम का पालन हर हाल में कराएं। ग्रीन और ऑरेंज जोन जिलों से आने वाले लोगों को शेल्टर होम में रखा जाएगा। इसकी जिम्मेदारी अपर समाहर्ता, जिला मत्स्य पदाधिकारी और जिला कल्याण पदाधिकारी को दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today राजधानी रांची में वाहनों का मूवमेंट बढ़ गया है। काफी लोग आना-जाना कर रहे हैं। Full Article
4 राज्य में अब 155 कोरोना पॉजिटिव केस; चार स्पेशल ट्रेन से झारखंड पहुंचे 4845 लोग, बसों से घर भेजे गए लोग By Published On :: Fri, 08 May 2020 18:19:55 GMT झारखंड में शुक्रवार की देर रात 22 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें से गढ़वाके 20 व कोडरमा से दो लोग शामिल है। अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 155 हो चुकी है। इधर,झारखंड में शुक्रवार को चार ट्रेनों से 4845लोग अलग-अलग जिलों में पहुंचे। सभी को ट्रेन से लाए जाने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बसों से घर भेज दिया गया है। साथ ही उन्हें 14 दिन के होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है। चार ट्रेनों में से तीन में3645 श्रमिक गुजरात के मोरवी से कोल्हान (पूर्वी सिंहभूम-पश्चिमी सिंहभूम-सरायकेला खरसावां), गुजरात के सूरत सेजसीडीहऔर तेलंगाना के लिंगमपल्ली से धनबाद जबकि 1200 मरीज और वेल्लोर से रांची पहुंचे पहुंचे।मुंबई से लौटे युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टिमुंबई में कोरोना जांच के लिए सैंपल देकर रांची लौटे युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। युवक को मुंबई से फोन पर उसके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी गई। इसके बाद युवक ने रांची पुलिस को फोन किया और खुद के कोरोना संक्रमित होने की बात बताई। इसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक को रिम्स लेकर पहुंची जहां उसे कोविड-19 सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।वहीं गढ़वा में मिले तीन कोरोना संक्रमितों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीनों में से दो मरीजों को शुक्रवार दोपहर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि एक मरीज को किडनी की दिक्कत के कारण रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शुक्रवार को सबसे पहलेवेल्लौर स्टेशन से हटिया के लिए खुली श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची। 1200 मरीजों और उनके परिजनों को लेकर ट्रेन बुधवार की रात 10 बजे वेल्लौर स्टेशन से खुली थी। मरीजों और उनके परिजनों के हटिया स्टेशन पहुंचने के बाद उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर उन्हें बाहर निकाला गया। फिर उनकी स्क्रीनिंग कर एंबुलेंस और बसों के जरिए घरों की ओर भेजा गया। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी को एतिहात के तौर पर होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है।धनबाद स्टेशन पहुंचने के बाद मजदूर स्टेशन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाहर निकले और बसों तक पहुंचे। फिर उन्हें प्रशासन की ओर से बसों के जरिए घरों के लिए रवाना किया गया।वहीं दूसरी ट्रेन तेलंगाना के लिंगमपल्ली से 1250 प्रवासी श्रमिकों लेकर शुक्रवार को दिन के 12:30 बजे धनबाद पहुंची। उपायुक्त ने बताया- लिंगमपल्ली से आने वाली ट्रेन में गिरिडीह के 1197, हजारीबाग के 34 तथा धनबाद के 19 समेत कुल 1250 श्रमिक शामिल हैं। सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के तमाम नियमों को अपनाकर बसों तक पहुंचाया गया और फिर बसों के जरिए उनके घरों के लिए भेज दिया गया।वहीं तीसरी ट्रेनगुजरात के मोरवी से कोल्हान के 1187 मजदूरों को लेकर दोपहर करीब 3 बजेटाटानगर स्टेशन पहुंची। यहां से सभी की स्क्रीनिंग करकेबसों के जरिए घरों की ओर रवाना कर दिया गया। जबकि चौथी ट्रेन गुजरात के सूरत से 1208 श्रमिकों को लेकर देवघर के जसीडीह स्टेशन पहुंची।जसीडीह स्टेशन परश्रमिकों के आगमन को लेकर उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार चिकित्सकों की विशेष टीम की प्रतिनियुक्ति भी की गयी थी, ताकि थर्मल स्कैनिंग और स्वास्थ्य जांच के साथ किसी भी अपात स्थिति में आने वाले लोगों के अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच की जा सके।राजधानी रांची में अकेले 94 कोरोना संक्रमण का मामला अब तक सामने आ चुका है। वहीं कोरोना संक्रमित चार मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि राज्य के विभिन्न जिलों के केविड-19 सेंटर से 49 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वायरस का संक्रमण राज्य के 12 यानी 50 फीसदी जिलों में पहुंच चुका है।चक्रधरपुर के मुख्य सब्जी मंडी में प्रशासन ने शुक्रवार को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के तहत दुकानों को लगवाया। इस दौरान सब्जी विक्रेता और खरीदार दोनों सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक दिखे।पॉजिटिव पाई गई रिम्स की नर्स के साथ क्वारैंटाइन में रहीं 15 अन्य नर्सों का भी शुक्रवार को सैंपल लिया जाएगा। रिम्स निदेशक डॉक्टर डीके सिंह ने बताया कि होटल के कर्मचारी तक की ट्रेसिंग की जा रही है। उधर, गुरुवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट के आधार पर पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई। पांचों ही पलामू के रहने वाले हैं। इनमें से मनातू व नौडीहा से दो-दो और पाटन की एक महिला शामिल है। बताया जा रहा है कि ये सभी छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर में क्वारैंटाइन सेंटर में थे, जहां से भागकर पलामू पहुंचे थे। पुलिस ने इन्हें 5 दिन पहले पकड़ा था और सरकारी क्वारैंटाइन सेंटर में रखा था।गुमला में शुक्रवार को महिलाएं पोस्ट ऑफिस से रुपए निकालने पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। न ही प्रशासन या बैंक का कोई भी कर्मी उन्हें समझाते दिखा।कोरोना अपडेट्स रांची: राज्य के रेड जोन में शामिल जिले में 94 लोगों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। रांची जिला में प्रवेश करने वाले बाहरी जिला और अन्य राज्य से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से कराने की तैयारी जिला प्रशासन ने की है। जो लोग रेड जोन से आएंगे, उनकी स्वाबिंग की जानी अनिवार्य होगी। स्वाबिंग के बाद उन्हें क्वारैंटाइन किया जाएगा। बोकारो: जिले में अब तक 10 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें एक की मौत हो चुकी है। अन्य 9 मरीजों के ठीक होने के बाद प्रशासन ने उन्हें घर भेज दिया है। बोकारो जिले में कोरोना का अब एक भी मरीज नहीं रह गया है। पिछले 17 दिनों में कोई नया केस सामने नहीं आया है। सीएस अशोक कुमार पाठक ने बताया- अगर 4 दिनों तक कोई नया मामला सामने नहीं आता है तो बोकारो ग्रीन जोन हो जाएगा। धनबाद: जिले में अब तक मिले दो संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कंटेनमेंट एरिया कुमारधुबी बाघाकुड़ी और डीएस कॉलोनी अजंतापाड़ा में 28 दिनों तक कर्फ्यू रहेगा। अगर इस अवधि में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिलता है तो कर्फ्यू हट जाएगा। कुमारधुबी के बाघाकुड़ी में 16 व डीएस कॉलोनी में 18 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। बाघाकुड़ी एरिया में 14 मई तथा डीएस कॉलोनी में 16 मई को 28 दिनों की मियाद पूरी हो जाएगी। जमशेदपुर: जमशेदपुर समेत राज्य के सभी निजी अस्पतालों में ई-ओपीडी (टेली कॉन्फ्रेंसिंग) सेवा जल्द शुरू होगी। साथ ही कोरोना की जांच के लिए ट्रूनेट मशीन लगाई जाएगी। मशीन का आर्डर दे दिया गया है। एमजीएम के वायरोलॉजी लैब में गुरुवार को 333 कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच हुई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। इसमें कोल्हान सहित राज्य के दूसरे जिलों के भी शामिल हैं। यह एक दिन में अभी तक सबसे अधिक सैंपल की जांच रिपोर्ट है। वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले से कुल 75 संदिग्ध मरीजों का नमूना जांच के लिए भेजा गया है। जिले में अबतक कुल 2178 संदिग्धों का नमूना लिया जा चुका है। इसमें 1850 की रिपोर्ट निगेटिव है। 328 की रिपोर्ट शुक्रवार को आने की संभावना है। वहीं, एमजीएम के विशेष ओपीडी में 150 लोगों की जांच हुई, जबकि सर्विलांस केंद्र में 25 लोगों का नमूना लिया गया। हजारीबाग: जिले में अबतक तीन लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। तीनों स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय ने कई आदेश राज्यों को दिए हैं। गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत अनुदेशों को देखते हुए उपायुक्त डॉक्टर भुवनेश प्रताप सिंह ने संपूर्ण हजारीबाग जिला में 144 निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा।तस्वीर जमशेदपुर शहर के कदमा बाजार की है। शुक्रवार को बाजार में सुबह लोगों की चहल-पहल देखी गई। हालांकि, 10 बजे के बाद प्रशासन की सख्ती के बाद अधिकतर लोग घरों की ओर लौट गए। कोडरमा: शुक्रवार की देर रात यहां दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई।पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक युवक डोमचांच का रहने वाला है, जो हाल ही में बनारस से लौटा था। जबकि दूसरा युवक तिलैया डैम का रहने वाला है, जो सूरत से लौटा है। गढ़वा: यहां 20 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इनसे अलग पहले मिलेतीनों कोरोना संक्रमित मरीज की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीनों में से एक मरीज के किडनी में समस्या थी, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे और तीसरे मरीज को अस्पताल से शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई है। इस अवसर पर सिविल सर्जन गढ़वा नंद किशोर रजक, बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, सीओ यशवंत नायक सहित मेडिकल टीम ने कोरोना से ठीक हुए दोनों बच्चों को पुष्पगुच्छ देकर तथा ताली बजाकर स्वागत किया और उन्हें घर भेजा। सिमडेगा: जिले के दूसरे कोरोना संक्रमित 17 वर्षीय युवक को तीसरी रिपोर्ट भी कोरोना नेगेटिव आने के बाद उसे बीरू अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। युवक को 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने को कहा गया है। जिले में अबतक 337 लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिये लिये जा चुके हैं जिसमें से 263 की रिपोर्ट आ चुकी है। 67 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।धनबाद का बैंक मोड़: ये लॉकडाउन के पहले की नहीं बल्कि शुक्रवार की तस्वीर है। सड़क पर वाहनों की भीड़ ऐसी दिखी जैसे यहां लॉकडाउन लगा ही ना हो। पलामू: पलामू जिले में कोरोना के 5 नए केस मिले हैं। इसमें चार पुरुष और एक महिला शामिल है। ये सभी प्रवासी मजदूर, छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया (बैकुंठपुर) से लौटे थे। सभी मजदूर बगैर लक्षण हैं। यहां पहला केस 25 अप्रैल को मिला था। जब लेस्लीगंज प्रखंड के मुंडरिया क्वारैंटाइन सेंटर में भर्ती तीन लोगों का सैंपल पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि 2 मई को तीनों के भेजे गए सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए थे। उसके बाद उनके सैंपल 7 मई को लेकर दोबारा भेजे गए हैं। अगर इस बार सैंपल जांच में निगेटिव निकलेगा तो उन लोगों को कोविड अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी। उसके बाद उनको उनके घरों में 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन कर दिया जाएगा। गिरिडीह: जिले के दोनों कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिले में अब तक 556 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से दो रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 278 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 278 रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, कुल 107 संदिग्धों को क्वारैंटाइन सेंटर जबकि 1607 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है। दुमका: जिले के दो कोरोना संक्रमितों का बाल बनाने वाले नाई और परिजनों के साथ ही संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले कुल 25 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। उनमें 12 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है जिसे पीएमसीएच धनबाद भेजा गया है। जिला प्रशासन ने सरैयाहाट के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर के 500 मीटर परिधि को कंटेंमेंट जोन घोषित करते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है। इन गांवों में चेकपोस्ट लगा कर पुलिस तैनात कर दिया गया है।तस्वीर चक्रधरपुर ओवरब्रिज की है। लॉकडाउन फेज-3 के पांचवे दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे के बाद ओवरब्रिज पर बिलकुल सन्नाटा पसर गया। एक-वाहन चालक ही दिखाई दे रहे हैं।राज्य में कुल 155संक्रमित: रांची के 94, बोकारो 10, देवघर 04, पलामू 08, हजारीबाग में 3, गढ़वा में 23, कोडरमा,धनबाद-गिरिडीह-सिमडेगा-जामताड़ा-दुमका में 2-2 और गोड्डा में 1 मरीज में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।राज्य में अब तक 04 की मौत: रांची में तीन जबकि बोकारो के एक मरीज की मौत हो चुकी है।राज्य में स्वस्थ्य हुए 49 मरीज: रांची में 27, बोकारो में 9, धनबाद में दो, हजारीबाग में तीन, देवघर में दो, गिरिडीह में दो, सिमडेगा में दो जबकि राज्य के अन्य जिलों से संक्रमित मरीजों में 02 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today वेल्लौर से मरीजों व उनके परिजनों के रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर उन्हें बाहर निकाला गया। फिर स्क्रीनिंग कर उन्हें बसों और एंबुलेंस के जरिए घरों की ओर रवाना किया गया। Full Article
4 जलांधर, लुधियाना और चतरा से हुसैनाबाद लौटे 134 मजदूर, सभी को किया गया क्वारेंटाइन By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT राज्य व केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से जलांधर, लुधियाना व चतरा से गुरुवार देर रात व शुक्रवार को 134 मजदूर हुसैनाबाद लौटे। सभी मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है। विदित हो कि ये सभी मजदूर स्पेशल श्रमिक ट्रेन से मेदिनीनगर पहुंचे और वहां से जिला प्रशासन ने सुरक्षित बस के द्वारा हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा, जहां उन्हें स्क्रीनिंग हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ. रत्नेश कुमार के मौजूदगी में डॉ. शशिभूषण, डॉ. अरुण सिंह ने की। स्क्रीनिंग के बाद उन्हें सीधा क्वारेंटाइन में भेजा गया।उन्हें बताया गया है कि वह 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रहेंगे, इसके बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद घर भेजा जाएगा। वही यह भी बताया गया कि क्वारेंटाइन के बाद घर जाने पर किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होने पर स्थानीय सहिया, एएनएम या आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से सूचना देने का काम करेंगे। जलांधर, लुधियाना व चतरा से अपने गृह स्थान पहुंचे मजदूरों में काफी खुशी है। उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार को धन्यवाद किया है। हुसैनाबाद आने वाले मजदूरों ने बताया कि उन्हें बहुत ही अच्छी तरह से खाने पीने के साथ लाया गया है। उन्होंने बताया कि उनके लिए आज का दिन सबसे खास है।उन्होंने सोचा भी नहीं था की वह लाॅकडाउन के दरम्यान घर पहुंच पायेंगे। मजदूरों की बस को रिसीव करने बीडीओ इमानुएल जय बिरस लकड़ा, थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद, एसआई सच्चितानंद चौधरी, बीरबहादुर सिंह, बीपीओ अमन कुमार, डॉ. पीएन सिंह,कार्यक्रम प्रबंधक विभूति गुप्ता,स्वास्थ्य कर्मी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।10 संदिग्ध मरीजों का सैंपल भेजा गया रिम्सहुसैनाबाद के नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल में बने क्वारेंटाइन सेंटर से 10 संदिग्ध मरीजों का सैंपल शुक्रवार को लिया गया और सभी का सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा गया है। विदित हो कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र से 100 से अधिक संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिम्स के लिए भेजा, जिसमें से एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं पाया गया, जो क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 134 workers returned to Hussainabad from Jalandhar, Ludhiana and Chatra, all quarantined Full Article
4 रेड जोन रांची में 94 संक्रमित मरीज, हर वार्ड में हो रहा सैनिटाइजेशन By Published On :: Sat, 09 May 2020 05:05:12 GMT कोराेना संक्रमण मामले को लेकर राजधानी रांची फिलहाल रेड जोन में है। अब तक यहां 94 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इधर, शुक्रवार को यहां एक भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया। नगर निगम हर वार्ड में सैनिटाइजेशन का काम तेजी से करवा रहा है। वहीं, पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी है और बिना जरूरी काम घरों से बाहर निकल रहे लोग पर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार कोरांची में वाहनों का मूवमेंट काफी कम दिखा।आम दिनों में वाहनों का रेला एमजी रोड के ओवर ब्रिज पर लगा रहता था, वहां आज पूरी तरह सन्नाटा है।बताते चलें कि गिरिडीह का एक युवक मुंबई से बिहार के रहने वाले अपने दो दोस्तों के साथ टैक्सी से रांची आ गया। मुंबई के प्रिंटिग प्रेस में काम करने वाले इन तीनों ने मुंबई में ही 4 मई को अपना सैंपल दिया था और फिर 6 मई को ई-पास मिलने के बाद टैक्सी बुक कर ड्राइवर के साथ झारखंड के लिए निकल पड़े। 8 मई को रांची पहुंचने के बाद युवक को ई-मेल पर कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट मिली जो पॉजिटिव थी। युवक ने खुद ही कॉल कर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। उसे शुक्रवार रात करीब 8 बजे रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया। उसके दोस्त उसे रांची में बहू बाजार में छोड़कर बिहार रवाना हो गए थे।पीपीई किट पहन हिंदपीढ़ी में की नालियों की सफाईहॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी की सफाई करने वाले सफाई मित्रों में काफी भय था, इसलिए काफी कम संख्या में सफाईकर्मी हिंदपीढ़ी जा रहे थे। नगर निगम ने सभी कर्मचारियों को पीपीई किट दिया है। सभी सफाई मित्रों ने तीखी धूप में भी पीपीई किट पहनकर नाला रोड, ग्वाला टोली रोड, निजाम नगर, सेंट्रल और थर्ड स्ट्रीट में नालियों की सफाई की। सफाई कर्मियों के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की। लोगों ने उनका स्वागत भी किया। वार्ड नंबर 23 की पार्षद साजदा खातून ने सफाईकर्मियों के साथ नगर निगम की टीम का आभार जताया।बेड़ो में बैरिकेटिंग कर पुलिस ने लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।ग्रीन व ऑरेंज जाेन में दुकान खाेलने पर 2-3 दिन में हो सकता है निर्णयइधर,लाॅकडाउन 3 के दाैरान केंद्रीय गृह विभाग द्वारा दी गई छूट के आधार पर झारखंड में भी नए सिरे से निर्णय लिया जा सकता है। इस पर गंभीरता से विचार हाे रहा है। दुकानाें काे खाेलने काे लेकर केंद्रीय गृह विभाग ने जाे गाइडलाइन जारी की है, उस पर दाे से तीन दिनाें के अंदर निर्णय लिया जा सकता है। दुकानाें काे खाेले जाने के मामले में अफसराें के बीच बात हाे रही है। आपदा प्रबंधन विभाग के अफसर इसके लिए केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देश के साथ ही पड़ाेसी राज्य बिहार द्वारा हाल में दुकानाें काे खाेलने के मामले में जाे गाइडलाइन जारी किया गया है, उसका भी अध्ययन कर रहे हैं। शराब की दुकान खोले जाने पर भी विचार किया जा रहा है कि दुकानें खोली जाएं या ऑनलाइन माध्यम से बिक्री हो। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रांची के एमजी रोड में पसरा सन्नाटा। Full Article
4 Britain to quarantine travellers for 14 days, UK airlines association says By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 16:42:09 +0530 The British government has told airlines it will introduce a 14-day quarantine period for most people arriving from abroad to try to avoid a second peak of the coronavirus pandemic, an association representing the airlines said on Saturday. Full Article worldNews
4 अप्रैल में 100 परिवारों में गूंजी किलकारियां, 48 बेटियां और 52 बेटों को प्रसूताओं ने दिया जन्म By Published On :: Mon, 04 May 2020 23:30:00 GMT अप्रैल माह के 30 दिनों में 52 बालक व 48 बालिकाओं ने जन्म लिया। बालक बालिकाओं का जन्म होते ही अस्पताल परिसर नवजात बच्चों की किलकारियों से गूंज उठा।कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के दिनों में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वयं को बचाए जाने के लिए अनेक एहतियात बरत रहे हैं,लेकिन इन सब के बीच नगर के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने वाली प्रसुति महिलाओं की संख्या में इजाफा हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यू तो चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। इन सब के बीच अस्पताल स्टाफ के द्वारा उपचार हेतु आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित संसाधनों के बीच उपलब्ध कराई जा रही है। तहसील और आसपास के गांवों से मरीज सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों से विभिन्न बीमारियों का उपचार करा कर स्वस्थ्य हो रहे है। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसुति सहायता योजना के प्रारंभ होने से लगातार अस्पताल में प्रसव कराने वाली महिलाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन लगाया गया है। लोग लॉक डाउन का पालन भी कर रहे हैं लेकिन सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने हेतु प्रसुति महिलाओं के आने की संख्या लगातार बढ़ रही है। लॉक डाउन के दौरान अप्रैल माह मे रिकार्ड एक सौ प्रसव महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा अस्पताल आने वाली प्रसुति महिलाओं के कराए गए। अस्पताल के रिकार्ड के अनुसार अप्रैल माह में कुल एक सौ बेटे बेटियों का जन्म होने से अस्पताल परिसर में बच्चों की किलकारियां गंूजी। जन्म लेने वालों में 52 बालक व 48 बालिकाएं शामिल है। प्रसव कराने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा प्रसुति महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर आवश्यक दवाएं दी जाती है। प्रसव के बाद बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी से भी अवगत कराया जाता है। इसके अतिरिक्त अस्पताल में प्रसव कराने वाली प्रसुति महिलाओं को राज्य सरकार की तय आर्थिक योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। आवागमन बंद होने से भी बड़ी संख्या : दरअसल लॉकडाउन के कारण आवागमन पूरी तरह से बंद है। न ही नगर के लोगों को सिलवानी से बाहर आने जाने की अनुमति मिल रही है। यही वजह है कि लोग सरकारी अस्पताल में डिलेवरी करवाने में दिलचस्पी ले रहे हैं। इससे पहले कई लोग रायसेन, विदिशा, भोपाल आदि में डिलेवरी करवाने के लिए जाते थे। अस्पताल में ग्रामीण अंचल की महिलाएं भी डिलेवरी करवाती थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today In April, 100 families gave birth to buzz killers, 48 daughters and 52 sons by maternity Full Article
4 लॉकडाउन के 40 दिन बाद कुछ दुकानों को छोड़ कर खुला बाजार, लोगों ने खरीदा जरूरत का सामान By Published On :: Mon, 04 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन के 40 वें दिन बाद सोमवार से कुछ दुकानों को छोड़कर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक बाजार खोला गया। बाजार खुलने के बाद लोगों ने जमकर ख़रीदारी की। बाजार में दिन भर चहल पहल नजर आई।ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण शहर पहुंचे और अपनी जरुरत का सामान लिया। बाजार में लोग सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते नजर आए। वहीं 1 बाइक पर एक सवारी की अनुमति होने के बावजूद एक से अधिक लोग बाइकों पर सामान के साथ घूमते हुए नजर आए। लेकिन ग्रस्त के दौरान पुलिस ने लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने एवं नियमानुसार खरीदी करने की समझाइश दी। इसके अलावा लोहा, सीमेंट, बिस्कट एवं ब्रेड के दुकानदारों ने विधायक महेश राय के पास पहुंचे और दुकानों को खुलवाने की मांग की ।खरीदी के लिए लगी भीड़- लॉकडाउन के 40 दिन के बाद बाजार खोलने की घोषणा के बाद सोमवार को दुकानदार सुबह अपनी दुकान पहुंचे और दुकानों की साफ सफाई करने के बाद विधिवत तरीके से दुकान खोली। दुकानें खुलते ही राशन की दुकान, कृषि उपकरण, खाद्य बीज, कूलर, इलेक्टि्रक सहित अन्य दुकानों पर खरीदी करने के लिए बड़ी संख्या में लोग दुकानों पर पहुंचे। शहर के सर्वोदय चौक, गांधी तिराहा, महावीर चौक आदि भी भीड़ भाड़ रही ।विधायक से दुकानें खुलवाने कही मांगकलेक्टर गाइड लाइन अनुसार लोहा, सीमेंट सेंनेटरी, बिस्कट एवं ब्रेड की दुकानें नही खोले जाने के कारण लोहा,सीमेंट एवं सेंनेटरी व्यापारी संघ विधायक महेश राय के पास पहुंच कर दुकानों को एक निश्चित समय सीमा में खोलने की मांग की।व्यापारियों ने विधायक से कहा कि शासन से प्रधान मंत्री आवास के कार्य शुरु करने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन बिना सामग्री के आवास का निर्माण कैसे संभव होगा।साथ ही इस कार्य में बड़ी संख्या में मजदूर काम करते है। दुकानें खुलने के बाद लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसलिए कलेक्टर से इस दुकानों को खुलवाने के लिए अनुमति दी जाए। विधायक ने सभी को आश्वासन दिया कि कलेक्टर से आगामी बैठक में इन दुकानों को खाेले जाने पर चर्चा की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 40 days after lockdown, market opened except for a few shops, people bought goods of need Full Article
4 फिर कोरोना के 4 मरीज मिले, तीन पहले से ही पॉलीटेक्निक कॉलेज में क्वारेंटाइन थे, चौथी पॉजिटिव अल्ली गांव की महिला By Published On :: Mon, 04 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस के मरीज रायसेन में लगातार बढ़ते जा रहे है। सोमवार को फिर से चार नए मरीज मिले है, जिनके साथ ही यह आंकड़ा बढ़कर 63 पर पहुंच गया है, जो नए मरीज मिले है, उनमें से शहर के तीन मरीज तो पॉलीटेक्निक कॉलेज के क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे हुए थे, जबकि चौथी मरीज महिला है, जो अल्ली गांव की है, उसके परिजन भी पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे, इस कारण वह गांव में ही होम क्वारेंटाइन में निवास कर रही थी। इन चारों मरीजों को शहर के इंडियन चौराहे स्थित कोविड सेंटर में लाकर शिफ्ट कर दिया है।रायसेन और उसके आसपास के क्षेत्र में लगातार कोरोना के मरीज मिलने से प्रशासन की चिंता खत्म नहीं हो पा रही है। यही कारण है कि शहर में 26 अप्रैल से कर्फ्यू लगा हुआ है, एक दिन पहले रविवार को कर्फ्यू में सात घंटे की ढील दी गई थी, लेकिन लोगों ने इस ढील में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा। शहर के लोग समूह के रूप में सामान खरीदने के लिए शहर में उमड़ पड़े, प्रशासन और पुलिस को सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए अच्छी खासी मशक्कत करना पड़ी। लोगों की इस नादानी का ही परिणाम है कि 4 अप्रैल से मिलने वाली लॉकडाउन की छूट का लाभ शहर के लोगों को नहीं मिल पाया। कोरोना वायरस का संक्रमण को खत्म करने के लिए कर्फ्यू को अभी नहीं हटाया है।कोरोना के नए मरीज वार्ड 2, 17 और अल्ली गांव केसोमवार को कोरोना के जो नए मरीज मिले है, वे सभी कंटेनमेंट एरिया वाले ही है। उनमें से दो मरीज शहर के वार्ड क्रमांक 2 और एक मरीज वार्ड क्रमांक 17 का रहने वाला है, जो वर्तमान में पॉलीटेक्निक कॉलेज के क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन में थे, जबकि महिला अल्ली गांव की है। इन सभी मरीजों की उम्र 17 साल से लेकर 25 साल के बीच है। अल्ली गांव का एक ओर मरीज मिलने के साथ ही इस गांव में मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।ये भी जरूरी : 12 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेओबेदुल्लागंज के बीएमओ डॉ. अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि शहर के वार्ड क्रमांक 5 में एक 70 साल के बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 12 लोगों के सैंपल लिए है, जिनमें पॉजिटिव आए व्यक्ति के 9 परिजन सहित मरीज के संपर्क में आए एक चचेरे भाई, एक प्राइवेट कंपाउंडर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबेदुल्लागंज में उपचार कर भोपाल रेफर करने वाले चिकित्सक का सैंपल शामिल है।राहत की खबर : अब तक आठ लोगों ने कोरोना को हराया, डिस्चार्ज होकर अपने घर भी पहुंचेजिला पंचायत सीईओ अवि प्रसाद और सीएमएचओ डॉ. शशि ठाकुर ने बताया कि जिले में अब तक 63 कोरोना के मरीज मिल चुके है, जिनमें से तीन मरीजों की मौत हुई है, जबकि आठ मरीज अब तक कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके है, वे डिस्चार्ज होकर अपने घर भी पहुंच चुके हैं। कोविड केयर सेंटर रायसेन में 35 मरीजों को रखा गया है। ओबेदुल्लागंज के वार्ड क्रमांक- 5 में 186 घरों के 1042 सदस्यों की जानकारी एकत्रित की गई। सर्वे के दौरान 12 कोरोना संदिग्ध व्यक्ति मिले हैं, जिनके जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। उन पर नजर रखी जा रही है। उनकी रिपोर्ट भी कुछ दिन में आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं प्रशासन ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे घर पर ही रहें।43 लोगों को ताली बजाकर घर के लिए किया विदादरगाह शरीफ वाले 43 संदिग्ध लोगों को पॉलीटेक्निक कॉलेज के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने और उनकी क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण होने पर सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार अजय पटेल, जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. विनोद परमार और कोतवाली टीआई जगदीश सिंह सिद्दू मौजूद रहे। जिन लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, वे कंटेनमेंट एरिया और अल्ली गांव के रहने वाले है। क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण होने पर तालियां बजाकर उनका हौसला भी बढ़ाया गया। इन सभी को अभी 14 दिन तक घर पर होम क्वारेंटाइन में रखने की हिदायत दी गई है। रायसेन में अभी भी 31 लोग क्वारेंटाइन सेंटर में निवास कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Then 4 patients from Corona were found, three were already quarantine in Polytechnic College, the fourth positive Alli village woman Full Article
4 आंधी और बारिश के कारण 4000 वर्ग मीटर में फैला पाली हाउस हुआ नष्ट By Published On :: Mon, 04 May 2020 23:30:00 GMT रविवार देर शाम अचानक आए तेज आंधी तूफान और बारिश के कारण हरिपुर रोड ग्राम माधोपुरा में कृषक अवधेश श्रीवास्तव का पाली हाउस पाली हाउस नष्ट हो गया।उन्होने बताया की 4000 वर्ग मीटर में फैले इस पाली हाउस में गुलाब की खेती की जा रही थी।चूंकि कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉक डाउन के दौरान गुलाब की फसल को पहले से ही काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। इसके बाद कल रविवार को आए इस आंधी तूफान के कारण पाली हाउस उखड़ कर नष्ट हो गया। कृषक अवधेश श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री कृषक योजना के तहत अपने पाली हाउस का निर्माण करवाया था जो 4000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। जिसमें गुलाब की खेती की जा रहीं थी परन्तु लॉकडाउन के चलते पिछले दिनों से गुलाब के फूल की बिक्री बंद थी जिसके कारण कृषक को अत्यधिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। ऐसे में बीती अचानक आंधी तूफान ने पूरे पाली हाउस का विध्वंस कर दिया जिसमें पुरा पॉली हाउस नष्ट हो गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Poly house spread over 4000 square meters destroyed due to storm and rain Full Article
4 40 दिन बाद राहत, बाजार में खरीदारी करने आए लोग By Published On :: Mon, 04 May 2020 23:30:00 GMT लोकडाउन 3.0 के लागू होने का साथ ही औरेंज और ग्रीन जोन वाले इलाकों में आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के उद्देश्य से शासन द्वारा दुकानदरों, व्यापारियों सहित अन्य लोगों को भी छूट प्रदान की। बाजार में निश्चित समय के लिए अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलने के निर्देश दिए गए। जिससे लोगों ने राहत अनुभव की। इसी के साथ दुकानदारों ने बीमारी की गंभीरता को देखते हुए और शासन के निर्देशों का पालन करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठान खोले और सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य गतिविधियों पर ध्यान दिया।वहीं जिन व्यवसायों और दुकानों को प्रतिबंधित किया था उनके खुले मिलने की सूचना मिलने पर उन्हें बंद कराया गया। बाजार में कपड़े की दुकानों पर अचानक लॉकडाउन खुलने से भीड़ बढ़ गई। लॉकडाउन में छूट मिलने से बाजार में रौनक आ गई परंतु छोटी सी लापरवाही होने से स्थिति गंभीर हो सकती है। इसके लिए दुकानदारों और प्रशासन को मिलकर योजनाबद्ध रूप से क्रियान्वयन किया जाना चाहिए। जिससे किसी भी वर्ग के व्यक्ति को परेशानी न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से चलते रहें। जिन दुकानों पर लोग नियमों का पालन करते हुए नहीं देखे वहां नियमों को पालन कराने के लिए पुलिस दल बाजार में गश्त करता रहा। वहीं बैंकों के बाहर भी किसानों और अन्य लोगों की भीड़ देखी गई। मंडी खुलने से कुछ किसान अपनी फसल को बेच नई फसल की तैयारी में जुट गए। जिसके लिए बैंकों से पैसे निकाल बाजार में मोटर, पाइप सहित अन्य कृषि उपकरण खरीदते दिखे। वहीं कुछ किसानों की फसल अभी भी खुले आसमान के नीचे खलिहानों में रखी है जिसे मौसम की मार से बचाने के लिए बरसाती भी खरीदते मिले।लॉकडाउन से व्यापार प्रभावित हुआजनरल स्टोर संचालक अमित कुमार ने बताया कि लंबे समय के बाद दुकान खुलने से राहत महसूस हो रही है। इसी के साथ ही हमने भी शादी, ब्याह के सीजन को देखते हुए दो-तीन माह पहले ही दुकान में सामान भरा था। लेकिन लॉकडाउन में बंद की वजह से काफी व्यापार प्रभावित हुआ है। दुकानदार सौम्य खंडेलवाल ने बताया कि सीजन को देखते हमने अपनी दुकान के नए-नए चूडी, कंगन और अन्य सामग्री क्रय की थी।फिलहाल लॉकडाउन खुलने के बाद पहले दिन दुकान पर चहल पहल देखने को मिली है।ऑनलाइन वालों के यहां पर कम दिखे ग्राहकस्टेशनरी, मोबाइल शॉप और ऑनलाइन वालों के यहां बहुत कम रही ग्राहकों की भीड़, स्टेशनरी, ऑनलाइन शाप संचालक नमित कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के बाद सभी स्कूल, कोचिंग सेंटर बंद है और गर्मी की छुट्टी भी लगभग शुरू हो चुकी है। जिससे लॉक डाउन खुलने के बाद कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला परंतु जो भी ग्राहक दुकान पर सामग्री खरीदी के लिए आता है उसके लिए सेनिटाईजिंग की व्यवस्था हमारे द्वारा की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Relief after 40 days, people come to shop in the market Full Article
4 एक साल बाद भी 346 मुस्लिम जोड़ों को नहीं मिली निकाह योजना की 1 करोड़ 76 लाख रुपए की राशि By Published On :: Mon, 04 May 2020 23:30:00 GMT मुख्यमंत्री निकाह योजना में जिले के 346 मुस्लिम जोड़ों ने सामूहिक रूप से निकाह कराया था। निकाह कराए करीब 1 साल हो गया लेकिन उन्हें शासन की योजना के अनुरूप अब तक 51 हजार रुपए की राशि नहीं मिली है। यह मुस्लिम जोड़े और उनके परिजन राशि प्राप्त करने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा अब तक कुछ नहीं मिल पाया है।जिला सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से नगरीय निकाय द्वारा विवाह और निकाह सम्मेलन करवाए गए थे। मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत नगर पालिका के सम्मेलन में 104 मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ था। जबकि शेष 242 निकाह जनपद क्षेत्र में हुए थे। इस तरह 346 जोड़ों के निकाह होने पर 51 हजार प्रति निकाह के मान से करीब 1 करोड 76 लाख 46 हजार रुपए की राशि मिलना है। तीन हजार रुपए प्रति कन्या के हिसाब टेंट खर्च, भोजन व निकाह सहित अन्य मदों पर खर्च होना थी, जबकि शेष 48 हजार रुपए प्रति जोड़े को दिए जाने थे, लेकिन निकाह कराने वाले जोड़ों को 48-48 हजार रुपए की राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है। जबकि यह राशि निकाह करने वाली कन्याअों के खातों में डाली जानी थी। इस संबंध में अंजुमन इस्लाम कमेटी सदर अलीम खान पप्पू ने बताया कि कई ऐसे परिवार हैं जिनको निकाह योजना की राशि नहीं मिली। कलेक्टर से बात कर राशि उपलब्ध कराई जाएगी।ससुराल वाले कर रहे शकअशफाक खान, हनीफ खां ने बताया कि निकाह योजना की राशि कन्याओं के खाते में नहीं पहुंचने पर बच्चियों के ससुराल वाले शक करते है कि कहीं कन्या ने राशि निकालकर अपने माता पिता को तो नहीं दे दी है। कई बार उन्हें बैंक ले जाकर पास बुक की इंट्री उनके सामने करवाने के बाद उन्हें संतुष्ट किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
4 दुकानदार, ग्राहक भूले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, 4 दुकानें सील, 46 दुकानों व 28 वाहनों से वसूला 39600 रु. जुर्माना By Published On :: Mon, 04 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन में 43 दिन बाद मिली छूट से बाजार में गदर मच गया। जहां देखों वहां भीड़ ही भीड़ दिखाई दी। सुबह से बाजार में दीपावली पर खरीदारी का दृश्य जैसा दिखाई दिया। दोपहर बाद कलेक्टर डाॅ मंजू शर्मा ने निरीक्षण किया तो बाजार में ग्राहक, दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते मिले। कई दुकानदार और बाइक चालकों पर जुर्माना वसूलते हुए 4 दुकानों को सील किया गया। सोमवार को बाजार में दृश्य को देखने के बाद वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए नए प्लान बनने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।लॉकडाउन में मिली छूट और ग्राहकों की भीड़ देखकर सोमवार को दुकानदार भी कोरोना संक्रमण को भूल गए। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात, कई दुकानदार खुद मास्क लगाए नजर नहीं आए। लॉकडाउन में छूट कुछ शर्तों के आधार पर मिली थी जिसका पालन कम ही दुकानदारों ने किया। दोपहर को जब कलेक्टर डाॅ. शर्मा बाजार में निकली तो भीड़ इतनी थी कि उनका वाहन भी फंस गया। पैदल घूमकर बाजार का भ्रमण करने के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों की टीम को सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने इस दृश्य को देखने के बाद सोशल डिस्टेंस बना रहे, इसके लिए शीघ्र ही नया प्लान बनाए जाने की संभावना है। फिलहाल प्लान तैयार कर जनप्रतिनिधियों की सलाह और उनके परामर्श के बाद ही लागू होगा।वे कारण, जिनसे उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां1.सब्जी, फल विक्रेता- शहर में सब्जी, फल विक्रेताओं को दोपहर 12 बजे तक की परमिशन लॉकडाउन में घूमकर सब्जी बेचने की थी। लेकिन सोमवार को 4 बजे तक परमिशन होने की वजह से कई स्थानों पर स्थाई खड़े होकर झुंड में सब्जी, फल बेचते रहे।2.बाइक और वाहन- शहर में सोमवार को दोपहिया वाहनों की बाढ़ आ गई। सुबह से चारों तरफ बाइक, स्कूटर के अलावा ऑटो, टैक्सी, कारें भी सड़कों पर दौड़ती रहीं। इस दौरान शर्तों का उल्लंघन करते हुए बाइक पर दो से तीन लोग घूमते नजर आए।3.दुकानदारों ने नहीं किया पालन- एक दिन में अधिक कमाने की वजह से दुकानदार 5 से अधिक लोगों को न बुलाने की शर्त भी भूल गए। दुकानों के अंदर भीड़ खड़ी रही। बाहर सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए गोले तक नहीं बनाए।4. एक साथ सभी दुकानें खुलना- सोमवार को एक साथ ही सभी दुकानें खुल गईं। इस बीच मंडी भी चालू रही। वहीं 6 मई को तगड़ी लग्न होने की वजह से दुकानें खुलने का इंतजार कर रहे लोग भी बाजार में टूट पड़े। एक साथ पूरा बाजार खुलना और शादी-विवाह का सीजन भी एक बड़ा कारण रहा।शर्तें न मानी तो इन सुविधाओं पर लग सकती है रोक सप्ताह में दुकानों को रोस्टर के अनुसार खोलने के निर्देश जारी किए जा सकते हैं। दाेपहिया वाहनों के शहर में चलाने पर प्रतिबंध लग सकता है। सब्जी, फिल विक्रेताओं को फिर 12 बजे तक ही बेचने की परमिशन मिलने की संभावना। किराना, मेडिकल दुकानों को भी नंबरिंग के आधार पर खोलने की बन सकती है योजना। लोग माने नहीं, फिर किया जुर्मानाजब सुबह 9 से 1 बजे तक भी लोग नहीं माने तो कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई शुरू की। इस दौरान लवली फुट वियर, सांवरिया किराना, जिंद बाबा ऑटो पार्टस, श्रीराम कृषि सेवा केन्द्र की दुकानों को सील कर दिया। वहीं 46 दुकानों को शर्तों का उल्लंघन करने और 28 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 39600 का जुर्माना वसूला।शर्तों का उल्लंघन देखकर कलेक्टर बोलीं, मान गए तो ठीक नहीं तो नया प्लान करेंगे लागूसोमवार को बाजार की स्थिति खुद आंखों से देखने के बाद कलेक्टर डाॅ. मंजू शर्मा ने भास्कर से बातचीत में कहा कि हम ग्रीन जोन के लिए सोच रहे हैं, लेकिन ऐसी स्थिति तो संकट में डाल सकती है। उन्होंने कहा कि अगर मंगलवार को यही स्थिति रही तो जनप्रतिनिधियों की सलाह और सहमति से नया प्लान लागू करेंगे। उन्होंने दुकानदारों से अपील की वे स्वयं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और ग्राहकों से करवाएं। अन्यथा की स्थिति में उन्होंने आर्डर बदलने की चेतावनी भी दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Shopkeepers, customers forgot social distancing, 4 shops sealed, 46 shops and 28 vehicles recovered Rs. 39600. Penalty Full Article
4 निमाड़ और मालवा तपे; ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड में बारिश, खरगोन में पारा 44.5 और खंडवा में 43.1 डिग्री पर पहुंच गया By Published On :: Tue, 05 May 2020 00:03:00 GMT सोमवार को प्रदेश में मौसम ने दो रंग दिखाए। निमाड़ व मालवा क्षेत्र के इलाके खूब तपे। खरगोन में पारा 44.5 और खंडवा में 43.1 डिग्री पर पहुंच गया। भाेपाल में कुछ राहत रही। यहां तापमान करीब एक डिग्री गिरकर 41.2 डिग्री पर पहुंच गया। जबकि ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और विंध्य के कई शहरों में बारिश हुई। ग्वालियर में 15 मिलीमीटर पानी बरसा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि राजस्थान के पास बना चक्रवाती हवा का घेरा हरियाणा की तरफ से शिफ्ट हो गया। पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक एक तरफ लाइन बनी हुई है एवं एक अन्य ट्रक लाइन भी यहां से होकर गुजर रही है। इन कारणों से तापमान बढ़ा और बारिश हुई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लॉकडाउन के बीच भोपाल के आसमान में भी बादल छाए रहे। Full Article
4 41 डिग्री में 10 किलो बोझ लादे गर्म थपेड़ों में हजार किमी का पैदल सफर जारी है... By Published On :: Tue, 05 May 2020 00:32:00 GMT पौने दो साल के बच्चे को गोद में लिए, पीछे 5 से 10 किलो वजन का झोला या बैग, सरपट बढ़ते कदम। ललाट से लगातार बहता पसीना, धूप एेसी कि आंखें भी बराबर नहीं खुल रहीं। ऊपर से गर्म हवा के थपेड़े। इतनी विषमताओं से जूझते हुए पैदल पांच सौ से एक हजार किलोमीटर का सफर। लाॅकडाउन के कुछ दिन बाद से ही यह दृश्य बायपास पर देखे जा रहे हैं। मजदूरी के ठिकाने नहीं, रोजाना मांग कर खाना, किसी दिन भूखे ही सो जाना। कोरोना संक्रमण ने दिहाड़ी मजदूरों की कमर तोड़ कर रखी है। अपने घर (उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान) जाने के लिए चिलचिलाती धूप में यह महासफर रोंगटे खड़े कर देने वाला, झकझोर कर रख देने वाला है।राऊ चौराहा से मांगलिया तक हर किमी पर ये दृश्यराऊ चौराहा से मांगलिया तक के बायपास पर लगभग हर एक किलोमीटर की दूरी पर एेसे ही हजारों मिल की दूरी पैर-पैर पूरी करने वाले मिल रहे हैं। किसी का एक बच्चा गोद में है तो दूसरा नन्हे कदमों से लंबी दूरी खत्म करने में माता-पिता की मदद कर रहा है। किसी गांव से भोजन का पैकेट मिल गया तो कहीं से पानी भरकर 15 से 20 दिन की दूरी इसी तरह पूरी की जा रही है।सीमा पार तक छुड़वाने की व्यवस्था में जुटा निगमनिगमायुक्त आशीष सिंह का कहना है कि लोगों की मदद के लिए हमने जगह-जगह स्टॉल लगा दिए हैं। पानी, भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ इंदौर की सीमा खत्म होने तक छुड़वाने की व्यवस्था भी की है। एसपी वेस्ट महेशचंद्र जैन का कहना है कि हमने इंदौर में प्रवेश की हर सीमा पर टेंट-तंबू लगा दिए हैं। वहां पर पलायन करने वालों की मदद की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रदेश से पलायन कर रहे लोगों के भोजन और पानी के इंतजाम के लिए नगर निगम ने अपनी तरफ से जगह-जगह टेंट लगाए हैं। Full Article
4 मौसम विभाग का अलर्ट; 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवा, हल्की बारिश भी हो सकती है By Published On :: Tue, 05 May 2020 14:00:24 GMT देश के कई हिस्से में बने सिस्टम के प्रभाव से मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर कल हल्की बारिश के बीच अगले 24 घंटेके दौरान फिर सेहल्की बारिश का अनुमान है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि प्रदेश के मौसम की गतिविधियों में प्रभाव डालने में विशेषकर तीन सिस्टम बनेहैं। इनमें दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में ऊपरी हवाओं में चक्रवात बनने के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश में भी ऊपरी हवाओं में चक्रवात बना हुआ है।इसके अलावा बिहार के पूर्वी हिस्से से लेकर तमिलनाडु के बीच एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) बनी है, जो यह राज्य के दक्षिण पूर्व हिस्से से गुजर कर जा रही है। ऐसी स्थिति में रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडौरी, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, रायसेन, सीहोर जिले में अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान है।उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका है कि इन स्थानों पर गरज चमक की स्थिति के साथ तेज हवाएं चल सकती है। इन स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। देश में कल कई स्थानों पर बने सिस्टम के प्रभाव के कारण रीवा, सागर एवं शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। साथ ही जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन औरभोपाल संभागों के जिलों में भी कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। राज्य में कल अमरकंटक, खजुराहो, उमरिया, अजयगढ़, कोतमा, सिंगरोली, नौगांव, राजनगर, कटनी, पन्ना, रीवा, गुढ़, रामनगर, सतना, बलदेवगढ़, मंदसौर, जावद, शिवपुरी, करैरा, पिछोर औरकोलारस में हल्की वर्षा रिकाॅर्ड दर्ज की गई।दो दिन तक ऐसी स्थिति ही रहने की संभावनाउन्होंने बताया कि मौसम के मिजाज में अगले कम से कम दो दिन तक ऐसी स्थिति ही रहने की संभावना है। विशेषकर शाम के समयतेज हवाएं व गरज चमक की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर एवं सागर संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। शेष संभाग के जिलों में विशेष परिवर्तन नही हुआ। सर्वाधिक अधिकतम तापमान प्रदेश के खरगौन में 45 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ है। राजधानी भोपाल में आज मौसम का मिजाज शुष्क रहा। शाम के पहर से तेज हवाएं चलती रही। यहां कल शाम के समय आसमान में आंशिक रूप में बादल छाए रहने के आसार हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भोपाल में मंगलवार को दोपहर में एक मां अपने बच्चे को तेज धूप से बचाने के लिए आंचल में छिपाकर ले जाती देखी गईं। Full Article
4 राज्य में 3049 संक्रमित, सबसे ज्यादा इंदौर में 1654 मरीज; विधायक के परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव By Published On :: Tue, 05 May 2020 16:46:45 GMT लॉकडाउन फेज-3 के दौरान ऑरेंज और ग्रीन जोन में कुछ छूट मिलने की वजह से नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। सड़कोंपर सामान्य दिनों से ज्यादा भीड़ देखीजारही है। बाजार, सब्जी मंडी और बैंकों के अलावा मोहल्लों में भीऐसा नजारा देखने कोमिलरहा है, जैसे कोरोना से मुक्ति मिल गई हो। सोशल डिस्टेंसिंग को दूर की बात है, लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। जिला प्रशासन ने अभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मंजूरी नहीं दी है, लेकिन लोग मिनी ट्रकोंसे आते-जाते दिखे। राज्य में संक्रमितों की संख्या 3049 हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में 1654 हैं।बुराहनपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया। तीन दिन पहले विधायक के भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सोमवार को विधायक की बहू, भतीजा, सवा साल केपोते की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। उज्जैन के बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। विधायक की आपत्ति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके सैंपल को फिर से जांच के लिए भेजा है।यह तस्वीर विदिशा की है। यहां सोमवार को लोग मिनी ट्रकों से आते-जाते देखे गए।लॉकडाउन में छूट मिलते ही सब्र टूटा सोमवार कोलॉकडाउन के पहले दिन दोपहर तक ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले जिलों में हालत सामान्य थे। लोग पहले की तरह घरों में थे और लॉकडाउन का पालन कर रहे थे। लेकिन दोपहर बाद अचानकर बाजारों में भीड़ बढ़ गई। भीड़ इतनी बढ़ी कित्योहारी बाजार जैसा नजारा हो गया। गुना, अशोकनगर, सागर और विदिशा में तो प्रशासन ने एक्शन लेते हुए बाजार बंद कराए। गुना सदर बाजार में 20 मिनट तक जाम लगा रहा। गायत्री मंदिर पर सैकड़ों वाहन ट्रैफिक जाम में फंस गए। ऐसा ही हालसागर मेंदेखा गया। सरकार ने नई व्यवस्था के तहत कलेक्टरों को मंगलवार से शराब और भांग की दुकानों के संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रेड जोन में शराब की बिक्री नहीं होगी। लेकिन, व्यापारियों से सरकार के मतभेद के चलते अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि दुकानें खुलेंगी या नहीं। सागर संभाग में कुछ दुकानों के खुले होने की खबर है। शिवपुरी, गुना आदि जिलों में अभी तक दुकानें नहीं खुली हैं।जोनवार दुकानें खोलने की व्यवस्था भोपाल, इंदौर, उज्जैन में शराब दुकानें बंद रहेंगी। जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्वी निमाड़, देवास, ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खुलेंगी। शहडोल, श्योपुर, डिंडौरी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, विदिशा, मुरैना औररीवा के कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर बाकी जगहों पर दुकानें खुलेंगी। ग्रीन जोन के सभी जिलों में सभी जगहों पर दुकानें खुलेंगी।यह तस्वीर गुना की है। सोमवार को बाजार खुलते ही भीड़ उमड़ पड़ी।यह तस्वीर भोपाल के न्यू मार्केट की है। यहां सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें खुल रही हैं।कोरोना अपडेट्स भोपाल: राजधानी में सोमवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें 9शहर के नए हॉटस्पॉट मंगलवारा क्षेत्र से हैं। दो जमातियों के संक्रमित मिलने के बाद देर रात हज हाउस खाली करा लिया गया। एम्स में इलाज के दौरान ऐशबाग क्षेत्र के एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इन सबके बावजूद दो राहत भरी खबरें भी हैं। पहली- 30 और कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो गए। दूसरी- जिला प्रशासन ने 340 कंटेनमेंट क्षेत्रों को घटाकर अब 160 कर दिया है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि रविवार रात एक हजार सैंपल की रिपोर्ट में सिर्फ 25 पॉजिटिव मिले। शहर में कुल मरीजों की संख्या 583 हो गई है। इंदौर:एक निजी अस्पताल के 2 डॉक्टरों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। सोमवार को इस अस्पताल को सील किया गया। डॉक्टरों के पिछले 15 दिनों के संपर्कों की तलाश की जा रही है। रविवार रात आई रिपोर्ट में 43 नए मरीज मिले।पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1654 पर पहुंच गई। तीन लोगों की मौत भीहो गई। सोमवार को ही शहर के तीन अस्पतालों से 106 मरीज डिस्चार्ज हुए। रायसेन: जिले के5 कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद सभी अपने-अपने घर आ गए। 12 अन्यलोगों की भीदूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई। आज कोविड केयर सेंटर इंडियन चौराहे से सभी 12 लोगों की छुट्टी होगी। इस तरह एक दिन में जिले के 17 मरीज कोरोना से मुक्त हो जाएंगे। तीन लोग पहले हीठीक हो चुके हैं। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 20 हो जाएगी। रायसेन में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 63 है।इनमें 20 लोगों केठीक होने के बाद 41 एक्टिव केस बचेंगे। 2लोगों की संक्रमण के चलते मौतहुई है। बचे हुए 41 मरीजों का भोपाल और रायसेन में इलाज चल रहाहै। जबलपुर: मेडिकल अस्पताल में 3 दिन पहले जिस महिला की मौत हो गई थी, उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। 2 मई की रात महिला को सांस लेने में तकलीफ के चलते गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला को ब्लड प्रेशर और शुगर की शिकायत थी।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3049 संक्रमित: इंदौर 1654, भोपाल 571, उज्जैन 184, जबलपुर 106, खरगोन 79, धार 75, रायसेन 63, खंडवा 49, होशंगाबाद-मंदसौर 36-36, बुरहानपुर 34, बड़वानी-देवास 26-26, मुरैना 17, रतलाम 16, विदिशा 13, आगर मालवा 12, शाजापुर 7, ग्वालियर-सागर और छिंदवाड़ा 5-5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल-टीकमगढ़-अनूपपुर में 3-3, रीवा-शिवपुरी में 2-2, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं। अब तक 176 की मौत: इंदौर 79, उज्जैन 40, भोपाल 16, खरगोन और देवास में 7-7, खंडवा 6, बुरहानपुर-जबलपुर-होशंगाबाद-रायसेन-मंदसौर में 3-3, धार, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सतना में एक-एक की मौत हो गई। स्वस्थ्य हुए 1000 मरीज: इंदौर 468, भोपाल 288, उज्जैन 26, जबलपुर 12, खरगोन 36, रायसेन 8, धार 12, खंडवा 32, होशंगाबाद 19, मंदसौर 5, बड़वानी 23, देवास 11, रतलाम 12, मुरैना और विदिशा 13-13, शाजापुर 6, श्योपुर में 4, अलीराजपुर में 3, छिंदवाड़ा-ग्वालियर-सागर-शिवपुरी 2-2, बैतूल 1 मरीज स्वस्थ हुए। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today यह तस्वीर अशोकनगर की है। लॉकडाउन फेज-3 में छूट मिलने के बाद बाजार में इतनी भीड़ उमड़ी कि ट्रैफिक जाम हो गया। लोग तीन घंटे तक फंसे रहे। Full Article
4 दो माह की जगह सिर्फ 40 दिन का वेतन दिया By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT अतिथि शिक्षक संघ ब्लॉक लटेरी द्वारा मानदेय विसंगति व सम्बन्धित अधिकारियों के संतोषजनक निराकरण न करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम लटेरी को सौंपकर निराकरण की मांग की गई।अतिथियों ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की आदेश अनुसार कोरोना महामारी के चलते प्रत्येक विभाग के कर्मचारियों को मार्च व अप्रैल माह का सम्पूर्ण वेतन व मानदेय दिया जाना चाहिए था। लेकिन ब्लॉक के सम्बंधित अधिकारियों द्वारा पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए कम मानदेय भुगतान किया गया है। जबकि इन्हीं मार्च अप्रैल माह का जिले की अन्य तहसीलों में पूर्ण मानदेय का भुगतान किया है। ज्ञात हो कि मार्च व अप्रैल माह में कुल 45 दिवस का भुगतान किया जाना था, जबकि इन अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता के चलते सिर्फ 40 दिवस का भुगतान हुआ है। इन्हीं माह का जिले की अन्य तहसीलों में 45 दिवस तक का भुगतान किया गया है। इन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से सैकड़ों अतिथि शिक्षकों को आर्थिक नुकसान हुआ है। लॉकडाउन को ध्यान में रख सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ज्ञापन देने वालों में संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़, संरक्षक धर्मेंद्र पाटीदार, मनोज गुरु व अमित चतुर्वेदी उपस्थित रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
4 चितौड़गढ़ से 450 किमी पैदल चलकर सिरोंज आए मजदूर, अब झारखंड तक 800 किमी और चलेंगे By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT राजस्थान के चितौड़गढ़ से 450 पैदल चल कर आ रहे 31 मजदूर मंगलवार को सिरोंज पहुंचे। लटेरी नाका तिराहे पर एक घंटे विश्राम करने के बाद ये लोग फिर पैदल ही रवाना हो गए।राजस्थान के चितौड़गढ़ में सीमेंट प्लांट पर काम करने वाले 31 मजदूर पैदल चलते हुए मंगलवार दोपहर में सिरोंज के लटेरी नाका तिराहे पर पहुंचे। अधिकांश लोगों के पास भारी-भरकम बैग थे तो कईयों के पास बड़े-बडे़ झोला।ठेकेदार ने मजदूरी भी नहीं दी: मजदूरों के समूह मंे शामिल विनोद सिंह ने और विजय सिंह ने बताया कि सभी चितौड़गढ़ के सीमंेट प्लांट पर काम करने के लिए कुछ महीने पहले ही गए थे। जो ठेकेदार हमें लेकर गया था। उसने लॉकडाउन लगने के बाद मजदूरी देने से मना कर दिया। वाहन नहीं मिला तो पैदल ही निकल गए। रास्ते में लोगों ने ही मदद की और खाना खिलाया। 450 किमी का सफर तय कर हम यहां आए हैं और अभी भी 800 किमी हमें और चलना है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Workers who came to Sironj after walking 450 km from Chittorgarh, will now walk another 800 km to Jharkhand Full Article
4 सीवन के पानी का टीडीएस 400 से 250 पर आया, 150 में होगा पीने योग्य By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT पिछले 42 दिनों से लोग घरों में ही रह रहे हैं। इसका फायदा पर्यावरण भी शुद्ध हुआ है। शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीहोर की ग्लोबल लैब में सीवन नदी के अलग-अलग क्षेत्रों में पानी की जांच की गई। इसमें सीवन का पानी पहले 400 टीडीएस ( टोटल डिसोल्व सॉलिड) रहता था जो कि लॉकडाउन में घटकर औसतन 250 से 300 तक रह गया है।उत्कृष्ट स्कूल ग्लोबल लैब के प्रभारी डॉ. देवेंद्र साहू ने बताया कि टोटल डिसोल्व सॉलिड यानि पानी में घुलित ठोस पदार्थ हैं। इसमें खनिज, धातु, अनाज या अन्य पदार्थ शामिल होते हैं। पूर्व में सीवन नदी के पानी का अध्ययन किया गया था। इसमें स्कूल के किनारे सीवन नदी के पानी में सामान्यत: टीडीएस 300 से 400 मिलीग्राम प्रति लीटर मिलती थी। तीसरे चरण के लॉक डाउन में 5 मई को टीडीएस मीटर से परीक्षण करने पर यह मात्रा 250 से 300 मिलीग्राम प्रति लीटर प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि ये जितना कम होता है, पानी उतना ही शुद्ध माना जाता है। पीने योग्य पानी का टीडीएस 100 से 150 के बीच होना चाहिए। इसी तरह स्कूल के बोर का टीडीएस जांच किया गया तो इसकी मात्रा 275 मिलीग्राम प्रति लीटर प्राप्त हुई है।पीएच मान 7 से 9 तो पानी अच्छा : स्कूल प्राचार्य आरके बांगरे ने बताया कि स्कूल में पानी की टंकी का निर्माण कर उसमें 16 नल सहित आरओ वॉटर कूलर लगाया गया है। जिसका टीडीएस 150 अंकित किया गया है जोकि शीतल व शुद्ध पेय जल है। इसी तरह पीएच मीटर द्वारा सीवन नदी का पीएच 8-9 मिलीग्राम प्रति लीटर और स्कूल के बोर का पीएच 7-9 प्राप्त हुआ है। जो कि अच्छा माना जाता है। पीएच 7 से कम होने पर पानी का अम्लीय और 7 से अधिक होने पर पानी का क्षारीय होनादर्शाता है।इन कारणों से सीवन में प्रदूषणडॉ. साहू ने बताया कि एक अध्ययन के अनुसार लॉक डाउन में बीओडी भी आधी हो गई है। वहीं कुल घुलित पदार्थ भी कम हो गए हैं। इन नतीजों से साफ है कि नदी में कचरा फेंकने, कामर्शियल सीवेज, घाट पर कपड़े धोने, नदी में नहाने से पानी प्रदूषित हो रहा था। बीओडी ( बायो केमिकल ऑक्सीजन डिमांड) नदियों में ऑर्गेनिक वेस्ट, सीवेज मिलने से बीओडी का स्तर बढ़ता है। विद्यालय के रेड क्रॉस प्रभारी संतोष सोनी ने सेच्ची डिक्स द्वारा नदी के जलस्तर की गुणवत्ता का अध्ययन किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today TDS of suture water comes from 400 to 250, 150 will be potable Full Article
4 घर में सो रही मां-बेटी की हत्या, मृतका की 4 साल की बेटी बोली-छाती पर बैठकर मम्मी को मार रहे थे पापा By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात बिलकिसगंज के पास वीरपुर डैम रोड स्थित फ्रीगंज में आरोपी ने घर में सो रही मां-बेटी की हत्या कर दी। हत्या किन कारणों से की गई यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी है। मृतिका बेटी के पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि पति का कहना है कि वह रात के समय घर गया ही नहीं। वहीं मृतका सुमन की बेटी का कहना है कि पापा मम्मी की छाती पर बैठकर मार रहे थे। फिलहाल पुलिस के लिए यह हत्या पहेली बनी हुई है। पुलिस के संदेह की सुई मृतिका के पति की तरफ घूम रही है।मंगलवार सुबह 9.30 डायल 100 पर सूचना मिली थी कि बिलकिसगंज के पास फ्रीगंज मोहल्ला में दो लोगों की हत्या हो गई। सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बाहर वाले कमरे में 26 साल की सुमन पत्नी राजमल राठौर मृत अवस्था में पड़ी है। वहीं अंदर वाले कमरे में सुमन की मां 44-45 साल की लीलाबाई का शव पड़ा है। लीलाबाई की गर्दन पर बांई तरफ कुल्हाड़ी से हमला करने का घाव था। पुलिस ने पंचनामा बनाकर दोनों शवों को अंतिम परीक्षण के लिए भेजा और यहां पड़ोसियों से घटना को लेकर पूछताछ की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतिका सुमन के पति राजमल राठौर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, लेकिन देर शाम तक पुलिस हत्या की वजह नहीं बता सकी है। बताया जाता है कि सुबह के समय राजमल का भाई दूध लेकर वहां गया था, जिसने सबसे पहले देखा कि घर में दोनों की हत्या हो गई। इसके बाद उसने राजमल और अन्य को बताया। तब कहीं जाकर डायल 100 को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची।मृतका की बेटी घर में थी और बेटे पास के गांव परबताया जाता है कि मृतका सुमन के कुल तीन बच्चे हैं। इनमें से उसकी एक बेटी फ्रीगंज में ही उसके घर पर थी। मंगलवार को जब पुलिस पहुंची तो बच्ची बहुत डरी और सहमी हुई थी। जबकि मृतका सुमन के दो अन्य बेटे अपने पिता के साथ पास ही अपने गांव गए थे। मृतका के घर के आसपास के लोगों ने बताया कि फ्रीगंज में यह मकान राजमल ने अपनी सास लीलाबाई के सहयोग से बनाया था। लेकिन अक्सर राजमल अपने गांव पर रहता था और फ्रीगंज में सुमन और उसकी मां रहते थे। सूत्रों के अनुसार मृतिका सुमन की बेटी का कहना है कि पापा छाती पर बैठकर मार रहे थे। वहीं पुलिस के अनुसार राजमल राठौर का कहना है कि वह रात के समय घर नहीं गया। अभी जांच की जा रही है-समीर यादव, एडि. एसपी सीहोर के मुताबिक, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है, पुलिस हर पक्ष पर बारीकी से जांच कर रही है। मृतिका के पति से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Killing of mother and daughter sleeping in the house, 4-year-old daughter of deceased was sitting on her chest and killing her mother Full Article
4 आज से मॉल, शॉपिंग काॅम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट, सैलून ढाबे छोड़कर सभी दुकानें 4 घंटे के लिए खुलेंगी By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT भास्कर संवाददाता. सीहोरसीहोर जिला ग्रीन जोन में है इसलिए एक बार फिर से यहां पर लॉक डाउन के समय कुछ और दुकानों को खोलने की छूट मिली है। अब केवल प्रतिबंधित श्रेणी के व्यवसायों पर ही रोक रहेगी। शेष बाजार की सभी दुकानें सुबह दी जाने वाली 4 घंटे की छूट में खुलेंगी। इससे कई व्यापारियों को राहत मिलेगी। इसके लिए दो दिन पहले व्यापारी विधायक से मिले थे और अपनी समस्या से अवगत कराया था। आदेश के बाद भी जिले में शराब की दुकानें नहीं खुलीं।बुधवार को प्रतिबंधित श्रेणी को छोड़ शेष सभी तरह की दुकानें खुलना शुरू हो जाएंगी। इसके लिए कलेक्टर अजय गुप्ता ने आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि क्योंकि गाइड लाइन के मुताबिक सीहोर जिला ग्रीन जोन में है। इसलिए उक्त छूट दी जा रही है। रविवार को दिन में व्यापारी विधायक सुदेश राय से मिले थे। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया था। व्यापारियों ने कहा था कि हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है। कुछ दुकानों को जहां छूट दे दी गई है तो वहीं हमें इससे वंचित रखा गया है। इस पर विधायक श्री राय ने व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि वह इस संबंध में सीएम और प्रशासन से चर्चा कर इसका समाधान कराने का प्रयास करेंगे। ऑडिटोरियम, स्वीमिंग पूल और पार्क भी प्रतिबंधित श्रेणी में शामिल किए गएसमस्त सिनेमा हाल, मॉल, शापिंग काम्पलेक्स, जिम, स्पोटर्स काम्पलेक्स, स्वीमिंग पुल, मनोरंजक पार्क, पार्क, थियेटर, बार, आडिटोरियम, असेंबली हाल, मैरिज हाल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। इनको किसी भी तरह की छूट नहीं दी गई है।इसी तरह सभी तरह के स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर और समस्त शैक्षणिक संस्थानों पर भी रोक रहेगी।जिले में सभी होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट नहीं खुलेंगे। इसी तरह बार पर भी रोक लगी रहेगी।हेयर कटिंग की दुकानों को भी नहीं खोला जा सकेगा। सैलून, स्पा, ब्यूटी पार्लर भी बंद रहेंगे।लॉक डाउन में इन्हें रहेगी छूटमार्केट एरिया में सभी दुकानें प्रतिबंधित श्रेणी को छोड़ते हुए सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी। इसमें दो गज की दूरी बनाने को कहा गया है। सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा।दो दिन से सोशल डिस्टेंस का नहीं हो पा रहा पालन एक तरफ खरीदी के लिए प्रशासन सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक की छूट दे रहा है तो दूसरी तरफ बाजारों में इस कदर भीड़ हो रही है कि सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है। पुलिस सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए चौराहों पर लोगों को रोक रही है लेकिन फिर भी लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं। जो कि गलत है। यदि हमें और दी गई छूट का उपयोग करना है तो हमें प्रशासन का सहयोग करना होगा ताकि हम ग्रीन जोन में भी बने रहें।नियमों का पालन नहीं करने पर दुकान सील होगी सभी तरह की सेवाओं के संचालन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले किसी भी प्रतिष्ठान या उद्योग को तहसीलदार, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी द्वारा सील किया जा सकेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today From today onwards, all shops will open for 4 hours except the mall, shopping complex, restaurant, saloon dhaba Full Article
4 मैजिक पलटने से 34 लोग घायल, दो गंभीर By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT मजदूरों को छोड़ने के लिए राहतगढ़ जा रहा एक मैजिक वाहन माला पेट्रोल पंप के पास पलट गया, जिससे वाहन में सवार 34 मजदूर घायल हो गए। इन सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। इन घायलों में दो की हालत गंभीर है। घायल 32 लोगों को कन्या छात्रावास में रखा गया है।यह सभी मजदूर सूरत, ओरंगाबाद, मुंबई में रोजगार की तलाश में गए थे। कोरोना संक्रमण के कारण बेरोजगार होने पर वे पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े है। जब यह मजदूर गैरतगंज पहुंचे तो उन्होंने तहसीलदार अंबर पंथी को अपनी पीड़ा बताई, तब तहसीलदार ने मैजिक वाहन के ड्राइवर रईस नामक व्यक्ति को बुलाया और उसके वाहन में 20 लीटर डीजल भरवाकर 20 मजदूरों को राहतगढ़ तक छोड़ने के लिए भेज दिया। लेकिन रास्ते में बूढागंज से इस वाहन में 15 मजदूर ओर सवार हो गए। बेगमगंज नगर से पहले यह वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें बैठे मजदूर घायल हो गए। इन घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया। इन घायलों में से राजकुमार पुत्र राजेश पाल 32 वर्ष इलाहाबाद के दोनों हाथों में फ्रेक्चर आया है, जबकि वसीत शाहनी पुत्र जहलावी शाहनी 40 वर्ष महाराजगंज यूपी के कॉलर बोन में फ्रैक्चर होने पर उन्हें भर्ती कर लिया गया है शेष 31 मजदूरों को कन्या छात्रावास में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में ठहराया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 34 people injured due to magic reversal, two serious Full Article
4 बैंक में हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, नप ने मास्क नहीं लगाने वाले 47 लोगों के बनाए चालान By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT प्रशासन ने जिले को ग्रीन जोन में आने पर लॉकडाउन तीन में कई तरह की रियायतें दी हैं। इससे बाजार में कपड़ा, जूते, रेडीमेड, हार्डवेयर सहित कई तरह की दुकानों को खोलने की छूट दी है। छूट मिलने के बाद शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने बाजार में पहुंच रहे हैं। इससे शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। वहीं शहर में बिना मास्क लगाकर घूम रहे लोगों और दुकानदारों पर नप द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही है। लॉकडाउन के दूसरे दिन नप ने 47 लोगों के चालान बनाए हैं।भारतीय स्टेट बैंक में पैसे जमा कराने और निकालने के लिए आने वाले लोग सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रख रहे हैं। बैंक के बाहर सैकड़ों की भीड़ जमा थी। लोग लाइन में चिपक-चिपक कर खड़े थे। सुबह 9 से 4 बजे तक बाजार खुलने की जानकारी लगने पर बड़ी संख्या में लोग बाजार में पहुंचे। लोग कोरोना जैसी महामारी के फैलने के खौफ के बावजूद सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे। वहीं लोग बिना मॉस्क लगाए घूम रहे थे। इससे लोगों को कोरोना संक्रमण का डर रहता है। वहीं बैंक के बाहर लगी लोगों की लाइन की तरफ बैंक प्रबंधक द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।नप ने आज फिर की नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाईशहर में बिना मास्क लगाकर घूमने वाले लोगों और दुकान में बिना मास्क लगाकर बैठे दुकानदारों पर नगर परिषद के कर्मचारी ने दूसरे दिन भी अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई की। दूसरे दिन नप अमले ने 47 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की। नगर परिषद के राशिद खान ने बताया कि यह चालानी कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। बिना मास्क लगाकर घूमने वाले लोगों के चालाना बनाए जाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Violation of social distancing in bank Full Article
4 नियमों का पालन नहीं करने वाले 41 लोगों पर लगाया 9450 रुपए का जुर्माना By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT प्रशासन ने शहर में सुबह 9 से 4 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी है। साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही अन्य नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है। इसके बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस पर प्रशासन ने मंगलवार को शहर का भ्रमण कर चालानी कार्रवाई की।मंगलवार को एसडीएम बृजबिहारी श्रीवास्तव, तहसीलदार गजेंद्र लोधी, थाना प्रभारी दीपक जाधव, सीएमओ डीपी शर्मा, नायब तहसीलदार अनिल शर्मा, आरआई प्रदीप दुबे ने शाम चार बजे के बाद शहर का भ्रमण किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 1, दुकानों के बाहर सामान रखने पर 26, समय सीमा के बाद दुकान खुलने पर 1 व्यक्ति का चालान काटा गया। सिंधिया चौराहे पर पहुंचकर वाहन चैकिंग की। इसमें कुछ वाहनों में परमिशन के अतिरिक्त सवारी बैठाए जाने पर वाहन चालकों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।पुलिस ने 7 वाहनों पर की कार्रवाई 1750 रुपए शुल्क वसूला: पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, मास्क नहीं पहनने एवं मोटरसाइकिल पर 3 सवारियां बैठाने पर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान 7 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 1750 रुपए शुल्क वसूला। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rs 9450 fine imposed on 41 people for not complying with the rules Full Article
4 उल्लंघन करने पर 143 दुकानदारों और वाहन चालकों के बने चालान, एक दुकान सील By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT मंगलवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वूसला गया। इस दौरान प्रतिबंध के बाद भी दुकान खोलने पर एक प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया। दूसरे दिन 143 लोगों से आदेश की अवेहलना करने पर कुल 12 हजार रुपए वसूल किए गए।मंगलवार को कुछ दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए तो कुछ का ढर्रा सोमवार की तरह दिखाई दिया। बाजार में पुलिस और प्रशासन की टीम निगरानी करती रही। गांधी पार्क पर टीआई पीपी मुदगिल की मौजूदगी में बगैर मास्क लगाए, वाहनों पर दो सवारी या उससे अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई। 102 वाहन चालकों को रोककर उन पर जुर्माना वसूलते हुए नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। टीम ने दुकानों पर पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 41 दुकानदारों पर सांकेतिक तौर पर जुर्माना वसूला।सांवरिया स्वीट्स की दुकान सीललॉकडाउन में फिलहाल स्वीट्स, होटल, रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति नहीं है। लेकिन प्रतिबंध के बावजूद भी विवेक टॉकीज गली में जब सांवरिया स्वीट्स की दुकान खुली होने की सूचना मिली तो तहसीलदार इसरार खान, नायब तहसीलदार सहित पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। दुकान खुली मिलने पर उसको सील कर दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Invoices made by 143 shopkeepers and drivers for violations, seal a shop Full Article
4 शहर में कोरोना के नए हॉट स्पॉट... 10 दिन में ही कोहेफिजा में 53 व मंगलवारा में 35 मरीज मिले, जहांगीराबाद में सबसे ज्यादा 114 मरीज By Published On :: Wed, 06 May 2020 00:20:00 GMT जहांगीराबाद के बाद शहर में दो और नए हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। ये हॉट स्पॉट हैं कोहेफिजा और मंगलवारा। 10 दिन पहले कोहेफिजा और मंगलवारा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या क्रमश: 45 और तीन थी। जो अब बढ़कर 98 और 38 तक पहुंच गई है। जहांगीराबाद में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा सोमवार को 114 हो गया। सोमवार को अलग - अलग लैब से आई कोरोना के 36 नए पॉजिटिव मरीजों में जहांगीराबाद के 16 हैं। एक ही क्षेत्र में लगातार कोरोना के नए मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि बीमारी के संक्रमण को काबू करने स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिंग और सैपंलिंग बढ़ा दी है। आईडीएसपी की रिपोर्ट के मुताबिक 25 अप्रैल को मंगलवारा पुलिस थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 थी। अब यह 38 हो गई है। कोहेफिजा में बीते 10 दिन में कोरोना के 53 नए मरीज मिले हैं। इससे यहां मरीजों की संख्या अब 98 हो गई है। इनमें 45 जमाती हैं, जिन्हें हज हाउस में क्वारेंटाइन किया गया था।जहांगीराबाद में मिले 114 मरीजों में से 50 अहीरपुरा और चर्च रोड केजहांगीराबाद के अहीरपुरा में 30 और चर्च रोड क्षेत्र में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद अब इलाके में नए सिरे से रहवासियों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। यह शहर का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट है।जांच का दायरा बढ़ाया..और संक्रमण का सोर्स पता कर लिया है कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि शहर में कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने कोरोना जांच का दायरा बढ़ाया है। अब तक जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन सभी के संक्रमण का सोर्स पता कर लिया गया है। कोरोना पॉजिटिव आए अधिकांश मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग वाले हैं।लेकिन सुखद यह...50% मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं …कलेक्टर ने बताया कि शहर में कोरोना के 609 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 308 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। बीमारी का संक्रमण रोकने जरूरत केवल पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने अथवा कोरोना के जैसे लक्षण उभरने पर , उसकी जानकारी छुपाने के बजाय नजदीकी अस्पताल में जांच कराने की है।वजह...घनी आबादी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने से बिगड़ते गए हालात गेस्ट्रो मेडिसिन डिपार्टमेंट के रेसीडेंट डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव: हमीदिया के गेस्ट्रो मेडिसिन डिपार्टमेंट के एक जूनियर डॉक्टर की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है। साथ ही जीएमसी के एफ ब्लाॅक हॉस्टल में संबंधित डॉक्टर के साथ रहने वाले दूसरे डॉक्टर्स को क्वारेंटाइन कर दिया है। उल्लेखनीय है इससे पहले गांधी मेडिकल कॉलेज के एच और ई ब्लाक में रहने वाले दो अन्य डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पांच से ज्यादा रहवासियों को किया संक्रमित : जहांगीराबाद के हाईलाइफ अपार्टमेंट में रह रहे पांच लोगों की जांच रिपोर्ट काेरोना पॉजिटिव आई है। संबंधितों ने क्षेत्र के एक किराना व्यापारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कांटैक्ट हिस्ट्री के आधार पर कोरोना की जांच कराई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मंगलवार को मंगलवारा समेत पुराने शहर में सैंपलिंग और स्क्रीनिंग की गई। Full Article
4 संबल के रद्द कार्ड एक्टिव, खाते में डाले 41.33 कराेड़ By Published On :: Wed, 06 May 2020 02:17:42 GMT कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में उपेक्षित हुई संबल योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोबारा प्रारंभ कर दिया है। साथ ही इस योजना के रद्द कार्ड को भी एक्टिव कर दिया। मंगलवार को संबल योजना से जुड़े असंगठित मजदूरों के खाते में 41 करोड़ 33 लाख रुपए एक क्लिक में डाले गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ योजना नहीं, गरीबों का सहारा है। उन्हाेंने बताया कि योजना से जुड़े बच्चे 12वीं में सर्वाधिक अंक लाएंगे, उन्हें 30-30 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कक्षा 12वीं के बाद उच्च संस्थानों आईआईटी, आईआईएम, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर उनकी फीस की व्यवस्था भी सरकार करेगी। विश्वविद्यालयीन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को भी 50 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसके बाद हितग्राहियों से बात की। इनके खाताें में दाे-दाे लाख रु. दिए गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कक्षा 12वीं के बाद उच्च संस्थानों आईआईटी, आईआईएम, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर उनकी फीस की व्यवस्था भी सरकार करेगी Full Article
4 15% ने डाउनलोड किया एप, 4% ने परीक्षण,1% से कम में लक्षण By Published On :: Wed, 06 May 2020 02:36:00 GMT बीकानेर शहर की आबादी 7.50 लाख के आसपास है। एक घर में औसत तीन से चार मोबाइल है। शहर की आबादी तकरीबन 10 से 12 वर्ग किलोमीटर है। कोरोना महामारी का प्रकोप भी कम नहीं है। इससे बचने के लिए सरकार ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर स्वयं का परीक्षण करने का आग्रह किया ताकि आसपास रहने वाले लोगों को यह पता लग सके कि उन से कितनी दूरी पर कोरोना वायरस से संक्रमित लक्षण वाले लोग हैं।लेकिन बीकानेर शहर में करीबन 88000 लोगों ने यह एप डाउनलोड किया लेकिन स्व परीक्षण करने वाले लोग 4000 के आसपास ही हैं। यानी स्थिति स्पष्ट है कि लोगों ने एप डाउनलोड तो कर लिया लेकिन उसमें स्वयं के लक्षणों की स्थिति अपडेट नहीं की जिससे सही आंकड़े सरकार और प्रशासन के सामने नहीं आ पा रहे हैं। शहर में अधिकृत रूप से तीन कोरोना वायरस रोगी ऐप में दर्शाई जा रहे हैं लेकिन करीब 150 लोग ऐसे भी बता रहे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण साबित हो रहे हैं। मोबाइल नंबर से आधारित जुड़े एप पर जिन लोगों पर यह लक्षण शो हो रहे हैं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन तुरंत इनसे संपर्क करता है और इनके लक्षणों की जांच करता है अगर उनमें आंशिक लक्षण भी पाए गए तो उनको तुरंत क्वारेंटाइन किया जाता है पर हैरान करने वाली बात यह है कि अभी जितने लोगों ने एप डाउनलोड किया है उसमें सम परीक्षण करने वाले लोग 4% के आसपास हैं जो बहुत कम आंकड़ा है। इसकी कई अलग-अलग वजह है कुछ लोग मानते हैं कि यदि परीक्षण में उन्होंने कुछ लक्षण शो किए तो उन्हें करंट एंकर दिया जाएगा और वह तथ्यों को छुपाते हैं।सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा ने बताया कि जो पॉजिटिव पाए जाते हैं और अगर उनके पास एंड्राइड मोबाइल है तो हम खुद उनके मोबाइल में यह एप डाउनलोड करते हैं ताकि उनके करीब आने वाले लोग सावधान हो जाएं जो क्वारेंटाइन होते हैं उन्हें भी ऐसा करने के लिए कहा जाता है लेकिन जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं होते वह एप से दूर रहते हैं इसलिए आंकड़ों में आंशिक फेरबदल संभव है। ऐप में जो भी अपने लक्षण संदिग्ध घोषित करता है हम तुरंत उसकी पड़ताल करते हैं।जो क्वारेंटाइन या पॉजिटिव उन्होंने भी डाउनलोड नहीं किया एप इसलिए आंकड़े पुष्ट नहींहैरान करने वाली बात यह है कि जिस आरोग्य सेतु एप के मार्फत सरकार कोरोनावायरस से संक्रमित आंशिक लक्षण वाले लोगों को पहचानना चाहती है उसके सही आंकड़े एप पर शो नहीं हो रहे हैं खुद चिकित्सा अधिकारी मानते हैं कि जो लोग अधिकृत रूप से कोरोना वायरस हो चुके हैं और जितने भी लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है उन सारे लोगो ने भी एप डाउनलोड नहीं किया क्योंकि उनके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है यह एप एंड्राइड मोबाइल में ही डाउनलोड किया जा सकता है इस वजह से इस एप का शत प्रतिशत फायदा नहीं मिल रहा लेकिन जो लोग जागरूक हैं वह इसका सही इस्तेमाल कर खुद का बचाव कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 15% downloaded the app, 4% tested, less than 1% had symptoms Full Article
4 घर में सोते वक्त मां और उसकी शादीशुदा बेटी की हत्या, 4 साल की बच्ची ने पुलिस से कहा- मम्मी को मार रहे थे पापा By Published On :: Wed, 06 May 2020 08:15:23 GMT यहां वीरपुर डैम रोड स्थित फ्रीगंज में घर में सोते वक्तशादीशुदाबेटी और उसकीमांकी हत्या कर दी गई। घटनासोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है। पुलिस ने दामादको हिरासत में लिया है। उससेपूछताछ की जारही है। उसका कहना है कि रात में वह घर नहीं गया। बताया जा रहा है किछोटी बच्चीने पुलिस को बतायाकि पापा मम्मी की छाती पर बैठकर मार रहे थे।पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या की वजह अवैध संबंध हो सकते हैं।मंगलवार सुबह 9.30 बजेडायल 100 पर सूचना मिली कि बिलकिसगंज के पास फ्रीगंज मोहल्ला में दो लोगों की हत्या हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बाहर वाले कमरे में 26 साल की सुमन मृत अवस्था में पड़ी है। अंदर वाले कमरे में सुमन की मां लीलाबाई (45 साल) का शव पड़ा था। लीलाबाई की गर्दन पर बांई तरफ कुल्हाड़ी से हमला करने का घाव था। पुलिस ने पड़ोसियों से घटना को लेकर पूछताछ की। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला।हालांकि, संदेह के आधार पर पुलिस ने सुमन के पति राजमल राठौर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।लेकिन, देर शाम तक पुलिस हत्या की वजह नहीं बता सकी। बताया जाता है कि सुबहराजमल का भाई दूध लेकर वहां गया था।सबसे पहले उसने देखा कि घर में दोनों की हत्या हो गई। इसके बाद उसने राजमल और अन्य को बताया।महिला की बेटी घर में थी और बेटे पास के गांव मेंबताया जाता है कि सुमन के तीन बच्चे हैं। इनमें एक 4 साल बेटीघर में ही घटना के वक्त साथथी। मंगलवार को जब पुलिस पहुंची तो बच्ची बहुत डरी और सहमी हुई थी। जबकि सुमन के दो अन्य बेटे अपने पिता के साथ दूसरेगांव गए थे। पड़ोसियोंने बताया कि फ्रीगंज में यह मकान राजमल ने अपनी सास लीलाबाई के सहयोग से बनाया था। लेकिन, अक्सर राजमल अपने गांव पर रहता था और फ्रीगंज में सुमन और उसकी मां रहते थे। सूत्रों के अनुसार, सुमन की बेटी का कहना है कि पापा छाती पर बैठकर मार रहे थे। पुलिस के अनुसार, राजमल राठौर का कहना है कि वह रात के समय घर नहीं गया।अभी जांच की जा रही हैसीहोर केएडि. एसपीसमीर यादव ने बताया किपुलिस हर पक्ष पर बारीकी से जांच कर रही है। महिला के पति से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today महिला के शव के पास बैठे उसके बच्चे। पुलिस को दिए बयान में बच्चों ने कहा कि पापा मां को मार रहे थे। Full Article
4 कोरोना के 34 नए मामले; जहांगीराबाद से 13 और मंगलवारा क्षेत्र में 4 मरीज संक्रमित मिले, एक महिला की मौत By Published On :: Wed, 06 May 2020 16:24:38 GMT भोपाल में बुधवार को 34 नए केस सामने आए, इसमें एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत भी शामिल है। महिला तलैया थाना क्षेत्र की बताई जा रही हैं।भोपाल में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या छह सौ के आंकड़े को पार करते हुए 605 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण सेअब तक 20 मौतें हो चुकी हैं। बुधवार को आए नए कोरोना पॉजिटिव में 13 मामले जहांगीराबाद, 4 मंगलवार, 5 कोहेफिजा के संक्रमितशामिल हैं। शहर के हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद में संक्रमितों की संख्या 100 पार चुकी है। यहां पर लगातार सैंपलिंग की जा रही है, जिससे मरीजों की तादात में इजाफा हो रहा है। वहीं, कंटेनमेंट एरिया मंगलवारा और कोहेफिजा में भी मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है।रायसेन में कोरोना से मिली राहत, 20 रिपोर्ट निगेटिव आईंकलेक्टर उमाशंकर भार्गव के अनुसार कोरोना पॉजीटिव तीन मरीजों की भोपाल के अस्पतालों में मृत्यु हुई है। इनके अतिरिक्त 22 मरीजों को उपचार उपरांत स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। कोविड केयर सेंटर रायसेन में 24 मरीजों को रखा गया है। रायसेन नगर के कंटेनमेंट एरिया वार्डो, औबेदुल्लागंज और ग्राम मकोड़िया, शीतल टाउन ्शिप मंडीदीप, रायसेन तहसील के ग्राम अल्ली तथा मासेर कंटेनमेंट एरिया में सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है।जिले में 64 कोरोना पॉजिटिव जिले से अभी तक कुल 946 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है। जिनमें जिले के 56 तथा जिले से बाहर 08 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव है। इसी प्रकार 799 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव है तथा 58 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। इनके अतिरिक्त 32 सैंपल रिजेक्ट हो गए हैं। जिले के विभिन्न संस्थागत कोरेंटाइन सेंटर में 214 संदिग्ध व्यक्तियों को रखा गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भोपाल के कोरोना कोविड के लिए डेडिकेटेड चिरायु अस्पताल में डॉक्टरों की टीम पीपीई किट के साथ तैयार। यहां पर बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज चल रहा है। Full Article
4 प्रदेश में 3138 संक्रमित और 185 की मौत; ढील वाले 43 जिलों में 2 दिन में ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूले By Published On :: Wed, 06 May 2020 16:38:14 GMT लॉकडाउन फेज-3 का आज तीसरा दिन है,लेकिनहालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3138 पर पहुंच गई। 185 की मौत हो चुकी है। इंदौर में 1681 और भोपाल में 627 संक्रमित हैं। हालात सामुदायिक संक्रमणजैसे हैं। जिन 43 जिलों में लॉकडाउन में ढील दी गई, वहां सोशल डिस्टेंसिंग नदारद दिखी। प्रदेश में रोज 3 हजार सैंपललिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगले हफ्ते से रोज 3500 सैंपल लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने बीते 5 दिन से पैंडिंग सैंपल कीजानकारी देने वाला कॉलमबुलेटिन में देना बंद कर दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पैंडिंग सैंपल की संख्या 15 हजार से ज्यादा हो सकती है।भोपाल में बुधवार को 34 नए केस सामने आए, इसमें एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत भी शामिल है।इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में108 नए संक्रमित मिले और 16 की मौत हो गई। मौतों का यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। भोपाल में 533 सैंपल की रिपोर्ट आई, इनमें36 पॉजिटिव मिले। दो जीएमसी के रेसिडेंट डॉक्टर हैं। एक सीनियर ऑफिसर की रिपोर्ट भी देर रात पॉजिटिव आने की खबर है। चार लोगों की मौत हुई है, इनमें एक मरीज राजगढ़ का था। भोपाल में कोरोना से मृतकों की संख्या 24 हो गई। कोरोना से लगभग मुक्त हो चुके शिवपुरी में 39 दिन बाद एक पॉजिटिव मिला। यहां अब तीन संक्रमित हैं। इनमें दो इलाज लेकर ठीक हो गए। ग्वालियर में पांच दिन बाद मंगलवार को दो नए मरीज मिले। यहां अब तक 11 मरीज संक्रमित हैं। इनमें 6ठीक हो चुके हैं।रायसेन में कोरोना केयर में भर्ती पॉजिटिव मरीज। स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हुए अन्य लोगों को कुछ इस तरह विदा किया।मई के आखिरी या जून के पहले हफ्ते में हालात चरम पर होंगेकोरोना मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी चौंकाने वाली है,लेकिनअभी मरीजों की यह संख्याचरम पर नहीं मानी जा रही। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। दिल्ली एम्स के निदेशक प्रो. रणदीप गुलेरिया के अनुसार, देशमें मई के आखिरी या जून के पहले हफ्ते में कोविड-19 चरम पर पहुंच सकता है। लॉकडाउन के कारण अभी मरीज बढ़ने की दर कम रही है। दूसरी तरफ, एम्स के ही कम्युनिटी मेडिसिन के प्रो. संजय राय कहते हैं कि अभी इसी रफ्तार से मरीजों की संख्या बढ़ती रहेगी। सितंबर से अक्टूबर में मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या हो सकती है।अशोकनगर में लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क लगाए घर से निकले युवक को सजा देते पुलिसकर्मी।कोरोना अपडेट्स इंदौर: लॉकडाउन और कर्फ्यू कापालन कराने के लिए कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी द्वारा जारीपास निरस्त कर दिए गए हैं। अब सिर्फ कलेक्टर और निगमायुक्त द्वारा जारी पास ही मान्य होंगे। पुलिस आज से इसे लेकर सख्ती बरतेगी और गिरफ्तारी होगी। पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र, एसपी सूरज वर्मा और मोहम्मद युसूफ कुरैशी, एडीएम बीबीएस तोमर समेत विभिन्न कई अफसरों की बैठक में कई बड़े फैसलेलिए गए। भोपाल:बुधवार को 34 नए केस सामने आए, इसमें एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत भी शामिल है। महिला तलैया थाना क्षेत्र की बताई जा रही हैं।भोपाल में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 605 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण सेअब तक 20 मौतें हो चुकी हैं। बुधवार को आए नए कोरोना पॉजिटिव में 13 मामले जहांगीराबाद, 4 मंगलवार, 5 कोहेफिजा के संक्रमितशामिल हैं। शहर के हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद में संक्रमितों की संख्या 100 पार चुकी है। उज्जैन:जिले मेंकोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लगातार मौतें हो रही हैं। लोगों में कोरोना से ज्यादा डर इस बात का है कि उज्जैन में इसकेउपचार में लापरवाही बरती जा रही है। अभिभाषक वीरेंद्र शर्मा ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई है।उन्होंने मांग की है कि शहर में तत्काल प्रभाव से सर्वसुविधायुक्त 500 बेड का अस्पताल या तो निर्माण करवाया जाए या फिर निजी अस्पताल जहां वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयों की उपलब्धता हो, उसे लिया जाए। ताकि ज्यादा टेस्ट हो सकें। अशोकनगर: यहांलॉकडाउन मेंदुकान खोलने पर एक प्रतिष्ठान को सील किया गया। दूसरे दिन 143 लोगों से आदेश का उल्लंघनकरने पर कुल 12 हजार रुपए वसूल किए गए। बगैर मास्क लगाए, वाहनों पर दो सवारी या उससे अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई। 102 वाहन चालकों सेजुर्माना वसूलते हुए नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। टीम ने सोशलडिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 41 दुकानदारों पर सांकेतिक तौर पर जुर्माना वसूला। डबरा: किराना दुकानेंखोलेजाने पर प्रशासन की कार्रवाई का कारोबारियोंने विरोध किया। उनकाकहना थाकि दुकानें खोले जाने को लेकर प्रशासन द्वारा स्पष्ट आदेश जारी नहीं किएजा रहे। इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, लॉकडाउन में इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा और अन्य दुकानें भी खोली जा रही हैं। दुकानों पर भीड़ में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन हो रहा है। मंगलवार को दुकानें खोलने पर कारोबारियों से जुर्माना वसूला गया। दतिया: बाजारों में बिल्कुल सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। यहां 4 मई से जिलेभर में कुछ वस्तुओं को छोड़ दें तो शेष सभी दुकानों को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति जारी कर दी गई। 4 मई को लोगों को जानकारी नहीं मिलसकी। इसलिए बाजारों में भीड़ कम थी। लेकिन, 5 मईको हालात बेकाबू थे। बाजार में खरीदारी करने के लिए निकले लोग हों या फिर दुकानदार, किसी को सोशल डिस्टेंस की चिंता नहीं थी। मुरैना: चंबल पुलिस रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक राजेश हिंगड़कर ने मंगलवार को मुरैना जिले के कैलारस थाने का निरीक्षण किया। रास्ते में कैलारस कस्बे के समीप मुरैना-सबलगढ़ मार्ग पर स्थित एक ढाबा खुला मिला। इस उन्होंने कैलारस के थाना प्रभारी केएन त्रिपाठी को मौके पर ही निलंबित करने के आदेश दिए। शिवपुरी: यहां थोक सब्जी मंडी में बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 200 सब्जी व्रिकेताओं की स्क्रीनिंग की। इसके बाद 10 संदिग्ध विक्रेताओं को अपने साथ लेकर गई। उधर, जिले की नरवर सब्जी मंडी में लोग हजारों की संख्या में एकत्रित हुए। यहांसोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया।गुना में एक डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर लगी लोगों की भीड़।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3138 संक्रमित: इंदौर 1681, भोपाल 605, उज्जैन 184, जबलपुर 109, खरगोन 79, धार 76, रायसेन 63, खंडवा 50, होशंगाबाद 36, मंदसौर 40, बुरहानपुर 38, बड़वानी-26, देवास 30, मुरैना 17, रतलाम 20, विदिशा 13, आगर मालवा 13, शाजापुर 8, ग्वालियर 7, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, नीमच- श्योपुर 4-4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल-टीकमगढ़-अनूपपुर-शिवपुरी में 3-3, रीवा 2, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी, सतना में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं। अब तक 185 की मौत: इंदौर 81, उज्जैन 40, भोपाल 20, खरगोन और देवास में 7-7, खंडवा 6, बुरहानपुर-मंदसौर 4-4, जबलपुर-होशंगाबाद-रायसेन में 3-3, धार, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सतना में एक-एक की मौत हो गई। स्वस्थ्य हुए 1099 मरीज: इंदौर 491, भोपाल 317, उज्जैन 26, जबलपुर 15, खरगोन 37, रायसेन 20, धार 26, खंडवा 32, होशंगाबाद 22, मंदसौर-शाजापुर 6-6, बड़वानी 23, देवास 11, रतलाम 12, मुरैना और विदिशा 13-13, आगर मालवा 10, श्योपुर में 4, सागर-5 अलीराजपुर में 3, छिंदवाड़ा-ग्वालियर-शिवपुरी 2-2, बैतूल में 1 मरीज स्वस्थ हुआ। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भोपाल में सबसे ज्यादा संक्रमित जहांगीराबाद इलाके में मिले। यहां कैंप लगाकर संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं। Full Article
4 49 जिलों की 2700 से ज्यादा शराब दुकानें खुलीं By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT शराब दुकानें खोलने को लेकर प्रदेश सरकार और ठेकेदारों की तकरार बुधवार को खत्म हो गई। इसके बाद बुधवार दोपहर 2 बजे से 49 जिलों में 2700 से ज्यादा शराब दुकानें खुलीं। इनमें ग्रीन जोन के 24, ऑरेंज के 19 और रेड जोन के भोपाल, इंदौर, उज्जैन को छोड़कर बाकी छह जिलों की दुकानें शामिल हैं। भोपाल, इंदौर उज्जैन में शराब दुकानें नहीं खुलेंगी। पहले दिन सरकार को कितना राजस्व मिला, यहां आंकड़ा गुरुवार को आएगा, लेकिन डिपो से माल उठने, चालान कटने और ड्यूटी पटाने से करीब 150 करोड़ रु. का राजस्व सरकार को तत्काल मिलने लगेगा। एक दिन पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ठेकेदारों को दो टूक कह दिया था कि यदि वे दुकान नहीं खोलते हैं तो दूसरे विकल्पों पर विचार किया जाएगा। प्रदेश में कुल 3605 दुकानें हैं, सरकार के तेवर गर्म देख 2700 दुकानें खुल गई हैं। अब तक चले विवादों के बीच पुराने ठेकेदार सामने आए है।गोपाल बंसल ने कहा कि अगर वित्तीय वर्ष के शराब ठेकेदार दुकानें नहीं खोलना चाहते है तो सरकार पुराने ठेकेदारों को दुकानें सौंप दें। हम छोटे ठेकेदार हैं। पुराने रेट पर 10 प्रतिशत ज्यादा एक्साइज ड्यूटी पर दुकानें लेने को तैयार है।इन तीन मुद्दों पर लड़ाई ठेकेदारों ने मार्च और अप्रैल में दुकानें नहीं खुलने पर शासन को होने वाले 1800 करोड़ के घाटे पर बात रखी है। उनका तर्क है कि जब दुकानें नहीं खुली तो उतनी अवधि की एक्साइज ड्यूटी माफ कर दी जाए। आबकारी एक्ट 1956 के प्रावधानों के मुताबिक जिला प्रशासन चार दिन दुकानें बंद रख सकता है। इससे ज्यादा दिनों तक दुकानें बंद रहेगी तो राज्य शासन से एक्साइज ड्यूटी को लेकर क्षतिपूर्ति मांग सकता है। शराब ठेकेदारों ने शराब की मात्रा की बिक्री के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी की मांग उठाई है। ये तर्क है कि पहले से कोटे से शराब उठाने पर स्टॉक बढ़ेगा। लॉकडाउन में कम बिकेगी, लेकिन ठेकेदार को 15 दिन के शेड्यूल पर कम बिक्री पर भी तय भुगतान करना होगा। एकसा नहीं होने पर ठेका निरस्त हो सकता है। शराब दुकानें खुलते ही दुकानों पर भीड़ उमड़ेगी। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में प्रशासन-आबकारी मदद करें। राज्य और जिलों के स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया जाए।सीएम से नहीं मिल पाए अफसरों के साथ बैठकठेकेदारों ने बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने की कोशिश की, लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने आबकारी अफसरों के साथ बैठक की। मध्यप्रदेश लीकर एसोसिएशन के सचिव राहुल जायसवाल ने बताया कि अफसरों ने हमारी मांगें सुन ली हैं। आबकारी आयुक्त राजेश बहुगुणा ने बताया कि ठेकेदारों से कहा गया है कि पहले दुकानें खोलें, जो भी उचित मांगें होंगी, उन पर विचार किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
4 4 दिन में तीसरी बार आंंधी-बारिश, 80 गिरा दिन का पारा By Published On :: Thu, 07 May 2020 00:43:00 GMT बुधवार को एक बार फिर शाम को मौसम ने यू टर्न लिया। दिन में तेज गर्मी के बाद शाम को अचानक तेज आंधी के साथ बारिश हुई। शहर के अलावा बमोरी में भी कई जगहों पर मौसम में ऐसे ही रंग दिखाए। मई में यह तीसरी बार बारिश हुई है। इससे पहले 3 व 4 मई को जबरदस्त आंधी के साथ पानी व कई जगहों पर ओले गिरे। इन दो दिन के दौरान डेढ़ सेमी बारिश रिकॉर्ड हुई। बारिश व उसके बाद चली ठंडी हवा से मौसम पूरी तरह बदल गया। शाम साढ़े 5 बजे तक तापमान 37 डिग्री था। ढाई घंटे बाद इसमें 8 डिग्री की गिरावट आई और यह 29 पर आ गया। हालांकि दिन का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले दिन के मुकाबले एक डिग्री अधिक रहा। वहीं रात का तापमान भी मंगलवार के मुकाबले एक डिग्री बढ़कर 23.6 पर पहुंच गया।क्यों हुई बारिश : हरियाणा के ऊपर बना चक्रवात अब राजस्थान की ओर शिफ्ट हाे गया है। साथ ही पूर्वी मप्र के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना है। इसी के साथ एक ट्रफ लाइन दक्षिण भारत तक जा रही है। इस वजह से अंचल में लगातार नमी आ रही है। वहीं दिन में तेज गर्मी रहती है। इसलिए शाम को मौसम में अचानक बदलाव आता है और गरज-चमक के साथ बारिश हो जाती है।आगे क्या : 2 दिन बाद फिर आंधी-बारिशमौसम में बदलाव का सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहने की संभावना है। 9 से 11 मई के बीच गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन हालात को देखते हुए यह तय है कि मई के पहले पखवाड़े में तीखी गर्मी पड़ने की उम्मीद कम है। हालांकि निजी मौसम एजेंसियों के मुताबिक 11 से 15 मई के बीच तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच जा सकता है। उसके बाद बारिश से इसमें तेज गिरावट की संभावना है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today For the third time in 4 days, it rained, 80 days of mercury dropped Full Article
4 8 कराेड़ 43 लाख से ढाई एकड़ में बन रहा आईटीआई भवन, समय सीमा निकलने के बाद भी 30% काम शेष By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:04:00 GMT आईटीआई कर अपना भविष्य निर्माण की राह देख रहे छात्रों को इस साल भी सरकारी आईटीआई का लाभ नहीं मिल पाएगा। मजबूरन प्राइवेट कॉलेजों में मोटी फीस देकर छात्रों को आईटीआई करना पड़ेगा या फिर नई राह चुनना पड़ेगी। क्योंकि नगर में लंबे समय से आईटीआई कॉलेज की मांग की जा रही है। जिसकी स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य भी चालू हो गया था। लेकिन निर्माण एजेंसी की धीमी गति के कारण भवन समय सीमा में बनकर तैयार नहीं हो पाया है। 30 प्रतिशत निर्माण कार्य अभी भी शेष है जिसको करने में अभी भी तीन से चार माह का समय लग सकता है। लेकिन शासन से निर्माण कार्य की अनुमति मिलने के बाद भी निर्माण एजेंसी ने अभी काम शुरु नहीं किया है। जिससे इस साल सरकारी आईटीआई भवन का लाभ नगर के छात्रों को नहीं मिल पाएगा।ठेकेदार की लापरवाही के कारण स्टूडेंट्स को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण के लिए नवीन भवन का लाभ नहीं मिल पाएगा। करीब दस साल पहले स्वीकृति मिली लेकिन जगह के अभाव में आईटीआई बरेली चली गई। बाद में फिर प्रयास किए गए और राजस्व अमले ने क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह के प्रयासों से ढाई एकड़ जमीन आवंटित की और आईटीआई का निर्माण गिर्राज कंस्ट्रक्शन के द्वारा शुरू किया गया है। दिसम्बर में ठेकेदार द्वारा बताया गया था कि भवन में थोड़ा सा काम रह गया है फरवरी में विधिवत भवन का उद्घाटन कराया जाएगा। लेकिन चार माह बाद भी लेकिन भवन बनकर तैयार नहीं हो सका। अप्रैल माह में लॉकडाउन शुरू हो गया तो काम और पिछड़ गया। अब स्थिति यह है कि भवन की बाउंड्री का मुख्य द्वार का काम शुरू कर दिया गया है,भवन की डेंटिंग-पेंटिंग भी अधूरी है। मप्र राज्य सहकारी आवास संघ के द्वारा मप्र शासन कौशल विभाग योजनांतर्गत ढाई एकड़ जगह में चारों ओर बाउंड्री वाल के साथ पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण भी अभी पूरा नहीं हो सका है। इस परिसर में एक आईटीआई भवन बनाकर जिसमें कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। वहीं अधिकारियों स्टाफ आदि के रहवास के लिए एफ टाइप क्वाटर्स का निर्माण तथा छात्र-छात्राआें के लिए अलग-अलग छात्रावास भवन का निर्माण किया गया है। जिसमें करीब 50-50 छात्र छात्राएं यहां रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगें। वहीं भवनों तक पहुंचने के लिए मार्ग भी बनाए जा रहे है पार्किंग के लिए भी स्थान सुनिश्चित किया गया है जिसके रंग रोगन का काम अभी बाकी है।अभी भवन को तैयार होने में लगेगा तीन माह का अतिरिक्त समय8 करोड़ 43 लाख की लागत से ढाई एकड़ परिसर में चार भवनों सहित बाउंड्री वॉल,नाला निर्माण पेयजल स्थल आदि का निर्माण गिर्राज कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। भवन को तैयार होने में अभी भी करीब तीन माह का अतिरिक्त समय और लग जाएगा। जिससे इस साल आईटीआई में प्रवेश लेना मुश्किल होगा। अभी क्षेत्र के लोग प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश लेकर फीस अदाकर प्रशिक्षण ले रहे है जबकि शासकीय आईटीआई संचालित है उसमें कम ही बच्चे प्रशिक्षण ले रहे है। लोगों को उम्मीद थी कि भवन तैयार होते ही आसपास के कस्बों सहित क्षेत्र के युवा प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे लेकिन ठेकेदार की लापरवाही ने लोगों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है।जल्द से जल्द करवाएंगे भवन निर्माणसंबंधित निर्माण एजेंसी और अफसरों से चर्चा कर आईटीआई भवन निर्माण में तेजी लाने के निर्देश देंगे। ताकि भवन का जल्द से जल्द निर्माण हो सके और नगर के छात्रों को नए भवन का लाभ मिल सके और नए सत्र से प्रवेश लेकर अपना भविष्य बना सकें।संजय उपाध्याय,एसडीएमछात्र बोले- जल्द हो निर्माण, कर सकें पढ़ाईकौशल प्रशिक्षण लेकर लोगो को अपनी सेवाएं देने की इच्छा अपने दिल में रखने वाले युवा संदीप कुमार, शादाब मंसूरी, यशवंत ठाकुर, जय कुमार, महेन्द्र सिंह, विक्की जैन, शुभम श्रीवास्तव, मोहनी शर्मा, रागनी लोधी, सरिता शर्मा, मेहनाज खान, अरूषी यादव आदि का कहना है कि क्षेत्र के पढ़े लिखे युवाओं को यह उम्मीद थी कि इस वर्ष से उन्हें भवन तैयार मिलने से लोग एडमिशन लाभ उठा सकेंगे । लेकिन भवन अभी अधूरा होने से इस बार फिर प्राइवेट आईटीआई में ही प्रवेश लेना पड़ेगा क्योंकि शासकीय आईटीआई के पास व्यवस्थित भवन नहीं है। जिसके चलते छात्र सरकारी आईटीआई में प्रवेश लेने से कतराते हैं। इस संबंध में गिरिराज कंस्ट्रक्शन के सुपरवाइजऱ मुकेश परिहार ने बताया कि कार्य प्रगति पर है फरवरी में कार्य पूरा कराकर विभाग को सौंपना था लेकिन अभी काम अधूरा रह गया है बाद में लॉकडाउन के चलते काम बंद रहा अब काम शुरु किया है जल्द ही भवन तैयार कर विभाग को सौंप दिया जाएगा। इस नवीन सत्र से भवन में आईटीआई शुरू हो जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 8 crores ITI building being built in 43 to 2.5 acres, 30% work remaining even after the deadline Full Article
4 गुजरात से 13 घंटे में 740 किलोमीटर का सफर बाइक से तय कर रोसरारानी गांव पहुंचे रामजानकी मंदिर के पुजारी By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:07:00 GMT बाइक से 740 किलोमीटर का सफर 13 घंटे में पूर्ण कर सिलवानी आए मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह बगैर कहीं रुके नॉनस्टाप सिलवानी आए। हालांकि रास्ते में दो, तीन स्थानों पर पुलिस के द्वारा रोक कर पूछताछ की गई लेकिन बाद में जाने दिया गया।रोसरा गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी संजय दास त्यागी ने बताया कि वह निजी कार्य से गुजरात प्रदेश के खेड़ा जिला स्थित लॉली गांव गए हुए थे इसी बीच कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा कर दी गई। लॉकडाउन लगते ही वह लॉली गांव में ही रुक गए। वापिस आने के लिए प्रशासन के द्वारा अनुमति नहीं दी जा रही थी। लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा अन्य प्रदेशों में फंसे लोगों को उनके निज निवास घर तक जाने हेतु ई-पास जारी किए जाने की घोषणा पर उनके द्वारा ई- पास के लिए प्रयास किया गया। ई-पास के बनते ही वह गुजरात प्रदेश के लॉली गांव से सिलवानी के रोसरारानी गांव के लिए बाइक से रवाना हुए। उनके द्वारा 740 किलो मीटर का सफर बाइक से 13 घंटे में पूर्ण किया गया। सिलवानी आकर उन्होंने सबसे पहले सरकारी अस्पताल में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today In 13 hours from Gujarat, the priest of Ramjanaki temple reached the village of Rosarani after traveling 740 km by bike Full Article
4 भोपाल में 46 नए पॉजिटिव, चार मौतें भी, 27 ठीक होकर घर लौटे By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:24:47 GMT प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को 98 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें 46 भोपाल के हैं। राजधानी में यह एक दिन में नए संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इनमें एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर शामिल हैं। हालांकि उनकी दो रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। 27 मरीज डिस्चार्ज भी हुए।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, लगातार दूसरे दिन 4 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। इनमें एक मरीज हमीदिया, एक चिरायु और एक एम्स में भर्ती था। जबकि एक अन्य महिला की मौत 2 दिन पहले हो गई थी, उनकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है। दूसरी आेर, सुपर हॉट स्पॉट जहांगीराबाद में 13 और संक्रमित मिले हैं। यहां अब तक 127 लोगों में संक्रमण फैल चुका है।हर दिन नए घरों से मरीज मिल रहे हैं। वहीं दूसरे सुपर हॉटस्पाॅट मंगलवारा में 4 नए मरीज मिले। यहां अब 42 संक्रमित हैं। आजाद नगर बरखेड़ा के एक ही परिवार के चार सदस्यों में संक्रमण पाया गया है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। लगातार हॉटस्पॉट बने क्षेत्रों में लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है।37% की दर के साथ इंदौर रिकवरी में देश में दूसरा18 नए पॉजिटिव, 2 मौत, 1174 सैंपल लिए :भास्कर न्यूज. इंदौर| इंदौर में बुधवार को 556 सैंपल में से 18 मरीज मिले, जबकि 2 की मौत हो गई। यहां एक दिन में सबसे ज्यादा 1174 सैंपल लिए गए। बाकी की रिपोर्ट आना बाकी है। दूसरी ओर इंदौर में मरीजों के ठीक होने की रिकवरी दर पहले 6.50 फीसदी थी, जो बढ़कर 37.35 फीसदी हो गई है। एक हजार से अधिक कोविड मरीजों वाले शहरों में रिकवरी रेट में जयपुर (41.52 फीसदी) के बाद इंदौर दूसरे स्थान पर आ गया है, जबकि राष्ट्रीय औसत 28.29 फीसदी है।उज्जैन: 14 संक्रमित मिले, सीएमएचओ और प्रभारी सिविल सर्जन को हटायाउज्जैन जिले में 14 पॉजिटिव मिले, जिनमें दो की मौत हो चुकी है। नए मरीजों में बड़नगर के वेद परिवार के 3 सदस्य हैं। जबकि विधायक मुरली मोरवाल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमण की बिगड़ती स्थिति से नाराज शासन ने सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली और प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा को हटा दिया है। नीमच में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएल मालवीय को उज्जैन सीएमएचओ बनाया गया है।नीमच और झाबुआ में कोरोना की एंट्री, मंदसौर में एक परिवार में 13 संक्रमितअब तक ग्रीन जोन में रहे नीमच और झाबुआ में भी संक्रमण फैल गया है। झाबुआ जिले में पेटलावद के पास नाहरपुरा गांव में एक महिला संक्रमित मिली। वह जैसलमेर से 29 अप्रैल को जिस बस से गांव लौटी, उसमें दाहोद का 11 लोगों का परिवार था। दाहोद के इसी परिवार के नीमच में रहने वाले 82 रिश्तेदारों के सैंपल लिए गए ताे 4 पॉजिटिव मिले। वहीं मंदसौर में एक ही दिन में 13 नए संक्रमित मिले हैं।अफसर का 24 घंटे में3 बार कोरोना टेस्ट, एक पॉजिटिव, दो निगेटिवसिटी रिपोर्टर. भोपाल| आम लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट सैंपल लेने के दो से तीन या फिर इससे भी ज्यादा दिन बाद आ रही हैं, लेकिन एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर के 24 घंटे में तीन बार सैंपल लिए गए और तीनों रिपोर्ट आ भी गईं। पहली रिपोर्ट में वह पॉजिटिव मिले, जबकि दो अन्य रिपोर्ट निगेटिव आईं। उन्होंने बताया कि मैंने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। उन्हें हल्की खांसी है।सूत्रों के अनुसार, पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। उनकी शाखा का कुछ स्टाफ जहांगीराबाद क्षेत्र में भी रहता है। इसलिए संभव है कि किसी स्टाफ के संपर्क में आने के कारण उन्हें संक्रमण हुआ हो। उन्होंने चौथा सैंपल एम्स में दिया है, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। ऐसा ही वाकया करीब महीनेभर पहले एक युवा आईपीएस अफसर के साथ भी हो चुका है। उनकी स्क्रीनिंग रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, लेकिन फाइनल रिपोर्ट निगेटिव।सरकारी कर्मियों में कोरोनाअब तक स्वास्थ्य विभाग के 115 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 28 डॉक्टर हैं। 47 पुलिसकर्मी और दो आईएएस अफसरों को भी कोरोना हुआ है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बुधवार को भाेपाल के काटजू अस्पताल के बाहर से एक बस छतरपुर-रीवा के लिए रवाना की गई। लेकिन, जिस प्रशासन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी है, उसी की अनदेखी में इस 52 सीटर बस में करीब 68 लाेगों को बैठा दिया गया। कुछ सीटों पर चार लोग बैठे, जबकि कुछ यात्री फर्श पर भी बैठे दिखे। Full Article
4 40 किमी पैदल पहुंचे मजदूरों को बस से वापस भेजा By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:33:00 GMT आगर जिले के नलखेड़ा के पास कुंडालिया डेम सिंचाई परियोजना के तहत नहर निर्माण का कार्य कर रहे झारखंड राज्य के 24 से ज्यादा मजदूर घर जाने के लिए लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। परिवहन के साधन न हाेने और मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचाए जाने के लिए अनुमति नहीं मिलने से ये मजदूर रुके हुए थे। मंगलवार काे वे अपने घर पर जाने के लिए पैदल ही चल पड़े। सिर पर भारी भरकम बोझ लादे मजदूर 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर जीरापुर पहुंचे। वहां प्रशासन को इसकी जानकारी लगने पर गांव मान्याखेडी के नजदीक पुलिस ने मजदुरो को रोक कर उन्हें देर शाम वापस नलखेड़ा कंपनी के प्लांट पर पहुंचा दिया।मजदूरों अनुज, रामपूरण, रामचंद्रन और मुरारी आदि ने गिड़गिड़ाते हुए बताया कि बच्चे और परिवार महीने से परेशानी उठा रहे हैं। हमें पैसे भी पूरे नहीं दिए गए हैं कई बार ठेकेदार से बोला पर अनुमति नहीं होने की बात कहकर रोके रखा।रात 8 बजे मजदूरों को लेकर बस प्लांट पर पहुंची। जहां कंपनी के लेबर इंजीनियर कृष्णा भार्गव ने समझाइश दी, पर मजदूर घर जाने की ज़िद पर अड़े रहे। उन्होेंने कहा कि झारखंड सरकार अपने लोगों को वापस बुला रहीं हैं। वे अपनी मर्जी से पैदल जा रहे हैं। इसी प्लांट से मजदूरों का एक समूह ओर पैदल राजगढ़ पहुंच गया जिसे वही रोका गया है। कुंडालिया डैम परियोजना के एसी अजय गुप्ता ने कहा मजदूरों के जाने की व्यवस्था कराएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 40 km on foot workers sent back by bus Full Article
4 4 महिलाओं ने नपा दफ्तर में मास्क बनाकर पहुंचाईं, खातों में राशि आना हुई शुरू By Published On :: Thu, 07 May 2020 02:20:00 GMT जीवन शक्ति योजना के तहत मास्क बना रहीं महिलाएं उन्हें नपा कार्यालय में जमा कर रही हैं। इन महिलाओं के बैंक खाते में शासन द्वारा राशि भी जमा की जाने लगी है। दीनदयाल अंत्योदय मिशन योजना शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी 30 महिलाओं ने जीवन शक्ति योजना के तहत मास्क बनाने के लिए पंजीयन करवाया है। इन महिलाओं ने मास्क बना कर नपा में जमा करना भी शुरू कर दिए हैं। दो दिन में चार महिलाओं ने 800 मास्क बना कर नपा में प्रभारी रोहित तोमर के पास जमा भी कर दिए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ज्योति दुबे ने बताया कि योजना के तहत टू लेयर मास्क सरकार द्वारा बनवाए जा रहे हैं और महिलाओं को प्रति मास्क 11 रुपए का भुगतान भी किया जा रहा है। अभी तक मयूरी पंथी, सरदार बाई, भागवती पंथी और पूजा पंथी ने मास्क बना कर जमा कर दिए हैं। इनमें से दो महिलाओं के खातों में राशि भी पहुंच गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 4 women made masks in NAPA office, funds started flowing in accounts Full Article
4 आईपीएस अफसर के 24 घंटे में 4 बार कोरोना टेस्ट, 1 पॉजिटिव, 2 निगेटिव और 1 रिपोर्ट एम्स से आना बाकी By Published On :: Thu, 07 May 2020 04:40:00 GMT आम लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट सैंपल लेने के दो से तीन या फिर इससे भी ज्यादा दिन बाद आ रही हैं, लेकिन एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर के 24 घंटे में तीन बार सैंपल लिए गए और तीनों रिपोर्ट आ भी गईं। पहली रिपोर्ट में वह पॉजिटिव मिले, जबकि दो अन्य रिपोर्ट निगेटिव आईं। उन्होंने बताया कि मैंने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। उन्हें हल्की खांसी है।सूत्रों के अनुसार, पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। उनकी शाखा का कुछ स्टाफ जहांगीराबाद क्षेत्र में भी रहता है। इसलिए संभव है कि किसी स्टाफ के संपर्क में आने के कारण उन्हें संक्रमण हुआ हो। उन्होंने चौथा सैंपल एम्स में दिया है, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। ऐसा ही वाकया करीब महीनेभर पहले एक युवा आईपीएस अफसर के साथ भी हो चुका है। उनकी स्क्रीनिंग रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, लेकिन फाइनल रिपोर्ट निगेटिव।सरकारी कर्मियों में कोरोनाअब तक स्वास्थ्य विभाग के 115 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 28 डॉक्टर हैं। 47 पुलिसकर्मी और दो आईएएस अफसरों को भी कोरोना हुआ है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पुलिस मुख्यालय भोपाल Full Article
4 लॉकडाउन के 44 दिन बाद संक्रमण का पहला केस मिला, संक्रमित महिला को भोपाल के अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा By Published On :: Thu, 07 May 2020 13:23:56 GMT सीहोरकी एक महिला गुरुवार को भोपाल में कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसकी हालत गंभीर है और उसेहमीदिया अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है।सीएमएचओ सुधीर डेहरिया ने बताया किभोपाल में सीहोर की कोरोना पॉजिटिव महिला का इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर है और वेंटिलेटर पर रखा गया है।उन्हें बुधवार कोरात परिजन सांस लेने में तकलीफ के कारण जिला अस्पताल लेकर आए थे, जहां से उसे गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया था। गुरुवार को सुबहमहिला के सैंपल की रैपिड किट से जांच की गई, इसमेंवह कोरोना पॉजिटिव पाई गई।सूचना के बाद स्वास्थ्य अमले ने सैनिटाइज करने के बाद क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया है।महिला शहर के इंद्रानगर कालोनी की निवासी थी। यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और जांच की।जानकारी के मुताबिक, बुधवार को महिला मरीज की तबियत बिगड़ने परपरिजन उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। महिला दमा से पीड़ित है। जिले में अब तक एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला था और ग्रीन जोन में शामिल था।महिला की ट्रैवल हिस्ट्री तलाश कर रहा प्रशासनकलेक्टर अजय गुप्ता का कहना है कि महिला की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ले रहे हैं। सीहोर में लॉकडाउन के 44दिन बाद कोरोना मरीज मिला है। अब तक जिला ग्रीन जोन में था, लेकिन अब एक मरीज मिल गया है।महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्षेत्र का निरीक्षण करने कलेक्टर अजय गुप्ता भी पहुंचे।महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने शहर के इंद्रानगर कॉलोनी को सील कर दिया है। चारों तरफ से बैरीकेट्स लगा दिए हैं। महिला खेत में छप्पर बनाकर अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती थी। महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने को लेकर पूरे परिवार के सैंपल लिए जा रहेहैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सीहोर में कोरोना का पहला केस सामने आया है। पॉजिटिव मिली महिला का भोपाल में इलाज हो रहा है, जिला प्रशासन ने इलाके को सैनिटाइज कराकर सील करा दिया है। Full Article
4 भोपाल में तेज धूप ने गर्मी बढ़ाई; खरगोन में 44 डिग्री तापमान, आगामी 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल के जिलों में बारिश की संभावना By Published On :: Thu, 07 May 2020 13:38:00 GMT देश के कई हिस्से में मौसम की गतिविधियों को प्रभावित करने वाले सिस्टम बनने के कारण मध्यप्रदेश में कुछ जिलों मेंबुधवार को हुई हल्की बारिश के बीच अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों के अलावा करीब आधा दर्जन स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है।राजधानी भोपाल में गुरुवार कोसुबह से ही मौसम शुष्क बना रहा। सूरजकी तेज किरणों के प्रभाव से दिन में गर्मी बनी रही। तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया है।यहांशुक्रवार को भीमौसम का मिजाज बदलेगा विशेषकर शाम के समय आंशिक रुप से बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। प्रदेश में मौसम की गतिविधियों को प्रभावित करने वाले नमी के कारणराज्य के कई स्थानों पर आंशिक बादल छाए रहे और कई स्थानों पर शाम के पहर के बाद तेज गति से हवाएं चली हैं।आज नहीं बनाकोई सिस्टमभोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि गुरुवार कोराज्य में मौसम को प्रभावित करने वाला कोई सिस्टम नही बना है। बल्कि नमी के प्रभाव के कारण चंबल संभाग में आने वाले जिलों के अतिरिक्त उमरिया, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी, ग्वालियर तथा दतिया जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं। इन स्थानों पर कहीं-कहीं गरज-चमक तथा बौछारें पड़ सकती हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी संभावना है कि इन स्थानों पर हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की दर सेचल सकती है।खरगोन में सबसे ज्यादा 44 डिग्री रहा तापमानसरवटे ने बताया कि प्रदेश में मौसम का रुख फिलहाल एक दो दिन तक ऐसा ही बना रह सकता है। इस बीच मौसम की गतिविधियों में विशेष परिवर्तन होने के आसार नहीं है।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दूसरे स्थानों पर बने चक्रवात के प्रभाव के चलते बीत 24 घंटों के दौरान रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है। शेष स्थानों पर मौसम का रुख शुष्क बना रहा है। राज्य के ग्वालियर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान काफी बढ़ा और बाकी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नही हुआ। प्रदेश में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस खरगोन में रिकार्ड किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today तस्वीर बड़ा तालाब में दोपहर करीब 12 बजे की है। तेज हवा के कारण तालाब का पानी हिचकोले खा रहा है। Full Article
4 भोपाल में आज 24 नए कोरोना संक्रमित मिले, इनमें जहांगीराबाद के 11 और मंगलवारा के 6 पॉजिटिव; अब तक कुल 680 केस By Published On :: Thu, 07 May 2020 13:38:04 GMT राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार दोपहर 24 नए संक्रमित मरीज मिले। भोपाल में मरीजों की संख्या 680 पर पहुंच गई। देर शाम या रात तक कुछ रिपोर्ट और आने परइनकी संख्या में इजाफा हो सकता है।आज मिले संक्रमितों में 11 जहांगीराबाद इलाके के हैं। अब यहां 141 संक्रमित मरीज हो गए हैं। 6 संक्रमित मंगलवारा इलाके के हैं। यहां मरीजों की संख्या 48 पर पहुंच गई है। वहीं, दोलोगों की मौत भी हुई है।उधर, रायसेन में एक रिटायर्ड जेलर समेत दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो नए केस सामने आने के बाद यहां मरीजों की संख्या 66 पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि जेलर रिटायर होने के बाद अनाज का व्यापार करने लगे थे। अनाज की खरीदी शुरू होने पर कई दिन से रायसेन मंडी जा रहे थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंडी के 20 हम्मालों और रिटायर्ड जेलर के संपर्क में आए करीब दो दर्जन अन्य लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।पॉजिटिव मरीज की तलाश में 5 घंटे सर्चिंग, लेकिन नहीं मिला राजधानी के रोशनपुरा इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज के नहीं मिलने से सनसनी फैल गई। मरीज के दिए गए पते पर जब पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो पता चला कि जो नाम रिपोर्ट में दिया है, उस नाम का कोई व्यक्ति रोशनपुरा झुग्गी बस्ती में नहीं रहता है। करीब 5 घंटे तक पुलिस के जवानों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने संक्रमित 27 साल के युवक की तलाश के लिए 1800 झुग्गियों में सर्चिंग की। यहां के रहवासियों से से भी पूछताछ की लेकिन युवक का पता नहीं चला। रहवासी वाहिद लस्करी ने बताया कि दोपहर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के जवान यहां पर आए थे। उन्होंने कहा कि रोशनपुरा झुग्गी बस्ती में एक युवक कोरोना पॉजिटिव है। लेकिन उसका पता और न ही मोबाइल नंबर सही है। मोबाइल बंद आ रहा है। ऐसे में यह चिंता हो रही है कि वो मरीज यहां का रहने वाला है या नहीं। स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ पूरी बस्ती की जांच कर डाली। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today स्वास्थ्य विभाग की टीम जहांगीराबाद इलाके में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। Full Article
4 भोपाल से सेवानिवृत्त सिपाही रायसेन आया और केंद्र पर गेहूं बेचा दूसरे ही दिन मिला पॉजिटिव, 30 हम्माल आैर 14 लोग क्वारेंटाइन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तमाम मेहनत तब जाया हो जाती है जब लोग खुद कोरोना पॉजिटिव होने की बात छिपाकर आम लोगों के बीचे मेल-जोल रखें और दूसरे में भी संक्रमण फैलाने का काम करें। ऐसा ही एक मामला रायसेन के ताजपुर सूर गांव में आया है। जहां भोपाल में रहने वाला सेवानिवृत आरक्षक आया और गांव वालों के संपर्क मे भी रहा। जबकि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था और दूसरे दिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। सांची बीएमओ डॉ. एके माथुर ने बताया कि संपर्क में आए 14 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।यह इसलिए गंभीर घटना है कि जिले में 64 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसके चलते जिला पूरे प्रदेश में हाइलाइट हुआ है। आसपास के जिलों के अपनी सीमाओं में रायसेन के लोगों को प्रवेश ही नहीं होने दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रायसेन के ताजपुर सुर गांव में आया है जहां भोपाल निवासी एक सेवानिवृत्त आरक्षक आया और गांव वालों के साथ संपर्क में रहा, मेहगांव स्थित गेहूं खरीदी केंद्र पर अपने गेहूं की तुलाई कराने भी गया। जब अगले दिन बुधवार की शाम को पता चला की सेवानिवृत्त आरक्षक कोरोना पॉजिटिव निकला है, तो गांव और खरीदी केंद्र पर हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार की शाम ताजपुर सुर गांव पहुंची वहां संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर 14 लोग चिह्नित किए गए। इन सभी लोगों को रायसेन के उत्कृष्ट विद्यायल में संस्थागत क्वारेंटाइन करा दिया गया। इन सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए एम्स में भेजे जाएंगे और उन्हें 14 दिन तक क्वारेंटाइन में रखा जाएगा। यदि इनमें 14 लोगों में किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया जाएगा।सेवानिवृत आरक्षक बोला- उसे कुछ नहीं हुआ फिर भी रिपोर्ट पॉजिटिव आईकोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सेवानिवृत आरक्षक को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भास्कर से बात कर उन्होंने बताया कि वह हार्ट पेशेंट हैं और बीपी की समस्या है। इसके लिए 4 मई को भोपाल मेमोरियल अस्पताल में दवाई लेने गए थे। उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार कुछ भी नहीं था। इसके बावजूद भी वहां सैंपल ले लिया गया। उसके बाद वे रायसेन स्थित अपने गांव ताजपुर सूर पहुंच गए। वहां गांव वालों से मिले और मेहगांव स्थित गेहूं खरीदी केंद्र पर भी पहुंचे जहां उनका 80 क्विंटल गेहूं तुलाई के लिए पड़ा हुआ है। 6 मई को उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने की फोन पर जानकारी मिली।2 कोरोना मरीज हुए ठीक अभी तक 24 लोग डिस्चार्जरायसेन शहर, अल्ली गांव में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैला, इससे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई। इतनी संख्या में मरीज मिलने को लेकर रायसेन को लेकर चिंता बढ़ गई। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के संयुक्त प्रयासों से कोरोना पॉजिटिव मरीज भी स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। गुरुवार को फिर कोविड केयर सेंटर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया। इन दोनों की तीसरी रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज किया है। अभी तक कोरोना को हराने वाले 24 लोग हैं। इसके अलावा पॉलीटेक्निक कॉलेज में क्वारेंटाइन किए गए दो लोगों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है।टिफिन सेंटर संचालक परिवार की हर घंटे ली जा रही है रिपोर्ट, अभी तक सभी का स्वास्थ्य बेहतरशहर के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले टिफिन सेंटर संचालक के परिवार को लेकर भी अच्छी खबरें आ रही हैं। घर के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा कोरोना का हराकर घर वापस लौटने नई उम्मीदें जगी हैं। उनके परिवार के दो बहुएं, एक बेटा और 5 छोटे बच्चे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर नर्सिंग स्टाफ हर घंटे उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने का काम कर रहा है। अभी तक सब का स्वास्थ्य बेहतर बताया जा रहा है। उनके गुरुवार को फिर सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनके अलावा मासेर गांव में कोरोना के संक्रमण से एक वृद्ध की मौत हो गई थी। उनके परिजनों को भी रायसेन में क्वारेंटाइन कराया गया था। इनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी हैं।डिस्चार्ज हुए लोगों को 14 दिन घर में ही रहना होगाकोरोना के जो मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इन मरीजों को अभी 14 दिन तक घर में अपने परिवार से दूर रहकर सावधानी रखना होगी। कपड़े, जूते-चप्पल, बिस्तर का उपयोग अलग ही करना होगा। घर पर भी पूरी सावधानी बरतनी होगी।24 लोग ठीक हो चुके हैंउमाशंकर भार्गव, कलेक्टर रायसेन के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की लड़ाई में हमने पूरी ताकत झोंक दी है। अब इसके अच्छे परिणाम में देखने को मिलने लगे हैं। 24 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। बड़ी संख्या में निगेटिव रिपोर्ट आ रही हैं। फिर बहुत सावधान रहने की जरुरत है। जिस भी किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो तो बिना देर किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच कराएं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Retired soldier from Bhopal came to Raisen and sold wheat at the center, got positive on the second day, 30 hammers and 14 people quarantine Full Article
4 रक्त की कमी न हो, इसलिए सदस्यों ने किया 41 यूनिट रक्तदान By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन लागू है। नतीजतन कई हिस्सों में वायरस के अलावा अन्य बीमारियों के लिए खून की किल्लत सामने आ रही है। ऐसे में एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने कोरोना संकट की मुश्किल घड़ी में लोगाें को जीवनदान देने रक्तदान किया। इस अवसर पर 41 यूनिट रक्तदान किया गया।क्षेत्रीय सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल ने बताया कि समय-समय पर डॉक्टर्स, पुलिस, सफाईकर्मी सहित कोरोना संकट में सेवाकार्य कर रहे लोगों को सम्मानित कर उत्साह बढ़ाने का काम हमारे स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है। हर जरूरतमंद की मदद एवं भूखे व्यक्ति तक भोजन संघ द्वारा पहुँचाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन में सेवा भारती गुना एवं स्व.नाथूलाल मंत्री जनकल्याण न्यास के तत्वावधान में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथियों द्वारा शुरू किया गया। इस मौके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक रामवीर सिंह कौरव, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके श्रीवास्तव, पूर्व सीएचएमओ डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. हर्षवर्धन जैन, डॉ. पीएन धाकड़, जन कल्याण न्यास के सचिव दिनेश शर्मा, सेवा भारती अध्यक्ष महेंद्र सिंह संधू, सचिव डॉ. मनोज सिंह रघुवंशी सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। श्री जैन ने बताया कि कोरोना के संकट में जिला चिकित्सालय के सरकारी ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवा संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाए जा रहे है। ऐसे में गुना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें स्वयंसेवकों द्वारा भारी संख्या में रक्तदान किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today There was no lack of blood, so members donated 41 units of blood Full Article
4 दो दिन बारिश के बाद गर्मी की वापसी, पारा फिर 400 By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने की वजह से इस बार मौसम के तेवर बार-बार बदल रहे हैं। दो दिन लगातार बारिश होने के बाद गुरुवार को तेज गर्मी की वापसी हो गई। पिछले दिन के मुकाबले पारा 2 डिग्री बढ़कर 40 पर पहुंच गया। हालांकि बुधवार रात को हुई 2.8 मिमी बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आई और यह 22.6 पर आ गया।गुरुवार को मौसम के रंग एकदम अलग दिखे। सुबह 6 बजे पारा 22 डिग्री पर था। दोपहर 2 बजे यह लगभग 18 डिग्री बढ़कर 40 पर पहुंच गया। आसमान भी साफ रहा और दिनभर तीखी धूप रही। हवा भी गर्म थी। इससे तापमान तेजी से बढ़ता गया। वहीं 58 फीसदी आर्द्रता की वजह से उमस ने भी लोगों को परेशान रखा।इन पांच वजहों से दो दिन बाद बदल सकता है मौसम हिमालय क्षेत्र में जमीन से 5.8 किमी की ऊंचाई पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा बना हुआ है। चक्रवाती घेरा हरियाणा और पश्चिमी उप्र के ऊपर सक्रिय है। पूर्वी उत्तर प्रदेश चौथा विदर्भ और बांग्लादेश के ऊपर सक्रिय है। विदर्भ से लेकर दक्षिण भारत तक एक ट्रफ लाइन जा रही है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इससे बारिश की संभावना है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Summer returns after two days of rain, mercury again 400 Full Article
4 लोगों ने घरों में रहकर मनाई भगवान बुद्ध की 2564 वीं जयंती, की पूजा अर्चना By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT तपोवन कॉलोनी में गुरुवार को भगवानबुद्ध की 2564 वीं जयंती लोगों ने अपने-अपने घरों में रहकर मनाई। समाज के शिवराज सिंह चिरोली ने बताया कि लॉकडाउन के चलते भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर राम सिंह शिक्षक, गोपीलाल शिक्षक, सुजान सिंह शिक्षक व मल्थूराम के निवास पर भगवान बुद्ध की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।समाजजनों ने घरों में भगवान बुद्ध के चित्र के आगे दीपक जलाए और माल्यार्पण किया। समाज जनों ने पूजन कर आरती उतारी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण भगवान बुद्ध की जयंती सामूहिक तौर पर नहीं मनाई गई। सभी लोगों ने अपने परिवार के साथ अपने घर में जयंती मनाई। खीर और प्रसाद का वितरण सभी घरों में किया गया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक गिरधारीलाल अहिरवार व शिवराज सिंह अहिरवार ने भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला। भगवान बुद्ध द्वारा दिए गए संदेश का सभी से पालन करने का अनुरोध किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today People celebrated the 2564th birth anniversary of Lord Buddha by staying in homes, offering prayers Full Article
4 अन्य प्रदेशों में फंसे 478 मजदूरों के खातों में भेजे 4.78 लाख रुपए By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना से बचाव के लिए लगाए लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर मजदूर वर्ग पर पड़ा है। रोजगार की तलाश में जिले से कई मजदूर अन्य प्रदेशों में भी गए थे जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए लॉकडाउन के चलते उधर ही फंस कर रह गए। इनके सामने अब आर्थिक तंगी बढ़ रही है अौर परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे ही 478 मजदूरों को राहत देते हुए रेड क्रास की ओर से उनके खातों में 4 लाख 78 हजार रुपए की राशि डलवाई है।रेड क्रास की मदद से 478 मजदूरों के खाते में 1-1 हजार रुपए की राशि डाली गई है। कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने मजदूरों की परेशानियों को देखते हुए रेड क्रास की ओर से मजदूरों के खाते में राशि डलवाई। सिविल सर्जन डॉ.हिमांशु शर्मा ने बताया कि 478 मजदूरों की सूची हमें कलेक्टोरेट से उपलब्ध हुई थी। ये वो मजदूर हैं जो जिले के बाहर अन्य प्रदेशों में रोजी रोटी कमाने के उद्देश्य से गए हुए थे। लॉकडाउन होने से उधर ही फंस कर रहे गए। ऐसे मजदूरों की थोड़ी मदद हो पाए इसके लिए उनके खातों में राशि डाली गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
4 लॉकडाउन के 44 दिन बाद भी शहर के छह वार्डों में नहीं थम रहा नए मरीज मिलने का सिलसिला By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:18:00 GMT लॉकडाउन शुरू हुए 44 दिन पूरे हो गए हैं। बावजूद इसके कोरोना की चेन ब्रेक नहीं हो रही है। स्थिति यह है कि पिछले 10 दिन में शहर के छह वार्ड (8,9,20,32,34,42) में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 205 पर पहुंच गई है। इन वाडोँंं में आने वाले अधिकतर इलाके पुराने शहर के हैं। यहां संक्रमण बढ़ने की तीन मुख्य वजह सामने आई हैं। एक तो लॉकडाउन की सख्ती के बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। दूसरी- घरों के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। तीसरा- कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद भी उसे नजरअंदाज किया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान इन इलाकों में लोगों की छोटी-छोटी गलतियों के चलते पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। वार्ड नंबर 8 में शाहजहांनाबाद स्थित पुलिस कॉलोनी, शहीद नगर, गांधी मेडिकल कॉलेज में अब 20 पॉजिटिव मरीज मिले चुके हैं।एक्सपर्ट व्यू-घर में भी दो फीट तक की दूरी रखेंडॉ. प्रभाकर तिवारी, सीएमएचओ के मुताबिक,ज्यादातर में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। लक्षण दिखाई देने के बाद भी वे परिवार के अन्य सदस्यों के संपर्क में बने रहे। लोगों से अपील है कि घरों में भी एक से दो फीट तक की दूरी बनाकर काम करें।यहां अब तक 20 पॉजिटिववार्ड 9 - ज्यादातर मरीज कबीटपुरा और उससे सटे इलाके में रहने वाले हैं। कुम्हारपुरा का कुछ हिस्सा भी इसी वार्ड में है। यहां घर बहुत पास-पास और एक ही समाज के हैं। लोगों का एक-दूसरे के घरों में आना-जाना लगा रहा और संक्रमण तेजी से फैला।43 पहुंची मरीजों की संख्यावार्ड 34- यहां पहला मरीज 11 अप्रैल को मिला। वार्ड में मंगलवारा, आजाद नगर, कुम्हारपुरा व छावनी का इलाका है। यहां एक ही गली में 31 पॉजिटिव मिल चुके हैं। संक्रमण की मुख्य वजह लॉकडाउन में भी लाेग घूमते रहे। एक व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद संक्रमण बढ़ा।यहां संक्रमितों की संख्या 67वार्ड 20- यहां पहला मरीज 5 अप्रैल को मिला। जहांगीराबाद का मुख्य हिस्सा इसी वार्ड में है। यहां एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल हुए ज्यादातर लोग संक्रमित हो गए। आसपास रहने वाले लोग भी संक्रमित मिले थे। इसके बाद से लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है।अब तक 29 संक्रमितवार्ड 42- ये इलाका जिंसी से रंभा टॉकीज की तरफ जाने वाली सड़क का है। संक्रमितों में ज्यादातर वे थे, जिनको सर्दी-खांसी, जुकाम की शिकायत थी। लेकिन इलाज में देरी के बाद जब जांच की गई तो कोराेना पॉजिटिव निकले। यहां भी पहला कोरोना मरीज 5 अप्रैल को मिला था।वार्ड 32- पुलिस परिसर के 10 समेत अब तक 26 पॉजिटिवये इलाका जवाहर चौक, टीटी नगर से लगा है। यहां पुलिस आवासीय परिसर में 10 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे। पहले जवान ड्यूटी के बाद सीधे घर जाते थे। इसलिए परिजन भी संक्रमित होते चले गए। वार्ड में पहला पॉजिटिव मरीज 3 अप्रैल को मिला था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रॉयल मार्केट में गुरुवार को एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर निकले तो पुलिसकर्मियों ने कुछ अंदाज में इन्हें हाथ जोड़ते हुए गांधीगीरी के जरिए समझाईश देने की कोशिश की। फोटो|भास्कर Full Article
4 4 दिन से रोज आंधी के साथ हो रही बारिश By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:05:00 GMT क्षेत्र में पिछले चार दिनों से मौसम खराब है। दिन में तेज धूप निकलती है तो कभी आंधी के साथ हल्की बारिश होती है। इसके कुछ घंटे बाद ही मौसम साफ भी हाे जाता है। इससे तापमान में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। जिले का न्यूनतम तापमान बुधवार रात काे 24.5 डिग्री अाैर गुरुवार का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री रहा। क्षेत्र में कई स्थानांें पर हुई बारिश के बाद चली ठंडी हवा से मौसम पूरी तरह बदल गया। पिछले चार दिनों से क्षेत्र में रोजाना आंधी व हवा चल रही है। इससे दिन व रात के तापमान में अंतर आ रहा है। इस दौरान आसमान में कभी बादल मंडराने लगते हैं तो कभी मौसम साफ हो जाता है। इससे किसानों को फसल की थ्रेसिंग के साथ ही उपज बेचने में परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन और इसी तरह का मौसम रहेगा। गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना 11 मई तक रहेगी।इसलिए आंधी तूफान के साथ हो रही बारिश: उत्तरी भारत व हरियाणा के ऊपर बना चक्रवात अब राजस्थान की ओर शिफ्ट हो गया है। पूर्वी मप्र के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना है। एक ट्रफ लाइन भी दक्षिण भारत तक जा रही है। इससे मौसम बदल रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
4 40 दिन बाद खुली दुकानें, दो दिन में दोगुने भाव में बेची डेढ़ करोड़ की शराब, स्टाक खत्म By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:23:00 GMT लाॅकडाउन के चलते 26 मार्च से प्रशासन ने शराब की दुकानों पर ताले लगा दिए थे। प्रदेश सरकार ने परिस्थिति को देखते हुए बुधवार को दुकानें खोलने के आदेश दिए। इसी के बाद बुधवार दाेपहर बाद दुकानें खाेली गईं जाे गुरूवार को खुली रही।इस दाैरान इन दो दिन में सवा करोड़ से अधिक की शराब बिक्री हुई है। इन दुकानों पर अभी तक पुराना स्टॉक दोगुना दाम पर बेचा जा रहा था, अब आज से नए मॉल का स्टॉक उठाया जाएगा।40 दिन बाद क्षेत्र में शराब दुकाने खुलीं ताे लोगों की भीड़़ लग गई। बुधवार को दुकानें खोलने से पहले आबकारी विभाग ने पहले पुराना स्टॉक चेक किया। इसके बाद दोपहर 12 बजे के बाद दुकानें खोलने की अनुमति जारी की। जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि महंगे दाम को लेकर किसी की शिकायत नहीं आई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article