4

कोरोना संकट के बीच अस्पताल में गूंजी किलकारी; महिला ने स्वस्थ बेटे को दिया जन्म, 48 घंटें बाद होगी सैंपल की जांच

कोरोनावायरस के फैलते संक्रमण के बीच डॉक्टर भगवान बनकर सामने आ रहे हैं। इस बीच आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित प्रसूताओं के प्रसव कराए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित चौथी डिलीवरी हुई है। महिला ने बेटे को जन्म दिया है। इससे पहले तीन और कोरोना संक्रमित महिलाओंके ऑपरेशन हो चुके हैं। नवजात को प्रसूता से स्पर्श नहीं करने दिया है, जिससे वह संक्रमण से बच जाए। चिकित्सकों ने नवजात को परिजनों को सौंप दिया।

माईथान निवासी 28 वर्षीय गर्भवती महिला का लेडी लॉयल में इलाज चल रहा था। परिवार उन्हें विगत 24 अप्रैल को हरीपर्वत क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में ले गया लेकिन, यहां से उन्हें कोरोना की जांच कराने के लिए भेज दिया। मंगलवार को कोरोना की पुष्टि होने के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में महिला को भर्ती कराया गया।

प्रसव पीड़ा होने के बाद डॉक्टरों की टीम ने सिजेरियन डिलीवरी कराई, महिला ने बेटे को जन्म दिया है।वहीं 48 घंटे बाद नवजात के सैंपल जांच को भेजे जाएंगे।डॉ. शिखा सिंह के निर्देशन में डॉ. अंकिता मीना और डॉ. दीपा सिंह ने सिजेरियन डिलीवरी कराई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर आगरा की है, जहां एक कोरोना संक्रमित महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। डॉक्टरों का कहना है कि 48 घंटे के बाद बच्चे का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।




4

शहर में 13 दिनों में मरीजों की संख्या हुई दोगुनी: जिले में अब तक 496 पॉजिटिव मामले, हॉटस्पॉट इलाकों पर कड़ी नजर

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में 11वें नंबर पर आ चुका आगरा प्रदेश में नंबर एक पर है। शहर में बीते 13 दिनों में आगरा के कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या दोगुनी हुई है। शुक्रवार को 17 नए मामलों के सामने आने के बाद आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों कीसंख्या496 तक पहुंच चुकी है।

एक दिन पहले ही आगरा के दो पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इन दो सिपाहियों में से एक चीता मोबाइल में पोस्टेड था और उनकी ड्यूटी डायल 112 में सिकंदरा इलाके में लगी थी। दूसरा कॉन्स्टेबल ऐंटी रोमियो स्क्वॉयड में सिकंदरा थाने में ही तैनात था। दो पुलिसवालों के अलावा ताजगंज के बसई गांव में सात सब्जी विक्रेता भी पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 12 केस स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से जुड़े हैं।

एक ही गांव के रहने वाले हैं सब्जीवाले
अधिकारियों के लिए चिंता का विषय है कि ताजगंज के एक ही गांव में सात सब्जी वाले कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि पहले मिले अनुभव के आधार पर प्रशासन ने फैसला लिया था कि सब्जी वालों की पूल टेस्टिंग की जाए ताकि यह पता चल सके कि सब्जीवालों में यह वायरस फैला है कि नहीं। हालांकि अब सात मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है और ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं।

आगरा में 39 हॉटस्पॉट पर क़ड़ी नजर
सीएमओ मुकेश कुमार वत्स ने कहा कि सभी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर दिया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज में लगा दी गई है। उनके संबंधित इलाकों में लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। डीएम प्रभू एन सिंह ने कहा कि 102 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिले में 39 हॉटस्पॉट हैं जिन पर काम चल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आगरा में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को 17 नए मामलों के सामने आने के बाद आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 496 तक पहुंच चुकी है।




4

मुम्बई से लौटे 4 युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए: सभी को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, सम्पर्क में आने वाले क्वारैंटाइन

पूर्वांचल से महानगरों में कमाने गए युवक चोरी-छिपे वापसी के बाद जाने-अनजाने में कोरोना की महामारी लेकर आ रहे हैं। गुरुवार को संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर जिले के दो-दो युवकों में कोरोना संक्रमण पाया गया। ये चारों युवक रोजी-रोजी के लिए मुंबई गए थे। कोरोना से संक्रमित चारों युवकों को सीएचसी खलीलाबाद एल वन हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।

संतकबीरनगर के सीएमओ डॉक्टर हरगोविंद सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात आई रिपोर्ट में जिले के दो और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। डीएम रवीश गुप्त ने बताया कि जिले के निघुरी गांव के रहने वाले 25 वर्षीय और 42 वर्षीय युवक जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों मुबंई से लौटे थे।

इनके बारे में पूरी जानकारी जुटाकर इनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारैंनटाइन कराते हुए जांच को नमूना मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। अब तक जिले में 25 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों को सीएचसी ख़लीलाबाद एलवन हॉस्पिटल में रखवाया जाएगा।

सिद्धार्थनगर में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए
जिले में भी दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सिद्वार्थनगर सीएमओ डॉक्टर मोहन झा ने बताया कि गुरुवार की रात को आई रिपोर्ट में मुंबई से 29 अपैल को आए युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिला अस्पताल में क्वारैंनटाइन किए इन युवकों का नमूना लेकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज जांच भेजा गया था।

ये युवक पॉजिटिव मिले है। यह युवक सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले हैं। जिसमे 32 वर्षीय युवक बांसी इलाके का और दूसरा 24 वर्षीय लोटन इलाके का है। इन युवकों को संतकबीनगर जिले के खलीलाबाद एलवन हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुम्बई से आए चार युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये लोग हाल ही में मुम्बई से लौटे थे।




4

24 घंटे के भीतर 10 पॉजिटिव मामले सामने आए, मेरठ के रहने वाले कोरोना संक्रमित की दिल्ली में मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। इस बीच मेरठ में 24 घटें के भीतर कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं, जिनमे से एक की मौत हो गई है। मेरठ में कोरोना के मरीजों की संख्या 115 हो गई है। इनमें से 53 की छुट्टी हो चुकी है, जबकि छह की मौत, बाकी 56 का इलाज चल रहा है। नए मरीजों में 57 साल के व्यक्ति हैं, जो खरखौदा खासपुर के हैं। दिल्ली में भर्ती थे। इनकी आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मेरठ में एक दिन पहले कोरोना संक्रमित आया व्यक्ति लॉकडाउन में भी बिरयानी बेचता रहा। तबीयत खराब होने पर हफ्तेभर पहले उसने बिरयानी का ठेला लगाना बंद किया। आशंका है कि संक्रमित होने के बावजूद उसने कई दिन तक बिरयानी बेची होगी। रोजाना इस ठेले पर बिरयानी खाने वाले सैकड़ों लोगों में अब दहशत की स्थिति है। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने इसके संपर्क में आने वाले 32 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है।

ब्रह्मपुरी क्षेत्र में भूमिया पुल निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट गुरुवार रात पॉजिटिव आई है। उसका इलाज मेरठ मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेवल हिस्ट्री जुटानी शुरू की तो चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई। पता चला कि वह मेट्रो प्लाजा पर अन्नपूर्णा छोले-भटूरे वाले के पास ठेला लगाकर वेज बिरयानी बेचता था। लॉकडाउन होने के बाद उसने ठेला गौतमनगर सब्जी मंडी स्थित गली के बाहर खड़ा करना शुरू कर दिया।

पुलिस की सख्ती के बाद गली में लगाता था ठेला
पिछले दिनों पुलिस सख्ती हुई तो उसने ठेला गली के भीतर लगा लिया। कुल मिलाकर लॉकडाउन में वह लगातार वेज बिरयानी बेचता रहा। बताया कि एक सप्ताह पहले अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद से ही ठेला लगना बंद हुआ। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बिरयानी विक्रेता के चार परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग मान रहा है कि किसी ग्राहक या सब्जी मंडी में वह संक्रमित हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना संक्रमण के मामले मेरठ में लगातर बढ़ते जा रहे हैं। यहां पर पिछले 24 घंटों के में 10 लोग पॉजिटिव पाए गए।




4

बहराइच में एक पुलिस चौकी का ‘इनचार्ज’ बना 14 साल का लड़का, लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन नहीं करने की दे रहा समझाइश 

यहां एक पुलिस चौकीपर 14 साल का एक लड़का हाथ में डंडालेकर लोगों को यह समझा रहा है कि लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करें और फालतू घरों से नहीं निकलें। गमछा, रूमाल या फिर मास्क अपने चेहरे पर लगाएं और साबुन व सैनेटाइजर का बार-बार इस्तेमाल करें।

नियमों का उल्लंघन करने वालों को जेल भेजूंगा
सौम्या अग्रवाल बताते हैं, लॉकडाउन का पालन किया जाना चाहिए। यदि कोई लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करता है तो मैं इस पुलिस चौकीका ‘इनचार्ज’ हूं, मैं उसके खिलाफ केस रजिस्टर करूंगा और अपराधीको जेल भेजा जाएगा।

लोग मानते हैं सौम्य की अपील
मीठीपुरवा निवासी सौम्य की लीडरशिप क्वालिटी को देखकर पुलिस ने उसे यहां के थाने के‘इनचार्ज’ के रूप में पेश कियाहै। जब यह किशोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहे गए वाक्य दो गज दूरी बहुत जरूरी है को दोहराते हैं तो उसकी इस स्टाइल को यहां के लोग पसंद करते हैं और गंभीरता से लेते हैं।

सफल प्रयोग
पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा कहते हैं, यह कम्युनिटी पुलिसिंग का जमाना है....हम नरमी बरत रहे हैं और अपने आपको लोगों को एक मददगारके रूप में भी बता रहे हैं। मोतीपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ जेपी शुक्ला कहते हैं, मीठीपुरवा पुलिस आउटपोस्ट के इनचार्ज अजय तिवारी को यह मालूम हुआ कि सौम्य पुलिस फोर्स ज्वाइन करना चाहता है तो उन्होंने यह प्रयोग किया। सौम्य को मीठीपुरवा पुलिस आउटपोस्ट का इनचार्ज घोषित किया गया था। अजय तिवारी की जगह सौम्य के साथ पुलिस टीम भेजी जाती है। अजय तिवारी ने कहा, प्रयोग सफल साबित हो रहा है और लोग लॉकडाउन नियमों का पालन कर रहे हैं।

लोग लॉकडाउन के महत्व को समझेंगे

बहराइच के सांसद अक्षयवर लाल इस प्रयोग की प्रशंसा करते हुए कहते हैं, इससे लोग लॉकडाउन के महत्व को समझेंगे। वे सौम्य की भी प्रशंसा करते हैं और उसे सलाह दी है कि वे अपना ख्याल भी रखें और अपनी पढ़ाई पर भी फोकस रखें। इससे वे पुलिस फोर्स में जाने के अपने सपने को पूरा कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेमो फोटो




4

अब तक 2455 संक्रमित, इनमें 1756 एक्टिव केस ; सरकार ने कहा- गैर राज्यों से आने वाले कामगारों के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की जा रही

गैर राज्यों में रह रहे यूपी के श्रमिक बड़ी संख्या में यूपी आ रहे हैं। ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया कराना भी एक बड़ी चुनौती है। इसको देखते हुए सरकार कार्ययोजना बनाने में जुट गई है। उप्र के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने शनिवार को कहा कि यूपी में 15 से 20 लाख रोजगार के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने कहा कि यूपी में आज अब तक2455 संक्रमित मरीज सामने आए हैं इनमें 1756 एक्टिव केस हैं। आजकुल127 नए मामले आए हैं। अभी तक656 मरीज डिस्चार्ज हुएहैं जबकि 43 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।अब तक 4431 सैंपल का परीक्षण किया गया है।

उन्होंने कहा किप्रदेश में 286 थाने में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 433 पहुंच गई है।फेक न्यूज़ पर भी लगतार कार्रवाई की जा रही है।कोई भी फेक न्यूज़ न चलाये। अवस्थी ने बताया कि पहली ट्रेन नासिक से आज सुबह 845 श्रमिकों को लेकर ट्रेन चली है जोगा झांसी कानपुर के रास्ते कल लखनऊ आ जाएगी।

अवस्थी ने बताया कि गुजरात समेत अन्य राज्यों से चर्चा कर ट्रेनों से श्रमिकों को लाया जाएगा पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी श्रमिकों की सूची और उनकी स्क्रीनिंग कर उन्हें स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र भी सरकारों के अधिकारियों से मांगा गया है। अवैध रूप से अंतर राज्य व अंतर्जनपदीय आवागमन को भी हर हाल में रोकने के निर्देश दिए हैं। ऐसे सभी श्रमिकों का डाटा दर्ज किया जाएगा, जो दूसरे राज्यों से आ रहे हैं वह किस कार्य में दक्ष है इसके भी आंकड़े दुरुस्त कर भविष्य में उन्हें काम देने का कार्य शुरू कर दिया जाए।

हॉटस्पॉट एरिया में खुल सकती हैं ये दुकानें: मुख्य सचिव आर के तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हॉटस्पॉट क्षेत्रों के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों व छोटे कस्बों में स्थित दुकानें विशेष रूप से निर्माण सामग्री यथा ईंट, सीमेंट, मौरंग, बालू, सरिया, हार्डवेयर आदि तथा मोबाइल रिपेयर करने वाली दुकानों को सशर्त खोले जाने की अनुमति दी जाएगी। इन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजेशन के प्रावधानों तथा गृह मंत्रालय के निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा।

श्रमिकों के काम के घंटे और वेतन तय करेगी सरकार

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सरकार अन्य राज्यों से लौटे श्रमिकों को रोजगार देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। काम के दौरान इन्हें शोषण से बचाने के लिए अब प्रदेश सरकार जल्द ही एक अध्यादेश लाने की तैयारी में है। इसके जरिए श्रमिकों के काम के घंटे और वेतन तय किए जाएंगे। सीएम योगी ने जल्द ही अध्यादेश को तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए बनाई गई टीम-11 के साथ शनिवार को हुई बैठक में सीएम योगी बाहर से आए श्रमिकों को रोजगार देने की योजना पर चर्चा कर रहे थे। कोरोना लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के करीब 15 लाख श्रमिक गृह राज्य वापस आ रहे हैं। इनमें से कुछ पहले ही बसों के जरिए आ चुके हैं। सीएम योगी ने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ लॉकडाउन की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि श्रमिकों के लिए एक अध्यादेश तैयार कर लें, जिसमें उनका वेतन और उनके कार्य करने का समय निर्धारित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 15 लाख लोगों को रोजगार दिलाने का कार्य प्रारंभ कर देना चाहिए।

समीक्षा बैठक में योगी ने दिया कार्ययोजना बनाने के निर्देश
समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि जिस प्रकार से चीनी मिल और ईंट भट्टों को चालू किया गया है, ठीक वैसे ही अन्य उद्योगों को चलाने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जाए। उद्योगों को सावधानीपूर्वक शुरू किया जाए, साथ ही उद्योगों का प्रोटोकॉल भी निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि गृह विभाग राज्य सरकारों से बात करके ये स्पष्ट कर ले कि जिनका नाम उनके द्वारा भेजी गई सूची में नहीं होगा, उनको प्रवेश देना संभव नहीं होगा। मंडियों मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित कर लें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उप्र सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने शनिवार को कहा कि गैर राज्यों से आने वाले श्रमिकों का वहां की सरकारों से फिटनेस प्रमाण पत्र भी लिया जाएगा। भारी संख्या में यूपी आ रहे श्रमिकों के रोजगार के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है।




4

संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2499, इनमें 1765 एक्टिव केस; 24 घंटे में 180 मरीज सामने आए, अब तक 698 लोग स्वस्थ हुए

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 180 नए मरीज विभिन्न जिलों में बढ़े हैं। अब तक प्रदेश में 2499 मामले सामने आए हैं जिसमें 1765 एक्टिव केस शामिल हैं। इसमें 1129 लोग तब्लीगी जमात से सम्बंधित हैं। आंकडों के अनुसार अब तक प्रदेश में 43 मौतें हो चुकी हैं। अधिकारियों के मुताबिक यूपी के 64 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है।

कोरोना से अब तक कुल 43 मौतें हुईं: गाजियाबाद, अमरोहा, बरेली, बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, लखनऊ, अलीगढ़, श्रावस्ती व मथुरा में 1-1, फिरोजाबाद में 2, कानपुर में 4, मेरठ में 6, मुरादाबाद में 7, व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 14 मौतें हुईं हैं।

698 कोरोना स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए पेसेंट: आगरा से 104, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 94, लखनऊ से 69, गाजियाबाद से 44, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 19, पीलीभीत से 2, मुरादाबाद से 45, वाराणसी से 8, शामली से 25, जौनपुर से 5, बागपत से 14, मेरठ से 53, बरेली से 6, बुलन्दशहर से 13, बस्ती से 13, हापुड़ से 6, गाजीपुर से 5, आज़मगढ़ से 4, फ़िरोज़ाबाद से 33, हरदोई से 2, प्रतापगढ़ से 6, सहारनपुर से 16, शाहजहांपुर से 1, बांदा से 3, महराजगंज से 6, हाँथरस से 4, मिर्जापुर से 2, औरैय्या से 4, बाराबंकी से 1, कौशाम्बी से 2, बिजनौर से 21, सीतापुर से 17, प्रयागराज से 1, मथुरा से 4, बदायूं से 2, रामपुर से 7, मुजफ्फरनगर से 9, अमरोहा से 12, भदोहीं से 1, कासगंज से 3, इटावा से 1, संभल से 1, कन्नौज से 3 व मैनपुरी से भी 3 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ पूर्णतया करवाकर डिस्चार्ज किया गया।


ब तक 2499 पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण: आगरा में 536, लखनऊ में 222, कानपुर नगर में 227,सहारनपुर में 202, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 159, फिरोजाबाद में 137, मेरठ, मुरादाबाद में 113, गाजियाबाद में 68, वाराणसी में 61, बुलन्दशहर में 54, रायबरेली में 44, अलीगढ़ में 41, अमरोहा में 30, बस्ती में 32, हापुड़ में 35, बिजनौर में 34, संतकबीरनगर-शामली में 27-27 , रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर में 23, मथुरा में 22, सीतापुर में 20, संभल में 19, बागपत में 17 और बदायूं में 16 मामले सामने आए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उप्र में कोरोवायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। यूपी में अब तक संक्रमण से 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 64 जिलों में संक्रमण फैल चुका है।




4

स्पेशल ट्रेन से 21 घण्टे की यात्रा कर लखनऊ पहुंचे 847 प्रवासी मजदूर, थर्मल स्कैनिंग के बाद बसों से घरों के लिए हुई रवानगी

उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेन से नासिक से 21 घंटे के सफ़र के बाद यूपी लौटे 847 प्रवासी मजदूरों का चेहरा खिला हुआ दिखा। लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने नासिक से शनिवार सुबह 10:22 मिनट पर यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर रविवार सुबह 5:50 मिनट पर पहुंचे। कुल 17 डिब्बों वाली इस ट्रेन में 847 प्रवासी मजदूर सवार थे। इनमें पांच साल से कम उम्र के 11 बच्चे भी शामिल रहे।

अधिकारियों के मुताबिक करीब 42 दिन बाद चारबाग स्टेशन पर कोई यात्री ट्रेन आई हैं। आखिरी बार 22 मार्च को यहां ट्रेन आई थी। वहीं लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से 23 मार्च को सुबह आखिरी ट्रेन गुजरी थी। नासिक से आए 847 प्रवासी मजदूरों की एक-एक करके थर्मल स्कैनिंग की जांच की गई हैं। नाम-पता मोबाइल नम्बर के साथ नोट किया जा रहा हैं। साथ ही जिला पूछकर इन्हें बसों में भेजा जा रहा है।

चारबाग रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते श्रमिक। इनको जिलेवार अलग अलग कोच में रखा गया था। इनकी पूरी तरह से जांच की गई। उसके बाद भेजा गया।

17 रूटों के 38 जिलों को जाएंगे बसें: स्पेशल ट्रेनों से आने वाले प्रवासियों के लिए 17 रूटों पर परिवहन निगम बसों की व्यवस्था की गई थी। करीब 30 जिले बस से कवर होंगे जहां पर मजदूरों को छोडा जाएगा हालांकि इनमें अधिकतर बहराइच, श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। हर बस में एक होमगार्ड और एक यूपी पुलिस के सिपाही को भी भेजा जाएगा। स्पेशल ट्रेन लखनऊ पहुंचने के बाद इसका खाली रैक मध्य रेलवे को वापस भेज दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर चारबाग रेलवे स्टेशन की है। यूपी के श्रमिक विशेष ट्रेन से नासिक से आज सुबह चारबाग स्टेशन पहुंचे। यहां उनकी थर्मल जांच की गई। इसके बाद उन्हें उनके घरों को भेजा गया।




4

संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 543, पूल टेस्टिंग में 12 सब्जी विक्रेताओं में संक्रमण की पुष्टि

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोविड-19 के 25 नये मामले सामने आने के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 536 हो गई है। जिले में अबतक कोविड-19 से 15 लोगों की मौत हुई है और 130 लोग ठीक हो चुके हैं। आगरा में नये संक्रमितों मेंसब्जी विक्रेता भी शामिलहैं और सिंकदरा और बसई की थोक सब्जी मंडी से सब्जी लाकर जिले के अलग-अलग स्थलों पर इसकी बिक्री करते हैं।

शनिवार को सुबह से रात तक 42 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। अब तक जिले में 543 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने इसकी पुष्टि की है।तीन दिनों में कोरोना के 110 नए मरीज मिल चुके हैं।30 अप्रैल को 46, एक मई को 22 और दो मई को 42 संक्रमित बढ़े। तीनों दिनों का औसत देखा जाए तो हर दिन 36 से ज्यादा मरीज मिले हैं।कोरोना संक्रमण से साथ कोरोना से जंग जीतने की दर भी तेज है। अब तक 134 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।15 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

सब्जी विक्रेताओं पर पुलिस की नजर

पूल टेस्टिंग में 12 और सब्जी विक्रेता संक्रमित मिले हैं। इनमें से पांच कोतवाली क्षेत्र के हैं और सात लोहामंडी के। ये बसई और सिकंदरा दोनों मंडी से सब्जी लाते थे। सिकंदरा, लोहामंडी, जयपुर हाउस में बेचते थे। अब तक 25 से ज्यादा सब्जी विक्रेता संक्रमित मिल चुके हैं।अब इनकी जांच का दायरा और बढ़ाया जाएगा।

सभी की स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई है। इनके सैंपल लोहामंडी, कोतवाली और सदर में लिए गए थे। सदर में लिए गए सैंपल में 10 से ज्यादा संक्रमित मिले। इनसे पहले एत्माद्दौला क्षेत्र में दूधिए संक्रमित मिले थे। फ्रीगंज, ताजगंज में सब्जी वाले पहले भी संक्रमित मिल चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूल टेस्टिंग में 12 और सब्जी विक्रेता संक्रमित मिले हैं। इनमें से पांच कोतवाली क्षेत्र के हैं और सात लोहामंडी के शामिल हैं।




4

24 घंटे के भीतर जिले में हुई दूसरी वारदात; हार्डवेयर व्यवसाई की दुकान में सोते समय हत्या, दुकान का पैसा गायब

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में 24 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ दो हत्याओं से जिले में अफरा तफरी मच गई। रविवार को जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के लालूपुर मजरे युसूफ नगर में बीती रात दुकान पर सो रहे व्यापारी की अज्ञात बदमाशों ने गला घोटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इससे पहले शनिवार सुबह मुंशीगंज थाना क्षेत्र में मंदिर से लौट रहे अधेड़ की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।

मोहनगंज थाना क्षेत्र के लालूपुर मजरे युसूफ नगर में व्यापारी रामकुमार (50) अपनी दुकान में सो रहा था तब उसके साथ ये घटना घटित हुई। मृतक रामकुमार के पिता हरि प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन की भांति खाना-पीना खाकर रामकुमार दुकान पर सोने के लिए चला आया था। वह सुबह मुझे जगाने के लिए आता था, आज जब नहीं आया तब हमने अपने नाती को भेजा तो देखा कि वह मरा पड़ा हुआ है।

पिता ने कहा- हमारी किसी से दुश्मनी नहीं, पता नहीं किसने मारा

पिता ने बताया कि रामकुमार स्वभाव से बहुत सीधा था, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पता नहीं किसने उसके साथ इस तरह कर दिया, जबकि हमारी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। मृतक के भतीजे ने बताया कि मैं जब यहां पर आया तो चाचा के गले में फंदा पड़ा हुआ था, वह गिरे थे दुकान का पैसा और बक्सा गायब था।

सीओ तिलोई अर्पित कपूर ने बताया कि आज लालूपुर गांव में एक घटना हुई है जिसमें हार्डवेयर के व्यवसाई रामकुमार की गला दबाकर हत्या की गई है। मौके पर सभी उच्च अधिकारी द्वारा पहुंचकर निरीक्षक कर लिया गया है। इसी के साथ मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, सर्विलांस एवं क्राइम ब्रांच की टीम के साथ हमारे मोहनगंज थाने की टीम लगी हुई है, जल्दी ही इस घटना का अनावरण किया जाएगा। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और अभी कुछ कह पाना भी मुश्किल है। लेकिन शीघ्र ही घटना का खुलासा सही तरीके से किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर अमेठी की है। यहां एक व्यवसायी की दुकान में सोते समय हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर परिजनों के बीच मातम पसर गया।




4

अब तक 2499 पॉजिटिव: नासिक से 847 मजदूर स्पेशल ट्रेन से लखनऊ पहुंचे; वाराणसी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग नदारद

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 180 नए संक्रमित मिले। प्रदेश में कुल 2499 मामले हो गए हैं। 1765 एक्टिव केस हैं। इसमें 1129 तब्लीगी जमात से सम्बंधित हैं। राज्य में कुल 43 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। रविवार को नासिक से श्रमिकों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन सुबह चारबाग स्टेशनपहुंची। यहां से उन्हेें रोडवेज की बसों से उनके गृह जनपदों में भेज दिया गया।

17 रूट्सपर मजदूरों को भेजा गया घर
नासिक से 21 घंटे के सफ़र के बाद यूपी लौटे 847 प्रवासी मजदूरों का चेहरा खिला हुआ दिखा। इनमें पांच साल से कम उम्र के 11 बच्चे भी थे। 22 मार्च के बाद पहली बार चारबाग स्टेशन पर कोई यात्री ट्रेन पहुंची।

कोरोना वॉरियर्स को भारतीय वायुसेना का सलाम
महामारी के खिलाफ डॉक्टरों ने मजबूती से मोर्चा संभालाहै। इन कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिएरविवार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल युनिवर्सिटी (केजीएमयू) में तथा 10 बजकर 22 मिनट पर पीजीआई (ट्रॉमा सेंटर) पर फूलों की वर्षा की गई। 12: 20 बजेविधानसभा पर भी फ्लाई मार्च हुआ।

वाराणसी में सोशल डिस्टेंसिंग ताक पर

वाराणसी में रविवार सुबह पंचकोशी सब्जी मंडी में भीड़ रही। सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हुआ। प्रशासन की सख्ती के बावजूद लोग काफी संख्या में मंडी पहुंच गए।

वाराणसी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ। प्रशासन ने सब्जी मंडी खुलने का वक्त तय किया है। लेकिन, सुबह यहां पैर रखने की जगहह नहीं थी।

लापरवाही करने वाले उप निरीक्षक और तीन सिपाही हुए लाइन हाजिर

गाजियाबाद: जिलेमें ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने को लेकर एक उप-निरीक्षक और तीन कांस्टेबल को पुलिस लाइंस भेजा गया। एक अधिकारी के अनुसार, इन कर्मचारियों ने कथित तौर पर शराब तस्करों की मदद की। अवैध पार्किंग चलाने वालों से भी वसूली का आरोप है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि लाल बाग पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश कुमार और कांस्टेबल राहुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार और वरुण कुमार को शनिवार को पुलिस लाइंस भेज दिया गया।

  • कोरोना से अब तक कुल 43 मौतें हुईं: गाजियाबाद, अमरोहा, बरेली, बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, लखनऊ, अलीगढ़, श्रावस्ती व मथुरा में 1-1, फिरोजाबाद में 2, कानपुर में 4, मेरठ में 6, मुरादाबाद में 7 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 14 मौतें हुईं हैं।
  • अब तक 2499 पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण: आगरा में 536, लखनऊ में 222, कानपुर नगर में 227, सहारनपुर में 202, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 159, फिरोजाबाद में 137, मेरठ, मुरादाबाद में 113, गाजियाबाद में 68, वाराणसी में 61, बुलन्दशहर में 54, रायबरेली में 44, अलीगढ़ में 41, अमरोहा में 30, बस्ती में 32, हापुड़ में 35, बिजनौर में 34, संतकबीरनगर-शामली में 27-27, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर में 23, मथुरा में 22, सीतापुर में 20, संभल में 19, बागपत में 17 और बदायूं में 16 मामले सामने आए हैं। वहीं, बहराइच में 14, औरैय्या में 10, एटा में 11, प्रतापगढ़-प्रयागराज-झांसी में 9-9, बरेली, जौनपुर-आजमगढ़ में 8-8, बाँदा-कन्नौज-मैनपुरी-महराजगंज में 7-7, श्रावस्ती- हाथरस-ग़ाज़ीपुर में 6-6, लखीमपुर खीरी में 4, पीलीभीत-मिर्जापुर-कासगंज-जालौन-गोरखपुर-सुल्तानपुर में 3-3, हरदोई-कौशाम्बी-गोंडा-सिद्धार्थनगर-भदोही-उन्नाव-इटावा-महोबा-देवरिया में दो-दो, शाहजहांपुर-बाराबंकी-मऊ-बलरामपुर-अयोध्या-कानपुर देहात में एक-एक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नासिक से प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन रविवार को लखनऊ के चारबाग स्टेशन पहुंची। यहां से बसों के जरिए ये मजदूर अपने गृह जनपदों के लिए रवाना हुए।




4

आज 3 नए केस, जमातियों के संपर्क में आए दो लोगों की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, अब संक्रमितों की संख्या 64 पहुंची

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रविवार को कोरोनावायरस के तीननए केस सामने आए हैं। जबकि दोपुराने रोगियों की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये दोनों तब्लीगी जमात के संपर्क में आकर कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे। यहां अब तक64 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। एक की मौत हुई है। जबकि, 9 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।आज 4 और मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। हालांकि, 50 लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं। उनका उपचार चल रहा है। प्रशासन ने हॉटस्पॉट में लगातार सर्वे, स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन करा रहा है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि, केजीएमयू लखनऊ में कुल 45 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से 44 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इनमें 5 पॉजिटिव व 39 निगेटिव रिपोर्ट आई है। दोकेस पहले से ही कोरोना पॉजिटिव हैं और उनकी रिपीट सैंपलिंग ली गई थी। ये दोनों लोग जमात के व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग से सामने आए थे। जबकि, तीन नए पॉजिटिव केस में एक का संबंध तबलीगी जमात के व्यक्ति के प्राइमरी कांटेक्ट से संपर्क के कारण हुआ था। यह मदनपुरा के 75 वर्षीय व्यक्ति हैं,जो कर्नाटक के व्यक्ति के संपर्क में आए हुए अन्य साथी नमाजी व्यक्ति के संपर्क में आएथे। यहां अब तक तब्लीगी जमाती व उनके संपर्क में आए 18 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं,दो अन्य नए पॉजिटिव केस में बीएचयू की महिला साइंटिस्ट का एक 1 वर्षीय पुत्र व उनके 66 वर्षीय पिता हैं। दोनों को महिला साइंटिस्ट के साथ ही बीएचयू के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

44 रिपोर्ट में 16 ऐसे लोगों के सैंपल थे, जिनकी दोबारा जांच कराई गई। इनमें दो पॉजिटिव व 14 निगेटिव रिजल्ट प्राप्त हुए। 4 लोगों को अस्पताल से छोड़ दिया जाएगा। इनमें पांडे हवेली निवासी 19 वर्षीय युवक व3 जमाती शामिल हैं। इन चारों का संबंध मदनपुरा के हॉटस्पॉट से है। जमात के लोगों को फिलहाल शिवपुर में ही अलग मेडिकल क्वारैंटाइन में रखा जाएगा।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर वाराणसी में सारनाथ थानांतर्गत पंचकोशी सब्जी मंडी की है। यहां रविवार सुबह चार बजे सब्जी लेने के लिए उमड़े लोग।




4

एक साथ 25 केस और मिले, एक अधेड़ की मौत के बाद पॉजिटिव आई रिपोर्ट, अब यहां संक्रमितों की संख्या 142 पहुंची

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार देर रात एक सा​थ 25 नए केस सामने आने से लोगों की चिंता अचानक बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 263 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 238 की रिपोर्ट देर रात प्राप्त हुई। इनमें से 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके अलावा एक 58 वर्षीय मरीज की रिपोर्ट रविवार को दिन में ही मिल गई थी, वह भी पॉजिटिव थी। उस व्यक्ति की शनिवार रात ही अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई थी। वह किदवई नगर का रहने वाला था। इससे मौत का आंकड़ा सात पहुंच गया है।

पहले मां, अब नवजात बच्चा व पति संक्रमित मिला

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि 25 नए पॉजिटिव केस में 12 लोग नवीन सब्जी मंडी के हैं। नवीन मंडी में पूल टेस्टिंग के लिए 63 सैंपल लिए गए थे। आरकेपुरम की रहने वाली महिला का नवजात बच्चा और उसके पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। महिला की दो दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे निजी अस्पताल से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर लिया गया था।

घायल युवक कोरोना पॉजिटिव निकला

वहीं, एक अन्य निजी अस्पताल में घायल युवक का आपरेशन किया गया। सतर्कता के तहत उसकी सैंपलिंग कराई गई थी। उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने से अस्पताल में हड़कंप मचा है। अस्पताल को सैनिटाइज कराया जा रहा है, डॉक्टर और स्टॉफ को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास ने बताया कि मेरठ जिले में अब तक 142 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 56 इलाज के दौरान ठीक भी हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेरठ जिले में अब तक 142 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 56 इलाज के दौरान ठीक भी हुए।जबकि सात की मौत हो चुकी है।




4

कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले आए सामने, 14 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सोमवार कोकोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 9 मरीज पहले से पॉजिटिव है। अब मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। बढ़ती संख्या जिला प्रशासन के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। सभी मरीज एक ही स्थान के हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र के ओरछा गेट स्थित एरिया के 28 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 23 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां 11 लोगों में महामारी के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। भारी संख्या में बाहरी लोगों के आवागमन की वजह से यह स्थिति बन गई है। लॉकडाउन से पहले और बाद में झांसी में भारी संख्या में बाहरी लोगों का आवागमन जारी रहा। खासतौर पर हजारों की संख्या में यहां अन्य प्रदेशों से मजदूर पहुंचे। ये सिलसिला अब भी जारी है।

फिलहाल शहर कोतवाली क्षेत्र के ओरछा गेट का एरिया पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच बैरिकेडिंग लगाए गए हैं और रास्तों को बंद किया गया है। सभी संक्रमित इसी क्षेत्र के हैं।पूरे एरिया को सैनिटाइज कराया जा रहा है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में 7 जिले हैं, जिनमें से झांसी जालौन बांदा और महोबा में कोरोना संक्रमण अपनी दस्तक दे चुका है। महोबा में दो व जालौन में कोरोना के तीन सामने आ चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर सदर क्षेत्र की है। प्रशासन ने हाटस्पॉट ओरछा गेट इलाके को सील करते हुए यहां सैनिटाइजेशन करा रही है। पुलिस के अफसर भी यहां लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं।




4

दो शिफ्टों में 8 मई से खुलेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट; 4 घंटे हर दिन होगा विधि कार्य

कोविड-19 के प्रभाव के चलते देश में चल रहे लॉकडाउन के तीसरे फेज में केंद्र सरकार ने कई रियायतें दी हैं। इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ खंडपीठ से भी राहत देने वाली खबर सामने आई है। हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी ने दो शिफ्ट में कार्य करने का निर्णय लिया है। जिसमें क्रिमिनल व सिविल कार्य अलग-अलग निष्पादित किए जाएंगे।रजिस्ट्रार जनरल अजय कुमार श्रीवास्तव प्रथम ने बताया कि पहली शिफ्ट सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट 01:30 से साढ़े तीन बजे तक चलेगी। इस दौरान सभी को कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करना होगा। जिसमें सामाजिक दूरी बनाकर रखना एवं मास्क पहनना अनिवार्य होगा। अदालतों के कामकाज के अन्य तौर तरीकोंको चीफ जस्टिस आगे निर्धारित करेंगे।

अर्जेंट दरख्वास्त देने की नहीं होगी जरुरत

रजिस्ट्रार जनरल ने बताया कि यह व्यवस्था अगले आदेशों तक जारी रहेगी। इस दौरान नएमुकदमें मैनुअली के साथ इलेक्ट्रानिक माध्यम से दाखिल किएजा सकेंगे। मुकदमों के दाखिले के लिए अर्जेंट दरख्वास्त देने की जरूरत नहीं होगी। वहीं, लखनऊ खंडपीठ के सीनियर रजिस्ट्रार ने अलग से नोटिस जारी की है।कहा है कि, कोर्ट से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स को प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।


बताते चलें कि प्रथम चरण के लाकडाउन के बादहाई कोर्ट भी बंद कर दी गयी थी। बाद में व्यवस्था बनाते हुए अर्जेंट मामलोंकी सुनवायी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिएप्रारम्भ की गयी थी। अवध बार असोसिएशन ने 3 मई को अध्यक्ष एचजीएस परिहार की अध्यक्षता में प्रस्ताव पारित किया था कि सख्त शर्तों के साथ हाईकोर्ट को खोला जाना आवश्यक है।

सख्त प्रतिबंधों के साथ कोर्ट खोलने का लिया निर्णय

महासचिव शरद पाठक ने बताया कि प्रस्ताव की प्रति चीफ जस्टिस को प्रेषित कर उनसे अनुरोध किया गया था कि वीडियोकॉफ्रेंसिंग के जरिएसुनवायी सुगम नहीं हो पा रही है। अतः न्याय हित में पूर्व की भांति प्रतिबंधोंके साथ सुनवायी प्रारम्भ की जाए। इलाहाबाद की प्रशासनिक समिति की इस संबध में सोमवार को एक बैठक हुई। जिसमें सख्त प्रतिबंधोंके साथ कोर्टको खेालने का निर्णय लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी ने दो शिफ्ट में कार्य करने का निर्णय लिया है। जिसमें क्रिमिनल व सिविल कार्य अलग-अलग निष्पादित किए जाएंगे।




4

छूट मिलने पर 4.25 करोड़ की शराब गटक गए लोग, 9 घंटे तक शराब की दुकानों से नहीं हटी भीड़

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। इस बीच लॉकडाउन में 40 दिनों बाद सोमवार को अंग्रेजी शराब की दुकानें और देशी शराब की दुकानें खुलने के बाद शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही। अधिकारियों का दावा है कि मात्र 9 घंटों में शहर के लोग 4 करोड़ 25 लाख की शराब पी गए। एक दिन में 86 हजार लीटर देशी शराब, 56 हजार अंग्रेजी शराब की बोतलें और 82 हजार लीटर बीयर के केन बिक गए । एक दिन में हुई रिकार्ड बिक्री से आबकारी विभाग भी हैरान है ।

शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं । शराब पाने की होड़ में लोग सब कुछ भूल गए। सोमवार को शहर में 548 अंग्रेजी, देशी और बीयर की दुकानें खोली गईं। वहीं हॉटस्पॉट एरिया में आने वाली 64 दुकानों को संक्रमण की वजह से बंद रखा गया। लोग शराब की दुकानों में बड़े-बड़े बैग और झोले लेकर पहुंचे थे। लॉकडाउन में फिर से शराब की दुकानें न बंद हो जाए लोगों ने स्टाक लगाना भी शुरू कर दिया । कई ऐसे ग्राहक भी देखने को मिले जो कई दुकानों से शराब खरीद कर जमा करने में जुट गए।

हॉटस्पॉट में आने वाले दुकानें बंद रखी गई थीं

जिला आबकारी अधिकारी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि शहर में देशी,अंग्रेजी और बीयर शॉप की संख्या 812 हैं। जिसमें से 64 ठेके नहीं खोले गए क्योंकि यह संक्रमित इलाकों में आते हैं। देशी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर तीनों मिलाकर कुल बिक्री 4.25 लाख रुपए की हुई है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से बीते 40 दिनों से शराब की दुकानें बंद थी , 40 दिनों बाद जब दुकानें खुलीं तो सामान्य दिनों से दोगुने से ज्यादा की बिक्री हुई ।

उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग ने आकलन किया है कि सामान्य दिनों में पूरे शहर में लगभग 2 करोड़ रुपए की बिक्री होती है। आबकारी विभाग को इस बात का अंदाजा था कि 40 दिनों बाद दुकानें खुल रही हैं तो शराब की बिक्री दोगुनी से ढाई गुना तक जा सकती है। इसके लिए हमने पहले से ही स्टॉक पर्याप्त मात्रा में दुकानों तक पहुंचा दिया गया था। बिक्री के वक्त किसी तरह की कमी नहीं आ पाए ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर कानपुर की है जहां सोमवार को देर शाम तक शराब की दुकाने खुली रहीं और लोगों की भीड़ लगी रही। आबकारी विभाग का दावा है कि एक दिन के भीतर रिकॉर्ड शराब की बिक्री हुई है।




4

64 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संक्रमण से मौत; कोरोना से छठवीं मौत, संक्रमितों का आकड़ा 268 पहुंचा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। साथ ही मौतों के आकड़ों में भी इज़ाफा हो रहा है। यदि बीते 24 घंटे की बात की जाए तो 33 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है। वहीं एक 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की रिर्पोट पॉजिटिव आई है। शहर में संक्रमण से यह छठवीं मौत है। वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 268 पहुंच गई है। इसके साथ ही 34 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

चुन्नीगंज में रहने वाली एक 64 वर्षीय महिला की बीते सोमवार को संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई । रिपोर्ट आने से कुछ देर पहले ही उसने दम तोड़ दिया । दरअसल महिला को बीते कई दिनों से बुख़ार आ रहा था और सांस फूलने की बिमारी से परेशान थी। परिजनों से उसे बीते रविवार को हैलट के न्यूरो साइंस कोविड-19 अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया था।

रविवार को जांच के लिए भेजा गया था सैंपल

रविवार दोपहर डॉक्टरों ने कोरोना संदिग्ध मानते हुए महिला के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतक महिला की आई रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। मृतक का अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल टीम की निगरानी में कराया गया। पूरे आईसीयू को सैनिटाइज कराया गया है। इसके साथ ही उसके परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही पूरे परिवार को क्वारैंटाइन कराया गया है।

शहर में कोरोना संक्रमण से पहली मौत बीते 13 अप्रैल को कर्नलगंज के तिकुनिया पार्क निवासी रेडिमेड कारोबारी की हुई थी। दूसरी मौत रोशन नगर निवासी 52 प्रार्पटी डीलर की हुई थी। मौत के एक दिन बाद मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी । तीसरी मौत संक्रमित ब्रश कारोबारी के पिता की हुई है । चौथी मौत गल्ला व्यापारी की मौत की हुई है। पांचवी मौत बादशाहीनाका के रंजीतपुरवा में रहने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हुई थी। दरअसल इस महिला की मौत 30 अप्रैल को हुई थी और तीन मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। छठी मौत चुन्नीगंज में रहने वाली 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हुई है। तीन मई की सुबह महिला ने दम तोड़ दिया था।

डिस्चार्ज हुए मरीजों में 7 कुली बाजार, 5 कर्नलगंज, 2 बिजनौर और एक जाजमऊ के हैं। डॉक्टरों ने सभी को हिदायत दी है कि 14 दिनों तक खुद को सभी लोग होम क्वारैंटाइन में रखेंगें। बताई गई गाइड लाइन का सभी को पालन करना पड़ेगा । हैलट अस्पताल से इससे पहले 6 जमातियों को डिस्चार्ज किया गया था । हैलट से अब तक 21 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना की वजह से कानपुर में आज छठवीं मौत हुई है। एक बुजुर्ग महलिा ने इलाज के दौरान मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। कानपुर में पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।




4

निर्दलीय विधायक अमनमणि निजी मुचलके पर रिहा, मगर अभी 14 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा

महाराजगंज जिले की नौतनवा विधानसभा से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को बिजनौर पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां उन्हें छह अन्य साथियों के साथ 20-20 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई। हालांकि, वे अभी अपने घर नहीं जा पाएंगे। बिजनौर में ही विधायक व उनके साथियों को 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन किया जाएगा।

बद्रीनाथ जाते समय पुलिस ने पकड़ा था

दरअसल, नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने सीएम योगी के पिता स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट के पितृ कार्य के नाम पर उत्तराखंड मेंलॉकडाउन का उल्लंघन किया। जहां उन्हें बीते रविवार रात विधायक को उनके 10 अन्य साथियों के साथ मेंटिहरी जिले के मुनीकीरेती थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। हालांकि, इसके बाद उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। आरोप है कि, विधायक ने तब पुलिस को एक पास दिखाते हुए कहा कि,वे यूपी के सीएम योगी के स्वर्गीय पिता के पितृ कार्य के निमिद्ध बद्रीनाथ जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने आगे जाने नहीं दिया। कुछ देर हंगामा करने के बाद विधायक खुद लौट गए। ये पासउत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश व देहरादून के अपर जिलाधिकारी रामजी शरण के हस्ताक्षर से जारी हुए थे।

वहां से लौटते समय सोमवार कोबिजनौर पुलिस ने विधायक व उनके 6साथियों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को सभी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।विधायक अमनमणिपूर्वांचल के बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी के बेटे हैं। मधुमिता हत्याकांड मेंअमरमणि वर्तमान में जेल में हैं।

विधायक ने कहा- महाराज हमारे गार्जियन

इस मामले में विधायक अमन मणि का कहना है कि एडमिनिस्ट्रेशन का आपस मेंकोई कंफ्यूज़न है। उन्होंने उत्तराखण्ड में पास के बारे में बताया कि उनके पास बद्रीनाथ, केदारनाथ जाने की अनुमति थी। लेकिन उसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिताजी की तेहरवीं का भी जिक्र था।महाराज (योगी आदित्यनाथ) हमारे गार्जियनहैं। वो हमारे घर के कार्यक्रमोंमें आते रहे हैं।ऐसे में हमारी भी कुछ नैतिक जिम्मेदारी है।

योगी का नाम जुड़ने से सरकार ने दी थी सफाई

सोमवार को यह मामला तूल पकड़ने के बाद योगी सरकार ने सफाई दी थी। कहा था कि,अमनमणि अपने कृत्यों के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य सरकार की तरफ से उन्हें कोई पास अधिकृत नहीं किया गया।उनके तथ्यों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जोड़ना आपत्तिजनक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस ने मंगलवार को महाराजगंज जिले में नौतनवा सीट से विधायक अमनमणि को कोर्ट में पेश करने के बाद क्वारैंटाइन कराने के लिए ले जाते हुए।




4

भाजपा सांसद ने शराब के ठेके खुलने का किया विरोध, योगी को पत्र लिखकर कहा- 40 दिनों की मेहनत पर फिर जाएगा पानी

देश के कई राज्यों में शराब बिक्री शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में भी सोमवार से शराब के ठेके खुल गए। कानपुर के भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने शराब केठेके खुलने का विरोध किया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर रेड जोन में शराब की बिक्री बंद करने का अनुरोध किया है।उन्होंने कहा है कि जो रेड जोन वाले जिले हैं वहां अभी शराब की दुकानें न खोली जाएं।

कानपुर से बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि लॉकडाउन में शराब की दुकानों में भीड़ एकत्र हो रही है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। सांसद ने सरकार की 40 दिनों की मेहनत खराब होने की आंशका भी व्यक्त की है।

40 दिन के लॉकडाउन के परिणाम पर संकट
मंत्री सत्यदेव पचौरी ने लिखा कि यूपी में जिस तरह कोविड-19 पर नियंत्रण पाया जा रहा है वह प्रशंसनीय है। शराब की बिक्री को लेकर छूट दी गई है, सुबह से ही शराब की दुकानों में जिस तरह भीड़ लग रही है, लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं उससे 40 दिनों के लॉकडाउन के परिणाम पर संकट गहराता नजर आ रहा है।

सांसद ने लिखा, 'मेरा आपसे आग्रह है कि रेड जोन में आने वाले जिलों में लॉकडाउन के दौरान तक शराब की दुकानों पर पूर्व की भांति पूर्ण बंदी लागू की जाए। मैं कानपुर नगर की जनता की ओर से आपकी कर्मठता, योग्यता और क्षमता के लिए आपका बहुत-बहुत साधुवाद और अभिनंदन करता हूं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उप्र में कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर कहा है कि सरकार रेड जोन में शामिल जिलों में शराब की दुकानें न खोले।




4

अब तक 2900 पॉजिटिव, इनमें 1845 एक्टिव केस; प्रयागराज में कोरोना से पहली मौत, लखनऊ में एक साथ 45 मरीज डिस्चार्ज

उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात तक 118 नए कोरोना संक्रमितमिले।प्रदेश में अब तक2900 केसहो गए हैं। इसमें1845एक्टिव हैं। कुल मरीजों में 1152 जमाती हैं।राज्य में मृतकों की संख्या 56 हो गई। अब तक 987 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। प्रयागराज में कोरोना से एक इंजीनियर की मंगलवार देर रात मौत हो गई, जबकि लखनऊ में एक साथ 45 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

लखनऊ में आज आए खुलेंगी दुकानें

राजधानी मेंबुधवार से सैलून, ब्यूटी पार्लर, मॉल, रेस्टोरेंट को छोड़कर अन्य दुकानें खुलेंगी। बस शर्त यहीहोगी कि ये दुकानें किसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में न हों। फिलहाल,हॉटस्पॉट जोन में दुकानें नहीं खुलेंगी। इधर,प्लम्बर, धोबी को भी काम करने की अनुमति दी गई हैं। हालांकि,स्कूल-कॉलेज, कोचिंग, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल के अलावासभी धार्मिक संस्थाएं अभी नहीं खुलेंगी।

कोरोना अपडेट्स

प्रयागराज:लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मददगार बने लूकरगंज के इंजीनियर वीरेंद्र सिंह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हार गए। मंगलवार देर रात उन्होंने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। शहर में कोरोना से यह पहली मौत है। 6दिन पहले उनकी तबियत खराब होने पर जांच कराई गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पहले कोटवां-बनी स्थित कोविड-19 लेवल-1 हॉस्पिटल ले जाया गया था। लेकिन सांस लेने में तकलीफ होने पर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था।

लखनऊ:राजधानी के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा। यहां एक साथ 45 लोग स्वस्थ होने परडिस्चार्ज किए गए। इनमें लखनऊ के 14, सहारनपुर के 8, दिल्ली के 7, असम के 3 औरअण्डमान निकोबार का 1 और एकमरीज भी शामिल है।

वाराणसी:जिले में अब तक 68 कोरोना मरीज मिले हैं। अभी लखनऊ केजीएमयू से 154 मरीजों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। बुधवार सुबह से ही पुलिस यहां पुलिस सक्रिय नजर आने लगी। हरआने-जाने वालेसे पूछताछ की जा रही है।राशन की दुकानें भी रोजमर्रा की तरह खुलने लगी हैं। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि 22 हॉटस्पॉट इलाकों में 6753 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। 33 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग इन इलाकों में हो चुकी है। 3 संदिग्ध मिले हैं।

वाराणसी में एक बार फिर कोरोना के तीन संदिग्ध मिले, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच, पुलिस ने भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया लिया है।

शायर मुनव्वर राणा ने की मीट की दुकानें खोलने की अपील

लॉकडाउन के तीसरे फेजमें शराब की दुकानें खुलने के बाद अब नॉनवेज की चाहत रखने वालों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। मशहूर शायर मुनव्वर राना ने मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ से गुजारिश की है कि मीट की दुकानों को खोला जाए।

राणा का ट्वीट-

अब तक 2900 पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण: आगरा में 640, कानपुर नगर में 276, लखनऊ में 233, सहारनपुर में 205, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 193, फिरोजाबाद में 165, मेरठ में 163, मुरादाबाद में 116, गाज़ियाबाद में 104, वाराणसी में 68, बुलन्दशहर में 56, रायबरेली में 46, हापुड़ में 44, अलीगढ़ में 42, मथुरा, अमरोहा, बस्ती में 32, बिजनौर में 34, शामली में 29 , संतकबीरनगर में 26, रामपुर में 25, मुज़फ़्फरनगर में 24, सीतापुर में 20, संभल में 19, बागपत में 17 और बदायूं में 16 मरीज सामने आए हैं।

इसके अलावा बहराइच में 15, सिद्धार्थ नगर में 14, प्रतापगढ़-औरैया में 13, एटा में 11, बरेली-प्रयागराज में 10-10, झांसी, में 9, जौनपुर-मैनपुरी-आजमगढ़ में 8-8 पाए गए। बांदा-कन्नौज-हाथरस-श्रावस्ती-महाराजगंज में 7-7, गोंडा-ग़ाज़ीपुर में 6-6, लखीमपुर खीरी-इटावा में 4, पीलीभीत-मिर्जापुर-कासगंज-जालौन-गोरखपुर-सुल्तानपुर में 3-3, हरदोई- कौशाम्बी-गोंडा-भदोही-उन्नाव-बाराबंकी-महोबा-कानपुर देहात- देवरिया में दो-दो, शाहजहांपुर-मऊ-बलरामपुर- अयोध्या-अमेठी-कुशीनगर में एक-एक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रयागराज में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमित मरीज ने दम तोड़ दिया। शहर में यह पहली मौत है। प्रयागराज के हॉटस्पॉट इलाकों में पुलिस गाड़ियों को भी सैनिटाइज करने में जुटी हुई है।




4

योगी सरकार ने देशी व विदेशी मदिरा के दाम 20 से 400 रुपए बढ़ाए; वित्त मंत्री ने कहा- इससे 2,350 करोड़ का राजस्व मिलेगा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार कोशराब के साथ पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की है। सरकार ने वैट बढ़ाते हुए पेट्रोल की कीमत में दो रुपए प्रति लीटर व डीजल का दाम एक रुपए प्रति लीटर बढ़ाया है। इसके अलावा देशी व विदेशी शराब के मूल्य में 20 से 400 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।

शराब बंदी में लोगों ने सैनिटाइजर पी लिया, इसलिए बढ़ाए दाम

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- लॉकडाउन के बीच प्रदेश में शराब बंदी रही। नतीजा कानपुर में 3 लोगों ने सैनिटाइजर पी लिया। जिससे उनकी मौत हो गई। इसी को देखते हुए आबकारी विभाग में भी वृद्धि की गई है। शराब पर बढ़े दाम से 2,350 करोड़ का राजस्व उत्तर प्रदेश सरकार को मिलेगा।

डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से2,070 करोड़ का होगा फायदा

उन्होंने बताया कि, सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके चलते पेट्रोल का दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा है। वहीं, डीजल के दाम में 1 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि, राज्य में पेट्रोल 73.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल 63.86 रुपए में प्रति लीटर मिलेगा। यह नई दरें बुधवार रात 12 बजे से लागू होगी। बताया कि, राज्य में 470 करोड़ लीटर पेट्रोल व 1130 करोड़ लीटर डीजल की खपत हो रही है। दाम में
वृद्धि होने से 2,070 करोड़ रुपए का राजस्व अधिक सरकार को प्राप्त होगा।

शराब के दामों में इतने रुपए बढ़े-

रेगुलर प्रीमियम विदेशी
180 एमएल तक 20 रुपए 180 एमएल तक 20 रुपए 180 एमएल तक 100 रुपए
500 एमएल तक 30 रुपए 500 एमएल तक 30 रुपए 500 एमएल तक 200 रुपए
500 एमएल से अधिक पर 50 रुपए 500 एमएल से अधिक पर 50 रुपए 500 एमएल से अधिक पर 400 रुपए

दिल्ली सरकार ने 70 फीसदी कोरोना सेस लगाया था

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते सोमवार से लॉकडाउन फेज-तीन में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है। यह दुकानें सुबह दस बजे से शाम सात बजे खुलेंगी। लेकिन शराब के लिए दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी हवा में उड़े। जबकि, हिदायत दी गई थी कि कंटेनमेंट को छोड़कर जहां भी शराब की दुकानें खुलेंगी वहां सोशल डिस्टेंसिंग का नियम पालन करना होगा। पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं होंगे। वहीं,राजधानी में अरविंद केजरीवाल सरकार ने मंगलवार से शराब पर 70% अतिरिक्त टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शराब, पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की जानकारी दी।




4

कोरोना की दहशत के बीच संक्रमित महिला ने बेटे को दिया जन्म; 24 घंटे पहले रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से जंग लड़ रही बहराइच की एक महिला ने बुधवार को बच्चे को जन्म दिया।जिला महिला अस्पताल में तीन डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर महिला की गोद में उसके बच्चे को रखकरखुशियों की सौगात दी। करीब आधे घंटे चले ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं।महिला में मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब नवजात का भी सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।

दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला बख्शीपुरा निवासी एकमहिला 9 माह की गर्भवती थी। वह अपना इलाज शहर के एक प्राइवेटक्लीनिक से कर रही थी। प्रसव का समय नजदीक होने पर महिला डॉक्टर को दिखाने पहुंची तो उसे कोरोना की जांच कराने की सलाह दी गई। मंगलवार को रिपोर्ट आई तो महिला संक्रमित निकली।महिला को अस्पताल में भर्ती करने के बाद क्लीनिक को सील कर दिया। मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया। बुधवार को महिला अचानक प्रसव पीड़ा से कराहनी लगी। उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की हालत ठीक न होने के कारण ऑपरेशनकराने की सलाह दी।

परिवार की रजामंदी के बाद डॉ.ओपी पांडेय के नेतृत्व में गाइनकोलॉजिस्ट डॉ.आरके मिश्र, डॉ.प्रमोद कुमार ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। डॉ.पांडेय ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। चिकित्सकों की देख-रेख में उन्हें रखा गया है। नवजात के कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर उच्चाधिकारी तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, सैंपल कब भेजा जाएगा, इस पर अभी संशय बना हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर बहाराइच जिले में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर की है। इस जिले में अब तक कोरोनावायरस से 17 मरीजों सामने आए हैं।




4

शहीद अश्वनी को 4 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, 6 साल की बेटी ने सलामी दी, पत्नी ने ताली बजाकर पति की वीरता को प्रणाम किया

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद हुए गाजीपुर के रहने वाले सीआरपीएफजवान अश्वनी कुमार यादव का अंतिम संस्कारबुधवार को उनके पैतृक गांव चकदाउद में पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया। शहीद अश्वनी के चार साल के बेटे आदित्य ने उन्हें मुखाग्नि दी। दूर खड़ी उनके 6 साल की बेटी आयशा ने उन्हें सलामी दी। ये दृश्य देखकर लोगों की आंखें भर आईं।

अश्वनी यादव के 4 साल साल के बेटे आदित्य ने अपने चाचा के साथ पिता की अंतिम क्रिया की।
अश्वनी अपनी बेटी आयशा को डॉक्टर बनाना चाहते थे।

पति की शहादत को सलाम किया

शहीद अश्वनी की पत्नी अंशुजब पति के पार्थिव शरीर के पास पहुंची तो वह कुछ देर तक शांत रही। फिर उसने ताली बजाकर अपने पति की वीरता का स्वागत किया। यह देख अन्य लोगों ने भी ताली बजाई। गांव की महिलाओं ने अंशु को मालाएं पहनाईं। उन्होंने कहा- आपके पति ने देश के लिए प्राण न्याैछावर करके हमारा मान बढ़ाया है।

शहीद अश्वनी के अंतिम दर्शन करतीं उनकी पत्नी अंशु देवी।

शहीद की पत्नी ने कहा- बेटी को डॉक्टर बनाना चाहते थे, अब मुझे उसकी चिंता
शहीद की पत्नी ने कहा,'मेरे पति बेटी को डॉक्टर बनाना चाहते थे। मुझे अब उसकी चिंता है।' इस दौरानसीआरपीएफ केअफसरों ने परिवार की मदद काआश्वासन दिया।वहीं, पत्नी ने कहा- मैं चाहती हूं कि मुझे अपने बच्चों के जीवन यापन के लिए आधार दिया जाए। मुझे अपने बच्चों को आगे ले जाना है।

तीन भाइयों में सबसे बड़े थे अश्वनी

शहीद सीआरपीएफ जवान अश्वनी कुमार तीन भाइयों में सबसे बड़े थे, जबकि उनके दो छोटे भाई अंजनी और अमन है। शहीद जवान अश्वनी यादव की शादी2012 में हुई थी।उनके 6 साल की बेटी परी और 3 साल का बेटाआदित्य है।

शहीद के परिवार को आर्थिक सहयोग

यूपीसरकार ने शहीद के परिवार को50 लाख रुपए और परिवार के एकसदस्य कोनौकरी देने का ऐलान किया है। इसमें से 25 लाख का सहयोग दे दिया गया। डीएम व एसपी ने शहीद को श्रद्धांजलि देने के बाद उनकीपत्नी को 20 लाख औरमां को 5 लाख रुपए का चेक सौंपा है।

ये तस्वीर वाराणसी एयरपोर्ट की है। बुधवार सुबह चार्टर्ड प्लेन से जवान का पार्थिव शरीर लाया गया। फिर सड़क मार्ग से गांव तक ले जाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवान अश्वनी कुमार यादव के पार्थिव देह को उनके चार साल के बेटे आदित्य ने मुखाग्नि दी। उनकी छह साल की बेटी आयशा दूर खड़ी उन्हें अंतिम सलामी दे रही थी।




4

अब तक 3159 पॉजिटिव पाए गए, इसमें एक्टिव केस 1824: आगरा में संक्रमितों का आंकड़ा 600 के पार पहुंचा

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 155 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3159 हो गई है। इसमें एक्टिव केस 1824 हैं और1152 जमाती शामिल हैं। दो कोरोना संक्रमित की मौत होने के बाद यह आंकड़ा 60 पहुंच गया है। वहीं यूपी सरकार ने 25 मार्च को पान मसाला पर प्रतिबंध लगाए जाने का फ़ैसला वापस लेते हुए केवल (निकोटिन) तंबाकू की बिक्री पर रोक जारी रखी है। तम्बाकू एवं निकोटीन युक्त पान मसाला व गुटखा पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश में अब तक60 लोगों की मौत हो चुकी हैं।कोरोना की चपेट में सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनेआगरा में 16, मेरठ में 8, मुरादाबाद में 7, कानपुर में 5, मथुरा में चार, फिरोजाबाद में तीन, ग़ाज़ियाबाद, अलीगढ़ में 2-2 और कानपुर देहात, श्रावस्ती1, एटा, मैनपुरी, अमरोहा, प्रयागराज, बिजनौर, बस्ती, बुलंदशहर, बरेली में 1-1 मौत अब तक हुई हैं।

अब तक 3159 पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण: आगरा में 655, कानपुर नगर में 292, लखनऊ में 269,सहारनपुर में 205, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 193,फिरोजाबाद में 177, मेरठ में 174, मुरादाबाद में 116, गाजियाबाद में 110, वाराणसी में 77, अलीगढ़ में 50, बुलन्दशहर में 57, रायबरेली में 46, हापुड़ में 47, मथुरा, अमरोहा, बस्ती में 36, बिजनौर में 34, संतकबीरनगर में 30, शामली में 29 , रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर में 24, सीतापुर में 20, संभल में 19, सिद्धार्थनगर , बागपत में 17- 17 और बदायूं में 16 पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं प्रयागराज-बहराइच में 15-15, बांदा-प्रतापगढ़ में 14, औरैय्या में 13, एटा में 12,बरेली में 10, मैनपुरी- झांसी, में 9-9, श्रावस्ती- जालौन-जौनपुर-आजमगढ़ में 8-8 पाए गए। कन्नौज- हाथरस- महराजगंज में 7-7, गोंडा-ग़ाज़ीपुर में 6-6, लखीमपुर खीरी- इटावा में 4, पीलीभीत-मिर्जापुर-कासगंज-चित्रकूट-गोरखपुर-सुल्तानपुर में 3-3, हरदोई- कौशाम्बी-गोंडा-भदोही-उन्नाव- बाराबंकी- महोबा- कानपुर देहात-कुशीनगर- देवरिया में दो-दो, शाहजहांपुर-मऊ- बलरामपुर-अयोध्या-अमेठी,में एक-एक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

1130 कोरोना स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए: आगरा से 208, लखनऊ से 161, मुरादाबाद से 116,गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 111, सहारनपुर से 79, मेरठ से 55, गाजियाबाद से 50, कानपुर नगर से 34, फ़िरोज़ाबाद से 33 , अमरोहा से 26, शामली से 27, बस्ती से 20, बुलन्दशहर, बिजनौर से 21-21, मुजफ्फरनगर से 19, रामपुर से 16, सीतापुर से 17, बागपत से 14, , वाराणसी, से 13-13, , मुजफ्फरनगर से 9, बरेली-हापुड़-सम्भल-महराजगंज-प्रतापगढ़ से 6- 6, जौनपुर-गाजीपुर से 5-5, लखीमपुर- खीरी-मैनपुरी-कन्नौज-आज़मगढ़-हाथरस-मथुरा-औरैया-अलीगढ़ से4-4, बांदा-एटा-मैनपुरी-कन्नौज-पीलीभीत से 3-3, हरदोई-बदायूं-कौशाम्बी से 2-2, शाहजहांपुर-बाराबंकी-कासगंज-प्रयागराज-मऊ-उन्नाव-भदोही-सम्भल-इटावा से 1-1, कोरोना मरीज को स्वस्थ पूर्णतया करवाकर डिस्चार्ज किया जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उत्तर प्रदेश में कोविड -19 से संक्रमित मरीजों का आंकडा तीन हजार को पार कर गया है। इससे अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक आगरा में 600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।




4

राजस्थान व झारखंड के 1494 मजदूरों को उनके घर भेज रहा प्रशासन, महिला ने कहा- खाली चावल खाकर गुजारे दिन

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। यहां अब तक 77 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें 20 ठीक हुए हैं, जबकि एक रोगी की मौत हो गई थी। इसी बीच यहां लॉकडाउन मेंराजस्थान व झारखंड केफंसे पर्यटक, विद्यार्थी व अन्य लोगों को प्रशासन गुरुवार को उनके घर भेज रहा है। राजस्थान की श्रमिक मधु ने कहा- खाली चावल खाकर कई दिनों रहना पड़ा है। अब जीते जी घर पहुंच जाए, यही इच्छा है। वहीं, मार्बल कटिंग का काम करने वाले मोहम्मद अली ने कहा- सेठ पैसा नहीं दे रहे हैं। काम भी नहीं हो रहा है। ऐसे में घर अपनों के बीच पहुंच जाएं, यही बहुत है।

1494 मजदूरों को भेजा हा रहा, सभी की जांच हुई

प्रशासन ने प्रवासी कामगारों को निशुल्क उनके घर भेज रहा है। इनमेंश्रमिकों के अलावा विद्यार्थी, तीर्थयात्री, पर्यटक शामिल हैं।डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि निशुल्क रजिस्ट्रेशन के बाद ही लोगों कोभेजा जा रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को लगाया गया है। संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी और कैंट से बसों को भेजा जा रहा है। राजस्थान के 494 लोगों को भरतपुर और झारखंड के 900 लोगों को गढ़वा भेजा जा रहा है। सभी की स्क्रीनिंग की गईहै।बिहार के लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उनको 8 या 9 मई को रवाना किया जाएगा।

ये तस्वीर वाराणसी की है। यहां गुरुवार को राजस्था व झारखंड के श्रमिकों को भेजा गया।

बस ड्राइवर ने कहा- नहीं मिला खाना-पानी
वहीं बस के ड्राइवरों का आरोप है कि रात में ही हमें बुला लिया गया था। खाना पानी भी कुछ नहीं दिया गया। बसों को नालों के पास लगवा दिया। बदबू से पूरी रात सो नहीं सके। ड्राइवर राजा ने बताया कि, 30 गाड़ियों में 60 ड्राइवर थे। किसी ने पानी तक नहीं दिया। लम्बीदूरी तय करना है। आराम नहीं करेंगे तो जाएंगे कैसे? लेकिन सरकार के निर्देशों का पालन करना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर वाराणसी की है। यहां गुरुवार सुबह मजदूरों को रवाना करने से पहले उनकी स्कैनिंग की गई।




4

सेंट्रल कारागार में निरुद्ध हत्या मामले का सजायाफ्ता कैदी संक्रमित मिला; संपर्क में आने वाले 14 बंदी क्वारैंटाइन

ताजनगरी आगरा में अब सेंट्रल जेल पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। कारण यहां झांसी जिले के रहने वाले एक सजायाफ्ता कैदी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे हाई ब्लड प्रेशर व ब्रेन स्ट्रोक के चलते बीते दिनों से एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। इसके बाद उसके संपर्क में आए 14 अन्य कैदियों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। इनकी सैंपलिंग होगी।

ब्रेन स्ट्रोक होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में हुआ इलाज
झांसी क रहने वाला 60 वर्षीय बंदी हत्या के प्रकरण में आगरा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है। वह पिछले साल दिसंबर माह में यहां लाया गया था। जेल प्रशासन के अनुसार, तीन मई को ब्रेन स्ट्रोक होने पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। उस समय बंदी का टेस्ट कराया गया था। बंदी तब से वहीं भर्ती है। बुधवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

डीआईजी बोले- संपर्क में आने वालों की होगी सैंपलिंग

डीआईजी जेल लव कुमार ने बताया कि, बंदियों की मुलाकात मार्च माह से बंद है। स्टॉफ को भी सैनिटाइज होने के बाद अंदर जाने दिया जाता है। बंदी के संपर्क में आए बैरक के 14 बंदियों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा बंदी की दोबारा सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

कैसे हुआ संक्रमित, उठे कई सवाल

बंदियों की मुलाकात बंद है। वह इलाज के लिए बाहर नहीं गया। इसके बाद वह कैसे संक्रमित हो गया? इसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पहले यह आशंका जताई जा रही थी, कि वह एसएन में भर्ती होने के दौरान संक्रमित हुआ होगा, लेकिन बंदी का कोरोना टेस्ट भी चार मई को हुआ है। इतनी जल्दी पॉजिटिव रिपोर्ट आने में संशय है। आशंका यह भी है कि, जेल परिसर में ही किसी बंदी रक्षक के संपर्क में आकर वह संक्रमित हुआ है।

आगरा में अब तक 16 की जान गई
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 155 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3159 हो गई है। इसमें एक्टिव केस 1824 हैं और 1152 जमाती शामिल हैं। मौतों का आंकड़ा 60 पहुंच गया है। कोरोना की चपेट में सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बने आगरा में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में यहां एक महिला सिपाही समेत तीन की मौत हुई। आगरा में अब तक 655 संक्रमित मिल चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना की चपेट में सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बने आगरा में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में यहां एक महिला सिपाही समेत तीन की मौत हुई। आगरा में अब तक 655 संक्रमित मिल चुके हैं। 




4

मौलाना साद के ससुर की कोरोना रिपोर्ट हुई गायब, बाकी 14 अन्य की रिपोर्ट आई निगेटिव

तब्लीगीजमात के सर्वेसर्वा मौलाना साद के ससुर की कोरोना रिपोर्ट ही गायब हो गई है। साद के ससुर मौलाना सलमान के भाई विदेश से आए थे, उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। स्वास्थ्य विभाग ने मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान सहित करीब 15 लोगों का सैंपल नोएडा की लैब में जांच के लिए भेजा था। इस दौरान ये सभी लोग क्वारैंटाइन में रहे। इस बीच कोरोना सदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन इन रिपोर्ट्स में मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान की रिपोर्ट नहीं थी।

सहारनपुर के सीएमओ डॉ. बी एस सोढी ने इस मामले मे नोएडा लैब से सम्पर्क किया तो पता चला कि मौलाना सलमान की रिपोर्ट मिसिंग है। जांच में सामने आया कि मौलाना सलमान के अन्य परिवारवालों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉ. सोढी ने कहा कियह कोई पहला मामला नहीं है, अब तक सहारनपुर से भेजे गए 21 से अधिक सैंपल मिस हो चुके हैं।

दोबारा भेजा जाएगा साद के ससुर का सैंपल
डॉ. सोढ़ी ने कहा कि सैंपल मिस होने के कई कारण हो सकते हैं, ओवरलोड भी इसका कारण हो सकता है। ऐसी स्थिति में दोबारा से सैंपल को टेस्टिंग के लिए भेजा जाता है। मौलाना सलमान का भी सैंपल फिर से भेजा जा रहा है। जिसकी एक सप्ताह में रिपोर्ट आने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तब्लीगी जमात से जुड़े सैकड़ों लोग संक्रमित मिले हैं, इसी वजह से जमात के प्रमुख मौलाना साद को पुलिस तलाश रही है।




4

मुम्बई से आए युवक में कोरोना की पुष्टि, शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हुई

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। 23 साल के युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। युवक बेलीपार के भरवल गांव का रहने वाला है। वह 5 मई को मुंबई से आया था।स्क्रीनिंग के बाद मुंबई से आने के कारण उसे डेंटल कॉलेज गीडा में क्वारैंटाइन किया गया था। जहां से उसका सैंपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आरएमआरसी में भेजा गया था। शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसकी पुष्टि सीएमओ डॉक्टर श्रीकांत तिवारी ने की है।रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर गांव पहुंचकर पहले से क्वारैंटाइन कर उसके परिवार के पांच सदस्यों को 100 बेड के टीबी अस्पताल में 108 एम्बुलेंस की मदद क्वारैंटाइनकरदिया गया है।

वायरल वीडियो की जांच करने के दौरान गांव वालों ने किया पथराव

इससे पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जॉइंट मैजिस्ट्रेट और पुलिस की टीम पर गांव वालों ने पथराव कर दिया था। टीम जिले के सहजनवां के हड़हा सोनबरसा में क्वारैंटाइन सेंटर की बदहाली को लेकर वायरल विडियो की जांच करने पहुंची थी। पुलिस ने मामले से जुड़े एक युवक को हिरासत में लिया है। इस बीचजिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। 23 साल के युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है।

बताया गया कि हिरासत में लिए गए युवक ने ही क्वारैंटाइन सेंटर पर सुविधा के अभाव का वीडियो वायरल किया था। प्राथमिक विद्यालय में बने क्वारैंटाइन सेंटर में 15 लोग क्वारैंटाइन किए गए हैं। गांव के एक युवक ने सेंटर की बदइंतजामी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस विडियो की सच्चाई जानने के लिए बुधवार की रात 10 बजे जॉइंट मैजिस्ट्रेट अनुज मलिक पुलिस के साथ पहुंचे।


पुलिस ने जैसे ही युवक को हिरासत में लिया तो गांव वाले भड़क गए। उन्होंने टीम पर पथराव शुरू कर दिया। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त होने की खबर है। इसके बाद भारी पुलिस बल बुलाकर हालात पर काबू पाया गया और युवक को हिरासत में लिया गया। पत्थरबाजों पर केस दर्ज करने की तैयारी हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गोरखुपर में मुम्बई से आए एक युवक की कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद उसके परिवार के लोगों को भी क्वारैंटाइन कर दिया गया है।




4

आंधी में आम चुनने गए 4 बच्चाें की ठनके से माैत

झारखंड में वज्रपात से चार बच्चाें की माैत हाे गई। वहीं, चार लाेग झुलस गए। साेमवार की सुबह 6.45 बजे माैसम बदला अाैर घना अंधेरा छा गया। अचानक तेज हवा के साथ बारिश हाेने लगी। पलामू में चैनपुर के खुरा खुर्द गांव के बच्चे आंधी में आम चुनने गए थे। इसी दाैरान ठनका गिरा। गांव के जगदीश उरांव के बेटे आकाश (12), बिगन उरांव की बेटी मोहिता (11) की मौत हो गई, जबकि जगदीश उरांव का बेटा रामू झुलस गया। उसे सदर अस्पताल मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है। खुरा कला गांव के वीरेंद्र ठाकुर के बेटे विकास ठाकुर (13) की भी वज्रपात से जान चली गई। सभी तीसरी अाैर चाैथी क्लास में पढ़ते थे। इधर, गुमला में भरनो प्रखंड के मारासिली अम्बेराटोली गांव में वज्रपात से बंधना उरांव के बेटे सूरज उरांव (12) की घटनास्थल पर मौत हो गई। वह सुबह 8 बजे अपने घर के पास खड़ा था, तभी बारिश होने लगी। इसी दाैरान वज्रपात हुआ और सूरज की माैत हाे गई। वह तीसरी क्लास का छात्र था। दूसरी अाेर, लातेहार के सोतम गांव में मंगरा तुरी के घर पर वज्रपात से आग लग गई। वहीं, गुमला में किस्काे में वज्रपात से शिव मंदिर का गुंबज क्षतिग्रस्त हाे गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

अभी नहीं मिलेगी छूट, सड़क पर बिना कारण निकलने वाले 47 लाेगाें काे नाेटिस

चार मई से लॉक डाउन 3.0 लागू हो गया है। इसके साथ ही पलामू पुलिस और भी सख्त हो गई हैं। लाख समझाने के बाद भी लॉक डाउन का मजाक उड़ाने वालों पर पलामू पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। लॉक डाउन 3.0 के पहले दिन सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चले अभियान में छहमुहान पर 150 दो पहिया वाहनों की जांच की गई। इसमें सही कारण से शहर में आने वालों को छोड़ दिया गया तथा बिना कारण मटरगश्ती करने वाले 47 लोगों को धारा 188 के तहत नोटिस दिया गया। नोटिस मिलने के 24 घंटे के अंदर वाहन चालकों को अपना स्पष्टीकरण देना होगा। अगर स्पष्टीकरण सही और जायज़ पाया गया तो कार्रवाई नहीं होगी अन्यथा लॉक डाउन के बाद विशेष न्यायालय में सुनवाई के उपरांत करवाई होगी। अभियान में दण्डाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज रुद्रनंद सरस, एएसआई एसके गुप्ता, जगनमोहन बांद्रा, हवलदार शलवंती डोगो, सहायक पुलिस अंकेश कुमार,शैलेन्द्र कुमार,धर्मेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, शीतल प्रजापति,किरण गुप्ता आदि शामिल थे।

शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग कर हाे रही है चेकिंग
शहर में कई जगहों पर पुलिस बैरिकेडिंग कर दी है। रेड़मा चौक, बैरिया चौक, छहमुहान समेत कई जगहों पर कार और बाइक से जाने वालों को पुलिस रोक रही है। यही नहीं घर से बाहर निकलने का कारण भी लोगों से पूछ रही है। जो बिना वजह के निकले हैं, उनको लौटने के लिए बोला जा रहा है। कुछ लोग दवा का बहाना बना रहे है तो पुलिस उनको डॉक्टर की पर्ची दिखाने के लिए बोल रही हैं। सोमवार को पकड़े गए अधिकांश लोग शहर में दवा लेने के लिए आए हुए थे।गौरतलब है कि करोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है इसका फैलाव एक दूसरे के संपर्क में आने से होता है । इसे देखते हुए पलामू जिला प्रशासन ने जिलेभर में धारा 144 लागू कर चार या चार व्यक्ति से ज्यादा लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बिना कारण घर से बाहर निकलने से भी मनाही की गई है । पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ केएन सिंह का कहना है कि यदि कोई अनावश्यक सड़कों में घूमेंगे तो वायरस के चैनल को पनपने का मौका मिलेगा और वे भी इसे प्रभावित होंगे। इस कारण लोगों को खतरा मोल नहीं लेना चाहिए।

बाइक सवारों के खिलाफ चलता रहेगा अभियान
सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन लोगों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है लेकिन कुछ लोग इसका मजाक बनाने में लगे हैं। ऐसे लोगों के साथ पुलिस सख्ती के साथ पेश आ रही है। शहर में निजी गाड़ियों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक है। धारा 144 लागू है। ऐसे में सड़कों पर बेवजह गाड़ियों को निकालने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है।

श्रमिकाें काे लाने वाली ट्रेन डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी

मेदिनीनगर|दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों के लाने वाली विशेष ट्रेन अब डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। जहां से स्टेशन पर स्क्रीनिंग के पश्चात उन्हें दूसरे जिला हो जिला में भेजा जाएगा। राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने ट्रेन आने पर स्टेशन पर स्क्रीनिंग व अन्य तैयारियों को अंजाम देने के लिए बैठक की। बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश सभी अधिकारियों को उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने दी। जानकारी के अनुसार रांची रेलवे स्टेशन पर ज्यादा ट्रेन आने से भीड़ होने की संभावना के मद्देनजर ऐसा निर्णय लिया गया है कि दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की विशेष ट्रेन को पलामू में पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन लाया जाए। जहां से राज्य के विभिन्न जिलों में स्क्रीनिंग के पश्चात उन्हें सुरक्षित वाहनों के द्वारा भेजा जा सके। इसके आलोक में जिला प्रशासन ने मेडिकल स्क्रीनिंग टीम का गठन कर दिया है साथ ही पुलिस प्रशासन व अन्य अधिकारियों की को भी जिम्मेवारी सौंपी है। एसपी अजय लिंडा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के उद्देश्य से और रांची में ज्यादा भीड़ ना बढ़े इस वजह से पलामू को भी सेंटर बनाया गया है। यहां प्रवासी मजदूरों की विशेष ट्रेन पहुंचने के बाद सबसे पहले स्टेशन पर उनका स्क्रीनिंग किया जाएगा। स्क्रीनिंग के पश्चात सुरक्षित वाहन से संबंधित जिला के अधिकारी उन्हें गंतव्य तक ले जाएंगे। इसके बाद संबंधित जिला में भी उन सभी का स्क्रीन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष बैठक पलामू उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई है जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी करने में जुटा है।

कड़ी सुरक्षा में गढ़वा रोड पर रुकी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

महाराष्ट्र के कई हिस्से में कोरोना वैश्विक महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के वजह से फंसे झारखंड प्रदेश के कई जिले के 1200 मजदूर को लेकर नादेड़ से श्रमिक स्पेशल ट्रेन बरकाकाना जाने के क्रम में सोमवार अपराह्न दो बजे गढ़वा रोड मॉडल स्टेशन पर कॉशन के लिए रुकी। यहां जिला प्रशासन के निर्देश पर पूरे रेलवे स्टेशन क्षेत्र को जिला पुलिस व आरपीएफ पुलिस बल ने पूरी तरह से नाकेबंदी कर रखी थी, ताकि ट्रेन में बैठे कोई भी श्रमिक यहां उतर नहीं सके। इसको लेकर रेहला व विश्रामपुर थाना तथा नावाडीहकला ओपी के प्रभारी सहित दर्जनभर एसआई व एएसआई तथा बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिसबल 24 डिब्बेवाले श्रमिक स्पेशल को उसके आने के पूर्व व आने के पांच मिनट बाद खुलने तक कवच बनाए पूरे प्लेटफॉर्म को कब्जे में रखे हुए थे। विश्रामपुर थाना प्रभारी श्रीभगवान सिंह व ओपी प्रभारी अनंत सिंह तथा रेहला थाना प्रभारी लालजी यादव के साथ बतौर रेल अधिकारी गढ़वा रोड स्टेशन प्रबंधक सतीश कुमार व सीएलआई सह गढ़वा रोड रनिंग रूम इंचार्ज एचके सिंह पूरे वक़्त मौजूद रहकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन को पूर्ण सुरक्षित तरीके से यहां से गंतव्य को रवाना कराए। रेल यातायात निरीक्षक ने बताया कि बरकाकाना में ट्रेन की यात्रा पूरी हो जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Not getting any discounts now, 47 will be brought on the road for no reason




4

राजस्थान में फंसे 350 मजदूरों को रामगढ़ स्टेशन से लाया गया गढ़वा, 14 दिन क्वारैंटाइन में भेजा

कोविड- 19 कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में घोषित लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में फंसे 350 मजदूरों को मंगलवार को गढ़वा लाया गया। सभी मजदूर विशेष ट्रेन से राजस्थान के नागौर से झारखंड के बरकाकाना स्टेशन पहुंचे थे। जहां से जिला प्रशासन ने बसें भेज कर मजदूरों को जिला मुख्यालय स्थित एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय परिसर में लाया गया। उपायुक्त हर्ष मंगला के निर्देश पर सभी लोगों का स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य की जांच कराई गई और मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाया गया।

सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि 4 मई को सभी श्रमिक मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से रामगढ़ स्थित बरकाकाना स्टेशन लाया गया था। जहां सभी की थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच की गई थी। मजदूरों को गढ़वा लाने के लिए कुल 16 बसें भेजी गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रत्येक बस में 24-25 लोगों को बैठाकर रामगढ़ से गढ़वा लाया गया। राजस्थान के नागौर के प्रवासी मजदूरों के अलावा छत्तीसगढ़ के कोरिया, ओडिसा के सुंदरगढ़ एवं कर्नाटक के श्रमिक मजदूर, विद्यार्थी एवं श्रद्धालुओं को भी जिला प्रशासन द्वारा गढ़वा में लाया गया। यात्रा के दौरान बस में सैनिटाइजर, मास्क, पानी की बोतल व नाश्ता की भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया था। एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय के परिसर में सभी के लिए कुर्सियां लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की गई थी। मजदूरों को भोजन कराया उन्हें घर भेजा गया। स्वास्थ्य जांच में सभी स्वस्थ और सामान्य पाए गए।

वहीं जांच के दौरान एक व्यक्ति में हल्का बुखार पाया गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इसके बाद हाथ पर अमिट स्याही से होम क्वारैंटाइन की स्टैंपिंग की गई। एसडीओ ने कहा कि सभी श्रमिक मजदूरों, श्रद्धालुओं एवं विद्यार्थियों को अपने-अपने प्रखंडों के लिए छोटे वाहन से रवाना कर दिया गया। गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंडों के श्रमिकों, श्रद्धालुओं एवं विद्यार्थियों में गढ़वा प्रखंड के लिए 22 व्यक्ति, मेराल प्रखंड के 88, डंडई के 47, रमना के 25, बिशुनपुरा के 43, बंशीधर नगर के 13, सगमा के 2, खरौंधी 40, भवनाथपुर 27, केतार 14, मंझिआंव 38, कांडी 14, बरडीहा, चिनिया व रंका के 6-6, रमकंडा से 19, बड़गड़ के एक, भंडरिया के 4 और धुरकी प्रखंड के 20 लोगों को उनके अपने-अपने प्रखंडों में भेजा गया। लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा छोटी-छोटी वाहनों की व्यवस्था की गई थी। वापस अपने गृह जिला पहुंचे लोगों ने जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों को अपने-अपने घरों में 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन रहने की अपील किया। वहीं नियम का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई। विदित हो कि 4 मई 2020 को राजस्थान के नागौर से अपने गृह राज्य झारखंड आ रहे श्रमिक मजदूरों को रामगढ़ से गढ़वा लाने के लिए नोडल पदाधिकारी डीआरडीए के डायरेक्टर ओनिल क्लेमेंट ओड़िया को नियुक्त किया गया था। जबकि सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अरुण उरांव को नियुक्त किया गया था। सभी को रामगढ़ से गढ़वा लाने के लिए गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंडों से विशेष रूप से 16 कर्मी रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक आदि को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। जिनकी देखरेख में सभी श्रमिक मजदूरों को गढ़वा लाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों को अपने-अपने घरों में 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन रहने की अपील किया। वहीं नियम का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई।




4

धनबाद, रांची और रायपुर से सिमडेगा के मजदूरों को बसों से लाया गया, 14 दिनों तक सभी होम क्वारेंटाइन में रहेंगे

लॉकडाउन के दौरान जब प्रवासी मजदूरों का अपने शहर-गांव वापसी शुरू हुई है तब सिमडेगा से होकर हर रोज दर्जनों लोग गुजर रहे हैं। ओडि़शा और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से सड़क मार्ग से लौटने का रास्ता सिमडेगा होने के कारण झारखंड के अलावा बिहार और उत्तरप्रदेश के गरीब मजदूर फंसते-रुकते, भूखे प्यासे और गिरते-उठते यहां से गुजरते मिल रहे हैं। अपनी संवेदनशीलता के लिये हमेशा पहचान बनाने वाले सिमडेगा वासी कोरोना संकट की इस कठिन घड़ी में हर रोज सेवा की कई मिसाल पेश कर रहे हैं।


मंगलवार की सुबह 5 बजे सेवा भावना का यह सिलसिला शुरू हुआ। रामजानकी मंदिर पथ निवासी आनंद जैन जब सुबह घर से निकले तो उन्होंने साइकिल से 19 लोगों को आते देखा। ये लोग ओडि़शा के विभिन्न शहरों से निकल पलामू जिले के विभिन्न गांव जा रहे थे। पूछने पर पता चला कि रास्ते में खाने के लिये बहुत तकलीफ रही। जैन ने एक दुकान खुलवाकर सभी को बिस्किट और ब्रेड आदि दिया और रास्ते के लिये भी कुछ सामान दिए।

पैदल ही आसनसोल जा रहे थे 10 मजदूर सिमडेगा के लोगों ने की मदद, नाश्ता कराया
शाम साढ़े 4 बजे आनन्द भवन के निकट पैदल पहुंचे 10 लोगों की मदद आसपास के लोगों ने की। ये लोग ओडि़शा से आसनसोल जा रहे हैं। पिंटू अग्रवाल, मनोज अग्रवाल और गणेश कुलुकेरिया आदि युवकों ने इन्हें शीतल पेय और नाश्ता देने के बाद अंचलाधिकारी से संपर्क करके इनके लिये वाहन की व्यवस्था कराई। जिनके पास किराया देने के लिये पैसे नहीं थे उनके किराए का इंतजाम भी किया।

सिमडेगा : कोरोना एक नजर में

भेजे गए कुल सैम्पल 287
सैम्पल रिजेक्ट 05
नेगेटिव 245
पॉजिटिव 02
रिपोर्ट पेंडिंग 35
डिस्चार्ज 01
क्वारंटाइन 42
होम क्वारंटाइन 257

केरल से कुरडेग लौटे 5 मजदूरों को होम क्वारेंटाइन में भेजा गया
रोजगार के सिलसिले में केरल गए पाँच लोगों की वापसी के बाद उनकी स्वास्थ्य जाँच करते हुए उन्हें अपने घर भेजा गया।प्रखंड के विभिन्न गांवों से ये युवक मजदूरी करने केरल गए थे। कोरोना संकट के कारण देश व्यापी लॉक डाऊन में वे 40 दिनों तक फंसे रहे। सरकार द्वारा सभी मजदूरों को राँची तक लाया गया। सिमडेगा जिला प्रशासन द्वारा गाड़ी से सभी मजदूरों को कुरडेग पहुँचाया गया । बी डी ओ मृत्युंजय कुमार की उपस्थिति में सी एच सी में डाक्टर जगत बड़ाईक द्वारा सभी मजदूरों की स्वास्थ्य जाँच की गई। सभी को स्वस्थ पाया गया। इनके हाथ मे मोहर लगाकर होम क्वारेंटाइन में भेजा गया। बी डी ओ ने कहा कि सभी लोग 14 दिनों तक अपने घर में ही रहें। उन्हें इधर -उधर नही घूमना है।अगर ऐसा करते पाया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Workers from Simdega from Dhanbad, Ranchi and Raipur were brought by buses, all the houses will remain in quarantine for 14 days




4

केरल, राजस्थान अाैर कर्नाटक से पलामू लौटे 271 मजदूर, अभी 14 दिनों तक रहेंगे हाेम क्वारेंटाइन में

सरकार की मदद से मंगलवार की सुबह कोझीकोड (केरल), नागौर (राजस्थान) तथा कोलार (कर्नाटक) से 271 मजदूर अपने घर पलामू पहुंचे। जीएलए कॉलेज में बनाए गए सहायता केंद्र में मौजूद जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने मजदूरों का स्वागत किया। बताते चलें कि कोझीकोड, केरल से 19 मजदूर धनबाद के रास्ते, नागौर (राजस्थान) से 162 मजदूर बरकाकाना के रास्ते तथा कोलार (कर्नाटक) से 90 मजदूर हटिया के रास्ते पलामू पहुंचे। उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा क्रमशः धनबाद, बरकाकाना तथा हटिया स्टेशन पर बसों को भेजकर मजदूरों को पलामू लाया गया।

पलामू आने के पश्चात मजदूरों की जीएलए कॉलेज में बनाए गए सहायता केंद्र में चिकित्सकों द्वारा मेडिकल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान चिकित्सकों की टीम के द्वारा इंफ्रारेड थर्मामीटर के माध्यम से मजदूरों के बॉडी टेंपरेचर को नापा गया। साथ ही साथ खांसी, बुखार जैसे लक्षण की भी स्क्रीनिंग की गई। जांच उपरांत ठीक पाए जाने पर मजदूरों के हाथों में होम क्वारेंटाइन का मोहर लगा उन्हें घर भेजा गया। होम क्वारेंटाइन में मजदूरों को 14 दिनों तक रहने का निर्देश दिया गया है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम ने बताया कि जीएलए कॉलेज में बनाए गए सहायता केंद्र में दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए विभिन्न सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो इसके लिए उपायुक्त के निर्देश पर सभी काउंटरों के आगे सामान दूरी पर सर्किल बनाकर चिह्नित किया गया है।

सबसे ज्यादा सदर के 40 व पांडू के 28 मजदूर आए थे
मंगलवार अहले सुबह पलामू पहुंचे 271 प्रवासी मजदूरों में सबसे ज्यादा सदर मेदिनीनगर के 40 हैं। लेस्लीगंज के 8, तरहसी के 9, पांकी के 25, मनातू के 14, पाटन के 17, पंडवा के 2, छत्तरपुर के 26, नौडीहा बाजार के 1, विश्रामपुर के 9, उंटारी रोड के 4, पाण्डु के 28, हरिहरगंज के 10, नाव बाजार के 1, पिपरा के 3, हुसैनाबाद के 21, हैदरनगर के 16, मोहम्मदगंज के 6, चैनपुर के 14, रामगढ़ के 9 तथा सतबरवा के 8 मजदूर भी आने वालाें में शामिल हैं।

काउंटर पर मजदूरों से कराया गया आरोग्य सेतु एप डाउनलोड
मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद मजदूरों को संबंधित प्रखंडों के काउंटर भेजा जा रहा था। वहां मजदूरों को उनके प्रखंड जाने वाले वाहनों का नंबर बताया जा रहा था। इसके अलावा प्रखंड के काउंटरों पर मजदूरों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड तथा इंस्टॉल कराया गया। तत्पश्चात सभी मजदूरों को उनके प्रखंडों में जिला प्रशासन के द्वारा पहुंचाया गया। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा 13 बसों का इस्तेमाल किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
271 laborers returned to Palamu from Kerala, Rajasthan and Karnataka, will stay in Ham Quarantine for 14 days




4

लॉकडाउन का पॉजिटिव इफेक्ट... 20 साल में पहली बार मई का पारा 400 के नीचे

काेराेना महामारी पर रोक लगाने के लिए जिले में 23 मार्च से लॉकडाउन हैं। इसके कारण 20 सालों में पहली बार प्रकृति में ऐसा बदलाव देखने को मिला है कि रैनशैडो जिला पलामू में मई माह में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार नहीं किया है। पिछले 20 सालों में देखा जाए तो मई माह में जिले का 45 से ऊपर तापमान हो जाता था। लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण प्रकृति में बदलाव से जिले का तापमान 40 डिग्री से भी कम हो गया है। 5 मई दिन मंगलवार को करीब सुबह 6 बजे से 9 बजे तक जमकर गर्जन के साथ बारिश हुई। जिससे पारा में गिरावट तो नहीं हुई लेकिन गर्म हवा नहीं चली।

इससे लोगों को गर्मी का अहसास नहीं हुआ। सुबह में बारिश के समय ठंड का अहसास होने से मानो लोगों को ऐसा लगा रहा था कि गर्मी का मौसम अभी शुरू ही नहीं हुआ हो। इसके पहले 4 मई को दोपहर में भी हल्की बारिश हुई थी।गौरतलब है कि रैनशैडो एरिया होने के कारण मई माह में लोगों को सबसे ज्यादा गर्मी का अहसास होने लगता था। बीते 20 सालों में जिले में मई माह में तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर चला जाता था लेकिन इस बार मई माह शुरू हो गया है और गर्मी का लोगों को ज्यादा अहसास नहीं हो रहा है। क्योंकि लॉकडाउन की वजह से इस बार तापमान में भारी गिरावट हुई है और तापमान 40 डिग्री से भी नीचे गिरा हुआ है, जिससे लोगों को इस बार मई माह में भी गर्मी का अहसास नहीं हो रहा है। हाल यह है कि मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 1 मई को 35.4, 2 मई को 33.8, 3 मई को 36.4, 4 मई को 32.2 और 5 मई को 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

9 मई तक हल्के दर्जे की बारिश के आसार
बंगाल की खाड़ी में विक्षोभ बनने से मई माह की शुरुआत से ही आसमान में बादलों का डेरा लगा रहा। चार मई को दोपहर में हल्के दर्जे की बारिश हुई। उसके बाद पांच मई को सुबह में भी बारिश हुई। एक बार तो ऐसा लगा कि आज बारिश ही नहीं खुलेगी। लेकिन दस बजे के करीब मौसम खुल गया। मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के निदेशक एसडी कोटाल के अनुसार, लॉकडाउन से प्रकृति में हुए बदलाव से मई माह में भी बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया है, जिससे अभी तक गर्मी का नामोनिशान नहीं है। उन्होंने कहा कि 9 मई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दरम्यान कहीं कहीं तेज हवा चलने के साथ हल्के दर्जे की बारिश भी हो सकती है।

लॉकडाउन की वजह से तापमान में गिरावट
जिले के तापमान में गिरावट का असर लॉकडाउन भी हो सकता है। 23 मार्च से लॉकडाउन होने के कारण ग्रामीण जंगल नहीं जा रहे हैं। पेड़ों की कटाई के साथ जंगल में आग लगने की घटनाएं भी इस वर्ष नहीं के बराबर हुई हैं। शहरों, कस्बों में प्रदूषण कम हुआ है, जिससे वहां का पर्यावरण सुधरा है। इसका असर जंगली क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। इससे जंगल एक बार फिर हरा भरा नजर आ रहा है।जंगल हरा भरा होने के कारण और प्रकृति में बड़ा परिवर्तन होने के कारण प्रदूषण की मात्रा में भारी कमी आई है। जिससे सभी जंगल हरे भरे होने के कारण मौसम में ठंडक आ गई है। जिससे तापमान में भारी कमी आई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आगे भी बारिश व बादलों का मौसम बने रहने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Positive effects of lockdown ... May's mercury below 400 for the first time in 20 years




4

डंडाडीह पावर सब स्टेशन से आज 4 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद

33केवी लाइन डंडाडीह पावर सब स्टेशन से बुधवार को 4 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता झुमरी तिलैया विजय प्रसाद महतो ने दी। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक बंद रहेगी। इससे मुख्य जयनगर बाजार, जयनगर के कटहाडीह, खेसकरी, डंडाडीह, पिपचो, तेतरौन, परसाबाद, कटिया, सरमाटांड, नईटांड, बाघमारा आदि गांव प्रभावित होगी। उन्होंने बताया कि तकनीकी कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

केरल से कोडरमा जिला आए 24 प्रवासी मजदूरों को 28 दिनों के होम क्वारेंटाइन में घर भेजा गया

केरल से आए 24 प्रवासी मजदूरों की सोमवार की रात सदर अस्पताल कोडरमा में स्क्रीनिंग की गई। दो अलग अलग बसों में सवार होकर ये सभी लोग कोडरमा पहुंचे। पहली बस सोमवार की रात 8 बजे धनबाद से आई, जिसमें कुल 14 मजदूर सवार थे। वहीं दूसरी बस रात 10 बजे जसीडीह स्टेशन से आई जिसमें 10 लोग सवार थे। अलग अलग प्रखंडों से सभी लोगोें को जिला प्रशासन के द्वारा जांच के उपरांत उनके घर तक छोड़ा गया। जांच में सभी यात्री स्वस्थ पाए गए। किन्हीं में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं था। सभी को 28 दिनों के होम क्वारेंटाइन में घर भेजा गया। स्क्रीनिंग में डा. सुरेंद्र कुमार, सीएचओ रतन सिंह, मीना, दीपेश कुमार मौजूद थे। वहीं वरीय दंत चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. शरद कुमार के नेतृत्व में दोनों स्क्रीनिंग का कार्य किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

बैंक से पैसा निकाल घर लौट रही मां-बेटी से 45 हजार रुपए की लूट, ऑटाे चालक गिरफ्तार


रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम चढ़ान के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े करीब 11:30 बजे दो अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। पालकोट रोड स्थित एसबीआई शाखा से रुपए की निकासी कर आॅटो से बक्सपुर लौट रही वृद्ध महिला एस क्लैरिस्तिका कुजूर व उनकी बेटी प्रभा लकड़ा के साथ लूटपाट की गई है। अपराधियों ने दोनों मां बेटी से एक थैला में भरे 45 हजार रुपए लूट लिया। मां-बेटी के अनुसार इस लूटपाट की घटना को उसके गांव के ही ऑटो चालक संतोष लोहरा ने एक साजिश के तहत अंजाम दिया है। घटना के बाद दोनों मां-बेटी ने संतोष को ऑटो समेत सदर थाना लेकर पहुंची। जहां पुलिस ने संतोष को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के संबंध में प्रभा लकड़ा ने बताया कि पैसा निकासी व खाद्यान्न सामग्री ख़रीदने के लिए संतोष का ऑटो बुक कर गुमला पहुंची थी। बैंक से 45 हजार रुपया की निकासी की। बाजार से खाद्यान्न सामग्री की खरीदारी करने के बाद 11:30 बजे संतोष के ही ऑटो से घर की ओर लौटने लगी। इसी दौरान सड़क के किनारे खड़े दो युवक ऑटो के ऊपर गुलेल चलाने लगे। दोनों अपने चेहरे को रुमाल से ढके हुए थे। युवकों द्वारा गुलेल चलाते ही संतोष ने ऑटो को रोक दिया। ऑटो के पास पहुंचे और रुपए से भरा थैला लूटकर भाग गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Withdrawal of money from bank, mother and daughter robbed of 45 thousand rupees; Auto driver arrested




4

रेड जोन हिंदपीढ़ी से 4 साल की बेटी के साथ स्कूटी से कोलेबिरा पहुंचा दंपती, आइसोलेशन में भेजा गया

रांची के हिंदपीढ़ी से कोलेबिरा पहुंचे दंपती और उनकी बच्ची को प्रशासन ने आइसोलेसन में रखा है। यह दंपती मंगलवार की रात करीब दस बजे स्कूटी से अपने एक बच्ची के साथ कोलेबिरा पहुंचा था। इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्रखंड प्रशासन को बुधवार की सुबह दी गई। इधर, जिला मुख्यालय में 15 लोग ओडिसा के जाजपुर से पहुंचे। जाजपुर के रेड जोन में होने को देखते हुए प्रशासन ने सभी का कोरोना टेस्ट कराने के लिए सैंपल लिया है। बताया गया कि इनकी रिपोर्ट आने तक सभी को क्वारैंटाइन किया गयाहै। उसके बाद ये होम क्वारैंटाइन में भेजे जाएंगे।

हिंदपीढ़ी की सुरक्षा घेरे पर उठे सवाल
कोलेबिरा में हिंदपीढ़ी का परिवार पहुंचने की सूचना मिलते ही कोलेबिरा बीडीओ अखिलेश कुमार, अंचलाधिकारी प्रताप मिंज, थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, एसआई रंजीत महतो दल बल एवं एंबुलेंस के साथ उक्त दंपती के घर पहुंचे। दंपती एवं उसके बच्चे को प्रशासन द्वारा कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।

हिंदपीढ़ी में की गई है सीआरपीएफ की तैनाती

इधर, स्थानीय ग्रामीणों को जब सूचना मिली की हिंदीपीढ़ी से एक दंपतीकोलेबिरा आया हुआ है तो लोगों की चिंता बढ़ गई। लोगों का कहना है कि रांची का हिंदपीढी पूरे राज्य में रेड जोन घोषित है। हिंदपीढ़ी में सरकार द्वारा जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ द्वारा व्यापक सुरक्षा घेरा बनाया गया है। उस सुरक्षा घेरा को तोड़कर एक दंपती सवा सौ किलोमीटर दूर स्कूटी से कोलेबिरा चला आया। वहीं, प्रखंड प्रशासन द्वारा पूरे मोहल्ले एवं एंबुलेंस को सैनिटाइज कराया गया है।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर लोगों को उठक-बैठक लगवाई गई।

लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालाें काे कराया गया उठक बैठक
इधर, लाॅकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए अधिकारियाें ने बुधवार की सुबह गश्ती की। बगैर किसी काम के घूमने वाले लाेगाें के साथ अधिकारियोंने सख्ती दिखाई। कई लाेगाें काे प्रशासन ने उठक-बैठक कराकर लाॅकडाउन का उल्लंघन नहीं करने की चेतावनी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जिला मुख्यालय में ओडिसा के जाजपुर से पहुंचे 15 लोगों को किया गया क्वारैंटाइन।




4

रांची के हिंदपीढ़ी से 4 साल की बेटी के साथ स्कूटी से कोलेबिरा पहुंचे दंपती, केस दर्ज

रेड जाेन वाले राजधानी रांची में काेराेना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित हिंदपीढ़ी के सुरक्षा घेरा काे ताेड़ कोलेबिरा पहुंचे दंपति और उनके बच्चे को प्रशासन ने आइसोलेशन में रखा है। यह दंपति मंगलवार की रात करीब दस बजे स्कूटी से अपने एक बच्ची के साथ कोलेबिरा पहुंचा था। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड प्रशासन को बुधवार की सुबह दी गई। इधर जिला मुख्यालय में 15 लोग ओडि़शा के जाजपुर से पहुंचे। जाजपुर के रेड जोन में होने को देखते हुए प्रशासन ने सभी का कोरोना टेस्ट कराने के लिये सैंपल लिया है। बताया गया कि इनकी रिपोर्ट आने तक सभी को क्वारेंटीन किया गया है। उसके बाद ये होम क्वारेंटाइन में भेजे जाएंगे।


हिंदपीढ़ी की सुरक्षा घेरे पर उठे सवाल
कोलेबिरा में हिंदपीढ़ी का परिवार पहुंचने की सूचना मिलते ही कोलेबिरा के बीडीओअखिलेश कुमार, सीओप्रताप मिंज, थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, एसआई रंजीत महतो दल बल एवं एंबुलेंस के साथ उक्त दंपति के घर पहुंचे। दंपति एवं उसके बच्चे को प्रशासन के द्वारा कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। इधर स्थानीय ग्रामीणों को जब सूचना मिली की हिंदपीढ़ी से एक दंपती कोलेबिरा आया हुआ है तो लोगों की चिंता बढ़ गई। लोगों का कहना है कि रांची का हिंदपीढ़ी पूरे राज्य में रेड जोन घोषित है।

हिंदपीढ़ी में सरकार के द्वारा जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ के द्वारा व्यापक सुरक्षा घेरा बनाया गया है। उस सुरक्षा घेरा को तोड़कर एक दंपती सवा सौ किलोमीटर दूर स्कूटी से कोलेबिरा चला आया। प्रखंड प्रशासन के द्वारा दंपती और उसके बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के बाद पूरे मोहल्ले एवं एंबुलेंस को सेनिटाइज कराया गया।

लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालाें से कराई उठक-बैठक
लाॅक डाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए अधिकारियों ने बुधवार की सुबह गश्ती की। बगैर किसी काम के घूमने वाले लाेगाें के साथ अधिकारियों ने सख्ती दिखाइ। कई लाेगाें काे प्रशासन ने उठक बैठक कराकर लाॅक डाउन का उल्लंघन नहीं करने के चेतावनी दी। बीडीओने कहा कि काेराेना वायरस काे मात देने के लिए सबाें का सहयाेग जरूरी है। बिना वजह लाेग अपने घराें से नहीं निकलें। अगर ऐसा काेई करता है ताे उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराइ जाएगी।

डीसी बाेले-लॉकडाउन का सख्ती से कराएं पालन

लॉकडाउन-3 का सख्ती से पालन किये जाने का आदेश उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश को जिला प्रशासन के द्वारा त्वरित गति से कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम की दिशा में अथक प्रयास किये जा रहे है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना प्रभावित दूसरे राज्यों से जिले में आ रहे श्रमिकों एवं अन्य व्यक्ति को देखते हुए एहतियात के तौर पर अभी आम-जनों के लिए सिर्फ आवश्यक सामग्रियों की दुकानें खुली रहेंगी।

उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि सभी लाॅक डाउन का पालन करें, एवं घर से बाहर न निकले। आवश्यक सामग्रियों की होम डिलीवरी हेतु ज्यादा से ज्यादा झारखण्ड बाजार एप का इस्तेमाल करें। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को शुरू करने की दिशा में उपायुक्त बरणवाल के द्वारा ई-मुलाकात के माध्यम से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को पहल शुरू करने का निर्देश दिया गया। साथ ही इस दिशा में मनरेगा, पीएम आवास एवं जिला योजना विभाग के द्वारा प्रखण्ड वार स्वीकृत योजनाओं को क्रियान्वयन धरातल पर शुरू कर दी गई है।

सिमडेगा में हिंदीपीढ़ी से आए दंपती पर दर्ज कराया गया केस

कोलेबिरा में बिना सूचना रांची से पहुंचे दंपति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि कोलेबिरा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने जानकारी दी थी कि 5 मई की रात में तीन व्यक्ति रांची के ग्राम पत्थलकुदवा आजाद बस्ती से स्कूटी के द्वारा कोलेबिरा आ गए हैं। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने बीडीओ को दी। चूंकि उन्होंने नियम का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति जिला में प्रवेश किया था इसलिए उनपर प्राथमिकी दर्ज की गई।

दूसरे कोरोना पॉजिटिव युवक की तीसरी जांच निगेटिव आई

जिले में मिले दूसरे कोरोना पॉजिटिव युवक की तीसरी जांच रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव पाई गई है। 17 वर्षीय यह युवक बीरू हॉस्पिटल में भर्ती है। उसकी दूसरी जांच भी नेगेटिव मिली थी। उम्मीद की जा रही है कि डॉक्टर अब उक्त युवक को अस्पताल से छुट्टी दे सकते हैं। गौरतलब है कि सिमडेगा जिले में पिछले 17 दिनों से कोई कोरोना पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है। आगामी कुछ दिनों में यदि पॉजीटिव केस नहीं आते हैं तो सिमडेगा ऑरेंज जोन से निकलकर ग्रीन जोन में तब्दील हो सकता है। हालांकि जनता जान रही है कि अभी कोई भी जोखिम लेने का समय नहीं है क्योंकि कोरोना का खतरा बहुत बड़ा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The couple arrived in Kolebira from Scooty with a 4-year-old daughter from Hindpiri, Ranchi, a case registered




4

140 किमी की रफ्तार से चली हवा... पेड़ पोल गिरे, बिजली और पानी की व्यवस्था ठप

मंगलवार की रात 9:30 बजे करीब अचानक 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आई। इसके साथ ही करीब आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। 14 से 15 मिनट के बीच चली आंधी से शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर कई पेड़ पौधे उखड़ गए और कई पेड़ों की टहनियां भी टूट गई। इसके साथ ही आम और महुआ के पेड़ों में बचे खुचे फल भी गिर गए। आंधी पानी से खेतों में लगी गरमा फसल और गरमा सब्जी की खेती को काफी नुकसान पहुंचा।

आधा घंटा के दौरान करीब 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश से प्लास्टिक और कचरा से भरी नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा। हालांकि रात होने के कारण किसी को परेशानी नहीं हुई। बुधवार को नहीं हुई जलापूर्ति आंधी के बाद बिजली कटने से बेलवाटिका पंप हाउस में लगे पम्प को बिजली नहीं मिली। जिससे रात में पंप के नहीं चलने से पानी का स्टोरेज नहीं किया जा सका। इस कारण बुधवार को जलापूर्ति नहीं हो सकी। बताया गया कि बुधवार को दिन में बिजली मिलने के बाद पानी का स्टोरेज किया जाएगा। उसके बाद शाम को प्राथमिकता के आधार पर जलापूर्ति की जाएगी।

रात 9.30 बजे चली आंधी, बिजली गुल

आंधी से कई पेड़ उखड़ कर बिजली के पोल पर गिर गए और कई पेड़ की डाली टूट कर बिजली के तारों पर गिर गई। इससे शहरी क्षेत्रों में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही। सहायक विद्युत अभियंता (शहरी) अमित कुमार खेस्स ने बताया कि आंधी चलने से सुदना सब ग्रिड को रेड़मा सब स्टेशन से जोड़ने वाली 33 केवीए लाइन पर बीसफुटा पुल के पास पेड़ का डाली टूट कर गिर गया था। मौसम खुलने के बाद में रात में ही डाली को हटाकर टूटे तार को ठीक किया गया। उसके बाद रात के 1.30 बजे से विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई। 11 केवीए हॉस्पिटल फीडर में परिसदन के पास तार पर गिरे पेड़ की टहनी को हटाया गया,तब जाकर 1:00 बजे रात से विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।

आंधी से शहर में गायत्री मंदिर रोड में पेट्रोल पंप के पास, कचहरी परिसर में, वन विभाग परिसर में, भगवती अस्पताल, रांची रोड के पास, डीसी आवास के अंदर, पांकी रोड चरकी भाटा के पास बिजली के पोल, तार पर पेड़ और टहनी के जाने से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। वहीं कई स्थानों पर डिस्क पंचर हो गया। रात होने के कारण कई स्थानों पर फॉल्ट पता नहीं चला। बुधवार को युद्ध स्तर पर टूटे पोल और तार को बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल करने का कार्य किया गया।

आंधी से 50 घराें काे हुआनुकसान

विश्रामपुर | आंधी से नप में 50 निर्धन परिवार का आशियाना उजड़ जाने से बेघर हो गए। बिजली के दर्जनाधिक खंबे उखड़ व टूट जाने तथा ट्रांसमिशन लाइन पर पेड़ गिर जाने से बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद है। इससे वाटर सप्लाई भी ठप हो गया है। रेहला स्थित पावर सब स्टेशन के अधिकारी ने बताया सामान्य विद्युत व्यवस्था करने में पूरे सप्ताह लग जाएंगे। नप मुख्यालय व प्रमुख कस्बा रेहला में सीमित पावर सप्लाई के लिए कई लाइनमैन लगे हुए हैं। रेहला ग्रासिम संस्थान के एसबेस्टस बने छत को दूर उड़ा ले गया। गढ़वा रोड मॉडल स्टेशन और जोगीबीर कॉलोनी में चार पुराने पीपल के दरख्त उजड़कर रेलकर्मी के क्वार्टर पर जा गिरे।

इससे रेल विद्युत विभाग के कामगार व रेलवे यूनियन नेता सुनील सिंह के क्रमशः बाइक, फ्रिज व वाशिंग मशीन जद में आने से डैमेज हो गए। रेहला थाना में आधा दर्जन पेड़ भी गिर गए। स्टेशन चौक संतोषी माता मंदिर के सबसे पुराना बरगद का दरख्त रास्ते व मकान पर गिर जाने से आवागमन के लिए नप के जेसीबी को लगाया गया। गढ़वा रोड मॉडल स्टेशन कार्यालय व बगल के सिग्नल पोस्ट पर भी पेड़ गिरने से परेशानी हुई।

आंधी और बारिश से मौसम बना खुशनुमा

आंधी के साथ बारिश होने से बुधवार को मौसम खुशनुमा रहा। सोमवार दोपहर व मंगलवार को सुबह भी बारिश हुई थी। बारिश से सोमवार को अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री की गिरावट देखी गई थी। मंगलवार को 2 डिग्री का इजाफा हुआ।वही मंगलवार की रात में बारिश होने से बुधवार को मौसम खुशनुमा रहा। अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wind speeding 140 km ... tree poles fell, electricity and water system stalled




4

गुजरात से आए 42 लोगों को एचएमसीएच में स्क्रीनिंग, प्रखंडों में किए गए क्वारेंटाइन

हजारीबाग एचएमसीएच अस्पताल को कोविड-19 सेंटर बनाए जाने के बाद यहां के लेबर रूम को डेमोटांड़ स्थित श्रीनिवासन अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। जहां प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को भर्ती किया जाता रहा है। लेकिन वैसे गर्भवती महिलाएं जो कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध हों या फिर कोविड-19 पाॅजिटिव पाए गए हैं। उनके प्रसव के लिए एचएमसीएच अस्पताल के लेबर रूम में विशेष व्यवस्था की गई है। जहां सारे सुरक्षा संसाधनों का उपयोग करते हुए महिलाओं का प्रसव कराया जाएगा।

इसी क्रम में गुजरात से 42 लोग हजारीबाग पहुंचे। जिनका स्क्रीनिंग एचएमसीएच अस्पताल में किया गया। इनमें एक दंपति भी शामिल है। बताया गया कि महिला गर्भवती है इसलिए उसे एचएमसीएच के विशेष रूप से बनाए गए लेबर रूम में भर्ती कर क्वारेंटाइन किया गया है, जबकि बाकी सभी बाहर से आए पुरुष मजदूर को नीलांबर-पितांबर स्थित फैसिलिटी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। इन सभी का स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए रिम्स भेजा जाएगा। अगर महिला के प्रसव की स्थिति बनी तो एचएमसीएच के लेबर रूम में ही सुरक्षित तरीके से उसका प्रसव भी कराया जाएगा। अगर स्वाब जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव भी आती है तो प्रसव कराने में लगे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण का खतरा नहीं होगा। महिला सूरत से पति के साथ आई है। दोनों पति-पत्नी क्वारेंटाइन में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
42 people from Gujarat screened at HMCH, Quarantine done in blocks




4

डोभा निर्माण में अनिमियतता, योजना स्थल की जांच किए बिना हो गया 43 हजार का भुगतान

किस्को के पाखर पंचायत क्षेत्र में मनरेगा योजना में काफी अनियमितता बरती जा रही है। यहां मनरेगा कर्मी प्रखंड मुख्यालय से ही मनरेगा योजनाओं का क्रियान्वयन कराया करते हैं। केवल जियो टैग जैसे कार्य के लिए ही योजना स्थल पहुंचते हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन से कोई मतलब नहीं रखते हैं तथा मेठ पर ही निर्भर रहते हैं। योजना स्थान पहुंचने के बजाय मंगलवार और शनिवार के दिन मेठ को ही प्रखंड मुख्यालय में बुलाकर मास्टर रोल जमा एंव अन्य काम किया जाता है। यहां के रोजगार सेवक 13वर्षों से किस्को में ही एक ही प्रखंड एवं 3वर्षों से एक ही पंचायत में जमे होने के कारण काफी पकड़ बनाए हुए हैं। इसी कारण प्रखंड मुख्यालय से ही सारा डीलिंग किया जाता है।

वहीं पाखर में ऐसे कई योजनाओं को कार्य पूर्ण किए बिना ही राशि की निकासी कर योजना क्लोज कर दिया गया। वर्तमान में पाखर पंचायत अंतर्गत सलैया केरा झरिया में मगैन नगेसिया के डोभा निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई है। यहां डोभा खोदाई कम और ज्यादा मिट्टी डालकर डोभा का रूप दिया जा रहा है। इस योजना के नाम से 43 हजार रुपये का पेमेंट हो गया है। जबकि इस योजना स्थल पर जियो टैग करने के अलावा एक दिन भी मनरेगा कर्मी और न ही संबंधित कोई पहुंचे हैं। अपनी मनमर्जी करते हुए आंख बंद करके 43 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया। इसके अलावा पूर्व के योजना राजू नगेसिया के डोभा निर्माण कार्य में धांधली एंव विश्राम नगेसिया निर्माण कार्य में तीन मजदूरों का मजदूरी भुगतान बाकी है। मामले पर रोजगार सेवक अनूप कुमार का कहना है कि लॉक डाउन के कारण नहीं पहुंचे थे। उन्होंने कहा गुरुवार को पहुंचकर योजना देख लिया जाएगा। मामले पर किस्को बीडीओ संदीप भगत ने कहा कि मामले को देख लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Infrequency in construction of Dobha, payment of 43 thousand made without checking the site




4

तेलंगाना में फंसे हैं गुमला के 41 मजदूर, वित्त मंत्री ने घर वापसी का दिलाया भरोसा

गुमला जिला के तीन प्रखंडों के 41 मजदूर तेलंगाना राज्य में फंसे हुए है। इसकी पुष्टि कांग्रेस के उपाध्यक्ष मानिकचंद्र साहू ने की है। उन्होंने मजदूरों की सूची कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव को भेज दी है। इसकी प्रतिलिपि कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, जोनल कॉर्डिनेटर रखा खलखो व जिलाध्यक्ष रोशन बरवा को भी दी गई है। मानिकचंद्र ने बताया कि सभी तेलंगाना राज्य के जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (श्री सलेम प्रोजेक्ट), डोमलपेंटा, थाना -अमरबाद मंडलम, जिला-नागरकर्णल (तेलंगाना) स्थित कंपनी में काम करने गए थे, जो लॉकडाउन में फंस गए है।


इनमें घाघरा प्रखंड के खंभिया गांव के मजदूर, गुमला प्रखंड अंतर्गत भंडरिया गांव एवं पालकोट प्रखंड के बघिमा नकटीटोली के मजदूर शामिल है। फंसे एक मजदूर खंभिया के बाबूलाल साहू ने उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही अन्य मजदूरों का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं मजदूरों का फोटो भी भेजा है। जिसके बाद इसकी जानकारी हासिल कर उन्होंने उन अप्रवासी मजदूरों को घर वापस लाने के लिए सूची डॉ रामेश्वर उरांव को भेजते हुए फोन पर भी इस संबंध में बातचीत की है। इसपर उरांव ने आश्वस्त किया कि उन लोगों को शीघ्र घर वापस लाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
41 workers of Gumla stranded in Telangana, Finance Minister assured to return home




4

4 जेलाें में शिफ्ट किए जाएंगे 200 कैदी

कारा महानिरीक्षक ने जेलाें में भीड़ कम करने के लिए चार जेलाें से 200 से अधिक कैदियों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। इनमें सेंट्रल जेल पलामू से सेंट्रल जेल रांची में 60 कैदी, मंडल कारा चतरा से धनबाद में 69 कैदी, मंडल कारा साहिबगंज से उपकारा राजमहल में 26 कैदी अाैर मंडल कारा चाईबासा से उपकारा घाटशिला में 60 कैदियों को स्थानांतरित किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

राज्य में कोरोना संक्रमण के मिले पांच नए मामले; सिमडेगा से एक और बोकारो से तीन मरीज ठीक हो घर लौटे, तीन स्पेशल ट्रेन से 3264 मजदूर पहुंचे झारखंड

झारखंड में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट के आधार पर पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई। पांचों ही पलामू के रहने वाले हैं। इनमें सेमनातू व नौडीहा से दो-दो और पाटन की एक महिला शामिल है। इसके साथ ही पलामू में आठ वराज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 133 हो गईहै। वायरस का संक्रमण राज्य के 12 यानी 50 फीसदी जिलों में पहुंच चुका है। राज्य के कुल कोरोना संक्रमितों में से 4 की मौत हो चुकी है। 42मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं रिम्स से गुरुवार शाम नौ ठीक हो चुके मरीजों को छुट्टी दी गई।

वहीं, गुरुवार को बोकारोसे राहत भरी खबर आई। यहां बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में भर्तीबाकी तीन कोरोना पॉजिटिव भी स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए।बताते चलें कि बोकारो में 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इनमें से एक की मौत हो चुकी है और स्वस्थ होने पर 6 को पहले ही अस्पताल से छुट्‌टी दी जा चुकी थी। वहीं सिमडेगा में भी एक मरीज की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे घर भेज दिया गया। मरीज को 14 दिन होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है।

स्पेशल ट्रेन से धनबाद पहुंचे 1198 श्रमिक

इधर,लॉकडाउन फेज-3 के चौथे दिन गुरुवार को भी प्रवासी मजदूरों की झारखंड वापसी जारी रही। आज तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से करीब 3264 मजदूरों को झारखंड लाया गया।इनमें सूरत-धनबाद,तेलंगाना के घटकेसर-जमशेदपुर व लुधियाना-पलामू के डालटनगंज आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनशामिल है। गुजरात के सूरत से स्पेशल ट्रेन के जरिए 1198 श्रमिक धनबाद स्टेशन पहुंचे।सूरत से 22 बोगियों के साथ धनबादआने वाली स्पेशल श्रमिक ट्रेन में झारखंड के गिरिडीह, देवघर, कोडरमा, हजारीबाग, जामताड़ा, सिमडेगा, सरायकेला, पलामू, लातेहार, गढ़वा तथा चतरा जिले के प्रवासी मजदूर सवार थे। बुधवार सुबह भी तीन श्रमिक ट्रेन दूसरे राज्यों से झारखंड के अलग-अलग जिलों में पहुंची थी। इन ट्रेनों में एक धनबाद, एक पलामू के डालटनगंज जबकि एक रांची के हटिया स्टेशन पर पहुंची थी। इनमें सवार सभीश्रमिकों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग की गई फिर बसों से उनके घर भेज दिया गया। जहां उन्हें होम क्वारैंटाइन किया गया है।

गुरुवार सुबह तेलंगाना के घटकेसर से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन में राज्य के विभिन्न जिलों के श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई और फिर उन्हें उनके घर बसों के जरिए भेज दिया गया।

ग्रीन जोन जिलों की संख्या हुई 13
राज्य में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के ठीक होने की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को पांच और मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई। पांच मई तक 33 मरीज ठीक हो चुके थे। कोडरमा के बाद बुधवार को गिरिडीह भी ग्रीन जोन में आ गया। राज्य में अब ग्रीन जोन जिलों की संख्या 13 हो गई है। कोडरमा में 10 अप्रैल को मिला मरीज मंगलवार जबकि गिरिडीह में 13 अप्रैल को मिला मरीज बुधवार को ठीक हो गया।झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्रोथ रेट 2.52% है।

बोकारो के चास इलाके में गुरुवार को पुलिस ने बेवजह बाहर निकलने वालों को अनोखी सजा दी। पुलिस ने बाइक रुकवाकर पूछताछ की। फिर कारण न बता पाने पर बाइक सवारों से दौड़ लगवायी गई।

कोरोना अपडेट्स

  • रांची: राज्य के रेड जोन में शामिल जिले में 94 लोगों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। रांची जिले के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी सहित सभी माइक्रो कंटेनमेंट जोन में हाउस-टू-हाउस सर्वे का काम पूरा कर लिया गया। कुल 10,218 घरों में जाकर मेडिकल टीम ने स्कीनिंग की। इसमें 52,344 लोगों के हेल्थ की जांच की गई। हिंदपीढ़ी में 30 स्थानों पर सर्वे हुआ, जिसमें कुल 7175 घरों में मेडिकल टीम ने जाकर 38,643 लोगों की स्क्रीनिंग की। इसके अलावा शहर के 11 माइक्रो कंटेनमेंट जोन के 415 घरों में रहनेवाले 6673 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में 1628 घरों के 7028 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें कोरोना के लक्षण मिले हैं, उन्हें चिह्नित किया गया है। उनकी स्वाब टेस्टिंग की जाएगी।
  • बोकारो: जिले में अब तक 10 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें एक की मौत हो चुकी है। यहां बचे तीन मरीजों की भी लगातार दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद इन्हें गुरुवार को घर भेज दिया गया। डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि यह सही है जिले में अब एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं है और न ही पिछले कई दिनों से कोई नया केस आ रहा, लेकिन बावजूद इसके हम अभी कोरोना मुक्त बोकारो होने की घोषणा नहीं कर सकते। जिस तरह से इस महामारी ने पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है, वैसी स्थिति में अप्रिय संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता। बाद में भी केस आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां की टीम ने बड़ी मेहनत कर सभी नौ कोरोना मरीजों का इलाज कर उन्हें ठीक कर भेज दिया। इनमें से 75 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति का भी ठीक होना एक प्रेरणादायक उपलब्धि है। यह राहत और सुकून देने वाली बात है।
  • धनबाद: जिले में अब तक मिले दो संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बुधवार को सदर अस्पताल में 97 और पीएमसीएच में 30 संदिग्ध का स्वाब लिया गया। वहीं, सूरत से लौटे धनबाद के दो लोगों को हॉस्पिटल क्वारैंटाइन में रखा गया। बुधवार को 159 संदिग्धों को क्वारैंटाइन पर रखा गया है। इधर, कोविड-19 अस्पताल में भर्ती दो संक्रमित मरीजों की देखभाल व इलाज में लगाए गए 17 डॉक्टर्स व अन्य कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। धनबाद पीएमसीएच लैब से बुधवार को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार कुल 155 सैंपलों की जांच की गई। इनमें सभी सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
  • जमशेदपुर: लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन ने धारा 144 की मियाद एक बार फिर दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। शाम सात से सुबह सात बजे तक सड़क पर निकलने वालों के साथ सख्ती से निपटने का आदेश पुलिस व दंडाधिकारियों को दिया गया है। बिना मास्क घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, गर्भवती महिला व 10 साल के कम उम्र के बच्चे के घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी। उन्हें सिर्फ चिकित्सा कार्य के लिए बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी। जिले में अब तक 2069 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 1833 की रिपोर्ट आ चुकी है। 236 सैंपल ऑन प्रोसेस है, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आने की संभावना है।
  • हजारीबाग: जिले में अबतक तीन लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। तीनों स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। बुधवार को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 309 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें 60 लोग राज्य के विभिन्न शहरों से आए हुए और 249 लोग दूसरे राज्य के महानगरों से आने वाले शामिल हैं। स्क्रीनिंग के बाद 11 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि 52 लोग फैसिलिटी क्वारैंटाइन में रखे गए हैं, वहीं 246 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया।
जमशेदपुर में गुरुवार को भी शहर की सड़कों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस ने आने-जाने वालों से पूछताछ की। जरूरी कागजात व कारण बताने के बाद ही उन्हें आगे के लिए छोड़ा गया। कारण व कागजात नहीं दिखाने पर वाहन सवारों को घर वापस भेज दिया गया।
  • कोडरमा: बुधवार को जिले में सूरत सहित अन्य जगहों से आए लगभग 80 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 19 लोगों को जांच के दौरान कोरोना बीमारी के मिले लक्षण के कारण उन्हें आइसोलेट किया गया है। जांच के लिए भेजे गए 45 सैंपल की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। बुधवार को कुल 160 लोगों की जिले में सदर अस्पताल सहित विभिन्न सरकारी अस्पतालों में संचालित फ्लू कॉर्नर में जांच की गई। जांचोपरांत घर भेजे गए लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन की सलाह दी गई है। जिले में फिलहाल एक भी कोरोना के पॉजिटिव केस नहीं हैं।
  • गढ़वा: पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। वहीं, पहले व उनसे संबंधित लोगों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उपायुक्त हर्ष मंगला ने कहा कि जिले में बाहर से आने वाले गढ़वा वासियों की संख्या बढ़कर अभी तक 1790 हो गई हैं। इनमें मुख्य रूप से ट्रेन और बस भेजकर लाये गए लोग शामिल हैं। अब तक तेलंगाना, कोटा, चित्तौरगढ़ व नागौर (राजस्थान), केरल, सोनभद्र, (उप्र) कोरिया, दुर्ग (छग), सुंदरगढ़ (ओड़िसा) से लोग आए हैं। इसके अलावा रायगढ़, मयूरभंज, झारसुगड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा से बस भेजकर लोगों को लाने के लिए संबंधित जिलाधिकारी से सहमति मांगी गई है। 7 मई को इन जिलों के लिये बस रवाना कर दी जाएगी। बुधवार को भी 9 बसें टाटानगर, 4 बसें देवघर तथा 6 बस रांची भेज दी गई हैं। जहां से लोगों को लाने की तैयारी की जा रही है।
  • सिमडेगा: जिले में मिले दूसरे कोरोना पॉजिटिव युवक की तीसरी जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव पाई गई है। गुरुवार शाम कोयुवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गौरतलब है कि सिमडेगा जिले में पिछले 17 दिनों से कोई कोरोना पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है। आगामी कुछ दिनों में यदि पॉजीटिव केस नहीं आते हैं तो सिमडेगा ऑरेंज जोन से निकलकर ग्रीन जोन में तब्दील हो सकता है। जिले में अब तक 312 संदिग्धों के सैंपल भेजे जा चुके हैं जिसमें 260 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जबकि दो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, एक कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौट चुका है। फिलहाल, 45 संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक जिले में 38 लोगों को क्वारैंटाइन जबकि 340 लोगों को होम क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया है।
  • पलामू: जिला के पांच लोगों में गुरुवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनसे पहले मिले तीनकोरोना पॉजिटिव मरीजोंका दूसरा सैंपल जांच में निगेटिव निकला है। अब तीनों का तीसरा सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा जाएगा। इस जांच रिपोर्ट के निगेटिव रहने पर ही तीनों को कोरोना मुक्त माना जाएगा अन्यथा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव रहने पर सात दिन बाद फिर से जांच के लिए भेजा जाएगा। गौरतलब है कि लेस्लीगंज के मुंदरिया क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती तीन लोगों का सैंपल 25 अप्रैल को जांच में पॉजिटिव मिला था। उसके बाद तीनों को इलाज के लिए नवजीवन अस्पताल तुंबागढ़ में भर्ती किया गया। सेंटर में रहने वाले 19 लोगों, उनके संपर्क में आने वाले रिश्तेदार और परिजनों का सैंपल भी निगेटिव मिला।
  • गिरिडीह: जिले के दोनों कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिले में अब तक 419 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से दो रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 277 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 142 रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, कुल 107 संदिग्धों को क्वारैंटाइन सेंटर जबकि 358 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है।
  • दुमका: जिले के सरैयाहाट प्रखंड के कोरोना संक्रमित मरीज के गांव को कंटेनमेंट जॉन घोषित कर सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सरैयाहाट प्रखंड के जिस क्वारैंटाइन सेंटर में दो कोरोना मरीज रखे गए थे उस सेंटर को सैनिटाइज किया गया। उपायुक्त ने कहा कि सभी एसओपी का पालन करते हुए पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है। ग्रामीणों को बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है। आप अपने घरों में रहें, बेवजह घर से नहीं निकलें। सभी ग्रामीणों का हेल्थ स्क्रीनिंग किया जाएगा
  • देवघर: जिले में शनिवार को दो नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई। कुल चार पॉजिटिव केस में से पहले के दो पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने के बाद रविवार को उन्हें घर भेज दिया गया। अब तक जिले में 350 से ज्यादा संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिसमें 228 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है 116 लोगों की रिपोर्ट भी जल्द ही आ जाएगी।
  • जामताड़ा: जामताड़ा में 27 अप्रैल को पश्चिम बंगाल से आए एक युवक व 29 अप्रैल को पश्चिम बंगाल से आए एक युवक जो बिहार के बांका का रहने वाला था में संक्रमण का पता चला था। जिले में अब तक 2 लोगों में कोविड-19 है। अब तक 272 सैंपल जिले से लिया गया है। इनमें से अधिकांश की रिपोर्ट आ गई है।
गुरुवार को रांची के सिल्ली क्षेत्र में बाजारों में भीड़ दिखी। इस दौरान लोगों ने एतिहात के तौर पर मास्क वगैरह भी नहीं लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे।

राज्य में कुल 128 संक्रमित: रांची के 94, बोकारो 10, देवघर 04, पलामू में 8, हजारीबाग-गढ़वा में3-3, धनबाद-गिरिडीह-सिमडेगा- जामताड़ा-दुमका में 2-2और गोड्डा में 1 मरीज में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राज्य में अब तक 04 की मौत: रांची में तीन जबकि बोकारो के एक मरीज की मौत हो चुकी है।

राज्य में स्वस्थ्य हुए 42मरीज: रांची में 19, बोकारो में 9, धनबाद में दो, हजारीबाग में दो, देवघर में दो, गिरिडीह में दो, सिमडेगा में दो जबकि राज्य के अन्य जिलों से संक्रमित मरीजों में 04 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धनबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक ट्रेन गुजरात के सूरत से पहुंची। ट्रेन में करीब 1200 मजदूर सवार थे। सभी की हेल्थ स्क्रीनिंग के बाद घरों की ओर रवाना कर दिया गया। साथ ही होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है।




4

बभंडीह में कार्डधारियों को 40 की जगह 36 किलो मिल रहा है राशन

एक ओर जहां देश में फैली महामारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराने को लेकर लगातार अपनी सजगता दिखा रही है, वहीं दूसरी ओर बरवाडीह प्रखंड के बभंडीह ग्राम के जनवितरण प्रणाली केंद्र के संचालक सह पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष इकबाल सिंह द्वारा कार्डधारियों को कम राशन दिए जाने और दुर्व्यवहार करने का ताजा मामला सामने आया है। मामले को लेकर महामारी के लिए बनाई गई कांग्रेस पार्टी की निगरानी कमेटी के सदस्य और यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता को मिली सूचना के बाद जनवितरण प्रणाली केंद्र में जांच के दौरान पाया गया कि कार्डधारकों को डीलर इकबाल सिंह द्वारा 40 किलो की जगह 36 किलो राशन दिया जा रहा है।

कार्डधारकों ने डीलर पर गलत व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। मामले को लेकर निगरानी समिति के सदस्य प्रिंस गुप्ता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मामले की लिखित जांच रिपोर्ट देते हुए जल्द से जल्द डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रिंस गुप्ता ने कहा कि कई बार बीडीओ सह एमओ दिनेश कुमार के पास प्रखंड के कई डीलरों का मामला आया है, परंतु एमओ द्वारा मामला को लीपापोती कर दबा दिया जाता है। नतीजतन, डीलर का मनोबल बढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं इसकी शिकायत झारखंड के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव के पास करूंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Bhabhandih, cardholders are getting 36 kg ration instead of 40




4

17 मई तक जिले में धारा 144 लागू रहेगी : डीसी

कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय ने कई आदेश राज्यों को दिए हैं । गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत अनुदेशों को देखते हुए उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने संपूर्ण हजारीबाग जिला में 144 निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा। इस दरम्यान पूरे हजारीबाग जिला में किसी भी व्यक्ति का शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक घर से बाहर निकलना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा ।

65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण दिन में किसी भी समय घर से बाहर निकलना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ चिकित्सा कारणों से संबंधित व्यक्तियों को घर से बाहर निकलने की अनुमति रहेगी। कोरोना महामारी के नियंत्रण हेतु आपदा प्रबंधन में लगे सरकारी वाहन उक्त अनुदेशकों से मुक्त रहेंगे। विशेष परिस्थिति में शव यात्रा के लिए सक्षम पदाधिकारी से अनुमति लेनी हाेगी। उक्त सभी आदेश 17 मई तक प्रभावी रहेगा। इस संबंध में दिए गए आदेशों का अनुपालन नहीं करने पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी ।

रेड जोन से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखें मुखिया

कटकमदाग प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को उपायुक्त डाॅ. भुवनेश प्रताप सिंह ने बीडीओ व मुखिया को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में कई दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर क्षेत्र में लाॅकडाउन का पालन करने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। उपायुक्त ने सभी मुखिया को निर्देश दिया कि आपके क्षेत्र में जो भी व्यक्ति दूसरे प्रदेशों से लौटते हैं। उन्हें तत्काल चिह्नित किया जाए। खास कर यदि दूसरे प्रदेश के रेड जोन जिले से यदि कोई भी छात्र या मजदूर वापस घर आते हैं तो उस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जैसे ही उनकी आने की सूचना हो तत्काल प्रखंड प्रशासन को सूचित करें। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के बाद कटकमदाग बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों को सख्ती से पालन किया जाना है। मौके पर मुखिया गणेश तुरी, आशीष कुमार गुप्ता, इंद्रदेव कुमार दास, प्रतिनिधि शिवनारायण प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Section 144 will remain in force in the district till May 17: DC




4

4 शराब भट्ठी, 2 ड्रम जावा महुआ नष्ट, दो लाेग गिरफ्तार, गए जेल

ईचाक थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित गांव कारीचट्टान, महुवारी और लुदरू में बुधवार की रात अवैध रूप से चलाए जा रहे शराब भट्ठी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान चार भट्ठी को ध्वस्त किया एवं दो ड्राम जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया गया। वहीं 90 लीटर देसी शराब को जब्त कर कारोबारी साहेब राम मांझी ग्राम कारीचट्टान एवं लुंदरू निवासी जितेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने 4 हांडी, 3 ड्राम एवं शराब बनाने के कई अन्य उपकरण को भी जब्त कर थाना लाया।

थाना प्रभारी नंदकिशोर दास ने बताया कि इस सम्बन्ध में इचाक थाना में कांड संख्या 89/20 के तहत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें साहेब राम मांझी ,जितेंद्र पासवान के अलावा राजेश मांझी ग्राम कारीचट्टान, वीरेंद्र मेहता ग्राम चंदा, तुलसी मांझी, पंडरा मांझी ग्राम महुवरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। छापामारी अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नंदकिशोर राम कर रहे थे। मौके पर एएसआई गोपाल प्रसाद व पुलिस बल के जवान शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 liquor furnaces, 2 drums java mahua destroyed, two people arrested, jailed




4

लॉकडाउन के 45 दिनों में 50 यूनिट रक्तदान

लोहरदगा के कुछ युवा आज रक्तदान के क्षेत्र में मिसाल कायम कर रहे है। इमरजेंसी केयर नामक वॉट्सअप ग्रुप के युवा रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहते है। हालांकि इसके लिए ग्रुप संचालकों को समय समय पर सदस्यों को रक्तदान कैम्प लगाकर और अन्य माध्यमों से मोटिवेशन करना पड़ता है। कोरोना महामारी के इस संकट काल में भी ग्रुप के सदस्य ग्रुप संचालक देशराज गोयल, विक्रम चौहान और सजल कुमार के नेतृत्व में अपना अमूल्य सहयोग दे रहे है। लॉकडाउन के इन 45 दिनों में ग्रुप के माध्यम से गुरुवार तक 50 यूनिट (एक यूनिट 350 एमएल) से ज्यादा रक्तदान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। उक्त जरूरतमंद सिर्फ लोहरदगा के ही नहीं थे बल्कि उनमें बिहार, धनबाद, लातेहार, डाल्टेनगंज, रांची के भी लोग शामिल है।

रक्तदान के क्षेत्र में तत्परता ने दिलाया राष्ट्रीय सम्मान
ग्रुप के संचालक देशराज गोयल व सजल कुमार को रक्तदान के क्षेत्र में तत्पर रहने को लेकर फरवरी माह 2020 में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान भी मिल चुका है। उड़ीसा के पुरी धाम में समर्पण रक्तदाता संस्था के द्वारा सम्मान समारोह में इन्हें सम्मान दिया गया है। देशराज ने 19 वर्षों में 60 बार रक्तदान कर जिले सहित राज्यभर में युवाओं के लिए प्रेरणादायक भी बने है।

2015 से अबतक 6 हज़ार से भी ज्यादा लोगों को मिल चुकी है मदद
ग्रुप संचालक देशराज ने बताया कि 2015 में यह वॉट्सअप ग्रुप बनाया गया था। जो अबतक लोहरदगा को छोड़ अन्य राज्यों में भी अपनी सेवा ग्रुप के टीम के माध्यम से दे रहा है। बताया कि अबतक ग्रुप के माध्यम से पांच वर्षों में 6 हज़ार से ज्यादा लोगों को रक्तदान के क्षेत्र में मदद किया गया है। जिसमें झारखण्ड के विभिन्न जिलों के अलावा, उड़ीसा, यूपी, सिक्किम, महाराष्ट्र, बिहार के जरूरतमंद लोग शामिल रहे है।


इस संकट के दौर में ग्रुप के इस जज्बे से प्रेरित होकर रेडक्रॉस सोसाइटी भी इसमें सहयोग की भूमिका निभा रहा है। इसके अलावा भी जीवन नामक वाट्सअप ग्रुप का संचालन उक्त ग्रुप से प्रेरित होकर किया जा रहा है। जिसके सदस्यों द्वारा भी रक्तदान के क्षेत्र में सहयोग दिया जा रहा है। ग्रुप संचालकों सहित अन्य बुद्धिजीवियाें के सहयोग से लॉकडाउन खुलने के पश्चात नीरज कुमार इमरजेंसी केयर ब्लड को ऑर्डिनेटर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का भी आयोजन किए जाने को लेकर तैयारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

सशर्त 4-5 घंटे दुकानाें काे खोलने की मिले छूट

लॉकडाउन की वजह से पिछले डेढ़ माह से आवश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य दुकानें बंद है। जिस कारण व्यापारियों का धैर्य टूट रहा है। दुकानें बंद होने से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। व्यापारियों का कहना है कि सशर्त 4 से 5 घंटे दुकानों को खोलने की छूट मिलनी चाहिए। चुंकी 17 मई को लाॅकडाउन समाप्त हाेने अथवा काेराेना का प्रकोप खत्म हाेने की फिलहाल काेई संभावना नहीं दिख रही है। ईश्वर की कृपा से अपना गुमला जिला अभी तक ग्रीन जोन में है। इसलिए डरने की नहीं सिर्फ सावधान रहने की जरूरत है।

अब दुकान खोलने की अनुमति दी जाए : पंकज

कपड़ा व्यवसायी पंकज साबू ने कहा कि व्यवसायी स्वयं सतर्क है। लेकिन अब हिम्मत जवाब दे रही है। सरकार को टाइम लिमिट या वैकल्पिक व्यवस्था के साथ दुकान खाेलने की छूट प्रदान करनी चाहिए। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए व्यवसायी व्यापार कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Conditional 4-5 hours shop discounts