4

राजस्थान सीमा पर 40 दिन से ड्यूटी कर रहे योद्धाओं का सम्मान

जिले से लगी राजस्थान सीमा पर बनी जांच चाैकियों पर तैनात पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। इनकी इस कर्तव्य भावना काे देख ग्रामीणों ने सम्मान किया। ये अधिकारी-कर्मचारी पिछले 40 दिनों से सीमा पर चौकसी कर रहे हैं। इस दौरान आने-जाने वाले 10 हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कर चुके हैं। इसी के चलते कालीपीठ गांव के लोगों ने इन काेराेना योद्धाओं के पर फूल बरसाए और हाथ जोड़ कर उनका अभिवादन किया। पुलिस सहित स्वास्थ्य अमले काे गांव के अंदर से होते हुए रावड़ी वाले हनुमान मंदिर ले जाया गया। मंदिर में सभी ने जिले की समृद्धि और खुशहाली सहित कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए प्रार्थना की।
राजगढ़ की सीमा राजस्थान से लगी होने के कारण बड़ी संख्या में क्षेत्र के मजदूर रोजी-रोटी के लिए जिले से पलायन कर राजस्थान जाते हैं। मार्च 2020 में जैसे ही लॉकडाउन की सूचना के बाद इन मजदूरों को लगी वैसे ही बड़ी संख्या में इन्होंने अपने गांवों की और लौटना शुरू कर दिया। प्रशासन द्वारा ब्लाक के पिपलोदी, पाटरी जोड़ और जलालपुरा जोड़ पर चैक पोस्ट बनाया गया। जहां पुलिस के साथ-साथ राजस्व अमला और स्वास्थ्य अमला परीक्षण के लिए तैनात किया गया। इन कर्मचारियों ने दिन-रात मुस्तैदी के साथ बाहरी लोगों को चिन्हित किया और उनका परीक्षण कर उन्हें होम क्वारेंटाइन कराया।
चौकी पर तैनात इन काेराेना याेद्धाओं का किया सम्मान
चाैकी पर तैनात कोविड योद्धाओं डाॅ राजेंद्र कठेरिया, बीएमओ डाॅ राजीव हरिओद्य, मनोज बंशीवाल, घनश्याम भिलाला, नीरज पलेरिया, उषा शर्मा, किरण पिपलोटिया, कृष्णा राजपूत, कालूराम, रामबाबू और आशा कार्यकर्ता शकुंतला दांगी, शारदा दांगी, शाशि, संतोष का स्वागत कालीपीठ अस्पताल में गांव के मुकेश गुप्ता, कमलेश गुप्ता, बंटी बैरागी, विमल शर्मा, कन्हैयालाल सेन, देवराज सेन, रामेश्वरी दांगी आदि ने किया।

चैकपोस्ट पर ड्यूटी करने में काफी परेशानी आई, पर सबकी सुरक्षा जरूरी
नोडल अधिकारी डॉ राजेंद्र कटारिया ने बताया कि चैक पोस्ट पर ड्यूटी करने वालों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई बार तेज आंधी-हवाओं में टेंट-तंबू उड़ गए तो भी ड्यूटी कर रहे लोगों ने खुले आसमान और तेज गर्मी में भी लोगों को सूचीबद्ध कर उनका परीक्षण किया। हमारी मेहनत व पुलिस की निगरानी के चलते यह सुरक्षा चौकी संचालित हो रही, इसी के चलते ग्रामीणों ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को बुलाकर स्वागत किया है। वहीं ईश्वर से प्रार्थना भी की, ताकि महामारी से छुटकारा मिल सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honors of warriors doing duty on Rajasthan border for 40 days




4

अधिकांश व्यापारी सुबह 7 से शाम 4 बजे तक बाजार खाेलने नहीं राजी, प्रशासन ने नहीं सुनी तो खुद शेड्यूल तय करने लगे

लाॅकडाउन-3 में मिली छूट में बाजार के अधिकांश व्यवसायी बाजार खाेलने के लिए बढ़ाए गए समय के पक्ष में नहीं हैं। पिछले 3 दिनाें से वे प्रशासन से पहले की तरह बाजार खाेलने का समय घटाकर सुबह 9 से दाेपहर 12 बजे तक करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन समय काे घटाने काे तैयार नहीं है। इसके बाद गुरुवार से कई व्यापारियाें ने अपनी दुकानें दाेपहर 12 बजे के बाद खुद ही बंद कर दीं। व्यापारियाें का कहना है कि राजगढ़ जिला भले ही ग्रीन जाेन में है, लेकिन पड़ाेसी जिलाें भाेपाल, शाजापुर अादि की हालत अच्छी नहीं है। इन जगहाें से लगातार लाेग शहर में अा भी रहे हैं। इसलिए प्रशासन काे लाॅकडाउन में अतिरिक्त ढील नहीं देनी चाहिए। इससे संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है। इसके अलावा शाम तक बाजार खुला रहने से बड़ी संख्या में लाेग बेवजह भी बाजार में घूमते हैं। इन सभी बाताें काे ध्यान में रखकर व्यवसायी बाजार का समय पहले की तरह घटाकर 3 घंटे करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन इसके पक्ष में नहीं है। इसलिए अब व्यापारियाें ने खुद ही साेशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए दाेपहर के बाद बाजार से हट जाने का फैसला लिया है।
पार्षद ने हेयर सैलून संचालकाें के नाम अपील जारी की: वार्ड 3 के पार्षद कैलाश सेन ने गुरुवार काे सर्व सेन समाज के नाम एक लिखित अपील साेशल मीडिया में जारी की। साथ ही सभी हेयर सैलून संचालकाें के पास इसकी काॅपियां भी पहुंचाईं। उन्हाेंने सभी से काेराेना से बचाव के लिए दुकानाें पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं। ग्राहकाें की शेविंग, कटिंग बिना बात किए समय पर करें, ताकि वे दुकान से जल्दी निकल सकें। मास्क लगाएं और अपने औजाराें काे बार-बार सैनिटाइज करें।
घर-घर पाेषण आहार पहुंचा रहीं अांगनबाड़ी कार्यकर्ता: पचाेर| महिेला बाल विकास विभाग ने लाॅकडाउन के दाैरान आंगनबाड़ियाें काे बंद किया है। लेकिन इसकी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी घर-घर पाेषण अाहार पहुंचाने अाैर लाेगाें काे काेराेना के खतराें के प्रति जागरूक करने के लिए लगा दी है। वार्ड 15 की कार्यकर्ता अस्मां सैफी ने बताया कि वे अाैर अन्य कार्यकर्ता घर-घर 3-6 वर्ष तक के बच्चाें के लिए सत्तू के पैकेट पहुंचा रही हैं और लाेगोंकाे साेशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क का उपयाेग करने, सैनिटाइजर अाैर साबुन से हाथ धाेने की सलाह दे रही हैं।

सब्जी व्यापारियाें की मांग: शाम काे हमें मुख्य बाजार में जगह दाे
उधर मेले वाला बाग में सब्जी की दुकानें लगाने वाले व्यापारियाें का कहना है कि प्रशासन काे उनपर ध्यान देना चाहिए। शहर में घूम-घूमकर हाथठेलाें से सब्जी बेचने वालाें की वजह से मेले वाले बाग में सब्जी खरीदने ग्राहक पर्याप्त संख्या में पहुंच ही नहीं रहे हैं। इस वजह से उन्हें घाटा हाे रहा है। उनका कहना है कि या ताे प्रशासन हाथठेलाें से सब्जी बेचने पर राेक लगाए अाैर सभी सब्जी व्यापारियाें काे मेले वाला बाग में शिफ्ट करवाए। या फिर उन्हें शाम 4 बजे के बाद बाजार में बैठने की अनुमति दी जाए। शहर का पूरा सब्जी बाजार शाम 4 बजे के बाद ही शुरू करवाया जाए। सब्जी व्यापारियाें की इस मांग के पीछे एक वजह यह भी है कि इनमें कई बुजुर्ग महिला सब्जी व्यवसायी भी हैं जाे हाथठेले से सब्जी नहीं बेच सकतीं। सबसे ज्यादा दिक्कतें उन्हें ही अा रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Most of the traders did not agree to open the market from 7 am to 4 pm, if the administration did not listen, then they decided to schedule themselves.




4

बूंदाबांदी से रात का पारा 1.5 डिग्री गिरा दिन का तापमान फिर 41 डिग्री पहुंचा

पश्चिमी विक्षोभ के असर और अरब सागर के साथ बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण गुरुवार को भी बादलों की लुकाछिपी जारी रही। लेकिन दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी हुई। वहीं एक दिन पहले बुधवार शाम के समय हुई हल्की बारिश से रात के तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि एक दिन पहले अधिकतम तापमान 40.5 और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आरएके कॉलेज स्थित ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र के डॉ. सत्येंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा बना हुआ है। जिससे अगले 24 घंटे के दौरान क्षेत्र में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो 9 मई की रात से फिर से सिस्टम सक्रिय होगा, जिसके चलते 11 मई की सुबह तक अंचल में बूंदाबांदी और आंधी का दौर आएगा।
चक्रवाती घेरे के साथ ट्रफ लाइन गुजर रही, जिससे बूंदाबांदी की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार हिमालय क्षेत्र में जमीन से 5.8 किमी की ऊंचाई पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा बना हुआ है। दूसरा चक्रवाती घेरा हरियाणा और पश्चिमी उप्र के ऊपर सक्रिय है। जबकि तीसरा उत्तर प्रदेश पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

लॉकडाउन के 47 दिन बाद सीहोर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला, इंदिरा नगर 28 दिन के लिए सील, बायपास पर पैदल निकलने में रोक

तमाम प्रयासों के बाद भी लॉक डाउन के 47वें दिन आखिरकार एक कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज के मिलने के बाद प्रशासन सकते में आ गया है। महिला को एक दिन पहले बुधवार को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया था जहां पर उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला। इस सूचना के बाद पीड़िता के घर के बाहर सिविल सर्जन, सीएमएचओ सबसे पहले पहुंचे। इसके बाद अस्पताल की पूरी टीम मौके पर पहुंची और संबंधित घर में जाकर पीड़िता के पति, दो बेटों के सैंपल लिए। इसी तरह जिला अस्पताल में जिस डॉक्टर और स्टाफ ने मरीज को देखा था उन 12 लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके अलावा एक प्राइवेट डॉक्टर और उनके स्टाफ के चार सैंपल लिए गए हैं। इंदिरा नगर को हाई रिस्क एरिया क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। ये क्षेत्र फोरलेन बायपास से लगा है इसलिए यहां से पैदल निकलने पर रोक रहेगी। पैदल जाने वालों के लिए प्रशासन ने बस का इंतजाम किया है।
अभी तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला था लेकिन इंदिरा कालोनी में रहने वाली एक महिला की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी। वे ब्लड प्रेशर के अलावा किडनी की बीमारी से भी पीड़ित है। शहर के एक प्राइवेट डॉक्टर के पास उनका इलाज चल रहा था। बाद में बुधवार को उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसे चेकअप किया और भोपाल के हमीदिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पर उसका कोरोना टेस्ट किया गया तो उसकी जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाई गई। अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रशासन के सामने ये हैं चुनौतियां
इस महिला को कैसे ये संक्रमण हुआ, इसकी जांच की जा रही है। महिला गृहणी है और बीमार रहती है, जो बाहर भी नहीं गई है। ऐसे में यह सबसे बड़ी चुनौती है कि इस महामारी ने कहां से दस्तक दी।
महिला के तीन बेटे हैं। एक क्रेन आपरेटर है। दो मजदूरी करते हैं। इसके पति भी मजदूरी ही करते हैं। तीनों घर पर हैं। ऐसे में यह किस तरह संक्रमित हुई, यह जांच का विषय है।
घर से लगा फोरलेन बायपास है। यहां से हर रोज सैकड़ों श्रमिक पैदल गुजर रहे हैं। इसलिए इनसे भी खतरा बना हुआ है। यह लोग फालतू सामान को सड़क किनारे भी फेंक जाते हैं।
महिला को एक प्राइवेट डॉक्टर ने दो दिन पहले देखा था। इसके बाद उस डॉक्टर ने ऐसे कितने लोगों का इलाज किया है, उसकी भी सूची तैयार कराई जा रही है।

घबराएं नहीं... इंदिरा नगर में घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी जरूरी सामगी
कोई भी व्यक्ति इस प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं जा सकेगा। इंदिरा नगर के लोगों को प्रशासन घर पर ही सब्जी, फल, दूध, दवा, अनाज आदि उपलब्ध कराएगी। नगर पालिका अपने वाहन से कुछ जरूरी सामान भेजेगी जिससे लोग जरूरत का सामान खरीद सकेंगे। जानकारी देते हुए नपा सीएमओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 9 बजे इंदिरा नगर के लोगों की सुविधा के लिए वाहन से दूध भेजा जाएगा। दोपहर 12 बजे आलू और प्याज भेजा जाएगा। बाद में सब्जी भेजने की व्यवस्था भी की जाएगी। शाम 5 बजे फिर से दूध का वाहन जाएगा।
राहगीरों को बस से टोल तक छोड़़ेंगे
फोरलेन बायपास पर सबसे बड़ी समस्या इस समय दिन-रात पैदल निकल रहे लोगों से हो रही है। ये मजदूर और अन्य लोग कई राज्यों से पैदल चलते हुए यहां से निकल रहे हैं। इंदिरा नगर इस बायपास से लगा हुआ है। इसलिए प्रशासन ने यह तय किया है कि यहां से कोई भी व्यक्ति पैदल नहीं जा सकेगा। जो लोग पैदल जा रहे हैं तो इनके लिए चौपाल सागर के पास बस खड़ी रहेगी। इस बस से इन मजदूरों को बैठाकर ले जाया जाएगा और इन्हें टोल नाके पर छोड़ दिया जाएगा। इस तरह करीब 15 किमी का यह सफर बस से कराया जाएगा ताकि इस क्षेत्र में किसी तरह की कोई लापरवाही ना हो।

17 सैंपल लिए गए, कुछ और लेना बाकी
पीड़िता के घर पर उसका पति और दो बेटे थे। सभी के सैंपल लिए गए। इसके अलावा जिस डॉक्टर ने अस्पताल में इसे देखा था उनके अलावा जो भी स्टाफ था उन सभी को होम क्वारेंटाइन किया गया और इनके सैंपल लिए गए। इसी तरह जिस प्राइवेट डॉक्टर का इलाज चल रहा था उन्होंने भी इसे 5 मई को देखा था। इसलिए उनका और उनके स्टाफ को भी होम क्वारेंटाइन कर यहां से 4 सैंपल लिए गए हैं। इस तरह कुल 17 सैंपल लिए गए हैं। कुछ सैंपल और होना बाकी हैं। जिला अस्पताल में करीब 12 कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है।
चार क्षेत्र पूरी तरह से सील
इंदिरा नगर को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि जहांगीरपुरा जोड़ पर आवागमन को रोका है। इसी तरह इंदिरा नगर जोड़, हरि भंवल लाल के घर के पास से भी क्षेत्र को सील कर दिया गया है। मरीह माता मंदिर के आगे और पिछले हिस्से को पूरी तरह से सील किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी इन क्षेत्रों पर को पूरी तरह से सील करेगी।
28 दिन तक ना कोई अंदर जाएगा और ना ही बाहर आएगा, 30 सिपाही करेंगे निगरानी
इंदिरा नगर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। शासन की गाइड लाइन के मुताबिक शहर का अन्य हिस्सा सील नहीं किया जाएगा। इंदिरा नगर का कोई भी व्यक्ति अब बाहर नहीं आ सकेगा। चारों तरफ पुलिस बल तैनात रहेगा। श्री यादव ने बताया कि इसके लिए तीन शिफ्ट में बल तैनात किया गया है। इसके प्रभारी कोतवाली टीआई मनोज मिश्रा रहेंगे। एक शिफ्ट में 30 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। ये इंदिरा नगर के चारों तरफ रहेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति ना तो अंदर जा सके और ना ही बाहर आ सके। इसके अलावा एक मोबाइल वाहन रहेगा जो लगातार इस क्षेत्र में भ्रमण करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
First corona positive found in Sehore, 47 days after lockdown, Indira Nagar sealed for 28 days, stop to walk on bypass




4

किराया नहीं देने पर घर खाली करने का दबाव बढ़ा तो छोड़ी मुंबई साइकिल से 664 किमी चले, लखनऊ पहुंचने में इतनी ही दूरी बची

लॉकडाउन में काम धंधा बंद हो गया था। किराए के पैसे नहीं होने से मकान मालिक रोजाना घर से खाली करने का दबाव बना रहे थे। खाने पीने की परेशानी के चलते मुंबई छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। ऐसे हालात पुष्पेंद्र सिंह के है, जो मुंबई से अपने घर लखनऊ के लिए साइकिल से 8 अन्य सदस्यों के साथ सफर कर रहा है। पुष्पेंद्र ने बताया कि वे लोग 24 अप्रैल को हम नो लोग मुंबई से रवाना हो गए थे। नासिक तक करीब पौने 200 किलोमीटर पैदल ही सफ़र किया। इसके बाद नासिक से साइकिल खरीद कर भूख-प्यास और रात गुजारने जैसी तकलीफ के बीच यहां तक 664 किलोमीटर लंबा सफर करके पहुंचे हैं। लॉक डाउन के दौरान बड़ा पाव खाकर दिन गुजारे हैं। महाराष्ट्र से इंदौर तक के सफर में कई बार भूखे ही सफर करना पड़ा। कैसे भी करके अपने घर लखनऊ पहुंच जाएं। कितने दिन घर पहुंचने में लगेंगे कह नहीं सकते। हम लोग पिछले कई सालों से मुंबई में रह कर एलमुनियम गलाने का काम करते आ रहे हैं। अभी तक वे जितनी दूरी तक करके आए हैं। अभी उप्र तक उन्हें पहुंचने में उतनी ही दूरी तक करनी पड़ेगी।

कन्नोज तक का सफर पैदल ही तय कर रहे
महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के कन्नौज के लिए रवाना हो रहे मजदूर इस लंबे सफर में करीब 200 किलोमीटर तक जहां इनको पैदल चलना पड़ा, वहीं रास्ते में कहीं ट्रक तो कहीं लोडिंग वाहन की मदद से सफर कर यह लोग विदिशा तक पहुंचे। राहुल कुशवाह ने बताया कि अन्य साथियों को आर्थिक तंगी की वजह से खाने की समस्या से परेशान होना पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If the pressure to vacate the house increased due to non-payment of rent, then left Mumbai for 664 km by bicycle, remaining the same distance to reach Lucknow.




4

सीनियर आईएएस अफसर वीरा राणा राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त, मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं

सीनियर आईएएस अफसर वीरा राणा को राज्य का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है। अभी वेखेल और युवा कल्याण विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (एसीएस)थीं। राणा को वीएलकांताराव के स्थान पर जिम्मेदारी दी गई है। कांताराव के प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने के बाद से ये पद खाली हो गया था।फिलहाल, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार तोमर प्रभारी के तौर पर इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

वीरा राणा को ऐसे समय में राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था,जब प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना हैं। अब वेचुनाव आयोग के दिशा-निर्देशन में काम करेंगी।इसके अलावा, चुनाव वाले इलाकों में आचार संहिता का पालन कराने से लेकर जरूरी प्रशासनिक व्यवस्था की जिम्मेदारी भी संभालेंगी।

वीरा राणा1988 बैच की आईएएस अधिकारी
इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहेवीएल कांताराव के निर्देशन मेंमध्य प्रदेश में2018 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव हुए थे। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के लिए प्रदेश सरकार से तीन आईएएस अधिकारियों का पैनल बुलाया था। इसमें भारत निर्वाचन आयोग ने वीरा राणा के नाम पर मंजूरी दी है। राणा इसके पहले प्रशासन अकादमी में महानिदेशक, कुटीर औरग्रामोद्योग विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।

24 सीटों पर होने हैं उपचुनाव
मध्य प्रदेश में24 विधानसभासीटों पर उपचुनाव होने हैं। यह सीटेंप्रदेश के 15 जिलों में हैं। प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, सागर, अनूपपुर, रायसेन, इंदौर, देवास, धार, मंदसौर औरआगर-मालवा जिले में उपचुनाव होंगे। तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है।

सिंधिया के समर्थन में 22 विधायकों ने इस्तीफा दिया था
प्रदेश में सियासी घमासानके बीच 10 मार्च कोज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस से22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। यह सभी सीटें खाली चल रही हैं।जबकिजौरा और आगर मालवा विधानसभाकी सीट विधायकों के निधन के कारण खाली हुई हैं।यहां जून के पहले पखवाड़े के उपचुनाव होने की संभावना है। चूंकि सीट खाली होने के बाद 6 महीने में चुनाव कराना जरूरी होताहै। इन दोनों सीट केविधायकों की मौत नवंबर और दिसंबर में हुई थी। लेकिन, कोरोना संकट औरलॉकडाउन के चलते फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीनियर आईएएस अफसर वीरा राणा को प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।




4

3341 संक्रमित, अब तक 200 लोगों की मौत; 16 मजदूरों के शव लाए जाएंगे, शनिवार को जबलपुर पहुंचेगी ट्रेन

औरंगाबाद में ट्रेन हादसे का शिकार हुए 16 मजदूरों के शव मध्य प्रदेश लाए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात करके ट्रेन की व्यवस्था करवाई है। शवों को ट्रेन से जबलपुर लाया जाएगा। यहां से मजदूरों के शव उनके गृह जिलों में भेजे जाएंगे। ट्रेन औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से 8 मई को शाम 7 बजे रवाना हो गई। मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद पहुंचे राज्य सरकार के दल से फोन पर चर्चा कर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए श्रमिकों के संबंध में जानकारी ली। मध्य प्रदेश के ये मजदूर 10 शहडोल और 5 उमरिया के रहने वाले थे।

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से प्रत्येक मृतक श्रमिक के परिजन को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है। घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था भी की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया कि विशेष विमान से मंत्री मीना सिंह के साथ राज्य कंट्रोल रूम के अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी को भी भेजा गया है।

औरंगाबाद के पास बदनापुर करमाड रेलखंड में 15 मजदूरों की मौत के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम।

शिवराज ने कहा- सभी मजदूरों को वापस लाएंगे

दतिया : बॉर्डर पर पहुंचे मजदूरों ने हंगामा किया, प्रशासन ने स्कूल में ठहराया

राजस्थान और दिल्ली से पैदल चलकर आए मध्य प्रदेश केअलग-अलग जिलों के करीब400 मजदूर दतिया बॉर्डर पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें मध्य प्रदेशमें प्रवेश देने से मना किया तोवे सिंधु नदी के पुल पर धरने परबैठगए। बाद में एसडीएम की अनुमति से उन्हें प्रवेश दिया गया, लेकिन वहीं एक स्कूल में उन्हें क्वरैंटाइन किया गया है। दतिया अब तक ग्रीन जोन में है।यहां कोरोना का कोई केस नहीं आया है।

मध्य प्रदेश की सीमा पार करने से रोकने परदूसरे राज्यों से आए 400 मजदूर दतिया में सिंधु नदी के पुल पर धरने पर बैठ गए।

आज तीन ट्रेन से करीब 3600 मजदूर आए मध्य प्रदेश

शुक्रवार को केरल और कर्नाटक सेदोस्पेशल ट्रेनों में34 जिलों के 2400 मजदूरविदिशा पहुंचे। यहां स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग नेसभी की स्क्रीनिंग की।पहली ट्रेनसुबह 7 बजे केरल से आई। इसके बाद दूसरी ट्रेन 2घंटे के बादसुबह 9 बजे कर्नाटक से आई। सभी मजदूरों कोगृह जिलेमेंभेजनेके लिए करीब 100 बसों का इंतजाम किया गया था। इधर,औरंगाबाद से 1200 मजदूर लेकर एक ट्रेन रायसेन के ओबेदुल्लागंज पहुंची। इस ट्रेन में खंडवा, खरगोन, सीधी जिले के मजदूर थे।

औरंगाबाद से 1200 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनशुक्रवार सुबह रायसेन के ओबेदुल्लागंज पर पहुंची।

अब दुकानें सुबह 6 से रात 12 बजे तक खुलेंगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कि कोरोना से निपटने के लिए श्रम कानूनों मेंसंशोधन किया गया है।उद्योगों को जरूरी रियायतें देने के लिए कदम उठाए गए हैं। दुकानें पहले सुबह 8 से रात 10 बजे तक खुलती थीं, अब इसे बढ़ाकरसुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक किया गया है। कारखानों में अब सप्ताह में 72 घंटे ओवरटाइम किया जा सकेगा।

भोपाल में गुरुवार को 19 संक्रमितों की अस्पताल से छुट्‌टी हुई। इनमें 9 महीने का एक बच्चा भी शामिल है।

भोपाल: 27 नए केस मिले

भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के 27 नए मरीज मिले हैं। इनमें 8 मरीज हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद के हैं। यहां अब मरीजों की संख्या 147 हो गई है। भोपाल में कोरोना संक्रमण सेमरने वालों की संख्या 24 हो गई है। अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 679 हो गई है। इनमें से 399 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। गुरुवार को कोरोना के 24 केस सामने आए थे।

सीहोर में लॉकडाउन लगने के 44 दिन बाद कोरोना का पहला मरीज मिला। संक्रमित महिला को भोपाल में भर्ती कराया गया।

इंदौर: एमजीएम में शुरू हुई प्लाज्मा थैरेपी
इंदौर में 372 सैंपल में 28 नए पॉजिटिव मिले। 3 मरीजों की मौत भी हुई है। इधर, अरबिंदो अस्पताल के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज को भी प्लाज्मा थैरेपी के ट्रायल की अनुमति मिली है। गुरुवार को डॉक्टरों की टीम ने ट्रायल शुरू भी कर दिया। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की निगरानी में एमजीएम के तहत आने वाले टीबी अस्पताल के मरीजों पर ट्रायल किया जा रहा है।

इंदौर केगोकुलदास अस्पताल का लाइसेंस अस्थाई रूप से निरस्त

कोरोना संदिग्धों के लिए चिह्नित येलो श्रेणी के गोकुलदास अस्पताल में गुरुवार को एक घंटे में तीन मरीजों की मौत के बाद हंगामा हो गया। सिर्फ चार-पांच घंटे में ही यहां 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया। एक युवती ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। संभागायुक्त (कमिश्नर) आकाश त्रिपाठी और कलेक्टर ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी बैठा दी। कलेक्टर के मुताबिक, अस्पताल का लाइसेंस अस्थाई तौर पर निरस्त कर दिया है। यहां के मरीजों को मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में शिफ्ट करेंगे। दोषी पाए जाने परलाइसेंस स्थाई रूप से निरस्त कर अस्पताल सील किया जाएगा।

जबलपुर: 68 रिपोर्ट में से सिर्फ एक पॉजिटिव
गुरुवार देर रात तक आईसीएमआर से 68 जांच रिपोर्ट आईं। इनमें से सिर्फ एक महिला की रिपोर्टपाॅजिटिव आई, जिसकी 5 मई कोमौत हो चुकी है।वहीं स्वस्थ होने पर दो कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब जबलपुर में स्वस्थ होकर जाने वालों की संख्या 17 हो गई है, वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 114 है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3341 संक्रमित : इंदौर 1727, भोपाल 679, उज्जैन 220, जबलपुर 116, खरगोन 80, धार 78, रायसेन 64, खंडवा 52, होशंगाबाद 36, मंदसौर 51, बुरहानपुर 42, बड़वानी-26, देवास 32, मुरैना 22, रतलाम 23, विदिशा 13, आगर मालवा 13, ग्वालियर 12, शाजापुर 8, नीमच, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल-टीकमगढ़-अनूपपुर-शिवपुरी में 3-3, रीवा 2, सीहोर, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी, सतना में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं।

अब तक 200 की मौत : इंदौर 86, उज्जैन 43, भोपाल 24, खरगोन 8, देवास में 7, खंडवा 7, बुरहानपुर-मंदसौर 4-4, जबलपुर 5, होशंगाबाद-रायसेन में 3-3, धार, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सागर और सतना में एक-एक की मौत हो गई।
(स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान और दिल्ली से पैदल चलकर आए मजदूर दतिया बॉर्डर पर सिंधु नदी के पुल पर धरने पर बैठ गए। उन्हें पुलिस ने एंट्री नहीं दी तो उन्होंने हंगामा कर दिया।




4

5 घंटे रहा 40 डिग्री से ऊपर पारा, इसलिए सीजन का सबसे गर्म दिन

पांच दिनों से लगातार गर्मी से राहत मिलने के बाद शुक्रवार का दिन जमकर तपा। आसमान में बार-बार बादल छाए रहने के बाद भी तेज धूप और गर्म हवा की वजह से अब तक सीजन का सबसे गर्म दिन शुक्रवार ही रहा। अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया जो अब तक का सर्वाधिक तापमान रहा। वहीं दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक 40 डिग्री से ऊपर पारा रहा।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और अरब सागर के साथ बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी से भले ही मई के पहले हफ्ते में गर्मी से राहत मिली लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर सूर्य ने अपने तेवर दिखा दिए। दोपहर को 3 बजे पारा पूरे शबाव पर रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम पारा 24.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य की तुलना में 1 डिग्री कम रहा।
आगे क्या
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक रविवार की दोपहर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। 10 मई के बाद फिर बूंदाबांदी और आंधी का दौर आने की संभावना है। इससे तापमान में फिर गिरावट दर्ज होगी। फिलहाल शनिवार को शुक्रवार की तरह की गर्मी रहने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mercury above 40 degrees for 5 hours, hence the hottest day of the season




4

पॉजिटिव युवक के परिवार ने किया था भंडारा, इसमें 300 लोग आए थे, चिंता... इस कुटुंब के 240 लोग एक ही बाड़े में रहते हैं

कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद आने वाले समय में हमारे जिले को ग्रीन जोन वाली रियायतें वापस मिलेंगी या नहीं यह 9 या 10 मई को तय हो जाएगा। इस दौरान बीनागंज के बापचा लहरिया निवासी युवक की दूसरी और उसके 6 परिजनों के सैंपल की रिपोर्ट आ जाएगी। अगर वह निगेटिव आती है तो यह बहुत बड़ी राहत होगी। अगर पॉजिटिव आई तो फिर सैकड़ों लोग संदिग्ध हो जाएंगे। कारण यह है कि पॉजिटिव युवक के परिवार ने 28 अप्रैल को गांव में भंडारा किया था। उससे पहले उसके पिता बीनागंज मंडी व बाजार में आते जाते रहे। इसके बाद बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाना पड़ सकता है। नतीजे में पूरे जिले को अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।
उधर कलेक्टर एस. विश्वनाथन और एसपी तरुण नायक ने शुक्रवार को गांव का जायजा लिया। गांव के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। संक्रमित युवक के परिवार को उनके घर में ही क्वारेंटाइन किया गया है। घर के बाहर पुलिस के जवान टेंट लगाकर 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। इस गांव ही नहीं पूरे बीनागंज का संपर्क आसपास के गांव से हटा दिया गया है। जामनेर, मधुसूदनगढ़ आदि इलाकों से बीनागंज की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने मिट्‌टी का ढेर लगाकर उसे बंद किया है।

गुना, बीनागंज और चांचौड़ा में सुबह 7 से 10 बजे तक दूध मिलेगा, किराना नहीं मिलेगा

बीनागंज के बापचा लहरिया में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले को ग्रीन जोन की वजह से मिली छूट पर रोक लगा दी गई है। कलेक्टर एस विश्वनाथन ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए सेवाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं। 8 मई से सुबह 7 बजे से लेकर अगले आदेश तक यह रोक रहेगी। संपूर्ण जिले में अंतर जिला एवं जिले के भीतर बसों के परिवहन एवं ऑटो रिक्शा तथा टैक्‍सी के परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाई है। नगर पालिका क्षेत्र गुना एवं नगर पंचायत चांचौडा-बीनागंज क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत बापचा लहरिया में पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान दूध डेयरी खुलने का समय सुबह 07:00 से 10.00 बजे तक रहेगा। इसके अलावा दवाई एवं चिकित्सीय उपकरणों की दुकानों,एटीएम, पेट्रोल पम्प एवं एलपीजी गैस सप्लाई पर कोई रोक नहीं रहेगी।

अब यही कामना कि कहीं संक्रमण की बड़ी श्रृंखला न बन जाए

1. पिता ने कोरोना से शांति के लिए 28 को कराया था भंडारा, : गांव में 28 अप्रैल को एक भंडारा हुआ था। यहां कंवर जी महाराज नामक एक श्रद्धास्थल है, वहां करीब 300 लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। खास बात यह है कि इसका आयोजन संक्रमित युवक के पिता ने ही कराया था।

2. फसल बेचने 3 बार गए बीनागंज : सूत्र यह भी बताते हैं कि संक्रमित युवक के आने के बाद से उसके पिता तीन बार बीनागंज गए। तीनों बार फसल बेचने के सिलसिले में उनका जाना हुआ। इस दौरान वे कई लोगों के संपर्क में आए।

3. गांव की आबादी 2500 : ढाई हजार की आबादी वाले इस गांव के 240 लोग तो संक्रमण के सबसे सीधे खतरे में हैं। दरअसल यह संक्रमित युवक का पूरा कुटुंब है जो एक ही बाड़े में रहता है। लॉकडाउन के चलते आसपास के शहरों में रह रहे सदस्य भी इन दिनों घर पर आ गए हैं।

सुपर स्प्रेडर न बन जाए यह युवक
सुपर स्प्रेडर ऐसे शख्स को कहते हैं जो किसी बीमारी के बड़े पैमाने पर फैलने की वजह बन जाए। कोरोना काल में यह शब्द उसी तरह अस्तित्व में आया है, जैसे कि हॉट स्पॉट। इंदौर से आए संक्रमित युवक के मामले में यह शब्द सटीक बैठ सकता है। उसके आने से लेकर 28 तारीख तक की गतिविधियां बहुत ज्यादा चिंता बढ़ाने वाली हैं। इस दौरान जो चेन बन रही है, उसके सबसे करीबी घेरे में ही ढाई सौ लोग आ रहे हैं। दूसरे दायरे में तो तीन से चार गुना ज्यादा लोग आ रहे हैं। तीसरे दायरे का तो अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।

28 अप्रैल से ही सैंपल लेने की जिद कर रहा था लेकिन मुझसे कहा कि तुम्हारे लिए कानून नहीं बदला जाएगा

जिले के पहले कोरोना पीड़ित से भास्कर ने शुक्रवार को फोन पर बातचीत की। इसमें उसने बीते करीब 20 दिन का ब्यौरा विस्तार से बताया। उसका दावा है कि घर में 6 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहने के बाद वह खुद स्वास्थ्य अमले के पास पहुंचा। 28 तारीख से वह लगातार इस बात पर जोर देता रहा कि उसका सैंपल लिया जाए लेकिन उसे एक ही जवाब मिलता था कि उसमें किसी तरह के लक्षण नहीं है। इसलिए तय प्रोटोकॉल के हिसाब से उसका सैंपल नहीं लिया जा सकता। जिला अस्पताल आने पर भी जब उसने यह मांग की तो जबाव मिला कि तुम्हारे लिए क्या कानून बदल दें। युवक ने बताया कि गुरुवार शाम को जैसे ही रिपोर्ट आई तो उसे एक अलग कमरे में शिफ्ट कर दिया गया। शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक उसे कोई देखने नहीं आया।
18 अप्रैल को बुखार आया था तब मेडिकल स्टोर से दवा लेकर काम चला लिया : कोरोना पाॅजिटिव युवक ने बताया कि वह उज्जैन की 32वीं वटालियन में आरक्षक के पद पर है। उसका काम सिपाहियों के लिए खाना बनाना है। एक मौखिक आदेश से मुझे इंदौर भेज दिया गया। जहां होशंगाबाद डीआईजी अरविंद सक्सेना की पत्नी व दो बच्चों के लिए मैं खाना बनाता था। 18 अप्रैल को मुझे तेज बुखार आया था। मैंने मेडिकल स्टोर से दवा ले ली। 19 अप्रैल तक मैंने डीआईजी के परिवार के लिए खाना बनाया। तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो मैंने छुट्‌टी ले ली। अगले दिन बीनागंज के लिए रवाना हो गया। वह देवास के पास एक पेट्रोल पंप पर रुका था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhandara, a family of positive youth, did 300 people, worry… 240 people of this family live in the same enclosure.




4

औरंगाबाद से विशेष ट्रेन से आए 1223 मजदूर, 43 बस और 9 जीप से 24 जिलों के लिए रवाना

45 दिन से लॉकडाउन में फंसे मजदूर अपने घर जाते समय काफी खुश थे, उन्हें लग रहा था कि अब घर पहुंचकर उनकी सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। दूसरे प्रदेशों में काम बंद होने से उनके सामने भोजन के भी लाले पड़ गए थे। ऐसे 24 जिलों के 1223 मजदूरों को औरंगाबाद से लेकर एक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की सुबह 7 बजे रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
यहां प्रशासन, पुलिस, डॉक्टरों की 8 टीमें पहले से ही मौजूद थीं। ट्रेन से उतरे मजदूर मयंक चतुर्वेदी के चेहरे पर एक गजब की चमक और मुस्कुराहट थी और आंखों में बड़ा सुकून और खुशी के आंसू। मयंक छतरपुर जिले के हरपालपुर का रहने वाला है जो औरंगाबाद की आयरन फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम कर रहा था। उसके चेहरे पर खुशी झलक रही थी क्योंकि अब उसे अपने घर वालों से मिलने के लिए बस कुछ घंटे का इंतजार करना था। रेलवे स्टेशन पर 7 बजे पहली घोषणा हुई कि औरंगाबाद से आने वाली पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म पर कुछ ही मिनटों में आ रही है। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया। एडीएम अनिल डोमर, एएसपी एपी सिंह, गौहरगंज एसडीएम विनीत तिवारी ने वहां की व्यवस्थाएं संभाली। तहसीलदार संतोष बिटोलिया ने बताया कि विशेष ट्रेन से आने वाले श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उन्हें उनके गृह जिलों के लिए भेज दिया।
आपबीती : पुलिस वाले भैया बने देवदूत
छतरपुर के मयंक चतुर्वेदी बताते है कि वे जिस आयरन कंपनी में काम करते थे। उसने लॉकडाउन के बाद पैसा नहीं दिया। भूखे मरने की नौबत आ गई थी। तब एक पुलिस वाले भैया देवदूत बनकर आए 40 दिन तक उन्होंने मुझे भोजन कराया। कंपनी से किसी तरह की सहायता ना मिलने के कारण मैंने वापस घर आने का निर्णय लिया और इस विशेष ट्रेन से वापस लौट आया।
40 किमी पैदल चले तब बन पाया ई-पास
बालाघाट के कन्जेई निवासी बृजेश निवारे 22 वर्ष बताते है कि वे औरंगाबाद के पास स्थित अंबाला शहर में एलएनटी फैक्ट्री में ऑपरेटर का काम करते थे। वे बताते हैं कि औरंगाबाद रेड जोन में है और हमारे साथ काम करने वाले इंजीनियर औरंगाबाद से ही अप-डाउन करते थे। इसके अलावा हम एक रूम में 10-12 लड़के एक साथ रहते थे। 40 किमी चलकर थाने में ई-पास बनवाया और इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यहां तक पहुंचे। अब काम करने वह वापस औरंगाबाद नहीं जाएगे।

ये भी जरूरी : जांच के बाद गृह जिलों के लिए भेजा
बीएमओ डॉ. अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि सभी 1223 मजदूरों की मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई। इस दौरान ग्वालियर जिले के बेहट निवासी बृजकिशोर धाकड़ (26 वर्ष) को सांस लेने में दर्द और चक्कर आने की शिकायत मिली। जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हमीदिया रेफर कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1223 laborers arrived by special train from Aurangabad, 43 buses and 9 jeeps left for 24 districts




4

मजदूर बोले-45 दिनों तक 24 घंटे में एक टाइम मिलता था खाना, भूखे मरते इसीलिए पैदल ही घर के लिए निकले

लॉकडाउन होने के कारण पिछले 45 दिनों से सब कुछ बंद पड़ा है। जिसका सबसे ज्यादा असर प्रदेश के मजदूरों पर पड़ा है। यही वजह है कि परेशान मजदूर अपने घर के लिए साधन नहीं होने पर भी पैदल ही निकल पड़ा है। बंद को 45 दिन होने को आ रहे हैं लेकिन इतने बड़े अंतराल के बाद ही अन्य प्रदेशों और अन्य जिलों से रोजी रोटी कमाने आए मजदूरों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही।
इन मजदूरों को वाहन सुविधा प्राप्त नहीं होने के कारण आज भी कोई साइकिल से तो कोई पैदल अपने घरों की ओर पहुंचने की जद्दोजहद कर रहा है। ऐसी ही एक टोली गुरुवार रात नगर से निकल रही थी जिसमें 10 पुरुष 4 महिला कुल 14 मजदूर पैदल चले जा रहे थे। कुछ के हाथ में बैग तो कुछ के सर पर सामान की बोरी रखी हुई थी वही दो युवक मुंबई से अपने घर मिर्जापुर के लिए जाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर छींद मोड़ के पास मिले। जिन्होंने अपनी आपबीती सुनाई तो रोंगटे खड़े ही गए। जिला डिंडोरी के विकासखंड समनापुर ग्राम मानिकपुर के निवासी सरिता, मंगल, करण, कपूर, कृष्णा, लालू, सुनील, प्रकाश, सतीश, दयावती, भूपेंद्र सत्येंद्र, सुरेंद्र, केशव, जयंती सभी डिंडोरी के रहने वाले हैं। यह सभी लोग होली से पहले काम करने के लिए अपने गांव से मंडीदीप आ गए थे, लेकिन लॉकडाउन के साथ ही परिवहन बंद होने की स्थिति में लगभग डेढ़ महीने तक मंडीदीप में ही उन्होंने अपना समय गुजारा। इस बंद के चलते प्रशासन के द्वारा प्रतिदिन 24 घंटे में एक बार दोपहर 2:00 बजे भोजन दिया जाता था।
27 अप्रैल से मजदूरों को उनके गृह जिले पहुंचाने की शासन के द्वारा पहल की गई थी। जानकारी लगते ही यह सभी मजदूर तहसील कार्यालय मंडीदीप पहुंचे जहां अधिकारी कर्मचारियों से कई बार चर्चा की गई लेकिन इन मजदूरों को वहां से भगा दिया जाता था। जिससे अपना अपमान सहकर भी चुप रह जाते क्योंकि उन्हें किसी भी प्रकार से अपने घर जाना था।
प्रशासनिक अफसरों की बातों से पहुंची ठेस : भूपेंद्र ने बताया कि प्रशासन के द्वारा हमें घर पहुंचाने के लिए 1 मई की रात में मंडीदीप के एक मैरिज गार्डन में बुला लिया गया। कुछ अधिकारियों ने इस दौरान हमसे कहा कि तुम्हें कहां जाना है यह किसी से नहीं कहना और न ही कोई और मजदूरों को अपनी जाने की बात बताना। इसी दौरान वहां पर कुछ अन्य अधिकारियों ने और मजदूर भेज दीजिए जिसके कारण जिस अधिकारी ने हमें मैरिज गार्डन में बुलाया था उस अधिकारी ने हमसे बहुत ही बदतमीजी करते हुए भला बुरा कहा और हमें वहां से भगा दिया। जिससे उनको ठेस पहुंची। बता दें कि मंडीदीप से डिंडोरी की दूरी 472 किलोमीटर है।
इतने दिन गुजरने के बाद भी जब इन मजदूरों को वाहन की व्यवस्था नहीं हो सकी तो इन मजदूरों ने मंडीदीप से डिंडोरी पैदल ही चलना मुनासिब समझा। देर रात जब बरेली से निकलते समय तहसीलदार राजीव कहार ने इन सभी मजदूरों को भोजन पानी की व्यवस्था करवाई एवं छींद मोड़ के पास कुछ युवाओं ने इन मजदूरों को वाहन व्यवस्था कर इन्हें आगे के सफर की ओर रवाना किया।
मजदूरों की करवा रहे व्यवस्था

बृजेंद्र रावत, एसडीएम बरेली के मुताबिक, जिले की सीमा में आने वाले मजदूर आखिर कैसे जिले में प्रवेश कर रहे है यह चिंता का विषय है जबकि पूर्व में भी सैकड़ों की संख्या में पैदल मजदूर यहां से निकले हैं उन सभी को वाहनों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाया गया है। 7 मई को भी मंडीदीप से डिंडोरी जाने वाले मजदूरों को तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के द्वारा भोजन व्यवस्था करवाई गई थी।

खोखले साबित हो रहे दावे
नगर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर प्रतिदिन ऐसे कई मजदूर देखे जा रहे हैं, जिन्हें परिस्थिति वश वाहन सुविधा नहीं होने के कारण अपने घर पैदल या साइकिलों से जाना पड़ रहा है। गौरतलब है कि प्रशासन के द्वारा विगत दिनों मजदूरों को अपने घर पहुंचाने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। जिसके चलते नगर, गांव, कस्बों में बाहर से आने वाले मजदूरों की सूची तैयार की गई थी। जिसके लिए पटवारी सचिव आदि को नियुक्त किया गया था। फिर आखिर कैसे इतनी बड़ी संख्या में इन मजदूरों को शासन की योजना का लाभ नहीं मिल पाया। जिसके कारण आज मजदूर इस स्थिति में अपने घर की ओर जा रहे है।

साइकिल से जा रहे मुंबई से मिर्जापुर, 1419 किमी की दूरी
मुंबई में मजदूरी करने वाले नितिन कुमार, शुभम कुमार 1 मई को वाहन नहीं मिलने के कारण मुंबई से मिर्जापुर उत्तर प्रदेश 1419 किलोमीटर का लंबा सफर साइकिल से तय करते हुए सातवें दिन बरेली पहुंचे। 7 दिन के लंबे सफर में कहीं भी इन दोनों युवकों को न ही रोका गया और न ही इनका मेडिकल चेकअप किया गया। वहीं शासन-प्रशासन के द्वारा इन मजदूरों को इनके घर तक पहुंचाने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई। बता दें कि मुंबई से बरेली तक आने में इन्हें 7 दिन का समय लग गया वही बरेली से मिर्जापुर पहुंचने में अभी और लगभग 7 से 8 दिन का समय और लगेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The workers said - for 45 days, there was a time in 24 hours for food, dying of hunger, that's why we left for home on foot.




4

पॉजिटिव महिला की कांटेक्ट ट्रैकिंग में मिले 43 लोगों को किया होम क्वारेंटाइन

इंदिरा नगर में कोरोना पॉजिटिव महिला के मिलने के बाद प्रशासन ने गुरुवार को इस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर इसे सील कर दिया था। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की 11 टीमों ने यहां पर दिनभर सर्वे किया।
इन टीमों में शामिल करीब 30 से अधिक कर्मचारी डोर-टू-डोर पहुंचे और संबंधित महिला के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया गया। यहां पर 16 लोग मिले हैं। जबकि इन्हें मिलाकर जिला अस्पताल, प्राइवेट डॉक्टर व उनके कांटेक्ट में आए अन्य कुल 43 लोगों को चिन्हित किया गया और इन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया। अभी तक इस मामले में 20 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले की बात करें तो शुक्रवार को कुल 16 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसके अलावा फोरलेन बायपास पर पैदल निकलने की मनाही थी और यहां पर बसों को इंतजाम करने की बात कही गई थी पर शुक्रवार को ऐसा कुछ नहीं दिखाई दिया। यहां पर बसों को इंतजाम नहीं होने से लोग इस क्षेत्र से पैदल ही निकलते नजर आए। इसके अलावा बाजार में भीड़ सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होना चिंता का विषय है।

कंटेंटमेंट क्षेत्र के चाराें तरफ पुलिस की निगरानी

इंदिरा नगर को पुलिस ने पूरी तरह से चारों तरफ से सील कर दिया है। कई जगह बागड़ लगा दी गई है तो कई जगहों पर बेरिकेड्स लगाए गए हैं। सभी जगह पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं ताकि कोई इस प्रतिबंधित क्षेत्र में ना जा सके। हालांकि पहले दिन गुरुवार को यहां पर कम बल तैनात था लेकिन इसके बाद रात के समय यहां पर पूरा फोर्स तैनात कर दिया गया था।

पुलिस की भी नहीं सुन रहे... बाजार में हो रही भीड़ से बढ़ा संक्रमण का खतरा
बाजार में हर रोज भीड़ हो रही है। दुकानों पर लोग खरीदी करने तो आ रहे हैं लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है। इसलिए खतरा अधिक है। लोगों से पुलिस वाहनों के माध्यम से जागरुक करते हुए उन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन करने का कह रही है लेकिन इसके बाद भी लोग हैं कि नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हैं। यही कारण है कि शुक्रवार को भी बाजार में काफी भीड़ देखी गई।

महिला वेंटीलेटर पर
कोरोना पीड़ित महिला हमीदिया अस्पताल में भर्ती है। उसका वहां पर इलाज चल रहा है। वह किडनी की मरीज है इसलिए शुक्रवार को उसका डायलिसिस कराया गया। महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसके बेटे ने बताया कि उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। दरअसल महिला बीपी और किडनी की मरीज है जिसका सीहोर में इलाज चल रहा था।

बाजार में छूट का समय बढ़ सकता है
लगातार बाजार में हो रही लोगों की भीड़ को देखते हुए लॉक डाउन में दी जा रही चार घंटे की छूट को बढ़ाने पर प्रशासन विचार कर रहा है। शुक्रवार को कंट्रोल रूम में हुई बैठक में भी भीड़ को लेकर चर्चा हुई थी। यदि छूट का समय दो घंटे बढ़ा दिया जाता है तो यह माना जा रहा है कि बाजार में भीड़ कम हो जाएगी। अभी चार घंटे के समय में लोग खरीदी करने आते हैं तो फिर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हैं।

सुविधा: क्वारेंटाइन लोगों और उनके परिजनों काे हेल्पलाइन नंबर पर मिलेगा परामर्श
कोरोना कोविड-19 में क्वारेंटाइन लोगों तथा उनके परिजनों को भावनात्मक सहयोग एवं डॉक्टरी परामर्श देने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन-18002330175 शुरू की गई है। इस पर क्वारेंटाइन लोगों के साथ आम लोग भी कोरोना संबंधित तनाव या किसी परेशानी पर विशेषज्ञों से सलाह और परामर्श कर सकते हैं। मिशन संचालक स्वाति मीणा नायक ने जानकारी दी है कि कोविड-19 संबंधी चिकित्सकीय एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए यह हेल्पलाइन 24 घंटे सक्रिय है। इसके माध्यम से पूरी गोपनीयता बनाए रखते हुए परामर्श एवं सलाह दी जा रही है।
बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने कोई तैनात नहीं
सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने से इस बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ रहा है। शहर की बात करें तो यहां पर बैंकों ने भीड़ को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं। शुक्रवार को बैंकों के बाहर इस तरह लोगों की भीड़ रही कि वहां पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं। किसी को कोई परवाह नहीं थी। यही नहीं बैंक की तरफ से भी यहां पर कोई व्यवस्था बनवाने वाला नहीं था। इस स्थिति को रोकना जरूरी हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
43 people found in contact tracking positive woman's home quarantine




4

2 स्पेशल ट्रेनों से 34 जिलों के 2391 मजदूर विदिशा आए, स्क्रीनिंग में सभी निकले स्वस्थ, घर किया रवाना

लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूरों को मप्र सरकार द्वारा विशेष ट्रेनों से लाने की कवायद की जा रही है। शुक्रवार की सुबह दो श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों से कुल 2391 मजदूर विदिशा स्टेशन पर उतरे। पहली ट्रेन सुबह 7.33 बजे राज्य के कोझीकोड राज्य से विदिशा आई है। इस ट्रेन में प्रदेश के 34 जिलों के 1135 मजदूर आए। जबकि दूसरी श्रमिक एक्सप्रेस महाराष्ट्र के अहमदनगर से करीब 12 बजे आई।
इस ट्रेन में प्रदेश के 30 जिलों के 1256 मजदूर विदिशा पहुंचे है। इन सभी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने की गाइड लाइन और मंशा के तहत जिला प्रशासन ने हर संभव इंतजाम किए। एहतियात के तौर पर रेलवे स्टेशन परिसर में बड़े पैमाने पर बैरिकेडिंग की गई थी ट्रेन से उतरने के बाद मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतारबद्ध तरीके से बाहर लाया गया। पुरुष-महिलाएं और बच्चों की अलग-अलग स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की 30 टीम लगी हुई थीं। इसमें डॉक्टर सहित पैरामेडिकल स्टॉफ को मिलाकर करीब 70 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी यहां स्वास्थ्य परीक्षण करने में जुटे हुए थे। सीएमएचओ डॉ. केएस अहिरवार ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान सभी व्यक्ति स्वस्थ्य पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी मजदूरों को मास्क भी वितरित किए गए हैं।

केरल से आई ट्रेन में इन जिलों के मजदूरों को भेजा उनके घर
केरल राज्य की कोझीकोड से रवाना हुई श्रमिक एक्सप्रेस में प्रदेश के 34 जिले क्रमशः आगर मालवा, अनूपपुर, बालाघाट, बडवानी, बैतूल, भिंड, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाडा, दमोह, दतिया, धार, गुंना, ग्वालियर,होशंगाबाद, जबलपुर, कटनी, खण्डवा, खरगौन, मंदसौर,मुरैना, नीमच, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया
शामिल है।
महाराष्ट्र से आई ट्रेन से इन जिलों के मजदूर को भेजा घर
महाराष्ट्र के अहमदनगर से रवाना होकर विदिशा पहुंची है। उक्त स्पेशल ट्रेन में मध्यप्रदेश के तीस जिले क्रमशः बडवानी, बुरहानपुर, धार, इन्दौर, खण्डवा, खरगौन, बैतूल,हरदा, बालाघाट, छिंदवाडा, जबलपुर, कटनी, मण्डला,नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, उमरिया, रीवा सतना, सीधी,सिंगरोली, दतिया, शिवपुरी, भिण्ड, मुरैना, देवास, नीमच, छतरपुर, सागर, पन्ना के श्रमिक उतरे हैं।

ये जरूरी है... नपा अध्यक्ष ने मजदूरों को बांटे मास्क, बसों को कराया सैनिटाइज
मजदूरों का प्रवेश द्वार पर विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इसके अलावा नपा अध्यक्ष ने सभी को मास्क भी बांटे और अपनी मौजूदगी में बसों का सैनिटाइज भी कराया गया। साथ ही मजदूरों के लिए भोजन पैकेट आदि व्यवस्थाओं में भी नपा अध्यक्ष ने सहयोग दिया। मजदूरों के भोजन, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए नपाका पूरा अमला भी यहां मौजूद रहा। नपा अध्यक्ष मुकेश टंडन के अलावा यहां विधायक शशांक भार्गव ने भी उनका हालचाल पूछा।

प्रशासन ने बसें रवाना होने से पहले एनाउंसमेंट कराया, ताकि कोई मजदूर छूट न जाए
कलेक्टर डॉ पंकज जैन और एसपी भी पूरे समय यहां मौजूद रहकर व्यवस्थाओं पर नजर रखे रहे। कलेक्टर डॉ. पंकज जैन बीच-बीच में मजदूरों से चर्चा करते नजर आए।एनाउंसमेंट के जरिए जहां ट्रेनों से जिलावार मजदूरों को उतारा गया, वहीं बसें रवाना करने से पहले कोई मजदूर छूट न जाए इसके लिए एनाउंसमेंट कराया गया।

अकोला से विदिशा आने वाली ट्रेन का स्टॉपेज हुआ खंडवा, इसमें 1347 मजदूर है सवार
महाराष्ट्र राज्य के अकोला रेलवेे से एक विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज विदिशा की जगह खंडवा कर दिया गया है। पहले इस ट्रेन के शनिवार को विदिशा आने की सूचना थी लेकिन रेलवे प्रबंधन ने इस ट्रेन के स्टॉपेज में परिवर्तन किया है। ट्रेन नम्बर 01921 का पूर्व में स्टापेज विदिशा था, जिसमें संशोधन कर अब खंडवा नया स्टापेज घोषित किया गया है। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रदेश के 36 जिलों के 1347 श्रमिक अा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2391 laborers from 34 districts from 2 special trains came to Vidisha, all came out healthy in screening, left home




4

4 मौत 24 पॉजिटिव, 20 और स्वस्थ, अब तक 703 में से 419 दे चुके कोरोना को मात

शहर में शुक्रवार को कोरोना के 24 नए मरीज मिले। चार लोगाें की मौत की पुष्टि हुई, जिनमें 95 साल के एक बुजुर्ग शामिल हैं। जहांगीराबाद में संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां फिर 12 नए मरीज मिले हैं। मरने वालों में भी दो इसी इलाके के हैं। हालांकि राहतभरी खबर यह भी है कि राजधानी में शुक्रवार काे 20 और मरीज स्वस्थ हाेकर अस्पताल से अपने घराें काे रवाना हुए। इनमें सात जमातियाें के अलावा मां-बेटा भी शामिल हैं। जिन मरीजाें की छुट्टी हुई उनमें 18 मरीज चिरायु अस्पताल के हैं, जबकि दाे मरीज एम्स के भी शामिल हैं। अब तक यहां 703 में से 419 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों नेबताया कि जहांगीराबाद इलाके में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 138 से बढ़कर 151 हो गई है। हर दिन यहां 10 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। शहर में अब तक 29 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इसमें से 9 जहांगीराबाद इलाके के हैं। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, ऐशबाग और मंगलवारा इलाके में रोजाना टीम भेजकर सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है। कंटेनमेंट एरिया में 100 फीसदी सैंपलिंग का लक्ष्य है। इलाकों में अनाउंसमेंट भी करा रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग सैंपल कराएं, ताकि समय पर बीमारी को कंट्रोल किया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को कोरोना के 24 नए मरीज मिले। चार लोगाें की मौत की पुष्टि हुई, जिनमें 95 साल के एक बुजुर्ग शामिल हैं।




4

राज्य में संक्रमण से अब तक 200 लोगों की जान गई, 3341 लोग संक्रमित; एक दिन में बढ़े 89 मरीज

मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 200 हो गई है। गुरुवार को यह आंकड़ा 194 था। शुक्रवार को छह लोगों की जानें गईं। राज्य में अब तक 3341 लोग संक्रमित हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में1727 और भोपाल में 679 लोगों को संक्रमण है।

  • स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3341 संक्रमित : इंदौर 1727, भोपाल 679, उज्जैन 220, जबलपुर 116, खरगोन 80, धार 78, रायसेन 64, खंडवा 52, होशंगाबाद 36, मंदसौर 51, बुरहानपुर 42, बड़वानी-26, देवास 32, मुरैना 22, रतलाम 23, विदिशा 13, आगर मालवा 13, ग्वालियर 12, शाजापुर 8, नीमच, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल-टीकमगढ़-अनूपपुर-शिवपुरी में 3-3, रीवा 2, सीहोर, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी, सतना में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं।
  • अब तक 200 की मौत : इंदौर 86, उज्जैन 43, भोपाल 24, खरगोन 8, देवास में 7, खंडवा 7, बुरहानपुर-मंदसौर 4-4, जबलपुर 5, होशंगाबाद-रायसेन में 3-3, धार, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सागर और सतना में एक-एक की मौत हो गई। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)


जबलपुर लाए जाएंगे 16 मजदूरों के शव
औरंगाबाद में ट्रेन हादसे का शिकार हुए 16 मजदूरों के शव मध्य प्रदेश लाए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात करके ट्रेन की व्यवस्था करवाई है। शवों को ट्रेन से जबलपुर लाया जाएगा। यहां से मजदूरों के शव उनके गृह जिलों में भेजे जाएंगे। ट्रेन औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से 8 मई को शाम 7 बजे रवाना हो गई। मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद पहुंचे राज्य सरकार के दल से फोन पर चर्चा कर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए श्रमिकों के संबंध में जानकारी ली। मध्य प्रदेश के ये मजदूर 10 शहडोल और 5 उमरिया के रहने वाले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये फोटो इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की है। यहां से 43 मरीज कोरोना से जीतकर घर रवाना हुए। मेडिकल स्टाफ ने ताली बजाकर उन्हें विदाई दी।




4

आज 49 नए पॉजिटिव मिले, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 3390 पहुंचा; 16 मजदूरों के शव स्पेशल ट्रेन से शहडोल और उमरिया लाए गए

कोरोना पॉजिटिव मरीजों का बढ़ता आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भोपाल, उज्जैन और देवास में कोरोना के 49 नए केस सामने आए। भोपाल में 30, उज्जैन में 15 और देवास में 4 पॉजिटिव मिले। प्रदेश में अब तक 3390 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। उधर, शुक्रवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे मेंमरने वाले श्रमिकों के शव विशेष ट्रेन से शहडोल और उमरिया लाए गए।मरने वालों में शहडोल के 11 और उमरिया के 5 श्रमिक हैं। इससे पहलेजबलपुर में इस ट्रेन में सवार1300 श्रमिकों को उतारा गया।

शहडोल के अंतौली गांव में एक साथ 11 लोगों की अर्थियां तैयार की गईं। इनमें से 9 लोग एक ही परिवार के थे। यह लोग एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। पूरे गांव में मातम पसरा है। अंतौली गांव में रहने वाले रामनिरंजन के तीन बेटे थे। इनमें दो रावेंद्र और निर्वेश स्टील कंपनी में काम करने गए थे। दोनों हादसे का शिकार हो गए। इसी तरह गजराज सिंह के दो बेटे और दो बेटियां थीं। गजराज के दोनों बेटे बुद्घराज सिंह और शिवदयाल सिंह भी हादसे का शिकार हुए हैं। वहीं, चाचा धन सिंह के साथ काम करने गया दीपक सिंह भी हादसे का शिकार हो गया। रामनिरंजन और गजराज सिंह भी रिश्ते में दूर के भाई लगते हैं।

औरंगाबाद से श्रमिकों के शव लेकर आई स्पेशल ट्रेन में 1300 मजदूर भी आए। इन्हें जबलपुर स्टेशन पर उतारा गया। इसके बाद दो बोगियों में शव लेकर ट्रेन उमरिया और शहडोल भेजी गई।

32400 मजदूरों को गुजरात और महाराष्ट्र से लाएंगी 27 ट्रेनें

  • लॉकडाउन में गुजरात और महाराष्ट्र में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए सरकार ने तैयारी कर लीहै। मई में 27 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेंगी, जो 32400 मजदूरों को लेकर आएंगी। 15 ट्रेन चलना तय हो चुका है। बाकी 12 भी 4- 5 दिन में फाइनल हो जाएंगी।
  • एंट्री पाॅइंट रतलाम के अलावा रेलवे इन्हें मेघनगर, उज्जैन, शुजालपुर और मक्सी तक चला सकता है। मजदूरों से रेलवे किराया नहीं लेगा, क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार ने किराए के एक करोड़ रुपए (दूरी के हिसाबसे प्रति ट्रेन 4 से 7 लाख) एडवांस में रेलवे को जमा करा दिए हैं। इसके बदले रेलवे हर ट्रेन से आने वाले मजदूरों के टिकट प्रिंट करके सरकार तक पहुंचा रही है।
औरंगाबाद से शुक्रवार को मजदूरों के शव स्पेशल ट्रेन से जबलपुर भेजे गए थे।

अशोकनगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों के सैंपल ले रही है।

कोरोना अपडेट्स

  • भोपाल:शनिवार को 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, इनमें 15 मरीज शहर के हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद और मंगलवारा क्षेत्र से हैं। भोपाल में कोरोना संक्रमित की संख्या 709 हो गई है। मृतकों की संख्या 29 मौत हो गई। कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 4 मौतें शुक्रवार को हुईं। अब मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 200 हो गई है।
  • उज्जैन:शनिवार को 15 नए मामले सामने आए। 2 लोगों के मौत की भी पुष्टि हुई। जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 235 हो गया। वायरस से अब तक 45 लोग जान गंवा चुके हैं। अब तक 106 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। हाॅटस्पाॅट बन चुके उज्जैन में पिछले 6 दिन में 78 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। यहां इन पांच दिनों में 89 मरीज ठीक हो गए।
  • देवास:शनिवार को चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। पिछले 3 दिन में काेरोना के नए 10 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में अब तक कुल 36 लोग संक्रमित हुए। वायरस ने 7 लोगों की जान ले ली है। कुल 13 लोग ठीक हुए हैं। अभी 18 एक्टिव केस हैं।
  • भोपाल में 24 मौत, इसमें 19 गैस पीड़ित: राजधानी में कोरोना से 32 दिन में अब तक 24 मौत हो चुकी हैं। इनमें 19 गैस पीड़ित थे। 17 पुरुष थे, जबकि 2महिलाओं की मौत हुई। ज्यादातर मरने वालों की उम्र 35 से ऊपर थी।
  • इंदौर में डॉक्टरों पर थूकने और काटने की धमकी:कोविड अस्पताल एमटीएच में मरीजों द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। डॉक्टर्स के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती मरीज नौशाद (43) ने जूनियर डॉक्टर औरस्टाफ कोअपशब्द कहे।उन्हें काटने औरथूकने की धमकी दी।
  • चंदन नगर में फिर पुलिस पर हमला:इंदौर के चंदन नगर में पुलिस पर दूसरी बार हमले का मामला सामने आया है। पहले दिन अधिकारी मामला छिपाते रहे, लेकिन जब सिपाहियों ने इसका विरोध किया तो उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया। इसमें तीन लोगों को हिरासत में लिया। विवाद एक स्कूटी पर जा रहे तीन लोगों को रोकने को लेकर हुआ था। घटना बुधवार की है।
  • बिना सूचना दिए खरगोन पहुंचे अधिकारी, कलेक्टर ने नोटिस दिया: इंदौरसे बिना ई-पास से खरगोन गए पीआईयू के कार्यपालन यंत्री एसएन पंवार को खरगोन कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने शोकॉज नोटिस दिया है। कलेक्टर ने कहा कि बिना पास और सूचना के इंदौर जैसे रेड जोन एरिया से सफर करना प्रतिबंधित है। ऐसे लोगों को बिना 14 दिन क्वारैंटाइन के नहीं रहने दिया जा सकता है। कलेक्टर ने पंवार को क्वारैंटाइन करने के आदेश दिए हैं। इंदौर में लोगों की आवाजाही पर अभी काफी सख्ती बरती जा रही है।
भोपाल में मंत्रालय पहुंच रहे कर्मचारियों को दफ्तर के गेट पर हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर दिया जा रहा है।
  • स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3341 संक्रमित : इंदौर 1727, भोपाल 679, उज्जैन 220, जबलपुर 116, खरगोन 80, धार 78, रायसेन 64, खंडवा 52, होशंगाबाद 36, मंदसौर 51, बुरहानपुर 42, बड़वानी-26, देवास 32, मुरैना 22, रतलाम 23, विदिशा 13, आगर मालवा 13, ग्वालियर 12, शाजापुर 8, नीमच, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल-टीकमगढ़-अनूपपुर-शिवपुरी में 3-3, रीवा 2, सीहोर, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी, सतना में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं।
  • अब तक 200 की मौत : इंदौर 86, उज्जैन 43, भोपाल 24, खरगोन 8, देवास में 7, खंडवा 7, बुरहानपुर-मंदसौर 4-4, जबलपुर 5, होशंगाबाद-रायसेन में 3-3, धार, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सागर और सतना में एक-एक की मौत हो गई।(स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर औरंगाबाद की है। शुक्रवार को मजदूरों के शव स्पेशल ट्रेन से रवाना किए गए।




4

कोरोना संकट पर कमलनाथ ने कहा- भाजपा सरकार ने डेढ़ माह में प्रदेश की तस्वीर बदली, संक्रमित 3400 और माैतें 200 के पार

कोरोनावायरस की वजह सेप्रदेश में बने गंभीर हालत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार कोआड़े हाथों लिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा-डेढ़माह में ही भाजपा सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल कर रख दी। राज्यमें कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3400 पार है।मौतों का आंकड़ा 200 पार हो गया। प्रदेश के भोपाल-इंदौर की स्थिति बेहद गंभीर और चिंताजनक बनी हुई है।

कमलनाथ ने कहा- गांवों की ओर बढ़ रहा संक्रमण

  • प्रदेश में कोरोना संक्रमित जिलों का रोजआंकड़ाबढ़ रहा है।ग्रीन जोन के 9 जिलों में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए।
  • कोरोना का कहर गांवों की और बढ़ता देखा जा रहा।डेढ़ माह बाद भी प्रदेश में सुरक्षा के संसाधन, टेस्टिंग किट, काॅर्टेज का अभाव है।
  • कोरोना वाॅरियर्स रोजसंक्रमित हो रहे हैं।आज भी टेस्टिंग की रिपोर्ट 10 से 15 दिन में मिल रही। सैम्पलों की पेंडेंसी में रोजबढ़ रही।
  • प्रदेशभर के अस्पतालों में मनमानी, इलाज में लापरवाही, भारी भरकम बिल की वसूली, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीरें रोजसामने आ रही।

मंदिर-मस्जिद सब बंद, शराब की दुकानें खोल दी गईं

कमलनाथ ने कहा-प्रदेश में लॉकडाउन के चलते मंदिर-मस्जिद सब बंद हैं, लेकिन शिवराज सरकार ने शराब की दुकानें खोल दी हैं।ये इनकी कथनी और करनी है? प्रदेश में भले कोरोना का कहर बढ़ जाए लेकिन शराब की कमाई आवश्यक है। पता नहीं प्रदेश को कहां ले जाएंगे?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- शिवराजजी विपक्ष में शराब को लेकर खूब धरने, भाषण और विरोध करते थे, इसे बहन-बेटियों के लिए खतरा बताते थे, प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने का आरोप लगाते थे। अब उनकी सरकार डंडे के बल पर शराब दुकानें खुलवा के बैठी है।




4

Ahmedabad: 14 medical students from BJ College fall prey to dengue

Sources in the know said that in the last one month around 30 to 40 students have been diagnosed with the diseases.




4

Coronavirus: Sachin Tendulkar provides financial help to 4000 underprivileged families amid lockdown

Mumbai, the financial capital of the country, has become the hotbed of the coronavirus spread in the state where the number of cases has crossed the 12,000-mark and the death toll is over 460.




4

EPFO settles over 6 lakh COVID-19 claims in 15 days, Rs 1,954 crore disbursed

The Employees Provident Fund Organisation (EPFO) has settled a total of 10.02 lakh claims, including 6.06 lakhs COVID-19 claims under Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana (PMGKY) package, in just 15 working days.




4

EPFO settles nearly 13 lakh claims during lockdown, Rs 4,684 crore disbursed

A total amount of Rs 4684.52 crore, including Rs 2367.65 crore COVID claims under PMGKY package, have been settled during the lockdown.




4

Coronavirus in India LIVE: No new cases in Ghaziabad in last 24 hours, 56 active cases in district

Meanwhile, the Union Ministry of Health and Family Welfare on Friday said that India's recovery rate from the COVID-19 disease is around 29.36%




4

Aurangabad Rail Accident: NHRC issues notices to Maharashtra govt, DM; seeks detailed report within 4 weeks

The NHRC issued the notices after taking suo motu cognizance of media reports regarding the incident, which occurred between Badnapur and Karmad stations in the Nanded Division.




4

South Korean Embassy distributes food to over 4,000 people in Delhi

The activity was done in partnership with Annamrita Foundation, a non-profit organization.




4

[ASAP] High-Temperature Thermal Cycling Effect on the Irreversible Responses of Lattice Structure, Magnetic Properties, and Electrical Conductivity in Co<sub>2.75</sub>Fe<sub>0.25</sub>O<sub>4+d</sub> Spinel Oxide

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.9b03755




4

[ASAP] Assembling Homometallic Sb<sub>6</sub> and Heterometallic Ti<sub>4</sub>Sb<sub>2</sub> Oxo Clusters

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.9b03238




4

[ASAP] Lanthanide 5,7-Disulfonate-1,4-naphthalenedicarboxylate Frameworks Constructed from Trinuclear and Tetranuclear Lanthanide Carboxylate Clusters: Proton Conduction and Selective Fluorescent Sensing of Fe<sup>3+</sup>

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.0c00680




4

[ASAP] Photoionization Dynamics of the Tetraoxo Complexes OsO<sub>4</sub> and RuO<sub>4</sub>

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.0c00683




4

[ASAP] Thiacalix[4]arene-Protected Titanium–Oxo Clusters: Influence of Ligand Conformation and Ti–S Coordination on the Visible-Light Photocatalytic Hydrogen Production

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.0c00615




4

[ASAP] Single-Crystal Growth and Room-Temperature Magnetocaloric Effect of X-Type Hexaferrite Sr<sub>2</sub>Co<sub>2</sub>Fe<sub>28</sub>O<sub>46</sub>

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.9b03724




4

[ASAP] Charge-Separation-Type Ionic Crystals with Mixed Au<sup>I</sup><sub>4</sub>Co<sup>III</sup><sub>2</sub> and Au<sup>I</sup><sub>4</sub>Ni<sup>II</sup>Co<sup>II

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.0c00872




4

[ASAP] ABHD12 and LPCAT3 Interplay Regulates a Lyso-phosphatidylserine-C20:4 Phosphatidylserine Lipid Network Implicated in Neurological Disease

Biochemistry
DOI: 10.1021/acs.biochem.0c00292




4

[ASAP] Biosynthesis of the Maresin Intermediate, 13S,14S-Epoxy-DHA, by Human 15-Lipoxygenase and 12-Lipoxygenase and Its Regulation through Negative Allosteric Modulators

Biochemistry
DOI: 10.1021/acs.biochem.0c00233




4

[ASAP] Self-Templating Synthesis of Hollow Co<sub>3</sub>O<sub>4</sub> Nanoparticles Embedded in N,S-Dual-Doped Reduced Graphene Oxide for Lithium Ion Batteries

ACS Nano
DOI: 10.1021/acsnano.0c00712




4

[ASAP] A4 Paper Chemistry: Synthesis of a Versatile and Chemically Modifiable Cellulose Membrane

ACS Nano
DOI: 10.1021/acsnano.0c02211




4

De P. C. 39 a Poésie 44. Table des matières supplément à "Poésie 44", No 18.

[France] : [s.n.], 1944.




4

Poètes Prisonniers cahier spécial de poésie 43 .

Lyon : [s.n.], 1939-1940.




4

Milosz cahier spécial de Poésie 42.

Montpellier : Seghers, Montpellier No 305.64., 1942.




4

Poesie Espagnole. Poesie 41.

Montpellier : Seghers, Montpellier No 305.64., 1941.




4

The Emancipation of Womanhood. (Extracts from an Address delivered at the High Pavement Chapel, Nottingham, on November 14th, 1909.).

[Nottingham] : [s.n.], [1909]




4

National Union of Women's Suffrage Societies Parliament Chambers, Westminster, S.W. President - Mrs. Henry Fawcett, LL.D. 14 reasons For Supporting Women's Suffrage.

[London] : Published by the National Union of Women's Suffrage Societies, Parliament Chambers, Westminster, S.W.; and Printed by The Women's Printing Society, Ltd., Brick Street, Piccadilly], [1909]




4

My Faith in Woman Suffrage by John Masefield A Speech delivered in the Queen's Hall, Feb. 14th, 1910.

[Letchworth] : [Garden City Press Ltds., Printers, Letchworth, Herts.], [1910]




4

The Importance of the Vote. By Mrs. Pankhurst. (A Lecture delivered at the Portman Room, on Tuesday, March 24th, 1908.).

[London?] : [s.n.], [1908]




4

Edit Cavells Död.

Stockholm : Alb. Bonniers Boktryckeri, 1916.




4

Meine Londoner Mission 1912-1914. Von Fürst Lichnowsky, ehemaliger deutscher Botschafter in England.

[Berlin] : [s.n.], [191-]




4

Der Bund der Völker von Viscount Grey von Falloden, K.G.

[Berlin?] : [s.n.], 1918.




4

Kaptajn Fryatt: autoriseret oversaettelse ved Otto Wadsted, Kgl. Translatør.

København : V. Pios Boghandel - Povl Branner, Nørregade, 1917.




4

Alemania devota de España.

Londres : The "Universe", [191-]




4

My mission to London 1912-1914. By Prince Lichnowsky, Late German Ambassador in England. With a preface by Professor Gilbert Murray, author of "The Policy of Sir Edward Grey," etc.

London New York Toronto & Melbourne : Casell and Company Limited, 1918.




4

24-19

FSIS Residue Sampling of Domestic Egg Products