4 आतंकी हिलाल ज्यूडिशियल कस्टडी और 2 साथी 4 दिन के रिमांड पर भेजे By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:02:00 GMT जेएंडके में सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए आतंकी रियाज अहमद नायकू के साथी हिलाल अहमद व उसके 2 अन्य सहयोगियों को शुक्रवार अदालत में पेश किया गया। अदालत ने हिलाल को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। हिलाल की निशानदेही पर गुरदासपुर से अरेस्ट 2 अन्य आरोपियों रंजीत सिंह व जसविंदर सिंह का 4 दिन के रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने हिलाल से पूछताछ कर बिक्रम सिंह और मनिंदर सिंह को भी अरेस्ट किया था। उनकेे कब्जे से 1 किलो हेरोइन व 32 लाख बरामद हुए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Terrorist Hilal Judicial Custody and 2 accomplices sent on 4-day remand Full Article
4 3 ट्रेनों में 3564 यात्रियों को ले जाने की व्यवस्था, बुला लिए 4200, मौके पर कहा- ट्रेन फुल, वापस जाओ By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:29:00 GMT लाॅकडाउन के कारण बेराेजगार हाे गए बाहरी राज्याें के श्रमिकाें की घर वापसी में प्रशासनिक खामियां सामने अा रही हैं। पंजाब सरकार के अादेश पर जिला प्रशासन हर राेज तीन ट्रेनाें मंे श्रमिकाें की घर वापसी करवा रहा है। शुक्रवार काे उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर और अकबरपुर व बिहार के मुजफ्फरपुर के करीब 3600 लाेगाें काे उनके घर भेजा गया। इसके लिए रेलवे काे प्रशासन ने 18.76 लाख रुपए का भुगतान किया। खास बात यह है कि हर ट्रेन में 1888 यात्रियाें काे ले जाने की व्यवस्था है लेकिन प्रशासन द्वारा फाेन अाैर मैसेज कर करीब 1400 लाेगाें काे बुलाया जा रहा है। मेडिकल और अन्य औपचारिकता के बाद जब ट्रेन में बैठने की बारी आती है ताे सैकड़ाें लाेगाें काे कह दिया जाता है कि ट्रेन ताे फुल हाे गई। अब अगली बार अाना। एेसे में सामान समेटकर 10-15 किलाेमीटर पैदल चलकर स्टेशन पहुंचने वाले श्रमिकाें काे वापस लाैटना पड़ रहा है।भास्कर से बातचीत में कई श्रमिकाें ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण वे पिछले दाे महीने का किराया नहीं दे पाए। पता नहीं अब मकान मालिक कमरे में रहने भी देंगे या नहीं? प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा श्रमिकों की गांव वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन की गई है। रजिस्ट्रेशन की संख्या 90 हजार के पार हाे गई है। तीनाें ट्रेनाें के श्रमिकों का एक समय पर एक जगह पर इकट्ठा होना भी बड़ी समस्या है।शुक्रवार को 5.70 लाख खर्च कर श्रमिकाें काे सुल्तानपुर, 7.12 लाख खर्च कर मुजफ्फरपुर और5.94 लाख का भुगतान कर अकबरपुर भेजा गया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मैसेज व फोन कर श्रमिकाें काे जानकारी दी जा रही है। सुबह अधिकारी सभी को फोन करते हैं। ट्रेन में बैठने से पहले बाकायदा स्क्रीनिंग की जा रही है। भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिन जगहों पर लोगों को रजिस्ट्रेशन व स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जा रहा है, वहां पर लगने वाली भीड़ को प्रशासन कंट्रोल नहीं कर पा रहा। सोशल डिस्टेंस की भी कई जगह अनदेखी हाे रही है।15 किलाेमीटर पैदल चलकर बल्ले-बल्ले फार्म पहुंचे, अब कह रहे ट्रेन में जगह नहीं, मकान मालिक काे क्या हम जवाब देंगे? मुजफ्फरपुर जाने के लिए बस्ती दानिशमंदा काला संघिया रोड से विश्वाजीत 15 किलोमीटर पैदल चलकर बल्ले-बल्ले फार्म पहुंचा। पुलिसकर्मी ने पूछताछ कर पैलेस के अंदर जाने दिया। काफी देर बैठने के बाद अधिकारियों ने कहा कि मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन की सीटें फुल हो गई हैं। अब किसी की रजिस्ट्रेशन व मेडिकल नहीं होगा और वापिस चले जाएं। प्रशासनिक अफसराें द्वारा भेजा गया मैसेज दिखाते हुए सूरज ने कहा कि सुबह उठे तो मैसेज देख अपने साथियों को उठाया और तैयारी कर पठानकोट चौक पहुंचे। मकान मालिक को बताकर आए थे कि वे गांव जा रहे हैं। मकान मालिक ने कमरे पर अपना ताला लगा दिया। दो महीने से कमरे का किराया भी नहीं दिया है। ट्रेन फुल होने के कारण आज जा नहीं सके। अब पता नहीं कि मालिक दोबारा कमरा देगा या नहीं? अगर कमरा नहीं मिला तो काफी मुशिक्ल हो जाएगी। श्रमिक सूरज ने कहा कि काला संघिया से पैदल जब पठानकोट चौक पहुंचे तो वहां पर पहले से हजारों की संख्या में लोग सड़क किनारे बैठे हुए थे। पहले लगा कि सभी मुजफ्फरपुर जाने वाले हैं। बाद में पता चला कि रात 11 बजे जाने वाली ट्रेन के लिए पहले से ही श्रमिक बैठ गए हैं। अंदर गए तो पता लगा कि ट्रेन फुल हो गई है। सभी साथी वापिस आ गए। जो लोग अपने मकान मालिकों को कहकर गए कि अब नहीं आएंगे वे पठानकोट चौक में ही रुक गए। श्रमिकों ने प्रशासन द्वारा तैयार की गई लिस्ट पर एतराज जताते हुए कहा कि काफी लोग जो वडाला चौक की तरफ रहते हैं, उन्हें पठानकोट चौक के पास बुलाया जा रहा है। साधन न मिलने के कारण लोग पैदल ही निकल पड़ते हैं। जब निर्धारित जगह पर पहुंचते हैं तो आगे से जवाब मिलता है कि आप नहीं जा सकते। प्रशासन को रजिस्ट्रेशन औरस्कैनिंग वहीं पर करवानी चाहिए जिस इलाके में ज्यादातर श्रमिक रहते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Arrangement to carry 3564 passengers in 3 trains, called 4200, said on the spot - Train full, go back Full Article
4 अब रोज 40 हजार लीटर क्षमता वाली मशीन से शहर के रोड और दुकानें होंगी सैनिटाइज By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:19:00 GMT अब रोजाना दोपहर 3 बजे के बाद सिटी के बाजार और दुकानें सैनिटाइज होंगी। यह बात एमएलए अमित विज ने गाड़ी अहाता चौक में कपूरथला के एमएलए गुरजीत राणा के प्रयासों से पठानकोट में मंगवाई गई बड़ी सैनिटाइजिंग मशीन द्वारा शहर की सड़कों, दुकानों को सैनिटाइज करवाने के काम का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वह आभारी हैं कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और एमएलए गुरजीत राणा के प्रयासों से आज हमारे शहर में एक बड़ी 40 हजार लीटर क्षमता वाली सैनिटाइजिंग मशीन पहुंची है।इससे कुछेक दिन लगातार शहर के डलहौजी रोड, ढांगू, रोड, एपीके रोड, सैली रोड, ढांगू, रोड रेलवे रोड मेन बाजार, ढाकी रोड आदि पर रोजाना दोपहर 3 बजे के बाद सड़कों और दुकानों को सैनिटाइज किया जाएगा। यह मशीन यूं तो 44 किलोमीटर एरिया को कवर कर सकती है परंतु सिटी में 15 से 20 किलोमीटर एरिया को कुछेक दिन सैनिटाइज करेगी। इसके अलावा सिटी को फायर टेंडर गाड़ी भी सैनिटाइज करने के लिए लगाई गई है, जो रोजाना शहर को सेनिटाइज कर रही है। उन्होंने कहा कि शहर के लिए व्यापारियों और दानी सज्जनों के सहयोग से एक छोटी सैनिटाइजिंग मशीन मंगवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि रोजाना सिटी को कोरोना जैसी भयानक बीमारी से बचाने के लिए सैनिटाइज किया जाए।लोगों से अपील-डलहौजी रोड पर पुराने वेटरनरी अस्पताल में वाहनों को पार्क कर खरीदारी के लिए पैदल जाएं बाजारविधायक ने कहा कि दुकानें सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रोटेशन मुताबिक दी हैं। काली माता मंदिर रोड भी खोल दिया है। डलहौजी रोड पर पुराना वेटरनरी अस्पताल को खोल दिया है। वहां वाहन पार्क कर बाजार जाएं। इस मौके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष विज, पूर्व पार्षद राकेश बबली, पूर्व पार्षद अजय कुमार, गणेश विक्की, पन्ना लाल भाटिया, जोगेंद्र पहलवान, उपदेश गब्बर, दिनेश महाजन, चरणजीत हैप्पी, अश्वनी, जतिन वालिया, रोहित कोहली, राजकुमार, बलजीत, टिंकू, विक्रमजीत, शशि शर्मा, गौरव वडैहरा आदि मौजूद थे।विधायक अमित विज ने मशीन से डलहौजी रोड से सैनिटाइजेशन का शुभारंभ करवाया और कहा कि कपूरथला के एमएलए गुरजीत राणा के प्रयासों से मशीन मंगवाई गई है।सड़क किनारे कचरा फेंकने पर दुकानदार को लगाई फटकारडलहौजी रोड पर मनचंदा टावर के पास सैनिटाइज मशीन पहुंची नहीं थी कि एक दुकान के बाहर लिफाफे में सड़क किनारे रखा कचरा देख विधायक भड़क उठे। 10 मिनट तक दुकानदार को ढूंढने में लगे कि आखिर किस दुकानदार ने यह फेंका है। पता चला तो उन्होंने दुकानदार को फटकार लगाई और कहा कि कोरोना मामले में पॉल्यूशन विभाग भी सख्त है। कचरे में भी कोरोना हो सकता है। इसलिए कचरा दुकानों के बाहर मत रखएं। डस्टबीन लगाएं और निगम की गाड़ी में ही फेंंकें। दोबारा सड़क पर कूड़ा दिखा तो वायलेशन के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करने की अपील भी की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Now 40 thousand liters capacity machine will sanitize city roads and shops Full Article
4 कार का पीछा करने से गुस्साए एएसआई ने मारी 4 गोलियां, कबड्डी खिलाड़ी की मौत, दूसरा जख्मी By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:46:10 GMT गांव लखन के पड्डा में नशा तस्कर समझ गाड़ी का पीछा कर रहे गांव वालों पर गुस्सा एएसआई ने वीरवार देर रात सीधे फायर कर दिया, जिससे प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी अरविंदरजीत सिंह की मौत हो गई, जबकि एक अन्य खिलाड़ी प्रदीप सिंह जख्मी हो गया। गांव की फिरनी के पास फायर करने वाला एएसआई परमजीत सिंह पुत्र विरसा सिंह निवासी गांव बामूवाल थाना ढिलवां में तैनात है जो हाल ही में प्रमोट हुआ था। सुभानपुर पुलिस ने हत्या व आर्म्ज एक्ट के तहत केस दर्ज कर परमजीत को उसके साथी मंगू पुत्र जसविंदर सिंह वासी लखन के पड्डा को गिरफ्तार कर लिया।इस्तेमाल लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर लिया है। एएसआई सस्पेंड कर दिया गया है। एएसआई को हथियारों से इतना लगाव था कि उसने फेसबुक अकाउंट पर अपनी कई पोस्टें अलग अलग हथियारों के साथ ही पोस्ट कर रखी हैं। देर शाम परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया।स्टेडियम के पास खड़ी थी काले रंग की कार...घायल प्रदीप सिंह ने बताया, वीरवार देर रात 9:30 बजे कबड्डी खिलाड़ी अरविंदरजीत सिंह,व साथियों समेत कार से आ रहे थे। स्टेडियम के पास एक काले रंग की कार संदिग्ध खड़ी पाई जिसपर पर्दे लगे हुए थे। गाड़ी के पास जाने पर एएसआई ने कार भगा ली। जब उन्होंने कार को रोका तो परमजीत ने बिना चेतावनी के फायर करने शुरू कर दिए।एक गोली अरविंदर जीत के सीने में लगी, जबकि दूसरी गोली प्रदीप के कंधे में लगी। परमजीत ने कुल 4 राउंड फायर किए । बाद में उसी कार में सवार उनके गांव के ही रहने वाले मंगू ने ललकारे भी मारे। उन सभी ने गाड़ी में छिपकर अपनी जान बचाई व पूर्व सरपंच शरणजीत सिंह की मदद से अरविंदर को एसजीएल अस्पताल मुस्तफाबाद ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देख उसे जालंधर कैपिटल अस्पताल रैफर कर दिया। अरविंदरजीत ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Angry over car chase, ASI kills 4 bullets, kabaddi player dies, second injured Full Article
4 3 माह में मलूकपुरा माइनर में दूसरी बार कटाव, 40 एकड़ नाड़ खराब, 3 जेसीबी से भरा By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:54:00 GMT नहरी पानी मुहैया करवाने वाली मलूकपुरा माइनर की तरफ सिंचाई विभाग ध्यान न दिए जाने के कारण किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे ढाणी सुच्चा सिंह को पानी मुहैया करवाने वाले मोघे के नीचे कटाव आ गया। पानी के कटाव के कारण बने गड्ढे में गांव केरा खेड़ा का एक ग्रंथी बाइक समेत गिरकर घायल हो गया। वहीं, पानी का बहाव अधिक होने के कारण माइनर के साथ ढाणी सुच्चा सिंह का करीब 40 एकड़ गेहूं के नाड़ में पानी भर गया। जिसमें से ज्यादातर एरिया में किसानों ने अभी तूड़ी बनवानी थी।ये कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी मलूकपुरा माइनर में 2 फरवरी को भी 150 फीट का कटाव होने से गांव काला टिब्बा, रायपुरा और आसपास की ढाणियों की 700 से 800 एकड़ गेहूं की फसल पानी में डूब गई। लेकिन विभाग हर बार की तरह इसे नजरअंदाज कर देता है और किसानों पर ही नहर को तोड़ने का आरोप लगाकर जांच की जाती है। बता दें कि अभी बीते सप्ताह ही विभाग द्वारा नहरबंदी लेकर माइनर की सफाई करवाई थी।किसानों ने नहरी विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बताया कि वीरवार से ही नहर में पहले की बजाय पानी ज्यादा मात्रा में छोड़ा गया था। इसी के चलते नहर की हालत बहुत नाजुक होने के कारण उसमें कटाव आया है। गनीमत रही कि मौके पर पहुंचे किसानों द्वारा विभाग के अधिकारियों के आने तक पानी का काबू पा लिया था। लेकिन मोघा होने के कारण सुबह साढ़े 5 बजे आया कटाव दोपहर करीब 11 बजे जाकर बंधा। इस बीच तीन जेसीबी मशीनों की सहायता लेनी पड़ी। जिनके सहयोग से किसानों द्वारा मोघे को बंद कर कटाव को भरा।सूचना मिलते ही जेसीबी मशीनें भेज कटाव को बांधा : बलविंदर कुमारनहरी विभाग के एसडीओ बलविंदर कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें मोघे के नीचे आए कटाव संबंधी पता चला तो उन्होंने तो तुरंत अधिकारियों को जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचने के आदेश दिए। जिन्होंने किसानों के सहयोग के साथ मौके पर पहुंचकर कर कटाव को बांध दिया। इस कटाव से आसपास का करीब 30-40 एकड़ नाड़ खराब हुआ है Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Second time erosion in Malukpura Minor in 3 months, 40 acres of pulse spoiled, filled with 3 JCBs Full Article
4 क्रैश टेस्ट में पास हुई एमजी ZS EV; मिली पांच स्टार रेटिंग, बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 41.7 अंक मिले By Published On :: Wed, 18 Dec 2019 13:32:12 GMT ऑटो डेस्क. यूरो एनकैप ने 2019 के आखिरी राउंड के रिजल्ट अनाउंस किए। इस टेस्ट में ऑडी क्यू8, फोर्ड पूमा, एमजी ZS इलेक्ट्रिक शामिल हुए थे। इनमें से एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS को 5 स्टार रेटिंग दी गई है, जो बाकी सभी कारों में सबसे ज्यादा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MG ZS Electric gets 5 stars in crash test, 41.7 out of 49 scored in child safety Full Article
4 नए 125 सीसी बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च हुई यामाहा फसिनो FI, शुरुआती कीमत 66,430 रुपए By Published On :: Mon, 23 Dec 2019 11:27:00 GMT ऑटो डेस्क. यामाहा फसिनो ने 100 सीसी के बाद अब 125 सीसी सेगमेंट में एंट्री कर ली है। खास बात यह है कि नया 125 सीसी इंजन बीएस6 कंप्लेंट है यानी इसे 1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए तैयार किया गया है। नई बीएस6 यामाहा फसिनो की एक्स शोरूम कीमत 63,430 रुपए है हालांकि इसके डिलक्स डिस्क ब्रेक वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 69,930 रुपए है। भारत में इसका मुकाबला बीएस6 इंजन से लैस होंडा एक्टिवा से होगा। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 67,490 रुपए है।वैरिएंट वाइस कीमत वर्जन एक्स शोरूम कीमत स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक 66,430 रुपए स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक 68,930 रुपए डिलक्स ड्रम ब्रेक 67,430 रुपए डिलक्स डिस्क ब्रेक 69,930 रुपए Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Yamaha Fusino FI launched with new 125cc BS6 engine, starting price Rs 66,430 Full Article
4 कार के अंदर और बाहर 5 तरह से काम आता है छोटा डिवाइस, कीमत 400 रुपए से शुरू By Published On :: Mon, 23 Dec 2019 12:33:00 GMT ऑटो डेस्क. कार के अंदर टायर प्रेशर गेज टूल को जरूर रखना चाहिए। ये ऐसा टूल है जो कई मौके पर काम आता है। कभी ऐसी स्थिति आ जाए कि कार के अंदर बैठे पैसेंजर को ग्लास ब्रेक करने पड़े तब ये बहुत काम आता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरह के प्रेशर गेज मिल जाते हैं। इस पूरे 5 तरह से काम में लिया जाता है। हम यहां प्रेशर गेज के फायदे बता रहे हैं।डिजिटल प्रेशर गेज के फायदे1. डिजिटल प्रेशर गेज से कार, बाइक या स्कूटर की हवा का प्रेशर चेक कर सकते हैं। इसके लिए इसमें कई अलग यूनिट दी है। ये हवा के प्रेशर को पूरी तरह सही बताता है।2. इसमें पावरफुल LED लाइट भी दी है। अंधेरे में ये इतनी रोशनी कर देती है, कि आप आसानी से काम कर सकें।3. इस डिवाइस में सीट बेल्ट कटर भी है। कभी ऐसा मौका आ जाए जब कार का सीट बेल्ट खुल नहीं हो रहा, तब इससे उसे काटा जा सकता है।4. डिवाइस में ग्लास ब्रेक करने के नोकदार हैवी आयरन लगाया गया है। कभी ऐसा हो जाए जब कार के ग्लास लॉक हो जाएं और वो ओपन नहीं हों, तब इससे ग्लास को ब्रेक कर सकते हैं।5. इसमें कम्पास यानी दिशा सूचक यंत्र भी दिया है। यानी ये आपको डायरेक्शन बताने में भी हेल्प करता है।6. इन डिवाइस की कीमत 400 रुपए से शुरू हो जाती है। ऑनलाइन इस तरह के गेज पर ज्यादा बेनिफिट मिल जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Small device works in 5 ways, inside and outside the car, price starts at Rs 400 Full Article
4 ब्रिक्स ने ब्लूटूथ कराओके माइक किया लॉन्च, बिल्ट-इन स्पीकर भी दिया; कीमत 574 रुपए By Published On :: Mon, 23 Dec 2019 13:35:00 GMT गैजेट डेस्क. कम्प्यूटर एक्सेसरीज बनाने वाली इंडियन कंपनी ब्रिक्स ने वायरलेस ब्लूटूथ कराओके माइक लॉन्च किया है। इस माइक का ग्राहक अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 574 रुपए है। कंपनी ने इसे क्रिसमस के मौके पर लॉन्च किया है। यानी इस माइक से आप अपनी क्रिसमस पार्टी को यादगार बना सकते हैं। ये माइक कई तरह की खूबियों से लैस है।माइक में ब्लूटूथ स्पीकर भी दियाइस माइक में ब्लूटूथ स्पीकर भी दिया है। इसे मल्टीपल डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, कम्प्यूटर या अन्य के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। ये एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज सभी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें हाई क्वालिटी इंटेलिजेंट चिप दी है, जो वॉयस को फिल्टर करती है। जिससे कराओके के दौरान ज्यादा बेहतर साउंड आता है। इसमें 2600mAh की रिचार्जेबल बैटरी भी दी है, जो फुल चार्जिंग के बाद 8 घंटे का बैकअप देती है। माइक को इसका यूनिक डिजाइन और गोल्डर कलर ज्यादा अट्रेक्टिव बनाते हैं।माइक में एक पावर बटन दिया है जिससे ये ऑन/ऑफ होता है। इसके साथ, ट्रैवल, बास, ईको, वॉल्यूम और म्यूजिक को एडजेस्ट करने के लिए भी बटन दिए हैं। चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो USB पोर्ट दिया है। इसे किसी भी स्मार्टफोन चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी इस पर तीन महीने की वारंटी भी देती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Brix also launched Bluetooth karaoke mic, built-in speaker; Price Rs 574 Full Article
4 गैलेक्सी स्मार्ट वॉच एक्टिव-2 का 4जी वैरिएंट भी लॉन्च किया, कीमत 35,990 रुपए By Published On :: Tue, 24 Dec 2019 05:07:00 GMT गैजेट डेस्क. सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच एक्टिव2 के 4जी वैरिएंट को सोमवार को लॉन्च किया। इसे 4एमएम स्टील डॉयल के साथ सिल्वर, ब्लैक और गोल्डन फिनिश में पेश किया गया है। इसकी कीमत 35,990 रुपए है।वॉच में ऑटो ट्रैकिंग एक्टिविटी के साथ ही वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, रोविंग, इलिप्टिकल ट्रेनर, डायनमिक वर्कआउट और स्विमिंग एक्टिविटी मिलती है। लेटेस्ट वॉच में आपको रनिंग कोच एक्टिविटी मिलेगी, जो दौड़ने के दौरान आपको गाइड करेगी।गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4जी ई-सिम कनेक्टिविटी के साथ आती है, जो कंज्यूमर को वॉच से कॉलिंग की सुविधा देती है। साथ ही यूजर वॉच से ही सोशल मीडिया के पोस्ट शेयर कर सकते है और वीडियो देखने सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 4G variant of Galaxy Smart Watch Active-2 also launched, price Rs 35,990 Full Article
4 OnePlus न्यू ईयर सेल: सिर्फ 34,999 रुपए में आपका हो सकता है OnePlus 7T फोन By Published On :: Tue, 24 Dec 2019 08:37:00 GMT OnePlus साल 2020 का आगाज शानदार डिस्काउंट्स के साथ कर रहा है। OnePlus अपनी न्यू ईयर सेल में 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर 12 हजार रुपए तक का शानदार डिस्काउंट दे रहा है। यह खास सेल 23 दिसंबर को शुरू हुई है और 4 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगी।'नेवर सेटल' टैगलाइन के साथ दुनिया भर के प्रंशसकों के दिलों पर राज करने वाली OnePlus ने छह साल का सफर में लाखों उपभोक्ताओं के दिलों को जीता है। OnePlus की परंपरा रही है कि हर जश्न में वह अपने उपभोक्ताओं को भी शामिल करता रहा है और उन्हें खास अनुभव देता रहा है। इसी कड़ी में नए साल के आगाज के दौरान OnePlus अपने 7 सीरीज के फोन पर 12 हजार रुपए तक का शानदार डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा इंस्टेंट डिस्काउंट और दूसरे फायदे अलग से है। अब आप अपना पुराना फोन छोड़कर महज 34,999 रुपए में ही OnePlus 7 सीरीज का फोन हासिल कर सकते हैं।23 दिसंबर से 4 जनवरी तक होगी सेलसेल 23 दिसंबर को शुरू हुई है और 4 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि OnePlus प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ब्रांड्स में शामिल है। इसने युवावर्ग की उम्मीदों को बेहतर तरीके से पूरा किया है। 7 सीरीज के फोन भी OnePlus की बाकी सीरीज की तरह ही युवावर्ग में काफी लोकप्रिय रहे हैं। इसका शानदार लुक, यूनीक फीचर और दमदार फरफॉर्मेन्स इसे दूसरे फोन्स से अलग बनाते हैं।जानिए किस फोन पर कितना डिस्काउंट-OnePlus 7 ProOnePlus 7 Pro स्मार्टफोन पर कंपनी की ओर से 10 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे अब आप 52,999 की बजाय 42,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलता है। यानी इस फोन पर आपको 12 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह फोन अब सिर्फ 40,999 रुपए में ही आपका हो सकता है।OnePlus 7TOnePlus की 7 सीरीज का सबसे किफायती फोन OnePlus 7T है। न्यू ईयर सेल में यह अब 37,999 की बजाय सिर्फ 34,999 रुपए में बेचा जा रहा है। यानी आपको इस फोन पर 3,000 रुपए की सीधी बचत तो हो ही रही है, साथ ही यदि आप इसे HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ खरीदते हैं तो 1,500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी आपको मिलता है। इस तरह यह फोन महज 33,499 रुपए के प्रभावी मूल्य में आपका हो सकता है।OnePlus 7T Proयदि आप सबसे दमदार परफॉर्मेन्स वाला OnePlus 7T Pro खरीदना चाहते हैं तो इस पर भी आपको 3,000 रुपए की बचत हो सकती है। यह फोन फिलहला 53,999 रुपए में मिल रहा है, लेकिन यदि आप इसे HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ खरीदते हैं तो आपको है तो आप इस फोन पर Rs. 3000 की तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह यह फोन आपको 3,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा और सिर्फ 50,999 में ही यह शानदार फोन आपका हो जाएगा।इसके अलावा OnePlus इन सभी स्मार्टफोन्स पर नो—कोस्ट ईएमआई का भी लाभ दे रही है। यदि आप ईएमआई पर यह फोन खरीद रहे हैं तो सिर्फ 2791 मासिक किश्त पर OnePlus 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स आप खरीद सकते हैं। HDFC कार्ड धारकों को 12 महीने के लिए नो—कोस्ट ईएमआई का लाभ मिल रहा है, जबकि अन्य बैंकों के कार्ड धारकों को 6 महीने के लिए नो—कोस्ट ईएमआई का लाभ दिया जा रहा है।OnePlus 7 सीरीज के फीचर्स-कैमराOnePlus 7 सीरीज फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आपको मिलते हैं। इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इन फोन्स में 48MP का प्राइमरी सेंसर और 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा। इसके अलावा ये फोन्स में टेलीफोटोलैंस भी दिया गया है। बेहतरीन सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। ये फोन्स ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आते हैं। इससे फोटोग्राफी करने का अनुभव शानदार रहता है। इसमें नाइटस्केप मोड भी दिया गया है। कम रोशनी में ली गई तस्वीरें भी साफ और चमकदार होती हैं।प्रोसेसरOnePlus 7 सीरीज में क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर है। इसकी फास्ट स्पीड की वजह से आप गेमिंग और स्ट्रीमिंग का शानदार अनुभव हासिल कर सकते हैं।डिस्प्लेOnePlus 7T में 6.55 इंच की 90Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जबकि OnePlus 7T Pro के डिस्प्ले की साइज 6.67 इंच दी गई है। यह पूरी तरह से AMOLED से बना है और 90Hz के रिफ्रेश रेट से QHD+ रेजोल्यूशन देता है।बैटरीOnePlus 7T में 3,800mAh की बैटरी है, वहीं OnePlus 7T Pro में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन आासानी से काम करती है। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today OnePlus New Year Sale: OnePlus 7T phone can be yours for just Rs. 34,999 Full Article
4 एम्पियर रियो एलीट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च; कीमत 45,099 रुपए, सिंगल चार्जिंग में 65 किमी चलेगी By Published On :: Wed, 25 Dec 2019 12:03:00 GMT ऑटो डेस्क. एम्पियर व्हीकल ने भारतीय बाजार में अपने नई रियो एलीट इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। बेंगलुरु में इसकी एक्स शोरूम कीमत 45,099 रुपए है। इसे एम्पियर वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर 1,999 रुपए में बुक किया जा सकता है। स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें 48V-20Ah लेड-एसिड बैटरी लगी है। फुल चार्ज में यह 55 से 65 किलोमीटर तक चलेगी। इसमें 250 वॉट पावर की मोटर लगी है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 86 किलो वजनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से हेलमेट मुफ्त दिया जा रहा है। इसके साथ ही बैटरी पर एक साल की वारंटी भी मिलेगी। यह ग्लोसी रेड, ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में अवेलेबल है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट- एम्पियर वेबसाइट फोटो क्रेडिट- एम्पियर वेबसाइट फोटो क्रेडिट- एम्पियर वेबसाइट Full Article
4 2019 के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी, पिछले दो सालों से लगातार टॉप पर है 123456 By Published On :: Thu, 26 Dec 2019 05:55:32 GMT गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया अकाउंट्स, ईमेल, इंटरनेट बैंकिंग इन सभी के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाना और याद रखने में काफी मशक्कत करने पड़ती है। ऐसे में ज्यादातर यूजर सभी अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड बना लेते हैं या इतना आसान पासवर्ड बना लेते हैं जिसे आसानी से याद रखा जा सके। यूजर्स की इसी लापरवाही का फायदा उठाकर हैकर्स इन्हें आसानी से हैक कर लेते हैं और निजी जानकारियों समेत बैंक अकाउंट पर हाथ साफ कर लेते हैं। हर साल की तरह इस साल भी सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी की गई है। ये पासवर्ड ऐसे हैं जिन्हें कोई भी आसानी से क्रैक कर सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट - ट्वि्टर Full Article
4 14,990 रु. में लॉन्च हुआ ओप्पो A5 2020 का 6GB रैम वैरिएंट, पावर बैंक का भी काम करता है ये स्मार्टफोन By Published On :: Mon, 30 Dec 2019 06:10:00 GMT गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने A5 2020 स्मार्टफोन का नया 6 जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 14,990 रुपए है। इसे ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। नए वर्जन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इससे पहले भारतीय बाजार में ओप्पो A5 2020 के सिर्फ 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वैरिएंट ही उपलब्ध थे। ओप्पो ए-सीरीज कंपनी की पहली ऑफलाइन सीरीज है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट - ट्विटर Full Article
4 रफ्तार के रिकॉर्ड तोड़ेगा रोल्स रॉयस का इलेक्ट्रिक प्लेन, 480 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से भरेगा उड़ान By Published On :: Tue, 31 Dec 2019 10:58:11 GMT ऑटो डेस्क. लग्जरी कार मेकर कंपनी रोल्स रॉयस ने दुनिया के सबसे तेज इलेक्ट्रिक एयरोप्लेन को इंग्लैंड के ग्लूस्टरशायर एयरपोर्ट पर पेश किया। जीरो एमिशन और सिंगल पैसेंजर वाले इस प्लेन को कंपनी ने अपने एसीसीईएल प्रोजेक्ट प्लेन के तहत तैयार किया है। कंपनी के मुताबिक यह 480 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है। इसे 2020 में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rolls Royce's electric plane will break speed records, flying at 480 kmph Rolls Royce's electric plane will break speed records, flying at 480 kmph Rolls Royce's electric plane will break speed records, flying at 480 kmph Rolls Royce's electric plane will break speed records, flying at 480 kmph Rolls Royce's electric plane will break speed records, flying at 480 kmph Full Article
4 डायमंड शेप रियर कैमरे वाला वीवो S1 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, 19990 रु. है कीमत, मिलेगा 48MP का प्राइमरी कैमरा By Published On :: Sat, 04 Jan 2020 06:18:23 GMT गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी वीवो ने शुक्रवार को भारत में वीवो S1 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन में डायमंड शेप रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है। फोन तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है, इसे ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है।वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाले इसे स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके बैक पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसकी 4500 एमएएच बैटरी 18 वॉट डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट मिलता जो वीडियो में शेक और जर्क नहीं आने देता।वीवो ए1 प्रो Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट- ट्विटर फोटो क्रेडिट- ट्विटर फोटो क्रेडिट- ट्विटर फोटो क्रेडिट- ट्विटर Full Article
4 कूलपैड ने CES में लिगेसी 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया, 48MP का डुअल रियर कैमरा मिलेगा By Published On :: Thu, 09 Jan 2020 06:36:00 GMT गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी कूलपैड ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) में लिगेसी 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इसकी बिक्री वेस्टर्न मार्केट में सबसे पहले की जाएगी। इसकी कीमत 400 डॉलर (करीब 29,000 रुपए) अंदर होगी। फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ 48-मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।कूलपैड लिगेसी 5G के स्पेसिफिकेशन> इस फोन में सिंगल सिम सपोर्ट मिलेगा। वहीं, ये एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। साथ ही, इसमें कंपनी का वनीला ओएस भी मिलेगा। फोन में 6.53-इंच का फुल HD+ IPS LCD वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले स्क्रीन दी है।> फोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर दिया है। वहीं, स्नैपड्रैगन X52 5G मॉडेम मिलेगा। इसमें 4GB रैम और 64GB का स्टोरेट मिलेगा। माइक्रो SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128GB तक और बढ़ाया जा सकता है।> फोन में डुअल रियर कैमरा दिया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल लेंस और 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस लेंस दिया है।> फोन में 4000mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today CES 2020: Coolpad Legacy 5G Phone With 48-Megapixel Camera, 18W Fast Charging Launched Full Article
4 महिंद्रा लॉन्च करेगी ई-केयूवी 100, सिंगल चार्ज में 400 किमी तक चलेगी By Published On :: Fri, 10 Jan 2020 04:46:00 GMT नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को ऐलान किया फरवरी माह में ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी इलेक्ट्रिक कार केयूवी 100 पेश करेगी। कीमत 9 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। कार सिंगल चार्ज में 300 से 400 किमी तक चलाई जा सकेगी। इसके अलावा कंपनी साल 2021 तक एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक व्हीकल लेकर आएगी। यह ज्यादा प्राइस प्वाइंट में लॉन्च की जाएगी।महिंद्रा की 22 हजार ईवी कार मार्केट मेंमौजूदा वक्त में महिंद्रा कंपनी की 22 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल भारतीय सड़कों पर चल रही हैं। कंपनी की तरफ से पहले ही ई-वेरिटो लॉन्च की गई है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mahindra e-KUV100 to Cost Under Rs 9 Lakh in India, Launch Later This Year Full Article
4 8999 रुपए में लॉन्च हुआ रियलमी 5i स्मार्टफोन, मिलेगा 64 जीबी का स्टोरेज और 5000 एमएएच बैटरी By Published On :: Fri, 10 Jan 2020 06:03:00 GMT गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन रियलमी 5i लॉन्च किया। इसे सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इससें क्वाड रियर कैमरा सेटअप समेत 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। 6.52 इंच के वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाले इस फोन में सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्प्लैश रेजिस्टेंट जैसे फीचर से भी लैस है यानी इसपर हल्के पानी या पानी की बौछारों से कोई नुकसान नहीं होगा।कंपनी ने फोन के साथ क्लासिक ब्लू लिमिटेड कलेक्शन भी पेश किया। इसमें 10000 एमएएच का रियलमी पावरबैंक और रियलमी बड्स एयर शामिल है जो ब्लू कलर के पेंट में उपलब्ध है। इवेंट में कंपनी ने अपने अपकमिंग फिटनेस ट्रैकिंग बैंड को भी पेश किया जो रियलमी फिटनेस बैंड नाम से लॉन्च किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Reality 5i smartphone launched at 8999 rupees, 64 GB storage and 5000 mAh battery Reality 5i smartphone launched at 8999 rupees, 64 GB storage and 5000 mAh battery Reality 5i smartphone launched at 8999 rupees, 64 GB storage and 5000 mAh battery Full Article
4 14 साल के बाद हो रही बजाज चेतक स्कूटर की वापसी, आज लॉन्च होगा इसका पहला इलेक्ट्रिक वर्जन By Published On :: Tue, 14 Jan 2020 05:19:00 GMT ऑटो डेस्क. बजाज ऑटो मंगलवार कोअपने मशहूरचेतक का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है। ये कंपनी का पहला ऑल इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है जिसकी पहली झलक बीते साल में दिखी थी। चेतक ने 14 साल बाद फिर से भारतीय बाजार में वापसी की है। इस स्कूटर के लिए कम्पनी ने14 नवंबर से पुणे से 3000 किलोमीटर लंबी चेतकयात्रा शुरू की थी। इस स्कूटर का प्रोडक्शन 25 सितंबर, 2019 को शुरू किया था।चेतकको सबसे पहले पुणे में, फिरबेंगलुरु और फिर अन्य शहरों में बेचा जाएगा।सिंगल चार्ज पर 95km का माइलेजचेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ IP67 रेटेड लिथियम ऑयन बैटरी को लगाया गया है। इसे स्टैंडर्ड 5-15 amp आउटलेट से चार्ज किया जा सकेगा। हालांकि, कंपनी ने बैटरी कैपेसिटी के बारे में जानकारी नहीं दी। स्कूटर में स्विंग्राम-माउंडेट मोटर मिलेगी, जो हाई-इफिशियंसी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की मदद से व्हील को पावर देती है। इसमें स्पीड और माइलेज के हिसाब से अलग-अलग मोड मिलेंगे। जैसे ईको मोड में सिंगल चार्ज पर ये 95 किलोमीटर तक चलेगा। वहीं, स्पोर्ट मोड में इसका माइलेज 85 किलोमीटर हो जाएगा।कई प्रीमियम फीचर्स से होगा लैसइसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, की-लेस इग्निशन जैसे कई प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे। ऐप की मदद से इस स्कूटर को कनेक्ट किया जा सकेगा। जिससे कई फीचर्स को भी कंट्रोल कर पाएंगे। इसके फ्रंट में हेडलैंप्स के चारों तरफ ओवल LED स्ट्रिप लगाई है। स्कूटर को 6 कलर्स में खरीद पाएंगे। स्कूटर में फ्रंट में सिंगल साइड ट्रेलिंग सस्पेंशन दिया है। वहीं, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा। फ्रंट और रियर दोनों टायर में स्पीड कंट्रोल के लिए डिस्क ब्रेक मिलेगा। इसमें ट्यूबलेस टायर्स मिलेंगे।1.50 लाख से कम होगी कीमतबजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने स्कूटर की कीमत को लेकर कहा था कि इसकी कीमत 1.50 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होगी। चेतक इलेक्ट्रिक की कीमत प्रतिस्पर्धी होगी। कंपनी इसे सबसे पहले पुणे और बेंगलुरु में रोल आउट करेगी। इसे प्रो-बाइकिंग नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसका मुकाबला अथर 450 और ओकिनावा प्रेज से होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today bajaj chetak electric launch today on 14 jan 2020 bajaj chetak electric launch today on 14 jan 2020 Full Article
4 भारतीय कंपनी Vu ने लॉन्च की 4K सिनेमा टीवी की सीरीज, 43-इंच मॉडल की कीमत 26999 रु By Published On :: Wed, 15 Jan 2020 11:11:15 GMT गैजेट डेस्क. इंडियन टेलीविजन कंपनी वीयू (Vu) ने अफोर्डेबल प्रीमियम 4K सिनेमा टीवी लॉन्च की है। इस टीवी को 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया गया है। टीवी की शुरुआती कीमत 26,999 रुपए है। ये 4K रेजोल्यूशन के साथ डॉल्बी विजन एचडीआर और एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला श्याओमी, वनप्लस, सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियों के टीवी से होगा।वीयू 4K सिनेमा टीवी की कीमतें स्क्रीन साइज कीमत 43-इंच डिस्प्ले स्क्रीन 26,999 रुपए 50-इंच डिस्प्ले स्क्रीन 29,999 रुपए 55-इंच डिस्प्ले स्क्रीन 33,999 रुपए वीयू सिनेमा सीरीज की बिक्री 18 जनवरी से अमेजन इंडिया की वेबसाइट से होगी। साथ ही, इसे ऑफलाइन डीलर्स और स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।ओटीटी ऐप्स को करेगा सपोर्टसिनेमा सीरीज के सभी टीवी 4K रेजोल्यूशन (3840x2160 पिक्सल) को सपोर्ट करते हैं। इसमें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कई ओटीटी ऐप्स का डायरेक्ट एक्सेस दिया है। टीवी के साथ जो रिमोट आ रहा है उसमें यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो के बटन दिए हैं। इसके साथ, हॉटस्टार या दूसरे ऐप्स भी रन करेंगे। रिमोट में गूगल प्ले का भी बटन मिलेगा। टीवी में पिक्सेलियम ग्लास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसकी ब्राइटनेट को 500 निट्स तक बढ़ाती है।वीयू 4K सिनेमा टीवी के स्पेसिफिकेशनकंपनी ने सिनेमा टीवी में साउंड क्वालिटी को इम्प्रूव किया है। इसमें 40 वॉट साउंड आउटपुट वाले स्पीकर्स दिए हैं। ये दो बास और दो ट्विटर के साथ अरेंज हैं। जो फ्रंट की लोअर ग्रिल में दिए हैं। इतने वॉट का साउंड सभी मॉडल में मिलेगा। फर्क सिर्फ स्क्रीन साइज का है। टीवी में काफी पतले बेजल दिए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Vu Cinema TV Range With 4K and Dolby Vision Launched in India, Priced Starting at Rs. 26,999 Full Article
4 नॉइस ने इंडियन मार्केट में उतारे शॉट्स XO ईयरफोन, 5499 रुपए है कीमत, बारिश में भी खराब नहीं होंगे By Published On :: Fri, 17 Jan 2020 14:55:04 GMT गैजेट डेस्क. ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी नॉइस ने भारतीय बाजार में अपने ट्रूली वायरलेस ईयरफोन नॉइस शॉट्स XO लॉन्च किए हैं। ईयरफोन की कीमत 5,499 रुपए है यह कंपनी के अब तक के सबसे एडवांस्ड ट्रू वायरलेस हेडफोन है। इसमें चार्जिंग में कई बदलाव किए गए हैं।नए चार्जिंग केस को राउंड शेप में डिजाइन किया गया है जो मैटेलिक व्हाइट, रोज गोल्ड और स्पेस ग्रे जैसे तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है। इन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर समेत चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Noise Shots XO Earphones Launched, Rs 5499 Is price, will work even in heavy rain Noise Shots XO Earphones Launched, Rs 5499 Is price, will work even in heavy rain Noise Shots XO Earphones Launched, Rs 5499 Is price, will work even in heavy rain Noise Shots XO Earphones Launched, Rs 5499 Is price, will work even in heavy rain Full Article
4 5731 मीटर ऊंचाई पर ड्राइव होकर कोना इलेक्ट्रिक का नाम गिनीज बुक में दर्ज, 452 किमी है रेंज By Published On :: Sat, 18 Jan 2020 13:14:15 GMT ऑटो डेस्क. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। इसे हाईजेस्ट अल्टीट्यूड अचीव्ड इन एन इलेक्ट्रिक कार कैटेगरी में जगह मिली है। दरअसल, कोना को तिब्बत के सवूला पास पर 5,731 मीटर की ऊंचाई पर ड्राइव किया गया। इतनी ऊंचाई पर ड्राइव होने वाली ये पहली इलेक्ट्रिक कार है। इसी वजह से इसका नाम रिकॉर्ड में शामिल हुआ।फुल चार्ज पर 452 किमी की रेंजकोना में 39.2 kWh की लीथियम आयन बैटरी दी है। जो नॉर्मल चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जर से यह कार 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज होने के बाद इस कार को एक बार में 452 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है। भारतीय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ये सबसे ज्यादा रेंज वाली कार है।कोना में दी गई मोटर भी बेहद पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि ये 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, कार की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।हुंडई कोना के स्पेसिफिकेशन> इसमें 8-इंच टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। इसमें ईको, कम्फर्ट और स्पोर्ट्स ड्राइविंग मोड्स भी दिए हैं।> सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स चाइल्ड माउंट और रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं। वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम भी जो सेफ्टी फीचर के तौर पर ही काम करेगा।> इसे व्हाइट, सिल्वर, ब्लू और ब्लैक कलर्स में खरीद सकते हैं। साथ ही, इसमें ब्लैक रूफ वाला डुअल-टोन कलर भी मिलेगा। इसके लिए 20,000 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।> कंपनी का कहना है कि भारत के चार बड़े शहरों में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर इसे चार्ज करने के लिए स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के डीलरशिप पर भी इसे चार्ज करने का ऑप्शन देगी। कंपनी इस एसयूवी पर 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी और बैटरी 1.6 लाख किलोमीटर या 8 साल तक वारंटी देगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Hyundai Kona Electric makes it to the Guinness world records for reach 5,731-metre altitude Full Article
4 MG ZS इलेक्ट्रिक को 30 दिन में 2300 बुकिंग मिलीं, 340 किमी है रेंज; 23 जनवरी को हो सकती है लॉन्च By Published On :: Mon, 20 Jan 2020 09:55:00 GMT गैजेट डेस्क. एमजी मोटर्स ने बीते साल हेक्टर के साथ भारत में एंट्री की थी। एसयूवी सेगमेंट में हेक्टर सफल रही और लॉन्चिंग के 6 महीने में इसकी 15,930 यूनिक बिकी थीं। ऐसे में अब कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। इसकी लॉन्चिंग 23 जनवरी को हो सकती है। कंपनी इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है।2,300 यूनिट हो चुकी बुककंपनी ने MG ZS EV की प्री-बुकिंग 21 दिसंबर, 2019 को शुरू की थी। ऐसे में एक महीने के अंदर इसे 2,300 यूनिक की बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी ने अब तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, इसके बाद भी इसके प्रति ग्राहकों को रिस्पॉन्स बेहतर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी बिक्री सबसे पहले दिल्ली, मुबंई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद से की जाएगी। वहीं, इसकी कीमत लगभग 22 लाख हो सकती है।फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 80% चार्ज होगीएमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। वहीं, कंपनी द्वारा दिए जाने वाले नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाएगी। कंपनी इसके साथ पोर्टेबल चार्जिंग केबल देगी, जिसे 15A इलेक्ट्रिक सॉकेट में इस्तेमाल किया जा सकेगा।इतनी पावरफुल है MG ZS EVये इलेक्ट्रिक कार 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के सर्टिफिकेट के मुताबिक फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है।> MG ZS EV ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी हैं, जो LED DRL के साथ आती हैं।> इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है।> 17-इंच अलॉय व्हील और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए हैं, जो स्टैंडर्ड और बेस एक्साइट वैरिएंट में मिलेगा।> इसके टॉप मॉडल में पैनारोमिक सनरूफ, लेदरेट सीट्स, पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी हैं।> कार के केबिन में हवा को साफ करने के लिए PM 2.5फिल्टर और रेन-सेंसनिंग वाइफर्स मिलेंगे।> ZS EV के सभी वैरिएंट में एबीएस, ईबीडी, ईएससी, सिक्स एयरबैग्स, हिस-स्टार्ट असिस्ट, हिल-डीसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और रियर सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MG ZS EV Bags 2,300 Bookings In Just 30 Days; Launch Rescheduled Full Article
4 6 कलर वैरिएंट के साथ हुंडई ऑरा लॉन्च, शुरुआती कीमत कीमत 5.79 रु; मारुति डिजायर से 4 हजार रुपए सस्ती By Published On :: Tue, 21 Jan 2020 08:50:32 GMT गैजेट डेस्क. हुंडई की ऑल न्यू सेडान ऑरा भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। सब-4 मीटर कैटेगरी वाली इस कार के इंटीरियर के फोटोज लॉन्चिंग से पहले ही सामने आ गए थे। इसका इंटीरियर ग्रैंड आई10 से निओस से काफी मिलता-जुलता है। ऑरा को हुंडई एक्सेंट का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टोयोटा यारिस जैसी सेडान से हो सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Hyundai Aura India Price | Hyundai Aura Launch India Live [Updates]: Hyundai Aura Launch, Photos, Price in India Live Updates Full Article
4 टाटा ने टियागो, टिगोर और नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल किए लॉन्च; शुरुआती कीमत 4.60 लाख रु By Published On :: Wed, 22 Jan 2020 11:21:00 GMT ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने आज (22, जनवरी) अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज भारतीय बाजार में उतार दी। साथ ही, कंपनी ने टियागो, टिगोर और नेक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च किया। इन गाड़ियों को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इनके फीचर्स और स्टाइल में भी कुछ चेंजेस किए गए हैं। टाटा टियागो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.60 लाख और टाटा टिगोर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.75 लाख रुपए है।नए मॉडल्स में इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन दिया है। टाटा नेक्सन BS6 को नेक्सन EV की तरह डिजाइन दिया गया है। वहीं, टियागो और टिगोर का फ्रंट अल्ट्रोज के जैसा है। इनमें एक जैसी दिखने वाली स्लिम ग्रिल और उभरी हुई लाइन दी हैं। इनके फ्रंट और रियर बंपर्स को रिवाइज्ड किया है। वहीं, फॉग लैम्प पहले की तुलना में ज्यादा बड़े हैं। इनमें नए डेटाइम रनिंग लैम्प भी मिलेंगे।दूसरी तरफ, नेक्सन में भी नई अपराइट ग्रिल दी है, जो बीचों-बीचो चंकी ब्लैक बार लुक में दी है। इसके बंपर्स और स्किड प्लेट को भी रिअरेंज किया गया है। वहीं, फॉग लैम्प में सी-आकार वाला क्रोम एलिमेंट लगाया गया है। इसमें 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील और हेडलैम्प मिलेंगे। साथ ही, नई LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दी हैं।इंटीरियर की बात की जाए तो तीनों कार में कुछ फीचर्स लगभग एक दिए हैं। जैसे इन सभी में न्यू स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। टाटा टियागो और टिगोर में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। वहीं, नेक्सन में पहले की तरह 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सभी कार में हर्मन का साउंड सिस्टम दिया है, जो एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है।टाटा नेक्सन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड BS6 पेट्रोल इंजन दिया है, जो 108 bhp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, इसके डीजल वैरिएंट में 1.5-लीटर का इंजन दिया है, जो 108 bhp का पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, टाटा टियागो और टाटा टिगोर में 1.2-लीटर BS6 पेट्रोल इंजन दिया है। जो 84 bhp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सभी मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Tata Tiago, Tigor, Nexon Facelifts Launched In India; Prices Start At Rs. 4.60 Lakh Full Article
4 सोनी ने भारत में लॉन्च किया 24 हजार रु. का एंड्रॉयड वॉकमेन, इसमें 3.6 इंच का डिस्प्ले है, 26 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी By Published On :: Wed, 22 Jan 2020 14:24:56 GMT गैजेट डेस्क. सोनी इंडिया ने अपनी आईकॉनिक वॉकमेन सीरीज को दोबारा रिफ्रेश्ड कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को भारतीय बाजार में एंड्रॉयड बेस्ड वॉकमेन NW-A105 लॉन्च किया। इसकी कीमत 23,990 रुपए है। यह सिर्फ ब्लैक कलर में अवेलेबल है, इसकी बिक्री 24 जनवरी से शुरू होगी। इसमें 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3.6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। एंड्रॉयड 9 ओएस पर चलने वाला यह वॉकमेन हाई रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट करता है।इसमें वाई-फाई सपोर्ट मिलता है जिसके जरिए यूजर अपने पसंदीदा ट्रैक को डाउनलोड कर सकता है। फुल चार्जिंग में इसमें 26 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। आसान और फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट- ट्विटर फोटो क्रेडिट- ट्विटर Full Article
4 अमेरिकी कंपनी मी ऑडियो ने लॉन्च किए ट्रूली वायरलेस ईयरबॉड्स, सिंगल चार्ज में 4.5 घंटे तक गाने सुन सकेंगे, कीमत 4,999 रु. By Published On :: Thu, 23 Jan 2020 07:33:14 GMT गैजेट डेस्क. ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी मी ऑडियो ने भारतीय बाजार में अपने पहले ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स X10 लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत 4,999 रुपए है। इसकी खासियत कि इसे 30 फीट की रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे IPX5 रेटिंग दी गई है, यानी यह स्वेट रेजिस्टेंट है। इसे वर्कआउट करते समय बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग में इसमें 23 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MEE Audio X10 truly wireless earbuds launched in India: Price, Features, sale and pre booking MEE Audio X10 truly wireless earbuds launched in India: Price, Features, sale and pre booking MEE Audio X10 truly wireless earbuds launched in India: Price, Features, sale and pre booking Full Article
4 BS6 स्टार सिटी प्लस लॉन्च, शुरुआती कीमत 62034 रु; मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिया By Published On :: Thu, 23 Jan 2020 08:10:44 GMT ऑटो डेस्क. टीवीएस ने अपनी पॉपुलर बाइक स्टार सिटी प्लस को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 62,034 रुपए है। इसे डुअल-टोन कलर ऑप्शन में भी खरीद पाएंगे। जिसके लिए 500 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। बाइक में 110cc का इंजन मिलेगा। जो पुराने मॉडल के जिनता ही पावरफुल होगा।इसमें 109.7cc, एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। जो 8.08hp पर 7,350rpm का पावर और 8.7Nm पर 5,000rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये BS4 इंजन की तुलना में 15 प्रतिशत तक फ्यूल बचाता है।इस बाइक में नए एलईडी हेडलैम्प और बिकिनी फेयरिंग दिया है। इससे बाइक का फ्रंट लुक ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम नजर आता है। इसकी सीट भी डुअल टोन कलर में आ रही है। बाइक की बॉडी पर नए ग्राफिक्स मिलेंगे। ये पुराने डिजाइन से पूरी तरह अलग हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 TVS Star City+ Launched In India; Prices Start At Rs. 62,034 Full Article
4 हुवावे बैंड 4 भारत में लॉन्च, 8 वॉच फेस प्री-इन्स्टॉल मिलेंगे; कंपनी के स्टोर पर 66 फेस मौजूद By Published On :: Fri, 24 Jan 2020 04:56:00 GMT गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी हुवावे ने भारतीय बाजार में अपना नया वियरेबल हुवावे बैंड 4 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1,999 रुपए है। कंपनी ने इसे ग्रेफाइट ब्लैक के सिंगल कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। ग्राहक इस बैंड का फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। बता दें कि फिटनेस ट्रैकर के फंक्शनल डिजाइन में बिल्ट-इन यूएसबी इन-लाइन चार्जर दिया है। इसमें फिटनेस ट्रैकिंग से जुड़े फीचर्स के साथ हार्ट रेट मॉनीटरिंग फीचर भी मिलेगा।इसमें 0-96-इंच का TFT कलर डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 80 x 160 पिक्सल है। बैंड में 2.5D राउंडिंग एज और ओलिओफोफिक कोटिंग वाला पैनल दिया है। कंपनी के मुताबिक हुवावे बैंड 4 सिंगल चार्जिंग के बाद 9 दिन का बैटरी बैकअप देता है। इसमें 8 बिल्ट-इन कलरफुल वॉच फेस दिए हैं। वहीं, 66 वॉच फेस हुवावे स्टोर पर उपलब्ध हैं।इस बैंड की मदद से डेली लाइफ की फिटनेस एक्टिविटी के साथ मूवमेंट, एक्सरसाइज और हार्ट रेट को मॉनिटर किया जा सकता है। यूजर्स अपने लाइफस्टाइल को भी ट्रैक कर सकते हैं। इसमें करीब नौ एक्सरसाइज मोड दिए गए हैं, जिनमें आउटडोर रन से लेकर फ्री-ट्रेनिंग तक शामिल हैं। यूजर सभी तरह की एक्टिविटी को कंपनी के फिटनेस ऐप Huawei Wear पर देख सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Huawei Band 4 With Heart Rate Monitor and Sleep Disorder Diagnosis Launched in India Full Article
4 इलेक्ट्रिक ZS के लिए 5 शहरों में लगाए फास्ट चार्जिंग स्टेशन, सिंगल चार्ज पर 340km है रेंज By Published On :: Sat, 25 Jan 2020 06:26:00 GMT ऑटो डेस्क. एमजी मोटर्स ने हैक्टर की कामयाबी के बाद भारतीय बाजार में अपनी दूसरी एसयूवी MG ZS EV लॉन्च की है। इस ऑल इलेक्ट्रिक कार को एक्साइट और एक्सक्लूसिव वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है। कंपनी का दावा है कि प्रति किलोमीटर सिर्फ 1 रुपया खर्च होगा। इस कार को घर पर 7.4kW एसी चार्जर से चार्ज कर पाएंगे। हालांकि, कंपनी ने कुछ शहरों में फास्ट चार्जिंग स्टेशन की सर्विस शुरू कर दी है।कार की बैटरी और फास्ट चार्जिंग टाइमकार में 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं, नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज होगी।5 शहरों में शुरू किए फास्ट चार्जिंग स्टेशन1. अहमदाबादएमजी अहमदाबाद एसजी हाइवे (मकरबा)2. बेंगलुरुएमजी बेंगलुरु इलेक्ट्रॉनिक सिटी (होसुर रोड)एमजी बेंगलुरु ओआरआर3. दिल्ली, एनसीआरएमजी गुड़गांव फ्लैगशिप (सेक्टर 15, गुरुग्राम)एमजी लाजपत नगरएमजी दिल्ली पश्चिम शिवाजी मार्गएमजी नोएडा (डी -2, सेक्टर 8, नोएडा)4. मुंबईएमजी मुंबई पश्चिम (जोगेश्वरी पूर्व)एमजी ठाणे5. हैदराबादएमजी हैदराबाद जुबली हिल्स Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MG ZS EV fast charging stations start at Delhi, Mumbai, Ahmedabad, Bengaluru and Hyderabad Full Article
4 आल्टो के नए S-CNG वैरिएंट लॉन्च, शुरुआती कीमत 4.32 लाख रु; 31.59km का देगी माइलेज By Published On :: Mon, 27 Jan 2020 08:37:00 GMT ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी इंडिया ने आल्टो को नई S-CNG टेक्नोलॉजी वैरिएंट को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। इस कार को दो वैरिएंट LXI S-CNG और LXI (O) S-CNG में लॉन्च किया गया है। जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.32 लाख रुपए है। इसमें डुअल इंटरडिपेंडेंट ECUs (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी।आल्टो S-CNG के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें वैरिएंट कीमत LXI S-CNG 4.32 लाख रुपए LXI (O) S-CNG 4.36 लाख रुपए कार के लॉन्चिंग इवेंट पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मारुति सुजुकी लगातार ऐसी टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट ला रही है जो पर्यावरण फ्रेंडली हो। हमन आल्टो BS6 S-CNG के साथ ग्रीन मोबिलिटी का पेश कर रहे हैं। का को ऐसा डिजाइन किया गया है जिससे इसकी परफॉर्मेंस, सेफ्टी, इंडन ड्यरेबिलिटी, कन्वेंशन और माइलेज पर असर होगा।मारुति सुजुकी BS6 इंजन वाली आल्टो की देशभर में 1 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। इस कार में 796cc का इंजन दिया है, CNG मोड पर 40.36 bhp का पावर और 60 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, पेट्रोल मोड पर ये 47.33 bhp का पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।कार में एयर-कंडीशन सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, सिल्वर एसेंट इनर डोल हैंडल, फेब्रिक और विनाइल की अप्होल्स्टरी, डुअल-टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ, इसमें व्हील कवर्स, बॉडी-कलर्ड बंपर्स और डोल हैंडल मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सीटबेल्ट रिमायंडर, हाई स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर के साथ दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2020 Maruti Suzuki Alto S-CNG Variants Launched; Prices Start At Rs. 4.32 Lakh Full Article
4 एथर 450X लॉन्च; 99 हजार एक्स शोरूम कीमत, 1699 रुपए की मासिक किश्त में घर ला सकेंगे By Published On :: Tue, 28 Jan 2020 13:58:43 GMT ऑटो डेस्क. बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी एथर ने भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 99 हजार रुपए है। यह दो वर्जन- एथर 450X प्लस और एथर 450X प्रो में उपलब्ध हैं। इसमें 75 किमी से 85 किमी. तक की रेंज मिलेगी। कंपनी नेसब्सक्रिप्शन मॉडल भी पेश किया है। जिसमें 1699 रुपए से 1999 रुपए तक की मासिक किश्त देकर इसे घर लाया जा सकेगा।यह मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर में अवेलेबल है। कंपनी ने इसकी बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है, इसकी डिलीवरी जुलाई 2020 में शुरू होगी।एथर 450X की कीमत, सब्सक्रिप्शन प्लान डिटेल भारत में 450X की एक्स शोरूम कीमत 99 हजार रुपए है, हालांकि दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलने वाली सब्सिडी की वजह से वहां इसकी एक्स शोरूम कीमत 85 हजार रुपए होगी। कुल लागत की बात करें तो, एथर 450X प्लस की कीमत 1.49 लाख रुपए (दिल्ली में 1.35 लाख रुपए) जबकि एथर 450X प्रो की कीमत 1.59 लाख रुपए (दिल्ली में 1.45 लाख रुपए) है। सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहतएथर 450X प्लस की1699 रुपए और एथर 450X प्रो की 1999 रुपए मासिक किश्त रखी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ather 450X launch; 99 thousand ex showroom price, will be able to bring home in monthly installment of 1699 rupees फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर Full Article
4 हीरो ने लॉन्च किया पहला BS6 स्कूटर प्लेज़र+110 FI, 54,800 रु.में अब तक का सबसे अफॉर्डेबल BS6 स्कूटर By Published On :: Wed, 29 Jan 2020 09:08:45 GMT ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने अपनेपहलेबीएस6 स्कूटर प्लेज़र प्लस 110 FI को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 54800 रुपए है, जो इसके सेल्फ स्टार्ट मॉडल विद स्टील व्हील वर्जन की कीमत है। इसके अलॉय व्हील मॉडल की कीमत 56,800 रुपए है। यह भारत की सबसे अफॉर्डेबल बीएस6 स्कूटर भी बन गयाहै। हालांकि यहकंपनी का तीसरा बीएस6 प्रोडक्ट है, इससे पहले कंपनी बीएस6 एचएफ डीलक्स और स्प्लेंडर आईस्मार्ट भी लॉन्च कर चुकी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई 67,911 रुपए कीमत की बीएस6 टीवीएस जूपिटर और 63,912 रुपए कीमत की बीएस6 होंडा एक्टिवा से देखने को मिलेगा।10 फीसदी ज्यादा फ्यूलएफिशिएंटकंपनी ने बताया कि इसे जयपुर स्थित हीरो के रिसर्च एंड डेवलपमेंट हब- द सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी में डिजाइन और डेवलप किया गया है। बीएस 6 प्लेज़र प्लस 110 FI में एडवांस्ड एक्ससेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी बदौलत इसकी एफिशिएंसी और एक्सीलेरेशन में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है।6 कलर ऑप्शन में उपलब्धइसके डिजाइन और में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इसमें क्रोम ट्रिटेड हेडलैंप सराउंड, साइड एक्सेंट और 3D क्रोम लोगो देखने को मिलेगा। यह 7 कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें मैट रेड, मैट ग्रीन, मैट एक्सिस ग्रे, ग्लोसी ब्लैक, ग्लोसी ब्लू, ग्लोसी व्हाइट और ग्लोसी रेड शामिल हैं। 110 सीसी का बीएस 6 इंजन 7000 आरपीएम पर 8 पीएस और 5500 आरपीएस पर 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Hero Pleasure Plus Scooter Price | Hero Moto Corp BS6 Hero Pleasure Plus Scooter launched in India, starting price is Rs RS 54,800 फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर Full Article
4 BS6 रेनो ट्राइबर लॉन्च, शुरुआती कीमत 4.99 लाख रु., टॉप वैरिएंट पहले से 29 हजार रुपए महंगा हुआ By Published On :: Wed, 29 Jan 2020 11:25:35 GMT ऑटो डेस्क. रेनो ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर एमपीवी ट्राइबर का बीएस6 वर्जन पेश कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए है। बीएस 6 कंप्लेंट वर्जन में कंपनी ने पहले की तरह ही 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो 72 हॉर्स पावर की ताकत और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सिस्टम ही मिलेगा। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सर्टिफिकेट के मुताबिक, BS4 ट्राइबर में 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर कर रही है।कार में किसी भी प्रकार का कॉस्मैटिक और मैकेनिकल चेंज नहीं किया गया है, लेकिन अपडेटेड इंजन आने से इसकी कीमत में जरूर इजाफा हो गया है। बीएस6 रेनो ट्राइबर की कीमत वैरिएंट वाइस 4 हजार से 29 हजार रुपए तक बढ़ गई है।वैरिएंट वाइस कीमत वैरिएंट BS6 कीमत BS4 कीमत अंतर RxE 4.99 लाख 4.95 लाख 4 हजार RxL 5.74 लाख 5.49 लाख 25 हजार RxT 6.24 लाख 5.99 लाख 25 हजार RxZ 6.78 लाख 6.49 लाख 29 हजार फीचर्स में भी कोई बदलाव नहींबीएस 6 ट्राइबर की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। टॉप वर्जन की बात करें तो इसमें पहले की तरह ही एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसी वेंट्स (सभी रो में), कूल्ड सेंटर बॉक्स, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडो, प्रोजेक्टर हेडलैंप विद एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के लिए इसके सभी वैरिएंट्स में थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और कम से कम दो एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा टॉप वैरिएंट में फ्रंट साइड एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा भी मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Renault Triber Price | BS6 Renault Triber Launched at Rs 4.99 lakh Price Images, Features, Specifications Full Article
4 बेंगलुरु की कंपनी ने लॉन्च किया अथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, शुरुआती कीमत 99000 रुपए By Published On :: Thu, 30 Jan 2020 11:33:47 GMT गैजेट डेस्क. बेंगलुरु स्थित अथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कटूर अथर 450X लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक ये पुराने मॉडल 450 को रिप्लेस करेगा। अथर 450X को दो वैरिएंट 450X प्लस और 450X प्रो में लॉन्च किया गया है। इस अपडेटेड स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स के साथ बेहतर माइलेज और पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,000 रुपए से शुरू है। वहीं, दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपए होगी।अथर 450X के वैरिएंट की कीमत वैरिएंट कीमत मंथली EMI 450X प्लस 1.49 लाख 1,699 रुपए 450X प्रो 1.59 लाख 1,999 रुपए दिल्ली में 450X प्लस की कीमत 1.35 लाख रुपए और 450X प्रो की कीमत 1.45 लाख रुपए होगी। दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जो नीति तैयार की है उसी वजह से इनकी कीमतें यहां कम हुई हैं।बैटरी और रेंजअथर 450X में 2.9kwh बैटरी पैक दिया है। इसमें 6kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 8bhp का पावर और 26Nm टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी को फुल करके 85Km तक की दूरी तय की जा सकती है। इसमें राइड और ईको के दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। ईको मोड में ये 85 किमी और राइड मोड में 75 किमी तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 85km/h है। ये 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है।इसमें एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया है। इसमें डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है, जिससे राइडर मोबाइल पर आने वाले कॉल को रिसीव या कैंसल कर पाएगा। इसे मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, डिलिवरी जुलाई 2020 से शुरू होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ather 450X Electric Scooter Launched In India; Prices Start At Rs. 85,000 in Delhi Full Article
4 जेएलआर ने रेंज रोवर इवोक भारत में लॉन्च की, शुरुआती कीमत 54.94 लाख रुपए By Published On :: Fri, 31 Jan 2020 04:45:00 GMT नई दिल्ली. टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने गुरुवार को अपनी कार इवोक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 54.94 लाख रुपए (एक्स शोरूम, मुंबई) है। कार को दो एस और एसई इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। भारत में इसका मुकाबला मर्सेडीज बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू5 और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से होगा।कीमत: एस- 54.94 लाख रुपए एसई- 59.85 लाख रुपएफीचर्स: 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्लिम एलईडी हेडलैंप के साथ डीआरएल स्लीक और स्लिम टेल लैंप।चीन में गाड़ियां बिकने के चलते जेएलआर को इस तिमाही में 39.2 करोड़ पाउंड (3674 हजार करोड़ रुपए) का मुनाफा हुआ है। चीन में कंपनी की खुदरा बिक्री में 24.3 फीसदी का मुनाफा हुआ है। कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर की इनकम 2.8 फीसदी बढ़कर 6.4 अरब पाउंड (5,995 हजार करोड़ रुपए) रही। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today JLR launches new Range Rover Evoque in India at Rs 59.85 lakh; boasts of interactive display, enhanced off-roading capability Full Article
4 टीवीएस ने BS6 अपाचे RR310 बाजार में उतारी, 4 ड्राइविंग मोड मिलेंगे; नेविगेशन को सपोर्ट करेगा स्मार्ट एक्सकनेक्ट By Published On :: Fri, 31 Jan 2020 07:19:02 GMT ऑटो डेस्क. टीवीएस मोटर ने 2020 अपाचे RR 310 (BS6) को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.4 लाख रुपए है। इसकी कीमत BS4 अपाचे RR 310 की तुलना में 12,000 रुपए ज्यादा है। न्यू अपाचे में BS6-नोर्म्स वाला 312.2cc इंजन दिया है। जो 34hp पर 9,700rpm पावर और 27.3Nm पर 7,700rpm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन में कई बदलाव किए हैं। कंपनी इस पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है।बाइक की बॉडी पर पिछले मॉडल के जैसे ही पैनल्स मिलेंगे, लेकिन इसमें नया डुअल-टोन पेंट होगा। फ्यूल टैंक पर अपाचे नाम के बड़े स्टीकर मिलेंगे। साथ ही, इस पर RR310 का लोगो भी दिया है। बाइक में डुअल प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललैम्प और सीट पुराने मॉडल के जैसे ही मिलेंगे।स्मार्ट एक्सकनेक्ट मिलेगान्यू अपाचे RR310 की बड़ी हाइलाइट्स 5-इंच कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे कंपनी ने स्मार्ट एक्सकनेक्ट का नाम दिया है। राइडर 'TVS Connect' ऐप की मदद से अपने स्मार्टफोन को इसके साथ कनेक्ट कर सकता है। जिसके बाद स्क्रीन पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल डिटेल दिखाई देगी। राइडर्स यहां से कॉल को अटैंड या रिजेक्ट भी कर पाएंगे। साथ ही, अपनी ट्रिप को रिकॉर्ड करकेशेयर भी कर सकतेहैं। इसमें बाइक से जुड़ी डिटेल जैसे फ्यूल लेवल, सर्विस रिमायंडर, ABS में खराबी, फोन की बैटरी, नेटवर्क भी देख सकते हैं।टीवीएस अपाचे RR 310 का स्पेसिफिकेशनइस बाइक में चार राइडिंग मोड रेन, अर्बन, स्पोर्ट और ट्रैक मिलेंगे। इन मोड के हिसाब से एबीएस की सेटिंग चेंज हो जाती है। ताकि अलग-अलग सड़कों पर ड्राइविंग आसान हो जाए। मोड के हिसाब से टीएफटी स्क्रीन की डिस्प्ले थीम बदल जाती है। रेन और अर्बन मोड पर बाइक 25.8hp पर 7,600rpm का पावर और 25Nm पर 6,700rpm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 160kph से घटकर 125kph हो जाती है। कंपनी ने इसमें ग्लाइड थ्रो टेक्नोलॉजी प्लस फीचर भी दिया है, जो पहले से BS6 अपाचे RTR 160 4v और RTR 200 4v में आ रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2020 TVS Apache RR310 BS6 launch price Rs 2.4 L with 4 Ride modes and TVS Smart Xconnect Full Article
4 रेडमी 8A डुअल फोन लॉन्च, इसकी बैटरी रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी; कीमत 6499 रुपए से शुरू By Published On :: Wed, 12 Feb 2020 07:55:33 GMT गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट स्मार्टफोन रेडमी 8A डुअल लॉन्च कर दिया है। इस फोन को डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 6,499 रुपए है। इस दोनों को दो रैम वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन रेडमी 8A की अपग्रेड वैरिएंट है। इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फास्ट चार्जिंग और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है।रेडमी 8A डुअल के वैरिएंट की कीमतें वैरिएंट कीमत 2GB + 32GB 6,499 रुपए 3GB + 32GB 6,999 रुपए इस स्मार्टफोन को Mi.com के साथ अमेजन इंडियी क वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन की पहली फ्लैश सेल 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे तीन कलर वैरिएंट सी ब्लू, स्काई वाइट और मिडनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।रेडमी 8A डुअल के स्पेसिफिकेशनइसमें 6.22-इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1520 पिक्सल है। फोन में 2Ghz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 2/3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसमें VoWiFi फीचर भी मिलेगा। फोन में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसमें रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Redmi 8A Dual With Snapdragon 439 SoC, Dual Rear Cameras Launched in India: Price, Specifications and more Full Article
4 करीब 400 करोड़ रुपए का है पूरा शो, इसमें आने के लिए कई कंपनियां 25 करोड़ रु. तक खर्च करती हैं By Published On :: Wed, 12 Feb 2020 09:26:37 GMT ग्रेटर नोएडा.एशिया के सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो 2020 में इस बारफोकस जीरो एमीशन व्हीकल्स पर है, इंटरनेशनल समेत कई भारतीय कंपनियों ने अपने जीरो एमीशन प्रोडक्ट शो में पेश किए हैं। ऑटो एक्सपो में भाग लेने के लिए किसी कंपनी को कितनी रकम खर्च करने पड़ती है साथ ही इस बार शो में सबसे बड़ा पवेलियन किसका है, यह जानने के लिए दैनिक भास्कर नेसियाम के सीनियर डायरेक्टर ऑफ ट्रेड फेयर देवाशीष मजूमदार से बात की। उनसे बातचीत के अंश...1. ऑटो एक्सपो का कितना बजट?देवाशीष- कितना बजट होता है यह बताना मुश्किल है। हर कंपनी यहां बड़ी मात्रा में पैसा खर्च करती है, हालांकि वे इस बात का जिक्र हमसे नहीं करती। लेकिन मेरे ख्याल से एक कंपनी अगर छोटी सी भी जगह लेती है तो वे करीब एक से 1.5 करोड़ रुपए तक खर्च करती है। वहीं बड़ी कंपनियां 20 से 25 करोड़ रुपए तक भी खर्च करती है। इस खर्च में उनका सिर्फ स्टॉल लगाने का खर्च नहीं बल्कि यह आने और रुकने का भी खर्च जुड़ा होता है। कुल कितना बजट है यह बोलना बड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन ऑटो एक्सपो का कुल बजट करीब 350 से 400 करोड़ का होता है।2. सबसे बड़ा और सबसे छोटा पवेलियन किसका.?देवाशीष- सबसे बड़े पवेलियन की बात करें तो इस बार शो में टाटा ने करीब 57 हजार स्क्वायर फीट का एरिया लिया है, जो अबतक का सबसे बड़ा है। यह किसी फैक्ट्री के साइज जितना बड़ा है। सबसे छोटे की बात करें तो शो में हमने 120 स्क्वायर फीट तक के कई स्टॉल्स बनाए हैं, जो कई छोटी और स्टार्टअप कंपनियों ने लिए हैं। हॉल नंबर 12 में ऐसी कई स्टार्टअप कंपनियां है, जिन्होंने छोटे स्टॉल्स बुक किए हैं। वैसे टाटा के बाद मारुति सुजुकी का 4 हजार स्क्वायर फीट और महिंद्रा ने करीब 3500 हजार स्क्वायर फीट का स्पेस ले रखा है। यानी कहा जा सकता है कि एक नॉर्मल शोरूम से काफी बड़ी जगह में कंपनियां पवेलियन तैयारकरती हैक्योंकि उन्हें शो में बड़ी रेंज शोकेस करना होता है।3. पवेलियन की कीमत कैसे तय होती है?देवाशीष- इनकी कीमत प्रति स्क्वायर फीट से ली जाती है। एक्सपो में ली जाने वाली राशि भारत में सबसे कम है। देश की किसी भी तीन दिवसीय एग्जीबिशन में जाएं तो करीब 10 से 12 हजार रुपए प्रति स्क्वायर फीट चार्ज लिया जाता है। इस हिसाब से हम कम पैसे लेते हैं। हमारा चार्ज सिर्फ 9500 रुपए है, जिसके बाद भी रेगुलर कंपनियों को डिस्काउंट भी दिया जाता है। यह रेट सभी कंपनियों के लिए एक जैसा है।4. कंपनियों को पवेलियन तैयार करने के लिए कितना वक्त मिलता है?देवाशीष- पवेलियन तैयार करने के लिए हम कंपनियों को पांच दिन का समय देते हैं। इस बार कंपनियों को 31 जनवरी तक समय दिया गया था। जिन्हें ज्यादा समय लगता है उनके लिए दूसरी व्यवस्था की जाती है। स्टॉल्स लगाने से लेकर शो खत्म होने तक हमारा पास कुल 24 दिन का समय होता है, ऐसे में किसी कंपनी को सबसे ज्यादा समय 10 दिन का ही मिल पाता है।5. एक्सपो खत्म होने के बाद इतनी बड़ी जगह का क्या होगा?देवाशीष- देखा जाए तो एक्सपो मार्ट में सालाना कोई न कोई कार्यक्रम चलते रहते हैं। यह ऑटो एक्सपो के अलावा अन्य एग्जीबिशन भी आयोजित किए जाते हैं।6. रॉ मटेरियल का क्या होता है..?देवाशीष- यहां कुछ बचता नहीं है, काम की चीजें लोग निकाल कर ले जाते हैं, इसके अलावा कुछ समान कबाड़ में चला जाता है। कई सारी चीजों को दोबारा यूज कर लिया सकता है। ज्यादातर वेंडर्स अपने काम की चीज निकाल कर ले जाते हैं।7. ऑडी और बीएमडब्ल्यू शो में नहीं आई लेकिन फिर भी उनकी चर्चा हो रही हैदेवाशीष- ऑडी पिछले बार भी नहीं थी, जबकि बीएमडब्ल्यू ने पिछले साल शो में हिस्सा लिया था। वैसे शो में शामिल होना न होना कंपनियों का निजी मामला है, क्योंकि हर बार शो में भाग लेना कई कंपनियों के लिए मुश्किल होता है। हमारे करीब 50 मेंबर्स हैं, उसमे से 20-30 फीसदी ही शो में आते क्योंकि यह नए प्रोडक्ट के साथ शो में न आओ को कहीं न कहीं उनकी ब्रांडिंग पर फर्क पड़ता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The entire show is about 400 crores rupees, many companies to pay 25 crores to come in it. Spend up to Full Article
4 बीएस 6 मानक वाली बजाज पल्सर 150 के दो वेरिएंट लॉन्च, कीमत 94956 रुपए से शुरू By Published On :: Thu, 13 Feb 2020 06:20:00 GMT नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर 150 का बीएस 6 मॉडल लॉन्च कर दिया। बीएस 6 प्लसर 150 दो वेरिएंट (स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक और ट्विन डिस्क ब्रेक) में उपलब्ध है। बीएस6 में अपग्रेड होने के साथ ही अब यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है।कंपनी का कहना है कि बीएस 4 वर्जन के मुकाबले बीएस 6 पल्सर के इंजन का परफॉर्मेंस और माइलेज बेहतर है। बीएस6 पल्सर 150 के स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 94,956 रुपए और ट्विन डिस्क वेरिएंट की 98,835 रुपए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2020 Bajaj Pulsar 150 BS6 Launched in india; Priced At Rs. 94,956 Full Article
4 हेक्सा, हैरियर, नेक्सन समेत कई मॉडल्स पर मिल रहा दो लाख रु. तक का डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ BS4 मॉडल्स पर By Published On :: Thu, 13 Feb 2020 13:02:49 GMT ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं। इसके बाद से बीएस4 व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। इसी को देखते हुए टाटा मोटर्स ने अपना बीएस4 व्हीकल्स पर दो लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह ऑफर टाटा हेक्सा, हैरियर, जेस्ट, बोल्ट, टिगोर, नेक्सन समेत कई मॉडल्स पर दिया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Tata Motors Offers Benefits upto 2 lakh rupees on BS4 models know list of cars and benefits Full Article
4 आईटेल ने लॉन्च किया 5499 रु. कीमत का विजन 1 स्मार्टफोन, आईफोन 11 जैसा दिखता है इसका रियर कैमरा By Published On :: Tue, 18 Feb 2020 06:56:09 GMT गैजेट डेस्क. आईटेल ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपना नया एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन आईटेल विजन 1 लॉन्च कर दिया है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। फोन की कीमत 5499 रुपए है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास और वाटरड्रॉप नॉच वाला एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा साथ ही फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस इस फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसकी रियर कैमरा सेटअप पिछले साल लॉन्च हुई आईफोन 11 सीरीज से मिलता जुलता है। इसके अलावा कंपनी फोन के साथ 799 रुपए का ब्लूटूथ हेडसेट मुफ्त दे रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Itel Vision 1 With Dual Rear Cameras, 4,000mAh Battery Launched in India know latest updates Price, Specifications and features Full Article
4 बीएस6 पैशन प्रो और ग्लैमर लॉन्च, शुरुआती कीमत 64990 रुपए, पहले से ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश By Published On :: Tue, 18 Feb 2020 08:23:46 GMT ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को मोस्ट पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो और ग्लैमर के बीएस6 मॉडल को लॉन्च किया। पैशन प्रो की एक्स शोरूम कीमत 64,990 रुपए है जबकि इसके फ्रंट डिस्क अलॉय व्हील वाले वैरिएंट की कीमत 67,190 रुपए है। वहीं बीएस6 ग्लैमर के ड्रम ब्रेक वाले वैरिएंट की कीमत 68,900 रुपए और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 72,400 रुपए है। इवेंट में कंपनी ने बीएस6 कंप्लेंट ऑल न्यू एक्सट्रीम 160 को भी शोकेस किया, जिसे अगले महीने तक बाजार में उतारा जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Hero Passion Pro and BS6 Glamour FI 125 Price | BS6 Hero Passion Pro: BS6 Glamour FI 125 Launched; Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures, BS6 Hero Xtreme 160R Unveiled बीएस6 हीरो पैशन प्रो बीएस6 ग्लैमर एफआई 125 ऑल न्यू हीरो एक्सट्रीम 160 आर Full Article
4 बीएस 6 मारुति सुजुकी इग्निस लॉन्च, 7 वैरिएंट में अवेलेबल, शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपए By Published On :: Tue, 18 Feb 2020 09:25:30 GMT ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने सोमवार को अपनी पॉपुलर हैचबैक इग्निस के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च किया। नई इग्निस7 सिग्मा, डेल्टा, अल्फा समेत कुल 7में अवेलेबल है। बीएस 6 इग्निस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.89लाख रुपए है जबकि इसके टॉप वैरिएंट अल्फा ऑटोमैटिक की कीमत7.20लाख रुपए है। बीएस 4 मॉडलकी तुलना में नए इग्निस लगभग 6 हजार रुपए तक महंगी हो गई है।कंपनी ने कुछ समय पहलेही इसेदिल्ली में हुएऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था।वैरिएंट वाइस कीमत वैरिएंट BS6 कीमत BS4 कीमत अंतर सिग्मा 4.89 लाख रु. 4.83 लाख रु. 6 हजार डेल्टा 5.67 लाख रु. 5.61 लाख रु. 6 हजार जेटा 5.89 लाख रु. 5.83 लाख रु. 6 हजार अल्फा 6.73 लाख रु. 6.67 लाख रु. 6 हजार डेल्टा ऑटोमैटिक 6.14 लाख रु. 6.08 लाख रु. 6 हजार जेटा ऑटोमैटिक 6.36 लाख रु. 6.30 लाख रु. 6 हजार अल्फा ऑटोमैटिक 7.20 लाख रु. 7.14 लाख रु. 6 हजार Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Maruti Suzuki Ignis launched in india at starting price 4.89 lakh rupees know Variant wise prices list, features and specifications Full Article
4 बीएस 6 हीरो स्प्लेंडर प्लस लॉन्च, शुरुआती कीमत 59,600 रुपए, बीएस4 मॉडल से 6 हजार रुपए महंगा हुआ By Published On :: Tue, 18 Feb 2020 09:58:59 GMT ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को अपनी पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया। ये तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके किक स्टार्ट विद अलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 59,600 रुपए, सेल्फ स्टार्ट विद अलॉय व्हील की कीमत 61,900 रुपए और सेल्फ स्टार्ट विद अलॉय व्हील और i3S वैरिएंट की कीमत 63,110 रुपए है। बीएस 4 मॉडल की तुलना में बीएस 6 मॉडल 6 हजार रुपए तक महंगा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Hero Splendor Plus Price | BS6 Hero Splendor Plus Launched; Priced At 59,600 rupees, Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures Full Article
4 हीरो डेस्टिनी और माएस्ट्रो एज के बीएस 6 वैरिएंट लॉन्च, बीएस 4 मॉडल से 11 फीसदी तक ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट By Published On :: Wed, 19 Feb 2020 07:50:35 GMT ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को जयपुर में हुए इवेंट में अपनी नई बीएस 6 लाइनअप को लॉन्च किया। इवेंट में कंपनी ने डेस्टिनी 125 और माएस्ट्रो एज 125 के बीएस 6 मॉडल लॉन्च किए। बीएस6 डेस्टिनी की शुरुआती कीमत 65,310 रुपए है जबकि माएस्ट्रो की शुरुआती कीमत 67,950 रुपए है। दोनों ही स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जूपिटर 125 और सुजुकी की एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट से देखने को मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Destini 125 Price | Hero Motocorp: BS6 Maestro Edge 125 Launched; staring Price 64 thousand rupees, Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures Full Article
4 दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च हुई भारत में तैयार की गई ट्राइबर, 4.99 लाख रु वाली 7 सीटर कार By Published On :: Wed, 19 Feb 2020 10:39:00 GMT ऑटो डेस्क. रेनो ने अपनी मेड इन इंडिया ट्राइबर साउथ अफ्रीकी बाजार में लॉन्च की है। यहां के मार्केट में इस कार की बुकिंग दिसंबर 2019 में की गई थी। ट्राइबर ऐसी दूसरी कार है जिसे रेनो-निसान कॉमन मॉड्यूल फैमिली द्वारा तैयार किया गया है। इससे पहले हैचबैक क्विड को इंटरनेशनल मार्केट में पहले से बेचा जा रहा है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है।इस बारे में वेंकटराम मामिलपल्ले, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, रेनो इंडिया ऑपरेशन, दक्षिण अफ्रीका ने बताया कि अफ्रीकी टीम ने एक महीने में 200 यूनिट को बेचने की प्लानिंग की है। उन्हें ऐसा लगता है कि यहां पर रेनो का बाजार बढ़ेगा। हमें लगभग 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा यूनिट एक्सपोर्ट करने की उम्मीद करते है। इस साल हम दक्षिण अफ्रीका में कम से कम 3000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा छूना चाहते हैं।रेनो ट्राइबर के स्पेसिफिकेशनरेनो CMF प्लेटफॉर्म की बात करें तो ट्राइबर में 7 पैसेंजर्स के बैठने के लिए जगह दी गई है। ये फोर मीटर से कम लेंथ वाली एसयूवी है। इस सेगमेंट में आने वाली एकमात्र कार डैटसन गो प्लस है। ट्राइबर में 8 इंच टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीनों रो में AC वेंट्स, कीलेस एंट्री, प्रोजेक्टर हैडलैम्प, रियर वॉश-वाइप जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं।इस कार में 1.0-लीटर, थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। इसका पावर 72hp और पीक टॉर्क 96Nm है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटमैटिक गियर-बॉक्स से लैस किया है। कंपनी का कहना है कि इसकी सीट को 100 तरह से मॉड्यूल किया जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Renault Launched Made-in-India Triber in South Africa, Is Second Model Built on CMF Architecture to be Exported From India Full Article
4 वेन्यू के BS6 पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की कीमत आई सामने, 6.70 लाख से शुरू होगी; BS4 से 51 हजार तक महंगी By Published On :: Wed, 19 Feb 2020 12:51:00 GMT ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी मिनी एसयूवी वेन्यू के BS6 इंजन वैरिएंट की कीमतों का एलान कर दिया है। अब इस कार पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में BS6 इंजन मिलेगा। BS6 पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.70 लाख और BS6 डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपए होगी। नई कीमतें BS4 वैरिएंट की तुलना में 20 हजार से 51 हजार रुपए तक ज्यादा हैं।BS6 वेन्यू पेट्रोल वैरिएंट की कीमतें वैरिएंट कीमत 1.2 E 6.70 लाख 1.2 S 7.40 लाख 1.0 S MT 8.46 लाख 1.0 S DCT 9.60 लाख 1.0 SX MT 9.79 लाख 1.0 SX MT Dual Tone 9.94 लाख 1.0 SX+ DCT 11.35 लाख 1.0 SX+ DCT Dual Tone 11.50 लाख 1.0 SX Option MT 10.85 लाख 1.0 SX Option MT Dual Tone 10.95 लाख BS6 वेन्यू डीजल वैरिएंट की कीमतें वैरिएंट कीमत E 8.10 लाख S 9.01 लाख SX 10.00 लाख SX Dual Tone 10.28 लाख SX Option 11.40 लाख SX Option Dual Tone 11.50 लाख वेन्यू BS6 का इंजननई वेन्यू में 1.5-लीटर, फोर सिलेंडर, टर्बो डीजल BS6 इंजन मिलेगा। जो 90hp का पावर और 220Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। दूसरी तरफ, इसमें 1.0-लीटर BS6 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होंगे। इसके अलावा, 1.2-लीटर BS6 पेट्रोल इंजन में भी ये आएगी। जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Compliant Hyundai Venue Prices Starting at Rs 6.70 Lakh for Petrol and Rs 8.10 Lakh for Diesel Versions Full Article
4 4 वैरिएंट में आएगी BS6 i20, 6.49 लाख रुपए होगी शुरुआती कीमत; पुराने वैरिएंट से 15 हजार रु होगी महंगी By Published On :: Thu, 20 Feb 2020 08:24:00 GMT ऑटो डेस्क. हुंडई ने हाल ही में अपनी BS6 इंजन वाली आई20 का एलान किया था। अब इसके वैरिएंट की कीमत सामने आ गई है। आई20 के BS4 इंजन में कुल 7 वैरिएंट आते थे। हालांकि, BS6 मॉडल में कंपनी ने चार वैरिएंट की कीमत ही बताई है। ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक BS6 आई20 की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए है। इसके सभी वैरिएंट पेट्रोल इंजन में होंगे। BS4 मॉडल की तुलना में BS6 मॉडल 15 हजार रुपए तक महंगे हैं।BS6 हुंडई i20 पेट्रोल वैरिएंट की कीमतें वैरिएंट कीमत Magna+ 6,49,951 रुपए Sportz+ 7,36,694 रुपए Sportz+ Dual Tone 7,66,694 रुपए Asta(O) 8,30,994 रुपए BS4 इंजन में हुंडई आई20 के तीन वैरिएंट Era, Sportz+ CVT और Asta(O) CVT भी आते हैं। इन वैरिएंट को फिलहाल BS6 इंजन में लॉन्च नहीं किया गया है। BS4 इंजन वाले Era की कीमत 5,59,693 रुपए, Sportz+ CVT की कीमत 8,31,693 रुपए औरAsta(O) CVT की कीमत 9,20,993 रुपए है।बता दें कि 1 अप्रैल, 2020 से भारतीय बाजार में सिर्फ BS6 इंजन वाली कार भी बेची जाएंगी। साथ ही, कार में बेसिक सेफ्टी फीचर्स जैसे एयरबैग, हाई स्पीड अलर्ट, रिवर्स सेंसर, सीट बेल्ट अलर्ट, एबीएस, ईबीडी मिलेंगे।BS6 हुंडई आई20 का स्पेसिफिकेशनइसके मेगाना प्लस वैरिएंट में डबल डिन ऑडियो सिस्टम, LED DRLs, रिमोट लॉकिंग, इलेक्ट्रिक एडजेस्ट विंग मिरर्स, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, फुली लोडेड मॉडल में 7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, साइड और कर्टेन एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।इसमें 1.2-लीटर BS6 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 83hp का पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिल सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Hyundai i20 petrol priced from Rs 6.49 lakh; Prices Hiked About Rs 15,000 Across Variants Full Article