4

होंडा ने BS6 शाइन लॉन्च की, अब 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे; कंपनी का दावा 14% ज्यादा माइलेज देगी

ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपडेटेड होंडा शाइन लॉन्च कर दी है। ये देश की 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इस बाइक में फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा। होंडा शाइन BS6 की एक्स-शोरूम कीमत 67,857 रुपए है। कंपनी का कहना है कि नए इंजन में पहले से ज्यादा पावर और माइलेज मिलेगा।

अब 5 गियर मिलेंगे

होंडा शाइन में PGM-FI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते ये पिछले मॉडल की तुलना में 14 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देगी। बता दें कि पुराने मॉडल में 4 स्पीड गियरबॉक्स था, जिसे अब 5 स्पीड गियरबॉक्स में बदल दिया गया है। बाइक में 125cc का इंजन दिया है, जो होंडा एसपी 125 में आ रहा है।

ज्यादा लंबी, ज्यादा स्पेस

अपडेटेड होंडा शाइन में पास स्वीच, डीसी हैडलैम्प, 5 स्टेप एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। बाइक में नए अलॉय व्हील मिलेंगे। इसे ड्रम और डिस्क दोनों ब्रेक के साथ लॉन्च किया गया है। ये बाइक पिछले मॉडल की तुलना में 19mm ज्यादा लंबी है। वहीं, ग्राउंड क्लीयरेंस 5mm ज्यादा मिलेगा। इसकी सीट भी पहले से 27mm ज्यादा लंबी है।

होंडा शाइन को 4 कलर्स ग्रे, ब्लैक, रेड और ब्लू में लॉन्च किया गया है। बाइक पर कंपनी 6 साल की वारंटी दे रही है। जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Honda Shine BS6 Launched; Priced At Rs. 67,857; Company Said 14% more Fuel Efficient Bike




4

लकड़ी और लेदर से बनी न्यूरॉन EV1, सिर्फ 3 सेकंड में मिलेगी 100kmph की रफ्तार, कीमत 47 लाख रु.

ऑटो डेस्क. फ्रेंच कंपनी न्यूरॉन ने अपनी लकड़ी और लेदर से बनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलEV1 की प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इसे 2019 साल पेश किया था। इस बाइक की खास बात यह है कि इसमें ऑर्गेनिक कर्व्ड वुडन बॉडीवर्क किया गया है। इसके अलावा इसमें सिलेंड्रिकल बैटरी पैक मिलता है, जो हैंडलबार और सीट्स के बीचों बीच लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बाइक चलती है तब यह बैटरी अपनी पोजीशन पर घुमती है। बैटरी के चारों और अलग-अलग रंगों की एलईडी लाइट्स लगी है, जो इसे खूबसूरत लुक देती हैं। कंपनी के मुताबिक, इस साल बाइक के सिर्फ 20 यूनिट्स बनाए जाएंगे। इसे 1.56 लाख रुपए में बुक किया जा रहा है। बाइक की कीमत 47 लाख रुपए है। इसकी डिवीलरी 2021 में शुरू हो सकती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Newron EV-1 electric motorcycle Price | Newron EV-1 electric motorcycle booking starts Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features
Newron EV-1 electric motorcycle Price | Newron EV-1 electric motorcycle booking starts Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features




4

चीनी कंपनी iQOO ने भारत में 4G और 5G फोन किए लॉन्च, अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर मिलेगा

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी आईकू (iQOO) ने भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन iQOO 3 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 4G और 5G वैरिएंट में अलग-अलग लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 36,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 लगा है। फोन तीन कलर वैरिएंट टोरनेडो ब्लैक, क्वांटम सिल्वर और वोल्केनो ऑरेंज में आएगा। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 4 मार्च से खरीद पाएंगे।

iQOO 3 के वैरिएंट और कीमत

वैरिएंट कीमत
8GB+128GB (4G फोन) 36,990 रुपए
8GB+256GB (4G फोन) 39,990 रुपए
12GB+256GB (5G फोन) 44,990 रुपए

ऑफर : फोन को ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 3000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसे 12 महीने की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे। रिलायंस जियो फोन पर 12,000 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है।

iQOO 3 का स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.44-इंच HDR 10+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले
रैम/रोम 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
कैमरा 48+13+13+2MP रियर, 16MP फ्रंट
ओएस एंड्रॉयड 10 बेस्ड iQoo UI 1.0
बैटरी 4440mAh
चार्जिंग 15 मिनट में 50% चार्ज
एआई सपोर्ट कैमरा, गेमिंग, बैटरी, प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन से जुड़े 5 सवाल जो आपके मन में होंगे?

1. क्या स्क्रीन खूबसूरत और आंखों के लिए अच्छी है?
जवाब : फोन में सुपर एमोलेड स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। इसका साइज 6.44-इंच है, जो यूजर के वीडियो और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगी। स्क्रीन हाई डायनामिक रेंज (HDR 10+) के साथ आती है। वहीं, इसकी पिक्सल डेनिसिटी 409ppi है। यानी सूर्य की रौशनी में भी फोन का डिस्प्ले बेहतर नजर आएगा। सुपर एमोलेड डिस्प्ले का फायदा ये है कि ये नाइटमोड को फुली सपोर्ट करती है। ऐसी स्क्रीन से यूजर की आंखों पर जोर नहीं पड़ता।

2. क्या कैमरा पावरफुल है और रात में तस्वीरें बेहतर आती हैं?
जवाब : फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल वाला क्वाड AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, जो सोनी IMX582 लेंस है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है, जो 20X जूम को सपोर्ट करता है। तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है, जो 120 डिग्री एरिया कवर करता है। वहीं, चौथा लेंस बोकेह इफेक्ट को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। कंपनी ने इवेंट के दौरान चार फोटो के उदाहरण दिए। इसमें नाइट मोड के साथ वाला फोटो भी शामिल था। ये सभी फोटो नोर्मल फोटो की तुलना में ज्यादा बेहतर थे। फोटो की क्वालिटी को देखकर ये लगता है कि इसका कैमरा इफेक्टिव है।

3. प्रोसेसिंग में बफरिंग तो नहीं होगी?
जवाब : ये स्मार्टफोन 5G रेडी है। यानी ये 4G स्मार्टफोन की तुलना में 10 गुना ज्यादा तेज है। इस पर 3.3Gbps की डाउनलोड स्पीड मिलेगी। यानी 2 सेकंड में पूरी फिल्म डाउनलोड हो जाएगी। इसके सभी वैरिएंट में क्वालकॉम कंपनी का अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर मिनिमम 8GB रैम के साथ दिया है। ये कॉम्बिनेशन फोन को मल्टीटास्किंग या हैवी गेमिंग के दौरान भी एकदम स्मूद रखेगा। प्रोसेसर की स्पीड को मापने वाली कंपनी antutu ने इसे 610576 स्कोर दिया है, जो दुनियाभर में किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन को मिलने वाला सबसे ज्यादा स्कोर है। कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे तेज एंड्रॉयड स्मार्टफोन बताया है।

4. स्टोरेज में कितना डेटा रख पाएंगे?
जवाब : सबसे कम स्टोरेज वाले iQOO 3 फोन में 128GB स्टोरेज दिया है। यदि आपको मूवी देखना पसंद है, तब इसमें 1GB साइज वाली 80 से 100 मूवीज तक रख सकते हैं। वहीं, फोन से 4K रिकॉर्डिंग करते हैं तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऐसी एक घंटे की फाइल 80GB से 100GB तक का स्पेस ले सकती है। यानी आप 4K साइज की छोटी-छोटी क्लिप बनाएं। या फिर फुल HD रेजोल्यूशन पर रिकॉर्डिंग करें।

5. बैटरी कितनी देर में चार्ज होगी और कितनी चलेगी?
जवाब : फोन में 4440mAh की बैटरी दी है। इसके साथ 55 वॉट का सुपर फ्लैश चार्जर आता है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 15 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। यानी 30 से 35 मिनट में ये फुल चार्ज हो जाएगी। यूं तो 4440mAh की बैटरी 24 घंटे से ज्यादा का बैकअप देती है, लेकिन गेमिंग और सोशल मीडिया पर दिनभर एक्टिव रहने पर इसका बैकअप 12 से 15 घंटे तक हो जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
iQoo 3 5G With Snapdragon 865 SoC, 55w charger and Quad Rear Cameras Launched in India: Price, Specifications, Variants and more




4

गैलेक्सी M31 लॉन्च, शुरुआती कीमत 15 हजार रुपए, सेल्फी कैमरे से कर सकेंगे स्लो मोशन और 4K रिकॉर्डिंग

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम31 को लॉन्च कर दिया है। इसे फोन को मेगा मॉन्स्टर भी कहा जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, इसमें 6000 एमएएच बैटरी, 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और सुपर एमोलेड स्क्रीन जैसे फीचर्सहैं, जो इसे मेगा मॉन्स्टर फोन बनाते हैं। फोन दो वैरिएंट में अवेलेबल है,इसकी शुरुआती कीमत 14999 रुपए है। फोन की बिक्री 5 मार्च से शुरू होगी। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

सैमसंग गैलेक्सी M31: फीचर्स

फोन में वायर्ड और वायरलेस हेडसेट के लिए डोल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट स्क्रीन शॉट, मल्टी लैंग्वेज टाइपिंग सपोर्ट और स्मार्ट फाइंडर जैसे इंटरेस्टिंग फीचर्स भी हैं। 191 ग्राम वजनी ये फोन सिर्फ 8.9 एमएम पतला है। यहओशियन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्ध है। फोन के साथ नो कॉस्ट ईएमआई,एक्सचेंज समेत कई सारे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। कंपनी ने पिछले साल एम-सीरीज के कुल 9 फोन लॉन्च किए थे। हालांकि गैलेक्सी एम31 को गैलेक्सी एम30एस के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है।

सैमसंग गैलेक्सी M31: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.4 इंच, फुल एचडी+, इंफिनिटी-यू, सुपर एमोलेड
रैम/रोम 6GB/64GB, 6GB/128GB
कैमरा 64MP+8MP+5MP+5MP
प्रोसेसर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर
ओएस सैमसंग वन यूआई 2.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10
बैटरी 6000 एमएएच बैटरी
चार्जिंग 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
एआई सपोर्ट कैमरा, प्रोसेसर
कीमत 14999 रुपए से शुरू
उपलब्धता पहली सेल- 5 मार्च



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy M31 Price | Samsung Galaxy M31 Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features




4

BS6 इंजन वाली एंडेवर लॉन्च, पुराने मॉडल से 1.45 लाख रु तक सस्ती; 14 प्रतिशत तक ज्यादा देगी माइलेज

ऑटो डेस्क. फोर्ड ने एंडेवर को नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 29.55 रुपए है। कंपनी ने इसमें नया 2.0 लीटर ईकोब्लू इंजन दिया है। इसमें 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये पुराने (BS4) मॉडल की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी। वहीं, BS4 मॉडल की तुलना में 1.45 लाख रुपए तक सस्ती भी है।हालांकि, कंपनी ने कहा है कि यह इंट्रोडक्टरी कीमत है और 30 अप्रैल तक की गई बुकिंग पर लागू ही होगी। फोर्ड इंडिया 1 मई से बीएस6 एंडेवर की कीमत 70 हजार रुपए तक बढ़ा देगी।

फोर्ड एंडेवर के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत

वैरिएंट BS6 कीमत BS4 कीमत
टाइटेनियम 4X2 MT NA 29.20 लाख
टाइटेनियम 4X2 AT 29.55 लाख NA
टाइटेनियम+ 4X2 AT 31.55 लाख 32.33 लाख
टाइटेनियम+ 4X4 AT 33.25 लाख 34.70 लाख

नोट : टाइटेनियम प्लस 4X2 AT का BS6 मॉडल 78,000 रुपए और टाइटेनियम प्लस 4X4 AT का BS6 मॉडल 1.45 लाख रुपए सस्ता है।

फोर्ड एंडेवर का इंजन

इसमें 2.0-लीटर ईको ब्लू BS6 इंजन दिया है। ये 170 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि 4x2 ड्राइवलाइन में 13.90 Kmpl और 4X4 ड्राइवलाइन में 12.4 Kmpl कामाइलेज देता है। यानी पुराने मॉडल की तुलना में ये 14 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा। बेहतर ड्राइविंग के लिए इसमें टेर्रेन मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) और नॉर्मल, स्नो/मड/ग्रास, सैंड और रॉक ड्राइविंग मोड्स भी मिलेंगे।

फोर्ड एंडेवर के स्पेसिफिकेशन

इसमें नए LED हेडलैंप्स के साथ लो और हाई बीम के लिए LED लैंप्स दिए हैं। ये पुराने मॉडल की तुलना में 20 प्रतिशत तक ज्यादा रौशनी करते हैं। कार में 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है। इसमें बड़ी पैनारोमिक सनरूफ दी है, जो रूफ का 50 प्रतिशत एरिया कवर करती है। इसमें पुश स्टार्ट बटन, हैंड-फ्री पावर लिफ्ट रियर गेट, रियर,फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, ऑटोमैटिक वाइपर्स, DRLs, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट दी है। सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Ford Endeavour Launched at Rs 29.55 Lakh; All Variants, Price, Specification and all Details




4

5 मार्च को लॉन्च होगा रियलमी 6 सीरीज स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेगा 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप

गैजेट डेस्क. रियलमी X50 प्रो के बाद अब कंपनी रियलमी 6 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के मुताबिक, यह बजट स्मार्टफोन सीरीज होगी, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। हाल ही में रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर सलमान खान के साथ फोटो शेयर किया। इसमें रियलमी 6 का वाटरमार्क भी लगा है साथ ही यह भी कंफर्म हो रहा है कि फोन में एआई बेस्ड क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। सीरीज में रियलमी 6 और 6 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। सेठ ने बताया कि कंपनी अबतक भारतीय बाजार में नंबर और प्रो सीरीज के कुल 90 लाख स्मार्टफोन बेच चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Realme 6 series Price | Realme 6, Realme 6 pro smartphone series launched on 5 march in India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features




4

लेनोवो ने लॉन्च किए वायरलेस ईयरबड्स, हेडसेट और ईयरफोन समेत 4 ऑडियो प्रोडक्ट, शुरुआती कीमत 1,999 रुपए

गैजेट डेस्क. लेनोवो ने भारतीय बाजार में अलग-अलग कैटेगरी के चार नए ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इसमें दो ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स, हेडसेट और ईयरफोन शामिल हैं। कंपनी इसी के साथ भारत में अपने ऑडियो प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ा दिया है। ये सभी प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसमें बेहतर साउंड आउटपुट के लिए EQ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,999 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lenovo audio products Price | Lenovo HT10 Pro and Lenovo HT20 Launched in India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features




4

होंडा ने 160cc BS6 इंजन वाली यूनिकॉर्न लॉन्च की, 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा; दावा पुराने मॉडल से 14% ज्यादा माइलेज देगी

ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने BS6 इंजन वाली अपडेटेड होंडा यूनिकॉर्न बाइक लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 93,593 रुपए है। इसमें 160cc का इंजन मिलेगा। पुराने मॉडल में 150cc का इंजन था। ये यूनिकॉर्न 150 ABS की तुलना में 13,500 रुपए महंगी है। कंपनी ने अपडेटेड यूनिकॉर्न को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसका मतलब कंपनी 150cc वाले मॉडल को बंद कर सकती है।

बाइक के लॉन्चिंग इवेंट में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रेसिडेंट, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर मिनोरू कातो ने कहा कि यूनिकॉर्न होंडा द्वारा भारत में पेश की जाने वाली पहली मोटरसाइकिल है। यूनिकॉर्न पिछले 16 साल से बाजार में है और इसके ग्राहकों की संख्या 25 लाख हो चुकी है।

न्यू होंडा यूनिकॉर्न का इंजन

इस बाइक में 160cc का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्शन BS6 इंजन दिया है। ये होंडा ईको टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कंपनी का दावा है नए इंजन में ज्यादा पावर मिलेगा और ये पुराने मॉडल की तुलना में 14 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देगी। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। बता दें कि BS4 मॉडल में 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता था।

होंडा यूनिकॉर्न के स्पेसिफिकेशन

इसमें 5 स्टेप एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मिलेगा। कंपनी ने इसमें अलॉय व्हील दिए हैं। ये ड्रम और डिस्क दोनों ब्रेक वैरिएंट में आएगी। पुराने मॉडल की तुलना में ये बाइक 19mm ज्यादा लंबी है। वहीं, 5mm ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा। इसकीसीट भी 27mm ज्यादा लंबी है।

कंपनी ने इसे चार कलर वैरिएंट ब्लैक, जेनी ग्रे मेटैलिक, रिबेल रेड मेटैलिक और एथलेटिक ब्लू मेटैलिक में लॉन्च किया है। बाइक पर कंपनी 6 साल की वारंटी (3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी) दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Honda Unicorn 160 BS6 Launched In India with Starting Prices Rs. 93,593; Specification, Features, variants and more




4

6GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन है गैलेक्सी M31, फोटोग्राफी के लिए 64MP क्वाड कैमरा मिलेगा

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने अपनी ऑनलाइन M सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी M31 इसी सप्ताह लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। इस कीमत में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 6000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी इस सीरीज में कम कीमत में ग्राहकों को ज्यादा देने की कोशिश कर रही है। ऐसे में क्या ये फोन भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।

1. बॉक्स में क्या मिलेगा?


फोन का बॉक्स व्हाइट कलर का है। जिसके ऊपर और साइड में सैमसंग की ब्रांडिंग और स्मार्टफोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स खोलेने पर सबसे पहले एक सेक्शन निकलता है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल और सिम ट्रे टूल दिया है। इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। बॉक्स में सैमसंग का 15 वॉट वाला सुपरफास्ट चार्जर, USB C-टाइप केबल दी है।

2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन

राइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन में ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन दिया है। फोन के लेफ्ट साइड में ट्रिपल स्लॉट वाली हाईब्रिड सिम ट्रे दी है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट, 3.5mm फीमेल पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है। फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा एक सेक्शन के अंदर ससेटअप किया गया है। कैमरा की LED लाइट भी इसी सेक्शन में दी है।

3. फोन का डिस्प्ले


इसमें 6.4-इंच का सुपर एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 411 ppi है। स्क्रैच और डेमेज होने से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है।

4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी


इसमें एक्सीनोस 9611 ऑक्टा-कोर (4x2.3 GHz कोरटेक्स-A73 एंड 4x1.7 GHz कोरटेक्स-A53) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU माली-G72 MP3 है। फोन दो वैरिएंट में आएगा है। जिसमें 64GB स्टोरेज + 6GB रैम और 128GB स्टोरेज + 6GB रैम दी है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है।

5. कैमरे में कितना दम?


गौरव चौधरी के मुताबिक इस फोन के कैमरा में फोटो और वीडियो के लिए कई फीचर्स मिलेंगे। फ्रंट और रियर दोनों कैमरा से 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। 64 मेगापिक्सल (f/1.8) 26mm वाइड लेंस, 8 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल (f/2.2) 25mm मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल (f/2.2) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल (f/2.0) वाइड लेंस दिया है।

6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी


ओएस : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के वन यूआई 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।

बैटरी : फोन का सबसे बेस्ट पार्ट 6000mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 2 दिन का बैकअप देती है। हालांकि, इतनी पावरफुल बैटरी के साथ 15 वॉट का ही चार्जर मिल रहा है। इसके और ज्यादा कैपेसिटी वाला किया जा सकता था।

7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स


कनेक्टिविटी : फोन 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, FM रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।

सिक्योरिटी : फोन के बैक साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

8. कीमत और हमारी राय


सैमसंग का गैलेक्सी M31 कम कीमत में पावरपैक स्मार्टफोन है। यदि आपको एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश है जिसे बार-बार चार्ज करने का झंझट नहीं हो। साथ ही, फोन से बेहतर फोटोग्राफी कर पाएं। तब ये फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy M31 Unboxing, Review and First Look, Phone Best Features and Specification




4

मारुति-सुजुकी ने लॉन्च की नई विटारा ब्रेजा, एक्स शो-रूम कीमत 7.34 लाख रुपए से शुरू

नई दिल्ली. मारुति-सुजुकी ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी। नई ब्रेजा की कीमत 7.34 लाख से 11.40 लाख रुपए के बीच है। बीएस6 मानकों वाली यह गाड़ी पेट्रोल इंजन में आई है।

पहले यह एसयूवी डीजल इंजन में आती थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। पुराने मॉडल के मुकाबले ब्रेजा फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 29 हजार रुपए कम, जबकि टॉप मॉडल का दाम करीब 80 हजार रुपए ज्यादा है। नई मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर के15बी पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 बीएपचपी का पावर जेनरेट करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Suzuki Vitara Brezza facelift launched at Rs 7.34 lakh




4

कई स्मार्ट कैमरा फीचर्स से लैस है गैलेक्सी A71, लेकिन 64MP वाले रेडमी नोट 8 प्रो से दोगुना महंगा

गैजेट डेस्क. भारतीय बाजार में सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी A71 है। ये मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 29,999 रुपए है। कंपनी इसकी बिक्री 24 फरवरी से शुरू करेगी। इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया है। हालांकि, भारतीय बाजार में इतने मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन 14 हजार रुपए में भी मिल रहे हैं। ऐसे में क्या ये भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।

1. बॉक्स में क्या मिलेगा?


फोन का बॉक्स व्हाइट कलर का है। जिसके ऊपर सैमसंग की ब्रांडिंग और स्मार्टफोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स खोलेने पर सबसे पहले एक सेक्शन निकलता है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल, सिम ट्रे टूल और ट्रांसपेरेंट फोन कवर दिया है। इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। बॉक्स में सैमसंग का 25 वॉट वाला सुपरफास्ट चार्जर, USB C-टाइप केबल, 3.5mm ऑडियो जैक वाला ईयरफोन भी है।

2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन


राइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन में ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन दिया है। फोन के लेफ्ट साइड में ट्रिपल स्लॉट वाली हाईब्रिड सिम ट्रे दी है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट, 3.5mm फीमेल पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है।फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा को 'L' डिजाइन में सेटअप किया गया है। इन सभी को एक बॉक्स के अंदर सेट किया है। कैमरा की LED लाइट भी इसी सेक्शन में दी है।

3. फोन का डिस्प्ले


इसमें 6.7-इंच का सुपर एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 393 ppi है। फोन की बॉडी में स्क्रीन का हिस्सा 87.2 प्रतिशत है। स्क्रैच और डेमेज होने से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है।

4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी


इसमें क्वालकॉम SDM730 स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर (2x2.2 GHz Kryo 470 गोल्ड & 6x1.8 GHz Kryo 470 सिल्वर) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU एड्रेनो 618 है।

फोन दो वैरिएंट में आएगा है। जिसमें 128GB स्टोरेज + 6GB रैम, और 128GB स्टोरेज + 8GB रैम दी है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है।

5. कैमरे में कितना दम?


गौरव चौधरी के मुताबिक फोन का कैमरा काफी अच्छा है। ये फोन का बेस्ट पार्ट कैमरा है। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। 64 मेगापिक्सल (f/1.8) 26mm वाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल (f/2.4) 25mm मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल (f/2.2) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल (f/2.2) वाइड लेंस दिया है।

6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी


ओएस : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के वन यूआई 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।

बैटरी : फोन का दूसरा बेस्ट पार्ट इसकी बैटरी और चार्जर है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी है। फोन के साथ 25 वाट का सुपरफास्ट चार्जर भी आता है।

7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स


कनेक्टिविटी : फोन 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।

सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो बहुत तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

8. कीमत और हमारी राय

सैमसंग का गैलेक्सी A71 पावरपैक स्मार्टफोन है। यदि आपको एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश है जिससे बेहतर फोटोग्राफी कर पाएं, तब इसकी तरह जा सकते हैं। हालांकि, रेडमी नोट 8 प्रो में भी इतने पावर का कैमरा दिया है, जिसकी कीमत 14 हजार रुपए है। हालांकि, जब लेंस क्वालिटी की बात की जाए तब सैमसंग बहुत बेहतर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy A71 Unboxing, Review and First Look, Phone Best Features and Specification




4

44MP डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 29990 रुपए से शुरू

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपनी रेनो सीरीज का नया स्मार्टफोन रेनो 3 प्रो लॉन्च कर दिया है। ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 44 मेगापिक्सल का डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है। फोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 128GB स्टोरेज और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 29,990 रुपए है। वहीं, 256GB स्टोरेज और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 32,990 रुपए है। फोन में ऑरेल ब्लू, स्काई व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर्स मिलेंगे।

ओप्पो रेनो 3 प्रो स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.4-इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो फुल HD+ रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले में डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है। जिसमें प्राइमरी लेंस 44 मेगापिक्सल और सेकंडरी लेंस 2 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) है।

फोन में मीडियाटेक हीलियो P95 चिपसेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए पावर VR GM 9446 जीपीयू दिया है। प्रोसेसर के साथ 8GB रैम का कॉम्बिनेशन मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। जो 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड शूटर, 13 मेगापिक्सल के मोनो लेंसऔर 2 मेगापिक्सल के डेप्थसेंसर के साथ आता है। सभी लेंस को वर्टिकल सेटअप किया है। इसमें डुअल LED फ्लैश भी मिलेगा। रेनो सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन की तरह ये 20X जूम को सपोर्ट करता है।

इसमें 4,025mAh की बैटरी दी है, जो 30 वॉट वूश फ्लैश चार्ज 4.0 को सपोर्ट करती है। कंपनी का ऐसा दावा है कि बैटरी 0 से 50 प्रतिशत सिर्फ 20 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, फुल चार्ज होने में घंटे भर का वक्त लगता है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड कलरओएस 7 पर रन करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo Reno 3 Pro with 44MP Selfie Camera, 8GB RAM and 4,025mAh battery with 30W VOOC Flash Charge Support Launched in India; Know Price, Specifications




4

होंडा ने CRF1100L अफ्रीका ट्विन लॉन्च की, 1084cc का इंजन और टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा

ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 2020 होंडा CRF1100L अफ्रीका ट्विन सुपर बाइक भारतीय बाजार में उतार दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.35 लाख रुपए है। इसमें 1,084cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है। बाइक में नई टेक्नोलॉजी के साथ नई कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें नई फेयरिंग, लाइट फ्रेम, 25 लीटर का फ्यूल टैंक और हाइट एडजेस्ट करने वाली विंडस्क्रीन मिलेगी।

इतना पावरफुल है इंजन

इसमें 1,084cc का इंजन दिया है, कंपनी का कहना है कि पुराने मॉडल की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा पावर और 11 प्रतिशत ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 101 bhp पर 7,500 rpm का पावर और 105 Nm पर 6,250 rpm का पीक टॉर्क जनेरट करता है। इंजन में लाइटर एल्युमीनियम सिलेंडर स्लीव्स और रीडिजाइन इंजन केसिंग मिलेगी।

व्हील कंट्रोल के साथ आने वाली ये होंडा अफ्रीकाट्विन लेटेस्ट बाइक भी है। राइडर व्हील कंट्रोल को बंद भी कर सकता है। इसमें नया टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। जो ब्लूटूथ ऑडियो कनेक्टिविटी के साथ आता है। ये एपल कारप्ले कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल ट्रांसमिशन 20.4 kmpl और ऑटोमैटिक DCT वर्जन 20.8 kmpl का माइलेज देता है।

इसमें चार राइडिंग ऑप्शन टूर, अर्बन, ग्रावल और ऑफ-रोड दिया है। इसके साथ दो कस्टमाइज यूजर मोड्स दिए हैं। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 18.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसके रियर सस्पेंशन प्रो-लिंक मोनोशॉक एल्युमीनियम के हैं। इसका फ्रंट व्हील 21-इंच और रियर व्हील 18-इंच का है। स्पीड को कंट्रोल करने के लिए फ्रंट व्हील में 310mm का डिस्क ब्रेक दिया है। इसमें एंट्री-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The 2020 Honda CRF1100L Africa Twin Adventure Sports BS6 Launched In India; Prices Start At Rs. 15.35 Lakh; Specification and Features




4

टेक्नो केमॉन 15 में है 48MP का क्वाड रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी लेकिन चार्जिंग के लिए बॉक्स में सिर्फ 5W का चार्जर

गैजेट डेस्क. हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपनी बजट स्मार्टफोन केमॉन 15 लॉन्च किया। फोन की कीमत 9,999 रुपए है। फोन में 48 मेगापिक्सल का एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन में न सिर्फ दिन में क्लियर फोटोग्राफी की जा सकेगी बल्कि रात के समय या कम रोशनी में भी इससे अच्छे शॉट्स लिए जा सकेंगे। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, यह भी एआई बेस्ड है। एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है। अनबॉक्सिंग वीडियो में देखें फोन के फीचर्स और बॉक्स में मिलने वाली एक्सेसरीज...

एक्सेसरीज और ऑफर्स

  • फोन के साथ बॉक्स में वारंटी कार्ड, 5 वॉट चार्जर, सिलिकॉन बैक कवर, माइक्रो यूएसबी केबल, सिम इजेक्टर टूल मिलेगा।
  • कंपनी की तरफ से टेक्नो केमॉन 15 पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा फोन पर 12+1 महीने के वारंटी भी मिलेगी।

डिजाइन और डिस्प्ले

  • फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डॉट-इन टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। स्क्रीन के लेफ्ट साइड में दिए पंच होल सेटअप में फ्रंट कैमरा है जिसकी बदौलत इसमें बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलता है।
  • फोन के लेफ्ट साइड में सिम ट्रे मिलती है जिसमें दो नैनो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। राइट साइड में वॉल्यूम और पावर की दी गई है। नीचे की ओर माइक, स्पीकर ग्रिल, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

  • टेक्नो केमॉन 15 सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन हाईओएस 6.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है।


कैमरा और बैटरी

  • फोन में एआई टेक्नोलॉजी से लैस क्वाड रियर कैमरा है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और क्यूवीजीए लेंस भी मिलता है। रियर कैमरा एआई कैम, एआई एचडीआर सुपर नाइट शॉट, ब्यूटी, एआर मोड, बोकेह, ऑटो सीन डिटेक्शन जैसे मोड का सपोर्ट मिलता है।
  • फोन में 16 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा है। इसमें सुपर नाइट, एआई एचडीआर, पोर्ट्रेट, ब्यूटी, एआर मोड मिल जाते हैं। खातबात यह है कि दोनों कैमरों से एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। रात में या कम रोशनी में फोटो खींचने के लिए रियर कैमरे के साथ क्वाड फ्लैश सेटअप और फ्रंट कैमरा के साथ डुअल फ्लैश मिलेगा।
  • फोन में 5000 एमएएच बैटरी है लेकिन इसे चार्ज करने के लिए बॉक्स में 5 वॉट का नॉर्मल चार्जर दिया गया है।

कनेक्टिविटी और सेंसर

  • इसमें 4जी, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस सपोर्ट, यूएसबी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
  • इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल पर), एक्सीलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक का सपोर्ट भी मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tecno Camon 15 Price | Tecno Camon 15 unboxing priced at 9999 rupees having 48MP AI quad rear camera; Available in 3 colour options




4

BS4 इंजन वाले स्कूटर और बाइक पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, एक्टिवा 5G पर 10000 रु तक फायदा

ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल, 2020 से लागू हो रहे नए नियमों के मुताबिक भारतीय सड़कों पर BS6 कम्पलायंट इंजन वाली गाड़ियां ही दौड़ेगीं। यानी जिन गाड़ियों में BS4 कम्पलायंट इंजन है, उनकी ब्रिकी नहीं होगी। ऐसे में कई टू-व्हीलर कंपनियां उन मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट लेकर आई हैं, जिनमें BS4 इंजन दिया है। डिस्काउंट तभी मिलेगा जब BS4 मॉडल डीलर के स्टॉक में हो। ऐसा माना जा रहा है कि डीलर का स्टॉक खाली नहीं हुआ तब मार्च के आखिरी सप्ताह में डिस्काउंट बढ़ाया जा सकता है। ग्राहकों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि शहर और डीलर्स के हिसाब से ये डिस्काउंट बदल सकता है।

होंडा की BS4 गाड़ियों पर डिस्काउंट

एक्टिवा 5G: इस स्कूटर की कीमत 55,934 रुपए से शुरू है। कंपनी इस पर 10,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें टोटल पैकेज यानी गाड़ी की कीमत, एक्सेसरीज, वारंटी पर 5000 रुपए और ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए 5000 रुपए का कैशबैक शामिल है। हालांकि, कुछ डीलर्स इस स्कूटर पर 6,500 तक का ऑफ दे रहे हैं।

एविएटर: इस स्कूटर की कीमत 57,560 रुपए से शुरू है। कंपनी इस पर 5,500 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट स्कूटर के टोटल पैकेज यानी गाड़ी की कीमत, एक्सेसरीज, वारंटी पर दिया जा रहा है। इसे ड्रम, ड्रम अलॉय और डिस्क के तीन वैरिएंट में खरीदा जा सकता है।

सुजुकी की BS4 गाड़ी पर डिस्काउंट

जिक्सर SF250: इस बाइक की कीमत 1.71 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी इस पर 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट के बाद ये बाइक की अब तक की सबसे कम कीमत हो जाती है। इसमें 250cc का इंजन दिया है।

हीरो की BS4 गाड़ी पर डिस्काउंट

हीरो के BS4 इंजन में प्लेजर प्लस, डुएट, माइस्ट्रो और डेस्टिनी स्कूटर्स आ रहे हैं। इन स्कूटर पर डीलर्स अलग-अलग डिस्काउंट दे रहे हैं। अधिकतम डिस्काउंट 10 हजार रुपए तक का है। कई शहरों में ये डिस्काउंट 7,500 और 2,500 रुपए तक का भी मिल रहा है।

बजाज की BS4 गाड़ी पर डिस्काउंट

बजाज की ज्यादातर मॉडल BS6 हो चुके हैं, लेकिन कंपनी अभी BS4 पल्सर ट्विन डिस्क मॉडल पर 15,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, पल्सर RS200 की कीमत में 18,000 रुपए की कटौती कर दी है। बता दें कि पल्सर ट्विन डिस्क की एक्स-शोरूम कीमत 89,837 रुपए और पल्सर RS200 की एक्स-शोरूम कीमत 1,41,933 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hero, Honda, Bajaj To Kawasaki, Suzuki and More Tempting Discounts on BS4 Scooters and Bikes; Offers Only Valid for Limited Stock




4

ट्रिपल रियर कैमरा और पंच-होल डिस्प्ले वाला सैमसंग गैलेक्सी A11 स्मार्टफोन लॉन्च, 4000mAh बैटरी में मिलेगा 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने गैलेक्सी ए-सीरीज पोर्टफोलियो के नए फोन गैलेक्सी ए11 लॉन्च कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका डेडिकेटेड पेज जारी किया जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन सामने आए। पेज के मुताबिक, फोन में पंच-होल डिजाइन मिलेगा वहीं बैक पैनल पर वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है। कंपनी इस साल गैलेक्सी ए-सीरीज पोर्टफोलियो में दो फोन गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 लॉन्च कर चुकी है और अब इस सीरीज में नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन गैलेक्सी ए11 को जोड़ा गया है।

फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है न ही यह जानकारी दी है कि इसे सबसे पहले किस मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। अलग-अलग बाजारों में इसकी कीमतों में अंतर देखने को मिल सकता है। पेज पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक, फोन चार कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट में उपलब्ध होगा। वहीं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसमें वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जो लेफ्ट कॉर्नल में प्लेस्ड है। कोने में वॉल्यूम, सिम-ट्रे और पावर बटन मिलेगी जबकि पंच होल कटआउट डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी ए11 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • इसमें 6.64 इंच का एचडी प्लस इंफिनिटी-ओ टीएफटी डिस्प्ले मिलेगा जो 720x1560 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। 177 ग्राम वजनी इस फोन का डायमेंशन 161.4 x76.3x8.0 एमएम है।
  • फोन में 1.8 गीगाहर्ट्स का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा जो 2 जीबी और 3 जीबी रैम से लैस होगा। फोन में 32 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 512 जीबी बढ़ाया जा सकेगा।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा।
  • फोन में 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगी। सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा।

सैमसंगगैलेक्सी ए11 के डेडिकेटेड पेज पर जाने के लिए क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy A11 Price | Samsung Galaxy A11 Launched in India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features




4

1.53 लाख रु. हो सकती है BS6 बुलेट 350 की शुरुआती ऑनरोड कीमत, यानी BS4 से लगभग 13 हजार रुपए महंगी

ऑटो डेस्क. रॉयल एनफील्ड के चुनिंदा डीलरों ने बीएस6 कंप्लेंट बुलेट 350 रेंज की प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। डीलर्स ने बताया कि बीएस6 कंप्लेंट बुलेट X (किक स्टार्ट) की कीमत 1.53 लाख रुपए, बुलेट स्टैंडर्ड (किक-स्टार्ट) की कीमत 1.61 लाख और बुलेट X (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) की कीमत 1.72 लाख रुपए है। यह मुंबई में बाइक की ऑन रोड कीमत है।

बीएस4 से 13 हजार रुपए महंगी हुई

बीएस4 से तुलना करें तो मुंबई में बुलेट X (किक स्टार्ट) की ऑनरोड कीमत 1.40 लाख रुपए, बुलेट स्टैंडर्ड (किक-स्टार्ट) की कीमत 1.48 लाख और बुलेट X (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) की कीमत 1.58 लाख रुपए है। यानी बीएस4 मॉडल की तुलना में बीएस6 कंप्लेंट बुलेट 350, 13 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। यह बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के कारण किसी भी टू-व्हीलर की कीमत में हुई अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।

पहले से कम मिलेगा पावर

बीएस6 मॉडल में कर्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है और इसके एग्जॉस्ट में भी कैटेलिक कन्वर्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है। बुलेट 350 और क्लासिक में एक जैसा ही इंजन है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इसमें पावर भी एक जैसा होगा। उदाहरण के तौर पर यदि बीएस4 मॉडल में 19.8 हॉर्स पावर और 28 एनएम का टॉर्क मिलता है तो बीएस6 क्लासिक 350 में 19.1 हॉर्स पावर और 28 एनएम का टॉर्क मिलेगा जो बीएस4 से थोड़ा कम होगा।

रॉयल एनफील्ड की सेल्स की बात करें इस फरवरी इसकी बिक्री में 2% की बढ़त देखने को मिली हैं

  • आंकड़ों पर नजर डालें तो फरवरी 2020 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 61,188 यूनिट्स की बिक्री की जबकि फरवरी 2019 में इसके सिर्फ 60,066 यूनिट्स ही बिक पाए थे यानी बिक्री में इस साल 2% का इजाफा हुआ है।
  • हालांकि एक्सपोर्ट में 8% की गिरावट देखने को मिली है। फरवरी 2019 में जहां 2564 यूनिट्स का निर्यात किए गए थे वहीं इस साल फरवरी में सिर्फ 2348 यूनिट्स का निर्यात किया गया।
  • टोटल सेल्स की बात करें तो फरवरी 2020 में 63536 यूनिट्स की बिक्री की साथ 1% की बढ़त दर्ज की गई जबकि फरवरी 2019 में कुल 62630 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Royal Enfield Bullet 350 price| BS6 Royal Enfield Bullet 350 on-road price to be from 1.53 lakh rupees




4

लेदर से कवर्ड इसके हर पार्ट्स पर हाथ से बनाए गए हैं टैटू, कीमत 7.4 करोड़ रुपए

ऑटो डेस्क. कस्टम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी गेम ओवर ने दुनिया की पहली टैटूड मोटरसाइकिल बनाई है। यह बाइक हार्ले डेविडसन हेरिटेज मोटरसाइकिल पर बेस्ड है। इसका लगभग हर पार्टलेदर से

बनाया गया है।इसी लेदर पर हाथों से टैटू बनाए गए हैं। बाइक की कीमत एक मिलियन डॉलर यानी करीब 7.4 करोड़ रुपए है।

अपने यूनिक स्टाइल की वजह से इसे दुनियाभर में कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। कंपनी ने बताया कि इसे बनाने में 3000 घंटे का समय लगा, जबकि इस पर टैटू बनाने में अलग से 2500 घंटे खर्च हुए।

पार्ट्स भी टैटू मशीन से इंस्पायर्ड

7.4 करोड़ रुपए की इस बाइक अपने यूनिक टैटू और कस्टम एलीमेंट्स की वजह से काफी पॉपुलर हो रही है। इसके पार्ट्स को भी खासतौर से मॉडिफाई किया गया है, जैसे- इसके इग्निशन प्लग को रियल टैटू गन जैसा बनाया है, एग्जॉस्ट पाइप यानी साइलेंसर को भी टैटू मशीन के तरह डिजाइन दिया है, फ्रंट कैलीपर्स को हैंडकफ्स, क्लच और ब्रेक लीवर को बटरफ्लाई नाइफ, गियरशिफ्ट लीवर को क्रॉबार जैसा लुक दिया है, ब्रेक लाइट्स नकल यानी पंच जैसे दिखते हैं तो किक स्टार्ट बॉम्ब डिटोनेटर लीवर जैसा लगता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Custom-built Harley-Davidson| World’s first tattooed motorcycle, Custom-built Harley-Davidson worth 7.4 crore rupees see photo gallery




4

BS6 ईको सीएनजी लॉन्च; शुरुआती कीमत 4.64 लाख रुपए, 2010 से अबतक सुजुकी ईको के 6.7 लाख यूनिट बिक चुके हैं

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने अपने बेस्ट सेलिंग एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) ईको सीएनजी का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। खासबात यह है कि इसमें अब फैक्ट्री एस-फिटेड सीएनजी किट मिलेगी। यह चार वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.46 लाख रुपए है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 5.06 लाख रुपए है। पहले की तरह ही सीएनजी वैरिएंट कमर्शियल और प्राइवेट दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, यह 5 सीटर (टूर-वी) और कार्गो वैन ऑप्शन में अवेलेबल है।

जनवरी 2010 में सुजुकी ईको को भारत में लॉन्च किया गया था, तब से लेकर अबतक इसके 6.7 लाख यूनिट्स बिक चुके हैं। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एमपीवी सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 87 फीसदी है।

ईको सीएनजी का बीएस6: कीमत और सेफ्टी फीचर्स

  • ईको सीएनजी के टूर-वी (कमर्शियल) वैरिएंट की कीमत 4.94 लाख रुपए है। वहीं इसके 5 सीटर ऑप्शन की कीमत 4.95 लाख रुपए है। दोनों वैरिएंट में ए.सी. मिलेगा। साथ ही स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर ड्राइवर साइड एयरबैग्स, एबीएस, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट सिस्टम मिलेंगे।
  • कमर्शियल ग्राहक सीएनजी ईको को कार्गो वैन ऑप्शन में भी चुन सकते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.64 लाख रुपए है, जिसमें ए.सी. नहीं मिलेगा जबकि ए.सी लगवाने पर इसके लिए 5.06 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
  • 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए कंपनी तेजी से अपनी लाइनअप अपग्रेड कर रही है। कंपनी कुछ समय पहले ही ईको के पेट्रोल वैरिएंट को बीएस6 में अपडेट कर चुकी है। हालांकि एस-प्रेसो, वैगन-आर और अर्टिगा के बाद ईको कंपनी की चौथी कार है, जिसके सीएनजी मॉडल को बीएस6 में अपडेट किया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Maruti Suzuki Eeco CNG price| BS6 Maruti Suzuki Eeco CNG launched in india at price 4.95 lakh rupees today updates price features and specifications




4

1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई BS6 रेनो डस्टर; 8.49 लाख रु. शुरुआती कीमत, BS4 से 50 हजार रु. तक महंगी हुई

ऑटो डेस्क. रेनो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर का बीएस6 कंप्लेट वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। नई डस्टर तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है। बीएस4 मॉडल से तुलना की जाए तो नई डस्टर 50 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। खास बात यह है कि नई डस्टर में अब सिर्फ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी ने इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन को बंद को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को भी शोकेस किया था जिसे जल्द ही डस्टर लाइनअप में जोड़ा जाएगा। डस्टर को साल 2012 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।

बीएस6 डस्टर: कीमत औरस्पेसिफिकेशन

  • कीमत के बात करें तो बीएस6 डस्टर तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके बेस वैरिएंट RXE की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है, जो बीएस4 मॉडल से 50 हजार रुपए महंगा है। वहीं इसके RXS की कीमत 9.29 लाख रुपए है, यह बीएस4 मॉडल से 10 हजार रुपए महंगा है। कंपनी ने इसमें नया टॉप वैरिएंट RXZ भी जोड़ा है जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपए तक है।
  • इसमें 1.5 लीटर का H4K फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 106 हॉर्स पावर और 142 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा।
  • नई डस्टर पहले से ज्यादा एडवांस्ड फीचर से लैस है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और रिमोट केबिन प्री-कूलिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं पहले की तरह ही इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सभी स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Renault Duster price| BS6 Renault Duster SUV launched in India at starting price 8.49 lakh rupees todays updates, features and price




4

फॉक्सवैगन की नई एसयूवी टी-रॉक लॉन्च, कीमत 19.99 लाख रुपए, 8.4 सेकंड में 100Kmph की रफ्तार

ऑटो डेस्क. जर्मन कार मेकर कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी 5 सीटर एसयूवी टी-रॉक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकासिंगल फूली लोडेड वैरिएंट बाजार में उतारा है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। कंपनी ने बताया कि इसे सीबीयू यानी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर भारत में इम्पोर्ट किया जाएगा। यहपांच डुअल टोन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू होगी। लॉन्चिंग से पहले ही टी-रॉक एसयूवी को 2500 बुकिंग्स मिल चुकी हैं।

इंजन में कितना है दम

  • फॉक्सवैगन टी रॉक के इंजन की बात करें तो इसमें नया 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 150 हॉर्स पावर की ताकत और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इसे 0 से 100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 8.4 सेकंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 205 किमी. प्रतिघंटा है।
  • यह फोर सिलेंडर इंजन सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये सेगमेंट की पहली एसयूवी है जिसमें बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिलता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला जीप कंपास से देखने को मिलेगी।

पैसेंजर और को-पैसेंजर की सेफ्टी के लिए मिलेंगे 6 एयरबैग

  • स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, ABS (एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम), ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पार्किंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।

8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

  • टी-रॉक सिर्फ सिंगल फूली लोडेड वैरिएंट में अवेलेबल है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करने वाला 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल एलईडी हैडलैंप्स/टेललैंप्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर सीट्स मिलेंगी।

पांच डुअल कलर ऑप्शन में अवेलेबल

  • कंपनी ने कार का सिर्फ एक ही मॉडल लॉन्च किया है जो फूली लोडेड है। यह पांच डुअल टोन कलर ऑप्शन में मिलेगी जिसमें करक्यूमा येलो, एनर्जेटिक ऑरेंज, इंडियन ग्रे, रावेना ब्लू और प्योर व्हाइट जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं।
  • डायमेंशन की बात करें तो यह 4,234 एमएम लंबी, 1,992 एमएम चौड़ी और 1,573 एमएम ऊंची है। इसमें 2,590 एमएम का व्हीलबेस मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Volkswagen T-Roc price| Volkswagen T-Roc launched in india at 19.99 lakh rupees Today Updates Price in India Key Specifications Features Latest Colours Pictures




4

31 मार्च को लॉन्च होगा एमआई 10 स्मार्टफोन, 30W का वायर्ड/वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, चीन में कीमत 42400 रु.

गैजेट डेस्क. श्याओमी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 10 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने ट्वीट के जरिए बताया कि इसे 31 मार्च को बाजार में उतारा जाएगा और इसकी प्री-बुकिंग्स 31 मार्च से शुरू होगी। फोन की खासियत यह है कि इसमें फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी। कंपनी 27 मार्च को इसे ग्लोबली लॉन्च करेगी।

एमआई 10: लॉन्चिंग ऑफर में मिलेगी 2500 रुपए तक की छूट

  • ट्वीट के मुताबिक, फोन की लॉन्चिंग लाइव स्ट्रीम के जरिए की जाएगी। कंपनी ने इसका डेडिकेटेड पेज भी जारी किया है जिसमें फोन के खास फीचर्स की झलक देखने को मिलती है।
  • पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च से 7 अप्रैल के बीच प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को लॉन्चिंग ऑफर के तहत एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से ईएमआई लेने पर 2500 रुपए की छूट और डेबिट कार्ड से ईएमआई लेने पर 2000 रुपए की छूट मिलेगी।

एमआई 10: कितनी हो सकती है कीमत

  • फिलहाल इस फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन चीन में इसकी शुरुआती कीमत 42400 रुपए है यानी उम्मीद की जा सकती है कि भारत में भी इसकी कीमत लगभग इतनी ही होगी।

एमआई 10: यह हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

  • फोन में एमआईयूआई 11 पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
  • इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जो 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगा। यह कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश्ड रेट 90 हार्ट्ज होगा।
  • इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉल स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा, जो सबसे पावरफुल प्रोसेसर है।
  • इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा।
  • फोन में चार रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • फोन से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। इसके अलावा इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर भी मिलेगा, जिससे बिना शेक और ब्लर के रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।
  • इसमें 4780mAh बैटरी मिलेगी, जिसमें वायर्ड और वायरलेस 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

श्याओमी एमआई 10 का डेडिकेटेड पेज

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi 10 price| Mi 10 to be launched in India on 31 March, know todays update Pre-Order Date, features snad full specifications




4

दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी M21 स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 13,499 रु, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी मिलेगी

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने बुधवार को नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम21 लॉन्च कर दिया है। इसे एम20 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसे 4 जीबी और 6 जीबी रैम वाले दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 13,499 रुपए है। खासबात यह है कि फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले समेत 6000 एमएएच बैटरी भी मिलेगी।

सैमसंग गैलेक्सी एम21: वैरिएंट वाइस कीमत और ऑफर

  • कंपनी ने फोन के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। यह दो कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू में उपलब्ध हैं। इसकी पहली सेल 23 मार्च से शुरू होगी। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
  • फोन के बॉक्स में डेटा केबल, 15 वॉट चार्जर (टाइप-सी), सिम इजेक्टर टूल, यूजर मैनुअल गाइड मिलेगा।

वैरिएंट वाइस कीमत

वैरिएंट कीमत
4GB/64GB 13,499 रुपए
6GB/128GB 15,499 रुपए

सैमसंग गैलेक्सी एम21 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.4 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस वन UI 2.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर एक्सीनोस 9611
रैम/स्टोरेज 4GB/64GB, 6GB/128GB
एक्सपेंडेबल मेमोरी 512GB
रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+8MP(अल्ट्रा-वाइड एंगल)+5MP(डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 20MP
बैटरी 6,000mAh विद 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कलर ब्लैक, ब्लू
सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट और फेसअनलॉक
सेंसर एक्सीलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, वर्चुअल लाइट सेंसिंग
वजन 188 ग्राम

फोन का यूएसपी है इसका दमदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

सैमसंग गैलेक्सी एम21 में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलेगा।
सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने इसके पेज पर कुछ सैंपल इमेज भी जारी की

गैलेक्सी एम20 और एम21 में क्या है अंतर...

  • एम20 में 6.3 इंच का इंफिनिटी-वी शेप वाला फुल एचडी डिस्प्ले है जबकि एम21 में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इंफिनिटी- डिस्प्ले मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए एम20 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा हैं जबकि एम30 में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
  • एम20 में 5000 एमएएच की बैटरी है जबकि एम21 में 6000 एमएएच की बैटरी है, जिसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
  • एम20 एंड्ऱॉयड 8.1 ओरियो और एक्सीनोस 7904 प्रोसेसर पर बेस्ड है जबकि एम21 में एंड्रॉयड 10 ओएस और एक्सीनोस 9611 चिपसेट दिया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy M21 Price| Samsung Galaxy M21 launched in in india at starting price 12999 rupees, know todays updates, price, features and specication




4

हुवावे P40 5G स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च; सबसे सस्ते मॉडल की कीमत 66 हजार रुपए, टॉप वैरिएंट P40 प्रो+ में मिलेंगे 5 रियर कैमरे

गैजेट डेस्क. गुरुवार को चीनी टेक कंपनी हुवावे ने ऑनालाइन इवेंट में तीन स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट लॉन्च किए। कंपनी ने हुवावे पी40 सीरीज लॉन्च की, जिसमें हुवावे पी40, पी40 प्रो और पी40 प्रो प्लस शामिल हैं। इसमें किरिन 990 5जी चिपसेट दिया गया है, जिसकी बदौलत तीनों ही फोन 5जी कनेक्विविटी और वाई-फाई 6 को सपोर्ट करते हैं। हुवावे पी40 प्रो और पी40 प्रो प्लस में क्वाड-कर्व ओवर फ्लो डिस्प्ले मिलता है जो इसे बेजल लेस लुक देते हैं। तीनों ही फोन फोटोग्राफी फोकस्ड है। हुवावे पी40 में तीन रियर कैमरें मिलेंगे तो पी40 प्रो में चार और पी40 प्रो प्लस में पांच रियर कैमरे मिलेंगे। तीनों ही स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।

हूवापी पी40 सीरीज

हुवावे P40 5G सीरीज: वैरिएंट वाइस कीमत

मॉडल कीमत
हुवावे P40 5G
8GBरैम+128GB स्टोरेज
66,300 रुपए
हुवावे P40 प्रो 5G
8GBरैम+256GB स्टोरेज
82,900 रुपए
हुवावे P40 प्रो प्लस 5G
8GBरैम+512GB स्टोरेज
1,16,000 रुपए

हुवावे P40 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन

इसमें128 जीबी स्टोरेज मिलेगा


कंपनी ने सभी मॉडल्स को सिंगल वैरिएंट में उतारा है। हुवावे पी40 में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसमें तीन ग्लोसी कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें ब्लैक, डीप सी ब्लू और आइस व्हाइट के साथ दो मैट कलर ब्लश गोल्ड और सिल्वर फोरेस्ट कलर शामिल है।

डिस्प्ले साइज 6.1 इंच
डिस्प्ले टाइप OLED पैनल विद 60Hz रिफ्रेश्ड रेट, 1080x2340 पिक्सल सपोर्ट
ओएस एंड्रॉयड 10 विद EMUI 10.1
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर किरिन 990, माली-G76 MC16 जीपीयू
रियर कैमरा 50MP(मेन कैमरा)+16MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल)+8MP(टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा 32MP+इंफ्रारेड सेंसर
रैम 8GB
स्टोरेज 128GB
बैटरी 3800mAh विद सुपरचार्ज 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

हुवावे P40 प्रो 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन

इसमें 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा


यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें नैनो मेमोरी 2 कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा। यह भी हुवावे पी40 जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

डिस्प्ले साइज 6.58 इंच
डिस्प्ले टाइप OLED पैनल विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 1200x2640 पिक्सल सपोर्ट
ओएस एंड्रॉयड 10 विद EMUI 10.1
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर किरिन 990, माली-G76 MC16 जीपीयू
रियर कैमरा 50MP(मेन कैमरा)+40MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल)+12MP(टेलीफोटो)+3D(डेप्थ सेंसिंग)
फ्रंट कैमरा 32MP+डेप्थ सेंसर
रैम 8GB
स्टोरेज 256GB
बैटरी 4200mAh विद सुपरचार्ज 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 27W वायरलेस सुपरचार्ज सपोर्ट

हुवावे P40 प्रो प्लस 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन

इसमें 512 जीबी स्टोरेज मिलेगा


यह 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। यह दो कलर ब्लैक सेरामिक और व्हाइट सेरामिक कलर में उपलब्ध है।

डिस्प्ले साइज 6.58 इंच
डिस्प्ले टाइप OLED पैनल विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 1200x2640 पिक्सल सपोर्ट
ओएस एंड्रॉयड 10 विद EMUI 10.1
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर किरिन 990, माली-G76 MC16 जीपीयू
रियर कैमरा 50MP(मेन कैमरा)+40MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल)+8MP(सुपर जूम पेरिस्कोपिक लेंस)+8MP(टेलीफोटो लेंस)+3D(डेप्थ सेंसिंग लेंस)
फ्रंट कैमरा 32MP+ IR TOF 3D सेंसर
रैम 8GB
स्टोरेज 512GB
बैटरी 4200mAh विद सुपरचार्ज 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 27W वायरलेस सुपरचार्ज सपोर्ट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Huawei P40 Price| Huawei P40 5G, P40 Pro 5G, P40 Pro+ 5G Up to Five Rear Cameras Launched know price, feature and specifications




4

100 वर्कआउट मोड सपोर्ट करेगी हुवावे वॉच जीटी 2e, कीमत 16400 रुपए, 50 मीटर गहरे पाने में भी इस्तेमाल कर सकेंगे

गैजेट डेस्क. गुरुवार को हुए हुवावे के ऑनलाइन इवेंट में कंपनी ने पी40 स्मार्टफोन सीरीज के साथ नई स्मार्टवॉट भी पेश की। इसे हुवावे वॉच जीटी 2ई नाम दिया गया है। इसकी खासियत यह है कि इसमें 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी साथ ही यह 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट भी है यानी इसे 50 गहरे पानी में 10 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें SpO2 सेंसर भी है जो ब्लड में ऑक्सीजन लेवल का पता लगाती है। इसमें 100 वर्कआउट मोड्स का सपोर्ट मिलता है जिसमें 15 प्रोफेशनल वर्कआउट और 85 कस्टम वर्कआउट मोड्स शामिल हैं। इसे पिछले साल लॉन्च हुई हुवावे वॉच जीटी 2 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है।

हुवावे वॉच जीटी 2e: कीमत

  • इसकी कीमत 16400 रुपए है। यह अगले महीने से यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
  • यह ब्लैक स्टेनलेस स्टील और स्टेनलेस स्टील ऑप्शन में अवेलेबल है। इसके स्ट्रैप्स में ग्रेफाइट ब्लैक, लावा रेड, मिंट ग्रीन और आइसी व्हाइट कलर उपलब्ध हैं।

हुवावे वॉच जीटी 2e: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • इसमें सर्कुलर डायल है जिसे पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें दो फिजिकल बटन है जो इसके साइड में दिए गए हैं जो नेवीगेट करने में मदद करते हैं।
  • इसमें 1.39 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 454x454 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलता है।
  • कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसमें 14 दिन का बैकअप मिलता है, जो पुराने म़डल हुवावे वॉच जीटी 2 जितना ही है।
  • वॉच में 4 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इसके 5ATM सर्टिफिकेशन की बदौलत इसे स्वीमिंग करते समय भी पहना चा सकता है।
  • इसमें क्लाइंबिंग, साइकलिंग, आउटडोर रनिंग, आउटडोर वॉकिंग, इनडोर साइकलिंग, इनडोर रनिंग, हाइकिंग, पूल स्वीमिंग समेत 15 प्रोफेशनल वर्कआउट मोड का सपोर्ट मिलता है।
  • इसमें इनकमिंग कॉल्स, एसएमएमस मैसेज, ईमेल और कैलेंडर इवेंट का रियल टाइम नोटिफिकेशन भी मिलता है। इसमें वेदर फोरकास्ट, अलार्म, टाइमर और फ्लैशलाइट के साथ फाइंड यूअर फोन का सपोर्ट भी मिलता है।
  • इसमें एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर, कैपेसिटिव सेंसर मिलते हैं।
  • इसमें SpO2 सेंसर भी है जो ऑक्सीजन ब्लड लेवल मापता है। इसके अलावा यह स्लीप ट्रेक, हार्ट रेट और स्ट्रेस मॉनिटर करता है।
  • 43 ग्राम वजनी इस वॉच में ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। इससे एंड्ऱॉयड 4.4 या उससे लेटेस्ट ओएस से लैस डिवाइस में चलाया जा सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Huawei Watch GT 2e Price| Huawei Watch GT 2e Smartwatch With Up to 14-Day Battery Life, 100 Workout Modes Launched know price features and Details




4

लॉन्चिंग से पहले लीक हुए सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट के स्पेसिफिकेशन, 10.4 इंच का डिस्प्ले और S-पेन सपोर्ट मिलेगा

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने नए टैबलैट S6 लाइट लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले जर्मन पब्लिकेशन ने इसकी स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं। इसे पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी टैब एस6 के अफोर्डेबल वर्जन के तौर पर बाजार में उतारा जाएगा। इस टैब में 10.4 इंच का डिस्प्ले मिलेगा और एस-पेन सपोर्ट भी मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर मिलेगा। हालांकि, फिलहाल इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है लेकिन कई सारी सर्टिफिकेशन साइट पर इसे स्पॉट किए जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च होगा-रिपोर्ट

  • विनफ्यूचर की लीक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 लाइट में 10.4 इंच का एलसीडी पैनल दिया गया है जिसमें 1200x2000 पिक्सल रेजोल्यूशन का सपोर्ट और एल्युमीनियम हाउसिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके राउंड शेप कॉर्नर और बेजल्स मिलेंगे।
  • रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें एलटीई, एनएफसी, ब्लूटूथ और जीपीएस सपोर्ट मिलेगा। यह 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वाले दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। दोनों में 4 जीबी रैम मिलेगी।
  • टैब में 7040 एमएएच बैटरी मिलेगी और चार्जिंग के लिए यूएसबी-टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। 467 ग्राम वजनी यह टैब सिर्फ 7 एमएम पतला रहेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Galaxy Tab S6 Lite price| Samsung Galaxy Tab S6 Lite Specifications Leaked, Tipped to Come With 10.4-Inch Display, S Pen Support




4

एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं ये 4 फीचर फोन; सबसे सस्ता फोन की कीमत 699 रुपए, वॉट्सऐप-फेसबुक भी चला सकेंगे

गैजेट डेस्क. वैसे तो यह स्मार्टफोन जमाना है। रोजाना नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, कुछ की कीमत तो एक लाख रुपए से भी ज्यादा है। लेकिन आज भी आबादी का एक हिस्सा ऐसा है जो स्मार्टफोन यूज करना पसंद नहीं करता है न ही सोशल मीडिया पर वक्त गुजारना। वे सिर्फ कॉल करने के लिए छोटा सा फोन रखना पसंद करते हैं ताकि नाते-रिश्तेदारों के हाल-चाल लिया जा सके। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैंजो सस्ते भी है और थोड़े एडवांस्ड भी...

जियो फोन

फीचर फोन की बात करें तो सबसे पहला नाम आता है रिलायंस के जियो फोन का। यह बाजार में थोड़ा पुराना जरूर है लेकिन काफी लोकप्रिय भी है। इसमें सिर्फ जियो की सिम ही चलती है। फोन की कीमत है 699 रुपए और इसमें सोशल मीडिया साइट्स वॉट्सऐप और फेसबुक चलाने की भी सुविधा मिल जाती है। फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है और फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

जियो फोन 2


यह कंपनी का दूसरा फोन है लेकिन इसमें क्वार्टी की-पैड मिल जाता है। इसकी कीमत 2999 रुपए है। इसमें में भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को चलाया जा सकता है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिल जाता है और 2.4 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है। फोन में इंटरटेनमेंट के लिए एफएम रेडियो, कैमरा समेत कई सारे फीचर्स मौजूद है।

नोकिया 8110 4G


नोकिया का 8110 4G फीचर फोन बाकी फीचर फोन से थोड़ा स्टाइलिश है। इस थोड़ा कर्व्ड शेप में डिजाइन किया गया है और इसके की-पैड पर कवर दिया गया है। इसकी कीमत 2999 रुपए है। फोन में 2.4 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है, इसकी बॉडी पोलीकार्बोनेट से बनी है। इसमें स्मार्ट फीचर ओएस है। फोन में 512 एमबी रैम है और 4 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में 1500 एमएएच बैटरी है।

नोकिया 5310


कंपनी ने हाल ही में इसे ग्लोली लॉन्च किया है और जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा। फोन को खासतौर से म्यूजिक लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स हैं साथ ही इसमें एमपी3 प्लेयर और एफएम रेडियो का फीचर भी है। इसमें 8 एमबी रैम और 16 एमबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 1200 एमएएच बैटरी है। फिलहाल भारत में इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 3000 रुपए तक होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Feature Phones price list| jio phone nokia 5310 and jio phone2 include four Best Feature Phones In India know features price and specifications




4

कोरोना के कारण ग्लोबल स्मार्टफोन सेल्स 14 फीसदी तक गिरी, ग्राहकों को राहत देने कई ब्रांड्स ने बढ़ाया वारंटी पीरियड

गैजेट डेस्क. कोरोनावायरस से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विश्व के कई देश पूरी तरह से लॉकडाउन हो चुके हैं। सैकड़ों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है और इसका असर मोबाइल इंडस्ट्रीज देखने को मिला है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यापार बंद होने की वजह से वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन की सेल्स में 14 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है और इस गिरावट की वजह कोई और नहीं सिर्फ कोरोनावायरस है जो चीन से होकर कई देशों तक पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि अलग 18 महीने कई इंडस्ट्रीज के लिए काफी मुश्किल भरे होंगे।

सोर्स- काउंटरपॉइंट रिसर्च


कई ब्रांड्स जैसे रियलमी और श्याओमी ने अपने स्मार्टफोन के लॉन्चिंग इवेंट्स कैंसिल कर दिए हैं। एपल ने भी इस महामारी के चलते चीन समेत दुनियाभर के कई स्टोर्स बंद करने पड़े। राउटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में एपल समेत अन्य स्मार्टफोन कंपनियों ने चीन में अपने स्टोर्स को बंद कर दिए थे। सेल्स के आंकड़ों की बात करें तो एपल ने इस दौरान चीनी बाजार में 5 लाख से कम यूनिट्स की बिक्री की।

सोर्स- काउंटरपॉइंट रिसर्च

हालांकि अब चीन में इस महामारी की रिकवरी होती दिखाई दे रही है जिसके चलते कई सारे स्टोर्स को दोबारा खोल दिया गया है। वहीं साउथ कोरिया में इसकी रिकवरी हो रही है लेकिन दुनिया के अन्य भागों में इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं।

इस मुश्किल समय में अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए रियलमी और कई अन्य ब्रांड्स ने मिलकर अपने डिवाइस पर एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर करना शुरू कर दिया है। कंपनियों ने ऐलान किया है कि जिनकी वारंटी मार्च और अप्रैल के बीच खत्म हो रही है उन्हें 31 मई 2020 तक अतिरिक्त वारंटी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से फोन में खराबी आने पर रिप्लेसमेंट वारंटी को भी बढ़ा दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
smartphone sales report| Global phone sales fell by 14 Percent in February due to coronavirus outbreak say counterpoint research Report




4

श्याओमी ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन एमआई 10 लाइट, 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा मिलेगा

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने यूरोपियन मार्केट में एमआई 10 लाइट 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया। इसे अबतक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भी कहा जा रहा है। यूरोप में इसकी कीमत 29200 रुपए है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि इसके साथ लॉन्च हुए एमआई 10 और एमआई 10 प्रो में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। तीनों फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। एमआई 10 लाइट 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी प्रोसेसर है। एमआई 10 लाइट 5जी को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसे लेकर कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।

एमआई 10 लाइट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • एमआई 10 लाइट में 6.57 इंच का एमोलेड ट्रूकलर डिस्प्ले है। इसमें वॉटरड्ऱॉप नॉच दिया गया है जिसमें फ्रंट कैमरा फिट है।
  • फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 756जी प्रोसेसर से लैस है। फिलहाल इसकी रैम और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
  • इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें नाइट मोड 2.0, एआई डायनामिक स्काईस्कैपिंग और व्लॉग (Vlog) मोड मिल जाता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • फोन में 4160 एमएएच बैटरी है जिसमें 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi 10 Lite 5G price| Mi 10 Lite 5G launched With Quad Rear Cameras and 5G Support know update on Price, features and Specifications




4

64 बिट प्रोसेसर, क्वाड-कोर या ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और जीपीयू क्या होता है?

टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुड़े ऐसे कई शब्द हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती। इनमें ज्यादातर शब्द तो हमारे द्वारा डेली इस्तेमाल किए जाने वाले स्मार्टफोन से जुड़े होते हैं। ऐसे में हम टेक गाइड की मदद से आपको इन शब्दों के मतलब समझा रहे हैं।

64 बिट प्रोसेसर : 64 बिट प्रोसेसर का मतलब है कि जो प्रोससेर फोन में इस्तेमाल किया गया है, वो फोन में ज्यादा रैम, ज्यादा मेमोरी और बेहतर कैमरा फीचर्स सपोर्ट कर सकता है। 64 बिट प्रोसेसर के साथ फोन में बेहतर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए जा सकते हैं। इससे बेहतर बैटरी बैकअप भी मिलता है। बता दें कि आईफोन में भी 64 बिट प्रोसेसर मिलता है।

क्वाड-कोर या ऑक्टा-कोर प्रोसेसर : मल्टीकोर प्रोसेसर (एक से ज्यादा लेयर वाले) आम प्रोसेसर से बेहतर काम कर सकते हैं। सिंगल कोर प्रोसेसर एक समय पर एक ही काम करता है, वैसे ही क्वाड-कोर प्रोसेसर एक समय में चार अलग-अलग काम कर सकते हैं। मल्टीटास्किंग के लिए ये जरूरी है कि फोन में मल्टीकोर प्रोसेसर हो। प्रोसेसर को CPU भी कहा जाता है।

GPU : ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट एक स्पेशल सर्किट होता है जो फोन में इमेज इनपुट और आउटपुट का काम करता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो GPU की मदद से गेमर्स को गेम खेलने के दौरान बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी मिलती है और ऐसा ही मूवी या वीडियो देखने के दौरान होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tech, Technology and Gadgets Technical Terms with Computer Dictionary; What is 64 bit processor, Quad-core or octa-core processor and GPU




4

यूएसबी टाइप-सी, एमएएच और 4के रेजोल्यूशन क्या होता है?

टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुड़े ऐसे कई शब्द हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती। इनमें ज्यादातर शब्द तो हमारे द्वारा डेली इस्तेमाल किए जाने वाले स्मार्टफोन से जुड़े होते हैं। ऐसे में हम टेक गाइड की मदद से आपको इन शब्दों के मतलब समझा रहे हैं।

USB Type-C : इस पोर्ट की मदद से सभी केबल एक ही पोर्ट में कनेक्ट किए जा सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग पोर्ट्स किसी डिवाइस में देने की जरूरत नहीं होगी। इसका मतलब चाहे की बोर्ड की पिन लगानी हो या माउस या फिर चार्जर अटैच करना हो, सब एक ही पोर्ट से हो जाएगा। इसके अलावा, इस पोर्ट में चाहे केबल उलटा लगाया जाए या सीधा केबल लग जाएगा।

mAh : ये किसी डिवाइस की बैटरी के चार्ज पावर को दर्शाता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो एक बैटरी में कितनी इलेक्ट्रिकल चार्ज पावर है, ये mAh से पता चलता है। ये आंकड़ा जितना ज्यादा होगा, उतनी ही डिवाइस को ज्यादा पावर मिलेगी और बैटरी लंबे समय तक काम करेगी।

4K : 4K डिस्प्ले क्वालिटी का मतलब है HD से 8 गुना बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी वाला डिवाइस। 4K उस डिस्प्ले रेजोल्यूशन को कहा जाता है जिसमें 4000 पिक्सल होते हैं। इसे आम तौर पर अल्ट्रा हाई डेफिनेशन टेलीविजन भी कहा जाता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो ये अभी कमर्शियल टीवी में सबसे बेस्ट क्वालिटी में से एक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tech, Technology and Gadgets Technical Terms with Computer Dictionary; What is USB Type-C, battery mAh and 4k resolution




4

जीपीएस नेविगेशन फीचर से लैस फिटबिट चार्ज 4 बैंड लॉन्च, खरीदने से पहले 90 दिन का ट्रायल ले सकेंगे ग्राहक

गैजेट डेस्क. वियरेबल डिवाइस बनाने वाली अमेरिकन कंपनी फिटबिट ने भारत में नया फिटबिट चार्ज 4 लॉन्च कर दिया है। इसका डिजाइन पहले जैसे ही है लेकिन इसमें कईलेटेस्ट और एडवांस्ड फीचर देखने को मिलेंगे। इसकी खासियत यह है कि यह जीपीएस फंक्शनैलिटी से लैस है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में यह 7 दिन तक चलेगा। यह तीन कलर में अवेलेबल है और इसका स्पेशल एडिशन ब्लैक क्लासिक बैंड के साथ आएगा। इसे एरोस्पेस ग्रेड एल्युमिनियम से बनाया गया है। इसमें स्लीप ट्रैकिंग और फिटबिट-पे जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

फिटबिट चार्ज 4: कीमत और उपलब्धता
फिटबिट चार्ज 4 के ब्लैक, रोजवुड और स्टॉर्म ब्लैक/ब्लू कलर वैरिएंट की कीमत 14999 रुपए है। इसके स्पेशल एडिशन ग्रेनाइट रिफ्लेक्टिव/ब्लैक वुवन कलर वैरिएंट की कीमत 16999 रुपए है। लॉकडाउन को देखते हुए फिलहाल इसकी बिक्री की तारिख तय नहीं की गई है लेकिन इसे इसी महीने से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। प्रेस रिलीज के मुताबिक, इसके प्रीमियम कस्टमर्स को 90 दिन का ट्रायल भी दिया जाएगा। इसे 819 रुपए मासिक या 6999 रुपए सालाना की किश्त पर भी ले सकते हैं।

फिटबिट चार्ज 4: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • बैंड में OLEDटचस्क्रीन है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 7 दिन तक चलेगा। लगातारजीपीएसचलाने पर यह 5 घंटे तक काम करेगा। चार्ज होने में यह दो घंटे का समय लेता है।
  • यह ब्लूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी से लैस है। यह वॉटर रेजिस्टेंट है और 50 मीटर गहरे पानी में भी काम करताहै। इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर भी मिलता है।
  • इसमें 3-एक्सिस एक्सीरेलोमीटर, ऑप्टिकल हार्ट रेट मॉनिटर, जीपीएस, एनएफसी और एल्टीमीटर जैसे सेंसर मिलते हैं। इसमें वाइब्रेशन मोटर भी है।
  • बैंडसे स्पॉटिफाई ऐप पर चल रहाम्यूजिक भी कंट्रोल किया जा सकेगा। इसपर कॉल्स, मैसेज, रिमाइंडर समेतकई नोटिफिकेशन अलर्ट मिलेंगे।
  • डिजिटल पेमेंट के लिए इसमें फिटबिट पे फीचर भी मिलता है, इसमें यूजर अपनेक्रेडिट या डेबिट कार्ड को फिटबिट वॉलेट से कनेक्ट कर सकेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fitbit Charge 4 price| Fitbit Charge 4 launched in india With Built-in GPS, 24/7 Heart Rate Monitor at starting price 14999 rupees




4

देशभर में लागू हुए बीएस 6 उत्सर्जन मानक; समझिए बीएस-4 और बीएस-6 की पूरी गणित, जानिए आम लोगों की जिंदगी पर क्या होगा असर

देशभर में आज 1 अप्रैल 2002 से नए उत्सर्जन मानक भारत स्टेज6 यानी बीएस6 लागू हो गया है। अभी तक देशभर में बीएस4 उत्सर्जन मानक लागू था। इसके बाद बीएस5 को छोड़कर भारत में सीधे बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू कर दिए गए हैं। बीएस6 लागू होने से आम लोगो की जिंदगी कुछ हद तक सीधे तौर पर प्रभावित होगी। जैसे कि वाहनों से कम हानिकारक मात्रा में प्रदूषक तत्व निकलेंगे। हालांकि बीएस6 वाहनों की कीमत बीएस4 के मुकाबले ज्यादा होगी।

पहली बार साल 2000 लागू हुआ उत्सर्जन मानक
भारत में सबसे पहले भारत स्टेज को साल 2000 में लागू किया गया था। इससे पहले तक भारत में कार्बन उत्सर्जन को लेकर कोई मानक तय नहीं था। बीएस को यूरोपियन कार्बन उत्सर्जन मानक यूरो की तर्ज पर भारत में लागू किया गया था। मौजूदा वक्त में देशभर में बीएस4 कार्बन उत्सर्जन मानक लागू है। हालांकि अब अप्रैल 2020 में अगला उत्सर्जन मानक बीएस6 लागू हुआ। भारत सरकार ने एक स्टेज छोड़कर बीएस4 के बाद सीधे बीएस6 लागू किया है। ऐसा करने के पीछे गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण के स्तर में कमी लाने को वजह बताया गया है।

सल्फर के उत्सर्जन में कमी लाना
हर एक उत्सर्जन मानक में पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से निकलने वाले धुएं के साथ सल्फर की मात्रा को कम करना होता है। बीएस3 स्टैंडर्ड के तहत पेट्रोल गाड़ियां 150 मिलीग्राम प्रति किलोग्राम सल्फर उत्सर्जित कर सकती थी। जो बीएस6 में घटकर 10 मिलीग्राम प्रति किग्रा हो गया है। इसी तरह डीजल गाड़ियां बीएस3 स्टैंडर्ड नॉर्म्स के तहत 350 मिलीग्राम प्रति किग्रा सल्फर उत्सर्जित कर सकती थी, जिसकी मात्रा घटकर 10 मिलीग्राम प्रति किग्रा हो गई है।

सल्फर उत्सर्जन BS3 (mg/kg) BS4 (mg/kg) BS6 (mg/kg)
पेट्रोल 150 50 10
डीजल


भारत स्टेज नॉर्म्स कब लागू हुआ
भारत में साल 2000 के बाद से बीएस नार्म्स एक साथ कभी लागू नहीं हुए। इन्हें चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया। पहले मेट्रो और कुछ चुनिंदा शहरों में इन्हें लागू किया गया। इसके बाद टीयर2 और टीयर3 शहरों में लागू किए जाते रहे हैं। हालांकि साल अब साल 2020 में फिर से पूरे देश में एक साथ बीएस6 इमीशन एक साथ देशभर में लागू किया जा रहा है।

  • बीएस1 को साल 2000 में देशभर में एक साथ लागू किया गया।
  • बीएस2 को चरणबद्ध तरीके से सबसे पहले दिल्ली एनसीआर, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में लागू किया गया। इसके बाद अप्रलै 2003 में बीएस2 को 13 अन्य शहरों में लागू किया गया
  • बीएस3 को अप्रैल 2005 में दिल्ली एनसीआर समेत 13 शहरों में लागू किया गया। इसके बाद अप्रैल 2010 में इसे देशभर में लागू कर दिया गया।
  • बीएस 4 को अप्रैल 2010 में दिल्ली एनसीआर समेत देश के चुनिंदा 13 शहरों में लागू किया गया। इसके बाद अप्रैल 2017 में इसे देशभर में लागू किया गया है।
  • बीएस 5 को छोड़कर सीधे बीएस 6 लागू किया गया।
  • बीएस 6 को अप्रैल 2020 में देशभर में लागू किया जा रहा है।
  • बीएस4 और बीएस 6 में क्या अंतर
  • बीएस4 इमीशन नार्म्स के तहत वाहन के इंजन को इस हिसाब से डिजाइन किया जाता है कि उससे निकलने वाले धुएं से सल्फर की मात्रा भारत सरकार के तय पैमाने के आधार पर निकले। इसके लिए कम सल्फर वाले ईंधन (डीजल) का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए सरकार की तरफ से ईंधन का ग्रेड तय किया जाता है।

ग्रेड आधारित ईंधन
बीएस6 ईंधन देशभर में एक अप्रैल 2020 से मिलना शुरू हो गया है। बीएस-6 नियम आने से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। इससे पहले 1 अप्रैल 2017 से ही पेट्रोलियम मंत्रालय ने पूरे देश में बीएस-IV ग्रेड के पेट्रोल और डीजल की बिक्री शुरू किया था। भारत की सबसे बड़ी ऑयल फर्म इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (OIL) ने बीएस6 उत्सर्जन मानक वाले फ्यूल की सप्लाई शूरू कर दी है। बीएस6 पेट्रोल-डीजल दुनिया का सबसे स्वच्छ ईंधन है। आईओसी बीएस6 फ्यूल सप्लाई करने वाली पहली कंपनी बन गई है। बीएस 6 फ्यूल को पूरा देश 1 अप्रैल से अपनाएगा। आईओसी ने दो हफ्ते पहले ही 28000 पेट्रोल पंपों पर इस फ्यूल की सप्लाई शुरू कर दी है। बीएस 6 मानक वाले पेट्रोल डीजल में बहुत कम मात्रा में सल्फर होता है, जो स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए कम खतरनाक होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 emission standards implemented nationwide; Understand the complete mathematics of BS-4 and BS-6, know what will be the effect on the life of common people




4

संकट से जूझ रही ऑटो इंडस्ट्री की लॉकडाउन ने बढ़ाई मुसीबत, मार्च में मारुति सुजुकी की बिक्री में 47% की भारी गिरावट, अशोक लीलैंड की सेल्स 90% गिरी

ऑटो इंडस्ट्री पिछले करीब एक साल से बिक्री के मोर्च पर गंभीर संकट का सामना कर रही है। आर्थिक सुस्ती के बीच ऑटो इंडस्ट्री को बीएस4 से बीएस6 उत्सर्जन मानक में शिफ्ट करना पड़ा। इसकी वजह से वाहन बिक्री में हर माह गिरावट दर्ज की जा रही थी। फिर कोरोना वायरस की वजह से देश में जारी लॉक डाउन ने तो ऑटो इंडस्ट्री की कमर ही तोड़कर रख दी है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की मारूति सुजुकी की मार्च माह की बिक्री में 47 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

मार्च की बिक्री 47 फीसदी गिरी
कंपनी की मार्च में वाहन बिक्री 83,792 यूनिट रही। यह आंकड़ा एक साल पहले मार्च 2019 में 1.58 लाख यूनिट का था। मार्च 2020 में मारुति की कुल घरेलू बिक्री 46.4 फीसदी घटकर 79,080 यूनिट रही है। वहीं, मार्च 2019 में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 1.47 लाख यूनिट रही थी। अगर मारुति सुजुकी के निर्यात की बात करें, तो इस साल मार्च में मारुति के वाहनों का निर्यात 55 फीसदी घटकर 4,712 यूनिट रह गया, जो मार्च 2019 में 10,463 यूनिट था। मारुति के पैसेंजर व्हीकल बिक्री मार्च 2020 में 47.4 फीसदी घटकर 76,420 यूनिट रही है। वहीं, मार्च 2019 में कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री 1.45 लाख यूनिट थी।

अशोक लीलैंड की बिक्री में 90 फीसदी की गिरावट
हिंदुजा समूह के अशोक लीलैंड ने बुधवार को मार्च की बिक्री में 90 फीसदी गिरावट दर्ज की। मार्च 2020 में कंपनी के कुल 2,179 वाहनों की बिक्री की। पिछले साल इसी दौरान कपनी ने 21,535 वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान कुल घरेलू बिक्री 1,787 यूनिट थी, जो पिछले साल मार्च माह में 20,521 यूनिट थी। अगर मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल बिक्री की बात करें, तो इसमें भी पिछले साले के मुकाबले करीब 90 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto industry sales report| lockdown increased trouble in auto industry, Maruti Suzuki sales down by 47% in March, Ashok Leyland's sales down by 90%




4

आसुस ने लॉन्च किया दो स्क्रीन वाला गेमिंग लैपटॉप, इसकी 14 इंच के छोटी टचस्क्रीन में गेम खेलते हुए चैटिंग कर सकेंगे

आसुस ने अपने डुअल स्क्रीन गेमिंग लैपटॉप रोग Zephyrus डुओ 15 को लॉन्च कर दिया है। यह नए कोर i9-10980HK सीपीयू और जीफोर्स RTX 2080 सुपर जीपीयू से लैस है। इसकी खासबात यह है कि इसमें दो स्क्रीन मिलेंगी। कंपनी का कहना है कि यह खासतौर से गेमर और उन यूजर्स के लिए बनाया गया है वीडियो स्ट्रीमिंग, चैट ऐप्स, गेम गाइड और मल्टी टास्किंग के लिए एक से ज्यादा स्क्रीन्स का इस्तेमाल करते हैं। इसमें एक्टिव एरोडायनामिक कूलिंग सिस्टम और ऑप्शनल 300 हर्ट्ज फुल एचडी स्क्रीन मिलती है।

आसुस रोग Zephyrus डुओ 15 लैपटॉप की खासियत

  • इसमें 15.6 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिलती है, जिसमे 4K@60हर्ट्ज और फुल एचडी@300 हर्ट्ज का रेजोल्यूशन ऑप्शन मिलते हैं।
  • दूसरी स्क्रीन 14 इंच की है, जो कीबोर्ड के ठीक ऊपर लगी है। इसमें 3840x1100 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलता है।
  • प्राइमरी डिस्प्ल में टच सपोर्ट नहीं मिलता जबकि सेकेंडरी स्क्रीन टच सेंसिटिव है। इसे 13 डिग्री तक उठाया जा सकता है जिससे बेहतर विजिबिलिटी मिलती है।
  • आसुस का कहना है कि इसे बनाने के लिए गेम और सॉफ्टवेयर कंपनियों से साझेदारी की गई है, ताकि इसके फीचर्स जैसे गेम चैट, गाइड और टच कंट्रोल्स को बेहतर बनाया जा सके।
  • 210 एमएम पतले और 2.4 किलो वजनी इस लैपटॉप में 16 जीबी रैम मिलती है हालांकि इसमें दिए SODIMM स्लॉट की बदौलत इसे 32 जीबी और बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें 90Wh बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए लैपटॉप के साथ 240W चार्जर दिया गया है। फिलहाल इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन इसकी बिक्री मई 2020 तक शुरू की जाएगी


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Asus ROG Zephyrus Duo 15 Laptop price| Asus ROG Zephyrus Duo 15 Dual-Screen Gaming Laptop With 10th Gen Core i9, Nvidia GeForce RTX Super Launched




4

श्याओमी की एमआई बनी वॉच 4 लॉन्च; इसे खासतौर से बच्चों के लिए डिजाइन किया है, इसमें दो कैमरे लगे हैं, जिससे पैरेंट्स बच्चों पर नजर रख सकेंगे

चीनी कंपनी श्याओमी ने चीन में 8 दिन बैटरी लाइफ और डुअल कैमरे वाली स्मार्टवॉच एमआई बनी वॉच 4 लॉन्च कर दी है। इसे खासतौर से बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। ये कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इसमें 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट और ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके साइड में कैमरा लगा है जिसकी बदौलत अन्य स्मार्टवॉच की तुलना में थोड़ी ज्यादा मोटी है। ये एआई सेफ पोजीशनिंग फीचर्स से लैस है, इसकी मदद से पैरेंट्स अपने बच्चों की सटीक लोकेशन का पता लगा सकेंगे। चीन में इसकी कीमत 9600 रुपए है। ये दो कलर पिंक और ब्लू कलर में उपलब्ध है।

एमआई बनी वॉच 4 स्मार्टवॉच: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • वॉच में 1.78 इंच क एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास स्क्रीन है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • वॉच में एनएफसी, वाई-फाई, 4जी सपोर्ट, स्पीकर्स और माइक्रोफोन जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।
  • यह वॉटर रेजिस्टेंट है। इसे 20 मीटर गहरे पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है। 296 ग्राम वजनी इस वॉच में 920mAh बैटरी लगी है।
  • इसमें दो कैमरे हैं। 5 मेगापिक्सल का एक कैमरा वॉच फेस पर लगा है जिससे वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। जबकि 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा वॉच के साइड में लगा है, जिससे पैरेंट्स बच्चों के आसपास की चीजों पर नजर रख सकेंगे।
  • इसमें एआई सेफ पोजीशनिंग फीचर्स मिलता है। वॉच में देश के 4000 शॉपिंग मॉल्स, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट का डेटाबेस स्टोर है, जिससे बच्चों के सटीक लोकेशन पता लगाई जा सकती है।
  • इसमें बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है, जिससे यूजर बोलकर अलार्म सेट कर सकता है और म्यूजिक प्ले कर सकता है। इसमें अंग्रेजी भाषा भी सीखी जा सकती है। इसके अलावा भी इसमें कई सारे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi Bunny Watch 4 price| Xiaomi launched Mi Bunny Watch 4 specifically for children, it has two cameras so that parents can keep an eye on children




4

गूगल पिक्सल 4 स्मार्टफोन लेटेस्ट अपडेट में आया आई-ओपन फीचर, फेस अनलॉक तभी काम करेगा जब आंखें खुली रहेंगी

गूगल ने हाल ही में पिक्सल 4 स्मार्टफोन के लिए नया अपडेट जारी किया। इसी अपडेट में कंपनी ने अप्रैल 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच रोल आउट किया। इसअपडेट मेंपिक्सल 4 स्मार्टफोनयूजर्स को आई-ओपन फीचर मिला है, जो फेस अनलॉक से जुड़ा है। यह फोन को ज्यादा बेहतर सिक्योरिटी मुहैया कराएगा।आई-ओपन फीचर की खासियत यह है कि इसकी मददसेफेस अनलॉक तभी काम करेगाजब यूजर की आंखें खुली होंगी।

कंपनी ने इस फीचर के बारे में करीब 6 महीने पहले ऐलान किया था। नए अपडेट में आया यहफीचर फोन में ऑटोमैटिक इनेबल हो जाएगा। हालांकि यूजर को इसे डिसेबल कर सकेंगे।आई-ओपन फीचर के न होने से कोई भी यूजर के सोते समय उसका चेहरा दिखाकर फोन को ऑनलॉक कर सकता था लेकिन इस फीचर के आने के बाद जब तक आंखें खुली नहीं रहेगी तो कोई भी फोन अनलॉक नहीं कर सकेगा।

गूगल पिक्सल 4 फोन में मोस्ट एडवांस्ड फेस अनलॉक हार्डवेयर है। कंपनी अपने फोन को आईफोन से भी बेहतरकरने पर काम कर रही है। एपल का बायोमैट्रिक सिक्योरिटी सिस्टम काफी मजबूत है। आईफोन और आईपैड में भी आंखें खुली रहने पर ही फेस अनलॉककाम करता है। गूगल ने फोन में कॉल्स के दौरान ब्लूटूथ ऑडियो इनपुट और कीबोर्ड में आने वाली खामियों को भी ठीक किया है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Pixel 4 Update| Google Pixel 4 finally gets the ‘eyes open’ feature for face unlock in the latest update




4

14 अप्रैल तक ग्राहक फ्री में देख सकेंगे डिश टीवी-एयरटेल-टाटा स्काई के चुनिंदा सर्विस चैनल्स, इसमें कुकिंग, फिटनेस, डांस समेत मूवी चैनल्स शामिल

लॉकडाउन में लोग घर बैठे बोर न हो इसलिए एयरटेल, टाटा स्काई और डिश टीवी अपने चुनिंदा सर्विस चैनलों को ग्राहकों के लिए फ्री कर दिया है। एयरटेल और डिश टीवी ने अपने चार सर्विस चैनलों फ्री किया, जबकि टाटा स्काई के लगभग 10 चैनलों को ग्राहक फ्री कर दिया है। कंपनी ने हर उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर ये सुविधा शुरू की है, जिससें ग्राहक घर पर ही कुकिंग, डांसिंग और फिटनेस टिप्स सीख सकेंगे। तीनों कंपनियां ने 14 अप्रैल तक के लिए सुविधा मुहैया कराएंगी।

एयरटेल डिजिटल टीवी

एयरटेल डिजिटल टीवी ने चार चैनल को ग्राहकों के लिए फ्री किया है। इसमें आपकी रसोई, एयरटेल सीनियर और लेट्स डांस जैसे चैनल्स के साथ एयरटेल क्यूरियोसिटी स्ट्रीम शामिल है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान घर पर ही सैकड़ों मूवी का लुफ्त उठाया जा सकेगा।

चैनल का नाम चैनल नंबर
आपकी रसोई 407
एयरटेल क्यूरियोसिटी स्ट्रीम 419
सीनियर टीवी 323
लेट्स डांस 113

डिश टीवी

डिश टीवी के ग्राहक आयुष्मान एक्टिव, फिटनेस एक्टिव, किड्स एक्टिव टून्स और किड्स एक्टिव राइम्स जैसे चैनलों को फ्री में देख सकेंगे।

चैनल का नाम चैनल नंबर
आयुष्मान एक्टिव 130
फिटनेस एक्टिव 132
किड्स एक्टिव टून्स 956
किड्स एक्टिव राइम्स 957

टाटा स्काई

टाटा स्काई ने लगभग 10 चैनलों को लॉकडाउन पीरियड के दौरान ग्राहकों के लिए मुफ्त कर दिया है। इसमें डांस स्टूडियो, फन लर्न, कुकिंग और फिटनेस जैसे चैनल्स शामिल हैं।

चैनल का नाम चैनल नंबर
डांस स्टूडियो 123
फन लर्न 664/668
कुकिंग 127
फिटनेस 110
स्मार्ट मैनेजर 701
वैदिक मैथ्स 702
क्लासरूम 653
इंग्लिश 660 (हिंदी), 1424(तेलुगु)
ब्यूटी 119
जावेद अख्तर 150

फ्री एक्सेस सुविधा देने के अलावा टाटा स्काई ने ग्राहकों को क्रेडिट फैसिलिटी भी मुहैया कराई है, जिसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 080-61999922 मिल कॉल कर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसे खासतौर से ऐसे ग्राहकों के लिए लॉन्च की है, जो लॉकडाउन के कारण अपना अकाउंट रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Customers can watch Dish TV-Airtel-Tata Sky's selected service channels for free, this includes movie channels including cooking, fitness, dance




4

10 हजार से कम कीमत के चार फोन, जिसमें मूवी देखने का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा, सबसे सस्ते फोन की कीमत 7499 रुपए

सीआईआई एंड बोस्टन कंसल्टिंग ग्रूप की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो साल में भारतीयों ने हर महीने करीब 3.7 अरब वीडियो देखे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म, स्पोर्ट स्ट्रीमिंग, वर्चुअल म्यूजिक कंसर्ट, सेल्फ एजुकेशन एंड लर्निंग कंटेट की वजह से वीडियो देखने में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं कोरोना के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण लोग घर पर वीडियो देखकर समय गुजार कर रहे हैं। मेट्रो सिटी में वीडियो देखने में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन मूवीज का मजा लेना हो तो पहली जरूरत है फोन की स्क्रीन का बड़ा होना और दमदार बैटरी होना। जानिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जो वीडियो देखने के हिसाब से बढ़िया कहे जा सकते हैं...


रियलमी C3, कीमत - 7,499 रुपए

फोन में 6.52-इंच एचडी+ डिस्प्ले लगा है। इसमें एचडी क्वालिटी में कंटेंट स्ट्रीम की जा सकती है। यह बड़ा डिस्प्ले मूवी, गेम्स और म्यूजिक का बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है।। फोन में 5,000 एमएएच बैटरी लगी है जो 10वाट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फुल चार्ज कर इसमें 23 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 20 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं, 10 घंटे गेम खेल सकते हैं।

रेडमी 8, कीमत - 8,999 रुपए

फोन में 6.22 इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है।फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो सिंगल चार्ज करने में पूरे दिन तक आराम से चलती है, इसमें 18वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है। फोन के बॉक्स में 10वाट का चार्जर साथ आता है।

वीवो U10, कीमत - 9,990 रुपए

फोन में 6.35 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें 729x1544 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इस फोन वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिहाज से बढ़िया है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो 18वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

इंफिनिक्स S5 प्रो, कीमत- 9,999 रुपए

10 हजार रुपए की कम कीमत में इंफिनिक्स S5 प्रो एक बढ़िया स्मार्टफोन है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले लगा है, जिसमें 91% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिलता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी मिल जाती है जो 10वाट चार्जिंग के लिए सपोर्ट मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Best Smartphone under 10K|Realme C3, Redmi 8 including 4 phone having big display size you will get the best movie viewing experience, the cheapest phone costs 7499 rupees




4

BS6 डीजल इंजन के साथ एमजी हेक्टर लॉन्च; शुरुआती कीमत 13.88 लाख रुपए, BS4 मॉडल से 45 हजार रुपए तक महंगा

एमजी मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी हेक्टर का बीएस6 डीजल मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 13.88 लाख रुपए है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 17.73 लाख रुपए है। बीए,स6 अपडेशन के बात कार की कीमत में 40 हजार से 45 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो गई है। बीएस6 हेक्टर के सुपर वैरिएंट की कीमत 14.88 लाख रुपए और स्मार्ट वैरिएंट की कीमत 16.33 लाख रुपए है।

पहली की तरह ही मिलेगा 2.0 लीटर का इंजन

  • इसमें पहले की तरह ही 2.0 लीटर का एफसीए सोर्स्ड इंजन मिलेगा। यही इंजन जीप कंपास और टाटा हैरियर में भी मिलता है। हालांकि कंपास में सबसे पहले बीएस6 अपग्रेडेशन हुआ, जिसके बाद पिछले महीने हैरियर में बीएस6 इंजन आया। बीएस6 हेक्टर डीजल की बात करें तो इसमें 170 पीएस का पावर और 350 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
  • हालांकि हेक्टर में 1.5 लीटर के टर्बो-पेट्रोल इंजन भी अवेलेबल है, जिसे पहले ही बीएस6 में अपडेट किया जा चुका है। अपेडेटेड बीएस6 पेट्रोल इंजन में 143 पीएस का पावर और 250 एनएम का टॉर्क मिलता है। इस वर्जन में 48 वॉल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है। पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन अवेलेबल है।

टॉप वैरिएंट में मिलेगा 360 डिग्री सराउंड कैमरा
बीएस6 हेक्टर के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें एबीएस विद ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, हिल होल्ड और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है जो सभी वैरिएंट में मिलते हैं। हालांकि टॉप वैरिएंट में इन सभी फीचर्स के अलावा पावर्ड टेल गेट, 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, रेन सेसिंग वाइपर्स, पैनोरमिक सनरूफ और हीटेड आउट साइड मिरर मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 MG Hector Diesel price| BS6 MG Hector Diesel Launched Starting at price 13.88 lakh rupees, upto 45 thousand rupees more expensive than BS4 model, know features, price and variants details




4

पांच BS6 पेट्रोल कार जिसमें 24.12 kmpl तक का माइलेज मिलेगा, 2.92 लाख रुपए है शुरुआती कीमत

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब ज्यादातर लोगों का रुझान ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों की तरफ बढ़ रहा है। हाल ही में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स भी लागू हुए हैं। ऐसे में बीएस4 मॉडल्स में जितना पावर और माइलेज मिलता था, वो आंकड़ा बीएस6 मॉडल्स में आकर बदल गए हैं। ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन कंफ्यूज है कि कौन से बीएस6 मॉडल में अच्छा माइलेज मिलेगा, तो ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार जानें कौन से हैं वो बजट मॉडल्स, जिसमें बेहतर माइलेज मिल सकता है..

मारुति सुजुकी डिजायर (ऑटोमैटिक), माइलेज: 24.12kmpl


डिजायर हमेशा से ही मारुति की बेस्ट सेलिंग सेडान रही। हाल ही में इसका फेसलिफ्ट वर्जन आया जिसमें 1.2 लीटर K12B पेट्रोल इंजन को 1.2 लीटर K12C इंजन से रिप्लेस कर दिया गया। हालांकि इसमें डुअल बैटरी सेटअप नहीं मिलता है। यह पहले से 7 हॉर्स पावर ज्यादा ताकतवर हो गया है। इसके 5 स्पीड मैनुअल वर्जन में 23.26kmpl जबकि 5 स्पीड ऑटोमैटिक में 24.12kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 5.89 लाख रुपए से 8.81 लाख रुपए तक है।


टोयोटा ग्लांजा/ मारुति सुजुकी बलेनो, माइलेज: 23.87kmpl


ग्लांजा और बलेनो दोनों अलग-अगग कंपनी के प्रोडक्ट जरूर है लेकिन दोनों एक ही प्लेटफार्म लगा है। ARAI के मुताबिक इनमें 23.87kmpl का माइलेज मिलता है। इनमें 1.2 लीटर का इंजन है, जिसके साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर और 12 वोल्ट बैटरी है। इसमें 90 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है। इनकी कीमत में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। टोयोटा ग्लांजा की शुरुआती कीमत 7.22 लाख रुपए है जबकि बलेनो की शुरुआती कीमत 7.33 लाख रुपए है। दोनों ही हैचबैच 83 हॉर्स पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी अवेलेबल है।

रेनो क्विड 1.2 ऑटोमैटिक, माइलेज: 22.5kmpl


यह रेनो की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है। यह 54 हॉर्स पावर वाले 0.8 लीटर और 68 हॉर्स पावर वाले 1.0 लीटर इंजन से लैस है। 1.0 लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक में 22.5kmpl माइलेज मिलता है जबकि 0.8 लीटर वाले मॉडल में 22.3kmpl का माइलेज मिलता है। जबकि 1.0 लीटर 5 स्पीड मैनुअल मॉडल में 21.7kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 2.92 लाख रुपए से 5.01 लाख रुपए तक है।

मारुति सुजुकी अल्टो, माइलेज: 22.05kmpl


यह कंपनी का सबसे छोटा मॉडल है। इसमें 48 हार्स पावर वाला 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जिसमें 22.05kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 2.95 लाख रुपए से 3.90 लाख रुपए तक है। इसके सीएनजी वैरिएंट की कीमत 4.33 लाख रुपए से 4.36 लाख रुपए तक है। इसमें एक किलो गैस में 31.59 किलोमीटर तक चलती है।

मारुति सुजुकी वैगनआर, माइलेज: 21.79kmpl


यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक है। यह 68 हॉर्स पावर वाले 1.0 लीटर इंजन के साथ 83 हॉर्स पावर वाले 1.2 लीटर इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है। 1.0 लीटर इंजन में 21.79kmpl का माइलेज मिलता है जबकि 1.2 लीटर में 20.52kmpl का माइलेज मिलता है। दोनों में मैनुअल के साथ 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी अवेलेबल है। इसकी कीमत 4.45 लाख रुपए से 5.95 लाख रुपए तक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Most Fuel Efficient BS6 petrol cars| Wagon R, Alto, Suzuki Dzire include Five best BS6 petrol cars with mileage up to 24.12 kmpl, starting price of Rs 2.92 lakhs




4

एपल आईओएस 14 में मिलेगा नया क्लिप फीचर, ऐप को इंस्टॉल किए बिना उसके खास फीचर्स का अनुभव ले सकेंगे आईफोन और आईपैड यूजर

एपल एक नए फीचर क्लिप्स पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर किसी भी ऐप को डाउनलोड किए बिना इस्तेमाल कर सकेगा। यह फीचर आईओएस 14 की बिल्ट में भी स्पॉट किया जा चुका है। 9टू5मैक की रिपोर्ट के मुताबिक, क्यूआर कोड स्कैन के जरिए ऐप के कुछ फंक्शन्स को इस्तेमाल करके उसका एक्सपीरियंस ले सकेंगे। इस फीचर के आने से ऐप के किसी स्पेसिफिक फीचर का ट्रायल लेने के लिए पूरी ऐप को इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा। ये ठीक वैसे ही कम करेगी जैसे एंड्रॉयड में स्लाइल फीचर काम करता है।

वर्तमान में आईओएस पर कोई लिंक खोलते हैं या क्यूआर कोड स्कैन करते हैं तो से सफारी ब्राउजर में खुलती है। लेकिन ऐप्स में ये यूनिवर्सल लिंक देने का ऑप्शन होता है कि, जो इंस्टॉल होने के बाद ये सफारी की बजाए ऐप पर खुलता है। लेकिन क्लिप्स के आने के बाद ये बदल जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, एपल यूजर को इंटरैक्टिव और डायनामिक कंटेंट एक्सपीरियंस देना चाहता है। बिल्ट में क्लिप्स APIसीधे क्यूआर कोड रीडर से जुड़ी है।

फ्लोटिंग कार्ड में देख सकेंगे कंटेंट
आईओएस यूजर किसी ऐप में लिंक कोड को स्कैन करेगा, तो वह स्क्रीन पर दिख रहे कार्डनुमा इंटरफेस में उससे डायरेक्ट इंटरैक्ट कर सकेगा। उदाहरण के तौर पर अगर यूजर को कोई यूट्यूब वीडियो के जरिए कोई लिंक मिलती है, लेकिन उसके आईफोन या आईपैड में ऑफिशियल ऐप इंस्टॉल नहीं है, ऐसे में सिर्फ उस कोड को स्कैन करना होगा और वीडियो प्लोटिंग कार्ड में प्ले हो जाएगा। इस फ्लोटिंग कार्ड में ऐप के फुल वर्जन को ऐप स्टोर से डाउनलोड करना का ऑप्शन रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New clip feature will be available in Apple iOS 14, iPhone and iPad users will be able to experience its special features without installing the app




4

टोयोटा ने 4th जनरेशन हैरियर एसयूवी को पेश किया, पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन में अवेलेबल, 222 हॉर्स पावर तक की ताकत मिलेगी

टोयोटा ने अपने 4th जनरेशन हैरियर एसयूवी को ऑफिशियली पेश कर दिया है। यह कंपनी के TNGA प्लेटफार्म पर बेस्ड है, जो थर्ड जनरेशन हैरियर की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी है। कंपनी ने इसके डिजाइन में कई सारे बदलाव किए हैं। इसमें लंबा बोनट, बड़े एयर डैम, क्रोम एलीमेंट्स, स्लिम एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स दिए गए हैं। फिलहाल कंपनी ने इसकी भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई सफाई नहीं दी है। हालांकि इसे इस साल इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर भी कंपनी ने कोई ऐलान नहीं किया है। कंपनी ने फर्स्ट जनरेशन हैरियर का 1990 में लॉन्च किया था।

12.3 इंच का टचस्क्रीन मिलेगा
केबिन की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो डैशबोर्ड के ठीक सेंटर में स्थित है। एसी के लिए भी टच कंट्रोल्स दिए गए हैं तो स्क्रीन के नीचे दिए गए हैं जिसकी बगल में इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन मिलता है। इसमें बड़ा सा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गया है, जिसके दोनों और डायल लगे हैं।

कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है टोयोटा हैरियर
इसके अलावा इसमें जेबीएल ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पैनोरमिक सनरूप, कंपनी का सेफ्टी सेंस कोलिजन मिटिगेशन सिस्टम, डिजिटल रियर व्यू मिरर समेत कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। कंपनी का कहना है कि इसके हाइब्रिड मॉडल में 100V AC/ 1,500W पावर आउटलेट मिलेगा, जिसे कार पावर जनरेटर की तरह इस्तेमाल करेगी।

दो तरह के इंजन ऑप्शन मिलेंगे।

  • नई हैरियर में पेट्रोल और हाइब्रिड दो तरह के इंजन ऑप्शन मिलेंगे। दोनों ही 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलेगा। इसका स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन 2.0 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन 4 सिलेंडर यूनिट से लैस होगा। इसमें 171 हॉर्स पावर की ताकत और 207 एनएम का टॉर्क मिलेगा। यह स्टैंडर्ड सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है।
  • हाइब्रिड मॉडल के 2 व्हील ड्राइव वैरिएंट में 178 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 88kW इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा। इसमें कुल 218 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी। जबकि 4 व्हील ड्राइव में एडिशल 40kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जो रियर एक्सेस को पावर देगी। इसमें कुल 222 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी। इसमें भी स्टैंडर्ड तौर पर सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Toyota Harrier Price| 4th generation Toyota Harrier SUV revealed, available in petrol and hybrid engine options get power up to 222hp




4

ओप्पो ऐस 2 स्मार्टफोन लॉन्च, 65W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, शुरुआती कीमत 43200 रुपए

टेक कंपनी ओप्पो ने चीन में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो ऐस 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन में अबतक का सबसे दमदार प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं जो राउंड शेप मोड्यूल में फिक्स हैं। सेल्फी के लिए फोन में सिंगल पंच होल कैमरा है जो स्क्रीन के लेफ्ट साइड में है। इसके अलावा फोन में 65 वॉट सुपरVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज और 40 वॉट एयर VOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 5G सपोर्ट करने वाले इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 90 हर्ट्स रिफ्रेश्ड रेट मिलता है। इसे पिछले साल लॉन्च हुए ओप्पो रेनो ऐस के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। हालांकि कंपनी ने इस बार रेनो ब्रांडिंग हटा ली है।

40W एयर VOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा

ओप्पो ऐस 2: कीमत

कंपनी ने चीन में इस फोन को रैम और स्टोरेज को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। यह ऑरोरा सिल्वर, मून रॉक ग्रे और फैंटेसी पर्पल कलर में अवेलेबल है।

चीन में वैरिएंट वाइस कीमत
8GB रैम + 128GB स्टोरेज 43200 रुपए
8GB रैम + 256GB स्टोरेज 47500 रुपए
12GB रैम + 256GB स्टोरेज 49700 रुपए

ओप्पो ऐस 2: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
सिम टाइप डुअल सिम
रैम 12 जीबी
स्टोरेज 256 जीबी
रियर कैमरा 48MP(मेन कैमरा)+8MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+2MP(पोर्ट्रेट लेंस)+2MP(मोनोक्रोम लेंस)
फ्रंट कैमरा 16MP (पंच होल)
बैटरी 4000mAh विद 65W सुपरVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज और 40W एयर VOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11,5G,ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
डायमेंशन 160x75.4x8.6 एमएम
वजन 185 ग्राम
सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo Ace 2 Price| Oppo Ace 2 smartphone launched at starting price 43 thousand rupeew have 65W wired and 40W wireless fast charging support




4

एपल आईफोन SE(2020) लॉन्च, भारत में शुरुआती कीमत 42500 रुपए, अमेरिका की तुलना में 39 फीसदी तक महंगा

टेक कंपनी एपल ने लंबे इंतजार के बाद आईफोन के सस्ते मॉडल आईफोन SE (2020) को ऑफिशियली लॉन्च किया। इसे वर्तमान आईफोन लाइनअप का सबसे अफॉर्डेबल मॉडल और आईफोन SE का सेकंड जनरेशन मॉडल भी कहा जा रहा है। इसमें 4.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो आईफोन 8 समेत कई एपल के कई रेगुलर मॉडल में भी मिलती है। नया आईफोन SE (2020) एपल की A13 बायनिक चिपसेट से लैस है, यही चिपसेट आईफोन 11 सीरीज में भी मिलता है। यह आईओएस 13 पर रन करता है साथ ही यह टचआई फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। भारत में इसके 256GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 58300 रुपए है जबकि यही मॉडल अमेरिका में 45 हजार रुपए का है यानी देखा जाए तो भारत में यह 30 फीसदी तक महंगा मिलेगा।

आईफोन SE(2020) में मिलने वाला कुछ खास फीचर्स

आईफोन SE (2020): वैरिएंट वाइस कीमत
कंपनी ने आईफोन SE (2020) के तीन वैरिएंट लॉन्च किए हैं। यह 64 जीबी से 256 जीबी तक के स्टोरेज में अवेलेबल है। हालांकि कंपनी ने भारत में इनकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

स्टोरेज वैरिएंट भारत कीमत यूएस कीमत % मंहगा
64GB 42500 रु. 30600 रु. 39%
128GB 47800 रु. 38200 रु. 25%
256GB 58300 रु. 45000 रु. 30%

यूएस में नए आईफोन SE (2020) के 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $399 यानी लगभग 30600 रुपए, 128GB मॉडल की कीमत $499 यानी 38200 रुपए और 256GB मॉडल की कीमत $549 यानी लगभग 45000 रुपए है। यह ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। यूएस में इसकी प्री-बुकिंग 17 अप्रैल से शुरू होगी और बिक्री 24 अप्रैल से शुरू होगी।

आईफोन SE (2020): बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 4.7 इंच रेटिना एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 750x1334 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें ट्रू टोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया, जो व्हाइट बैलेंस को एडजस्ट करता है।
  • यह डोल्बी विजन साउंड और एचडीआर10 सपोर्ट करता है।आईफोन SE (2020) में ए13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जो आईफोन 11 सीरीज में भी मिलता है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा जिसके साथ एलईडी ट्रू टोन फ्लैश है। यह 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है और फोटो के लिए स्मार्ट एचडीआर सपोर्ट मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, वाई-फाई कॉलिंग, एनएपसी, ब्लूटूथ, जीपीएस और लाइटनिंग पोर्ट है। इसमें 3.5 एमएम का हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। नए आईफोन में टच आईडीबटन दिया गया है।
  • इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बारोमीटर, थ्री-एक्सिस जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। यह 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम कर सकता है।
  • हमेशा की तरह इस बार भीं कंपनी ने बैटरी साइज और रैम के बारे में कोई बात नहीं की। लेकिन इतना जरूर बताया कि नए आईफोन SE 2020 में आईफोन 8 की तरह ही 13 घंटे का वीडिया प्लेबैक टाइम और 40 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो 30 मिनट में 50 फीसदी तकबैटरी चार्ज करेगा।हालांकि बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
iPhone SE (2020) price| Apple iPhone SE (2020) Launched, Starting Price in India Rs 42500, Up to 38% Costlier than US




4

टोयोटा फॉर्च्यूनर को चुनौती देने आ रही है एमजी मोटर्स की ग्लोस्टर SUV, 45 लाख रु. तक होगी कीमत, दिवाली से पहले होगी लॉन्च

ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स के फैन है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी भारतीय बाजार में अपनी ब्रांड न्यू फुल साइज एसयूवी ग्लोस्टर जल्द ही लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे फेस्टिव सीजन के दौरान बाजार में उतारा जाएगा। फिलहाल देशव्यापी लॉकडाउन के कारण तारीख की घोषणा नहीं की है। कंपनी के एमडी और प्रेसिडेंट राजीव छाबा ने बताया कि कोरोना की वजह से इसकी लॉन्चिंग प्रोग्राम में अड़चने आई है लेकिन हम अपने नए प्रोडक्ट (एमजी ग्लोस्टर) को दिवाली के पहले लॉन्च करेंगे। छाबा ने यह भी बताया कि हेक्टर प्लस को जून में लॉन्च किया जाएगा।

45 लाख रुपए तक हो सकती है कीमत
एमजी ग्लोस्टर को सबसे पहले दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था। साइज में यह टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 से भी बड़ी है। भारत में इसका मुकबाल बाजार में पहले से मौजूद टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्ट्रोज G4 जैसे एसयूवी के होगा। ग्लोस्टर की मैन्युफैक्चरिंग गुजरात स्थित हलोल प्‍लांट में की जाएगी। इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपए तक हो सकती है।

गेश्चर कंट्रोल्ड टेलगेट जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे
इस एसयूवी में बड़ा सा केबिन मिलेगा, जिसमें 7 लोग आराम से बैठ सकेंगे। इसके अलावा फीचर्स के मामले में भी यह काफी एडवांस्ड होगी। इसमें एलईडी एडॉप्टिव हेडलाइट्स, पैनोरामिक सनरूफ, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, गेश्चर कंट्रोल्ड टेलगेट और थ्री जोन एसी मिलेगा। ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए मॉडल में इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड रियर डोर्स भी देखने को मिले थे।

मिल सकता है 2.0 लीटर का डीजल इंजन
भारतीय बाजार में इसे कंपनी द्वारा बनाए गया 2.0 लीटर का ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो 218 हॉर्स पावर की ताकत और 480 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। शुरुआत में इसे मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है लेकिन बाद में इसके 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले मॉडल के आने की भी उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG Gloster Price| MG Gloster to be launched before Diwali; 45 lakhs To be priced, rival of Toyota Fortuner




4

नहीं रहे बीएमडब्ल्यू इंडिया के सीईओ और प्रेसिडेंट रुद्रजीत सिंह, 46 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन

बीएमडब्ल्यू इंडिया के सीईओ और प्रेसिडेंट रुद्रजीत सिंह का सोमवार को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। वह 46 साल के थे। उन्होंने 1 अगस्त 2019 को ही बीएमडब्ल्यू ग्रुप ज्वॉइन किया था। बीएमडब्ल्यू इंडिया से पहले वह भारत की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड में बतौर ग्लोबल प्रेसिडेंट काम कर चुके हैं। इससे पहले 7 अप्रैल को बीएमडब्ल्यू ग्रुप के इंडिया सेल्स डायरेक्टर मिहिर दयाल की कैंसर कारण मौत हो गई थी, वह 40 साल के थे।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और आईआईएम गाजियाबाद से एमबीए (मार्केटिंग एंड फाइनेंस) की डिग्री ले चुके रुद्रजीत को ऑटोमोटिव और नॉन-ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज में काम करने का 25 साल का अनुभव था। रॉयल एनफील्ड से पहले वे यूनिलीवर के साथ भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 16 साल तक काम कर चुके थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rudratej Singh, President & CEO, BMW Group India passes away: A glimpse at his incredible journey!




4

2020 की पहली तिमाही में नेटफ्लिक्स का मुनाफा दोगुना बढ़कर 5434 करोड़ रुपए हुआ, तीन महीने में जुड़े 1.6 करोड़ नए सब्सक्राइबर्स

कोरोनावायरस का प्रकोप दिसंबर से जारी है और देशव्यापी लॉकडाउन के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। बोरियत मिटाने के लिए लोग जमकर ओटीटी प्लेटफॉर्म का इ्स्तेमाल कर रहे हैं। इसके चलते नेटफ्लिक्स की कमाई बढ़ने के साथ ही उसके सब्सक्राइबर बेस में काफी इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 की पहली तिमाही में नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स की संख्या में करीब 1.6 करोड़ का इजाफा दर्ज किया गया है। यह वो वक्त था, जब वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस महामारी फैल चुकी थी और दुनिया के ज्यादातर देशों में लोग घर में रहने को मजबूर थे।

सब्सक्राइबर्स बढ़ने के साथ कमाई बढ़कर दोगुनी हुई
इन तीन महीने में नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर "टाइगर किंग" और "लव इज ब्लाइंड" जैसे रियल्टी शो सबसे ज्यादा देखे गए। नेटफ्लिक्स के कुल 182.8 मिलियन (18.2 करोड़) सब्सक्राइबर हैं, जो कि दुनिया के किसी भी एंटरटेनमेंट सर्विस के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं। इसमें से करीब 2.3 मिलियन सब्सक्राइबर अमेरिका और कनाडा में है। नेटफ्लिक्स को उम्मीद है कि दूसरी तिमाही में करीबन7.5 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स नेटफ्लिक्स से जुड़ेंगे। साल 2020 की पहली तिमाही में नेटफ्लिक्स का मुनाफा दोगुना बढ़कर 709 मिलियन डॉलर (5434 करोड़ रुपए) हो गया है, जो कि साल 2019 के आखिरी तिमाही में 344 मिलियन डॉलर था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 28 फीसदी बढ़कर 5.7 बिलियन हो गया है।

नेटफ्लिक्स में जुड़े नएफीचर्स
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक नया फीचर्स स्क्रीन लॉक जोड़ दिया है, जो कि एंड्राइड फोन यूजर्स को एक्सीडेंट्ल टच से बचाएगा। स्क्रीन के एक बार लॉक होने पर अनलॉक होने पर स्क्रीन को अनलॉक किया जा सकेगा। इससे पहले नेटफ्लिक्स ने पैरेंट्स हेल्प, गार्जियन और एल्डर फीचर्स को जोड़ा गया है। साथ ही बच्चों के लिए टीवी शोज और मूवी प्लेटफॉर्म के लिए शुरू किया गया है।

कंज्यूमर ओटीटी प्लेफार्म को देंगे तरजीह
नीलसन की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के बाद भी करीब 64 फीसदी लोग थिएटर में फिल्में देखने की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर मूवी देखना पसंद करेंगे। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राछवि कहती हैं, 'मैं इन दिनों ओटीटी प्लेफार्म पर मूवी देख रही हूं और मुझे यह सिनेमा हॉल जाकर मूवी देखने से ज्यादा कंफर्टेबल लग रहा है। मैं आगे भी इसी माध्यम से मूवी देखूंगी।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Netflix's profits doubled to Rs 5434 crore in first quarter of 2020, 16 million new subscribers added in three months




4

जूम को चुनौती देने के लिए गूगल Duo ने लॉन्च किए 4 नए फीचर; ग्रुप कॉल में 8 लोग शामिल हो सकेंगे, पहले से बेहतर वीडियो क्वालिटी मिलेगी

देशव्यापी लॉकडाउन में दोस्तों रिश्तेदारों और ऑफिस के साथियों से बात करने के लिए लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का सहारा ले रहे हैं। इसमें समय जूम, गूगल डुओ के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। जूम ऐप के 30 करोड़ एक्टिव यूजर्स हो चुके हैं तो गूगल डुओ के इस्तेमाल में काफी बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हर हफ्ते 1 करोड़ नए यूजर्स गूगल डुओ पर आ रहे हैं। अपना यूजर बेस बनाए रखने के लिए कंपनी ने कई देशों में कॉल मिनट को 10 गुना तक बढ़ दिया है। वहीं अन्य यूजर्स को लुभाने के लिए चार नए फीचर लॉन्च किए हैं।

बेहतर वीडियो क्वालिटी
सबसे बड़ा बदलाव वीडियो कॉल की क्वालिटी में देखने को मिला। कंपनी ने नया AV1 (AO मीडिया वीडियो 1) कोडेक तकनीक रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कम बैंडविड्थ या लो नेटवर्क में भी ऐप में बेहतर वीडियो क्वालिटी मिलेगी।

कॉल में शामिल हो सकेंगे ज्यादा प्रतिभागी
अन्य कॉम्पिटीटर कंपनियां वीडियो कॉल में प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रही है। मार्केट में इस डिमांड को देखते हुए गूगल डुओ ने भी एंड्रॉयड और आईओ डिवाइस पर यूजर्स की संख्या को 8 से बढ़ाकर 12 कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इसे और बढ़ाने पर काम चल रहा है।

कॉल के दौरान फोटो खींच सकेंगे
गूगल ने कई नए फीचर पेश किए हैं, जिसमें ग्रुप कॉल के दौरान यूजर्स प्रतिभागियों के फोटो कैप्चर कर सकेंगे। इन फोटोज को अन्य प्रतिभागियों के साथ शेयर भी किया जा सकेगा। यह फीचर्स स्मार्टफोन, टैबलेट और क्रोमबुक समेत कई डिवाइस पर काम करेगा।

प्री-रिकॉर्ड वीडियो और वॉयस मैसेज
डुओ में पर्सनलाइज्ड वीडियो और वॉयस मैसेज भेजने की सुविधा भी मिलेगी, जिसे कॉल कनेक्ट नहीं होने पर भेजा जा सकेगा। इसके अलावा इसमें AR इफेक्ट भी अन्य यूजर्स के साथ साझा किए जा सकेंगे। ऐप स्टोरी सेव करने की सुविधा भी मिलेगी।

वॉट्सऐप पर अब 8 यूजर्स एक साथ कर सकेंगे ग्रुप कॉलिंग, कंपनी ने डबल की यूजर्स की लिमिट, फिलहाल बीटा वर्जन में मिलेगी सुविधा

विवादों में बाद भी जूम ऐप यूजर्स की संख्या 30 करोड़ यूजर्स हुई; अप्रैल की शुरुआत में 20 करोड़ थे, 50% की बढ़ोतरी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Duo VS Zoom App| 4 new features launched by Google Duo to challenge zoom; 8 people will be able to participate in group call




4

महिंद्रा की सबसे छोटी एसयूवी KUV100 NXT का बीएस6 वर्जन लॉन्च, 5.5 लाख रुपए है शुरुआती कीमत, पेट्रोल इंजन से लैस 4 वैरिएंट में मिलेगी

महिंद्रा ने अपनी सबसे छोटी एसयूवी KUV100 NXT का बीएस6 वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसके K2+ बेस वैरिएंट की मुंबई एक्स-शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप वैरिएंट K8+ के लिए 7.11 लाख रुपए खर्च करने होंगे। बीएस6 केयूवी 100 सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही अवेलेबल है। इसके मिड वैरिएंट K4+ की कीमत 5.96 लाख और K6+ की कीमत 6.78 लाख रुपए है।

7.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

इसमें 1.2 लीटर का एमफालकॉन (mFalcon) मोटर मिलेगी, जो 83 पीएस का पावर और 115 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें सिर्फ 5 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा। सभी वैरिएंट में 5 या 6 सीटर ऑप्शन में अवेलेबल हैं। इसमें कुल चार वैरिएंट मिलेंगे।

मिड वैरिएंट K4+ की कीमत 5.96 लाख और K6+ की कीमत 6.78 लाख रुपए

एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद नेविगेशन, रिमोट कीलेस एंट्री विद इन-की रिमोट ओपनिंग टेलगेट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर, डुअल टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स मिलेंगे। हालांकि गाड़ी के लुक्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS 6 version launch of KUV100 NXT, the smallest SUV from Mahindra, is priced at Rs 5.5 lakhs, will be available in 4 variants equipped with petrol engines