4

तेंदुलकर ने स्कूली बच्चों समेत 4 हजार गरीबों को आर्थिक मदद पहुंचाई, पीएम केयर फंड में भी 25 लाख दान कर चुके

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस की वजह से परेशानी झेल रहे4 हजार गरीबों की आर्थिक मदद की है। इसमें बीएमसी के स्कूलों में पढ़ने वालेबच्चे भी शामिल हैं। सचिन ने मदद के तौर पर कितनी राशि दी है, इसका पता नहीं चला है। उन्होंने हाई-5 यूथ फाउंडेशननाम के एक एनजीओ के जरिए सहायतामदद पहुंचाई।

हाई-फाइव यूथ फाउंडेशन नेगरीबों की मदद करने के लिए सचिन की तारीफ की। फाउंडेशन ने ट्वीटर पर लिखा- धन्यवाद सचिन, एक बार फिर साबित हो रहा है कि खेल करूणा को प्रोत्साहित करता है। हमारे कोविड-19 फंड में आपने जो दान दिया है, उससे 4000 कमजोर लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी।

सचिन ने भी एनजीओ की कोशिश की तारीफ की
सचिन ने भी फाउंडेशन को नेक काम कीबधाई देते हुए कहा- रोज कमाने वालों के परिवारों के लिए आप जो कोशिश कर रहे हैं, उसके लिए शुभकामनाएं।ऐसा पहली बार नहीं है, जब सचिन तेंदुलकर मदद को आगे आए हैं। इससे पहले उन्होंने प्रधामंत्री केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रूपए दान दिया था। वे मुंबई के 5 हजार परिवारों को एक महीने का राशन मुहैया करा चुके हैं।

##

विराट, रोहित भी मदद कर चुके
कोविड-19 से निपटने के लिए सचिन के अलावाकई खिलाड़ी आगे आए हैं। पहलवान बजरंग पूनिया ने अपनी एक महीने की सैलरी पीएम केयर फंड में दान की है। इसके अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी प्रधानमंत्री केयर फंड मेंडोनेट किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 25 लाख रुपए दान कर चुके हैं। इसके अलावा मुंबई के 5 हजार परिवारों के लिए एक महीने के राशन का भी इंतजाम किया था। (फाइल)




4

डीग-कुम्हेर उपखंड क्षेत्र से 14 दिन बाद कर्फ्यू हटाया, कोई नया मामला सामने नहीं आने पर प्रशासन ने लिया निर्णय 

(राहुल सिंह फौजदार)।भरतपुर जिले के कुम्हेर उपखंड क्षेत्र के लिए राहतभरी खबर है। यहां उपखंडक्षेत्र सहित तीन जगहों से कर्फ्यू शनिवार को हटा लिया गया। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने आदेश जारी कर नगरपालिका कुम्हेर, उपखण्ड क्षेत्र कुम्हेर एवं तहसील डीग की ग्राम पंचायत कासौट की राजस्व सीमा से कर्फ्यू (जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा) हटा दिया है। इस क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा-144 के अन्तर्गत जारी आदेश यथावत लागू रहेगा और पांच या उससे अधिक व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। आदेशों के तहत कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बंध में चिकित्सा विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी की पालना करनी होगी।

कुम्हेर में इसलिए लगाया था कर्फ्यू
कुम्हेर क्षेत्र में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला, परंतु डीग क्षेत्र के कासौट गांव में एक महिला पॉजिटिव मिली थी। वह कुम्हेर सीएससी पर दिखाने आई थी, इसलिए कुम्हेर में भी कर्फ्यू लगाया गया था। महिला के पॉजिटिव मिलने के बाद 14 दिन के लिए कर्फ्यू लगाया गया था. ताकि सैंपल लेकर और लोगों की जांच की जा सके। इन दिनों में कोई भी और पॉजिटिव नहीं मिलने पर यहां कर्फ्यू हटा दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुम्हेर में 14 दिन कर्फ्यू जारी रहा। कोई नया मामला सामने नहीं आने पर कर्फ्यू शनिवार को हटा दिया गया।




4

नामांकन दायर करने वाले 4 भाजपा प्रत्याशियों में से रणजीत सिंह मोहिते पाटिल के पास 27 करोड़ की संपत्ति

(विनोद यादव). महाराष्ट्र विधान परिषद की 9 सीटों के लिए 21 मई को चुनाव होने वाला है। भाजपा की ओर से शुक्रवार को चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें रणजीत सिंह मोहिते पाटिल, प्रवीण दटके, गोपीचंद पडालकर, डॉ. अजित गोपछडे शामिल हैं। पडलकर विधानसभा चुनाव में उप मुख्यमंत्री अजित पवार से बारामती में बुरी तरह चुनाव हार चुके हैं। जिसमें रणजीत सिंह मोहिते पाटिल ने अपने पास 27.76 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति दिखाई है।

भाजपा की ओर से दाखिल चारों प्रत्याशियों में मोहिते पाटिल सबसे अधिक धनवान उम्मीदवार साबित हुए हैं। उनकी पत्नी सत्यप्रभादेवी के पास 11.34 करोड़ रुपए की अतिरिक्त चल-अचल संपत्ति है। इसके अलावा बेटे विश्वतेज के पास 1.17 करोड़ की चल संपत्ति है। मोहिते पाटिल ने अपने नामांकन में स्वयं के पास 7.67 लाख, पत्नी के पास 2.15 लाख और बेटे के पास 1.02 लाख रुपए कैश होने की जानकारी दी है। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी मोहिते पाटिल पर 5.61 करोड़, उनकी पत्नी पर 85 लाख और बेटे पर 5 लाख रुपए का कर्ज भी है।

भाजपा के अन्य तीन प्रत्याशियों के पास कितनी संपत्ति :-

1) नाम :- प्रवीण दटके

कैश :- 50 हजार, पत्नी के 25 हजार

चल संपत्ति :- 16,53,201

अचल संपत्ति :- 91,43,632 , पत्नी के पास 9,89,000 व आश्रित मां प्रतिभा दटके के पास 99,24,207

कर्ज - पत्नी पर 4,88,000 का कार लोन

2) नाम :- गोपीचंद पडालकर

कैश :- 1,55,000

चल संपत्ति :- 12,63,113

अचल संपत्ति :- 75 लाख

कर्ज :- 4 लाख

3) नाम :- डॉ. अजित गोपछडे

कैश :- 16,61,529, पत्नी के पास 7,41,259

चल संपत्ति :- 3.40 करोड़ और पत्नी के पास 1.09 करोड़

अचल संपत्ति :- 5.43 करोड़, पत्नी के पास 5 लाख और हिंदू अभिवक्त परिवार के पास 24,27,200

कर्ज :- 2.75 करोड़, पत्नी पर 1.03 करोड़

चार दिग्गज भाजपानेताओं का विधानसभा में पहुंचने का सपना टूटा

विधान परिषद के रास्ते राज्य की राजनीति में वापसी का सपना देख रहे दिग्गज भाजपा नेताओं के आरमान फिर चूर-चूर हो गए हैं। भाजपा के तीन दिग्गजों एकनाथ खडसे, विनोद तावडे और चंद्रशेखर बावनकुले के टिकट विधानसभा चुनाव में काट दिए गए थे। अब विधान परिषद के लिए भी उनका पत्ता काट दिया गया है। वहीं, भाजपा नेताओं पर साजिश रचकर चुनाव हरवाने का आरोप लगाने वाली पंकजा मुंडे को भी विधान परिषद की उम्मीदवारी नहीं दी गई है।

शिवसेना की और से सीएम उद्धव ठाकरे हैंउम्मीदवार

शिवसेना ने पहले ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उम्मीदवारी को अंतिम रूप दे दिया है और महाराष्ट्र विधान परिषद के उपाध्यक्ष नीलम गोर्हे को नामित किया है। कांग्रेस और एनसीपी ने अभी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं किया है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (MVA) नेताओं के और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की अपील के बाद चुनावों की घोषणा की। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 मई है और नाम वापस लेने की तारीख 14 मई है। मतदान के नतीजे एक ही दिन में निकलेंगे। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे चुनाव लड़ने वाले अपने परिवार से दूसरे सदस्य होंगे। इसके पहले शिवसेना के टिकट पर वर्ली विधानसभा क्षेत्र से आदित्य ठाकरे ने 2019 में विधानसभा का चुनाव लड़ कर जीत हासिल कर चुके हैं।

मौजूदा गणित

मौजूदा संख्या बल के हिसाब से इन नौ सीटों में से शिवसेना की दो, कांग्रेस दो, एनसीपी दो और बीजेपी के हिस्से में तीन सीटें आ सकती हैं। ऐसे में उद्धव को राहत जरूर मिली है लेकिन चैन के लिए उन्हें चुने जाने के दिन तक इंतजार करना होगा।

कैसी होती है चुनाव की प्रक्रिया

विधान परिषद के सदस्यों को को जनता नहीं चुनती है। इस चार प्रकार की संस्थाओं का अहम रोल होता है. यानी चार प्रकार से विधान परिषद का सदस्य चुना जाता है।

1. राज्य के विधायक चुनते हैं। वह केवले एक तिहाई सदस्यों को चुन सकते हैं। आपको बता दें, नियम ये है कि विधान परिषद के सदस्यों की संख्या, विधान सभा के सदस्यों की संख्या से एक तिहाई से ज्यादा नहीं हो सकती है। इसी के साथ ये भी नियम है कि विधान परिषद में 40 से कम सदस्य भी नहीं होने चाहिए।

2. एक तिहाई राज्य की स्थानीय सरकारें यानी नगर पालिका और जिला बोर्ड के सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं।

3. 1/12 वह छात्र चुनेगें जिन्हें ग्रेजुएशन किए हुए तीन साल पूरे हो चुके हैं।

4. जिसके बाद 1/12 सदस्यों का चुनाव राज्य के शिक्षक करते हैं. इसमें प्राइमरी में पढ़ाने वाले शिक्षक शामिल नहीं है।

खाली हो रही सीटें

भाजपा

03

राकांपा

03

कांग्रेस

02

शिवसेना

01

कुल

09

रिटायर हो रहे सदस्य

1. डॉ नीलम गोर्हे (शिवसेना)

2. स्मिता वाघ (भाजपा)

3. अरुण अडसड (भाजपा)

4. पृथ्वीराज देशमुख (भाजपा)

5. हेमंत टकले (राकांपा)

6. आनंद ठाकुर (राकांपा)

7. किरण पावसकर (राकांपा)

8. हरिभाऊ राठोड (कांग्रेस)

9.चंद्रकांत रघुवंशी (कांग्रेस) कांग्रेस के सदस्य चंद्रकांत रघुवंशी चुनाव से पहले ही विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं।

किसके पास कितने वोट

विधान परिषद की जिन 9 सीटों के लिए चुनाव होना है वह 9 सीटें विधानसभा के सदस्यों के वोट से चुनी जानी है, इसलिए यह जानना जरूरी है कि विधानसभा में किस के पास कितने विधायक हैं।

पार्टी

विधायकों की संख्या

भाजपा

105

शिवसेना

56

कांग्रेस

44

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

54

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना

01

समाजवादी पार्टी

02

आईआईएम

02

प्रहार जनशक्ति

02

माकपा

01

शेकाप

01

स्वाभिमानी पार्टी

01

राष्ट्रीय समाज पार्टी

01

जन सुराज्य पार्टी

01

क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी

01

निर्दलीय

13



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोहिते पाटिल ने अपने नामांकन में स्वयं के पास 7.67 लाख, पत्नी के पास 2.15 लाख और बेटे के पास 1.02 लाख रुपए कैश होने की जानकारी दी है-फाइल फोटो




4

देवास में 4 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 38 हुआ, 7 ने दम तोड़ा

देवास में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। शनिवार को चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 38लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इस वायरस ने 7 लोगों की जान ले ली है। सुबह आई रिपोर्ट में शांतिपुरा निवासी 45 साल के व्यक्ति, मोहसिनपुरा निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग, भवानी सागर निवासी 14 वर्षीय नाबालिग और 18 वर्षीय एक युवक पॉजिटिव पाया गया है। बता दें कि पिछले 3 दिनों में काेरोना के नए 10 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 13 ठीक हाे गए हैं। वहीं, 18 मरीजाें का इलाज चल रहा है।

इसके पहले शुक्रवार को शहर के कुलकर्णी नर्सिंग हाेम के संचालक डाॅक्टर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। वे जिले के पहले डाॅक्टर हैं, जाे काेराेना की चपेट में आगए हैं। 57 वर्षीय डाॅक्टर शहर के कई अस्पतालाें में ऑपरेशन के लिए मरीज काे बेहाेश करने के लिए एनेस्थिसिया देने जाते थे। पिछले 14 दिन में 50 मरीजाें काे उन्हाेंने एनेस्थिसिया दिया है। उनके अलावा वासुदेवपुरा की 27 साल की एक युवती की रिपाेर्ट भी काेराेना पाॅजिटिव आई है।

वेट लिफ्टिंग में गाेल्ड मेडल मिल चुका है, राेजाना एक्सरसाइज भी करते हैं
तीन दिन से बार-बार बुखार और हल्की सर्दी हाेने पर एनेस्थेटिस्ट ने खुद सैंपल दिया था। अस्पतालाें में काम करना भी बंद कर दिया। शुक्रवार काे 39 लाेगाें की जांच रिपाेर्ट आई, जिसमें वे पाॅजिटिव आए। डाॅक्टर काे पूर्व में वेट लिफ्टिंग में गाेल्ड मेडल मिल चुका है और वे घर में राेजाना एक्सरसाइज भी करते हैं। माना जा रहा है कि उनकी राेग प्रतिराेधक क्षमता अच्छी हाेगी। रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें अमलतास हाॅस्पिटल में भर्ती किया है।

इधर, वासुदेवपुरा में रहने वाली 27 साल की युवती की तबीयत खराब हाेने पर तीन दिन पहले जिला अस्पताल की ओपीडी में दिखाने गई, उनकी रिपाेर्ट भी पाॅजिटिव आई है। रैपिड रिस्पांस टीम ने युवती औरउनकी मां का स्वास्थ्य खराब हाेने पर अमलतास रैफर कर दिया। युवती लाॅकडाउन से पहले इंदाैर में प्रायवेट कंपनी में काम करती थी। दाे भाइयाें का संयुक्त 23 सदस्याें का परिवार एक साथ रहता है और माेहल्ले में ही किराना दुकान संचालित करते हैं। युवती काे ले जाने के बाद पुलिस ने वासुदेवपुरा क्षेत्र काे सील कर लाेगाें का आना-जना बंद कर दिया है। शाम काे फिर रैपिड रिस्पांस टीम वासुदेवपुरा पहुंची और सभी सदस्याें काे क्वारैंटाइन के लिए ले जाया गया।

पता नहीं कहां से संक्रमित हुआ, तबीयत बिगड़ने के बाद नहीं किया इलाज : डाॅक्टर
पता नहीं मैं कहां से संक्रमित हुआ। इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए काॅल आने पर पीछे के रास्ते से अपनी कार स्वयं चलाकर अस्पताल तक जाता था। किसी के संपर्क में नहीं आता था। प्रशासन का निर्देश भी था कि आपकाे काम बंद नहीं करना है। मैं इमरजेंसी ऑपरेशन की सूचना आने पर ही जाता था। बुखार और हल्की सर्दी हाेने पर शंका हुई ताे अस्पतालाें में जाना बंद कर दिया था। स्वास्थ्य खराब हाेने पर स्वयं उपचार नहीं करते हुए एक्सपर्ट से बात की ताे उन्हाेंने टेस्ट का बाेला और मैंने सैंपल दे दिए। उसके बाद स्वयं तीन दिन से हाेम आइसाेलेशन में था। मेरे नर्सिंग हाेम में भी किसी कर्मचारी काे भी लक्षण नहीं दिख रहे हैं। अमलतास में भर्ती हूं और एक दम सही हूं। मुझे और अच्छा महसूस हाेगा, यदि मुझसे जुड़े सभी लाेगाें की रिपाेर्ट निगेटिव आजाए। मैं अस्पताल से पूर्ण रूप से स्वस्थ हाेकर लाैटा ताे फिर फील्ड में पूरी सावधानी के साथ काम करूंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
27 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार काे क्वारैंटाइन कर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया।




4

40 हजार देकर पंजाब से हरियाणा बॉर्डर आए, यहां से 40 किमी पैदल चलकर चौटाला बाइपास पर अटके प्रवासी राजस्थानी

(सतीश गर्ग). राजस्थान में प्रवासियों का आने का क्रम जारी है। हालांकि, सीमाएं सील होने के कारण इन्हें राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रहीहै। पंजाब में काम करने गए करीब 11 लोग शनिवार को राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर अटक गए। इन लोगों को पंजाब से गाड़ी पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर छोड़ गई। इसके बाद ये लोग 8 घंटे पैदल चलकर राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर स्थित चौटाला बाइपास पर पहुंचे। इनमें वृद्ध,बच्चे और महिलाएंभी शामिल हैं। रास्ते की थकान औरराज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने पर इनके आंसू निकल आए।

40 हजार देकर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे
बॉर्डर पर आए लोगों ने बताया कि वे पंजाब के लुधियाना से आए हैं। उनसे एक गाड़ी वाले ने हरियाणा बॉर्डर तक लाने के 40 हजार रुपए लिए। हरियाणा बॉर्डर से यह लोग रात में3.30 बजे पैदल निकले थे और 40 किमी चलकर सुबह 11.30 बजे यहां पहुंचे।

अधिकारियों ने किया दौरा

ये लोग पंजाब में काम के लिए गए थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वहां फंस गए। हरियाणा-राजस्थान सीमा परपुलिस-प्रशासन के लोगऔर शिक्षक तैनात हैं।संभागीय आयुक्तछगन लाल माली और आईजी जोस मोहन ने शनिवार कोचौटाला बाईपास हरियाणा राज्य सीमा चेक पोस्ट का दौरा किया।

संभागीय आयुक्तछगन लाल माली और आईजी जोस मोहन ने चौटाला बाइपास, हरियाणा राज्य सीमा चेक पोस्ट का दौरा किया।

उन्होंने आदेश दिया किबिना सरकार की परमिशन और जिला कलेक्टर के निर्देश के किसी को भी राजस्थान में प्रवेश नहीं करने दिया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पंजाब से आए प्रवासी राजस्थानी लोगों को यहां राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर रोक लिया गया।




4

40.16 लाख संक्रमित: ट्रम्प ने कहा-बिना वैक्सीन के ही खत्म हो जाएगा वायरस, कैलिफोर्निया की जेल में 800 से ज्यादा कैदी संक्रमित

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 40 लाख 16हजार 21लोग संक्रमित हैं। दो लाख 76 हजार 269की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लाख 87हजार 527ठीक हो चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना बिना वैक्सीन के ही खत्म हो जाएगा। हालांकि, उन्होंने माना कि इससे अमेरिका में 95 हजार से ज्यादा मौतें हो सकती है।

कैलिफोर्निया की लॉम्पॉक जेल के 800 से ज्यादा कैदी और 25 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। जेल में कैदियों की दो यूनिट हैं। एक में 792 और दूसरे में 68 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कोरोनावायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश

देश कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 13,22,163 78,616 2,23,749
स्पेन 2,60,117 26,299 1,68,408
इटली 2,17,185 30,201 99,023
ब्रिटेन 2,11,364 31,241 उपलब्ध नहीं
रूस 1,87,259 1,723 26,608
फ्रांस 1,74,791 25,987 55,027
जर्मनी 1,69,430 7,392 1,41,700
ब्राजील 1,35,773 9,190 55,350
तुर्की 1,33,721 3,641 82,984
ईरान 1,03,135 6,486 82,744

ये आंकड़ेhttps://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।

व्हाइट हाउस के दो अधिकारी संक्रमित

शुक्रवार को व्हाइट हाउस के दो अधिकारी संक्रमित मिले।उपराष्ट्रपति माइक पेंसकी प्रेस सेक्रेटरीकेटी मिलर और इवांका ट्रम्प के पीए की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के आयुक्त स्टीफन हैन दो हफ्ते सेल्फ आइसोलेट रहेंगे। वे मिलर के संपर्क में आए थे। अमेरिका वायरस सेसबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 13 लाख 21 हजार 785 लोग संक्रमित हैं। 78,615 मौतें हुई है। 2 लाख 23 हजार 603 लोग ठीक हुए हैं।

शुक्रवार को न्यूयॉर्क के मैनहट्‌टन में मास्क लगाकर बस का इंतजार करते यात्री

इटली : मौतों का आंकड़ा 30 हजार के पार
इटली में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया है। शुक्रवार को 243 लोगों की मौत हुई। कुल 30 हजार 201 लोगों की मौत हो चुकी है। जान गई है। इटली में कोरोना का पहला मामला 21 फरवरी को दर्ज किया गया था।

ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर लॉकडाउन में राहत देने की मांग के साथ प्रदर्शन करता युवक।

ऑस्ट्रेलिया : तीन चरणों में पाबंदियां हटेंगी

ऑस्ट्रेलिया देश से पाबंदियां हटाने की योजना बना रहा है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को कहा कि अब देश को खोलने का समय आ गया है। हम तीन चरणों में पाबंदियां हटाएंगे। पहले चरण में स्कूल, कॉलेज और छोटीदुकान खुलेंगी। दूसरे चरण में 20 लोगों के एक साथ जुटने की इजाजत होगी। तीसरे चरण में 100 लोगों के साथ आयोजन हो सकेंगे। देश में कई जगहों पर लोग लॉकडाउन हटाने की मांग कर रहे थे।

अमेरिका : चीनी पत्रकारों की वीजा अवधि अब कम

शुक्रवार को अमेरिका ने चीनी पत्रकारों की वीजा अवधि घटा दी। अब वे सिर्फ तीन महीने के लिए ही अमेरिकी वीजा ले सकेंगे।अब तक विदेशी मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए कोई अवधि नहीं थी। हालांकि नए दिशा-निर्देशों में चीन के पत्रकारों के तीन महीने से ज्यादा रुकने पर रोक लगा दी गई है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में मास्क पहनकर जाती महिलाएं।

कुवैत : तीन हफ्ते के लिए कर्फ्यू लगाया

कुवैत ने संक्रमण रोकने के लिए शुक्रवार कोदेश भर में तीन हफ्ते के लिए कर्फ्यू लगा दिया। कर्फ्यू रविवार शाम 4 बजे से शुरू होगा और 30 मई तक लागू रहेगा।गाड़ियों के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी। हालांकि लोग शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे के बीच अपने घर के आसपास कसरत करने जा सकेंगे। कुवैत में अब तक 7 हजार 208 पॉजिटिव मिले और 47 मौतें हुई हैं।

मॉस्को के एक अस्पताल में इलाज में जुटे स्वास्थ्यकर्मी।

मॉस्को : 1 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत
रूस की राजधानी मॉस्को में पिछले 24 घंटों में 54 लोगों की मौत हुई हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 1010 हो गई है। मॉस्कोरूस में संक्रमणकेंद्र बन गया है। मॉस्को के रिस्पॉन्ससेंटर ने बताया किशहरमें न्यूमोनिया और अन्य बीमारियों समेत कोरोना से ग्रसित 54 लोगों की जान गई। रूस में 1 लाख 87 हजार 859 संक्रमित मिले हैं। 1 हजार 723 लोगों की मौत हुई है।

फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक बेकरी के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते ग्राहक।

फ्रांस : 24 घंटे में 243 की मौत

फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 243 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में अब मरने वालों की संख्या 26 हजार 200 हो गई है। स्वास्थ्य महानिदेशालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 16 हजार 497 संक्रमितों की मौत अस्पताल में जबकि 9733 लोगों की मौते दूसरे नर्सिंग संस्थानों में हुई है। सोमवार से यहां दुकानों और स्कूलों को खोलने की छूट दी जाएगी।

लंदन में लॉकडाउन के बीच डॉगी को सैर कराने निकला एक व्यक्ति।

ब्रिटेन : विदेशसे आने वालों के लिए 14 दिन का क्वारैंटाइन जरूरी
ब्रिटेन ने विदेशों से आने वालों के लिए 14 दिन का क्वारैंटाइन जरूरी किया जाएगा। सरकार ने सभी एयरलाइन्स को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। उन्हें देश की सीमा में आते ही अपना पता देना होगा। ब्रिटेन में अब तक 2 लाख 11 हजार 364 संक्रमित मिले हैं और 31 हजार 241 मौतें हुई हैं।

अर्जेंटीना : लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ा

अर्जेंटीना ने देश में लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, राजधानी ब्यूनर्स आयर्स समेत देश के कुछ स्थानों पर पाबंदियों में राहत दी जाएगी। देश के राष्ट्रपति एलबर्टो फर्नांनडेज ने इसकी घोषणा की। देश में लॉकडाउन की घोषणा 20 मार्च को की गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के कैलिफोर्निया में शुक्रवार को एक किताब की दुकान के सामने से गुजरता साइकिल सवार व्यक्ति। कैलिफोर्निया की एक जेल में 800 से ज्यादा कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं।




4

34 बसों से श्रमिकों को घर भिजवाया, एक बस से नर्सिंग की छात्राएं भी गईं, यहां फंसे कश्मीरी छात्र भी घर लौटे

परिवहन विभाग ने कुल 35 बसों से मजदूरों, नर्सिंग की छात्राओं को घर भिजवाया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश के बाद उन्होंने बसों की व्यवस्था की। कई बसों से मजदूर यहां से रवाना हुए तो कई बसें चेकपोस्ट पर भी भिजवाई गईं। सभी बसों को पूरी तरह सैनिटाइज कर ही रवाना किया गया। दूसरी ओर,प्रशासन ने सभी 69 कश्मीरी छात्रों को इंदौर से उनके घर जाने की अनुमति प्रदान की।
आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी के अनुसार 14 बसें झांसी, इलाहाबाद और यूपी के अन्य श्रमिकों को लेकर रवाना हुईं। वहीं, 20 बसें पिटोल चेकपोस्ट पर भेजी गईं। यहां से बसें सिंगरौली, सतना, रीवा आदि स्थानों के लिए रवाना हुईं। वहीं, एक बसनर्सिंग की 20 छात्राओं को मंडला लेकर गई। काफी समय से ये छात्राएं यहीथीं, जिला प्रशासन के निर्देश पर बस से सभी छात्राओं को उनके घर भिजवाया गया है।

इंदौर में फंसे 69 कश्मीरी छात्र फ़िर वादियों में लौटे, सिलावट ने दी किया रवाना

उच्च शिक्षा और कोचिंग के लिए कश्मीर से आकर इंदौर में रह रहे छात्रों को दोबारा अपने घर पंहुचने का अवसर मिल गया। राज्य शासन के सहयोग से ये छात्र शनिवार को कश्मीर पंहुच गए। ये छात्र लॉकडाउन के चलते यहां फंसे हुए थे। मार्च से यहां फंसे छात्र बेहद परेशान थे। जिला प्रशासन द्वारा शुरूकरवाई गई ई- पास की सुविधा का लाभ उठाकर इन छात्रों ने वादियों में लौटने का आवेदन दिया था। प्रशासन ने सभी 69 कश्मीरी छात्रों को इंदौर से उनके घर जाने की अनुमति प्रदान कर दी। है। सभी को खंडवा रोड स्थित राधा स्वामी डेरे से एक साथ विदा किया गया।

जल संसाधन मंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने छात्रों को विदाई दी। सभी के नाम के पास और रूट परमिशन भी आरटीओ विभाग ने जारी की। सिलावट ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार छात्रों के साथ है। हर स्तर पर लगातार सरकार अलग अलग मामलों में छात्रों औऱ मजदूरों को भेजने की प्रक्रिया पूरी कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंत्री सिलावट ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार छात्रों के साथ है।




4

गुजरात से 4 गिरफ्तार, अमित शाह ने कहा- मैं बीमार नहीं, लोग मेरी मौत के लिए दुआ मांग रहे थे, लेकिन कहते हैं इससे सेहत मजबूत होती है

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार कोकहा कि मैं किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं हूं। शाह नेट्वीट किया, "पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाएं फैलाई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट करदुआ मांगी।" इस बीच, गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद से 4 लोगों को अफवाह फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया है।

शाह ने शुभचिंतकों को संदेश लिखा-

'देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विकमहामारी से लड़ रहा है और देश कागृह मंत्री होने के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया। जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें। इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की।'

'परंतु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने पिछलेदो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की। उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता। इसलिए, मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थहूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।'

'हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती है। इसलिए, मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वेव्यर्थ की बातें छोड़कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे।'

जिन लोगों ने अफवाहें फैलाईंउन्हें लेकर कोई दुर्भावना नहीं
उन्होंने लिखा,''मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने यह अफवाहें फैलाईं हैं, उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है। आपका भी धन्यवाद।''

अफवाह फैलाने के आरोप में 4 हिरासत में लिए गए

अमित शाह की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में चार लोगों को गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद से हिरासत में लिया है।इनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ करके पता किया जा रहा है कि आखिर इन्होंने फेक मैसेज क्यों फैलाया। इस मामले में कुछ और लोगों की तलाश की जा रही है।

नड्‌डा ने कमेंट को बताया अमानवीय
गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर फैलाई गई अफवाह पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीटकिया, '' यह निंदनीय है। गृह मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर इस तरह की फर्जी खबरें और अफवाहें फैलाना अमानवीय है। मैं ऐसे लोगों की सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।''

##




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गृह मंत्री अमित शाह ने स्वास्थ्य को लेकर फैलाई जा रही अफवाह पर कहा- हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती है। -फाइल फोटो




4

क्वारैंटाइन सेंटर से भागे 4 मजदूर, हैदराबाद से लौटे थे, पहले की थी खाने की शिकायत

जिले में बाहर से आने वाले लोगों को क्वारैंटाइन किया जा रहा है। शनिवार को क्वारैंटाइन सेंटर से 4 मजदूर भाग गए। यह खबर शहर में तेजी से फैली,लोगों में अब डर है। हालांकि प्रशासन से कहा कि इनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं थे। एहतियात के तौर पर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन किया गया था। चारों मजदूर 7 मई को हैदराबाद से आये थे। नगर पालिका टीम की देखरेख में इन्हें शासकीय बीआर साव स्कूल में रखा गया था।

मजदूर सेंटर में यह शिकायत कर रहे थे, कि उन्हें भोजन नहीं मिलता। इसी से परेशान होकर वो भाग गए। प्रशासन के पास इन मजदूरों के गांव की जानकारी है, इसी आधार पर उन्हें तलाश किया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर एसडीएम सीके ठाकुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मजदूरों की शिकायतें मिली हैं, यहां हालांकि भोजन की व्यवस्था है। पूरी घटना की जांच कर रहे हैं, रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर एसडीएम सीके ठाकुर की है, उन्होंने सेंटर के हालात का जायजा लिया और कर्मचारियों को फटकार भी लगाई।




4

9 दिनों में 911 लोगों ने दम तोड़ा, महाराष्ट्र में अब तक 731 और गुजरात में 449 लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण की वजह से देश में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में अब तक 1991 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 9 दिनों में 911 लोगों की मौत हुई। शनिवार की शाम तक 7 मौतों की पुष्टि हुई है। इनमें 3 आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और चंडीगढ़ में 1-1 मौतें हुईं।

इसके पहले, शुक्रवार को 94 संक्रमितों ने दम तोड़ा। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 37 मरीजों की मौत हुई। इसमें 25 लोग मुंबई से थे। इसी के साथ पूरे राज्य में मरने वालों की संख्या 700 पार हो गई। अब तक यहां 731 लोग जान गंवा चुके हैं। अकेले मुंबई में 462 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। गुजरात में 24 संक्रमितों ने दम तोड़ा। यहां मरने वालों की संख्या 449 हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus India Death Toll | Novel Coronavirus Cases Deaths in Mumbai Pune Delhi Haryana gujarat Odisha Madhya Pradesh Uttar Pradesh Indore Today Latest Update: Corona Virus (COVID 19) India Death Toll Day Wise Details and Information




4

दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों के लिए 4 ट्रेन कंफर्म, ऑनलाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन

छत्तीसगढ़ के मजदूर, छात्र और ऐसे लोग जिन्हें मेडिकल एमरजेंसी है,लेकिन लॉकडाउन में फंस गए, अब घर लौट सकेंगे। केंद्र सरकार ने राज्य को इस व्यवस्था के लिए 4 ट्रेन दी हैं। इन ट्रेनों में आने के लिए लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी एप में आवेदन करना होगा। राज्य सरकार द्वारा कहा गया है कि जो जहाँ पर हैं, वहां स्थानीय प्रशासन के संपर्क में रहें । जिन्होंने घर वापसी के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही कराया है वो अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। जैसे-जैसे रेलवे और संबंधित राज्यों से अनुमति मिलेगी। ट्रेन का संचालन किया जाएगा। जहां लोग ज्यादा हैं वहां कई चरणों में ट्रेन चलाई जाएगी।


जिन 4 ट्रेनों को कन्फर्म किया गया है उनमें पहली ट्रेन पठानकोट पंजाब से चांपा, दूसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर, तीसरी ट्रेन भी साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर और चौथी ट्रेन विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर शामिल आएगी है।सरकार की तरफ से जारी लिंक http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx है। इस लिंक में आवेदनकर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे। इसके अलावा 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नम्बर 0771-2443809, 9109849992,7587821800,7587822800,9685850444,9109283986 तथा 8827773986 से भी जानकारी ली जा सकती है। जो लोग एप या ऑनलाइन अप्लाय ना कर पाएं वो वहां के जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्हाल ट्रेन बिलासपुर स्टेशन आएंगी। रायपुर, राजनांदगांव, बिश्रामपुर के स्टेशनों को भी तैयार किया जा रहा है।




4

संसद में 40 हजार विदेशी डॉक्टरों और नर्सों को ग्रीन कार्ड देने के लिए बिल पेश किया गया, भारतीयों को मिलेगा फायदा

अमेरिका की संसद में कई सांसदों ने 40 हजार विदेशी डॉक्टरों और नर्सों को अनयूज्ड ग्रीन कार्ड देने के लिए एक बिल पेश किया है। बिल में कहा गया है कि अमेरिका को डॉक्टरों और नर्सों की तत्काल जरूरत है,ऐसे में हमें ग्रीन कार्ड जारी करने चाहिए। इन 40 हजार मेडिकल वर्करों में25 हजार नर्सें और 15 हजार डॉक्टर शामिल हैं।

अगर यह बिल पास होकर कानून में बदलता है तो बड़ी संख्या में उन भारतीय डॉक्टरों औरनर्सों को फायदा मिलेगा, जिनके पास एच-1बी या जे2 वीजा हैं। जानकारों के अनुसार, 'द हेल्थकेयर वर्कफोर्स रेसिलिएंस एक्ट' के तहत ये ग्रीन कार्ड उन्हें जारी किए जा सकेंगे जिन्हें पिछले कुछ सालों में संसद ने मंजूरी तो दी थी मगर उन्हेंकिसी को दिया नहीं गया था।

इन सांसदों ने पेश किया बिल
अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में सांसद एबी फिनकेनॉर, ब्रैड साइडर, टॉम कॉले और डॉन बैकन ने इस बिल को पेश किया है। अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन, द हेल्थकेयर लीडरशिप काउंसिल, यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स, द अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल हेल्थकेयर रिक्रूटमेंट, द अमेरिकन हॉस्पिटल एसोसिएशन, अमेरिकन ऑर्गनाइजेशन फॉर नर्सिंग लीडरशिप जैसे कई संगठनों ने इस बिल का समर्थन किया है।

भारतीयों में बहुत प्रचलित है एच-1 बी वीजा
एच-1बी एक नॉन इमिग्रेंट वीजा है, जिसके जरिए अमेरिकी कंपनियां दूसरे देशों से टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स को हायर करती है। सरकार के आदेशानुसार, यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज हर साल कुशल विदेशी कर्मचारियों के लिए 65 हजार एच-1बी वीजा जारी करती है। वहीं, अन्य 20 हजार वीजा एप्लीकेशन्स में वो लोग शामिल होते हैं, जिन्होंने अमेरिकी संस्था से मास्टर्स या कोई बड़ी डिग्री ली हो। एच-1बी वीजा धारकों में सबसे ज्यादा कर्मचारी भारत और चीन से होते हैं।

ग्रीन कार्ड को समझिए
अमेरिका की स्थायी नागरिकता पाने के लिए अमेरिका की अनुमति लेनी जरूरी है। इस अनुमति को ही ग्रीन कार्ड कहा जाता है | ग्रीन कार्ड को परमानेंट रेजीडेंट कार्ड माना जाता है। यह कार्ड इस बात का सबूत है कि व्यक्ति को स्थायी रूप से निवास करने का अधिकार मिला हुआ है। अमेरिका हर साल 1 लाख 40 हजार ग्रीन कार्ड जारी करता है, इसमें एक देश को सात फीसदी से अधिक ग्रीन कार्ड जारी नहीं किए जाते हैं। भारत को एक वित्त वर्ष में केवल 9800 ग्रीन कार्ड ही मिल सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के नियमों के मुताबिक भारत को एक वित्त वर्ष में केवल 9800 ग्रीन कार्ड ही मिल सकते हैं। -प्रतीकात्मक फोटो




4

बोन कैंसर से नहीं जूझ रहे गृह मंत्री अमित शाह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर फर्जी; अफवाह फैलाने के आरोप में 4 गिरफ्तार

कोरोनावायरस महामारी से देश जूझ रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह के नाम से एक पोस्ट वायरल की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि, शाह बोन कैंसर से जूझ रहे हैं। हालांकि पड़ताल में यह वायरल दावा फर्जी निकला है। शाह ने खुद मामले पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है।

क्या हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर अमित शाह के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है। एक यूजर के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह को गले के पिछले हिस्से में बोन कैंसर हो गया है और यह मुसलमानों से दुआ करने के लिए कह रहे हैं जब इन को सत्ता मिली तो यह अपने आप को खुदा समझने लगे डिटेंशन सेंटर में जो लोग हैं उनकी बद्दुआ ऊपर वाला कभी रद नहीं करेगा जरूर कबूल करेगा।

क्या है सच्चाई
वायरल हो रहे इस ट्वीट पर खुद गृह मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है। शाह ने शनिवार को ट्वीट कर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट को अफवाह बताया है। उन्होंने मेरे स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सभी लोगों को मेरा संदेश नाम से एक पोस्ट किया है।

शाह ने लिखा-
"पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाएं फैलाई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी। देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश का गृह मंत्री होने के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया।

जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें। इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की। परंतु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने पिछले दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की। उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता। इसलिए, मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।

हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती है। इसलिए, मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वे व्यर्थ की बातें छोड़कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे। मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने यह अफवाहें फैलाईं हैं, उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है। आपका भी धन्यवाद।"

अफवाह फैलाने वाले गिरफ्तार हुए
अमित शाह की बीमारी की अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने अहमदाबाद से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Home Minister Amit Shah not battling bone cancer, fake news getting viral on social media; 4 arrested for spreading rumors




4

रेप पीड़ित नाबालिग को 24 हफ्ते के गर्भ का अबॉर्शन कराने के लिए हाईकोर्ट ने दी मंजूरी, दसवीं की छात्रा है पीड़िता

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को 24 सप्ताह के भ्रूण का गर्भपात कराने की इजाजत दे दी है। नियमानुसार 20 सप्ताह से अधिक के भ्रूण का गर्भपात अदालत की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता है। लिहाजा पीड़िता नेपिता के माध्यम सेहाईकोर्ट में गर्भपात की अनुमति के लिएयाचिका दायर की थी। इससे पहलेमामले की पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पीड़िता की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन का निर्देश दिया था।

16 साल है पीड़िता की उम्र

याचिका के मुताबिक, पीड़िता की उम्र 16 साल है। वहदसवीं में पढ़ाई कर रही है। ऐसे में यदि उसे गर्भपात की इजाजत नहीं दी जाती है तो उसे मानसिक औरशारीरिकपीड़ा का सामना करना पड़ेगा। इस स्थिति में यदि वह गर्भधारण जारी रखती है तो इसका उसके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ेगा।

'भ्रूण के रक्त का नमूना लिया जाए'

बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एस सी गुप्ते ने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट और इस तरह के मामले मेंकोर्ट के पुराने फैसलों को देखते हुए पीड़िता को गर्भपात कराने कीइजाजत दी। कोर्ट ने यह भी कहा किगर्भपात के बाद भ्रूण के रक्त का नमूना लिया जाए, ताकिउसकी डीएनए जांच कराई जा सके। इसके अलावा यदि भ्रूण जीवित बच जाता है और पीड़िता याउसके परिजन उसे लेने से इंकार कर देते है तो सरकार बच्चे की जिम्मेदारी उठाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मामले की पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पीड़िता की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन का निर्देश दिया था।




4

India's plans airlift for 400,000 stranded abroad by virus travel restrictions

India will begin flights on Thursday to bring home some 400,000 citizens stranded overseas by travel restrictions due to the coronavirus pandemic, prompting some worries over the risk that imported infections could fuel contagion in the country.




4

वार्ड-42 में जरूरतमंद लोगों को बांटा सरकारी गेहूं

वार्ड-42 में जरूरतमंद लोगों को सरकारी गेहूं बांटा गया। न्यू शहीद ऊधम सिंह नगर में डिपो होल्डर भुपेंदर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लांच की वेबसाइट के अनुसार गेहूं बांटी गई है, जिसका शुभारंभ वार्ड कौंसलर मोहन सिंह ने किया। कौंसलर ने बताया कि वार्ड में अपनी निगरानी में राशन बंटवा रहे हैं और किसी से भी मतभेद नहीं किया जाएगा।

आवेक फाउंडेशन ने मास्क-सेनिटाइजर बांटे

कोरोना महामारी के दौरान आवेक एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से सीएचसी सरहाली में मास्क-सेनिटाइजर बांटे गए। शिनाग सिंह ने बताया कि संस्था की ओर से होममेड मास्क और सेनिटाइजर जरूरतमंदों को बांट रही है। इस अवसर पर हेल्थ इंस्पेक्टर बिहारीलाल, ब्लाॅक एजुकेटर हरदीप सिंह, गुरपाल सिंह, शमिंदर कौर, रणजोध सिंह, जसविंदर सिंह, मनदीप सिंह, विशाल कुमार, समीर शेख आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Government wheat distributed to needy people in ward-42




4

एलोकेशन के 43 दिन बाद शुरू हुआ वितरण, डिपुओं पर गरीबों को बांटा जा रहा फंगस लगा खराब गेहूं

लॉकडाउन से रोजी-रोटी को मोहताज लोगों के लिए केंद्र सरकार की घोषणा के 43 दिन बाद गरीब कल्याण अन्न योजना के गेहूं का वितरण शुरू हुआ लेकिन अफसोस कि राशन डिपुओं पर दिया जाने वाला यह गेहूं फंगस लगा है और गेहूं के दाने काले हैं। यह गेहूं राशन डिपुओं पर खाकी बोरियों में से लाभपात्रियों को 15-15 किलो के हिसाब से तोलकर बांटा जा रहा है और लोगों को अपनी बोरियां लाने की हिदायत है। ऐसे में बोरियां खुलते ही भयंकर बदबू वाला गेहूं देखकर राशन लेने पहुंच रहे लोग खुद को जलील महसूस कर रहे हैं।

हालांकि केंद्र सरकार की ओर से गरीब कल्याण अन्न योजना के अधीन सफेद रंग की 50 किलो बोरी में गेहूं भेजा जा रहा है, जिसकी सप्लाई नेफेड कर रहा है। तीन महीने का गेहूं के अनुपात में प्रति लाभपात्री को 15 किलो कनक व 3 किलो दाल बांटी जा रही है।हालांकि अभी कुछेक डिपुओं पर ही राहत राशन का आबंटन शुरू हुआ है। सुर्खपीर रोड दो नंबर खाल के पास रहने वाले कोरी राम को 90 किलो कनक मिली जोकि बेहद घटिया क्वालिटी की थी।एतराज जताने पर डिपो संचालक बोले कि सरकार ने भेजी है, वो कौन सा अपने घर से लाया है। अब परिवार का पेट पालने के लिए यही कनक ले जानी पड़ी।

लोग बोले - गेहूं पशुओं के लायक भी नहीं, डिपो संचालक ने कहा- धोने से ठीक हो जाएगा

बुधवार को सराभा नगर के एक डिपो पर दोपहर के समय राशन वितरण के समय सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। पंजाब सरकार की बोरियां खोली तो फफूंद (फंगस) लगी काली कनक देखकर लोग स्तब्ध रह गए। लोगों ने कहा कि यह पशुओं के खाने के लायक भी नहीं है, इस पर डिपो संचालक बोला कि इस कनक से कुछ नहीं होता, इसे धोने से साफ हो जाएगी।

राशन वितरण में भी लाभपात्रियों से धोखा

कम बांटी जा रही दाल | कई डिपो पर कनक परिवार के सदस्यों की संख्या से कम दी जा रही है तो कहीं दाल निर्धारित से कम बांटी जा रही है। पटियाला फाटक 100 फुटी रोड पर स्थित डिपो संचालक ने भी लाभपात्रियों को उनके हिस्से की 3 किलो की बजाय 2-2 किलो दाल ही बांटी। अनेक लाभपात्री तो चुपचाप जो मिला उसी पर सब्र करके चले गए लेकिन कुछ लोगों ने एतराज उठाया। मामला कांग्रेस नेताओं के कानों तक पहुंचने व मीडिया में आने पर किरकिरी होने के डर से बिचौलियों ने 9 लोगों को बकाया 1-1 किलो दाल दे दी।

नाम काटा, नहीं मिला राशन| हंस नगर मेन रोड अरोमा पैलेस के समीप रहने वाले रिक्शा चालक राजिंदर सिंह का कार्ड सोढी का डिपो बंद होने पर प्रताप नगर गली नंबर 5 डाकखाने के पास वाले डिपो पर लगा दिया। कार्ड में 5 मेंबर दर्ज है लेकिन डिपो की पर्ची के अनुसार उसकी पत्नी व बेटा-बेटी समेत 3 सदस्यों का नाम काट दिया। उसे 1 बजे तक बिठाकर भी राशन नहीं दिया। बुधवार को सुबह 10.30 बजे जाने पर डिपो वाले ने राशन नहीं दिया। राजिंदर का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें पंजाब सरकार वाला राशन नहीं मिला।

कांग्रेस पार्षद ने भी लगाए भेदभाव करने के आरोप
वार्ड नंबर 20 के कांग्रेस पार्षद राजा सिंह ने ही राहत राशन आबंटन में भेदभाव के आरोप लगाए हैं। राजा एमसी का कहना है कि कांग्रेस नेताओं की शह पर अपने चहेतों को ही राशन बांटा जा रहा है। उनके वार्ड में आटा दाल के 250 कार्ड काट दिए गए, जरूरतमंद परिवार दो-दो साल से सरकारी राशन लेने को तरस रहे हैं और उन्हें तो किसी तरह की राशन की मदद नहीं मिलने से भूखों मरने की नौबत आ गई है।

अधिकारीने कहा - जांच करवाई जाएगी

सरकारी गोदामों से दो सीजन पुराना ही राशन डिपुओं पर सप्लाई किया गया है, इसमें खराब होने अथवा फंगस लगे होने की तो शिकायत नहीं होनी चाहिए। डिपो पर ऐसा काला फंगस लगा गेहूं सप्लाई के मामले की इंक्वायरी करवाई जाएगी। वहीं राशन डिपो संचालक की ओर से लाभपात्रियों से धोखाधड़ी के मामले की जांच करके उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।मनदीप सिंह, डीएफएससी बठिंडा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distribution started 43 days after allocation, poor wheat being distributed to the poor at depots




4

16 लोग कश्मीर रवाना, अब तक 403 लोग अन्य राज्यों में भेजे गए

जिला प्रशासन ने बाहर के राज्यों व जिलो में मौजूद व्यक्तियों को उनके घर भेजने की पहल के तहत बुधवार को 16 अन्य व्यक्तियों को जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया। इस मौके पर एसडीएम जगदीश सिंह जौहल ने बताया कि यह व्यक्ति रमजान का महीना होने के कारण अपने घर जाने के इच्छुक थे। उनके लिए जिला प्रशासन तक पहुंच करने पर डीसी विनय बुबलानी ने उनके अपने पैतृक राज्य जाने के लिए बस का प्रबंध करवाया। जौहल ने बताया कि अब तक जिले में से 403 व्यक्तियों को कश्मीर भेजा जा चुका है, जिनमें से 88 बंगा से और 106 बलाचौर से शामिल हैं।
इन व्यक्तियों द्वारा रमजान महीने अपने घरों को भेजे जाने के लिए प्रशासन का विशेष आभार जताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
16 people left for Kashmir, 403 people have been sent to other states so far




4

25420 एमटी गेहूं की लिफ्टिंग अभी बाकी खराब माैसम ने किसानों की मुश्किलें बढ़ाई

गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हुए करीब तीन हफ्ते गुजर चुके हैं परंतु पहले दिन से ही आढ़तियों को लिफ्टिंग की समस्या लगातार आ रही है।ऊपर से बार-बार पड़ रही बेमौसम बरसात के कारण दाना मंडियों में पड़े गेहूं के गट्टे नीचे से भीग रहे हैं जिसे आढ़तियों द्वारा तिरपालों के साथ ढके जाने उपरांत भी समस्या बनी हुई है। आढ़तियों का कहना है कि वे गेहूं के भरे गट्टे ऊपर से तो तिरपाल डाल कर ढक देते हैं परन्तु ज़्यादा बारिश कारण पानी इकट्ठा होकर गट्टों के नीचे चला जाता है। तीन सरकारी एजेंसियां गेहूं की खरीद कर रही हैं परन्तु ज़्यादा लिफ्टिंग की समस्या पनग्रेन एजेंसी की है।

पिछली 20 अप्रैल को भरी गेहूं भी अभी तक लिफ्टिंग नहीं की जा सकी। इस सम्बन्ध में जब पनग्रेन एजेंसी के मैनेजर मयूर जिंदल के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि वाहनों और लेबर की बड़ी समस्या बनी हुई है। कर्फ़्यू के चलते हरियाणा के गांवों में से आने वाले मजदूरों को मंजूरी नहीं मिल रही जबकि तीसरा हिस्सा मज़दूर हर साल हरियाणा सूबे के मज़दूर काम करते हैं इसके अलावा ट्रकों की भी बड़ी दिक्कत आ रही है क्योंकि ज़्यादा किराये के लालच में ट्रक चालक दूर की मंडियों में गेहूं की ढुलाई को पहल देते हैं जिस कारण लोकल मंडी में लिफ्टिंग की बड़ी समस्या बनी हुई है। मंगलवार तक मार्केट कमेटी मुख्य यार्ड रामा मंडी और उप खरीद केन्द्रों बंगी कलां, बंगी रुघू, भगवानगढ़, मल्लवाला, जज्जल, तरखाणवाला, गयाना, सेखू, गाटवाली, लालेआना, माहीनंगल, कोटबखतू, मानवाला, फल्ल्हड़, मलकाना आदि में 59830 एमटी गेहूं की आमद हुई है जो अभी तक पिछले साल के मुकाबले 28733 एमटी कम है।
इस आमद से मार्केट कमेटी सचिव सुखप्रीत पाल सिंह का नेतृत्व में सरकारी एजेंसियां वेयरहाऊस की तरफ से 15630 एमटी, मार्कफैड की तरफ से 20830 एमटी और पनग्रेन की तरफ से 22500 एमटी कुल 58960 एमटी गेहूं खरीद की गई है। यह जानकारी मार्केट कमेटी सचिव सुखप्रीत पाल सिंह ने दी और बताया कि उक्त खरीद में से अभी 33540 एमटी गेहूं की लिफ्टिंग की जा चुकी है और 25420 एमटी गेहूं की लिफ्टिंग बाकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lifting of 25420 MT Wheat, yet poor mass increases the problems of farmers




4

पड़ोसियों के साथ विवाद करने पर दो महिलाओं सहित 4 लोग घायल

शहर में हुए विभिन्न झगड़ों में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नई आबादी निवासी रेणु पत्नी आकाश ने आरोप लगाया कि गत दिवस उसका बच्चों को लेकर पड़ोसियों से विवाद हुआ तो पड़ोसियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। देर रात्रि जब उसका पति अपनी रेहड़ी लेकर गली में आ रहा था तो पड़ोसियों ने उससे भी मारपीट की। इसी प्रकारे नई आबादी निवासी हनी ने आरोप लगाया कि गत दिवस वह गली में बेसहारा पशु को चारा डाल रहा था तो पड़ोसियों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। जब बीच बचाव में उसकी पत्नी मीनाक्षी आई तो उसे भी घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

जिले में 46 और संदिग्धों के लिए सैंपल, नांदेड़ साहिब से लखपुर लौटे 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट आई निगेटिव

कपूरथला के गांव बरिंदपुर का बस ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव होने पर जालंधर के सरकारी अस्पताल से दाखिल है। अब उसे कपूरथला आइसोलेशन वार्ड में लाने की तैयारी चल रही है। यह ड्राइवर 29 अप्रैल को हजूर साहिब से श्रद्धालु लेकर जहां पहुंचा था। मंगलवार को टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था।
इधर, सेहत विभाग ने बुधवार को सामने आए 4 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 46 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए। सभी सैंपल जांच को भेज दिए है। रिपोर्ट 5 दिन बाद आने की संभावना है लेकिन सभी लोग 21 दिन तक क्वारेंटाइन रहेंगे। वहीं, श्री हजूर साहिब से लौटे फगवाड़ा के गांव लखपुर के 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बुधवार को सेहत विभाग का ज्यादातर फोक्स शहर के नरोत्तम विहार में रहा क्योंकि जहां का पॉजिटिव आया श्रद्धालु 14 दिन शहर में घूमता रहा था। नरोत्तम विहार में आने की खबर उसने पुलिस, सेहत विभाग और प्रशासन को भी नहीं दी थी। वह इतने दिनों में कहां-कहां गया, कितने लोगों को मिला, किस को मिला। सभी की संपर्क डिटेल बन रही है। मोहल्ले में आने वाले सभी रास्ते सील है। सेहत विभाग की टीमें घर घर में सर्वे करने में लगी है। अभी तक सेहत विभाग को शहर के पॉजिटिव मरीज के संपर्क में 22 लोगों के आने का पता चला है। सभी के सैंपल लेकर जांच को भेज दिए गए है।

हजूर साहिब से लौटे 42 पुलिस कर्मियों की टेस्ट रिपोर्ट आज आने की संभावना
सेहत विभाग ने बुधवार को जिला कपूरथला में 46 संदिग्धों के सैंपल लिए है। सबसे ज्यादा सैंपल कपूरथला से लिए गए है। जहां से विभाग ने 22 संदिग्धों के सैंपल लिए है। इसके अलावा फगवाड़ा से 13 व भुलत्थ से 11 सैंपल लिए गए है। सभी सैंपल जांच को भेज दिए गए है। अब यह 5 दिन बाद रिपोर्ट आएगी। लेकिन सभी को 21 दिन तक क्वारेंटाइन रहना होगा। यह सभी सैंपल उन लोगों के लिए गए है जो पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में रहे है। हजूर साहिब से संगत के साथ कपूरथला में वीरवार रात को 42 पुलिस कर्मी भी आए थे, जिनको पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में क्वारेंटाइन किया गया है। इन कर्मचारियों की हजूर साहिब में ड्यूटी थी। शुक्रवार से सभी कर्मियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। आज वीरवार इनकी रिपोर्ट आने की संभावना है। चर्चा है कि यह रिपोर्ट को इतना समय कैसे लग गया है। कहीं इसे जान बूझ कर छिपाया तो नहीं जा रहा।

राजस्थान से लौटे 11 लोग फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में क्वॉरेंटाइन

श्री हजूर साहिब से लौटे गांव लखपुर के 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार को 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अभी फगवाड़ा में करीब 52 लोगों की रिपोर्ट आनी पेंडिंग है। उधर, बुधवार को राजस्थान से लौटे 11 लोगों को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में क्वारेंटाइन किया गया है। बता दें कि मंगलवार को फगवाड़ा के कुल 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दिल्ली से लौटे गांव नरूड़ का की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

मंगलवार को उनकी फैमिली के 3 मेंबरों के सैंपल लिए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल उनको 14 दिनों के लिए अस्पताल में ही रहना पड़ेगा। नोडल अफसर डॉ. रघुवीर सिंह ने बताया पवन कुमार के घर के 3 मेंबरों के सैंपल लिए थे। हरदीप लाल पिता बच्चन कौर दादी और भूपिंदर कौर बहन जिनको सिविल फगवाड़ा भर्ती कराया था। आज तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन उन्हें 14 दिनों के लिए अभी में रहना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जो 20 व्यक्तियों के सैंपल लिए थे उनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

उधर, गाजियाबाद से लौटे फगवाड़ा के अर्बन स्टेट सीआरपी कालोनी के लोगों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही, गांव भुल्लाराई में हजूर साहब से लौटे लोगों के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बुधवार को आई रिपोर्ट में फगवाड़ा के लखपुर के रहने वाले 6 लोगों की ओर रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जा रहा है। सभी लोग श्री हजूर साहब से लौटे थे। उन्हें डीएनए में बने आइसोलेटेड वार्ड में रेफर कर दिया गया है। फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के नोडल अफसर ने बताया कि फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में 53 लोग आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती है।

जीएनए में भी 18 लोग क्वारेंटाइन किए गए हैं। बुधवार को 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जो श्री हजूर साहब से लौटे थे। जिसमें जसपाल सिंह (37), दीदार सिंह (62), मुस्कान (12), सुखबीर (16), माही (8), मनीषा (32) सभी निवासी गांव लखपुर फगवाड़ा की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनको जीएनए में रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया फगवाड़ा में राजस्थान से लौटे 11 लोगों को फगवाड़ा के सिविल में क्वारेंटाइन भी किया गया है।

कर्फ्यू में ढील के बाद बाजारों में बढ़ती भीड़ को देख सिटी कपूरथला पुलिस ने लिंक सड़कों को किया सील

डिप्टी कमिश्नर द्वारा कर्फ्यू में ढील का लगातार विस्तार किया जा रहा है। 7 से 11 बजे तक खुलने वाले सरकारी, गैर सरकारी विभाग अब 9 से 1 बजे खुलने के आदेश है। मंगलवार को आदेश लागू हुए मगर तब तक ग्राहकों की भीड़ बाजारों में जमा हो चुकी थी क्योंकि लोगों ने न्यूज पेपर सुबह पढ़ा। तब तक लोग खरीदारी के लिए निकल चुके थे। सोशल डिस्टेंसिंग की तो कहीं भी पालना नजर नहीं आई। पुलिस प्रशासन ने छूट के दौरान बुधवार को पूरे शहर की लिंक सड़कों और कई मुख्य मार्गों को सील कर दिया। पुलिस ने रेलवे रोड, सदर बाजार, सत्य नारायण बाजार की लिंक सड़कें सील कर दी मगर लोग संकरी गलियों व मोहल्लों से होकर बाजारों में पहुंच गए। बता दें कि 9 से 1 बजे तक सभी दुकानदारों को दुकानें खोलने की मंजूरी नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sample for 46 more suspects in the district, reports of 6 devotees returned from Nanded Sahib to Lakhpur, negative




4

जिले में 46 और संदिग्धों के लिए सैंपल, नांदेड़ साहिब से लखपुर लौटे 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट आई निगेटिव

कपूरथला के गांव बरिंदपुर का बस ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव होने पर जालंधर के सरकारी अस्पताल से दाखिल है। अब उसे कपूरथला आइसोलेशन वार्ड में लाने की तैयारी चल रही है। यह ड्राइवर 29 अप्रैल को हजूर साहिब से श्रद्धालु लेकर जहां पहुंचा था। मंगलवार को टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था।
इधर, सेहत विभाग ने बुधवार को सामने आए 4 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 46 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए। सभी सैंपल जांच को भेज दिए है। रिपोर्ट 5 दिन बाद आने की संभावना है लेकिन सभी लोग 21 दिन तक क्वारेंटाइन रहेंगे। वहीं, श्री हजूर साहिब से लौटे फगवाड़ा के गांव लखपुर के 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बुधवार को सेहत विभाग का ज्यादातर फोक्स शहर के नरोत्तम विहार में रहा क्योंकि जहां का पॉजिटिव आया श्रद्धालु 14 दिन शहर में घूमता रहा था। नरोत्तम विहार में आने की खबर उसने पुलिस, सेहत विभाग और प्रशासन को भी नहीं दी थी। वह इतने दिनों में कहां-कहां गया, कितने लोगों को मिला, किस को मिला। सभी की संपर्क डिटेल बन रही है। मोहल्ले में आने वाले सभी रास्ते सील है। सेहत विभाग की टीमें घर घर में सर्वे करने में लगी है। अभी तक सेहत विभाग को शहर के पॉजिटिव मरीज के संपर्क में 22 लोगों के आने का पता चला है। सभी के सैंपल लेकर जांच को भेज दिए गए है।

हजूर साहिब से लौटे 42 पुलिस कर्मियों की टेस्ट रिपोर्ट आज आने की संभावना
सेहत विभाग ने बुधवार को जिला कपूरथला में 46 संदिग्धों के सैंपल लिए है। सबसे ज्यादा सैंपल कपूरथला से लिए गए है। जहां से विभाग ने 22 संदिग्धों के सैंपल लिए है। इसके अलावा फगवाड़ा से 13 व भुलत्थ से 11 सैंपल लिए गए है। सभी सैंपल जांच को भेज दिए गए है। अब यह 5 दिन बाद रिपोर्ट आएगी। लेकिन सभी को 21 दिन तक क्वारेंटाइन रहना होगा। यह सभी सैंपल उन लोगों के लिए गए है जो पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में रहे है। हजूर साहिब से संगत के साथ कपूरथला में वीरवार रात को 42 पुलिस कर्मी भी आए थे, जिनको पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में क्वारेंटाइन किया गया है। इन कर्मचारियों की हजूर साहिब में ड्यूटी थी। शुक्रवार से सभी कर्मियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। आज वीरवार इनकी रिपोर्ट आने की संभावना है। चर्चा है कि यह रिपोर्ट को इतना समय कैसे लग गया है। कहीं इसे जान बूझ कर छिपाया तो नहीं जा रहा।

राजस्थान से लौटे 11 लोग फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में क्वॉरेंटाइन

श्री हजूर साहिब से लौटे गांव लखपुर के 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार को 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अभी फगवाड़ा में करीब 52 लोगों की रिपोर्ट आनी पेंडिंग है। उधर, बुधवार को राजस्थान से लौटे 11 लोगों को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में क्वारेंटाइन किया गया है। बता दें कि मंगलवार को फगवाड़ा के कुल 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दिल्ली से लौटे गांव नरूड़ का की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

मंगलवार को उनकी फैमिली के 3 मेंबरों के सैंपल लिए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल उनको 14 दिनों के लिए अस्पताल में ही रहना पड़ेगा। नोडल अफसर डॉ. रघुवीर सिंह ने बताया पवन कुमार के घर के 3 मेंबरों के सैंपल लिए थे। हरदीप लाल पिता बच्चन कौर दादी और भूपिंदर कौर बहन जिनको सिविल फगवाड़ा भर्ती कराया था। आज तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन उन्हें 14 दिनों के लिए अभी में रहना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जो 20 व्यक्तियों के सैंपल लिए थे उनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

उधर, गाजियाबाद से लौटे फगवाड़ा के अर्बन स्टेट सीआरपी कालोनी के लोगों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही, गांव भुल्लाराई में हजूर साहब से लौटे लोगों के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बुधवार को आई रिपोर्ट में फगवाड़ा के लखपुर के रहने वाले 6 लोगों की ओर रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जा रहा है। सभी लोग श्री हजूर साहब से लौटे थे। उन्हें डीएनए में बने आइसोलेटेड वार्ड में रेफर कर दिया गया है। फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के नोडल अफसर ने बताया कि फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में 53 लोग आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती है।

जीएनए में भी 18 लोग क्वारेंटाइन किए गए हैं। बुधवार को 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जो श्री हजूर साहब से लौटे थे। जिसमें जसपाल सिंह (37), दीदार सिंह (62), मुस्कान (12), सुखबीर (16), माही (8), मनीषा (32) सभी निवासी गांव लखपुर फगवाड़ा की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनको जीएनए में रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया फगवाड़ा में राजस्थान से लौटे 11 लोगों को फगवाड़ा के सिविल में क्वारेंटाइन भी किया गया है।

कर्फ्यू में ढील के बाद बाजारों में बढ़ती भीड़ को देख सिटी कपूरथला पुलिस ने लिंक सड़कों को किया सील

डिप्टी कमिश्नर द्वारा कर्फ्यू में ढील का लगातार विस्तार किया जा रहा है। 7 से 11 बजे तक खुलने वाले सरकारी, गैर सरकारी विभाग अब 9 से 1 बजे खुलने के आदेश है। मंगलवार को आदेश लागू हुए मगर तब तक ग्राहकों की भीड़ बाजारों में जमा हो चुकी थी क्योंकि लोगों ने न्यूज पेपर सुबह पढ़ा। तब तक लोग खरीदारी के लिए निकल चुके थे। सोशल डिस्टेंसिंग की तो कहीं भी पालना नजर नहीं आई। पुलिस प्रशासन ने छूट के दौरान बुधवार को पूरे शहर की लिंक सड़कों और कई मुख्य मार्गों को सील कर दिया। पुलिस ने रेलवे रोड, सदर बाजार, सत्य नारायण बाजार की लिंक सड़कें सील कर दी मगर लोग संकरी गलियों व मोहल्लों से होकर बाजारों में पहुंच गए। बता दें कि 9 से 1 बजे तक सभी दुकानदारों को दुकानें खोलने की मंजूरी नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sample for 46 more suspects in the district, reports of 6 devotees returned from Nanded Sahib to Lakhpur, negative




4

जिले में 46 और संदिग्धों के लिए सैंपल, नांदेड़ साहिब से लखपुर लौटे 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट आई निगेटिव

कपूरथला के गांव बरिंदपुर का बस ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव होने पर जालंधर के सरकारी अस्पताल से दाखिल है। अब उसे कपूरथला आइसोलेशन वार्ड में लाने की तैयारी चल रही है। यह ड्राइवर 29 अप्रैल को हजूर साहिब से श्रद्धालु लेकर जहां पहुंचा था। मंगलवार को टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था।
इधर, सेहत विभाग ने बुधवार को सामने आए 4 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 46 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए। सभी सैंपल जांच को भेज दिए है। रिपोर्ट 5 दिन बाद आने की संभावना है लेकिन सभी लोग 21 दिन तक क्वारेंटाइन रहेंगे। वहीं, श्री हजूर साहिब से लौटे फगवाड़ा के गांव लखपुर के 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बुधवार को सेहत विभाग का ज्यादातर फोक्स शहर के नरोत्तम विहार में रहा क्योंकि जहां का पॉजिटिव आया श्रद्धालु 14 दिन शहर में घूमता रहा था। नरोत्तम विहार में आने की खबर उसने पुलिस, सेहत विभाग और प्रशासन को भी नहीं दी थी। वह इतने दिनों में कहां-कहां गया, कितने लोगों को मिला, किस को मिला। सभी की संपर्क डिटेल बन रही है। मोहल्ले में आने वाले सभी रास्ते सील है। सेहत विभाग की टीमें घर घर में सर्वे करने में लगी है। अभी तक सेहत विभाग को शहर के पॉजिटिव मरीज के संपर्क में 22 लोगों के आने का पता चला है। सभी के सैंपल लेकर जांच को भेज दिए गए है।

हजूर साहिब से लौटे 42 पुलिस कर्मियों की टेस्ट रिपोर्ट आज आने की संभावना
सेहत विभाग ने बुधवार को जिला कपूरथला में 46 संदिग्धों के सैंपल लिए है। सबसे ज्यादा सैंपल कपूरथला से लिए गए है। जहां से विभाग ने 22 संदिग्धों के सैंपल लिए है। इसके अलावा फगवाड़ा से 13 व भुलत्थ से 11 सैंपल लिए गए है। सभी सैंपल जांच को भेज दिए गए है। अब यह 5 दिन बाद रिपोर्ट आएगी। लेकिन सभी को 21 दिन तक क्वारेंटाइन रहना होगा। यह सभी सैंपल उन लोगों के लिए गए है जो पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में रहे है। हजूर साहिब से संगत के साथ कपूरथला में वीरवार रात को 42 पुलिस कर्मी भी आए थे, जिनको पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में क्वारेंटाइन किया गया है। इन कर्मचारियों की हजूर साहिब में ड्यूटी थी। शुक्रवार से सभी कर्मियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। आज वीरवार इनकी रिपोर्ट आने की संभावना है। चर्चा है कि यह रिपोर्ट को इतना समय कैसे लग गया है। कहीं इसे जान बूझ कर छिपाया तो नहीं जा रहा।

राजस्थान से लौटे 11 लोग फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में क्वॉरेंटाइन

श्री हजूर साहिब से लौटे गांव लखपुर के 6 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार को 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अभी फगवाड़ा में करीब 52 लोगों की रिपोर्ट आनी पेंडिंग है। उधर, बुधवार को राजस्थान से लौटे 11 लोगों को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में क्वारेंटाइन किया गया है। बता दें कि मंगलवार को फगवाड़ा के कुल 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दिल्ली से लौटे गांव नरूड़ का की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

मंगलवार को उनकी फैमिली के 3 मेंबरों के सैंपल लिए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल उनको 14 दिनों के लिए अस्पताल में ही रहना पड़ेगा। नोडल अफसर डॉ. रघुवीर सिंह ने बताया पवन कुमार के घर के 3 मेंबरों के सैंपल लिए थे। हरदीप लाल पिता बच्चन कौर दादी और भूपिंदर कौर बहन जिनको सिविल फगवाड़ा भर्ती कराया था। आज तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन उन्हें 14 दिनों के लिए अभी में रहना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जो 20 व्यक्तियों के सैंपल लिए थे उनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

उधर, गाजियाबाद से लौटे फगवाड़ा के अर्बन स्टेट सीआरपी कालोनी के लोगों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही, गांव भुल्लाराई में हजूर साहब से लौटे लोगों के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बुधवार को आई रिपोर्ट में फगवाड़ा के लखपुर के रहने वाले 6 लोगों की ओर रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जा रहा है। सभी लोग श्री हजूर साहब से लौटे थे। उन्हें डीएनए में बने आइसोलेटेड वार्ड में रेफर कर दिया गया है। फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के नोडल अफसर ने बताया कि फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में 53 लोग आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती है।

जीएनए में भी 18 लोग क्वारेंटाइन किए गए हैं। बुधवार को 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जो श्री हजूर साहब से लौटे थे। जिसमें जसपाल सिंह (37), दीदार सिंह (62), मुस्कान (12), सुखबीर (16), माही (8), मनीषा (32) सभी निवासी गांव लखपुर फगवाड़ा की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनको जीएनए में रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया फगवाड़ा में राजस्थान से लौटे 11 लोगों को फगवाड़ा के सिविल में क्वारेंटाइन भी किया गया है।

कर्फ्यू में ढील के बाद बाजारों में बढ़ती भीड़ को देख सिटी कपूरथला पुलिस ने लिंक सड़कों को किया सील

डिप्टी कमिश्नर द्वारा कर्फ्यू में ढील का लगातार विस्तार किया जा रहा है। 7 से 11 बजे तक खुलने वाले सरकारी, गैर सरकारी विभाग अब 9 से 1 बजे खुलने के आदेश है। मंगलवार को आदेश लागू हुए मगर तब तक ग्राहकों की भीड़ बाजारों में जमा हो चुकी थी क्योंकि लोगों ने न्यूज पेपर सुबह पढ़ा। तब तक लोग खरीदारी के लिए निकल चुके थे। सोशल डिस्टेंसिंग की तो कहीं भी पालना नजर नहीं आई। पुलिस प्रशासन ने छूट के दौरान बुधवार को पूरे शहर की लिंक सड़कों और कई मुख्य मार्गों को सील कर दिया। पुलिस ने रेलवे रोड, सदर बाजार, सत्य नारायण बाजार की लिंक सड़कें सील कर दी मगर लोग संकरी गलियों व मोहल्लों से होकर बाजारों में पहुंच गए। बता दें कि 9 से 1 बजे तक सभी दुकानदारों को दुकानें खोलने की मंजूरी नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sample for 46 more suspects in the district, reports of 6 devotees returned from Nanded Sahib to Lakhpur, negative




4

8 दिन बाद सफाई सेवकों की जांच शुरू, वार्ड 15 में 42 सैंपल लिए, आज मॉडल हाउस में लगेगा कैंप

निगम के सफाई सेवकों का 8 दिनों के बाद फिर से कोरोना जांच का काम बुधवार को शुरू हुआ। वार्ड नंबर 15 में लाडोवाली रोड के जुनेजा पार्क में सेहत विभाग के नोडल अफसर डाॅ. हरीश भारद्वाज की अगुवाई वाली टीम ने वार्ड के 42 सफाई सेवक और सीवरमैन सहित सेनेटरी इंस्पेक्टर और सुपरवाइजरों के सैंपल लिए। इस दौरान सेंट्रल हलका के एमएलए राजिंदर बेरी, निगम के हेल्थ एंड सेनिटेशन कमेटी के चेयरमैन पार्षद बलराज ठाकुर, पार्षद डॉली सैनी मौजूद रहे। 28 अप्रैल को सैंपल रिपोर्ट की पेंडेंसी बढ़ने के कारण सफाई सेवकों की जांच रोक दी गई थी।

कमेटी चेयरमैन बलराज ठाकुर ने बताया कि 270 लोगों के सैंपल लिए गए थे। उसमें से अब तक 5 लोग की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, जो सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल हैं। अगला कैंप वीरवार को वार्ड नंबर 38 के मॉडल हाउस में पार्क के सामने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में लगाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After 8 days, the investigation of the cleaning workers started, 42 samples were taken in ward 15, today the camp will be held in the model house




4

गिद्दड़बाहा में क्वारेंटाइन किए गए 143 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई निगेटिव, प्रशासन ने बस से भेजा घर

29 अप्रैल को स्थानीय सिविल प्रशासन ने राजस्थान से आए 176 व्यक्तियों को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या), गिद्दड़बाहा में क्वारेंटाइन किया था। इनमें से प्रशासन ने 33 व्यक्तियों को उक्त क्वारेंटाइन सेंटर से शिफ्ट कर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), गिद्दड़बाहा में भेज दिया था। आज इन बाकी बचे 143 व्यक्तियों को ओम प्रकाश एसडीएम गिद्दड़बाहा के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा विभिन्न बसों द्वारा इनके घरों को भेज दिया है, जहां यह व्यक्ति अपने-अपने घरों में क्वारेंटाइन रहेंगे।

इस संबंधी पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए एसडीएम ओम प्रकाश ने बताया कि सरकार से आज प्राप्त हुई नई हिदायतों के अनुसार इन क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करके इन्हें अपने अपने घरों में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इन 143 व्यक्तियों में कोरोना वॉयरस संबंधी कोई भी लक्षण नहीं थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Report of 143 quarantined persons came negative in Giddarbaha, administration sent home by bus




4

जिले में कोरोना से तीसरी मौत, हरखोवाल के 55 वर्षीय बुजुर्ग ने अमृतसर मंे तोड़ा दम, वीरवार को 46 की सैंपलिंग

वीरवार को जिले में कोरोना से एक और मौत हो गई। थाना मेहटियाना के गांव हरखोवाल के रहने वाले हरनेक सिंह (55) ने अमृतसर में दम तोड़ा। उन्हें 3 मई को होशियारपुर सिविल अस्पताल से गंभीर हालत में अमृतसर रेफर किया गया था। इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह ने बताया कि अब तक जिले में कुल 90 पॉजिटिव केस में 3 की मौत, 6 लोग ठीक हो चुके और एक्टिव केस 81 है। वीरवार को भी जिले में कुल 46 लोगों की सैंपलिंग की गई।

इसमें 25 सैंपल गढ़शंकर उपमंडल के गांव मोरावांली के हैं। जिले में अब तक 1203 सैंपल लिए गए हैं। वीरवार को 307 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें सभी ही निगेटिव हैं, जबकि 108 सैंपल का नतीजा आना बाकी है। सिविल अस्पताल में 50 मरीज दाखिल हैं। नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालु में से 12 को हारटा बडला से और 60 को रयात बाहरा यूनिर्वसिटी से घरों में क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया गया है।मोरांवाली गावों से लिए 34 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव, आज लिए गए 25 के सैंपल

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पीएचसी पोसी के गांव मोरांवाली व अन्य गावों के लिए गए 34 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं वीरवार को गढ़शंकर उपमंडल के 25 लोगों के सैंपल लिए गए। पीएचसी पालदी से 21 और सिविल अस्पताल गढ़शंकर से 4 सैंपल लिए गए। एसएमओ पोसी डॉ. रघुवीर सिंह ने बताया कि मोरांवाली सहित अन्य गावों के 34 लोगों के लिए सैंपल निगेटिव आए हैं। सिविल अस्पताल गढ़शंकर के एसएमओ डॉ. टेकराज भाटिया ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के भी सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि मां और बच्चे को किसी तरह का खतरा न हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Third death from Corona in district, 55-year-old elderly man from Harkhowal broke in Amritsar, sampling 46 on Thursday




4

सिर्फ 2 ठेके खुले, 70 हजार की बिकी शराब, 40 दिन की एक्साइज ड्यूटी माफ करने की मांग

प्रशासन की ओर से लॉकडाउन में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक दी गई छूट में जिले के अधिकतर शराब ठेकेदारों ने ठेके नहीं खोले। वहीं जिले के एक ग्रुप के ठेकेदार ने 2 ठेके खोले। शराब लेने के लिए लोग ठेके के बाहर लाइन में खड़े रहे। दोनों ठेकों से करीब 70 हजार रुपए की शराब बिकी। दोपहर के बाद होम डिलीवरी भी की गई। जिले के शराब ठेकेदारों ने 40 दिन की एक्साइज ड्यूटी माफ करने की मांग को ठेके नहीं खोले। ठेकेदारों का एक वफद एक्साइज विभाग के सहायक कमिश्नर अवतार सिंह से मिला और मांग से अवगत करवाया।

इस दौरान एक्साइज विभाग के अधिकारी ने ठेकेदारों को बताया कि 8 मई को पंजाब सरकार की कैबिनेट की मीटिंग होगी, जिसमें सरकार इस मामले पर विचार करेगी। ठेकेदारों की मांग है कि सरकार 40 दिन की एक्साइज ड्यूटी माफ करे। साथ ही पूर्ण रूप से ठेके खोलने की इजाजत दे। इस मौके पर केडी खोसला, पुरुषोत्तम शर्मा, निशांत, बलवंत सिंह, सुनील चौहान, गिरीश, अनिल महाजन, रितेश सहगल मौजूद थे।

अब सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे शराब के ठेके : डीसी

डीसी अपनीत रियात ने जिले के सभी देसी व अंग्रेजी शराब के ठेकों को खोलने का समय बढ़ा कर सुबह 7 से बाद दोपहर 3 बजे तक करने का आदेश जारी किया है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करना यकीनी रहेगा। पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठे मिलने पर ठेके को सील कर दिया जाएगा।

डीसी ने कहा कि आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार हर ठेकेदार, ग्रुप को शराब की होम डिलीवरी करने के लिए दो व्यक्तियों को आज्ञा दी जाएगी, जो कि सुबह 9 से लेकर शाम 8 बजे तक होम डिलीवरी कर सकेंगे। संबंधित व्यक्तियों को कर्फ्यू पास सहायक कर व आबकारी कमिश्नर की ओर से जारी किया जाएगा। शराब का प्रति आर्डर दो लीटर से अधिक नहीं होना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Only 2 contracts opened, liquor sold for 70 thousand, demand for waiving 40 days excise duty




4

कांग्रेसी सरपंच कत्ल केस मामले में 3 गांव के 14 व्यक्ति नामजद

गांव पसियाना में सरपंची को लेकर मंगलवार देर रात गांव के ही व्यक्तियों ने अपने कुछ सहयोगियों को साथ लेकर कांग्रेसी सरपंच भूपिंदर सिंह उसके रिश्तेदारों का रास्ते में रोककर तेजधार हथियारों से हमला करके जख्मी कर दिया गया था।

जहां भूपिंदर सिंह की इलाज दौरान पीजीआई में मौत हो गई थी। इसके बाद जांच में जुटी थाना पसियाना पुलिस भले ही किसी व्यक्ति को गिरफ्तार तो नहीं कर पाई थी, लेकिन बुधवार को मृतक सरपंच के भाई यादविंदर सिंह की शिकायत पर थाना पुलिस ने आरोपी पंच कृष्ण कुमार, वरिंदर सिंह, मनजीत सिंह, गुरमीत सिंह, कुलविंदर सिंह, लक्खी, मनदीप सिंह, संदीप सिंह, मेशी, जगतार सिंह निवासी गांव पसियाना, प्रीत सैनी, हरेंद्र सिंह निवासी गांव कौरजीवाला, रूपी निवासी धबलान, निंदी निवासी पसियाना के अलावा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बता दें कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के परिवार ने देर शाम थाने के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

धर्मशाला की दीवार तोड़कर कब्जा करने की कोशिश, 4 नामजद

थाना सदर नाभा पुलिस को बीडीपीओ नाभा ने शिकायत दी कि 8 अप्रैल को आरोपी मलकीत कौर, नरिंदर जीत कौर, सोना रानी निवासी संगतपुरा भोंकी, करनैल सिंह निवासी गांव मर्दा हेड़ी ने गांव की धर्मशाला की दीवार तोड़कर कब्जा करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

सब्जी मंडी में दुकान के अंदर जुआ खेलते 4 आरोपी नकदी और अंग्रेजी शराब सहित काबू

थाना कोतवाली नाभा पुलिस ने सब्जी मंडी में एक दुकान में रेड कर जुआ खेल रहे चार लोगों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से आधा दर्जन अंग्रेजी शराब की बोतल, 50 हजार रुपए की नकदी और ताश बरामद की। कोतवाली इंचार्ज सरबजीत सिंह चीमा और पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फीड कारोबारी किशोरी लाल शांति सरूप नाम की दुकान की पहली मंजिल पर कार्रवाई की। टीम के साथ दुकानों और घरों की करीब 4 छतों से कूदकर दुकान में पहुंचे कर पुलिस ने दुकान मालिक शांति सरूप, राजिंदर प्रसाद सिंगला, रविंदर सिंह और भगवंत कुमार को काबू किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 accused gambling inside the shop in Sabzi Mandi with cash and English liquor contained




4

शिव बटालवी की 47वीं बरसी पर दी श्रद्धांजलि

सिटीजन सोशल वेलफेयर फोर्म बटाला के साहित्यक विंग शिव साहित्य सभा बटाला की ओर से बिरहा के सुल्तान शिव कुमार बटालवी की 47वीं बरसी मौके एक श्रद्धांजलि समागम करवाया। कोरोना वायरस के मद्देनजर यह समागम चाहे सीमित ही था, लेकिन बटाला वासियों ने अपने महान शायर को जरूर याद किया। सिटीजन सोशल वेल्फेयर फोर्म बटाला के प्रधान प्रोफेसर सुखवंत सिंह गिल के निवास स्थान पर हुए इस समागम में सोशल डिस्टेंस को कायम रखते हुए 6 व्यक्ति जिनमें प्रोफेसर सुखवंत सिंह गिल, प्यारा सिंह, मास्टर रतन लाल, इंद्रजीत सिंह बाजवा, कुलवंत कौर और गोराया ने भाग लिया।

इस दौरान फोरम के मेंबर मनमोहन कपूर और हरप्रीत सिंह भट्टी ने मोबाइल फोन के जरिए अपनी हाजिरी भरी। इस मौके प्रोफेसर सुखवंत सिंह गिल ने शिव कुमार बटालवी के जीवन और उनके साहित्यक सफर के बारे में प्रकाश डाला। यहां पर प्यारा सिंह टांडा, मास्टर रतन लाल और इंद्रजीत सिंह बाजवा ने भी शिव बटालवी के जीवन व रचनाओं के बारे में अपने विचार पेश किए। इस अवसर पर मास्टर रतन लाल ने शिव बटालवी को गाने वाले बटाला के मरहूम गायक भजन सिंह मलकपुर को भी याद किया।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tribute paid to Shiva Batalvi on 47th anniversary




4

4 जगह छापे, 525 किलो लाहन पकड़ी, चारों आरोपी मौके से फरार

पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में 525 किलो लाहन पकड़ी है। कार्रवाई में चारों आरोपी भागने में सफल रहा। थाना दीनानगर के एएसआई बलदेव सिंह ने आरोपी महिला करनैलो उर्फ गुड्डो निवासी डीढा सांसिया के घर रेड की। आरोपी महिला पुलिस को देख घर के पिछले दरवाजे से भाग गई। मौके से 115 किलो लाहन मिली। उधर, एएसआई हरबीर सिंह ने इसी गांव में आरोपी रिंकू के घर रेड 120 किलो लाहन बरामद की। आरोपी मौके से भाग गया। एएसआई मदन गोपाल ने उसी गांव में स्थित देसराज के घर छापा मारा।

मौके पर से पुलिस ने ड्रम में से 110 किलो लाहन पकड़ी। उधर, थाना भैणी मीयां खां के एएसआई अमरीक सिंह ने मोचपुर ब्यास दरिया किनारे सरकंडों पर रेड की। आरोपी काला निवासी मोचपुर से 180 किलो लाहन बरामद की। इन चारों मालमों में आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने संबंधित थानों में उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

चालू भट्‌ठी समेत लाहन पकड़ी, 5 पर केस

थाना धारीवाल पुलिस ने गांव सोहल और लेहल में रेड कर अवैध शराब, चालू भट्‌ठी और लाहन बरामद कर 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि एएसआई राजिंदर कुमार ने पुलिस दस्ते के साथ गांव लेहल में आरोपी राजू को उसके घर रेड कर 1,50,000 एमएल अवैध शराब के साथ अरेस्ट किया। इसी प्रकार एएसआई सुलक्खन सिंह ने गांव सोहल में आरोपी महिला कृष्णा देवी से 27,930 एमएल अवैध शराब, चालू भट्‌ठी समेत 270 किलो लाहन पकड़ी।

उधर, एएसआई बलविंदर सिंह ने रानी निवासी सोहल से 18,930 एमएल अवैध शराब व चालू भट्‌ठी सहित 170 किलो लाहन पकड़ी। वहीं एएसआई प्रकाश चंद ने सतपाल के घर 27,180 एमएल अवैध शराब, चालू भट्‌ठी और 185 किलो लाहन बरामद की। वहीं, एएसआई जगजीत सिंह ने सुरजीत लाल निवासी गांव सोहल के घर 31,680 एमएल अवैध शराब व चालू भट्‌ठी समेत 200 किलो लाहन पकड़ी। चारों आरोपी पुलिस को देख भागने में सफल हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

लॉकडाउन के दौरान 496 चलान सबसे महंगा चलान 45 हजार का

प्रदेश में डेढ़ महीने से चले आ रहे कर्फ्यू में नियमों का उल्लंघन करने वालों के मोरिंडा सिटी पुलिस ने लगभग 150 चलान और 35 वाहन बाउंड किए हैं। सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि वीरवार दोपहर तक भी 15 और चलान किए गए हैं। गत दिनों उनके द्वारा 1 कार का करीब 45 हजार रुपए का चलान किया गया है। वहीं सदर पुलिस थाने के कर्मचारियों द्वारा भी करीब 246 चलान किए गए और 16 वहन बाउंड किए गए हैं।

शहर के सरकारी अस्पताल के पास एएसआई कुलविंदर सिंह और सुखविंदर सिंह की ओर से नाका लगाकर वाहनों को शहर में आने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के बाजारों में किसी भी वाहन को जाने की आज्ञा नहीं है। इस मौके एएसआई शशि भूषण, हवलदार कुलवीर कौर और कुलविंदर सिंह उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
496 challan is the most expensive challan of 45 thousand during lockdown




4

लिफ्टिंग धीमी : कीरतपुर साहिब मंडी में 14341 क्विंटल और भरतगढ़ में 2450 क्विंटल गेहूं पड़ी

दाना मंडी कीरतपुर साहिब में गेहूं की लिफ्टिंग की समस्या बनी हुई है। जबकि भरतगढ़ की दाना मंडी में गेहूं की चुकाई हो जाने कारण समस्या हल हो रही है। दाना मंडी कीरतपुर साहिब में मार्केट कमेटी द्वारा तैनात किए लेखाकार वरियाम सिंह ने बताया कि मंडी में 6 मई तक कुल 43341 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसमें मार्कफेड द्वारा 25024 क्विंटल व एफसीआई द्वारा 18317 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। जबकि 29000 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है।

इस समय मंडी में 14341 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग होनी बाकी है। जो ट्रक गेहूं लेकर जा रहे है वह आगे लेबर की कमी कारण जल्द खाली नहीं हो रहे।
मार्केट कमेटी रोपड़ द्वारा भरतगढ़ दाना मंडी में तैनात किए सुपरवाइजर गुलजार सिंह ने बताया कि इस मंडी में पनग्रेन व पनसप द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। इस मंडी में 6 मई तक 40700 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। जिसमें पनग्रेन द्वारा 36692 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है और 2450 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग होनी बाकी है। उन्होंने बताया कि मंडी में गेहूं लेकर आने वाले किसानों की 30 अप्रैल तक की पेमेंट हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lifting slow: 14341 quintal in Kiratpur Sahib mandi and 2450 quintal wheat lying in Bharatgarh




4

आनंदपुर साहिब में 33,496 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद

अानंदपुर साहिब की अनाज मंडियों में 33,496 मीट्रिक टन गेहंू की खरीद हुई है और लिफ्टिंग व भरवाई का काम चल रहा है। मार्किट कमेटी आनंदपुर साहिब के सुरिंदरपाल ने बताया कि अनाज मंडियों में किसानों को कोई मुश्किल नहीं आने दी जा रही।

कीरतपुर साहिब मंडी में मार्कफेड ने 2502 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 1832 टन, अगमपुर मंडी में पनग्रेन ने 2196 और मार्कफेड ने 1532 टन और तख्तगढ़ मंडी में मार्कफेड ने 5569 मीट्रिक टन, नूरपुरबेदी मंडी में एफसीआई ने 2194 टन और नंगल मंडी में एफसीआई ने 3361 टन, सूरेवाल मंडी में पनग्रेन ने 2243 टन, एफसीआई ने 394 मीट्रिक टन, अबियाणा मंडी में पनग्रेन ने 3528 टन, सुखेमाजरा मंडी में पनग्रेन ने 1869 और एफसीआई ने 1704 टन, डूमेवाल मंडी में एफसीआई ने 1994 टन व मार्कफेड ने 1958 टन, अजोली मंडी में पनग्रेन ने 620 टन गेहूं की खरीद की है।
उन्होंने किसानों को अपील की है कि वह मंडियों में सूखी गेहूं लेकर आएं और नाड़ को आग न लगाएं। उन्होंने कहा कि खेतों में गेहूं की नाड़ जलाने से 80 फीसदी नाइट्रोजन व सल्फर तत्व, 40 फीसदी फासफोर्स व पोटाष तत्व भी जल कर खत्म हो जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Purchase of 33,496 MT wheat in Anandpur Sahib




4

एक्साइज ड्यूटी पर फंसा पेंच, जिले में नहीं खुले शराब के ठेके, बढ़ाया था 4 घंटे समय

पंजाब सरकार के ठेके खोलने के आदेश के बावजूद जिले में वीरवार को शराब का कोई ठेका नहीं खुला। पंजाब सरकार और शराब ठेकेदारों के बीच एक्साइज ड्यूटी को लेकर पेंच फंसा हुआ है, इसके चलते ठेकेदार शराब के ठेके न खोलने पर अड़े हुए हैं। ठेकेदारों का कहना है कि सरकार साल 2019-20 की एक्साइज ड्यूटी 28 फरवरी को ही ली जा चुकी है। इसके बाद 21 मार्च से 31 मार्च तक ठेके बंद रहे हैं। उक्त 11 दिन ठेके बंद रहने के कारण प्रत्येक यूनिट ठेकेदार को घाटा हुआ हैै।

उनकी सरकार से मांग है कि उक्त 11 दिनों की बनती एक्साइज ड्यूटी वापस की जाए। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान डेढ़ माह तक ठेके बंद रहने के कारण इन दिनों का पूरा टैक्स माफ किया जाए। यही नहीं अब उन्हें थोड़े समय के लिए ठेके खोलने को कहा जा रहा है, जबकि टैक्स उन्हें पूरे दिन का भरना होगा। होम डिलीवरी करने से भी उन्हें नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती शराब के ठेके नहीं खोले जाएंगे।
शराब ठेकेदारों के अनुसार शराब के ठेके औसतन 14 घंटे खुलते थे। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक ठेके की सेल 20 फीसदी होती है जबकि चार बजे से 10 बजे तक 80 फीसदी सेल होती है। बुधवार तक दुकानों के खुलने का समय सुबह 9 बजे से 1 बजे तक था। इससे वे असमंजस में थे। शराब ठेकेदार प्रति घंटे के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि होम डिलिवरी करने का भी अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा। शराब ठेकेदारों ने कहा कि उनकी लागत पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएगी और ऐसे में उनको भारी नुकसान हो सकता है।

ठेकों का समय 4 से बढ़ा 8 घंटे किया दुकानें खोलने का समय 4 घंटे बढ़ाया
डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह ने जिले में विभिन्न क्षेणी की दुकानों को कर्फ्यू के दौरान 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खोलने की ढील दी है। इसमें शराब के ठेकों का भी समय 4 घंटे बढ़ा दिया है मगर इसके बावजूद ठेकेदार शराब के ठेके खोलने को तैयार नहीं हैं। अगर किसी ग्राहक द्वारा होम डिलीवरी की मांग की जाती है तो हिदायतों की पालना करते हुए ग्राहक को होम डिलीवरी भी इस समय के दौरान की जा सकती है। सहायक आबकारी व कर कमिश्नर फाजिल्का यह कार्यवाही यकीनी बनाएंगे। बता दें कि शराब के ठेके खोलने का समय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक निश्चित किया गया था, जिसे बढ़ाकर अब सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक किया गया है।

शराब के शौकीन बोले- सरकार का होम डिलीवरी का फैसला जायज
शराब पीने के शौकीन लोगों ने सरकार के होम डिलिवरी के फैसले को जायज ठहराया है। उनको बेसब्री से शराब के ठेके खुलने का इंतजार है। वहीं, कुछ लोग इस फैसले को गलत ठहरा रहे है। शराब पीने के शौकीन एक व्यक्ति ने कहा कि शराब के ठेके पर लाइन में लगने से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है। बढ़िया है कि घर बैठे ही उनको शराब मिल जाए और समय की तो बचत होगी। बता दें कि आबकारी एवं कराधान कानून-1994 में शराब की होम डिलीवरी का प्रावधान नहीं है लेकिन विभाग ने होम डिलीवरी की विशेष छूट दी है। यह छूट तब तक जारी रहेगी, जब तक ठेके पूरे समय के लिए नहीं खुल जाते।

इन वेंडरों को इजाजत
जिन वेंडरों ने 2020-21 के लिए लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए 23 मार्च तक बकाया राशि फीस जमा दी होगी।
जिन लाइसेंस को रिन्यू का विकल्प दिया गया है और 23 मार्च तक उनकी देनदारी बकाया है, उन्हें इस शर्त पर ठेका खोलने की इजाजत होगी कि वह दो दिनों में 23 मार्च तक का भुगतान करेंगे।
नए ग्रुप जिन्होंने 50 फीसदी अपनी लाइसेंस फीस जमा नहीं करवाई है, वह अपनी फीस जमा करवाकर ठेका खोल सकते हैं।

अवैध शराब के धंधे से भी लग रही है चपत
फाजिल्का क्षेत्र में कर्फ्यू में अवैध शराब का धंधा करने वाले लोग खूब चांदी लूट रहे हैं और इसका सीधा नुकसान शराब ठेकेदारों को पहुंच रहा है क्योंकि ये लोग शराब ठेकों के मुकाबले सस्ते दाम में शराब दे रहे हैं। इस समय पुलिस का सारा ध्यान कोरोना पर केंद्रित है, जिसके चलते शराब तस्करों की राह काफी आसान हो रही है। इसलिए ठेकेदार मात्र 4 घंटे ठेके खोलकर सरकार को देने वाले टैक्स की भरपाई नहीं कर सकते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Screw stuck on excise duty, no liquor contracts open in district, extension was extended 4 hours




4

कर्फ्यू में 46 दिन बाद ढील, आज सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी दुकानें

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 23 मार्च से लागू कर्फ्यू के 46वें दिन, वीरवार देर रात अमृतसर के डीसी शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने शहरवासियों को कई तरह की ढील दी। डीसी की ओर से वीरवार रात लगभग 11.30 बजे जारी आदेश में कंस्ट्रक्शन, इंडस्ट्रियल और कामर्शियल एक्टिवीटिज के लिए कुछ शर्तों के तहत ढील दी गई। कोरोना संक्रमण के लिहाज से हाॅटस्पाट और कंटेनमेंट जोन में यह ढील लागू नहीं होगी। ऐसे एरिया के बारे में बाद में स्पष्ट किया जाएगा।

एसडीएम और डीसीपी अपने एिरया में दुकानदारों को देंगे इजाजत, सैलून, स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर नहीं खुलेंगे

  • ग्रामीण एरिया में सिंगल और मल्टी ब्रांड माॅल्स के अलावा शाॅप एंड इस्टेबलिशमेंट एक्ट मे रजिस्टर्ड सभी दुकानें 50 % मुलाजिमों के साथ खुलेंगी।
  • शहर में रेजिडेंशियल काम्प्लेक्स में दुकानें, गेटेड कम्युनिटी/वेहड़ा में दुकानें खुलेंगी।
  • शहर में मार्केट/बाजारों में इंसेशियल गुड्स की सभी दुुकानेें खुलेंगी। इसके अलावा सिर्फ वही दुकानें खुलेंगी, जिन्हें संबंधित एसडीएम/डीसीपी इजाजत देंगे। ये दुकानें डिपार्टमेंट ऑफ होम अफेयर्स एंड जस्टिस गवर्नमेंट ऑफ पंजाब की तरफ सेसमय-समय पर जारी गाइडलाइंस के मुताबिक ही खुलेंगी।
  • सैलून, बारबर शाॅप, स्पा और ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे। ई-काॅमर्स कंपनियोंको इसेंशियल गुड्स सप्लाई के लिए मंजूरी रहेगी।
  • शराब ठेके एक्साइज व टैक्सेशन विभाग की हिदायतों के मुताबिक खोले-बंद किए जा सकेंगे। पब, बार और अहाता नहीं खुलेंगे।
  • बैंकों में पब्लिक डीलिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी। नाॅन पब्लिक डीलिंग वर्क जरूरत के हिसाब से कर सकेंग।
  • दुकानदार कोरोना बचाव के सभी मापदंड जैसे सोशल डिस्टेंस, मास्क पहनना और सेनिटाइजर का इस्तेमाल सुनिश्चित करेंगे।
  • कर्फ्य में ढील के दौरान एक परिवार का एक ही सदस्य जरूरत का सामान खरीदने मास्क पहनकर पैदल बाहर जा सकेगा।
  • दोपहिया और चौपहिया वाहन का इस्तेमाल सिर्फ वैलिड पास के साथ किया जा सकेगा

इंडस्ट्रीज एक्टिविटीज

  • निगम/कमेटी एरिया के बाहर देहात में स्थित इंडस्ट्री, फोकल प्वाइंट और इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित यूनिट खोले जा सकेंगे।
  • शहर की वह इंडस्ट्री, जहां काम्पलेक्स के अंदर लेबर मौजूद है, खोलने की इजाजत होगी।
  • यदि इंडस्ट्री एसओपी को लागू करने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर लेती है तो उन्हें इस बारे में जीएम इंडस्ट्री को सेल्फ डेक्लारेशन ई-मेल के जरिए भेजनी होगी।

गांवों में सभी तरह के निर्माण हो सकेंगे

  • शहरी इलाके में पहले से चालू प्रोजेक्ट जारी रखे जा सकते हैं।
  • जीएम इंडस्ट्री और एसडीएम लेबर एक्टिविटी के लिए ‘कर्फ्यू पास’ जारी करेंगेे। ग्रामीण इलाके में कंस्ट्रक्शन में शामिल लेबर के लिए पास जरूरी नहीं।
  • आवेदक कंस्ट्रक्शन साइट पर कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस-स्टैंडर्ड प्रोसिजर्स सुनिश्चित करेगा। गाइडलाइन का पालन न करनेे पर मंजूरी रद्द कर दी जाएगी।

हिदायतों के मुताबिक खुलेंगे दफ्तर

  • निजी दफ्तर 33 फीसदी स्टाफ के साथ ही खुल सकेंगे।
  • शैक्षणिक संस्थान सिर्फ आफिस वर्क के लिए खुल सकते हैं, आनलाइन टीचिंग के अलावा कोई क्लास नहीं लग सकेगी, वहीं इंस्टीट्यूसन33% से ज्यादा स्टाफ नहीं बुला सकेगा।

कंटेनमेंट इलाकों में छूट नहीं
जिले के हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जाेन में कर्फ्यू में ढील नहीं मिलेगी। हालांकि प्रशासन ने अपने आदेश में कंटेनमेंट जोनों की जानकारी नहीं दी। अिधकारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में कंटेनमेंट जोन तय किए जाएंगे। हॉटस्पॉट इलाकों की पहचान अभी होनी है।

आदेश आज से लागू : एसडीएम
लोगों की जरूरतों को समझते हुए जिला प्रशासन ने सरकार के आदेश पर शुक्रवार से जिले में सशर्त ढील देने का फैसला किया है। ढील के आदेश 8 मई से लागू होंगे।-विकास हीरा, एसडीएम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

गिद्दड़बाहा में क्वारेंटाइन किए गए 143 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई निगेटिव, प्रशासन ने बस से भेजा घर

29 अप्रैल को स्थानीय सिविल प्रशासन ने राजस्थान से आए 176 व्यक्तियों को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या), गिद्दड़बाहा में क्वारेंटाइन किया था। इनमें से प्रशासन ने 33 व्यक्तियों को उक्त क्वारेंटाइन सेंटर से शिफ्ट कर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), गिद्दड़बाहा में भेज दिया था। आज इन बाकी बचे 143 व्यक्तियों को ओम प्रकाश एसडीएम गिद्दड़बाहा के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा विभिन्न बसों द्वारा इनके घरों को भेज दिया है, जहां यह व्यक्ति अपने घरों में क्वारेंटाइन रहेंगे।

इस संबंधी एसडीएम ओम प्रकाश ने बताया कि सरकार से आज प्राप्त हुई नई हिदायतों के अनुसार इन क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करके इन्हें अपने अपने घरों में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इन 143 व्यक्तियों में कोरोना वॉयरस संबंधी कोई भी लक्षण नहीं थे। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति इस जगह पर क्वारेंटाइन रहने के समय से कुल 21 दिनों घरों में ही क्वारेंटाइन रहेंगे और साथ ही इन व्यक्तियों के पहले से घरों में रह रहे पारिवारिक सदस्यों को भी उक्त क्वारेंटाइन के समय घरों में रहने की सख्त हिदायतों की गई है।

उधर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), गिद्दड़बाहा में क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों की घर वापसी संबंधी एसडीएम ओम प्रकाश ने बताया कि इन व्यक्तियों में से जिनकी कोविड -19 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है उन्हें घर भेज दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Report of 143 quarantined persons came negative in Giddarbaha, administration sent home by bus




4

42 दिन बाद फगवाड़ा में खुलीं शराब की 5 दुकानें

23 मार्च से पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन और कर्फ्यू लागू हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से राेजमर्रा की जरूरताें के लिए करियाना, मेडिकल शाॅप, डेयरी आदि की दुकानाें काे कुछ घंटे की छूट दी गई थी। पंजाब सरकार की ओर से हाल ही में दिए आदेशा के मुताबिक शराब की दुकानें वीरवार काे पहली बार करीब 42 दिन बाद फगवाड़ा में खाेली गईं।

अभी फगवाड़ा में केवल 5 ही शराब की दुकानें खुलीं जबकि अन्य दुकानें बंद थीं। भास्कर टीम ने जब शहर का दाैरा किया ताे पाया गया कि फगवाड़ा के हरगाेबिंद नगर, चाचाेकी, अर्बन एस्टेट और शिवपुरी में ही शराब की दुकानें खुलीं थीं, जाे करीब 1 बजे तक खुली रहीं। शराब के ठेकेदार संजय भंडारी ने बताया किवीरवार काे जारी नए अादेशाें के मुताबिक शुक्रवार से सुबह 7 बजे से दाेपहर 3 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
42 days later, 5 shops opened in Phagwara




4

कर्फ्यू के 45 दिन बाद भी खेमकरण में मार्केट खोलने पर कोई ढील नहीं, दुकानदार परेशान

खेमकरण एरिया को कोरोना पाॅजीटिव केसों के कारण सील कर दिया गया है और किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। वीरवार को स्थानीय लोग और दुकानदार सड़कों पर उतर आए और कहा कि तरनतारन में डीसी के आदेशों पर रोटेशनवाइज दुकानें खुल रही हैं तो खेमकरण में ढील क्यों नहीं दी जा रही है।
दुकानदारों ने कहा कि वह शुक्रवार से दुकानें खोल देंगे, क्योंकि घर का खर्च करना मुश्किल हो गया है। वीरवार को दुकानदार दुकानों को खोलने के लिए बाजार में प्रशासन के खिलाफ इकट्ठे हो गए। खेमकरण के बाजार 45 दिन से बंद हैं और कई दुकानदारों के दुकानों के किराए और बिजली बिल उनके सिर पर हैं। उन्होंने बताया कि अब वह मजबूर होकर दुकानों को खोलेंगे। लोगों ने कहा कि जिला तरनतारन के पट्टी, भिखीविंड, अमरकोट आदि कई कस्बों में दुकानें खुल रही हैं, लेकिन खेमकरण जो पहले आम इलाकों से पिछड़ा हुआ है वहां की दुकानें बंद हैं।
इस मौके पर बाजार यूनियन के प्रधान गुरमेल सिंह, गुरचेत सिंह लाडा, बूटा सिंह, राम भंडारी, बलदेव सिंह, ज्ञानी हरभजन सिंह, सतनाम सिंह, प्रमोद सेठी, पुनीत कुमार, अमरजीत मेहता, बिट्टू, विनय सेठी, लाडी, जसपाल आदि दुकानदार उपस्थित थे। पट्टी के एसडीएम नरिंदर सिंह धारीवाल ने कहा कि किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। पूर्व विधायक विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि अगर लाॅकडाउन लगा है तो सबके लिए कानून एक होना चाहिए और दुकानदारों की मुश्किलों को समझते हुए उनके बारे में भी ध्यान रखना चाहिए। सभी दुकानदारों ने तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर से खेमकरण एरिया में रोटेशनवाइज दुकानें खोलने की मांग की है ताकि वह भी अपने घर काे संभाल सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
45 days after curfew, no relaxation in opening of market in Khemkaran, shopkeepers upset




4

पाबंदी के बावजूद दूसरे राज्यों से आ रहे फल, पुलिस ने 4 ट्रक समेत 10 गाड़ियां की जब्त

जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दूसरे जिले और राज्यों से फलों और सब्जियों के शहर में लाने पर पाबंदी लगा रखी है लेकिन इसके बावजूद पिछले 15 दिनों से लगातार दूसरे राज्यों से पपीता, केला और तरबूज आदि फल ट्रकों के माध्यम से बठिंडा में पहुंच रहे हैं लेकिन पुलिस सिर्फ मामला दर्ज करके सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। जिला पुलिस ने पिछले 24 घंटे के दौरान 14 के करीब लोगों को दूसरे राज्यों से लाए गए फलों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने केले, पपीता और तरबूज से भरे ट्रकों और अन्य गाड़ियों को जब्त किया।

सभी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को जमानत दे दी और साथ ही सभी की गाड़ियों को भी छोड़ दिया गया। इसके बाद उक्त फल अलग-अलग जगहों में बने गोदामों में पहुंच गए और गोदामों से गली-गली बेचने वाले विक्रेताओं के पास। थाना कोतवाली के इंचार्ज दविंदर सिंह का कहना था कि जो धारा लगाई जाती है वह जमानती है जिसके तहत आरोपी को छोड़ने के साथ-साथ उनके जब्त माल को कोर्ट के ऑर्डर मिलने पर छोड़ दिया जाता है।

पुलिस मामला दर्ज करने तक सीमित, नियम ताक पर रख घर-घर पहुंच जाते हैं फल
थाना कोतवाली के हवलदार दविंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली के अनिल कुमार निवासी हिसार तरबूज बठिंडा लाया है जिसे परसराम नगर निवासी सुशील कुमार और रवि ने मंगवाया था। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जमानत पर रिहा कर दिया गया है। वर्धमान चौकी के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने बताया कि मिल्क प्लांट ओवरब्रिज के नीचे विजय सैनी और सोनू सिंह राजस्थान से आए एक ट्रक में से कच्चे केले मंडियों में सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर विजय सैनी, सोनू सिंह और ट्रक ड्राइवर केसाराम को गिरफ्तार कर लिया।

थाना सदर पुलिस के सब इंस्पेक्टर दर्शन सिंह ने बताया कि उन्हें एएसआई विष्णु दास की सूचना पर छापामारी कर संतोष कुमार निवासी भगवानपुरा मोहल्ला बठिंडा, रतन लाल निवासी करतार बस्ती बठिंडा, दिलबाग सिंह निवासी तरनतारन, कुलदीप सिंह निवासी जोधपुर रोमाणा, प्रेमदास निवासी जोधपुर राजस्थान, मोहन दास निवासी नागौर राजस्थान और सुभाष सैनी निवासी जयपुर को काबू किया। इनसे दो ट्रक जो फलों से भरे हुए थे और एक कैंटर खाली, एक पिकअप गाड़ी और एक कैंटर व एक महिंद्रा गाड़ी कब्जे में लेकर कार्रवई शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

ठेकेदारों ने नहीं खोले ठेके, कहा-पहले 47 दिन का टैक्स माफ करे सरकार

केंद्र सरकार से जीएसटी का बकाया न मिलने पर लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोलकर रेवेन्यू जुटाने में लगी कैप्टन सरकार को झटका लगा है। सरकार ने वीरवार से शराब ठेके खोलने के आदेश जारी किए थे, पर ठेकेदारों ने जिले के 198 ठेके खोलने से इंकार कर दिया और कहा कि कैप्टन सरकार एक्साइज पॉलिसी स्पष्ट कर पहले 47 दिन की एक्साइज ड्यूटी माफ करे। साथ ही ठेकेदारों ने घाटा पूरा करने के लिए ठेके खोलने की समय सीमा को भी बढ़ाने की मांग को लेकर एक्साइज विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इधर, टैक्स माफ करने का मामला पंजाब कैबिनेट की अगली मीटिंग में होना तय माना जा रहा है।
ठेकेदार रणबीर सिंह राणा, सूरज रंधावा, अभिषेक, अनिल कोछड़, सुखदेव सिंह का कहना है कि लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से पिछले साल का कार्यकाल खत्म होने से 9 दिन पहले ठेके बंद हैं और रिन्युअल फीस जमा करने के बाद 1 अप्रैल से लेकर अब तक 37 दिन शराब ठेके बंद रहे। इस दौरान बिना शराब बेचे ही टैक्स अदा करना पड़ेगा। इस समय के दौरान उन्हें टैक्स में छूट मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने ठेके खोलने के लिए समय भी कम दिया और चार घंटे में 50 हजार का माल बेच भी लेंगे तो उन्हें औसतन हर दिन 2 लाख रुपए सरकार के खाते में जमा करने होंगे।

डेढ़ लाख का घाटा ठेकेदार कहां से जुटाएंगे, पहले से ही पिछले साल का उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। उसकी भरपाई के लिए टाइमिंग सुबह 9 से रात 10 बजे तक की होनी चाहिए। दूसरी तरफ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट एईटीसी अनीता गुलेरिया ने कहा कि ठेके खोलने की टाइमिंग डीसी की ओर से तय की जानी है, बाकी टैक्स में छूट पंजाब सरकार तय करेगी।
जिले में इन ग्रुपों के पास हैं ठेके
सिटी के 6 ग्रुप में नं.1 गांधी चौक ग्रुप के 8 ठेके प्रीत सिंह, सिटी ग्रुप नं. 2 बस स्टैंड के 9 ठेके शेर-ए-पंजाब एंड कंपनी, ग्रुप नं.3 मलिकपुर चौक के 11 ठेके आरव शर्मा वाइन, ग्रुप नं.4 गाड़ी अहाता चौक के 8 ठेके बटाला के अनिल कोछड़, ग्रुप नं.5 ओल्ड सब्जी मंडी यूनाइटेज वाइन व ग्रुप नं.6 सरना की नीशा केसी के नाम रहे। सुजानपुर ग्रुप में 30 ठेके सिया ट्रेडिंग कंपनी, मामून कैंट ग्रुप के 10 ठेके संगम ट्रेडर्स, बनीलोधी के 12 ठेके शेर-ए-पंजाब एंड कंपनी, परमानंद के 32 ठेके मनीत के नाम हैं। बार्डर के कौलियां ग्रुप के 23 ठेके पीएसपी वाइन ट्रेडर्स व जुगियाल ग्रुप के 28 ठेके पवन के नाम रहे हैं।
विभाग को ठेकों की रिन्युअल से 4.77 करोड़ मिले थे|एक्साइज एंड सेल्स टैक्सेशन विभाग ने बिना बोली ही ठेकों से 1.20 करोड़ फिक्स लाइसेंस समेत रिन्युअल फीस के तौर पर 4 करोड़ 77 लाख 67 हजार 800 रुपए इकट्ठा किए हैं। स्टॉक अलाट होने के साथ ही ठेकेदारों से 2019-20 के रेट में 12 फीसदी बढ़ा रकम वसूल होगी। 2019-20 में जिले में विभाग ने करीब 112 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Contractors did not open contracts, said the government waived the first 47 days tax




4

डॉ. शर्मा ने 14 परिवारों को दिया राशन

रोपड़ जिला के यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष तथा समाज सेवक डॉक्टर अच्छर शर्मा ने शुक्रवार को गांव कलित्रा के 14 परिवारों को 10 दिन का राशन दिया।
डॉ. शर्मा ने बताया कि इस मुश्किल की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए। समाज में फैले संक्रमण को रोकने के लिए हमें संक्रमण से लड़ने की जरूरत है न कि संक्रमित लोगों से। इससे पहले भी उनके द्वारा श्री आनंदपुर साहिब के नजदीक अनाज मंडी में मास्क वितरित किए गए। वहीं गांव दसग्राईं तथा महेन के 125 जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इसके साथ लोअर बरहमपुर, अप्पर गंभीरपुर, ढेर तथा उप्पर ब्रम्हपुर के 100 परिवारों को राशन वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाती रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dr. Sharma gave ration to 14 families




4

व्यापार मंडल 42 दिन से 10 हजार लोगों को दे रहा लंगर

कोरोना वायरस महामारी के दौरान धार्मिक और राजनीतिक संस्थाओं के साथ-साथ मानवता की सेवा करने के लिए व्यापार मंडल आनंदपुर साहिब के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह अरोड़ा व समूह व्यापारी 42 दिन से रोज करीब 10 हजार लोगों को भोजन वितरित कर रहे हैं। हर रोज हजारों की संख्या में लोगों को घर-घर जाकर लंगर बांटा जा रहा है। इंद्रजीत सिंह अरोड़ा ने कहा कि गुरु नगरी आनंदपुर साहिब में कोई भी इंसान भूखा नहीं सोएगा।

जिस दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है उस दिन से वार्ड नंबर 11-12, 13, 2, 3, 4, 5, 6, 7, कबीर मंदिर, केसगढ साहिब की पैंटी के पास, गुरुद्वारा शीशगंज साहिब के पास, कालिया स्वीट, पुरानी आईटीआई, रविदास चौक, गांव बणी आदि जगहों पर लंगर घर-घर भेजकर बांटा जा रहा है। गुरु नगरी आनंदपुर साहिब और राणा केपी सिंह स्पीकर पंजाब विधानसभा के आशीर्वाद से रोज हजारों लोगों को घर-घर जाकर लंगर बांट रहे हैं और लोगों को दवाइयां भी मुफ्त दी जा रही है।

अरोड़ा ने बताया कि दवाइयों के अलावा व्यापार मंडल द्वारा 10 हजार के करीब मास्क, 1 हजार रूमाल भी बांटे जा चुके हैं। उनकी तीन गाड़ियां सुबह से आनंदपुर साहिब के सभी वार्ड, बढ़ी, अगमपुर, लोदीपुर, अकेडमी, नयना देवी रोड पर बसे प्रवासी मजदूरों, गरीब लोगों को तीनों समय भोजन पहुंचा रही हैं। एक गाड़ी सभी गाड़ियों को लंगर उपलब्ध कराने में लगी होती है।
पिछले 42 दिन से लगाए जा रहे लंगरों से आनंदपुर साहिब के वार्डों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह अरोडा को लंगरों वाला बाबा कहा जाने लगा है। क्योंकि लंगरों में हर रोज एक अलग आइटम बनाकर दी जाती है। इस अवसर पर युवा नेता दमनप्रीत सिंह अरोड़ा उर्फ शैंपी, हरविंदर सिंह काका अरोडा, राजू अरोड़ा, जसप्रीत सिंह, प्रदीप मानू, भुपिंदर सिंह बिट्टू, सोनू अरोडा, रविंदर सिंह काला, गगन अरोडा, जसपाल सिंह, राजू अरोडा, सतनाम सिंह खालसा आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Trade Board giving anchor to 10 thousand people for 42 days




4

सराय में 170 कमरे और 33 बड़े हाल, सबके साथ अटैच बाथरूम, 400 मरीजों को रखने का प्रबंध

खालसा पंथ की जन्मभूमि आनंदपुर साहिब में खालसा साजना दिवस पर बनाई गई श्री गुरु तेग बहादर यात्री निवास सराय को कोरोना वायरस के चलते अस्थायी तौर पर अस्पताल बना दिया गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने गत देर रात कोरोना वायरस के चलते मानवता की भलाई के लिए ‌यह अहम फैसला लिया है। इसके तहत श्री गुरु तेग बहादर यात्री निवास सराय के 170 कमरे और 33 हाल कमरे सेनिटाइज किए गए हैं। शिरोमणि कमेटी के कर्मचारियों ने साफ-सफाई और सेनिटाइज कर इसको तैयार किया है।

आनंदपुर साहिब में 300 साला खालसा साजना दिवस के लिए बनाई गई सरां को तमाम आधुनिक सुविधाओं के साथ लैस किया है, जिसमें गीजर, बेड, हर कमरे के साथ शौचालय और कुर्सी-टेबल तथा अन्य जरूरी समान कमरे में उपलब्ध है। श्री गुरु तेग बहादर यात्री निवास का दौरा जिले के एडीसी दीपशिखा व एसडीएम कन्नू गर्ग ने किया और प्रबंधों को लेकर तमाम बैठकें भी की तथा गहराई से जांच की। इसके बाद ही इसे अस्थायी अस्पताल बनाया गया है। एडीसी ने बताया कि सराय में 400 मरीजों को रखा जा सकता है। उनकी संभाल करने के लिए उनके पास सेहत विभाग के स्टाफ के अलावा 100 वालंटियर तैयार हैं।

670 सैंपल में से 523 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव

रोपड़ | डीसी रोपड़ सोनाली गिरि ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 14 हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 670 सैंपल लिए गए थे जिनमें से 523 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव है तथा 134 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि जिले में 17 केस पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें से 14 केस एक्टिव हैं (रोपड़ जिले के 1 डीएमसी लुधियाना और 1 एसबीएस नगर, 1 अमृतसर में दाखिल) और 2 कोरोना मुक्त हो चुके हैं और 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

मरीजों को रखा तो एसजीपीसी देगी लंगर और बाकी सुविधाएं
तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मैनेजर जसवीर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के तालमेल के साथ अभी तक 170 कमरों को अस्थायी तौर पर अस्पताल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अगर भविष्य में यहां पर लोगों को रखा जाता है तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से लंगर व अन्य सुविधा प्रदान की जाएगी।

चर्चा- विदेश से लोगों को लाने की तैयारी कर रही है सरकार और प्रसाशन
सरकार द्वारा विदेशों में फंसे पंजाबियों को लाने की तैयारी हो रही है। इसमें चर्चाएं चल रही हैं कि विदेश से आने वाले पंजाबियों को क्वारेंटाइन करने के लिए सराय को तैयार किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
170 rooms and 33 large halls in the inn, attached bathrooms with all, arrangement of keeping 400 patients




4

45 दिनों के बाद तहसील में रजिस्ट्रियां व अन्य काम हुए शुरू, सेवा केंद्र बंद रहे

पिछले 45 दिनों के लाॅकडाउन व कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन के आदेश पर शुक्रवार से जिले की सभी तहसीलों में रजिस्ट्रियों का काम काज शुरू हुआ। तहसील खुलते ही तहसील में काम करते इकरारनामा नवीस, टाईपिस्ट, फोटोस्टेट, अष्टामफरोश , फोटोग्राफर व काम करवाने को आने वालों से तहसील में रौनक लौट आई।
नोटरी पब्लिक विनोद कुमार बांसल, दर्शन गुप्ता एडवोकेट, सुमित शर्मा एडवोकेट, और परमिन्दर कुमार, दिनेश शर्मा, योगराज शर्मा आदि वसीकानवीसों ने बताया कि जिस दिन से लॉकडाउन लगा था उसी दिन से वह कामकाज शुरू होने का इंतजार कर रहे थे।
टाईपिस्ट बलकरन खारा, जतिन्दर कुमार कक्कड़िया, कृष्ण लाल और अष्टाम फरोश करमजीत सिंह, हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनके परिवार में कई सदस्य हैं। लॉकडाउन के कारण कोई आमदन न होने के चलते गुजारा मुश्किल हो गया था। तहसीलदार कोटकपूरा रजिन्दर सिंह सरां और नायब तहसीलदार चरणजीत सिंह वडिंग ने बताया कि आज कई लोग रजिस्ट्रियां करवाने के लिए तहसील में आये हैं जो सभी कुछ बंद होने के कारण अपने कागज पत्र तैयार करवा रहे हैं कागज तैयार होने पर रजिस्ट्रियां की जाएंगी।
तहसील कॉम्प्लेक्स में काम करते टाइपिस्ट, अष्टाम फरोश, वसीकानवीस, आदि को तहसीलदार ने सेनिटाइजर, मास्क, और दस्ताने आदि उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि आज सरकार के ऐलान बाद भी सेवा केंद्र नहीं खोले गये।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After 45 days, registries and other work started in Tehsil, service centers remained closed




4

मां-पिता और 4 भाई-बहनों का सहारा था 29 साल का राजेश, अब परिवार का छिना सहारा

(सुरजीत मोगा )पंजाब-हरियाणा की सीमा से सटे मानसा के गांव राजराणा के नायक राजेश कुमार 4 मई को जेएंडके के हंदवाड़ा में हुई आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। 29 साल के इस वीर ने मातृभूमि का कर्ज अदा तो कर दिया। मगर परिवार जिसने मजदूरी कर 3 बेटों में से मझले बेटे राजेश को सेना में भेजा वह अब अकेला पड़ गया है। परिवार टूट गया। है। मां नायक बेटे का सेहरा सजाए रह गई और बेटा भाइयों और पिता को आत्मनिर्भर बनाने का सपना दिल में लिए देश पर कुर्बान हो गया। परिवार के लिए इस दुख को भुलाना मुश्किल हो गया है। क्योंकि राजेश के बाद परिवार का कोई आर्थिक सहारा नहीं रहा है।

सालों बाद मुिश्कल से खुशी के पल आए थे

आंखों में बेचेनी, वर्दी पर हाथ... कई दिनाें से बेटे के लाैटने का इंतजार कर रही मां सपने पल भर में चूर हाे गए। बेसुध मां बार-बार बेटे की वर्दी पर निगाह टिकाए बैठी रहती हैं कि शायद बेटा आकर बोले... मां मैं आ गया। शहीद नायक की मां बदामी देवी नम आंखों से बतातीं हैं कि... सारी उम्र हम मेहनत मजदूरी करते रहे... बेटा भर्ती हुआ तो लगा खुशियां आने वाली हैं। घर ठीक नहीं था। उसे हमारी चिंता लगी रहती थी। उसने हमें सुख के दिन दिखाने को पहले घर ठीक कराया। जब उसे शादी को कहते तो वह बोलता... मां पहले बहन की शादी हो जाए, फिर आपके लिए घर बनवा दूं। अपने लिए तो उसने कभी कुछ सोचा ही नहीं। उसे नहीं पता था कि जिसके सिर पर वह सेहरा बांधने की आस लगाए बैठी है, उसकी अर्थी भी उसकी बूढ़ी आंखों को देखनी होगी।

पापा... जल्दी घर आऊंगा, काम में हाथ बटाऊंगा
बेटा राजेश इस बार छुट्टी काटकर यह बोलकर गया था कि पापा इस बार मैं जल्द आऊंगा और खेत के काम में हाथ बटाऊंगा। मगर उसके साथ गांव करंडी का भी एक नायक उसकी यूनिट में ही तैनात था जो पहले छुट्‌टी आया था। इसी दरमियान लॉकडाउन हो गया और वह जवान वापस ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाया। इससे राजेश कुमार को छुट्टी मिलने में देरी हो गई। अगर लॉकडाउन न हुआ होता तो राजेश छुट्‌टी पर घर आ गया होता। जब बेटी की शादी थी तो हमारे पास पैसों की कमी थी तब राजेश ने हौसला दिया था कि पापा शादी में पैसे की फिक्र न करें। उसके इन्हीं शब्दों ने वर्षों से चेहरे पर मुस्कराहट भरकर पूरी जिंदगी की थकान को दूर कर दिया था। खुशी से बेटी की शादी कराई थी।राम सिंह गोदारा, नायक राजेश के पिता

पिता को ठेके पर जमीन लेकर खेती की थी योजना

गरीब परिवार का राजेश सहारा था। सेना में भर्ती होने के बाद पहले छोटी बहन की शादी की। फिर घर पक्का करवाया। अब पिता व दोनों भाइयों को आत्मनिर्भर बनाने का सपना सजो रहा था। राजेश के कहने पर उसके पिता ने डेढ़ एकड़ जमीन ठेके पर लेकर बेटों सहित उस पर खेती शुरू की थी। मगर अब हौसले एक बार फिर पस्त हो गए। पिता राम सिंह के मुताबिक नायक राजेश प्लस टू के बाद 2010 में भर्ती हो गया था। पढ़ाई के साथ राजेश कुश्ती के खेल में रुचि लेता था। नायक राजेश ने कुश्ती के कई टूर्नामेंट में फर्स्ट स्थान हासिल कर ईनाम भी जीते हुए थे। परिवार के पांच भाई बहनों में राजेश मंझला था। इसी पर पूरा परिवार आश्रित था। दो भाई और पिता मजदूरी करते थे जो अब राजेश के कहने पर जमीन ठेके पर लेकर खेती करने लगे थे। वहीं, परिवार पर संकट छाने के बाद पंजाब सरकार ने भी आर्थिक मदद का ऐलान किया है। इससे परिवार को उम्मीद जगी है कि उनका थोड़ा सुधार हो सकेगा।

शहीद के लिए भास्कर अपील

मानसा के 29 साल के शहीद नायक राजेश कुमार 4 मई को जेएंडके के हंदवाड़ा में देश के दुश्मनों का सफाया करने के दौरान शहीद हो गए। भीषण आर्थिक हालात से गुजर रहे अपने परिवार का वही सहारा थे। उनके परिवार की आर्थिक हालत सही नहीं है। भास्कर की अपील है कि अगर आप मदद करना चाहते हैं तो उनके पिता राम कुमार के मोबाइल नंबर 9068834115 पर संपर्क कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्दी पर हाथ... कई दिनाें से बेटे के लाैटने का इंतजार कर रही मां।




4

10 लोग महाराष्ट्र से लौटे, 104 में से 84 केस एक्टिव

जिले में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ तथा कुल 18 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इन मामलों में से 10 लोग महाराष्ट्र से लौटे हैं। इसके अलावा पांच मामलों में कोरोना पॉजिटिव लोग दूसरे प्रदेशों या जिलों से पंजाब में आए हैं, जबकि तीन मामलों के बारे में अभी तफ्तीश की जा रही है कि वे कहां से संक्रमित हुए हैं। इस तरह जिले में अब तक कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा अब 104 पर पहुंच गया है। एक्टिव मामलों की संख्या 84 हैं, जिनका नवांशहर के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जबकि 18 कोरोना मरीज ठीक होकर घरों को जा चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. रजिंदर भाटिया ने बताया कि सभी लोगों को अस्पताल या घरों में क्वारेंटाइन किया हुआ था। हालांकि जिन लोगों के संपर्कों के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है, उनके गांवों व इलाकों को सील करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

डॉ. सुक्खी का पेशेंट निकला कोरोना पॉजिटिव, सेल्फ क्वारेंटाइन

जिले के 18 पॉजिटिव मरीजों में से एक माछीवाड़ा का है जो बंगा के विधायक डॉ. एसके सुक्खी से अपने नाक में रसोली का इलाज करवाने के लिए था। कुछ दिनों पहले वे उनके अस्पताल में आया था तथा इस दौरान वे अस्पताल के स्टाफ के चार लोगों के संपर्क में आया। डॉ. सुक्खी ने बताया कि वह उस दिन अभी अस्पताल नहीं पहुंचे थे तो उन्होंने उसे सलाह दी की रसोली की सर्जरी से पहले वे कोरोना टेस्ट करवाएं। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने स्टाफ के चार कर्मचारियों को क्वारेंटाइन में भेज दिया है तथा उनका सैंपल लेने व टेस्ट आने के बाद ही आगे अस्पताल चलाने पर विचार करेंगे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार तक उन्होंने खुद भी घर में अकेले ही रहने का फैसला किया है तथा स्टाफ की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे के संबंध में फैसला लिया जाएगा। फिलहाल सेहत विभाग की टीम इस मरीज को माछीवाड़ा ले गई है जो कि लुधियाना में है। ‌उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल इस समय कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी तनदेही के साथ लगे हुए हैं। मगर इस समय सबसे अधिक जरूरत प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारियों को सरकार की ओर से प्रोत्साहित करने की है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में काम करने वाले सेहत कर्मचारियों का सरकार को बीमा करवाना चाहिए तथा उनके लिए भी कोई योजना बनानी चाहिए।
गांव गुणाचौर, कमाम और गरचा से सामने आए तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज, ढाहां में किया क्वारेंटाइन

सिविल अस्पताल मुकंदपुर के एसएमओ डॉ. रविंदर सिंह ने बताया कि जिनकी शुक्रवार को रिपोर्टें सामने आई हैं और इनमें गांव गुणाचौर से राज कुमार (22), गांव कमाम से रछपाल कौर (20) तथा गरचा से बलकार सिंह (40) कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद उन्हें ढाहां के क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया। उधर, बंगा के तहसीलदार अजीतपाल सिंह तथा थाना मुकंदपुर के एसएचओ पवन कुमार ने तीनों गांवों को सील करवाया।

थाना पोजेवाल के एसएचओ रघुवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जैसे ही 40 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट आई तो पता चला कि गांव मंगूपुर व माहीपुर के दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हैं, जोकि महाराष्ट्र से आए हैं। दोनों को उक्त गांवों के स्कूलों में बनाए क्वारेंटाइन सेंटरों में भेदा और आशा वर्कर राकेश कुमारी मंगूपुर व सुनील कुमारी माहीपुर ने कोविड आरआर टीम को सूचित किया। टीम के इंचार्ज डॉ. भूपिंदर कुमार अपनी टीम सदस्यों साथ पहुंचे और दोनों संक्रमित व्यक्तियों के सैंपल लिए। टीम में क्रांतिपाल सिंह, सुनील कुमार, वरुण कुमार थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 people returned from Maharashtra, 84 cases out of 104 active




4

सूबे में कोरोना से 3 और मौत, 6 दिन में 11 मौतें; 40 नए पॉजिटिव

सूबे में शुक्रवार को 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो हुई। 2 मौत मोहाली जबकि एक होशियारपुर से है। कोरोना संक्रमण से पिछले 6 दिनों में 11 मौत हो चुकी हैं। सूबे में मृतकों का आंकड़ा 31 हो गया है। मोहाली के जीरकपुर में रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वह कैंसर का उपचार करवा रहे थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव थी। चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में पुलिस द्वारा भर्ती करवाए गए व्यक्ति की मौत होने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। होशियारपुर के कोरोना पॉजिटिव मरीज हरनेक सिंह (37) की अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में शुक्रवार को मौत हो गई। अब तक होशियारपुर के तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 3 मई को सूबे में 3 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई थी। 4 व 5 मई को 1-1 जबकि 6 मई को 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने दम तोड़ा। 7 मई को एक जबकि 8 मई को फिर तीन मरीजों की मौत हो गई। शुक्रवार को ही सूबे के 9 जिलों से 40 नए केस पॉजिटिव भी आए। इनमें 20 श्रद्धालु हैं। नवांशहर में सबसे ज्यादा 17 केस पॉजिटिव आए। सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 1757 हो गई है। 5000 लोगों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। सूबे में अब तक 157 मरीज ही ठीक हो पाए हैं। यह आंकड़ा राष्ट्रीय स्तर पर ठीक हो चुके मरीजों के मुकाबले काफी कम है।
जालंधर में 7 नए मरीज, अब तक 155 हुए पॉजिटिव केस

जालंधर में 7 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को संख्या 155 पहुंच गई है। शुक्रवार को 4 साल के बच्चे समेत चार पॉजिटिव केस बस्तीयत क्षेत्र से हैं। जिनमें 35 व 49 साल के पुरुष और 27 साल की महिला शामिल हैं। इनके अलावा 3 केस हजूर साहिब के श्रद्धालु हैं। तीनों महिलाएं हैं जिनकी आयु क्रमश: 30,35, 55 साल है। यहां रिपोर्ट निगेटिव आने पर 7 मरीजों को छुट्‌टी भी दे दी गई। इनमें दो बच्चे शामिल हैं। पटियाला में 2 नए केस में एक युवती राजपुरा में और समाना के धनेठा में एक श्रद्धालु पॉजिटिव आया। फतेहगढ़ साहिब में 4 नए केस। इनमें से 3 कंबाइन अाॅपरेटर अाैर एक हजूर साहिब से लाैटे ड्राइवर के सम्पर्क में रहा है। तरनतारन में 48 रिपोर्ट में से में 4 लोग पॉजीटिव पाए गए। तरनतारन में कुल मरीजों की संख्या 161 हो गई है। पठानकोट में दो नए केस श्रद्धालू हैं।

सुखद तस्वीर... लुधियाना में एसएचओ अर्शप्रीत और जालंधर में 7 मरीजों को छुट्‌टी

डीएमसी अस्पताल में भर्ती बस्ती जोधेवाल की एसएचओ अर्शप्रीत कौर को 21 दिन बाद पांचवी रिपोर्ट निगेटिव रही। उनकी तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। चौथी और पांचवी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्‌टी दे दी गई। सूबे में कुल 10 मरीज ठीक हो चुके हैं।
कोरोना का कहर झेल रहे जालंधर में शुक्रवार को राहत भी बरसी, कुल 7 मरीजों को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त करार देते हुए निगेटिव आने पर छुट्‌टी दे दी गई। इसके सिविल से कोरोनावायरस से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 19 पहुंच गई है।

पेशेंट निकला पॉजिटिव, अस्पताल व बैंक समेत 150 लोग क्वारेंटाइन
नवांशहर में नाक की हड्‌डी का इलाज करवाने गए लुधियाना के एक किसान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसका इलाज कर रहे अस्पताल के स्टाफ को क्वारेंटाइन किया गया है। वहीं लुधियाना प्रसासन के मुताबिक किसान गांव के ही बैंक में भी गया था। प्रशासन ने बैंक की इमारत सील करते हुए बैंक के स्टाफ समेत 150 लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया है।

नवांशहर देगा फिर टेंशन
नवांशहर में शुक्रवार को एक बार फिर 18 नए पॉजेटिव केस सामने आए हैं। इनमें 10 श्रद्धालु हैं। इसके अलावा पांच मामलों में कोरोना पॉजिटिव लोग दूसरे प्रदेशों या दूसरे जिलों से पंजाब में आए हैं, जबकि तीन मामलों में तफ्तीश की जा रही है कि वे कहां से संक्रमित हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 more deaths from corona in the province, 11 deaths in 6 days; 40 new positive




4

बाजारों में पैदल और दोपहिया वाहनों को अनुमति, कंटेनमेंट जोन के 24 गांवों व वार्डों में ढील नहीं

जिला मैजिस्ट्रेट विनय बुबलानी ने जिले में कोविड-19 कर्फ्यू व लॉकडाउन के देखते हुए अतिरिक्त प्रमुख सचिव (गृह), पंजाब सरकार, गृह मामला और न्याय विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिले की हद में आम लोग की जरूरतों के साथ संबंधित दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ‘रोस्टर’ के अनुसार खोलने की अनुमति दी है। दुकानों में खरीददारी के लिए बाजार जाते समय पैदल या केवल दोपहिया वाहन का ही इस्तेमाल किया जा सकता है, दोपहिया वाहन पर केवल एक ही व्यक्ति को बैठने की आज्ञा होगी।

कनटेनमेंट जोन यानि जिन 24 गांवों व वार्डों को सील किया गया है में यह ढील लागू नहीं होगी। डीएम द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार जिले में दूध डेयरी, मिल्क बूथ, प्लांट, दवा, मिठाई, हलवाई, कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउसिंग सर्विस संबंधित दुकानें सप्ताह के सभी दिन खुलने की छूट दी है। इसके अलावा पेट्रोल व डीजल पंपों को खोलने के आदेश संबंधित डीएम द्वारा पहले जारी किए गए आदेश ही लागू रहेंगे। ग्रामीण इलाकों में वह सभी दुकानें जो कि शॉप्स और इस्टेबलिशमेंट एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर्ड हैं (मल्टी ब्रांड और सिंगल ब्रांड मॉल्ज को छोड़ कर), वह अपने मजदूरों की कुल संख्या के 50 प्रतिशत के साथ खुल सकती है।

शहरी इलाकों में वह दुकानें जो कोई कि एक ही समान की, अन्य दुकानों और रिहायशी इलाकों में स्थित दुकानों को खोलने की मंज़ूरी होगी, ई -कामर्स कंपनियों को केवल जरूरी वस्तुओं की सप्लाई के लिए आज्ञा होगी।
डीएम : यह दुकानें खुलेंगी पूरा सप्ताह
डीएम के अनुसार किराना, फल, सब्जियां, पीने वाला पानी, ब्रेड-बेकरी, आटा चक्कियां, एलपीजी गैस एजेंसियां, लेबोरटरियों, सर्जीकल, पशुओं के लिए हरा चारा, पशु फीड, पोल्ट्री फीड, ताजा मीट, मछली, पोल्ट्री, अंडा, साइकिल, दो पहिया और चार पहिया वाहनों के साथ संबंधित दुकानें और ऑटो मोबाइल एजेंसियां रिपेयर और स्पेयर पार्टस (केवल सर्विस और रिपेेयर), टायर पंक्चर, कोरियर सर्विस, ईंट के भट्ठे, खादें, बीज, कीड़ेमार दवा आदि, इलेक्ट्रॉनिकस, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर के नए समान/मरम्म्त, लकड़ी चीरने वाले आरे आदि संबंधित दुकानें सोमवार से शनिवार तक खोलेंगी।

ये बंद रहेंगे : नाई, ब्यूटी पार्लर, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मार्केट, मार्केट कॉम्पलेक्स, शॉपिंग माल

सोमवार, बुधवार व शुक्रवार खुलेंगी यह दुकानें
-डीएम के अनुसार सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मोबाइल रिपेयर, रिचार्ज, टेलीकॉम ऑपरेटर्स और एजेंसियां, हार्डवेयर, पेंट, कंस्ट्रक्शन मटीरियल, लोहा सीमेंट, सरिया, प्लाई, सेनेटरी, एल्यूमीनीयम, शीशा के साथ सबंधित, बोरिंग वर्कस, वेल्डिंग की दुकानें खुलेंगी।

यह दुकानें सिर्फ मंगलवार व शुक्रवार ही खुलेंगी
डीएम के अनुसार मंगलवार और शुक्रवार को मनियारी, कपड़ा, रेडिमेड कपड़ा, ड्राइक्लिन, हैंडलूम, फोटोस्टेट, स्टेशनरी, थैला, चमड़े की वस्तुएं, प्रिटिंग प्रेस, खेल का समान, गिफ्ट, खिलौने की दुकानें खुलेंगी।

यह दुकानें मंगलवार और शुक्रवार सिर्फ दो दिन ही खुलेंगी
मंगलवार और शुक्रवार वाले दिन जूते, दर्जी, लेंसों व गोटा किनारी, फर्नीचर, कारपेंटर, मनीग्राम, वेस्टर्न यूनियन, टिंबर मर्चेंट की दुकानें खुलेंगी।

यह दुकानें बुधवार व शनिवार को खुलेंगे
डीएम के अनुसार बुधवार और शनिवार को ज्यूलरी, बर्तन भंडार, क्रॉकरी, प्लास्टिक, ऐनके, घड़ियां, गैस चूल्हे रिपेेयर, फोटोग्राफर की दुकानें खुलेंगी। इसके अलावा पेट्रोल व डीजल पंपों को खोलने के आदेश संबंधित डीएम द्वारा पहले जारी आदेश ही लागू रहेंगे।

कोविड-19 से बचाव संबंधी निर्देशों का करना होगा पालन

डीएम के अनुसार उक्त दुकानों को खोलने की इजाजत इन शर्तों के तहत दी गई है कि कोविड-19 संबंधित प्रोटोकोल की पालना में सैनिटाइजर की सुविधा, कम से कम 2 मीटर की दूरी और हरेक व्यक्ति द्वारा अपने मुंह पर मास्क लगाना यकीनी होगा। संबंधित दुकान मालिक द्वारा हर प्रकार की कोरोना वायरस के साथ संबंधित सावधानियों की पालना करनी जरूरी होगी और सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने के लिए दुकान के बाहर 2-2 मीटर की दूरी पर चूने आदि के साथ सड़क के एक तरफ़ सर्कल बनाए जाएं और इन सर्कलों में ही ग्राहकों को खड़ा किया जाए। इसके अलावा संबंधित दुकान मालिक काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सफाई (सेनिटेशन और हाईजिन) सबंधी जारी सलाह की पालना भी यकीनी बनाएंगे।

जिला व्यापार मंडल ने जताया आभार

इस मौके पर जिला व्यापार मंडल के सीनियर वाइस प्रधान प्रवीन भाटिया ने दुकानों को रोस्टर के अनुसार खोलने के लिए जिला प्रशासन, डिप्टी कमिश्नर विनय बुबलानी, विधायक अंगद सिंह व एसएसपी अलका मीणा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से जारी ताजा दिशा- निर्देशों के तहत बीते करीब 8 हफ्तों से बंद पड़े विभिन्न प्रकार के व्यवसाय को खोलने की अनुमति से लोगों/दुकानदारों को कुछ राहत मिली है। जबकि प्रशासन की ओर से बाजारों में दो पहिया वाहन चलाने की अनुमति भी लोगों के हित में है। उन्होंने प्रशासन का आभार जताया।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर विनय बुबलानी ने व्यापार मंडल के सदस्यों को अपील करते हुए कहा कि दुकानें खोलते समय जनता की सहूलियतों का भी विशेष ध्यान रखा जाए। हर दुकानदार लोगों के हाथ सेनिटाइज करना यकीनी बनाए। सफेद चूने से दुकानों को बाहर घेरे बनाए जाएं ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंह रखें।





Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today