4

कोरोना महामारी के बीच बेघर लोगों को 400 मोबाइल फोन डोनेट करेंगी 'लव मी लाइक यू डू' सिंगर एली गोल्डिंग

कोरोनावायरस महामारी के बीच जहां सेलेब्स खाना और आर्थिक मदद आगे आए हैं। वहीं, सिंगर एली गोल्डिंग का प्लान थोड़ा अलग है। एली चाहती हैं कि, महामारी के बीच सभी लोग आपस में कनेक्टेड रहें। मिरर के मुताबिक इसलिए सिंगर 400 मोबाइल फोन दान करेंगी। इतना ही नहीं, डोनेट किए जा रहे मोबाइन फोन में इंटरनेट रीचार्ज भी होगा।

सिंगर अपनी मैनेजमेंट टीम टेप म्यूजिक के साथ मिलकर यह डोनेशन करेंगी। सिंगर ने बताया कि, हम सभी कोरोनावायरस को लेकर काफी चिंतित हैं, लेकिन जो लोग बेघर हैं वे इस महामारी के चलते ज्यादा खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि, इससे पहले सरकार बेघर लोगों की काफी मदद कर रही है। लेकिन मुझे फिर भी लगता है कि कई लोगों को अब भी मदद की जरूरत है। सिंगर ने कहा कि, मैं उन्हें आपस में जुड़े रहने में मदद करूंगी।

होमलेस चैरिटी क्राइसिस ने बताया कि, यह डोनेशन 15 अप्रैल से शुरु हो चुका है। यह मदद उन लोगों को मिलेगी जो बेघर थे, लेकिन फिलहाल लंदन की होटल में हैं। कोरोना महामारी के दौर में सिंगर भी पति कैस्पर जॉप्लिंग के साथ घर में हैं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं एली
आम लोगों की तरह लॉकडाउन के बीच घर में कैद एली अपना वक्त सोशल मीडिया पर गुजार रही हैं। सिंगर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वर्कआउट वीडियो शेयर करती रहती हैं। मिरर के मुताबिक साथ ही सिंगर ने कंफर्म किया है कि वे 18 अप्रैल को होने जा रहे कॉन्सर्ट वन वर्ल्ड टुगेदर एट होम में भी हिस्सा लेंगी। ग्लोबल सिटीजन के इस ईवेंट से होने वाली कमाई को स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Love Me Like You Do' singer Ellie Goulding to donate 400 mobile phones to homeless people amid Corona epidemic




4

लॉकडाउन के बीच फार्महाउस पर 84 साल के धर्मेंद्र ने ट्रैक्टर से जोता खेत, कहा-'इससे थोड़ी एक्सरसाइज हो जाती है'

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र लॉकडाउन का समय मुंबई के पास स्थित अपने फार्महाउस पर बिता रहे हैं। 84 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लॉकडाउन लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर भी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक 18 सेकंड का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ट्रैक्टर पर बैठकर अपना खेत जोतते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र वीडियो में कहते हैं, दोस्तों कहते हैं आप, इतना छोटा खेत तो मैं जैसे-तैसे जोत लेता हूं, इसमें थोड़ी एक्सरसाइज हो जाती है।


कैप्शन में लिखा, कोरोना को हराना है: इस वीडियो के साथ कैप्शन में धर्मेंद्र ने कोरोनावायरस को हराने का मैसेज देते हुए लिखा,'कोरोना के खिलाफ जंग में आप सबका हौसला बढ़ाने के लिए कहता हूं-कोरोनावायरस जानो जांबाज हैं हम, आफत ए कोरोना तेरे कातिल, इंसानियत के आलमदार हैं हम'।

कोरोना हमारे बुरे कर्मों का फल : धर्मेंद्र
इससे पहले भी धर्मेंद्र फैन्स से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और घर में रहने की अपील कर चुके हैं। धर्मेंद्र ने कहा था, "आज इंसान अपने गुनाहों की सजा पा रहा है दोस्तों। ये कोरोना हमारे बुरे कर्मों का फल है। हमने इंसानियत से मोहब्बत की होती, इंसानियत से प्यार किया होता तो ये घड़ी कभी नहीं आती। आज भी सबक ले लो इससे। मिल-जुलकर रहो, इंसानियत से प्यार करो। इंसानियत को जिंदा रखो।"इसके आगे धर्मेंद्र ने हाथ जोड़कर इमोशनल होते हुए कहा, "आज मैं ये बहुत दुखी होकर कह रहा हूं। उसके(भगवान के) लिए, अपने लिए, अपने बच्चों के लिए, दुनिया के लिए, इंसानियत के लिए एक हो जाओ।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
veteran actor Dharmendra at the age of 84, ploughs a farm in new video, shares it with a motivational message




4

हिना खान की शॉर्ट फिल्म 'स्मार्ट फोन' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 24 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस हिना अब फिल्मों की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। फिल्म ‘हैक्ड’ के बाद जल्द हिना खान अपने फैंस के लिए शॉर्ट फिल्म ‘स्मार्ट फोन' लेकर आ रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी अब रिलीज कर दिया गया है जिसमें हिना खान कुणाल रॉय कपूर की वाइफ के किरदार में हैं।

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्मार्ट फोन शॉर्ट फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी है। इसके साथ हिना लिखती हैं, ‘स्मार्ट फोन ट्रेलर। जब एक औरत का स्मार्टफोन इस्तेमाल करना उसे शहर के तौर तरीकों में यूनीक तरीके से ढालता है। एक कॉमन रियलिटी एक अनकॉमन तरीके से’। इसके साथ हिना ने इस शॉर्टफिल्म की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए बताया कि इसे उल्लू एप्प पर 24 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है।

ट्रेलर देखकर पता चलता है कि हाउस वाइफ सुमन का किरदार निभा रहीं हिना खान शहर के तौर तरीकों में ढलने की कोशिश में लगीहैं। उनके पति कुणाल रॉय कपूर एक एडवांस व्यक्ति हैं जो अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन और दोस्तों के साथ जुआं खेलने में बिताते हैं। एक दिन अचानक सब हारने के बाद कुणाल जुएं की बाजी में अपनी पत्नी को दाव पर लगा देते हैं जिसके बाद कहानी बदल जाती है।

अंकुश भट्ट के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म को 24 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू एप्प पर रिलीज किया जाएगा। हिना खान और कुणाल रॉय के अलावा अक्षय ओबेरॉय भी अहम किरदार में नजर आने वालहैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hina Khan's short film 'Smart Phone' trailer released, will be released on March 24 on OTT platform




4

45000 मुंबईकरों के बाद सोनू सूद ने ली 25000 प्रवासी मजदूरों की जिम्मेदारी, रमजान में खाना मुहैया करा रहे

हर दिन 45000 मुंबई वासियों को भोजन उपलब्ध करा रहे सोनू सूद ने अब 25 हजार प्रवासी मजदूरों के लिए खाना उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे रमजान में इन मजदूरों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। बताया जाता है कि जब किसी ने उन्हें यह जानकारी दी कि कर्नाकट, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के कुछ मजदूर भिवाड़ी में फंसे हुए हैं तो उन्होंने वहां कुछ रसोईघरों की व्यवस्था कराई, ताकि रोजे रखने वाले मजदूरों को खाना उपलब्ध कराया जा सके।

'हमारा एक-दूसरे के साथ खड़ा होना जरूरी'
अभिनेता ने एक बातचीत में कहा, "मैंने यह तय किया है कि पवित्र महीने में उनकी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। इस कठिन समय में हमारा एक-दूसरे के साथ खड़ा होना जरूरी है। इस पहल के माध्यम से हम खास तरह का खाना उपलब्ध कराएंगे, ताकि वे दिनभर रोजा रखने के बाद भी भूखे न रहें।" रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू ने 1.50 लाख मील उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।

अपना होटल डॉक्टर्स को ऑफर कर चुके
इससे पहले सोनू ने मुंबई में अपना होटल मेडिकल प्रोफेशनल्स को ऑफर किया था, ताकि वे इसे कोविड-19 महामारी के बीच वेकअप के तौर पर अपना निवास बना सकें। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "यह मेरा सौभाग्य है कि मैं देश के डॉक्टर्स, नर्सेस और पैरा मेडिकल स्टाफ की थोड़ी-बहुत मदद कर पाने में सक्षम हूं, जो कि दिन रात लोगों की जिंदगियां बचाने में लगे हुए हैं। वे मुंबई के अलग-अलग इलाकों से हैं और उन्हें आराम के लिए जगह की आवश्यकता है। हमने म्युनिसिपल और प्राइवेट हॉस्पिटल्स से संपर्क किया है, ताकि वे उन्हें हमारी इस सुविधा के बारे में जानकारी दे दें।"

सोनू ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के साथ भी करार किया है और अंधेरी, जोगेश्वरी, जुहू और बांद्रा के 45 हजार मुंबईकर्स को हर दिन खाना उपलब्ध करा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Sood providing food to 25,000 migrant workers during Ramzan




4

किआरा को फिर याद आया बचपन, 24 साल पुराने वीडियो में बेस्ट फ्रेंड के साथ बर्थडे मनाती दिखीं

लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस किआरा आडवाणी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इन दिनों एक नई सीरीज #thewonderyears शुरू की है, जिसके तहत वे अपने बचपन के वीडियोज शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने दो नए वीडियो और शेयर किए हैं, जिसमें से एक में वे अपनी मां से कह रही हैं कि 'मैं इंतजार करते-करते परेशान हो चुकी हूं।' वहीं दूसरे वीडियो में वे 24 साल पुरानी अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करती दिख रही हैं।

इनमें से पहला वीडियो 25 जुलाई 1996 का है, जब किआरा मात्र चार साल की थीं। इस वीडियो में नन्हीं किआरा साइकिल पर बैठे हुए अपनी मां से कहती हैं, 'मम्मी मैं इंतजार करते-करते तंग आ गई हूं और अब मुझे लग रहा है कि मुझे जाना चाहिए।' इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इस वक्त भी मेरी मानसिक स्थिति ऐसी ही है... लेकिन किसी को भी बाहर नहीं जाना है। घर प्यारा घर।'

बर्थडे का 24 साल पुराना वीडियो शेयर किया

एक अन्य वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शुक्रवार को शेयर किया, जो कि 31 जुलाई 1996 यानी किआरा के जन्मदिन का है। इसमें वे अपनी दोस्त अनुजा के साथ मोमबत्तियां बुझाती नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त, रीढ़ की हड्डी, जीवनरेखा और आत्मीय बहन अनुजा शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हम दोनों 1996 से एक-दूसरे की बर्थडे कैंडल्स बुझाती आ रही हैं।'

इससे पहले भी शेयर कर चुकीं दो वीडियो

इससे पहले भी किआरा ने 24 साल पुराने अपने दो थ्रोबैक वीडियो शेयर किए थे। जिनमें से एक में वे हाथ में सिंड्रेला कप लिए 'रुह आफजा' पीती दिखीं थीं। वहीं दूसरे में वे बैले डांसर जैसी ड्रेस पहने भरतनाट्यम करती नजर आई थीं।

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किआरा का जन्म 31 जुलाई 1992 को हुआ था। उनका असली नाम आलिया है। (फोटो और वीडियो साभारः किआरा के सोशल मीडिया अकाउंट से)




4

जावेद अख्तर ने कहा- 47 साल पुराना दोस्त खो दिया, ऋषि कपूर के साथ पहली मुलाकात का किस्सा भी बताया

वेटरन एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद प्रसिद्ध लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने भी उनके लिएसंवेदनाएं प्रकट कीं। अपने ट्वीट में उन्होंने ऋषि को एक प्यारा दोस्त बताते हुए दोनों के बीच हुई पहली मुलाकात का रोचक किस्सा भी बताया। ऋषि कपूर का निधन गुरुवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में हुआ, वे 67 साल के थे।

जावेद अख्तर ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'आज मैंने अपने प्यार दोस्त ऋषि कपूर को खो दिया। हमारी पहली मुलाकात 1973 में बेंगलोर में हुई थी। वे वहां 'बॉबी' के एक चैरिटी शो में हिस्सा लेने आए थे और मैं वहां 'शोले' की शूटिंग के लिए था। हम दोनों शाम को मिले और 47 सालों की दोस्ती शुरू करने के लिए कुछ घंटों तक बात करते रहे। अलविदा प्यारे दोस्त।'

2 साल पहले कैंसर का पता चला था

साल 2018 में ऋषि कपूर को ल्यूकेमिया यानि ब्लड कैंसर होने का पता चला था, जिसके बाद वे इलाज के लिए अमेरिका गए थे। वहां 11 महीने रहने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे। अमेरिका में पूरे वक्त उनके साथ उनकी पत्नी नीतू ही थीं। रणबीर कपूर कई बार उनसे मिलने न्यूयॉर्क गए थे। कुछ दिनों पहले ऋषि ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'अब मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं। और कोई भी काम कर सकता हूं। सोच रहा हूं कि एक्टिंग दोबारा कब शुरू करूं। पता नहीं लोगों को अब मेरा काम पसंद आएगा भी या नहीं। न्यूयॉर्क में मुझे कई बार खून चढ़ाया गया था। तब मैंने नीतू से कहा था- उम्मीद करता हूं कि नए खून के बावजूद मैं एक्टिंग नहीं भूलूंगा।'

फरवरी में दो बार अस्पताल में भर्ती हुए थे

ऋषि ऋषि कपूर इस साल फरवरी में दो बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। एक बार जब वे दिल्ली में एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे तो उन्हें वहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय खुद ऋषि ने कहा था कि वे संक्रमण से पीड़ित थे। मुंबई लौटने के बाद उन्हें फिर से वायरल बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी तबीयत जल्दी सुधर जाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।

परिवार ने बताया- ल्यूकेमिया के बावजूद परिवार, दोस्त, फिल्में और खाना उनके फोकस में था

ऋषि कपूर के निधन के बाद परिवार की तरफ से यह मैसेज जारी किया गया- ‘‘दो साल तक ल्यूकेमिया से जंग के बाद हमारे प्यारे ऋषि कपूर का आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर निधन हो गया। अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने कहा कि वे आखिर तक उनका मनोरंजन करते रहे। दो महाद्वीपों में उनका दो साल तक इलाज चला और इस दौरान वे खुशमिजाज और जिंदादिल बने रहे। परिवार, दोस्त, लजीज खाना और फिल्में उनके फोकस में रहीं। इस दौरान उनसे जो भी मिला, वह यह जानकार ताज्जुब में था कि उन्होंने कैसे बीमारी को खुद पर हावी नहीं होने दिया।

दुनियाभर में अपने फैन्स से मिल रहे प्यार के वे कर्जदार थे। उनके जाने के बाद सभी फैन्स यह समझ पाएंगे कि ऋषि चाहते थे कि वे आंसू नहीं, मुस्कुराहट के साथ याद किए जाएं। इस नुकसान के बीच हम यह जान रहे हैं कि दुनिया एक बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है। लोगों की आवाजाही और इनके इकट्‌ठा होने पर पाबंदियां हैं। हम उनके सभी फैन्स, चाहने वालों और दोस्तों से यह गुजारिश करते हैं कि वे नियम-कानूनों का सम्मान करें।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऋषि कपूर के साथ जावेद अख्तर की पहली मुलाकात बेंगलुरु में साल 1973 में हुई थी। जब वे वहां फिल्म 'शोले' की शूटिंग के सिलसिले में गए थे। जबकि ऋषि अपनी फिल्म 'बॉबी' के लिए वहां पर थे।




4

कपूर फैमिली की 4 पीढ़ियों का इलाज करने वाले 92 साल के डॉक्टर ओपी कपूर बोले- पैरी पौना तो ऋषि ही करते थे

लंबे समय तक राेमांटिक औरसदाबहार अदाकार रहे ऋषि कपूर अब नहीं रहे। वे 67 साल के थे। बेबाक और जिंदादिल ऋषि दाे साल से ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से जूझ रहे थे। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।ऋषि को 2018 में कैंसर पीड़ित होने का पता चला था। उन्होंने एक साल तक न्यूयाॅर्क में उसी अस्पताल में इलाज कराया था, जहां उनकी बहन ऋतु का इलाज हुआ था।

कपूर फैमिली की 4 पीढ़ियों का इलाज करते आए डॉक्टर ओपी कपूर ने भास्कर से बातचीत में कपूर परिवार के बारे में कई बातें शेयर कीं।

पैरी पौना तो ऋषिही करते थे

बकौलओपी कपूर -‘मैंने कपूर खानदान में तीन पीढ़ियों की मौतें देख ली हैं। मैं 92 साल की उम्र में यह देखने के लिए जिंदा ही क्यों हूं? 5 साल पहले जब ऋषिलिवर की रिपोर्ट्स लेकर आए तो बहुत डरे हुए थे। कहने लगे- अंकल! डॉक्टर बोल रहा है कि लिवर खत्म है। मैं उन्हें ठाणे ले गया। वहां लिवर टेस्टिंग की एडवांस टेक्नोलॉजी थी। टेस्ट हुए, पर ऐसी कोई बात नहीं थी। ऋषि खुश हुए और मुझे जोर से झप्पी डाल ली। मैंने कहा- ऋषिकम पिया करो, कम खाओ, फैट कम करो। पर, पीना और पंजाबी खाना कपूर खानदान की कमजोरी रही है। ऋषितो हद थे। हालांकि, राजकपूर और शम्मी भी ऐसे ही थे। इन्हें आलू परांठे, गोभी परांठे, बटर चिकन, तंदूरी चिकन, शराब चाहिए ही। ऋषि रेगुलर जिम जाते थे, तब भी...।


ऋषिहमेशा अच्छे व्यवहार के लिए याद रहेंगे। कपूर खानदान में इस वक्त सिर्फ ऋषिथे, जो सबसे ज्यादा वेल बिहेव्ड थे। वे जब भी मिलते, झुककर पैरी पौना (चरण स्पर्श) बोलते। कई साल पहले उन्हें अपनी कुछ रिपोर्ट्स दिखानी थी तो मैंने उन्हें रॉयल वेलिंग्टन स्पोर्ट्स क्लब बुलाया। मैं मीटिंग में था, ऋषिधड़ाक से अंदर आकर पैर छूकर जोर से बोले- पैरी पौना अंकल...। वहां सब हैरान रह गए। आजकल के लोग तो बस थोड़ी सी कमर झुका देते हैं। पैरी पौना तो बस ऋषिही करते थे। ऋषिराजकपूर को सर बोलते थे। मैंने कभी पापा कहते नहीं सुना।


मैंने पृथ्वीराज कपूर का भी इलाज किया है। जब पृथ्वीराज को बताया कि कैंसर है, तो उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई। पूछने लगे- मर जाऊंगा मैं? मैंने कहा- अभी नहीं। फिर कहने लगे- मेरी वजह से कोई प्रोड्यूसर नहीं मरना चाहिए। तब वे 17 फिल्में कर रहे थे। एक-एक कर सारी फिल्में पूरी कीं। उनके बाद ऋतु कैंसर की वजह से दुनिया छोड़ गईं। अब ऋषि को भी यही बीमारी निगल गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रणबीर कपूर, ओपी कपूर, ऋषि कपूर और रणधीर कपूर




4

आज सीता नवमी के दिन खत्म हो रही लव-कुश वाली 'उत्तर रामायण', दूरदर्शन ने 14 दिन में 44 एपिसोड दिखाए

रामानंद सागर के सीरियल 'उत्तर रामायण' का आखिरी एपिसोड आज (शनिवार) रात टेलीकास्ट होगा। दिलचस्प संयोग यह है कि आज माता सीता की जयंती यानी सीता नवमी भी है और रामायण की कथा के अनुसार, उत्तर रामायण की समाप्ति सीता के धरती में समाने के बाद होती है। आखिरी एपिसोड की जानकारी देते हुए प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर पर लिखा है, " दिलचस्प है कि रामायण/उत्तर रामायण का मैराथन ब्रॉडकास्ट आज रात बंद हो जाएगा, जबकि देश सीता नवमी मना रहा है।"

14 दिन में खत्म 44 एपिसोड का शो
'उत्तर रामायण' का पुनः प्रसारण 19 अप्रैल से दूरदर्शन पर किया गया था और 2 मई तक सिर्फ 14 दिन में इसे पूरा कर दिया गया। अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी, स्वप्निल जोशी और मयुरेश क्षेत्रमदे स्टारर इस पौराणिक शो के 44 एपिसोड बनाए गए थे। 1988-89 में इसका ओरिजिनल टेलीकास्ट 44 सप्ताह (हर रविवार) तक हुआ था। 2020 में इसे 10 मई (22 दिन) तक पुनः प्रसारित करने की प्लानिंग थी। लेकिन हर दिन प्रसारण के समय को बढ़ाकर इसे 14 दिन में खत्म कर दिया गया। आखिरी के तीन दिन सीरियल हर दिन दो घंटे दिखाया गया।

शो ने बनाया दर्शकों का विश्व रिकॉर्ड
'उत्तर रामायण' के पुनः प्रसारण ने 'रामायण' की तुलना में ज्यादा पॉपुलैरिटी बटोरी। यही वजह है कि यह एक दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो भी बना। 16 अप्रैल को इस सीरियल के दर्शकों की संख्या 77 मिलियन यानी 7.7 करोड़ से भी ज्यादा थी। जानकारी देते हुए दूरदर्शन ने अपने ट्वीट में लिखा था, "विश्व रिकॉर्ड, दूरदर्शन पर रामायण के पुन: प्रसारण ने दुनियाभर में व्यूअरशिप के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह शो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। जिसे 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों ने देखा।"

गौरतलब है कि 'उत्तर रामायण' ने इंटरनेशनल शोज 'गेम ऑफ थ्रोंस' (एक दिन में 17.4 मिलियन व्यूअर्स) और 'बिग बैंग थ्योरी' (एक दिन में 18 मिलियन से ज्यादा व्यूअर्स) को अपने से बहुत पीछे छोड़ दिया है।

रामायण ने भी बनाया था रिकॉर्ड
'उत्तर रामायण' से पहले इसी सीरियल के पहले भाग 'रामायण' का प्रसारण 28 मार्च से 18 अप्रैल (22 दिन) तक हुआ था। अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी और अरविंद त्रिवेदी स्टारर यह शो पिछले 5 सालों का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना था। इस साल के 13वें सप्ताह में इसकी व्यूअरशिप 556 मिलियन रही थी, जो पिछले पांच साल में किसी भी शो के लिए सबसे ज्यादा थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After Creating World Record Uttar Ramayan Last Episode Will Be Telecast On Saturday Night




4

धर्मेंद्र और हेमा की शादी के 40 साल हुए पूरे, सालगिरह पर इशा देओल ने दी थ्रोबैक तस्वीरों के साथ बधाई

साल 1980 में विवाह के बंधन में बंधे बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र और ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी आज अपनी शादी की 40वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी छोटी बेटी इशा देओल ने कुछ खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीरों के साथ उन्हें बधाई दी है।

एक्ट्रेस इशा देओल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इनके साथ बधाई देते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं, शादी की सालगिरह की बधाई हो मेरे डार्लिंग पैरेंट्स। मेरी मम्मा और पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और भगवान से दुआ करती हूं कि आप दोनों अनगिनत सालों तक साथ रहो, स्वस्थ रहो और खुश रहो। लव यू, इशा, भारत, राध्या और मियू की तरफ से।

ऐसी है हेमा-धर्मेंद्र की लव स्टोरी

हेमा और धर्मेंद्र ने पहली बार साल 1970 में आई फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ में नजर आए थे, जिसके बाद से ही दोनों की जोड़ी पर्दे पर हिट हो गई। दोनों ने ‘सीता और गीता’, ‘शोले’ और ‘राजा रानी’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। धर्मेंद्र के पहले से ही शादी शुदा होने के बावजूद दोनों के बीच प्यार हो गया। जहां हेमा एक साउथ इंडियन परिवार से ताल्लुक रखती हैं वहीं धर्मेंद्र पंजाबी थे। हेमा के घरवाले दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे। कई सारी परेशानियों के बाद दोनों ने धर्म बदलकर एक दूसरे से शादी की। दोनों की दो बेटियां इशा और अहाना हैं।

धर्मेंद्र और हेमा की शादी की तस्वीर।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dharmendra and Hema completes 40 years of marriage, Isha Deol congratulates on anniversary with throwback pictures




4

4 घंटे से ज्यादा चली सितारों की सबसे बड़ी वर्चुअल कॉन्सर्ट, अपने घरों से परफॉर्मेंस देकर जुटाया करोड़ों का फंड

कोरोना पीड़ितों के लिए फेसबुक पर 4 घंटे 20 मिनट से ज्यादा चलेदेश के सबसे बड़े वर्चुअलकॉन्सर्ट आई फॉर इंडिया में रात 12 बजे तक3 करोड़ 44 लाखरुपएडोनेट हुए। इवेंट का आगाज आमिर खान के मैसेज के साथ हुआऔर समापन शाहरुख खान ने बेहतरीन गाना गाकर किया। पूरे इवेंट में सुपर स्टार सलमान खानकी गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही।

रविवार शाम 7:30 बजे शुरू हुए इस कॉन्सर्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खानगुलजार, एआर रहमान, जावेद अख्तर, ब्रायन एडम्स, विल स्मिथ,सोनू निगम,ऋतिक रोशन, निक जोनस, विकी कौशल,आयुष्मान खुराना, कपिल शर्मा, उस्ताद अमजद अली खान, अनुष्का शंकर,प्रियंका चोपड़ा, आमिर खान, अनिल कपूर, रणवीर सिंह,अभिषेक बच्चन जैसे सितारों ने अपनी प्रस्तुति और संदेश दिए। गिव इंडिया प्लेटफॉर्म को फंड देकर मदद करने के लिएइस इवेंट मेंसितारों नेi Can, i Will, i Must Help स्लोगन दोहराकर मदद की अपील की।

ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन डोनेशन भी
इस अनूठे इवेंट के पीछे करण जौहर, फरहान अख्तर और जोया अख्तर की विशेष भूमिका रही। बॉलीवुड के तमाम नए-पुराने सितारेने इसके सपोर्ट में अपने घरों से वीडियो रिकॉर्ड किए। गिव इंडिया ने इस इवेंट के जरिये 6 करोड़ रुपए जमा करने का लक्ष्य रखा था। 13 हजार से ज्यादा लोगों नेफेसबुक के जरिये कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए पैसा डोनेट किया।ये राशि सिर्फ ऑनलाइन डोनेशन की है। इसके अलावा बहुत सी हस्तियोंने ऑफलाइन करोड़ों रुपए डोनेट किए है। करन जौहर ने इवेंट के दौरान इन दानदाताओं से बात की और उनका शुक्रिया अदा किया।

सेलेब के संदेश और परफॉर्मेंस:

  • करन जौहर के साथ फरहान अख्तरने इस इवेंट को लीड किया। फरहानने अपने मैसेज में कहा- ये मुश्किल का समय है और हमें जो भी हो सके लोगों की मदद करनी चाहिए। फरहान ने अपनी परफॉर्मेंस केशुरूमें एक कविता सुनाई - एक बात है जो होठों तक आई नहीं, आंखों से है झांकतीं।' इसके बाद उन्होंने अपने बैंड के पांच म्यूजिशियन्स और एक लेडी सिंगर के साथ उन्होंने अपने रॉक वाले अंदाज में गाया - तुम हो तो गाता है दिल, तुम न हो तो गीत कहां, तुम हो तो सब हासिल, तुम नहीं तो क्या है यहां।'

  • जोया अख्तरभीइस इवेंट की प्रमुख सूत्रधार रहीं। इवेंट में उन्होंने 'फेल अ स्लीप' नाम का मैसेज सुनाया। जोया ने कहा कि यही मौका है जब हम दिखा सकते हैं कि हम एक हैं और दुनिया तभी अच्छी बनेगी, जब सभी अपनी भूमिका निभाएंगे।

  • इवेंट के आखिर में शाहरुख खान ने सबको थैंक्यू देते हुए कहा, ये सबके साथ सद्भावना दिखाने का अच्छा मौका है। शाहरुख ने बेहतरीन सुर छेड़ते हुए सोशल मीडिया पर वायरल एक गाने को अपने अंदाज मेंगाया - शोज देख देख के थक चुका हूं, सुन ना यार सब सही हो जाएगा, सोचते सोचते तीन बज जाएगा, कम्पेरिजन कर करके दिल छोटा हो जाएगा, भाई लॉकडाउन ये दिन भी दिखाएगा। शाहरुख के साथ उनके छोटे बेटे अबराम ने भी में डांस स्टेप्स किए।

  • गुलजार ने अपने खास अंदाज में एक नज्म दोहराई, कहा - बहोत खूबसूरत है मीठी है गुड़ डली है जमीं, इसे घुन न लगे, जरा देर ठहरों, धूप आने दो। गुलजार ने कहा - मैं इस प्रोग्राम के तमाम दोस्तों से दरख्वास्त करना चाहता हूं कि इस बार दिल और जेब दोनों खोलकर डोनेट करें। क्योंकि ये भलाई हमारी इंसानी नस्ल के लिए है, इस जमीं के लिए है।

  • जावेद अख्तर ने बेसहारों की आवाज बुलंद करते हुए उनमजदूरों और गरीबों की व्यथा बताई जो सैकड़ों किलोमीटरपैदल अपने घरोंकी ओर निकल पड़े हैं। मैंने इस पर एक कविता लिखी है भूख । उन्होंने भावुक स्वर में कविता पढ़ते हुए कहा - 'भूख, आंख खुल गई मेरी, हो गया मैं फिर जिंदा। आज तीसरा दिन है।'

  • ऐश्वर्या रॉय बच्चन ने अपने खास संदेश में कहा - ये बहुत मुश्किल वक्त है। मैं कहना चाहूंगी कि आप अकेले नहीं है। हमारे फ्रंटलाइन वर्कर चौबीसो घंटे मेहनत करके हमें सुरक्षित बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर मुम्बई के 7 हिल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर भुजंग पाई से कोरोना वायरस और मेडिकल सुविधाओं पर बातचीत की।

  • अभिषेक बच्चन ने कहा - आज हम एक सिचुएशन में है जाे अनदेखी है। लेकिन हम इंडियन अपना सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं भूले, हम दिनभर कोरोना के जोक्स शेयर करते हैं। लेकिन इस सबके बीच हमें उन लोगों के बारे में सोचना है जिनके पास न घर है, न रोटी। हमें इन लोगों की मदद करनी है।

  • ए आर रहमान ने कहा- एक साथ आएं और मदद करें। वहीं उन्होंने शाश्वत सिंह, अहान भट्ट के साथ मिलकर एक गाना परफॉर्म किया- ओ जिया तू जिया यारा क्या जिया

  • प्रियंका चोपड़ा ने फ्रंटलाइनवॉरियर्स की लड़ाई के बारे में बताया। इमोशनल मैसेज के साथ पोस्टर दिखाते हुए कहा कि- ये दौर अनदेखा है। हम एक-दूसरे से दूर हो गए हैं। लेकिन, जो फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं हमें उनकी ओर देखना है। हमें कोरोना पीड़ितों के साथ सद्भावना दिखानी है। उन्होंनेकहा- हमें समझना चाहिए इसका इलाज नहीं है, कुछ लोग इसे समझ नहीं रहे हैं। मेरे पैरेंट्स डॉक्टर्स रहे हैं, उनके लिए पेशेंट्स सबसे पहली प्रायोरिटी रहे। मुझे भी यही सिखाया गया है। वॉरियर्स पर हमले की खबरें आ रही हैं, ये बंदहोना चाहिए।
  • रानी मुखर्जी ने बड़े ही भावुक अंदाज में लॉकडाउन के दौरान ऐसे बच्चों की मदद की अपील की जो यौन प्रताड़ना का शिकार हो रही हैं। उन्होंने सभी से सजग और सचेत रहने को कहा। रानी ने अपनी बेटी अदिरा का भी जिक्र किया जो कोरोना को अदृश्य राक्षस कहती है। रानी ने कहा कि मेरी बेटी कहती है, मां ये राक्षस एक दिन जरूर जाएगा।
  • प्रियंका चोपड़ा के पति और जोनस ब्रदर्स के सिंगर निक जोनस निक जोनस ने डेली वेजवर्कर्स की मदद की अपील करते हुए कहा - भारत मेरा दूसरा घर है। निक ने गिटार के साथसोलो परफॉरमेंस देते हुए अपने एल्बम सकर्स का फेमस सांग गाया। आखिर में निक और प्रियंका ने एक साथ लव यू इंडिया कहकर मदद की अपील की।

  • माधुरी दीक्षित ने इस इवेंट में एड शिरीन का अंग्रेजी गाना गाया और पियानो पर उनके बेटे आरिन नेने ने संगत दी।आमिर खान ने पत्नी किरण राव के साथ जीना इसी का नाम है गाना गया। इसके बाद शंकर महादेवन, करण जौहर और अनिल कपूर ने परफॉर्म किया।

  • तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने डेढ़ मिनट तक परफॉर्म किया। विद्या बालन ने कहा कि यह वक्त एक-दूसरे का साथ देने का है। सिद्धार्थ कपूरअपने डॉग के साथ सामने आए और जानवरों की मदद करने की अपील की

  • विराट कोहली ने अपने मैसेज में ने कहा - हम घर में सुरक्षित इसलिए हैं क्योंकि दुनियाभर में हजारों फ्रंटलाइन वर्कर अपना योगदान देकर हमें बचा रहे हैं। ऐसे तमाम कोविड वॉरियर्स को मेरा सलाम। उन्होंने i for india का पोस्टर दिखाते हुए मदद की अपील की।

  • आयुष्मान खुराना ने अपनी लिखी कविता सुनाई- कोरोना से मर सकते हैं, पर भूख से कभी नहीं। हम इंसान एक-दूसरे पर इल्जाम लगा रहे हैं, ऐसे में कोरोना भी कहता होगा कितना पागल इंसान है। आयुष्मान ने अपने फेमस पंजाबी सॉन्ग साडी गली आ आजा और विकी डोनर फिल्म के अखिंया दो हंजूर रुल दे के मुखड़े भी सुनाए।

    कार्तिक आर्यन बोले - आज मैं लम्बे मोनोलॉग डॉयलाग नहीं बोलूंगा। कार्तिक ने i For India का पोस्टर दिखाते हुए डेली वेजेस वर्कर के लिए मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा आज आप अपने लम्बे हाथ फैलाइये और उन लोगों की मदद के लिए आगे आइए।

  • वरुण धवन ने क्रिकेट बैट पर मैसेज के साथडोनेशन की अपील की। उन्होंने श्यामक डावर्स के डांसर्स की परफॉर्मेन्स भी शेयर कीं। इस पर हालिया रिलीज फिल्मों के डांस नंबर्स पर परफॉर्म किए कए वीडियो सिंगल फ्रेम में दिखाए। इसमें खुद वरुण ने भी कई डांस परफॉर्म किए।वरुण ने अपने घर के डाइनिंग रूम में मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा पर बेहतरीन डांस किया।

  • अनुष्का शर्मा ने अपने खास मैसेज में कहा - मैं एक्टर, डायरेक्टर, वाइफ, बेटी हूं और आप, मैं, पड़ोस वाले अंकल, अमेरिका वाले दोस्त हर कोई मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ये ऐसा समय है जब कब क्या होगा कोई नहीं जानता। ऐसे में हम जो मदद कर सकते हैं, आगे आकर करना चाहिए जिससे इंसानियत बची रहे।

  • सैफ और करीना ने एक साथ आकर लोगों की मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि आज ऐसे लोगों की मदद भी करनी है जो अकेले हैं। दोनों नेटेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे लोगों के साथ बात करके, वीडियो कॉल करकेउन सभी लोगों के साथ खुद को जोड़ने की बात की जो इस मश्किल घड़ी में अकेले हैं।

  • मशहूर सितार वादक पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर ने मदद की अपील के साथ अपने बगीचे में सितार की बेहतरीन सुर लहरियां छेड़ीं। उन्होंने अपनी कम्पोज कीं छह रागिनियां सुनाईं और आखिर में इस इवेंट से जुड़ने की अपील की।

  • भूमि पेडनेकर ने शुद्ध हिंदी में अपना मैसेज दिया। उन्होंने भाईचारे, एकता की अपील करते हुए कहा कि मेरा दिल अकेलेपन से जूझ रहे लोगों और उन फ्रंटलाइन वर्कर के लिए व्याकुल है जो जान पर खेल कर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

  • फराह खान ने कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट किया औररियल लाइफ सुपर हीरो भोपाल के डॉक्टर सचिन नायक की कहानी दिखाई। जो अस्पताल से जाकर घर के बाहर अपनी कार में सोते हैं। ताकि उनके परिवार और पड़ाेसियों को कोरोना का खतरा न हो। वे महीने भर से कार में ही सो रहे हैं।

  • दीया मिर्जा ने कहा - लॉकडाउन के दौरान हमनें देखा है कि भले ही हम घरों में बंद हैं लेकिन कुदरत का रूप फिर से संवर गया है। उन्होंने जानवरों के लिए मदद करने की अपील की और कहा कि आइये हम सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं पूरी कुदरत के लिए आगे आएं और मदद करें। हमनें कुदरत से जो लिया है, उसे लौटाएं।

  • सानिया मिर्जा की अपील - कोरोना के कारण सब कुछ ठहर गया है। यही समय है कि हम उन लोगों की मदद करें, जिन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही। सानिया ने शीतल शिरोदे की कहानी दिखाई, जो ऑटो चलाकर मुंबई में लोगों की मदद कर रही हैं।
  • सिंगर सुनिधिचौहान ने अग्निपथ का पॉपुलर सांग- गुन गुन गुना रे, गुन गुन गुना रे गाया। बिना बैकग्राउंड म्यूजिक के सुनिधी ने पूरा गाना गाया और फैंस से डोनेट करने की अपील की।

  • श्रुति हासन और बाहुबली के भल्लाल देव राणा दग्गुबाती ने अपने मैसेज के साथ कहा - घर में रहिए, सुरक्षित रहिए। दोनों एक्टर्स ने कहा कि ये अजीब सा दौर है और इसने हमें खुद को खोजने का मौका दिया है। ऐसे में आईये हम आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करें।

  • कपिल शर्मा ने अपनी स्टाइल में मजाक करते हुए कहा - 'जो लोग घर में न रहकर नियमों को तोड़ रहे हैं, हमने उनके लिए एक बड़ा प्लॉट लिया है, और उन सबको वहां भेजेंगे एक नया देश बनाने के लिए।' इसके बाद कपिल ने जालंधर के अपने दोस्त जसप्रीत सिंह से लाइव कनेक्ट करवाया और कोरोना पीड़ितों के लिए बिना सरकार की मदद के उनके बनाए हॉस्पिटल की कहानी बताई।कपिल ने जाते-जाते राजकपूर का फेमस सांग 'किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार, किसी दर्द मिल सके तो उठा ' गाया और मदद की अपील की।
  • सिंगर बी प्राक ने कहा किकोविड के कारण हम सफर कर रहे हैं लेकिन ये मुश्किल वक्त भी कट जाएगा। इसके बाद उन्होंनेकेसरी के गाने तेरी मिट्‌टी का एक नया मुखड़ा गाया- हमें नींद उसी दिन आएगी जब देखेंगे आबाद तुझे...।
  • विशाल भारद्वाज और उनकी पत्नी रेखा भारद्वाज ने अपने घर की बालकनी में आकर 'तेरी-मेरी कट्‌टी' गाना एक साथ गाया। सुरमई शाम के बैकग्राउंड में दोनों ने क्लासिकल तान छेड़ते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए कहा i For India.
  • राजस्थानी लोकगायक मामे खान ने इवेंट में अपने ठेठ अंदाज में म्यूजिशियन अमित त्रिवेदी के साथ कोक स्टूडियो के लिए कम्पोज किए अपने फेमस गाने - 'थारी शरारत सब जानू मैं चौधरी' की प्रस्तुति देकर मदद की अपील की।
  • सिंगर हर्षदीप कौर ने सिर पर पल्लू लेकर अपनी परफॉर्मेंस दी और रंग दे बसंती में गाया - इक ओंकार सतनाम का जप किया। हर्षदीप ने मैसेज में कहा - हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास छत है, खाना है लेकिन लाखों लोग ऐसे हैं जिनके पास ये सब नहीं है। इसलिए, इस कैंपेन से जुड़कर थोड़ी-थोड़ी मदद करके उन लोगों की मदद करें।हर्षदीप ने ये जवानी है दीवानी के 3 फेमस गानों केमुखड़े भी गाए।
  • इवेंट के लिए नॉर्थ ईस्ट के मशहूर बैंड शिलॉन्ग चैम्बर कॉइर के 10सिंगर्स ने अपने-अपने घरों से मोहम्मद रफी मशहूर गाने 'सर जो तेरा चकराए और दिल डूबा जाए' में अंग्रेजी गानों को मिक्स किया। इन सिंगर्स ने टुकड़ो में इसे गाकर बेहतरीन विजुअल कम्पोजिशन बनाया।
  • उस्ताद अमजद अली खान के दोनों बेटों अमान अली और अयान अली ने मानवता को बचाने का संदेश देते हुए संतूर पर रबिंद्रनाथ टैगोर के एकला चलो रे की धुन बजाई। संगीत को सबको जोड़ने की शक्ति के संदेश के साथ उस्ताद अमजद अली खान ने बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम की धुन बजाई और मदद की अपील की।

जिनके पास रोजगार नहीं, उनके लिए फंड जुटाएंगे- करण जौहर
करण जौहर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर इस कॉन्सर्ट के बारे में आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने लिखा- दो हफ्ते पहले हमने देश के सबसे बड़े कॉन्सर्ट पर काम करना शुरू किया था। हम इसके जरिए उन लोगों को एंटरटेन करना चाहते हैं, जो लॉकडाउन के चलते घरों में हैं। इसके जरिए हम उन लोगों को शुक्रिया करेंगे जो इस वक्त बाहर कोरोना से पहले मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे हैं और हम लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं। इसके जरिए हम उन लोगों के लिए फंड भी जुटाएंगे, जिनके पास घर पर इस वक्त कोई रोजगार नहीं है। फंड का 100 फीसदी हिस्सा कोविड रिलीफ फंड में दिया जाएगा।

क्या हैगिव इंडिया प्लेटफॉर्म

यह इवेंट गिव इंडिया के जरिए फंड कलेक्ट करेगा। गिव इंडिया 20 साल पुरानाएक डोनेशन प्लेटफॉर्म है, जिसके फाउंडर वेंकट कृष्णन हैं। यह प्लेटफॉर्म 1250 से ज्यादा एनजीओ को 13 लाख से ज्यादा डोनर्स के जरिए फंड उपलब्ध करवाता है। जिसका प्रयोग कई सामाजिक कार्यों में होता है। करणऔर जोया अख्तर केआई फॉर इंडिया इवेंट के लिए गिव इंडिया ही काम रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Biggest Online Concert I For India For Raising Funds During Coronavirus pandemic On Facebook Live and updates




4

करण वाही की मां वीना का 62 की उम्र में ट्रांसफॉर्मेशन, 4 महीने में घटाया 18 किलो वजन

करण वाही की मां वीना वाही ने चार महीने में 18 किलो वजन घटाया है। 62 साल की वीना वाही को वजन घटाने में ताहिरा कोचर ने मदद की। उम्र के इस पड़ाव में अपनी मां का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर करण काफी खुश नजर आए। इसलिए उन्होंने एक वीडियो और मां की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और ट्रेनर को शुक्रिया कहा। करण इसलिए भी बेहद खुश हैं क्योंकि अपनी मांं को इस काम के लिए मनाने में वे कामयाब रहे हैं।

करण ने पोस्ट में लिखा- मां आप पर गर्व है। शुक्रिया, मेरी बात सुनने के लिए और दूसरों से पहले अपनी चिंता करने के लिए। मेरी मां 62 साल की हैं और हाइपोथायरॉइड की मरीज हैं। लेकिन मैं खुश हूं कि मैं उनको प्रेरणा देने में कामयाब रहा इस बात की खुशी है। चार महीने में 18 किलो वजन घटा लिया। लॉकडाउन के बावजूद मेरी मां बेहद मजबूत रहीं। शुक्रिया ताहिरा कोचर, यह काम कर दिखाने के लिए। उम्र सिर्फ एक नंबर है यह साबित हो गया। लोगों की प्रेरणा बनो, उनसे प्रभावित नहीं हो। लव यू मॉम।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो वीडियो करण वाही के इंस्टाग्राम से साभार




4

Spain's Economy Minister, Nadia Calviño, speaks to Reuters

Minister of Economy, Nadia Calviño, only the second woman to hold the position in Spanish history, speaks to Breakingviews Global Editor Rob Cox as Spain prepares to hold parliamentary elections on Nov. 10 for the second time in a year.




4

304 मरीज जिन्होंने सैंपलिंग में गलत पता दिया... उन्हें ढूंढने में पुलिस को घंटों लग गए

राहत भरी खबरों की बीच एक बड़ी चिंता भी सामने आई है। 6 मई तक आए 1075 मरीजों में से 304 मरीज यानी 28% ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना के डर से टेस्ट तो कराया लेकिन अपना पता या फोन नंबर सही नहीं दिया। ताकि अस्पताल में भर्ती न होना पड़े। हालांकि केस पॉजिटिव मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को जानकारी दी और इनका पता लगाकर अस्पतालों मेंभर्ती कराया गया, लेकिन तब तक ये ‘कोरोना बम’ बाहर ही रहे। यही नहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कोई जानकारी दिए बिना ही टेस्ट करा लिया या फाॅर्म में पता नहीं भरा। रैंडम सैंपलिंग के समय भी मरीज से कोई एड्रेस प्रूफ नहीं लिया जा रहा। ऐसे में मरीज के पॉजिटिव मिलते ही पुलिस को उसे ढूंढने में काफी समय लग जाता है। तब तक कई लोगों तक संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। चिकित्सा विभाग ने ऐसे 304 लोगों को अन्य की सूची में डाला। इनमें से 121 सही हो चुके हैं। शेष अस्पतालों में भर्ती हैं।
इस बारे में सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा का कहना है कि पॉजिटिव आने के बाद तुरंत संबंधित व्यक्ति व उसके संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया जाता है। कोई गलत एड्रेस या फोन नंबर भरता है और पॉजिटिव आता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाती है। पुलिस उसे वेरीफिकेशन करती है और सूचना देती है। इसके बाद केस को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। सरकार और उच्चाधिकारी पूरे मामले पर नजर रखे हैं।
भास्कर अपील- इंदौर की तर्ज पर सैंपल के लिए आधार जरूरी हो
इंदौर में 11 मरीज ऐसे थे जिन्होंने सैंपल देते समय पता गलत लिखाया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो पुलिस को ऐसे लोगों को ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसलिए अब इंदौर प्रशासन ने सैंपल के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। यही नहीं एक माेबाइल एप भी लॉन्च किया है जिसमें सैंपल लेने से पहले मरीज की सारी जानकारी भरी जाती है। जयपुर में भी प्रशासन को सैंपल लेने के लिए आधार अनिवार्य करना चाहिए। क्योंकि यहां सैंपल देते समय गलत जानकारी भरने वाले मरीजों की संख्या एक तिहाई से भी अधिक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
304 patients who gave incorrect address in sampling ... police took hours to find them




4

मार्च से मई तक राजस्थान में सामान्य से 224 फीसदी ज्यादा बारिश, इसी कारण अब तक गर्मी ने नहीं दिखाए तेवर

अमूमन अप्रैल से ही तेवर दिखाने वाली गर्मी अभी तक नरमी बरते हुए है। मई शुरू हाेने के बावजूद लू की बजाय बारिश हो रही है। मार्च अप्रैल में सामान्य से नीचे रहने वाला अब जाकर सामान्य से करीब आया है। माैसम विशेषज्ञ गर्मी में राहत के पीछे बारिश बता रहे है। माैसम विभाग के आंकड़ोंके अनुसार 1 मार्च से 7 मई तक राजस्थान में सामान्य से 224 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। सामान्य औसत बारिश आंकड़ा 9.8 मिमी है। अब तक प्रदेश में 31.8 मिमी बारिश हाे चुकी है। जयपुर में मार्च में 38 से 40 डिग्री तक पहुंचने वाला पारा 35 डिग्री औैर अप्रैल में 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने वाला तापमान 41 डिग्री के पार नहीं गया। हालांकि बीते दाे दिन में शहर के अधिकतम तापमान में 6.6 डिग्री सेल्सियस बढ़ाेत्तरी हुई औैर शुक्रवार काे 41.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

आगे... ऐसा रहेगा माैसम
माैसम विभाग के अनुसार 14 मई तक अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ाेत्तरी हाेगी। इस दाैरान लू भी चलेगी। वहीं कई इलाकाें में अांधी, अंधड के साथ बारिश हाेने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From March to May, Rajasthan received 224 percent more rainfall than normal, that is why the heat has not shown any heat till now.




4

आज से 14 मई तक शहर में सब्जी-फल की सप्लाई ठप रहेगी, मेडिकल स्टोर, किराना-दूध की दुकानें खुलेंगी

शनिवार से 14 मई तक शहर में सब्जी-फल की सप्लाई बंद रहेगी। होम डिलीवरी सेवा भी नहीं चालू होगी। सब्जी-फल को छोड़कर सभी सेवाएं पहले की तरह चालू या बंद रहेंगी। सभी क्षेत्रों में अनाज, किराना, मेडिकल स्टोर, दूध बिक्री की दुकानें और अाटा चक्की चालू रहेगी। मनपा अायुक्त बंछानिधि पाणी ने बताया कि सब्जी को छोड़कर सभी सेवाएं यथावत रहेंगी। 365 दिन चालू रहने वाली एपीएमसी (सरदार मार्केट) लाॅकडाउन के दौरान दो बार बंद हो चुका है। सब्जी वाले और एपीएमसी के वर्करों के कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर प्रशासन द्वारा एपीएमसी मार्केट बंद रखने का निर्णय लिया है। इससे एपीएमसी के पदाधिकारियों और किसानों में काफी रोष है। किसानों का कहना है कि बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए लगातार इतने दिन तक एपीएमसी को बंद रखने से उन्हें बड़ा नुकसान होगा। इससे पहले कर्फ्यू पास के लिए उमड़ी भीड़ के कारण एपीएमपी को कई दिनों को लिए बंद कर दिया गया था। काफी भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग टूट गई थी। पुलिस को लाठियां बरसानी पड़ी थी।
लॉकडाउन में अन्य सेवाएं पहले की तरह रहेंगी
मनपा ने कहा कि एपीएमसी मार्केट बंद होने से शहर में सिर्फ सब्जी की सप्लाई प्रभावित होगी। बाकी सभी सेवाएं पहले की तरह होंगी। सभी क्षेत्रों में अावश्यक वस्तुअों की दुकानें खुली रहेंगी। लाॅकडाउन के दौरान सूरत में प्रतिदिन 1300 से 1400 टन सब्जी की खपत हो रही है। करीब 2 करोड़ रुपए का प्रतिदिन टर्नओवर है। सब्जी सप्लाई पूरी तरह बंद रहने से लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
द. गुजरात के किसान लोगों को सीधे आम बेच पाएंगे
शनिवार से एपीएमसी मार्केट बंद रहने के बावजूद दक्षिण गुजरात के किसान सीधे लोगों को अाम बेच पाएंगे। इस संबंध में व्यवस्था बनाई गई है। किसान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर आम बेच सकते हैं, लेकिन लोगों को पूरा एक कैरेट खरीदना होगा।

एपीएमसी: अलग-अलग राज्यों से रोज यहां आती हैं सब्जियों की 40 गाड़ियां
सूरत के एपीएमसी मार्केट में दक्षिण गुजरात और गुजरात समेत एमपी, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश से बड़ी मात्रा में सब्जियां आती हैं। यहां प्रतिदिन मटर, टमाटर, गोभी, प्याज, अालू और मिर्ची की करीब 40 गाड़ियां आती हैं। एपीएमसी बंद रहने से बाहर की मंडियों से सब्जियां लाने वालों का काम रुक जाएगा। इससे उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा।

दिक्कत: एपीएमसी माॅल से भी बंद रहेगी सब्जियों की होम डिलीवरी
सरदार मार्केट बंद रहने से सोमवार को सब्जी नहीं आएगी। इस कारण कृषि बाजार (एपीएमसी माॅल) से फ्री होम डिलीवरी सेवा भी बंद रहेगी। लाॅकडाउन के बाद से अब तक बड़े पैमाने पर सब्जी डिलीवरी की गई है। सब्जी सप्लाई करने वाले, सब्जी खरीदने वाले, टेम्पो-ट्रक चलाने वालों को मिलाकर कुल 3 लाख परिवारों का एपीएमसी मार्केट से गुजारा होता है। इन सभी की परेशानी बढ़ जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From today to May 14, the supply of vegetable-fruit will remain in the city, medical stores, grocery-milk shops will open




4

लॉकडाउन-2.0 में मिले 4 केस, लॉकडाउन-3 में 7 केस , 2.0 के मुकाबले चार गुना तेजी से बढ़े संक्रमित

सावधान रहे... लॉकडाउन-2 के मुकाबले लॉकडाउन-3 में संक्रमण चार गुना ज्यादा तेजी से सामने आ रहा है। शुक्रवार को तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, ये सभी शिवनगर में 8 दिन पहले मिले पॉजिटिव के पड़ोसी है। इधर, खतरा इसलिए बरकरार है क्योंकि शिवनगर का पॉजिटिव युवक अपने दो दोस्तों के साथ रहता था, उनका अब तक पता नहीं चल सका है।
शिवनगर में 1 मई को एक 25 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला था। युवक के आसपास रहने वालों का सैंपल लिया तो शुक्रवार को तीन नए संक्रमित सामने आए। तीनों संक्रमित एक ही परिवार से है। पूछताछ में नए पॉजिटिव ने बताया कि पहले संक्रमित मिला युवक उनके घर पर आता-जाता रहता था। कई बार वह घर पर खाना खाता था। इधर, नया खुलासा यह भी हुआ है कि 1 मई को पॉजिटिव मिले युवक के साथ दो दोस्त रहते थे। हालांकि, वह कौन है... अब स्वास्थ्य विभाग इसकी तलाश में जुट गया है।

लॉकडाउन-2 में सबसे कम 21 % की दर से बढ़ रहा था संक्रमण
लॉकडाउन-3 की शुरुआत 4 मई से हुई है। इस दौरान अब तक 7 कोरेाना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इधर, लॉकडाउन-2 में सबसे कम 4 केस सामने आए है। इसमें 19 दिनों में संक्रमण 21 प्रतिशत की दर से सामने आया है, जोकि सबसे कम है। लॉकडाउन-1 में 12 पॉजिटिव मामले सामने आए थे, इन 21 दिनों में 57 प्रतिशत की दर से संक्रमित मिले थे। इधर, लॉकडाउन-3 में 6 मई को 4 पॉजिटिव केस तो वहीं 8 मई को 3 पॉजिटिव केस आए है, इस मान से अब तक 87 प्रतिशत की दर से संक्रमित मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

कोरोना के 33 मरीज डिस्चार्ज, रिकवरी रेट 49.5% तक पहुंचा 30 नए केस, एक मौत, टेस्ट कराने पहुंचे ओडिशा के 500 श्रमिक

शुक्रवार को कोरोना के 30 नए केस आए। इनमें शहर के 26 और ग्रामीण के 4 मरीज शामिल हैं। इन नए मामलों को मिलाकर अब तक कुल 855 पॉजिटिव मामले अा चुके हैं। इनमें 47 ग्रामीण के शामिल हैं। शुक्रवार को 7 बच्चों सहित 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज डिस्चार्ज हुए। इससे अब तक 424 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसमें 18 मरीज ग्रामीण के भी हैं। एक मरीज की मौत भी हुई। जानकारी के अनुसार लिंबायत के कमरू नगर निवासी 64 वर्षीय बिस्मिल्लाह खान पठान की सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें 6 मई को गंभीर हालत में सिविल में एडमिट किया गया था जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। वह पहले से डायबिटीज के मरीज थे। अब तक कोरोना से 38 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक मरीज ग्रामीण का है।

अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले 33 मरीजों में सात बच्चे भी शामिल
सिविल अस्पताल में इस समय 290 से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। 20 से ज्यादा मरीजों की हालत नाजुक है। कोविड 19 अस्पताल में ग्राउंड फ्लोर पर कोरोना संदिग्ध मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि पहली और दूसरी मंजिल पर पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं।

कोविड-19 अस्पताल में लगी श्रमिकों की कतार

ओडिशा सरकार ने श्रमिकों को मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद ही राज्य में आने के आदेश दिए हैं। इससे शुक्रवार को सिविल अस्पताल के कोविड 19 अस्पताल में ओडिशा मूल के 500 से अधिक लोग जांच के लिए पहुंच गए। इससे अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई। कुछ लोगों की प्राइमरी टेस्ट यानी स्क्रीनिंग की गई। बाद मरीजों के इलाज में बाधा आने लगी तो अस्पताल प्रशासन ने टेस्टिंग प्रक्रिया बंद कर दी। प्रबंधन ने कहा कि इससे इलाज में व्यवधान आया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
33 patients of corona discharge, recovery rate reaches 49.5%, 30 new cases, one death, 500 workers of Odisha arrived for test




4

नूंह में कोरोना 4 मरीज और हुए ठीक

नूंह जिले में शुक्रवार को कोरोना के चार मरीज और ठीक हो गए। चारों मरीजों में तीन नूंह जिले के निवासी है जबकि चौथा महाराष्ट्र का रहने वाला हैं। सभी को शुक्रवार शाम मेडिकल कॉलेज नलहड़ से डिस्चार्ज कर दिया। अब यहां सिर्फ दो कोरोना मरीज ही रहे हैं। जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा हैं।

शुक्रवार को ठीक हुए चार मरीज तौफीक मुल्ला निवासी कोलापुर (महाराष्ट्र), अख्तरी निवासी जाख पुन्हाना, जिहाउल हक निवासी घीडा पुन्हाना और अब्दुल अजीज निवासी सुखपुरी नगीना है। वहीं अब तक नूंह जिले में कोरोना के 59 मामले सामने आए हैं। इनमें से अब तक 57 मरीज ठीक हो गए हैं।

बता दें, कि जिले में अब तक 4093 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है। जिनमें से 1613 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है। अब सर्विलांस पर 2480 लोग रखे गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 3175 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक व गुड़गांव के एक निजी लैब में भेजे हैं। जिनमें से 2948 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है तथा 59 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिले में अब 2 केस एक्टिव हैं। 57 मरीज को अब तक मेडिकल कॉलेज नलहड़ से छुट्टी दे दी गई है। अभी भी 168 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

महिला इंजीनियर ने कोरोना योद्धाओं को 4 हजार से अधिक फेस शील्ड उपलब्ध कराए

वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए पूरा देश प्रयासरत है। केंद्र व प्रदेश सरकारें तथा जिला प्रशासन भी कोरोना से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। कोरोना की इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी व अन्य विभागों के कर्मी भी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना पीड़ितों की सेवा कर रहे हैं।

इसी क्रम में सेवा में लगे इन कोरोना योद्धाओं के लिए गुडग़ांव स्थित पावरग्रिड कॉरपोरेशन की इंजीनियर मिताली सामंता ने फेस शील्ड बनाकर इन योद्धाओं को बांटने का कार्य शुरु किया हुआ है। मिताली का कहना है कि उसने अपने परिजनों व मित्रों से राशि जुटाकर फेस शील्ड बनाने का कार्य शुरू किया हुआ है। कार्यालय के बाद खाली समय में वह अपने मित्रों के साथ मिलकर फेस शील्ड को तैयार करती हैं और उसके बाद कोरोना योद्धाओं को वितरित कर देती हैं। अब तक वह 4 हजार से अधिक फेस शील्ड बनाकर वितरित कर चुकी हैं।

उन्होंने गुड़गांव सिविल अस्पताल, सफदरजंग, एम्स व सड़कों पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों, यातायात पुलिसकर्मियों आदि को कोरोना वायरस से बचाने के लिए फेस शील्ड उपलब्ध कराई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

विदेशों से शुक्रवार को लौटे 64 हरियाणवियों को गुड़गांव के अलग-अलग होटलों में किया क्वारेंटाइन

शुक्रवार को वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से लाए गए 64 हरियाणा वासियों को गुरुग्राम में क्वारेंटाइन सुविधा में रखा गया है। ये सभी यात्री गुरुग्राम जिला सहित हरियाणा के अन्य जिलों से भी हैं।

जिला प्रशासन के प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार को विदेशों से लौटे हरियाणावासियों को क्वारेंटाइन में रखने के लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा फ्री तथा पेड दोनों तरह की सुविधाएं रखी गई हैं।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को लौटे हरियाणा के लोगों की हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग की गई थी जिसमें किसी को भी कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं। सरकार के निर्णय अनुसार उन्हें 14 दिन क्वारेंटाइन में रहना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि विदेश से लौटे हरियाणावासियों में से 16 व्यक्तियों को हिल्टन डबल ट्री सेक्टर 56, तीन व्यक्तियों को स्काई सिटी बेस्ट वेस्टन सिविल लाइंस, चार व्यक्तियों को मुख्य बस अड्डे के निकट ओयो डॉल्फिन में रखा गया है। इसी प्रकार 22 व्यक्तियों को कम्युनिटी सेंटर सुखराली तथा 19 व्यक्तियों को कम्युनिटी सेंटर डूंडाहेड़ा में रखा गया है। जो लोग फ्री क्वारेंटाइन सुविधा में रहना चाहते थे उन्हें कम्युनिटी सेंटर सुखराली तथा डूंडाहेड़ा में ठहराया गया है। जबकि अदायगी करने के इच्छुक व्यक्तियों को होटलों में क्वारेंटाइन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

जिला प्रशासन द्वारा पेड सुविधा के लिए 1000 रुपए से लेकर ढाई हजार रुपए तक के रेट निर्धारित किए गए हैं।कई बार फोन करने पर शुक्रवार को एंबुलेंस लेने पहुंची। सभी को सेक्टर-10 के सिविल हॉस्पिटल में रखा गया है। लेकिन सैंपल आदि अभी भी नहीं लिए गए। स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी ने बताया कि कोविड के लिए चार एंबुलेंस रिजर्व रखी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

गुड़गांव में 9 नए केस मिले, 458 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग, 75 भर्ती हैं

गुड़गांव में मई महीने में बढ़ी कोरोना वायरस के पेशेंट की रफ्तार थम नहीं रही है। शुक्रवार को गुड़गांव में 9 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिससे गुड़गांव में कुल केस की संख्या बढ़कर 126 तक पहुंच गई है। हालांकि यहां पर अब तक 51 पेशेंट ठीक हो चुके हैं, जबकि 75 पेशेंट का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। वहीं इनमें से 60 पेशेंट गुड़गांव के सेक्टर-9ए स्थित ईएसआईसी अस्पताल में एडमिट हैं।

चिंताजनक तथ्य ये है कि पांच दिन से कोई पेशेंट रिकवर भी नहीं कर पाया है। गुड़गांव में कोरोना वायरस के पेशेंट की संख्या रोजाना तेजी से बढ़ रही है। मई महीने में गुड़गांव में शहर की अलग-अलग कालोनियों में कोरोना वायरस के पेशेंट बढ़ गए हैं। 8 दिन में गुड़गांव में 69 केस पॉजिटिव पाए गए हैं।

जबकि शुक्रवार को गुड़गांव में 9 केस पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें खांडसा मंडी से एक, एक पुलिसकर्मी, दो स्वास्थ्यकर्मी, एक सेक्टर-107, सरहौल गांव से एक, एक चार मरला से खाना वितरित करने वाला युवक, एक युवक शिवाजी पार्क व एक डीएलएफ फेस वन से शामिल हैं।

25 लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने की रैपिड एंटीबॉडी जांच

गांव चक्करपुर में शुक्रवार को 25 लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड एंटीबॉडी जांच की। राहत की बात यह रही कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली। अधिकारियों ने बताया कि किसी के भी एंटीबॉडी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। कोरोना संक्रमित लोगों की समय पर पहचान हो सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ा दी है। हर पीएचसी व यूपीएचसी के अंतर्गत आने वाले इलाकों में सर्वे के साथ ही वहां रहने वाले लोगों की एंटीबॉडी जांच भी की जा रही है।

शुक्रवार को चक्करपुर क्षेत्र में लोगों की एंटीबॉडी जांच की गई। टीम के सदस्यों ने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के रहने वाले करीब 25 लोगों के खून के नमूने लेकर रैपिड किट से एंटीबॉडी की जांच की। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है। विभाग अभी तक शहर में 500 लोगों की एंटीबॉडी जांच कर चुका है। मुख्यालय से जिला स्वास्थ्य विभाग को 1500 रैपिड किट मुहैया करवाई गई है।

डेढ़ महीने में गुड़गांव में 7820 लोगों के सैंपल लिए

स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले डेढ़ महीने में गुड़गांव में 7820 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 7236 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 126 की पॉजिटिव मिली। इसे अलावा 458 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। शुक्रवार को गवर्नमेंट लैब में 113 सैंपल जबकि प्राइवेट लैब में 164 सैंपल लिए गए है। वहीं अब तक गुड़गांव में 13 हजार 670 लोगों को सर्विलांस में रखा गया, जिनमें से 10143 अपना सर्विलांस पूरा कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

गहलोत सच छिपा रहे हैं, अप्रैल में ही केंद्र ने दी 46 सौ करोड़ की राशि: अनुराग

कोरोना महामारी के बीच अब केंद्र व राज्य सरकार में सियासी आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गए हैं। प्रदेश की गहलोत सरकार एक तरह यह आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार इस संकट काल में राज्य सरकार को वित्तीय सहायता नहीं दे रही है। तो इसके जवाब में अब केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अप्रेल के महीने में केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकार को दी गई सहायता का ब्योरा उपलब्ध करवा दिया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके मंत्री जनता से तथ्य छिपा रहे हैं व गहलोत को ईमानदारी से अपनी जनता को ये बताना चाहिए की उन्होंने राज्य सरकार के खजाने से कितने रुपए उनके लिए खर्च किए।
अनुराग ठाकुर शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रदेश भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी सतीश, प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उप-नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघालय और कैलाश चौधरी के साथ चर्चा कर रहे थे। अनुराग ठाकुर ने प्रदेश भाजपा के नेताओं को आंकड़ों के साथ बताया की केंद्र ने केवल अप्रेल महीने में राजस्थान के उज्ज्वला योजना के 34 लाख 68 हज़ार 116 उपभोक्ताओं को मुक्त गैस सिलेंडर दिया है। 38 लाख 64 हज़ार लाभार्थियों के लिए 10 हज़ार 483 मेट्रिक टन दालें भेजी है ।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 4 करोड़ , 36 लाख 51 हजार 850 लोगों के लिए 2 लाख 18 हज़ार 259 मेट्रिक टन अनाज भेजा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 51 लाख 64 हज़ार 372 किसानों के खाते में प्रति किसान 2 हज़ार रुपए की राशि डाली है। प्रधानमंत्री जनधन के 1 करोड़ 52 लाख 4 हज़ार 427 खातों में प्रतिमाह 500 रुपए की राशि डाली गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

पिछले महीने 214 रु. आ रही थी सब्सिडी, सिलेंडर 215 रुपए सस्ता होने से सब्सिडी आना हुई बंद

1 मई से घरेलू गैस सिलेंडर 215 रुपए सस्ता हो गया है। अब यह 603 रुपए में मिल रहा है। जबकि पिछले महीने यह 818 रुपए में मिल रहा था और ग्राहकों के अकाउंट में 214 रुपए सब्सिडी आ रही थी लेकिन अब उपभोक्ता गैस की बुकिंग कर रहे हैं। उनके अकाउंट में सब्सिडी नहीं आ रही है। सब्सिडी नहीं मिलने गैस उपभोक्ता एजेंसियों पर पहुंच रहे हैं। लेकिन वहां भी उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब उपभोक्ताओं के अकाउंट में सब्सिडी नहीं आ रही है।
शहर में 75 हजार गैस उपभोक्ता है। इन्हें बुकिंग करने पर पूरे दाम में गैस सिलेंडर मिलता है। इसके बाद सब्सिडी की राशि अकाउंट में आती है। सिलेंडर मिलने के बाद 3 दिन में राशि उपभोक्ताओं के अकाउंट में पहुंच जाती है लेकिन इस महीने 8 दिन बाद भी किसी उपभोक्ता के अकाउंट में राशि नहीं पहुंची है। इधर गैस एजेंसियां भी उपभोक्ताओं के घर सिलेंडर की डिलीवरी के बाद बिल में डिलीवर लिख रही है तो सब्सिडी की जगह ब्लैंक के मैसेज आ रहे हैं।
सब्सिडी हुई जीरो
आईओसी के सेल्स ऑफिसर विजय वर्तक ने बताया पिछले महीने उपभोक्ताओं के अकाउंट में जितनी सब्सिडी आ रही थी। गैस सिलेंडर उतना सस्ता हो गया है। इससे सब्सिडी जीरो हो गई है।

गैस एजेंसियां कंटेनमेंट एरिया में भी सिलेंडर की डिलीवरी दे रही है। मोचीपुरा, बोहरा बाखल, जावरा रोड, जवाहर नगर सहित सभी कंटेनमेंट एरिया में 40 से ज्यादा डिलीवरी दी जा रही है। वही एजेंसियां रविवार के दिन भी डिलीवरी दे रही है ताकि लोगों को परेशानी ना आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
214 in the previous month. Subsidies were coming, subsidy stopped due to cylinder being cheaper by Rs 215




4

लिंबायत में फिर 18 केस, 271 टीमों ने 54 हजार घरों का किया एपीएक्स सर्वे

लिंबायत जोन में एपीएक्स सर्विलांस सिस्टम की नई शुरूआत की गई है। 271 टीम द्वारा 54000 घर का सर्वे किया गया है। जिसमें से 20 एआरआई के केस मिले हैं। इसके अलावा वराछा ए में 14 और सेंट्रल जोन में 10 एआरआई के केस मिले हैं। लिंबायत में शुक्रवार को 18 मामले सामने आए। अब तक के कुल 336 पॉजिटिव मामले लिंबायत में दर्ज हो चुके हैं। गुरुवार को 20 हजार और शुक्रवार को 1 लाख 20 हजार लोगों को होम्योपैथी दवा दी गई। स्लम विस्तार में 263 जगह वॉश बेसिन रखे गए हैं। जागरूकता फैलाने के लिए रिक्शा और डोर टू डोर कचरा गाड़ी फेरे लगा रही हैं।

कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने बताया कि अब तक पॉजिटिव रेट 5.5 फीसदी हुआ है। रिकवरी रेट 49.5 फीसदी तक पहुंच गया है। समरस कोविड केयर सेंटर में 334, 1581 होम क्वाॅरेंटाइन और डीसेंट्रलाइज 449 को मिलाकर कुल 2020 लोग क्वाॅरेंटाइन किए गए हैं। अब तक 14809 टेस्टिंग की गई।

सर्विलांस के लिए 1425 टीम कार्यरत
शहर में सर्विलांस के लिए 1425 टीम कार्यरत है, जबकि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए 186 टीम है। शहर के स्लम विस्तार में 36 फीवर क्लिनिक शुरू किए गए हैं। मनपा कमिश्नर ने अपील करते हुए कहा कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाए। कुछ लोगों द्वारा जिम्मेदारी नहीं निभाई गई तो ये हालात बने हैं। अगले 21 दिन तक संपूर्ण लाॅकडाउन का पालन किया तो निजात मिल सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

सिर्फ 44% बिल ही जमा हुए, सरकार ने छूट नहीं दी तो उपभोक्ताओं को देनी होगी पेनल्टी

देश में लॉकडाउन व कोरोना संक्रमण के कारण बिजली बिल की केवल 44 फीसदी राशि ही जमा हुई है। सरकार ने अब छूट नहीं दी तो शेष उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर 2 फीसदी ब्याज की पेनल्टी भरनी पड़ेगी। इसके साथ ही 31 मई तक भी बिल जमा नहीं हुआ तो 5 फीसदी छूट भी नहीं मिलेगी। वहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि लॉकडाउन के कारण कामकाज ठप रहा। ऐसे में सरकार पेनल्टी माफ करे। डिस्कॉम्स ने सरकारी सब्सिडी को छोड़ते हुए प्रदेशभर में 2300 करोड़ रुपए के बिल दिए, लेकिन 1030 करोड़ ही जमा हुए है। यह राशि घरेलू उपभोक्ताओं ने जमा करवाई है। उद्योग व कॉमर्शियल उपभोक्ताओं ने नाममात्र के बिल भरे है। यानि 1270 करोड़ पर 25 करोड़ की पेनल्टी वसूली जाएगी।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेश एके गुप्ता ने बताया कि डिस्काॅम्स को उत्पादन कंपनियों को भी पेमेंट करना पड़ता है। ऐसे में उपभोक्ता ऑनलाइन व बिजली मित्र एप से बिल जमा करवा सकते है। अन्यथा देरी की पेनल्टी लगेगी। सरकार ने केवल केवल कृषि उपभोक्ता व 150 यूनिट मासिक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के बिल ही 31 मई तक स्थगित किए है।
ऑनलाइन बिलिंग का भी नहीं लिया फायदा
जयपुर, जोधपुर, अजमेर डिस्कॉम ने कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन को देखते हुए उपभोक्ताओं को ऑनलाइन तरीक़ा से बिल जमा कराने का विकल्प भी दिया। लेकिन उपभोक्ताओं ने उसका उपयोग ही नहीं किया। सरकार ने 31 मई से पहले बिल जमा करवाने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 5 फीसदी की छूट देने का ऑफर दिया हुआ है। मीटर रीडिंग की फोटो लेकर वाट्सएप के जरिए बिजली कंपनी के काॅल सेंटर पर भेजने पर एक फीसदी या 50 रुपए का फायदा देने का आदेश भी है। इसके बावजूद उपभोक्ताओं बिजली बिल का पेमेंट नहीं कर रहे। जयपुर डिस्कॉम में बिजली मित्र एप के जरिए भी बिल जमा करवाने का विकल्प दे रखा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

बाइक पर 41 हजार की शराब लेकर जा रहे युवक को आबकारी टीम ने पकड़ा

गश्त के दौरान एक बाइक सवार को आबकारी टीम ने अवैध शराब के साथ पकड़ा। जिस पर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। जबकि उसकी बाइक भी जब्त कर ली। यहां लॉक डाउन के बाद भी कराहल व जिले में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी योगेश कम्ठान ने बताया कि कराहल क्षेत्र में शुक्रवार को गश्त के दौरान आबकारी टीम को एक युवक बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने जब बाइक को रोककर तलाशी ली तो बाइक चालक के पास बोरी के अंदर 24 पाउच के अंदर 12 लीटर भट्टी की बनी कच्ची शराब मिली। जिसकी कीमत करीब 41 हजार 800 रुपए आंकी गई है। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम बंटी पुत्र मोहन सिंह पुत्र पंचम सिंह बताया। आबकारी पुलिस ने मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 1915 के तहत आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी राकेश शर्मा, अशोक शर्मा, संजीव धुर्वे, कल्याण जादौन, नरेश पाराशर, राजेंद्र शर्मा, कोकसिंह रावत, विकास श्रीवास्तव लोग मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

1 और मरीज डिस्चार्ज, 36 में से 24 हो गए ठीक, 7 दिन से नया केस नहीं

कोरोना को हराकर घर लौटने वाले अब 24 लाेग हाे गए हैं। कस्तूरबा नगर में जिझौतिया भवन के पास रहने वाली रेशमा खान (32) काे शुक्रवार काे पवारखेड काेविड वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया। 25 अप्रैल को रेशमा की रिपाेर्ट काेराेना पाॅजिटिव आई थी। हाॅटस्पाॅट इटारसी में कोरोना के 36 पॉजिटिव केस में अब 24 मरीज ठीक हो चुके है। इटारसी का रिकवरी रेट 67 प्रतिशत हाे गया है। इटारसी के अब 9 मरीज ऐसे हैं जिन्हें अपनी दोनों जांच रिपोर्ट निगेटिव आने का इंतजार है। इनमें एक मरीज जीन मोहल्ले के 72 वर्षीय बुजुर्ग भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं जबकि 8 मरीज पवारखेड़ा के कोविड केयर सेंटर में हैं। इनमें सबसे कम उम्र का 7 साल का बच्चा है। हालांकि 3 की मौत हुई है।


इम्युनिटी के लिए दी दवा
पवारखेड़ा कोविड केयर सेंटर से शुक्रवार की शाम रेशमा पति शेर खान को लेकर एंबुलेंस डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों ने महिला मरीज की थर्मल स्क्रीनिंग की। इम्युनिटी के लिए जरूरी दवाइयां दी और 14 दिन क्वारेंटाइन रहने काे कहा। महिला ने भी यही भरोसा दिलाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

गोवा से 177 मजदूरों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस रवाना, लॉकडाउन के 45 दिन के बाद आज पहुंचेंगे श्योपुर

प्रवासी मजदूरों को लाने का काम देशभर में किया जा रहा है, यहां केरला व गोवा में लॉक डाउन के फेर में फंसे मजदूरों को श्रमिक एक्सप्रेस से ग्वालियर के लिए भेजा गया है, जिसमें श्योपुर के 177 मजदूर है। इन्हें कल श्योपुर लाने के लिए ग्वालियर बसें रवाना की जाएंगी। वहीं गुजरात के मोरबी से भी 75 मजदूरों को मप्र के बॉर्डर पर छोड़ा गया है, जिन्हें लाने के लिए बसें रवाना कर दी गई।
राजस्थान के बाद अब देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को लाने की कवायद तेज हो गई है, जिसमें श्योपुर के मजदूरों को भी ट्रेन व बसों के माध्यम से लाया जा रहा है। यहां गुजरात के मोरबी में टाइल्स की फैक्ट्री में काम करने वाले व फसल कटाई के लिए करीब 75 मजदूरों झाबुआ जिले के पास पिटोल बॉर्डर पर छोड़ा गया। जहां स्थानीय प्रशासन द्वारा उन्हें भोजन कराया गया, साथ ही 45 मजदूरों को एक बस से बैठाकर श्योपुर के लिए रवाना कर दिया गया है। इसके साथ ही श्योपुर से भी बसें उक्त मजदूरों को लेने भेजी गई।
इसी तरह केरला व गोवा में फंसे 177 मजदूरों को शुक्रवार श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन बैठकर ग्वालियर के लिए रवाना हुए, जो कि शनिवार को ग्वालियर पहुंचेंगे। इन्हें लाने के लिए श्योपुर प्रशासन ने बसें ग्वालियर रवाना कर दी है। यहां मजदूरों को लाने के साथ ही उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी और फिर होम क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shrampur Express will go to Goa after 45 days of lockdown with 177 workers from Goa




4

अहमदाबाद से लौटे 19 लोगों में चार पाॅजिटिव बाइक-कार से पहुंचे...34 के संपर्क में आए थे

जिले में शुक्रवार काे एक महिला सहित चार व्यक्ति काेराेना पाॅजिटिव मिले। चिकित्सा विभाग के अनुसार काेराेना संक्रमित मिले महिला सहित चाराें व्यक्ति गुजरात के अहमदाबाद में काम करते थे और पिछले दिनाें अपनी बाइक और कार से भीलवाड़ा आए थे। चार संक्रमिताें में करेड़ा क्षेत्र के गाेमा का बाड़िया का एक व्यक्ति व सेणूंदा की महिला, रायला के छीपाें का बाड़िया और रायपुर के कुम्हार माेहल्ले का एक-एक व्यक्ति भी हैं। जिले में अब तक 43 मरीज सामने आ चुके हैं।
गाेमा का बाड़िया और रायपुर का व्यक्ति हाेटल में जबकि बाकी दाे हाेम क्वारेंटाइन में थे। चाराें के पाॅजिटिव आने की सूचना के बाद इनकाे एमजी हाॅस्पिटल के आइसाेलेशन वार्ड में भर्ती कराया है। चाराें गांवाें के 19 लाेग जिले में आए थे। इनमें से चार पाॅजिटिव मिले। ये अब तक 34 व्यक्तियों के संपर्क में आ चुके हैं।


चिंता : 18 दिन में 14 पाॅजिटिव राेगी मिले, इनमें 10 लाेग बाहर से आए और एक युवक के दाे रिश्तेदार उसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए...

21 अप्रैल काे नई दिल्ली से आए युवक-युवती पाॅजिटिव मिले थे। 22 अप्रैल काे जयपुर से सब्जी के ट्रक में छिपकर गुलाबपुरा आया एक युवक पाॅजिटिव मिला। इस युवक से इसके दाे रिश्तेदार भी संक्रमित हाे गए। तीनाें अभी एमजी हाॅस्पिटल के स्टेप डाउन वार्ड में भर्ती हैं। 22 अप्रैल काे मांडल क्षेत्र के गाेविंदपुरा का एक व्यक्ति मुंबई पैदल ही गांव आ गया। जब उसकी जांच कराई ताे रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई।

5 मई: सूरत से आए करेड़ा क्षेत्र के आमलदा गांव के दाे व्यक्तियाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। आठ 8 मई काे अहमदाबाद से अलग-अलग गांवाें में आए एक महिला सहित चार व्यक्ति पाॅजिटिव मिले।
गाेमा का बाड़िया गांव : पोहे बेचता है, बाइक से गांव पहुंचे दाे युवक...संक्रमित मिला इस गांव का युवक अहमदाबाद में कांकरिया पार्क के बाहर पाैहे का ठेला लगाता था। उसके साथ रायपुर का एक और व्यक्ति भी था। दाेनाें बाइक से दाे मई काे अहमदाबाद से रवाना हुए और चार मई काे यहां पहुंचे।
सेणूदा गांव : कमठाने पर मजदूरी करती है महिला...इस गांव की महिला अपनी दाे बेटियाें के साथ अहमदाबाद के प्रेमनगर में रहती थी। यह महिला वहां पर कमठाने पर मजदूरी करती थी। चार मई काे तीनाें मां-बेटी और भानजा अहमदाबाद से गांव पहुंचे थे।
छीपाे का बाड़ा : धाेबी का काम करता था, परिवार सहित कार से लाैटा...रायला के इस क्षेत्र में रहने वाला व्यक्ति अहमदाबाद के सहारन में रहता था। वह वहां पर धाेबी का काम करता था। पांच मई काे वह व्यक्ति पत्नी, दाे बेटियाें व बेटे के साथ कार से यहां आए।
रायपुर : 8 लाेग 2 बाइक पर गांव पहुंचे, टाइल्स का काम करता है... कुम्हार माेहल्ले का व्यक्ति अहमदाबाद में मकानाें में टाइल्स लगाता है। वह पत्नी दाे बच्चाें और एक अन्य व्यक्ति सहित 8 लाेगाें के साथ गांव पहुंचे। ये 8 लाेग दाे बाइक से 2 मई काे अहमादाबाद से रवाना हुए 3 काे गांव पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Out of 19 people who returned from Ahmedabad, four positive bike-cars arrived… 34 were in contact




4

मीटर की फाेटो देख 148 यूनिट का नया बिल बनाया, सब्सिडी 0 कर दी, बिजली बिल सुधरवाने के लिए दफ्तर पहुंच रहे उपभोक्ता

बिजली बिलों में एवरेज बिलों के बाद सबसीडी खत्म करने की गड़बड़ी सामने आई है। बिजली कंपनी उपभाेक्ताओं से 150 यूनिट के भीतर खपत होने पर भी इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब है लाॅकडाउन में बिजली कंपनी ने बिना रीडिंग लिए मनमाने ढंग से अनुमानित बिल दे दिए हैं। अब उपभाेक्ता बिलाें काे सुधरवाने पहुंच रहे हैं तो उसमें अफसर अपने हिसाब से नियम बता रहे हैं।

बिजली कंपनी 23 दिन में दूसरी बार बिल वसूलने की तैयारी में है। 11 अप्रैल काे बिल देने के बाद कंपनी ने इस बार 4 मई काे फिर से बिल दे दिए। इस बार ऐसे बिल आए हैं जिसमें 100 यूनिट के अंदर और 150 के अंदर खपत पर मिलने वाली सब्सिडी भी देना बंद कर दिया है। बिजली अधिकारी इंदिरा ज्याेति याेजना बंद हाेने से भी इंकार कर रहे हैं और न उपभाेक्ता काे सब्सिडी का लाभ दे रहे हैं। कम रीडिंग के बिल देकर बाद में 150 से ऊपर यूनिट बनाकर लाेगाें काे ज्यादा भुगतान करने के लिए परेशान हाेना पड़ेगा।

भास्कर गाइड : mpcz वेबसाइट पर उपभोक्ता बिल केलकुलेटर कर सकते हैं

आपकाे यदि अपने बिजली बिल के बारे में डिटेल जानना है और खपत के आधार पर बिल कितना हाेना था, यह पता करना है ताे इसके लिए आपकाे बिजली कंपनी की साइट mpcz पर जाना होगा। इसमें बिल केलक्युलेटर काॅलम है। इसमें आपकाे अपने बिल की खपत यानी जली हुई बिजली यूनिट काे डालना है। साथ ही उसमें किलाेवाट भी लिखना है। जैसे घर के कनेक्शन मे अधिकांश दाे किलाेवाट हाेता है। इनकाे लिखने के बाद आपकाे साफ हाे जाएगा कि बिल सही है या नहीं। आपका बिल सबसीडी के दायरे में है या नहीं, यह भी स्पष्ट तौर पर इसमें लिखा आएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

अमेरिका में बेरोजगारी की दर बढ़कर 14.7 फीसदी पर पहुंची, 1933 की महामंदी के बाद सबसे खराब हालत

कोरोनावायरस के कारण अमेरिका में बेरोजगारी की दर अप्रैल में बढ़कर 14.7 फीसदी पर पहुंच गई। यह 1933 की महामंदी के बाद सबसे खराब आंकड़ा है। श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए कारोबारी गतिविधियों पर रोक लगाए जाने के कारण अमेरिका में अप्रैल में 2.05 लोग बेरोजगार हो गए हैं। करीब एक दशक में अमेरिका में जितना रोजगार बढ़ा था, वह सब सिर्फ एक महीने में बर्बाद हो गया। इससे पहले अगस्त 1932 में बेरोजगारी की दर 25.5 फीसदी दर्ज की गई थी। बेरोजगारी की ताजा दर 2007-09 के संकट के दिनों में दर्ज की गई बेरोजगारी दर के मुकाबले करीब दोगुनी है।


3.5 % बेरोजगारी दर के स्तर पर फिर से आने में अमेरिका को लगेंगे कई साल
मार्च और अप्रैल के दौरान अमेरिका के राष्ट्र्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कई प्रांतीय व स्थानीय नेताओं ने लॉकडाउन के कदम उठाए थे, ताकि नए कोरोनावायरस (कोविड-19) को फैलने से रोका जा सके। इसके कारण कंपनियों ने अचानक लाखों लोगों को नौकरी से निकाल दिया। विश्लेषकों का अनुमान है कि फरवरी 2020 की 3.5 फीसदी बेरोजगारी दर के स्तर पर फिर से आने में अमेरिका को कई साल लग सकते हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार में कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होगा। जल्द ही सबको नौकरी मिल जाएगी।


2021 में भी बेरोजगारी की दर करीब 10 फीसदी रहने की आशंका
अमेरिका के विभिन्न प्रांतों के गवर्नर इस बात पर बहस कर रहे हैं कि उनके प्रांत की अर्थव्यवस्था को कब से खोला जाए। माना जा रहा है कि जल्दी अर्थव्यवस्था को खोल देने से लोगों को नौकरी मिलनी शुरू हो जाएगी। लेकिन बेरोजगारी का स्तर इतना व्यापक है कि सभी कर्मचारियों के तुरंत वापस काम पर आ जाने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। स्टीफेल के मुख्य अर्थशास्त्री लिंडसे पिग्जा ने कहा कि 2021 में भी बेरोजगारी की दर करीब 10 फीसदी रह सकती है।


भोजन के लिए लाखों लोग फूड बैंक्स पर हुए आश्रित
अचानक बेरोजगारी बढ़ने से लाखों लोग भोजन के लिए फूड बैंक्स पर आश्रित हो गए हैं और पहली बार सरकारी सहायता की मांग कर रहे हैं। कई लाख लोगों ने किराया देना बंद कर दिया है। कइयो का स्वास्थ्य बीमा बंद हो गया है और कई लाख लोग घर बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं।


आतिथ्य उद्योग में 77 लाख लोग बेरोजगार हुए
बेरोजगारी की शुरुआत आतिथ्य सेक्टर से हुई। आतिथ्य सेक्टर में अप्रैल में 77 लाख लोग बेरोजगार हुए। अन्य उद्योग भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। रिटेल सेक्टर में 21 लाख लोगों की नौकरी चली गई। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 13 लाख लोग बेरोजगार हुए। व्हाइट कॉलर श्रमिक और सरकार कर्मचारियों को भी बेरोजगारी का सामना करना पड़ा। इस तरह की कंपनियों ने 21 लाख लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। प्रांतीय और स्थानीय सरकारों ने करीब 10 लाख को नौकरी से हटा दिया है। आने वाले समय में सरकारी क्षेत्र में और नौकरियां जा सकती हैं, क्योंकि अधिकारियों को बजट में कमी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भी पिछले महीने 14 लाख कर्मचारी बेरोजगार हो गए।


अर्थशास्त्रियों के मुताबिक वास्तविक बेरोजगारी सरकारी आंकड़े से अधिक है
अप्रैल की बेरोजगारी का आंकड़ा हालांकि भयावह है, लेकिन अर्थशास्त्रियों का मानना है कि सरकारी आंकड़ा वास्तविकता से काफी कम है। श्रम मंत्रालय ने कहा कि जिन कर्मचारियों ने कहा है कि वे किसी अन्य वजह से काम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, यदि उन्हें भी बेरोजगार मान लिया जाए, तो बेरोजगारी की दर करीब 20 फीसदी है।


महिलाओं में बेरोजगारी की दर पुरुषों के मुकाबले 3 फीसदी अंक ज्यादा
इतना स्पष्ट है कि हस्पैनिक्स, अफ्रीकन-अमेरिकन और रेस्तरां व रिटेल सेक्टरों में कम मजदूरी पर काम करने वाले लोग बेरोजगारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। हस्पैनिक समुदाय में बेरोजगारी की दर अप्रैल में बढ़कर 18.9 फीसदी पर पहुंच गई। अफ्रीकी-अमेरिकी समुदायर में यह दर 16.7 फीसदी रही। श्वेत लोगों में बेरोजगारी की दर 14.2 फीसदी दर्ज की गई। महिला वर्ग में बेरोजगारी की दर पुरुषों की बेरोजगारी के मुकाबले करीब 3 फीसदी अंक ज्यादा है।


कम शिक्षितों में रिकॉर्ड 21.2 फीसदी बेरोजगारी
उच्च शिक्षित सफेद कॉलर श्रमिक तो घर से काम कर रहे हैं, लेकिन कम मजदूरी वाले लोगों के पास यह सुविधा नहीं है। जिन श्रमिकों के पास हाई स्कूल से नीचे की डिग्री है, उनमें बेरोजगारी की दर 21.2 फीसदी पर पहुंच गई। यह दर महामंदी के बाद दर्ज की गई दर से भी ज्यादा है। अमेरिकी कांग्रेस ने करीब 3 लाख करोड़ डॉलर की राहत योजना को मंजूरी दी है, लेकिन इसका लाभ बहुत लोगों तक नहीं पहुंच पाया है। वेबसाइट के फेल होने और टेलीफोन लाइन व्यस्त होने से लाखों लोग बेरोजगारी भत्ता हासिल नहीं कर पा रहे हैं।


अर्थव्यवस्था में तुरंत तेजी नहीं आने वाली
विशेषज्ञों के बीच आम सहमति बन रही है कि अर्थव्यवस्था में तुरंत तेजी नहीं आने वाली है। रिचमोंड के फेडरल रिजर्व के प्रेसिडेंट थोमस बार्किन ने गुरुवार को कहा कि तेज गिरावट के बाद तेज उछाल वाली स्थिति नहीं है। यह तेज गिरावट और धीमे-धीमे उछाल वाली स्थिति है। डार्टमाउथ में इकॉनोमिक्स के प्रोफेसर डैनी ब्लैंशफ्लावर ने कहा कि यह बहुत बड़ी विभीषिका है। जब पहाड़ी की ऊंचाई से कुछ गिरता है, तो तुरंत नहीं संभलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अगस्त 1932 में बेरोजगारी की दर 25.5 फीसदी दर्ज की गई थी। बेरोजगारी की ताजा दर 2007-09 के संकट के दिनों में दर्ज की गई बेरोजगारी दर के मुकाबले करीब दोगुनी है। विश्लेषकों का अनुमान है कि फरवरी 2020 की 3.5 फीसदी बेरोजगारी दर के स्तर पर फिर से आने में अमेरिका को कई साल लग सकते हैं




4

राजकोट: लॉकडाउन से लोग अब थक गए हैं, बिगड़ रही है मानसिक स्थिति, अब तक 45 हजार लोगों की काउंसिलिंग

लॉकडाउन में गुजरातियों का मानसिक स्वास्थ्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इस पर गुजरात साइकोलॉजिकल इंटरवेंशन हेल्पलाइन टू प्रिवेंट कोविड-19 के 7 अध्याकपकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में सीएम विजय रूपाणी से यह मांग की गई है कि लॉकडाउन के अलावा अब सरकार को कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की दिशा में विचार करना चाहिए। एक सुझाव यह भी दिया गया है कि जहां कोरोना के मामले न हों, वहां के लोगों को थोड़ी अधिक छूट दी जाए। इसी तरह उन ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कोरोना का एक भी मामला नहीं है, वहां लॉकडाउन पूरी तरह से हटा दिया जाए। व्यसन मनोशारीरिक बीमारी है, जिसका स्वास्थ्य पर बहुत ही खराब असर होता है। यह सत्य है, पर व्यसन न मिलने पर मानसिक-शारीरिक असर बहुत ही भयानक तरीके से प्रभाव डालते हैं।

बंधन मानसिक स्थिति को बिगाड़ता है: डॉक्टर

लोगों का सरकार पर अभी भी भरोसा है। इसलिए लोग प्रतिबंधों को स्वीकार कर रहे हैं, पर बंधन मानसिक स्थिति को बिगाड़ सकते हैं। एकाएक लाखों लोगों पर बंधन कर्फ्यू के रूप में लाद दिया गया है। संपूर्ण लॉकडाउन के पहले लाखों-करोड़ों लोगों को अपनी जीवनोपयोगी चीजों के संग्रह का समय दिया जाना चाहिए था।

लोगों के लिए 10 हेल्पलाइन नंबर शुरू

अधिक से अधिक मनोवैज्ञानिकों को हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ जोड़कर इस महामारी के खिलाफ लड़ना चाहिए। मानसिक रूप से अस्वस्थ होने वालों को अधिक से अधिक सहायता मिले, इसके प्रयास होने चाहिए। मनोविज्ञान भवन के प्रोफेसर डॉ. योगेश जोगसणे ने बताया कि राज्य में सबसे पहले काउंसिलिंग सेंटर राजकोट में खोला गया। इसमें अब तक 150 अध्यापक और प्रोफेशनल्स साइकोलॉजिस्ट ग्रुप द्वारा गुजरात में सरकारी-अर्ध सरकारी और सेवाभावी संस्थाओं के साथ मिलकर 10 हेल्पलाइनों के माध्यम से लोगों को समझाइश दी जा रही है। अब तक राजकोट के 45 हजार लोगों की काउंसिलिंग की जा चुकी है।
नई हेल्पलाइन शुरू की जानी चाहिए: इस समय 1100 हेल्पलाइन इनकमिंग सर्विस है। इसके अलावा आउट गोइंग कॉल्स कर लोगों को मानसिक रूप से सहायता की जाती है। इससे नई हेल्पलाइनों की शुरुआत हो, तो लोगों को इससे राहत मिलेगी। व्यसन न मिलने पर मानसिक-शारीरिक असर बहुत ही भयानक तरीके से प्रभाव डालते हैं। ऐसे में व्यसनमुक्ति केंद्र की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण बन जाती है। इसलिए व्यसन मुक्ति केंद्र को अच्छी तरह से एक्टिव किया जाना चाहिए।
मां कोरोना पॉजिटिव होने से एक दिन का मासूम बेसहारा, इलाज के लिए कोई सामने नहीं आया

शहर के विभिन्न इलाकों में कोविड केयर सेंटर शुरू तो हो गए हैं, पर इस सेंटर में कुछ होता नहीं। तभी तो मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद एक दिन के बच्चे की देखभाल करने वाला अब कोई नहीं है। शहर के गोमतीपुरा में एक महिला ने एल जी हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उसे अस्पताल से छुट्‌टी मिल गई। पर शुक्रवार को पता चला कि महिला कोरोना पॉजीटिव है। आखिर में एक दिन के बच्चे को कार की अगली सीट पर छोड़कर महिला यहां वहां बच्चे के इलाज के लिए भटक रही है।
पत्र लाने के लिए कहा: यह महिला अपने बच्चे को लेकर गोमतीपुरा के पास अल अमीन हॉस्पिटल पहुंची, पर वहां यह कहा गया कि आप एल जी हॉस्पिटल से चिट्‌ठी लिखवाकर लाओ। ऐसा कहते हुए दरवाजा बंद कर दिया। बहरहाल महिला अपने बच्चे को लेकर इधर-उधर भटक रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajkot: People are tired due to lockdown, mental condition is deteriorating, so far counseling of 45 thousand people




4

जोधपुर में एक साथ 71 राेगी डिस्चार्ज, 40% संक्रमित स्वस्थ हुए

शहर में शुक्रवार का दिन काेराेनाकाल का सबसे राहत भरा रहा। एक साथ 71 राेगी स्वस्थ हाेकर डिस्चार्ज हुए। इनमें से 44 काे बाेरानाडा के काेविड केयर सेंटर, 26 काे मथुरादास माथुर अस्पताल और एक काे संक्रामक राेग संस्थान से छुट्टी दी गई। साथ ही इस माह में पहली बार सबसे कम नौ नए राेगी ही सामने आए, जबकि सर्वाधिक 1299 सैंपल जांचें गए थे। कुल संक्रमिताें का आंकड़ा 851 पर पहुंच गया है।

इनमें से 39.83% की दर से 339 राेगी स्वस्थ हाेकर डिस्चार्ज हाे चुके हैं। हालांकि शुक्रवार शाम एक और संक्रमित की माैत हाे गई। एमडीएमएच में बीजेएस निवासी रामसिंह (47) ने दम ताेड़ दिया। उन्हें खून की उल्टी की शिकायत पर 3 मई को भर्ती किया गया था। जांच में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें रूम एयर पर रखा गया था। यह इस माह की 10वीं मौत है। अब तक 17 संक्रमित जान गंवा चुके हैं।
उत्तेसर के 5 में से 4 संक्रमित ठीक हाेकर घर लाैटे

जिले में सबसे पहले पॉजिटिव उत्तेसर गांव से ही मिले थे और शुक्रवार को यहां के लिए भी राहत की खबर आई। यहां के पांच कोरोना पॉजिटिव में से चार जने ठीक हो गए, जिन्हें घर भेज दिया गया। बीसीएमओ मोहनदान देथा ने बताया कि चार पॉजिटिव मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया है, जबकि एक की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कलेक्टर ने 30 और चिकित्सा विभाग ने 39 को सम्मानित किया
कोरोनाकाल में फील्ड में काम करने वाले 69 वॉरियर्स डॉक्टर, एएनएम, बीएलओ व अन्य का शुक्रवार को कलेक्ट्रेट और टीबी अस्पताल जालोरी गेट पर सम्मान किया गया। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने 30 वारियर्स को प्रशस्ति पत्र दिए। इसमें लैब टेक्निशियन किशन सिंह व डूंगरराम, सहायक पवनसिंह गहलोत, पंकज कच्छवाहा व भागीरथदान, एएनएम एलियाम्मा ऐसड, भगवतसिंह, उषा व संतोष, आशा सहयोगिनी मदीना, वरिष्ठ सहा. विकल्प गुप्ता व जितेंद्र माथुर, आयुष चिकित्सा अधिकारी राकेश सांखला, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रेणुका, डॉ. भूपत चौधरी, हेमाराम चौधरी, डॉ. मुकेश प्रजापत, किशनसिंह गहलोत, पार्वती विश्नोई, बीएलओ मंजू पंवार, ओम पंवार, ओमप्रकाश व सुपरवाइजर रोहित चौधरी शामिल हैं।
69कोरोना वॉरियर्स सम्मानित
शुक्रवार को सबसे अधिक बोरानाडा स्थित कोविड केयर सेंटर में 44 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, वहीं एमडीएमएच से 26 और संक्रामक रोग संस्थान से दो बार नेगेटिव आने पर एक मरीज काे डिस्चार्ज किया गया। बोरानाडा कोविड केयर सेंटर पर डॉ. सुनील कुमार बिष्ट ने बताया कि सभी को होम क्वारेंटाइन में रहने और घर मंे भी समय-समय पर हाथ धोने और मास्क लगाने की सलाह दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनाकाल में फील्ड में काम करने वाले 69 वॉरियर्स डॉक्टर, एएनएम, बीएलओ व अन्य का शुक्रवार को कलेक्ट्रेट और टीबी अस्पताल जालोरी गेट पर सम्मान किया गया




4

2017 में पहले ही दिन सबसे ज्यादा तपा था नौतपा, इस साल भी 45 डिग्री से ऊपर जा सकता है तापमान

गर्मी अब तेज हाेने लगी है। गर्मी काे देखते हुए इस बार भी नाैतपा ठीक-ठाक तपेगा। मौसम विभाग के अनुसार नौतपा इस बार भी ज्यादा तपने की संभावना है। तापमान इस बार भी 45 डिग्री के ऊपर ही रहेगा। पिछले बार भी तापमान 45.9 डिग्री तक गया था। इस बार 46 डिग्री तक जाने का पूरा अनुमान है। नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है और 2 जून तक चलेगा। इस बीच रविवार से फिर मौसम बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल आएंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है।

वैज्ञानिक पक्ष
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस दौरान सूर्य की किरणें सीधी धरती पर आती हैं। इस कारण तपन ज्यादा हाेती है। मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि नाैतपा में सूर्य के तपने का यही सबसे बड़ा कारण हाेता है। 2 जून के बाद किरणें दूर हाेने लगती हैं। इसलिए धीरे-धीरे तपन कम हाेना शुरू हाे जाता है।

ज्याेतिषीय पक्ष
ज्याेतिषियाें की मानें ताे सूर्य वृषभ राशि में रहते हुए 10 हजार किरणाें के साथ धरती के करीब अाते हैं। पंडित साेमेश परसाई के अनुसार सूर्य की किरणें ज्यादा और खुद की राशि में सूर्य हाेने से नाैतपे में ज्यादा गर्मी हाेती है। राेहिण नक्षत्र में सूर्य ज्यादा गर्म हाेता है। धरती के करीब होने से नौतपा ज्यादा तपता है।

दो दिन बदला रहेगा मौसम
रविवार और साेमवार काे हल्की बारिश हाेने का अनुमान है। मप्र के ऊपर हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने से सिस्टम आ रहे हैं। इनसें नमी मिलेगी। शुक्रवार काे दिन का तापमान 42.3 डिग्री और रात का तापमान 26.6 डिग्री दर्ज हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

जगतसिंहपुर से पैदल गांव काे निकले 14 लोग नाेवामुंडी पहुंचे

झारखंड के 14 प्रवासी मजदूर ओडिशा के कटक जगतपुर में फंसे हुए थे। वे सभी नाेवामुंडी में शुक्रवार काे पहुंचे। सभी मजदूर रांची के बेड़ो, जामताड़ा और देवघर के लिए निकले हैं। सभी मजदूर साढ़े चार सौ किमी तय करके शुक्रवार की सुबह नौ बजे नोवामुंडी पहुंचे थे। पूछताछ के दाैरान उन लाेगाें ने बताया कि जियो कंपनी की केबुल लाइन बिछाने के लिए गए हुए थे। लॉकडाउन के बाद काम बंद हो गया है। नोवामुंडी पहुंचते-पहुंचते सभी लोग भूख प्यास से बेहाल हो चुके थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

48 दिन बाद वीडियो कॉल से बच्चों को देखा, आंखें भर आई

कोरोना के कारण शहर में फंसे कई लोग नगर निगम के रैन बसेरा में हैं। ये लोग अपने घर परिवार से लंबे समय से दूर हैं। निगम द्वारा इन्हें भोजन और अन्य सुविधाएं तो दी ही जा रही हैं, इसके साथ अब वे अपने परिवारजनों के साथ विडियो कॉल पर बात भी कर पा रहे हैं। इससे उन्हें अपने परिजनों को देखने की तसल्ली भी है।
निगम के शहर में 6 रैन बसेरा हैं। ये रैन बसेरा ऐसे लोगों के लिए ही हैं जो किसी काम से शहर में आए लेकिन ठहरने की कोई दूसरी व्यवस्था उनके पास नहीं है। वे रैन बसेरा में रात गुजार सकते हैं। ये रैन बसेरा अब उन लोगों के लिए आश्रय स्थल बने हुए हैं जो कोरोना के लॉकडाउन के कारण शहर में फंस गए।

परिजनों से बात कर भावुक हुए
लखनऊ के हरीसिंह वीडियो पर परिवार के साथ बातचीत करते भावुक हो गए। उनकी स्थिति को देखते आयुक्त ने उनके जाने की परमिशन कराई। फाजलपुरा रैन बसेरा के मेहरबानसिंह बताते हैं कि यहां 13 लोग रुके हैं। इनमें मुंबई, ग्वालियर, गुना, इंदौर, नागदा, सागर, भानपुरा, आगर के लोग हैं। 5 लोग ऐसे हैं जो यात्री हैं। बाकी वे लोग हैं जो मजदूरी के लिए आए थे और लॉकडाउन में फंस गए। वे लोग घर लौटना चाहते हैं लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिल पाई है। इधर मुंबई के हेयर स्टाइलिस्ट अमरसिंह राठौर 40 दिन से रैन बसेरा में है। वे भोपाल जा रहे थे। उज्जैन में दर्शन के लिए रुके तो लॉकडाउन हो गया। वे कहते हैं वीडियो कॉलिंग पर बात हुई थी। अच्छा लगा। अब लौटने का बंदोबस्त हो रहा है।

यहां पर तकलीफ तो नहीं लेकिन परिजनों की याद आती है

लॉकडाउन में फंसे लोगों को निगम ने आश्रय देने के साथ ही भोजन और अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया है। निगमायुक्त ऋषि गर्ग बताते हैं लॉकडाउन में फंसे लोग लंबे समय से परिवार से दूर हैं। वे यहां तकलीफ में तो नहीं है लेकिन उन्हें परिजनों की याद आती है। उनकी भावनाओं को ध्यान में रख कर उन्हें वीडियो कॉल के माध्यम से घर-परिवार वालों से बातचीत की सुविधा शुरू की है। रैन बसेरा प्रभारी राजेश तिवारी के अनुसार 6 रैन बसेरा में 100 से ज्यादा लोग हैं। इनमें राजस्थान, पंजाब, गुजरात के भी लोग हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
48 days later, I saw the children from the video call, eyes filled up




4

14 दिन से घर नहीं गए, रोज 5 घंटे हॉट स्पॉट की सैंपलिंग

नगर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी मेडिकल टीम कर्मवीरता दिखाते हुए लगातार सैंपल लेने में जुटी है। हॉटस्पॉट नया बाजार, इंद्रा कॉलोनी, लखारा गली आदि जहां संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के बस स्टैंड परिसर, पुराना रेफरल अस्पताल पुलिस चौकी के पास सैंपल लिए जा रहे। इस काम में हॉस्पिटल के एक मात्र लैब टेक्नीशियन इरशाद खान सबसे महत्वपूर्ण कोरोना वॉरियर्स है। जो अपने परिवार की चिंता किए बिना भारी भरकम सिक्योरिटी ड्रेस पहन लगातार चार से पांच 5 घंटे सैंपलिंग कर रहे है। इस कारण वह पिछले 13 दिन से अपने घर भी नहीं गए। बच्चे, माता-पिता व पत्नी से मोबाइल पर ही बात कर लेते हैं। यहां अब तक दो हजार से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं।
कर्मयोद्धा राकेश अहमदाबाद में कर रहा संक्रमितों की सेवा
जाटों का खेड़ा का युवक राकेश जाट अहमदाबाद में काेराेना संक्रमिताें की सेवा कर रहा है। नर्सिंगकर्मी राकेश लगातार प्रतिदिन 10 घंटे कोरोना संक्रमिताें की सेवा में लगा है। राकेश ने बताया कि प्रतिदिन विभिन्न स्थानों के सैंपल में पॉजिटिव आने वालाें की सेवा में कर रहा हूं। प्रतिदिन 10 घंटे काम करना पड़ता है। खाने का समय भी नहीं मिल पाता है। संक्रमिताें की बढ़ती संख्या को देखते खाने की इच्छा भी नहीं होती है। हमारा लक्ष्य संक्रमिताें की सेवा, पाॅजिटिव माहाैल देना और उनका हाैसला बढ़ाना है। इसी कारण अब तक पीड़ितों में से करीब 46 फीसदी लोग निगेटिव होकर घर जा चुके हैं। वृद्ध माता-पिता पर फोन पर बातचीत करते हैं। हालचाल पूछ लेता हूं। राकेश ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि घर में ही रहें। आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले। मुंह पर मास्क या रूमाल जरूर लगाएं।
भारी भरकम सिक्योरिटी ड्रेस पहन लगातार चार से पांच 5 घंटे सैंपलिंग कर रहे है। इस कारण वह पिछले 13 दिन से अपने घर भी नहीं गए। बच्चे, माता-पिता व पत्नी से मोबाइल पर ही बात कर लेते हैं। यहां अब तक दो हजार से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

पंजाब ने नहीं संभाला तो पैदल ही भूखे-प्यासे चल पड़े श्रमिक, 400 लोगों को अम्बाला से लौटाया गया

पंजाब ने नहीं संभाला तो बच्चों और सामान को पीठ पर लादकर करीब 400 प्रवासी श्रमिक 6 दिन पैदल चलकर लुधियाना से अम्बाला पहुंच गए। बॉर्डर से करीब 8 किलोमीटर आगे 5-7 पुलिस कर्मियों ने डंडे अड़ाकर उन्हें रोकने की कोशिश की। श्रमिकों की भीड़ नहीं रुकी तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो डरे श्रमिक इधर-उधर भागने लगे। बाद में पुलिस ने कुछ को पकड़कर ट्रकों से वापस पंजाब बॉर्डर के आसपास छोड़ दिया।

अब लॉकडाउन के तीसरे चरण में और बढ़ा पलायन

अब श्रमिक परिवारों के साथ बड़े समूहों में जा रहे हैं। कुछ इस उम्मीद में हैं कि रास्ते में उन्हें न कहीं कहीं से बस या ट्रेन मिल जाएगी। फिलहाल पैदल चलने के साथ ही मौसम की गर्माहट और पेट की आग दिक्कत बढ़ा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If Punjab did not handle, then the hungry and thirsty laborers on foot, 400 people were returned from Ambala




4

महाराष्ट्र, तेलंगाना व हैदराबाद से आएप्रवासियों समेत 124 लोगों की स्क्रीनिंग

महाराष्ट्र, तेलंगाना व हैदराबाद के अलावे अन्य कई प्रान्तों से आए प्रवासियों व स्थानीय समेत कुल 124 लोगों की स्क्रीनिंग शुक्रवार को सदर अस्पताल भभुआ में की गई। दरअसल प्रवासी बीते दिनों दूसरे प्रांत से आए हैं।
इनमें शामिल महाराष्ट्र से आए भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव निवासी परवेज़ खान, गुडगांव से अपने गांव तिवई आए महाबली, सिकंदराबाद से अखलासपुर गांव आए बबलू, हैदराबाद से ओदार गांव आए रंजन कुमार, तेलंगाना से गांव कोहारी आए रामभरोसे, हैदराबाद से दारौली गांव आए छठु प्रजापति, पंजाब से दारौली गांव आए पारसनाथ समेत स्थानीय लोगों की थर्मल जांच की गई। थर्मल जांच कर रहे थर्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिन 124 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई उनमें महाराष्ट्र और हैदराबाद समेत विभिन्न प्रान्तों से कैमूर के विभिन्न गांव लौटे लोगों के अलावे स्थानीय लोग शामिल हैं।

शहर में संक्रमित क्षेत्र में चल रहा सैनिटाइज्ड अभियान
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का फैलाव शहर में न हो इसलिए सैनिटाइज्ड अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल कोरोना का कहर भभुआ शहर से लेकर चैनपुर और जिले के दुर्गावती और नुआंव इलाके में भी पहुँच चुका है। इससे लोगों को नगर और जिला प्रशासन लागातार सचेत रहने के लिए चेता रही है। इधर, नगर को कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइज्ड किया जा रहा है। नगर के संक्रमित वार्ड के अलावे विभिन्न वार्डों में निवास करने वाले लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घरों में ही रहने की अपील जिला और नगर प्रशासन कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

जालाेर से चार दिन पहले हुए रवाना, 200 किलोमीटर पैदल चलकर रायपुर पहुंचे 34 श्रमिक, यहां से ट्राेले से पहुंचेंगे उत्तरप्रदेश

42 वर्ष के मुकेश ने बताया कि जालाेर में स्थाई नौकरी कर रहे थे और वे 18000 रुपए प्रति माह कमाते थे, लेकिन इस महामारी के कारण उनकी नौकरी चली गई। आय का कोई साधन नहीं होने के कारण से जालाेर से यूपी के लिए पैदल ही निकल पड़े। पुलिस ने उन्हें बीच में पकड़ लिया और सरकारी स्कूल में पहुंचा दिया। यह कहते हुए मुकेश रो पड़ते हैं कि उनके बच्चे उनके घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें बच्चों के पास जाना है वे अब जालाेर में नहीं रहना चाहते है। काम ताे यूपी मेंही मिल जाएगा। किसी तरह अपना परिवार का पेट पाल लेंगे।
कोरोना के बीच फैक्ट्रियों में काम करने वाले कारीगर दो वक्त की रोटी की तलाश में घरों की तरफ निकल पड़े हैं। कोई पैदल चल रहा है, तो कोई साइकिल या ठेले पर अपनों का बोझ उठा रहा है। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व जालाेर से आने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। जालाेर से 4 दिन पैदल चलने के बाद यूपी के 34 श्रमिक रायपुर पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four days ahead of Zailer, 34 workers reach Raipur after walking 200 km, Uttar Pradesh will arrive from here




4

प्रदेश के 4 जिले कोरोना से ज्यादा प्रभावित, यहां संक्रमितों की संख्या पहुंची 400 के पार

दिल्ली से सटे चार जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इनमें गुड़गांव में 126, फरीदाबाद में 88, सोनीपत में 76, झज्जर में 74 और नूंह में 41 मरीज मिले हैं। यहां पूरे हरियाणा के बराबर केस मिल रहे हैं। गुड़गांव में मई महीने में बढ़ी कोरोना वायरस के पेशेंट की रफ्तार थम नहीं रही है। शुक्रवार को गुड़गांव में 9 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिससे गुड़गांव में कुल केस की संख्या बढ़कर 126 तक पहुंच गई है। हालांकि यहां पर अब तक 51 पेशेंट ठीक हो चुके हैं, जबकि 75 पेशेंट का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। वहीं इनमें से 60 पेशेंट गुड़गांव के सेक्टर-9ए स्थित ईएसआईसी अस्पताल में एडमिट हैं।
चिंताजनक तथ्य ये है कि पांच दिन से कोई पेशेंट रिकवर भी नहीं कर पाया है। गुड़गांव में कोरोना वायरस के पेशेंट की संख्या रोजाना तेजी से बढ़ रही है। मई महीने में गुड़गांव में शहर की अलग-अलग कालोनियों में कोरोना वायरस के पेशेंट बढ़ गए हैं। 8 दिन में गुड़गांव में 69 केस पॉजिटिव पाए गए हैं।
जबकि शुक्रवार को गुड़गांव में 9 केस पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें खांडसा मंडी से एक, एक पुलिसकर्मी, दो स्वास्थ्यकर्मी, एक सेक्टर-107, सरहौल गांव से एक, एक चार मरला से खाना वितरित करने वाला युवक, एक युवक शिवाजी पार्क व एक डीएलएफ फेस वन से शामिल हैं।
25 लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने की रैपिड एंटीबॉडी जांच : गांव चक्करपुर में शुक्रवार को 25 लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड एंटीबॉडी जांच की। राहत की बात यह रही कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली। अधिकारियों ने बताया कि किसी के भी एंटीबॉडी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। करीब 25 लोगों के खून के नमूने लेकर रैपिड किट से एंटीबॉडी की जांच की। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुड़गांव में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करती मेडिकल टीमें।




4

कोरोना में एंबुलेंस के पायलट 24 घंटे कर रहे काम

देश में कोरोना वायरस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। वहीं क्षेत्र में कई योद्धा इस वायरस को खत्म करने में जुटे हुए है।
ऐसे ही 108 व 104 एंबुलेंस पायलट भी योद्धा बनकर मरीजों की सेवा में लगे हुए है। स्थानीय चिकित्सालय में लगी 108 एंबुलेंस हर समय मरीजों को हॉस्पीटल पहुंचाने व उनके घर छोडऩे के लिए लगी हुई है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर संदिग्धों को अस्पताल पहुंचनें के लिए 108 व 104 एंबुलेंस पर 5 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई हुई है। इसमें 108 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी और पायलेट शामिल हैं। इनमें नवीन कुमार, महेंद्र कुमार, भंवरलाल, भीखाराम, मोहनलाल सहित अन्य हैं। कार्मिकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की आपदा के समय में देश की सेवा सौभाग्य हैं। पूरे जज्बे व तत्परता के साथ काम कर रहे हैंं। इसी तरह चिकित्सालय की एंबुलेंस पर कार्यरत दलीचंद व किशनलाल भी मरीजों को आपताकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचाने की सेवा में जुटे हुए है।
हमेशा रहते है अलर्ट
104 के पायलट भीखाराम ने बताया कि सूचना या सीधे कॉल मिलने पर संदिग्ध मरीज के पास पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचा रहे हैं। इसके लिए अलग.अलग शिफ्ट में टीम पूरी काम करती है। अलर्ट मोड़ पर रहकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं। घर परिवार से दूर रहकर सेवा में जुटें कोरोना वारियर्स का मनोबल बढ़ाते हैं। कोई भी परेशानी होने पर उनके साथ तत्पर हैं। सभी कार्मिकों को संक्रमण से बचाव को लेकर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

अजमेर में 4 गर्भवती महिलाएं पॉजिटिव आईं ; कुल आंकड़ा 207 पर पहुंचा

शनिवार को शहर में 11 नए पॉजिटिव केस सामने आए,जिसमें पांच महिलाएं और छह पुरुष पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित मिली महिलाओं में 4 गर्भवती भी शामिल हैं। वहीं, शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 207 पहुंच गया है। शुक्रवार को 9 नए पॉजिटव केस सामने आए थे,जिसमें भी दो गर्भवती महिलाएं शामिल थीं।

जानकारी अनुसार, सभी गर्भवती महिलाएं एक ही वार्ड में थीं। शनिवार को पॉजिटिव मिलीं चारों गर्भवती महिलाएं, पहले संक्रमित मिली दो गर्भवती महिलाओं से संपर्क में आईं थीं। जो आदर्श नगर स्थित सैटेलाइट हॉस्पिटल में भर्ती थीं।प्रसव से पूर्व कराई गई जांच में काेराेना पॉजिटिव निकली,जिसके बादसभी को जनाना अस्पताल रेफर किया गया। पूरे अस्पताल काे सैनिटाइज्ड करवाने के साथ फ्यूमीगेशन किया गया।

परिजनों के साथ नसीराबाद गई थी मासूम
जानकारी के अनुसार गत दिनों दिल्ली गेट पर की गई रैंडम सैंपलिंग में एक मासूम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। महकमे की पूछताछ में सामने आया था कि वह परिजनों के साथ नसीराबाद गई थी। इसके बाद जब विभाग ने नसीराबाद में रहने वाले उसके परिचितों और आसपास के इलाके में जांच कराई तो शुक्रवार को वहां से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नसीराबाद के बद्री मंदिर क्षेत्र से दो व दूधिया मोहल्ला से एक पॉजिटिव मिलने के बाद वहां प्रशासन अलर्ट हो गया है। चिकित्सा विभाग की एक टीम वहां पर अभी भी सैंपलिंग कर रही है। इसके अलावा नसीराबाद में मिले पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है।

मकान मालिक की समझदारी काम आई
इधर घूघरा घाटी निवासी एक मकान मालिक की समझदारी से लोगों को राहत मिली। मकान मालिक ने जयपुर के फुलेरा से आने वाले युवक को टेस्ट करवाकर आने के बाद ही कमरा खोलने की हिदायत दी थी। मकान मालिक का यह प्रयास सभी के लिए वरदान साबित हुआ।

जिले में सामने आए नए क्षेत्र
चिकित्सा विभाग के लिए पहले केवल खारीकुई, दरगाह बाजार, मोची मोहल्ला, लाखन कोटड़ी, ऊसरी गेट ही कोरोना पॉजिटिव केंद्र थे, लेकिन अब नसीराबाद, पर्बतपुरा बाइपास, जटिया व घूघरा घाटी नए क्षेत्र बनने के बाद खासी परेशानी बढ़ गई है।

अब तक 69 की रिपोर्ट निगेटिव आई
शुक्रवार काे पांच और मरीजों की तबीयत सही होने पर उन्हें अस्पताल से छुटटी मिल गई। अब तक अस्पताल से 69 मरीजों के दोनों सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गर्भवती महिलाओं को अजमेर के जनाना अस्पताल रेफर किया गया। (फाइल फोटो)




4

पहली बार ऑनलाइन आयोजित होगी एलएसएटी-इंडिया की प्रवेश परीक्षा, 14 जून को होगा ऑनलाइन टेस्ट

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुकी कोविद -19 महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के मद्देनजर लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (एलएसएसी) ने पहली बार एलएसएटी-इंडिया प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन ऑनलाइन करने का फैसला किया है। पेपर और पेंसिल को आधार पर होने वाली यह परीक्षा ऑफलाइन परीक्षा अब ऑनलाइन माध्यम से होगी। घर से परीक्षा आयोजित कराते समय सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि स्टूडेंट्स किसी भी तरह की गलत एक्टीविटीज में न उलझें। इसके लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और रिमोट प्रोक्टोरिंग की मदद ली जाएगी।

14 जून को होगी परीक्षा

लॉ स्कूलों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 14 जून, 2020 को एलसैट-इंडिया ऑनलाइन दे सकेंगे। पहले यह परीक्षा 07 जून को आयोजित की जानी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी तारीख में परिवर्तन किया गया है। यह परीक्षा आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित सॉफ्टवेयर की मदद से आयोजित की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों की परीक्षा की रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। इससे पहले, जीएमएसी (GMAC) ने प्रबंधन प्रवेश परीक्षा जीएमएटी (GMAT) को समान प्रारूप में आयोजित करने की घोषणा की थी।

वर्चुअल होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

परीक्षा शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को पहले वर्चुअल चेक-इन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसमें उम्मीदवारों की आइडेंटिफिकेशन और ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पहचान प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उम्मीदवार सिक्योर ब्राउजर की मदद से टेस्ट दे पाएंगे। इस दौरान एक वेब कैमरा एआई-असिस्टेड तकनीक का उपयोग करके इन परीक्षाओं को रिकॉर्ड करेगा। परीक्षा के दौरान अगर कोई उम्मीदवार नकल करता पाया गया तो उसकी परीक्षा को वैलिड नहीं माना जाएगा। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद सभी स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एग्जामिनेशन से जुड़ी जानकारी पर्सनली भी भेजी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
LSAT-India entrance exam will be held online for the first time due to lockdown, online test will be held on June 14




4

कनाडा में बेरोजगारी की दर बढ़कर करीब 40 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंची

कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से अब तक कनाडा में 30 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हो चुके हैं। यह बात स्टैटिस्टिक्स कनाडा ने एक रिपोर्ट में शुक्रवार को कही। मार्च की तुलना में अप्रैल में करीब दोगुना लोग बेरोजगार हुए। मार्च में कनाडा में 10 लाख से ज्यादा लोगों की नौकरी छूटी थी। अप्रैल में करीब 20 लाख लोग बेरोजगार हो गए। इसके साथ ही कनाडा में बेरोजगारी की दर 5.2 फीसदी अंक बढ़कर 13 फीसदी पर पहुंच गई, जो दिसंबर 1982 से अब तक दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।


अन्य लोगों को शामिल करने पर बेरोजगारी दर 18 फीसदी होने की आशंका
स्टैटिस्टिक्स कनाडा ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि 11 लाख लोग ऐसे थे जो महामारी के कारण कंपनियों के बंद होने से काम नहीं कर पाए और जिन्होंने दूसरा काम ढूंढना बंद कर दिया। यदि इन लोगों को भी आंकड़े में जोड़ लिया जाए, तो अप्रैल में कनाडा की बेरोजगारी दर और बढ़कर करीब 18 फीसदी पर पहुंच जाएगी। कर्मचारियों को कंपनियों के पेरोल पर बनाए रखने के लिए सरकार ने एक सब्सिडी कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत अधिकतम 610 अमेरिकी डॉलर का साप्ताहिक वेतन उठाने वाले कर्मचारियों के लिए कंपनियां सरकार से 75 फीसदी सब्सिडी हासिल कर सकती हैं। यह सब्सिडी 12 सप्ताह तक दी जाएगी, जो 6 जून को समाप्त हो जाएगी।


77 लाख ने कनाडा इमर्जेंसी रिस्पांस बनीफिट के लिए आवेदन किया है
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्र्रूडू ने शुक्रवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कनाडा इमर्जेंसी वेज सब्सिडी कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि कंपनियों का परिचालन फिर से शुरू करने और रोजगार बढ़ाने में मदद मिले। अगले सप्ताह इसके विवरण जारी किए जाएंगे। गुरुवार तक 1.2 लाख कंपनियों ने वेज सब्सिडी कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। इसका लाभ 17 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। इसके अलावा कनाडा के करीब 77 लाख नागरिकों ने कनाडा इमर्जेंसी रिस्पांस बनीफिट के लिए आवेदन किया है। यह कार्यक्रम दिसंबर तक चलेगा। इसके तहत बेरोजगार हुए लोगों को तीन महीने तक हर सप्ताह 400 डॉलर मिलेंगे।


रोजगार की दर में रिकॉर्ड 15.7 फीसदी की गिरावट
रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल में रोजगार की दर में रिकॉर्ड गिरावट आई है। फरवरी के मुकाबले रोजगार की दर 15.7 फीसदी कम हो चुकी है। यह इससे पहले की आर्थिक सुस्ती में रोजगार की दर में हुई गिरावट के मुकाबले ज्यादा है। 1981-82 की सुस्ती में 17 महीने की अवधि में रोजगार में 5.4 फीसदी की गिरावट आाई थी। फरवरी के मुकाबले अप्रैल में ऐसे लोगों की संख्या 25 लाख बढ़ गई है, जो बेरोजगार तो नहीं हुए हैं, लेकिन वायरस के कारण उनके काम का घंटा आधे से भी कम रह गया है। 12 अप्रैल तक कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण ऐसे लोगों की कुल संख्या 55 लाख हो गई है, जो या तो बेरोजगार हो चुके हैं या जिनके काम का घंटा काफी कम रह गया है। यह फरवरी की रोजगार संख्या का एक तिहाई से ज्यादा है।


अधिक दक्ष माने जाने वाले सेक्टरों में नहीं है बेरोजगारी
अप्रैल में साल-दर-साल आधार पर प्रति घंटा औसत वेतन में करीब 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि स्टैटिस्टिक्स कनाडा के मुताबिक इसका एक कारण यह भी है कि कम वेतन देने वाले उद्योग में काम करने वालों की संख्या घट गई है। इनमें अकोमोडेशन, फूड सर्विसेज सेक्टटर, होलसेल और रिटेल सेक्टर शामिल हैं। अधिक वेतन देने वाले उद्योगों में काम करने वालों की नौकरी नहीं छूटी है, क्योंकि वे घर से काम कर सकते हैं। इनमें लोक प्रशासन के कर्मचारी, पेशेवर, वैज्ञानिक और टेक्निकल कर्मचारी शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्विस कनाडा के दफ्तर के बाहर खड़े बेरोजगार। अप्रैल में कनाडा में बेरोजगारी की दर 5.2 फीसदी अंक बढ़कर 13 फीसदी पर पहुंच गई। यह दिसंबर 1982 से अब तक दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है




4

उदयपुर में 23, जयपुर में 20 पॉजिटिव मिले; अजमेर में 13, जोधपुर में 6 और पाली में 4 संक्रमित

राजस्थान में कोरोनावायरस के हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को 76 नए पॉजिटिव केस आए। इनमें उदयपुर में 23, जयपुर में 20, अजमेर में 13, जोधपुर में 6,पाली में 4, जालौर में 3,चूरू और राजसमंद में 2-2, कोटा, बाड़मेर और दौसा में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3655पहुंच गया।

इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 152 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। जिसमें उदयपुर में 59, जयपुर में 34, चित्तौड़गढ़ में 10, कोटा में 9, जोधपुर में 9, अजमेर में 9, राजसमंद में 6, पाली में 5, भीलवाड़ा में 4, अलवर और झालावाड़ में 2-2, सिरोही, करौली और सीकर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं चार लोगों की मौत भी हो गई।

33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1169(2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 904 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 233, अजमेर में 209, टोंक में 136, नागौर में 119, चित्तौड़गढ़ में 126, भरतपुर में 116, बांसवाड़ा में 66, पाली में 59, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 42, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 38, मरीज मिले हैं। उधर, उदयपुर में 102, दौसा में 22, धौलपुर में 21, अलवर में 20, चूरू में 16, राजसमंद में 15, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर, डूंगरपुर और सीकर में 9-9,जालौर में 7, करौली में 5, प्रतापगढ़ में 4, बाड़मेर में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही में 2, बारां में 1 संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी संक्रमित हैं।

अब तक 103 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 103 लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 कोटा, 2 भीलवाड़ा, 2 चित्तौड़गढ़ 56 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 17 जोधपुर, 4 अजमेर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक करौली, एक प्रतापगढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक सवाई माधोपुर और एक टोंक में हो चुकी है।

जयपुर-जोधपुर मेडिकल काॅलेजों को प्लाज्मा थैरेपी की स्वीकृति

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि आईसीएमआर ने जयपुर के बाद जोधपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज को कोरोना से संक्रमित और गंभीर रूप से पीड़ित लोगों का प्लाज्मा थैरेपी से इलाज करने के ट्रायल की अनुमति दी है। अब प्रदेश में दो सरकारी और एक निजी चिकित्सा संस्थान में प्लाज्मा थैरेपी के जरिए इलाज करवाया जा सकेगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि कोटा, बीकानेर, अजमेर और उदयपुर मेडिकल कॉलेज को आईसीएमआर से ट्रायल की अनुमति लेेने के निर्देश दिए हैं। इस थैरेपी के द्वारा इलाज से प्रदेश में कोरोना से होनी वाली मृत्यु दर पर कमी लाई जा सकेगी।

304 मरीज जिन्होंने सैंपलिंग में गलत पता दिया, ढूंढने में पुलिस को घंटों लग गए

6 मई तक आए 1075 मरीजों में से 304 मरीज यानी 28% ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना के डर से टेस्ट तो कराया लेकिन अपना पता या फोन नंबर सही नहीं दिया। ताकि अस्पताल में भर्ती न होना पड़े। हालांकि केस पॉजिटिव मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को जानकारी दी और इनका पता लगाकर अस्पतालों मंे भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक ये ‘कोरोना बम’ बाहर ही रहे। यही नहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कोई जानकारी दिए बिना ही टेस्ट करा लिया या फाॅर्म में पता नहीं भरा। रैंडम सैंपलिंग के समय भी मरीज से कोई एड्रेस प्रूफ नहीं लिया जा रहा। ऐसे में मरीज के पॉजिटिव मिलते ही पुलिस को उसे ढूंढने में काफी समय लग जाता है। तब तक कई लोगों तक संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। चिकित्सा विभाग ने ऐसे 304 लोगों को अन्य की सूची में डाला। इनमें से 121 सही हो चुके हैं। शेष अस्पतालों में भर्ती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उदयपुर में बड़ी संख्या में लोगो के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र में दौरा करते कलेक्टर और एसपी।




4

बच्चे और 40 साल के व्यक्ति को घायल करने वाली मादा तेंदुआ पिंजरे में कैद, बकरे को देखकर जाल में घुसी थी

उंडारी गांव में बालक औरएक 40 वर्षीय व्यक्ति को घायल करने वाली मादा तेंदुआ पिंजरे में फंस गई है। उसे पकड़ने के लिए इंदाैर से रेस्क्यू टीम गांव पहुंची और यहां सर्चिंग करने के बाद दो स्थानों पर बकरे रखकर दो पिंजरे लगाए। पहला पिंजरा जहां पदचिह्न मिले, वहां लगाया गया। इसी तरह दूसरा पिंजरा पेड़ के पास लगाया, यहांपर खराेंच के निशान थे। तड़के 3 बजे बकरे के लालच में पिंजरे में घुसा तेंदुआ उसी में कैद हो गया।

रेंजर संदीप रावत के निर्देशन पर वन विभाग ने मंगलवार रात से क्षेत्र में सर्चिंग शुरू कर दी थी। इसदौरान मादा तेंदुआ औरशावक होने के पदचिह्न मिलने के बाद इंदौर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया था। बुधवार को इंदौर से 6 सदस्य टीम वाहन से ग्राम उंडारी पहुंची। टीम के सदस्य प्रमुख शेर सिंह कटारे ने बताया कि पदचिह्न, विस्टा के साथ पेड़ों पर खरोंच के चिह्न मिलने के बाद पिंजरे टेस्ट किए। अलग-अलग स्थानों पर बकरे के दो पिंजरे तेंदुए के रेस्क्यू के लिए रखे। टीम ने कहा कि हम इस पर नजर बनाए हुए हैं।

बड़ी जुआरी व जमेरी से पकड़ चुके हैं तेंदुआ
टीम के सदस्यों ने बताया तेंदुए चट्टानी जगह में बनी खोह या पेड़ पर निवास करते हैं। एक बार बड़ा शिकार करने के बाद बाद 15 से 20 दिनों तक किसी पर भी हमला नहीं करते। पहले भीहम जोबट क्षेत्र से दो नरभक्षी तेंदुए पकड़ चुके हैं। इनमें एक तेंदुआ ग्राम बड़ी जुआरी औरदूसरा जमेरी गांव से पकड़ा था।

शेर के दहाड़ने की आती है आवाज : चौकीदार
ग्राम उंडारी के आसपास के जंगल के चौकीदार मोहन सिंह पिता नसरू का कहना है कि इस गांव की पहाड़ियों में शेर की चार खो हैं। रात में इनके दहाड़ने की आवाज कई बार सुनने को मिलती है। चौकीदार ने कहा कि 1 माह पूर्व तेंदुए या किसी अज्ञात जानवर ने गांव के किशनसिंह की गाय का शिकार भी किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तेंदुए के रेस्क्यू के लिए इंदौर से 6 सदस्य टीम ग्राम उंडारी पहुंची थी।




4

एसबीआई और अन्य बैंकों से 411 करोड़ का कर्ज लेकर रामदेव इंटरनेशनल के तीन प्रमोटर विदेश भागे, सीबीआई में दर्ज थी शिकायत

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और 5 अन्य बैंकों से 411 करोड़ रुपए लेकर तीन प्रमोटर देश छोड़कर भाग गए हैं। यह तीनों प्रमोटर रामदेव इंटरनेशल कंपनी चलाते हैं। इसकी शिकायत बैंक ने सीबीआई में दर्ज कराई थी और यह सभी प्रमोटर गिरफ्तार भी हुए थे।

कैनरा बैंक, यूनियन बैंक, आईडीबीआई बैंक ने भी दिया था कर्ज

जानकारी के मुताबिक रामदेव इंटरनेशनल के तीन प्रमोटरों ने एसबीआई सहित 6 बैंकों के कंसोर्शियम से 411 करोड़ रुपए का कर्ज लिए हैं। इसमें से 173 करोड़ रुपए का कर्ज एसबीआई ने दिया है। एसबीआई के अलावा बैंकों के इस कंसोर्शियम में सभी सरकारी बैंक हैं जिसमें कैनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,आईडीबीआई बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और कॉर्पोरेशन बैंक का समावेश है। तीनों प्रमोटर नरेश कुमार, सुरेश कुमार और संगीता इस कंपनी के जरिए बासमती चावल का निर्यात करते हैं। यह निर्यात मुख्य रूप से पश्चिम एशियाई और यूरोपियन देशों में किया जाता है।

कंपनी ने प्लांट से मशीन भी निकाल लिया था

एसबीआई ने शिकायत में कहा है कि हरियाणा स्थित उक्त कंपनी के पास करनाल जिले में 3 राइस मिल और 8 सॉर्टिंग और ग्रेडिंग इकाईयां हैं। कंपनी की सउदी अरबिया और दुबई में भी कारोबार के लिए ऑफिस है। एसबीआई की शिकायत के मुताबिक 27 जनवरी 2016 को ही उस अकाउंट को एनपीए घोषित कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक सीबीआई जांच में मदद ना करने की स्थिति में आरोपियों को समन भेजेगी और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेगी। बैंक ने संयुक्त रूप से अगस्त और अक्टूबर में कंपनी की प्रॉपर्टी का निरीक्षण किया था। तब पता चला कि प्रमोटर फरार हैं। बैंक ने शिकायत में कहा है कि प्रमोटर ने प्लांट से मशीनों को निकाल लिया था और बैलेंसशीट को भी फर्जी बनाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
27 जनवरी 2016 को बैंक ने कर्ज वाले खाते को एनपीए घोषित किया था




4

राजस्थान की राजधानी में संक्रमितों की संख्या 1165 हुई, 20 नए केस सामने आए, अब तक 54 मरीजों की मौत

शहर में शनिवार को कुल 20 नए कोराना पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1165 पहुंच गया। इनमें 54 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जारी कोरोना अपडेट्स केआंकड़ों के अनुसार जयपुर में 1165 में से 720 मरीज रिकवर हो चुके हैं। उनकी मेडिकल रिपोर्ट अब नेगेटिव आ चुकी है। इनमें 641 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। इसके बाद अब 391 एक्टिव केस बचे हैं,जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।

वहीं, राजधानी में लॉकडाउन 3.0 के दौरान अब शहर के 34 थाना क्षेत्रों के चिन्हित इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है। यहां कोरोना संक्रमित केस आने से एक किलोमीटर के दायरे मेंकर्फ्यू लगाया गया है। वहीं, परकोटे के सभी थाना इलाकों में कर्फ्यू जारी है। परकोटे के सात थाना क्षेत्रों में 27 मार्च को कर्फ्यू लगाया गया था। इससे पहले शुक्रवार रात को कोरोना संक्रमितों के नए केस आने के बाद शिप्रापथ, सोढाला, खोनागोरियान, जालूपुरा व शास्त्री नगर थाना इलाकों में चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया।

शहर के 566 स्थानों पर सुबह व रात को नाकाबंदी जारी

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि शहर में 566 स्थानों पर सुबह व रात को नाकाबंदी जारी है। कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। 3 मई से एक आदेश जारी कर शाम 7 से सुबह 7 बजे तक सभी क्षेत्रों में आवाजाही पर पूरी तरह से निषिद्ध किया गया है। शहर में लॉकडाउन के दौरान गारमेंट्स, ज्वैलर्स, बैंगल्स एवं हेयर ड्रेसर की दुकानों के खुलने पर कार्रवाई की जा रही है।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक जयपुर में 897 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उल्लंघन करने पर 16 आपराधिक केस दर्ज किए गए हैं। इसी तरह, शहर के विभिन्न इलाकों में ड्रोन से निगरानी जारी है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 16 हजार 253 वाहन जब्त किए गए हैं। वहीं, शहर के क्वारेंटाइन सेंटर्स में रखे गए लोगों की निगरानी के लिए आरएसी बल के जवानों कीतैनातगी जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शहर का अजमेरी गेट, आम दिनों में यादगार के सामने इस तिराहे पर सर्वाधिक भीड़भाड़ रहती है, पर लॉकडाउन के दौरान यहां सन्नाटा नजर आ रहा है।




4

अमेरिका में बड़ी तादाद में लोगों की नौकरियां जा रहीं, बेरोजगारी दर 14.7% पहुंची; एच1-बी जैसे वर्क वीजा पर अस्थाई प्रतिबंध लगाने पर विचार

अमेरिकी सरकार एच1-बी जैसे वर्क वीजा पर अस्थाई प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में बड़ी तादाद में लोगों की नौकरियां जाने का खतरा है। इसके चलते सरकार यह फैसला ले सकती है। अमेरिका से ज्यादा एच1-बी वीजा हासिल करने वाले भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स और छात्र ही हैं।


अमेरिकी सरकार ने हाल ही में कोरोनावायरस के चलते एच-1बीवीजाधारकों और ग्रीनकार्ड आवेदकों को 60 दिन की छूट दी है।हालांकि, यह छूट सिर्फ उन लोगों को दी गई है, जिन्हें दस्तावेजोंको जमा करने के चलते नोटिस दिया गया है।


रिपोर्ट में क्या कहा गया?
शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रम्प के इमिग्रेशन एडवाइजर एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डरलाने की योजना बना रहे हैं। उम्मीद है कि यह इसी महीने आजाएगा। इसमें वर्क वीजा पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने की बात होसकती है। माना जा रहा है कि ऑर्डर की वीजा कैटेगरी मेंएच1-बी (स्किल्ड वर्कर्स) और एच-2बी (माइग्रेंट वर्कर्स) कोशामिल किया जा सकता है।’’


अमेरिका को बेरोजगारों की चिंता
कोरोना महामारी के चलते बीते 2 महीने में अमेरिका में 3.3करोड़ लोगों को नौकरी गंवानी पड़ी है। इससे देश कीअर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ) और विश्व बैंक ने भी अमेरिका की ग्रोथ रेटनिगेटिव आंकी है। व्हाइट हाउस के अफसरों के मुताबिक, वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में देश की ग्रोथ 15-20% निगेटिव मेंरहने की आशंका है।


सांसदों ने भी ट्रम्प से वीजा सस्पेंड करने की बात कही
सीनेट के 4 सांसदों चक ग्रेसली, टॉम कॉटन, टेड क्रूज और जोशहॉल ने शुक्रवार को ट्रम्प को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने लेबरडिपार्टमेंट की रिपोर्ट दी। इसमें बताया गया कि कोरोना ने अप्रैलमें 2 करोड़ नौकरियां खत्म कर दीं। इसके चलते बेरोजगारी दर14.7% हो गई। लिहाजा विदेशों से आने वाले वर्करों का वीजाकम से कम एक साल के लिए सस्पेंड कर देना चाहिए।

सांसदों ने इन वीजा को सस्पेंड करने की मांग की

  • एच-1बी वीजाः विशेष काम के कर्मचारियों को दिया जाने वालावीजा
  • एच-2बी वीजाः नॉन-एग्रीकल्चरल कामों के लिए सीजनल वर्करोंको दिया जाने वाला वीजा
  • ओटीपी वीजाः ग्रेजुएशन के बाद स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप के लिएदिया जाने वाला वीजा
  • ईबी-5 वीजाः विदेश के अमीर लोगों इंवेस्टमेंट के बदले दियाजाने वाला वीजा

पिछले साल ओटीपी वीजा वालों में 40% भारतीय
ओटीपी वीजा के सस्पेंड होने से भारतीय छात्रों में पर असरपड़ेगा। हर साल भारत से कई स्टूडेंट फॉरेन स्टूडेंट वीजा परग्रेजुएशन के लिए अमेरिका जाते हैं। ग्रेजुएशन होने के बादअमेरिका उनके वीजा में विस्तार करता है। इसे ओटीपी वीजाकहते हैं। इसके तहत विदेशी छात्र एक से तीन साल तकअमेरिका इंटर्नशिप कर सकते हैं। 2019 में अमेरिका में विदेशके दो लाख 23 हजार स्टूडेंट ऐसे थे, जिन्हें ग्रेजुएशन के बादओटीपी वीजा मिला था, इसमें करीब 40% भारतीय थे।


क्या है एच1-बी वीजा?
एच1-बी नॉन-इमिग्रेंट वीजा है, जिसके तहत अमेरिकी कंपनियांविदेशी कामगारों (खासकर भारत और चीन के आईटीप्रोफेशनल्स) को अपने यहां काम करने बुलाती हैं। इस समयकरीब 50 हजार अप्रवासी कामगार एच1-बी वीजा पर अमेरिका मेंकाम कर रहे हैं। नियम के अनुसार, अगर किसी एच-1बीवीजाधारक की कंपनी ने उसके साथ कांट्रैक्ट खत्म कर लिया हैतो वीजा स्टेटस बनाए रखने के लिए उसे 60 दिनों के अंदर नईकंपनी में जॉब तलाशना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना के चलते 2 महीने में अमेरिका में 3.3 करोड़ लोगों को नौकरी गंवानी पड़ी है। इससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा, पर अमेरिका में रह रहे भारतीय प्रोफेशनल्स ऐसा नहीं मानते। (फोटो क्रेडिट- द हिंदू)