4 ससून जनरल हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, यहां कोरोना से हो चुकी है 40 लोगों की मौत By Published On :: Sat, 18 Apr 2020 13:02:33 GMT ससून जनरल अस्पताल का 52 वर्षीय डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। ससून अस्पताल महाराष्ट्र के पुणे शहर में कोविड-19 के इलाज के लिए चिह्नित अस्पताल है और अभी तक इस अस्पताल में कोरोना वायरस से संबंधित 40 से अधिक मौत हुई हैं।अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘संक्रमित व्यक्ति ससून में कोविड-19 मरीजों का इलाज करने वाला एक वरिष्ठ डॉक्टर है। कुछ दिनों पहले उन्होंने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की थी और खुद अस्पताल में भर्ती हो गए।’’उन्होंने बताया कि डॉक्टर के जांच नतीजों में बृहस्पतिवार को संक्रमण की पुष्टि हुई और उनकी हालत स्थिर है। अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर के संपर्क में आए उच्च जोखिम वाले लोगों का पता लगा लिया गया है और उन्हें पृथक कर दिया गया है। हाल ही में पृथक वार्ड में काम कर रही तीन नर्स भी संक्रमित पाई गई थीं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पुणे के ससून हॉस्पिटल में अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। Full Article
4 आज 9 मौतें, राज्य में 466 नए पॉजिटिव मिले; मुंबई में 53 पत्रकारों को संक्रमण की पुष्टि By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 18:09:24 GMT तमाम कोशिशों के बावजूद महाराष्ट्र में महामारी फिलहाल काबू में नहीं आ सकी है। राज्य में सोमवार को संक्रमण से 9 लोगों की मौत हुई। इसमें मुंबई में सात और मालेगांव में दो की जान गई है। मृतकों में छह पुरुष और तीन महिलाएं हैं। इनकी उम्र 40 से 80 साल के बीच है। इनमें सात लोगों को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और हृदय रोग जैसी समस्या थी। इससे पहले राज्य में रविवार को 12 लोगों की मौत हुई थी। प्रदेश मेंसंक्रमण से मौत का आंकड़ा बढ़कर 232 तक पहुंच गया।वहीं, राज्य में सोमवार को 466 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 4666 तक पहुंच गई है। उधर, मुंबई के 53 पत्रकारों की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। इनमें टीवी रिपोर्टर, कैमरापर्सन और न्यूज फोटोग्राफर शामिल हैं। बीएमसी ने बताया किकोविड-19 की जांच के लिए 16 और 17 अप्रैल कोविशेष शिविर लगाया गया था। इसमें 171 मीडियाकर्मियों के नमूने लिए गए थे। इसमें 53 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुंबई मेंधारावी, वर्ली समेत कईइलाके महामारी से प्रभावितहैं। पुणे, ठाणे और नासिक जिले के मालेगांव में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। राहत सिर्फ इतनी कि507 लोग स्वस्थ भी हुए।सोमवार से 26 जिलों में लॉकडाउन से सशर्त ढील मिली। हालांकि, पिंपरी-चिंचवाड़ समेत 8 जिलों में सख्त कर्फ्यू लागू रहा।शर्तों के साथ 26 जिलों में काम शुरूमहाराष्ट्र सरकार ने सोमवार से राज्य के ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले 26जिलोंमेंलॉकडाउन में कुछ राहत दी है। हालांकि, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन औरपुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और नागपुर जैसे रेड जोन के शहरों में लॉकडाउन से कोई राहत नहीं मिलेगी। इन शहरों में आवश्यक सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। सरकार की राहत ज्यादातर ग्रीन और ऑरेंजजोन वाले जिलों के लिए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के उद्योगों और कृषि क्षेत्र के लिए छूट की घोषणा की गई है। इन जिलों को छूट नहीं:मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, ठाणे, पालघर, पुणे, नागपुर, रायगढ़, सांगली, औरंगाबाद, मालेगांव(नासिक) और अहमदनगर। इन जिलों को कुछ राहत:रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सातारा, कोल्हापुर, नासिक शहर, जलगांव, उस्मानाबाद, बीड, जालना, हिंगोली, लातूर, अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा, वाशिम और गोंदिया। धुले, नंदुरबार, सोलापुर, परभणी, नांदेड़, वर्धा, चंद्रपुर, भंडारा और गढ़चिरौली शामिल हैं।मुंबई के अंधेरी इलाके में सड़क निर्माण और रिपेयर का काम शुरू कर दिया गया है।पुणे और पिंपरी में 8 दिन का कर्फ्यूपुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में आगामी 8 दिनों तक कड़ा लॉकडाउन रहा। रविवार रात 12 बजे से दोनों शहरों में कर्फ्यू को कड़ाई से लागू कर दिया गया है। अब जरूरी चीजों की दुकानें भीसिर्फ दो घंटे (सुबह 10 से 12) के बीचखुलेंगी।लॉकडाउन के बीच पुणे में छतों पर लोग योग करते हुए नजर आए, इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी किया।कोरोना अपडेट्स: 21 जर्नलिस्ट संक्रमित मिले बीएमसी ने बारिश से पहले की तैयारियों के लिए प्री मानसून कार्यों को भी कुछ शर्तों के साथ करने की मंजूरी दे दी।सार्वजनिक परियोजना, सड़क और पुल की मरम्मत का काम, ड्रेनेज और सीवरेज का काम, पानी आपूर्ति से संबंधित कार्य व अन्य कार्य होंगे।गौरतलब है कि बारिश से पहले मुंबई में बड़े पैमाने पर नालों कीसफाई और रास्तों की मरम्मत का काम किया जाता है। मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) भी सोमवार सेशहर के सभी 9 मेट्रो कॉरिडोर पर काम शुरू करेगी। राज्य और देश में तालाबंदी की घोषणा के बाद से सभी परियोजनाओं का काम बंद हो गया था। एमएमआरडीए के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर का, मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (एमटीएनएल) और राजमार्ग के नवीनीकरण का कामशुरू किया गया है। धारावी में24 घंटे में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या138 पहुंच गई। सिर्फ धारावी में अब तक11 लोगों की जान जा चुकी है। धारावी के बाद माहिम, दादर इलाके में कोरोना के मरीज रोज मिल रहे हैं। माहिम में चार मरीज रविवार को मिले। यहां संख्या 14 तक पहुंच गई है। रविवार को जो मरीज मिले हैं, वह हाई रिस्क कांटेक्ट वाले हैं। यह सभी न्यू माहिम पुलिस कॉलोनी के हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन कर मॉर्निंग वॉक करने वाले 119 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया। यह कार्रवाई विरार, नालासोपारा, वसई पुलिस ने की है। पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रही है।लॉकडाउन के कारण सोलापुर में अंगूर की फसल इस कदर बर्बाद हो रही है। किसान यहां इसे खेतों में फेंकने को मजबूर हैं। पुणे में दो साल की बच्ची में कोरोना संक्रमणपुणे में एक 2 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिवमिली है। यह बच्ची कुछ दिन पहले ही इलाके के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के पास अपनीमां के साथ गई थी। येडॉक्टर बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। हालांकि, बच्ची की मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब मां और उसकी बेटी दोनों को आइसोलेशन वार्ड मेंरखा गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुंबई में कोरोना का कहर जारी है। यहां 2700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यहां नेहरू सेंटर के बाहर लगे कॉमनमैन के स्टैचू को भी मास्क पहना दिया गया है। Full Article
4 महाराष्ट्र में चाइल्ड पोर्न सर्च करने वाले 133 लोगों पर केस दर्ज, अब तक 46 गिरफ्तार By Published On :: Tue, 21 Apr 2020 09:24:51 GMT लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के ऑनलाइन सर्च और कंटेट के सर्कुलेशन से जुड़े 133 केस दर्ज किए हैं। इनमें 46 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। महाराष्ट्र में चाइल्ड पोर्नोग्राफर की धरपकड़ के लिए जनवरी से ही ऑपरेशन 'ब्लैकफेस' चलाया गया, जिसकी निगरानी गृह मंत्री अनिल देशमुख कर रहे हैं। अनिल देशमुख ने चाइल्ड पोर्न सर्च की हाई डिमांड को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल से इन्हें पकड़ने के लिए प्रयास को तेज करने के लिए कहा है।समाज में पीडेफाइल और चाइल्ड रेपिस्ट ज्यादाएक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चों के खिलाफ यौन अपराध को बढ़ने से रोकने के लिए टीम ने प्रयास में बढ़ोत्तरी की है। उन्होंने बताया, 'लॉकडाउन में चाइल्ड पोर्न कंटेंट देखने में इजाफा होना दिखाता है कि समाज में बड़ी संख्या में पीडेफाइल (बच्चों की तरफ यौन रूप से आकर्षित होने वाले), चाइल्ड रेपिस्ट और चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लती कितने ज्यादा हैं।' पुलिस ने पैरंट्स से भी अपने बच्चों के इंटरनेट इस्तेमाल की निगरानी रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ इंटरनेट चलाएं ताकि वह आपसे से सही व्यवहार सीख सके। इसके अलावा कंप्यूटर घर में ऐसी जगह रखा जाए जहां से आप बच्चों पर नजर रख सकें।नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के बेटे भुवन रिभू द्वारा शुरू की गई संस्था इंडिया चाइल्ड प्रोटेक्शन फंड ने अपनी शोध रिपोर्ट में पाया है कि पिछले एक महीने में 'चाइल्ड पोर्न', 'सेक्सी चाइल्ड', और 'टीन सेक्स वीडियो' जैसे शब्दों के ऑनलाइन सर्च में इजाफा हुआ है। देश के कई बड़ों शहरों में ऐसे मामले सामने आए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गृहमंत्री आनिल देशमुख ने ऑनलाइन चाइल्ड पोर्न सर्च करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्दश दिया है। Full Article
4 कोल्हापुर में चार साल के बच्चे को हुआ कोरोना, यहां अब तक सामने आए 10 मामले, 804 लोगों को किया गया क्वारैंटाइन By Published On :: Wed, 22 Apr 2020 08:04:00 GMT महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी कस्बे में बुधवार सुबह चार वर्षीय बच्चे की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इचलकरंजी कस्बे के कोले माला निवासी 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग के चार वर्षीय पोते की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। हालांकि, उनके एक और 15 वर्षीय पोते की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। परिवार के तीन अन्य सदस्यों की रिपोर्ट आनी शेष है।804 लोगों को किया गया क्वारैंटाइनआज चार वर्षीय लड़के की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है। कोल्हापुर में 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के निवासियों सहित कुल 804 लोगों को 15 संस्थागत केंद्रों में क्वारैंटाइन किया गया है। इन्हें शहर के कारवीर, कागल, हतकणंगले, शिरोल, गढ़िंगलाज और गगनबावड़ा तहसीलों में बनाया गया है।शहर के अलग-अलग इलाकों में इस तरह के 11क्वारैंटाइन कक्ष तैयार किए गए हैं। जहां 800 से ज्यादा मरीज रखे गए हैं।जिलाधिकारी दौलत देसाई ने मंगलवार को बताया कि इन 804 में से सर्वाधिक 245 व्यक्ति कर्नाटक के, इसके बाद तमिलनाडु के 206, राजस्थान के 86, उत्तर प्रदेश के 30, मध्य प्रदेश के 47, केरल के आठ, झारखंड के पांच, हरियाणा के चार, आंध्र प्रदेश के तीन, बिहार के दो और पुड्डुचेरी और पश्चिम बंगाल का एक-एक व्यक्ति है। शेष 166 व्यक्ति महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों के निवासी हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अब तक सिर्फ 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि, प्रशासन लगातार यहां लोगों को क्वारैंटाइन कर रहा है। Full Article
4 बीएमसी के फीवर क्लिनिक ने पकड़े 47 मरीज, यहां अब तक 3 हजार से ज्यादा हैं संक्रमित By Published On :: Wed, 22 Apr 2020 12:33:45 GMT कोरोना वायरस संक्रमण के 3,351 मामलों में से 47 मरीज नगर निगम के 'फीवर क्लीनिकों' द्वारा भेजे गए थे। बीएमसी अधिकारियों की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। मुंबई देश में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित शहर है जहां अबतक कोविड-19 के 3,451 मामलों की पुष्टि हुई है और इस संक्रमण से 151 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने झुग्गी क्षेत्रों से आने वाले रोगियों की बड़ी संख्या को देखते हुए कुछ बुखार ओपीडी (बहिरंग रोगी विभागों) की स्थापना की जिससे अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा सके। एक वरिष्ठ बीएमसी अधिकारी ने कहा, "मुंबई के कुल मामलों के विश्लेषण से पता चला है कि अधिकतर मरीज पहले से ही पृथकवास में थे जबकि 47 मरीजों को बुखार क्लीनिकों द्वारा भेजा गया और वे बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।"एक अन्य अधिकारी ने कहा, "यही कारण है कि हम इसे सामुदायिक प्रसार नहीं कह रहे क्योंकि ज्यादातर मामलों में सभी संपर्कों की पहचान की जा चुकी है।" Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बीएमसी के कर्मचारी एक महिला की स्क्रीनिग करते हुए। अब तक मुंबई में 151 लोगों की मौत हो चुकी है। Full Article
4 महाराष्ट्र 12 अफसरों समेत 64 पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई, सबसे ज्यादा 34 पुलिसवाले मुंबई से By Published On :: Wed, 22 Apr 2020 13:21:00 GMT महाराष्ट्र पुलिस के 64 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 12 पुलिस अधिकारी और 52 कॉन्स्टेबल हैं। इनमें सबसे ज्यादा 34 पुलिस कर्मचारी मुंबई से हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित आधिकारिक आवास 'वर्षा' पर तैनात महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार पार कर गई है। कोरना से महाराष्ट्र में कुल 5,218 लोग संक्रमित हैं। 722 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं 251 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कोरोना संक्रमित सबसे ज्यादा पुलिसवाले मुंबई पुलिस से हैं। फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर है। Full Article
4 24 घंटे में रिकॉर्ड 778 नए केस आए, संक्रमण से 14 की मौत; विदेशी क्रूज पर फंसे 146 भारतीय मुंबई पोर्ट पर उतरे By Published On :: Thu, 23 Apr 2020 16:02:06 GMT महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 22 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 778 पॉजिटिव मिले। इससे पहले 21 अप्रैल को 552 संक्रमित सामने आए थे। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6427 पर पहुंच गया है।उधर, गुरुवार को राज्य में संक्रमण के चलते 14 मौतें हुई। इसमें मुंबई में 6, पुणे में 5 और नंदुरबार, नवी मुंबई और धुले में एक-एक की जान गई। मृतकों में 8 पुरुष और 6 महिलाएं हैं। इनमें तीन की उम्र 40 साल से कम जबकि 11 की उम्र 40 से 70 साल के बीच थी। इसके अलावा, सात को डायबिटीज, हाइपरटेंशन, अस्थमा जैसी बीमारियां थीं। इसे मिलाकर राज्य में अब तक संक्रमण से 283 लोगों की जान जा चुकी है।विदेशी क्रूज पर समुद्र में फंसे 146 भारतीय मुंबई बंदरगाह पर उतरेइस बीच, एक विदेशी क्रूज मरीला डिस्कवरी पर समुद्र में फंसे 146 भारतीय गुरुवार को मुंबई बंदरगाह पर उतर गए।मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमपीटी) के अध्यक्ष संजय भाटिया ने बताया किसभी को क्वारैंटाइन किया गया है।इनकी कोविड-19 की जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें घर भेजने या नहीं भेजने पर फैसला किया जाएगा। बता दें किविदेशी क्रूज पर फंसे भारतीयों कोमुंबई बंदरगाह पर उतरने की अनुमति देने के लिएमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खुद केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री मनसुख मांडविया से बात की थी। दरअसल, क्रूज को 2 से 6 अप्रैल के बीच कोचीन, न्यू मंगलोर, गोवा और मुंबई जाना था। क्रूज 12 अप्रैल को कोचीन पहुंच गया, लेकिन कोचीन में उतरने की इजाजत नहीं दी गई थी। इसके बाद 14 अप्रैल को क्रूज मुंबई पहुंचा था।यह तस्वीर विदेशी क्रूज मरीला डिस्कवरी की है। 12 अप्रैल से यह क्रूज मुंबई के समुद तट पर खड़ा हुआ था। इसमें 145 भारतीय थे, जो कि अब मुंबई में उतर गए हैं।राज ठाकरे की मांग- नैतिकता के मुद्दे पर न फंसे, राजस्व के लिए शराब की दुकानें खुलवाएंमहाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने लॉकडाउन के कारण खाली होती प्रदेश सरकार की तिजोरी पर चिंता जताई है।गुरुवार को राज ठाकरे ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि लॉकडाउन अभी और कितने समय तक रहेगा, यह पता नहीं है। इसलिए सरकार को राज्य में शराब की दुकानों को फिर से शुरू करने का फैसला लेना चाहिए। इससे सरकार को कम से कम राजस्व मिलना शुरू हो सकेगा। राज ने कहा कि सरकार शराब की दुकानों को शुरू करने को लेकर नैतिकता के मुद्दे पर न फंसते हुए इस पर फैसला करें।मुस्लिम डिलीवरी बॉय से किराना लेने से मना करने पर केस दर्जठाणे के कश्मीरा इलाके मेंमुस्लिम डिलीवरी बॉय से सामान नहीं लेने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारीसंजय हजारे ने बताया कि आरोपीगजानन चतुर्वेदी (51) के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसनेडिलीवरी बॉय से उसका नाम पूछाफिर सामान लेने से इनकार कर दिया।महाराष्ट्र: मुंबई और पुणे बड़ी चिंता, इसलिए इन दोनों शहरों को हार्ड रेड जोन में डाला मुंबई में गुरुवार को 522 नए पॉजिटिव मिले। यहां स्थिति बिगड़ती जा रही है। यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या 4205 तक पहुंच गई है। इसके अलावा 167 लोगों की जान जा चुकी है। मुंबई के कई इलाके सील करने के बाद भी संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया किकेंद्रीय टीम का अनुमान है किमुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 मई तक 6.56 लाख तक पहुंच सकती है।साथ ही, 30 अप्रैल तक यह संख्या42 हजार हो सकतीहै। वहीं, पुणे डिवीजन में अब तक 963 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें67 कीमौते हो चुकी है।सिर्फ पुणे के नगर निगम क्षेत्र में 734 संक्रमित हैं। शहर का भवानी पेठ इलाका कोरोना का हॉटस्पॉट है। यहां171 मरीज हैं।धारावी मेंअब तक 189 संक्रमितएशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को यहां25 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 214 तक पहुंच गया है। वहीं, यहांअब तक 13लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केंद्रीय टीम के साथइलाके का दौरा किया था।मुंबई के धारावी में एक महिला की स्क्रीनिंग करता हुआ स्वास्थ्य कर्मचारी। यहां अब तक 189 संक्रमित केस सामने आ चुके हैं।यह तस्वीर नांदेड़ की है। यहां कोरोना जांच के लिए लैब को बनाया गया है। बुधवार को इस लैब में जांच हुई तो नांदेड़ में संक्रमण का पहला मामला सामने आया है।यह तस्वीर जालना की है। यहां कई इलाकों में बाहरी लोग न आ पाए, इसके लिए सड़क को इस तरह से ब्लॉक कर दिया गया।यह तस्वीर अमरावती जिले के मेलघाट की है। यहां पानी का संकट शुरू हो गया है। बुधवार को एक कुआं पर लोग पानी लेनेके लिए पहुंचे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today यह तस्वीर नागपुर की है। यहां सरकार ने प्रवासी मजदूरों को आश्रय स्थल पर ठहरा रखा है। उसी स्थल की खिड़कियों के झांकते हुए प्रवासी मजदूर। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मजदूरों से कहा है कि लॉकडाउन खत्म होते ही प्रदेश सरकार उन्हें घर पहुंचाने के लिए समुचित इंतजाम करेगी। Full Article
4 482 कोचों को आइसोलेशन वार्ड बनाने के बाद मध्य रेलवे 25 हजार पीपीई किट बनाने में जुटा, कीमत होगी सिर्फ 422 रुपए By Published On :: Fri, 24 Apr 2020 15:08:00 GMT (विनोद यादव).ट्रेनें शुरू होने का इंतजार कर रहे लाखों यात्रियों के लिए मध्य रेलवे की ओर से आंशिक राहत भरी खबर सामने औ है। मध्य रेलवे ने अपने 482 कोचों को आइसोलेशन व क्वारंटीन वार्ड में तब्दील करने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। इसके साथ ही उसने बाजार से आधे दाम पर 25 हजार पीपीई किट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।422 रुपए में मिलेगा रेलवे का किटमध्य रेलवे के वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल कुमार जैन ने बताया कि बाजार में एक पीपीई किट लगभग 808 रुपए में मिल रहा है। जबकि हमारे मध्य रेलवे के परेल व माटुंगा कारखाने में वैसा ही अतिसुरक्षित पीपीई किट का सैंपल 422 रुपए में तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन पीपीई किट के इस्तेमाल से फ्रंटलाइन रेलवे कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित होने से बच जाएंगे।रेलवे ने किया है ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रॉलियों का भी निर्माणबता दें कि हाल ही में मध्य रेलवे के ही कारखाने में 50 ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रॉलियों का भी निर्माण हुआ था। जिसे मध्य रेलवे के अस्पतालों में सप्लाय किया गया था। जैन ने बताया कि मध्य रेलवे जिन 25 हजार पीपीई किट का निर्माण अपने फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए करने जा रही है। उसका कच्चा माल सरकार द्वारा मंजूर सप्लायर से लिया जाएगा। इसके अलावा यह किट उत्तर रेलवे द्वारा प्रस्तुत नमूने और डीआरडीओ ने जिन मानकों का अनुमोदन किया है। उसके आधार पर ही होगा।उद्धव ने उठाई है मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करने की मांगगौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परप्रांतीय मजदूरों को उनके गांव जाने के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों को शुरू करने की मांग केंद्र सरकार से की हुई है। परंतु रेल प्रवासी संघ के सुभाष गुप्ता मध्य रेलवे द्वारा अपने 482 कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करना और कर्मचारियों के लिए 25 हजार पीपीई किट बनाने की तैयारी को रेलवे शुरू करने की पूर्व तैयारी के रूप में नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की कोशिश कर रही है। उसकी तैयारियों को रेल सेवा शुरू करने की पूर्व तैयारी से जोड़कर देखना जल्दबाजी होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रेलवे के मुताबिक, पीपीई किट के इस्तेमाल से फ्रंटलाइन रेलवे कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित होने से बच जाएंगे। Full Article
4 राज्य में कोरोना की जांच और इलाज मुफ्त; 24 घंटे में 811 कोरोना पॉजिटिव मिले, 22 की मौत, 22 मार्च से अब तक 69374 मामले दर्ज By Published On :: Sat, 25 Apr 2020 16:04:11 GMT महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 811 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, इनमें से 602 मरीज सिर्फ मुंबई में ही मिले हैं। महाराष्ट्र में शनिवार को 22 संक्रमित मरीजों की मौत हुई, इनमें 13 मुंबई के हैं। महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 7628 और मृतकों की संख्या 232 हो गई है। इनमें मुंबई में 5049 संक्रमित हैं, जबकि यहां 191 की मौत हो चुकी है।महाराष्ट्र में शनिवार को मृत 22 मरीजों में से 13 मुंबई के, चार पुणे के, एक मालेगांव, एक पुणे ग्रामीण, एक पिंपरी चिंचवड़, एक धुले और एक सोलापुर से है। मृतकों में 16 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। 13 मरीजों को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, टीवी डिटेक्ट हुआ है।22 मार्च से अब तक 69374 मामले दर्जमहाराष्ट्र पुलिस ने 22 मार्च से अब तक 69374 मामले लॉकडाउन के उल्लंघन के दर्ज किया है, जबकि 477 लोगों को पुलिस वालों पर हमले के मामलों में गिरफ्तार किया गया है। राज्य पुलिस का कहना है- 22 मार्च से अब तक 14,955 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, बंद के दौरान प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए 47,168 वाहनों का चालान किया गया है।महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना की टेस्टिंग और इलाज मुफ्त कर दिया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने लातूर मेंशुक्रवार शाम को यह ऐलान किया। उन्होंने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों, डेंटल कॉलेजों और इनसे जुड़े अस्पतालों में कोरोना से संबंधित सभी जांच और इलाज मुफ्त में किया जाएगा। उधर, सरकार ने रामजान के दौरान मुस्लिम बहुल इलाकों में ड्रोन से निगरानी करने के आदेश भी जारी किए। वहीं, नवी मुंबई में लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर घूमने वालों को छह महीने की सजा होगी।महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को 394 नए केस आए। इसके साथ राज्य में मरीजों की संख्या 6817 हो गई है। वहीं, शुक्रवार को 18 लोगों की मौत हुई। अब तक 301 लोगों की जान जा चुकी है।एक दिन में 117 मरीज ठीक हुएमहाराष्ट्र में शुक्रवार को 117 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर गए। राज्य में ठीक होने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 957 हो गई है। शुक्रवार को संक्रमण के कारण माए गए 18 लोगों में से मुंबई के 11, पुणे के पांच और मालेगांव के दो हैं। इनमें 12 पुरुष और 6 महिलाएं हैं। 18 में से 12 मरीजों में डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज और किडनी की समस्या थी। महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर 4.4 प्रतिशत तक पहुंच गई है।मंत्री ने कहा- ज्यादा पैसे खर्च होने के डर से लोग बीमारी छिपा रहेचिकित्सा शिक्षा मंत्री देशमुख ने कहा, 'कोरोना के मरीजों को आसानी से इलाज उपलब्ध हो सके और इलाज के लिए ज्यादा से ज्यादा संक्रमित मरीज खुद सामने आएं, इसके लिए यह मुफ्त इलाज का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, 'कई मरीज सिर्फ इसलिए सामने नहीं आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा है कि इसके इलाज पर बहुत पैसा खर्च करना पड़ सकता है। सरकार के इस फैसले से मरीजों की यह दुविधा खत्म हो जाएगी।रमजान के महीने में ड्रोन से होगी निगरानीलॉकडाउन के बीच शनिवार से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। इस दौरान लोगों की भीड़ एक जगह जमा न हो इसलिए मुस्लिम बहुल इलाकों की ड्रोन से निगरानी करने का फैसला किया गया है। मुंबई पुलिस उस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि रमजान के महीने में पुलिस ने दोपहर 12 से तीन बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी है। मुंबई पुलिस प्रवक्ता प्रणय अशोक ने कहा कि मुंबई पुलिस ने इस तरह का कोई भी आदेश नहीं निकाला है।यह तस्वीर धारावी की है। रमजान महीने के पहले शुक्रवार लोगों ने बाजार से जरूरी समान खरीदा। यहां अब तक 200 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।जरूरी सामानों की आपूर्ति और सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस पहुंचाने के लिए बेस्ट की बसों की सेवाएं ली जा रही हैं। एहतियात के तौर रोज बसों और उनके कर्मचारियों को सैनिटाइज किया जाता है।नवी मुंबई: बाहर घूमने वालों को होगी 6 महीने की जेल नवी मुंबई में पुलिस और प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। बेवजह घरों के बाहर घूमने वालों और घरों की छतों पर इकट्ठे हो रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरे शहर की निगरानी 16 ड्रोन कैमरों से की जा रही है। लोगों पर कार्रवाई के लिए एक स्पेशल दस्ता गठित किया गया है। इसमें एक पुलिस निरीक्षक, तीन पुलिस कर्मचारी और 15 ड्रोन ऑपरेटर शामिल हैं। दोषी व्यक्तियों को 6 महीने तक की जेल अथवा 1000 रुपए के आर्थिक दंड अथवा दोनों सजा एक साथ भुगतनी पड़ सकती है। अभी तक पुलिस ने 10 आरोपियों और 14 सोसायटियों के विरुद्ध मामला दर्ज भी कर चुकी है।मुंबई में एक शख्स अपने घर की खिड़की से एक बाज को दाना खिलाता हुआ।सभी प्राइवेट क्लीनिक फिर से शुरू होंगेकोरोनावायरस के कारण दूसरी बीमारियों से जूझने वाले मरीजों कोमुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बीएमसी स्वास्थ्य विभाग ने महनागर के सभी निजी क्लीनिक को फिर से खोलने का निर्देश दिया है। इन्हें कुछ दिन पहले डॉक्टरों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद बंद कर दिया गया था। फिर से क्लीनिक शुरू करने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क सहित दूसरी जरूरी नियमों का पालन करना होगा।मुंबई मेंकई इलाकों में हार्ड लॉकडाउन लगा है। इस वजह किराना दुकानों को भी सिर्फ एक से दो घंटे खोलने की मंजूरी दी गई है।जेलों में बंद 7 हजार कैदियों की पैरोल पर रिहाई होगीराज्य की विभिन्न जेलों में कैद लगभग 7 हजार कैदियों की पेरोल पर रिहाई जल्द होगी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह उन कैदियों और विचाराधीन कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया तेज करे, जिन्हें वैश्विक महामारी के चलते अंतरिम जमानत अथवा पैरोल पर अस्थाई रूप से रिहा करने के लिए चिह्नित किया गया है।मुंबई पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार को मीनार मस्जिद इलाके में पैदल मार्च किया है। शहर के कई इलाकों की ड्रोन से निगरानी हो रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today यह तस्वीर मुंबई की। शनिवार से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है, जिसे देखते हुए सुरक्षा और पुख्ता की गई है। पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान लगाने के लिए फेस शील्ड दी गई। Full Article
4 पूरे शहर कंटेनमेंट जोन घोषित, सख्ती बढ़ाई जाएगी; अब तक 1384 संक्रमित, 80 की जान गई By Published On :: Tue, 28 Apr 2020 08:13:36 GMT संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद पूरे पुणे शहर को 3 मई तक कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। पुणे महानगरपालिका पालिका के आयुक्त शेखर गायकवाड़ द्वारा जारी आदेश के बाद मंगलवार को पुलिस ने पहले से लागू प्रतिबंध को और कड़ा कर दिया है। मांजरी की सब्जी मंडी को बंद कर दिया गया है। सोमवार को पुणे में कोरोना वायरस के 84 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,384 हो गई और बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गई।पुणे के झुग्गी बस्ती वाले इलाकों में खास एतिहातपुलिस संयुक्त आयुक्त रवींद्र शिस्वे ने कहा, 'कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हमने पुणे शहर में पहले से ही कर्फ्यू लागू किया है।' दिन में कुछ समय के लिए प्रतिबंध में ढील दी गई थी, ताकि लोग आवश्यक वस्तुएं खरीद सकें। हालांकि, लोग मान नहीं रहे हैं इसलिए अब कड़ाई और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। घनी आबादी वाले इलाकों जैसे भवानी पेठ, कस्बा, शिवाजी नगर, ढोले पाटिल रोड और येरवडा इन सभी में झुग्गी बस्तियां बड़ी संख्या में हैं। जिसके बाद यहां खास एतिहात बरता जा रहा है। भवानी पेठ इलाके में अब तक 245 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में मुंबई के बाद पुणे सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After 1384 infected patients, the entire city was declared a contention zone, so far there have been more than 80 deaths. Full Article
4 राज्य में 8,500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, यह संख्या 174 देशों में मिले संक्रमितों की तादाद से ज्यादा By Published On :: Tue, 28 Apr 2020 16:11:00 GMT महाराष्ट्र में मंगलवार तक कोरोना संक्रमितों की संख्या8,590 तक पहुंच गई। महाराष्ट्र में पूरी दुनिया के 174 देशों से ज्यादा संक्रमित मरीज हैं। वहीं, राजधानी मुंबई में दुनिया के 164 देशों से ज्यादा संक्रमित मरीज हैं। देश की बात की जाए तो मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या 29 हजार 680 तक पहुंच गई। देश में948 लोगों की जान कोरोना से गई, इनमें369 मृतक महाराष्ट्र के हैं।ऑस्ट्रेलिया, द. अफ्रीका, थाईलैंड जैसे देशों से आगे महाराष्ट्रकोरोना के दुनियाभर के आंकड़े देने वाले वाली वेबसाइटवर्ल्डो मीटर के मुताबिक, महाराष्ट्र की तुलना जिन 174 देशों से की गई है, उनमें से 14 देशों में 10 से कम संक्रमित मिले हैं।52 ऐसे देश हैं, संक्रमितों की संख्या10 से 100 के बीच है। बचे हुए 102 देशों में संक्रमितों की तादाद 100 से 8,500 के बीच है। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, फिलीपींस, बांग्लादेश, मलेशिया और कोलंबिया जैसे देशों में संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र से कम है। दुनिया में 37 देशहैं, जहां संक्रमितों की संख्यामहाराष्ट्र से ज्यादा है। इनमें सबसे ज्यादा 10 लाख संक्रमितअमेरिका में हैं। इसके बाद स्पेन, इटली, फ़्रांस, जर्मनी और ब्रिटेनका नंबर है।महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या भी 142 देशों से ज्यादामहाराष्ट्र में संक्रमण से मौतों का आंकड़ा भीदुनिया के 142 देशों से ज्यादा। इन 142 देशों में61 देशों में मृतकों की संख्या 10 से कम है। 60 ऐसे देश हैं, जहां 10 से 99 के बीच संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। 21 देशों में मृतकों की संख्या 100 से लेकर 337 के बीच है। दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई है। यहां अब तक 56 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। 41 ऐसे देश हैं, जहां एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।ग्राफ से समझिए महाराष्ट्र में मृतकों का आंकड़ापूरे देश की तुलना में महाराष्ट्र में मौत का ग्राफ थोड़ा कम जरूर नजर आ रहा है, लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में हर दिन यहां सबसे ज्यादा मौत हुई है। नारंगी कलर महाराष्ट्र में हुई मौतों का दर्शा रहा है जबकि नीला रंग देश में हुई मौतों का आंकड़ा दर्शा रहा है।दुनिया मेंमृत्युदर6.90% और महाराष्ट्र में 4.30% महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक,28 अप्रैल की सुबह तक भारत समेत पूरी दुनिया में 28 लाख 78 हजार 196 संक्रमित मरीज थे और 1 लाख 98 हजार 668 लोग अपनी जान गंवा चुके थे। भारत में यह संख्या 29 हजार 435 थी और यहां 934 लोगों की मौत हो चुकी है। मृत्यदर की बात करें तो पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 6.90% है, वहीं महाराष्ट्र में यह दर 4.30% है।174 देशों में से 20 ऐसे देश, जहां संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र से कम देश संक्रमित मौतें सर्बिया 8275 162 फिलीपींस 7777 511 नॉर्वे 7599 205 चेक रिपब्लिक 7449 223 ऑस्ट्रेलिया 6,725 84 डोमिनिकन गणराज्य 6293 282 पनामा 6021 167 बांग्लादेश 5913 152 मलेशिया 5,820 99 कोलम्बिया 5597 253 दक्षिण अफ्रीका 4,793 90 मिस्र 4782 337 फिनलैंड 4695 193 मोरक्को 4,120 162 अर्जेंटीना 4003 197 लक्समबर्ग 3729 88 अल्जीरिया 3,517 432 माल्डोवा 3481 102 कुवैत 3,288 22 कजाकिस्तान 2,982 25 महाराष्ट्र:सात दिन में दोगुने होरहे हैंकेस राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक,यहां एक सप्ताह में संक्रमित मरीज दोगुना हो रहे हैं। 20 अप्रैल को यहां 4200 मरीज थे जो 27 अप्रैल को लगभग दोगुनेहोकर 8,590 तक पहुंच गए। सातदिनों के दौरान राज्य में 4,390 नए केस मिले हैं। सिर्फ सोमवार को राज्य में 522 नए केस मिले हैं। 9 मार्च को पहला मामला सामने आने के बाद में 1000 तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचने में कुल 29 दिन का समय लगा। हालांकि, इसके बाद सिर्फ 6 दिन यानि 14 अप्रैल तक यह दोगुनाहोकर 2000 तक पहुंच गया। इससे 6 दिन बाद यह 4 हजार के पार पहुंचा और सिर्फ 4 दिन में 6000 तक संक्रमित मरीज पूरे महाराष्ट्र में थे।पूरे देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 1,282 पेशेंट ठीक हुए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ राज्य में इस बीमारी से ठीक होने वाले भी बढ़ रहे हैं। सोमवार को राज्यभर से 94 नए पेशेंट ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। पूर प्रदेश में अब तक 1,282 पेशेंट नेगटिव हो चुके हैं। राज्य में 1 लाख 45 हजार 677 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है, जबकि 9,399 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, राज्य में अब तक कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आने का बड़ा कारण यहां दूसरे राज्यों की तुलना में अधिक टेस्ट कराना भी है। राज्य में अब तक 1,21,562 लोगों का टेस्ट किया है। महाराष्ट्र में 21 से 30 साल के बीच के लोग सबसे ज्यादा संक्रमित हुए हैं। डॉक्टर इसका कारण इस उम्र के लोगों का घर से ज्यादा बाहर निकलना मानते हैं। सिर्फ 1 संक्रमित 101-110 साल के बीच के हैं। ग्राफ से इस ट्रेंड को समझ सकते हैं।संक्रमितों में सबसे ज्यादा 71830 की उम्र 21 से 30 साल है जबकि इसके बाद 31 से 40 की उम्र के 1697 लोग संक्रमित हुए हैं। नीचे उम्र है।राज्य में 1,677 कोरोना डेडिकेटेड हॉस्पिटल मंगलवार सुबह तक राज्य में 1,677 कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल तैयार कर लिए गए हैं। इनमें 1,76,357 आइसोलेशन बेड, 7,248 आईसीयू मौजूद हैं। इन हॉस्पिटल्स को तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया है। एसिम्टोमैटिक (जिनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं है), माइल्ड (जिनमें करोना का मामूली लक्षण हैं) और सीरियस (कोरोना संक्रमण के कारण जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है)। राज्य में मंगलवार सुबह तक 572 कंटेंनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। इसके अलावा 7,861 सर्वे टीम पूर राज्य में 32.28 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी है। वर्तमान समय में राज्य में 9,399 कोरोना संदिग्ध अलग-अलग सेंटर में क्वारैंटाइन किए गए हैं। इसके अलावा 1,45,677 को होम क्वारैंटाइन किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुंबई के वर्ली इलाके में जाने से पहले सुरक्षा सूट पहनकर तैयार होते स्वास्थ्यकर्मी। वर्ली मुंबई का सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है। Full Article
4 आज राज्य में संक्रमण से सबसे ज्यादा 32 की जान गई, 4 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि के बाद मंत्रालय बंद By Published On :: Wed, 29 Apr 2020 16:36:14 GMT महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बुधवार को राज्य में संक्रमण से 32 मौतें हुई हैं। यह एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इनमें 26 मौतें मुंबई में जबकि 3 पुणे में हुई। वहीं, सोलापुर, औरंगाबाद और पनवेल में संक्रमण से एक-एक की जान गई। मृतकों में 25 पुरुष और 7 महिलाएं हैं। मृतकों की उम्र 40 से 60 साल के बीच की है। मृतकों में से 18 में डायबिटीज, हाइपरटेंशन और हार्ट की प्रॉब्लम थी। इससे पहले मंगलवार को राज्य में 31 की जान संक्रमण से गई थी।इसी के साथ राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 432 तक पहुंच गया है।वहीं, राज्य में बुधवार को 597 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसे मिलाकर राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 9915 तक पहुंच गई है।मालेगांव में 24 घंटे में 48 नए मरीज मिलेपिछले 24 घंटे के दौरान मालेगांव तहसील में कोरोना के 48 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पूरे शहर को सुपर रेड जोन में डाल दिया गया है। यहां मेडिकल को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। नए संक्रमितों में 2 पुलिसवाले भी शामिल हैं। अब तक यहां 193 लोगो में संक्रमण की पुष्टि हुई है।4 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि के बाद 2 दिन के लिए मंत्रालय बंदकोरोना का संक्रमण यहां मंत्रालय में भी पहुंच गया है। मंत्रालय के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं। इसके बाद अगले 2 दिन के लिए मंत्रालय बंद कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग का कहना है किमंत्रालय सैनिटाइजेशन के लिए 29 और 30 अप्रैल को बंद रहेगा। वैसे भी लॉकडाउन की वजह से मंत्रालय में न्यूनतम कर्मचारियों के साथ काम किया जा रहा है।मुंबई में कोरोना अपडेट: एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को कोरोना के 42 मरीज सामने आए। धारावी में एक दिन में कोरोना के नए मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। यहां अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या मुंबई में तेजी से बढ़ रही है, लेकिन मरीज बड़ी संख्या में ठीक भी हो रहे हैं। मंगलवार को 219 लोगों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी की गई। मुंबई में अब तक कुल 1,234 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से मुंबई में सबसे ज्यादा प्रभावित वर्ली, बीडीडी चॉल, लोअर परेल और करी रोड में बीएमसी ने मोबाइल वैन डिस्पेंसरी सेवा शुरू की है। इसके जरिए डॉक्टर घर-घर जाकर लोगों की जांच करके जरूरी होने पर दवाई दे रहे हैं। मुंबई के नायर हॉस्पिटल में कोविड-19 संक्रमित 16 गर्भवती महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी कराई गई। जांच में सभी बच्चों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। हॉस्पिटल के डीन डॉ. मोहन जोशी ने बताया कि हम संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरत रहे हैं, इसलिए किसी भी नवजात में इसकी पुष्टि नहीं हुई है।कोटा में फंसे छात्रों को लेने के लिए 100 बसें रवाना हुईंराजस्थान के कोटा में फंसे राज्य के विद्यार्थियों को लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार की 100 बसें रवाना हो गई हैं। राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने बताया कि ये बसें मध्यप्रदेश के रास्ते कोटागई हैं। जिस रूट से बसें गई हैं, उसी रूट से वापस आएंगी। महाराष्ट्र में आने के बाद विद्यार्थियों का पहले टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद 14 दिन के लिए उन्हें अलग रखा जाएगा। फिर दोबारा टेस्ट कराकर ही घर भेजा जाएगा।विदर्भ में धान खरीदी 30 अप्रैल तक होगीविदर्भ में धान खरीदी करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 30 अप्रैल तक समय दिया गया है। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने यह जानकारी दी। भुजबल ने कहा कि विदर्भ में 30 अप्रैल तक धान बेचने वाले किसानों को राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले प्रोत्साहन अनुदान का लाभ दिया जाएगा। धान के लिए 1800 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य और 700 रुपए प्रोत्साहन अनुदान राशि दी जाएगी।55 साल से ऊपर वाले पुलिसकर्मी रहेंगे घर परकोरोना महामारी के चलते मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने बड़ा अहम फैसला लिया है। उन्होंने मुंबई पुलिस के वरिष्ठ कर्मचारियों को घर पर ही रहने का आदेश दिया है। उनका कहना है कि जिनकी उम्र 55 साल से ज्यादा है वे बंदोबस्त में नआएं। साथ ही उन्होंने ऐसे पुलिसकर्मियों जिनकी उम्र 52 साल से अधिक है और जिन्हें शुगर, बीपी, हृदय या अन्य मेडिकल संबंधी समस्याएं हैं, उनको भी घर पर रहने के निर्देश दिए हैं। पिछले दिनों कोरोना महामारी से मुंबई पुलिस के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने यह आदेश दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बीएमसी स्वास्थ्यकर्मी फुल बॉडी सूट पहनकर शास्त्री नगर इलाके में कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए पहुंचे। यहां 10 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। Full Article
4 राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार, 24 घंटे में 27 की मौत; कोरोना के इलाज में प्रदेश की पहली प्लाज्मा थैरेपी सफल By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 16:03:49 GMT महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को राज्य में583 नए केस सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार पार करके 10,498 तक पहुंच गया। वहीं,महाराष्ट्र में गुरुवार को संक्रमण से 27 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 20 मुंबई से, तीन पुणे से, दो ठाणे से और एक-एकनागपुर और रायगढ़ से हैं। इनमें 19 पुरुष और 8 महिलाएं हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इनमें से 14 की उम्र 60 साल से अधिक, 13 की उम्र 40 से 60 साल के बीच है। इसे मिलाकर राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 459 तक पहुंच गया है।प्रवासी मजदूरों को भेजनेके लिए 10 हजार बसें तैयारमहाराष्ट्र में फंसे मजदूरों को उनके राज्योंमें भेजने के लिए महाराष्ट्र परिवहन विभाग की 10 हजार बसेंतैयार हैं। मजदूरों को भेजने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से भी गुजारिश की थी। दूसरी ओर कोटा में फंसे महाराष्ट्र के ढाई हजार छात्रों को लाने के लिए भी बुधवार को 100 बसें रवाना हुई थीं।धारावी के मुकुंद नगर में एक बुजुर्ग की स्क्रीनिंग करती स्वास्थ्यकर्मी। यहां 250 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं।प्लाज्मा थैरेपी का पहला इलाज रहा सफलस्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक, कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई प्लाज्मा थैरेपी का पहलीट्रायल सफल रहीहै। ये ट्रायल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती मरीज पर की गई।दूसरीट्रायल जल्द ही नायर अस्पताल में कीजाएगी।मुंबई के माहिम इलाके में स्वास्थ्यकर्मी डोर-टू-डोर जांच कर रहे हैं। रेड जोन में आने वाले इस इलाके में सुपर लॉकडाउन घोषित किया गया है।कोरोना से बीएमसी कर्मचारी की मौत का पहला मामलाबृहन मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के 49 साल के कर्मचारी की बुधवार को मौत हो गई। मिशन धारावी ऑपरेशन से जुड़ा कर्मचारीबीएमसी के असेसमेंट डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थाऔर राशन बांटने वाली टीम में शामिल था। 23 अप्रैल को बोरिवली के एक निजी क्लीनिक में न्यूमोनिया का इलाज कराया था। हालत बिगड़ने पर सोमवार को सैंपल लिए गए। बुधवार को कस्तूरबा अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।रेड जोन वाली मुंबई में साइकिल से जाता एक शख्स। यहां फोर व्हीलर और बाइक पर घूमने पर पाबंदी है।पुणे में कोरोना मरीजों को रोबोट की मदद से खाना दिया जा रहासरदार वल्लभ भाई पटेल कंटेंनमेंट जनरल हॉस्पिटल में कोरोनावायरस मरीजों को दिन में तीन बार खाना परोसने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर वीडी गायकवाड़ ने बताया कि उन्हें ये आइडिया आईटीआई के छात्रों ने दिया। 45 हजार रुपए खर्च करकंटेंनमेंट बोर्ड के आईटीआई कॉलेज के प्रोफेसर विजय चौहान ने छात्रों की मदद से रोबोट तैयार किया।मुंबई के धारावी इलाके में कई मोहल्लों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इसके बावजूद लोग नियम तोड़कर बैरिकेड से बाहर आ-जा रहे हैं।लॉकडाउन खत्म होने के बाद होंगी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएंराज्य में यूनिवर्सिटी और कॉलेज की परीक्षाएं लॉकडाउन खत्म होने के बाद होंगी। बुधवार को प्रदेश के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि मई महीने के आखिर तक परीक्षाएं हो पाएंगी। सामंत ने कहा कि परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में यूजीसी से अगले दो से चार दिनों में दिशा निर्देश मिल जाएंगे।शहर के कांदीवली इलाके में पुलिस वैन के पास से गुजरता व्यक्ति। कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मुंबई पुलिस अपनी गाड़ियों पर भी बैनर लगा रही है।राज्य में बीसीजी से कोरोना के इलाज के लिए क्लिनिकल ट्रायल होगाहॉफकिन रिसर्च इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिक यहां मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट (एमईडी) के साथ मिलकर बीसीजी से कोरोना के इलाज के क्लिनिकल ट्रायल की तैयारी कर रहे हैं। इस ट्रायल के जरिए यह पता लगाया जाएगा कि क्या इससे कोरोना के इन्फेक्शन को ठीक किया जा सकता है? 121 साल पुरानाहॉफकिन रिसर्च इंस्टीट्यूट यह ट्रायल कम संक्रमित लोगों पर करेगा। उन्हीं सरकारी मेडिकल कॉलेजों में यह ट्रायल किया जाएगा, जिनमेंराज्य सरकार और इंस्टीट्यूशलन एथिक्स कमिटी ने ट्रायल की इजाजत दी है।मुंबई में एक व्यक्ति बाज को खाना खिलाते हुए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today धारावी में स्वास्थ्य कर्मी डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कर रहे हैं। इस दौरान पूरी तरह एहतियात बरता जा रहा है। मुकुंद नगर इलाके में बीएमसी के स्वास्थ्यकर्मी कुछ इस अंदाज में स्क्रीनिंग करते देखे गए। Full Article
4 मालेगांव में ड्यूटी पर तैनात हिंगोली के एसआरपीएफ के 25 और जवानों में कोरोना की हुई पुष्टि, संख्या 41 तक पहुंची By Published On :: Fri, 01 May 2020 10:59:00 GMT स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (एसआरपीएफ) के 25 और जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसको लेकर यहां 41 एसआरपीएफ कर्मियों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। इनमें से 20 जवानों को एसआरपीएफ क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है जबकि 5 को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया। जिला सिविल सर्जन किशोर प्रसाद श्रीनिवास ने बताया कि इन सभी जवानों की रिपोर्ट पहले निगेटिव आई थी।33 मालेगांव में बंदोबस्त ड्यूटी पर तैनात थेसिविल सर्जन ने बताया, 'अब तक 41 एसआरपीएफ जवान कोरोना वायरस संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 33 मालेगांव में बंदोबस्त ड्यूटी पर तैनात थे, जबकि 8 मुंबई से हैं।' इसके अलावा हिंगोली में अखाड़ा बालापुर निवासी 25 साल का युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला। वह 23 अप्रैल को नांदेड़ के श्रद्धालुओं को पंजाब छोड़ने गया था और 28 अप्रैल को लौटने के बाद उसे सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज में क्वारंटीन किया गया था।जिले में अब तक 47 कोरोना संक्रमित मरीज हैंजिले में अब तक कुल 47 पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से एक डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अलावा एक नांदेड़, एक औरंगाबाद के मेडिकल सेंटर में भर्ती किया गया और बाकी 45 को हिंगोली में भर्ती किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today राज्य में अब तक 100 से ज्यादा पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और तीन पुलिसवालों की मौत हुई है। Full Article
4 महाराष्ट्र में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा, रेड जोन में आए 14 जिलों में कड़ाई से होगा नियम पालन, ग्रीन जोन में मिलेगी कई छूट By Published On :: Fri, 01 May 2020 13:24:44 GMT महाराष्ट्र समेत पूरे देश में लॉकडाउन 4 मई से 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। यह 3 मई को खत्म हो रहा था। केंद्रसरकार ने बताया कि 14 दिन तक रेड जोन में कोई राहत नहीं दी जाएगी। लेकिन, ऑरेंज और ग्रीन जोन में थोड़ी रियायत दी जाएगी।इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुएसरकार ने अपनी रणनीति में बदलाव किया था। हर जिले में मौजूद कोरोना संक्रमितों की लिस्ट के आधार पर उसे रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में रखा गया है। महाराष्ट्र के 36 जिलों में से पिछली बार की तुलना में रेड जोन की संख्या 11 से बढ़कर 14 तक पहुंच गई है। वहीं ग्रीन जोन की संख्या 9 से कम होकर 6 तक पहुंची है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी जिले हैं, जो पहले रेड जोन में थे और वहां मरीजों की संख्या में हुई कमी के बाद इन्हें ऑरेंज जोन में डाल दिया गया है।इस आधार पर हुआ जिलों का बंटवारास्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मामलों की संख्या, डबलिंग रेट और परीक्षणों के हिसाब से जिलों की नई सूची तैयार की है। जिसमें बताया गया है कि कौन सा जिला किस जोन में आता है और वहां किस तरह की सख्ती बरती जाएगी। केंद्रीय गृह सचिव प्रीति सूडान ने कहा, 'सभी राज्यों से अनुरोध किया जाता है कि वे चिन्हित किए गए रेड और ऑरेंज जोन जिलों में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का परिसीमन करें और उन्हें सूचित करें। किसी जिले को तब ग्रीन जोन माना जाएगा जब वहां पिछले 21 दिनों में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आएगा।'सूडान ने कहा, 'एक या अधिक नगर निगमों वाले, निगमों और जिले के अन्य क्षेत्रों को अलग-अलग इकाइयों के रूप में माना जा सकता है। यदि वे रेड या ऑरेंज जोन में आते हैं, यहां इनमें से एक या अधिक में पिछले 21 दिनों में कोई नया मामला दर्ज नहीं होता तो उन्हें आंचलिक वर्गीकरण में एक स्तर कम माना जा सकता है।'उन्होंने आगे कहा, 'बफर जोन में स्वास्थ्य सुविधाओं में आईएलआई/ एसएआरआई मामलों की निगरानी के माध्यम से मामलों की व्यापक निगरानी की जानी चाहिए। राज्यों से अनुरोध किया जाता है कि वे चिन्हित रेड और ऑरेंज जोन जिलों में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का परिसीमन करके उन्हें सूचित करें।'महाराष्ट्र में जोन की स्थितिरेड जोनमुंबई, मुंबई उपनगर, ठाणे, पालघर, नासिक, पुणे, सोलापुर, जलगांव, यवतमाल, सातारा, धुले, अकोला, औरंगाबाद और नागपुर शामिल हैं।ऑरेंज जोनरत्नागिरी, रायगढ़, परभणी, सांगली, बीड, अहमदनगर, नंदुरबार, कोल्हापुर, नांदेड़, जालना, हिंगोली, लातूर, अमरावती, यवतमाल, बुलढाणा, चंद्रपुर और भंडारा।ग्रीन जोनउस्मानाबाद, वासिम, सिंधुदुर्ग, गोंदिया, गढ़चिरौली और वर्धा शामिल हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mumbai Pune Thane In Maharashtra Red Zone | Check Coronavirus Maharashtra Full List Of Red, Orange and Green Zones Full Article
4 गिरफ्तार आरोपियों में से एक में मिला कोरोना वायरस का संक्रमण, 23 पुलिसवालों समेत 43 लोगों की जांच By Published On :: Sat, 02 May 2020 08:54:28 GMT महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार 115 आरोपियों में से एक में कोरोनावायरस मिला है। इसके बाद उनके संपर्क में आने वाले 43 लोगों, जिनमें 23 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं कि जांच की जा रही है।पालघर ग्रामीण अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ दिनकर गावित ने बताया कि पालघर लिंचिंग केस में 55 साल का एक आरोपी पॉजिटिव पाया गया है। इसे 17 अप्रैल को पकड़ा गया था और यह वाड़ा पुलिस थाने में लॉकअप में बंद था। संक्रमित दहानु में दिव्य-वाकीपाड़ा का रहने वाला है। संक्रमित होने के बाद अब इसकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है और परिवार को भी होम क्वारैंटाइन किया गया है।14 मई तक पुलिस कस्टडी में था आरोपीइस कोरोना संक्रमित आरोपी को दहानु कोर्ट में पेश किया गया था और अन्य 114 आरोपियों के साथ 14 मई तक पुलिस कस्टडी की मांग की गई थी। अन्य सभी आरोपियों को वाडा, दहानू, कासा, विक्रमगढ़, तलासरी और अन्य पुलिस थानों में लॉकअप में रखा गया है ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण भीड़भाड़ से बचा जा सके।जेजे हॉस्पिटल के जेल वार्ड में किया जा रहा शिफ्टडॉ. गावित ने कहा कहा कि 28 अप्रैल की सुबह आरोपी के गले का स्वाब टेस्ट लिया गया, जिसमें वह नेगेटिव पाया गया। मगर शनिवार सुबह एक और टेस्ट किया गया और इसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकला। उसे आरएच में भर्ती कराया गया था, मगर उच्च अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद आरोपी मरीज को मुंबई के जेजे अस्पताल के जेल वार्ड में स्थानांतरित किया जा रहा है।संक्रमित में नहीं है कोरोना के कोई भी लक्षणउन्होंने कहा कि आरोपी में कोरोना वायरस के अब तक कोई लक्षण नहीं दिखे हैं, मगर हम किसी तरह का कोई चांस नहीं ले सकते हैं। पालघर जिले में अब तक 170 कोरोना के मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस कोविड-19 से 59 लोग उबर भी चुके हैं।ऐसे हुई थी दो साधुओं और ड्राइवर की हत्या16 अप्रैल को मुंबई से सूरत जाने वाले दो साधुओं की कार को 200 से अधिक लोगों की भीड़ द्वारा रोका गया था। चोर होने के संदेह पर इस भीड़ ने कार पर हमला कर दिया और पत्थर एवं डंडों से हमला किया, जिसमें दोनों साधुओं की जान चली गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पालघर हिंसा में मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव हुआ था। फिलहाल इस मामले में 115 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। Full Article
4 771 नए संक्रमित मरीजों के साथ आंकड़ा 14,541 तक पहुंचा, एक पुलिसवाले समेत 35 लोगों की हुई मौत By Published On :: Mon, 04 May 2020 19:03:45 GMT सोमवारको महाराष्ट्र मेंसंक्रमण के 771 नए मामले आए। इसको लेकरकुल संक्रमितों काआंकड़ा 14,541 हो गया। 24 घंटे में 35और लोगों की मौत हुई है। इसे मिलकरकुल 583लोगों की मौत अबतक हुई है।पुणे में कोरोना से एक पुलिसवाले की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण से महाराष्ट्र में चौथे पुलिसकर्मी की मौत है।मुंबई में 510 नए मामले दर्ज किए गए और18 मौतें भी हुई हैं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9123 हो गई है, मरने वालों की संख्या 361 हो गई है।धारावी में 42 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। धारावी में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 632 हो गई, जिसमें 20 मौतें भी शामिल हैं।पुणे में तैनात उप-निरीक्षक की मौतसोमवार को महाराष्ट्र पुलिस ने श्रद्धांजलि देते हुए बताया है कि दिलीप पोपट लोंढे (57) की कोरोना से लड़ते हुए मृत्यु हो गई। वह पुणे के फरसाना पुलिस स्टेशन में सहायक पुलिस उप-निरीक्षक थे।शराब की दुकानों के बाहर जमा लोगों पर हुआ लाठी चार्जलॉकडाउन फेज तीन में राज्य सरकार ने मुंबई और पुणे को छोड़कर पूरे महाराष्ट्र में शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया था। इसके बावजूद पुणे और मुंबई में भारी संख्या में लोग शराब की दुकानों के बाहर नजर आये। भीड़ बढ़ती देख मुंबई, पुणे समेत कई शहरों में पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।पुणे और मुंबई में प्राइवेट ऑफिस और उद्योग भी पूरी तरह बंद थे। सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 33 फीसदी कर्मचारी को आने की मंजूरी दी गई थी। जिन इमारतों, गलियों यामोहल्लों में संक्रमित हैं, उन्हें सील कर दिया गया है। इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। राज्य के अन्य जिलों में कहां और क्या छूट मिलेगी, ये वहां के कलेक्टर तय करेंगे।मुंबई पुलिस के चेक पॉइंट्स पर सैनिटाइजेशन कराया गया। शुरुआत सिद्धिविनायक पुलिस चौकी से हुई।शराब की दुकान खोलने का विरोधऔरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने शराब की दुकानें खोलने का विरोध किया है। उन्होंने कहा, “औरंगाबाद में अगर शराब की दुकानें खोली गई तो हम इन दुकानों को बंद कर देगें। यह शराब बेचने औरसमस्याएं पैदा करने का समय नहीं है।”धारावी में रहने वाली प्रवासी मजदूर फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए प्राइवेट क्लिनिक के बाहर कतार में लगे हुए।पुणे-मुंबई में पूरी तरह बंद रहेंगे उद्योग और प्राइवेट ऑफिसराज्य के 14 जिले रेड जोन में हैं। इसमें शामिल एमएमआर (मुंबई) रीजन, पीएमआर (पुणे) रीजन, पिंपरी चिंचवड़ और मालेगांव महानगरपालिका क्षेत्र में उद्योग शुरू नहीं हो सकेंगे। प्राईवेट ऑफिसपूरी तरह बंद रहेंगे। सरकारी दफ्तरों में 33 प्रतिशत कर्मचारी काम करेंगे। ग्रीन और ऑरेंज जोन में आने वाले निजी दफ्तरों को 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की इजाजत दी गई है।।25 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक बस मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से राजस्थान के लिए रवाना हुई।लॉकडाउन 3.0 में यहबदलावमुंबई में कई कंटेनमेंट जोन होने के कारण यहां से दूसरे राज्यों के लिए फिलहाल कोई ट्रेन नहीं चलाईजाएगी। इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, स्टेशनरी, कपड़े, चप्पल-जूते और शराब सहित अन्य सामान की दुकानें खोली जा सकेंगी। एक लेन में सिर्फ पांच दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। ये पांच दुकानें जरूरी चीजों के अलावा होंगी।ई-कॉमर्स को इजाजतरेड जोन में कंटेंटमेंट एरिया को छोड़कर बाकी सभी जोन में ई-कॉमर्स कंपनियों को जरूरी चीजों की डिलीवरी करने की इजाजत दी गई है। शॉपिंग मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, होटल, रेस्टोरेंट और सलून/ पार्लर खोलने नहीं खुलेेंगे। जिन रेड जोन में निर्माण कार्य को इजाजत दी गई है। उनमें निर्माण मजदूरों को उनकी साइट पर ही रहने की व्यवस्था करनी होगी।चीन की तर्ज पर बांद्रा में 1000 बेड के हॉस्पिटल का निर्माणमुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में चीन की तर्ज पर 1000 बेड वाला कोविड-19 अस्पताल बनाने का काम शुरू हो गया है। राज्य सरकार का दावा है कि अस्पताल महज 15 दिन में तैयार कर लिया जाएगा। यह अस्पताल सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जो कोविड-19 के इलाज के लिए जरूरी हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सोमवार को मुंबई में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान खुलने की अफवाह के बाद भीड़ वाइन शॉप के बाहर जमा हो गई। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। Full Article
4 बीएमसी ने 7 दिनों के लिए बीडीडी चॉल को किया बंद, यहां मिले हैं 40 से ज्यादा संक्रमित मरीज By Published On :: Tue, 05 May 2020 09:08:48 GMT शहर के सबसे ज्यादा प्रभावित वर्ली इलाके में स्थित बीडीडी चॉल इमारतों को अगले सात दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। चॉल की इमारतों में अब तक 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, साथ ही पूरे वर्ली इलाकेमें अब तक 817 कोरोना मरीज संक्रमित हैं,जिसके बाद मुंबई बीएमसी के असिटेंट कमिश्नर शरद उघडे ने मुंबई पुलिस को खत लिखकर इसे बंद करने की मांग की थी।वर्ली और एनएम जोशी मार्ग मुंबई का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित इलाका है। बीडीडी चॉल में रहने वाले लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर घूम रहे थे,इसलिए इस इमारत को बंद करने की नौबत आई है। नियम को कड़ाई से पालन करवाने के लिए पुलिस का सहारा बीएमसी की ओर से लिया जा रहा है।वर्ली में हैं तकरीबन 121 बीडीडीचॉलवर्ली, नायगांव और एन एम जोशी (परेल) में स्थित कुल 195 बीडीडी चॉल 86.98 एकड़ क्षेत्र में फैले हुए हैं, जिसमें वर्ली बीडीडी चॉलों का क्षेत्रफल 59.68 एकड़ है। 195 बीडीडी चॉल्स में से, सबसे अधिक 121 चॉल वर्ली में हैं।वर्ली में है तकरीबन 100 कंटेनमेंट जोनइस इलाके को बंद करने से पहले मेयर किशोरी पेडणेकर ने इलाके में जाकर सैनिटेशन करवाया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से ही विधायक हैं। लिहाजा कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच राज्य सरकार का पूरा महकमा यहां नियंत्रण करने में दिन-रात जुटा है। इस वार्ड में करीब 100 कंटेनमेंट जोन हैं।कोरोना कंट्रोल करने 42 हजार से अधिक की स्क्रीनिंगसहायक मनपा आयुक्त शरद उघडे बताते हैं कि वर्ली कोलीवाड़ा के 9000 से अधिक घरों के 34 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई। यहां शुरू में 10 दिनों में मरीज संख्या दोगुनी हो रही थी, अब 18 दिन लग रहे हैं। आदर्श नगर के 2 हजार से अधिक घरों के 8,700 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जीजामाता नगर समेत अन्य इलाकों में भी स्क्रीनिंग हो रही है। उन्होंने बताया कि यदि कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे क्वारैंटाइन कर दिया जाता है। इसके बाद उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर अलग रखा जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुंबई के वर्ली इलाके में 121 बीडीडी चाल में कई हजार लोग रहते हैं। Full Article
4 राज्य में 48 पुलिस अधिकारी समेत 457 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, अब तक 4 पुलिसवालों की हुई मौत By Published On :: Tue, 05 May 2020 13:39:18 GMT राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार शाम तक पूरे राज्य में 48 पुलिस अधिकारी और 409 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके थे। इनमें 100 से ज्यादा पॉजिटिव पुलिसकर्मी मुंबई में ही हैं। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर 4 पुलिसकर्मी अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं।मुंबई में एक आईपीएस अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गया है। इस आईपीएस अधिकारी के साथ काम करने वाले कुछ स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस पुलिस अधिकारी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं (एसिंप्टोमेटिक) पाए गए हैं। कई आईपीएस अधिकारियों और उनके स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया है और रिपोर्ट का अभी इंतजार है।जेजे पुलिस स्टेशन के 48 पुलिसकर्मी भी हुए संक्रमितअभी हाल में दक्षिण मुंबई के जेजे पुलिस थाने में 12 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें 6 अधिकारी हैं जबकि 6 पुलिसकर्मी हैं जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 6 अधिकारियों और 48 पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया गया है। इससे पहले भी कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।धारावी और शाहूनगर थाने के कई पुलिस अधिकारी और कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। मृतकों का आंकड़ा देखें तो महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 3 मुंबई से जबकि 1 पुणे से है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कई आईपीएस अधिकारियों और उनके स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया है और रिपोर्ट का अभी इंतजार है। Full Article
4 आज संक्रमण से 34 की मौत, मरीजों की संख्या 16 हजार के पार; दो दिन की भीड़ देखने के बाद शराब की दुकानें फिर बंद By Published On :: Wed, 06 May 2020 15:35:28 GMT महाराष्ट्र में संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है।बुधवार को संक्रमण से राज्य में34 लोगों की जान गई। इनमें मुंबई में 26, पुणे और अकोला में 3-3 की मौत हुई। इसके अलावा, जलगांव और सोलापुर में एक-एक मरीज की जान गई। मृतकों में 21 पुरुष और 13 महिलाएं हैं। इनमें 18 की उम्र 60 साल से अधिक, 13 की उम्र 40 से 60 साल के बीच और 6 की उम्र 40 साल से कम है। 34 मृतकों में से 27 में डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग और किडनी जैसी बीमारियां थी। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 651 तक पहुंच गया।1233 नए मामले आएवहीं, महाराष्ट्र में बुधवार को संक्रमण के 1233 नए मरीज सामने आए। इसे मिलाकर राज्य में कुल मरीजों की संख्या 16,758 तक पहुंच गई है। राज्य में बुधवार शाम तक कुल 1,90,879लोगों की कोरोनाजांच हुई है। इसमें से 1,73,838 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 16,758 पॉजिटिव आई है। वहीं,अब तक कुल 2,819 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।बुधवार को मुंबई के गोरेगांव में बॉम्बे एग्जीबिशन सेंटर में ऐसे संक्रमित मरीज जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं। उनके लिए एक हॉस्पिटल तैयार किया गया।मुंबई में शराब दुकानें बंद होंगीमुंबई में लगातार दो दिनशराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने मंगलवार रात बड़ा फैसला लिया। उन्होंंने सभी प्रकार के गैर-जरूरी सामान और शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि, किराना और मेडिकल स्टोर जैसे जरूरी सामान की दुकानेंखोलने की पहले की तरह छूट जारी रहेगी। इससे पहले, दुकानें खोलने को लेकर दो दिन तक भ्रम का माहौल बना रहा।सोमवार को 4 लाख लीटर शराब बिक्री हुईमुंबई के आसपास ठाणे, कल्याण और उल्हासनगर समेत अन्य शहरों में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। मुंबई में कई जगहों पर भीड़ बढ़ने पर पुलिस की मदद लेनी पड़ी। सोमवार को महाराष्ट्र में 4 लाख लीटर शराब बिकी। आम दिनों में करीब 24 लाख लीटर बिक्री होती है।मुंबई में शराब लेने के लिए पहुंचे एक शख्स को पुलिसवाले ने समझाइश दी। यहां दुकानों पर भीड़ की वजह से कई जगह पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा है।शराबदुकानदारों ने फैसले का विरोधकियाबीएमसी के शराब दुकान बंद करने के फैसले पर फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन शाह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरेको पत्र लिखा। इसमें उन्होंनेकहा-हम मुख्यमंत्रीद्वारा गैर जरूरी उत्पादों पर दी गई राहत के बाद अब बीएमसी के ऑर्डर को देखकर हैरान हैं। हमारे एसोसिएशन और सदस्यों ने कभी किसी राहत के लिए नहीं कहा, लेकिन जब सरकार ने इस बात की घोषणा की तो हमने यह सोचकर इसे स्वीकार किया कि इससे इकोनॉमी सुधरेगी। वाइन शॉप को शुरू करने का सरकार का फैसला अच्छा विकल्प था, क्योंकि इससे सरकार को राजस्व मिलता।पी डिमेलो मस्जिद से कल्याण के लिए बस का इंतजार करते कुछ प्रवासी मजदूर। सरकार ने रजिस्ट्रेशन के बाद इन्हें वापस अपने राज्यों तक जाने की मंजूरी दी है।राज्य में पहले यह आदेशथा महाराष्ट्र में अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी पर लाने के लिए गैर-जरूरी सामानों की बिक्री करने वाली पांच दुकानें हर रोड पर खोलने का आदेश दिया गया था। मुंबई में इस संबंधमें फैसलालेने का पूरा अधिकार कमिश्नर के पास है। कई दुकानदार तो गैर-जरूरी सामान बेचने की तैयारी कर रहे थे, इस बीच इन दुकानों को पूरी तरह से बंद करने का फैसला कर दिया गया।धारावी की गंगा बिल्डिंग के लोगों की जांच करने के लिए बीएमसी की स्क्रीनिंग टीम पहुंची। यहां अब तक संक्रमण के600 से ज्यादा मामले सामने आए।हिंगोली में 36 एसआरपीएफ जवान संक्रमितमहाराष्ट्र में राज्य पुलिस बल (एसआरपीएफ) के 36 जवानों के अलावा एक नर्स भी कोरोना से संक्रमित पाई गई। 1 मई के बाद कोरोनासे एक दिन में सर्वाधिक जवान संक्रमित हुए हैं।सोमवार रात 22 जवानों और एक नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।मुंबई के धारावी इलाके में एक संस्था द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए खाना बांटा गया। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूर-दूर बैठकर खाना खाते नजर आए।कोरोना अपडेटमुंबई:धारावी में बुधवार को 68 नए मामले सामने आए हैं। यहां एक मरीज की मौत भीहुई है। इसके बाद इलाके में कुल 773 केस सामने आ चुके हैं और अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है।मीरा भायंदर: महानगरपालिका के उपमहापौर हसमुख गहलोत ने कहा है कि कोरोना के मद्देनजर संपत्ति और जल कर में कटौती पर विचार किया जा रहा है। इस संबंधमें जल्द ही आयुक्त से चर्चा कर विशेष बैठक बुलाने की इजाजत मांगी जाएगी। गहलोत भाजपा के नगरसेवक हैं और महासभा में भाजपा का बहुमत है।भिवंडी: एक सर्वेक्षण में अभी तक 1700 से अधिक हाई रिस्कवाले व्यक्तियों की पहचान की गई है। भिवंडी मनपा इलाके में अभी तक कुल 19 कोरोना संक्रमित मरीज पाए, इनमें दो मरीज ठीक होकर घर भी आ गए हैं। इसके अलावा 293 लोगों को भिवंडी-कल्याण बाईपास पर रांजनोली गांव के टाटा आमंत्रण स्थित सरकारी क्वारैंटाइन में रखा गया है और 55 लोग होम क्वारैंटाइन में हैं।पुणे:11 साल के बच्चे समेत पांच और मरीजों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। सिर्फ मंगलवार को यहां 79 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,201 तक पहुंच गया। वारजे-मालवाड़ी इलाके के रहने वाले 11 वर्षीय बच्चे को 3 मई को पॉजिटिव पाए जाने के बाद भर्ती करवाया गया था। कोरोना से मृत होने वाला यह संभवतः सबसे कम उम्र का मरीज है। मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के बाहर सेल्फी लेता राजस्थान का रहने वाला एक प्रवासी मजदूर। यहां आम दिनों में भारी भीड़ रहती है।लॉकडाउनमें मिली छूट के बाद मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर भारी भीड़ नजर आई। लॉकडाउन फेज-3 में सरकार ने कई छूट दी हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सोमवार और मंगलवार को मुंबई की ज्यादातर दुकानों पर इसी तरह की भीड़ शराब खरीदने पहुंची थी, जिसके बाद कई जगह लाठीचार्ज भी करना पड़ा। Full Article
4 शिवसेना ने कहा-शराब कोरोना संक्रमण को खत्म करने का टीका नहीं है, एक दिन में 43 करोड़ 75 लाख की शराब बिकी By Published On :: Thu, 07 May 2020 12:50:03 GMT शिवसेना ने मुंबई की शराब की दुकानों के बाहर इस हफ्ते भारी भीड़ लगने पर बृहस्पतिवार को नाखुशी जताई और कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि शराब कोरोना वायरस का टीका नहीं है। शिवसेना ने पार्टी के "मुखपत्र" सामना में छपे एक संपादकीय में कहा गया है कि शराब बिक्री के माध्यम से 65 करोड़ रुपये की आय अर्जित करने के लिए "65,000 कोरोना वायरस संक्रमण मामलों को खरीदना" उचित नहीं है।नियम नहीं पालन करने के कारण बंद कर दी गई दुकानेंसंपादकीय में कहा गया है कि लोगों ने शराब की दुकानों पर जमा होने के दौरान एक दूसरे से दूरी बनाने के नियम का पालन नहीं किया। महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को ऐलान किया था कि कोरोना वायरस के गैर निषिद्ध जोनो में शराब की दुकानों से गली-मोहल्लों की दुकानें खुलेंगी। मगर सोमवार और मंगलवार को शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। मुंबई के नगर निकाय के आयुक्त ने मंगलवार रात एक आदेश जारी करके शहर में शराब की दुकानों समेत सभी गैर जरूरी सामान की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया।सिर्फ 24 घंटे में दिखा शराब की दुकान खोलने का दुष्प्रभावशिवसेना ने कहा, "शराब की दुकानों के खुलने पर उनकी (लोगों की) खुशी अल्पकालिक थी। प्रशासन को शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश देना पड़ा। अकेले मुंबई में, दो दिनों में शराब बिक्री के माध्यम से 65 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। लेकिन मंगलवार को शहर में कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 635 मामले आए और करीब 30 लोगों की मौत हुई। "उसने कहा कि शराब की दुकान खोलने के दुष्प्रभाव 24 घंटे में दिख गए।भीड़ बढ़ती देख पुलिस को मुंबई और पुणे में कई जगह लाठीचार्ज भी करना पड़ा था।शराब कोविड-19 का टीका नहीं हैशिवसेना ने आगे कहा, "65 करोड़ रुपये के राजस्व के लिए हम कोरोना वायरस संक्रमण के 65,000 मामले खरीदना वहन नहीं कर सकते हैं... लोगों को समझना चाहिए कि शराब कोविड-19 का टीका नहीं है।" संपादकीय में कहा गया है कि शराब की दुकाने खोलने की वजह से प्रशासन और पुलिस पर अतिरिक्त दबाव आ गया, जहां एक-दूसरे से दूरी बनाने के नियम का पालन नहीं किया गया।महाराष्ट्र में एक दिन में 43 करोड़ 75 लाख की शराब बिकीमहाराष्ट्र में बुधवार को एक दिन में 43 करोड़ 75 लाख रुपए की शराब बिक्री हुई है। आबकारी मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने बताया कि मुंबई, उस्मानाबाद और लातूर जिले में शराब बिक्री पर कोविड-19 की वजह से फिलहाल रोक लगी हुई है, परंतु राज्य के अन्य 18 जिलों की 2,967 शराब की दुकानों से पिछले एक दिन में कुल 12.50 लाख लीटर विभिन्न प्रकार की शराब की बिक्री हुई है।गौरतलब है कि महाराष्ट्र में देशी शराब की 4,159, वाईन शॉप की 1,685, बीयर शॉप की 4,947 और सिर्फ वाइन शॉप की 31 लाइसेंसी दुकानें हैं। इन 10, 822 शराब की दुकानों में से 2,967 की दुकानों में सशर्त शराब बिक्री की अनुमति दी गई है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 3 मई को शराब बिक्री करने संबंधित गाइड लाइन जारी की थी। तब से मंगलवार तक राज्य में 16.10 लाख लीटर यानी करीब 62.55 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी। होती है। इस तरह से महाराष्ट्र में पिछले चार दिनों में कुल 106.3 करोड़ रुपए की शराब बिकी है।आम दिनों में राज्य में औसतन रोजाना 24 लाख लीटर है शराब की खपतमहाराष्ट्र के आबकारी विभाग के अनुसार राज्य में रोजना करीब 24 लाख लीटर और सालाना लगभग 86.7 करोड़ लीटर शराब की खपत होती है। इसमें 35 करोड़ लीटर देसी शराब, 20 करोड़ लीटर विदेशी शराब, 31 करोड़ लीटर बीयर और 70 लाख लीटर वाइन का समावेश है।इनपुट: विनोद यादव-- Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुंबई और पुणे समेत राज्य के कई हिस्सों में शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतार देखने को मिली। Full Article
4 मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के 55 वर्षीय हेड कांस्टेबल की कोरोनावायरस मौत, राज्य में अब तक 487 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित By Published On :: Thu, 07 May 2020 13:19:42 GMT गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात एक 55 वर्षीय सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीमा सुरक्षा बल में दो और केंद्रीय रिजर्व पुलिस में एक अर्धसैनिक बलों के बीच यह चौथी मौत है।राज्य में487 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमितइससे पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद से राज्य में 487 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था और इसे 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।देशमुख ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, "लॉकडाउन के बाद से अब तक 487 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर कोविड-19 से संबंधित कॉल्स की संख्या बढ़ी है। मंत्री ने बताया कि इस नंबर पर अब तक 85,309 कॉल्स आई हैं।2.24 लाख लोगों कोक्वारैंटाइन किया गयागृह मंत्री ने यह भी कहा कि आवश्यक सेवा प्रदाताओं और आपात स्थिति में फंसे लोगों को अब तक 3,10,694 से पास जारी किए गए हैं। मंत्री ने बताया कि राज्य में 2,24,219 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है और 649 लोग क्वारैंटाइन नियम का उल्लंघन करते हुए पाए गए।उन्होंने ट्वीट किया, "राज्य सरकार 4,738 राहत शिविर चला रही है जहां 4,35,030 प्रवासी मजदूरों को भोजन के साथ शरण मुहैया कराई गई। अवैध परिवहन के 1,281 मामले दर्ज किए गए हैं।"उन्होंने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत 96,231 मामले दर्ज किए हैं जिससे 18,858 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 53,330 वाहनों को जब्त किया गया।देशमुख ने कहा, "कुल मिलाकर उल्लंघनकर्ताओं से 3,56,81,994 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिसकर्मियों पर हमले की 189 घटनाएं दर्ज की गई।"महाराष्ट्र में अब तक हुई5 पुलिसवालों की मौतमहाराष्ट्र के सोलापुर जिले में 58 वर्षीय एक सहायक उप निरीक्षक की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इसके साथ ही राज्य में अब तक पांच पुलिसकर्मियों की मौत इस खतरनाक संक्रमण से हो चुकी है। सहायक उप निरीक्षक सोलापुर के एमआईडीसी पुलिस थाने में तैनात थे और कोरोना वायरस संक्रमित होने की वजह से उन्हें मंगलवार को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।राज्य पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ पुलिस महानिदेशक समेत महाराष्ट्र पुलिस के सभी रैंक के अधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।’’ पिछले महीने मुंबई पुलिस के तीन कर्मी और पुणे पुलिस के एक कर्मी की मौत कोविड-19 की वजह से हो गई थी। राज्य में अब तक 42 अधिकारियों समेत 456 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today तकरीबन 300 संक्रमित पुलिसकर्मी सिर्फ मुंबई में हैं। सभी का राज्य के अलग-अलग हॉस्पिटल्स में इलाज जारी है। Full Article
4 राज्य में संक्रमितों की संख्या 18 हजार पार, 24 घंटे में 43 की मौत; मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में 77 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले By Published On :: Fri, 08 May 2020 05:49:43 GMT महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि गुरुवार को 1,362 नए मामले आए हैं। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार 120 हो गई है। राज्य में अब तक 651 लोगों की जान कोरोना के चलते गई है। वहीं, मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में 77 कैदी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। जेल के 26 कर्मचारी भी संक्रमित हैं। कुल 144 लोगों का टेस्ट किया गया था।इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने शाम को सर्वदलीय बैठक की। इसमें राज्य में कोरोना से लड़ने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई और उपायों पर चर्चा भी की गई।मुंबई में 24 घंटे में 680 नए संक्रमित, 25 की मौतमुंबई में 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव 680 नए केस मिले, जबकि 25 मरीजों की मौत हुई। मुंबई में अब तक कुल संक्रमित 11394 और 437 मौत हो चुकी हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1216 पॉजिटिव केस मिले। पिछले 24 घंटे में 43 मरीजों की मौत हुई। महाराष्ट्र में अब तक कुल कोरोना मरीज 17974 और 694 मरीजों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 24 पुरुष और 19 महिलाएं शामिल हैं। 29 मरीजों में डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग और किडनी की परेशानी थी।मजदूरों की घर वापसी पर मंत्री ने उठाए सवालस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूर अपने मूल स्थानों पर लौटना चाहते हैं, उन्हें अब मेडिकल सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। उनकी सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के क्लीनिक के बाहर बड़ी कतार से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है।राज्य कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया है। भुजबल ने कहा कि महाराष्ट्र से मजदूरों के पलायन की तस्वीरें राज्य सरकार के लिए अशोभनीय हैं। लॉकडाउन के संबंध में प्रशासन के विरोधाभासी आदेशों के कारण अफरा-तफरी का माहौल है।दादर के स्लम इलाके में सरकार की तरफ से जरूरी सामान बांटा गया।पश्चिम रेलवे को 716 करोड़ रुपए का नुकसानलॉकडाउन में ट्रेनेंबंद होने से पश्चिम रेलवे को अब तक लगभग 716 करोड़ रुपए का नुकसानहुआ है। इसमें लंबी दूरी और मुंबई लोकल दोनों के नुकसान का आंकड़ा शामिल है।पश्चिम रेलवे को करीब 237 करोड़ रुपए रिफंड करने हैं। अकेले मुंबई डिवीजन से115 करोड़ रुपए का रिफंड किया जाएगा। पश्चिम रेलवे में अब तक 37.18 लाख यात्रियों के टिकट रद्द हुए हैं।धारावी में लॉकडाउन के बीच बुधवार को यहां के बाजार में भीड़ नजर आई। यहां अब तक 700 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।धारावी में 700 से ज्यादा कोरोना संक्रमित, अब तक 21 की मौत एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में बुधवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 700 को पार कर गया। 6 मई को धारावी में कोरोना के 68 नए केस पाए गए। इस तरह यहां कोरोना मरीजों की संख्या 733 तक पहुंच गई। जबकि एक व्यक्ति की मौत होने सेयहां कोरोना से मरने वालोंकी संख्या 21 हो गई।बीएमसीके स्वास्थ्यकर्मी गुरुवार को नायक नगर इलाके मेंजांच के लिए पहुंचे। यहां छह दिनों से लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही।कल्याण-डोंबिवली, अंबरनाथ से मुंबई जा सकेंगे लोगकल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर महानगरपालिका ने रोजानामुंबई जाकर काम करने वाले लोगों केशाम कोवापस आने पर रोक लगाने का फैसला रद्द कर दिया है। यह आदेश 8 मई से लागू होनाथा। फैसले पर विवाद खड़ा होने परमनपा अधिकारियों ने कहा है कि मुंबई में काम करने वाले लोगों के रहने की वहां अभीव्यवस्था नहीं हो पाई है। इस कारण से आदेश कोफिलहाल वापस लिया जाता है।मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) के सेवरी मडफ्लैट्स पर फ्लेमिंगो पक्षी बड़ी संख्या में देखे जा रहे हैं। आमतौर पर इन दिनों मेंं इनकी संख्या यहां कम ही नजर आती है।ऑनलाइन देख सकेंगे चिड़ियाघरमुंबई में लॉकडाउन के बीच भायखला स्थित वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान (रानीबाग) ने एक बड़ी पहल की है। अब आप यहां रहने वाले जानवरों, पक्षियों और प्रकृति का घर बैठे आनंद ले सकते हैं। इसके लिए प्राणी उद्यान प्रशासन अपना यूट्यूब चैनल और ट्विटर लिंक जारी करेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुंबई के धारावी में एक क्लीनिक के बाहर प्रवासी मजदूरों की भीड़। ये सभी फिटनेस सर्टिफिकेट लेने यहां आए थे। Full Article
4 मध्य प्रदेश लौटने के लिए निकले 16 मजदूरों की औरंगाबाद के पास मालगाड़ी से कटकर मौत, 40 किमी पैदल चलने के बाद थककर पटरी पर सो गए थे By Published On :: Fri, 08 May 2020 10:04:27 GMT महाराष्ट्र में औरंगाबाद के पासरेलवे ट्रैक पर 16प्रवासी मजदूरों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।सभी मजदूरमध्य प्रदेश जा रहे थे। हादसा औरंगाबाद में करमाड स्टेशन के पास हुआ। घटना उस वक्त हुई, जब मजदूर रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे। 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। मध्य प्रदेशऔर महाराष्ट्र सरकार नेमृतकों के परिजन को 5-5 लाख रु. की सहायता देने का ऐलान किया है।मजदूरों को पता भी नहीं चला और उनकी जिंदगी खत्म हो गई।हादसे के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए आ गए।रेल मंत्रालय ने बताया कि घटना बदनापुर और करनाड स्टेशन के बीच की है। यह इलाका रेलवे के परभणी-मनमाड़ सेक्शन में आता है।शुक्रवार तड़के मजदूर रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे। मालगाड़ी के ड्राइवर ने उन्हें देख लिया था, बचाने की कोशिश भी की, पर हादसा हो गया। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।ट्रेन पकड़ने की आस में निकले थे मजदूरमजदूर जालना की एसआरजे स्टील फैक्ट्री में काम करते थे। औरंगाबाद से गुरुवार को मध्य प्रदेश के कुछ जिलों के लिए ट्रेन रवाना हुई थी। इसी वजह से जालना से ये मजदूर औरंगाबाद के लिए रवाना हुए। रेलवे ट्रैक के बगल में 40 किमी चलने के बाद वे करमाड के करीब थककर पटरी पर ही सो गए। औरंगाबाद ग्रामीण एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया,‘‘हादसे में 14 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में 2 और ने दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर है। बचे 4 अन्य लोगों से बातचीत की जा रही है।’’ मृतक मध्य प्रदेश के शहडोल और उमरिया के हैं।रेलवे ट्रैक पर तफ्तीश करती पुलिस।मजदूरों का सब बिखर गयासफर लंबा था, मजदूरों ने भूख मिटाने के लिए रोटियां रख लीं, लेकिन शायद खाना नसीब में नहीं लिखा था।रेलवे ट्रैक के पास बिखरा पड़ा मजदूरों का सामान।ट्रैक बिखरी मजदूरों की रोटियां, कपड़े, चप्पलों को इकट्ठा किया गया।मजदूरों का सामान इकट्ठा करता एक पुलिसकर्मी।मोदी ने दुख जतायाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। लिखा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हरसंभव सहायतामुहैया कराई जाएगी।####शिवराज सिंह का ट्वीट##मृतकों में 10 शहडाेल के1) धन सिंह गोंड (शहडोल)2) निर्वेश सिंह गोंड (शहडोल)3) बुद्धराज सिंह गोंड (शहडोल)4) अच्छेलाल सिंह (उमरिया)5) रबेंन्द्र सिंह गोंड (शहडोल)6) सुरेश सिंह कौल (शहडोल)7) राजबोहरम पारस सिंह (शहडोल)8) धर्मेंद्र सिंह गोंड (शहडोल)9) बिगेंद्र सिंह चैनसिंग (उमरिया)10) प्रदीप सिंह गोंड (उमरिया)11) संतोष नापित12) बृजेश भैयादीन (शहडोल)13) मुनीम सिंह शिवरतन सिंह, (उमरिया)14) श्रीदयाल सिंह (शहडोल)15) नेमशाह सिंह (उमरिया)16) दीपक सिंह गौड़ (शहडोल)जख्मी: सज्जन सिंह माखन सिंह धुर्वे (खजेरी) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today हादसा बदनापुर और करमाड के बीच हुआ। मजदूर ट्रेन पकड़ने के लिए औरंगाबाद जा रहे थे। Full Article
4 संक्रमण के 76 रोगियों में से 48 आपस में रिश्तेदार हैं या सहकर्मी, कहीं-कहीं पूरा परिवार संक्रमित By Published On :: Wed, 01 Apr 2020 08:12:20 GMT (डूंगरसिंह राजपुरोहित).प्रदेश में 29 दिन में 93 मरीज सामने आचुके हैं। इनमें 76 प्रदेश के हैं, जबकि 17 ईरान से लाए गए भारतीयाें में पाॅजिटिव मिले हैं। प्रदेश के 76 राेगियाें में से 48 या तो एक ही परिवार के सदस्य हैं, आपसी रिश्तेदार हैं या एक ही संस्थान के सहकर्मी हैं। सात शहरों में तो इतना आपसी संक्रमण फैल गया कि कई परिवार ताे ऐसे हैं, जिनमें शायद ही काेई व्यक्ति इस राेगी से पीड़ित बचा हाे। इस हिसाब से प्रदेश में फैमिली संक्रमण वालों का आंकड़ा 63.15 प्रतिशत हो गया है, जो खतरे का संकेत है। इस बीच, प्रदेश में कुल 20 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव हो चुकी। काेराेनाजाेन बने भीलवाड़ा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 26 में से 13 मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव से निगेटिव आई है। यहां दो मौतें हो चुकी हैं। झुंझुनूं में भी कुल 8 में 3, जयपुर में भी 21 मरीजों में से 4 की रिपोर्ट पाॅजिटिव से निगेटिव आई है। जोधपुर में दो की रिपोर्ट पहले पाॅजिटिव और अब निगेटिव आई।जयपुर : दो रोगियों से 12 पॉजिटिव2 मार्च को इटली का यात्री रोगी मिला। 48 घंटे बाद उनकी पत्नी भी पाॅजटिव मिली। ओमान से आए मरीज के दोस्त को संक्रमण हुआ। फिर उसके परिवार में माता व बेटा भी पाॅजिटिव मिले। दो परिवारों के 12 लोग पाॅजिटिव हुए।जोधपुर: 3 रिश्तेदारों को रोगी बनायाएक व्यक्ति विदेश से आया व पाॅजिटिव मिला। कुछ दिन घर पर रहने से उसके 3 रिश्तेदार भी संक्रमित हो गए। इसी तरह लंदन से दो दोस्त आए। जोधपुर में टेस्टिंग की तो पहले दिन एक और दूसरे दिन दूसरा साथी पाॅजिटिव निकला।डूंगरपुर : 3 पीढ़ियां संक्रमित हो गईंइंदौर से पिता-पुत्र लौटे। दोनों टेस्ट में पाॅजिटिव मिले। मंगलवार को 40 वर्षीय इस व्यक्ति के 65 वर्षीय पिता भी पाॅजिटिव निकले। इस तरह इनकी तीन पीढ़ी संक्रमित हो गई।अलवर : साथी से मिला रोगफिलिपींस से आए युवक को 30 मार्च को पाॅजीटिव घोषित किया। बताया जा रहा है कि अपनी बहन सहित कई लोगों से मिला। वह झुंझुनूं के कोरोना रोगी से संक्रमित हुआ था।भीलवाड़ा : एक डॉक्टर की लापरवाही से अब तक 26 संक्रमितबांगड़ अस्पताल के ही 6 डाॅक्टर-नर्स पहले दिन 20 मार्च को कोरोना पाॅजिटिव मिले। इसके बाद से अब तक 18 से अधिक इसी अस्पताल के सहकर्मी पाॅजीटिव मिल चुके हैं। इनमें टाइपिस्ट, लैब असिस्टेंट, अटेंडर आदि शामिल हैं। इसी अस्पताल में इलाज के दाैरान संक्रमित हुए 60 वर्षीय व्यक्ति की माैत हाे गई। इसके 12 घंटे बाद ही बेटा और पाेती भी पाॅजिटिव मिले। सुखद खबर यह है कि मंगलवार को यहां कोई नया रोगी नहीं मिला।अजमेर : परिवार के पांचों सदस्यों को कोरोना ने घेराअजमेर में एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई। तीन दिन पहले उसके 57 वर्षीय पिता, 40 वर्षीय मां व 20 वर्षीय भाई भी पीड़ित मिले। मंगलवार को 17 वर्षीय बहन भी पाॅजीटिव हो गई। इस परिवार के पांचों सदस्यों को कोरोना हो गया।झुंझुनूं : दुबई से लौटे युवक के कारण 6 घरवाले क्वारेंटाइनदुबई से आया युवक क्वारेंटाइन में रखा गया। जांच रिपोर्ट आती तब तक भागकर घर पहुंच गया। घर वालों से मिला। मंगलवार काे उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। अब घर के छह लोग क्वारेंटाइन में रखे गए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बीकानेर में झुग्गियों में जाकर मास्क पहनाते वालंटियर। Full Article
4 उदयपुर-धौलपुर में भी घुसा कोरोना; अब प्रदेश के 33 में से 14 जिलों तक पहुंचा By Published On :: Thu, 02 Apr 2020 18:04:00 GMT कोरोनावायरस प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा है। गुरुवार को भी 13 नए रोगी मिले। इनमें उदयपुर और धौलपुर का भी एक-एक पॉजिटिव शामिल हैं। इन दोनों जिलों में कोरोना रोगी मिलने के साथ ही प्रदेश के कुल 33 जिलों में से 14 में कोरोना एंट्री कर चुका है। नए रोगियों में जयपुर के रामगंज के 7 लोग, 3 तब्लीगी (झुंझुनूं, भरतपुर और धौलपुर से 1-1), जाेधपुर के दो और उदयपुर का एक नाबालिग शामिल है। अब प्रदेश में कुल 133 राेगी और तीसरी माैत हाे गई। डराने वाली बात यह है कि जयपुर में कुल 39 राेगी हैं। इनमें से 33 रामगंज में ही मिले हैं।वहीं, अलवर के काेरोना पॉजिटव 85 वर्षीय बुजुर्ग ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। जयपुर के एसएमएस के बर्न वार्ड में एक दिन पहले ही उन्हें भर्ती कराया गया था। गांव को हाई रिस्क जोन घोषित कर मृतक के संपर्क में आए 3 परिजन, 4 डाॅक्टरों सहित कुल 11 लोगों को अलवर में क्वारेंटाइन किया गया है। बुजुर्ग ने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी और न हीं वह किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में आए थे।ऐसे में लोकल ट्रांसमिशन की आशंका ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में अब तक कोरोना से तीन लोगों को मौत हो चुकी है।दो लोग भीलवाड़ा के थे। हालांकि, इसके अलावा इटली के एक नागरिक की भी मौत हो चुकी है, लेकिन वे कोरोना मुक्त हो चुके थे। दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई थी। वहीं, प्रदेश में तब्लीगी जमात के अब तक 5 शहराें में कुल 14 राेगी मिल चुके हैं।बुधवार काे टाेंक में 4 तथा चूरू में 7 तब्लीगी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। एसीएस हाेम ने प्रदेश में तब्लीगी जमात के 538 लाेगाें के आने की पुष्टि की थी। प्रदेश के 13 शहरों में पुलिस धरपकड़ अभियान चल रहा है।रैपिड किट से पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों का फिर कराएंगे रैंडम सर्वे : चिकित्सा मंत्रीचिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया-अब तक प्रदेश में ओपीडी में 38 लाख लाेगाें की स्क्रीनिंग हुई है। इनमें 27 हजार लोगों की टीमों द्वारा घर-घर सर्वे के दाैरान की गई 4.23 लाख लोगों की स्क्रीनिंग भी शामिल है। तब्लीगी लोगों द्वारा नए स्तर पर संक्रमण को देखते हुए अब अलग से रैंडम सर्वे शुरू किया जा रहा है। रेपिड किट द्वारा धार्मिक स्थलों, पर्यटक स्थलों का रैंडम सर्वे कराएंगे। 12.43 लाख लाेगाें को काढ़ा भी पिला चुके हैं।उदयपुर : नाबालिग रोगी मिलने के बाद 2 डॉक्टर समेत 33 लोगों को करेंगे क्वारेंटाइनउदयपुर का पहला पॉजिटिव रजा कॉलोनी, मल्लातलाई निवासी 16 साल का किशाेर है। कॉलोनी सीज कर दी गई है। एक किमी की परिधि में घर-घर स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। यह किशाेर 20 मार्च को इंदौर से उदयपुर आया था। एमबी अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड में फीमेल नर्स इस किशाेर की मौसी हैं, जो एक ही घर में रहते हैं। नर्स के अलावा दो डाॅक्टराें और18 नर्सिंग स्टाफ औरअन्य कर्मियों काे 14 दिन क्वारेंटाइन करने की तैयारी है।भरतपुर : तब्लीगी जमात में गया था, पॉजिटिव मिला, कर्फ्यू लगाभरतपुर के कामां तहसील के जुरहरी गांव में तब्लीगी जमात से जुड़ा 70 वर्षीय वृद्ध पाॅजिटिव मिला। इसके परिवार में माता-पिता समेत 8 सदस्य हैं। संक्रमण रोकने के लिए जुरहरी गांव में कर्फ्यू लागू कर दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जयपुर कमिश्नरेट की महिला पुलिस गश्त दल (निर्भया स्क्वाड) ने सुबह 9 से 11 बजे तक परकोटे के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में फ्लेग मार्च किया। Full Article
4 24 संक्रमितों में अब तक 17 की रिपोर्ट निगेटिव आई, महा कर्फ्यू का उल्लंघन न हो इसके लिए तीन हजार जवान तैनात By Published On :: Fri, 03 Apr 2020 14:50:28 GMT राजस्थान में भीलवाड़ा कोरोना का एपिसेंटर बना हुआ था। तीन दिन पहले यानी सोमवार तक राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 26 मामले यहीं पर थे। लेकिन, लोगों के अनुशासन, संयम और सरकार की सख्ती के चलते अब यहां के हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं। चार दिनों से यहां संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, अभी खतरा कम नहीं हुआ है, जिसके चलते प्रशासन ने यहां तीन से 13 अप्रैल यानी आज से महा कर्फ्यू लगा दिया है। लोग महा कर्फ्यू का उल्लंघन न करें इसके लिए सड़कों पर तीन हजार जवान तैनात किए गए हैं। शहर की सभी गलियों और कालोनियों की बैरिकेडिंग की जा रही है। स्थिति यह रहेगी कि लोग एक गली से दूसरी गली में भी नहीं जा सकते हैं।पहले राहत की बात:1933 में से 1893 की रिपोर्ट निगेटिव: भीलवाड़ा में जबसे संक्रमण का मामला शुरू हुआ है तब से अब तक कुल 1933 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 1893 की रिपोर्ट की निगेटिव आई है। जबकि 14 की रिपोर्ट आना बाकी है। 26 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यहां संक्रमण के बांगड़ हॉस्पिटल के डॉक्टर से फैला था। ऐसे में कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका बन रही थी। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। जो लोग पॉजिटिव आए हैं वह सभी हॉस्पिटल का स्टाफ हैं या मरीज और उनके परिजन हैं।26 संक्रमितों में से 17की रिपोर्ट निगेटिव: शहर में संक्रमण के अब तक 26 मामले सामने आए हैं। इनमें से इलाज के बाद 17की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन सभी को आइसोलेशन वार्ड से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। वहीं दो की मौत हो चुकी है। अब 7पॉजिटिव बचे हैं यह सभी भीलवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। जयपुर में भर्ती डॉक्टर संपत्ति की रिपोर्ट भी गुरुवार को निगेटिव आने के बाद अब जयपुर में भर्ती भीलवाड़ा के चारों पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव हो चुकी है।अब सख्ती की बात:भीलवाड़ा में शुक्रवार से 10 दिन के लिएमहा कर्फ्यू लगा दिया है। लोगों को बाहर निकलने की सख्त मनाही है।घर से बाहर निकलने की सख्त मनाही: महा कर्फ्यू के दौरान तीन हजार जवानों को शहर में तैनात किया गया है। इसमें 50 से ज्यादा बाइक सवार भी हैं। यह शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर मार्च निकालेंगे। प्रशासन ने पहले ही साफ तौर पर कह दिया है कि महा कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।केवल बेहद जरूरी सेवाएं ही: बेहद जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों एवं वाहनों को ही निकलने की अनुमति होगी। इसके लिए पहले से बने उनके पास मान्य होंगे। बाकी कर्फ्यू के दौरान जारी किए गए सभी पास को कैंसिल कर दिया गया। यहां तक मीडिया को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है।घर-घर सब्जी-दूध पहुंचाई जाएगी: शहर में सरस डेयरी के 324 बूथों के माध्यम से घर-घर दूध पहुंचाने की व्यवस्था की गई हैं। सभी बूथों पर आलू-प्याज भी मिलेंगे। सब्जियों के लिए वाहन लगाए गए हैं, जो निर्धारित टाइम टेबल के मुताबिक कालोनियों में पहुंचेंगे। वहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोग खरीद सकेंगे। राशन भी इसी तरह से लोगों के दरवाजे तक पहुंचाया जाएगा।कैसे किया नियंत्रण:निजी वाहनों को बंद किया गया: भीलवाड़ा में 20 मार्च को संकमण का पहला केस डॉक्टर में मिला था। अगले दिन उसी अस्पताल के तीन डॉक्टर और स्टाफ में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया। इसमें रोडवेज बस से लेकर ऑटो-रिक्शा, टैक्सी सभी शामिल थी।छह हजार से ज्यादा लोगों को आइसोलेशन में रखा गया: डॉक्टर से संक्रमण फैलने का पता चलते ही हॉस्पिटल का स्टॉफ, उनके परिवार वाले, जो मरीज हॉस्पिटल में आए थे, उनके परिजन सभी की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से शहर में करीब 11 हजार लोग संदिग्ध मिले। करीब 6445 को होम आइसोलेशन में रखा गया।77 हजार घरों का तीन बार सर्वे: शहर में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 77 हजार घरों का तीन बार सर्वे किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक-एक घर में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की। इसमें पहले चरण में छह हजार टीमों ने 24 लाख लोगों की स्क्रीनिंग 9 दिनों में पूरी की। इसके दूसरे चरण में 18 हजार लोगों का सर्वे के साथ ही सर्दी, जुखाम का इलाज किया गया।थ्री स्टार होटल और रिजॉर्ट तक में किया क्वारैंटाइन: कोरोना संदिग्धों को भीलवाड़ा के थ्री स्टार होटल और रिजॉर्ट तक में रखा गया। कई जगह तो हर कमरे के लिए अलग गार्डन भी है। वहीं, घर में क्वारैंटाइन 6445 लोगों की ऐप से निगरानी की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए भीलवाड़ा में शुक्रवार से 10 दिनों का महा कर्फ्यू लगाया गया है। प्रशासन ने यहां की गलियों तक में बैरिकेडिंग लगवा दी है। सिर्फ आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी। Full Article
4 दो बच्चों समेत 12 नए लोग पॉजिटिव मिले, एक गली में रहने वाले कुल 24 संक्रमित By Published On :: Fri, 10 Apr 2020 05:10:00 GMT शुक्रवार सुबह कुशलगढ़ के 12 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें दो बच्चे, पांच महिलाएं और पांच पुरुष हैं। अब तक सामने आए रोगी आमने-सामने एक ही गली के रहने वाले और आपस में रिश्तेदार हैं। कुशलगढ़ में 4 अप्रैल को पहली बार पिता-पुत्र पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद एक ही सप्ताह में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 पर पहुंच गई है। बच्चे पहली बार संक्रमित पाए गए हैं। यह सभी एक समुदाय से और वार्ड-12 के हैं। सभी एक ही गली से सामने आने के बाद ये बात पुख्ता हो गई है कि संक्रमित लोग आपस में सामूहिक भोज और नमाज के दौरान आपस में मिले थे, इससे उनमें संक्रमण फैल गया।कुशलगढ़ में सभी संक्रमितवार्ड नंबर 12 में पाए गए है। यह सभी एक ही समुदाय के हैं। जिसके बाद भी यहां के लोग जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। यहां तक लोग घरों के बाहर ताला लगाकर अंदर कैद हो गए। अभी तक वार्ड के 525 लोगों में से 216 की स्क्रीनिंग हो पाई है। अब इसका अलग कारण सामने आया है, जिसमें बताया कि क्वारेन्टाइन वार्ड में व्यवस्थाएं बहुत खराब है। ऐसे में लोगों को डर है कि जांच कराने के लिए उन्हें वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।लोगों का कहना है कि बेहतर सुविधाओं वाली जगह पर शिफ्ट किया जाए तो सभी जांच के लिए सामने आ जाएंगे। विकल्प के रूप में बांसवाड़ा कस्बे की अब्दुल्ला पीर दरगाह, एमएसबी स्कूल अथवा डूंगरपुर जिले के गलियाकोट स्थित दरगाह की धर्मशाला का सुझाव दिया गया है।समुदाय का प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुंचाजानकारी अनुसार प्रशासन और मेडिकल की टीमें जब घरों में सर्वे व जांच के लिए पहुंची तो उन्हें भीतर से कोई जवाब नहीं दिया जाता। उन्होंने बांसवाड़ा में समाज के लोगों से फोन पर बात कर सहायता की अपील की। इस पर बोहरा समाज का दो सदस्यी प्रतिनिधिमंडल गुरुवार दोपहर कलेक्टर कैलाश बैरवा और एडीएम नरेश बुनकर से मिलने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को बताया कि मेडिकल जांच के बाद बोहरा समुदाय के जिन लोगों को प्रशासन ने क्वारेन्टाइन वार्ड में भेजा है। वहां की सुविधाओं का अभाव है। बोहरा समुदाय अच्छी जीवन शैली जीने के आदी हैं। उनके घरों में सारी सुख- सुविधाएं मौजूद हैं। टीएडी होस्टल में सवा सौ महिला-पुरुषों को रखा गया है। वहां दस शौचालय-बाथरूम आदि हैं। तेज गर्मी में और परेशानी बढ़ रही है। अत: इन लोगों को होटलों अथवा ऐसी अन्य जगहों पर रखा जाएं अटैच लेट-बाथ के साथ ही अन्य बेहतर सुविधाएं हो।1000 की ओपीडी वाले एमजी अस्पताल में इक्का-दुक्का मरीजयहां अस्पताल में सुबह 10 बजे इक्का-दुक्का मरीज ही नजर आए। आम दिनों में यहां सुबह ओपीडी के वक्त लंबी कतार लगी रहती है। लेकिन धारा 144 और लाॅकडाउन का असर जिले के सबसे बड़े एमजी अस्पताल में भी दिखाई दिया। 900 से 1000 की औसत ओपीडी वाले इस अस्पताल में अब रोजाना 100 से 150 तक ही मरीज पहुंच रहे है। पूरे अस्पताल को क्वारेंटाइन और आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है। 160 बैड इसके लिए रिजर्व कर लिए गए है। प्रवेश द्वार को भी बंद कर दिया गया है। सुरक्षा के तौर पर अस्पताल में प्रवेश से पहले और बाहर निकलने वालों के लिए ऑटो सेनेटाइज डोर बनाया गया है। यहां पर बाहरी किसी व्यक्ति को कड़ी पूछताछ के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। सामान्य दिनों में अस्पताल में एक मरीज के साथ पांच से भी ज्यादा परिजन और रिश्तेदार पहुंचते थे अब उस पर भी सख्ती कर दी गई है। छुट्टी मिलने पर मरीज को प्रवेश पर द्वारा पर ही परिजनों के हवाले कर घर भेजा जा रहा है। इसके अलावा इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि बेहद जरूरी होने पर ही किसी मरीज को भर्ती किया जाए। मुख्य द्वारा पर जहां पहले ओपीडी काउंटर था वहां अब स्क्रिनिंग टीम तैनात रहती है।संकरी गलियों में कनात बांधकर रोका रास्ता, सब्जीमंडी वीरानकोरोनापॉजिटिव आने के बाद शहर में भी इसका असर दिखाई दिया। यहां नई आबादी, बोहरावाड़ी में स्थानीय लोगों ने खुद ही एहतियातन प्रवेश मार्गों पर बेरिकेडिंग लगा दी। संकरी गलियों में कनात बांध दिए और हर रास्ते पर निजी स्तर पर सुरक्षा कर्मी तैनात नजर आए। आने-जाने वाले हर व्यक्ति को सुरक्षाकर्मी पूरी जानकारी लेने के बाद ही एंट्री देते दिखाई दिए। हालांकि, एकाएक बदली इस व्यवस्था से रोजमर्रा की चीजों के लिए बाहर निकले कुछ लोगो को परेशान भी हाेना पड़ा। यहां पाला रोड से, कोतवाली वाली गली से उपाध्याय पार्क के पीछे के रास्ते से होकर नई आबादी की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर प्रवेश रोक दिया गया। लॉकडाउन के बाद भी सुबह गोल चौराहा और बाकि इलाकों में थोड़ी बहुत चहल-पहल दिखाई देती थी लेकिन गुरुवार को यहा सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। मौजूद केप्टन फरहज दत्त ने बताया कि सेल्फमोनिटरिंग की जा रही है। जिससे की संक्रमण न फैल पाए। हलांकि, इस संबंध में प्रशासन से जानकारी ली तो बताया गया कि शहर के किसी भी इलाके को अलग से सील करने के कोई आदेश जारी नहीं किए है। इससे सटी हुई सब्जीमंडी इन दिनों वीरान हैं। इसी वजह से इस इलाके में पूरे दिन चहल-पहल रहती थी।केवल किराणा, मेडिकल और दूध डेयरी ही खुलीशहर की खांदू काॅलाेनी में लॉकडाउन के चलते केवल केवल किराणा, मेडिकल अाैर दूध डेयरी की खुली हैं। इसके अलावा सब्जीवाले घर-घर सब्जी देने जा रहे हैं। हालांकि कुछ सब्जीवालों की दुकानें भी खुली हैं। खासबात ये कि यहां कई शिवमंदिर भी हैं, जहां केवल पूजा के बाद ही मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं। सुबह 8 बजे कुछ लाेग दूध अाैर सब्जियां लेने बाहर अाए। सुबह 11 बजे तक डिस्पेंसरी पर मरीज इलाज लेने अाैर दवाइयां लेने अाते रहे, लेकिन इसके बाद वहां की सड़कें सुनी हा़े गई। यहां चौराहे पर कुछ पुलिसकर्मी तैनात हैं। नर्सिंग स्टूडेंट्स घर-घर सर्वे कर रहे हैं। बाहुबली काॅलाेनी के बीच में ही जिनालय है, जहां कुछ सब्जी वाले बैठे हुए थे। इससे अागे हैंडपंप से कुछ लाेग पीने का पानी लेते नजर अाए। लेकिन इसके अलावा बेवजह लाेग बाहर नहीं निकले। काॅलाेनी के मुहाने पर तीन सब्जी अाैर फल विक्रेता के लाेग खड़े हुए थे। सुबह 11 बजे तक वहां से लाेग सब्जियां अाैर फल ले जाते नजर अाए। दाेनाें ही काॅलाेनी में अंधेरा हाेते ही लाेग टहलने निकल गए। हालांकि इस दाैरान उन्होंने साेशल डिस्टेंस की पालना की।सुबह-शाम ढीला लॉकडाउन दोपहर में पुलिस की सख्तीडूंगरपुर रोड और उदयपुर रोड प्रताप सर्किल। जहां सुबह 8 बजे से ही काफी लोगों की आवाजाही देखी गई। डूंगरपुर रोड पर पुलिस का बना प्वॉइंट है, लेकिन सुबह 8 बजे तक वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं नजर आ रहा था। लोग डूंगरपुर रोड से गांवों से शहर में आ रहे थे। उसके बाद सुबह 9 बजे पुलिसकर्मी यहां पहुंचे। वहीं प्रताप सर्किल पर सुबह से ही कुछ पुलिसकर्मी थे जो धीरे धीरे समय गुजरता गया पुलिसकर्मियों की भी संख्या बढ़ती गई। लेकिन लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे थे। लोग बैंक, अस्पताल, राशन, मेडिकल सहित कई जरूरी सामान की बात कहकर शहर में प्रवेश कर रहे थे। साथ ही कई लोग तो अपनी बाइक पर तीन तीन लोगों बैठाकर अंदर आना चाह रहे थे। महिलाएं अपनी मजबूरी का हवाला देते हुए अंदर आने की कोशिश कर रही थी। शहर के अंदर भी ऐसे ही हालात थे। बैंकों के बाहर काफी भीड़ देखने को मिल रही थी। उसके अलावा राशन की हर दुकान के बाहर 5-7 लोग थे, गैस एजेंसी के बाहर भीड़, बाइक से बाहर घूमते हुए लाेग। दोपहर 2 बजे के बाद वास्तव में शहर में लॉक डाउन जैसी स्थिति दिखती है।प्रशासन: सुबह से रात तक कुशलगढ़ क्षेत्र पर ही नजरजिला कलेक्ट्रेट कक्ष इन दिनों काेराेना महामारी से निपटने के लिए वार रूम बना हुआ है। जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ गोविंद सिंह राणावत की टीम सुबह से रात तक यहीं से पूरे जिले की मॉनिटरिंग कर ही है। एडीएम बुनकर सुबह अाते ही सबसे पहले जिले के कुशलगढ़ बीडीओ से बात कर वहां की स्थिति की जानकारी लेते हैं। कर्फ्यूग्रस्त कुशलगढ़ के जिन तीन वार्डों काे पूरी तरह सील किया गया, वहां के लाेगाें की स्क्रीनिंग, उस इलाके में खाद्य सामग्री, दूध सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का अपडेट लिया जा रहा है। मेडिकल टीमों ने कितनों की स्क्रीनिंग कर ली, कहीं काेई परेशानी ताे नहीं। इसके साथ ही शेल्टर हाेम में रहने वाले लाेगाें की स्थिति, उनके खाने-पीने सहित अन्य जानकारियां। उनके उपचार व निगरानी में लगे कार्मिकों काे काेई परेशानी या सहायता की आवश्यकता के बारे में बातचीत। समस्या सामने आने पर तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारी काे निर्देश। सीईओ गोविंद सिंह राणावत रसद विभाग, एसडीएम, तहसीलदार, सभी बीडीओ व आवश्यकता हाेने पर ग्राम विकास अधिकारियों से बातचीत कर हर पात्र व्यक्ति के खाते में सरकारी सहायता राशि जमा कराने की कार्यवाही में व्यस्त। इस बीच जिला कलेक्टर इन अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर अपने स्तर पर संबंधित से बातचीत कर आवश्यक निर्देश देते हैं। मतलब हर विभाग, हर अधिकारी इन दिनाें पूरा व्यस्त है, मकसद सिर्फ यह है कि जिला काेराेनामुक्त हाे।ढाई घंटे में 345 बाइक कार-जीप की आवाजाहीमकोड़िया पुल पर पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी। यहां सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 से रात 10 और रात 10 से सुबह 6 बजे तक तीन शिफ्टों मंे 4-5 पुलिसकर्मी सेवा दे रहे हैं। हर अाने जाने वाले काे राेककर पूछताछ की जा रही है। जरूरी हाेने पर ही इन लाेगांे काे शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। गुरुवार सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक दाे घंटे अाैर दाेपहर 1 से 1.30 बजे तक कुल 345 वाहनाें की अावाजाही रही, इनमें बाइक, कार, जीप, पिकअप, ट्रैक्टर, ट्रक शामिल रहे। इनमें कार अाैर बाइक सवार अधिकांश लाेगाें से राेककर पूछताछ की ताे बताया कि वे बाजार मंे दवा लेने, निजी अस्पताल में बताने, बैंक और एटीएम से रुपए निकालने, किराणा और सब्जी खरीदने रहे हैं। यहां पर हर आने जाने वाले को पुलिस रोककर पूछ रही थी। पुलिस से पूछने पर बताया कि कुशलगढ़ में 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में कुशलगढ़ से बांसवाड़ा और बांसवाड़ा से कुशलगढ़ जाने का एक मात्र रास्ता यही है। जरा सी लापरवाही तो कहीं कुशलगढ़ का कोरोना बांसवाड़ा में न घुस जाए। इसलिए इस चैकपोस्ट पर सभी को रोककर पूछताछ की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बांसवाड़ा के कुशलगढ़ क्षेत्र के वार्ड 12 में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां मेडिकल और पुलिस की टीम तैनात की गई। Full Article
4 शिकायत की-परिवार 4 दिन से भूखा है, टीम पहुंची तो मिला दो माह का राशन By Published On :: Sat, 18 Apr 2020 23:30:00 GMT संपर्क पोर्टल पर खाद्य सामग्री खरीदने के लिए पैसे नहीं होने की झूठी शिकायत करने वाले को गिरफ्तार कर पाबंद किया गया है। 17 अप्रैल 2020 को परिवादी ज्योतिकान्तेश पत्नी अल्पेश गरासिया निवासी खराडीवाड़ा ने शिकायत की थी कि उसके पास भोजन सामग्री खरीदने के लिए पैसे नहीं है। परिवाद में ये भी बताया कि उसका नाम खाद्य सुरक्षा में नहीं जुड़ा है। परिवार 4 दिन से भूखा है। शिकायत के बाद जांच के लिए स्थानीय सरपंच, सचिव मौके पर पहुंचे। जांच की तो सामने आया कि 2 अप्रैल को 20 किलो गेहूं मिले हैं। इसके अतिरिक्त घर में 40 किलो गेहूं और 10 किलो मक्की पाई गई। परिवादी को समयानुसार राशन मिल रहा है। वही परिवादी के घर में खाने-पीने की सभी सामग्री उपलब्ध है। वहीं परिवादी का पक्का मकान होने के साथ घर में किराणा की दुकान भी चल रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Complained - the family is hungry for 4 days, when the team arrived, got two months ration Full Article
4 कुआं धंसने से मलबे में दबे 12 साल के मासूम की मौत, 24 घंटे बाद निकाला जा सका शव By Published On :: Sun, 19 Apr 2020 23:30:00 GMT कुआं धंसने से शनिवार रात मासूम की माैत हाे गई। कुआं धसने से मासूम मलबे में दब गया। 24 घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला जा सका। शव का पोस्टमार्टम कर परिजन काे साैंप दिया गया। हादसा जूनापादर के पुनावली गांव में हुआ। हादसे में पुनावली निवासी 12 वर्षीय पूनाराम पुत्र लाता गमार की मौत हुई। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब पांच बजे मृतक पूनाराम को उसके पिता ने कुएं में आ रहे गंदे पानी को देखने भेजा। पूनाराम कुएं पर देखने पहुंचा। वहां लगा वाटर पंप नीचे गिर गया, जिसके साथ पूनाराम भी कुएं जा गिरा। इसके बाद चारों ओर से कुआं धंसने से मलबा अंदर गिर पड़ा। बताया गया कि करीब 10 फीट तक मलबा कुएं में मासूम के ऊपर जमा हो गया।सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी मंगलाराम पूनिया, विकास अधिकारी धनपतसिंह, तहसीलदार ममता यादव, मांडवा थानाधिकारी कर्मवीरसिंह, ग्राम विकास अधिकारी दुर्जनसिंह सहित अन्य माैके पर पहुंचे। हालात का जायजा लेते हुए मौके पर मलबा हटाने के लिए जेसीबी को बुलवाया गया। पूरा दिन मेहनत के बाद शाम 5 बजे शव को निकाला जा सका। कुएं में भरपूर पानी हाेने से भी दिक्कताें का सामना करना पड़ा। एेसे में पहले पानी को खाली करना बड़ी चुनाैती रहा। पानी को खाली करने के लिए चार वाटर पंपों को कुएं में लगाया गया। पानी निकालने के बाद मलबा निकाला जा सका। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 12-year-old innocent killed in debris due to well sinking, body could be removed after 24 hours Full Article
4 कानोड़ में लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर जब्त की 34 बाइक और दो कारें,10 लोग गिरफ्तार By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 23:30:00 GMT कस्बे में लॉकडाउन का पालन नहीं करने और बिना पास नगर में वाहनों के संचालन पर थानाधिकारी श्रवण जोशी ने कार्रवाई करते हुए 34 बाइक और दो कारों को सीज किया। साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी जोशी ने कहा कि बिना मास्क, बिना पास नगर और थाना सर्किल में वाहन चलाने पर वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। साथ नगर और पुलिस थाना कानोड़ सर्कल के समस्त किराणा स्टोर , फल-सब्जी, दूध-डेयरी, और अन्य आवश्यक सेवाएं हर दूसरे दिन सिर्फ सुबह 5 बजे से 10 बजे तक संचालित होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 34 people and 10 cars seized, 10 arrested for not following lockdown in Kanod Full Article
4 कुंभलगढ़ में 44 विभिन्न व्यवसाय की दुकानों को खोलने का आदेश By Published On :: Sat, 25 Apr 2020 23:30:00 GMT कुंभलगढ़ में मॉडीफाइड लॉकडाउन के तहत दैनिक आवश्यक व आपूर्ति के लिए एसडीएम परसाराम टांक ने 44 विभिन्न व्यवसाय की दुकानों को पंचायत वार खोलने की अनुमति जारी की है। एसडीएम ने बताया कि इलेक्ट्रिकल रिपेयर, इलेक्ट्रिकल हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल मोटर रिवाइडिंग, ऑटो पार्ट्स, कृषि संबंधी, होटल, ढाबा और पंचर की 44 दुकानों काे खाेलने की अनुमति जारी की है। लॉकडाउन के तहत ये दुकानें शाम 4 से रात 8 बजे तक खुलेंगी, जिसमें अनुमति वाली दुकान संचालक को फोटोयुक्त पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। कोविड-19 के राजकीय निर्देशों का पालन करना होगा, संचालक प्रतिष्ठान नियमित समय एवं वार को ही दुकान खोल कर रेट लिस्ट चस्पा करना होगा। ढाबा वाला खाना बनाकर कर पैक करके देगा बैठा के नहीं खिलाएगा। साथ ही सोशल डिस्टेंिसंग प्रति व्यक्ति 6 फीट की रखनी होगी।पंचायत वार अनुमति वाले दुकान संचालक, मैकेनिक : लखमावतों का गुड़ा में इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर के लिए प्रभुसिंह बुधवार व गुरुवार, भेरुलाल सेन शुक्रवार व शनिवार, कालुसिंह सोमवार व मंगलवार को, कुंचौली में भेरुलाल जोशी सोमवार से रविवार तक, केलवाड़ा में इलेक्ट्रिकल के लिए लखाराम शुक्रवार व शनिवार, इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग के लिए गणेश लोहार सोमवार से रविवार तक। इलेक्ट्रिक हार्डवेयर के लिए भीम सिंह मंगलवार व बुधवार, रईस खान सोमवार, महेंद्र बुधवार व गुरुवार, वरदी सिंह सोमवार व मंगलवार, कृषि संबन्धित के लिए निरंजन असावा सोमवार से रविवार, कृषि मिनी एप्लीकेशन के लिए रमेश आमेटा सोमवार से रविवार, ऑटो पाट्रर्स के लिए इश्ताक शेख सोमवार से रविवार, मोटर रिपेयरिंग के लिए कमलकिशोर, इलेक्ट्रिक व बैटरी के लिए भरत खतरी सोमवार से रविवार तक, वहीं मजेरा में इलेक्ट्रिक के लिए मुकेश बुधवार, छगन सिंह कडे़चा मंगलवार, सवाराम रविवार, देवीसिंह उठड़ शनिवार, किशन सिंह शुक्रवार, सोहन सिंह चदाणा सोमवार, सुनील सोनी गुरुवार, कृषि संबन्धित के लिए गोपाल लोहार व रतनलाल लौहार सोमवार से रविवार तक, थुरावड़ में कृषि संबन्धित के लिए नारुलाल सोमवार से रविवार, पीपाणा में इलेक्ट्रिक समान के लिए विनोद जोशी, पीपला में केशर सिंह व खुमाण सिंह सोमवार से रविवार, रिछेड़ में इलेक्ट्रिकल हार्डवेयर शंभुसिंह सोमवार से बुधवार, सुरेश जोशी गुरु से शनि, समीचा में इलेक्ट्रिकल के लिए भंवरसिंह सोम से रविवार, सेवंत्री में इलेक्ट्रिकल के लिए भरत कुमार सोमवार से रविवार, उमरवास में कितेला इलेक्ट्रिकल के लिए कुंदनसिंह व सुरेंद्रसिंह बांसा, होटल ढाबा के लिए होटल महालक्ष्मी व पंचर के लिए रवि सोमवार से रविवार तक, उसर में कृषि के लिए तखतमल जैन, आंतरी में इलेक्ट्रिकल के लिए लक्ष्मणसिंह, औलादर में इलेक्ट्रिकल हार्डवेयर के लिए बब्बर सिंह सोमवार से रविवार तक, गजपुर में इलेक्ट्रिकल मोहनलाल, बुधवार गुरुवार, भानुप्रताप शुक्रवार से शनिवार, सुरेंद्रसिंह सोमवार व मंगलवार एवं धानीन में होटल के लिए छगनलाल व पंचर के लिए मांगीलाल बलाई को सोमवार से रविवार के लिए दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
4 कोटा से रोडवेज बस में आए 24 छात्रों को जांच के बाद क्वारैंटाइन सेंटर भेजा गया By Published On :: Sat, 25 Apr 2020 23:30:00 GMT राज्य सरकार की अनुमति के बाद कोटा से विद्यार्थियों का आना शुरू हो गया है। शनिवार सुबह रोडवेज बस से जिले के 24 छात्र-छात्राओं को कोटा से लाया गया। इनमें 16 छात्र और 8 छात्राएं हैं। सुबह करीब 5.30 बजे बस से आए विद्यार्थियों की अस्पताल में जांच की गई। सभी को 14 दिन के लिए प्रशासन की तरफ से लेउवा पटेल धर्मशाला में बने इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया है।जिले के ये छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए कोटा में थे। लॉकडाउन में कोचिंग बंद होने के बाद से विद्यार्थी उन्हें अपने घर भेजने की मांग कर रहे थे।इस पर राज्य सरकार की तरफ से विशेष सुविधा उपलब्ध करा कर सभी छात्रों को अपने-अपने घर भेजा गया, लेकिन नियमानुसार इन्हें अगले 14 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन सेंटर में रहना होगा। विद्यार्थियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को उनके कोचिंग सेंटर से फोन आया था कि सरकार की तरफ से घर भेजा जा रहा है, अब 14 दिन यहीं रहना होगा। शनिवार सुबह आए विद्यार्थियों में नाथद्वारा तहसील का 1, रेलमगरा के 4, राजसमंद तहसील के 14, भीम के 1 और देवगढ़ के 4 विद्यार्थी हैं। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जांच के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अलग-अलग कमरों में ठहराया गया। इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन सेंटर में दिन में 3 बार चाय, सुबह-शाम नाश्ता और दो बार भोजन दिया जा रहा है। वहीं मनोचिकित्सक की सलाह, योग प्रशिक्षक से स्वास्थ्यवर्धक योग भी करवाए जा रहे हैं। हाईवे किनारे लेउवा पटेल धर्मशाला में बनाए गए इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन सेंटर में शनिवार को आए 24 विद्यार्थियों से पहले 75 लोगों को ठहराया हुआ है। यहां क्वारेंटाइन लोगों की संख्या कुल 99 हो गई हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
4 पाॅजिटिव युवक को भेजा उदयपुर, पत्नी सहित क्वारैंटाइन सेंटर के 20 अध्यापक और कर्मी आइसोलेट, 48 परिजन होम क्वारैंटाइन By Published On :: Sun, 26 Apr 2020 23:30:00 GMT करोली गांव में मिले कोरोना पॉजिटिव युवक को उदयपुर भेज दिया है। युवक को जिस क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था वहां के अध्यापकों, कर्मचारियों, खाना पहुंचाने वाले कुल 20 लोगों सहित युवक की पत्नी को नाथद्वारा अस्पताल में आइसोलेट किया है। इन 20 लोगों के 48 परिजनों को भी होम क्वारेंटाइन किया है। वहीं रविवार दोपहर से स्वास्थ्य विभाग की 29 टीमों के 58 सदस्यों ने करोली सहित 3 किलोमीटर की परिधि के सभी गांवों, ढाणी और भागल के घर-घर में सर्वे शुरू किया। इधर, पाॅजिटिव युवक का मावली के थामला निवासी साला भी पाॅजिटिव आया है।इससे पूर्व शनिवार को देर शाम करोली गांव खासकर पॉजिटिव युवक के खटीक मोहल्ले और उसके घर की गली, कुएं की हेर में सेनेटाइजर का छिड़काव किया। गांव सहित आसपास के 3 किमी क्षेत्र में कर्फ्यू लगने से करीब 11 हजार लोग प्रभावित हुए हैं।नाथद्वारा डिप्टी रोशन पटेल के नेतृत्व में 3 थानेदार, 1 सीआई सहित 40 जवान सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं। करोली और आसपास के गांव में कर्फ्यू रहने तक अब पंचायत मुख्यालय पर केन्द्र बना कर खाद्य सामग्री की घर-घर सप्लाई होगी। उल्लेखनीय है कि करौली गांव में गत 23 अप्रेल को मुंबई से आया युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। युवक के पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया था। देर रात तक करोली गांव सहित आसपास के इलाके को सील कर दिया गया। युवक के आने-जाने तक की हिस्ट्री की जांच शुरू कर दी गई। उसके क्वारेंटीन सेंटर में रुकने, सेंटर में लोगों और कर्मियों से मिलने सहित परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ की हिस्ट्री निकाली गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Udaipur sent to positive youth, 20 teachers and personnel isolate Quarantine Center with wife, 48 family home quarantine Full Article
4 आमेट क्षेत्र के 4 क्वारैंटाइन सेंटर में 175 लाेगाें काे रखा गया By Published On :: Sun, 26 Apr 2020 23:30:00 GMT उपखंड क्षेत्र में 4 क्वॉरेंटाइन सेंटर बना रखे हैं। इसमें अब तक पुलिस थाने के कांस्टेबल सहित अलग-अलग ग्राम पंचायतों से 175 लोगों काे क्वारेंटाइन किया। अंबेडकर छात्रावास में 44 लोग, मां शारदे बालिका छात्रावास में 52 लोग, तेरापंथ सभा भवन में 70 लोग, कस्तूरबा गांधी छात्रावास सेलागुड़ा में 9 लोग क्वारेंटाइन किया। लॉकडाउन बढ़ने के बाद अन्य राज्य सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 175 लोग अपने-अपने गांव आए। इनमें 44 महिला, 27 बच्चे-बच्चियां, 104 पुरुष को क्वारेंटाइन में रखा। सबसे ज्यादा घोसुंडी के 27 लोग, आमेट नगर पालिका से 14 लोग, झाैर से दो, जाटिया खेड़ा से दो, चौकड़ी से एक, सेंघनवास से 8, भागपुरा से दो, ननना से 5, गंगागुड़ा से दो, मुरुडा से चार, ढेलाणा से 14, खारा से एक, जैतपुरा से एक, डूंगा खेड़ा से एक, भाकरोदा से तीन, शंभूपुरा से एक, सिरोड़ी से एक, सैलागुड़ा से 3, काजीगुड़ा से 4, नाबरिया से 4,ओलनाका खेड़ा से 3, पर्वती से चार, रावों का खेड़ा से 6, साकरड़ा से दो लाेग है। एसडीएम संजय कुमार गोरा, तहसीलदार भागीरथ सिंह, नगर पालिका आयुक्त दुर्गेश रावल, बीडीओराकेश पुरोहित, थानाधिकारी मुकेश खटीक, नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा ने इन लोगों के लिए सुबह-शाम भोजन, दोनों टाइम चाय और बच्चों के लिए सुबह बिस्किट और दूध की व्यवस्था कर रखी हैं। डॉ. सीपी सूर्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों के स्वास्थ्य संबंधी दिन में एक बार जांच और स्क्रीनिंग की जाती हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
4 राजसमंद में 4 यूनिट रक्तदान किया गया By Published On :: Tue, 28 Apr 2020 23:30:00 GMT टीम जीवनदाता राजसमंद की रक्तदान की गतिविधियों से प्रेरित होकर आमेट के रणजीत सिंह ने अपनी शादी की सालगिरह पर राजसमंद आरके अस्पताल में रक्तदान किया। साथ में ही टीम जीवनदाता के सदस्य सरदारगढ़ के मुकेश परिहार, धूकल खेड़ा के भगवान लाल सालवी, एमडी के मुकेश कुमार लोहार ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर टीम जीवनदाता के सदस्य भरत सरगरा, गोविंद सिंह, राजकमल लोहार, तेजप्रकाश सेन आदि मौजूद थे।लावासरदारगढ़ में भामाशाह विनोद मेवाड़ा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को स्थानीय हरिहर कीर्तन मंडल सरदारगढ़ के पांच सदस्यों ने आरके चिकित्सालय राजसमंद में स्वैच्छिक रक्तदान कर मेवाड़ा के दीर्घायु होने की कामना की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 4 units of blood donated in Rajsamand Full Article
4 आरके अस्पताल से 24 और नाथद्वारा से 28 सैंपल जांच के लिए भेजे, अब तक 590 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 02:30:00 GMT कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिकित्सा विभाग मुस्तैद हो गया है। बाहर से आने वाले प्रवासियों के स्वास्थ्य जांच के साथ ही लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं। आरके अस्पताल से बुधवार को 24 और नाथद्वारा अस्पताल से 28 संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर उदयपुर भेजे गए हैं। गौरतलब है कि नाथद्वारा के पास कराेली गांव के मुंबई से आए युवक में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसके संपर्क में आए परिजनों और साथ में ट्रक में सफर करने वाले सभी लोगों के सैंपल जांच किए जा चुके हैं। सभी के सैंपल निगेटिव अाए हैं। सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि जिले से अब तक 724 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से करौली गांव के एक युवक का पॉजिटिव आया था, जबकि 590 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 134 लोगों की रिपोर्ट आना अभी शेष है। रेपिड रिस्पांस टीम की तरफ से डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजकुमार खोलिया और एपिडिमोलॉजिस्ट डॉ. हरीश कुमार लगातार रेंडम सैंपल ले रहे हैं। फरारा में 40 और देवगढ़ के पास पार्टी डांगली में 41 रेंडम सैंपल लिए गए। आरके अस्पताल के पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित ने बताया कि आरके अस्पताल से 24 नए संदिग्ध रोगियों के सैंपल लिए हैं जबकि चार पुराने रोगियों के रिपीट सैंपल लिए हैं। आरके अस्पताल में 30 मरीज जबकि नाथद्वारा अस्पताल में 60 संदिग्ध मरीज आइसोलेशन में भर्ती है। 252 रोगी होम आइसोलेशन में है।सांचौर से 50 प्रवासियों को लाए, संबंधित पंचायताें के क्वारेंटाइन सेंटर भेजा : प्रवासियाें की घर वापसी के निर्देश के बाद जिला प्रशासन बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर में व्यवस्थाओं के लिए जुट गया है। मंगलवार देर रात जालौर जिले के सांचौर क्षेत्र से आए 50 प्रवासियों को राजसमंद लाया गया। जालौर जिला प्रशासन की तरफ से ही उनके लिए बसों का प्रबंध किया था। देर रात को प्रवासियों के राजसमंद आने के बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद उन्हें अपनी-अपनी पंचायताें में क्वारेंटाइन सेंटर पर भेज दिया गया। जहां उन्हें 14 दिन के लिए रखा जाएगा।एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि प्रवासियाें में रेलमगरा, भीम आदि क्षेत्र के लाेग हैं। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह भी गुजरात बॉर्डर पर फंसे 79 प्रवासियों को राजसमंद लाया गया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 24 samples sent from RK Hospital and 28 from Nathdwara for investigation, so far 590 sample reports are negative Full Article
4 जिलेभर में अब तक 428 सैंपल में से 387 आए निगेटिव, 39 की रिपाेर्ट आना बाकी, स्क्रीनिंग और डोर टू डोर सर्वे जारी By Published On :: Fri, 01 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे कोरोना वारियर की भी अब लगातार स्क्रीनिंग और जांचे की जा रही है। ताकि सुरक्षा की इस दीवार में कहीं सेंध न हो जाए। राज्य सहित भारत में पिछले दिनों में सुरक्षा कर्मियों, चिकित्साकर्मियों में भी कोरोना के लक्षण सामने आए थे। कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में इन लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी। इसलिए जिले में अब सुरक्षा की दीवार में लगे प्रहरियों के स्वास्थ्य की भी लगातार जांचे की जा रही है।चिकित्सा विभाग के साथ पैरा मेडिकल और नॉन मेडिकल स्टाफ मिलकर कोरोना के खिलाफ युद्ध में लगे हुए हैं। स्क्रीनिंग, डोर टू डोर सर्वे, मोबाइल ओपीडी से कोरोना को हराने के लिए कोशिशें तेज की गई है। बाहर से आने वालों पर भी चिकित्सा विभाग लगातार नजर रखे हुए है। अरनोद में शुक्रवार को पुलिसकर्मियों और खुद स्वास्थ्य कर्मियों की स्क्रीनिंग के साथ ही बाहर से आए मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच और स्क्रीनिंग की गई।मोबाइल ओपीडी के सहयोग से लॉकडाउन में घरों में रह रहे लोगों की मेडिकल जांच की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके जैन ने बताया कि अब तक जिले में 428 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 387 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है जबकि 39 की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। होम क्वारेंटाइन इन लोगों की संख्या अब बढ़कर 1033 हो गई है। इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन की संख्या 26 है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today So far, 387 out of 428 samples in the district have come negative, 39 reports are yet to come, screening and door to door survey continue Full Article
4 क्वारैंटाइन में 14 दिन पूरे होने पर जांच के बाद 2 युवकों को घर भेजा गया By Published On :: Fri, 01 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम पंचायत मचींद के राउमावि में बने क्वारेंटाइन सेंटर में 2 युवकों को 14 दिन पूरे होने पर शुक्रवार को चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनजीत सिंह ओला, मेल नर्स नरेंद्र यादव, फार्मासिस्ट कमलेश श्रीमाली, पीईईओ अनिता दैया की मौजूदगी में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दोनों युवकों को डिस्चार्ज कर घर में रहने की हिदायत दी गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today On completion of 14 days in Quarantine, after investigation, 2 youths were sent home. Full Article
4 40 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद, एक मोटरसाइकिल जब्त, दो गिरफ्तार By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT गजपुर चौकी पुलिस ने शनिवार को कोयल तिराहा पर भारी मात्रा में अवैध देशी महुआ की हथकढ़ शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल जब्त की।केलवाड़ा थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब परिवहन की सूचना पर गजपुर चौकी से प्रभारी हैडकांस्टेबल इंद्रसिंह डोडिया मय जाप्ता कांस्टेबल रोहिताश्व, विक्रमसिंह की टीम ने कोयल तिराहा पर नाकाबंदी की।इस बीच सायों का खेड़ा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, जो नाकाबंदी देखकर भागने लगे। संदिग्ध होने से पुलिस पे दोनों व्यक्तियों को घेरा डालकर पकड़ा। पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम दयालसिंह उर्फ भैरूसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत, सुरेन्द्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह राजपूत निवासी वाड़िया की भागल परावल थाना खमनोर जिला राजसमंद बताया। उनके पास दो प्लास्टिक के कट्टों में पाउच बना कर अवैध हथकढ़ शराब भरी पाई गई। मौके पर नाप किया गया तो उक्त अवैध हथकढ़ शराब 40 लीटर पाई गई। अवैध शराब और मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। इस संबंध में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। दोनों अभियुक्तों को जेसी के आदेश पर जिला कारागृह राजसमंद में भेजा गया।अवैध शराब की तस्करी करते दो आराेपी गिरफ्तारपुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में दाे आरेापियों काे गिरफ्तार किया है। भीम थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि राजसमंद एसपी भुवन भूषण यादव के आदेशानुसार जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत भीम पुलिस डीएसपी समंदर सिंह के दिशा-निर्देश पर शुक्रवार को अवैध शराब के अलग- अलग मामलों में देर रात नाकाबंदी की गई। चूना का भट्टा के पास नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार प्रकाश सिंह पुत्र पूरण सिंह रावत निवासी समेलिया थाना भीम से 10 लीटर देशी हथकढ़ शराब व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया। दूसरी ओर गांगाजी का खेड़ा से कुंडाल की गुआर जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बर के स्कूटी पर सवार प्रवीण सिंह पुत्र वीरम सिंह रावत निवासी कुंडाल की गुआर को संदिग्ध होने पर चैक किया तो उसके कब्जे से 5 लीटर हथकढ़ देशी शराब मिली। पुलिस ने अवैध शराब और दुपहिया वाहन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्ततार किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 40 liters illegal handcuffs recovered, one motorcycle seized, two arrested Full Article
4 दूसरे राज्यों से प्रवासियों का आना जारी, अब तक 1426 पहुंचे राजसमंद By Published On :: Sun, 03 May 2020 23:30:00 GMT एक राज्य से दूसरे राज्य में आने-जाने की अनुमति देने के बाद रविवार को जिले में 1426 लोग आए। शुक्रवार रात 8 बजे से रविवार दोपहर 2 बजे तक 40 घंटे में जिले में कुल 2429 प्रवासी आए हैं। बाॅर्डर पर आने वाले प्रवासियों की 24 घंटे जांच की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्यकर्मी लगातार ड्यूटी दे रहे हैं। बाॅर्डर पर प्रशासन की तरफ से सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर डाॅक्टर और मेडिकल स्टाफ कार और टेंट में ही सो कर ड्यूटी दे रहे हैं।जिले की उदयपुर से लगने वाली सीमा पर बने प्रशासन के चेक पोस्ट पर लोगों का आना लगातार जारी है। यहां तैनात चिकित्सा कर्मियों ने लोगों की स्क्रीनिंग की। पुलिसकर्मियों के साथ मिल कर सभी के नाम, पते, मोबाइल नंबर लिए गए। राजसमंद जिले के निवासियों को ही रोक कर उनकी जांच की जा रही है। अन्य जिले के निवासियों को आगे जाने दिया गया। बॉर्डर पर आने वाले प्रत्येक प्रवासी का रिकार्ड संधारण किया जा रहा है। शनिवार दोपहर 2 बजे से रविवार दोपहर 2 बजे तक बॉर्डर पर 1426 प्रवासी आए। प्रवासी रोडवेज बस, ट्रक, मोटरसाइकिल सहित अन्य साधनों से आ रहे हैं।किस जगह के कितने प्रवासी आए : इनमें आमेट के 375, कुंभलगढ़ के 29, चारभुजा के 27, देलवाड़ा के 2, खमनोर के 37, नाथद्वारा के 54, देवगढ़ के 382, भीम के 184, राजसमंद के 230, कुंवारिया के 34 और रेलमगरा के 72 लोग सहित कुल 1426 लोग जिले की सीमा पर पहंुचे, जिनकी मेडिकल टीम द्वारा जांच करने के बाद उन्हें जिले में प्रवेश की स्वीकृति दी गई। सभी को अपने गांव, शहर में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए रहना होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
4 बंबोरी के 54 और पीपलखूंट के 25 लोगों के लिए जाएंगे कोरोना सैंपल, स्क्रीनिंग की By Published On :: Mon, 04 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को आए नए मामलों के बाद बंबोरी और पीपलखूंट क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों को इंस्टीटयूशनल क्वारेंटीन किया गया है। बंबोरी में कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति के परिचित और परिवार के 54, पीपलखूंट के पावटी पाडा के पॉजिटिव मरीज के 25 परिजन और पड़ासियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जाएंगे। सोमवार को इनमें से 38 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं। जिनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है।इसी तरह राजकीय अस्पतातल के जनरल वार्ड में भर्ती रहकर मरने वाले काेरोना पॉजिटिव के संपर्क संभावित 15 मेडिकल स्टाफ और वार्ड में भर्ती 30 के करीब लोगों के सैंपल भी चिकित्सा विभाग लेगा। इन्हें भी जांच के लिए भेजा जाएगा। अभी मेडिकल वार्ड में पिछले दिनों में भर्ती लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि छोटीसादड़ी तहसील में बंबोरी निवासी व्यक्ति जबकि दूसरा पीपलखूंट में पावटीपाडा निवासी एक 35 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकले। पावटी पाडा निवासी युवक की शनिवार दोपहर में जिला अस्पताल में ही मौत हो गई। उसकी मौत के दौरान चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को उसमें कोरोना के लक्षण नजर आए। मौत होने के बाद उसका सैंपल लेकर उदयपुर लैब भेजा गया था। इसमें रविवार सुबह उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। छोटीसादड़ी के बंबोरी में भी रविवार को जो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया, उसकी कांटेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री से पता चला है कि वह निंबाहेड़ा में कोरोना की चपेट में आने वाले मृतक के भाई के संपर्क में आया था। वह खुद भी निंबाहेड़ा में काम करता है और वहां लगातार आया और गया था। वहीं से उसे संक्रमण हुआ है। हालांकि चिकित्सा विभाग ने उसे पहले होम क्वारेंटीन किया। इसके बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसने खुद चिकित्सा विभाग को फोन कर जानकारी दी।ट्रकों में भरकर छोटी सरवा पहुंचे श्रमिकपुलिस ने कस्बे में मिनी ट्रक में जाते मजदूरों को रुकवाया। ये मजदूर छोटीसादड़ी से कुशलगढ़ के छोटीसरवा जा रहे थे। मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग के बाद उन्हें जाने दिया। इसी तरह बारावरदा से भी आए दिन मजदूरों के पैदल गुजर रहे हैं। निंबाहेड़ा से मजदूर परिवार अभी लगातार कच्चे रास्ते या अन्य रास्तों से यहां प्रवेश कर रहे हैं।पाॅजिटिव युवक की माैत से एक ही दिन में ग्रीन से ऑरेंज जाेन में पहुंचा प्रतापगढ़कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच हुई लापरवाही के चलते जिला अब फिर से ग्रीन जोन से हटकर ऑरेंज जोन में आ चुका है। दो दिन तक ग्रीन जोन में रहने के चलते सोमवार से शुरू हुए लॉक डाउन 3.0 में काफी राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब सभी उम्मीदें फिर से एक बार धूमिल हो चुकी है क्योंकि रविवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले एक साथ आए और इनमें से एक की तो मौत ही हो गई। इसलिए राहत अब नहीं मिलेगी। कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने बताया कि जिले में जितनी सहुलियत पहले दी जा रही थी, वही बरकरार रखी जाएगी। केस आने वाली जगहों पर कर्फ्यू जारी रहेगा और दूसरी जगहों पर भी सख्ती जारी रहेगी।कच्चे रास्ते खोदे तो बॉर्डर पर नए रास्ते बना लिएअवलेश्वर क्षेत्र में मध्यप्रदेश बॉर्डर के नजदीक राजस्थान के लगते राजपुरिया गांव में बोर्डर के इस तरफ और उस तरफ के लोगों ने आने जाने के लिए नई तरीके पर निकाल दिए हैं। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर यहां के कच्चे रास्तों को बंद कर दिया था। इसलिए अब आने जाने वाले या तो इन कच्चे रास्तों के ऊपर मिट्टी डालकर इन्हें वापस सही करके आ-जा रहे हैं या फिर खेतों में से नए रास्ते बनाकर उनका उपयोग करने में जुट गए हैं। ऐसे में प्रतापगढ़ जिले के लिए यह एक बड़ी समस्या है।ट्रेवल हिस्ट्री तलाशने में लगा विभागसीएमएचओ डॉ. वीके जैन ने बताया कि मृतक की ट्रेवल हिस्ट्री और कांटेक्ट हिस्ट्री निकालने में विभाग लगा है। पुलिस की भी मदद ली जा रही है। हालांकि पिछले डेढ़ साल से वह टीबी की बीमारी से ग्रसित था। बांसवाड़ा के घाटोल में उसका उपचार चल रहा था। पिछले डेढ़ माह से वह कहीं बाहर नहीं गया ऐसे में ये संभव है कि उसके घर आए किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण हो और उसी से उसे ये बीमारी लगी। इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। इस युवक के परिजनों और मिलने वालों की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद काफी हद तक स्थिति साफ हो जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Corona sample to be screened for 54 people of Bambori and 25 people of Peeplekhunt Full Article
4 सूरत से 48 प्रवासियों को लेकर आसींद जा रही ट्रेवल्स बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान, नकदी और ज्वैलरी जली By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT राजसमंद-भीलवाड़ा फोरलेन स्थित कुंवारिया पशु मेला ग्राउंड के पास मंगलवार तड़के 4 बजे एक ट्रेवल्स बस में आग लग गई। बस 48 प्रवासी यात्रियों काे सूरत से आसींद (भीलवाड़ा) लेकर जा रही थी। आग बस के पीछे वाले टायर में घर्षण के कारण लगी। अाग लगने के बाद बस चालक ने बस रोकी और सवारियों को आवाज देकर उठाया। इस पर सोये हुए यात्री हड़बड़ी में उठे और फिर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस पर उनका जो सामान हाथ लगा उसे लेकर बाहर आ गए। देखते ही देखते बस धधक उठी अाैर आग से यात्रियों के कपड़े अाैर ज्वैलरी जलकर राख हाे गई। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। सूचना पर राजसमंद से करीब 30 मिनट बाद दमकल पहुंची और3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद कुछ युवक राख को कट्टे में भरकर ले गया, जिसमें से वह सोना िनकालंेगे। थानाधिकारी पेशावर खान ने बताया कि ट्रेवल्स बस में सूरत से 48 प्रवासी सवार होकर आसींद जा रहे थे।बस के पिछले टायर ने घर्षण के कारण अचानक आग पकड़ ली। चालक गिरधारीलाल रेगर ने सूझबूझ दिखाकर बस को रोककर यात्रियों को उठाया, जिससे समय पर यात्रियों ने बस से उतर कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस सद्भाव कंपनी के कर्मचारी, पेट्रोलिंग अधिकारी रामचंद्र सुहालका, चिकित्साकर्मी महेश खटीक मौके पर पहुंचे और राजसमंद नगर परिषद दमकल को बुलाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। यात्रियों के अफरा-तफरी मचने के कारण उनके कई बैग बस में छूट गए, जाे जलकर राख हाे गए। कुछ लोगों के बैग में नकदी और ज्वैलरी भी थी। आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे बस धूं-धूकर जल गई। सूचना पर राजसमंद डिप्टी गोपालसिंह भाटी, तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे अाैर घटना स्थल का जायजा लिया। बस में सभी यात्री प्रशासन की स्वीकृति लेकर आसींद जा रहे थे। घटना के बाद यात्रियों काे दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर आसींद के लिए रवाना किया।बस चालक गिरधारीलाल ने बताया आग लगने का आखों देखा हालआग से उठा धुएं का गुबार : ट्रेवल्स बस में अल सवेरे लगी आग इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते धुएं का गुबार आसमान में छा गया। आग से गाड़ी में भरा डीजल भी जल गया। वहीं सभी टायर एवं गाड़ी के सभी पुर्जे, सीटें आग की भेंट चढ़ गए।यात्रियों की नकदी और ज्वैलरी हुई राख : लाेगाें ने बताया कि बस में रखे बैगाें में नकदी के साथ ही ज्वैलरी थी जली है। आसींद के चंद्रप्रकाश रेबारी, पप्पू लाल रेबारी, गोपाल कुमावत अाग बुझने के बाद राख काे कट्टे में भरकर ले गए, जिससे साेने काे वापस निकाला जाएगा।सांवरिया ट्रेवल्स के बस चालक करेड़ा निवासी गिरधारी लाल रेगर ने बताया कि सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर पिछले टायर में आग लगी तो मेला ग्राउंड के सामने ही बस खड़ी कर सभी यात्रियों को चिल्लाते हुए नीचे उतरने के लिए कहा। ऐसे में कई यात्री सोए हुए थे, जिन्होंने नींद में उठकर आव देखा न ताव अपने हाथों में जो सामान आया वह नीचे उतर कर दूर भाग गए। आग लगने से कोहराम मच गया। हालांकि आग पिछले टायर से लगी थी। ऐसे में ताबड़तोड़ सभी लोग बस के आगे वाले दरवाजे से निकले और अपनी जान बचाई। दो दिन पूर्व ही 45 लोगों को सूरत से आसींद छोड़कर आया था। सोमवार को वापस सूरत गया, जहां से 55 लोगों की स्वीकृति लेकर उनको लेकर आ रहा था। बस में 48 यात्री सवार थे। कई लोगों के बैग बस के अंदर छूट गए थे। बैग में कुछ लोगों के नगदी व ज्वैलरी थी, जो जल गए। सूचना पर करीब 30 मिनट बाद दमकल पहुंची अाैर 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद कुछ युवक राख को कट्टे में भरकर अपने साथ ले गए, जिससे वह सोना जुटाएगा। आग पीछे टायर से लगी थी और देखते ही देखते पूरी गाड़ी में फैल गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Fire in Travels bus going to Asind with 48 migrants from Surat, lives of passengers, cash and jewelery burnt due to driver's knowledge Full Article
4 घर वापसी : राेडवेज बस से 47 मदारी परिवार सदस्यों को पाली रवाना किया By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन के कारण पिछले डेढ़ माह से लक्ष्य स्कूल के पास मदारी परिवार के 47 सदस्य जोकि पाली जिले के रहने वाले हैं फंसे हुए थे, ये लोग आजीविका की तलाश में प्रतापगढ़ आए थे। कलेक्टर के आदेश अनुसार इन परिवारों को मंगलवार को पाली के लिए रोडवेज की बस से रवाना किया गया। उपखंड अधिकारी विनोद मल्होत्रा के निर्देश पर टीचर्स ग्रुप और जीआरसी ग्रुप लगातार इनको भोजन सामग्री एवं सूखा राशन उपलब्ध करा रहा था। परिवार में लगभग 27 छोटे बच्चे व 20 बड़े शामिल थे। कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने बताया कि ये लाेग खुले में रह रहे थे, मौसम की अभी विकट परिस्थितियां हैं, इसके मद्देनजर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस की व्यवस्था करते हुए इनको मंगलवार को इनके गंतव्य स्थान जवाली गांव जिला पाली के लिए रवाना कर दिया।खुद का जुगाड़ वाहन भी थाइस रवानगी में 44 सदस्य बस द्वारा अपने गंतव्य की ओर गए हैं। इनके पास इनका एक जुगाड़ वाहन भी था, जिसमें 3 सदस्य अपनी सामग्री को लेकर बस के साथ गए हैं। इस अवसर पर टीचर्स ग्रुप ने बस में गए यात्रियों के लिए रास्ते के लिए बिस्किट के पैकेट और अन्य सामग्री प्रदान की। इस अवसर पर एसीबीओ सुधीर वोरा, सहायक प्रभारी दीपक पंचोली, जाकिर हुसैन, रितेश सोमानी, शहजाद हुसैन, राजस्थान राज्य पथ पर निगम के जितेंद्र मौजूद रहे। सभी रवाना होने वाले सदस्यों की स्क्रीनिंग भी चिकित्सा विभाग के माध्यम से करवाई गई। उन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया । Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Homecoming: 47 Madari family members left for Pali by roadways bus Full Article
4 160 चालान बनाकर 16 हजार जुर्माना वसूला, 14 वाहन जब्त By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:39:00 GMT कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने और बिना मास्क के घूमने वालों पर मंगलवार को कार्रवाई कर 14 वाहन जब्त कर 160 चालान बनाकर 16 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। चारभुजा में बिना मास्क घूमते 30 लोगों पर कार्रवाई की गई।एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि जिलेभर में लॉकडाउन की पालना करवाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए कार्रवाई की गई। विगत 2 दिनों में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते हुए बिना मास्क और बिना वजह इधर-उधर घूमते रहे। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए, जिस पर पुलिस ने 160 चालान बनाकर 16000 का जुर्माना वसूल किया, वहीं बिना वजह घूमने वाले लोगों के 14 वाहन जब्त किए। चारभुजा थाना अधिकारी योगेंद्र व्यास ने लॉकडाउन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30 लोगों पर कार्रवाई की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
4 प्रतापगढ़ में 68344 लाेगाें की स्क्रीनिंग हुई By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके जैन ने बताया कि अब तक 526 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 502 की रिपोर्ट आई है, इनमें से 498 रिपोर्ट नेगेटिव है। 24 रिपोर्ट पेंडिंग हैं। साथ ही बताया कि अब तक कुल स्क्रीनिंग 68344 की गई है। होम आइसोलेशन में 1573 लोग भर्ती किए गए हैं। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग स्क्रीनिंग के चलते कोरोना पर विजय पाने की तलाश में है। कई स्वास्थ्यकर्मी डोर टू डोर सर्वे कर स्क्रीनिंग कर रहे हैं और लोगों से बाहर से आने, सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी के बारे में पूछकर आंकडे़ जुटा रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
4 जावद भोजनशाला से रोजाना 450 जरूरतमंदों को भोजन पहुंचा रहे हैं कार्यकर्ता By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT डेढ़ महीने से जावद में स्थापित भोजनशाला का संचालन में स्थानीय कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटे हुए है। करीब 450 लोगों को यहां से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां से मेहता मगरी छात्रावास, जावद, धोइंदा के आसपास, पलेवा मगरी, बांडियानाला क्षेत्र में भोजन पहुंचाया जा रहा है।स्थानीय दानदाताओं के सहयोग से भोजनशाला संचालित है। नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, तुलसीराम पालीवाल, दिलीप, महेश पालीवाल, राजेश, नरेश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, रमेश पालीवाल, लोकेश, दुर्गाशंकर, राजाबाबू, नारायण पालीवाल, रमेश लोहार, मोतीलाल कुमावत, राजू पालीवाल, रणजीत पालीवाल, अशोक, योगेश, अजय, तरूण, मोहन पालीवाल, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, नितेश, हंसमुख, नानालाल, पवन राजपूत, बंटी राजपूत आदि कार्यकर्ता नियमित सेवा में मुस्तैद है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Workers are supplying food to 450 needy people daily from Javad Khanshala Full Article
4 नेशनल हाईवे 8 पर देलवाड़ा के जिला बाॅर्डर से 6 दिन में 7 हजार 441 प्रवासी राजसमंद आए By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT नेशनल हाईवे 8 पर उदयपुर जिला बाॅर्डर से 6 दिन में 7 हजार 441 प्रवासी राजसमंद आए हैं। जिले में प्रवासियों की आवक लगातार जारी है। निजी वाहनों और सरकारी वाहनों से लोग राजसमंद बाॅर्डर पर आ रहे हैं। बुधवार दोपहर 2 बजे तक पिछले 24 घंटे में 1 हजार 499 लोगों का राजसमंद में प्रवेश हुआ। लोगों की जांच सीमा पर डॉक्टर कर रहे हैं। राजसमंद में 171, कुंवारिया में 22, रेलमगरा में 52, आमेट में 276, कुंभलगढ़ में 56, चारभुजा में 157, भीम में 341, देवगढ़ में 277, नाथद्वारा में 61, देलवाड़ा में 28, खमनोर में 58 प्रवासी लोगाें का आना हुआ है। 1 से 6 मई दाेपहर 2 बजे तक जिले में 7 हजार 441 प्रवासी मजदूर आचुके हैं। बाॅर्डर पर 24 घंटे डॉक्टर, पुलिसकर्मी प्रत्येक प्रवासी की पूरी हिस्ट्री लिख रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
4 जिले में अब तक मिले 9 पॉजीटिव में से 5 को किया गया डिस्चार्ज, 14 दिन रहना होगा होम क्वारैंटाइन By Published On :: Fri, 08 May 2020 13:06:37 GMT जिले में अब तक 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,जिसमें से 5 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।पांच पॉजीटिव मरीजों की तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिवआने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। फिलहालबॉर्डर खुलने के बाद गुजरात से आए चार अन्य प्रवासी कोरोना संक्रमित हैं,जिनका इलाज किया जा रहा है।डूंगरपुर जिला कलेक्टर कानाराम ने बताया कि कोरोनामुक्त हुएचार मरीज गांव पारड़ा सोलंकी और एक मरीज सीमलवाड़ा क्षेत्र का रहने वाला है। इनमें से चार लोग इंदौर औरएक गुजरात से आया था। इन सभी को 14 दिनोंतक होम क्वारेंटाइन रहने औरअन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिएगएहैं। इस दौरान उनको घर के अन्य लोगों से भी सामाजिक दूरी बनाएरखने की सलाह दी गई। इसके साथ ही चिकित्सकों द्वारा इनकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है।पूर्व से ही प्रशासन हो गया सजगयहां के अधिकतरलोगरोजगार के लिएअन्य राज्यों औरदेशों में रहते हैं। विशेषकर गुजरात,महाराष्ट्रऔर खाड़ी देशों में कार्यरत होने की स्थिति को देखते हुए पहले से ही प्रशासनसतर्कहो गया था।बॉर्डर पर चाक चौकबंद व्यवस्थाएंजिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने रैपिड एक्शन मोड पर कार्य करते हुए दूसरे राज्यों से जुड़ी तीन एवं अंतरजिला चार चैकपोस्ट स्थापित किए।इन चैकपोस्टों पर 22 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक 52 हजार 783 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। बॉर्डर पर आएमाईग्रेंट के लिए राहत शिविर लगाएगए। इन शिविरों में सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं।लॉकडाउन फेज-2 के बाद फिर से प्रवासी-श्रमिकों के आने के क्रम में अब तक कुल 81 हजार 679 लोग जिले की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से बॉर्डर पर स्क्रीनिंग के लिए24 घंटे 50 चिकित्सकों एवं 200 चिकित्साकर्मियों की तीन पारियों में अलग-अलग दल एवं प्रभारी अधिकारियों को नियुक्ति किया गया है।ग्राम स्तर पर बनाई है निगरानी कमेटियांप्रशासन ने नवाचार करते हुए ग्राम स्तरों पर निगरानी कमेटियां बनाई हैं,जिसमें राजकीय कर्मचारियों के अलावा, नेहरू युवा केन्द्र सदस्य, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं युवाओं को सम्मिलित किया गया है। इन कमेटियों के माध्यम से पहाड़ीरास्तों से गांवों में पहुंचने वाले लोगों पर भी प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है,जिससे कुछ ऐसे लोग जो कच्चे रास्तों से सीधे घर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।गांव-गांव हो रहा है सैनिटाइजमहामारी के नियंत्रण के लिए नगर परिषदऔर नगरपालिका क्षेत्रों के साथ ही गांवों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। प्रभावी मॉनिटरिंग एवं चिकित्सा सेवाओं के लिए कलस्टर प्रभारी औरहर ब्लॉक पर पांच चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today तस्वीर डूंगरपुर जिले की है। जहां गांवों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। Full Article
4 'खट्टा मीठा' और 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों के अभिनेता रणजीत चौधरी का निधन, 64 की उम्र में ली अंतिम सांस By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 08:49:56 GMT 'खट्टा मीठा' (1978), 'खूबसूरत'(1980) और 'कांटे' (2002) जैसी फिल्मों के अभिनेता रणजीत चौधरी का निधन हो गया है। वे 64 साल के थे। बुधवार (15 अप्रैल) को उन्होंने अंतिम सांस ली। इस बात की जानकारी रणजीत की बहन रैल पद्मसी ने दी। उन्होंने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "उन लोगों के लिए, जो रणजीत चौधरी को जानते हैं, उनका अंतिम संस्कार कल (गुरुवार, 16 अप्रैल) किया जाएगा। 5 मई को उनकी प्रार्थना सभा होगी और उनसे जुड़ी चीजों को याद किया जाएगा।" रणजीत थिएटर पर्सनैलिटी पर्ल पद्मसी के बेटे थे और रैल उनकी सौतेली बहन हैं।बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोकरणजीत चौधरी के निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक जताया है। अभिनेत्री सोनी राजदान ने चौधरी की बहन रैल को मेंशन करते हुए लिखा है, "हे भगवान। मुझे यकीन नहीं होता। खेद है रैल। दिली संवेदनाएं।"फिल्म निर्देशक राहुल ढोलकिया ने रणजीत को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "रणजीत चौधरी के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उनकी फिल्मों का बहुत बड़ा फैन था। बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और अच्छे अभिनेता। खट्टा मीठा, खूबसूरत, लोनली इन अमेरिका, सैम एंड मी। वे 1993 में हमारे शो नया अंदाज के पहले जज भी थे।" भगवान आत्मा को शांति दे।"##अभिनेता राहुल खन्ना ने लिखा है, "रणजीत चौधरी के निधन के बारे में सुनकर निराश हूं। अपने छोटे से फ्रेम के बावजूद वे भारतीय प्रवासी सिनेमा और अपनी कला के शिल्पी थे। मैं जिनको जानता हूं, उनमें से अब तक के सबसे प्रिय और विलक्षण रूप से मजाकिया स्वभाव के इंसान थे।"##'सैम एंड मी' का स्क्रीन प्ले भी लिखा थारणजीत चौधरी का जन्म 19 सितंबर 1955 को हुआ था। उन्होंने फिल्मों के साथ टीवी और थिएटर्स के लिए भी काम किया था। 'खट्टा मीठा' (1978) उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी। 'खट्टा मीठा' के साथ 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों के लिए उन्हें खूब सराहना मिली थी। रणजीत लेखक भी थे और उन्होंने 'सैम एंड मी' का स्क्रीन प्ले लिखा था। वे इसमें एक्टिंग करते भी नजर आए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Khubsoorat Actor Ranjit Chowdhry Passes Away Aged 64, He was 64 Full Article