3

Youth recreate Iraq's ancient Nineveh in VR technology

Stone by stone, digital artists and game developers from Mosul are rebuilding Nineveh's heritage sites in the digital world. Francis Maguire reports.




3

A bubble looms over China's heartland

China's policymakers struggle to grapple with a property market, the world's largest, that is crucial for growth yet prone to bubbles springing up in unlikely places.




3

Buon appetito! Italy's pizzerias reopen

Pizzerias were finally able to open their doors again this week after almost two months in lockdown - and Italians were savouring every bite.




3

Schumer: Reopening states without more tests is 'dangerous'

Senate Democratic Leader Chuck Schumer on Thursday said it was 'dangerous' for the Trump administration to pressure states and businesses to 'reopen without a plan for a dramatic increase in testing'.




3

Trump 'very happy for' Flynn on news DOJ dropping charges

U.S. President Donald Trump described his former national security adviser Michael Flynn as an 'innocent man' after learning that the U.S. Justice Department on Thursday abruptly sought to drop the criminal charges against Flynn.




3

Trump had 'little' contact with valet who tested positive

U.S. President Donald Trump on Thursday described a valet of his reportedly testing positive for the coronavirus as "one of those things" and said that he and Vice President Mike Pence have since been tested and they are both negative.




3

'Full-flower supermoon' rises on world starting to emerge from lockdowns

The last "supermoon" of 2020 rose in the night sky on Thursday over a world beginning to re-emerge after weeks of coronavirus-related lockdowns.




3

'Justice finally prevailed' in Michael Flynn case: WH

White House spokeswoman Kayleigh McEnany on Friday said it appears that the FBI 'manufactured' a crime in the case of President Trump's former national security adviser Michael Flynn, after the Department of Justice moved to drop the case on Thursday.




3

We had to put a 'stop' to the economy to save lives: WH

White House spokeswoman Kayleigh McEnany on Friday was asked about the U.S. economy that lost a staggering 20.5 million jobs in April, the steepest plunge in payrolls since the Great Depression, and she responded saying it was 'decided' by the president to 'stop the economy' to save lives.




3

'Never give up': Queen praises Britons on Victory in Europe Day

Britain's Queen Elizabeth honored those who died in World War Two on Friday, the 75th anniversary of Victory in Europe Day, and used the occasion to say she was proud of how people had responded to the coronavirus pandemic.




3

भिखीविंड में 3 बीज स्टाेरों पर चेकिंग, पक्के बिल नहीं दिखा पाए मालिक

भिखीविंड में बीज स्टोरों पर बीज महंगे मिलने की शिकायत पर खेतीबाड़ी विभाग ने छोपमारी की और बीजों की चेकिंग की। स्टोरों की ओर से धान की किस्म-114 के रेटों में बढ़ोतरी करके किसानों से लूट की जा रही है। स्टोरों पर 47 रुपए प्रति किलो बिकने वाला बीज ₹80 और 90 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। किसान गुरसाहिब सिंह की शिकायत पर खेतीबाड़ी विभाग के एडीओ गुरदीप सिंह ने बिधीचंद खेती स्टोर ब्लेहर रोड भिखीविंड और खुल्लर ब्रदर्स खेती स्टोर खेमकरण रोड भिखीविंड और खुल्लर खेती स्टोर भिखीविंड पर चेकिंग की।

बीज स्टोर मालिक मौके पर पक्के बिल पेश नहीं कर पाए, जबकि विभाग ने बीजों के सैंपल ले लिए हैं। किसानों का आराेप है कि स्टोर मालिक बिल देने से इनकार कर देते हैं। एडीओ ने सैंपलों की रिपाेर्ट आने तक स्टोरों की सेल बंद कर दी है और अगली कार्रवाई शुरू है। किसान गुरसाहिब सिंह ने बताया कि खेमकरण और पट्टी में बीज का रेट क्रमवार 55, 47 और 60 रुपए प्रति किलो है, जबकि भिखीविंड में 80 से 90 रुपए प्रति किलो है।

बिधिचंद खेती स्टोर की ओर से 7-8 किसानों से ज्यादा लिए पैसे वापस करवाए गए। थाना प्रमुख भिखीविंड गुरचरण सिंह ने कहा कि धान के बीज का बढ़ा रेट लेने और पक्का बिल न मिलने की शिकायतें आई हैं। उन्होंने कहा कि पक्का बिल न देने वाले खेती स्टोरों के खिलाफ पर्चे दर्ज किए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Checking at 3 seed stores in Bhikhiwind, the owner could not show the pucca bill




3

राजस्थान से आए परिवार की 8 वर्षीय बच्ची समेत 3 लोग कोरोना पॉजिटिव

जिले में बुधवार को एक 8 वर्षीय बच्ची समेत 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 39 तक पहुंच गई है। डीसी बी श्रीनिवासन ने बताया कि भेजे गए 233 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 230 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बच्ची के अलावा कोरोना पॉजिटिव दो अन्य लोगों में जैसलमेर से आया मजदूर और एक पुलिसकर्मी शामिल है जो कोटा से छात्रों को लाने के लिए गया था। बुधवार को 87 कोरोना संदिग्ध मरीजों सैंपल लिए गए हैं। जिस बच्ची की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह राजस्थान से संबंधित है व मजदूरी के लिए बठिंडा में दाखिल हुए थे, जिस दिन उक्त परिवार बठिंडा में दाखिल हुआ था, उसी दिन से उन्हें एकांतवास में रखा गया था।

पॉजिटिव आई बच्ची को डाक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करवाया गया है। जिनका 8 दिन बाद फिर से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। केंद्र सरकार की 4 मई से शराब के ठेके खोलने की इजाजत के आधार पर बठिंडा जिला प्रशासन ने 7 मई से शराब के ठेके खोलने की मंजूरी दी है। निर्धारित शर्तों के आधार पर शराब ठेके सुबह 7 से 11 बजे तक खोले जाएंगे। शराब ठेकेदार अपनी ठेके में कार्यरत मुलाजिमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। वहीं दुकान के बाहर 5 से ज्यादा लोग एक समय में इकट्ठा नहीं होने दिए जाएंगे।

माता-पिता नेगेटिव बच्ची पॉजिटिव

चर्चा यह भी है कि पॉजिटिव आई बच्ची कुछ दिन पहले अपने माता-पिता के साथ नादेड़ साहिब दर्शन करने के लिए गई थी। बच्ची के माता-पिता की रिपोर्ट नेगेटिव मिली लेकिन 8 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सेहत विभाग का कहना है कि बच्ची व उसके परिजन को पहले ही गोनियाना सरकारी अस्पताल में एकांतवास में रखा गया है। फिलहाल अब तक जिले में कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या 37 तक पहुंच गई है।

बाहरी राज्यों से आए मजदूरों को किया जा रहा क्वारंटाइन

राजस्थान से लाकर 485 मजदूरों को तलवंडी साबो के अलग अलग स्थानों पर एकांतवास किया गया है। एसएमओ डाॅ. गुरजीत सिंह ने बताया कि कोरोना पीड़ित बच्ची क्योंकि छोटी है इसलिए उसको उसकी मां समेत आइसोलेशन केंद्र घुद्दा जबकि पीड़ित के बाकी पांच पारिवारिक सदस्यों को अलग एकांतवास केंद्र बठिंडा भेज दिया गया है। उन्हाेंने कहा कि भाई मनी सिंह सरा में कुल 246 मजदूर एकांतवास हैं जिनमें से 87 की रिपोर्ट नेगेटिव और एक बच्ची पॉजिटिव आई है जबकि माता साहिब कौर गर्ल्स काॅलेज वाले 98 मजदूरों में से 93 नेगेटिव है।

बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों तथा कंबाइन चालकाें काे आज सेहत विभाग संगत की ओर से इलाके के अलग अलग गांवों में क्वारंटाइन कर दिया है। संगत ब्लाॅक के गांव जंगीराना में 21, रायके खुर्द में 6, पक्का कलां में 3 तथा मानवाला में 4 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। डूमवाली बैरियर के माध्यम से कुछ और बाहरी राज्यों से आने वाले लोग चोरी छिपे विभिन्न गांवों में दाखिल हो चुके हैं जिनकी जांच पड़ताल के लिए पंजाब पुलिस का खुफिया विंग जांच में जुट गया है। आशंका है कि बाहरी राज्यों से आने वाले ऐसे लोगों की संख्या बढ़ सकती है।

मानसा के गांव बुर्जराठी, जगतगढ़ बांदरा किए सील

बुधवार काे ब्लॉक ख्याला कलां के 52 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। श्री हजूर साहब से आए करीब दो दर्जन लोगों के अलावा राजस्थान से लौटे जिले की तीनों सब डिवीजनों के 40 लोगों को बुढलाडा की आईटीआई व मानसा के डेरा राधा स्वामी के अलावा कालेजों में एकांतवास रखा है। गांवों बुर्जराठी और जगतगढ़ बांदरा को सील कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 people, including an 8-year-old girl from a family from Rajasthan, are corona positive




3

एलोकेशन के 43 दिन बाद शुरू हुआ वितरण, डिपुओं पर गरीबों को बांटा जा रहा फंगस लगा खराब गेहूं

लॉकडाउन से रोजी-रोटी को मोहताज लोगों के लिए केंद्र सरकार की घोषणा के 43 दिन बाद गरीब कल्याण अन्न योजना के गेहूं का वितरण शुरू हुआ लेकिन अफसोस कि राशन डिपुओं पर दिया जाने वाला यह गेहूं फंगस लगा है और गेहूं के दाने काले हैं। यह गेहूं राशन डिपुओं पर खाकी बोरियों में से लाभपात्रियों को 15-15 किलो के हिसाब से तोलकर बांटा जा रहा है और लोगों को अपनी बोरियां लाने की हिदायत है। ऐसे में बोरियां खुलते ही भयंकर बदबू वाला गेहूं देखकर राशन लेने पहुंच रहे लोग खुद को जलील महसूस कर रहे हैं।

हालांकि केंद्र सरकार की ओर से गरीब कल्याण अन्न योजना के अधीन सफेद रंग की 50 किलो बोरी में गेहूं भेजा जा रहा है, जिसकी सप्लाई नेफेड कर रहा है। तीन महीने का गेहूं के अनुपात में प्रति लाभपात्री को 15 किलो कनक व 3 किलो दाल बांटी जा रही है।हालांकि अभी कुछेक डिपुओं पर ही राहत राशन का आबंटन शुरू हुआ है। सुर्खपीर रोड दो नंबर खाल के पास रहने वाले कोरी राम को 90 किलो कनक मिली जोकि बेहद घटिया क्वालिटी की थी।एतराज जताने पर डिपो संचालक बोले कि सरकार ने भेजी है, वो कौन सा अपने घर से लाया है। अब परिवार का पेट पालने के लिए यही कनक ले जानी पड़ी।

लोग बोले - गेहूं पशुओं के लायक भी नहीं, डिपो संचालक ने कहा- धोने से ठीक हो जाएगा

बुधवार को सराभा नगर के एक डिपो पर दोपहर के समय राशन वितरण के समय सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। पंजाब सरकार की बोरियां खोली तो फफूंद (फंगस) लगी काली कनक देखकर लोग स्तब्ध रह गए। लोगों ने कहा कि यह पशुओं के खाने के लायक भी नहीं है, इस पर डिपो संचालक बोला कि इस कनक से कुछ नहीं होता, इसे धोने से साफ हो जाएगी।

राशन वितरण में भी लाभपात्रियों से धोखा

कम बांटी जा रही दाल | कई डिपो पर कनक परिवार के सदस्यों की संख्या से कम दी जा रही है तो कहीं दाल निर्धारित से कम बांटी जा रही है। पटियाला फाटक 100 फुटी रोड पर स्थित डिपो संचालक ने भी लाभपात्रियों को उनके हिस्से की 3 किलो की बजाय 2-2 किलो दाल ही बांटी। अनेक लाभपात्री तो चुपचाप जो मिला उसी पर सब्र करके चले गए लेकिन कुछ लोगों ने एतराज उठाया। मामला कांग्रेस नेताओं के कानों तक पहुंचने व मीडिया में आने पर किरकिरी होने के डर से बिचौलियों ने 9 लोगों को बकाया 1-1 किलो दाल दे दी।

नाम काटा, नहीं मिला राशन| हंस नगर मेन रोड अरोमा पैलेस के समीप रहने वाले रिक्शा चालक राजिंदर सिंह का कार्ड सोढी का डिपो बंद होने पर प्रताप नगर गली नंबर 5 डाकखाने के पास वाले डिपो पर लगा दिया। कार्ड में 5 मेंबर दर्ज है लेकिन डिपो की पर्ची के अनुसार उसकी पत्नी व बेटा-बेटी समेत 3 सदस्यों का नाम काट दिया। उसे 1 बजे तक बिठाकर भी राशन नहीं दिया। बुधवार को सुबह 10.30 बजे जाने पर डिपो वाले ने राशन नहीं दिया। राजिंदर का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें पंजाब सरकार वाला राशन नहीं मिला।

कांग्रेस पार्षद ने भी लगाए भेदभाव करने के आरोप
वार्ड नंबर 20 के कांग्रेस पार्षद राजा सिंह ने ही राहत राशन आबंटन में भेदभाव के आरोप लगाए हैं। राजा एमसी का कहना है कि कांग्रेस नेताओं की शह पर अपने चहेतों को ही राशन बांटा जा रहा है। उनके वार्ड में आटा दाल के 250 कार्ड काट दिए गए, जरूरतमंद परिवार दो-दो साल से सरकारी राशन लेने को तरस रहे हैं और उन्हें तो किसी तरह की राशन की मदद नहीं मिलने से भूखों मरने की नौबत आ गई है।

अधिकारीने कहा - जांच करवाई जाएगी

सरकारी गोदामों से दो सीजन पुराना ही राशन डिपुओं पर सप्लाई किया गया है, इसमें खराब होने अथवा फंगस लगे होने की तो शिकायत नहीं होनी चाहिए। डिपो पर ऐसा काला फंगस लगा गेहूं सप्लाई के मामले की इंक्वायरी करवाई जाएगी। वहीं राशन डिपो संचालक की ओर से लाभपात्रियों से धोखाधड़ी के मामले की जांच करके उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।मनदीप सिंह, डीएफएससी बठिंडा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distribution started 43 days after allocation, poor wheat being distributed to the poor at depots




3

16 लोग कश्मीर रवाना, अब तक 403 लोग अन्य राज्यों में भेजे गए

जिला प्रशासन ने बाहर के राज्यों व जिलो में मौजूद व्यक्तियों को उनके घर भेजने की पहल के तहत बुधवार को 16 अन्य व्यक्तियों को जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया। इस मौके पर एसडीएम जगदीश सिंह जौहल ने बताया कि यह व्यक्ति रमजान का महीना होने के कारण अपने घर जाने के इच्छुक थे। उनके लिए जिला प्रशासन तक पहुंच करने पर डीसी विनय बुबलानी ने उनके अपने पैतृक राज्य जाने के लिए बस का प्रबंध करवाया। जौहल ने बताया कि अब तक जिले में से 403 व्यक्तियों को कश्मीर भेजा जा चुका है, जिनमें से 88 बंगा से और 106 बलाचौर से शामिल हैं।
इन व्यक्तियों द्वारा रमजान महीने अपने घरों को भेजे जाने के लिए प्रशासन का विशेष आभार जताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
16 people left for Kashmir, 403 people have been sent to other states so far




3

फिरोजपुर में 1230 लोगों के सैंपल में 736 और मुक्तसर में 1159 में से 666 की रिपोर्ट निगेटिव

जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बाहरी राज्यों से आए लोगों के रोजाना सैंपल लिए जा रहे हैं। जिसके तहत फिरोजपुर जिले में अब तक 1230 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 736 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुक्तसर जिले में अब तक 1159 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 666 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 66 लोगों पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आने वाले मरीजों को जिले के सिविल अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया है।
जानकारी देते हुए डीसी फिरोजपुर कुलवंत सिंह ने बताया कि बुधवार को 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं अभी 447 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है और सेहत विभाग के अधिकारियों की लैब रिपोर्ट की कार्रवाई को तेज करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। फिरोजपुर में बड़ी तादाद में दूसरे राज्यों से लोग वापस फिरोजपुर लौटे हैं, जिन्हें प्रशासन की तरफ से स्थापित किए गए विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा गया है। यहां इन सभी लोगों की सैंपलिंग की जा रही है, साथ ही इनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, उन्हें सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए शिफ्ट किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. नवदीप सिंह ने बताया कि जिले में इस वक्त कुल 42 एक्टिव केस हैं, इसके अलावा 6 संदिग्ध मरीजों का भी इलाज चल रहा है, जिनके सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी मरीज डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं और उन्हें बढ़िया इलाज मुहैया करवाया जा रहा है।

22 लोगों के लिए सैंपल

डीसी कुलवंत सिंह, सिविल सर्जन फिरोजपुर डॉ. नवदीप सिंह के दिशा निर्देशों पर डॉ. हुस्नपाल की रहनुमाई हेठ सीएचसी गुरु हरसहाए की टीम द्वारा 1 गर्भवती महिला, तलजापुर महाराष्ट्र से आए 10 और राजस्थान से आए 11 व्यक्तियों के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोहनगढ़ में क्वारेंटाइन किया गया।

डीसी का निर्देश

प्रदेश सरकार की ओर से जारी निर्देशों के बाद जिला उपायुक्त की ओर फिरोजपुर में शराब के ठेके सुबह 9 से 1 बजे तक खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक ठेका संचालक डिलीवरी ब्वाय के जरिये होम डिलीवरी करवा सकेंगे।

मुक्तसर में क्वारेंटाइन किया गया संक्रमित व्यक्ति सेंटर से भागा, पुलिस ने तरनतारन से किया गिरफ्तार

कोरोना सैंपल पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को फरार हुए युवक काे मुक्तसर पुलिस ने जिला तरनतारन के हरीके पत्तन से आधी रात को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को आई 15 पॉजिटिव रिपोर्टों में एक रिपोर्ट मुक्तसर के बठिंडा रोड पर रहने वाले 19 वर्षीय युवक की भी पॉजिटिव आई थी। पॉजिटिव रिपोर्ट का पता चलते ही उक्त युवक घर से फरार हो गया था। युवक ने घर से फरार होते ही अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया।

एसएसपी राजबचन सिंह संधू ने बताया कि उक्त युवक के फरार होने का पता चलते ही पुलिस ने उसकी तलाश विभिन्न टीमें बनाकर शुरू कर दी, परंतु उक्त युवक द्वारा अपना फोन बंद करने के बाद उसे ट्रेस करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन कड़ी मुश्क्कत के बाद उक्त युवक को जिला तरनतारन से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि उक्त युवक मुक्तसर से भागकर सबसे पहले अपने पैतृक गांव मुक्तसर नजदीकी गांव खोखर में गया और वहां से वह अमृतसर अपने मामा के पास जाने के लिए चल पढ़ा। पुलिस की टीमें उक्त नौजवान की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी, दूसरे जिले की पुलिस काे इसकी सूचना दे दी गई थी।

युवक ने आधी रात को जिला तरनतारन के कस्बा हरीके पत्तन में अपना मोबाइल ऑन किया तो पहले से ही मुक्तसर पुलिस की आईटी विंग की टीम जो उसे ट्रेस कर रही थी के पास उक्त युवक की लोकेशन आ गई। पुलिस ने गिरफ्तार कर कोविड-19 अस्पताल मुक्तसर में भेज दिया। युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

अब शराब की होगी होम डिलिवरी

चालीस मुक्तों के शहर में जहां पहले शराब पवित्र हद्द से बाहरले ठेकों से मिली थी, वहीं अब करोना महामारी के दौरान सरकार की नई नीति के अनुसार शराब ठेकों से नहीं बल्कि घर घर सप्लाई हुआ करेगी। आबकारी व कर कमिशनर पंजाब द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार शराब की होम डिलिवरी करवाने के लिए डिलिवरी ब्वाए लाए जाएंगे। इन डिलिवरी ब्वाएज को सहायक आबकारी व कर कमिशनर पास जारी करेगा।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Ferozepur, the report of 736 out of a sample of 1230 people and 666 out of 1159 in Muktsar is negative.




3

शेड्यूल : रोजाना जरूरत वाले सामान की दुकानें सप्ताह में 5 दिन और अन्य 3 दिन खुलेंगी, लेकिन नहीं मान रहे दुकानदार, पुलिस की फटकार के बाद बंद की

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रदेश में जारी कर्फ्यू के बीच सरकार की ओर से ढील देते हुए बाजारों में दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया गया जिसके चलते जिले में बुधवार को सुबह 9 से 1 बजे तक दुकानें खुली। दुकानों के खुलते ही बाजारों में लोगों की भीड़ लग गई। सड़काें पर वाहनाें की संख्या भी बढ़ गई। जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न दुकानों को तीन श्रेणियों में बांटकर खाेलने के लिए कहा गया है, जिसमें रोजमर्रा की जरूरत वाले सामान की दुकानों को सप्ताह में 5 दिन तो अन्य दुकानों को सप्ताह में अलग-अलग 3-3 दिन खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

मगर बुधवार को छावनी व शहर में प्रशासन की अादेशाें का पालन नहीं हुअा अाैर हर चीजाें की दुकानें खुली मिलीं। जिन दुकानों को मंगलवार, वीरवार व शनिवार को खोलने के निर्देश दिए गए थे बुधवार को उन दुकानदारों ने भी दुकानें खोली तो वहीं प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के लिए दुकानों के बाहर गोल घेरे बनाने के निर्देश दिए थे बहुत से दुकानदारों की ओर से उनका भी पालन नहीं किया गया। अगर यही हाल रहा अाैर प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो जिले में कोरोना के केस बढ़ने में ज्यादा देर नहीं लगेगी।
सरकार की ओर से कर्फ्यू में ढील देते हुए बीते दिनों सुबह 7 से 11 बजे तक दुकानें खोलने के निर्देश दिए थे मगर विचार विमर्श के बाद समय में बदलाव करते हुए बाजारों को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया। जिला प्रशासन की ओर से सरकार के निर्देशानुसार दुकानदारों को विभिन्न शर्तों के तहत दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए।

बाजारों में दुकानें खुलने के बाद पुलिस प्रशासन के लिए भी बाजारों में लोगों को कंट्रोल करने में कड़ी मशक्त करनी पड़ रही है। बहुत से दुकानदार तय किए गए शेड्यूल को तोड़कर अपनी दुकानें खोल रहे हैं जिससे पुलिस को परेशानी उठानी पड़ रही है। अभी तक प्रशासन की ओर से बनाए गए शेड्यूल के अनुसार दुकान न खोलकर मर्जी से दुकान खोलने पर किसी प्रकार के एक्शन का कोई प्लान तैयार नहीं किया गया है।

शेड्यूल के मुताबिक नहीं खुली दुकानें तो होगी कार्रवाई

सप्ताह में 5 दिन खुलने वाली दुकानें
ग्रोसरी स्टोर, करियाना स्टाेर, मेडिकल फार्मेसी (केमिस्ट शॉप), मिल्क बूथ, स्वीट्स शॉप, टी स्टॉल, जूस शॉप, बेकरी शॉप, मीट एवं पॉलिट्री शॉ, सीमेंट एवं बजरी शॉप, बीज, फर्टिलाईजर एवं पेस्टिसाइड्स शॉप, कंफेक्शनरी शॉप व कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी से संबंधित दुकानें सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वीरवार व शुक्रवार को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी।

बाजार का कैलेंडर
सोम, बुध व शुक्र को खुलने वाली दुकानें
सेनेटरी शॉप, हार्डवेयर एवं प्लाइवुड शॉप, मार्बल शॉप, पीवीसी ग्लासवेयर, इलेक्ट्राॅनिक्स शॉप, टॉयर शॉप, साइकिल स्टोर, ऑटोमोबाइल शाॅप, पंप सेट व सभी प्रकार के मैकेनिक एवं रिपेयरिंग शॉॅप तीन दिन सुबह 7 से 3 बजे तक खुलेंगी।

मंगल, वीर व शनिवार को ये दुकानें खुलेंगी
आॅप्टिकल एवं वॉच शॉप, जनरल स्टोर, जनरल प्रोविजन स्टोर, स्टेशनरी शॉप, फोटो स्टेट शॉप, क्लॉथ मर्चेंट एवं टेलर शॉप, रेडिमेड गारमेंटस शॉप, शूज एवं लेदर शॉप, ज्वैलर्स शॉप, ड्राई क्लीनिर शॉप, डाइनिंग शॉप, मोबाईल स्टोर व रिपेयरिंग शॉप, स्पोर्टस गुड्स शॉप, बर्तन स्टोर, क्रोकरी शॉप, प्लास्टिक गुड्स शॉप, गिफ्ट हाऊस व फ्लावर डेकोरेशन शॉप सप्ताह में तीन सुबह 7 से 3 बजे तक खुलेंगी।

दुकानों पर हो ये सुविधाएं

दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अपनी दुकान के बाहर सफेद रंग के गोले बनाएगा ताकि स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों के अनुसार 2 व्यक्तियों के बीच कम से कम 2 मी. की दूरी बनी रहे।
सभी दुकानदार व दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करेंगें व समय-समय पर कोविड-19 संबंधी प्राप्त होने वाली हिदायतों का पालन करेंगें।
कंटेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी अगर कोई कंटेनमेंट जोन में दुकान खोलता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ग्राहकों से अपील

प्रशासन ने ग्राहकों से अपील की है कि यदि वह कोई सामान खरीदने आ रहे हैं तो पैदल आएं ह्वीकल से न आएं, अन्यथा व्हीकल जब्त कर लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Schedule: Shops of daily necessities will open 5 days a week and other 3 days, but shopkeepers do not believe, closed after police reprimand




3

सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें और शराब के ठेके

सरकार ने जरूरी सामान की खरीदारी करने के लिए लाेगाें काे बड़ी राहत देते हुए कर्फ्यू के दौरान अब 8 घंटे दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है। ऐसे में दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी। बुधवार को सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन की ओर से इसका ऐलान किया गया है। इससे पहले इन दुकानों की टाइमिंग सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक थी। अब समय में बदलाव के बाद लोगों में उम्मीद जगी है कि 45 दिन बाद वीरवार से ठेके खुलेंगे और मयखाने गुलजार हो जाएंगे।हालांकि शहर के 132 कंटेनमेंट एरिया में कोई भी जरूरी सामान की दुकान और शराब के ठेकों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।


इस बारे डीसी वीके शर्मा का कहना है कि सरकार ने नोटीफिकेशन तो जारी कर दी है, इसलिए आदेशों के अनुपालन में जरूरी सामान और ठेके खोलने के लिए 4 घंटे का समय बढ़ा दिया गया। हालांकि डीसी ने बताया कि शहर में जितने भी कंटेंटमेंट एरिया है वहां पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी गई है। शहरवासियों की परेशानियों को देखते हुए यह छूट उन्हीं इलाकों में दी गई है, जहां पर पहले से ही जरूरी सामान की दुकानें खुल रही है। उधर, शहर में अभी तक शराब के 29 ग्रुप ही बिक सके हैं और जबकि 18 ग्रुप बिकने के लिए पेंडिंग हैं। नया नोटिफिकेशन जारी होते ठेके खोलने के लिए दुकानदाराें ने पूरी तैयारी कर ली है।

सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना जरूरी
जरूरी सामान की दुकानें केवल गली मोहल्ले या फिर एलोन स्टैंड यानी जिस के आसपास कोई दूसरी दुकान न हो, वहीं खुलेगी। इसके अलावा कंटेनमेंट एरिया की 3 किलोमीटर दायरे में आने वाली कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी। ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और सैनिटाइजर जैसी सुविधाएं होने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। डीसी का कहना है कि यदि किसी भी दुकान में संक्रमण रोकने के लिए जारी की एडवाइजरी नहीं मानी गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ठेकेदारों के दबाव में प्रशासन ने लिया निर्णय
शराब के ठेके खोलने को लेकर बुधवार देर शाम तक ठेकेदारों में असमंजस की स्थिति रही। कारण- सरकार ने पहले जो आदेश जारी किया था, उसमें ठेके सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक खोलने और 2 से 5 बजे तक शराब की होम डिलीवरी करने के आदेश दिए गए थे। बताया जा रहा है कि टाइमिंग को लेकर ठेकेदारों ने जिला प्रशासन पर दबाव बनाया और कहा कि ठेके 4 घंटे खोलने से अच्छा बंद ही रखे जाएं। आखिर ठेके 8 घंटे खोलने की परमिशन दे दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Essential goods shops and liquor contracts will open from 7 am to 3 pm




3

फिरोजपुर में 1230 में से 736 की रिपोर्ट निगेटिव, मुक्तसर में 1159 में से 666 की

जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बाहरी राज्यों से आए लोगों के रोजाना सैंपल लिए जा रहे हैं। जिसके तहत फिरोजपुर जिले में अब तक 1230 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 736 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुक्तसर जिले में अब तक 1159 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 666 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 66 लोगों पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आने वाले मरीजों को जिले के सिविल अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया है।
जानकारी देते हुए डीसी फिरोजपुर कुलवंत सिंह ने बताया कि बुधवार को 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं अभी 447 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है और सेहत विभाग के अधिकारियों की लैब रिपोर्ट की कार्रवाई को तेज करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। फिरोजपुर में बड़ी तादाद में दूसरे राज्यों से लोग वापस फिरोजपुर लौटे हैं, जिन्हें प्रशासन की तरफ से स्थापित किए गए विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा गया है। यहां इन सभी लोगों की सैंपलिंग की जा रही है, साथ ही इनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, उन्हें सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए शिफ्ट किया जा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ. नवदीप सिंह ने बताया कि जिले में इस वक्त कुल 42 एक्टिव केस हैं, इसके अलावा 6 संदिग्ध मरीजों का भी इलाज चल रहा है, जिनके सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी मरीज डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं और उन्हें बढ़िया इलाज मुहैया करवाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

पंजाब विश्वविद्यालय में युवा कवयित्रियों की राष्ट्रीय वेब काव्य गोष्ठी शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे होगी

पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के ‘कही अनकही विचार मंच’ की ओर से शुक्रवार 8 मई को राष्ट्रीय वेब काव्य गोष्ठी ‘मेरी आवाज सुनो‘ का आयोजन किया जाएगा।
विभागाध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे से आरम्भ होने वाली इस गोष्ठी में विशेष रूप से देश के विभिन्न हिस्सों की युवा कवयित्रियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें आगरा से नेहा त्यागी, नागपुर से हर्षिता पंचारिया, पिंजौर से नेहा गुलाटी, मुम्बई से सुप्रिया मिश्र एवं कोलकाता से मधुरिमा शामिल हैं। काव्य गोष्ठी का संचालन विभाग का विद्यार्थी मयंक करेगा। हिंदी विभाग की तरफ से लॉकडाउन के बावजूद हर शुक्रवार को निरंतर ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और यह गोष्ठी उसी की कड़ी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो




3

लाइफ सेवर सोसायटी बीते 2 माह से जरूरतमंदों को वितरित कर रही खाना, 300 लाेगाें को वितरित किया सूखा राशन

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर प्रदेशभर में जारी कर्फ्यू के बीच कोई भूखा न सोए के उद्देश्य से विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं की ओर से लंगर व राशन वितरित कर समाजसेवा की गई। इसी कड़ी में मल्लांवाला खास की लाईफ सेवर वेल्फेयर सोसायटी की ओर से बीते करीब 2 माह से लंगर सेवा की जा रही है तो वहीं सूखे राशन की 300 किट भी जरूरतमंदों को वितरित की गई।
इस बारे जानकारी देते हुए सोसायटी के चेयरमैन मनप्रीत सिंह ने बताया कि संस्था की ओर से बीते करीब 2 माह सेलगातार जरूरतमंदों तक लंगर पहुंचाने के लिए सेवा की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सोसायटी के सदस्य हाथों में दस्ताने व मुंह पर मास्क लगाकर लंगर पैक करते हैं व सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 11 बजे कस्बे में रेलवे लाईन के आसपास व झुग्गियों में रहने वालेजरूरतमंदों को राशन वितरित किया जा रहा है।

इसके अलावा 300 जरूरतमंदों को सूखे राशन की किट भी वितरित की गई है। वहीं सोसायटी के प्रधान ने बताया कि इसके साथ ही सोसायटी की ओर से करीब 300 सैनिटाईजर व मास्क भी वितरित किए जा चुके हैं। सोसायटी के सदस्य सुबह सवेरे एरिया में जाकर जरूरतमंदों का चयन करते हैं व उसके बाद उन तक लंगर पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान करीब 15 नौजवान लगातार इस सेवा कार्य में जुटे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Life Saver Society has been distributing food to the needy for the last 2 months, 300 will be distributed dry ration




3

मयंक फाउंडेशन नेे फायर फाइटर्स का किया सम्मान, संस्था ने अब तक 1500 परिवारों को सूखा राशन व 31025 लोगों काे दिया पका भाेजन

अंतर्राष्ट्रीय फायर फाइटर दिवस के उपलक्ष्य में फायर फाइटर्स का हौसला बढ़ाने के लिए मयंक फाउंडेशन ने फायर ब्रिगेड के दफ्तर, नगर कौंसिल फिरोजपुर में उनकाे उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर परिमंदर सिंह ईअाे, सुखपाल सिंह सैनेटरी इंस्पेक्टर, गुरिंदर सिंह सैनेटरी इंस्पेक्टर, छिंदरपाल सिंह एसएफओ, विजय कुमार लीडिंग फायर मेन, सुखदेव सिंह, गगनदीप सिंह, परमिंदर सिंह फायरमैन, जसविंदर सिंह, सनी शर्मा, जोबनप्रीत सिंह और अन्य लोग उपस्थित थे।

मयंक फाउंडेशन की तरफ से दीपक शर्मा ने फायर फाइटर्स की तरफ से किए जाते कामों की प्रशंसा की और जनता की जान माल की रक्षा समय से करने के लिए उनका धन्यवाद किया। ईओ द्वारा मयंक फाउंडेशन को सम्मान के लिए धन्यवाद किया और कहा कि इससे लोगों का उनके प्रति विश्वास और बढ़ेगा। इस अवसर पर फायर फाइटर की पूरी टीम हाजिर थी। मयंक फाउंडेशन ने इससे पहले भी कोरोना महामारी के इस काल में पिछले लगभग डेढ़ महीने से अहम रोल निभा रही है। इसमें सफाई सेवकों व पुलिस कर्मियों का भी सम्मान किया जा चुका है।

सदस्यों द्वारा डीसी को 20 पीपीई किट्स, 100 सैनिटाइजर भेंट किए गए ताकि ये जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा सके। दीपक ग्रोवर, राकेश कुमार डॉ. तनजीत बेदी ने बताया कि फाउंडेशन के वालंटियर द्वारा डेढ़ माह से जरूरतमंदों की सहायता हेतु विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रशासन को उनके द्वारा उत्तम क्वालिटी के मास्क भी भेंट किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अभी तक 1500 से ज्यादा परिवारों को सूखा राशन देने के अलावा 31025 लोगों तक पका हुआ भोजन, कम्युनिटी किचन के माध्यम से मुहैया करवाया जा चुका है।

विपुल नारंग ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग में मयंक फाउंडेशन द्वारा अहम योगदान अदा किया जा रहा है। इस कार्य में कमल शर्मा, दीपक ग्रोवर, विपुल नारंग, सुबोध कक्कड़, प्रिंसिपल संजीव टंडन, गजलप्रीत सिंह, दविंद्र नाथ, कमल शर्मा, विकास गुप्ता, अमित अरोड़ा, मनोज गुप्ता, अश्वनी शर्मा, मितुल भंडारी, विपिन कुमार, हरिंदर भुल्लर, पंडित अंशु देवगन, आकाश, दीपक गुप्ता, गुरप्रीत, तरसेम, गुरजीत सिंह, स्वीटन अरोड़ा, चरणजीत सिंह, सनी होंडा द्वारा भी अहम योगदान दिया जा रहा है।

पीसीआर महिला मुलाजिमाें ने बाजार में बिना मास्क घूम रहे लाेगाें काे बांटे मास्क

कोरोनावायरस के फैलने से बचाव की खातिर जिला मुक्तसर में जारी कर्फ्यू के दौरान पंजाब पुलिस के पीसीआर की महिला कांस्टेंबलों की ओर से भी अपनी ड्यूटी निभाते हुए बिना मॉस्क घूमते लोगों को मास्क पहनाकर उन्हें कोरोनावायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गिद्दड़बाहा में पीसीआर की कुल आठ महिला कर्मियों में से पांच की तैनाती की गई है, जोकि इलाके में विभिन्न नाकों पर तैनात है। जिसके दौरान प्रत्येक असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ-साथ पीसीआर महिला पुलिसकर्मियों की ओर से ड्यूटी के साथ सेवा भी निभाई जा रही है।

जिसके तहत उनकी ओर से कामकाज की खातिर आने वाली बुजुर्ग महिलाओं को स्कूटी के जरिए उनकी मंजिल तक छोड़ा जाता है। इस संबंध में पीसीआर कास्टेबल लवप्रीत कौर चहल ने बताया कि उनकी ओर से बुजुर्ग औरतें जो चलने फिरने में असमर्थ हैं की सहायता अपने स्तर पर की जाती है। उन्होंने बताया कि पीसीआर स्कूटी के लिए उन्हें सरकारी तौर पर भी तेल मिलता है,जबकि इस सेवा भावना के लिए उनकी ओर से जरूरत पड़ने पर अपनी जेब से भी तेल डलवाया जाता है। इस दौरान बुजुर्गों की सेवा के बदले उनसे मिले आर्शीवाद से उनका हौंसला और ज्यादा बढ़ जाता है। इसके अलावा उनकी ओर से दोपहिया वाहनों की चेकिंग के दौरान बिना मास्क के घरों से निकले लोगों को मास्क वितरित किए जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mayank Foundation has honored fire fighters, the organization has so far given dry ration to 1500 families and cooked 2,325 people.




3

नायकू के करीबी आतंकी हिलाल के 2 साथी अमृतसर में गिरफ्तार, ‌32 लाख मिले

कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के मारे गए कमांडर रियाज अहमद नायकू के करीबी हिलाल अहमद वागे के 2 साथियों को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। बुधवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है। गौर है कि हिलाल को पंजाब पुलिस ने 25 अप्रैल को अमृतसर से ही गिरफ्तार किया था, जहां वह नायकू के निर्देश पर पैसे लेने आया था। गिरफ्तार दोनों भाइयों की पहचान बिक्रम सिंह उर्फ विक्की और मनिन्दर सिंह उर्फ मनी निवासी गुरु अमरदास ऐवन्यू, अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास 1 किलो हेरोइन और 32 लाख रुपए की भारतीय करंसी बरामद की है। इसमें से 20 लाख इनके पास से गिरफ्तारी के समय व 12 लाख बाद में उनके घरों से बरामद किए गए हैं।

बिक्रम ने ही दिए थे हिलाल को रुपए
पुलिस के अनुसार बिक्रम वह शख्स था जो उस दिन स्कूटी पर 29 लाख हिलाल को देने आया था, जिस दिन हिलाल को अरेस्ट किया था। बिक्रम यह पैसे रंजीत सिंह, इकबाल सिंह और सरवन सिंह के निर्देश पर देने आया था। पूछताछ में पता चला है कि बिक्रम, मनिंदर, उनके रिश्ते में भाई रंजीत, इकबाल व सरवन सीमा पार से तस्करी कर नशा व हथियार का सौदा करते हैं।

इधर, नायकू के मारे जाने के बाद पुलवामा में पथराव, कई जगह कर्फ्यू और इंटरनेट बंद

श्रीनगर | सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने के बाद उसके गृहनगर पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में पथराव की कई घटनाएं हुई। इस कारण कश्मीर के कई हिस्सों में ऐहतियातन कर्फ्यू लगाना पड़ा। कई जगह मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। नायकू के गांव के आसपास के इलाकों में कुछ युवाओं के समूहों ने वीरवार को पथराव किए। पथराव की ऐसी ही घटनाएं बुधवार को भी हुई थीं, जिसमें 16 लोग घायल हो गए थे। घायलों में से चार को गोली लगी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Naiku's close terrorist Hilal's 2 accomplices arrested in Amritsar, ‌ 32 lakh found




3

गिद्दड़बाहा में क्वारेंटाइन किए गए 143 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई निगेटिव, प्रशासन ने बस से भेजा घर

29 अप्रैल को स्थानीय सिविल प्रशासन ने राजस्थान से आए 176 व्यक्तियों को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या), गिद्दड़बाहा में क्वारेंटाइन किया था। इनमें से प्रशासन ने 33 व्यक्तियों को उक्त क्वारेंटाइन सेंटर से शिफ्ट कर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), गिद्दड़बाहा में भेज दिया था। आज इन बाकी बचे 143 व्यक्तियों को ओम प्रकाश एसडीएम गिद्दड़बाहा के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा विभिन्न बसों द्वारा इनके घरों को भेज दिया है, जहां यह व्यक्ति अपने-अपने घरों में क्वारेंटाइन रहेंगे।

इस संबंधी पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए एसडीएम ओम प्रकाश ने बताया कि सरकार से आज प्राप्त हुई नई हिदायतों के अनुसार इन क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करके इन्हें अपने अपने घरों में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इन 143 व्यक्तियों में कोरोना वॉयरस संबंधी कोई भी लक्षण नहीं थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Report of 143 quarantined persons came negative in Giddarbaha, administration sent home by bus




3

मोगा में 11 लाइसेंसधारकों को शराब के ठेके सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खोलने की मंजूरी

पंजाब सरकार के फैसले के बाद जिला मजिस्ट्रेट संदीप हंस ने निर्देश जारी करते जिले की सीमा के अंदर शराब के ठेके सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खोलने के हुक्म जारी किए हैं। परंतु इससे पहले अपनी मांगे सरकार के समक्ष रख चुके शराब ठेकेदारों ने उनकी मांगें अनसुनी कर फैसला लेने से खफा होते वीरवार को भी शराब के ठेकों को बंद रखा। जबकि जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार जिले अधीन 11 लाइसेंस धारकों को अपने शराब के ठेके को खोलने की मंजूरी दी गई है।
इन लाइसेंस धारकों में बलविंदर सिंह मोगा निगम जोन 6, दर्शन सिंह एंड कंपनी मोगा निगम जोन 7 में, स्काई लीकर धर्मकोट ग्रुप नंबर 1 में, अमनदीप कौर गिल कोट इसे खां ग्रुप नंबर 4 में, कंवर अमितोज ट्रेडिंग कंपनी अजीतवाल ग्रुप नंबर 1 में, अरविंद पाल ढोसी अजीतवाल ग्रुप नं. 2 में, स्काई लीकर बधनी कलां ग्रुप नंबर 4 में, स्काई लीकर मोगा रोड बाघापुराना ग्रुप नंबर 1 में, स्काई लीकर सामने बस स्टैंड ग्रुप नंबर 4 में, गुरदीप सिंह बराड़ सामने बस स्टैंड ग्रुप नंबर 4 बाघापुराना में, संकेत ट्रेडर्स एंड एजेंसीज समालसर शामिल हैं।

इन लाइसेंस धारकों अधीन आते ठेकों को कर्फ्यू के दौरान खोलने की मंजूरी दी गई है। यहां यह भी जिक्रयोग्य है कि हुक्म कनटेनमैट जोन में लागू नहीं होंगे। यदि कनटेनमैट में कोई ठेका खुला पाया गया तो उस विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मोगा में नहीं खुला कोई शराब का ठेका

इधर शराब ठेकेदार सुनील ने बताया कि शराब के ठेके खोले जाने से पहले सरकार यह साफ करे कि 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद रहे ठेकों का हिसाब कैसे होगा। इसे क्लियर नहीं किया गया। 1 अप्रैल 2020 से नया फायनेंशियल इयर में भी 38 दिन काम बंद रहा, उसके लास का क्या होगा, सरकार ने क्लियर नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब ठेके लिए गए थे, तो मेरिज पैलेसों में होने वाले शादियों व अन्य फंक्शन को ध्यान में रख कर लिए गए थे। परंतु अब यह नहीं खुलेंगे, बिक्री पर असर होगा, काम में घाटा होगा।

उसकी भरपाई कैसे होगी। अब भी 6 घंटे ठेके खोलने की अनुमति दी गई है और लाइसेंस फीस पूरे दिन की चार्ज की जाएगी। ऐसे में घाटे का काम करने को कोई भी तैयार नहीं होगा। इन सबका सरकार को पहले समाधान करना होगा फिर शराब के ठेके खुलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Approval of opening of liquor contracts to 11 licensees in Moga from 7 am to 3 pm




3

कांग्रेसी सरपंच कत्ल केस मामले में 3 गांव के 14 व्यक्ति नामजद

गांव पसियाना में सरपंची को लेकर मंगलवार देर रात गांव के ही व्यक्तियों ने अपने कुछ सहयोगियों को साथ लेकर कांग्रेसी सरपंच भूपिंदर सिंह उसके रिश्तेदारों का रास्ते में रोककर तेजधार हथियारों से हमला करके जख्मी कर दिया गया था।

जहां भूपिंदर सिंह की इलाज दौरान पीजीआई में मौत हो गई थी। इसके बाद जांच में जुटी थाना पसियाना पुलिस भले ही किसी व्यक्ति को गिरफ्तार तो नहीं कर पाई थी, लेकिन बुधवार को मृतक सरपंच के भाई यादविंदर सिंह की शिकायत पर थाना पुलिस ने आरोपी पंच कृष्ण कुमार, वरिंदर सिंह, मनजीत सिंह, गुरमीत सिंह, कुलविंदर सिंह, लक्खी, मनदीप सिंह, संदीप सिंह, मेशी, जगतार सिंह निवासी गांव पसियाना, प्रीत सैनी, हरेंद्र सिंह निवासी गांव कौरजीवाला, रूपी निवासी धबलान, निंदी निवासी पसियाना के अलावा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बता दें कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के परिवार ने देर शाम थाने के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

समाना में पावरकॉम के दफ्तरों में 33% कर्मचारी के साथ काम शुरू

पावरकॉम के दफ्तरों में 33% कर्मचारियों के साथ कामकाज शुरू हो गया है। एसडीओ समाना रविंद्र सिंह एवं जूनियर इंजीनियर तेजेंद्र पाल ने बताया कि दफ्तरी काम को तेज किया जा रहा है बिजली के बिल भी लेने के लिए रीडिंग ली जाएगी। उसके मुताबिक बिल तैयार होंगे। यदि किसी से ज्यादा बिल लिया जाएगा तो अगले बिजली बिल में उसको माफ कर कम दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Powercom office in Samana starts with 33% employees




3

जिले में 188125 मीट्रिक टन खरीद, 253 करोड़ की अदायगी

जिले की मंडियों में गेहूं की 1,95000 एमटी आमद में से विभिन्न सरकारी एजेंसियों की ओर से 1,88125 एमटी गेहूं की खरीद की गई। डीसी अमृत कौर गिल ने बताया कि खरीद किए गेहूं में से पनग्रेन ने 39,030 एमटी, मार्कफैड ने 49,668 एमटी, पनसप ने 4,52192 एमटी, वेयर हाउस ने 31,251 एमटी, एफसीआई ने 28,565 एमटी और निजी व्यापारियों ने 82 एमटी खरीद किया है। डीसी ने बताया कि विभिन्न खरीद एजेंसियों की ओर से खरीद किए गेहूं तहत अभी तक 253 करोड़ की अदायगी किसानों की जा चुकी है। मौजूदा समय तक विभिन्न एजेंसियों की ओर से 98568 एमटी गेहूं की लिफ्टिंग करवाई जा चुकी है।

मंडियों में से किसानों को अब तक 1151 करोड़ रुपए की अदायगी

जिले की मंडियों में से खरीदी गेहूं के लिए किसानों को अब तक 1151 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है। अब तक गेहूं की 7 लाख 89 हजार 574 मीट्रिक टन आमद हुई है। जबकि 7 लाख 89 हजार 140 मीट्रिक टन खरीद भी हो चुकी है। इसके बिना खरीदी गेहूं की 5 लाख 74 हजार 451 मीट्रिक टन लिफ्टिंग हो चुकी है। आज मंडियों में 12 हजार 641 मीट्रिक टन गेहूं पहुंची और 12 हजार 973 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

सैर कर रहीं 3 महिलाओं पर पलटा ट्रक, मौत

बटाला-गुरदासपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार देर सांय हई एक दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई। नौशहरा मज्जा सिंह की रहने वाली एक की मोहल्ले की तीन महिलाएं इवनिंग वॉक के लिए निकली थी। पीछे से आ रहा बजरी का ओवर लोडेड ट्रक उन पर पलट गया। जानकारी के अनुसार परमजीत कौर (41), सतवंत कौर (43) पत्नी अवतार सिंह, राजवंत कौर कौर (40) पत्नी कंवलजीत सिंह बुधवार शाम घर से गुरुद्वारा में माथा टेकने गई थी और माथा टेकने के बाद हाइवे पर वॉक कर रही थीं।

पीछे से पठानकोट से अमृतसर जा रहे बजरी से लदा ट्रक ठीक उनके उपर पलट गया, इससे तीनों बजरी के ढेर दब गईं। थाना सेखवा के एसएचओ लखविंदर सिंह ने बताया कि शवों को सिविल अस्पताल बटाला में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और ट्रक चालक हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Truck overturned on 3 women walking, death




3

16 श्रद्धालुओं सहित 20 नए कोरोना के केस, 1626 सैंपल में से 1208 निगेटिव, 325 की रिपोर्ट आनी बाकी

जिले में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 109 पर पहुंच गई है, जबकि एक पॉजीटिव पाए गए मरीज की मौत हो चुकी है। वीरवार को 20 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें से 16 श्रद्धालु और 4 अन्य हैं। अब पॉजिटिव श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 99 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना के संदिग्ध मरीजों के 1626 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 1208 निगेटिव पाए गए हैं, जबकि 93 पॉजिटिव हैं। फिलहाल 325 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद ने कहा है कि कोरोना की महामारी से बचाव के लिए सचेत रहने की जरूरत है। कई दिनों से लॉकडाऊन के बाद सरकार ने दुकानें खोलने की छूट दी है। ऐसे में लोगों को इस छूट का गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए। बिना किसी जरूरी काम से घरों के बाहर न निकला जाए। बाजारों में भीड़ न की जाए और एस दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी रखी जाए। उन्होंने लोगों को अपील करते रहा कि वे कोरोना की महामारी को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और सेहत विभाग से सहयोग करें।

सिविल सर्जन ने कहा कि ड्यूटी स्टाफ को भी अपना पूरा ध्यान रखना चाहिए और पूरी सावधानी के साथ काम किया जाए। अगर स्टाफ को किसी भी तरह के किसी सामान की जरूरत है तो उनके ध्यान में लाया जाए ताकि समय पर इसे उपलब्ध कराया जा सके।

कोरोना के संदिग्ध व पॉजिटिव कैदियों के लिए गुरु नानक देव यूनि. के रीजनल कैंपस का हॉस्टल बनाया अस्थायी जेल

कोरोना वायरस बीमारी को लेकर जहां पंजाब सरकार व सभी जिलों के प्रशासन पूरी तनदेही से लगे हुए हैं। वहीं जेल में बंद कैदियों को लेकर भी सरकार ने अलग कदम उठाना शुरू कर दिया है। लुधियाना में जहां महिला कैदी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पठानकोट की जेल को खाली करवा कर वहां महिला जेल बना दी गई है। वहीं अब गुरदासपुर में कोरोना के संदिग्ध व पॉजिटिव कैदियों को रखने के लिए एक अस्थायी जेल तैयार की गई है। हालांकि जिला गुरदासपुर में अभी तक कोई भी कैदी संदिग्ध या पॉजिटिव नहीं है, लेकिन प्रशासन पहले से ही इसके लिए तैयार है।

एहतियात के लिए अस्थायी जेल बनाई है : डीसी

डीसी मुहम्मद इश्फाक ने बताया कि अभी तक जिला गुरदासपुर में कोई भी कैदी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। जिले में कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों में अधिकतर नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालु हैं। लुधियाना में जहां एक महिला कैदी पॉजिटिव रही है। इसके बाद पठानकोट जेल को महिला जेल बना दिया गया है ताकि उक्त महिला व उसके संपर्क में आने वाली महिला कैदियों को वहां रखा जा सके।

इसी तर्ज पर अगर हमारी जेल में कोई कैदी संदिग्ध या पॉजिटिव निकल आता है तो उसे अलग से रखने के लिए यूनिवर्सिटी के रीजनल कैंप में स्थित गर्ल्स हॉस्टल में अस्थाई जेल बनाई गई है। ताकि कोई भी संदिग्ध या पॉजिटिव कैदी जेल में भेजने की बजाए. यहां पर रखा जा सके। इसके चलते वहां पर सभी प्रबंध कर लिए गए हैं और पुलिस व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

तय समय के बाद करियाने की दुकान खोलने पर केस दर्ज

कर्फ्यू नियम की उल्लंघन करने वाले दुकानदार पर थाना दीनानगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। एएसआई मदन गोपाल ने पुलिस पार्टी के साथ तारागढ़ मोड़ पर पाया कि आरोपी अमित कुमार निवासी तारागढ़ मोड़ कर्फ्यू के दौरान निर्धारित समय से परे शाम साढ़े 7 बजे तक अपनी करियाने की दुकान खोलकर बैठा। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर जमानत दे दी है। वहीं तिब्बड़ी कैंट
थाना पुराना शाला ने कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने वाले एक दुकानदार पर केस दर्ज किया है।

एएसआई गुरनाम सिंह ने बताया कि करियाना दुकानदार आरोपी हीरा लाल निवासी जगतपुर खुर्द कर्फ्यू ढील के निर्धारित समय के बाद भी दुकान खोली थी। पुलिस ने देर तक अपनी दुकान खोले रखने के आरोप में केस दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया गया।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
20 new corona cases including 16 devotees, 1208 negative out of 1626 samples, 325 reports are yet to come




3

लिफ्टिंग धीमी : कीरतपुर साहिब मंडी में 14341 क्विंटल और भरतगढ़ में 2450 क्विंटल गेहूं पड़ी

दाना मंडी कीरतपुर साहिब में गेहूं की लिफ्टिंग की समस्या बनी हुई है। जबकि भरतगढ़ की दाना मंडी में गेहूं की चुकाई हो जाने कारण समस्या हल हो रही है। दाना मंडी कीरतपुर साहिब में मार्केट कमेटी द्वारा तैनात किए लेखाकार वरियाम सिंह ने बताया कि मंडी में 6 मई तक कुल 43341 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसमें मार्कफेड द्वारा 25024 क्विंटल व एफसीआई द्वारा 18317 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। जबकि 29000 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है।

इस समय मंडी में 14341 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग होनी बाकी है। जो ट्रक गेहूं लेकर जा रहे है वह आगे लेबर की कमी कारण जल्द खाली नहीं हो रहे।
मार्केट कमेटी रोपड़ द्वारा भरतगढ़ दाना मंडी में तैनात किए सुपरवाइजर गुलजार सिंह ने बताया कि इस मंडी में पनग्रेन व पनसप द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। इस मंडी में 6 मई तक 40700 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। जिसमें पनग्रेन द्वारा 36692 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है और 2450 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग होनी बाकी है। उन्होंने बताया कि मंडी में गेहूं लेकर आने वाले किसानों की 30 अप्रैल तक की पेमेंट हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lifting slow: 14341 quintal in Kiratpur Sahib mandi and 2450 quintal wheat lying in Bharatgarh




3

आनंदपुर साहिब में 33,496 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद

अानंदपुर साहिब की अनाज मंडियों में 33,496 मीट्रिक टन गेहंू की खरीद हुई है और लिफ्टिंग व भरवाई का काम चल रहा है। मार्किट कमेटी आनंदपुर साहिब के सुरिंदरपाल ने बताया कि अनाज मंडियों में किसानों को कोई मुश्किल नहीं आने दी जा रही।

कीरतपुर साहिब मंडी में मार्कफेड ने 2502 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 1832 टन, अगमपुर मंडी में पनग्रेन ने 2196 और मार्कफेड ने 1532 टन और तख्तगढ़ मंडी में मार्कफेड ने 5569 मीट्रिक टन, नूरपुरबेदी मंडी में एफसीआई ने 2194 टन और नंगल मंडी में एफसीआई ने 3361 टन, सूरेवाल मंडी में पनग्रेन ने 2243 टन, एफसीआई ने 394 मीट्रिक टन, अबियाणा मंडी में पनग्रेन ने 3528 टन, सुखेमाजरा मंडी में पनग्रेन ने 1869 और एफसीआई ने 1704 टन, डूमेवाल मंडी में एफसीआई ने 1994 टन व मार्कफेड ने 1958 टन, अजोली मंडी में पनग्रेन ने 620 टन गेहूं की खरीद की है।
उन्होंने किसानों को अपील की है कि वह मंडियों में सूखी गेहूं लेकर आएं और नाड़ को आग न लगाएं। उन्होंने कहा कि खेतों में गेहूं की नाड़ जलाने से 80 फीसदी नाइट्रोजन व सल्फर तत्व, 40 फीसदी फासफोर्स व पोटाष तत्व भी जल कर खत्म हो जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Purchase of 33,496 MT wheat in Anandpur Sahib




3

कोविड-19 : 53 लोगों के और सैंपल लिए, पहले लिए सैंपल में 17 निगेटिव

डीसी रोपड़ सोनाली गिरी ने वीरवार को बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 14 है। किसी की नई रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। जिले में 53 लोगों के और सैंपल लिए गए हैं, जिससे अब तक कुल सैंपल 647 हो गए हैं। वीरवार को 17 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिससे अब तक कुल 498 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है और 136 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग चल रही है। जिले में अब तक 17 केस पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें से 14 केस एक्टिव हैं, जिनमें रोपड़ जिले की एक महिला डीएमसी लुधियाना, एक व्यक्ति नवांशहर अौर एक ड्राइवर अमृतसर में दाखिल है। इसके अलावा 2 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

कर्फ्यू में 46 दिन बाद ढील, आज सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी दुकानें

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 23 मार्च से लागू कर्फ्यू के 46वें दिन, वीरवार देर रात अमृतसर के डीसी शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने शहरवासियों को कई तरह की ढील दी। डीसी की ओर से वीरवार रात लगभग 11.30 बजे जारी आदेश में कंस्ट्रक्शन, इंडस्ट्रियल और कामर्शियल एक्टिवीटिज के लिए कुछ शर्तों के तहत ढील दी गई। कोरोना संक्रमण के लिहाज से हाॅटस्पाट और कंटेनमेंट जोन में यह ढील लागू नहीं होगी। ऐसे एरिया के बारे में बाद में स्पष्ट किया जाएगा।

एसडीएम और डीसीपी अपने एिरया में दुकानदारों को देंगे इजाजत, सैलून, स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर नहीं खुलेंगे

  • ग्रामीण एरिया में सिंगल और मल्टी ब्रांड माॅल्स के अलावा शाॅप एंड इस्टेबलिशमेंट एक्ट मे रजिस्टर्ड सभी दुकानें 50 % मुलाजिमों के साथ खुलेंगी।
  • शहर में रेजिडेंशियल काम्प्लेक्स में दुकानें, गेटेड कम्युनिटी/वेहड़ा में दुकानें खुलेंगी।
  • शहर में मार्केट/बाजारों में इंसेशियल गुड्स की सभी दुुकानेें खुलेंगी। इसके अलावा सिर्फ वही दुकानें खुलेंगी, जिन्हें संबंधित एसडीएम/डीसीपी इजाजत देंगे। ये दुकानें डिपार्टमेंट ऑफ होम अफेयर्स एंड जस्टिस गवर्नमेंट ऑफ पंजाब की तरफ सेसमय-समय पर जारी गाइडलाइंस के मुताबिक ही खुलेंगी।
  • सैलून, बारबर शाॅप, स्पा और ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे। ई-काॅमर्स कंपनियोंको इसेंशियल गुड्स सप्लाई के लिए मंजूरी रहेगी।
  • शराब ठेके एक्साइज व टैक्सेशन विभाग की हिदायतों के मुताबिक खोले-बंद किए जा सकेंगे। पब, बार और अहाता नहीं खुलेंगे।
  • बैंकों में पब्लिक डीलिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी। नाॅन पब्लिक डीलिंग वर्क जरूरत के हिसाब से कर सकेंग।
  • दुकानदार कोरोना बचाव के सभी मापदंड जैसे सोशल डिस्टेंस, मास्क पहनना और सेनिटाइजर का इस्तेमाल सुनिश्चित करेंगे।
  • कर्फ्य में ढील के दौरान एक परिवार का एक ही सदस्य जरूरत का सामान खरीदने मास्क पहनकर पैदल बाहर जा सकेगा।
  • दोपहिया और चौपहिया वाहन का इस्तेमाल सिर्फ वैलिड पास के साथ किया जा सकेगा

इंडस्ट्रीज एक्टिविटीज

  • निगम/कमेटी एरिया के बाहर देहात में स्थित इंडस्ट्री, फोकल प्वाइंट और इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित यूनिट खोले जा सकेंगे।
  • शहर की वह इंडस्ट्री, जहां काम्पलेक्स के अंदर लेबर मौजूद है, खोलने की इजाजत होगी।
  • यदि इंडस्ट्री एसओपी को लागू करने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर लेती है तो उन्हें इस बारे में जीएम इंडस्ट्री को सेल्फ डेक्लारेशन ई-मेल के जरिए भेजनी होगी।

गांवों में सभी तरह के निर्माण हो सकेंगे

  • शहरी इलाके में पहले से चालू प्रोजेक्ट जारी रखे जा सकते हैं।
  • जीएम इंडस्ट्री और एसडीएम लेबर एक्टिविटी के लिए ‘कर्फ्यू पास’ जारी करेंगेे। ग्रामीण इलाके में कंस्ट्रक्शन में शामिल लेबर के लिए पास जरूरी नहीं।
  • आवेदक कंस्ट्रक्शन साइट पर कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस-स्टैंडर्ड प्रोसिजर्स सुनिश्चित करेगा। गाइडलाइन का पालन न करनेे पर मंजूरी रद्द कर दी जाएगी।

हिदायतों के मुताबिक खुलेंगे दफ्तर

  • निजी दफ्तर 33 फीसदी स्टाफ के साथ ही खुल सकेंगे।
  • शैक्षणिक संस्थान सिर्फ आफिस वर्क के लिए खुल सकते हैं, आनलाइन टीचिंग के अलावा कोई क्लास नहीं लग सकेगी, वहीं इंस्टीट्यूसन33% से ज्यादा स्टाफ नहीं बुला सकेगा।

कंटेनमेंट इलाकों में छूट नहीं
जिले के हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जाेन में कर्फ्यू में ढील नहीं मिलेगी। हालांकि प्रशासन ने अपने आदेश में कंटेनमेंट जोनों की जानकारी नहीं दी। अिधकारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में कंटेनमेंट जोन तय किए जाएंगे। हॉटस्पॉट इलाकों की पहचान अभी होनी है।

आदेश आज से लागू : एसडीएम
लोगों की जरूरतों को समझते हुए जिला प्रशासन ने सरकार के आदेश पर शुक्रवार से जिले में सशर्त ढील देने का फैसला किया है। ढील के आदेश 8 मई से लागू होंगे।-विकास हीरा, एसडीएम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

गिद्दड़बाहा में क्वारेंटाइन किए गए 143 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई निगेटिव, प्रशासन ने बस से भेजा घर

29 अप्रैल को स्थानीय सिविल प्रशासन ने राजस्थान से आए 176 व्यक्तियों को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या), गिद्दड़बाहा में क्वारेंटाइन किया था। इनमें से प्रशासन ने 33 व्यक्तियों को उक्त क्वारेंटाइन सेंटर से शिफ्ट कर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), गिद्दड़बाहा में भेज दिया था। आज इन बाकी बचे 143 व्यक्तियों को ओम प्रकाश एसडीएम गिद्दड़बाहा के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा विभिन्न बसों द्वारा इनके घरों को भेज दिया है, जहां यह व्यक्ति अपने घरों में क्वारेंटाइन रहेंगे।

इस संबंधी एसडीएम ओम प्रकाश ने बताया कि सरकार से आज प्राप्त हुई नई हिदायतों के अनुसार इन क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करके इन्हें अपने अपने घरों में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इन 143 व्यक्तियों में कोरोना वॉयरस संबंधी कोई भी लक्षण नहीं थे। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति इस जगह पर क्वारेंटाइन रहने के समय से कुल 21 दिनों घरों में ही क्वारेंटाइन रहेंगे और साथ ही इन व्यक्तियों के पहले से घरों में रह रहे पारिवारिक सदस्यों को भी उक्त क्वारेंटाइन के समय घरों में रहने की सख्त हिदायतों की गई है।

उधर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), गिद्दड़बाहा में क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों की घर वापसी संबंधी एसडीएम ओम प्रकाश ने बताया कि इन व्यक्तियों में से जिनकी कोविड -19 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है उन्हें घर भेज दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Report of 143 quarantined persons came negative in Giddarbaha, administration sent home by bus




3

अमृतसर में 11 तो तरनतारन में 13 नए मरीज

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 303 तक पहुंच गई है। वीरवार को 11 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें से 9 हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु हैं, जबकि दो मरीज ऐसे हैं, जो इनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैंं। अभी तक जिले में हजूर साहिब से आए कोरोना पॉजीटिव श्रद्धालुओं के संपर्क में आने से 28 लोगों को कोरोना हो चुका है। इनमें लैब टेक्नीशियन जसवंत सिंह, उसके माता-पिता के अलावा श्रद्धालुओं के सगे-संबंधी शामिल हैं। वीरवार को पॉजीटिव पाए गए मरीजों को शहीदां साहिब स्थित गुरु रामदास अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। गौरतलब है कि जिले में अब 3 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है, जबकि 8 इलाज करवाकर घर जा चुके हैं।
उधर, तरनतारन में भी मरीजों की आंकड़ा 157 तक पहुंच गया है। वीरवार को यहां 13 लोगाें की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई। डीसी प्रदीप कुमार सभ्रवाल ने बताया कि नए मरीज भी नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु हैं। इन्हें सरहाली के जीजीएम कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। वीरवार काे रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद सभी काे गुरु नानक देव मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के आइसाेलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक मेडिकल कालेज अमृतसर में भेजे गए सैंपलों में से 1430 की रिपोर्ट मिली है। इसमें से 1273 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। पिछले हफ्ते में जिन 196 लोगांें की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, उन्हें सरकारी क्वारंटाइन सेंटरों से घर भेज दिया गया है।

गुन्नौवाल में कोरोना मरीजों को लेने पहुंची टीम को गांववालों ने 2 घंटे तक रोके रखा

जंडियाला गुरु | अमृतसर में वीरवार को पॉजीटिव गए 11 लोगों में दो गांव गुन्नौवाल के हैं। यह हजूर साहिब से लौटे अवतार सिंह की पत्नी और बेटा हैं। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जब सेहत विभाग की टीम वीरवार दोपहर इन्हें लेने गांव गुन्नौवाल पहुंची तो गांव वालों ने इन्हें भेजने से ही इनकार कर दिया। करीब90 लोगों की भीड़ ने सेहत विभाग की टीम को करीब 2घंटे तक घेरे रखा। इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद गांववालेदोनों मरीजों को भेजने के लिए तैयार हुए।

2 दिन घर में रहा था अवतार, बेटा-पत्नी भी पॉजीटिव
अवतार सिंह 27 अप्रैल को हजूर साहिब से लौटा था। वह दो दिन तक अपने घर में रहा था। इसके बाद 29 अप्रैल को उसे प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया। 30 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उसे जीएनडीएच में दाखिल कर लिया गया था। अब दो दिन पहले उसकी पत्नी और बेटे परगट सिंह के भी कोरोना टेस्ट लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट वीरवार को पॉजीटिव आई। जब टीम इन्हें लेने गई गांव पहुंची तो लोग विरोध करने लगे। उनका कहना था कि हमें पहले रिपोर्ट दिखाएं। इसके बाद पंचायत अफसर रणजीत सिंह और पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाया। इसके बाद दोनों मरीजों को भेजा गया।

2 प्राइवेट लैब में भी टेस्टिंग शुरू

गुरु नानक देव अस्पताल की इन्फ्लूएंजा लैब में टेस्ट सैंपलिंग का बोझ ज्यादा बढ़ जाने के बाद अब प्राइवेट लैब में भी टेस्ट सैंपल भिजवाए जारहे है। लाल पैथ लैब और तुली डायग्नोस्टिक सेंटर पर भी टैस्ट हो रहे हैं। वीरवार को पॉजीटिव पाए गए 8 लोगों की रिपोर्ट्स इन्हीं से आई हैं।

होशियारपुर के मरीज की हालत गंभीर

जीएनडीएच की आइसोलेशन वार्ड में रेफर होशियारपुर से रेफर होकर आए 37 वर्षीय कोरोना पॉजीटिव मरीज की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है और ऑक्सीजन भी दी गई है। उसे सांस लेने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। मरीज की हालत में सुधार होता नहीं दिख रहा है। यह मरीज पिछले तीन दिन पहले ही होशियारपुर से यहां रेफर किया गया था। वहां उसकी हालत खराब हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

पलाही गेट में बुजुर्ग के संपर्क में आए 8 की रिपोर्ट निगेटिव, 2 दिन में नरोत्तम विहार के राजिंदर के संपर्क में आए 53 के लिए सैंपल

पलाही गेट के कोविड-19 पॉजिटिव बुजुर्ग निरंजन दास की लुधियाना के डीएमसी में मौत के बाद संपर्क में आए 8 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, श्री हजूर साहब से लौटे श्रद्धालुओं के संपर्क में आए गांव भुल्लाराई के तीन लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
वीरवार को फगवाड़ा से भेजे कोविड-19 के सैंपल में कुल 16 की रिपोर्ट निगेटिव दर्ज आई है। अभी भी फगवाड़ा में 50 के करीब लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है। वहीं, वीरवार को अलग-अलग इलाके से 19 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के नोडल अफसर नरेश कुंद्रा ने बताया कि फिलहाल फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में 43 लोग आइसोलेट वार्ड में भर्ती हैं। वहीं, जीएनए में भी 18 लोग क्वॉरेंटाइन हैं।

फगवाड़ा में 16 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 50 सैंपल पेंडिंग

बता दें कि 2 मई को लुधियाना में पलाही गेट के बुजुर्ग निरंजन दास की डीएमसी में मौत हो गई थी। 3 मई को संपर्क में आए 28 लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी। 10 लोगों के कोविड-19 के सैंपल लिए थे। वहीं, गांव भुल्लाराई में श्री हजूर साहिब से लौटे 3 लोगों के संपर्क में आए 8 लोगों के सैंपल लिएथे, जिसमें से 3 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कोरोना मरीज राजिंदर के संपर्क में आए 31 और की पहचान

अपनी निजी गाड़ी पर श्री हजूर साहिब से लौटकर 14 दिन शहर में घूमने वाले मोहल्ला नरोत्तम विहार के पॉजिटिव मरीज राजिंदर सिंह के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। अब तक सेहत विभाग को उनके संपर्क में आए 53 लोगों का पता चला है, जिनमें से 22 लोगों के सैंपल 6 अप्रैल को भरे थे और 31 लोगों के सैंपल वीरवार को लिए गए।
सभी सैंपल जांच के लिए भेज दिए है। रिपोर्ट 5 दिन बाद आने की संभावना है। पॉजिटिव मरीज अपनी पत्नी और बेटे के साथ श्री हजूर साहिब गया था। 20 अप्रैल को तीनों अपनी निजी गाड़ी पर लौट आए थे लेकिन इन लोगों ने पुलिस और सेहत विभाग को अपने आने की सूचना नहीं दी। 30 अप्रैल को तीनों चेकअप करवाने अस्पताल पहुंचे। आशंका होने पर टेस्ट हुए थे। 5 अप्रैल को पत्नी और बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। श्रद्धालु पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ था। तभी से पुलिस और सेहत विभाग ने पूरे मोहल्ले को सील कर रखा है।
सेहत विभाग ने पूरे मोहल्ले को सील कर दिया है। तीन दिन से आने वाले सभी रास्ते बंद हैं। सेहत विभाग की टीमें घर-घर में सर्वे कर रही है। अब तक सेहत विभाग को पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए पत्नी और बेटे समेत 55 लोगों का पता चला है। 53 लोगों के टेस्ट लेकर जांच को भेजे हैं, जिनमें 22 सैंपल 6 अप्रैल को लिए थे। 31 सैंपल वीरवार को भरे है।
वहीं, सीएमओ डा. जसमीत कौर बावा ने बताया कि सिविल अस्पताल कपूरथला की ओर से जांच के लिए भेजे सैंपल में से 330 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग थी। वीरवार शाम तक 63 सैंपल की रिपोर्ट आई है और सभी निगेटिव हैं। अब 267 सेंपलों की रिपोर्ट पेंडिंग है। जिनमें से 75 लोग पीटीयू में क्वारेंटाइन हैं। वीरवार को 67 संदिग्धों जो फ्लू कॉर्नर में चेकअप करवाने आए थे के सेंपल लिए गए। जिनमें 3 लोग अन्य राज्यों और शेष कपूरथला के आसपास के हैं। वीरवार को कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है।

ई-संजीवनी ओपीडी से मुहैया करवाई जा रहीं डॉक्टरी सुविधाएं : सिविल सर्जन
कोरोना महामारी के इस दौर में मानवता के बचाव के लिए सभी को मिलकर प्रयत्न करने की जरूरत है। यह बात सिविल सर्जन डा. जसमीत कौर बावा ने कही। लोगों को घर बैठे ई-संजीवनी ओपीडी से भी डॉक्टरी सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयत्न किया गया है। फ्लू कॉर्नर से चेकअप और स्टेंपिंग के बाद ही मरीज को उसके रोग के मुताबिक सबंधित डॉक्टर के पास भेजा जाता है। कोविड-19 के मद्देनजर हर मरीज का फ्लू कॉर्नर पर चेकअप जरूरी है। इस सारी प्रक्रिया में वालंटियर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग दे रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Report of 8 who came in contact with elderly at Palahi Gate, sample for 53 came in contact with Rajinder of Narottam Vihar in 2 days




3

30% लेबर जाने को तैयार, 25% उद्योग होंगे डांवाडोल

कोरोना रोकथाम के लिए 46 से चले आ रहे लॉकडाउन की वजह से इंडस्ट्री पहले से ही आर्थिक मार झेल रही है। वहीं अब 30 फीसदी के करीब लेबर की घर वापसी इंडस्ट्रियलिस्ट की चिंता का विषय बन चुकी है। इंडस्ट्रियलिस्ट का मानना है कि इससे आने वाले समय में 25 फीसदी इंडस्ट्रियल यूनिट्स डांवाडोल होंगे। जिले की बात करें तो 20,200 इंडस्ट्रियल यूनिट्स में से अभी फिलहाल 325 यूनिट ही चल रहे हैं।

माइक्रो-स्माल यूनिट्स पर ज्यादा असर पड़ेगा : नवनीत मित्तर
कोरोना के बाद बने हालातों में जो लेबर जा रही है, वो जल्द वापस आने की उम्मीद नहीं लग रही। वहीं आगे डिमांड बढ़ने से लेबर भी महंगी मिलेगी। इसके अलावा एक कंपनी से दूसरी कंपनी में भी लेबर जाएगी। इसका असर 30 फीसदी के करीब माइक्रो-स्माल इंडस्ट्रियल यूनिट्स बुरी तरह से प्रभावित होंगे। लॉकडाउन के कारण टाइम बाउंड एक्सपोर्ट के कई आर्डर कैंसिल हुए हैं। - नवनीत मित्तर, चेयरमैन सीआईआई अमृतसर जोनल काउंसिल
6 महीने के लिए माफ हो इंडस्ट्री की लायबिलिटी : संदीप खोसला
इस वक्त 30% प्रवासी लेबर घर जा रही है। इससका असर 30% छोटे यूनिटों पर पड़ेगा। लेबर को रोका नहीं जा सकता, इस वक्त वो लोग अपने परिवार के पास जाना चाहते हैं। वहीं कोरोना के कारण बने हालात कब नार्मल होंगे, कहना मुश्किल है। इंडस्ट्री की लायबिलिटी 6 महीने के लिए माफ की जानी चाहिए। बैंकों में ब्याज पड़ रहा है। वहीं उद्योगपतियों के लिए कई खर्चों की मार झेलना मुश्किलें खड़ी किए हुए है। संदीप खोसला, प्रधान फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसो.
टैक्सटाइल इंडस्ट्री में डिमांड 60 फीसदी रहेगी : कमल डालमिया
कोविड-19 के कारण पहले ही इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है, अब लेबर के जाना नई मुश्किलें खड़ी करेगा। समर सीजन तो पहले ही खराब हो चुका है, वहीं अब मई-जून विंटर सैंपलिंग का समय होता है। जुलाई में प्रोडक्शन का समय आने पर लेबर की वापसी नहीं हुई तो मुश्किलें बढ़ेंगी। टैक्सटाइल इंडस्ट्री में डिमांड 50 से 60 फीसदी रह जाएगी, वहीं लेबर की मार इंडस्ट्री को अलग से झटका देगी। -कमल डालमिया, चेयरमैन, फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

गंगानगर से हरिके में आए 30 मजदूर, पीएचसी में मेडिकल जांच

गंगानगर से पंजाब रोडवेज की बस में हरिके 30 मजदूर आए, जिन्हें सेहत विभाग आैर पुलिस की टीम ने हाईवे नंबर-54 पर रोक लिया। सभी मजदूरों को पीएचसी हरिके पत्तन लाया गया। सेहत विभाग की टीम ने मजदूराें की मेडिकल जांच करके मेडिकल सर्टीफिकेट जारी कर दिए हैं। मेडिकल अफसर बेअंत सिंह ने बताया कि तरनतारन के 30 लोग, जो गंगानगर में लेबर का काम करते थे। सभी मजदूरों की मेडिकल जांच की गई है। हरिके थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि सभी मजदूरों को घरों के लिए रवाना कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
30 laborers from Ganganagar arrived in Harike, medical checkup in PHC




3

13 मोबाइल विंग को इन्वेस्टिगेशन और ऑडिट विंग में बदलने से रुकी चेकिंग, जिला दफ्तरों ने अभी फील्ड में नहीं उतारी टीमें

प्रदेश के 13 मोबाइल विंग्स को आडिट और इन्वेस्टिगेशन विंग बनाए जाने के बाद शहर में इंसेशियल गुड्स की आड़ में बिना किसी रोक-टोक के बिना बिल माल आ रहा है। यहां तक की हाल ही में सीआईए स्टाफ ने ट्रांसपोर्टर के गोदाम से दवाइयों की आड़ में मंगवाई गई 4 लाख ट्रामाडोल की गोलियां बरामद की थी। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान इंसेशियल गुड्स की आड़ में सिगरेट, तंबाकू, आ जा रहे हैं। इसके अलावा शहर से पंखे भी भारी मात्रा में भेजे जा रहे हैं। यहां तक की प्रेस लिखित गाड़ियों में स्पेयर पार्ट्स, स्टेशनरी और स्पोर्ट्स गुड्स आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक इंसेशियल गुड्बस की सप्लाई के बीच बिना बिल करियाना और कॉस्मैटिक का काफी सामान कस्बों में चोरी छिपे आ--जा रहा है। यह माल रेलवे और सड़क मार्ग से आ-जा रहा है। कुछ दिन पहले ही अमृतसर ब्रिक किलन आर्नस एसो. ने 13 अप्रैल को डीसी, पुलिस कमिश्नर, डीएफएससी और डीईटीसी अमृतसर डिवीजन को शिकायत दी थी। जिसमें एसो. ने कहा था कि राजस्थान. अबोहर, फाजिल्का व अन्य इलाकों से इंसेशियल गुड्स के तौर पर ईंटे आ रही हैं। जिसमें बिलों में गड़बड़ियों केतहत टैक्स की चोरी हो रही है। एसो. के प्रधान मुकेश नंदा ने बताया कि उनकी एसो. ने 20,21,22,23 अप्रैल को लगातार चार दिन पुलिस को ईंटों से लदे ट्रक भी पकड़वाए थे। हर ट्रक के माल के साथ रखे बिल में गड़बड़ियां थीं।

  • चेकिंग के लिए ऑफिसर्स की ट्रेनिंग हो चुकी हैं, अभी कर्फ्यू के दौरान चेकिंग शुरू नहीं हो पाई है। ऑफिसर्स के लागइन जेनरेट हो चुके हैं। चेकिंग के आदेश कुछ दिन पहले ही आए हैं और अब जल्द ही सरप्राइज चेकिंग शुरू की जाएगी। -रमनप्रीत कौर, एईटीसी टू

लगातार दूसरे दिन 7 घंटे तक गोदाम में की चेकिंग

असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स मोबाइल विंग की टीम ने वीरवार को दूसरे दिन भी ट्रांसपोर्ट नगर, जहाज-गढ़ के ट्रांसपोर्टर के दूसरे गोदाम में चेकिंग की। टीम ने सुबह 11.30 से 6.30 बजे तक तक चेकिंग की। रिपोर्ट तैयार करके असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स मोबाइल विंग को भेजी जाएगी। अगली कार्रवाई उच्चाधिकारियों की हिदायतों पर होगी। वीरवार को चेकिंग में गोदाम से तंबाकू, मेहंदी, ड्रिल मशीनें, हार्डवेयर, निटिंग, डिस्पोजेबल सामान, रबड़ पाइप्स, फुटवियर,टू व्हीलर स्पेयर पार्ट्स मिले।

ट्रांसपोर्टर की ओर से टीम को बिल भी दिखाए गए। विंग की टीम ने बुधवार को भी 4 घंटे गोदाम के माल को खंगाला था। विंग की टीम मंगलवार शाम 4 बजे हेड ऑफिस की हिदायतों पर गोदाम की चेकिंग करने पहुंची थी। ट्रांसपोर्टर के शहर से बाहर होने के कारण चौकीदार ने गेट नहीं खोला था। इसके बाद वहां पर इंस्पेक्टरों और आईआरबी के जवानों की अलग-अलग शिफ्ट्स में ड्यूटी लगा दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक ट्रांसपोर्टर के गोदाम से मिले एक-दो आइटम के बिल नहीं थे और कुछेक के अंडर वैल्यू होने का अंदेशा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

13 मोबाइल विंग को इन्वेस्टिगेशन और ऑडिट विंग में बदलने से रुकी चेकिंग, जिला दफ्तरों ने अभी फील्ड में नहीं उतारी टीमें

प्रदेश के 13 मोबाइल विंग्स को आडिट और इन्वेस्टिगेशन विंग बनाए जाने के बाद शहर में इंसेशियल गुड्स की आड़ में बिना किसी रोक-टोक के बिना बिल माल आ रहा है। यहां तक की हाल ही में सीआईए स्टाफ ने ट्रांसपोर्टर के गोदाम से दवाइयों की आड़ में मंगवाई गई 4 लाख ट्रामाडोल की गोलियां बरामद की थी। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान इंसेशियल गुड्स की आड़ में सिगरेट, तंबाकू, आ जा रहे हैं। इसके अलावा शहर से पंखे भी भारी मात्रा में भेजे जा रहे हैं। यहां तक की प्रेस लिखित गाड़ियों में स्पेयर पार्ट्स, स्टेशनरी और स्पोर्ट्स गुड्स आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक इंसेशियल गुड्बस की सप्लाई के बीच बिना बिल करियाना और कॉस्मैटिक का काफी सामान कस्बों में चोरी छिपे आ--जा रहा है। यह माल रेलवे और सड़क मार्ग से आ-जा रहा है। कुछ दिन पहले ही अमृतसर ब्रिक किलन आर्नस एसो. ने 13 अप्रैल को डीसी, पुलिस कमिश्नर, डीएफएससी और डीईटीसी अमृतसर डिवीजन को शिकायत दी थी। जिसमें एसो. ने कहा था कि राजस्थान. अबोहर, फाजिल्का व अन्य इलाकों से इंसेशियल गुड्स के तौर पर ईंटे आ रही हैं। जिसमें बिलों में गड़बड़ियों केतहत टैक्स की चोरी हो रही है। एसो. के प्रधान मुकेश नंदा ने बताया कि उनकी एसो. ने 20,21,22,23 अप्रैल को लगातार चार दिन पुलिस को ईंटों से लदे ट्रक भी पकड़वाए थे। हर ट्रक के माल के साथ रखे बिल में गड़बड़ियां थीं।

  • चेकिंग के लिए ऑफिसर्स की ट्रेनिंग हो चुकी हैं, अभी कर्फ्यू के दौरान चेकिंग शुरू नहीं हो पाई है। ऑफिसर्स के लागइन जेनरेट हो चुके हैं। चेकिंग के आदेश कुछ दिन पहले ही आए हैं और अब जल्द ही सरप्राइज चेकिंग शुरू की जाएगी। -रमनप्रीत कौर, एईटीसी टू

लगातार दूसरे दिन 7 घंटे तक गोदाम में की चेकिंग

असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स मोबाइल विंग की टीम ने वीरवार को दूसरे दिन भी ट्रांसपोर्ट नगर, जहाज-गढ़ के ट्रांसपोर्टर के दूसरे गोदाम में चेकिंग की। टीम ने सुबह 11.30 से 6.30 बजे तक तक चेकिंग की। रिपोर्ट तैयार करके असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स मोबाइल विंग को भेजी जाएगी। अगली कार्रवाई उच्चाधिकारियों की हिदायतों पर होगी। वीरवार को चेकिंग में गोदाम से तंबाकू, मेहंदी, ड्रिल मशीनें, हार्डवेयर, निटिंग, डिस्पोजेबल सामान, रबड़ पाइप्स, फुटवियर,टू व्हीलर स्पेयर पार्ट्स मिले।

ट्रांसपोर्टर की ओर से टीम को बिल भी दिखाए गए। विंग की टीम ने बुधवार को भी 4 घंटे गोदाम के माल को खंगाला था। विंग की टीम मंगलवार शाम 4 बजे हेड ऑफिस की हिदायतों पर गोदाम की चेकिंग करने पहुंची थी। ट्रांसपोर्टर के शहर से बाहर होने के कारण चौकीदार ने गेट नहीं खोला था। इसके बाद वहां पर इंस्पेक्टरों और आईआरबी के जवानों की अलग-अलग शिफ्ट्स में ड्यूटी लगा दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक ट्रांसपोर्टर के गोदाम से मिले एक-दो आइटम के बिल नहीं थे और कुछेक के अंडर वैल्यू होने का अंदेशा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

जिला परिषद की 37 डिस्पेंसरियों को मुहैया कराई दवा

कोविड-19 के मद्देनजर लोगों की सेहत सुरक्षा को ध्यान में रखते डिप्टी कमिश्नर मानसा गुरपाल सिंह चहल की ओर से जिला परिषद के नेतृत्व मेंं चलती 37 डिस्पेंसरियों को 3 लाख 23 हजार रुपए की दवाएं उपलब्ध करवाई गई है। जिसमें दो लाख रुपए का प्रबंध जिला प्रशासन की ओर से किया गया वही 1 लाख 23 हजार रुपए के फंड जिला परिषद की ओर से अपने स्तर पर जुटाए गए ताकि ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगों को इसका फायदा मिल सके।

जिला परिषद चेयरमेंन बिक्रम मोफर ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जिले में लगे कफर्यू के चलते ग्रामीण क्षेत्र की डिस्पेंसरियों में दवा की कमी का मामला उनके ध्यान में आया था। जिसको लेकर उन्होंने डिप्टी कमिशनर मानसा के साथ विचार विमर्श किया गया। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर विकास गुरमीत सिंह सिद्वू,सिवल सर्जन मानसा डा. लाल चंद ठकराल मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Drug provided to 37 dispensaries of Zilla Parishad




3

जेल में 3 हवालातियों से मोबाइल बरामद, केस

जेल से मोबाइल मिलने के मामले में पुलिस ने वीरवार को थाना सिटी में 3 हवालातियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एसएचओ गोविंदर कुमार ने बताया कि जेल अधिकारियों ने बयान दर्ज करवाए हैं कि जेल मे बंद हवालातियों के बैरकों का तलाशी लेने पर अमृत सिंह, जिसके खिलाफ इरादा कत्ल और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं, से मोबाइल बरामद किया गया है। इसी तरह इरादा कत्ल और आर्म्स एक्ट के तहत बंद आरोपी गुरजंट सिंह उर्फ जेंटा के पास से सिम समेत मोबाइल बरामद किया गया।

इतना ही नहीं तलाशी अभियान के तहत एक मोबाइल लावारिस हालत में मिला, जिसके चलते अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि एक मई को भी आठ आरोपियों के पास से मोबाइल बरामद किए गए थे जिसके चलते लॉकडाउन के दौरान अब तक जेल से कुल 19 मोबाइल और इस साल के दौरान अब तक बरामद हुए मोबाइलों की गिनती 38 हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

जिले में पहले 50 केस 27 में और अगले 50 संक्रमित 13 दिन में ही आए सामने

जिले में काेराेना ने 40 दिन में अपना शतक पूरा कर लिया। शुक्रवार काे (दाे नए केस) राजपुरा में एक युवती और समाना के धनेठा में एक 50 साल का श्रद्धालु संक्रमित निकला। इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजाें की संख्या 101 पहुंच गई। क्रिकेट की तर्ज पर पहले 50 मरीज 27 दिन में सामने आए थे। जबकि दूसरे 50 मरीज संक्रमित हाेने में महज 13 दिन ही लगे। जिले में अब तक सबसे ज्यादा केस राजपुरा से आए हैं, यहां पर संक्रमिताें की संख्या 48 है। उसके बाद पटियाला में 42 केस हैं। 2-2 केस धनेठा और काहलेमाजरा में हैं। जबकि एक केस नाभा में हैं।
इधर, राजपुरा में कोरोना की चेन टूटती नजर नहीं आ रही है। शुक्रवार को 22 साल की जाे युवती कोरोना पॉजिटिव आई, वह सबसे पहले संक्रमित हुई कमलेश रानी के परिवार से ताल्लुक रखती है। 22 साल की यह युवती घरों में काम करती थी। राजपुरा में पाॅजिटिव आई 22 साल की यह युवती गुलाब नगर निवासी संक्रमित मां-बेटा की रिश्तेदार है। साथ ही समाना में गांव धनेठा में 50 साल के श्रद्धालु की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। अब यहां पर दाे केस हाे गए हैं।
उधर, अमन नगर और किला चाैक की एसबीआई की ब्रांचाें और नाभा में पाॅजिटिव आई युवती के संपर्क में आए सभी की रिपाेर्ट निगेटिव आई है। वीरवार काे लिए गए 201 सैंपल में से 198 की रिपाेर्ट निगेटिव रही। शुक्रवार को सेहत विभाग ने 69 सैंपल लिए हैं

‘निकलेंगे बाहर तो कोरोना लेकर लौटेंगे घर’

निकलेंगे बाहर तो कोरोना लेकर लौटेंगे घर’ यह संदेश अपनी पेंटिंग से जसप्रीत सिंह दे रहे हैं। 10वीं के छात्र ने हीराबाग में 6 घंटे में यह पेंटिंग बनाई। उसने बताया कि सड़क पर कोरोना वायरस है इसलिए आप घर से न निकलें और सुरक्षित रहें। जसप्रीत ने हीरा बाग से ऋषि काॅलाेनी काे जाने वाली सड़क पर पेंटिंग बनाई है। पेंटिंग बनाने में 4 लीटर पेंट का इस्तेमाल किया।

जब शिकायत थी ताे साेमवार काे टेस्ट क्याें नहीं लिया?

सीएम हाउस के पीछे पड़ती गुरुतेग बहादुर काॅलाेनी निवासी काेराेना पाॅजिटिव ने सेहत विभाग की कारगुजारी पर सवाल खड़े किए हैं। किला चाैक एसबीआई ब्रांच में मैसेंजर पद पर तैनात काेराेना पाॅजिटिव युवती ने बताया कि साेमवार काे उसको एक फाेन आया। एक व्यक्ति ने अपना नाम सेहत विभाग में नाेडल अफसर युवराज नारंग बताया, उसने फाेन पर सूचना दी थी कि किसी ने उनकी शिकायत की है कि उनकाे काेराेना है। नाेडल अफसर के कहने पर मैं मम्मी काे साथ लेकर माॅडल टाउन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पहुंची।

यहां डाॅक्टराें ने पूछताछ की और यह कहकर घर लाैटा दिया कि आप दाेनाें काे काेराेना की काेई शिकायत नहीं है। बुधवार काे एक बार फिर युवराज का फाेन आया और माता काैशल्या अस्पताल में आकर टेस्ट देने के लिए बुलाया। हम दाेनाें मां-बेटी एक बार फिर अस्पताल में करीब साढ़े 11 बजे पहुंच गए। यहां आकर युवराज काे फाेन किया और पहुंचने की सूचना दी। युवराज ने यह कहकर गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब बुलाया लिया कि अब टाइम ज्यादा हाे गया है आप गुरुद्वारा ही आ जाओ यहां पर टेस्ट ले लेंगे। जब हम गुरुद्वारा साहिब पहुंचे ताे वहां पहले से सैंकड़ाें श्रद्धालु लाइनाें में बैठे हुए थे। हम दाेनाें काे वहां पर बैठा दिया।

काफी समय बैठने के बाद हमारा टेस्ट लिया गया। इसके बाद हम घर लाैट अाए। फिर शाम काे एक फाेन आया ओर बताया गया कि मेरी मम्मी ओर मैं दाेनाें काेराेना पाॅजिटिव हैं। उसने सवाल उठाया कि जब मुझे काेई शिकायत थी ताे साेमवार काे बिना टेस्ट लिए क्याें? घर लाैटा दिया था। हमारे टेस्ट गुरुद्वारा में पहले से माैजूद श्रद्धालुअाें के साथ क्याें लिए। उन्हाेंने काेराेना रिपाेर्ट में गड़बड़ी हाेने की अाशंका जताई है। दाेबारा काेराेना टेस्ट कराने की मांग की।

तब्लीगी जमात की महिलाओं के ठीक हाेने के बाद 8 दिन में आए केवल 21 संक्रमित

तब्लीगी जमात की दोनाें पाॅजिटिव महिलाओंके ठीक हाेने के बाद जिले में वायरस से दाेबारा से दस्तक दी थी। 30 अप्रैल से 7 मई तक कुल 21 नए केस सामने आए हैं। अब तक जिले में संक्रमिताें की संख्या 23 हाे चुकी है। सिविल सर्जन डा. एनके अग्रवाल ने बताया कि चार नए पाॅजिटिव आए केस में एक गांव सहिजादपुर का, एक गोपालों कोटला, एक बहिरामपुर असैा एक खमाणों का है। सहिजादपुर, गोपालों कोटला व बहिरामपुर में पाॅजिटिव पाए गए तीनों लोग दूसरे राज्यों से पंजाब आए थे। इनमें कंबाइन ऑपरेटर शामिल हैं। खमाणों का पाॅजिटिव आया व्यक्ति बीते दिनों हजूर साहिब से श्रद्धालुओं की बस लेकर आए ड्राइवर के संपर्क में आने वाला है।

7 मरीजों का लुधियाना में इलाज जारी

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में पाॅजिटिव पाए गए सभी केसों में 2 तब्लीगी जमात से, 14 हजूर साहिब से आई संगत में (जिनमें एक बस चालक शामिल है), 6 कंबाइन ऑपरेटर और 1 केस बस चालक के संपर्क में आने वाले का है। पीड़ितों में एक बस चालक गुरदासपुर में, 7 लुधियाना में, 13 लोगों का ज्ञान सागर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौजूदा समय में सभी पीड़ितों की हालत ठीक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The first 50 cases in the district came out in 27 and the next 50 infected in 13 days.




3

ठेके से शराब चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार, चोरी की 15 पेटियों से 121 बोतलें बरामद

पंजाब में कर्फ्यू लगे होने के कारण गत दिनों में शराब के ठेके बंद किए गए थे। इस दौरान नूरपुरबेदी के गांव बजरूड़ में शराब के ठेका से शराब चोरी की गई थी। अब पुलिस ने चोरी करने के आरोप में 3 नौजवानों को काबू कर उनसे शराब की 121 बोतलें बरामद की हैं और आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
थाना मुखी जतिन कपूर ने बताया कि 3 व 4 मई के बीच रात को गांव बजरूड़ के शराब के ठेके पर चोरी करने वाले आरोपियों में 3 को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य फरार हैं। उन्होंने बताया कि इस ठेके से चोरी की गई 15 शराब की पेटियों में 121 बोतलें बरामद की गई हैं। फरार हुए दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनसे रिकवरी हो सकती है। जिक्रयोग्य है कि लुटेरे नूरपुरबेदी ब्लॉक के विभिन्न गांवों से संबंधित बताए जा रहे हैं।

20 बोतल अवैध शराब समेत एक पकड़ा, केस

आनंदपुर साहिब पुलिस ने अवैध शराब समेत एक व्यक्ति को काबू किया है। चौकी इंचार्ज सरबजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा लोधीपुर फाटक के पास लगाए एक नाके दौरान रवि कुमार निवासी वार्ड नंबर 12 लोधीपुर को 20 बोतल शराब समेत काबू किया है। इसके खिलाफ आबकारी कानून के तहत केस दर्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 arrested for stealing liquor from contract, 121 bottles recovered from 15 stolen boxes




3

सराय में 170 कमरे और 33 बड़े हाल, सबके साथ अटैच बाथरूम, 400 मरीजों को रखने का प्रबंध

खालसा पंथ की जन्मभूमि आनंदपुर साहिब में खालसा साजना दिवस पर बनाई गई श्री गुरु तेग बहादर यात्री निवास सराय को कोरोना वायरस के चलते अस्थायी तौर पर अस्पताल बना दिया गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने गत देर रात कोरोना वायरस के चलते मानवता की भलाई के लिए ‌यह अहम फैसला लिया है। इसके तहत श्री गुरु तेग बहादर यात्री निवास सराय के 170 कमरे और 33 हाल कमरे सेनिटाइज किए गए हैं। शिरोमणि कमेटी के कर्मचारियों ने साफ-सफाई और सेनिटाइज कर इसको तैयार किया है।

आनंदपुर साहिब में 300 साला खालसा साजना दिवस के लिए बनाई गई सरां को तमाम आधुनिक सुविधाओं के साथ लैस किया है, जिसमें गीजर, बेड, हर कमरे के साथ शौचालय और कुर्सी-टेबल तथा अन्य जरूरी समान कमरे में उपलब्ध है। श्री गुरु तेग बहादर यात्री निवास का दौरा जिले के एडीसी दीपशिखा व एसडीएम कन्नू गर्ग ने किया और प्रबंधों को लेकर तमाम बैठकें भी की तथा गहराई से जांच की। इसके बाद ही इसे अस्थायी अस्पताल बनाया गया है। एडीसी ने बताया कि सराय में 400 मरीजों को रखा जा सकता है। उनकी संभाल करने के लिए उनके पास सेहत विभाग के स्टाफ के अलावा 100 वालंटियर तैयार हैं।

670 सैंपल में से 523 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव

रोपड़ | डीसी रोपड़ सोनाली गिरि ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 14 हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 670 सैंपल लिए गए थे जिनमें से 523 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव है तथा 134 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि जिले में 17 केस पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें से 14 केस एक्टिव हैं (रोपड़ जिले के 1 डीएमसी लुधियाना और 1 एसबीएस नगर, 1 अमृतसर में दाखिल) और 2 कोरोना मुक्त हो चुके हैं और 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

मरीजों को रखा तो एसजीपीसी देगी लंगर और बाकी सुविधाएं
तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मैनेजर जसवीर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के तालमेल के साथ अभी तक 170 कमरों को अस्थायी तौर पर अस्पताल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अगर भविष्य में यहां पर लोगों को रखा जाता है तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से लंगर व अन्य सुविधा प्रदान की जाएगी।

चर्चा- विदेश से लोगों को लाने की तैयारी कर रही है सरकार और प्रसाशन
सरकार द्वारा विदेशों में फंसे पंजाबियों को लाने की तैयारी हो रही है। इसमें चर्चाएं चल रही हैं कि विदेश से आने वाले पंजाबियों को क्वारेंटाइन करने के लिए सराय को तैयार किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
170 rooms and 33 large halls in the inn, attached bathrooms with all, arrangement of keeping 400 patients




3

सूबे में कोरोना से 3 और मौत, 6 दिन में 11 मौतें; 40 नए पॉजिटिव

सूबे में शुक्रवार को 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो हुई। 2 मौत मोहाली जबकि एक होशियारपुर से है। कोरोना संक्रमण से पिछले 6 दिनों में 11 मौत हो चुकी हैं। सूबे में मृतकों का आंकड़ा 31 हो गया है। मोहाली के जीरकपुर में रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वह कैंसर का उपचार करवा रहे थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव थी। चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में पुलिस द्वारा भर्ती करवाए गए व्यक्ति की मौत होने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। होशियारपुर के कोरोना पॉजिटिव मरीज हरनेक सिंह (37) की अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में शुक्रवार को मौत हो गई। अब तक होशियारपुर के तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 3 मई को सूबे में 3 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई थी। 4 व 5 मई को 1-1 जबकि 6 मई को 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने दम तोड़ा। 7 मई को एक जबकि 8 मई को फिर तीन मरीजों की मौत हो गई। शुक्रवार को ही सूबे के 9 जिलों से 40 नए केस पॉजिटिव भी आए। इनमें 20 श्रद्धालु हैं। नवांशहर में सबसे ज्यादा 17 केस पॉजिटिव आए। सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 1757 हो गई है। 5000 लोगों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। सूबे में अब तक 157 मरीज ही ठीक हो पाए हैं। यह आंकड़ा राष्ट्रीय स्तर पर ठीक हो चुके मरीजों के मुकाबले काफी कम है।
जालंधर में 7 नए मरीज, अब तक 155 हुए पॉजिटिव केस

जालंधर में 7 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को संख्या 155 पहुंच गई है। शुक्रवार को 4 साल के बच्चे समेत चार पॉजिटिव केस बस्तीयत क्षेत्र से हैं। जिनमें 35 व 49 साल के पुरुष और 27 साल की महिला शामिल हैं। इनके अलावा 3 केस हजूर साहिब के श्रद्धालु हैं। तीनों महिलाएं हैं जिनकी आयु क्रमश: 30,35, 55 साल है। यहां रिपोर्ट निगेटिव आने पर 7 मरीजों को छुट्‌टी भी दे दी गई। इनमें दो बच्चे शामिल हैं। पटियाला में 2 नए केस में एक युवती राजपुरा में और समाना के धनेठा में एक श्रद्धालु पॉजिटिव आया। फतेहगढ़ साहिब में 4 नए केस। इनमें से 3 कंबाइन अाॅपरेटर अाैर एक हजूर साहिब से लाैटे ड्राइवर के सम्पर्क में रहा है। तरनतारन में 48 रिपोर्ट में से में 4 लोग पॉजीटिव पाए गए। तरनतारन में कुल मरीजों की संख्या 161 हो गई है। पठानकोट में दो नए केस श्रद्धालू हैं।

सुखद तस्वीर... लुधियाना में एसएचओ अर्शप्रीत और जालंधर में 7 मरीजों को छुट्‌टी

डीएमसी अस्पताल में भर्ती बस्ती जोधेवाल की एसएचओ अर्शप्रीत कौर को 21 दिन बाद पांचवी रिपोर्ट निगेटिव रही। उनकी तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। चौथी और पांचवी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्‌टी दे दी गई। सूबे में कुल 10 मरीज ठीक हो चुके हैं।
कोरोना का कहर झेल रहे जालंधर में शुक्रवार को राहत भी बरसी, कुल 7 मरीजों को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त करार देते हुए निगेटिव आने पर छुट्‌टी दे दी गई। इसके सिविल से कोरोनावायरस से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 19 पहुंच गई है।

पेशेंट निकला पॉजिटिव, अस्पताल व बैंक समेत 150 लोग क्वारेंटाइन
नवांशहर में नाक की हड्‌डी का इलाज करवाने गए लुधियाना के एक किसान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसका इलाज कर रहे अस्पताल के स्टाफ को क्वारेंटाइन किया गया है। वहीं लुधियाना प्रसासन के मुताबिक किसान गांव के ही बैंक में भी गया था। प्रशासन ने बैंक की इमारत सील करते हुए बैंक के स्टाफ समेत 150 लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया है।

नवांशहर देगा फिर टेंशन
नवांशहर में शुक्रवार को एक बार फिर 18 नए पॉजेटिव केस सामने आए हैं। इनमें 10 श्रद्धालु हैं। इसके अलावा पांच मामलों में कोरोना पॉजिटिव लोग दूसरे प्रदेशों या दूसरे जिलों से पंजाब में आए हैं, जबकि तीन मामलों में तफ्तीश की जा रही है कि वे कहां से संक्रमित हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 more deaths from corona in the province, 11 deaths in 6 days; 40 new positive




3

श्री हजूर साहिब से लौटे 3 श्रद्धालुओं समेत 7 नए मरीज पॉजिटिव... कुल संख्या 155 हुई

कोरोनावायरस से संक्रमित 7 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को संख्या 155 पहुंच गई है। इनमें 3 श्री हजूर साहिब के श्रद्धालु हैं। मरीजों की गिनती बढ़ने के साथ-साथ चिंता भी बढ़ रही है क्योंकि यहां मरीजों के ठीक होने की दर मात्र 12 फीसदी है। इसका कारण यह भी है कि लोग सेहत विभाग की हिदायतें नहीं मान रहे। इसी कारण कारण 30 लोगों की रिपोर्ट दोबारा टेस्ट में पाॅजिटिव आई है। शुक्रवार को पाॅजिटिव आने वाले मरीजों की पहचान करतारपुर के गांव घोना चक्क की रहने वाली 30-30 और 55 साल की महिलाओं के रूप में हुई है। इसके अलावा तीन मरीज वे हैं, जो न्यू गोबिंद नगर, बस्ती गुजां के रहने वाले संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे। इनमें बस्ती गुजां का ही 4 साल का बच्चा, 35 साल का पुरुष और 27 साल की महिला शामिल हैं। इसके अलावा एक मरीज बस्ती दानिशमंदां के सुरजीत नगर में रहने वाला 49 साल का व्यक्ति है। इन सभी मरीजों में से 4 को तो सेहत विभाग की टीम ने सिविल अस्पताल में दाखिल कर दिया लेकिन मेरिटोरियस स्कूल में दाखिल श्रद्धालुओं को 2 बजे लेने गई सिविल अस्पताल की टीम लोगों के विरोध के कारण 8:40 बजे सिविल अस्पताल ला सकी। वहीं शुक्रवार को 7 संक्रमित मरीजों की अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

शुक्रवार को सिविल अस्पताल से जहां 7 संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेजा गया। सिविल से कोरोनावायरस से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 19 पहुंच गई है। वहीं, मेयर के ओएसडी हरप्रीत सिंह वालिया समेत 10 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के रिपीट सैंपल दोबारा पॉजिटिव आए हैं। बता दें सिविल अस्पताल में दाखिल करीब अब तक करीब 30 मरीज एेसे है जिनकी रिपीट रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है। इसी के साथ ही सिविल अस्पताल से ठीक होने वाले मरीजों का ठीक होने का ग्राफ 12 फीसदी है।

दोबारा रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 4 बड़े कारण

1. आइसोलेशन वार्डों में भी इकट्‌ठे खाना खाते हैं :सिविल अस्पताल में ट्रोमा, डीअडिक्शन, टीबी और ईएनटी वार्ड में कोरोनावायरस के मरीज दाखिल हैं। इनमें कई नेतागिरी करने से बाज नहीं आते। नर्सिंग स्टाफ के मुताबिक मरीज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते। इकट्‌ठे खाना खा रहे और बातें भी करते हैं। बड़ा नुकसान यह है कि जो मरीज ठीक हो रहा है, दूसरा उसे फिर संक्रमित कर रहा है। रोकने पर स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं।

2. आइसोलेट मरीजों के साथ नए मरीज को रखना :मरीजों के साथ-साथ सेहत विभाग की भी यहां लापरवाही सामने आई है। पिछले दिनों में शहर में जिन लोगों को कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी, उन्हें पहले से आइसोलेटेड मरीजों के साथ दाखिल किया गया। इस कारण जिस मरीज की आइसोलेशन की टर्म पूरी हो रही है, उन्हें दोबारा संक्रमण का खतरा बना हुआ है। अस्पताल के एमएस डॉ. एचपी सिंह का कहना है कि जिन नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। उन्हें दूसरे वार्ड में दाखिल किया जा रहा है।

3. आइसोलेशन वार्ड में क्रॉस वेंटिलेशन की कमी :अस्पताल में दाखिल जिन मरीजों को वार्ड में दाखिल किया गया है, वहां वेंटिलेशन होना बहुत जरूरी है। वेंटीलेशन न होने से मरीज के ठीक न होने का बड़ा कारण बन सकता है। डॉक्टरों के मुताबिक अगर एक साथ कोरोनावायरस के मरीजों को दाखिल किया जाता है तो उस एरिया में हवा में भी कोरोनावायरस का संक्रमण होगा। इसके लिए वार्ड में प्रॉपर डक्ट फैन या एग्जॉस्ट का होना बहुत जरूरी है।

पहले 1 मई को लिया सैंपल, फिर 7 मई को, रिपोर्ट आने से पहले महिला की मौत

शुक्रवार को भोगपुर के रहने वाले राजवंत सिंह ने सिविल अस्पताल प्रशासन पर इलाज के दौरान गंभीर आरोप लगाते कहा कि वे अपनी पत्नी को 1 मई को अस्पताल में लाए थे। पहले उसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहां डॉक्टरों ने फेफड़ों में तकलीफ होने की बात कही तो सिविल ले आया। यहां आने पर 1 मई को सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट नहीं आई। फिर अस्पताल के डॉक्टरों ने दोबारा 7 मई को सैंपल लिया, उसकी भी रिपोर्ट नहीं आई है। शुक्रवार को पत्नी की मौत होने के बाद वह अस्पताल से शव घर लेकर जा रहा था। तभी एंबुलेंस ड्राइवर को फोन आया कि शव को वापस लेकर आओ। राजवंत सिंह का कहना है कि उसकी पत्नी के फेफड़ों में दर्द था। इसके बावजूद अस्पताल के डॉक्टरों ने सही इलाज नहीं किया और न ही कोरोनावायरस की रिपोर्ट दी है। शुक्रवार को शाम को शव को पैक कर मोर्चरी में रखवाया गया।

मैरिटोरियस से संक्रमित मरीजों को सिविल ले जाने पर मरीजों का हंगामा

मेरिटोरियस के श्रद्धालुअों का कहना है कि जिस दिन हजूर साहिब से लौटे थे, विभाग ने उनका उसी दिन सैंपल लिया था लेकिन 8 दिन बाद रिपोर्ट आई और तब से वे सभी लोगों के बीच ही रह रहे हैं। इसलिए जब तक बाकी लोगों की रिपोर्ट नहीं आ जाती। वे अस्पताल नहीं जाएंगे। श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें कोई लक्षण नहीं आ रहे। बाकी श्रद्धालुओं की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। जबकि हम एक ही कमरे में रह रहे हैं तो हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव क्यों आई?

लग्जरी सुविधा चाहते हैं तो होटल में भी हो सकते हैं क्वारेंटाइन, 6 होटलों की लिस्ट जारी की गई

कोरोनावायरस को लेकर होम क्वारेंटाइन किए जाने वाले लोगों को अगर लग्जरी सुविधा चाहिए तो वे होटल में भी कमरा ले सकते हैं। जिला प्रशासन ने 6 होटलों की लिस्ट जारी की है, जिनमें खर्चा अदा करके सुविधा ली जा सकती है। इसके तहत मरीज भगवान वाल्मीकि चौक स्थित होटल डेज इन, जीटी रोड बीएसएफ चौक स्थित होटल एम्बेसडर, नई दाना मंडी स्थित होटल ओएसिस, भगवान महावीर मार्ग स्थित रमादा इनकोर, भगवान वाल्मीकि चौक-स्काईलार्क चौक रोड स्थित होटल सुखमहल के अलावा बीएसएफ चौक के नजदीक होटल सरोवर पोर्टिको में क्वारेंटाइन हो सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7 new patient positives including 3 pilgrims returned from Shri Hazur Sahib ... Total number increased to 155




3

सांसद चौधरी और विधायक बेरी ही पहुंचे 3 एमएलए सहित 7 मेंबर रहे गैर-हाजिर

पंजाब कांग्रेस ने बाहरी प्रदेशों के श्रमिकों को घर वापस भेजने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम को बेहतर करने के लिए सांसद की अगुअाई में 9 मेंबरी कमेटी बनाई थी। लेकिन प्रशासन के साथ कमेटी की शुक्रवार को हुई पहली मीटिंग में ही 7 मेंबर गैर-हाजिर रहे। डीसी वरिंदर कुमार शर्मा और सीपी जीएस भुल्लर के साथ हुई मीटिंग में सिर्फ सांसद चौधरी संतोख सिंह और एमएलए राजिंदर बेरी पहुंचे।
बाकी मेंबर एमएलए सुशील रिंकू, परगट सिंह, बावा हैनरी, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलुवालिया और पूर्व जिला प्रधान बलदेव सिंह देव और सुखविंदर सिंह लाली नहीं आए। मीटिंग में सांसद चौधरी ने श्रमिकों को उनके घर वापस भेजने के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। बताया कि अब तक 13000 के करीब प्रवासियों को जालंधर शहर से बिहार, उतर प्रदेश और झारखंड में रेल गाड़ियों के द्वारा नि:शुल्क भेजने पर 60 लाख से अधिक का खर्च किया जा चुका है। सांसद ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को इस समय एक बार अपनी कर्मभूमि को छोड़ने से पहले जरूर सोचना चाहिए। कारण राज्य की आर्थिकता में तेजी देने में उनका अहम योगदान है। इस मौके एडीसी विशेष सारंगल, स्मार्ट सिटी की सीईओ डॉ. शीना अग्रवाल मौजूद थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MP Chaudhary and MLA Beri only reached 3 members including 3 MLAs




3

कर्फ्यू तोड़ने पर 18 अरेस्ट 357 चालान, 21 वाहन इंपाउंड

कर्फ्यू में शुक्रवार को पुलिस ने कर्फ्यू तोड़ने वाले 18 लोग पकड़े हैं और 357 के चालान कर 21 व्हीकल इंपाउंड किए है। सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस अब तक 827 लोग पकड़ चुकी है। वहीं 14595 चालान काटे गए और 1280 व्हीकल इंपाउंड किए गए हैं। थाना-3 ने पंजपीर हरप्रीत सिंह, उपकार नगर के अमर, इस्लामगंज के रोहन और धालीवाल कादियां के नितिन को पकड़ा है। थाना-5 ने कोट सदीक के जीतपाल, ग्रीन एवेन्यू के राहुल थापर, कांशी नगर के मनप्रीत सिंह को पकड़ा है। थाना-6 ने गाड़ी में घूम रहे इंद्रा कॉलोनी के ईशान और मॉडल हाउस के वरुण कोचर और थाना नई बारादरी की पुलिस ने गुरु नानकपुरा के अजय को पकड़ा है। थाना सदर ने गांव बरसाला के संदीप सिंह, थाना कैंट में कपूरथला रोड स्थित रामदास नगर के राम को अरेस्ट किया है।
थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने कृष्णा नगर के रमेश, आदर्श नगर के रोहित, खटीका मोहल्ला के सन्नी, बैंक कॉलोनी के पवन, थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने कैंप के ही रहने वाले अमन और संदीप उर्फ राजा को पकड़ा है। सभी आरोपी बेल पर छोड़ दिए गए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

3 ट्रेनों में 3564 यात्रियों को ले जाने की व्यवस्था, बुला लिए 4200, मौके पर कहा- ट्रेन फुल, वापस जाओ

लाॅकडाउन के कारण बेराेजगार हाे गए बाहरी राज्याें के श्रमिकाें की घर वापसी में प्रशासनिक खामियां सामने अा रही हैं। पंजाब सरकार के अादेश पर जिला प्रशासन हर राेज तीन ट्रेनाें मंे श्रमिकाें की घर वापसी करवा रहा है। शुक्रवार काे उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर और अकबरपुर व बिहार के मुजफ्फरपुर के करीब 3600 लाेगाें काे उनके घर भेजा गया। इसके लिए रेलवे काे प्रशासन ने 18.76 लाख रुपए का भुगतान किया। खास बात यह है कि हर ट्रेन में 1888 यात्रियाें काे ले जाने की व्यवस्था है लेकिन प्रशासन द्वारा फाेन अाैर मैसेज कर करीब 1400 लाेगाें काे बुलाया जा रहा है। मेडिकल और अन्य औपचारिकता के बाद जब ट्रेन में बैठने की बारी आती है ताे सैकड़ाें लाेगाें काे कह दिया जाता है कि ट्रेन ताे फुल हाे गई। अब अगली बार अाना। एेसे में सामान समेटकर 10-15 किलाेमीटर पैदल चलकर स्टेशन पहुंचने वाले श्रमिकाें काे वापस लाैटना पड़ रहा है।

भास्कर से बातचीत में कई श्रमिकाें ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण वे पिछले दाे महीने का किराया नहीं दे पाए। पता नहीं अब मकान मालिक कमरे में रहने भी देंगे या नहीं? प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा श्रमिकों की गांव वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन की गई है। रजिस्ट्रेशन की संख्या 90 हजार के पार हाे गई है। तीनाें ट्रेनाें के श्रमिकों का एक समय पर एक जगह पर इकट्ठा होना भी बड़ी समस्या है।
शुक्रवार को 5.70 लाख खर्च कर श्रमिकाें काे सुल्तानपुर, 7.12 लाख खर्च कर मुजफ्फरपुर और5.94 लाख का भुगतान कर अकबरपुर भेजा गया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मैसेज व फोन कर श्रमिकाें काे जानकारी दी जा रही है। सुबह अधिकारी सभी को फोन करते हैं। ट्रेन में बैठने से पहले बाकायदा स्क्रीनिंग की जा रही है। भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिन जगहों पर लोगों को रजिस्ट्रेशन व स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जा रहा है, वहां पर लगने वाली भीड़ को प्रशासन कंट्रोल नहीं कर पा रहा। सोशल डिस्टेंस की भी कई जगह अनदेखी हाे रही है।

15 किलाेमीटर पैदल चलकर बल्ले-बल्ले फार्म पहुंचे, अब कह रहे ट्रेन में जगह नहीं, मकान मालिक काे क्या हम जवाब देंगे?

  • मुजफ्फरपुर जाने के लिए बस्ती दानिशमंदा काला संघिया रोड से विश्वाजीत 15 किलोमीटर पैदल चलकर बल्ले-बल्ले फार्म पहुंचा। पुलिसकर्मी ने पूछताछ कर पैलेस के अंदर जाने दिया। काफी देर बैठने के बाद अधिकारियों ने कहा कि मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन की सीटें फुल हो गई हैं। अब किसी की रजिस्ट्रेशन व मेडिकल नहीं होगा और वापिस चले जाएं।
  • प्रशासनिक अफसराें द्वारा भेजा गया मैसेज दिखाते हुए सूरज ने कहा कि सुबह उठे तो मैसेज देख अपने साथियों को उठाया और तैयारी कर पठानकोट चौक पहुंचे। मकान मालिक को बताकर आए थे कि वे गांव जा रहे हैं। मकान मालिक ने कमरे पर अपना ताला लगा दिया। दो महीने से कमरे का किराया भी नहीं दिया है। ट्रेन फुल होने के कारण आज जा नहीं सके। अब पता नहीं कि मालिक दोबारा कमरा देगा या नहीं? अगर कमरा नहीं मिला तो काफी मुशिक्ल हो जाएगी।
  • श्रमिक सूरज ने कहा कि काला संघिया से पैदल जब पठानकोट चौक पहुंचे तो वहां पर पहले से हजारों की संख्या में लोग सड़क किनारे बैठे हुए थे। पहले लगा कि सभी मुजफ्फरपुर जाने वाले हैं। बाद में पता चला कि रात 11 बजे जाने वाली ट्रेन के लिए पहले से ही श्रमिक बैठ गए हैं। अंदर गए तो पता लगा कि ट्रेन फुल हो गई है। सभी साथी वापिस आ गए। जो लोग अपने मकान मालिकों को कहकर गए कि अब नहीं आएंगे वे पठानकोट चौक में ही रुक गए।
  • श्रमिकों ने प्रशासन द्वारा तैयार की गई लिस्ट पर एतराज जताते हुए कहा कि काफी लोग जो वडाला चौक की तरफ रहते हैं, उन्हें पठानकोट चौक के पास बुलाया जा रहा है। साधन न मिलने के कारण लोग पैदल ही निकल पड़ते हैं। जब निर्धारित जगह पर पहुंचते हैं तो आगे से जवाब मिलता है कि आप नहीं जा सकते। प्रशासन को रजिस्ट्रेशन औरस्कैनिंग वहीं पर करवानी चाहिए जिस इलाके में ज्यादातर श्रमिक रहते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arrangement to carry 3564 passengers in 3 trains, called 4200, said on the spot - Train full, go back