3

30 को पकड़ कर स्टेडियम में किया बंद, शाम को चेतावनी देकर छोड़ा

बस में बिठाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान

शुक्रवार को पुलिस टीम ने 30 के करीब लोगों को पकड़कर गुरु नानक स्टेडियम में बंद किया, जिन्हें बाद में शाम को चेतावनी देकर छोड़ दिया। डीएसपी संदीप सिंह मंड ने बताया कि कर्फ्यू में लोगों को जरूरी काम के लिए जिला मजिस्ट्रेट कम डीसी दीप्ति उप्पल ने सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक छूट दी है। फिर भी कुछ लोग दी गई छूट का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। घर से बिना वजह बाहर घूम रहे हैं। इस कारण रोजाना शिव मंदिर कचहरी चौक के पास पुलिस की सरकारी बस खड़ी की जाती है।

जहां दो पहीया, 5 सीटर और 7 सीटर कारों में जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन कर जो ज्यादा लोग बैठे होते हैं। उन्हें नियम तोड़ने पर बस में बिठाकर गुरु नानक स्टेडियम में बंद किया जाता है। बस में बिठाते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाता है। डीएसपी संदीप सिंह मंड ने बताया कि कर्फ्यू में लोगों को जिला मजिस्ट्रेट की ओर से सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक खरीदारी के लिए राहत दी गई है। कुछ लोग इस छूट का गलत इस्तेमाल करते हुए बिना वजह घरों से निकल रहे हैं।

वहीं, कुछ लोग तो बिना मास्क के भी घूमते दिखाई देते है। ऐसे लोगों के खिलाफ शिकंजा कंसने के लिए पुलिस ने शिव मंदिर कचहरी चौक के पास पुलिस की सरकारी बस खड़ी कर रखी है। शुक्रवार को 30 के करीब लोगों को गुरु नानक स्टेडियम में बंद किया गया।

कर्फ्यू नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे : डीएसपी

डीएसपी संदीप सिंह मंड ने बताया कि कर्फ्यू नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। नियमों की उल्लघंन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। चेकिंग के दौरान सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है। बिना मास्क और बिना वजह कर्फ्यू में घूमने वाले लोगों पर मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं। कर्फ्यू में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Closed in the stadium after holding 30, left warning in the evening




3

बाबा गद्दिया सुविधा सेंटर से 10वीं बार चोरी, 3 एलसीडी और तीन प्रिंटर चुराए

वीरवार-शुक्रवार मध्यरात्रि चाेराें ने बाबा गद्दिया में स्थित सुविधा केंद्र काे निशाना बनाकर वहां से 4 एलसीडी और 3 प्रिंटर चुरा लिए औरभाग गए। सीसी फुटेज में चोरी की वारदात कैद हो गई है। मामले संबंधी पुलिस को सूचना दे दी है। मौके पर पहुंची सिटी पुलिस जांच कर रही है। सुविधा केंद्र के अधिकारी विशाल ने पुलिस को बताया कि वह सुविधा सेंटर में काम करता है। वीरवार काे वाे राेजाना की तरह शाम काे सुविधा सेंटर बंद कर घर चले गए थे।

शुक्रवार सुबह जब सुविधा सेंटर आए तो दरवाजा टूटा हुआ था और वहां सामान बिखरा पड़ा था। विशाल ने बताया कि चोर सुविधा केंद्र में लगीं चार एलसीडी और तीन प्रिंटर लेकर भाग गए।मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। इससे पहले भी 9 बार इसी सुविधा केंद्र में चाेरी हाे चुकी है। सीसी कैमरे से पता चला है कि दो चोरों ने वारदात के अंजाम दिया। उन्होंने मुंह पर मास्कनुमा कपड़ा बांधा हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

सर्व नौजवान सभा के लंगर के 38वें दिन एडीसी राजीव वर्मा ने शुरू करवाई सेवा

सर्व नौजवान सभा (रजि.) फगवाड़ा की ओर से चढ़दीकलां सिख आर्गेनाइजेशन यूके के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को रोजाना वितरित किए जा रहे लंगर की सेवा के 38वें दिन एडीसी राजीव वर्मा ने सेवा का शुभारंभ करवाया। उन्होंने कहा कि सरबत का भला मांगने वाली और गरीबों के अंग-संग रहने वाली सभा के नौजवान समाज को सही दिशा देने का काम कर रहे हैं, जो सराहनीय है। उनके अलावा उद्योगपति जतिंदर सिंह कुंदी, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अलायंस इंटरनेशनल 126 एन व राजिंदर सिंह एक्सईएन पावरकॉम फगवाड़ा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

जतिंदर सिंह कुंदी की ओर से सभा की सेवा कार्य में लगी टीम को सैनिटाइजर और दस्ताने भेंट किए गए। प्रधान सुखविंदर सिंह ने बताया कि रोजाना एकहजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। लंगर के साथ ही जरूरतमंदों को राशन भी बांटा जा रहा है। आज झापड़ काॅलोनी, नंगल रोड, न्यू स्टार सिटी, बसंत नगर, आनंद विहार, टावर काॅलोनी, गोबिंदपुरा आदि में जरूरतमंदों को लंगर वितरित किया गया। आज के लंगर की सेवा का खर्च सभा के चेयरमैन सुरेश मल्हन यूएसए ने वहन किया।

इस अवसर पर एसडीओ राजकुमार, एडिशनल एसडीओ जगजीवन लाल, साहिबजीत सिंह, कुलबीर बावा, डा. कुलदीप सिंह, राज कुमार कन्नौजिया, बलविंदर सिंह, पंजाबी गायक मनमीत मेवी, नरिंदर सिंह सैनी, तेजविंदर दोसांझ, हरविंदर सिंह सोनू मेहरा, चरणदास, हरजिंदर गोगना, हरजीत सिंह पुन, डाॅ. नरेश बिट्टू, कुलतार बसरा, शिव कुमार, मनदीप शर्मा, स्वर्ण सिंह, रणजीत मल्हन, कुलविंदर सिंह, विनोद कुमार उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ADC Rajiv Verma started service on the 38th day of the anchor of Sarv Naujawan Sabha




3

जिले में गेहूं खरीद का आंकड़ा 3 लाख मीट्रिक टन के पार : डीसी उप्पल

जिले में गेहूं खरीद का आंकड़ा 3 लाख मीट्रिक टन से पार हो गया है। गत शाम तक जिले में 302541 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। यह जानकारी देते हुए डीसी दीप्ति उप्पल ने बताया कि अब तक पनग्रेन ने 72299 मीट्रिक टन, मार्कफैड ने 67941 मीट्रिक टन, पनसन ने 65084 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयर हाऊस कार्पोरेशन ने 44808 मीट्रिक टन और एफसीआई ने 44570 मीट्रिक टन और व्यपारियों ने 839 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
उन्हांेने खरीद केंद्रों में प्रयोग की जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

अब उपभोक्ताओं को 30 नहीं, 10 मई तक बिल जमा कराने पर मिलेगी जुर्माने से छूट

लॉकडाउन में जो उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवा पाए उनको बिजली बिल 10 मई तक जमा करवाना अनिवार्य होगा। इसके बाद जमा करवाने वालों को 2 प्रतिशत जुर्माना पड़ेगा। इसके अलावा जिन लोगों को मैसेज भेजकर एस्टीमेट के आधार पर बिल जमा करवाने को कहा जा रहा है, उन लोगों ने भी यदि तय तिथि अनुसार बिल जमा नहीं करवाया तो जुर्माना सहित भुगतान करना होगा। पहले पावरकॉम ने लॉकडाउन के तहत लगाए गए कर्फ्यू के दौरान बिल जमा करवाने की तारीख बिना जुर्माने के 30 मई निर्धारित की थी, लेकिन अब बिल जमा न करवाने वालों को भी जुर्माना लगेगा।

वहीं, शुक्रवार को ढांगू रोड स्थित पावरकॉम कार्यालय में कैश काउंटर खोले गए। पहले दिन सब डिवीजन अर्बन में कैश काउंटर पर 7 लाख और अॉनलाइन 4 लाख रुपए जमा करवाए गए। पावरकॉम के एक्सईएन कुलदीप सिंह ने कहा कि जो बिल 23 मार्च या इसके बाद जमा किए जाने थे और कोरोना को लेकर जमा नहीं हो पाए। ऐसे लोग 10 मई तक बिल जमा करवाकर जुर्माने से छूट पा सकते हैं। जिन लोगों को एस्टीमेट के आधार पर बिजली बिल मैसेज भेजकर भेजे गए हैं उन्हें तय तिथि के अनुसार बिल जमा करवाना ही होगा, अन्यथा उन्हें जुर्माना लगेगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now consumers will get exemption from penalty for depositing bill by May 10, not 30




3

12वीं की परीक्षा कराने की तैयारी में सरकार, मांगी एग्जामिनेशन सेंटर की डिटेल, कंटेनमेंट जोन में आते सुजानपुर के 3 सेंटर बदले

लॉकडाउन के चलते स्थगित की गई पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) की परीक्षाएं दोबारा से कराने के लिए पंजाब सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। एजुकेशन सेक्रेटरी की ओर से सभी जिलों से प्लस-टू के एग्जामिनेशन सेंटरों की सूची मांगी गई है और कंटेनमेंट जोन में आए परीक्षा केंद्रों को तबदील करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा विभाग की ओर से सुजानपुर कस्बे में पड़ते 3 एग्जामिनेशन सेंटरों को बदलकर डिटेल विभाग को भेज दी है। अब सरकार प्लस-टू के एग्जाम की डेटशीट जारी करेगा। अधिकारियों के मुताबिक एग्जाम की डेटशीट जारी कर तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को एक हफ्ते या फिर 10 दिन का समय दिया जाएगा। बता दें कि लॉकडाउन के चलते दो बार बोर्ड की दसवीं और प्लस-टू के एग्जाम स्थगित हो चुके हैं।
जिले में 78 परीक्षा केंद्र बनाए थे, 5996 स्टूडेंट्स ने दी थी 12वीं की परीक्षा
12वीं के एग्जाम 3 मार्च और दसवीं के 17 मार्च को सूबे में शुरू हुए थे। जिले में 78 परीक्षा केंद्र बनाए थे, जिन पर पठानकोट में 12वीं में 5996, 10वीं कक्षा में 8093 एग्जाम देने के लिए बैठे। बीच में 22 मार्च से लॉकडाउन के चलते परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद 10वीं क्लास के 3 से 23 अप्रैल तक और 12वीं क्लास के एग्जाम 3 अप्रैल से 18 अप्रैल तक दोबारा से आयोजित की जाने वाली थीं, लेकिन देशभर में लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के बाद पंजाब बोर्ड ने दूसरी बार परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। हालांकि, बोर्ड ने परीक्षाओं की नई तारीख जारी नहीं की है। अब लॉकडाउन धीरे-धीरे खुलने के बाद एग्जाम कराने के लिए सरकार तैयारी में जुटी है। डीईओ सेकेंडरी संजीव गौतम ने बताया कि परीक्षा सेंटरों की डिटेल मांगी थी और कंटेनमेंट जोन में आते 3 सेंटरों को बदलकर रिपोर्ट भेजी है। वहां आवाजाही पर रोक होने की वजह से परीक्षा देने के लिए कोई नहीं आ सकता है। डीईओ ने बताया प्लस-टू के एग्जाम के लिए वर्किंग करवाई गई है।
10वीं की परीक्षा पर संशय
पीएसईबी द्वारा 10वीं की परीक्षाएं दोबारा कराए जाने को लेकर संशय बरकरार है। मानव संसाधन मंत्रालय ने राज्यों से पिछले दिनों 10वीं व 12वीं की परीक्षा कराने के सुझाव मांगे थे जिन पर 10वीं के एग्जाम कराए जाने पर राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं मिला था। उसकी जगह ग्रेडिंग सिस्टम से स्टूडेंट्स को पास किए जाने का सुझाव दिया गया था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

3 माह में मलूकपुरा माइनर में दूसरी बार कटाव, 40 एकड़ नाड़ खराब, 3 जेसीबी से भरा


नहरी पानी मुहैया करवाने वाली मलूकपुरा माइनर की तरफ सिंचाई विभाग ध्यान न दिए जाने के कारण किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे ढाणी सुच्चा सिंह को पानी मुहैया करवाने वाले मोघे के नीचे कटाव आ गया। पानी के कटाव के कारण बने गड्ढे में गांव केरा खेड़ा का एक ग्रंथी बाइक समेत गिरकर घायल हो गया। वहीं, पानी का बहाव अधिक होने के कारण माइनर के साथ ढाणी सुच्चा सिंह का करीब 40 एकड़ गेहूं के नाड़ में पानी भर गया। जिसमें से ज्यादातर एरिया में किसानों ने अभी तूड़ी बनवानी थी।
ये कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी मलूकपुरा माइनर में 2 फरवरी को भी 150 फीट का कटाव होने से गांव काला टिब्बा, रायपुरा और आसपास की ढाणियों की 700 से 800 एकड़ गेहूं की फसल पानी में डूब गई। लेकिन विभाग हर बार की तरह इसे नजरअंदाज कर देता है और किसानों पर ही नहर को तोड़ने का आरोप लगाकर जांच की जाती है। बता दें कि अभी बीते सप्ताह ही विभाग द्वारा नहरबंदी लेकर माइनर की सफाई करवाई थी।
किसानों ने नहरी विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बताया कि वीरवार से ही नहर में पहले की बजाय पानी ज्यादा मात्रा में छोड़ा गया था। इसी के चलते नहर की हालत बहुत नाजुक होने के कारण उसमें कटाव आया है। गनीमत रही कि मौके पर पहुंचे किसानों द्वारा विभाग के अधिकारियों के आने तक पानी का काबू पा लिया था। लेकिन मोघा होने के कारण सुबह साढ़े 5 बजे आया कटाव दोपहर करीब 11 बजे जाकर बंधा। इस बीच तीन जेसीबी मशीनों की सहायता लेनी पड़ी। जिनके सहयोग से किसानों द्वारा मोघे को बंद कर कटाव को भरा।
सूचना मिलते ही जेसीबी मशीनें भेज कटाव को बांधा : बलविंदर कुमार
नहरी विभाग के एसडीओ बलविंदर कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें मोघे के नीचे आए कटाव संबंधी पता चला तो उन्होंने तो तुरंत अधिकारियों को जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचने के आदेश दिए। जिन्होंने किसानों के सहयोग के साथ मौके पर पहुंचकर कर कटाव को बांध दिया। इस कटाव से आसपास का करीब 30-40 एकड़ नाड़ खराब हुआ है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Second time erosion in Malukpura Minor in 3 months, 40 acres of pulse spoiled, filled with 3 JCBs




3

गुरुसर में टूटा रजबाहा, 35 एकड़ गेहूं की नाड़ का नुकसान

हलके के गांव गुरुसर की कराईवाला रोड से गुजरता मलोट रजबाहा आज सुबह अचानक टूट गया जिसके चलते खेतों में तूड़ी बनाने के लिए पड़ी नाड़ खराब हो गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए गांव गुरुसर के किसान मुखत्यार सिंह, केवल सिंह, मनजीत सिंह, मेजर सिंह, सुक्खा सिंह और गोपी सिंह आदि ने बताया कि उक्त रजबाहे में आज सुबह करीब 6 बजे अचानक छोटा सी दरार पडनी शुरू हुई और करीब आधे घंटे में उक्त छोटी सी दरार एक बड़े पाड में तबदील हो गई और देखते ही देखते यह करीब 20 से 25 फुट चौड़ी हो गई। उन्होंने बताया कि रजबाहे में पाड़ पडऩे से करीब 30-35 एकड़ रकबे में तूड़ी बनाने के लिए पड़ी गेहूं की नाड़ का नुकसान हो गया है।

उन्होंने बताया कि जैसे ही उनको आज सुबह रजबाहे में दरार पड़ने संबंधी पता लगा तो उन्होंने तुरंत संबंधी विभाग को सूचित कर दिया था परंतु उनके सूचित किये जाने के बावजूद भी विभाग ने न तो रजबाहे में पानी कम किया और न ही अब तक कोई विभागीय या प्रशासनिक अधिकारी ही उनका हाल जानने के लिए पहुंचा है। किसानों ने बताया कि उक्त रजबाहे में इस जगह के नजदीक ही धान की फसल के दौरान भी गत वर्ष पाड़ पड़ गया था जिसको विभाग ने मिट्टी आदि के गट्टे लगा कर भर दिया था। उक्त किसानों ने सरकार से खराब हुई नाड़ के मुआवजे की मांग की है। इस संबंधी विभाग के एसडीओ बलविन्द्र सिंह ने कहा कि उक्त रजबाहे की लाइनिंग काफी पुरानी हो चुकी है जिसकी वजह से यह टूटी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रोजैक्ट पास हो चुका है व टेंडर लग चुके हैं व फंड्स प्राप्त होने पर काम शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनका फील्ड स्टाफ हर समय मुस्तैद रहता है व जैसे ही उनको रजबाहे के पाड़ का पता चला तो उन्होंने हेड से तुरंत पानी को कम करवा दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajbaha broken in Gursar, 35 acres of wheat pulse lost




3

Gigi Hadid pregnant with Zayn Malik's baby - TMZ

Gigi Hadid and Zayn Malik are having a baby, according to entertainment website TMZ on Tuesday. Emer McCarthy reports.




3

Queen say 'You Are The Champions' to health workers

Rock band Queen and singer Adam Lambert are raising money for health workers fighting COVID-19 with new single ''You Are The Champions." Ryan Brooks reports.




3

Taika Waititi to direct new 'Star Wars' film

Oscar-winning "Jojo Rabbit" screenwriter Taika Waititi will direct and co-write a new Star Wars feature film for theaters, the Walt Disney Company said on Monday.




3

What can we expect from the new 'Twilight' book?

Author Stephenie Meyer thrilled fans of her best-selling "Twilight" novels by announcing she will release a prequel - but what can we expect from the new book?




3

Taika Waititi to direct new 'Star Wars' film

Oscar-winning "Jojo Rabbit" screenwriter Taika Waititi will direct and co-write a new Star Wars feature film for theaters, the Walt Disney Company said on Monday. Emer McCarthy reports.




3

Drama under lockdown: TV's 'Isolation Stories'

While most film and TV production around the world has shut down, one UK network has made a new drama series "Isolation Stories" about life under lockdown. Edward Baran reports.




3

Streetwalkers to sweet talkers: Chile's sex workers shift online amid virus lockdown

When the nightclub in which she touted for business in southern Chile was shut down by the authorities as the new coronavirus spread, sex worker Camila Hormazabal was left without access to her sole source of income.




3

London's "temples of gastronomy" improvise to survive COVID-19

Andrew Wong knew from an early age that running a restaurant required improvisation, having watched his parents steer their London Chinese restaurant through nearly 30 years of good times and bad.




3

Opera star sings Britain's VE Day hits from an empty Albert Hall

Welsh mezzo-soprano Katherine Jenkins will stream a concert from an empty Royal Albert Hall on Friday evening, as locked-down Britain marks the 75th anniversary of "Victory in Europe" Day.




3

Texas nurse expecting Mother's Day baby makes tough choices over virus fears

Samantha Salinas never planned to give birth during a global pandemic, but Mother's Day 2020 may be when her baby finally arrives.




3

Michael Jordan's first Air Jordans up for auction at Sotheby's

An autographed and well-worn pair of basketball legend Michael Jordan's Nike shoes hits the auction block at Sotheby's on Friday, in a celebrity-infused test of the market for sneakers as highly-prized collectibles.




3

Kuwait imposes 20-day 'total curfew' from May 10 to curb coronavirus

Kuwait will enact a "total curfew" from 4pm (1300 GMT) on Sunday through to May 30 to help to curb the spread of the new coronavirus, its cabinet said in a statement on Friday.




3

श्योआमी लेकर आई 360 डिग्री पर घूमने वाली बेबी सीट, एक्सीडेंट होने पर बचाएगी बच्चे की जान

ऑटो डेस्क. कारड्राइव के दौरान बच्चों को आरामदायक और सुरक्षित सफर देने के लिए टेक कंपनी श्याओमी ने 360 डिग्री घूमने वाली QBORN 360° रोटेटिंग बेबी सीट लॉन्च की है। यह श्याओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 14 हजार के लगभग है। इसकी खासियत यह है कि इसे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसे चीन और यूरोपियन यूनियन के जरूरी सेफ्टी सर्टिफिकेट भी मिल चुके हैं। इसे खासतौर से 12 साल तक के बच्चे इस्तेमाल कर सकेंगे।

360° रोटेटिंग बेबी सीट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Children will be safe in accident, 360 degree rotating baby seat, on which fast shock also neutralizes




3

क्लियर साउंड और प्रीमियम बिल्ट क्वालिटी के साथ आता है क्रॉसएयर HS35 हेडफोन

गैजेट डेस्क. यूएस की कंपनी क्रॉसएयर ने बीते दिनों भारत में अपनी नया हेडफोन लॉन्च किया है। इस हेडफोन का मॉडल नंबर HS35 स्टीरियो है। ये वायर्ड गेमिंग हेडफोन है। इसे कार्बन, ब्लू, रेड और ग्रीन कलर्स में खरीदा जा सकता है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत 40 डॉलर यानी करीब 2800 रुपए है। कंपनी अपनी साउंड प्रोडक्ट के साथ 'नेवर मिस ए बीट' का स्लोगन देती है। यही वजह है कि इसकी साउंड क्वालिटी जबरदस्त है। इस हेडफोन में और क्या खूबियां है, वीडियो में देखते हैं...



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CrossAir HS35 headphones come with clear sound and premium built quality




3

किआ कार्निवाल की लॉन्चिंग जल्द; मिल सकते हैं 8 से 11 सीटर ऑप्शन, 25 से 30 लाख रु. के बीच होगी कीमत

ऑटो डेस्क. किआ मोटर्स सेल्टॉस की सफल लॉन्चिंग के बाद अब मल्टीपर्पज व्हीकल सेगमेंट में उतरने जा रही है। किआ कार्निवाल को फरवरी 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है। किआ मोटर्स की तरफ से कार्निवाल एमपीवी की लॉन्चिंग का वीडियो टीजर जारी किया गया है। कार की कीमत 25 से 30 लाख रुपए के बीच हो सकती है। कार्निवाल कार को 6, 7, 8 और 11 सीटर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। अगर डायमेंशन की बात करें, तो किया कार्निवाल टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा से लंबाई में 380 मिमी. और चौड़ाई में 155 मिमी बड़ी होगी और भारत में इसका मुकाबला भी इनोवा क्रिस्टा से माना जा रहा है। कॉर्निवाल में 2.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर




3

नए 125 सीसी बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च हुई यामाहा फसिनो FI, शुरुआती कीमत 66,430 रुपए

ऑटो डेस्क. यामाहा फसिनो ने 100 सीसी के बाद अब 125 सीसी सेगमेंट में एंट्री कर ली है। खास बात यह है कि नया 125 सीसी इंजन बीएस6 कंप्लेंट है यानी इसे 1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए तैयार किया गया है। नई बीएस6 यामाहा फसिनो की एक्स शोरूम कीमत 63,430 रुपए है हालांकि इसके डिलक्स डिस्क ब्रेक वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 69,930 रुपए है। भारत में इसका मुकाबला बीएस6 इंजन से लैस होंडा एक्टिवा से होगा। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 67,490 रुपए है।

वैरिएंट वाइस कीमत

वर्जन एक्स शोरूम कीमत
स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक 66,430 रुपए
स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक 68,930 रुपए
डिलक्स ड्रम ब्रेक 67,430 रुपए
डिलक्स डिस्क ब्रेक 69,930 रुपए



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Yamaha Fusino FI launched with new 125cc BS6 engine, starting price Rs 66,430




3

गैलेक्सी स्मार्ट वॉच एक्टिव-2 का 4जी वैरिएंट भी लॉन्च किया, कीमत 35,990 रुपए

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच एक्टिव2 के 4जी वैरिएंट को सोमवार को लॉन्च किया। इसे 4एमएम स्टील डॉयल के साथ सिल्वर, ब्लैक और गोल्डन फिनिश में पेश किया गया है। इसकी कीमत 35,990 रुपए है।

वॉच में ऑटो ट्रैकिंग एक्टिविटी के साथ ही वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, रोविंग, इलिप्टिकल ट्रेनर, डायनमिक वर्कआउट और स्विमिंग एक्टिविटी मिलती है। लेटेस्ट वॉच में आपको रनिंग कोच एक्टिविटी मिलेगी, जो दौड़ने के दौरान आपको गाइड करेगी।

गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4जी ई-सिम कनेक्टिविटी के साथ आती है, जो कंज्यूमर को वॉच से कॉलिंग की सुविधा देती है। साथ ही यूजर वॉच से ही सोशल मीडिया के पोस्ट शेयर कर सकते है और वीडियो देखने सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4G variant of Galaxy Smart Watch Active-2 also launched, price Rs 35,990




3

OnePlus न्यू ईयर सेल: सिर्फ 34,999 रुपए में आपका हो सकता है OnePlus 7T फोन

OnePlus साल 2020 का आगाज शानदार डिस्काउंट्स के साथ कर रहा है। OnePlus अपनी न्यू ईयर सेल में 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर 12 हजार रुपए तक का शानदार डिस्काउंट दे रहा है। यह खास सेल 23 दिसंबर को शुरू हुई है और 4 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगी।

'नेवर सेटल' टैगलाइन के साथ दुनिया भर के प्रंशसकों के दिलों पर राज करने वाली OnePlus ने छह साल का सफर में लाखों उपभोक्ताओं के दिलों को जीता है। OnePlus की परंपरा रही है कि हर जश्न में वह अपने उपभोक्ताओं को भी शामिल करता रहा है और उन्हें खास अनुभव देता रहा है। इसी कड़ी में नए साल के आगाज के दौरान OnePlus अपने 7 सीरीज के फोन पर 12 हजार रुपए तक का शानदार डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा इंस्टेंट डिस्काउंट और दूसरे फायदे अलग से है। अब आप अपना पुराना फोन छोड़कर महज 34,999 रुपए में ही OnePlus 7 सीरीज का फोन हासिल कर सकते हैं।

23 दिसंबर से 4 जनवरी तक होगी सेल
सेल 23 दिसंबर को शुरू हुई है और 4 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि OnePlus प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ब्रांड्स में शामिल है। इसने युवावर्ग की उम्मीदों को बेहतर तरीके से पूरा किया है। 7 सीरीज के फोन भी OnePlus की बाकी सीरीज की तरह ही युवावर्ग में काफी लोकप्रिय रहे हैं। इसका शानदार लुक, यूनीक फीचर और दमदार फरफॉर्मेन्स इसे दूसरे फोन्स से अलग बनाते हैं।

जानिए किस फोन पर कितना डिस्काउंट-

OnePlus 7 Pro

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन पर कंपनी की ओर से 10 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे अब आप 52,999 की बजाय 42,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलता है। यानी इस फोन पर आपको 12 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह फोन अब सिर्फ 40,999 रुपए में ही आपका हो सकता है।

OnePlus 7T

OnePlus की 7 सीरीज का सबसे किफायती फोन OnePlus 7T है। न्यू ईयर सेल में यह अब 37,999 की बजाय सिर्फ 34,999 रुपए में बेचा जा रहा है। यानी आपको इस फोन पर 3,000 रुपए की सीधी बचत तो हो ही रही है, साथ ही यदि आप इसे HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ खरीदते हैं तो 1,500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी आपको मिलता है। इस तरह यह फोन महज 33,499 रुपए के प्रभावी मूल्य में आपका हो सकता है।

OnePlus 7T Pro

यदि आप सबसे दमदार परफॉर्मेन्स वाला OnePlus 7T Pro खरीदना चाहते हैं तो इस पर भी आपको 3,000 रुपए की बचत हो सकती है। यह फोन फिलहला 53,999 रुपए में मिल रहा है, लेकिन यदि आप इसे HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ खरीदते हैं तो आपको है तो आप इस फोन पर Rs. 3000 की तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह यह फोन आपको 3,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा और सिर्फ 50,999 में ही यह शानदार फोन आपका हो जाएगा।

इसके अलावा OnePlus इन सभी स्मार्टफोन्स पर नो—कोस्ट ईएमआई का भी लाभ दे रही है। यदि आप ईएमआई पर यह फोन खरीद रहे हैं तो सिर्फ 2791 मासिक किश्त पर OnePlus 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स आप खरीद सकते हैं। HDFC कार्ड धारकों को 12 महीने के लिए नो—कोस्ट ईएमआई का लाभ मिल रहा है, जबकि अन्य बैंकों के कार्ड धारकों को 6 महीने के लिए नो—कोस्ट ईएमआई का लाभ दिया जा रहा है।

OnePlus 7 सीरीज के फीचर्स-

कैमरा
OnePlus 7 सीरीज फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आपको मिलते हैं। इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इन फोन्स में 48MP का प्राइमरी सेंसर और 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा। इसके अलावा ये फोन्स में टेलीफोटोलैंस भी दिया गया है। बेहतरीन सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। ये फोन्स ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आते हैं। इससे फोटोग्राफी करने का अनुभव शानदार रहता है। इसमें नाइटस्केप मोड भी दिया गया है। कम रोशनी में ली गई तस्वीरें भी साफ और चमकदार होती हैं।

प्रोसेसर
OnePlus 7 सीरीज में क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर है। इसकी फास्ट स्पीड की वजह से आप गेमिंग और स्ट्रीमिंग का शानदार अनुभव हासिल कर सकते हैं।

डिस्प्ले
OnePlus 7T में 6.55 इंच की 90Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जबकि OnePlus 7T Pro के डिस्प्ले की साइज 6.67 इंच दी गई है। यह पूरी तरह से AMOLED से बना है और 90Hz के रिफ्रेश रेट से QHD+ रेजोल्यूशन देता है।

बैटरी
OnePlus 7T में 3,800mAh की बैटरी है, वहीं OnePlus 7T Pro में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन आासानी से काम करती है।

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OnePlus New Year Sale: OnePlus 7T phone can be yours for just Rs. 34,999




3

2019 के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी, पिछले दो सालों से लगातार टॉप पर है 123456

गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया अकाउंट्स, ईमेल, इंटरनेट बैंकिंग इन सभी के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाना और याद रखने में काफी मशक्कत करने पड़ती है। ऐसे में ज्यादातर यूजर सभी अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड बना लेते हैं या इतना आसान पासवर्ड बना लेते हैं जिसे आसानी से याद रखा जा सके। यूजर्स की इसी लापरवाही का फायदा उठाकर हैकर्स इन्हें आसानी से हैक कर लेते हैं और निजी जानकारियों समेत बैंक अकाउंट पर हाथ साफ कर लेते हैं। हर साल की तरह इस साल भी सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी की गई है। ये पासवर्ड ऐसे हैं जिन्हें कोई भी आसानी से क्रैक कर सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो क्रेडिट - ट्वि्टर




3

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट्स पर हुए 73% सायबर हमले, 79.16% के साथ यूएस सबसे ज्यादा प्रभावित देश

गैजेट डेस्क. साइबर क्राइम एक्टिविटी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इस साल साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर सबसे ज्यादा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट्स रहें। बुधवार को कम्प्यूटर सिक्योरिटी वेबसाइट के मैक्रो मैथ्यू ने बताया कि 2019 की तीसरी तिमाही तक दुनियाभर के 73 फीसदी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट्स को साइबर क्राइमिनल्स ने निशाना बनाया। वहीं प्रीसाइज़सिक्योरिटी डॉट कॉम की दी जानकारी के अनुसार अन्य चीजों के साथ हैकर्स और अटैकर्स ने ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्राउजर जैसी एप्लीकेशनंस को सबसे ज्यादा निशाना बनाया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

73% cyber attacks on Microsoft office products, US most affected country with 79.16%




3

मारुति 5 कारों पर दे रही 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, ऑफर 31 दिसंबर तक वैलिड

ऑटो डेस्क. नया साल शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिन बाकी हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी लगभग सभी मॉडल पर धमाकेदार ईयरएंड डिस्काउंट और ऑफर्स लेकर आई है। कंपनी आल्टो 800, आल्टो K10, वैगनआर, सिलेरियो, ईको पर कैश बेनिफिट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस जैसे कई फायदे दे रही है। ये ऑफर देशभर में स्टॉक मौजूद होने पर दिया जाएगा। ऑफर 31 दिसंबर तक ही वैलिड है। इन सभी कार पर मिल रहे ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।

मारुति आल्टो 800

इस कार पर कंपनी 60 हजार रुपए तक का बेनिफिट्स दे रही है। ऑफर कार के पेट्रोल और CNG BS6 दोनों मॉडल पर दिया जा रहा है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.89 लाख रुपए से शुरू है।

कैश डिस्काउंट 40,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5,000 रुपए
मारुति आल्टो K10

इस कार पर कंपनी 50 हजार रुपए तक का बेनिफिट्स दे रही है। ऑफर कार के पेट्रोल और CNG BS4 दोनों मॉडल पर दिया जा रहा है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.61 लाख रुपए से शुरू है।

कैश डिस्काउंट 30,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपए

मारुति ईको

इस कार पर कंपनी कुल 40 हजार रुपए तक का बेनिफिट्स दे रही है। ऑफर कार के BS4 मॉडल पर दिया जा रहा है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.59 लाख रुपए से शुरू है।

कैश डिस्काउंट 15,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5,000 रुपए

मारुति वैगनआर

न्यू जनरेशन वैगनआर के BS6 वर्जन पर 35 हजार रुपए से लेकर 45 हजार रुपए तक के डिस्काउंट बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.42 लाख रुपए से शुरू है।

कैश डिस्काउंट 20,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5,000 रुपए

मारुति सिलेरियो

मारुति इस कार पर अधिकतम 50,000 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। ये ऑफर सिलेरियो के पेट्रोल और CNG दोनों मॉडल पर मिल रहा है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपए से शुरू है।

कैश डिस्काउंट 30,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5,000 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti is giving a discount of up to 60 thousand rupees on 5 cars, offer valid till 31 December




3

नोकिया 2.3 लॉन्च; कीमत 8199 रुपए, एक साल के अंदर हार्डवेयर में खराबी आई तो मिलेगा नया फोन

गैजेट डेस्क. एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय बाजार में अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन नोकिया 2.3 को लॉन्च कर दिया है। इसके सिंगल वर्जन को बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 8,199 रुपए है। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी। कंपनी फोन पर एक साल कि रिप्लेसमेंट गारंटी ऑफर कर रही है जबकि फोन के साथ मिलने वाली एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी दी जाएगी। पहली सेल 27 दिसंबर से शुरू होगी।

नोकिया 2.3


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर




3

सैमसंग ने गैलेक्सी A30s को 128GB स्टोरेज में किया लॉन्च, कीमत 15999 रुपए

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने गैलेक्सी A30s को 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इस वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। इसमें 64GB वैरिएंट पहले से आ रहा है। दोनों वैरिएंट 4GB रैम के साथ आते हैं। नए वैरिएंट को ऑफलाइन रिटेलर्स के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन में वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच और ट्रिपल रियर कैमरा दिया है।

गैलेक्सी A30s के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 16,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत अब घटाकर 14,999 रुपए कर दी गई है। इसे प्रिज्म क्रश वायलेट, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A30s के स्पेसिफिकेशन

फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। वहीं, एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.4-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) इनफिनिटी वी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जो 19.5:9 आस्पेकट रेशो और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। इसमें एक्सीनोस 7804 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB और 128GB है। माइक्रो SD कार्ड से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें प्राइमरी लेंस 25 मेगापिक्सल (f/1.7), दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल लेंस दिया है। जिसका अपरचर f/2.0 है।

ये 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट स्कैनर दिया है। इसमें 4,000mAh की बैटरी दी है। जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung launches Galaxy A30s in 128GB storage, price Rs 15999




3

जीप कंपास का प्लग-इन-हाइब्रिड वैरिएंट लॉन्च, इलेक्ट्रिक मोड में 130kmph की रफ्तार से 50Km चलेगी

ऑटो डेस्क. जीप ने कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपास का प्लग-इन-हाइब्रिड वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे अमेरिकी बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने इसे 2019 जेनेवा मोटर शो में पेश किया था। इसकी खासियत यह है कि इसमें 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी है, जो 240 हॉर्स पावर का आउटपुट जनरेट करती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर




3

सोनी की ऑटो इंडस्ट्री में एंट्री, शो में पेश की 33 सेंसर वाली इलेक्ट्रिक कार विजन-एस

ऑटो डेस्क. लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में सोनी ने सबसे बड़ा सरप्राइज दिया। शो में टेक कंपनी सोनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कॉन्सैप्ट कार विजन-एस को पेश किया। इसी के साथ कंपनी ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री ने अपने एंट्री की। कंपनी ने इसे बनाने के लिए बोस, कॉन्टिनेंटल, एनवीडिया और क्वालकॉम जैसे कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

सोनी विजन-एस में हाई-रेजोल्यूशन, CMOS इमेजिंग सेंसर और रडार जैसे कुल 33 सेंसर से लैस हैं। इसमें टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर भी शामिल है जो कार मेंबैठे लोगों के अलावा कार के अंदर और बाहर की चीजों की पहचान करते हैं। इसी के साथ कार में 360 डिग्री रियलिटी ऑडियो और वाइड स्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी है। कंपनी आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी, क्वाउड टेक्नोलॉजी समेत टेलीकम्युनिकेशन जैसे सेगमेंट में भी काम कर रही है।

लुक्स के मामले में टेस्ला मॉडल 3 जैसी दिखने वाली इस कार में चार लोगों के बैठने की क्षमता है। इसमें 200 kW की दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी हैं जो हर एक्सेल का ताकत देती है। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 100 kmph की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 4.8 सेकंड का समय लगता है। कार की टॉप स्पीड 240 किमी प्रतिघंटा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट -ट्विटर
फोटो क्रेडिट -ट्विटर
फोटो क्रेडिट -ट्विटर
फोटो क्रेडिट -ट्विटर
फोटो क्रेडिट -ट्विटर
फोटो क्रेडिट -ट्विटर
फोटो क्रेडिट -ट्विटर




3

डेमन मोटरसाइकिल ने पेश की इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, सिंगल चार्ज पर 320KM से ज्यादा चलेगी

ऑटो डेस्क. डेमन मोटरसाइकिल ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) में हाइपरस्पोर्ट इलेक्ट्रिक सुपरबाइक पेश की है। इसे CES 2020 इनोवेशन अवॉर्ड्स मिल चुका है। इस इलेक्ट्रिक बाइक कई सेफ्टी टेक्नोलॉजी, यूनिक राइड-पोजिशन सिस्टम जैसी कए एडवांस फीचर्स दिए हैं।

स्टाइलिश और पावरफुल बाइक

ये बैटरी इलेक्ट्रिक बाइक है, जो सिंगल चार्ज पर 200 माइल्स (320 किलोमीटर) से भी ज्यादा का चलेगी। ये हाईवे और सिटी दोनों जगहों पर इतने किलोमीटर चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 200mph (320 किलोमीटर प्रति घंटा) है। ये 200hp पावर और 200nm टॉर्क जनरेट करती है। 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पड़कने में इसे 3 सेकंड से भी कम वक्त लगता है। इसमें कोपायलट एडवांस वार्निंग सिस्टम दिया है।

3 घंटे में फुल चार्ज

ये बाइक लेवल 2 चार्जर से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। डेमन ने इसे 2 अलग वर्जन में पेश किया है। पहला हाइपरस्पोर्ट HS और दूसरा हाइपरस्पोर्ट प्रीमियर है। प्रीमियर वर्जन में कार्बन फाइबर स्विंगआर्म, ब्रेम्बो ब्रेक और ओहलिन सस्पेंशन दिए हैं। प्रीमियर की सिर्फ 25 यूनिट ही तैयार की जाएंगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए ग्राहकों को 100 डॉलर (करीब 7000 रुपए) और प्रीमियर के लिए 1000 डॉलर (करीब 70,000 रुपए) देने होंगे। इनकी डिलिवरी 2021 के मिड में की जाएगी।

हाइपरस्पोर्ट इलेक्ट्रिक सुपरबाइक के स्पेसिफिकेशन

इसमें स्पीडोमीटर की जगह बड़ी स्क्रीन दी है, जिसमें बाइक से जुड़ी सभी डिटेल दिखती हैं। बाइक के आगे और पीछे फुल HD रेजोल्यूशन वाले कैमरे दिए हैं। जिसका प्रिव्यू स्क्रीन पर दिखाई देता है। ये 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। बाइक में एडजेस्टेबल विंडशील्ड दी है। इसकी हाइट को कम या ज्यादा किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020: Damon Motorcycles HyperSport Electric Superbike Revealed; 200hp, 200Nm, 200 miles




3

जेएनयू पहुंचने वाले दिन दीपिका की सर्च बढ़ी, लेकिन हफ्ते भर के ट्रेंड्स में 'छपाक' से आगे रही 'तानाजी'

सोशल मीडिया डेस्क. 7 जनवरी को दीपिका पादुकोण जेएनयू कैंपस में चल रहे प्रदर्शन में छात्रों कासमर्थन करने पहुंची थीं। इसके बाद से ही वे और उनकी फिल्म छपाक सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए। कुछ यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया, तो कुछ ने साहसी कदम। हालांकि बीते 7 दिनों के गूगल के आंकड़े बताते हैं कि दीपिका की छपाक के मुकाबले अजय की तानाजी को ही यूजर्स ने ज्यादा सर्च किया।

शुक्रवार को दोनों फिल्मों के रिलीज होने के बाद से तानाजी सर्चिंग में लगातार छपाक से आगे बनी हुई है। दीपिका की सर्चिंग सिर्फ 7 जनवरी की रात बढ़कर 47 पॉइंट पर पहुंची थी। इसके बाद उनकी और छपाक कीसर्चिंग कम हो गई। दूसरी तरफ, तानाजी की सर्चिंग रविवार को 100 पॉइंट पर पहुंच गई। हमने गूगल ट्रेंड्सपर पिछले एक हफ्ते (7 से 13 जनवरी) के आंकड़े खंगाले और पता किया कि तानाजी, छपाक, दीपिका और अजय को लेकर यूजर्स ने गूगल से क्या पूछा।

बीते 7 दिनों में सबसे ज्यादा सर्चिंग तानाजी की

जेएनयू में दीपिका के जाने के बाद से वे मीडिया में छाईं हुईं थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादा सर्चिंग उनकी फिल्म छपाक नहीं बल्कि तानाजी की हो रही थी। बीते 7 दिनों में तानाजी को 30 पॉइंट, छपाक को 22 पॉइंट, दीपिका पादुकोण को 17 पॉइंट और अजय देवगन को 15 पॉइंट सर्च किया गया। तानाजी को 11 जनवरी को 89 पॉइंट, 12 जनवरी को 100 पॉइंट और 13 जनवरी को 83 पॉइंट सर्च किया गया। वहीं, छपाक की अधिकतम सर्चिंग 10 जनवरी को 85 पॉइंट तक पहुंची।

तानाजी को सर्च करने वाले टॉप-5 राज्य

राज्य प्रतिशत
दमन और दीव 64
दादरा और नागर हवेली 64
महाराष्ट्र 49
गोवा 44
गुजरात 39

छपाक को सर्च करने वाले टॉप-5 राज्य

राज्य प्रतिशत
पुडुचेरी 47
सिक्किम 46
नगालैंड 41
त्रिपुरा 38
उत्तराखंड 35

तानाजी का कलेक्शन जानने की उत्सुकता रही
यूजर्स की सबसे ज्यादा क्वेरीज तानाजी काकलेक्शन जानने को लेकर (100 पॉइंट) आईं। इसके बाद तानाजी रिव्यू, छपाक, तानाजी मूवी, बॉक्स ऑफिस, टुकड़े-टुकड़े गैंग, जेएनयू प्रोटेस्ट, दीपिका पादुकोण, जेएनयू जैसे कीवर्ड्स से सर्चिंग की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone Tanaji | Topped Google Search Terms, Twitter Trends Updates; Deepika Padukone Chhapaak Film, Ajay Devgan Tanaji Movie




3

भारतीय सड़कों पर 1972 में पहली बार दौड़ा था चेतक, लोग कहने लगे थे 'हमारा बजाज'

ऑटो डेस्क. भारतीय ऑटो बाजार में बजाज चेतक की आज फिर से वापसी हो चुकीहै। 70, 80 और 90 के तीन दशकों तक इस स्कूटर ने बाजार के साथ लोगों के दिलों पर भी राज किया है। 2000 के बाद ये नए जमाने के स्कूटर्स के साथ दौड़ में पीछे रहने लगा। 2005 में कंपनी ने इसके प्रोडक्शन पर रोक लगा दी। हालांकि, 14 साल बाद एक बार फिर ये लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। इसकी वापसी इलेक्ट्रिक वैरिएंट के साथ हुईहै। तो चलिए चेतक की वापसी पर इसके इतिहास पर एक बार फिर नजर डालते हैं।

बजाज ऑटो ने चेतक को 1972 में भारतीय सड़कों पर उतारा था। इसका डिजाइन वेस्पा स्प्रिंट से और नाम महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक से लिया था। 1972 में चेतक की 1000 यूनिट का लॉट बाजार में आया था और इसकी कीमत 8 से 10 हजार के बीच थी। लॉन्चिंग के साथ ही ये भारतीय बाजार में हिट हो गया और देखते ही देखते इसकी डिमांड बढ़ती चली गई। बढ़ती लोकप्रियता के चलते कंपनी ने इसे 'हमारा बजाज' की टैग लाइन दे दी। पहले इसकी डिलीवरी के लिए 3 महीने का इंतजार करना पड़ता था। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एक वक्त ऐसा भी आया था जब इसकी डिलीवरी के लिए 20 महीने का इंतजार भी करना पड़ा।

1977 में कंपनी ने पहली बार चेतक की 1 लाख यूनिट बेचीं।वहीं, 1986 में ये आंकड़ा 8 लाख पहुंच गया। चेतक की कामयाबी काये नया रिकॉर्ड था। 90 के दशक में भी इसकी डिमांड कम नहीं हुई। कंपनी ने इस दौरान लगातार कई महीने 1 लाख यूनिट बेचीं। 2002 में चेतक की कीमत करीब 27 हजार रुपए थी, जो 2005 तक करीब 31 हजार तक पहुंच गई। चेतक की बढ़ती कीमतों का असर इसकी बिक्री पर होने लगा। वहीं, दूसरी तरफ एक्टिवा की मार्केट में पकड़ मजबूत होती चली गई। इस रेस में आखिरकार चेतक पीछे रह गया और 2005 में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया।

14 साल बाद यानी 2019 में बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष राहुल बजाज ने चेतक की वापसी का एलान किया। इस बार कंपनी ने क अवइसका इलेक्ट्रितार दिखाया। साथ ही, इसे स्टाइलिश और नई जनरेशन की जरूरत के हिसाब से बनाया। अब चेतक नए अवतार में एक बार फिर भारतीय बाजार में आ चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bajaj Chetak | Bajaj Chetak Scooter History Old Information Updates: Almost Everything You Need to Know About [Bajaj Chetak Scooter




3

बीएस6 इंजन के साथ नई जनरेशन की एक्टिवा 6G लॉन्च, शुरुआती कीमत 63912 रुपए

ऑटो डेस्क. होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू जनरेशन एक्टिवा 6G लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे स्टैंडर्ड और डीलक्स वैरिएंट में लॉन्च किया है। स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 63,912 रुपए और डीलक्स की एक्स-शोरूम कीमत 65,412 रुपए है। ये कंपनी का सिक्स जनरेशन स्कूटर है। इस बार एक्टिवा में सबसे बड़ा बदलाव BS6 नोर्म्स वाला इंजन है। इससे पहले कंपनी ने एक्टिवा 125 को इस इंजन के साथ लॉन्च किया था। डीलर्स के पास ये स्कूटर इस महीने के आखिर या फरवरी की शुरुआत में पहुंचेगा।

होंडा एक्टिवा 6G का डिजाइन

कंपनी ने न्यू एक्टिवा 6G के डिजाइन में काफी चेंजेस किए हैं। इसके फ्रंट एप्रोन, क्रोम इनसर्ट्स, एलईडी हेडलैम्प और टेल लैम्प को नया लुक दिया है। इसमें मेटल बॉडी मिलेगी, जो एक्टिवा के लास्ट जनरेशन में भी थी। न्यू एक्टिवा में लंबा व्हीलबेस मिलने वाला है। यानी स्कूटर पर पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा।

होंडा एक्टिवा 6G के फीचर्स

एक्टिवा 6G में नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया है, जो स्पीड एनालॉग काउंटर और डिजिटल बैकलिट डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, सर्सिस रिमायंडर, रियल टाइम फ्यूल इफिशिएंसी जैसी डिटेल मिलेगी। क्योंकि इसमें BS6 इंजन है, ऐसे में ये साइलेंट स्टार्ट सिस्टम के साथ आता है। इसमें सेफ्टी के लिए साइड-स्टैंड इंडीकेटर भी दिया है।

होंडा एक्टिवा 6G के स्पेसिफिकेशन

इसमें 110cc पावर वाला न्यू BS6 इंजन दिया है। जो 8bhp पावर और 9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पुराने BS4 इंजन के जितना दम है। कंपनी ने इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया है। कंपनी का कहना है कि ये एक्टिवा 5G मॉडल की तुलना में ज्यादा माइलेज देगा। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन स्प्रिंग लोडेड हाइड्रूलिक सेटअप के साथ दिए हैं। इसमें 12-इंच का फ्रंट व्हील और 10-इंच के बैक व्हील दिए हैं। स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 171mm है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honda Activa 6G Scooter Price | Honda Activa 6G BS-VI Scooter Launch India [Updates]: Honda Activa 6G BS-VI Scooter Variants Price Features Mileage




3

भारतीय कंपनी Vu ने लॉन्च की 4K सिनेमा टीवी की सीरीज, 43-इंच मॉडल की कीमत 26999 रु

गैजेट डेस्क. इंडियन टेलीविजन कंपनी वीयू (Vu) ने अफोर्डेबल प्रीमियम 4K सिनेमा टीवी लॉन्च की है। इस टीवी को 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया गया है। टीवी की शुरुआती कीमत 26,999 रुपए है। ये 4K रेजोल्यूशन के साथ डॉल्बी विजन एचडीआर और एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला श्याओमी, वनप्लस, सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियों के टीवी से होगा।

वीयू 4K सिनेमा टीवी की कीमतें

स्क्रीन साइज कीमत
43-इंच डिस्प्ले स्क्रीन 26,999 रुपए
50-इंच डिस्प्ले स्क्रीन 29,999 रुपए
55-इंच डिस्प्ले स्क्रीन 33,999 रुपए

वीयू सिनेमा सीरीज की बिक्री 18 जनवरी से अमेजन इंडिया की वेबसाइट से होगी। साथ ही, इसे ऑफलाइन डीलर्स और स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।

ओटीटी ऐप्स को करेगा सपोर्ट

सिनेमा सीरीज के सभी टीवी 4K रेजोल्यूशन (3840x2160 पिक्सल) को सपोर्ट करते हैं। इसमें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कई ओटीटी ऐप्स का डायरेक्ट एक्सेस दिया है। टीवी के साथ जो रिमोट आ रहा है उसमें यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो के बटन दिए हैं। इसके साथ, हॉटस्टार या दूसरे ऐप्स भी रन करेंगे। रिमोट में गूगल प्ले का भी बटन मिलेगा। टीवी में पिक्सेलियम ग्लास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसकी ब्राइटनेट को 500 निट्स तक बढ़ाती है।

वीयू 4K सिनेमा टीवी के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने सिनेमा टीवी में साउंड क्वालिटी को इम्प्रूव किया है। इसमें 40 वॉट साउंड आउटपुट वाले स्पीकर्स दिए हैं। ये दो बास और दो ट्विटर के साथ अरेंज हैं। जो फ्रंट की लोअर ग्रिल में दिए हैं। इतने वॉट का साउंड सभी मॉडल में मिलेगा। फर्क सिर्फ स्क्रीन साइज का है। टीवी में काफी पतले बेजल दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vu Cinema TV Range With 4K and Dolby Vision Launched in India, Priced Starting at Rs. 26,999




3

Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की तुलनाखुद पता लगाइए नए साल में कौन—सा फोन खरीदने में है आपका फायदा

यदि आप 15 हजार रुपए के आसपास की रेंज में सबसे अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। इन दिनों कई स्मार्टफोन कंपनियों ने मिड-रेंज सेगमेंट में कई लेटेस्ट फोन उतारे हैं। स्पेसिफिकेशंस को देखें तो हर फोन की अपनी खूबियां हैं और कमियां भी। ऐसे में आप खुद तुलना कर पता लगा सकते हैं कि आपको अपनी जरूरत के आधार पर कौन—सा फोन चुनना चाहिए। यहां हम आपकी सुविधा के लिए Honor 9X, Redmi Note 8 Pro और Samsung Galaxy M30s की तुलना कर रहे हैं, जो कि मिड—रेंज में बहुत ही बढ़िया स्मार्टफोन्स हैं। जानते हैं इनमें कौन-सा फोन आपकी जरूरतों के अनुसार बेहतर विकल्प साबित हो सकता है—

Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: कीमत
जहां Redmi Note 8 Pro 17 अक्टूबर, 2019 तथा Samsung Galaxy M30s 9 नवंबर, 2019 को भारतीय बाजार में लॉन्च हुए, वहीं Honor 9X हाल ही 14 जनवरी, 2020 को भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ है। कीमत में तुलना करें तो HONOR 9X के शुरुआती 4GB रैम मॉडल की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं Redmi Note 8 Pro 14,999 रुपए तथा Samsung Galaxy M30s 13,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध है।

Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: डिजाइन और डिस्प्ले
HONOR 9X में 3डी कर्व्ड प्लास्टिक डिजाइन है, जिसमें ग्लॉस टेक्सचर और राउंडेड एजेज हैं। सफायर ब्लू वेरियंट में लाइट के संपर्क में एक्स पैटर्न बहुत ही खूबसूरती के साथ नजर आता है। वहीं Redmi Note 8 Pro में ग्लास फिनिश तथा Samsung Galaxy M30s में प्लास्टिक फिनिश डिजाइन दिया गया है। HONOR 9X में 6.59-इंच का पॉप—अप डिस्प्ले है। जी हां, आपने सही पढ़ा! इतनी कम कीमत पर पहली बार आपको फ्रंट पॉप—अप कैमरा Honor 9X के साथ मिल रहा है। वहीं, Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच का ड्र्यू—ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है और Samsung Galaxy M30s में 6.4 इंच का यू ड्रॉप डिस्प्ले है। तीनों ही फोन्स में आपको 91 प्रतिशत या उससे अधिक का स्क्रीन टु बॉडी रेशियो मिलता है। इसके अलावा इन तीनो ही फोन्स में आपको पीछे की ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं।

Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: परफॉरमेंस
परफॉरमेंस के मामले में HONOR 9X किरिन 710 प्रोसेसर और ओक्टाकोर सीपीयू के साथ दिया जा रहा है। इसमें 4GB/6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई हैं, जो इसे फास्ट फोन बनाते हैं।
Redmi Note 8 Pro हेलियो G90T और Samsung Galaxy M30s एग्जाइनॉस 9611 प्रोसेसर पर रन करते हैं। HONOR का दावा है कि उसका होमग्रोन किरिन 710 प्रोसेसर स्मार्टफोन्स में फास्ट परफॉर्मेन्स की सभी जरूरतों को पूरा करता है और इसीलिए गेमर्स का फेवरेट है।

Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: कैमरा
HONOR 9X में 16MP का AI pop-up कैमरा दिया गया है, जो सॉफ्ट लाइट, बटरफ्लाइ लाइट, स्कैटर्ड लाइट, स्टेज लाइट जैसे आठ अलग—अलग मोड्स पर बखूबी काम करता है। इसमें इंटेलिजेंट फॉल डिटेक्शन, डाउनलोड प्रेशर प्रोटेक्शन और डस्ट तथा स्प्लैश प्रोटेक्टशन भी दिया गया है। यानी फोन के गिरने पर आपका कैमरा बचा रहता है और दबाव, धूल व पानी के छींटों का भी कैमरे पर ज्यादा असर नहीं होता। इसके अलावा HONOR 9X में AI-इनेबल्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया हैं। इसमें 48MP प्राइमरी लेंस, 8MP सुपर वाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया हैं। इसके एआइ फीचर से यह 22 अलग—अलग श्रेणियों के 500 से अधिक परिदृश्यों की सही पहचान कर सकता है।


Redmi Note 8 Pro में 20MP का ड्र्यू—ड्रॉप फ्रंट कैमरा दिया गया है, वहीं 64(GM1)+8+2+2MP का रेअर कैमरा सैटअप है। इसी तरह Samsung Galaxy M30s में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद हैं। इसमें 48MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट या सेल्फी कैमरा 16MP का है।

Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: जरूरत के अनुसार फैसला
अगर आप एक बढ़िया कैमरा और परफॉर्मेंस वाला स्टाइलिश फोन तलाश रहे हैं तो HONOR 9X से अच्छा फोन इस प्राइस रेंज में नहीं मिलेगा। HONOR 9X में आपको फ्रंट कैमरा 16MP का मिलेगा, जो पॉप—अप के साथ हर किसी को अपना दीवाना बना लेगा। जबकि आपको Redmi Note 8 Pro और Samsung Galaxy M30s में पॉप अप कैमरा नहीं मिलेंगे। इसके अलावा Honor 9X का 6.59 इंच का डिस्प्ले साइज भी बाकी दो फोन से ज्यादा है। इसके अलावा आपको रोम या स्टोरेज स्पेस भी HONOR 9X में 128 जीबी की मिलेगी। जबकि Redmi Note 8 Pro और Samsung Galaxy M30s के शुरुआती फोन्स में यह 64 जीबी ही है।
Honor 9X का किरिन 710 प्रोसेसर Redmi Note 8 Pro के हेलियो G90T और Samsung Galaxy M30s के एक्जाइनॉस 9611 प्रोसेसर से परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर है। किरिन 710 प्रोसेसर के साथ HONOR 9X में गेमिंग का अनुभव भी इन दोनो ही फोन्स से बेहतर है।

डालते हैं एक नजर, तीनों फोन्स के तुलनात्मक आंकड़ों पर—

Honor 9X

Redmi Note 8 Pro

Samsung Galaxy M30s

लॉन्च की तारीख

14 जनवरी, 2020

17 अक्टूबर, 2019

9 नवंबर, 2019

कीमत

13999/ 16999

14999/ 15999/17999

13999/ 16999

डिजाइन

प्लास्टिक

ग्लास

प्लास्टिक

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉइड 9.0

एंड्रॉइड 9.0

एंड्रॉइड 9.0

डिस्प्ले आकार

6.59" पॉप—अप

6.53 ड्र्यू—ड्रॉप

6.4 U ड्रॉप

रिजॉल्यूशन

FHD+

FHD+

FHD+sAMOLED

सीपीयू

Kirin 710

Helio G90T

Exynos 9611

फ्रंट कैमरा

16MP पॉप—अप

20MP ड्र्यू—ड्रॉप

16M ड्र्यू—ड्रॉप

रेअर कैमरा

48+8+2MP

64(GM1)+8+2+2MP

48+8+5MP

रैम

4/6GB

6/8GB

4/6GB

रोम

128GB

64/128GB

64/128GB

चार्जिंग टाइप

टाइप—सी

टाइप—सी

टाइप—सी

फिंगरप्रिंट अनलॉक

पीछे की ओर

पीछे की ओर

पीछे की ओर

स्क्रीन रेशिओ

91.0%

91.4%

91.4%



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s




3

BS6 इंजन के साथ ईको लॉन्च, CNG मॉडल का माइलेज 21.8 किमी; शुरुआती कीमत 3.81 लाख रु

गैजेट डेस्क. मारुति सुजुकी ने ईको को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.81 लाख रुपए है। ईको में BS6 इंजन देने के साथ मारुति ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि ईको को वो बंद नहीं करेगी। इसे 5 और 7 सीटर वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसका इंटीरियर डुअल-टोन कलर में आएगा।

21.8 किमी का माइलेज

नए इंजन वाली ईको में 1.2-लीटर, फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 73 bhp का पावर और 101 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ये 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। इसे सीएनजी वैरिएंट भी लॉन्च किया गया है, जो 21.94 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देता है।

ईको BS6 के लॉन्चिंग इवेंट पर मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग एंड सेल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मारुति सुजुकी हमेशा ही अपने ग्राहकों को आसान मोबेलिटी सॉल्यूशन देती रही है। हम ईको को BS6 नॉर्म्स को पूरा करने वाले इंजन के साथ लॉन्च कर रहे हैं, जो पर्यावरण को साफ रखेगी। यूनिक डिजाइन और मेटेनेंस में कम लागत के चलते ये एक दशक के बाद भी ग्राहकों का पसंदीदा कार बनी है। इसके लिए हम ग्राहकों का धन्यवाद भी करते हैं।

ईको के सभी वैरिएंट की कीमतें

वैरिएंट कीमत
ईको 5 STR STD 3,80,800 रुपए
टूर V 5 STR STD 3,83,800 रुपए
ईको कारगो पेट्रोल 3,91,500 रुपए
टूर V 7 STR STD 4,03,500 रुपए
ईको 7 STR STD 4,09,800 रुपए
टूर V 5 STR AC 4,18,300 रुपए
ईको 5 STR AC 4,21,500 रुपए
ईको कारगो CNG 4,41,840 रुपए
ईको 5 STR AC CNG 4,75,715 रुपए
टूर V 5 STR AC CNG 4,76,057 रुपए
ईको कारगोCNG AC 4,58,938 रुपए
ईको एंबुलेंस 6,84,000 रुपए



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Eco launch with BS6 engine, CNG model mileage 21.8 km; Starting Price Rs 3.81 Lakh




3

5731 मीटर ऊंचाई पर ड्राइव होकर कोना इलेक्ट्रिक का नाम गिनीज बुक में दर्ज, 452 किमी है रेंज

ऑटो डेस्क. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। इसे हाईजेस्ट अल्टीट्यूड अचीव्ड इन एन इलेक्ट्रिक कार कैटेगरी में जगह मिली है। दरअसल, कोना को तिब्बत के सवूला पास पर 5,731 मीटर की ऊंचाई पर ड्राइव किया गया। इतनी ऊंचाई पर ड्राइव होने वाली ये पहली इलेक्ट्रिक कार है। इसी वजह से इसका नाम रिकॉर्ड में शामिल हुआ।

फुल चार्ज पर 452 किमी की रेंज

कोना में 39.2 kWh की लीथियम आयन बैटरी दी है। जो नॉर्मल चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जर से यह कार 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज होने के बाद इस कार को एक बार में 452 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है। भारतीय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ये सबसे ज्यादा रेंज वाली कार है।

कोना में दी गई मोटर भी बेहद पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि ये 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, कार की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

हुंडई कोना के स्पेसिफिकेशन

> इसमें 8-इंच टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। इसमें ईको, कम्फर्ट और स्पोर्ट्स ड्राइविंग मोड्स भी दिए हैं।

> सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स चाइल्ड माउंट और रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं। वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम भी जो सेफ्टी फीचर के तौर पर ही काम करेगा।

> इसे व्हाइट, सिल्वर, ब्लू और ब्लैक कलर्स में खरीद सकते हैं। साथ ही, इसमें ब्लैक रूफ वाला डुअल-टोन कलर भी मिलेगा। इसके लिए 20,000 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।

> कंपनी का कहना है कि भारत के चार बड़े शहरों में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर इसे चार्ज करने के लिए स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के डीलरशिप पर भी इसे चार्ज करने का ऑप्शन देगी। कंपनी इस एसयूवी पर 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी और बैटरी 1.6 लाख किलोमीटर या 8 साल तक वारंटी देगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Kona Electric makes it to the Guinness world records for reach 5,731-metre altitude




3

नेक्सन इलेक्ट्रिक की रेंज है 312 किमी, 10 सेकंड से कम में पकड़ लेगी 100 km/h की स्पीड

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स की सबसे सुरक्षित एसयूवी नेक्सन का नया अवतार इलेक्ट्रिक होगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस की कीमत का एलान इस महीने के बाद किया जा सकता है। वहीं, इसे अगले महीने होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को ऑटोमोटिव रिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ने 312 किलोमीटर चलने का सर्टिफिकेट दिया है। बीते दिनों कंपनी ने भी इस बात का एलान किया था कि इसकी रेंज 300 किलोमीटर है।

4.6 सेकंड में 0-60 किमी की स्पीड

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी के मुताबिक ये 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 4.6 सेकंड में पकड़ लेती है। वहीं, 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड के लिए महज 9.9 सेकंड लेती है। यानी ये टाटा की फास्टेस्ट कारों में से एक है। कारमेकर का दावा है कि कार के फ्रंट और रियर के वजन 50:50 में बांटा गया है, जो इस ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी के हैंडलर को सक्षम बनाते हैं।

नेक्सन ईवी कनेक्टेड कार टेक के साथ आएगी। टाटा ने बताया कि ये कार जेडकनेक्ट ऐप के साथ आएगी, जिससे कार के कई फीचर्स को ऑपरेट किया जा सकेगा। ऐप की मदद से कार की चार्जिंग मॉनिटरिंग, बची हुई रेंज, चार्जिंग हिस्ट्री की डिटेल भी मिलेगी। ऐप पर रिमोट कमांड्स फीचर्स जैसे प्री-कूलिंग, रिमोट लॉक या अनलॉक, लैम्प कंट्रोल, हॉर्न एक्टिवेशन भी होंगे। ऐप पर लाइव लोकेशन शेयरिंग, नियरेस्ट चार्जिंग स्टेशन की जानकारी भी मिलेगी।

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के वैरिएंट

टाटा मोटर्स नेक्सन इलेक्ट्रिक को तीन ट्रिम लेवल्स XM, XZ+ और XZ+ LUX में लॉन्च करेगी। नेक्सन XM दो ड्राइविंग मोड (ड्राइव और स्पोर्ट्स) में आएगी। इसमें स्टील व्ही, क्लॉथ इंटीरियर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलैस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट मिलेंगे। नेक्सन XZ+ में इन फीचर्स के साथ डुअल-टोन एक्सटीरियर, 16-इंच डायमंड कट अवॉय व्ही, 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा और लेदर-वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील मिलेंगे। वहीं, नेक्सन XZ+ LUX में सनरूफ, लेदर सीट्स और ऑटोमैटिक वाइपर्स और हेटलाइट्स मिलेंगी। कंपनी इस कार के सभी वैरिएंट की बैटरी और मोटर पर 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी देगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nexon Electric has a range of 312 km, catching 100 km / h in less than 10 seconds




3

MG ZS इलेक्ट्रिक को 30 दिन में 2300 बुकिंग मिलीं, 340 किमी है रेंज; 23 जनवरी को हो सकती है लॉन्च

गैजेट डेस्क. एमजी मोटर्स ने बीते साल हेक्टर के साथ भारत में एंट्री की थी। एसयूवी सेगमेंट में हेक्टर सफल रही और लॉन्चिंग के 6 महीने में इसकी 15,930 यूनिक बिकी थीं। ऐसे में अब कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। इसकी लॉन्चिंग 23 जनवरी को हो सकती है। कंपनी इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है।

2,300 यूनिट हो चुकी बुक

कंपनी ने MG ZS EV की प्री-बुकिंग 21 दिसंबर, 2019 को शुरू की थी। ऐसे में एक महीने के अंदर इसे 2,300 यूनिक की बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी ने अब तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, इसके बाद भी इसके प्रति ग्राहकों को रिस्पॉन्स बेहतर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी बिक्री सबसे पहले दिल्ली, मुबंई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद से की जाएगी। वहीं, इसकी कीमत लगभग 22 लाख हो सकती है।

फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 80% चार्ज होगी

एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। वहीं, कंपनी द्वारा दिए जाने वाले नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाएगी। कंपनी इसके साथ पोर्टेबल चार्जिंग केबल देगी, जिसे 15A इलेक्ट्रिक सॉकेट में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इतनी पावरफुल है MG ZS EV

ये इलेक्ट्रिक कार 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के सर्टिफिकेट के मुताबिक फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है।

> MG ZS EV ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी हैं, जो LED DRL के साथ आती हैं।
> इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है।
> 17-इंच अलॉय व्हील और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए हैं, जो स्टैंडर्ड और बेस एक्साइट वैरिएंट में मिलेगा।
> इसके टॉप मॉडल में पैनारोमिक सनरूफ, लेदरेट सीट्स, पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी हैं।
> कार के केबिन में हवा को साफ करने के लिए PM 2.5फिल्टर और रेन-सेंसनिंग वाइफर्स मिलेंगे।
> ZS EV के सभी वैरिएंट में एबीएस, ईबीडी, ईएससी, सिक्स एयरबैग्स, हिस-स्टार्ट असिस्ट, हिल-डीसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और रियर सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG ZS EV Bags 2,300 Bookings In Just 30 Days; Launch Rescheduled




3

भारत में लॉन्च हुई ऑरा, शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपए; कंपनी 3 तरह की वारंटी प्लान दे रही

ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी ऑल न्यू सेडान ऑरा भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 5.79 रुपए है। कंपनी ने इसे तीन इंजन वैरिएंट में लॉन्च किया है। वहीं, सेडान पर 3 तरह के वारंटी ऑफर्स कररही है। यानी ग्राहक अपनी इच्छा अनुसार कोई भी वारंटी प्लान चुन सकता है। सब-4 मीटर कैटेगरी वाली इस सेडान के इंटीरियर के फोटोज लॉन्चिंग से पहले ही सामने आ गए थे। इसका इंटीरियर ग्रैंड आई10 से निओस से काफी मिलता-जुलता है।

हुंडई ऑरा के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें

वैरिएंट इंजन/फ्यूल कीमत
E 1.2-L/पेट्रोल 5.79 लाख
S 1.2-L/पेट्रोल 6.55 लाख
SX 1.2-L/पेट्रोल 7.29 लाख
SX(O) 1.2-L/पेट्रोल 7.85 लाख
S AMT 1.2-L/पेट्रोल 7.05 लाख
SX+ AMT 1.2-L/पेट्रोल 8.04 लाख
S 1.2-L/CNG 7.29 लाख
SX+ 1.0L/पेट्रोल 8.54 लाख
S (MT) 1.2-L/डीजल 7.74 लाख
SX(O) 1.2-L/डीजल 9.03 लाख
S AMT 1.2-L/डीजल 8.23 लाख
SX+ AMT 1.2-L/डीजल 9.22 लाख

इसकी कीमत मारुति सुजुकी डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में 4 हजार रुपए कम है। डिजायर की शुरुआती कीमत 5.83 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में ऑरा का मुकाबला मारुति डिजायर के साथ टाटा टिगोर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टोयोटा यारिस जैसी सेडान से हो सकता है।

हुंडई ऑरा का माइलेज

> 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल का माइलेज 20.50 kmpl (MT)
> 1.2-लीटर कापा पेट्रोल का माइलेज 20.50 kmpl (MT), 20.10 kmpl (AMT)
> 1.2-लीटर ईकोटॉर्क डीजल का माइलेज 25.35 kmpl (MT), 25.40 kmpl (AMT)

ऑरा पर मिलेंगे 3 वारंटी ऑप्शन

कंपनी ऑरा पर मल्टीपल वारंटी ऑप्शन दे रही है। इस पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर, 4 साल या 50 हजार किलोमीटर, या 5 साल और 40 हजार किलोमीटर का पैकेज लिया जा सकता है।

हुंडई ऑरा स्पेसिफिकेशन

> इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है। इसे सेंटर एसी वेंट्स के ऊपर फिक्स किया गया है।

> एसी वेंट्स के नीचे क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया है। इसमें ऑटोमैटिक एसी दिया है। जो कुछ पुश बटन के साथ आता है। इंजन को स्टार्ट/स्टॉप करने के लिए की-लेस एंट्री दी है। वहीं, स्टीयरिंग पर माउंटेड कंट्रोल मिलेगा।

> इसमें 5.3 इंच मल्टी-इनफॉर्मेशन डिस्प्ले और एनालॉग टेकोमीटर जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स और 5 कलर वैरिएंट मिलेंगे।

> इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, ओवर स्पीड वार्निंग के साथ अन्य सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

ऑरा के इंजन का दम

इसे BS6 नॉर्म्स वाले 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल इंजन में लॉन्च किया गया है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83ps का पावर और 114nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन 100ps का पावर और 172nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.2 डीजल इंजन 75ps का पावर और 190nm का टॉर्क जनरेट करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Aura India Price | Hyundai Aura Launched in India [Updates]: Hyundai Aura Launched, Photos, Price in India Live Updates




3

महिंद्रा XUV300 को मिली 5 स्टार रेटिंग, सुरक्षा के मामले में सबसे ज्यादा स्कोर पाने वाली दुनिया की पहली भारतीय कार

ऑटो डेस्क. ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में महिंद्रा की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 ने 5-स्टार रेटिंग दी गई। यह तीसरी भारतीय कार है जो एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में पूरे 5-स्टार रेटिंग हासिल करने में कामयाब रही, हालांकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसे 4-स्टार रेटिंग मिली है। कारों और उसमें बैठे पैसेंजर्स की सुरक्षा परखने के लिए होने वाले ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज को भी 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। इसे टेस्ट के दौरान एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.42 प्वाइंट जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 37.44 प्वाइंट मिले हैं। क्रैश टेस्ट में इतना स्कोर करने वाली यह दुनिया की पहली भारतीय कार बन चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahindra XUV300: Mahindra XUV300 NCAP Rating India 2020 Updates; Mahindra XUV300 Scores Five Stars In Global NCAP Crash Tests




3

गैलेक्सी नोट 10 लाइट लॉन्च; 38999 रु. शुरुआती कीमत, लॉन्चिंग ऑफर में कंपनी दे रही 5 हजार रुपए का डिस्काउंट

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट को लॉन्च कर दिया है। दो वैरिएंट में लॉन्च हुए नोट 10 लाइट की शुरुआती कीमत 38999 रुपए है। फोन की बिक्री 2 फरवरी से शुरू होगी। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसे सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट स्मार्टफोन के साथ ग्लोबली लॉन्च किया था। इसे गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है।

फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला एस-पेन सपोर्ट। यह एस-पेन फोन के रिमोट कंट्रोल का काम करेगा। फोन रिमोट शटर फीचर से लैस है जिसकी बदौलत फोन को बगैर छुए फोटो और गाने बदले जा सकते हैं। इसमें टेक्स्ट एक्सपोर्ट फीचर भी मिलता है, जिससे एस-पेन से फोन में लिखा गया टेक्स्ट, रिडेबल टेक्स्ट में कन्वर्ट हो जाता है जिसे कॉपी-पेस्ट-शेयर किया जा सकता है। 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी/6 जीबी रैम वाले इस फोन में 10 एनएम ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाला गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्मार्टफोन पॉकेट पीसी का काम करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy Note 10 Lite Price | Samsung Galaxy Note 10 Lite Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features
Samsung Galaxy Note 10 Lite Price | Samsung Galaxy Note 10 Lite Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features
Samsung Galaxy Note 10 Lite Price | Samsung Galaxy Note 10 Lite Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features
Samsung Galaxy Note 10 Lite Price | Samsung Galaxy Note 10 Lite Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features




3

सोनी ने भारत में लॉन्च किया 24 हजार रु. का एंड्रॉयड वॉकमेन, इसमें 3.6 इंच का डिस्प्ले है, 26 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी

गैजेट डेस्क. सोनी इंडिया ने अपनी आईकॉनिक वॉकमेन सीरीज को दोबारा रिफ्रेश्ड कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को भारतीय बाजार में एंड्रॉयड बेस्ड वॉकमेन NW-A105 लॉन्च किया। इसकी कीमत 23,990 रुपए है। यह सिर्फ ब्लैक कलर में अवेलेबल है, इसकी बिक्री 24 जनवरी से शुरू होगी। इसमें 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3.6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। एंड्रॉयड 9 ओएस पर चलने वाला यह वॉकमेन हाई रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट करता है।

इसमें वाई-फाई सपोर्ट मिलता है जिसके जरिए यूजर अपने पसंदीदा ट्रैक को डाउनलोड कर सकता है। फुल चार्जिंग में इसमें 26 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। आसान और फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर




3

BS6 स्टार सिटी प्लस लॉन्च, शुरुआती कीमत 62034 रु; मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिया

ऑटो डेस्क. टीवीएस ने अपनी पॉपुलर बाइक स्टार सिटी प्लस को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 62,034 रुपए है। इसे डुअल-टोन कलर ऑप्शन में भी खरीद पाएंगे। जिसके लिए 500 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। बाइक में 110cc का इंजन मिलेगा। जो पुराने मॉडल के जिनता ही पावरफुल होगा।

इसमें 109.7cc, एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। जो 8.08hp पर 7,350rpm का पावर और 8.7Nm पर 5,000rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये BS4 इंजन की तुलना में 15 प्रतिशत तक फ्यूल बचाता है।

इस बाइक में नए एलईडी हेडलैम्प और बिकिनी फेयरिंग दिया है। इससे बाइक का फ्रंट लुक ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम नजर आता है। इसकी सीट भी डुअल टोन कलर में आ रही है। बाइक की बॉडी पर नए ग्राफिक्स मिलेंगे। ये पुराने डिजाइन से पूरी तरह अलग हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 TVS Star City+ Launched In India; Prices Start At Rs. 62,034




3

सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 39999 रुपए, 30 मिनट की चार्जिंग में मिलेगा दिनभर का बैकअप

गैजेट डेस्क. टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 लाइट को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 39,999 रुपए है। सबसे पहले गैलेक्सी एस10 लाइट ने नोट 10 लाइट के साथ सीईएस 2020 में ग्लोबल डेब्यू किया था। कंपनी ने गैलेक्सी नोट 10 लाइट को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है, जिसकी शुरुआती कीमत 38,999 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy S10 Lite Lite Price | Samsung Galaxy S10 Lite Price in India, Full Specification & Features (23rd January 2020)
Samsung Galaxy S10 Lite Lite Price | Samsung Galaxy S10 Lite Price in India, Full Specification & Features (23rd January 2020)
Samsung Galaxy S10 Lite Lite Price | Samsung Galaxy S10 Lite Price in India, Full Specification & Features (23rd January 2020)




3

इलेक्ट्रिक ZS के लिए 5 शहरों में लगाए फास्ट चार्जिंग स्टेशन, सिंगल चार्ज पर 340km है रेंज

ऑटो डेस्क. एमजी मोटर्स ने हैक्टर की कामयाबी के बाद भारतीय बाजार में अपनी दूसरी एसयूवी MG ZS EV लॉन्च की है। इस ऑल इलेक्ट्रिक कार को एक्साइट और एक्सक्लूसिव वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है। कंपनी का दावा है कि प्रति किलोमीटर सिर्फ 1 रुपया खर्च होगा। इस कार को घर पर 7.4kW एसी चार्जर से चार्ज कर पाएंगे। हालांकि, कंपनी ने कुछ शहरों में फास्ट चार्जिंग स्टेशन की सर्विस शुरू कर दी है।

कार की बैटरी और फास्ट चार्जिंग टाइम

कार में 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं, नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज होगी।

5 शहरों में शुरू किए फास्ट चार्जिंग स्टेशन

1. अहमदाबाद
एमजी अहमदाबाद एसजी हाइवे (मकरबा)

2. बेंगलुरु
एमजी बेंगलुरु इलेक्ट्रॉनिक सिटी (होसुर रोड)
एमजी बेंगलुरु ओआरआर

3. दिल्ली, एनसीआर
एमजी गुड़गांव फ्लैगशिप (सेक्टर 15, गुरुग्राम)
एमजी लाजपत नगर
एमजी दिल्ली पश्चिम शिवाजी मार्ग
एमजी नोएडा (डी -2, सेक्टर 8, नोएडा)

4. मुंबई
एमजी मुंबई पश्चिम (जोगेश्वरी पूर्व)
एमजी ठाणे

5. हैदराबाद
एमजी हैदराबाद जुबली हिल्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG ZS EV fast charging stations start at Delhi, Mumbai, Ahmedabad, Bengaluru and Hyderabad