3

बुंदेलखंड विवि छतरपुर ने परीक्षा फार्म जमा करने की तारीख 10 दिन बढ़ाई, 23 मई तक जमा होंगे

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर ने पीजी के नियमित और प्राइवेट विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा फार्म जमा किए जाने की तारीख 10 दिन बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए 23 मई तक परीक्षा फार्म जमा कर सकेंगे।

इस संबंध में विश्वविद्यालय ने संशोधित अधिसूचना भी जारी कर दी है। इससे पहले विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 14 मई घोषित की थी। विश्वविद्यालय द्वारा जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार अब एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएचएससी, एमबीए तथा स्वाध्यायी एमए, एमएससी, एमकॉम के द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर के एटीकेटी व फेल हुए विद्यार्थी 23 मई तक सामान्य शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा कर जून 2020 में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जबकि बिलंब शुल्क सहित 27 मई तक परीक्षा फाॅर्म भरे जा सकेंगे।

विवेकानंद छात्र परिषद ने जताया दावा
विवेकानंद छात्र परिषद परीक्षा फाॅर्म जमा करने की तारीख बढ़वाने के लिए अपना दावा जताया है। परिषद के संरक्षक विकास केसरवानी ने विज्ञप्ति में कहा कि पिछले दिनों परिषद ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलपति को ईमेल के जरिए ज्ञापन सौंपा था। इसमें एक मांग परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ाने को लेकर थी। शेष चार मांगों पर कार्रवाई बाकी है। इनमें परीक्षा फीस माफ करना, स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं स्नातकोत्तर प्रथम, द्वितीय, तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देकर अगली कक्षा में भेजना, आवश्यकतानुसार स्नातक तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं कराएं। सभी कॉलेजों में केवल स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों से फीस लेकर उनकी परीक्षाएं कराई जाएं तथा सभी कॉलेजों में नवीन छात्रों के प्रवेश दिनांक की सूची समय पर लागू करने की मांग की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

18 जिलों के मजदूरों को लेकर हरियाणा से सागर पहुंची ट्रेन, 1239 श्रमिक व 79 बच्चों की स्टेशन पर हुई जांच

कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन से अन्य राज्यों में फंसे मप्र के मजदूरों की घर वापसी शुरू हो गई है। अलग-अलग राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को 1239 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन सागर पहुंची। श्रमिकों के साथ 79 बच्चे भी शामिल थे। ट्रेन में बुंदेलखंड समेत भिंड, रतलाम, कटनी आदि 18 जिलों के प्रवासी श्रमिक शामिल थे। जिनकी मेडिकल स्क्रीनिंग कर बसों से सभी को अपने-अपने जिले रवाना किया गया। सभी मजदूर अब क्वॉरेंटाइन रहेंगे। स्टेशन पर व्यवस्थाओं के लिए डॉक्टर, सफाईकर्मी, रेलकर्मी समेत अधिकारी व अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। सभी श्रमिकों को उनके जिलों के क्रमानुसार ही स्टेशन परिसर के बाहर खड़ी बसों से भेजा गया है।

22 मार्च जनता कर्फ्यू के बाद से ट्रेनों के संचालन बंद हैं। गिनती की मालगाड़ी और पार्सल ही पटरियों पर दौड़ रही है। शुक्रवार को स्टेशन पर 48 दिन बाद फिर चहल-पहल दिखाई दी। दरअसल, हरियाणा रेवाड़ी से सागर के लिए चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार सुबह 6.20 पर सागर पहुंची। ट्रेन में सवार सभी मजदूरों को उनके जिले के हिसाब से बैठाया गया था। सागर स्टेशन पर पहुंचते ही सभी की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई। हालांकि मेडिकल स्क्रीनिंग में उनके नाम और मशीन से तापमान की ही जांच हुई है। इसके बाद उन्हेंरवाना कर दिया गया। श्रमिकों के साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे भी थे। जिनकी भी जांच मेडिकल टीम द्वारा की गई है।

जैसे ही मेडिकल टीम के पास पहुंचे तो दिखाने लगे टिकट
48 दिनों से लॉकडाउन में फंसे श्रमिक सागर पहुंचे ही पुलिस व अन्य मेडिकल टीमों की ताम-झाम को देखकर चकित नजर आए है। जैसे ही निकासी पाइंट पर सभी कुछ मजदूर पहुंचे तो स्क्रीनिंग टीम को अपना टिकट दिखाने लगे। दरअसल श्रमिक समझ रहे थे कि यहां टिकट चैकिंग हो रही है।

  • 3.30 घंटे तक स्टेशन पर मजदूरों के रवाना करने का सिलसिला चलता रहा।
  • मजदूरों के जाने के बाद स्टेशन और ट्रेन कोे किया गया सैनिटाइज
  • अलग-अलग जिले से उनकी बसों के साथ पहुंचे थे प्रतिनिधि। खाने के पैकेट और पानी की बोतल भी दी।
  • सागर के 21 श्रमिकों को किया गया होम क्वॉरेंटाइनÁ श्रमिकों को भोजन, पानी की बोतल और मास्क भी बांटे गए।
  • कलेक्टर प्रीति मैथिल और एसपी अमित सांघी भी पहुंचे। अफसरों से की चर्चा

श्रमिक स्पेशल ट्रेनें के लिए इसलिए चिन्हित किया गया सागर स्टेशन
इस ट्रेन में अधिकांश अन्य जिलों के श्रमिक होने के बाद भी ट्रेन को सागर लाने के पीछे का मकसद क्या है? अफसरों के मुताबिक ट्रेन को अलग-अलग स्टेशन पर स्टॉपेज न देकर सीधे सागर स्टेशन को चिन्हित इसलिए किया गया है क्योंकि सबसे ज्यादा मजदूर बुंदेलखंड के थे। इसमें भी सबसे ज्यादा मजदूर छतरपुर के हैं। जबकि दतिया, भिंड, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, होशंगाबाद, रायसेन, जबलपुर, अलीराजपुर, रतलाम, कटनी, सतना और रीवा आदि के श्रमिकों की संख्या कम थी।

आज फिर आएगी ट्रेन
हरियाणा में लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों की एक और ट्रेन शनिवार को सागर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सागर के 16 श्रमिकों के साथ 18 जिलों के कुल 1280 श्रमिक सागर आएंगे। ट्रेन संख्या 09979 (हरियाणा रेवाड़ी- सागर) 8 मई को शाम 7.30 बजे रवाना होगी, जो 9 मई को सुबह 6 बजे सागर स्टेशन पहुंचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Train reached Sagar from Haryana, laborers of 1239 laborers and 79 children were examined at the station with laborers from 18 districts




3

30 फीसदी रोस्टर पे काम करने को तैयार नहीं सचिवालय स्टाफ,स्टाफ में कमी हो या फिर गाड़ियों की जरूरत पूरी हो

काेराेना संकट के बीच सरकारी कामकाज काे दुरुस्त करने के िलए राज्य सरकार ने 40 दिन के लाॅकडाउन के बाद 30 प्रतिशत कर्मचारियाें काे ड्यूटी पर बुलाया, ताे अब इस सिस्टम का भी विराेध शुरू हाे गया है। हालांकि राज्य सचिवालय समेत अन्य सभी विभागाें में सरकार की गाइडलाइन पर ही कर्मचारी सेवाओं पर लाैट चुके हैं लेकिन संक्रमण के खतरे काे देखते हुए सचिवालय सेवाएं संगठन ने इस व्यवस्था में और सुधार करने की बात कही है।

सरकार सभी क्लास वन और क्लास टू के सभी अधिकारियाें की सेवाएं ले रही है, मगर उन अधिकारियाें के साथ 30 प्रतिशत क्लास थ्री और सभी क्लास फाेर्थ कर्मचारी भी ड्यूटी दे रहे हैं। कर्मचारियाें काे यह डर है कि इतनी भीड़ से कहीं काेराेना संक्रमण न फैल जाए। प्रदेश सचिवालय के कर्मचारी 30 प्रतिशत राेस्टर पर काम करने काे तैयार नहीं हैं। यदि काम करना भी है ताे वाहनाें का पुख्ता इंतजाम करने पर अड़े हैं।

कर्मचारी संगठन की मानें ताे क्लास टू के लिए भी राेस्टर के मुताबिक काम करने के लिए निर्देश जारी हाेना चाहिए।कारण यह है कि एक ब्रांच के एक ही कमरे में कम से कम दाे और अधिकतम तीन क्लास टू अधिकारी हैं और उनके साथ क्लास थ्री कर्मचारी भी। ऐसी स्थिति में संक्रमण कहां से आ रहा है काेई मालूम नहीं है। गाैरतलब है कि हिमाचल सचिवालय में इस समय 113 एसओ, 35 अंडर सेक्रेटरी, 10 लाॅ ऑफिसर और 124 सुप्रीटेंडेंट्स सेवाएं दे रहे हैं।

सरकार ने लाॅकडाउन 3.0 शुरू हाेते ही ऐसे स्टाफ के लिए काेई राेस्टर लागू नहीं किया। यही वजह है कि आज क्लास टू स्टाफ वाले इस सिस्टम का विराेध कर रहे हैं। सचिवालय सेवाएं संगठन ने इस मसले काे सचिव जीएडी-एसएडी देवेश कुमार के समक्ष भी उठाया है। संगठन ने देवेश कुमार काे अवगत करवाया कि काेराेना संक्रमण के बीच सचिवालय में इतनी भीड़ ठीक नहीं हैं।

मंत्रियाें के टूअर में कर्मचारी की डयूटी बंद हाे

हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं संगठन ने सरकार और सेक्रेटरी जीएडी-एसएडी देवेश कुमार से मांग की है कि मंत्रियाें के टुअर में किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई जाए। संगठन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि हालांकि मंत्री शिमला से दूसरे क्षेत्राें के दाैरे पर रहते हैं, लेकिन रेड और ऑरेंज जाेन के टुअर के समय किसी भी कर्मचारी की सेवाएं न ली जाएं। उन्होंने कहा कि काेई मंत्री ऊना से आते हैं ताे काेई कांगड़ा से। ऐसी स्थिति में काेराेना संक्रमण का खतरा हाे सकता है। उन्हाेंने सेक्रेटरी एसएडी-जीएडी देवेश कुमार से भी इस व्यवस्था काे हालात ठीक हाेने तक बंद करने की मांग की है।सचिवालय प्रशासन से मांग की है कि क्लास टू स्टाफ के लिए 30 प्रतिशत राेस्टर लागू करे।

पैदल संभव नहीं, वाहन मुहैया करवाए प्रशासन

सचिवालय सेवाएं संगठन ने सचिवालय प्रशासन से मांग की है जिन कर्मचारियों की सेवांए ली जा रही हैं अधिकांश के पास वाहन नहीं हैं। ऐसे हालात में पैदल चलना संभव नहीं हाेगा। संगठन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि जब तक शहर में ट्रांस्पाेर्ट बहाल नहीं हाेता तब तक जरूरी कार्याें के लिए ही कर्मचारियाें की सेवाएं ली जाए। बेवजह भीड़ जुटाने से आने वाले समय में दिक्कतें खड़ी हाे सकती हैं। संजीव शर्मा ने कहा कि सचिवालय के काेई कर्मचारी समर हिल, ढली और टुटू-बालूगंज से छाेटा शिमला पहुंच रहे हैं। यदि सेवाएं लेनी ही है ताे नियमाें के मुताबिक गाड़ियाें की व्यवस्था हाेनी चाहिए। गाैरतलब है कि राज्य सचिवालय में लाॅकडाउन में छूट मिलने के बाद काफी भीड़ हाे चुकी है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हिमाचल सचिवालय में इस समय 113 एसओ, 35 अंडर सेक्रेटरी, 10 लाॅ ऑफिसर और 124 सुप्रीटेंडेंट्स सेवाएं दे रहे हैं




3

जल्द आएगा वॉट्सऐप में 'लिंक डिवाइस' फीचर, एक ही नंबर से मल्टीपल डिवाइस से कनेक्ट कर सकेंगे अकाउंट

वॉट्सऐप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर लेकर आता है। फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी अब यूजर्स के लिए 'मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट' फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत एक वॉट्सऐप अकाउंट को मल्टीपल डिवाइस से लिंक किया जा सकेगा। कंपनी का यह फीचर फिलहाल अभी टेस्टिंग में हैं। जल्द ही ये फीचर रोलआउट हो सकता है। इसके रोलआउट होने के बाद यूजर्स अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एक से ज्यादा अकाउंट्स से लिंक कर इस्तेमाल कर सकेंगे।


यह फीचर Android 2.20.143 का अपडेट है
WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में यह फीचर देखा गया है। यह फीचर मल्टी डिवाइस सपॉर्ट की बजाय लिंक्ड डिवाइस के नाम से दिया जा रहा है। लिंक्ड डिवाइस लिखा हरे कलर के बटन पर क्लिक करते हुए यूजर अलग-अलग अकाउंट्स को लिंक कर सकेगा। आपको बता दें कि ये Android 2.20.143 का अपडेट है।


वीडियो कॉल में एक साथ 8 लोग जुड़ सकते हैं
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने ग्रुप वीडियो कॉल फीचर को अपग्रेड किया था और एक बार में 8 लोगों को वीडियो या ऑडियो कॉल करने की सुविधा दी थी। इस फीचर को लॉकडाउन में बढ़ते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स की मांग बढ़ने के कारण कंपनी ने पेश किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का यह फीचर फिलहाल अभी टेस्टिंग में हैं




3

दीपिका को सता रही इरफान की याद, 'पीकू' के सेट का वीडियो शेयर कर लिखा- वापस आ जाओ

मुंबई. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को दिवंगत अभिनेता इरफान खान की याद सता रही है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए इरफान से वापस आने की भावुक अपील की है। वीडियो 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'पीकू' के सेट का है, जिसमें दोनों लॉन टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में दीपिका ने लिखा है, "प्लीज वापस आ जाओ इरफान खान।"

बतौर को-एक्टर दोनों की इकलौती फिल्म 'पीकू'
इरफान खान और दीपिका पादुकोण ने बतौर को-एक्टर सिर्फ शूजित सरकार की फिल्म 'पीकू' में काम किया था। शुक्रवार को इस फिल्म के 5 साल पूरे होने पर भी दीपिका ने इरफान के नाम भावुक संदेश साझा किया था। दीपिका ने सेट की एक फोटो शेयर इसी फिल्म के गीत 'लम्हें गुजर गए' से उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

##

'पीकू' के अलावा दो अन्य फिल्मों से भी दोनों का कनेक्शन जुड़ा है। 2009 में आई इरफान खान स्टारर 'बिल्लू' में दीपिका का कैमियो था। जबकि दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह स्टारर 'बाजीराव मस्तानी' (2015) में इरफान ने बतौर नैरेटर वॉयस ओवर दिया था।

10 दिन पहले हुआ इरफान खान का निधन
29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में 53 साल के इरफान खान का निधन हुआ। वे दो साल से न्यूरो इंडोक्राइन नाम के रेयर कैंसर से जूझ रहे थे। इरफान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' उनके निधन से डेढ़ महीने पहले ही रिलीज हुई थी, जिसमें राधिका मदान और करीना कपूर की भी अहम भूमिका थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone Is Missing Irrfan Khan Terribly, Writes- Please Come Back




3

भारतीय रिजर्व बटालियन के 73 जवान कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के वर्ली और बीडीडी चॉल को 8 दिन के लिए सील करने की तैयारी

महाराष्ट्र में कोरोनासंक्रमितों का आकंड़ा 19 हजार के पार होगया है। मुंबई मेंसंक्रमण से सबसे ज्यादाप्रभावित 'जी' साउथ वार्ड के अंतर्गत आने वाले वर्लीऔर डिलाइरोड बीडीडी चॉल को 8 दिन पूरी तरह से बंद की तैयारी कीजा रही है। इस संबंध में मेयर किशोरी पेडणेकर की सहमति से बीएमसी प्रशासन ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखा है। मेयर ने कहा कि वर्लीमें यह प्रयोग कामयाबहोने पर मुंबई के अन्य भागों में भी इसे लागू किया जाएगा।इसमें धारावी, मानखुर्द, वडाला जैसे इलाके शामिल हैं।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 1089 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण से 37 लोगों की मौत हो गई।राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 19063 पहुंच गया है। जबकियहां मरने वालों की संख्या 731 हो गई। मुंबई की बात करें तो शुक्रवार को यहां748 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में कोरोना से कुल 12142 संक्रमित हुए हैं।
आईआरबी के 73 जवान कोरोना संक्रमित
नासिक जिले के मालेगांव के हॉटस्पॉट इलाके में डेढ़ माह तक सुरक्षा ड्यूटी के बाद औरंगाबाद लौटे भारतीयरिजर्व बटालियन (एसपी-बल क्र.14) के73 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि, जवानोंमें कोरोना के लक्षण नहीं है। इन्हें प्रेयस इंजीनियरिंग कॉलेज की इमारत में रखा गया है।इनमें 5को जालना रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्तीकराया गया। संक्रमित जवानोंके संपर्क में आने वाले4अधिकारी और21 जवानभी क्वारैंटाइनकिए गएहैं।
यह तस्वीर रायगढ़ जिले के ईस्टर्न फ्री-वे पर बनी एक टनल की है। यहां शुक्रवार को मजदूर पैदल ही अपने घर जाते दिखे।
कोरोना अपडेट्स
  • औरंगाबाद:शुक्रवार को यहां 100नए पॉजिटिव मरीजसामने आए हैं।शहरमें कोरोनासंक्रमितोंका आंकड़ा बढ़कर 478 तक पहुंच गया।
  • मुंबई:राज्य सरकार द्वारा हर सड़क पर पांच दुकानें खोलने की अनुमति रद्द करने के बाद बीएमसी ने अब हर लेन में एक हार्डवेयर और एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलने की अनुमति दी है। बीएमसी के पूर्वकमिश्नर प्रवीण परदेशी ने इस संबंध में सभी 24 वॉर्ड ऑफिसर को अधिकार दिए हैं कि वह हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें खोलने के लिए आवेदन मंगा कर उन्हें अनुमति दें।
घर जाने के लिए निकले प्रवासी मजदूरों की नेशनल हाईवे-8 पर पेपर की जांच करने के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। सरकार ने अब स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है।
  • नवी मुंबई:कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण वाशी एपीएमसी की पांचों थोक मंडियों को 11 से 17 मई तक बंद रखने की घोषणा की गई है। यहां की सभी मंडियों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 125 से ज्यादाहो गई है।
  • पुणे:कोविड-19 से बिगड़े हालातकाजायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग का दल शुक्रवार को पुणे पहुंचा। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,400 के पार पहुंच गई है।
महाराष्ट्र में जारी लॉकडाउन के बीच मुंबई के कुछ प्रवासी मजदूर पैदल ही घरों के लिए निकले हैं। हालांकि, राज्य सरकार अलग-अलग शहरों से इनके लिएबस, ट्रेन शुरू कर रही है।
पास की जांच के बाद सभी प्रवासी मजदूरों को उनकी बसों तक ले जाने के लिए पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल, बेस्ट की बसें राज्य के प्रवासी मजदूरों को ही उनके गंतव्य तक पहुंचा रही हैं।
अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल होते हैं, लेकिन शराब की दुकानों पर हजारों आते हैं
कोराेना संकट और लाॅकडाउन के बीच सरकार द्वारा शराब की बिक्री पर प्रतिबंध में ढील दिए जाने के कुछ दिनों बाद शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान आया है। राउत ने ट्वीट किया- सिर्फ20 लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने केलिए इकट्ठा होने दिया जा रहा- क्योंकि आत्मा पहले ही शरीर छोड़ चुकी है। 1000 लोगों को शराब की दुकान के पास इकट्ठा होने की अनुमति है, क्योंकि दुकानों में आत्माएं हैं।
राउत ने ट्वीट किया-


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर मुंबई में बीच सड़क पर क्रिकेट खेलतीं कुछ बच्चियां। आम दिनों में यहां इस तरह का नजारा देखने को नहीं मिलता है।




3

'लाइफ इन अ मेट्रो' के सीक्वल को लेकर एक्साइटेड थे इरफान खान, दोस्त अनुराग बसु बोले- यह उन्हीं का आइडिया था

फिल्ममेकर अनुराग बसु की मानें तो इरफान खान 'लाइफ इन अ मेट्रो'(2007) के सीक्वल को लेकर एक्साइटेड थे। उनके मुताबिक, फिल्म का सीक्वल बनाने का आइडिया भी उन्हें इरफान ने ही दिया था। बसु ने एक इंटरव्यू में दिवंगत इरफान और अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की। 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह गए इरफान अनुराग बसु के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे।

'जग्गा जासूस' में रणबीर के पिता का रोल ऑफर किया था
मुंबई मिरर से बातचीत में बसु ने कहा, "मैंने उन्हें (इरफान को) 'जग्गा जासूस' में रणबीर कपूर के दुर्घटनाग्रस्त अडॉप्टिव पिता की भूमिका के लिए अप्रोच किया था। तब वे दूसरी फिल्मों में व्यस्त थे और 'जग्गा जासूस' की तारीखें फाइनल हो चुकी थीं। इसलिए हम उस प्रोजेक्ट पर साथ काम नहीं कर सके। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा था- चल 'मेट्रो' का सीक्वल बनाते हैं।"

अनुराग बोले- मेट्रो 2 मुझे इरफान के साथ ही बनानी थी
अनुराग के मुताबिक, 'करीब-करीब सिंगल' के प्रमोशन के दौरान इरफान ने उन्हें 'मेट्रो' के सीक्वल के बारे में याद दिलाया था। यह कहते-कहते वे भावुक हो गए और गहरी सांस लेते हुए बोले, "मेट्रो 2 तो मुझे इरफान के साथ ही करनी थी।" जब उनसे पूछा गया कि क्या अब यह कभी बन पाएगी तो उन्होंने कहा- मैं नहीं जानता...मैं वाकई कुछ भी नहीं जानता।"

'गैंगस्टर' में कास्ट न करने पर नाराज हो गए थे इरफान
बसु के निर्देशन में इरफान ने 90 के दशक में 'स्टार बेस्टसेलर्स' जैसे शो किए थे। टीवी पर लंबी पारी खेलने के बावजूद जब बसु ने इरफान को अपनी फिल्म 'गैंगस्टर' में कास्ट नहीं किया तो वे उनसे कुछ नाराज हो गए थे। बसु बताते हैं, "मैंने उनके लिए मेट्रो में एक रोल बनाया। इसमें उनकी लाइटर साइड दिखाई गई, जिससे मैं हमारे टीवी शोज से परिचित था।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनुराग बसु की मानें तो इरफान खान उनकी फिल्म 'जग्गा जासूस' में रणबीर कपूर के पिता का रोल करने वाले थे।




3

रतलाम में 3 नए पॉजिटिव मिले, एसआई पर हमला करने वाले नाबालिग सहित 8 गिरफ्तार, एक पर रासुका

शहर में शुक्रवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। तीनों ही कोराेना पॉजिटिव शिवनगर क्षेत्र के हैं, जो पूर्व में मिल चुके कोरेाना पॉजिटिव के संपर्क में रहे हैं। इधर, मोचीपुरा में गुरुवार रात को एसआई और वालेंटियर पर हमला करने वाले नामजद एक आरोपी पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने रासुका लगाने के आदेश दिए हैं। हमले के आठ आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इनमें एक आरोपी नाबालिग है जिसे बाल न्यायालय से परिजन को सौंपने के आदेश हुए। सात आरोपियों का पुलिस ने शुक्रवार को जुलूस निकाला।
मोचीपुरा कंटेनमेंट एरिया में गुरुवार रात को उत्पाती जमा हो गए थे। वालेंटियर से जानकारी मिलने पर हाकिमवाड़ा स्थित बैरियर पर तैनात एसआई जेआर जामोद ने लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट किया। कंटेनमेंट एरिया के अंदर जाकर समझाया तो आरोपी युवकों ने एसआई जामोद और वालेंटियर सोहेल पर हमला कर मारपीट की और पत्थर फेंके। घटनास्थल के फुटेज में एक बालक भी एसआई पर पत्थर फेंकते दिख रहा है। एसआई जामोद की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड थाने में आरोपी अत्तू टेलर, चिंगीपुरा निवासी इच्छू, दानिश, अद्दू बेकरी, साजिद, गोलू उर्फ सलमान सहित 15 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस ने नामजद आरोपी चिंगीपुरा निवासी अद्दू उर्फ सोहेल पिता साबिर (19) तथा गोलू उर्फ सलमान पिता मुश्ताक (20) के अलावा अफजल पिता रशीद कुरैशी (30), शाहरुख पिता साबिर (20), जुबेर पिता जाकीर (25), शहजाद पिता सलाम (37), जफर पिता जहीर मंसूरी (28) को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया जहां से अद्दू उर्फ सोहेल और गोलू उर्फ सलमान को शनिवार तक पुलिस रिमांड पर और शेष पांचों को सैलाना जेल भेजने के आदेश हुए। विधि विरुद्ध बालक को बाल न्यायालय में पेश किया जहां से उसे परिजन को सौंपने के आदेश हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 new positives found in Ratlam, 8 arrested including minor attacking SI, one on Rasuka




3

रतन टाटा ने कहा फार्मेसी कंपनी 'जेनेरिक आधार' में नहीं खरीदी 50% हिस्सेदारी, छोटा सा इनवेस्टमेंट किया

दो दिन पहले ऐसी खबर आई थी कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने मुंबई स्थित 'जेनेरिक आधार' फार्मेसी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी के फाउंडर अर्जुन देशपांडे ने इस डील की पुष्टि की थी, लेकिन डील की कीमत बताने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब रतन टाटा ने ट्वीट करके पुष्टि की है कि उन्होंने कंपनी के 50 प्रतिशत हिस्सेदारी नहीं खरीदी है। बल्कि छोटा सा इनवेस्टमेंट किया है।

रतन टाटा का ट्वीट

कई स्टार्टअप में निवेश कर चुके रतन टाटा
पहले ऐसी खबर थी कि रतन टाटा ने इस कंपनी में निजी तौर पर निवेश किया है। ये टाटा ग्रुप से जुड़ा नहीं है। रतन टाटा ने पहले भी ऐसे कई स्टार्टअप में निवेश किया है, जिसमें ओला, पेटीएम, स्नैपडील, क्योरफिट, अर्बन लैडर, लेंसकार्ट और लाइब्रेट शामिल हैं।

रिटेलर्स को 20% तक मुनाफा
देशपांडे ने जेनेरिक आधार कंपनी की शुरुआत दो साल पहले की थी। तब वे महज 16 साल के थे। अब उनकी कंपनी हर साल 6 करोड़ रुपए के रेवेन्यू का दावा करती है। ये स्टार्टअप यूनिक फार्मेसी-एग्रीगेटर बिजनेस मॉडल को फॉलो करता है। उसने मैन्युफैक्चरर्स को डायरेक्ट सोर्स बनाया है और रिटेल फार्मेसी तक जेनेरिक दवाओं को बेचती है। इससे रिटेल फार्मेस के 16-20 प्रतिशत मार्जिन बच जाता है, जो थोक व्याापरी कमाते हैं।

देशपांडे ने कहा, "एक साल के अंदर जेनेरिक आधार के तहत 1,000 छोटे फ्रेंचाइजी मेडिकल स्टोर खोलने की योजना है। ये महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली तक फैला हुआ है।"

कंपनी मुख्य रूप से डायबिटीज और हाइपरटेंशन की दवाओं की आपूर्ति करती है, लेकिन जल्द ही बाजार मूल्य से बहुत कम दरों पर कैंसर की दवाओं की पेशकश शुरू कर देगी। इसके लिए पालघर, अहमदाबाद, पांडिचेरी और नागपुर में चार डब्ल्यूएचओ-जीएमपी प्रमाणित निर्माताओं के साथ टाइअप है। हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक निर्माता से कैंसर की दवाओं की खरीद की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रतन टाटा के साथ 'जेनेरिक आधार' फार्मेसी कंपनी के फाउंडर अर्जुन देशपांडे।




3

उदयपुर में 23, जयपुर में 20 पॉजिटिव मिले; अजमेर में 13, जोधपुर में 6 और पाली में 4 संक्रमित

राजस्थान में कोरोनावायरस के हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को 76 नए पॉजिटिव केस आए। इनमें उदयपुर में 23, जयपुर में 20, अजमेर में 13, जोधपुर में 6,पाली में 4, जालौर में 3,चूरू और राजसमंद में 2-2, कोटा, बाड़मेर और दौसा में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3655पहुंच गया।

इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 152 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। जिसमें उदयपुर में 59, जयपुर में 34, चित्तौड़गढ़ में 10, कोटा में 9, जोधपुर में 9, अजमेर में 9, राजसमंद में 6, पाली में 5, भीलवाड़ा में 4, अलवर और झालावाड़ में 2-2, सिरोही, करौली और सीकर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं चार लोगों की मौत भी हो गई।

33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1169(2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 904 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 233, अजमेर में 209, टोंक में 136, नागौर में 119, चित्तौड़गढ़ में 126, भरतपुर में 116, बांसवाड़ा में 66, पाली में 59, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 42, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 38, मरीज मिले हैं। उधर, उदयपुर में 102, दौसा में 22, धौलपुर में 21, अलवर में 20, चूरू में 16, राजसमंद में 15, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर, डूंगरपुर और सीकर में 9-9,जालौर में 7, करौली में 5, प्रतापगढ़ में 4, बाड़मेर में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही में 2, बारां में 1 संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी संक्रमित हैं।

अब तक 103 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 103 लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 कोटा, 2 भीलवाड़ा, 2 चित्तौड़गढ़ 56 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 17 जोधपुर, 4 अजमेर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक करौली, एक प्रतापगढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक सवाई माधोपुर और एक टोंक में हो चुकी है।

जयपुर-जोधपुर मेडिकल काॅलेजों को प्लाज्मा थैरेपी की स्वीकृति

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि आईसीएमआर ने जयपुर के बाद जोधपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज को कोरोना से संक्रमित और गंभीर रूप से पीड़ित लोगों का प्लाज्मा थैरेपी से इलाज करने के ट्रायल की अनुमति दी है। अब प्रदेश में दो सरकारी और एक निजी चिकित्सा संस्थान में प्लाज्मा थैरेपी के जरिए इलाज करवाया जा सकेगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि कोटा, बीकानेर, अजमेर और उदयपुर मेडिकल कॉलेज को आईसीएमआर से ट्रायल की अनुमति लेेने के निर्देश दिए हैं। इस थैरेपी के द्वारा इलाज से प्रदेश में कोरोना से होनी वाली मृत्यु दर पर कमी लाई जा सकेगी।

304 मरीज जिन्होंने सैंपलिंग में गलत पता दिया, ढूंढने में पुलिस को घंटों लग गए

6 मई तक आए 1075 मरीजों में से 304 मरीज यानी 28% ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना के डर से टेस्ट तो कराया लेकिन अपना पता या फोन नंबर सही नहीं दिया। ताकि अस्पताल में भर्ती न होना पड़े। हालांकि केस पॉजिटिव मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को जानकारी दी और इनका पता लगाकर अस्पतालों मंे भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक ये ‘कोरोना बम’ बाहर ही रहे। यही नहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कोई जानकारी दिए बिना ही टेस्ट करा लिया या फाॅर्म में पता नहीं भरा। रैंडम सैंपलिंग के समय भी मरीज से कोई एड्रेस प्रूफ नहीं लिया जा रहा। ऐसे में मरीज के पॉजिटिव मिलते ही पुलिस को उसे ढूंढने में काफी समय लग जाता है। तब तक कई लोगों तक संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। चिकित्सा विभाग ने ऐसे 304 लोगों को अन्य की सूची में डाला। इनमें से 121 सही हो चुके हैं। शेष अस्पतालों में भर्ती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उदयपुर में बड़ी संख्या में लोगो के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र में दौरा करते कलेक्टर और एसपी।




3

अब डीडी मध्य प्रदेश पर लगेंगी 10वीं और 12वीं की क्लासेस, 11 मई से 30 जून तक चलेगा टीवी पर 'क्लासरूम' कार्यक्रम

लॉकडाउन के चलते सभी राज्य अपने- अपने स्तर पर बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने में मदद कर रहे है। इसी क्रम में अब मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए दूरदर्शन पर क्लासेस शुरू होगी। इसके लिए सरकार ने तैयारी भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल राज्य में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स का पढ़ाई दूरदर्शन के माध्यम से शुरू होंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने दूरदर्शन से अनुबंध कर लिया है। यह 'क्लासरूम' दूरदर्शन पर सोमवार, 11 मई से शुरू होगी, जो 30 जून तक चलेगी।

दो पालियों में होगी क्लासेस

दरअसल, राज्य में लॉकडाउन के चलते सभी स्कूल बंद हैं। ऐसे छात्रों की पढ़ाई में कई तरह की बाधाएं आ रही है। इन्हीं सब को देखते हुए शिक्षा विभाग ने दूरदर्शन के साथ अनुबंध कर यह पहल की है। जिसके बाद अब दूरदर्शन मध्य प्रदेश पर सोमवार से शुक्रवार तक दो पालियों में दो घंटे तक कक्षाएं चलेगी। 10वीं कक्षा के लिए दोपहर 12 बजे से एक बजे तक और 12वीं के छात्रों के लिए दोपहर 3 से 4 बजे तक 'क्लासरूम' चलेगा। इसमें एक घंटे का प्रसारण निशुल्क होगा और इसका खर्च विभाग करेगा।

18 लाख छात्रों को फायदा

दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले 'क्लासरूम' कार्यक्रम के लिए शिक्षकों को भी डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसा होने से ऑनलाइन क्लास के दौरान शिक्षक छात्रों के सवालों पर समझा सकेंगे। दूरदर्शन के जरिए शुरू होने वाली क्लासेस से राज्य में 10वीं- 12वीं के करीब 18 लाख छात्रों को फायदा होगा। इससे पहले बिहार, उत्तर प्रदेश, मेघालय आदि राज्य भी क्षेत्रीय दूरदर्शन पर बच्चों के लिए क्लासेस शुरू कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now DD Madhya Pradesh will start 10th and 12th classes, 'Classroom' program will be started on TV from May 11 to June 30




3

वीएफएक्स की मदद से पूरी की जाएगी ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन', सिर्फ चार दिन की शूटिंग थी बाकी

वेटरन एक्टर ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में 30 अप्रैल को निधन हो गया था। वह पिछले दो साल से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे। लंबे समय तक अपना इलाज अमेरिका में करवाने के बाद वह पिछले साल मुंबई लौट आए थे। वह फिल्मों में 'शर्माजी नमकीन' के जरिए वापसी करने वाले थे जो कि पिछले साल दिसंबर में फ्लोर पर जा चुकी थी। इस फिल्म में वह मेन लीड में नजर आएंगे। उनके निधन से यह कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म अब ठंडे बस्ते में चली जाएगी लेकिन पिछले दिनों ही यह साफ कर दिया था कि ऐसा नहीं होगा।


वीएफएक्स की मदद लेंगे मेकर्स: दरअसल, ऋषि अपने हिस्से की ज्यादातर शूटिंग पूरी कर चुके थे। बस कुछ दिनों की शूटिंग ही बाकी थी। ऐसे में निर्माता हनी त्रेहान ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में फिल्म पूरी करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि निर्देशक हितेश भाटिया और क्रू के पास बिना लीड एक्टर के फिल्म को पूरा करने की चुनौती है।ऐसे में हम एडवांस टेक्नोलॉजी,वीएफएक्स और कुछ स्पेशल टेक्निक के सहारे हम बिना क्वालिटी में कॉम्प्रोमाइज किए बगैर फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे। हम इसे लेकर कुछ वीएफएक्स स्टूडियो से भी बातचीत कर रहे हैं कि आगे क्या और कैसे किया जा सकता है।


सिर्फ चार दिन की शूटिंग थी बाकी: त्रेहान ने आगे बताया, 'हमने जनवरी तक दिल्ली में फिल्म का काफी हिस्सा शूट कर लिया था। सिर्फ चार दिनका शेड्यूल पेंडिंग था। ऋषिजी सिल्वर स्क्रीन के लीजेंड थे, ऐसे में यह फिल्म उन्हें समर्पित है और हम उनके चाहने वालों के लिए फिल्म को ज़रूर रिलीज करेंगे। मैं हमारे अन्य निर्माताओं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर को बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं जो हमें न सिर्फ आर्थिक बल्कि भावनात्मक सहयोग भी दे रहे हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actor Rishi Kapoor’s last film, Sharmaji Namkeen, will be completed using advanced VFX technology.




3

उज्जैन में 15 और संक्रमित मिले, 2 की जान गई; शहर में अब तक 235 केस

जिले में काेरोना का कहर जारी है। शनिवार को 15 नए मामले सामने आए। वहीं, दो लोगों के मौत की भी पुष्टि हुई। जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 235 हो गया है।इस वायरस से अब तक 45 लोगजान गंवा चुके हैं। राहत की बात यह है कि अब तक 106 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। हाॅटस्पाॅट बन चुके उज्जैन में पिछले 6 दिन में 78 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, लेकिन राहत इस बात की है कि यहां इन पांच दिनों में 89 मरीज ठीक हो गए।

आरडी गार्डी, माधव नगर अस्पताल और मक्सी रोड स्थिति पीटीसी में बनाए क्वारैंटाइन सेंटर में पॉजिटिव मरीजों को रखा है। यहां से शुक्रवार को 29 मरीज डिस्चार्ज किए। इनमें 89 साल के बुजुर्ग भी हैं। शहर में पहले लॉकडाउन के पहले दिन से ही मरीज मिलना शुरू हो गए थे। हालांकि पहले लॉकडाउन में कुल 27 मरीज मिले थे, लेकिन ठीक 4 हुए। रिकवरी 14% थी। दूसरे लॉकडाउन में 130 पॉजिटिव और मिल गए पर ठीक होने वालों की संख्या 13 से ज्यादा नहीं हुई। तीसरे लॉकडाउन में मरीजों की संख्या कम हुई है। रिकवरी बढ़ गई है।

इंदौर में रहने वाले महिदपुर के पूर्व जनपद अध्यक्ष भी पॉजिटिव
सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली ने बताया कि दूधतलाई क्षेत्र के 65 साल के बुजुर्ग, बेगमबाग के 30 साल की महिला, 10 साल, 14 साल, 12 साल, 14 साल का बालक, कुरैशी मोहल्ला के 38 साल के युवक, कोट मोहल्ला की 40 साल की महिला, सखीपुरा की 54 साल की महिला, 70 साल की महिला, बड़नगर की 40 साल की महिला, 65 साल की महिला, 35 साल की महिला, 7 साल का बच्चा, 55 साल की महिला, 26 साल की महिला, 36 साल की महिला, 35 साल की महिला पॉजिटिव पाई है। उधर, इंदौर के रहने वाले महिदपुर के पूर्व जनपद अध्यक्ष शिवलाल बोराना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे इंदौर के अस्पताल में भर्ती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोटल लॉकडाउन में अब पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। सुबह कुछ लोग शहर में बेवजह घूमने निकले। पुलिस ने जब इन्हें रोका तो कुछ पास दिखाने लगे। पुलिस ने पास अमान्य करते हुए इन लोगों को खदेड़ दिया।




3

'पीकू' के 5 और 'खुदा गवाह' के 28 साल पूरे, अमिताभ बच्चन ने किया श्रीदेवी और इरफान खान को याद

8 मई को अमिताभ बच्चन की दो फिल्मों 'खुदा गवाह' और 'पीकू' की रिलीज एनिवर्सरी थी। बिग बी ने देर रात एक पोस्ट साझा कर दोनों ही फिल्मों के उन आर्टिस्ट को श्रद्धांजलि दी, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने खासकर 'पीकू' के को-एक्टर इरफान खान और 'खुदा गवाह' की को-एक्ट्रेस श्रीदेवी को याद किया। दोनों आर्टिस्ट का निधन क्रमशः 29 अप्रैल 2020 और 24 फरवरी 2018 को हुआ।

बिग बी ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें एक उनका श्रीदेवी के साथ 'खुदा गवाह' का सीन है तो दूसरे में वे 'पीकू' के सीन में इरफान खान और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "आज 8 मई को 'खुदा गवाह' के 28 साल और 'पीकू' के 5 साल पूरे हुए। उन दोनों (श्रीदेवी और इरफान) की याद में, जो हमें छोड़ कर चले गए।"
'खुदा गवाह' के डायरेक्टर को भी किया याद
बिग बी ने दोनों फिल्मों से जुड़े लोगों को अपने ब्लॉग के जरिए भी श्रद्धांजलि दी है। श्रीदेवी और इरफान के अलावा उन्होंने 'खुदा गवाह' के डायरेक्टर मुकुल एस. आनंद को भी याद किया है, जिनका निधन 7 सितंबर 1997 को हुआ था। बिग बी ने लिखा है, "डायरेक्टर मुकुल एस. आनंद हमें बहुत पहले छोड़ गए थे। उनकी नजर का जादू...उनकी आंखें मैजिकल कैमरा लेंस थीं। यहां तक कि एक लंबे अंतराल के बाद भी उन्होंने जो फ्रेम शूट किए, वे असाधारण थे।"
'खुदा गवाह' और 'पीकू' अनुभव साझा किए
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में आगे 'खुदा गवाह' और 'पीकू' से जुड़े अनुभव भी साझा किए हैं। उन्होंने लिखा है, "खुदा गवाह अफगानिस्तान में शूट हुई थी और डिटेल समझाने के लिए एक किताब की जरूरत पड़ेगी। उम्मीद है कि किसी दिन इस पर बात करेंगे...और पीकू ...हर दिन इन्वेंटिंग और ऐड लिबिंग...वह बनाने में बिताया, जिसे लिखा या वर्णित नहीं किया गया। लेकिन महसूस किया।वह कर रहे थे, जो कोलकाता में पहले कभी नहीं किया था...सड़क पर साइकिलिंग।"
"खुदा गवाह...अविश्वसनीय अफगान आतिथ्य...सभी का असीम प्यार...देखभाल और दोस्ती का बंधन...यात्रा की कहानियां इमोशनल करने वाली हैं। इन सबको साथ रखने के लिए कुछ दिनों की जरूरत होगी। शायद किसी दिन।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan Remembers Irrfan Khan And Sridevi On The Release Anniversary Of Piku And Khuda Gawah




3

देवास में 4 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 38 हुआ, 7 ने दम तोड़ा

देवास में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। शनिवार को चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 38लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इस वायरस ने 7 लोगों की जान ले ली है। सुबह आई रिपोर्ट में शांतिपुरा निवासी 45 साल के व्यक्ति, मोहसिनपुरा निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग, भवानी सागर निवासी 14 वर्षीय नाबालिग और 18 वर्षीय एक युवक पॉजिटिव पाया गया है। बता दें कि पिछले 3 दिनों में काेरोना के नए 10 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 13 ठीक हाे गए हैं। वहीं, 18 मरीजाें का इलाज चल रहा है।

इसके पहले शुक्रवार को शहर के कुलकर्णी नर्सिंग हाेम के संचालक डाॅक्टर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। वे जिले के पहले डाॅक्टर हैं, जाे काेराेना की चपेट में आगए हैं। 57 वर्षीय डाॅक्टर शहर के कई अस्पतालाें में ऑपरेशन के लिए मरीज काे बेहाेश करने के लिए एनेस्थिसिया देने जाते थे। पिछले 14 दिन में 50 मरीजाें काे उन्हाेंने एनेस्थिसिया दिया है। उनके अलावा वासुदेवपुरा की 27 साल की एक युवती की रिपाेर्ट भी काेराेना पाॅजिटिव आई है।

वेट लिफ्टिंग में गाेल्ड मेडल मिल चुका है, राेजाना एक्सरसाइज भी करते हैं
तीन दिन से बार-बार बुखार और हल्की सर्दी हाेने पर एनेस्थेटिस्ट ने खुद सैंपल दिया था। अस्पतालाें में काम करना भी बंद कर दिया। शुक्रवार काे 39 लाेगाें की जांच रिपाेर्ट आई, जिसमें वे पाॅजिटिव आए। डाॅक्टर काे पूर्व में वेट लिफ्टिंग में गाेल्ड मेडल मिल चुका है और वे घर में राेजाना एक्सरसाइज भी करते हैं। माना जा रहा है कि उनकी राेग प्रतिराेधक क्षमता अच्छी हाेगी। रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें अमलतास हाॅस्पिटल में भर्ती किया है।

इधर, वासुदेवपुरा में रहने वाली 27 साल की युवती की तबीयत खराब हाेने पर तीन दिन पहले जिला अस्पताल की ओपीडी में दिखाने गई, उनकी रिपाेर्ट भी पाॅजिटिव आई है। रैपिड रिस्पांस टीम ने युवती औरउनकी मां का स्वास्थ्य खराब हाेने पर अमलतास रैफर कर दिया। युवती लाॅकडाउन से पहले इंदाैर में प्रायवेट कंपनी में काम करती थी। दाे भाइयाें का संयुक्त 23 सदस्याें का परिवार एक साथ रहता है और माेहल्ले में ही किराना दुकान संचालित करते हैं। युवती काे ले जाने के बाद पुलिस ने वासुदेवपुरा क्षेत्र काे सील कर लाेगाें का आना-जना बंद कर दिया है। शाम काे फिर रैपिड रिस्पांस टीम वासुदेवपुरा पहुंची और सभी सदस्याें काे क्वारैंटाइन के लिए ले जाया गया।

पता नहीं कहां से संक्रमित हुआ, तबीयत बिगड़ने के बाद नहीं किया इलाज : डाॅक्टर
पता नहीं मैं कहां से संक्रमित हुआ। इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए काॅल आने पर पीछे के रास्ते से अपनी कार स्वयं चलाकर अस्पताल तक जाता था। किसी के संपर्क में नहीं आता था। प्रशासन का निर्देश भी था कि आपकाे काम बंद नहीं करना है। मैं इमरजेंसी ऑपरेशन की सूचना आने पर ही जाता था। बुखार और हल्की सर्दी हाेने पर शंका हुई ताे अस्पतालाें में जाना बंद कर दिया था। स्वास्थ्य खराब हाेने पर स्वयं उपचार नहीं करते हुए एक्सपर्ट से बात की ताे उन्हाेंने टेस्ट का बाेला और मैंने सैंपल दे दिए। उसके बाद स्वयं तीन दिन से हाेम आइसाेलेशन में था। मेरे नर्सिंग हाेम में भी किसी कर्मचारी काे भी लक्षण नहीं दिख रहे हैं। अमलतास में भर्ती हूं और एक दम सही हूं। मुझे और अच्छा महसूस हाेगा, यदि मुझसे जुड़े सभी लाेगाें की रिपाेर्ट निगेटिव आजाए। मैं अस्पताल से पूर्ण रूप से स्वस्थ हाेकर लाैटा ताे फिर फील्ड में पूरी सावधानी के साथ काम करूंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
27 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार काे क्वारैंटाइन कर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया।




3

औरंगाबाद से 16 श्रमिकों के शव लेकर जबलपुर पहुंची ट्रेन, 1300 श्रमिकों को उतारने के बाद ट्रेन शव लेकर उमरिया और शहडोल रवाना

शुक्रवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में मरने वाले श्रमिकों के शव विशेष ट्रेन से जबलपुर लाए गए। यहां पर महाराष्ट्र से आए करीब 1300 मजदूरों को उतारने के बाद श्रमिकों केशवों को दो बोगियों की ट्रेन सीधे उमरिया औरशहडोल के लिए रवाना कर दी गई है। मजदूरों का उनकेगांव मेंअंतिम संस्कार किया जाएगा।औरंगाबाद रेल हादसे में मध्य प्रदेश के16 प्रवासी मजदूर मारे गए थे।ये सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। इनमें से 11शहडोल और 5 उमरिया के निवासी हैं।

औरंगाबाद में ट्रेन हादसे का शिकार हुए मध्य प्रदेश के 16 मजदूरों के शव ट्रेन से जबलपुर लाए गए।

हादसे का शिकार हुए मजदूरों के शव लेकरट्रेन शनिवार कोसुबह करीब 11.30 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचीं। पहले उनके शव जबलपुर में उतारकर बसों से शहडोल और उमरिया भेजा जाना था, लेकिन बाद में प्लान बदल दिया गया। चूंकि शहडोल और उमरियादोनों रेलवे के एक ही रूट पर हैं, ऐसे में शवों को ट्रेन से ही रवाना कर दिया गया है।शहडोल के अंतौली गांव में एक साथ 11 लोगों की चिताएं एक साथजलेंगी। मृतक आपस में चार चचेरे भाई, चाचा-भतीजा समेत 9 लोग सगे-संबंधी हैं। यह लोग एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे।

महाराष्ट्र से करीब 1300 श्रमिकों को जबलपुर लाया गया है। उन्हें बसों से उनके घर भेजा जा रहा है।

पूरे गांव में मातम पसरा है। अंतौली गांव में रहने वाले रामनिरंजन के तीन बेटे थे। इनमें दो रावेंद्रऔर निर्वेश स्टील कंपनी में काम करने गए थे। दोनों हादसे का शिकार हो गए। इसी तरह गजराज सिंह के दो बेटे और दो बेटियां थीं। गजराज के दोनों बेटे बुद्घराज सिंह और शिवदयाल सिंह भी हादसे का शिकार हुए हैं। वहीं, चाचा धन सिंह के साथ काम करने गया दीपक सिंह भी हादसे का शिकार हो गया। रामनिरंजन और गजराज सिंह भी रिश्ते में दूर के भाई लगते हैं।

मजदूरों के साथ उनके परिजन और छोटे बच्चे भी पहुंचे हैं।

परिजनों को दी गई 5-5 लाख रुपए मदद

मजदूरों को लेने के लिए मध्य प्रदेश से शुक्रवार को विशेष दल भेजा गया था। इसमें मंत्री मीना सिंह और अपर मुख्य सचिव आईपीसी केसरी भी पहुंचे थे। मध्य प्रदेश सरकार नेघायल व्यक्तियों की सहायता के लिए एक-एक लाख रुपए और मृतक श्रमिकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस दु:खद घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला नहीं समझे, मैं और मेरी पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है।

1145 मजदूर भी ट्रेन से लाए गए

जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि औरंगाबाद रेल हादसे में दुर्घटना का शिकार हुए सभी 16 मजदूरों के शव आ गए हैं। इन्हें शहडोल और उमरिया जिलों में उनके गृह ग्रामों को भेजा जा रहा है। साथ ही इस ट्रेन से महाराष्ट्र में फंसे1145 श्रमिकों को भी लाया गया है। उनकी जांच और चेकअप के बादबसों से भेजा उनके जिलों के लिए भेजा जा रहा है।

इनके शव लाए गए जबलपुर

1) धन सिंह गोंड (शहडोल)
2) निर्वेश सिंह गोंड (शहडोल)
3) बुद्धराज सिंह गोंड (शहडोल)
4) अच्छेलाल सिंह (उमरिया)
5) रबेंन्द्र सिंह गोंड (शहडोल)
6) सुरेश सिंह कौल (शहडोल)
7) राजबोहरम पारस सिंह (शहडोल)
8) धर्मेंद्र सिंह गोंड (शहडोल)
9) बिगेंद्र सिंह चैनसिंग (उमरिया)
10) प्रदीप सिंह गोंड (उमरिया)
11) संतोष नापित
12) बृजेश भैयादीन (शहडोल)
13) मुनीम सिंह शिवरतन सिंह, (उमरिया)
14) श्रीदयाल सिंह (शहडोल)
15) नेमशाह सिंह (उमरिया)
16) दीपक सिंह गौड़ (शहडोल)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जबलपुर में 16 मजदूरों के शव लाए गए हैं। इसी ट्रेन में महाराष्ट्र में फंसे करीब 1300 श्रमिकाें को लाया गया है।




3

मौका मिले तो रावण का रोल निभाना चाहेंगे 'रामायण' के लक्ष्मण सुनील लहरी, दीपिका चिखलिया बनना चाहती हैं कैकेई

80 के दशक के पौराणिक शो 'रामायण' का पुनः प्रसारण दूरदर्शन के बाद अब स्टार प्लस पर किया जा रहा है। शो में अरुण गोविल राम, दीपिका चिखलिया सीता/लक्ष्मी और सुनील लहरी लक्ष्मण के रोल में नजर आ रहे हैं। लेकिन आज अगर कोई 'रामायण' पर बेस्ड सीरियल ऑफर करे तो दीपिका और सुनील दोनों ही बिल्कुल उलट किरदार करना चाहते हैं। सुनील की ख्वाहिश रावण तो दीपिका की इच्छा कैकेई का किरदार निभाने की है।

रावण बनना चाहेंगे सुनील लहरी
इन दिनों ट्विटर पर 'रामायण' के बिहाइंड द सीन किस्से सुना रहे सुनील लहरी ने एक वीडियो इंटरेक्शन में कहा, "मैं लक्ष्मण ही बनना चाहूंगा। लेकिन अगर मेरे पास यह ऑप्शन न हो तो मैं निश्चित तौर पर रावण बनना पसंद करूंगा। उसके पास परफॉर्म करने के लिए कई शेड्स हैं। एक अभिनेता के लिए इसमें कई तरह की वैराइटी है।"

कैकेई बनना चाहती हैं दीपिका
दीपिका ने बताया कि अगर मौका मिले तो वे कैकेई का किरदार निभाना चाहेंगी, जिसने राम को 14 साल के लिए वन भेजा था। वे कहती हैं, "हम अब बहुत बदल चुके हैं। एक्टर होने के नाते नेगेटिव किरदार निभाना बिल्कुल उलट है। अगर मुझे कोई रोल करना पड़ा तो मैं वह किरदार निभाने की कोशिश करूंगी, जहां मेरे पास एक डायमेंशन हो। जहां मैं खुद को क्रिएटिव इंसान के रूप में एक्सप्लोर कर सकूं।"

हालांकि, 'रामायण' के निर्माता रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर की मानें तो लोग दीपिका को कैकेई के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं, इस मामले में सुनील का अलग मत है। वे कहते हैं, "यह अभिनेता की क्वालिटी और विश्वास पर निर्भर करता है। अगर अभिनेता पावरफुल और टैलेंटेड है तो किसी भी भूमिका को निभा सकता है।"

सरोजनी नायडू में नजर आएंगी दीपिका
दीपिका की अगली फिल्म 'सरोजनी नायडू' है, जिसमें में लीड किरदार निभाएंगी। यह फ्रीडम फाइटर सरोजनी नायडू की बायोपिक है। दीपिका ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था, "जब मैं मर जाउंगी, तब मेरा काम सिर्फ 'रामायण' के लिए नहीं पहचाना जाना चाहिए, और भी कुछ होना चाहिए। मेरी कन्नड़ और बांग्ला फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़े हैं। मुझे हिंदी सिनेमा में भी 'रामायण' के अलावा अच्छा काम करना चाहिए। मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं अपनी संतुष्टि के लिए 'रामायण' की विरासत को जी सकूं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ramayan Actor Sunil Lahri Wishes To Play Raavan And Dipika Chikhlia would love to play Kaikeyi's role if given a chance




3

अजय देवगन ने शेयर की काजोल के साथ पुरानी तस्वीर, कहा-'ऐसा लगता है लॉकडाउन को 22 साल बीत चुके हैं'

अजय देवगन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने एक 22 साल पुरानीथ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह पत्नी काजोल के साथ नजर आ रहे हैं। अजय ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, ऐसा लगता है कि लॉकडाउन हुए 22 साल हो चुके हैं। अजय के इस मजाकिया कमेंट पर अब तक काजोल ने कोई कमेंट नहीं किया है।

शादी को हो चुके 21 साल: अजय ने लॉकडाउन की तुलना 22 सालों से इसलिए की है क्योंकि लगभग इतना ही वक्त उन्हें काजोल के साथ शादी किए हो चुका है। दोनों ने 24 फरवरी 1999 में शादी की थी और इससे पहले तकरीबन एक साल तक डेटिंग की थी।अब दोनों युग और न्यासा नाम के दो बच्चों के पेरेंट्स हैं।

शादी के वक्त 25 साल की थीं काजोल:काजोल ने 1999 में अजय देवगन से शादी की थी। उस वक्त काजोल की उम्र 25 साल थी और उनका करियर पीक पर था। ऐसे में काजोल ने शादी का फैसला क्यों लिया? इसका जवाब उन्होंनेएक इंटरव्यू में दिया था। काजोल के मुताबिक, "मुझे काम करते हुए तकरीबन 9 साल हो गए थे। हर साल 4-5 फिल्में आ रही थीं। मेरे पास सब कुछ था, पैसा, शोहरत और कामयाबी, पर खुद के लिए न वक्त था, न सुकून। एक बड़ा फैसला लेने का वही सही वक्त था। उस वक्त मैंने तय किया कि अब शादी करूंगी और साल में ज्यादा से ज्यादा एक फिल्म में एक्टिंग करूंगी।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actor Ajay Devgn feels he’s in lockdown ever since he married Kajol




3

पिछले 7 साल में इन्फोसिस का लाभांश 3.3 गुना बढ़ गया, शेयरधारकों को हर साल पहले से ज्यादा मिला रिटर्न

पिछले 7 कारोबारी साल में यानी, 2012-13 के बाद से अब तक इन्फोसिस लिमिटेड द्वारा प्रत्येक शेयर पर दिया गया लाभांश 3.3 गुना बढ़ चुका है। कारोबारी साल 2012-13 के बाद इन्फोसिस का लाभांश (रुपए में) हर साल बढ़ा है। इसका अपवाद सिर्फ 2019-20 है, जब इसने 2018-19 के बराबर ही लाभांश दिया। इन दोनों ही साल कंपनी ने प्रति शेयर 17.50 रुपए का लाभांश दिया। इन्फोसिस के एक इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन के मुताबिक कारोबारी साल 2012-13 में इन्फोसिस ने प्रति शेयर 5.25 रुपए का लाभांश दिया। कारोबारी साल 2019-20 में इसने 17.50 रुपए प्रति शेयर का लाभांश दिया। इस तरह से इस दौरान लाभाांश में 3.3 गुने की बढ़ोतरी हुई।


कारोबारी साल 2013 से 2020 तक हर साल काप्रति शेयरलाभांश

  • 2012-13 : 5.25 रुपए
  • 2013-14 : 7.88 रुपए
  • 2014-15 : 11.13 रुपए
  • 2015-16 : 12.13 रुपए
  • 2016-17 : 12.88 रुपए
  • 2017-18 : 16.75 रुपए
  • 2018-19 : 17.50 रुपए
  • 2019-20 : 17.50 रुपए


हाल के वर्षों में कंपनी द्वारा शेयरधारकों को रिटर्न किया गया पैसा

  • 2016-17 : 7,119 करोड़ रुपए (नियमित लाभांश)
  • 2017-18 : 21,767 करोड़ रुपए (नियमित व विशेष लाभांश, बायबैक)
  • 2018-19 : 22,118 करोड़ रुपए (नियमित व विशेष लाभांश, बायबैक)
  • 2019-20 : 8,154 करोड़ रुपए (नियमित लाभांश)

पिछले तीन कारोबारी साल में कंपनी ने शेयरधारकों को 8 अरब डॉलर रिटर्न किया है। वृद्धिशील कैपिटल एलोकेशन की नीति का पालन करते हुए कंपनी गत 5 साल की अवधि में फ्री कैश फ्लो का कुल 85 फीसदी रिटर्न कर रही है।


2020 में ऑपरेटिंग कैश फ्लो 15.4 % बढ़कर 2.61 अरब डॉलर पर पहुंच गया
कोरोनावायरस महामारी के कारण कारोबारी अनिश्चितता को देखते हुए कंपनी ने फिलहाल 2020-21 के लिए अब तक आय और मार्जिन का अनुमान नहीं दिया है। जब अनुमान लगाना संभव होगा तब कंपनी इस बारे में कुछ भी कहेगी। कंपनी के सीएफओ नीलांजन रॉय ने पहले एक एनालिस्ट कॉल में कहा था कि कारोबारी साल 2020 में ऑपरेटिंग कैश फ्लो 15.4 फीसदी बढ़कर 2.61 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। फ्री कैश 12.1 फीसदी बढ़कर पहली बार 2 अरब डॉलर के ऊपर चला गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2013 से 2019 तक इन्फोसिस का लाभांश रुपए मूल्य में हर साल बढ़ा है, 2020 में ऑपरेटिंग कैश फ्लो 15.4 % बढ़कर 2.61 अरब डॉलर पर पहुंच गया




3

देशभर में स्टोर को फिर से खोलने की तैयारी में है तनिष्क, कई फेज में खोला जाएगा 328 स्टोर्स

टाटा समूह के जूलरी ब्रांड तनिष्क ने शनिवार को को देशभर के अपने 328 स्टोर्स को चरणबद्ध तरीके से खोलने की घोषणा की है। कंपनी पहले चरण के तहत रविवार को 35 शहरों में 40 स्टोर्स खोलेगी। हालांकि इस दौरान कंपनी सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करेगी। तनिष्क ने कहा है कि उसने गोल्ड स्टैंडर्ड सेफ्टी ई-बुक तैयार किया है। स्टोर में आने से पहले ग्राहक को अपॉयमेंट लेना पड़ेगा।


ग्राहक कर सकेंगे 'काॅन्टैक्टलेस' खरीदारी
टाइटन कंपनी लिमिटेड में जूलरी डिविजन में सीइओ अजय चावला ने कहा, 'हम चरणबद्ध तरीके से अपने स्टोर खोल रहे हैं क्योंकि हर स्टोर को ऑपेशन्स फिर से शुरू करने से पहले पात्रता जांच में उतीर्ण होना पड़ेगा।' बयान के मुताबिक, सेफ्टी को लेकर कई तरह के कदम उठाए गए हैं। इसमें ग्राहकों एवं कर्मचारियों के संपर्क वाले स्थानों की साफ-सफाई, बिना सम्पर्क के खरीदारी और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन जैसे उपाय शामिल हैं। ग्राहक काॅन्टैक्टलेस (संपर्क रहित) शाॅपिंग कर सकेंगे। हर एक कस्टमर को जूलरी दिखाने के बाद रिटेलर उस जूलरी को सैनिटाइज करेगा।


लाइव एसिसटेड चैट की शुरुआत की गई
अजय चावला ने बताया, 'हमने टेक्नोलॉजी से जुड़ी नई पहल की है। उदाहरण के लिए हमने अपनी वेबसाइट पर वीडियो कॉलिंग की फीचर शुरू की है। साथ ही लाइव एसिसटेड चैट की शुरुआत भी की गई है। इनके अलावा रीयल टाइम में ग्राहकों के सवालों का जवाब देने के लिए एक रिमोट वार रूम की स्थापना भी की गई है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी पहले चरण के तहत रविवार को 35 शहरों में 40 स्टोर्स खोलेंगी।




3

भाई इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू पर बोलीं सारा, 'यह अभी सपना है और इसे सच करना उनके हाथ में है'

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान अपने मजेदार टिकटॉक वीडियो के कारण चर्चा बटोर रहे हैं। कम समय में ही उनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी बढ़ गई है। ऐसे में अब यह कयास लगने लगे हैं कि इब्राहिम जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं। वह डेब्यू करेंगे या नहीं, इस बारे में उनकी बहन सारा अली खान ने एक इंटरव्यू कुछ बातें शेयर की हैं।


एक्टिंग में है दिलचस्पी: सारा ने एक इंटरव्यू में कहा, इब्राहिम अभी कॉलेज भी नहीं गए हैं इसलिए फ़िलहाल एक्टिंग दूर की बात है। वह इसमें इंट्रेस्टेड हैं और उनमें एक्टिंग का पैशन जाग चुका है। अगर उन्हें एक्टिंग करनी है तो वह पहले लॉस एंजेलिस में जाकर इसकी पढ़ाई करेंगे। इस पेशे में बहुत मेहनत लगती है और काफी तैयारी भी करनी पड़ती है। यह अभी सपना है और इसे सच करना उनके हाथ में है।

सैफ भी दे चुके संकेत: इससे पहले एक इंटरव्यू मेंसैफ अली खान ने इब्राहिम के बॉलीवुड पर कहा था, 'मुझे नहीं पता कि मैं उसे लॉन्च करुंगा या नहीं। मगर बॉलीवुड उसके लिए एक अच्छा करियर हो सकता हैं। वो काफी स्पोर्टी है और उसे जॉब करने से ज्यादाफिल्मों में काम करना पसंद आएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sara Ali Khan on brother Ibrahim's Bollywood career: 'A dream right now, making it a reality is on him'




3

कोरोना प्रभावित 37वां जिला बना मुजफ्फरपुर, पॉजिटिव आई तीन प्रवासी की रिपोर्ट

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 589 हो गई है।मुजफ्फरपुर कोरोना प्रभावित 37वां जिला बन गया है। अब जमुई एक मात्र ऐसा जिला बचा है जहां कोरोना का संक्रमण नहीं है। मुजफ्फरपुर के मुशहरी के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 14, 22 और 31 साल के तीन पुरुष हाल ही में दूसरे राज्य से लौटे हैं।

अरवल में तीन नए मरीज मिले हैं। सिद्धरामपुर के 14 साल के युवक,चमंडी 29 और कुर्था के 35साल के पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नालंदा के हरनौत और एकंगरसराय के दो पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।शेखपुरा के 18 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीवान के बरहरिया का एक युवक संक्रमित हुआ है।

अब तक कोरोना के पांच मरीज की मौत हुई है।गया में कोरोना के छह मरीज मिले थे सभी स्वस्थ हो गए हैं। इसी तरह मधेपुरा में दो मरीज मिले थे दोनों ठीक हो गए।

मुंगेर के 38 मरीज हुए स्वस्थ

जिला संक्रमित ठीक हुए मौत
मुंगेर 102 38 1
बक्सर 56 26
रोहतास 54 34 1
पटना 52 20
नालंदा 39 35
सीवान 33 26
कैमूर 32 21
मधुबनी 24
गोपालगंज 18 17
भोजपुर 18 10
औरंगाबाद 14 8
बेगूसराय 14 8
भागलपुर 14 3
प. चंपारण 11 3
कटिहार 11
पू. चंपारण 10 1
दरभंगा 9
सारण 8 5
समस्तीपुर 7
गया 6 6
सीतामढ़ी 6 1 1
जहानाबाद 5 1
अरवल 8 1
नवादा 5 3
लखीसराय 4 2
बांका 4
खगड़िया 4
शिवहर 3
वैशाली 3 2 1
मधेपुरा 2 2
अररिया 2
पूर्णिया 2
सहरसा 2
शेखपुरा 2
किशनगंज 1
सुपौल 1
मुजफ्फरपुर 3


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पटना जिले के बिक्रम में क्वारैंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी की जांच करते डॉक्टर।




3

34 बसों से श्रमिकों को घर भिजवाया, एक बस से नर्सिंग की छात्राएं भी गईं, यहां फंसे कश्मीरी छात्र भी घर लौटे

परिवहन विभाग ने कुल 35 बसों से मजदूरों, नर्सिंग की छात्राओं को घर भिजवाया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश के बाद उन्होंने बसों की व्यवस्था की। कई बसों से मजदूर यहां से रवाना हुए तो कई बसें चेकपोस्ट पर भी भिजवाई गईं। सभी बसों को पूरी तरह सैनिटाइज कर ही रवाना किया गया। दूसरी ओर,प्रशासन ने सभी 69 कश्मीरी छात्रों को इंदौर से उनके घर जाने की अनुमति प्रदान की।
आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी के अनुसार 14 बसें झांसी, इलाहाबाद और यूपी के अन्य श्रमिकों को लेकर रवाना हुईं। वहीं, 20 बसें पिटोल चेकपोस्ट पर भेजी गईं। यहां से बसें सिंगरौली, सतना, रीवा आदि स्थानों के लिए रवाना हुईं। वहीं, एक बसनर्सिंग की 20 छात्राओं को मंडला लेकर गई। काफी समय से ये छात्राएं यहीथीं, जिला प्रशासन के निर्देश पर बस से सभी छात्राओं को उनके घर भिजवाया गया है।

इंदौर में फंसे 69 कश्मीरी छात्र फ़िर वादियों में लौटे, सिलावट ने दी किया रवाना

उच्च शिक्षा और कोचिंग के लिए कश्मीर से आकर इंदौर में रह रहे छात्रों को दोबारा अपने घर पंहुचने का अवसर मिल गया। राज्य शासन के सहयोग से ये छात्र शनिवार को कश्मीर पंहुच गए। ये छात्र लॉकडाउन के चलते यहां फंसे हुए थे। मार्च से यहां फंसे छात्र बेहद परेशान थे। जिला प्रशासन द्वारा शुरूकरवाई गई ई- पास की सुविधा का लाभ उठाकर इन छात्रों ने वादियों में लौटने का आवेदन दिया था। प्रशासन ने सभी 69 कश्मीरी छात्रों को इंदौर से उनके घर जाने की अनुमति प्रदान कर दी। है। सभी को खंडवा रोड स्थित राधा स्वामी डेरे से एक साथ विदा किया गया।

जल संसाधन मंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने छात्रों को विदाई दी। सभी के नाम के पास और रूट परमिशन भी आरटीओ विभाग ने जारी की। सिलावट ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार छात्रों के साथ है। हर स्तर पर लगातार सरकार अलग अलग मामलों में छात्रों औऱ मजदूरों को भेजने की प्रक्रिया पूरी कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंत्री सिलावट ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार छात्रों के साथ है।




3

स्वस्थ होने पर 5 लोग एम्स से डिस्चार्ज, अब राज्य में 16 एक्टिव केस; छूट मिली तो 20 हजार से ज्यादा होम क्वारैंटाइन, 8 दिन में 3 हजार बढ़े

शनिवार को5 लोगों कोस्वस्थ होने पर एम्स सेडिस्चार्ज किया गया। इनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि स्वस्थ होने वालों में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और एक बच्चा शामिल है। बच्चा कबीरधाम का है। जबकि एक व्यक्ति दुर्ग और दूसरा सूरजपुर का रहने वाला है। प्रदेश में अब 16 एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 59 संक्रमित पाए गए।
इधर,छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 8 दिनों में करीब 3000 लोग दूसरों राज्यों से लौटे हैं। इन सभी को होम क्वारैंटाइन किया गया है। इसके बाद यहां आंकड़ा 20 हजार से ज्यादा हो गया है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 30 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज मांगा है। 10 हजार करोड़ रुपए तत्काल जारी करने के लिए कहा गया है।

बिलासपुर में जिला प्रशासन ने पान-ठेलों की अनुमति जारी कर दी है। शुक्रवार को यहां दुकानें खुलनें के बाद गुटखा, सिगरेट, पान लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।

स्पेशल ट्रेन को लेकर राज्य सरकार ने अनुमति दी

छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कनफर्म कर दिया है। इन ट्रेनों से अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों,छात्रों, स्वास्थ्य के लिए जरूरी जाने वाले लोगों को ही आने की अनुमति होगी। पहली ट्रेन पठानकोट (पंजाब) से चांपा, दूसरी औरतीसरीट्रेन साबरमती(अहमदाबाद) से बिलासपुर, चौथीट्रेन विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश) से बिलासपुर आएगी।

सरकारी क्वारैंटाइन सेंटरों की संख्या बढ़ाई गई

  • स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, क्वारैंटाइन किए गए लोगोंके संख्या बढ़ने की संभावना है। प्रवासी मजदूरों के लिए हर गांव के बाहर क्वारैंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है।
  • राज्य में अब तक 20,432 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया जा चुका है। 30 अप्रैल को 17 हजार होम क्वारेंटाइन थे। अभी इनकी संख्या बढ़ चुकी है।
  • 148 सरकारी क्वारैंटाइन सेंटर में 582 कोरोना संदिग्धों को रखा गया है। इन सेंटरों में 2,991 लोगों को एक साथ रखने की व्यवस्था है।
  • अधिकारियों के अनुसार, अन्य राज्यों में फंसे कई लोग बिना पास आ रहे हैं। ये महाराष्ट्र के अलावा मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना व झारखंड के रास्ते से आ रहे हैं।

ट्रेन में ऑर्डर 1000 फूड पैकेट का, यात्री 1200

स्पेशलट्रेनों में सफर कर रहे श्रमिकों को सिर्फ 25 रुपए की वेज बिरयानी और एक पानी कीबोतल दीजा रहीहै। ऑर्डर सिर्फ 1000 पैकेट का ही है। इससे 1200 यात्रियों के बीच खाने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। धनबाद जा रही एक ट्रेन जब बिलासपुर से छूटकर 40-50 किमी आगे पहुंची तब एक कोच में खाना कम पड़ा तो खूब झगड़ा हुआ। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र बोरबन ने कहा कि हमें जो संख्या बताई गई, उससे 50 पैकेट भोजन ज्यादा दिया गया।

श्रमिक स्टेशन ट्रेन मजदूरों को लेकर धनबाद जा रही थी। इस दौरान फूड पैकेट को लेकर विवाद हो गया। हालांकि बिलासपुर में श्रमिकों के लिए फूड पैकेट दिए गए, लेकिन मजदूरों की संख्या के हिसाब से इसे कम बताया गया।

छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव अब 16

छत्तीसगढ़ में कोराेना संक्रमित दो और मरीज गुरुवार कोपूरी तरह से ठीक हो चुकेहैं। इनमेंएक सूरजपुर से आयाथा, जबकि दूसरा एम्स का ही नर्सिंग स्टाफ है।प्रदेश में ​एक्टिव मरीजों की संख्या अब 16 हो गई है। अभी तक43 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

  • छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के अब तक 59 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें क्वारैंटाइन सेंटर से भागे झारखंड के पॉजिटिव दो मजदूरों को जाेड़ दें तो यह संख्या 61 होती है।
  • संक्रमितों में अब तक सबसे ज्यादा कोरबा जिले से 28, सूरजपुर 6, रायपुर 7, दुर्ग 9, कवर्धा 6, राजनांदगांव और बिलासपुर से एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।
  • प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 21है। अब सूरजपुर के 5, दुर्ग के 9, कवर्धा के 6 और रायपुर के एक मरीजका इलाज एम्स में चल रहा है।
  • कटघोरा में 16 अप्रैल के बाद कोई नया केस नहीं आया है। वहां के मरीज 4 अप्रैल से भर्ती होना शुरू हुए और सभी 27 की छुट्‌टी हो चुकी है।

कोरोना की जांच के लिए अलग पैमाने तय

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुक्रवार से प्रयोग के तौर परआरडी किट से जांच शुरू की है। इस जांच में अगर किसी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई तो उसका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। रोज 40 ऐसे मजदूर या प्रवासियों का आरडी टेस्ट करेंगी, जिनमें कोरोना के लक्षण हों। शेष 40 ऐसेलोगों का टेस्ट करना है जो पिछले कई दिन से सर्दी-खांसी, सांस में तकलीफ और बुखार की शिकायत कर रहे हों। बचे हुए 10 लोगों में 3 लक्षण वाले हेल्थ वर्कर या सर्विस प्रोवाइडर होंगे और बाकी 7 कोई भी हो सकते हैं।

कोरोना अपडेट्स

रायपुर : अब हेल्थ विभाग का अमला फोन पर मिलने वाली सूचनाओं और शिकायतों पर मौके पर जाकर कोरोना जांच के लिए सुआबके सैंपल लेगा। अभी एम्स और मेडिकल कालेज में कोरोना जांच की जा रही है, लेकिन यह जांच उनसे अलग होगी। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाकर रोजाना 90 सैंपल कलेक्ट करना और जांच करवाना हेल्थ अमले के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

बिलासपुर : मजदूरों को रखने के लिए जिले में 1066 क्वारैंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। सबसे अधिक बिल्हा में278 हैं। इसके बाद मस्तूरी जनपद में 131 हैं। बिलासपुर नगर निगम में 6 क्वारैंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। सबसे अधिक 30000 मजदूर उत्तर प्रदेश में फंसे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 4000, गुजरात में 6000, तेलंगाना में 1000 समेत अन्य राज्यों में भी मजदूर फंसे हुए हैं। इन मजदूरों में सबसे ज्यादा मस्तूरी जनपद में 36927 मजदूर आएंगे।

बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में प्रवासी मजदूरों को रखने और क्वारैंटाइन किए जाने को लेकर व्यवस्था की जा रही है।

भिलाई : जिले समेत प्रदेशभर में आने वाली 28 श्रमिक स्पेशल ट्रेन में से एक ट्रेन रविवार को दुर्ग स्टेशन भी आएगी। इस ट्रेन में दुर्ग समेत 8 जिले के 1200 मजदूर पहुंचेंगे। आने वाले श्रमिकों का थर्मल स्क्रीनिंग स्टेशन में ही करेंगे। इन मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग से बसों में 40 बसों से दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, धमतरी, राजनांदगांव, कोंडागांव और नारायणपुर रवाना किया जाएगा।

रायगढ़ : लॉकडाउन में राहत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार तीन माह तक महिलाओं के बैंकों खातों में 500-500 रुपए जमा करा रही है। इसकी वजह से बैंकों में पैसे निकालने के लिए हर रोज भीड़ उमड़ रही है। वहीं, जिन महिलाओं के जनधन खाते नहीं खुले हैं, वे भी बैंकों में अकाउंट खोलने के लिए पहुंच रहीं है। इस पर बैंक अफसरों कहना हैकि जिनके खातेपहले खोले जा चुके है और आधार से लिंक है, उन्हीं के खातों में पैसे आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओडिशा में अपने घर जाने के लिए हैदराबाद से 22 दिन पहले 17 मजदूरों का दल पैदल ही निकला था। वह रायपुर पहुंचा। इसमें पुरूषों के साथ ही महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।




3

9 दिनों में 911 लोगों ने दम तोड़ा, महाराष्ट्र में अब तक 731 और गुजरात में 449 लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण की वजह से देश में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में अब तक 1991 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 9 दिनों में 911 लोगों की मौत हुई। शनिवार की शाम तक 7 मौतों की पुष्टि हुई है। इनमें 3 आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और चंडीगढ़ में 1-1 मौतें हुईं।

इसके पहले, शुक्रवार को 94 संक्रमितों ने दम तोड़ा। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 37 मरीजों की मौत हुई। इसमें 25 लोग मुंबई से थे। इसी के साथ पूरे राज्य में मरने वालों की संख्या 700 पार हो गई। अब तक यहां 731 लोग जान गंवा चुके हैं। अकेले मुंबई में 462 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। गुजरात में 24 संक्रमितों ने दम तोड़ा। यहां मरने वालों की संख्या 449 हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus India Death Toll | Novel Coronavirus Cases Deaths in Mumbai Pune Delhi Haryana gujarat Odisha Madhya Pradesh Uttar Pradesh Indore Today Latest Update: Corona Virus (COVID 19) India Death Toll Day Wise Details and Information




3

31 मई को हिसार में होने वाली भारतीय सेना की प्रवेश परीक्षा स्थगित

सेना भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा की तिथि एक बार फिर से स्थगित कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल रतनदीप खान ने शनिवार को बताया कि यह परीक्षा 31 मई को हिसार सैन्य छावनी में आयोजित होनी थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते इसको फिर से स्थगित कर दिया गया है और अब यह परीक्षा 28 जून को हिसार सैन्य छावनी में ही आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में केवल वे ही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो 10 से 20 फरवरी 2020 तक रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित भर्ती रैली में शारीरिक परीक्षा व मेडिकल जांच में सफल हुए थे। कर्नल खान ने बताया कि सामान्य प्रवेश परीक्षा के स्थगन की सूचना सबंधित अभ्यार्थियों को उनकी पंजीकृत मेल आईडी पर भी भेज दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CEE Hissar News Update; Indian Army Entrance Exam 2020 Postponed; New Dates 28th June, Check Official Updates!




3

भारत दुनिया का 16वां देश जहां 2 हजार से ज्यादा मौतें हुईं; इसमें 59 दिन लगे, जबकि यूके और स्पेन में 23 दिन में इतनी मौतें हो चुकी थीं

भारत दुनिया का 16वां देश बन गया, जहां कोरोना से दो हजार मौतें हो चुकी हैं। भारत ने ये अशुभ आंकड़ा शनिवार, यानी 9 मई को छूआ है। यहां 11 मार्च को पहली मौत हुई थी। यानी कुल 59 दिनों में दो हजार लोगों की जान गई है। शुक्र है कि दुनिया में यह सबसे धीमी रफ्तार है।
सबसे तेज मौतेंब्रिटेन और स्पेन में हुई हैं। वहां महज 23 दिनों में ही दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। दो देश बेल्जियम और स्वीडन ऐसे हैं, जहां 11 मार्च को ही भारत के साथ कोरोना से पहली मौत हुई थी। लेकिन वहां भी हमसे पहले दो हजार लोगों की जान चली गई। बेल्जियम में सिर्फ 27 दिन और स्वीडन में 43 दिन में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा दो हजार पर पहुंच गया था।

तीन देश जहां भारत से बाद में पहली मौत हुई, लेकिन 2 हजार से ज्यादा मौतें हमसे पहले हो गईं

  • ब्राजील : यहां 15 मार्च को पहली मौत हुई थी। 17 अप्रैल यानी 33 दिन में 2141 लोगों ने जान गंवा दी। यहां अब तक संक्रमण के 1 लाख 41 हजार 88 मामले आ चुके हैं। इनमें 9 हजार 637 यानी 15% फीसद मरीजों की मौत हो चुकी है।
  • तुर्की : यहां 17 मार्च को पहली मौत हुई थी। 19 अप्रैल यानी 33 दिनों में 2017 लोग जान चली गई। देश में 1 लाख 35 हजार 569 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 3 हजार 689 लोगों की मौत हो चुकी है। दो हजार मौतों वाले 16 देशों की सूची में यहां सबसे कम 2.7% डेथ रेट है।
  • मैक्सिको : 20 मार्च को पहली मौत हुई थी। 3 मई यानी 44 दिन में ही वहां मृतक संख्या बढ़कर 2061 हो चुकी थी। अब तक 29 हजार 616 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2,961 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां का डेथ रेट 14% है।

इन 16 देशों में हो चुकी हैं 2 हजार मौतें :सबसे ज्यादा डेथ रेट स्वीडन और बेल्जियम में, सबसे कम तुर्की में

देश कुल मौतें दो हजार मौतें कितने दिन में डेथ रेट %
अमेरिका 77 हजार 851 31 26.15
यूके 31 हजार 241 23 14.78
इटली 30 हजार 201 24 23.7
स्पेन 26 हजार 299 23 14
फ्रांस 25 हजार 987 34 32
ब्राजील 9 हजार 600 33 15
बेल्जियम 8 हजार 521 27 39
जर्मनी 7 हजार 404 29 5
ईरान 6 हजार 541 35 7
नीदरलैंड 5 हजार 359 32 12.73
चीन 4 हजार 633 38 6
कनाडा 4 हजार 473 45 13
तुर्की 3 हजार 689 33 2.7
स्वीडन 3 हजार 175 43 39
मैक्सिको 2 हजार 961 44 14
भारत 2 हजार 07 59 3.3

90 दिनों में पहली एक हजार मौतें हुईं, अगले 11 दिनों में आंकड़ा 2 हजार पार हो गया

भारत में मौतों का ग्राफ पिछले 11 दिनों में काफी तेजी से बढ़ा है। देश में संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को केरल से सामने आया था। इसके90 दिनों बादयानी 28 अप्रैल तक देश में 1004मौतें हुईं। लेकिन अगले 11 दिनों में यह आंकड़ादो हजार पार कर गया।29 अप्रैल से 9 मई तके बीच 1 हजार 3 लोगों की जानें गईं। अब तक देश में 2007संक्रमितोंकी मौत हो चुकी है।

देश के टॉप-6 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं : उज्जैन सबसे छोटा शहर, लेकिन मौतों के मामले में सातवें नंबर पर

शहर मौतें
मुंबई 462
अहमदाबाद 343
पुणे 130
जयपुर 64
कोलकाता 55
उज्जैन 44

इन 10 राज्यों में संक्रमण का सबसे ज्यादा असर

राज्य संक्रमित स्वस्थ्य हुए मौतें
महाराष्ट्र 19,063 3,470 731

गुजरात

7,403 1,872 449
दिल्ली 6,318 2,020 68
तमिलनाडु 6,009 1,605 40

राजस्थान

3,655 2,021 103
मध्यप्रदेश 3,341 1,349 200
उत्तरप्रदेश 3,214 1,387 66
आंध्रप्रदेश 1,887 842 41
पश्चिम बंगाल 1,678

323

160
कर्नाटक 789 379 30


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mumbai Corona Update | Mumbai (India) Coronavirus Deaths Graphs Latest News Updates Vs UK Spain Vs Belgium and Sweden On Maharashtra Mumbai Corona Cases




3

Delhi imposes 70% 'corona tax' on alcohol to deter large crowds

Officials in India's capital imposed a special tax of 70% on retail liquor purchases from Tuesday, to deter large gatherings at stores as authorities ease a six-week lockdown imposed to slow the spread of the coronavirus.




3

Exclusive: Bangladesh's Beximco to begin producing COVID-19 drug remdesivir - COO

One of Bangladesh's largest drugmakers, Beximco Pharmaceuticals, will start production this month of the experimental antiviral drug remdesivir, which has shown promise in fighting the new coronavirus, a senior company executive said on Tuesday.




3

Pakistan defers probe into private power sector's alleged wrongdoing

Pakistan on Tuesday deferred for two months an inquiry into suspected contract violations by independent power producers which may have cost the national exchequer billions of dollars.




3

India's plans airlift for 400,000 stranded abroad by virus travel restrictions

India will begin flights on Thursday to bring home some 400,000 citizens stranded overseas by travel restrictions due to the coronavirus pandemic, prompting some worries over the risk that imported infections could fuel contagion in the country.




3

United States' Khalilzad to meet Taliban in Qatar, visit India, Pakistan

The U.S. special envoy on Afghanistan is on a mission to press Taliban negotiators in Doha and officials in India and Pakistan to support reduced violence, speeding up intra-Afghan peace talks and cooperating on the coronavirus pandemic, the State Department said on Wednesday.




3

'Act, or Die': Walter Cronkite's First Earth Day

CBS News anchor Walter Cronkite hosted a special broadcast on the very first Earth Day on April 22, 1970 to report on the nationwide protests that took place that day.




3

'Animal Crossing' helps Nintendo smash Switch sales forecast

Japan's Nintendo said Thursday it sold 21 million Switch units in the year ended March, smashing its forecast of 19.5 million units, with hit title Animal Crossing: New Horizons shifting 13.4 million units in its first six weeks. Ciara Lee reports




3

Bank of England predicts worst slump in 300 years

The Bank of England says the UK faces its worst slump in 300 years, but on Thursday held off from any moves on rates or bond buying. Julian Satterthwaite reports.




3

H&M's sales tumble as stockpiles grow

H&M, the world's second-biggest fashion retailer, said local currency sales have tumbled 57% since the start of March compared with a year ago. Ciara Lee reports




3

Daredevil 'Mad Mike' Hughes dies in crash of his homemade rocket in California

"Mad Mike" Hughes, a self-styled explorer and daredevil bent on proving that the earth is flat was killed over the weekend when his homemade rocket crashed in the California desert over the weekend.




3

Waiter, there's a fly in my waffle: Belgian researchers try out insect butter

Belgian waffles may be about to become more environmentally friendly.




3

British vicar catches fire waiting for God's answer

A British vicar got more than he expected from his first attempt at an online sermon when he leaned too close to a candle on a cross and his sweater caught fire.




3

Eat it: Hanoi chef spreads joy with 'Coronaburger'

You've got to eat it, to beat it: That's the philosophy of one Hanoi chef who is attempting to boost morale in the Vietnamese capital by selling green, coronavirus-themed burgers.




3

Sex toy sales take off amid Colombia's coronavirus quarantine

Gerson Monje holds up his cellphone to proudly show off his online sex shop. A red banner reading "sold out!" is plastered across half of the products.




3

Superheroes, from near and far, join Indonesia's coronavirus battle

Volunteers clad as Superman and Spider-Man sprayed disinfectant against the coronavirus on Indonesia's island of Java, flanking a colleague wearing the winged helmet of local superhero Gatotkaca who shouted, "Wear masks, wash hands and stay alert."




3

'Darth Vader' enforces lockdown in Philippine village

Dressed as "Star Wars" characters, local officials in the Philippines are out and about to enforce strict quarantine measures while also handing out relief packages.




3

Thailand's pet groomer reopens as new coronavirus cases slow

Chewy and Miley, both two-year-old Schnauzer dogs, are getting their hair cut at a groomer in Bangkok for the first time since the new coronavirus outbreak began in Thailand in January.




3

'Full-flower supermoon' rises on world starting to emerge from lockdowns

The last "supermoon" of 2020 rose in the night sky on Thursday over a world beginning to re-emerge after weeks of coronavirus-related lockdowns.




3

Syria's mosques open for prayer as coronavirus lockdown eases

Syria's government allowed mosques to open on Friday for worshipers willing to perform prayers. The mosque had remained closed as part of the measures taken to contain the spread of coronavirus.




3

Class of 2020 graduates with 'robot ceremony'

Arizona State University's Thunderbird School of Global Management utilizes robots to give its students a virtual graduation ceremony. Freddie Joyner has more.




3

'Justice finally prevailed' in Michael Flynn case: WH

White House spokeswoman Kayleigh McEnany on Friday said it appears that the FBI 'manufactured' a crime in the case of President Trump's former national security adviser Michael Flynn, after the Department of Justice moved to drop the case on Thursday.




3

We had to put a 'stop' to the economy to save lives: WH

White House spokeswoman Kayleigh McEnany on Friday was asked about the U.S. economy that lost a staggering 20.5 million jobs in April, the steepest plunge in payrolls since the Great Depression, and she responded saying it was 'decided' by the president to 'stop the economy' to save lives.




3

'Never give up': Queen praises Britons on Victory in Europe Day

Britain's Queen Elizabeth honored those who died in World War Two on Friday, the 75th anniversary of Victory in Europe Day, and used the occasion to say she was proud of how people had responded to the coronavirus pandemic.