3 'पिता की मौत हुई तो मेरे पास जाने के पैसे भी नहीं थे, इरफान ने मदद की और रात ढाई बजे मुझे फ्लाइट में बैठाया' By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 00:00:00 GMT मेरे ख्याल से मंगलवार की सबसे दुखद खबर थी यह। पूरी दुनिया इस वक्त महामारी से गुजर रही है। वैसे ही सब लोग तनाव में हैं, लेकिन अब मन के तौर पर गहरा आघात मुझे पहुंचा है।पिछले साल डेढ़ सालों से हम लोगों की बातें- मुलाकातें कम हो पा रही थी। वह इसलिए कि इरफान कभी कभार ही खुलकरकिसी से बात करते थे, लेकिन मैंने उन्हें मैसेज भेजा था और उसका जवाब भी आया था।हमारी दोस्ती बहुत अच्छी थी जैसे दोस्तों की दोस्ती होती है और यह दोस्ती का जो आधार था यह नहीं था कि हम एक ही शहर से एक बचपन के साथ हैं। हम लोगों ने एक लंबा वक्त साथ गुजारा। हम दोनों एक दूसरे के काम की इज्जत करते रहें। मैं हमेशा उनके काम की इज्जत करता रहूंगा जो भी मेरे मोमेंट्स उनके साथ गुजरे, उनको मैं हमेशा इज्जत करता रहूंगा और जैसे जो दो कलिग्स के बीच दोस्ती हो जाती है वैसे ही दोस्ती थी। यह ऐसी दोस्ती थी, जो रिश्ते से शुरू नहीं हुई थी। ये काम से शुरू हुई और बढ़ती गई।इरफान अपने यकीन पर डटे रहेइरफान बहुत ही करीबी दोस्त रहे हैं। उनको मैंने देखा है उस वक्त से जब मैं नया-नया मुंबई शिफ्ट हुआ था और गोरेगांव में एक छोटे से घर में वह पत्नी सूतापा के साथ रहते थे हम सब ने साथ काम शुरू किया था।हालांकि वह पहले आए थे। हमेशा बहुत ही मन से मिलते थे। बहुत अच्छे दोस्त हो गए थे। बहुत वक्त हम लोगों ने साथ गुजारा। बहुत चीजें शेयर की साथ में। फिर इरफान की सबसे बड़ी बात थी कि वह कभी झुके नहीं। मतलब बॉलीवुड में जहां हर आदमी डर जाता है। एडजस्ट करता है। इरफान अपने यकीन पर डटे रहे और उसका रिजल्ट मिला। फाइनली, ना सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि पूरी दुनिया में नाम कमाया।ऐसे में मैं उनकी पत्नी के में सोच रहा हूं बहुत अच्छी दोस्त हैं, हमारी सूतापा। उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ाहै।उनका एक एहसान कभी नहीं भूलूंगाइरफान मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। ढेर सारे किस्से उनके साथ के हैं,लेकिन मैं इस वक्त उन किस्सों को कुरेदना नहीं चाहता हूं। मैं बस यही शेयर कर सकता हूं।मेरे पिता की 1995 में मृत्यु हुई थी। उस जमाने में मोबाइल तो। क्या फोन भी सबके पास नहीं थे। इरफान के घर पर फोन था और मैं कहीं बैठा हुआ था। हमारे पड़ोसियों ने इरफान का नंबर कहीं से ढूंढ कर निकाला और फोन करके उन्हें मेरे पिता की मौत के बारे मेंबताया। उन्होंने आकर मुझे पिता के गुजरने कीखबर दी तो मैं बिल्कुल सदमेमें आ गया था। इरफान ने मेरा कंधा पकड़कर कहा-इस वक्त हिम्मत रख और देख, रोना नहीं। वेमुझे एयरपोर्ट लेकर गए। मेरे पास पैसे भी नहीं थे। उन्होंने एटीएम से पैसे निकाले ले जाकर रात को ढाई बजे उन्होंने मुझे फ्लाइट में बैठाया। येबहुत ही पर्सनल किस्सा है। वह मैं कभी भूलूंगा नहीं। बहुत अच्छे इंसान थे।इरफान कीइंस्पायरिंग जर्नी सेसीखना चाहिएइरफान ने कलाकारों और दुनिया का इंडिया की तरफ देखने का नजरिया बदला। उनकी फिल्में अब देखें उनसे पता चलेगा कि वह किस तरह के कहानी और कला में यकीन करते थे। और वह इससे डिगेनहीं। यह बात आप उनकी फिल्मों से देखकर आप अनुभवकर सकते हैं। क्योंकि वह आदमी जो एक छोटे शहर से दिल्ली आया। एनएसडी में पढ़ा।जब मुंबई आया तो बिना स्टारडम के स्ट्रगल से गुजरा। सालों तक छोटे बड़े हर तरह के रोल किए। रोलछोटे से बड़े होते गए और इरफान का कद भीबड़ा होता गया।लाइफ ऑफ पाई जैसी फिल्म पानेसे पहले उन्होंने अपनी मेहनत से जगह बनाई। लोगों ने देखा। यह जर्नी है उस मेहनती आदमी की है और बहुत इंस्पायरिंग जर्नी है। लोगों को इससे सीखना चाहिए।अब उनकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगीपांच साल पहले मेरा जन्मदिन की यादगार रात और इरफान का साथ मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। मैं ज्यादा बर्थडे मनाता नहीं था। लेकिन उस बार मैंने तय किया कि सारे दोस्तों को बुलाऊंगा। उसमें तिग्मांशु भी आए, इरफान आए। कुछ 50 दोस्त मेरे घर आए थे। मुंबई में फ्लैट बहुत बड़े नहीं होते हैं तो 50 लोगों की भीड़ भाड़ में कंधे से कंधा टकरा रहा था और सब लोग एक दूसरे से बात कर रहे थे। जाहिर है कि इतनी भीड़ होगी तो चिल्ला-चिल्ला कर ही बात होगी और खूब गाने गाए हम लोगों ने। इरफान ने भी गाया। जितना खड़े होने की जगह थी उसमें बहुतों ने डांस भी किया। खाना साथ में खाया और इरफान उस दिन बहुत खुश थे। क्योंकि आपको सारे ही पुराने दोस्त मिले थे और वह बहुत शांत बैठे हुए थे 5 सालहो गए, लेकिन अब वोयादें हमेशा मेरे साथरहेंगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 'I had no money to go to my father's death, Irfan helped and made me sit in the flight at two and a half hours' Full Article
3 'ऋषि कपूर को हमेशा से था 'प्यार झुकता नहीं' फिल्म छोड़ने का रिग्रेट'- प्रोड्यूसर के सी बोकाडिया ने सुनाया किस्सा By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 09:04:00 GMT ऋषि कपूर ने प्रोड्यूसर के सी बोकाडिया के साथ नसीब अपना अपना और मोहब्बत की आरजू जैसी फिल्मों में काम किया है। इनसे पहले ऋषि उनकी फिल्म प्यार झुकता नहीं में नजर आने वाले थे मगर किसी वजह के चलते उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया था। इस बात का मलाल उन्हें हमेशा रहा है। हाल ही में दैनिक भास्कर के साथ बातचीत के दौरान प्रोड्यूसर के सी बोकाडिया ने उमेश कुमार उपाध्याय से पुराने दिनों को याद करते हुए खास बातचीत कर शौक जताया है।ऋषि कपूर ने जब कहा कि कहानी नहीं सुननी है, डेट भी आपकी और फीस भी आपकी‘ऋषि कपूर के साथ मैंने दो फिल्में ‘नसीब अपना अपना’ और ‘मोहब्बत की आरजू’ की। इससे पहले वे ‘प्यार झुकता नहीं’ फिल्म करने वाले थे, पर किसी वजह से नहीं कर पाए। खैर, जब नसीब अपना अपना के लिए मुंबई स्थित एक होटल में उन्हें मिलने के लिए बुलाया, तब वे अपने सेक्रेटरी शांति जी के साथ मिलने आए। बातचीत का सिलसिला शुरू होते ही बोले- बोकारिया साहब, कभी आपकी टेबल पर पड़ी प्यार झुकता नहीं की ट्राफी को देखता हूं तो कभी आपको देख रहा हूं। मुझे जिंदगी में अगर कोई रिग्रेट है, तो सिर्फ एक बात का है कि आपकी फिल्म- प्यार झुकता नहीं छोड़ी है’।‘इस बात का जिक्र उन्होंने अपनी बुक में भी किया है। इतना ही नहीं, रजत शर्मा ने इंटरव्यू में जब उनसे पूछा कि किसी बात का मलाल है, तब उन्होंने यही बात दोहराई थी कि एक ही बात का मलाल है कि मैंने बोकाडिया साहब की फिल्म प्यार झुकता नहीं छोड़ दी थी’।ऋषि कपूर की फिल्म नसीब अपना अपना का पोस्टर।30 दिनों में खत्म की थी नसीब अपना अपना की शूटिंग'नसीब अपना अपना की स्टोरी सुने बगैर ही फिल्म करने के लिए हामी भर दी। उन्होंने कहा कि मुझे स्टोरी नहीं सुननी है। मेरी डेट डायरी पूरी खाली है। डेट भी आपकी और फीस भी आपकी। आप बोलिए आपको कब फिल्म की शूटिंग करनी है। उन्होंने एकमुश्त 30 दिन की डेट देकर मद्रास में नॉन स्टॉप शूटिंग की। यह पिक्चर 25 हफ्ते तक थिएटर में चली। इसके बाद मोहब्बत की आरजू की जिसमें जेबा बख्तियार, अश्विनी भावे और ऋषि कपूर थे'।स्टारकिड होने का कभी नहीं उठाया फायदा'ऋषि कपूर जब नसीब अपना अपना की शूटिंग करने मद्रास आए थे, तब मैंने उनके लिए होटल में स्वीट रूम बुक करने के लिए बोला था। लेकिन प्रोडक्शन वालों ने डबल रूम ही बुक करवा दिया। उनसे मिलने गया, तब मैंने कहा कि स्वीट रूम बुक करवा दूं क्या। तब बोले बोकारिया साहब क्रिकेट थोड़े न खेलना है। रात को आकर सिर्फ सोना ही तो है। फर्स्ट क्लास बाथरूम है, बेडरूम है और क्या चाहिए। कभी ऐसा नहीं जताया की राज कपूर के बेटे हैं। हमेशा प्यार से ही मिलते थे। पता नहीं इंडस्ट्री को किसकी काली नजर लग गई, कल इरफान जी चले गए और आज ऋषि कपूर साहब नहीं रहे'। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rishi Kapoor always had regret for leaving the film 'Pyaar Jhukta Nahin', producer KC Bokadia recall their conversation Full Article
3 पीएम मोदी ने उन्हें प्रतिभा का पावरहाउस बताया, आमिर ने कहा- हमने एक महानायक खो दिया; सलमान बोले- 'कहा-सुना' माफ करना By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 12:07:14 GMT अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। ऋषि लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे और पिछले साल सितंबर में इलाज कराकर अमेरिका से लौटे थे। उनके निधन पर फिल्म जगत के अलावा खेल और राजनीति से जुड़े लोगों ने भी दुख जताया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'बहुआयामी, प्यारे और जीवंत... ऐसे थे ऋषि कपूर जी। वे प्रतिभा का पावरहाउस थे। मैं उनके साथ हुई बातचीत को हमेशा याद करूंगा, सोशल मीडिया वाली भी। वे फिल्मों और भारत की प्रगति को लेकर भावुक थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।'राहुल गांधी ने इस सप्ताह को बेहद दुखद बतायाइरफान खान के बाद ऋषि कपूर के अवसान कोराहुल गांधी ने भारतीय सिनेमा के लिए डरावना बताया। उन्होंने लिखा, 'भारतीय सिनेमा के लिए ये एक भयानक सप्ताह है, जिसमें एक और महान अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया। एक अद्भुत अभिनेता, जिनके प्रशंसक अलग-अलग पीढ़ियों के हैं। वे बहुत याद किए जाएंगे।'##दिल्ली पुलिस ने खास अंदाज में श्रद्धांजलि दीइरफान खान और ऋषि कपूर के निधन पर दिल्ली पुलिस ने भी शोक व्यक्त किया। उसने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'फ़िल्म जगत की दो नायाब हस्तियां, जिन्होंने हमें अपनी अदाकारी से हंसाया भी और रुलाया भी, आज हमारे बीच नहीं हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।'##अमिताभ ने कहा- वे चले गए, मैं टूट गयामहानायक अमिताभ बच्चन ने सुबह करीब 9:30 बजे कपूर के निधन के बारे में ट्विटर पर बताया था। उन्होंने लिखा था, 'वे चले गए। ऋषि कपूर चले गए। अभी-अभी निधन हुआ। मैं टूट गया हूं।'लताजी ने कहा- मैं शब्दहीन हूं स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने दुख प्रकट करने के लिए दो ट्वीट किए। पहलेमें उन्होंने लिखा, 'क्या कहूं? क्या लिखूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है। ऋषि जी के निधन से मुझे बहुत दुख हो रहा है। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री की बहुत हानि हुई है। ये दुख सहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।' वहीं अगले ट्वीट में उन्होंने छोटे सेऋषि कपूर को गोद में लिए तस्वीर शेयर की और लिखा, 'कुछ समय पहले ऋषि जी ने मुझे उनकी और मेरी ये तस्वीर भेजी थी। वो सब दिन, सब बातें याद आ रही हैं। मैं शब्दहीन हो गई हूं।'####जावेद अख्तर ने लिखा- 47 साल पुराने दोस्त को खो दिया जावेद अख्तर ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'आज मैंने अपने प्यार दोस्त ऋषि कपूर को खो दिया। हमारी पहली मुलाकात 1973 में बेंगलोर में हुई थी। वे वहां 'बॉबी' के एक चैरिटी शो में हिस्सा लेने आए थे और मैं वहां 'शोले' की शूटिंग के लिए था। हम दोनों शाम को मिले और 47 सालों की दोस्ती शुरू करने के लिए कुछ घंटों तक बात करते रहे। अलविदा प्यारे दोस्त।'## सलमान ने लिखा- कहा-सुना माफ सलमान खान ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, आपकी आत्मा को शांति मिले चिंटू सर, कहा-सुना माफ, परिवार और दोस्तों के लिए शक्ति, शांति और प्रकाश की कामना।## आमिर खान ने लिखा- आज हमने एक महानायक खो दिया आमिर खान ने दुख प्रकट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'आज हमने एक महानायक को खो दिया। एक अद्भुत अभिनेता, एक शानदार इंसान और 100% सिनेमा का बच्चा। हमारे जीवन में आप जितना भी आनंद लेकर आए, उसके लिए आपका धन्यवाद। आप जिस तरह के अभिनेता और मानवे थे उसके लिए आपका धन्यवाद। आप बहुत ज्यादा याद आओगे ऋषि जी। प्यार..'## कपिल शर्मा ने लिखा- वक्त को भी वक्त लगेगा ## सचिन ने लिखा- उनकी फिल्में देख बड़ा हुआ ## रजनीकांत ने कहा- दिल टूट गया##अनुपम खेर ने लिखा- भगवान ने उनका सांचा बनाकर तोड़ दिया ##कमल हसन ने लिखा- विश्वास नहीं हो रहाकमल हसन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस पर विश्वास नहीं हो रहा। चिंटू जी (ऋषि कपूर) हमेशा मुस्कान के साथ तैयार रहते थे। हमारे बीच परस्पर प्यार और सम्मान था। मैं अपने दोस्त को याद करूंगा। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।'##जॉनी लीवर ने लिखा- देश ने एक महान एक्टर को खो दिया ##अक्षय कुमार ने लिखा- ये दिल दहला देने वाली खबरअक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ऐसा लगता है जैसे कि हम एक बुरे सपने के बीच में हैं, अभी-अभी ऋषि कपूर के निधन की निराशाजनक खबर सुनी। ये दिल दहला देने वाली है। वे एक लीजेंड थे, एक महान सह-कलाकार और एक बहुत अच्छे पारिवारिक मित्र। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।'##अजय देवगन ने कहा- एक के बाद एक झटके## प्रियंका चोपड़ा ने कहा- ये एक युग का अंत है ##मनोज वाजपेयी ने कहा- इस खबर ने मुझे तोड़ दिया##बोमन ईरानी ने कहा- दिल टूट गया चिंटूजी##तापसी पन्नू ने कहा- कोई मुझसे कहे यह सपना है####अनुष्का शर्मा ने कहा- मेरे पास शब्द नहीं हैं##कुमार विश्वास ने लिखा- आप ने निभाया, दिखाया, सिखाया##जॉन अब्राहम ने लिखा- आपकी आत्मा को शांति मिले सर##अरविंद केजरीवाल ने भी जताया शोक##वीरेंद्र सहवाग ने कहा- निराशाजनक खबर##वीवीएस लक्ष्मण ने दुख जताया##अनिल कुंबले ने बताया अपनेबचपन का हीरो##वकार यूनिस ने लिखा- आपके साथ एक युग का अंत हुआ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वकार यूनिस ने भी कपूर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'दिल टूट गया। विश्व सिनेमा के लिए दुखद सप्ताह। आपके निधन के साथ एक युग का अंत हुआ, लेकिन आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। कपूर परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।'## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को मुंबई में हुआ था। लोग उन्हें प्यार से चिंटू कपूर भी कहते थे। Full Article
3 'प्रेम रोग' से 'मुल्क' तक ऋषि कपूर के पॉपुलर डायलॉग्स, 'लव आज कल' में कहा - 'जाने से पहले आखिरी बार मिलना क्यों जरूरी होता है' By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 12:19:45 GMT बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर ऋषि कपूर का 67 साल में निधन हो गया। ल्यूकेमिया से जूझ रहे ऋषि ने मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में आखिरी सांस ली। 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर हुआ था।उनकी मौत की जानकारी बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के जरिए दी। बॉलीवुड में लगातार दूसरे दिन एक दिग्गज की मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को एक्टर इरफान खान दुनिया को अलविदा कह गए।ऋषि ने बॉलीवुड पारी की शुरुआत 1970 में आई फिल्म 'जोकर' से की थी। इस फिल्म में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। 5 दशक के लंबे करियर में ऋषि ने करीब 121 फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म 'द बॉडी' थी। इसमें उन्होंने पुलिस अफसर का किरदार निभाया था।अगर आप मेरी दाढ़ी और ओसामा बिन लादेन की दाढ़ी में फर्क नहीं कर पा रहे हैं तो भी मुझे हक है मेरी सुन्नत निभाने का- मुल्कट्रिगर खींच, मामला मत खींच, खिच गया ना तो बहुत तकलीफ दूंगा- डी डेहम आज जो फैसला करते हैं, वही हमारे कल का फैसला करेगा - फनाखाली फीस भरने से पापा होने की ड्यूटी पूरी नहीं होती, पापा की ड्यूटी होती है बच्चों की खुशियां- दो दूनी चाररीत रिवाज इंसान की सहूलियत के लिए बनाए जाते हैं, इंसान रीत रिवाजों को लिए नहीं- प्रेम रोगजाने से पहले, एक आखिरी बार मिलना क्यों जरूरी होता है- लव आज कलप्रेम तो वो रोग है जो आसानी से लगता नहीं, और जब लग जाता है ना, फिर कभी मिटता नहीं- प्रेम रोगप्यार करने वाले ऐतबार का सर्टिफिकेट नहीं मांगते- कर्जहर इश्क का एक वक्त होता है, वो हमारा वक्त नहीं था, पर इसका यह मतलब नहीं कि वो इश्क नहीं था- जब तक है जानहम दिल्ली वाले मुल्क के साथ-साथ दिल पर भी हुकूमत करना जानते हैं- चांदनी Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rishi Kapoor's popular dialogues from 'Prem Rog' to 'Mulk' Full Article
3 बेस्ट फ्रेंड ऋषि कपूर को याद करके रो पड़े सुभाष घई, बोले- 'वो पिछले महीनें साथ काम करने की कर रहे थे जिद' By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 14:29:13 GMT ऋषि कपूर ने साल 1980 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कर्ज' में डायरेक्टर सुभाष घई के निर्देशन में काम किया था। दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती रही है। ऐसे में अचानक 40 साल पुराने दोस्त को खोकर सुभाष को गहरा सदमा लगा है। उनका एक वीडियो मैसेज सामने आया है जिसमें वो दोस्त को याद करके रो रहे हैं।अपने वीडियो मैसेज को शेयर करते हुए सुभाष घई ने कहा, 'ऋषि कपूर दुनिया के लिए, मेरे लिए हमेशा चिंटू साहब। सब जानते हैं कि हमारा कर्ज का साथ आज तक है। आज भी हम उसी वातावरण में हैं। अगर हिंदुस्तान के 5 सर्वोत्तम एक्टर में कोई है तो वो ऋषि कपूर हैं। 40 साल से उनका पैशन अभी तक नहीं गया था'।पिछले महीने ही डायरेक्टर सुभाष घई ऋषि से मिलने पहुंचे थे जिस दौरान ऋषि उनसे कह रहे थे कि ‘मैं शूटिंग पर जाउंगां’, ‘तुम पिक्चर बनाओ’, ‘मेरा ऐसा रोल रहेगा’। सुभाष ने बताया कि उन्हें देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल था कि वो बीमार हैं।##सुभाष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए भी दुख जाहिर किया है। सुभाष लिखते हैं, ‘मैं सोच भी नहीं सकता कि मैं अब अपने 40 साल पुराने दोस्त को नहीं देख पाउंगा’। इसके अलावा उन्होंने ऋषि और अपनी कुछ यादगार तस्वीरें भी शेयर की हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Subhash Ghai gets emotional when remembering best friend Rishi Kapoor, said ' he wanted to work with me me' Full Article
3 ऋषि कपूर ने लुधियाना में 'बॉबी' की सिल्वर जुबली मनाई थी, पापा की तरह चिंटू के शर्माने की अदा पर फिदा थे फैन By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 15:17:53 GMT दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया। कैंसर से पीड़ित 67 साल के ऋषि को बुधवार को ही मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। उनके निधन से फैन सदमे में हैं। उनकी वो यादें लुधियानवियों को भुलाए नहीं भूल सकती, जब उन्होंने यहां महानगर में अपनी सुपर-डुपर हिट फिल्म बॉबी की सिल्वर जुबली मनाई थी।सोसायटी सिनेमा के 70 वर्षीय पूर्व मैनेजर राजिंदर कौड़ा ने बताया किशहर के दीपक सिनेमा हाल के मालिक भूपिंदर सिंह से ऋषि कपूर के दोस्ताना रिश्ते भी थे, जो अब दुनिया में नहीं हैं। सन 1969 से इस सिनेमा हॉल में मैनेजर होने की वजह से जाहिर तौर पर सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में भी शामिल था। शो-मैन कपूर साहब ऋषि कपूर के साथ ही बड़े बेटे रणधीर कपूर और एक्ट्रेस सिम्मी ग्रेवाल को भी साथ लाए थे। दरअसल अपने ड्रीम-प्रोजेक्ट (फिल्म) मेरा नाम जोकर से लगे झटके के बाद बॉबी फिल्म सुपर-हिट हो जाने से पूरा कपूर-परिवार खासे जोश में था। जाहिर तौर पर दोस्त होने के नाते सिनेमा-मालिक भूपिंदर सिंह भी बेहद खुश थे, लिहाजा उन्होंने अपने पिता अमरीक सिंह को भी लेकर आए थे। इस सबके बीच एक खास बात लगी, उनके बेटे रिशी की सादगी, जिनको प्यार से चिंटू कहकर पुकारते थे।बकौलराजिंदर,बेशक ऋषि उम्र में मुझ से 3 साल छोटे, मगर हम जैसों से बहुत ज्यादा जवान, खूबसूरत और शर्मीले लगे। उनका हर बात पर स्माइल के साथ जवाब देने का अंदाज उनके तमाम फैंस को भा गया। उस नौजवान की सादगी देख सब हैरान थे कि कपूर साहब के बाद अब रातों-रात सुपर स्टार बनने के बाद कितना जमीन से जुड़ा है। दुखद संयोग कि फिल्मों की जुबली मनाने के लिए मशहूर सोसायटी सिनेमा, उसके लैंड-मार्क लक्कड़ पुल का वजूद भी अब नहीं रहा और ऋषि कपूर जैसे हरफनमौला कलाकार भी अलविदा कह गए।फिर स्टार नाइट में हुए थे शामिलसाल 1992 तक तमाम फिल्मों के जरिए प्रशंसकों के दिलों पर राज कर चुके अदाकार रिशी कपूर एक बार फिर लुधियाना आए थे। तब जिला प्रशासन की ओर से रेडक्रॉस सोसाइटी की मदद के लिए स्टार नाइट कराई गई थी। तब उसमें मिस वर्ल्ड पंजाबण मुकाबले के संस्थापक जसमेर सिंह ढट्ट भी शामिल हुए थे। उन्होंने उस प्रोग्राम की यादगार तस्वीर साझा की, जिसमें तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर एसएस चन्नी ने ऋषि कपूर को सम्मानित किया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर। फाइल फोटो Full Article
3 सिर्फ 33 मिनट में 25 लोगों की मौजूदगी में हुआ ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार, बेटी के न पहुंचने की कमी बड़ी अखरी By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 17:08:25 GMT सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर किया गया। कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को देखेते हुए मुंबई पुलिस ने सिर्फ आधे घंटे का समय और25 लोगों को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी।ऋषि को विदाई देने के लिए पत्नी नीतू कपूर और बेटेरणबीर के अलावा करीना कपूर, कुणाल कपूर,अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, उद्योगपति अनिल अंबानी, आलिया भट्ट, रीमा जैन, मनोज जैन, आदर जैन, अनीशा जैन, विमल पारीख, डॉ. टंडन और राहुल रवैल श्मशान घाट पर मौजूद थे।बेटी रिद्धिमा आखिरी बार चेहरा भी नहीं देख सकीऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा को उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाईं। दिल्ली पुलिस ने उन्हें और उनके साथ चार अन्य लोगों को सड़क मार्ग से आने की इजाजत दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 39 वर्षीय रिद्धिमा ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए दिल्ली से मुंबई आने की परमिशन मांगी थी। सूत्रों की मानें तो इसके जवाब में उन्हें कहा गया कि हवाई यात्रा की मंजूरी सिर्फ गृह मंत्री ही दे सकते हैं। हालांकि, विकल्प के उनके पांच लोगों के समूह को सड़क मार्ग से जाने की इजाजत दी गई। लेकिन दिल्ली से मुंबई की दूसरी करीब 1400 किमी. है। ऐसे में उन्हें पहुंचने में करीब 24 घंटे का समय लगेगा। वे शुक्रवार तक मुंबई पहुंच सकती हैं।सिर्फ 33 मिनट में हुआ पूरा अंतिम संस्कारऋषि कपूर का पार्थिव शरीर पहुंचने से लेकरअंतिम संस्कार में सिर्फ 33 मिनट का समय लगा। सांकेतिक कर्मकांड के बाद उनके शव को सीधे इलेक्ट्रिक फरनेस में ले जाया गया और 10 मिनट में सब कुछ संपन्न हो गया। ऋषिकपूर बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली से ताल्लुक रखते थेऔर ऐसा पहली बार हुआ है, जब इस परिवार के किसी सदस्य का अंतिम संस्कार इतनी जल्दबाजी में किया गया।इसलिए चुना गया चंदनवाड़ी श्मशान घाटऋषि कपूर के अंतिम संस्कार के लिए चंदनवाड़ी श्मशान घाट इसलिए चुना गया, क्योंकि एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के सबसे करीब है। फॉर्मेलिटीजके बाद इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए यहां तीन लेवल की बैरिकैडिंग की गई। इस दौरान ऋषि के कुछ फैन्स और मीडिया वाले श्मशान घाट पहुंच गए थे। हालांकि, पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया।लॉकडाउन पालन करने की अपीलकपूर फैमिली ने अपने संदेश में कहा, 'व्यक्तिगत नुकसान की इस घड़ी में हम यह भी समझते हैं कि दुनिया बहुत मुश्किल और परेशान समय से गुजर रही है। सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने पर कई प्रतिबंध हैं। हम ऋषि के सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों और परिवार के दोस्तों से अनुरोध करना चाहते हैं कि वे कानून का सम्मान करें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मुम्बइ के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में हुआ। अंतिम सफ़र पर ऋषि कपूर। अंतिम क्रियाएं पूरी करते रणबीर कपूर। रणबीर कपूर पिता ऋषि के अंतिम संस्कार से पहले। करीना कपूर और सैफ अली खान। रीमा जैन, नीतू कपूर, आलिया भट्ट ऋषि कपूर की अंतिम विदाई के दौरान। अभिषेक बच्चन। वह एम्बुलेंस, जिससे ऋषि की पार्थिव देह अस्प्ताल से चंदनवाड़ी श्मशान घाट तक लाई गई। ऋषि को अंतिम विदाई देने के लिए लाई गईं फूल मालाएं। सिर्फ 25 लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी गई थी। Full Article
3 37 सदस्यों वाले पृथ्वीराज कपूर के परिवार में सबके लाड़ले रहे ऋषि, परिवार में उनकी बेबाकी और जिंदादिली याद की जाती है By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 19:06:00 GMT 50 साल तक इंडस्ट्री में अपनी अदाकरी से छाए रहने वालेऋषि कपूर ने गुरुवारसुबह मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अंतिम सांस ली। ऋषि कपूर सिर्फ फैंस के ही नहीं अपने परिवार के भी लाड़ले रहे हैं।पांच पीढ़ियों और37 सदस्यों वाली कपूर फैमिली बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली कही जाती है। परिवार में ऋषि तीसरी पीढ़ी के प्रतिनिधि थे लेकिन उनकी जिंदादिली ऐसी थी कि वे ऊपर और नीचे की पीढ़ी के सदस्यों को जोड़े रखते थे। खाने-पीने और मौज-मस्ती के बेहद शौकीन कपूर्सकी जान थे। उनकी बेबाकी के किस्से कपूर खानदान की यादों में बसे हैं।ऐसा है ऋषि काकपूर खानदानऋषि कपूर ने राज कपूर और कृष्णा राज कपूर के घर 4 सितम्बर 1952 को पैदा हुए। राजकूपर के तीन बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर और दो बेटियां रीमा जैन और नीतू नंदा हैं। ऋषि सभी भाई बहनों में दूसरे सबसे बड़े थे। वहीं स्वर्गीय एक्टर शम्मी कपूर और शशि कपूर ऋषि के अंकल थे। पिता, दादा और अंकल ने ऋषि कपूर के बॉलीवुड डेब्यू से पहले अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ते हुए बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया था। इसके बाद ऋषि ने पिता की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की दुनिया मे कदम रखा। उन्होंने 1973 में आई फिल्म 'बॉबी' से लीड रोल निभाते हुए बॉलीवुड डेब्यू किया था।कपूर खानदान- रणधीर-बबीता, ऋषि- नीतू, शशि कपूर, करीना कपूर।आरके स्टूडियो में हुई थी ऋषि-नीतू की ग्रेंड वेडिंगऋषि कपूर ने साल 1980 में एक्ट्रेस नीतू सिंह से शादी की थी। शादी से पहले दोनों 15 फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों की ग्रेंड वेडिंग सेरेमनी चैम्बूर के बॉम्बे प्रेसिडेंसी गोल्फ क्लब में हुई और रिसेप्शन आरके स्टूडियो में। उनकी शादी में फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी सितारे मौजूद थे। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे रिद्धिमा और रणबीर कपूर हैं। जहां रणबीर कपूर आज बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं वहीं रिद्धिमा कपूर इंडस्ट्री की बेहतरीन डिजाइनर हैं।ऋषि कपूर पत्नी नीतू सिंह के साथ।रिद्धिमा कपूर- ऋषि और नीतू की बड़ी बेटी रिद्धिमा का जन्म 15 सितम्बर 1980 में हुआ था। रिद्धिमा बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी मानी फैशन डिजाइनर हैं जिनकी शादी 2006 में भारत सैनी से हुई है जो एक बिजनेसमैन हैं। दोनों की एक बेटी समारा है।बेटी रिद्धिमा, बेटे रणबीर और नातिन के साथ ऋषि-नीतू।रणबीर कपूर - ऋषि और नीतू के बेटे रणबीर आज बॉलीवुड के पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने साल 2007 में बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसके बाद वो 'राजनीति', 'रॉकस्टार', 'ये जवानी है दीवानी' और 'संजू' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं। फिलहाल रणबीर महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं।दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं।कपूर खानदान से हैं बॉलीवुड के कई सितारेऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने एक्ट्रेस बबीता से शादी की थी जिनकी दोनों बेटियां करिश्मा और करीना बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। इसके अलावा ऋषि की बहन रीमा जैन के बेटे आदर और आदर्शभी बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं हालांकि दोनों को ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई। इनके अलावा 80 के दशक के फैमस विलेन प्रेम नाथ और प्रेम चोपड़ा भी ऋषि कपूर के मामा थे।करिश्मा कपूर, करीना, आदर और आदर्श जैन।अमिताभ बच्चन से है रिश्ता ऋषि कपूर की बहन नीतू नंदा के बेटे निखिल नंदा एस्कॉर्ट लिमिटेड के एमडी हैं। उनकी शादी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से हुई है। दोनों की एक बेटी नव्या नवेली नंदा और बेटा अगत्स्या हैं। अमिताभ बच्चन और ऋषि रिश्तेदार होने के साथ-साथ अच्छे दोस्त भी हैं।अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता बच्चन के परिवार के साथ। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rishi Kapoor aka Chintu is a darling; from grandfather Prithviraj Kapoor to his son Ranbir, know about Kapoor family Full Article
3 'कैरेक्टर रियलिस्टिक लगे, इसके लिए ऋषि कपूर जी ने सेट पर चप्पल तक पहनना त्याग दिया था'- 102 नॉट आउट डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने की सराहना By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 23:30:00 GMT ऋषि कपूर ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान कई सारी बेहतरीन फिल्में दी हैं। एक्टिंग सिर्फ उनका काम ही नहीं बल्कि उनका जुनून था। फिल्म '102 नोट आउट' और 'ऑल इज वेल' में ऋषि का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर उमेश शुक्लाने बताया कि आखिरी फिल्म के दौरान उन्होंने सीन को रियलइस्टिक दिखाने के लिए चप्पल पहनना तक छोड़ दी थी। इसके अलावा भास्कर के अमित कर्ण को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ऋषि के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस को भी शेयर किया है।मां को खोने पर भी बांधा रखा हौंसलाउनमें कमाल का धैर्य था। तभी कैंसर और ट्रीटमेंट का फेज वह निकाल सके। उनके लिए वो टाइम टफ था। वह इसलिए कि उनकी माता जी का भी देहांत उसी दौरान हुआ था, जब उनका इलाज चल रहा था। मां सबके लिए मां ही होती है। वह खोना कितना मुश्किल होता है। फिर भी उन्होंने वापसी की। दोबारा अपने कर्म के मैदान में उतरे।ऐसी थी डायरेक्टर से ऋषि की पहली मुलाकातवैसे हमारी पहली मुलाकात उनके घर पर हुई थी। कृष्णा राज बंगलो में मीटिंग तय हुई थी। मैंने ऑल इज वेल उनको नरेट की थी। वह बहुत स्ट्रेटफारवर्ड इंसान थे। उन्होंने पहली ही मीटिंग में स्क्रिप्ट को हां कह दिया था। फिर हम लोग शिमला गए थे। एक महीने वहां शूट किया था। हम लोगों ने काफी वक्त साथ बिताया था। एक ही होटल में थे हम लोग।एक फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी दिया मौकावह फिल्म भले बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन इससे उन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने उस फिल्म की बदौलत मुझे नहीं आंका कि मैं अच्छा या बुरा डायरेक्टर हूं। दोबारा जब मैं 102 नॉट आउट लेकर गया तो उन्होंने बिल्कुल नए सिरे से उस स्क्रिप्ट को सुना।हर काम की रखते थे खबरउनको सिर्फ एक्टिंग का ही चार्म नहीं था, बल्कि और भी जो बाकी संबंधित चीजें होती थी कॉस्टयूम, लाइटिंग उन सब के बारे में भी वह बहुत गहन जानकारी रखते थे। मिसाल के तौर पर इस फिल्म में भी बुजुर्ग वाले रोल में उन्हें पिछली फिल्म का अनुभव काम आया और वह इनपुट उन्होंने हमें प्रोवाइड किया। वह पिछली फिल्म कपूर एंड संस थी।प्रोस्थेटिक मेकअप में लगते थे चार घंटेउसमें मेकअप में उन्हें चार-साढे चार घंटे लगते थे, मगर उसकी बेसिक जानकारी होने से हमारी फिल्म पर इतना वक्त नहीं लगता था। यहां उनका मेकअप 3 घंटे में हो जाया करता था। उन्होंने काफी बारीकी से उस चीज को समझा था और इनपुट दिए थे। यहां तक कि कॉस्टयूम में भी उन्होंने काफी सजेशन दिए थे कि वह किस तरह के शर्ट पहनेंगे। पूरी फिल्म में उन्होंने, थोड़े स्टार्च वाले शर्ट पहने।अपने कैरेक्टर पर किया था रिसर्चवो पहली बार गुजराती शख्स का रोल प्ले कर रहे थे। तो उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने गुजराती दोस्तों और दूर के रिश्तेदारों से भी काफी पूछ कर गुजराती शख्स के लोगों के मैनरिज्म पर होमवर्क और रिसर्च किया। उस उम्र में भी उनका जुनून देखकर हम लोगों को प्रेरणा मिलती थी। वह इन सब चीजों पर तो काफी रिसर्च करते थे, लेकिन जब डायलॉग डिलीवरी और सीन शूट करने की बारी आती थी तो वहां पर वह स्पॉन्टेनियस रहते थे। नेचुरल फ्लोर दिखाने में यकीन रखते थे। मेथड में ज्यादा नहीं घुसते थे।27 साल बाद बनी थी अमिताभ-ऋषि की जोड़ीवह और बच्चन साहब 27 सालों के बाद दोबारा इस फिल्म पर काम कर रहे थे। लेकिन लगा ही नहीं कि इतने लंबे समय के अंतराल के बाद दोनों फिर से मिले हैं और काम कर रहे हैं। ऐसा लग रहा था जैसे दोनों कल के ही मिले हुए हैं और दोबारा से सेट पर काम कर रहे थे। इस तरह की गहरी बॉन्डिंग दोनों के बीच दिख रही थीछोड़ दियाथाचप्पल पहननादोनों ही डायरेक्टर्स एक्टर हैं। हमने जब उन्हें कहा कि हम लोग घर में चप्पल नहीं पहनते तो यकीन मानिए कि उन लोगों ने चप्पल पहनना तक छोड़ दिया शूटिंग के दौरान। भले उनका क्लोज शॉट होता था, मिड शॉट होता था या लॉन्ग शॉट में जब वह आ रहे होते थे। क्लोज शॉट में जरूरत नहीं थी कि वह चप्पल ना पहनें, मगर ऋषि कपूर जी इतने बारीक ऑब्जर्वर थे कि उनका कहना था कि अगर वह बिना चप्पल के ना रहे तो उनकी वॉक में चेंज आ जाएगा, इसलिए उन्होंने पूरे अनुशासित भाव से उस चीज का पालन किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 'Rishi Kapoor ji had given up wearing slippers on the set to make the character look realistic' - 102 Not Out Director Umesh shukla appreciated Full Article
3 'जब भी कहती थी क्या-क्या लिखते है आप अपने ट्विटर अकाउंट पर? तब एक ही जवाब देते थे ऋषि कपूर'- पूनम ढिल्लन ने सुनाया यादगार किस्सा By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 23:30:00 GMT एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन ऋषि कपूर के साथ 'ये वादा रहा', 'सितमगर' और 'एक चादर मैली सी' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। प्रोफेशनल रिलेशनशिप के अलावा भी पूनम और ऋषि अच्छे दोस्त थे। एक्टर के निधन पर भास्कर के अमित कर्ण से बातचीत के दौरान पूनम ने उनसे जुड़ी कई खास बातें शेयर की हैं।एक आखरी गुडबाय कहने का मौका भी नहीं मिला: सुबह उठते ही जब ऋषि जी का निधन होने की खबर सुनी तो समझ ही नहीं आया क्या रियेक्ट करू और किसीसे क्या कहूं? शायद शॉक शब्द से ज्यादा महसूस कर रही थी। उनके साथ मैंने तक़रीबन 8 से 9 फिल्में की थी और ना जाने हमारी कितनी यादें हैं। वो मेरे पसंदीदा एक्टर थे, मेरे फेवरेट को-स्टार थे, मैं उनकी बहुत बड़ी फैन थी। जिन्हे मैं एक्टिंग में अपना आइकन मानती थी वो हमसे दूर चले गए, इससे बड़ी दुःख की बात क्या हो सकती हैं? मुझे एक्टिंग बिलकुल नहीं आती थी, शूटिंग के दौरान ऋषिजी मेरी मदद करते थे। मैंने उनसे एक्टिंग सीखी थी। बहुत तकलीफ हो रही हैं ये सोचकर की मैं अपने फेवरेट व्यक्ति को आखरी बार देख भी नहीं पा रही हूं। लॉकडाउन की वजह से हम उन्हें श्रद्धांजलि भी नहीं देने जा सकते हैं। एक आखरी गुडबाय कहने का मौका भी नहीं मिला, दिल बहुत भारी हैं।उन्हें डांटने की आदत भी थी: कुछ महीने पहले मुंबई के सेंत रेगिस होटल में हम एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे। हमेशा की तरह खुश मिजाज थे, वैसे भी आप उनसे जब भी मिलेंगे वे खुश मिजाज ही नजर आते हैं (मुस्कुराते हुए)। मैं उनसे जब भी मिलती हूं उनके साथ एक तस्वीर जरूर लेती और मैंने अपनी आखिरी तस्वीर उनके साथ उसी पार्टी में ली थी। मैं अक्सर अपनी ली हुई पिक्चर उन्हें भेजा भी करती थी जिसे देखकर वे भी बहुत खुश होते थे। उन्हें ज्यादा तस्वीर लेने का शौक नहीं लेकिन जब देखते हैं तो काफी खुश होते हैं। कई बार तो मज़ाक भी करते थे मुझसे की मैं उनकी कितनी फोटोज लेती हूं। उन्हें डांटने की आदत भी थी लेकिन जिस अंदाज़ से वो डांटते थे उससे किसी को तकलीफ नहीं होती थी। एक अलग ही सेंस ऑफ ह्यूमर होता था।ऋषि जी बनावटी नहीं थे, उनके जहन में जो बात आती थी वो कह देते थे: ऋषि जी अपने दिल में कोई बात दबा के नहीं रखते थे, उनके दिल में जो रहता वो उनके ज़ुबान तक आ ही जाता था। मैंने उनके साथ बहुत काम किया हैं और मैं जानती हूं की वे दिखावा कभी नहीं करते थे। इस उम्र में भी उनका इतना सोशली एक्टिव रहना काफी अच्छा लगता था। मैं कई बार उनसे कहां करती थी की 'क्या क्या लिखते है आप अपने ट्विटर अकाउंट पर? कुछ भी लिख देते हो।' इस पर उनका बस एक ही जवाब आता 'मैं ओनेस्ट हूं और मुझे अपना ओनेस्ट ओपिनियन लोगों के सामने रखना अच्छा लगता हैं। ऋषि जी पहले से बनावटी नहीं थे, उनके जहन में जो बात आती थी वो कह देते थे। इंडस्ट्री में उनकी इस नेचर की लोग काफी सराहना करते हैं। अपने यंगर डेज से वे बेबाक रहे हैं और जैसे जैसे बूढ़े होते गए उन्हें और आजादी मिल गई। जब सोशल मीडिया नहीं हुआ करता था तब उनके आस पास वाले ही उनका ओपिनियन सुन पाते थे लेकिन अब सोशल मीडिया की वजह से उनका सरकास्टिक टोन और सेंस ऑफ ह्यूमर सभी तक पहुंच जाते थे। बहुत ही शानदार और खुश मिजाज थे ऋषि जी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today What do you write on your Twitter account whenever you say? Then Rishi Kapoor used to give only one answer - Poonam Dhillon narrated anecdote Full Article
3 27 साल पहले 30 अप्रैल को रिलीज हुई थी दामिनी, निर्माताओं ने ऋषि कपूर से पहले जैकी श्रॉफ को ऑफर किया था रोल By Published On :: Fri, 01 May 2020 06:10:07 GMT 67 साल की उम्र में ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड और उनके चाहने वाले गमगीन हैं। ऋषि कपूर ने यूं तो अपने करियर में 121 फिल्मों में काम किया लेकिन इन सबमें दामिनी की अहमियत को भी भुलाया नहीं जा सकता। खास बात ये है कि ऋषि के निधन से ठीक 27 साल पहले 30 अप्रैल 1993 को यह फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।जैकी श्रॉफ को ऑफर हुआ था ऋषि का रोल: फिल्म के प्रोड्यूसर करीम मोरानी और एली मोरानी ने ऋषि कपूर वाले रोल के लिए पहले जैकी श्रॉफ को अप्रोच किया था। लेकिन, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी से मतभेदों के चलते जैकी ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था और इसी वजह से फिर ऋषि ने फिर फिल्म में शेखर गुप्ता का रोल किया। यह राजकुमार संतोषी के साथ ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म थी।फिल्म में डिंपल को लेना चाहते थे डायरेक्टर: फिल्म के निर्माण के दौरान राजकुमार संतोषी और मीनाक्षी शेषाद्रि के बीच मनमुटाव की खबरें थीं। जिसके बाद संतोषी मीनाक्षी को हटाकर डिंपल कपाड़िया को फिल्म में लेना चाहते थे लेकिन ऋषि कपूर ने ऐसा होने नहीं दिया। खबरों के मुताबिक, ऋषि ने संतोषी से कहा कि अगर वह डिंपल को फिल्म में लेंगे तो वह फिल्म छोड़ देंगे.इसके बाद संतोषी ने श्रीदेवी को भी अप्रोच किया लेकिन उनकी फीस बहुत ज्यादा थी जिसके चलते संतोषी को मीनाक्षी के साथ फिल्म बनानी पड़ी।सनी देओल को मिला था नेशनल अवॉर्ड: फिल्म की कहानी में रेप जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित थी जिसमें सनी ने एक वकील की भूमिका निभाई थी। फिल्म में वह सेकंड हाफ के बाद आते हैं लेकिन दमदार डायलॉग और एक्टिंग के चलते सबपर भारी पड़ते हैं।उन्हें फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Damini was released 27 years ago today, the makers had offered Jackie Shroff a role before Rishi Kapoor Full Article
3 ‘चाणक्य' के आखिरी दिन शूट ख़त्म होने के बावजूद घंटों सेट पर ही बैठे रहे थे इरफान, नम आंखों से बोले थे - थैंक यू By Published On :: Fri, 01 May 2020 08:19:54 GMT एक्टर इरफान खान ने फिल्मों में अपनी पहचान बनाने से पहले कई टेलीविजन शो में बेहतरीन किरदार निभाए हैं। इरफानके निधन पर 'चाणक्य' सीरियल के डायरेक्टर और राइटर डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने उनका एक किस्सा याद किया है। उन्होंने बताया है कि शो के आखिरी दिन इरफान घंटो सेट पर बैठे हुए थे।चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने इरफान को याद करते हुए बताया, ‘1990 में इरफ़ान खान से मुलाकात हुई थी। उस वक्त में चाणक्य सीरियल की तैयारी कर रहा था। इरफ़ान का पहला काम मैंने 'भारत एक खोज' में देखा था जिसमे उनका काम लाजवाब था। उनके एक मित्र हैं इशांत त्रिवेदी जो की नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के उनके बैच मेट भी थे। मैंने उनसे इरफ़ान के बारे में पूछा और उन्हें अपनी शो में लेने की बात रखी।जब 'भारत एक खोज' की शूटिंग ख़त्म हुई तब मेरी मुलाकात इरफ़ान से हुई, उस वक्त में 'चाणक्य' के पायलट की तैयारी कर रहा था’।'चाणक्य' शो के किरदार में इरफान खान।आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे अब भी याद हैं जिस दिन इरफ़ान का आख़िरी दिन था 'चाणक्य' के सेट पर वो शूटिंग ख़त्म होने के बावजूद सेट से गए नहीं थे। मैं उस वक्त एक खाट पर बैठकर कुछ लिख रहा था और मैंने देखा की इरफ़ान घंटों तक सेट पर मंडरा रहे हैं। शुरूआती में मुझे कुछ समझ नहीं आया लेकिन कुछ देर बाद मैंने उसे कहाँ की जाओ अब अपने घर। तुम्हारा काम हो चुका है। हर बार में ये बात कहता और हर बार वो बस यही कहता की हाँ, हाँ, मैं जा हूँ। लेकिन वो जाता नहीं था। दिन ख़त्म हुआ तब इरफ़ान मेरे बाजु में आकर खड़े हो गए। मैंने उनसे पूछा की क्या बात हैं, जा क्यों नहीं रहे हो? उस वक्त उनकी आँखों में आंसू थे और वे सिर्फ एक 'थैंक यू' बोलने के लिए इंतज़ार कर रहे थे। वो अपने इमोशंस में इतने थे कि सिर्फ 'थैंक यू' बोलने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। कई घंटे बिता दिए थे। ऐसे लोग कहां हैं जो अपने डायरेक्टर को धन्यवाद दे’।उनके जैसा एक्टर अब मिलना बहुत मुश्किल हैंडायरेक्टर ने उनकी कास्टिंग पर बात करते हुए बताया, 'चाणक्य के लिए इरफान के दोस्त इशांत त्रिवेदी ने गारंटी ली थी। उनके काम की तारीफ़ हर कोई करता था। वही तारीफ़ सुनकर मैंने इस शो का प्रस्ताव रखा। तक़रीबन एक साल तक हमने साथ में काम किया और यकीन मानिये उनके जैसा एक्टर अब मिलना बहुत मुश्किल हैं’। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Irrfan khan sat on the set of 'Chanakya' for our just to say thank you to the director chandra prakash dwivedi Full Article
3 7 साल की उम्र से ऋषि कपूर के फैन रहे हैं करण जौहर, लिखा- 'इंडियन सिनेमा का रोमांस हमें कैसे छोड़ सकता है' By Published On :: Fri, 01 May 2020 09:22:51 GMT फिल्म मेकर करण जौहर बचपन से ही दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर के फैन रहे हैं। ऐसे में ऋषि कपूर के गुजर जाने से करण को काफी दुख पहुंचा है। अपने पसंदीदा एक्टर को याद करते हुए करण ने उनके लिए अपनी दीवानगी और उनके साथ काम करने के एक्सपीरिएंस को शेयर किया है।करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गुरुवार को एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'मैं 7 साल का था जब मैंने सुना कि मेरे पैरेंट्स को दुनिया मेरी जेब में फिल्म देखने का न्यौता मिला है। इसमें मेरे पसंदीदा एक्टर ऋषि कपूर थे। मेरे स्कूल के दिन थे इसलिए मेरी मां ने मुझे साथ ले जाने से इनकार कर दिया था। मैंने नखरे दिखाए क्योंकि मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मुझे चिंटू जी की फिल्म नहीं देखने मिली। मेरे पैरेंट्स मान गए फिर हम फिल्म देखने गए। मेरी आंखों में सितारे थे। वो मेरे हीरो थे। बेहद चार्मिंग, रोमांटिक ऋषि कपूर। मेरा बचपन उनके गाने सुनकर, उनकी प्रिटेंड स्वेटर्स पहनकर, अपने बेडरुम में डांस करते हुए बीता है'।साथ काम करने का सपना पूरा होते देख रो पड़े थे करणकरण जौहर के बिता भी फिल्ममेकर थे। जब ऋषि उनके पिता की फिल्म दुनिया में काम कर रहे थे तो सेट पर करण उनसे मिलने पहुंचे थे। उन्होंने बताया, 'मैं उन्हें किसी इमारत की तरह देख रहा था। जब मैंने उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म में डायरेक्ट किया तो उनके पहला शॉट देने पर मैं चुपके से जाकर रोया था। मेरा बचपन का सपना पूरा हुआ था। इंडियन सिनेमा का रोमांस हमें कैसे छोड़ सकता है। कभी नहीं। आपकी लेजेंड्री लेगेसी हमेशा जिंदा रहेगी'।ऋषि कपूर के निधन से कुछ ही दिनों पहले करण ने उनकी पहली फिल्म बॉबी का वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने फेस मैपिंग का इस्तेमाल कर उनके चेहरे के बदले अपना चेहरा लगाया था। इस वीडियो के साथ उन्होंने बताया था कि वो ऋषि कपूर के बड़े फैन हैं।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Karan Johar, who has been a fan of Rishi Kapoor since the age of 7, wrote- 'How the romance of Indian cinema can leave us' Full Article
3 सोनम कपूर ने दोस्त अनुष्का शर्मा को थ्रोबैक तस्वीर से दी जन्मदिन की बधाई, लिखा, 'प्यार और हंसी हमेशा तुम्हारे साथ रहे' By Published On :: Fri, 01 May 2020 10:06:47 GMT अनुष्का शर्मा आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर अनुष्का की को स्टार और खास दोस्त सोनम कपूर ने उन्हें थ्रोबैक तस्वीर के साथ जन्मदिन की बधाई दी है।सोनम कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों की थ्रोबैक सेल्फी शेयर की है। इसमें दोनों ही ग्लैमरस अंदाज में पोज कर रही हैं। इसके साथ जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डियर अनुष्का। प्यार और हंसी हमेशा तुम्हारे पास रहे। तुमसे मूवी में मिलती हूं'।अनुष्का और सोनम के बीच काफी गहरी दोस्ती है। दोनों साल 2018 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'संजू' में साथ नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा दोनों ने मैगजीन कवर फोटोशूट में भी साथ काम किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों ही फिलहाल किसी नए प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है। जहां सोनम आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म जोया फैक्टर में नजर आई हैं वहीं अनुष्का की आखिरी फिल्म जीरो 2018 में आई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sonam Kapoor gave friend Anushka Sharma a happy birthday wish with a throwback picture, wrote, love and laughter always be arround you Full Article
3 फिल्म 'एक चादर मैली सी' में साथ काम कर चुके गोपी भल्ला बोले-जितने अच्छे अदाकार थे, उतने ही अच्छे इंसान थे ऋषि By Published On :: Fri, 01 May 2020 11:24:01 GMT भारतीय फिल्म जगत बुधवार को इरफान खान के निधन से उबरा नहीं था कि गुरुवार को एक और अदाकार ऋषि कपूर के जाने की खबर आ गई। इससे उनके चाहवानों में शोक की लहर है। सब टीवी और चलने वाले 'एफआईआर' टीवी सीरियल में एक पुलिस वाले का रोल अदा करने वाले गोपी भल्ला ने भी ऋषि कपूर की मौत पर जताया है। गोपी वह शख्स हैं, जिन्होंने ऋषि के साथ एक चादर मैली सी में पहली बार काम किया था।उन्होंने बताया कि बाद में ऋषि कपूर के साथएक बार और काम करने का मौकामिला था, वह फिल्म 'पहला पहला प्यार' के सैट पर बैठे हुए थे कि ॠषि कपूर वहां आ गए। उन्होंने मुझे देखते ही कहा कि हमने `एक चादर मैली सी' में काम किया है। मैं यह देखकर हैरान था कि इतने बड़े स्टार को याद है। मुझे आज जब उनके निधन के बारे में पता चला तो बहुत दुख हुआ। उनके चले होने से फिल्म जगत को कमी रहेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के साथ काम कर चुके अमलोह के गोपी भल्ला। Full Article
3 बेटी रिद्धिमा को है ऋषि कपूर को आखिरी बार गुड बाय न कह पाने का अफसोस, भावुक होकर लिखा, 'वापस आ जाओ ना' By Published On :: Fri, 01 May 2020 11:50:24 GMT बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने गुरुवार सुबहमुंबईमें आखिरी सांसे ली हैं। ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर दिल्ली में रहती हैं जिसके चलते वो उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच पाईं। रिद्धिमा ने हाल ही में पिता के साथ बिताए कुछ पलों को शेयर करते हुए उन्हें आखिरी अलविदा ना कह पाने का अफसोस जताया है।रिद्धिमा कपूर ने शुक्रवार सुबह अपने इंस्टग्राम अकाउंटसे कुछ स्टोरीज शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वो लिखती हैं, ‘काश में आपकोगुड बाय कह पाती पापा’। इसके अलावा दूसरी तस्वीर में उन्होंने लिखा,‘मुझे अभी से आपकी याद आ रही है वापस आ जाइए ना’। तस्वीर में रिद्धिमा अपने पापा के साथ नजर आ रही हैं।रिद्धिमा कपूर की इंस्टा स्टोरी।पिता ऋषि कपूर के साथ रिद्धिमा कपूर।रिद्धिमा कपूर की शादी बिजनेसमैन भारत साहनी से हुई है जिसके बाद से ही वो दिल्ली में रह रही हैं। लॉकडाउन की वजह से उन्हें चार्टेड प्लेन में आने की परमिशन नहीं मिल सकी जिसके बाद वो कार से मुंबई आई हैं। उन्होंने रास्ते की भी एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘घर आ रही हूं मां, मुंबई की तरफ’।दिल्ली से मुंबई के रास्ते से रिद्धिमा ने शेयर की स्टोरी।ऋषि कपूर रिद्धिमा से बेहद करीब थे। दोनों रोजाना एक दूसरे से बात किया करते थे। ऋषि के गुजर जाने पर बेटी ने शोक जताते हुए उनके लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने एक थ्रोबैक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा,'पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और करती रहूंगी। मेरे सबसे बहादुर योद्धा। मैं हर रोज आपको याद करुंगी। आपके साथ फेस टाइम में रोज बात करना याद करुंगी। काश मैं आपको गुड बाय कहने के लिए आपके पास होती। दोबारा मिलने तक के लिए गुड बाय पापा'। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Daughter Riddhima has regretted not being able to say goodbye to Rishi Kapoor for the last time, sentimentaly says, 'Come back na' Full Article
3 ऋषि कपूर के आखिरी पलों के वीडियो वायरल करने वालों पर भड़के अर्जुन कपूर, लिखा-'आगे होने की दौड़ में मानवता न खोएं' By Published On :: Fri, 01 May 2020 12:43:37 GMT 67 साल के ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के चलते 30 अप्रैल को निधन हो गया। देर शाम उनका अंतिम संस्कार भी मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशानघाट पर कर दिया गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में ऋषि कपूर एक मेडिकल स्टाफ मेंबर के साथ नजर आ रहे थे। वहीं एक और वीडियो में ऋषि को इलाज के समय कितनी दिक्कत हो रही थी, इसकी भी झलक देखने को मिली। अर्जुन कपूर को यह वायरल वीडियो रास नहीं आए और उन्होंने ऐसा करने वालों को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई।अर्जुन की इंस्टाग्राम स्टोरीअर्जुन ने दी नसीहत: अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, कई बार कुछ चीजें पहले पोस्ट करने की होड़ के बजाए न पोस्ट करने का फैसला ज्यादा सही होता है। तस्वीरों में वो पॉवर होता है जिसे हम लंबे समय तक याद रखते हैं। कभी-कभी मानवता, सहानुभूति आगे होने की दौड़ में होने वाली धूर्तता से कहीं अधिक होनी चाहिए, बस कभी-कभी।कुशाल टंडन ने भी जताई आपत्ति: टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने भी ट्विटर पर लिखा, सोशल मीडिया फॉरवर्ड मेरे पास आया जिसमें वार्ड ब्वॉय या कोई और अस्पताल में बेड पर लेटे ऋषि कपूर के साथ वीडियो बना रहा था। मैंने उसे देखा। यह उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन है। अगर आपके पास ऐसा कोई वीडियो आए तो उसे फॉरवर्ड करने के बजाए डिलीट करें। मैंने कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Arjun Kapoor posts cryptic note as Rishi Kapoor’s video from hospital shared online Full Article
3 शाहरुख खान ने कहा, ऋषि कपूर का सिर पर हाथ फेरना बहुत मिस करूंगा, उनके आशीर्वाद से ही मैं आज यहां हूं' By Published On :: Fri, 01 May 2020 12:53:52 GMT ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को मुंबई में ल्यूकेमिया के चलते निधन हो गया। 67 साल की उम्र में उनके निधन से बॉलीवुड गमगीन है। उन्हें याद कर सेलेब्स कई इमोशनल पोस्ट शेयर कर रहे हैं। शाहरुख खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ऋषि को याद करते हुए एक भावुक मैसेज शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपनी पहली फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। शाहरुख ने साल 1992 में फिल्म दीवाना से डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ ऋषि कपूर और दिव्या भारती लीड रोल में थे। इसके अलावा ओम शांति ओम और जब तक है जान में दोनों साथ दिखे थे।शाहरुख ने ऋषि के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एक युवा के तौर पर जब मैं फिल्मी दुनिया में एंट्री कर रहा था तो मैं इस बात को लेकर काफी इनसिक्योर था कि मैं दिखता कैसा हूं और मेरे अंदर इतना टैलेंट है भी या नहीं। तब मेरे अंदर नाकामयाब होने का डर नहीं था क्योंकि तब मैंने सबसे बेहतरीन एक्टर के साथ काम किया था और वो थे-ऋषि साहब।शूटिंग के पहले दिन वह मेरे साथ पैक-अप के बाद बैठे, अपनी चिर-परिचित मुस्कान के साथ उन्होंने मुझे कहा-यार तुझमें एनर्जी बहुत है। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि मैं एक्टर बन गया हूं।कुछ महीनों पहले मैं उनसे मिला और मैंने उन्हें उस फिल्म में स्वीकार करने के लिए धन्यवाद कहा। उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उन्होंने उस दौरान किस तरह मेरा हौसला बढ़ाया था। यह खासियत कुछ ही लोगों में होती है कि वह दूसरों की कामयाबी पर खुश हो पाएं। मैं उन्हें कई चीजों के लिए मिस करूंगा लेकिन उनकी सबसे ज्यादा एक चीज याद आएगी और वो है हर बार मिलने पर उनका मेरे सिर पर हाथ फेरना। उस एहसास को मैं हमेशा आशीर्वाद समझकर अपने दिल में बसाकर रखूंगा, मैं जो हूं उसी वजह से हूं। आपको मिस करूंगा सर, प्यार, सम्मान और आदर हमेशा।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Shah Rukh Khan remembers Rishi Kapoor’s gentle pat on his head Full Article
3 रविवार 3 मई को फेसबुक पर जुटेंगे 85 सितारे, देश का सबसे बड़ा वर्चुअल कॉन्सर्ट करके कोरोना पीड़ितों के लिए पैसा जुटाएंगे By Published On :: Fri, 01 May 2020 20:03:23 GMT फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर, जोया अख्तर देश में अब तक का सबसे बड़े वर्चुअल कॉन्सर्ट कराने के लिए साथ आए हैं। इस कॉन्सर्ट का मकसद कोरोना पीड़ितोंके लिए फंड जुटाना और घरों में बैठे लोगों को एंटरटेनमेंट करना है। करण जौहर ने बताया कि कॉन्सर्ट का नाम 'आई फॉर इंडिया' रखा गया है और इसमें देश और विदेश के 85 से ज्यादा सेलिब्रिटी शामिल होंगे। यह कॉन्सर्ट 3 मई को शाम 7.30 बजे फेसबुक पर लाइव होगा।जिनके पास रोजगार नहीं, उनके लिए फंड जुटाएंगे- करण जौहरकरण जौहर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर इस कॉन्सर्ट के बारे में आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने लिखा- दो हफ्ते पहले हमने देश के सबसे बड़े कॉन्सर्ट पर काम करना शुरू किया था। हम इसके जरिए उन लोगों को एंटरटेन करना चाहते हैं, जो लॉकडाउन के चलते घरों में हैं। इसके जरिए हम उन लोगों को शुक्रिया करेंगे जो इस वक्त बाहर कोरोना से पहले मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे हैं और हम लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं। इसके जरिए हम उन लोगों के लिए फंड भी जुटाएंगे, जिनके पास घर पर इस वक्त कोई रोजगार नहीं है। फंड का 100 फीसदी हिस्सा कोविड रिलीफ फंड में दिया जाएगा।क्या हैगिव इंडिया प्लेटफॉर्म : यह इवेंट गिव इंडिया के जरिए फंड कलेक्ट करेगा। गिव इंडिया 20 साल पुरानाएक डोनेशन प्लेटफॉर्म है, जिसके फाउंडर वेंकट कृष्णन हैं। यह प्लेटफॉर्म 1250 से ज्यादा एनजीओ को 13 लाख से ज्यादा डोनर्स के जरिए फंड उपलब्ध करवाता है। जिसका प्रयोग कई सामाजिक कार्यों में होता है। करणऔर जोया अख्तर केआई फॉर इंडिया इवेंट के लिए गिव इंडिया ही काम रहा है।बॉलीवुड के अलावा विदेशी सेलिब्रिटी भी देंगे लाइव परफॉर्मेंसइस कॉन्सर्ट में देश-विदेश के सेलिब्रिटी फेसबुक पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इनमें शाहरुख खान, करीना कपूर, आलिया भट्ट, एआर रहमान, अरिजीत सिंह, अनुष्का शर्मा, रितिक रोशन, फरहान अख्तर, जावेद अख्तर, माधुरी दीक्षित, विकी कौशल जैसे कलाकार शामिल होंगे। इस लिस्ट में ग्लोबल सेलिब्रिटी जैसे म्यूजीशियन जो जोनस, केविन जोनस, ब्रायन एडम्स, निक जोनस,सोफी टर्नर, लिली सिंह भी शामिल हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Corona virus lockdown| Karan Johar and Zoya Akhtar have joined hands to organize virtual concert I For India which will feature over 85 celebrities Full Article
3 ब्यूटी क्वीन श्रीदेवी से ली प्रेरणा और माइनस डिग्री में रानी चटर्जी ने शूट किया 'मस्तराम' का एक सीन! By Published On :: Sat, 02 May 2020 02:23:00 GMT ऐसा माना जाता है कि एक्टर्स की लाइफ ग्लैमरस और लग्जरियस होती है, लेकिन असल में ऐसा नहीं होता। इसके लिए आपके पसंदीदा एक्टर्स को कई बार खुद को साबित करना पड़ता है और अपने बेसिक एक्टिंग स्किल्स से ऊपर और परे भी जाना पड़ता है। ऐसी ही एक स्थिति फिल्म चांदनी में देखने को मिली थी, जब ब्यूटी क्वीन श्रीदेवी ने सिल्क साड़ी पहनकर बर्फीली वादियों में डांस किया था।अभी हाल ही में ऐसी ही एक एक्स्ट्रीम सीन की शूटिंग वेब सीरीज मस्तराम के लिए सेंसेशनल रानी चटर्जी ने किया। उन्होंने -5 डिग्री सेल्सियस में लहंगा/चनिया-चोली पहनकर एक सीन को शूट किया।मस्तराम - 80 के दशक में हिन्दी के उन बेहतरीन लेखकों में शुमार थे, जो अपनी मसालेदार कहानियों से रियल लाइफ के रंगीनियत को दिखाते थे। उनकी कहानियां मर्दों से लेकर ग्रैजुएट कर रहे लड़कों के बीच काफी फेमस थीं।पहले एपिसोड की विशेषता और उसकी शूटिंग से जुड़े किस्से को रानी चटर्जी ने विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हम मनाली में शूट कर रहे थे और मेरा कैरेक्टर मनेर से जुड़ा था, जिसके लिए मुझे चनिया चोली पहनना जरूरी था। हालांकि, इतनी ठंड में ऐसे कपड़े पहनकर शूटिंग करना काफी मुश्किल था। तभी हमारे डायरेक्टर चांदनी फिल्म में श्रीदेवी के उस सीन के बारे में बताने लगे, जब उन्होंने बर्फीली वादियों में साड़ी पहनकर शूट किया था। चूकि, मैं हमेशा से ही श्रीदेवी जी की फैन रही हूं, ऐसे में मैंने इस सीन को शिद्दत से करने का निर्णय लिया। हालांकि, मैं ठंड से कांप रही थी, फिर भी मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की।बता दें कि इस सीरीज में अंशुमान झा, तारा अलिशा बेरी, आकाश दबाड़े, रानी चटर्जी, जगत रावत, केनिशा अवस्थी, गरिमा जैन, इशा छाबड़ा और आभा पॉल महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rani Chatterjee shot a scene of 'Mastram' in inspiration and minus degrees from beauty queen Sridevi! Full Article
3 आज सीता नवमी के दिन खत्म हो रही लव-कुश वाली 'उत्तर रामायण', दूरदर्शन ने 14 दिन में 44 एपिसोड दिखाए By Published On :: Sat, 02 May 2020 06:32:59 GMT रामानंद सागर के सीरियल 'उत्तर रामायण' का आखिरी एपिसोड आज (शनिवार) रात टेलीकास्ट होगा। दिलचस्प संयोग यह है कि आज माता सीता की जयंती यानी सीता नवमी भी है और रामायण की कथा के अनुसार, उत्तर रामायण की समाप्ति सीता के धरती में समाने के बाद होती है। आखिरी एपिसोड की जानकारी देते हुए प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर पर लिखा है, " दिलचस्प है कि रामायण/उत्तर रामायण का मैराथन ब्रॉडकास्ट आज रात बंद हो जाएगा, जबकि देश सीता नवमी मना रहा है।"14 दिन में खत्म 44 एपिसोड का शो'उत्तर रामायण' का पुनः प्रसारण 19 अप्रैल से दूरदर्शन पर किया गया था और 2 मई तक सिर्फ 14 दिन में इसे पूरा कर दिया गया। अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी, स्वप्निल जोशी और मयुरेश क्षेत्रमदे स्टारर इस पौराणिक शो के 44 एपिसोड बनाए गए थे। 1988-89 में इसका ओरिजिनल टेलीकास्ट 44 सप्ताह (हर रविवार) तक हुआ था। 2020 में इसे 10 मई (22 दिन) तक पुनः प्रसारित करने की प्लानिंग थी। लेकिन हर दिन प्रसारण के समय को बढ़ाकर इसे 14 दिन में खत्म कर दिया गया। आखिरी के तीन दिन सीरियल हर दिन दो घंटे दिखाया गया।शो ने बनाया दर्शकों का विश्व रिकॉर्ड'उत्तर रामायण' के पुनः प्रसारण ने 'रामायण' की तुलना में ज्यादा पॉपुलैरिटी बटोरी। यही वजह है कि यह एक दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो भी बना। 16 अप्रैल को इस सीरियल के दर्शकों की संख्या 77 मिलियन यानी 7.7 करोड़ से भी ज्यादा थी। जानकारी देते हुए दूरदर्शन ने अपने ट्वीट में लिखा था, "विश्व रिकॉर्ड, दूरदर्शन पर रामायण के पुन: प्रसारण ने दुनियाभर में व्यूअरशिप के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह शो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। जिसे 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों ने देखा।"गौरतलब है कि 'उत्तर रामायण' ने इंटरनेशनल शोज 'गेम ऑफ थ्रोंस' (एक दिन में 17.4 मिलियन व्यूअर्स) और 'बिग बैंग थ्योरी' (एक दिन में 18 मिलियन से ज्यादा व्यूअर्स) को अपने से बहुत पीछे छोड़ दिया है।रामायण ने भी बनाया था रिकॉर्ड'उत्तर रामायण' से पहले इसी सीरियल के पहले भाग 'रामायण' का प्रसारण 28 मार्च से 18 अप्रैल (22 दिन) तक हुआ था। अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी और अरविंद त्रिवेदी स्टारर यह शो पिछले 5 सालों का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना था। इस साल के 13वें सप्ताह में इसकी व्यूअरशिप 556 मिलियन रही थी, जो पिछले पांच साल में किसी भी शो के लिए सबसे ज्यादा थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After Creating World Record Uttar Ramayan Last Episode Will Be Telecast On Saturday Night Full Article
3 जैकलीन ने सलमान खान की तस्वीर शेयर करके जमकर की तारीफ, बोलीं- 'ये हर दिन के लिए शुक्रगुजार हैं' By Published On :: Sat, 02 May 2020 07:16:22 GMT लॉकडाउन के बाद से ही सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस पनवेल स्थित फार्म हाउस में ही हैं। कुछ दिनों तक इस बात को सीक्रेट रखने के बाद दोनों ने एक दूसरे की तस्वीर शेयर करते हुए साथ होने की खबरों को कन्फर्म कर दिया है। जैकलीन ने हाल ही में सलमान के फैंस को तोहफा देते हुए उनकी इंटेंस लुक में तस्वीर शेयर की है जिसमें वो वर्क आउट करते नजर आ रहे हैं।'मिसेज सीरियल किलर' एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सलमान की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ एक्ट्रेस लिखती हैं, 'तोहफा या बहुत ज्यादा मेहनती। मुझे लगता है ये हर दिन के लिए शुक्रगुजार हैं और भगवान ने जो इन्हें जगह दी है उसकी इज्जत करते हैं। सलमान खान के सभी फैंस के लिए, अभी बहुत कुछ आने वाला है। जुड़े रहिए और सुरक्षित रहिए। लॉकडाउन, प्यार करोना'।जैकलीन से पहले सलमान खान ने भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस वर्कआउट करते हुए उनकी चुपके से तस्वीर ले रही हैं। इसे शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'जैकी चोरी चोरी चुपके चुपके तस्वीर लेते हुए पकड़ा गई हैं। उन्होंने इसके बाद एक और ली है जो ये खुद शेयर करेंगी'।##फार्म हाउस में दोस्तों के साथ फंसे हैं सलमानसलमान-जैकलीन लॉकडाउन के कुछ दिन पहले ही पनवेल के फार्म हाउस पहुंचे थे मगर अचानक लॉकडाउन हो जाने से दोनों वापस अपने घर नहीं जा पाए हैं। दोनों के अलावा वहां अर्पिता का परिवार और सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Jacqueline shared Salman Khan's photo and praised it, saying - 'Thank you for every day' Full Article
3 कोरोना से उबर चुके 'फॉरेस्ट गंप' एक्टर टॉम हैंक्स ने डोनेट किया प्लाज्मा, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो By Published On :: Sat, 02 May 2020 10:20:40 GMT ऑस्कर विजेता एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोनावारयस से पूरी तरह उबर चुके हैं। यहां तक की दोनों ने स्वस्थ्य होकर टीवी पर वापसी कर ली है। टॉम ने बुधवार को कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाला प्लाज्मा डोनेट किया। एक्टर ने इस बात की जानकारी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने अपने प्लाजमा का एक फोटो भी शेयर किया है।टॉम ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर लिखा- 'पिछले हफ्ते का प्लाज्मा बैग, पेपरवर्क के बाद यह नींद लेने जितना आसान था'। टॉम और रीटा की कोरोना रिपोर्ट मार्च में पॉजिटिव आई थी। एक्टर ऑस्ट्रेलिया में एल्विस प्रिस्ले की बायोपिक की शूटिंग करने पहुंचे थे। कपल ने अपने संक्रमित होने की जानकारी भी सोशल मीडिया पर ही दी थी। इसके बाद क्वारैंटाइन में रहे सेलेब्स अपने ऑफीशियल हैंडल्स पर हेल्थ अपडेट देते रहे हैं। टॉम ने साल 1994 में आई फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ में भी मुख्य किरदार निभाया था। आमिर खान टॉम की इसी फिल्म की हिंदी रीमेक ‘लाल सिंह चड्ढा’ के नाम से बना रहे हैं।टीवी पर लौटे दोनों स्टार्सटॉम ने बीमारी के कारण ब्रैक लेने के बाद पहली बार टीवी शो होस्ट किया था। उन्होंने मशहूर सटर्डे नाइट लाइव शो होस्ट किया। हालांकि महामारी के कारण यह शो बिना लाइव ऑडियंस के शूट किया गया था। वहीं, रीटा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने अनुभव साझा किए थे। रीटा के मुताबिक उन्हें और टॉम को अब तक यह नहीं पता कि, दोनों कोरोनावायरस का कैसे हो गए। हालांकि आइसोलेशन से जाने से पहले कपल ने पांच दिन ऑस्ट्रेलिया के अस्पताल में बिताए। फिलहाल दोनों कोरोना से उबर चुके हैं और सार्वजनिक तौर पर सामने आ रहे हैं।क्या होता है प्लाज्मा?खून में मुख्यत चार चीजें होती हैं। रेड ब्लड सेल, व्हाइट ब्लड सेल, प्लेटलेट्स व प्लाज्मा। यह प्लाज्मा खून का तरल हिस्सा होता है, जिसके जरिए एंटीबॉडी शरीर में भ्रमण करते हैं। यह एंटीबॉडी संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति के खून में मिलकर रोग से लड़ने में मदद करती है। हालांकि इस थैरेपी से कोरोना के मरीज ठीक होने के पुख्ता प्रमाण नहीं है, लेकिन स्वाइन फ्लू जैसे संक्रमण में इसका सफल प्रयोग हो चुका है।क्या है यह थैरिपी?कोरोना से पूरी तरह ठीक हुए लोगों के खून में एंटीबॉडीज बन जाती हैं, जो उसे संक्रमण को मात देने में मदद करती हैं। प्लाज्मा थैरेपी में यही एंटीबॉडीज, प्लाज्मा डोनर यानी संक्रमण को मात दे चुके व्यक्ति के खून से निकालकर संक्रमित व्यक्ति के शरीर में डाला जाता है। डोनर और संक्रमित का ब्लड ग्रुप एक होना चाहिए। प्लाज्मा चढ़ाने का काम विशेषज्ञों की निगरानी में किया जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 'Forest Gump' actor Tom Hanks, who has recovered from Corona, donated plasma, shared the photo on social media Full Article
3 3 दिन बाद भी इरफान-ऋषि की मौत के गम से नहीं उबर पाए अमिताभ, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल पोस्ट By Published On :: Sat, 02 May 2020 10:23:22 GMT पिछले दिनों एक के बाद एक बॉलीवुड के दो दिग्गज दुनिया को अलविदा कह गए। 29 अप्रैल को 53 साल के इरफान खान नहीं रहे और 30 अप्रैल को 67 वर्षीय ऋषि कपूर चल बसे। दोनों ही रेयर कैंसर से जूझ रहे थे। महानायक अमिताभ बच्चन ने दोनों ही अभिनेताओं के साथ फिल्मों में काम किया था और दोनों ही उनके दिल के करीब थे। तीन दिन बाद भी वे इन कलाकारों के गम से नहीं उबर पाए हैं। अपना दर्द बिग बी ने सोशल मीडिया के जरिए बयां किया है।ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ अपनी फोटो साझा करते हुए अमिताभ ने भावुक पोस्ट में लिखा है, "बड़ी हस्ती का निधन बनाम छोटे सेलिब्रिटी का चले जाना...पहले वाले की तुलना में दूसरे का दुख ज्यादा होता है...क्यों? क्योंकि आप बाद में आने वाले मौकों के नुकसान को लेकर विलाप करते हैं। अचेतन संभावनाएं।"ऋषि कपूर से 5 दशक से दोस्ती थीऋषि पिछले पांच दशक से अमिताभ के दोस्त थे। दोनों ने 'कभी कभी' (1976), 'अमर अकबर एंथोनी' (1977), 'नसीब' (1981), 'कुली' (1983), 'अजूबा' (1991) और '102 नॉट आउट' (2018) जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर की थी। वहीं, इरफान के साथ उनकी इकलौती फिल्म 'पीकू' थी, जो 2015 में रिलीज हुई थी।ऋषि को म्यूजिकल ट्रिब्यूट भी दियाशुक्रवार देर रात अमिताभ ने सोशल मीडिया के जरिए ऋषि को म्यूजिकल ट्रिब्यूट भी दिया था। उन्होंने ऋषि के साथ अपनी आखिरी फिल्म '102 नॉट आउट' का गाना 'वक्त ने किया क्या हंसी सितम' साझा किया। यह इमोशनल सॉन्ग दोनों ही एक्टर्स पर फिल्माया गया था। उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ ने ऋषि के पिता की भूमिका निभाई थी।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Amitabh Bachchan Expresses His Pain Of Losing Irrfan Khan And Rishi kapoor, Writes Emotional Post On Social Media Full Article
3 पत्नी नीतू ने ऋषि कपूर को कहा फाइनल गुडबाय, तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी कहानी का अंत हुआ' By Published On :: Sat, 02 May 2020 12:12:06 GMT ऋषि कपूर के निधन के बाद पत्नी नीतू ने उन्हें याद करते हुए फाइनल गुडबाय कहा है। नीतू ने इंस्टाग्राम पर ऋषि की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह हाथों में व्हिस्की का ग्लास थामे मुस्कुराते दिख रहे हैं। नीतू ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'हमारी कहानी का अंत हुआ'।पहली भी लिखी थी भावुक पोस्ट: इससे पहले 30 अप्रैल को नीतू ने ऋषि के निधन पर एक भावुक पोस्ट शेयर की थी। नीतू ने कहा था, 'वे दुनियाभर के अपने फैन्स से बरसते रहे प्यार को लेकर बेहद आभारी रहे। उनके निधन के बाद सभी फैन्स इस बात को समझेंगे कि ऋषि चाहते थे कि उन्हें मुस्कुराहट के साथ याद किए जाए, ना कि आंसुओं के साथ।'बेटी को भी सता रही याद: दूसरी तरफ बेटी रिद्धिमा को अपने पिता की बहुत याद आरही है। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'पापा मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं, प्लीज वापस आ जाओ न।' रिद्धिमा दिल्ली में रहती हैं और ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार के समय तक वह मुंबई नहीं पहुंच सकी थीं। दरअसल, लॉकडाउन के चलते उन्हें चार्टर प्लेन से आने की अनुमति न मिलने की वजह से बाय रोड दिल्ली से मुंबई के लिए निकली थीं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Neetu Kapoor says final goodbye to Rishi Kapoor in one last post, says it’s ‘the end of our story’. Full Article
3 ऋषि कपूर के निधन के बाद बंद नहीं होगी उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन', फिल्म पूरी करके रिलीज करेंगे मेकर्स By Published On :: Sat, 02 May 2020 14:12:18 GMT वेटरन एक्टर ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में 30 अप्रैल को निधन हो गया। वह पिछले दो साल से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे। लंबे समय तक अपना इलाज अमेरिका में करवाने के बाद वह पिछले साल मुंबई लौट आए थे। इस बीच तबियत में कुछ सुधार होने के बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी की इच्छा जताई थी और दो फिल्में भी साइन की थीं जिनके नाम-'शर्माजी नमकीन' और 'इंटर्न' हैं।'इंटर्न' की तो शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई थी लेकिन 'शर्माजी नमकीन' पिछले साल दिसंबर में फ्लोर पर जा चुकी थी।मेन लीड में दिखेंगे ऋषि:'शर्माजी नमकीन' ऋषि की आखिरी फिल्म साबित होगी। इस फिल्म में वह मेन लीड में नजर आएंगे। उनके निधन से यह कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म अब ठंडे बस्ते में चली जाएगी लेकिन ऐसा नहीं होगा। दरअसल, ऋषि अपने हिस्से की ज्यादातर शूटिंग पूरी कर चुके थे। बस कुछ दिनों की शूटिंग ही बाकी थी। ऐसे में निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर इस बात को लेकर प्रतिबद्ध हैं कि फिल्म को पूरा कर इसे रिलीज किया जाए। दोनों इस बात पर सोच-विचार कर रहे हैं कि आखिर बचे हुए हिस्से की शूटिंग कैसे पूरी की जाए ताकि फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो सके।जूही होंगी ऋषि की हीरोइन: इस फिल्म में ऋषि के अपोजिट जूही चावला काम कर रही थीं। पिछले साल दिसंबर में शूटिंग शुरू होने के समय जूही ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी शेयर की थीं जिसमें ऋषि सहित बाकी कलाकार स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में हिस्सा लेते नजर आ रहे थे। शर्माजी नमकीन के निर्देशक हितेश भाटिया हैं जिनकी ये पहली फिल्म है।वहीं एक्सल एंटरटेनमेंट के साथ हनी त्रेहान और अभिषेक चौबे भी फिल्म के निर्माता हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rishi Kapoor had shot major portion of last film Sharmaji Namkeen with Juhi Chawla, to be released post completion Full Article
3 करिश्मा को याद आए ऋषि कपूर के साथ बिताए पल, बेटी रिद्धिमा ने लिखा-'लीजेंड हमेशा जिंदा रहते हैं' By Published On :: Sat, 02 May 2020 16:36:06 GMT कपूर परिवार के सदस्य ऋषि कपूर की यादों में खोए हुए हैं।पहले उनकी पत्नी नीतू ने एक तस्वीर शेयर करके उन्हें फाइनल गुडबाय कहा तो अब उनकी भतीजी करिश्मा कपूर ने पुरानी फोटो शेयर की है। करिश्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो शेयर करते हुए लिखा, कश्मीर 1988। फोटो में ऋषि, नीतू, करिश्मा, रणबीर, करीना और रिद्धिमा नजर आ रहे हैं।पहले भी शेयर की थी थ्रोबैक फोटो: इससे पहले ऋषि के निधन के दिन 30 अप्रैल को करिश्मा ने अपना एक बचपन का फोटो शेयर किया था जिसमें राजकपूर उनके साथ खेल रहे थे। वहीं, ऋषि दोनों को देखकर मुस्कुरा रहे थे।बेटी ने भी शेयर की फोटो: वहीं, बेटी रिद्धिमा लगातार अपने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर रही हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ऋषि की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, लीजेंड हमेशा जिंदा रहते हैं, मिस यू। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Karisma Kapoor shares unseen family pic with Rishi Kapoor, riddhima kapoor says, legend live forever Full Article
3 लता मंगेशकर को सता रही ऋषि कपूर की याद, लिखा- काश आप 'कर्ज' फिल्म की तरह असल जिंदगी में भी लौट आएं By Published On :: Sat, 02 May 2020 19:12:48 GMT मुंबई. दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। उनके चाहने वाले अब भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। इनमें उन्हें गोद में खिलाने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी शामिल हैं। 90 साल की लता ने भावुक होते हुए ट्विटर पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं कि काश ऋषि असल जिंदगी में भी उसी तरह लौट आएं, जिस तरह फिल्म 'कर्ज' में उनकी वापसी हुई थी।लता ने लिखा- यह सोचना पागलपन, मगर काश!लता ने 'कर्ज' के गीत 'ओम शांति ओम' के यूट्यूब वीडियो की लिंक शेयर करते हुए लिखा है, "ऋषिजी आप बहुत याद आ रहे हो और हमेशा याद आते रहोगे। ये सोचना पागलपन सा लगता है, मगर काश ऐसा हो सके कि जैसे आप 'कर्ज' फिल्म में वापस आए थे, वैसे ही असल जिंदगी में वापस आ जाएं तो कितना अच्छा होगा।"वह तस्वीर, जो ऋषि के लिए थी बेशकीमतीचार महीने पहले ही ऋषि ने ट्विटर पर अपनी बचपन की फोटो शेयर की थी, जिसमें वे लता की गोद में नजर आ रहे थे। इसके कैप्शन में ऋषि ने लिखा था, "नमस्ते लताजी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत-बहुत धन्यवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूं ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के? ये एक बेशकीमती पिक्चर है मेरे लिए।"##फोटो देख लता ने की थी अच्छी सेहत की दुआऋषि कपूर की बचपन वाली फोटो देखने के बाद लता मंगेशकर को उनके पिता राज कपूर की याद आ गई थी। उन्होंने ऋषि को जवाब देते हुए लिखा था, "नमस्कार ऋषिजी। फोटो देखके मुझे बहुत बहुत खुशी हुई। मुझे भी ये फोटो मिल नहीं रही थी। मुझे ये फोटो देखके कृष्णा भाभी और राज साहब की याद आई। ये फोटो में भाभी ने आपको मेरे हाथ में दिया था। आपने सबके साथ साझा किया ये बहुत अच्छा किया। आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे यही ईश्वर से प्रार्थना।"## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Lata Mangeshkar Is Missing Rishi Kapoor Terribly, Writes I wish you could come back Full Article
3 लॉकडाउन बढ़ने से खुश हैं अर्चना पूरन सिंह, लेकिन सता रही है 'द कपिल शर्मा शो' की याद By Published On :: Sun, 03 May 2020 02:02:00 GMT 'द कपिल शर्मा शो' की स्पेशल जज अर्चना पूरन सिंह नेशनल लॉकडाउन बढ़ने से काफी खुश हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में अर्चना ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है। उन्होंने अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ी कई अन्य बातें भी साझा की। 'मेरे लिए लॉकडाउन का मतलब है सुरक्षा'लॉकडाउन का फिर से बढ़ना मेरे लिए बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं था। मेरा पूरा परिवार इसके लिए तैयार था। हम आपस में अक्सर ये डिस्कस करते रहते थे कि लॉकडाउन हटना नहीं चाहिए। खासतौर पर मुंबई से, क्योंकि ये कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट है। सच कहूं तो जब लॉकडाउन 3 घोषित हुआ तो मायूसी भी नहीं थी। क्योंकि अगर ये खुल जाता तो हम बिल्कुल सेफ नहीं होते।हां, उनके लिए चुनौती जरूर है, जो हर दिन की कमाई पर निर्भर हैं। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। हालांकि, इस संक्रमण से हर कोई किसी न किसी रूप में लड़ रहा है। खुद को संक्रमण से बचाने के लिए कुछ चुनौतियों का सामना हमें करना होगा। मेरे लिए लॉकडाउन का मतलब है सुरक्षा।इस लॉकडाउन ने हमें बहुत कुछ सिखाया हैलॉकडाउन पीरियड में हम सभी अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर फोकस कर रहे हैं। हर रोज सुबह दो घंटे योग करते हैं और शाम को घर के पीछे बने गार्डन में एक्सरसाइज। साथ ही हमारी कोशिश है कि अपने आसपास के लोगों की मदद कर पाएं। हमारी कॉलोनी के आसपास ऐसे कई लोग हैं, जिनपर लॉकडाउन का बुरा असर पड़ा है। इनमें से ज्यादातर लोग दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर थे, जो कि लॉकडाउन के चलते बंद हो चुकी है।हर दिन उन्हें मदद करने की कोशिश रहती है। किसी को हम अनाज देकर मदद कर रहे हैं तो किसी को राशन देकर। एक हिसाब से इस लॉकडाउन ने हमें बहुत कुछ सिखाया है और सबसे ज्यादा इंसानियत। हम सब कॉलोनी वाले मिलकर एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं।'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग को बहुत मिस कर रही हूं'अब जबकि लॉकडाउन का डेढ़ महीना बीत गया है तो 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग को बहुत मिस कर रही हूं। शुरुआत में लगा कि काम से थोड़ा ब्रेक मिला है। हालांकि, दिल को दिलासा देने वाले सभी बहाने अब खत्म हो गए हैं। व्हाट्सएप पर हमारे शो का एक ग्रुप है, जिसमें सभी आर्टिस्ट से लेकर डायरेक्टर और टीम के दूसरे लोग शामिल हैं। हम सभी हर दिन बस यही बात करते हैं कि कब फिर हमारी मुलाकात होगी।कब ये संक्रमण का प्रकोप खत्म होगा? ज्यादातर हम इस संक्रमण के बारे में ही ग्रुप में डिसकस करते हैं। अब क्या कर सकते हैं? काम तो करना है। लेकिन इस बीमारी ने सबको लाचार कर दिया है। अगर ऐसा कुछ हुआ कि घर से ही शूट करके लोगों को एंटरटेन करना है तो मैं सबसे पहले तैयार रहूंगी। लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी टीम बेताब है। जब भी मौका मिला, हम जरूर करेंगे।"'दो दिन का शूट हम सभी के लिए पिकनिक की तरह'सेट पर मैं उम्र में सबसे बड़ी हूं। लेकिन यकीन मानिए सबसे ज्यादा मस्ती मैं ही करती हूं। जब भी मौका मिलता है, अपना फोन निकालकर शो बिहाइंड द सीन मोमेंट शूट करना शुरू कर देती हूं। कपिल कई बार कहते हैं कि चैनल से ज्यादा इस शो के फुटेज आपके पास हैं।सेट पर सभी के साथ अलग ही बॉन्डिंग है। हफ्ते में दो दिन शूट करते हैं और मानों जैसे ये दो दिन हम सभी के लिए एक पिकनिक की तरह होते हैं। हफ्ते के दो दिन की इस पिकनिक को बहुत मिस कर रही हूं।'सिद्धूजी का सम्मान हमेशा बरकरार रहेगा'शो से जुड़ने के बाद नवजोत सिंह सिद्धूजी से मिलने का मौका ही नहीं मिला। वो कभी मुंबई की तरफ नहीं आए और मैं भी शूटिंग की व्यस्ता के कारण कभी उनसे मिलने जा नहीं पाई। साथ ही वे अपने पॉलिटिकल कमिटमेंट्स में काफी व्यस्त हैं। हां, शो ज्वॉइन करने से पहले मेरी उनसे मुलाकात हो चुकी थी।वो मेरे कलीग भी रह चुके हैं। इसीलिए उन्होंने भी कभी शो में उनकी जगह मेरे आने पर कोई कमेंट नहीं किया। न ही मैंने कभी कमेंट किया। हां, हमारी टीम कॉमेडी के लिए उनपर जोक्स करती है। लेकिन किसी के मन में उनके प्रति बुरी फीलिंग नहीं हैं। सभी लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं और वो हमेशा बरकरार रहेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Archana Puran Singh Is Missing The Kapil Sharma Show During Lockdown Full Article
3 बेटे तैमूर के नए हेयरस्टाइलिस्ट बनें सैफ अली खान, करीना ने फोटो शेयर कर पूछा- 'किसी को हेयर कट करवाना है क्या' By Published On :: Sun, 03 May 2020 08:54:49 GMT लॉकडाउन के बाद से ही सभी सेलेब्स अपने घरों में कैद हो चुके हैं। ऐसे में अपने हर जरुरी कामों को भी बिना किसी की मदद खुद करना पड़ रहा है। कई सारे सेलेब्स के बाद अब सैफ अली खान भी बेटे के लिए हेयर स्टाइलिस्ट बन चुके हैं। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सैफ और तैमूर की एक तस्वीर शेयर की है। हाथों में कैंची लिए हुए सैफ एक प्रोफेशनल हेयरस्टाइलिस्ट की तरह नजर आ रहे हैं। वहीं तैमूर भी दिलचस्पी से बाल कटवाते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना लिखती हैं, 'क्या किसी को हेयर कट करवाना है'?इंस्टाग्राम में एंट्री लेने के बाद से ही करीना लगातार अपने परिवार की अपडेट दे रही हैं। इससे पहले भी उन्होंने सैफ और तैमूर की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिनमें दोनों कभी बालकनी की दीवार को पैंट करते दिखे तो कभी ईस्टर का लुत्फ उठाते नजर आए।#### Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Saif Ali Khan turns hairstylist for son taimur , Kareena shared a photo and asked - 'haircut anyone?' Full Article
3 अपने पहले डिजिटल कवर के लिए जैकलीन ने सलमान के फार्महाउस में करवाया खूबसूरत फोटोशूट, कहा- 'मैं यहीं से सबकी मदद कर रही हूं' By Published On :: Sun, 03 May 2020 10:05:00 GMT जैकलीन फर्नांडिस लॉकडाउन के बाद से ही सलमान खान के साथ उनके पनवेल फार्महाउस में हैं। लॉकडाउन के एक्सटेंड होने पर अब जैकलीन को कुछ दिन और वहीं रहना पड़ेगा इसलिए उन्होंने फार्महाउस से ही काम करना शुरू कर दिया है। हाल ही हारपर बाजार के डिजिटल कवर के लिए जैकलीन ने सलमान के घोड़े के साथ खूबसूरत फोटोशूट करवाया था जो अब सामने आ चुका है।हारपर बाजार नेनए डिजिटल एडीशन का कवर पेज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे जैकलीन ने भी रीपोस्ट किया है। कवर के साथ लिखा गया है, 'लॉकडाउन के आगे बढ़ने की खबर के बाद हमने जैकलीन से एक ऐसा कवर क्रिएट करने को कहा जिसे देखकर खुशी मिले। एक्ट्रेस इन दिनों पनवेल फार्महाउस में हैं जहां वो फिर से प्राकृति के साथ जुड़ गई हैं'।हारपर बाजार को दिए इंटरव्यू में जैकलीन ने बताया, 'मुझे खुशी है कि मैं फार्महाउस में सेफ और अच्छी हूं। मैं वो सब कर रही हूं जो यहां से मदद के लिए कर सकती हूं'।##लॉकडाउन में कैसे हुआ फोटोशूट?सलमान के साथ फार्महाउस में उनके टीम मेंबर साजन सिंह भी हैं जो इससे पहले सलमान खान का नया गाना 'प्यारकरोना' शूट कर चुके हैं। उन्हीं की मदद से जैकलीन ने अपना पहला डिजिटल कवर शूट करवाया है। फोटोग्राफर ने अपने अकाउंट से भी फोटोशूट के दौरान ली गईं कुछ वीडियोज शेयर की हैं।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Jacqueline got a photoshoot done at Salman's farmhouse for her first digital cover, says- 'I am helping everyone from here' Full Article
3 अमिताभ बच्चन ने बताया 'अमर-अकबर-एंथोनी' के मिरर सीन से जुड़ा रोचक किस्सा, लिखा- 'शो मस्ट गो ऑन' By Published On :: Sun, 03 May 2020 10:18:56 GMT महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फेमस डच चित्रकार वेन गॉश के आखिरी शब्दों के साथ अपनी फिल्म 'अमर-अकबर-एंथोनी' का फेमस 'मिरर सीन' शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने इस सीन की शूटिंग से जुड़ा एक यादगार किस्सा भी बताया। उनके मुताबिक इस सीन को देखने के बाद ही फिल्म के डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने उन्हें अपनी हर फिल्म में लेने का फैसला किया था।इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ''तमाशा हर हाल में चलते रहना चाहिए। वेन गॉश के आखिरी शब्द थेः यह दुख हमेशा के लिए रहेगा। मेरे प्रिय मित्र सिद्धार्थ ने मुझे मेल करते हुए बताया... दुख हमें कभी नहीं छोड़ेगा... लेकिन अब सकारात्मक रहने का समय है... बीते समय को वापस लाने का समय है... कहावत 'तमाशा जारी रहना चाहिए...' का समय है...आरके स्टूडियो में चल रही थी दो फिल्मों की शूटिंगआगे उन्होंने उस सीन की कहानी बताते हुए लिखा, 'अमर-अकबर-एंथोनी (AAA) का ये सीन आरके स्टूडियोज के तीसरे फ्लोर पर शूट हुआ था, निर्देशक मनमोहन देसाई उस वक्त एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे... परवरिश और AAA... दोनों आरके स्टूडियोज में शूट हो रही थीं। पहले फ्लोर पर मैं, विनोद और अमजद 'परवरिश' का क्लाइमेक्स एक्शन कर रहे थे, वहीं तीसरे फ्लोर पर इस सीन की शूटिंग चल रही थी। मन जी ने मुझसे कहा, 'तुम इस मिरर सीन की रिहर्सल करो, मैं जरा उस फ्लोर पे शॉट लेकर आता हूं।''मन जी के वापस आने से पहले मैंने सीन कर लिया''लेकिन जब वे वापस आए तो मैं ये सीन असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ शूट कर चुका था। इस बारे में बेसिक आइडिया कादर भाई ने दिया था... बाकी सबकुछ बिना किसी तैयारी के एक टेक में उसी वक्त हो गया। जब मन जी सेट पर वापस आए तो उन्हें आश्चर्य हुआ, कि उनके असिस्टेंट अनिल नागरथ और मैंने उसे कर लिया था... उन्होंने कहा- ऐ बराबर किया है ना सीन... ठोंक तो नहीं दिया...।''अब से तुम मेरी हर फिल्म करोगे''मन जी ने वो सीन आखिरकार महीनेभर बाद देखा। उन दिनों प्रिंट को डेवलप होने की प्रक्रिया में टाइम लगता था। उन्होंने इसे रणजीत स्टूडियोज के मिनी ट्रायल थिएटर में देखा, जहां पर AAA के क्लाइमेक्स की शूटिंग हुई थी। उसे देखने के बाद हम स्टूडियो में ऑफिस की सीढ़ियों पर बैठे गए और तभी उन्होंने मुझसे कहा, 'लाला अब से तुम मेरी हर फिल्म में काम करने जा रहे हो, जब तक कि तुम खुद इस बारे में इनकार नहीं करोगे।' ऐसे हुआ करते थे वो दिन।बता दें कि 'अमर-अकबर-एंथोनी' के बाद मनमोहन देसाई ने छहफिल्मों (सुहाग, नसीब, देशप्रेमी, कुली, मर्द और गंगा-जमुना-सरस्वती) का निर्देशन किया और इन सभी में अमिताभ बच्चन लीड रोल में रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 'अमर-अकबर-एंथोनी' के मिरर सीन को देखने के बाद मनमोहन देसाई ने उन्हें अपनी हम फिल्म में लेने का फैसला कर लिया था। (फोटो/वीडियो साभारः अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट से) Full Article
3 बेटे अरहान के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा ने याद किए पुराने दिन, लिखा- 'जब जिंदगी बिना किसी पाबंदी के नॉर्मल लगती थी' By Published On :: Sun, 03 May 2020 11:49:02 GMT मलाइका अरोड़ा लॉकडाउन के बाद से ही बेटे अरहान और अपने पालतु कुत्ते के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। जिनकी तस्वीरें और वीडियोज मलाइका लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर रहती हैं। अब लॉकडाउन के बीच मलाइका ने पुराने नॉर्मल दिनों को याद करते हुए बेटे के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है।मलाइका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटे अरहान के साथ तस्वीर शेयर की है। इसमें अरहान मलाइका को गाल में किस करते हुए आउटडोर लंच का लुत्फ उठा रहे हैं। इस हैप्पी थ्रोबैक के साथ एक्ट्रेस लिखती हैं, 'ये उस वक्त का थ्रोबैक है जब जिंदगी बिना किसी पाबंदी के नॉर्मल लगा करती थी। खाना, घूमना, गले मिलना, किसेज, काम, दोस्त और परिवार। जिंदगी को हल्के में ना लें। पॉजिटिव रहें और इस मुस्कान को चेहरे स्माइल को जाने न दें। ये भी गुजर जाएगा। हम इसमें साथ हैं'।मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के 17 साल के बेटे अरहान की कस्टडी तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा को मिली है जिसके चलते वो अपनी मां के साथ ही रहते हैं। अरबाज भी अकसर उनके साथ टाइम स्पेंड करते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Malaika Arora recalls the old day, while sharing a throwback picture with son Arhaan, said-'where life felt normal compared to all that is restricted today' Full Article
3 अनुपम खेर ने शेयर की 37 साल पुरानी फिल्म की अपनी तस्वीर, बोले- इसके लिए मुझे 5 हजार रु मिले थे By Published On :: Sun, 03 May 2020 12:51:10 GMT एक्टर अनुपम खेर ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया, जो कि 1983 में आई उनकी फिल्म 'लैला-मजनू' का है। इस फिल्म में उन्होंने मजनू का किरदार निभाया था। इस फोटो को अपने कलेक्शन का एक कीमती रत्न बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इसे देखकर हँसी आ रही है और आप भी इसे देखकर दिल खोलकर हँसो।अनुपम ने जो फोटो शेयर किया उसमें वे मजनू के गेटअप में दिख रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'फोटोज के मेरे संग्रह में मुझे ये रत्न मिला। मुजफ्फर अली साब ने एक घंटे की फिल्म बनाई थी, जिसका नाम था #लैलामजनू। और तुमने सचमुच मजनू का किरदार निभाया था। हँसो हँसो। दिल खोल के हँसो। मैं भी हंस रहा हूँ।'अनुपम ने बताया- उस वक्त 5 हजार रु मिले थेअपनी पोस्ट में अनुपम ने आगे लिखा, '1983 में इस रोल के लिए 5000 रुपए मिले थे। जो उस वक्त पाँच लाख के बराबर थे। शुक्रिया मुज़फ़्फ़र साब। बहुत दिनों तक गुज़ारा हुआ उन पैसों से।'एक दिन पहले की शेयर की थी जोशीली पंक्तियांइससे एक दिन पहले अनुपम ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा, 'दोस्तों आजकल के हालात में आप सबके लिए... ज़मीर ज़िंदा रख, कबीर ज़िंदा रख, सुल्तान भी बनजाए तो, दिल में फ़क़ीर ज़िंदा रख... होंसले के तरकश में, कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख.. हार जा चाहे ज़िंदगी में सब कुछ, मगर फिर से जीतने की वो, उम्मीद ज़िंदा रख.. :)'## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अनुपम खेर ने 1983 में निर्देशक मुजफ्फर अली की एक घंटे की फिल्म 'लैैला-मजनू' में मजनू का किरदार निभाया था। (फोटो/वीडियो साभारः अनुपम खेर के सोशल मीडिया अकाउंट से) Full Article
3 संजय दत्त ने 39वीं पुण्यतिथि पर मां नरगिस को याद किया, बोले- हर दिन आपको मिस करता हूं By Published On :: Sun, 03 May 2020 15:37:29 GMT बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने अपनी मां और पूर्व अभिनेत्री नरगिस की 39वीं पुण्यतिथि के मौके पर रविवार, 3 मई को उन्हें याद किया। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि वे हर दिन अपनी मां को याद करते हैं।संजय दत्त ने अपनी पोस्ट में लिखा, '39 साल हो गए जब आप हमें छोड़कर गई थीं, लेकिन मैं जानता हूं कि आप हमेशा मेरे साथ रहती हैं। काश आप यहां मेरे साथ होतीं, आज और हर दिन। आपको ढेर सारा प्यार और मैं आपको रोज याद करता हूं मां।' उनकी इस पोस्ट पर उनकी बेटी त्रिशला ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आई लव यू डैड'।तीन दिन पहले ऋषि कपूर के लिए की थी भावुक पोस्ट30 अप्रैल को हुए ऋषि कपूर के असामयिक निधन के बाद भी संजय दत्त ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी थी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा थी, 'प्रिय चिंटू सर, मेरे जीवन और करियर के लिए आप हमेशा एक प्रेरणा रहे। आज मेरे लिए सबसे दुखद दिन है, क्योंकि मैंने परिवार के एक सदस्य, दोस्त, भाई और एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया, जिसने मुझे मुस्कुराते हुए जीवन जीना सिखाया। आखिरी बार मैं आपसे कुछ महीनों पहले घर पर डिनर के दौरान मिला था, तब भी आप मुझे लेकर चिंतित थे। आपने हमेशा मेरी परवाह की।'## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को हुआ था, वहीं मृत्यु 3 मई 1981 को हुई। उनका असली नाम फातिमा रशीद था। (फोटो/वीडियो साभारः संजय दत्त के सोशल मीडिया अकाउंट से) Full Article
3 'खिचड़ी' फेम अनंग देसाई बोले- जब कॉलेज में था तो केक की जगह लड्डू खाकर मनाता था जन्मदिन By Published On :: Mon, 04 May 2020 10:26:00 GMT राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी)से एक्टिंग का कोर्स खत्म करके प्रोफेशनल लाइफ शुरू करने वाले अनंग देसाई 67 साल के हो गए हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में अनंग ने अपनी एक्टिंग जर्नी पर खुलकर बात की। साथ ही बताया कि जब वे एनएसडी थे, तब अपना बर्थडे केक की जगह लड्डू खाकर मनाते थे। अनंग की पहली फिल्म 'गांधी' 1982 में आई थी।वहीं, उनका सीरियल 'आज से स्वराज' था। उनका सीरियल 'खिचड़ी' काफी पॉपुलर हुआ है।अपनी जर्नी के बारे में अनंग ने जो कहा, पढ़िए उन्हीं की जुबानीभगवान का शुक्र है कि अब तक का सफर बहुत सुखद रहा है। 1982 में 'गांधी' फिल्म आई, जिसमें मैंने जे. बी कृपलानी का रोल प्ले किया था। इसके बाद दिल्ली से ही 'आज से स्वराज' सीरियल किया। उसके बाद मुंबई आ गया। जिन फिल्मों में काम करने में मजा आया, उनमें 'हमारा दिल आपके पास है', 'यादें' और 'जुर्म' शामिल हैं।अमरीश पुरी के साथ 'गांधी' फिल्म की थी। वे बहुत बड़े कलाकार थे। लेकिन जब भी मिलते थे, तब बड़े गर्मजोशी के साथ मिलते और प्यार से बातें करते थे। 'गांधी' के बाद जब भी किसी अन्य फिल्म में हमारी कास्टिंग हो जाती थी, तब बोलते थे अरे इधर भी आ गए।'कहो ना प्यार है' के बाद ऋतिक रोशन का बड़ा क्रेज था। उसके बाद 'यादें' की शूटिंग शुरू हुई थी। एक बार जब इस फिल्म की शूटिंग उदयपुर में करके हम मुंबई लौट रहे थे, तब मेरी पत्नी ने कहा कि अगर ऋतिक के साथ एक ही फ्लाइट में आ रहे हो तो एयरपोर्ट पर बच्चे उनसे मिलना चाह रहे हैं।मैंने ऋतिक से रिक्वेस्ट की कि एयरपोर्ट के बाहर दो मिनट के लिए रुक जाएंगे तो बच्चे आपसे मिल लेंगे। ऋतिक ने बात मान ली और वे बच्चों से बड़े अच्छे से मिले। बातें की और फोटो भी खिंचवाईं।मेरा संघर्ष ऐसा नहीं रहा कि रोड पर सोया हूं। निर्माता-निर्देशक से मिलने का एक संघर्ष जरूर रहा है। प्रोड्यूसर- डायरेक्टर कभी मिलते तो कभी नहीं मिलते। मिलने पर उन्हें बताना पड़ता था कि मैं एक एक्टर हूं और काम करना चाहता हूं।मुंबई आया तो श्याम बेनेगल 'भारत एक खोज' बना रहे थे। उन्होंने दिल्ली में मेरा एक प्ले देखा था। इसलिए जब मैं बेनेगल से 'भारत एक खोज' में काम मांगने गया तो मुझे ज्यादा परेशानी नहीं हुई। क्योंकि वे मेरे परफॉर्मेंस से वाकिफ थे। उनके साथ जुड़ने के बाद 'भारत एक खोज' में अलग-अलग रोल प्ले किए।यही वह समय था, जब महेश भट्ट से मिलने गया। उन्होंने कहा वक्त मिलेगा तो जरूर बुलाता हूं। उन्होंने काफी समय बाद मुझे फिल्म 'जुर्म' के लिए बुलाया। जिसमें विनोद खन्ना, संगीता बिजलानी जैसे एक्टर्स थे। उसके बाद उनके साथ ऐसा एसोसिएशन हुआ कि 'गुनाह', 'गुमराह', 'आशिकी' जैसी फिल्मों के साथ-साथ वहीदा रहमान के साथ एक टेली फिल्म में भी मुझे कास्ट किया गया। एक अच्छा सिलसिला चल निकला। सतीश कौशिक, अनुपम खेर के साथ में काफी काम किया, जो राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से मेरे अच्छे दोस्त हैं।'खिचड़ी' सीरियल में मेरा बाबू जी का रोल लोगों को बहुत पसंद आया। यह मेरे करियर का लैंड मार्क भी रहा। इस पर फिल्म भी बनी, जो बहुत लोकप्रिय हुई। मेरे रोल को बहुत सराहा गया और अवॉर्ड भी मिले। कॉमेडी प्रोग्राम में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन 'खिचड़ी' के सेट पर हम सभी एक टीम की तरह हो गए थे। साथ में भोजन करते थे और खूब हंसी मजाक भी करते। कई बार रिहर्सल और टेक देने के दौरान हम सबकी हंसी छूट जाती थी, क्योंकि आतिश कपड़िया ने इस शो को लिखा ही ऐसा था। फिर दोबारा टेक देने पड़ते थे।ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी मैं अभिनय कर रहा हूं। इसमें नेटफ्लिक्स के लिए एक वेब फिल्म है और दूसरी अमेजॉन प्राइम के लिए है। इनकी आधी शूटिंग कंप्लीट हो गई है। दोनों में अच्छे किरदार कर रहा हूं।ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छे रोल और अच्छी स्क्रिप्ट पर ही काम करूंगा।मैं उन वेब सीरीज को करने में सहमत नहीं हूं, जिनमें बोल्ड सीन होते हैं। ऐसा करना भी नहीं चाहूंगा। परफॉर्मेंस और कैरेक्टर बेस रोल ही करता हूं। वेब सीरीज में भी अच्छी-अच्छी कहानियां आ रही हैं। ऐसा नहीं है कि अश्लीलता ही दिखाई जाए।मेरी भी कोशिश होती है कि पिछली बार से अच्छा करूं और उत्सुकता बनी रहे तभी कलाकार जिंदा रहता है। अगर तृप्त हो गए, तब आगे कैसे बढ़ेंगे। हां, खुश किस्मत रहा हूं कि कि मुझे लगातार काम मिलता रहा है। जर्नी से खुश हूं, यही अच्छी बात है।बर्थडे खुशी का दिन होता है और परिवार के साथ खुश रहते हैं। जब छोटे थे, तब दोस्तों को बुलाकर बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करते थे। बच्चों के साथ खाना-पीना हो जाता था और गेम्स खेलते थे। बड़े हुए और कॉलेज में आए तो फ्रेंड्स को बाहर खिलाने ले जाते थे। शादी के बाद सिर्फ पत्नी के साथ बर्थडे पार्टी पर कहीं बाहर खाना खाने जाता था।अब बच्चे और दोस्त हो गए हैं, तो घर पर लोगों को बुलाते हैं। इस बार लॉकडाउन है तो सिर्फ परिवार के साथ घर पर हूं। हां, केक जरूर काटूंगा।राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के समय जब हम सब हॉस्टल में थे, तब केक नहीं मिलता था। तब बेसन के लड्डू को केक बनाकर खाते और हॉस्टल के कमरे में सेलिब्रेट करते थे। फिर शाम को अनुपम खेर, सतीश कौशिक, गोविंद नामदेव समेत चार-पांच लोगों के साथ बाहर खाना खाने जाते थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Anang Desai Birthday Special: Actor Talks About His Journey Full Article
3 रकुलप्रीत को याद आया बचपन, भाई के साथ खेले 'चिड़िया उड़', 'कबड्डी' और 'डॉग एंड बोन' जैसे गेम्स By Published On :: Mon, 04 May 2020 10:37:54 GMT लॉकडाउन के दौरान एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह खुद को व्यस्त रखने के लिए कई मजेदार चीजें कर रही हैं। इसी दौरानहाल ही में उन्होंने अपने भाई अमनप्रीत के साथ मिलकर घर पर बचपन के कुछ गेम्स खेले। जिसका वीडियो रकुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में वे 'डॉग एंड बोन', 'कबड्डी' और 'चिड़िया उड़' जैसे खेल खेलते नजर आए।इस वीडियो को शेयर करते हुए रकुल ने लिखा, 'जब समय आपको अपने बचपन में वापस ले जाता है।' वीडियो में शुरुआती दो गेम्स में तो रकुल जीत जाती हैं, लेकिन चिड़िया उड़ में उनका भाई उनसे जीत जाता है और फिर वो गेमके रूल के मुताबिक अपनी बहन को हाथ पर चांटा मारते हुए सजा भी देता है। वीडियो के आखिरी में लिखा था, 'अगर आप अपने परिवार के साथ हो तो, सब चीजें मजेदार हो जातीहैं।'कुछ पहले बताया था अपना रुटीनइससे कुछ दिन पहले रकुल ने एक खास वीडियो शेयर करते हुए लॉकडाउन के दौरान सुबह उठने के बाद अंगड़ाई लेने से लेकर रात को सोने से पहले उबासी लेने तक बीच में वे क्या-क्या काम करती हैं इस बारे में बताया था। इस वीडियो को उन्होंने 'रिपीट' नाम दिया था।##भाई के बर्थडे पर लिखा था इमोशनल मैसेजइससे पहले 1 अप्रैल को अपने छोटे भाई के जन्मदिन पर रकुल ने एक इमोशनल मैसेज लिखते हुए उसे बधाई दी थी। रकुल ने लिखा था, 'मुझे 1993 से हंसाता आ रहा है... हैपी.. हैपी बर्थडे अमनप्रीत, मेरे छोटे भाई लेकिन ज्यादा छोटे नहीं। तुम ही मेरे जीवन की ऊर्जा हो, मेरा दोस्त, मेरा ना रुकने वाला मनोरंजन, मेरी ताकत। ये साल तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए। ढेर सारा प्यार मोगली...'## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रकुलप्रीत का भाई अमनप्रीत उनसे ढाई साल छोटा है। (फोटो/वीडियो साभार- रकुल के सोशल मीडिया अकाउंट से) Full Article
3 ऋतिक ने पियानो पर बजाया 'तेरे जैसा यार कहां', बोले- इसके लिए रोजाना 7 घंटे प्रैक्टिस की By Published On :: Mon, 04 May 2020 17:00:25 GMT कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए राशि जुटाने के मकसद से रविवार रात फेसबुक पर देश का सबसे बड़ा वर्चुअल कॉन्सर्ट 'आई फॉर इंडिया' आयोजित किया गया। जिसमें ऋतिक रोशन ने फैंस को अपना पियानो टैलेंट दिखाया। उन्होंने फिल्म 'याराना' के गाने 'तेरे जैसा यार कहां' की धुन पियानो पर बजाकर बताई और साथ में उसे गाकर भी सुनाया। जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।वीडियो शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा, 'तो समीकरण इस प्रकार है: नॉन पियानिस्ट+नॉन सिंगर*7 घंटे। आई फॉर इंडिया। जोया और करण के अलावा इतने आवश्यक और महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए हम सबको साथ जोड़ने वाली पूरी टीम को धन्यवाद।' एक्टर के मुताबिक इस गाने की प्रैक्टिस के लिए उन्होंने रोजाना 7 घंटे प्रैक्टिस की थी।वीडियो में ऋतिक ने लोगों से मदद के लिए कहावीडियो की शुरुआत में ऋतिक कहते हैं, 'हैलो एवरीवन, मैं ऋतिक रोशन हूं और मैं इस शानदार पहल का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। बहुत से ऐसे लोग हैं जो हमारे लिए अपनी जान दांव पर लगाकर कोरोना से लड़ रहे हैं, इसलिए उनके लिए जितना हो सकें, जरूर दान करें। धन्यवाद।' इसके बाद वे पियानो के बारे में बात करते हुए कहते हैं, 'वैसे मैं इसमें बहुत अच्छा तो नहीं हूं, लेकिन मैंने कड़ी मेहनत करते हुए आपके लिए कुछ तैयार किया है। उम्मीद है आपको पसंद जरूर आएगा। घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए और स्वस्थ रहिए।'कई सेलेब्स ने कमेंट कर तारीफ कीऋतिक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए करण जौहर ने लिखा, 'थैंक यू डुग्गू। तुम्हारी परफॉर्मेंस तुम्हारी तरह ही विशेष थी।' वहीं उनके पिता राकेश रोशन ने लिखा, 'तुमने दिल से गाया।' होस्ट और कॉमेडियनमनीष पॉल ने लिखा, 'ये कितना अच्छा था सर... मैं भी इस पर अपने हाथ आजमा रहा हूं, पियानो प्यारा है।' 'सुपर 30' में ऋतिक की हीरोइन रहीं मृणाल ठाकुर ने लिखा, 'सो स्वीट'। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पियानो सीखने के लिए ऋतिक रोजाना 7 घंटे की प्रैक्टिस करते हैं। (फोटो/वीडियो साभारः ऋतिक के सोशल मीडिया अकाउंट से) Full Article
3 जैकलीन ने ठुकराया था सलमान खान की 'लंदन ड्रीम्स' फिल्म करने का ऑफर, एक्ट्रेस ने बताया कैसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात By Published On :: Mon, 04 May 2020 17:37:54 GMT जैकलीन फर्नांडिस हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी कलाकार हैं। अपने नए गाने 'गेंदा फूल' के रिलीज के बाद अब उन्होंने नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' में अहम भूमिका निभाई है। इस थ्रिलर फिल्म में मनोज बाजपाई और मोहित रैना ने भी उनका साथ दिया है। जैकलीन बॉलीवुड में सलमान खान को अपना सबसे करीबी मित्र मानती है और दैनिक भास्कर से खास बातचीत के तहत जैकलीन ने सलमान खान के साथ अपनी पहली मुलाकात की यादें साझा की है।भास्कर के अंकित तिवारी को दिए एक इंटरव्यू में जैकलीन ने सलमान से हुई अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया, "सलमान खान से मेरी पहली मुलाकात का किस्सा बेहद दिलचस्प है। मुझे याद है कि उस वक्त मैंने 'अलादीन' फिल्म साइन की थी और उसी दौरान मुझे सलमान खान की तरफ से फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' ऑफर हुई थी पर चुकी मैं 'अलादीन' साइन कर चुकी थी मैं उस वक्त सलमान खान के साथ काम नहीं कर पाई लेकिन हमारी पहली मुलाकात इसी सिलसिले में हुई थी। उनके साथ काम तो नहीं कर पाई लेकिन मैं और सलमान बहुत अच्छे दोस्त बन गए। उसके बाद करीब 4 साल तक हमें साथ काम करने के लिए रुकना पड़ा और फिर हम फिल्म किक में पहले बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आए'।सलमान के फार्महाउस में ऐसे बीत रहा है समयजैकलीन इन दिनों सलमान खान के साथ उनके पनवेल फार्महाउस में ही हैं। इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा, "सबसे पहले तो मैं यही कहना चाहूंगी कि मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब मानती हूं कि इस लॉकडाउन के दौरान मैं घर के भीतर हूं और सुरक्षित हूं वरना बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो बाहर जूझ रहे हैं। मैं हमेशा एक्सरसाइज करके अपने आप को पॉजिटिव रखना पसंद करती हूं। इस खाली वक्त में स्विमिंग और घुड़सवारी का आनंद ले रही हूं। इस वक्त मैं अपने वर्कआउट पर भी काफी ध्यान दे रही हूं और साथ ही कुछ किताबें भी पढ़ रही हूं।लॉक डाउन में खाना बनाने की कोशिश रही असफलमैं नेचर के कभी इतना करीब नहीं रह पाई और यह पहली बार है कि मैं अपना खाली समय प्रकृति के साथ बिता रही हूं । कुकिंग की बात करें तो मैंने दो बार सभी के लिए मटन पकाने की कोशिश की थी लेकिन मैं दोनों बार ही असफल रही। इसलिए मैने खाना बनाने का ख्याल फिलहाल मन से निकाल दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Jacqueline fernandez reveals that she has rejected salman khan's london dreams, also share how they met for first time Full Article
3 आमिर खान ने नहीं बांटे आटे के पैकेट के अंदर छुपाकर 15 हजार रु. कहा-'मैं वो नोट छुपाकर बांटने वाला शख्स नहीं हूं' By Published On :: Mon, 04 May 2020 18:13:35 GMT कोरोनावायरस संकट के बीच कई बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज मदद के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे दावे भी किए जा रहे हैं जो झूठे हैं। ऐसा ही एक दावा आमिर खान के नाम से पिछले दिनों किया गयाजिसमें कहा गया कि आमिर ने आटे के पैकेट के अंदर रखकर15 हजार रुपए बांटे और लॉकडाउन के समय संकट से जूझ रहे लोगों की मदद की। हालांकि, आमिर ने अब खुद इस बात का खंडन कर दिया है।आमिर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,साथियों, आटे के पैकेट में नोट छुपाकर बांटने वाला शख्स मैं नहीं हूं। या तो यह पूरी तरह से फेक स्टोरी है या फिर रॉबिन हुड खुद अपने बारे में कुछ नहीं बताना चाहता। सुरक्षित रहें। आपको ढेर सारा प्यार। आमिर।क्या है मामला?कुछ दिनों पहले अनिल कुमार खलिंग नाम के फेसबुक यूजर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, आमिर खान ने 1 किलो आटा पैकेट के अंदर 15 हजार रुपए दिए। जिन लोगों ने आटे का पैकेट लिया, उन्हें पैकेट खोलने के बाद यह सरप्राइज मिला। सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने इस पोस्ट को शेयर किया है। ट्विटर पर एक टिकटॉक वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें बताया गया कि, कुछ लोगों ने पैकेट लेने से मना कर दिया था, लेकिन जिन्होंने लिया उन्हें 15 हजार रुपए कैश मिले। यह जरूरतमंदों की मदद करने का अनोखा तरीका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Actor Aamir Khan dismisses rumours that he hid Rs 15000 in sacks for daily wage earners Full Article
3 लॉकडाउन में शराब दुकान खोलने पर भड़के सीरियल 'रामायण' के राम अरुण, दीपिका, सुनील ने भी किया रिएक्ट By Published On :: Tue, 05 May 2020 03:17:00 GMT शराब बिक्री की इजाजत का असर सोमवार को पूरे देश में देखने को मिला। ऐसी दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई, जो कि सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन है। सरकार के इस कदम की एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से जुड़े ज्यादातर लोगों ने मुखालफत की है। खासतौर पर रामानंद सागर की 'रामायण' के राम, सीता और लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले अरुण गोविल, दीपिका और सुनील लहरी ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। कुछ फिल्ममेकर, एक्टर्स ने जरूर रेवेन्यू का हवाला देकर इस कदम पर अपनी ओर से सहमति जताई है।यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला: अरुण गोविलअरुण गोविल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, "यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला लगता है। इतनी जरूरी चीज तो नहीं थी कि इसके बगैर काम नहीं चल सकता था। सबसे बड़ा नुकसान सोशल डिस्टेंसिंग के मोर्चे पर हुआ है। सोमवार की सुबह से मेरे घर के पीछे बड़ी लंबी लाइन लगी हुई थी। ऐसी हालत में आगे भी क्या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकेगा? जबकि कोरोना से बचने का सबसे कारगर तरीका सोशल डिस्टेंसिंग को ही माना जा रहा है। तो जब वो ही खराब हो रहा है सरकार के इस कदम से तो फिर कैसे हम कोरोना से जंग जीत जाएंगे"?अरुण आगे कहते हैं, "मुझे यह नहीं समझ आ रहा है कि इंसान की जिंदगी ज्यादा जरूरी है या रेवेन्यू? वह भी ऐसी चीज से रेवेन्यू जुटाने की कोशिश की जा रही है, जो वैसे भी जिंदगियां बर्बाद करती रही है। कोरोना काल में यह सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ रही है। इससे लोगों की जान खतरे में आएगी। इसे खोल कर कुछ फायदा नहीं होने वाला।"बकौल अरुण, "खाने की दुकान खोलते तो कम से कम इंसान पेट भर कर खाना तो खा पाता। दारू पी भी ली तो उससे क्या होने वाला है? यह फायदे की चीज नहीं , यह शौक की चीज है। रेवेन्यू के लिए और भी तरीके ढूंढो।जो लोग कहते हैं कि शराब पीने के बाद डोमेस्टिक वायलेंस नहीं होता है, वे पंजाब, हरियाणा की हालत देखने वहां क्यों सालों से नशा मुक्ति केंद्र चल रहे हैं और यह एक राजनीतिक मुद्दा रहा है।"शराब कैसे प्राथमिकता हो सकती है:दीपिका चिखलियादीपिका चिखलिया कहती हैं, "शराब कैसे प्राथमिकता हो सकती है भला? डोमेस्टिक वायलेंस तो पहले भी था। उसकी और भी वजह थी, लेकिन यह भी सच है कि शराब उस आग में और घी डालती है।"झे कोई अनुभव नहीं है: सुनील लहरीसुनील लहरी ने कहा,' मैं शराब नहीं पीता। न ही मेरे आस-पास के लोग ही ड्रिंक करते हैं। इसका मुझे कोई अनुभव नहीं है। लिहाजा सरकार के इस कदम पर मैं फिलहाल ओपिनियन देने की स्थिति में नहीं हूं।"सरकार का वर्स्ट डिसीजन: आशीष-मोहन'खिलाड़ी 786' जैसी फिल्म बना चुके आशीष और मोहन कहते हैं, "यह सरकार का सबसे वर्स्ट डिसीजन है। उन्हें कम से कम दो और हफ्तों का इंतजार करना चाहिए था।"दुकानें खोलने का उद्देश्य राजस्व एकत्र करना: प्रीतिश नंदीप्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी ने सरकार के इस कदम का बचाव किया। उन्होंने कहा, "शराब की दुकानें खोलने का उद्देश्य राजस्व एकत्र करना है। महामारी से लड़ने के लिए राज्यों को धन की आवश्यकता है। यह स्पष्ट पहला कदम था। घरेलू हिंसा पूरी तरह अलग समस्या है और इसके लिए अकेले शराब को दोष देना मूर्खतापूर्ण है। यह महिलाओं के प्रति पुरुष रवैया है, जो गलती पर है और इसे बदलना होगा। आप केवल शराब की बिक्री को रोककर घरेलू हिंसा को नहीं रोक सकते। क्योंकि आप कारों की बिक्री को रोककर सड़क दुर्घटनाओं को रोक नहीं सकते।" Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ramayan Fame Arun Govil, Deepika Chikhalia And Sunil Lahri Reacted On The Opening Of Liquor Shops During Lockdown Full Article
3 ऋषि कपूर की देखभाल के लिए नीतू कपूर ने अंबानी परिवार को धन्यवाद कहा, उन्हें 'देवदूत अभिभावक' की तरह बताया By Published On :: Tue, 05 May 2020 08:27:45 GMT अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के पांच दिन बाद उनकी पत्नी नीतू कपूर ने मुश्किल समय में भरपूर प्यार और साथ देने के लिए अंबानी परिवार को धन्यवाद दिया। इसके लिए मंगलवार सुबहउन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने अंबानी परिवार के हर सदस्य को देवदूत अभिभावक बताते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने लिखा कि तमाम बातों के अलावा जब हम डरे हुए थे, उस वक्त उन्होंने हमारा हाथ पकड़ा और हमें सांत्वना दी।अपनी पोस्ट में नीतू ने लिखा, ''एक परिवार के रूप में हमारे लिए पिछले दो साल बेहद लंबी यात्रा की तरह रहे हैं। जिनमें अच्छे दिन के साथ ही कई बुरे दिन भी रहे। कहने की जरूरत नहीं कि वे पूरी तरह भावनाओं से भरे हुए थे। लेकिन ये एक ऐसी यात्रा है, जिसे हम अंबानी परिवार के असीम प्यार और समर्थन के बिना पूरी नहीं कर पाते।'आगे उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों में हमने अपने विचारों को इकट्ठा करते हुए उन शब्दों को खोजने का प्रयास किया, जिनसे हम उस परिवार के प्रति अपना आभार व्यक्त कर सकें, जिसने अनगिनत तरीकों से हमें इस दौर में सुरक्षित रखना चाहा।'आगे नीतू ने लिखा, 'पिछले सात महीनों से परिवार के प्रत्येक सदस्य ने हर संभव कोशिश करते हुए प्रिय ऋषि की देखभाल की और इस बात का भी ध्यान रखा कि उन्हें कम से कम असुविधा हो। उन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि उन्हें बराबर चिकित्सकीय सुविधाएं मिलें, इसके अलावा अस्पताल में व्यक्तिगत रूप से आकर उन पर प्यार बरसाया और जब हम डरे हुए थे, उस वक्त हमारा हाथ पकड़ा और हमें सांत्वना दी।'आगे उन्होंने लिखा,'मुकेश भाई, नीता भाभी, आकाश, श्लोका, अनंत और ईशा आप सब इस लंबे और मुश्किलों से भरी इस अनुभव यात्रा में हमारे लिए देवदूत अभिभावक रहे। हम आपके लिए जो कुछ महसूस करते हैं, उसे मापा नहीं जा सकता। हम निःस्वार्थ समर्थन और देखभाल के लिए आपको हृदय की गहराइयों से धन्यवाद कहते हैं। हम आपको अपने सबसे करीबी और सबसे प्रिय लोगों में पाकर खुद को बेहद धन्य महसूस करते हैं।'अत्यंत निष्ठा और कृतज्ञता के साथ,नीतू, रिद्धिमा, रणबीर और पूरा कपूर परिवार।''इससे पहले 30 अप्रैल (गुरुवार) को ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्होंने मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली थी। वे पिछले दो साल से ल्यूकेमिया यानि ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today नीतू कपूर ने अंबानी परिवार को 'देवदूत अभिभावक' की तरह बताते हुए लिखा, पिछले सात महीनों से परिवार के प्रत्येक सदस्य ने हर संभव कोशिश करते हुए प्रिय ऋषि की देखभाल की। (फोटो/वीडियो साभारः नीतू कपूर के सोशल मीडिया अकाउंट से) Full Article
3 'कुली नं. 1','बेल बॉटम' के प्रोड्यूसर्स का बयान- लॉकडाउन के बाद भी जारी रखेंगे सोशल डिस्टेंसिंग जैसी नियम By Published On :: Tue, 05 May 2020 10:54:00 GMT कोरोनावायरस के कारण जारी लॉकडाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री में काम बंद है। सभी लोग गाइडलाइन का पालन करते हुए इस महामारी से बचाव के उपाय अपना रहे हैं। इंडस्ट्री से जुड़े लोग सुरक्षा के इन उपायों को लॉकडाउन के बाद भी जारी रखने की तैयारी में हैं। वासु भगनानी की प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट ने आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया है कि उनके लिए सुरक्षा पहले है। इस बैनर के तले वरुण धवन-सारा अली खान स्टारर 'कुली नं. 1' और अक्षय कुमार स्टारर 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों का निर्माण हो रहा है।कंपनी के आधिकारिक बयान में लिखा है, "पूजा एंटरटेनमेंट फिल्म निर्माण की सभी प्रक्रियाओं में सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों का उच्चतम स्तर लॉकडाउन हटाए जाने के बाद भी जारी रखने की तैयारी कर रहा है। जहां सरकार अर्थव्यवस्था को ट्रैक पर वापस लाने के लिए उत्साहित है, वहीं हम चाहते हैं कि सरकार और हेल्थ एजेंसीज द्वारा निर्धारित सभी तरह के दिशा-निर्देशों का पालन काम करने की इजाजत मिलने के बाद भी किया जाए।"स्टेटमेंट में आगे लिखा है, "हर डिपार्टमेंट सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की सभी तरह की गाइडलाइन का पालन करेगा। पूजा एंटरटेनमेंट कुछ बुनियादी नियमों पर विचार कर रहा है। इनमें क्लोज्ड स्टूडियोज, शूटिंग के लिए पोर्टेबल एसी के साथ बड़े-बड़े टेंट्स, सेट्स पर सीमित लोग, सभी कॉमन इलाकों का सैनेटाइजेशन, पूरे स्टाफ के लिए मास्क और ग्लव्स की अनिवार्यता, सभी उपकरणों का सतत विसंक्रमण, बाकी चीजों के साथ सेट पर पूरे समय मेडिकल असिस्टेंट की मौजूदगी शामिल है। कास्ट और क्रू का हर सदस्य हमारा परिवार है। जान है तो जहान है।"'लॉकडाउन ने ह्युमन लाइफ का महत्व सिखाया'वासु भगनानी के बेटे और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने एक बातचीत में कहा, "लॉकडाउन ने एक बात तो सिखा दी है और वह है ह्युमन लाइफ और हमारी हेल्थ का महत्व। सेट पर हर इंसान की देखभाल की जाएगी और उसका ध्यान रखा जाएगा। हम उन फिल्मों के लिए क्लोज डोर स्टूडियोज भी तलाश रहे हैं, जो लॉकडाउन हटते ही फ्लोर पर जाएंगी। ये विदेशों में उपलब्ध हैं और हमें यह देखना है कि क्या इन्हें भारत में भी बनाया जा सकता है।"लॉकडाउन हटते ही शुरू होगी 'बेल बॉटम'डेविड धवन के निर्देशन में वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर 'कुली नं. 1' बनकर तैयार है। लॉकडाउन खुलते ही इसे रिलीज किया जाएगा। वहीं, प्रोडक्शन कंपनी अक्षय कुमार स्टारर 'बेल बॉटम' की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में है, जो रंजीत तिवारी के निर्देशन में बन रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Pooja Entertainment to maintain the highest levels of safety and health standards in all filmmaking process once the lockdown is lifted Full Article
3 स्टार प्लस पर 'रामायण' देख रहे शो के लक्ष्मण सुनील लहरी, शूटिंग से जुड़े अनुभव भी कर रहे साझा By Published On :: Tue, 05 May 2020 11:51:00 GMT रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल 'रामायण' का प्रसारण दूरदर्शन के बाद स्टार प्लस पर शुरू हो गया है। सोमवार को इसका पहला एपिसोड दिखाया गया। सीरियल में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी भी इसके पुनः प्रसारण को एन्जॉय कर रहे हैं और इससे जुड़े अनुभव फैन्स के साझा कर रहे हैं।'शूटिंग लोकेशन के आसपास कुछ नहीं था'मंगलवार को सुनील ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे बता रहे हैं कि इस शो की शूटिंग उमरगांव में हुई थी। उनके मुताबिक, शूटिंग लोकेशन के आसपास और कुछ भी नहीं था। न तो वहां लोग रहते थे और न ही कोई दुकान थी। वे कहत हैं कि जब पहले दिन सेट पर पहुंचे और अपने कॉस्टयूम और मुकुट वगैरह चैक किए तो वे फिट नहीं आ रहे थे। बाद में मेकअप आर्टिस्ट और कॉस्टयूम डिजाइनर्स ने उन्हें रिपेयर किया था।'जिस जंगल में दशरथ दिखे वह खूबसूरत बीच था'सुनील कहते हैं कि पहले एपिसोड में दशरथ संतान प्राप्ति का उपाय जानने के लिए एक ऋषि के पास जाते हैं। तब वे जिस जंगल में से होकर गुजरते हैं, वहां एक खूबसूरत बीच था। सुनील के मुताबिक, वह बीच इतना खूबसूरत था, जितना उन्होंने कहीं और नहीं देखा।1987 में पहली बार प्रसारित हुआ था 'रामायण''रामायण' का पहली बार प्रसारण 1987 में दूरदर्शन पर हुआ था। इस साल लॉकडाउन के बीच 28 मार्च से इसका पुनः प्रसारण दूरदर्शन पर ही किया गया, जिसने सफलता के रिकॉर्ड कायम किए। पहले सप्ताह में ही 556 मिलियन की व्यूअरशिप के साथ पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना। 16 अप्रैल को 77 मिलियन से ज्यादा व्यूअर्स के साथ इसने एक दिन में सबसे ज्यादा दर्शकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। शो में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता और अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार निभाया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sunil Lahri Aka Laxman Of Ramanand Sagar's Ramayan Shares Experiences Of The Shooting Full Article
3 'बाहुबली' की मार्केटिंग स्ट्रेटजी के लिए प्रोड्यूसर शोबू यार्लागड्डा प्रभात चौधरी को कहा- शुक्रिया बेहतरीन काम के लिए By Published On :: Tue, 05 May 2020 15:06:00 GMT एसएस राजामौली की फ्रेंचाइजी 'बाहुबली' ने इस साल 28 अप्रैल को तीन शानदार साल पूरे कर लिए है। लेकिन दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों के बीच यह आज भी उतनी ही ताजगी और उमंग से भरपूर है। यह फ़िल्म सभी पहलुओं में सबसे आगे रही है। शानदार कहानी से लेकर निर्देशन, शानदार प्रदर्शन, आकर्षित कॉस्ट्यूम, दमदार युद्ध दृश्य और अद्भुत पृष्ठभूमि स्कोर तक सब कुछ परफ़ेक्ट था।सबसे महत्वपूर्ण बात इसने जिज्ञासु सवाल के साथ विश्व स्तर पर सभी सिनेमा प्रेमियों का ध्यान सफलतापूर्वक आकर्षित कर लिया है- 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'और जिस आदमी ने फिल्म के प्रचार के लिए न केवल एक बड़ी चुनौती से हाथ मिलाया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि यह एक अखिल भारतीय फिल्म बन जाए, वह कोई ओर नहीं बल्कि एक प्रमुख एंटरटेनमेंट मार्केटिंग कम्युनिकेशन एजेंसी 'स्पाइस पीआर' के मालिक और संस्थापक प्रभात चौधरी हैं, जिनकी एजेंसी ने 'बाहुबली' फिल्म श्रृंखला को राष्ट्रीय स्तर पर संभाला।'बाहुबली' के तीसरे साल की सालगिरह के अवसर पर प्रभात को धन्यवाद देते हुए फिल्म निर्माता शोबू यार्लागड्डा ने शानदार रणनीतिकार को बाहुबली का एक प्रभावशाली हिस्सा बनने और इसे एक वैश्विक हिट बनाने के लिए बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर साझा किया,"सभी बेहतरीन कामों के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद प्रभात!"'बाहुबली' के लिए यह प्रभात की मार्केटिंग विशेषज्ञता की दृष्टि का नतीजा था, जिसके परिणामस्वरूप पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित गैर-तेलुगु भाषी राज्यों में भी इस तेलुगु फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इतना ही नहीं, उनका आइडिया 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'- एक राष्ट्रीय पहेली बन गई और उन लोगों के बीच भी जिज्ञासा और प्रत्याशा पैदा कर दी, जिन्होंने श्रृंखला का पहला भाग भी नहीं देखा था।इस सवाल का जवाब पाने के लिए दुनियाभर के सिनेमा हॉल में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।इस मिलियन-डॉलर प्रश्न का प्रभाव इतना ज़्यादा था कि इसे भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के चुनाव में एक संदर्भ के रूप में उपयोग किया गया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Baahubali Producer Shobu Yarlagadda Says Thanks To Prabhat Chaudhary For Strategy Of The Film Full Article
3 तमिल एक्टर विजय एंटोनी ने इंडस्ट्री की मदद करने अगली 3 फिल्मों की फीस से घटाए 1-1 करोड़ रुपए By Published On :: Tue, 05 May 2020 16:44:00 GMT तमिल एक्टर विजय एंटोनी ने लॉकडाउन के कारण साउथ फिल्म इंडस्ट्री को हुए नुकसान को देखकर एक बड़ा फैसला लिया है। विजय ने अपने अगले तीन प्रोजेक्ट्स के लिए अपनी फीस एक करोड़ रुपए कम कर दी है। विजय के पास इस वक्ततीन तमिल फिल्में तमिझरासन, अग्नि सिरागुगल और खाकी हैं।विजय ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा- कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण मार्च 2020 से तमिल सिनेमा प्रभावित हुआ है। इन तीन फिल्मों का पूरा होना और रिलीज होने में 3 महीने की देर हो गई है और जब तक ये फिल्में रिलीज होंगी तब तक 3-4 महीने और बीत जाएंगे। इस घाटे को ध्यान में रखते हुए प्रोड्यूसर्स के नुकसान की भरपाई करने और इस हालात से बाहर आने में मदद करने के लिए मैंने अपनी फीस से 25 प्रतिशत हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।करीब 3 करोड़ छोड़ दिएविजय की फीस की बात करें तो यह 25 प्रतिशत की कटौती हर प्रोजेक्ट के लिए एक-एक करोड़ होगी। इस तरह विजय ने करीब 3 करोड़ रुपए छोड़ दिए हैं। प्रोड्यूसर टी शिवा ने विजय के इस फैसले के बाद कहा- ये विजय की दयालुता है जो उन्होंने यह कदम उठाया। हम करीब 50 दिन से लॉकडाउन में हैं। हम सभी एक्टर्स और टैक्नीशियन्स से यही अपेक्षा करते हैं कि वे भी इस तरह का फैसला लें तो सभी की मदद हो सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Tamil actor Vijay Antony came forward and offered 25 percent reduction in his salary for three films amid coronavirus crisis Full Article
3 मेट गाला इवेंट कैंसिल होने के बावजूद प्रिसेंज बनीं प्रियंका, नन्हीं आर्टिस्ट ने 'प्रिटी प्रिंसेज थीम' के लिए किया मेकअप By Published On :: Tue, 05 May 2020 17:19:27 GMT प्रियंका चोपड़ा इन दिनों कैलिफॉर्निया में अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ समय बिता रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव प्रियंका लगातार अपनी होम स्टे डायरी शेयर कर रही हैं जिसमें उनके साथ उनकी भतीजी कृष्णा का भी मस्ती भरा अंदाज देखने को मिल रहा है। हाल ही में प्रियंका ने भतीजी से मेकअप करवाते हुए क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो उनको प्रिसेज लुक देने की कोशिश कर रही हैं।प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में अपनी भतीजी कृष्णा स्काई के साथ कुछ क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'मई का पहला मंडे। इस साल की पार्टी थीम है सुंदर सुंदर प्रिसेज। ग्लैम और क्रिएटिव डायरेक्शन- स्काई कृष्णा और दिव्या ज्योति'। इस साल मेट गाला 4 मई से होने वाला था मगर लॉकडाउन के चलते नहीं हो पाया है। इस बीच प्रियंका घर में ही प्रिटी प्रिसेज थीम पर नन्हीं आर्टिस्ट से तैयार हो रही हैं।पहले भी आ चुके हैं साथ नजर: प्रियंका कैलिफोर्निया से लगातार क्यूट कृष्णा के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में प्रियंका ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वो कृष्णा को उठाकर वर्क आउट करती दिख रही थीं। इससे पहले भी कई बार कृष्णा को प्रियंका के साथ देखा गया है।####कौन हैं कृष्णा स्काई: प्रियंका के साथ उनकी तस्वीरों में नजर आ रही ये बच्ची दरअसल उनकी स्टाइलिस्ट दिव्या ज्योति की बेटी हैं। दिव्या एक लंबे समय से प्रियंका के साथ काम कर रही हैं जिन्हें प्रियंका अपने परिवार की तरह मानती हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Priyanka Chopra gets ready as a princess despite Met Gala event being canceled, was groomed by the little makeup artist for the 'Pretty Princess Theme' Full Article
3 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीधे रिलीज हो सकती है सलमान की 'राधे', 250 करोड़ का ऑफर मिले तो ले सकते हैं फैसला By Published On :: Wed, 06 May 2020 10:15:06 GMT लॉकडाउन के चलते सिनेमा घर वालों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से कड़ी टक्कर मिलने जा रही है। ट्रेड पंडितों और प्रोड्यूसर्स ने बताया है की सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म वालों ने अब तक बन चुकी ज्यादातर फिल्मों और वेब शो को अप्रोच किया है। वे लोग 1500 से लेकर 2000 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट करने को तैयार बैठे हैं। ऐसे में बेहतर डील मिलने पर प्रोड्यूसर्स उसमें दिलचस्पी दिखा सकते हैं।खबर है कि सलमान खान की फिल्म राधे कोडिजिटल प्लेटफॉर्म पर सीधेरिलीज करने के लिए राजी है। इस पर सलमान खान के करीबियों से दैनिक भास्कर को इस बारे में प्रारंभिक जानकारीमिल गई है।सालभरनहीं रुक सकते मेकर्ससलमान खान प्रोडक्शन के बिजनेस डील को देखने वाले जॉर्डी पटेल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'इंडियन प्रोड्यूसर्स उस स्थिती मेंनहीं हैं,जिसके तहत वह अगले एक साल तक फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर सकते हैं। ढेर सारे डिपार्टमेंट के लोगों का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम भी हॉटस्टार पर डायरेक्टर रिलीज हो सकती है। हमें भी अगर राधे के लिए अपॉर्चुनिटी मिलती है तो हम ओटीटी पर जा सकते हैं।सिनेमाघर जाने में लोगों को लगेगा डरजॉर्डी पटेलने बताया, हमारी फिल्म अभी पूरी नहीं है तो इस बारे में हम सोच नहीं रहे हैं। जून-जुलाई तक तो लॉकडाउन मुंबई जैसे जगहों में होने की खबरें मिल रही है। जब तक वैक्सीन नहीं निकलती वायरस हमारी जिंदगी में रहने ही वाला है। ऐसे में पब्लिक प्लेस पर कौन जाएगा? बगल में कौन बैठा है उसका किसे पता? मन का डर नहीं जाने वाला है।250 करोड़ का ऑफर मिले तो संभवजॉर्डी पटेल कहते हैं किमुंबई कलेक्शन के लिहाज से सबसे बड़ी टेरिटरी है। ऐसे मेंअगर बिजनेस 300 करोड़ का होता है तो अपने हाथ में 150- 160 करोड़ आतेहैं। उस हिसाब से ही ओटीटी ऑफर को देखेंगे। अगर ढाई सौ करोड़ तक का ऑफर आता है तो उसे देखते हुए कॉल लिया जाएगा। फिल्म की लागत भी हमें देखनी होगी। हम ओटीटी के लिए ओपन हैं। फिल्म कोथिएटर पर ही रिलीज करेंगे,ऐसी कोई कसम नहीं खाई है। थिएटर जब तक चालू नहीं होंगे, तब तक हम बैठे रहेंगे, ऐसा कुछ नहीं है।जॉर्डी ने कहा कि, हम भी ओटीटी पर जा सकते हैं। एकाध दो फिल्म वहां डाल सकते हैं। हालांकि, जाहिर तौर पर हम सब चाहते हैं कि हमारी बड़ी फिल्मेंथिएटर पररिलीज हों। हमारे फैंस भी यही चाहते हैं। लेकिन हालात अच्छे नहीं हैं और फिल्मबनकर तैयार है तो उसे डब्बे में रखने का कोई मतलब नहीं है।प्रोड्यूसर को थिएटर रिवेन्यू का डरट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श कहते हैं, 'यह बात सच है कि ओटीटी वालों ने सब को अप्रोच किया है। अभी तक हालांकि किसी ने कॉल नहीं लिया है, क्योंकि प्रोड्यूसर्स को लगता है कि ओटीपी पर फिल्में आ गई तो उनका थिएटर का रेवेन्यू तो गया।भारत के संदर्भ में आज भी थिएटर से ज्यादा कलेक्शन होता है। मान लें कि बजरंगी भाईजान का टोटल कलेक्शन 300 से 350 करोड़ का तब हुआ था, जब देश और विदेश दोनों जगहों से थिएटररेवेन्यू आया था। अब ओटीटी से अगर कोई 250 से 300 करोड़ का ऑफर दे तो बात अलग है।ओटीटी प्लेटफॉर्म में होगा दो हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंटहाल ही में जी 5 पर अपनी फिल्म 'बमफाड़' रिलीज करने वाले प्रोड्यूसर प्रदीप कुमार बताते हैं, 'डिजिटल प्लेटफॉर्म वालों की बहुत आक्रामक योजना है। मैंने भी सुना है कि वह लोग आने वाले दिनों में 1500 करोड़ से लेकर 2000 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट करने को तैयार बैठे हैं। मुझे नहीं मालूम कि एग्जेक्ट फिगर यही है, लेकिन ये कहीं से कम नहीं है।बड़े बजट की फिल्में साल भर में गिनती की होती है। ज्यादातर मीडियम और छोटे बजट की फिल्में होती हैं, जिनको लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी देखते रहे हैं। लॉकडाउन में सिनेमा देखने की आदत बदली है और मुमकिन है कि उस प्लेटफार्म पर ज्यादा कंटेंट देखने को मिले।जब तक लॉकडाउन पीरियड रहने वाला है और कोरोना की वैक्सीन आने वाली है, तब तक लोग एंटरटेनमेंट का कंटेंट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही कंज्यूम करेंगे। ऐसे में उनके लिए यह बड़ी अपॉर्चुनिटी है और जाहिर तौर पर वे इसमें पूरा जोर लगा रहे हैं। वे अपने ओरिजिनल कंटेंट को बनाने के लिए लिए 3 से 8 करोड़ तक का बजट रख रहे हैं।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Salman Khan's Radhe can be released on OTT platform, decision will be taken on getting good offer Full Article
3 डायरेक्टर साईं कबीर ने किया इरफान को याद, बोले- 'वो इकलौते शख्स थे जो मेरे साथ काम करने को राजी हुए' By Published On :: Wed, 06 May 2020 11:24:16 GMT इरफान खान 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी एक्टिंग के साथ साथ लोग उनकी दरियादिली और खुशमिजाजी के भी दीवाने थे। हाल ही में डायरेक्टर साईं कबीर ने दैनिक भास्कर से बातचीत में इरफान खान से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की हैं।इरफान के साथ प्लान की थी डिवाइन लवर्स फिल्म: इरफान और मैं भाई की तरह थे। हम लोग 2014-15 में 'डिवाइन लवर्स' फिल्म बनाने वाले थे । उसमें उनके साथ कंगना थी। फिल्म फ्लोर पर जा रही थी। इससे पहले ही मैं 1 महीने के लिए विदेश चला गया जहां मैं ड्रग एडिक्ट बन चुका था। उसी वक्त फिल्म की शूटिंग की शूटिंग होनी थी मगर मैं जानता था कि कोई मेरे साथ काम नहीं करगा। मैं भायखला के मसीना हॉस्पिटल में रिहैब में था।इरफान ने नहीं छोड़ा साथ : रिहैब से वापस आकर मुझे डायरेक्टर्स और एक्टर को फोन करने में शर्म आ रही थी। उस वक्त इरफान ही ऐसे शख्स थे जो मेरे घर मुझसे पहले जैसे मिलने आए। उनका हौसला था और यकीन था मुझ पर। पर मुझे नहीं लगता था कि रिहैब वाले फेज के बाद कोई आकर मेरे साथ काम करेगा। उन्होंने सामने से मेरे घर में आकर बोला कि यार कुछ काम किया जाए और इसी तरह मेरी फिल्म वापस शुरू हई।मेरी जिंदगी की दूसरी पारी इरफान ने शुरू की: जैसे ही इंडस्ट्री में ये खबर फैली तो सब फिर से मेरे साथ काम करने को तैयार हो गए। हालांकि तब तक कंगना की डेट्स जा चुकी थी इसकी वजह में किसी और एक्ट्रेस को फिल्म में कास्ट करना पड़ा। बहरहाल फिल्म का टाइटल भी बदलकर 'शेर दिल' कर दिया गया। मेरी दूसरी पारी उनकी वजह से ही शुरू हो सकी। उस दूसरी इनिंग की शुरुआत के बाद उनके साथ मेरे बॉन्ड का अलग लेवल था।इरफानकी तारीफ करते हुए डायरेक्टर साईं कहते हैं, 'इरफान को सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों का भी काफी गहरा ज्ञान था। उनमें एक डायरेक्टर का भी विजन था। उनके साथ बातचीत करते वक्त साफ लगता था कि आप एक फिल्म मेकर और फिलोसोफर से बात कर रहे हैं। आप उनसे किसी भी विषय में बात कर सकते हैं,वह एक पर्याप्त मात्रा में ज्ञान का मंदिर थे'।मैसेज करके लेते थे हर अपडेट: पिछले छह आठ महीनों से वो सबसे अलग ही थे। अक्सर मैसेज पर ही बातें किया करते थे। वह खुद कैंसर से जंग से लड़ रहे थे, पर वह लगातार मेरी भी अपडेट लिया करते थे।वह जब मैसेज के में बात करने लगे थे तोहम सब उम्मीद कर रहे थे कि कुछ ठीक हो जाए मगर ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After drugs and rehab, Irrfan khan is the only person who agreed to work with me - Says director sai Kabir Full Article
3 पालतू डॉग ब्रूनो की मौत से दुखी हुए विराट-अनुष्का, लिखा, 'तुमने 11 साल में हमसे ज़िंदगीभर का रिश्ता बना लिया' By Published On :: Wed, 06 May 2020 11:56:40 GMT अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली अपने पालतू डॉग की मौत से दुखी हैं। इस डॉगी का नाम ब्रूनो था जो कि बीगल प्रजाति का था। बुधवार को अनुष्का और विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रूनो की मौत की खबर साझा की।अनुष्का-विराट ने लिखा भावुक मैसेज: अनुष्का ने अपनी पोस्ट में ब्रूनो की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे ब्रूनो। वहीं विराट ने लिखा, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले ब्रूनो। तुमने हमारे जीवन को 11 साल रोशन किया लेकिन ज़िंदगीभर का रिश्ता बना लिया। तुम आज और अच्छी जगह चले गए हो। विराट ने कई बार ब्रूनो के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं।##इसके अलावा उनके पास एक लैब्राडोर प्रजाति का डॉग भी है जिसका नाम डूड है। पिछले दिनों डूड के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अनुष्का ने कोरोनावायरस से जूझ रहे विश्व के बारे मेंलिखा था, घने बदल भी छट जाते हैं। और इस बार भले ही हमें अभीसबसे बुरा दौर देखने को मिल रहा है लेकिन इससे हमने उन चीजों पर ब्रेक लगा दिया है जो हमें नुकसान पहुंचा रही थीं और बिजी होने की वजह से हम उन्हें स्वीकारने से दूर भाग रहे थे।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Anushka Sharma, Virat Kohli mourn death of pet dog Bruno, writes emotional message Full Article