3

कहानी हर फिल्म में 'प्राण' डालने वाले बरखुर्दार की, खलनायकी ऐसी कि किसी बेटे को नहीं दिया जाता था उसका नाम

बॉलीवुड यानी उस इंडस्ट्री में जहां हमेशा हीरो को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाती है वहां एक खलनायक ने अपनी ऐसी पहचान बनाई कि खलनायक शब्द का मतलब ही बदल दिया। जब खलनायक की बात हो तो केवल एक ही नाम सामने होता था और वो था प्राण। ये वो नाम था, जो उस दौर में कोई मां अपने बच्चे को नहीं देना चाहती थी। खास बात यह कि रील पर क्रूर खलनायक का रोल प्ले करने वाला यह शख्स रियल लाइफ में दरियादिल था।

विभाजन के बाद हिंदुस्तान आए थे प्राण
प्राण का जन्म 12 फरवरी 1920 को हुआ। उनके पिता सिविल इंजीनियर थे। प्राण के तीन भाई और तीन बहनें थीं। युवा अवस्था में फोटोग्राफी सीख रहे प्राण ने विभाजन से पहले कुछ पंजाबी और हिंदी फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया। विभाजन के बाद वे हिंदुस्तान आ गए और यहां उन्हें फिल्मों में बतौर विलेन पहचान मिली। 1950 से 1980 के दशक तक वे इंडस्ट्री के सबसे खूंखार विलेन के रूप में मशहूर रहे। 2013 में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में सांस लेने की समस्या के बाद 93 साल की आयु में निधन हुआ।

विभाजन के बाद मुंबई के होटल में किया काम
युवा अवस्था में प्राण लाहौर के एक फोटोग्राफी स्टूडियो में काम करते थे। एक दिन पान की दुकान पर खड़े होकर जब प्राण सिगरेट के छल्ले बना रहे थे तो उन्हें प्रोड्यूसर दालसुख एम. पंचोली के साथ काम करने वाले लेखक वली मोहम्मद वली ने देखा और फिल्म में काम करने के लिए ऑफर किया। इसके बाद उन्हें 1940 में पंजाबी फिल्म ‘यमला जट’ में काम मिला। करीब 20 हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भूमिका निभा चुके प्राण विभाजन के बाद पत्नी और एक साल के बेटे अरविंद को लेकर 14 अगस्त 1947 को मुंबई पहुंचे। मुंबई पहुंचकर वे परिवार के साथ ताज होटल में रुके, लेकिन उनके पास कोई काम नहीं होने की वजह से पैसों की कमी होने लगी और उन्हें छोटे होटलों में शिफ्ट होना पड़ा। करीब आठ महीने तक उन्होंने मरीन ड्राइव स्थित देलमार होटल में काम भी किया जिसके बाद उन्हें देव आनंद स्टारर फिल्म ‘जिद्दी’ में काम मिला।

पिता को नहीं बताया कि फिल्मों में करते हैं काम
प्राण ने अपने फिल्मों में काम करने के बारे में अपने पिता को नहीं बताया था। उनको लगता था कि उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिलेगी। एक बार न्यूजपेपर में उनका इंटरव्यू प्रकाशित हुआ तो प्राण ने अपनी बहन को इसे छिपा लेने के लिए कहा लेकिन तब तक उनके पिता को इसके बारे में पता लग चुका था और वो नाराज भी नहीं हुए। प्राण अपने मेकअप पर भी बहुत काम करते थे। वो अपने घर पर इसके लिए आर्टिस्ट रखते थे और वह वो स्केच बनाता था जैसा प्राण चाहते थे। उसके बाद मेकअप मैन और विग मेकर उस पर काम करते थे। प्राण अपने गेट अप्स, मेकअप और उच्चारण को लेकर हमेशा प्रयोग करते थे।

मुझे देखकर फब्तियां कसते थे लोग
अपनी खलनायकी के दौर को याद करते हुए एक इंटरव्यू में प्राण साहब ने बताया - ‘उपकार’ से पहले सड़क पर मुझे देखकर लोग मुझे ‘अरे बदमाश’, ‘ओ लफंगे’, ‘ओ गुंडे’ कहा करते थे। मुझ पर फब्तियां कसते। उन दिनों जब मैं परदे पर आता था तो बच्चे अपनी मां की गोद में दुबक जाया करते थे और मां की साड़ी से मुंह छुपा लेते। रुंआसे होकर पूछते- मम्मी गया वो, क्या अब हम अपनी आंखें खोल लें, पर मनोज कुमार ने मुझे ‘उपकार’ में बुरा आदमी से एक अच्छा आदमी बनाकर सबका चहेता बना दिया।

दोस्त की बहन बोली, ऐसे बदमाश को घर मत लाना
प्राण साहब एक बार दिल्ली में अपने दोस्त के घर चाय पीने गए। उस वक्त उनके दोस्त की छोटी बहन कॉलेज से वापस आई तो दोस्त ने उसे प्राण से मिलवाया। जब प्राण होटल लौटे तब दोस्त का फोन आया। उसने बताया कि उसकी बहन कह रही थी कि ऐसे बदमाश और गुंडे आदमी को घर क्यों लाते हो? दरअसल प्राण अपने किरदार को इतनी शिद्दत से निभाते थे कि लोग उन्हें रियल लाइफ में भी बुरा आदमी ही समझते थे। प्राण कहते थे कि उन्हें हीरो बनकर पेड़ के पीछे हीरोइन के साथ गाना गाना अच्छा नहीं लगता।

जब हेलन हुईं नाराज और डायरेक्टर से कर दी शिकायत
1965 में आई फिल्म ‘गुमनाम’ की शूटिंग के दौरान फिल्म की सेकंड लीड हीरोइन बनीं हेलेन ने प्राण को लेकर डायरेक्टर से शिकायत की थी। दरअसल, फिल्म के एक गाने की शूटिंग स्वीमिंग पूल में हो रही थी। शूट खत्म हो जाने पर सभी मस्ती-मजाक करते थे। एेसे में प्राण ने हेेलेन को स्वीमिंग पूल में खींच लिया। हेलन पूल में गिर गईं और उन्हें तैरना बिल्कुल भी नहीं आता था जिसकी वजह से प्राण पर बरस पड़ीं।

इसलिए सबसे अलग थे प्राण
प्राण का रुतबा ऐसा था कि 1960 से 70 के दशक में प्राण की फीस 5 से 10 लाख रुपए होती थी। केवल राजेश खन्ना और शशि कपूर को ही उनसे ज्यादा फीस मिलती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pran The Legendary Actor Of Bollywood, Who Worked In Hotel Before Entering Acting World




3

स्वास्थकर्मियों के सेवाभाव को गुलजार का सलाम, लिखा- 'वे खुद महामारी के शिकार होते जा रहे हैं, लेकिन अपना युद्ध लड़े चले जा रहे हैं'

देश में जारी लॉकडाउन के बीच डॉक्टर्स, नर्सेस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाते हुए जी-जान से लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। उनके इसी सेवाभाव को देखते हुए प्रसिद्ध लेखक, गीतकार और फिल्ममेकर गुलजार ने उनके लिए एक संदेश लिखकर भास्कर के साथ साझा किया है।

गुलजार साहब ने लिखा, 'मुझे लगता है के इस वक्त हमारे डॉक्टर्स और नर्सेस वो काम कर रहे हैं जो हमारे सिपाही, जंग के वक्त अपने देश के लिए करते हैं... हमने देखा है कि किस तरह गोलियों की बौछार में वो अपनी जान ख़तरे में डाल कर भी देश की हिफ़ाज़त करते हैं। आप भी वही कर रहें हैं, अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी, महामारी की इस खतरनाक, इस मोहलिक और इस जानलेवा बौछार में अपने देशवासियों की हिफ़ाज़त कर रहे हैं।

उनकी क़ुरबानी, और उनका ये हौसला और भी बड़ा है, क्योंकि उनके पास तो वो बुलैटप्रूफ़ जैकेट भी नहीं हैं, ना हाथ में बंदूकें हैं, ना हाथ में इंजेक्शन हैं के वे दुश्मन की इस महामारी पर वार कर सकें।
हमारे डॉक्टर्स खुद इस महामारी के शिकार होते जा रहे हैं, लेकिन अपनी जंग, अपना युद्ध लड़े चले जा रहे हैं।

हमारे पास कुछ भी नहीं है के हम उनको दे सकें, मुहैय्या करा सकें- ना कोई टैंक है, ना असला है जो हम पहुंचा सकें इस लड़ाई को लड़ने के लिए.. कोई दवा भी अगर है तो वो भी, वो ही पैदा करेंगे, वो ही लड़ेंगे, वो ही अपनी जान पे खतरा भी लेंगे, अपनी जान भी देंगे और देशवासियों की हिफ़ाज़त करेंगे...

इस बहादुरी के लिए हम उनके मशक़ूर हैं, हम सिर्फ़ दुआएं दे सकते हैं उनकी ज़िंदगी के लिए, मुबारकबाद भी देते हैं लेकिन उनका शुक्रिया भी अदा करते हैं और वाकई दिल से हम आप सबका शुक्रिया अदा करते हैं... आप हमारे लिए, हमारी जानें बचाने के लिए अपनी जान को एक शील्ड की तरह, एक ढाल की तरह इस महामारी में सामने रखे हुए हैं
हम अपने बच्चों को डॉक्टर बनाने के लिये बड़े मुश्ताक़ होते हैं क्योंकि उसमें एक रुतबा है, एक अज़मत है...

हम बहुत मशक़ूर हैं आपके, बहुत-बहुत शुक्रिया... हम आपके साथ हैं और जो कर पायेंगे वो करेंगे ज़रूर...
शुक्रिया!!'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुलजार ने लिखा, 'हमारे डॉक्टर्स खुद इस महामारी के शिकार होते जा रहे हैं, लेकिन अपनी जंग, अपना युद्ध लड़े चले जा रहे हैं'




3

मां बबिता के 72 वें जन्मदिन पर करीना कपूर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, लिखा-'हैप्पी बर्थ-डे क्वीन'

करीना कपूर खान ने अपनी मां बबिता के जन्मदिन पर उनकी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस फोटो में बबिता अपने पति रणधीर कपूर के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में दोनों का रेट्रो लुक नजर आ रहा है। रणधीर जहां स्ट्राइप शर्ट पहने दिख रहे हैं। वहीं बबिता रफ्ल्ड शर्ट और बड़े सनग्लासेस में नजर आ रही हैं, करीना ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थ-डे क्वीन।


फोटो को मिले ढेरों लाइक्स: करीना ने जैसे ही फोटो शेयर की, इसे 2 घंटे के अंदर ही 2.5 लाख से ज्यादा मिल गए। फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने बबिता को बर्थ-डे विश करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थ-डे बबिता जी। वहीं करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा ने इस फोटो पर दिल का इमोजी बनाकर अपनी भावनाएं शेयर कीं।


बबिता का 72वां जन्मदिन: 20 अप्रैल को बबिता अपना 72 वां जन्मदिन मना रही हैं।उनका जन्म 1948 में हुआ था। बबिता के पिता हरि शिवदासानी सिंधी थे, तो मां एक फ्रेंच महिला थीं। अपने सिने करियर में सिर्फ 19 फिल्में करने वाली बबिता ने 1966 में आई फिल्म 'दस लाख' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, उनको सिनेमा में मेजर ब्रेक निर्माता जीपी सिप्पी ने दिया। फिल्म का नाम ‘राज’ था। इस फिल्म में उनके अपोजिट राजेश खन्ना थे। ये फिल्म नहीं चली।


नाकामी के बाद बबिता को मिली कामयाबी: इसके बाद जितेंद्र के साथ आई उनकी फिल्म ‘फर्ज’ सुपर हिट साबित हुई। इसके बाद बबिता की कई यादगार फिल्में दर्शकों के सामने आई जिनमें ‘किस्मत’, ‘तुमसे अच्छा कौन है’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘अनजाना’, ‘कब क्यूं और कहां’ और ‘पहचान’ शामिल हैं।1971 में बबिता एक और अहम फिल्म ‘कल आज और कल’ रिलीज हुई। इस फिल्म के नायक रणधीर कपूर थे। बतौर नायक ये रणधीर की पहली फिल्म थी और इसका निर्देशन भी खुद उन्होंने ही किया था।


शादी के बाद आई रिश्तेमें दरार:बबीता रणधीर कपूर से प्यार करती थीं। दोनों के बीच ये लव स्टोरी फिल्म ‘कल आज और कल’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुई। बबिता रणधीर को पाने के लिए अपने करियर को भी दांव पर लगाने के लिए तैयार थीं। हुआ भी यही जब 6 नवंबर 1971 को बबिता ने रणधीर कपूर से शादी की तब ही तय हो गया कि अब बबिता फिल्मों में अभिनय नहीं करेंगी। इसकी वजह ये थी कि कपूर खानदान की कोई बहू और बेटी फिल्मों में काम नहीं कर सकती थी। लिहाजा, बबिता ने फिल्मों को अलविदा कहदिया। शादी के बाद बबिता ने 25 जून 1974 को करिश्मा और 21 सितंबर 1980 को करीना कपूर को जन्म दिया। इसी दौरान बबिता और रणधीर के बीच अनबन और तनाव भी पैदा हो गया। नतीजा ये हुआ कि बबिता अपनी दोनों बेटियों को लेकर अलग रहने चली गई। हालांकि, दोनों ने न ही दूसरी शादी की और न ही तलाक लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kareena Kapoor Khan Wishes Mommy Babita On Her Birthday wrote- 'Happy Birthday Queen'




3

बच्चों ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर बोले, 'इन्हें लगता है मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं'

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से सेलेब्स भी अपनी फैमिली के साथ आइसोलेशन में वक्त बिता रहे हैं। फिल्ममेकर करण जौहर भी अपनी मां हीरू जौहर और बच्चों यश और रूही के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वह इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर #lockdownwiththejohars #season2 #toodles वीडियो सीरीज चला रहे हैं। इस वीडियो सीरीज में करण के बच्चे मासूमियत भरे अंदाज में उन्हें क्रिटिसाइज करते हैं।


बच्चों ने उड़ाया ड्रेसिंग का मजाक: करण ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें बच्चे उनके ड्रेसिंग सेंस का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रूही और यश करण का कुर्ता लेकर खड़े हैं जिसे देखकर वो कहते हैं कि यह उनकी दादी का कुर्ता है। करण दोनों को समझाते हैं कि यह उनकी दादी का नहीं बल्कि उनका कुर्ता है जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। करण ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, अब इन्हें लगता है कि मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं।


फराह खान ने लिए मजे: वीडियो देखकर फराह खान भी करण के मजे लेने से नहीं चूकीं और उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा,सच कहूं तो कभी-कभी मुझे भी ऐसा ही लगता है कि तुम अपनी मां के कपड़े पहनते हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karan Johar’s kids Yash and Roohi think he wears his mother’s clothes




3

अदा शर्मा ने बताया 'खयाली पुलाव' बनाने का तरीका, लिखा- इसे वे खाएं जो वजन कम करना चाहते हैं

एक्ट्रेस अदा शर्मा लॉकडाउन की वजह से मिले खाली वक्त का इस्तेमाल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए-नए वीडियो शेयर करने में कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए 'खयाली पुलाव' बनाने का तरीका बताया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अपने उन सभी दोस्तों को टैग करें, जिन्हें इस खयाली पुलाव को खाना चाहिए या जो वजन कम करना चाहते हैं।'

आगे उन्होंने लिखा,'हाल ही में दिए अपने कई साक्षात्कारों में मैंने कहा कि मुझे लगता है कि इस लॉकडाउन में मैंने अपना वजन कम कर लिया है, क्योंकि मैं अपने हाथ का बना खा रही हूं.... अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको भी ये नुस्खा आजमाना चाहिए।'

वीडियो में आ रही पक्षियों की आवाज को लेकर उन्होंने लिखा, 'कोयल आज छुट्टी पर थी और कीट-पतंगे भी इस वीडियो का हिस्सा बनना चाहते थे, इसलिए आप इसमें उनकीसीटी की आवाज भी सुन सकते हैं।'

नमक डालना भूल गईं अदा

वीडियो में अदा कहती हैं, 'आज हम खयाली पुलाव बना रहे हैं, ये थोड़ा मुश्किल है, लेकिन आपके साथ मास्टर शेफ अदा शर्मा हैं। इसके बाद वे गैस पर रखे खाली फ्राइंग पैन में एक-एक करके सारा सामान काल्पनिक रूप से डालती हैं। वे तेल, जीरा, टमाटर, मटर के दाने, गाजर, शिमला मिर्च, आलू, गरम मसाला, चावल और थोड़ा पानी मिलाने की बात कहकर उसे ढंककर 20 मिनट तक पकने के लिए रख देती हैं। इस बीच वे बाहर से आ रही कीट-पतंगों की आवाज सुनकर उनकी नकल भी उतारती हैं। पुलाव तैयार होने के बाद वे उसे प्लेट में लेने का अभिनय करते हुए नींबू की स्लाइस और धनिया पत्ती से सजाकर उसे परोसती हैं। सबसे आखिरी में उसे टेस्ट करने के बाद कहती हैं, अरे इसमें तो नमक ही नहीं है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अदा शर्मा ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है। (फोटो और वीडियो साभारः अदा शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट से)




3

उमरगांव में फंसे 'राधाकृष्ण' के लीड एक्टर्स सुमेध-मल्लिका, 180 क्रू मेंबर्स भी साथ में मौजूद

कोरोनावायरस के चलते न केवल दुनियाभर में लाखों जिंदगियां प्रभावित हुई हैं। बल्कि इसका असर तमाम इंडस्ट्रीज पर भी पड़ा है। खासकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इसकी वजह से ठहराव पर आ गई है और आउटडोर शूट पर गईं कई टीमें वहीं अटक गई हैं। इनमें स्टार भारत के शो 'राधाकृष्ण' के एक्टर्स और करीब 180 क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं, जो उमरगांव में फंसे हुए हैं।

मल्लिका सिंह की मां भी सेट पर मौजूद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'राधाकृष्ण' की लीड कास्ट सुमेध मुगदलकर, मल्लिका सिंह, निमाई बाली और करीब 180 क्रू मेंबर्स उमरगांव में शूटिंग कर रहे थे, जो कि महाराष्ट्र की बॉर्डर पर है। इसी दौरान लॉकडाउन की घोषणा हुई और पूरी टीम वहीं फंस गई। कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस की ओर से वहां सभी के लिए जरूरी सामान की व्यवस्था की गई है। शो में राधा की भूमिका कर रहीं मल्लिका सिंह की मां भी वहां उनके साथ रुकी हैं।

हम यहां एक महीने से हैं: मल्लिका
एक बातचीत में मल्लिका ने कहा, "इस बार मामला अलग है। हमने सोचा था कि लॉकडाउन कुछ दिनों में हट जाएगा। सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है। हम यहां एक महीने से हैं। जिंदगी अजीब हो गई है। हम सभी सुरक्षित हैं। स्वस्तिक प्रोडक्शन (शो का प्रोडक्शन हाउस) ने उमरगांव में हम सभी एक्टर्स के लिए फ्लैट दिया है। हम यहां सुविधाजनक तरीके से रह रहे हैं। यहां सभी तरह के खाने और पीने की सुविधा मौजूद है। प्रोडक्शन हाउस हमारी देखभाल कर रहा है। हर दूसरे दिन डॉक्टर आता है और हर तीसरे-चौथे दिन हमारा टेम्प्रेचर चैक किया जाता है। पूरी शूटिंग लोकेशन और हमारी बिल्डिंग को सैनेटाइज किया गया है।"

किसी काम से रुक गए थे सुमेध
सुमेध ने एक बातचीत में कहा, "मुझे कुछ काम के लिए रुकना पड़ा था। मुझे नहीं पता था लॉकडाउन हो जाएगा। अब स्थिति यह है कि लॉकडाउन 2 लग गया है। इस समय सबसे जरूरी हमारा सुरक्षित रहना है, जो हम हैं। मेरे अलावा यहां दूसरे भी कई लोग हैं। हम सभी अलग-अलग रह रहे हैं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lockdown Effects: RadhaKrishn Lead Actors Mallika Singh And Sumedh Mudgalkar Stucks In Umargaon With 180 Crew Members




3

कार्तिक आर्यन की बहन ने प्रैंक के दौरान जड़ा थप्पड़, कहा-'उठो नहाओ पिटो सो जाओ'

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फैमिली के साथ लॉकडाउन में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस दौरान वह अपनी बहन कृतिका के साथ सोशल मीडिया पर फनी वीडियो भी बना रहे हैं जो कि खूब पसंद किए जा रहे हैं। हाल ही में कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक नया प्रैंकवीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी बहन के हाथों थप्पड़ खाते नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'सुबह उठो नहाओ पिटो सो जाओ' #QuarantineLife #KokiToki.


वीडियो को मिले ढेरों लाइक्स: फैन्स को कार्तिक का यह वीडियो काफी पसंद आया और कैफ फैन्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए। एक फैन ने लिखा, हाहाहा @dr.kiki क्या बदला लिया है...मजा आ गया @kartikaaryan.वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट करने से नहीं चूके। अर्जुन कपूर ने लिखा, अंग्रेजी मीडियम। वर्दा खान नडियाडवाला ने लिखा, आह!!! बदला।

पिछला वीडियो भी था मजेदार: इससे पहले कार्तिक ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो बहन की हाथ की खराब रोटी खाकर गुस्से में उन्हें बालकनी से नीचे फेंकने की एक्टिंग करते दिखते हैं। इसमें वो बहन के हाथ से बनी रोटी खाते दिखते हैं जो उन्हें पसंद नहीं आई। टेस्ट अच्छा ना होने के चलते वो अपनी बहन कृतिका तिवारी की चोटी पकड़कर पहले तो उन्हें खूब घुमाते हैं फिर उन्हें बालकनी से बाहर फेंकने की एक्टिंग करते हैं।

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kartik Aaryan’s sister slaps him during a prank, he says ‘Subah Utho Nahao Pito So Jao’




3

जोया मोरानी ने कहा, 'कोरोना से ठीक होने के बाद रक्त दान करेगा परिवार, इससे दूसरे पीड़ितों को ठीक होने में मदद मिलेगी'

एक्ट्रेस जोया मोरानी अपनी बहन शाजा और पिता करीम मोरानी के साथ कोरोनावायरस को मात देकर घर लौट चुकी हैं। जोया ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह अपना रक्त दान करेंगी क्योंकि इससे दूसरे कोरोना पीड़ितों को ठीक होने में मदद मिलेगी। जोया ने कहा, 'हम इस वीकेंड अपना रक्त दान करने जाएंगे। कोरोना टेस्ट के नेगेटिव आने के 14 दिन बाद आप रक्त दान कर सकते हैं क्योंकि रक्त में मौजूद एंटी बॉडी से दूसरे कोरोना पीड़ितों के इलाज में मदद मिलती है।'


आइसोलेशन में हैं जोया: जोया 7 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके एक हफ्ते बाद ही वह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गईं और घर आकर वह आइसोलेशन में ही हैं। जल्द ही उनका और उनकी बहन शाजा का आइसोलेशन पीरियड खत्म होगा। पिता करीम मोरानी का आइसोलेशन पीरियड 29 अप्रैल के आसपास खत्म होगा जो कि हाल ही में कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं।


परिवार बरत रहा सावधानी: जोया ने आगे कहा, हमारे पिता करीम मोरानी दिल के मरीज हैं इसलिए हम लोग बहुत सावधानियां बरत रहे हैं। हम घर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. बीमारी के लक्षण हम सब में एक से नहीं थे। मेरे पिता को कोई लक्षण महसूस नहीं हुए थे जबकि बहन शाजा को तेज सिरदर्द और बुखार था। दूसरी तरफ जब मुझे कोविड-19 ने चपेटे में लिया तो इन लक्षणों के साथ मुझे कफ हुआ और आंखों में चुभन महसूस हुई। मुझे सीने में इतना भारीपन महसूस होता था कि सांस भी नहीं लेते बनती थी।

मोरानी परिवार में सबसे पहले शाजा कोरोना के चपेट में आई थीं। वह मार्च में श्रीलंका गई थीं। वहीं उनके बाद जोया को कोरोना हुआ जो कि राजस्थान से मुंबई लौटी थीं। दोनों के बाद करीम मोरानी कोरोना पॉजिटिव हुए। वह चेन्नई एक्सप्रेस और रा.वन जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Zoa Morani says family will donate blood after recovering from Covid-19




3

प्रियंका चोपड़ा ने फैन्स के साथ शेयर किया बालों को स्वस्थ बनाने का नुस्खा, कहा-'यह मुझे मेरी मां ने बताया था'

कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से लॉस एंजिलिस, अमेरिका में अपना वक्त बिता रही हैं।घर से ही प्रियंका कई सोशल कॉज के इवेंट्स में ऑनलाइन हिस्सा ले रही हैं जिसके वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिछले दिनों शेयर भी किए हैं।काम से थोड़ा ब्रेक लेकर अब प्रियंका अपने फैन्स को ब्यूटी टिप्स भी दे रही हैं।हाल ही उन्होंने सुंदर और स्वस्थ बालों के लिए एक DIY हेयर मास्क फ़ॉर्मूले का सीक्रेट फैन्स के साथ शेयर किया है।


मां से मिला नुस्खा: प्रियंका ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह कह रही हैं-क्वारेंटाइन टाइम को कुछ अच्छी चीजें ट्राय करने के लिए इस्तेमाल किया जाए। बालों को स्वस्थ बनाने के लिए यह नुस्खा मुझे मेरी मां ने बताया है जो उन्हें उनकी मां ने बताया था। इसके लिए आपको दही, 1 चम्मच शहद और 1 अंडा चाहिए होगा.इसे मिलाकर 30 मिनट के लिए अपने बालों पर लगाए और फिर हलके गर्म पानी से बालों को धो लें। डिस्क्लेमर: यह मेरे बालों पर कमाल का काम करता है लेकिन इसकी खुशबू उतनी अच्छी नहीं आती है इसलिए आप जब इसे लगाएं तो कम से कम दो बार शैम्पू और फिर कंडीशनर का इस्तेमाल करें। प्रियंका ने आगे कहा, 'यह मास्क उन लोगों के लिए कारगर साबित होगा जिनके बाल रूखे, बेजान हैं और जिन्हें रुसी की समस्या है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Priyanka Chopra reveals secret to her beautiful hair,shared a DIY hair mask formula taught by her mother madhu chopra




3

18 साल की उम्र में कैंसर की वजह से पिता को खो चुकीं भूमि पेढनेकर, कहा-'उनके जाने के बाद हमारे परिवार ने बहुत बुरा दौर देखा'

भूमि पेढनेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें शेयर की हैं। पिंकविला वेबसाइट ने अपने शो नो मोर सीक्रेट्स के फिनाले एपिसोड का एक वीडियो जारी किया है जिसमें भूमि अपनी छोटी बहन समीक्षा के साथ नजर आ रही हैं। भूमि इंटरव्यू में अपने पिता के निधन के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं।


कैंसर से हुआ था पिता का निधन: भूमि ने बताया, 'हम बहुत यंग थे, मैं 18 साल की तो समीक्षा 15 साल की थीं जब हमारे पिता का कैंसर से निधन हो गया था। हमने उन्हें लंबी बीमारी से जूझते हुए देखा जो काफी दुखदाई था। जाहिर सी बात है कि पेरेंट को खोना बहुत मुश्किल होता है और वह बेहतरीन पिता थे। हम उन्हें बहुत मिस करते हैं लेकिन हमारी मां कुछ अलग ही हैं। उन्होंने हमें बांधे रखा। मेरे ख्याल से पिता को खोने की घटना के बाद एक परिवार के तौर पर हम वॉरियर मोड में आ गए थे।'

बचपन में पिता के साथ भूमि

खुद को मजबूत बनाया: भूमि ने आगे कहा, 'इस ट्रेजेडी के बाद मैंने अपने काम को 10 गुना ज्यादा मेहनत से करना शुरू कर दिया। हम तब बड़े ही हो रहे थे और लगने लगा था कि सब गलत हो रहा है तो हमने इसका सामना करने की ठानी। शुरुआती दो साल बहुत ही बुरे गुजरे लेकिन हमने अपने आपको दोबारा हिम्मत दी। आज हम जब उस दौर को देखते हैं तो हमें लगता है कि हमने इतना बुरा दौर कैसे काटा लेकिन ये हो गया।'

मां के साथ भूमि


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actress Bhumi Pednekar gets emotional about losing her dad to cancer




3

अनुपम खेर ने शुरू की नई श्रृंखला, अपने बचपन के नाम 'बिट्टू' के साथ बात करते आएंगे नजर

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे अनुपम खेर ने मंगलवार रात को एक नया वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें वे अपने हमशक्ल बिट्टू के साथ नजर आए। इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वे एक नई सीरीज शुरू कर रहे हैं, जिसका नाम होगा, 'व्हेन बिट्टू मिट्स अनुपम'। हालांकि उनके शेयर किए इस वीडियो में दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।

वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'नई श्रृंखला #व्हेनबिट्टूमिट्सअनुपम शुरू कर रहा हूं। #बिट्टू (मेरे बचपन का नाम) तथाकथित सफल व्यक्ति #अनुपम से ज्यादा वास्तविक है। अनुपम को चिढ़ाना बिट्टू को पसंद है। आप सभी को ये मजेदार/गंभीर/मजाकिया बातचीत पसंद आएगी। ये पहला है और ऐसे कई आएंगे। मुझे बताएं कि आपको इन दोनों के बीच का आदान-प्रदान कितना पसंद आया।'#WhenBittuMeetsAnupam #CreativityInLockdown #KuchBhiHoSaktaHai

अनुपम की है ये तीसरी सीरीज

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर शुरू की गई ये अनुपम खेर की तीसरी सीरीज है। इससे पहले वे 'कन्वर्सेशन विद मायसेल्फ' और 'कॉल पीपल हू मेक यू हैपी' के तहत वीडियो शेयर करते रहे हैं। इसमें से दूसरी सीरीज के तहत वे सतीश कौशिक, जॉनी लीवर, शक्ति कपूर, रेयान गोल्ड और लता मंगेशकर जैसी हस्तियों से बात करते हुए उनके साथ बातचीत का वीडियो शेयर कर चुके हैं।

वीडियो में क्या नजर आया

अनुपम ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वे सोफे पर बैठे हुए सीटी बजाते नजर आ रहे हैं। तभी उनका हमशक्ल बिट्टू उनके पास वाले सोफे पर आकर बैठ जाता है। जिसे देखते ही अनुपम गुस्सा हो जाते हैं और सामने वाली टेबल पर रखी किताब को उठाकर पढ़ने लगते हैं। उनका हमशक्ल भी उन्हें देखकर ऐसा ही करता है। इसके बाद वे दोनों एक-दूसरे की ओर देखते हैं और इशारों में अपना-अपना काम करने की नसीहत देते हैं। फिर अनुपम एकबार फिर चिढ़कर उसकी ओर देखते हैं और किताब को वापस टेबल पर पटक देते हैं। बिट्टू भी ऐसा करता है और वहां से उठकर चला जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनुपम खेर के बचपन का नाम 'बिट्टू' है। उनके मुताबिक बिट्टू वर्तमान अनुपम से ज्यादा वास्तविक था। (फोटो और वीडियो साभार: अनुपम खेर के सोशल मीडिया अकाउंट से)




3

धर्मेंद्र के फॉर्महाउस पर उगे टमाटर, बैंगन और गोभी, बोले- 'सोचता हूं यहीं स्टॉल खोल लूं'

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र लॉकडाउन का समय मुंबई के पास स्थित अपने फार्महाउस पर बिता रहे हैं। 84 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लॉकडाउन लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर भी कर रहे हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने फार्महाउस पर उगी सब्जियां दिखाई हैं।

बोले-'सोचता हूं यहीं स्टॉल खोल लूं': वीडियो में धर्मेंद्र अपने फॉर्म पर उगे टमाटर, बैंगन और गोभी दिखा रहे हैं।वीडियो की शुरुआत में कुछ वर्कर्स थाली में गोभी, बैगन और टमाटर लेकर आते हुए दिखते हैं। यह देखकर कोरोनावायरस के प्रति सजगता दिखाते हुए धर्मेंद्र सबसे पूछते हैं कि आप सबने अच्छे से हाथ धोए हैं न।फिर वह आगे कहते हैं, 'टमाटर, बैंगन को देखिए, भरपूर सब्जियां सब कुछ तो होता है, कभी-कभी सोचता हूं यहांस्टॉल खोल लूं, मजाक कर रहा हूं। खुश रहो बच्चों, अच्छा लगता है, आजकल घूमने को तो मिलता नहीं, लेकिन इस काम मैं लगा रहता हूं।' वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, 'फिल्म शूटिंग से ज्यादा मजा आ रहा है धरती पुत्र, धर्मेंद्र को यहां। आपके प्यार के लिए धन्यवाद।'

फार्महाउस पर कर रहे खेती: इससे पहले धर्मेंद्र ने फार्म हाउस पर उगे चीकू और केले भी दिखाए थे। साथ ही एक वीडियो में वह खेत जोतते भी नजर आए थे। धर्मेंद्र ने एक वीडियो जारी कर यह भी कहा था कि कोरोना इंसान के बुरे कर्मों का नतीजा है। हमें अभी भी एक होकर इंसानियत की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए और एक दूसरे से प्यार और सम्मान के साथ पेश आना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tomatoes, brinjals and cabbage grown at Dharmendra's farmhouse




3

नीना गुप्ता ने मास्टरशेफ विकास खन्ना से फोन पर सीखा लेमन केक बनाना, वीडियो शेयर कर खुद को बताया 'फायदू'

लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों फैमिली के साथ उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में हैं। जहां से वे मजेदार वीडियो शेयर करते हुए फैंस को अपनी रुटीन लाइफ से अपडेट कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे मास्टर शेफ और फिल्ममेकर विकास खन्ना से वीडियो कॉल पर 'लेमन केक' बनाना सिखती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने खुद को 'फायदू' यानी दूसरों से फायदा लेने वाला भी बताया।

वीडियो शेयर करते हुए नीना ने लिखा, 'मेरे साथ खूबसूरत फिल्म 'द लास्ट कलर' बनाने के बाद शेफ विकास खन्ना अब मुझे लेमन केक बनाना सिखा रहे हैं।' #masterchef #vikaskhanna #thelastcolor #baking #quarantine अपने इस वीडियो में नीना ने केक बनाने की पूरी प्रक्रिया दिखाई। खास बात ये है कि नीना के साथ-साथ विकास ने भी न्यूयॉर्क में यही केक बनाया।

नीना ने खुद को बताया 'फायदू'

वीडियो में नीना कहती हैं, ''जब से ये लॉकडाउन हुआ है ना मेरा नाम हो गया है 'फायदू', मतलब मैं सब लोगों का फायदा उठा रही हूं। और अभी वर्ल्ड फेमस, मिशेलिन शेफ, मास्टरशेफ विकास खन्ना का भी अभी फायदा उठा रही हूं। क्योंकि वो मुझे न्यूयॉर्क में बैठकर यहां लेमन केक बनाना सिखा रहे हैं।''

विकास पूरे वक्त रहे साथ

इसके बाद विकास वीडियो कॉल के जरिए बात करते हुए नीना को लेमन केक बनाने का तरीका बताते हैं। वे केक तैयार होने तक उन्हें गाइड करते रहे। केक तैयार होने के बाद नीना मजाकिया अंदाज में कहती हैं, 'देखा मैंने कैसे फायदा उठाया अपनी फ्रेंडशिप का विकास के साथ।' आखिरी में नीना केक को हाथों में लेकर फ्लाइंग किस देते हुए विकास को इसके लिए थैंक्स कहती हैं।

लगातार दिखा रही कुकिंग स्किल्स

लॉकडाउन के दौरान मुक्तेश्वर में रहते हुए नीना कुकिंग में जमकर हाथ आजमा रही हैं। हाल ही में उन्होंने साधारण रोटी से 'देसी पिज्जा' बनाना सिखाया था। और इससे कुछ ही दिन पहले ओरैंज केक बनाते हुए वीडियो शेयर किया था। अब उन्होंने मास्टरशेफ विकास खन्ना के स्पेशल 'लेमन केक' की विधि फैंस के साथ शेयर की है।

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नीना गुप्ता ने विकास खन्ना के साथ उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'द लास्ट कलर' में काम किया है। (फोटो और वीडियो साभारः नीना गुप्ता के सोशल मीडिया अकाउंट से)




3

शिल्पा शेट्टी ने योगा करते हुए दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, लिखा- 'मिसयूज करने पर भारी कीमत चुकानी पड़ती है'

शिल्पा शेट्टी हमेशा से ही योगा और नेचर के बेहद करीब रही हैं। हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर शिल्पा ने योगा करते हुए वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने फैंस से दुनिया का सदुपयोग करने की अपील करते हुए एक भावुक नोट लिखा है।

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से योगा करते हुए वीडियो शेयर किया है। इसके साथ शिल्पा लिखती हैं, 'मैं अपने दिन में मेडिटेशन और यहां बैठने के लिए कुछ समय निकालती हूं। मैं नेचर के साथ कनेक्ट करके मदर अर्थ की ब्यूटी ले सकती हूं। इसमें कुछ नहीं लगता मगर जब हमें इसे मिसयूज करते हैं तो हमें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है'।

आगे शिल्पा लिखती हैं, 'फ्रेश एयर लेना, साफ खाना और पीने लायक पानी को हम अक्सर हल्के में लेते हैं। इसमें कोई दोराहे नहीं हैं कि जब हम घरों पर हैं तब अर्थ हील कर रहा है। तो 50वे अर्थ डे पर चलो वादा करें कि हम पेड़ो और सभी संसाधनों को बचाएंगे'। शिल्पा शेट्टी इससे पहले भी कई बार इस मुद्दे पर अपनी बात सामने रख चुकी हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shilpa Shetty congratulated The World Earth Day while doing yoga, wrote- 'the price we pay when we misuse it is way too high'




3

लॉकडाउन के बावजूद मॉर्निंग वॉक पर जा रहे सलमान के पिता सलीम खान, बोले-'मुझे डॉक्टर ने सलाह दी है'

कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से देशवासियों के घर से बाहर निकलने पर मनाही है। सरकार बारबार सबसे अपील कर रही है कि बेवजह कोई भी अपने घर से बाहर निकलने से बचे। इस बीच पिंकविला के हवाले से यह खबर सामने आई कि सलमान खान के पिता सलीम खान लॉकडाउन के बावजूद रोज मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं। रिपोर्ट में यह बात सलीम खान के पड़ोसियों के हवाले से कही गई है।खबर सामने आते ही सलीम खान की आलोचना होने लगी जिसके बाद उन्होंनेइस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है।


सलीम खान ने पिंकविला से ही बातचीत में कहा, 'मैं मॉर्निंग वॉक पर पिछले 40 साल से जा रहा हूं और अगर ऐसा करना बंद कर देता हूं तो मुझे स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मेरे लोअर बैक में दिक्कत है इसलिए मेरे लिए वॉकिंग बेहद जरुरी है। मुझे डॉक्टर ने मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए कहा है। मैं मॉर्निंग वॉक पर जाते वक्त सभी सावधानियां बरतता हूं और सरकार के बताए सभी नियमों का पालन भी करता हूं। मैंने 30 अप्रैल तक का सरकारी पास भी बनवा रखा है और केवल मेडिकल कंडीशन की वजह से ही लॉकडाउन में बाहर निकल रहा हूं। मेरी तरह कई और लोग भी घूमते हैं लेकिन उन्हें कोई कुछ नहीं कहेगा। बहरहाल मैं सभी सावधानियां बरतता हूं और सभी से उम्मीद करूंगा कि वह भी ऐसा ही करें।


सलमान से दूर हैं सलीम: लॉकडाउन के चलते सलीम खान अपने बड़े बेटे सलमान खान से दूर हैं। सलीम जहां मुंबई में जुहू इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहे हैं। वहीं सलमान पनवेल स्थित फार्महाउस में हैं जहां उनके साथ मां सलमा, बहन अर्पिता और उनका परिवार मौजूद है। यह सभी कुछ काम के सिलसिले में पनवेल गए थे लेकिन लॉकडाउन के चलते फार्महाउस पर ही फंस गए। सलमान ने कहा था कि वह नियमों को तोड़कर घर नहीं जाएंगे और न ही अपने स्टार पॉवर का इस्तेमाल करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salim Khan Criticised For Taking Walks In Bandra Amid Lockdown; Defends Himself, ‘Have Been Advised By Doctors’




3

संजय मिश्रा के साथ होटल में खाना खाते दिखीं नीना गुप्ता, वीडियो में दोनों ने गाया- 'दो चटोरे शहर में...'

नीना गुप्ता इन दिनों अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में हैं। जहां से गुरुवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे एक्टर संजय मिश्रा के साथ होटल में खाना खाते हुए दिख रही हैं। ये वीडियो कुछ वक्त पहले ग्वालियर में शूट किया गया था, जहां पर वे अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में गई थीं। इस दौरान दोनों ने गाना भी गाया।

वीडियो को शेयर करते हुए नीना ने कैप्शन में लिखा, 'बस आपको मुस्कुराहट देना था, ग्वालियर संजय मिश्रा के साथ जल्द ही आने वाली फिल्म'। इस वीडियो में ये दोनों एक्टर्स एक फनी गाना गाते दिखे।

दोनों ने मिलकर गाया- दो चटोरे शहर में

इस वीडियो में ये दोनों स्टार्स खाना खाते हुए 'दो दीवाने शहर में' की तर्ज पर गाना गाते हुए कहते हैं, 'दो चटोरे शहर में रात हो दोपहर में, खाना-खाना ढूंढते हैं, बस खाना-खाना ढूंढते हैं।' इसके बाद संजय थाली में रखी पुड़ी उठाकर अगली लाइन गाते हैं, 'जब तारे जमीं पर' तभी नीना बोलती हैं, 'जब तारें ग्वालियर में'। इसके बाद दोनों बाय कहकर रूक जाते हैं।

सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं नीना

लॉकडाउन के दौरान नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और रोजाना एक नया वीडियो शेयर करते हुए फैंस को अपनी रुटीन एक्टिविटीज बता रही हैं। गुरुवार को ही उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए अपना नया हेयरबैंड लुक दिखाया था। इससे एक दिन पहले उन्होंने मास्टरशेफ विकास खन्ना की मदद से लेमन केक बनाने का वीडियो शेयर किया था। इससे पहले वे देसी पिज्जा और ओरेंज केक भी बना चुकी हैं।

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नीना गुप्ता और संजय मिश्रा अपनी अपकमिंग फिल्म के सिलसिले में कुछ वक्त पहले ग्वालियर गए थे। (फोटो और वीडियो साभारः नीना गुप्ता के सोशल मीडिया अकाउंट से)




3

83 के एक्टर साकिब सलीम ने जम्प मारकर पहना लोअर, वीडियो शेयर कर बोले- इसे घर पर ट्राय कर सकते हैं

एक्टर साकिब सलीम ने अपने इंस्टाग्रामह पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे जम्प मारकर लोअर पहनते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दो लोगों ने एक पैन्ट पकड़ रखा है। साकिब ने लिखा कि हालांकि यह पुराना वीडियो है, लेकिन इसे घर पर ट्राय कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी क्विक एक्सरसाइज का वीडियो शेयर किया है।

साकिब, कबीर खान की फिल्म 83 में मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण फिल्हाल रिलीज नहीं हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के पहले वर्ल्डकप की जीत की कहानी पर बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाई है। उनके साथ दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो-वीडियो साकिब सलीम के इंस्टाग्राम से साभार




3

शादी की दूसरी सालगिरह मनाने पत्नी के साथ 300 फ्लोर चढ़े मिलिंद सोमण, 130 मिनट का समय लगा

मिलिंद सोमण और अंकिता कंवर की शादी को दो साल पूरे हो चुके हैं। बुधवार (22 अप्रैल) को उन्होंने दूसरी सालगिरह मनाई। मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में बताया है कि वेडिंग एनिवर्सरी मनाने के लिए उन्होंने अंकिता के साथ 130 मिनट में 300 मंजिल की चढ़ाई की। हालांकि, उनके मुताबिक, एनिवर्सरी तो सिर्फ एक बहाना था।

मिलिंद लिखते हैं, "अंकिता के साथ हमारी शादी के तीसरे साल की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए 300 मंजिल की चढ़ाई 130 मिनट में की (एक बहाने की जरूरत...वाकई)। आज बाजार का दिन था (फिर से एक बहाना, क्योंकि सामान दिया जा रहा है।)। अगले एजेंडे में प्लान है... जब लॉकडाउन खत्म होगा तब क्या करेंगे? दुनिया बदल चुकी है, हम स्वीकारते हैं। लेकिन क्या? क्या एक प्लान भी संभव है? शायद कुछ प्लान्स की जरूरत होगी, जो अलग-अलग स्थितियों के हिसाब से होंगे।" इसके आगे उन्होंने अपने फैन्स से पूछा है कि वे क्या कर रहे हैं और किस चीज ने उन्हें व्यस्त रखा है?

अंकिता ने भी किया था 300 मंजिल का जिक्र
बुधवार को अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक कोलाज साझा किया था। जिसमें एक उनकी और मिलिंद की शादी की फोटो थी और दूसरी अभी की। अंकिता ने लिखा था, "तब और अब। दो साल पहले आज ही के दिन मैंने आपके साथ रहने और आपका साथी बनने की कसम खाई थी। इसलिए आज जब आपने शादी के तीसरे साल की शुरुआत करने के लिए 300 मंजिल चढ़ने के बारे में पूछा तो निश्चिततौर पर मैंने हां कहा।"

##

अंकिता ने आगे लिखा था, "मैं चकित थी कि इसे इतनी आसानी से कर सकती हूं। हालांकि, यह दिन हम भारतीय समुद्र के बीच कहीं फ्रूटी ड्रिंक पीकर बिताने वाले थे। लेकिन यह भी बुरा नहीं है। घर का बना खाना और कोकम शरबत पीना भी शानदार है। संक्षेप में कहें तो हर जगह हर चीज आपके साथ खूबसूरत है।"

54 साल के मिलिंद ने 22 अप्रैल 2018 को अपनी से आधी उम्र की अंकिता से अलीबाग़ में शादी की थी। उनकी वेडिंग सेरेमनी बेहद प्राइवेट थी, जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
22 अप्रैल 2018 को मिलिंद सोमण ने अपनी से आधी उम्र की अंकिता कंवर से शादी की थी।




3

बच्चों ने फिर उड़ाया करण जौहर का मजाक, बेटी ने कहा-'आपके बाल सफेद हो गए, आप बुड्ढे दिख रहे हैं'

कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से सेलेब्स भी अपनी फैमिली के साथ आइसोलेशन में वक्त बिता रहे हैं। फिल्ममेकर करण जौहर भी अपनी मां हीरू जौहर और बच्चों यश और रूही के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वह इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर #lockdownwiththejohars #season2 #toodles वीडियो सीरीज चला रहे हैं। इस वीडियो सीरीज में करण के बच्चे मासूमियत भरे अंदाज में उन्हें क्रिटिसाइज करते हैं।

बेटी ने कहा बुड्ढा: करण जौहर ने एक नया वीडियो जारीकिया है जिसमें उनके बच्चे उनके सफेद बालों का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। करण की बेटी रूही उनसे कहती हैं , आपके बाल सफेद हो गए हैं। आप बुड्ढे दिख रहे हैं जिसपर करण कहते हैं, मैं लॉकडाउन के चलते बाहर नही जा सकता और बाल कलर नहीं करवा सकता फिर रूही कहती हैं, आप कोरोनावायरस के चलते बाहर नहीं निकल सकते हैं न। फिर करण अपने बेटे यश से पूछते हैं कि क्या मैं बूढ़ा दिखाई देता हूं जिसपर यश जोर से हंसते हैं और कहते हैं हां।

ड्रेसिंग सेंस की भी उड़ाई थी खिल्ली: करण हर वीडियो में अपने बच्चों के निशाने पर होते हैं। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों ने करण के कपड़े देखकर कहा था कि आप दादी (हीरू जौहर) के कपड़े क्यों पहनते हो।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Roohi calls her father Karan Johar ‘budda’ as his hair turns white amid the lockdown




3

अर्चना पूरनसिंह को सता रही 'द कपिल शर्मा' शो की याद, 'बिहाइंड द सीन' वीडियो शेयर कर बताई फीलिंग्स

देश में जारी लॉकडाउन की वजह से सभी टेलीविजन शोज की शूटिंग बंद पड़ी है। इसी बीच एक्ट्रेस अर्चना पूरनसिंह को 'द कपिल शर्मा शो' की याद सता रही है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शो का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया, जिसमें कपिल शर्मा अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो उन्होंने कुछ वक्त पहले एपिसोड की रिकॉर्डिंग होने से पहले शूट किया था।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '#बिहाइंड द सीन्स, #द कपिल शर्मा शो, हमारी शूटिंग की याद आ रही है। #लॉकडाउन2020 से पहले की दुनिया #परदे के पीछे' हालांकि अर्चना ने ये नहीं बताया कि ये रिकॉर्डिंग 'द कपिल शर्मा' शो के कौन से एपिसोड की है। वे इस तरह के वीडियो पहले भी कई बार अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं।

वीडियो में गाना गाते दिखे कपिल

अर्चना ने ये वीडियो 'द कपिल शर्मा शो' सेट पर शूटिंग शुरू होने से पहले बनाया था। इसमें अर्चना सेट पर घूमते हुए मोबाइल से शूट कर रही हैं, इसी दौरान शो के राइटर के सामने आते ही वे बताती हैं कि ये हमारे शो के राइटर हैं। तभी स्टेज पर 'रश्के कमर' गाना गुनगुना रहे कपिल कहते हैं, आप ही की तरह एक खूबसूरत गीत, जिसे आवाज दी है खुद मैंने। इसके बाद वे 'जो भेजी थी दुआ' गाना गाकर सुनाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपनी हाउस मैड भाग्यश्री के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रही हैं। (फोटो और वीडियो साभारः अर्चना के सोशल मीडिया अकाउंट से)




3

 कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर्स को अक्षय कुमार का ट्रिब्यूट, बोले- 'भगवान ने डॉक्टर्स का रूप ले लिया'

जहां पूरे देश की जनता खुदको बचाने के लिए लॉकडाउन में अपने घरों में है वहीं देश के डॉक्टर्स, पुलिस और कई फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं दे रहे हैं। इन वॉरियर्स को सलाम करने के लिए अक्षय कुमार और करण जौहर ने 'तेरी मिट्टी' गाने के जरिएसभी को ट्रिब्यूट दिया है। ये गाना खासकर डॉक्टर्स के लिए बनाया गया है जिसेआज रिलीज किया गयाहै।

हाल ही में अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'तेरी मिट्टी' गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है। इसे शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने भावुक होते हुए लिखा, 'तेरी मिट्टी ट्रिब्यूट। सुना था डॉक्टर्स भगवान का रूप होते हैं लेकिन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देख भी लिया। सफेद वर्दी वाले हमारे हीरोज को सलाम'।

'तेरी मिट्टी' गाना 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' के गाने'तेरी मिट्टी' का रिक्रिएशन है जिसकी नई लिरिक्स भी मनोज मुंतशिर ने तैयार की है। वहीं गाने को बी प्राक ने आवाज दी है। गाने की म्यूजिक पहले जैसी ही है मगर लिरिक्स को देश के डॉक्टर्स के संघर्ष को ध्यान में रखते हुए बदला गया है। गाने की मुख्य लाइन 'सरहद पे जो वर्दी खाकी थी अब उसका रंग सफेद हुआ' रखी गई है।

गाने की वीडियो के अंत में अक्षय कुमार ने एक भावुक मैसेज भी दिया है। उन्होंने कहा, 'सुना था डॉक्टर्स भगवान का रूप होते हैं मगर आज इस चुनौती में लगता है जैसे भगवान ने ही डॉक्टर्स का रूप ले लिया'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
teri mitti song, Akshay Kumar's Tribute to the doctors fighting the battle with Corona, said- 'bhagwan ne doctors ka roop liya'




3

अमिताभ बच्चन ने रमजान शुरू होने की मुबारकबाद दी, शेयर की अपनी फिल्म 'कुली' की तस्वीर

देश में जारी लॉकडाउन के बीच शनिवार से मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र रमजान का महीना शुरू होने रहा है। इस मौके पर महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को 'रमजान' की बधाई दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने शांति और प्यार की दुआ मांगी।

मुबारकबाद देने के लिए अमिताभ ने दो तस्वीरें शेयर की, जिनमें से एक पर 'रमजान करीम' लिखा है, वहीं दूसरी तस्वीर उनकी खुद की है, जिसमें वे सिर पर टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'रमजान मुबारक, इस शुभ अवसर पर शांति और प्यार की कामना।' वहीं ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'रमजान मुबारक... शांति और प्यार की कामना करता हूं, और सुरक्षित रहें।'

अमिताभ ने शेयर किया 'कुली' का फोटो

रमजान की बधाई देने के लिए महानायक ने अपनी जो तस्वीर शेयर की वो साल 1983 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'कुली' के एक गाने 'मुबारक हो तुमको ये हज का महीना' से ली गई है। इस गाने में वे हज पर जा रहे लोगों को विदाई देते नजर आते हैं और इसे गायक शब्बीर कुमार ने गाया था।

##

बैसाखी के लिए 'सुहाग' की फोटो शेयर की थी

इससे पहले अमिताभ लॉकडाउन के दौरान हनुमान जयंती, ईस्टर और बैसाखी जैसे त्योहारों पर भी बधाई देने वाली पोस्ट शेयर कर चुके हैं। बैसाखी की बधाई देने के लिए उन्होंने अपनी फिल्म 'सुहाग' के एक गाने 'तेरी रब ने बना दी जोड़ी' की तस्वीर शेयर की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन ने इससे पहले बैसाखी की बधाई देने के लिए अपनी फिल्म 'सुहाग' की तस्वीर शेयर की थी। (फोटो और वीडियो साभारः अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट से)




3

प्रमोशन के लिए खुद अपनी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का पोस्टर चिपकाते थे आमिर खान, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें आमिर खान खुद अपनी फिल्म का पोस्टर ऑटो के पीछे चिपकाते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में पैपराजी के अकाउंट से आमिर का थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उनके साथ एक्टर राजेंद्र उर्फ राज जुस्तशी नजर आ रहे हैं। ये वीडियो आमिर की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' रिलीज होने के पहले की है जिसमें आमिर और राज अपनी फिल्म का पोस्टर ऑटो के पीछे चिपकाते नजर आ रहे हैं।

आमिर ने साल 1984 में केतन मेहता की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'होली' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था मगर फिल्म असफल रही। जिसके बाद आमिर साल 1988 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में जूही चावला के साथ नजर आए। बेहतरीन कमाई करने के साथ ही फिल्म ने दोनों लीड एक्टर्स को पूरे देश में पहचान दिलवा दी थी। इस फिल्म के लिए आमिर को फिल्म फेयर बेस्ट डेब्यू मेल अवॉर्ड मिला जिसके अलावा फिल्म ने सात अलग कैटेगरी में अवॉर्ड हासिल किए थे। ये फिल्म बॉलीवुड हिस्ट्री के लिए एक ट्रेंड सेटर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aamir Khan himself used to paste the poster of his film 'Qayamat Se Qayamat Tak' for promotion




3

'अपना देश अपना मास्क' अभियान से जुड़ीं दिव्या खोसला, वीडियो में बताया घर पर मास्क बनाने का आसान तरीका

कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स के बाद अब फिल्ममेकर-एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार भी 'अपना देश अपना मास्क' अभियान के साथ जुड़ गई हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंनेघर पर ही मास्क बनाने का तरीका बताया। उन्होंने कहा कि सर्जिकल मास्क कीकमी को देखते हुए हमें खुद के लिए घर पर ही मास्क बनाना चाहिए।

वीडियो शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा, 'दुनियाभर में हो रही सर्जिकल मास्क की कमी के बीच ये महत्वपूर्ण है कि हम घर पर ही अपना मास्क बनाएं। और अग्रणी मोर्चे पर सेवाएं दे रहे स्वास्थकर्मियों के लिए सर्जिकल मास्क को उपलब्ध होने दें। मैं आप सभी से '#अपना देश अपना मास्क' के साथ जुड़ने का आग्रह करती हूं।'

वीडियो में दिव्या ने बताया तरीका

वीडियो में दिव्या कहती हैं, 'हाय दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप सब अपने घर पर हैं और बिल्कुल सुरक्षित हैं। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल मास्क्स की दुनियाभर में बहुत कमी है, और कितना जरूरी है कि जब हम बाहर निकलें तो मास्क लगाकर ही निकलें। और जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने सलाह दी है कि हम खुद अपने घर पर भी अपना मास्क बना सकते हैं। तो ये मैंने अपना ये मास्क अपने घर पर हीबनाया है। मैंने अपना स्कार्फ लिया, उसे फोल्ड किया और फिर बीच में एक सिलाई लगाकर उसे सुरक्षित करते हुए उसके दोनों साइड में रबरबैंड लगा दिए।' आखिरी में वे कहती हैं, 'अपना देश, अपना मास्क'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिव्या, टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं। (फोटो और वीडियो साभारः दिव्या खोसला के सोशल मीडिया अकाउंट से)




3

33 साल के हुए वरुण धवन, अर्जुन कपूर ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा, 'नटखट बालक को जन्मदिन मुबारक'

वरुण धवन 24 अप्रैल को 33 साल के हो गए हैं। इस मौके पर लॉकडाउन के चलते वरुण क्वारेंटाइन बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने घर पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। साथ ही वह फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन भी करेंगे। इस मौके पर वरुण को फैन्स के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं।


अर्जुन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो: अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर वरुण के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की। इस फोटो में अर्जुन बढ़े बाल और वजन के साथ नजर आ रहे हैं। अर्जुन ने फोटो करते हुए लिखा, ब्वॉय फॉर लाइफ, इस केस में खराब हेयरकट, एक्सीलेंट कंटेंट बनाने वाले, नए रैपर और हमेशा की तरह नटखट बालक वरुण धवन को हैप्पी बर्थडे।


आयुष्मान ने भी किया विश: आयुष्मान खुराना ने भी वरुण को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थ-डे VD, हम पता नहीं किस बात पर हंस रहे हैं? यह तस्वीर सोशल डिस्टेंसिंग के विपरीत है, शायद इसलिए। वरुण ने आयुष्मान को रिप्लाई करते हुए लिखा, धन्यवाद मेरे दोस्त, आपकी कविताएं हम सबको बहुत खुशी देती है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arjun Kapoor sends birthday wishes to the 'natkhat balak forever' Varun Dhawan with a throwback photo




3

अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज 'पाताल लोक' का टीजर हुआ रिलीज, अमेजन प्राइम पर 15 मई को होगी स्ट्रीम

साल 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद अनुष्का शर्मा ने फिल्मों से दूरी बना ली है। अब एक लंबे समय बाद फिर अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट प्रोडक्शनमें बनींवेब सीरीज 'पाताललोक' लेकर आ रही हैं। इसका टीजर आज रिलीज कर दिया गया है जिसे 15 मई से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा।

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'पाताल लोक' का टीजर शेयर किया है। इसके साथ अनुष्का लिखती हैं, 'सामाज की रहस्यमयी जगह से एक क्राइम थ्रिलर, जो आपके दुनिया देखने के नजरिए को बदल देगी'। सीरीज के टीजर को बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ तैयार किया गया है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि सीरीज की कहानी समाज में हो रहे क्राइम, डार्कसाइड और भ्रष्टाचारपर आधारित होगी।

'पाताल लोक' सीरीज में गुल पनाग, नीरज कोबी और जय अहलावत मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज को अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट द्वारा बनाया जा रहा है। ये पहली बार है जब अनुष्का ओटीटी प्लेटफॉर्म में अपना हाथ आजमा रही हैं। इससे पहले उनके प्रोडक्शन में 'एनएच17', 'फिलौरी' और 'परी' फिल्म बन चुकी हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anushka Sharma's web series Palat Lok's teaser released, will be streamed on Amazon Prime on 15




3

रोमांटिक तस्वीर से कपल गोल्स सेट कर रही हैं करीना कपूर खान, तस्वीर के साथ लिखा- 'सोते हुए प्यार में पड़ जाओ'

कुछ ही दिनों पहले इंस्टग्राम में एंट्री लेते ही करीना इंस्टा क्वीन बन चुकी हैं। लॉकडाउन के बीच करीना लगातार अपने फैंस को मजेदार पोस्ट से एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। तैमूर और सैफ की वॉल पेंटिग डायरी के बाद अब करीना अपनी और सैफ की खूबसूरत तस्वीर से कपल गोल्स सेट कर रही हैं।

हाल ही में करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सैफ के साथ वाली तस्वीर पोस्ट की है। लॉकडाउन में साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे सैफ और करीना गार्डन में लेटे हुए एंजॉय करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में करीना बैक पोज भी दे रही हैं। करीना कपूर अपने मजेदार कैप्शन से भी लगातार लोगों को इंप्रेस कर रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सोते हुए प्यार में पड़ जाओ। मेस्स’। हालांकि उन्होंने कैप्शन से'प्यार में' को काटकर इसका मतलब बदलते हुए 'सो जाओ' दिखाया है।

सैफ अली किताबों के बड़े शौकीन हैं जिसके चलते वो अपना ज्यादा समय किताबें पढ़ते हुए ही बिताते हैं। सामने आई तस्वीर में भी सैफ के हाथों में किताब और सर पर रखा चश्मा नजर आ रही हैं। वहीं मस्ती करती हुईं करीना इस तस्वीर में बैबी पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है। पिंक करीना के पसंदीदा कलर्स में से एक है।

##

करीना और सैफ हमेशा से ही अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीतते आए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भी सैफ ने करीना की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने करीना को बोर्न स्टार बताते हुए उनके काम और उनके नेचर की खूब सराहना की थी। साल 2012 में शादी करने से पहलेदोनों फिल्म 'एजेंट विनोद', 'कुर्बान', 'एलओसी कारगिल', 'ओमकारा' और 'टशन'में साथ नजर आ चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kareena Kapoor Khan is setting couple goals with romantic photos, captioned the picture- 'Fall in love asleep'




3

श्रद्धा कपूर ने साझा किया 'साहो' का अनुभव, बोलीं- फिल्म का हर सीन दो बार शूट किया जाता था

25 अप्रैल को टीवी पर पहली बार प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर 'साहो' का ‘साहो’ का प्रीमियर होगा। इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने कई अनुभव साझा किए। बातचीत में श्रद्धा ने बताया कि भाषाओं में शूट हुई इस फिल्म के हर सीन को दो बार शूट करना पड़ता था। खास डिस्कशन पर एक नजर:-

सवाल: यह फिल्म कई भाषाओं में शूट हुई तो इसकी शूटिंग प्रोसेस कैसी थी?
जवाब : यह बहुत मुश्किल था। हमें हर सीन को दो बार शूट करना पड़ता था इसलिए मुझे चिंता थी कि मैं दूसरी भाषा में दिए गए शॉट में उसी तरह के एक्सप्रेशन दे पाऊंगी या नहीं। यह दूसरे कलाकारों और टेक्नीशियन के लिए भी मुश्किल था क्योंकि हमें एक बार फिर उसी मूड को कैमरे में उतारना पड़ता था।

सवाल : फिल्म में अपने रोल के बारे में बताएं?
जवाबा : मैं इसमें पहली बार पुलिस का रोल निभाने को लेकर उत्साहित थी। यह बहुत ही शानदार अनुभव था। फिल्म में मेरे कुछ शानदार एक्शन सीन भी हैं और साथ ही मेरा किरदार भी बड़ा दमदार है।

सवाल: पुलिस का रोल निभाना कितना मुश्किल था?
जवाब: चूंकि यह एक बड़े बजट की फिल्म थी इसलिए इसे लेकर बहुत-सी अपेक्षाएं थीं। पुलिस का रोल निभाना आसान नहीं था। इसके लिए मुझे एक्शन करने से लेकर गन चलाने तक की ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा। इस दौरान कई बार चोट भी आई लेकिन मैं पहली बार इस तरह का किरदार निभा रही थी इसलिए मैंने हार नहीं मानी और अपना बेस्ट दिया।

सवाल: प्रभास संग काम करने का अनुभव कैसा रहा?
जवाब : जब पहली बार प्रभास से मिली तो उनसे तुरंत घुल-मिल गई थी। वो एक अच्छे इंसान हैं। हैदराबाद में अपने घर से दूर शूटिंग करते हुए मुझे प्रभास और उनकी टीम ने इतना सहज कर दिया था कि मुझे वहां घर जैसा लगने लगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुजीत के निर्देशन में बनी साहो 30 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।




3

दिव्या भारती पर बोलीं साजिद नडियाडवाला की दूसरी पत्नी वर्धा, 'मैंने उनकी जगह लेने की कोशिश नहीं की, बच्चे उन्हें फिल्मों में देखकर बड़ी मम्मी बुलाते हैं'

साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला ने दिव्या भारती को लेकर एक इंटरव्यू में कई बातें शेयर की हैं। दिव्या साजिद की पहली वाइफ थीं जिनकी 27 साल पहले रहस्यमई हालात में मौत हो गई थी। वर्धा ने बताया कि दिव्या आज भी परिवार की यादों में बसी हैं और उन्होंने कभी उनकी जगह लेने की कोशिश नहीं की।

बच्चे बुलाते हैं बड़ी मम्मी: वर्धा ने कहा,'लोग अक्सर कई तरह के सवाल पूछते हैं और मुझे ट्रोल भी करते हैं लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि दिव्या आज भी हमारी जिंदगी का हिस्सा हैं।उनका परिवार, उनके पिता, उनके भाई कुणाल हमारे लिए परिवार की तरह हैं, वह हर खुशी में शामिल होते हैं। दिव्या के जन्मदिन या पुण्यतिथि पर हम एक-दूसरे से बात करते हैं। जब मेरे बच्चे दिव्या की फिल्में देखते हैं तो उन्हें बड़ी मम्मी कहकर बुलाते हैं।' 


वर्धा ने आगे कहा,'साजिद और दिव्या के परिवार के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं, वह दिव्या के पिता के लिए उनके बेटे के जैसे हैं। मैंने कभी दिव्या की जगह लेने की कोशिश नहीं की। मैंने अपनी जगह बनाई। यादें हमेशा खूबसूरत होती हैं।'


19 साल की उम्र में हो गई थी मौत: दिव्या ने साजिद से 20 मई, 1992 को शादी की थी।इसके 11 महीने बाद 5 अप्रैल, 1993 को 19 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई। दिव्या की मौत का कारण पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरना बताया गया लेकिन मौत के कारणों पर हमेशा विवाद बना रहा। 1990 में आई तेलुगु फिल्म 'बोबली राजा' से डेब्यू करने वाली दिव्या ने 1992 में बॉलीवुड फिल्म 'विश्वात्मा' में काम किया। इस फिल्म में दिव्या पर फिल्माया गया गीत 'सात समुंदर पार' आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। इसके अलावा उन्होंने 14 फिल्मों में काम किया जिनमें से ज्यादातर हिट साबित हुई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Warda Khan Nadiadwala opens up on Sajid Nadiadwala’s former wife and actress Divya Bharti




3

दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम के साथ कहा-'चांद मुबारक', शेयर कीं अपनी पहली सहरी की तस्वीरें

बिग बॉस 12 की विनर रह चुकीं दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम ने रमजान के मौके पर फैन्स को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही दीपिका ने शनिवार को कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।इन तस्वीरों में वह शोएब के अलावा अपनी सास के साथ नजर आ रही हैं। दीपिका ने तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, इन मुस्कुराहटों से बढ़कर अब और क्या मांगू ऊपरवाले से, अपने खजाने का ये सबसे कीमती जेवर उसने हमें दे दिया है।

दीपिका की पहली सहरी: दीपिका ने शोएब के साथ अपनी पहली सहरी की तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने लिखा, पहली सहरी रमादान वाइब्स। इसके साथ ही दीपिका ने रमजान के चांद की तस्वीर शेयर कर सबको चांद मुबारक कहा।


शोएब ने दी घर में रहने की सलाह: दीपिका के पति शोएब ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपने मुस्लिम भाईयों से रमजान में घर में रहने और लॉकडाउन में घर से बाहर न निकलने की गुजारिश की। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, दुआ किया करो और दुआ के साथ सब्र भी किया करो, क्योंकि वो सबकी सुनता है, पर किसी किसी को सब्र के लिए भी चुनता है।


दीपिका की है दूसरी शादी: शो 'ससुराल सिमर का' (2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को 'नच बलिए' (2017) के सेट पर शादी के लिए प्रपोज भी किया था। जिसके बाद फरवरी 2018 में दोनों ने शादी कर ली। दीपिका की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंनेको-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी।दोनों जनवरी 2015 में अलग हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tv actress Dipika Kakar wishes Chand mubarak, shares glimpse of her first sehri.




3

बुड्ढा कहने के बाद अब बेटी रूही ने करण जौहर को कहा हाथी, 'हैलो एलिफेंट' कहकर भी चिढ़ाया

लॉकडाउन विद जौहर्स वीडियो सीरीज में करण जौहर ने शुक्रवार को एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस बार वह अपने बेटे यश और बेटी रूही के साथ एक फन गेम खेलते नजर आए। इस गेम में उन्होंने पूछा कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वो कौन सा जानवर बनना पसंद करते। बच्चों ने खुद के लिए तो मजेदार जवाब दिए ही लेकिन करण जौहर को हाथी कहकर उनकी बोलती भी बंद कर दी।


बेटी ने कह दिया करण को हाथी: करण ने जो वीडियो शेयर किया। उसमें वो रूही से पूछते हैं तुम कौन सा जानवर बनना पसंद करोगी, इसके जवाब में रूही कहती हैं, पेप्पा पिग। फिर करण अपने बेटे से पूछते हैं तो वो कहता है-पेप्पा पा। इसके बाद करण रूही से पूछते हैं कि मैं कौन सा जानवर बनूंगा तो वो कहती है-हाथी। इसके जवाब में करण कहते हैं, क्या तुमने मुझे हाथी बना दिया। इसके बाद रूही उन्हें हैलो एलिफेंटकहकर चिढ़ाती भी नजर आती है। करण ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, अंदाजा लगाइए, मुझे देखकर इन्हें किस जानवर की याद आती है?


रूही पहले कह चुकीं बुड्ढा: इससे पहले एक वीडियो में रूही ने करण के सफेद बालों का मजाक उड़ाया था और उन्हें बुड्ढा कह दिया था। जिसपर करण ने कहा था, मैं लॉकडाउन के चलते बाहर नही जा सकता और बाल कलर नहीं करवा सकता फिर रूही कहती हैं, आप कोरोनावायरस के चलते बाहर नहीं निकल सकते हैं न।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
filmmaker Karan Johar’s daughter Roohi calls him an elephant after declaring him a ‘buddha’




3

63 साल के अनिल कपूर ने खाली समय का इस्तेमाल करते हुए बनाई जबरदस्त बॉडी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

63 साल के अनिल कपूर ने लॉकडाउन में जबरदस्त बॉडी बनाई है। इसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसमें वह अपने बाइसेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं। अनिल ने अपने फैन्स को लॉकडाउन में मिले फ्री टाइम को सही काम में इस्तेमाल करने की सलाह भी दी और बॉडी बनाने के पीछे का मकसद शेयर किया।

अनिल ने नहीं लिए कोई सप्लीमेंट: अनिल ने अपनी फिट बॉडी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, इस पोस्ट का मकसद शो ऑफ करना या खुद की तारीफ नहीं है बल्कि आप सबको एक सिंपल सी सलाह देना चाहता हूं। उम्र के अलग पड़ावों में बेहतर परिणाम भी अलग तरीके से खोजे जाते हैं। अगर आपको लगता है कि ऐसी बॉडी बनाने के लिए सप्लीमेंट्स पर खूब सारा पैसा खर्च करना पड़ता है तो मेरा जवाब न है, मैंने इस प्रक्रिया में कोई सप्लीमेंट नहीं लिया। मेरे ट्रेनर मार्क और मैं पिछले काफी सालों से मेरी बॉडी पर काम करने पर विचार कर रहे थे, तकरीबन 6 सालों से।

हर बार कोई अड़ंगा लग जाता था, कभी कोई फिल्म, कभी ब्रांड इंडोर्समेंट या फिर परिवार को समय देने के चक्कर में यह चीज छूट जाती थी। हर साल हम यही कहते थे कि इस साल पक्का करेंगे। ऐसे में यही कहूंगा कि इन मुश्किल हालातों में कुछ ऐसा सकारात्मक कीजिए जिसकी इच्छा आपको बरसों से थी। अपने शरीर को मजबूत बनाइए, इम्युनिटी बढ़ाइए, लचीलापन लाइए, अपने शरीर का सम्मान कीजिए। हमें इतना समय शायद जिंदगी में दोबारा नहीं मिलेगा।

दामाद ने की तारीफ: अनिल कपूर की इस पोस्ट को एक घंटे में इंस्टाग्राम पर 37000 से ज्यादा लाइक्स मिले। उनके दामाद और सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने तारीफ करते हुए लिखा, सही बात, हमें अपना बेस्ट देना कभी बंद नहीं करना चाहिए। वहीं शिल्पा शेट्टी ने लिखा, यह बहुत ही इंस्पायरिंग बात है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
63 years old Anil Kapoor Transforms His Physique During Lockdown,says he has not taken ny supplements




3

कोरोनावायरस संक्रमित एक और सेलेब की मौत, 35 साल के रैपर फ्रैड द गॉडसन का निधन

हिप-हॉप इंडस्ट्री के मशहूर स्टार फ्रैड द गोडसन की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई है। यूएसए टुडे के मुताबिक, फ्रैड ने गुरुवार को अंतिम सांस ली। रैपर अप्रैल की शुरुआत से ही संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती थे। स्टार ने 7 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिए संक्रमण की जानकारी दी थी।

35 साल के फ्रैड गॉड लेवल, पेबेक, गोरिल्ला ग्लू, कॉन्ट्राबैंड जैसे एल्बम का निर्माण कर चुके हैं। उनका एल्बम आर्मेगेडॉन काफी फेमस हुआ था। उनकी पत्नी लीएन जेमॉट ने एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, उनके पति आईसीयू में हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वे ठीक हो जाएंगे। रैपर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, उन्होंने लिखा था कि, मैं कोरोना का शिकार हो गया हूं, अपनी दुआओं में मुझे शामिल करना।

दोस्त ने कहा- उसका लिखा गाना कोई नहीं पढ़ सकता
38 स्पेश के नाम से मशहूर रैपर जस्टिन हैरल फ्रैड के करीबी दोस्त हैं। हैरल बताते हैं कि, फ्रैड काम के लिए समर्पित था। वो हमेशा अपनी तुकबंदियां सिल्वर बॉल पेन से लिखा करता था। रिकॉर्ड करने के बाद वो पेपर ऐसे ही छोड़ देता था, बगैर चिंता किए कि कोई उसका गाना चुरा लेगा। फ्रैड जानता था कि, उसे कोई नहीं पड़ सकता।

रैपर की मौत पर इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने श्रद्धांजलि दी है। लॉयड बैंक्स ने लिखा रेस्ट इन पीस फ्रैड द गॉडसन। वहीं, एक्टर पेज कैनेडी ने लिखा कि, सभी शब्दों और प्रेरणा के लिए शुक्रिया भाई। गुड नाइट किंग। इसके अलावा रैपर क्रूक्स कॉर्नर, नास, फैट जो ने सोशल मीडिया पर साथी रैपर को याद किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोर्स: ट्विटर




3

सना खान ने मां के लिए बनाई सेहरी, रमजान की बधाई देते हुए कहा- 'ये मेरे लिए लाइफ चैंजिग होगा'

सना खान इन दिनों अपनी मां के साथ घर पर क्वारैंटीन हैं। ऐसे में दोनों ने मिलकर पहला रोजा रखा है जिसके लिए एक्ट्रेस ने ही पूरी सेहरी की तैयारी की है। सना की कुकिंग देखकर मां ने उनकी कुकिंग स्किल्स का जमकर मजाक बनाया है। सना ने सोशल मीडिया पर अपनी मां की भी कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें अपना दिल का टुकड़ा बताया है।

सना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी मां के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, पहली सेहरी मेरे दिल के टुकड़े के साथ। रमजान 2020। इंशाल्लाह ये मेरे लिए लाइफ चैंजर होने वाला है।

सना को आई बिग बॉस की याद

इसके अलावा सना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ वीडियोज शेयर की हैं जिनमें वो अपनी मां के लिए सेहरी में पराठे बनाती दिख रही हैं। सना ने इस दौरान बताया, मैं बिग बॉस में भी ऐसे ही पराठे बनाती थी। इसके जवाब में उनकी मां कहती हैं, अल्लाह जाने कैसे पसंद आते थे उन्हें। उन लोगों ने कभी जिंदगी में पराठे नहीं खाए होंगे। इसपर सना ने कहा, दूसरे सीजन में गई थी तो भी सबको पसंद आए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sana Khan made Sehri for her mother, congratulating Ramadan and said- 'This will be life changing for me'




3

छलका सीरियल 'रामायण' के राम अरुण गोविल का दर्द, बोले- मुझे कभी किसी सरकार ने सम्मानित नहीं किया

टीवी पर राम के किरदार से पॉपुलर हुए अरुण गोविल ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया है। शनिवार को उन्होंने अपने एक ट्वीट में बताया कि 'रामायण' जैसा लोकप्रिय धारावाहिक करने के बावजूद उन्हें केंद्र या राज्य सरकार की ओर से कभी किसी तरह का सम्मान नहीं दिया गया। गोविल ने लिखा है, "चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया। और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं। लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया।"

62 साल के अरुण ने यह जवाब ट्विटर पर फिल्मफेयर के लिए रघुवेंद्र सिंह से हुई बातचीत में दिया। अरुण ने भले ही केंद्र और राज्य सरकार के प्रति अपनी निराशा जाहिर की हो। लेकिन उनके फैन्स उन्हें इस बात का अहसास करा रहे हैं कि देश की जनता ने राम के रूप में उन्हें जो सम्मान दिया है, वह हर पुरस्कार से बढ़कर है। एक यूजर ने लिखा, "अरुणजी आप खुद एक सम्मान हैं हमारे लिए। आपको कोई सम्मान दे या न दे भारत के सभी घरों में राम के रूप में आपको देखते हैं और पूजा करते हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "करोड़ों लोग आप में राम देखते हैं। ऐसा सम्मान किसी को मिल सकता है? मेरा बेटा आपको ही राम समझता है।"

राम के किरदार की तैयारी पर
इसी बातचीत में जब गोविल से पूछा गया कि राम के किरदार को जीवंत करने के लिए उन्होंने किस तरह की तैयारी की? तो उन्होंने जवाब में लिखा, "मैंने कोई फिल्म नहीं देखी। अपने घरों में उनकी जो तस्वीरें हैं, वही देखी थीं। उनके तमाम गुणों के आधार पर उनकी कल्पना की थी। शूटिंग से पूर्व हमने राम के लुक में फोटो निकाली थी, यह देखने के लिए कि हम कैसे दिखते हैं।"

##

'रामायण' के साइड इफेक्ट्स
जब अरुण से पूछा गया कि 'रामायण' के बाद लोग उन्हें राम मानने लगे थे तो क्या उन्हें इसकी वजह से किसी तरह की मुश्किल का सामना करना पड़ा था? जवाब में उन्होंने लिखा, "'रामायण' के बाद मुझे कमर्शियल फिल्में मिलनी बंद हो गई थीं। हर बात के निगेटिव-पॉजिटिव पहलू होते हैं। 'रामायण' से मुझे जो कुछ मिला, वह शायद मैं कितनी भी फिल्में कर लेता, मुझे नहीं मिलता। भगवान राम ने अपना नाम मेरे साथ जोड़ दिया। और क्या देगा भगवान? मैं इंसान ही बना रहूं, बहुत है मेरे लिए।"

##

गौरतलब है कि रामानंद सागर के सीरियल ''रामायण'' का सबसे पहले प्रसारण 1987-88 में हुआ था। उस वक्त इस सीरियल की लोकप्रियता ऐसी थी कि लोग अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को असल राम-सीता मानकर पूजा करने लगे थे। लॉकडाउन के दौरान जब दूरदर्शन ने उसी 'रामायण' का पुनः प्रसारण किया तो एक बार फिर इसे रिकॉर्ड तोड़ व्यूअर्स मिले। शो पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया और दूरदर्शन सभी एक बार फिर देश का नंबर वन चैनल हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ramayan's Ram Arun Govil Expresses His Pain, Says He Did Not Honoured In Any Way By Central Of State Government




3

पिता महेश भट्ट ने पत्नी सोनी राजदान के साथ कुकिंग में आजमाया हाथ, वीडियो देखकर आलिया बोलीं-'ओह माय गॉड'

फिल्ममेकर महेश भट्ट अपनी पत्नी सोनी राजदान के साथ लॉकडाउन में कुकिंग पर हाथ आजमा रहे हैं। सोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है जिसमें महेश उनके साथ कुकिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है वाइट टी-शर्ट और फ्रेंच दाढ़ी में महेश किचन में कुछ पका रहे हैं जबकि सोनी उन्हें सही तरीके से कुकिंग की सलाह दे रही हैं। इस दौरान महेश फैन्स को हैप्पी रमजान भी कहते हैं।


आलिया ने किया कमेंट: सोनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, कुकिंग क्लासेस जारी हैं, ये उम्मीद मत कीजिए कि यहां कुछ सीरियस कुकिंग हो रही है और हमारी टीम इस वीडियो को टिक टॉक पर डालना चाहती थी जिसके लिए मैंने मना कर दिया। वीडियो देखकर आलिया ने कई सारी स्माइलिंग इमोजी के साथ कमेंट करते हुए लिखा, ओह माय गॉड।


पेरेंट्स से मिली थीं आलिया:लॉकडाउन के बावजूद हाल ही में आलिया भट्ट माता-पिता सोनी राजदान और महेश भट्ट से मिलने घर पहुंची थीं। इस बात का खुलासा महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में किया था। भट्ट की मानें तो आलिया उनके घर से कुछ बिल्डिंग छोड़कर अलग रहती हैं और जब वे उनसे मिलने आईं तो उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सभी तरह की एहतियात बरती थी। उन्होंने हाथों में ग्लव्स पहने थे और मुंह पर मास्क भी बांधा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alia Bhatt's Reaction To Parents Mahesh Bhatt And Soni Razdan's Cooking Post




3

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को आई साड़ी की याद, निक के हाथ थामे हुए कहा- 'सबको याद कर रही हूं''

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लॉकडाउन के चलतेलॉस एंजलिस में अपने घर पर ही हैं। प्रियंका लगातार अपने फैंस के लिए मजेदार पोस्ट शेयर कर रही हैं। अब हाल ही में प्रियंका की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उन्होंने साड़ी पहनकर निक जोनस के साथ पोज किया है।

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से निक जोनस का हाथ थामे हुए एक खूबसूरत तस्वीर शेयरकी है। इसकी खासियत ये हैं कि एक लंबे अर्से के बाद देसी गर्ल प्रियंका ने साड़ी पहनकर तस्वीर शेयर की है। दरअसल प्रियंका को साड़ी पहनने का मन था इसलिए उन्होंने बिना मौके के ही घर पर साड़ी पहनी है। तस्वीर के साथ प्रियंका ने लिखा, 'साड़ी पहनने का दिल कर रहा था इसलिए मैंने घर पर पहन लिया, सबको याद कर रही हूं'।

'द स्काई इज पिंक' एक्ट्रेस ने सफेद रंग की प्रिंट वाली नीली सिल्क साड़ी पहनी है जिसके साथ सिल्वर चूड़िया उनके लुक में चार चांद लगा रही हैं। वहीं निक ने ग्रे रंग की फॉर्मल टी-शर्म पहनी है। तस्वीर में प्रियंका निक की तरह देखकर पोज कर रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस जनवरी में मुंबई में हुएउमंग 2020 में भी नीले रंग की साड़ी में पहुंची थीं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Desi Girl Priyanka Chopra remembers the saree, holding Nick's hand, said, "I am missing everyone"




3

रकुल ने रुटीन लाइफ का वीडियो शेयर कर लिखा- 'जब जीवन रूक जाता है और उसके अंदर एकरसता आ जाती है...'

एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपनी रुटीन लाइफ के बारे में सिर्फ 31 सेकंड में बताया है। इस वीडियो को उन्होंने 'रिपीट' नाम दिया है, क्योंकि उनकी यही दिनचर्या लॉकडाउन के बाद से लगातार चल रही है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'रिपीट- इसे कुशाल वर्मा ने निर्देशित और अनुभव आहूजा ने संपादित किया है। जब जीवन रूक जाता है और उसके अंदर एकरसता आ जाती है, तो हम किस तरह इसका सबसे अधिक लाभ उठाते हैं, यही बात हमें परिभाषित करती है।'

वीडियो में क्या कर रही हैं रकुल?

रकुल ने इस वीडियो में अपने हर उस रुटीन काम के बारे में बताया है, जिसे वे लॉकडाउन के दौरान कर रही हैं। वीडियो में वे सुबह उठकर अंगड़ाई लेतीं, कॉफी पीतीं, योग करतीं, ब्रेकफास्ट करतीं, किताब पढ़तीं, वीडियो कॉल पर बात करतीं, फैंस से इंटरेक्ट करतीं, टीवी देखतीं और सबसे आखिरी में उबासी लेकर सोने की तैयारी करती दिख रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है, जिस पर वे अपने वर्कआउट और कुकिंग वीडियो डाल रही हैं। (फोटो/वीडियो साभारः रकुलप्रीत सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट से)




3

अवॉर्ड्स न मिलने पर सीरियल 'रामायण' के राम ने बयां किया था दर्द, अब बोले- दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवॉर्ड नहीं

रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' के राम यानी अरुण गोविल ने अपने उस ट्वीट पर सफाई दी है, जिसमें उन्होंने अवॉर्ड्स को लेकर अपना दर्द बयां किया था। सोमवार को अरुण ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "मेरा मंतव्य प्रश्न का उत्तर देना था। कोई अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं थी। हालांकि, राजकीय सम्मान का अपना अस्तित्व होता है, पर दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवॉर्ड नहीं होता, जो मुझे भरपूर मिला है। आप सभी के असीम प्रेम के लिए सप्रेम धन्यवाद।"

शनिवार को बयां किया था दर्द

शनिवार को ट्विटर पर फिल्मफेयर से हुई बातचीत में अरुण ने अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने एक सवाल के जवाब में लिखा था, "चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया। और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं। लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया।"

##

इसके बाद उनके फैन्स ने उन्हें इस बात का अहसास कराया था कि देश की जनता ने राम के रूप में उन्हें जो सम्मान दिया है, वह हर पुरस्कार से बढ़कर है। एक यूजर ने लिखा था, "अरुणजी आप खुद एक सम्मान हैं हमारे लिए। आपको कोई सम्मान दे या न दे भारत के सभी घरों में राम के रूप में आपको देखते हैं और पूजा करते हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट था, "करोड़ों लोग आप में राम देखते हैं। ऐसा सम्मान किसी को मिल सकता है? मेरा बेटा आपको ही राम समझता है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अरुण गोविल सीरियल 'रामायण' में राम और फिल्म 'लव कुश' में लक्ष्मण की भूमिका निभा चुके हैं।




3

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया वीडियो, बोले, 'आज हाथ धोना सर्वोपरि है, लेकिन विनती है कि हमें इंसानियत से हाथ नहीं धोना है'

महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सेवाएं दे रहे लोगों और हमारे आसपास सभी तरह का काम करने वाले लोगों के प्रति आभार जताया। इन लोगों को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इन दिनों हाथ धोना और सामाजिक दूरी सर्वोपरि है, लेकिन मैं आपसे अपने हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि हमें इंसानियत से हाथ नहीं धोना चाहिए।

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इंसानियत- एक कदम इंसानियत की ओर'। इस वीडियो को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में तैयार किया गया है और दोनों वीडियो अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए। हालांकि इसमें सिर्फ उनकी आवाज का इस्तेमाल किया गया है।

इन लोगों ने वीडियो में सहयोग दिया

इस वीडियो को 'हेक्टिक सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड' ने तैयार किया है। इसमें आवाज अमिताभ बच्चन ने दी है, वहीं संगीत रोहन-विनायक का है। इसकी कल्पना शाद अली सहगल की है। वहीं इसकी क्रिएटिव टीम के सदस्य सिवा अनंत, आरती पाटकर और रोहन खंभाती हैं।

अमिताभ ने वीडियो में बोली ये पंक्तियां

''अपनी मां की कोख से पैदा होते ही मुझे एक डॉक्टर ने अपनी सरपरस्त हथेलियों में संभाला।
जब होश भी ना संभाला था एक नर्स ने अपने मुलायम हाथों से मुझे नहलाया।
अपनी उंगली से मेरी उंगली पकड़कर एक टीचर ने मुझे अ-आ, इ-ई, उ-ऊ लिखना सिखाया।
मेरी सलामती हमेशा उस बस के ड्राइवर के सुरक्षित हाथों में थी जो मुझे स्कूल लाता, ले जाता था।
जब मैं खाना खाता मैं निश्चिंत था, कि वो मेरे खानसामा जी के भरोसेमंद हाथों से ही बना था।
हमें हमेशा उन हाथों की जरूरत पड़ी है और अब भी पड़ेगी, उन भरोसेमंद हाथों की, उन सरपरस्त हथेलियों की, उन मार्गदर्शक उंगलियों की।

आज हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखना सर्वोपरि है, और आज मैं आपसे अपने हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि हमें इंसानियत से हाथ नहीं धोना चाहिए।
हमें अपने आसपास के लोगों के प्रति संदेहजनक नहीं होना चाहिए, हमें अपने आसपास के लोगों से किनारा नहीं करना चाहिए,
हमें अपने आसपास के लोगों को शर्मसार नहीं करना चाहिए, हमें जानकार होना चाहिए, हमें हमदर्द होना चाहिए,
हमें एक होना चाहिए, हमें इंसान होना चाहिए, हमें इंसान होना चाहिए।''



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन ने इंसानियत वीडियो में अपनी आवाज दी है, इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बनाया गया है। (फोटो/वीडियो साभारः अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट से)




3

फैन ने पूछा, बेटों के साथ खड़े होकर क्या स्मोकिंग कर रहे हैं? ऋतिक रोशन ने दिया जवाब, 'मैं अब स्मोक नहीं करता'

सुजैन खान ने हाल ही में अपने एक्स-हस्बैंड ऋतिक रोशन और बच्चों रिहान और रिधान की एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में लॉकडाउन के दौरान तीनों बालकनी में खड़े होकर बाहर देख रहे हैं। सुजैन द्वारा शेयर की गई यह फैमिली पिक्चर फैन्स को काफी पसंद आई लेकिन एक फैन ने फोटो पर कमेंट कर पूछ लिया कि क्या फोटो में ऋतिक अपने हाथों में सिगरेट पकड़े नजर आ रहे हैं। फैन ने लिखा, क्या बच्चों के साथ खड़े ऋतिकअपने हाथ में सिगरेट पकड़े हैं या फिर मैं कुछ गलत देख रही हूं?उम्मीद है आपने ऐसा नहीं किया होगा ऋतिक।


ऋतिक ने दिया जवाब: फैन की जिज्ञासा शांत करने के लिए ऋतिक आगे आए और उन्होंने सफाई देते हुए लिखा,मैं अब नॉन-स्मोकर हूं और अगर मैं कृष होता तो सबसे पहली चीज ये करता कि वायरस हटाता और दूसरी चीज इस ग्रह से अंतिम सिगरेट का नामोनिशान हटा देता।


फैन ने जताया आभार: ऋतिक का जवाब पाकर फैन ने राहत की सांस ली। उसने अपने कमेंट में लिखा, वाह मुझे यकीन नहीं हो रहा ऋतिक कि आपने मुझे दूसरी बार रिप्लाई किया है। मैं बेहद खुश हूं। मैं जानती थी कि आप अब स्मोक नहीं करते लेकिन मैं बेहद चिंतित हो गई इसलिए आपसे पूछा क्योंकि मैं आपकी बहुत केयर करती हूं और आपसे बहुत प्यार करती हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fan asks Hrithik Roshan if he is smoking in latest picture with sons, actor responds in 'Krrish' style




3

कंगना रनोट स्टारर 'थलाइवी' के मेकर्स को करोड़ों का नुकसान, शूटिंग के लिए तैयार सेट धूल खा रहा

कंगना रनोट की अगली फिल्म तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ है। सुनने में आया है कि फिल्म के मेकर्स को लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अब तक 5 करोड़ का नुकसान हो चुका है क्योंकि उन्हें बिना शूटिंग स्टूडियो के रेंट और मेंटनेंस की कीमत देनी पड़ रही है। टीम ने हैदराबाद स्थित एक स्टूडियो में 45 दिन के शूट के लिए संसद भवन का सेट बनाया था। मगर जबसे ये सेट बना है तब से टीम एक भी दिन के लिए वहां शूट नहीं कर पाई जिस वहज से मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

बारिश से पहले शूट करना होगा पोर्शन
अब मेकर्स को लॉकडाउन खुलने का बेसब्री से इंतजार है ताकि वे इससे जुड़े हुए आउटडोर शूट को पूरा कर सकें। टीम चाहती है कि बारिश शुरू होने से पहले वे इस सेट से संबंधित पोर्शन शूट कर ले क्योंकि बरसात की वजह से पूरा सेट खराब होने पर उन्हें फिर से सेट बनवाना पड़ेगा। ऐसे में मेकर्स का खर्चा और बढ़ जाएगा। एएल विजय निर्देशित इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल-तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut starrer 'Thalaivi' makers loses crores due to lockdown




3

‘बाहुबली 2’ के 3 साल पूरे होने पर तमन्ना और प्रभास ने शेयर की शूटिंग की झलक, फैंस का जताया आभार

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली द कॉन्क्लूजन’ के आज तीन साल पूरे हो चुके हैं। इंडियन बॉक्स ऑफिस में अपनी बेहतरीन छाप छोड़ देने वाली फिल्म के दूसरे भाग ने हर किसी को दीवाना बना दिया। आज इस फिल्म के तीन साल पूरे होने की खुशी में फिल्म की स्टार कास्ट तमन्ना, अनुष्का और प्रभास ने भी फैंस का आभार जताते हुए शूटिंग की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।

प्रभास के करियर की सबसे बड़ी फिल्म

बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बाहुबली के सेट की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘बाहुबली 2 महज एक फिल्म नहीं है जिसे दर्शकों का प्यार मिला बल्कि मेरी जिंदगी की भी सबसे बड़ी फिल्म है। और मैं शुक्रगुजार हूं अपने फैंस, टीम और डायरेक्टर एस एस राजामौली का जिन्होंने इसे सबसे यादगार प्रोजेक्ट बनाया’। शेयर की गई तस्वीर फाइट सीन की है जिसमें प्रभास के साथ राणा दग्गूबती और डायरेक्टर एस एस राजामौली भी नजर आ रहे हैं।

तमन्ना का सपना था डायरेक्टर एस एस राजामौली के साथ काम करना

एक्ट्रेस तमन्ना ने फिल्ट के सेट की कुछ बिहाइंड द सीन तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘मुझे यकीन नहीं होता कि हम तीसरा ग्लोरियस साल मना रहे हैं। मुझे अब भी सेट में अपना पहला दिन याद है जब डायरेक्टर एस एस राजामौली के निर्देशन में काम करने का सपना पूरा हुआ’।

##

साल 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली-द बिग्निंग’ के बाद ‘बाहुबली-द कॉन्क्लूजन’ को 28 अप्रैल 2017 में रिलीज किया गया था। पहले भाग के आखिर में एक सवाल छोड़ा गया था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। इस सवाल का जवाब देखने के लिए लोग इतने उत्सुक थे कि बुकिंग शुरू होने के बाद लगातार 1 महीने के शो हाउसफुल गए। ये पहली हिंदी डब फिल्म है जिसने पहले दिन ही 52 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन कर महज तीन दिनों में 128 करोड़ की कमाई की थी। ये रिकॉर्ड अब भी बरकरार है। फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया था जिनका कलेक्शन 1000 करोड़ रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 years of 'Bahubali 2', Tamannaah and Prabhas shows their gratitude by have sharing some glimpse of shooting




3

55 साल की हुईं सीरियल 'रामायण' की सीता दीपिका चिखलिया, पर्दे पर निर्भया की मां का रोल करने की है ख्वाहिश

रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' की सीता यानी दीपिका चिखलिया 55 साल की हो गई हैं। 1987 में जब यह सीरियल पहली बार टेलीकास्ट हुआ तो इसका क्रेज कुछ इस कदर था कि लोग पर्दे के राम (अरुण गोविल) और सीता (दीपिका चिखलिया) को असली राम और सीता समझकर उनके पैर छूने लगे थे। दीपिका की मानें तो आज भी लोगों के बीच उनका वही सम्मान है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मुंबई में तो नहीं, लेकिन जब भी हम छोटे शहरों में जाते हैं तो लोग मुझे सीता समझकर पैर छूने लगते हैं।"

पर्दे पर निर्भया की मां की भूमिका करना चाहती हैं
सीता का आइकोनिक किरदार निभाने के बावजूद दीपिका नहीं चाहतीं कि उन्हें उनके करियर में सिर्फ एक ही एवरग्रीन क्रिएशन (रामायण) के लिए याद रखा जाए। उनकी 2012 की गैंग रेप पीड़िता निर्भया की मां की भूमिका करने की है। बकौल दीपिका, "यह बहुत महत्वपूर्ण किरदार है। ऐसे रोल हर दिन नहीं आते। लॉकडाउन पूरा होने के बाद मैं इस तरह का कोई काम करूंगी। जब मैं मर जाउंगी, तब मेरा काम सिर्फ 'रामायण' के लिए नहीं पहचाना जाना चाहिए, और भी कुछ होना चाहिए। मेरी कन्नड़ और बांग्ला फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़े हैं। मुझे हिंदी सिनेमा में भी 'रामायण' के अलावा अच्छा काम करना चाहिए। मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं अपनी संतुष्टि के लिए 'रामायण' की विरासत को जी सकूं।"

आज के पौराणिक धारावाहिकों से संतुष्ट नहीं दीपिका
कई अन्य एक्टर्स की तरह दीपिका भी आजकल बनाए जा रहे पौराणिक धारावाहिकों से संतुष्ट नहीं हैं। वे कहती हैं, "सब कुछ गलत है। चूंकि आप माइथोलॉजी को छू रहे हैं, इसलिए एक कॉन्स्ट्रेंट के रूप में काम करना चाहिए। अच्छा दिखना चाहिए और परफॉर्मेंस भी बेहतर होना चाहिए। अच्छे परफॉर्मर्स का होना बहुत जरूरी है। आप खराब एक्टर्स के साथ माइथोलॉजिकल शो नहीं बना सकते। कभी-कभी आप नहीं समझ पाते कि वे क्या कर रहे हैं। माइथोलॉजी बहुत कठिन विषय है। यह सोशल ड्रामा नहीं है।"

'सरोजनी नायडू' में काम कर रहीं दीपिका
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका आखिरी बार आयुष्मान खुराना स्टारर 'बाला' में नजर आई थीं। इसमें वे यामी गौतम की मां की भूमिका में थीं। दीपिका के मुताबिक, इस फिल्म के बाद कई लोगों ने उन्हें संपर्क किया है। लेकिन लॉकडाउन के चलते अभी तक उन्होंने कुछ भी फाइनल नहीं किया है। दीपिका ने यह भी बताया कि वे 'सरोजनी नायडू' नाम से एक फिल्म कर रही हैं, जिसमें उनकी मुख्य भूमिका होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ramayan Fame Deepika Chikhalia Says She Wants To Play Delhi Rape Victim's Mother On Screen




3

'अगर मुझे जीने का मौका मिला, तो मैं उसके लिए जीना चाहूंगा', कैंसर से जंग लड़ते हुए पत्नी के लिए ऐसे थे इरफान के शब्द

'अंग्रेजी मीडियम' एक्टर इरफान खान ने बुधवार सुबह अपनी आखिरी सांसे ली हैं। इरफान एक लंबे समय से कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रहे थे। बीमारी के दिनों में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को अपना सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बताते हुए कई भावुक बातें शेयर की थीं।

मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान इरफान ने कैंसर की लड़ाई को एक रोलर कोस्टर राइड बताया है जिसमें उनकी पत्नी सुतापा हर समय उनके साथ थीं। उन्होंने कहा, 'ये एक यादगार रोलर कोस्टर राइड रही है। हम साथ में रोए हैं और हंसे भी हैं। सुतापा के बारे में क्या कहूं। वो 24 घंटे मेरे साथ रहती है। अगर मुझे जीने का मौका मिला तो मैं उसके लिए जीना चाहूंगा'।

वाइफ सुतापा सिकदर के साथ इरफान खान।

सुतापा इरफान के पूरी देखरेख करती थीं। अस्पतास से लेकर घर में सुतापा 24 घंटे इरफान की सेवा में लग जाती थीं। उन्होंने पिछले साल एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इरफान के कैंसर बेटल पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने बताया कि किस तरह बीमारी से जूझते हुए आम जिंदगी में उथल पुथल मच जाती है।

सुतापा का फेसबुक पोस्ट।

इरफान और सुतापा की मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में हुई थी। दोनों के बीच प्यार हुआ और एक लंबे समय तक रिलेशनलशिप में रहने के बाद दोनों ने साल 1995 में शादी की थी। उनके दो बेटे आयान और बाबिल हैं। अपने बेटों पर बात करते हुए इरफान ने कहा, 'जिंदगी का सबसे अच्छा भाग है कि मैंने उन्हें बड़ा होते हुए देखा है। ये किसी भी किशोर के लिए बेहद खास है'। इरफान के बड़े बेटे बाबिल लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं जो लॉकडाउन के चलते भारत वापस आ चुके हैं।

बाबिल, आयान और सुतापा के साथ फिल्म प्रमोशन में पहुंचे इरफान खान।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'If I get a chance to live, I want to live for him', Irfan's words for his wife sutapa while fighting a battle with cancer




3

कभी बाबू राव तो कभी अक्षय बनकर इब्राहिम अली ने बनाया वीडियो, लोग बोले- 'बॉलीवुड आने की पूरी तैयारी है'

लॉकडाउन के चलते इब्राहिम अली खान अपने घर में फुरसत के पल बिता रहे हैं जिसके चलते अब उन्होंने टिकटॉक एप्प पर भी एंट्री कर ली है। टिकटॉक में आते ही इब्राहिम अपनी मजेदार वीडियोज से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म हेरा फेरी के डायलॉग को डब करते हुए मजेदार वीडियो बनाई है।

इब्राहिम अली खान की मजेदार वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस वीडियो में इब्राहिम बेहतरीन एक्सप्रेशन्स के साथ अक्षय कुमार का डायलॉग, 'स्टाइल है बाबूभैया स्टाइल'। जिसके बाद वो चश्मा लगाकर बाबू राव बनकर फनी अंदाज में कहते हैं, 'ये बाबू राव का स्टाइल है'।

वीडियो को देखकर फैंस उन्हें तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये साफ दिखता है कि ये एक एक्टर है'। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'पूरी तैयारी है बॉलीवुड में आने की'।

इब्राहिम के वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स।

इब्राहिम अली काफी हद तक सैफ से मिलते हैं ऐसे में उन्हें एक्टिंगकरता देख कई लोग उन्हें सैफ का हमशकल बता रहे हैं। इब्राहिम अली के बॉलीवुड डेब्यू की मांग एक लंबे समय से की जा रही है। एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया कि इब्राहिम को एक्टिंग से ज्यादा क्रिकेट में दिलचस्पी है, मगर अगर वो चाहें तो बॉलीवुड में आ सकते हैं।

सैफ और अमृता के 19 साल के बेटे इब्राहिम सबसे पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं। उनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही उनकी फैन फॉलोविंग देखने लायक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ibrahim Ali khan's funny video gone viral of babu rao and akshay kumar, netizen said - 'all set for bollywood debut'




3

लॉकडाउन के बीच रमजान पड़ने से खुश हैं हिना खान, बोलीं- '10 सालों में पहली बार पूरे रोजे रखने का मौका मिला है'

हिना खान लॉकडाउन के बाद से ही घर पर रहकर फैंस के साथ मोटीवेशनल और मजेदार पोस्ट शेयर कर रही हैं। लॉकडाउन के बीच रमजान के आने पर हिना ने पूरी सावधानी के साथ घर पर रोजे रखते हुए फैंस को अपने पिछले सभी रमजान के किस्से शेयर किए हैं। उन्होंने बताया है कि लॉकडाउन के चलते वो 20 सालों में पहली बार पुरी शिद्दत से रोजे रख पा रही हैं।

हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मंगलवार को कुछ स्टोरीज शेयर की थीं जिनमें उन्होंने लॉकडाउन के बीच पड़े रमजान का अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है। उन्होंने वीडियो में बताया है कि भले ही लॉकडाउन बुरा चल रहा है लेकिन इसका पॉजिटिव साइड ये है कि उन्हें 10 सालों में पहली बार आराम से सारे रोजे रखने का मौका मिल रहा है। हर बार वो अपनी शूटिंग, ट्रेवलिंग या किसी काम के चलते सिर्फ शुक्रवार के दिन या रमजान के आखिरी दिन रोजा रख पाती थीं मगर अब वो घर में हैं तो पूरे रख पाएंगी।

घर में ही कर रही हैं इबादत

हिना खान से एक फैन ने पूछा था कि क्या वो नमाज पढ़ती हैं। इसका जवाब देते हुए हिना ने जानमाज में बैठकर तस्वीर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'आप सब मुझसे पूछ रहे थे कि क्या मैं नमाज पढ़ती हूं, जी हां मैं पढ़ती हूं'। रमजान के पहले दिन हिना ने फैंस से भी घर पर लॉकडाउन का पालन करते हुए इबादत करने की अपील की थी।

हिना खान की इंस्टा स्टोरी।

हिना लगातार अपने घर से रमजान की कुछ खूबसूरत झलक शेयर कर रही हैं। इस साल के अपने पहले रोजे की तस्वीर शेयर करते हुए भी एक्ट्रेस ने फैंस को बधाई दी थी। इसके अलावा भी वो अपनी सेहरी और इफ्तार की स्टोरीज भी फैंसे के साथ शेयर कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hina Khan is happy to have Ramadan in the midst of lockdown, said- 'For the first time in 10 years, I have got a chance to have full fast'




3

अभिनेता रघुवीर यादव ने की कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तरफ नजरिया बदलने की अपील, कहा- 'कोविड पॉजिटिव रोगियों को अपराधी न समझें'

एक तरफ कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों को समाजिक सहयोग के बजाए मानसिक तनाव व कलंक की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोगों को मानसिक तनाव से बाहर निकालने के लिए लोग आगे आ भी आ रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को दिग्गज अभिनेता रघुबीर यादव ने #SochBadlo नाम की एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तरफ समाज के नजरिए को बदलने की बात कर रहे हैं।

दिग्गज अभिनेता रघुवीर यादव हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘पंचायत’ में अपने अभिनय को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। कुल 70 सेकेंड के इस वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘ सवाल ये है कि इन लोगों के चेहरे कहां हैं, ये छुपे क्यों हैं, किस बात का डर है इन्हें, सच बात तो ये है आजकल कोविड पॉजिटिव होना किसी जुर्म से कम नहीं है। लोग सोचते हैं कि अगर आप कोविड पॉजिटिव हैं तो आप एक मुजरिम हैं,ये गलत है। ये सोच बिल्कुल ही गलत है, और इसे हर हाल में रोकना चाहिए, हाथ मत मिलाइए, कोरोना को हराने के लिए सही सोच मिलाइए’।

वीडियो में नजर आ रहे रघुवीर यादव।

इस वीडियो के एक संदेश में लोग कह रहे हैं कि कोविड-19 पॉजिटिव कोई भी हो सकता है। एक डॉक्टर, एक एयर होस्टेस, एक बच्चा या वरिष्ठ नागरिक और रोगी कोई भी हो सकता है। एक हिंदू, मुस्लिम या किसी अन्य धर्म के लोग हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि जात-पात, धर्म को छोड़ इस महामारी से लड़ें। इस वीडियो को बनाने में गीता सिंह, अविनाश कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

इस वीडियो को मुंबई स्थित वातवरण फाउंडेशन, बेंगलुरु स्थित झटका ऑर्गेनाइजेशन और बिहार स्थित सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीईईडी) ने मिलकर जारी किया है। ये तीनों संस्था आपस में मिलकर देशभर में इस अभियान को चला रहे हैं। अभिनेता ने जनता से अपील करते हुए कहा कि उन सभी मिथकों और कलंकों को मिटाना होगा जो कोविड-19 पॉजिटिव होने से जुड़े हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actor Raghuveer Yadav talk about discrimination against Corona positive patients in his soch badlo initiative- 'Don't consider covid positive patients as criminals'




3

इरफान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की स्टारकास्ट गमगीन, ऑनस्क्रीन बेटी राधिका ने लिखा- मेरा दिल रो रहा है

इरफान खान अब हमारे बीच नहीं हैं। उनकी आखिरी रिलीज बॉलीवुड फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' रही, जो इस साल 13 मार्च को रिलीज हुई थी। उनके इस तरह चले जाने से फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को गहरा दुख पहुंचा और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने साथी कलाकार को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने लिखा, 'आपके साथ काम करना बेहद सम्मान की बात रही सर। आपको शांति मिले'।

फिल्म में उनकी बेटी का रोल निभाने वाली राधिका मदान ने इस मौके पर लिखा, 'मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं... जब मैं इसे लिख रही हूं, तो मेरा दिल रो रहा है। वे उन सबसे मजबूत लोगों में से एक थे, जिन्हें मैं जानती हूं, एक योद्धा। मैं वास्तव में आभारी हूं कि जीवनकाल की इस यात्रा में हमारे मार्ग मिले। वे मेरे और मेरे जैसे बहुत से लोगों के लिए हमेशा प्रेरणा रहेंगे। एक लीजेंड। वो व्यक्ति जिसने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की धारा को बदल दिया। उनकी आत्मा को शांति मिले। इरफान सर आपको प्यार। आपको जाननामेरा सौभाग्य रहा।'

##

दीपक डोबरियाल बोले- काश अंतिम यात्रा में शामिल हो पाता

फिल्म में उनके भाई का किरदार निभाने वाले दीपक डोबरियाल ने भास्कर कोबताया, 'इरफान खान से आखरी मुलाकात 5 महीना पहले अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के दौरान लंदन में हुई थी और मुझे तो अभी भी नहीं लग रहा है कि वह हमारे बीच में नहीं है। उनके साथ बैठना ही यादगार है। उनकी यादों में दीवान लिख सकता हूं लेकिन अभी इस हालत में नहीं हूं कि और बात कर सकूं। काश उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हो पाता लेकिन हम सब लाक डाउन में फंसे हैं।'

कीकू शारदा ने लिखा- इरफान सर याद आएंगे

फिल्म में इरफान के दोस्त के रूप में नजर आए कीकू शारदा ने लिखा, 'उनके साथ मिलना, उन्हें जानना, उनके साथ काम करना, उनके आसपास रहना और वे जो कुछ इतनी सहजता से करते हैं, वो कैसे करते हैं, ये सब देखना सम्मान की बात रही। काश मैं उनके साथ और ज्यादा रहा होता, तो वो हमें और ज्यादा मिल सकते। इरफान सर याद आएंगे। क्या आदमी, क्या प्रतिभा, किंवदंती। श्रद्धांजलि।

##

पंकज त्रिपाठी ने लिखा- कभी-कभी भावनाओं को बताना संभव नहीं होता

फिल्म में ट्रैवल एजेंट का रोल निभाने वाले पंकज त्रिपाठी ने लिखा, 'कभी कभी भावनाओं को बता पाना सम्भव नही होता, वही हो रहा है इरफ़ान दा।'

##

रणवीर शौरी ने लिखा- आत्माएं हमेशा रहती हैं

फिल्म में उनके लंदन वाले दोस्त का किरदार निभाने वाले एक्टर रणवीर शौरी ने लिखा, 'अंग्रेजी मीडियम' की लोकेशन पर पर इरफान, दीपक डोबरियाल और मैं। फिल्म बनने के दौरान उन्होंने बेहद बहादुरी से लड़ाई लड़ी। इरफान एक ऐसे शख्स थे, इंसानियत जिसके होने की वजह से चमक गई। वो मानव से अधिक आत्मा थे और आत्माएं हमेशा रहती हैं। #लीजेंड'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इरफान खान स्टारर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' 13 मार्च को रिलीज हुई थी, लेकिन कोरोना महामारी के डर से थिएटर बंद हो जाने की वजह से ज्यादा नहीं चल सकी। अब ये फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।




3

पेकअप के बाद अगले दिन की स्क्रिप्ट के लिए पीछे पड़ जाते थे इरफान, 'द ग्रेट मराठा' और 'चंद्रकांता' के शाहबाज खान ने याद किया किस्सा

एक्टर इरफान खान अपने टेलीविजन करियर के दौरान एक्टर शाहबाज खान और मुकेश खन्ना के साथ दो सीरियल्स द ग्रेट मराठा और चंद्रकांता में काम कर चुके हैं। एक्टर के अचानक हुए निधन पर उनके को-एक्टर्स ने उनके काम और लगन का किस्सा सुनाते हुए पुराने दिनों को याद किया है।

सेट पर हर कोई उनकी सरलता और मेहनत की तारीफकरता था

‘मैंने और इरफ़ान खान ने सबसे पहले 'द ग्रेट मराठा' में काम किया था जिसे संजय खान ने प्रॉड्यूस किया था। उस शो में वे नजीब खान रोहिला का किरदार निभा रहे थे। शूटिंग के दौरान, सेट पर हर कोई उनकी सरलता और मेहनत की तारीफ़ करता था। मुझे याद हैं हमारे डायरेक्टर कहां करते थे की इरफ़ान तुम्हारे अंदर कला का भंडार हैं जिसके बारे में उन्हें खुद नहीं पता। बतौर एक्टर तो लोग उनसे प्रोत्साहित होते ही हैं लेकिन उससे ज्यादा उनकी रियल ज़िन्दगी काफी प्रोत्साहित हैं। जब कुछ नहीं था तब तो वे सरल और साधी ज़िन्दगी जीते ही थे लेकिन सब कुछ होने के बाद भी उन्होंने अपनी सादगी नहीं छोड़ी। मैंने उनकी ज़िन्दगी के दोनों पहलु देखें हैं’।

पेकअप के बाद भी असिस्टेंट डायरेक्टर को पकड़कर उनके पीछे पड़ जाते थे:

'द ग्रेट मराठा' के सेट पर उनका काम के प्रति उनका जज्बा किसी से छुपा नहीं था। मुझे याद हैं उस जमाने में जब शूटिंग का पैकअप हो जाता था तब हम सभी अपने रूम में चले जाते थे आराम करने के लिए, लेकिन इरफान खान पेकअप के बाद भी असिस्टेंट डायरेक्टर को पकड़कर उनके पीछे पड़ जाते थे। जब तक उनको अगले दिन की स्क्रिप्ट नहीं मिलती थी तब तक वो सेट से हिलते नहीं थे। अगले दिन का स्क्रिप्ट लेकर जाते थे, खूब प्रैक्टिस करते और फिर दूसरे दिन कैमरा के सामने आते। जिस तरह वो अपनी एक्टिंग से मोहब्बत करते थे वो देखकर सेट पर मौजूद हर व्यक्ति हैरान रह जाता था। मुझे याद हैं हमने एक सीन शूट किया था उस फ्रेम में हम दोनों थे। मेरी एक्टिंग देखकर इरफ़ान मेरी काफी तारीफ़ करने लगा और कुछ देर बाद जब वो सीन दोबारा शूट हुआ तो इरफ़ान ने उससे भी ज़बरदस्त परफॉरमेंस दिया। सभी लोग उनकी तारीफ़ करने लगे और यकीन मानिये उस सीन में मैं कहीं नज़र ही नहीं आता। ऐसे थे इरफ़ान खान।

शो की शूटिंग जयपुर में हुआ करती थी जहां इरफ़ान रहा करते थे। शूटिंग के दौरान उनकी मां मौजूद हुआ करती थी। कई बार इरफ़ान के साथ-साथ हम सभी के घर का खाना लाया करती थी और हम सब मिलकर उनके साथ सेट पर वक्त बिताते।

एक्टर शाहबाज खान।

इसीलिए उन्होंने 'चंद्रकांता' के लिए हामी भरी....

‘शुरुआत में वे 'चंद्रकांता' सीरियल नहीं करना चाहते थे क्योंकि उनका फोकस केवल फिल्म ही था। उस वक्त मैं शो का लीड रोल निभा रहा था। एक बातचीत के दौरान मैंने इस शो का एक्सपीरियंस शेयर किया और बातों ही बातों में ये शो करने की बात रखी। उस वक्त उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं था और इसीलिए उन्होंने 'चंद्रकांता' के लिए हामी भरी। उनके करैक्टर काफी पॉपुलर हो गया था’।

मुकेश खन्ना ने शेयर किया अनुभव

‘एक दिन जब मैं संजय खान के साथ बैठकर शूटिंग देख रहा था तब मैंने संजय से कहा था कि लड़का बहुत ही अच्छा है कमाल का एक्टर है। जिस पर संजय खान ने कहा था कि यह कमाल का डायलॉग बोलता है। उनकी एक्टिंग इतनी नेचुरल एक्टिंग हुआ करती थी कि उनकी आंखें बोलती थी’।

मुकेश खन्ना।

इस नुकसान को कभी भरा नहीं जा सकता

‘मैं उनकी एक्टिंग की जितनी भी तारीफ करो वह सब कम है जिस तरीके से मक्खन में से चाकू निकाल लो पता नहीं चलता ठीक उसी तरीके से वह एक्टिंग किया करते थे इस तरीके से आप किया करते थे जिस तरीके से मानो कोई फर्क ही नहीं लग रहा हो सारी चीजें अपने आप हो रही हैं आसानी से ऑपरेशन किया करते थे डायलॉग बोल दिया करते थे सबसे अच्छे एक्टर की निशानी है और उनकी तारीफ होती है और मैं बस यही कहूंगा कि इंडस्ट्री का काफी बड़ा लॉस है काफी छोटी उम्र में हमें छोड़ चला गया है और चंद्रकांता की बात करो तो मुझे याद है वह पूरी रात शूटिंग किया करते थे’।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After Pekup, Irrfan, Shahbaz Khan of 'The Great Maratha' and 'Chandrakanta' remembered the story for the next day's script