3 एल-1 व एल-13 के गोदामों को चेक किया जा रहा: ग्रेवाल By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:02:00 GMT डिस्टलरीज से किसी प्रकार की शराब की चोरी और स्मगलिंग न हो। इसके लिए आबकारी विभाग डिस्टलरीज से निकलने वाले माल पर पूरी तरह से नजर रखे हुए है। एल-1 और एल-13 के गोदामों को चेक किया जा रहा है। डीईटीसी ग्रेवाल ने चारों डिस्टलरीज, 2 बॉटलिंग प्लांट तथा बीयर फैक्टरी पर नजर रखने के लिए संयुक्त रूप टीमाें का गठन किया है।उन्होंने बताया कि जिला में एल 1 के चार और एल-13 के पांच गोदाम हैं। सभी गोदामों में चेकिंग के दृष्टिगत सभी टीमें निर्धारित निर्देशों के अनुसार काम कर रही हैं। जिला के बधौली में दो और जटवाड़ में भी दो फैक्ट्रियां हैं, जबकि बाकी बीयर की एक फैक्टरी और बॉटलिंग के प्लांट साहा के अंदर है।सरकार के निर्धारित नियमों के तहत फैक्ट्रियों में काम करने संबंधी विषय को लेकर ओएसिस ओवरसिज प्राइवेट लिमिटेड तथा ओएसिस कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेजिडेंट राजेंद्र सिंह गोदारा और एनवी डिस्टलरी के मुख्य पदाधिकारी अरविंद कुमार शर्मा, एलाइड ब्लेंडर प्लांट के हेड राजीव कुमार तथा मोलशन कोर प्लांट के हेड तरूण गर्ग ने बताया कि वे सरकार द्वारा निर्धारित निर्देशों की पहले भी पालना करते रहें है और सरकार तथा प्रशासन द्वारा जो वर्तमान में निर्देश जारी किए गए हैं। उनकी पूरी तरह से पालना की जाएगी। सभी प्लांटों के हेड इंचार्ज ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए फैक्ट्रियों में सेनिटाइजर, मास्क इत्यादि की व्यवस्था कर ली गई है।फ्लो चार्ट से सीधे नजर रखी जा रहीडीईटीसी ग्रेवाल ने बताया कि सरकार शराब की फैक्ट्रियों पर प्रत्यक्ष रूप से नजर रखने की व्यवस्था कर रही है। जिसके तहत सभी फैक्ट्रियों में फ्लो चार्ट मीटर लगाएं जाएंगे। जिसके दृष्टिगत मुख्यालय और फील्ड में बैठे अधिकारी फैक्ट्रियों में बनने वाले ईएनए (एल्कोहल) पर सीधे नजर रख पाएंगें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 आढ़ती 3 दिन में किसानों के खातों में जमा करवाएं गेहूं की पेमेंट: अभिनव वालिया By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:07:00 GMT मार्केट कमेटी के सचिव अभिनव वालिया ने कहा कि सभी आढ़ती तीन दिनों के अंदर-अंदर किसानों की गेहूं की पेमेंट उनके खातों में देना सुनिश्चित करें, नहीं तो शेष गेहूं की पेमेंट रोक ली जाएगी। वे अपने कार्यालय में पूंडरी अनाज मंडी एसोसिएशन के आढ़तियों को सरकार के निर्देशों से अवगत करवा रहे थे। सचिव ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जो उनके पास 24 अप्रैल तक कि गेहूं खरीद की पेमेंट आई है, वे उसे संबंधित किसान के खाते में डालकर उसकी डिटेल ई-खरीद पोर्टल पर डालें और जिन आढ़तियों का किसानों के साथ कोई लेने देना है तो वे उसका हिसाब भी अपने और किसान के हस्ताक्षर युक्त मार्केट कमेटी की तरफ से दिये जाने वाले परफोर्मा को भरकर पोर्टल पर ही लोड करें। अगर कोई आढ़ती ये नहीं करता है तो उसकी खरीद एजेंसियों द्वारा दी जानी वाली शेष पेमेंट रोक ली जाएगी। जिस आढ़ती के पास कमेटी द्वारा जारी यूजर आईडी नंबर नहीं है वो कमेटी से प्राप्त कर सकता है। शुक्रवार को ई-खरीद पोर्टल पर ही किसानों की पेमेंट दी जाने वाला परफोर्मा डाल दिया जाएगा।अनाज मंडी फूडग्रेन डीलर एसोसिएशन के प्रधान ध्यानचंद ने कहा कि आढ़ती छह माह तक किसान की जरूरतों को पूरा करता है और छह माह बाद फसल आने पर अपना हिसाब कर लेता है, लेकिन सरकार नई गेहूं खरीद नीति के तहत किसानों व आढ़तियों के तालमेल को खराब करने पर लगी हुई है। आढ़तियों के लिए किसानों के खाते में अपने खातों से पेमेंट की अदायगी करना सरासर गलत है, इससे आढ़तियों की परेशानी ओर बढ़ गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 छात्रों की पढ़ाई खराब न हो, इसलिए लेक्चरर सुशील ने गणित के 350 से ज्यादा वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर डाले By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:11:00 GMT लॉकडाउन के कारण ज्यादातर शिक्षक व विद्यार्थी परेशान हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इस संकट के समय में भी अपने लिए नए लक्ष्य निर्धारित कर उनको पाने में लगे हैं। ऐसे ही हैं एक शिक्षक हैं गणित के लेक्चरर सुशील कुमार। 2019 में इन्होंने सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ यू-ट्यूब पर सुशील सर की पाठशाला के नाम से अकाउंट बनाकर ऑनलाइन वीडियो डालने शुरू किए। लॉकडाउन लागू हुअा तो व्यूवर बढ़ने लगे। अब 1.3 लाख व्यूवर हो चुके हैं। 2600 सब्सक्राइबर हो चुके हैं और 1200 से तो पिछले 28 दिन में बढ़े हैं। अब तक सभी वीडियो को पूरे प्रदेश व देश के छात्र तीन लाख मिनट से ज्यादा बार देख चुके हैं। सुशील कुमार बताते हैं कि छात्र सिर्फ वीडियो देखते ही नहीं कमेंट भी करते हैं। उन्होंने बताया कि सिर्फ यू-ट्यूब ही नहीं उनके वाट्सएप ग्रुप पर भी तीन हजार से ज्यादा विद्यार्थी और शिक्षक जुड़े हुए हैं। वे पिछले कुछ समय में ही 12वीं का पूरा सिलेबस, 11वीं का 50 प्रतिशत, दसवीं के चार चैप्टर और नौवीं के दो चेप्टर पूरे करवा चुके हैं।एक वीडियो बनाने के लिए कई घंटे लगते हैं : एक 10 से 15 मिनट के वीडियो जो देखने में हमें ऐसे लगता है कि इसको चलते फिरते बना दिया गया होगा, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। सुशील कुमार ने बताया कि 15 मिनट के वीडियो को बनाने में उनके घंटे लग जाते हैं। जो टॉपिक है उसके बारे में गहन अध्ययन जिसमें कई घंटों का समय लग जाता है। रिकॉर्ड करने का टाइम और फिर एक घंटे के केरीब एडिटिंग में लग जाता है।मोबाइल पाठशाला ने बदला पढ़ाने का चलनहरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के जिला प्रधान ईश्वर ढांडा व सचिव सतबीर कौशिक ने कहा कि लॉकडाउन के कारण घर से पढ़ाओ अभियान प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। डीईओ और डीईईओ के मार्गदर्शन में हसला ने भी मोबाइल पाठशाला का शुभारंभ कर सभी लेक्चरर को विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया और इसकी कमान हसला के पूंडरी ब्लॉक प्रधान सुशील कुमार को दी। उनके अलावा हिंदी के लेक्चरर डाॅ. विजय चावला, सुरेश राणा, अश्वनी कुमार भी ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 लॉकडाउन ने बचाई 300 लोगों की जान, चोरियां 82 फीसदी तक घटी By Published On :: Fri, 08 May 2020 02:19:00 GMT (सुशील भार्गव)लॉकडाउन ने आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान पहुंचाया है। वहीं, इससे सड़क हादसे घट गए हैं। बड़ा कारण सड़कों पर वाहनों की कमी है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में एक से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की अवधि में 202 सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में 100 लोगों की जान चली गई। वहीं 144 लोग घायल हुए हें। वर्ष 2019 से तुलना की जाए तो 329 कम मौत हुई हैं। हादसों के कई कारण हैं, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे हादसे कम हो सकते हैं और जान बच सकती हैं। इससे न केवल हम खुद की, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी बचा सकते हैं। प्रदेश में हर साल सड़क हादसों में करीब 5000 लोगों की जान चली जाती है। जबकि हजारों घायल हो जाते हैं। दूसरी ओर प्रदेश में चोरियाें का ग्राफ भी काफी कम हुआ है। चोरी की घटनाओं में 82 फीसदी तक की कमी आई है। लॉकडाउन से पर्यावरण में प्रदूषण भी न के बराबर रह गया था।लॉकडाउन में 732 सड़क हादसे हुए कमयदि वर्ष 2019 के अप्रैल के सड़क हादसों से अप्रैल-2020 के हादसों से तुलना की जाए तो प्रदेश में 732 सड़क हादसे कम हुए हैं। यानी अप्रैल 2019 में प्रदेश में 934 सड़क हादसे हुए थे, अबकी बार यह आंकड़ा 202 तक ही पहुंचा है। पिछले साल इसी अवधि में 429 लोगों की मौत हो गई थी, अबकी बार 100 की मौत हुई है, यानी 329 लोगों की कम मौत हुई है। अप्रैल 2019 में 817 लोग सड़क हादसों में घायल हुए थे, अबकी बार यह आंकड़ा 144 तक पहुंचा है और 673 कम लोग घायल हुए हैं।मार्च से साढ़े तीन गुना कम हादसे वर्ष 2020 के मार्च महीने में हरियाणा में 764 सड़क हादसे हुए हैं। इनमें 337 लोगों की मौत हो गई, जबकि 645 लोग घायल हुए हैं। वर्ष 2019 में सालभर में 10944 सड़क हादसे हुए थे, इनमें 9362 लोग घायल हो गए थे, जबकि 5057 लोगों की मौत हो गई थी। खास बात यह है कि अप्रैल में लोग पहाड़ों की वादियों में घूमना जाने शुरू हो जाते हैं और यह सिलसिला जून के अंत तक चलता है। अबकी बार लाॅकडाउन होने से यह संख्या लगभग शून्य ही है।30 अप्रैल तक लॉकडाउन में 24.25 करोड़ रुपए का लगाया जुर्मानालॉकडाउन में 30 अप्रैल तक प्रदेश में हरियाणा पुलिस द्वारा 13182 वाहन जब्त किए गए हैं, 7636 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 5398 एफआईआर भी दर्ज हुई हैं। यही नहीं 24.25 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया गया है।यातायात के नियमों का पालन करेंहमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। हमेशा इनका पालन करें, तो सड़क हादसे नहीं होंगे। ट्रैफिक एवं हाइवे द्वारा प्रदेश के लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम किए जाते हैं। लॉकडाउन में सड़क हादसे काफी कम हुए हैं।-डॉ. राजश्री सिंह, आईजी, ट्रैफिक एवं हाइवे, हरियाणा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Lockdown saved 300 lives, theft by 82% Full Article
3 21वें जिले महेंद्रगढ़ में भी दाे पॉजिटिव, सिर्फ रेवाड़ी सेफ, 30 नए केस आए, पानीपत में दूसरी मौत By Published On :: Fri, 08 May 2020 02:32:00 GMT कोरोनावायरस अब हरियाणा के 21वें जिले महेंद्रगढ़ में भी पहुंच गया है। यहां दो मरीज मिले हैं। अब सिर्फ रेवाड़ी ही एक मात्र जिला बचा है, जहां कोरोना का कोई केस नहीं है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 30 नए केस मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 629 पर पहुंच गई है। साथ ही काेरोना से पानीपत में एक युवक की मौत हो गई है। समालखा के झट्टीपुर के 28 साल के युवक की बुधवार 6 मई को मौत हो गई थी। वह टीबी से भी ग्रसित था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।पानीपत में कोरोना से यह लगातार दूसरी मौत है। मंगलवार को शहर की दीनानाथ कॉलोनी में 24 साल की युवक की मौत हो गई थी। नए केसों में गुड़गांव में सबसे ज्यादा 13 नए मरीज मिलने से यहां आंकड़ा 117 पर पहुंच गया है। फरीदाबाद में छह, सोनीपत और झज्जर में तीन-तीन, पानीपत में दो और फतेहाबाद में एक केस मिला है। जबकि गुरुवार को कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है। राज्य में नौ मौतों के बाद 360 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 260 मरीज ठीक हुए हैं। इधर, चरखी दादरी, कुरुक्षेत्र, कैथल और भिवानी में कोरोना का अब कोई केस नहीं है। यहां मिले मरीज ठीक हो चुके हैं।3271 की रिपोर्ट निगेटिवराज्य में पिछले 24 घंटे में 3271 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 3216 नए संदिग्ध मरीज मिले भी हैं, जिनके सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा 396 लोगों का सर्विलांस का समय पूरा हो गया है। जबकि 31 नए सर्विलांस पर आए हैं।जानिए... आज तक की स्थिति 22063 लोगों का सर्विलांस का समय पूरा। 15375 लोग अभी भी हैं सर्विलांस पर। 46495 लोगों के लिए गए हैं सैंपल। 41495 सैंपल आ चुके हैं निगेटिव। 4007 की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।रिकवरी रेट 41.60 फीसदी 1.47 प्रतिशत है पॉजिटिव रेट 41.60 प्रतिशत है रिकवरी रेट 1.12 प्रतिशत है फैटेलिटी रेट 9 दिन में अब डबल हो रहे मरीज Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 21 positive in 21st district Mahendragarh, only Rewari safe, 30 new cases, second death in Panipat Full Article
3 मुस्लिम डूम जाति के लोगों ने तोड़ी 300 साल पुरानी परंपरा, हिंदू पद्धति से किया महिला बुजुर्ग का दाह संस्कार By Published On :: Fri, 08 May 2020 12:05:08 GMT हिसार के गांव बिठमड़ा में अनुसूचित जाति से संबंधित महिला के निधन होने पर उनके परिवार ने 300 वर्ष पुरानी परंपरा तोड़ते हुए पार्थिव शरीर का हिंदू पद्धति से दाह संस्कार किया। यह परिवार मुस्लिम डूम समुदाय से है। उनके संस्कार करने पर सोशल मीडिया पर धर्म परिवर्तन की अफवाहें फैल गई। जिसका परिवार ने खंडन किया।गांव के लोगों ने अंतिम संस्कार पद्धति का स्वागत कियाबिठमड़ा गांव के 30 परिवार मुस्लिम डूम बिरादरी के हैं। अब तक इस परिवार में मृतकों को कब्रिस्तान में दफनाया जाता था, लेकिन फूली देवी की मृत्यु के बाद मौजूदा हालात को देखते हुए परिवार ने अंतिम संस्कार पर सहमति बनाई। गांव के लोगों ने भी डूम परिवार द्वारा मृतक की अंतिम संस्कार की पद्धति में परिवर्तन करने का स्वागत किया है।मृतका के पुत्र प्रकाश ने कहा, 'गांव में 30 परिवार डूम बिरादरी के हैं। हमारे बुजुर्ग पुराने समय से मृतकों का दफनाने की प्रक्रिया से अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं। यह सही है कि औरंगजेब काल में हमारे पूर्वजों नेहिन्दू से मुस्लिम धर्म अपनाया था।लेकिन,आजादी के बाद से ही हमारा भाईचारा हिंदुओं से है, हमारे समाज में हिंदू पद्धति (गंधर्व विवाह) से बच्चों का विवाह होता है।'उन्होंने कहा,'हम निकाह नहीं करते और नही खतना करते हैं, सिर्फ अंतिम संस्कार की पद्धति दफनाने की थी, इसलिए ग्रामीण हमें मुस्लिम समझते थे। परंतु 18 अप्रैल को हमारे परिवार में जींद जिले के दनौदा गांव में एक मौत हुईथी। वहां भी अंतिम संस्कार अग्नि प्रक्रिया से किया गया था। हमारी मां को भी हमने कब्रिस्तान में दफनाने की बजाय स्वर्ग आश्रम में अग्नि प्रथा से संस्कार कर परंपरा बदलने का काम किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today महिला के अंतिम संस्कार के बाद मौजूद परिजन आपस में बातचीत करते हुए। Full Article
3 अपने ही घर से 1 सोने के बिस्किट समेत 530 ग्राम सोना किया चोरी, दोस्त और सुनार को बेच डाला By Published On :: Fri, 08 May 2020 12:09:00 GMT सिरसा जिले के मोचीवाली गांव में 6 मई की रात को एक घर में हुई लाखों रुपये के सोने की चोरी के मामले को डिंग थाना पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में आरोपी उसी का बेटा निकला है, जिसके घर में चोरी हुई थी। दरअसल उसने नशे की लत में घर में रखे 1 सोने के बिस्किट समते 530 ग्राम सोना चोरी कर लिया औरएक सुनार व अपने दोस्त को बेच दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक रविकांत पुत्र घनश्याम उसके दोस्त इंद्रपाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी डिंग मंडी व मोचीवाली निवासी सुनार मोहनलाल पुत्र किशोरी लाल को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर लाखों रूपये का 393 ग्राम सोना बरामद कर लिया है ।थाना प्रभारी ने बताया कि प्रांरभिक पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया युवक रविकांत नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए ही उसने अपने पिता घनश्याम के घर से उक्त वारदात को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में घनश्याम की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।जांच के दौरान महत्तवपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना को चन्द घंटो में सुलझा लिया। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों रूपये का सोना बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है जो भी इस मामले में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पुलिस गिरफ्त में आरोपी युवक रविकांत (बायें) व मोचीवाली निवासी सुनार मोहनलाल (दायें)। आरोपी ने कुछ सोना अपने दोस्त को तो कुछ सुनार को बेच दिया था। Full Article
3 3 मई से नहीं पहुंच रही झुग्गी-झोपड़ी वालों तक मदद By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT भास्कर न्यूज | पूंडरीपूंडरी की चीमा काॅलोनी में झुग्गी डाले पड़े लगभग 35 परिवारों तक 3 मई से कोई भी सरकारी मदद व भोजन नहीं पहुंच रही है। सरकार व प्रशासन जरूरतमंदों तक राशन व भोजन पहुंचाने के दावे भी खोखले साबित हो रहे है। सरकार द्वारा जबकि नगरपालिका के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए राशन पहुंचाया जा रहा है, लेकिन सवाल ये उठता है कि पात्र लोगों तक राशन न पहुंचकर आखिर ये राशन जा कहां रहा है। इस प्रकार की समस्याएं लॉकडाउन के दौरान पहले भी सामने आ चुकी है। अधिकारियों से पूछा जाता है तो वो रिकार्ड बनाने से लेकर भरपूर राशन पहुंचाने का दावा करते है। हकीकत जाने के लिए पात्र परिवारों से संपर्क किया जाता है तो उनके पास राशन के नाम पर कुछ होता ही नहीं है। ये सब जांच का विषय है। लॉकडाउन के चलते काम धंधा छोड़े झोपड़ियाें में उतराखंड व पहले से बैठे मुस्लिम, सिकलिगर व मदारी का काम करने वाले परिवार जब से लॉक डाउन हुआ है तब से लेकर अब तक प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं के सहारे अपना जीवन निर्वाह कर रहे है। लॉक होने से लेकर अब तक इनके पास सुखा राशन व संस्थाओं द्वारा बनाए जाने वाला भोजन दो टाइम पहुंचता रहा है, लेकिन अब जब से तीसरे चरण का लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से उनकी किसी ने भी सुध नही ली है। परिवार सदस्या दर्शना देवी, बबली, सपना, मंजू, जीतो, परमजीत, बादल, किरण, काजल, नसीबो, रीमा, मनजीत, अबदूल व काली ने बताया कि वे मांगकर, तमाशा आदि दिखाकर अपना जीवन यापन कर लेते थे, लेकिन अब सब कुछ बंद हो गया है। लॉक डाउन के चलते वे ग्रामीण क्षेत्रों में मांग भी नहीं सकते है। ऐसे में उनके सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें या तो उनके राज्य पहुंचाने का प्रबंध किया जाये या फिर उन्हें भोजन उपलब्ध करवाया जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 पूंडरी मंडी में लोडिंग के इंतजार में पड़े 3.65 लाख गेहूं के कट्टे By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT अनाज मंडी पूंडरी के आढ़तियों का समय पर गेहूं के कट्टों का उठान न होने के चलते करोड़ों रुपए की चपत लग सकती है। गेहूं का सीजन लगभग समाप्ति के कगार पर है और मंडी में आवक भी घटकर लगभग 8 हजार क्विंटल की रह गई है, लेकिन मंडी में जितने कट्टे अभी तक आए हैं, उनमें से लगभग आधे अब भी लोडिंग के इंतजार में पड़े हुए है। मंडी में तीन खरीद एजेंसी हैफेड, डीएफएससी व एफसीआई द्वार गेहूं खरीद की गई। मंडी में गुरुवार तक कुल 7.25 लाख कट्टे आए हैं जिसमें लोडिंग के लिएअब भी 3.65 लाख कट्टे पड़े हुए हैं जिसमें से हैफेड के 1.90 लाख, डीएफएससी के 1.70 लाख व एफसीआई के मात्र 5 हजार कट्टे लोडिंग के लिए पड़े हुए है। जो आढ़तियों के लिए भी सिरदर्दबने हुए हैं। मंडी आढ़ती सुरजा सिंह, नरेश कुमार, भूषण, सुभाष चंद, राजेश कुमार व कृष्ण कुमार ने बताया कि समय पर लोडिंग न होने की वजह से अब अचानक बारिश होने पर गेहूं के कट्टे पानी में भीग गए। इसके चलते आढ़तियों को पहले तो गेहूं डैमेज होने से बचाने के लिए उनकी पल्लेदारों को 1.50 रुपया प्रति कट्टा देकर डांग लगवानी पड़ी। दस दिनों तक कट्टे न उठने की वजह से गेहूं सूख गई और अब घटती आ रही है, कई जगह पानी भर जाने से जो कट्टे पानी में खड़े रहे, उनमें गेहूं डैमेज हो चुकी है जिसकी भरपाई अब खरीद एजेंसियां आढ़ती से कर रही हैं। अब जब खरीद एजेंसियों द्वारा गेहूं का उठान करवाया जाता है तो आढ़ती द्वारा लोड किए गए कट्टों को गोदामों में उतरवाने की बजाए अधिकारियों द्वारा उनमें नमी, डैमेज या अन्य बहाना बनाकर वापस भेज दिया जाता है जिससे आढ़ती को ट्रक के किराए से लेकर, लोडिंग की मजदूरी तक वहन करनी पड़ रही है। आढ़तियों का कहना है कि ऐसे में किसान गेहूं बेचकर चला गया, एजेंसी द्वारा खरीद कि गई समय पर एजेंसी नहीं उठाती है तो गेहूं के खराब होने की स्थिति में उसकी भरपाई आढ़ती से की जा रही है जबकि सरकार गेहूं की पेमेंट व लोडिंग 72 घंटे के अंदर-अंदर करवाने की दावे करती है। हकीकत ये है कि 20 अप्रैल को गेहूं की खरीद शुरू की गई थी और अभी तक 25 अप्रैल तक की खरीद की ही पेमेंट दी गई है। समय पर पेमेंट और लोडिंग न होने का खमियाजा भी आढ़तियों को भुगतना पड़ रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 श्रमिक स्पेशल भागलपुर ट्रेन 1316 प्रवासियों को लेकर रवाना By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कैंट रेलवे स्टेशन से लगातार दूसरे दिन श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के लिए रवाना हुई। शुक्रवार को ट्रेन में 1316 श्रमिक सवार हुए जोकि बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन के लिए 1277 किमी. का सफर 25 घंटे में तय कर शनिवार वहां पहुंचेंगे। श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस तय समय पर कैंट रेलवे स्टेशन से शाम 4 बजे रवाना हुई। श्रमिक यात्रियों की पूरी स्क्रीनिंग के बाद उन्हें ट्रेन में बैठाया गया। बता दें कि वीरवार को कैंट स्टेशन से ही कटिहार के लिए पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी।प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 40 बसों में श्रमिक यात्रियों को सुबह से ही कैंट रेलवे स्टेशन तक लाया जा रहा था। श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बिहार के 5 जिलों के यात्री सवार हुए। श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस में शुक्रवार जींद जिले से सर्वाधिक श्रमिक यात्री सवार हुए। जींद से कुल 404 श्रमिक थे, इसके अलावा अम्बाला से 85, झज्जर से 173, करनाल से 20 श्रमिक थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 दिल्ली में 35 दिन से कैंसर पीड़ित पति का इलाज करवा रही शिव कॉलोनी की महिला हुई संक्रमित By Published On :: Sat, 09 May 2020 00:38:00 GMT दिल्ली से एक बार फिर कोरोना ने रोहतक में दस्तक दी है। इस बार फिर कैंसर पीड़ित पति का इलाज करवाने दिल्ली गई महिला कोरोना की चपेट में आई है। शिव कॉलोनी की 59 वर्षीय महिला 35 दिन पहले पति को लेकर दिल्ली गई थी। वहां सांस लेने में दिक्कत हुई तो कोरोना टेस्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। निजी अस्पताल ने गुरुवार शाम को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया। शुक्रवार को महिला के बेटे ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला के निर्देशन में डिप्टी सीएमओ डाॅ. सत्यवान ने शुक्रवार सुबह रैपिड रिस्पांस टीम भेजकर महिला व उसके परिजनों काे सैंपल लेने के लिए पीजीआई के अाइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया। हेल्थ विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव महिला के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया। वहीं जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शिव काॅलोनी को कंटेनमेंट और वार्ड नंबर दो के अंतर्गत आने वाले इलाकों को बफर जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है। हेल्थ विभाग की टीम शनिवार सुबह से शिव काॅलोनी में रहने वाले कालोनीवासियों की स्क्रीनिंग करने के लिए घर-घर में जाएगी। अब रोहतक में कोरोना संक्रमण के 6 केस हो चुके हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है, जबकि तीन ठीक हो चुके हैं।महिला को 3 दिन पहले अस्पताल में हुई थी सांस की दिक्कतहेल्थ विभाग के चिकित्सक ने बताया कि शिव काॅलोनी निवासी महिला को तीन दिन पहले दिल्ली के निजी अस्पताल में सांस लेने में दिक्कत हुई थी। अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे वहीं पर भर्ती कर इलाज शुरू किया और कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लैब में जांच के लिए भेज दिया। गुरुवार शाम को लैब से मिली रिपोर्ट में महिला पॉजिटिव आई। उन्होंने आनन-फानन में कैंसर पीड़ित मरीज के साथ कोरोना पॉजिटिव महिला को डिस्चार्ज करते हुए रोहतक की शिव काॅलाेनी में उनके घर के लिए भेज दिया। शुक्रवार सुबह महिला को फिर सांस की दिक्कत हुई तो बेटे ने हेल्थ विभाग को सूचित कर पूरा प्रकरण बताया। काॅलोनी में कोरोना पॉजिटिव महिला के होने का पता लगने पर फौरन रैपिड रिस्पांस टीम शिव काॅलोनी में पहुंची और वहां से मरीज और उनके परिजनों को पीजीआई ले आई। महिला के पति, बेटे और बहू का भी सैंपल लिया गया है।6 में से 5 का दिल्ली कनेक्शन, 4 इलाज करवाने गए थे रोहतक में मिले 6 मरीजों में से 5 का दिल्ली कनेक्शन मिला है। इनमें से कैंसर का इलाज करवाने दिल्ली गए व्यक्ति व उनकी पत्नी, गुर्दे का इलाज करवाने दिल्ली गई महिला, दिल्ली में ड्राइवर और शिव कॉलोनी की महिला पॉजिटिव निकली है। यह महिला भी दिल्ली में कैंसर का इलाज करवाने दिल्ली गई थी। यदि यहीं पर सभी इलाज की सुविधाएं मिलती तो शायद ये केस भी नहीं आते।अब तक गांवों तक था काेराेना, पहली बार शहर में बनाया कंटेनमेंट जोन रोहतक जिले में आए 6 केस को देखें तो शहर में कोरोना मरीज आने का यह पहला केस है। साईंदास कॉलोनी की जिस महिला को कोरोना हुआ था वह 22 दिन से दिल्ली में ही थीं और वहीं अंतिम संस्कार हुआ था। वे बीमारी के दौरान रोहतक नहीं आईंं। ककराना के दो मरीज, सांपला का एक मरीज और अटायल का एक मरीज है। शहर में पहला कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।निगम के 125 कर्मियों सहित 365 लोगों का किया टेस्ट सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला के निर्देशन में डिप्टी सीएमओ व जिला कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ. सत्यवान की अगुवाई में हेल्थ वर्कर्स की टीमों ने जिले भर में औचक टेस्टिंग अभियान चलाते हुए कुल 365 लोगों की जांच की। नगर निगम कार्यालय में हेल्थ टीम ने 125 कर्मियों के रैपिड टेस्ट किट के जरिए कोरोना की जांच की, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।राेहतक में अब तक 6 केस अा चुके सामने, केवल दो का चल रहा इलाज1. 31 मार्च को साईंदास कॉलोनी की 72 वर्षीय बुजुर्ग दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव आई। वहीं पर 22 दिन से इलाज चल रहा था। 3 अप्रैल को उनकी मृत्यु दिल्ली में ही हुई।2. 22 अप्रैल को ककराना के कैंसर मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। वह दिल्ली में इलाज करवाने जाते थे। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।3. 23 अप्रैल को ककराना निवासी कैंसर मरीज की पत्नी भी पॉजिटिव निकली। 30 अप्रैल को उन्हें ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया।4. 23 अप्रैल को सांपला के कारपेंटर में मिला कोरोना वायरस। उसे ठीक होने पर मिल चुकी है छुट्टी।5. 05 मई को दिल्ली में ड्राईवर और अटायल निवासी शख्स कोरोना पॉजिटिव आया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today In Delhi, a woman from Shiv Colony undergoing treatment for her husband suffering from cancer became infected. Full Article
3 मोबाइल टीम ने जांचा 37 कर्मचारियों का स्वास्थ्य, 10 के सैंपल पीजीआई भेजे By Published On :: Sat, 09 May 2020 00:57:00 GMT लोगों के स्वास्थ्य व कोरोना वायरस की जांच के लिए दौचाना सामुदायिक सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल संपर्क टीम ने शुक्रवार काे डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में 37 कर्मचारियों का मेडिकल चेकअप किया। इसमें नाक-गले से संबंधित 10 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बाकी 27 व्यक्तियों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया। कोरोनावायरस जांच के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित मोबाइल टीम द्वारा क्षेत्र में नियुक्त बैंक कर्मचारी, पुलिस, वेटरनरी डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, सब्जी विक्रेता, दूध विक्रेता समेत 37 कर्मचारियों की कोरोना वायरस से संबंधित जांच की। इसके तहत टीम ने टेंपरेचर, खून के नमूने, नाक, गले की जांच की, जिसमें रैपिड टेस्ट किट द्वारा कोविड-19 की जांच में 27 कर्मचारियों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई और 10 कर्मचारी जो नाक-गले से संबंधित बीमारी से ग्रस्त थे, एहतियात के तौर पर उनकी जांच के लिए सैंपल लेकर रोहतक भेजे जाएंगे, जिसकी एक-दो दिन में रिपोर्ट आ जाएगी। इस टीम में डॉ. कृष्ण कुमार, ईएनटी के सत्येंद्र, एलटी सुरेश, हवासिंह चालक शामिल हैं।अटेली में अब तक 153 लोगों के सैंपल, 130 की रिपोर्ट निगेटिव व 23 की पेंडिंगकोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए अटेली अस्पताल में अब तक 153 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें अभी 23 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष हैं, बाकी 130 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। डॉ. विजयसिंह ने बताया कि लैब टेक्निशियन रविदत्त के सहयोग से स्क्रीनिंग जांच यहां पीसीआर टेक्निक से हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ट्रैवलिंग हिस्ट्री व कोविड-19 लक्षण के आधार पर सैंपल ले रहा है ताकि संक्रमण को शुरुआती दौर में ही रोका जा सके। बता दें कि जिले में मोबाइल टीम भी सब्जी विक्रेताओं व अन्य लोगों के रेपिड कोरोना टेस्ट कर रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 भट्टूकलां में अब 4 घंटे खुलेगा बाजार, मॉडल टाउन काे 3 बार किया सेनिटाइज, युवती के संपर्क में आए 7 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:18:00 GMT भट्टूकलां व रतिया में पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने दोनों जगहों पर स्क्रीनिंग तेज कर दी है। भट्टूकलां में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व एसडीएम संजय बिश्नोई ने मॉडल टाउन में लगाए गए पुलिस नाकों का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन ने भट्टू मंडी में दुकानें खोलने के समय में बदलाव किया है।हालांकि अनाजमंडी में फसल खरीद का काम पूरा दिन चलता रहेगा। दूसरी ओर दूसरे राज्यों व शहरों में रह रहे लोगों का जिले में आने का सिलसिला जारी है। फतेहाबाद पहुंचे यूपी के 9 मजदूरों के सैंपल लेकर उन्हें धर्मशाला में क्वारेंटाइन किया गया है। वहीं दूसरी ओर रतिया के सामुदायिक केंद्र में रह रहे नांदेड़ से आए लोगों के दोबारा से सैंपल लिए गए हैं।भट्टूमंडी में पूरे दिन हुई गेहूं की खरीदभट्टूमंडी में दुकानें व फल - सब्जियों की रेहड़ियों के लिए 4 घंटे का समय निर्धारित कर दिया गया है। शनिवार से सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक ही बाजार खुला रहेगा। दूध, डेयरी व मेडिकल की दुकान पूर्व की तरह दिन में खुली रहेगी। वहीं अनाज मंडी में फसलों की खरीद का काम पूरे दिन चलता रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया है।6 परिजनों व चालक का लिया था सैंपलमॉडल टाउन को 3 दिनों से सेनिटाइज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें 261 घरों में 1208 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजन व उनके सम्पर्क में आए 7 लोगों के सैंपल लिए थे। जिनमें 6 परिजन और कार चालक शामिल हैं। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्लाटों की रजिस्ट्री पर भी रोक है।रतिया में अब तक 3 हजार लोगों की स्क्रीनिंगरतिया में अब तक 3 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी। विभिन्न बीमारियों से पीडि़त लोगों का अलग से डाटा तैयार किया है। सामुदायिक केंद्र में रह रह नांदेड़ से आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को बाकी लोगों से फिर से सैंपल लिए। पॉजिटिव मिले व्यक्ति को अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 लॉकडाउन में अब तक 76 केस दर्ज 145 गिरफ्तार, 304 वाहन इंपाउंड By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:28:00 GMT कोरोना वायरस महामारी को लेकर देश में तीसरा लॉक डाउन शुरू हो चुका है। पहले दो फेजों में जिस प्रकार पुलिस ने लगातार सख्ती दिखाई अब भी वो जारी है। लोग बेवजह घरों से निकलने से बाज नहीं आ रही तो वहीं पुलिस इन्हें रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। पहले जहां पुलिस द्वारा सालभर में चालान की राशि वसूली जाती है उतनी राशि को करीबन डेढ़ महीने में ही वसूल कर ली।पुलिस प्रवक्ता सुमित सांगवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा के लॉकडाउन के तहत जारी किए गए दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने में जिला पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है। जिला पुलिस ने लॉकडाउन के तहत जारी किए गए आदेशों की अवेहलना करने पर 76 मामले दर्ज किए है। जिसमें 145 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।नाकाबंदी और गश्त पर विशेष नजर पुलिस ने प्रभावी रुप से नाकाबंदी व गश्त करते हुए जिले में 2 हजार 186 वाहनों के चालान किए है। 304 वाहनों को इंपाउंड जब्त भी किया गया। चालान किए गए वाहन चालकों पर 55 लाख 33 हजार 900 रुपये जुर्माना लगाया गया है। आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस द्वारा कुल 49 मामले दर्ज किए है। इनमें 53 आरोपियों को गिरफ्तार करके 4 हजार 422 बोतल देशी शराब, 768 बोतल अंग्रेजी शराब व 70 बीयर की बोतल अवैध शराब पकड़ी गई है।अपने घरों पर रहे, सुरक्षित रहेंजिला पुलिस की तरफ से आमजन से अपील है कि लॉक डाउन के तहत जारी आदेशों का सख्ती से पालन करें। अपने घरों पर रहे, सुरक्षित रहें। अपने नजदीकी दुकानों से ही राशन, दूध, फल, सब्जियों, दवाइयां आदि जरुरत का सामान खरीदें। सामान खरीदते वक्त एक दूसरे से दूरी बनाकर खड़े हो। बेवजह घरों से बाहर न निकलें। लॉक डाउन को सफलतापूर्वक लागू करने में पुलिस व जिला प्रशासन का सहयोग करें। अफवाहों से बचे। बगैर जांच के कोई भी मैसेज सोशल मीडिया पर साझा न करें। आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 ठेकों पर मनमर्जी के भाव में बिक रही शराब, देसी शराब 250 से 300 रुपये बोतल तो अन्य शराब के रेटों में काफी उछाल आया By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:30:00 GMT प्रदेश सरकार द्वारा शराब के ठेके खोलने के बाद ठेकेदारों द्वारा मनमर्जी के भावों में शराब बेची जा रही है। लेकिन सरकार व प्रशासन की मनमर्जी के भावों पर कोई रोक-टोक नहीं है। देशी शराब की बोतल 250 से 300 रुपये तक ठेकों पर बिक रही है। अन्य ब्रांड की शराब के रेटों में भी काफी उछाल है। लेकिन आबकारी विभाग ने शराब की अधिकतम मूल्य तय ही नहीं किया है। इससे ठेकेदारों की पौबारह हो रही है।लाॅकडाउन के बावजूद सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए 6 मई से शराब के ठेके खोल दिए हैं। प्रदेश में ठेके खुलते ही शराब की बिक्री शुरू हो गई है। लेकिन सरकार व प्रशासन ने शराब बिक्री के रेट निर्धारित नहीं किए हैं। इससे शराब ठेकेदार ठेकों पर मनमर्जी के भावों में शराब की बिक्री कर रहे हैं। शराब पीने वाले लोगों की जेब पर खासी चपत लग रही है। ठेकों पर देशी शराब की बोतल 250 से 300 रुपये में बिक रही है। जबकि आबकारी विभाग द्वारा देशी शराब काउंटरी लिक्र का रेट 145 रुपये तथा मैट्रो लिक्र का 170 रुपये मिनीमम रेट तय किया हुआ है। इंपेरियल ब्लू की बोतल 600 रुपये में बिक रही है जब कि आबकारी विभाग द्वारा इंपेरियल ब्लू का मिनिमम रेट 350 रुपये बोतल निर्धारित किया हुआ है। एसी ब्लैक की बोतल 600 रुपये में बिक रही है जबकि आबकारी विभाग द्वारा 350 रुपये मिनिमम रेट निर्धारित किया हुआ है।राॅयल स्टैग की बोतल 700 रुपये में बिक रही है जबकि आबकारी विभाग द्वारा 450 रुपये मिनिमम रेट निर्धारित किया हुआ है। ब्लैंडर प्राइड की बोतल 1000 रुपये में बिक रही है जबकि आबकारी विभाग द्वारा 600 रुपये बोतल मिनिमम रेट निर्धारित किया हुआ है। बीयर की बोतल 200 रुपये में बिक रही है जबकि विभाग द्वारा 85 रुपये मिनिमम रेट निर्धारित किया हुआ है। इसके अलावा शराब के अन्य ब्रांड की बिक्री काफी उच्च दामों में की जा रही है। इससे शराबियों को करारा झटका लग रहा है।आबकारी विभाग ने शराब बिक्री का अधिकतम मूल्य तय नहीं किया : यादवआबकारी विभाग के डीटीसी अनिल कुमार यादव ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा शराब बिक्री के मिनिमम रेट तय किए हुए हैं। बिक्री के अधिकतम रेट तय नहीं किए हैं। इसलिए ठेकेदार मिनिमम तय रेट से कम में नही बेच सकते। इससे उपर बेच सकते हैं। अभी स्टाॅक कम हैं स्टाक ज्यादा आने के बाद कंपीटिशन में रेट घट जाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 भट्टूकलां में अब 4 घंटे खुलेगा बाजार, मॉडल टाउन काे 3 बार किया सेनिटाइज, युवती के संपर्क में आए 7 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:32:00 GMT भट्टूकलां व रतिया में पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने दोनों जगहों पर स्क्रीनिंग तेज कर दी है। भट्टूकलां में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व एसडीएम संजय बिश्नोई ने मॉडल टाउन में लगाए गए पुलिस नाकों का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन ने भट्टू मंडी में दुकानें खोलने के समय में बदलाव किया है।हालांकि अनाजमंडी में फसल खरीद का काम पूरा दिन चलता रहेगा। दूसरी ओर दूसरे राज्यों व शहरों में रह रहे लोगों का जिले में आने का सिलसिला जारी है। फतेहाबाद पहुंचे यूपी के 9 मजदूरों के सैंपल लेकर उन्हें धर्मशाला में क्वारेंटाइन किया गया है। वहीं दूसरी ओर रतिया के सामुदायिक केंद्र में रह रहे नांदेड़ से आए लोगों के दोबारा से सैंपल लिए गए हैं।भट्टूमंडी में पूरे दिन हुई गेहूं की खरीदभट्टूमंडी में दुकानें व फल - सब्जियों की रेहड़ियों के लिए 4 घंटे का समय निर्धारित कर दिया गया है। शनिवार से सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक ही बाजार खुला रहेगा। दूध, डेयरी व मेडिकल की दुकान पूर्व की तरह दिन में खुली रहेगी। वहीं अनाज मंडी में फसलों की खरीद का काम पूरे दिन चलता रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया है।6 परिजनों व चालक का लिया था सैंपलमॉडल टाउन को 3 दिनों से सेनिटाइज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें 261 घरों में 1208 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजन व उनके सम्पर्क में आए 7 लोगों के सैंपल लिए थे। जिनमें 6 परिजन और कार चालक शामिल हैं। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्लाटों की रजिस्ट्री पर भी रोक है।सब्जी मंडी में आए ट्रक चालकों के लिए सैंपलशहर में 8-9 यूपी के मजदूर यहां आए हैं। उनके सैंपल लेकर अग्रवाल धर्मशाला में क्वारेंटाइन किया गया है। इसके अलावा फतेहाबाद की सब्जीमंडी में राजस्थान व अन्य प्रदेशों से सब्जियां लेकर आए 4 ट्रक चालकों के भी सैंपल लिए गए हैं। साथ ही गुड़गांव से आए 4 लोगों के सैंपल लेकर उनको होम क्वारेंटाइन किया गया है।रतिया में अब तक 3 हजार लोगों की स्क्रीनिंगरतिया में अब तक 3 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी। विभिन्न बीमारियों से पीडि़त लोगों का अलग से डाटा तैयार किया है। सामुदायिक केंद्र में रह रह नांदेड़ से आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को बाकी लोगों से फिर से सैंपल लिए। पॉजिटिव मिले व्यक्ति को अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 पहली बार रिकॉर्ड तोड़ 324 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे, फ्लू क्लीनिक में लिए 150 सैंपल By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:41:00 GMT जिला स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ टीमों ने गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ 324 सैंपल लिए थे। यह अभी तक की सैंपलिंग रिपोर्ट का सर्वाधिक आंकड़ा है। इनमें से अधिकांश सैंपल जांच के लिए एनआरसीई लैब और बाकी सैंपल्स की टेस्टिंग पीजीआई रोहतक में होगी। बता दें कि इससे पहले 4 मई को 255, 5 मई को 158, 6 मई को 186 सैंपल लिए थे। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए रेंडम सैंपलिंग पर ज्यादा ध्यान दिया हुआ है। शुक्रवार को डॉ. पुलकित की टीम ने 24 सैंपल लिए। इनमें सेंट्रल जेल टू के 11 बंदी, 13 एचएयू में क्वारेंटाइन्स शामिल हैं। पैथोलॉजिस्ट डॉ. मनीष पचार की टीम ने दड़ौली पॉजिटिव रोगी की पत्नी व मां सहित हिसार शहर में रहने वाले रिश्तेदारों के सैंपल लिए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 मेयर-पार्षदों के डिमांड पर शहर के विकास का 3 कराेड़ और रिवाइज होगा बजट, 79.66 करोड़ का बजट पास By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:52:00 GMT नगर निगम के सालाना बजट की बैठक शुक्रवार को एप के जरिये ऑनलाइन मीटिंग हुई। बैठक में मेयर व पार्षदों की डिमांड पर शहर के डिवलेपमेंट काे लेकर 3 कराेड़ रुपये का बजट और रिवाइज हाेगा। पार्षदों व मेयर ने कहा कि दस-दस लाख रुपये प्रति वार्ड व 1 कराेड़ रुपये मेयर के नाम पर मिसलेनियस में रखे जाने थे ताे बजट में नहीं रखे गए। अकाउंट ब्रांच ने इस बात पर सहमति जताई। इसके बाद नगर निगम के अधिकारियाें ने बजट काे रिवाइज करने की बात कही। शहर काे इससे यह फायदा हाेगा कि पहले निगम ने 5 कराेड़ 21 लाख रुपये का बजट रखा था जाे अब 8 कराेड़ रुपये से ज्यादा हाे गया है। यानी इस 8 कराेड़ रुपये से शहर के सड़क, पार्काें व स्ट्रीट लाइट लगाने व शहर के विकास कार्य पर खर्च किया जा सकता है। फिलहाल नगर निगम व हाउस के मीटिंग में माैजूद सदस्याें ने सर्वसम्मति से 79 करोड़ 66 लाख 55 हजार रुपए का बजट पास कर दिया। निगम ने पहली बार 15 लाख रुपये का बजट लाइब्रेरी काे अपग्रेड करने के लिए रखा है।बैठक की अध्यक्षता मेयर गौतम सरदाना ने की। सुबह 11 बजे शुरू हुई मीटिंग में राज्यसभा सदस्य डाॅ. डीपी वत्स एप के माध्यम से शामिल हुए। निगम आयुक्त अशोक गर्ग, संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने बजट की जानकारी दी। एप के माध्यम से 15 पार्षदों ने बैठक में हिस्सा लिया। अधिकारियाें ने बजट में एलटीसी का 10 लाख का खर्च अलग से रखा। इस पर पार्षद टीनू जैन, पार्षद अमित ग्राेवर व पार्षद जगमाेहन मित्तल ने आवाज उठाई कि एलटीसी काे लेकर ताे सरकार ने साफ मना किया है कि नहीं दी जाएगी। फिर बजट में ये मद रखने का क्या औचित्य है। अधिकारियाें ने कहा कि इसमें से 5 लाख रुपये लाइब्रेरी काे अपग्रेड करने में जाेड़ा जाएगा। पहले लाइब्रेरी के लिए 10 लाख का बजट रखा गया था।ग्राेवर ने कहा-कब तक बेचते रहाेगे जमीनें, इनकम साेर्स बढ़ाओपार्षद अमित ग्राेवर ने कहा कि कब तक ऐसे ही जमीन बेचकर काम चलाते रहेगा। स्थायी इनकम साेर्स बनाओ। उन्हाेंने कहा निगम ने बजट में रखा है कि जमीन बेचने से इस साल निगम काे करीब 6 कराेड़ रुपये की आय हाेगी। उन्हाेंने इस पर आपत्ति जताई। इस पर पार्षदों ने कहा कि अाप इनकम साेर्स बढ़ाने पर मंथन क्याें नहीं करते। कमिश्नर अशाेक गर्ग ने कहा कि जल्द ही इस विषय पर मीटिंग करेंगे। जिसमें इनकम साेर्स पर विशेष चर्चा हाेगी। पार्षदों ने बेसहारा पशुओं के लिए गाेअभयारण्य का अधिक बजट बढ़ाने की मांग भी रखी।बीएलओके राशन टाेकन सर्वे पर उठाए सवालसंयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने कहा कि एप के माध्यम से बजट की बैठक हुई है। इसमें बजट पास किया गया है। वहीं पार्षदों ने टेंपरेरी राशन टोकन सिस्टम के बारे में वार्ड अनुरूप जानकारी मांगी थी। सभी वार्ड में बीएलओ के माध्यम से सर्व का कार्य जारी है। कुछ वार्डों का सर्व हो चुका है, वार्ड सात और आठ में सर्वे का कार्य दो तीन में पूरा हो जाएगा। अधिकारियाें ने कहा कि बीएलअाे की ड्यूटी मंडियाें में लगाई है। एेसे मेंं दाे दिन के अंदर सर्वे सुचारू हाेता है ताे ठीक है वरना फिर काेई वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 बीयर 3 सौ रुपए में, 120 वाला पौव्वा 280 में, जो ब्रांड पहले कभी नहीं बिके वो भी खाली हो गए दुकानों से By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:19:00 GMT कोरोना संक्रमण में जहाँ कुछ दिलदार लोग घर बेचकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, वहीं ना-नुकुर कर ग्रामीण क्षेत्रों की शराब दुकान खोलने वाले ठेकेदारों ने लूट की इंतेहा कर दी है। किसी भी ब्रांड की बीयर 3 सौ रुपए से कम में नहीं बिक रही है। पीने वालों की नजर में घटिया से घटिया ब्रांड की शराब जो आम दिनों में नहीं बिकती थी, वो भी ऊँचे दामों में बेच दी गई। जानकारों के मुताबिक 120 रुपए में जिस पौव्वे को कोई पूछता नहीं था, वो भी 280 रुपए का बिक गया। ग्रामीण क्षेत्रों की 73 देशी-विदेशी दुकानें हैं जिसमें मझौली पौंड़ी की दुकान कंटेनमेंट क्षेत्र के कारण बंद है। बाकी की 72 दुकानों में पिछले साल का बचा हुआ माल पूरा बिक गया, अब ठेकेदार नया माल शुक्रवार से खरीदेंगे। लॉकडाउन पीरियड में पूरे जिले में सोशल मीडिया पर प्रचार करके शराब बेचने वालों को मुनाफाखोरी में ठेकेदारों ने पीछे छोड़ दिया। प्रशासन कोरोना संक्रमण से जिले को बचाने में जुटा है, पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने में व्यस्त है, जिसका फायदा शराब ठेकेदारों ने पहले दिन से उठाया। दुकान खोलने के लिए जो ठेकेदार तैयार नहीं थे, वही ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों में सक्रिय दिखे और स्टाफ को मैक्सिमम प्राइज से भी ज्यादा में शराब बेचने की छूट दे दी। ग्रामीण क्षेत्रों की शहर से लगी कुछ दुकानों पर तो मारामारी के दृश्य से थे। खरीदने वालों ने भी दुकान की खिड़की तक पहुँचने में जोर लगाया और जो ब्रांड मिला, वो खरीद लिया।एक दिन में ही सरकार के खजाने में आए 1.68 करोड़46 दिन बाद शराब दुकानें क्या खुलीं लोगों की भीड़ लग गई। हालाँकि ये दुकानें ग्रामीण क्षेत्र की हैं और इसमें भी विदेशी शराब की बिक्री से ही सरकार के खजाने में 80 लाख रुपये की कमाई जबलपुर से हो गई है। अभी इसमें सरकार को जो शराब बिकी है उससे भी राशि मिलेगी जिससे एक दिन में ही कमाई का आँकड़ा 1 करोड़ के पार पहुँच जायेगा। इस तरह एक दिन में लगभग 3 हजार पेटी शराब बिक चुकी है और शुक्रवार के लिये बड़ी मात्रा में शराब खरीदी के लिये डिमांड भेजी गई है। वहीं देशी शराब की बिक्री भी लगभग 48 सौ पेटी के आसपास हुई है जिससे सरकार को लगभग 88 लाख रुपये की ड्यूटी मिली है।लाइन में लगकर खरीदी शराब, जाँच में पकड़ी गईशहर की शराब दुकानें नहीं खुलीं तो लोग गाँव पहुँच गये। सालीवाड़ा क्षेत्र में तो सुबह से शराब लेने वालों की भीड़ लग गई। पुलिस और आबकारी वालों को यहाँ मोर्चा सँभालना पड़ा। यही हाल पनागर और बरेला क्षेत्र की दुकानों में भी रहा। पुलिस ने सालीवाड़ा की दुकान में लाइन लगवाई और आधार कार्ड के अनुसार ही गाँव वालों को पहले शराब बेची गई। बाद में शहर से जो लाेग पहुँचे थे उन्हें भी शराब की बोतलें मिल गईं। शाम को लौटते समय जब गोरा बाजार थाने के पास चैकिंग हुई तो ऐसे कई लोगों से शराब की बोतलें लेकर जब्त कर ली गईं।सड़कों पर पी गए शराबलॉकडाउन की वजह से शराब से वंचित लोगों ने अपनी तलब मिटाने दुकान से निकलते ही शराब पीना प्रारंभ कर दिया। कई जगह बीयर की बोतलें पीते-लहराते हुए लोग दिखे। ये शिकायतें कंट्रोल रूम तक पहुँचीं, उसके बाद प्रशासन हरकत में आया। हालाँकि तब तक दुकानें खाली हो गईं थीं।इन दुकानों में सबसे ज्यादा बिक्रीग्रामीण क्षेत्र की पनागर, सिहोरा, पाटन, मीरगंज की दुकानों से 5-5 लाख से ज्यादा की बिक्री, जबकि बेलखाड़ू व खितौला की दुकानों से 4 लाख से ज्यादा की व कटंगी, मझौली और सालीवाड़ा की दुकानों से लगभग 9 लाख की शराब बिकी। बाकी की दुकानों में भी कहीं से ढाई लाख तो कहीं दो लाख की बिक्री हुई। ज्यादातर दुकानों से 1 लाख रुपए से ज्यादा की शराब की बिक्री हुई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Beer was sold for 3 hundred rupees, 120 in Pauva 280, brands that were never sold before were also emptied from shops Full Article
3 बैंक में 3 फीट दूरी पर रखीं कुर्सियां, मास्क भी अनिवार्य By Published On :: Fri, 08 May 2020 02:10:00 GMT आलमपुर की भारतीय स्टेट बैंक में जन धन खाता से दूसरी किस्त और पेंशन की राशि निकालने के लिए हर रोज सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। इस बार बैंक मैनेजर राजेश सोनकर ने सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए इंतजाम किए हैं। कुर्सियों पर तीन फीट की दूरी पर लोगों को बिठाकर लाइन में लगाया जा रहा है। इसके साथ ही जो लोग मास्क लगाकर नहीं पहुंच रहे, उन्हें बैंक के बाहर से ही लौटाया जा रहा है।मालूम हो कि बैंक में 60 हजार से अधिक खाता धारक हैं। इसलिए बैंक से दूसरी किस्त निकालने के लिए महिला उपभोक्ता बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं। मैनेजर सोनकर ने बताया कि कोरोना महामारी के वायरस से बचने के लिए बैंक के बाहर और अंदर हर तरह से इंतजाम किए गए हैं। बिना मास्क वालों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। साथ ही सभी के लिए बैंक के अंदर जाने से पहले डिस्टेंस बनाकर साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना आवश्यक होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Chairs, masks placed at a distance of 3 feet in the bank are also mandatory Full Article
3 43 दिन बाद बाजार खुला, कम आए ग्राहक By Published On :: Fri, 08 May 2020 02:11:00 GMT गोरमी का बाजार गुरुवार को खोल दिया गया है। दुकानें खुलते ही बाजार में रौनक फिर से लौट आई। पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंस न बिगड़े, इसके लिए व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई। बाजार में चाय, गुटखा, पान मसाला, पानी पूड़ी, नाश्ता, हेयर सैलून और कोल्डड्रिंक की दुकान को छोड़कर बाकी सभी प्रतिष्ठानों को खोला गया। लॉकडाउन के कारण डेढ़ महीने बाद खुले बाद खुले बाजार में पहले दिन कम ही लोग नजर आए। ग्रामीण इलाकों से भी इक्का दुक्का खरीदार पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने भी बाजार में लगातार गश्त लगाकर स्थिति का जायजा लिया।बैठक में बताए गए निर्देशों के अनुसार व्यापारियों ने दुकानों के सामने गोल घेरे बनाकर डिस्टेंस का पालन किया। साथ ही प्रत्येक दुकान को बाहर हाथ धोने के प्रबंध भी करने हैं। नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे का कहना है कि बाजार में दुकानों को खोला गया है लेकिन व्यापारी डिस्टेंस का उल्लंघन करते हैं तो कार्रवाई कर दुकानें बंद करा दी जाएंगी। इसके साथ ही पुलिस भी लगातार गश्त करते हुए बाजार में जायजा लेगी। कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Market opened after 43 days, less customers came Full Article
3 रात में तेज आंधी से मौसम ठंडा, दिन का तापमान तीन डिग्री गिरकर 38.4 डिग्री पर By Published On :: Fri, 08 May 2020 02:25:00 GMT बुधवार को रात 8 बजे से 12 बजे तक तेज आंधी ने काफी तबाही मचाई। रात में तापमान भी तीन डिग्री गिर गया और रात के मौसम का असर दिन में भी दिखा। गुरुवार को सुबह धूप तो निकली लेकिन धूप में नरमी थी और उमस भी गरमी का अहसास करा रही थी। जिससे अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरकर 38.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। हालांकि शुक्रवार से तापमान बढ़ने की उम्मीद है। तापमान चार डिग्री तक उछल सकता है।रात का तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गयाचार मई से लगातार प्रतिदिन मौसम बिगड़ रहा है। पूरे दिन धूप निकलती है और शाम होते ही मौसम बिगड़ना शुरू हो जाता है। बादलों में आकाशीय बिजली चमकती है, बादल गरजते हैं और बारिश के साथ तेज आंधी चलती है। तेज आंधी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। बिजली गुल हो जाती है और रात-रात भर बिन बिजली के रहना पड़ता है। बुधवार को भी शाम के समय कुछ यही हाल रहा। भांडेर और बसई क्षेत्र के अलावा जिगना व आसपास गांव में जोरदार बारिश हुई। जबकि शहरी क्षेत्र में केवल बूंदाबांदी होकर रह गई। हालांकि मौसम ठंडा हो गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 40.2 आैर न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया था। गुरुवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरकर 38.4 और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में भी मौसम का रुख स्पष्ट नहीं है। तापमान बढ़ने के साथ ही रात के समय पुन: आंधी और बारिश की संभावना है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार मई माह के शुरुआती दिनों में इस तरह का मौसम देख लोग आश्चर्यचकित हैं कि मौसम किस तरफ जा रहा है। इन दिनों में तेज गर्मी पड़ती है वर्तमान में तापमान काफी नीचे चल रहा है। अब केवल नौ तपा के दिनों में ही ज्यादा गर्मी पड़ सकती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 अकाेला से स्पेशल ट्रेन से आएंगे जिले के 322 मजदूर By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन में महाराष्ट्र के अकाेला में फंसे 322 मजदूर शनिवार तड़के स्पेशल ट्रेन से खंडवा पहुंचेंगे। इसके बाद मजदूरों काे खाने-पीने की व्यवस्था के साथ बसाें के माध्यम से उनके गृह जिले तक पहुंचाया जाएगा।शुक्रवार काे अकोला से प्रदेश के विभिन्न जिलों के कुल 1347 मजदूरों को लेकर रवाना हुई विशेष ट्रेन खंडवा स्टेशन पर शनिवार सुबह लगभग 5 बजे पहुंचेगी। कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल व पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने शुक्रवार शाम को रेल्वे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन से आने वाले मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था के साथ उनके लिए मास्क व खाने के पैकेट सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। स्पेशल ट्रेन में खंडवा जिले के 322 मजदूर भी शामिल हैं, जो महाराष्ट्र के अकोला, अमरावती, बुलढाना, वाशिम एवं यवतमाल में कार्यरत थे। इसके अलावा ट्रेन से बड़वानी जिले के 48, बुरहानपुर के 430, धार के 7, इंदौर के 12 व खरगोन के 152 मजदूर भी आ रहे है। इन सभी मजदूरों को विशेष वाहनों से उनके जिले तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा ट्रेन में बैतूल के 198, दतिया के 37, शिवपुरी, भिंड के 18, मुरैना के 75, दमोह के 13, सागर, भोपाल के 10 मजदूर सहित रायसेन, विदिशा, शाजापुर, मन्दसौर, होशंगाबाद, हरदा, छतरपुर, जिलों के कुल 376 मजदूर भी आएंगे।बच्चों को कंधे पर लादकर पहुंच गए घरलॉकडाउन में विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों के घर लौटने का सिलसिला एक माह से जारी है। गुरुवार को भी करीब 15 लोग पैदल ही मूंदी पहुंचे। इनके साथ महिलाएं व बच्चे भी थे। यह लोग बच्चों के कंधे पर लेकर पैदल ही यहां पहंुचे। इन्होंने रात्रि विश्राम बस स्टैंड के श्रीराम चबूतरे पर किया। सुबह अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पैदल ही निकल पड़े। मजदूर गोविंद नायक ने बताया हम लोग सिंगाजी (छालपी) के रहने वाले हैं। जलगांव की टाइल्स फैक्ट्री में लोडिंग का काम करते थे। कुछ दिन से फैक्ट्री में ग्राहकों की भीड़ ज्यादा बढ़ गई। हो सकता है भीड़ में कोई कोरोना मरीज भी आ जाए। इसलिए हम परिवार के साथ पैदल ही सिंगाजी के निकल पड़े। 8 दिन में यहां पहुंचे हैं। सिंगाजी महाराज की कृपा से दो-तीन घंटे में घर पहुंच ही जाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 322 workers of the district will come from Akela by special train Full Article
3 कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए 31 दिन से किया जा रहा रुद्राभिषेक By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी की मुक्ति के लिए दशहरा मैदान स्थित नाग चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में 31 दिन से लगातार रुद्राभिषेक किया जा रहा है। अल सुबह स्नान करके 6 बजे से पं. धर्मेंद्र शर्मा, हेमंत अंबिया दोनों मंदिर में पहुंच कर शिव महादेव जी का रूद्राभिषेक कर रहे हैं। जो सुबह 8 बजे तक चलता है। हेमंत अंबिया ने बताया जिस तरह समुद्र मंथन में निकले विष का पान कर महाकाल ने जीवों की रक्षा की थी वैसे ही बार महादेव विश्व कल्याण के लिए विषैले कोरोना वायरस का अंत करेंगे। लॉकडाउन जब तक चलेगा। हम लगातार रूद्राभिषेक करके भगवान से इस महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना करेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rudraabhishek has been done for 31 days to get rid of corona virus Full Article
3 लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 30 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई, भेजा जेल By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा का उलंघन करने पर जिले के विभिन्न थानों में 36 प्रकरण पंजीबद्ध कर 42 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। कुम्हारी में नीरज दुबे, नरेंद्र यादव, बटियागढ़ में महेश अठया, पथरिया प्रमोद प्रजापति, बहादुर अहिरवार, मडियादो सिया सींग लोधी, पटेरा में सुनील, विनोद अहिरवार, सुरेंद्र अहिरवार, चंद्रभान पटेल, नीरज सोनी, श्रीराम अहिरवार, लोकेंद्र अहिरवार, असरफ खान, बटियागढ़ जमान खान, सोनू आदिवासी, संजू गड़रिया, वीरेंद्र आदिवासी, पथरिया अंबिका चौरसिया, जबेरा संजय प्रधान, संजय जैन, रज्जू लोधी, शिवराज लोधी, नोहटा सुरेंद्र आदिवासी, करन लोधी, बेजकुमार बंसल, रनेह में संतोष कोरी, गैसाबाद गोपाल लोधी, पुष्पेंद्र सिंह, कोतवाली में राजा खटीक, तेंदूखेड़ा केशव शर्मा, हिंडोरिया गोविंद अहिरवार, दमोह देहात तीरथ लोधी, हीरा लोधी, पुष्पेंद्र, मुलायम लोधी, राजेश लोधी, राजू पटेल, देवेंद्र पांडे, भूपेंद्र पटेल, गोलू पटेल, झलकन पटेल के विरूद्ध कार्रवाई की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 मैसेज की संख्या कम होने से 10 दिन में केवल 3 किसान ही पहुंचे खरीदी केंद्र By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT शासन ने समर्थन मूल्य 4875 रुपए पर चना खरीदी की शुरूआत 29 अप्रैल को की। जिले में 12 केंद्र बनाए गए। शुरूआत में 6 लघु व सीमांत किसानों को मैसेज भेजे गए। किसानों का रुझान कम देख संख्या बढ़ाकर 10 की। इसके बाद भी किसान केंद्र तक नहीं पहुंच रहे हैं। हालात यह है कि पिछले 10 दिन में केवल 3 किसान ही स्थानीय केंद्र पर पहुंचे। अन्य केंद्र पर भी यही हालात है। जिला विपणन संघ के क्षेत्र सहायक ने कहा मैसेज की संख्या बढ़ाने को लेकर पत्र लिखा है।क्षेत्र के किसानों से चना खरीदी के लिए देवश्री विपणन संस्था को केंद्र बनाया गया। यहां 10 दिन में 3 किसानों ने 11 क्विंटल उपज बेची है। संस्था के अनुसार 1300 किसानों ने पंजीयन करवाया है। रोजाना 10 किसानों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। लेकिन कम मात्रा में खरीदी का मैसेज पहुंचने से लघु व सीमांत किसान नहीं पहुंचे। जो किसान आए वे भी 2 से 3 क्विंटल उपज लेकर ही पहुंचे। जबकि पिछले साल इस समय में रोजाना 1000 क्विंटल तक खरीदी हो रही थी।4 तौलकांटा का उपयोग ही नहींसंस्था के खरीदी केंद्र पर उपज तुलाई के लिए 5 तौलकांटे की व्यवस्था की गई। लेकिन अब तक 4 तौलकांटाें का उपयोग ही शुरू नहीं हुआ। 40 हम्मालों के पास भी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक काम नहीं है। इनको मजदूरी तक नहीं मिल पा रही है।1 लाख 1 हजार 800 क्विंटल खरीदा गेहूंतहसील के 10 केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जा रही है। यहां 1 लाख 1 हजार 800 क्विंटल गेहूं खरीदी का खरीदी अब तक हो चुकी है। गेहूं के लिए पंजीकृत 6000 किसानों में से 2200 अपनी उपज बेच चुके हैं। गेहूं खरीदी भी 31 मई तक होगी।भोपाल अवगत कराया हैचना खरीदी केंद्र पर किसानों के कम संख्या में पहुंचने को लेकर भोपाल स्तर पर अवगत कराया है। बड़े किसानों को मैसेज भेजने व संख्या बढ़ाने को लेकर भी लिखा है। -महेंद्र चौधरी, क्षेत्र सहायक, जिला विपणन संघ खरगोन Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Due to reduced number of messages, only 3 farmers reached the purchasing center in 10 days Full Article
3 डबडेरा में 30 मजदूर इंदाैर से आए, उन्हें पेड़ के नीचे किया क्वारेंटाइन By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT मालथाैन के गांवाें में शासकीय भवन गांव के बीच में हाेने एवं बड़े भवन न हाेने से बाहर से आ रहे लाेगाें काे क्वारेंटाइन करने में परेशानी हाे रही है। कुछ स्थान पर टाॅयलेट भी नहीं है। ऐसे में क्वारेंटाइन करने के लिए टालमटाेल भी हाेती है, अधिकारी भी हस्ताक्षेप नहीं करते हैं। ऐसे में बाहर से आए लाेग ठीक से क्वारेंटाइन भी नहीं हाे पाते हैं। जबकि हाॅटस्पाॅट इलाके से मजदूर आ रहे हैं।शुक्रवार काे इंदाैर से 30 मजदूर मालथाैन के डबडेरा गांव में आए, जाे ईट भट्टा में मजदूरी करते थे, लाॅकडाउन के बाद काम बंद हाेने से वह किराए के वाहन से लाैटकर आए। वाहन चालक ने उन्हें 5 किमी. दूर अंडेला में छाेड़ दिया, उसके बाद मजदूर पैदल चलकर गांव पहुंचे। जहां गांव वालाें के कहने पर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। उसके बाद उन्हें गांव के बाहर आवासाें के बाहर पेड़ के नीचे क्वारेंटाइन कर दिया गया। गांव में शासकीय भवन गांव के बीच में हैं, ऐसे में भवनाें का उपयाेग नहीं हाे पाया।शासकीय भवन बीच में हैं गांव से बाहर क्वारेंटाइन करना थापंचायत सचिव उदल सिंह ने बताया कि गांव में 30 लाेग शाम के समय इंदाैर से आए हैं। गांव में सभी शासकीय भवन बीच में हैं गांव से बाहर क्वारेंटाइन करना था। इसलिए आवास के बाजू में क्वारेंटाइन कर दिया है। अभी वहां लाइट नहीं लगी है। सुबह लाइट का इंतजाम कर देंगे जिससे सभी आवासाें में रूक सकेंगे। गर्मी न लगे इसलिए सभी काे अभी बाहर रखा है। खाने की व्यवस्था भी कर रहे हैं।गांव के बाहर खेताें में बने मकानाें में उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया जाता हैजनपद सीईओ राजीव मिश्रा का कहना है कि बाहर से लाेग आए हैं, उन्हें कहां क्वारेंटाइन किया गया है इसके संबंध में मुझे जानकारी नहीं है। गांव में शासकीय भवन छाेटे हाेते हैं, सुविधाएं भी नहीं हाेती है, गांव के बीच में हाेते हैं। ऐसे में गांव के बाहर खेताें में बने मकानाें में उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया जाता है। उन्हें पेड़ के नीचे क्वारेंटाइन किया गया है ताे जानकारी लेकर व्यवस्था कराते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 30 workers came from Indair in Dabdera, quarantined them under trees Full Article
3 युवती ने कुएं में छलांग लगाकर और 13 वर्षीय नाबालिग ने फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT सटई थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में एक नाबालिग और एक 18 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। जखरोंन खुर्द गांव की 18 वर्षीय युवती ने कुआं में कूदकर और नंदगाय बट्टीयन की 13 वर्षीय नाबालिग ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों घटनाओं के बाद आत्महत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।सटई थाना प्रभारी दीपक प्रताप सिंह यादव ने बताया कि जखरोंन खुर्द गांव की नैनसी राजा पिता लाखन सिंह परमार उम्र 18 वर्ष ने शुक्रवार की सुबह 7 बजे अज्ञात कारणों के चलते अपने खेत के कुआं में छलांग लगा दी। युवती को मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने की प्रयास किया, पर कुआं संकीर्ण होने के कारण उसे जल्द बाहर नहीं निकाल सके। कुआं में कूदने से युवती के चहरे में गंभीर चोट आने से वह बेहोश हो गई और वह पानी से बाहर नहीं आपाई। इस कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दूसरी घटना में नंदगाय बट्टीयन की किरण पिता बलराम पांडे उम्र 13 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली है। जिस दौरान नाबालिग ने फांसी लगाई उस दौरान उसके पिता बलराम गांव में ही एक घर में कथा बांचने के लिए गए थे और उसकी मां छत पर नहा रही थी। मृतिका ने अपने आप को कमरे में अकेला पाकर पलंग की निवार का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मां ने जब नीचे आकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। मोहल्ले वालों की मदद से खिड़की को तोड़कर अंदर देखा तो नाबालिग फांसी के फंदे पर झूल रही हैं। जानकारी के अनुसार पांडे के परिवार में 4 बेटियां हैं, किरण इन सबसे बड़ी है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों घटनाओ में आत्महत्या का मामला कायम कर जांच शुरू की गई हैं। साथ ही दोनों का पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 ड्राइवर को आई झपकी, कार 12 फीट नीचे खाई में गिरी, एक मृत, 3 घायल By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT रैपुरा थाना अंतर्गत इंदौर से रीवा जा रही एक कार के चालक को शुक्रवार सुबह नींद आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर 12 फीट नीचे खाई में गिर गई। जिससे एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि मनमूरत प्रसाद मिश्रा पिता सूर्यप्रसाद मिश्रा उम्र 47 साल निवासी बोदाबाग रीवा ने थाना आकर बताया कि गुरुवार को मैं अपनी कार एमपी 17 सीबी 5171 से अपने बच्चों को लेने रीवा से इंदौर गया था। मेरे बच्चे इंदौर मे रहकर कोचिंग करते थे। मैं इंदौर से अपने लड़के शिवनारायण मिश्रा उम्र 27 साल, लड़की शीतल मिश्रा उम्र 23 साल को लेकर इंदौर से रात 10 बजे रीवा के लिए रवाना हुआ था। मेरी कार को चालक चक्रपाणी मिश्रा निवासी खोखरा थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा चला रहा था। मनमूरत मिश्रा ने बताया वह अपनी कार में ड्राइवर के बगल से बैठे हुए था तथा कार में पीछे दोनों बच्चे बैठे थे। उन्होंने बताया कि जब हमारी कार शुक्रवार सुबह करीब 5.15 बजे रूपझिर मोड़ रैपुरा के पास पहुंची तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर बहक कर नीचे खाई में गिरकर पलट गई। जिससे मेरे सीना, सिर में चोट आई हैं। मेरी लड़की शीतल मिश्रा के सिर पीठ में चोट है। लड़का शिवनारायण मिश्रा के सीने व सिर में घातक चोटें आने से उसकी मौत हो गई। जबकि चालक चक्रपाणी मिश्रा के सिर, माथे में चोटें आई हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 2 पक्षों में विवाद, पत्थरबाजी के साथ आगजनी, 2 घर, दुकान जली, 3 घायल By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT ठीकरी की पीपरी ग्राम पंचायत में रहने वाले दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों ही ओर से पत्थरबाजी और आगजनी की गई। एक पक्ष के लोगों ने दो घरों में दूसरे पक्ष के लोगों ने एक दुकान के भीतर आग लगा दी। इसके चलते घरों में रखा राशन का सामान व अन्य वस्तुएं जल गई। वहीं दुकान में रखा रुपए सहित अन्य सामान जल गया। पत्थरबाजी में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।ठीकरी थाना प्रभारी विनय आर्य ने बताया रात करीब 9.30 पीपरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले हनुमान मंदिर के पास किसी बात को लेकर विवाद हो गया है। मौके पर पहुंचकर भीड़ को संभाला गया। दोनों पक्षों ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया रात में पहले आपस में विवाद हुआ, फिर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। दोनों ही पक्षों को पत्थरबाजी होने लगी। तीन लोगों को पत्थर लगने से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घरों से लोगों को बाहर निकला और आग बझाने का प्रयास किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 सौ लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, भर्ती 3 मरीजों को दूसरी रिपोर्ट आने का इंतजार By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT लगातार चौथा दिन जिले के लिए खुशखबर लेकर आया। शुक्रवार को 100 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इस तरह अभी तक जिले में 610 लोगों की रिपोर्ट आई है। वहीं इंदौर व बड़वानी के अस्पताल में भर्ती 3 संक्रमितों को दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आना बाकी है। दूसरी रिपोर्ट नहीं आने के कारण वे अब तक भर्ती है। जिले से अभी तक 709 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसमें से 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 46 लोगों की रिपोर्ट आना है।दो से तीन दिन में रिपोर्ट आने की संभावना : सैत्या26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 23 लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। जबकि 3 लोग अब भी भर्ती है। हालांकि अब खंडवा मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना वायरस के सैंपल की जांच हो सकेगी। लेकिन अभी इंदौर सैंपल भेजे जा रहे हैं। सीएमएचओ डाॅ. बीएस सैत्या ने बताया दो दिन पहले तीनों मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा है। 2 से 3 दिन में उनकी भी रिपोर्ट आने की संभावना है। उन्होंने बताया खंडवा में जांच शुरू होने में 8 दिन लगेंगे। नई गाइड लाइन आने पर जांच के लिए सैंपल खंडवा भेजेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 26 केंद्रों पर 3 हजार 842 किसानों से खरीदा 190134.97 क्विं. गेहूं By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT जिले में 26 केंद्रों पर 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी जारी है। जिला आपूर्ति अधिकारी बीके कोष्ठा ने बताया अभी तक 3842 किसानों से 190134.97 क्विंटल गेहूं खरीदा गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 183 मकानों में 1062 लोगों की स्क्रीनिंग By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को सुतार मोहल्ला, पूजा स्टेट, रुक्मिणी नगर के आसपास दूसरा सर्वेे किया। टीम ने 183 मकानों का सर्वे किया। इसमें रहने वाले 1062 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। 60 साल से अधिक आयु के 89 बुजुर्ग व 104 बच्चे पाए गए। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया खांसी से पीड़ित 1 व्यक्ति मिला। 46 लोगों को बीपी व 33 लोग शुगर से पीड़ित पाए गए। इस दौरान किसी में भी कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण नहीं मिले। उधर, सेंधवा में सुदामा नगर, खलवाड़ी मोहल्ला के 353 मकानों का सर्वे किया गया। इसमें 1943 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान बीपी के 30 व शुगर से संबंधित बीमारी के 34 लोग पाए गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 बढ़ा डिप्रेशन : 1 महीने 8 दिन में 10 लोगों ने की आत्महत्या, 35 ने किया प्रयास By Published On :: Sat, 09 May 2020 00:07:00 GMT कोरोना के खिलाफ जारी जंग में एक माह से हुए लॉकडाउन का अब स्वास्थ्य पर असर शुरू हो गया है। लॉकडाउन और कोरोना बीमारी के कारण 40 प्रतिशत लोगों में डिप्रेशन का खतरा बढ़ गया है। स्थिति यह बन रही है कि एक माह आठ दिन में करीब 35 लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया है। 10 लोगों ने आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं एक युवा की हार्टअटैक से मौत तक हो गई है। लोगों में बढ़ रहे डिप्रेशन का खुलासा हाल ही में फार्मेसी कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा किए गए सर्वे में हुआ है। मामले में अब एक्सपर्ट डिप्रेशन से बाहर आने के लिए लोगों को योग, ध्यान व परिवार के साथ समय बिताने की सलाह दे रहे हैं।कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन जारी किया है। इसके चलते व्यापार-व्यवसाय बंद हो गए लोग घर में रहने लगे। हालांकि यह विकल्प भी बीमारी से लोगों की सलामति के लिए ही था लेकिन लंबे लॉकडाउन के बाद अब इसका उलट प्रभाव सामने आए हैं। इसमें सबसे बड़ा प्रभाव लोगों की मानसिक स्थिति पर हुआ है। पुलिस विभाग के अनुसार 22 मार्च से अब तक जिले में 35 लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया है। करीब 10 लोगों ने आत्महत्या कर भी ली। इसमें युवा से लेकिन अधेड़ उम्र तक के लोग शामिल है। प्रारंभिक जांच में किसी भी मामले में अब तक किसी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या किए जाने का प्रमाण नहीं मिला है। जिले में सिटी कोतवाली, पिपलियामंडी, भावगढ़, नारायणगढ़, वायडीनगर, भानपुरा में आत्महत्या के दर्ज किए हैं।हद से ज्यादा सोचने का असर हार्टअटैकनगर के दशरथनगर निवासी एक युवा हिमांशु शर्मा की 27 साल की उम्र में 1 मई को हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिला अस्पताल में पदस्थ क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट हिमांशु यजुर्वेदी ने बताया जब कोई व्यक्ति किसी चिंता को लेकर एक पाइंट पर हद से ज्यादा सोचता है और फिर भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाता तो उसका असर हार्ट अटैक के रूप में होता है। इस केस में भी संभवत: हार्ट अटैक का यही कारण है। यहां हिमांशु के पारिवारिक पृष्ठभूमि को देखा जाए तो वह आर्थिक रूप से सक्षम थे, इतना ही नहीं वे एक आदर्श रक्तदाता भी थे। मानसिक अवसाद के कारण ही लोग सुसाइड कर रहे हैं। पिछले दिनों ऐसे केस की संख्या बढ़ी है।लॉकडाउन का जनजीवन पर प्रभाव को लेकर किया सर्वेबीआर नाहटा फार्मेसी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अमितकुमार जैन, डॉ. नवीनकुमार चौधरी, डॉ. रूपेश सोनी व प्रवीण भार्गव ने लाॅकडाउन को लेकर सर्वे किया। 40 प्रतिशत लोग डिप्रेशन में थे। इसके अलावा 43 प्रतिशत लोगों ने किराने की परेशानी, 31 प्रतिशत लोगों को रुपयों से संबंधित परेशानी सामने आई। चौधरी ने बताया सर्वे लॉकडाउन का जनजीवन पर प्रभाव को लेकर किया गया था ताकि भविष्य में बीमारी की दवा मिलने के बाद आने वाली पीढ़ी को गंभीरता बताई जा सके। आत्महत्या के ये हैं प्रमुख मामलेजिले में लॉकडाउन के दौरान 3 मई को नृसिंहपुरा निवासी एक नाबालिग ने फांसी लगाई। 9 अप्रैल को लुनाहेड़ा के अंकित पिता बालमुंकुद ने फांसी लगाई। 15 अप्रैल को दलौदा स्टेशन रोड के सुनील चौहान ने आत्महत्या की। हाल ही में 5 मई को यतेंद्र विहार की सीमा डिंडोर ने फांसी लगा ली। उनकी एक चार साल की बेटी है। वे पिता की इकलौती संतान थीं।कोरोना को अन्य वायरस की तरह लें और खुश रहेंकोराेना से जंग जीतने वाली डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ रूबी खान ने बताया हमें डरना नहीं है। इसे भी अन्य वायरस की तरह ही लें। हम ठीक हो सकते हैं। इसके लिए हमें केवल अच्छी डाइट लेना होगी, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना होगी, अच्छी नींद लेनी होगी। इन सबसे ज्यादा जरूरी है सकारात्मक सोचना। जो भी कोरोना मरीज हैं या जो इस बीमारी के चलते अवसाद में हैं वे जो उन्हें अच्छा लगता है वह काम करें। अच्छी किताबें पढ़ें, अच्छा संगीत सुनें, मेडिटेशन करें और खुश रहें। डिप्रेशन दूर करने के लिए शासन ने भी काउंसिलिंग की व्यवस्था की है। हमारी सोसायटी में भी यदि हमें कोई डिप्रेशन में नजर आता है तो उसकी काउंसिलिंग करना चाहिए। वैसे कोरोना से बचाव के लिए दिया गया शब्द सोशल डिस्टेंसिंग भी गलत है यह फिजिकल डिस्टेंसिंग होना चाहिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 गुरुवार रात मिले 3 नए पॉजिटिव के संपर्क में आए 51 लोगों को किया क्वारंटाइन, 6 में दिख रहे लक्षण By Published On :: Sat, 09 May 2020 00:12:00 GMT गुदरी क्षेत्र से पूरे शहर में कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। 8 दिन में एक ही परिवार के 200 से ज्यादा लोगों की जांच कराई जिसमें से 43 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके बाद भी क्षेत्र में लोग सावधानियों का ध्यान नहीं रख रहे हैं। गुरुवार रात को मिले 3 नए पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री पता की तो 51 नए संदिग्ध लोग सामने आए। इसमें से करीब 6 लोगों में कोरोना के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं। गुदरी क्षेत्र में इतना संक्रमण फैलने के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि वायरस फैलता जा रहा है। इससे आने वाले समय में स्थिति गंभीर हो सकती है।मंदसौर शहर सहित जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 51 हो गई है। इसमें से 43 मरीज केवल गुदरी व आसपास क्षेत्र के ही हैं। यहां लोगों की लापरवाही शहरवासियों पर भारी पड़ सकती है। 13 दिन से प्रशासन ने इस क्षेत्र काे कंटेनमेंट एरिया बना रखा है। 8 दिन में 200 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कराई जिसमें 43 पॉजिटिव मामले सामने आ गए। इसके बाद भी लोग महामारी की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। कंटेनमेंट एरिया में लोग अभी भी एक-दूसरे के घर आना-जाना कर रहे हैं। निरंतर एक-दूसरे से संपर्क बना रखा है। इसका खुलासा गुरुवार रात को मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मामलों से हुआ। 3 कोरोना पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली गई तो प्रशासन को क्षेत्र में ही एक-दूसरे से निरंतर संपर्क बनाए रखने की जानकारी मिली है। इन लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार प्रशासन ने देर रात से शुक्रवार शाम 6 बजे तक करीब 51 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया। इसके बाद भी देर रात तक लोगों को पहुंचाने का दौर जारी रहा। देर रात तक क्वारंटाइन सेंटर के चिकित्सक संदिग्ध लोगों के सैंपल लेने का काम रहे हैं।5 लोगों को सर्दी, खांसी व बदन दर्द, एक को बुखार भीप्रशासन ने जिन 51 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर पर शिफ्ट किया। उसमें से करीब 6 लोगों में कोरोना के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं। 5 लोगों को सर्दी, खांसी व बदन दर्द की शिकायत है। जबकि एक को सर्दी-खांसी के साथ बुखार की भी शिकायत है। हालांकि चिकित्सकों ने इनका इलाज शुरू कर दिया है।स्थिति हो सकती है गंभीरशहर के कुछ चिकित्सकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि शहर में आने वाले समय में स्थिति गंभीर हो सकती है। यदि 17 मई को लॉकडाउन खुलता है तो शहर में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगेगी क्योंकि लोग अभी भी कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अभी भी लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाकर रखना व बार-बार हाथ धोने की आदत नहीं डली है।रोकथाम के लिए पूरे प्रयास किए जा रहेकंटेनमेंट एरिया में कोरोना रोकथाम के लिए गलियाें में भी सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए गए हैं। वहीं लाउड स्पीकर भी लगाए जा रहे हैं। इससे घर के बाहर लोगों के दिखते ही स्पीकर पर उन्हें अंदर रहने की हिदायत दी जा रही है। संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।नरेंद्र साेलंकी, सीएसपी, मंदसौर Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Quarantine 51 people exposed to 3 new positives found on Thursday night, 6 showing symptoms Full Article
3 सीजन का सबसे गर्म दिन रहा मई का दूसरा शुक्रवार, पारा @ 43.2 डिग्री By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:12:00 GMT शुक्रवार गर्मी के सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। 24 घंटे में अधिकतम तापमान 4.8 डिग्री चढ़ कर 43.2 डिग्री पर पहुंच गया। रात का तापमान भी 1.8 डिग्री चढ़ कर 23.6 डिग्री पर पहुंचा। आने वाले 2 दिन यानि 10 मई तक मौसम साफ रहेगा। तापमान में वृद्धि होगी। हवा में नमी कम हो जाने से गर्म हवा का अहसास होगा। 11 मई से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का सिस्टम बनेगा। अंचल में बादल छाएंगे। तेज हवाओं के साथ पानी की बौछारें गिरेगी। तापमान में गिरावट होने से गर्मी से राहत मिलेगी।मई माह गर्मी के मामले में सबसे अधिक तपन भरा माना जाता है। लेकिन इस साल लगातार बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के सिस्टम के कारण माह के 8 दिन में से 4 दिन राहत भरे रहे। तापमान 40 डिग्री या इससे कम रहा। शेष 4 दिन में भी तापमान 1 मई को 42 डिग्री को पार कर 42.4 डिग्री पर पहुंचा था। 8 दिन में से 2 दिन बारिश होने, शाम के समय तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत रही। शुक्रवार को पहली बार तापमान अधिकतम तापमान ने 43 डिग्री का आंकड़ा पार किया। जिससे लोगों को तेज गर्मी व तपन का अहसास हुआ। तेज धूप के कारण हवा में नमी का स्तर कम हो जाने से दोपहर के समय गर्म धूप का अहसास हुआ। आने वाले दो दिन यानि शनिवार व रविवार को मौसम साफ रहेगा।सोमवार से फिर राहतग्वालियर मौसम केन्द्र के वैज्ञानिक सीपी उपाध्याय कहते है कि दो दिन मौसम साफ रहेगा। तापमान में वृद्धि होगी। 11 मई से क्षेत्र में फिर से सिस्टम सक्रिय होगा। जिससे तेज हवाओं के साथ पानी की बौछारें गिरेगी। आसमान में बादल भी छाएंगे। जिससे तापमान पर लगाम कसेगी। लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The second Friday of May was the hottest day of the season, mercury @ 43.2 degrees Full Article
3 कोरोना ने जिले में पैर पसारे, शहर में सराफा व्यापारी के 3 परिजन व सिंगोली के अनेड़ में भी एक युवक पॉजिटिव By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:17:00 GMT शहर में कोरोना की दस्तक 6 मई को हुई दो दिन में पॉजिटिव मरीज की संख्या 6 हो गई थी। इसमें सराफा व्यापारी जिनका अहमदाबाद में शुगर व किडनी का उपचार चल रहा है। इनके बुधवार रात को उदयपुर में लिए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अहमदाबाद अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली तो वहां गुरुवार को दूसरी सैंपल तथा उनके पुत्र का पहला सैंपल लिया था। इधर, संक्रमण ने शहर के साथ जिले में भी पैर पसारना शुरू कर दिए। शुक्रवार रात को आई 128 लोगों की रिपोर्ट में पांच पॉजिटिव आए हैं। इनमें तीन तो सराफा व्यापारी के परिजन ही है तथा एक मरीज हम्माल मोहल्लों का है। जबकि पांचवां पॉजिटिव सिंगोली के अनेड़ गांव का है। तीन दिन में प्रशासन ने 125 से ज्यादा लोग क्वारेंटाइन किया है। अब तक इनमें कोई कोरोना लक्षण नहीं दिखाई दिया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग उनका सामान्य मरीजों की तरह उपचार कर रहा है।शहर के स्कीम नंबर 7 निवासी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में दाहोद से आए परिजन 29 अप्रैल को प्रवासी मजदूरों की बस के माध्यम से दाहोद पहुंचे थे। वहां परिवार के सात लोग पॉजिटिव आने के बाद नीमच प्रशासन में हड़कंप मंच गया था। 3 मई की रात प्रशासन ने उनके रिश्तेदारों समेत संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन कर सैंपल लेना शुरू कर दिया। 6 मई को आई रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव मिले। स्कीम नंबर 7 और हम्माल मोहल्ला को कंटेनमेंट घोषित किया। गुरुवार को घंटाघर क्षेत्र निवासी सराफा व्यापारी की उदयपुर से रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन ने इनके दोनों बेटों के रहवासी क्षेत्र घंटाघर व मेहनोत नगर को कंटेनमेंट किया। इनके डॉक्टर पुत्र व नीमच में डॉक्टर बहू की रिपोर्ट निगेटिव व व्यापारी की पत्नी, छोटा व बहू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अहमदाबाद से सिंगोली बाइक से आए थे दोनों भाईजावद | सिंगोली के अनेड़ निवासी युवक अहमदाबाद में पढ़ाई करता है। तीन मई को ई-पास पर अनुमति लेकर भाई के साथ बाइक पर आया था। यहां गांव के लोगों की सूचना पर 5 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर इनके सैंपल लिए तथा जांच के लिए भेजे। शुक्रवार को रिपोर्ट में एक भाई की रिपोर्ट निगेटिव तथा दूसरे की पॉजिटिव आई। सैंपल लेने के बाद से ही इन्हें सिंगोली में क्वारंटाइन कर रखा है। रात में ही सिंगोली तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम गांव में पहुंची और क्षेत्र को कंटेनमेंट किया।शुक्रवार को आई रिपोर्ट ने अफसरों की उड़ाई नींदकोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन ने शहर के चार क्षेत्रों को क्वारटाइंन कर रखा है। शुक्रवार को 128 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें पांच नए पॉजिटिव मिले तथा अब कुल संख्या 11 होने के बाद प्रशासन की नींद उड़ गई। क्योंकि शुक्रवार को पॉजिटिव रिपोर्ट में सराफा व्यापारी के तीन परिजन शामिल है। जो निजी अस्पताल का संचालन करते हैं। यहां पांच दिन में जितने लोगों ने इलाज करवाया था उनको चिह्नित करने के साथ क्वारंटाइन किया जा रहा है।रिपोर्ट आई तो हम्माल मोहल्ले में घर पर सो रहा था पॉजिटिव युवकहम्माल मोहल्ले से तीन पॉजिटिव मिलने के बाद उसे कंटेनमेंट बना दिया और फिर वहां आस-पास वालों के सैंपल लेकर होम क्वारेंटाइन ही किया था। गुरूवार देर रात को आई रिपोर्ट में यहीं का एक युवक पॉजिटिव आया तो रात 12.30 बजे ही सिविल सर्जन डॉ.बीएल रावत और पुलिस टीम उसे लेने घर पहुंची। उस वक्त वह अपने घर में सो रहा था जिसे उन्होंने उठाया और चलने के एम्बुलेंस में बिठा लिया। तभी निगेटिव आए उसके भाई का भी बैठ गया और साथ जाने की जिद करने लगा। जैसे-तैसे उन्हें समझाया और सिर्फ संक्रमित को ही ले गए। इसके बाद आस-पास वाले और अन्य लोगों समेत 25 लोगों को रात में ही घरों से सोते हुए उठाकर क्वारेंटाइन में शिफ्ट किया। शुक्रवार सुबह इन सभी के सैंपल लेकर भेजे गए है।संक्रमित व संदिग्ध सभी स्वस्थ्य है किसी में कोरोला लक्षण नहींनीमच में अब तक 9 कोरोना संक्रमित आइसोलेशन वार्ड है। 150 लोगों को क्वारंटाइन किया। इनमें से अभी तक किसी में कोरोना के लक्षण नहीं है। संक्रमितों को अस्पताल के आइसोलेशन में रखकर प्रोटोकाल के अनुसार उपचार दिया जा रहा है। क्वारंटाइन व्यक्तियों को एहतियात के तौर पर रखा है उनका उपचार नहीं चल रहा है।डॉ.बीएल रावत, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल नीमच Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Corona spread his foot in the district, 3 families of bullion traders in the city and also a young man positive in Singoli Full Article
3 शराब की दुकान में चोरी करने वाले 3 और पकड़े, 60 हजार रु. बरामद By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:32:00 GMT दिनारा रोड पर देशी शराब की दीवार तोड़कर 284 पेटी चोरी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन और चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को चोरी हुईं शराब की पेटियां तो नहीं मिली लेकिन शराब की पेटियों को बेचकर जमा की गई रकम 60 हजार रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने कुछ और साथियों के नाम बताए हैं जिनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।टीआई योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि करीब सप्ताह भर पहले दिनारा रोड स्थित लायसेंसी देशी शराब की दुकान से 280 पेटी शराब चोरी हो गई थी।इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था और उनके द्वारा बताए जाने पर पुलिस ने राजा ठाकुर निवासी रेलवे स्टेशन, नफीश खां और असलम निवासी सपा पहाड़ को गिरफ्तार किया है। इन चोरों से 60 हजार रुपए बरामद किए हैं। अब तक पुलिस सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। साथ ही एक लाख रुपए से अधिक कीमत की रिकवरी पुलिस ने कर ली है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 शहर-कस्बों को सेनेटाइज करने जो कैमिकल डबरा-बिलौआ में 20 से 39 रु. ली. में खरीदा, हमारे यहां उसका 70 से 98 रु. तक भुगतान By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:36:00 GMT कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य शासन से मिले लाखों रुपए के बजट को नगरीय निकाय मनमाने ढंग से खर्च करने में लगे हुए हैं। हालात यह हैं कि गली-मोहल्लों को सेनेटाइज करने में उपयोग होने वाला सोडियम हाइपोक्लोराइड ग्वालियर जिले की डबरा व बिलौआ जैसे छोटे निकायों ने 20 से 39 रुपए प्रति लीटर में खरीदा जबकि मुरैना नगर निगम, पोरसा, जौरा, अंबाह, सबलगढ़, कैलारस व झुंडपुरा की निकायों ने 84 से 90 रुपए प्रति लीटर तक खरीदी बताकर लाखों रुपए का भुगतान भी कर दिया। सवाल यह है कि कैमिकल की क्वालिटी थोड़ी अलग हो सकती है लेकिन इतनी अलग नहीं कि उसमें प्रति किलो 50 से 60 रुपए का अंतर आ जाए। कुछ यही स्थिति भोजन के पैकेज पर भी है। कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए भोजन के पैकेट में सूखी सब्जी, 6 पूडी, अचार दिया जा रहा है। लेकिन इस पैकेट का भुगतान झुंडपुरा नगर पंचायत ने 50 रुपए पैकेट के हिसाब से किया तो सबलगढ़ में 70 रुपए पैकेट की दर से पेमेंट ठेकेदार को किया गया। नगर निगम मुरैना ने तो रेट व मात्रा न दिखाते हुए सीधे-सीधे 4 लाख 50 हजार रुपए का भुगतान कर दिया। वहीं अब नगर निगम सीमा में संचालित मीट की दुकानों को सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति निम्न जारी कर दी है।5.60 लाख का सॉल्यूशन खरीदा, सबलगढ़ जौरा-कैलारस में भी लाखों का भुगतानशहर के गली-मोहल्लों को सेनेटाइज करने के लिए नगर निगम मुरैना ने 90 रुपए प्रति लीटर की दर से 13 हजार 200 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड खरीदकर 11 लाख 88 हजार का भुगतान कर दिया। इसके बाद भी अन्य सॉल्यशून की खरीद पर निगम ने 5 लाख 60 हजार रुपए का भुगतान कर दिया। यह सॉल्यूशन क्या है, यह किसी को नहीं पता। इसी तरह जौरा नगरपालिका ने भी 2 लाख 95 हजार, सबलगढ़ नगर पालिका ने भी 3 लाख 20 हजार, कैलारस नगर पंचायत ने भी 84 हजार रुपए का भुगतान कर दिया।आज से 11 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे कोर्टलॉकडाउन के दौरान हाईकोर्ट जबलपुर के निर्देश पर कोर्ट में भी कामकाज बंद कर दिया गया था। लेकिन शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अब कोर्ट भी खुलेंगे। मीडिया सेल प्रभारी रश्मि वैभव शर्मा ने बताया कि इस दौरान अर्जेंट एवं असीमित कार्य होंगे। जिसमें पक्षकारों की आवश्यक नहीं होगी। केवल उनके अभिभावकों को सुनकर उनका निराकरण किया जाएगा। ऐसे मामलों की सुनवाई की सूचना अभिभावकों को संबंधित न्यायालय द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दी जाएगी। यह व्यवस्था 17 मई तक प्रभावी रहेगी।18 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव, स्टाफ नर्सों के पड़ौसियों की रिपोर्ट का इंतजारस्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार को ग्वालियर से 19 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट मिली। इनमें से 18 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई, वहीं एक सैंपल रिजेक्ट हो गया। वहीं शुक्रवार को 25 और लोगों के सैंपल भेजे गए। वहीं गुरुवार को कोरोना पॉजीटिव 2 स्टाफ नर्सों के पड़ौसियों, उनके संपर्क में आईं नर्सों व डॉक्टर्स के सैंपल की रिपोर्ट का स्वास्थ्य विभाग के अफसरों व शहरवासियों को बेसब्री से इंतजार है।इधर...व्यापारियों ने खाेली किराना मार्केट, अफसरों ने बंद कराई, कलेक्टर का आश्वासन-जल्द खुलवाएंगे दुकानेंऔरेंज जोन में शामिल मुरैना शहर में कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देश पर ऑड-इवन के आधार पर बाजार खुल गए हैं। लेकिन संकरी गलियों में स्थित किराना, सराफा, मोबाइल मार्केट अभी भी बंद हैं। नगर निगम द्वारा इन दुकानों के ऊपर दो दिन में नंबरिंग कर दी गई। इसके तहत एक नंबर वाली दुकानें सोमवार-गुरुवार, 2 नंबर वाली दुकानें मंगलवार-शुक्रवार व 3 नंबर वाली दुकानें बुधवार व शनिवार को खोली जानी थीं। नंबरिंग होने पर शुक्रवार को किराना मार्केट के व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान खोले तो फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर रेखा सोनी ने मौके पर पहुंचकर इन दुकानों को बंद करा दिया। इससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। उनका कहना था कि हमारी दुकानें कब खुलेंगी। इसको लेकर व्यापारी एकजुट होकर एसडीएम आरएस वाकना से मिलने पहुंचे। लेकिन वे सीधे कलेक्टर प्रियंका दास के पास पहुंच गए। इस पर कलेक्टर ने व्यापारियों से कहा कि-आप थोड़ा सहयोग करें, हम व्यवस्थाएं बना रहे हैं। आपके प्रतिष्ठान खुलवाने के आदेश हम जल्द जारी करेंगे, तक कहीं जाकर व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ।47 वार्डों में से 30% गली-मोहल्ले में सेनेटाइज, शेष वार्ड अभी भी सूखेशहर में 14 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नगर निगम ने शहर को सेनेटाइज करने के लिए 28 अप्रैल तक 11 लाख 88 हजार रुपए का सोडियम हाइपोक्लोराइड खरीदा। लेकिन शहर के कंटेनमेंट जोन में शामिल वार्ड 47, 48, 09, 08 सहित इस्लामपुरा के वार्ड 19, 20, 18, 16, 17 में जरूर फायर विभाग के सेनेटाइज वाहन पहुंचे। जहां पार्षद रसूखदार थे, वहां तीन-तीन बार सेनेटाइज किया गया, शेष वार्डों में सेनेटाइज हुआ ही नहीं। शहर के गणेशपुरा इलाके के वार्ड 33, 32 में भी कोरोना पॉजीटिव स्टाफ नर्स मिलने के बाद शुक्रवार को गाड़ी सेनेटाइज करने के लिए पहुंची। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today To sanitize city-towns, which are available in Chemical Dabra-Biloua from Rs 20 to 39. Lee I bought it at our place for Rs 70 to 98. Pay up to Full Article
3 34 वैगन में भरी थी 2610 टन गैस, आग न लगे इसलिए बंद की स्टेशन की बिजली By Published On :: Sat, 09 May 2020 08:09:01 GMT एलपीजी गैस से भरे वैगन ले जा रही मालगाड़ी शुक्रवार को खंडवा जंक्शन पर रेलवे गुड्स गार्ड की सतर्कता से हादसे का शिकार होते-हाेते बच गई। 34 वैगन की मालगाड़ी में 2610 टन एलपीजी गैस भरी थी। इसके एक वैगन में लगभग 40 टन एलपीजी थी। जिससे लगभग 20 हजार घरेलू गैस सिलेंडर भर सकते हैं। इधर, स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर देर रात इंदौर पीथमपुर से पहुंचे गैस कंपनी के इंजीनियर लीकेज को ठीक करने में जुटे रहे।कोंकण रेलवे के थोरूर डिपो से बकनिया भोपाल जा रही मालगाड़ी शाम 4.50 बजे खंडवा पहुंची। मालगाड़ी के पहुंचने पर जब स्टाफ बदला तो गार्ड आलोक द्विवेदी ने इंजन से वैगन का निरीक्षण शुरू किया। गार्ड को वैगन क्रमांक डब्ल्यूआर-4208961158 से गैस की महक व सीटी की आवाज सुनाई दी। गार्ड ने शाम 5.25 बजे मालगाड़ी के वैगन से लीक हो रही गैस की सूचना डिप्टी स्टेशन मैनेजर एसके शर्मा व एसके मंडल को दी। दोनों अधिकारियों ने तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना देकर शाम 6 बजे ओवर हेड लाइन सहित स्टेशन परिसर में बिजली की सप्लाई बंद कराई। अधिकारियों नए फुट ओवर ब्रिज पर लोगों की आवाजाही रोकने के लिए आरपीएफ-जीआरपी के जवान तैनात किए। इधर, स्टेशन पहुंची कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल, एसपी शिवदयाल सिंह ने स्टेशन मैनेजर जीएल मीणा, आरपीएफ टीआई महेंद्र कुमार खोजा, जीआरपी टीआई हेमंत श्रीवास्तव से स्टेशन परिसर की सुरक्षा पर चर्चा की। कलेक्टर ने अकोला से खंडवा आ रही 1400 मजदूरों की श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों की सुरक्षा एवं मालगाड़ी से दूरी पर भी अधिकारियों से जानकारी ली।गार्ड की सतर्कता से टला हादसा : मालगाड़ी की 12वीं वैगन के ढक्कन से लीक हो रही थी गैस, स्टाफ बदले के दौरान गार्ड ने सीटी की आवाज व गैस की गंध से पकड़ा लीकेज, टला हादसारात 10.30 बजे यार्ड ले गए मालगाड़ी कोरात 10.30 बजे मालगाड़ी को बैक कर यार्ड ले जाया गया। जहां पर उसकी रिपेयरिंग हुई। पीथमपुर से आई टीम ने रात करीब 1.05 बजे लीकेज रिपेयरिंग का काम पूरा किया। जल्द ही इस ट्रेन को रवाना किया जाएगा।डरे लोग : स्टेशन से सटे सूरजकुंड कॉलोनी व मालीकुआं तक बदबूप्लेटफार्म पर शाम 4.50 से खड़ी मालगाड़ी के वैगन से लीक हाे रही एलपीजी गैस की गंध सूरजकुंड कॉलोनी, मालीकुआं, रविंद्र नगर तक पहुंची। रात 10 बजे स्टेशन परिसर से लगे सूरजकुंड कॉलोनी में तो लोगों ने घर खाली करना शुरू कर दिए। वहीं मालीकुआं के लोगों ने गैस के गंध की शिकायत की।सतर्कता : सुरक्षा के लिए बंद किए ओएचई की सप्लाईगैस लीकेज से आग नहीं लगे इसके लिए इलेक्ट्रिक इंजन के लिए ट्रैक पर की जाने वाली ओएचई लाइन व स्टेशन परिसर में बिजली की सप्लाई बंद कर दी। लीक हो रहे वैगन की सुरक्षा के लिए आरपीएफ-जीआरपी के जवान तैनात रहे।-जीएल मीणा, स्टेशन मैनेजरवैगन से आ रही थी स्मैल व आवाज, तत्काल डिप्टी एसएस को सूचना दीचार्ज लेने के बाद मालगाड़ी की सुरक्षा के लिए जब मैं और मेरे सहयोग नीलेश चवरिया वैगन की जांच कर रहे थे, तब हमें गैस की स्मैल व सिटी की आवाज आई। जब नए फुट ओवर के पास खड़ी वैगन के पास पहुंचे तो वहां स्मैल तेज हो गई। हमने वैगन की जांच की तो उसके ऊपर लगे ढक्कन के वाल्व से गैस लीक हो रही थी। हमने तुरंत इसकी सूचना डिप्टी एसएस कार्यालय में लिखित रूप में दी। जिसके बाद सुरक्षा के तहत ट्रैक के ऊपर ओएचई व स्टेशन परिसर में बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 3410 wagons were filled with 2610 tonnes of gas, so there was no fire. Full Article
3 जोबनेर में 46 में से 33 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, संक्रमित क्षेत्र में अब नई सैंपलिंग By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT जोबनेर नगरपालिका के वार्ड 15 में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मेडिकल टीम द्वारा संक्रमित आए व्यक्ति के परिजनों सहित 46 लोगों की सैंपलिंग जांच रिपोर्ट क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी रही। एसएमएस चिकित्सालय में जांच के लिए भेजी गई 46 में 33 लोगों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत जरूर मिली है, लेकिन संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन एवं चिकित्सकों ने लोगों को अभी पूरी सावधानी बरतते हुए घरों में ही रहने को कहा है।बिना मास्क के नहीं रहने, हाथों को नियमित धोने, दुकानदार नियमों का पालन करते हुए सामान देने, घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है। पॉजिटिव केस मिलने वाली कॉलोनी अभी पूरी तरह सील है तथा प्रशासन व मेडिकल टीम निगरानी बनाए हुए हैं। मेडिकल टीम पूरी एहतियात बरते हुए संक्रमित क्षेत्र से अभी और सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रहे हैं।जयपुर में 17 क्वारेन्टाइन किए हुए लोगों का पीरीयड पूरा होने के बाद की जांच रिपोर्ट आनी है। पुलिस वाहन पर माइक लगा कर पूरे क्षेत्र में मॉनिटरिंग के साथ लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत दी जा रही है। वाहन से लोगों को कोरोना भगाने के गीत व मोदी के भाषण सुनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गैरजिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्ती भी दिखा रही है। पुलिस की सख्ती के चलते लोगघरों से नहीं निकल पाए। सड़क सुनसान रही। इस मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ. गोवर्धन सौंखिया ने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति से सम्पर्क में आए 33लोगों की सेंपलिंग रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 1318 स्टूडेंट्स और श्रमिकों को कर्नाटक से जयपुर लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन, स्क्रीनिंग के बाद बसों से घर भेजे गए By Published On :: Wed, 06 May 2020 07:14:29 GMT (शिवांग चतुर्वेदी)।दूसरे राज्यों में फंसे राजस्थान के विद्यार्थियों और श्रमिकों को प्रदेश में लाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में कर्नाटक से 1318 विद्यार्थियों और श्रमिकों को लेकर एक विशेष ट्रेन चिक्काबनावारा स्टेशन से बुधवार को यहां पहुंची। मजदूर 14.25 घंटे की यात्रा कर जयपुर पहुंचे। यह ट्रेन सोमवार दोपहर 3:30 बजे बेंगलुरु के चिक्काबनावारा स्टेशन से रवाना हुई थी। ट्रेन आज सुबह5.05 बजे जयपुर जंक्शन पहुंची। जयपुर जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने समन्वय करते हुए सभी लोगों को रोडवेज बसों के जरिए उनके गंतव्य स्थानों तक भिजवाया।स्टेशन पर सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा।ट्रेन में खाना-पानी नि:शुल्क मिलाविद्यार्थियों ने बताया कि ट्रेन में उन्हें राज्य सरकार की ओर से खाना और पानी भी नि:शुल्क मुहैया करवाया गया। जयपुर जंक्शन पर इन सभी की स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद सभी को रोडवेज बसों के जरिए उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today चिक्काबनावारा स्टेशन से श्रमिकों और स्टूडेंट्स को जयपुर लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन। स्टेशन पर सभी की स्क्रीनिंग की गई। Full Article
3 कुल 1094 पॉजिटिव में 435 ही एक्टिव केस; 604 स्वस्थ लोगों में 461 डिस्चार्ज किए जा चुके By Published On :: Wed, 06 May 2020 16:32:07 GMT शहर में बुधवार को 43नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद अब तक 1094कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जयपुर राजस्थान का एक मात्र ऐसा शहर है जहा आंकड़ा 1 हजार के ऊपर है। वहीं अच्छी खबर ये है कि इनमें सिर्फ 435 एक्टिव केस हैं। वहीं 604 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिसमें से 461 लोग अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं संक्रमित मिले 53लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।राजस्थान में 29 जिलों की स्थिति शहर पॉजिटिव केस एक्टिव केस सही हुई डिस्चार्ज हुए अजमेर 179 128 50 5 अलवर 14 7 6 6 बांसवाड़ा 66 8 58 40 बारां 1 1 0 0 बाड़मेर 13 2 1 1 भरतपुर 115 8 105 98 भीलवाड़ा 39 2 35 31 बीकानेर 38 1 36 36 चित्तौड़गढ़ 100 99 0 0 चूरू 14 0 14 12 दौसा 21 3 18 10 धौलपुर 15 14 1 1 डुंगरपुर 9 4 5 5 हनुमानगढ़ 11 0 11 11 जयपुर 1094 435 604 461 जैसलमेर 35 4 31 31 झालावाड़ 42 4 38 27 झुंझुनू 42 2 40 35 जोधपुर 762 518 230 218 करौली 3 1 2 1 कोटा 221 54 158 86 नागौर 119 66 51 9 पाली 35 33 2 2 प्रतापगढ़ 4 1 2 2 राजसमंद 5 5 0 0 सवाई माधोपुर 8 2 5 1 सीकर 7 3 2 2 टोंक 136 15 120 35 उदयपुर 15 9 6 2 कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा 2 से अधिक गंभीर बीमारी वाले मरीजों को, ऐसे 24 की जान गईकोरोना से जयपुर में लगातार बढ़ती मौतों ने चिंता बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा खतरा उन्हीं को है जिन्हें दो से अधिक गंभीर बीमारियां हैं। 52 मौतों में से 24 से ज्यादा लोगों को गंभीर बीमारियां थी। इसके अलावा 12 लोगों को हायपरटेंशन और 7 को पहले से डायबिटीज था। किडनी की दिक्कत 3 लोगों को थी। 8 लोगों को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया, जबकि 3 में पहले से कोई बीमारी नहीं पाई गई।मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि सबसे ज्यादा मौतें उन लोगों की हुई जिन्हें पहले से दो बीमारियां थी। इनकी संख्या करीब 60% है। इसके अलावा डायबिटीज के साथ हार्ट डिजीज वाले पेशेंट के लिए कोरोना सबसे घातक है। क्योंकि ऐसे मरीजों को तेजी से इम्युनिटी कम करता है और हार्ट और शरीर के अन्य अंगों को खराब कर देता है। हाइपरटेंशन और उसके साथ अन्य कोई भी बीमारी मौतों की बड़ी वजह बनी है। इसके साथ ही टीबी और सीओपीडी के मरीजों के लिए भी काफी घातक है।मोटापा भी घातक... ज्यादातर मामलों में सीवियर कंडीशन में भर्ती हुए मरीजभास्कर एक्सपर्ट डॉ. सुधीर भंडारी, सीनियर प्रोफेसर मेडिसिन डॉ. रमन शर्मा, एचओडी मेडिसिन डॉ. एस बनर्जी, सीनियर कंसल्टेंट मेडिसिन डॉ. अजीत सिंह के अनुसार मोटे लोगोें में भी कोरोना काफी खतरनाक दिख रहा है। जिन लोगों की मौत हुुई, उनमें से 88 फीसदी का वजन अधिक था। इसके अलावा िजन मरीजों की मौत हुई, उनमें से अधिकांश में निमोनिया की काफी सीवियर स्टेज सामने आई है। इन मरीजों में अलग तरह के ही साइटोकाइंस मार्कर्स काफी अधिक संख्या में रिलीज हो रहे थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जयपुर परकोटे में रोज नए केस सामने आ रहे हैं। जिसके कारण गली-गली में स्क्रीनिंग की जा रही। Full Article
3 जोधपुर में 30 बीएसएफ के जवानों समेत 80 पॉजिटिव मिले, जयपुर में 43 संक्रमित; तीन की मौत By Published On :: Wed, 06 May 2020 16:37:19 GMT राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को159 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।इसके अलावा जोधपुर में 50 और संक्रमित मिले। वहींजयपुर में 43,पाली में 12,अजमेर में 5, अलवर में 3, झालावाड़ औरजालौर में 3-3,धौलपुर औरडूंगरपुर में 2-2, राजसमंद, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर,भरतपुर और चित्तौड़गढ़ में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3317 पहुंच गया। वहीं करौली, सवाई माधोपुर, जोधपुर और जयपुरमें 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौतों की कुल संख्या 93पहुंच गई।इससे पहले मंगलवार को 97 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमेंजोधपुर में 41, जयपुर में 25, चित्तौड़गढ़ में 9, कोटा में 9, अजमेर में 5,भीलवाड़ा औरटोंक में 2-2, राजसमंद, झालावाड़, अलवर और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं 12 लोगों की मौत हो गई। जिसमेंजयपुर में 6, जोधपुर और कोटा में 3-3 मौत भी रिकॉर्ड की गई।33 में से 30जिलों में पहुंचा कोरोनाप्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1094(2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 859(इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 221, अजमेर में 182, टोंक में 136, भरतपुर में 116, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 45, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 39, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 100, चूरू में 14, पाली में 40, धौलपुर में 17, अलवर में 16, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 15, सवाईमाधोपुर में 9, डूंगरपुर में 9, सीकर में 8, करौली में 4, राजसमंद में 6, जालौर में 3, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 1 संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान भी संक्रमित।अब तक 93लोगों की मौतराजस्थान में कोरोना से अब तक 93लोगों की मौत हुई है। इनमें 9कोटा, दो भीलवाड़ा, 53जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 15जोधपुर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक करौली, एक प्रतापगढ़, एक अजमेर, एक चित्तौड़गढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक सवाई माधोपुर और एक टोंक में हो चुकी है।लॉकडाउन में मजबूरी बताकर ठगते थे पैसे, दो गिरफ्तारकमिश्नरेट पुलिस ने ऐसे सायबर गिराेह का पर्दाफाश किया है जाे लाॅकडाउन में फंसे हाेने का बहाना बनाकर ऑनलाइन ठगी करते थे। पुलिस ने मास्टर माइंड सहित एक महिला काे गिरफ्तार किया है। यह गिराेह पैसे ऐंठने के लिए परिचित बनकर फाेन करते औैर मुसीबत में फंसे हाेने का बहाना बनाकर खाते में पैसे जमा करवाने के दाैरान डिटेल्स हासिल कर ऑनलाइन ठगी काे अंजाम देते। इसी पैसे काे अलग-अलग पेटीएम खाते के जरिए अन्य बैंक खाताें में ट्रांसफर कर लेते। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विमल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आराेपी मजलीस खान ठगी की राशि काे ट्रांसफर करने के लिए लड़कियाें के खाते उपयाेग में लेता था पुलिस काे आराेपी से करीब 100 लड़कियाें के एटीएम कार्ड बरामद किए है। आराेपी अलवर में पीजी हाॅस्टल चलाता है। इनके खातों का उपयोग पैसे मंगाने में करता था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today राजस्थान में लॉकडाउन फेज 2 में ढील दी गई है। जिसके बाद दुकानों पर पहले से ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। Full Article
3 आज 159 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 30 बीएसएफ के जवान; जयपुर में प्लाज्मा थैरेपी से दो मरीज ठीक हुए By Published On :: Wed, 06 May 2020 17:13:53 GMT बुधवार को राजस्थान में159 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 80 संक्रमित जोधपुर में मिले। इसके अलावा जयपुर में 43, पाली में 12, अजमेर में 5, अलवर में 3, झालावाड़ और जालौर में 3-3, धौलपुर और डूंगरपुर में 2-2, राजसमंद, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, भरतपुर और चित्तौड़गढ़ में 1-1 संक्रमित मिला।चिंता की बात यह है कि जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभीदिल्ली में जामा मस्जिद इलाके में ड्यूटी देकर आए थे।राजस्थान फ्रंटियर के जोधपुर स्थित मुख्यालय में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में इन्हें रखा गया है।राज्य में अब संक्रमितों का आंकड़ा 3317 पहुंच गया। वहीं बुधवार को करौली, सवाई माधोपुर, जोधपुर और जयपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 93 पर पहुंच गया।उधर, जयपुर के सवाई माधौसिंह अस्पताल (एसएमएस) में दो कोरोना मरीजों पर प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल किया गया था।इसमें 100%सफलता मिली है। दोनों ही मरीज अब स्वस्थ हो गए हैं। इधर, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमें 10 हजार करोड़ से ज्यादा के राजस्व का नुकसान हुआ है। ऐसे में केंद्र अगरप्रोत्साहन पैकेजनहीं देगा तो राज्य और देश कैसे चलेंगे।लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के अलावा अन्य प्रवासी अभी धैर्य रखें : गहलोतमुख्यमंत्रीअशोक गहलाेत की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में नई गाइडलाइन काे लेकर फैसला किया गया। गहलोत ने कहा- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइन में सिर्फ उन्हीं श्रमिकों एवं अन्य लोगों को अंतरराज्यीय आवागमन के लिए अनुमति दी है, जो लाॅकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हैं। जो लोग कार्यस्थल पर आराम से रह रहे हैं और सिर्फ घर जाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें घर जाने की इजाजत नहीं है।जयपुर रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग हो रही। यहां ट्रेन से अन्य राज्यों के लिए आवागमन करने वाले श्रमिक ही अभी यात्रा कर रहे हैं।33 में से 29 जिलों में पहुंचा कोरोनाप्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1094 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 859 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 221, अजमेर में 182, टोंक में 136, भरतपुर में 116, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 45, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 39, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 100, चूरू में 14, पाली में 40, धौलपुर में 17, अलवर में 16, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 15, सवाईमाधोपुर में 9, डूंगरपुर में 9, सीकर में 8, करौली में 4, राजसमंद में 6, जालौर में 3, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 1 संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान भी संक्रमित।जयपुर: गृह क्लेश में महिला ने खुदकुशी की, मौत के बाद कोरोना निकलाशहर मेंजिन 4 मृतकों की रिपोर्ट पॉजिटिव है, उनमें पुराना जालूपुरा स्थित नुरानी मस्जिद के पास रहने वाली 22 साल की विवाहिता भी है। महिला ने घरेलू कलहसेतंग आकर सोमवार को आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां उसका कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्टमंगलवार को पॉजिटिव आई। पुलिस ने परिवार के 10 लोगों को जगतपुरा स्थित क्वारैंटाइन सेंटर जबकि 6 को होम होमक्वारैंटाइनकिया है। इस क्षेत्र में पहले सेकर्फ्यू लगाहै।जोधपुर:मोहम्मद रशीद पहले व्यक्ति, जिनकी मौत सिर्फ कोरोना से हुईखेतानाडी के 55 वर्षीय मोहम्मद रशीद 16 अप्रैल को बुखार व सर्दी की शिकायत के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे।तब उन्हें कोरोना संदिग्ध मानकर भर्ती करने के साथ सैंपल भी लिया गया था,जिसकी रिपोर्टपॉजिटिव आई। उन्हें कोरोना के अलावा कोई दूसरी बीमारी नहीं थी। ऐसा पहली बार हुआ, जब सिर्फ कोरोना संक्रमणसे किसी कीजान गई। इनके अलावा सभी 14 मृतकों को कोरोना के साथ बीपी, शुगर, हार्ट व किडनी से जुड़ी बीमारियां थीं।रशीद के तीन रिपीट टेस्ट भी पॉजिटिव आए थे35 दिन चले इलाज के दौरान रशीद के 3 रिपीट टेस्ट भी पॉजिटिव आए थे। सांस लेने में लगातार परेशानी बढ़ने पर उन्हें पहले ऑक्सीजन, फिर हाई फ्लो मास्क एनआईवी पर रखा गया। मंगलवार सुबह 11 बजे अचानक हालत बिगड़ गई, तब उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और दोपहर 12:25 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।भरतपुर के बयाना के 11 साल के बच्चे का 16 दिन में लगातार 5वां सैंपल पॉजिटिवभरतपुर के आरबीएम अस्पताल में इलाज करा रहे 11 साल के बच्चे की लगातार पांचवीं कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।यह राजस्थान में दूसरा ऐसा मामला है, जिसमें इलाज के बाद भी इतनी लंबी अवधि तक किसी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले जोधपुर में ऐसा केस सामने आ चुका है। वहां 61 साल के बुजुर्ग 39 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे। उनका लगातार 5वां सैंपल पॉजिटिव आया और छठी बार में रिपोर्ट निगेटिव आई।भरतपुर के केस को लेकर विशेषज्ञ भी हैरान हैं। उनके अनुसार किसी रोगी में 14 दिन बाद भी कोरोनावायरस मिलना असामान्य है। आम तौर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों की 5वें, 7वें या 9वें दिन लिए गए सैंपल की रिपोर्टनिगेटिव आने लगती हैं।जयपुर परकोटे में अस्थाई तौर पर मेडिकल कैंप लगाया गया है।आंधी-तूफान की वजह से कैंप गिर गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जयपुर रेलवे स्टेशन के बाहर बेंगलुरु से आए यात्रियों को बस द्वारा उनकी मंजिल तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई। Full Article
3 लॉकडाउन-3 में शराब की दुकानें 10 से 6 बजे तक खुलेंगी By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन-3 के बाद खुली शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए कांस्टेबल तैनात किए है। सुबह 10 से शाम को 6 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ हरबेन्द्र सिंह ने बताया कि वैसे तो मामला आबकारी विभाग का है ,लेकिन शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ सैनिटाइजर, मास्क आदि का प्रयोग करने को लेकर सभी ठेका संचालकों को पाबंद कर दिया गया है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 लॉकडाउन 3.0 की गाइडलाइंस का पालन कराने के निर्देश By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार व तकनीक एवं भरतपुर रेंज प्रभारी सुनील दत्त ने बुधवार को शहर का जायजा लेते हुए पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों को लॉकडाउन 3.0 की गाइडलाइंस का पूर्णरूपेण पालना कराने के निर्देश दिए। एडीजी के साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक लक्ष्मण गौड और पुलिस अधीक्षक अनिल बेनिबाल भी मौजूद रहे। एडीजी ने अन्य राज्य व जिलों से आने वाले मजदूरों की प्रॉपर स्क्रीनिंग कर क्वॉरेंटाइन करने व अन्य जरूरी सावधानी बरतने के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की।एडीजी दत्त ने इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस समय भरतपुर रेंज में प्रत्येक जगह जाकर हालातों का जायजा ले रहे है। बुधवार को हिंडौन का दौरा किया औऱ देखा कि अभी भी लोग बिना मास्क के घूम रहे है।इसका खामियाजा उनके साथ और लोगों को भी उठाना पड़ेगा।इसलिए लोग घरों से बहुत जरूरी काम होने पर ही निकले औऱ मास्क लगाकर सामाजिक दूरी बनाए रखे।दत्त ने कहा कोरोना संक्रमण की रोकथाम में रात दिन ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों की भी समय समय पर जांच कराई जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 अंधड़ से दो दिन में बिजली के 395 पोल टूटे, 32 लाख का नुकसान By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT अंधड़ व बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। अंधड़ से शहर में कई जगह टीन-टप्पर उड़ गए। वहीं कई पेड़ भी गिर गए। अंधड़ से गांवों में बिजली के पोल भी टूट गए। इससे देर शाम तक बिजली सप्लाई बंद रही। बाजार में भी दुकानों पर लगे कई बोर्ड गिर गए। जयपुर रोड पर राजपूत कॉलोनी में एक मकान के आगे लगी टीनशेड उड़कर हाइटेंशन लाइन से जा भिड़ने के बाद पास में एक मकान पर गिर गई। इससे मकान में करंट आने से बिजली उपकरण फुंक गए। टीन शैड गिरने से जुगलकिशोर पांचाल के मकान में करंट आ गया। इससे उसके मकान में मीटर, पंखा व मकान की वायरिंग जल गई। इससे काफी नुकसान हो गया। अंधड़ से कई जगह बिजली के पोल टूट गए। अंधड़ से दो दिन में जिले में 395 पोल टूट गए। इससे जयपुर विद्युत वितरण निगम निगम लि. को 32 लाख 7 हजार रुपए का नुकसान हो गया। 3 व 4 मई को 33 केवी के 8, 11 केवी के 315 व एलटी लाइन के 72 पोल टूट गए। वहीं थ्री फेस के 18 व सिंगल फेस के 8 ट्रांसफार्मर गए। पोल टूटने व ट्रांसफार्मर गिरने से कई गांवों की बिजली बंद रही थी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालाकि निगम की टीमों ने बिजली सप्लाई बहाल कर दी, लेकिन पोल टूटने व ट्रांसफार्मर गिरने से निगम को 32 लाख 7 हजार रुपए का नुकसान हो गया। जयपुर विद्युत वितरण निगम निगम लि. दौसा के एसई आर. के. मीणा का कहना है कि अंधड़ से बिजली के पोल टूट गए थे। अंधड़ से आम के बगीचों में पौधों से कैरी झड़ गई। वहीं सब्जी की फसल में नुकसान हुआ है। आम के पौधों में कैरी पकने से पहले ही झड़ने से किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। जिले में बहरावंडा, लांका सहित आसपास के गांवों में आम की अच्छी फसल है। आम की फसल पक रही है, लेकिन अंधड़ से कैरी झड़ कर नीचे गिर गई। किसानों को औने-पौने भाव में कैरी बेचनी पड़ी। डिडवाना, रामगढ़ पचवारा सहित अन्य गांवों में भी अंधड़ से आम की फसल में काफी नुकसान हुआ है। उद्यान विभाग द्वारा करीब 38 हेक्टेयर बगीचों में आम की फसल में 10-15 प्रतिशत नुकसान बताया जा रहा है, लेकिन कई गांवों में नुकसान अधिक 40 फीसदी तक हुआ है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 395 poles of electricity were broken in two days due to storm, loss of 32 lakhs Full Article
3 जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान संक्रमित, दिल्ली जमात में तैनात थे By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:38:00 GMT प्रदेश में घर वापस लौटे प्रवासी कोरोना भी साथ लाए। गुजरात के सूरत और अहमदाबाद से जालाेर के वीराणा-सायला तथा रायथल गांव में लाैटे तीन प्रवासी काेराेना से पीड़ित मिले। जालोर जिले में पहली संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश के 30वें जिले में यह महामारी पहुंच गई है। जाेधपुर में बीएसएफ के 30 जवान संक्रमित मिले। इन जवानाें ने गत माह दिल्ली पुलिस के साथ जामा मस्जिद सहित तब्लीगी जमात की गतिविधियों वाले क्षेत्र में ड्यूटी की थी। दिल्ली पुलिस के तीन जवानों के संक्रमित मिलने के बाद सोमवार को 57 जवानों को जोधपुर में भेजा गया था। उधर, देश में बुधवार काे लगातार तीसरे दिन तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मिलने के साथ ही मरीजों का आंकड़ा 52 हजार के पार पहुंच गया। देश में अब तक 52,782 लाेग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 24 घंटे में 89 मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा भी 1703 तक पहुंच गया है। कोरोना का गढ़ बने महाराष्ट्र के मुंबई में बुधवार को 769 नए मामले सामने आए। यहां 10,527 संक्रमित हो चुके हैं।सबसे ज्यादा 80 नए संक्रमित जोधपुर में मिलेप्रदेश में बुधवार काे जयपुर, जाेधपुर, सवाईमाधाेपुर और कराैली में एक-एक माैतें हुई और 159 नए राेगी मिले। अब यहां कुल 3317 मरीज हाे गए हैं, जबकि कुल 93 माैतें हाे चुकी हैं। जयपुर में 43 राेगी मिलने के साथ ही कुल 1090 मरीज हाे गए। यहां अब तक 51 माैतें हाे चुकी हैं। जाेधपुर में बीएसएफ के 30 जवानों सहित 80, अजमेर में 5, अलवर में 3, भरतपुर में एक, चित्ताैड़गढ़ में एक, धाैलपुर में 2, डूंगरपुर में 2, जालाेर में 3, झालावाड़ में 3, कराैली में एक, पाली में 12, राजसमंद में एक, सवाईमाधाेपुर में एक, सीकर में एक नया मरीज मिला। जोधपुर में बीएसएफ परिसर सील कर दिया गया है। जालाैर में राेगी मिले तीनों प्रवासी पिछले कुछ दिन में भाग कर वीराणा-सायला तथा रायथल गांव पहुंचे थे। उनके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया गया है। दाेनाें गांवाें में कर्फ्यू लगा दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बीएसएफ जवानों के संक्रमित मिलने के बाद संवेदनशील इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों के भी रैंडम सैंपल लिए गए। Full Article
3 राजस्थान में 53 फीसदी मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हुए, 1284 हो चुके डिस्चार्ज: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा By Published On :: Thu, 07 May 2020 11:55:00 GMT चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के हालात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा किप्रदेश में बेचिकित्सकों की मेहनत से राजस्थान कोरोना संक्रमितों की रिकवरी में देश भर में पहले पायदान पर जगह बना पाया है।चिकित्सकों द्वारा बेहतर देखभाल के चलते करीब 52 फीसदी मरीज पॉजीटिव से निगेटिव हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की सतर्कता के साथ स्वयं मरीजों ने भी सकारात्मक रूख रखते हुए इलाज करवाया। चिकित्सकों का भरपूर सहयोग किया।डॉ रघु शर्मा नेबताया कि गुरुवार 2 बजे तक राज्य में कुल 3400 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 1740 कोरोना संक्रमित मरीज, उपचार दिए जाने के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इन रिकवर हुए लोगों में से 1284 को डिस्चार्ज करने के बाद उनके घर भी भेजा जा चुका है।प्लाज्मा थैरेपी से कम होगी प्रदेश में कोरोना की मृत्यु दरडॉ. शर्मा ने कहा कि प्लाज्मा थैरेपी से दो गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोरोना पॉजीटिव मरीजों का इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में ट्रायल बेस पर किया जा चुका है। आईसीएमआर ने प्रदेश के 20 मरीजों के इलाज की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थैरेपी आने के बाद हम कोरोना से होेने वाली मृत्यु दर को और भी कम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्र के मुकाबले मृत्यु दर महज 2.79 फीसदी ही है। इस थैरेपी के आने के बाद कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज आसानी से किया जा सकेगा।जयपुरिया अस्पताल में नहीं होगा कोरोना संक्रमितों का इलाजचिकित्सा मंत्री ने कहा कि जयपुर स्थित जयपुरिया अस्पताल में अब तक जिन कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा था, उन्हें आरयूएसएच अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। यहां अब कोरोना संक्रमितों का इलाज नहीं होगा। उन्होंने बताया कि सोमवार तक अस्पताल को सैनिटाइजकरवाकर इसे सामान्य बीमारियों के लिए खोला जा सकेगा।राज्य की सीमाओं को सील करना बेहतर निर्णयडॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की सीमाओं को सील करना बेहतरीन निर्णय है। जबकि प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी रेट बढ़ रही है। प्रदेश के कई जिले संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। ऐसे में बाहर से बिना अनुमति के आने वाले लोग प्रदेशवासियों की अब तक की मेहनत पर पानी फेर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी श्रमिक या अप्रवासी राज्य में आ रहे हैं उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। आने वाले लोगों को 14 दिनों के होम या सरकारी क्वारैंटाइन में रखा जा रहा है। ऐसे में बिना जांच के व्यक्ति प्रदेश के लिए संकट की वजह बन सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लॉकडाउन के दौरान मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा दे रही। जयपुर के छह क्षेत्र में लगे शिविरों में 696 रोगियों को मिला उपचार। Full Article