3

चैम्पियंस लीग का फाइनल 3 महीने की देरी से 29 अगस्त को हो सकता है, फैसला 23 अप्रैल को होगा

फैन्सकी सबसे पसंदीदा फुटबॉल लीग ‘चैम्पियंस लीग’ का फाइनल 29 अगस्त को हो सकता है। यूरोपियन फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी इसे आयोजित करने को लेकर प्रस्ताव बना रही है। यूईएफएको उम्मीद है कि अगस्त में हफ्ते भर का एक छोटा टूर्नामेंट कराया जा सकता है, जिसका फाइनल 29 अगस्त को इस्तांबुल में हो सकता है। कोरोनावायरस के कारण मार्च में लीग स्थगित कर दी गई थी, तब इसके प्री क्वार्टर फाइनल चल रहे थे। मूल रूप से चैम्पियंस लीग का फाइनल 30 मई को इस्तांबुल में खेला जाना था। यानी, अगर 29 अगस्त को फाइनल हुआ, तो लीग का फाइनल तीन महीने डिले होगा।

रिपोर्ट के अनुसार, 26 अगस्त को यूरोपा लीग का फाइनल देंस्क (पोलैंड) में हो सकता है। यूईएफए एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग 23 अप्रैल को होनी है। उसमें सभी विकल्पों पर चर्चा होगी।

यूईएफए दो विकल्प पर विचार कर रहा है

  • चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के दोनों लेग जुलाई और अगस्त में कराए जाएं। लेकिन यह तभी संभव है, जब घरेलू लीग जून में फिर से शुरू होंगी।
  • घरेलू लीग का सीजन खत्म होने के बाद चैम्पियंस लीग के बाकी मैच में सिर्फ एक-एक लेग हों। पूरा टूर्नामेंट एक हफ्ते के भीतर खत्म कर दिया जाए।

ला लिगा सीजन रद्द होने पर टॉप-4 टीम क्वालिफाई करेंगी

स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन ने प्रस्ताव दिया है कि अगर घरेलू लीग ला लिगा का वर्तमान सीजन रद्द हो गया, तो मौजूदा टॉप-4 टीमें अगले साल की चैम्पियंस लीग के लिए क्वालिफाई कर लेंगी। लीग 12 मार्च से स्थगित है। सभी 20 टीमों ने 27-27 मैच खेले हैं। हर टीम एक सीजन में 38 मैच खेलती है। पॉइंट टेबल के अनुसार, बार्सिलोना पहले, रियल मैड्रिड दूसरे, सेविला तीसरे और रियल सोसाइडाड चौथे नंबर पर हैं। गेटाफे, एटलेटिको मैड्रिड व एथलेटिक बिलबाओ यूरोपा लीग खेलेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लिवरपूल की ट्रॉफी परेड के फोटो को वर्ल्ड प्रेस फोटो अवॉर्ड दिया गया है। मूल रूप से चैंपियंस लीग का फाइनल 30 मई को इस्तांबुल में खेला जाना था। यानी, अगर 29 अगस्त को फाइनल हुआ, तो लीग का फाइनल तीन महीने डिले होगा।




3

बीमार पत्नी का इलाज नहीं करवा पा रहे धनबाद में फंसे क्रिकेटर नदीम, 350 से ज्यादा गरीब परिवारों को खाना खिला रहे

कोरोनावायरस के कारण विश्व की एक तिहाई से भी ज्यादा की आबादी अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हो गई है। भारत में भी 21 दिन के लॉकडाउन को 19 दिन और बढ़ा दिया है। अब यह 3 मई तक चलेगा। इसके चलते भारतीय गेंदबाज शाहबाज नदीम अपनी बीमार पत्नी समन अख्तर का इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। लॉकडाउन के कारण वे अपनी ससुराल झारखड के धनबाद में ही फंस गए हैं। नदीम यहां 350 से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त खाना खिला रहे हैं।

समन अख्तर 4-5 महीने से फैटी लीवर का इलाज करा रही हैं। उनके कुछ टेस्ट के लिए कोलकाता जाना था। मुजफ्फरपुर के रहने वाले नदीम की ससुराल धनबाद के पास स्थित झरिया में है। यहां उनकी पत्नी को बेहतर मेडिकल सुविधा नहीं मिल पा रही है।

झारखंड-बंगाल बार्डर से नदीम को लौटाया
नदीम ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘‘पत्नी के एमआरआई समेत कुछ जरूरी टेस्ट होने हैं। यहां धनबाद में भी पता किया, लेकिन ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। बंगाल सरकार से भी मदद के लिए बात की, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। हाल ही में धनबाद जिला प्रशासन से अनुमति के बाद कोलकाता रवाना हो गए थे, लेकिन झारखंड-पश्चिम बंगाल बार्डर पर उन्हें रोक लिया गया।’’ धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव और नदीम के बचपन के कोच एसए रहमान ने बताया, ''उन्हें बंगाल में घुसने नहीं दिया गया। उन्होंने पुलिसवालों से कहा कि उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन किसी ने भी उनकी बात पर भरोसा नहीं किया।''

नदीम ने एकमात्र टेस्ट में 4 विकेट लिए
झारखंड की ओर से खेलने वाले मुजफ्फरपुर के नदीम ने भारतीय टीम के लिए एकमात्र टेस्ट खेला है। वे टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज और 296वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में नदीम को मौका दिया था। इस एक टेस्ट की दोनों पारियों में नदीम ने 104 रन देकर 4 विकेट लिए थे। नदीम ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 117 मैचों में 443 विकेट लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाहबाज नदीम (दाएं) को कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में मौका दिया था। इस एक टेस्ट की दोनों पारियों में नदीम ने 104 रन देकर 4 विकेट लिए थे।




3

जोकोविच, नडाल, फेडरर निचले रैंक के खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आए, 35 करोड़ रु. राहत कोष में जमा

टेनिस के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का कहना है कि रोजर फेडरर और राफेल नडाल के साथ मिलकर वे निचले रैंकिंग के खिलाड़ियों की मदद करने का प्लान बना रहे हैं। कोरोनावायरस की वजह से सभी इवेंट रद्द हैं। जोकोविच ने कहा कि उन्होंने इस बारे में फेडरर और नडाल से बात की है। जोकोविच ने कहा, ‘हमने टेनिस के भविष्य के बारे में काफी बात की। क्या होने वाला है। हम कैसे निचले रैंक के खिलाड़ियों की मदद कर सकते हैं।’

जोकोविच ने कहा, ‘जिन खिलाड़ियों की रैंकिंग 200, 250, 700 या 1000 के आसपास है और फेडरेशन का सपोर्ट नहीं है। वे खेल छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं।’ जोकोविच ने कहा कि खिलाड़ी, एटीपी टूर और चारों ग्रैंडस्लैम मिलकर खिलाड़ी राहत कोष में योगदान देंगे, इसे एटीपी बांटेगा। 23 से 35 करोड़ रुपए तक की राशि के आने की संभावना है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन सफलतापूर्वक हुआ
हर साल चार ग्रैंड स्लैम होते हैं। पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन, दूसरा विंबलडन, तीसरा फ्रेंच ओपन और आखिर में यूएस ओपन होता है। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन बगैर किसी बाधा के हो चुका है। टूर्नामेंट के फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराकर 8वीं बार खिताब जीता था। जबकि महिला सिंगल्स के फाइनल में अमेरिका की सोफिया केनिन स्पेन की गारबिन मुगुरुजा को हराया था। सोफिया का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।

वहीं, विंबलडन इस साल रद्द हो गया है। अब यह अगले साल 28 जून से 11 जुलाई के बीच होगा। जबकि पेरिस में होने वाले फ्रेंच ओपन को 20 सितंबर तक टाल दिया है। आखिरी यूएस ओपन अपने समय पर ही 31 अगस्त से 13 सितंबर के बीच होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टेनिस के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (बाएं) का कहना है कि राफेल नडाल (बीच में) और रोजर फेडरर के साथ मिलकर वे निचले रैंकिंग के खिलाड़ियों की मदद करने का प्लान बना रहे हैं। -फाइल फोटो




3

आईसीसी की बैठक 23 अप्रैल को, क्रिकेट को पटरी पर लाने की कवायद तेज; 2023 से शुरू होने वाले शेड्यूल पर भी बात होगी

आईसीसी 23 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चीफ एक्जीक्यूटिव कमेटी (सीईसी) की बैठक करने जा रही है। बैठक में 12 पूर्ण सदस्यों के चीफ एक्जीक्यूटिव के अलावा तीन एसोसिएट सदस्यों के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में कोरोनावायरस के कारण खेल पर पड़े प्रभाव के बारे में चर्चा की जाएगी। इसमें स्थगित हुई सीरीज के अलावा 2023 से शुरू होने वाले फ्यूचर टूर प्रोग्राम, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप सुपर लीग शामिल हैं।

आईसीसी के चीफ एक्जीक्यूटिव मनु साहनी ने कहा, ‘टीम के रूप में हम कोरोनावायरस के कारण पड़े प्रभाव पर चर्चा करेंगे। ताकि हमें क्रिकेट को फिर से शुरू करने में मदद मिल सके।’

द.अफ्रीका ने श्रीलंका दौरा रद्द किया
दक्षिण अफ्रीका का श्रीलंका दौरा कोरोनावायरस के कारण रद्द हो गया। टीम को जून के पहले हाफ में तीन वनडे, तीन टी-20 खेलेने थे। द. अफ्रीका बोर्ड के अंतरिम चीफ एक्जीक्यूटिव डॉ जैक्स फाउल ने कहा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को देखते हुए निर्णय लिया गया। दौरे के रद्द होने से अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को झटका लगा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर दक्षिण अफ्रीका का श्रीलंका दौरा रद्द हो गया। टीम को जून के पहले हाफ में तीन वनडे, तीन टी-20 खेलेने थे। -फाइल फोटो




3

चीन में 13 हजार करोड़ रु. में तैयार हो रहा कमल के आकार का दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, 1 लाख होगी दर्शक क्षमता; ऐसे 3 स्टेडियम और बनाने की तैयारी

चीन में कोरोनावायरस की वजह से बिगड़े हालात अब काबू में आने लगे हैं। वुहान, जहां से कोरोनावायरस पूरी दुनिया में फैला, उसे भी अब खोल दिया गया है। इस बीच, अपनी ताकत दिखाने के लिए चीन का एक रियल स्टेट ग्रुप एवरग्रांड दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल स्टेडियम बनाने जा रहा है। इसके निर्माण में 1.7 बिलियन डॉलर( करीब 13 हजार करोड़) रुपए खर्च होंगे। इसकी दर्शक क्षमता 1 लाख होगी। फिलहाल, बार्सिलोना का कैम्प नाऊ दुनिया का सबसे बड़ा क्लब फुटबॉल स्टेडियम है। इसमें 99,354 दर्शक बैठ सकते हैं।

ग्वांगझू में तैयार हो रहा स्टेडियम 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा। बीते गुरुवार कोग्वांगझू में इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। यह चीन के फुटबॉल क्लब ग्वांगझू एवरग्रांडका होम ग्राउंड होगा।निर्माण कार्य में जुटी रियल स्टेट कंपनी एवरग्राउंड के अध्यक्ष शिया हुजैन ने बताया कि हमारा लक्ष्य ऐसी इमारत बनाना है, जिसकी तुलना सिडनी के ओपेरा हाउस और दुबई के बुर्ज खलीफा से हो। यह स्टेडियम दुनिया में चीनी फुटबॉल की नई पहचान बनेगा। मुझे उम्मीद है कि 2023 के एशियन कप की ओपनिंग सेरेमनी इसीमें होगी। फिलहाल एवरग्रांड क्लब का घरेलू मैदान तियान्हे स्टेडियम है। इसकी दर्शक क्षमता 60 हजार है। टीम 2011 से यहां प्रैक्टिस कर रही है।

कमल के आकार का है फुटबॉल स्टेडियम

ग्वांगझू को फ्लावर सिटी कहा जाता है। इसलिए इस स्टेडियम का आकार कमल के फूल जैसा रखा गया है। इसे शंघाई के अमेरिकी डिजाइनर हसन सईद ने तैयार किया है। इसका कंस्ट्रक्शन एरिया करीब 3 लाख स्क्वायर मीटर होगा। इसमें कुल 16 वीवीआईपी रूम, 152 प्राइवेट रूम, फीफा सदस्यों और एथलीट्स के लिए अलग से एरिया और मीडिया रूम होगा।

एवरग्रांड1 लाख दर्शक क्षमता वाले और स्टेडियम बनाएगा

ईएसपीएन के मुताबिक, रीयल स्टेट ग्रुप एरवग्रांड चीन में ऐसे 3 और स्टेडियम बनाने की प्लानिंग कर रही है। इनकी दर्शक क्षमता भी 80 हजार से 1 लाख होगी। इस तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर के दम पर चीन भविष्य में फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी का दावा कर सकता है। हालांकि, इसी साल चीन में फीफा क्लब वर्ल्ड कप होना था। लेकिन कोरोना की वजह से इसे 1 साल के लिए टाल दिया गया।

ईएसपीएन के मुताबिक, रियल स्टेट कंपनी एरवग्रांड चीन में ऐसे 3 से 5 और स्टेडियम बनाने की प्लानिंग कर रही है। इनकी दर्शक क्षमता भी 80 हजार से 1 लाख होगी

ग्वांगझू एवरग्राउंड क्लब ने 8 बार चाइनीज सुपर लीग जीता

ग्वांगझू एवरग्रांडचीन और एशिया के सबसे सफल फुटबॉल क्लबों में से एक है। इस टीम ने 8 बार चाइनीज सुपर लीग और 2 बार एशियन चैम्पियंस लीग का खिताब जीता है। ऐसा करने वाला चीन का यह इकलौता क्लब है। इस साल भी इसे लीग का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन 22 फरवरी से शुरू होने वालाटूर्नामेंट कोविड-19 की वजह से रद्द कर दिया गया।

यह तस्वीर ग्वांगझू की उसी कंस्ट्रक्शन साइट की है, जहां ये फुटबॉल स्टेडियम तैयार हो रहा है। इसमें सैंकड़ों की संख्या में ट्रक खड़े नजर आ रहे हैं।

दुनिया के बड़े स्टेडियम
वैसे दर्शक क्षमता के लिहाज से उत्तर कोरिया का रुंगराडो सबसे बड़ा स्टेडियम है। 51 एकड़ में फैले इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 14 हजार से ज्यादा है। हालांकि, यह केवल फुटबॉल के लिए नहीं बल्कि दूसरे खेलों के लिए भी इस्तेमाल होता है। जबकि चीन में तैयार हो रहा स्टेडियम सिर्फ फुटबॉल के लिए होगा।

  • एफएनबी स्टेडियम: दक्षिण अफ्रीका का यह फुटबॉल स्टेडियम बाहर से ज्यादा बड़ा नजर नहीं आता है। लेकिन इसकी दर्शक क्षमता 94,736 है। 2010 में हुए फीफा वर्ल्ड कप का यह मेन वेन्यू था। इसी स्टेडियम में देश की फुटबॉल टीम प्रैक्टिस करती है।
  • वेम्बले स्टेडियम: इंग्लैंड के वेम्बले स्टेडियम की दर्शक क्षमता भी 90 हजार है। हालांकि, इसमें भी फुटबॉल के अलावा एनएफएल और कई तरह कॉन्सर्ट भी होते हैं।
  • मोटेरा स्टेडियम: गुजरात के अहमदाबाद में तैयार हुआ यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसकी दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम था। इसमें 1 लाख दर्शक बैठ सकते हैं। मोटेरा के नएस्टेडियम के निर्माण में करीब 700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्वांगझू शहर को फ्लावर सिटी कहा जाता है। इसलिए इस स्टेडियम का आकार कमल के फूल जैसा रखा गया है।




3

फिंच बोले- कोरोना के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 3 महीने टल सकता है; मैकुलम ने कहा- उसकी जगह आईपीएल कराना चाहिए

सीमित ओवर के फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कोरोनावायरस के कारण टी-20 वर्ल्ड कप टलने की बात कही है। फिंच ने कहा है कि इस टूर्नामेंट के लिए फैन्स को 3 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं, इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम भी यही बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप टलने की स्थिति में इसकी जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को कराना चाहिए। दरअसल, 29 मार्च से होने वाला आईपीएल महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है। जबकि टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया में सितंबर तक किसी भी विदेशी के आने पर रोक लगी है।

मैकुलम आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कोच भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि आईपीएल को अक्टूबर विंडो में कराया जाना चाहिए। जबकि टी-20 वर्ल्ड कप की तारीख को थोड़ा बना देना चाहिए। इसका मतलब है कि महिला वनडे वर्ल्ड कप की तारीख भी आगे बढ़ सकती है। हमें तीनों बड़े टूर्नामेंट एक साथ देखने को मिल सकते हैं।’’ महिला वनडे वर्ल्ड कप फरवरी में न्यूजीलैंड में होना है।

बगैर दर्शकों के मैच होने से खिलाड़ियों को फर्क नहीं पड़ता: फिंच
फिंच ने सेन रेडियो से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए थोड़ा समय और इंतजार करना पड़ सकता है। यह टूर्नामेंट एक, दो या फिर तीन महीने के लिए भी टाला जा सकता है। हम जल्द ही लाइव मैच को देखेंगे। यह दर्शकों के साथ होते हैं या उनके बगैर, मैं नहीं मानता कि इससे खिलाड़ियों को कोई फर्क पड़ेगा। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बगैर दर्शकों के खेला था। यह सिर्फ शुरुआती 4 या 5 ओवर तक ही अजीब लगा था, लेकिन फिर सभी खिलाड़ी अपने काम में लग गए थे।’’

आईपीएल नहीं होने से सभी का बहुत नुकसान होगा
पूर्व कीवी कप्तान ने स्काय क्रिकेट पोटकास्ट में कहा, ‘‘मैं टी-20 वर्ल्ड कप को बगैर दर्शकों के देखना नहीं चाहता हूं। टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया में 16 टीमों को आना होगा। साथ ही उनके सपोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्टर भी आएंगे। ऐसा होता मुमकिन नहीं लग रहा है, इसलिए टूर्नामेंट को 2021 के शुरुआत में कराना चाहिए। यदि आईपीएल नहीं खेला गया तो खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को बहुत नुकसान होगा, उन्हें भुगतान नहीं किया जा सकेगा।’’मैकुलम ने आईपीएल के 109 मैच में 2880 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 158 रन है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रैंडन मैकुलम ने आईपीएल के 109 मैच में 2880 रन बनाए हैं। वहीं, एरॉन फिंच ने 75 मैच खेलकर 1737 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो




3

आईसीसी की बैठक में टी-20 वर्ल्ड कप पर कोई फैसला नहीं, फ्यूचर टूर प्रोग्राम में 2023 तक बदलाव पर सहमति जताई

आईसीसी के चीफ एक्जीक्यूटिव कमेटी (सीईसी) ने कोविड-19 को देखते हुए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) में 2023 तक बदलाव पर सहमति जताई। टेली कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में फैसला लिया गया कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और प्रस्तावित वनडे लीग पर बाद में निर्णय होगा। वनडे लीग जून में शुरू होनी है। आईसीसी ने बयान में कहा, ‘इस पर सहमति बनी कि एफटीपी की समीक्षा करनी होगी और जितने भी टूर्नामेंट स्थगित हुए हैं। उन्हें फिर से आयोजित करने की कोशिश की जाएगी।’

इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा और न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही रद्द करने पड़े थे। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के इस साल इंग्लैंड दौरों को लेकर भी आशंका बनी हुई है। यह भी पता चला है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी आपात योजना बनाई जा रही है। आईसीसी ने कहा, ‘सीईसी को आईसीसी के ग्लोबल टूर्नामेंट की आपात योजनाओं के बारे में बताया गया। इसमें पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2020 और महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 शामिल हैं। अभी इन प्रतियोगिताओं को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने की योजना है।’

एरॉन फिंच खाली स्टेडियम में खेलने के लिए तैयार
ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण टी-20 वर्ल्ड कप तीन महीने के लिए टल सकता है। फिंच ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। मुझे लगता है कि यह एक, दो या तीन महीने के लिए स्थगित हो सकता है। कोरोनावायरस महामारी पर नियंत्रण के बाद खाली स्टेडियम में मैच के आयोजन से मुझे फर्क नहीं पड़ता।’’ वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2020 और महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को लेकर आपात योजनाएं बनाई गई हैं। टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होना है। -फाइल फोटो




3

रोहित ने कहा-  हम एक टीम के तौर पर आने वाले 3 में से 2 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हों, यही मेरा लक्ष्य

भारत के सीमित ओवर के कप्तान रोहित शर्मा ने अगले तीन में से दो वर्ल्ड कप जीतने के लक्ष्य को लेकर बात की। उन्होंने पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह से इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की। इस दौरान रोहित ने कहा, ‘‘मेरा व्यक्तिगत लक्ष्य है कि हम एक टीम के तौर पर आने वाले 3 में से 2 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हों।’’ दरअसल, इस साल ऑस्ट्रेलिया और अगले साल भारत में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। इसके बाद 2023 में वनडे वर्ल्ड कप होगा। भारतीय टीम 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से कोई आईसीसी इवेंट नहीं जीत सका।

इस बार टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट पर कोरोनावायरस (कोविड-19) का संकट मंडरा रहा है। इस महामारी के कारण खेल जगत में जून तक के लगभग सभी टूर्नामेंट्स टाले या रद्द किए जा चुके हैं। 29 मार्च से होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।रोहित शर्मा ने 32 टेस्ट में 2141, 224 वनडे में 9115 और 108 टी-20 में 2773 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल के 188 मैच में 4898 रन बनाए हैं।

‘जल्दी विकेट नहीं गंवाते तो सेमीफाइनल जीत जाते’
भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गया था। इस पूरे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड 5 शतक लगाए थे। उन्होंने लगातार तीन मैच में शतक लगाए थे। 3 दोहरे शतक लगाने वाले रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अपने खेल को थोड़ा बदला था। उन्होंने बड़े शतक लगाने की जगह टिककर बल्लेबाजी की थी। सेमीफाइनल को लेकर रोहित ने कहा, ‘‘यदि हम शुरुआती आधे घंटे तक कोई विकेट नहीं गंवाते तो भारतीय टीम यह मैच जीत सकती थी। शुरुआती 10 ओवर काफी अहम होते हैं।’’

‘कोच और कप्तान पर दबाव होता है’
उन्होंने कहा, ‘‘हम टीम में खिलाड़ियों की वापसी पर भी बात करते रहते हैं, ताकि वे अपनी जगह पक्की कर सकें। कप्तान और कोच पर किसी खिलाड़ी को मौका देने और वापसी कराने को लेकर काफी दबाव होता है। यह बहुत जरूरी है कि खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके दिए जाएं। हमने सुना है कि किस तरह दादा (सौरव गांगुली) ने आपको (हरभजन) और यूवी (युवराज सिंह) को किस तरह समर्थन किया और टीम में वापसी कराई। इसी प्रक्रिया को मौजूदा समय में भी अपनाना चाहिए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा ने 32 टेस्ट में 2141, 224 वनडे में 9115 और 108 टी-20 में 2773 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल के 188 मैच में 4898 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो




3

पाकिस्तान की सना मीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा; 15 साल पहले किया था डेब्यू, 137 मैच में कप्तान रहीं

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 34 साल की सना को पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया की महिला क्रिकेट में बेहतरीन ऑफ स्पिनर्स में से एक माना जाता है। 2005 में उन्होंने डेब्यू किया था। उस दौर में पाकिस्तान जैसे देश में महिलाओं का क्रिकेटर होना बड़ी बात मानी जाती थी। तमाम मुश्किलों के बावजूद सना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह बनाई।

बेहतरीन कप्तान
सना को महिला क्रिकेट की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में ही नहीं बल्कि शानदार कप्तान का रुतबा भी हासिल है। उन्होंने कुल 226 मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। 137 में वो कप्तान रहीं। 2005 में उन्होंने डेब्यू किया था। दाएं हाथ की इस ऑफ स्पिनर और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज ने मैदान के बाहर भी पहचान बनाई। वो कई चैरिटी से जुड़ी रहीं।

रिकॉर्ड की बात
सना ने 120 वनडे में 151 विकेट लिए। इस दौरान उनका एवरेज 24.27 रहा। 89 टी20 भी खेले। इनमें 106 विकेट लिए। उनके अलावा निदा डार ने सबसे ज्यादा 98 विकेट लिए। इस लिस्ट में भारत की झूलन गोस्वामी (225), ऑस्ट्रेलिया की अनीसा फिट्जपैट्रिक (180) और एलिस पैरी (152) सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में शामिल हैं। पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक वनडे रन बनाने वालों की सूची में वो तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 1630 रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 100 टी20 मैच खेले। दो साल पहले वो आईसीसी वुमन वनडे रैंकिंग में टॉपर रही थीं। सना ने आखिरी पिछले साल टी20 के रूप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इसके बाद कहा था- मैं क्रिकेट से अनिश्चकालीन अ‌वकाश लेना चाहती हूं। मुझे परिवार और जिंदगी के बारे में कुछ अहम फैसले करने हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सना ने 2005 में डेब्यू किया था। 2018 में उन्हें वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। (फाइल)




3

डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज उमर अकमल पर 3 साल का बैन, स्पॉट फिक्सिंग की जानकारी छुपाई थी

डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 3 साल के लिए हर तरह के फॉर्मेट में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया है। अकमल पर स्पॉट फिक्सिंग की जानकारी छुपाने का आरोप था। इस पर पीसीबी की अनुशासन कमेटी जांच कर रही थी, जिसमें उन्हें दोषी पाया गया।


पीसीबी ने ट्वीट किया- उमर अकमल को अनुशासनात्मक पैनल के अध्यक्ष जस्टिस (रिटायर्ड) फजल-ए-मीरन चौहान की तरफ से सभी फॉर्मेट में खेलने पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है।

अकमल ने इंटरव्यू में 2 लाख डॉलर की पेशकश की बात कही थी

इससे पहले, अकमल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें एक बुकी ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए 2 लाख डॉलर की पेशकश की थी। इतना ही नहीं, इस खिलाड़ी ने यह दावा भी किया था कि उसे भारत के खिलाफ मैच न खेलने के एवज में भी मोटी रकम देने का वादा किया गया था। इसके अलावा 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी मैच फिक्सर ने सम्पर्क साधा था। हालांकि, अकमल पीसीबी कीअनुशासन कमेटी को यहबात बताने में नाकाम रहे कि उन्होंने इसकी जानकारी आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को क्यों नहीं दी।

आईसीसी को भ्रष्टाचार की जानकारी देना जरूरी
आईसीसी के एंटी करप्शन कोड 2.4.4 और 2.4.5 के तहत हर खिलाड़ी यह बताने के लिए बाध्य होता है कि उसे कभी पैसों या किसी के द्वारा गलत तरीके से फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है। अगर कोई खिलाड़ी इसकी जानकारी छुपाता है तो उसे 5 साल तक की सजा मिलती है।

अकमल ने अक्टूबर 2019 मेें पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था

अकमल ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2019 में खेला था। वे अब तक पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी-20 खेल चुके हैं। इन तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 1003, 3194 और 1690 रन बनाए हैं। अकमल ने अपने टेस्ट डेब्यू में न्यूजीलैंड के खिलाफ 129 रन बनाए थे।हालांकि, इसके बाद से उनका करियर कभी पटरी पर नहीं आ पाया। इसी साल फरवरी में उन्होंने फिटनेस टेस्ट के दौरान ट्रेनर के साथ बदतमीजी की थी। शिकायत के बाद पीसीबी ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उमर अकमल ने पिछला अंतराष्ट्रीय मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ अक्टूबर 2019 में खेला था।




3

उमर अकमल पर लगे 3 साल के बैन पर रमीज राजा बोले- वह भी मूर्खों की जमात में शामिल हुआ, ऐसे लोगों को जेल में डाल देना चाहिए

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कॉमेंटेटर रमीज राजा ने उमर अकमल पर लगे 3 साल के प्रतिबंध के बाद ऐसे लोगों को जेल में डाले जाने की वकालत की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा आखिरकार अकमल भी मूर्खों की जमात में आधिकारिक रूप से शामिल हो गया। तीन साल का बैन। यह प्रतिभा की बर्बादी है। अब वक्त आ गया है कि देश मेंमैच फिक्सिंग के खिलाफ सख्त कानून लाया जाए और इस तरह के लोगों को जेल में डाला जाए।
राजा ने जिम्बाब्वे के पूर्व गेंदबाज और कॉमेंटेटर प्यूमेलेलो बांग्वा से सोशल मीडिया पर चर्चा के दौरान यह बात कही।बांग्वा ने ट्वीटर पर लिखा- ऐसा लग रहा है कि इस लड़ाई को बुरे लोग जीत रहे हैं। वह (अकमल) जाना माना नाम है, क्या ऐसा नहीं है? क्या आपको लगता है कि जेल की सजा से इस जंग को जीता जा सकता है। इसके जवाब में राजा ने कहा- जेल की सजा इससे निपटने के लिए असरदार साबितहो सकती है, पोमी। शायद यह आखिरी उपाय होगा। यह कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई की तरह है। इससेनिपटने के लिए क्रिकेट जगत को आगे आना होगा। मैच फिक्सिंग के सफाए के लिए खेल से जुड़े सभी पक्षों को एकजुट होना होगा। इसमें क्रिकेट बोर्ड, फैंस, कानून का पालन कराने वाली एजेंसियां, आपको और हमको आगे आना होगा।

##

भाई पर लगे प्रतिबंध पर कामरान ने कहा- उसे ज्यादा सजा दी गई
उमरपाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के भाई हैं। अपने भाई पर लगे बैन पर कामरान ने कहा- मैं उमर को दी गई कड़ी सजा से हैरान हूं। वह इसके खिलाफ अपील करेगा। अन्य खिलाड़ियों को इससे पहले इसी तरह के आरोपों के लिए काफी कम सजा दी गई।
एक दिन पहले उमर कोपीसीबी ने 3 साल के लिए बैन किया था
एक दिन पहले उमर अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 3 साल के लिए हर तरह के फॉर्मेट में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया था। अकमल पर स्पॉट फिक्सिंग की जानकारी छुपाने का आरोप था। इस पर पीसीबी की अनुशासन कमेटी जांच कर रही थी, जिसमें उन्हें दोषी पाया गया था।
अकमल ने इंटरव्यू में 2 लाख डॉलर की पेशकश की बात कही थी
इससे पहले, अकमल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें एक बुकी ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए 2 लाख डॉलर की पेशकश की थी। इतना ही नहीं, इस खिलाड़ी ने यह दावा भी किया था कि उसे भारत के खिलाफ मैच न खेलने के एवज में भी मोटी रकम देने का वादा किया गया था। हालांकि, अकमल पीसीबी की अनुशासन कमेटी को यह बात बताने में नाकाम रहे कि उन्होंने इसकी जानकारी आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को क्यों नहीं दी।
आईसीसी को भ्रष्टाचार की जानकारी देना जरूरी
आईसीसी के एंटी करप्शन कोड 2.4.4 और 2.4.5 के तहत हर खिलाड़ी यह जानकारी देने के लिए बाध्य होता है कि उसे कभी पैसों या किसी के द्वारा गलत तरीके से फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है। अगर खिलाड़ी यह जानकारी छुपाता है तो उसे 5 साल तक की सजा मिल सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रमीज राजा ने कहा- मैच फिक्सिंग भी कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई की तरह है। इसलिए इससे निपटने के लिए क्रिकेट जगत को आगे आना होगा। (फाइल)




3

35 खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में लबुशाने समेत 6 नए खिलाड़ी शामिल, 5 साल बाद ख्वाजा बाहर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2020-21 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है। लिस्ट में 20 पुरुष और 15 महिला खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसमें मार्नस लबुशाने समेत 6 नए चेहरों को शामिल किया गया। वहीं, उस्मान ख्वाजा को 5 साल में पहली बार कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर होना पड़ा है। ख्वाजा ने पिछला मैच अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था। तभी से वे टीम से बाहर चल रहे हैं।

मार्नस लबुशाने के अलावा एश्टन एगर, जो बर्न्स, मिशेल मार्श, केन रिचर्डसन, मैथ्यू वेड कॉन्ट्रेक्ट में शामिल होने वाले नए खिलाड़ी हैं। वहीं, ख्वाजा के अलावा शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, नाथन कूल्टर नाइनल और मार्कस स्टोइनिस को भी कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर लबुशाने
चीफ सेलेक्टर ट्रेवर हॉन्स ने कहा, ‘‘मार्नस शानदार उभरते हुए खिलाड़ी हैं। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जोए टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। एश्टन एगर का टी-20 में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। जबकि रिचर्ड्सन ने टी-20 और वनडे दोनों में ही बेहतरीन खेल दिखाया है।’’ लबुशाने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। यह उपलब्धि उन्होंने सिर्फ दो साल में हासिल की है। 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले लबुशाने ने 14 मैच में 63 की औसत से 1459 रन बनाए हैं।

महिला क्रिकेटरों की लिस्ट में ताहलिया मैकग्रा को शामिल किया गया है, जिसने कई क्रिकेट दिग्गजों को हैरान किया है। हरफनमौला ताहलिया ने पिछले साल भारत-ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया-ए टीम की कप्तानी की थी। जबकि बल्लेबाज निकोल बोल्टन और एलिस विलानी के नाम को कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है।

पुरुष कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट:
एश्टन एगर, जो बर्न्स, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लबुशाने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, जेम्स पैटीसन, झाय रिचर्ड्सन, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर औरएडम जाम्पा।

महिला कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट:
निकोला कैरी, एश्लीग गार्डनर, रेशेल हेन्स, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिसन, मेग लैनिंग, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, टेला व्लाइमेक, जॉर्जिया वेयरहाम।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मार्नस लबुशाने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले लबुशाने ने 14 मैच में 63 की औसत से 1459 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो




3

कतर फीफा वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर आदिल का टेस्ट पॉजिटिव, इससे पहले 3 तीन स्टेडियम के 8 कर्मचारी भी संक्रमित हुए

कोरोनावायरस (कोविड-19) खेल जगत को भी अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। अब फुटबॉल के लिए एक बुरी खबर यह है कि कतर फीफा वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर आदिल खामिस (54) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसकी पुष्टि गुरुवार को आयोजन समिति ने की है। इससे पहले भी वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटे 3 स्टेडियम के 8 कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए थे। इन सभी के बावजूद फीफा वर्ल्ड कप की सभी तैयारियां जारी हैं। यह टूर्नामेंट नवंबर-दिसंबर 2022 में होना है।

आदिल कतर की राष्ट्रीय टीम से खेल चुके हैं। 18 साल की उम्र में उन्होंने कतर टीम से अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने 1983 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत की और 2000 में संन्यास ले लिया था। उन्होंने सुडान के खिलाफ आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

वर्ल्ड कप के लिए 7 नए स्टेडियम तैयार हो रहे
हाल ही में कतर वर्ल्ड कप प्रबंधन ने कहा था, ‘‘सभी 8 संक्रमित कर्मचारी अल-थुमामा, अल-रायन स्टेडियम और अल-बायत स्टेडियम में कार्य कर रहे थे। यह सभी सुप्रीम कमेटी के कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम करने वाले स्टाफ के सदस्य हैं। ’’ कतर फीफा वर्ल्ड कप के लिए 7 नए स्टेडियम बना रहा है। एक तैयार भी हो गया है, जिसे आधिकारिक तौर पर खोल भी दिया गया है।

कतर में 13,409 कोराना के मामले, 1372 ठीक, 10 की मौत
कतर में गुरुवार तक कोविड-19 के 13, 409 मामले आ चुके हैं। जिनमें 1372 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनिया में 32 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 2.23 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

खेल जगत के 7 दिग्गजों की कोरोना से मौत
कोरोनावायरस से अब तक खेल जगत के 7 दिग्गजों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जफर सफराज और इटली के धावक दोनातो साबिया (56), स्विट्जरलैंड के आइस हॉकी लेजेंड रोजर शैपो (79), फ्रांस के फुटबॉल क्लब रीम्स के डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज (60), इंग्लैंड के लंकाशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डेविड हॉजकिस (71), फ्रांस के ओलिंपिक डी मार्शल फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पेप दिऑफ (68) और पाकिस्तान के स्क्वैश लीजेंड आजम खान (95) भी दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए जर्सी लॉन्च करते आदिल खामिस (दाएं)। उन्होंने 18 साल की उम्र में कतर टीम से पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने 1983 में करियर की शुरूआत की और 2000 में संन्यास ले लिया था।




3

पीसीबी के पूर्व चेयरमैन का खुलासा- उमर अकमल को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे, इसलिए 2013 के वेस्टइंडीज दौरे से वापस बुलाया था

पीसीबी के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने खुलासा किया है कि बल्लेबाज उमर अकमल को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं, जिसका इलाज कराने से उसनेइनकारकर दिया था। सेठी ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा- हमारे पास मेडिकल रिपोर्ट थी, जिसमें यह साफ लिखा था कि अकमल को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। 2013 के वेस्टइंडीज दौरे पर भीउसे मिर्गी का दौरा पड़ा और हमने उसे वापस बुला लिया।

उन्होंने आगे कहा किमैंने उसे दो महीने तक खेलने से रोक दिया, लेकिन बाद में हमने मेडिकल रिपोर्ट सिलेक्टर्स के पास भेज दी और फैसलाउन पर छोड़ दिया। क्योंकि मुझे उनके काम में दखलअंदाजी करना पसंद नहीं था।

अकमल प्रतिभाशाली क्रिकेटर है: सेठी
सेठी के मुताबिक,उमर काफी टैलेंटेड क्रिकेटर हैं, लेकिन वहखुद को टीम से बड़ा समझताहैऔर उसे कभी अनुशासन में रहना पसंद नहीं। वह टीम के लिए नहीं खुद के लिए खेलता है।अकमल कोस्पॉट फिक्सिंग के मामले में दोषी पाए जाने पर पीसीबी ने 3 साल के लिए किसी भी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में खेलने पर प्रतिबंध लगाया है।

अकमल ने इंटरव्यू में 2 लाख डॉलर की पेशकश की बात कही थी
इससे पहले, अकमल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें एक बुकी ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए 2 लाख डॉलर की पेशकश की थी। इतना ही नहीं, इस खिलाड़ी ने यह दावा भी किया था कि उसे भारत के खिलाफ मैच न खेलने के एवज में भी मोटी रकम देने का वादा किया गया था। इसके अलावा 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी मैच फिक्सर ने सम्पर्क साधा था। हालांकि, अकमल पीसीबी की अनुशासन कमेटी को यह बात बताने में नाकाम रहे कि उन्होंने इसकी जानकारी आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को क्यों नहीं दी।

अकमल ने अक्टूबर 2019 में पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था
अकमल ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2019 में खेला था। वे पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी-20 खेल चुके हैं। इन तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 1003, 3194 और 1690 रन बनाए हैं। अकमल ने अपने टेस्ट डेब्यू में न्यूजीलैंड के खिलाफ 129 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद से उनका करियर कभी पटरी पर नहीं आ पाया। इसी साल फरवरी में उन्होंने फिटनेस टेस्ट के दौरान ट्रेनर से बदतमीजी की थी। इसकी शिकायत पीसीबी से की गई थी। हालांकि, बोर्ड ने उन्हेंचेतावनी देकर छोड़ दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उमर अकमल ने अपने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 129 रन बनाए थे। वे अब तक 16 टेस्ट और121 वनडे खेल चुके हैं। (फाइल)




3

60 फीसदी फैन्स का अब भी मानना इस साल लीग होगी; 13 फीसदी का कहना खाली स्टेडियम में मैच हों

कोरोनावायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। इस बीच, ई-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म माय टीम11 ने इसे लेकर एक सर्वे कराया था। इसमें शामिल 60 फीसदी फैन्स ने इस साल आईपीएल होने की उम्मीद जताई है, जबकि 13 फीसदी का कहना है कि लीग के मैच जून-जुलाई के विंडो में खाली स्टेडियम में कराए जाएं। यह सर्वे 10 हजार लोगों पर किया गया।

इस सर्वे में हिस्सा लेने वाले 83 फीसदी लोगों का मानना था कि 2020 के अंत तक खेल गतिविधियां दोबारा शुरू हो सकते हैं जबकि करीब 40 फीसदी लोगों ने कहा कि वे 2021 से पहले खेल प्रतियोगिताओं को देखने जाने के लिए सहज महसूस नहीं करेंगे। ऐसे में लंबे वक्त तक स्टेडियम खाली ही रहेंगे। सर्वे के मुताबिक, 63 फीसदी लोग जल्द ही खेलों के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं जबकि 20 फीसदी लोगों को खेल गतिविधियों के शुरू होने अगर तीन से चार महीने की देरी भी होती है तो उससे कोई परेशानी नहीं।
बोर्ड ने 16 अप्रैल को आईपीएल को स्थगित किया था
बीसीसीआई ने पिछले महीने 16 अप्रैल को लॉकडाउन की मियाद 3 मई तक बढ़ने के बाद आईपीएल को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया था। हालांकि, तब बोर्ड ने इसके शेड्यूल के बारे में नहीं बताया था।

दिसंबर से पहले आईपीएल होना मुमकिन नहीं

मौजूदा हालात और इंटरनेशनल शेड्यूल के चलते इसका दिसंबर के पहले होना मुश्किल लग रहा। जून से सितंबर तक मॉनसून सीजन रहता है। इस दौरान भारत को श्रीलंका और जिम्बाब्वे में सीरीज भी खेलनी है। अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसके बाद अन्य टीमों की आपसी सीरीज का कैलेंडर भी तय रहता है। इस शेड्यूल के बीच ही बीसीसीआई को आईपीएल के लिए खाली तारीखें तलाशनी होंगी। ऐसा होता है तो भी दिसंबर के पहले आईपीएल होना संभव नहीं लग रहा है।पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना और वीजा प्रतिबंध के कारण 15 अप्रैल तक के लिए इसे टाल दिया गया था।

आईपीएल का फॉर्मेट छोटा हो सकता है
इस बार आईपीएल 50 दिन की बजाए 44 दिन का होना था। सभी 8 टीमों को 9 शहरों में 14-14 मैच खेलने थे। इनके अलावा 2 सेमीफाइनल, 1 नॉकआउट और 24 मई को वानखेड़े में फाइनल होना था, लेकिन अब जब भी यह टूर्नामेंट होगा तो बोर्ड इसके फॉर्मेट को छोटा करके 37 दिन का कर सकता है। 2009 में भी लोकसभा चुनाव के कारण इतने दिन में ही आईपीएल हुआ था। तब दक्षिण अफ्रीका में मुकाबले हुए थे।
नीलामी में 140.3 करोड़ रुपए में 62 खिलाड़ी खरीदे गए
इस बार आईपीएल नीलामी में 62 खिलाड़ी बिके, जिनमें 33 भारतीय और 29 विदेशी हैं। फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को खरीदने में 140.3 करोड़ रुपए खर्च किए थे। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे। उन्हें कोलकाता ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल इस साल 29 मार्च को होना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से पहले इसे 15 अप्रैल तक टाला गया था। लेकिन दूसरे चरण में सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया। इसके बाद लीग को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया गया था। (फाइल)




3

टीम इंडिया ने 3 साल में पहली बार गंवाया टेस्ट में पहला स्थान, तीसरे नंबर पर फिसली; ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और टी-20 दोनों में टॉप पर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार को ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है। भारतीय टीम ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान गंवाया है। टीम अब 114 रेटिंग पॉइंटके साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारत अब ऑस्ट्रेलिया से 2 और न्यूजीलैंड से 1 अंक पीछे है। हालांकि, भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिपमें अब भी 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 में भी पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम यहां भी तीसरे स्थान पर है।

आईसीसी ने कहा कि भारतीय टीम ने 2016-17 में रिकॉर्ड 12 टेस्ट में जीत दर्ज की थी और सिर्फ एक मुकाबला हारा था। विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सभी 5 टेस्ट सीरीज जीती थीं। इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका और भारत से सीरीज गंवाई थी। आईसीसी ने नए चार्ट में 2016-17 के रिकॉर्ड हटा दिए हैं, इस कारण रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को मिले।मई 2019 से अब तक के सभी 100 प्रतिशत और पिछले 2 साल के आधे टेस्ट को काउंट किया है।

नंबर देश टेस्ट रेटिंग
1 ऑस्ट्रेलिया 116
2 न्यूजीलैंड 115
3 भारत 114
4 इंग्लैंड 105
5 श्रीलंका 91
6 दक्षिण अफ्रीका 90
7 पाकिस्तान 86
8 वेस्टइंडीज 79
9 अफगानिस्तान 57
10 बांग्लादेश 55

वनडे में भारतीय टीम दूसरे और इंग्लैंड टॉप पर

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच गई है। यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचीहै, जबकि इंग्लैंड टीम वनडे में 127 पॉइंट के साथ टॉप पर बनी हुई है। वहीं, भारतीय वनडे टीम 119 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया टीम एकदिवसीय रैंकिंग में 5वें नबंर पर है। टीम के 107 अंक हैं।

नंबर देश टी-20 रेंटिंंग
1 ऑस्ट्रेलिया 278
2 इंग्लैंड 268
3 भारत 266
4 पाकिस्तान 260
5 दक्षिण अफ्रीका 258
6 न्यूजीलैंंड 242
7 श्रीलंका 230
8 बांग्लादेश 229
9 वेस्टइंडीज 229
10 अफगानिस्तान 228
नंबर देश वनडे रेटिंग
1 इंग्लैंड 127
2 भारत 119
3 न्यूजीलैंड 116
4 दक्षिण अफ्रीका 108
5 ऑस्ट्रेलिया 107
6 पाकिस्तान 102
7 बांग्लादेश 88
8 श्रीलंका 85
9 वेस्टइंडीज 76
10 अफगानिस्तान 55

टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत नंबर-1
आईसीसी की टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम 360 पॉइंट के साथ टॉप पर काबिज है। इस चैम्पियनशिप में भारत ने अब तक 9 में से 7 मुकाबले जीते हैं। जबकि 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 296 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। इस चैम्पियनशिप में 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें सभी टीमें छह टेस्ट सीरीज खेलेंगी और इसके बाद प्वॉइंट टेबल के आधार पर टॉप-2 टीमों के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल टेस्ट मैच खेला जाएगा।

चैम्पियनशिप की टॉप-5 टीमें

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंंट
भारत 9 7 2 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 296
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 180
इंग्लैंंड 9 5 3 1 146
पाकिस्तान 5 2 2 1 140

टी-20 रैंकिंग में पहली बार ऑस्ट्रेलिया नंबर-1

टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान पहले पायदान से फिसल गया है। अब ऑस्ट्रेलिय़ा इस फॉर्मेट में दुनिया की नंबर-1 टीम है। उसके 278 अंक हैं। 2011 में टी-20 रैंकिंग शुरू होने के बाद यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर पहुंचीहै। पाकिस्तान जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ शीर्ष टीम बनी थी। वह 260 अंकों के साथ पिछले 27 महीने से इस स्थान पर काबिज थी। टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड 268 अंकों के साथ दूसरे जबकि भारत 266 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब भी 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है। -फाइल फोटो




3

इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन 30 पूर्व खिलाड़ियों की सहायता करेगी, कपिल और गावस्कर मुहिम से जुड़े; अब तक 39 लाख रु. जमा हुए

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिशन (आईसीए)30 जरूरतमंद क्रिकेटरों को आर्थिक मदद देगी। आईसीए की इस मुहिम से पूर्व कप्तान कपिल देव और सुनील गावस्कर भी जुड़े हैं। आईसीए अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने बताया कि अब तक संगठन ने जरूरतमंद खिलाड़ियों के लिए 39 लाख रुपए जुटा लिए हैं। आईसीए ने खुद अपने फंड से इसमें 10 लाख रुपए दान दिए हैं।

मल्होत्रा ने कहा- सुनील गावस्कर, कपिल देव, गौतम गंभीर और गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे बड़े खिलाड़ी भी हमसे जुड़ गए हैं और हमारी पहल का सपोर्ट कर रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने हमारी मदद की है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी इस हफ्ते के शुरू में वित्तीय सहयोग का वादा किया है। गुजरात केएक कॉर्पोरेट ग्रुप ने भी मदद की पेशकश की है।
आईसीए 15 मई तक स्वीकार करेगा दान
आईसीए 15 मई तक दान स्वीकार करेगा। इसके बाद हर जोन (उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और मध्य) से 5-6 जरूरतमंद क्रिकेटरों को चुना जाएगा और इन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी।
आईसीए अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे क्रिकेटरों की सहायता की जाएगी, जिनके पास कोई नौकरी नहीं है और न ही कमाई का कोई जरिया। इसके अलावा उन पूर्व क्रिकेटरोंकी भी मदद की जाएगी,जिन्हें बोर्ड या स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से पेंशन नहीं मिलती।
कई खिलाड़ी पीएम केयर्स फंड में दे चुके हैं दान
कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर भी कोरोना के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड और राज्य सरकार के रिलीफ फंड में दान कर चुके हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा के अलावा कई और क्रिकेटर शामिल हैं। तेंदुलकर ने 50 लाख रुपए, रोहित ने 80 लाख रुपए दान किया है। इसके अलावा, बीसीसीआई ने भी 50 करोड़ रुपए दिए हैं। वहीं, अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ी भी मदद के लिए आगे आए हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 10 लाख रुपए, पहलवान बजरंग पूनिया ने एक महीने की सैलरी पीएम केयर्स फंड में दान की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईसीए 15 मई तक दान लेगा। इसके बाद अलग-अलग पांच जोन से जरूरतमंद खिलाड़ी चुने जाएंगे, जिन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी। (फाइल)




3

आईओए अध्यक्ष बोले- भारत 2032 ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी हासिल करने की कोशिश करेगा, क्वींसलैंड और शंघाई से चुनौती मिल सकती है

भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि कोरोनावायरस की वजह से पैदा हुए हालात ठीक होने के बाद भारत 2032 ओलिंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करने की कोशिशें तेज कर देगा। आईओए अध्यक्ष ने कहा कि 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन से देश ने काफी सीखा है।

बत्रा ने कहा कि हम हम 2026 के यूथ ओलिंपिक गेम्स और 2032 के ओलिंपिक खेलों की मेजबानी के लिए गंभीर हैं। इस संबंध में भारत ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ को चिठ्ठी लिखकर मेजबानी को लेकर अपनी रूचि दिखाई है। हालांकि, भारत के लिए राह आसान नहीं होगी। क्योंकि 2026 के यूथ गेम्स को लेकर उसे थाईलैंड, रूस और कोलंबिया जैसे देशों से कड़ी चुनौती मिलेगी। यह देश भी मेजबानी हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। वहीं, 2032 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए क्वींसलैंड (ऑस्ट्रेलिया), शंघाई और सियोलके बीच भी प्रतिस्पर्धा हो
सकती है।

'2032 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए भारत की तैयारी जारी'

आईओए अध्यक्ष ने आगे कहा कि 2032 के खेलों के लिए डॉक्युमेंटशन शुरू हो गया था। लेकिन कोविड-19 की वजह से फिलहाल सारा काम बंद है। उन्होंने कहा कि मेजबानी से जुड़ी प्रक्रिया लंबी होती है। इससे जुड़ीटीम अलग-अलग वेन्यू पर जाती है और इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रैवल और सुरक्षाके अलावा गेम्स के सफल आयोजन से जुड़ी दूसरीजानकारी हासिल करती है।इसके बाद वे रिपोर्ट पेश करते हैं। हालांकि, मौजूदा हालात में मुझे दिसंबर तक इससे जुड़ा कोई काम होने की उम्मीद है। वैसे भी यह ऐसा वक्त नहीं है कि सरकार और कॉरपोरेट हाउसेस से ओलिंपिक की दावेदारी को लेकर कुछ बात की जाए। हमारे सामने पहली प्राथमिकता कोरोना से निपटना है।

कॉमनवेल्थ गेम्स की कामयाबी से भारत का दावा मजबूत: बत्रा

दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के दौरान भ्रष्टाचार और हाल में ही 2021 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी छिनने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे बॉक्सिंग विवाद के बारे में तो नहीं पता। हां, लेकिन 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स का सफल आयोजन करके भारत ने यह दिखाया था कि वे ओलिंपिक जैसे बड़े खेलों की मेजबानी करने में भी सक्षम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा- हमने 2032 ओलिंपिक की मेजबानी की तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन कोरोनावायरस की वजह से काम रोकना पड़ा। दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा। (फाइल)




3

वनडे में 3 दोहरे शतक लगा चुके रोहित ने कहा- मेरे पास टी-20 में 200 रन बनाने का अच्छा मौका था

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा लॉकडाउन के दौरान घर की बालकनी में ही फिटनेस प्रैक्टिस कर रहे हैं। खाली समय में उन्होंने अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के फैन्स से लाइव चैटिंग भी की। इस दौरान एक सवाल के जवाब में रोहित ने कहा कि उनके पास इंदौर टी-20 में 200 रन बनाने का शानदार मौका था। यह मैच श्रीलंका के खिलाफ 2017 में खेला गया था। इससे पहले रोहित वनडे में तीन बार दोहरा शतक लगा चुके हैं। ऐसा करने वाले वे दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

रोहित से चैटिंग का वीडियो फ्रेंचाइजी ने खुद शेयर किया है। इसमें एक फैन ने रोहित से इंदौर टी-20 का जिक्र किया था। इसके जवाब में रोहित ने कहा, ‘‘उस मैच में मेरे पास 200 रन बनाने का शानदार मौका था। जिस वक्त में आउट हुआ, तब 9 ओवर और बचे हुए थे। कोई बात नहीं, मैच मैंने 35 गेंद पर 100 रन बनाए थे, यह मैं हमेशा याद रखूंगा।’’ इस मैच में रोहित ने लोकेश राहुल के साथ 165 रन की साझेदारी भी की थी।

रोहित ने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए
कोरोनावायरस (कोविड-19) और लॉकडाउन के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। रोहित मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। उन्होंने टीम को तीन बार खिताब जिताया है। रोहित ने वनडे में 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 264 रन की पारी खेली थी। 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में नाबाद 208 रन बनाए थे। उन्होंने 32 टेस्ट में 2141, 224 वनडे में 9115 और 108 टी-20 में 2773 रन बनाए हैं। आईपीएल के 188 मैच में रोहित के नाम 4898 रन हैं।

‘बल्लेबाजी को मिस कर रहा हूं’
वहीं, रोहित ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली से फिटनेश को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि जिम जल्द ही खुल जाएं, जिससे मैं फिटनेस प्रैक्टिस कर सकूं। मैं बल्लेबाजी को बहुत मिस कर रहा हूं। काश मेरे पास भी क्रिकेट खेलने के लिए इंडोर जगह होती, लेकिन मुंबई में ऐसा होना मुश्किल है। हम आपकी तरह खुशनसीब नहीं हैं, जिनके पास खेलने के लिए खुद का बैकयार्ड होता है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा ने 32 टेस्ट में 2141, 224 वनडे में 9115 और 108 टी-20 में 2773 रन बनाए हैं। आईपीएल के 188 मैच में रोहित के नाम 4898 रन हैं। -फाइल फोटो




3

राजीव गांधी खेल रत्न समेत अन्य नेशनल अवार्ड के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन मंगाए, 3 जून आखिरी तारीख

खेल मंत्रालय ने कोरोनावायरस की वजह से इस बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के दावेदारों से नामांकन ई-मेल से मंगाए हैं। आमतौर पर नामांकन भेजने की प्रक्रिया अप्रैल में ही शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से मई में आवेदन मांगे गए हैं।
मंत्रालय ने इसके लिए सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक, कोरोनावायरस महामारी के कारण पूरा देश लॉकडाउन है। ऐसे में नामांकन के दस्तावेज डाक के जरिए भेजने की बजाए दावेदार संबंधित एसोसिएशन के अधिकारियों की सिफारिश से जुड़े दस्तावेज और आवेदन की स्कैन कॉपी ई-मेल के जरिए सीधे खेल मंत्रालय को भेजें।

नामांकन जमा कराने की आखिरी तारीख तीन जून

ऑनलाइन नामांकन जमा कराने की तारीख 3 जून तय की गई है। इसके बाद अगर कोई भी कोच और खिलाड़ी नामांकन भेजता है तो उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

खेल दिवस पर राष्ट्रपति देते हैं पुरस्कार

हर साल 29 अगस्त को हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इस मौकेपर राष्ट्रपति भवन में आयोजित सादे समारोह में राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवॉर्ड और ध्यानचंद पुरस्कार दिया जाता है।

कोचिंग में योगदान के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार

खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड खिलाड़ियों को दिए जाते हैं, जबकि द्रोणाचार्य पुरस्कार कोचिंग के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है।इसके अलावा ध्यान चंद पुरस्कार लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए मिलता है। इस साल के अर्जुन अवॉर्ड और खेल रत्न के लिए जनवरी 2016 से दिसंबर 2019 तक के प्रदर्शन पर विचार किया जाएगा।
डोपिंग में फंसे खिलाड़ी आवेदन नहीं कर सकते
ऐसे खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन नहीं भेज सकते हैं, जिन्हें नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी यानी नाडा ने डोपिंग का दोषी पाया हो या उनके खिलाफ जांच चल रही है।
पिछले साल पहलवान बजरंग पूनिया को खेल रत्न मिला था
खेल रत्नभारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कारहै। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर इसका नाम रखा गया है। हर साल देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को यह दिया जाता है। पुरस्कार के साथ खिलाड़ी को 7.5 लाख रुपए और एक प्रतिमा दी जाती है। वहीं, अर्जुन अवॉर्डजीतने वाले खिलाड़ी को पांच लाख रुपए दिए जातेहैं।

पिछले साल पैरालिंपियन दीपा मलिक और पहलवान बजरंग पूनिया को यह पुरस्कार मिला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछली बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीपा मलिक को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया था। दीपा ने पैरालिम्पिक में रजत पदक जीता है।




3

कोरोनावायरस की वजह से ईसीबी को 3600 करोड़ के नुकसान की आशंका, 800 दिन का क्रिकेट नहीं होगा

कोरोनावायरस की वजह इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को करीब 3600 करोड़ (380 मिलियन पाउंड) के नुकसान की आशंका है। ईसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव टॉम हैरिसन ने मंगलवार कोसांसदों को यह जानकारी दी।
हैरिसन के मुताबिक, कोरोना के कारण 1 जुलाई तक देश में प्रोफेशनल क्रिकेट पर पूरी तरह रोक है। 'द हंड्रेड' (100-100 गेंद का टूर्नामेंट) को भी अगले साल के लिए टाल दिया गया है। लीग इसी साल 17 जुलाई से 15 अगस्त तक होनी था। वहीं, लॉकडाउन की वजह से प्रोफेशनल क्लब को 800 दिन के क्रिकेट का नुकसान भी होगा।

टेस्ट क्रिकेट खेलकर नुकसान की भरपाई करेंगे: ईसीबी

ईसीबी चीफ ने कहा कि इस साल लिमिटेड ओवर क्रिकेट होने की संभावना बेहद कम है। हालांकि, हम गर्मियों में टेस्ट क्रिकेट खेलकर इससे होने वाले नुकसान की कुछ हद तक भरपाई कर लेंगे। इंग्लैंड को जुलाई और अगस्त में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके अलावा आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज प्रस्तावित है।
‘द हंड्रेड’ क्रिकेट लीग कामयाब होगी
पहली बार इंग्लैंड में होने जा रही 'द हंड्रेड' लीग (100-100 गेंद का टूर्नामेंट) को कोरोना की वजह से एक साल के लिए टाल दिया गया है। इसके बावजूद ईसीबी चीफ को इसके सफल होने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ईसीबी ने इस टूर्नामेंट के 1 लाख 70 हजार टिकट बेच दिए थे, जबकि पहले साल लीग का बजट करीब 376 करोड़ रुपए (40 मिलियन पाउंड) था। 1999 के बाद पहली बार बीबीसी पर क्रिकेट लाइव दिखाया जाना था। इससे रोमांच का अंदाजा लगाया जा सकता है।

पहले साल में ही 103 करोड़ रु. के मुनाफे का अनुमान

हैरिसन ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक, लीग को पहले साल में ही करीब 103 करोड़ रुपए(11 मिलियन पाउंड) का मुनाफा हो सकता है। इससे पता चलता है कि हम कितनी मजबूत स्थिति में है। क्रिकेट वर्ल्ड कप को छोड़ दें, तो इससे पहले इंग्लैंड में किसी भी टूर्नामेंट के टिकट इतनी तेजी से नहीं बिके।
'क्रिकेट दर्शक बढ़ाने की कोशिश सही दिशा में'
उन्होंने आगे कहा कि युवाओं के अलावा परिवारों ने भी बड़ी संख्या में द हंड्रेड लीग के टिकट खरीदे। हमने देश में क्रिकेट दर्शक बढ़ाने की सोच को लेकर जो कदम उठाए, वह बिल्कुल सही दिशा में हैं।

हर फ्रेंचाइजी की महिला और पुरुष टीम होगी

द हंड्रेड’ लीग में पुरूषों और महिलाओं की 8- 8 टीम को हिस्सा लेना था। पिछले साल अक्टूबर में लीग की 8 टीमों ने ड्राफ्ट के जरिए पुरुष खिलाड़ियों का चयन कर लिया था,जबकि महिला टीम के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया चल रही थी। ईसीबी ने गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखकर ‘द हंड्रेड’ लीग शुरू करने की योजना बनाई गई थी। हर फ्रैंचाइजी की एक महिला और एक पुरूष टीम होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड में कोविड-19 की वजह से प्रोफेशनल क्रिकेट पर 1 जुलाई तक रोक लगी है। इसी वजह से जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज को आगे बढ़ा दिया गया है। (फाइल)




3

रोहित ने कहा- 3 महीने से बल्लेबाजों ने बल्ले को हाथ तक नहीं लगाया, गेंदबाजों की तुलना में उनकी वापसी ज्यादा मुश्किल

भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद बल्लेबाजों की मैदान पर वापसी आसान नहीं होगी। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान यह बात कही।
रोहित ने कहा कि बल्लेबाजों को पुरानी लय और टाइमिंग हासिल करने में कम से कम डेढ़ महीना लगेगा। हैंड आई कोऑर्डिनेशन बल्लेबाजी का अहम पहलू होता है। ऐसे में बल्लेबाज को गेंद की रफ्तार के साथ तालमेल बैठाने में वक्त लगेगा।

बल्लेबाजों को लय हासिल करने में ज्यादा वक्त लगेगा: रोहित
भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने शमी से कहा कि गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगी। क्योंकि बल्लेबाजों को प्रैक्टिस के लिए ज्यादा वक्त चाहिए होगा। वे 3 महीने से ज्यादा समय से मैदान से दूर हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले को हाथ तक नहीं लगाया है। ऐसे में दोबारा लय हासिल करना उनके लिए ज्यादा मुश्किल होगा।

'गेंदबाज शारीरिक रूप से तैयार रहेंगे'
तेज गेंदबाज होने के बाद भी शमी टीम के उप कप्तान की बात से सहमत नजर आए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद तेज गेंदबाज वर्कआउट पर ध्यान दे रहे हैं। वे ट्रेडमिल पर भी दौड़ रहे हैं। इससे हमें शरीर के निचले हिस्से को मजबूत बनाए रखने में मदद मिलेगी। कोरोना के बाद जब क्रिकेट की दोबारा शुरुआत होती तो हमें बस गेंद छोड़ते वक्त कलाई की सही पोजीशन पर ही काम करना होगा और इसे हासिल करने में 10 से 15 दिन का वक्त ही लगेगा।

एनसीए में 1 महीने का ट्रेनिंग कैम्प हो: शमी

शमी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी से पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में एक महीने का ट्रेनिंग कैम्प होना चाहिए। इस बारे में मैंने आशीष भाई(आशीष नेहरा) से भी बात की है कि जैसे ही लॉकडाउन खत्म हो, हम एनसीए में ट्रेनिंग कैम्प शुरू करें। इससे हम लय हासिल करने में तो मदद मिलेगी ही और यह भी पता लगाया जा सकेगा कि कोई गेंदबाज चोटिल तो नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा ने कहा कि हैंड आई कोऑर्डिनेशन बल्लेबाजी का अहम पहलू होता है। ऐसे में जब बल्लेबाज लॉकडाउन के बाद मैदान पर लौटेंगे तो उन्हेें गेंद की रफ्तार के साथ तालमेल बैठाने में थोड़ी परेशानी होगी। (फाइल)




3

भारत ने अब तक 4 में से 3 राउंड हारे, अंक तालिका में सबसे नीचे; एक मुकाबले में अमेरिका से बराबरी पर रहा

कोरोनावायरस के बीच खेले जा रहे फिडे- चेस ऑनलाइन नेशनल कप शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत को दो हार का सामना करना पड़ा। तीसरे राउंड में यूरोप और चौथे राउंड में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन से 1.5-2.5 से हार गई। टूर्नामेंट में पांचवें सीड के साथ शुरुआत करने वाली भारत चौथे राउंड के समाप्त होने के बाद अंक तालिका में 1 मैच पॉइंट और 6.5 बोर्ड पॉइंट के साथ सबसे नीचे है। वहीं चीन 7 मैच पॉइंट और 10.5 बोर्ड पॉइंट के साथ टॉप पर बना हुआ है। टूर्नामेंट का फाइनल 10 मई को खेला जाएगा।

चीन के साथ मैच के चौथे राउंड में 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद और डिंग लिरेन के बीच बाजी ड्रा रहा। दोनों 54 चालों के बाद पॉइंट बांटने पर सहमत हो गए। पी हरिकृष्णा ने भी यूं यंगई को ड्रॉ पर रोक कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा। कोनेरू हंपी भी होउ यिफान के साथ अपना मुकाबला बराबरी पर रखने में सफल रही। लेकिन गुजराती ने लगातार तीसरा गेम वांग हाओ के साथ गंवा दिया। इस जीत के साथ ही चीन ने भारत से चौथा राउंड जीत लिया।

यूरोप से भी हारा भारत
इससे पहले यूरोप के साथ तीसरे राउंड में गुजराती को लेवो एरोनियन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जिससे यूरोप भारत से 1.5-2.5 से जीतने में सफल रहा। शीर्ष बोर्ड पर आंनद और मैक्सिम वचिएर लाग्रेव के बीच मुकाबला ड्रा रहा। हरिकृष्णा व जन क्रिज्सटॉफ डूडा और विश्व रैपिड चैंपियन हंपी और अन्ना मुजिचुक ने भी आपस में अंक बांट लिए।

टीम इंडिया टूर्नामेंट में बतौर 5वीं सीड खेल रहा
भारत इस टूर्नामेंट में पांचवीं सीड के रूप में शुरूआत की थी। इस टूर्नामेंट में भारत केवल संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ ही बराबरी करवाने में सफल रहा। वहीं रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के साथ भी भारत को 1.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा था।

राउंड रोबिन में हो रहे सभी मुकाबले
यह टूर्नामेंट डबल राउंड रोबिन के आधार पर खेला जा रहा है। जिसमें दो प्रमुख टीमें सुपर फाइनल में खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। सभी मैचों में चार बोर्ड शामिल हैं। टीम में तीन पुरूष और एक महिला खिलाड़ी शामिल है।

रूस के व्लादिमीर भारतीय टीम के कप्तान हैं
इस टूर्नामेंट में भारत, रूस, अमेरिका, चीन, यूरोप और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड (बाकी दुनिया) की टीम शामिल हैं। इनके बीच 9 मई तक राउंड रॉबिन में मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद टॉप-2 टीमों के बीच 10 मई को फाइनल होगा। इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 1 लाख 80 हजार डॉलर (करीब 1.38 करोड़ रुपए) है। संन्यास ले चुके दिग्गज व्लादिमीर क्रेमनिक भारतीय टीम के कप्तान हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन के साथ मैच के चौथे राउंड में 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद और डिंग लिरेन के बीच बाजी ड्रॉ रहा। दोनों 54 चालों के बाद पॉइंट बांटने पर सहमत हो गए। -फाइल फोटो




3

ब्राजीलियन क्लब फ्लेमिंगो के 3 खिलाड़ी संक्रमित, अब तक कुल 38 पॉजिटिव मिले; टॉरिनो क्लब का एक खिलाड़ी भी संक्रमित

कोरोनावायरस (कोविड-19) जैसी महामारी ने खेल जगत को भी अपनी चपेट में ले लिया है। ब्राजील के फुटबॉल क्लब फ्लेमिंगो के 3 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। क्लब की ओर से बुधवार को कहा गया कि 30 अप्रैल से 3 मई तक 239 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 38 पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, इटली के क्लब टॉरिनो का भी एक खिलाड़ी संक्रमित पाया गया है। दोनों क्लब ने पीड़ित खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए हैं।

हाल ही में 2022 कतर फीफा वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर आदिल खामिस (54) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। इससे पहले भी वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटे 3 स्टेडियम के 8 कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए थे। इन सभी के बावजूद फीफा वर्ल्ड कप की सभी तैयारियां जारी हैं। यह टूर्नामेंट नवंबर-दिसंबर 2022 में होना है।

मैच में 5 सब्सटिट्यूशन के नियम की तैयारी
कोरोना महामारी के बाद फुटबॉल के लिए फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) नया नियम बनाने जा रहा है। फुटबॉल मैच में अब तीन की बजाय 5 सब्सटिट्यूशन उतारने की अनुमति मिल सकती है। यह नियम अस्थायी तौर पर ही रहेगा, जिसकी घोषणा इसी हफ्ते हो सकती है। यह छठी बार है, जब इस तरीके का अस्थायी नियम बनाया जा रहा है। इससे पहले 2018 में 4 सब्सटिट्यूशन की अनुमति दी गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस के पहले संक्रमित खिलाड़ी पाओलो डिबाला थे, जो ठीक हो गए हैं। इनके अलावा घरेलू लीग सीरी-ए के 15 खिलाड़ी भी संक्रमित हुए थे। -फाइल फोटो




3

आढ़ती सहित 3 लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

गृह मंत्री अनिल विज के आदेशों पर अनाज मंडी की आढ़ती फर्म के तीन लोगों के खिलाफ गुडियाखेड़ा के किसान द्वारा दी गई शिकायत पर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है, उनमें चिरंजी लाल, कशमीरी लाल व नीलम रानी शामिल हैं। मंत्री को भेजी शिकायत में गुडियाखेड़ा निवासी हरीसिंह ने बताया कि वे तीन भाई हैं और उसका परिवार खेतीबाड़ी करता है। हर वर्ष पूरी फसल अनाज मंडी में फर्म शंकर लाल-कश्मीरी लाल व वेदप्रकाश दुकान नंबर 34 के पास बेचता था। आढ़ती उसे समय पर पैसे भी दे देता था। उसने बताया कि वर्ष 2017 में उसने परिवार में लड़की की शादी करनी थी। फसल पर उसने आढ़ती को पांच लाख रुपए नगद दिए थे व करीब पांच लाख रुपए की फसल बेच दी। उक्त राशि उसने लड़की की शादी के वक्त लेने को कहा, जिसपर आढ़ती ने हामी भर दी। कुछ समय बाद लड़की की शादी रखने पर वह आढ़ती चिरंजीलाल के पास गया और उससे पैसे की मांग की, जिसपर उसने पैसे नहीं होने की बात कही। उस वक्त कहीं से पैसे का जुगाड़ कर उसने शादी कर दी। दिसंबर 2019 में उसने उपायुक्त व एसपी को भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जांच अधिकारी एएसआई ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

सेंट्रल जेल में 11 अधिकारी-कर्मचारी, डीसी कॉलोनी में 3, फ्लू क्लीनिक में 90 सैंपलिंग

लॉकडाउन 3.0 में छूट के चलते सड़कों-बाजारों में लोगों की भीड़ देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलांस के साथ रेंडम-सैंपलिंग को बढ़ा दिया है।
अभी तक 100 से 170 के बीच सैंपलिंग होती थी लेकिन इसे बढ़ाकर 200 पल्स कर दिया है। इसके अलावा रेपिड डाइग्नोस्टिक किट से भी जांच हो रही है। मंगलवार को फ्लू क्लीनिक में पैथोलॉजिस्ट डॉ. मनीष ने शाम 5 बजे तक 90 लोगों के सैंपल लिए थे। इसके बाद भी जांच के लिए पहुंचे रोगियों की सैंपलिंग जारी रही। मोबाइल टीम के डॉ. रवि ने सेंट्रल जेल में अधीक्षक, उपाधीक्षक, वार्डर सहित 11 अधिकारियों व कर्मचारियों के सैंपल लिए हैं। 1 बंदी भी शामिल है। डीसी कॉलोनी कंटेनमेंट जोन में 3 और एचएयू फार्मर हॉस्टल में क्वारेंटाइन एक व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए लैब में भिजवाया है। दंत सर्जन डॉ. बंसीलाल, डॉ. पुलकित और एलटी वेदव्रत की टीम ने सीएचसी उकलाना एरिया में 40 सैंपल लिए हैं। इनमें महाराष्ट्र से 4, नोएडा, फिरोजपुर, तमिलनाडु, पांडेचेरी, हिमाचल प्रदेश और गुरुग्राम से 1-1, जैसलमेर और गुवाहाटी से 3-3 शामिल हैं। इधर, हेल्थ इंस्पेक्टर पवन आहुजा और एमपीएचडब्लू नूर मोहम्मद की टीम ने सब्जी मंडी चौक स्थित बड़वाली ढाणी में रेपिड डाइग्नोस्टिक किट के साथ 23 लोगों के सैंपल जांचे। हेल्थ इंस्पेक्टर पवन आहुजा ने बताया कि पांच से 10 मिनट में लोगों को रिपोर्ट भी बता दी। निगेटिव रिपोर्ट हैं। इस दौरान सैंपलिंग टीम में डॉ. पवन बगड़ानिया, एलटी दिनेश, डेटा एंट्री ऑपरेटर पवन सहित एमपीएचडब्ल्यू सौरभ, सुनील भानखड़, वेद प्रकाश, परमजीत, लकी ठकराल, नवीन, प्रवीण, कुलदीप, सीमा मिश्रा, आशा कार्यकर्ता बसंती थे। इस दौरान टीम ने एंटी लारवा एक्टिविटी व मास फीवर सर्वे किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सूर्य नगर में मास फीवर सर्वे के दाैरान स्वास्थ्य जांच करती हेल्थ टीम।




3

हिमाचल की 31 नर्सिंग छात्राओं को प्रशासन ने पहुंचाया उनके घर

शहर के नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रही हिमाचल प्रदेश की 31 छात्राओं को उपमंडल प्रशासन ने बुधवार को उनके घर पहुंचाया। हरियाणा रोडवेज की बस में आज इन छात्राओं को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में प्रशासनिक अधिकारियों को सुपुर्द किया। इन छात्राओं के परिजनों ने प्रशासन से इनके घर वापसी की गुहार लगाई थी।
तहसीलदार हरकेश गुप्ता ने बताया कि शहर की नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली 31 छात्राओं के परिजनों ने हिमाचल प्रदेश से गुहार लगाई थी कि उनकी बच्चियों को किसी तरह उनके घर पहुंचाया जाये। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बुधवार 5:30 बजे हरियाणा रोडवेज की बस से बिलासपुर भिजवाया जहां यह छात्राएं सकुशल अपने अपने घर पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि 31 छात्राओं में 11 छात्राएं हमीरपुर जिला की, 8 छात्राएं मंडी जिला की, 5 बिलासपुर जिला की, 3 छात्राएं शिमला जिला की तथा 2 छात्राएं ऊना व एक -एक छात्रा कुल्लू व कांगड़ा जिला की रहने वाली है। रवाना करने से पूर्व सभी 31 छात्राओं की मेडिकल जांच की गई जो मंगलवार मध्य रात्रि तक जारी थी। इस अवसर पर स्वयं एसडीएम दिलबाग सिंह व थाना प्रभारी राधेश्याम भी मौजूद थे। सभी की जांच पूर्ण होने पर बुधवार प्रातः ही तहसीलदार हरकेश गुप्ता व पटवारी राजेंद्र जांगिड़ की उपस्थिति में इन छात्राओ को हरियाणा रोडवेज की सैनिटाइज की गई बस में रवाना कर दिया गया।

विदेशों से लोगों को वापस लाने के बाद होगी जांच

सिरसा| डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि ऐसे भारतीय नागरिक जो विदेशों में रह रहे हैं और वापिस आने के इच्छुक हैं। ऐसे नागरिकों को वापिस लाने संबंधी कार्य के लिए सरकार प्रयासरत है। विदेशों में रह रहे ऐसे कुछ व्यक्तियों का संबंध जिला सिरसा जिला से भी हो सकता है। ऐसे में उनकी वापसी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा उनकी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत स्वास्थ्य जांच व अन्य आवश्यक प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता विरेंद्र शर्मा 94170-95657 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

दड़ौली के युवक की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव, पटेल नगर के 32 वर्षीय मृतक युवक की रिपोर्ट निगेटिव

बुधवार को 158 लोगों की सैंपल रिपोर्ट भेजी टेस्ट के लिए, 120 की रिपोर्ट आई स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संदेह के चलते 158 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए एनआरसीई की लैब में भेजे हैं। विभाग सैंपल एनआरसीई की लैब और रोहतक की लैब में भेजता है। लैब में वैज्ञानिक सैंपल चेक कर लिखित रिपोर्ट तैयार कर सिविल अस्पताल को भेजते हैं। मंगलवार को 150 से अधिक लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें से 120 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को आई है। इसमें 119 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

वहीं एक रिपोर्ट को रिजेक्ट कर दिया गया है। बाकी पेंडिंग है। वहीं अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डाॅ. चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में पहले दिन 21 सैंपल जांचे गए। दड़ौली के युवक की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बाकी 20 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं पटेल नगर के 32 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान अग्रोहा मेडिकल में मौत हो गई थी। जिसे खांसी व सांस लेने में तकलीफ थी। उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। बुधवार को उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं पटेल नगर के अन्य परिवार की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। जिसके बाद उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Third report of youth of Dadoli is also positive, report of 32-year-old deceased youth of Patel Nagar is negative




3

300 पुलिसकर्मी और 100 रेलवे कर्मचारी तैनात रहे, फिर भी प्लेटफॉर्म और ट्रेन में डिस्टेंस की उड़ीं धज्जियां, एक ही सीट पर बैठे 4-4 श्रमिक

(महबूब अली)भले ही हिसार रेलवे स्टेशन से बिहार के श्रमिकों के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन के लिए पुलिस प्रशासन व रेलवे के अधिकारी सभी तैयारियों का दावा कर रहे हो। डिस्टेंस बनाने और सुरक्षा के लिए 300 पुलिस के जवानों के अलावा करीब 100 रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों को तैनात किया गया हो मगर बुधवार को दोपहर जब हिसार के अलावा हांसी, नारनौंद और बरवाला से बिहार के श्रमिक रेलवे स्टेशन पर पहंुचे तो मेन गेट के पास तो पुलिस ने श्रमिकों के बीच डिस्टेंस बना दिया। मगर आरपीएफ थाने के पास डिस्टेंस की खूब धज्जियां उड़ीं। यही नहीं ट्रेन की बोगियों में भी दो के बजाय एक सीट पर चार-चार श्रमिक बैठे नजर आए। जिनके बीच डिस्टेंस बनाने वाला कोई नहीं था। इस स्थिति में कोरोना काे किस तरह से मात दी जा सकती है। खुद ही अंदाजा लगाया जा सकता है। रेलवे स्टेशन पर पड़ताल के दौरान कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिला। वहीं ट्रेन में सवार होते ही बिहार के कुछ श्रमिक जहां तुरंत ही सो गए। वहीं कुछ बॉलीवुड फिल्म तो कुछ सीरियल देखते नजर आए। वहीं जब एसएस से बात की तो उन्होंने कहा कि डिस्टेंस को लेकर पूरे इंतजाम किए जाएंगे।
ट्रेन में डिस्टेंस बनाने के लिए अलग से कर्मचारी किए जाएंगे तैनात

रेलवे अधिकारियों के अनुसार मुजफ्फरपुर को 7 मई को जाने वाली ट्रेन को लेकर जहां रेलवे स्टेशन पर 300 के करीब जवान तैनात रहेंगे। वहीं ट्रेन की बोगियों के अंदर डिस्टेंस बनाने को अलग से रेलवे कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक एक्स्ट्रा स्वास्थ्य टीम भी तैनात रहेगी।

आज दोपहर 2 बजे चलेगी ट्रेन, मुजफ्फरपुर जाएगी

स्टेश्न अधीक्षक केएल चौधरी ने बताया कि गुरुवार को भी दोपहर दो बजे हिसार से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। जिसको चलाने की सभी व्यवस्था कर ली गई है। इस ट्रेन में भी श्रमिकों को भेजा जाएगा।

7.68 लाख के टिकट बांटे

एक टिकट की कीमत 640 रुपये थी। 1200 श्रमिकों को कुल 7 लाख 68 हजार के टिकट श्रमिकों को फ्री में दिए गए। जिनमें 85 प्रतिशत टिकट का खर्च केंद्र जबकि 15 प्रतिशत प्रदेश सरकार खुद वहन करेेगी।

डिस्टेंस के लिए ये होने चाहिए थे प्रयास

डिस्टेंस के लिए ये होने चाहिए थे प्रयास

  • हर बोगी में कर्मचारी तैनात होने चाहिए थे।
  • रेलवे स्टेशन पर डिस्टेंस बनवाने का सख्ताई से पालन करना चाहिए था।
  • लाउड स्पीकर से डिस्टेंस के साथ बैठने की अपील कर सकते थे।

हाथ सेनेटाइज कराने की तरफ नहीं दिया कोई ध्यान

  • रेलवे स्टेशन मेन गेट (सुबह 6 बजे) : एसपी गंगाराम पूनिया रेलवे स्टेशन के अंदर पहुंचते हैं। पुलिसकर्मियों को अलर्ट के साथ ड्यूटी देने के लिए कहते हैं। एसएस से भी व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। ट्रेन की बोगियों के बारे में भी जानकारी ली।
  • रेलवे स्टेशन का बाहरी गेट (10:20 बजे) : श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होने के लिए बिहार के श्रमिक स्टेशन पर पहुंचते हैं। जिन्हें रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील नजर आता है। यहां पर काफी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी। दरवाजे पर बैठे स्वास्थ्य टीम स्क्रीनिंग के बाद श्रमिकों को बारी-बारी से डिस्टेंस और थर्मल स्क्रीनिंग साथ रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश कराती है। हालांकि श्रमिकों के हाथ से सेनेटाइज करने की तरफ किसी ने भी कोई ध्यान नहीं दिया। बिना सेनेटाइज हुए ही श्रमिक अंदर जा रहे थे।
  • एसएस ऑफिस के बाहर (11 बजे) : डीसी डाॅ. प्रियंका सोनी व अन्य अधिकारी पहुंचते हैं। श्रमिकों को बच्चों के लिए खिलाैने व अन्य का वितरण किया जाता है। साथ ही डीसी श्रमिकों से डिस्टेंस के साथ जाने की अपील करती है।
  • आरपीएफ थाने के पास ( दोपहर 1 बजे) : यहां पर श्रमिकों के बीच डिस्टेंस के लिए सफेद निशान तो बनाए गए थे मगर श्रमिक जवानों की लापरवाही के कारण बनाए गए गोल निशान के अलावा उनके बाहर भी बिना डिस्टेंस के खड़े थे। हालांकि आरपीएफ के जवान डिस्टेंस बनाने की अपील कर रहे थे।
  • बोगी संख्या 07224 (दोपहर 1:20 बजे) : ट्रेन में रेलवे के अधिकारियों ने काेरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर बड़ी सीट पर एक पर दो जबकि छोटी सीट पर सिर्फ एक के ही बैठने के निर्देश दिए थे मगर बोगी में अधिकतर सीट पर चार-चार यात्री बैठे हुए थे। जिनके बीच डिस्टेंस बनाने के लिए कहने वाला ट्रेन के अंदर कोई नहीं था। भास्कर संवाददाता को श्रमिक इमरान, साजिद ने बताया क उन्हें किसी ने भी ट्रेन में डिस्टेंस बनाने के लिए नहीं कहा है।
  • रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी संख्या 09222 (दोपहर 1: 40 बजे): बोगी में जगह जगह एक सीट पर डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए चार-चार यात्री बैठे हुए थे। जिनके बीच डिस्टेंस बनाने के लिए कहने वाला कोई नहीं था। बोगी में दस से अधिक स्थानों पर यात्री इसी तरह बैठे हुए थे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

रेड जोन और दूसरे प्रदेश से पहुंचे 31 चालक और परिचालकों के सैंपल लेने मंडी पहुंची हेल्थ टीम

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लॉकडाउन में ढील के चलते ट्रासंपोर्ट करने वाले साधनों व ड्राइवरों की सेहत व उनके स्वास्थ की जांच करने की और खासा ध्यान देना शुरू कर दिया है। टीम ने ट्रक यूनियन कार्यालय में जाकर चालकों के सैंपल लेने शुरू कर दिया है। विभाग द्वारा यह इसलिए किया जा रहा है कि चालकों को सामान का ट्रांसपोर्ट करने के लिए एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश व शहरो में वाहन लेकर आना-जाना पड़ता है। इसके चलते संक्रमित होने का खतरा उन्हें सबसे अधिक है। विभाग द्वारा लगातार पांच दिन से जारी रैंडम सैंपलिंग अभियान के अंतर्गत बुधवार को मोबाइल टीम ज़िला मलेरिया अधिकारी डॉ. जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेज़ा के निर्देशानुसार नई सब्जी मंडी पहुंची।
जीव वैज्ञानिक डॉ. रमेश पुनिया के नेतृत्व में पहुंची टीम में हेल्थ इंस्पेक्टर पवन आहुजा और एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद ने बताया कि रेड जोन एरिया और दूसरे प्रदेशों के विभिन्न शहरों से मालवाहक गाड़ी के माध्यम से आवागमन करने वाले 31 चालक और परिचालकों के सैम्पल लिए और इसके अलावा उक्त चालक और परिचालकों की यात्रा का पूरा विवरण,गाड़ी नम्बर,फोन नम्बर,पूरा पता सहित तमाम महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। इससे पूर्व मंडी में स्थित सभी दुकानदार और आढ़तियों से उनकी दुकानों पर पहुंचने वाले मालवाहक गाड़ी चालकों और परिचालकों का पूरा विवरण प्राप्त किया और उनकी सैम्पल करवाने का आह्वान किया।
गौरतलब है कि हरियाणा के कई जिलों में सब्जी मंडी में कोरोना के काफ़ी मामले सामने आए हैं जिनको लेकर हिसार की स्वास्थ्य विभाग की टीम विगत 5 दिनों से सब्जी मंडी में रैंडम सैंपलिंग कर रही है। ज़िला मलेरिया अधिकारी कार्यालय के हेल्थ इंस्पेक्टर पवन आहुजा और एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद के नेतृत्व में शहर की नई सब्जी मंडी में प्रातः 5 बजे ही अपनी टीम के साथ पहुंच गए। नूर मोहमद ने बताया कि बरसात के दौरान भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपना अभियान जारी रखा। सैम्पल लेने की टीम में डॉ. रवि चोहान, डेंटल सर्जन, एलटी राकेश शर्मा, ईएमटी कुलदीप, सुनील सहित एमपीएचडब्ल्यू कर्मी सुनील शर्मा, सौरभ, सुनील भानखड़, वेद प्रकाश और परमजीत शामिल रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बास स्वास्थ्य केंद्र सैंपल लेने के बाद अपनी टीम के साथ खड़े पैथोलॉजिस्ट डा. मनीष पचार।




3

हिमाचल की 31 नर्सिंग छात्राओं को प्रशासन ने पहुंचाया उनके घर

शहर के नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रही हिमाचल प्रदेश की 31 छात्राओं को उपमंडल प्रशासन ने बुधवार को उनके घर पहुंचाया। हरियाणा रोडवेज की बस में आज इन छात्राओं को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में प्रशासनिक अधिकारियों को सुपुर्द किया। इन छात्राओं के परिजनों ने प्रशासन से इनके घर वापसी की गुहार लगाई थी।
तहसीलदार हरकेश गुप्ता ने बताया कि शहर की नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली 31 छात्राओं के परिजनों ने हिमाचल प्रदेश से गुहार लगाई थी कि उनकी बच्चियों को किसी तरह उनके घर पहुंचाया जाये। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बुधवार 5:30 बजे हरियाणा रोडवेज की बस से बिलासपुर भिजवाया जहां यह छात्राएं सकुशल अपने अपने घर पहुंच चुकी है।

उन्होंने बताया कि 31 छात्राओं में 11 छात्राएं हमीरपुर जिला की, 8 छात्राएं मंडी जिला की, 5 बिलासपुर जिला की, 3 छात्राएं शिमला जिला की तथा 2 छात्राएं ऊना व एक -एक छात्रा कुल्लू व कांगड़ा जिला की रहने वाली है। रवाना करने से पूर्व सभी 31 छात्राओं की मेडिकल जांच की गई जो मंगलवार मध्य रात्रि तक जारी थी। इस अवसर पर स्वयं एसडीएम दिलबाग सिंह व थाना प्रभारी राधेश्याम भी मौजूद थे। सभी की जांच पूर्ण होने पर बुधवार प्रातः ही तहसीलदार हरकेश गुप्ता व पटवारी राजेंद्र जांगिड़ की उपस्थिति में इन छात्राओ को हरियाणा रोडवेज की सैनिटाइज की गई बस में रवाना कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

लॉकडाउन में निजी स्कूल में लगा रखी थी कक्षाएं, 3 पर मामला दर्ज

पंजाब के सीमावर्ती मूनक कस्बे में 4 केस पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंजाब की ओर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाएगी ताकि टोहाना को बचाया जा सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एमपीएचडब्ल्यू रमेश कुमार की ड्यूटी निर्धारित की गई है। जो चंडीगढ़ रोड स्थित पंजाब सीमा पर अपनी टीम के साथ तैनात रहेंगे तथा पंजाब की ओर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति विशेषकर वाहन चालकों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी। एमपीएचडब्ल्यू रमेश कुमार ने बताया कि पंजाब की ओर से आने वाले ड्राइवरों सहित अन्य लोगों की पूरी जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जाएगी तथा उनकी हेल्थ स्क्रीनिंग कर उन्हें मास्क दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्हें कोरोना जांच के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।
अन्य राज्यों से आने वाले चालकों की नहीं मिलती सूचना
नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. एचएस सागू ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले वाहन चालकों की सही सूचना मिल पाती जिस कारण जांच प्रभावित हो रही है। इस संबंध में उन्होंने डीएसपी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे अपनी टीमों को यह आदेश दें कि यदि उनके सामने कोई अन्य राज्य से आया वाहन चालक आए तो उसकी सूचना नागरिक अस्पताल में दी जाए ताकि उनकी जांच की जा सके। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी महाराष्ट्र से आए तीन वाहन चालकों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने उनकी तलाश का भी आग्रह किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

150 डाक कर्मियों ने 1370 लोगों को घर बैठे 50 लाख की राशि पहुंचाई

(प्रवीन शर्मा) कोरोना व लॉकडाउन के चलते लोगों को रुपये निकलवाने के लिए बैंक व डाकघरों में न आना पड़े, इसे लेकर लोगों को ऑनलाइन अप्लाई करने पर घर पर ही राशि पहुंचाई जा रही है।
फतेहाबाद जिले में अब तक 1370 लोगों को करीब 50 लाख रुपये की राशि पहुंचाई जा चुकी है। इसमें 150 शहरी व ग्रामीण डाक सेवक सहयोग कर रहे हैं।
लोग इस सुविधा का लाभ लेने के लिए तीन-चार तरह की एप व वेबसाइट की मदद ली जा सकती है। इसमें मुख्य तौर पर डाक मित्र एप व पोस्ट इंफो एप है। प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद उसका प्रयोग किया जा सकता है। इसमें लोगों को जरूरत के हिसाब से राशि व अन्य जानकारी भरनी होगी। खाता किसी भी बैंक का हो। प्रत्येक बैंक की अपनी लिमिट है। एक से 10 हजार तक की राशि मंगवा सकते हैं।

लोग बोले-जरूरत के समय मिले रुपये

  • गांव बैजलपुर में कंबाइन चालक निर्मल सिंह ने बताया कि उसकी कंबाइन में डीजल खत्म हो गया था मौके पर उसके पास रुपये नहीं थे। उसने डाक घर की वेबसाइट पर आवेदन किया तो डाक घर का कर्मचारी मौके पर पहुंचा। बायोमेट्रिक पर अंगूठा लगाने के बाद उसे 4 हजार रुपये की नकदी दे दी गई। उसे घर से बाहर नहीं जाना पड़ा।
  • हिजरावा खुर्द की छंदों भाई ने बताया कि बैंक में रुपये निकलवाने के लिए लाइनों में लगना पड़ता है। जब उसे पता चला कि घर बैठे ही रुपये निकलवा सकते हैं। तो ऑनलाइन आवेदन किया। डाक घर के कर्मचारी पहुंचे । उसने 3 हजार रुपये मंगवाए थे।
  • गांव खैराती खेडा की करीब 80 साल की महिला को रुपयों की जरूरत थी। बैंक जाने में दिक्कत थी, इसलिए उसने किसी की मदद से डाकघर की वेबसाइट पर जानकारी डाली। जिसके बाद उसे घर पर ही दो हजार रुपये मिल गए।

नागरिक इन पर भी ले सकते हैं मदद

रुपये निकलवाने के लिए http://bankslot.haryana.gov.in पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा डाक विभाग की ओर से इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के तहत आधार एनेबेलड पेमेंट सुविधा शुरू कर दी। पोस्ट ऑफिस में जाकर राशि ले सके है।

हर सम्भव मदद कर रहे हैं : इंचार्ज

जाे लोग डाक घर की वेबसाइट पर रुपयों के लिए आवेदन करते है तो कर्मचारी मशीन लेकर मौके पर जाता है और अंगूठे को मशीन के पट पर लगाने के बाद रुपये दिए जाते हैं।'' -राममेहर, इंचार्ज, डाकघर, फतेहाबाद।

हिसार मंडल में2 करोड़ की राशि पहुंचाई

हिसार मंडल में अब तक दो करोड़ से ज्यादा की राशि इस तरह से लोगों को पहुंचाई जा चुकी है। फतेहाबाद में 1370 लोगों को करीब 50 लाख की राशि उनके घरों तक पहुंचाई गई है ताकि लोगों को बैंकों में न आना पड़े।'' -अनिल रोज, अधीक्षक डाकघर, मंडल हिसार।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

रेड जोन एरिया और दूसरे प्रदेश से आए 31 ड्राइवर कंडक्टर, हेल्थ टीम ने सब्जी मंडी जाकर लिए सैंपल

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लॉकडाउन में ढील के चलते ट्रासंपोर्ट करने वाले साधनों व ड्राइवरों की सेहत व उनके स्वास्थ की जांच करने की और खासा ध्यान देना शुरू कर दिया है। टीम ने ट्रक यूनियन कार्यालय में जाकर चालकों के सैंपल लेने शुरू कर दिया है। विभाग द्वारा यह इसलिए किया जा रहा है कि चालकों को सामान का ट्रांसपोर्ट करने के लिए एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश व शहरो में वाहन लेकर आना-जाना पड़ता है।
इसके चलते संक्रमित होने का खतरा उन्हें सबसे अधिक है। विभाग द्वारा लगातार पांच दिन से जारी रैंडम सैंपलिंग अभियान के अंतर्गत बुधवार को मोबाइल टीम ज़िला मलेरिया अधिकारी डॉ. जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेज़ा के निर्देशानुसार नई सब्जी मंडी पहुंची। जीव वैज्ञानिक डॉ. रमेश पुनिया के नेतृत्व में पहुंची टीम में हेल्थ इंस्पेक्टर पवन आहुजा और एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद ने बताया कि रेड जोन एरिया और दूसरे प्रदेशों के विभिन्न शहरों से मालवाहक गाड़ी के माध्यम से आवागमन करने वाले 31 चालक और परिचालकों के सैम्पल लिए और इसके अलावा उक्त चालक और परिचालकों की यात्रा का पूरा विवरण,गाड़ी नम्बर,फोन नम्बर,पूरा पता सहित तमाम महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। इससे पूर्व मंडी में स्थित सभी दुकानदार और आढ़तियों से उनकी दुकानों पर पहुंचने वाले मालवाहक गाड़ी चालकों और परिचालकों का पूरा विवरण प्राप्त किया और उनकी सैम्पल करवाने का आह्वान किया।
गौरतलब है कि हरियाणा के कई जिलों में सब्जी मंडी में कोरोना के काफ़ी मामले सामने आए हैं जिनको लेकर हिसार की स्वास्थ्य विभाग की टीम विगत 5 दिनों से सब्जी मंडी में रैंडम सैंपलिंग कर रही है। ज़िला मलेरिया अधिकारी कार्यालय के हेल्थ इंस्पेक्टर पवन आहुजा और एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद के नेतृत्व में शहर की नई सब्जी मंडी में प्रातः 5 बजे ही अपनी टीम के साथ पहुंच गए। नूर मोहमद ने बताया कि बरसात के दौरान भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपना अभियान जारी रखा। सैम्पल लेने की टीम में डॉ. रवि चोहान, डेंटल सर्जन, एलटी राकेश शर्मा, ईएमटी कुलदीप, सुनील सहित एमपीएचडब्ल्यू कर्मी सुनील शर्मा, सौरभ, सुनील भानखड़, वेद प्रकाश और परमजीत शामिल रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

सेक्टर-13 में संचार कॉलोनी की 12 बरस से टूटी सड़क का निर्माण कार्य शुरू एनजीटी की रोक से अधर में लटका महम मार्ग से काॅलेज रोड भी जल्द बनेगा

सेक्टर 13 स्थित संचार कॉलोनी सड़क का निर्माण कार्य बुधवार को लगभग 12 वर्षों के बाद शुरू हुआ। शुक्रवार तक महम रोड से कॉलेज मोड़ तक के अधूरे पड़े सड़क मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू होगा। दोनों मार्गों के निर्माण पर लगभग एक करोड़ 30 लाख की राशि
खर्च होगी।
शहर में 150 सड़क व गलियों का निर्माण का कार्य अधूरा है। पिछले वर्ष बढ़ते प्रदूषण के कारण एनजीटी ने निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंध हटने के बाद नवंबर माह में मौसम 8 डिग्री से कम होने के कारण रोड़ी व तारकोल से बनने वाले मार्गों का निर्माण शुरू नहीं हो पाया। फिर कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगने से कार्य आरंभ नहीं हुआ।
अब बेहद जरूरी मार्गों का ही स्वीकृति लेने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है। दोनों मार्ग बेहद क्षतिग्रस्त हालत में हैं, जिसके कारण आवागमन में बाधा बनी हुई थी। नगरपरिषद ने दोनों मार्गों की स्पेशल स्वीकृति ली है। इसी के तहत बुधवार को सेक्टर 13 स्थित संचार कालोनी से वीकर सेक्शन तक जाने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस पर लगभग 30 लाख की लागत आएगा।

दो किलोमीटर लंबी सड़क पर करीब96 लाख रुपये की आएगी लागत

महम रोड से हांसी रोड स्थित कालेज रोड तक दो किलोमीटर लंबी सड़क क्षतिग्रस्त है। इस मार्ग का निर्माण कार्य पिछले वर्ष नंवबर में शुरू हुआ था लेकिन एनजीटी के निर्माण कार्याें पर प्रतिबंध के बाद कार्य बंद कर दिया गया था। लॉकडाउन से पूर्व फिर से इस मार्ग का कार्य शुरू हुआ लेकिन कुछ दिन बाद भी लॉकडाउन के कारण कार्य को बंद करना पड़ा था। अब नगरपरिषद ने इस अधूरे पड़े मार्ग का निर्माण कार्य फिर शुरू करवाने का फैसला लिया है। इसी के तहत शुक्रवार तक इस मार्ग का कार्य शुरू हो जाएगा। जिस पर लगभग 96 लाख की लागत आएगी।

ये होगा लाभ

  • दोनों मार्ग बेहद क्षतिग्रस्त हालत में है। संचार कालोनी मार्ग के निर्माण से सेक्टर 13 व वीकर सेक्शन के लगभग 20 हजार निवासियों को लाभ मिलेगा। लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा।
  • महम रोड से कालेज रोड तक के मार्ग का निर्माण होने से 50 हजार से ज्यादा लोगों का लाभ मिलेगा। इस मार्ग से प्रतिदिन दो हजार भारी वाहन गुजरते हंै। हजारों अन्य वाहन भी इस मार्ग से गुजरते हंै। यह मार्ग हांसी रोड को महम रोड तक जोड़ता है।
  • दोनों क्षतिग्रस्त मार्गों से जब वाहन गुजरते हैं तो धूल उड़कर आसपास के घरों तक पहुंचती है। सड़क बनने से लोगों को इस समस्या से मुक्ति मिलेगी।

सेक्टर वासियों को राहत

सेक्टर-13 निवासी सेवानिवृत्ति शिक्षा बोर्ड के सचिव राम कुमार गर्ग, तेजपाल तंवर, महेंद्र परुथी, संदीप वधवा, संजय अरोड़ा, जय भगवान शर्मा, डॉक्टर विनोद शर्मा, सुभाष आदि ने सड़क मार्गों का निर्माण कार्य शुरू करवाने पर नगर परिषद के चेयरमैन रण सिंह यादव, वार्ड पार्षद मुकेश रहेजा आदि का आभार जताया। उन्होंने बताया कि संचार कॉलोनी की सड़क जर्जर अवस्था में थी। इस सड़क का निर्माण लगभग 12 वर्ष पहले हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेक्टर-13 में संचार कॉलोनी की सड़क बनने के लिए खुदाई करती जेसीबी।




3

चार घंटे में शहर के चार ठेकों पर बिकी 15 लाख रुपये की शराब 36 दिन के बाद खुले ठेके, लेकिन नहीं हुआ महानगरों जैसा हाल

भले ही शहर का बाजार दो बजे बंद हो गया लेकिन शहर में शराब के ठेके 36 दिन बाद खुलने पर शराब के दीवानों में खुशी छा गई। रोहतक रोड स्थित बस स्टैंड के पास अंग्रेजी शराब के ठेके में चार घंटे में 52 पेटी शराब बिक्री हुई। शाम छह बजे तक शहर में चार अंग्रेजी शराब के ही ठेके खुले पाए थे। शाम तक शहर में लगभग 15 लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई है। खास बात यह हैं कि ठेके के बाहर शराब खरीदने वाले सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए दिखाई दिए और ठेके पर अधिक भीड़ नहीं रही।
सरकार की स्वीकृति व प्रशासन के आदेशों के बाद बुधवार दोपहर बाद आबकारी एवं कराधान विभाग ने ठेकेदारों को ठेके खोलने निर्देश दिए। नए ठेकेदारों को लाइसेंस जारी किए गए है। क्योंकि 31 मार्च को शराब ठेकेदारों की ठेका अवधि समाप्त हो गई थी। इसके बाद लॉकडाउन के चलते ठेके खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद से नए ठेकेदारों को लाइसेंस जारी नहीं किए गए थे। बुधवार को ही नए ठेकेदारों को आबकारी एवं कराधान विभाग की तरफ से प्रोविजनल लाइसेंस जारी किए हैं। इसके बाद ही ठेकेदारों ने नए ठेके खोलने की व्यवस्था की। इस प्रक्रिया को शाम तक शहर के चार ठेकेदार ही पूरा कर पाए थे। सुबह दस बजे ही जिन ठेकेदारों को शराब के ठेके अलॉट हुए थे वह लघु सचिवालय स्थित आबकारी एवं कराधान विभाग के दफ्तर में पहुंच गए थे और जरूरी कागजी कार्रवाई शुरू की। लगभग सभी ठेकेदारों को प्रोविजनल लाइसेंस जारी कर दिए है। लाइसेंस जारी होने के बाद ही शाम को ठेकेदारों ने ठेका शॉप की व्यवस्था की और विभाग के गोदामों से शराब लेकर ठेके में लेकर आए। शहर के चार ठेकेदार ही शाम तक ठेके खोलने की व्यवस्था कर पाए थे।

बस स्टैंड के सामने पहले खुला ठेका

बुधवार को सबसे पहले रोहतक रोड स्थित बस स्टैंड के सामने बना अंग्रेजी शराब का ठेका खुला। ठेकेदार ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ठेका शॉप के बाहर बाकायदा बास व बल्लियां लगाई गई थी ताकि ठेके पर अधिक भीड़ होने पर लोगों को नियंत्रित किया जा सके और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा सके। विभाग के नियम व शर्तों के अनुसार ठेका खोलने से पहले ठेके के बार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए थे। इसी के चलते चारों ठेकों के बाहर बास व बल्लियों के सहारे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की व्यवस्था की गई थी।

शाम 6 बजे तक 200 पेटी बिकी

शाम 6 बजे तक 4 घंटे में शहर के 4 ठेकों पर 200 पेटी शराब बिक्री हुई। नया बस स्टैंड के नजदीक बने ठेके पर शाम छह बजे तक 52 पेटी शराब बिक्री हो चुकी थी। अन्य तीन ठेकों पर भी प्रत्येक पर लगभग 45 से 50 पेटी शराब बिक्री हुई।

ठेकों के बाहर बैरिकेड लगाने के भी दिए हैं निर्देश

ठेकेदारों को प्रोविजनल लाइसेंस जारी कर दिए हैं। ठेकेदारों को ठेकों के अंदर व बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने, मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है। ठेकों के बाहर बैरिकेड लगाने के भी निर्देश दिए हैं ताकि दिल्ली की तरह ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन न होने पाए। जो ठेकेदार बुधवार को व्यवस्था नहीं कर पाए हैं, वे एक-दो दिन में ठेके खोलने की व्यवस्था कर लेंगे।'' -अनिल यादव, डीईटीसी, आबकारी एवं कराधान विभाग।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

छोटे भाई के परिवार ने बड़े भाई के परिवार को पीटा, 3 घायल

छोटे भाई के परिवार ने बड़े भाई के परिवार को पीट दिया। मारपीट में बड़े भाई समेत उनके 2 बेटे घायल हो गए। तीनों घायलों को कैंट सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां मारपीट में बड़े भाई का दांत टूट गया जबकि दोनों भाइयों को हथियारों से चोटें भी लगी। मामले की शिकायत महेशनगर थाना पुलिस से की गई जिसके बाद छोटे भाई समेत उनकी पत्नी व 3 बेटे के खिलाफ मारपीट, लॉकडाउन तोड़ घर से बाहर निकलने व धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
महेशनगर निवासी अश्वनी शर्मा ने बताया कि गत दिवस उनके घर पर उनके चाचा देवेंद्र के साथ उनकी पत्नी सीमा, बेटे राहुल, अमित व अभिषेक ने लाठियों व तलवारें लेकर हमला बोल दिया। आरोप है कि चाचा व उसके बेटों ने अश्वनी समेत उनके पिता धर्मपाल शर्मा व बड़े भाई विक्रम शर्मा से मारपीट की। इस दौरान धर्मपाल शर्मा का दांत तक टूट गया जबकि विक्रम को टांगों व पीठ पर हथियारों से मारा गया। दोनों को गहरे घाव लगे। इतना ही नहीं हमलावरों ने मारपीट के बाद बड़े भाई व उनके परिवार सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामले में जांच कर अब देवेंद्र व उसके बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घायल विक्रम शर्मा।




3

लाॅकडाउन में खूब टूटे ट्रैफिक नियम, 1.13 करोड़ का जुर्माना लगा

लाॅकडाउन के फेस थ्री में कई छूट दी गई है। छूट मिलते ही शहर में वाहनाें की भीड़ जमा हाेने लगी है। कई ताे एेसे वाहन चालक हैं जाे बिना किसी वजह के ही शहर में चक्कर काटते हैं। एेसे ही वाहन चालकाें ने मार्च से लेकर अप्रैल माह में लाॅकडाउन के दाैरान खूब नियम ताेड़े। पुलिस ने नियम ताेड़ने वाले वाहन चालकाें पर न केवल सख्ती की, बल्कि इनके ऊपर लाखाें रुपए जुर्माना भी लगाया। सिर्फ अप्रैल माह में ही ट्रैफिर पुलिस ने 4651 चालान काटे, जबकि नियम ताेड़ने वाहन चालकाें से 20.18 लाख जुर्माना लगाया।
वहीं पुलिस ने जिले में कुल 296 मामलों में नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर 1 करोड़ 13 लाख 77 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। साथ ही 331 वाहनों को जब्त किया गया है। पुलिस ने जिन वाहन चालकाें के चालान किए, उनसे सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग अाैर बिना लाइसेंस के किए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैंट के महेश नगर थाने में खड़े पकड़े गए वाहन।




3

3 ड्रेन पर 55 लाख खर्च कर विभाग करेगा सफाई

जिले में मानसून सीजन की तैयारी शुरू हाे गई है ताकि झमाझम बारिश से बाढ़ का खतरा पैदा न हो। सिंचाई विभाग अम्बाला ने जहां सिविलियंस के लिए घग्घर से जुड़ी घेल ड्रेन, कांशी नगर ड्रेन, सिंघावाला ड्रेन, अम्बाला ड्रेन और कैंट की महेश नगर ड्रेन, खुड्डा ड्रेन, गुड़गुड़िया नाला, टांगरी नदी की सफाई करने की योजना तैयार कर ली है तो आर्मी के भर्ती दफ्तर के बचाव के लिए प्लानिंग की है। आर्मी की एयर फील्ड ड्रेन को 9.30 लाख से मशीनों के जरिए साफ किया जाएगा। विभाग का कहना है कि ड्रेन क्लीयरेंस का कार्य 30 दिन में पूरा किया जाएगा। सिंचाई विभाग की ओर से सभी ड्रेन के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं और 15 मई तक सभी ड्रेन के टेंडर अलॉट करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सिटी में इन ड्रेन की सिंचाई विभाग करेगा सफाई

सिंचाई विभाग अम्बाला सिटी में अम्बाला ड्रेन की सफाई 20.69 लाख से करेगा। ड्रेन की सफाई करने का समय 45 दिन तय किया गया है। घग्घर नदी के साथ घेल ड्रेन की साफ-सफाई पर 2.75 लाख से होगी। इस ड्रेन को साफ करने में 30 दिन लगेंगे। इसी प्रकार घेल राेड के साथ वाली ड्रेन भी 1.10 लाख में 0 से 4 हजार मीटर तक साफ होगी। सिटी की लिंक ड्रेन 0 से 2525 मीटर तक 1.25 लाख से और कांशी नगर ड्रेन को एक हजार फुट तक 80 हजार रुपए और सिंघावाला ड्रेन छह हजार फीट तक 2.50 लाख की लागत से सफाई की जाएगी।
कैंट की इन ड्रेन की सफाई

सिंचाई विभाग की ओर से टांगरी नदी को 30 दिन में साफ किया जाएगा। यह काम टांगरी ब्रिज तक 7.60 लाख में किया जाएगा। महेश नगर ड्रेन को दो पार्ट में साफ किया जाएगा। जिस पर 8 लाख रुपए खर्च होंगे। इसी प्रकार गुड़गुड़िया नाला 1.10 लाख से साफ किया जाएगा। एयर फील्ड ड्रेन 9 लाख 30 हजार में साफ की जाएगी।

मशीनों के जरिए ड्रेन के अंदर की सफाई के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं और 11 मई के बाद टेंडर अलॉट कर दिए जाएंगे। जुलाई में मानसून सीजन से पहले इस वर्क को पूरा किया जाएगा। सेना की तीनों ड्रेन को पूरी तरह से साफ किया जाएगा ताकि सेना को कोई परेशानी न आए।-प्रवीण गुप्ता, एक्सईएन, सिंचाई विभाग अम्बाला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैंट से होकर गुजरने वाले गुड़गुड़िया नाले में जमा गंदगी।




3

राज्य में एक सप्ताह से हर 37 मिनट में मिल रहा एक पॉजिटिव, आंकड़ा 600 के करीब पहुंचा

(मनोज कुमार).हरियाणा में कोराना का हमला बढ़ता ही जा रहा है। 24 घंटे में 45 नए केस सामने आए हैं। इनमें 18 गुड़गांव के हैं। यहां संक्रमितों का अांकड़ा 104 पर पहुंच गया है। झज्जर में 6, करनाल में 5, अम्बाला-जींद में 4-4, सोनीपत व पानीपत में 3-3, फरीदाबाद में दो नए केस मिले हैं। पिछले एक सप्ताह से राज्य में हर 37 मिनट में एक मरीज मिल रहा है। सात दिनों में 275 नए मामले सामने आ चुके हैं। रिकवरी रेट भी 70 की बजाए अब करीब 43 प्रतिशत पर आ गया। इस वक्त कुल एक्टिव मामले 331 हैं।

सात दिनों में पांच लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। अब तक कुल आठ लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को आई रिपोर्ट में पानीपत का युवक पॉजिटिव मिला, जबकि उसकी मंगलवार को ही मौत हाे चुकी थी। वह दिल्ली से लौटा था। प्रदेश में 10 दिन में अब मरीज डबल हो रहे हैं। सरकार की ओर से टेस्टिंग बढ़ाते ही संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। राज्य में इस वक्त प्रति मिलियन 1707 लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है। गुड़गांव में चार मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक 260 मरीज ठीक हुए हैं। कुल मरीजों की संख्या 599 हो चुकी हैं।

1784 की रिपोर्ट निगेटिव

  • राज्य में 2351 व संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए है। 1784 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
  • 393 लोगों का सर्विलांस का समय पूरा हुआ। जबकि 46 लोग नए सर्विलांस पर आए हैं।

जानिए... आज तक की स्थिति

  • 21667 का हो चुका सर्विलांस का समय पूरा।
  • 15740 लोग अभी भी हैं सर्विलांस पर।
  • 43279 लोगों के लिए गए हैं सैंपल।
  • 38590 सैंपल आ चुके हैं निगेटिव।
  • 4095 की रिपोर्ट का अभी है इंतजार।

स्वास्थ्य मंत्री बोले-जनता का भरोसा नहीं टूटने देंगे

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने उनके काम की प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित भी किया। कहा कि प्रदेश की जनता का जो भरोसा हम पर है, उसे टूटने नहीं देंगे और कोरोना से इस जंग को हम जरूर जीतेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की लड़ाई लड़ रहे सभी कर्मचारियों की जांच कराई जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gurgaon Gurugram (Haryana) Coronavirus/Corona Outbreak Latest News Report Today Updates | Confirmed Cases in Haryana Jump To Six Hundred




3

10 से 30 फीसदी लस्टर लॉस गेहूं में प्रति क्विंटल 4 रुपये 81 पैसे की कटौती

(जगसीर शर्मा)जिले में बरसात से लस्टर लॉस यानि चमक रहित दाने की श्रेणी में आई गेहूं के दाम में अब कटौती की जाएगी। मंडियों में जांच के बाद जिस गेहूं में 10 से 30 फीसदी लस्टर लॉस होगा, उस किसान को 4 रुपये 81 पैसे प्रति क्विंटल की चपत लगने वाली है। पिछले दिनों जिला की कुछ मंडियों में लस्टर लॉस की शिकायत आई थी, जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लेते हुए खरीद एजेंसी प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं। जबकि 10 प्रतिशत से कम लस्टर लॉस वाली गेहूं को निर्धारित सरकारी दाम पर खरीदा जाएगा।
पिछले तीन सप्ताह से अचानक बेमौसमी बरसात ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। कटाई सीजन के दौरान खड़ी गेहूं की फसलें बारिश की चपेट में आई थी। जिससे कुछ इलाकों में गेहूं लस्टर लॉस की श्रेणी में आने से किसानों को परेशानी आने लगी हैं। मंडियों में किसानों की गेहूं को खरीद एजेंसियां रिजेक्ट कर देती थी। जिसके बाद लस्टर लॉस गेहूं की सैंपलिंग करवाई गई, तो सरकार ने 10 से 30 फीसदी लस्टर लॉस गेहूं को 4 रुपये 80 पैसे प्रति क्विंटल कटौती से खरीदने के निर्देश खरीद एजेंसियों को दिए हैं। जबकि 10 प्रतिशत से कम लस्टर लॉस पाया जाता है, तो किसान को गेहूं का पूरा दाम खरीद एजेंसी को देना होगा।

अधिकारियों की लापरवाही से अटकी किसानों की पेमेंट

जिले में 25 दिनों में 54 लाख 15 हजार 736 क्विंटल गेहूं खरीदी है, जबकि मंडियों में 24 लाख 14 हजार 809 क्विंटल उठान पेंडिंग है। वहीं पिछले दिनों खरीद एजेंसियों की लापरवाही से 20 लाख क्विंटल गेहूं खुले आसमान तले बरसात में भीग गया था। उन गेहूं की बोरियों को मजदूर सुखाने में जुटे हैं, लेकिन नमी की मात्रा ज्यादा होने से स्टोरेज में दिक्कतें बरकरार हैं। जिसके चलते लोडिंग गाड़ियां वापस लौटाई जाती हैं। जिससे मंडियों से उठान में देरी किसानों की मुश्किलें बढ़ाएगी। उधर दी आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान हरदीप सरकारिया ने गेहूं स्टोरेज के दौरान गोदामों में सरेआम रिश्वतखोरी चलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जो पैसा देता है उसकी गाड़ियां बिना चेकिंग के अनलोड की जाती हैं। जबकि जो रिश्वत नहीं देता उसकी गाड़ियों में कुछ बोरियां नमी ज्यादा बता वापस लौटा दी जाती हैं। इसके अलावा अधिकारियों की लापरवाही से किसानों की पेमेंट समयानुसार नहीं मिल पाती है। सरकारिया ने बताया कि 5 मई को उनके किसानों की पेमेंट आनी थी, लेकिन तीन दिनों बाद उसके खाते में किसानों का पैसा नहीं आया है। जोकि अधिकारियों ने प्राइवेट बैंकों में खाते खुलवाए हैं और वह पेमेंट का ब्याज खाने के लिए आढ़तियों को देरी से किसानों की पेमेंट करते हैं।
गेहूं बेचने के इंतजार में हैं 50 हजार से ज्यादा किसान
जिले में 3 लाख 2 हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती है। सालाना सवा करोड़ क्विंटल से ज्यादा गेहूं की आवक होती है। वर्ष 2019 में गेहूं खरीद का यह आंकड़ा 1 करोड़ 24 लाख 22 हजार क्विंटल तक पहुंचा था। 7 मई तक 1 करोड़ 10 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी थी। लेकिन इस बार सिर्फ 54 लाख क्विंटल गेहूं खरीद हो पाई है। कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते मंडियों में गेहूं की 40 प्रतिशत आवक भी नहीं हो पाई है। जिससे 50 हजार से ज्यादा किसानों को अपनी गेहूं फसल बेचने का इंतजार है।

कटौती के साथ खरीदी जाएगी लस्टर लॉस गेहूं
गेहूं में लस्टर लॉस यानि चमक रहित दाने की श्रेणी में आए अनाज को पहले खरीदा नहीं जाता था, लेकिन अब सरकार ने 10 से 30 फीसदी लस्टर लॉस वाली गेहूं को 4 रुपये 81 पैसे कटौती के साथ किसानों से खरीदने के निर्देश दिए हैं। जबकि 10 प्रतिशत से कम लस्टर लॉस की गेहूं पूरे दाम में खरीदी जाएगी।'' - प्रदीप कुमार, मैनेजर एफसीआई, सिरसा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिरसा| अनाज मंडी में उठान न होने के कारण पड़ी गेहूं की बोरियां।




3

हांसी सब्जी मंडी में 50, बरवाला में 43, हिसार में 8 की सैंपलिंग

प्रदेश के कई जिलों की सब्जी मंडी से कोरोना मरीज मिले हैं। ये हालात हिसार में पैदा न हो, इसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। विभाग का मुख्य फोकस भी सब्जी-मंडियों के साथ जनता से सीधे जुड़े दुकानदार, हॉकर्स और वेंडर्स पर है। कोरोना पर नियंत्रण के लिए रेंडम सैंपलिंग जारी है।
हिसार के बाद हांसी और बरवाला सहित अन्य इलाकों की मंडियों में अलसुबह 5.30 बजे मोबाइल हेल्थ टीमें आढ़तियाें, ट्रक चालकों, क्लीनर्स, सब्जी विक्रेताओं के सैंपल लेने जा रही हैं। दंत सर्जन बंसीलाल और एलटी वेदव्रत जाखड़ की टीम ने हांसी की सब्जीमंडी में जाकर 50 सैंपल लिए। वहीं, डॉ. रवि चौहान की टीम ने बरवाला सब्जी मंडी में जाकर आढ़तियों, पल्लेदारों, सब्जी विक्रेताओं व खरीदारों के 43 सैंपल लेकर उन्हें कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के प्रति जागरूक भी किया। इधर, हिसार शहर में डॉ. पुलकित की टीम ने फव्वारा चौक से कैंप चौक के बीच जनता से जुड़ी सुपर मार्केट में 2, एक वीटा बूथ संचालक, 4 केमिस्ट के अलावा 2 सब्जी विक्रेता, 2 किरयाना स्टोर, जिंदल चौक स्थित स्वीट्स शॉप से 1, कैमरी रोड स्थित फूड शोरूम से 2, दिल्ली रोड स्थित सैनी स्वीट्स से 1, कैंप के पास किरयाणा स्टोर से 1, कैंप चौक के पास फूड स्टोर से 2 सहित कुल 18 सैंपल लिए हैं। वहीं सिविल अस्पताल के फ्लू क्लीनिक में शाम 6 बजे तक स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे 101 लोगों में इनफ्लूएंजा इलनेस के लक्षण देखते हुए सैंपल लिए हैं। इधर, एनआरसीई लैब से राहत की खबर है कि 152 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

78.10 करोड़ रुपए का बजट, 54.23 करोड़ वेतन का खर्च, विकास के लिए सिर्फ 4.21 करोड़

लाॅकडाउन के चलते नगर निगम पहली बार बजट की मीटिंग ऑनलाइन करेगा। निगम ने बजट मीटिंग 8 मई काे रखी है। मीटिंग में 78.10 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। यह पिछले साल से 20 करोड़ अधिक है। वर्ष 2019-20 का बजट 58 करोड़ रुपये का रखा गया था। ऑनलाइन मीटिंग के लिए निगम अधिकारियों की तरफ से सभी पार्षदाें, दाे विधायकों व तीनाें सांसदों तथा डिप्टी स्पीकर काे लेटर भेजकर इस बार जूम एप्लीकेशन के माध्यम से बजट की मीटिंग अटेंड करने बारे सूचना भेजी है। साेशल डिस्टेंसिंग काे ध्यान में रखते हुए घर से ही जूम एप्लीकेशन पर ऑनलाइन मीटिंग में ही हाउस की सहमति बजट पर ली जाएगी। मीटिंग ठीक 11 बजे शुरू हाेगी। शहर के विकास के लिए मदाें से हाेने वाली आय में से 4.21 करोड़ रुपये बजट रखा गया है।

हाउस टैक्स-स्टांप ड्यूटी

निगम अधिकारियों ने साल 2021 का बजट में मुख्य इनकम हाउस टैक्स और स्टांप ड्यूटी की दिखाई है। हाउस टैक्स के ~24 करोड़ की इनकम प्रपाेज की गई है। वहीं स्टांप ड्यूटी की 21 करोड़ की इनकम प्रपाेज की गई है। निगम की दुकानाें के किराये से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की इनकम दिखाई गई है। एमटैक्स से 13 करोड़ की इनकम दिखाई है। बजट में रखा गया है कि सालभर में 54.23 करोड़ रुपये कर्मचारियाें के वेतन, पेंशन तथा अन्य भत्ताें पर खर्च हाे जाएगा। वहीं जाे दुकानें 20 साल से ज्यादा समय से किराये पर हैं उनकाे बेचा जाएगा। कलेक्टर रेट के आधार पर ये दुकानें दी जाएंगी।

पिछले साल की बजाय इस बार 20 करोड़ अधिक बजट

पार्षद उतरे विराेध में...

जुनेजा बाेले करूंगा बहिष्कार, जूम से नहीं हाे पाएगी मीटिंग, साेशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लेते बुलानी चाहिए थी मीटिंग पार्षद महेंद्र जुनेजा ने बजट की मीटिंग काे लेकर बहिष्कार की घाेषणा की है।

पिछले साल की बजाय इस बार 20 करोड़ अधिक बजट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

रोहतक जोन की 385 कंपनियों के 5769 कर्मियों को बिना

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ की सेवाओं को कोविड-19 के चलते आवश्यक सेवाओं में शामिल किया हुआ है। ऐसे में कोरोना के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट के हालातों में कंपनियों और कर्मचारियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पीएफ संबंधित 2 प्रमुख लाभ मिल रहे हैं। एक तो यह कि कर्मचारी तीन माह की सैलरी जितना वेतन बतौर पीएफ खाते से निकलवा सकते हैं। दूसरा यह कि कर्मचारी के खाते से बिना पीएफ काटे कंपनी मार्च, अप्रैल व मई माह का पूरा वेतन देगी। कंपनी व कर्मचारी का पीएफ ईपीएफओ की तरफ से उनके खातों में जमा होगा। कर्मचारियों को वेतन और पीएफ में कुल 24 फीसद का डबल लाभ दिया है।
ईपीएफओ के क्षेत्रिय भविष्य निधि आयुक्त पारितोष कुमार ने बताया कि रोहतक जोन में हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, रोहतक, जींद, झज्जर और भिवानी शामिल हैं। यहां की 2399 कंपनियों के 42 हजार 296 कर्मचारियों को मार्च, अप्रैल और मई माह के बिना कटे वेतन के साथ पीएफ का लाभ मिलना है। साथ ही कंपनियों को अपनी तरफ से एम्प्लॉयर या पीएफ शेयर भी कर्मियों के खातों में नहीं जमा करवाना होगा। दोनों का पीएफ संगठन की तरफ से जमा हो रहा है। अभी तक इस सुविधा का लाभ जोन की 385 कंपनियों के 5 हजार 769 कर्मचारी उठा चुके हैं। इन्हें 97 लाख 18 हजार 967 रुपये का लाभ दिया है। तीन माह की सैलरी जितना पीएफ पाने के लिए आए 3386 दावों का निपटान करते हुए 8 करोड़ 52 लाख रुपये कर्मचारियों के खाते में डलवा चुके हैं। ऑनलाइन भी दावों का निपटान हो रहा है। दरअसल, इस योजना का लाभ उन छोटी कंपनियों या लघु उद्योगों व उनके कर्मचारियों को मिल रहा है, जहां 100 से कम कर्मचारी काम करते हैं और उनमें से 90 फीसद कर्मचारियों का वेतन 15000 से कम है। इसके साथ ही कर्मचारियों को रुपयों की जरूरत है तो कोविड-19 के तहत जरूरत बताकर अपने पीएफ खाते से तीन माह जितनी सैलरी ले सकता है।

नई सुविधा : डिजिटल साइन के साथ ई-साइन से केवाईसी और क्लेम

कोरोना पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन घोषित है। इसके कारण पीएफ संबंधित मैन्युअल व डिजिटल साइन से काम करवाने के लिए कंपनियों व कर्मचारियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी समस्या का समाधान कर दिया है। अब ऑनलाइन दावों का निपटान किया जाएगा। पीएफ खाते के केवाईसी, क्लेम या अन्य कामों के लिए डिजिटल साइन के साथ ई-साइन का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए ईपीएफओ पोर्टल पर सुविधा मिलेगी। जहां पर पीएफ खाता धारी को अपना अधिकृत मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाना होगा। इसके बाद उस मोबाइल नंबर पर जारी ओटीपी से उक्त कार्य आसानी से करवा सकेंगे। इस संबंध में क्षेत्रीय ईपीएफओ से संपर्क किया जा सकता है।

सभी को फोन व ई-मेल के माध्यम से सूचित किया है

हिसार, सिरसा, फतेहाबाद के प्रवर्तन अधिकारी अनुरंजन कपूर ने बताया कि योजना के दायरे वाली कंपनियों को फाेन व ई-मेल के माध्यम से समय-समय पर जानकारी दे रहे हैं ताकि कोई भी योजना का लाभ उठाने से वंचित न रहे। जिंदल स्टेनलेस कंपनी के 1153 दावों का निपटान करते हुए कर्मचारियों को 5 करोड़ 9 लाख 64 हजार 285 रुपयों का भुगतान हुआ है। डिजिटल साइन व मैन्युअल कामों को आसान बनाने के लिए ई-साइन की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध है। दावों के निपटान की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

महापंचायत ने 300 प्रवासियों को जीवन रक्षक दवा के साथ दिए लोटे-थाली

लॉकडाउन के साथ ही भिवानी महापंचायत जनता रसोई के माध्यम से जहां जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया करवा रही है वहीं अब जनता अस्पताल ने भी जरूरतमंदों का उपचार शुरू कर दिया है। गुरुवार को महापंचायत ने 300 प्रवासियों को जहां दस दिन की इम्युनिटी बढ़ाने की दवाओं के साथ लोटे व थालियां भी दी।
इन दवाइयों में विटामिन, आयरन, बुखार, उल्टी दस्त, दर्द रोधक व एलर्जी की गोलियां शामिल हैं। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, महापंचायत कार्यकारिणी सदस्य कमल सिंह प्रधान, रामदेव तायल, धर्मबीर नेहरा, शिव रत्न, ऋषि
सिंह, बलवान प्रधान व राज कुमार फार्मासिस्ट आदि मौजूद थे। महापंचायत सदस्यों का कहना है कि जब ये प्रवासी अपने घरों के लिए रवाना होंगे तो उनका सफर भी लंबा होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

उठान नहीं हाेने के कारण खुले में रखा 3 लाख क्विंटल गेहूं

बदलते मौसम के साथ ही आढ़तियों द्वारा सरसों की खरीद नहीं करने के फैसले ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। पिछले चार दिन से सरसों की खरीद नहीं हो रही वहीं हर रोज मौसम भी बदल रहा है। ऐसे में किसानों को अपनी फसलों को रखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में अभी तक गेहूं की 3 लाख 87 हजार 46 क्विंटल की खरीद की जा चुकी है। वहीं सरसों की 3 लाख 89 हजार 48 हजार क्विंटल की खरीद की जा चुकी हैं। लेबर की कमी होने के कारण सरसों व गेहूं का उठान कार्य काफी धीमा चल रहा है।

जिसके कारण आढ़तियों, किसानों व ट्रांसपोर्टरों को भी काफी परेशान होना पड़ रहा है। 20 अप्रैल से शुरू हुई गेहूं की खरीद का कार्य अभी तक जोरो पर चल रहा है लेकिन उठान कार्य धीमी गति से होने के कारण जहां किसानों को समय पर फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं। वहीं आढ़तियों को गेहूं को रखने में काफी परेशानी हो रही है। पिछले पांच दिनों से बार बार मौसम परिवर्तनशील रहा है। अभी तक जिले के खरीद केंद्रों व मंडी में 3 लाख 13 हजार क्विंटल गेहूं खुले आसमान के तले ही रखा है।

खरीद केंद्र पर लगाई गई 15 गाड़ी दो से तीन दिन में होती है खाली

खरीद केंद्रों से गेहूं व सरसों के बैग गोदामों में लेकर जाने वाली गाड़ियां दो से तीन दिन में खाली हो पाती है। दो दिनों तक गोदाम में खाली होने के लिए गाड़ियों को लाइनों में खड़े रहना पड़ता है। आढ़तियों का कहना है कि खरीद केंद्र पर 15 गाड़ियां लगाई गई है यहां से गाड़ियों को लोड कर भेज दिया जाता है लेकिन खाली नहीं होने के कारण एक गाड़ी 3 दिन बाद आती है। ऐसे में समय पर फसल का उठान नहीं हो रहा।

जल्द ही खरीद शुरू करवाई जाएगी

जिले में गेहूं की फसल खरीद का कार्य सही तरीके से चल रहा है। लेबर की कमी होने के कारण ही उठान कार्य धीमा चल रहा है। सरसों की खरीद के लिए आढ़तियों से विचार विमर्श रहा है जल्द ही खरीद शुरू करवाई जाएगी।'' -सुरेश कुमार, सचिव मार्केट कमेटी, चरखी दादरी।

जिले की 15 मंडियों में दोबारा शुरू हुई गेहूं खरीद, 41,266 मीट्रिक टन खरीदी गेहूं

चरखी दादरी| दादरी जिला में 41 हजार 266 मीट्रिक टन गेहूं व 38 हजार 986 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। ग्रामीण मंडियों में खरीद प्रक्रिया फिर से शुरू की गई। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक बीएस दून ने बताया कि दादरी में अनाज की खरीद दोबारा शुरू हो गई है। हैफेड ने जिला की 15 मंडियों से 25 हजार 845 मी. टन गेहूं व 13 हजार 159 मी. टन सरसों की खरीद की है। हरियाणा वेयरहाउस एजेंसी ने 12 हजार 653 मी. टन गेहूं एवं 25 हजार 827 मी. टन सरसों की खरीद की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

विद्यानगर के 350 मकानों में रहने वाले 1500 लोगों की स्क्रीनिंग कर 46 के लिए सैंपल

विद्यानगर निवासी बीएसएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में उपचार के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई मौत पर एहतियात के तौर स्वास्थ्य विभाग का सर्वे अभियान अभी भी जारी है। अभी तक विभाग की टीमें विद्यानगर में मृत जवान के मकान के आसपास के 350 घरों में सर्वे कर 1500 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी है और परिवार के सदस्यों समेत 46 लोगों के कोरोना से संबंधित सैंपल लिए गए है। जवान के परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिली है।

सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि गुरुवार को विभाग ने 80 व्यक्तियों के कोरोना से संबंधित सैंपल लिए है जिनमें से 52 लोगों के सैंपल जांच के लिए रोहतक पीजीआई भेजे हैं जबकि 28 सैंपल की जांच रैपिड किट से की गई है। इनमें से सभी 28 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। अभी रोहतक पीजीआई से 45 व्यक्तियों की सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी है। अभी सामान्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 9 व्यक्तियों को रखा गया है। विभाग जिले में अभी तक 1016 व्यक्तियों के सैंपल ले चुका है। 468 ऐसे व्यक्ति हैं जिनका 28 दिन का निगरानी समय पूरा हो चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भिवानी। विद्या नगर में नागरिकों की स्वास्थ्य जांच करते स्वास्थ्य विभाग टीम सदस्य।




3

नप की अस्पष्ट अनाउंसमेंट से शहर में मिठाई की 350 दुकानें बंद, रोज डेढ़ करोड़ का नुकसान, ढाई हजार परिवार प्रभावित

सुनो-सुनो-सुनो, जो मिष्ठान भंडार संचालक अपनी दुकान खोलेगा उससे जुर्माना वसूला जाएगा और दुकान को सील कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए शहर के सभी मिष्ठान भंडार बंद रखने के आदेश हैं, जिसने मिष्ठान भंडार खोल रखे हैं वे तुरंत प्रभाव से अपनी दुकानें बंद कर दें, नहीं तो दुकान को सील कर दिया जाएगा। नगर परिषद की आेर से इस अस्पष्ट अनाउंसमेंट के कारण शहर में 350 से अधिक मिठाई की दुकानें बंद हैं। इससे मिष्ठान भंडार संचालकों को रोजाना जहां करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है, वहीं इस व्यवसाय से जुड़े करीब ढाई हजार परिवारों के लिए रोजी-रोटी का संकट पैदा हो रहा है।
इसके अलावा हलवाइयों व व्यापारी नेताओं में प्रशासनिक आदेशों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। नगर परिषद दो दिनों से शहर में अनाउंसमेंट करवा रही है कि मिष्ठान भंडार संचालक अपनी दुकानें न खोलें। इस असमंजस को दूर करने के लिए डीसी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी। उपभोक्ता मिठाई ले जा सकते हैं, लेकिन अंदर बैठकर खाने की मनाही होगी।
प्रशासन ने तीन दिन पहले सभी बाजार सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक खोलने की स्वीकृति दी थी। आदेशों के बाद बाजार खुल गए और मिष्ठान भंडार संचालकों ने भी अपनी दुकानें खोल ली लेकिन दो दिन से नगरपरिषद की तरफ से शहर में मुनादी करवाई जा रही हैं कि मिष्ठान भंडार संचालक अपनी दुकानों को बंद रखे। इस संबंध में व्यापार मंडल के सदस्य जब डीसी अजय कुमार से मिले तो उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि ऐसे कोई आदेश नहीं है। मिष्ठान भंडार संचालक अपनी दुकानें खोल सकते हैं, लेकिन नप की तरफ से दुकानें बंद रखने की मुनादी करवाई जा रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
350 sweets shops closed in the city due to unexplained announcements of NAP, loss of 1.5 crore daily, 2.5 thousand families affected




3

अम्बाला के 71 लोग विदेश से लौटने के इच्छुक, 32 स्टूडेंट्स भी शामिल

कोरोना का असर विदेश में पढ़ रहे अम्बाला के स्टूडेंट्स भी देखने को मिला है। विदेश में मेडिकल और मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स भी वापस अम्बाला आना चाहते हैं। कुल 71 लोगों ने विदेश से अम्बाला लौटने के लिए आवेदन किया है, इनमें से 32 स्टूडेंट्स हैं।
जिला प्रशासन ने विदेश में अम्बाला के लोगों से वापस अम्बाला आने के लिए आवेदन मांगे थे ताकि वह इन आवेदनों को केंद्रीय मंत्रालय के पास भेज सके और विदेश में रह रहे लोगों को वापस अम्बाला लाया जा सके। इन्हें जल्द ही फ्लाइट से वापस लाए जाने की संभावना है।
अम्बाला के सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स यूक्रेन में हैं। 20 स्टूडेंट्स वहां पर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि 12 लड़कियां भी यूक्रेन व अन्य देशों में स्टडी कर रहे हैं। इसके अलावा 7 महिलाएं भी विदेश में रह रही हैं। जो कि अब अपने शहर आना चाहती हैं। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन शुरू होने से पहले भी अम्बाला में विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री वाले करीब 1300 लोग मिले थे। जिन्हें क्वारेंटाइन किया गया था। खास बात यह रही कि अम्बाला में विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री वाला कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं हुआ।

यहां के लोगों ने किया एप्लाई

यूक्रेन-26
आस्ट्रेलिया-13
यूएसए-6
कनाडा-4
यूके-4
रशिया-5
मलेशिया-2
मॉरिशस-2
न्यूजीलैंड-2
दुबई-1
सऊदी अरब-1
सिंगापुर-1
साउथ अफ्रीका-1
थाईलैंड-1
इंग्लैंड-1
फिलीपिंस-1



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

हैफेड की लिफ्टिंग धीमी, 6 दिन में ट्रक नहीं आया ताे 3 रु. प्रति कट्टा देकर करवाया उठान

नई अनाज मंडी में बिना पैसे दिए आढ़तियाें का माल नहीं उठ रहा। माल उठवाने के लिए ट्रकाें काे 2 से 3 रुपए प्रति कट्टा के हिसाब से पैसे देने पड़ रहे हैं। यह आराेप मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन भारतभूषण अग्रवाल ने लगाए। उन्हाेंने कहा कि मंडी में 100 अाढ़ती हैं, जबकि सेलराें में 150 आढ़ती काम कर रहे हैं। उनका आराेप है कि नई अनाज मंडी से गेहूं उठान की एवज में प्रति कट्टा 3 रुपए देने पड़ रहे हैं। अगर पैसे नहीं दिए जाते ताे कई-कई दिन तक मंडी से अनाज उठाने काेई ट्रक नहीं पहुंचता।

उन्हाेंने बताया कि मंडी से 3 एंजेसियां गेहूं का उठान कर रही हैं। इनमें डीएफएससी सही तरीके से उठान कर रहे हैं। उनकी लिफ्टिंग सही चल रही है, लेकिन हैफेड की लिफ्टिंग की गति धीमी हैं। उनकी दुकान से हैफेड ने गेहूं का उठान करना था, लेकिन 6 दिन से कोई ट्रक अनाज उठाने नहीं पहुंचा। जब ट्रक वाले को 3 रुपए थैला के हिसाब से पैसे दिए ताे ट्रक अनाज उठाने के लिए पहुंचा। एक ट्रक में 600 कट्टाें के 3 रुपए और एक ट्रक में 500 कट्टाें के 2 रुपए के हिसाब से पैसे देकर उठाया। इसकी जानकारी उन्हाेंने हैफेड को दी है।

उधर, हैफेड डीएम वीपी मलिक का कहना है कि मंडी में रेशाे के हिसाब से ट्रक दिए गए हैं। अगर मंडी में ट्रक नहीं आ रहा या किसी ट्रक वाले ने उठान की एवज में पैसे मांगे हैं ताे उन्हें बताना चाहिए था। मंडी में 60 प्रतिशत से ज्यादा लिफ्टिंग हाे चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today