1

कोलकाता से लौट रहा कोरियंधा का युवक कोरोना पॉजिटिव 1250 प्रवासी कामगारों को लेकर तेलंगाना से पहुंची विशेष ट्रेन

जिले में कोरोना का एक और मरीज शुक्रवार को मिला। मरीज की उम्र 38 वर्ष है। इसके साथ ही जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। शुक्रवार को मिला कोरोना का पांचवां मरीज बांका थाना क्षेत्र के कोरियंधा गांव का रहने वाला है। उक्त मरीज अपने पिता के साथ कोलकाता में रहता था। कुछ दिनों पहले उसके पिता की कोलकाता में मौत हुई थी।
जिसके बाद वह कोलकाता से कार रिजर्व कर भागलपुर आया, जहां 6 मई को मोजाहिदपुर थाना पुलिस ने जांच के क्रम में उसे रोका। उसकी तबियत खराब देख उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया और सैंपल जांच को भेजा। जांच के बाद 8 जून को उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। हालांकि जिले के राहत की बात यह है कि उक्त युवक बांका नहीं आया था। फिलहाल उसका इलाज मायागंज में किया जा रहा है।
दूसरी ओर शुक्रवार शाम श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1250 प्रवासी कामगारों को लेकर तेलंगाना से बांका पहुंची। जहां सभी को जांच के बाद प्रखंड में क्वारेंटाइन करने के लिये बस से भेज दिया गया। इस दौरान बांका के डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविन्द कुमार गुप्ता उपस्थित थे।लिंगमपल्ली से आई इस विशेष रेलगाड़ी से आने वाले सभी व्यक्तियों का बांका जंक्शन पर जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी में स्वास्थ्य कर्मियों ने थर्मल स्क्रीनिंग की उसके बाद प्रखंड में बने क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया।
थर्मल स्क्रीनिंग के बाद क्वारेंटाइन सेंटर भेजा
एक-एक व्यक्ति को स्टेशन परिसर में बने गोल घेरे में खड़ा कर उनका थर्मल स्क्रीनिंग कराया गया। जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी के साथ उन्हें बस तक ले जाया गया जहां से मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। माइकिंग के द्वारा सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का भी हिदायत दिया गया। लिंगमपल्ली से आए 1250 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा नाश्ता पानी भी दिया गया।
सभी प्रवासियों का किया गया रजिस्ट्रेशन
लगातार दूसरे दिन तेलंगाना के लिंगमपल्ली से एक विशेष ट्रेन बांका जंक्शन पहुंची। 1250 लोग बांका जिले के अलावा अन्य जिलों के भी थे, जिन्हें संबंधित जिला भेज दिया गया। वही जितने भी लोग ट्रेन से पहुंचे उनका स्टेशन पर ही रजिस्ट्रेशन कराया गया। जिससे कि आने वाले दिनों में अगर कोई परेशानी होती है तो उनका ट्रैवल हिस्ट्री के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो सके।
बेलहर का रेल कर्मी दूसरा कोरोना पॉजिटिव
इधर एम्बुलेंस में साथ चल रहे दूसरे युवक बेलहर के थे, जो मुंबई में रेलवे कर्मचारी हैं। प्रशासन ने बेलहर के विशनपुर गांव से युवक सहित उनके परिवार के छह सदस्य और चेन में आये लोगों को बांका में क्वारेंटाइन कर दिया। इन लोगों का सेंपल बांका से जांच के लिये पटना भेज दिया गया। जांच के बाद 24 अप्रैल को युवक का रिपोर्ट जहां पॉजिटिव पाया गया, वहीं उनके परिवार के छह सदस्यों सहित अन्य ग्रामीणों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। जो यहां के लोगों के लिये एक राहत भरी खबर थी। हालांकि प्रशासन ने युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही बेलहर के बिशनपुर गांव को कन्टेंमेंट जोन घोषित करते हुए तीन किलोमीटर को सील किया गया था।

शंभूगंज की युवती छपरा में मिली थी पॉजिटिव
शंभूगंज की युवती छपरा में कोरोना पॉजिटिव मिली है। संदेह पर उसे छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज में क्वारेंटाइन किया गया है और उसका सैंपल जांच के लिये भेजा गया था। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शंभूगंज की 20 वर्षीय युवती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शंभूगंज ही नहीं, पूरे जिले में हड़कंप मच गया था लेकिन उसके बांका नहीं आने की सूचना पर लोगों ने राहत की सांस ली। युवती छपरा में सेल्स का काम करती थी। इस दौरान किसी काम से वह यूपी के देवरिया गयी थी। जहां से लौटने के बाद उसे छपरा में क्वारेंटाइन किया गया था।
महाराष्ट्र से बांका में हुई थी कोरोना की इंट्री
जिले में कोरोना का पहला केस महाराष्ट्र से आए युवक से आई थी। अमरपुर के मैनमा गांव की महिला की मुंबई में मौत हुई थी। 18 अप्रैल को मृत महिला के पुत्र के साथ एम्बुलेंस से चार व्यक्ति मुंबई से बांका के लिए चले थे। भागलपुर के विक्रमशिला पुल पर चिकित्सक ने थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान युवक को कोरोना के संदेह के आधार पर एम्बुलेंस से उतारकर मायागंज अस्पताल भेज दिया था। जहां युवक का मायागंज अस्पताल से सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था। 22 अप्रैल को युवक का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। इस चेन से 70 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्रमिक ट्रेन से आए युवक की थर्मल स्क्रीनिंग करते स्वास्थ्य कर्मी।
स्टेशन पर जायजा लेते बांका के डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविन्द कुमार गुप्ता।




1

बमबाजी मामले में पुलिस ने 11 लोगों को भेजा जेल

बांका थाना क्षेत्र के मजलिशपुर व नपटोलिया गांव के ग्रामीणों के बीच गुरुवार को हुए हिंसक झड़प के बाद शुक्रवार को टाउन थाना पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि दोनों पक्ष से आवेदन दिया गया है। एक पक्ष के मो. हसनैन अंसारी, मो. साबीर, गुड्‌डु अंसारी, नसीम अंसारी, बीबी सहेला, मो. अमीन, मो. कुदरूस, मो. असीम व दूसरे पक्ष के गोपाल यादव, आरती देवी पति बजरंगी यादव व संगीला देवी पति बुल्लो यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालूम हो कि गुरुवार को चांदन नदी पार कराने को लेकर मजलिशपुर व नपटोलिया गांव के लोगों के बीच बमबाजी व राेड़ेबाजी हुई थी। जिसमें 21 लोग जख्मी हुए थे।
घटना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी मनोज चौधरी, एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष व जवानों के साथ मौके पर पहुंच घटना की जांच की थी। गुरुवार को ही 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया था, शुक्रवार को इनलोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि चांदन नदी क्षतिग्रस्त होने के बाद ही नपटोलिया के कुछ युवकों द्वारा बाइक चालकों से नदी पार कराने के लिए वसूली हो रही थी। नदी पार कराने के लिए किसी से 20 तो किसी से 40 रुपए वसूली की जा रही थी।
21 लोग हुए थे घायल
मजलिशपुर गांव के एक युवक को जब इसकी जानकारी मिली तो वे लोग मौके पर पहुंच इसका विरोध करने लगे। नपटोलिया गांव के युवकों ने मजलिशपुर में बमबाजी व रोड़ेबाजी हुई जिसमें 21 जख्मी हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

पटना समेत 15 रेल स्टेशन कोरोना केयर सेंटर बनेंगे यात्रियों के लिए बंद रहेंगे

लॉकडाउन के तीसरे दौर में कोरोना से जंग के लिए रेलवे स्टेशनों को केयर सेंटर में बदलने की तैयारी है। पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर आइसोलेशन वार्ड में बदले गए 268 कोच को तैयार रखा गया है। पटना जंक्शन समेत बिहार के 15 रेलवे स्टेशन कोरोना केयर सेंटर में कन्वर्ट होंगे। एक कोच राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्पलेक्स में है। देश भर में 5231 कोच को आइसोलेशन वार्ड में कन्वर्ट करने के बाद अब रेलवे स्टेशनों को केयर सेंटर में बदला जा रहा है।

बिहार में फिलहाल पटना जंक्शन, दानापुर, राजेंद्र नगर, मुजफ्फरपुर, गया समेत एक दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशनों को केयर सेंटर में बदलने की योजना है। कई तरह के बदलाव किए भी गए हैं। पिछले दिनाें पटना जंक्शन पर पूर्व मध्य रेल के जीएम एलसी त्रिवेदी ने निरीक्षण भी किया था। जब ये केयर सेंटर फंक्शनल होंगे तो किसी भी बाहरी व्यक्ति की एंट्री प्रतिबंधित होगी। अभी भी इन स्टेशनों पर किसी भी बाहरी का प्रवेश बंद है। समय-समय पर सेनेटाइजेशन हो रहा है।

बाहरी लोग नहीं जा सकेंगे
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि जिन-जिन स्टेशनों पर आइसोलेशन कोच रखे जाएंगे उसे कोविड केयर सेंटर नाम दिया गया है। जिन सेंटर में कन्वर्ट किया जाएगा, वहां किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध होगा। हालांकि इस संदर्भ में सब कुछ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को तय करना है। यह तार्किक है कि कोविड केयर सेंटर चालू होने पर वह स्टेशन आम यात्रियों के लिए बंद कर दिया जाएगा। केयर सेंटर रहने तक स्टेशन चालू नहीं रहेगा।

सेंटर पर रहेंगी ये सुविधाएं
केयर सेंटर पर खाने-पीने की सुविधा के साथ बिजली, पानी और सुरक्षा रेलवे करेगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार सुविधाएं हाेंगी। केयर सेंटर में बदले गए स्टेशन पर आइसाेलेशन वार्ड में बदले गए कोच खड़े रहेंगे। उन कोचों में संदिग्धों को क्वारेंटाइन किया जाएगा। रेल मंत्रालय के अनुसार मरीजों को उनके लक्षणों के आधार पर कोचों में भर्ती करवाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
देश भर में 5231 कोच को आइसोलेशन वार्ड में कन्वर्ट करने के बाद अब रेलवे स्टेशनों को केयर सेंटर में बदला जा रहा है।




1

सदर अस्पताल परिसर में तंबाकू खाकर थूकने पर 12 लाेगाें से वसूला गया जुर्माना

सीतामढ़ी को तंबाकूमुक्त मॉडल जिला बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है। लेकिन, फिर भी कुछ लाेग तंबाकू का सेवन कर जहां-तहां थूक रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार काे तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ. सुनिल कुमार सिन्हा ने सघन अभियान चलाकर सदर अस्पताल परिसर में तंबाकू खाकर जहां-तहां थूक रहे एक दर्जन से अधिक लाेगाें से जुर्माना वसूला। साथ ही दूसरी बार तंबाकू खाते हुए पकड़े जाने पर जेल भेजने की हिदायत दी गई। श्री सिन्हा ने बताया कि लाेगाें काे जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर शहर में विभिन्न स्थानाें पर पाेस्टर व बैनर लगाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सदर अस्पताल में पकड़े गए युवक से जुर्माना वसूलते अधिकारी।




1

लॉकडाउन में रक्सौल में फंस गए थे 12 छात्र, पैसा खत्म होने पर मधुबनी के लिए पैदल ही निकल पड़े

रक्सौल में रहकर पढ़ाई के साथ ई-काॅमर्स का काम कर रहे 12 छात्र काम और पढ़ाई बंद होने के कारण पैदल ही रेलवे लाइन पकड़कर सीतामढ़ी स्टेशन पहुंचे। यहां से सभी मधुबनी स्थित अपने घर के लिए पैदल ही रवाना हो गए। मधुबनी निवासी सभी छात्र लॉकडाउन में रक्सौल में ही फंसे थे। वे रक्सौल में पढ़ाई के साथ ही ऑनलाइन व ऑफलाइन काम करते थे। लॉकडाउन के कारण काम भी बंद हो गया। लॉकडाउन के कारण उनके पैसे भी खत्म गए थे। उन्हाेंने किसी प्रकार ताे दो लॉकडाउन झेल लिया लेकिन इसके बाद उन्हाेंने वापस जाने का मन बना लिया और गत 6 मई को रेलवे लाइन पकड़ कर घर की ओर रवाना हो गए। वे 7 मई को बैरगनिया पहुंचे। वहां इन लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर मोहर लगाई गई और सीतामढ़ी जाने की इजाजत दे दी गई। बैरगनिया से पुन: सभी पैदल चलकर शुक्रवार की सुबह 6 बजे सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पहुंचे। छात्र गणेश कुमार यादव, अनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव, सुजीत कुमार शर्मा ने बताया कि रक्सौल में काम बंद हो गया था। इधर पढ़ाई भी बंद है। लॉकडाउन की अनिश्चितता को देखते हुए हम लोगों ने घर वापसी काे ही बेहतर विकल्प समझा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे मधुबनी के छात्र।




1

केवटा में भूमि विवाद को लेकर हुआ एसिड अटैक दोनों पक्षों की ओर से एक दर्जन झुलसे, 10 रेफर

थाना क्षेत्र के केवटा गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद में एसिड अटैक की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एसिड से झुलसे एक ही परिवार के 9 लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में वार्ड संख्या नौ निवासी धूपा राय का पुत्र जीवछ राय (74 वर्ष) उसकी पत्नी अनूठी देवी (60 वर्ष) भाई भूपदेव राय (53 वर्ष), पुत्र अरुण राय (35 वर्ष) उसकी पत्नी गनिता देवी (24 वर्ष), प्रेम कुमार राय (40 वर्ष) उसकी पत्नी चन्द्रकला देवी ( 32 वर्ष) पुत्र निर्भय कुमार (15 वर्ष), बोढ़न राय की पत्नी राम दुलारी देवी ( 40 वर्ष) शामिल है। घटना में दूसरे पक्ष से दुपा राय के ही पुत्र विष्णु राय ( 50 वर्ष) भी जख्मी हो गए। वहीं उसकी पत्नी तारा देवी (40 वर्ष), पुत्री प्रियंका कुमारी (18 वर्ष) आंशिक रूप से घायल हो गई। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. अनिमा रंजन ने दूसरे पक्ष से मां व बेटी को छोड़ सभी 10 लोगों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र, दारोगा अनिल कुमार, एएसआई रतन दास पुलिस बल के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। एसडीपीओ कुंदन कुमार भी अस्पताल पहुंचकर जायजा लेते हुए पुलिस को दिशा-निर्देश दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिक्शा से इलाज के लिए पहुंचा एसिड पीड़ित।




1

सीबीएसई 12वीं की बचीं 12 परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई तक

सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बचे हुए विषयों की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगी। परीक्षा की डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी। देशभर में 12वीं के 12 विषयों की परीक्षा होगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार शाम यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि देशभर में सीबीएसई के 10वीं के विद्यार्थियों के लिए बाकी बचे विषयों की कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। 10वीं के 6 और 12वीं के 11 विषयों की परीक्षा सिर्फ नॉर्थ ईस्ट व दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होगी। मालूम हाे, 5 मई को आयोजित वेबिनार में केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि सीबीएसई की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा दो दिन के अंदर की जाएगी।

रिजल्ट अगस्त में

सीबीएसई 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक जारी होगा। जेईई एडवांस्ड 23 अगस्त को है। उससे पहले रिजल्ट जारी होने की संभावना है। बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन का काम भी जल्द ही शुरू करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
12 exams of CBSE 12th remaining from 1 to 15 July




1

आंध्रप्रदेश व जालंधर से पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, मजदूरों के बीच रेलवे ने 1200 पानी की बोतल व बिस्कुट फ्री में बंटवाए

कोरोना से परेशान यात्रियों से पानी का पैसा लिए जाने का विरोध को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार शाम जालंधर से दरभंगा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को नि: शुल्क पानी व बिस्कुट का पैकेट उपलब्ध कराया। पूर्व में रेलवे द्वारा पानी व बिस्कुट के बदले राशि वसूल की जा रही थी। इसका विरोध यात्रियों ने किया था। यात्रियों से पानी का पैसा लिए जाने के संबंध में दैनिक भास्कर लगातार खबर कर रही है। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने श्रमिकों को फ्री में पानी व बिस्कुट की सुविधा प्रदान की है। जानकारी अनुसार आज आंध्रप्रदेश के निडाडावॉली से 07206 नंबर की ट्रेन दोपहर करीब दो बजे स्थानीय स्टेशन पर पहुंची थी। ट्रेन का इंजन बदले जाने के कारण करीब 20 मिनट तक ट्रेन समस्तीपुर में रुकी थी। इस ट्रेन में सवार यात्रियों से पानी बोतल के बदले राशि की मांग की गई। इसके बाद यात्रियों ने नाराजगी व्यक्त की। कुछ यात्रियों ने पानी की खरीदारी की भी। बाद में जलंधर से दरभंगा जा रही 04624 नंबर की ट्रेन को इंजन बदले जाने के लिए स्टेशन पर करीब 20 मिनट तक रुकना पड़ा। इस समय आईआरसीटीसी व रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मियों ने खुद यात्रियों के बीच पानी बोतल व बिस्कुट नि: शुल्क वितरण किया। रेलवे के इस कार्य की सराहना की जा रही है। सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस दौरान आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय अधिकारी प्रमोद कुमार, डीसीआई दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्रमिकों को पानी व बिस्कुट फ्री में बांटते आईआरसीटीसी के कर्मी।




1

अनुमान : 13 तक कभी भी हो सकती है बारिश

लॉकडाउन को लेकर वातावरण से प्रदूषण समाप्त होने के बाद से जिले में लगातार वर्षा का माहौल बना हुआ है। इस बीच पूसा के मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे तक मौसम शुष्क बना रहेगा। जबकि 13 मई तक कभी भी वर्षा होने की संभावना है। बताया जाता है कि अगले 2-3 दिनों तक जिले में आसमान प्राय: साफ रह सकता है। इस दौरान तेज हवा के साथ आंधी आने की भी संभावना जताई गई है। वहीं इस अवधि में 15-18 किलोमीटर की रफ्तार से पूरबा हवा चलेगी जबकि इस दौरान अधिकतम तापमान 33-35 व न्यूनतम 22-24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक सह पूसा मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी अब्दुस सत्तार ने बताया कि मौसम में प्रदूषण की मात्रा कम होने से बारिश का माहौल बना हुआ है। जिससे आगामी 13 मई तक कभी भी बारिश हो सकती है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री कम होकर 32 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री कम रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

कोरोना से जंग जीतने वाले 11 मरीज अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, एनएमसीएच से अबतक 119 मरीज स्वस्थ होकर घर लाैटे

कोरोना को परास्त करने वाले 11 मरीजों को शुक्रवार को एनएमसीएच से डिस्चार्ज किया गया। नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा व डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि स्वस्थ हाेने वाले मरीजों में सासाराम का 28 वर्षीय शाहनवाज, भोजपुर की 25 वर्षीय हसीमा बेगम, मुंगेर के 76 वर्षीय मो मुस्ताक, छपरा की 35 वर्षीय पूजा देवी, सीवान के 60 वर्षीय लालबाबू महतो कोको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इनके अलावा पश्चिम चंपारण के 40 वर्षीय मनोज मुखिया, 5 वर्षीय कमलेश कुमार, 3 वर्षीय गुड़िया कुमारी व 1 साल की सीता कुमारी, भोजपुर बक्सर की आयशा व चांदनी कुमारी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पश्चिम चंपारण के मरीज एक ही परिवार के हैं। अस्पताल से अबतक 119 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
11 patients who won the battle from Corona were discharged from hospital, 119 patients from NMCH have recovered and returned home




1

कटनी में फंसे 13 छात्र 15 दिन से अफसरों को कर रहे फोन, किसी ने नहीं की मदद

मध्यप्रदेश के कटनी में फंसे बिहार के 13 छात्र घर वापसी के लिए 15 दिनों से लगातार प्रयास कर रहे हैं। वे बिहार और मध्यप्रदेश के 1260 अधिकारियाें के साथ ही कोविड-19 से जुड़े अफसराें को फोन कर चुके हैं। प्रधानमंत्री अाैर मुख्यमंत्री काे भी ट्वीट किया। इसके बावजूद खगड़िया के डीएम को छोड़कर किसी ने भी उनकी वापसी की व्यवस्था करने की बात ताे दूर, सही तरीके से रिस्पांस भी नहीं दिया। कई ने फोन काट दिया, तो कई ने इंतजार करने काे कहा। जबकि, खगड़िया के डीएम ने छात्रों से उनकी समस्या को पूछते हुए वापसी के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।

इसी तरह अहमदाबाद में फंसे चंदन कुमार आईटी कंपनी में कार्यरत हैं। वे 20 दिनों से अपने दोस्तों के साथ सड़क पर भोजन का पैकेट बांटने वालों के सहारे अपना गुजारा कर रहे हैं। पटना के डीएम कुमार रवि ने कहा कि देश के अन्य हिस्सों में फंसे लोगों की वापसी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। हर दिन ट्रेन से अप्रवासी बिहार पहुंच रहे हैं। लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
13 students trapped in Katni, making phone calls to officers for 15 days, no one helped




1

डीजीपी के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट खोला, एक दिन में बने 11 हजार फॉलोअर

किसी शातिर ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के नाम पर फर्जी फेसबुक एकाउंट खोल दिया। साथ ही लोगों को फेसबुक फ्रेंड भी बनाने लगा। 5 मई को फेसबुक एकाउंट खोला गया। फिर एक दिन में ही 11 हजार से अधिक फ्रेंड-फाॅलोअर्स जुड़ गए। सबसे पहल डीजीपी की टेक्निकल टीम को फर्जी एकाउंट के बारे में पता चला था। एक दिन बाद ही शातिर ने आईडी समेत पूरा एकाउंट डिलीट कर दिया।

बहरहाल, इस फर्जीवाड़े को लेकर शास्त्रीनगर थाने में आईटी एक्ट व अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। टेक्निकल टीम के स्तर से फेसबुक हेडक्वार्टर से भी संपर्क-समन्वय करके आरोपी व अन्य पहलुओंके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
साइबर सेल भी कर रही जांच
डीजीपी का फर्जी फेसबुक एकाउंट खोलने वाले साइबर अपराधी की पहचान करने में पुलिस के साथ साइबर सेल की टीम भी लगी है। ईओयू के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक जांच में तकनीकी मदद दी जा रही है।
लोगों के कॉल से मिली जानकारी
एकाउंट खुलते ही बड़ी संख्या में लोग जुड़ने लगे। फ्रेंड रिक्वेस्ट मिलने पर औरंगाबाद के दाउदनगर के अभिनव कुमार समेत कुछ अन्य लोगों ने जब डीजीपी के मोबाइल पर संपर्क किया तो उन्हें सच्चाई का पता चला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

तेलंगाना से विशेष ट्रेन से छपरा आए 1250 प्रवासी 14 काउंटरों पर स्क्रीनिंग कर भेजा गया गृह जिला

लगातार दूसरे दिन श्रमिक स्पेशल ट्रेन छपरा जंक्शन पहुंची। कल सूरत से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन आयी थी और गुरुवार को तेलंगाना से आयी। सर्वप्रथम डीएम और एसपी के द्वारा ट्रेन की सबसे पिछली बोगी तक जाकर निकलने वाले सबसे पहले व्यक्ति का स्वागत किया गया। इसके बाद बारी-बारी से लोगों के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ। लोगों ने अपने धैर्य का परिचय दिया और सभी प्रक्रियाओं का समुचित रूप से पालन किया।

प्लेटफार्म पर ही लोगों को और उनके बैग या थैले को सेनेटाइज किया गया। इसके लिए टीम लगी हुयी थी। प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गयी जिसके लिए 14 काउंटर बनाये गये थे और सभी काउंटर पर दो-दो प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी लगाये गये थे। इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए फूड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया। बच्चों को अलग से बिस्किट, टाॅफी और कुरकुरे का पैकेट दिया गया उसके बाद लोगों को उनके गंतव्य के जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया।
इलाहाबाद से पहुंचे साइकिल से मिस्कारी टोला गाव के प्रवासी
बनियापुरप्रखंड के कन्हौली मनोहर पंचायत के मिस्कारी टोला गांव में 18 प्रवासी इलाहबाद से साइकिल से गांव पहुंचे जहां गांव वालों द्वारा हो हल्ला मचाने पर गांव के मदरसा को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया है। जहां क्वारेंटाइन सेटर में प्रवासी मुन्ना मोहम्मद सहित सभी प्रवासियों ने बताया कि हम सभी इलाहबाद मेला में सदियों से बांसुरी बेचने के काम से जाते रहे है जहां लॉक डाउन के वजह से मेले में फंस गए।
जिसके बाद रहने खाने की समस्या विकट हो गयी। जहां तहां लम्बे लाक डाउन से स्थित दयनीय होने के बाद सइकिल से ही हम लोग 18 आदमी एक साथ घर के लिए रवाना हो गए। बनियापुर पहुंचने पर स्थानीय मुखिया के द्वारा थाना और अस्प्ताल भेजे गए। जहां जांचोपरांत प्रखंड क्वारें टाइन सेंटर भेजा गया।परन्तु पैदल और बिना रजिस्ट्रेशन के मजदूरों का व्यवस्था नहीं होने पर कहा गया कि गाव से दो सौ मीटर की दुरी पर आईसोलेट किए जाने को कहा गया।तब हम लोगो ने गांव के मदरसा को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का फैसला किया जो गाव से अलग है। घर से खाना माँगकर खाते है।

फूलों से सजाया गया था स्टेशन
छपरा जंक्शन पर काफी अच्छी व्यवस्था की गयी थी। रेलवे स्टेशन को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था। प्रवासी यात्री छपरा पहुंचकर काफी खुश दिखे। आगंतुकों के द्वारा यहां की गयी व्यवस्था को काफी अच्छा बताया गया।
सबसे अधिक मधुबनी के थे
छपरा आए 1250 लोगों में सबसे अधिक मधुबनी के 723, सीवान के 264 तथा सारण जिला के विभिन्न प्रखंडों के 263 व्यक्ति शामिल थे।
54 सैंपल जांच के लिए भेजा गया
डीएमने बताया कि बाहर से आये हुए प्रवासियों का 54 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि क्वारेंटाइन कैंप में रह रहे एवं आने वाले प्रवासियों में सभी बुजुर्ग व्यक्तियों तथा इन्फ्लूएंजा के लक्षण वाले व्यक्तियों का सैंपल लेकर जांच करा ली जाए।

कौन-कौन दुकानें कब खुलेगी
डीएम ने बताया कि ऑटोमोबाईल्स, टायर एवं ट्यूब्स, लुब्रीकेन्ट की दुकान सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को, सीमेंट, स्टील, बालू, स्टोन, गिट्टी सीमेंट ब्लाॅक, ईट, प्लास्टिक पाईप, हार्डवेयर, सैनिटरी फिटिंग, लोहा, पेंट, शटरिंग सामग्री की दुकाने 10ः00 से 1ः00 बजे तक प्रतिदिन, ऑटोमोबाईल, स्पेयर पाटर्स की दुकानें 9ः00 बजे से 2ः00 बजे तक केवल सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को, गैरेज, साईकिल, मोटर साईकिल मरम्मत एवं वर्कशॉप 9ः00 बजे से 2ः00 तक केवल सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को, इलेक्ट्रिक गुड्स पंखा, कुलर विक्रय व मरम्मत 3ः00 बजे से 6ः00 बजे तक केवल मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को, इलेक्ट्रिाॅनिक गुड्स-यथा, मोबाईल, कम्प्यूटर, लैपटाॅप, युपीएस एवं बैट्री की विक्रय एवं मरम्मत 3 बजे से 6 बजे तक केवल मंगलवार, गुरुवार, एवं शनिवार को, हाई सेक्युरिटी रजिस्ट्रेशन पलेट की दुकान 11 बजे से 2ः00 तक प्रति दिन खुलेगी लेकिन इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण से अनुमति प्राप्त कर जिला में केवल एक सेंटर खोला जाना है। प्रदूषण जांच केन्द्र 11 बजे से 2 बजे तक प्रतिदिन, सैलून, स्पा 7 बजे से 11ः00 बजे तक केवल रविवार, सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दुकान खुलेगी।

सुबह-शाम कराया जाएगा योगाभ्यास: डीएम
इस अवसर पर मीडिया से वार्ता में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि आये हुए सभी लोगों को उनके गृह जिला में भेजा जा रहा है जहाँ से उन्हें उनके गृह प्रखंड में बनाए गये क्वारें टाइन कैम्प में रखा जाएगा। सारण जिला में भी जो 263 लोग आज तेलंगाना से आये है उन्हें भी उनके गृह प्रखंड में बनाये गये क्वारेंटाइन कैम्प में भेजा जा रहा है। इस कैम्प में उन्हें 21 दिन रखा जाएगा। वहाँ सभी लोगों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें पहनने का कपड़ा, थाली-ग्लास, बाल्टी-मग, साबुन-सर्फ, ऐनक-कंघी, टूथपेस्ट-ब्रस आदि रहेगा। इन कैम्पों में सुबह में नाश्ता और दो बार का भोजन ससमय उपलब्ध कराया जाएगा। इन कैंप में मनोरंजन के लिए टेलीविजन (एलसीडी) भी लगाया गया है तथा सुबह-शाम योगाभ्यास भी कराया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1250 migrants who came to Chhapra by special train from Telangana were screened at 14 counters and sent home.




1

विधि मंडल ने 1733 वकीलों के खाते में भेजे 18.80 लाख

विधि मण्डल के महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह ने बताया है कि वैश्विक महामारी के चलते लॉक-डाउन होने के कारण अधिवक्ता पेशा से जुड़े अधिवक्तागण लगभग बेरोजगार हो गए हैं। उनकी परेशानियों को देखते हुए छपरा विधि मण्डल ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर नियमित 1733 सभी अधिवक्ताओं को हाजिरी प्रपत्र, वकालतनामा, बेल बॉन्ड एवं दुकान से प्राप्त किराया जोड़कर 18,80,305 रुपया भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में बराबर- बराबर उनके बैंक अकाउंट मे आज भेज दिया गया|

प्रति अधिवक्ता 1085/- (एक हजार पचासी) रुपया भेजा गया। वैसे अधिवक्ता जिनका वेलफेयर की राशि बिहार अधिवक्ता कल्याण न्यास परिषद, पटना का बकाया है उस मद मे विधि मण्डल द्वारा 100/- (एक सौ) रुपया सीधे बिहार अधिवक्ता कल्याण न्यास परिषद,पटना को भेज दी जाएगी। अतः वैसे अधिवक्ताओं के बैंक अकाउंट में 985/- (नौ सौ पचासी) रुपया भेजी गई है| छपरा विधि मण्डल का मासिक सब्सक्रिप्शन फीस जो प्रति अधिवक्ता 10 रुपया प्रति माह छपरा विधि मण्डल,छपरा द्वारा लिया जाता है वैसे लोगों का 10 महीने का बकाया 100 रुपया छपरा विधि मण्डल,छपरा के खाते मे जमा कराया गया है|

इस तरह से कुछ अधिवक्ताओं को 885 रुपया भी उनके बैंक अकाउंट मे भेजा गया है। जिन अधिवक्ताओं के बैंक अकाउंट की जानकारी विधि मण्डल को नहीं है, उनका रुपया विधि मण्डल मे ही जमा है। वैसे अधिवक्ता जब भी अपना बैंक अकाउंट डीटेल विधि मण्डल को जमा करेंगे उनके बैंक अकाउंट मे रुपया भेज दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

12 पॉजिटिव मरीज हुए ठीक, फूल बरसाकर दी गई विदाई

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल से 12 पॉजिटिव मरीज कोरोना से जंग जीतकर ठीक हुए जिन्हें अस्पताल कर्मियों ने फूल की पखुड़ियां बरसाकर विदा किया। इनमें से एक चार साल का बच्चा मो. एहसान भी शामिल है जो कैमूर जिले का रहने वाला है। इसके अलावा कैमूर जिले का ही 12 वर्षीय मो. अनस, 60 वर्षीय अलीअकबर खान, 24 वर्षीय मो. असीम कुरैशी, 18 वर्षीय फातिमा जरीना, 19 वर्षीय मो. नाज, 17 वर्षीय गुलदस्ता परवीन और 35 वर्षीय मो. खुर्शीद आलम शामिल हैं।
इनके अलावा औरंगाबाद जिले के 18 वर्षीय अनिल कुमार सिंह व 21 वर्षीय राहुल कुमार पासवान, जहानाबाद का 28 वर्षीय चंदन कुमार और रोहतास के 60 वर्षीय लालमोहन प्रसाद भी कोरोना की लड़ाई जीतकर अपने गृह जिला गए। नोडल पदाधिकारी डॉ. एन के पासवान ने बताया कि इन सभी को उनके गृह जिला भेज दिया गया है जहां वे अभी क्वारेंटीन सेंटर में रखे जाएंगे। डॉ. पासवान ने बताया कि अब अस्पताल के कोरोना लेवल टू आइसोलेशन वार्ड में सिर्फ दो पॉजिटिव मरीज हैं।

जिनमें से एक नवादा की महिला है जिसका पहला फॉलोअप रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसके अलावा रोहतास जिला का एक मरीज भी भर्ती है जिसका पहला फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आया है। उन्होंने बताया कि सभी ठीक हुए मरीजों को तौलिया, सेनेटाइजर, मास्क व पानी बोतल के साथ आवश्यक दवाएं भी दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
12 positive patients recover, flowers showered farewell




1

कोटा से आए 182 छात्रों में से 145 की घर जाकर हुई जांच, एक ने किया इनकार

जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से सहयोगी संस्थाओं की मदद से कोटा से गया लौटकर आए छात्र-छात्राओं की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है। शुक्रवार तक गया शहर लौटे 182 छात्रों में से 145 की स्क्रीनिंग कर ली गई वहीं एक छात्र के परिजन ने स्क्रीनिंग करवाने से इंकार कर दिया। जब स्थानीय स्वराजपुरी रोड स्थित इस छात्र के मोबाइल नंबर पर टीम के सदस्यों ने फोन कर उनके घर का पता पूछा तो कहा गया कि उन्हें जांच नहीं करवानी है और उनका बेटा पूर्ण स्वस्थ है।

टीम के सदस्यों ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी और अब यह देखने वाली बात होगी कि जांच से इंकार करने वालों पर जिला व स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई होती है। इससे पहले छात्रों की जांच के लिए डीएम के निर्देश पर चार टीमें बनाई गई। पहली टीम में डॉ. धीरज कुमार के साथ डब्लूएचओ शहरी मॉनिटर दीपक कुमार, दूसरी टीम में डॉ. गगन, डब्लूएचओ के अमजद जावेद व केयर इंडिया की अल्पना स्क्रीनिंग कर रही है।
एक और बार की जाएगी कोशिश
गया सिविल सर्जन डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि स्क्रीनिंग से इंकार करने वाले छात्र के परिजनों से फिर से एकबार संपर्क कर स्क्रीनिंग की कोशिश की जाएगी। टीम के लोगों को इसके लिए निर्देशित किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Out of 182 students from Kota, 145 were investigated at home, one denied




1

16 जून को गया में दस्तक देगा मॉनसून लॉकडाउन ने बदल दिया प्रकृति का रंग

लॉकडाउन ने प्रकृति के रंग को बदल दिया है। वायु प्रदूषण कम होने से आसमान पानी की तरह साफ हो गया हैं। इसका असर मौसम पर देखने को मिला। विभाग से मिले आंकड़ा के बाद पिछले दस वर्षों में इस साल अप्रैल माह में काफी कम गर्मी पड़ी है। पूरे महीने गया का अधिकतम तापमान नॉर्मल से नीचे रहा। मात्र दो दिन 12 और 16 अप्रैल को गया का पारा 39.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। इसके बाद तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच ही रहा, जबकि अप्रैल माह में गया का नार्मल अधिकतम पारा 40 डिग्री हैं।
विभाग से मिली सूचना के बाद इस बार अप्रैल माह में गया का अधिकतम पारा 40 डिग्री के नीचे ही रहा हैं। मई में भी गर्मी अन्य वर्षों की अपेक्षा कम पड़ेगी। मौसम वैज्ञानिक ए.के.सिंह ने बताया कि गर्मी कम पड़ने का खास कारण लॉकडाउन हैं। इससे वातावरण काफी स्वच्छ हो गया हैं। हवा में पार्टिकुलेट मैटर 10 नष्ट हो गया हैं। आसमान से धुंध गायब हैं। इस वजह से कई वर्षों के बाद अप्रैल माह में गर्मी काफी कम पड़ी हैं।
लॉकडाउन का असर

वैज्ञानिकों की माने तो वायु प्रदूषण कम होने से तापमान में आयी कमी
मॉनसून 2020 को लेकर मौसम विभाग ने फर्स्ट स्टेज का जारी किया लॉग रेंज फॉरकास्ट
12 अक्टूबर तक गया में होगी मॉनसून की बारिश
हर वर्ष की अपेक्षा इस साल अप्रैल माह में काफी कम पड़ी गर्मी
पूरे माह में एक दिन अधिकतम पारा 39 डिग्री सेल्सियस पर रहा

दिन में पृथ्वी गर्मी करती हैं ऑब्जर्व, छोड़ती है रात में
मौसम वैज्ञानिक श्री सिंह ने पृथ्वी के गर्म और ठंडा होने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिन में पृथ्वी गर्मी को अब्जॉब करती है, इस वजह से लोगों को अधिक गर्मी लगती है, जबकि रात में इस गर्मी को छोड़ती है। लॉकडाउन के पूर्व आसमान में धुंध रहने से गर्मी आसानी से अंतरिक्ष में नहीं जा पाती थी, जो अब आराम से चली जा रही हैं। इस वजह से इस बार रात में गर्मी का ज्यादा अनुभव नहीं हो रहा। रात में मौसम में ठंडापन भी है।
मॉनसून 2020 का लॉग रेंज फॉरकास्ट जारी
मौसम विभाग ने साउथ वेस्ट मॉनसून 2020 का लॉग रेंज फॉरकास्ट जारी कर दिया हैं। अब गया में 16 जून को मॉनसून दस्तक देगा। 08 अक्टूबर तक मॉनसून की झमाझम बारिश होगी। केरल के तट पर जून के शुरूआती दिनों में मॉनसून पहुंच जाएगा। वैज्ञानिकों की माने तो मॉनसून के आगमन की गणना 1961-2019 के डाटा के अनुसार की गई है। इस साल भी गया में अच्छी बारिश की संभावना हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Monsoon lockdown will change nature's color on June 16 in Gaya




1

10,000 किलकारियां बचाई गईं, प्रति हजार होने वाली मृत्यु 35 से कम होकर ह़ुई 32, राष्ट्रीय दर के बराबर

राज्य में जच्चा-बच्चा की सेहत पर फोकस का नतीजा है कि एक साल में लगभग 10 हजार बच्चों की जान बचा ली गई। यह खुलासा सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस) 2020 के बुलेटिन हुआ है। नए आंकड़ों के अनुसार राज्य की शिशु मृत्यु दर में कमी आई है। प्रति हजार होने वाली बच्चों की मृत्यु 35 से कम होकर 32 हो गई है।

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का नतीजा है कि जन्म के समय प्रति हजार तीन और बच्चों की जान बच गई। अब बिहार का शिशु मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत के बराबर हो गया। इंडियन एकेडमी ऑफ पेडियाट्रिक की राज्य शाखा के पूर्व सचिव डॉ. एनके अग्रवाल और दी जार्ज इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल हेल्थ के सीनियर फेलो डॉ.विकास केसरी ने बताया कि शिशु मृत्यु दर में तीन अंकों की कमी होने से सालाना लगभग 10 हजार बच्चों की जान बचेगी। यह राज्य की बड़ी उपलब्धी है।

मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से भी कम

बिहार ने मृत्यु दर पर भी लगाम लगाई है। यह दर भी राष्ट्रीय आंकड़े 6.2 से नीचे चली गई है। बिहार में यह प्रति हजार 5.8 है जो राष्ट्रीय दर से 0.4 कम है। जन्म दर में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। यह वर्ष 2017 के 26.4 की तुलना में 0.2 कम होकर 26.2 रह गया है।

जांच-इलाज में सुधार से ये संभव हुआ : मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य में शिशु मृत्यु दर में कमी की बड़ी वजह जेंडर आधारित भेदभावपूर्ण में कमी और प्रसव पूर्व होने वाली जांच में हुए सुधार हैं। बेहतर टीकाकरण, सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई (पिकू), जिला अस्पतालों में नवजातों की देखभाल के लिए एसएनसीयू और लड़कियों की शादी की उम्र में हुई बढ़ोतरी जैसे सामाजिक कारक भी इसमें सहायक हैं।

सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस) 2020

2017 का आंकड़ा देश बिहार
शिशु मृत्यु दर 33 35
अशोधित मृत्यु दर 6.3 5.8
अशोधित जन्म दर 20.2 26.4
2018 का आंकड़ा देश बिहार
शिशु मृत्यु दर 32 32
अशोधित मृत्यु दर 6.2 5.8
अशोधित जन्म दर 20.0 26.2


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का नतीजा है कि जन्म के समय प्रति हजार तीन और बच्चों की जान बच गई।




1

पटना में बीएमपी के 5 जवानों को भी कोरोना; राज्य में 29 नए पॉजिटिव, 19 अन्य राज्यों से 3 दिन पहले ट्रेन से आए

राज्य में पिछले चार दिनों से कम कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला शुक्रवार को टूट गया। 29 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें पांच बीएमपी के जवान हैं। सभी राजधानी के खाजपुरा में रहते हैं। बीएमपी से रिटायर हवलदार हाल में पॉजिटिव पाए गए। पांचों जवान उनके साथ मेस में खाते थे। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 579 हो गई। 38 में से 36 जिलाें में कोरोना पहुंच चुका है। शुक्रवार को तीन नए जिले सुपौल, सहरसा और खगड़िया भी जुड़ गए। अब केवल दो जिले जमुई और मुजफ्फरपुर ही बचे हैं।
शुक्रवार को जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से 19 तीन दिन पहले ही दूसरे राज्यों से विशेष ट्रेन से बिहार आए हैं। विशेषज्ञों ने कहा है कि ट्रेन के लंबे सफर में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। पॉजिटिव मजदूरों मेंं समस्तीपुर के 6, दरभंगा के 4, खगड़िया के 4, सहरसा के 2, बांका-भागलपुर और पूर्वी चंपारण के 1-1 लोग तीन दिन पहले आए हैं। इनके अलावा कटिहार, बेगूसराय, नालंदा, नवादा व सुपौल के 1-1 मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

कोटा से अब तक 13473 छात्र लाए गए

कोटा में फंसे बिहार के छात्रों को वापस लाने का काम पूरा हो गया। शुक्रवार को छात्रों को लेकर आखिरी ट्रेन आई। परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि छात्रों में सबसे अधिक 1250 पटना के थे। नालंदा में 952, प. चंपारण में 756, मधुबनी और दरभंगा में 6-6 सौ जबकि गया में 553 बच्चे लाए गए। 11 ट्रेनों से इन छात्रों को लाने के लिए राज्य सरकार ने किराए के रूप में रेलवे को 78 लाख रुपए का भुगतान किया।

70 ट्रेनों से अब तक 83 हजार प्रवासी लौटे, आज 18115 आएंगे
आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि विभिन्न राज्यों में फंसे हुए 83 हजार प्रवासियों को 70 ट्रेनों के जरिए शुक्रवार तक वापस लाया गया। शनिवार को 15 और ट्रेनों से 18115 लोग बिहार आएंगे। प्रखंड स्तर पर बनाए गए 3314 क्वारेंटाइन सेंटर में 44869 लोग रखे गए हैं। 8 को 17 ट्रेनों से 20629 श्रमिक वापस आए।

579 मरीजों में से 267 ठीक हुए

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में कोरोनावायरस संक्रमित 579 मरीजों में से 267 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस तरह बिहार में 47.3% मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 49 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। संक्रमितों की पहचान के लिए कराई जा रही डोर टू डोर स्क्रीनिंग अंतिम दौर में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से 19 तीन दिन पहले ही दूसरे राज्यों से विशेष ट्रेन से बिहार आए हैं।




1

Where’s the Marketing in Content Marketing? 10 Essential Promotion Tactics That Drive Results

My marketing journey was born out of SEO roots, where the priority of content promotion has always been high in order to create the kind of accountable marketing performance that matters. In contrast, I see a lot of brands putting the majority or all of their investment towards content creation without qualitative or quantitative effort towards the promotion of that content.

An imbalance of content creation and promotion is not only frustrating potential marketing performance, but it's wasting the investment made in creating great content. What good is that great content if no one sees it?

Below are 10 content promotion tactics that have stood the test of time and go beyond email blasts, social ads and simple social sharing on brand channels. When promotion is included in the content planning and creation process, it becomes part of a content marketing system that drives the kind of relevant, useful and engaging content customers are looking for.

1. Make Content Worth Sharing - While this seems obvious, in practice, many marketers are creating content to satisfy an editorial plan assignment like X content assets about topic Y per month vs. tapping data sources that can reveal what will actually resonate. Those data sources can be front line staff like Customer Service or Sales as well as social, web analytics and industry news. Insights about frequently asked questions, trending topics and provocative ideas can go a long ways towards creating content people actually want to consume and share with others.

2. Master the Headline - Without question we live in a fast moving world of short attention spans, Many people will only skim headlines so it is essential to make the most out of content titles. Email marketers already know this with subject lines and content marketings publishing blogs, ebooks, articles, microsites, campaign assets and social content should ensure headlines are relevant, succinct, imply urgency, are meaningful and show action.  There's a world of difference between "10 Essential Promotion Tactics" and "10 Essential Promotion Tactics That Drive Results".

3. Optimize for Share - For those that do click through to view content, make sure what they find is easily shareable. Blogs do this with social share icons and easy to share click to tweet messages. Reports, ebooks and any other digital content can be formatted for easy sharing as well.

4. Co-Create to Activate Influencers - What better way to reach relevant audiences that are ignoring ads than through relevant industry experts? Collaborating on brand content with the right influencers can inspire creative promotion to audiences that trust individuals more than brands. With more people turning to online sources of information, influencers can add credibility and reach to digital brand content.

5. Repurpose for Exposure on New Channels - Modular content uses templates to make republishing parts of your content on different channels or in different formats much easier and effective. Doing so deconstructs more robust content to specific elements that can be published for exposure. For example, we've been experimenting with having blog posts converted to infographics and then posting them to industry websites.

6. Create Distribution Channels - Email subscribers, social network connections, groups, and communities are all opportunities to attract and engage an audience around your shared interests. Each becomes a distribution channel for your content where you can share useful information and also do the kind of community content crowdsourcing that inspires active sharing.

7. Optimize for Attraction - There is no substitute for being the best answer for your customers at the moment they need the information and solutions your brand offers. Search Engine Optimization is not always a robust part of the content marketing process beyond keyword research informing content topics. An ongoing effort to optimize new content and optimize existing content for better performance on search engines can provide highly productive exposure at the very moment of need.

8. Publicize - Whether you contribute editorial to various publications opportunistically or secure recurring contributions to one publication, earned media can be a great way to connect your content with audiences that are interested. PR and media relations come in many forms ranging from someone actively pitching for interviews or story ideas about your brand to creating newsworthy experiences and content that is most likely to be covered by industry publications.

9. Syndicate - Something as simple as cross posting blog posts to author LinkedIn profiles, to a Medium account or to industry association websites can help your brand's content reach new audiences. Just be sure to link back to the source to help Google understand which to rank.

10. Create Conversations - Whether on LinkedIn or Facebook, video livestreaming is a great way to tap an existing social audience and instigate conversation around topics connected to your content. Recorded video is another option to create conversations and cross publish as Josh Nite and Tiffanie Allen have done for several years with our news posts and video on YouTube.

It should go without saying that content should be promoted, but after so many years of observing what brands are doing with content marketing, the imbalance between creation and promotion continues, especially when you consider stats like blog posts get an average of 8 social shares (BuzzSumo).

The key is to make content promotion a priority by including it in the planning process, setting content promotion goals and identifying the corresponding KPIs and by getting help with creating and implementing balanced content creation and promotion that actually works.

Outside of online advertising, what content promotion tactics have you found to be most effective?

 

 

 

The post Where’s the Marketing in Content Marketing? 10 Essential Promotion Tactics That Drive Results appeared first on Online Marketing Blog - TopRank®.




1

B2B Marketing Mythbusters: Dispelling 10 Common Myths with Extraordinary Marketing

B2B marketing is boring, doesn’t feature influencers, and uses only monotonous white papers and lifeless case studies — we’ve all heard these stereotypes, but what is the reality of B2B marketing in 2020?

The traditional image of dull B2B marketing has been turned on its head in recent years, and we wanted to explore 10 top myths and show how the state of B2B marketing has gone from bland to unforgettable.

Let’s dig in and break down the biggest B2B marketing myths, and look at how your brand can benefit from the new era of business marketing.

1 — B2B Marketing Goes From Boring-2-Boringest

The Myth:

The grand-daddy of all B2B marketing myths — dating back nearly to when the term business-to-business was coined — is the notion that it stands for boring-to-boring, with marketing about as exciting as forty shades of dreary gray.

The Myth-Buster:

As we’ll explore throughout this post, the B2B marketing of 2020 has left boring in the dust, replaced with exciting and truly memorable content experiences.

As the B2B marketing landscape continues progressing from its dusty Boring-To-Boring roots, business customers are expecting content and experiences that are increasingly similar to what B2C efforts have long provided.

Today’s B2B customers expect to find all of the relevant information they seek brought to life through an online interface that’s not only easy to search and navigate, but one that’s also chock full of interactive and story-rich user experience features that make interacting an entertaining experience, such as our “Laser Bear.”




Click Here to see the Break Free from Boring B2B Guide in Full Screen Mode

[bctt tweet="“Tell the truth, but make the truth fascinating. You know you can’t bore people into buying your product, you can only interest them into buying it.” — David Ogilvy" username="toprank"]

2 — B2B Marketing Doesn’t Use the Cool Social Media Platforms

The Myth:

You won’t find B2B brands actively sharing content and interacting on Instagram, TikTok, Reddit, Pinterest, Twitch, or other fun and fresh social media platforms.

The Myth-Buster:

Fortune 500 firms regularly now have social media presences on fashionable social channels such as Giphy, Snapchat, and even Facebook Horizons — the social media giant’s foray into the virtual reality (VR) world — all gaining new B2B brands at a faster pace than you might imagine.

Our senior content marketing manager Joshua Nite recently took a look at “6 Unconventional Social Channels for B2B Marketing,” showing how B2B brands can gain a competitive edge by adopting unconventional social channels.

Out client Dell Technologies offers a fine example of how B2B brands are embracing nontraditional social channels, with its Dell Technologies Giphy page.

via GIPHY

Despite using social media more than any other demographic, Gen Z is most at home not on traditional mainstream social platforms but increasingly on gaming platforms, according to recent Kantar study data, which showed that 90 percent of the demographic use gaming platforms to serve roles similar to those social media does for some 59 percent of the general population.

To learn more, we’ve also looked at how B2B brands are successfully using various social media platforms:

[bctt tweet="“B2B marketers should be exploring any channel where their audience is. While it’s easy to feel like the more younger-skewing platforms are optional, we ignore them at our peril.” — Joshua Nite @NiteWrites" username="toprank"]

3 — B2B Marketing Doesn’t Relate to Real People & Their Stories

The Myth:

B2B marketing isn’t about me or my real challenges, and never even attempts to appeal to people like me — instead it just continues to put forth insincere messages targeting people who don’t exist in the real world.

The Myth-Buster:

Telling real stories about actual people has catapulted B2B influencer marketing to the forefront of business marketing success, while B2B marketing in general has also continued to embrace the importance of storytelling.

We’ve set out to tell the intriguing stories of many top B2B marketers in our Break Free B2B video interview series, to date featuring 23 industry professionals such as Amisha Gandhi of client SAP Ariba and Kelvin Gee of client Oracle,  sharing their insights and passions.

Some, such as Eaton’s director of corporate marketing Zari Venhaus have explored the importance of storytelling.

Another benefit of telling the stories of real people in B2B industries is that it lends itself well to the creation of episodic content, as our senior content strategist Nick Nelson explored in “Hungry for More: What B2B Marketers Need to Know About Episodic Content.”

Additional takes on how storytelling benefits B2B marketers are available in our following related articles:

[bctt tweet="“The most powerful person in the world is the storyteller.” — Steve Jobs" username="toprank"]

4 — B2B Marketing Never Gets Heard, or If it Does It’s Quickly Ignored and Forgotten

The Myth:

B2B marketing is just wasted effort, since nobody ever really reads it or pays any attention to its boring business-suit-and-briefcase imagery. Who would ever remember a B2B advertising message, anyway?

The Myth-Buster:

Study after study continues to show that real emotion makes us remember digital content and messaging, and smart B2B marketing has grown significantly in its use of the kind of authentic storytelling that people will remember.

The most-shared ads during the last Olympics were all loaded with hard-hitting emotion from brands like Panasonic and Apple, and the Super Bowl perennially features similarly emotion-packed spots from brands like Google and Microsoft.

[bctt tweet="“Stories are just data with a soul.” @BreneBrown" username="toprank"]

5 — B2B Marketing is For Stodgy Old People

The Myth:

B2B marketing is for stodgy old fuddy-duddies, and has no relevance for anyone under 40 or 50.

The Myth-Buster:

B2B marketers freshly out of college are having tremendous impact in today’s professional brand messaging, and are bringing with them their younger takes on B2B marketing, which will increasingly drive the industry.

Thanks in large part to the successful inroads B2B influencer marketing have made for brands looking to reach younger audiences, when an influencer recommends a product, 51 percent of Millennials say they are more likely to try it, according to research data from Valassis and Kantar.

Gen Z and Millennial B2B marketers who have grown up with newer social media platforms are occupying ever-more positions of power all the way up to corporate marketing management — a move that has helped today's B2B marketing look decidedly different from that of even five years ago.

Snapchat recently published a study exploring brand expectations among Gen Z, finding that 82 percent of the demographic want brands to act on customer feedback, while a similar report from Campaign Monitor also found Gen Z's social media platform preferences to differ from those of older generations.

[bctt tweet="“The B2B marketing of 2020 has left boring in the dust, replaced with exciting and truly memorable content experiences.” — Lane R. Ellis @lanerellis" username="toprank"]

6 — B2B Marketing Should Never Include Interactive or Experiential Content

The Myth:

B2B audiences don’t expect or even want interactive or experiential content when it comes to brand messaging — they want only dense black-and-white case studies of at least 200 pages, or white papers filled with serious professional business information.

The Myth-Buster:

B2B audiences have been starved for interactive and experiential content for far too long, and in recent years have come to expect much more B2C-like digital experiences which incorporate truly entertaining, memorable, and interactive elements.

With 98 percent of consumers more likely to make a purchase after an experience (Limelight), and 77 percent having chosen, recommended, or paid more for a brand that delivers a personalized service or experience (Forrester), more B2B marketers have begun to use experiential content.

In 2020 experiential content comes in many forms, with just a few examples being:

  • Virtual Reality (VR)
  • Augmented Reality (AR)
  • Cloud-Based Digital Assets from Ceros and Other Platforms
  • Quizzes and Polls
  • Interactive Flipbooks and eBooks

Experiential content is also intertwined with both storytelling and customer experience (CX), together becoming an extremely powerful triptych of B2B marketing strategy.

You can take a closer look at the growing field of B2B experiential marketing here:

[bctt tweet="“Experiential content makes us a central part of a story, and not just a passive subject receiving a one-way brand message.” — Lane R. Ellis @lanerellis" username="toprank"]

7 — B2B Marketing Doesn’t Have Influencers

The Myth:

Influencers don’t exist in B2B marketing, because they are only for hawking cosmetics and pushing designer clothing lines on Instagram — what relevance could influencers really have in the professional B2B world?

The Myth-Buster:

Influencer marketing in the business world has never been more vibrant and thriving, especially the kind of always-on B2B influencer marketing our CEO Lee Odden has explored in articles including “Always On Influence: Definition and Why B2B Brands Need it to Succeed.”

Influencer marketing will see global brand spending up to $15 billion by 2022 (Business Insider Intelligence), and with more people using social media and spending greater amounts of time doing so, B2B influencers have a bigger audience than ever.

This may explain why influencers are seeing rising engagements with a variety of firms, as even the World Health Organization recently worked with influencers for its latest “Safe Hands Challenge” hand-washing campaign.

B2C and B2B influencer marketing are undoubtedly very different – and ever-evolving – undertakings, as we recently explored in “B2C vs. B2B Influencer Marketing – What’s the Difference?

[bctt tweet="“The output of B2B influencer collaboration can be in any form that the brand is currently publishing content: text, video, visual, audio, interactive and even VR.” @LeeOdden" username="toprank"]

Learn more about B2B influencer marketing with these insightful looks at how brands are using it to achieve success, and dig in to recent influencer marketing statistics here:

8 — B2B Marketing is Pointless & Impossible For Brands Than Aren’t Billion-Dollar Firms

The Myth:

B2B marketing is only for billion-dollar mega-corporations looking to attract other massive Fortune 500 firms — and it doesn’t have any relevance for a company with less than 10,000 employees.

The Myth-Buster:

It doesn’t take billion-dollar firms to create priceless B2B marketing efforts. Indeed, some of the most successful and memorable B2B marketing campaigns are coming from small-to-midsize firms, especially those that are using B2B influencer marketing.

Our content strategist Anne Leuman recently took a look at “5 Examples of Effective B2B Content Marketing in Times of Crisis,” featuring several smaller firms including HealthcareSource and our client monday.com, showing how they are putting out timely and helpful marketing messages during the pandemic.

Social media and influencer marketing have helped level the playing field not only among large B2C and B2B firms, but smaller B2B businesses as well.

Being savvy and nimble can propel a business a long way in the B2B marketing world — perhaps even over land and water, as Shakespeare once noted.

[bctt tweet="“Nimble thought can jump both sea and land.” — William Shakespeare" username="toprank"]

9 — B2B Marketing Isn’t Even Well-Suited for Social Media

The Myth:

B2B marketers shouldn’t even use social media, since business audiences don’t use social platforms, or if they do, they’re not there to find serious B2B information.

The Myth-Buster:

Nearly everyone uses social media in 2020, with global active social media users topping the 3.8 billion mark recently, and that includes almost all the business professionals in every B2B industry.

Social media and B2B marketing go hand-in-hand these days, and smart marketers recognize the importance of this intertwined system, and work hard to inform and delight on every social channel where their brand's customers are actively engaging.

[bctt tweet="“It doesn’t take billion-dollar firms to create priceless B2B marketing efforts.” — Lane R. Ellis @lanerellis" username="toprank"]

10 — B2B Marketing’s Only Real Channel is LinkedIn

The Myth:

LinkedIn is the only social media platform B2B marketers ever need to use, because it’s the only one those in B2B industries ever really utilize.

The Myth-Buster:

While it’s true that LinkedIn is the top social media platform for B2B marketers and professionals in general, and still represents the go-to source for business information when it comes to social — and we’re not just saying that because they are a TopRank Marketing client — if you’re limiting your efforts solely to LinkedIn you’re missing out on key industry players who happen to spend the majority of their social media time on other platforms.

As we've shown above, there are a wide array of social media channels B2B marketers are finding vital to their brand efforts. With every Fortune 500 firm now represented on LinkedIn, however, it's a platform that should be included in every B2B marketer's mix.

Soar Beyond B2B Myths With Powerful Marketing Tactics

Now that we've made an effort to dispel these 10 common B2B marketing myths, we hope that you'll be better able to power your next marketing campaign using the tactics we've looked at, and create B2B content that inspires and enchants while also providing best-answer solutions.

The post B2B Marketing Mythbusters: Dispelling 10 Common Myths with Extraordinary Marketing appeared first on Online Marketing Blog - TopRank®.




1

द. अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे 2 वनडे रद्द, बीसीसीआई दोबारा मेहमानों को बुलाएगी; आईपीएल भी 15 अप्रैल तक टला

खेल डेस्क. देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मैच रद्द कर दिए। धर्मशाला मेंपहला मैचबारिश के कारण नहीं हो पाया था। सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ, जबकि 18 मार्च को तीसरा मुकाबला कोलकाता में खेला जाना था। बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा- दक्षिण अफ्रीका टीम बाद में 3 वनडे की सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी। जल्द ही दोनों बोर्ड बदला हुआ कार्यक्रम जारी करेंगे। इससे पहले, बीसीसीआई भीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल चुकी है।

पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोनोवायरस और विदेशियों के वीजा पर प्रतिबंध होने की वजह से बीसीसीआई ने फिलहाल इसे नहीं कराने का फैसला लिया है। फ्रेंचाइजियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे विदेशी खिलाड़ी भी अब स्वदेश लौटने लगे हैं।

सरकार ने 15 अप्रैल तक वीजा प्रतिबंध लगाए, आईपीएल भी तब तक के लिए रोका गया
केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद बुधवार को यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट दी गई है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में उन्हें भी देश में आने की अनुमति नहीं होगी।

सरकार के निर्देशों का बीसीसीआई पालन करेगी

बीसीसीआई ने कहा, ‘‘बोर्ड अपने सभी हितधारकों और सामान्य रूप से सार्वजनिक स्वास्थ्य के बारे में चिंतित और संवेदनशील है। आईपीएल से जुड़े सभी लोग सुरक्षित माहौल में क्रिकेट का मजा ले सकें, इसलिए हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। बीसीसीआई इस संबंध में खेल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेगा। इसके अलावा राज्य सरकार के निर्देशों पर भी अमल होगा।’’

पीएसएल से 9 खिलाड़ी हटे
पीएसएल की 6 टीमों में 122 पाकिस्तानी जबकि 34 विदेशी खिलाड़ी हैं। पीएसएल का फाइनल 22 मार्च को खेला जाएगा। लेकिन, कोरोनावायरस के डर के चलते विदेशी खिलाड़ी लीग को छोड़कर जाने लगे हैं। 9 खिलाड़ी शुक्रवार रात को पाकिस्तान छोड़ देंगे। दूसरी तरफ, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि जो प्लेयर्स पीएसएल छोड़कर जाना चाहते हैं, वो ऐसा कर सकते हैं। पाकिस्तान में शुक्रवार तक कोरोनावायरस के 22 मामलों की पुष्टि हो गई। आईपीएल के कुछ मैच कराची में खेले जा रहे हैं। यह सिंध प्रांत में आता है। यहां के मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि उनके पास संक्रमण से निपटने की व्यवस्थाएं नहीं हैं।

आईपीएल की 8 टीमों के 60 विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ सकते थे
आईपीएल की 8 टीमों में 189 खिलाड़ी हैं। इनमें 64 विदेशी खिलाड़ी हैं। सरकार के वीजा प्रतिबंधों की वजह से 64 में से 60 विदेशी खिलाड़ियों पर सस्पेंस बना हुआ था। बीसीसीआई के एक अफसर ने कहा, ‘‘फ्रेंचाइजियां बगैर दर्शकों के मैच कराने के लिए तैयार थीं, लेकिन विदेशी खिलाड़ियों को लीग में खिलाना चाहती थीं। वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड होने के कारण ऐसा मुमकिन नहीं था, इसलिए आईपीएल टालने का फैसला किया गया।’’

अफ्रीका के 4 खिलाड़ी अभी भारत में
दक्षिण अफ्रीका के चार खिलाड़ी क्विंटन डीकॉक, फाफ डू प्लेसिस, लुंगी एनगिडी, डेविड मिलर 3 वनडे की सीरीज के लिए भारत दौरे पर ही हैं। इस बार आईपीएल में डीकॉक मुंबई इंडियंस, मिलर राजस्थान, डू प्लेसिस और एनगिडी चेन्नई के लिए खेलेंगे।

टीम खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स इमरान ताहिर, एल. एनगिडी, शेन वॉटसन,मिशेल सेंटनर, फाफ डुप्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, सैम करेन
दिल्ली कैपिटल्स कगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लमिछाने, क्रिस वोक्स, शिमरॉन हेटमायर, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, कीमो पॉल
किंग्स इलेवन पंजाब जिमी नीशम, क्रिस जॉर्डन, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर-रहमान
शेल्डन कॉट्रेल, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, हार्डस विजॉन
कोलकाता नाइट राइडर्स इयॉन मॉर्गन, पैट कमिंस, हैरी गुर्नी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्युसन, टॉम बेन्टन, क्रिस ग्रीन
मुंबई इंडियंस क्विंटन डीकॉक, नाथन कुल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, किरोन पोलार्ड,लसिथ मलिंगा,क्रिस लिन, शेरफिन रदरफोर्ड, मिशेल मैक्लॉघन
राजस्थान रॉयल्स बेन स्टोक्स, एंड्रू टाइ, स्टीव स्मिथ, ओश्ने थॉमस, जोफ्रा आर्चर, डेविड मिलर, जोस बटलर, टॉम करेन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रिस मॉरिस, जॉस फिलिप, मोईन अली, एरोन फिंच, एबी. डिविलियर्स, इसरू उडाना, डेल स्टेन, केन रिचर्डसन
सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर, राशिद खान, मिशेल मार्श, मोहम्मद नबी, फैबियन एलेन, बिल स्टैंकल, केन विलियम्सन, जॉनी बेयरेस्टो

दिल्ली सरकार ने आईपीएल मैच नहीं कराने का फैसला किया
केंद्र सरकार ने खेलों को लेकर एडवायजरी जारी की थी। इसमें साफ कहा गया था कि जिन टूर्नामेंटों को टाला नहीं जा सकता है, उन्हें दर्शकों के बिना ही करवाया जाए। इसके बाद बीसीसीआई ने भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 मार्च को लखनऊ में होने वाले दूसरे वनडे और 18 मार्च को काेलकाता में होने वाले तीसरे वनडे को बिना दर्शकों के कराने का फैसला किया। राज्य सरकारें अभी आईपीएल के पक्ष में नहीं हैं। महाराष्ट्र सरकार ने कहा था कि आईपीएल के मैच बिना दर्शकों के कराए जाएं। इसके बाद दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि राष्ट्रीय राजधानी में आईपीएल के मैच नहीं होंगे।


यह भी पढ़ें
1# वीजा प्रतिबंधों के कारण बीसीसीआई के पास आईपीएल कराने के क्या विकल्प थे?

2# जिन्हें भारत आने के लिए वीजा की जरूरत नहीं, उन पर भी प्रतिबंध; 7 देशों से आने वाले यात्रियों को 14 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लखनऊ एयरपोर्ट पर भारतीय कप्तान विराट कोहली मास्क पहने दिखे।
IPL 2020 Postponed | IPL 2020 Coronavirus Latest News and Updates Indian Premier League Schedule April 15
भारतीय टीम के सदस्य युजवेंद्र चहल ने भी एहतियातन मास्क पहना।




1

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के सभी मैच रद्द; खाली स्टेडियम में हुए पहले वनडे में कंगारू टीम 71 रन से जीता

खेल डेस्क.कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज रद्द कर दी गई। शुक्रवार को सिडनी के खाली स्टेडियम में हुएपहलेमैचऑस्ट्रेलिया ने71 रन से जीत दर्ज की। सीरीज रद्द होने के साथ ही कीवी टीम अपने देश लौट गई।न्यूजीलैंड की टीम सिडनी मैदान पर लगातार छठा वनडे हारी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 5 वनडे हारने के बाद कोई मैच जीता। सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 258 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 187 रन बनाकर आउट हो गई। मिशेल मार्श (27 रन, 3 विकेट) प्लेयर ऑफ द मैच बने।

डेविड वॉर्नर (67) और एरोन फिंच (60) ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और स्कोर चार विकेट पर 165 रन हो गया। मार्नस लबुशेन (56) और मिचेल मार्श (27) ने 59 रन जोड़कर टीम को संभाला।

न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद धीमी रही
जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद धीमी रही। टीम ने पहले 10 ओवर में सिर्फ 28 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। मार्टिन गप्टिल ने 40 रन बनाए। 96 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद लाथम (38) और ग्रेंडहोम (25) ने छठे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। हेजलवुड ने लाथम को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। पूरी टीम 41 ओवर में 187 रन बनाकर आउट हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिडनी के खाली स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे खेलते ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर।




1

55 करोड़ रु. प्राइज मनी वाली हॉर्स रेस को देखने 2.5 लाख लोग पहुंचे, 2019 से सिर्फ 5.5% कम

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण एक ओर दुनियाभर में जहां सारी खेल गतिविधियां बंद कर दी गई हैं। वहीं, इंग्लैंड में चेल्टेनहेम फेस्टिवल देखने के लिए ढाई लाख से ज्यादा दर्शक पहुंचे। चेल्टेनहेम रेसकोर्स पर चार दिन के इस इवेंट को 2 लाख 51 हजार 684 दर्शकों ने देखा। यह पिछले साल से सिर्फ 5.5% कम है। फेस्टिवल में 28 हॉर्स रेस हुईं। इन रेस में 500 से ज्यादा घोड़े शामिल हुए। आखिरी दिन मुख्य रेस चेल्टेनहेम गोल्ड कप हुआ। ग्रेड-1 नेशनल हंट रेस फ्रेंच ब्रीड के आयरिश घोड़े अल बोम फोटो ने जीती। यह घोड़ा लगातार 2 बार चैंपियन बनने वाला 2004 के बाद पहला घोड़ा है। इस घोड़े के जॉकी ऑयरलैंड के पॉल टाउनेंड थे। आखिरी दिन 68 हजार 859 दर्शक पहुंचे, जो पिछली बार से 2,734 कम है।

इस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 6 मिलियन पाउंड (करीब 55 करोड़ रुपए) है। यह दूसरा सबसे ज्यादा प्राइज मनी वाला टूर्नामेंट है। इसमें हर रेस के विजेता को अलग-अलग प्राइज मनी मिलती है। गोल्ड कप के विजेता पॉल और उनके घोड़े को 3.2 करोड़ रुपए की प्राइज मनी जीती। गोल्ड कप में रेस ट्रैक करीब 5.33 किमी का होता है। इसमें 22 फेंसिंग (हर्डल्स की तरह) होते हैं, जिन्हें पार करना होता है। इस रेस में 5 साल से ज्यादा उम्र के घोड़े ही हिस्सा ले सकते हैं।

इवेंट के दौरान सेनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था थी

कोरोनावायरस से बचाव के लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी। स्पेशल गेस्ट को चार दिनों में 45 हजार कप से ज्यादा चाय सर्व किए गए। 8 हजार गैलन से ज्यादा चाय-काॅफी सर्व की गई। पूरे इवेंट के अरेंजमेंट के लिए 5,936 लोगों का स्टाफ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेल्टेनहेम रेसकोर्स पर चार दिन के इस इवेंट को 2 लाख 51 हजार 684 दर्शकों ने देखा।




1

इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए के 11 खिलाड़ी संक्रमित, ला लिगा में भी 1 खिलाड़ी पॉजिटिव; दो दिन में 14 टूर्नामेंट टाले या रद्द हुए

खेल डेस्क. दुनियाभर में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस ने खेल जगत को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए के 11 खिलाड़ियों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इस लीग में 20 टीमें खेलती हैं। डॉक्टर ने नई हेल्थ एडवाइजरी जारी कर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस से बचने और घर में रहने के लिए कहा है। इसके अलावा दो दिन में दुनियाभर में 6 खेलों के 14 टूर्नामेंट्स को टाला या रद्द कर दिया गया। वहीं, स्पोर्टअकॉर्ड वर्ल्ड स्पोर्ट एंड बिजनेस समिट को रद्द कर दिया गया। यह 19-24 अप्रैल को स्विटजरलैंड के लुसाने में होनी थी।

इस बीच,वैलेंसिया की तरफ से खेलने वाले इजिक्विल गैरे कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।वे स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘मैं कोरोनावायरस से संक्रमित हूं। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के मुताबिक, फिलहाल आइसोलेशन में हूं।’’

रोनाल्डो को घर में क्वारैंटाइन किया गया

इटेलियन क्लब युवेंटस के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को घर में क्वारैंटाइन किया गया है। हालांकि, वे संक्रमित नहीं हैं। वहीं, बार्सिलोना के सभी इवेंट्स टलने के बाद टीम के खिलाड़ी लियोनल मेसी भी परिवार के साथ घर में समय बिता रहे हैं। रविवार तक दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल 1 लाख 56 हजार 932 मामले सामने आए। 153 देशों में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 5839 तक पहुंच गई है।

सीरी-ए लीग के अभ्यास सत्र को रद्द किया
सीरी-ए लीग के डॉक्टर ने कहा कि सभी ने एकमत से यह फैसला किया है कि फिलहाल प्रैक्टिस सेशन न रखे जाएं। इससे अन्य खिलाड़ी संक्रमित होने से बचेंगे। फिओरेंटीना के पैट्रिक कुट्रोने, जर्मन पेजेला और दुसान वाहोविच समेत 4 खिलाड़ियों का टेस्ट रिजल्ट भी पॉजिटिव आया है। कुछ और प्लेयर्स का टेस्ट भी कराया गया है। यूसी सांपडोरिया क्लब के 7 खिलाड़ी संक्रमित पाए गए। इनमें फेबियन देपाओली औरबार्तोज बेरसिंस्की भी शामिल हैं।

एनबीए के तीन बास्केटबॉल खिलाड़ी संक्रमित
एनबीए के बास्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियन वूड का भी कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। वे एनबीए के तीसरे संक्रमित खिलाड़ी हैं। इससे पहले रूडी गोबेर्ट और डोनोवन मिशेल संक्रमित पाए गए थे। यह दोनों ही खिलाड़ी एनबीए में यूटा जैज टीम के लिए खेलते हैं। इनके अलावा सुपर लीग ग्रीस (एसएलजी) के फुटबॉल क्लब ओलिंपिकस के मालिक वेंगेलिस मारिनकिस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

दो दिन में खेलों पर असर...

क्रिकेट:

  • वेस्टइंडीज ने सभी टूर्नामेंट को टाला।
  • इंग्लिश काउंटी डर्बीशायर ने जिम्बाब्वे दौरा छोटा किया
  • इंग्लैंड टीम श्रीलंका का दौरा रद्द कर वतन लौटी

फुटबॉल:

  • मिस्रफुटबॉल एसोसिएशन ने सभी टूर्नामेंट्स को 15 दिन के लिए टाला।
  • अरब एसोसिएशन ने मोरक्को और मिस्र की टीमों के बीच रविवार को होने वाला मैच टाला
  • फीफा ने सभी इंटरनेशनल टूर्नामेंट को अप्रैल तक टालने की सिफारिश की
  • एशियन चैम्पियंस लीग के अप्रैल-मई में होने वाले मैच टले।
  • 2022 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में दर्शक बैन।
  • चाइनीज सुपर लीग, के लीग, जे लीग स्थगित।

रोइंग:

  • इटली में होने वाले दो विश्व रोइंग कप और यूरोपियन ओलिंपिक क्वालिफिकेशन रेगाटा को रद्द कर दिया है

सेलिंग:

  • 2-3 मई को होने वाला सैन फ्रांसिस्को टूर्नामेंट रद्द किया गया

स्क्वैश:

  • विश्व और चैलेंजर टूर के टूर्नामेंटों को रद्द किया गया

हैंडबॉल:

  • अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल महासंघ ने मार्च, अप्रैल और जून के अपने सभी टूर्नामेंट स्थगित किए

हॉकी:

  • एचआईएफ प्रो लीग को टाला, इसमें भारत का बर्लिन में जर्मनी के खिलाफ 25-26 को दो मैच होने थे

रग्बी:

  • ऑस्ट्रेलिया में जारी सुपर रग्बी टूर्नामेंट को बीच में ही रोककर अगले आदेश तक टाला

बास्केटबॉल:

  • एनबीए सीजन अगले नोटिस तक रद्द कर दिया है।

टेबल टेनिस:

  • वर्ल्ड टीम चैम्पियनशिप टली।
  • दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलियन ओपन रद्द।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इटली के फुटबॉल क्लब फिओरेंटीना के पैट्रिक कुट्रोने और जर्मन पेजेला (दाएं) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।




1

अचंता शरथ कमल ने 10 साल बाद अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता, ओमान ओपन के फाइनल में पुर्तगाल के खिलाड़ी को हराया

खेल डेस्क. भारत के अचंता शरथ कमल ने रविवार को आईटीटीएफ चैलेंजर ओमान ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट जीता। उन्होंने फाइनल में पुर्तगाल के टॉप सीड मार्कोस फ्रेटस को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-11, 11-8, 12-10, 11-9, 3-11, 17-15 से हराया। कमल ने पिछला खिताब 2010 में जीता था। तब उन्होंने इजिप्ट ओपन का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से वे 2011 में मोरक्को ओपन और 2017 में इंडिया ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।

इस भारतीय खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में रूस के किरिल शाखोव को शिकस्त दी थी। इस मुकाबले में वे रूसी खिलाड़ी से पहले दो गेम हार गए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने दमदार खेल दिखाते हुए सात सेट तक चला मैच 11-13, 11-13, 13-11, 11-9, 13-11, 8-11 और 11-7 से जीता। वहीं, पुर्तगाल के खिलाड़ी फ्रेटस ने सेमीफाइनल में भारत के हरमीत देसाई को हराया था। फ्रेट्स ने सात सेट तक चला मुकाबला 5-11, 11-9, 6-11, 6-11, 11-8, 13-11, 11-3 से अपने नाम किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इससे पहले अचंता शरथ कमल ने ओमान ओपन के मेन्स डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। (फाइल)




1

डेनमार्क के एक्सेलसन ने पहली बार ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप जीती, 21 साल बाद देश का कोई खिलाड़ी चैम्पियन

खेल डेस्क. डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने रविवार को पहली बार ऑल इंग्लैंड ओपनबैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीता। 21 साल बाद डेनमार्क का कोई खिलाड़ी चैम्पियन बना। इससे पहले पीटर गेड ने 1999 में यह चैम्पियनशिप जीती थी। तब उन्होंने इंडोनेशिया के तौफिक हिदायत को हराया था। एक्सेलसन ने फाइनल मेंताइवानके टॉप सीड खिलाड़ी चोऊ तिएन चेन को 21-13, 21-14 से हराया। उन्होंने 46 मिनट के भीतर ही मैच जीता।

इस जीत के साथएक्सेलसन ने चेन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 10-2 कर लिया। चेन ने पिछले साल वर्ल्ड टूर फाइनल्स में एक्सेलसन को हराया था, जबकि उससे पहले डेनमार्क के इस खिलाड़ीने चेन के खिलाफ लगातार 7 मुकाबले जीते थे। टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स फाइनल टॉप सीड चीन की चेन यू फेई और ताइवानकी ताइ जू यिंग के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच 17 मुकाबले हुए हैं। इसमें जू यिंग ने 14, जबकि यू फेई ने3जीते हैं।

जापानी जोड़ी ने महिला डबल्स का खिताब जीता

इस बीच,यूकी फुकुशिमा-सयाका हिरोता कीजापानी जोड़ी ने चीनी जोड़ी दू यूइ और ली यिन हुई को 21-13, 21-15 से हराकर महिला डबल्स का खिताब जीता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप की ट्रॉफी के साथ।
फाइनल में ताइवान के चोऊ तिएन को हराने के बाद एक्सेलसन ने टी-शर्ट उतार दी।
डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन (दाएं) ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के बाद।




1

ऑस्ट्रेलियाई फर्स्ट क्लास क्रिकेट 1946 के बाद पहली बार रद्द; रग्बी में फैन्स के पास जाने पर बॉल को केमिकल से साफ किया

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया का फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया है। 1892 से खेला जा रहा यह टूर्नामेंट 1946 के बाद पहली बार रद्द किया गया था। इसके पहले 1915 से 1919 के बीच पहले वर्ल्ड वार के कारण और 1940 से 1946 के बीच दूसरे वर्ल्ड वार के कारण इसे रद्द करना पड़ा था। 10 राउंड के टूर्नामेंट के बाद टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल होता है। 9 राउंड के बाद न्यू साउथ वेल्स की टीम टॉप पर है। फाइनल राउंड के आयोजन की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। अंतिम राउंड के मुकाबले 17 मार्च से शुरू होने थे।

सभी 6 टीम के खिलाड़ियों को वेन्यू पर पहुंचने के पहले शनिवार रात को टूर्नामेंट के रद्द होने की जानकारी दी गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एक्जीक्यूटिव केविन राबर्ट्स ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे रद्द करने के अलावा दूसरा ऑप्शन नहीं था। हम सरकारी एजेंसियों से बात कर रहे हैं। खुद की मेडिकल टीम और वायरस में लगी टीम से बात करने के बाद यह फैसला लिया गया। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी रद्द कर दी गई थी। न्यूजीलैंड में होने वाली टी20 सीरीज भी ट्रेवल बैन के कारण कैंसिल हो गई थी। सीनियर महिला और अंडर-19 महिला टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा भी रद्द कर दिया गया है।

रग्बी में कोरोना का डर
ऑस्ट्रेलिया की नेशनल रग्बी लीग (एनआरएल) में रविवार को दो मुकाबले हुए। लेकिन यहां भी कोरोना का डर देखा गया। बॉल किड्स के हाथों में दस्ताने पहनाए गए थे। इसके अलावा जब भी गेंद फैंस के पास जाती उसे केमिकल मिले पानी से धोया गया, ताकि खिलाड़ियों को इंफेक्शन ना हो। दोनों मैच में 20 हजार से अधिक फैंस पहुंचे।

1914 में टेस्ट मैच भी रद्द करना पड़ा था
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि सभी खेल कोरोनावायरस से प्रभावित हैं। आईपीएल जैसे महत्वूपर्ण टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के कारण सभी चिंतित हैं। क्रिकेट में इसके पहले भी कई बार ऐसे मौके आए। पहले वर्ल्ड वार के कारण 1914 से 1920 के बीच टेस्ट मैच नहीं खेला जा सका। 1939 से 1946 के बीच दूसरे वर्ल्ड वार में भी ऐसी ही स्थिति थी। कुछ स्थितियों में बिना दर्शक के बीच मैच खेले गए। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे में ऐसा ही हुआ। 1963-64 में शेफील्ड शील्ड के क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया के मैच में सिर्फ एक दर्शक आया था। क्रिसमस होने की वजह से पूरा स्टेडियम खाली था।

आईओए प्रतिनिधिमंडल का टोक्यो दौरा भी टला
इंडियन ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रतिनिधिमंडल का टोक्यो दौरा स्थगित हो गया है। प्रतिनिधिमंडल में मंत्रालय के भी कुछ अधिकारी शामिल थे। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, ‘आईओए का सरकारी अधिकारियों के साथ ओलिंपिक के मद्देनजर भारत की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 25 मार्च को प्रस्तावित टोक्यो दौरा फिलहाल स्थगित किया गया है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया की नेशनल रग्बी लीग के 2 मैच में फैंस के पास जाने पर बॉल के केमिकल से साफ किया।




1

स्पेन के फुटबॉल कोच 21 साल के ग्रेसिया का निधन, एटलेटिको क्लब ने कहा- उनके बिना हम क्या कर पाएंगे

खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल क्लब एटलेटिको पोरडाटा के कोच फ्रांसिस्को ग्रेसिया का कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया है। मंगलवार को एटलेटिको पोरटाडा ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। ग्रेसिया एटलेटिको की यूथ टीम के हेड कोच थे। कुछ दिन पहले उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था। इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। क्लब ने एक बयान में ग्रेसिया के देहांत पर गहरा दुख जताते हुए कहा- हम ग्रेसिया के बिना क्या कर पाएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि ग्रेसिया ब्लड कैंसर से भी पीड़ित थे।
मंगलवार सुबह तक स्पेन में कोरोनावायरस के कुल 9,942 मामले सामने आए। इस दौरान 342 लोगों की मौत हो चुकी है। 532 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हैं।

कोच और मैनेजर की दोहरी जिम्मेदारी
ग्रेसिया को स्पेन के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिना जाता था। उनके पास एटलेटिको पोरडाटा के कोच के साथ ही मैनेजर की भी जिम्मेदारी थी। गोल डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक, ग्रेसिया की उम्र महज 21 साल थी लेकिन फुटबॉल कोच और मैनेजर के रूप में उनकी रणनीतियां बेहद कारगर थीं। यूथ क्लब के कोच के तौर पर उन्होंने टीम को एक नई दिशा दी। जानकारी के मुताबिक, ग्रेसिया का निधन रविवार रात हुआ था। हालांकि, क्लब ने इसकी जानकारी मंगलवार सुबह दी।

क्लब ने क्या कहा?
एटलेटिको पोरडाटा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में ग्रेसिया के निधन की जानकारी दी। कहा, “हम फ्रांसिस्को ग्रेसिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। इस मुश्किल घड़ी में क्लब ग्रेसिया के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। ग्रेसिया के बिना हम कुछ भी नहीं हैं। हम उनके बिना क्या कर पाएंगे? एटलेटिको पोरडाटा को जब भी आपकी जरूरत हुई, आप हमेशा साथ खड़े नजर आए। हम जानते हैं कि आपके बिना हमारा सफर मुश्किल होगा लेकिन आपके लिए हम पूरी मेहनत करेंगे। आप हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। अलविदा।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रांसिस्को ग्रेसिया की उम्र महज 21 साल थी। उन्हें कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था। (फोटो- ट्विटर से साभार))




1

इवेंट रद्द होने के बाद फुटबॉलर ऑनलाइन गेम खेल रहे तो फॉर्मूला-1 रेसर हैमिल्टन सर्फिंग करते दिखे

लंदन.कोरोनावायरस की वजह से दुनिया भर के सभी बड़े स्पोर्ट्स इवेंट रद्द हो चुके हैं। इसी वजह से अधिकतर खिलाड़ी घर पर हैं। कुछ खिलाड़ी घर से दूर भी हैं। ऑस्ट्रेलियन ग्रांप्री रद्द होने के बाद फॉर्मूला-1 रेसर लुईस हैमिल्टन सर्फिंग का मजा ले रहे हैं। हैमिल्टन ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया। वे मेलबर्न में हैं और इंडोर रॉक इक्लाइमिंग करते भी दिखे।

सर्जिया रामोस ट्रेडमिल पर दौड़ते दिखाई दिए

स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि मैं बगीचे में हूं और यहां करने के लिए कुछ नहीं है। क्लब के कप्तान सर्जियो रामोस ने ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए फोटाे पोस्ट की है। डिफेंडर एसेंसियो जो घुटने की चोट से उबर रहे हैं अपने गार्डन में रिकवरी करते दिखे। लिवरपूल डिफेंडर एलेक्स चेम्बरलेन डांस करते देखे। लोन पर इंटर मिलान के लिए खेलने वाले एलेक्सिस सांचेज कटी हुई लकड़ियों को इकट्ठा करते हुए दिखे हैं। साथ ही अपने पालतू कुत्तों के साथ समय बिता रहे हैं।

शकोदरन मुस्तफी ने घर में खेलाफुटबॉल

नेपोली के बेल्जियम फॉरवर्ड ड्रीस मर्टेंस ने वर्कआउट की तस्वीरें पोस्ट की है। ला लिगा स्टार थिबाउट कर्टियस, हकीमी, सर्जियो रेगिलोन और बोरजा इग्लेसियस ऑनलाइन गेम खेल रहे हैं। बोरजा ने रेगिलोन को फीफा ऑनलाइन गेम में हराया। आर्सनल के शकोदरन मुस्तफी घर में हैंड वॉश करते हुए फुटबॉल खेल रहे हैं। उनके मैनेजर मिकेल आर्टेटा कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। वाटफोर्ड एफसी के 3 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया है। टीम के गोलकीपर बेन फोस्टर पर इसका प्रभाव नहीं है। उन्होंने कार और बाईक के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, एक खाली शनिवार जो भी मुझे चाहिए, वही कर रहा हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फॉर्मूला-1 रेसर लुईस हैमिल्टन सर्फिंग का मजा ले रहे हैं।




1

फाइनल से 1 दिन पहले पीएसएल टाली गई, हेल्स के संक्रमित होने की आशंका के कारण सभी खिलाड़ियों का टेस्ट होगा

खेल डेस्क. कोरोनावायरस का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ने लगा है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक विदेशी खिलाड़ी के कोरोनावायरससंक्रमित होने की आशंका के चलतेपाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के प्लेऑफ मैचों को मंगलवार को टाल दिया।पीसीबी नेविदेशी खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडियारिपोर्टमें यह दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, लीग ने किसी भी खिलाड़ी के कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं की है।हेल्स इस टूर्नामेंट में कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे थे। इस बीच, बोर्ड ने साफ किया कि नए शेड्यूल के हिसाब से टूर्नामेंट दोबारा होगा। हालांकि, इसकी तारीख तय नहीं है।

इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पीएसएल में कॉमेंट्री कर रहे रमीज राजा ने मंगलवार को यह दावा किया था किपीएसएलबीच में छोड़करगएइंग्लैंडके बल्लेबाज एलेक्स हेल्स में कोरोनावायरस के लक्षण नजर आए थे। हालांकि, उनका टेस्ट नहीं हुआ था। इसलिए पक्के तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है कि यह लक्षण कोरोनावायरस के थे या नहीं।

खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का टेस्ट होगा

यह जानकारी सामने आने के बादपीएसएल मैनेजमेंट ने एहतियातन सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, ब्रॉडकास्टर्सका टेस्ट कराने का फैसला किया है।

##

मौजूदा हालात में प्लेऑफ टालना सही फैसला : वसीम खान

इससे पहले, पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने लाहौर में कहाकि हम लगातार सरकार के संपर्क में हैं। हमने पहले खाली स्टेडियम में खेलने का फैसला किया था,लेकिन मौजूदा हालात में हमें लगता है कि प्लेऑफ को स्थगित करना सही फैसला है। हम यह भी बताना चाहते हैं कि इससे पहले लीग में इस तरह का मामला सामने नहीं आया था। यही वजह है कि यह फैसला पहले नहीं किया गया था।

पाकिस्तान में कोरोनावायरस के 184 मामले सामने आए

पाकिस्तान में कोरोना के 184 मामले सामने आए हैं। इसमें से दो तो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हैं, लाहौर इसी का हिस्सा है। जहां दोनों सेमीफाइनल खेले जाने थे।पंजाब प्रांत में धारा 144 लगी हुई है और सभी प्रकार के निजी और सार्वजनिक खेल आयोजनों पर बैन लगा दिया गया है।

पीएसएल को पहले ही 4 दिन छोटा किया गया

पिछले हफ्ते ही पीसीबी ने कराची में हो रहे पीएसल मुकाबले खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया था। वहीं, टूर्नामेंट को 4 दिन छोटा भी कर दिया गया था। लेकिन एक-एक कर इंग्लैंड के 6 खिलाड़ी देश लौट गए थे।जेसन रॉय सोमवार देर रात लंदन पहुंचे। रॉय के बारे में कहा गया है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पीएसएल से लौटने को कहा था।

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट टाले गए

उधर, ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप शेफील्डशील्ड टूर्नामेंट को मंगलवार को बंद कर दिया गया।इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट भी इससे प्रभावित हुई है। सरे काउंटी के 6 खिलाड़ियों को गले में दर्द और बुखार के बाद सेल्फ आईसोलेशन में रहने को कहा गया है।न्यूजीलैंड में भी कोरोनावायरस के कारण घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप प्लंकेट शील्ड रद्द कर दी गई है। लीग में सबसे आगे चल रही टीम वेलिंग्टन फायरबर्ड्स को विजेता घोषित किया गया।

सरे की परेशानी

सरे काउंटी के लिए पिछला सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा था। इस सीजन की शुरुआत में कोरोनावायरस की परेशानी सामने आ गई। उसके 6 खिलाड़ियों को सेल्फ आईसोलेशन में भेज दिया गया है। इनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये सभी प्लेयर बुखार और गले में दर्द से पीड़ित थे। हालांकि, सैम करेन, बेन फोक्स, ओली पोप और जेसन रॉय टीम में लौट आए हैं। द ओवल में टीम का ट्रेनिंग सेशन चल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीएसएल के इस सीजन में एलेक्स हेल्स कराची किंग्स की तरफ से खेले हैं।
क्रिस लिन पीएसएल के इस सीजन में लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेले।
‘द ओवल’ सरे काउंटी का होम ग्राउंड है। रविवार को एक प्रैक्टिस मैच के दौरान यहां कोई दर्शक नजर नहीं आया।




1

फ्रेंचाइजियां विदेशी खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारैंटाइन करने को तैयार ताकि वे समय पर टूर्नामेंट में शामिल हो सकें

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग की 8 फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन करने के लिए तैयार हैं, ताकि वे 15 अप्रैल से शुरू होने वाला टूर्नामेंट खेल सकें। हालांकि, फ्रेंचाइजियों ने सरकार से अपील की है कि वह विदेशी खिलाड़ियों को जल्द वीजा जारी कर दे। बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच सोमवारको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, वीजा के लिए भी अभी 31 मार्च तक इंतजार करना होगा, क्योंकिकेंद्र सरकार ने यूएई, कतर, ओमान और कुवैत से आने वाले यात्रियों को कम से कम 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन करने का फैसला किया है। अभी इसे 31 मार्च तक के लिए लागू किया गया है।

एक फ्रेंचाइजी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अगर 31 मार्च के बाद भी सरकार क्वारैंटाइन करने का नियम जारी रखती है तो भी हमें परेशानी नहीं है। हम बस यह चाहते हैं कि विदेशी खिलाड़ियों को जल्द वीजा जारी हो ताकि वे वक्त पर इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकें।

विदेशी खिलाड़ियों को तालमेल के लिए 5 दिन चाहिए

आईपीएल के एक पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर तो कोई फैसला नहीं हुआ,लेकिन यह तय हुआ कि भारत आने के बाद विदेशी खिलाड़ियों को मौसम से तालमेल बैठाने के लिए कम से कम 5 दिन का वक्त देना होगा। फिलहाल हम बस हालात सुधरने की उम्मीद कर सकते हैं, ताकि केंद्र सरकार विदेशी खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट कराने की जरूरी मंजूरी दे सके।

सरकार ने 15 अप्रैल तक वीजा प्रतिबंध लगाए, आईपीएल टाला गया
केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते हीकोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों कावीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट दी गई है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में आईपीएल की 8 टीमों में शामिल 64 खिलाड़ियों को 15 अप्रैल तक देश में आने की अनुमति नहीं है। इस फैसले के बाद टूर्नामेंट 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया।

आईपीएल का 13वां सीजन छोटा होगा: गांगुली

खेल मंत्रालय ने 12 मार्च को यह साफ कर दिया था कि कोरोनोवायरस के मद्देनजर सभी खेल टूर्नामेंट को टाल दिया जाना चाहिए। अगर ऐसा मुमकिन न हो तो फिर बिना दर्शकों के स्टेडियम में खेल गतिविधियां हों। इसके 1 दिनबाद बीसीसीआई की बैठक में आईपीएल को 15 अप्रैल तक टालने का फैसला लिया गया था। तब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि अगर हालात सुधरते हैं तो आईपीएल होगा, लेकिन 13वां सीजन छोटा होगा। क्योंकि पहले ही 15 दिन की देरी हो चुकी है। फिलहाल यह तय नहीं है कि टूर्नामेंट कितना छोटा होगा, कितने मैच कम होंगे। हर हफ्ते हालात की समीक्षा की जाएगी। हम आईपीएल करवाना चाहते हैं, लेकिन लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (बाएं) और सचिव जय शाह। (फाइल)




1

कोरोनावायरस के कारण इस साल होने वाला यूरो कप 1 साल के लिए टला, 2021 में 11 जून से 11 जुलाई के बीच हो सकता है

खेल डेस्क. यूईएफए ने इस साल जून और जुलाई में होने वाले यूरो कप को 2021 तक टाल दिया है।यूरोपीय फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी की मंगलवार को स्विट्जरलैंड के लुसाने में हुईआपात बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।यह टूर्नामेंट अगले साल 11 जून से 11 जुलाई के बीच हो सकता है। हालांकि, यह तारीख अंतिम नहीं है। इस पर मुहर क्लब और अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप का शेड्यूल तय होने के बाद लगेगी। यूरो 2020 को इसी साल 12 जून से 12 जुलाई के बीच होना था।

बैठक के बाद यूईएफए के अध्यक्ष एलेक्जेंडर सैफेरिन ने कहा किहम ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जब कोरोनावायरस के कारण हजारों लोगों की जान जा रही है। ऐसे वक्त पर फुटबॉल कम्यूनिटी को जिम्मेदारी औरएकता दिखानी होगी।

चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग वक्त पर खत्म हो सकेगी

यूरो कप टालने के बाद यूईएफए चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग को वक्त पर खत्म किया जा सकेगा। हालांकि, यह तभी मुमकिन है जब यूरोपीय देशों में लगे यात्रा प्रतिबंध को हटाया जाएगा। फिलहाल, यूरोप कोरोनावायरस का नया केंद्र बना हुआ है। यहीं यूरो-2020 का पहला मुकाबला खेला जाना था।अकेले इटली में अब तक 2100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।इटली और स्पेन के बाद फ्रांस ने भी लॉकडाउन का फैसला लिया है। चीन के बाद यह संख्या सबसे ज्यादा है।

यूरो कप के मुकाबले 12 देशों में होने हैं

जानकारी के मुताबिक, चैम्पियनशिप के फॉर्मेट में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके मुकाबले यूरोप के 12 शहरों एम्सटर्डम, बाकू, बिलबाओ, बुडापेस्ट, बुखारेस्ट, कोपेनहेगेन, डबलिन, ग्लास्गो, लंदन, म्यूनिख, रोम और सेंट पीटर्सबर्ग में खेले जाएंगे। वहीं, सेमीफाइनल और फाइनल लंदन में होने हैं। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 24 में से 20 टीमें पहले ही क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। प्लेऑफ के बाद बाकी 4 टीमों का पता चलेगा। यह मुकाबले इस महीने के आखिर में होने थे, लेकिन कोरोनावायरस के कारण यह भी अस्थायी तौर पर रद्द कर दिए गए।

कोविड-19 के कारण चैम्पियंस लीग के इस हफ्ते होने वाले मैच टले

कोविड-19 के कारण पहले ही इंग्लैंड में सभी फुटबॉल मुकाबले 4 अप्रैल तक के लिए टाल दिए गए हैं। जर्मन फुटबॉल लीग में भी मैच नहीं हो रहे हैं, जबकि यूईएफएने चैम्पियंसलीग और यूरोपा लीग के इस हफ्ते होने वाले मैचों को रद्द कर दिया है। पराग्वे, कोलंबिया, चिली, फ्रांस, स्पेन, इंग्लैंड, डेनमार्क, नॉर्वे, पोलैंड, अमेरिका, हॉलैंड, चीन ने अपने यहां होने वाले फुटबॉल मैचों को स्थगित किया है।

जापान ओलिंपिक समिति के उप-प्रमुख ताशिमा कोरोना की चपेट में
जापान की ओलिंपिक समिति के उप-प्रमुख कोजो ताशिमा भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ताशिमा फरवरी में ब्रिटेन, हॉलैंड, आयरलैंड और अमेरिका के दौरे पर गए थे, जिसके बाद वह इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने हाल ही में कहा था कि ओलिंपिक खेल तय समय पर ही होंगे। लेकिन,ताशिमा के संक्रमित होने के बाद इन खेलों के आयोजन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UEFA has postponed the European Championship, due to take place across the continent in June and July this year, until 2021
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में यूरो 2020 के प्रतीक चिन्ह के पास मास्क पहने खड़ा व्यक्ति।
यूरो कप में हिस्सा लेने वाली 24 में से 20 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं।
स्विटजरलैंड में यूईएफए का मुख्यालय।




1

17 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल; वहां की सरकार ने कहा- अपने जोखिम पर विदेश यात्रा करें, हम मदद नहीं करेंगे

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। वहां की सरकार ने खिलाड़ियों को साफ कर दिया है कि इस माहौल में यात्रा करना सही नहीं है। इसके बावजूद अगर कोई विदेश यात्रा करता है,तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की नहीं होगी। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कोविड-19 से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों कोकिसी भी देश की यात्रा न करने की एडवायजरी जारी की है।सरकार ने कहा है कि यह एडवाइजरी अगले महीने भी लागू रहेगी। ऐसे में आईपीएल में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों के भारत आने पर संदेह है।

इससे पहले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) जारी किया था। लेकिन, ताजा हालात के मद्देनजर उसने सरकार की ट्रैवल एडवायजरी का समर्थन किया है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर खिलाड़ी आईपीएल खेलना ही चाहते हैं, तो खेलें। किसी अनहोनी के लिए सरकार न तो जिम्मेदार होगी और न ही खिलाड़ियों को इन्श्योरेंस का फायदा मिल सकेगा।

हर कुछ घंटों में एडवायजरी बदल रही: फिंच
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने स्थानीय रेडियो स्टेशन से हुई बातचीत में कहा कि हमने पहले कभी ऐसा नहीं देखा कि कुछ घंटों के भीतर ही ट्रैवल एडवायजरी बदली गई। आने वाले दो या तीन हफ्तों में भी इसमें बदलाव हो सकता है। ऐसे मेंप्लानिंग करना मुश्किल है। इस वक्त बस यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आप खुद सुरक्षित रहें।इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी उपायों पर अमल करें।

पैट कमिंस सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले विदेशी खिलाड़ी

आईपीएल के 13वें सीजन में 8 टीमों में कुल 64 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा 17 ऑस्ट्रेलिया के हैं। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस सबसे महंगे 15.50 करोड़ मेंबिके थे। वह इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पाने वालेविदेशी खिलाड़ी हैं। उन्हें कोलकाता ने खरीदा था।

विदेशी खिलाड़ियों मेंसबसे ज्यादा 17ऑस्ट्रेलिया के

खिलाड़ी फ्रेंचाइजी कीमत
पैट कमिंस कोलकाता 15.50 करोड़
स्टीव स्मिथ राजस्थान 12.50करोड़
ग्लेन मैक्सवेल पंजाब 10.75करोड़
नाथन कूल्टर नाइल मुंबई 8करोड़
मार्कस स्टोइनिस दिल्ली 4.80करोड़
एरॉन फिंच बेंगलुरु 4.40करोड़
केन रिचर्डसन बेंगलुरु 4करोड़
एलेक्स केरी दिल्ली 2.40करोड़
क्रिस लिन मुंबई 2करोड़
मिशेल मार्श हैदराबाद 2करोड़
जोश हेजलवुड चेन्नई 2करोड़
एंड्रयू टाय राजस्थान 1करोड़
क्रिस ग्रीन कोलकाता 20 लाख

जोशुआ फिलिप

बेंगलुरु 20 लाख
डेविड वॉर्नर हैदराबाद 12.50 करोड़
बिली स्टेनलेक हैदराबाद 50 लाख
शेन वॉटसन चेन्नई 4 करोड़

वीजा प्रतिबंधों और कोविड-19 के कारण आईपीएल 15 अप्रैल तक टला
केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते ही कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों का वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट दी गई है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में इनके 15 अप्रैल तक देश में आने की अनुमति नहीं है। मौजूदा हालात में इस प्रतिबंध की मियाद बढ़ने की आशंका नजर आ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल(दाएं) साथी खिलाड़ियों के साथ। (फाइल)




1

चीन में 2021 में होने वाला क्लब वर्ल्ड कप टल सकता है; पीएसएल में शामिल 100 खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का टेस्ट हुआ

खेल डेस्क. यूरो कप 2020केटलने के बाद अब चीन में 2021 मेंहोने वाले फीफा क्लब वर्ल्ड कप रद्द होने की आशंका बढ़ गई है। फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेन्टिनो ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस के कारण पहले ही यूरो 2020 और कोपा अमेरिका कप को अगले 1 साल के लिएलिए टाल दिया गया है। चीन में भी 2021 में पहली बार क्लब फुटबॉल वर्ल्डकप होने जा रहा है। इसके लिए पहले से ही जून और जुलाई का महीना तय किया गया है। लेकिन अब यूरो कप को इसी दौरान कराने की तैयारी है। ऐसे में क्लब वर्ल्ड कप को टालना ही इकलौता विकल्प है। इधर,पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ समेत 100 लोगों का कोविड-19 का टेस्ट कराया।वहीं, फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट को भी सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है।

पहले यहटूर्नामेंट 24 मई से 7 जून के बीच होने वाला था। अब 20 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच मुकाबले होंगे।फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने एक बयान में कहा किमौजूदा हालात में 18 मई को टूर्नामेंट कराना मुमकिन नहीं था। हमारे पास इसे सितंबर तक टालने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। अब यह टूर्नामेंट 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खेला जाएगा। यानीयूएस ओपन के खत्म होने के एक हफ्ते बाद ही यह शुरू हो जाएगा। यूएस ओपन के मुकाबले 24 अगस्त से 13 सितंबर तक खेले जाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाड़ी के संक्रमित होने की आशंका के बाद पीएसएल टाली गई

पीसीबीपदाधिकारी ने बताया कि अभी तक टेस्ट के नतीजे नहीं आए हैं। लेकिन हमनेसेमीफाइनल में पहुंचीं टीमों से जुड़े खिलाड़ियों, अंपायरों, कॉमेंटेटर और टीवी क्रू के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं।एक दिन पहले ही कॉमेंटेटर रमीज राजा ने दावा किया था कि लीग में खेल रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स में संक्रमण के लक्षण नजर आए थे। इसके फौरन बाद पीसीबी ने फाइनल से ठीक 1 दिन पहले पीएसएल को टाल दिया था। लीग के दोनों सेमीफाइनल मंगलवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने थे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को 14 दिन आईसोलेशन में रहना होगा

उधर, भारत में वनडे सीरीज खेलने आई दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज रद्द होने के बाद अपने घर लौट चुकी है। खिलाड़ियों को कोरानावायरस के कारण खुद को अगले 14 दिनों तक क्वारैंटाइन (अलग) करना होगा। साउथ अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. शुएब मांजरा ने बताया कि खिलाड़ियों को अगले 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन में जाने के लिए बोला गया है और अगर किसी खिलाड़ी में इस वायरस के लक्षण दिखेंगे तो उनकी जांच की जाएगी।

##

चीन सरकार और फुटबॉल एसोसिएशन से फीफा बात करेगा

क्लब वर्ल्ड कप को आगे बढ़ाने को लेकरफीफा अध्यक्ष ने बुधवार को काउंसिल की अहम बैठक बुलाई गई है। इसमेंकाउंसिल चीन की सरकार और फुटबॉल एसोसिएशन से भी क्लब वर्ल्ड कप को 2022 या 2023 में कराने को लेकर चर्चा करेगी, ताकि कोविड-19 से जुड़े किसी भी तरह के खतरे को कम किया जा सके। क्लब वर्ल्ड कप में फिलहाल 7 टीमें खेलती हैं, जिसमें यूरोपीय चैम्पियंस लीग की विजेता भी होती है। लेकिन चीन में होने वाले क्लब वर्ल्ड कप में पहली बार 24 टीमें हिस्सा लेंगी।

बांग्लादेश की अंडर-16 टीम का भारत दौरा टला

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को अपनी अंडर-16 टीम का भारत दौरा टाल दिया। इस टीम को भारत में 2 तीन दिवसीय मैच के अलावा 3 वनडे की सीरीज खेलनी थी। बीसीबी डायेरक्टर ने कहा- मौजूदा हालात में क्रिकेट सीरीज संभव नहीं, इसलिए इसे टाल दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सरफराज अहमद (बाएं) और बाबर आजम।
8 जून 2019 को ली गई यह तस्वीर फ्रेंच ओपन के मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल की है।
रियाल मैड्रिड ने 2017 में हुए फीफा क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।




1

लिवरपूल के पास यूरोप की सबसे वैल्यूएबल टीम, क्लब की वैल्यू 11,418 करोड़ रुपए; टॉप-10 सबसे कीमती क्लब में पांच इंग्लैंड के

लंदन.इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल के पास यूरोप की सबसे वैल्यूएबल टीम है। चैंपियंस लीग विजेता लिवरपूल की कुल वैल्यू 1.4 बिलियन यूरो (करीब 11 हजार 418 करोड़ रुपए) है। इंटरनेशनल सेंटर फॉर स्पोर्ट्स स्टडीज-सीआईईएस की रिपोर्ट के अनुसार, टॉप-10 सबसे वैल्यूएबल फुटबॉल क्लबों में 5 इंग्लैंड के हैं। प्रीमियर लीग का डिफेंडिंग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी 1.36 बिलियन यूरो (करीब 11 हजार 100 करोड़ रुपए) के साथ दूसरी सबसे वैल्यूएबल टीम है। पिछले बार मैनचेस्टर सिटी पहले और लिवरपूल दूसरे नंबर पर था। टॉप-10 में जर्मन लीग बुंदेसलिगा का एक भी क्लब जगह नहीं बना सका है। जर्मनी का क्लब एससी पेडरबोर्न 98वें और आखिरी नंबर पर है। उसकी वैल्यू 301 करोड़ रु. है।

यूरोप की पांचों लीग को शामिल किया

इस एनालिसिस के लिए यूरोप की पांचों मेजर लीग यानी प्रीमियर लीग (इंग्लैंड), ला लिगा (स्पेन), बुंदेसलिगा (जर्मनी), सीरी ए (इटली) और लीग-1 (फ्रांस) को शामिल किया।

मोस्ट वैल्यूएबल टॉप-10 क्लब: दो की वैल्यू 10 हजार करोड़ से ज्यादा

सैंपल के रूप में 1790 पेड ट्रांसफर का एनालिसिस
सीआईईएस की फुटबॉल ऑब्जरवेटरी रिसर्च टीम ने पांचों मेजर यूरोपियन फुटबॉल लीग के खिलाड़ियों का एनालिसिस किया। उन रिसर्चर ने एनालिसिस में हर क्लब के टॉप-20 खिलाड़ियों की वैल्यू को रखा। इस दौरान 1790 पेड ट्रांसफर का एनालिसिस किया गया। इसमें रिसर्चर ने खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट राशि, उनकी उम्र, उनका क्लब और टीम की ओर से प्रदर्शन, खिलाड़ी और क्लब की इकोनॉमिक वैल्यू, खिलाड़ियों की ट्रांसफर वैल्यू का एनालिसिस कर टीम की वैल्यू निकाली।

मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी टॉप-10



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चैम्पियंस लीग के फाइनल में टॉटेनहैम हॉटस्पर को हराकर लिवरपूल 14 साल बाद चैम्पियन बना।




1

खेल मंत्री की खिलाड़ियों को ओलिंपिक पर बयानबाजी से बचने की सलाह, खेल संघों से कहा- 15 अप्रैल तक टूर्नामेंट और ट्रेनिंग कैम्प टालें

खेल डेस्क. कोरोनावायरस पर बढ़ती चिंता के बीच खेल मंत्री किरन रिजिजू ने गुरुवार को खिलाड़ियों को टोक्यो ओलिंपिक पर बयानबाजी से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस वक्त खिलाड़ी या फेडरेशन से जुड़े लोगों को ओलिंपिक से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं उठाना चाहिए। क्योंकि किसी को यह नहीं पता कि 3 महीने बाद क्या होने वाला है। मौजूदा हालात में हमें ओलिंपिक के आयोजन से जुड़े अंतरराष्ट्रीय संगठनों और सरकार के निर्देशों के मुताबिक ही कुछ कहना चाहिए। इस बीच, खेल मंत्रालय ने नेशनल स्पोर्ट्सफेडरेशन को नई एडवायजरी जारी कर सभी तरह के टूर्नामेंट और सिलेक्शन ट्रायल पर 15 अप्रैल तक रोक लगाने को कहा है।

मंत्रालय ने गुरूवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘सभी खेल संगठनों और उनसे जुडी संबंधित यूनिट को सलाह दी गई है कि 15 अप्रैल तक किसी भी तरह की प्रतियोगिताओं और सिलेक्शन ट्रायल न करें।” मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल महासंघों को ओलिंपिककी तैयारी कर रहे एथलीट्सको उन लोगों से अलग करने के लिये कहा है जो उनके ट्रेनिंग कैम्प का हिस्सा नहीं है।साथ ही सभी एथलीट्स और टेक्निकल स्टाफ को यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले खिलाड़ी आइसोलेशन में रहेंगे

वहीं, कोरोनावायरस प्रभावित देशों चीन, ईरान, इटली, जर्मनी और स्पेन से आने वाले खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को अनिवार्य रूप से खुद को क्वारैंटाइन करना होगा। फिलहाल, चेस खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद यात्रा प्रतिबंध के कारणजर्मनी में ही आईसोलेशन में हैं। वहीं, यूरोप में ट्रेनिंग के लिए गई महिला पहलवान विनेश फोगाट और जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को वापस लौटना पड़ा है। इन दोनों ने खुद को आइसोलेशन में रखा है।

आईओसी ने कहा था- खिलाड़ी हर हाल में अपनी ट्रेनिंग जारी रखें

इससे पहले, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ ने कहा था कि टोक्यो ओलिंपिक तय शेड्यूल के मुताबिक 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच में होंगे। ऐसे में खिलाड़ियों को अपनी ट्रेनिंग जारी रखनी चाहिए। आईओसी के इसी बयान के खिलाफ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, पी कश्यप के अलावा कई खिलाड़ी नाराजगी जता चुके हैं। साइना ने एक दिन पहले ही खेल प्रशासकों पर पैसों के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया था। वे कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन के ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप कराने के फैसले से नाराज थीं।

'आईओसी हमें खतरे में डालना चाहता है'

साइना के अलावा ओलिंपिक पोल वॉल्ट चैम्पियन कैटरीना स्टेफानिडी और ब्रिटेन की हैप्टाएथलीट कैटरीना जॉनसन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुकी हैं। स्टेफानिडी ने एक दिन पहले ट्वीट किया था कि आईओसी चाहता है कि हम अपने और परिवार के स्वास्थ्य को खतरे में डालकर ट्रेनिंग करें। आप 4 महीने बाद नहीं, अभी से खिलाड़ियों को खतरे में डाल रहे हैं। ब्रिटिश एथलीट जॉनसन ने स्टेफानिडी की बात का समर्थन करते हुए कहा था कि आईओसी सब जानते हुए भी खिलाड़ियों को खतरे में डाल रहा है। मैं खुद ट्रेनिंग के दबाव को महसूस कर रही हूं। मेरे लिए ऐसे माहौल में खुद को इन खेलों के लिए तैयार करना मुश्किल है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्विटजरलैंड में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) का मुख्यालय। (फाइल)




1

541 फुटबॉल मैच प्रभावित, पांचों लीग को 33 हजार करोड़ का नुकसान हो सकता है

खेल डेस्क. दुनियाभर में अब क्रिकेट से लेकर फुटबॉल, एनबीए से लेकर एमएलएस, टूर डि इटली से लेकर फॉर्मूला-1 तक सभी गेम टाले गए हैं। टॉप-5 यूरोपियन फुटबॉल लीग के साथ-साथ यूएफा चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के गेम भी अप्रैल तक के लिए टल चुके हैं। यूरोपियन यूनियन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) पहले ही कह चुका है कि सभी लीग को अपना मौजूदा सीजन 30 जून तक खत्म करना होगा।

नीदरलैंड की अकाउंटिंग फर्म केपीएमजी के अनुसार, कोरोनावायरस के कारण यूरोपियन फुटबॉल को आर्थिक रूप से बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर टॉप-5 लीग कैंसिल हो जाती हैं तो इन लीग को रेवेन्यू में 4.33 बिलियन डॉलर (करीब 32 हजार 617 करोड़ रुपए) का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इंग्लिश प्रीमियर लीग, स्पेनिश ला लिगा, जर्मन बुंदेसलिगा, इटैलियन सीरी ए, फ्रेंच लीग-1, चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के 541 मैच प्रभावित हैं।

स्कॉटिश क्लब ने खिलाड़ियों की सैलरी आधी की
स्कॉटलैंड के फुटबॉल क्लब हर्ट ऑफ मिडलोथियान एफसी ने अपने खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी आधी करने का फैसला किया है। यह क्लब स्कॉटिश प्रीमियरशिप में 12वें और आखिरी नंबर पर चल रहा है। यह क्लब सैलरी में कटौती करने वाला ब्रिटेन का पहला टॉप-फ्लाइट क्लब बन गया है।

इंग्लिश लीग ने 432 करोड़ का राहत पैकेज दिया
वहीं, इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) ने करीब 432 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की। यह राशि छोटे क्लबों को दी जाएगी। ईएफएल ने बोर्ड मीटिंग करने के बाद कहा कि हम हर तरह के विकल्प पर काम कर रहे हैं। प्रीमियर लीग से छोटे क्लब का सबसे ज्यादा रेवेन्यू मैच के आयोजन से ही आता है।

यूरोपियन लीग की मौजूदा स्थिति, सीरी ए के सबसे ज्यादा मैच बाकी

लीग प्रभावित मैच बाकी मैच
प्रीमियर लीग 21 92
बुंदेसलिगा 19 74
ला लिगा 20 110
सीरी ए 33 124
लीग-1 10+ 101
चैंपियंस लीग 4 17
यूरोपा लीग 10 23

चैंपियंस लीग के प्री क्वार्टर फाइनल तक बाकी।


बाकी बचे मैचों के रेवेन्यू का एनालिसिस किया

केपीएमजी दुनिया की सबसे बड़ी अकाउंटिंग फर्म में शामिल है। उसने लीग के बाकी बचे मैचों के रेवेन्यू का एनालिसिस किया। उसने एनालाइज किया कि मैच के दिन ब्रॉडकास्टिंग और कमर्शियल रेवेन्यू कितना जनरेट होता है। उसने अनुमान निकाला कि सभी लीग को 3.45 से 4 बिलियन यूरो तक का नुकसान हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
8 मार्च को सीरी-ए में युवेंटस और इंटर मिलान के मैच में क्रिस्चियानो रोनाल्डो (बीच में)।




1

कोरोनावायरस के खतरे के बीच जापान पहुंचीं मशाल, 121 दिन तक चलने वाली रिले की शुरुआत फुकुशिमा से होगी

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के खतरे के बीच शुक्रवार को चार्टर्ड फ्लाइट से ओलिंपिक मशाल जापान पहुंचीं। मियागी प्रांत के मतशुषिमा एयरबेस पर टोक्यो ओलिंपिक की ऑर्गेनाइजेशन कमेटी के प्रमुख योशिरो मोरी ने इसकी अगवानी की। 121 दिन तक चलने वाली मशाल रिले की शुरुआत 2011 की सुनामी के दौरान बर्बाद हुए फुकुशिमा से होगी। यहां के परमाणु संयंत्र को 2011 में काफी नुकसान पहुंचा था। हालांकि, 9 साल में स्थिति काफी बदल चुकी है। दुनिया को यही दिखाने के लिए जापान ने टॉर्च रिले की शुरुआत इसी शहर से करने का फैसला किया।

फुकुशिमा के बाद रैली देश के अलग-अलग शहरों में पहुंचेगी। हालांकि, इसमें लोगों के शामिल होने पर रोक है। लेकिन दर्शक इसे सड़क किनारे खड़े होकर देख सकते हैं। हालांकि, भीड़ बढ़ने पर कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है। ग्रीस में ओलिंपिक मशाल रैली के दौरान इतनी भीड़ जुट रही थी कि इसे रद्द करना पड़ा था। इस बीच, टोक्यो ओलिंपिक की ऑर्गेनाइजेशन कमेटी ने साफ किया है कि मशाल थामने वालों का इवेंट से पहले स्वास्थ्य परीक्षण होगा।

टोक्यो ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी लोगों का अभिभावन स्वीकार करते हुए।

'हमारे लिए किसी भी कीमत पर मशाल रिले का आयोजन करना जरूरी था'
टोक्यो 2020 के सीईओ तोशियो मुटो ने कहा कि गेम्स से पहले ओलिंपिक मशाल का देश में आना बड़ा आयोजन था। हमारे लिए यह अहम था कि हम किसी भी कीमत पर इसका आयोजन करें। लेकिन मौजूदा हालात में कार्यक्रम को छोटा करना पड़ा। चीफ ऑर्गेनाइजर योशिरो मोरी ने कहा कि पहले इस समारोह में 200 बच्चे आने वाले थे। लेकिन सेहत को ध्यान में रखते हुए हमने उन्हें शामिल नहीं करने का फैसला किया।

टोक्यो ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष ओलिंपिक की लौ हासिल करते हुए।

जापान ओलिंपिक कमेटी के सदस्य ने गेम्स टालने का कहा
ओलिंपिक की लौ जापान आने के बाद भी गेम्स पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कई मौजूदा और पूर्व ओलिंपियन आईओसी के उस बयान पर ऐतराज जता चुके हैं, जिसमें उसने कहा था कि फिलहाल खेलों को टालने या रद्द जैसे बड़े फैसले का समय नहीं है। इसमें ताजा नाम जापान ओलिंपिक कमेटी के सदस्य काओरी यामागुची का नाम शामिल है। उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि मौजूदा हालात में टोक्यो ओलिंपिक को टाल देना चाहिए। क्योंकि वायरस की वजह से खेल टूर्नामेंट, क्वालिफाइंग इवेंट और ट्रेनिंग कैम्प रद्द हो चुके हैं। ऐसे में एथलीट्स इन खेलों के लिए तैयार नहीं है।

एयरपोर्ट पर बस में सवार जापान की ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष हाथ हिलाते हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 बार ओलिंपिक में गोल्ड जीत चुके तादाहिरो नोमुरा (दाएं) और साओरी योशिदा ने एयरबेस पर ओलिंपिक मशाल को जलाया।




1

बॉक्सर मैरी कॉम ने क्वारैंटाइन प्रोटोकॉल तोड़ा, 14 दिन के आइसोलेशन से पहले ही राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में शामिल हुईं

नई दिल्ली. कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने विदेश से लौटने वाले हर यात्री के लिए निश्चित समय तक क्वारैंटाइन में रहना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन गायिका कनिका कपूर के बाद अब बॉक्सर एमसी मैरी कॉम के द्वारा नियम तोड़ने की जानकारी मिली है। राज्यसभा सदस्य मैरी कॉम विदेश से लौटने के 14 दिन पूरे होने से पहले ही राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।

मैरी कॉम एशिया-ओशेनिया ओलंपिक क्वालिफायर के लिए जॉर्डन के अम्मान गई थीं। वे वहां से 13 मार्च को वापस लौटीं थीं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के निर्देशों के मुताबिक, उन्हें 14 दिन की अवधि पूरी करने के लिए 27 मार्च तक सेल्फ-आइसोलेशन का पालन करना था। लेकिन, इससे पहले 18 मार्च को ही उन्होंने राष्ट्रपति भवन में आयोजित ब्रेकफास्ट मीटिंग में शिरकत की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सांसदों के लिए नाश्ते का कार्यक्रम आयोजित किया था।

मैरी कॉम के साथ दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे

राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 18 मार्च को पोस्ट की गई चार तस्वीरों में से एक में मैरी कॉम दूसरे सांसदों के साथ देखी जा सकती हैं। फोटो के शीर्षक के तौर पर लिखा था- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुबह उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सांसदों के लिए राष्ट्रपति भवन में नाश्ते का कार्यक्रम आयोजित किया। बॉलीवुड गायिका कनिका कपूरी के संपर्क में आने वाले भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह भी उसी दिन राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे। उन्होंने अब सेल्फ आइसोलेशन में रहने की घोषणा की है।

कोच ने टीम के क्वारेंटाइन की जानकारी दी

बॉक्सिंग कोच सेंटियागो नीवा ने शुक्रवार को जॉर्डन में बॉक्सिंग मुकाबलों में भाग लेने वाले भारतीय दल के 14 दिन के अनिवार्य क्वारेंटाइन में होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था- हमने 10 दिन के क्वारेंटाइन के हिसाब से योजना बनाई थी, लेकिन अब यह 14 दिन के लिए है। इसलिए मैं एक ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार करके भेज रहा हूं, ताकि वे इस पर काम कर सकें। यदि संक्रमण दो हफ्ते में खत्म नहीं हुआ, तो हमें अपना काम इसी तरह जारी रखना होगा।

राष्ट्रपति भी कोरोना परीक्षण करा सकते हैं

मैरी कॉम ने भी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने की बात मानी थी। एक बयान में उन्होंने कहा था- जॉर्डन से लौटने के बाद मैं घर में ही हूं। मैं राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में गई थी, लेकिन दुष्यंत से नहीं मिली। मैंने उनसे हाथ भी नहीं मिलाया। जॉर्डन से लौटने के बाद मेरा क्वारेंटाइन पीरियड खत्म हो चुका है, लेकिन मैं अगले 3-4 दिनों तक घर में ही रहूंगी। इस घटना के बाद राष्ट्रपति कोविंद भी कोरोनावायरस का परीक्षण करा सकते हैं। राष्ट्रपति दुष्यंत सिंह से उस समय मिले थे, जब वह कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राष्ट्रपति भवन में 18 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में सांसदों के साथ मौजूद बॉक्सर मैरी कॉम (दूसरी पंक्ति में बाएं से तीसरे नंबर पर)।




1

बेंगलुरु में भारतीय हॉकी टीम की प्रैक्टिस जारी, फॉर्मूला-1 ड्राइवर ई-लीग खेल रहे

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में लगभग सभी खेल बंद हैं। खेल मंत्रालय ने साई सेंटर बंद कर दिए हैं। लेकिन ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ियों को कैंप में रहने की इजाजत है। ओलिंपिक के आयोजन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, लेकिन भारतीय हॉकी टीम की प्रैक्टिस जारी है। पुरुष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि रोजाना चेकअप किया जा रहा है। अथॉरिटी की ओर से सभी उपाय किए गए हैं। वहीं, महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा कि अच्छी सुविधा की वजह से हम यहां ओलिंपिक की तैयारी कर पा रहे हैं। हमारे स्वास्थ्य की रोजाना जांच हो रही है।

कोरोनावायरस के कारण फॉर्मूला-1 की अब तक सात रेस कैंसिल हो चुकी हैं। 7 जून को अजरबेजान में पहली रेस हो सकती है। इस बीच रेसर ई-लीग खेलेंगे। मैक्स वर्दास्पन और लेंडो नॉरिस पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियन ग्रांप्री कैंसिल होने के बाद ई स्पोर्ट्स लीग में शामिल हुए।

टेनिस खिलाड़ी जीवन और पूरव फ्री-टाइम में बिजनेस बढ़ा रहे
भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी जीवन नेदुनचेजियान और पूरव राजा फ्री-टाइम में अपना बिजनेस बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। जीवन नेदुनचेजियान तमिलनाडु के जीवन का पुडुचेरी में फैमिली रिजॉर्ट है। उसमें एक टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, मैरिज हॉल और विला हैं। जीवन उसमें 3-4 टेनिस कोर्ट और बनवा रहे हैं। मुंबई के पूरव राजा ने रैकेट कस्टमाइज करने का बिजनेस शुरू किया है। उनकी कंपनी रैकेट बनाएगी भी और कस्टमाइज भी करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड (बीच) प्रैक्टिस सेशन में। (फाइल)




1

ऑस्ट्रेलिया ने कहा- खिलाड़ी 2021 के लिए तैयारी करें; आबे बोले- अगर पूरी तरह खेल नहीं हुए तो स्थगित करना संभव

टोक्यो, नई दिल्ली. कोरोनावायरस से पूरी दुनिया प्रभावित हो चुकी है। इसके चलते जापान के टोक्यो में होने वाला ओलंपिक खेल स्थगित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया, कानाडा सहित कई देशों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर खेलों को टाला नहीं गया तो वह अपनी टीमें नहीं भेजेंगे। ऑस्ट्रेलिया मानकर चल रहा है कि इस साल ओलंपिक नहीं होगा। ऑस्ट्रेलियन ओलंपिक समिति ने अपने खिलाड़ियों को अगले साल यानी 2021 के लिए तैयारी शुरू करने को कह दिया है। उधर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार इस पर प्रतिक्रिया दी। कहा कि, ''अगर कोरोनोवायरस महामारी के कारण खेलों को पूरी तरह से आयोजित नहीं किया जा सकता तो टोक्यो ओलंपिक का आयोजन स्थगित हो जाएगा।'' अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भी पूरी स्थिति का परीक्षण करने का फैसला लिया है। समिति ओलंपिक स्थगित करने पर भी विचार कर रही है। बता दें कि इस साल 24 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन होना तय हुआ है। सभी खेल जापान के टोक्यो में होना तय है।

भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, जल्द लेंगे फैसला
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि ''मौजूदा परिस्थितियों पर आईओए नजर बनाए हुए है। केंद्र सरकार से भी लगातार संपर्क में हैं। आज खेल मंत्री और खेल सचिव से इस मसले पर बात करेंगे और भारत का रूख स्पष्ट करेंगे।'' मेहता ने आगे ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के रूख की जानकारी होने की बात भी कही।

आगे बोले, जल्द फैसला ले आईओसी
आबे ने कहा, "अगर (खेलों) को पूरी तरह से रोकना मुश्किल है, तो स्थगित करना ही उचित होगा। हमें लगता है कि एथलीटों की सुरक्षा सर्वोपरि है।" आबे ने कहा कि अगर खेलों को स्थगित होना है तो उन्हें उम्मीद है कि आईओसी जल्द ही कोई निर्णय लेगा।

जापान में अबतक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि
जापान में अब तक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इस आंकड़े में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके चलते ओलंपिक का मशाल जुलूस भी सादे तरीके से निकाला जा रहा है। दुनियाभर के देशों से मशाल वापस जापान पहुंच चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
24 जुलाई 2020 से जापान के टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना तय है।




1

71 साल के डीडी साहू ने 54 साल पहले कबड्‌डी क्लब खोला, महिला खिलाड़ियों को घर पर रखकर ट्रेनिंग दे रहे हैं

रायपुर (शेखर झा). 71 साल के डीडी साहू को कबड्‌डी से बेहद लगाव है। इस कारण 1966 में क्लब खोला। रिटायर्ड शिक्षक ने अब तक 100 से अधिक खिलाड़ी तैयार किए हैं। पिछले साल छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से साई ने कबड्‌डी का सेंटर गुजरात के गांधी नगर में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद डीडी साहू ने सेंटर की 9 महिला खिलाड़ियों को जुलाई 2019 से घर में रहकर ट्रेनिंग देनी शुरू की। इन लड़कियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंडर-21 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अभी छाया चंद्रवंशी सीनियर इंडिया कैंप जबकि सरस्वती निर्मलकर जूनियर इंडिया कैंप में हैं।

डीडी साहू ने बताया कि बचपन से खेल का शौक था। क्लब खोलने के बाद गांव के युवाओं को इससे जोड़ने लगे। 1972 में शिक्षा विभाग में नौकरी मिल गई। इसके बाद काम पर फोकस किया। इस बीच राजनांदगांव में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) का ट्रेनिंग सेंटर शुरू हुआ। इसमें कबड्‌डी को भी शामिल किया गया। प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग ली। पिछले साल कबड्‌डी को शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद सेंटर में रहने वाले बच्चे बाहर हो गए। इसके बाद साहू ने सेंटर की महिला खिलाड़ियाें को घर पर रखने का निर्णय लिया।

  • परिवार में कबड्‌डी के 7 नेशनल खिलाड़ी, एक अंपायर
  • रिटायर्ड शिक्षक डीडी साहू और उनके तीन भाई नेशनल खेल चुके हैं
  • तीन भतीजे भी नेशनल टूर्नामेंट में उतर चुके हैं

सेंटर की इन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे
1. छाया, राजनांदगांव
2. सरस्वती, बालोद
3. संगीता, राजनांदगांव
4. कांता, राजनांदगांव
5. पूनम, राजनांदगांव
6. मैनो, दंतेवाड़ा
7. दिव्या, राजनांदगांव
8. संतोषी, राजनांदगांव
9. सुमन, भिलाई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीडी साहू खेलो इंडिया की मेडलिस्ट खिलाड़ियों के साथ।




1

बंगाल बोर्ड ने राज्य के 3200 प्लेयर और स्टाफ को कोविड 19 बीमा कवर दिया, महिला क्रिकेटर भी शामिल

खेल डेस्क. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) ने सोमवार को कहा कि उसके 3200 क्रिकेटर्स और स्टाफ मेंबर्स कोविड-19 बीमा कवर में शामिल हैं। कोरोनावायरस का असर खेलों की दुनिया पर भी पड़ा है। दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में फिलहाल खेल आयोजन बंद हैं। सीएबी अपने प्लेयर्स और स्टाफ का पहले से बीमा कराता आया है। बीमारियों में कोविड-19 को भी शामिल किया गया है।

प्रेसिडेंट ने जारी किया बयान
सीएबी प्रेसिडेंट अभिषेक डालमिया ने कोविड-19 बीमा कवर पर बयान जारी किया। कहा, “हम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से क्रिकेटर्स, अम्पायर्स, स्कोरर्स आदि को भरोसा दिलाने चाहते हैं कि आप सभी कोविड-19 बीमा कवर में शामिल हैं। इसलिए, डरने की कोई बात नहीं है। लेकिन, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जो दिशा निर्देश दिए गए हैं। उनका सख्ती से पालन करें। हम सभी के सकुशल होने की कामना करते हैं।”

महिला और पूर्व क्रिकेटर्स भी शामिल
बीमा कवर की खास बात ये है कि इसमें महिला और राज्य की सीनियर टीम से खेल चुके पूर्व क्रिकेटर्स को भी शामिल किया गया है। सीएबी की अपनी मेडिकल कमेटी है। इसके चेयरमैन प्रदीप डे और मेंबर शांतनु मित्रा ने एसबीआई जनरल इन्श्योरेंस कंपनी के अधिकारियों से हाल ही में मुलाकात की थी। कंपनी ने उन्हें बताया कि बीमा पॉलिसी में कोविड-19 भी कवर होगा। सीएबी ऑफिस को पहले 21 मार्च तक बंद किया गया था। अब यह 27 मार्च तक बंद रहेगा। राज्य सरकार ने भी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों के लिए अलग से एडवाइजरी जारी की है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बंगाल टीम 13 साल बाद इस सीजन में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। यहां उसे सौराष्ट्र ने हराया था। (फाइल)




1

ऑस्ट्रेलिया ने कहा- खिलाड़ी 2021 के लिए तैयारी करें; आबे बोले- अगर पूरी तरह खेल नहीं हुए तो स्थगित करना संभव

टोक्यो. कोरोनावायरस से पूरी दुनिया प्रभावित हो चुकी है। इसके चलते जापान के टोक्यो में होने वाला ओलिंपिक खेल स्थगित हो सकतेहैं। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा समेत कई देशों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर खेलों को टाला नहीं गया तो वेअपनी टीमें नहीं भेजेंगे। ऑस्ट्रेलियन ओलिंपिक समिति ने अपने खिलाड़ियों को अगले साल यानी 2021 के लिए तैयारी शुरू करने को कह दिया है। उधर, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कहा, ‘‘अगर कोरोनोवायरस महामारी के कारण खेलों को पूरी तरह से कराया नहींजा सकातो ओलिंपिक स्थगित कर दिए जाएंगे। एथलीटों की सुरक्षा सर्वोपरि है।’’अंतरराष्ट्रीयओलिंपिक समिति ने भी हालात का परीक्षण करने का फैसला लिया है। समिति ओलिंपिक स्थगित करने पर भी विचार कर रही है। टोक्यो ओलिंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने हैं।

भारतीय ओलिंपिक संघ ने कहा-जल्द लेंगे फैसला
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने कहा,‘‘मौजूदा परिस्थितियों पर आईओए नजर बनाए हुए है। केंद्र सरकार से भी लगातार संपर्क में हैं। खेल मंत्री और खेल सचिव से इस मसले पर बात करेंगे, ताकिभारत का रुख स्पष्ट हो सके।’’

जापान में अब तक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि
जापान में अब तक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इस आंकड़े में लगातार इजाफा हो रही है। इसके चलते ओलिंपिक का मशाल जुलूस भी सादे तरीके से निकाला जा रहा है। दुनियाभर के देशों से होते हुएमशाल वापस जापान पहुंच चुकीहै।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
24 जुलाई 2020 से जापान के टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना तय है।




1

आईपीएल की उम्मीद बेहद कम, बीसीसीआई को 2 हजार करोड़ और हर एक फ्रेंचाइजी को 100 करोड़ रु. का नुकसान हो सकता है

खेल डेस्क. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण इस साल आईपीएल होने की संभावना बेहद कम है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में टूर्नामेंट को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। हालांकि, अभी यह भी तय नहीं है कि यह टूर्नामेंट होगा भी या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मई कीशुरुआत में आईपीएल कराने का आखिरा मौका रहेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो इस साल इसके होने उम्मीद नहीं है। अगर ऐसा होता है तो बीसीसीआई को 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान होगा। जबकि हर एक फ्रेंचाइजी को 100-100 करोड़ रु. की हानि हो सकतीहै। आईपीएल रद्द होने की स्थिति में फ्रेंचाइजी को मुआवजा भी नहीं मिलेगा।

आईपीएल को लेकर बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइजियों के बीच मंगलवार को बैठक होनी थी। कोरोनावायरस के कारण इसे अगले हफ्ते तक टाल दिया गया है। इससे पहले खेल मंत्रालय ने भी साफ कर दिया है कि आईपीएल को लेकर कोई भी फैसला सरकार की अगली एडवाइजरी के बाद ही लिया जा सकता है। यह एडवाइजरी 15 अप्रैल के बाद जारी हो सकती है।

बीसीसीआई भी इन हालात में आईपीएल कराने के पक्ष में नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकएक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए आईपीएल के इस साल होने की उम्मीद बेहद कम है। हालांकि, बीसीसीआई भी इन हालात में आईपीएल कराने के पक्ष में नहीं है। उधर, बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘भविष्य में क्या होना है, यह कोई नहीं जानता। हम नहीं जानते किजब यात्रा और वीजा प्रतिबंध लागू होंगे, ऐसी स्थिति में टूर्नामेंट किस प्रकार कराया जाएगा। फिलहाल किसी के पास कोई पक्का प्लान नहीं है। आईपीएल समेत सभी टूर्नामेंट्स से बड़े इवेंट ओलिंपिक पर भी खतरा मंडरा रहा है। मेजबान जापान इसे टालने पर विचार कर रहाहै।’’

सितंबर में एशिया कप और अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप होना है
बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, ‘‘उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल अप्रैल के आखिर या मई के शुरुआत में हो सकता है। ऐसी स्थिति में इसका फॉर्मेट भी छोटा होगा। जिस तरह बोर्ड ने 2009 में लोकसभा चुनाव के समय टूर्नामेंट कराया था, ठीक वैसा ही इस बार भी हो सकता है। तब 37 दिन में 59 मुकाबले हुए थे।’’ कुछ अधिकारियों ने आईपीएल को सितंबर में कराए जाने की बात भी रखी है, लेकिन इसमें ज्यादा दम नहीं दिखा। क्योंकि इस दौरान एशिया कप और फिर अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है।

आंकड़ों की मानें तो आईपीएल रद्द होने पर बीसीसीआई को4000 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है। बोर्ड को अकेले ब्रॉडकास्टर से एक सीजन के 3 हजार 269 करोड़ मिलते हैं।

  • एक मैच के लिए 55 करोड़ मिलते: स्टार ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 5 साल के लिए 16,347.5 करोड़ रुपए में खरीदे। एक मैच के लिए 55 करोड़ यानी प्रति बॉल 23.3 लाख रुपए।
  • ब्रॉडकास्टर स्टार को 3300 करोड़ का नुकसान: ब्रॉडकास्टर स्टार को उम्मीद थी कि 3300 करोड़ रुपए का टीवी, डिजिटल एड रेवेन्यू जेनरेट करेगा। उसने पहले ही 90% विज्ञापन स्लॉट बेच दिए थे।
  • फेसबुक से डिजिटल राइट्स का 399 करोड़ का करार: बीसीसीआई ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच के टेलीकास्ट के लिए फेसबुक से 399 करोड़ का करार किया था। टूर्नामेंट नहीं हुआ तो बोर्ड को घाटा उठाना पड़ेगा।
  • खिलाड़ियों को करीब 680 करोड़ का नुकसान: एक फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों को देने के लिए 85 करोड़ की राशि मिलती है। आईपीएल नहीं होने पर 8 टीमों को खिलाड़ियों को 680 करोड़ नहीं देने पड़ेंगे।
  • फ्रेंचाइजी को 2.5 से 4 करोड़ का नुकसान: आईपीएल रद्द होने पर फ्रेंचाइजी को हर मैच से ढाई से 4 करोड़ का नुकसान हो सकता है। फ्रेंचाइजी होर्डिंग, जर्सी विज्ञापन से प्रति मैच इतनी कमाई करती हैं।
  • टाइटल स्पॉन्सर भी 439 करोड़ नहीं देगा: वीवो ने पांच साल के लिए आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप 2 हजार 199 करोड़ रुपए में हासिल की थी। यानी एक सीजन के लिए करीब 439 करोड़ रुपए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होना था।




1

टोक्यो ओलिंपिक 1 साल टला; 124 साल के इतिहास में यह गेम्स 3 बार रद्द हुए और पहली बार टले

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलिंपिक को 1 साल के लिए टाल दिया गया। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ मंगलवार को हुई बातचीत के बाद यहजानकारी दी। अब यह खेल 2021 की गर्मियों में होंगे। तारीख बाद में तय की जाएंगी।यह पहला मौका नहीं है, जब टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक को टाला गया। 1940 में इस शहर को पहली बार इन खेलों की मेजबानी मिली थी। लेकिन, चीन से युद्ध की वजह से यह गेम्स रद्द हो गए। ओलिंपिक के 124 साल के इतिहास में ओलिंपिक 3 बार रद्द हुए हैं और पहली बार टले हैं। पहले विश्व युद्ध के चलते बर्लिन (1916), टोक्यो (1940) और लंदन (1944) गेम्स को कैंसिल करना पड़ा था। टोक्यो ओलिंपिक24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होने थे।

तीन बार विश्व युद्ध के कारण ओलिंपिक रद्द हुए

  • बर्लिन ओलिंपिक : 1916 के ओलिंपिक बर्लिन में होने थे। 27 और 28 जून 1914 को बर्लिन स्टेडियम में टेस्ट इवेंट भी हो गए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के आर्कड्यूक फ्रेंक फर्डिनेंड और उनकी पत्नी की साराजेवो में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद प्रथम विश्व युद्ध छिड़ गया और इन खेलों को रद्द कर दिया गया।
  • टोक्यो ओलिंपिक : 2020 से 80 साल पहले भी टोक्यो को इन खेलों की मेजबानी मिली थी। उसने बार्सिलोना, रोम और हेलसिंकी को पीछे छोड़ते हुए पहली बार यह मौका हासिल किया था। लेकिन चीन के साथ युद्ध के कारण उसे मेजबानी से पीछे हटना पड़ा। इसके बाद हेलसिंकी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। हालांकि 1939 में दूसरा विश्व युद्ध शुरू होने के कारण गेम्स रद्द करने पड़े।
  • लंदन ओलिंपिक :1940 का टोक्यो ओलिंपिक रद्द होने के बाद आईओसी की बैठक में 1944 के ओलिंपिक की मेजबानी लंदन को सौंपी गई। अगर सब ठीक रहता है तो लंदन 36 साल बाद दूसरी बार इन खेलों को आयोजित करता। लेकिन मेजबानी मिलने के 3 महीने बाद ही ब्रिटेन ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया। इस वजह सेखेल हुए ही नहीं। इसके बाद इटली में यह गेम्स होने थे। लेकिन इन्हें भी बाद में कैंसिल कर दिया गया।

जापान और आईओसी तय शेड्यूल के मुताबिक गेम्स कराने पर अड़े थे

आबे और आईओसी पिछले कुछ महीने से लगातार कह रहे थे कि गेम्स तय शेड्यूल के मुताबिक 24 जुलाई से शुरू होंगे। लेकिन कोविड-19 के बढ़ते खतरे के साथ आईओसी पर इन खेलों को स्थगित करने का दबाव बढ़ने लगा था।कनाडा और ऑस्ट्रेलिया पहले ही ओलिंपिक में हिस्सेदारी से इनकार कर चुके थे।

कनाडा ने 1 साल खेल टालने की मांग की थी

कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने इन खेलों से हटते हुए कहा था कि अगर टोक्यो ओलिंपिकशेड्यूल के मुताबिक24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होते हैं तो वे अपने खिलाड़ी जापान नहीं भेजेंगे। कनाडा ने कहा था- हम ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए टालने की मांग करते हैं। अगर ओलंपिक को स्थगित किया जाता है तो हम उनका पूरा समर्थन करेंगे। हमारे लिए एथलीट्स के स्वास्थ्य और सुरक्षा के अलावा कुछ महत्वपूर्ण नहीं है।

अमेरिका के 70 फीसदी खिलाड़ी ओलिंपिक को टालने के पक्ष में थे
अमेरिका के 70 फीसदी से ज्यादा खिलाड़ी ओलिंपिक टालने के पक्ष में थे। अमेरिकी अखबार यूएसए टुडे ने 300 अमेरिकी खिलाड़ियों से ओलिंपिक के आयोजन पर सवाल पूछे थे। 70 फीसदी खिलाड़ियों ने कहा था कि गेम्स स्थगित होने चाहिए। 23 फीसदी ने कहा था कि यह उस समय के हालात पर निर्भर करेगा कि गेम्स होने चाहिए या नहीं। जब उन खिलाड़ियों से पूछा गया कि टोक्यो ओलिंपिक तय समय पर होना चाहिए तो 41 फीसदी ने कहा था कि यह सही आइडिया नहीं है।

आर्थिक नुकसान कितना?

सीएनबीसी के मुताबिक, 2016 से अब तक आईओसी ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 के लिए 5.7 अरब डॉलर (40 हजार 470 करोड़ रुपए) रेवेन्यू जुटाया। इसका 73 फीसदी हिस्सा मीडिया राइट्स से आया। बाकी 27 फीसदी प्रायोजकों यानी स्पॉन्सर्स से मिला। अगर खेल रद्द होते हैं तो आईओसी को यह रकम लौटानी होगी। इतना ही नहीं आईओसी दुनियाभर में एथलीट्स के लिए स्कॉलरशिप, एजुकेशन प्रोग्राम्स के साथ ही फेडरेशन्स से जो फंड जुटाता है, वो भी उसे लौटानी होगी। लिहाजा, खेल टाले गए हैं। इन्हें रद्द नहीं किया गया।


जापान ने 12.6 अरब डॉलर खर्च किए
टोक्यो ओलिंपिक 2020 की मेजबानी जापान के पास है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वह तैयारियों पर अब तक 12.6 अरब डॉलर खर्च कर चुका है। कुल अनुमानित खर्च इसका दो गुना यानी करीब 25 अरब डॉलर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो रेलवे स्टेशन के बाहर लोग गेम्स के विरोध में तख्तियां लेकर खड़े।
कोरोनावायरस के कारण जापान पर टोक्यो ओलिंपिक टालने या रद्द करने का दबाव था।




1

भारतीय खिलाड़ियों ने गेम्स 1 साल टलने पर कहा- जिंदगी पहले, हम इंतजार कर सकते हैं

खेल डेस्क. आईओसी और जापान सरकार ने बढ़ते दबाव के बीच टोक्यो ओलिंपिक 1 साल के लिए टाल दिया। इस फैसले से भारतीय खिलाड़ी काफी खुश हैं। लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने कहा- अभी स्थिति अच्छी नहीं है। जिंदगी पहले है, हम गेम्स के लिए इंतजार कर सकते हैं। वहीं, साइना नेहवाल ने भी इस फैसले को सही ठहराया है।

उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी अब तक क्वालिफाई नहीं कर पाए थे। ऐसे में 2021 के लिए क्वालिफिकेशन कैसे होगा, यह समझना होगा।

खिलाड़ियों की सेहत सबसे अहम : बजरंग

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा- यह अच्छा फैसला है क्योंकि हर कोई परेशान है। खिलाड़ियों की सेहत सबसे अहम है। कोई भी ठीक से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहा था। यह केवल भारत से जुड़ा मामला नहीं है, पूरे विश्व की बात है। हमें सबसे पहले इस महामारी से लोगों को बचाना होगा। पूर्व विश्व चैंपियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का भी मानना है कि यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा फैसला है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह अच्छे के लिए हुआ। अब हमें तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा। यह मेरे प्रदर्शन के लिए अच्छा है। मैं अभ्यास जारी रखूंगी।

आईओए ने गेम्स टालने के फैसले का स्वागत किया

भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने भीटोक्यो ओलिंपिक को 2021 तक स्थगित करने केजापान और आईओसीके फैसले का स्वागत किया। आईओए के महासचिव राजीव मेहता नेकहा, ‘‘ इस फैसले से हमारे एथलीटों को काफी राहत मिली है, जो इस महामारी के दौरान अपनी ट्रेनिंग को लेकर चिंता में पड़े हुए थे कि अब से 4 महीने बाद वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे कर पाएंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो के नेशनल स्टेडियम के बाहर ओलिंपिक रिंग।




1

लॉकडाउन और ओलिंपिक टलने के बाद आईपीएल भी रद्द हो सकता, गांगुली बोले- 10 दिन में कुछ नहीं बदला

खेल डेस्क. कोरोनावायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में 21 दिन की लॉकडाउन के ऐलान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई पर आईपीएल को रद्द करने का दबाव बढ़ गया है। बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में ही लीग को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था, तब बोर्ड ने कहा था कि हालात सुधरते ही टूर्नामेंट को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। हालांकि, देश में तेजी से कोरोनावायरससंक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 536 हो गई है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 10 हो गया।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने न्यूज एजेंसी से कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए उनके पास इस मामले पर फिलहाल कुछ कहने के लिए नहीं है। गांगुली ने कहा- हम उसी जगह खड़े हैं, जहां हम इसे टालने का फैसला करते वक्त थे। पिछले 10 दिनों में कुछ भी नहीं बदला है। ऐसे में मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है। वहीं, पंजाब फ्रेंचाइजी के को-ऑनर नेस वाडिया तो लीग को रद्द करने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि बड़े टूर्नामेंट के आयोजक के तौर पर हमें बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम करने की जरूरत है।

बोर्ड ने फ्रेंचाइजियों के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टाली
उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मई तक हालात सुधर भी जाते हैं और मुझे ऐसा होने की उम्मीद भी है, तो भी हमारे पास कितना वक्त रहेगा। क्या उस सूरत में विदेशी खिलाड़ियों को देश में आने की अनुमति मिलेगी।? इससे पहले, मंगलवार को बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टाल दी थी। इसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई को अब भी स्थिति में सुधार की संभावना दिख रही, इसलिए वह कोई ठोस फैसला नहीं ले पा रही है। हालांकि, ओलिंपिक 1 साल टलने के बाद अब उसके पास भी ज्यादा विकल्प नहीं बचे हैं।

'ओलिंपिक से छोटा टूर्नामेंट है आईपीएल'
इस मामले से जुडे बीसीसीआई पदाधिकारी ने एजेंसी से कहा- अगर ओलंपिक को 1 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है, तो आईपीएल उस लिहाज से बहुत छोटा टूर्नामेंट है। हमें यह भी सोचना चाहिए, जब सरकार देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर रही है तो क्या विदेशी खिलाड़ियों को वीजा मिल जाएगा। ऐसे में लॉकडाउन हटने के बाद भी हालात टूर्नामेंट कराने लायक शायद ही हों। ऐसे में लीग को रद्द नहीं करना समझ से परे होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (दाएं) और सचिव जय शाह। (फाइल)




1

आईसीसी ने 30 जून तक सभी क्वालिफाइंग टूर्नामेंट टाले, टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर असर पड़ेगा

खेल डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 30 जून तक होने वाले अपने सभी क्वालिफाइंग टूर्नामेंट को टाल दिया है। इसका असर 2021 में होने वाले मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप पड़ेगा। क्योंकि अगले 2 महीने के भीतर इन दोनों टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग मैच होने थे। इसके अलावा 6 अन्यू टूर्नामेंट भी स्थगित किए गए हैं। वहीं, अप्रैल में होने वाले मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप टूर को भी टाल दिया गया है। इसकी नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।

आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने बयान जारी कर कहा- दुनियाभर में कोरोना के खतरे और सरकारों द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण हम अपने सभी क्वालीफाइंगटूर्नामेंट को जून के आखिरी हफ्ते तक स्थगित करने का फैसला लेते हैं। हमने यह कदम खिलाड़ियों, अधिकारियों, स्टाफ और फैन्स के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए लिया है। हमें इस घड़ी में अपनी जिम्मेदारी निभानी है और अधिकारियों के दिशानिर्देश का पालन करना है।

महिला वर्ल्ड क्वालिफायर पर जल्द आईसीसी फैसला लेगी

आईसीसी की नजर इस साल जुलाई में श्रीलंका में होने वाले महिला वर्ल्ड कप क्वालिफायर टूर्नामेंट पर भी है। इसके मुकाबले 3 से 19 जुलाई के बीच खेले जाने हैं। फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इस साल फरवरी-मार्च में महिला टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंचीं थी। लेकिन खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था।

आईसीसी ने इन टूर्नामेंट को टाला

  • कुवैत में 16 से 21 अप्रैल के बीच होने वाला आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर ए।
  • दक्षिण अफ्रीका में 27 अप्रैल से 3 मई तक होने वाला आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप सब रीजनल क्वालिफायर।
  • आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2, यह टूर्नामेंट नामीबिया में 20 से 27 अप्रैल के बीच खेला जाना था।
  • आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल़्ड कप क्वालिफायर ए, इसके मुकाबले स्पेन में 16 से 22 मई के बीच होने थे।
  • आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के मुकाबले।
  • जून 9-16 के बीच आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल़्ड कप क्वालिफायर-सी। इसके मुकाबले बेल्जियम में होने थे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस साल अक्टूबर-नवंबर में मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है।