2

लोगों ने घरों में रहकर मनाई भगवान बुद्ध की 2564 वीं जयंती, की पूजा अर्चना

तपोवन कॉलोनी में गुरुवार को भगवानबुद्ध की 2564 वीं जयंती लोगों ने अपने-अपने घरों में रहकर मनाई। समाज के शिवराज सिंह चिरोली ने बताया कि लॉकडाउन के चलते भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर राम सिंह शिक्षक, गोपीलाल शिक्षक, सुजान सिंह शिक्षक व मल्थूराम के निवास पर भगवान बुद्ध की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
समाजजनों ने घरों में भगवान बुद्ध के चित्र के आगे दीपक जलाए और माल्यार्पण किया। समाज जनों ने पूजन कर आरती उतारी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण भगवान बुद्ध की जयंती सामूहिक तौर पर नहीं मनाई गई। सभी लोगों ने अपने परिवार के साथ अपने घर में जयंती मनाई। खीर और प्रसाद का वितरण सभी घरों में किया गया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक गिरधारीलाल अहिरवार व शिवराज सिंह अहिरवार ने भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला। भगवान बुद्ध द्वारा दिए गए संदेश का सभी से पालन करने का अनुरोध किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People celebrated the 2564th birth anniversary of Lord Buddha by staying in homes, offering prayers




2

इंदौर से 22 अप्रैल काे आए सिपाही को क्वारेंटाइन नहीं किया, 28 को भर्ती पर 5 मई को भेजा सैंपल

लॉकडाउन के 47 दिन बाद जिले में काेविड 19 का पहला पॉजिटिव केस गुरुवार को आया । बीनागंज के पास बापचा लहरिया गांव में रहने वाले एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे 28 अप्रैल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जबकि 5 मई को उसका सैंपल भेजा गया था। वह इंदौर से 22 अप्रैल को अपने गांव आया था। वह वहां पर पुलिस विभाग में कुक के पद पर कार्यरत है।
यह खबर मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। इस मामले में चिंता की बात यह है कि उक्त युवक अस्पताल लाए जाने से पहले 6 दिन तक अपने परिवार के बीच रहा। गांव के एक सूत्र ने बताया कि इस दौरान वह व उसके परिवार के लोग गांव में घूमते रहे। अब आशंका यह है कि वे बीनागंज भी गए होंगे।
इस दौरान उनका कई लोगों से संपर्क भी हुआ होगा। यानि एक परिवार की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण की एक पूरी चेन सक्रिय होने की आशंका बनने लगी है। इसी को लेकर बापचा लहरिया गांव को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि जब मरीज रेड जोन इंंदौर से आया तो उसको क्वारेंटाइन क्यों नहीं किया गया। इसके बाद जब उसके 28 अप्रैल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो फिर सैंपल इतनी देरी से क्यों ?

कई स्तरों पर लापरवाही सामने आई
सबसे बड़ी लापरवाही हाईवे के नाके पर तैनात अमले की है। जब इंदौर से कोई शख्स आया हो तो उसे सीधे तौर क्वारेंटाइन किया जाना चाहिए था। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाना थी। इस मामले में 6 दिन तक किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई। इस बात की संभावना है कि उसके पुलिस बल में होने की वजह से संभवत: उसे रियायत दे दी गई हो। गांव के लोग बताते हैं कि उसे व परिवार को क्वारेंटाइन नहीं किया गया था। न ही किसी तरह का चेतावनी बोर्ड लगाया गया था।

आइसोलेशन वार्ड मेंभर्ती अन्य मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक जिस आइसोलेशन वार्ड में उक्त युवक को रखा गया था, उसमें तीन अन्य मरीज भी थे। उनके सैंपल भी भेजे गए थे। पर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना है। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

इंदौर पुलिस में कुक है पॉजिटिव युवक
हैरानी की बात यह है कि पाॅजिटिव पाया गया युवक पुलिस बल में आरक्षक है। वह कुक के पद पर है और इंदौर के नेहरू नगर का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस बल के जिम्मेदार पद पर रहने के बावजूद उसने इतनी बड़ी लापरवाही कर दी, यह बात हैरान करती है।

आज से दूध की दुकानें सुबह 6 से 9 बजे तक खुलेंगी, मेडिकल स्टोर दिनभर खुलेंगे, बाकी दुकानें बंद रहेंगी
गुना जिले में मरीज मिलने के बाद रात 10 बजे पुलिस ने मुनादी कराई कि आज से दूध की दुकानें सुबह 6 से 9 बजे तक खुलेंगी। बाकी दुकानें बंद रहेगी, सिर्फ मेडिकल स्टोर दिनभर खुलेंगे। इसके अलावा बापचा लहरिया गांव के पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। आज बाजार को लेकर निर्णय होगा।

वन वे : बाजार में वन वे व्यवस्था लागू करने पर जोर दिया गया। जनप्रतिनिधियों ने कहा सदर बाजार और नई सड़क में यह व्यवस्था लागू करने से भीड़ को काबू करने में बड़ी मदद मिलेगी।
लेफ्ट-राइट : एक सुझाव यह भी आया कि बाजार में एक दिन सड़क के बाईं यानि लेफ्ट साइड वाली दुकानों को खोला जाए। दूसरे दिन राइट साइड वाली दुकान खोली जा सकती हैं। जिस साइड की दुकान बंद रहेंगी, वहां पार्किंग रखी जा सकती है, जिससे सड़क पर लोग दूरी को बनाए रख सकेंगे।
क्रम : अनाज मंडी की तरह क्रम व्यवस्था को लागू करने का सुझाव भी आया। इसके तहत हर तरह की दुकान के खुलने का एक दिन तय कर दिया जाए। मसलन किसी दिन जनरल स्टोर खोले जाएं तो किसी दिन जूते-चप्पल या कपड़ा दुकानें।
पार्किंग : कुछ लोगों का मानना था कि बाजारों वाहनों की वजह से ज्यादा भीड़ भाड़ होती है। इसलिए इन पर पूरी रोक लगाई जाए। यह सही मौका है कि नगर पालिका पार्किंग व्यवस्था को प्रभावी तरीके से लागू करा सकती है। त्यौहार के दौरान ऐसा होता भी है।

एस. विश्वनाथन, कलेक्टर के मुताबिक,बाजार में भीड़ नियंत्रित करने के लिए कई सुझाव आए हैं। इसे लेकर हम जल्द ही फैसला लेंगे। यह बहुत जरूरी है, हमारी जरा सी लापरवाही हमें रेड जोन में धकेल देगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The soldier who came from Indore on 22 April did not quarantine, 28 sent a sample on 5 May for recruitment.




2

नाईंकला के गांवों में भामाशाह ने किया 2500 किलो प्याज का वितरण

निकटवर्ती ग्राम पंचायत नाईंकला के विभिन्न गावों के जरूरतमंद ग्रामीणों को भामाशाह ने लगभग 2500 किलो प्याज का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत नाईंकला के ग्राम कुंडाल निवासी जसवंत सिंह ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरी कर अपना गुजर-बसर करने वाले जरूरतमंद ग्रामीणों को गुरुवार को प्याज का वितरण किया।

भामाशाह की ओर से इससे पूर्व भी ग्रामीणों को लॉकडाउन के दौरान राशन सामग्री व फल-सब्जियों का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने ग्राम कुंडाल, नीमड़ीखेड़ा, शिवजी का बाड़िया, पुवाड़िया, बरल, मालातों का बाड़िया, कमालियों का बाड़िया, दर्रा, कला खेड़ी ग्राम में ग्रामीणों को सहायता के तौर पर प्याज वितरण किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhamashah distributes 2500 kg of onion in Naikla villages




2

ताजिकिस्तान में फंसे हैं ब्यावर के 23 विद्यार्थी

ब्यावर शहर से 23 छात्र छात्राएं ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में फंस गए हैं। ये वहां डॉक्टर बनने के लिए एक मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकों काे भी चिंता में डाल रखा है। तजाकिस्तान में भी लॉकडाउन है। विदेश यात्रा पर रोक है, शिक्षण व्यवस्था भी बंद कर दी गयी है। जिस कारण विद्यार्थी वहीं फंस गए हैं। जिनको वापस लाने के लिए अभिभावक प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के समक्ष बच्चों काे अपने देश लाने की गुहार कर रहे हैं।
ब्यावर के 23 विद्यार्थी

तजाकिस्तान में ब्यावर के 23 विद्यार्थी फंसे हुए हैं। ये हैं प्रशांत प्रजापति, रोशनी प्रजापति, पूनमचंद प्रजापति, दीपांशु कटारिया, शिप्रा कुमावत, रजत राहोरिया, दीक्षिता सोलंकी, सुनील साहू, सुरभि मूलचंदानी, वर्षा हंसराजानी, अमीशा बड़ाेला, सोनाली बडोला, मुदिता गौड़, दिव्या गौड़, इशिका, लोकेंद्र सिंह, राजीव गुरुवा, रोनक मेवाड़ा, वत्सला, कविता, हरीश सिंह, राकेश गुर्जर, हेमेन्द्र सोलंकी व नवीन प्रकाश सीरवी। बताया जाता है कि प्रदेशभर के करीब 850 छात्र छात्राएं तजाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए हुए हैं।
रोजाना वीडियो कॉल कर लेते हैं जानकारी

ज्यादातर अभिभावक रोजाना वीडियो कॉल कर बच्चों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। मूलचंद नगर निवासी लक्ष्मण कुमावत ने बताया कि उनकी बेटी शिप्रा कुमावत फाइनल ईयर व बेटा रजत राहोरिया सेकंड ईयर में पढ़ रहे हैं। दोनों बच्चे अलग अलग कमरा किराये पर लेकर रह रहे हैं। कक्षाएं बंद हैं। तजाकिस्तान सरकार ने इन छात्रों को भारत जाने के लिए कह दिया गया है। इससे बच्चे चिंतित हैं। सोमानी नगर निवासी रवि गौड़ ने बताया कि उनकी मुदिता गौड़ फाइनल ईयर व दिव्या गौड़ सैकंड ईयर मे पढ़ रही हैं। 1 मई से कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी होने से सब बंद कर दिया है। भारत की तरह वहां ना तो बेहतर चिकित्सा व्यवस्था है और ना ही खाने की सामग्री घर पहुंचाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। स्थिति बिगड़ती जा रही है।
विधायक से लगाई गुहार

इस संबंध में अभिभावकों ने विधायक शंकर सिंह रावत से बच्चों को देश लाने के लिए गुहार लगाई है। अभिभावकों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर मांग की गई कि वे विदेश विभाग को अनुशंसा करें। विधायक ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को अनुशंसा पत्र लिख छात्र छात्राओं को सुरक्षित रूप से घर वापस लाने का प्रयास करने की बात कही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
23 students of Beawar are stranded in Tajikistan




2

लॉकडाउन के 47 दिन बाद सीहोर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला, इंदिरा नगर 28 दिन के लिए सील, बायपास पर पैदल निकलने में रोक

तमाम प्रयासों के बाद भी लॉक डाउन के 47वें दिन आखिरकार एक कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज के मिलने के बाद प्रशासन सकते में आ गया है। महिला को एक दिन पहले बुधवार को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया था जहां पर उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला। इस सूचना के बाद पीड़िता के घर के बाहर सिविल सर्जन, सीएमएचओ सबसे पहले पहुंचे। इसके बाद अस्पताल की पूरी टीम मौके पर पहुंची और संबंधित घर में जाकर पीड़िता के पति, दो बेटों के सैंपल लिए। इसी तरह जिला अस्पताल में जिस डॉक्टर और स्टाफ ने मरीज को देखा था उन 12 लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके अलावा एक प्राइवेट डॉक्टर और उनके स्टाफ के चार सैंपल लिए गए हैं। इंदिरा नगर को हाई रिस्क एरिया क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। ये क्षेत्र फोरलेन बायपास से लगा है इसलिए यहां से पैदल निकलने पर रोक रहेगी। पैदल जाने वालों के लिए प्रशासन ने बस का इंतजाम किया है।
अभी तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला था लेकिन इंदिरा कालोनी में रहने वाली एक महिला की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी। वे ब्लड प्रेशर के अलावा किडनी की बीमारी से भी पीड़ित है। शहर के एक प्राइवेट डॉक्टर के पास उनका इलाज चल रहा था। बाद में बुधवार को उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसे चेकअप किया और भोपाल के हमीदिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पर उसका कोरोना टेस्ट किया गया तो उसकी जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाई गई। अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रशासन के सामने ये हैं चुनौतियां
इस महिला को कैसे ये संक्रमण हुआ, इसकी जांच की जा रही है। महिला गृहणी है और बीमार रहती है, जो बाहर भी नहीं गई है। ऐसे में यह सबसे बड़ी चुनौती है कि इस महामारी ने कहां से दस्तक दी।
महिला के तीन बेटे हैं। एक क्रेन आपरेटर है। दो मजदूरी करते हैं। इसके पति भी मजदूरी ही करते हैं। तीनों घर पर हैं। ऐसे में यह किस तरह संक्रमित हुई, यह जांच का विषय है।
घर से लगा फोरलेन बायपास है। यहां से हर रोज सैकड़ों श्रमिक पैदल गुजर रहे हैं। इसलिए इनसे भी खतरा बना हुआ है। यह लोग फालतू सामान को सड़क किनारे भी फेंक जाते हैं।
महिला को एक प्राइवेट डॉक्टर ने दो दिन पहले देखा था। इसके बाद उस डॉक्टर ने ऐसे कितने लोगों का इलाज किया है, उसकी भी सूची तैयार कराई जा रही है।

घबराएं नहीं... इंदिरा नगर में घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी जरूरी सामगी
कोई भी व्यक्ति इस प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं जा सकेगा। इंदिरा नगर के लोगों को प्रशासन घर पर ही सब्जी, फल, दूध, दवा, अनाज आदि उपलब्ध कराएगी। नगर पालिका अपने वाहन से कुछ जरूरी सामान भेजेगी जिससे लोग जरूरत का सामान खरीद सकेंगे। जानकारी देते हुए नपा सीएमओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 9 बजे इंदिरा नगर के लोगों की सुविधा के लिए वाहन से दूध भेजा जाएगा। दोपहर 12 बजे आलू और प्याज भेजा जाएगा। बाद में सब्जी भेजने की व्यवस्था भी की जाएगी। शाम 5 बजे फिर से दूध का वाहन जाएगा।
राहगीरों को बस से टोल तक छोड़़ेंगे
फोरलेन बायपास पर सबसे बड़ी समस्या इस समय दिन-रात पैदल निकल रहे लोगों से हो रही है। ये मजदूर और अन्य लोग कई राज्यों से पैदल चलते हुए यहां से निकल रहे हैं। इंदिरा नगर इस बायपास से लगा हुआ है। इसलिए प्रशासन ने यह तय किया है कि यहां से कोई भी व्यक्ति पैदल नहीं जा सकेगा। जो लोग पैदल जा रहे हैं तो इनके लिए चौपाल सागर के पास बस खड़ी रहेगी। इस बस से इन मजदूरों को बैठाकर ले जाया जाएगा और इन्हें टोल नाके पर छोड़ दिया जाएगा। इस तरह करीब 15 किमी का यह सफर बस से कराया जाएगा ताकि इस क्षेत्र में किसी तरह की कोई लापरवाही ना हो।

17 सैंपल लिए गए, कुछ और लेना बाकी
पीड़िता के घर पर उसका पति और दो बेटे थे। सभी के सैंपल लिए गए। इसके अलावा जिस डॉक्टर ने अस्पताल में इसे देखा था उनके अलावा जो भी स्टाफ था उन सभी को होम क्वारेंटाइन किया गया और इनके सैंपल लिए गए। इसी तरह जिस प्राइवेट डॉक्टर का इलाज चल रहा था उन्होंने भी इसे 5 मई को देखा था। इसलिए उनका और उनके स्टाफ को भी होम क्वारेंटाइन कर यहां से 4 सैंपल लिए गए हैं। इस तरह कुल 17 सैंपल लिए गए हैं। कुछ सैंपल और होना बाकी हैं। जिला अस्पताल में करीब 12 कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है।
चार क्षेत्र पूरी तरह से सील
इंदिरा नगर को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि जहांगीरपुरा जोड़ पर आवागमन को रोका है। इसी तरह इंदिरा नगर जोड़, हरि भंवल लाल के घर के पास से भी क्षेत्र को सील कर दिया गया है। मरीह माता मंदिर के आगे और पिछले हिस्से को पूरी तरह से सील किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी इन क्षेत्रों पर को पूरी तरह से सील करेगी।
28 दिन तक ना कोई अंदर जाएगा और ना ही बाहर आएगा, 30 सिपाही करेंगे निगरानी
इंदिरा नगर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। शासन की गाइड लाइन के मुताबिक शहर का अन्य हिस्सा सील नहीं किया जाएगा। इंदिरा नगर का कोई भी व्यक्ति अब बाहर नहीं आ सकेगा। चारों तरफ पुलिस बल तैनात रहेगा। श्री यादव ने बताया कि इसके लिए तीन शिफ्ट में बल तैनात किया गया है। इसके प्रभारी कोतवाली टीआई मनोज मिश्रा रहेंगे। एक शिफ्ट में 30 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। ये इंदिरा नगर के चारों तरफ रहेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति ना तो अंदर जा सके और ना ही बाहर आ सके। इसके अलावा एक मोबाइल वाहन रहेगा जो लगातार इस क्षेत्र में भ्रमण करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
First corona positive found in Sehore, 47 days after lockdown, Indira Nagar sealed for 28 days, stop to walk on bypass




2

सड़क पर थूका तो वसूला 2500 रु. जुर्माना, सफाई भी करवाई

जहांगीराबाद...संक्रमण के लिहाज से हॉट स्पॉट। यहां गुरुवार को एक दूध वाले को सड़क पर थूकना महंगा पड़ गया। दूध वाले का कसूर यह था कि संक्रमण के इस दौर में उसने यह करतूत की और फिर निगम के अमले से बहस की। निगम अधिकारी ने भी उस पर थूकने के मामले में अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई की। इसके तहत 2500 रुपए वसूले और फिर उसी से गंदगी को साफ भी कराया। दरअसल, कुछ लोगोंे की ऐसी मनमानी पूरे इलाके के लिए संक्रमण का खतरा बन सकती है। इसी करण सख्ती की जा रही है।

करतूत..बहस..नसीहत

दोपहर 1 बजे... जहांगीराबाद में दूध बेचने आए शफीक ने सड़क पर गाड़ी चलाते हुए गुटखा थूक दिया। ड्यूटी पर तैनात निगम के एएचओ अजय श्रवण ने उसे रोका और कहा कि सार्वजनिक स्थान पर थूकना मना है। इस पर शफीक ने बहस शुरू कर दी। श्रवण ने उसे नसीहत दी कि तुम्हारी यह हरकत अन्य लोगों की परेशानी का कारण बन सकती है।

फाइन भरा...झाड़ू थामी

...लेकिन शफीक माना । श्रवण ने उसे कहा कि थूकने पर एक हजार और कंटेनमेंट एरिया में गंदगी फैलाने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के लिए अब उसे पांच हजार रुपए स्पॉट फाइन भरना होगा। बहस बढ़ी तो मौके पर मौजूद पुलिस बल भी निगम के साथ आ गया। आखिर शफीक 2500 रुपए देने पर सहमत हुआ तो अमले ने गंदगी भी उसी से साफ कराई।

संक्रमण रोकने अभी ऐसी सख्ती जरूरी है

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने करीब एक सप्ताह पहले थूकने पर एक हजार रुपए का जुर्माना करने के आदेश जारी किए थे। सबसे पहले कोलार में एक व्यक्ति पर एक हजार रुपए का जुर्माना हुआ था। इसके बाद रवींद्र भवन मैन रोड पर से गुजरते एक व्यक्ति से भी निगम अमले ने एक हजार रुपए वसूल लिए थे। अपर आयुक्त राजेश राठौड़ ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ पूरे शहर में सख्ती की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Spit on the road, charged ~ 2500 fine, also cleaned




2

28 नए क्वारेंटाइन सेंटर में तैयार किए जा रहे 828 कमरे

राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 679 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। वहीं रोजाना 1 हजार से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग हो रही है। इनकी रिपोर्ट आने के साथ ही मरीजों की संख्या में तेजी आएगी। ऐसे में पहले से पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए पड़ोसियों और परिजनों को क्वारेंटाइन करने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में 28 नए क्वारेंटाइन सेंटर में 828 कमरें तैयार कराए जा रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने नगर निगम कमिश्नर बी विजय दत्ता को दी है। कलेक्टर ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में 10 क्वारेंटाइन सेंटर में 150 से ज्यादा लोग रह रहे हैं। इसमें से ज्यादातर का क्वारेंटाइन पीरियड पूरा होने वाला है। कई बार पॉजिटिव मरीज के परिजन ये शिकायत करते थे कि उनके घरों के पास क्वारेंटाइन संेटर बनाकर शिफ्ट किया जाए। लोगों के सुझाव को देखते हुए अब ऐसे इलाकों में सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिससे क्वारेंटाइन होने वाले लोगों को ऐसा न लगे कि उनको बहुत दूर शिफ्ट कर दिया गया है।
पुतलीघर कम्युनिटी हाल में तोड़फोड़ का विरोध

इधर, पुतलीघर कम्युनिटी हॉल, इकरा स्कूल एवं रैन बसेरा को नया क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध भी शुरू हो गया हैं। पुतलीघर कम्युनिटी हॉल में तोड़फोड़ चल रही हैं। इसको एक हफ्ते में नई शक्ल देने की तैयारी हैं। यहां हॉल को ख़त्म करके पार्टीशन किया गया हैं। ताकि नए कमरे बनाए जा सके। नए टॉयलेट के साथ बिजली की नई फिटिंग का काम शुक्रवार से शुरू होगा।

रहवासी बोले... संक्रमण का खतरा बढ़ेगा

पूर्व पार्षद शाहिद अली ने पुतलीघर कम्युनिटी हॉल, इकरा स्कूल एवं रैन बसेरा को नया क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध शुरू कर दिया हैं। उनका कहना है कि यह स्थान सधन आबादी वाले हैं। अफसरों के इस निर्णय से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ेगा। रहवासी आबिद खां का कहना है की प्रशासन अपने निणय पर पुनः विचार करे तो बहुत अच्छा होगा। मौजूदा फैसला समझ से परे हैं।

सरकार का फैसला गलत

रहवासी मोहसिन अहमद का कहना है की सरकार का फैसला गलत है। घनी आबादी वाले इलाके में नया क्वारंटाइन सेटर बनाने की कोई तुक नहीं है। इससे आबादी को और संक्रमण का खतरा होगा।

ये हैं नए क्वारेंटाइन सेंटर

जेएनसीटी कॉलेज बैरसिया रोड , मित्तल कॉलेज, करोंद , राजवाड़ा मैरिज गार्डन, करोंद , संस्कार मैरिज गार्डन शांति नगर , फॅादर एंजिल स्कूल गोंडीपुरा , हैनीमल होम्योपैथिक कॉलेज न्यू जेल रोड , बी जैन सर्वेादय ज्ञानपीठ बड़वई , केवल राम चेतराम-कमल नगर नेवरी , लालाराम रखमल शिक्षा समिति बड़वई,ट्रूबा कॉलेज, न्यू जेल रोड पलासी ,कैलाश मैरिज गार्डन पटेल नगर , आकाश मैरिज गार्डन पटेल नगर , टीटीआई हॉस्टल स्मार्ट सिटी रोड , आदिम जाति छात्रावास , शासकीय कन्या स्कूल जहांगीराबाद , शासकीय महाराणा प्रताप स्कूल जहांगीराबाद , सेंटफ्रांसीस स्कूल जहांगीराबाद , बोरवन स्कूल जहांगीराबाद , आनंद विद्या मंदिर जहांगीराबाद , श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय खटलापुरा ,एमवीएम , विधि महाविद्यालय, मिंटो हॉल आदि ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 679 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। वहीं रोजाना 1 हजार से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग हो रही है।




2

सीनियर आईएएस अफसर वीरा राणा राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त, मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं

सीनियर आईएएस अफसर वीरा राणा को राज्य का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है। अभी वेखेल और युवा कल्याण विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (एसीएस)थीं। राणा को वीएलकांताराव के स्थान पर जिम्मेदारी दी गई है। कांताराव के प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने के बाद से ये पद खाली हो गया था।फिलहाल, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार तोमर प्रभारी के तौर पर इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

वीरा राणा को ऐसे समय में राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था,जब प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना हैं। अब वेचुनाव आयोग के दिशा-निर्देशन में काम करेंगी।इसके अलावा, चुनाव वाले इलाकों में आचार संहिता का पालन कराने से लेकर जरूरी प्रशासनिक व्यवस्था की जिम्मेदारी भी संभालेंगी।

वीरा राणा1988 बैच की आईएएस अधिकारी
इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहेवीएल कांताराव के निर्देशन मेंमध्य प्रदेश में2018 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव हुए थे। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के लिए प्रदेश सरकार से तीन आईएएस अधिकारियों का पैनल बुलाया था। इसमें भारत निर्वाचन आयोग ने वीरा राणा के नाम पर मंजूरी दी है। राणा इसके पहले प्रशासन अकादमी में महानिदेशक, कुटीर औरग्रामोद्योग विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।

24 सीटों पर होने हैं उपचुनाव
मध्य प्रदेश में24 विधानसभासीटों पर उपचुनाव होने हैं। यह सीटेंप्रदेश के 15 जिलों में हैं। प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, सागर, अनूपपुर, रायसेन, इंदौर, देवास, धार, मंदसौर औरआगर-मालवा जिले में उपचुनाव होंगे। तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है।

सिंधिया के समर्थन में 22 विधायकों ने इस्तीफा दिया था
प्रदेश में सियासी घमासानके बीच 10 मार्च कोज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस से22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। यह सभी सीटें खाली चल रही हैं।जबकिजौरा और आगर मालवा विधानसभाकी सीट विधायकों के निधन के कारण खाली हुई हैं।यहां जून के पहले पखवाड़े के उपचुनाव होने की संभावना है। चूंकि सीट खाली होने के बाद 6 महीने में चुनाव कराना जरूरी होताहै। इन दोनों सीट केविधायकों की मौत नवंबर और दिसंबर में हुई थी। लेकिन, कोरोना संकट औरलॉकडाउन के चलते फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीनियर आईएएस अफसर वीरा राणा को प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।




2

27 नए केस; 8 मरीज हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में मिले, अब भोपाल में संक्रमितों की संख्या 669 पर पहुंची

भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के 27 नए मरीज मिले हैं। इनमें 8 मरीज हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद के हैं। यहां अब मरीजों की संख्या 147 हो गई है। भोपाल में कोरोना संक्रमण सेमरने वालों की संख्या 24 हो गई है। अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 679 हो गई है। इनमें से 399 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

गुरुवार को कोरोना के 24 केस सामने आए थे। इसमें 12 जहांगीराबाद इलाके से थे, जिसमें से 4 चर्च रोड के एक ही परिवार के मरीज थे। हमीदिया अस्पताल की दो नर्सों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मंगलवारा क्षेत्र में तीन नए मरीज मिले हैं। यहां भी मरीजों की संख्या 45 हो गई है। मंगलवारा क्षेत्र में एक नमकीन दुकानदार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बताया जा रहा है कि सोमवार तक वह दुकान में बैठा था, अब पता किया जा रहा है कि वह किससे-किससे मिला था।

19 मरीज और ठीक होकर घर लौटे 679 में से 399 ने कोरोना को हराया
इधर, शहर में गुरुवार को 19 और मरीज ठीक होकर घर लौटे। इनमें 9 महीने का मासूम शुभांकर और 70 वर्षीय फूलवती बाई शामिल है। शहर में 669 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इनमें से 399 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इन मरीजों पर अर्ली ऑक्सीजन थैरेपी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मरीजों के गले और लंग्स में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाई जाती है।


पुलिस ने हाथ जोड़कर लोगों को घर लौटने के लिए कहा
भोपाल में पुलिस प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए शुक्रवार को सभी थाना क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है, इसके लिए पुलिस कर्मियों ने अलग-अलग स्थानों पर अनाउंसमेंट किया और लोगों का हाथ जोड़कर सुझाव मांगा। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वह अपने घरों में रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भोपाल में पुलिस ने शुक्रवार को चौराहों पर लोगों से हाथ जोड़कर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा।




2

3341 संक्रमित, अब तक 200 लोगों की मौत; 16 मजदूरों के शव लाए जाएंगे, शनिवार को जबलपुर पहुंचेगी ट्रेन

औरंगाबाद में ट्रेन हादसे का शिकार हुए 16 मजदूरों के शव मध्य प्रदेश लाए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात करके ट्रेन की व्यवस्था करवाई है। शवों को ट्रेन से जबलपुर लाया जाएगा। यहां से मजदूरों के शव उनके गृह जिलों में भेजे जाएंगे। ट्रेन औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से 8 मई को शाम 7 बजे रवाना हो गई। मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद पहुंचे राज्य सरकार के दल से फोन पर चर्चा कर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए श्रमिकों के संबंध में जानकारी ली। मध्य प्रदेश के ये मजदूर 10 शहडोल और 5 उमरिया के रहने वाले थे।

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से प्रत्येक मृतक श्रमिक के परिजन को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है। घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था भी की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया कि विशेष विमान से मंत्री मीना सिंह के साथ राज्य कंट्रोल रूम के अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी को भी भेजा गया है।

औरंगाबाद के पास बदनापुर करमाड रेलखंड में 15 मजदूरों की मौत के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम।

शिवराज ने कहा- सभी मजदूरों को वापस लाएंगे

दतिया : बॉर्डर पर पहुंचे मजदूरों ने हंगामा किया, प्रशासन ने स्कूल में ठहराया

राजस्थान और दिल्ली से पैदल चलकर आए मध्य प्रदेश केअलग-अलग जिलों के करीब400 मजदूर दतिया बॉर्डर पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें मध्य प्रदेशमें प्रवेश देने से मना किया तोवे सिंधु नदी के पुल पर धरने परबैठगए। बाद में एसडीएम की अनुमति से उन्हें प्रवेश दिया गया, लेकिन वहीं एक स्कूल में उन्हें क्वरैंटाइन किया गया है। दतिया अब तक ग्रीन जोन में है।यहां कोरोना का कोई केस नहीं आया है।

मध्य प्रदेश की सीमा पार करने से रोकने परदूसरे राज्यों से आए 400 मजदूर दतिया में सिंधु नदी के पुल पर धरने पर बैठ गए।

आज तीन ट्रेन से करीब 3600 मजदूर आए मध्य प्रदेश

शुक्रवार को केरल और कर्नाटक सेदोस्पेशल ट्रेनों में34 जिलों के 2400 मजदूरविदिशा पहुंचे। यहां स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग नेसभी की स्क्रीनिंग की।पहली ट्रेनसुबह 7 बजे केरल से आई। इसके बाद दूसरी ट्रेन 2घंटे के बादसुबह 9 बजे कर्नाटक से आई। सभी मजदूरों कोगृह जिलेमेंभेजनेके लिए करीब 100 बसों का इंतजाम किया गया था। इधर,औरंगाबाद से 1200 मजदूर लेकर एक ट्रेन रायसेन के ओबेदुल्लागंज पहुंची। इस ट्रेन में खंडवा, खरगोन, सीधी जिले के मजदूर थे।

औरंगाबाद से 1200 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनशुक्रवार सुबह रायसेन के ओबेदुल्लागंज पर पहुंची।

अब दुकानें सुबह 6 से रात 12 बजे तक खुलेंगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कि कोरोना से निपटने के लिए श्रम कानूनों मेंसंशोधन किया गया है।उद्योगों को जरूरी रियायतें देने के लिए कदम उठाए गए हैं। दुकानें पहले सुबह 8 से रात 10 बजे तक खुलती थीं, अब इसे बढ़ाकरसुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक किया गया है। कारखानों में अब सप्ताह में 72 घंटे ओवरटाइम किया जा सकेगा।

भोपाल में गुरुवार को 19 संक्रमितों की अस्पताल से छुट्‌टी हुई। इनमें 9 महीने का एक बच्चा भी शामिल है।

भोपाल: 27 नए केस मिले

भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के 27 नए मरीज मिले हैं। इनमें 8 मरीज हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद के हैं। यहां अब मरीजों की संख्या 147 हो गई है। भोपाल में कोरोना संक्रमण सेमरने वालों की संख्या 24 हो गई है। अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 679 हो गई है। इनमें से 399 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। गुरुवार को कोरोना के 24 केस सामने आए थे।

सीहोर में लॉकडाउन लगने के 44 दिन बाद कोरोना का पहला मरीज मिला। संक्रमित महिला को भोपाल में भर्ती कराया गया।

इंदौर: एमजीएम में शुरू हुई प्लाज्मा थैरेपी
इंदौर में 372 सैंपल में 28 नए पॉजिटिव मिले। 3 मरीजों की मौत भी हुई है। इधर, अरबिंदो अस्पताल के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज को भी प्लाज्मा थैरेपी के ट्रायल की अनुमति मिली है। गुरुवार को डॉक्टरों की टीम ने ट्रायल शुरू भी कर दिया। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की निगरानी में एमजीएम के तहत आने वाले टीबी अस्पताल के मरीजों पर ट्रायल किया जा रहा है।

इंदौर केगोकुलदास अस्पताल का लाइसेंस अस्थाई रूप से निरस्त

कोरोना संदिग्धों के लिए चिह्नित येलो श्रेणी के गोकुलदास अस्पताल में गुरुवार को एक घंटे में तीन मरीजों की मौत के बाद हंगामा हो गया। सिर्फ चार-पांच घंटे में ही यहां 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया। एक युवती ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। संभागायुक्त (कमिश्नर) आकाश त्रिपाठी और कलेक्टर ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी बैठा दी। कलेक्टर के मुताबिक, अस्पताल का लाइसेंस अस्थाई तौर पर निरस्त कर दिया है। यहां के मरीजों को मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में शिफ्ट करेंगे। दोषी पाए जाने परलाइसेंस स्थाई रूप से निरस्त कर अस्पताल सील किया जाएगा।

जबलपुर: 68 रिपोर्ट में से सिर्फ एक पॉजिटिव
गुरुवार देर रात तक आईसीएमआर से 68 जांच रिपोर्ट आईं। इनमें से सिर्फ एक महिला की रिपोर्टपाॅजिटिव आई, जिसकी 5 मई कोमौत हो चुकी है।वहीं स्वस्थ होने पर दो कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब जबलपुर में स्वस्थ होकर जाने वालों की संख्या 17 हो गई है, वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 114 है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3341 संक्रमित : इंदौर 1727, भोपाल 679, उज्जैन 220, जबलपुर 116, खरगोन 80, धार 78, रायसेन 64, खंडवा 52, होशंगाबाद 36, मंदसौर 51, बुरहानपुर 42, बड़वानी-26, देवास 32, मुरैना 22, रतलाम 23, विदिशा 13, आगर मालवा 13, ग्वालियर 12, शाजापुर 8, नीमच, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल-टीकमगढ़-अनूपपुर-शिवपुरी में 3-3, रीवा 2, सीहोर, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी, सतना में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं।

अब तक 200 की मौत : इंदौर 86, उज्जैन 43, भोपाल 24, खरगोन 8, देवास में 7, खंडवा 7, बुरहानपुर-मंदसौर 4-4, जबलपुर 5, होशंगाबाद-रायसेन में 3-3, धार, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सागर और सतना में एक-एक की मौत हो गई।
(स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान और दिल्ली से पैदल चलकर आए मजदूर दतिया बॉर्डर पर सिंधु नदी के पुल पर धरने पर बैठ गए। उन्हें पुलिस ने एंट्री नहीं दी तो उन्होंने हंगामा कर दिया।




2

जीएमसी के 7 जूनियर डॉक्टर सैंपलिंग-स्क्रीनिंग के दौरान जबकि 2 इलाज करते वक्त संक्रमित

गांधी मेडिकल कॉलेज के एक एसोसिएट प्रोफेसर समेत 13 जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। एसोसिएट प्रोफेसर को कोरोना का संक्रमण दिल्ली से लौटी जूनियर डॉक्टर के जरिए हुआ था। जबकि कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की दो जूनियर डॉक्टर्स को यह संक्रमण हार्ट अटैक की शिकायत लेकर इलाज के लिए आए एक कोरोना पॉजिटिव मरीज से हुआ, जिसकी अस्पताल में भर्ती होने के 4 घंटे बाद ही मौत हो गई। यह खुलासा कोरोना पॉजिटिव एसोसिएट प्रोफेसर और जूनियर डॉक्टर्स के कांटैक्ट ट्रेसिंग रिकाॅर्ड में हुआ है। जीएमसी डीन डॉ. एके श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।
डॉ. श्रीवास्तव के मुताबिक गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की एक जूनियर डॉक्टर की जांच रिपोर्ट 9 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। वह कुछ दिन पहले ही दिल्ली से भोपाल आई थी। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसी डिपार्टमेंट की एक प्रोफेसर सहित 15 डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ ने कोरोना जांच के लिए अपने नमूने दिए थे। इनमें डिपार्टमेंट की एक सीनियर कंसलटेंट भी शामिल हैं। इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। साथ ही पहली कोरोना पॉजिटिव जूनियर डॉक्टर के संपर्क में रहे दो अन्य जूनियर डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हो गए।

हार्ट अटैक की शिकायत लेकर आए मरीज को था कोरोना

हमीदिया अस्पताल की केजुअल्टी यूनिट में 4 मई की दोपहर करीब 12 बजे जोगीपुरा बुधवारा निवासी 35 वर्षीय इसरार सीने में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे। यहां प्रभारी सीएमओ ने मरीज की शुरुआती जांच कर, उसे इलाज के लिए कार्डियोलॉजी वार्ड में रैफर कर दिया। कार्डियोलॉजी वार्ड में ड्यूटी पर रहे दाे जूनियर डॉक्टर्स ने केवल मास्क लगाकर इसरार का इलाज किया। वार्ड में इलाज के दौरान इसरार की मौत हो गई। मरीज की बीमारी की हुई पड़ताल में उसके कोविड पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ। आनन –फानन में इसरार का इलाज करने वाले दोनों जूनियर डॉक्टर्स की कोरोना जांच कराई गई।

अलग-अलग समय पर लगी थी सैंपलिंग और स्क्रीनिंग के लिए ड्यूटी
पॉजिटिव पेशेंट कांटैक्ट ट्रेसिंग हिस्ट्री के मुताबिक जीएमसी के 7 जूनियर डॉक्टर्स को कोरोना का संक्रमण, सैंपलिंग और स्क्रीनिंग के दौरान हुआ है। इन डॉक्टर्स की ड्यूटी अलग–अलग समय पर कोविड पॉजिटिव, कोविड संदिग्ध वार्ड और कोविड सैंपलिंग टीम में लगाई गई थी।

नॉन कोविड पेशेंटका इलाज करने वालों को ज्यादा खतरा
डॉ. केएल साहूके मुताबिक, पूर्व स्वास्थ्य संचालक संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा नॉन कोविड पेशेंट का इलाज करने वाले डॉक्टर्स को हैं। अस्पतालों में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन को ओपीडी में ट्रेवल हिस्ट्री, कांटेक्ट हिस्ट्री ट्रेसिंग यूनिट बनानी चाहिए। जो हॉस्पिटल के एंट्री गेट और ओपीडी के बीच हो। इससे कोरोना प्रभावित अथवा कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का संपर्क सीधे नॉन कोविड मरीजों का इलाज करने के लिए तैनात डॉक्टर्स से नहीं होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गांधी मेडिकल कॉलेज के एक एसोसिएट प्रोफेसर समेत 13 जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं




2

23 किमी दूर से दिख रही ताजुल मसाजिद, दफ्तर खुलने और सड़कों पर गाड़ियां बढ़ने से एक माह के मुकाबले प्रदूषण 6 गुना तक बढ़ा

30% अधिकारी- कर्मचारी 30 अप्रैल से मंत्रालय, सतपुड़ा, विंध्याचल भवन सहित कुछ अन्य कार्यालयाें में पहुंच रहे हैं। लाॅकडाउन में दी गई मामूली ढील के बाद कुछ दुकानें भी खुल रही हैं। ऐसे में सड़काें पर वाहन भी ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। नतीजा ये कि वल्लभ भवन और बाेर्ड ऑफिस पर वायु प्रदूषण एक माह के मुकाबले 3 से 6 गुना तक बढ़ गया है। 4 अप्रैल की तुलना में इन स्थानाें पर पीएम 2.5 यानी छाेटे कण 3 गुना और पीएम-10 यानी बड़े कणाें की मात्रा 6 गुना बढ़ गई। नाइट्राेजन ऑक्साइड भी तीन गुना बढ़ी। पर्यावरणविद सुभाष सी पांडे ने शुक्रवार शाम डिजिटल डिवाइस के जरिए रैंडम सैंपल एनालिसिस किया। इसके पहले 4 अप्रैल काे ऐसा एनालिसिस किया था।

एक हफ्ते बाद फिर पारा 42 डिग्री पार 6 घंटे में ही 14.2 डिग्री का इजाफा

इधर, मई का दूसरा सप्ताह शुरू होते ही शहर में तपिश भी बढ़ गई है। शुक्रवार को एक हफ्ते बाद और सीजन में दूसरी बार पारा 42 डिग्री पार पहुंचा। तपिश इतनी थी कि दोपहर हाेने से पहले ही 6 घंटे में तापमान में 14.2 डिग्री का इजाफा हो गया था। शुक्रवार को दिन का तापमान 42.3 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन के दौरान वायू प्रदूषण में कमी का असर ये भी हुआ कि दृश्यता काफी बढ़ गई है। शहर के बाहरी इलाके कान्हासैया से ली गई इस तस्वीर में 23 किमी से ताजुल मसाजिद साफ नजर आ रही है। फोटो|रोहित श्रीवास्तव




2

पॉजिटिव युवक के परिवार ने किया था भंडारा, इसमें 300 लोग आए थे, चिंता... इस कुटुंब के 240 लोग एक ही बाड़े में रहते हैं

कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद आने वाले समय में हमारे जिले को ग्रीन जोन वाली रियायतें वापस मिलेंगी या नहीं यह 9 या 10 मई को तय हो जाएगा। इस दौरान बीनागंज के बापचा लहरिया निवासी युवक की दूसरी और उसके 6 परिजनों के सैंपल की रिपोर्ट आ जाएगी। अगर वह निगेटिव आती है तो यह बहुत बड़ी राहत होगी। अगर पॉजिटिव आई तो फिर सैकड़ों लोग संदिग्ध हो जाएंगे। कारण यह है कि पॉजिटिव युवक के परिवार ने 28 अप्रैल को गांव में भंडारा किया था। उससे पहले उसके पिता बीनागंज मंडी व बाजार में आते जाते रहे। इसके बाद बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाना पड़ सकता है। नतीजे में पूरे जिले को अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।
उधर कलेक्टर एस. विश्वनाथन और एसपी तरुण नायक ने शुक्रवार को गांव का जायजा लिया। गांव के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। संक्रमित युवक के परिवार को उनके घर में ही क्वारेंटाइन किया गया है। घर के बाहर पुलिस के जवान टेंट लगाकर 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। इस गांव ही नहीं पूरे बीनागंज का संपर्क आसपास के गांव से हटा दिया गया है। जामनेर, मधुसूदनगढ़ आदि इलाकों से बीनागंज की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने मिट्‌टी का ढेर लगाकर उसे बंद किया है।

गुना, बीनागंज और चांचौड़ा में सुबह 7 से 10 बजे तक दूध मिलेगा, किराना नहीं मिलेगा

बीनागंज के बापचा लहरिया में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले को ग्रीन जोन की वजह से मिली छूट पर रोक लगा दी गई है। कलेक्टर एस विश्वनाथन ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए सेवाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं। 8 मई से सुबह 7 बजे से लेकर अगले आदेश तक यह रोक रहेगी। संपूर्ण जिले में अंतर जिला एवं जिले के भीतर बसों के परिवहन एवं ऑटो रिक्शा तथा टैक्‍सी के परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाई है। नगर पालिका क्षेत्र गुना एवं नगर पंचायत चांचौडा-बीनागंज क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत बापचा लहरिया में पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान दूध डेयरी खुलने का समय सुबह 07:00 से 10.00 बजे तक रहेगा। इसके अलावा दवाई एवं चिकित्सीय उपकरणों की दुकानों,एटीएम, पेट्रोल पम्प एवं एलपीजी गैस सप्लाई पर कोई रोक नहीं रहेगी।

अब यही कामना कि कहीं संक्रमण की बड़ी श्रृंखला न बन जाए

1. पिता ने कोरोना से शांति के लिए 28 को कराया था भंडारा, : गांव में 28 अप्रैल को एक भंडारा हुआ था। यहां कंवर जी महाराज नामक एक श्रद्धास्थल है, वहां करीब 300 लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। खास बात यह है कि इसका आयोजन संक्रमित युवक के पिता ने ही कराया था।

2. फसल बेचने 3 बार गए बीनागंज : सूत्र यह भी बताते हैं कि संक्रमित युवक के आने के बाद से उसके पिता तीन बार बीनागंज गए। तीनों बार फसल बेचने के सिलसिले में उनका जाना हुआ। इस दौरान वे कई लोगों के संपर्क में आए।

3. गांव की आबादी 2500 : ढाई हजार की आबादी वाले इस गांव के 240 लोग तो संक्रमण के सबसे सीधे खतरे में हैं। दरअसल यह संक्रमित युवक का पूरा कुटुंब है जो एक ही बाड़े में रहता है। लॉकडाउन के चलते आसपास के शहरों में रह रहे सदस्य भी इन दिनों घर पर आ गए हैं।

सुपर स्प्रेडर न बन जाए यह युवक
सुपर स्प्रेडर ऐसे शख्स को कहते हैं जो किसी बीमारी के बड़े पैमाने पर फैलने की वजह बन जाए। कोरोना काल में यह शब्द उसी तरह अस्तित्व में आया है, जैसे कि हॉट स्पॉट। इंदौर से आए संक्रमित युवक के मामले में यह शब्द सटीक बैठ सकता है। उसके आने से लेकर 28 तारीख तक की गतिविधियां बहुत ज्यादा चिंता बढ़ाने वाली हैं। इस दौरान जो चेन बन रही है, उसके सबसे करीबी घेरे में ही ढाई सौ लोग आ रहे हैं। दूसरे दायरे में तो तीन से चार गुना ज्यादा लोग आ रहे हैं। तीसरे दायरे का तो अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।

28 अप्रैल से ही सैंपल लेने की जिद कर रहा था लेकिन मुझसे कहा कि तुम्हारे लिए कानून नहीं बदला जाएगा

जिले के पहले कोरोना पीड़ित से भास्कर ने शुक्रवार को फोन पर बातचीत की। इसमें उसने बीते करीब 20 दिन का ब्यौरा विस्तार से बताया। उसका दावा है कि घर में 6 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहने के बाद वह खुद स्वास्थ्य अमले के पास पहुंचा। 28 तारीख से वह लगातार इस बात पर जोर देता रहा कि उसका सैंपल लिया जाए लेकिन उसे एक ही जवाब मिलता था कि उसमें किसी तरह के लक्षण नहीं है। इसलिए तय प्रोटोकॉल के हिसाब से उसका सैंपल नहीं लिया जा सकता। जिला अस्पताल आने पर भी जब उसने यह मांग की तो जबाव मिला कि तुम्हारे लिए क्या कानून बदल दें। युवक ने बताया कि गुरुवार शाम को जैसे ही रिपोर्ट आई तो उसे एक अलग कमरे में शिफ्ट कर दिया गया। शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक उसे कोई देखने नहीं आया।
18 अप्रैल को बुखार आया था तब मेडिकल स्टोर से दवा लेकर काम चला लिया : कोरोना पाॅजिटिव युवक ने बताया कि वह उज्जैन की 32वीं वटालियन में आरक्षक के पद पर है। उसका काम सिपाहियों के लिए खाना बनाना है। एक मौखिक आदेश से मुझे इंदौर भेज दिया गया। जहां होशंगाबाद डीआईजी अरविंद सक्सेना की पत्नी व दो बच्चों के लिए मैं खाना बनाता था। 18 अप्रैल को मुझे तेज बुखार आया था। मैंने मेडिकल स्टोर से दवा ले ली। 19 अप्रैल तक मैंने डीआईजी के परिवार के लिए खाना बनाया। तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो मैंने छुट्‌टी ले ली। अगले दिन बीनागंज के लिए रवाना हो गया। वह देवास के पास एक पेट्रोल पंप पर रुका था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhandara, a family of positive youth, did 300 people, worry… 240 people of this family live in the same enclosure.




2

भोपाल में 32 दिन में कोरोना से 29 माैत, इनमें से 19 गैस पीड़ित

काेराेना संक्रमण... 32 दिन में 29 माैतें। इसमें से 19 गैस पीड़ित। इनमें से 7 गैस पीड़िताें काे डायबिटीज और हायपरटेंशन था। वहीं 6 काे अस्थमा के कारण सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इनमें चार की मौत अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो गई थी। बाद में शव से लिए गए सैंपल की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मरने वाले 19 गैस पीड़ित में से 17 पुरुष व दो महिलाएं थीं। इनमें से अधिकतर की उम्र 38 साल से ज्यादा थी।

बड़ा सवाल...

इन मरने वाले 19 लोगों को कोरोना का संक्रमण कहां से लगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसर सोर्स का पता लगाने में जुटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि गैस पीड़ितों में दूसरी कोई न कोई बीमारी थी। इसके चलते उनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाने के चलते उनकी मौत हो गई।

समय पर हो सैंपलिंग
रचना ढींगरा, संयोजक भोपाल ग्रुप फॉर इंफॉर्मेशन एंड एक्शन के मुताबिक,हाई रिस्क वाले गैस पीड़ित जिनको कैंसर और अन्य तरह की गंभीर बीमारियां हैं। उनकी सैंपलिंग कैंप लगाकर की जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो




2

औरंगाबाद से विशेष ट्रेन से आए 1223 मजदूर, 43 बस और 9 जीप से 24 जिलों के लिए रवाना

45 दिन से लॉकडाउन में फंसे मजदूर अपने घर जाते समय काफी खुश थे, उन्हें लग रहा था कि अब घर पहुंचकर उनकी सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। दूसरे प्रदेशों में काम बंद होने से उनके सामने भोजन के भी लाले पड़ गए थे। ऐसे 24 जिलों के 1223 मजदूरों को औरंगाबाद से लेकर एक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की सुबह 7 बजे रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
यहां प्रशासन, पुलिस, डॉक्टरों की 8 टीमें पहले से ही मौजूद थीं। ट्रेन से उतरे मजदूर मयंक चतुर्वेदी के चेहरे पर एक गजब की चमक और मुस्कुराहट थी और आंखों में बड़ा सुकून और खुशी के आंसू। मयंक छतरपुर जिले के हरपालपुर का रहने वाला है जो औरंगाबाद की आयरन फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम कर रहा था। उसके चेहरे पर खुशी झलक रही थी क्योंकि अब उसे अपने घर वालों से मिलने के लिए बस कुछ घंटे का इंतजार करना था। रेलवे स्टेशन पर 7 बजे पहली घोषणा हुई कि औरंगाबाद से आने वाली पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म पर कुछ ही मिनटों में आ रही है। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया। एडीएम अनिल डोमर, एएसपी एपी सिंह, गौहरगंज एसडीएम विनीत तिवारी ने वहां की व्यवस्थाएं संभाली। तहसीलदार संतोष बिटोलिया ने बताया कि विशेष ट्रेन से आने वाले श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उन्हें उनके गृह जिलों के लिए भेज दिया।
आपबीती : पुलिस वाले भैया बने देवदूत
छतरपुर के मयंक चतुर्वेदी बताते है कि वे जिस आयरन कंपनी में काम करते थे। उसने लॉकडाउन के बाद पैसा नहीं दिया। भूखे मरने की नौबत आ गई थी। तब एक पुलिस वाले भैया देवदूत बनकर आए 40 दिन तक उन्होंने मुझे भोजन कराया। कंपनी से किसी तरह की सहायता ना मिलने के कारण मैंने वापस घर आने का निर्णय लिया और इस विशेष ट्रेन से वापस लौट आया।
40 किमी पैदल चले तब बन पाया ई-पास
बालाघाट के कन्जेई निवासी बृजेश निवारे 22 वर्ष बताते है कि वे औरंगाबाद के पास स्थित अंबाला शहर में एलएनटी फैक्ट्री में ऑपरेटर का काम करते थे। वे बताते हैं कि औरंगाबाद रेड जोन में है और हमारे साथ काम करने वाले इंजीनियर औरंगाबाद से ही अप-डाउन करते थे। इसके अलावा हम एक रूम में 10-12 लड़के एक साथ रहते थे। 40 किमी चलकर थाने में ई-पास बनवाया और इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यहां तक पहुंचे। अब काम करने वह वापस औरंगाबाद नहीं जाएगे।

ये भी जरूरी : जांच के बाद गृह जिलों के लिए भेजा
बीएमओ डॉ. अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि सभी 1223 मजदूरों की मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई। इस दौरान ग्वालियर जिले के बेहट निवासी बृजकिशोर धाकड़ (26 वर्ष) को सांस लेने में दर्द और चक्कर आने की शिकायत मिली। जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हमीदिया रेफर कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1223 laborers arrived by special train from Aurangabad, 43 buses and 9 jeeps left for 24 districts




2

मजदूर बोले-45 दिनों तक 24 घंटे में एक टाइम मिलता था खाना, भूखे मरते इसीलिए पैदल ही घर के लिए निकले

लॉकडाउन होने के कारण पिछले 45 दिनों से सब कुछ बंद पड़ा है। जिसका सबसे ज्यादा असर प्रदेश के मजदूरों पर पड़ा है। यही वजह है कि परेशान मजदूर अपने घर के लिए साधन नहीं होने पर भी पैदल ही निकल पड़ा है। बंद को 45 दिन होने को आ रहे हैं लेकिन इतने बड़े अंतराल के बाद ही अन्य प्रदेशों और अन्य जिलों से रोजी रोटी कमाने आए मजदूरों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही।
इन मजदूरों को वाहन सुविधा प्राप्त नहीं होने के कारण आज भी कोई साइकिल से तो कोई पैदल अपने घरों की ओर पहुंचने की जद्दोजहद कर रहा है। ऐसी ही एक टोली गुरुवार रात नगर से निकल रही थी जिसमें 10 पुरुष 4 महिला कुल 14 मजदूर पैदल चले जा रहे थे। कुछ के हाथ में बैग तो कुछ के सर पर सामान की बोरी रखी हुई थी वही दो युवक मुंबई से अपने घर मिर्जापुर के लिए जाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर छींद मोड़ के पास मिले। जिन्होंने अपनी आपबीती सुनाई तो रोंगटे खड़े ही गए। जिला डिंडोरी के विकासखंड समनापुर ग्राम मानिकपुर के निवासी सरिता, मंगल, करण, कपूर, कृष्णा, लालू, सुनील, प्रकाश, सतीश, दयावती, भूपेंद्र सत्येंद्र, सुरेंद्र, केशव, जयंती सभी डिंडोरी के रहने वाले हैं। यह सभी लोग होली से पहले काम करने के लिए अपने गांव से मंडीदीप आ गए थे, लेकिन लॉकडाउन के साथ ही परिवहन बंद होने की स्थिति में लगभग डेढ़ महीने तक मंडीदीप में ही उन्होंने अपना समय गुजारा। इस बंद के चलते प्रशासन के द्वारा प्रतिदिन 24 घंटे में एक बार दोपहर 2:00 बजे भोजन दिया जाता था।
27 अप्रैल से मजदूरों को उनके गृह जिले पहुंचाने की शासन के द्वारा पहल की गई थी। जानकारी लगते ही यह सभी मजदूर तहसील कार्यालय मंडीदीप पहुंचे जहां अधिकारी कर्मचारियों से कई बार चर्चा की गई लेकिन इन मजदूरों को वहां से भगा दिया जाता था। जिससे अपना अपमान सहकर भी चुप रह जाते क्योंकि उन्हें किसी भी प्रकार से अपने घर जाना था।
प्रशासनिक अफसरों की बातों से पहुंची ठेस : भूपेंद्र ने बताया कि प्रशासन के द्वारा हमें घर पहुंचाने के लिए 1 मई की रात में मंडीदीप के एक मैरिज गार्डन में बुला लिया गया। कुछ अधिकारियों ने इस दौरान हमसे कहा कि तुम्हें कहां जाना है यह किसी से नहीं कहना और न ही कोई और मजदूरों को अपनी जाने की बात बताना। इसी दौरान वहां पर कुछ अन्य अधिकारियों ने और मजदूर भेज दीजिए जिसके कारण जिस अधिकारी ने हमें मैरिज गार्डन में बुलाया था उस अधिकारी ने हमसे बहुत ही बदतमीजी करते हुए भला बुरा कहा और हमें वहां से भगा दिया। जिससे उनको ठेस पहुंची। बता दें कि मंडीदीप से डिंडोरी की दूरी 472 किलोमीटर है।
इतने दिन गुजरने के बाद भी जब इन मजदूरों को वाहन की व्यवस्था नहीं हो सकी तो इन मजदूरों ने मंडीदीप से डिंडोरी पैदल ही चलना मुनासिब समझा। देर रात जब बरेली से निकलते समय तहसीलदार राजीव कहार ने इन सभी मजदूरों को भोजन पानी की व्यवस्था करवाई एवं छींद मोड़ के पास कुछ युवाओं ने इन मजदूरों को वाहन व्यवस्था कर इन्हें आगे के सफर की ओर रवाना किया।
मजदूरों की करवा रहे व्यवस्था

बृजेंद्र रावत, एसडीएम बरेली के मुताबिक, जिले की सीमा में आने वाले मजदूर आखिर कैसे जिले में प्रवेश कर रहे है यह चिंता का विषय है जबकि पूर्व में भी सैकड़ों की संख्या में पैदल मजदूर यहां से निकले हैं उन सभी को वाहनों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाया गया है। 7 मई को भी मंडीदीप से डिंडोरी जाने वाले मजदूरों को तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के द्वारा भोजन व्यवस्था करवाई गई थी।

खोखले साबित हो रहे दावे
नगर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर प्रतिदिन ऐसे कई मजदूर देखे जा रहे हैं, जिन्हें परिस्थिति वश वाहन सुविधा नहीं होने के कारण अपने घर पैदल या साइकिलों से जाना पड़ रहा है। गौरतलब है कि प्रशासन के द्वारा विगत दिनों मजदूरों को अपने घर पहुंचाने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। जिसके चलते नगर, गांव, कस्बों में बाहर से आने वाले मजदूरों की सूची तैयार की गई थी। जिसके लिए पटवारी सचिव आदि को नियुक्त किया गया था। फिर आखिर कैसे इतनी बड़ी संख्या में इन मजदूरों को शासन की योजना का लाभ नहीं मिल पाया। जिसके कारण आज मजदूर इस स्थिति में अपने घर की ओर जा रहे है।

साइकिल से जा रहे मुंबई से मिर्जापुर, 1419 किमी की दूरी
मुंबई में मजदूरी करने वाले नितिन कुमार, शुभम कुमार 1 मई को वाहन नहीं मिलने के कारण मुंबई से मिर्जापुर उत्तर प्रदेश 1419 किलोमीटर का लंबा सफर साइकिल से तय करते हुए सातवें दिन बरेली पहुंचे। 7 दिन के लंबे सफर में कहीं भी इन दोनों युवकों को न ही रोका गया और न ही इनका मेडिकल चेकअप किया गया। वहीं शासन-प्रशासन के द्वारा इन मजदूरों को इनके घर तक पहुंचाने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई। बता दें कि मुंबई से बरेली तक आने में इन्हें 7 दिन का समय लग गया वही बरेली से मिर्जापुर पहुंचने में अभी और लगभग 7 से 8 दिन का समय और लगेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The workers said - for 45 days, there was a time in 24 hours for food, dying of hunger, that's why we left for home on foot.




2

2 स्पेशल ट्रेनों से 34 जिलों के 2391 मजदूर विदिशा आए, स्क्रीनिंग में सभी निकले स्वस्थ, घर किया रवाना

लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूरों को मप्र सरकार द्वारा विशेष ट्रेनों से लाने की कवायद की जा रही है। शुक्रवार की सुबह दो श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों से कुल 2391 मजदूर विदिशा स्टेशन पर उतरे। पहली ट्रेन सुबह 7.33 बजे राज्य के कोझीकोड राज्य से विदिशा आई है। इस ट्रेन में प्रदेश के 34 जिलों के 1135 मजदूर आए। जबकि दूसरी श्रमिक एक्सप्रेस महाराष्ट्र के अहमदनगर से करीब 12 बजे आई।
इस ट्रेन में प्रदेश के 30 जिलों के 1256 मजदूर विदिशा पहुंचे है। इन सभी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने की गाइड लाइन और मंशा के तहत जिला प्रशासन ने हर संभव इंतजाम किए। एहतियात के तौर पर रेलवे स्टेशन परिसर में बड़े पैमाने पर बैरिकेडिंग की गई थी ट्रेन से उतरने के बाद मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतारबद्ध तरीके से बाहर लाया गया। पुरुष-महिलाएं और बच्चों की अलग-अलग स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की 30 टीम लगी हुई थीं। इसमें डॉक्टर सहित पैरामेडिकल स्टॉफ को मिलाकर करीब 70 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी यहां स्वास्थ्य परीक्षण करने में जुटे हुए थे। सीएमएचओ डॉ. केएस अहिरवार ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान सभी व्यक्ति स्वस्थ्य पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी मजदूरों को मास्क भी वितरित किए गए हैं।

केरल से आई ट्रेन में इन जिलों के मजदूरों को भेजा उनके घर
केरल राज्य की कोझीकोड से रवाना हुई श्रमिक एक्सप्रेस में प्रदेश के 34 जिले क्रमशः आगर मालवा, अनूपपुर, बालाघाट, बडवानी, बैतूल, भिंड, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाडा, दमोह, दतिया, धार, गुंना, ग्वालियर,होशंगाबाद, जबलपुर, कटनी, खण्डवा, खरगौन, मंदसौर,मुरैना, नीमच, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया
शामिल है।
महाराष्ट्र से आई ट्रेन से इन जिलों के मजदूर को भेजा घर
महाराष्ट्र के अहमदनगर से रवाना होकर विदिशा पहुंची है। उक्त स्पेशल ट्रेन में मध्यप्रदेश के तीस जिले क्रमशः बडवानी, बुरहानपुर, धार, इन्दौर, खण्डवा, खरगौन, बैतूल,हरदा, बालाघाट, छिंदवाडा, जबलपुर, कटनी, मण्डला,नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, उमरिया, रीवा सतना, सीधी,सिंगरोली, दतिया, शिवपुरी, भिण्ड, मुरैना, देवास, नीमच, छतरपुर, सागर, पन्ना के श्रमिक उतरे हैं।

ये जरूरी है... नपा अध्यक्ष ने मजदूरों को बांटे मास्क, बसों को कराया सैनिटाइज
मजदूरों का प्रवेश द्वार पर विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इसके अलावा नपा अध्यक्ष ने सभी को मास्क भी बांटे और अपनी मौजूदगी में बसों का सैनिटाइज भी कराया गया। साथ ही मजदूरों के लिए भोजन पैकेट आदि व्यवस्थाओं में भी नपा अध्यक्ष ने सहयोग दिया। मजदूरों के भोजन, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए नपाका पूरा अमला भी यहां मौजूद रहा। नपा अध्यक्ष मुकेश टंडन के अलावा यहां विधायक शशांक भार्गव ने भी उनका हालचाल पूछा।

प्रशासन ने बसें रवाना होने से पहले एनाउंसमेंट कराया, ताकि कोई मजदूर छूट न जाए
कलेक्टर डॉ पंकज जैन और एसपी भी पूरे समय यहां मौजूद रहकर व्यवस्थाओं पर नजर रखे रहे। कलेक्टर डॉ. पंकज जैन बीच-बीच में मजदूरों से चर्चा करते नजर आए।एनाउंसमेंट के जरिए जहां ट्रेनों से जिलावार मजदूरों को उतारा गया, वहीं बसें रवाना करने से पहले कोई मजदूर छूट न जाए इसके लिए एनाउंसमेंट कराया गया।

अकोला से विदिशा आने वाली ट्रेन का स्टॉपेज हुआ खंडवा, इसमें 1347 मजदूर है सवार
महाराष्ट्र राज्य के अकोला रेलवेे से एक विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज विदिशा की जगह खंडवा कर दिया गया है। पहले इस ट्रेन के शनिवार को विदिशा आने की सूचना थी लेकिन रेलवे प्रबंधन ने इस ट्रेन के स्टॉपेज में परिवर्तन किया है। ट्रेन नम्बर 01921 का पूर्व में स्टापेज विदिशा था, जिसमें संशोधन कर अब खंडवा नया स्टापेज घोषित किया गया है। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रदेश के 36 जिलों के 1347 श्रमिक अा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2391 laborers from 34 districts from 2 special trains came to Vidisha, all came out healthy in screening, left home




2

4 मौत 24 पॉजिटिव, 20 और स्वस्थ, अब तक 703 में से 419 दे चुके कोरोना को मात

शहर में शुक्रवार को कोरोना के 24 नए मरीज मिले। चार लोगाें की मौत की पुष्टि हुई, जिनमें 95 साल के एक बुजुर्ग शामिल हैं। जहांगीराबाद में संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां फिर 12 नए मरीज मिले हैं। मरने वालों में भी दो इसी इलाके के हैं। हालांकि राहतभरी खबर यह भी है कि राजधानी में शुक्रवार काे 20 और मरीज स्वस्थ हाेकर अस्पताल से अपने घराें काे रवाना हुए। इनमें सात जमातियाें के अलावा मां-बेटा भी शामिल हैं। जिन मरीजाें की छुट्टी हुई उनमें 18 मरीज चिरायु अस्पताल के हैं, जबकि दाे मरीज एम्स के भी शामिल हैं। अब तक यहां 703 में से 419 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों नेबताया कि जहांगीराबाद इलाके में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 138 से बढ़कर 151 हो गई है। हर दिन यहां 10 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। शहर में अब तक 29 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इसमें से 9 जहांगीराबाद इलाके के हैं। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, ऐशबाग और मंगलवारा इलाके में रोजाना टीम भेजकर सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है। कंटेनमेंट एरिया में 100 फीसदी सैंपलिंग का लक्ष्य है। इलाकों में अनाउंसमेंट भी करा रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग सैंपल कराएं, ताकि समय पर बीमारी को कंट्रोल किया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को कोरोना के 24 नए मरीज मिले। चार लोगाें की मौत की पुष्टि हुई, जिनमें 95 साल के एक बुजुर्ग शामिल हैं।




2

राज्य में संक्रमण से अब तक 200 लोगों की जान गई, 3341 लोग संक्रमित; एक दिन में बढ़े 89 मरीज

मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 200 हो गई है। गुरुवार को यह आंकड़ा 194 था। शुक्रवार को छह लोगों की जानें गईं। राज्य में अब तक 3341 लोग संक्रमित हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में1727 और भोपाल में 679 लोगों को संक्रमण है।

  • स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3341 संक्रमित : इंदौर 1727, भोपाल 679, उज्जैन 220, जबलपुर 116, खरगोन 80, धार 78, रायसेन 64, खंडवा 52, होशंगाबाद 36, मंदसौर 51, बुरहानपुर 42, बड़वानी-26, देवास 32, मुरैना 22, रतलाम 23, विदिशा 13, आगर मालवा 13, ग्वालियर 12, शाजापुर 8, नीमच, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल-टीकमगढ़-अनूपपुर-शिवपुरी में 3-3, रीवा 2, सीहोर, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी, सतना में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं।
  • अब तक 200 की मौत : इंदौर 86, उज्जैन 43, भोपाल 24, खरगोन 8, देवास में 7, खंडवा 7, बुरहानपुर-मंदसौर 4-4, जबलपुर 5, होशंगाबाद-रायसेन में 3-3, धार, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सागर और सतना में एक-एक की मौत हो गई। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)


जबलपुर लाए जाएंगे 16 मजदूरों के शव
औरंगाबाद में ट्रेन हादसे का शिकार हुए 16 मजदूरों के शव मध्य प्रदेश लाए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात करके ट्रेन की व्यवस्था करवाई है। शवों को ट्रेन से जबलपुर लाया जाएगा। यहां से मजदूरों के शव उनके गृह जिलों में भेजे जाएंगे। ट्रेन औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से 8 मई को शाम 7 बजे रवाना हो गई। मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद पहुंचे राज्य सरकार के दल से फोन पर चर्चा कर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए श्रमिकों के संबंध में जानकारी ली। मध्य प्रदेश के ये मजदूर 10 शहडोल और 5 उमरिया के रहने वाले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये फोटो इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की है। यहां से 43 मरीज कोरोना से जीतकर घर रवाना हुए। मेडिकल स्टाफ ने ताली बजाकर उन्हें विदाई दी।




2

कोरोना संकट पर कमलनाथ ने कहा- भाजपा सरकार ने डेढ़ माह में प्रदेश की तस्वीर बदली, संक्रमित 3400 और माैतें 200 के पार

कोरोनावायरस की वजह सेप्रदेश में बने गंभीर हालत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार कोआड़े हाथों लिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा-डेढ़माह में ही भाजपा सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल कर रख दी। राज्यमें कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3400 पार है।मौतों का आंकड़ा 200 पार हो गया। प्रदेश के भोपाल-इंदौर की स्थिति बेहद गंभीर और चिंताजनक बनी हुई है।

कमलनाथ ने कहा- गांवों की ओर बढ़ रहा संक्रमण

  • प्रदेश में कोरोना संक्रमित जिलों का रोजआंकड़ाबढ़ रहा है।ग्रीन जोन के 9 जिलों में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए।
  • कोरोना का कहर गांवों की और बढ़ता देखा जा रहा।डेढ़ माह बाद भी प्रदेश में सुरक्षा के संसाधन, टेस्टिंग किट, काॅर्टेज का अभाव है।
  • कोरोना वाॅरियर्स रोजसंक्रमित हो रहे हैं।आज भी टेस्टिंग की रिपोर्ट 10 से 15 दिन में मिल रही। सैम्पलों की पेंडेंसी में रोजबढ़ रही।
  • प्रदेशभर के अस्पतालों में मनमानी, इलाज में लापरवाही, भारी भरकम बिल की वसूली, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीरें रोजसामने आ रही।

मंदिर-मस्जिद सब बंद, शराब की दुकानें खोल दी गईं

कमलनाथ ने कहा-प्रदेश में लॉकडाउन के चलते मंदिर-मस्जिद सब बंद हैं, लेकिन शिवराज सरकार ने शराब की दुकानें खोल दी हैं।ये इनकी कथनी और करनी है? प्रदेश में भले कोरोना का कहर बढ़ जाए लेकिन शराब की कमाई आवश्यक है। पता नहीं प्रदेश को कहां ले जाएंगे?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- शिवराजजी विपक्ष में शराब को लेकर खूब धरने, भाषण और विरोध करते थे, इसे बहन-बेटियों के लिए खतरा बताते थे, प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने का आरोप लगाते थे। अब उनकी सरकार डंडे के बल पर शराब दुकानें खुलवा के बैठी है।




2

मुख्य स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, एलपीजी गैस लीक करती मालगाड़ी 270 किलोमीटर का सफर तय कर भोपाल आई

भोपाल के मुख्य स्टेशन पर आज एक बड़ा होने से बच गया। पूरे मामले में रेलवे की चूक भी उजागर हुई है। एलपीजी गैस लीक करती मालगाड़ी खंडवा से भोपाल 270 किलोमीटर का सफर करते हुए आ गई। जब गुड्स ट्रेन भोपाल स्टेशन पर खड़ी हुई तब अधिकारियों को इस बात का पता चला की एलपीजी लीक हो रही है। गैस लीक सूचना के बाद स्टेशन पर हड़कंप जैसे हालात हो गए आनन-फानन में फायर बिग्रेड की टीम को गैस लीक रोकने के काम में लगाया गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद गैस लीक होना बंद हुई ट्रेनको भौरी बकोनिया गैस प्लांट के लिए रवाना किया गया।

जानकारी के अनुसार कोकण से 34 वैगन की मालगाड़ी में 2610 टन एलपीजी गैस लेकर दोपहर करीब 12 बजे भोपाल स्टेशन पर पहुंची थी। सिग्नल नहीं होने के कारण इसे भोपाल स्टेशन पर खड़ा किया। कुछ ही देर में पूरे प्लैटफार्म पर गैस की बदबू आने लगी। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने स्टेशन मास्टर को गैस लीक होने की जानकारी दी। आनन-फानन में पूरा स्टेशन खाली करा लिया गया। रेलवे के स्टाफ को भी बाहर निकाल दिया गया।

इसके बाद फायर ब्रिगेड को गैस लीक होने की सूचना दी गई। इससे पहले रेलवे ने गर्मी में कोई हादसा नहीं हो इसलिए टैंकर पर पानी की बौछार करना शुरू कर दिया। करीब 30 मिनट में फायर ब्रिगेड की टीम स्टेशन पहुंच गई। टीम के कहने पर ओवर हेड लाइन लाइन की सप्लाई बंद करा दी गई।टीम ने तत्परता दिखाते हुए जिस वैगन से गैस लीक हो रही थी उसमें मिट्टी डसवाना शुरू कर दिया। करीब 25 बोरी मिट्टी डालने के बाद गैस का रिसाव बंद हो गया। इसके बाद ट्रेन को भौरी बकोनिया स्थित प्लांट पर रवाना कर दिया गया।

रेलवे की लापरवाही उजागर

  • बताया जा रहा है कि एलपीजी गैस से भरे वैगन ले जा रही मालगाड़ी शुक्रवार को खंडवा जंक्शन पर ही गैस लीक होने की जानकारी लग गई थी। 34 वैगन की मालगाड़ी में 2610 टन एलपीजी गैस भरी थी। इसके एक वैगन में लगभग 40 टन एलपीजी थी। जिससे लगभग 20 हजार घरेलू गैस सिलेंडर भर सकते हैं। इधर, स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर देर रात इंदौर पीथमपुर से पहुंचे गैस कंपनी के इंजीनियर लीकेज को ठीक करने में जुटे रहे। इसके बाद ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया।
  • कोंकण रेलवे के थोरूर डिपो से बकनिया भोपाल जा रही मालगाड़ी शाम 4.50 बजे खंडवा पहुंची थी। मालगाड़ी के पहुंचने पर जब स्टाफ बदला तो गार्ड आलोक द्विवेदी ने इंजन से वैगन का निरीक्षण शुरू किया। गार्ड को वैगन क्रमांक डब्ल्यूआर-4208961158 से गैस की महक व सीटी की आवाज सुनाई दी। गार्ड ने शाम 5.25 बजे मालगाड़ी के वैगन से लीक हो रही गैस की सूचना डिप्टी स्टेशन मैनेजर एसके शर्मा व एसके मंडल को दी। दोनों अधिकारियों ने तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना देकर शाम 6 बजे ओवर हेड लाइन सहित स्टेशन परिसर में बिजली की सप्लाई बंद कराई। इसके बाद गैस लीक बंद होने के बाद सुबह करीब 4 बजे ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना किया गया था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भोपाल के मुख्य स्टेशन पर गैस का रिसाव रोकने का प्रयास करती फायर ब्रिगेड की टीम।




2

Pune marks 2nd death anniversary of anti-superstition activist Narendra Dabholkar

Dabholkar, one of the torch bearers of the rationalist movement in Maharashtra, was shot dead from a close range in broad daylight by unknown gunmen who are believed to have followed him when he was taking his customary morning walk.




2

Gujarat's richest add 21% wealth in a year

Gautam Adani & family: Rs 94,500 cr - Adani Ports & SEZ




2

Gujarat Day 2020: History, significance & more

It was on this day in 1960 that the erstwhile state of Bombay was divided on linguistic basis and two states namely Gujarat and Maharashtra came into existence.




2

Life insurance industry trends that set to shape 2020

As per industry experts, life insurance in India is still seen as a product that comes into play only when something goes wrong with its primary focus on the mortality aspect.




2

Slutsk vs Energetik-BGU, Dream11 Prediction: Best picks for SLU vs ENG today in Belarus Premier League 2020

SLU vs ENG Dream11 Team - Check My Dream11 Team, Best players list of today's match, Slutsk vs Energetik-BGU Dream11 Team Player List, SLU Dream11 Team Player List, ENG Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online, Slutsk vs Energetik-BGU Head to Head.




2

Top sports news: La Liga to resume from June 20? BCCI treasurer provides update on AUS vs IND series & more

Here are the top stories of May 8, 2020.




2

Man arrested after gathering of migrant workers at Bandra sent to police custody till April 21

Mumbai Police arrested Vinay Dubey after hundreds of migrant workers gathered near Bandra railway station on Tuesday.




2

Wadhawan brothers, 21 others taken to Mahabaleshwar by Maharashtra police as quarantine period ends

The two brothers are named as accused in the FIR registered by CBI in the Yes Bank scam.




2

Maharashtra Day 2020: Significance, history and formation of state of Maharashtra

This is the day when the state of Maharashtra came into existence. It was on this day in 1960 when the state was formed on linguistic grounds.




2

Dearness allowance of central govt employees put on hold till July 2021 in wake of COVID-19 crisis

The move will affect around 50 lakh central government employees and 61 lakh pensioners.




2

Sensex plummets 2,000 points to close at 31,715, Nifty tanks 566 points

Bharti Airtel and Sun Pharma were the only gainers on BSE.




2

Sensex rises 232 points to end at 31,685; Nifty closes at 9,270

Mahindra and Mahindra and Bajaj Finance were top gainers.




2

Coronavirus in India LIVE: No new cases in Ghaziabad in last 24 hours, 56 active cases in district

Meanwhile, the Union Ministry of Health and Family Welfare on Friday said that India's recovery rate from the COVID-19 disease is around 29.36%




2

Coronavirus Outbreak: COVID-19 tally in India crosses 59,000-mark; death toll nears 2,000

Meanwhile, the Union Ministry of Health and Family Welfare on Friday said that India's recovery rate from the COVID-19 disease is around 29.36%




2

Maharashtra: No hike in school fees for the academic year 2020-21

The department has also asked the executive committee of the Parent Teachers Association to review and reduce fees if some resources remained unused during the lockdown.




2

Donald Trump says US will have COVID-19 vaccine by 2020 end

According to the World Health Organization, at present several coronavirus vaccines are in the development phase.




2

Trump thinks journalists who covered 2016 Russian investigation should return Pulitzer Prize

"They are not journalists. They are thieves," the US President said, "...You saw it today, more documents came out saying there was absolutely no collusion with Russia."




2

[ASAP] Two Closely Related Zn(II)-MOFs for Their Large Difference in CO<sub>2</sub> Uptake Capacities and Selective CO<sub>2</sub> Sorption

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.0c00551




2

[ASAP] High-Temperature Thermal Cycling Effect on the Irreversible Responses of Lattice Structure, Magnetic Properties, and Electrical Conductivity in Co<sub>2.75</sub>Fe<sub>0.25</sub>O<sub>4+d</sub> Spinel Oxide

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.9b03755




2

[ASAP] Assembling Homometallic Sb<sub>6</sub> and Heterometallic Ti<sub>4</sub>Sb<sub>2</sub> Oxo Clusters

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.9b03238




2

[ASAP] U<sub>2</sub>O@C<sub>76</sub>: Non-Isolated-Pentagon-Rule Cages Prevail with the U<sub>2</sub>O Configuration Determined by Cage Shape and Dominated by Multicenter Bonds

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.0c00518




2

[ASAP] LaF<sub>3</sub> Nanosheet-induced Epitaxial Growth: Hollow (Co, Ni)<sub>2</sub>P/LaF<sub>3</sub> Nanotube Arrays Built by Porous Heterojunction Walls Grown on Ni Foam as Active Electrocatalyst for Hydrogen Evolut

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.0c00483




2

[ASAP] Highly Efficient MnO<sub>2</sub>/AlOOH Composite Catalyst for Indoor Low-Concentration Formaldehyde Removal at Room Temperature

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.0c00852




2

[ASAP] Single-Crystal Growth and Room-Temperature Magnetocaloric Effect of X-Type Hexaferrite Sr<sub>2</sub>Co<sub>2</sub>Fe<sub>28</sub>O<sub>46</sub>

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.9b03724




2

[ASAP] Thiosemicarbazone Derivatives as Inhibitors of Amyloid-ß Aggregation: Effect of Metal Coordination

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.0c00467




2

[ASAP] Correlating Electronic Structure and Magnetic Anisotropy in Actinide Complexes [An(COT)<sub>2</sub>], An<sup>III/IV</sup> = U, Np, and Pu

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.0c00105




2

[ASAP] Superconductivity in the Electron-Doped Chevrel Phase Compound Mo<sub>6</sub>S<sub>6.8</sub>Te<sub>1.2</sub>

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.0c00017




2

[ASAP] Charge-Separation-Type Ionic Crystals with Mixed Au<sup>I</sup><sub>4</sub>Co<sup>III</sup><sub>2</sub> and Au<sup>I</sup><sub>4</sub>Ni<sup>II</sup>Co<sup>II

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.0c00872




2

[ASAP] Construction of Ln<sup>3+</sup>-Substituted Arsenotungstates Modified by 2,5-Thiophenedicarboxylic Acid and Application in Selective Fluorescence Detection of Ba<sup>2+</sup> in Aqueous Solution

Inorganic Chemistry
DOI: 10.1021/acs.inorgchem.0c00223