z

Ashok Leyland Records Zero Sales Figures For The Month Of April Amidst COVID-19

Ashok Leyland has released the sales report for zero sales in April due to the COVID-19 pandemic. The nationwide lockdown was supposed to be lifted by May 4 but seeing the current scenario, the government has further extended it to May 17.




z

Honda Plans A Sub-4 Metre Compact SUV For India — Likely To Be Called ZR-V

Honda is reportedly planning a sub-4 metre SUV for the Indian market. Like the other cars in the portfolio, like the CR-V, BR-V and WR-V names, the company is likely to call it the ZR-V at the time of launch.




z

New Maruti Suzuki Dzire Spotted At Dealer Yard For First Time Since Launch

The new Maruti Suzuki Dzire has been spotted at a dealer's yard for the first time since it was launched in the Indian market. The images of the new Dzire by Gaadiwaadi have surfaced indicating deliveries will begin soon.




z

Automobile Component Manufacturers In Green Zone To Restart Operations Soon: Awaiting Approval

The Indian auto industry is slowly working its way to restart operations in India, after being shut down for over 40 days. Automobile companies are currently preparing to resume production in accordance with the government's guidelines for ensuring all safety and social distancing norms are followed.




z

Hello, This is... | Zee5 CEO on what urban India is watching during lockdown

Tarun Katial, CEO, ZEE5 shares insights into the kind of content Indians have been consuming during lockdown and how the entertainment industry has managed work from home




z

Vizag Gas Tragedy: એલજી પૉલિમરે માંગી માફી, પ્રભાવિતોની મદદ માટે બનાવી ટાસ્ટ ફોર્સ

આંધ્ર પ્રદેશમાં વિશાખાપટ્ટનમના એલજી પૉલિમર પ્લાન્ટમાં થયેલ ગેસ લીક દૂર્ઘટનાથી કોહરામ મચેલો છે. આ દૂર્ઘટનામાં 12 લોકોએ પોતાના જીવ ગુમાવવા પડ્યા જ્યારે 5 હજારથી વધુ લોકો આ ગેસની ચપેટમાં આવી ગયા છે. સરકાર અને એનજીટીએ કેસની તપાસ માટે સમિતિની રચના કરી




z

आरआईएमटी यूनिवर्सिटी के हॉस्‍टल में छात्र की मौत, गुस्साए साथियों ने तोड़फोड़ की

खन्ना/फतेहगढ़ साहिब. मंडी गोबिंदगढ़ की आरआईएमटी यूनिवर्सिटी के हॉस्‍टल में बुधवार देर रात एक छात्र की मौत हो गई। इस पर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी भड़क उठे और जमकर हंगामा किया। गुस्साए छात्रों ने मौत के हॉस्टल के वार्डन को जिम्मेदार ठहराया है। इन विद्यार्थियों ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी के बसों में तोड़फोड़ की और बिल्डिंग के शीशे तोड़ डाले। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को काबू किया।

छात्र की पहचान नेपाल के रहने वाले हेमंत के तौर पर हुई। वह सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर रहा था। प्रदर्शनकारी छात्रों के अनुसार, बुधवार शाम हेमंत की सेहत खराब हुई। उसे असहनीय दर्द होने लगा। उसने वाॅर्डन को बताया, लेकिन वाॅर्डन ने इस पर कोई ध्‍यान नहीं दिया। दर्द बढ़ता गया तो हेमंत ने खुद अपने साथियों की मदद से अस्पताल जाने की इजाजत मांगी। वाॅर्डन ने इसकी इजाजत नहीं दी और उसे अस्पताल से बाहर नहीं जाने दिया। जब तक यूनिवर्सिटी में एम्बुलेंस बुलाई गई, काफी देर हो चुकी थी। इस लापरवाही में हेमंत की मौत हो गई।

उधर, यूनिवर्सिटी में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद देर रात ही यूनिवर्सिटी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। सरहिंद के एसएचओ रजनीश सूद ने कहा कि छात्र की कुदरती मौत है और पुलिस ने स्थिति काबू में की हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंडी गोविंदगढ़ स्थित आरआईएमटी यूनिवर्सिटी के बाहर तैनात पुलिस।
नेपाल मूल का छात्र हेमंत, जिसकी मज्ञैत पर हंगामा हुआ।




z

छुट्‌टी मांगने पर किया प्रिंसिपल ने दुर्व्यवहार, बुरी तरह घसीटा गर्भवती टीचर को

लुधियाना. लुधियाना से सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। मामला 20-25 दिन पुराना बताया जा रहा है। जहां तक इस हंगामे की वजह की बात है, स्कूल में पढ़ा रही एक टीचर ने छुट्टी मांगी थी। इसको लेकर प्रिंसिपल पर दुर्व्यवहार करने का आरोप है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि गर्भवती टीचर को कितनी बेरहमी से घसीटा जा रहा है। हालांकि पुलिस सूत्रों की मानें तो इस संबंध में पीड़ित ने कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया है।

मामला लुधियाना के आलमगीर इलाके का है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया था है कि उसने स्कूल प्रिंसिपल से छुट्टी मांगी थी, लेकिन छुट्‌टी मंजूर करने की बजाय प्रिंसिपल ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। गर्भवती होने के बावजूद उसे बुरी तरह घसीटा गया। बुधवार को करीब 25 दिन पुरानी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में पीड़ित टीचर के आरोप साबित हो रहे हैं। साफ-साफ देखा जा सकता है कि कितनी बेरहमी के साथ महिला गर्भवती टीचर को घसीट-घसीटकर पीटा गया। वह चीखती रही और प्रिंसिपल का कहर उस पर टूटता रहा, इतना ही नहीं मौके पर मौजूद काफी लोग भी कुछ नहीं कर पाए।

उधर जब इस बारे में थाना डेहलों की प्रभारी इंस्पेक्टर मनजीत कौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 20-25 दिन पहले आलमगीर इलाके के एक सरकारी स्कूल में टीचर्स की लड़ाई संबंधी शिकायत उनके पास आई थी। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की थी, लेकिन दोनों पक्षों में समझौता हो जाने के चलते संबंधित पीड़ित टीचर ने कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना के सरकारी स्कूल में लेडी टीचर के साथ मारपीट करती प्रिंसिपल।
मामले के बारे में जानकारी देती थाना डेहलों की इंचार्ज मनजीत कौर।




z

अब इमरजेंसी में ई-मेल और फैक्स के जरिए छुट‌्टी ले सकेंगे पुलिस मुलाजिम

लुधियाना.इमरजेंसी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लेकर पुलिस मुलाजिमों को अब इधर-उधर चक्कर काटने की जरूरत नहीं। क्योंकि अब उनके लिए ई-मेल और फैक्स की सुविधा दी जा रही है। जिसकी मदद से कहीं से भी वो अपनी छुट्टी अप्लाई कर सकते हैं और उसे मंजूर भी किया जाएगा। इस सिस्टम को सिर्फ एमरजेंसी के लिए शुरू किया गया है। जिसका मुलाजिमों को काफी फायदा मिलेगा।


विभागीय सूत्रों के मुताबिक पहले एमरजेंसी छुट्टी के लिए मुलाजिम या उसके परिजनों को अलग-अलग अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते थे। वहीं, अधिकारियों के पास वर्कलोड होने की वजह से एप्लीकेशन आॅन द टेबल ही रह जाती थी, जब तक मुलाजिम छुट्टी भी काट आता था। फिर देरी की वजह से एडजस्टमेंट नहीं हो पाती थी और मुलाजिमों को तनख्वाह कटवानी पड़ती थी। लेकिन इस सिस्टम से सभी की परेशानी का हल कर दिया गया है।


ऐसे अप्लाई कर सकेंगे छुट्टी

एमरजेंसी छुट्टी, जैसे कि बीमारी, एक्सीडेंट हो जाता है, तो उसके लिए मुलाजिम अपनी लिखित छुट्टी को (cpo.ldh.police@punjab.gov.in) पर ई-मेल या फिर 0161-2414943 पर फैक्स कर सकते हैं। जिसे देखने के बाद अधिकारी उसी पर रिवर्ट करेंगे, जिससे छुट्टी मंजूर माना जाएगा।


दस्तावेज न दिखा पाने पर कटेगी सैलरी
जब मुलाजिम छुट्टी से आएगा तो उसको सारे दस्तावेज साथ लेकर आना पड़ेगा, जिस बेस पर उसने छुट्टी ली है। उदाहरण के लिए एक्सीडेंट और बीमारी में डाक्टर की रिपोर्ट, माता-पिता की मौत का सर्टिफिकेट व आदि। जिसे देखने के बाद ही छुट्टी के प्रोसेस को पूरा समझा जाएगा और उसी को देखकर तनख्वाह को अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।

सूत्र बताते है कि पिछले दिनों कुछ मुलाजिमों ने एमरजेंसी की बात कहकर छुट्टियां तो ले ली, लेकिन असलियत में वो थे कहीं और। अधिकारियों के पास 5 से 6 मामले ऐसे आ चुके हैं। एडीसीपी द्वारा ये ऑर्डर इंटर्नल तौर पर जारी किया गया है। जो थानों, पीसीआर, ट्रैफिक मुलाजिम और पुलिस लाइन में तैनात मुलाजिमों के लिए है। इस नए सिस्टम से अधिकारियों की परेशानी हल होगी और उन्हें पता चलेगा कि एक समय में कितने मुलाजिम छुट्टी पर हैं, जबकि पहले इसका भी अंदाजा ही लगाया जाता रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




z

ग्रिल तोड़कर पंजाब एंड‍ सिंध बैंक की शाखा में घुसे चाेर, नहीं तोड़ पाए स्ट्राॅन्ग रूम

लुधियाना. लुधियाना में पक्खोवाल रोड पर स्थित पंजाब एंड‍ सिंध बैंक में रविवार रात घुसे चोरों ने 12 बोर की बंदूक व कंप्यूटर मॉनिटर चुरा लिए। बैंक की शाखा के साथ सटे खाली प्लाट में खिड़की की ग्रिल तोड़ कर चोर अंदर घुसे थे। चोर बैंक का स्ट्रांग रूम तोड़ने में काययाब नहीं हो सके। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चोर पंजाब एंड सिंध बैंक में रविवार रात को ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे थे। चोरों ने बैंक के अंदर स्ट्रांग रूम को भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं मिली। इसके बाद चोर यहां से कंप्यूटर मॉनिटर व एलसीटी चुरा कर ले गए। चोर पहली मंजिल पर बने कंप्यूटर सेंटर से समान उठाकर ले गए हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास की दुकानों और बैंक लग सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।पुलिस अधिकारी गुरप्रीत कौर पुरेवाल और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले छानबीन की जा रही है और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों का जल्द पता लगा लिया जाएगा।

भामियां रोड पर छह दुकानों में चोरी

भामियां रोड पर छह दुकानों से चोरों ने कैश व सामान चुरा लिया। सोमवार सुबह दुकानदार जब अपनी दुकानों पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। चोरों ने स्वीट्स व मोबाइल की दुकान, गिफ्ट सेंटर व किरयाने की दुकान को नुकसान पहुंचाया है। दुकानों से लगभग एक लाख रुपए कैश, गिफ्ट आइटम व अन्य सामान चुरा ले गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में पक्खोवाला रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की ब्रांच, जहां सेंधमारी की वारदात सामने आई है।
साथ लगते खाली प्लॉट में जहां से सेंधमारी की गई, उसका मुआयना करती पुलिस।
दुकान में हुई चोरी के बारे में जानकारी देता एक दुकानदार।




z

बिजली मामले पर स्पीकर द्वारा काम रोको प्रस्‍ताव खारिज करने के बाद शिअद विधायकों ने किया हंगामा

चंडीगढ़. आज पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ। सबसे पहले पिछले शनिवार को संगरूर के लोंगोवाल में स्कूल वैन में लगी आग की भेंट चढ़े चार बच्चों को श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई। साथ ही कुछ दिवंगत नेताओं और हस्तियों को भी श्रद्धांजलि दी गई।

इनमें संयुक्‍त पंजाब के विधायक रहे चौधरी खुर्शीद अहमद, पूर्व सांसद अश्विनी चोपड़ा,पूर्व विधायक राज कुमार गुप्ता, स्वतंत्रता सेनानी गुरदेव सिंह, प्रसिद्ध लेखिका दलीप कौर टिवाणा, दरबारा सिंह, लेखक जसवंत सिंह कंवल और लोक गायिका लाची बावा को श्रद्धांजलि दी गई। यह बजट सत्र 4 मार्च तक चलेगा और 28 फरवरी को वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल राज्‍य का बजट पेश करेंगे।

सत्र शुरू होने से पहले अकाली दल के नेताओं ने बिजली और अन्य मुद्दों पर जमकर हंगामा किया। हाथ में पोस्टर उठाकर कैप्टन सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। इस दौरान शिअद ने बिजली दरों में वृद्धि के मामले पर काम राेको प्रस्‍ताव भी दिया जिसे स्‍पीकर राणा केपी सिंह ने खारिज कर दिया। इसके बाद शिअद के विधायक हंगामा करते हुए सदन के वेल में आ गए।


आप भी पहले ही महंगी बिजली को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। वर्तमान में आप के लिए यह माहोल इसलिए अनुकूल भी है क्योंकि एक तो आप ने दिल्ली में अपनी सरकार बनाई है और अगला मोर्चा पंजाब में खोलने वाली है। दूसरा महंगी बिजली को लेकर कांग्र्रेस सरकार को खुद उनके मंत्री व विधायक घेर रहे हैं।

बेअदबी मामले में सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में हारी केस

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि बेअदबी मामले में सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में केस हार गई है। इसमें पंजाब विधानसभा के फैसले को मान कर दिया है और अब पंजाब सरकार इस मामले की जांच करेगी। बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा बहबल कलां केस वापस लेने पर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था।

पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के शमूलियत की भी होगी जांच

बीते दिन अमृतसर में एसटीएफ द्वारा 194 किलो हेरोइन पकड़े जाने का मामला भी विधानसभा में उठा। इसपर सीएम ने जवाब दिया कि इस मामले में सरकार पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के शमूलियत की जांच करवाएगी। बता दें कि कांग्रेस के विधायक कुलबीर जीरा, विपक्ष के नेता और आप विधायक हरपाल चीमा दोनों ने उठाया था। इसलिए जीरा ने कहा कि जिसके घर से हेरोइन पकड़ी गई वह मजीठिया के करीबी थे अौर उन्होंने ही उसे एसएस बोर्ड का सदस्य बनाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पंजाब असेंबली के बाहर बिजली की दरों को लेकर हंगामा करते शिअद विधायक




z

टैक्सटाइल फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़‍ियां काबू पाने में लगी

लुधियाना. लुधियाना में सोमवार सुबह टैक्सटाइल फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलते दमकल विभाग 5 गाड़‍ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट को बताया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार, अजय टैक्सटाइल्स के नाम से यह फैक्ट्री 24 घंटे चलती है। सोमवार सुबह जैसे ही दूसरी शिफ्ट के मुलाजिम फैक्ट्री में आए तो फैक्ट्री के गोदाम से धुआं निकलता देखा। इसके बाद कर्मचारियों ने शोर मचा दिया। सूचना मिलने पर फैक्ट्री मालिक मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।


इसके बाद फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट में मामले की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़‍ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। बिल्डिंग की दीवारें तोड़कर उसमें पड़े और धागे को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। फ‍िलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना की अजय टैक्सटाइल्स में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश में दमकल विभाग की टीम।
पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।




z

हौजरी में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटीं फायर ब्रिगेड की गाड़‍ियां

लुधियाना. लुधियाना में सोमवार दोपहर एक हौजरी में आग लग गई। क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़‍ियों ने आग बुझाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।


घटना लुधियाना के जालंधर बाईपास इलाके में स्थित ओक्टेव नामक कंपनी की है। जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर यूनिट की बेसमेंट में अचान आग लग गई। आनन-फानन में सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग फैक्ट्री में और भी जगी फैल चुकी थी। आग किन कारणों से लगी है, उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर मेयर बलकार सिंह संधू समेत कई अन्य अधिकरी पहुंचे हुए हैं और आग बुझाने के प्रयासों का जायजा ले रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना के जालंधर बाईपास इलाके में स्थित ओक्टेव नामक कंपनी में आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी।
आग बुझाने से पहले फैक्ट्री से सामान निकालते लोग।




z

पुलिस रेड करने पहुंची तो सट्‌टा लगवाने वाले ने किया हंगामा, गाली-गलौच कर बोला-कोई बड़ा जुर्म नहीं किया

पटियाला. पटियाला में पुलिस रेड करने पहुंची तो सट्‌टा चलाने वाला हंगामे पर उतर आया। पुलिस को गाली-गलौच करते हुए वह साफ-साफ कह रहा था कि उसने कोई बड़ा जुर्म नहीं किया। शहर में और पूरे पंजाब में क्राइम हो रहा है। गिरफ्तार ही करना है तो दूसरे लोगों को किया जाए। इस युवक ने सहयोगियों की मदद से वीडियो वायरल कर पुलिस वालों पर पैसे लेने के आरोप लगाए। युवक हंगामा करता रहा और पुलिस वाले एकदम चुप नजर आए।


मामला पटियाला के सनौरी गेट का है। मिली जानकारी के अनुसार थाना डिविजन नंबर 2 की पुलिस गुरुवार शाम को यहां एक दुकान पर छापा मारने पहुंच गई। आरोप है कि यहां एक दुकान पर सट्‌टे का धंधा चलता है। जब पुलिस यहां तो दुकान का मालिक पुलिस टीम के साथ गाली-गलौच और हाथापाई पर उतर आया। उसने पुलिस की रेड पर कई सारे सवाल उठाए।


सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की मानें तो उसकी दुकान थाना कोतवाली के अंतर्गत है, ऐसे में यहां थाना डिविजन नंबर 2 की पुलिस का रेड करने का कोई हक नहीं है। इसके अलावा युवक ने हवलदार की वर्दी पहने एक पुलिस कर्मचारी पर उसकी दुकान से 300 रुपए लेकर जाने का आरोप लगाया। उसने यह भी कहा कि उसके पास बड़े-बड़े अधिकारियों के पैसे लेने के ढाई सौ के करीब वीडियो हैं। उसने कोई बड़ा जुर्म नहीं किया। पंजाब में जगह-जगह क्राइम हो रहा है और पुलिस है कि सिर्फ उसकी दुकान पर आकर परेशान करती है।


साथ ही इस पूरे प्रकरण के दौरान पास खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। कुछ पुलिस वाले मौके से इधर-उधर होते दिखाई दिए। वह चीखते-चिल्लाते कह रहा है कि पुलिस उससे इस काम के बदले पैसा वसूल करती है। युवक ने सरेआम कहा कि पुलिस उसे गिरफ्तार करे, लेकिन पुलिस बचती नजर आई। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर पुलिस की तरफ से कोई क्रिया-प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पटियाला के सनौरी गेट इलाके में पुलिस पर हावी हुआ दुकान का मालिक, जिस पर सट्‌टा खेलाने का आरोप है।




z

कर्फ्यू के बीच भी नशे की तस्‍करी, लुधियाना में महिला तस्कर समेत 3 लोग गिरफ्तार

लुधियाना. कर्फ्यू के बावजूद नशे की मंडी के तौर पर पर जाने जाते तलवंडी कलां में नशे की तस्करी और नशा करना जारी है। हैरत की बात है कि नशेड़ी अपनी लत को पूरा करने के लिए कर्फ्यू के बावजूद तलवंडी कलां पहुंच रहे हैं। पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को काबू किया है। महिला नशे की डिलीवरी देने के लिए जा रही थी और युवक नशे की का सेवन करते हुए पकड़े गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना सलेम टाबरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।


एएसआई जनक राज ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ जीटी रोड कट पर गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि एक महिला अपने ग्राहकों को नशा सप्लाई करने का काम करती है। इस पर वहां दबिश देकर तलवंडी कलां की रहने वाली महिला को काबू किया गया है। उसके पास से 4.5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

उधर, इसी दौरान तलवंडी कलां में ही नशे का सेवन कर रहे अमन नगर निवासी जगजीत सिंह और भट्टियां निवासी तरसेम लाल को काबू किया गया है। वह गांव में ही बैठकर नशे का सेवन कर रहा था, उसके पास से एक लाइटर, पन्नी, 10 रुपए का नोट और सिल्वर पेपर बरामद किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिला को हथकड़ी लगाए जाने की प्रतीकात्मक तस्वीर।




z

What B2B Marketers Need to Know about Optimizing Content with Video Analytics

Between stay-at-home orders and the manic Minnesota weather, I’ve found myself at home for the last four weeks looking for something, really anything, to occupy time. One can only take so many walks in a day. Naturally, I turn to YouTube, Netflix, Hulu, Amazon Prime, Disney+ and all of the other video streaming sites for entertainment.

As a marketer, this makes me wonder what those streaming sites are seeing in their analytics. Obviously, views must be up by an unbelievable amount. But, what about engagement? How many people are completing the videos they start? Are they watching more? Unless it’s Tiger King, the answer is unknown (it’s impossible to look away from Tiger King). But those streaming sites aren’t the only ones that might have some fascinating new data to look at.

Social sites and YouTube provide a host of different metrics and analytics options. While each data point serves a purpose, there are a few key performance indicators (KPIs) that are more important to track to better understand your audience and improve content performance.

Video Analytics and Content Benchmarks

A recent study from video streaming site Vidyard established some useful benchmarks for video content:

  • 52% of viewers watch a video all the way through
  • 68% will watch the entire video if it’s less than 60 seconds
  • 25% will finish a video if it’s more than 20 minutes

The same study found that the most common business-created videos are webinars, demos and social media videos, and are most likely to be published on websites, social media and YouTube.

Of course, these benchmarks will vary by audience, by industry, by the light of the silvery moon — basically, take them as a starting point and customize from there. Here’s the process we recommend.

Using Video Analytics to Optimize Your Video Content

1 — Use Demographics to Understand Your Audience

The first step to increasing content engagement and effectiveness is to gain a better understanding of your audience. To do that, it’s critical to monitor demographic data in your video analytics platform. Most will give you basic demographic data, like location, age, language and device use. Some will give you user interest data, income estimates and even company data.

Knowing this information helps you create more relevant content. For example, if you find that your audience primarily speaks English, but there is a growing subset of French speakers accessing your videos on mobile devices, you might want to consider adding French caption options for mobile users.

If you see an increase in viewers from a specific geographic area, you will want to look at the analytics for that region to determine what content is attracting the new audience and how they are engaging while they’re watching and immediately afterward.

2 — Use Awareness and Engagement Metrics to Understand Audience Demand

Understanding your audience is important at a strategic level, but understanding audience demand is tactical gold. Of course, this data will drive your go-forward strategy, but it will also help you improve performance right away by adjusting promotion tactics and featured content.

For example, if you see an uptick in video views week over week for a particular video, that indicates that the topic is becoming increasingly popular. To prove that, you will want to look at engagement metrics like watch time, clicks on your call to action (CTA), and subscribers gained or lost. If you see an uptick in views and a corresponding uptick in engagement, you’re going to want to feature that video more prominently. If you see an increase in negative engagement —  a loss of subscribers — or if viewers are dropping off right away, that might indicate your video doesn’t quite match the intent for that topic.

This granular view of data can help you improve and optimize your existing content, create more strategic video content roadmaps, and provide viewers with content they want and need to make critical decisions later in the funnel.

[bctt tweet="“Understanding your audience is important at a strategic level, but understanding audience demand is tactical gold.” @Tiffani_Allen" username="toprank"]

3 — Audit Your Video Library for Optimization Opportunities

Following the best practices for whichever video hosting platform you’re using can result in increased video visibility and better user experience. A great first step is to optimize video titles, descriptions, and tags. Then you can organize  your videos into different sections, playlists, or even channels to help the right audience find your content faster.

To determine your next steps, audit your existing video channels. Do you know at a glance what the video is about? Does the thumbnail image inspire a click? Does your channel, landing page or resource center adequately convey the type, purpose and content of your videos in a way that compels action?

If the answer is yes, go take a break. I recommend a few hours of Animal Crossing: New Horizons. It’s very soothing. But if the answer’s no, you’re not alone. And you do have the tools you need to create better video content. It’s all in your analytics.

As a quick disclaimer, if your videos are hosted on your website and you notice some odd user behavior patterns over the last month or so — increases in direct traffic, crazy long time on page — you might want to look into whether or not IPs are blocked for your team’s home IP addresses. Determine if the patterns are happening on a more global level, or if they’re localized to the geographic area surrounding your physical office.

If you want help with an audit, or just want to bounce some ideas around, we’re here to help. Tweet us @toprank or contact us to get started.

The post What B2B Marketers Need to Know about Optimizing Content with Video Analytics appeared first on Online Marketing Blog - TopRank®.




z

Four Ways to Optimize the Marketing Performance of a B2B Influencer Program

Uncertainty for some is opportunity for others. While much is being said about changes in influencer marketing approach and B2C influencers losing work at scale because events are now cancelled and industries like retail, travel and hospitality have been disrupted due to COVID-19, consumer behavior has decidedly shifted towards digital experiences.

While in-person events have been a staple for B2B marketers, we've seen how working with digital influencers on co-created content can be a sound alternative.

How brands approach marketing during a crisis makes the issue of trust even more important. When planned and implemented effectively, B2B influencer marketing programs build trust and confidence for buyers, influencers and the brand.

At the same time B2B marketers are emphasizing purpose and people over profit in their marketing messages, the need to deliver on new business and revenue hasn't gone away. Here are 4 considerations on how B2B influencer programs can be optimized, while still being empathetic and thoughtful to the new normal.

1. Find the opportunity gap.

Any marketing investment during a time of crisis will be under scrutiny. Whether your business has had to pivot or you reacting to changes in buyer behavior, it's essential to find opportunities to provide value in ways that are truly empathetic to customers and that can drive business performance. Many companies are meeting a boost in demand for information by engaging influencers to provide thought leadership, insights and how-to content.

Also, as you plan what kind of influencer program to run, think about what goal represents an opportunity for the best ratio of importance for executives to business and customer impact relative to resources and time frame? What metrics best represents that goal?

2. Build amplification in the creation.

If you are able to secure budget and support for a business influencer campaign or program, make sure you are realizing the full value of the content reach. Structure the influencer content for easy deconstruction to shareable formats including social messages, graphics, animations and repurposed content. Also, work with business influencers who have proven distribution channels and can republish brand content on their own networks and sites. The great content you can co-create with influencers won't be so great if the right audiences are not seeing it.

3. Maximize the content experience.

One of the big trends in B2B influencer marketing has been more interesting content formats. Think outside the box of ebooks and blog posts to visually rich and interactive content including audio, video and even VR/AR. There has been a rush of business influencers livestreaming video on Facebook, LinkedIn and Twitter. Brands should think about how they can differentiate the content experience they are creating for their customers and influencers alike. Impressive content inspires influencers to share even more plus it improves customer engagement.

4. Deliver a better influencer experience.

Experience is more important than ever, not just for customers but for influencers as well. Far too often, B2B companies treat influencers as a commodity and only think of what the brand wants. Here's a novel idea: Provide top shelf service to your influencers to help them be more successful concomitant to the success of your influencer program. Find out what the influencers' goals are and build a community around shared values with your influencers. Share promotion messages and goals with influencers and encourage a team approach vs one to one communications. Think more "we" vs. "me".

Rani Mani, Monica Grant and the team at Adobe do a fantastic job of this with the #AdobeInsiders program.

These opportunities to optimize B2B marketing performance are not unique to marketing during a time of crisis. They are universally useful in any environment. But with so many companies and individuals facing uncertainty. it's essential that businesses optimize for trust and what better way than to work with those who already have the trust and attention of customers?

The post Four Ways to Optimize the Marketing Performance of a B2B Influencer Program appeared first on Online Marketing Blog - TopRank®.




z

71 साल के डीडी साहू ने 54 साल पहले कबड्‌डी क्लब खोला, महिला खिलाड़ियों को घर पर रखकर ट्रेनिंग दे रहे हैं

रायपुर (शेखर झा). 71 साल के डीडी साहू को कबड्‌डी से बेहद लगाव है। इस कारण 1966 में क्लब खोला। रिटायर्ड शिक्षक ने अब तक 100 से अधिक खिलाड़ी तैयार किए हैं। पिछले साल छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से साई ने कबड्‌डी का सेंटर गुजरात के गांधी नगर में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद डीडी साहू ने सेंटर की 9 महिला खिलाड़ियों को जुलाई 2019 से घर में रहकर ट्रेनिंग देनी शुरू की। इन लड़कियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंडर-21 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अभी छाया चंद्रवंशी सीनियर इंडिया कैंप जबकि सरस्वती निर्मलकर जूनियर इंडिया कैंप में हैं।

डीडी साहू ने बताया कि बचपन से खेल का शौक था। क्लब खोलने के बाद गांव के युवाओं को इससे जोड़ने लगे। 1972 में शिक्षा विभाग में नौकरी मिल गई। इसके बाद काम पर फोकस किया। इस बीच राजनांदगांव में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) का ट्रेनिंग सेंटर शुरू हुआ। इसमें कबड्‌डी को भी शामिल किया गया। प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग ली। पिछले साल कबड्‌डी को शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद सेंटर में रहने वाले बच्चे बाहर हो गए। इसके बाद साहू ने सेंटर की महिला खिलाड़ियाें को घर पर रखने का निर्णय लिया।

  • परिवार में कबड्‌डी के 7 नेशनल खिलाड़ी, एक अंपायर
  • रिटायर्ड शिक्षक डीडी साहू और उनके तीन भाई नेशनल खेल चुके हैं
  • तीन भतीजे भी नेशनल टूर्नामेंट में उतर चुके हैं

सेंटर की इन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे
1. छाया, राजनांदगांव
2. सरस्वती, बालोद
3. संगीता, राजनांदगांव
4. कांता, राजनांदगांव
5. पूनम, राजनांदगांव
6. मैनो, दंतेवाड़ा
7. दिव्या, राजनांदगांव
8. संतोषी, राजनांदगांव
9. सुमन, भिलाई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीडी साहू खेलो इंडिया की मेडलिस्ट खिलाड़ियों के साथ।




z

'I felt humiliated' Brazilian nurses face attacks

Health workers face a growing tide of hostility in Brazil for potentially spreading COVID-19.




z

Brazil refuge welcomes eagle hatchling

Brazil's Bela Vista Biological Refuge Veterinarian Pedro Enrrique Ferreira says the Harpy Eagle hatchling born on April 26 only weighs 150 grams now but could one day grow to weigh some 20 pounds.




z

63 साल की शैलजा आदिवासी और ग्रामीण इलाकों की लड़कियों को सिखा रही कबड्‌डी; मैदान का भी कराया निर्माण

नासिक. ईरान की महिला कबड्‌डी टीम को एशियन चैंपियन बना चुकीं महाराष्ट्र की शैलजा जैन अब ग्रामीण और आदिवासी इलाके में इंटरनेशनल कबड्‌डी प्लेयर तलाश रही हैं। 63 साल की शैलजा नासिक से 150 किमी दूर गुही इलाके में लड़कियों को कबड्‌डी की ट्रेनिंग दे रही हैं। इसी इलाके की मिट्‌टी ने देश को ओलिंपियन मैराथनर कविता राऊत, मोनिका आथरे और ताई बामणे जैसी खिलाड़ी दी हैं।

बच्चों को लाने के लिए माता-पिता को समझाया

शैलजा ने एक साल पहले ट्रेनिंग देना शुरू किया था। उन्होंनेखुद गुही गांव जाकर बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित किया। उनके माता-पिता को भी मोटिवेट किया। कुछ पेरेंट्स अपनी लड़कियों को खेलने नहीं भेजना चाहते थे तो शैलजा ने उन्हें समझाया। इसके बाद जिन खिलाड़ियों में टैलेंट दिखा, उन्हें अपनी एकेडमी में लाकर ट्रेनिंग देना शुरू किया। वे खिलाड़ियों को सभी जरूरी सामान्य उपलब्ध कराती हैं। किट से लेकर डाइट तक की सुविधा देती हैं।

शैलजा 5 साल खेलीं, 1983 से कोचिंग करिअर की शुरुआत की
शैलजा 5 साल तक विदर्भ टीम, नागपुर यूनिवर्सिटी और नेशनल टीम से खेलीं। इसके बाद 1983 से कोचिंग करिअर शुरू किया। अपने कोचिंग करिअर में वे भारतीय महिला कबड्‌डी टीम, नेपाल और ईरान की टीम को भी ट्रेनिंग दे चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ी।




z

यूपी-एमपी समेत 7 राज्यों में स्कूल-कॉलेजों की छुट्‌टी, इंदौर प्रशासन ने गेर और बजरबट्‌टू की अनुमति रद्द की

लखनऊ/ जयपुर/ पुणे/ पटना/ पानीपत/ जालंधर. कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण का असर अब देश के विभिन्न राज्यों की व्यवस्थाओं पर दिखने लगा है। ज्यादातर राज्यों में स्कूल-कॉलेजों की छुट्‌टी कर दी गई है। हालांकि, परीक्षा कार्यक्रम स्थगित नहीं किए गए हैं। इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाले गेर (जुलूस) और बजरबट्‌टू हास्य सम्मेलन की अनुमति प्रशासन ने रद्द कर दी है।बिहार में अनिश्चितकाल के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। वहीं, अटारी-बाघा बार्डर से पाकिस्तानी नागरिकों और मालवाहकों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुंबई के अलाना हाउस ने नमाज पर रोक लगा दी है। दुनियाभर में जहां भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम से बचा जा रहा है, वहीं राजस्थान में नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

यूपी में 22 मार्च तक स्कूल-कॉलेजों की छुट्‌टी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित 11 मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई भी नहीं होगी। जिन विद्यालयों में परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, वे जारी रहेंगी। सीएम योगी ने कहा-यूपी में अब तक कुल 11 पॉजिटव केस पाए गए हैं, जिनमें 10 का उपचार दिल्ली में व एक का केजीएमयू लखनऊ में उपचार चल रहा है। इनमें आगरा के सात, गाजियाबाद के दो और नोएडा व लखनऊ में एक-एक केस हैं। यह बीमारी पैनिक न हो, इसके लिए एपेडमिक एक्ट के तहत इसे फारवर्ड किया है। लेकिन, इसे महामारी घोषित नहीं किया गया है।

एमपी में 12वीं तक के स्कूल-कॉलेजऔरसिनेमाघरबंद, हॉकी टूर्नामेंट टला
भोपाल.
कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजबंद कर दिए हैं। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभागरश्मि अरुण शमी ने आदेश जारी करते हुए बताया- 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। सिनेमाघरों को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।इसके अलावा 15 मार्च से भोपाल के ऐशबाग, ध्यानचंद स्टेडियम और साई सेंटर पर होने वाले नेशनल हॉकी टूर्नामेंट को भी टाल दिया गया है।

नहीं मनेगा बिहार दिवस, सभी स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद
पटना.
बिहार सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों और सिनेमाघरों को बंद रखने का आदेश दिया है। सीबीएसई की परीक्षाएं जारी रहेगी। दूसरे स्कूलों में चल रही परीक्षाओं के संबंध में सरकार ने संबंधित अथॉरिटी से कहा है कि परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर विचार करें। 22 से 24 मार्च तक आयोजित बिहार दिवस कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। बिहार से लगी नेपाल सीमा पर कड़ी चेकिंग का आदेश दिया गया है। सरकारी कर्मियों को अल्टरनेट-डे बुलाने पर विचार हो रहा है। ज्ञान भवन, एसके मेमोरियल हॉल और बापू सभागार समेत सभी हॉल में आयोजित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। 31 मार्च तक सभी तरह के कार्यक्रमों की बुकिंग पर रोक लगा दी गई है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने का फैसला किया गया है। खेल और कल्चरल प्रोग्राम पर भी रोक रहेगी। म्यूजियम, चिड़ियाघर के साथ ही पटना के सभी पार्कों को भी बंद रखा जाएगा।


दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, मल्टीप्लेक्स बंद
नई दिल्ली.
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज, मल्टीप्लेक्स 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

मुंबईके अलाना हाउस में नमाज बंद
मुंबई. कोरोनावायरस के डर के चलते मुंबई के कोलाबा के अलाना हाउस में नमाज को बंद कर दिया गया। यह जानकारी अलाना हाउस की ओर से बयान करके दी गई। इसमें कहा गया- जब तक वायरस का असर पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता, यहां नमाज बंद रहेगी। महाराष्ट्र में अब तक 11 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा सरकार ने भी सभी कार्यक्रम रद्द करने तथा आम आदमी से 15-20 दिन के लिए धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम टालने की अपील की है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर बना हेरिटेज संग्रहालय 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

हरियाणा के सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेज 31 मार्च तक बंद
पानीपत. हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस के प्रभाव के कारण प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है। 13 मार्च को हरियाणा हायर एजुकेशन विभाग द्वारा सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को पत्र जारी किया गया। कोरोनावायरस को महामारी घोषित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। वहीं, रोहतक में कोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में 2 हफ्ते की छुट्‌टी करने के आदेश दिए हैं।

विदेश से लौटे चार अफसरोंको घर में रहने का आदेश, स्कूल-कॉलेजबंद
चंडीगढ़/जालंधर.
पंजाब सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सभी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूल कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है। यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा ने दी है। प्रदेश में अभी तक सिर्फ एक ही केस पॉजिटिव आया है, लेकिन, इसके बावजूद ऐहतियात बरता जा रहा है। इस फैसले का असर परीक्षाओं पर नहीं होगा। परीक्षाएं चलती रहेंगी। कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए विदेश से लौटे दो आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों को 14 दिन तक अपने घरों में रहने के आदेश दिए हैं। इनमें मोहाली के डिप्टी कमिश्‍नर (डीसी) गिरीश दयालन, फतेहगढ़ साहिब की एसएसपी अमनीत कौंडल, संगरूर के एसएसपी संदीप गर्ग और पटियाला डेवलपमेंट अथॉरिटी की मुख्य प्रशासक सुरभि मलिक शामिल हैं।

अटारी-वाघा बार्डर के जिरए नहीं आ सकेंगे पाकिस्तानी
अमृतसर. कोरोनावायरस से बचाव के लिए एहतियातन देश में विदेशियों के प्रवेश पर लगाई गई रोक शुक्रवार से प्रभावी कर दी गई है। अटारी-वाघा बार्डर से आने वालों पर भी रोक लग गई है। इनमें पाकिस्तानी नागरिकों के अलावा अफगानिस्तान से माल लेकर आने वाले ट्रक ड्राइवर भी शामिल रहेंगे। कस्टम विभाग का कहना है- सरकार की एडवाइजरी का पालन किया जा रहा है। गुरुवार को अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट लेकर आखिरी 12 गाड़ियों को आईसीपी के जरिए भारत लाया गया। इसके साथ ही 90 यात्री पाकिस्तान से यहां पहुंचे। इनमें ज्यादातर पाकिस्तानी हिंदू हैं।


छत्तीसगढ़ में स्कूल-कॉलेज बंद, हॉस्टल खाली कराया; परीक्षाएं जारी रहेंगे
रायपुर. देश में कोरोनावायरस के चलते छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल, कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। बोर्ड की परीक्षाएं यथावत चलती रहेंगी। कॉलेज की परीक्षाओं को भी स्थगित नहीं किया गया है, लेकिन प्रशिक्षण से संबंधित सारे सेंटर इस दौरान बंद रहेंगे। इसी तरह दिल्ली से लौटीं दो छात्राओं में सर्दी-खांसी की शिकायत मिली तो हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने हॉस्टल खाली करवा दिया और 18 मार्च तक छुट्टी का ऐलान किया। स्टूडेंट्स की घर वापसी के लिए यूनिवर्सिटी ने बसें भी लगवा दीं। हालांकि जांच में दोनों छात्राओं के सैंपल नेगेटिव निकले।

राजस्थान में नगर निगम चुनाव की अधिसूचना
जयपुर. दुनियाभर में महामारी घोषित हो चुके कोरोनावायरस से राजस्थान अछूता नहीं है। कोरोना के कारण दुनियाभर में भीड़भाड़ वाले समारोह व कार्यक्रम स्थगित किए जा रहे हैं, वहीं राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग ने जयपुर सहित तीन शहरों के 6 निगमों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जयपुर, जोधपुर और कोटा में पिछले साल अक्टूबर में नव सृजित 2-2 नगर निगमों में वार्ड पार्षदों के लिए 5 अप्रैल को एक साथ वोटिंग कराई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Jaipur, Pune, Patna, Updates: Schools, Colleges, Closed In UP Lucknow, Rajasthan Nagar Nigam Election 2020 Notification




z

कोरोना की पहली स्‍वदेशी टेस्टिंग किट के कमर्शियल प्रोडक्शन को मंजूरी, दावा- इससे प्राइवेट लैब में एक दिन में 1000 टेस्ट हो सकेंगे

पुणे. शहर की मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस कंपनी कोकोविड-19 (कोरोनावायरस) की टेस्ट किट के लिए सोमवार को कमर्शियलप्रोडक्शन की अनुमति मिल गई। परमिशन पाने वाली यह देश की पहली कंपनी है। कंपनी ने बताया कि कोरोनावायरस की जांच करने वाली उसकी ‘मायलैब पैथोडिटेक्ट कोविड-19 क्वॉलिटेटिव पीसीआर किट’ को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने अनुमति दीहै।कंपनी का दावा है कि वे एक टेस्टिंग किट से 100 लोगों की जांच कर सकते हैं। इसके बाजार में आ जाने से एक प्राइवेट लैब में दिन में कोरोना के एक हजार टेस्ट किए जा सकेंगे। अभी एक लैब में औसतन दिनभर में 100 नमूनों की कोरोना जांच हो पाती है।

'मेक इन इंडिया' है यह किट

कंपनी के प्रबंध निदेशक हसमुख रावल ने कहा, 'स्थानीय और केंद सरकार से मिले सहयोग और ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर देते हुए उसने कोविड-19 की जांच के लिए एक किट तैयार की है। इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन और अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (सीडीसी) के दिशानिर्देशों के अनुरूप रिकॉर्ड समय में विकसित किया गया है। कोरोना वायरस की जांच किट को स्थानीय स्तर पर बनाने से इसकी मौजूदा लागत घटकर एक चौथाई रह जाएगी।'

ब्लड जांच से लेकर एचआईवी जांच के लिए किट बना चुकी है मायलैब
मायलैब वर्तमान में ब्लड बैंकों, अस्पतालों, एचआईवी जांच की किट बनाती है।मायलैब के कार्यकारी निदेशक शैलेंद्र कावडे ने कहा- हम अपने देश को अत्याधुनिक तकनीक, उचित और सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। चूंकि यह परीक्षण संवेदनशील तकनीक पर आधारित है, इसलिए प्रारंभिक चरण के संक्रमण का भी पता लगाया जा सकता है। इस किट से की गई जांच के परिणाम काफी सटीक हैं।

कोरोना जांच के मामले में भारत सबसे पीछे
वर्तमान में, भारत प्रति मिलियन जनसंख्या पर किए गए परीक्षण के मामले में सबसे नीचे है। यह आंकड़ा सिर्फ6.8 काहै। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिएभारत सरकार ने जर्मनी से लाखों टेस्टिंगकिट आयातकी हैं। मायलैब का दावा है कि आने वाले समय मेंएक हफ्ते में एक लाख किट का बनाई जा सकेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना टेस्टिंग की एक किट में 100 मरीजों की जांच हो सकती है।
इसे किट को बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि वह एक हफ्ते में एक लाख किट बना सकती है।




z

Alaska newspaper wins public service Pulitzer; Reuters wins for photography

The Anchorage Daily News and ProPublica won the Pulitzer Prize for public service journalism on Monday for revealing one-third of Alaska's villages had no police protection, while the photography staff of Reuters won the breaking news photography award for documenting last year's violent protests in Hong Kong.




z

Lego-based robot sanitizer created at refugee camp

Refugees at the Zaatari camp in Jordan have designed a robot prototype made from LEGOs, which automatically dispenses sanitizer to avoid contact with the bottle and help prevent the spread of the coronavirus.




z

Lego-based robot sanitizer created at refugee camp

Refugees at the Zaatari camp in Jordan have designed a robot prototype made from LEGOs, which automatically dispenses sanitizer to avoid contact with the bottle and help prevent the spread of the coronavirus.




z

Locked down UK comedians aim for record with virtual pub quiz

Russell Howard, Nish Kumar, Jon Richardson and others help 'landlady' Kiri Pritchard-Mclean host 'The Big Comedy Quiz at The Covid Arms' and break a Guinness World Record.




z

Buon appetito! Italy's pizzerias reopen

Pizzerias were finally able to open their doors again this week after almost two months in lockdown - and Italians were savouring every bite.




z

United States' Khalilzad to meet Taliban in Qatar, visit India, Pakistan

The U.S. special envoy on Afghanistan is on a mission to press Taliban negotiators in Doha and officials in India and Pakistan to support reduced violence, speeding up intra-Afghan peace talks and cooperating on the coronavirus pandemic, the State Department said on Wednesday.




z

Carbon Shift: Big oil is competing on net zero targets

Shell has raised the environmental stakes among major oil and gas producers with plans to dramatically reduce the carbon impact of its business.




z

Replanting the Amazon

Local NGOs are working hard to plant seedlings over thousands of square miles of deforested land in Brazil.




z

German youth jazz-up social distancing for climate demo

Young German climate-strikers on Friday (April 24) got creative with their social distancing, set up hundreds of cardboard cutouts to represent protesters taking part in the Fridays for Future demonstration.




z

Gas leak at LG plant leaves hundreds hospitalized

A chemical gas leak at an LG Polymers plant in southern India on Thursday killed at least 9 people, and emergency services rushed more than 300 to hospital and evacuated hundreds more from nearby areas, a police official in Andhra Pradesh state said. Libby Hogan reports.




z

Pfizer, BioNTech race to test vaccines

Pfizer's chief scientific officer tells Reuters his company got a head start on vaccine development for the coronavirus because it had already been working for two years on the flu with its German partner, BioNTech. Fred Katayama reports.




z

Hedge fund manager apologizes for wiping saliva on Hong Kong metro rail

A hedge fund manager in Hong Kong has publicly apologised after a parody video of him licking his finger and wiping it on a hand rail in a metro car went viral, sparking anger in the city which is grappling to contain an outbreak of the new coronavirus.




z

President queries Tanzania coronavirus kits after goat test

Coronavirus test kits used in Tanzania were dismissed as faulty by President John Magufuli on Sunday, because he said they had returned positive results on samples taken from a goat and a pawpaw.




z

Brazil refuge welcomes eagle hatchling

Brazil's Bela Vista Biological Refuge Veterinarian Pedro Enrrique Ferreira says the Harpy Eagle hatchling born on April 26 only weighs 150 grams now but could one day grow to weigh some 20 pounds.




z

Buon appetito! Italy's pizzerias reopen

Pizzerias were finally able to open their doors again this week after almost two months in lockdown - and Italians were savouring every bite.




z

Brazil refuge welcomes eagle hatchling

Brazil's Bela Vista Biological Refuge Veterinarian Pedro Enrrique Ferreira says the Harpy Eagle hatchling born on April 26 only weighs 150 grams now but could one day grow to weigh some 20 pounds.




z

Gigi Hadid pregnant with Zayn Malik's baby - TMZ

Gigi Hadid and Zayn Malik are having a baby, according to entertainment website TMZ on Tuesday. Emer McCarthy reports.




z

Locked down UK comedians aim for record with virtual pub quiz

Russell Howard, Nish Kumar, Jon Richardson and others help 'landlady' Kiri Pritchard-Mclean host 'The Big Comedy Quiz at The Covid Arms' and break a Guinness World Record.




z

In the Amazon, an indigenous nurse volunteers in coronavirus fight

Vicente Piratapuia, 69, of the Piratapuia tribe had a high fever and could hardly breathe, but he refused to leave his home on the outskirts of the Amazon rainforest's biggest city.




z

Robots to the rescue! Arizona students in lockdown will still get their graduation day

Juili Kale's dreams to receive her master's degree diploma in a ceremony cheered on by her family were dashed by the coronavirus - until robots came to the rescue.




z

India mounts huge airlift to return stranded citizens home

Doctors in hazmat suits ran temperature checks on passengers at Delhi airport and bags were disinfected as the first group of Indians returned home on special flights from Singapore and the Gulf on Friday since a sweeping lockdown was imposed in March.




z

क्रैश टेस्ट में पास हुई एमजी ZS EV; मिली पांच स्टार रेटिंग, बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 41.7 अंक मिले

ऑटो डेस्क. यूरो एनकैप ने 2019 के आखिरी राउंड के रिजल्ट अनाउंस किए। इस टेस्ट में ऑडी क्यू8, फोर्ड पूमा, एमजी ZS इलेक्ट्रिक शामिल हुए थे। इनमें से एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS को 5 स्टार रेटिंग दी गई है, जो बाकी सभी कारों में सबसे ज्यादा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

MG ZS Electric gets 5 stars in crash test, 41.7 out of 49 scored in child safety




z

MG ZS इलेक्ट्रिक को 30 दिन में 2300 बुकिंग मिलीं, 340 किमी है रेंज; 23 जनवरी को हो सकती है लॉन्च

गैजेट डेस्क. एमजी मोटर्स ने बीते साल हेक्टर के साथ भारत में एंट्री की थी। एसयूवी सेगमेंट में हेक्टर सफल रही और लॉन्चिंग के 6 महीने में इसकी 15,930 यूनिक बिकी थीं। ऐसे में अब कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। इसकी लॉन्चिंग 23 जनवरी को हो सकती है। कंपनी इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है।

2,300 यूनिट हो चुकी बुक

कंपनी ने MG ZS EV की प्री-बुकिंग 21 दिसंबर, 2019 को शुरू की थी। ऐसे में एक महीने के अंदर इसे 2,300 यूनिक की बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी ने अब तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, इसके बाद भी इसके प्रति ग्राहकों को रिस्पॉन्स बेहतर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी बिक्री सबसे पहले दिल्ली, मुबंई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद से की जाएगी। वहीं, इसकी कीमत लगभग 22 लाख हो सकती है।

फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 80% चार्ज होगी

एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। वहीं, कंपनी द्वारा दिए जाने वाले नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाएगी। कंपनी इसके साथ पोर्टेबल चार्जिंग केबल देगी, जिसे 15A इलेक्ट्रिक सॉकेट में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इतनी पावरफुल है MG ZS EV

ये इलेक्ट्रिक कार 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के सर्टिफिकेट के मुताबिक फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है।

> MG ZS EV ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी हैं, जो LED DRL के साथ आती हैं।
> इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है।
> 17-इंच अलॉय व्हील और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए हैं, जो स्टैंडर्ड और बेस एक्साइट वैरिएंट में मिलेगा।
> इसके टॉप मॉडल में पैनारोमिक सनरूफ, लेदरेट सीट्स, पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी हैं।
> कार के केबिन में हवा को साफ करने के लिए PM 2.5फिल्टर और रेन-सेंसनिंग वाइफर्स मिलेंगे।
> ZS EV के सभी वैरिएंट में एबीएस, ईबीडी, ईएससी, सिक्स एयरबैग्स, हिस-स्टार्ट असिस्ट, हिल-डीसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और रियर सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG ZS EV Bags 2,300 Bookings In Just 30 Days; Launch Rescheduled




z

हुंडई कोना, टाटा नेक्सन या एमजी ZS: किस इलेक्ट्रिक कार में है कितना दम

गैजेट डेस्क. भारतीय ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एंट्री का दौर शुरू हो चुका है। पहले जहां हुंडई कोना लॉन्च हुई थी, तो अब टाटा नेक्सन और एमजी ZS इलेक्ट्रिक लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं। इस बार ऑटो एक्सपो 2020 भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस होगा। सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलने वाली सब्सिडी का असर इनकी बिक्री पर भी हो सकता है। इस वजह से अब ज्यादातर कंपनियां ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही हैं, जिनकी कीमत में हो और सिंगल चार्ज पर रेंज भी ज्यादा दें। हम ऐसी ही तीन गाड़ियां हुंडई कोना, टाटा नेक्सन और एमजी ZS इलेक्ट्रिक का कम्पेयर कर रहे हैं।

गाड़ियों का डायमेंशन

डायमेंशन टाटा नेक्सन MG ZS हुंडई कोना
लंबाई 3994 4314 4180
चौड़ाई 1811 1809 1800
ऊंचाई 1607 1620 1570
व्हीलबेस 2498 2579 2600

गाडियों का बैटरी पावर

बैटरी पावर टाटा नेक्सन MG ZS हुंडई कोना
बैटरी पैक 30.2kWh 44.5kWh 39.2kWh
रेंज 310km 340km 451km
बैटरी वारंटी 8 साल/1.60 लाख km 8 साल/1.5 लाख km 8 साल/1.60 लाख km
फास्ट चार्जिंग 60 मिनट में 80% 50 मिनट में 80% 57 मिनट में 80%
स्लो चार्जिंग 8 घंटे में 100% 8 घंटे में 100% 6 घंटे में 100%

गाड़ियों की इलेक्ट्रिक मोटर

मोटर टाटा नेक्सन MG ZS हुंडई कोना
पावर 129PS 143PS 136PS
टॉर्क 245Nm 353Nm 395Nm
0-100km/h 9.9 सेकंड 8.5 सेकंड 9.7 सेकंड
टॉप स्पीड NA 140km/h 155km/h

गाड़ियों की कीमत

वैरिएंट टाटा नेक्सन MG ZS हुंडई कोना
वैरिएंट XM, XZ+, XZ+Lux एक्साइट और एक्सक्लूसिव प्रीमियम
कीमत 15 से 17 लाख (एक्सपेक्टेड) 20 से 25 लाख (एक्सपेक्टेड) 23.72 लाख



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Nexon EV Price | Tata Nexon EV 2020 MG ZS EV Hyundai KONA SUV Electric Comparison - Compare Price, Specifications, Features




z

MG ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक ZS EV लॉन्च की, कंपनी का दावा 1 किमी का खर्च 1 रुपए

गैजेट डेस्क. एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV लॉन्च कर दी है। इसे एक्साइट और एक्सक्लूसिव वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 20.88 लाख रुपए है। जिन ग्राहकों ने इसकी प्री-बुकिंग की थी उन्हें एक लाख का फायदा दिया जा रहा है। बता दें कि प्री-बुकिंग 17 जनवरी की रात को बंद हो चुकी है। कंपनी इस कीमत में होम माउंटेड एसी चार्जर और पावर केबल दे रही है।

MG ZS EV की कीमतें

वैरिएंट कीमत
एक्साइट 20,88,000रुपए
एक्सक्लूसिव 23,58,000 रुपए

एक्साइट में एक्सक्लूसिव वैरिएंट की कीमत में 2,70,000 रुपए का अंतर है। एक्सक्लूसिव वैरिएंट में रूफ रेल्स, लेदर सीट्स, डुअल-पेन सनरूफ, PM2.5 एयर फिल्टर, सिक्स-वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रेन-सेंसिंग फ्रंट वाइपर्स और आईस्मार्ट EV 2.0 कनेक्टेड फीचर्स ज्यादा मिलेंगे।

MG ZS EV का इंजन

ये इलेक्ट्रिक कार 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं, नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज होगी। कंपनी इसके साथ पोर्टेबल चार्जिंग केबल देगी, जिसे 15A इलेक्ट्रिक सॉकेट में इस्तेमाल किया जा सकेगा। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के सर्टिफिकेट के मुताबिक फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है। कंपनी का दावा है कि प्रति किलोमीटर सिर्फ 1 रुपया खर्च होगा।

MG ZS EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

> MG ZS EV ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी हैं, जो LED DRL के साथ आती हैं।
> इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है।
> 17-इंच अलॉय व्हील और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए हैं, जो स्टैंडर्ड और बेस एक्साइट वैरिएंट में मिलेगा।
> इसके टॉप मॉडल में पैनारोमिक सनरूफ, लेदरेट सीट्स, पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी हैं।
> कार के केबिन में हवा को साफ करने के लिए PM 2.5फिल्टर और रेन-सेंसनिंग वाइपर्स मिलेंगे।
> ZS EV के सभी वैरिएंट में एबीएस, ईबीडी, ईएससी, सिक्स एयरबैग्स, हिस-स्टार्ट असिस्ट, हिल-डीसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और रियर सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG ZS EV Launched in India at Rs 20.88 Lakh, Gets 340 Km All-Electric Range




z

MG की नई ZS कार के दोनों वैरिएंट में है कितना अंतर, देखें कीमत और फीचर्स की पूरी लिस्ट

ऑटो डेस्क. एमजी मोटर्स ने हैक्टर की कामयाबी के बाद भारतीय बाजार में अपनी दूसरी एसयूवी MG ZS EV लॉन्च कर दी है। ये ऑलइलेक्ट्रिक कार है, जिसे एक्साइट और एक्सक्लूसिव वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिन ग्राहकों ने इसकी प्री-बुकिंग की थी उन्हें कार की कीमत पर एक लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हम यहां दोनों वैरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।

दोनों वैरिएंट में इंजन एक जैसा

ये इलेक्ट्रिक कार 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं, नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज होगी। फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है। कंपनी का दावा है कि प्रति किलोमीटर सिर्फ 1 रुपया खर्च होगा।

MG ZS EV एक्साइट (कीमत 20.88 लाख रुपए)
6 एयरबैग्स
ABS, EBD, ESC और ब्रेक असिस्ट
हिल-स्टार्ट असिस्ट और हिल-डिसेंट कंट्रोल
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
टाइप प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स
फ्रंट और रियर सीटबेल्ट रिमायंडर
ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट
ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED DRLs के साथ
17-इंच अलॉय व्हील्स
पावर एडजेस्टेबल ORVMs, इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स के साथ
रियर स्पॉयलर
फ्रंट ग्रिल, विंडो लाइन और डोर हैंडल्स पर क्रोम गार्निश
लेदर-वार्प्ड व्हील
लेदर अपोल्स्टरी डोर पैड्स, डैशबोर्ड और सेंटर आर्मरेस्ट
3.5-इंच मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले
60:40 स्प्लिट रियर सीट्स
पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप की-लैस एंट्री
काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम (KERS) – थ्री लेवल्स
8.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर्स
फ्रंट और रियर USB पोर्ट्स
स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स

MG ZS EV एक्सक्लूसिल (कीमत 23.58 लाख रुपए)

सिल्वर-फिनिश्ड रूफ रेल्स
लेदर सीट्स
डुअल-पैने पैनारोमिक सनरूफ
PM 2.5 AC फिल्टर
6-वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स
रेन-सेंसिंग वाइपर्स
पावर फोल्डिंग और हीटेड ORVMs
आई-स्मार्ट EV 2.0 कनेक्टेड कार फीचर्स
सिक्स स्पीकर्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG India’s first all electric SUV ZS EV variants explained; Price rang start from Rs 20.88 lakh




z

इलेक्ट्रिक ZS के लिए 5 शहरों में लगाए फास्ट चार्जिंग स्टेशन, सिंगल चार्ज पर 340km है रेंज

ऑटो डेस्क. एमजी मोटर्स ने हैक्टर की कामयाबी के बाद भारतीय बाजार में अपनी दूसरी एसयूवी MG ZS EV लॉन्च की है। इस ऑल इलेक्ट्रिक कार को एक्साइट और एक्सक्लूसिव वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है। कंपनी का दावा है कि प्रति किलोमीटर सिर्फ 1 रुपया खर्च होगा। इस कार को घर पर 7.4kW एसी चार्जर से चार्ज कर पाएंगे। हालांकि, कंपनी ने कुछ शहरों में फास्ट चार्जिंग स्टेशन की सर्विस शुरू कर दी है।

कार की बैटरी और फास्ट चार्जिंग टाइम

कार में 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं, नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज होगी।

5 शहरों में शुरू किए फास्ट चार्जिंग स्टेशन

1. अहमदाबाद
एमजी अहमदाबाद एसजी हाइवे (मकरबा)

2. बेंगलुरु
एमजी बेंगलुरु इलेक्ट्रॉनिक सिटी (होसुर रोड)
एमजी बेंगलुरु ओआरआर

3. दिल्ली, एनसीआर
एमजी गुड़गांव फ्लैगशिप (सेक्टर 15, गुरुग्राम)
एमजी लाजपत नगर
एमजी दिल्ली पश्चिम शिवाजी मार्ग
एमजी नोएडा (डी -2, सेक्टर 8, नोएडा)

4. मुंबई
एमजी मुंबई पश्चिम (जोगेश्वरी पूर्व)
एमजी ठाणे

5. हैदराबाद
एमजी हैदराबाद जुबली हिल्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG ZS EV fast charging stations start at Delhi, Mumbai, Ahmedabad, Bengaluru and Hyderabad