0 आशा वर्करों को ~10 हजार वेतन देने व बीमा करवाने को मेडिकल प्रैक्टिशनरों ने किया प्रदर्शन By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT आशा वर्कर व फैसिलिटेटर वर्करों की मांगों को लेकर गांव मानुके में मेडिकल प्रैक्टिशनर के आह्वान पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। गुरुद्वारा बाबा रामानंद में मेडिकल प्रैक्टिशनर्स यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष डॉक्टर केवल सिंह खोटे ने कहा कि आशा वर्कर घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। लेकिन राज्य सरकार की ओर से उन्हें न तो पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर व दस्ताने दिए गए हैं। इसके कारण पिछले दिनों मोगा जिले में चार आशा वर्कर करोना बीमारी से पीड़ित पाई गई थीं। आशा वर्करों को 10 हजार रुपए प्रति महीना वेतन व सेहत बीमा सरकार द्वारा किया जाए। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धन्नामल गोयल, जिला अध्यक्ष डॉक्टर गुरमेल सिंह, चेयरमैन बलदेव सिंह, हरजिंदर कौर, राजिंदर कौर, कर्मजीत कौर, जसपाल कौर, वीरपाल कौर, प्रीत कौर, अमनदीप कौर आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Medical practitioners demonstrate to give ~ 10 thousand salary to Asha workers and get insurance Full Article
0 सरबत का भला ट्रस्ट ने 150 लोगों को पेंशन व राशन बांटे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के फरीदकोट यूनिट द्वारा जरूरतमंदों को मासिक पेंशन के चेक और राशन वितरित किया गया। संस्था के अध्यक्ष करमजीत सिंह हरदिलेआना प्रदीप चमक और भरपूर सिंह ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद के अंतर्गत इस बार दो महीने की पेंशन के चेक और सुखा राशन भी वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते सरबत का भला ट्रस्ट द्वारा स्वस्थ विभाग, पुलिस विभाग और प्रशासन को पीपीई किटों, सेनिटाइजर, एन 95 मास्क, धोने योग्य मास्क, कपड़े के मास्क व सुखा राशन भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मनदीप सिंह, करमजीत सिंह ढिल्लों, मास्टर भरपूर सिंह आदि ट्रस्ट के अधिकारी उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sarbat Bhal Trust distributed pension and ration to 150 people Full Article
0 समाजसेवी शशिकांत ने ‘साडी रसोई’ को 10 हजार रुपए भेंट कर शादी की वर्षगांठ मनाई By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT पंजाब सरकार द्वारा मनोनीत समाजसेवी तथा सोशल वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का के अध्यक्ष शशिकांत ने शनिवार काे अपनी शादी की 36वीं वर्षगांठ जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाई जा रही साडी रसोई के लिए 10 हजार रुपए की राशि दान देकर मनाई।इस राशि का चेक शशिकांत ने जिला रेडक्रॉस सोसायटीफाजिल्का के सचिव सुभाष अरोड़ा को उनके कार्यालय में वरिष्ठ समाजसेवी तथा सिद्ध श्री हनुमान मंदिर फाजिल्का के संरक्षक एडवोकेट सुभाष चंद्र कटारिया की उपस्थिति में भेंट किया।शशिकांत गत वर्ष से साडी रसोई के आजीवन सदस्य बने हैं तथा आज उन्होंने अपनी दूसरी वार्षिक राशि का भुगतान कर दिया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सुभाष अरोड़ा तथा सुभाष कटारिया ने शशिकांत का आभार व्यक्त किया। श्री अरोड़ा ने बताया कि पंजाब में सर्वप्रथम फाजिल्का में साडी रसोई अप्रैल 2017 में स्थापित की गई थी, जहां पर किसी भी व्यक्ति को मात्र 10 रुपए में पौष्टिक तथा स्वच्छ खाना मुहैया करवाया जाता रहा है। प्रतिदिन 400 से 500 व्यक्ति भोजन करके जाते रहे हैं तथा 21 मार्च 2020 तक 3 लाख 50 हजार से अधिक लोग यहां से भोजन कर चुके हैं।कोरोना संक्रमण के चलते कर्फ्यू लगाए जाने के कारण 22 मार्च से रसोई का कार्य निलंबित है। सचिव अरोड़ा ने बताया कि हालात के सामान्य होने पर तथा डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का से आदेश मिलने पर साडी रसोई का कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक साडी रसोई के 43 वार्षिक सदस्य बन चुके हैं जोकि प्रतिवर्ष 10 हजार या इससे अधिक राशि का सहयोग देते हैं।इसके अतिरिक्त नगर के अन्य समाजसेवियों का भी साडी रसोई के संचालन में सक्रिय योगदान रहता है तथा बहुत से लोग अपने परिवार के सदस्यों की वर्षगांठ, पुण्यतिथि व अन्य अवसरों पर जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए रसोई में अपना सक्रिय योगदान देते रहते हैं। शशिकांत की शादी की वर्षगांठ के अवसर पर सुभाष अरोड़ा तथा सुभाष चंद्र कटारिया ने उन्हेंहार्दिक शुभकामनाएं दी और लंबे सुखमय विवाहित जीवन व्यतीत करने की प्रार्थना की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Social worker Shashikant celebrated the wedding anniversary by offering 10 thousand rupees to 'Sadi Rasoi' Full Article
0 50 जरूरतमंदों को मॉस्क, सैनिटाइजर व साबुन बांटे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT गांव ताजा पट्टी में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने पुलिस के सहयोग से गांववासियों को किया जागरूकमहिला व बाल विकास प्रोजेक्ट अफसर गुरजीत कौर व सर्कल सुपरवाइजर सुखविंदर कौर के निर्देशों पर शनिवार को आंगनबाड़ी वर्कर हरमिंदर कौर ने गांववासियों के सहयोग से थाना सदर की सब इंस्पेक्टर रजनदीप कौर के नेतृत्व में गांव ताजा पट्टी के करीब 50 जरूरतमंद लोगों में मॉस्क, सैनिटाइजर व साबुन वितरित किए। एसआई राजदीप कौर ने गांववासियों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें और अपने हाथों को समय-समय पर साबुन से धोएं, ताकि वायरस से बचा जा सके। उन्होंने आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा की गई इस सेवा के लिए उनकी सराहना करते हुए प्रशासन व पुलिस को सहयोग करने की अपील की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Distribute masks, sanitizers and soap to 50 needy people Full Article
0 संक्रमण का खतरा पर 250 कोविड मरीजों का किया एक्सरे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना संक्रमण के बीच पटियाला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर सहित कुछ कर्मचारी ऐसे हैं, जो सीधे तौर पर खतरा उठाकर व जान का जोखिम उठाकर काम कर रहे हैं। ऐसे ही कर्मचारी हैं रेडियोलॉजी विभाग के एक्स-रे टेक्नीशियन। ये सीधे तौर पर मरीजों के संपर्क में आकर उनका एक्सरे करते हैं। 17 टेक्नीशियनाें की टीम बीते एक महीने से राजिंदरा अस्पताल के अाइसाेलेशन वार्डाें में भर्ती कराए गए 250 मरीजों के एक्स-रे किए जा चुके हैं।अस्पतालों में डाॅक्टराें और पैरा-मेडिकल स्टाफ पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। इस विपदा की घड़ी में उनके ऊपर संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। कोरोना मरीजों की कई तरह की जांच की जाती है, ऐसे ही एक जांच में छाती का एक्स-रे किया जाता है। एक्स-रे के माध्यम से जांचा जाता है कि कोरोना मरीजों में वायरस संक्रमण ने कोई नुकसान पहुंचाया है या नहीं। ऐसे मरीजों में एक्स-रे का काम बहुत ही सावधानी से करना होता है।सरकारी मेडिकल कॉलेज के एक्स-रे टेक्नीशियन पिंदर कुमार ने बताया कि उन्हें अपने प्रभारी रेडियोलॉजिस्ट की देख-रेख में सुरक्षा कवच के साथ ही पूरी सावधानी के साथ यह कार्य करना पड़ता है। अपने आप को सुरक्षित रखते हुए एक्स-रे करना काफी कठिन है। क्योंकि कोरोना मरीज एक्स-रे कैसेट के संपर्क में आता है एवं मरीजों को दूर से पोजिशन करना भी कठिन कार्य होता है।बोले-दूर भागेंगे तो मरीजों का इलाज कौन करेगाइस वार्ड में पॉजिटिव मरीज का इलाज होता है। 50 दिनों में आइसोलेशन वार्ड में मरीजों का एक्सरे किया गया है। जबकि एक मरीज का एक्सरे करने के लिए कम से 5 कर्मचारियों की जरूरत होती है। उक्त चारों कर्मचारी ऑन काल, वार्ड व इमरजेंसी भी संभाल रहे हैं।यदि हम लोग ही इनसे दूर भागेंगे तो इनकी देखभाल व इलाज कौन करेगा।उन्होंने कहा कि परिवार से अलग रहने का गम तो है लेकिन इस बात की खुशी है कि पूरी टीम एक महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। पिंदर ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी करने के लिए प्रत्येक कर्मचारी का रोस्टर बनाया जाता है। इससे पहले ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों से उनकी मर्जी भी पूछा जाता है कि वह ड्यूटी के लिए तैयार है कि नहीं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 अलीवाल में युवक की हत्या, घर से 500 मीटर दूर मिला शव, सिर से बह रहा था खून By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT अलीवाल मेडिकल स्टोर से शुक्रवार रात को दवा लेने के बाद घर को आ रहे युवक की हत्या कर दी। युवक के सिर और होंठों से खून बह रहा था। वहीं, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में मां सरबजीत कौर उर्फ सुनीता निवासी गांव जांगला ने बताया कि उसका लड़का तरुण कुमार (30) बटाला के एक निजी अस्पताल में सफाई का काम करता था। वो ज्यादा अस्पताल में ही रहता था और एक हफ्ते के बाद घर आता था।सरबजीत कौर ने बताया कि करीब 3 दिन पहले ही तरुण घर से बटाला के अस्पताल में अपने काम को गया था। 8 मई को बाद दोपहर वह घर आ गया और उसी दिन शाम साढ़े 7 बजे के करीब साइकिल पर अलीवाल इलाके में पड़ते मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए घर से चला गया। काफी समय बीतने के बाद भी वह घर नहीं आया। सभी पारिवारिक सदस्य उसे ढूंढने के पर घर से थोड़ी दूर छोटी नहर (सूआ) के पास खून से लथपथ पड़ा हुआ है। उसके सिर पर चोट लगी हुई थी। अस्पताल जाते समय तरुण ने दम तोड़ दिया। सरबजीत कौर ने बताया कि हालांकि उसके बेटे की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी।मां के बयान पर मामला दर्जथाना घनीए-के-बांगर के एसएचओ अमोलकदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक की मां सरबजीत कौर के बयानों के आधार पर अज्ञात पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Youth killed in Aliwal, dead body found 500 meters away from home, blood flowing from head Full Article
0 भाविप ने हेल्पिंग हैंड एसबीएस नगर पुलिस को सौंपे 200 मास्क By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा ने घर पर बनाए हुए 200 मास्क शनिवार को हेल्पिंग हैंड एसबीएस नगर पुलिस टीम के नोडल अफसर व डीएसपी राजकुमार को स्थानीय राहों रोड पर स्थित डॉ. आसा नंद स्कूल में भेंट किए। इस मौके पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट विकास नारद एवं जिला इंचार्ज एडवोकेट जुगल किशोर दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि करोना वायरस के प्रभाव के चलते इन मास्क को मुंह नाक ढकने के लिए लगाना अनिवार्य है। इससे पहले जरूरतमंदों के लिए 250 मास्क एसबीएस नगर पुलिस के नोडल अफसर को सौंपे जा चुके हैं।उन्होंने बताया कि वह लोगों को सेहत विभाग की ओर से जारी सोशल डिस्टेंस के बारे में भी जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने सभी को अपील करते हुए कहा किकोरोना महामारी में गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आएं और पुण्य के भागी बनें। इस मौकेपर डीएसपी राज कुमार ने भारत विकास परिषद के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bhavip handed over 200 masks to the helping hand SBS Municipal Police Full Article
0 सरकार कोरोना ड्यूटी पर लगे अध्यापकों का 50 लाख का सेहत बीमा करे : बीएड फ्रंट By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT सरकार हमेशा ही अध्यापकों को गैर शैक्षिक ड्यूटियों पर लगाई रखती है। अब कोरोना बीमारी से निपटने के लिए बड़ी संख्या में अध्यापकों की फील्ड ड्यूटियां जैसे फ्लड केन्द्रों पर ड्यूटी, मंडियों की ड्यूटी, पंजाब प्रवेश स्पेशल नाकों और पुलिस नाकों पर ड्यूटी, एकांतवास केंद्र इंचार्ज ड्यूटी, तहसील स्तर पर बनाए कंट्रोल रूम में, पहले से चल रही बीएलओ पर लगाया गया है। यह बातें बीएड फ्रंट के राज्य अध्यक्ष हरविंदर सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष अजीतपाल सिंह जस्सोवाल, सुरजीत राजा राज्य सचिव, डॉ. संतसेवक सिंह सरकारिया ज्वाइंट सचिव और राज्य समिति ने लिखित प्रेस नोट में कही।उन्होंने सरकार से मांग की कि कोरोना ड्यूटी पर तैनात अध्यापकों और अधिकारियों का 50 लाख का सेहत बीमा किया जाए और साथ ही पुलिस विभाग की तर्ज पर 55 साल से ऊपर वाले अध्यापकों को ड्यूटी से तुरंत फारिग किया जाए। गंभीर बीमारी से पीड़ित, अपंग और महिला अध्यापकों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि अध्यापक 12-12 घंटे की ड्यूटी निभा रहे हैं। जिनको कोरोना के साथ निपटने के लिए कोई प्रशिक्षण, पीपीई किट या कोई और अपेक्षित समान भी उपलब्ध नहीं करवाया गया।इसके अलावा इस कर्फ्यू और तालाबंदी में भी विभाग के उच्च अधिकारी जुबानी आदेशों के द्वारा स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए दबाव डाल रहे हैं। इस के अलावा विभाग बहुत थोड़ी मात्रा में अनाज बांटने के लिए दबाव डाला जा रहा है। यदि सरकार को गरीब बच्चों का इतना ही फिक्र है तो उनके लिए पिछले तीन सालों से रुका वजीफा ही जारी कर दे। इस मौके गुरिंदरपाल सिंह खेड़ी जिला अध्यक्ष रोपड़, प्रेम सिंह ठाकुर, परमिंदर सिंह बरनाला, नितिन सोढी मानसा, गुरदयाल मान नवांशहर, हरप्रीत बराड़ मुक्तसर, करमजीत जलाल, तलविंदर समाना और राज्य प्रेस सचिव बलविंदर सिंह ने सरकार से मांग की कि लॉकडाउन और कर्फ्यू कारण बच्चों की पढ़ाई के हुए नुकसान हित, सिलेबस को तर्कसंगत बना कर घटाया जाए।इस समय लुधियाना से गुरदीप सिंह चीमा और बिक्रम जीत सिंह, गुरदासपुर से सुखराज सिंह भिंडर, रोपड़ से गुरविंदरपाल चंदन, संगरूर से सुखविंदर नारीके, बशीर मुहम्मद और केवल सिंह, बठिंडा से दविंदर सिंह, अमृतसर से संजीव कालिया, होशियारपुर से वरिंदर बिकी और जसवीर तलवाड़ा और बरनाला से दर्शन अलीशेर आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 राजपूत वेलफेयर सोसायटी नया नंगल ने महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती मनाई By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT महान योद्धा महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती पर राजपूत वेलफेयर सोसायटी नंगल व नया नंगल के प्रधान गुरदेव सिंह बिल्ला ने अपने घर में महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य समिति से चर्चा की अौर जयंती की बधाई दी। बिल्ला ने कहा कि हम सबको महाराणा प्रताप की वीरता का अनुसरण करते हुए भारत माता की रक्षा के लिए तैयार रहना होगा। हमें सदा महाराणा प्रताप की दी प्रेरणा अनुसार सदैव समाज की भलाई के लिए काम करना चाहिए।इसके चलते आज कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए आम लोगों की सहायता करनी चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कार्यसमिति में शामिल सोसायटी के पैट्रन बीएस जसवाल, दिलराज राणा, दविंदर राणा, हरभजन राणा, संजीव राणा (एमसी), कल्याण सिंह राणा, यशपाल राणा, सुखदेव राणा, करण राणा, राजेश राणा बंकू, आरएस राणा, मान सिंह राणा, अनुज ठाकुर, करनैल राणा, गुरनाम राणा, रोहित राणा, जसपाल जसवाल, चन्नण राणा, भूपेंद्र राणा, सुधीर करूप, कमल रावत, प्रदीप राणा व चरणजीत राणा मौजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rajput Welfare Society Naya Nangal celebrated the 480th birth anniversary of Maharana Pratap Full Article
0 कोरोना में भी ड्यूटी निभा रहे शिक्षकों का 50 लाख का बीमा करे सरकार : डीटीएफ By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT एकांतवास केंद्र में रात के समय रोटेशन वाइज ड्यूटी लगाने की मांगडेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) गुरदासपुर ने जिलाध्यक्ष हरजिंदर सिंह वडाला बांगर की अगुवाई में शिक्षकों की कोरोना वायरस के चलते घर से दूरदराज लगाई ड्यूटी व अन्य समस्याओं के हल के लिए डीसी गुरदासपुर के माध्यम से सीएम पंजाब काे ज्ञापन भेजा है। इस संबंधी शिक्षक नेताओं ने बताया कि ज्ञापन में कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन पर ड्यूटी निभा रहे शिक्षकों का 50 लाख रुपए बीमा करने, 55 साल से अधिक आयु और कोरोना पीड़ित शिक्षक की ड्यूटी न लगाने, एकांतवास केंद्र में रात के समय लगी ड्यूटी रोटेशन वाइज लगाने, शिक्षकों और दूसरे विभाग की मुलाजिमों की संख्या के अनुपात अनुसार ड्यूटी लगाने, नाकों, एकांतवास केंद्रों, मंडियों, बीएलओ व सेक्टर अधिकारियों की फील्ड में लगे शिक्षकों को सुरक्षा किट्स मुहैया कराने आदि की मांग उठाई गई है।डीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिले के शिक्षकों/मुलाजिमों की सेवाओं पर सराहना जताते ड्यूटी दौरान आ रही दिक्कतों के हल का आश्वासन दिलाया। इस मौके पर संगठन के जनरल सचिव अमरजीत सिंह मनी, सीनियर उपाध्यक्ष उपकार सिंह, ज्वाइंट सचिव गुरदयाल चंद/सुखजिंदर सिंह, सतनाम सिंह, हरदीप राज समेत डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन गुरदासपुर के जिला जनरल सचिव अमरजीत शास्त्री भी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Government should insure 50 lakh of teachers performing duty in Corona: DTF Full Article
0 30 दिन से अधिक दुकानें बंद रहने पर भी लैप्स नहीं होगी पॉलिसी By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:35:00 GMT दुकानदारों व व्यापारियों, जिनकी इंश्योरेंस पॉलिसी चल रही है, के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन जनरल इंश्योरेंस इंडस्ट्री (आईजीआई) ने देश में पहली बार कोविड-19 से बचाव को लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान 30 दिन से अधिक समय तक दुकानें बंद रहने के चलते इंश्योरेंस सेक्टर के एक नियम में बड़ा बदलाव करते हुए स्टैंडर्ड फायर एंड प्रिल पॉलिसी के लैप्स नहीं होने को प्रभावी बनाते हुए इसमें कवर हो रहे सभी दुकानदारों व व्यापारियों को एक सूचना प्रदान करने के बाद लाभ जारी रहने का निर्णय किया गया है।इससे करोड़ों दुकानदारों व व्यापारियों की बड़ी चिंता खत्म हो गई है। इस नियम के तहत कोई भी दुकान या संस्थान अगर 30 दिन तक बिना खुले लगातार बंद रहती है तो कंपनी उस पॉलिसी को रद्द मानती है तथा उक्त दुकान या संस्थान को इंश्योरेंस का कोई लाभ प्रदान नहीं किया जाता, लेकिन आईजीआई ने अब इस कठिन समय को देखते हुए सरकार के नेशनल लॉकडाउन के निर्णय के दौरा वन टाइम रिलेक्सेशन देते हुए दुकानें व अन्य व्यापारिक संस्थान की जारी पॉलिसी लैप्स नहीं करने का बड़ा लाभ दिया है जिसका इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट एजेंसी (आईआरडीए) ने स्वागत किया है।पहली बार मिल रहा व्यापारिक संस्थान बंद रहने पर भी पॉलिसी लाभ, पहले ऑटोमेटिक रद्द हो जाती थीएसएसडी सभा के प्रधान व चार्टेंड अकाउंटेंट प्रमोद मित्तल के अनुसार कोरोना महामारी के चलते इंश्योरेंस कंपनियों ने इस नियम में पहली बार विशेष बदलाव किया है जिसका लाभ पॉलिसी में कवर्ड दुकानदारों व व्यापारिक संस्थानों को मिलेगा जबकि पुराने नियम के तहत 30 दिनों तक दुकान या व्यापारिक संस्थान नहीं खुलने से पॉलिसी ऑटोमेटिक रद्द मानी जाती थी। लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद रहने से वन टाइम स्पेशल रिलेक्सेशन देते हुए 25 मार्च 2020 से 3 मई 2020 तक पॉलिसी होल्डर्स को इस उतार-चढ़ाव के समय में बड़ी राहत देते हुए पॉलिसी जारी रखने का निर्णय किया है।आईआरडीए ने जनरल इंश्योरर कंपनियों को सुझाव देते हुए इसकी जानकारी पॉलिसी होल्डर्स को देने की बात कही है। आईआरडीए की प्रेस रिलीज के अनुसार 3 मई 2020 के बाद सभी पॉलिसी में यह संबंधित क्लॉज कैसे लागू होगा तथा पॉलिसी होल्डर्स पॉलिसी को बिना रुके कैसे उसका लाभ हासिल करते रहें, इसके बारे में इंश्योरेंस कंपनियों को एक सही तरीका इलाके के हिसाब से चयनित करना होगा। इसके बारे में उन्हें पॉलिसी होल्डर्स को ईमेल, एसएमएस या अन्य डिजिटल तकनीक के माध्यम से स्पष्ट व आसान शब्दों में जानकारी देनी होगी।वहीं पॉलिसी होल्डर्स को भी कंपनियों के नियम व शर्तों को पूरी तरीके से पढ़ना चाहिए, वहीं पालिसी देने वाले इंश्योरेंस एजेंट्स या इंश्योरेंस कंपनियां उन्हें बेहतर तरीके से जानकारी दें।नुकसान काफी हद तक कवर होगार्स्वेयर एंड लॉस एसेसर्स सीए प्रमोद मित्तल व सीए हिमांशु मित्तल कहते हैं कि ऐसा पहली बार है कि दुकानदारों व व्यापारिक संस्थान, जो इंश्योरेंस में कवर है, को इंश्योरेंस कंपनियों ने 30 दिन तक दुकानें आदि बंद रहने पर भी पॉलिसी जारी रखने का लाभ दिया है तथा यह कदम व्यापार व व्यापारियों के लिए संकट के समय में मददगार रहेगा। बठिंडा केमिकल के एमडी राजिंदर मित्तल व होमलैंड के एमडी विष्णु गोयल कहते हैं कि इंश्योरेंस कंपनियों का यह निर्णय व्यापार व व्यापारी के हित में है। किसी व्यापारी के साथ कोई अनहोनी आदि घटित होती है तो इंश्योरेंस पॉलिसी के रहने से उनका नुकसान काफी हद तक कवर होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 कोरोना ड्यूटी दे रहे शिक्षकों काे मिलेगा 50 लाख का बीमा By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:11:00 GMT कैप्टन सरकार ने काेराेना संक्रमण के दाैरान फील्ड में फ्रंट लाइन पर ड्यूटी दे रहे अध्यापकों और एजुकेशन विभाग के तहत आते नाॅन टीचिंग स्टाफ काे ‘काेरोना वॉरियर्स’ का दर्जा देकर 50 लाख रुपए के एक्सग्रेशिया (सेहत बीमा) देने का ऐलान किया है। सरकार के वित्त मंत्रालय ने पत्र भी जारी कर दिया है। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट की मांग पर सरकार ने यह फैसला किया है।डीटीएफ के प्रदेशाध्यक्ष दविंदर सिंह पूनिया, महासचिव जसविंदर सिंह और जिलाध्यक्ष अश्विनी अवस्थी ने बताया कि अध्यापक और नाॅन टीचिंग स्टाफ कर्फ्यू के बीच पहले दिन से फील्ड में अपनी जान की परवाह न करते हुए काेराेना ड्यूटी निभा रहा है। सरकार ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के काेराेना वाॅरियर्स के लिए ताे 50 लाख रुपए के एक्सग्रेशिया का ऐलान किया था, पर इसमें एजुकेशन विभाग काे शामिल नहीं किया गया था।8 मई को पंजाब के 18 जिला मुख्यालयों पर डीटीएफ ने डीसी की मार्फत पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और डीईओ के माध्यम से शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिंगला काे शिक्षकाें और मुलाजिमों की मुश्किलों के बारे में मांग पत्र भेजे थे। मांग पत्रों के एक दिन बाद पंजाब सरकार ने फील्ड में फ्रंट लाइन पर ड्यूटी दे रहे सभी अध्यापकों और एजुकेशन विभाग के तहत आते नाॅन टीचिंग स्टाफ काे ‘काेरोना वॉरियर्स’ का दर्जा देकर 50 लाख रुपए के एक्सग्रेशिया (सेहत बीमा) देने का ऐलान कर दिया है। डीटीएफ ने कहा कि सरकार के उक्त फैसले से अध्यापकों और नाॅन टीचिंग स्टाफ का हाैसला बढ़ा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 लॉकडाउन के चलते 18 कश्मीरी, 12 सिखों समेत 200 भारतीय पाक में फंसे By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:25:00 GMT कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के कारण 200 भारतीय अभी भी पाकिस्तान में फंसे हुए हैं। इनमें 18 कश्मीरी बताए जा रहे हैं, जबकि 12 सिख हैं। इनके अलावा देश के दूसरे हिस्सों के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग पड़ोसी मुल्क में घर लौटने की राह देख रहे हैं।हालांकि इनको लाने के लिए दोनों ही सरकारों की तरफ से कोशिश जारी है। मगर महामारी की भयावहता को देखते हुए अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सका है। गौर हो कि इसमें शामिल कश्मीरी स्टूडेंट पढ़ाई करने को गए थे तो दूसरे मुस्लिम, सिख और हिंदू अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे और इसी दौरान लॉकडाउन हो गया। हालांकि पिछले दिनों कुछ कश्मीरी युवकों समेत दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को लाया गया था। कश्मीरी युवकों को अमृतसर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था और इसके बाद जम्मू-कश्मीर भेज दिया गया।कश्मीरी युवकों ने मांग की है कि उन लोगों को वतन लाया जाए, लेकिन उनको अमृतसर में क्वारंटाइन करने की बजाय उनके अपने गृह जिले में रखा जाए। ऐसे ही पाक में फंसे एक स्टूडेंट की मां अंजुम अफशान ने बताया कि पिछली बार 16 स्टूडेंट आए थे और उनको अमृतसर में ही क्वारंटाइन किया गया था। उनकी मांग है कि उनके बच्चों को जल्द वतन लाया जाए और उनको उनके घरों के आसपास क्वारंटाइन किया जाए।वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सतवंत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में फंसे सिख पेशावर, लाहौर और ननकाना साहिब में फंसे हैं। इसी तरह से दूसरे हिंदू और मुस्लिम भी कई जगहों पर घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि सिखों की लिस्ट भारतीय दूतावास को सौंप दी गई है और उम्मीद है कि जल्द ही इस पर अमल होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 सरकार ने नगर निगम के लंबित, नए टेंडरों के प्रोसेस पर 30 मई तक लगाई रोक By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:07:00 GMT एक बार फिर कर्फ्यू बढ़ने के आसार हैं, कारण पंजाब सरकार ने एक बार फिर निकाय विभाग में सभी प्रकार के टेंडरों पर 30 मई तक रोक लगा दी है। पहले इस तरह के टेंडरों पर 15 तक की रोक लगाई गई थी, लेकिन गत दिवस निकाय विभाग के डायरेक्टर ने रोक 30 मई तक बढ़ा दी है। इससे सभी नगर निगम, समूह नगर कौंसिल और पीएमआईडीसी के टेंडरों पर असर होगा।सरकार द्वारा टेंडर पर लगाई गई रोक के कारण किसी नए काम के टेंडर नहीं लगाए जाएंगे साथ ही 22 मार्च तक प्रोसेस में चल रहे टेंडरों को भी नहीं खोला जा सकेगा। स्मार्ट सिटी के तहत नए प्रोजेक्ट के टेंडर का काम भी प्रभवित होगा। निगम के ओ एंड एम ब्रांच के एसई सतिंदर कुमार ने बताया कि सरकार के नए आदेश के कारण फोल्ड़ीवाल में 50 एमएलडी क्षमता का नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के साथ ही पुराने 100 एमएलडी क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने के लिए चल रहे टेंडर के प्रोसेस में देरी होगी।दोनों प्रोजेक्ट की लागत करीब 70 करोड़ है, जिसका टेंडर जारी करने के बाद फाइनल नहीं होने से प्रोजेक्ट शुरू करने में देरी होगी। एसई ने बताया कि सरकार ने अपने आदेश में वाटर सप्लाई, सीवरेज और स्ट्रीट लाइट के ऑपरेशन एंड मेंटनेंस के जरूरी काम के लिए निगम स्तर पर फैसला लेने की छूट दे रखी है।निगम की 4 ब्रांच का 35 फीसदी स्टाफ करेगा कामसोमवार से निगम के चार ब्रांच के स्टाफ काम करेंगे, लेकिन 35% स्टाफ ही दफ्तर आएगा। इसमें एस्टेब्लिशमेंट ब्रांच, अकाउंट ब्रांच तथा बर्थ एंड डेथ ब्रांच के काम शामिल हैं। बायो मेट्रिक हाजिरी नहीं लगेगी, बल्कि ब्रांच इंचार्ज उनकी रोजाना की हाजिरी की तस्दीक करेंगे। कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा का कहना है कि 17 मई तक फील्ड स्टाफ या रेवेन्यू कलेक्शन वाले स्टाफ को दफ्तर नहीं बुलाया जाएगा। वैसे भी कई ब्रांच के करीब 100 स्टाफ जिला प्रशासन की ओर से राशन वितरण के काम में लगे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 20 घंटे की ड्यूटी, घर पहुंचने पर बेटी मेरी ओर दौड़ती है; संक्रमित न हो इसलिए दूर से हेलो बोलती हूं, मुझे देखकर नानी की गोद में सो जाती है By Published On :: Sun, 10 May 2020 03:50:23 GMT कोरोना संकट की घड़ी में पुलिस, हेल्थ और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी घर-परिवार छोड़कर समाज सेवा में लगे हैं। ऐसी ही एक आईएएस महिला अधिकारी शीना अग्रवाल हैं। शीना जालंधर स्मार्टसिटी की सीईओ हैं और जिला प्रशासन ने उन्हें 2000 क्वारेंटाइन बेड और हेल्थ से संबंधित कई कमेटियों का नोडल ऑफिसर बनाया गया हैं। उनकी बेटी श्रव्या एक साल की है, ऐसे में उन्हाेंने मां की ममता के बजाय सामाज सेवा का फर्ज ऊपर रखा। हर दिन वह सेंटरों का निरीक्षण और मरीजों से मिलती हैं। 18 से 20 घंटे बाद घर जाती हूं तो बेटी संक्रमित न हो इसलिए दूर से हैलो बोलती हूं। मुझे देखने के बाद बेटी नानी की गोद में सो जाती है।बेटी से मिलने से खुद को रोकना मुश्किल होता है, लेकिन फंसे लोग भी हमारा परिवार हैंशीना जालंधर स्मार्टसिटी की सीईओ भी हैं। शीना बताती हैं कि कभी-कभी हालात ऐसे हो जाते हैं कि देर रात तक मीटिंग के बाद जब मैं घर वापस आती हूं तो बेटी के पास जाकर सोचती हूं कि बात करूं, लेकिन उसी समय कोई जरूरी फोन आ जाता है और जब तक बात करके फ्री होती हूं, बेटी देखते ही देखते सो जाती है। ऐसे समय मेें खुद को संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है। सुबह फिर जल्दी उठकर काम में लगना, बीते 45 दिन से ऐसे ही पूरी दिनचर्या चल रही है।मां को यमुनानगर से बुलाया ताकि ड्यूटी निभा सकूंअपने फर्ज को निभाने के लिए शीना ने बेटी की देखरेख के लिए हरियाणा के यमुनानगर से मां को बुला लिया। अब श्रव्या की नानी ही उसकी देखरेख करती हैं। इस समय मेरी मां मेरी बेटी की भी मां गई हैं। शीना 2012 की पंजाब कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। बेटी छोटी है, उन्हें अंदाजा नहीं था कि कोरोना के चलते स्थितियां इतनी गंभीर हो जाएंगी। लेकिन उन्होंने अपने मातृत्व के साथ ही फर्ज को भी अहमियत दी।जालंधर से कोरोना को भगाने के बाद बेटी से मिलूंगीशीना अधिकारी के रूप में अत्यंत्र सहज हैं और एक मां के रूप में बहुत संवेदनशील हैं। उनका कहना है जालंधर से कोरोना को भगाने के बाद ही बेटी से मिलूंगी। जब हमारे डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा लोगों की सुरक्षा के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं तो वह अपना योगदान क्यों नहीं दे सकतीं। उनके फर्ज को निभाने में उनके आईएएस पति संयम अग्रवाल का रोल अहम है। वह भी इस समय लुधियाना जिले में स्मार्टसिटी के सीईओ हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 20 hours duty, daughter rushes towards me when I get home; Do not get infected so I say hello from a distance, I fall asleep on my grandmother's lap Full Article
0 सीबीएसई 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन आज से घर से ही करेंगे टीचर, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी By Published On :: Sun, 10 May 2020 06:46:20 GMT सीबीएसई 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की तिथि घोषित करने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आयोजित हो चुके पेपरों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन आज से शुरू हो रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को कहा कि देश भर के 3000 सीबीएसई स्कूलों को 10वीं और12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र के तौर पर चिह्नित किया गया है।जिन विषयों की बोर्ड परीक्षापहले हो चुकी है, उनकी 1.5 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के घर पर भेजी जाएंगी।मूल्यांकन का काम शिक्षक अपने-अपने घरों में करेंगे। सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 50 दिन के भीतर पूरा होगा। 3000 मूल्याकंन केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाएं शिक्षकों के घर रविवार से भेजी जाएंगी। इसके बाद अध्यापक इनका मूल्यांकन करेंगे और 50 दिन के अंदर ही करेंगे।3000 मूल्याकंन केंद्रों से आज से भेजी जाएंगी उत्तर पुस्तिकाएंगृह मंत्रालय से मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी मिलने के बाद रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा- माननीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए आप सभी को यह सूचित कर रहा हूं कि आज स्टूडेंट्स के हित में, गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार देश के 3000 सीबीएसई स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है।मुझे विश्वास है कि हम 173 विषयों की 1.5 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जल्दी करेंगे और जैसे ही 29 विषयों की परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच में संपन्न होगी, उनके मूल्याकंन के बाद शीघ्र ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। बतां दे कि आमतौर पर शिक्षकों को कॉपियां चेक करने के लिए मूल्यांकन केंद्र बुलाया जाता है लेकिन इस बार कॉपियां मूल्यांकन केंद्रों से उनके घर भिजवाईं जाएंगी।सीबीएसई 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं 1 जुलाई से होंगीइससे पहले शुक्रवार को एचआरडी मंत्रालय ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी थी। सीबीएसई 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी। सीबीएसई ने नई परीक्षा तिथियां जेईई मेन और नीट एग्जाम के शेड्यूल को ध्यान में रखकर तय की हैं। जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक होगी। वहीं, नीट यूजी 2020 का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा इससे परीक्षाओं को लेकर चल रहा छात्रों में असमंजस खत्म हो गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today CBSE 10th and 12th copies will evaluate teachers from home from tomorrow, home ministry gives approval Full Article
0 राज्य में 20,228 संक्रमित, 779 की मौत; ब्रिटेन में फंसे 326 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था मुंबई पहुंचा, बसें फिर होंगी शुरू By Published On :: Sun, 10 May 2020 06:00:49 GMT महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 20,228 तक पहुंच गई है।कोरोना से अब तक राज्य में कुल 779 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। रोगमुक्त होने के बाद अब तक 3,800 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। कोरोना के डर के बीच व्यवस्थाएं सुचारू करने के लिए बसें चालू करने का फैसला सरकार ने लिया है। यह बसें महाराष्ट्र के बाहर नहीं जाएंगी। मुंबई में 14 हजार संदिग्ध मरीजकोरोनावायरस से संक्रमित 27 लोगों की मौत के बाद मुंबई मेंमरने वाले मरीजों की संख्या 489 हो गई है। यहां 722 नए मामले सामने आने से बीएमसी की चिंता और बढ़ गई है। नए पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही मरीजों की संख्या 12,689 तक पहुंच गई है। रोज सैकड़ों की संख्या में कोरोना के संदिग्ध मामले भी सामने आ रहे है। बीएमसी के अनुसार, अब तक कुल 14,401 संदिग्ध पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है।ये फोटो मुंबई की है। यहां बैठे यूपी के प्रवासी घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं।ब्रिटेन में फंसे 326 भारतीय नागरिकों का पहला जत्थामुंबई पहुंचादुनियाभर में लगी यात्रा पाबंदियों के कारण ब्रिटेन में फंसे 326 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का बोइंग 777 विमानलंदन सेदेर रात करीब डेढ़ बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए)पर उतरा।विमान में सवार एक यात्री ने ट्वीट किया, ‘‘पहला विमान मुंबई उतरा और क्रू सदस्यों का यात्रियों के साथ बहुत कम संपर्क रहा। सीट पर पहले ही रखे नाश्ते और भोजन के साथ रक्षात्मक किट भी दी गई थी। अब क्वारैंटाइनका वक्त है।’’मुंबई के माहिम कोलीवाडा बीच पर लॉकडाउन के दौरान अपनी नाव पर उछल कूद करते कुछ युवक। माहिम इलाके में भी कोरोना संक्रमण के अब तक 400 से ज्यादा मामले आ चुके हैं।इंटर स्टेट बसों को फिर से शुरू किया जाएगामहाराष्ट्र में एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने की अनुमति नहीं है। इस प्रतिबंध में सरकार कुछ छूट देने जा जा रही है। महाराष्ट्र परिवहन निगम की बसें लोगों को निशुल्क उनके निवास स्थान पर पहुंचाएंगी, लेकिन यह सेवा सिर्फ एक सप्ताह तक के लिए दी जा रही है। कोरोना प्रभावित कंटेनमेंट एरिया में रहने वालों को यह सुविधा नहीं दी जाएगी।परिवहन मंत्री अनिल परब के अनुसार, राज्य में भी ऐसे कई सारे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग अपने निवास से दूर दूसरे जिले में अटक गए हैं। उसमें आम आदमी से लेकर छात्र भी शामिल हैं। वे अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन सीमाएं सील होने से उनकी वापसी नहीं हो पा रही है। अब हम लोग ( एसटी महामंडल ) उन्हें उनके घर पहुंचाएंगे।मुंबई में जारी लॉकडाउन के बीच वारकरी दिंडी स्टेचू के चेहरों को भी मास्क से ढंका गया है। ऐसा लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया है।लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में एक लाख लोगों पर केस दर्जमहाराष्ट्र में बढ़े कोरोना के केसों को लेकर एक बात यह कही जा रही है कि यहां कई इलाकों में लॉकडाउन सख्ती से नहीं लागू किया गया। दूसरी ओर, राज्य पुलिस का दावा है कि उसने लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर एक लाख से अधिक मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने इस संबंध में 19,297 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। शनिवार शाम तक पूरे राज्य में आईपीसी के सेक्शन 188 के तहत कुल एक लाख दो हजार मामले दर्ज किए गए थे। पुलिस ने यह कार्रवाई बावजूद इसके की, जिसमें उसके खुद के 714 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इनमें 81 अधिकारी हैं।मुंबई के जुहू बीच पर आम दिनों में सैलानियों की भारी भीड़ नजर आती है, अब वहां पर कबूतर नजर आ रहे हैं।मुंबई से 7 ट्रेनों को उत्तर प्रदेश रवाना किया गयालॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र से लगातार प्रवासी मजदूरों को अपने राज्यों में भेजने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी मेंशनिवार को सीएसएमटीसे तीन, पनवेल से दो, ठाणे और एलटीटी से एक-एक ट्रेन रवाना की गई।सीएसएमटीसे लखनऊ, बस्ती और गोंडा के लिए ट्रेनें को रवाना किया गया। इसके अलावा ठाणे से बरौनी और एलटीटी से गोंडा के लिए ट्रेन रवाना की गई। पनवेल से तितलगढ़ के लिए एक ट्रेन रवाना की गई। मध्य रेलवे के अनुसार, सभी ट्रेनों में 1000 से ज़्यादा यात्री थे।ठाणे रेलवे स्टेशन से श्रमिक एक्सप्रेस से बिहार के लिए प्रवासी मजदूरों का एक जत्थाशनिवारदेर शाम रवाना हुआ है।कोरोना के चलते एक पुलिसकर्मी की हुई मौतशनिवार देर रातविनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी की मौत कोरोना की वजह सेहो गई। जानकारीके अनुसार, सुनील करगुटकर एक सप्ताह सेबीमार थे। उन्हें झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले शनिवार सुबह उनकीमौत हो गई।मुंबई के सबसे ज्यादा प्रभावित धारावी इलाके सेबस स्टैंड के लिए पैदल निकले कुछ प्रवासी मजदूर। राज्य सरकार जल्द ही इंटर स्टेट बस से शुरू करने वाली है।एक्शन में दिखे नएबीएमसी कमिश्नरबीएमसी कमिश्नर बन कर आए आई.एस. चहल ड्यूटी संभालते ही ऐक्शन में आ गए। शनिवार को चहल ने डिजास्टर वार रूम ,नायर हॉस्पिटल और धारावी का दौरा किया और चारों अडिशनल कमिश्नर, हेल्थ डीएमसी एवं ऑफिसर सहित कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों के वॉर्ड ऑफिसर्स से बात की।मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर इकबाल चलने शनिवार शाम सबसे ज्यादा प्रभावित धारावी इलाके का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने वहां काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों से भी बात की।मॉनसून की तैयारियों के लिए कमिश्नर ने दिया 15 दिन का समयकोरोना संक्रमण काल के बीचनवी मुंबई मनपा आयुक्त अण्णासाहेब मिसाल ने 25 मई से पहले सभी मॉनसून पूर्व कार्यों को पूरा करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश जारी करने से पहले उन्होंने उच्च अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी।मुंबई में जारी लॉक डाउन के बीच भारी संख्या में सी गुल और फ्लेमिंगो पंछी विदेशों से यहां पहुंचे हुए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पनवेल रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार एक प्रवासी मजदूर खिड़की से झांकता हुआ। यहां से एक स्पेशल ट्रेन ओडिशा के लिए चलाई गई है। Full Article
0 जरूरतमंद वकीलों के लिए बीसीआर ने दो करोड़ रुपए मंजूर किए, अब 6000 वकीलों की मदद हो सकेगी By Published On :: Sat, 09 May 2020 14:34:00 GMT (संजीव शर्मा)।कोविड: 19 के संक्रमण में लॉकडाउन के चलते प्रदेश के जरूरतमंद व युवा वकीलों की आर्थिक मदद के लिए बीसीआर(बार काउंसिल ऑफ राजस्थान) ने दो करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। यह निर्णय बीसीआर की शनिवार को हाईकोर्ट परिसर में हुई साधारण सभा की बैठक में लिया। इन दो करोड़ रुपए से 4000 वकीलों को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। वहीं पूर्व में बीसीआई की ओर से स्वीकृत एक करोड़ रुपए से 2000 वकीलों की आर्थिक मदद होगी।ऐसे प्रदेश के छह हजार जरूरतमंद वकीलों को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।बीसीआर चेयरमैन एस. शाहिद हसन की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक में सभी 25 सदस्यों ने बीसीआई से स्वीकृत एक करोड़ रुपए सहित आपदा फंड को तीन करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव रखा। वहीं पीएम व सीएम को भी वकीलों के लिए बजट आवंटित करने की मांग की।बैठक में जयपुर से चेयरमैन हसन सहित सुशील शर्मा, जी डी बंसल, सज्जनराज सुराणा, संजय शर्मा, घनश्याम सिंह, कपिल प्रकाश माथुर, भुवनेश शर्मा, हरेन्द्र सिंह सिनसिनवार मौजूद रहेजबकि जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर सहित अन्य जिलों से 15 सदस्य वीसी के जरिए मौजूद रहे।वहीं हाईकोर्ट के अधिवक्ता दीपक चौहान ने कहा है कि महामारी के दौरान जरूरतमंद वकीलों की आर्थिक मदद करना बीसीआई व बीसीआर का दायित्व है और दोनों संस्थाएं तुरंत ही युवा वकीलों की आर्थिक मदद करें। दी बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व उपाध्यक्ष महेश दत्तात्रेय व अधिवक्ता विकास सोमानी ने भी कहा है कि लॉकडाउन में युवा वकील डेढ़ महीने से परेशान हैं, उनकी आर्थिक मदद में अब देरी नहीं हो। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bar Council of Rajasthan Sanction Rs Two Crore For Needy Advocates/Lawyers Amid Corona Lockdown Full Article
0 सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर 500 रुपए का जुर्माना By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT उपखंड के अधिकारी एसडीएम रामनिवास मीना व तहसीलदार पंखी लाल मीना के नेतृत्व में गांव गढखेड़ा सहित आसपास के गांव कस्बाशहर सोप सलावद आदि गांवों में जाकर लोगो को लाँक डाउन की पालना करने के लिए निर्देशित किया है उन्होने बताया कि अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक व धार्मिक स्थान पर शराब पीते हुए पाया गया तो सूचना देने पर पुलिस उसे पकडलेगी एवं 500 रूपए जुर्माना लगेगा जिसकी जिम्मेदारी घर वालो की होगी। सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 200 रूपए व पान गुटखा व जर्दा बेचने पर दुकानदार से 1000 हजार का जुर्माना होगा वही मास्क नही लगाने व कान नाक मुंह नही ढकने पर 500 रूपए का अर्थ दंड से जुर्माना किया जाएगा । ऐसे में ग्रामीणों को डिस्टेंश में रहना होगा एवं शादी समारोह की पालना में 50 व्यक्ति से अधिक भाग नही ले सकते है नही 10 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि लोगो को दूरी बनाकर डिस्टेंश में ही रहना होगा । Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 800 लोगों को भोजन करा रहे रोजाना भामाशाह By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वैश्विक महामारी में चल रहे लोग डाउन के तहत गरीब असहाय मजदूर आदि का विशेष ध्यान रखते हुए क्षेत्र की युवा टीम भामाशाह चंद्र प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में रोजाना 800 लोगों को करा रहे हैं। भोजन बगरू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा ने बताया कि डेढ़ महीने से महापुरा, लाल्या का बास, सारंगपुरा आदि स्थानों पर रोजाना लगभग 800 जरूरतमंद गरीब असहाय दिहाड़ी मजदूर परिवारों को खाना एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाकर जनसेवा में युवा भामाशाह लगे हुए हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही घर में बने मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं। चंद्रप्रकाश ने बताया कि जनसेवा के इस मिशन में जगदीश जौहरी, दिनेश कुमार जाटव, रामबाबू पिपली वाल, महेंद्र मौर्य, कमलेश बोहरा, विजय कुमार सहित कई युवा भामाशाह साथी कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए भामाशाह ने 2500 शीशी होम्योपैथिक दवा की वितरित By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT देवली शहर में भामाशाह ओसवाल परिवार की ओर से शुक्रवार को इम्युनिटी पावर बढ़ाने एवं कोरोना महामारी से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवाई की ढाई हजार शीशी का वितरण किया गया। भामाशाह राकेश ओसवाल ने बताया कि इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए कोरोना महामारी से बचाव के लिए 6000 होम्योपैथिक दवा की शीशी मंगवाई गई है ।जिनमें से शुक्रवार को 2500 दवा की शीशी का वितरण किया गया। होम्योपैथिक डॉ अनिल शर्मा के मार्गदर्शन और दिशानिर्देश में दवा को तैयार किया गया था।बाद में वितरण के दौरान भी मौजूद रहे।उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक दवा से लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने में सहायता मिलेगी। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने भी इसकी मांग की है शहर में दवा का वितरण कार्य एसडीएम की अनुमति से सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक किया गया। शहर के अंबेडकर सर्किल,नेहरू मार्केट,अग्रसेन बाजार, छतरी चौराहा,गणेश रोड,सदर बाजार,पुलिस स्टेशन के सामने होते हुए बस स्टैंड तक दवा का वितरण किया गया ।प्रतिदिन इसी प्रकार दवा वितरित की जाएगी।एक तरफ जिम्मेदार ओर जागरूक व्यक्ति बन कर लॉकडाउन की सभी अवधि में असहाय, निर्धन, जरूरतमंद एवं पीड़ित आमजन को राहत प्रदान करने के लिए ओसवाल परिवार देवली गांव वाले विविध प्रकार की कोशिशें कर मददगार बन रहा है।जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता एवं संवेदनशीलता के चलते आज पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के अभूतपूर्व उपायों से एक मिसाल बनकर उभरा है। ऐसे ही भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशानुसार शहर के मुख्य बाजार में इम्युनिटी पावर बूस्टर के लिए होम्योपैथिक दवा का वितरण किया। राकेश ओसवाल ने बताया कि मेरी सोच एवं भावना के अनुरूप आत्मबल में अभिवृद्धि को सर्वाधिक ताकत मेरे पुत्र अनमोल जैन से मिलती है परिवार द्वारा लॉक डाउन के दूसरे दिन 23 मार्च से ही अनवरत सेवा कार्य चालू है। लॉक डाउन थर्ड में जनहित में किए जाने वाले सेवा कार्यों में सबसे महत्वपूर्ण है आमजन की इम्युनिटी पावर को बढ़ाने में आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक पद्धति के सहयोग से ताकत दिलवाना। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 लॉकडाउन की अवहेलना करने पर सांसद विधायक सहित 50 अन्य के खिलाफ केस By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT मालपुरा पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने व लॉकडाउन की अवहेलना करने सहित बगैर प्रशासनिक स्वीकृति भीड़ एकत्रित कर धरना प्रदर्शन करने के आरोप में टोंक सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी तथा पूर्व विधायक उनियारा राजेंद्र गुर्जर सहित 16 लोगों के साथ 40 से 50 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। थानाधिकरी रविंद्र सिंह शेखावत ने बताया है कि जिलेभर में धारा 144 लागू होने के बावजूद भीड़ के साथ धरना प्रदर्शन करने तथा बगैर स्वीकृति के भीड़ एकत्रित करने पर भाजपा के सांसद, विधायक व पूर्व विधायक उनियारा सहित भाजपा टोंक के सतीश चंदेल, लक्ष्मीनारायण सरपंच, नरेश बंसल, भंवरलाल प्रजापति मालपुरा, रामचंद्र गुर्जर, विष्णु शर्मा, नारायण सिंह, त्रिलोक चंद जैन शहर भाजपाध्यक्ष मालपुरा, नरेंद्र जैन नीटू जिलामंत्री, मनीष सोनी, शंकर भडाना, बच्छराज गुर्जर व महावीर सिंह कांटोली के खिलाफ नामजद व 40-50 अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 हड़ताल से चार दिन में मंडियों को 50 लाख रु की राजस्व हानि By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT राज्य सरकार द्वारा कृषि जिंसों पर लगाए गए 2 प्रतिशत कृषक कल्याण टैक्स के विरोध में शनिवार को भी कारोबार ठप रहा। पिछले चार दिनों से खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर 6 मई से राज्य व्यापी कारोबार ठप होने के कारण जिले की मंडियों को प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। टोंक कृषि उपज मंडी को करीब 2.50 लाख रुपए प्रतिदिन के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इससे अब तक मंडी को करीब 10 लाख रुपए तक का नुकसान हो चुका है। जिले में सभी तहसील मुख्यालयों पर कृषि उपज मंडियों में कारोबार बंद रहने से करीब 50 लाख रुपए तक के नुकसान का अनुमान है।सोहेला मंडी में 11 अप्रैल से हुई थी खरीद, अब तक 1.70 लाख बोरियों की आवकटोंक कृषि उपज मंडी सचिव रतिराम गुर्जर ने बताया कि 11 अप्रैल से सोहेला मंडी में जिंसों की खरीद की जा रही है। अब तक 1.70 लाख बोरी सरसों एवं अन्य जिंसों की आवक हो चुकी है। मंडी आढ़त संघ के अध्यक्ष भागचंद जैन ने बताया कि राजस्थान खाद्य एवं पदार्थ व्यापार संघ के राज्य व्यापारी आह्वान पर शनिवार को भी हड़ताल जारी रही। रविवार को व्यापार संघ के बैठक होने के बाद ही हड़ताल के संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा।समर्थन मूल्य पर खरीद जारीमंडी में 4 मई लगातार समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की खरीद जारी रही है। शनिवार को अब तक करीब 4 हजार कट्टों की खरीद हो चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Revenue loss of Rs 50 lakhs to mandis in four days from strike Full Article
0 डेढ़ माह के लॉकडाउन में बांदीकुई अस्पताल में गूंजी 107 किलकारियां By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT लॉक डाउन के दौरान शहर के सरकारी अस्पताल में डिलीवरी की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। निजी अस्पतालों में काम कम होने से राजकीय अस्पताल में इस करीब डेढ़ माह में 107 बच्चों की किलकारी चहकी। सरकारी अस्पताल में इस सीजन में प्रतिमाह करीब 50 डिलीवरी होती है, लेकिन लॉक डाउन में निजी अस्पतालों में काम कम होने सहित लोगों द्वारा प्रसूताओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने से यह आंकड़ा बढ़ गया। यही कारण है कि लॉक डाउन के इस पीरियड में बांदीकुई राजकीय अस्पताल में 107 बच्चों ने जन्म लिया। बांदीकुई अस्पताल में बांदीकुई क्षेत्र की ही डिलीवरी सामान्य दिनों में आती है, लेकिन लॉक डाउन के दौरान यहां बांदीकुई के आस पास के गाँव सहित सिकराय, बालाजी व भांडारेज तक के लोग प्रसूताओं को डिलीवरी के लिए यहाँ लेकर आए। मई माह में डिलीवरी का औसत पिछले दो महीनों के औसत से अधिक है। मार्च में जहाँ लॉक डाउन में 25 से 31 मार्च तक 15 व अप्रैल में पूरे माह में 65 डिलीवरी हुई वहीं इस माह में 8 मई तक ही 27 डिलीवरी हो चुकी है। लॉक डाउन के दौरान बांदीकुई अस्पताल में 57 बेटी और 50 बेटों ने जन्म लिया। मार्च में लॉक डाउन के दौरान 25 से 31 मार्च तक 9 बेटी और 6 बेटे, अप्रैल में 32 बेटी और 33 बेटे तथा मई माह में 8 तारीख तक 16 बेटी और 11 बेटों ने जन्म लिया। अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू मीना का कहना है कि मार्च अप्रेल में डिलीवरी औसतन कम होती है, लेकिन लॉक डाउन में बांदीकुई अस्पताल में संख्या बढ़ी है। हमने बांदीकुई के अतिरिक्त बालाजी, सिकराय ओर भांडारेज मोड़ तक कि डिलीवरी कराई है।गुढ़ाकटला अस्पताल में स्टाफ नहीं, मरीज परेशानबांदीकुई ग्रामीण| राजकीय अस्पताल गुढाकटला में शुक्रवार रात डॉक्टर सहित स्टाफ नहीं मिलने से मरीज परेशान रहें। मौके पर आए सरपंच ने मामले की सीएमएचओ से शिकायत की। देर रात को कई बीमारियों से पीड़ित मरीज उपचार कराने के लिए राजकीय अस्पताल गुढाकटला पहुंचे। यहाँ डाक्टर सहित स्टॉफनहीं मिला इस दौरान एक महिला पेट दर्द से परेशान होकर अस्पताल के प्रवेशद्वार पर लेट गई । सूचना पर सरपंच कैलाश चौधरी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान महिला को उपचार के लिए बांदीकुई भेजने के लिए एंबुलेंस को ढूंढा लेकिन एंबुलेंस खराब स्थिति में मिली। सरपंच ने इस मामले की सीएमएचओ से दूरभाष पर शिकायत की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 107 kilkari buzzing at Bandikui Hospital in one and a half month lockdown Full Article
0 सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करना पड़ा भारी, 10 दिन बंद रहेंगी 2 दुकानें By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT रामगढ़ पचवारा मुख्यालय पर देवांश हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीज के उपचार के बाद सीज किए गए अस्पताल व 102 लोगों के सैंपल लेकर की गई कार्रवाई के बाद लोगों में डर बना हुआ है ।वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन के तहत बाजार बंद रहे। जिससे बाजारो मे सन्नाटा बना रहा । इधर दूसरी तरफ लॉक डाउन के दौरान परचून की दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की नीति के पालन नहीं करने को लेकर उपखंड अधिकारी सरिता मल्होत्रा ने दो किराना की दुकानों को 10 दिन के लिए दुकान खोलने पर पाबंदी लगाई है।57 जब्त, 14 वाहनों का चालानदौसा| लॉकडाउन के दौरान शनिवार को पुलिस ने जिले में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के 57 वाहन जब्त किए तथा 11 वाहनों का चालान किया। यातायात पुलिस ने 32 वाहन जब्त किए तथा 10 वाहनों का चालान किया। सदर थाना पुलिस ने 1, बसवा थाना पुलिस ने 1 वाहन, मानपुर थाना पुलिस ने 6, मंडावर थाना पुलिस ने 2, नांगल राजावतान थाना पुलिस ने 5, रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने 3, मंडावरी थाना पुलिस ने 4 व लवाण थाना पुलिस ने 2 वाहन जब्त किए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 गहलोत ने 50 देशों के 115 एनआरआई से की वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात, कहा- आपको तकलीफ नहीं आने देंगे, सरकार आपके साथ है By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:54:27 GMT मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को वीसी के जरिए 50 देशों के एनआरआई राजस्थानियों से बात की। उनसेसुझाव भी लिए। गहलोत ने कहा कि आने वाले दिनों में 8 से 10 हजार प्रवासी राजस्थान आएंगे। आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आने देंगे। सरकार आपके साथ है। राजस्थान के लोग देश-विदेश के कोने-कोने में रहते हैं। हमने कभी नहीं कहा कि आप यहां आकर इनवेस्टमेंट करो। हम चाहते हैं कि संबंध जुड़ा रहे।सुख-दुख में साथ निभाने का भाव रखते हैं। कोरोना संकट की इस घड़ी में पूरा मुल्क एकजुट है। लेखक, साहित्यकार मान रहे हैं कि पहली बार पक्ष-विपक्ष में ऐसी एकता देखने को मिल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पीएम को पत्र लिखकर कहा है कि हमारी पूरी पार्टी आपके साथ है। वीसी में सीएम ने 115 एनआरआई से बातचीत की। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर कोरोना से मुकाबला कर रही हैं। इस कारण अब तक यह काबू में रहा है।काेराेना से जंग में उपलब्धियां भी बताईं गहलाेत ने कहा-पहले सैंपल पुणे-दिल्ली भेजने पड़ते थे। अब राजस्थान में ही दस हजार टेस्ट रोज हो रहे हैं। आने वाले दिनों में 25 हजार होंगे। काेराेना की जांच के लिए नई मशीन अमेरिका से मंगवाई है। इसमें चार हजार टेस्ट प्रतिदिन होते हैं। यह दो मशीनें जोधपुर और जयपुर में लगेंगी। हमने चार तरह की दवाओं को मिलाकर इटली के पेशेंट को ठीक किया। इस पर रिसर्च जारी है। प्लाज्मा थेरेपी शुरू की। इसके अच्छे परिणाम हैं।गहलाेत मारवाड़ी में बाेले-म्हारी कौशिश जारी है राजस्थानी नै मान्यता वास्तेगहलाेत मारवाड़ी में भी बाेले। कहा-महिलाओं रै कारण मारवाड़ी कायम रही है। मारवाड़ी री मान्यता रे वास्ते म्हारे टैम में सबसूं पैला विधानसभा में प्रस्ताव पास करियो हो। ई नै 8वीं अनुसूची में लाने वास्तै पूरी कौशिश करूंला।एनआरआई बोले- चीन से बाहर आने वाली कंपनियां राजस्थान लेकर आएंवीसी में 19 एनआरआई ने सीएम को कई सुझाव दिए। अमेरिका से राम उपाध्याय, दुबई से अशोक कोरानी व ऑस्ट्रेलिया से मनीष ने कहा- चीन से बाहर आने वाली कंपनियां राजस्थान लेकर आएं। एनआरआई का जिलावार डेटा बने। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को वीसी के जरिए 50 देशों के एनआरआई राजस्थानियों से बात की। उनसे सुझाव भी लिए। Full Article
0 वकीलों के लिए बीसीआर ने दो करोड़ मंजूर किए, अब 6000 वकीलों की आर्थिक मदद हो सकेगी By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:11:00 GMT कोविड: 19 के संक्रमण में लॉक डाउन के चलते प्रदेश के जरूरतमंद व युवा वकीलों की आर्थिक मदद के लिए बीसीआर ने दो करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। यह निर्णय बीसीआर की शनिवार को हाईकोर्ट परिसर में हुई साधारण सभा की बैठक में लिया। इन दो करोड़ रुपए से 4000 वकीलों को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। वहीं पूर्व में बीसीआई की ओर से स्वीकृत एक करोड़ रुपए से 2000 वकीलों की आर्थिक मदद होगी। ऐसे प्रदेश के छह हजार जरूरतमंद वकीलों को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बीसीआर चेयरमैन एस.शाहिद हसन की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक में सभी 25 सदस्यों ने बीसीआई से स्वीकृत एक करोड़ रुपए सहित आपदा फंड को तीन करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव रखा।वहीं पीएम व सीएम को भी वकीलों के लिए बजट आवंटित करने की मांग की। बैठक में जयपुर से चेयरमैन हसन सहित सुशील शर्मा, जी डी बंसल, सज्जनराज सुराणा, संजय शर्मा, घनश्याम सिंह, कपिल माथुर, भुवनेश शर्मा, हरेन्द्र सिंह सिनसिनवार मौजूद रहे। जबकि जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर सहित अन्य जिलो से 15 सदस्य वीसी के जरिए मौजूद रहे। अधिवक्ता दीपक चौहान ने कहा है कि महामारी के दौरान जरूरतमंद वकीलों की आर्थिक मदद करना बीसीआई व बीसीआर का दायित्व है और दोनों संस्थाएं तुरंत ही युवा वकीलों की आर्थिक मदद करें। दी बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व उपाध्यक्ष महेश दत्तात्रेय व अधिवक्ता विकास सोमानी ने भी कहा है कि लॉक डाउन में युवा वकील डेढ़ महीने से परेशान हैं, उनकी आर्थिक मदद में अब और देरी नहीं होनी चाहिए Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 4 साल की मासूम के मजबूत हौसले से हार गया कोरोना, अब तक रिकॉर्ड 772 रोगी रिकवर और 699 डिस्चार्ज हो चुके हैं By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:15:39 GMT जयपुर में चार साल की मासूम ने कोरोना से जंग जीत लिया है। महात्मा गांधी अस्पताल से शनिवार को मासूम स्वस्थ होकर घर लौटी तो हर किसी के चेहरे पर खुशी और मुस्कान बिखेर गई। जयपुर और कोराेना की लड़ाई में अब हम संभल गए हैं। बीते 24 घंटे में 56 और रोगी रिकवर हुए जबकि 58 को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब जयपुर में रिकॉर्ड 772 रोगी रिकवर व 699 डिस्चार्ज हो चुके हैं। सबसे सुखद बात यह है कि शनिवार को 52 नए केस आने के बाद भी एक्टिव केसों की संख्या कम हुई। शुक्रवार को 371 एक्टिव केस थे जबकि शनिवार को 368 ही बचे। कोरोना के एपिसेंटर रहे रामगंज में 70.92% मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।जयपुर में शनिवार को 52 नए मरीज मिले। 19 दिन बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में 50 से अधिक मरीज मिले हों। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि संक्रमितों में 6 सुपर स्प्रेडर्स भी शामिल हैं। सांगानेर में 4 सब्जी विक्रेता, मुरलीपुरा दादी का फाटक में किराना दुकानदार औैर डेयरी संचालक में कोरोना निकला। इसके अलावा एसएमएस अस्पताल में महिला रेजीडेंट व नर्स भी काेराेना पाॅजिटिव आई है। नए मामलाें के साथ ही शहर में काेराेना पाॅजिटिव का आंकड़ा 1196 पहुंच गया है। शनिवार को तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today महात्मा गांधी अस्पताल से शनिवार को मासूम स्वस्थ होकर घर लौटी तो हर किसी के चेहरे पर खुशी और मुस्कान बिखेर गई Full Article
0 पुराने संक्रमित 12 जिलों में से 11 में ठीक होने वाले 20 गुना तक बढ़े, अब तक प्रदेश में 58% रोगी ठीक हो चुके है By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:17:32 GMT पिछले दो माह में अति संक्रमित हाई रिस्क वाले 12 जिलों में 11 जिलों में ठीक होने वाले मरीज भर्ती राेगियाें की तुलना में 20 गुना तक बढ़ गए हैं। इन पुराने संक्रमित जिलाें में जोधपुर में पिछले दो सप्ताह में भारी संख्या में नए रोगी मिलने से समीकरण बिगड़े हैं। वहां भर्ती मरीजाें की संख्या ज्यादा है और ठीक होकर जाने वाले कम मरीज हैं। नए संक्रमित चार जिलाें अजमेर, चित्ताैड़गढ़, पाली व उदयपुर में पिछले एक सप्ताह में काेराेना उग्र हुआहै।इनमें भर्ती मरीज ज्यादा है और ठीक होने वालों का 14 दिन बाद ही पता चल पाएगा। इस तरह प्रदेश के 16 जिलों में भारी संक्रमण हैं या रह चुका है। इनमें से 11 में हालात सुधरे हैं, जबकि 5 में बिगड़े हैं। तीन जिले ऐसे हैं जहां सारे रोगी ठीक हो चुके हैं। 2 जिले अब भी ग्रीन जोन में ही हैं। वहां 70 दिन में एक भी रोगी नहीं मिला। शुक्रवार तक छह जिले थे, जिनमें कोरोना रोगी ठीक हो गए, लेकिन 24 घंटे में ही चार शून्य रोगी वाले जिलों में फिर रोगी आ गए। अब सारे रोगी ठीक वाले जिले हनुमानगढ़ और झुंझुनूं रह गए हैं। अब तक श्रीगंगानगर और बूंदी में कोई भी कोरोना रोगी नहीं मिला है।प्रदेश में 58% रोगी ठीक हो चुकेप्रदेश में 3708 रोगी हुए। इनमें से 2162 ठीक हो चुके हैं। यह कुल का 58.3% है। अब 1440 लोग भर्ती हैं। यह कुल का 38.8% है। 16 अप्रैल तक 14%, 26 अप्रैल तक 28% व इसके बाद 13 दिन में 9 मई तक ठीक होने वाले दोगुने 58.31% हुए।13 जिले छिटपुट संक्रमण वालेअलवर, बारां, जालौर, सिरोही, बाड़मेर, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर में एक-दो रोगी रह-रह कर सामने आ रहे हैं। इनमें से किसी के भी एपि सेंटर बनने लायक खतरा नहीं दिख रहा। यहां 135 कोरोना रोगी हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today नए संक्रमित चार जिलाें अजमेर, चित्ताैड़गढ़, पाली व उदयपुर में पिछले एक सप्ताह में काेराेना उग्र हुआ है। Full Article
0 काेराेना में उलझ गया 200 करोड़ रुपए का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:20:00 GMT काेराेना वायरस संक्रमण का देशभर में लाॅक डाउन जारी है। इस बीच शहर से निकलने वाले सीवरेज के गंदे पानी का ट्रीट करने का प्लांट भी फाइलाें में ही लाॅक हाेे गया। नगर निगम ने प्लांट के लिए टैंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली थी। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी काेराेना संक्रमण के कारण निगम मुख्यालय में नहीं अाने के कारण प्लांट की कार्य याेजना ही अटक गई। दरअसल नगर निगम द्वारा दहलावास में 90 एम-एलडी का नया एसटीपी प्लांट का काम लाॅक डाउन से पहले शुरू करना था। इससे पहले यहां पर एसटीपी की 2 यूनिट लगी हुई है। इन दोनों की क्षमता 62-62 एम-एलडी की है। इनमें से एक तो 15 साल पुराना हो गया, जो प्रोपर ट्रीट करने में असक्षम है।वहीं दूसरी यूनिट 4 साल पहले लगाई गई थी। मौजूदा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कम क्षमता का व पुराने होने की वजह से 45 एम-एलडी से अधिक सीवर का पानी बिना ट्रीट ही बायपास हो रहा है। 90 एम-एलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 206 करोड़ की लागत तय की गई थी। टैंडर जारी हाेने के बाद भी निगम के अधिकारियाें ने चार माह से अभी तक प्लांट का काम शुरू नहीं किया है। दूसरी ओर, 90 एम-एलडी का प्लांट बनाने के साथ में पुराने प्लांट को नई तकनीक के हिसाब से अपग्रेड किया जाना था। इस पर 44 लाख खर्च हाेने थे, लेकिन अफसराें ने पुराने प्लांट काे भी अपग्रेड नहीं किया। जयसिंहपुरा खोर में स्थित एसटीपी 50 एम-एलडी क्षमता का है और ब्रह्मपुरी स्थित एसटीपी 8 एम-एलडी का बना हुआ है। जयसिंहपुरा में पहले 35 एलएलडी का था जिसकी क्षमता बढ़ा दी है। इनमें परकोटे क्षेत्र का सीवरेज जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 शहीद कर्नल आशुतोष की माता ने कहा- मेरा बेटा भारत मां के लिए कुर्बान हुआ है...वो तो आज भी करोड़ों दिलों में जिंदा है By Published On :: Sun, 10 May 2020 03:55:21 GMT कर्नल आशुतोष के जितना भारत मां से प्यार था उतनी ही जन्म देने वाली भी अजीज थी। इतना प्यार की मां के लिए आए दिन कुछ न कुछ लिखते ही रहते थे...शहादत के कुछ दिन पहले भी उन्होंने मां के लिए चंद लाइनें लिखी थीं...वो अक्सर घर को सम्भालती, संवारती रहती है; मेरी मां, मेरे आने की राह निहारती रहती है। लौट कर आऊंगा पंछी की तरह मैं भी एक दिन, वो बस इसी उम्मीद में दिन गुजारती रहती है। वो कहती नहीं, पर उसकी आँखों में दिखता है, मुझे उसके दिल के तूफ़ान का रोष दिखता है। उससे मिले हुए गुज़र गया पूरा साल मगर, उसकी बातों में मेरे सरहद पर होने का ग़ुरूर दिखता है।कहता था-मां ऐसा काम करूंगा कि फख्र करोगीडबडबाई आंखें लेकर सुधा जी बताती हैं कि वो तो कहता था..देखाना मां एक दिन देखना मैं ऐसा काम करूंगा जिससे आप को मेरे ऊपर फख्र होगा। और आज उसने ये करके दिखा ही दिया है। आर्मी को लेकर उसमें ऐसा जुनून था इन छः सालों में उसने एक बार भी किसी दूसरी जॉब के लिए ट्राई नहीं किया। 13वीं बार में उसने सलेक्शन पाकर ही दम लिया।वो जब भी घर आता था सब घर वालों को सरप्राइज ही देता था। दो साल पहले अपनी गुड़िया के जन्मदिन पर वह केवल 24 घंटे के लिए जम्मू से घर आया था। घर के बाहर आकर पत्नी से फ़ोन पर कहा कि मैं घर आ गया हूं गुड़िया को मत बताना। कहां- आप लोग केवल गुड़िया का रिएक्शन रिकॉर्ड करना। इसी तरह लास्ट टाइम 2019 में होली पर आया था। होली दहन के बाद अचानक घर के बाहर गाड़ी रुकी और अंदर जाने लगा। तब उसके बड़े भाई पीयूष ने सब घर वालों को आवाज़ लगायी कि देखो मां आशुतोष आया है। हम सबको यह एक मज़ाक लग रहा था, इस वजह से घर के बाहर देखने कोई भी नहीं किया। ख़ुद चलकर जब अंदर आया तो सब घर वाले हक्के बक्के रह गए।’ Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today हंदवाड़ा एनकाउंटर में 2 मई को सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हो गए। Full Article
0 शहर में 1206 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, 10 नए पॉजिटिव केस सामने आए, एक और मरीज ने दम तोड़ा By Published On :: Sun, 10 May 2020 04:31:15 GMT शहर में रविवार को 10 नए कोराना पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1206पहुंच गया। रविवार को एक और मरीज ने दम तोड़ दिया। इससे कोरोना संक्रमितमृतकों का आंकड़ा57हो गया। रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जारी कोरोना अपडेट्स के आंकड़ों के अनुसार शहर में अब तक 35 हजार 805 सैंपल लिए जा चुके है। वहीं, जयपुर में संक्रमित हुए कुल 1206 में से 772 मरीज रिकवर हो चुके हैं। अब उनकी मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इनमें 699 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। इसके बाद अब 377एक्टिव केस बचे हैं, जिनकाअस्पताल में उपचार जारी है।27 मार्च को रामगंज में 1केस आने पर 7 थाना क्षेत्रों में लगा था कर्फ्यू, अब 35 क्षेत्रों में कर्फ्यू लागूआपको बता दें,राजधानी में लॉकडाउन 3.0 के दौरान अब शहर के 35थाना क्षेत्रों के चिन्हित इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है। यहां कोरोना संक्रमित केस आने से एक किलोमीटर के दायरे मेंकर्फ्यू लगाया गया है। वहीं, परकोटे के सभी थाना इलाकों में कर्फ्यू जारी है। यहां एंट्री प्वाइंट्स पर नाकाबंदी जारी है।परकोटे के सात थाना क्षेत्रों में सबसे पहले 27 मार्च को कर्फ्यू लगाया गया था। इसके बाद अब शहर के 35 थाना क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फैलने से यहां भी कर्फ्यू जारी है। शनिवारात को कोरोना संक्रमितों के नए केस आने के बाद मुरलीपुरा, करधनी व मुहानाथाना इलाकों में चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया।एक दिन पहले चार सब्जी व फल बेचने वाले संक्रमित मिलने पर मच गया था हड़कंपशनिवार को शहर के सांगानेर इलाके में चारसुपर स्प्रेंडर्स भी सामने आए। इनमें बाजार मेंठेले पर दो सब्जी बेचने वाले, एक फल बेचने वाला और एक उनका साथी है। इसके बाद पुलिस ने सांगानेर में इलाके को सील कर दिया और 120 लोगों को क्वारेंटाइन किया। ब्लॉक सीएमएचओ धनेश्वर शर्मा के मुताबिक मेडिकल टीम ने 80 सैंपल लिए थे। इनमें तीन फल सब्जी वाले पॉजिटिव आए। इनमें एक सब्जी वाला सांगानेर के पटेल मार्केट, पंचायत समिति के सामने मकान में किराए से रहता है। यहां 52 किराएदार और 20 मकान मालिक के पारिवारिक सदस्य है। इन सभी को क्वारेंटाइन किया गया है। पुलिस ने वहां सख्ती से लोगों की आवाजाही बंद कर दी।शहर के 566 स्थानों पर सुबह व रात को नाकाबंदी जारीअतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि शहर में 566 स्थानों पर सुबह व रात को नाकाबंदी जारी है। कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। 3 मई से एक आदेश जारी कर शाम 7 से सुबह 7 बजे तक सभी क्षेत्रों में आवाजाही पर पूरी तरह से निषिद्ध किया गया है। शहर में लॉकडाउन के दौरान गारमेंट्स, ज्वैलर्स, बैंगल्स एवं हेयर ड्रेसर की दुकानों के खुलने पर कार्रवाई की जा रही है।लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक जयपुर में 932लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह, शहर के विभिन्न इलाकों में ड्रोन से निगरानी जारी है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 16 हजार 314वाहन जब्त किए गए हैं। वहीं, शहर के क्वारेंटाइन सेंटर्स में रखे गए लोगों की निगरानी के लिए आरएसी बल के जवानों कीतैनातगी जारी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जयपुर के कोरोना एपीसेंटर रामगंज क्षेत्र में लिए गए फोटो में सूनी नजर आ रही रामगंज चौपड़, यहां पुलिस लगातार ड्रोन से निगरानी कर रही है। Full Article
0 जयपुर में 10, उदयपुर-कोटा में 9-9 पॉजिटिव, पाली और अजमेर में 2-2 संक्रमित; एक की मौत By Published On :: Sun, 10 May 2020 05:12:00 GMT राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रविवार को भी जयपुर में 10, उदयपुर और कोटा में 9-9, पाली और अजमेर में 2-2, डूंगरपुर में 1 संक्रमित पाया गया। जिसके बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3741 पहुंच गई। वहीं जयपुर में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 107 पहुंच गई।इससे पहले शनिवार को 129 नए पॉजिटिव केस आए। इनमें उदयपुर में 24, जयपुर में 51, अजमेर में 15, चितौड़गढ़ में 10 जोधपुर में 11, पाली में 5, जालौर में 3, चूरू में 3, राजसमंद में 2, सिरोही, सवाई माधोपुर, कोटा, बाड़मेर और दौसा में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं तीन मौत भी रिकॉर्ड की गई। इनमें 2 जयपुर और 1 चूरू में हुई।33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोनाप्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1210 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 909 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 242, अजमेर में 213, टोंक और चित्तौड़गढ़ में 136-136, नागौर में 119, भरतपुर में 116, उदयपुर में 112, बांसवाड़ा में 66, पाली में 62, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 42, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 38, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 22, धौलपुर में 21, अलवर में 20, चूरू में 17, राजसमंद में 15, हनुमानगढ़ में 11, सवाई माधोपुर में 10, डूंगरपुर में 10, सीकर में 9, जालौर में 7, करौली में 5, प्रतापगढ़ और बाड़मेर में 4-4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही में 3, बारां में 1 संक्रमित मिला है। इसके साथ जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं।अब तक 107 लोगों की मौतराजस्थान में कोरोना से अब तक 106 लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 कोटा, 2 भीलवाड़ा, 2 चित्तौड़गढ़ 59 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 17 जोधपुर, 4 अजमेर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक चूरू, एक करौली, एक प्रतापगढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक सवाई माधोपुर और एक टोंक में हो चुकी है।मुरलीपुरा, करधनी और मुहाना थाना क्षेत्र में कर्फ्यूकोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद शनिवार को कमिश्नरेट के तीन थाना क्षेत्र के चिह्नित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में दादी का फाटक विकास नगर सी कॉलोनी, करधनी थाना इलाके में नांगल जैसा बोहरा के रिद्धि-सिद्धि नगर और मुहाना थाना में अनिता कॉलोनी में कर्फ्यू लगाया गया है।लॉकडाउन उल्लंघन में 61 वाहन जब्त, 35 गिरफ्तारलाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर 61 वाहन जब्त किए गए। वहीं कर्फ्यू उल्लंघन व विभिन्न प्रकरणों में 35 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अब तक 16,314 वाहन और 932 लोगों को गिरफ्तार किया है। कमिश्नरेट के 35 थाना क्षेत्रों में पूर्ण व आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है। 448 स्थानों पर दिन में व 118 स्थानों पर रात को नाकाबंदी कर लॉकडाउन की पालना कराई जा रही है।रेड जोन वाले शिक्षकों को अब मुख्यालय नहीं बुलाएंगेशिक्षा विभाग ने रेड जोन और आवागमन के लिए निषिद्ध क्षेत्रों में रह रहे शिक्षकों को राहत प्रदान की है। अब रेड जाेन में आवागमन की अनुमति नहीं मिलने तक एेसे शिक्षकाें काे मुख्यालय पर उपस्थिति नहीं देनी हाेगी। विकल्प होने की स्थिति में अब रोजेदार शिक्षकों की भी कोरोना में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। दिव्यांग, असाध्य रोग से ग्रसित, विधवा, परित्यक्ता, एकल महिला, दो वर्ष से कम आयु की संतान वाली शिक्षिका, दो साल से कम सेवानिवृृत्ति की अवधि वाले कर्मचारियाें को भी कोरोना की ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा। शिक्षा मंत्री गाेविंद सिंह डाेटासरा के निर्देशाें के बाद शनिवार काे माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इससे पहले शिक्षा विभाग ने गुरुवार काे आदेश जारी किया था कि मुख्यालय से बाहर रह रहे 54 हजार शिक्षकों को 15 मई तक मुख्यालय पर उपस्थिति देनी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today टोंक में क्वारैंटाइन सेंटर से स्वस्थ होकर घर गये लोगों की जांच करती चिकित्सा टीमl Full Article
0 जल्द ही भारत में शुरू होगी आईफोन SE (2020) की बिक्री; फ्लिपकार्ट ने जारी किया टीजर बैनर, रजिस्ट्रेशन शुरू By Published On :: Sun, 10 May 2020 06:45:39 GMT पिछले महीने लॉन्च हु्ए एपल आईफोन SE (2020) की बिक्री जल्द ही भारतीय बाजार में शुरू होने वाली है। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी मोबाइल ऐप पर इसका बैनर रिलीज कर दिया है। लोगों का रूझान जानने के लिए फ्लिपकार्ट ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल भारत में इसकी सेल डिटेल्स और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। भारत में फोन की शुरुआती कीमत 42500 रुपए है। अमेरिका की तुलना में भारत में यह 39 फीसदी तक महंगा मिलेगा।ऐप पर शुरू हुए रजिस्ट्रेशन यह बैनर फ्लिपकार्ट ऐप पर दिखाई दे रहा है। इसमें नोटिफाई मी का बटन भी एक्टिव है जिसमें रजिस्ट्रेशन करने पर ग्राहकों तक भारत में बिक्री शुरू होने की जानकारी पहुंचेगी। नोटिफिकेशन के लिए फ्लिपकार्ट इसके लिए ईमेल और फोन नंबर भरना होगा। फ्लिपकार्ट ने हाल ही में देश के ग्रीन और ऑरेंज जोन में गैर-जरूरी सामानों की बिक्री शुरू की है। रेड जोन में अभी भी बिक्री पर बैन लगा है। आईफोन SE (2020) को भी ग्रीन और ऑरेंज जोन के ग्राहक खरीद सकेंगे।आईफोन SE (2020): भारत में वैरिएंट वाइस कीमत कंपनी ने इसे पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया था और भारत में इसकी कीमतों के बारे में भी जानकारी दी थी। लॉकडाउन की वजह से उस समय इसकी बिक्री शुरू नहीं हो पाई। इसके 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 42500 रुपए, 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 47800 रुपए और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 58300 रुपए है। भारत में यह ब्लैक, व्हाइट और प्रोडक्ट (रेड) कलर में उपलब्ध होगा। बैनर को देखते हुए कहा जा रहा है कि इसे खासतौर से फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। हालांकि कंपनी ने डेट कंफर्म नहीं की है। फ्लिपकार्ट इसे 'फ्लिपकार्ट यूनिट' प्रोडक्ट कर रही है।आईफोन SE (2020): अमेरिका की तुलना में भारत में 39% तक महंगा मिलेगा यूएस में नए आईफोन SE (2020) के 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $399 यानी लगभग 30600 रुपए, 128GB मॉडल की कीमत $499 यानी 38200 रुपए और 256GB मॉडल की कीमत $549 यानी लगभग 45000 रुपए है। वैरिएंट भारत कीमत यूएस कीमत % मंहगा 64GB 42500 रु. 30600 रु. 39% 128GB 47800 रु. 38200 रु. 25% 256GB 58300 रु. 45000 रु. 30% आईफोन SE (2020): बेसिक स्पेसिफिकेशन फोन में 4.7 इंच रेटिना एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 750x1334 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें ट्रू टोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया, जो व्हाइट बैलेंस को एडजस्ट करता है। यह डोल्बी विजन साउंड और एचडीआर10 सपोर्ट करता है।आईफोन SE (2020) में ए13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जो आईफोन 11 सीरीज में भी मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा जिसके साथ एलईडी ट्रू टोन फ्लैश है। यह 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है और फोटो के लिए स्मार्ट एचडीआर सपोर्ट मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, वाई-फाई कॉलिंग, एनएपसी, ब्लूटूथ, जीपीएस और लाइटनिंग पोर्ट है। इसमें 3.5 एमएम का हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। नए आईफोन में टच आईडी बटन दिया गया है। इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बारोमीटर, थ्री-एक्सिस जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। यह 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम कर सकता है। हमेशा की तरह इस बार भी कंपनी ने बैटरी साइज और रैम के बारे में कोई बात नहीं की। लेकिन इतना जरूर बताया कि नए आईफोन SE 2020 में आईफोन 8 की तरह ही 13 घंटे का वीडिया प्लेबैक टाइम और 40 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो 30 मिनट में 50 फीसदी तक बैटरी चार्ज करेगा। हालांकि बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फ्लिपकार्ट ने फिलहाल भारत में आईफोन SE (2020) की सेल डिटेल्स और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। Full Article
0 संस्थान ने 14 गांव के 104 जरूरतमंदों को खाद्य किट बांटे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT उपखंड क्षेत्र में मसीहा भरपूर सेवा संस्थान ने कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाद्य किट बांटे। संस्थान के निदेशक बेंजामिन डोडियार ने बताया झाड़ोल एसडीएम अक्षय गोदारा की स्वीकृति और निर्देशानुसार तहसील क्षेत्र के 14 गांवों में 104 खाद्य किट बांटे गए। ये किट क्षेत्र के माणस गांव में 11, आमड़ा में 18, भैसाणा में 13, गुराड़ में 4, वायावाड़ा में 4, कोट में 2, परमेर में 1, शिलामाता में 1, तलाई में 12, खाटीकमदी में 6, बिजली में 8, दमाणा में 4 किट बांटे। इस दौरान गांव के ग्राम प्रभारी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The institute distributed food kits to 104 needy people in 14 villages Full Article
0 फास्ट फूड बेचने वाला कोरोना पॉजिटिव युवक 600 लाेगाें के संपर्क में आया था, हाथीनाड़ा और कांकराेली में सर्वे शुरू By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT घर-घर जाकर फास्ट फूड बेचने वाला कांकराेली के हाथीनाड़ा का रहने वाले युवक के अब तक 600 लाेगाें संपर्क में आने की बात कही गई है। चिकित्सा विभाग के अधिकारियाें का कहना है कि हालांकि इस युवक में काेराेना संक्रमण के लक्षण नहीं आए हैं। महज पेट दर्द हाेने पर यह कमला नेहरु अस्पताल गया था। जहां से उसे आरके अस्पताल भेजा गया। जहां जांच के बाद पथरी हाेना सामने अाया। इस पर युवक पथरी का ऑपरेशन कराने पर भी राजी हाे गया। युवक पथरी का ऑपरेशन भी जल्द कराना चाह रहा था। हालांकि इस दाैरान चिकित्सकों ने एहतियात के ताैर पर काेराेना टेस्ट कराने के लिए कहा और सैंपल लिए, लेकिन जांच में इसके काेराेना पॉजिटिव हाेना सामने आया । इस पर चिकित्सा विभाग ने इस युवक के साथ उसके माता-पिता, पत्नी और भाई काे आरके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इनके भी स्वाब लिए गए, जिनकी रिपाेर्ट आनी बाकी है।द्वारकेश वाटिका के बाहर लगाता था लाॅरी :जानकारी के अनुसार काेराेना संक्रमित युवक अपने पूरे परिवार के साथ फास्ट फूड बेचता था। युवक मूलत: उदयपुर में धानमंडी का रहने वाला है। वहां से आकर करीब 7 साल से कांकराेली में लाॅरी पर फास्ट फूड बेचता है, लेकिन लाॅकडाउन में धंधा बंद हाेने पर खाद्य सामग्री घर-घर सप्लाई करने लगा। एहतियात के ताैर पर चिकित्सा विभाग अब जांच कर रहा है कि अधिकतम 14 दिनाें में काेराेना संक्रमित युवक जिन लाेगाें से संपर्क में आया उनकी जांच प्राथमिकता रहेगी। काेराेना पॉजिटिव संक्रमित युवक लाॅकडाउन शुरू हाेते ही 22 मार्च से ही फास्ट फूड घर-घर जाकर बेच रहा था। इधर, कलेक्टर अरविंद पाेसवाल ने शुक्रवार काे अपील की थी कि काेराेना पाॅजिटिव युवक से चाट-पकाैड़ी अाैर कचाेरी, समाेसा की खरीद की गई है ताे तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष और उपखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष पर संपर्क करे ताकि काेराेना के फैलाव की चेन काे ताेड़ा जा सके। इस पर 100 से अधिक लाेगाें ने कंट्राेल रूम पर फाेन कर युवक के संपर्क में अाने की जानकारी दी है। देर शाम तक लाेगाें के कंट्राेल रूम पर सूचना दे रहे थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 राजसमंद में दिन का तापमान 40.5 डिग्री, रात में भी गर्मी का असर बढ़ा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT राजसमंद में अब गर्मी का असर तेज हो रहा है। शुक्रवार को बढ़े तापमान के बाद शनिवार को भी तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। दोपहर तक मानो आसमान से आग बरसने लग गई। हालांकि दिन में तापमान एक डिग्री बढ़ा लेकिन न्यूनतम तापमान में .5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज होकर पारा 23.5 डिग्री सेल्सियस हाे गया। इससे रात में भी गर्मी का असर बढ़ गया। लॉकडाउन के चलते लोग घरों में ही है लेकिन गर्मी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।गर्मी ने आमजन का हाल बेहाल कर दिया। तेज गर्मी होने के साथ ही हवा नहीं चलने के कारण लोगों की घरों में रहने के बाद भी स्थित खराब दिखाई दी। लोगों का घरों में बैठना मुश्किल हो गया। दोपहर में लोगों का हाल बेहाल कर दिया। तेज धूप के साथ ही गर्म हवा चलने से लू का प्रकोप भी बढ़ा। घरों में एसी अाैर कूलर चलने लग गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 लोगों ने महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती पर प्रताप तिराहे पर पुष्पांजलि अर्पित की और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती पर प्रताप तिराहे पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उपसरपंच भवानी शंकर जोशी और भैरूलाल वीरवाल सहित वार्डपंचों ने प्रताप प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रताप के जयकारे लगाए। पुलिस कर्मियों का माला और उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी बालमुकुंद माली, वार्डपंच दिनेश पालीवाल, वार्डपंच गोपाल माली, वार्डपंच केशुलाल गमेती, एएसआई राम सिंह, कांस्टेबल हेमराज, रमेश पालीवाल मौजूद थे।घर-घर दीपक जलाएछापली में महाराणा प्रताप युवा मंडल ने जयंती पर घर-घर दीपक जलाए और छापली से आए कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वस्थ होने की कामना की। भूपेंद्रसिंह, हंसमुख बोलीवाल, धमेंद्रसिंह, गजेंद्रसिंह, रणजीतसिंह, डुंगरसिंह, योगेशकुमार, प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित श्रद्धांजलि दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 राजसमंद बीडीओ ने फसल खरीद केंद्र का निरीक्षण कर सुनी किसानों की समस्याएं By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम पंचायत राज्यावास स्थित उच्च माध्यमिक स्कूल में रबी की फसल का समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर शनिवार काे राजसमंद बीडीओभुवनेश्वर सिंह ने निरीक्षण किया। सेंटर पर किसानों से बात कर किसानों कि समस्याओं को सुना तथा समाधान का आश्वासन दिया। समिति व्यवस्थापक रोशन कुमावत, संपत सिंह, उपाध्यक्ष बंशीलाल पंचाैली, पुष्कर पूर्बिया सहित किसान मौजूद थे। केंद्र पर चना, सरसों का कोटा पुरा होने से ई-मित्र पर ऑनलाइन पंजीयन बंद हो गया है तथा किसानों से चमकहीन गेहूं खरीदने में सरकार जल्दी फैसला करवाने मांग की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 राजसमंद बीडीओ ने क्वारैंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT राजसमंद बीडीओभुवनेश्वर सिंह चौहान ने शनिवार काे सुन्दरचा, साकरोदा, सांगठ, पिपलांत्री, पुठोल, मुंडोल पंचायत में ग्राम पंचायतों द्वारा प्रवासियों के लिए संचालित क्वारेंटाइन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। सभी सेंटर ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति द्वारा सरपंच के निर्देशन में बेहतरीन व्यवस्था पाई गई। पिपलांत्री सेंटर पर प्रतिदिन श्रीमद्भागवत पाठ का आयोजन किया जा रहा है। पुठोल मुंडोल में योगाभ्यास कराया जाता है। बीडीओने कोरोना ड्यूटी में लगे सभी स्टाफ को रात्रि विश्राम मुख्यालय पर ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सहायक विकास अधिकारी राजेश जोशी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुठोल पंचायत के बागोटा चौराहे पर रमेश कुमार द्वारा संचालित दुकान पर लोक डाउन निर्देशों की अवहेलना पर तत्काल दुकान को बंद करवाया। दुकानदार ने स्वयं ने भी मास्क नही लगा रखा था। 15 लोग दुकान पर एक साथ खड़े थे सामाजिक दूरी का पालन नहीं था इसलिए अग्रिम आदेश तक सीज करने का आदेश दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 गवार गांव में 1430 की स्क्रीनिंग हुई, सात संदिग्धों के सैंपल राजसमंद भेजे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT सीएचसी केलवाड़ा पर 4 मई से शनिवार को 750 प्रवासियों ने स्क्रीनिंग करवाई जिन्हें क्वारेन्टाइन कर दिया गया। कोविड 19 प्रभारी डॉ. नीरज चौधरी ने बताया कि प्रवासियों में 70 प्रतिशत लोग मुंबई, महाराष्ट्र एवं गुजरात क्षेत्र के हैं। डॉ चौधरी ने बताया कि शनिवार को मेडिकल टीमों ने गवार गांव के 1430 लोगों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण किया है एवं गवार क्षेत्र के चार संदिग्ध एवं स्टाफ के तीन कुल 7 लोगों के सैंपल ले कर जांच के लिए आरके हॉस्पिटल राजसमंद भिजवाए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 नगर को स्वच्छ रखने में जुटे 60 सफाई कर्मी, दो पालियों में कर रहे हैं काम By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT पांच दर्जन से भी अधिक नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी हर दिन शहर को स्वच्छ बनाकर अपनी जिम्मेदारी भलीभांति निभा रहे है। सफाई कर्मचारी सुबह एवं दोपहर की दो पाली मे काम कर शहर को स्वच्छ बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। सीएमओ जयमंगल सिंह परिहार ने बताया कि 60 से भी अधिक लोग शहर को स्वच्छ बनाने के लिए दो पाली में सुबह एवं दोपहर काम कर रहे है। उन्हाेंने कहा कि वर्तमान का समय अस्थिरता का दौर है। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले दो माह से लाॅकडाउन की स्थिति निर्मित है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने के निर्देश मिले है, जिसके कारण नगर पंचायत के सफाई कर्मचारीयों को सफाई करने में जरा भी कोताही ना बरतने की हिदायत दी गई है। उनका कहना था कि 60 से भी अधिक सफाई कर्मचारी शहर को स्वच्छ बनाने में डयूटी कर रहे है। उसके अलावा तीस से भी अधिक महिलाए घर-घर कचरा कलेक्शन करने के कार्य में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी भी कोरोना योद्धा के रूप में सामने आ रहे है, जिसके कारण अनेक समाजिक संस्थाए नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों का भी सम्मान कर चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 60 sanitation workers working to keep the city clean, working in two shifts Full Article
0 दुर्ग जिले में 273 क्वारेंटाइन सेंटर, सभी जगह सुविधा बेहतर नहीं, यही रखेंगे बाहर से आने वाले 3000 मजदूर By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT जिले में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव में 6 मजदूर हैं। वहीं प्रदेश में 21 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव मजदूरों में ही मिले हैं। अब अन्य राज्यों से 3000 से ज्यादा मजदूर आने वाले हैं। इसलिए हालात चिंताजनक होती जा रही है। हालांकि इन मजदूरों को क्वारेंटाइन करने के लिए जिले में 273 सेंटर बनाए हैं। प्रशासन ने सभी ग्राम पंचायतों को क्वारेंटाइन सेंटरों की तैयारी करने कहा है लेकिन कई ग्राम पंचायतों में इसे गंभीरता से नहीं लिया गया है।दुर्ग सहित प्रदेशभर में 59 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा मजदूर दुर्ग व कवर्धा जिले के हैं। दोनों ही जिले में छह-छह कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। प्रदेश की स्थिति में 59 कोरोना पॉजिटिव में 14 श्रमिक है। अब 1200 मजदूर दुर्ग आएंगे। बच्चों के बैठने की नई फर्नीचर पड़ी है बाहर, मजदूर आएंगे तो होगा खतराग्राम पंचायत उमरपोटी के शासकीय उ. माध्यमिक शाला को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर के कमरे के बाहर धूल अटी पड़ी है। हाल यह है कि स्कूली विद्यार्थियों के बैठने के लिए नई फर्नीचर आई है। श्रमिक यहां क्वारेंटाइन होंगे तो इस फर्नीचर को छू सकते हैं। जिससे संक्रमण का खतरा होगा।कर्नाटक से लौटे, पर अब तक जांच नहींग्राम पंचायत पुरई सेंटर में कर्नाटक से पैदल लौटे श्रमिक उदय, उसकी पत्नी और डेढ़ साल का बच्चा क्वांरटाईन किए गए हैं। यहां दो दिन हो गए लेकिन उनकी न ही स्क्रीनिंग की गई है और न ही कोई जांच। खाना यहां खुद बनाते हैं।यहां बेहतर इंतजाम... श्रमिकों के लिए बिछे गद्दे, पंखे और पानी की भी सुविधाक्वारंटाईन सेंटर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला घुघवा में श्रमिकों को क्वारेंटाइन के दौरान उनकी सुविधाओं के लिए बेहतर इंतजाम किया मिला। यहां बकायदा गद्दे , तकिए, चादर कमरों में बिछाए गए हैं। पंखे और पेयजल की सुविधा है। खाना बनाने के लिए गैस-चूल्हा रखा गया है।जिले के 6 श्रमिकों की हिस्ट्री, जो बाहर से लौटे कोरोना पॉजिटिव मिले शांतिपारा निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति कारपेंटर हैं। वह मुंबई में काम करता था और दुर्ग लौटा। कोरोना पॉजिटिव पुरानी बस्ती सुपेला निवासी 23 साल भी श्रमिक है। वह नागपुर महाराष्ट्र से लौटा है। कोरोना पॉजिटिव 20 साल का युवक जामुल का रहने वाला है। वह मुंबई में ट्रक क्लीनिंग का काम करता है। दुर्ग में मिला कोरोना पॉजिटिव 33 वर्ष अमृत मिशन योजना में मजदूरी करने वाला है। वह गोंदिया से लौटा। कुम्हारी वार्ड 10 निवासी भी अहमदाबाद में रोजी- मजदूरी का काम करने वाला है। बालोद निवासी 45 साल कोरोना पॉजिटिव भी श्रमिक है। वह हैदराबाद से यहां आया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 273 quarantine center in Durg district, facility not good everywhere, it will keep 3000 workers coming from outside Full Article
0 ओडिशा में फंसे 18 मजदूर 700 किमी पैदल आने की तैयारी में By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT राजिम क्षेत्र के ग्राम रक्शा के दो और महासमुंद जिले के 16 यानी कुल 18 मजदूर इन दिनों घर नुवापाड़ा के तोरास (ओडिशा) से वापसी के लिए बेचैन हैं। राजा नाम के ठेकेदार ने सभी को काम धंधे से निकाल दिया है और खाने पीने का सामान भी नहीं दिया जा रहा है। हफ्ते भर की बारिश में भी रहने की कोई व्यवस्था नहीं है। लॉकडाउन में मजदूरों का कामकाज बंद है और 2 महीने से काम नहीं मिलने के चलते भूखे प्यासे रहने की नौबत आ गई है। मजदूरों ने भास्कर को फोन पर बताया ठेकेदार ने जो पैसे दिए थे, वो खत्म हो गए। कुछ दिन तक आसपास के लोगों ने मदद की, अब मददगारों ने भी हाथ खींच लिए हैं। वापसी का कोई साधन नहीं होने से परेशान होकर अब वे 700 किलोमीटर पैदल आने की सोच रहे हैं। रक्शा के मजदूर राकेश चंद्रनिहा ने बताया कि दिसंबर से अपनी पत्नी ममता के साथ और महासमुंद जिले के ग्राम चारभाठा के 16 मजदूर ईंट भट्ठा में काम करने ओडिशा के नुवापाड़ा के ग्राम तोरास में काम करने गए हैं। ठेकेदार राजा के यहां रहकर ईंट भट्ठा में काम करते थे। प्रतिदिन दोनों पति पत्नी मिलकर 800 रुपए कमा लेते थे। उन पैसों से अब भरण पोषण करते रहे। इन्होंने ग्राम पंचायत रक्शा के सरपंच घनश्याम साहू को फोन करके अपनी दयनीय स्थिति से अवगत कराया है और वापस आने की गुहार लगाई है। इसी तरह महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम चारभाठा से लोकनाथ नावरंग, भानमती नावरंग, उत्तरा नावरंग, संतोषी नावरंग, टिकेशवरी नावरंग, चैनसिंह टंडन, दामिन बाई टंडन, करिश्मा टंडन, संजय धृतलहरे, संदीप धृतलहरे, परमेंद धृतलहरे, देवकी धृतलहरे, अंजना धृतलहरे, नीरजला धृतलहरे, राजेन खांडे, कुलवंती खांडे की भी यही व्यथा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 18 laborers stranded in Odisha preparing to walk 700 km Full Article
0 बारिश मापने वाले 150 सेंटरों में से 100 में बारिश दर्ज By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT मौसम विभाग और राज्य शासन के 150 में से 100 सेंटरों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश रिकॉर्ड की गई है। छत्तीसगढ़ में जब मानसून सक्रिय होता है, तब ऐसा होता है कि मौसम विभाग के सेंटरों में से 60 फीसदी में बारिश हो जाती है। अभी मानसूनी हवा तो नहीं है, लेकिन समुद्र से आने वाली नमी वाली हवा से राज्यभर में वर्षा हो रही है। कुछ हिस्सों में तो भारी वर्षा हो चुकी है। शनिवार को भी शाम से देर रात तक प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ वर्षा की सूचना है। प्रदेश में मानसून आने में अभी करीब महीनेभर का वक्त है, लेकिन पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने पहले ही इसका अहसास करा दिया। अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश की स्थिति रहेगी। इस वजह से गर्मी कम रहेगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून के दौरान बंगाल की खाड़ी में तगड़ा सिस्टम बनने पर समुद्री हवा व्यापक रूप से आने लगती हैं। प्री-मानसून के दौरान राज्य के 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सों में बारिश होने पर मानसून आने की घोषणा कर दी जाती है।लालपुर मौसम केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार सेंट्रल मध्यप्रदेश से दक्षिण-मध्य कर्नाटक तक एक द्रोणिका बनी हुई है।इससे प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से काफी नमी आरही है। पिछले 24 घंटे के दौरान बलौदाबाजार जिले के सिमगा में सबसे ज्यादा 60 मिमी बारिश हुई। बालोद के गुंडरदेही में 50, अभनपुर में 40, जशपुर के दुलदुला, माना, मानपुर, आरंग, तिल्दा, नगरी, धमधा में 30 तथा राजनांदगांव, मैनपुर, छुरा, नारायणपुर, बेरला, बलौदा, नारायणपुर में करीब 20 मिमी पानी बरसा। शनिवार को भी दोपहर बाद जगदलपुर, दुर्ग, रायपुर सहित कई स्थानों पर तेज हवा तथा गरज-चमक के साथ बारिश हुई।बारिश आज भी संभवमौसम विज्ञानियों का कहना है कि 10 मई को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ के बड़े हिस्से वर्षा होगी। अधिकतम तापमानों में प्रदेश में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, बादल गरजने और कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है।बारिश से तापमान गिराशुक्रवार से शनिवार के दौरान राज्यभर में हुई बारिश से दिन का तापमान गिर गया है। कई जगहों पर दिन का तापमान 35 डिग्री के करीब पहुंच गया। सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव में 40 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है। बिलासपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर, जगदलपुर तथा दुर्ग आदि क्षेत्रों में तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच है। सभी जगह तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री कम है। रात के तापमान में भी गिरावट है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बारिश से खराब तेंदुपत्ता Full Article
0 केएल एनर्जी में 10 हजार टन कोयला मिला कम By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोयले के स्टॉक और दस्तावेजों में अंतर दिखाकर टैक्स चोरी करने के संदेह पर शुक्रवार को खरसिया में दो कोल वाशरी पर राज्यकर विभाग (जीएसटी) अफसरों ने छापा मारा। जीएसटी ने प्रदेश में कई स्थानों पर छापे मारे हैं। रायगढ़ के खरसिया छोटे डूमरपाली की भाटिया एनर्जी कोल लिमिटेड और केएल एनर्जी कोल बेनीफिकेशन में छापे मारे गए। भाटिया एनर्जी में कोई व्यक्ति नहीं मिला तो अफसरों ने इसे सील कर दिया। दोनों ही वाशरी रायपुर के इंद्रमणि ग्रुप की बताई जाती हैं.खरसिया के छाल रोड स्थित केएल एनर्जी पर शुक्रवार देर रात तक कार्रवाई चलती रही। जीएसटी अफसरों के अनुसार इंद्रमणि ग्रुप केएल एनर्जी से कोयले की ट्रेडिंग के साथ ट्रांसपोर्टिंग करता है। यहां पर दस्तावेजों में करीब 45 हजार टन कोयले का स्टॉक होने की जानकारी थी, लेकिन खनिज विभाग के अफसरों ने कोयले का भौतिक सत्यापन किया जिसमें स्टॉक करीब 35 हजार टन मिला। जीएसटी अफसरों का अनुमान है कि स्टाक ज्यादा बताकर टैक्स चोरी की गई है। 10 हजार टन कोयला कम मिलने पर कागजात जब्त कर प्रबंधन को जीएसटी विभाग ने कंपनी को नोटिस दिया है। सोमवार से जीएसटी विभाग इस मामले में चार्टर्ड अकाउंटेंट और खनिज विभाग के अफसरों को भी शामिल करेगा ताकि कोयले की आवक-जावक का हिसाब और टैक्स की गणना की जा सके। विभाग के अफसरों का मानना है कि दोनों ही वाशरी में टैक्स चोरी का मामला बन सकता है।जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा"केएल एनर्जी में कुछ दस्तावेज हमने जब्त किए हैं, लॉकडाउन की वजह से दो दिनों तक अभी जांच की कार्रवाई नहीं की जा सकती है। सोमवार से फिर जांच की जाएगी, अब जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। यहां पर टैक्स चोरी की बात सामने आई है।''-गोपाल वर्मा, ज्वाइंट कमिश्नर, इन्फोर्समेंट जीएसटी Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 पूर्व सभापति सलीम की फेसबुक आईडी हैक कर 6 लोगों से मांगी 15 से 30 हजार की मदद, फोन पर कंफर्म किया तो बचे ठगी से By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT निगम के पूर्व सभापति और वार्ड 16 के पार्षद सलीम नियारिया की फेसबुक आईडी हैक कर उनके फेसबुक फ्रैंड्स से रुपयों की डिमांड करने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी सभापति को हुई तो उन्होंने तत्काल आईडी पासवर्ड बदला और एफबी के फ्रेंड्स को सतर्क किया। देर शाम उन्होंने हैकर के खिलाफ कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई।शनिवार को सलीम के एफबी अकाउंट से हैकर ने व्यवसायी अनूप बंसल से 20 हजार रुपए मांगे, आकार ले जाने की बात मैसेज में कहने पर वह रुपए पेटीएम करने की जिद करने लगा। अनूप ने सलीम को फोन लगाया तो साजिश का पता चला। संजय बंसल नामक व्यापारी ने तो रुपए भेजने की तैयारी भी कर ली थी। आईएफसी नंबर मैच नहीं होने के बाद उन्होंने सलीम नियारिया को फोन कर दूसरा अकांउट नंबर मांगा, तब उन्हें इसकी जानकारी लगी। आशीष जायसवाल से सलीम नियारिया के नाम पर 20 हजार रुपए की मांग की। इसके साथ ही कई अन्य लोगों को भी मैसेज भेज आर्थिक मदद मांगी।हैकर ने किनसे कितने रुपए मांगे अनुप बंसल 20 हजार रुपए संजय बंसल 15 हजार रुपए अशीष जायसवाल 20 हजार रुपए राजेश थवाईत 15 हजार रुपए सत्यप्रकाश शर्मा 10 हजार रुपए सौरभ गुप्ता 30 हजार रुपएबातचीत के तरीके से हुई आंशकासुबह हैकर ने सबसे पहले अनूप बंसल को सलीम की फेसबुक आईडी हैकर मैसेंजर पर मैसेज किया और 20 हजार रुपए मांगे। हैकर के मैसेज में बात करने का तरीका सलीम से बिल्कुल अलग था। अनूप को समझते देर नहीं लगी। उन्होंने फोन पर पूछा कि सही में जरूरत है तो भिजवा दूं रुपए। तब अनूप के साथ ही सलीम को किसी जालसाज की कारस्तानी का पता चला। सलीम ने समय पर सभी को अलर्ट कर ठगी से बचने के लिए कहा।अनूप का कॉल आया तब जानकारी हुईसुबह मुझे अनूप बंसल का कॉल आया था। उन्होंने रुपए पहुंचाने की बात कही। तब मैं थोड़ा आश्चर्य में पड़ गया। मेरे पूछने पर उन्होंने बताया कि मैसेंजर पर मैने उसने पैसे मांगे है, उन्होंने उसके बातचीत के तरीके से शक होने के पर मुझे कॉल किया तब समझ में आया कि मेरी आईडी हैक हो गई है। मैने सभी आईडी पासवर्ड बदलने की बाद इसकी सूचना कोतवाली में दी है।’’-सलीम नियारिया, पूर्व सभापति व पार्षद वार्ड नंबर 16 Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Former Chairman Salim hacked Facebook ID and asked for help of 15 to 30 thousand people from 6 people, confirmed on phone then cheated Full Article
0 सोनदादर के 30 मजदूरों ने कटक से भेजा वीडियो संदेश, बोले- हमें यहां से ले चलो, बेहद परेशान हैं By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कटक(ओडिशा) से करीब 35 किलोमीटर दूर जलालपुर ईंट भट्ठा में काम करने गए करीब 30 मजदूरों ने एक वीडियो संदेश भेज कर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से अपने घर ले जाने की मार्मिक अपील की है।बागबाहरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सोनदादर के रहने वाले मजदूरों ने ‘दैनिक भास्कर प्रतिनिधि’ को दूरभाष पर बताया कि वे कटक के पास जलालपुर ईंट भट्ठा में काम करने के लिए हर साल आते रहे हैं। इस साल भी आए हुए थे। कोरोना संकट के कारण 2 महीने से काम बंद है। जितना काम किए थे उसकी मजदूरी का पैसा सब खत्म हो चुका है। भट्ठा मालिक जैसे तैसे खाने पीने की व्यवस्था कर रहा है। हम लोग बच्चों और महिलाओं समेत करीब 30 सदस्य यहां फंसे हुए हैं। यहां अधिकांश लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। 2 महिलाएं गर्भवती है जिन को लेकर काफी चिंता है।उन्होंने 1 सप्ताह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सांसद, कलेक्टर, मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर यहां से ले जाने की विनती की थी। हमने हमारे सारे नाम पते जिला कार्यालय में भेजें भी थे लेकिन अभी तक ना तो हमें यहां से ले जा रहे हैं और ना ही यहां का स्थानीय प्रशासन हमें भेज रहा है। हम बेहद परेशान हैं। ऐसा ही हाल रहा तो गिरते स्वास्थ्य के कारण कुछ लोगों की असमय मौत भी हो सकती है। एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि उनके पास मजदूरों का वीडियो संदेश आया था। मजदूरों की मार्मिक अपील पर पहल करते हुए जिला प्रशासन को उनके नाम पते देकर शीघ्र वापस लाने की मांग किए थे, लेकिन 1 सप्ताह से अधिक हो गया कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मजदूर परेशान हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 30 workers of Sonadar sent video message from Cuttack, said - take us from here, very upset Full Article
0 30 आश्रम-छात्रावास को बनाएंगे क्वारेंटाइन सेंटर By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT पंडरिया ब्लॉक में संचालित 30 आश्रम-छात्रावास भवनों को क्वारेंटाइन सेंटर सह राहत शिविर बनाया गया है। इन सेंटरों में दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को 14 अथवा 21 दिन क्वारेंटाइन किया जाएगा। क्वारेंटाइन सेंटर में श्रमिकों के परिजन या बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसे लेकर शनिवार को कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने सभी आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों की मीटिंग ली।कलेक्टर शरण ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपाय के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं। यहां प्रवासी श्रमिकों को क्वारेंटाइन किया जाएगा। यहां आने वाले हर श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। सेंटर में श्रमिकों के लिए भोजन व्यवस्था से जुड़े लोग, व्यवस्था प्रभारी और स्वास्थ्य अमलों के अधिकृत अधिकारी-कर्मचारियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। अगर कोई अन्य व्यक्ति अनाधिकृत रूप से बाहर और अंदर आने-जाने के लिए परेशान करेंगे तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित एसडीएम को देंगे।कलेक्टर ने सभी आश्रम-छात्रावासों को विशेष साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रमिकों को ठहराने की विशेष व्यवस्था करने हिदायत दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 30 Ashram-Hostels will be made quarantine centers Full Article
0 30557 मजदूरों में से 850 साइकिल से व पैदल लौटे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT दूसरे राज्यों में काम करने गए जिले के 30557 मजदूर 21 राज्यों में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं। इनमें से अभी तक 850 मजदूर पैदल और साइकिल से गांव में पहुंच चुके हैं। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना जैसे संक्रमित क्षेत्र से बेमेतरा जिले के फंसे मजदूरों की जिले में वापसी होगी। जिला प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर मजदूरों को ठहराने के लिए गांवों के पंचायत भवन को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। दूसरे राज्यों में लॉकडाउन के दौरान फंसे मजदूरों की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार को भेज दी गई है। लेकिन अभी तक मजदूरों की वापसी होने की सूचना जिला प्रशासन को नहीं मिल पाई है।राज्य सरकार को भेजी दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की सूची: जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने बताया कि दूसरे राज्यों में 30357 मजदूर फंसे हुए हैं। इसकी जानकारी राज्य सरकार को भेजी जा चुकी है। लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे करीब 850 मजदूर पैदल और साइकिल से गांव में पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य जांच कर इन्हें पंचायत भवन में क्वारेंटाइन पर रखा गया है। इसकी देखभाल की जिम्मेदारी सचिव, कोटवार, पंचायत पदाधिकारी और स्वास्थ विभाग की टीम को सौंपी गई है। लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे जिले के मजदूरों की जानकारी राज्य सरकार को भेजी जा चुकी है। लेकिन अभी तक मजदूरों की घर वापसी को लेकर राज्य सरकार द्वारा किसी तरह की जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं मिल पाई है। हाल ही में लखनऊ में नवागढ़ जनपद के ग्राम रनबोड़ के निवासी मजदूर के सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।गांव लौट रहे मजदूरों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं: देश के बड़े शहरों में लॉकडाउन में फंसे मजदूर पैदल व साइकिल के माध्यम से गांव में लौट रहे हैं। इसकी सूचना स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के अलावा और क्वारेंटाइन सेंटर में ड्यूटी पर लगाए गए कोटवार, पंचायत सचिव द्वारा नियमित रूप से प्रशासन को दी जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अमले को इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पा रही है। संक्रमित क्षेत्र से पहुंचने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य जांच की कार्रवाई ग्रामीण क्षेत्र में बराबर नहीं हो पा रही है।महाराष्ट्र के पुणे में फंसे जिले के 15179 मजदूरबेमेतरा जिले में दूसरे राज्यों में काम करने गए मजदूरों में सबसे ज्यादा मजदूर संक्रमित क्षेत्र महाराष्ट्र के पुणे में हैं। इनकी संख्या 15179 है। इसी तरह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 7185, हैदराबाद में 673 मजदूर फंसे हैं। जिनकी वापसी बेमेतरा होनी है। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, जयपुर, इलाहाबाद, रायबरेली, मेरठ, इटावा, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, मुंबई, बेंगलुरु, हिसार, गुलबर्ग, भुनेश्वर, देहरादून, चेन्नई, पेरंबदूर, हैदराबाद, कानपुर, सूरत, खंडवा, दतिया, मंदसौर आगरा में बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं। वापसी पर सभी लोगों को 14 दिन तक क्वारेंटाइन पर रखा जाएगा। ऐसे लोगों की स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इसकी व्यवस्था जिला प्रशासन ने कर ली है।सबसे ज्यादा इन राज्यों में फंसे हैंबेमेतरा जिले के मजदूर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा फंसे हुए हैं। इनमें लखनऊ में 7185, आगरा में 233, इलाहाबाद में 216, कानपुर में 1325, बनारस में 497, सूरत में 599, हैदराबाद में 853, पुरानी दिल्ली में 446, नागपुर में 1082, पुणे में 15179, नई दिल्ली में 446, भोपाल में 305, चंद्रपुर महाराष्ट्र में 124, अहमदनगर में 155, मुंबई में 357, सतारा में 129 लोग फंसे हुए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article