4

Tata Coffee Consolidated March 2020 Net Sales at Rs 516.74 crore, up 12.21% Y-o-Y

NULL




4

Marico Consolidated March 2020 Net Sales at Rs 1,496.00 crore, down 7.02% Y-o-Y

NULL




4

HCL Tech Consolidated March 2020 Net Sales at Rs 18,587.00 crore, up 16.24% Y-o-Y

NULL




4

SBI Card Q4 profit dips 66% YoY to Rs 83.5 crore

Revenue of the company was up 21% at Rs 2,510 crore from Rs 2,076 crore in the same period last year




4

ICICI Bank to announce Q4 numbers today: Here#39;s what to watch out for

ICICI Bank#39;s asset quality is also expected to improve in the March quarter on account of write-offs.




4

ICICI Bank Q4 profit grows by 26%, misses estimates on COVID-19 provisions; NPAs dip

Excluding COVID-19 related provisions, the profit after tax would have been Rs 3,260 crore, ICICI Bank said in its BSE filing said.




4

ICICI Bank reports strong numbers in Q4 - here are 10 key takeaways

The board has not recommended any dividend for FY2020 as per RBI direction to banks.




4

Coronavirus: బెంగళూరులో ఒక్కడి దెబ్బకు 29 మందికి కరోనా పాజిటివ్, క్వారంటైన్ లో 184 మంది !

బెంగళూరు: కరోనా వైరస్ (COVID 19) మహమ్మారి దెబ్బకు ప్రపంచ దేశాలతో పాటు భారతదేశం హడలిపోతుంది. సిలికాన్ సిటి బెంగళూరు నగరంలోని హోంగసంద్రలో బీహార్ వ్యక్తికి కరోనా రావడం, అతను ఇష్టం వచ్చినట్లు సంచరించడంతో ఆ ప్రాంతంలోని 184 మందిని క్వారంటైన్ కు తరలించారు. క్వారంటైన్ గడుపు పూర్తి కావడంతో మళ్లీ పరీక్షలు చేసిన అధికారులు హడలిపోయారు.




4

24 గంట‌ల్లో 43 కేసులు..!ఏపీని వదల బొమ్మాళీ అంటున్న కరోనా..!!

అమరావతి/హైదరాబాద్ : ఏపీ లో పరిస్తితులు పగబట్టాయా అనే విధంగా తయారయ్యాయి. సాధారణ ఎన్నిలక తర్వాత అధికారంలోకి వచ్చిన వైసీపి ప్రభుత్వం కుదురుకోక ముందే రాజధాని రైతుల ధర్నా తారాస్తాయికి వెళ్లింది. ఆతర్వాత వెంటనే ఎన్నికల అధికారి బదిలీ సమస్య. ఆతర్వాత కరోనా వైరస్ విజృంభనతో రాష్ట్రం అతలాకుతలంగా మారిపోయింది. కరోనా కట్టడిలో భాగంగా విధిన లాక్




4

బ్యాంకింగ్‌పై మరో పిడుగు.. ఎస్‌బీఐకి రూ.411కోట్లు కుచ్చు టోపీ.. తెర పైకి కొత్త ఉదంతం..

ఇప్పటికే పలు స్కామ్‌లు,భారీ రుణ ఎగవేతలతో కుదేలవుతున్న బ్యాంకింగ్ వ్యవస్థలో మరో ఉదంతం వెలుగుచూసింది. ఢిల్లీ కేంద్రంగా బాస్మ‌తి బియ్యం ఎగుమ‌తి కార్యకలాపాలు నిర్వహించే రామ్‌దేవ్ అంతర్జాతీయ సంస్థ ఎస్‌బీఐతో పాటు మొత్తం ఆరు బ్యాంకులకు రూ.414కోట్లు కుచ్చుటోపీ పెట్టింది. ఆశ్చర్యం కలిగించే విషయమేంటంటే.. ఈ సంస్థను డిఫాల్టర్ల జాబితాలో చేర్చిన నాలుగేళ్ల తర్వాత ఎస్‌బీఐ సీబీఐకి ఫిర్యాదు చేసింది.  




4

പാകിസ്താന് 45 കോടി രൂപയുടെ ധനസഹായം പ്രഖ്യാപിച്ചോ? സത്യം ഇങ്ങനെ, കിങ് ഖാന് വേണ്ടി കൈയടിച്ച് ഇന്ത്യ

രാജ്യത്ത് കൊറോണ വൈറസിനെതിരെയുള്ള പ്രതിരോധ പ്രവർത്തനങ്ങളിൽ സർക്കാരിനോടൊപ്പം താരങ്ങളും. പ്രാധാനമന്ത്രിയുടെ കെയേഴ്സ് ഫണ്ടിലേയ്ക്ക് തങ്ങളാൽ കഴിയുന്ന സംഭവാന നൽകിയിരിക്കുകയാണ് ഇവർ. അക്ഷയ് കുമാർ, ഷാരൂഖ് ഖാൻ, വിക്കി കൗശൽ, വരുൺ ധവാൻ,കത്രീന കൈഫ്. സാറ, ആലിയ ഭട്ട്, അനുഷ്ക ശർമ, ദീപിക, രൺവീർ എന്നിവർ സംഭാവന നൽകിയിട്ടുണ്ട്. ഇപ്പോഴിത ജനങ്ങൾക്ക് സഹായഹസ്തവുമായി ബോളിവുഡ് താരം ഷാരൂഖ് ഖാൻ.




4

दादा-दादी ने 4 लाख रुपए में अपने डेढ़ महीने के इकलौते पोते को बेचा

पटियाला. बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह के 7 आरोपियों को पुलिस ने शहर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 2 अक्टूबर को गांव मीरापुर निवासी सिखाई राम व कृष्णा अपने डेढ़ माह के इकलौते पोते को चेकअप के लिए राजिंदरा अस्पताल लाए थे। यहां उन्होंने वार्ड अटेंडेंट से मिलकर बच्चे काे 4 लाख में बेच दिया। बाद में उन्होंने बच्चे के पिता को बताया कि बेटे को कोई अनजान महिला चुराकर ले गई है।

इसके बाद लापता बच्चे के पिता राकेश कुमार ने अस्पताल प्रबंधकों और पुलिस काे मामले की जानकारी दी थी। जांच के बाद पुलिस ने बच्चे के दादा सिखाई राम, दादी कृष्णा के अलावा राजिंदरा अस्पताल की वार्ड अटेंडेंट सरोज बाला, ममता निवासी बरनाला, कमलेश निवासी मानसा, सीमा निवासी सहारनपुर, पंकज गोयल निवासी जेपी कॉलोनी संगरूर को गिरफ्तार कर बच्चे को उनके परिवार को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि बच्चे का 4 लाख में सौदा किया था। आरोपियों से सौदे की रकम में से 1. 94 लाख बरामद कर लिए हैं।


पिता ने करवाई थी शिकायत
एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि 4 अक्टूबर को राकेश कुमार बहराइच लखनऊ निवासी मीरापुर ने शिकायत दी थी कि उनके घर डेढ़ माह पहले बेटा पैदा हुआ था। उसका नाम प्रिंस था। 2 अक्टूबर को बेटे काे चेकअप के लिए पिता सिखाई राम और मां कृष्णा अस्पताल लेकर गए थे। इस दौरान एक अनजान महिला बच्चे को धोखे से अपने साथ लेकर चली गई। बाद में तलाश की लेकिन नहीं मिला। फिर पुलिस को जानकारी दी थी।

कैसे हुआ खुलासा-जांच की तो दादा ने उगला सच
थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच में पाया था कि आरोपी दादा-दादी ने अपने पोते प्रिंस का राजिंदरा अस्पताल की वार्ड अटेंडेंट के सहयोग से 4 लाख में संगरूर के पंकज गोयल के साथ सौदा किया है। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल की वार्ड अटेंडेंट के गिरोह में शामिल 5 महिलाओं समेत 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके दिए गए 4 लाख रुपए से 1 लाख 94 हजार रुपए बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगामी पूछताछ शुरू कर दी है। गैंग की मुख्य आरोपी ऊषा निवासी अमृतसर अभी फरार है। इसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

ऐसे हुआ सौदा:वार्ड अटेंडेंट ने की थी शुरुआत

  • एसएसपी ने बताया कि आरोपी दादा सिखाई राम जब अपने पौते प्रिंस का चेकअप करवाने अस्पताल आया करता था। उस दौरान उसकी मुलाकात आरोपी महिला अस्पताल में तैनात वार्ड अटेंडेंट सरोज बाला से हुई थी। उसी ने ही पौते को बेचने की बात कही थी।
  • इसके बाद सरोज बाला ने बच्चे के सौदे की जानकारी अपनी जानकार महिला ममता निवासी बरनाला को दी थी। ममता ने जानकारी अपनी सहेली कमलेश मानसा को दी। इसके बाद कमलेश ने अपनी रिश्तेदार ऊषा निवासी अमृतसर काे जानकारी दी। कमलेश ने आगे सीमा निवासी सहारनपुर काे जानकारी दी। सीमा ने आगे अपनी सहेली बीबा निवासी देहरादून से बात की।
  • इसके बाद बीबा ने सीमा काे बताया कि संगरूर निवासी पंकज गोयल को बच्चे की जरूरत है। इसके बाद आरोपियों ने 4 लाख रुपए में बच्चे को बेच दिया था।
  • वार्ड अटेंडेंट सरोज बच्चों की नर्सरी में करती है काम।
  • राजिंदरा अस्पताल से अरेस्ट वार्ड अटेंडेंट बच्चों की नर्सरी में तैनात थी और अगले महीने उसकी रिटायरमेंट होने वाली है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मां को बच्चा सौंपती पुलिस।




4

2004 से 10वीं व 12वीं की परीक्षा में कंपार्टमेंट में आने वालों को शिक्षा बोर्ड ने िदया गोल्डन चांस

लुधियाना. वर्ष 2004 और उसके बाद के स्टूडेंट्स जो दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में कंपार्टमेंट आने के बाद दोबारा वह परीक्षा नहीं दे पाए थे, उनके लिए पंजाब शिक्षा बोर्ड ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर गोल्डन चांस दिया है। इस संबंध में बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं परीक्षा (सहित ओपन स्कूल) की तारीख जारी कर दी है। बारहवीं की परीक्षा 22 अक्टूबर से 6 नवंबर तक होगी, जबकि दसवीं की 22 अक्टूबर से 4 नवंबर तक होगी। दसवीं की परीक्षा में हैंडज आॅन ट्रेनिंग की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। हैंडज आॅन ट्रेनिंग स्कूल स्तर पर ही संबंधित अध्यापक की ओर से अपनी सुविधा अनुसार ली जाएगी। एनएसक्यूएफ अधीन लिखित परीक्षा के तुरंत बाद सात दिन की आन द जाब ट्रेनिंग होगी।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




4

पॉलिसी के नाम पर टीचर से 3.4 करोड़ ठगने वाली महिला समेत 4 लोग दिल्ली से गिरफ्तार

लुधियाना.लोगों को नई पॉलिसी और पुरानी पॉलिसी पर ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर करोड़ों रुपए ठगने वाले गिरोह की एक महिला समेत चार मेंबरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अक्टूबर 2018 में राजगुरु नगर के प्राइवेट स्कूल टीचर से 3.4 करोड़ रुपए की ठगी मारने के मामले में जांच के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 मोबाइल फोन और इंश्योरेंस पॉलिसी का डाटा बरामद किया है। थाना सराभा नगर की पुलिस ने दिल्ली के योगेश कुमार, सुनील कुमार, आकाश कुमार और मौसमी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपियों के तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।


पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि राजगुरु नगर के रहने वाले जगदेव सिंह को आरोपियों ने 2015 में कॉल करके उनकी पुरानी पॉलिसी का बोनस रुकने की बात कहकर एक अन्य पॉलिसी करवा दी। इसके बाद और पॉलिसियां करवाकर 20 प्रतिशत मुनाफा लेने की बात कही। इसी तरह आरोपियों ने उनसे कई पॉलिसियां करवाकर 3.4 करोड़ रुपए की ठगी मार ली थी। उक्त मामले में अक्टूबर 2018 को थाना सराभा नगर की पुलिस ने जगदेव सिंह के बयानों पर 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साइबर क्राइम सेल की टीम द्वारा जांच के दौरान दो महीने पहले आरोपियों के तीन साथियों(एक महिला और दो पुरुष) को पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर उक्त चारों आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार किए गए।


साइब्र क्राइम सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने बताया कि आरोपी दिल्ली की कई इंश्योरेंस कंपनियों के मुलाजिम हैं। कंपनियों की तरफ से टारगेट दिए जाते हैं। आरोपियों द्वारा उन्हें पूरा करने को लोगों को झूठ बोलकर तरह-तरह के फायदे बताकर पॉलिसी करवा ली जाती है। इसके बाद उनके पैसे फंसने या दोगुने करने का लालच देकर और पैसे लिए जाते हैं। वे पैसे आरोपी अपने पास रख लेते हैं। बाद में पॉलिसीधारक को पता चलता है कि उक्त पेमेंट उसके अकाउंट से नहीं जुड़ी होती। इसी तरह करोड़ों रुपए की ठगी मार ली जाती है।

किसी व्यक्ति से ले रखा था 10 हजार पॉलिसी धारकों का डाटा
जांच अफसर ने बताया कि आरोपियों द्वारा एक व्यक्ति से 10 हजार पॉलिसी धारकों का डाटा लिया हुआ है। इनमें आरोपियों ने दिल्ली, गुड़गांव व फरीदाबाद से डाटा लिया है। वे उसी डाटा से लोगों की पॉलिसी की पूरी जानकारी हासिल कर लेते हैं। सब इंस्पेक्टर नवदीप सिंह के अनुसार आरोपियों को डाटा देने वाला एक ही व्यक्ति है। उसकी ओर से इललीगल तरीके से डाटा इकट्ठा कर पैसे लेकर आगे बेचा जाता है। जबकि कई कॉल सेंटर भी उसी से डाटा लेते हैं। जिसके संबंध में पुलिस को आरोपियों से कई सुराग मिले हैं। जिसे लेकर जांच की जा रही है।

करोड़ों रुपए का मालिक अब ऑटो चलाकर परिवार को पाल रहा
पीड़ित जगदेव सिंह ने बताया कि 2015 में पटियाला के प्राइवेट स्कूल में टीचर थे। फिरोजपुर रोड स्थित ग्लोबल अस्पताल के साथ 320 गज का मकान था। उनकी एक इंश्योरेंस कंपनी की पॉलिसी थी। आरोपियों ने फोन कर पॉलिसी संबंधी बेनीफिट लेने को नई पॉलिसी कराने को कहा। साढ़े 21 हजार सलाना की नई पॉलिसी कराई। आरोपियों ने कहा कि जितनी ज्यादा पॉलिसियां होगी दो साल बाद 20 प्रतिशत मुनाफा मिलेगा। बातों में आकर जगदेव ने परिवार और रिश्तेदारों की 32 पॉलिसी करवाई। जिसके हर साल 42 लाख दिए। दो साल बाद आरोपियों ने फोन बंद कर दिए। इसी तरह आरोपियों ने 3.4 करोड़ की ठगी मारी। कर्ज में दबे जगदेव अब परिवार समेत किराए के कमरे में रह रहे हैं और ऑटो चला गुजारा कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




4

कंपनियां एक माह में डालें स्पैन की 4 छतें : एनएचएआई

लुधियाना. फिरोजपुर रोड चुंगी से लेकर भारत नगर चौक तक बन रहे 8 किमी के एलिवेटेड रोड का निर्माण काफी धीमा हो चुका है। ये डेडलाइन अप्रैल 2020 तक पूरा नहीं हो पाएगा। दैनिक भास्कर ने प्रोजेक्ट को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट भी प्रकाशित की, जिसमें बताया गया कि सिर्फ 14 फीसदी ही दो सालाें में काम हो पाया है। शहरवासी रजत सूद ने एनएचएआई की देखरेख में चल रहे इस धीमी गति वाले प्रोजेक्ट के संबंध में ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ऑफ इंडिया के मंत्री नितिन गडकरी को शिकायत भेजी है।

शिकायत में ये भी बताया गया है कि पानीपत-जालंधर हाईवे प्रोजेक्ट भी शहर में अधूरा है, जिसके कारण करीब 100 मौतें सड़क हादसे में हो चुकी हैं। ऐसे में एनएचएआई के इस अधूरे प्रोजेक्टों के कारण ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने निवेदन किया है कि इन प्रोजेक्टों को पहल के आधार पर पूरा कराया जाए। वहीं, इसके बाद एनएचएआई ने कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर सख्ती करते हुए कहा कि एक महीने में स्पैन की चार छतें डालने का लक्ष्य रखें।

एक महीने में बन रही हैं स्पैन की दो छतें
बता दें कि एनएचएआई ने जाॅइंट वेंचर में दो काॅन्ट्रेक्ट कंपनियों को 8 किलोमीटर का पुल निर्माण का कार्य सौंपा है। इसमें एक कंपनी की तरफ से 3.5 किलोमीटर एरिया फिरोजपुर चुंगी से वेरका मिल्क प्लांट नहर तक, जबकि दूसरी कंपनी ने वेरका मिल्क प्लांट नहर के आगे से भारत नगर चौक 4.5 किलोमीटर का एरिया कवर करना है। ऐसे में दोनों कंपनियों ने एक साथ एक महीने में स्पैन वाली एक साथ 6 छतें डालनी थी। इस हिसाब से अप्रैल 2020 तक यह कार्य पूरा होता। लेकिन मौजूदा समय में सिर्फ एक ही कंपनी स्पैन वाली छतें डाल रही है, जो महीने में सिर्फ दो ही स्पैन डाल पा रही है। अभी तक 28 छतें डाली जा चुकी हैं, जबकि 196 टोटल डाली जानी हैं। अगर इस हिसाब से ही काम चलता रहा तो ये कार्य सात सालों में पूरा होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




4

2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों को डेथ कम रिटायरमेंट ग्रेच्युटी

बटाला/चंडीगढ़.बटाला में हुई कैबिनेट मीटिंग में वीरवार को सरकार ने मुलाजिमों को दिवाली का तोहफा दिया। मीटिंग में मुलाजिमों की 2004 से भर्ती हुए कर्मचारियों को डेथ कम रिटायरमेंट ग्रेच्युटी देने और पेंशन स्कीम में महंगाई भत्ते में राज्य सरकार भी केंद्र की तर्ज पर अपना हिस्सा डाले जैसी मांगें मान ली गईं। मीटिंग में नई पेंशन स्कीम के तहत मुलाजिमों के लिए प्राथमिक वेतन और महंगाई भत्ते के 10% के बराबर डाले जाने वाले सरकार के योगदान को बढ़ाकर 14% कर दिया है।


मृत्यु हो जाने पर वारिसों को मिलेगा लाभ

1 जनवरी 2004 को या उसके बाद भर्ती हुए मुलाजिमों में से किसी भी मुलाजिम की नौकरी के दौरान मृत्यु हो जाने पर उसके वारिसों को एक्स ग्रेशिया का लाभ देने की इजाजत को मंजूरी दे दी है। वहीं, साझा मुलाजिम मंच पंजाब एवं यूटी के कन्वीनर सुखचैन सिंह खैहरा ने बताया कि संगठन ने इन दोनों मांगों को प्रमुखता से रखा था।

‘जजिया’ सिख रवायतों के खिलाफ, इमरान इसे वापस लें: सीएम

सीएम ने मीटिंग के बाद कहा कि पाकिस्तान द्वारा करतारपुर कॉरिडोर के दर्शनों के लिए 20 डालर फीस वसूलने का हम विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि केंद्र सरकार पाकिस्तान सरकार से बात कर इस फीस पर प्रतिबंध लगाए। यहां तक कि अकबर ने भी जजिया टैक्स माफ किया था। पाक पीएम पीएम इमरान खान को सिख श्रद्धालुओं पर लगाई गई 20 डॉलर की फीस पर फिर विचार करना चाहिए। यह सिख धर्म की रवायतों में नहीं है। वह स्वयं और सभी पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी पहले जत्थे में गलियारे के द्वारा गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए जाएंगे।

मोहाली मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की भर्ती को मंजूरी

इस दौरान लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने और मेडिकल शिक्षा को पेशे के तौर पर चुनने के लिए विद्यार्थियों को मौका देने के लिए मंत्रिमंडल ने मोहाली में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए फैकल्टी, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य पदों को क्रमवार भरने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले से साल 2020-21 में नए कॉलेज का पहला सेशन चलाने के लिए रास्ता साफ होगा।

6 नवंबर को विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला: पंजाब मंत्रिमंडल ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के ऐतिहासिक मौके को समर्पित 6 नवंबर 2019 को 15वीं विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है। मंत्रिमंडल ने भारत के संविधान की धारा 174 (1) के अंतर्गत सदन का 9वां सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को सिफारिश करने की मंजूरी दे दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह।




4

दिवाली पर नहीं जाएगी बिजली, 2 हजार जेई 6 हजार लाइनमैन,480 एसडीअाे तैनात रहेंगे

पटियाला. दिवाली पर घराें का अंधेरा दूर करने के लिए पावरकाॅम पूरी तरह तैयार है। दीपावली तक बिना रुकावट बिजली सप्लाई के लिए पावरकाॅम ने 6 हजार लाइनमैन 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इनमें 2 हजार जेई जूनियर इंजीनियर समेत 480 एसडीअाे शामिल हैं।पावरकाॅम का दावा है कि बिजली भंडारण में काेई कमी नहीं है। दीपावली पर बिजली डिमांड 14 अक्टूबर काे 6721 मेगावाट थी। इस साल अच्छी बारिश हाेने के कारण ठंड भी समय पर अा जाने से बिजली की मांग में काफी िगरावट रिकाॅर्ड की गई है। लिहाजा इस साल दीपावली पर बिजली मांग और कम हाेने की उम्मीद है।

डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन इंजीनियर अारपी पांडव ने बताया कि पिछले दिनाें सूबे समेत पड़ाेसी राज्य हिमाचल में हुई अच्छी बारिश की वजह से डैमाें का जल स्तर काफी बढ़ गया था। इससे बिजली उत्पादन भारी मात्रा में हुअा। इसी की बदाैलत पावरकाॅम ने दूसराें राज्याें काे 426 हजार मेगावाट बिजली बेचकर रिकाॅर्ड कायम किया था। फिलहाल पावरकाॅम त्याेहारी सीजन में बढ़ने वाली बिजली मांग काे लेकर पूरी तरह तैयार है। अभी माैजूदा समय बिजली की मांग 5 हजार मेगावाट के अासपास ही चल रही है। पावर मैनेजमैंट ने दीपावली पर बिजली की बढ़ती मांग का देखते हुए पावर का अतिरिक्त इंतजाम किया है। एेसा पहली बार हाेगा कि अक्टूबर में ही 8 हजार से 9 हजार मेगावाट के बीच पहुंचेगी। 27 अक्टूबर से डिमांड और बढ़ने की उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




4

35 हजार में लाया नाैकरानी, ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌40 हजार लेकर फरार

पटियाला. अाॅनलाइन साइटें अाजकल घराें में कामकाज के लिए नाैकर-नाैकरानियां उपलब्ध करा रही हैं। पर अाप इनके झांसे में कतई ना अाएं, क्याेंकि पटियाला के युवक ने दिल्ली की एेसी ही एक वेबसाइट से अाॅनलाइन बुकिंग कर 35 हजार रुपए में नाैकरानी मंगाई। नाैकरानी घर दिल्ली से पटियाला पहुंची अाैर युवक के घर दाे दिन रही। तीसरे दिन अपने घर के मालिक के 40 हजार रुपए लेकर फरार हाे गई।

मालिक ने पुलिस में नाैकरानी के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसके बाद मालिक ने दिमाग लगाया अाैर उसने दाेबारा उसी साइट से 50 हजार में नाैकारानी की अाॅनलाइन बुकिंग की। जैसे ही नाैकरानी पटियाला पहुंची ताे मालिक ने नाैकरानी अाैर उसे छाेड़ने अाए युवक काे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मॉडल टाउन निवासी दिनेश मरवाहा ने बताया कि उसके घर में एक नौकरानी की जरूरत थी।

उसने सोमवार को ऑनलाइन साइट के मालिक से 35 हजार रुपए में नाैकरानी का सौदा किया। मंगलवार को उसके पास नाैकरानी पहुंची। बुधवार काे घर में रही अाैर वीरवार रात करीब 10 बजे नौकरानी उसकी जेब से 40 हजार रुपए साथ लेकर फरार हो गई। वेबसाइट के मालिक से बात की तो उसने रिस्पांस नहीं दिया और फोन बंद कर लिया। फिर सिविल लाइन थाने में जानकारी दी।

महिला बाेली- मालिक कहता था दाे-तीन दिन में जाे मिले, उठाकर भाग लेने
आरोपी महिला ने माना कि उन्हें भेजने वाला मालिक उन्हें कह कर भेजता था कि 2 या 3 दिन में आप घर से भाग लेना और उसी के तहत हमें भेजा जाता है। पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि उन्होंने थाना सिविल लाइन पुलिस के पास आरोपियों को सौंप दिया है जिन्होंने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके अपनी जांच शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




4

4 महीने के दुधमुंहे को चाकू अड़ा लूटे थे लाखों के गहने, 2 महीने बाद किया पुलिस ने केस दर्ज

लुधियाना. लुधियाना में रविवार को लूट की वारदात में पूरा 2 महीने बाद केस दर्ज किए जाने की बात सामने आई है। बताया जाता है कि बदमाशों ने घर में घुसते ही महज 4 महीने के दुधमुंहे बच्चे को गोद में उठा चाकू से मार देने की धमकी दी और फिर लाखों रुपए के गहने ले भागे था। थाना डाबां पुलिस ने शहीद अजीत सिंह कॉलोनी निवासी अरुण कुमार की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस पर ढीले रवैये का आरोप है, वहीं पुलिस इसे जांच का हिस्सा बता रही है।

साहनेवाल एयरपोर्ट पर ठेका आधारित इलेक्ट्रीशियन अरुण ने बताया कि 17 सितंबर को वह और उनका भाई काम पर चले गए। सुबह करीब 11 बजे एक नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस आया। आते ही उसने उनके बेटे को गोद में उठा उस पर चाकू तान दिया। आरोपी ने घर में पड़े जेवर और नकदी उसके हवाले करने की मांग की।

महिलाओं ने विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से अपनी अंगुली काट ली। उसने धमकाया कि अगर वो अपना खून बहा सकता है तो वो बच्चे को भी बख्शने वाला नहीं है। दहशत में आई महिलाओं ने उसे अलमारी की चाबी थमा दी और इसके बाद उसने अलमारी में रखे 7 ताेला सोने के जेवर निकाले और अपनी पीठ पर टंगे पिट्ठू बैग में डालकर फरार हो गया।

सामने के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी नजर आया। यह फुटेज भी शिकायत के साथ पुलिस को उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन इसके बाद से वह आए दिन पुलिस थाने के चक्कर लगाकर तंग आ चुका है। अब जाकर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इतना ही नहीं, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार किए बिना केस दर्ज नहीं करने की बात पर अड़ी रही।

दूसरी ओर इस बारे में सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता को अपने ही किसी व्यक्ति पर शक था और वह अपने स्तर पर छानबीन करता रहा। इस कारण मामला दर्ज करने में देरी हुई। फुटेज के आधार पर कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई, मगर अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ludhiana police launched FIR in a loot case after two months




4

इनोवा कार चालक ने 6 सेकंड्स में 4 पैदल दोस्तों को रौंदा,एक की मौत; 4 पर केस दर्ज

आनंदपुर साहिब (रोपड़). रोपड़ जिले के आनंदपुर साहिब इलाके में रोड रेज का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार रात 9 बजे की है, जब एक इनोवा कार पैदल चल रहे चार दोस्तों को रौंदकर निकल जाती है। महज छह सेकंड्स में की इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने घायलों के बयान पर चार के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307 और 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कार पर नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

मृतक की पहचान सोनू सोढीके रूप में हुई जिसे भाई जैता जी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोनू की गंभीर घायल हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया और कुछ समय बाद रास्ते में सोनू की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह उर्फ सोनू मंगलवार रात करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद कर 3 दोस्त हरजीत सिंह (पुत्र बेअंत सिंह निवासी भोरा साहिब), सुखविंदर सिंह (पुत्र जगतार सिंह निवासी मोहल्ला धरेलपुरा) और तलविंदर सिंह (पुत्र बलविंदर सिंह मोहल्ला केसगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब) के साथ श्री केसगढ़ साहिब रोड पर जा रहा था, तभी मोहल्ला नई आबादी की ओर से बिना नंबर प्लेट के आई इनोवा ने चारों को रौंद दिया।

सोनू और और तलविंदर सिंह कार के आगे और दूसरे दो नौजवान दोनों तरफ गिर गए। चालक ने कार को चंद सेकंड के लिए रोका। इस दौरान तलविंदर सिंह उठकर अलग हो गया और सोनू कार के नीचे ही फंस गया और वह आधा किलोमीटर तक घसीटता चला गया। लोगों ने पीछा किया, लेकिन कार चालक फरार हो गया। पुलिस के दिए बयान में घायल दोस्तों ने कहा कि उन पर हमला रंजिशन हुआ है।

सीसीटीवी की मदद से जांच शुरू
डीएसपी दविंदर सिंह ने कहा कि मंगलवार रात हुई घटना की सीसीटीवी फुटेज निकलवाए गए हैैं। उन्होंने कहा कि वह शिकायतकर्ता को भी अस्पताल में मिलकर आए हैं और पूरी घटना की उनसे जानकारी ले ली है। इनका पहले भी कोई आपसी झगड़ा था और टक्कर मारने वालों पर पहले कई मामले दर्ज हैं, जिसमें यह जमानत पर हैं। शिकायतकर्ता ने 3 नौजवानों का नाम भी बताए हैं। घटना में कुल 4 व्यक्ति शामिल थे। डीएसपी ने बताया कि तीन व्यक्तियों के नाम पर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आआईपीसी की धारा 302, 307 और 323 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है, इन कथित आरोपियों में नीरोरज कुमार उर्फ गग्गू, परमिंदर कुमार, जगजीत सिंह एवं एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Road rage Death, A car with no number Plate crushed four friends walking on road
Road rage Death, A car with no number Plate crushed four friends walking on road
Road rage Death, A car with no number Plate crushed four friends walking on road
Road rage Death, A car with no number Plate crushed four friends walking on road
Road rage Death, A car with no number Plate crushed four friends walking on road
Road rage Death, A car with no number Plate crushed four friends walking on road




4

एप डाउनलोड करते ही फोन हैक,खाते से निकले 48 हजार

लुधियाना.एक व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर पर एप डाउनलोड कर रहा था। इसी दौरान अचानक मोबाइल हैक हुआ और नौसरबाज ने अकाउंट से 48040 रुपए निकाल लिए। जब मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया तो ठगी का पता चला। थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने हैबोवाल जोशी नगर के प्रवीन कुमार चौधरी की शिकायत पर मामला दर्ज किया।

इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू होने की बात कही। इसके बाद कॉलर ने प्ले स्टोर पर जाकर क्विक स्पोर्ट एप डाउनलोड करने को कहा। शिकायतकर्ता ने फोन काटकर एप डाउनलोड की। उसे डाउनलोड करते अचानक उसका मोबाइल हैक हो गया।

इसी दौरान नेट बैंकिंग के जरिए उसके एसबीआई के खाते से 48 हजार 40 रुपए निकाल लिए। जब शिकायतकर्ता का मोबाइल सही हुआ तो उसे अकाउंट में से पैसे निकलने का मैसेज आया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




4

लूट से पहले देखते थे यू-ट्यूब, 30 मिनट में उखाड़ देते थे एटीएम, 2 साल में कीं 34 वारदातें

भास्कर न्यूज | पटियाला
एटीएम लूट अाैर छीना झपटी की घटनाओं को अंजाम देने वाली गैंग के 8 आरोपियों को सीआईए पुलिस ने गांव खांसिया में बंद पड़ी फैक्टरी के पास से गिरफ्तार किया है। अाराेपियाें से 8.25 लाख रुपए कैश, 7 बाइक 2 कार और एटीएम तोड़ने और काटने अाैर उखाड़ने का साजो सामान बरामद किया गया है। अाराेपी पंजाब अाैर हरियाणा में वारदातें करते थे। लूटपाट की 34 वारदाताें काे अाराेपियाें ने कबूल किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह एटीएम लूट की घटना से यू-ट्यूब से आईडिया लेते थे फिर 25 से 30 मिनट में एटीएम को उखाड़ देते थे। पुलिस ने अाराेपियाें काे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। एसएसपी सिद्धू ने बताया कि गैंग के मुख्य सरगना दाे सगे भाई हरनेक सिंह उर्फ सीरा (28) 10वीं पास और हरचेत सिंह उर्फ गुरी (29) 5वीं पास है। गिरोह के सभी आरोपी शादीशुदा थे। दोनों ने 2017 में गैंग बनाई थी। उधर, गैंग को पकड़ने वाली टीम को डीजीपी ने 2 लाख रुपए की नकदी और प्रमोशन व डीजीपी कमांडेंट डिस्क देने का एलान किया गया है।

पत्नी को विदेश छोड़ करने लगा था चोरियां

गांव अालाेवाल निवासी परमवीर अाॅस्ट्रेलियां से गांव वापस अाया था। उसकी पत्नी अभी अाॅस्ट्रेलिया में ही है। आरोपी ने पैसे कमाने के लिए गैंग से हाथ मिलाया था। गांव गज्जु माजरा में हुई 12 लाख की एटीमए लूट में अाराेपियाें का सहयाेग किया था और पकड़ा गया था।

आरोपियों के निशाने पर थे एसबीआई के एटीएम
एसएसपी सिद्धू ने बताया कि आरोपी एसबीआई के एटीएम को ही ज्यादातर निशाना बनाते थे इसमें 15 मामले एसबीआई के सामने आए हैं और एक ओबीसी अाैर एक ओरिएंटल बैंक का आया है।

एक आरोपी है इलेक्ट्रीशियन

एक आरोपी की पहचान हरनेक सिंह (28) के रूप में हुई है। हरनेक इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। वह एटीएम मशीनों को काटने के लिए काम करता था। वहीं, अन्य आरोपियों की पहचान हरचेत सिंह, मनिंदर सिंह उर्फ रॉकी, निवासी गांव मैण हाल विकासनगर, बिक्रमजीत सिंह निवासी मंजाल खुर्द, दिलराज सिंह, निवासी बंधा कॉलोनी सियूना रोड, अमित सिंह, निवासी बिलासपुर, परमवीर सिंह उर्फ भंगु, निवासी आलोवाल,गुरतेज सिंह उर्फ भट्टी, निवासी गांव रामगढ़ के रूप में हुई है। सभी शादीशुदा थे।

कहां-कहां की वारदात
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अभी तक एटीएम काटने की 20 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनमें पटियाला जिले में 13, रोपड़ में 2, फतेहगढ़ साहिब में 1, बरनाला में 1, एसबीएस नगर में 1 और हरियाणा के अंबाला और पंचकूला में 1-1 है। इसके अलावा 14 लूट की घटनाएं ट्रेस हुई हैं। इनमें सुनामी गेट मोदी कॉलेज के नजदीक व्यापारी के सर पर लोहे की रॉड से वार करके 3 लाख रुपए की लूट की घटना भी शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Before the robbery, you used to watch YouTube, in 30 minutes, you used to uproot ATMs, 34 incidents in 2 years




4

अंगीठी जलाने से दम घुटा, 2 बच्चों की मौत, 4 लोगों की हालत गंभीर

लुधियाना. लुधियाना में अंगीठी जलाने के चलते जहरीली गैस में दम घुटने से 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि परिवार के 4 अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मकान मालिक ने बताया कि सुबह सभी 6 लोग बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाए गए, जहां दोनों बच्चों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया गया।

घटना लुधियाना थाना टिब्बा के अधीन बस्ती जोधेवाल स्थित सुभाष नगर की है। मृतक बच्चों की पहचान गौरव (12) व सौरव (10) के रूप में हुई है। बच्चों के पिता प्रमोद कुमार व उसकी माता निशा, बहन सुनीता व जीजा सुशील कुमार कमरे में बेहोश मिले, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। प्रमोद की बहन सुनीता व बहनोई सुशील कुमार चंद्रलोक कॉलोनी की गली नंबर 8 में किराये पर रहते हैं। सोमवार रात निशा की सेहत ठीक नहीं होने के कारण प्रमोद ने फोन करके अपनी बहन व जीजा को अपने पास बुला लिया। इस बारे में कान मालिक तरसेम लाल की पत्नी रेखा ने पुलिस को म बताया कि प्रमोद कुमार का परिवार रोज सात बजे उठ जाता था, मगर मंगलवार सुबह नौ बजे तक जब कोई नहीं जगा तो उसके पति ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद किसी तरह से उठकर आए प्रमोद ने दरवाजा खोला। अंदर दोनों बच्चों समेत पांच लोग बेसुध पड़े थे।

इसके बाद फाैरन पुलिस काे मामले की सूचना दी गई। 108 एबुलेंस की मदद से सभी को सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डाॅक्टरों ने सौरव व गौरव को देखते ही मृतक करार दे दिया, जबकि अन्य चारों का उपचार शुरू कर दिया। प्रमोद ने मकान मालिक को बताया कि तड़के तीन बजे प्यास लगने पर सौरव व गौरव ने उसे जगा दिया। उसने उठकर दोनों को पानी पिलाकर सुला दिया और खुद भी सो गया। इसके बाद कैसे क्या हुआ, उसे पता हीं नहीं चला। सुबह गेट खटखटाने की आवाज सुनकर उसने उठने की कोशिश की, मगर बड़ी मुश्किल से उसने उठकर दरवाजा खोला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में दम घुटने से मारे गए दो बच्चों गौरव और सौरव की फाइल फोटो।
घर के बाहर जमा लोगों की भीड़, जिन्होंने मामले के बारे में जानकारी दी।
अस्पताल में भर्ती प्रमोद कुमार से बात करते डॉक्टर और परिचित।




4

लुधियाना में ठंड से 4 की मौत 5 दिन शीतलहर से राहत नहीं

लुधियाना/शिमला.पंजाब समेत उत्तर भारत इन दिनाेंठंड और काेहरे की चपेट में है। लुधियाना में सोमवार रात अलग-अलग स्थानों पर ठंड से 4 लोगों की मौत हो गई। उनकी पहचान गुरदासपुर के अमरजीत सिंह व लुधियाना के अवतार सिंह के रूप में हुई है। 2 शवाें की पहचान नहीं हो पाई है।

विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक शीतलहर व काेहरा पड़ने की संभावना है। दिन में धूप न खिलने से पारा लगातार गिर रहा है। कई जिलों में दिन-रात के पारे में 4 डिग्री तक की कमी आई है। मंगलवार काे अमृतसर शिमला से ठंडा रहा। यहां दिन का पारा 11 डिग्री जबकि शिमला का 11.8 डिग्री रहा। जालंधर, लुधियाना, पटियाला का अिधकतम पारा 11 से 12 जबकि न्यूनतम पारा 6 से 8 डिग्री रहा।


इधर, घर में अंगीठी जला सो रहे 2 बच्चाें की मौत
लुधियाना |इंदर विहार काॅलोनी में कमरे में रात को कोयला जलाकर सो रहे परिवार के 2 बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि माता-पिता समेत 4 की तबीयत बिगड़ गई। मृतकों में गौरव (12) और सौरव (10) हैं, जबकि मां निशा, पिता प्रमोद, बुआ सुनीता और फूफा सुशील की हालत में सुधार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।




4

लाॅरेंस बिश्नोई के लिए काम करने वाला गैंगस्टर पिंडारी 4 साथियों समेत गिरफ्तार

रोपड़.धमाणा गांव (नूरपुबेदी) में गाैशाला के पास बड़ी वारदात की याेजना बना रहे गैंगस्टर परमिंदर सिंह काे 4 साथियाें के साथ सीआईए स्टाफ-2 ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से महिंद्रा एक्सयूवी (एचआर 21 एच- 6019), 1 बुलेट प्रूफ जैकेट, 1 राइफल 315 बोर, 25 कारतूस, 1 राइफल 12 बोर (डीबीबीएल) समेत 25 कारतूस, 1 रिवॉल्वर 32 बोर, एक चाकू और गंडासा समेत कई हथियार बरामद किए हैं।

इनकी पहचान गैंगस्टर परमिंदर सिंह उर्फ पिंडारी नूरपुरबेदी, जसप्रीत उर्फ जस्सी, अंकुश शर्मा व कुलदीप सिंह निवासी खन्ना और बलजिंदर निवासी नूरपुरबेदी के रूप में हुई। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है।

भगोड़े बदमाशों को पनाह देता था गैंगस्टर पिंडारी

गैंगस्टर पिंडारी के संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और संपत नेहरा के साथ हैं। पिंडारी ही इन गैंगस्टरों के भगाेड़े साथियों के रहने का प्रबंध नालागढ़, बद्दी आदि में करके देता था। पिंडारी के खिलाफ रोपड़ में नशा, लूटपाट आदि वारदातों के 15 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में कई केस दर्ज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बदमााशों के पास से बरामद हथियार।




4

गोदाम में खड़े 4 टैंकरों को लगी आग, कार समेत कई वाहन जले; 3 लोग भी झुलसे

मंडी गोबिंदगढ़/खन्ना. फतेहगढ़ साहिब जिले के गांव अजनाली स्थित महावीर ऑयल टैंकर्स के गोदाम में खड़े फर्नेश ऑयल 4 टैंकरों को आग लग गई। आग एक टैंकर में लगी और बढ़ते हुए अन्य तीन टैंकरों और एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से कंपनी के मालिक समेत तीन लोग झुलस गए। आग बुझाने के लिए खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़, सरहिंद और समराला से फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां बुलाई गई। सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे आग पर काबू पाया जा सका। इससे टैंकर पूरी तरह जल गए और 3 लोग झुलस गए, एक कार, तेल से भरे 100 के करीब ढोलों, गोदाम में खड़े 3 दुपहिया वाहनों, खाली पड़ी नई पानी की टंकियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है। एक ट्रक को लगी आग जेली से भड़की और उसने गोदाम में खड़े तीन अन्य ट्रकों, एक मारुति डिजायर कार, तेल से भरे सौ ढोलों, गोदाम में खड़े तीन दुपहिया वाहनों, खाली पड़ी पानी की नई टंकियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही ट्रकों में पड़ा काला तेल उबलने लगा और आग की लपटें आसमान छूने लगी। लव के कारण आग पर काबू पाना बेहद कठिन हो रहा था। आग लगने से एक टैंकर का ढक्कन उड़ता हुआ सड़क पर खड़े लोगों पर जा गिरा, जिससे भगदड़ मच गई। वहीं आग में झुलते कंपनी मालिक आशीष सिंगला निवासी सनसिटी कॉलोनी खन्ना को डीएमसी लुधियाना रेफर किया गया है। वहीं दीपक और जगदेव निवासी मंडी गोबिंदगढ़ को राजिंदरा अस्पताल पटियाला रेफर किया गया है। अभी आग लगने के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच अमलोह एसडीएम आनंद सागर और मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस कर रही है।

जांच के बाद मालिकों पर होगी कार्रवाई: एसडीएम

एसडीएम आनंद सागर शर्मा ने बताया कि महावीर ऑयल टैंकर्स के गोदाम में खड़े चार टैंकरों को आग लगी है। आग लगने के असल कारणों का पता लगाया जा रहा है। गोदाम में गैरकानूनी ढंग से सामान रखा हुआ था। प्रशासन और पुलिस राजिंदरा अस्पताल और डीएमसी लुधियाना में दाखिल घायलों की जानकारी ले रहा है कि वह गोदाम में क्या कर रहे थे। सारी जानकारी लेने के बाद ही गोदाम मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मालिक को नहीं पता क्या है कारण
गोदाम के एक अन्य मालिक राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह फोन पर गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। आग में उनके चार ट्रक जले हैं, जिससे उनका करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गोदाम में खड़ी उनके दोस्त की एक डिजायर कार और कुछ दुपहिया वाहन समेत अन्य सामान भी जला है। उन्हें सुबह फोन पर गोदाम में आग लग जाने की सूचना मिली थी। आग लगने के कारण का उन्हें कुछ नहीं पता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फतेहगढ़ साहिब के गांव अजनाली टैंकरों से उठती आग की लपटें।
आग पर काबू पाने की कोशिश में दमकल की टीम और मौके पर पहुंची पुलिस।
आग पर काबू पा लिए जाने के बाद जले टैंकर।




4

दंपति ने डायमंड और सोने के गहने देने की स्कीम चला ठगे 41.16 लाख, देते थे आत्महत्या की धमकी

आनंदपुर साहिब (रोपड़). रोपड़ जिले के आनंदपुर साहिब में सोमवार शाम को एक दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि डायमंड और सोने के गहने देने की स्कीम चला कई लोगों को शिकार बनाया। इन सब से 41.16 लाख ऐंठ लिए और जब स्कीम के गहनों का कोई अता-पता नहीं चला तो लोगों ने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए। इस पर भी आरोपी दंपति ने आत्महत्या कर लोगों को फंसा देने की धमकी देनी शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने दंपति और इनका साथ देने वाले दो और लोगाें के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

आरोपियों की पहचान सारिका गोचर पत्नी नवीन गोचर निवासी सेक्टर 33-ए चंडीगढ़, रोहित कवातरा निवासी सेक्टर 50 और मैनेजर जगप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इनके खिलाफ रशपाल सिंह गांव गंगुवाल ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि सारिका गोचर व रोहित कवातरा अपने दो एजेंट जगप्रीत सिंह एवं उसकी पत्नी शेरी के माध्यम से गोल्ड एवं डायमंड की ज्वैलरी को प्रोमोट करने के लिए तीन अलग-अलग स्कीमें चलाकर लोगों को इस में फंसाया और लाखों रुपए की ठगी की थी। पीड़ितों ने बताया कि पैसे मांगने पर आरोपी बोलते थे जान देकर तुम्हे फंसा दूंगा।

ये थी तीन अलग-अलग तरह की स्कीमें

पहली स्कीम: पीड़ित रशपाल सिंह के अनुसार पहली स्कीम आरोपियों ने फरवरी 2014 में आशिया फॉरएवर केयर एक्सप्रेशन की कंपनी बनाई। इसमें शामिल होने वाले लोगों द्वारा 12 महीनों तक 1100 रुपए की किस्त जमा करवाई जानी थी और 12 महीने के बाद कंपनी द्वारा उन्हें 13 हजार 200 की डायमंड की ज्वैलरी दी जानी थी, लेकिन इस स्कीम पूरी हो जाने के बाद आरोपियों ने केवल 5 मेंबरों को ही यह ज्वैलरी दी। आरोपियों ने 6 लाख 99 हजार 600 की ठगी मारी।

दूसरी स्कीम: आरोपियों ने फरवरी 2015 में एरिका गोल्ड एंड डायमंड नाम की नई स्कीम शुरू की। इसमें प्रत्येक मेंबर से 2 हजार महीना 18 माह तक लिए जाने थे और स्कीम पूरी होने पर 36 हजार के शुद्ध सोने के गहने सभी मेंबरों को दिए जाने थे। कई लोग हर महीने इनके पास किस्तें जमा करवाते थे। इसमें 23.61 लाख इक्कठा करके फरार हो गए। कुछ लोगों द्वारा इन्हें ढूंढ लिए जाने पर इन लोगों ने 1,44,000 रुपए कुछ मेंबरों को लौटाए और 22 लाख 17 हजार लेकर फरार हो गए।

तीसरी स्कीम: आरोपियों ने तीसरी स्कीम चलाकर 24 सदस्य बनाए । इसमें प्रत्येक मेंबर 50 हजार रुपए कंपनी के पास 4 साल के लिए जमा करवाए गए।और इसके साथ ही कुछ सदस्यों को स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के 4 साल बाद की डेट डालकर एक-एक लाख रुपए के एडवांस चेक भी दिए गए। इसके साथ ही सभी सदस्यों को झांसा भी दिया कि हर महीने 1 लाख रुपए का एक ड्रा भी निकाला जाएगा। एक सदस्य बलबीर सिंह का एक लाख का ड्रा भी निकाला गया। इस स्कीम के तहत उक्त आरोपियों द्वारा फ्रॉड कंपनी बनाकर भोले भाले लोगों से 12 लाख रुपए हड़प लिए गए।

आरोपी बोला था-प्लाट बेचकर पैसे लौटा दूंगा
एक तरफ तो आरोपियों द्वारा तीन अलग-अलग कंपनियां बनाकर लोगों से 41 लाख 16 हजार 600 की ठगी की गई। अब इनके द्वारा पीड़ितों को धमकियां दी जा रही है कि वह हमसे पैसे ना मांगें। इसके बाद कुछ सदस्य सारिका गोचर के घर पहुंचे जहां पर उसने लोगों को उनके पैसे लौटाने का भरोसा दिलाया और उसके पति नवीन गोचर ने कहा कि उसका एक प्लॉट गांव डड्डूमाजरा में है जो उसने बेचने के लिए लगाया हुआ है। इस प्लॉट के बिकते ही वह सभी के पैसे लौटा देगा, लेकिन लगभग 3 महीने का समय बीत जाने के बाद भी इन आरोपियों द्वारा किसी को कोई पैसा नहीं लौटाया गया। इसके बाद जब कुछ लोग उनसे फिर से मिलने के लिए गए आरोपी उन्हें खुदकुशी करने की धमकी देने लगेऔर इलजाम आपके नाम लगा देने के लिए कहने लगे।

पुलिस का दावा-जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार

अब पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। इस बारे में आनंदपुर साहिब के एसएचओ भारत भूषण ने बताया कि गांव गंगुवाल के रहने वाले रशपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने चंडीगढ़ के रहने वाले नवीन गोचर, उसकी पत्नी सारिका के अलावा दो एजेंट जगप्रीत सिंह एवं उसकी पत्नी शेरी के खिलाफ केस दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस को दी शिकायत की कॉपी के साथ धोखाधड़ी के मामले के बारे में जानकारी देते पीड़ित रशपाल सिंह।




4

हैकरों ने 40 दिन में 30 ट्रांजेक्शन कर रिटायर्ड लाइनमैन के खाते से निकाले 5.89 लाख

रोपड़.पावरकॉम से रिटायर्ड लाइनमैन के खाते एटीएम हैकरों ने 40 दिन में 30 बार एटीएम से ट्रांजेक्शन करके 5.89 लाख की ठगी कर ली। शिकायतकर्ता अमरीक सिंह ने 31 अगस्त 2013 में बिजली विभाग से सेवामुक्त होने के बाद नकदी बैंक में जमा करवाई थी। हैकरों ने रुपए अन्य खातों में भेजकर 40 हजार, 20 हजार, 15 हजार, 10 हजार करके निकाली गई।

हर बार पैसे एटीएम से ही निकाले गए जबकि एटीएम कार्ड अमरीक सिंह के पास ही था। अब उसके खाते में मात्र 7,427 रुपए ही रह गए हैं। खाते से नकदी गायब होने का पता उस समय चला जब अमरीक सिंह तीन महीने के बाद बैंक खाते की कॉपी में इंट्री करवाने गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

रिटायर्ड होने के बाद एसबीआई में आते थे पेंशन के पैसे: पीड़ित

अमरीक सिंह निवासी गांव बहिरामपुर जिमींदारी ने बताया कि वह 31 अगस्त 2013 में रिटायर हुए थे और पेंशन एसबीआई बैंक के खाते में आती है। खाते से जुलाई, अगस्त व सितंबर में 5. 89 लाख नकदी गायब हो गई। पीड़ित ने बताया 4 सितंबर को 30 हजार रुपए निकलवाने गया तो पता चला कि खाते में इतने रुपए नहीं हैं।

जब इस बारे में बैंक अधिकारियों से पूछा तो पता चला खाते में सिर्फ 7 हजार 427 रुपए हैं। इसके बाद खाते से रुपए निकलवा कर एटीएम बंद करवा दिया। एटीएम हैकरों द्वारा पैसे निकालने का मैसेज मोबाइल फोन पर आया होगा, लेकिन मोबाइल खराब था, इसलिए जानकारी नहीं मिली।

7 लोगों ने निकाली नकदी

27 जुलाई 2019 से लेकर 4 सितंबर तक अमरीक सिंह के खाते से मोहनलाल, सुनील मनी, अंगरेज सिंह, दर्शन सिंह, बुध राम, प्रभात रंजन, कुलदीप सिंह द्वारा 5 लाख 89 हजार रुपए की नगदी अन्य खातों में तबदील करके 40 हजार, 20 हजार, 15 हजार, 10 हजार आदि करके निकाली गई। रुपए एटीएम से निकाले गए हैं।


अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज

सिटी एसएचओ हरकिरत सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि एटीएम हैकरों द्वारा बैंक खाते से पैसे निकलवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 379 आईपीसी व 66सी, 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमरीक सिंह खाते की स्टेटमेंट दिखाते हुए।




4

खेत में बने घर में 30 हजार रुपए में होती थी लिंग जांच, हर केस पर 4 हजार कमीशन लेने वाला दलाल गिरफ्तार

लुधियाना. लुधियाना जिले में अवैध तरीके से लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यहां डेहलों इलाके के गांव जड़तौली में ढाणी (खेत में बना घर) में एक दंपति गर्भवती महिलाओं का चेकअप करके लिंग निर्धारण करता था, जिसके एवज में 30 हजार रुपए वसूले जाते थे। इन 30 हजार में से 4 हजार रुपए एजेंट का कमीशन होता था। अंबाला की पीएनडीटी सेल की टीम ने बीती 17 जनवरी कोयहां रेड की तो भनक पाकर आरोपी दंपति फरार हो गया, लेकिन एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध मेंथाना सदर पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। दूसरी ओर अंबाला पीएनडीटी की तरफ से किए गए खुलासे को लुधियाना सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा फर्जी बता रहे हैं।

अंबाला से आई टीम के सदस्य मुनीश कुमार ने बताया कि अंबाला के पास शंभू टोल बैरियर के गांव का कुलविंदर सिंह अक्सर भ्रूण लिंग जांच करवाने के लिए ग्राहकों को लाता था। एक सूचना के आधार पर उन्होंने गर्भवती महिला के जरिए ट्रैप लगाया। पैसे की बात हो जाने के बाद महिला को कुलविंदर के साथ प्राइवेट गाड़ी में भेजा। वह महिला को लेकर गांव जड़तौली में पहुंचा, जहां खेत में बने एक घर में गुरप्रीत सिंह और उसकी पत्नी अमनदीप कौर अवैध सेंटर चला रहे थे। जतिंदर नामक डॉक्टर ने टेस्ट किया और फिर जब महिला को आरोपी वापस गांव के बाहर छोड़ने के लिए आ रहे थे तो टीम ने उनका पीछा किया। संदेह हो जाने पर आरोपी टीम की कार को टक्कर मारकर महिला को चलती कार से फेंक फरार हो गए। बाद में टीम महिला को साथ लेकर वापस घर पर पहुंची, मगर वो लोग वहां नहीं थे।

इसके बाद थाना सदर पुलिस को शिकायत दी गई तो पुलिस ने गुरप्रीत सिंह, उसकी पत्नी अमनदीप कौर, एजेंट कुलविंदर सिंह और डॉ. जतिंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ हीएजेंट कुलविंदर को गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद अदालत में पेश किया और एक दिन के रिमांड पर लिया है। जांच अधिकारी प्रीतपाल सिंह के अनुसार कुलविंदर से पूछताछ कर डॉ. जतिंदर के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं।

क्या कहना है सिविल सर्जन का?

एक तरफ पीएनडीटी के सदस्य की मानें तो एक साल पहले भी गुरप्रीत और अमनदीप को इसी आरोप में उनकी टीम ने पकड़ा था। वहीं इस बारे में मीडिया ने लुधियाना के सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा से बात की तो उन्होंने पीएनडीटी सेल अंबाला की रेड को ही फर्जी बता डाला। उनका कहना है कि ज्यादातर बार उनके हाथ कुछ लगा ही नहीं है। ऐसा नहीं है कि हमारे अधिकारी काम नहीं करते। हमने भी पिछले समय में ट्रैप किए हैं। अभी भीहमारे मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर और अन्य अधिकारी इस पर नजर रखते हैं।

लुधियाना में अंबाला टीम ने 7 बार लगाए ट्रैप

  • 26 जुलाई 2015 को बग्गा क्लीनिकल लैबोरेट्री, बस स्टैंड में रेड, शिमलापुरी थाने में दर्ज करवाया मामला
  • 3 जनवरी 2016 को जिले के कस्बा खन्ना के जीटीबी नगर में रेड की।
  • 1 मार्च 2016 को खन्ना में ही शिवम अस्पताल में ट्रैप लगाया।
  • 1 अप्रैल 2016 को खन्ना के सौंद अस्पताल, पुल के नीचे रेड की गई।
  • 14 मई 2016 को लुधियाना के डाबा एरिया में दबिश में पांच लोग पकड़े गए और थाना डाबा में मामला दर्ज हुआ।
  • 11 अप्रैल 2017 को लुधियाना के सिंगार सिनेमा के पास गली में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में दबिश दी गई।
  • अब हाल ही में 17 जनवरी 2020 को डेहलों इलाके के गांव जड़तौली में दबिश दी गई तो आरोपी भाग गए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गर्भस्थ भ्रूण की लिंग जांच के मामले में कार्रवाई की प्रतीकात्मक तस्वीर।




4

हथियारबंद 4 बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े 2 करोड़ का सोना लूटा

लुधियाना. लुधियाना में बुधवार दोपहर बाद बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां से हथियारों के दम पर चार लुटेरों ने एक ज्वैलरी शॉप से 2 करोड़ रुपए के सोने के गहने लूट लिए। इस घटना के बाद क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं।

वारदात लुधियानाशहर के बीचोंबीच स्थित घुमार मंडी इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे दो मोटरसाइकलों पर सवार हो चार युवक आए, जिनके हाथों में हथियार थे। इन्होंने वीके ज्वैलरी स्टोर में घुसकर मालिक विजय और उनके नौकर को पिस्टल पॉइंट पर ले लिया। इन्हें बंधक बनाने के बाद यहां दुकान से बदमाश करीब 2 करोड़ रुपए के सोने के गहने लेकर फरार हो गए। यह दावा स्टोर मालिक विजय के रिश्तेदार ने किया है।

सूचना पाकर पुलिस ने मौके का मुआयना किया, वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। दूसरी ओर दिनदहाड़े इस तरह की वारदात के चलते इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। हालांकि आरोपी जाते वक्त दुकान के अंदर लगे डीवीआर को अपने साथ ले गए। विडंबना यह है कि मार्किट के आस पास लगे ज़्यादातर कैमरे भी काम नहीं कर रहे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिस्तौल की फाइल फोटो।




4

पुलिस वाले के बेटे ने पेट्रोल पंप पर लगाया 4 हजार का चूना, 4 किलोमीटर पर काबू; एएसआई पिता ने निकाल रखा है घर से

लुधियाना. लुधियाना में एक पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी कीघटना सामने आई है। आरोपी एक पुलिस मुलाजिम का बेटा बताया जा रहा है, जिसे उसके पिता ने घर से निकाल रखा है। घटना बुधवार दोपहर की है, जब हंबड़ा रोड स्थित राम शरणम आश्रम के नजदीक शर्मा पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बाद वर्कर से पैसे चुराकर एक एएसआई का बेटा फरार हो गया। पंप मालिक ने लोगों की मदद से चार किलोमीटर दूर जाकर उसे काबू किया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोरी की मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने और भी कई एटीएम पर इसी तरह से वारदातें की है।

शर्मा पेट्रोल पंप के मालिक राजू शर्मा ने बताया कि उनका वर्कर लक्की पंप पर रोज की तरह गाड़ियों में तेल भर रहा था। इस दौरान आरोपी अपनी स्विफ्ट कार में आया और 500 रुपए का डीजल डालने के लिए कहकर स्टार्ट गाड़ी छोड़कर बाहर निकल आया। जब तेल भर गया तो उसने लक्की से कहा कि उसे दो हजार के खुल्ले दे दो। वो गाड़ी से पर्स निकालकर उसे पैसे देता है। लक्की ने उसे 500 काटकर 1500 दे दिए। आरोपी अपनी गाड़ी में बैठ गया, जब लक्की उससे 2 हजार रुपए लेने के लिए गया तो उसने गाड़ी दौड़ा ली। लक्की ने शोर मचाया तो मालिक बाहर आ गए। उन्होंने लोगों की मदद से आरोपी की गाड़ी के पीछे अपने वाहन लगा लिये। मगर आरोपी ओवरस्पीड कर गाड़ी दौड़ाता रहा। घुमार मंडी खालसा काॅलेज के नजदीक जाकर लोगों ने उसे पकड़ लिया और गाड़ी से बाहर निकाल लिया।

इसके बाद आरोपी को लोग थाना डिवीजन 8 में लेकर पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्होंने कहा कि उन्हें थाना पीएयू लगेगा। इसके बाद आरोपी को पीएयू थाने ले जाया गया। वहां उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 29 वर्षीय अतिंदरपाल सिंह के रूप में हुई है। उसके पिता दर्शन सिंह पंजाब पुलिस में एएसआई हैं और सर्किट हाउस में तैनात हैं। पिता ने उसकी हरकतों की वजह से उसे घर से निकाला हुआ है, लेकिन जब पिता को उसके पकड़े जाने का पता चला तो वो भी थाने पहुंच गए थे।

उधर पीएयू थाने के प्रभारी परमदीप सिंह का कहना है कि आरोपी के द्वारा कई एटीएम वगैरह पर भी इसी तरह की वारदातों अंजाम दिए जाने की जानकारी मिली है। 15 दिन पहले फव्वारा चौक के पंप पर, फिर हंबड़ा और कई जगह आरोपी ने इसी तरह से किया है। शर्मा पेट्रोल पंप की ताजा घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस उसका रिकॉर्ड जुटा रही है, जिससे पता चल सके कि उसने कहां-कहां वारदातें की हैं। लोगों से धोखाधड़ी करता था, इसकी धारा भी जोड़ी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी का आरोपी अतिंदरपाल सिंह (दाएं) और वह कार, जिससे वह भागा था।
पंप के सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा आरोपी अतिंदरपाल सिंह।




4

ट्रैक्टर की नंबर प्लेट वाली लूट की सियाज कार में आए थे बदमाश, 47 मिनट में ले उड़े 12 करोड़ का सोना

लुधियाना. लुधियाना में सोमवार को आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक से 30 किलो सोना लूटने वाले लूट की सियाज गाड़ी में आए थे। यह गाड़ी तीन महीने पहले दिल्ली हाईवे से लूटी गई है। 19 दिन पहले यही गाड़ी यहां घुमारमंडी में 2 करोड़ की लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई थी। इसी नंबर के साथ गाड़ी अंबाला के नजदीक नजर आई थी। अब फिर इसी को इस्तेमाल किया गया। इतना ही नहीं, इस पर जो नंबर प्लेट लगी है, वह किसी किसी अवतार सिंह के नाम से रजिस्टर्ड ट्रैक्टर का नंबर है। पुलिस के लिए यह घटना बहुत बड़ा चैलेंज है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है, पर हकीकत में अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं।


पंजाबी में बात कर रहे थे लुटेरे, बांध दिए सबके हाथ

लुधियाना के गिल रोड पर सीआईए-3 के ऑफिस से 100 फीट की दूरी पर स्थित आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक की ब्रांच में अंजाम दी गई इस वारदात में हासिल सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक लुटेरे सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर बैंक में घुसे और फिर सोना थैलों में भरकर 10 बजकर 30 मिनट पर आराम से गाड़ी में बैठकर निकल गए। कंपनी की महिला कर्मचारी ने बताया कि 10 बजे के बाद शाखा में पहुंची थी। तब मेन गेट खुला हुआ था। मैनेजर के कैबिन में पहुंची तो पिस्टल लिए एक लुटेरे ने मुझे पकड़ा और बंधक बनाए दूसरे मुलाजिमों के पास सिर नीचे करके बिठा दिया। मैनेजर के कैबिन समेत तीन अन्य जगह पर सिक्युरिटी अलार्म के बटन हैं। उसे भी दबाने नहीं दिया गया। मुलाजिमों के हाथ रस्सियों से बांधे थे। एक ने सिर पर मंकी कैप पहनी थी। बाकी ने हुड पहन रखे थे और मुंह पर कपड़ा बांधा था। आरोपी आपस में पंजाबी में बात कर रहे थे। उन्होंने मैनेजर से ही डिजिटल लॉक खुलवाया और लोहे की सेफ से नकदी और गहने लेकर फरार हो गए। वह काफी समय तक तो सहमे रहे। मैनेजर ने पड़ोसी दुकानदार और मालिक को सूचित कर गेट खुलवाया और सीधे सामने मौजूद सीआईए-3 के कार्यालय में गए। वहां मौजूद मुंशी को इस संबंधी जानकारी दी, जिसने इस संबंधी उच्च अधिकारियों को बताया और वह मौके पर पहुंचे।


ग्राहक के आने के बाद खुला था सेफ
बैंक में लगा सेफ का सिक्युरिटी सिस्टम मुख्य ब्रांच से ओटीपी आने के बाद ही खुलता है और इसके बाद उसी चार डिजिट के नंबर से पूरा दिन इसे खोला जा सकता है। सोमवार को भी फाइनांस कंपनी के कार्यालय में सुबह एक ग्राहक आया था, जो सोना देकर पैसे लिए और चला गया। उसी ग्राहक के आने के बाद इसे पहली बार खोला गया था।


250 से ज्यादा युवकों से पूछताछ
पुलिस सूत्रों की मानें तो इनपुट मिले हैं कि पहले वारदात करने वालों में सिर्फ डाइवर और रैकी करने वाले का इस्तेमाल किया गया है, जबकि तीन नए गुर्गों को शामिल किया गया है, जो डाबा-लोहारा, गयासपुरा के है। इसी आधार पर पुलिस ने 250 से ज्यादा युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इनमें से एक संदिग्ध की तस्वीर भी जारी की है, लेकिन उसे मीडिया में नहीं दिया गया।


लुधियाना से बाहर नहीं गई गाड़ी
पता चला है कि लुटेरों ने गिल चौक की तरफ गाड़ी दौड़ाई और फिर चौक से यू-टर्न लेकर जाम में फंसे। पुलिस ने वहां की फुटेज भी निकलवाई है। इसके मुताबिक बदमाश गाड़ी में भी चेहरे ढके नजर आए। पुलिस ने डेहलों तक सीसीटीवी कैमरों को चैक किया, लेकिन इनमें कहीं भी लूट में इस्तेमाल गाड़ी नजर नहीं आई। फिलहाल पुलिस यही मानकर चल रही है कि गाड़ी लुधियाना से बाहर गई ही नहीं है।


पंजाब से बाहर का हो सकता है गैंग का ऑपरेटर
दूसरी ओर लूट की वारदात पर गौर किया जाए तो 19 सितंबर 2019 को महाराष्ट्र के नालासोपारा में गोल्ड सेंटर से 20 किलो सोना लूट लिया गया था। इसी तरह 9 जनवरी 2020 को गुजरात के बलसाड़ में भी आईआईएफएल की ब्रांच से भी 6 हथियारबंद लुटेरे 35 किलो सोना लूटकर फरार हो गए थे। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इन दोनों बड़ी वारदातों का लुधियाना की इस वारदात के साथ जरूर कोई संबंध होगा। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


हर पहलू से जांच कर रही है पुलिस
इस बारे में एडीजीपी इंटरनल सिक्युरिटी आरएन ढोके और पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल का कहना है कि संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही गैंग के बाहर से होने के एंगल से जांच की जा रही है, वहीं इस बात भी पड़ताल की जा रही है कि इस वारदात में कंपनी के कर्मचारियों की क्या भूमिका रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में आईआईएपएल गोल्ड लोन बैंक की ब्रांच के बाहर जांच करने पहुंची पुलिस।




4

कनाडा भेजने के नाम पर दंपती ने 3 परिवारों से ठगे 46 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

खन्ना. जीटीबी मार्केट में करीब तीन साल पहले कोनकसस सेटलमेंट सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी खोलकर कनाडा में पीआर दिलाने के नाम पर तीन परिवारों से 46 लाख दंपती ने ठग लिए। आरोपी हरप्रीत सिंह और उसकी पत्नी महनाज चौहान निवासी खमाणों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कंपनी के संचालकों के खिलाफ कई लोगों से करोड़ों की ठगी करने के शिकायतों की जांच चल रही है।

एसएसपी हरप्रीत सिंह ने बताया कि कंपनी के संचालकों ने कनाडा भेजने के विज्ञापन दिए थे। इसी झांसे में फंसकर लोग लाखों रुपए गंवा दिए। पहले मामले में सुखप्रीत कौर और उसके पति हरप्रीत सिंह निवासी होशियारपुर से 16 लाख दूसरे मामले में जगदीप सिंह निवासी समराला से 18 लाख और तीसरे मामले में जतिंदरपाल सिंह निवासी करनाल से 12 लाख रुपए ठग लिए। इसके बाद पुलिस ने संचालक दंपती पर केस दर्ज किया है।


एसएसपी हरप्रीत सिंह ने बताया कि एसपी आई जगविंदर सिंह चीमा, सीआईए इंचार्ज विनोद कुमार, एसएचओसिटी 2 और वन के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। टीम मुहिम चलाते हुए भोले भाले लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




4

डीएमसी के लॉन्ड्री ब्वॉयज ने यू-ट्यूब से सीखा नकली नोट बनाना, 4 माह में 27 लाख की करंसी छापी, गिरफ्तार

लुधियाना. लुधियाना में नकली करंसी छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस के मुताबिक, डीएमसी में काम करने वाले दो लॉन्ड्री ब्वॉयज ने शॉर्ट कट तरीके से पैसे कमाने के लिए यू-ट्यूब से नकली नोट छापना सीखा। वहीं से डीलर भी ढूंढकर सप्लाई भी शुरू कर दी, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इन लोगों ने 4 महीने में 27 लाख की नकली करंसी छाप डाली। 22 लाख 60 हजार 600 रुपए के जाली नोट, एक बाइक, प्रिंटर, लैपटॉप, लैमिनेटर, बैग, दो मोबाइल, कटर, 8 स्याही ट्यूब, एक बिनर, तेजाब, 19 केमिकल पाउच और 2 स्केल बरामद हुए हैं।


आरोपियों की पहचान रायकोट के गांव ताजपुर के रहने वाले विक्की (22) और अयाली खुर्द के साहिल पुहाल (21) के रूप में हुई है। डीसीपी क्राइम सिमरतपाल सिंह ढींडसा, एडीसीपी हरीश दयामा और सीआईए-3 के यशपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी टीम ने शिमलापुरी इलाके में नाकाबंदी की थी। इस दौरान दोनों आरोपी बाइक पर बैग लेकर जा रहे थे। शक के आधार पर उन्हें रोककर जब बैग की चेकिंग की तो उसमें से 9.17 लाख की नकदी मिली। पूछताछ में पहले तो उसे अपना बनाते रहे, लेकिन सख्ती से पूछा तो आरोपियों ने माना कि नोट नकली हैं। इसे देखकर पुलिस भी चकमा खा गई। इसके बाद दोनों आरोपियों के घरों पर पुलिस ने रेड की और वहां से 22 लाख रुपए रिकवर किए।


छत्तीसगढ़ के व्यक्ति के जरिए चलाए नकली नोट
आरोपियों ने नरेश से फोन पर कॉन्टेक्ट किया। उसने कहा कि छपी हुई करंसी उसे दें, वो उनके लिए डील करेगा। इसी तरह से उन्होंने आरोपी के साथ 5 लाख रुपए की चार डील करवाई। जबकि बाकी के 22 लाख रुपए की डील करनी बाकी थी। 5 लाख में से 2.50 लाख रुपए आरोपियों को मिल चुके हैं। आरोपियों ने बताया कि जो पैसे उन्हें मिली, उसी से उन्होंने मंहगा सामान खरीदा, जिसके बाद ज्यादा नोट छापने लगे। आरोपी 2 हजार, 500 और 100 रुपए के नोट छापते थे।


एक आरोपी 8वीं और दूसरा मैट्रिक फेल
आरोपी विक्की ने पूछताछ में बताया कि वह 8वीं और उसका दोस्त साहिल दसवीं फेल है। वो दोनों डीएमसी अस्पताल में लॉन्ड्री में काम करते हैं। वहीं उनकी दोस्ती हुई थी। उन दोनों ने पैसे कमाने के लिए कोई शॉर्टकट ढूंढा। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर नोट छापने के बारे में सीखा। जब समझ नहीं आया तो उन्होंने कमेंट्स सेक्शन में कमेंट कर आसान तरीका समझाने का कमेंट लिखा। इसके बाद उन्हें एक नरेश कुमार नाम के शख्स का मैसेज आया, जोकि खुद को छत्तीसगढ़ का बताता था। उसने उन्हें नोट छापने के बारे में समझाया। आरोपियों ने ब्याज पर पैसे लेकर सारा सामान खरीदा और फिर नोट छापने शुरू कर दिए।

तीसरे आरोपी की तलाश जारी
तीसरे आरोपी नरेश ने उनके पैसों का वहां की मार्केट में बड़े दुकानदारों को चलाया। पुलिस को अब उसकी पहचान है। पुलिस को ये पता नहीं कि आरोपी छत्तीसगढ़ का है भी या नहीं। लिहाजा अब उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में नकली करंसी के साथ धरे गए युवक, जो डीएमसी की लॉन्ड्री में काम करते थे।
आरोपियों की गिरफ्तारी संबंधी जानकारी देते पुलिस के आला अधिकारी।




4

कारोबारी के घर से नौकर ने चुराई 4 लाख की नकदी, बिना वैरिफिकेशन के रखा था

लुधियाना.जगदीप नगर में बिना पुलिस वेरीफिकेशन के रखे नौकर ने होजरी कारोबारी के घर अलमारी का लॉक खोलकर नकदी चोरी कर ली। दोपहर को जब कारोबारी घर आया तो उसे वारदात का पता चला। पीड़ित अनुसार नौकर ने अलमारी में से करीब चार लाख रुपए की नकदी चोरी की है। थाना दरेसी की पुलिस ने जगदीप नगर के कार्तिक सचदेवा की शिकायत पर यूपी के शिवम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एएसआई गुरविंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की बाल सिंह नगर में एमके सचदेवा एंटरप्राइज नाम से होजरी फैक्ट्री है। उसने फैक्ट्री की देखरेख के लिए उक्त आरोपी को रखा हुआ था। लेकिन वह शिकायतकर्ता के घर पर बनाए अलग कमरे में रहता था। शिकायतकर्ता अनुसार उनके पिता कृष्ण सचदेवा ने अलमारी में करीब चार लाख रुपए की नकदी रखी थी।

नकदी रखने के दौरान आरोपी कमरे में ही मौजूद था। अलमारी को लॉक करके उन्होंने चाबी वहीं साइड में रख दी। अगले दिन शिकायतकर्ता रोजाना की तरह फैक्ट्री चला गया। जबकि उक्त आरोपी घर पर ही था। इसी दौरान उसने अलमारी का लॉक खोलकर नकदी चोरी की और फरार हो गया था।

वैरिफिकेशन कराई होती तो आरोपी को ढूंढ़ने में आसानी रहती...
जांच अफसर ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उक्त आरोपी शिवम सिंह को तीन साल पहले नौकरी पर रखा था। तीन साल से नौकरी करने के बावजूद उन्होंने एक बार भी आरोपी की पुलिस वैरिफिकेशन नहीं करवाई। अगर उसकी पुलिस वैरिफिकेशन की होती तो आरोपी को ढूंढने में आसानी रहती। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




4

ऑस्ट्रेलिया से आए 4 लोग बिना स्क्रीनिंग पहुंचे समाना, स्वास्थ्य विभाग में मचा हंड़कंप

पटियाला. ऑस्ट्रेलिया से आए 4 लोग बिना स्क्रीनिंग के पटियाला जिले के समाना पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। अब स्वास्थ्यविभाग विदेश से आए लोगों और वह किस-किस से मिले हैं इसकी जांच में जुट गए हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में कुछ दिन पहले सड़क हादसा हुआ था। वहां गांव नमादा के चाचा/चाची व भतीजे की मौत के बाद उनके शव गांव पहुंचे।

साेमवार काे इनका संस्कार करने से पहले आस्ट्रेलिया में रहते 6-7 लाेग समाना पहुंचे हैं। वहीं, सेहत विभाग के नाेडल अफसर डाॅ. युवराज नारंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से आए एनआरआईकी हमारे सूचना नहीं है। फिर भी संबंधित एसएमओकाे सूचना दे दी है। दरअसल, गांव नवादा का नौजवान सरवनजीत ऑस्ट्रेलिया रहता था। उसने भाभी गुरमीत कौर और भतीजे इश्मीत को घूमने के लिए ऑस्ट्रेलिया बुलाया। वापस आ रहे थे तो हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी।

पाकिस्तान पढ़ने गए 15 स्टूडेंट कोरोना के खौफ से लौटे

अमृतसर में कोरोना वायरस के खौफ और दुनिया भर में दूसरे मुल्कों के लोगों को लेकर लगी पाबंदी के बाद पाकिस्तान में पढ़ाई करने गए जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंट भी वापस आने लगे हैं। सोमवार को 15 स्टूडेंट अटारी-वाघा रास्ते वापस आए। कोरोना वायरस के केंद्र सरकार ने शुक्रवार से अपने यहां विदेशियों के आने पर रोक लगा दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




4

पिता का अंतिम संस्कार करने इटली से आया युवक 4 दिन रहा मिलिट्री कैंप में, रिपोर्ट नेगेटिव आई तो मिली इजाजत

खन्ना (लुधियाना). कोविड-19 के संक्रमण का खतरा मौत के बाद भी भारी पड़ रहा है। इसी के चलते एक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार भी पूरे पांच दिन के बाद हो सका है। पिता की मौत की सूचना पाकर इटली में रह रहा बेटा तुरंत निकल पड़ा, लेकिन यहां दिल्ली में उतरते ही उसे रोक लिया गया। चार दिन तक मिलिट्री कैंप में रखकर सभी टैस्ट किए गए। जब रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उसे खन्ना आने की इजाजत मिली। गुरुवार को पुलिस-प्रशासन के कड़े इंतजामात के बीच उसने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। प्रशासन की तरफ से अंतिम यात्रा में शामिल लोगों को मास्क लगाने को कहा गया, वहीं बेटे के पास किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा था।


मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि पांच दिन पहले उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। बेटे के इटली के होने के चलते अंतिम संस्कार को पांच दिन रुकना पड़ा। दिल्ली में करोना वायरस के सभी टैस्ट लिए गए, टैस्ट नेगेटिव आने पर वह खन्ना पहुंचा जिसके बाद प्रशासन के इंतजामों के बीच अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के मौके पुलिस टीम के साथ शमशान घाट पहुंचे डीएसपी एच शमशेर सिंह ने कहा कि करोना वायरस के चलते ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। मृतक के बेटे के सभी टैस्ट हो गए हैं, सभी रिपोर्ट नेगेटिव आईं हैं। ऐहतियात के तौर पर प्रबंध किए गए थे किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है।


युवक को 14 दिन तक अलग कमरे में रखा जाएगा
एसएमओ राजिंदर गुलाटी ने लोगों से अपील की कि युवक के सभी टैस्ट हो चुके हैं, वह बिल्कुल ठीक है। सभी प्रबंध ऐहतियात के तौर पर किए जा रहे हैं। युवक को 14 दिन के लिए अलग कमरे में रहने की सलाह दी है। किसी से बात ना करने को भी कहा गया है। चूंकि वह शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है, ऐसे में उन्हें भी उससे दूर रहने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर रोज सरकारी अस्पताल से एक डॉक्टर घर वालों से बात करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खन्ना में पिता की चिता के पास इटली से आया युवक।




4

पुलिस कस्टडी में टॉर्चर से हुई थी दीपक की मौत, एसएचओ समेत 4 मुलाजिमों पर कार्रवाई के आदेश

लुधियाना.फाइनेंस कंपनी के मैनेजर दीपक शुक्ला की मौत मामले में कोर्ट की तरफ से ज्यूडिशियल जांच के बाद उसकी मौत टार्चर से होने की बात कही गई है। रिपोर्ट में कोर्ट की ओर से कहा गया है कि पुलिस अफसरों ने दीपक को गैर कानूनी ढंग से कस्टडी में रखकर पीटा गया। इससे उसकी जेल में मौत हो गई।

कोर्ट ने जांच के बाद पुलिस कमिश्नर को थाना डिवीजन पांच एसएचओ रिचा रानी, चौकी कोचर मार्केट इंचार्ज एएसआई जसकरन सिंह, एएसआई चरनजीत सिंह, कांस्टेबल मनदीप सिंह समेत अन्य मुलाजिमों पर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं की गई है। दीपक की पत्नी प्रीति शुक्ला ने बताया कि कार लीगल तरीके से खरीदने के बावजूद दीपक पर चोरी का मामला दर्ज कर उसे बुरी तरीके से पीटा गया कि मौत हो गई।

मृतक की पत्नी बोली, पुलिस आरोपी को बचा रही

प्रीति ने बताया कि कोर्ट की जांच के बाद छह मार्च को कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। एडीसीपी के पास गए, तो उन्होंने एसीपी को रिपोर्ट भेज कार्रवाई करने की बात कही। फिर वह 14 मार्च को गए तो उन्हें सोमवार तक एफआईआर दर्ज करने की बात कह वापिस भेज दिया। लेकिन 12 दिन बाद भी पुलिस ने कोर्ट के आदेशों के बावजूद पुलिस एसएचओ समेत सभी अफसरों को बचाने में जुटी है।

कार्रवाई की जाएगी : कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने कहा किकोर्ट की तरफ से ज्यूडिशियल जांच की रिपोर्ट आई है। कोर्ट के आदेशों की तामील करते हुए यथोचित कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




4

पंजाब के सरकारी अस्पताल 24 घंटे मुफ्त आपातकालीन सेवाओं से लैस

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निर्देशों के तहत राज्यों के सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में 24 घंटें आपातकालीन चिकित्सा उपचार और 1 से 5 वर्ष की आयु की बालिकाओं को मुफ्त उपचार की सुविधा निरंतर जारी है।

मुख्यमंत्री की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने यह भी प्रतिबद्वता प्रगट की है कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में यह स्वास्थ्य सुविधाऐं जारी रहेंगी। इस संबंधी राज्य के सभी सिविल सर्जनों को निर्देश पहले ही जारी करदिए गए थे।


ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या
पंजाब में अब तक स्वास्थ्य केन्द्रों में 35,62,492 मरीजों की ओपीडी दर्ज की गई है। इन केन्द्रों में सेवाओं में विस्तार करने के लिए 27 दवाएं और 6 डाइगनोस्टिक टेस्ट जैसे एचबी टेस्ट, ब्लड शुगर टेस्ट, गर्भ टेस्ट किट, यूरीन एलबुमिन टेस्ट, थूक के टेस्टों के साथ-साथ लम्बी चलने वाली बीमारियों के लिए दवाएं प्रदान की जा रही हैं जिससे लोगों को इलाज और दवाएं प्राप्त करने के लिए दूर न जाना पड़े। सभी सिविल सर्जनों को इन केन्द्रों में दवाओं की उपलब्धता को यकीनी बनाने के लिए हिदायतें भी दीं। गैर-संचारित बीमारियों से ग्रसित मरीजों संबंधी रोशनी डालते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्क्रीनिंग प्रोग्राम के दौरान हाईपरटेंशन (ब्लड प्रेशर) के 1,25,776 मरीज, शुगर के 73,150 मरीज, मुंह के कैंसर के 403 मरीज, ब्रेस्ट कैंसर के 522 मरीज, बच्चेदानी के कैंसर के 504 मरीज पाए गए। हाईपरटेंशन वाले मरीजों को इन केन्द्रों में कम-से-कम 10 दिनों के लिए दवा दी गई।

(उपरोक्त कंटेंट दैनिक भास्कर स्पेस मार्केटिंग इनिशिएटिव के अंतर्गत पंजाब सरकार से लिया गया है)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पंजाब में अब तक स्वास्थ्य केन्द्रों में 35,62,492 मरीजों की ओपीडी दर्ज की गई है




4

लुधियाना में एक भी केस पाजिटिव नहीं, ऐहतियात के तौर पर 31 तक धारा-144 लागू

लुधियाना. कोरोना की महामारी हो हराने के लिए आपका शहर लुधियाना 31 मार्च बंद कर दिया गया है। अभी तक जिले में एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, लेकिन ऐहतियात जरूरी है। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जरूरी है कि लोग अपने घरों में ही रहें, इसलिए सीमाएं सील कर दी गई हैं। बहुत ही इमरजेंसी हालात में और पुलिस-प्रशासन की अनुमति से ही अब कोई शहर से बाहर जा सकेगा या प्रवेश कर सकेगा। इसी तरह से सरकारी दफ्तरों सहित सभी दुकानें, कारखाने, बाजार बंद रहेंगे। धारा 144 के तहत 5 से ज्यादा लोग एक जगह इकट्‌ठा हुए तो कार्रवाई होगी।

दूध, सब्जी, करियाना, दवाई जैसी रोजमर्रा की जरूरत के सामान और अस्पताल, पेट्रोल पंप जैसी जरूरी सेवाएं भी जारी रहेंगी। इसके अलावा आम आदमी की जानकारी के लिए कुछ जरूरी सवाल-जवाब इस तरह से हैं:-

लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने क्या खास इंतजाम किया गया है?
थानों और पुलिस लाइन से 80 फीसदी फोर्स को हमने फील्ड में उतार दिया है, जोकि बाहर से आने-जाने वाली हर गाड़ी की चैकिंग करेगी और लोगों पर नजर रखेंगे। शहर के चप्पे-चप्पे को सील कर दिया गया है। 2268 मुलाजिमों को सड़कों पर तैनात रहेंगे। लुधियाना पुलिस तैयार है, अब बस लोगों हमारा साथ दें और घरों में ही रहें।


किन हालात में लोग घरों से बाहर निकल सकते हैं,बिना काम के कोई सड़क पर नजर आता है तो...?
हेल्थ संबंधी और किसी की पारिवारिक एमरजेंसी है तो उन्हें शहर में और बाहर जाने से कोई रोक-टोक नहीं है। अगर बिना किसी जायज या जरूरी काम से लोग सड़कों पर निकलते हैं तो पुलिस उन्हें फोर्सफुली भी घर भेंजेगी। अगर कानूनी कार्रवाई भी करनी पड़ी तो करेंगे। क्योंकि हमारा मकसद लोगों को सेफ करना है, उसके लिए हर मुलाजिम डटा हुआ है।


विदेश से आने वालों की ट्रैकिंग के लिए क्या सिस्टम है?
अम्बैसी के साथ हमारा टाइअप है, विदेश से जो भी लुधियाना आ रहें है, उनकी डिटेल इकट्‌ठा की जा रही है। हमारे पास पूरा रिकॉर्ड है और उसे रेगुलर, स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर चैक किया जा रहा है। लोग भी ऐसी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर शेयर करें।


चोरी, लूट, मारपीट की शिकायत के लिए क्या लोग थाने आ सकते हैं?
नहीं, उन्हें इन छोटे मामलों के लिए थाने आने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन हमें शिकायत भेज सकतें है। हम एक्शन लेंगे। हां, अगर कोई बड़ा मामला या क्राइम है तो लोग थाने आ सकते हैं। उसके लिए उन्हें कोई रोक-टोक नहीं है।


ऑनलाइन मिलने वाली सुविधाएं बंद की गई थी, क्या अब आगे भी ऐसा ही रहेगा?
ऑनलाइन सभी चीजों की डिलिवरी की जाएगी। लोगों को राशन, खाने-पीने और दवाइयों संबंधी कोई दिक्कत नहीं आएगी।

रविवार को अखबारों के एजेंट्स व वेंडरों को जबरन उठाया दिया गया जबकि ये भी तो लोगों की जरूरत की सेवा में लगे हैं, अखबारों के माध्यम से देश-दुनिया की सही व सटीक खबरें घरों तक पहुंचाते हैं, इनके साथ पुलिस का ऐसा रवैया क्यों?
नहीं, ऐसा नहीं है। उन्हें इसलिए उठाया गया, क्योंकि वे एक झुंड में थे। अखबार के एजेंट्स, वेंडर अपना काम कर सकतें है, लेकिन एक-दूसरे से एक मीटर तक का फासला बना कर रखें। भीड़ जमा न करें। इसी तरह से सब्जी वाले, दूधवाले और बाकी के दुकान वाले बिना भीड़ जमा किए, अपना काम कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना की सड़कों का हाल।




4

कर्फ्यू की कड़ी सुरक्षा के बीच लुधियाना केंद्रीय जेल से 4 कैदी फरार, घंटों बाद चला पता

लुधियाना. लुधियाना में शुक्रवार रात केंद्रीय जेल से चार कैदी फरार हो गए। बताया जाता है कि ये कंबल के सहारे पहले साथ सटी महिला जेल में दीवार फांद गए और इसके बाद बचते-बचाते भाग गए। हैरानी की बात है कि राज्य में कोरोना की महामारी के चलते पिछले 6 दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है और इतनी कड़ी सुरक्षा-नाकाबंदी के बावजूद इस तरह जेल से कैदी फरार हो गए। घंटों बाद जब इस बारे में गिनती के वक्त पता चला तो जेल प्रशासन के साथ-साथ बाहर तैनात पुलिस के भी हाथ-पैर फूल गए। बहरहाल चारों फरार कैदियों की तलाश जारी है।

156 कैदियों को रिहा भी किया गया

उधर, महामारी के खौफ के चलते जिले की विभिन्न जेलों से 156 कैदियों को रिहा भी किया जा चुका है। इनमें सेंट्रल जेल से 127, ब्रोस्टल जेल से 17, महिला जेल से 11 व आब्जर्वेशन होम से एक कैदी शामिल हैं। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस-कम-कानूनी सेवाएं ऑथोरिटी पंजाब चेयमरैन आरके जैन के निर्देशों पर गठित समिति में शामिल अतिरिक्त सेशन जज मुनीष अरोड़ा, कुलभूषण कुमार और मैजिस्ट्रेट किरण ज्योति ने कोर्ट में कैम्प लगाकर इन कैदियों को रिहा कराया है।


प्रदेशभर में 6 हजार कैदियों को किया जाना है रिहा
दरअसल, मौजूदा स्थिति में पंजाब की जेलों में कुल 23000 कैदियों को रखने की क्षमता हैं, लेकिन इस समय जेलों में 24600 कैदी बंद हैं। दूसरा कोरोना की महामारी के चलते राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा देशभर की जेलों में बंद कैदियों के बारे में लिए स्वत: संज्ञान के बाद इस मुद्दे पर विचार शुरू किया है। इस फैसल के मुताबिक छोटे अपराधों के लिए 7 साल से कम की कैद के चलते जेलों में बंद सूबे के जेलों 6 हजार कैदियों को रिहा किया जाना है।


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रोज सुनी जाएंगी समस्याएं
इस बारे में लुधियाना जिला कानूनी सेवाएं ऑथोरिटी की सचिव-कम-चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट प्रीति सुखीजा ने बताया कि जेलों में कैदियों की रिहाई के लिए रोज अतिरिक्त सेशन जज द्वारा कोर्ट लगाई जाएगी, जिसमें हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अलग-अलग कैटेगरी के कैदियों के मामलों को देखकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करके रिहा किया जाएगा। लुधियाना की जेलों से प्रतिदिन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैदियों-हवालातियों की समस्याओं को भी सुना जाएगा। इसके अतिरिक्त किसी बंदी को निःशुल्क कानूनी सहायता या मेडिकल सुविधा की जरूरत है तो वह भी जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना केंद्री; जेल, जहां से चार कैदी फरार हो गए।




4

अमृतसर से मलेशिया भेजे गए 180 लोग, इनमें ज्यादातर भारतीय मूल के; 6 दिन नांदेड़ में फंसे 49 श्रद्धालु गुरदासपुर पहुंचे

जालंधर.पंजाब में कोरोनावायरससंक्रमण सेसोमवार को लुधियाना की 42 साल की महिला की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के चलते यह तीसरी मौत है।वहीं, सोमवार शाम तक राज्य मेंसंक्रमितों की संख्या 41 पर पहुंच गई है।इसी बीच, सोमवार को अमृतसर से 180 लोग मलेशिया के लिएरवाना हुए। इनमें से ज्यादातर भारतीय मूल के लोगहैं, जिन्हें मलेशिया की नागरिकता हासिल है। मलेशिया सरकार ने इन्हें वहां बुलाने के लिए विशेष विमान भेजा।रवाना होने से पहले एयरपोर्टपहुंचे जतिंदर सिंह ने बताया कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द होने के कारण हम यहां फंसे थे।

उधर,कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने प्रवासी श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्रलिखाहै। तिवारी ने इसमें लिखा है किएयरपोर्ट की तर्ज पररेलवे स्टेशनों पर उनकी स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी को भी क्वारैंटाइन किया जा सके।

क्रिकेट खेलने से रोका तोपुलिस पर पथराव
संगरूर जिले के मालेरकोटला में सोमवार को कर्फ्यू के बीच क्रिकेट खेल रहे युवकों को पुलिस ने रोका तो उन्होंने पथराव कर दिया। इसमें तीन पुलिसवाले घायल हुए हैं। बाद में पुलिस ने क्रिकेट खेल रहे कुछ युवकों को पकड़ लिया, जबकि कुछ मौके से भाग गए।वहीं, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अगले आदेश तक एक बार फिर टाल दी गई है। इससे पहले बोर्ड ने तीन अप्रैल से परीक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी।

संगरूर: पुलिस ने पथराव करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

बैंक के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़

प्रदेश में 1600 एलिमेंट्री टीचर्स ट्रेंड और 3 हजार बीएड टीचर्स की भर्ती निकाली गई थी, जिसके आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है। प्रदेश सरकार की तरफ इस आवेदन के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की गई कि तारीख मेंबदलाव होगा या नहीं। कर्फ्यू के सातवें दिन सोमवार को बैंक खुले तो फार्म भरने वालों की लगभग हर जगह भीड़ देखी गई। उनकी यह परेशानी उस वक्त और बढ़ गई, जब बैंक नेड्राफ्ट बनाने से इनकार कर दिया।

फजिल्का में बैंक के बाहर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे।

बठिंडा में सब्जी को लेकरव्यापारियों में विवाद
सोमवार सुबह बठिंडा की सब्जी मंडी में दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को शांत कराया। इसके अलावा पुलिस ने क‌र्फ्यू के दौरान लोगों को गुमराह करने औरनाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी से दु‌र्व्यवहार करने के आरोप में 6 लोगों कोनामजद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बठिंडा की सब्जी मंडी में व्यापारियों में विवाद हो गया। सोशल डिस्टेंसिंग कीधज्जियां उड़ती दिखीं।

बठिंडा के बेअंत नगर में राशन नहीं मिलने के कारण सड़क पर आए लोग। सोशल डिस्टेंसिंग का यहां भी अता-पता नहीं।

ग्रामीणों को 10 रुपए किलो भी नहीं मिल रहा भाव
सुल्तानपुर, शाहकोट, नकोदर, मलसियां कपूरथला और आसपास के गांवों से सब्जी बेचने आए जिम्मेदारों को मंडी के सबसे पिछले हिस्से में सब्जी बेचने के लिए कहा गया। इनका कहना है कि यहां 10 रुपए किलो का रेट भी नहीं मिल रहा। पुरानी इलाकों मेंबिक रही सब्जियों के दाम ज्यादा हैं।मंडी अधिकारियों को शिकायत करते हुए कहा कि प्रशासन का एक रेट लिस्टहोने का दावा अव्यावहारिक है।

जालंधर में एसबीआई के बाहर लोग। आज यहां एक घंटे के लिए पब्लिक डीलिंग हुई थी। बाद में बंद कर दी गई।

गुरदासपुर में नांदेड़ से लौटे 49 लोग होम क्वारैंटाइन
गुरदासपुर जिले के गाजीकोट के 49लोग कर्फ्यू में फंस जाने की वजह से 6 दिन तक परेशान हुए। इन्हें गुरुद्वारे की तरफ से ट्रक बुक करके भेजा गया। सोमवार सुबहगुरदासपुर पहुंचे तो सिविल अस्पताल में चैकअप किया गया। किसी में भी कोरोनाके लक्षण नहीं हैं, फिर भी ऐहतियातन 14 दिन के लिए घरों में ही रहने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग भी निगरानी रखेगा।

गुरदासपुर में नांदेड़ से लौटे सिख श्रद्धालु।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मलेशिया जाने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे यात्री। इन्हें विशेष विमान से मलेशिया ले जाया जाएगा।




4

निजामुद्दीन की तब्‍लीगी मरकज में पंजाब से भी 9 लोग हुए शामिल, 4 लुधियाना से

दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी मरकज में शामिल पंजाब के सभी नौ लोगों की पहचान कर ली गई है। इनमें से कोई भी अभी पंजाब नहीं पहुंचा था और सभी दिल्ली में क्वारैंटाइन कर लिए गए लोगों में शामिल हैं। इनमें चार लुधियाना, दो संगरूर, एक बरनाला, एक पठानकोट व एक गुरदासपुर जिले से है। पंजाब के कोरोना कंट्रोल रूम के सदस्य डॉ. राजेश भास्कर ने बताया कि सभी लोगों से बात हो गई है। सभी इस समय दिल्ली में हैं। इनके पारिवारिक सदस्यों की प्राथमिक जांच कर ली गई है। किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं। इन्हें पंजाब पहुंचने पर फिर से क्वारैंटाइन किया जाएगा।

कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्‍य में लागू कर्फ्यू को देखते हुए डीजीपी दिनकर गुप्ता ने मंत्रियों की सुरक्षा में लगे 1300 पुलिसकर्मियों को फील्ड में तैनात करने का फैसला किया है। अब ये फील्ड में ही ड्यूटी देंगे। कर्फ्यू के कारण मंत्रियों की मूवमेंट न के बराबर है और इसी कारण इन पुलिसकर्मियों की सेवा फील्‍ड में लिया जाएगा। मंत्री अपने-अपने घरों से ही विभाग चला रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह ने 31 मार्च तक सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों व होमगार्ड्स का सेवाकाल 31 मई तक बढ़ा दिया है।
इस समय 44,546 पुलिस मुलाजिम फील्ड में सेवाएं दे रहे है। कफ्र्यू के कारण इन मुलाजिमों पर खासा दबाव है। पुलिस को 12 से 14 घंटे ड्यूटी देनी पड़ रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इससे पहले डीजीपी दिनकर गुप्ता को उनके समेत सभी वीवीआइपी की सुरक्षा में तैनात पुलिस फोर्स में भी जरूरत के अनुसार बुलाने के लिए अधिकृत किया था।


पिछले कई दिनों से बिना आराम के ड्यूटी निभा रहे हजारों पुलिस कर्मियों के कल्याण व मनोबल की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि सुरक्षा ड्यूटी से हटाकर अधिक से अधिक पुलिस फोर्स जुटाई जाए। डीजीपी ने कहा कि जहां तक संभव हो सके पुलिस कर्मचारियों को उनके घरेलू जिलों में तैनात करने का ख्याल रखा जा रहा है। वहीं, सेवानिवृत्त की अवधि बढ़ाने की नोटिफिकेशन के मुताबिक वृद्धि के समय के दौरान यह मुलाजिम किसी भी तरक्की या अतिरिक्त भत्तों के लिए योग्य नहीं होंगे।


कर्फ्यू, होम क्वारैंटाइन के उल्लंघन पर 132 गिरफ्तार
डीजीपी दिनकर गुप्ता के मुताबिक कर्फ्यू, होम क्वारैंटाइन का उल्लंघन करने पर 107 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 132 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ड्यूटी निभा रहे पुलिस मुलाजिमों को संवेदनशील ढंग से बंदिशों का पालन करवाने के लिए सख्त हिदायतें जारी की हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक तस्वीर।




4

लुधियाना-बांद्रा के बीच 20 डिब्बों की पार्सल स्पेशल ट्रेन शुरू, 15 अप्रैल तक चलेगी ट्रेन; शाम 4 बजे तक ही हो सकेगी बुकिंग

लॉकडाउन के दौरान खाने पीने की चीजों, दवाइयों सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरी चीजों की सप्लाई के लिए रेलवे ने पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई है। 20 डिब्बों वाली ये ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से लुधियाना तक 1 से लेकर 15 अप्रैल तक चलेगी। इसके 10 स्टाॅपेज हैं। ये स्टाॅपेज लुधियाना के बाद अंबाला, दिल्ली, जयपुर, अजमेर, अहमदाबाद, आनंद, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी के बाद बांद्रा टर्मिनल हैं। इन सभी स्टेशनों पर स्टाॅपेज आधे घंटे का है तो दिल्ली में स्टाॅपेज 3 घंटे है।

पहले दिन पहुंचे 17 नग

शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन लुधियाना पहुंची। इसमें हुटामकी पीपीएल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 17 नग लुधियाना आए हैं। इसमें दवाइयों का राॅ मैटिरियल है। वहीं, लुधियाना से बांद्रा के लिए 23 नग बुक हुए हैं। ये खाने की चीज को तैयार करने वाला सामान एसजेआई कंपनी का है।

ये है शेड्यूल

यह ट्रेन 3, 5, 8, 10, 13 व 15 अप्रैल को लुधियाना से बांद्रा तो 1,3,6,8,11,13 अप्रैल को बांद्रा से लुधियाना के लिए चलेगी

97792339522 पर कराएं बुकिंग

बुकिंग करवाने वालों से 4.70 रुपए/ किलो के हिसाब से लिया जा रहा है जिसके साथ 2% डेवलेपमेंट, 5 प्रतिशत जीएसटी लिया जाएगा। इस गाड़ी में माल की बुकिंग शाम 4 बजे तक ही होगी। सीपीएस लुधियाना विजय सैनी ने बताया कि लुधियाना से बुकिंग कराने के लिए लोग मुख्य पार्सल सुपरवाइजर से 9779233952 संपर्क कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन लुधियाना पहुंची इसमें हुटामकी पीपीएल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 17 नग लुधियाना आए हैं इसमें दवाइयों का राॅ मैटिरियल है




4

शनिवार को 8 नए मामले आने से राज्य में अब तक 65 लोग संक्रमित, 4 रागी निर्मल सिंह के परिचित तो दिल्ली होकर आए 5 जमाती

पंजाब में खतरनाक वायरस कोरोना के संक्रमण की वजह से फैली महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए पिछले 13 दिन से कर्फ्यू का माहौल है। लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। बावजूद इसके यह खौफ और भी बढ़ता जा रहा है। दो दिन पहले दम तोड़ चुके श्री दरबार साहिब के पूर्व हुजूरी रागी निर्मल सिंह की बेटी की रिपोर्ट भी शनिवार को पॉजिटिव आई है। इसी के साथ राज्य में संक्रमण के अब तक कुल 65 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे बड़ा खतरा हाल ही में विवादों में चल रहे तब्लिगी जमात के लोग नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को सामने आए कुल नौ पॉजिटिव केसों में 5 जमातियों के हैं। यह हैं ताजा अपडेट...

  • शनिवार को पूर्व हुजूरीरागीनिर्मल सिंह की 35 वर्षीय बेटी को संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जालंधर जिले में भी एक मरीज और बढ़ गया है, वहीं एक मामला फरीदकोट में, एक पठानकोट में और दो मोहाली से सामने आए हैं।
  • फरीदकोट का युवक 12 मार्च को दिल्ली में किसी शादी समारोह में शामिल हुआ था। जिले का यह पहला मामला है। संपर्क में आए 25 और लोगों के सैंपल एकत्रित कर जांच को भेजे हैं।
    मोहाली में पॉजिटिव पाए गए दोनों लोग लुधियाना की एक महिला के संपर्क में थे।
  • इससे पहलेशुक्रवार को 3 मामले अमृतसर, 3 मानसा, 2 मोहाली और 1 रोपड़ से आया।
  • अमृतसर में पद्मश्री निर्मल सिंह खालसा की मौत के बाद उनकी चाची और कीर्तनी जत्थे के साथी पॉजिटिव पाए गए। तीसरा केस बटाला राेड के कृष्णा नगर का रहने वाला एक बुजुर्ग कारीगर है, जिसकी काेई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। बुजुर्ग कारीगर छाती में दर्द और सांस लेने की तकलीफ को लेकर डाॅक्टर के पास पहुंचा था। फिलहाल वह गंभीर है। उसके दाे बेटाें, एक बहू और पाेती काे भी आइसोलेशन वार्ड में लाया गया।
  • रोपड़ के गांव चताबली में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे 5 दिन पहले बीपी और शुगर की दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
  • मानसा में 3 तब्लीगी जमात के लोगों और मोहाली में मरकज से लौटे 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कहां कब हुई मौत

  • सबसे पहले 18 मार्च को नवांशहर जिले के गांव पठलावा के बुजुर्ग पाठी की मौत हुई, जो बीते दिनों जर्मनी से आया था। उसके संपर्क में आने के चलते 29 मार्च को होशियारपुर के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह अमृतसर में भर्ती था। इतना ही नहीं, पाठी के अपने जिले नवांशहर के अलावा होशियारपुर और जालंधर में उसके संपर्क में आने के चलते संक्रमित हुए 24 और लोग उपचाराधीन हैं।
  • 30 मार्च को लुधियाना की 42 साल की महिला की पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराए जाने और संक्रमण की पुष्टि होने के कुछ ही घंटे बाद मौत हो गई थी तो 31 मार्च को चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर में भर्ती मोहाली के 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
  • इसके बाद 3 अप्रैल को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व रागी भाई निर्मल सिंह का भी निधन हो गया। हालांकि 20 मार्च को निर्मल सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने के बाद फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। 1 अप्रैल को शाम को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो 2 अप्रैल की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।


ये हैं सबसे बड़ी चुनौतियां

  • कोरोना के खौफ के बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए मार्च महीने में पंजाब आए 90 हजार से ज्यादा एनआरआई बड़ी चुनौती हैं। इसी के साथ हाल ही में हुए खुलासे के मुताबिक दिल्ली के निजामुदीन में आयोजित मुस्लिम समुदाय के मरकज (धर्म प्रचारकों का सम्मेलन) में शामिल होने के बाद देशभर में फैले लोग भी दूसरी बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं।
  • डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि अलग-अलग समय पर पंजाब से 200 व्यक्ति निजामुद्दीन गए थे और वापस लौटे थे। इस तरह 12 जिलों के प्रभावित होने की आशंका है। उन्हें ढूंढने के अलावा दूसरे राज्यों के व्यक्तियों को भी ढूंढा जा रहा है जो तबलीगी जमात के काम के लिए पंजाब आए हैं। स्वास्थ्य विभाग को भी बता दिया गया है और उनको ढूंढने की कोशिशें जारी हैं।
  • तीसरी बड़ी चुनौती दम तोड़ चुके पठालावा का बुजुर्ग पाठी, रागी निर्मल सिंह और फिलहाल लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती शहर के स्टील कारोबारी की 55 वर्षीय पत्नी है, जो स्पेन से आने के बाद कई धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुई। साथ ही उसके बुटीक पर न जाने कितनी महिलाएं उसके संपर्क में आई होंगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक आइसोलेशन वार्ड में ट्रीटमेंट में जुटी डॉक्टर्स की टीम। -फाइल फोटो




4

राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 68 मामले, 6 लोगों की हो चुकी मौत; 4 ठीक भी हुए

पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ से निपटने के लिए राज्य की सरकार ने पिछले 13 दिन से कर्फ्यू लगा रखा है। एकाध जगह को छोड़कर प्रदेशभर के लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं। जो नहीं मानता, उस पर सख्ती बरती जा रही है, बावजूद इसके संक्रमण का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को राज्य में एक तब्लीगी समेत 3 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई, वहीं लुधियाना की 69 वर्षीय महिला की मौत के बाद अब तक आंकड़ा 6 हो चुका है। हालांकि अब तक सामने आए कुल 68 मामलों में 4 लोग ठीक भी हो चुके हैं। ऐसे हैं राज्य के हालात...

  • प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 5 अप्रैल तक पंजाब में 2208 में से 1711 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 429 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
  • अभी तक जिन 68 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें से लुधियाना में 2 महिलाओं की, अमृतसर में श्री दरबार साहिब के पूर्व रागी की, नवांशहर में पाठी की मौत हो चुकी है, वहीं होशियारपुर और मोहाली में भी एक-एक कोरोना संक्रमित बीते दिनों दम तोड़ चुके हैं।
  • राज्य में 4 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। इनमें 2 लोग मोहाली के, जबकि 1-1 नवांशहर और होशियारपुर के शामिल हैं। नवांशहर में मृतक पाठी की उपचाराधीन बेटी की आज ही रिपोर्ट निगेटिव आई है।
  • इसके अलावा रविवार को मोहाली, लुधियाना और बरनाला में एक-एक व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही 3 नए मामले जुड़े हैं। लुधियाना में कोरोना संक्रमित पाए व्यक्ति का संपर्क दिल्ली की तब्लीगी जमात से है।

कहां कब हुई मौत

सबसे पहले 18 मार्च को नवांशहर जिले के गांव पठलावा के बुजुर्ग पाठी की मौत हुई, जो बीते दिनों जर्मनी से आया था। उसके संपर्क में आने के चलते 29 मार्च को होशियारपुर के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह अमृतसर में भर्ती था। इतना ही नहीं, पाठी के अपने जिले नवांशहर के अलावा होशियारपुर और जालंधर में उसके संपर्क में आने के चलते संक्रमित हुए 24 और लोग उपचाराधीन हैं।
30 मार्च को लुधियाना की 42 साल की महिला की पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराए जाने और संक्रमण की पुष्टि होने के कुछ ही घंटे बाद मौत हो गई थी तो 31 मार्च को चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर में भर्ती मोहाली के 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
इसके बाद 3 अप्रैल को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व रागी भाई निर्मल सिंह का भी निधन हो गया। हालांकि 20 मार्च को निर्मल सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने के बाद फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। 1 अप्रैल को शाम को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो 2 अप्रैल की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।

ये हैं बड़ी चुनौती

  • कोरोना के खौफ के बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए मार्च महीने में पंजाब आए 90 हजार से ज्यादा एनआरआई बड़ी चुनौती हैं। इसी के साथ हाल ही में हुए खुलासे के मुताबिक दिल्ली के निजामुदीन में आयोजित मुस्लिम समुदाय के मरकज (धर्म प्रचारकों का सम्मेलन) में शामिल होने के बाद देशभर में फैले लोग भी दूसरी बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं।
  • दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात भी इन दिनों पूरे देश में चर्चा और चिंता का विषय है। राज्य में अब तक 6 तब्लीगियों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, वहीं बड़ी चिंता का कारण है किपंजाब से कितने लोग मरकज गए, कब लौटे, कहां से कितने लोगों को भेजा गया और अब कहां हैं, इस बारे में कोई भी कुछ नहीं बोल रहा।
  • तीसरी बड़ी चुनौती दम तोड़ चुके पठालावा का बुजुर्ग पाठी, रागी निर्मल सिंह और फिलहाल लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती शहर के स्टील कारोबारी की 55 वर्षीय पत्नी है, जो स्पेन से आने के बाद कई धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुई। साथ ही उसके बुटीक पर न जाने कितनी महिलाएं उसके संपर्क में आई होंगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक आइसोलेशन वार्ड में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए तैनात डॉक्टर्स टीम।




4

1143 सैंपल, 1098 निगेटिव, 26 पेंडिंग, जालंधर की महिला की चौथी रिपोर्ट निगेटिव

सोमवार तक जिले से कुल 1143 शकी मरीजों के सैंपल भेजे गए। जिसमें से 1098 निगेटिव आए हैं। सोमवार को 71 सैंपल लिए गए जिनमें से 68 निगेटिव आए। कुल 26 सैंपल्स की रिपोर्ट पेंडिंग है। लुधियाना में अब तक 19 केस पॉजिटिव आए हैं। जिसमें से एक जालंधर, 1 बरनाला, 1 फिरोजपुर और 16 लुधियाना से हैं। पहले एएसआई को गुरदासपुर में माना जा रहा था। लेकिन बाद उन्हें भी जिला लुधियाना का ही माना गया है। इसमें से एक महिला ठीक होकर घर जा चुकी है। वहीं, सीएमसी में भर्ती जालंधर की महिला की चौथी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

जिनके कल डिस्चार्ज होने की संभावना है। वहींं, देर रात दुगरी इलाके से पिछले कुछ दिनों से सर्दी जुकाम से पीड़ित एक व्यक्ति को उठा कर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि रैपिड किट से हॉटस्पॉट इलाकों में टेस्टिंग चल रही है। सोमवार को भी 44 सैंपल इसी से टेस्ट किए गए। अमरपुरा, चौकीमान और गुडे के अलावा कुलार, पबिया, सोहिया, सिधवां खुर्द में भी स्क्रीनिंग की गई है। 48 रैपिड रिस्पॉन्स टीमों ने 160 लोगों की स्क्रीनिंग की। इसमें से 81 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।

वहीं, अमरपुरा में 1878 घरों में 7520 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिसमें से 9 व्यक्तियों में जुकाम-खांसी के लक्षण सामने आए हैं। चौकीमान में 875 घरों में 4447 लोगों की, गांव गुडे में 682 घरों में 3430 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। गांव कुलार में अब तक 278 घरों में 1353 लोगों की, गांव पबिया में 315 घरों में 1366 लोगों की, गांव सोहिया में 383 घरों के 2076 लोगों और सिधवां खुर्द के 259 घरों के 1045 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

अमरपुरा से अब तक 17 में खांसी-जुकाम के लक्षण
अमरपुरा से तीन लोग पॉजीटिव आ चुके हैं। जिसमें से 42 साल की पूजा रानी की 30 मार्च को मौत हो चुकी है। 1 अप्रैल को इसी इलाके की व पूजा रानी की पड़ोसन 72 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई। वहीं, 9 अप्रैल को पूजा रानी का 20 वर्षीय बेटा भी पॉजिटिव आ चुका है। जिला प्रशासन द्वारा इस इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करने के बाद सेहत विभाग द्वारा 12 अप्रैल से यहां पर स्क्रीनिंग की शुरुआत की थी। इस इलाके में स्क्रीनिंग के बाद से लेकर अब तक 17 लोगों में खांसी-जुकाम के लक्षण सामने आ चुके हैं। जिनके सैंपल लिए जा चुके हैं।

डीएमसी में सीधे जाएंगे तो 4500, सरकारी संस्था के जरिए जाने पर टेस्ट के देने होंगे 2500

डीएमसी में सोमवार से वायरल लोड टेस्टिंग की शुरुआत कर दी गई। डीएमसीएच के सेक्रेटरी प्रेम गुप्ता ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक जो लोग हमारे पास सीधे आएंगे उन्हें टेस्ट के लिए 4500 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, जो सैंपल सरकारी संस्थान की तरफ से आएंगे उन्हें 6000 में से 3500 की छूट देते हुए 2500 रुपये चुकाने होंगे। सोमवार को 14 ही सैंपल आया था। अन्य सैंपल मंगलवार से आने शुरू होंगे। प्रेम गुप्ता ने बताया कि सरकारी संस्था से जो भी सैंपल आएंगे उनका भुगतान सरकार द्वारा ही किया जाएगा। वहीं, अगर कोई खुद भी सैंपल देने आता है तो हम उसकी रिपोर्ट भी सेहत विभाग को भेजेंगे। उन्हीं के द्वारा ही सारी रिपोर्ट्स की घोषणा की जाएगी।

बच्ची की मौत, हार्ट अटैक से एएसआई की गई जान
सिविल हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के पिता सुनील कुमार ने बताया कि बच्ची को पिछले कुछ दिनों से बुखार था और टाइफाइड भी आया था। जिसके बाद वे उसे डीएमसी लेकर गए लेकिन खर्चा ज्यादा लगने के कारण वहां से रेफर करवा कर सिविल हॉस्पिटल ले आए। जहां बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का शव फिलहाल उन्हें नहीं सौंपा नहीं गया है और सैंपल लिए गए हैं। वहीं, डेहलों के 57 वर्षीय एएसआई हरबंस सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। शव को सिविल हॉस्पिटल भेज उनका स्वैब लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1143 sample, 1098 negative, 26 pending, fourth report of Jalandhar woman negative




4

ट्रैफिक मार्शल की वर्दी में आया चोर, 4 मिनट में उड़ाई स्कूल प्रिंसिपल की एक्टिवा

शहर के पाॅश इलाके सिविल लाइंस से ट्रैफिक मार्शल की वर्दी पहनकर आए चोर ने दिनदहाड़े स्कूल प्रिंसिपल की एक्टिवा पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित पक्ष ने जब घर के बाहर लगे सीसीटीवी चेक किए तो मामला साफ हुआ। फिलहाल उन्होंने इसकी सूचना थाना डिवीजन 8 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर चोर की पहचान शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस कई ट्रैफिक मार्शल्स से पूछताछ कर चुकी है।

पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड
हर्शल हांडा ने बताया कि उनका घर के नीचे ही प्राइवेट स्कूल है। मंगलवार सुबह उनके पिता मार्केट से सब्जी लेकर आए थे। सामान ज्यादा होने की वजह से वो चाबी एक्टिवा में ही भूल गए और वो उसी में लगी रही। दोपहर करीब 12.30 बजे जब वो बाहर आए तो देखा कि एक्टिवा वहां नहीं थी। जब उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें पता चला कि एक शख्स जिसने सफेद शर्ट और खाकी पेंट पहन रखी है, वो पहले गली में इधर-उधर चक्कर लगाता है।

कुछ देर बाद वो एक्टिवा के पास आता है और महज 4 मिनट में एक्टिवा चुरा ले जाता है। चेहरे पर रूमाल बंधा होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई। हर्शल ने बताया कि उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने फुटेज और बाकी डिटेल्स जुटाई, लेकिन बयान लेने के लिए पहले उन्हें शाम को थाने बुलाया, फिर अफसर के पास भेज दिया। अफसर ने उन्हें दोबारा थाने भेज दिया, लेकिन वहां उन्हें कहा गया कि वो सुबह आए।

24 से ज्यादा मार्शल्स से थाने में पूछताछ
पुलिस ने करीब 24 मार्शल को थाने बुलाकर पूछताछ की। उनका हुलिया और कद-काठी चोर से मिलती थी। फिलहाल उनमें से कोई भी वो नहीं था, लेकिन फिर भी पुलिस बाकी के मार्शल्स की स्क्रीनिंग कर रही है। उन्हें इस बात का डर है कि कहीं वो चोर मार्शल न निकल आए। लिहाजा पुलिस इसकी चेकिंग में जुटी हुई है। सूत्रों की माने तो आरोपी ट्रैफिक मार्शल्स ही था, क्योंकि जिस तरह के कपड़े उसने पहने थे वो मार्शल्स ही पहनते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thief dressed in traffic marshal uniform, activates school principal in 4 minutes




4

जिले में एंट्री करने वाले हर व्यक्ति की होगी स्क्रीनिंग, 14 दिन करेंगे क्वारेंटाइन, सिविल सर्जन रखेंगे नजर

अब सूबे और जिले में एंट्री करने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग होगी। ये आदेश सेहत महकमे ने सभी जिलों के डीसी और सिविल सर्जन को दिए। आदेश के मुताबिक डीसी एंट्री करने वाले हर व्यक्ति की जानकारी रखेंगे। अगर व्यक्ति दूसरे जिलों में जाने वाले हैं तो उनके बारे में संबंधित जिलों के डीसी को पूरी जानकारी 24 घंटे में भेजी जाएगी। इससे संबंधित जिले में भी उन लोगों की सेहत पर 14 दिन तक निगरानी हो सकेगी। इसके लिए सिविल सर्जन इन लोगों पर 14 दिन तक नजर रखेंगे। ये प्रोसेस ठीक वैसे ही चलेगा, जैसे विदेश से यात्रियों के आने पर जिलों ने काम किया।
आदेश के मुताबिक नेशनल-स्टेट हाईवे, जिले की अहम सड़कों पर मेडिकल टीमें लगाने के आदेश दिए गए हैं। इन पॉइंट्स के जरिए ही सूबे में एंट्री मिलेगी। जहां पर जिले के सिविल सर्जन की ओर से मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर्स को लगाया जाएगा, जोकि लोगों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें एंट्री देंगे। आदेश के मुताबिक एंट्री पॉइंट्स पर अगर किसी भी व्यक्ति में लक्षण देखने को मिलते हैं तो उन्हें सबसे नजदीकी सब-डिवीजनल अस्पताल में ले जाकर फ्लू कॉर्नर में व्यक्ति की जांच करवाई जाएगी। हालांकि जिले में एेसा कोई एंट्री पॉइंट नहीं है, लेकिन सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा के मुताबिक इंटर स्टेट से आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग, सैंपलिंग और क्वारेंटाइन किया जाएगा।

कटाई के लिए आने वाली लेबर की भी होगी स्क्रीनिंग
कटाई के लिए आने वाली लेबर की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं, जिस जगह पर ये वर्कर जाएंगे, उस इलाके के सरपंच, पंचायत, सेक्रेटरी, पटवारी और एसएचओ की जिम्मेदारी होगी कि ये लेबर सिर्फ तय की गई जगह पर ही रुकें। साथ ही इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह ढकने के नियमों का भी पूरा पालन करना होगा।

230 रैपिड टीमों ने की 3649 लोगों की जांच

रैपिड रिस्पांस टीमें अपने जोन में जाकर लोगों की सेहत की जांच कर रही हैं। जिले में 230 रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई हैं। इन 20 दिनों में 3649 लोगों की सेहत की जांच के अलावा 2285 लोगों को होम क्वारेंटाइन भी किया गया है। वहीं, लक्षणों वाले लोगों के सैंपल भी दिलवाए जा रहे हैं। 4 अप्रैल से लेकर अब तक ये टीमें रोजाना जोन के अनुसार जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं। क्वारेंटाइन किए लोगों के घरों के बाहर बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं, ताकि आसपास भी सतर्क रहें।

तीन हॉटस्पॉट इलाकों में स्क्रीनिंग तेज

अमरपुरा, चौकीमान और एहतियातन गुड़े इलाके को प्रशासन ने हॉटस्पॉट घोषित किया, जहां पर 12 अप्रैल से घर-घर स्क्रीनिंग की जा रही है। अमरपुरा की आबादी 7500, चौकीमान की 4447 और गुड़े की करीब 3430 है। पहले राउंड में 20 अप्रैल तक स्क्रीनिंग हुई। इसके तहत अमरपुरा में 1878 घरों में 7520 लोगों, चौकीमान में 875 घरों में 4447 लोगों, गुड़े में 68 घरों में 343 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। गुड़े और चौकीमान में तो किसी भी व्यक्ति में कोरोना जैसे लक्षण देखने को नहीं मिले। मगर अमरपुरा में अब तक 17 लोगों में फ्लू जैसे लक्षण देखने को मिले हैं। दूसरे राउंड की स्क्रीनिंग में अमरपुरा में अब तक 1396 घरों के 5569 लोगों, चौकीमान में 590 घरों में 2954 और गुड़े में 503 घरों में 2460 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है।

फूड इंस्पेक्टर के संपर्क में आए 10 निगेटिव मिले

मंगलवार को 152 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। अब तक जिले में 1991 शकी मरीजों के सैंपल भेजे जा चुके हैं। इसमें से 1755 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, 215 मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। अब तक जिले में कुल 21 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसमें से 18 लुधियाना, 1 बरनाला, 1 जालंधर और 1 फिरोजपुर से संंबंधित हैं। इसमें से 7 मरीज ठीक हो चुके हैं। 5 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में अब भी 9 केस एक्टिव हैं। वहीं, सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि मंगलवार को 51 रैपिड रिस्पांस टीमों ने 193 लोगों की स्क्रीनिंग की। इसमें से 142 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया। वहीं, अमरपुरा में 170 घरों में 692 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। वहीं, चौकीमान में 90 घरों में 453 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें किसी भी व्यक्ति में बीमारी के कोई लक्षण देखने को नहीं मिले। उधर, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर के संपर्क में आए 10 लोगों के सैंपल भी निगेटिव पाए गए हैं।

कांस्टेबल की तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव

फिरोजपुर के सिविल हॉस्पिटल में दाखिल एसीपी अनिल कोहली के कांस्टेबल की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आई है। 17 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें फिरोजपुर में एडमिट किया गया था। उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई। उधर, गुरुद्वारा हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं के सैंपल भी देर रात तक लिए जाते रहे। वहीं, ताजपुर रोड के व्यक्ति को सांस फूलने की समस्या होने पर पड़ोसियों ने शिकायत की। इस पर उसे रात को सिविल अस्पताल लाया गया।

बाहर से आने वालों की करा रहे जांच

नए नियमों के मुताबिक नांदेड़ और कोटा से आने वाले सभी श्रद्धालुओं और स्टूडेंट्स की टेस्टिंग करवाई जाएगी। इसके बाद जो भी रिजल्ट आएगा, उसके मुताबिक उन्हें आइसोलेशन या क्वारेंटाइन किया जाएगा। -प्रदीप अग्रवाल, डीसी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Every person entering the district will be screened, quarantined for 14 days, civil surgeon will keep an eye




4

40% हिस्सा ले करते थे तस्करी, 3 काबू, सरगना महिला फरार

हेरोइन तस्करी के लिए 40 प्रतिशत हिस्सा लेकर धंधा करने वाले तीन सप्लायरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य तस्कर महिला फरार है। पुलिस ने आरोपियों से 810 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत पांच करोड़ के करीब बताई जा रही है। थाना एसटीएफ मोहाली की पुलिस ने घोड़ा कॉलोनी की हीना, ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के बॉबी, कश्मीरी और अर्जुन राय के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जबकि आरोपी हीना की तलाश जारी है। एएसआई रामपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी हेरोइन की तस्करी करने के लिए एक्टिवा पर जा रहे हैं। पुलिस ने सिविल अस्पताल के पास नाकाबंदी दौरान आरोपियों को बिना नंबर प्लेट लगी एक्टिवा पर आते देख शक के आधार पर रोका। चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों से 810 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनसे बरामद एक्टिवा को जब्त कर लिया है।

पति की मौत के बाद शुरू की नशे की तस्करी

पुलिस के अनुसार हीना की कुछ साल पहले ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के एक युवक से शादी हुई थी। तभी उसकी मुलाकात आरोपियों से हुई। पति की मौत के बाद हीना घोड़ा कॉलोनी में मायके रहने लगी। घर का खर्च न चलने पर उसने तस्करी शुरू कर दी। एक साल पहले उसने उक्त आरोपियों को भी धंधे में शामिल किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी बॉबी कबाड़ का काम करता है। उसके खिलाफ पहले भी दो केस दर्ज हैं। आरोपी कश्मीरी पत्थर व टाइलें लगाने का काम करता है। जबकि अर्जुन मजदूरी करता है।

पेरोल पर आया कैदी दोस्त संग हेरोइन तस्करी करने जाते काबू

लुधियाना। 10 साल की सजा होने पर पेरोल पर छूटकर आए कैदी को दोस्त के साथ तस्करी करने जाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 300 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत दो करोड़ के करीब आंकी गई है। थाना मोती नगर पुलिस ने ईशर नगर के राज कुमार उर्फ गगी और बेदी नगर के बलविंदर कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी हेरोइन की तस्करी करने जा रहे हैं। पुलिस ने रेड कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Smuggling used to take 40% share, 3 controlled, gangster woman absconding