4

श्री हजूर साहिब से लौटे 60 लोगों में से 54 की रिपोर्ट निगेटिव, जिले में 30 और लोगों की सैंपलिंग

विदेश से लौटने वालों में अधिकतर लोग भुलत्थ व आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले
शनिवार को जिले के लिए राहत की खबर आई है। पीटीयू में क्वारेंटाइन किए श्री हजूर से लौटे 42 पुलिस मुलाजिमों में से 36 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, 6 की रिपोर्ट पेंडिंग है। वहीं, श्री हजूर साहिब से लौटे 18 श्रद्धालुओं की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों को अब पीटीयू से अपने घर में ही क्वारेंटाइन होने के लिए कहा है।

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने कुल 30 लोगों के सैंपल लिए हैं। इसमें से सिविल अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में पहुंचे 27 लोगों के सैंपल लिए। इसके अलावा सिविल अस्पताल के आइलोलेशन वार्ड में भर्ती फगवाड़ा के एक ही परिवार से संबंधित 3 पॉजिटिव मरीजों के फिर से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे है। इनकी रिपोर्ट सोमवार या मंगलवार को आने की संभावना है।
होटलों और स्कूलों में ठहरने से पहले जांच होगी
कोरोना वायरस के चलते जहां पहले पंजाब में भारी गिनती में श्री हजूर से श्रद्धालु पहुंचे थे और प्रदेश में कोरोना पॉजिटव के मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी हो गई थी। अब विदेशों में फंसे पंजाबियों को अपने देश लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में कहीं न कहीं प्रदेश में और खतरा बढ़ सकता है। वहीं, विदेश से आए पंजाबियों को होटलों में ठहराने की व्यवस्था की जा रही है यानि उनकों होटलों में क्वारेंटाइन किया जाएगा। पंजाबी प्रवासियों को होटल भेजने से पहले मेडिकल जांच भी की जाएगी।
विदेश से जिले में 900 लोगों के जल्द लौटने की संभावना, होटलों में ठहरने के किए जा रहे प्रबंध
कपूरथला| श्रद्धालुओं के बाद अब केंद्र सरकार विदेशों में फंसे एनआरआई को लाने की तैयारी कर रही है। श्री हजूर साहिब से पंजाब लौटे 4200 श्रद्धालुओं में से एक हजार से ज्यादा श्रद्धालु कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं। उनकी रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव मरीजों का इजाफा हो जा रहा है। इधर, पंजाब में एनआइआई अपने देश आने के लिए विदेशों से रवाना हो रहे हैं।

सरकार का मानना है कि विदेशों में आने वाले पंजाबियों की वापसी के दौरान बेहद सावधानी रखनी होगी। सरकार की ओर से डीसी और सेहत विभाग को अलर्ट किया गया है। जिले की डीसी ने भी कहा है कि भुलत्थ और आसपास क्षेत्र से संबंधित एनअारआईज वापस अपने गांव पहुंच रहे हैं। उन्हें ठहराने के लिए होटल मालिकों से बातचीत की जा रही है। कुछ लोगों को सरकारी स्कूलों में क्वारेंटाइन किया जाएगा।

फगवाड़ा के तीन मरीज सिविल में हैं क्वारेंटाइन
एपीडीमोलोजिस्ट डॉ. राजीव भगत ने बताया कि शनिवार को कुल 30 सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजे हैं। 3 सैंपल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक ही परिवार के 3 पॉजिटिव मरीजों के दोबारा लिए गए है। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुए 14 दिन हो गए हैं। इन सेंपलों की रिपोर्ट सोमवार या मंगलवार को आने की संभावना है। रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई होगी।
एक होटल में 2 से ज्यादा लोग नहीं ठहरेंगे, खाना मेन्यू मुताबिक मिलेगा
वहीं, जिले में 900 के करीब एनआरआई आने की संभावना है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि एनआरआईज के पहुंचते ही प्रशासन की ओर से उन्हें क्वारेंटाइन करने के आदेश दिए हैं। यही नहीं होटल के मेन्यू के मुताबिक इन्हें खाना भी उपलब्ध करवाया जाएगा। होटल में रुकने का सारा खर्च लोगों को खुद उठाना पड़ेगा।

एक होटल में दो से ज्यादा लोगों को नहीं रखा जाएगा। इतना ही नही दूसरे राज्यों में वापस अपने गांव लौटने वालों को सरकारी स्कूलों में क्वारेंटाइन किया जाएगा। वहीं, डीसी दीप्ति उप्पल का कहना है कि पंजाब में दोआबा क्षेत्र में अधिक संख्या एनआरआईज की है।
पीटीयू में 42 मुलाजिम और 18 श्रद्धालु क्वारेंटाइन
स्वास्थ्य विभाग कपूरथला के एपीडीमोलोजिस्ट डॉ. राजीव भगत ने बताया कि गत दिन श्री हजूर साहिब से लौटे 60 लोगों के सैंपल लेकर पीटीयू में क्वारेंटाइन किया था। इनमें से 42 पुलिस कर्मी शामिल हैं जबकि 18 श्रद्धालु थे। शनिवार शाम को 60 सैंपलों में से 54 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें से 36 पुलिस मुलाजिमों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 36 पुलिस मुलाजिमों समेत 18 श्रद्धालुओं को पीटीयू से अब उनके घरों में ही क्वारेंटाइन किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Of the 60 people who returned from Mr. Hazur Sahib, 54 reported negative, 30 more people in the district sampling




4

तापमान 400, छूट का समय खत्म होने के बाद सड़कें सुनसान

मई महीना शुरू होने से गर्मी ने भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। कपूरथला में इन दिनों चिलचिलाती धूप और झुलसा देने वाली गर्मी ने शहरवासियों की दिनचर्या को बुरी तरह से प्रभावित किया है। लोग कर्फ्यू के कारण पहलेे ही घरों में बैठे हुए हैं। जहां पहले लोग घर से बाहर निकलने के समय गर्मी से बचने के लिए मुंह पर रुमाल और कपड़ा बांध लेते थे। वहीं, अब लोग गर्मी से नहीं बल्कि कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क बांधकर निकल रहे है।
शहर के सभी चौकों, बाजारों, हाईवे और मुख्य मार्गों पर पुलिस टीमें तैनात, महिला मुलाजिम छाता लेकर दे रहीं ड्यूटी

इधर, भीषण गर्मी के बीच लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मी ड्यूटी पर डटे हुए हैं। देश में लॉकडाउन और कर्फ्यू लगे हुए 50 दिन हो गए हैं। तभी से लोग घरों में बैठे हुए हैं। सभी कामकाज बंद हैं। ऐसे में लोगों को कुछ राहत दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट कपूरथला दीप्ति उप्पल ने सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोलने के निर्देश जारी किए हैं। इस बीच लोग बाजारों में जरूरी वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। वहीं, दोपहर के समय गर्मी का प्रकोप जोरों पर है। ऐसे में लोग भी बाहर जाने से कतराते है।

3 बजे के बाद शहर की अधिकतर सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है। कुछ सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही जाते हुए दिखाई देते हैं। कर्फ्यू को लेकर शहर के सभी चौकों, बाजारों, हाइवे और मुख्य मार्गों पर पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। कई पुलिस नाकों पर तो महिला पुलिस धूप से बचने के लिए छाता लेकर ड्यूटी कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Temperature 400, roads deserted after relaxation time is over




4

7 साल से बनाता रहा संबंध गर्भवती होने पर छोड़ा, 4 पर केस दर्ज

जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में थाना भैणी मीयां खां पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी अवतार सिंह निवासी जलालदीवाल (लुधियाना) के साथ फोन के जरिए बातचीत शुरू हुई थी। करीब 7 साल पहले वह उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसकी मर्जी के खिलाफ दुष्कर्म करता रहा। यही नहीं उसे अलग-अलग जगह पर रखता रहा, लेकिन कई बार अपने घर जलालदीवाल तहसील रायकोट (लुधियाना) में अपने परिवार की सहमति के साथ रखता रहा। वह उसे बंदी बनाकर रखता था और उसके साथ मारपीट भी करता था। जब उसने अपने गर्भवती होने के बारे में उसे बताया तो आरोपी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया और टाल-मटोल करता रहा। आरोपी पिछले 7 वर्षों से अपने पारिवारिक सदस्यों की सहमति से उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। गर्भवती होने पर 4 दिसंबर को उसकी मारपीट कर उसके घर से निकाल दिया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अवतार सिंह, उसके भाई बलविंदर सिंह, पिता भजन सिंह और मां अमरजीत कौर पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

7 साल से बनाता रहा संबंध गर्भवती होने पर छोड़ा, 4 पर केस दर्ज

जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में थाना भैणी मीयां खां पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी अवतार सिंह निवासी जलालदीवाल (लुधियाना) के साथ फोन के जरिए बातचीत शुरू हुई थी। करीब 7 साल पहले वह उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसकी मर्जी के खिलाफ दुष्कर्म करता रहा। यही नहीं उसे अलग-अलग जगह पर रखता रहा, लेकिन कई बार अपने घर जलालदीवाल तहसील रायकोट (लुधियाना) में अपने परिवार की सहमति के साथ रखता रहा। वह उसे बंदी बनाकर रखता था और उसके साथ मारपीट भी करता था।

जब उसने अपने गर्भवती होने के बारे में उसे बताया तो आरोपी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया और टाल-मटोल करता रहा। आरोपी पिछले 7 वर्षों से अपने पारिवारिक सदस्यों की सहमति से उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। गर्भवती होने पर 4 दिसंबर को उसकी मारपीट कर उसके घर से निकाल दिया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अवतार सिंह, उसके भाई बलविंदर सिंह, पिता भजन सिंह और मां अमरजीत कौर पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

राजपूत वेलफेयर सोसायटी नया नंगल ने महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती मनाई

महान योद्धा महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती पर राजपूत वेलफेयर सोसायटी नंगल व नया नंगल के प्रधान गुरदेव सिंह बिल्ला ने अपने घर में महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य समिति से चर्चा की अौर जयंती की बधाई दी। बिल्ला ने कहा कि हम सबको महाराणा प्रताप की वीरता का अनुसरण करते हुए भारत माता की रक्षा के लिए तैयार रहना होगा। हमें सदा महाराणा प्रताप की दी प्रेरणा अनुसार सदैव समाज की भलाई के लिए काम करना चाहिए।

इसके चलते आज कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए आम लोगों की सहायता करनी चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कार्यसमिति में शामिल सोसायटी के पैट्रन बीएस जसवाल, दिलराज राणा, दविंदर राणा, हरभजन राणा, संजीव राणा (एमसी), कल्याण सिंह राणा, यशपाल राणा, सुखदेव राणा, करण राणा, राजेश राणा बंकू, आरएस राणा, मान सिंह राणा, अनुज ठाकुर, करनैल राणा, गुरनाम राणा, रोहित राणा, जसपाल जसवाल, चन्नण राणा, भूपेंद्र राणा, सुधीर करूप, कमल रावत, प्रदीप राणा व चरणजीत राणा मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajput Welfare Society Naya Nangal celebrated the 480th birth anniversary of Maharana Pratap




4

4 और पॉजिटिव, 3 बाहर से आए, 1 लोकल

जिले में 4 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिससे एक्टिव केसों की गिनती 18 हो गई है। डीसी रोपड़ सोनाली गिरि ने बताया कि 4 नए पॉजिटिव केसों में एक 27 वर्षीय युवक नांदेड़ साहिब से, एक 32 वर्षीय युवक मध्य प्रदेश से संबंधित है और एक 49 वर्ष का व्यक्ति जम्मू से वापिस आया है। यह तीनों आंनदपुर साहिब क्षेत्र से संबंधित है। वहीं बताया जा रहा है कि जम्मू से वापस आया व्यक्ति पुलिस मुलाजिम है और यह रोपड़ में फंसे स्टूडेंट को जम्मू छोड़ने के लिए गया था।

इसी तरह चौथा पॉजिटिव केस चमकौर साहिब के गांव सुरतापुर से संबंधित है। 45 वर्ष का व्यक्ति चमकौर साहिब के फ्लू कॉर्नर पर आया था और पॉजिटिव पाया गया। इन चारों में से आंनदपुर साहिब से संबंधित लोग पहले से क्वारेंटाइन हैं और जो व्यक्ति चमकौर साहिब से पॉजिटिव आया है उसको जुकाम व खांसी की दिक्कत थी। जांच करने वह पॉजिटिव पाया गया। जबकि उक्त व्यक्ति की पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सेहत विभाग की टीम द्वारा 3 किलोमीटर के क्षेत्र को सील करके डोर-टू-डोर हेल्थ सर्वे शुरू किया जाएगा और उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जाएगा।
डीसी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 699 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 567 की रिपोर्ट निगेटिव है अौर 115 की रिपोर्ट पेंडिंग है। जिले में दो लोग ठीक हो चुके हैं अौर एक की मौत हो चुकी है। इस समय जिले में 18 कोरोना के केस एक्टिव हैं।

मजदूर बोले- जिन्होंनेे हमारी जांच करके पर्ची दी, उन्होंने कहा था कल सुबह स्टेशन चले जाना
नंगल रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह 35 के करीब प्रवासी मजदूर अपने प्रदेश जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंच गए। यहां आकर पता चला कि अभी तो कोई ट्रेन ही नहीं जा रही और उन्हें वापस जाना पड़ा। यहां पहुंचे सुनील कुमार, विपन कुमार, राकेश, हरि चंद, अनिल, सुगरीव, कमलेश, टुनटुन, संजय, सोनू, परमेश, वरिंदर, सुभाष, नरेश, सुरेश, अर्जुन, सलेश घनईया ने बताया कि शुक्रवार को दो व्यक्तियों ने उनका मेडिकल चेकअप किया और स्लिपें दीं। उन्होंने कहा था कि 9 मई को सुबह 6 बजे से पहले रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं, सुबह 6 बजे नंगल से गोरखपुर सीधी ट्रेन जा रही है।

वह सुबह तीन बजे से अपना सामान बांधकर रेलवे स्टेशन को चल पड़े थे। दो किलोमीटर चलकर स्टेशन पहुंचे तो पता चला आज कोई ट्रेन नहीं जा रही है। मजदूरों ने कहा कि उन्हें घर जाने की जल्दी नहीं है लेकिन यहां उनके हालात बहुत खराब हैं। खाने के लिए राशन नही है। प्रशासन द्वारा भेजा राशन सिर्फ दो बार मिला है।

प्रवासी मजदूरों को दे रहे सारी सुविधा, मैं खुद देख रहा हूं प्रबंध : एसडीएम

मजदूरों को राशन न मिलने संबंधी एसडीएम नंगल हरप्रीत सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है। उन्होंने कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम में आने वाली कॉल को खुद अधिकारी देख रहे हैं। किसी कॉल को नजरअंदाज नहीं किया जाता। मजदूरों की छोटी से छोटी जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है। पूरी व्यवस्था को वह खुद देख रहे हैं। आज भी सत्संग घर में बनाए शेल्टरों का दौरा किया है। इन्हें जो राशन दे रहे हैं वह दस दिन चलता है। अभी भी इनके पास वह राशन पड़ा होगा। हमें इनकी बहुत चिंता है। बाकी अगर इन्हें कोई मुश्किल है तो यह ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। शिकायत सीधे डीसी अॉफिस जाती है और वहां से हमें मैसेज आता है।

जब भी ट्रेन जाएगी, सबको भेजी जाएगी जानकारी: सीएमआई
रेलवे स्टेशन के सीएमआई अजय गोयल ने बताया कि रेलवे ने अभी तक किसी को ट्रेन जाने की जानकारी नही दी है। जब कोई गाड़ी जानी होगी तो डिप्टी कमिश्नर द्वारा समय व तारीक जारी कर दी जाएगी। इन्हें पैदल आने की जरूरत नही है। प्रशासन इन्हें गाड़ियों द्वारा स्टेशन पर छोड़ देगा। आज की ट्रेन जाने की कोई जानकारी न तो उनके पास आई है और न प्रशासन के पास।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 more positive, 3 came from outside, 1 local




4

सीजन में 93 फीसदी गेहूं की खरीद, 74% लिफ्टिंग भी

अनाज मंडी में आढ़ती एसो. के प्रधान हरबंस सिंह रोशा ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी चेयरमैन हरदीप रसूलड़ा, वाइस चेयरमैन वरिंदर गुड्डू के नेतृत्व में मार्केट कमेटी, खरीद एजेंसियों व लोकल प्रशासन का अहम रोल रहा है।

खन्ना मंंडी में खरीद के आंकड़े

एजेंसी खरीद फसल (क्विंटलों में) लिफ्टिंग (फीसदी में)
पनग्रेन 156300 70.04
एफसीआई 154420 57.16
मार्कफेड 196150 82.89
पनसप 104040 92.27
वेयर हाउस 199240 75.29
प्राइवेट 022740 96.66
कुल टोटल 832890 75.44

पिछले साल आठ मई तक पहुंची थी 10,25,920 क्विंटल फसल
पिछले साल गेहूं सीजन में मंडी में खरीद शुरू हुई तो तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। कभी किसानों की हड़ताल कभी मजदूरों की हड़ताल हुई थी। यहां तक की लिफ्टिंग की बहुत समस्या आई थी। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के उम्मीद जताई जा रही थी कि पिछली बार से भी ज्यादा परेशानी होगी। लेकिन हुआ बिल्कुल उलट।

पिछले साल आठ मई तक खन्ना अनाज मंडी और तीन सब सेंटरों में कुल मिलाकर 10,25,92,0 क्विंटल गेहूं की फसल पहुंची थी। लेकिन इस बार 971780 क्विंटल फसल पहुंच चुकी है। जोकि पिछले साल की खरीद का कुल मिलाकर 93 फीसदी हो चुका है। जिस हिसाब से खरीद चल रही है कि उस हिसाब से इस बार मंडी में गेहूं की आमद होने की संभावना बन गई है।

खन्ना मंंडी के तीन सब सेटरों के आंकड़े
मंडी आमद खरीद लिफ्टिंग
रौणी 93390 93390 53.27
ईसड़ू 30230 30230 75.09
रायपुर 15270 15270 81.86
कुल 971780 971780 73.04

मार्केट कमेटी सेक्रेटरी सहित अधिकारी मंडी में ही रहे
इस बार खरीद के पहले कुछ दिन पास व टोकन को लेकर आढ़तियों को शिकायतें भी थी। लेकिन एसडीएम के आदेशों के बाद मार्केट कमेटी अधिकारी पूरी मेहनत से खरीद में जुटे थे। मार्केट कमेटी सेक्रेटरी दलविंदर सिंह खुद 14 दिन से मंडी में रहे हैं। पूरा स्टाफ भी मंडी में ही मौजूद रहा और 24 घंटे तक काम हुआ है।
जतिन/राजू.खन्ना|कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप के बीच अनाज मंडी में गेहूं की फसल को लेकर सुखद खबर आई है। इस बार खन्ना अनाज मंडी व इसके सब सेंटरों में खरीद के 24 दिन में ही 93 फीसदी गेहूं की आमद हो चुकी है। जिसमें से 93 फीसदी की ही खरीद हो चुकी है। इसमें 74 फीसदी की लिफ्टिंग भी हो चुकी है। खरीद के पहले कुछ दिन परेशानी जरूर आई थी, लेकिन एसडीएम के नेतृत्व में मार्केट कमेटी चेयरमैन, अफसरों व स्टाफ की मेहनत, आढ़ती एसाे. का सहयोग, खरीद एजेंसियों की सतर्कता से सीजन 24 दिन में ही अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है।

हालांकि, अभी भी 26 फीसदी लिफ्टिंग होना बाकी है। लेकिन मार्केट कमेटी अफसरों का कहना है कि अगले दो या तीन दिन में स्पेशल लगने के बाद लिफ्टिंग भी 90 फीसदी तक पहुंच जाएगी। एक हफ्ते में सीजन खत्म होने के करीब होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
93% wheat procurement in season, 74% lifting also




4

48 दिन से बंद पड़ी दुकानें खोलने की प्लानिंग में जुटे अधिकारी

कैप्टन सरकार के निर्देश पर कई जिलों में जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील देते हुए गांवों और शहरों में एसेंशियल दुकानों के अलावा अन्य दुकानाें को भी खोलने की छूट का आदेश दिया है। वहीं अमृतसर में कर्फ्यू के 48 दिन बाद भी सिर्फ एसेंशियल गुड्स जैसे दूध-राशन, फल-सब्जियां और दवा की दुकानें ही खोलने की छूट है। इसके अलावा यदि अन्य दुकानें खोलनी हों तो एसडीएम से परमिशन लेना होगी।
कर्फ्यू में छूट के आदेश के बाद एसडीएम दफ्तर में दुकानदारों के आवेदन भी पहुंचने लगे हैं। तहसील अमृतसर-2 में रेस्टोरेंट होम डिलीवरी के लिए, पंखे की दुकानें, कूलर, इलेक्ट्रिक व अन्य दुकानों को खोलने के लिए 40 से 50 आवेदन पहुंचे हैं।, एसडीएम ने आ रहे आवेदनों पर योजना बनानी शुरू कर दी है। एसडीएम शिवराज सिंह बल ने बताया कि अभी दुकानों को खोलने के लिए किसी तरह का आदेश नहीं दिया है और न ही कोई रोस्टर डे वाइज तैयार किया है। परमिशन के लिए आए आवेदनों पर विचार किया जा रहा है कि दुकान खुलना कितना जरूरी है, इससे कितने लोगों को फायदा होगा।

इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही परमिशन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लोगों को अभी परेशान होने की जरूरत नहीं है, छूट मिलने के बाद ही अन्य जरूरी दुकानें भी खुलेंगी और लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। मौसम के हिसाब से कौन से सामान की उपयोगिता अधिक होगी और लोगों के लिए आवश्यक होगी इन सब बातों पर भी गौर किया जा रहा है। दो से चार दिन में सारी चीजें तय कर ली जाएंगी इसके बाद परमिशन भी दी जाएंगी। जबकि दुकानें खुलने का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक का ही रहेगा।
दुकानों पर न जुटे भीड़, हो रहा मंथन
एसडीएम ने बताया कि शहरी इलाकों में दुकानों की संख्या अधिक होती है। ऐसे में यह देखना होगा कि कहीं एक ही इलाके में अधिक दुकानें न खुल जाएं कि वहां सोशल डिस्टेंसिंग बिगड़ने लगे। यह भी देखना होगा कि जहां दुकान है, वह इलाका बहुत अधिक भीड़ भाड़ वाला तो नहीं है। हालांकि, यह दुकान मालिकों और लोगों की जिम्मेदारी भी होगी कि वह नियमों का पालन करें। एक ही इलाके में कई दुकानें एक साथ न खुलें इसके लिए यह तय किया जाएगा कि कौन सी दुकान को किस दिन खोला जाएगा। रोस्टर बनाकर दिनों के हिसाब दुकानें खोली जाएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

कर्फ्यू के 47 दिन बाद भी राशन न मिलने पर लोगों ने प्रशासन को कोसा

हलका पूर्वी में पड़ते वार्ड-31 के एरिया संगत नगर में 150 से ज्यादा परिवारों को कर्फ्यू के 47 दिन बाद भी राशन नहीं मिला है। लोगों का आरोप है कि सत्ताधारी नेताओं की ओर से अपने चहेतों को राशन बांटा जाता है। शनिवार को संगत नगर के लोगों ने राशन मिलने पर जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
इस दौरान कल्याण साबका मेंबर टेलीफोन सलाहकार कमेटी के प्रधान गुरदयाल सिंह की अगुवाई में जसवीर कौर, सुखबीर कौर, मनजीत कौर, सर्बजीत कौर, चरणजीत कौर, हरजीत कौर, रमनदीप कौर, पूजा, आरती, कश्मीर सिंह, दर्शन सिंह, अजमेर सिंह, मास्टर कुलवंत सिंह और जसबीर सिंह ने कहा के लॉकडाउन लगने से अभी तक 150 से अधिक परिवारों को सरकारी राशन नहीं मिल पाया है। प्रशासन और हलका विधायक की ओर से जो सरकारी राशन भेजा जाता है उसको आधा करके दिया जाता है। 10 किलो आटे को दो जगह 5-5 किलो करके दो लोगों को बांटा जाता है। वह इतने राशन में क्या कर पाएंगे।

वैसे भी सत्ताधारी पार्टी के नेता अपने चहेते लोगों को राशन देते हैं और दूसरों को नजदीक भी नहीं आने देते हैं। प्रधान गुरदयाल सिंह ने कहा कि वार्ड-31 स्लम एरिया है, जहां पर ज्यादातर लोग गरीब वर्ग के दिहाड़ीदार मजदूर हैं। ये लोग रोजाना पैसे कमा कर घर का गुजारा चलाते हैं, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण इनके पास न तो कोई काम-धंधा रह गया है और न ही कोई पैसा है। ऐसे में ये लोग राशन लेने के लिए विवश हुए पड़े हैं और सरकार की तरफ मुंह उठाकर देख रहे हैं कि कब वह राशन आए और वह अपने बच्चों को खिला सकें।

ऐसे में जब सरकारी राशन देने में सियासतबाजी हो रही है वह ही मंदभागी है। सरकार को चाहिए कि हर जरूरतमंद लोगों को उनके घरों में सरकारी अधिकारी के जरिए राशन पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राशन भेजा जा रहा है, वह स्लम एरिया की बजाय पॉश इलाकों में ज्यादा बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द इलाके में राशन नहीं बांटा गया तो वह सड़कों पर उतरकर सरकारी प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People cursed administration for not getting ration even after 47 days of curfew




4

खेत से गेहूं चोरी करने के आरोप में 4 व्यक्तियों के खिलाफ केस

थाना कंबो की पुलिस ने जमीन पर लगाई गई गेहूंको चोरी कर ले जाने के आरोप में जरनैल सिंह, मलकीत सिंह, मनजीत कौर और बिक्रमजीत सिंह निवासी रूपोवाली के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस को दी शिकायत में कृष्ण कुमार निवासी मजीठा रोड ने बताया कि पंडौरी वड़ैच गांव में 9 कनाल 2 मरले जमीन पर गेहूंबीजी हुई थी। लॉकडाउन के कारण वह वहां पर चक्कर नहीं लगा सका।
वह किसी तरह 5 मई को करीब 11 बजे वहां गया तो देखा कि उसकी जमीन पर गेहूंही नहीं थी। उसने बताया कि उक्त आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के साथ कंबाइन से उसकी सारी गेहूंचोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

कर्फ्यू उल्लंघन के 14895 चालान, भुगतेंगे कैसे- कोई प्लानिंग नहीं

कर्फ्यू लगने के बाद नियमों के उल्लंघन के तहत शहर में 14895 से अधिक चालान काटे गए हैं लेकिन कर्फ्यू के दौरान हुए चालान की फीस रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी कैसे जमा करेगा, इसकी अभी तक विभाग ने कोई रूप-रेखा नहीं तैयार की है। फिलहाल आरटीए इन्हें ऑनलाइन जमा कराने की तैयारी में है ताकि कार्यालय में भीड़ भी न लगे और पेनल्टी भी जमा हो जाए। इन चालान में वे लोग शामिल हैं, जो बेवजह घरों से बाहर निकले और उनके चालान कटे हैं।

बताया जा रहा है कि विभाग की अगली तैयारी उन दुकानदारों पर कार्रवाई करने की है, जो दुकानें खोलकर बैठे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे। इन्हें जुर्माना भी लगाया जाएगा।इस बारे आरटीए बरजिंदर सिंह का कहना है कि अभी चालान जमा करने को लेकर कोई निर्देश नहीं आया है। विभाग की तरफ से आदेश मिलते ही चालान जमा करने का काम शुरू किया जाएगा।


लोगों के इस तरह कटे चालान
कोविड-19 के कर्फ्यू मानदंडों का उल्लंघन करने वाले लोगों को 14895 चालान जारी किए हैं। पुलिस द्वारा 1280 वाहनों का चालान काटा गया है। इसमें बिना मास्क वाले लोगों के खिलाफ 206 सहित 657 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसमें कर्फ्यू मानदंडों को पूरा न करने पर 827 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 10 लोग बिना मास्क वाले हैं और 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आने वाले दिनों में पुलिस और सख्ती की तैयारी में है।


किस चालान का कितना वसूला जाएगा जुर्माना, यह भी अभी क्लियर नहीं
अभी आरटीए में सबसे बड़ी समस्या यह है कि चालान जमा कैसे किए जाएं? कर्फ्यू के दौरान कटे चालान किस आधार पर जमा होंगे और उनका रेट क्या होगा, इसकी जानकारी परिवहन विभाग को भी नहीं है। इसको लेकर आरटीए कर्मचारी भी परेशान हैं क्योंकि उन्हें दफ्तर आने का फरमान जारी हो चुका है और दफ्तर आते ही चालान जमा करने और लाइसेंस बनाने का काम शुरू करने की तैयारी हो रही है। उधर, राजनगर के रहने वाले गौरव वर्मा का कहना है कि उनकी स्कूटी का चालान अप्रैल के पहले सप्ताह में हो गया था, तब से उनकी स्कूली थाने में जमा है। चालान जल्दी क्लियर हो तो वह अपना वाहन ले सके। लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि सरकार के रेवेन्यू लॉस के लिए कहीं उन्हें मोटे जुर्माने न लगा दिए जाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

श्री हजूर साहिब से लौटे पहले श्रद्धालु की मौत, 36 नए केस अब तक 1794 लोग संक्रमित

लुधियाना में श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 11 दिन बाद शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह सूबे में किसी श्रद्धालु की पहली मौत है। इसके अलावा लुधियाना में ही एक अन्य ने और होशियारपुर में भी एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। शनिवार को 3 मौते हुईं और 36 नए केस आए। मौतों का आंकड़ा अब 34 अौर संक्रमित मरीजों की संख्या 1794 हो गई है। जालंधर में 12, लुधियाना में 7, गुरदासपुर और फतेहगढ़ साहिब में 5-5, रोपड़ में 4, मोगा, मानसा और होशियारपुर में 1-1 केस आया। लुधियाना में जिस श्रद्धालु की मौत हुई वह 29 अप्रैल को हजूर साहिब से लौटा था।

कोरोना के अलावा कोई बीमारी नहीं थी

जगराओं के गांव मानूके निवासी गुरजंट सिंह (56) की 30 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से वह भर्ती थे। उन्हें कोरोना के अलावा कोई बीमारी नहीं थी। वहीं, डीएमसी लुधियाना में जम्मू निवासी व्यक्ति की भी मौत हो गई। उधर, होशियारपुर के तलवाड़ा में ओंकार सिंह (62) जिनकी 7 मई को चंडीगढ़ में मौत हुई थी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लुधियाना में जिन 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें 1 लड़की (17) है। वह टीबी की मरीज है। 2 रेलवे पुलिस फोर्स के कर्मी हैं व 4 अन्य है। जालंधर में 8 श्रद्धालुओं समेत 12 संक्रमित पाए गए। फतेहगढ़ में 3 मजदूरों समेत 5, गुरदासपुर में 5 श्रद्धालु व मानसा में 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रोपड़ में 4 संक्रमित पाए गए।

मृतक श्रद्धालु की पत्नी बोली आज घर का खाना मंगाया था

मृतक गुरजंट के परिवार वालों ने बताया कि उन्होंने वीरवार को फोन पर उनसे बात की थी। तब उन्होंने तबीयत ठीक बताई थी और घर ले जाने की बात की थी। शुक्रवार को उनकी बेटी भी मिलने आई थी लेकिन दरवाजे से ही देखकर वापस लौट गई थी। पत्नी मनजीत कौर ने बताया कि पति मजदूरी करते थे। शुक्रवार रात फोन पर बात हुई थी। तब पति ने कहा कि था कि सुबह हॉस्पिटल आओगे तो दाल बना कर लाना। लेकिन आने से पहले उनकी मौत हो गई।
2 और मरीजों की हालत गंभीर
राज्य में अब तक 39462 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें 33639 की रिपोर्ट निगेटिव और4061 की पेंडिंग है। 161 मरीज काेरोना को मात दे चुके हैं। अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है। एक अन्य ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।

पिछला एक हफ्ता,644 केस आए, 39 लोगों ने दी काेरोना को मात, 14 की मौत
सूबे में पिछले एक हफ्ते यानी 3 मई से 9 मई तक 644 पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं। वहीं, इस दौरान 14 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि इन 7 दिनों में 39 लोग भी कोरोना को मात दे चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Death of first devotee returned from Shri Hazur Sahib, 36 new cases so far 1794 people infected




4

महामारी को लेकर फ्रंट पर लाइन पर 24 घंटे लड़ रहीं इन 2 महिला काेरोना योद्धाओं काे सलाम

कोरोना महामारी के डर के बीच कुछ ऐसी भी माताएं हैं जो घर की जिम्मेदारी के साथ-साथ देश के लिए भी अपना फर्ज फ्रंट लाइन पर निभा रही हैं। दैनिक भास्कर इस मदर्स-डे पर पंजाब में दो महिला अफसरों के बारे में बता रहा है जो ड्यूटी के साथ घर की जिम्मेदारी भी निभा रही हैं। यह हैं रोपड़ की डीसी सोनाली गिरी और नवांशहर की एसएसपी अलका मीणा। सोनाली गिरी के पति विपुल उज्जवल भी आईएएस हैं। इस समय वह जॉइंट डवलपमेंट कमिशनर चंडीगढ़ में तैनात हैं। एसएसपी अलका मीणा के पति कुमार अमित पटियाला के डीसी हैं। दाेनाें अधिकारी 24 घंटे काम कर रही हैं पढ़िए दोनों की कहानी.....

जिम्मेदारी बड़ी है, 15 घंटे बाहर रहती हूं,11 माह के बेटे को फीडिंग भी नहीं करा पा रही

मेरा 11 माह का एक बेटा और एक 8 साल की बेटी है। दोनों बच्चों को महिला मेट ही संभालती हैं। इन दिनों इतनी व्यस्त हूं कि 11 माह के बेटे को अपना दूध भी नहीं पिला सकती। रोज सुबह 9 बजे घर से निकल जाती हूंलेकिन अगर कोई एमरजेंसी हो तो जल्दी जाना पड़ता है। घर लौटने का कोई समय नहीं है। कभी-कभी लंच के लिए 4 बजे घर आती हूं। जिस दिन गांव चतामली में संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई थी तब रात को 2:30 बजे घर लौटी थी। नॉर्मल जब से कर्फ्यू लगा है, रात को 9 बजे के करीब घर आ जाती हूं। तब तब बेटा तो सो जाता है। लेकिन बेटी इंतजार करती है। फिर फ्रेश होकर ही बेटी से मिलती हूं। बेटी पूछती है मां इतनी देर तक क्या काम करती रहती हो तब उसे बताती हूं कि तेरे जैसे बच्चों को घर भेज रही हूं।सोनाली गिरी, डीसी रोपड़ ने जैसासंदीप वशिष्ट को बताया

घर आती हूंतो 25 मीटर पहले गाड़ी से उतरती हूं,ताकि बेटा गले न लगे

पंजाब में सबसे पहले कोरोना महामारी से हमारा जिला नवांशहर ही प्रभावित हुआ था। पंजाब में पहला हॉट स्पॉट बनने के बाद हमारे ऊपर काफी जिम्मेदारियां बढ़ गई थीं। रोज सैकड़ों लोगों के संपर्क में आती हूंलेकिन इसके बावजूद घर में एक मां का फर्ज भी निभा रही हूं। मेरा 5 साल का बेटा है। मैं पहले जब भी काम खत्म कर घर पहुंचती थी तो बेटा गाड़ी की आवाज सुन दौड़े चला आता था। तब उससे नहीं मिलती थी। अब जब घर लौटती हूं तो बेटा सीधे मेरे पास न आ जाए, इसलिए गाड़ी कोठी में ले जाने से 25 मीटर पहले रुकवा देती हूं। बेटे से मिलने से पहले वर्दी बदलती हूं, फिर जूते उतारती हूं. बाद में फ्रेश होने के बाद उसके पास जाती हूं।अलका मीणा, एसएसपी नवांशहर ने जैसा अमित शर्मा को बताया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salute to these 2 women Corona warriors who fought for 24 hours on the front line regarding the epidemic




4

हिरण शिकार मामले में 14 दिन बाद दो शिकारी गिरफ्तार, बंदूक व बाइक जब्त

नीनोणी गांव के हिरण शिकार प्रकरण मामले में 14 दिन बाद वन विभाग की टीम को दो शिकारियों को पकड़ने में सफलता मिली है। साथ ही शिकार में उपयोग ली गई बाइक एवं बंदूक को भी बरामद कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण का सबसे पहले दैनिक भास्कर द्वारा ही खुलासा किया गया था। भास्कर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद वन विभाग के अधिकारी हरकत में आए और शिकारियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी।जानकारी के अनुसार नीनोणी गांव के निकट जंगल में 25 अप्रैल शनिवार रात्रि को चार शिकारी बंदूक से हिरण का शिकार कर मोटरसाइकिल पर बांध कर ले जा रहे थे। बंदूक की आवाज सुनकर के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा देखा कि चार शिकारी मरे हुए हिरण को मोटरसाइकिल के बांधकर ले जा रहे थे। शिकारियों के पास बंदूक होने के कारण ग्रामीण भयभीत हो गए और शिकारी वहां से निकल गए। इसके बाद सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने पूर्व में आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के गांवों में कई बार दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार को कुंडेरा रेंजर ने स्टाफ के साथ मिलकर 2 टीम बनाई। एक टीम ने एंडवा गांव में खेतों पर बनी झोपड़ी में दबिश दी तो वहां पर बहादुर सिंह (29) पुत्र बत्तीलाल मीणा निवासी एंडवा सो रहा था। इस पर वन विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी निशानदेही पर खेत में गड्ढा खोदकर छिपाई गई बंदूक को भी बरामद कर लिया। इसी तरह दूसरी टीम ने रामखिलाड़ी मीणा वनपाल के नेतृत्व में गांव रायखेड़ा खंडार में भोपाओ की ढाणी में दबिश दी और यहां से धर्मी (45) पुत्र शोकरण भोपा निवासी निवाड़ी को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके कब्जे से शिकार में काम में ली गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली। तीसरा अभियुक्त मुस्ताक पुत्र मुमताज निवासी कुंडेरा फरार चल रहा है। दबिश देने वाली वन विभाग की टीम में हेमराज गुर्जर, हनुमान जाजोरिया, मुकेश, राजेश, मोहनलाल सैनी, गोविंद सिंह, अंजू चौधरी, जुगराज आदि शामिल थे। वहीं दूसरी ओर शिकार घटना के प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि दो मोटरसाइकिल से आए चार व्यक्तियों ने शिकार किया है, लेकिन वन विभाग की टीम को चौथा आरोपी अब तक नहीं मिला और ना ही उसे चिंहित किया गया। शिकार प्रकरण में कितना सच उजागर होता है, यह तो पूछताछ के बाद ही वन विभाग के आला अधिकारी बता सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two hunters arrested, gun and bike seized after 14 days in deer hunting case




4

रामकरण जोशी स्कूल में 45 जरूरतमंद परिवारों को गेहूं व चावल वितरित

सीबीईओ दौसा राजाराम मीणा की पहल पर शनिवार को रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जरूरतमंद 45 परिवारों को गेहूं व चावल वितरित किया। सीबीईओ मीणा के अनुसार स्कूल के पोषाहार में से गाडिय़ां लुहारों व सिकली घर वालों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए खाद्य सामग्री का वितरण किया। अत्यंत गरीब परिवारों को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजाराम मीणा, प्रधानाचार्य शंभू दयाल मीणा और पोषाहार प्रभारी गुलाब चंद शर्मा की मौजूदगी में 40 परिवारों को 5-5 किलो चावल और शेष 5 परिवारों को 5-5 किलो गेहूं वितरित किया। सीबीईओ मीणा का कहना है जरूरतमंदों की जांच के बाद आगे भी लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

लॉकडाउन में निवाई में 64 वाहनों का चालान

लॉकडाउन के चलते शहर में की गई नाकाबंदी के दौरान 49 वाहनों के चालान किए गए एक मोटरसाइकिल और जब्त की गई। इसी प्रकार सदर थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि शनिवार को गुंसी पर नाकाबंदी के दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने 15 वाहनों का चालान कर कार्रवाई की।
सोप | पुलिस ने शुक्रवार को बाइकों पर बेवजह घूमने वालों के चालान काटकर जुर्माना राशि वसूली। एसएचओ भंवर लाल ने बताया कि सुबह से ही सड़कों पर बेवजह घूमने वालों 13 बाइक चालकों के चालान किए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

राजस्थान में 129 नए रोगी मिले; चार की मौत भी हुई, अजमेर में चार गर्भवतियों सहित 14 संक्रमित

कोरोना ने झीलों की नगरी उदयपुर के मोहल्ले कांजी हाटा में तहलका मचा दिया है। यहां तीन दिन में 103 रोगी मिल चुके हैं। शनिवार को यहां 24 नए राेगी मिले। सभी राेगी कांजी हाटा माेहल्ले में मिले हैं। प्रदेश में शनिवार को 129 राेगी मिले, जबकि जयपुर में 3 व चूरू में एक माैत हुई। जयपुर में कोरोना फिर भड़क गया और एक साथ 51 नए रोगी मिले। जयपुर में कुल रोगी 1196 हो गए हैं, जबकि 57 जानें जा चुकी हैं।

जोधपुर में 11, चित्तौड़गढ़ में 10, अजमेर में 15, पाली में 5, जालाेर व चूरू में 3-3, राजसमंद में 2, कोटा, दाैसा, बाड़मेर, सिरोही और सवाईमाधोपुर में 1-1 रोगी मिला। अजमेर जिले में शनिवार को मिले 14 नए राेगियाें में 4 गर्भवती महिलाएं हैं। इनमें से एक ने ताे शनिवार काे ही बच्चे काे जन्म दिया है। बच्चा स्वस्थ है, लेकिन उसकी जांच रिपाेर्ट आना बाकी है। पिछले 24 घंटे में यहां 6 गर्भवती काेराेना की चपेट में आचुकी हैं। प्रदेश में अब तक 3708 राेगी मिल चुके हैं, जबकि 107 माैतें हाे चुकी हैं।
तीन साल की बच्ची स्वस्थ होकर लौटी
इस बीच खुशखबरी यह रही कि जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में तीन साल की बच्ची कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गई और उसको घर भेज दिया गया। शनिवार को सांगानेर के मुख्य बाजार में सबसे ज्यादा 8, रामगंज क्षेत्र में 7, शास्त्री नगर में 6, चांदपोल में 5, बापू बाजार के 5 सहित 19 इलाकों में 51 नए रोगी मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जयपुर में कुल रोगी 1196 हो गए हैं, जबकि 57 जानें जा चुकी हैं।




4

4 साल की मासूम के मजबूत हौसले से हार गया कोरोना, अब तक रिकॉर्ड 772 रोगी रिकवर और 699 डिस्चार्ज हो चुके हैं

जयपुर में चार साल की मासूम ने कोरोना से जंग जीत लिया है। महात्मा गांधी अस्पताल से शनिवार को मासूम स्वस्थ होकर घर लौटी तो हर किसी के चेहरे पर खुशी और मुस्कान बिखेर गई। जयपुर और कोराेना की लड़ाई में अब हम संभल गए हैं। बीते 24 घंटे में 56 और रोगी रिकवर हुए जबकि 58 को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब जयपुर में रिकॉर्ड 772 रोगी रिकवर व 699 डिस्चार्ज हो चुके हैं। सबसे सुखद बात यह है कि शनिवार को 52 नए केस आने के बाद भी एक्टिव केसों की संख्या कम हुई। शुक्रवार को 371 एक्टिव केस थे जबकि शनिवार को 368 ही बचे। कोरोना के एपिसेंटर रहे रामगंज में 70.92% मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जयपुर में शनिवार को 52 नए मरीज मिले। 19 दिन बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में 50 से अधिक मरीज मिले हों। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि संक्रमितों में 6 सुपर स्प्रेडर्स भी शामिल हैं। सांगानेर में 4 सब्जी विक्रेता, मुरलीपुरा दादी का फाटक में किराना दुकानदार औैर डेयरी संचालक में कोरोना निकला। इसके अलावा एसएमएस अस्पताल में महिला रेजीडेंट व नर्स भी काेराेना पाॅजिटिव आई है। नए मामलाें के साथ ही शहर में काेराेना पाॅजिटिव का आंकड़ा 1196 पहुंच गया है। शनिवार को तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महात्मा गांधी अस्पताल से शनिवार को मासूम स्वस्थ होकर घर लौटी तो हर किसी के चेहरे पर खुशी और मुस्कान बिखेर गई




4

संस्थान ने 14 गांव के 104 जरूरतमंदों को खाद्य किट बांटे

उपखंड क्षेत्र में मसीहा भरपूर सेवा संस्थान ने कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाद्य किट बांटे। संस्थान के निदेशक बेंजामिन डोडियार ने बताया झाड़ोल एसडीएम अक्षय गोदारा की स्वीकृति और निर्देशानुसार तहसील क्षेत्र के 14 गांवों में 104 खाद्य किट बांटे गए। ये किट क्षेत्र के माणस गांव में 11, आमड़ा में 18, भैसाणा में 13, गुराड़ में 4, वायावाड़ा में 4, कोट में 2, परमेर में 1, शिलामाता में 1, तलाई में 12, खाटीकमदी में 6, बिजली में 8, दमाणा में 4 किट बांटे। इस दौरान गांव के ग्राम प्रभारी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The institute distributed food kits to 104 needy people in 14 villages




4

राजसमंद में दिन का तापमान 40.5 डिग्री, रात में भी गर्मी का असर बढ़ा

राजसमंद में अब गर्मी का असर तेज हो रहा है। शुक्रवार को बढ़े तापमान के बाद शनिवार को भी तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। दोपहर तक मानो आसमान से आग बरसने लग गई। हालांकि दिन में तापमान एक डिग्री बढ़ा लेकिन न्यूनतम तापमान में .5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज होकर पारा 23.5 डिग्री सेल्सियस हाे गया। इससे रात में भी गर्मी का असर बढ़ गया। लॉकडाउन के चलते लोग घरों में ही है लेकिन गर्मी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
गर्मी ने आमजन का हाल बेहाल कर दिया। तेज गर्मी होने के साथ ही हवा नहीं चलने के कारण लोगों की घरों में रहने के बाद भी स्थित खराब दिखाई दी। लोगों का घरों में बैठना मुश्किल हो गया। दोपहर में लोगों का हाल बेहाल कर दिया। तेज धूप के साथ ही गर्म हवा चलने से लू का प्रकोप भी बढ़ा। घरों में एसी अाैर कूलर चलने लग गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

खमनोर में 14 मई तक सभी प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रहेंगे

जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ते देखकर खमनोर महाराणा प्रताप एकीकृत व्यापार मंडल ने शनिवार को आवश्यक बैठक की। इसमें मेडिकल, दूध की दुकान को छोड़कर बाकी सभी प्रतिष्ठान 10 मई से 14 मई तक बंद रखने का निर्माण लिया। बैठक में प्रकाश माली, किशन लाल माली, कमल कटारा, रणजीत लोढ़ा मौजूद थे। यह जानकारी व्यापार मंडल अध्यक्ष रामचन्द्र पालीवाल ने दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

लोगों ने महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती पर प्रताप तिराहे पर पुष्पांजलि अर्पित की और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती पर प्रताप तिराहे पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उपसरपंच भवानी शंकर जोशी और भैरूलाल वीरवाल सहित वार्डपंचों ने प्रताप प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रताप के जयकारे लगाए। पुलिस कर्मियों का माला और उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी बालमुकुंद माली, वार्डपंच दिनेश पालीवाल, वार्डपंच गोपाल माली, वार्डपंच केशुलाल गमेती, एएसआई राम सिंह, कांस्टेबल हेमराज, रमेश पालीवाल मौजूद थे।

घर-घर दीपक जलाए
छापली में महाराणा प्रताप युवा मंडल ने जयंती पर घर-घर दीपक जलाए और छापली से आए कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वस्थ होने की कामना की। भूपेंद्रसिंह, हंसमुख बोलीवाल, धमेंद्रसिंह, गजेंद्रसिंह, रणजीतसिंह, डुंगरसिंह, योगेशकुमार, प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित श्रद्धांजलि दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

राजसमंद में 15 पॉजिटिव में से 4 मरीजों ने काेराेना काे हराया, 11 अभी हैं संक्रमित

राजसमंद। जिले में काेराेना संक्रमित लाेगाें की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार सुबह तक 15 लाेग काेराेना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इनमें से 4 लाेगाें ने काेराेना काे हराने में कामयाबी हासिल की है। 11 लाेग काेराेना पाॅजिटिव हैं। इनमें सबसे पहले 25 अप्रेल काे देलवाड़ा पंचायत की कराेली का युवक और देलवाड़ा में ही नेगडिया रठूंजना का युवक जाे मुंबई से आए थे। दाेनाें ने काेराेना काे हरा दिया है। इसके बाद केलवा में धाेलीबावड़ी के दाे युवक भी जाे मुंबई से आए थे और काेराेना संक्रमित हाेने के बाद आरके अस्पताल में भती थे। इन्हाेंने ने भी काेराेना पर विजय प्राप्त कर ली है। हालांकि इनका उपचार जारी रहेगा। इनमें से कराेली के युवक के दाे बार जांच पर रिपाेर्ट निगेटिव आ चुकी है। इसी प्रकार केलवा के दाेनाें युवकाें की भी दूसरी बार सैंपल शनिवार काे ले लिए गए हैं। शुक्रवार काे इन दाेनाें युवकाें के सेंपल निगेटिव आचुके हैं। कुल तीन बार रिपाेर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से 14 दिनाें के क्वारेंटाइन रहने के बाद अस्पताल से छूट्टी दे दी जाएगी।
राजसमंद में अब तक आए 15 काेराेना पाॅजिटिव में से 14 ऐसे है जाे प्रवासी है। जाे मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, औरंगाबाद से राजसमंद काेराेना लेकर आए। इनमें एक हाथीनाड़ा का युवक के काेराेना पाॅजिटिव कैसे आया इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। चिकित्सा विभाग इसका पता लगाने में जुटी है।
गाैरतलब है कि कांकराेली में सिद्धार्थनगर निवासी सूरत से अाए परिवार में मां और दाे बेटियाें की जांच के बाद काेराेना पाॅजिटिव पाई गई थी। इसके बाद शुक्रवार काे एक ही दिन में राजसमंद में सर्वाधिक 6 लाेग काेराेना संक्रमित पाए गए। शनिवार काे भी दाे युवकाें काे काेराेना संक्रमित हाेने की रिपाेर्ट आई है। घर-घर फास्ट फूड सप्लाई करने वाला हाथीनाड़ा निवासी युवक (24), अाैरंगाबाद से आया वीरभानजी का खेड़ा निवासी युवक, मुंबई से आया चारभुजा टाडावाड़ा गुजरात का युवक (28), मुंबई से आया आमेट के जिलोला निवासी युवक (30), मुंबई से आया भीम के छापली निवासी युवक (25) के शुक्रवार काे सैंपल की जांच में काेराेना संक्रमित हाेने का पता चला। इसी प्रकार नवप्रसूता केलवाड़ा निवासी महिला जो कुछ दिन पूर्व सूरत से आई थी। महिला गर्भवती होने से आरके अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक बार उसका सैम्पल लिया गया। एक बार तो सैम्पल रिजेक्ट हो गया। गुरुवार को महिला की डिलेवरी भी हुई। गुरुवार को ही महिला की रिसैम्पलिंग भी हुई, जहां शुक्रवार को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला के नवजात बच्चे का सैम्पल शनिवार काे लिया। इसके साथ ही शनिवार काे भीम के पिपली नगर का अहमदाबाद से आया युवक और चारभुजा में ही झीलवाड़ा पंचायत के मेवाडिया गांव का मुंबई से आया युवक भी शनिवार काे काेराेना पॉजिटिव आया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

गवार गांव में 1430 की स्क्रीनिंग हुई, सात संदिग्धों के सैंपल राजसमंद भेजे

सीएचसी केलवाड़ा पर 4 मई से शनिवार को 750 प्रवासियों ने स्क्रीनिंग करवाई जिन्हें क्वारेन्टाइन कर दिया गया। कोविड 19 प्रभारी डॉ. नीरज चौधरी ने बताया कि प्रवासियों में 70 प्रतिशत लोग मुंबई, महाराष्ट्र एवं गुजरात क्षेत्र के हैं। डॉ चौधरी ने बताया कि शनिवार को मेडिकल टीमों ने गवार गांव के 1430 लोगों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण किया है एवं गवार क्षेत्र के चार संदिग्ध एवं स्टाफ के तीन कुल 7 लोगों के सैंपल ले कर जांच के लिए आरके हॉस्पिटल राजसमंद भिजवाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

इटकी क्वारेंटाइन सेंटर के सभी 14 संदिग्धाें का सैंपल निगेटिव

नावाबाजार प्रखंड मुख्यालय से सटे इटकी स्थित पीएचसी में बने क्वारेंटाइन सेंटर के सभी 14 संदिग्ध प्रवासी मजदूरों का सैंपल निगेटिव आने पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग व इलाकाई लोगों तथा उनके परिजनाें ने सुकून व्यक्त किया है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी अशोक कुमार मीणा ने होम क्वारेंटाइन में रहकर सोशल डिस्टेंस का व मास्क पहनने को जरूरी मानकर दिनचर्या का पालन करने का जरूरी परामर्श दिया। इस तरह इस पीएचसी के सभी 59 संदिग्ध का सैंपल निगेटिव आया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A sample negative of all 14 suspects in Itki Quarantine Center




4

जिले के 64 हजार छात्र कर रहे ऑनलाइन पढ़ाई

पढ़ई तुंहर दुआर योजना के तहत पहली से 12वीं तक के छात्रों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। योजना के तहत गरियाबंद जिले के 63921 छात्रों ने पंजीयन कराया है। जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर के अनुसार जिले में 4456 शिक्षकों का पंजीयन हो चुका है।
लॉकडाउन से जिले के सभी प्राथमिक, मिडिल, हाईस्कूल, हायर सेकंडरी, अनुदान प्राप्त शाला और कस्तूरबा गांधी स्कूल बंद हैं। ऐसी स्थिति में पहली से 12वीं तक की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए सरकार द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर योजना के तहत पढ़ाई कराई जा रही है। डीईओभोपाल तांडे ने बताया कि जिले में पंजीयन की स्थिति ठीक है। ऑनलाइन क्लास के अंतर्गत बच्चों के होमवर्क अपलोड व शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन जांचने में गरियाबंद जिले की स्थिति प्रदेशभर में शीर्ष पर है। वहीं शिक्षक और छात्रों का इस ओर रुझान बढ़ा है, लेकिन ग्रामीण अंचल में नेटवर्क व स्कूली बच्चों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं होने से कुछ परेशानी जरूर हो रही है।

प्राचार्यों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए

शनिवार को फिंगेश्वर ब्लॉक में प्राचार्यों की कार्यशाला आयोजित कर सभी को ऑनलाइन क्लास में पंजीयन के साथ साथ cgschool.in वेब पोर्टल पर पाठ्यक्रम सामग्री अपलोड कर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए। जिला तकनीकी टीम के शिक्षक थॉमस विल्सन और व्यंकटेश साहू ने प्रोजेक्टर से वर्चुअल क्लास के पंजीयन, पढ़ाई, होमवर्क के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसअवसर पर एबीईओहेमंत साहू, देवेंद्र बहल, प्राचार्य एसएस कंवर, जेंडरे, जीपी वर्मा, पूरन लाल साहू, खुमान सिंह ध्रुव, कमल पांडे, दशरथ लाल ध्रुव, बीआर ध्रुव, अमृत यदु, ओमप्रकाश सिन्हा, विनय कुमार साहू, कुंदन रावत, सिंधु साहू, मुकेश निर्मलकर व शिक्षक उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

46 हजार क्विंटल धान का परिवहन नहीं

धान खरीदी बंद होने के लगभग ढाई महीने बाद भी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा भटभेरा अंतर्गत आने वाले खरीदी केंद्रों से संग्रहण केंद्रों तक अब तक केवल 60% धान का परिवहन हो पाया है जबकि 46 हजार 61 क्विंटल धान का परिवहन अब भी शेष है।
इस बीच खरीदे गए धान के लंबे समय तक खुले में पड़े रहने, बार-बार हो रही बारिश और चूहों के कारण धान व बोरों की दुर्दशा हो चुकी है। इससे समितियों को लाखों रुपए का नुकसान होना तय है। परिवहन नहीं होने से नुकसान झेल रही समितियों को संग्रहण केंद्र से दोहरी मार पड़ रही है। संग्रहण केंद्र जाने वाले धान को अधिकारी खराब क्वालिटी का हवाला देकर हर बार बोरों को वापस कर रहे हैं। खरीदी केंद्रों में इस बार 2 लाख 93 हजार 173 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। नियमानुसार खरीदी के 72 घंटों के भीतर धान को संग्रहण केंद्रों में चला जाना चाहिए था परंतु परिवहनकर्ता की मनमानी के कारण खरीदी के लगभग ढाई महीने बाद भी 46 हजार 61 क्विंटल धान खरीदी केंद्रों में पड़ा है।
संतोष चंद्राकर, ललित वर्मा, धर्मेंद्र बघेल सहित धजाराम साहू, जगेश्वर वर्मा आदि समिति प्रबंधकों ने बताया कि लंबे समय तक खुले में रहने, बार-बार बारिश के कारण सड़ने और चूहों के कुतरने से 90% धान के बोरे खराब हो चुके हैं जिन्हें पलटने के लिए समितियों के पास बोरे नहीं हैं। बाजार में भी बोरे मिल नहीं रहे हैं जबकि कभी धान की क्वालिटी खराब होने व कभी बोरा खराब होने के नाम पर संग्रहण केंद्र द्वारा धान को वापस कर दिया जाता है।

अधिकारी ने भी माना कि परिवहन शेष है

बलौदाबाजार डीएमओ जसवीर सिंह ने संबंध में बताया कि जिले के कुल 115 समितियों में 95% उठाव हो चुका है। उन्होंने भी सुहेला क्षेत्र में परिवहन शेष होना स्वीकार किया तथा कहा कि दूसरे बारदानों में पलटने केबाद बताने पर तत्काल परिवहन करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बारदाना के लिए उन्हें नोडल अधिकारी से चर्चा करना चाहिए जबकि होने वाले नुकसान के संबंध में जिला सहकारी बैंक के अधिकारी ही बता पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No transport of 46 thousand quintals of paddy




4

लॉकडाउन के 45 दिन में एक भी अपराध नहीं, शराब दुकान खुलते ही 5 दिन में 88

देश में कोरोना संक्रमण को लेकर 17 मई तक लॉकडाउन जारी है। प्रदेश में लंबे अंतराल के बाद सोमवार से जिले की समस्त शराब दुकानें खोल दी गई हैं। नशे के आदी दुकान खुलते ही शराब खरीदने व पीने टूट पड़े। यहीनहीं जिले में शराब दुकानखुलने के बाद इसके विपरीत परिणाम भी सामने आने लगे हैं। जहां पिछले 45 दिनों में अपराधों की संख्या नहीं के बराबर थी वहीं 4 मई से शराब दुकानें खुलने के बाद 8 मई तक यानी 5 दिन में 88 अपराध दर्ज हुए हैं।

राब दुकान खुलने के महज दूसरे दिन से ही जिले के विभिन्न स्थानों से शराब का साइड इफेक्ट दिखना शुरू हो गया है, कहीं पारिवारिक झगड़े तो कहीं शराब पीने के लिए पत्नी से जबर्दस्ती पैसे छीनने एवं मारपीट तथा प्रताड़ना जैसे दृश्य अब घरों में दिखाई देने लगे हैं। निचली बस्तियों में यह नजारा कुछ ज्यादा ही नजर आ रहा है। जिले के कुछ इलाकों से मामला अब पुलिस में भी पहुंचने लगा है।

तीन दिन में ही 8 प्रकरण मारपीट के

4 मई से खुलने वाली शराब दुकान के साथ ही 10 से अधिक लड़ाई-झगड़े के प्रकरण थाने में दर्ज किए गए हैं। थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि
शराब दुकान खुलने के कारण अपराधों में इजाफा हुआ है। मंगलवार को 10 मामले लड़ाई-झगड़े के दर्ज किए गए। सिटी कोतवाली में ही पिछले तीन
दिनों में दर्ज 10 आपराधिक मामलों में 8 मारपीट तथा दो
चोरी के हैं। मारपीट में घायल सभी मामलों में आरोपियों पर शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप है।मारपीट के सर्वाधिक 55 मामले दर्ज, 12सड़क दुर्घटनाओं में 8 नशे के कारण हुईं

जिले में 5 दिन में 122 अपराध दर्ज किए गए थे, इसमें 70 प्रतिशत अपराध यानी 88 अपराध सिर्फ दो दिन में ही दर्ज किए गए हैं। जिले में अचानक अपराधों के बढे ग्राफ का कारण शराब दुकानों के खुलने को माना जा रहा है। इन अपराधों में सर्वाधिक 55 मामले मारपीट में चोट के हैं। मारपीट के इन अधिकतर मामलों में गिरफ्त अपराधी शराब के नशे में थे। यही हाल सड़क दुर्घटनाओं का भी है, जहां जिले में एक सप्ताह में 12 सड़क दुर्घटनाओं में 8 दुर्घटनाएं शराब दुकान खुलने के बाद सिर्फ दो दिन में हुई है। इन दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत व 10 लोग घायल हुए थे। एक बलात्कार व 5 अपहरण के मामले भी इसी दौरान सामने आए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Not a single crime in 45 days of lockdown, 88 in 5 days as liquor shop opens




4

24 घंटे में 1 इंच बारिश धान की बालियां झड़ीं

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण शुक्रवार को जिले के चारों ब्लॉक में देर-शाम को खूब बारिश हुई। खेतों में तैयार रबी की खड़ी धान की फसल गिर गई है। बालियां झड़ने से धान खराब हो गई है। अंधड़ के कारण तार, पोल और ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बिजली कंपनी को भी करीब 8 लाख का नुकसान हुआ है। 24 घंटे में जिले में करीब 1 इंच औसत बारिश हुई है। इसमें सबसे ज्यादा करीब 1 इंच से ज्यादा 31 मिलीमीटर बारिश नगरी में हुई है धमतरी में 10 व कुरूद ब्लाक में 5 मिमी बारिश हुई है। शनिवार रात को भी बारिश के साथ ओले भी गिरे।
चक्रवात के कारण बीते एक हफ्ते से आंधी, बारिश का सिलसिला चल रहा है। शुक्रवार को सुबह से दोपहर तक मौसम साफ था। दोपहर 3.30 बजे के बाद अचानक बदला और तेज गति से धूल भरी आंधी चली। करीब 4 घंटे रुक-रुककर बारिश हुई। तेज गर्जना के कारण कई जगह बिजली गिरी। अंधड़ से पेड़ की शाखाएं टूटकर बिजली तार में गिर गई। देर-रात तक बिजली बंद-चालू का सिलसिला चलता रहा।

आज भी अंधड़, ओलावृष्टि की चेतावनी
लालपुर रायपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचपी चंद्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक एक चक्रवात है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा तेज गति से आ रही है। इसके प्रभाव से 10 मई को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में बारिश का क्षेत्र और तीवता ज्यादा रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में ज्यादा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़, बिजली और ओलावृष्टि की आशंका है।

सब्जी की फसल को भी भारी नुकसान हुआ
किसानों ने बताया कि शुक्रवार को हुई बारिश व अंधड़ के कारण खेत में लगी टमाटर, आलू, भिंडी सहित अन्य सब्जियों को भी नुकसान हुआ है। धान की खड़ी फसल भी खेतों में गिरने और बालियां झड़ने से किसानों काफी चिंचित है। सब्जी, धान की फसल खराब होने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा।

बारिश से बढ़ी उमस
बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई, लेकिन धूप निकलने से उमस बढ़ गई है। शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया। दोपहर में तेज धूप निकलने के कारण लोग बेचैन भी रहे। मौसम विभाग ने 10 मई को भी आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका जताई है।

बिजली कंपनी को करीब 8 लाख का नुकसान

ईई एसके किंडो ने बताया कि शुक्रवार के अंधड़ व बिजली गिरने के कारण कंपनी को करीब 8 लाख का नुकसान हुआ है। जिले में 8 पोल टूटे हैं। बिजली गिरने से 3 ट्रांसफार्मर खराब हो गए। 20 से अधिक जगह तार भी टूटे है। रातभर सुधार काम चला। शनिवार को भी कुछ जगह सुधार किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1 inch rain paddy earrings showers in 24 hours




4

बांटने के लिए निकाली गई क्लोरीन टैबलेट थी खराब, 423 डिब्बे जब्त, स्टोर रूम भी सील

नगर निगम धमतरी को शहर की गोविंद मेडिकल एजेंसी ने 423 डिब्बे क्लोरीन टेबलेट सप्लाई की थी यह पूरी तरह खराब निकली है। इसका खुलासा पीएचई की जांच रिपोर्ट से हुआ है। उपायुक्त ने सभी टेबलेट जब्त कर स्टोर रूम सील किया है। बताया गया कि कुछ डिब्बों पर नाॅट फाॅर सेल (सरकारी सप्लाई)लिखा है। मतलब सरकार द्वारा भेजी गई क्लोरीन टेबलेट थी। इसे निगम को बेच दिया गया। कमिश्नर ने मेडिकल एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की बात कही है। इस मामले में निगम विभागीय अफसरों की मिलीभगत की सूचना है। इसलिए जांच टीम बनाई हैं, जो 3 दिन में रिपोर्ट कमिश्नर को देगी। इसके बाद विभागीय अफसरों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक पीलिया सहित अन्य जलजनित बीमारियों से लोगों को बचाने के।लिए शहर के 40 वार्डों में घर-घर क्लोरीन टेबलेट बांटने की योजना नगर निगम ने बनाई है ताकि लोग घर में भी पानी को साफ कर सकें। लोगों को बांटने के लिए निगम के पास स्टॉक नहीं था। 19 अप्रैल 2020 को शहर के गोविंद मेडिकल एजेंसी से 423 डिब्बे क्लोरीन टेबलेट खरीदी की गई। बताया गया कि यह सप्लाई ठेकेदार के जरिए हुई है।

रिपोर्ट में खराब मिली टैबलेटः कमिश्नर
निगम कमिश्नर आशीष टिकरिहा ने बताया कि 19 अप्रैल को गोविंद मेडिकल एजेंसी से 423 डिब्बे क्लोरीन टेबलेट आई थी। शिकायत मिली की यह गुणवत्ताहीन है। पीएचई विभाग से जांच कराई। रिपोर्ट आ गई है।टैबलेट गुणवत्ताहीन है। गोविंद मेडिकल एजेंसी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। आगे कार्रवाई भी होगी।
कुछ अफसरों के मिलीभगत का शक

उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि गुणवत्ताहीन क्लोरीन टेबलेट मामले में जल विभाग के अफसरों की भी मिलीभगत का संदेह है। जांच रिपोर्ट में मिलीभगत की पुष्टि हुई तो दोषी अफसर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। मेडिकल एजेंसी को भुगतान भी रोका जाएगा।

दोषी मिले तो हो एफआईआर

नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार शुरू हो गया है। नाॅट फाॅर सेल लिखी गुणवत्ताहीन क्लोरीन टेबलेट का सप्लाई होना अफसरों की मिलीभगत की और इशारा करता है। कमिश्नर को मामले की गंभीरता से जांच करानी चाहिए। दोषी मिलने पर एजेंसी, सप्लायर व संबंधित अफसर पर एफआईआर कराई जानी चाहिए।

स्टोर रूम सील कर जब्त किए टेबलेट
उपायुक्त पंकज शर्मा शनिवार को सुबह निगम के स्टोर रूम गए। यहां से 423 डिब्बे क्लोरीन टेबलेट के जब्त किए। स्टोर रूम सील किया। कमिश्नर के आदेश पर उन्होंने क्लोरीन टेबलेट जांच के लिए पीएचई विभाग को दी गई। देर-शाम रिपोर्ट भी आ गई। इसमें टेबलेट खराब होने की।पुष्टि हो गई है।
...तो बच सकते हैं अफसर
क्लोरीन टेबलेट सप्लाई में जल विभाग के कुछ अफसरों की मिलीभगत की खबर है। मामला पूरी तरह भ्रष्टाचार से जुड़ा है। इसलिए कमिश्नर आशीष टिकरिहा ने मामले की जांच एई एसआर सिन्हा को जिम्मेदारी देकर 3 दिन में रिपोर्ट मांगी है। अब जांच रिपोर्ट आने पर दोषी अफसरों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
रायपुर में पीलिया तेजी से फैल रही है। धमतरी शहर में यह ना हो, इसलिए शहर के 40 वार्डों में घर-घर क्लोरीन टेबलेट बांटी जा रही हैं। शुक्रवार को कुछ वार्ड की मितानिनों को बुलाकर स्टोर रूम से क्लोरीन टेबलेट का डिब्बा वार्डों में बांटने दिए गए। मितानिन ने डिब्बे खोलकर देखे तो टेबलेट पिघलकर पानी बन गया था। इसकी जानकारी उन्होंने सीधे निगम कमिश्नर आशीष टिकरिहा को दी। कमिश्नर टिकरिहा ने तुरंत ही डिब्बे जब्त करने और जांच के लिए उपायुक्त पंकज शर्मा को स्टोर रूम भेजा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chlorine tablets removed for distribution were defective, 423 boxes seized, store room also sealed




4

24 गांवों में अब भी पानी का संकट

ड्राई जोन घोषित राजनांदगांव ब्लॉक के 24 गांवों में शिवनाथ नदी का पानी पहुंचाने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने समूह जल प्रदाय योजना के तहत 28.77 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। अफसरों की लापरवाही की वजह से चिन्हांकित गांवों में नियमित पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। सही जगह पर इंटकवेल निर्माण नहीं होने की वजह से हर गर्मी में यहां पानी का संकट रहता है। एनीकट में पानी का स्टोरेज ही नहीं होता।
ग्रामीणों ने बताया कि योजना स्वीकृति के बाद तय हुआ था कि धीरी एनीकेट में इंटक वेल निर्माण होना है जो कि क्षतिग्रस्त है जिसका निरीक्षण मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने किया। बताया कि एनीकेट जब से बना है तब से इसमें पानी नहीं रुकता। धीरी एनीकट के स्थान पर तिरगा झाेला एनीकेट में इंटकवेल निर्माण के लिए कार्यपालन अभियंता ने मुख्य अभियंता को स्थल निरीक्षण कराया।असहमति जताई गई थी: तिरगा एनीकट में इंटकवेल बनाने के लिए जो स्थल कार्यपालन अभियंता ने बताया था उसमें मुख्य अभियंता ने अपनी असहमति जताई। कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया कि जो स्थल दिखाया गया है वह इंटकवेल से काफी दूर है। ग्रामीणों ने बताया कि कार्यपालन अभियंता ने इतनी बड़ी योजना के लिए पानी की उपलब्धता को अनदेखा करते हुए संबंधित निर्माण एजेंसी को फायदा पहुंचाने के लिए बिना सोचे उसी स्थान पर निर्माण कराया जहां पर निर्माण एजेंसी चाह रही थी।
पानी देने से इंकार: जो इंकटवेल बना है उसमें जल उपलब्धता के लिए सिंचाई विभाग से सहमति पत्र भी प्राप्त नहीं किया गया। जिसके कारण सिंचाई विभाग ने पानी नहीं देने से स्पष्ट मना किया, जिसका खामियाजा बीते वर्ष इस योजना से प्रभावी 24 ग्रामों को ग्रीष्म ऋतु में पेयजल उपलब्धता नहीं हो पा रहा है। इस गर्मी भी लोगों को राहत नहीं मिली। भविष्य में भी उक्त समस्या यथावत रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Water crisis still in 24 villages




4

श्रमिकों की छग वापसी के लिए 4 ट्रेनें की कन्फर्म

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर लाॅकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्र और मेडिकल इमरजेंसी वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी का रास्ता साफ हो गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कन्फर्म कर दिया है। इन ट्रेनों में आने के लिए लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी एप में एप्लाई करना होगा। इन ट्रेनों में वे ही लोग आ सकेंगे जिसमें अन्य राज्यों में काम के लिए गए श्रमिक, छात्र-छात्राओं और मेडिकल इमरजेंसी वाले व्यक्तियों के अलावा ऐसे लोग आ सकेंगे जो किसी काम से दूसरे राज्य गए थे और वहां लाॅकडाउन के कारण फंसे हुए हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन 4 ट्रेनों को कन्फर्म किया है उनमें पहली ट्रेन पठानकोट पंजाब से चांपा, दूसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर, तीसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर तथा चौथी ट्रेन विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश से बिलासपुर शामिल है।
राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है ये लिंक
राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए एप का लिंक :http://rebrand.ly/z9k75qp जारी किया है। इस एप में एप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

45 दिन से बस स्टैंड में खड़ी बसों की बैटरी हुई डिस्चार्ज, बढ़ी परेशानी

लॉकडाउन के कारण 22 मार्च से बसों के पहिए थमे हुए हैं। बीते डेढ़ महीने से बसें स्टैंड में खड़ी हुई हैं। नगर के नया बस स्टैंड में जहां लोगों की भीड़ लगी रहती थी। वहां अब सन्नाटा है।
अब बस मालिकों को निर्धारित रुट में बस सेवा शुरू करने के लिए हजारों रुपए खर्च करना पड़ेगा। तभी बस सेवा फिर बहाल हो पाएगी। इधर शासन ने मई महीने के प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का असर नगर में शनिवार को दिखाई दिया। दूध डेयरी, मेडिकल स्टोर्स सहित आवश्यक दुकानें ही खुली रहीं। लोग आवश्यक सामग्री की खरीददारी करते दिखाई दिए। लॉकडाउन को लेकर शहर के व्यापारियों ने भी समर्थन दिया है। साथ ही दुकानें बंद रखी। इसके चलते शनिवार को सुबह से ही नगर में वीरानी छाई रही। हालांकि, कुछ निजी डिस्पेंसरी खुले रहे।
लोगों के साथ बस मालिकों को भी समस्या: लगातार 45 दिनों से अलग-अलग रुट में चलने वाली बसों के खड़े रहने से अब बस मालिकों की परेशानी बढ़ने लगी है। बस सेवा शुरू करने के लिए बस मालिकों को हजारों रुपए खर्च करने पड़ेंगे। जयश्री बस सर्विस के संचालक संतोष साहू ने बताया कि लंबे समय से बसों के एक ही जगह में खड़े रहने के कारण सभी वाहनों की बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज हो चुकी है। मेंटेंनेंस कराना ही होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

अप्रैल में 426, मई के 8 दिन में 387 लोगों के सैंपल लिए

कोरोना जांच के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रायपुर के एम्स व मेडिकल कॉलेज के कोविड लैब में जिले से 813 सैंपल भेजे जा चुके हैं। जिसमें 794 लोगों की रिपोर्ट मिल चुकी है। सभी निगेटिव है। 19 सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है। जो जिलेवासियों के लिए राहतभरी खबर है। सीएमएचअाे डाॅ. बीएल रात्रे ने बताया कि जितने लोगों की सैंपल रिपोर्ट मिली है, वह निगेटिव है। शुक्रवार को 31 सैम्पल भेजे गए हैं। रोजाना 30 से ज्यादा सैंपल लेकर भेज रहे है। जबकि पहले सैंपल लेने की रफ्तार कम थी।
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच दूसरे राज्यों से मजदूरों के जिले में आने का सिलसिला जारी है। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपल लेने की रफ्तार भी बढ़ गई है। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि मई के 8 दिन में 387 सैंपल भेजे जा चुके हैं। जबकि मार्च में महज 10 ही सैंपल भेजे गए थे। अप्रैल में कुल 416 सैंपल भेजे गए थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 9 मई तक 813 सैंपल भेजे जा चुके हैं। रोजाना सैंपल भेजने के बाद देर शाम या रात रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन व राज्य शासन को भेजी जा रही है।दूसरे राज्यों से लोग पहुंच रहे है। कुछ दिन पहले दुर्ग में जो 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य परीक्षण पर ही दिया जा रहा जोर

अप्रैल में रोजाना औसत 13 लोगों का सैंपल भेजा जा रहा था। जो अब बढ़कर 30 से ज्यादा हो गया है। मार्च में कोरोना जांच के लिए जरूरी वीटीएम किट व अन्य सामानों की कमी थी। इसलिए कम सैंपल भेजा गया। स्वास्थ्य परीक्षण पर ही जोर दिया जा रहा था। इसलिए तेज बुखार, सर्दी, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द की शिकायत पर सैंपल ले रहे थे लेकिन अब जो स्वस्थ हैं, उनका भी सैंपल लेकर भेज रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

मेकॉज में सिर्फ 4 विभागों की होगी ओपीडी

मेडिकल कॉलेज में अभी सिर्फ 4 डिपार्टमेंट की ओपीडी चल रही है। यह चार डिपार्टमेंट सर्जरी, मेडिसिन, शिशुरोग और अस्थिरोग हैं। इन चार डिपार्टमेंट की ओपीडी चलने से यहां आने वाले गंभीर बीमार मरीजों को हॉस्पिटल में भी भर्ती किया जा रहा है। इसके अलावा दांत, नाक, कान, गला, कैंसर सहित अन्य विभागों की ओपीडी के बंद होने से इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों को विशेषज्ञ डाॅक्टरों से इलाज नहीं मिल पा रहा है।
मेकॉज प्रबंधन का कहना है कि अभी कोरोना के चलते ही पहले ही दो सौ बिस्तर वाला एक अलग हॉस्पिटल बनाया गया है। ऐसे में बड़ी संख्या में वहां पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है। कोरोना डिपार्टमेंट में स्टाफ देने के लिए अन्य डिपार्टमेंट के स्टाफ को इधर लगाया गया है इसके अलावा यदि सारे विभागों की ओपीडी शुरू कर दी जाएगी तो ओपीडी और वार्डों में भी मरीजों की खासी भीड़ हो जाएगी। कोरोना संक्रमण काल तक भीड़ जमा करना भी खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में अभी सिर्फ चार डिपार्टमेंट में ही इलाज की व्यवस्था जारी रखी गई है। इधर एक दर्जन से ज्यादा ओपीडी के बंद होने से मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है और उन्हें निजी क्लिनिक जाना पड़ रहा है।
आपातकाल में इलाज जारी, ऑपरेशन भी करेंगे
इधर मेकॉज के अधीक्षक डॉ. केएल आजाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अभी कुछ प्रमुख विभागों की ही ओपीडी चलाई जा रही है। इसके अलावा मरीजों को परेशानी न हो इसलिए अन्य विभागों के मरीजों की जांच आपातकाल ओपीडी से करवाई जा रही है। इसके अलावा यदि कोई मरीज आपात स्थिति में आता है और उसे ऑपरेशन या अन्य मेडिकल सुविधाओं की जरूरत है तो ऑनकॉल पर डाॅक्टरों को बुलाकर इलाज करवाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Only 4 departments will have OPD in Maycause




4

42 गरीब बच्चों को गोद ले मुफ्त में 10वीं तक पढ़ाने का उठाया जिम्मा

शहर की राधिका गुप्ता (60), जो पेशे से प्राइवेट स्कूल की संचालिका और शिक्षक हैं, निःस्वार्थ सेवाभाव से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है। आत्मनिर्भर बनाने 42 गरीब बच्चों को गोद लेकर निशुल्क नर्सरी से 10वीं तक अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाने का जिम्मा इन्हांेने उठाया है।
वे कहती हैं मुझे टीचर नहीं मां और बड़ी मम्मी कहलाना पसंद है। मुझे बच्चे मां जैसा बड़ी मम्मी कहकर पुकारते हैं। मां जैसी सभी को प्यार देती हूं। 18 साल पहले जब प्राइवेट स्कूल खोली थी, तब से अब तक 42 बच्चों को गोद ले चुकी है। हर साल जरूरतमंदोंकी जानकारी मिलने के बाद वह पालकों की सहमति से बच्चों को अपने स्कूल में एडमिशन कराकर पढ़ाती है।
खास बात यह भी है कि स्कूल में काम करने वाली सभी महिलाएं हैं। इसमें 15 शिक्षिकाएं और 2 प्यून शामिल हैं। बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए राधिका को 11 नेशनल अवाॅर्ड मिल चुके हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली राधिका गुप्ता को मातृ दिवस पर भुलाया नहीं जा सकता।
अंग्रेजी मीडियम में पढ़ने का मिला मौका
गोद लिए 42 में से 15 बच्चे यहां पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। बाकी 27 बच्चे अब भी यहां पढ़ाई कर रहे हैं। अभी लॉकडाउन के कारण सभी अपने घर पर हैं। बालोद की कविता ने बताया कि बड़ी मम्मी यानी राधिका गुप्ता के कारण ही बिना फीस के अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करने का मौका मिल रहा है। पैसे की तंगी के कारण परिवार वालों ने सोचा नहीं था कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल में दाखिला हो पाएगा। पेन, कॉपी, किताब भी स्कूल में ही मिली है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर काम कर रही: राधिका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर काम कर रही हैं। इसके तहत उन्हें विभिन्न कार्य करने के लिए अवाॅर्ड मिल चुके हैं। वे जरूरत पड़ने पर अपने वेतन से कई बेटियों को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने में मदद की है। शिक्षा जगत में 39 साल से जुड़ी हुई हैं। अधिकतर समय बच्चों के हित में काम करती है। इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल की है।

गोद लेकर शिक्षा देने का यह है उद्देश्य

राधिका गुप्ता ने कहा कि गरीब बच्चों के पालक जो फीस नहीं दे पाते, पैसे की तंगी के कारण बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं दे पाते, ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाकर शिक्षा देना मुख्य उद्देश्य है। हर पालक का यह सपना होता है कि उनके बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई करें। हीनता की भावना को दूर कर आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनाने मैं कार्य कर रही हूं, ताकि पैसे की कमी के कारण प्रतिभावान बच्चों का भविष्य अंधकारमय न हो। शादी से पहले कॉलेज में स्टूडेंट्स को पढ़ाती थी। हर स्तर पर मैंने बच्चों को पढ़ाया। बालोद में 30 साल से रह रही हूं। भिलाई मायका है। प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए और इसके लिए अपनी संस्था के माध्यम से लगातार प्रयास कर रही हूं। हर कोई शिक्षित होना चाहता है। लेकिन महंगी शिक्षा के कारण पालक अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नहीं पढ़ा सकता, लेकिन मैं अपनी तक्षशीला एजुकेशन अकादमी में गरीब बच्चों को गोद लेकर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दे रही हूं और आगे भी देती रहूंगी। ताकि गरीब तबके से जुड़े बच्चे शिक्षित हो सकें।
यह अवाॅर्ड इनके नाम, हुईं सम्मानित
2019 में अंतरराष्ट्रीय विजय दिवस पर दिल्ली में आयोजित कायर्क्रम में 23 राज्यों के 153 लोगों का सम्मान हुआ था। जिसमें राधिका गुप्ता भी शामिल हैं। उन्हें इन्द्राणी राम अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया था। भारतीय दलित साहित्य अकादमी रायपुर ने आदर्श शिक्षक 2016 के रूप में सम्मानित किया। 8 मार्च 2010 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बालोद जेसीरेट विंग ने सम्मानित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
42 poor children adopted and raised to teach till 10th free




4

कुम्हारी का एक कोरोना पॉजिटिव एम्स से डिस्चार्ज, अब 14 दिन होम आइसोलेशन

शनिवार को दुर्ग जिले के लिए राहत की खबर आई। कुम्हारी में मिले दो कोराना पॉजिटिव मरीजों में से एक की एम्स से छुट्टी हो गई है। कुम्हारी के वार्ड-10 निवासी 44 वर्षीय मरीज को एम्स ने शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया। पांच दिनों के इलाज से ही दूसरी और तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई तो एम्स प्रशासन ने उसे रिकवर होने की पुष्टि की। प्रोटाकॉल अनुसार आन ड्यूटी डॉक्टर ने सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह को सूचना देने के बाद शाम में करीब 07:30 बजे मरीज को एंबुलेंस से उसके घर के लिए रवाना कर दिया। सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ने बताया कि रिकवर होने के बाद भी एहतियात 14 दिनों के लिए डिस्चार्ज मरीज को होम क्वारेंटाइन में रखेंगे। 24 अप्रैल को सीलीगुड़ी से आने के सात दिनों बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। 3 मई को कुल आठ लोगों के साथ ही इस मरीज की भी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। तब सबके साथ ही इसको भी एम्स शिफ्ट कराया गया। बताया गया कि जिले के बाकी 7 मरीज स्टेबल है।
6 दिन में छुट्‌टी: शुरू से ही लक्षण नहीं थे, इनके संपर्क में आने वाले 15 से ज्यादा की रिपोर्ट निगेटिव
भगवान का रूप डॉक्टर, मेरी जिंदगी बचाई...
3 मई को मुझे एम्स ले जाने जब एंबुलेंस पहुंची, तब दिल की धड़कने बढ़ गई। लेकिन एम्स पहुंचने के बाद सबकुछ सामान्य हो गया। वहां के स्टॉफ और डॉक्टर ने सभी मरीजों की तरह मेरा भी पल-पल ख्याल रखा। दवा ही नहीं सभी समय-समय पर खाना-पानी भी देते रहें। इस क्रम में छठवें दिन उन्होंने जब मुझे ठीक हो जाने की जानकारी दी तो आंखों से आंसू निकलने लगे। मैंने पूरी टीम से कहा कि आप लोग ही आज के भगवान हो।

दुर्ग से आने से पहले गुवाहाटी भी गया था

  • 24 अप्रैल को सीलीगुड़ी से कुम्हारी आया।
  • तीन दिनों बाद क्वारेंटाइन सेंटर में रखा।
  • 1 मई को जिला अस्पताल में जांच कराई।
  • उसी दिन दुर्ग के आश्रय स्थल भेजा।
  • 3 को रिपोर्ट आई तब एम्स शिफ्ट करया।
  • 9 मई को रिपोर्ट निगेटिव आई तब छुट्‌टी।

111 की आरडी किट से जांच, सभी निगेटिव
शनिवार को जिले में 111 लोगों की आरडी किट से कोरोना की जांच की गई। तत्काल संभावित नतीजा बताने वाली इस किट की जांच में एक भी पॉजीटिव नहीं मिला। जिनकी जांच की गई, सभी अलग-अलग माध्यमों से दूसरे प्रदेशों से जिले में आए हैं। दुर्ग सीएमएचओ डॉक्टर गंभीर सिंह ने इसकी जानकारी दी है।

होम आइसोलेशन में 14 दिन रहना होगा
एम्स से छुट्टी होने के बाद एसडीएम की अगुवाई में स्थानीय टीम ने मरीज को रिसीव कर होम आइसोलेशन में रखने की प्रक्रिया पूरी की। इसके तहत उसके घर के सामने दीवार पर पोस्टर चस्पा कर 14 दिनों के होम आइसोलेशन की मार्किंग कराई कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू-डोर सर्वे कर रही है।
आइसोलेश सेंटर से दो की छुट्‌टी, घर भेजा
जिले में संचालित दो आइसोलेशन सेंटर में से एक में रखे गए दो संभावित मरीजों की भी शनिवार को छुट्टी कर दी गई। दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आने के साथ ही फिलहाल दोनों में किसी भी प्रकार को सिमटम नहीं था। अब आइसोलेशन सेंटर में रखे गए संभावित मरीजों की संख्या 7 से घटकर 5 हो गई है।
ट्रेन से आने वाले मजदूरों की रैपिड किट से होगी जांच, बनाई गई टीम
ट्रेन से आने वाले मजदूरों की स्टेशन पर रैपिड किट से रेंडमली जांच की जाएगी। इसके लिए सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ने शनिवार को 4 डॉक्टरों सहित कुल 21 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बना दी। मजदूरों को आने के बाद सबको दी गई जिम्मेदारियों के संदर्भ में ट्रेंड भी कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेन से आने वाले मजदूरों की संख्या 1000 से ज्यादा हैं, इसलिए सबकी जांच करना संभव नहीं। ऐसे में उन्होंने हर कोच से कम से कम चार लोगों की सिमटोमेटिक जांच करने की प्लान तैयार किया है। भीड़ ज्यादा होने पर सोशल डिस्टेंसिंग कैसे मेंटेन होगी, रेलवे के अधिकारियों से बात-चीत कर इसकी भी योजना बना ली गई है। इस संबंध में तैयारी शुरू हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डोर-टू-डोर सर्वे कर रही टीम




4

सीयू 54 पाठ्यक्रमों की 16 केंद्रों में लेगी प्रवेश परीक्षा

सीयू में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की सूचना जारी कर दी गई है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 30 मई है। छात्र 25 विषयों के 54 स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी, आर्थिक रूप से पिछड़े व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 500 रुपए और अजा, अजजा, दिव्यांग छात्र 250 रुपए जमा करना होगा। हालांकि यूनिवर्सिटी ने अभी तक कोरोना के चलते परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है। परीक्षा दो पाली सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक होगी। सीयू ने प्रवेश परीक्षा के लिए देशभर में 16 परीक्षा केंद्र बनाई है। छत्तीसगढ़ में 8 परीक्षा केंद्र हैं। इसमें बिलासपुर, रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, राजनांदगांव है। बिहार में पटना में परीक्षा केंद्र बनाया है। रांची, विशाखापट्टनम, प्रयागराज (इलाहाबाद), भुवनेश्वर, कोलकाता, गोंदिया और जबलपुर में परीक्षा केंद्र बनाया है। खास बात है कि बीएड और एमएड, बीए एलएलबी, बीकाम एलएलबी के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है। शेष विषयों के लिए उम्र तय है।

पहले दिन बीएससी, बीए की परीक्षा होगी
परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद पहले दिन सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक बीएससी आनर्स -जैव प्रौद्योगिकी, प्राणीशास्त्र, मानव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, गणित, भौतिकी, इलेक्ट्रानिक्स, बीए आनर्स - मानव विज्ञान (कला), अंग्रेजी, हिंदी, पत्रकारिता एवं जनसंचार, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, बैचलर ऑफ सोशल वर्क की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक एमएसडब्ल्यू, बी.लिब. इंफर्मेशन साइंस, बीएससी आनर्स फोरेन्सिक साइंस, बीएससी आनर्स रसायन विज्ञान, डिप्लोमा इन फार्मेसी, बी. फार्म, बीएससी आनर्स -ग्रामीण प्रौद्योगिकी, बीएससी वानिकी, शिक्षा, विशेष शिक्षा (एचआई), विशेष शिक्षा (एलआई) में परीक्षा होगी।
शुल्क वापस नहीं होगी : सीयू ने कहा कि यदि अभ्यर्थी का अर्ह-कारी परीक्षा में प्राप्तांक का कुल प्रतिशत, निर्धारित न्यूनतम प्रतिशत से कम है, जो उसका अनंतिम प्रवेश स्वयं निरस्त हो जाएगा और अभ्यर्थी शुल्क की वापसी के लिए दावा नहीं कर सकेगा।
दूसरे दिन एमएससी, एम, एमकॉम की परीक्षा : दूसरे दिन सुबह पाली में एमसीए, एमपीएड, बीपीएड, बी.काम (आनर्स) की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में एमएससी-भौतिकी, गणित, प्राणीशास्त्र, वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, एमएड, एमएससी फोरेन्सिक साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रामीण प्रौद्योगिकी, वानिकी, जैव प्रौद्योगिकी, एमए एमएससी मानव विज्ञान, एमए राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थसास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, पत्रकारिता एवं जनसंचार सहित अन्य विषयों की परीक्षा होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

Bengaluru: 3-year-old sexually assaulted by teacher; 4 arrested

The school has announced a four-day holiday pending investigation into the incident.




4

Bengaluru: 40-year-old man killed in fight over a seat on bus

The key witnesses in this case are said to be absconding from the police.




4

पिछले 24 घंटे में 37 संक्रमित मामले सामने आए, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 743

आगरा में कोरोना वायरस का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को फिर एक साथ 37 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। जिले में अब तक 743 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, इनमें 305 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 417 सक्रिय मामले हैं। नए मरीज मिलने के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है।

इस दौरान प्राशाशन के लिए खास बात यह है कि अब कोरेण्टाइन और आइसुलेशन सेंटर से परेशानी की बजाए भजन और जन्मदिन पार्टीयां मनाने के वीडियो सामने आने लगे हैं। कोरोना पीड़ित 11 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जा चुका है और इनमें से दो सामान्य होकर घर जा चुकी हैं। हालांकि सामान्य चिकित्सा में लोगों के परेशान होने के मामले सामने आ रहे हैं और एक कोरोना पॉजिटिव महिला की डिलीवरी के बाद इलाज न मिलने की शिकायत का वीडियो वायरल हुआ है।

रविवार सुबह एसएसपी बबलू कुमार व जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने खुद जाकर फिरोजाबाद बॉर्डर पर जाकर प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्यों तक भेजने और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और इस दौरान देहात क्षेत्रों में कोविड19 से सुरक्षा के मानकों और नियमों का पालन न करने वाले ठेके संचालकों को लताड़ भी लगाई गई और व्यवस्थाएं ठीक न करने तक दुकान बंद करवा दी गई।

वीडियो वायरल करने वाले एसजीआई क्वारैंटाइनसेंटर में पॉजिटिव मरीजों का आनन्द उठाने का वीडियो सामने आया है। सतेंद्र नामक मरीज के भजन को सोशल मीडिया में काफी सराहा गया। इसी के साथ यहां एलटी सेंटर में एक साल के बच्चे का पहला जन्मदिन होने पर पॉजिटिव मरीजों के बीच जन्मदिन की खुशी मनाने का वीडियो भी सामने आया है। एसएन मेडिकल के कोविड अस्पताल के स्टाफ ने वीडियो जारी कर जानकारी दी है कि 11 पॉजिटिव महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी हुई है और इनमें से 2 महिलाएं अब ठीक होकर घर भी चली गयी हैं। हमारा काम सभी को अच्छा इलालज देना है और हम लगातार प्रयास करते रहेंगे।

खंदारी की निजी लैब में जांच पर रोक
खंदारी स्थित निजी लैब में कोरोना की जांच पर सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने शनिवार को रोक लगा दी है।पश्चिमपुरी निवासी लैब के कर्मचारी ने बुखार आने पर अपने पूरे परिवार की जांच कराई। जांच रिपोर्ट में वह,उसकी पत्नी और बेटी संक्रमित पाए गए। मामले की जानकारी होने पर डीएम ने सैंपल की रैंडम जांच कराई। इसके बाद लैब में कोरोना जांच पर रोक के निर्देश दिए। लैब के अन्य कर्मचारियों के भी सैंपल लिए गए हैं।

देहात क्षेत्र में तीन और हॉटस्पॉट बढ़ाए

देहात क्षेत्र में तीन और हॉटस्पॉट बढ़ा दिए गए। इसके साथ ही जिले में अब 45 हॉटस्पॉट हो गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि बरौली अहीर में श्यामो और नाधौत गांव के अलावा शमसाबाद का गांव गढ़ी खंडेरा, ये तीन नए हॉटस्पॉट शनिवार को और बढ़ गए हैं।

शनिवार को कैदी की हुई थी मौत

उधर, शनिवार को कोरोना संक्रमित सजायाफ्ता कैदी की भी मौत हो गई थी। इसका इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। 60 वर्षीय कैदी झांसी का रहने वाला था। हत्या के मामले में केंद्रीय कारागार में उम्र कैद की सजा काट रहा था।डीआईजी जेल लव कुमार ने बताया कि संक्रमित कैदी को हाई ब्लड प्रेशर के कारण ही ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। उसके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके 24 बंदियों और कर्मचारियों के सैंपल जांच को भेजे गए थे। इनमें 12 की रिपोर्ट आ गई है। ये सभी सभी निगेटिव हैं। तीन कर्मचारी और 12 बंदियों की रिपोर्ट आना बाकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आगरा में कोरोना के संक्रमण के 37 मामले सामने आए हैं। शनिवार को आगरा में एक कैदी की संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी।




4

24 घंटे में 166 नए मामले सामने आए; अब तक 3376 पॉजिटिव,1499 मरीज ठीक होकर घर लौटे

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। यूपी में बीते घंटे में 166 नए मरीज सामने आने के बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 3376 तक पहुंच गई है, जिसमें एक्टिव1802 शामिल हैं। अब तक यूपी में 1499 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं जबकि अब तक मरने वालों की संख्या 79 तक पहुं गई है।

पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण: आगरा में 743, कानपुर नगर में 294, लखनऊ में 247, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 226, सहारनपुर में 203, मेरठ में 220, फिरोजाबाद में 191, गाजियाबाद में 132, मुरादाबाद में 126, वाराणसी में 82, बुलंदशहर में 61, हापुड़ में 56, अलीगढ़ में 55, रायबरेली-मथुरा में 47-47, बस्ती में 37, अमरोहा में 34, बिजनौर में 42, जालौन, सन्तकबीरनगर में 30-30, शामली में 31, रामपुर में 28, संभल में 27, मुजफ्फरनगर में 26, बहराइच-सीतापुर में 22-22, बागपत में 21, झांसी में 20, सिद्धार्थनगर में 19, बाँदा व प्रयागराज में 18-18, बदायूं में 17, औरैय्या में 13, प्रतापगढ़ में 12 मरीज सामने आए हैं।

वहीं बरेली-गोण्डा-मैनपुरी में 11-11, जौनपुर-आजमगढ़- हाथरस-एटा-श्रावस्ती में 9-9, महराजगंज-कन्नौज-चित्रकूट-गाजीपुर में 7-7, अमेठी में 5, लखीमपुर खीरी-पीलीभीत-कासगंज-गोरखपुर-सुल्तानपुर-मिर्जापुर में 4-4, इटावा-उन्नाव-भदोहीं-कुशीनगर-कानपुर देहात-देवरिया में 3-3, हरदोई-बाराबंकी-कौशाम्बी-बलरामपुर- महोबा-फतेहपुर में 2-2, शाहजहांपुर-हमीरपुर-मऊ-अयोध्या में 1-1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
1387 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए: आगरा से 267, लखनऊ से 179, सहारनपुर से 127, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 121, फ़िरोज़ाबाद से 77, मुरादाबाद से 75, मेरठ से 65, गाजियाबाद से 56, कानपुर नगर से 51, बुलन्दशहर से 33, शामली से 27, अमरोहा से 26, बिजनौर व बस्ती से 24-24, वाराणसी, व हापुड़ से 21 मुजफ्फरनगर से 19, सीतापुर से 17, रामपुर व बागपत से 16-16, बदायूं से 13, औरैय्या से 12, अलीगढ़ से 10, आज़मगढ़, रायबरेली व बहराइच से 8-8, बरेली, गाजीपुर, प्रतापगढ़, संभल व महराजगंज से 6-6, जौनपुर व मथुरा से 5, लखीमपुर-खीरी, हाँथरस, कन्नौज व मैनपुरी से 4-4, बाँदा, कासगंज, एटा व श्रावस्ती से 3-3, पीलीभीत, हरदोई, मिर्जापुर, कौशाम्बी, इटावा, गोंडा व सन्तकबीरनगर से 2-2, शाहजहांपुर, बाराबंकी, प्रयागराज, भदोहीं, उन्नाव, मऊ व बलरामपुर से 1-1 कोरोना पेशेंट्स को पूर्णतया स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हजार को पार कर गई है। अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है।




4

संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 3376; आगरा में सबसे 743 मरीज, बुंदेलखंड के सातों जिलों में पहुंचा कोरोना

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3376 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्यविभाग के अनुसार शनिवार देर रात यूपी में 166 नए मामले सामने आए। आगरा में सबसे ज्यादा 743 लोग संक्रमित हैं। बुंदेलखंड के सभी सात जिले कोरोना प्रभावित हैं। सातों जिलों में 79 संक्रमित हैं, इनमें सबसे ज्यादा जालौन में 30 हैं।

मुरादाबाद; आरएएफ और पुलिस के जवानों एंव अधिकारियों ने एक अनोखी मिसाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी जेबों से अपने वेतन से आपस में पैसे जमा करके कटघर क्षेत्र के दस सराय में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब एंव जरूरत मंद लोगों के लिए राशन की 250 किटस तैयार कर वितरित की गई। जिनमें दस किलो ग्राम आटा,दस किलोग्राम चावल,दो किलो ग्राम चीनी,दो किलो ग्राम दालें,नमक और सरसों का तेल,आलू-प्याज शामिल है साथ ही साथ कोरोना से निपटने हेतु मास्क व साबुन भी लोगो को बांट गए।

यह तस्वीर वाराणसी की है जहां गेंदा के फूलों की खेती करने वाले किसान बेहद दुखी हैं। उनका कहना है कि लॉकडाउन की मार उनके बिजनेस पर भी पड़ी है। मंदिर बंद होने और शादियेां के ठप्प होने की वजह से फूलों की बिक्री पूरी तरह से बंद है।

लॉकडाउन की वजह से फूलों की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान

लॉकडाउन की वजह से मंदिर बंद हैं, शादियों के समारोह नहीं हो रहे हैं। इसका असरफूल की खेती पर पड़ रहा है। कहीं पर भी इनकी बिक्री नहीं हो रही है। किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। किसान गेंदा के फूल का बड़े पैमाने पर उत्पादन करते हैं। इसके अलावा गुलाब की खेती भी करते हैं। लेकिन, कोरोना वायरस के कारण गेंदा और गुलाब दोनों ही बेकार हो गए हैं।

आगरा: जिलेमें 37 नए मरीज मिलने के बाद यहां का आंकडा 743तक पहुंच गया है। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिले में शनिवार को 37 नए मरीजों में मिले हैं। दो हॉटस्पॉट बढ़ाकर 44 कर दिए गए हैं। अब तक 9196 सैम्पल लिए जा चुके हैं। कुल 305 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। मृतकों की संख्या 24 है। हालांकि, डीएम ने 21 की पुष्टि की है।

मेरठ: जिलेमें शनिवार को 21 कोरोना संक्रिमत मिले हैं। कोरोना से मरने वाले एक मरीजका इलाज करने वाले फिजिशियन भी कोरोना पॉजिटिव निकले। अब जनपद में मरीजों की संख्या 230 हो गई है। इनमें 65 लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है, जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं शामली में भी शनिवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जनपद में अब तक 22 केस मिल चुके हैं। इनमें 18 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि चार मरीजों का इलाज चल रहा है।

ये तस्वीर लखनऊ की है। एक ट्रक पर चढ़कर अपने घर की ओर जाते मजदूर पैदल निकले थे। लेकिन ट्रक मिला तो सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बगैर उस पर सवार हो गए।

लखनऊ: लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों का आवागमन जारी है।शनिवार रात शारजाह से 182 प्रवासियों को लेकर फ्लाइट लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। इन्हें जांच के बाद क्वारैंटाइन किया गया। कुछ को उन्हीं के खर्चे पर प्राइवेट टैक्सी से उनके घर रवाना किया गया, जहां उन्हें 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाएगा।

झांसी: बुंदेलखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। यूपी में बुंदेलखंड के सात जिले आते हैं। यह सातों जिले कोरोना प्रभावित हैं। यहां कुल मरीज 79 हैं। इनमें जालौन में 30, बांदा और झांसी में 21-21, चित्रकूट में 3, महोबा में 2, ललितपुर और हमीरपुर में 1-1 मरीज है। इसके अलावा बुंदेलखंड के मध्यप्रदेश वाले जिलों में सागर में 5, टीकमगढ़ में 2 और पन्ना में 1 मरीज है।

मथुरा में सात और फिरोजाबाद में मिले चार कोरोना संक्रमित

मथुरा में देर शाम कोसी निवासी डॉक्टर दंपती की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। दोपहर में 5 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इस तरह शनिवार को कुल 7 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 47 हो गई है।फिरोजाबाद में शनिवार को कोरोनावायरस के चार और नए केस मिले। इनमें से एक आठ साल की बालिका भी शामिल है। जिले में अब तक 178 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण: आगरा में 743, कानपुर नगर में 294, लखनऊ में 247, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 226, मेरठ में 220, सहारनपुर में 203, फिरोजाबाद में 191, गाजियाबाद में 132, मुरादाबाद में 126, वाराणसी में 82, बुलंदशहर में 61, हापुड़ में 56, अलीगढ़ में 55, रायबरेली-मथुरा में 47-47, बस्ती में 37, अमरोहा में 34, बिजनौर में 42, जालौन, सन्तकबीरनगर में 30-30, शामली में 31, रामपुर में 28, संभल में 27, मुजफ्फरनगर में 26, बहराइच-सीतापुर में 22-22, बागपत में 21, झांसी में 20, सिद्धार्थनगर में 19, बांदा व प्रयागराज में 18-18, बदायूं में 17, औरैया में 13, प्रतापगढ़ में 12, बरेली-गोण्डा-मैनपुरी में 11-11, जौनपुर-आजमगढ़- हाथरस-एटा-श्रावस्ती में 9-9, महराजगंज-कन्नौज-चित्रकूट-गाजीपुर में 7-7, अमेठी में 5, लखीमपुर खीरी-पीलीभीत-कासगंज-गोरखपुर-सुल्तानपुर-मिर्जापुर में 4-4, इटावा-उन्नाव-भदोही-कुशीनगर-कानपुर देहात-देवरिया में 3-3, हरदोई-बाराबंकी-कौशाम्बी-बलरामपुर- महोबा-फतेहपुर में 2-2, ललितपुर-शाहजहांपुर-हमीरपुर-मऊ-अयोध्या में 1-1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर मुरादाबाद की है, जहां आरएएफ और पुलिस के जवानों ने अपने वेतन से राशन एकत्र कर गरीबों के बीच वितरति किया।




4

भोपाल में सीजन में सबसे ज्यादा 42.9 डिग्री पर पहुंचा तापमान

राजधानी में शनिवार काे माैसम ने दाे रंग दिखाए। दिनभर शहर खूब तपा। दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 42.9 डिग्री दर्ज किया गया। यह सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। शाम 4:15 बजे के बाद माैसम बदल गया। घने बादल छा गए और 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। करीब दो घंटे में तापमान 7.7 डिग्री लुढ़क गया। माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि दाेपहर 3:30 बजे पारा 42.9 डिग्री पर था, जाे शाम 5:30 बजे 35.2 डिग्री पर पहुंच गया। भाेपाल के अलावा शनिवार काे राजगढ़, जबलपुर सहित कई शहराें में भी बारिश हुई।

इसलिए बदला मौसम ...

वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश के मध्य भाग से तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से तक ट्रफ लाइन बनी है। राजस्थान के उत्तरी हिस्से में ऊपरी हवा का चक्रवात बना है। भाेपाल में दिन भर तपिश के बाद शहर में क्यूंबलाे निंबस क्लाउड यानी गरज-चमक वाले बादल भी बन गए थे। इनके कारण बारिश हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाम 4:15 बजे के बाद माैसम बदल गया। घने बादल छा गए और 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। करीब दो घंटे में तापमान 7.7 डिग्री लुढ़क गया।




4

42 डिग्री से अधिक तापमान में रोजे रख रही 8 साल की बच्ची

रमजान का पाक महीना चल रहा है। रमजान माह में मुस्लिम समाज के लोग रोजे रखकर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं। लॉकडाउन के चलते इस बार रमजान माह में मस्जिद में नमाज न पड़ कर लोग अपने घरों में रोजे रखकर नमाज अदा कर रहे हैं। रमजान माह के दौरान कई छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियों भी भीषण गर्मी के बीच रोजे रख रहे हैं। यह बच्चे रोजा रखकर नमाज अदा कर देश और विदेश में फैले कोरोना से मुक्ति दिलाने और देश में खुशहाली की दुआ मांग रही हैं। रमजान माह में खेलने-कूदने की उम्र में 8 साल की अलीशा रोजे रख रही है। साथ ही रोजे के हर नियम का पालन भी कर रही है। बच्ची के माता-पिता ने भी उसे रोजे रखने की इजाजत दे दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




4

पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा चोरी गया खरबूजे का बीज और ट्रैक्टर जब्त

पुलिस ने ढिमचोली गांव में खेत पर रखे खरबूजे के बीज चोरी होने के मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी गए खरबूजे के बीज और चोरी में इस्तेमाल किया गया लाल रंग का ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया वहीं आरोपी का पिता और अन्य साथी फरार है। इनकी तलाश की जा रही है।
दरअसल ढिमचोली निवासी सतपाल सिंह सिकरवार ने थाने में रिपोर्ट की थी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनके निवाड़खेड़ा मोजी के पास बने टपरे पर खरबूजा का बीज रखा था। इसको कलेक्टर सिंह अपने लाल रंग के ट्रैक्टर से ले गया था। एएसआई सिमरन कुढ़ापे ने बताया कि रिपोर्ट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कलेक्टर से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी का बीज भी बरामद कर लिया। और वारदात में इस्तेमाल किया गया लाल रंग का ट्रैक्टर जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
आरोपी का पिता और अन्य साथी अभी भी फरार चल रहा हैं। इनकी तलाश की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police revealed theft in 24 hours; Seeds of melon stolen and tractor seized




4

प्रबंधन की अनदेखी: 42 डिग्री तापमान में प्रसूति वार्ड में नहीं चलाए जा रहे कूलर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार दोपहर 2 बजे तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास था। अस्पताल के मेटरनिटी विंग में भर्ती प्रसूतिका उमस भरे मौसम में सीलिंग फैन के नीचे भीषण गर्मी से जूझ रही थी। जबकि पिछले साल अस्पताल प्रबंधन ने करीब 50 हजार रुपए रोगी कल्याण समिति के फंड से खर्च कर सात कूलर खरीदे हैं। इससे पहले भी प्रबंधन द्वारा कूलर खरीदे गए थे लेकिन उन्हें डिस्मेंटल दिखा कर दोबारा खरीद कर ली गई।
प्रबंधन की मानें तो वर्तमान में आधा दर्जन से अधिक कूलर होने के बाद भी जिस पांच-पांच रुपए के पर्चों से इकट्ठे होने वाले रोगी कल्याण समिति के फंड से खर्चा किया गया, उन्हीं रोगियों के लिए एक भी कूलर नसीब नहीं है। समूची अस्पताल में मात्र मेटरनिटी वार्ड में एक कूलर रखा हुआ है। जबकि अन्य 6 कूलर स्टाफ रूम या उनके स्पेशल कक्ष की शोभा बढ़ा रहे हैं। अस्पताल की इस हालत को देखकर कहा जा सकता है कि रोगी कल्याण समिति का पैसा कर्मचारियों की सुख सुविधा के लिए मनमर्जी से खर्च किया जा रहा है। रोगी कल्याण समिति द्वारा जिन कूलरों को खरीदा गया, उनका भुगतान 5300 रुपए प्रति कूलर की दर से किया गया है। इनके लोहे के स्टैंड भी 90 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम से बनवाए गए हैं। जबकि इस साइज और क्षमता के कूलर बाजार में 4000 रुपए में आसानी से उपलब्ध हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Management ignored: 42 degree temperature coolers not running in maternity ward




4

औरंगाबाद से लखनऊ जा रहे 24 मजदूर शहर में रुकने के बाद खिमलासा के लिए रवाना हुए

दूसरे राज्यों में फंसे लोगों का पलायन बंद नही हो रहा है। शासन की अनदेखी के शिकार ये मजदूर पैदल एवं अन्य वाहनों की मदद से तेज धूप और भीषण गर्मी में कई किमी की यात्रा करके ये अपने घर पहुंच रहे हैं। पैदल चल कर लोगों के पैरों में छाले पड़ रहे वहीं आराम नहीं हो पाने के कारण मजदूरों की स्थिति बिगड़ती जा रही है।शनिवार को 24 मजदूर महाराष्ट्र के औरंगाबाद से पैदल व अन्य वाहनों की मदद से दोपहर करीब 3 बजे शहर पहुंचे। इन लोगों को अभी कई किमी की दूरी तय करने केे बाद लखनऊ पहुंचना है। यह सभी मजदूर भोजन करने के बाद शहर के अंबेडकर चौक पर जाकर बैठ गए और झांसी की ओर जाने वाले वाहनों के इंतजार करने लगे। बाद में खिमलासा की ओर जाने वाले 3 ट्रकों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इन लोगों को बैठा कर रवाना कर दिया गया।
मजदूर संत कुमार एवं प्रकाश ने बताया कि वह औरंगाबाद से लखनऊ जा रहे है जिसकी दूरी करीब 1390 किमी की है । उन्होंने बताया कि वह 5 मई को औरंगाबाद से निकले थे। इस दौरान कई वाहनों एवं पैदल चलकर यहां तक पहुंचे है। उन्होंने बताया कि वह सभी औरंगाबाद में ऑटो मोबाइल पार्टस बनाने वाली कंपनी में काम करते थे। काम बंद होने के बाद वह अपने घर वापस लौट रहे है। सरकार के द्वारा वाहन की व्यवस्था नहीं करवाने के कारण यह सभी दुखी थे।
3 दिन पैदल यात्रा कर भोपाल से बीना पहुंचे
वहीं 6 मई को भोपाल से पैदल चलकर यूपी के ऊरई जा रहे नाबालिग बच्चे सहित 7 लोग दोपहर के समय शहर पहुंचे और बाद में ये सभी खिमलासा की ओर रवाना हो गए । मजदूरों ने बताया कि यह सभी मजदूरी करने के लिए भोपाल गए हुए थे । काम बंद होने के बाद ये सभी वापस अपने घर लौट रहे हैं ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
24 laborers going from Aurangabad to Lucknow left for Khimalasa after stopping in the city




4

भोपाल में 47 पॉजिटिव, जहांगीराबाद बना प्रदेश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट; जम्मू-कश्मीर लौटे 324 विद्यार्थी

शहर में शनिवार को कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं। यह एक दिन में मिले अब तक के सर्वाधिक मरीज हैं। इनमें जहांगीराबाद क्षेत्र के 15 लोग शामिल हैं। इसी के साथ जहांगीराबाद प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज वाला क्षेत्र बन गया है। यहां अब तक 165 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके पहले इंदौर के खजराना इलाके में सबसे ज्यादा 164 मरीज मिले थे।

महिला की मौत: मिसरोद टीआई, हमीदिया के दो डॉक्टर संक्रमित
हमीदिया में इतवारा की 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जहांगीराबाद की महफूज बिल्डिंग में रहने वाले दो परिवार के 5 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें दो साल का एक बच्चा भी शामिल है। मंगलवारा में भी यहां 10 नए मरीज मिलने के बाद यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है। मिसरोद
थाने के टीआई, हमीदिया में मेडिसिन डिपार्टमेंट के दो जूनियर डॉक्टर, जेपी-एम्स अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ में कोरोना का संक्रमण मिला है।रातीबड़ थाना क्षेत्र में चेकिंग पाइंट पर ड्यूटी दे रहे 25वीं बटालियनके एक जवान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हमीदिया के जूनियर डॉक्टर्स की ड्यूटी ओपीडी में थी। उनके संपर्क में आए 10 से ज्यादा लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, ऐशबाग और मंगलवारा क्षेत्र में लोगों की स्क्रीनिंग की। इस दौरान सैंपल भी लिए गए। रोज 40 से ज्यादा टीमें स्क्रीनिंग और सैंपलिंग में लगी हुई हैं। हर दिन 700 से 1 हजार के बीच सैंपल लिए जा रहे हैं। भोपाल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 703 से बढ़कर 750 पर पहुंच गई है, जबकि अब तक 29 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
चिरायु अस्पताल में शनिवार को 18 मरीजों की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। शहर में अब तक 419 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

इंदौर में 30 मई तक बढ़ सकताहै लॉकडाउन

इंदौर में स्थिति नियंत्रित हो रही है, मरीज घट रहे हैं, पर 17 मई के बाद लॉकडाउन खुलने के आसार बिलकुल नहीं हैं और ये 30 मई तक जारी रह सकता है। इसकी वजह ये है कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब भी दो अंकों में है। हालांकि सैंपलिंग भी 1000 से अधिक की हो रही है और टेस्ट पॉजिटिव रेट (टीपीआर) भी 5 फीसदी के नीचे आ गया, लेकिन जब तक पॉजिटिव आते रहेंगे, शहर को राहत नहीं मिलेगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि शहर में स्थिति 80 फीसदी नियंत्रण में आ गई है। आर्थिक गतिविधियां शुरू हो रही हैं, लेकिन अभी भीड़ से बचना है और फिर बारिश के समय भी ध्यान रखना है। इसलिए 30 मई तक तो लोग घरों में ही रहें, तभी संक्रमण पूरी तरह खत्म होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अध्ययन कर रहे जम्मू-कश्मीर के 458 विद्यार्थियों को शनिवार को बसों से जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया गया है। इसमें भोपाल से 324, इंदौर से 69, जबलपुर से 25, उज्जैन से 18, सागर से 11 और ग्वालियर से 11 विद्यार्थी शामिल हैं।




4

लॉकडाउन में तीन दिन बाद फिर राहत, आज से 4 की बजाय अब 10 घंटे खुलेंगी दुकानें

शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है, लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब प्रतिबंधित श्रेणी का व्यवसाय छोड़कर सभी दुकानों पूरे 10 घंटे खोलने की छूट मिली है।अब तक दुकानें खोलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक का था, लेकिन इस दौरान ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुकानें खोलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि प्रतिबंधित श्रेणी के व्यवसायों पर अब भी रोक बनी रहेगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रह हौ। सीहोर जिले में भी लॉकडाउन का तीसरा फेस चल रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन ने तीन दिन पहले प्रतिबंधित श्रेणी के व्यवसाय को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बाजार क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे खोलने के आदेश जारी किए थे। सुबह के समय मात्र 4 घंटे दुकानें खुलने से बाजार में अचानक ग्राहकी उमड़ आती है, जिससे दुकानों पर भीड़ लग जाती है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था। लेकिन प्रशासन ने बाजार में होने वाली भीड़ को रोकने और आमजनों की सुविधा के 5 मई को जारी आदेश में संशोधन करते हुए अब बाजार क्षेत्र में उन दुकानों को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की छूट दी। हालांकि शनिवार को यह आदेश दोपहर 12 बजे सार्वजनिक हुआ, तब तक शहर की सभी दुकानें बंद हो चुकी थीं। इसलिए अब रविवार से दुकानें शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। हालांकि एडि. एसपी समीर यादव का कहना है कि आमजनें को जो ढील दी जा रही है, उसमें साेशल डिस्टेंसिंग का पुलिस सख्ती से पालन करवाएगी। कंटेनमेंट एरिया में इस तरह कोई ढील लागू नहीं होगी।

काेरोना से बचने सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी
कलेक्टर अजय गुप्ता ने बताया आमजनों को परेशानी न हो, इसलिए बाजार क्षेत्र में प्रतिबंधित व्यवसाय को छोड़कर अन्य दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की छूट दी गई है। लेकिन आमजनों को भी यह याद रखना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। सभी लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाएं या गमछे से अपना मुंह-नाक जरूर ढंककर रखें। उन्होंने आमजनों को चेतावनी भी दी कि यदि संक्रमण बढ़ा तो यह छूट वापस भी ले ली जाएगी।

ये अब भी बंद रहेंगे
सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असैंबली हॉल तथा मैरिज गार्ड पूरी तरह बंद रहेंगे।
सभी प्रकार के शैक्षणिक प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।
जिले के होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट आदि पूरी तरह बंद रहेंगे।
हेयर कटिंग की दुकानें, सलून, स्पा एवं ब्यूटीपार्लर बंद रहेंगे।
बाजार में इन नियमों का करना होगा पालन
सभी तरह की सेवाओं के संचालन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले किसी भी प्रतिष्ठान या उद्योग को तहसीलदार, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी द्वारा सील किया जा सकेगा।
कोविड 19 में दिए दिशा निर्देशों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Relief in lockdown after three days, shops will open 10 hours now instead of 4 from today