19 आयुर्वेद चिकित्सा संघ ने काेविड-19 में आयुर्वेद पद्धति से सेवा के अधिकार दिलाने एसडीएम काे ज्ञापन दिया By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 00:45:00 GMT राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा संघ ने एसडीएम रमेशचंद्र सीरवी काे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर उन्हें काेविड-19 से निपटने में सहयाेग करने के लिए आयुर्वेद विभाग काे अपनी पैथी आधारित चिकित्सा के लिए जरूरी संसाधन, अधिकार दिलाने, बजट मुहैया करवाने, प्रासंगिक राज्यादेश काे निरस्त करने की मांग की है। मावली अ श्रेणी आयुर्वेद औषधालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. रमेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में काेविड-19 महामारी में देशभर में आयुर्वेद चिकित्सक, नर्सिंग कर्मचारी, कंपाउंडर पहली पंक्ति में एलाेपैथी डाॅक्टराें के साथ हैं। इसके बावजूद आयुर्वेद कर्मचारियाें काे काेइर् प्राेत्साहन राशि या पूरा वेतन नहीं मिल रहा है। ज्ञापन में आयुर्वेद कर्मचारियाें काे वेतन स्थगन से मुक्त रखने, प्राेत्साहन राशि तथा जरूरी सुरक्षा उपकरण दिलाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में डाॅ. सांवरलाल कुमावत, डाॅ. उदयराम जाट, डाॅ. नरेशकुमार रेगर, डाॅ. राजकिरण अार्य, डाॅ. विनाेद, डाॅ. सरिता अहारी, डाॅ. कैलाश शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ayurveda Medical Association gave memorandum to SDM for rights of service through Ayurveda system in KAVID-19 Full Article
19 कोविड-19 शुद्धि के लिए कर रहे थे यज्ञ, पुलिस ने किया मामला दर्ज By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT छोटीसादड़ी के जीवनपुरा गांव में कोविड-19 शुद्धि के नाम पर मजमा बनाकर यज्ञ करने का फोटो साेशल वाटसएप ग्रुप पर वायरल होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद लोगों को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने पुलिसकर्मियों को जीवनपुरा गांव मे जांच के लिए भेजा। जांच में सामने आया कि सुबह 8 से 9 बजे तक गांव के राहुल पुत्र रामलाल पाटीदार निवासी जीवनपुरा के नेतृत्व मे पुजारी राजू पुत्र नोनराम शर्मा निवासी जीवनपुरा द्वारा पंकज पुत्र रामनिवास पाटीदार, संदीप पुत्र रामलाल पाटीदार, मुरली पुत्र शांतिलाल पाटीदार, खुशवंत पुत्र भंवरलाल पाटीदार, विकास पुत्र पारस शर्मा निवासी जीवनपुरा व गांव के दो तीन अन्य लोगों की मौजूदगी मे गांव के सार्वजनिक स्थान पर काेराेना शुद्धि यज्ञ का आयोजन मजमा बनाकर बिना मास्क पहने तथा कोरोना संक्रमण को अनदेखा करते हुए और अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करते हुए लोक जीवन को संकट उत्पन्न करने का गंभीर अपराध किया गया। इस पर थाने पर इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
19 19 अप्रैल से दूरदर्शन पर 'रामायण' की जगह टेलीकास्ट होगा 'उत्तर रामायण', श्रीकृष्णा की वापसी की भी तैयारी By Published On :: Fri, 17 Apr 2020 14:49:05 GMT लॉकडाउन के बीच जनता की मांग पर शुरू हुए 'रामायण' की सफलता के बाद दूरदर्शन अब 'लव कुश' का पुनः प्रसारण करने जा रहा है, जिसे मूलरूप से 'उत्तर रामायण' के नाम से जाना जाता है। हालांकि, 19 अप्रैल से इसे सिर्फ रात 9 बजे के स्लॉट में टेलीकास्ट दिखाया जाएगा, जबकि सुबह 9 बजे के स्लॉट में रात वाले एपिसोड का ही रिपीट टेलीकास्ट होगा। इस बात की जानकारी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर पर दी। उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि आने वाले समय में 90 के दशक के पॉपुलर शो 'श्रीकृष्णा' का पुनः प्रसारण भी किया जा सकता है।शशि ने अपने ट्वीट में लिखा है, "कई राज्यों में सुबह दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से एजुकेशन क्लासेस शुरू कर दी गई हैं। इसे देखते हुए 'उत्तर रामायण' के फ्रेश एपिसोड रात 9 बजे के स्लॉट में ही दिखाए जाएंगे, जिनका रिपीट टेलीकास्ट सुबह 9 बजे के स्लॉट में किया जाएगा।"रविवार से शुरू हो रही नई व्यवस्थाशशि ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, "रविवार सुबह 9 बजे युद्ध कांड की मुख्य कहानी के फिनाले का रिपीट टेलीकास्ट किया जाएगा। रविवार रात 9 बजे से उत्तरकांड से संबंधित एपिसोड, जो उत्तर रामायण के रूप में निर्मित किए गए हैं, का प्रसारण होने लगेगा।"शनिवार को मूल 'रामायण' का समापनशशि ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, "कल यानी शनिवार सुबह और रात के 9 बजे रामायण के युद्ध कांड के बचे हुए एपिसोड टेलीकास्ट किए जाएंगे, ताकि उत्तरकांड की शुरुआत से पहले मुख्य स्टोरीलाइन का समापन हो सके।" गौरतलब है कि रामानंद सागर के शो 'रामायण' की सबसे पहले शुरुआत 1987 में हुई थी। इसका पुनः प्रसारण 28 मार्च 2020 से हुआ था और पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया।##श्रीकृष्णा पर भी चल रहा है कामशशि शेखर को टैग करते हुए जब एक ट्विटर यूजर ने उनसे श्रीकृष्णा के पुनः प्रसारण की अपील की तो उन्होंने जवाब में लिखा, "हम इस पर काम कर रहे हैं। जल्दी ही आपको अपडेट देंगे। देखते रहिए।" 221 एपिसोड वाला 'श्रीकृष्णा' सबसे पहले 1993 से 1996 के बीच टेलीकास्ट किया गया था। इसके लेखक, निर्देशक और निर्माता रामानंद सागर ही थे।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After Ramayan, Uttar Ramayan To Telecast On Doordarshan Now Full Article
19 कोविड-19 से फिल्ममेकर गुरिंदर चड्ढा की बुआ का निधन, अंतिम पलों में कोई फैमिली मेंबर नहीं था साथ By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 06:04:00 GMT कोरोनावायरस से अंग्रेजी फिल्मों की निर्देशक गुरिंदर चड्ढा की बुआ का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद गुरिंदर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है कि उनकी बुआ के अंतिम क्षणों में कोई भी फैमिली मेंबर वहां नहीं था। यहां तक कि उनके बच्चों ने भी वीडियो कॉल के जरिए उनके लिए प्रार्थना की।गुरिंदर ने लिखा है," आज(रविवार को) कोविड-19 कॉम्प्लिकेशंस के चलते हमने मेरी बुआजी/आंटी को खो दिया। वे मेरे पिताजी की छोटी बहन थीं।" गुरिंदर ने इसके आगे बताया है, "वे भारत-पाकिस्तान के विभाजन के समय सर्वाइव कर गई थीं और यह हमारे लिए बेहद दुख की बात है कि उनके अंतिम क्षणों में परिवार का कोई भी सदस्य उनके साथ नहीं था। सरे अस्पताल की दो नर्सों ने उनका हाथ थामा था। फेसटाइम के जरिए उनके बच्चों ने सिख प्रार्थना की, इसी दौरान उनकी मौत हो गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"1993 से निर्देशन में हैं चड्ढा60 साल की गुरिंदर चड्ढा की ज्यादातर फिल्मों में इंग्लैंड में रह रहे भारतीयों की कहानी को दर्शाया जाता है। इनमें सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों को उठाया जाता है। 80 के दशक में एक रेडियो के जरिए मीडिया करियर शुरू करने वाली चड्ढा बीबीसी में न्यूज रिपोर्टर रही हैं। वे ब्रिटिश कॉमेडी फिल्म 'भाजी ऑन द बीच'(1993) से निर्देशन में आई थीं। उन्होंने ब्रिटिश अमेरिकन ड्रामा 'व्हाट्स कुकिंग', ब्रिटिश कॉमेडी ड्रामा 'इट्स वंडरफुल आफ्टरलाइफ' और ब्रिटिश हिस्टोरिकल ड्रामा 'विक्ट्री हाउस' जैसी फिल्में बनाई हैं। वे 'बीचम हाउस' जैसी सीरीज का निर्देशन और निर्माण भी किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अपनी बुआ के साथ गुरिंदर चड्ढा। Full Article
19 संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन By Published On :: Wed, 22 Apr 2020 13:32:50 GMT संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने अपनी मां ऋचा के साथ एक बचपन की फोटो शेयर की है। त्रिशाला ने कैप्शन में बताया कि यह तस्वीर 1988 में ली गई थी। उन्होंने लिखा, मैं और मां #1988 #ripmommy।''इस फोटो को देखकर संजय की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त ने कमेंट किया और लिखा, खूबसूरत।मान्यता ने इसके साथ दिल और हग के इमोजी भी बनाए। वहीं त्रिशाला की बुआ प्रिया दत्त ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत, वह अब स्वर्ग में रहने वाली एक फ़रिश्ता हैं त्रिश जो तुम्हें ऊपर से देख रही होंगी। वह तुम्हें दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती थीं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'फैन्स ने की तारीफ: ऋचा दत्त की फोटो पर फैन्स ने भी खूब प्यार बरसाया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'वह बेहद खूबसूरत थीं, उनकी डिंपल वाली स्माइल दिल में उतर गई. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। एक और यूजर ने लिखा, वह दीपिका पादुकोण की तरह दिखती थीं, क्या खूबसूरती है।'ब्रेन ट्यूमर से हुई मौत: संजय ने 1987 में ऋचा से शादी की थी। त्रिशाला के 1988 में जन्म के बाद से ही ऋचा बीमार रहने लगीं और उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया। ऋचा ने 10 दिसंबर, 1996 को दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद उनकी मां ने न्यूयॉर्क में त्रिशाला की परवरिश की। त्रिशाला तब से वहीं रह रही हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sanjay Dutt's daughter Trishala Dutt took to Instagram to share an adorable throwback picture with her mother Richa Sharma Full Article
19 दूरदर्शन ने 1982 से शुरू की थी अपने रंगीन प्रसारण की टेस्टिंग, चैनल ने ऐतिहासिक दिन को किया याद By Published On :: Sat, 25 Apr 2020 10:57:43 GMT 25 अप्रैल का दिन दूरदर्शन के इतिहास में बहुत मायने रखता है। 1982 में यही वो दिन था, जब चैनल ने पहली बार रंगीन प्रसारण की टेस्टिंग शुरू की थी। दूरदर्शन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस दिन को याद किया है। चैनल की ओर से एक वीडियो जारी करते हुए लिखा गया है, "सत्यम शिवम सुंदरम' उस साल यह दिन। 25 अप्रैल 1982 को दूरदर्शन ने भारत के पहले कलर टेलीकास्ट के टेस्ट रन की शुरुआत की थी।"दूरदर्शन का संक्षिप्त इतिहास15 सितंबर 1959 में दूरदर्शन (जो 1975 नाम में दिया गया) की स्थापना एक परिक्षण के तौर पर की गई थी। उस समय सप्ताह में तीन दिन आधे-आधे घंटे का प्रसारण किया जाता था और इसे टेलीविज़न इंडिया के नाम से जाना जाता था। 1965 में ऑल इडिया रेडियो के एक हिस्से के रूप में इसका दैनिक प्रसारण शुरू हुआ और 5 मिनट के न्यूज बुलेटिन की शुरुआत की गई, जिसे प्रतिमा पुरी पढ़ती थीं। 1967 में सलमा सुलतान ने दूरदर्शन ज्वॉइन किया और न्यू एंकर बनीं।1972 से 1975 तक दूरदर्शन की पहुंच देश के सिर्फ सात शहरों में थी। 1 अप्रैल 1976 को टीवी सर्विस रेडियो से अलग हुई। नई दिल्ली में अलग-अलग डायरेक्टर जनरल ने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन का मैनेजमेंट संभालना शुरू किया। 1982 में दूरदर्शन नेशनल ब्रॉडकास्टर बन गया। 1982 में नेशनल टेलीकास्ट यानी डीडी नेशनल को इंट्रोड्यूस किया गया। 15 अगस्त 1982 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भाषण के लाइव टेलीकास्ट के साथ कलर टेलीविज़न की शुरुआत की गई। 2014 में दूरदर्शन के डायरेक्टर जनरल विजयलक्ष्मी छाबड़ा ने इसे नया स्लोगन 'देश का अपना चैनल' दिया।तीन स्तरीय सेवाएं देता है दूरदर्शनदूरदर्शन की तीन स्तरीय कार्यक्रम सेवाएं हैं - राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय। राष्ट्रीय कार्यक्रम पूरे देश के लिए घटनाओं और हितों के मुद्दों पर जोर देते हैं। इन कार्यक्रमों में समाचार, करंट अफेयर्स, पत्रिका कार्यक्रम और विज्ञान, कला, संस्कृति, पर्यावरण, सामाजिक मुद्दे, धारावाहिक, संगीत, नृत्य, नाटक और फीचर फिल्मों पर वृत्तचित्र शामिल हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Doordarshan Remembers Historical Day, Says On April 25th, 1982 Channel tested its first colour telecast Full Article
19 ऋषि कपूर ने 1998 गुरदासपुर में प्रचार किया तो अगले साल पठानकोट में उसी जगह रैली की, जहां विनोद खन्ना पर पत्थर बरसे थे By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 14:08:18 GMT बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर के निधन से जहां पूरे देश में शोक की लहर है, वहीं गुरदासपुर के लोग भी उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं। साल 1998 में स्वर्गीय विनोद खन्ना ने गुरदासपुर से संसदीय चुनाव लड़ा था, जिस दौरान ऋषि कपूर उनके हक में प्रचार करने के लिए गुरदासपुर पहुंचे थे। उस समय शहर के लोगों ने उनके स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए थे। आज शहर के लोग उनकी यादों में एक बार फिर से बह उठे हैं। इससे भी ज्यादा कभी न भुला देने वाला वाकया पठानकोट के मॉडल टाउन का है, जब विनोद 1999 में दूसरी बार प्रत्याशी बने थे। एक दिन पहले जहां विनोद खन्ना पर पत्थर बरसे थे, अगले दिन ऋषि ने वहीं रैली की थी।भाजपा के तत्कालीन ऑफिस इंचार्ज वरिष्ठ भाजपा नेता विजय वर्मा बताते हैं कि उनके गुरदासपुर आगमन को पूरी तरह से छिपाकर रखा गया था। वह उन्हें बाईपास से रिसीव कर सीधे अपने घर ले आए थे। इस बीच आस-पास के लोगों को कहीं से भनक लग गई कि कपूर उनके घर आए हैं। इस बात का पता चलते ही उनके फैन्स की भीड़ घर के बाहर एकत्र हो गई।छत से लोगों का अभिवादन किया स्वीकारवह बताते हैं कि लोग इतने बेकाबू हो उठे थे कि उन्होंने उनके घर में पड़े गमले और खिड़कियों के शीशे तक कपूर की एक झलक पाने के लिए तोड़ डाले थे। इस बात का पता चलने पर कपूर उनके घर की छत पर जा पहुंचे और वहां से लोगों का बड़े ही प्यार से अभिवादन स्वीकार किया। वह करीब आधा घंटा तक छत पर खड़े होकर लोगों से मिलते रहे। उनका स्वभाव इतना मधुर था कि ऐसा लगता ही नहीं था कि वह कोई इतने बड़े बॉलीवुड स्टार हैं।दिवंगत आत्मा की शांति की कामनाऋषि कपूर ने स्वर्गीय विनोद खन्ना के समर्थन में पहली रैली बहरामपुर रोड पर की। वहां पर लोगों ने उन्हें अथाह प्यार दिया। इसके बाद उन्होंने खन्ना के हक में बटाला और फतेहगढ़ चूड़ियां में रैलियां की। ज्ञात रहे कि इन चुनावों में खन्ना भारी मतों से विजेता रहे थे। वर्मा ने कहा कि कपूर के निधन से वह एक बार तो स्तब्ध रह गए। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है। इसके अलावा जिला प्लानिंग बोर्ड की पूर्व चेयरपर्सन नीलम महंत, पूर्व जिला भाजपा प्रधान बालकिशन मित्तल, भाजपा राकेश ज्योति, जिला भाजपा प्रधान परमिंदर गिल आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।भाषण में कहा था-हम आ गए हैं, कोई कितना भी दम लगा ले हम डरते नहींस्वर्गीय विनोद खन्ना से लंबे समय तक करीब से जुड़े रहे पवन शर्मा बताते हैं कि 1999 में विनोद खन्ना दूसरी बार गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे थे और कांग्रेस की धुरंधर नेता सुखवंश कौर भिंडर से तगड़ा मुकाबला था। प्रचार सभाओं के दौरान शहर के मॉडल टाउन में एक सभी में पहुंचे विनोद खन्ना पर कांग्रेसियों ने पथराव कर दिया और उन्हें वहां से निकल जाना पड़ा। बाद में कांग्रेसी नेता जंग बहादुर बेदी समेत कुछ अन्य लोगों पर विनोद खन्ना पर पथराव का केस भी दर्ज किया गया। अगले ही दिन ऋषि कपूर खन्ना के प्रचार को पठानकोट पहुंचे और उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए मॉडल टाउन में उसी जगह पर शाम को चुनावी सभा रखी। भाषण देते हुए फिल्मी अंदाज में ऐलान किया कि हम आ गए हैं और किसी से डरते नहीं कोई कितना भी दम लगा ले। बाद में पटेल चौक, भदरोआ और रामलीला ग्राउंड के पास भी सभाएं कराई गई। डॉ. संजय शर्मा बताते हैं कि ऋषि कपूर खन्ना के चुनाव कार्यालय स्याल हाउस भी गए जहां संजय ने उनके साथ फोटो भी खिंचाई और उसे 20 साल बाद भी सहेज कर रखा है। उस समय के भाजपा से सरकार में जंगलात मंत्री रहे मास्टर मोहनलाल भी ऋषि कपूर के उस चुनावी दौरे को याद करते हुए कहते हैं कि वे जितने ग्रेट आर्टिस्ट थे उतने ही जिंदादिल भी थे और हंसी-मजाक भी खूब करते थे। आर्टिस्ट शम्मी चौधरी, मनु शर्मा, शायर रवी कुमार का कहना है कि रिषी कपूर अपने जिंदादिल अभिनय के लिए याद किए जाते रहेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today साल 1998 में बहरामपुर रोड पर स्वर्गीय विनोद खन्ना के हक में रैली को संबोधित करते बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर। फाइल फोटो Full Article
19 अहमदाबाद से लौटे 19 लोगों में चार पाॅजिटिव बाइक-कार से पहुंचे...34 के संपर्क में आए थे By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:15:00 GMT जिले में शुक्रवार काे एक महिला सहित चार व्यक्ति काेराेना पाॅजिटिव मिले। चिकित्सा विभाग के अनुसार काेराेना संक्रमित मिले महिला सहित चाराें व्यक्ति गुजरात के अहमदाबाद में काम करते थे और पिछले दिनाें अपनी बाइक और कार से भीलवाड़ा आए थे। चार संक्रमिताें में करेड़ा क्षेत्र के गाेमा का बाड़िया का एक व्यक्ति व सेणूंदा की महिला, रायला के छीपाें का बाड़िया और रायपुर के कुम्हार माेहल्ले का एक-एक व्यक्ति भी हैं। जिले में अब तक 43 मरीज सामने आ चुके हैं।गाेमा का बाड़िया और रायपुर का व्यक्ति हाेटल में जबकि बाकी दाे हाेम क्वारेंटाइन में थे। चाराें के पाॅजिटिव आने की सूचना के बाद इनकाे एमजी हाॅस्पिटल के आइसाेलेशन वार्ड में भर्ती कराया है। चाराें गांवाें के 19 लाेग जिले में आए थे। इनमें से चार पाॅजिटिव मिले। ये अब तक 34 व्यक्तियों के संपर्क में आ चुके हैं।चिंता : 18 दिन में 14 पाॅजिटिव राेगी मिले, इनमें 10 लाेग बाहर से आए और एक युवक के दाे रिश्तेदार उसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए... 21 अप्रैल काे नई दिल्ली से आए युवक-युवती पाॅजिटिव मिले थे। 22 अप्रैल काे जयपुर से सब्जी के ट्रक में छिपकर गुलाबपुरा आया एक युवक पाॅजिटिव मिला। इस युवक से इसके दाे रिश्तेदार भी संक्रमित हाे गए। तीनाें अभी एमजी हाॅस्पिटल के स्टेप डाउन वार्ड में भर्ती हैं। 22 अप्रैल काे मांडल क्षेत्र के गाेविंदपुरा का एक व्यक्ति मुंबई पैदल ही गांव आ गया। जब उसकी जांच कराई ताे रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई।5 मई: सूरत से आए करेड़ा क्षेत्र के आमलदा गांव के दाे व्यक्तियाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। आठ 8 मई काे अहमदाबाद से अलग-अलग गांवाें में आए एक महिला सहित चार व्यक्ति पाॅजिटिव मिले।गाेमा का बाड़िया गांव : पोहे बेचता है, बाइक से गांव पहुंचे दाे युवक...संक्रमित मिला इस गांव का युवक अहमदाबाद में कांकरिया पार्क के बाहर पाैहे का ठेला लगाता था। उसके साथ रायपुर का एक और व्यक्ति भी था। दाेनाें बाइक से दाे मई काे अहमदाबाद से रवाना हुए और चार मई काे यहां पहुंचे।सेणूदा गांव : कमठाने पर मजदूरी करती है महिला...इस गांव की महिला अपनी दाे बेटियाें के साथ अहमदाबाद के प्रेमनगर में रहती थी। यह महिला वहां पर कमठाने पर मजदूरी करती थी। चार मई काे तीनाें मां-बेटी और भानजा अहमदाबाद से गांव पहुंचे थे।छीपाे का बाड़ा : धाेबी का काम करता था, परिवार सहित कार से लाैटा...रायला के इस क्षेत्र में रहने वाला व्यक्ति अहमदाबाद के सहारन में रहता था। वह वहां पर धाेबी का काम करता था। पांच मई काे वह व्यक्ति पत्नी, दाे बेटियाें व बेटे के साथ कार से यहां आए।रायपुर : 8 लाेग 2 बाइक पर गांव पहुंचे, टाइल्स का काम करता है... कुम्हार माेहल्ले का व्यक्ति अहमदाबाद में मकानाें में टाइल्स लगाता है। वह पत्नी दाे बच्चाें और एक अन्य व्यक्ति सहित 8 लाेगाें के साथ गांव पहुंचे। ये 8 लाेग दाे बाइक से 2 मई काे अहमादाबाद से रवाना हुए 3 काे गांव पहुंचे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Out of 19 people who returned from Ahmedabad, four positive bike-cars arrived… 34 were in contact Full Article
19 काेराेना संक्रमण से बचाने के लिए देश का सबसे लंबा कश्मीर में दंगों के कारण 1990 में 175 दिन, 2016 में 52 दिन रहा था कर्फ्यू By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:22:00 GMT काेराेना वायरस की महामारी में संक्रमण से बचने के लिए भीलवाड़ा में चल रहा कर्फ्यू देश का सबसे लंबा कर्फ्यू बन गया है। शुक्रवार काे भीलवाड़ा में कर्फ्यू काे रिकाॅर्ड 50 दिन पूरे हाे गए। जनता पिछले 50 दिन से घराें में है। 4 मई काे जिला प्रशासन ने एक दिन के लिए कर्फ्यू में कुछ शर्ताें के साथ ढील दी, लेकिन बाजार में भीड़ बढ़ने से चार घंटे बाद ही छूट खत्म कर दी। काेराेना महामारी में देश का सबसे लंबा कर्फ्यू भीलवाड़ा में हाे गया, लेकिन देश में अब तक लगे कर्फ्यू की जानकारी करने पर सामने आया कि 50 दिन के कर्फ्यू से भी अधिक समय के लिए दाे बार कर्फ्यू लग चुके हैं। दाेनाें सबसे लंबे कर्फ्यू का रिकाॅर्ड कश्मीर के नाम है। भीलवाड़ा और कश्मीर के कर्फ्यू में अंतर है। भीलवाड़ा में काेराेना वायरस से बचाने के लिए कर्फ्यू है जबकि कश्मीर में दाेनाें समय दंगा भड़कने से कर्फ्यू लगाए थे। देश का पहला सबसे लंबा कर्फ्यू कश्मीर में 1990 में 175 दिन का था और इसके बाद दूसरा सबसे लंबा कर्फ्यू 2016 में 52 दिन के लिए भी जम्मू कश्मीर में ही लगा था। भीलवाड़ा में 20 मार्च काे छह पाॅजिटिव राेगी पर पहले ही िदन कर्फ्यू लगाया था।भीलवाड़ा 30 अप्रैल से ऑरेंज जाेन में30 अप्रैल काे भीलवाड़ा ऑरेंज जाेन में आ गया। लाेगाें का कहना है भीलवाड़ा में पहले दिन से ही कर्फ्यू लगने से ही संक्रमण ज्यादा नहीं फैला। 43 में से 30 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि लाेगाें की यह भी राय है कि ऑरेंज जाेन में आने से कंटेंटमेंट एरिया काे छाेड़कर बाकी एरिया में कुछ समय के लिए दुकान खाेलने की अनुमति देनी चाहिए। यहां के चार प्रमुख औद्याेगिक संगठनाें ने सात मई काे मुख्यमंत्री के साथ हुई वीसी में टेक्सटाइल मार्केट और कपड़ा फैक्ट्री शुरू करने की मांग उठाई। उनका कहना है कंटेंटमेंट एरिया काे छाेड़कर टेक्सटाइल मार्केट व कपड़ा फैक्ट्रियाें काे शुरू करना चाहिए ताकि यहां की अर्थव्यवस्था पटरी पर लाैट सके।जनता काे धैर्य रखना हाेगा। लाेगाें काे यह ध्यान में रखना चाहिए अब तक के अनुशासन के कारण ही हम सभी ने मिलकर जिले में काेराेना का संक्रमण फैलने से राेका है। चार मई काे कर्फ्यू में ढील दी थी लेकिन मार्केट में ज्यादा भीड़ आ जाने से छूट निरस्त करनी पड़ी। यदि जनता ने धैर्य और अनुशासन रखा ताे फिर कर्फ्यू में छूट दे सकते हैं। संक्रमण नहीं फैले इसलिए हम सभी के लिए यह जरुरी है। -राजेंद्र भट्ट, कलेक्टर1990 : 175 दिन तक कर्फ्यू : कश्मीर पंडिताें के विस्थापन के समय लगा...कश्मीरी पंडितों काे जनवरी 1990 में जम्मू कश्मीर से घर छाेड़ने के लिए कहा गया था। कई कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से पलायन करना पड़ा। उस दौरान कश्मीर में जनवरी से लेकर आगे करीब 175 दिनों तक कर्फ्यू लगा था। यह देश में अब तक का सबसे अधिक दिनों का कर्फ्यू है।2016: 52 दिनों का कर्फ्यू : आतंकी बुरहान वानी की माैत के कारण लगा... हिज़्बुल मुजाहिदीन के कमांडर आतंकी बुरहान वानी की मुठभेड़ में मौत हाे गई थी। उसकी मौत के बाद दंगे भड़के। पत्थरबाजी, हिंसा और विरोध प्रदर्शन में कई लाेगाें की जानें गई। उस दौरान घाटी में करीब 52 दिन तक कर्फ्यू लगाया गया था। यह देश का दूसरा सबसे लंबा कर्फ्यू है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
19 होशंगाबाद से खंडवा तक 190 किमी सड़क होगी चौड़ी, जल्द बनाया जाएगा प्लान By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:23:00 GMT होशंगाबाद से खंडवा तक 190 किलोमीटर सड़क का चाैड़ीकरण किया जाएगा। अभी तक सड़क करीब 7 मीटर है, जिसे 10 मीटर चाैड़ी किया जाएगा। कृषि विकास व किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने सड़क के चाैड़ीकरण के निर्देश शुक्रवार को मंत्रालय में मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक सुदाम खाड़े को दिए। उन्हाेंने कहा कि जल्द प्रक्रिया शुरू की जाए। होशंगाबाद से टिमरनी तक और हरदा से खंडवा तक अभी सिंगल सड़क ही थी। इससे आवागमन में दिक्कतें हाे रही थी। सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी। कृषि विकास व किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि होशंगाबाद से खंडवा तक 190 किमी की सड़क का निर्माण बीओटी (बिल्ड ऑपरेट एंड ट्रांसफर) के अंतर्गत किया जाएगा। इसमें खंडवा से हरदा तक 109 कि.मी. और टिमरनी से होशंगाबाद तक 81 कि.मी.की सड़क निर्मित होगी। कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने बताया सर्वे किया जाएगा। इसमें साफ हाेगा कि कितनी जमीन अधिगृहित हाेना है और कितने पेड़ आ रहे हैं। प्लान जल्द बनाया जाएगा।कुछ दिन पहले डीपीआर मांगा गया थाएमपीआरडीसी के प्रबंधक प्रवीण निमजे ने बताया विभाग की ओर से सड़क का डीपीआर मांगा गया था। डीपीआर भोपाल मुख्यालय भेज दिया गया था। होशंगाबाद से हरदा और हरदा से खंडवा तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया काफी पहले से चल रही थी। कार्रवाई शासन स्तर पर आगे बढ़ी हो, फिलहाल अधिकृत जानकारी नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
19 अमेरिका में बेरोजगारी की दर बढ़कर 14.7 फीसदी पर पहुंची, 1933 की महामंदी के बाद सबसे खराब हालत By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:27:00 GMT कोरोनावायरस के कारण अमेरिका में बेरोजगारी की दर अप्रैल में बढ़कर 14.7 फीसदी पर पहुंच गई। यह 1933 की महामंदी के बाद सबसे खराब आंकड़ा है। श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए कारोबारी गतिविधियों पर रोक लगाए जाने के कारण अमेरिका में अप्रैल में 2.05 लोग बेरोजगार हो गए हैं। करीब एक दशक में अमेरिका में जितना रोजगार बढ़ा था, वह सब सिर्फ एक महीने में बर्बाद हो गया। इससे पहले अगस्त 1932 में बेरोजगारी की दर 25.5 फीसदी दर्ज की गई थी। बेरोजगारी की ताजा दर 2007-09 के संकट के दिनों में दर्ज की गई बेरोजगारी दर के मुकाबले करीब दोगुनी है।3.5 % बेरोजगारी दर के स्तर पर फिर से आने में अमेरिका को लगेंगे कई सालमार्च और अप्रैल के दौरान अमेरिका के राष्ट्र्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कई प्रांतीय व स्थानीय नेताओं ने लॉकडाउन के कदम उठाए थे, ताकि नए कोरोनावायरस (कोविड-19) को फैलने से रोका जा सके। इसके कारण कंपनियों ने अचानक लाखों लोगों को नौकरी से निकाल दिया। विश्लेषकों का अनुमान है कि फरवरी 2020 की 3.5 फीसदी बेरोजगारी दर के स्तर पर फिर से आने में अमेरिका को कई साल लग सकते हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार में कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होगा। जल्द ही सबको नौकरी मिल जाएगी।2021 में भी बेरोजगारी की दर करीब 10 फीसदी रहने की आशंकाअमेरिका के विभिन्न प्रांतों के गवर्नर इस बात पर बहस कर रहे हैं कि उनके प्रांत की अर्थव्यवस्था को कब से खोला जाए। माना जा रहा है कि जल्दी अर्थव्यवस्था को खोल देने से लोगों को नौकरी मिलनी शुरू हो जाएगी। लेकिन बेरोजगारी का स्तर इतना व्यापक है कि सभी कर्मचारियों के तुरंत वापस काम पर आ जाने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। स्टीफेल के मुख्य अर्थशास्त्री लिंडसे पिग्जा ने कहा कि 2021 में भी बेरोजगारी की दर करीब 10 फीसदी रह सकती है।भोजन के लिए लाखों लोग फूड बैंक्स पर हुए आश्रितअचानक बेरोजगारी बढ़ने से लाखों लोग भोजन के लिए फूड बैंक्स पर आश्रित हो गए हैं और पहली बार सरकारी सहायता की मांग कर रहे हैं। कई लाख लोगों ने किराया देना बंद कर दिया है। कइयो का स्वास्थ्य बीमा बंद हो गया है और कई लाख लोग घर बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं।आतिथ्य उद्योग में 77 लाख लोग बेरोजगार हुएबेरोजगारी की शुरुआत आतिथ्य सेक्टर से हुई। आतिथ्य सेक्टर में अप्रैल में 77 लाख लोग बेरोजगार हुए। अन्य उद्योग भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। रिटेल सेक्टर में 21 लाख लोगों की नौकरी चली गई। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 13 लाख लोग बेरोजगार हुए। व्हाइट कॉलर श्रमिक और सरकार कर्मचारियों को भी बेरोजगारी का सामना करना पड़ा। इस तरह की कंपनियों ने 21 लाख लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। प्रांतीय और स्थानीय सरकारों ने करीब 10 लाख को नौकरी से हटा दिया है। आने वाले समय में सरकारी क्षेत्र में और नौकरियां जा सकती हैं, क्योंकि अधिकारियों को बजट में कमी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भी पिछले महीने 14 लाख कर्मचारी बेरोजगार हो गए।अर्थशास्त्रियों के मुताबिक वास्तविक बेरोजगारी सरकारी आंकड़े से अधिक हैअप्रैल की बेरोजगारी का आंकड़ा हालांकि भयावह है, लेकिन अर्थशास्त्रियों का मानना है कि सरकारी आंकड़ा वास्तविकता से काफी कम है। श्रम मंत्रालय ने कहा कि जिन कर्मचारियों ने कहा है कि वे किसी अन्य वजह से काम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, यदि उन्हें भी बेरोजगार मान लिया जाए, तो बेरोजगारी की दर करीब 20 फीसदी है।महिलाओं में बेरोजगारी की दर पुरुषों के मुकाबले 3 फीसदी अंक ज्यादाइतना स्पष्ट है कि हस्पैनिक्स, अफ्रीकन-अमेरिकन और रेस्तरां व रिटेल सेक्टरों में कम मजदूरी पर काम करने वाले लोग बेरोजगारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। हस्पैनिक समुदाय में बेरोजगारी की दर अप्रैल में बढ़कर 18.9 फीसदी पर पहुंच गई। अफ्रीकी-अमेरिकी समुदायर में यह दर 16.7 फीसदी रही। श्वेत लोगों में बेरोजगारी की दर 14.2 फीसदी दर्ज की गई। महिला वर्ग में बेरोजगारी की दर पुरुषों की बेरोजगारी के मुकाबले करीब 3 फीसदी अंक ज्यादा है।कम शिक्षितों में रिकॉर्ड 21.2 फीसदी बेरोजगारीउच्च शिक्षित सफेद कॉलर श्रमिक तो घर से काम कर रहे हैं, लेकिन कम मजदूरी वाले लोगों के पास यह सुविधा नहीं है। जिन श्रमिकों के पास हाई स्कूल से नीचे की डिग्री है, उनमें बेरोजगारी की दर 21.2 फीसदी पर पहुंच गई। यह दर महामंदी के बाद दर्ज की गई दर से भी ज्यादा है। अमेरिकी कांग्रेस ने करीब 3 लाख करोड़ डॉलर की राहत योजना को मंजूरी दी है, लेकिन इसका लाभ बहुत लोगों तक नहीं पहुंच पाया है। वेबसाइट के फेल होने और टेलीफोन लाइन व्यस्त होने से लाखों लोग बेरोजगारी भत्ता हासिल नहीं कर पा रहे हैं।अर्थव्यवस्था में तुरंत तेजी नहीं आने वालीविशेषज्ञों के बीच आम सहमति बन रही है कि अर्थव्यवस्था में तुरंत तेजी नहीं आने वाली है। रिचमोंड के फेडरल रिजर्व के प्रेसिडेंट थोमस बार्किन ने गुरुवार को कहा कि तेज गिरावट के बाद तेज उछाल वाली स्थिति नहीं है। यह तेज गिरावट और धीमे-धीमे उछाल वाली स्थिति है। डार्टमाउथ में इकॉनोमिक्स के प्रोफेसर डैनी ब्लैंशफ्लावर ने कहा कि यह बहुत बड़ी विभीषिका है। जब पहाड़ी की ऊंचाई से कुछ गिरता है, तो तुरंत नहीं संभलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अगस्त 1932 में बेरोजगारी की दर 25.5 फीसदी दर्ज की गई थी। बेरोजगारी की ताजा दर 2007-09 के संकट के दिनों में दर्ज की गई बेरोजगारी दर के मुकाबले करीब दोगुनी है। विश्लेषकों का अनुमान है कि फरवरी 2020 की 3.5 फीसदी बेरोजगारी दर के स्तर पर फिर से आने में अमेरिका को कई साल लग सकते हैं Full Article
19 यहां के 70 फीसदी स्टूडेंट्स ई लर्निंग से जुड़े, मेवात 19वें और फरीदाबाद 15वें स्थान पर रहा By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:29:20 GMT लॉकडाउन में घर से पढ़ाओ अभियान में गुड़गांव ने 70 फीसदी छात्रों के ऑनलाइन एजुकेशन में एक्टिव रहकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर रिकॉर्ड कायम किया है।खास बात है कि पिछले सप्ताह प्रदेश में गुड़गांव ने ई लर्निंग में दसवां स्थान प्राप्त किया था। लेकिन अब शिक्षा विभाग, अध्यापकों ने अभिभावकों और छात्रों काे जागरूक कर इस रिकॉर्ड को कायम किया है। यह शिक्षकों की मेहनत का ही नतीजा है कि प्रदेश में सबसे अधिक गुड़गांव के स्टूडेंट्स ऑनलाइन एजुकेशन का हिस्सा बन रहे हैं। एजुसेट, वाट्सएप, मैसेज व अन्य माध्यमों से छात्रों से जुड़कर उन्हें अध्ययन कराया जा रहा है। गुड़गांव के छात्रों ने इस विकल्प को बेहतरीन तरीके से अपनाया है। 70 फीसदी छात्र ऑनलाइन माध्यमों से जुड़ कर पढ़ रहे हैं।इससे पहले झज्जर जिले ने 69 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था। वहीं 40 फीसदी के साथ कुरुक्षेत्र अंतिम स्थान पर रहा। डीसी खत्री ने कहा कि यद्यपि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पास साधन सीमित होते हैं, परंतु सीमित साधनों में भी जिला के शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षा का लाभ ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक पहुंचाने के प्रयास जारी रखने चाहिए।सुधार के लिए ले रहे नियमित फीडबैकप्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी रोजाना 20-20 विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों से फीड बैक ले रहा है। जिला के 80 विद्यार्थियों से फोन पर रोज बातचीत कर अध्यापन-कार्य में सुधार को लेकर बात होती है। जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन स्वयं इन 80 विद्यार्थियों में से किन्ही 20 को फोन करके ई-लर्निंग की गुणवत्ता सुनिश्चित करती हैं। पढ़ाने के लिए अध्यापकों द्वारा कई इनोवेटिव आइडियाज भी निकाले जा रहे हैं। कुछ अध्यापक बच्चों को ठीक से पढ़ाने के लिए अपने घरों के दरवाजों को ब्लैकबोर्ड की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।ऑनलाइन क्लासेज के फायदेजिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने बताया कि शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के वाट्सएप पर ग्रुप बनाए गए हैं जिनके एडमिन क्लास टीचर को बनाया गया है। अध्यापक यू ट्यूब चैनलों तथा अपनी वीडियो बनाकर ग्रुप में अपलोड कर रहे हैं। विद्यार्थी अध्यापकों को वीडियो कॉल करके भी उनके संशय दूर कर रहे हैं। जूम एप के माध्यम से भी बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। विद्यार्थियों को दिशा एप, संपर्क बैठक, ई-पाठशाला, स्वयम पोर्टल के माध्यम से भी पढ़ाया जा रहा है। सक्षम सेल हरियाणा की तरफ से भी प्रतिदिन कक्षावार वीडियो लिंक और अभ्यास वर्कशीट भेजी जाती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
19 कोविड-19 के असर से उबरने के लिए वित्त वर्ष 2020-21 में ग्रॉस मार्केट बोरोइंग को बढ़ाकर 12 लाख करोड़ रुपए किया गया By Published On :: Sat, 09 May 2020 05:41:57 GMT कोविड-19 महामारी के झटकों से उबरने के लिए सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अनुमानित सकल बाजार उधार (gross market borrowing) बढ़ा दिया है। इसे 7.8 लाख करोड़ रुपए के बजट से बढ़ाकर 12 लाख करोड़ रुपए कर दिया है। सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ने दो अलग-अलग बयान में कहा, कि उधारी में संशोधन कोविड-19 महामारी के कारण आवश्यक हो गया है।गिल्ट्स के जरिए सरकार उधार लेगी 6 लाख करोड़वर्ष के लिए कुल उधारी अर्थात बोरोइंग में हुई वृद्धि के साथ-साथ वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के शेष के लिए उधार कैलेंडर भी जारी किया गया है। संशोधित कैलेंडर के अनुसार सरकार साल की पहली छमाही के बचे हुए हिस्से से गिल्ट्स के जरिए बाजार से 6 लाख करोड़ रुपए उधार लेगी। प्रत्येक साप्ताहिक नीलामी के लिए नीलामी का आकार 11 मई के सप्ताह से बढ़कर 30,000 करोड़ रुपए हो जाएगा।अप्रैल-सितंबर में सरकार लेगी आक्रामकरूप से उधारभारत पिछले आठ हफ्तों से लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है। मूडीज ने इस साल देश के लिए 0 प्रतिशत की वृद्धि का पूर्वानुमान लगाया है। मार्च में आर्थिक मामलों के सचिव अतानु चक्रवर्ती ने कहा था कि सरकार कोविड-19 के प्रकोप को कम करने के लिए अप्रैल-सितंबर की अवधि में अनुमान से अधिक आक्रामक रूप से उधार लेने की योजना बना रही है। चक्रवर्ती ने कहा कि सरकार उद्योगों के पुनरुत्थान और वसूली के लिए जो कुछ भी आवश्यक होगा, वह करेगी। हमारे फंड जुटाने वाले संसाधन न केवल बाजारों से बल्कि बहुपक्षीय एजेंसियों से भी सक्षम हैं।राजकोषीय घाटे को संशोधित करना होगावित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-21 के अपने बजट में नए वित्त वर्ष में 7.8 लाख करोड़ रुपए की सकल उधारी का अनुमान लगाया था, जो 2019-20 के लिए अनुमानित 7.1 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। उधारी अनुमान में वृद्धि के साथ, सरकार को चालू वित्त वर्ष के लिए 3.5 प्रतिशत आंके गए अपने राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को और ज्यादा संशोधित करना होगा।जीडीपी बुरी तरह प्रभावित, राहत पैकेज का इंतजारबता दें कि सरकार को इस बार बजट गैप, राजकोषीय घाटा के साथ जीडीपी वृद्धि के मोर्चे पर काफी कुछ करना होगा। यह सभी कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित हैं। यही नहीं, तमाम रेटिंग एजेंसियों ने इस साल की जीडीपी की वृद्धि दर को जीरो तक घटा दिया है। सरकार अभी तक कोविड-19 के लिए केवल एक बार 1.70 लाख करोड़ रुपए का पैकेज जाहिर की है। अगर उसे ज्यादा पैकेज जारी करना पड़ा तो सरकार को आगे और भी उधार लेने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि सरकार से दूसरे बड़े पैकेज की उम्मीद है, लेकिन यह अभी तक जाहिर नहीं हुआ है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मूडीज ने इस साल देश की जीडीपी के लिए 0 प्रतिशत की वृद्धि का पूर्वानुमान लगाया है। Full Article
19 आईएनएस जलाश्व मालदीव से 698 भारतीयों को लेकर रवाना, इनमें 19 गर्भवती महिलाएं भीं; कल तक कोच्चि पहुंचने की संभावना By Published On :: Sat, 09 May 2020 08:27:25 GMT कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में फंसे भारतीयों को हवाई और समुद्र मार्ग से घर लाया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 'वंदे भारत मिशन'और 'ऑपरेशन समुद्र सेतु'शुरू किया है। ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत सबसे पहले मालदीव से भारतीयों को लाया जा रहा है। माले से 698 भारतीयों को लेकर आईएनएस जलाश्व रवाना हो चुका है। इसके 10 मई को कोच्चि पहुंचने की संभावना है।आईएनएस जलाश्व के जरिए मालदीव से 595 पुरुष और 103 महिलाएं लौट रहे हैं। इनमें 19 गर्भवती महिलाएं भी हैं। नौसेना करीब 2000 लोगों को वापस लाने के लिए आईएनएस जलाश्व और आईएनएस मगर के जरिए ऑपरेशन चला रही है। दोनों युद्धपोत केरल के कोच्चि और तमिलनाडु के तूतीकोरिन से दो-दो बार माले जाएंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि मालदीव से4500 लोगों ने भारत लौटने की इच्छा जताई है। मालदीव में करीब 27 हजार भारतीय रहते हैं।आईएनएस मगर रविवार को माले से निकलेगामालदीवमें भारत के उच्चायुक्त संजय सुधीर ने बताया कि आईएनएस मगर रविवार को 200 भारतीय को लेकर तमिलनाडु के तूतीकोरिन जाएगा। अगले हफ्ते फिर माले आएगा।सुधीर ने बताया कि आईएनएस जलाश्व गुरुवार को माले पोर्ट पहुंचा था। भारतीयों की घर वापसी के पहले लॉकडाउन प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया। सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई है।कितना बड़ा है ऑपरेशन समुद्र सेतु? खाड़ी और दूसरे देशों से भारतीयों को लाने के लिए नेवी के 14 जहाज तैयार किए गए हैं। इनमें से दो मालदीवऔर एक दुबई पहुंचे थे। ये तीन जहाज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को ला रहे हैं। बाकी 11 जहाज स्टैंडबाय रखे गए हैं। इससे पहले नेवी ने 2015 में यमन से और 2006 में लेबनान से भारतीयों का रेस्क्यू किया था। वहां युद्ध से प्रभावित इलाकों में फंसे भारतीयों को लाया गया था। लोगों को लाते वक्त संक्रमण न फैले इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। नौसैनिकों को पोतों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ दूसरे ऐहतियात बरतने होंगे। क्रू मेंबर को रेस्क्यू किए जाने वाले लोगों से मिलने की इजाजत नहीं होगी। सेलिंग के लिए भी सिर्फ जरूरी क्रू मेंबर्स जहाज पर होंगे। जहाज पर चढ़ने से पहले और भारत लौटने के बाद सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी। उन्हें क्वारैंटाइन भी किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today आईएनएस जलाश्व गुरुवार को कोच्चि से माले पोर्ट पहुंचा था। अगले हफ्ते फिर भारतीयों की घर वापसी के लिए मालदीव जाएगा। Full Article
19 लोगों को खूब पसंद आ रहे खादी ब्रांड के उत्पाद, 2019-20 में 88 हजार करोड़ रुपए का कारोबार By Published On :: Sat, 09 May 2020 09:03:54 GMT खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) का वित्त वर्ष 2019-20 में कुल कारोबार 88 हजार 887 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने शनिवार को कहा कि खादी उद्योग को पुनर्जीवित करने के सरकार के निरंतर प्रयासों और खादी को दैनिक जीवन की आवश्यकता के रूप में अपनाने के लिए प्रधानमंत्री की अपील करने के परिणामस्वरूप केवीआईसी लगातार विकास कर रहा है।खादी फैब्रिक उत्पादों की बिक्री 179 प्रतिशत बढ़आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2015-16 में खादी का उत्पादन 1,066 करोड़ रुपए आंका गया था, जो कि वित्त वर्ष 2019-20 में बढ़कर 2,292.44 करोड़ रुपए हो गया है। इसमें 115 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई। दूसरी ओर, खादी की बिक्री और भी ज्यादा रही। खादी फैब्रिक उत्पादों की बिक्री वित्त वर्ष 2015-16 में 1,510 करोड़ रुपए थी, जो कि वित्त वर्ष 2019-20 में 179 प्रतिशत बढ़कर 4,211.26 करोड़ रुपए हो गई। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में खादी का कारोबार वित्त वर्ष 2018-19 में 3215.13 करोड़ रुपए था जो 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए वित्त वर्ष 2019-20 में 4211.26 करोड़ रुपए हो गया।84 हजार 675.39 करोड़ के ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्रीवित्त वर्ष 2015-16 में ग्रामोद्योगों के उत्पादों का उत्पादन 33 हजार 425 करोड़ रुपए था और यह उत्पादन वित्त वर्ष 2019-20 में 96 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 65 हजार 393.40 करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष 2015-16 में ग्रामोद्योगों के उत्पादों की बिक्री 40 हजार 385 करोड़ रुपए थी, जिसमें लगभग 110 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह वित्त वर्ष 2019-20 में 84 हजार 675.39 करोड़ रुपए हो गया।देश-विदेश के उपभोक्ता भी कर रहे खरीदारीसक्सेना ने बताया कि खादी परिधानों के अलावा, ग्राम उद्योग उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला जैसे सौंदर्य प्रसाधन , साबुन और शैंपू ,आयुर्वेदिक दवाएं , शहद , तेल, चाय, अचार, पापड़, हैंड सैनिटाइजर, मिष्ठान, खाद्य पदार्थ और चमड़े की वस्तुओं ने भी बड़ी संख्या में देश-विदेश के उपभोक्ताओं को आकर्षित किया है। इसके परिणामस्वरूप, पिछले पांच वर्षों में ग्रामोद्योग उत्पादों के उत्पादन और बिक्री में लगभग दोगुनी वृद्धि दर्ज की गई है।खादी का इस्तेमाल कर पीपीई किट बनाईउन्होंने कहा कि खादी इंडिया ने खादी का इस्तेमाल करते हुए पीपीई किट तैयार की है जो अभी परीक्षण के दौर पर है और इसकी मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है। आयोग ने अभी तक खादी किट बाजार में जारी नहीं की है। खादी इंडिया ने कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष में योगदान के लिए मास्क का निर्माण किया है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है और इनको बनाने में हाथ से बुने कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में ग्रामोद्योग उत्पादों के उत्पादन और बिक्री में लगभग दोगुनी वृद्धि दर्ज की गई है। Full Article
19 कोविड-19 से बदली लोगों की प्राथमिकताएं, नजदीकी किराना स्टोर्स, ऑनलाइन डिलीवरी के तरीकों को गूगल पर सर्च कर रहे हैं लोग By Published On :: Sat, 09 May 2020 09:06:04 GMT कोरोनावायरस के प्रकोप पर रोकथाम के लिए दुनियाभर में लाॅकडाउन है। लॉकडाउन के बीच लोगों की प्राथमिकताएं काफी बदल गई हैं। अब लोग गूगल पर कई नई चीजें सर्च कर रहे हैं। गूगल ने इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट का नाम है What is india Searching for? यानी 'भारत क्या खोज रहा है'। रिपोर्ट के मुताबिक अब 'ग्रॉसरी डिलीवरी नियर मी' खूब सर्च हो रहा है। लोग इम्युनिटी बढ़ाने के नए-नए तरीके भी खोज रहे हैं। लोग ऑनलाइन क्लासेज, यूपीआई ट्रांजेक्शंस भी खूब सर्च कर रहे हैं।नजदीकी राशन की दुकान सर्च कर रहे हैं लोगगूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय ज्यादातर लोग अपने नजदीकी किराना स्टोर्स, ऑनलाइन ग्राॅसरी डिलीवरी के बारे में सर्च कर रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल यह शब्द 550 फीसदी से ज्यादा सर्च किए गए हैं। वहीं, इम्युनिटी शब्द 500 फीसदी से अधिक बार सर्च किया जा चुका है। इतना ही नहीं लोग गूगल पर कोरोना बीमा से संबंधित जानकारी भी जुटा रहे हैं।'चिकन मोमो की रेसिपी' भी खूब हो रहा है सर्चबता दें कि लाॅकडाउन के दौरान बाहर के फूड को लोग अवाॅयड कर रहे हैं जिसके चलते अपने घरों में ही अलग-अलग प्रकार की रेसिपी ट्राय कर रहे हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा लोगों ने चिकन मोमो की रेसिपी शब्द को सर्च किया है। इस शब्द को करीब 4,350 फीसदी बार से ज्यादा सर्च किया गया है। वहीं 'दालगोना काफॅी रेसिपी एट होम' को 5,000 से ज्यादा बार सर्च किया गया है। साथ ही 'मैंगो आइसक्रीम रेसिपी' को भी काफी सर्च किया जा रहा है। इतना ही नहीं लोग पानीपुरी, समोसा, जलेबी के रेसिपी को भी सर्च कर रहे हैं।घर में मनोरंजन को दे रहे हैं महत्वरिपोर्ट के मुताबिक, इस साल पिछले साल के मुकाबले हॉरर फिल्में और सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्में 2020 की खोज क्रमशः 950% और 450% बढ़ गई है। यह दर्शाता है कि घर में मनोरंजन को अधिक समय दे रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today इस साल पिछले साल के मुकाबले हॉरर फिल्में और सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्में 2020 की खोज क्रमशः 950% और 450% बढ़ गई है। Full Article
19 Exclusive: Bangladesh's Beximco to begin producing COVID-19 drug remdesivir - COO By feeds.reuters.com Published On :: Tue, 05 May 2020 19:37:31 +0530 One of Bangladesh's largest drugmakers, Beximco Pharmaceuticals, will start production this month of the experimental antiviral drug remdesivir, which has shown promise in fighting the new coronavirus, a senior company executive said on Tuesday. Full Article southAsiaNews
19 Exclusive: Large number of COVID-19 cases among Afghan medics spark alarm in Kabul By feeds.reuters.com Published On :: Thu, 07 May 2020 22:16:43 +0530 More than a third of confirmed coronavirus cases in the Afghan capital have been among doctors and other healthcare staff, two senior health officials said on Thursday, in a sign that the war-torn country is struggling to deal with the pandemic. Full Article southAsiaNews
19 Australia to end most COVID-19 restrictions by July By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 17:33:19 +0530 Australia will ease social distancing restrictions implemented to slow the spread of the coronavirus in a three-step process, Prime Minister Scott Morrison said on Friday, with the aim of removing all curbs by July. Lauren Anthony reports. Full Article
19 Africans scale back funerals to curb COVID-19 By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 20:52:21 +0530 Across Africa, centuries-old cultural traditions are being foregone in the wake of the COVID-19 pandemic, which has seen governments impose restrictions on gatherings and other practices around death and burial. Francesca Lynagh reports. Full Article
19 Countries must return to public health surveillance in COVID-19 fight -WHO By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 00:40:19 +0530 Countries must return to "basic principles" of public health surveillance if they are to bring the coronavirus outbreak under control, the World Health Organization's (WHO) top emergency health expert Mike Ryan said on Friday (May 8). Full Article
19 Mum and newborn leave hospital after beating COVID-19 By feeds.reuters.com Published On :: Thu, 07 May 2020 20:43:20 +0530 A mother who was given a 50 percent survival chance and her newborn baby were discharged from hospital on Monday (May 4) after both fighting COVID-19. Full Article
19 Countries must return to public health surveillance in COVID-19 fight -WHO By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 00:40:19 +0530 Countries must return to "basic principles" of public health surveillance if they are to bring the coronavirus outbreak under control, the World Health Organization's (WHO) top emergency health expert Mike Ryan said on Friday (May 8). Full Article
19 कोविड-19 : 53 लोगों के और सैंपल लिए, पहले लिए सैंपल में 17 निगेटिव By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT डीसी रोपड़ सोनाली गिरी ने वीरवार को बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 14 है। किसी की नई रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। जिले में 53 लोगों के और सैंपल लिए गए हैं, जिससे अब तक कुल सैंपल 647 हो गए हैं। वीरवार को 17 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिससे अब तक कुल 498 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है और 136 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग चल रही है। जिले में अब तक 17 केस पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें से 14 केस एक्टिव हैं, जिनमें रोपड़ जिले की एक महिला डीएमसी लुधियाना, एक व्यक्ति नवांशहर अौर एक ड्राइवर अमृतसर में दाखिल है। इसके अलावा 2 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
19 19 जिलों में 85% श्रद्धालु संक्रमित, जालंधर में 75% केस एक-दूसरे से; 6% ही श्रद्धालु By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:39:47 GMT सूबे में कोरोना का कहर जारी है। जालंधर में सबसे ज्यादा खराब हालात हैं। यहां हर दिन नए इलाके से केस आरहे हैं। हालांकि बाकि जिलों अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, पटियाला समेत 19 जिलों में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है लेकिन यहां 85% श्रद्धालु हैं जो हजूर साहिब से लौटने के बाद क्वारेंटाइन कर लिए थे। सैंपल जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है और वह इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। इससे लिए संक्रमण फैलने का खतरा कम है। जालंधर में इससे उलट है यहां पॉजिटिव 148 मरीजों में सिर्फ 9 ही यानी 6% श्रद्धालु हैं जबकि 75% केस एक-दूसरे के संपर्क में आने से आए हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि 6 हॉट स्पॉट हैं और 32 इलाके सील किए जा चुके हैं।वीरवार को 11 नए केस आएबावजूद इसके कोरोना का फैलाव नहीं रुक रहा है। वीरवार को 11 नए केस आए। सभी काजी मोहल्ला के उसी युवक के पड़ोसी हैं जिसकी बुधवार को मौत हुई थी। वीरवार को जालंधर समेत सूबे में 60 नए केस आए। एक व्यक्ति की मौत हो गई। अमृतसर में 11, तरनतारन में 13, गुरदासपुर में 20, बठिंडा में 2, होशियारपुर, फतेहगढ़ साहिब व फरीदकोट में 1-1 केस आया। आंकड़ा अब 1717 हो गया है। 1278 श्रद्धालु हैं। मौतों की संख्या 28 हो गई है। होशियारपुर के हरखोवाल निवासी हरनेक सिंह 55 की 6 मई को अमृतसर में हुई मौत के बाद 7 को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वीरवार को तरनतारन में 13, अमृतसर में 9, गुरदासपुर में 16, फतेहगढ़ साहिब व फरीदकोर्ट में 1-1 श्रद्धालु संक्रमित पाया गया। पटियाला और मोहाली में चेन थमी, लेकिन जालंधर में बढ़ती ही जा रहीजालंधर के काजी मोहल्ला में कोरोना से हुई युवक की मौत के बाद वीरवार को उसका संस्कार कर दिया गया। उसके संपर्क में आए 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कई अन्य रिश्तेदारों व घरवालों की रिपोर्ट पेंडिंग है। आंकड़ों के मुताबिक जालंधर में 8 लोगों से वीरवार तक 75% लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसका बड़ा कारण है कि लोग कर्फ्यू का उल्लघंन कर आपस में मिल रहे हैं। इसलिए चेन नहीं टूट रही है। इससे पहले मोहाली के जवाहरपुर गांव में एक व्यक्ति से 35 से ज्यादा, पटियाला के राजपूरा में महिला से 46 और नवांशहर में बुजुर्ग रागी से 20 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।लेकिन यहां समय पर लोग प्रशासन के साथ खुद भी आगे आए और धीरे-धीरे काेरोना को मात दे रहे हैं। सूबे में अभी तक 34701 संदिग्धों में 28933 की रिपोर्ट निगेटिव व 4124 की पेंडिंग है। 149 मरीज ठीक हो चुके हैं।होशियारपुर के संक्रमित युवक की हालत गंभीरगुरु नानक देव अस्पताल की आइसोलेशन वार्ड में होशियारपुर से रेफर होकर आए 37 वर्षीय कोरोना पॉजीटिव मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है और ऑक्सीजन भी दी गई है। उसे सांस लेने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। मरीज की हालत में सुधार होता नहीं दिख रहा है।उपभोक्ता आज से कैश काउंटर पर जाकर बिल जमा करा सकेंगेबिजली उपभाेक्ता 8 मई से काउंटर पर जाकर सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिल जमा करवा सकते हैं। काउंटर पर अदायगी के समय भीड़ न लगे इसके लिए सरकार ने सभी डीसी व एसएसपी को हिदायत जारी की हैं। काउंटरों पर भीड़ रोकने व सोशल डिस्टेंस को मेंनटेन रखने को पुलिस तैनात की जाएगी। बिजली मेंटेनेंस का काम भी किया जाएगा। ई सेवा केंद्र आज से 9 से 5 बजे तक खुलेंगे।काॅलेजों व यूनिवर्सिटीज में 15 जून तक छुट्टियां, नया सत्र सितंबर सेसरकार ने सरकारी काॅलेजों व यूनिवर्सिटीज में 15 मई से 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियां करने का फैसला किया है। नया शैक्षिणिक सत्र सितंबर से शुरू होगा। शिक्षा मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने बताया कि यूनिवर्सिटीज व काॅलेजों में 80 फीसदी सिलेबस पूरा हो चुका है। यूनिवर्सिटी और काॅलेज स्टूडेंट्स के पेपर 1 जुलाई से लिए जा सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today In 19 districts 85% of pilgrims are infected, 75% of cases in Jalandhar are from each other; 6% only Full Article
19 London's "temples of gastronomy" improvise to survive COVID-19 By feeds.reuters.com Published On :: Thu, 07 May 2020 13:24:42 +0530 Andrew Wong knew from an early age that running a restaurant required improvisation, having watched his parents steer their London Chinese restaurant through nearly 30 years of good times and bad. Full Article lifestyleMolt
19 Soccer comes in from the COVID-19 cold in Faroe Islands By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 14:52:59 +0530 It may not be the biggest in the world, but the Faroe Islands' Betri League will for once be in the spotlight when its season kicks off on Saturday. Full Article lifestyleMolt
19 Nigerian comics fight COVID-19 with gags and slapstick slaps By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 19:13:32 +0530 Nigerian comedian Maryam Apaokagi has a sure-fire way of getting people to listen to her coronavirus health advice - she delivers it with a hard slap in the face. Full Article lifestyleMolt
19 2019 के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी, पिछले दो सालों से लगातार टॉप पर है 123456 By Published On :: Thu, 26 Dec 2019 05:55:32 GMT गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया अकाउंट्स, ईमेल, इंटरनेट बैंकिंग इन सभी के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाना और याद रखने में काफी मशक्कत करने पड़ती है। ऐसे में ज्यादातर यूजर सभी अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड बना लेते हैं या इतना आसान पासवर्ड बना लेते हैं जिसे आसानी से याद रखा जा सके। यूजर्स की इसी लापरवाही का फायदा उठाकर हैकर्स इन्हें आसानी से हैक कर लेते हैं और निजी जानकारियों समेत बैंक अकाउंट पर हाथ साफ कर लेते हैं। हर साल की तरह इस साल भी सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी की गई है। ये पासवर्ड ऐसे हैं जिन्हें कोई भी आसानी से क्रैक कर सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट - ट्वि्टर Full Article
19 नोकिया 2.3 लॉन्च; कीमत 8199 रुपए, एक साल के अंदर हार्डवेयर में खराबी आई तो मिलेगा नया फोन By Published On :: Fri, 27 Dec 2019 05:44:10 GMT गैजेट डेस्क. एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय बाजार में अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन नोकिया 2.3 को लॉन्च कर दिया है। इसके सिंगल वर्जन को बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 8,199 रुपए है। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी। कंपनी फोन पर एक साल कि रिप्लेसमेंट गारंटी ऑफर कर रही है जबकि फोन के साथ मिलने वाली एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी दी जाएगी। पहली सेल 27 दिसंबर से शुरू होगी।नोकिया 2.3 Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर Full Article
19 डायमंड शेप रियर कैमरे वाला वीवो S1 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, 19990 रु. है कीमत, मिलेगा 48MP का प्राइमरी कैमरा By Published On :: Sat, 04 Jan 2020 06:18:23 GMT गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी वीवो ने शुक्रवार को भारत में वीवो S1 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन में डायमंड शेप रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है। फोन तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है, इसे ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है।वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाले इसे स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके बैक पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसकी 4500 एमएएच बैटरी 18 वॉट डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट मिलता जो वीडियो में शेक और जर्क नहीं आने देता।वीवो ए1 प्रो Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट- ट्विटर फोटो क्रेडिट- ट्विटर फोटो क्रेडिट- ट्विटर फोटो क्रेडिट- ट्विटर Full Article
19 ऑनर 9X स्मार्टफोन, मैजिक वॉच 2 और फिटनेस बैंड 5i भारत में लॉन्च, 19 जनवरी को पहली सेल By Published On :: Tue, 14 Jan 2020 10:23:12 GMT गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ऑनर ने सोमवार को भारतीय बाजार में पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला ऑनर 9X स्मार्टफोन लॉन्च किया। कंपनी ने इसके 4 जीबी और 6 जीबी रैम वाले दो वैरिएंट बाजार में उतारे हैं। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया है।इवेंट में कंपनी ने अपनी मैजिक वॉच 2 स्मार्टवॉच भी लॉन्च की जिसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपए है। इसी के साथ ऑनर ने फिटनेस बैंड 5i समेत ब्लूटूथ ईयरफोन भी लॉन्च किए। ईयरफोन को छोड़कर सभी प्रोडक्ट की बिक्री 19 जनवरी से शुरू होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Honor 9X Phone, Magic Watch 2 Smartwatch, and fitness Band 5i Launched: Price in India, Specifications, Offers Honor 9X Phone, Magic Watch 2 Smartwatch, and fitness Band 5i Launched: Price in India, Specifications, Offers Full Article
19 भारतीय सड़कों पर 1972 में पहली बार दौड़ा था चेतक, लोग कहने लगे थे 'हमारा बजाज' By Published On :: Wed, 15 Jan 2020 06:27:17 GMT ऑटो डेस्क. भारतीय ऑटो बाजार में बजाज चेतक की आज फिर से वापसी हो चुकीहै। 70, 80 और 90 के तीन दशकों तक इस स्कूटर ने बाजार के साथ लोगों के दिलों पर भी राज किया है। 2000 के बाद ये नए जमाने के स्कूटर्स के साथ दौड़ में पीछे रहने लगा। 2005 में कंपनी ने इसके प्रोडक्शन पर रोक लगा दी। हालांकि, 14 साल बाद एक बार फिर ये लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। इसकी वापसी इलेक्ट्रिक वैरिएंट के साथ हुईहै। तो चलिए चेतक की वापसी पर इसके इतिहास पर एक बार फिर नजर डालते हैं।बजाज ऑटो ने चेतक को 1972 में भारतीय सड़कों पर उतारा था। इसका डिजाइन वेस्पा स्प्रिंट से और नाम महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक से लिया था। 1972 में चेतक की 1000 यूनिट का लॉट बाजार में आया था और इसकी कीमत 8 से 10 हजार के बीच थी। लॉन्चिंग के साथ ही ये भारतीय बाजार में हिट हो गया और देखते ही देखते इसकी डिमांड बढ़ती चली गई। बढ़ती लोकप्रियता के चलते कंपनी ने इसे 'हमारा बजाज' की टैग लाइन दे दी। पहले इसकी डिलीवरी के लिए 3 महीने का इंतजार करना पड़ता था। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एक वक्त ऐसा भी आया था जब इसकी डिलीवरी के लिए 20 महीने का इंतजार भी करना पड़ा।1977 में कंपनी ने पहली बार चेतक की 1 लाख यूनिट बेचीं।वहीं, 1986 में ये आंकड़ा 8 लाख पहुंच गया। चेतक की कामयाबी काये नया रिकॉर्ड था। 90 के दशक में भी इसकी डिमांड कम नहीं हुई। कंपनी ने इस दौरान लगातार कई महीने 1 लाख यूनिट बेचीं। 2002 में चेतक की कीमत करीब 27 हजार रुपए थी, जो 2005 तक करीब 31 हजार तक पहुंच गई। चेतक की बढ़ती कीमतों का असर इसकी बिक्री पर होने लगा। वहीं, दूसरी तरफ एक्टिवा की मार्केट में पकड़ मजबूत होती चली गई। इस रेस में आखिरकार चेतक पीछे रह गया और 2005 में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया।14 साल बाद यानी 2019 में बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष राहुल बजाज ने चेतक की वापसी का एलान किया। इस बार कंपनी ने क अवइसका इलेक्ट्रितार दिखाया। साथ ही, इसे स्टाइलिश और नई जनरेशन की जरूरत के हिसाब से बनाया। अब चेतक नए अवतार में एक बार फिर भारतीय बाजार में आ चुका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bajaj Chetak | Bajaj Chetak Scooter History Old Information Updates: Almost Everything You Need to Know About [Bajaj Chetak Scooter Full Article
19 प्यूमा ने फॉसिल के साथ मिलकर लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, कीमत 19995 रुपए By Published On :: Sat, 01 Feb 2020 08:14:00 GMT गैजेट डेस्क. जर्मन मल्टीनेशनल कंपनी प्यूमा ने भी स्मार्टवॉच इंडस्ट्री में कदम रख दिए हैं। उसने फॉसिल के साथ पार्टनरशिप करते हुए भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च की है। प्यूमा स्मार्टवॉच की कीमत 19,995 रुपए है। इसे ब्लैक, व्हाइट और नियॉन ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। कंपनी इसकी बिक्री अपनी ऑफिशियल वेबसाइट puma.com पर करेगा। साथ ही, इसे कंपनी के रिटेल आउटलेट्स से भी खरीद पाएंगे।प्यूमा स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन> इसमें 1.19 इंच का राउंड एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो 44mm केसिंग के अंदर मौजूद है। वॉच में 512MB रैम और स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्रोसेसर दिया है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 4GB है। ये गूगल वियर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है।> जिन फोन में एंड्रॉयड 4.4 और उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ iOS 10 या उससे ऊपर के ओएस दिया है, उनसे इसे कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें नायलॉन कटआउट और एल्युमिनियम केसिंग दी है। स्मार्टवॉच में 16mm का टेक्सचर्ड सिलिकॉन स्ट्रैप दिया है।> कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने के बाद 24 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपोर्ट करती है। 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।> इस वॉच में हार्ट रेट सेंसर, अनटेथर्ड जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ऑल्टीमीटर, एक्सेलरोमीटर, एक्टिविटी ट्रैकिंग और जाइरोस्कोप जैसे फीचर्स दिए हैं। इसे 3ATM तक वॉटर रजिस्टेंस रेटिंग भी दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Puma Smartwatch Launched in India by Puma and Fossil Group at Rs. 19,995 Full Article
19 इस साल भारत में लॉन्च नहीं होगी सुजुकी कताना मोटरसाइकिल, 1981 में हुई थी ग्लोबली लॉन्च By Published On :: Wed, 19 Feb 2020 13:54:25 GMT ऑटो डेस्क. दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में पहली बार सुजुकी ने बीएस 6 व्हीकल की पूरी डोमेस्टिक लाइनअप को पेश किया। शो में सुजुकी कताना एकलौती ऐसी बाइक थी, जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियों बटोरीं, हालांकि यह मोटरसाइकिल फिलहाल भारतीय बाजार में अवेलेबल नहीं है। शो में पेश किए जाने के बाद कयास लगाएं जा रहे थे कि जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन एक इंटरव्यू में सुजुकी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष हांडा ने बताया कि सुजुकी कताना को 2020 में भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। अगर ये बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च होती है तो कंपनी की सबसे यूनिक मोटरसाइकल होगी। सुजुकी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत $18,990 यानी करीब 14 लाख रुपए है। सबसे पहले इसे 1981 में लॉन्च किया गया था।सुजुकी कताना फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में अवेलेबल है। कंपनी के मुताबिक अभी इसमें नए एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेशन नहीं किए गए हैं। हालांकि बीएस 6 में अपग्रेड होने के बाद भी कंपनी भारत में ग्राहकों के रूझान जानने के बाद ही लॉन्चिंग से संबंधित फैसला लेगी।सुजुकी कताना के स्पेसिफिकेशनबात करें कताना के इंजन की तो इसमें 999 सीसी का पावरफुल इंजन है जो सुजुकी जीएसएक्स-एस1000एफ में मिलता है। यह लिक्विड कूल्ड इनलाइन फोर इंजन 10000 आरपीएम पर 150 हॉर्स पावर की 9500 आरपीएम पर 108 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्लीपर क्लच, थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल चैनल एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। सस्पेंशन की बात करें तो इसमें फुली एडजस्टेबल KYB 43 एमएम यूएसडी फॉर्क और लिंक टाइप एडजस्टेबल मोनोशॉक सिस्टम मिलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Suzuki Katana Price | Auto Expo 2020: Suzuki Katana revealed; Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures Full Article
19 1.25 लाख रु. कीमत का मोटो रेजर (2019) लॉन्च, 128GB स्टोरेज और 16 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा; गैलेक्सी Z-फ्लिप से होगा मुकाबला By Published On :: Mon, 16 Mar 2020 08:55:56 GMT गैजेट डेस्क. मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेजर 2019 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। लुक्स के मामले में यह 2004 में लॉन्च हुए मोटोरोला रेजर V3 से इंस्पायर्ड है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1,24,999 रुपए है। इसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। कोरोना ने बढ़ते प्रभाव के कारण इसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च किया। कंपनी के मुताबिक, इसकी सेल 2 अप्रैल से शुरू होगी। इसे खासतौर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला सैमसंग के फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z-फ्लिप से होगा, इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए है। बाजार में यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है।मोटोरोला रेजर 2019: कीमत, वैरिएंट और ऑफर कंपनी ने मोटो रेजर 2019 को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,24,999 रुपए है। सिटी बैंक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 10,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा साथ ही 24 महीने तक के लिए नो-एक्सट्रा-कॉस्ट-ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी। लॉन्चिंग ऑफर के तरह रिलायंस जिो की तरफ से डबल डेटा और डबल वैलिडिटी बेनिफिट्स मिलेगा।मोटोरोला रेजर 2019: बेसिक स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले साइज अनफोल्ड: 6.2 इंच, फ्लेक्सिबल ओएलईडी, एचडी प्लस (876x2142 पिक्सल रेजोल्यूशन) फोल्ड: 2.7 इंच, 600x800 पिक्सल रेजोल्यूशन, क्विक व्यू डिस्प्ले सिम टाइप ई-सिम सपोर्ट (कोई सिम कार्ड स्लॉट नहीं) कैमरा 16 मेगापिक्सल (फोल्ड) और 5 मेगापिक्सल (मेन डिस्प्ले नॉच) ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर ऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर रैम 6 जीबी स्टोरेज 128 जीबी सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट स्कैनर (बॉटम चिन) बैटरी 2510 एमएएच विद 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कनेक्टिविटी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट ,एनएफसी सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, 4जी और जीपीएस डायमेंशन अनफोल्ड: 72x172x6.9 एमएम फोल्ड: 72x94x14 एमएम वजन 205 ग्राम मोटोरोला रेजर 2019 VS सैमसंग गैलेक्सी Z-फ्लिप: किसमें कितना है दममोटोरोला रेजर 2019 (लेफ्ट साइड), सैमसंग गैलेक्सी Z-फ्लिप (राइड साइड)डिस्प्ले: गैलेक्सी Z-फ्लिप पहला फोल्डेबल फोन जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले मोटो रेजर 2019 में दो डिस्प्ले मिल जाते हैं। अनफोल्ड होने पर 6.20 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 876x2142 पिक्सल सपोर्ट करता है। वहीं फोल्ड होने के बाद भी इसमें 2.70 इंच का छोटा डिस्प्ले मिलता है जिसमें नोटिफिकेशन और रिमाइंडर्स देखे जा सकते हैं यह डिस्प्ले 800x600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। इसमें सिर्फ ई-सिम का सपोर्ट मिलेगा। गैलेक्सी Z-फ्लिप बाजार में अवेलेबल पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें डायनामिक एमोलेड इंफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 1.10 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले भी है जिसमें नोटिफिकेशन देखे जा सकते हैं। इसमें डुअल सिम सपोर्ट मिलता है जिसमें एक नैनो सिम और दूसरा ई-सिम सपोर्ट है।कैमरा: गैलेक्सी Z-फ्लिप में डुअल तो रेजर 2019 में सिंगल रियर कैमरा मोटो रेजर 2019 में 16 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें दिए छोटे डिस्प्ले से भी सेल्फी ली जा सकेगी। रियर कैमरे में डुअल एलईडी फ्लैश और फ्रंट कैमरे में स्क्रीन फ्लैश की सुविधा मिलती है। गैलेक्सी Z-फ्लिप फोटोग्राफी के मामले में थोड़ा ज्यादा पावरफुल है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो पंच होल कटआउट में फिट है। इसमें 4K यूएचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसमें सुपर स्टडी स्टेबलाइज मोड मिलता जिसकी बदौलत इस ब्लर और शेकप्रूफ वीडियो बनाएं जा सकते हैं।बैटरी: गैलेक्सी Z-फ्लिप में वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों की सुविधा मोटोरोला रेजर 2019 में सिर्फ 2510 एमएएच बैटरी है जो 18 वॉट फास्च चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं बैटरी के मामले में भी गैलेक्सी Z-फ्लिप ज्यादा दमदार नजर आ रहा है। इसमें 3300 एमएएच बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह के चार्जिंग ऑप्शन मिल जाते हैं।रैम और प्रोसेसर: दोनों में 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा, स्टोरेज बढ़ाया नहीं जा सकेगा रेजर 2019 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इसमें स्टोरेज बढ़ाने की कोई सुविधा नहीं मिलेगी। फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। गैलेक्सी Z-फ्लिप में 7 एनएम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें भी स्टोरेज बढ़ाने की कोई सुविधा नहीं है। फोन में वन यूआई 2.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 ओएस मिलेगा।डायमेंशन और कनेक्टिविटी रेजर 2019 सिर्फ 205 ग्राम वजनी है। अनफोल्ड होने पर इसका डायमेंशन 72x172x6.9 एमएम और फोल्ड होने पर 72x94x14 एमएम हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एनएफसी सपोर्ट समेत ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, 4जी और जीपीएस के फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें फिंगरप्रिंट रीडर, एक्सीलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर(कंपास), जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर मिल जाते हैं। गैलेक्सी Z सिर्फ 183 ग्राम वजनी है। इसमें 167.30x73.60x7.20 एमएम का डायमेंशन मिल जाता है। इसमें भी वाई-फाई 802.11, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल जाता है। इसमें भी एक्सीरेलोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बारोमीटर, मैग्नेटोमीटर(कंपास), जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी और फिंगरप्रिंट सेंसर समेत फेस अनलॉक सपोर्ट मिल जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Motorola Razr 2019 Price | Motorola Razr 2019 Launched in india at price 1.25 lakh rupees todays News and Updates Price in India Full Specifications and Features Full Article
19 फॉक्सवैगन की नई एसयूवी टी-रॉक लॉन्च, कीमत 19.99 लाख रुपए, 8.4 सेकंड में 100Kmph की रफ्तार By Published On :: Wed, 18 Mar 2020 11:49:29 GMT ऑटो डेस्क. जर्मन कार मेकर कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी 5 सीटर एसयूवी टी-रॉक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकासिंगल फूली लोडेड वैरिएंट बाजार में उतारा है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। कंपनी ने बताया कि इसे सीबीयू यानी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर भारत में इम्पोर्ट किया जाएगा। यहपांच डुअल टोन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू होगी। लॉन्चिंग से पहले ही टी-रॉक एसयूवी को 2500 बुकिंग्स मिल चुकी हैं।इंजन में कितना है दम फॉक्सवैगन टी रॉक के इंजन की बात करें तो इसमें नया 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 150 हॉर्स पावर की ताकत और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इसे 0 से 100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 8.4 सेकंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 205 किमी. प्रतिघंटा है। यह फोर सिलेंडर इंजन सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये सेगमेंट की पहली एसयूवी है जिसमें बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिलता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला जीप कंपास से देखने को मिलेगी।पैसेंजर और को-पैसेंजर की सेफ्टी के लिए मिलेंगे 6 एयरबैग स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, ABS (एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम), ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पार्किंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा टी-रॉक सिर्फ सिंगल फूली लोडेड वैरिएंट में अवेलेबल है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करने वाला 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल एलईडी हैडलैंप्स/टेललैंप्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर सीट्स मिलेंगी।पांच डुअल कलर ऑप्शन में अवेलेबल कंपनी ने कार का सिर्फ एक ही मॉडल लॉन्च किया है जो फूली लोडेड है। यह पांच डुअल टोन कलर ऑप्शन में मिलेगी जिसमें करक्यूमा येलो, एनर्जेटिक ऑरेंज, इंडियन ग्रे, रावेना ब्लू और प्योर व्हाइट जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं। डायमेंशन की बात करें तो यह 4,234 एमएम लंबी, 1,992 एमएम चौड़ी और 1,573 एमएम ऊंची है। इसमें 2,590 एमएम का व्हीलबेस मिलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Volkswagen T-Roc price| Volkswagen T-Roc launched in india at 19.99 lakh rupees Today Updates Price in India Key Specifications Features Latest Colours Pictures Full Article
19 यूट्यूब लॉन्च करेगी वीडियो मेकिंग ऐप शॉर्ट्स; टिकटॉक से होगा मुकाबला, 2019 में टिकटॉक दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप था By Published On :: Thu, 02 Apr 2020 07:58:00 GMT गूगल की पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब जल्द ही शॉर्ट-वीडियो बनाने वाला शॉर्ट्स ऐप लॉन्च करने वाली है। यूट्यूब का यह ऐप भारत में पहले से मौजूद मोस्ट पॉपुलर ऐप टिक-टॉक को चुनौती देगा। 2019 में लॉन्च हुआ टिकटॉक ऐप भारत में काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है। डाउनलोडिंग के मामले में इसने कई बड़े ऐप्स को पीछे छोड़ दिया था। साल 2019 में प्ले स्टोर पर वॉट्सऐप के बाद सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने ऐप बन गया था। म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस स्पॉटिफाई और जियो सावन को चुनौती देने के लिए टिक-टॉक की ऑनर कंपनी बाइटडांस ने हाल ही में रेस्सो ऐप भी लॉन्च की है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब की इस नई ऐप का नाम शॉर्ट्स होगा, जो यूट्यूब एप्लीकेशन में ही मिलेगी। इसमें यूजर द्वारा पोस्ट किए गए शॉर्ट वीडियो का फीड होगा, इसमें यूजर यूट्यूब के लाइसेंस म्यूजिक का कैटलॉग भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यूट्यूब की इस ऐप से टिकटॉक को तगड़ी चुनौती मिलेगी, इसमें इसमें यूजर को टिकटॉक से कहीं ज्यादा लाइसेंस म्यूजिक का एक्सेस मिलेगा।टिकटॉक की शुरुआत साल 2016 में चीन में हुई थी और 2018 में इस दुनियाभर में पॉपुलारिटी मिली। इसके बाद इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई। इसे शॉर्ट लिप-सिंक वीडियो के लिए बनाया गया था, इस ऐप पर बनाए गए कई वीडियो काफी वायरल भी हुए। दो साल पहले कंपनी ने वीडिया की लिमिट 60 सेकंड कर दी, हालांकि उसके बाद भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई। यूएस आर्मी और नेवी के लिए टिकटॉक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगी दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today YouTube will launch video making app Shorts; Tiktok will compete with Tiktok, Tiktok was the second most downloaded app in 2019. Full Article
19 कोविड-19 के चलते फोर्ड अपने ग्राहकों के लिए लाई प्राइस प्रोटेक्शन और वारंटी एक्सटेंशन जैसी सर्विस By Published On :: Fri, 10 Apr 2020 11:07:00 GMT कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों एवं स्वास्थ्य की समस्याओं को देखते हुए फोर्ड इंडिया भी सामने आई है। उसने कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों व समुदायों की मदद करने के लिए कई ऐलान किए हैं। जिसमें प्राइस प्रोटेक्शन, वारंटी एक्सटेंशन, सर्विस बेनिफिट जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं।प्राइस प्रोटेक्शन: जिन ग्राहकों ने नई फोर्ड कार बुक कर दी है या फिर 30 अप्रैल तक बुक करना चाहते हैं, उन्हें डिलीवरी के वक्त संपूर्ण प्राइस प्रोटेक्शन मिलेगा।वारंटी एक्सटेंशन: जिन फोर्ड कारों की फैक्ट्री या एक्सटेंडेड वारंटी 15 मार्च से 30 मई, 2020 के बीच खत्म हो रही है, उन्हें फोर्ड 30 जून, 2020 तक निशुल्क एक्सटेंशन प्रदान करेगा। जो ग्राहक एक्सटेंडेड वारंटी उत्पाद खरीदने की योजना बना रहे हैं, वो 30 जून तक ऐसा कर सकते हैं।सर्विस बेनेफिट्स: फोर्ड सभी शेड्यूल्ड सर्विस बेनेफिट्स, जैसे निशुल्क सर्विस प्राप्त करने के लिए 30 जून, 2020 तक तीन माह का एक्सटेंशन प्रदान कर रहा है। इस अवधि में फैक्ट्री वारंटी या एक्सटेंडेड वॉरंटी प्रभावित नहीं होगी।कस्टमर केयर: फोर्ड अपने कस्टमर्स का ईमेल customail@ford.com या ट्विटर @FordIndiaHelp या फिर एसएमएस नंबर 56263 के माध्यम से ग्राहकों की शंकाओं का समाधान करेगी।फोर्ड इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग, सेल्स व सर्विस) विनय रैना ने बताया कि हमारे कार्यबल, ग्राहकों व समुदायों का स्वास्थ्य व सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। हम इस महामारी से लड़ने के लिए ज्ञान से संसाधनों तक हर चीज को तैनात कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today From Customers to Communities: Ford Family Extends A Helping Hand in India’s Fight Against COVID-19 Full Article
19 ईमेल पर आई COVID-19 से जुड़ी लिंक लगा सकती है सुरक्षा में सेंध, गूगल ने कहा सतर्क रहें, अनजान फाइल और लिंक पर क्लिक करने से बचें By Published On :: Fri, 17 Apr 2020 12:45:15 GMT सारी दुनिया जहां कोरोना संकट से जूझ रही है वहीं हैकर्स इस मौके का फायदा उठाने से भी बाज नहीं आ रहे। शुक्रवार को गूगल ने बताया कि उन्होंने पिछले हफ्ते लगभग 1.8 करोड़ मालवेयर और फिशिंग ईमेल को ढूंढा, जो कोविड19 के नाम पर यूजर्स को भेजे गए थे। इसके अतिरिक्त 24 करोड़ कोरोना से जुड़े स्पैम मैसेजेज की भी पहचान की गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हैकर्स कितनी बड़ी तदाद में घर से काम कर रहे हैं लोगों और लॉकडाउन की वजह से घरों पर समय व्यतीत कर रहे लोगों को महामारी के नाम पर निशाना बना रहे हैं।मशीन लर्निंग मॉडल से99%मालवेयर ब्लॉक कर रहा गूगलगूगल ने कहा कि इसमें से 99 फीसदी स्पैम, फिशिंग और मालवेयर्स को कंपनी की मशीन लर्निंग मॉडल (जो इनकी पहचान कर इन्हें फिलटर करने में सक्षम है) द्वारा यूजर तक पहुंचने से रोक दिया गया है यानी ब्लॉक कर दिया गया है। इन्हें जवाब देने से यूजर्स को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। कई बार यह भी देखा गया है कि हैकर्स खुद को सरकारी संगठन जैसे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन बताकर फ्रॉड करने के उद्देश्य से फेक और संवेदनशील ईमेल्स भेजते हैं। गूगल ने बताया कि इन पर क्लिक करने पर या इनका जवाब देने पर इंफेक्टेड डाउनलोडेबल फाइल यूजर के सिस्टम के बैकएंड में डाउनलोड हो जाती है, जो आपकी निजी जानकारियों में सेंध लगा सकती है।जीमेल सिक्योरिटी के प्रोडक्ट मैनेजर नील कुमारन ने बताया कि इन ईमेल को ब्लॉक करने के अलावा हम डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर डोमेन बेस्ड मैसेज ऑथेंटिकेशन, रिपोर्टिंग और कंफोर्मेंशन (DMARC) पर काम कर रहें है और लोगों को सुरक्षित रहने के लिए सही ईमेल की पहचान करने की जानकारी भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि DMARC हैकरों के लिए who.int डोमेन का इस्तेमाल करना मुश्किल कर देता है और उन्हें यूजर के इनबॉक्स में जाने से रोकता है।सरकारी राहत कोष के नाम पर फंसा सकते हैंगूगल ने बताया कि कई बार हैकर्स सरकारी राहत कोष और सरकारी संस्थानों की नकल करते हैं और छोटे व्यवसायियों को लुभाकर उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। कंपनी ने बताया कि कोरोना से जुड़े मालवेयर और फिशिंग को लोगों तक पहुंचने से रोकने के लिए विशेष तौर से इनकी निगरानी की जा रही है।गूगल ने बताया कैसे बचेंइन सबसे बचने के लिए गूगल ने बताया कि यूजर को ऐसी फाइल को डाउनलोड करने से बचना चाहिए जिनके बारे में उन्हें जानकारी न हो। इसमें अटैच डॉक्यूमेंट देखने के लिए यूजर गूगल के बिल्ट-इन डॉक्यूमेंट प्रिव्यू का इस्तेमाल कर सकते हैं।उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी यूआरएल पर क्लिक करने से पहले या उस पर अपना लॉगइन और पासवर्ड डालने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि जरूर कर लेना चाहिए, क्योंकि फेक यूआरएल हूबहू असली यूआरएल जैसे ही दिखते हैं इनमें या तो अतिरिक्त शब्द या शब्दों का हेरफेर होता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक चित्र Full Article
19 भारत में 16 हजार रुपए तक सस्ते मिलेंगे वनप्लस 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स, बुलेट्स वायरलेस Z ईयरफोन की कीमत 1999 रुपए By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 09:23:58 GMT चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत में लेटेस्ट वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन और नए बुलेट्स वायरलेस Z ईयरफोन की कीमतों का ऐलान कर दिया है। भारत में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत 41999 रुपए और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है। जबकि वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z ईयरफोन की कीमत 1,999 रुपए है। कंपनी ने बताया कि भारत में इनकी बिक्री अगले महीने से शुरू होगी लेकिन फिलहाल किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है। यूएस की तुलना में भारत में वनप्लस 8 सीरीज की कीमत काफी कम है। कंपनी ने भारत में वनप्लस 8 स्मार्टफोन का 6GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट भी लॉन्च किया गया है, जिसे ग्लोबल मार्केट में अवेलेबल नहीं है।वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन (Left), वनप्लस 8 स्मार्टफोन (Right)वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन: भारत में कीमत यूएस के मुकाबले वनप्लस 8 सीरीज की कीमत भारत में काफी कम है। यूएस में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत लगभग 53 हजार और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत लगभग 68 हजार रुपए है। भारत में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत 41999 रुपए और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है। फिलहाल इनकी उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कोई पुष्टी नहीं की है लेकिन इनकी बिक्री मई में शुरू होगी। दोनों स्मार्टफो के अमेजन से खरीदा जा सकेगा। वनप्लस 8 स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस कीमत वैरिएंट कीमत(भारत) कीमत(यूएस) अंतर 6GB+128GB 41,999 रु. - - 8GB+128GB 44,999 रु. 53,200 रु. 8,201 रु. 12GB+128GB 49,999 रु. 61,200 रु. 11,201 रु. वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस कीमत 8GB+128GB 54,999 रु. 68,400 रु. 13,401 रु. 12GB+128GB 59,999 रु. 76,000 रु. 16,001 रु. वनप्लस 8 और 8 प्रो: फोन में कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले का अंतर वनप्लस 8 में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। जबकि वनप्लस 8 प्रो में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 3168x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। दोनों में ही 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। दोनों ही फोन में 8 जीबी/12जीबी रैम और 128 जीबी/256जीबी स्टोरेज वाले दो ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने भारत में वनप्लस का नया 6 जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज वैरिएंट भी लॉन्च किया है। दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है, जो अबतक का सबसे पावरफुल चिपसेट है। दोनों ही मॉडल ऑक्सीजन ओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं। फोन में डिस्प्ले साइज के अलावा कैमरे सेटअप का भी अंतर है। वनप्ल 8 में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइस सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। पहली बार कंपनी ने अपने किसी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दे रही है जो वनप्लस 8 प्रो में देखने को मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (सोनी IMX689 सेंसर), 8 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो लेंस, 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 16 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा (सोनी IMX471 सेंसर) है, जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन (EIS) और फिक्स्ड फोकस फीचर्स से लैस है। बैटरी की बात करें तो वनप्लस 8 में 4300 एमएएच बैटरी है ,जो 30T फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं वनप्लस 8 प्रो में 4510 एमएएच बैटरी है जो 30T फास्ट चार्जिंग के अलावा 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z ईयरफोन: कीमत और स्पेसिफिकेशन वनप्सस के नए ईयरफोन बुलेट्स Z ईयरफोन की भारत में कीमत सिर्फ 1,999 रुपए है। यूएस में इसकी कीमत 3,800 रुपए है। इसे पसीने और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP55 रेटिंग दी गई है। सुपर बेस टोन के अलावा इसमें 9.2एमएम डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। 28 ग्राम वजनी इस ईयरफोन की वायरलेस रेंज 10 मीटर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5 और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today OnePlus 8 series india Price| OnePlus 8 series smartphones will get cheaper upto 16000 rupees in India, Bullets Wireless Z Earphones Price 1999 rupees, know latest updates on price, features and specifications Full Article
19 कोविड-19 की वजह से टू-व्हीलर की बिक्री में हो सकती है बढ़ोतरी, सोशल डिस्टेंसिंग बनेगा बड़ा कारण By Published On :: Fri, 01 May 2020 16:20:00 GMT देश की ऑटो इंडस्ट्री की हालत चिंताजनक है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है किसी महीने में एक भी कार नहीं बिकी। बता दें कि देश में नेशनल लॉकडाउन के चलते किसी भी कंपनी की कोई कार नहीं बिकी है। वहीं, आने वाले कुछ महीनों में कार की बिक्री पर असर रहेगी। हालांकि, ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के बाद दो पहिया वाहनों की बिक्री बढ़ सकती है। बता दें कि देश में 1 अप्रैल से BS6 नोर्म्स वाली गाड़ियां चलाना ही अनिवार्य हो गया है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि BS4 इंजन से BS6 इंजन पर स्विच करने से टू-व्हीलर की सेल पर असर होगा, क्योंकि इससे गाड़ी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन अब कोविड-19 के चलते इसकी बिक्री में तेजी देखने को मिल सकती है।रिपोर्ट के मुताबिक ये साल टू-व्हीलर की बिक्री के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा। पहले जहां BS6 इंजन के चलते टू-व्हीलर की कीमतें बढ़ी। तो अब कोविड-19 महामारी के चलते गाड़ियों की ब्रिकी पूरी तरह रुक गई। ऐसा माना जा रहा है कि फेस्टिव सीजन तक राहत की उम्मीद नहीं है। हालांकि, लॉकडाउन हटने के बाद कोविड के कारणों से ही टू-व्हीलर की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलगी। बता दें कि 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन को तीन अलग-अलग फेज में 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। कोविड-19 से बचने के लिए वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन और सरकार की तरफ से जो एडवाइजरी जारी की गई है, उसके मुताबिक इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का फॉलो करना जरूरी है। ऐसे में लोग खुद को सेफ करने के लिए दूसरे लोगों से डिस्टेंस बनाकर रखेंगे। यानी वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दूरी बनाकर रखना चाहेंगी। वहीं, रोजमर्रा के काम निपटाने और ऑफिस आने-जाने के लिए टू-व्हीलर अच्छा विकल्प बना सकता है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर रोजाना सैंकड़ों लोग सफर करते हैं। ऐसी स्थिति में वे सफल के लिए कितने सुरक्षित रहेंगे, इस बात को अभी समझ पाना थोड़ा मुश्किल है। देश का बड़ा वर्ग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करता है। ऐसे में जब वो इसका इस्तेमाल करने से बचेगा तब उसके पास टू-व्हीलर सबसे अच्छा विकल्प होता है, क्योंकि वो कार की तुलना में इसे आसानी से खरीद सकता है। वहीं, कार की तुलना में टू-व्हीलर का माइलेज ज्यादा और मेंटेनेंस कम होता है। पिछले दो महीने में टू-व्हीलर की बिक्री के आंकड़े भी निराशाजनक हैं। वहीं, आने वाले कुछ महीने या लॉकडाउन के रहने तक ये आंकड़े मैन्युफैक्चरर्स को निराश कर सकते हैं। ऐसे में टू-व्हीलर कंपनियां घाटे से बचने के लिए ग्राहकों के लिए कुछ ऑफर्स भी लेकर आ सकती हैं।अप्रैल महीने में एक भी कार नहीं बिकी। इस पर फाडा (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) प्रेसिडेंट आशीष हर्षराज काले ने कहा, "लॉकडाउन के चलते नई गाड़ियों के बिक्री पूरी तरह बंद है। जो भी गाड़ियों लॉकडाउन से पहले बेची गई थी, सिर्फ आरटीओ में उनकी की प्रॉसेस पूरी हो रही है। आने वाले महीनों में भी हमारे लिए मुश्किल समय होगा। क्योंकि जब भी हमने स्लोडाउन या मंदी को फेस की है, तब वो डिमांड साइट से ही होती है। लेकिन इस बार 3 से 4 तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। जैसे, लॉकडाउन खुलते ही डिमांड कम रहेगी। इकोनॉमिक स्थिति कैसी रहती है इसका पता भी बाद में ही चलेगा। सप्लाई की तरफ से भी सपोर्ट नहीं मिल पाएगा, क्योंकि सभी प्रोजेक्ट को दिन-रात के लिए शुरू नहीं किया जा सकता। हो सकता है कि पहले 2 या 3 जोन ही खुलें। ऐसे में यदि कोई कम्पोनेंट मैन्युफैक्चर रेड जोन में हुआ तब भी गाड़ी का प्रोडक्शन शुरू नहीं हो पाएगा। लॉकडाउन खुलने के बाद सप्लाई की क्या स्थिति बनती है, ये आगे ही पता चलेगी।" Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पहले ऐसा माना जा रहा था कि BS4 इंजन से BS6 इंजन पर स्विच करने से टू-व्हीलर की सेल पर असर होगा, क्योंकि इससे गाड़ी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। Full Article
19 भारत में 19990 रुपए हो सकती है हुवावे वॉच GT2e की कीमत, यूरोपीय बाजार में 16500 रुपए में उपलब्ध है By Published On :: Sun, 03 May 2020 08:57:36 GMT टेक कंपनी हुवावे भारतीय बाजार में हुवावे वॉच GT2e लॉन्च करने की तैयारी में है। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत की जानकारी सामने आ गई है। जिसके मुताबिक भारत में इसे 19990 रुपए में बेचा जाएगा। यूरोपीयन बाजार में इसकी कीमत लगभग 16500 रुपए है यानी भारत में यह वॉच लगभग 3500 रुपए तक महंगी मिलेगी। हालांकि कंपनी की तरफ से भारत में इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हुवावे इंडिया ने इसका डेडिकेटेड पेज भी जारी किया है, जिसमें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डीटेल्स दी गई है। इसे मार्च में ग्लोबली लॉन्च हुए हुवावे पी-40 सीरीज स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 14 दिन तक चलेगी। इसे हुवावे वॉच GT2 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है।हुवावे वॉच GT2e: भारत में इतनी हो सकती है कीमतफ्लिपकार्ट पर जारी हुवावे वॉच GT2e की कीमत, हालांकि अब पेज नहीं खुल रहा है फ्लिपकार्ट के मुताबिक, हुवावे वॉच GT2e की कीमत 19990 रुपए रखी गई है। साइट पर एक्टिव और स्पोर्ट वैरिएंट लिस्टेड है और यह ग्रेफाइट ब्लैक, आइसी व्हाइट और मिंट ग्रीन कलर में अवेलेबल है। हालांकि इनकी उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। यूरोपीयन मार्केट में इसकी कीमत 16500 रुपए है। इसे ब्लैक स्टेनलेस स्टील और स्टेनलेस स्टील ऑप्शन समेत तीनों कलर में अवेलेबल है।हुवावे वॉच GT2e: फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन वॉच में 1.39 इंच का 454x454 पिक्सल रेजोल्यूशन से लैस राउंड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो स्लाइड और टच सपोर्ट करेगा। इसमें 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। यह वॉटर रेजिस्टेंट है, इसकी बॉडी 5ATM सर्टिफाइड है। इसमें 15 प्रोफेशनल वर्कआउट मोड सपोर्ट मिलेगा, जिसमें क्लाइम्बिंग, साइकिलिंग, आउटडोर रनिंग और स्वीमिंग शामिल हैं। यह इनकमिंग कॉल्स, एसएमएस और ईमेल के रियल टाइम नोटिफिकेशन मिलते हैं। इसमें एक्सीरेलोमीटर, एयर प्रेशर सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिग सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और कैपेसिटिव सेंसर मिलते हैं। इसमें SpO2 सेंसर भी मिलता है, जो यूजर की बॉडी का ऑक्सीजन लेवल बताता है। रियल टाइम ट्रैकिंग के लिए इसमें जीपीएस सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। यह एंड्रॉयड 4.4 और आईओएस 9.0 या उससे लेटेस्ट वर्जन वाले डिवाइस के साथ काम करेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today हुवावे वॉच GT2e को मार्च में ग्लोबली लॉन्च हुए हुवावे पी-40 सीरीज स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था Full Article
19 FDA commissioner in self-quarantine after exposure to person with COVID-19 By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 10:08:14 +0530 U.S. Food and Drug Administration Commissioner Stephen Hahn is in self-quarantine for a couple of weeks after coming into contact with someone who tested positive for COVID-19, an FDA spokesman told Reuters late on Friday. Full Article health
19 Indonesia reports 533 new COVID-19 cases, biggest in a day By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 15:03:43 +0530 Indonesia reported on Saturday 533 new coronavirus infections, the biggest daily increase, taking the total number to 13,645, health ministry official Achmad Yurianto said. Full Article health
19 NBA: Raptors to resume training under strict guidelines due to COVID-19 By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 22:44:58 +0530 The reigning NBA champions Toronto Raptors said on Friday they will allow players access to the team's training facilities from next week under strict guidelines amid the COVID-19 pandemic. Full Article sportsNews
19 Factbox: Impact of COVID-19 pandemic on sports events around the world By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 09:15:35 +0530 Major sports events around the world that are in the process of re-starting or have been rescheduled due to the COVID-19 pandemic: Full Article sportsNews
19 On this day: Born May 10, 1995: Missy Franklin, American swimmer By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 14:44:59 +0530 A "star in the making" were the prophetic words of an announcer who had just witnessed 16-year-old Missy Franklin slice up the competition at swimming's 2011 world championships. Full Article sportsNews
19 Golf-Daly sorry as vodka and Coke COVID-19 cure joke falls flat By feeds.reuters.com Published On :: Wed, 29 Apr 2020 02:28:50 +0530 John Daly, known as "Wild Thing" during his heyday on the PGA Tour, has said he was only trying to get some laughs when he jokingly said this month that a bottle of vodka and some Diet Coke is the cure for COVID-19. Full Article golfNews
19 Sport-On this day: Born May 4, 1989: Rory McIlroy, Northern Irish golfer By feeds.reuters.com Published On :: Sun, 03 May 2020 11:30:00 +0530 The North of Ireland Amateur Open in 2005 was not an event expected to produce much glamour, but a 16-year-old Rory McIlroy was dressed to impress. Full Article golfNews