3 90% बाजार खुला, नियम तोड़े तो 32 पर जुर्माना By Published On :: Mon, 04 May 2020 23:30:00 GMT बीते 40 दिन में सोमवार को सबसे कम पाबंदियों के साथ बाजार खुला। लगभग 90 फीसदी दुकानें खुल गई। जो बची हैं उनमें, शराब व गुटका कारोबारियों काे छोड़ बाकी ने पाबंदियां हटाने की मांग उठाना शुरू कर दी। पहले दिन बाजार में त्याेहारी सीजन जैसी खरीददारी हुई। कई चीजोंं की खरीददारी 40 दिन से लंबित पड़ी थी। अभी जो अनिश्चितता बनी है उसे देखते हुए लोगों को यह आशंका भी है कि कहीं दोबारा लॉकडाउन न हो जाए। इसलिए अभी दो-तीन दिन बाजार में भीड़ ज्यादा रह सकती है।इसके बावजूद लोग सावधान दिखे। ज्यादातर दुकानदारों ने मास्क लगा रखा था। वहीं खरीददार भी किसी न किसी कपड़े या मास्क से अपना चेहरा ढंके हुए थे। जो लोग लापरवाही दिखा रहे थे उन पर पुलिस व नपा की टीम नजर रखे हुए थे। इसलिए पूरे दिन में 32 चालान बनाए गए। रविवार को कलेक्टर एस. विश्वनाथन ने जो आदेश जारी किया, उसमें कई दुकानों को शामिल नहीं किया गया। जूते-चप्पल, फोटोग्राफी और सैलून की दुकानदारों ने उनके कारोबार काे खोलने की मांग की।नपा व पुलिस की कड़ी नजर : 11 हजार 200 का जुर्माना वसूलापाबंदियों में मिली छूट के दौरान हालात बेकाबू न हो जाएं, इसके लिए पुलिस और नपा की टीम दिनभर बाजार में घूमती रहीं। वे यह सुनिश्चित कर रही थीं कि कोई सार्वजनिक स्थल पर न थूके और सोशल डिस्टेंस के नियम का उल्लंघन न हो। इसलिए नपा और पुलिस की संयुक्त टीम ने सचिन स्टील सौलत गली, इंडिया बूट हाउस, राजीव मार्ट जैसी बड़ी दुकानों पर कार्रवाई की। शहर में आज की गई जुर्माने की कार्रवाई में छह व्यक्तियों पर सार्वजनिक स्थल पर थूकने के चालान बनाए गए और 32 लोगों को बगैर मास्क लगाने पर जुर्माना किया गया इस तरह से कुल 32 लोगों पर 11200 का जुर्माना लगाया गया।पाबंदियां हटने से इन जगहों पर बढ़ी चिंताभगत सिंह चौक : शास्त्री पार्क सब्जी मंडी बंद रहने की वजह से अब सारे दुकानदार भगत सिंह चौक और बोहरा मस्जिद रोड के आसपास जमा होने लगे हैं। लोगों का मानना है कि इन सब्जी वालों को वापस मंडी में शिफ्ट किया जाना चाहिए। वहां उन्हें दूर-दूर बिठाने का इंतजाम होना चाहिए। नियम तोड़ने पर सख्त जुर्माना लगाया जाए तो लोग अपने आप सुधर जाएंगे।सदर बाजार : यहां दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराना आसान नहीं होगा। यहां सड़क पर घेरे बनाकर वहां ग्राहकों को खड़ा भी नही किया जा सकता। अगर ऐसा करने की कोशिश की गई तो बाजार में जाम लग जाएगा। अगर यहां वाहनों की आवाजाही को रोका जाए तो स्थिति बेहतर हो सकती है। यह मौका है जब बापू पार्क में पार्किंग की व्यवस्था लागू की जा सकती है। इसके अलावा वन वे लागू करके भी स्थिति ठीक की जा सकती है।हाट रोड : यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या खड़ी हो गई। ठेले वाले फिर से सड़क के दोनों आकर खड़े हो गए। जबकि पुरानी गल्ला मंडी में उन्हें शिफ्ट करके यह समस्या हल की जा सकती है। इन दुकानदारों पर भी कड़ाई की जाए तो स्थिति में सुधार होने की संभावना है।यातायात बढ़ने से एबी रोड पर लगे बेरीकेड हटाएसोमवार को लगभग पूरा बाजार खुलने की वजह से सड़कों पर वाहनों की संख्या भी बढ़ गई। इसलिए लॉकडाउन के दौरान लगाए गए बेरिकेड्स हटान का काम भी शुरू कर दिया गया। एबी रोड पर जयस्तंभ चौराहे पर लगाई गईं रुकावटों को हटा दिया गया। हालांकि बाजार में अब भी बेरिकेड लगे हुए हैं और उन्हें तुरंत हटाए जाने की संभावना कम ही है।ठेकेदार शराब दुकान खोलने के खिलाफकोरोनाकाल में जहां ज्यादा से ज्यादा कारोबारी यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनकी दुकानें व संस्थान को खोलने की अनुमति मिल जाए। वहीं शराब कारोबारी इसके ठीक उलटी मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी दुकानों को बंद रखा जाए। ऐसा नहीं है कि यह मांग सिर्फ गुना में उठ रही है बल्कि पूरे प्रदेश में यही हालत है। जिले के शराब कारोबारी विनोद राठौर ने बताया कि प्रदेश के सभी ठेकेदारों ने मिलकर तय किया है कि हम अपनी दुकान नहीं खोलेंगे। यही सवाल जब हमने आबकारी विभाग के जानकारों से पूछा तो उनका कहना था कि कोरोना काल में दुकानों की आमदनी घटेगी। क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग नियम और दुकान खोलने का समय कम रहेगा। वहीं कारोबारियों को तय ड्यूटी तो भरना ही होगी। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि गुना जिले का ठेका 1.62 लाख में गया है। इस लिहाज से हर माह 13 करोड़ से ज्यादा ड्यूटी सरकार को मिलना चाहिए। ठेकेदारों को लग रहा है कि इस समय इतनी आमदनी मुश्किल है। उन्होंने बताया कि इस बार वैसे भी ठेके बहुत ज्यादा राशि पर गए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 90% market opened, rules broken, fine imposed on 32 Full Article
3 एक साल बाद भी 346 मुस्लिम जोड़ों को नहीं मिली निकाह योजना की 1 करोड़ 76 लाख रुपए की राशि By Published On :: Mon, 04 May 2020 23:30:00 GMT मुख्यमंत्री निकाह योजना में जिले के 346 मुस्लिम जोड़ों ने सामूहिक रूप से निकाह कराया था। निकाह कराए करीब 1 साल हो गया लेकिन उन्हें शासन की योजना के अनुरूप अब तक 51 हजार रुपए की राशि नहीं मिली है। यह मुस्लिम जोड़े और उनके परिजन राशि प्राप्त करने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा अब तक कुछ नहीं मिल पाया है।जिला सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से नगरीय निकाय द्वारा विवाह और निकाह सम्मेलन करवाए गए थे। मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत नगर पालिका के सम्मेलन में 104 मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ था। जबकि शेष 242 निकाह जनपद क्षेत्र में हुए थे। इस तरह 346 जोड़ों के निकाह होने पर 51 हजार प्रति निकाह के मान से करीब 1 करोड 76 लाख 46 हजार रुपए की राशि मिलना है। तीन हजार रुपए प्रति कन्या के हिसाब टेंट खर्च, भोजन व निकाह सहित अन्य मदों पर खर्च होना थी, जबकि शेष 48 हजार रुपए प्रति जोड़े को दिए जाने थे, लेकिन निकाह कराने वाले जोड़ों को 48-48 हजार रुपए की राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है। जबकि यह राशि निकाह करने वाली कन्याअों के खातों में डाली जानी थी। इस संबंध में अंजुमन इस्लाम कमेटी सदर अलीम खान पप्पू ने बताया कि कई ऐसे परिवार हैं जिनको निकाह योजना की राशि नहीं मिली। कलेक्टर से बात कर राशि उपलब्ध कराई जाएगी।ससुराल वाले कर रहे शकअशफाक खान, हनीफ खां ने बताया कि निकाह योजना की राशि कन्याओं के खाते में नहीं पहुंचने पर बच्चियों के ससुराल वाले शक करते है कि कहीं कन्या ने राशि निकालकर अपने माता पिता को तो नहीं दे दी है। कई बार उन्हें बैंक ले जाकर पास बुक की इंट्री उनके सामने करवाने के बाद उन्हें संतुष्ट किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 दुकानदार, ग्राहक भूले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, 4 दुकानें सील, 46 दुकानों व 28 वाहनों से वसूला 39600 रु. जुर्माना By Published On :: Mon, 04 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन में 43 दिन बाद मिली छूट से बाजार में गदर मच गया। जहां देखों वहां भीड़ ही भीड़ दिखाई दी। सुबह से बाजार में दीपावली पर खरीदारी का दृश्य जैसा दिखाई दिया। दोपहर बाद कलेक्टर डाॅ मंजू शर्मा ने निरीक्षण किया तो बाजार में ग्राहक, दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते मिले। कई दुकानदार और बाइक चालकों पर जुर्माना वसूलते हुए 4 दुकानों को सील किया गया। सोमवार को बाजार में दृश्य को देखने के बाद वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए नए प्लान बनने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।लॉकडाउन में मिली छूट और ग्राहकों की भीड़ देखकर सोमवार को दुकानदार भी कोरोना संक्रमण को भूल गए। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात, कई दुकानदार खुद मास्क लगाए नजर नहीं आए। लॉकडाउन में छूट कुछ शर्तों के आधार पर मिली थी जिसका पालन कम ही दुकानदारों ने किया। दोपहर को जब कलेक्टर डाॅ. शर्मा बाजार में निकली तो भीड़ इतनी थी कि उनका वाहन भी फंस गया। पैदल घूमकर बाजार का भ्रमण करने के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों की टीम को सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने इस दृश्य को देखने के बाद सोशल डिस्टेंस बना रहे, इसके लिए शीघ्र ही नया प्लान बनाए जाने की संभावना है। फिलहाल प्लान तैयार कर जनप्रतिनिधियों की सलाह और उनके परामर्श के बाद ही लागू होगा।वे कारण, जिनसे उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां1.सब्जी, फल विक्रेता- शहर में सब्जी, फल विक्रेताओं को दोपहर 12 बजे तक की परमिशन लॉकडाउन में घूमकर सब्जी बेचने की थी। लेकिन सोमवार को 4 बजे तक परमिशन होने की वजह से कई स्थानों पर स्थाई खड़े होकर झुंड में सब्जी, फल बेचते रहे।2.बाइक और वाहन- शहर में सोमवार को दोपहिया वाहनों की बाढ़ आ गई। सुबह से चारों तरफ बाइक, स्कूटर के अलावा ऑटो, टैक्सी, कारें भी सड़कों पर दौड़ती रहीं। इस दौरान शर्तों का उल्लंघन करते हुए बाइक पर दो से तीन लोग घूमते नजर आए।3.दुकानदारों ने नहीं किया पालन- एक दिन में अधिक कमाने की वजह से दुकानदार 5 से अधिक लोगों को न बुलाने की शर्त भी भूल गए। दुकानों के अंदर भीड़ खड़ी रही। बाहर सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए गोले तक नहीं बनाए।4. एक साथ सभी दुकानें खुलना- सोमवार को एक साथ ही सभी दुकानें खुल गईं। इस बीच मंडी भी चालू रही। वहीं 6 मई को तगड़ी लग्न होने की वजह से दुकानें खुलने का इंतजार कर रहे लोग भी बाजार में टूट पड़े। एक साथ पूरा बाजार खुलना और शादी-विवाह का सीजन भी एक बड़ा कारण रहा।शर्तें न मानी तो इन सुविधाओं पर लग सकती है रोक सप्ताह में दुकानों को रोस्टर के अनुसार खोलने के निर्देश जारी किए जा सकते हैं। दाेपहिया वाहनों के शहर में चलाने पर प्रतिबंध लग सकता है। सब्जी, फिल विक्रेताओं को फिर 12 बजे तक ही बेचने की परमिशन मिलने की संभावना। किराना, मेडिकल दुकानों को भी नंबरिंग के आधार पर खोलने की बन सकती है योजना। लोग माने नहीं, फिर किया जुर्मानाजब सुबह 9 से 1 बजे तक भी लोग नहीं माने तो कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई शुरू की। इस दौरान लवली फुट वियर, सांवरिया किराना, जिंद बाबा ऑटो पार्टस, श्रीराम कृषि सेवा केन्द्र की दुकानों को सील कर दिया। वहीं 46 दुकानों को शर्तों का उल्लंघन करने और 28 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 39600 का जुर्माना वसूला।शर्तों का उल्लंघन देखकर कलेक्टर बोलीं, मान गए तो ठीक नहीं तो नया प्लान करेंगे लागूसोमवार को बाजार की स्थिति खुद आंखों से देखने के बाद कलेक्टर डाॅ. मंजू शर्मा ने भास्कर से बातचीत में कहा कि हम ग्रीन जोन के लिए सोच रहे हैं, लेकिन ऐसी स्थिति तो संकट में डाल सकती है। उन्होंने कहा कि अगर मंगलवार को यही स्थिति रही तो जनप्रतिनिधियों की सलाह और सहमति से नया प्लान लागू करेंगे। उन्होंने दुकानदारों से अपील की वे स्वयं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और ग्राहकों से करवाएं। अन्यथा की स्थिति में उन्होंने आर्डर बदलने की चेतावनी भी दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Shopkeepers, customers forgot social distancing, 4 shops sealed, 46 shops and 28 vehicles recovered Rs. 39600. Penalty Full Article
3 निमाड़ और मालवा तपे; ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड में बारिश, खरगोन में पारा 44.5 और खंडवा में 43.1 डिग्री पर पहुंच गया By Published On :: Tue, 05 May 2020 00:03:00 GMT सोमवार को प्रदेश में मौसम ने दो रंग दिखाए। निमाड़ व मालवा क्षेत्र के इलाके खूब तपे। खरगोन में पारा 44.5 और खंडवा में 43.1 डिग्री पर पहुंच गया। भाेपाल में कुछ राहत रही। यहां तापमान करीब एक डिग्री गिरकर 41.2 डिग्री पर पहुंच गया। जबकि ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और विंध्य के कई शहरों में बारिश हुई। ग्वालियर में 15 मिलीमीटर पानी बरसा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि राजस्थान के पास बना चक्रवाती हवा का घेरा हरियाणा की तरफ से शिफ्ट हो गया। पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक एक तरफ लाइन बनी हुई है एवं एक अन्य ट्रक लाइन भी यहां से होकर गुजर रही है। इन कारणों से तापमान बढ़ा और बारिश हुई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लॉकडाउन के बीच भोपाल के आसमान में भी बादल छाए रहे। Full Article
3 भोपाल में 11 नए केस, एक मौत, 30 डिस्चार्ज By Published On :: Tue, 05 May 2020 06:04:47 GMT राजधानी में सोमवार को 11 नए कोरोना पाॅजिटिव मिले। इनमें से नौ शहर के नए हॉटस्पॉट मंगलवारा क्षेत्र से हैं। दो जमातियों के संक्रमित मिलने के बाद देर रात हज हाउस खाली करा लिया गया। एम्स में इलाज के दौरान ऐशबाग क्षेत्र के एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इन सबके बावजूद दो राहत भरी खबरें भी हैं। पहली- 30 और कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो गए। दूसरी- जिला प्रशासन ने 340 कंटेनमेंट क्षेत्रों को घटाकर अब 160 कर दिया है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि रविवार रात एक हजार सैंपल की रिपोर्ट में सिर्फ 25 पॉजिटिव मिले। वहीं इंदौर में 43 नए संक्रमित मिले, जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई। जबकि धार में एक दिन में 20 पॉजिटिव मिले। यहां अब 71 संक्रमित हो चुके हैं। उज्जैन में 17 मरीज मिले। 3 मृतकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।बुरहानपुर विधायक की बहू, भतीजा, पोता संक्रमित; बड़नगर विधायक कोरोना संदिग्धबुरहानपुर में सोमवार को 16 नए मरीज मिले। इनमें निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा की बहू, भतीजा और सवा साल का पोता शामिल है। विधायक के भाई पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। यहां कुल 34 संक्रमित हैं। इनमें पूर्व पार्षद और उनके परिवार के 10 सदस्य, दो डॉक्टर हैं। उधर बड़नगर में पांच पॉजिटिव मिले। जबकि कांग्रेसी विधायक मुरली मोरवाल और उनके बेटे शिवम की रिपोर्ट प्री-पॉजिटिव आई है। दोनों इंदौर इलाज कराने गए हैं। विधायक का कहना है कि उन्हें आरडी गार्डी अस्पताल की रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है। वे फिर से जांच कराएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भोपाल में सोमवार को 11 नए कोरोना पाॅजिटिव मिले। इनमें से नौ शहर के नए हॉटस्पॉट मंगलवारा क्षेत्र से हैं। Full Article
3 मौसम विभाग का अलर्ट; 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवा, हल्की बारिश भी हो सकती है By Published On :: Tue, 05 May 2020 14:00:24 GMT देश के कई हिस्से में बने सिस्टम के प्रभाव से मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर कल हल्की बारिश के बीच अगले 24 घंटेके दौरान फिर सेहल्की बारिश का अनुमान है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि प्रदेश के मौसम की गतिविधियों में प्रभाव डालने में विशेषकर तीन सिस्टम बनेहैं। इनमें दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में ऊपरी हवाओं में चक्रवात बनने के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश में भी ऊपरी हवाओं में चक्रवात बना हुआ है।इसके अलावा बिहार के पूर्वी हिस्से से लेकर तमिलनाडु के बीच एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) बनी है, जो यह राज्य के दक्षिण पूर्व हिस्से से गुजर कर जा रही है। ऐसी स्थिति में रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडौरी, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, रायसेन, सीहोर जिले में अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान है।उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका है कि इन स्थानों पर गरज चमक की स्थिति के साथ तेज हवाएं चल सकती है। इन स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। देश में कल कई स्थानों पर बने सिस्टम के प्रभाव के कारण रीवा, सागर एवं शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। साथ ही जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन औरभोपाल संभागों के जिलों में भी कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। राज्य में कल अमरकंटक, खजुराहो, उमरिया, अजयगढ़, कोतमा, सिंगरोली, नौगांव, राजनगर, कटनी, पन्ना, रीवा, गुढ़, रामनगर, सतना, बलदेवगढ़, मंदसौर, जावद, शिवपुरी, करैरा, पिछोर औरकोलारस में हल्की वर्षा रिकाॅर्ड दर्ज की गई।दो दिन तक ऐसी स्थिति ही रहने की संभावनाउन्होंने बताया कि मौसम के मिजाज में अगले कम से कम दो दिन तक ऐसी स्थिति ही रहने की संभावना है। विशेषकर शाम के समयतेज हवाएं व गरज चमक की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर एवं सागर संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। शेष संभाग के जिलों में विशेष परिवर्तन नही हुआ। सर्वाधिक अधिकतम तापमान प्रदेश के खरगौन में 45 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ है। राजधानी भोपाल में आज मौसम का मिजाज शुष्क रहा। शाम के पहर से तेज हवाएं चलती रही। यहां कल शाम के समय आसमान में आंशिक रूप में बादल छाए रहने के आसार हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भोपाल में मंगलवार को दोपहर में एक मां अपने बच्चे को तेज धूप से बचाने के लिए आंचल में छिपाकर ले जाती देखी गईं। Full Article
3 नर्मदा नदी में नहाने गए 5 की डूबने से मौत; रायसेन में 3 युवक और सीहोर में 2 बच्चे डूबे By Published On :: Tue, 05 May 2020 15:42:47 GMT लॉकडाउन के दौरान मध्य प्रदेश के दो जिलों मेंबड़ेहादसेहुए। सीहोर और रायसेन में नर्मदा नदी मेंडूबने से 5 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी नहाने गए थे। रायसेन में 3 युवकों और सीहोर में 2बच्चों की मौत हुई है।बताया जा रहा है कि इन्हें तैरना नहीं आता था और यह गहरे पानी में चले गए थे। प्रशासन ने रायसेन में 2शव निकाले हैं, तीसरे की तलाश की जा रही है।वहीं, सीहोर में गोताखोरों की मदद से बच्चों के शव पानी सेनिकाले गए।रायसेन:दो युवकों के शव निकाले, एक लापता जिले में नर्मदा नदी में नहाने गए 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना देवरी स्थित नर्मदा घाट की है। पुलिस ने नदी से 2 युवकों का शव निकाल लिया है। तीसरे की तलाश जारी है। युवकों की पहचान साहिल लोधी (18) उसका भाई साहब लोधी (22) और कृष्णपाल (22) रुप में हुयी है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध गौर ने बताया कि यहां सोकलपुर घाट पर नहाने गए थाला गांव के 3 युवक डूब गए। इनमें दो युवक थाला दीघावन एक रमखिरिया गांव का निवासी है। बताया जा रहा है कि नहाते हुए तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए।सीहोर:दो बच्चे डूबे, साइकिल से नहाने आए थेजिले के नीलकंठ घाट पर दो बच्चे साइकिल से नर्मदा में नहाने गए थे।गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गए। पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर गोताखोरों की मदद से दोनों का शव निकाला। दोनों राधेश्याम कॉलोनी के रहने वाले हैं। दोनों की उम्र 12-15 साल के बीच बताई गई। एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने कहा कि रोहित पवार और सौरभ यदुवंशी की नर्मदा नदी के नीलकंठ घाट में डूबने से मौत हुईहै। सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीमें वहां पहुंचीं।स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चों को मृत अवस्था में निकाला गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रायसेन और सीहोर में नर्मदा नदी में नहाने गए तीन युवक और दो बच्चे डूब गए। रायसेन में एक युवक का शव नहीं मिल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। Full Article
3 राज्य में 3049 संक्रमित, सबसे ज्यादा इंदौर में 1654 मरीज; विधायक के परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव By Published On :: Tue, 05 May 2020 16:46:45 GMT लॉकडाउन फेज-3 के दौरान ऑरेंज और ग्रीन जोन में कुछ छूट मिलने की वजह से नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। सड़कोंपर सामान्य दिनों से ज्यादा भीड़ देखीजारही है। बाजार, सब्जी मंडी और बैंकों के अलावा मोहल्लों में भीऐसा नजारा देखने कोमिलरहा है, जैसे कोरोना से मुक्ति मिल गई हो। सोशल डिस्टेंसिंग को दूर की बात है, लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। जिला प्रशासन ने अभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मंजूरी नहीं दी है, लेकिन लोग मिनी ट्रकोंसे आते-जाते दिखे। राज्य में संक्रमितों की संख्या 3049 हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में 1654 हैं।बुराहनपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया। तीन दिन पहले विधायक के भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सोमवार को विधायक की बहू, भतीजा, सवा साल केपोते की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। उज्जैन के बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। विधायक की आपत्ति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके सैंपल को फिर से जांच के लिए भेजा है।यह तस्वीर विदिशा की है। यहां सोमवार को लोग मिनी ट्रकों से आते-जाते देखे गए।लॉकडाउन में छूट मिलते ही सब्र टूटा सोमवार कोलॉकडाउन के पहले दिन दोपहर तक ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले जिलों में हालत सामान्य थे। लोग पहले की तरह घरों में थे और लॉकडाउन का पालन कर रहे थे। लेकिन दोपहर बाद अचानकर बाजारों में भीड़ बढ़ गई। भीड़ इतनी बढ़ी कित्योहारी बाजार जैसा नजारा हो गया। गुना, अशोकनगर, सागर और विदिशा में तो प्रशासन ने एक्शन लेते हुए बाजार बंद कराए। गुना सदर बाजार में 20 मिनट तक जाम लगा रहा। गायत्री मंदिर पर सैकड़ों वाहन ट्रैफिक जाम में फंस गए। ऐसा ही हालसागर मेंदेखा गया। सरकार ने नई व्यवस्था के तहत कलेक्टरों को मंगलवार से शराब और भांग की दुकानों के संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रेड जोन में शराब की बिक्री नहीं होगी। लेकिन, व्यापारियों से सरकार के मतभेद के चलते अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि दुकानें खुलेंगी या नहीं। सागर संभाग में कुछ दुकानों के खुले होने की खबर है। शिवपुरी, गुना आदि जिलों में अभी तक दुकानें नहीं खुली हैं।जोनवार दुकानें खोलने की व्यवस्था भोपाल, इंदौर, उज्जैन में शराब दुकानें बंद रहेंगी। जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्वी निमाड़, देवास, ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खुलेंगी। शहडोल, श्योपुर, डिंडौरी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, विदिशा, मुरैना औररीवा के कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर बाकी जगहों पर दुकानें खुलेंगी। ग्रीन जोन के सभी जिलों में सभी जगहों पर दुकानें खुलेंगी।यह तस्वीर गुना की है। सोमवार को बाजार खुलते ही भीड़ उमड़ पड़ी।यह तस्वीर भोपाल के न्यू मार्केट की है। यहां सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें खुल रही हैं।कोरोना अपडेट्स भोपाल: राजधानी में सोमवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें 9शहर के नए हॉटस्पॉट मंगलवारा क्षेत्र से हैं। दो जमातियों के संक्रमित मिलने के बाद देर रात हज हाउस खाली करा लिया गया। एम्स में इलाज के दौरान ऐशबाग क्षेत्र के एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इन सबके बावजूद दो राहत भरी खबरें भी हैं। पहली- 30 और कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो गए। दूसरी- जिला प्रशासन ने 340 कंटेनमेंट क्षेत्रों को घटाकर अब 160 कर दिया है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि रविवार रात एक हजार सैंपल की रिपोर्ट में सिर्फ 25 पॉजिटिव मिले। शहर में कुल मरीजों की संख्या 583 हो गई है। इंदौर:एक निजी अस्पताल के 2 डॉक्टरों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। सोमवार को इस अस्पताल को सील किया गया। डॉक्टरों के पिछले 15 दिनों के संपर्कों की तलाश की जा रही है। रविवार रात आई रिपोर्ट में 43 नए मरीज मिले।पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1654 पर पहुंच गई। तीन लोगों की मौत भीहो गई। सोमवार को ही शहर के तीन अस्पतालों से 106 मरीज डिस्चार्ज हुए। रायसेन: जिले के5 कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद सभी अपने-अपने घर आ गए। 12 अन्यलोगों की भीदूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई। आज कोविड केयर सेंटर इंडियन चौराहे से सभी 12 लोगों की छुट्टी होगी। इस तरह एक दिन में जिले के 17 मरीज कोरोना से मुक्त हो जाएंगे। तीन लोग पहले हीठीक हो चुके हैं। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 20 हो जाएगी। रायसेन में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 63 है।इनमें 20 लोगों केठीक होने के बाद 41 एक्टिव केस बचेंगे। 2लोगों की संक्रमण के चलते मौतहुई है। बचे हुए 41 मरीजों का भोपाल और रायसेन में इलाज चल रहाहै। जबलपुर: मेडिकल अस्पताल में 3 दिन पहले जिस महिला की मौत हो गई थी, उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। 2 मई की रात महिला को सांस लेने में तकलीफ के चलते गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला को ब्लड प्रेशर और शुगर की शिकायत थी।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3049 संक्रमित: इंदौर 1654, भोपाल 571, उज्जैन 184, जबलपुर 106, खरगोन 79, धार 75, रायसेन 63, खंडवा 49, होशंगाबाद-मंदसौर 36-36, बुरहानपुर 34, बड़वानी-देवास 26-26, मुरैना 17, रतलाम 16, विदिशा 13, आगर मालवा 12, शाजापुर 7, ग्वालियर-सागर और छिंदवाड़ा 5-5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल-टीकमगढ़-अनूपपुर में 3-3, रीवा-शिवपुरी में 2-2, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं। अब तक 176 की मौत: इंदौर 79, उज्जैन 40, भोपाल 16, खरगोन और देवास में 7-7, खंडवा 6, बुरहानपुर-जबलपुर-होशंगाबाद-रायसेन-मंदसौर में 3-3, धार, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सतना में एक-एक की मौत हो गई। स्वस्थ्य हुए 1000 मरीज: इंदौर 468, भोपाल 288, उज्जैन 26, जबलपुर 12, खरगोन 36, रायसेन 8, धार 12, खंडवा 32, होशंगाबाद 19, मंदसौर 5, बड़वानी 23, देवास 11, रतलाम 12, मुरैना और विदिशा 13-13, शाजापुर 6, श्योपुर में 4, अलीराजपुर में 3, छिंदवाड़ा-ग्वालियर-सागर-शिवपुरी 2-2, बैतूल 1 मरीज स्वस्थ हुए। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today यह तस्वीर अशोकनगर की है। लॉकडाउन फेज-3 में छूट मिलने के बाद बाजार में इतनी भीड़ उमड़ी कि ट्रैफिक जाम हो गया। लोग तीन घंटे तक फंसे रहे। Full Article
3 33 लोग इंदौर, भोपाल, देवास से आए जांच के बाद होम क्वारेंटाइन किया By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT मंगलवार को भी इंदौर, देवास, भोपाल आदि जिलों से 33 लोग ग्रामीण क्षेत्रों में अपने घर वापस आए। इन सभी की त्योंदा शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्क्रीनिंग की गई। उनको होम क्वारेंटाइन में रहने को कहा गया। पूरे विकासखंड में करीब 5 से 7 हजार ग्रामीण रोजगार की तलाश में प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित राजस्थान महाराष्ट्र में जाते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण जिन उद्योगों में कामकाज करते हंै। सभी बंद हो चुके हैं। इसके कारण लोग डेढ़ महीने से विभिन्न शहरों में रुक गए थे, जैसे ही उनको मौका मिल रहा है। वापस अपने घर आ रहे हैं। इसके कारण स्वास्थ्य दलों की ग्रामीण क्षेत्र में निगरानी लगातार बढ़ रही है। लेकिन चेतावनी के बाद भी ग्रामीण मास्क और सोशल डिस्टेंस नियमों का पालन नहीं कर रहे। बाइक पर सिर्फ एक व्यक्ति को सफर करने की अनुमति है, किंतु तीन-तीन बैठकर घूम रहे हैं।लॉकडाउन के तीसरे चरण में निर्देशों का पालन नहींलॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है। लेकिन इसका पालन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं हो रहा है। प्रशासन की चेतावनी के बाद नागरिक कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे। इसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन दिखाई नहीं दे रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्योंदा के बीएमओ डाॅ. लोकेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि रेड जोन से लगातार लोग वापस आ रहे हैं, कई बार संक्रमण के लक्षण 10 से 14 दिन बाद दिखाई देते हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा रहता है। इसके कारण ही लोगों को अनावश्यक घर से न निकलने। सोशल डिस्टेंस नियम का पालन और मास्क लगाने के निर्देश दिए जा रहे हैं, किंतु लोग उसे गंभीरता से नहीं ले रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 33 people quarantined home after investigation from Indore, Bhopal, Dewas Full Article
3 257 में से 235 रिपोर्ट निगेटिव, 32 हजार में से 26 हजार की क्वारेंटाइन अवधि पूरी By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT मंगलवार को भी 7 जांच रिपोर्ट आई, ये सभी निगेटिव हैं। यह अच्छी खबर है कि अभी तक लिए 257 सैंपल में से 235 की रिपोर्ट आ चुकी हैं जो सभी निगेटिव हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो बाहर के जिलों व राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या 525 है। इन सभी की स्क्रीनिंग की गई है। सभी को होम क्वारेंटाइन किया गया। अभी तक 32 हजार से अधिक लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है।स्वास्थ्य विभाग की 38 टीमें गांवों और शहरी क्षेत्रों में जाकर सर्वे का काम कर रही हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में अन्य राज्यों व जिलों से आए हुए करीब 525 लोगों की पहचान व पता लगाकर उनकी तत्काल स्क्रीनिंग की गई। उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है। सीहोर जिले में अन्य जिलों अथवा राज्यों से लौटे हुए यात्रियों की संख्या अब तक कुल 32 हजार 520 हो गई है। उन्हें होम क्वारेंटाइन से संबंधित गाइड लाइन की जानकारी देकर सख्त हिदायत दी गई है कि गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करें।24 घंटे में 483 लोग क्वारेंटाइन से बाहर : सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया ने बताया कि जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल लोगों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में होम क्वारेंटाइन की अवधि से 483 लोग बाहर आ चुके हैं जबकि अब तक कुल 26 हजार 689 लोगों की अवधि पूरी हो चुकी है। जिले से अब तक कुल 257 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 235 की रिपोर्ट अब तक निगेटिव आई है। मंगलवार को एक सैंपल भेजा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 235 out of 257 reports negative, out of 32 thousand 26 thousand completed the quarantine period Full Article
3 मैजिक पलटने से 34 लोग घायल, दो गंभीर By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT मजदूरों को छोड़ने के लिए राहतगढ़ जा रहा एक मैजिक वाहन माला पेट्रोल पंप के पास पलट गया, जिससे वाहन में सवार 34 मजदूर घायल हो गए। इन सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। इन घायलों में दो की हालत गंभीर है। घायल 32 लोगों को कन्या छात्रावास में रखा गया है।यह सभी मजदूर सूरत, ओरंगाबाद, मुंबई में रोजगार की तलाश में गए थे। कोरोना संक्रमण के कारण बेरोजगार होने पर वे पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े है। जब यह मजदूर गैरतगंज पहुंचे तो उन्होंने तहसीलदार अंबर पंथी को अपनी पीड़ा बताई, तब तहसीलदार ने मैजिक वाहन के ड्राइवर रईस नामक व्यक्ति को बुलाया और उसके वाहन में 20 लीटर डीजल भरवाकर 20 मजदूरों को राहतगढ़ तक छोड़ने के लिए भेज दिया। लेकिन रास्ते में बूढागंज से इस वाहन में 15 मजदूर ओर सवार हो गए। बेगमगंज नगर से पहले यह वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें बैठे मजदूर घायल हो गए। इन घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया। इन घायलों में से राजकुमार पुत्र राजेश पाल 32 वर्ष इलाहाबाद के दोनों हाथों में फ्रेक्चर आया है, जबकि वसीत शाहनी पुत्र जहलावी शाहनी 40 वर्ष महाराजगंज यूपी के कॉलर बोन में फ्रैक्चर होने पर उन्हें भर्ती कर लिया गया है शेष 31 मजदूरों को कन्या छात्रावास में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में ठहराया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 34 people injured due to magic reversal, two serious Full Article
3 उल्लंघन करने पर 143 दुकानदारों और वाहन चालकों के बने चालान, एक दुकान सील By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT मंगलवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वूसला गया। इस दौरान प्रतिबंध के बाद भी दुकान खोलने पर एक प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया। दूसरे दिन 143 लोगों से आदेश की अवेहलना करने पर कुल 12 हजार रुपए वसूल किए गए।मंगलवार को कुछ दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए तो कुछ का ढर्रा सोमवार की तरह दिखाई दिया। बाजार में पुलिस और प्रशासन की टीम निगरानी करती रही। गांधी पार्क पर टीआई पीपी मुदगिल की मौजूदगी में बगैर मास्क लगाए, वाहनों पर दो सवारी या उससे अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई। 102 वाहन चालकों को रोककर उन पर जुर्माना वसूलते हुए नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। टीम ने दुकानों पर पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 41 दुकानदारों पर सांकेतिक तौर पर जुर्माना वसूला।सांवरिया स्वीट्स की दुकान सीललॉकडाउन में फिलहाल स्वीट्स, होटल, रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति नहीं है। लेकिन प्रतिबंध के बावजूद भी विवेक टॉकीज गली में जब सांवरिया स्वीट्स की दुकान खुली होने की सूचना मिली तो तहसीलदार इसरार खान, नायब तहसीलदार सहित पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। दुकान खुली मिलने पर उसको सील कर दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Invoices made by 143 shopkeepers and drivers for violations, seal a shop Full Article
3 शहर में कोरोना के नए हॉट स्पॉट... 10 दिन में ही कोहेफिजा में 53 व मंगलवारा में 35 मरीज मिले, जहांगीराबाद में सबसे ज्यादा 114 मरीज By Published On :: Wed, 06 May 2020 00:20:00 GMT जहांगीराबाद के बाद शहर में दो और नए हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। ये हॉट स्पॉट हैं कोहेफिजा और मंगलवारा। 10 दिन पहले कोहेफिजा और मंगलवारा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या क्रमश: 45 और तीन थी। जो अब बढ़कर 98 और 38 तक पहुंच गई है। जहांगीराबाद में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा सोमवार को 114 हो गया। सोमवार को अलग - अलग लैब से आई कोरोना के 36 नए पॉजिटिव मरीजों में जहांगीराबाद के 16 हैं। एक ही क्षेत्र में लगातार कोरोना के नए मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि बीमारी के संक्रमण को काबू करने स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिंग और सैपंलिंग बढ़ा दी है। आईडीएसपी की रिपोर्ट के मुताबिक 25 अप्रैल को मंगलवारा पुलिस थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 थी। अब यह 38 हो गई है। कोहेफिजा में बीते 10 दिन में कोरोना के 53 नए मरीज मिले हैं। इससे यहां मरीजों की संख्या अब 98 हो गई है। इनमें 45 जमाती हैं, जिन्हें हज हाउस में क्वारेंटाइन किया गया था।जहांगीराबाद में मिले 114 मरीजों में से 50 अहीरपुरा और चर्च रोड केजहांगीराबाद के अहीरपुरा में 30 और चर्च रोड क्षेत्र में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद अब इलाके में नए सिरे से रहवासियों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। यह शहर का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट है।जांच का दायरा बढ़ाया..और संक्रमण का सोर्स पता कर लिया है कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि शहर में कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने कोरोना जांच का दायरा बढ़ाया है। अब तक जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन सभी के संक्रमण का सोर्स पता कर लिया गया है। कोरोना पॉजिटिव आए अधिकांश मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग वाले हैं।लेकिन सुखद यह...50% मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं …कलेक्टर ने बताया कि शहर में कोरोना के 609 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 308 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। बीमारी का संक्रमण रोकने जरूरत केवल पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने अथवा कोरोना के जैसे लक्षण उभरने पर , उसकी जानकारी छुपाने के बजाय नजदीकी अस्पताल में जांच कराने की है।वजह...घनी आबादी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने से बिगड़ते गए हालात गेस्ट्रो मेडिसिन डिपार्टमेंट के रेसीडेंट डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव: हमीदिया के गेस्ट्रो मेडिसिन डिपार्टमेंट के एक जूनियर डॉक्टर की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है। साथ ही जीएमसी के एफ ब्लाॅक हॉस्टल में संबंधित डॉक्टर के साथ रहने वाले दूसरे डॉक्टर्स को क्वारेंटाइन कर दिया है। उल्लेखनीय है इससे पहले गांधी मेडिकल कॉलेज के एच और ई ब्लाक में रहने वाले दो अन्य डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पांच से ज्यादा रहवासियों को किया संक्रमित : जहांगीराबाद के हाईलाइफ अपार्टमेंट में रह रहे पांच लोगों की जांच रिपोर्ट काेरोना पॉजिटिव आई है। संबंधितों ने क्षेत्र के एक किराना व्यापारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कांटैक्ट हिस्ट्री के आधार पर कोरोना की जांच कराई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मंगलवार को मंगलवारा समेत पुराने शहर में सैंपलिंग और स्क्रीनिंग की गई। Full Article
3 संबल के रद्द कार्ड एक्टिव, खाते में डाले 41.33 कराेड़ By Published On :: Wed, 06 May 2020 02:17:42 GMT कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में उपेक्षित हुई संबल योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोबारा प्रारंभ कर दिया है। साथ ही इस योजना के रद्द कार्ड को भी एक्टिव कर दिया। मंगलवार को संबल योजना से जुड़े असंगठित मजदूरों के खाते में 41 करोड़ 33 लाख रुपए एक क्लिक में डाले गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ योजना नहीं, गरीबों का सहारा है। उन्हाेंने बताया कि योजना से जुड़े बच्चे 12वीं में सर्वाधिक अंक लाएंगे, उन्हें 30-30 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कक्षा 12वीं के बाद उच्च संस्थानों आईआईटी, आईआईएम, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर उनकी फीस की व्यवस्था भी सरकार करेगी। विश्वविद्यालयीन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को भी 50 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसके बाद हितग्राहियों से बात की। इनके खाताें में दाे-दाे लाख रु. दिए गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कक्षा 12वीं के बाद उच्च संस्थानों आईआईटी, आईआईएम, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर उनकी फीस की व्यवस्था भी सरकार करेगी Full Article
3 कोरोना के 34 नए मामले; जहांगीराबाद से 13 और मंगलवारा क्षेत्र में 4 मरीज संक्रमित मिले, एक महिला की मौत By Published On :: Wed, 06 May 2020 16:24:38 GMT भोपाल में बुधवार को 34 नए केस सामने आए, इसमें एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत भी शामिल है। महिला तलैया थाना क्षेत्र की बताई जा रही हैं।भोपाल में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या छह सौ के आंकड़े को पार करते हुए 605 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण सेअब तक 20 मौतें हो चुकी हैं। बुधवार को आए नए कोरोना पॉजिटिव में 13 मामले जहांगीराबाद, 4 मंगलवार, 5 कोहेफिजा के संक्रमितशामिल हैं। शहर के हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद में संक्रमितों की संख्या 100 पार चुकी है। यहां पर लगातार सैंपलिंग की जा रही है, जिससे मरीजों की तादात में इजाफा हो रहा है। वहीं, कंटेनमेंट एरिया मंगलवारा और कोहेफिजा में भी मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है।रायसेन में कोरोना से मिली राहत, 20 रिपोर्ट निगेटिव आईंकलेक्टर उमाशंकर भार्गव के अनुसार कोरोना पॉजीटिव तीन मरीजों की भोपाल के अस्पतालों में मृत्यु हुई है। इनके अतिरिक्त 22 मरीजों को उपचार उपरांत स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। कोविड केयर सेंटर रायसेन में 24 मरीजों को रखा गया है। रायसेन नगर के कंटेनमेंट एरिया वार्डो, औबेदुल्लागंज और ग्राम मकोड़िया, शीतल टाउन ्शिप मंडीदीप, रायसेन तहसील के ग्राम अल्ली तथा मासेर कंटेनमेंट एरिया में सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है।जिले में 64 कोरोना पॉजिटिव जिले से अभी तक कुल 946 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है। जिनमें जिले के 56 तथा जिले से बाहर 08 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव है। इसी प्रकार 799 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव है तथा 58 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। इनके अतिरिक्त 32 सैंपल रिजेक्ट हो गए हैं। जिले के विभिन्न संस्थागत कोरेंटाइन सेंटर में 214 संदिग्ध व्यक्तियों को रखा गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भोपाल के कोरोना कोविड के लिए डेडिकेटेड चिरायु अस्पताल में डॉक्टरों की टीम पीपीई किट के साथ तैयार। यहां पर बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज चल रहा है। Full Article
3 प्रदेश में 3138 संक्रमित और 185 की मौत; ढील वाले 43 जिलों में 2 दिन में ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूले By Published On :: Wed, 06 May 2020 16:38:14 GMT लॉकडाउन फेज-3 का आज तीसरा दिन है,लेकिनहालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3138 पर पहुंच गई। 185 की मौत हो चुकी है। इंदौर में 1681 और भोपाल में 627 संक्रमित हैं। हालात सामुदायिक संक्रमणजैसे हैं। जिन 43 जिलों में लॉकडाउन में ढील दी गई, वहां सोशल डिस्टेंसिंग नदारद दिखी। प्रदेश में रोज 3 हजार सैंपललिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगले हफ्ते से रोज 3500 सैंपल लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने बीते 5 दिन से पैंडिंग सैंपल कीजानकारी देने वाला कॉलमबुलेटिन में देना बंद कर दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पैंडिंग सैंपल की संख्या 15 हजार से ज्यादा हो सकती है।भोपाल में बुधवार को 34 नए केस सामने आए, इसमें एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत भी शामिल है।इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में108 नए संक्रमित मिले और 16 की मौत हो गई। मौतों का यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। भोपाल में 533 सैंपल की रिपोर्ट आई, इनमें36 पॉजिटिव मिले। दो जीएमसी के रेसिडेंट डॉक्टर हैं। एक सीनियर ऑफिसर की रिपोर्ट भी देर रात पॉजिटिव आने की खबर है। चार लोगों की मौत हुई है, इनमें एक मरीज राजगढ़ का था। भोपाल में कोरोना से मृतकों की संख्या 24 हो गई। कोरोना से लगभग मुक्त हो चुके शिवपुरी में 39 दिन बाद एक पॉजिटिव मिला। यहां अब तीन संक्रमित हैं। इनमें दो इलाज लेकर ठीक हो गए। ग्वालियर में पांच दिन बाद मंगलवार को दो नए मरीज मिले। यहां अब तक 11 मरीज संक्रमित हैं। इनमें 6ठीक हो चुके हैं।रायसेन में कोरोना केयर में भर्ती पॉजिटिव मरीज। स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हुए अन्य लोगों को कुछ इस तरह विदा किया।मई के आखिरी या जून के पहले हफ्ते में हालात चरम पर होंगेकोरोना मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी चौंकाने वाली है,लेकिनअभी मरीजों की यह संख्याचरम पर नहीं मानी जा रही। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। दिल्ली एम्स के निदेशक प्रो. रणदीप गुलेरिया के अनुसार, देशमें मई के आखिरी या जून के पहले हफ्ते में कोविड-19 चरम पर पहुंच सकता है। लॉकडाउन के कारण अभी मरीज बढ़ने की दर कम रही है। दूसरी तरफ, एम्स के ही कम्युनिटी मेडिसिन के प्रो. संजय राय कहते हैं कि अभी इसी रफ्तार से मरीजों की संख्या बढ़ती रहेगी। सितंबर से अक्टूबर में मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या हो सकती है।अशोकनगर में लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क लगाए घर से निकले युवक को सजा देते पुलिसकर्मी।कोरोना अपडेट्स इंदौर: लॉकडाउन और कर्फ्यू कापालन कराने के लिए कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी द्वारा जारीपास निरस्त कर दिए गए हैं। अब सिर्फ कलेक्टर और निगमायुक्त द्वारा जारी पास ही मान्य होंगे। पुलिस आज से इसे लेकर सख्ती बरतेगी और गिरफ्तारी होगी। पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र, एसपी सूरज वर्मा और मोहम्मद युसूफ कुरैशी, एडीएम बीबीएस तोमर समेत विभिन्न कई अफसरों की बैठक में कई बड़े फैसलेलिए गए। भोपाल:बुधवार को 34 नए केस सामने आए, इसमें एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत भी शामिल है। महिला तलैया थाना क्षेत्र की बताई जा रही हैं।भोपाल में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 605 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण सेअब तक 20 मौतें हो चुकी हैं। बुधवार को आए नए कोरोना पॉजिटिव में 13 मामले जहांगीराबाद, 4 मंगलवार, 5 कोहेफिजा के संक्रमितशामिल हैं। शहर के हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद में संक्रमितों की संख्या 100 पार चुकी है। उज्जैन:जिले मेंकोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लगातार मौतें हो रही हैं। लोगों में कोरोना से ज्यादा डर इस बात का है कि उज्जैन में इसकेउपचार में लापरवाही बरती जा रही है। अभिभाषक वीरेंद्र शर्मा ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई है।उन्होंने मांग की है कि शहर में तत्काल प्रभाव से सर्वसुविधायुक्त 500 बेड का अस्पताल या तो निर्माण करवाया जाए या फिर निजी अस्पताल जहां वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयों की उपलब्धता हो, उसे लिया जाए। ताकि ज्यादा टेस्ट हो सकें। अशोकनगर: यहांलॉकडाउन मेंदुकान खोलने पर एक प्रतिष्ठान को सील किया गया। दूसरे दिन 143 लोगों से आदेश का उल्लंघनकरने पर कुल 12 हजार रुपए वसूल किए गए। बगैर मास्क लगाए, वाहनों पर दो सवारी या उससे अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई। 102 वाहन चालकों सेजुर्माना वसूलते हुए नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। टीम ने सोशलडिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 41 दुकानदारों पर सांकेतिक तौर पर जुर्माना वसूला। डबरा: किराना दुकानेंखोलेजाने पर प्रशासन की कार्रवाई का कारोबारियोंने विरोध किया। उनकाकहना थाकि दुकानें खोले जाने को लेकर प्रशासन द्वारा स्पष्ट आदेश जारी नहीं किएजा रहे। इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, लॉकडाउन में इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा और अन्य दुकानें भी खोली जा रही हैं। दुकानों पर भीड़ में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन हो रहा है। मंगलवार को दुकानें खोलने पर कारोबारियों से जुर्माना वसूला गया। दतिया: बाजारों में बिल्कुल सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। यहां 4 मई से जिलेभर में कुछ वस्तुओं को छोड़ दें तो शेष सभी दुकानों को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति जारी कर दी गई। 4 मई को लोगों को जानकारी नहीं मिलसकी। इसलिए बाजारों में भीड़ कम थी। लेकिन, 5 मईको हालात बेकाबू थे। बाजार में खरीदारी करने के लिए निकले लोग हों या फिर दुकानदार, किसी को सोशल डिस्टेंस की चिंता नहीं थी। मुरैना: चंबल पुलिस रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक राजेश हिंगड़कर ने मंगलवार को मुरैना जिले के कैलारस थाने का निरीक्षण किया। रास्ते में कैलारस कस्बे के समीप मुरैना-सबलगढ़ मार्ग पर स्थित एक ढाबा खुला मिला। इस उन्होंने कैलारस के थाना प्रभारी केएन त्रिपाठी को मौके पर ही निलंबित करने के आदेश दिए। शिवपुरी: यहां थोक सब्जी मंडी में बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 200 सब्जी व्रिकेताओं की स्क्रीनिंग की। इसके बाद 10 संदिग्ध विक्रेताओं को अपने साथ लेकर गई। उधर, जिले की नरवर सब्जी मंडी में लोग हजारों की संख्या में एकत्रित हुए। यहांसोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया।गुना में एक डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर लगी लोगों की भीड़।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3138 संक्रमित: इंदौर 1681, भोपाल 605, उज्जैन 184, जबलपुर 109, खरगोन 79, धार 76, रायसेन 63, खंडवा 50, होशंगाबाद 36, मंदसौर 40, बुरहानपुर 38, बड़वानी-26, देवास 30, मुरैना 17, रतलाम 20, विदिशा 13, आगर मालवा 13, शाजापुर 8, ग्वालियर 7, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, नीमच- श्योपुर 4-4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल-टीकमगढ़-अनूपपुर-शिवपुरी में 3-3, रीवा 2, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी, सतना में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं। अब तक 185 की मौत: इंदौर 81, उज्जैन 40, भोपाल 20, खरगोन और देवास में 7-7, खंडवा 6, बुरहानपुर-मंदसौर 4-4, जबलपुर-होशंगाबाद-रायसेन में 3-3, धार, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सतना में एक-एक की मौत हो गई। स्वस्थ्य हुए 1099 मरीज: इंदौर 491, भोपाल 317, उज्जैन 26, जबलपुर 15, खरगोन 37, रायसेन 20, धार 26, खंडवा 32, होशंगाबाद 22, मंदसौर-शाजापुर 6-6, बड़वानी 23, देवास 11, रतलाम 12, मुरैना और विदिशा 13-13, आगर मालवा 10, श्योपुर में 4, सागर-5 अलीराजपुर में 3, छिंदवाड़ा-ग्वालियर-शिवपुरी 2-2, बैतूल में 1 मरीज स्वस्थ हुआ। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भोपाल में सबसे ज्यादा संक्रमित जहांगीराबाद इलाके में मिले। यहां कैंप लगाकर संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं। Full Article
3 कुम्हारपुरा की चार फीट चौड़ी गली के 50 मकानों में 31 कोरोना पॉजिटिव... हर दूसरे घर में संक्रमण By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT मंगलवारा इलाके में कुम्हारपुरा की इस गली में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। चार फीट चौड़ी गली में एक महीने में 31 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। गली के 50 मकान(250 लोग) हैं। यानी हर दूसरे घर में संक्रमण। ज्यादातर प्रजापति समाज के हैं। पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य अमला खाद्य सामाग्री पहुंचाने में लगा है। यहां संक्रमण का मुख्य कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना है। इधर कोरोना संक्रमण के सबसे बड़े केंद्र जहांगीराबाद में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 127 हो गई है। यहां की एक किमी लंबी चर्च रोड के दोनों तरफ करीब 50 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जबकि अहीरपुरा में 40 से ज्यादा। दोनों ही इलाकों में पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से ज्यादातर लोग संक्रमित हुए। यहां पर संक्रमण का एक कारण लॉकडाउन के दौरान भी किराना दुकानों का खुलना भी रहा।सबसे हॉट स्पॉट जहांगीराबाद इलाके में 127 तक पहुंच गई पॉजिटिव केसों की संख्या 127 हो गए हैं जहांगीराबाद इलाके में मरीज 40 से ज्यादा केस अहीरपुरा इलाके में मिले 50 पॉजिटिव मिल चुके हैं चर्च रोड के दोनों ओरकुम्हारपुरा की गली में एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमितबुधवार को आई रिपोर्ट में कुम्हारपुरा की गली में एक ही परिवार के तीन लोग पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव मरीजों के परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन में घर में ही रहते थे, फिर भी संक्रमित हो गए है। ये समझ में नहीं आ रहा है कि संक्रमण कैसे हुआ।एक महीने से घर से बाहर झांका भी नहीं फिर हो गया संक्रमणचर्च रोड निवासी 21 वर्षीय युवती ने बताया कि उसके पिता सीधी में नौकरी करते हैं। वह मां और भाई के साथ यहां पर रहती हैं। पिछले एक महीने में वो घर से नहीं निकली और न ही उसके घर में कोई आया गया। लेकिन फिर भी घर के लोग संक्रमित हो रहे हैं।गली में सब्जी खरीदने के लिए बाहर निकलते थे तभी हुआ संक्रमणजहांगीराबाद इलाके में बुधवार को एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित मिले हैं। परिवार के सदस्य ने बताया कि लॉकडाउन में सब्जियां लेने के लिए ही वो बाहर आते थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि संक्रमण हो जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 31 houses corona positive in 50 houses of four feet wide street of Kumharpura ... infection in every other house Full Article
3 15 मिनट की बारिश से तुलाई के इंतजार में देवनगर खरीदी केंद्र पर रखा 3 हजार क्विंटल गेहूं भीगा By Published On :: Thu, 07 May 2020 00:59:00 GMT शहर सहित जिले में कई जगह बुधवार की शाम तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। शहर में भी सवा छह बजे करीब 15 मिनट बारिश हुई, इसके चलते सड़कें भीग गईं। वहीं देवनगर खरीदी केंद्र पर तुलाई के इंतजार में रखा 3 हजार क्विंटल गेहूं भीग गया।किसान शैतान धाकड़, रुपसिंह यादव, राजू, कपिल और बृजेश ने बताया कि वे एसएमएस मिलने के बाद अपना गेहूं देवनगर खरीदी पर लेकर आए थे। अचानक तेज बारिश होने से पूरा गेहूं भीग गया। गेहूं को बचाने के लिए किसानों ने जतन भी किया, लेकिन तेज बारिश के कारण उन्हें मौका ही नहीं मिल पाया। इस केंद्र पर 3000 क्विंटल से अधिक गेहूं खुले आसमान के नीचे खरीदी केंद्र पर पड़ा हुआ है। लेकिन अचानक मौसम बदलने से बारिश ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं। समिति प्रबंधक लक्ष्मीनारायण रघुवंशी ने बताया कि उनके केंद्र पर अभी तक 35 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। इसमें 30 हजार क्विंटल गेहूं का परिवहन भी किया जा चुका है। जबकि किसानों का गेहूं अधिक मात्रा में पड़ा हुआ है। इसी तरह जिले भरी में 157 खरीदी केंद्रों पर गेहूं की खरीदी की जा रही है। वहां खरीदा गया गेहूं और तुलाई के लिए किसानों द्वारा लाया गया गेहूं बड़ी मात्रा पर खरीदी केंद्रों पर पड़ा हुआ है। बारिश ने सभी को परेशान कर दिया है। इसके अलावा देवरी में भी करीब 20 मिनट बारिश हुई है। गैरतगंज, सिलवानी, जैथारी, दीवानगंज सहित कई जगह हल्की बारिश हुई है। जबकि रायसेन में हुई बारिश से सड़कें तरबतर हो गई।हवा और बारिश से गिरा दिन का तापमानशहर सहित जिले में हवा और बारिश से दिन और रात के तापमान मेें गिरावट आई है। बुधवार को शहर में दिन का तापमान 2.2 डिग्री गिरकर 38 डिग्री पर आ गया। जबकि एक दिन पहले ही दिन का तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया था। इसी तरह रात का तापमान 0.4 डिग्री गिरकर 27.2 से 26.8 डिग्री पर आ गया।आगे क्या : आगामी 24 घंटे में भी हल्की बारिशमौसम के जानकार एसएस तोमर के मुताबिक आगामी 24 घंटे में भी तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बनी हुई हैं। वहीं 9 मई तक तेज हवा और गरज चमक के साथ हल्की बारिश की स्थिति बनी रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो रही हैं। अभी पश्चिम दिशा से हवा चल रही है। आगामी दिनों में पश्चिम, पूर्व और बाद में उत्तर से हवा चलना शुरू हो जाएगी। तेज हवा के कारण ओलावृष्टि की संभावना भी बनी रहेगी। इसलिए खरीदी केंद्रों पर उचित प्रबंध करने की जरूरत है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Waiting for weighing 15 minutes of rain, 3 thousand quintals of wheat kept at Devnagar procurement center soaked Full Article
3 8 कराेड़ 43 लाख से ढाई एकड़ में बन रहा आईटीआई भवन, समय सीमा निकलने के बाद भी 30% काम शेष By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:04:00 GMT आईटीआई कर अपना भविष्य निर्माण की राह देख रहे छात्रों को इस साल भी सरकारी आईटीआई का लाभ नहीं मिल पाएगा। मजबूरन प्राइवेट कॉलेजों में मोटी फीस देकर छात्रों को आईटीआई करना पड़ेगा या फिर नई राह चुनना पड़ेगी। क्योंकि नगर में लंबे समय से आईटीआई कॉलेज की मांग की जा रही है। जिसकी स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य भी चालू हो गया था। लेकिन निर्माण एजेंसी की धीमी गति के कारण भवन समय सीमा में बनकर तैयार नहीं हो पाया है। 30 प्रतिशत निर्माण कार्य अभी भी शेष है जिसको करने में अभी भी तीन से चार माह का समय लग सकता है। लेकिन शासन से निर्माण कार्य की अनुमति मिलने के बाद भी निर्माण एजेंसी ने अभी काम शुरु नहीं किया है। जिससे इस साल सरकारी आईटीआई भवन का लाभ नगर के छात्रों को नहीं मिल पाएगा।ठेकेदार की लापरवाही के कारण स्टूडेंट्स को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण के लिए नवीन भवन का लाभ नहीं मिल पाएगा। करीब दस साल पहले स्वीकृति मिली लेकिन जगह के अभाव में आईटीआई बरेली चली गई। बाद में फिर प्रयास किए गए और राजस्व अमले ने क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह के प्रयासों से ढाई एकड़ जमीन आवंटित की और आईटीआई का निर्माण गिर्राज कंस्ट्रक्शन के द्वारा शुरू किया गया है। दिसम्बर में ठेकेदार द्वारा बताया गया था कि भवन में थोड़ा सा काम रह गया है फरवरी में विधिवत भवन का उद्घाटन कराया जाएगा। लेकिन चार माह बाद भी लेकिन भवन बनकर तैयार नहीं हो सका। अप्रैल माह में लॉकडाउन शुरू हो गया तो काम और पिछड़ गया। अब स्थिति यह है कि भवन की बाउंड्री का मुख्य द्वार का काम शुरू कर दिया गया है,भवन की डेंटिंग-पेंटिंग भी अधूरी है। मप्र राज्य सहकारी आवास संघ के द्वारा मप्र शासन कौशल विभाग योजनांतर्गत ढाई एकड़ जगह में चारों ओर बाउंड्री वाल के साथ पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण भी अभी पूरा नहीं हो सका है। इस परिसर में एक आईटीआई भवन बनाकर जिसमें कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। वहीं अधिकारियों स्टाफ आदि के रहवास के लिए एफ टाइप क्वाटर्स का निर्माण तथा छात्र-छात्राआें के लिए अलग-अलग छात्रावास भवन का निर्माण किया गया है। जिसमें करीब 50-50 छात्र छात्राएं यहां रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगें। वहीं भवनों तक पहुंचने के लिए मार्ग भी बनाए जा रहे है पार्किंग के लिए भी स्थान सुनिश्चित किया गया है जिसके रंग रोगन का काम अभी बाकी है।अभी भवन को तैयार होने में लगेगा तीन माह का अतिरिक्त समय8 करोड़ 43 लाख की लागत से ढाई एकड़ परिसर में चार भवनों सहित बाउंड्री वॉल,नाला निर्माण पेयजल स्थल आदि का निर्माण गिर्राज कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। भवन को तैयार होने में अभी भी करीब तीन माह का अतिरिक्त समय और लग जाएगा। जिससे इस साल आईटीआई में प्रवेश लेना मुश्किल होगा। अभी क्षेत्र के लोग प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश लेकर फीस अदाकर प्रशिक्षण ले रहे है जबकि शासकीय आईटीआई संचालित है उसमें कम ही बच्चे प्रशिक्षण ले रहे है। लोगों को उम्मीद थी कि भवन तैयार होते ही आसपास के कस्बों सहित क्षेत्र के युवा प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे लेकिन ठेकेदार की लापरवाही ने लोगों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है।जल्द से जल्द करवाएंगे भवन निर्माणसंबंधित निर्माण एजेंसी और अफसरों से चर्चा कर आईटीआई भवन निर्माण में तेजी लाने के निर्देश देंगे। ताकि भवन का जल्द से जल्द निर्माण हो सके और नगर के छात्रों को नए भवन का लाभ मिल सके और नए सत्र से प्रवेश लेकर अपना भविष्य बना सकें।संजय उपाध्याय,एसडीएमछात्र बोले- जल्द हो निर्माण, कर सकें पढ़ाईकौशल प्रशिक्षण लेकर लोगो को अपनी सेवाएं देने की इच्छा अपने दिल में रखने वाले युवा संदीप कुमार, शादाब मंसूरी, यशवंत ठाकुर, जय कुमार, महेन्द्र सिंह, विक्की जैन, शुभम श्रीवास्तव, मोहनी शर्मा, रागनी लोधी, सरिता शर्मा, मेहनाज खान, अरूषी यादव आदि का कहना है कि क्षेत्र के पढ़े लिखे युवाओं को यह उम्मीद थी कि इस वर्ष से उन्हें भवन तैयार मिलने से लोग एडमिशन लाभ उठा सकेंगे । लेकिन भवन अभी अधूरा होने से इस बार फिर प्राइवेट आईटीआई में ही प्रवेश लेना पड़ेगा क्योंकि शासकीय आईटीआई के पास व्यवस्थित भवन नहीं है। जिसके चलते छात्र सरकारी आईटीआई में प्रवेश लेने से कतराते हैं। इस संबंध में गिरिराज कंस्ट्रक्शन के सुपरवाइजऱ मुकेश परिहार ने बताया कि कार्य प्रगति पर है फरवरी में कार्य पूरा कराकर विभाग को सौंपना था लेकिन अभी काम अधूरा रह गया है बाद में लॉकडाउन के चलते काम बंद रहा अब काम शुरु किया है जल्द ही भवन तैयार कर विभाग को सौंप दिया जाएगा। इस नवीन सत्र से भवन में आईटीआई शुरू हो जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 8 crores ITI building being built in 43 to 2.5 acres, 30% work remaining even after the deadline Full Article
3 गुजरात से 13 घंटे में 740 किलोमीटर का सफर बाइक से तय कर रोसरारानी गांव पहुंचे रामजानकी मंदिर के पुजारी By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:07:00 GMT बाइक से 740 किलोमीटर का सफर 13 घंटे में पूर्ण कर सिलवानी आए मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह बगैर कहीं रुके नॉनस्टाप सिलवानी आए। हालांकि रास्ते में दो, तीन स्थानों पर पुलिस के द्वारा रोक कर पूछताछ की गई लेकिन बाद में जाने दिया गया।रोसरा गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी संजय दास त्यागी ने बताया कि वह निजी कार्य से गुजरात प्रदेश के खेड़ा जिला स्थित लॉली गांव गए हुए थे इसी बीच कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा कर दी गई। लॉकडाउन लगते ही वह लॉली गांव में ही रुक गए। वापिस आने के लिए प्रशासन के द्वारा अनुमति नहीं दी जा रही थी। लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा अन्य प्रदेशों में फंसे लोगों को उनके निज निवास घर तक जाने हेतु ई-पास जारी किए जाने की घोषणा पर उनके द्वारा ई- पास के लिए प्रयास किया गया। ई-पास के बनते ही वह गुजरात प्रदेश के लॉली गांव से सिलवानी के रोसरारानी गांव के लिए बाइक से रवाना हुए। उनके द्वारा 740 किलो मीटर का सफर बाइक से 13 घंटे में पूर्ण किया गया। सिलवानी आकर उन्होंने सबसे पहले सरकारी अस्पताल में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today In 13 hours from Gujarat, the priest of Ramjanaki temple reached the village of Rosarani after traveling 740 km by bike Full Article
3 गैर जरूरी सामान की दुकानें खुलीं तो भीड़ ने तोड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का नियम, 13 पर मामला दर्ज By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:38:00 GMT डेढ़ माह बाद बुधवार को जब गैरजरूरी सामान की दुकानें खुलीं तो ऐसा लगा मानो ये बाजार त्योहारी सीजन का हो। लोग खरीदी करने सुबह से ही पहुंच गए। जरनल स्टोर्स पर काफी भीड़ देखी गई। बाजार में इस कदर लोगों की भीड़ हो गई कि शुरू के एक घंटे में ही व्यवस्था गड़बड़ाने लगी थी। बाजार का दृश्य देखते ही यह लग ही नहीं रहा था कि कोरोना जैसी महामारी के बीच लोग लॉकडाउन में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इस दौरान कहीं पर भी सोशल डिस्टेंस का पालन होता नहीं दिखा।इस दौरान शहर में शराब की दुकानें भी खुलीं लेकिन यहां पर कोई कतार नहीं दिखी। पहली बार लॉक डाउन के बाद बाजार की अधिकांश दुकानें खुलीं। केवल प्रतिबंधित श्रेणी की दुकानें ही बंद थीं। दुकानें खुलते ही भीड़ होने लगी। इससे पुलिस ने लोगों को रोकना शुरू कर दिया। इस पर लोगों ने नाराजगी जताई। इस पर पुलिस का कहना था कि बाजार में भीड़ हो रही थी इसलिए लोगों को थाेड़ा-थोड़ा कर बाजार जाने की इजाजत दी। लॉकडाउन तोड़ने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पुलिस ने 13 लोगों पर मामला दर्ज किया है।43 दिन बाद खुली ये दुकानें तो लोग नियम ही भूल गएजरनल स्टोर्स : जरनल स्टोर्स पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई। यहां पर लोग अपने जरूरत का सामान ले रहे थे। बाजार में इस तरह की तीन दर्जन से भी अधिक दुकानें हैं। इन सभी दुकानों पर भीड़ देखी गई।बेकरी सहित खाद्य सामग्री की दुकानें: इन सभी दुकानों पर भी भीड़ देखी गई। लोग इन दुकानों के खुलने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बुधवार को जब दुकानें खुलीं तो नमकीन, बिस्कुट सहित अन्य सामान लेने भीड़ लगी रही।गांधी रोड पर भी रही भीड़: गांधी रोड पर भी भीड़ देखी गईँ। हालांकि पुलिस ने नमक चौराहा पर इस बाजार में जाने से लोगों को रोका। यहां से पैदल लोगों को जाने दिया जा रहा था। इस बाजार में कपड़े की काफी खरीदी की जाती है।लोगों में नाराजगी, चार घंटे की छूट है तो पुलिस क्यों नहीं जाने देतीकई लोगों में पुलिस को लेकर काफी रोष देखा गया। इनका कहना था कि अमर टॉकीज पुल पर पुलिस बाजार तरफ आने नहीं दे रही है। उनका कहना था कि जब बाजार खोला है और चार घंटे की छूट है तो लोगों को बाजार के अंदर जाने दिया जाना चाहिए। इनका कहना था कि पुलिस उन्हें खरीदी करने बाजार नहीं देना चाह रही है। इधर पुलिस का कहना था कि उन्हें तो सोशल डिस्टेंस का पालन भी कराना है। इसलिए कुछ देर रोककर लोगों को बाजार के लिए भेजा गया। पैदल जाने के लिए भी कहा गया ताकि परेशानी कम हो। इस दौरान शराब की दुकानों पर िबल्कुल भी कतारें नहीं लगीं।शराब दुकानें तो खुलीं लेकिन न हीं दिखाई दीं कतारेंबुधवार से शराब दुकानों को भी खोल दिया गया। इससे सुबह के समय तो दुकानों पर सन्नाटा पसरा रहा लेकिन जैसे ही यह खबर लगी कि आज शराब दुकानें खुलेंगी तो लोग घर से शराब खरीदने निकल पड़े। अच्छी बात ये रही कि इन दुकानों पर कहीं कोई कतारें नहीं दिखाई दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today When the shops of non-essential goods opened, the crowd broke the rule of social distancing, case filed on 13 Full Article
3 दिल्ली और महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर 3 ट्रेनें आज भोपाल, जबलपुर और छतरपुर के लिए रवाना होंगी By Published On :: Thu, 07 May 2020 07:02:13 GMT अन्य प्रदेशों में फंसे प्रदेश के मजदूरों को विभिन्न साधनों से लाने का कार्य जारी है। अब तक करीब 70 हजार से अधिक मजदूर प्रदेश में लाए गए हैं। बुधवार रात को भी हैदराबाद से हबीबगंज 1030 मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लाए गए। इन्हें जांच के बाद गृह जिलों के लिए रवाना कर दिया गया है। करीब साढ़े तीन हजार से अधिक श्रमिकों को लेकर ट्रेनें नई दिल्ली, अकोला, अहमदनगर से मध्य प्रदेश के लिए आज रवाना होंगी। इन तीनों ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर आज देर रात या शुक्रवार सुबह पहुंचने की संभावना है।जानकारी के अनुसार एक ट्रेन अहमदनगर से भोपाल दूसरी ट्रेन अकोला से जबलपुर और तीसरी ट्रेन नई दिल्ली से छतरपुर के लिए आज रवाना होगी। महाराष्ट औक दिल्ली सरकार द्वारा मजदूरों की स्क्रीनिंग के बाद सफर की इजाजत दी जाएगी। मजदूरों के भोजन की व्यवस्था राज्य सरकारों द्वारा की जा रही है।हैदराबाद से हबीबगंज स्टेशन पहुंचे 1030 मजदूरबुधवार देर रात भोपाल, बालाघाट, विदिशा, होशंगाबाद सहित विभिन्न जिलों के 1030 मजदूर अपने परिवारों के साथ हैदराबाद से भोपाल पहुंचे। हबीबगंज स्टेशन पर उनकी स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद सभी को भोजन कराकर उनके गृह जिलों के लिए रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सुबह चाय-बिस्किट और दोपहर में बिरयानी, दाल-चावल का पैकेट दिया गया। हमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। हम लोग हैदराबाद से यहां आए हैं। खुशी है कि हम अब अपने घर पहुंच गए हैं। वापस जाएंगे या नहीं यह बाद में तय करेंगे। हमसे टिकट का कोई पैसा नहीं लिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बुधवार रात हैदराबाद से मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पहुंची। Full Article
3 अब तक 3255 कोरोना संक्रमित; इंदौर में 1699 और भोपाल में 656 मरीज, जबलपुर में 3 महीने की बच्ची की मौत By Published On :: Thu, 07 May 2020 13:27:37 GMT कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार देर रात तक मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 255 पहुंच गई। इंदौर में 1 हजार 699 और भोपाल में 656 मरीज हो गए हैं। अब तक 190 की मौत हो चुकी। बुधवार को प्रदेश में 116 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 7 लोगों की मौत हुई। जबलपुर मेंतीन महीनेकी बच्ची की जान चली गई।झाबुआ और नीमच ग्रीन से ऑरेंज जोन में आएउज्जैन में 7 महीने के बच्चे समेत 14 नए मरीज मिले। ग्रीन जोन में शामिल झाबुआ और नीमच कोरोना पॉजिटव मरीज मिलने से ऑरेंज जोन में आ गए। पेटलावद के पास नाहरपुरा गांव में एक महिला पॉजिटिव पाई गई। मुरैना, ग्वालियर और जबलपुर में 5-5 नए मरीज मिले। नए मरीज दूसरे शहरों से कुछ दिन पहले ही वापस आए थे।मध्य प्रदेश के मजदूर बुधवार देर रात तेलंगाना से विशेष ट्रेन से भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पहुंचे।जबलपुर में 5 नए केस, अब तक 115 संक्रमितजबलपुर मेंबुधवार को कोरोना संक्रमित 5 नए मरीज मिले। 132 सैंपल की रिपोर्ट में अन्ना मोहल्ला निवासी 24 सालका युवक पॉजिटिव मिला।ग्वालियर से देर रात जारी 137 की जांच रिपोर्ट में 4 और मरीज सामने आए। जबलपुर में मरीजों की संख्या 115 हो गई। अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी।अशोकनगर में कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।इंदौर:पॉजिटिव कम आ रहे, 556 सैंपल में 18 मरीज मिलेलॉकडाउन फेज-1में इंदौर में मरीजों के ठीक होने की दर सिर्फ 6.50 फीसदी थी, जो बढ़कर 37.35 फीसदी हो गई है। एक हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों वाले शहरों में रिकवरी रेट में जयपुर (41.52 फीसदी) के बाद इंदौर दूसरे नंबर पर आ गया, जबकि राष्ट्रीय औसत 28.29 फीसदी है। सैंपलिंग के लिए प्रशासन ने 25 टीमें बनाकर तेजी ला दी है। पहले 450 के आसपास सैंपल लिए जा रहे थे, जो मंगलवार को 723 और बुधवार को 1174 हो गए।भोपाल के मंगलवारा इलाके की कुम्हार गली में 250 लोग रहते हैं। यहां करीब 35 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। कई लोग एक ही परिवार के हैं।भोपाल: 46 नए पॉजिटिव, 4 मौतें, 27 ठीक होकर घर लौटेभोपाल में बुधवार को 46 पॉजिटिव मरीज मिले।राजधानी में यह एक दिन में नए संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इनमें एक वरिष्ठ आईपीएस शामिल हैं। हालांकि,उनकी दो रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, लगातार दूसरे दिन 4 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा। इनमें एक मरीज हमीदिया, एक चिरायु और एक एम्स में भर्ती था। जबकि एक महिला की मौत 2 दिन पहले हो गई थी, रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है।दूसरी ओर, सुपर हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में 13 और संक्रमित मिले। यहां अब तक 127 लोगों में संक्रमण फैल चुका है।ग्वालियर: 44 दिन में पहली बार एक ही दिन में 5 नए संक्रमित मिलेपिछले 44 दिन में जिले में बुधवार को पहली बार एक ही दिन में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं।भोपाल में साधन नहीं मिलने की वजह से मजदूरों के पैदल जाने का सिलसिला थम नहीं रहा। मुरैना: 2 नर्सों औरचेन्नई से लौटे पिता-पुत्र समेत 5 संक्रमितजिला अस्पताल में 2 स्टाफ नर्स समेत चेन्नई से ट्रक में बैठकर लौटे पिता-पुत्र औरअहमदाबाद से लौटा एक युवक कोरोना संक्रमित मिले। नर्सेंजिला अस्पताल के कोरोना वार्ड औरक्वारैंटाइन सेंटर में ड्यूटी कर रही थीं।भोपाल से मजदूरों के लिए बुधवार रात एक बस छतरपुर और रीवा भेजी गई। 52 सीटर बस में 68 लोगों को भेजा गया।अपडेट्स इंदौर: तिलकपथ निवासी 36 साल के युवक की मंगलवार शाम कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उसके संंक्रमण की जानकारी परिजन को भी नहीं थी। युवक खुद ही मेडिकल से दवा खाकर इलाज कर रहा था। उसने स्वास्थ्य विभाग को खबर नहीं की।2 मई को अस्पताल में भर्ती हुआ। बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने से पहले तक युवकघर-घर जाकर सिलेंडरों की होम डिलीवरी कर रहा था। उज्जैन: जिले में 14 पॉजिटिव मिले, इनमें से 2की मौत हो चुकी। नए मरीजों में बड़नगर के एक परिवार के3 सदस्य हैं।विधायक मुरली मोरवाल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमण की बिगड़ती स्थिति से नाराज शासन ने सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली और प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा को हटा दिया। सीहोर:जिले में गुरुवार को एक महिला भोपाल में कोरोना पॉजिटिव पाई गई। उसकी हालत गंभीर है। उसे हमीदिया अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा है। सीएमएचओ सुधीर डेहरिया ने बताया कि बुधवार रात महिला को जिला अस्पताल लाया गया था, हालत गंभीर होने के चलतेभोपाल भेजा गया।गुरुवार सुबह महिला के सैंपल की रैपिड किट से जांच की गई, इसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। महाराष्ट्र के पनवेल से मध्य प्रदेश के 1200 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पहुंची। यहां जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों को दूसरे जिलों में ले जाने के लिए 50 बसों का इंतजाम किया गया था। मजदूरों को उनके घर भेजा गया।मजदूरों के लिए भोजन, पानी और स्क्रीनिंग दल भी मौजूद था। मध्यप्रदेश और देश के अन्य राज्यों में फंसे करीब 600 कश्मीरी छात्रों को अपने घर जाकर ईद मनाने की अनुमति मिल गई है। यह मांग पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने की थी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी अनुमित प्रदान कर दी है। इन छात्रों को 9 मई को कश्मीर भेजा जाएगा। गुरुवार को पहले फेज में हरियाणा और चंडीगढ़ में फंसे छात्रों को भेजा जा रहा है। दिल्ली और महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर तीन ट्रेनें आज भोपाल, जबलपुर और छतरपुर के लिए रवाना होंगी। अब तक करीब 70 हजार से अधिक मजदूर प्रदेश में लाए गए हैं। बुधवार रात को भी हैदराबाद से हबीबगंज 1030 मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लाए गए। 3500 से अधिक श्रमिकों को लेकर ट्रेनें नई दिल्ली, अकोला, अहमदनगर से मध्य प्रदेश के लिए आज रवाना होंगी। इन तीनों ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर देर रात या शुक्रवार सुबह पहुंचने की संभावना है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गुना में शराब की दुकानें खुलते ही लोगों की भीड़ लग गई। कई इलाकों में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा। Full Article
3 जलील कर मांगती थी ब्याज इसलिए 3 महिलाओं ने 1.80 लाख की सुपारी देकर करवाया था कत्ल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोलार कॉलोनी में ब्याज पर पैसे चलाने वाली राधा यादव का कत्ल तीन महिलाओं ने 1.80 लाख की सुपारी देकर करवाया था। महिला इन तीनों महिलाओं को रकम न लौटा पाने पर सरेआम जलील करती थी। महिला के गले पर चाकू से पहला वार करने वाला बचने के लिए नाले में कूदा और डूबने से उसकी जान चली गई। वह साईं बाबा नगर में रहता था, लेकिन वारदात के वक्त उसकी लोकेशन कोलार कॉलोनी में थी। उसकी कॉल डीटेल से इस अंधे कत्ल के राज खुलते चले गए। 50 दिन बाद चूना भट्टी पुलिस ने तीनों महिलाओं समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।दस दिन पहले दिया था एडवांसपुलिस की गिरफ्त में रेखा, गुलाब बाई और सुनीतापंचवटी कॉलोनी, करोंद में रहने वाली 46 साल की राधा के कत्ल की प्लानिंग रेखा हरियाले, सुनीता प्रजापति और गुलाब बाई ने होली यानी 10 मार्च के दो दिन पहले ही कर ली थी। ताराचंद्र ने उन्हें अजय की मदद लेने के लिए कहा। अजय ने अपने दोस्त अभिषेक से बात की और कत्ल का सौदा 1.80 लाख रुपए में तय किया। तीनों महिलाओं ने अजय और अभिषेक को एडवांस के तौर पर 20 हजार रुपए दिए थे। ये रकम उन्होंने ताराचंद्र और मनोज से लेकर दी थी।अभिषेक ने किया था पहला वारप्रशिक्षु डीएसपी ऋचा जैन के मुताबिक 18 मार्च को राधा रकम मांगने कोलार कॉलोनी पहुंची थी। योजना के तहत महिलाओं ने अजय व अभिषेक को राधा के आने की सूचना दे दी। रात आठ बजे अभिषेक ने राधा के गले पर चाकू से पहला वार किया। वारदात के बाद अजय व अभिषेक अलग दिशाओं में भागे। अभिषेक को लगा कि कोई पीछा कर रहा है। बचने के लिए उसने नाले में छलांग लगा दी। यहां पानी में दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पांच दिन बाद उसका शव हबीबगंज पुलिस को नाले में मिला था।जलालत बनी हत्या की वजहएसपी साउथ साईं कृष्णा ने बताया कि राधा की हत्या के मामले में रेखा, सुनीता, गुलाब बाई, ताराचंद्र मेहरा, अजय निरगुडे और मनोज मेहरा को गिरफ्तार किया गया है। रेखा, सुनीता और गुलाब बाई ने राधा से रकम उधार ली थी, लेकिन चुका नहीं पा रही थीं। इस वजह से राधा उन्हें जलील करती थी। इसलिए राधा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसके लिए उन्होंने राधा के लिए कोलार कॉलोनी में मैनेजर के तौर पर काम करने वाले ताराचंद्र मेहरा की मदद ली। ताराचंद्र ने भी कुछ लोगों को 8 लाख दिलवाए थे।...खुलता चला गया कत्ल का राज(मनोज,अजय,ताराचंद्र)नाले में मिले शव और शाहपुरा थाने में दर्ज गुम इंसान का हुलिया मेल खा रहा था। सीसीटीवी फुटेज में राधा के कत्ल के बाद एक युवक नाले की ओर भागता नजर आ रहा था। पुलिस ने अभिषेक की कॉल डीटेल खंगाली तो पता चला कि राधा के कत्ल के वक्त वह घटनास्थल के पास ही था। फोन पर उसकी आखिरी बात 23 मिनट की अजय से हुई थी। दूसरी कॉल डीटेल से अजय की भी लोकेशन वहां मिल गई। इस आधार पर पुलिस ने अजय को हिरासत में लिया। पूछताछ में रेखा, सुनीता, गुलाब बाई, ताराचंद्र और मनोज की करतूत भी उजागर हो गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today राधा यादव Full Article
3 गली नंबर 3 का 100 मीटर का हिस्सा कंटेनमेंट, देर रात तक चला सैनिटाइजर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना पॉजीटिव से संतराम की मौत होने के बाद गली नंबर 3 के 100 परिवार का कुछ हिस्सा करीब 100 मीटर के एरिया को कंटेनमेंट किया गया था । गली में देर रात दोनों तरफ बेरीकेट्स लगाकर नगर पालिका के द्वारा गली काे बंद किया गया है और दोनों दोनों तरफ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । देर रात तक यहां पर एसडीएम अमृता गर्ग,एसडीओपी डीआरएस चौहान,तहसीलदार संजय दुबे,थाना प्रभारी सौरभ त्रिपाठी,बीएमओ संजीव अग्रवाल,नगर पालिका इंजीनियर विवेक सिंह ठाकुर सहित पुलिस बल एवं नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे ।भोपाल में साथ गए साथी को भेजा सागर- संतराम का इलाज कराने साथ गए इलाज कराने गए साथी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सागर तिली अस्पताल भेजा है। वही परिवार के वहीं उसकी पत्नी उसका एक वर्षीय बेटा,मकान मालिक की एक 10 वर्षीय बेटी एवं उसके एक अन्य साथी को घर में ही क्वारेंटाइन किया गया है ।देर रात जांच करेंगे एपीडीमीईयो लॉजिस्ट- सिविल अस्पताल प्रभारी संजीव अग्रवाल ने बताया कि कंटमेंट क्षेत्र कितने दिनों का रहेगा अभी यह बताना उचित नही होगा । देर रात एपीडीमीईयो लॉजिस्ट शशांक भार्गव आ रहे है । उनकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि कंटमेंट क्षेत्र और बढ़ेगा और कितने दिन का होगा इसकी जांच की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 100 meter portion of street number 3, sanitizer run till late night Full Article
3 गाय से टकराई बाइक, 3 घायल, दो रेफर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कुंडाली बम्होरी से आ रहे पति-पत्नी और उनका 2 साल का बच्चा उदयपुरा से 6 किलोमीटर दूर उड़द मऊ सिलवानी रोड पर बाइक के गाय से टकराने से घायल हो गए। इस हादसे नंदकिशोर आदिवासी 30 वर्ष, दिव्या आदिवासी 25 वर्ष और उनका 2 वर्षीय पुत्र वंश आदिवासी घायल हो गया। इसमें पत्नी और बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा में प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल रायसेन रेफर कर दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।पिकअप और बाइक की टक्कर में 2 घायलगुरुवार को सिलवानी रोड पर पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई, इसमें दो लोग घायल हो गए। पिकअप बरेली से उदयपुरा आ रही थी। बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर सिलवाहा जा रहे थे, तभी पिकअप की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए। हादसे में घायल प्रताप सिंह सिलावट और संजू अहिरवार सिलवाहा बरेली के निवासी हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bike collided with cow, 3 injured, two referred Full Article
3 भोपाल से सेवानिवृत्त सिपाही रायसेन आया और केंद्र पर गेहूं बेचा दूसरे ही दिन मिला पॉजिटिव, 30 हम्माल आैर 14 लोग क्वारेंटाइन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तमाम मेहनत तब जाया हो जाती है जब लोग खुद कोरोना पॉजिटिव होने की बात छिपाकर आम लोगों के बीचे मेल-जोल रखें और दूसरे में भी संक्रमण फैलाने का काम करें। ऐसा ही एक मामला रायसेन के ताजपुर सूर गांव में आया है। जहां भोपाल में रहने वाला सेवानिवृत आरक्षक आया और गांव वालों के संपर्क मे भी रहा। जबकि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था और दूसरे दिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। सांची बीएमओ डॉ. एके माथुर ने बताया कि संपर्क में आए 14 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।यह इसलिए गंभीर घटना है कि जिले में 64 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसके चलते जिला पूरे प्रदेश में हाइलाइट हुआ है। आसपास के जिलों के अपनी सीमाओं में रायसेन के लोगों को प्रवेश ही नहीं होने दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रायसेन के ताजपुर सुर गांव में आया है जहां भोपाल निवासी एक सेवानिवृत्त आरक्षक आया और गांव वालों के साथ संपर्क में रहा, मेहगांव स्थित गेहूं खरीदी केंद्र पर अपने गेहूं की तुलाई कराने भी गया। जब अगले दिन बुधवार की शाम को पता चला की सेवानिवृत्त आरक्षक कोरोना पॉजिटिव निकला है, तो गांव और खरीदी केंद्र पर हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार की शाम ताजपुर सुर गांव पहुंची वहां संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर 14 लोग चिह्नित किए गए। इन सभी लोगों को रायसेन के उत्कृष्ट विद्यायल में संस्थागत क्वारेंटाइन करा दिया गया। इन सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए एम्स में भेजे जाएंगे और उन्हें 14 दिन तक क्वारेंटाइन में रखा जाएगा। यदि इनमें 14 लोगों में किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया जाएगा।सेवानिवृत आरक्षक बोला- उसे कुछ नहीं हुआ फिर भी रिपोर्ट पॉजिटिव आईकोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सेवानिवृत आरक्षक को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भास्कर से बात कर उन्होंने बताया कि वह हार्ट पेशेंट हैं और बीपी की समस्या है। इसके लिए 4 मई को भोपाल मेमोरियल अस्पताल में दवाई लेने गए थे। उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार कुछ भी नहीं था। इसके बावजूद भी वहां सैंपल ले लिया गया। उसके बाद वे रायसेन स्थित अपने गांव ताजपुर सूर पहुंच गए। वहां गांव वालों से मिले और मेहगांव स्थित गेहूं खरीदी केंद्र पर भी पहुंचे जहां उनका 80 क्विंटल गेहूं तुलाई के लिए पड़ा हुआ है। 6 मई को उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने की फोन पर जानकारी मिली।2 कोरोना मरीज हुए ठीक अभी तक 24 लोग डिस्चार्जरायसेन शहर, अल्ली गांव में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैला, इससे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई। इतनी संख्या में मरीज मिलने को लेकर रायसेन को लेकर चिंता बढ़ गई। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के संयुक्त प्रयासों से कोरोना पॉजिटिव मरीज भी स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। गुरुवार को फिर कोविड केयर सेंटर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया। इन दोनों की तीसरी रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज किया है। अभी तक कोरोना को हराने वाले 24 लोग हैं। इसके अलावा पॉलीटेक्निक कॉलेज में क्वारेंटाइन किए गए दो लोगों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है।टिफिन सेंटर संचालक परिवार की हर घंटे ली जा रही है रिपोर्ट, अभी तक सभी का स्वास्थ्य बेहतरशहर के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले टिफिन सेंटर संचालक के परिवार को लेकर भी अच्छी खबरें आ रही हैं। घर के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा कोरोना का हराकर घर वापस लौटने नई उम्मीदें जगी हैं। उनके परिवार के दो बहुएं, एक बेटा और 5 छोटे बच्चे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर नर्सिंग स्टाफ हर घंटे उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने का काम कर रहा है। अभी तक सब का स्वास्थ्य बेहतर बताया जा रहा है। उनके गुरुवार को फिर सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनके अलावा मासेर गांव में कोरोना के संक्रमण से एक वृद्ध की मौत हो गई थी। उनके परिजनों को भी रायसेन में क्वारेंटाइन कराया गया था। इनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी हैं।डिस्चार्ज हुए लोगों को 14 दिन घर में ही रहना होगाकोरोना के जो मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इन मरीजों को अभी 14 दिन तक घर में अपने परिवार से दूर रहकर सावधानी रखना होगी। कपड़े, जूते-चप्पल, बिस्तर का उपयोग अलग ही करना होगा। घर पर भी पूरी सावधानी बरतनी होगी।24 लोग ठीक हो चुके हैंउमाशंकर भार्गव, कलेक्टर रायसेन के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की लड़ाई में हमने पूरी ताकत झोंक दी है। अब इसके अच्छे परिणाम में देखने को मिलने लगे हैं। 24 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। बड़ी संख्या में निगेटिव रिपोर्ट आ रही हैं। फिर बहुत सावधान रहने की जरुरत है। जिस भी किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो तो बिना देर किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच कराएं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Retired soldier from Bhopal came to Raisen and sold wheat at the center, got positive on the second day, 30 hammers and 14 people quarantine Full Article
3 सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 3 घंटे में 595 किसानों की उपज बिकी, दोपहर 1 बजे तक खाली हुआ परिसर By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT नानखेड़ी गल्ला मंडी में जिंसों की नीलामी के लिए अलग-अलग दिन तय करने का प्रयोग लागू किया गया। पहले दिन इसे अच्छा रिस्पांस मिला और मात्र 3 घंटे में 595 किसानों की डाक हो गई। दोपहर साढ़े 12 बजे तक तो मंडी तकरीबन खाली करवाई जा चुकी थी। उधर पुरानी गल्ला मंडी में लगने वाली सब्जी मंडी को भी बंद कर दिया गया। कलेक्टर एस. विश्वनाथन एवं एसपी तरुण नायक खुद पुरानी मंडी पहुंचे और वहां मौजूद सभी सब्जी वालों को हटा दिया। कलेक्टर ने कहा कि सब्जी वालों को कह दिया गया है कि वे पूरे शहर में घूम-घूमकर अपना सामान बेचे। भीड़ घटाने की कवायद : नानाखेड़ी में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक ही प्रवेश : नानाखेड़ी मंडी में लागू नई व्यवस्था का पहले दिन सकारात्मक असर दिखा। मात्र 3 घंटे में 595 किसानों ने धनिया, चना और मसूर के उपज की खुली नीलामी में भाग लिया। अच्छी बात यह रही कि इस दौरान कोई हल्ला नहीं हुआ, भीड़ को पूरी तरह नियंत्रित थी। किसानों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बोली में भाग लिया। दोपहर 2 बजे के बाद तो मंडी में एक दम सन्नाटा पसर गया। सुबह 8 बजे से ही किसान पहुंचने लगे थे, दोपहर 12 के बाद उनके प्रवेश पर रोक थी। कुछ किसान दोपहर 1 बजे भी आ गए।यह है नई व्यवस्था : किसान सोमवार, मंगलवार और बुधवार को गेहूं, सरसों और सोयाबीन की नीलामी के लिए मंडी आ सकेंगे। वहीं गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को धनिया और गेहूं की नीलामी होगी। सुबह 8 बजे से प्रवेश होगा, और दोपहर 12 बजे बंद कर दिया जाएगा। नीलामी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी।ऐसे संभाली पूरी व्यवस्था : मंडी सचिव रियाज अहमद खुद नीलामी के दौरान मौजूद रहे और माइक से वह संदेश देते जा रहे थे कि सामाजिक दूरी का पालन करने वाले किसानों की उपज नीलाम होगी। पहले दिन 595 किसानों ने उपज की नीलामी कराई। धनिया की उच्चतम बोली 8825 रुपए प्रति क्विंटल और न्यूनतम 3850 रुपए रही। मॉडल भाव 4650 रुपए रही। इसी तरह चना की उच्चतम बोली 4100 रुपए, न्यूनतम 3760 और मॉडल भाव 3915 रुपए थी। मसूर का उच्चतम बोली 5025 रुपए, न्यूनतम 4800 रुपए रहा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 ताजिकिस्तान में फंसे हैं ब्यावर के 23 विद्यार्थी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:53:00 GMT ब्यावर शहर से 23 छात्र छात्राएं ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में फंस गए हैं। ये वहां डॉक्टर बनने के लिए एक मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकों काे भी चिंता में डाल रखा है। तजाकिस्तान में भी लॉकडाउन है। विदेश यात्रा पर रोक है, शिक्षण व्यवस्था भी बंद कर दी गयी है। जिस कारण विद्यार्थी वहीं फंस गए हैं। जिनको वापस लाने के लिए अभिभावक प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के समक्ष बच्चों काे अपने देश लाने की गुहार कर रहे हैं।ब्यावर के 23 विद्यार्थीतजाकिस्तान में ब्यावर के 23 विद्यार्थी फंसे हुए हैं। ये हैं प्रशांत प्रजापति, रोशनी प्रजापति, पूनमचंद प्रजापति, दीपांशु कटारिया, शिप्रा कुमावत, रजत राहोरिया, दीक्षिता सोलंकी, सुनील साहू, सुरभि मूलचंदानी, वर्षा हंसराजानी, अमीशा बड़ाेला, सोनाली बडोला, मुदिता गौड़, दिव्या गौड़, इशिका, लोकेंद्र सिंह, राजीव गुरुवा, रोनक मेवाड़ा, वत्सला, कविता, हरीश सिंह, राकेश गुर्जर, हेमेन्द्र सोलंकी व नवीन प्रकाश सीरवी। बताया जाता है कि प्रदेशभर के करीब 850 छात्र छात्राएं तजाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए हुए हैं।रोजाना वीडियो कॉल कर लेते हैं जानकारीज्यादातर अभिभावक रोजाना वीडियो कॉल कर बच्चों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। मूलचंद नगर निवासी लक्ष्मण कुमावत ने बताया कि उनकी बेटी शिप्रा कुमावत फाइनल ईयर व बेटा रजत राहोरिया सेकंड ईयर में पढ़ रहे हैं। दोनों बच्चे अलग अलग कमरा किराये पर लेकर रह रहे हैं। कक्षाएं बंद हैं। तजाकिस्तान सरकार ने इन छात्रों को भारत जाने के लिए कह दिया गया है। इससे बच्चे चिंतित हैं। सोमानी नगर निवासी रवि गौड़ ने बताया कि उनकी मुदिता गौड़ फाइनल ईयर व दिव्या गौड़ सैकंड ईयर मे पढ़ रही हैं। 1 मई से कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी होने से सब बंद कर दिया है। भारत की तरह वहां ना तो बेहतर चिकित्सा व्यवस्था है और ना ही खाने की सामग्री घर पहुंचाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। स्थिति बिगड़ती जा रही है।विधायक से लगाई गुहारइस संबंध में अभिभावकों ने विधायक शंकर सिंह रावत से बच्चों को देश लाने के लिए गुहार लगाई है। अभिभावकों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर मांग की गई कि वे विदेश विभाग को अनुशंसा करें। विधायक ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को अनुशंसा पत्र लिख छात्र छात्राओं को सुरक्षित रूप से घर वापस लाने का प्रयास करने की बात कही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 23 students of Beawar are stranded in Tajikistan Full Article
3 औरंगाबाद, केरल और कर्नाटक से मध्य प्रदेश के 58 जिलों के 3500 से अधिक मजदूर तीन ट्रेनों से लाए गए By Published On :: Fri, 08 May 2020 11:54:00 GMT महाराष्ट्र के औरंगाबाद से 1223 मजदूर लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार सुबह रायसेन के ओबेदुल्लागंज पहुंची। स्वास्थ्य की जांच करने के बाद इन्हें बसों से इनके गृह जिलों के लिए रवाना किया गया। ट्रेन में खंडवा, खरगोन, सीधी समेत 24जिलों के मजदूर लाए गए हैं। इसमें सबसे अधिक खंडवा के295मजदूर शामिल हैं। वहीं,शुक्रवार को केरल और कर्नाटक सेदोस्पेशल ट्रेनों में34 जिलों के 2400 मजदूरविदिशा पहुंचे। इन्हें भी इनके गृह जिलों के लिए रवाना कर दिया गया है।गुरुवारऔर आज यानि शुक्रवार सुबह तक देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 7000 हजार मजदूरों को मध्य प्रदेशबुलाया जा चुका है।वहीं 24 जिलों के 1223 मजदूरों की ओबेदुल्लागंजस्टेशन परडॉक्टरों के दल ने स्क्रीनिंग की। इसके बाद सभी श्रमिकों को नाश्ता कराया गया। इन मजदूरों को संबंधित जिलों से आई बसों में बैठाकर रवाना कर दिया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंगका पालन भी कराया गया। एएसपी एपी सिंह, एसडीएम विनीत तिवारी सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इनमें खंडवा के सबसे ज्यादा 295, दमोह के 244 मजदूर शामिल हैं। जबकि रायसेन का एक, विदिशा का एक और सीहोर के 10 मजदूर शामिल हैं। वहीं भोपाल के 4, राजगढ़ 2, अशोकनगर 4, दतिया 71, गुना 16, ग्वालियर 15, शिवपुरी 34, बैतूल 145, खरगोन 157, मुरैना 58, छतरपुर 80, हरदा 2, होशंगाबाद एक, भिंड 16, निवाड़ी 10, सागर 34, टीकमगढ़ 3, आगर 2, उज्जैन 17 मजदूर औबेदुल्लागंज स्टेशन पर ट्रेन से लाए गए।ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर पहुंचे मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई और इसके बाद उन्हें बसों से रवाना किया गया है।दो ट्रेनों में करीब 2400 मजदूर कर्नाटक और केरल से विदिशापहुंचेइधर,शुक्रवार को केरल और कर्नाटक सेदोस्पेशल ट्रेनों में34 जिलों के 2400 मजदूरविदिशा पहुंचे। स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगाई गई थीं, इसके साथ ही सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए थे। पहली ट्रेन कर्नाटक से मजदूरों को लेकरसुबह 7 बजे केरल से आई और इसके बाद दूसरी ट्रेन दो घंटे के बादसुबह 9 बजे कर्नाटक से आई। इन दोनों ट्रेनों में करीब 2400 मजदूर विदिशा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इन मजदूरों को उनके गृह जिलों में रवाना करने के लिए करीब 100 बसों का इंतजाम किया गया था। मजदूरों को उनके गृह जिलों में रवाना करने से पहले स्क्रीनिंग की गई।गुरुवार और शुक्रवार को सुबह तक देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 7000 हजार मजदूरों को मध्य प्रदेश बुलाया जा चुका है।गुरुवार और आज सुबह तक ट्रेनों से लाए गए करीब 7000 मजदूरमध्य प्रदेश सरकार ने हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली-नोएडा के साथ ही शुक्रवार को सुबहकेरल, कर्नाटकसे दो ट्रेनें विदिशा पहुंचीं। वहीं औरंगाबाद से मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन रायसेन के ओबेदुल्लागंज पहुंची। इसके पहले गुरुवार को हैदराबाद से कटनी 997 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन आई, भोपाल में मुंबई के पनवेल से करीब 1200 श्रमिक और दिल्ली से करीब 1200 मजदूरों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन छतरपुर रात को 8 बजे आई थी। गुरुवार और शुक्रवार को सुबह तक देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 7000 हजार मजदूरों को बुलाया जा चुका है।1200 मजदूर शनिवार को गोवा से ग्वालियर पहुंचेंगेमध्यप्रदेश के उत्तरी अंचल के करीब 1200 श्रमिकों को एक विशेष ट्रेन से शनिवार को ग्वालियर लाया जाएगा। इन श्रमिकों को गोवा से एक विशेष ट्रेन से ग्वालियर लाया जा रहा है। यह ट्रेन कल यानी शनिवार को ग्वालियर पहुंचेगी। इस ट्रेन में राज्य के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले के मजदूर हैं। इन श्रमिकों को आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी प्रोटोकाल के बाद उनके गांवों में भेजा जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रायसेन के ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर शुक्रवार को औरंगाबाद से 1200 से अधिक मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से लाया गया। Full Article
3 3341 संक्रमित, अब तक 200 लोगों की मौत; 16 मजदूरों के शव लाए जाएंगे, शनिवार को जबलपुर पहुंचेगी ट्रेन By Published On :: Fri, 08 May 2020 17:25:13 GMT औरंगाबाद में ट्रेन हादसे का शिकार हुए 16 मजदूरों के शव मध्य प्रदेश लाए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात करके ट्रेन की व्यवस्था करवाई है। शवों को ट्रेन से जबलपुर लाया जाएगा। यहां से मजदूरों के शव उनके गृह जिलों में भेजे जाएंगे। ट्रेन औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से 8 मई को शाम 7 बजे रवाना हो गई। मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद पहुंचे राज्य सरकार के दल से फोन पर चर्चा कर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए श्रमिकों के संबंध में जानकारी ली। मध्य प्रदेश के ये मजदूर 10 शहडोल और 5 उमरिया के रहने वाले थे।मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से प्रत्येक मृतक श्रमिक के परिजन को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है। घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था भी की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया कि विशेष विमान से मंत्री मीना सिंह के साथ राज्य कंट्रोल रूम के अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी को भी भेजा गया है।औरंगाबाद के पास बदनापुर करमाड रेलखंड में 15 मजदूरों की मौत के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम।शिवराज ने कहा- सभी मजदूरों को वापस लाएंगेदतिया : बॉर्डर पर पहुंचे मजदूरों ने हंगामा किया, प्रशासन ने स्कूल में ठहरायाराजस्थान और दिल्ली से पैदल चलकर आए मध्य प्रदेश केअलग-अलग जिलों के करीब400 मजदूर दतिया बॉर्डर पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें मध्य प्रदेशमें प्रवेश देने से मना किया तोवे सिंधु नदी के पुल पर धरने परबैठगए। बाद में एसडीएम की अनुमति से उन्हें प्रवेश दिया गया, लेकिन वहीं एक स्कूल में उन्हें क्वरैंटाइन किया गया है। दतिया अब तक ग्रीन जोन में है।यहां कोरोना का कोई केस नहीं आया है।मध्य प्रदेश की सीमा पार करने से रोकने परदूसरे राज्यों से आए 400 मजदूर दतिया में सिंधु नदी के पुल पर धरने पर बैठ गए।आज तीन ट्रेन से करीब 3600 मजदूर आए मध्य प्रदेशशुक्रवार को केरल और कर्नाटक सेदोस्पेशल ट्रेनों में34 जिलों के 2400 मजदूरविदिशा पहुंचे। यहां स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग नेसभी की स्क्रीनिंग की।पहली ट्रेनसुबह 7 बजे केरल से आई। इसके बाद दूसरी ट्रेन 2घंटे के बादसुबह 9 बजे कर्नाटक से आई। सभी मजदूरों कोगृह जिलेमेंभेजनेके लिए करीब 100 बसों का इंतजाम किया गया था। इधर,औरंगाबाद से 1200 मजदूर लेकर एक ट्रेन रायसेन के ओबेदुल्लागंज पहुंची। इस ट्रेन में खंडवा, खरगोन, सीधी जिले के मजदूर थे।औरंगाबाद से 1200 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनशुक्रवार सुबह रायसेन के ओबेदुल्लागंज पर पहुंची।अब दुकानें सुबह 6 से रात 12 बजे तक खुलेंगीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कि कोरोना से निपटने के लिए श्रम कानूनों मेंसंशोधन किया गया है।उद्योगों को जरूरी रियायतें देने के लिए कदम उठाए गए हैं। दुकानें पहले सुबह 8 से रात 10 बजे तक खुलती थीं, अब इसे बढ़ाकरसुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक किया गया है। कारखानों में अब सप्ताह में 72 घंटे ओवरटाइम किया जा सकेगा।भोपाल में गुरुवार को 19 संक्रमितों की अस्पताल से छुट्टी हुई। इनमें 9 महीने का एक बच्चा भी शामिल है।भोपाल: 27 नए केस मिलेभोपाल में शुक्रवार को कोरोना के 27 नए मरीज मिले हैं। इनमें 8 मरीज हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद के हैं। यहां अब मरीजों की संख्या 147 हो गई है। भोपाल में कोरोना संक्रमण सेमरने वालों की संख्या 24 हो गई है। अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 679 हो गई है। इनमें से 399 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। गुरुवार को कोरोना के 24 केस सामने आए थे।सीहोर में लॉकडाउन लगने के 44 दिन बाद कोरोना का पहला मरीज मिला। संक्रमित महिला को भोपाल में भर्ती कराया गया।इंदौर: एमजीएम में शुरू हुई प्लाज्मा थैरेपीइंदौर में 372 सैंपल में 28 नए पॉजिटिव मिले। 3 मरीजों की मौत भी हुई है। इधर, अरबिंदो अस्पताल के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज को भी प्लाज्मा थैरेपी के ट्रायल की अनुमति मिली है। गुरुवार को डॉक्टरों की टीम ने ट्रायल शुरू भी कर दिया। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की निगरानी में एमजीएम के तहत आने वाले टीबी अस्पताल के मरीजों पर ट्रायल किया जा रहा है।इंदौर केगोकुलदास अस्पताल का लाइसेंस अस्थाई रूप से निरस्तकोरोना संदिग्धों के लिए चिह्नित येलो श्रेणी के गोकुलदास अस्पताल में गुरुवार को एक घंटे में तीन मरीजों की मौत के बाद हंगामा हो गया। सिर्फ चार-पांच घंटे में ही यहां 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया। एक युवती ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। संभागायुक्त (कमिश्नर) आकाश त्रिपाठी और कलेक्टर ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी बैठा दी। कलेक्टर के मुताबिक, अस्पताल का लाइसेंस अस्थाई तौर पर निरस्त कर दिया है। यहां के मरीजों को मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में शिफ्ट करेंगे। दोषी पाए जाने परलाइसेंस स्थाई रूप से निरस्त कर अस्पताल सील किया जाएगा।जबलपुर: 68 रिपोर्ट में से सिर्फ एक पॉजिटिवगुरुवार देर रात तक आईसीएमआर से 68 जांच रिपोर्ट आईं। इनमें से सिर्फ एक महिला की रिपोर्टपाॅजिटिव आई, जिसकी 5 मई कोमौत हो चुकी है।वहीं स्वस्थ होने पर दो कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब जबलपुर में स्वस्थ होकर जाने वालों की संख्या 17 हो गई है, वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 114 है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3341 संक्रमित : इंदौर 1727, भोपाल 679, उज्जैन 220, जबलपुर 116, खरगोन 80, धार 78, रायसेन 64, खंडवा 52, होशंगाबाद 36, मंदसौर 51, बुरहानपुर 42, बड़वानी-26, देवास 32, मुरैना 22, रतलाम 23, विदिशा 13, आगर मालवा 13, ग्वालियर 12, शाजापुर 8, नीमच, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल-टीकमगढ़-अनूपपुर-शिवपुरी में 3-3, रीवा 2, सीहोर, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी, सतना में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं।अब तक 200 की मौत : इंदौर 86, उज्जैन 43, भोपाल 24, खरगोन 8, देवास में 7, खंडवा 7, बुरहानपुर-मंदसौर 4-4, जबलपुर 5, होशंगाबाद-रायसेन में 3-3, धार, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सागर और सतना में एक-एक की मौत हो गई।(स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today राजस्थान और दिल्ली से पैदल चलकर आए मजदूर दतिया बॉर्डर पर सिंधु नदी के पुल पर धरने पर बैठ गए। उन्हें पुलिस ने एंट्री नहीं दी तो उन्होंने हंगामा कर दिया। Full Article
3 23 किमी दूर से दिख रही ताजुल मसाजिद, दफ्तर खुलने और सड़कों पर गाड़ियां बढ़ने से एक माह के मुकाबले प्रदूषण 6 गुना तक बढ़ा By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT 30% अधिकारी- कर्मचारी 30 अप्रैल से मंत्रालय, सतपुड़ा, विंध्याचल भवन सहित कुछ अन्य कार्यालयाें में पहुंच रहे हैं। लाॅकडाउन में दी गई मामूली ढील के बाद कुछ दुकानें भी खुल रही हैं। ऐसे में सड़काें पर वाहन भी ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। नतीजा ये कि वल्लभ भवन और बाेर्ड ऑफिस पर वायु प्रदूषण एक माह के मुकाबले 3 से 6 गुना तक बढ़ गया है। 4 अप्रैल की तुलना में इन स्थानाें पर पीएम 2.5 यानी छाेटे कण 3 गुना और पीएम-10 यानी बड़े कणाें की मात्रा 6 गुना बढ़ गई। नाइट्राेजन ऑक्साइड भी तीन गुना बढ़ी। पर्यावरणविद सुभाष सी पांडे ने शुक्रवार शाम डिजिटल डिवाइस के जरिए रैंडम सैंपल एनालिसिस किया। इसके पहले 4 अप्रैल काे ऐसा एनालिसिस किया था।एक हफ्ते बाद फिर पारा 42 डिग्री पार 6 घंटे में ही 14.2 डिग्री का इजाफाइधर, मई का दूसरा सप्ताह शुरू होते ही शहर में तपिश भी बढ़ गई है। शुक्रवार को एक हफ्ते बाद और सीजन में दूसरी बार पारा 42 डिग्री पार पहुंचा। तपिश इतनी थी कि दोपहर हाेने से पहले ही 6 घंटे में तापमान में 14.2 डिग्री का इजाफा हो गया था। शुक्रवार को दिन का तापमान 42.3 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लॉकडाउन के दौरान वायू प्रदूषण में कमी का असर ये भी हुआ कि दृश्यता काफी बढ़ गई है। शहर के बाहरी इलाके कान्हासैया से ली गई इस तस्वीर में 23 किमी से ताजुल मसाजिद साफ नजर आ रही है। फोटो|रोहित श्रीवास्तव Full Article
3 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने 1 लाख 33 हजार लोगों को हर वार्ड में बांटी औषधि By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना जरूरी है। इसके लिए आयुष विभाग घर-घर पहुंचकर दवा उपलब्ध करा रहा है। विभाग की ओर से घरों पर पहुंचकर होम्योपैथिक गोली दी जा रही है साथ ही काडा भी बांटा जा रहा है। 1 लाख 33 हजार 902 व्यक्तियों को नि:शुल्क औषधियों को बांटा जा चुका है।आयुष विभाग की एमएएसडब्लू कुमारी भारती परिहार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जाए, जिसके लिए मुख्यमंत्री जीवन अमृत योजना के तहत आयुर्वेदिक त्रिकटु चूर्ण काडा और होम्योपैथिक अर्सेनिक एल्बम 30 औषधियाें को बांटा जा रहा है। हर दिन वार्डो में पहुंचकर यह दवा बांटी जा रही है। अब तक 1 लाख 33 हजार 902 लोगों को दवा बांटी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला आयुष अधिकारी डॉ.विनोद कुमार की निगरानी में यह कार्य चल रहा है। हर दिन की रिपोर्ट उनको दी जाती है। इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने की सलाह भी दी जा रही है। इस अवसर पर डॉ.वीरेन्द्र सिंह, एमएएसडब्लू कुमारी भारती परिहार, ब्रजेश कोरी, अनीता राठौर, गब्बर घरों पर पहुंचकर दवा बांट रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today To increase immunity, 1 lakh 33 thousand people distributed medicines in every ward Full Article
3 पॉजिटिव युवक के परिवार ने किया था भंडारा, इसमें 300 लोग आए थे, चिंता... इस कुटुंब के 240 लोग एक ही बाड़े में रहते हैं By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:17:00 GMT कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद आने वाले समय में हमारे जिले को ग्रीन जोन वाली रियायतें वापस मिलेंगी या नहीं यह 9 या 10 मई को तय हो जाएगा। इस दौरान बीनागंज के बापचा लहरिया निवासी युवक की दूसरी और उसके 6 परिजनों के सैंपल की रिपोर्ट आ जाएगी। अगर वह निगेटिव आती है तो यह बहुत बड़ी राहत होगी। अगर पॉजिटिव आई तो फिर सैकड़ों लोग संदिग्ध हो जाएंगे। कारण यह है कि पॉजिटिव युवक के परिवार ने 28 अप्रैल को गांव में भंडारा किया था। उससे पहले उसके पिता बीनागंज मंडी व बाजार में आते जाते रहे। इसके बाद बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाना पड़ सकता है। नतीजे में पूरे जिले को अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।उधर कलेक्टर एस. विश्वनाथन और एसपी तरुण नायक ने शुक्रवार को गांव का जायजा लिया। गांव के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। संक्रमित युवक के परिवार को उनके घर में ही क्वारेंटाइन किया गया है। घर के बाहर पुलिस के जवान टेंट लगाकर 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। इस गांव ही नहीं पूरे बीनागंज का संपर्क आसपास के गांव से हटा दिया गया है। जामनेर, मधुसूदनगढ़ आदि इलाकों से बीनागंज की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने मिट्टी का ढेर लगाकर उसे बंद किया है।गुना, बीनागंज और चांचौड़ा में सुबह 7 से 10 बजे तक दूध मिलेगा, किराना नहीं मिलेगाबीनागंज के बापचा लहरिया में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले को ग्रीन जोन की वजह से मिली छूट पर रोक लगा दी गई है। कलेक्टर एस विश्वनाथन ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए सेवाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं। 8 मई से सुबह 7 बजे से लेकर अगले आदेश तक यह रोक रहेगी। संपूर्ण जिले में अंतर जिला एवं जिले के भीतर बसों के परिवहन एवं ऑटो रिक्शा तथा टैक्सी के परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाई है। नगर पालिका क्षेत्र गुना एवं नगर पंचायत चांचौडा-बीनागंज क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत बापचा लहरिया में पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान दूध डेयरी खुलने का समय सुबह 07:00 से 10.00 बजे तक रहेगा। इसके अलावा दवाई एवं चिकित्सीय उपकरणों की दुकानों,एटीएम, पेट्रोल पम्प एवं एलपीजी गैस सप्लाई पर कोई रोक नहीं रहेगी।अब यही कामना कि कहीं संक्रमण की बड़ी श्रृंखला न बन जाए1. पिता ने कोरोना से शांति के लिए 28 को कराया था भंडारा, : गांव में 28 अप्रैल को एक भंडारा हुआ था। यहां कंवर जी महाराज नामक एक श्रद्धास्थल है, वहां करीब 300 लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। खास बात यह है कि इसका आयोजन संक्रमित युवक के पिता ने ही कराया था।2. फसल बेचने 3 बार गए बीनागंज : सूत्र यह भी बताते हैं कि संक्रमित युवक के आने के बाद से उसके पिता तीन बार बीनागंज गए। तीनों बार फसल बेचने के सिलसिले में उनका जाना हुआ। इस दौरान वे कई लोगों के संपर्क में आए।3. गांव की आबादी 2500 : ढाई हजार की आबादी वाले इस गांव के 240 लोग तो संक्रमण के सबसे सीधे खतरे में हैं। दरअसल यह संक्रमित युवक का पूरा कुटुंब है जो एक ही बाड़े में रहता है। लॉकडाउन के चलते आसपास के शहरों में रह रहे सदस्य भी इन दिनों घर पर आ गए हैं।सुपर स्प्रेडर न बन जाए यह युवकसुपर स्प्रेडर ऐसे शख्स को कहते हैं जो किसी बीमारी के बड़े पैमाने पर फैलने की वजह बन जाए। कोरोना काल में यह शब्द उसी तरह अस्तित्व में आया है, जैसे कि हॉट स्पॉट। इंदौर से आए संक्रमित युवक के मामले में यह शब्द सटीक बैठ सकता है। उसके आने से लेकर 28 तारीख तक की गतिविधियां बहुत ज्यादा चिंता बढ़ाने वाली हैं। इस दौरान जो चेन बन रही है, उसके सबसे करीबी घेरे में ही ढाई सौ लोग आ रहे हैं। दूसरे दायरे में तो तीन से चार गुना ज्यादा लोग आ रहे हैं। तीसरे दायरे का तो अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।28 अप्रैल से ही सैंपल लेने की जिद कर रहा था लेकिन मुझसे कहा कि तुम्हारे लिए कानून नहीं बदला जाएगाजिले के पहले कोरोना पीड़ित से भास्कर ने शुक्रवार को फोन पर बातचीत की। इसमें उसने बीते करीब 20 दिन का ब्यौरा विस्तार से बताया। उसका दावा है कि घर में 6 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहने के बाद वह खुद स्वास्थ्य अमले के पास पहुंचा। 28 तारीख से वह लगातार इस बात पर जोर देता रहा कि उसका सैंपल लिया जाए लेकिन उसे एक ही जवाब मिलता था कि उसमें किसी तरह के लक्षण नहीं है। इसलिए तय प्रोटोकॉल के हिसाब से उसका सैंपल नहीं लिया जा सकता। जिला अस्पताल आने पर भी जब उसने यह मांग की तो जबाव मिला कि तुम्हारे लिए क्या कानून बदल दें। युवक ने बताया कि गुरुवार शाम को जैसे ही रिपोर्ट आई तो उसे एक अलग कमरे में शिफ्ट कर दिया गया। शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक उसे कोई देखने नहीं आया।18 अप्रैल को बुखार आया था तब मेडिकल स्टोर से दवा लेकर काम चला लिया : कोरोना पाॅजिटिव युवक ने बताया कि वह उज्जैन की 32वीं वटालियन में आरक्षक के पद पर है। उसका काम सिपाहियों के लिए खाना बनाना है। एक मौखिक आदेश से मुझे इंदौर भेज दिया गया। जहां होशंगाबाद डीआईजी अरविंद सक्सेना की पत्नी व दो बच्चों के लिए मैं खाना बनाता था। 18 अप्रैल को मुझे तेज बुखार आया था। मैंने मेडिकल स्टोर से दवा ले ली। 19 अप्रैल तक मैंने डीआईजी के परिवार के लिए खाना बनाया। तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो मैंने छुट्टी ले ली। अगले दिन बीनागंज के लिए रवाना हो गया। वह देवास के पास एक पेट्रोल पंप पर रुका था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bhandara, a family of positive youth, did 300 people, worry… 240 people of this family live in the same enclosure. Full Article
3 भोपाल में 32 दिन में कोरोना से 29 माैत, इनमें से 19 गैस पीड़ित By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:22:11 GMT काेराेना संक्रमण... 32 दिन में 29 माैतें। इसमें से 19 गैस पीड़ित। इनमें से 7 गैस पीड़िताें काे डायबिटीज और हायपरटेंशन था। वहीं 6 काे अस्थमा के कारण सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इनमें चार की मौत अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो गई थी। बाद में शव से लिए गए सैंपल की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मरने वाले 19 गैस पीड़ित में से 17 पुरुष व दो महिलाएं थीं। इनमें से अधिकतर की उम्र 38 साल से ज्यादा थी।बड़ा सवाल... इन मरने वाले 19 लोगों को कोरोना का संक्रमण कहां से लगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसर सोर्स का पता लगाने में जुटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि गैस पीड़ितों में दूसरी कोई न कोई बीमारी थी। इसके चलते उनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाने के चलते उनकी मौत हो गई।समय पर हो सैंपलिंगरचना ढींगरा, संयोजक भोपाल ग्रुप फॉर इंफॉर्मेशन एंड एक्शन के मुताबिक,हाई रिस्क वाले गैस पीड़ित जिनको कैंसर और अन्य तरह की गंभीर बीमारियां हैं। उनकी सैंपलिंग कैंप लगाकर की जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल फोटो Full Article
3 औरंगाबाद से विशेष ट्रेन से आए 1223 मजदूर, 43 बस और 9 जीप से 24 जिलों के लिए रवाना By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:45:00 GMT 45 दिन से लॉकडाउन में फंसे मजदूर अपने घर जाते समय काफी खुश थे, उन्हें लग रहा था कि अब घर पहुंचकर उनकी सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। दूसरे प्रदेशों में काम बंद होने से उनके सामने भोजन के भी लाले पड़ गए थे। ऐसे 24 जिलों के 1223 मजदूरों को औरंगाबाद से लेकर एक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की सुबह 7 बजे रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची।यहां प्रशासन, पुलिस, डॉक्टरों की 8 टीमें पहले से ही मौजूद थीं। ट्रेन से उतरे मजदूर मयंक चतुर्वेदी के चेहरे पर एक गजब की चमक और मुस्कुराहट थी और आंखों में बड़ा सुकून और खुशी के आंसू। मयंक छतरपुर जिले के हरपालपुर का रहने वाला है जो औरंगाबाद की आयरन फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम कर रहा था। उसके चेहरे पर खुशी झलक रही थी क्योंकि अब उसे अपने घर वालों से मिलने के लिए बस कुछ घंटे का इंतजार करना था। रेलवे स्टेशन पर 7 बजे पहली घोषणा हुई कि औरंगाबाद से आने वाली पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म पर कुछ ही मिनटों में आ रही है। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया। एडीएम अनिल डोमर, एएसपी एपी सिंह, गौहरगंज एसडीएम विनीत तिवारी ने वहां की व्यवस्थाएं संभाली। तहसीलदार संतोष बिटोलिया ने बताया कि विशेष ट्रेन से आने वाले श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उन्हें उनके गृह जिलों के लिए भेज दिया। आपबीती : पुलिस वाले भैया बने देवदूतछतरपुर के मयंक चतुर्वेदी बताते है कि वे जिस आयरन कंपनी में काम करते थे। उसने लॉकडाउन के बाद पैसा नहीं दिया। भूखे मरने की नौबत आ गई थी। तब एक पुलिस वाले भैया देवदूत बनकर आए 40 दिन तक उन्होंने मुझे भोजन कराया। कंपनी से किसी तरह की सहायता ना मिलने के कारण मैंने वापस घर आने का निर्णय लिया और इस विशेष ट्रेन से वापस लौट आया।40 किमी पैदल चले तब बन पाया ई-पासबालाघाट के कन्जेई निवासी बृजेश निवारे 22 वर्ष बताते है कि वे औरंगाबाद के पास स्थित अंबाला शहर में एलएनटी फैक्ट्री में ऑपरेटर का काम करते थे। वे बताते हैं कि औरंगाबाद रेड जोन में है और हमारे साथ काम करने वाले इंजीनियर औरंगाबाद से ही अप-डाउन करते थे। इसके अलावा हम एक रूम में 10-12 लड़के एक साथ रहते थे। 40 किमी चलकर थाने में ई-पास बनवाया और इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यहां तक पहुंचे। अब काम करने वह वापस औरंगाबाद नहीं जाएगे।ये भी जरूरी : जांच के बाद गृह जिलों के लिए भेजाबीएमओ डॉ. अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि सभी 1223 मजदूरों की मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई। इस दौरान ग्वालियर जिले के बेहट निवासी बृजकिशोर धाकड़ (26 वर्ष) को सांस लेने में दर्द और चक्कर आने की शिकायत मिली। जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हमीदिया रेफर कर दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 1223 laborers arrived by special train from Aurangabad, 43 buses and 9 jeeps left for 24 districts Full Article
3 पॉजिटिव महिला की कांटेक्ट ट्रैकिंग में मिले 43 लोगों को किया होम क्वारेंटाइन By Published On :: Sat, 09 May 2020 03:13:00 GMT इंदिरा नगर में कोरोना पॉजिटिव महिला के मिलने के बाद प्रशासन ने गुरुवार को इस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर इसे सील कर दिया था। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की 11 टीमों ने यहां पर दिनभर सर्वे किया।इन टीमों में शामिल करीब 30 से अधिक कर्मचारी डोर-टू-डोर पहुंचे और संबंधित महिला के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया गया। यहां पर 16 लोग मिले हैं। जबकि इन्हें मिलाकर जिला अस्पताल, प्राइवेट डॉक्टर व उनके कांटेक्ट में आए अन्य कुल 43 लोगों को चिन्हित किया गया और इन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया। अभी तक इस मामले में 20 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले की बात करें तो शुक्रवार को कुल 16 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसके अलावा फोरलेन बायपास पर पैदल निकलने की मनाही थी और यहां पर बसों को इंतजाम करने की बात कही गई थी पर शुक्रवार को ऐसा कुछ नहीं दिखाई दिया। यहां पर बसों को इंतजाम नहीं होने से लोग इस क्षेत्र से पैदल ही निकलते नजर आए। इसके अलावा बाजार में भीड़ सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होना चिंता का विषय है।कंटेंटमेंट क्षेत्र के चाराें तरफ पुलिस की निगरानीइंदिरा नगर को पुलिस ने पूरी तरह से चारों तरफ से सील कर दिया है। कई जगह बागड़ लगा दी गई है तो कई जगहों पर बेरिकेड्स लगाए गए हैं। सभी जगह पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं ताकि कोई इस प्रतिबंधित क्षेत्र में ना जा सके। हालांकि पहले दिन गुरुवार को यहां पर कम बल तैनात था लेकिन इसके बाद रात के समय यहां पर पूरा फोर्स तैनात कर दिया गया था।पुलिस की भी नहीं सुन रहे... बाजार में हो रही भीड़ से बढ़ा संक्रमण का खतराबाजार में हर रोज भीड़ हो रही है। दुकानों पर लोग खरीदी करने तो आ रहे हैं लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है। इसलिए खतरा अधिक है। लोगों से पुलिस वाहनों के माध्यम से जागरुक करते हुए उन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन करने का कह रही है लेकिन इसके बाद भी लोग हैं कि नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हैं। यही कारण है कि शुक्रवार को भी बाजार में काफी भीड़ देखी गई।महिला वेंटीलेटर परकोरोना पीड़ित महिला हमीदिया अस्पताल में भर्ती है। उसका वहां पर इलाज चल रहा है। वह किडनी की मरीज है इसलिए शुक्रवार को उसका डायलिसिस कराया गया। महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसके बेटे ने बताया कि उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। दरअसल महिला बीपी और किडनी की मरीज है जिसका सीहोर में इलाज चल रहा था।बाजार में छूट का समय बढ़ सकता हैलगातार बाजार में हो रही लोगों की भीड़ को देखते हुए लॉक डाउन में दी जा रही चार घंटे की छूट को बढ़ाने पर प्रशासन विचार कर रहा है। शुक्रवार को कंट्रोल रूम में हुई बैठक में भी भीड़ को लेकर चर्चा हुई थी। यदि छूट का समय दो घंटे बढ़ा दिया जाता है तो यह माना जा रहा है कि बाजार में भीड़ कम हो जाएगी। अभी चार घंटे के समय में लोग खरीदी करने आते हैं तो फिर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हैं।सुविधा: क्वारेंटाइन लोगों और उनके परिजनों काे हेल्पलाइन नंबर पर मिलेगा परामर्श कोरोना कोविड-19 में क्वारेंटाइन लोगों तथा उनके परिजनों को भावनात्मक सहयोग एवं डॉक्टरी परामर्श देने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन-18002330175 शुरू की गई है। इस पर क्वारेंटाइन लोगों के साथ आम लोग भी कोरोना संबंधित तनाव या किसी परेशानी पर विशेषज्ञों से सलाह और परामर्श कर सकते हैं। मिशन संचालक स्वाति मीणा नायक ने जानकारी दी है कि कोविड-19 संबंधी चिकित्सकीय एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए यह हेल्पलाइन 24 घंटे सक्रिय है। इसके माध्यम से पूरी गोपनीयता बनाए रखते हुए परामर्श एवं सलाह दी जा रही है।बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने कोई तैनात नहींसोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने से इस बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ रहा है। शहर की बात करें तो यहां पर बैंकों ने भीड़ को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं। शुक्रवार को बैंकों के बाहर इस तरह लोगों की भीड़ रही कि वहां पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं। किसी को कोई परवाह नहीं थी। यही नहीं बैंक की तरफ से भी यहां पर कोई व्यवस्था बनवाने वाला नहीं था। इस स्थिति को रोकना जरूरी हो गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 43 people found in contact tracking positive woman's home quarantine Full Article
3 2 स्पेशल ट्रेनों से 34 जिलों के 2391 मजदूर विदिशा आए, स्क्रीनिंग में सभी निकले स्वस्थ, घर किया रवाना By Published On :: Sat, 09 May 2020 03:26:00 GMT लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूरों को मप्र सरकार द्वारा विशेष ट्रेनों से लाने की कवायद की जा रही है। शुक्रवार की सुबह दो श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों से कुल 2391 मजदूर विदिशा स्टेशन पर उतरे। पहली ट्रेन सुबह 7.33 बजे राज्य के कोझीकोड राज्य से विदिशा आई है। इस ट्रेन में प्रदेश के 34 जिलों के 1135 मजदूर आए। जबकि दूसरी श्रमिक एक्सप्रेस महाराष्ट्र के अहमदनगर से करीब 12 बजे आई।इस ट्रेन में प्रदेश के 30 जिलों के 1256 मजदूर विदिशा पहुंचे है। इन सभी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने की गाइड लाइन और मंशा के तहत जिला प्रशासन ने हर संभव इंतजाम किए। एहतियात के तौर पर रेलवे स्टेशन परिसर में बड़े पैमाने पर बैरिकेडिंग की गई थी ट्रेन से उतरने के बाद मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतारबद्ध तरीके से बाहर लाया गया। पुरुष-महिलाएं और बच्चों की अलग-अलग स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की 30 टीम लगी हुई थीं। इसमें डॉक्टर सहित पैरामेडिकल स्टॉफ को मिलाकर करीब 70 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी यहां स्वास्थ्य परीक्षण करने में जुटे हुए थे। सीएमएचओ डॉ. केएस अहिरवार ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान सभी व्यक्ति स्वस्थ्य पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी मजदूरों को मास्क भी वितरित किए गए हैं।केरल से आई ट्रेन में इन जिलों के मजदूरों को भेजा उनके घरकेरल राज्य की कोझीकोड से रवाना हुई श्रमिक एक्सप्रेस में प्रदेश के 34 जिले क्रमशः आगर मालवा, अनूपपुर, बालाघाट, बडवानी, बैतूल, भिंड, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाडा, दमोह, दतिया, धार, गुंना, ग्वालियर,होशंगाबाद, जबलपुर, कटनी, खण्डवा, खरगौन, मंदसौर,मुरैना, नीमच, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरियाशामिल है।महाराष्ट्र से आई ट्रेन से इन जिलों के मजदूर को भेजा घरमहाराष्ट्र के अहमदनगर से रवाना होकर विदिशा पहुंची है। उक्त स्पेशल ट्रेन में मध्यप्रदेश के तीस जिले क्रमशः बडवानी, बुरहानपुर, धार, इन्दौर, खण्डवा, खरगौन, बैतूल,हरदा, बालाघाट, छिंदवाडा, जबलपुर, कटनी, मण्डला,नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, उमरिया, रीवा सतना, सीधी,सिंगरोली, दतिया, शिवपुरी, भिण्ड, मुरैना, देवास, नीमच, छतरपुर, सागर, पन्ना के श्रमिक उतरे हैं।ये जरूरी है... नपा अध्यक्ष ने मजदूरों को बांटे मास्क, बसों को कराया सैनिटाइजमजदूरों का प्रवेश द्वार पर विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इसके अलावा नपा अध्यक्ष ने सभी को मास्क भी बांटे और अपनी मौजूदगी में बसों का सैनिटाइज भी कराया गया। साथ ही मजदूरों के लिए भोजन पैकेट आदि व्यवस्थाओं में भी नपा अध्यक्ष ने सहयोग दिया। मजदूरों के भोजन, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए नपाका पूरा अमला भी यहां मौजूद रहा। नपा अध्यक्ष मुकेश टंडन के अलावा यहां विधायक शशांक भार्गव ने भी उनका हालचाल पूछा।प्रशासन ने बसें रवाना होने से पहले एनाउंसमेंट कराया, ताकि कोई मजदूर छूट न जाएकलेक्टर डॉ पंकज जैन और एसपी भी पूरे समय यहां मौजूद रहकर व्यवस्थाओं पर नजर रखे रहे। कलेक्टर डॉ. पंकज जैन बीच-बीच में मजदूरों से चर्चा करते नजर आए।एनाउंसमेंट के जरिए जहां ट्रेनों से जिलावार मजदूरों को उतारा गया, वहीं बसें रवाना करने से पहले कोई मजदूर छूट न जाए इसके लिए एनाउंसमेंट कराया गया।अकोला से विदिशा आने वाली ट्रेन का स्टॉपेज हुआ खंडवा, इसमें 1347 मजदूर है सवारमहाराष्ट्र राज्य के अकोला रेलवेे से एक विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज विदिशा की जगह खंडवा कर दिया गया है। पहले इस ट्रेन के शनिवार को विदिशा आने की सूचना थी लेकिन रेलवे प्रबंधन ने इस ट्रेन के स्टॉपेज में परिवर्तन किया है। ट्रेन नम्बर 01921 का पूर्व में स्टापेज विदिशा था, जिसमें संशोधन कर अब खंडवा नया स्टापेज घोषित किया गया है। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रदेश के 36 जिलों के 1347 श्रमिक अा रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2391 laborers from 34 districts from 2 special trains came to Vidisha, all came out healthy in screening, left home Full Article
3 4 मौत 24 पॉजिटिव, 20 और स्वस्थ, अब तक 703 में से 419 दे चुके कोरोना को मात By Published On :: Sat, 09 May 2020 04:27:49 GMT शहर में शुक्रवार को कोरोना के 24 नए मरीज मिले। चार लोगाें की मौत की पुष्टि हुई, जिनमें 95 साल के एक बुजुर्ग शामिल हैं। जहांगीराबाद में संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां फिर 12 नए मरीज मिले हैं। मरने वालों में भी दो इसी इलाके के हैं। हालांकि राहतभरी खबर यह भी है कि राजधानी में शुक्रवार काे 20 और मरीज स्वस्थ हाेकर अस्पताल से अपने घराें काे रवाना हुए। इनमें सात जमातियाें के अलावा मां-बेटा भी शामिल हैं। जिन मरीजाें की छुट्टी हुई उनमें 18 मरीज चिरायु अस्पताल के हैं, जबकि दाे मरीज एम्स के भी शामिल हैं। अब तक यहां 703 में से 419 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग के अफसरों नेबताया कि जहांगीराबाद इलाके में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 138 से बढ़कर 151 हो गई है। हर दिन यहां 10 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। शहर में अब तक 29 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इसमें से 9 जहांगीराबाद इलाके के हैं। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, ऐशबाग और मंगलवारा इलाके में रोजाना टीम भेजकर सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है। कंटेनमेंट एरिया में 100 फीसदी सैंपलिंग का लक्ष्य है। इलाकों में अनाउंसमेंट भी करा रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग सैंपल कराएं, ताकि समय पर बीमारी को कंट्रोल किया जा सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शुक्रवार को कोरोना के 24 नए मरीज मिले। चार लोगाें की मौत की पुष्टि हुई, जिनमें 95 साल के एक बुजुर्ग शामिल हैं। Full Article
3 राज्य में संक्रमण से अब तक 200 लोगों की जान गई, 3341 लोग संक्रमित; एक दिन में बढ़े 89 मरीज By Published On :: Sat, 09 May 2020 06:46:35 GMT मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 200 हो गई है। गुरुवार को यह आंकड़ा 194 था। शुक्रवार को छह लोगों की जानें गईं। राज्य में अब तक 3341 लोग संक्रमित हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में1727 और भोपाल में 679 लोगों को संक्रमण है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3341 संक्रमित : इंदौर 1727, भोपाल 679, उज्जैन 220, जबलपुर 116, खरगोन 80, धार 78, रायसेन 64, खंडवा 52, होशंगाबाद 36, मंदसौर 51, बुरहानपुर 42, बड़वानी-26, देवास 32, मुरैना 22, रतलाम 23, विदिशा 13, आगर मालवा 13, ग्वालियर 12, शाजापुर 8, नीमच, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल-टीकमगढ़-अनूपपुर-शिवपुरी में 3-3, रीवा 2, सीहोर, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी, सतना में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं। अब तक 200 की मौत : इंदौर 86, उज्जैन 43, भोपाल 24, खरगोन 8, देवास में 7, खंडवा 7, बुरहानपुर-मंदसौर 4-4, जबलपुर 5, होशंगाबाद-रायसेन में 3-3, धार, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सागर और सतना में एक-एक की मौत हो गई। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)जबलपुर लाए जाएंगे 16 मजदूरों के शवऔरंगाबाद में ट्रेन हादसे का शिकार हुए 16 मजदूरों के शव मध्य प्रदेश लाए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात करके ट्रेन की व्यवस्था करवाई है। शवों को ट्रेन से जबलपुर लाया जाएगा। यहां से मजदूरों के शव उनके गृह जिलों में भेजे जाएंगे। ट्रेन औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से 8 मई को शाम 7 बजे रवाना हो गई। मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद पहुंचे राज्य सरकार के दल से फोन पर चर्चा कर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए श्रमिकों के संबंध में जानकारी ली। मध्य प्रदेश के ये मजदूर 10 शहडोल और 5 उमरिया के रहने वाले थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ये फोटो इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की है। यहां से 43 मरीज कोरोना से जीतकर घर रवाना हुए। मेडिकल स्टाफ ने ताली बजाकर उन्हें विदाई दी। Full Article
3 आज 49 नए पॉजिटिव मिले, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 3390 पहुंचा; 16 मजदूरों के शव स्पेशल ट्रेन से शहडोल और उमरिया लाए गए By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:01:21 GMT कोरोना पॉजिटिव मरीजों का बढ़ता आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भोपाल, उज्जैन और देवास में कोरोना के 49 नए केस सामने आए। भोपाल में 30, उज्जैन में 15 और देवास में 4 पॉजिटिव मिले। प्रदेश में अब तक 3390 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। उधर, शुक्रवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे मेंमरने वाले श्रमिकों के शव विशेष ट्रेन से शहडोल और उमरिया लाए गए।मरने वालों में शहडोल के 11 और उमरिया के 5 श्रमिक हैं। इससे पहलेजबलपुर में इस ट्रेन में सवार1300 श्रमिकों को उतारा गया।शहडोल के अंतौली गांव में एक साथ 11 लोगों की अर्थियां तैयार की गईं। इनमें से 9 लोग एक ही परिवार के थे। यह लोग एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। पूरे गांव में मातम पसरा है। अंतौली गांव में रहने वाले रामनिरंजन के तीन बेटे थे। इनमें दो रावेंद्र और निर्वेश स्टील कंपनी में काम करने गए थे। दोनों हादसे का शिकार हो गए। इसी तरह गजराज सिंह के दो बेटे और दो बेटियां थीं। गजराज के दोनों बेटे बुद्घराज सिंह और शिवदयाल सिंह भी हादसे का शिकार हुए हैं। वहीं, चाचा धन सिंह के साथ काम करने गया दीपक सिंह भी हादसे का शिकार हो गया। रामनिरंजन और गजराज सिंह भी रिश्ते में दूर के भाई लगते हैं।औरंगाबाद से श्रमिकों के शव लेकर आई स्पेशल ट्रेन में 1300 मजदूर भी आए। इन्हें जबलपुर स्टेशन पर उतारा गया। इसके बाद दो बोगियों में शव लेकर ट्रेन उमरिया और शहडोल भेजी गई।32400 मजदूरों को गुजरात और महाराष्ट्र से लाएंगी 27 ट्रेनें लॉकडाउन में गुजरात और महाराष्ट्र में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए सरकार ने तैयारी कर लीहै। मई में 27 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेंगी, जो 32400 मजदूरों को लेकर आएंगी। 15 ट्रेन चलना तय हो चुका है। बाकी 12 भी 4- 5 दिन में फाइनल हो जाएंगी। एंट्री पाॅइंट रतलाम के अलावा रेलवे इन्हें मेघनगर, उज्जैन, शुजालपुर और मक्सी तक चला सकता है। मजदूरों से रेलवे किराया नहीं लेगा, क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार ने किराए के एक करोड़ रुपए (दूरी के हिसाबसे प्रति ट्रेन 4 से 7 लाख) एडवांस में रेलवे को जमा करा दिए हैं। इसके बदले रेलवे हर ट्रेन से आने वाले मजदूरों के टिकट प्रिंट करके सरकार तक पहुंचा रही है।औरंगाबाद से शुक्रवार को मजदूरों के शव स्पेशल ट्रेन से जबलपुर भेजे गए थे।अशोकनगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों के सैंपल ले रही है।कोरोना अपडेट्स भोपाल:शनिवार को 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, इनमें 15 मरीज शहर के हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद और मंगलवारा क्षेत्र से हैं। भोपाल में कोरोना संक्रमित की संख्या 709 हो गई है। मृतकों की संख्या 29 मौत हो गई। कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 4 मौतें शुक्रवार को हुईं। अब मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 200 हो गई है। उज्जैन:शनिवार को 15 नए मामले सामने आए। 2 लोगों के मौत की भी पुष्टि हुई। जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 235 हो गया। वायरस से अब तक 45 लोग जान गंवा चुके हैं। अब तक 106 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। हाॅटस्पाॅट बन चुके उज्जैन में पिछले 6 दिन में 78 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। यहां इन पांच दिनों में 89 मरीज ठीक हो गए। देवास:शनिवार को चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। पिछले 3 दिन में काेरोना के नए 10 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में अब तक कुल 36 लोग संक्रमित हुए। वायरस ने 7 लोगों की जान ले ली है। कुल 13 लोग ठीक हुए हैं। अभी 18 एक्टिव केस हैं। भोपाल में 24 मौत, इसमें 19 गैस पीड़ित: राजधानी में कोरोना से 32 दिन में अब तक 24 मौत हो चुकी हैं। इनमें 19 गैस पीड़ित थे। 17 पुरुष थे, जबकि 2महिलाओं की मौत हुई। ज्यादातर मरने वालों की उम्र 35 से ऊपर थी। इंदौर में डॉक्टरों पर थूकने और काटने की धमकी:कोविड अस्पताल एमटीएच में मरीजों द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। डॉक्टर्स के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती मरीज नौशाद (43) ने जूनियर डॉक्टर औरस्टाफ कोअपशब्द कहे।उन्हें काटने औरथूकने की धमकी दी। चंदन नगर में फिर पुलिस पर हमला:इंदौर के चंदन नगर में पुलिस पर दूसरी बार हमले का मामला सामने आया है। पहले दिन अधिकारी मामला छिपाते रहे, लेकिन जब सिपाहियों ने इसका विरोध किया तो उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया। इसमें तीन लोगों को हिरासत में लिया। विवाद एक स्कूटी पर जा रहे तीन लोगों को रोकने को लेकर हुआ था। घटना बुधवार की है। बिना सूचना दिए खरगोन पहुंचे अधिकारी, कलेक्टर ने नोटिस दिया: इंदौरसे बिना ई-पास से खरगोन गए पीआईयू के कार्यपालन यंत्री एसएन पंवार को खरगोन कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने शोकॉज नोटिस दिया है। कलेक्टर ने कहा कि बिना पास और सूचना के इंदौर जैसे रेड जोन एरिया से सफर करना प्रतिबंधित है। ऐसे लोगों को बिना 14 दिन क्वारैंटाइन के नहीं रहने दिया जा सकता है। कलेक्टर ने पंवार को क्वारैंटाइन करने के आदेश दिए हैं। इंदौर में लोगों की आवाजाही पर अभी काफी सख्ती बरती जा रही है।भोपाल में मंत्रालय पहुंच रहे कर्मचारियों को दफ्तर के गेट पर हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3341 संक्रमित : इंदौर 1727, भोपाल 679, उज्जैन 220, जबलपुर 116, खरगोन 80, धार 78, रायसेन 64, खंडवा 52, होशंगाबाद 36, मंदसौर 51, बुरहानपुर 42, बड़वानी-26, देवास 32, मुरैना 22, रतलाम 23, विदिशा 13, आगर मालवा 13, ग्वालियर 12, शाजापुर 8, नीमच, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल-टीकमगढ़-अनूपपुर-शिवपुरी में 3-3, रीवा 2, सीहोर, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी, सतना में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं। अब तक 200 की मौत : इंदौर 86, उज्जैन 43, भोपाल 24, खरगोन 8, देवास में 7, खंडवा 7, बुरहानपुर-मंदसौर 4-4, जबलपुर 5, होशंगाबाद-रायसेन में 3-3, धार, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सागर और सतना में एक-एक की मौत हो गई।(स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार) Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today यह तस्वीर औरंगाबाद की है। शुक्रवार को मजदूरों के शव स्पेशल ट्रेन से रवाना किए गए। Full Article
3 कोरोना संकट पर कमलनाथ ने कहा- भाजपा सरकार ने डेढ़ माह में प्रदेश की तस्वीर बदली, संक्रमित 3400 और माैतें 200 के पार By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:45:11 GMT कोरोनावायरस की वजह सेप्रदेश में बने गंभीर हालत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार कोआड़े हाथों लिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा-डेढ़माह में ही भाजपा सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल कर रख दी। राज्यमें कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3400 पार है।मौतों का आंकड़ा 200 पार हो गया। प्रदेश के भोपाल-इंदौर की स्थिति बेहद गंभीर और चिंताजनक बनी हुई है।कमलनाथ ने कहा- गांवों की ओर बढ़ रहा संक्रमण प्रदेश में कोरोना संक्रमित जिलों का रोजआंकड़ाबढ़ रहा है।ग्रीन जोन के 9 जिलों में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। कोरोना का कहर गांवों की और बढ़ता देखा जा रहा।डेढ़ माह बाद भी प्रदेश में सुरक्षा के संसाधन, टेस्टिंग किट, काॅर्टेज का अभाव है। कोरोना वाॅरियर्स रोजसंक्रमित हो रहे हैं।आज भी टेस्टिंग की रिपोर्ट 10 से 15 दिन में मिल रही। सैम्पलों की पेंडेंसी में रोजबढ़ रही। प्रदेशभर के अस्पतालों में मनमानी, इलाज में लापरवाही, भारी भरकम बिल की वसूली, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीरें रोजसामने आ रही।मंदिर-मस्जिद सब बंद, शराब की दुकानें खोल दी गईंकमलनाथ ने कहा-प्रदेश में लॉकडाउन के चलते मंदिर-मस्जिद सब बंद हैं, लेकिन शिवराज सरकार ने शराब की दुकानें खोल दी हैं।ये इनकी कथनी और करनी है? प्रदेश में भले कोरोना का कहर बढ़ जाए लेकिन शराब की कमाई आवश्यक है। पता नहीं प्रदेश को कहां ले जाएंगे? Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- शिवराजजी विपक्ष में शराब को लेकर खूब धरने, भाषण और विरोध करते थे, इसे बहन-बेटियों के लिए खतरा बताते थे, प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने का आरोप लगाते थे। अब उनकी सरकार डंडे के बल पर शराब दुकानें खुलवा के बैठी है। Full Article
3 भोपाल में कोरोना के 30 पॉजिटिव मिले; जहांगीराबाद में कम नहीं हो रहा है संक्रमण, सूखी सेवनिया में पुलिस कर्मियों पर बरसाए फूल By Published On :: Sat, 09 May 2020 14:04:39 GMT भोपाल में शनिवार को 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसमें 15 मरीज शहर के हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद और मंगलवारा क्षेत्र से हैं। स्वास्थ्य विभाग बाकी की जानकारी निकाल रहा है। भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 700 के पार हो गई है। अब यहां पर मरीजों की संख्या 709 पर पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या 29 मौतें हो चुकी हैं, इसमें कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 4 मौतें शुक्रवार को हुई हैं। अब मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 200 के पार हो गई है।शहर में शुक्रवार को कोरोना के 24 नए मरीज मिले थे। चार लोगाें की मौत की पुष्टि हुई, जिनमें 95 साल के एक बुजुर्ग भी शामिल थे।जहांगीराबाद में संक्रमण कम नहीं हो रहा है। यहां शुक्रवार को भी12 नए मरीज मिले। राहतभरी खबर यह भी है कि राजधानी में शुक्रवार काे 20 और मरीज स्वस्थहाेकर अस्पताल से अपने घराें काे रवाना हुए। इनमें सात जमातियाें के अलावा मां-बेटा भी शामिल हैं। जिन मरीजाें की छुट्टी हुई उनमें 18 मरीज चिरायु अस्पताल के हैं, जबकि दाे मरीज एम्स के भी शामिल हैं। अब तक यहां 703 में से 419 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।पुलिस कर्मियों पर फूल बरसाकर सम्मान किया गया।कर्मवीर योद्धाओं का ग्राम वासियों ने फूल बरसाएकोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव में युद्ध जैसे हालात में विगत महीने से 24 घंटेसेवाएं दे रहे थाना सूखीसेवनिया के कर्मवीर योद्धाओं का आज पैदल भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों ने फूलों की बारिश की और तालियां बजाकर स्वागत किया। ऐसा करके लोगों ने पुलिस कर्मियों काउत्साह एवं मनोबल बढ़ाया। साथ ही ग्रामवासियों ने कोरोना को हराने में पुलिस और प्रशासन का लगातार सहयोग करने का संकल्प लिया।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा-डेढ़माह में ही भाजपा सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल दी भोपाल में 29 मौत, इसमें 19 गैस पीड़ितराजधानी में कोरोना से 32 दिन में अब तक 29 मौत हो चुकी हैं। इनमें 19 गैस पीड़ित थे। 17 पुरुष थे, जबकि 2 महिलाओं की मौत हुई है। ज्यादातर मरने वालों की उम्र 35 से ऊपर थी। शहर में करीब साढ़े 5 लाख गैस पीड़ित हैं। राजधानी में 6 अप्रैल को कोरोना से पहली मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों में 7 गैस पीड़ितों को डायबिटीज और हायपरटेंशन था। वहीं 6 काे अस्थमा के कारण सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इनमें चार की मौत अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो गई थी। बाद में शव से लिए गए सैंपल की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मरने वाले 19 गैस पीड़ित में से 17 पुरुष व दो महिलाएं थीं। इनमें से अधिकतर की उम्र 38 साल से ज्यादा थी।पश्चिमी मध्य रेलवे ने ट्रेनों से आ रहे मजदूरों के लिए भोपाल, इटारसी और बीना स्टेशनों पर राशन और पानी की व्यवस्था कराई।पश्चिमी मध्य रेलवे नेश्रमिकों के लिए स्टेशनों मेंराशन औरपानी की व्यवस्था की##19 संक्रमितों की नहीं मिल पा रही है हिस्ट्रीभोपाल में मरने वाले 19 लोगों कोरोना से कैसे संक्रमित हुए, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसर सोर्स का पता लगाने में जुटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि गैस पीड़ितों में दूसरी कोई न कोई बीमारी थी। इसके चलते उनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाने के चलते उनकी मौत हो गई।जहांगीराबाद में संक्रमितों की संख्या 151 हुईस्वास्थ्य विभाग के अफसरों नेबताया कि जहांगीराबाद इलाके में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 138 से बढ़कर 151 हो गई है। हर दिन यहां 10 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। शहर में अब तक 29 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इसमें से 9 जहांगीराबाद इलाके के हैं। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, ऐशबाग और मंगलवारा इलाके में रोजाना टीम भेजकर सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है। कंटेनमेंट एरिया में 100 फीसदी सैंपलिंग का लक्ष्य है। इलाकों में अनाउंसमेंट भी करा रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग सैंपल कराएं, ताकि समय पर बीमारी को कंट्रोल किया जा सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कोरोना संकट में दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सूखी सेवनिया क्षेत्र के लोगों ने फूल बरसाए। Full Article
3 Pune based scriptwriter of Marathi movie 'Slambook' talks about his journey By www.dnaindia.com Published On :: Mon, 31 Aug 2015 10:09:00 GMT It took four years for Dhalgade to get a project, yet he believes that everyone must follow their passion however tough it seems at the start. Full Article Pune
3 30% less flowers at Kaas Pathar this year By www.dnaindia.com Published On :: Mon, 02 Nov 2015 11:31:00 GMT Kaas pathar, declared as a World Natural Heritage Site, has over 850 varieties of flowers blooming every monsoon. Full Article Pune
3 After outrage, Pune University scraps 'vegetarians only' gold medal By www.dnaindia.com Published On :: Sat, 11 Nov 2017 14:49:00 GMT The Vice-Chancellor says the Savitri Phule Pune University administration is also reviewing conditions given for the eligibility of 40 other awards. Full Article Pune
3 Overspeeding and potholes led to woman's death, says AMC By www.dnaindia.com Published On :: Tue, 08 Oct 2019 00:35:00 GMT Vaibhavi Parmar had succumbed to injuries after she fell on the road, when the two-wheeler on which she was riding a pillion had hit a pothole near GMDC Overbridge Full Article India Ahmedabad
3 Gujarat's richest add 21% wealth in a year By www.dnaindia.com Published On :: Tue, 08 Oct 2019 01:05:00 GMT Gautam Adani & family: Rs 94,500 cr - Adani Ports & SEZ Full Article India Ahmedabad
3 Missing girl Vrushti Kothari writes email to mother, says 'she is happy' By www.dnaindia.com Published On :: Wed, 09 Oct 2019 00:45:00 GMT More than a week after she was first reported missing, Vrushti Kothari has apparently sent a letter through an mail to her mother informing her that she is safe. Police are yet to confirm if the mail from which the email is sent is Vrushti's. They are also tracing the IP address from which the mail was sent. Full Article India Ahmedabad
3 Wearing face masks now mandatory in Ahmedabad, Rs 5,000 fine or 3-year jail term for offenders By www.dnaindia.com Published On :: Sun, 12 Apr 2020 11:09:00 GMT The order has been issued under the Epidemic Diseases Act and is aimed at containing the spread of coronavirus. Full Article India Ahmedabad