3

बयानबाजी चलती रही... केरल-बेंगलुरु से झारखंड लौटे 3529 श्रमिकों से रेलवे ने वसूल लिया 31 लाख रु. किराया

लॉकडाउन 3.0 में मिली छूट के बाद अलग-अलग राज्यों से अपने घरों को लौट रहे श्रमिकों को ला रही ट्रेनों के किराये पर अब पूरे देश में बहस छिड़ गई है। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि इस मुश्किल वक्त में केंद्र सरकार और रेलवे मजदूरों से किराया वसूल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राज्य इकाइयां इन मजदूरों का किराया भरेंगी। उनके इस बयान के बाद झारखंड में रामेश्वर उरांव ने भी घोषणा कर दी कि मजदूरों का किराया कांग्रेस देगी। उधर, भाजपा नेताओं का कहना था कि मजदूरों के किराये में रेलवे 85% सब्सिडी दे रहा है, जबकि 15% किराया राज्य सरकारों को देना है। रेलवे ने भी आधिकारिक तौर पर कहा कि ट्रेनें राज्य सरकारों की मांग पर चलाई जा रही हैं, अत: किराया भी सरकारों को ही देना है। मगर तमाम बयानबाजी के बावजूद घर लौट रहे श्रमिकों को ही किराया देना पड़ रहा है। मंगलवार को तीन ट्रेनों से 3529 मजदूर झारखंड पहुंचे। बेंगलुरु से हटिया आए 1225 श्रमिकों को 900 रुपए का टिकट लेना पड़ा। दो ट्रेनों में 2304 श्रमिक केरल से लौटे। इनमें जस्सीडीह तक गई ट्रेन में श्रमिकों को 875 और धनबाद तक गई ट्रेन में 860 रुपए का टिकट कटाना पड़ा। यानी तमाम बयानबाजियों के बीच रेलवे ने इन मजदूरों से 31 लाख रुपए किराये में वसूल भी लिए।

रेलवे ने कहा था-राज्य किराया एकत्रित कर हमें देंगे...अब किराया वसूलने पर चुप्पी

रेलवे ने 2 मई के आदेश में कहा है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना करते वक्त यात्रियों की संख्या के मुताबिक गंतव्य के लिए टिकट प्रिंट करके राज्य सरकार को सौंपे जाएंगे। राज्य के अधिकारी यात्रियों को टिकट देंगे। राज्य के अधिकारी टिकटों का किराया एकत्रित कर रेलवे को सौंपेंगे। इस आदेश में यह स्पष्ट नहीं है कि किराया किससे वसूला जाएगा। रेलवे के कार्यकारी निदेशक राजेश दत्त बाजपेई का कहना है कि रेलवे की ओर से इस संबंध में एक गाइड लाइन पहले ही जारी की जा चुकी है, जिसमें राज्यों की मांग पर रेल मंत्रालय ट्रेन चलाएगा और राज्य सरकार उसका भुगतान रेलवे को करेंगी। मगर अब मजदूरों से किराया वसूले जाने पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। कोविड-19 रेलवे के झारखंड नोडल अधिकारी रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने कहा कि मजदूरों से वसूला गया किराया मामला पॉलिसी मैटर है। इसमें हम कुछ नहीं बोल सकते हैं।

रामेश्वर उरांव बोले-राज्य सरकार की अंडरटेकिंग पर ट्रेन चला रहा है रेलवे
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि रेलवे, राज्य सरकार की अंडरटेकिंग के बाद ही ट्रेन चला रहा है। अंडरटेकिंग का मतलब है कि किराया राज्य सरकार को भरना है। सूचना आ रही है कि रेलवे राज्यों से 15% राशि लेगा। विधिवत सूचना नहीं मिली है। ऐसा होता है तो राज्य शेष राशि ही जमा करेगा। आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि 15% राशि भी कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार को देगी।

उद्धव ने कहा- किराया नहीं ले केंद्र; बिहार में क्वारेंटाइन के बाद रिफंड
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्र से आग्रह किया कि मजदूरों से ट्रेन का किराया न वसूला जाए। वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार छात्राें के लिए सीधे रेलवे काे किराया दे रही है। वहीं, श्रमिकाें काे 21 दिन का क्वारेंटाइन पूरा करने के बाद यात्रा खर्च रिफंड किया जाएगा। साथ में 500 रुपए और दिए जाएंगे। दूसरी तरफ, साेनिया की घाेषणा के बाद राजस्थान अाैर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियाें ने घाेषणा की कि घर जाने वाले प्रवासियाें के लिए राज्य सरकार रेलवे काे भुगतान करेगी।

सीएम हेमंत बोले- छात्रों व मजदूरों से आने का नहीं लिया जाएगा कोई किराया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों और छात्रों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इनका झारखंड अाना प्रारंभ भी हो गया है। जब तक वे सुरक्षित अपने घरों तक नहीं पहुंच जाते, तब तक किसी छूट पर सरकार का ध्यान ही नहीं है। जब तक मजदूर, छात्र सुरक्षित अपने घर तक नहीं पहुंच जाते, तब तक झारखंड में लॉकडाउन यथावत रहेगा। सरकार का स्पष्ट निर्णय है कि छात्रों और मजदूरों से किराया नहीं लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The rhetoric kept going ... The Railways recovered 31 lakh rupees from 3529 workers who returned from Kerala-Bengaluru to Jharkhand. The rent




3

23 राज्यों के ऑनलाइन पोर्टल में 13 के एड्रेस गलत

अन्य राज्यों में अलग-अलग कारणों से लॉकडाउन में फंसे प्रवासी बिहारियों की आखिरी उम्मीद के रूप में रविवार को बिहार सरकार ने जिन 23 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के ऑनलाइन पोर्टल / वेबसाइट के लिंक की पुष्टि की, उनमें 13 एड्रेस बेकार हैं। सरकार की ओर से जारी चंडीगढ़ की साइट पर प्रवासियों के लिए कोई लिंक नहीं है, जबकि दिल्ली के लिए जारी दिल्ली पुलिस की साइट पर एनसीआर के वाहन पास की ही व्यवस्था है। गुजरात, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, राजस्थान और यूपी में फंसे बिहारियों के लिए जारी वेब एड्रेस पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। उड़ीसा और कर्नाटक की साइट पर होगी भी तो स्थानीय भाषा लिपि समझना संभव नहीं है। केरल का ऑनलाइन पता वहां लौटने वालों के लिए हैं। लद्दाख की साइट पर भी वाहन पास ही संभव है। महाराष्ट्र वाले पर कोरोना के सर्वे की व्यवस्था है। तेलंगाना का ऑनलाइन एड्रेस अत्यधिक दबाव के कारण ठप है। यह साइट सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगी। अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, तामिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के ऑनलाइन पते सही निकले।

10 पतों पर ढूंढ़ने से मिला लिंक, ऐसे दो और लिंक मिले

पड़ताल में 13 ऑनलाइन पते पर प्रवासी झारखंडियों के लिए कोई सुविधा नहीं

मुसीबत : झारखंड में फंसे प्रवासी मजदूरों की सुध लेने वाला कोई नहीं

सभी राज्यों की सरकारें अपने प्रवासी मजदूरों को बुला रही हैं। इसके लिए विशेष श्रमिक ट्रेनें भी चल रही हैं। लेकिन कई ऐसे भी प्रवासी मजदूर हैं, जो झारखंड में काम करने आए थे और लॉकडाउन में यहां फंस गए हैं। अब ना तो अपने राज्य लौट पा रहे हैं और ना ही यहां इन्हें सुविधा मिल रही है। रांची में ही ऐसे हजारों मजदूर हैं। अब ये लोग जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें भी वापस भेजने का इंतजाम किया जाए। सरकार का दावा है कि थानों में प्रवासी लोगों के खाने की व्यवस्था है, लेकिन हकीकत यह है कि पुलिस प्रवासी मजदूरों को अपने राज्य लौट जाने की सलाह दे रही है।
भोपाल से छह माह पहले कमाने के लिए रांची आए थे... स्टेशन रोड स्थित एक होटल में छोटे-छोटे बच्चों के साथ 32 लोग पिछले 40 दिनों से फंसे हुए हैं। ये लोग भोपाल के रोनाया गांव के रहने वाले हैं। छह माह पहले कमाने के लिए रांची आए थे। यहां लोहे के औजार बनाकर बेचते थे। इन्हें जिस दिन लौटना था, उसी दिन पूरे देश में लॉकडाउन हो गया। अब इनके सब्र का बांध टूट गया है। अपने गांव लौटने के लिए मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Address of 13 in 23 state online portals incorrect




3

दूर होगा खाद्यान्न संकट; 13 लाख एकड़ जमीन पर कराई जाएगी दाल, चावल, सब्जी की खेती

कोरोना महामारी जानें लील ही रही है। इससे बचाव के लिए लॉकडाउन के उपाय ने रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया है। दूसरे राज्य गए मज़दूर अपने घर-गांव लौट रहे हैं। अब उनके सामने भी जीविकोपार्जन की समस्या पैदा होने लगी है। लेकिन खुशखबरी है कि खाद्यान्न संकट को दूर करने के लिए कल्याण विभाग से जुड़े झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी (जेटीडीएस) ने एक कारगर योजना बनाई है। सरकार को सार्थक सुझाव भी दिया है। योजना है कि दाल, चावल और सब्जी की सालों भर आदिवासी बहुल गांवों में दिक्कत नहीं होगी। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। जेटीडीएस 14 जनजातीय जिलों में 13 लाख एकड़ जमीन पर खरीफ फसलों की खेती करवाना चाहती है। लगभग साढ़े 7 लाख जनजातीय गांवों तक योजना का लाभ पहुंचाना है।

7.5 लाख जनजातीय गांवों को लाभ

लॉकडाउन के बाद रोजगार के लिए दूसरे राज्य जाना संभव नहीं होगा। गांव पर आबादी का बोझ बढ़ेगा। जबकि आय के स्रोत कम होंगे। खाने-पीने की परेशानी बढ़ेगी। इन सभी संकट के समाधान के लिए विभाग ये कल्याणकारी योजना लेकर आया है। चिह्नित गांव में पहले बीज भेजा जाएगा। योजना के तहत 70-75 हजार एकड़ में धान, 25 हजार एकड़ में मक्का, 25 हजार एकड़ में अरहर, 10-12 एकड़ में मड़ुवा, 20 हजार एकड़ में तिलहन फसल उगाने की योजना है। लोग योजना का फायदा उठा सकें, इसके लिए ग्रामसभा की मदद ली जाएगी।
रोजगार के लिए हरित ग्राम योजना :आम, अमरूद व नींबू की होगी मिश्रित बागवानी

रांची जिले में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत होने वाली बागवानी को लेकर स्थल चयन की प्रक्रिया रांची जिले में शुरू कर दी गई है। डीडीसी अनन्य मित्तल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना स्वीकृत कराकर अविलंब कार्य शुरू करें। 20 मई के पहले गड्ढा खुदाई तथा घेराव का कार्य पूरा कराएं। मालूम हो कि बिरसा मुंडा बागवानी योजना के तहत पहले गरीब परिवारों की रैयती जमीन पर आम का पौधा लगाया जाता था। अब आम के अलावा अब अमरूद और नींबू आदि का मिश्रित पौधरोपण किया जा सकता है। डीडीसी ने कहा कि अधिक से अधिक मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराएं, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके। मुख्यमंत्री जल समृद्धि योजना के तहत भी प्रखंडों में काम शुरू करें, ताकि लोगों को रोजगार मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Food crisis will be overcome; Pulses, rice, vegetable cultivation will be made on 13 lakh acres of land




3

गुजरात से तीन दिनों में बस से मांडर पहुंचे 37 मजदूर, एक लाख 92 हजार रुपए दिया किराया

वैसे तो दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को राज्य सरकार कीपहल पर ट्रेन से वापस लाया जा रहा है। लेकिन कुछ मजदूर खुद से भी हजारों किलोमीटर की यात्रा कर घर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को तीन दिनों की बस यात्रा कर मांडर ब्लॉक के कुरकुरा के रहने वाले 37 मजदूर अपने घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बस को कुल एक लाख 92 हजार रुपए किराया देना पड़ा। वहीं, मांडर पहुंचने पर रेफरल अस्पताल में सभी की थर्मल स्कैनर से जांच की गई। इसके बाद भौजन का पैकेट देकर उन्हें होम क्वारैंटाइन के लिए भेज दिया गया।

बिजुपाड़ा से ट्रैक्टर में बैठ मजदूर अपने घर पहुंचे। तीन दिनों तक बस में यात्रा करने के बाद भी गांव पहुंचते ही उनकी सारी थकान मिट गई। घर आने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई पड़ रही थी। गुजरात से मांडर लौटे अमुस सुरजीत कुजूर ने बताया कि वे लोग सूरत स्थित विभीन्न कपड़ा मील में मजदूरी करते थे। पहली बार 21 दिनों के लॉकडाउन में मील मालिक ने उन्हें खाना के साथ वेतन भी दिया। लेकिन इसके बाद लॉकडाउन की बढ़ती मियाद के कारण उसने पैसा व खाना देने से मना कर दिया। इसके बाद सभी मजदूर अपने-अपने स्तर से घर जाने के लिए जुगाड़ लगाने लगे।

पहले ऑफलाइन पास बनाकर आने का प्रयास किया तो उन्हें वापस भेज दिया गया। इसके बाद मांडर विधायक बंधु तिर्की के पहल पर ऑनलाइन पास बना, तब जाकर वे घर पहुंचे। बस में 37 मजदूर चान्हो के और 18 मजदूर चतरा के सवार थे। मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण सभी होटल और ढाबा बंद रहने के कारण उन्हें रास्ते में चना और बिस्किट खाकर घर आना पड़ा। वापस लौटे मजदूरों का कहना था कि सरकार रोजगार की व्यवस्था करेगी तो हमलोग कभी भी बाहर काम करने नहीं जाएंगे। मांडर सीओ शंकुर कुमार विद्यार्थी ने बताया कि सभी की जांच करने के बाद उन्हें हाेम क्वारैंटाइन मेंरहने को कहा गया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन की नजर इनलोगों पर है।

इधर रांची से पैदल घर जाने वाले मजदूरों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को आधा दर्जन मजूदर पैदल ही पांकी (पलामू) के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि वे लोग रांची में पुल-पुलिया निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे। काम बंद हो गया, खाने पीने के लाले पड़ गए। इसलिए पैदल ही घर जाना पड़ रहा है। उनका कहना था कि सरकार मजदूरों को घर भेजने के नाम पर मजाक कर रही है। हम जैसे अनपढ़ मजदूरों को कहीं से काेई सहारा और सहायता नहीं मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिजुपाड़ा से ट्रैक्टर में बैठ मजदूर अपने घर पहुंचे।




3

राजस्थान में फंसे 350 मजदूरों को रामगढ़ स्टेशन से लाया गया गढ़वा, 14 दिन क्वारैंटाइन में भेजा

कोविड- 19 कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में घोषित लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में फंसे 350 मजदूरों को मंगलवार को गढ़वा लाया गया। सभी मजदूर विशेष ट्रेन से राजस्थान के नागौर से झारखंड के बरकाकाना स्टेशन पहुंचे थे। जहां से जिला प्रशासन ने बसें भेज कर मजदूरों को जिला मुख्यालय स्थित एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय परिसर में लाया गया। उपायुक्त हर्ष मंगला के निर्देश पर सभी लोगों का स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य की जांच कराई गई और मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाया गया।

सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि 4 मई को सभी श्रमिक मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से रामगढ़ स्थित बरकाकाना स्टेशन लाया गया था। जहां सभी की थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच की गई थी। मजदूरों को गढ़वा लाने के लिए कुल 16 बसें भेजी गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रत्येक बस में 24-25 लोगों को बैठाकर रामगढ़ से गढ़वा लाया गया। राजस्थान के नागौर के प्रवासी मजदूरों के अलावा छत्तीसगढ़ के कोरिया, ओडिसा के सुंदरगढ़ एवं कर्नाटक के श्रमिक मजदूर, विद्यार्थी एवं श्रद्धालुओं को भी जिला प्रशासन द्वारा गढ़वा में लाया गया। यात्रा के दौरान बस में सैनिटाइजर, मास्क, पानी की बोतल व नाश्ता की भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया था। एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय के परिसर में सभी के लिए कुर्सियां लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की गई थी। मजदूरों को भोजन कराया उन्हें घर भेजा गया। स्वास्थ्य जांच में सभी स्वस्थ और सामान्य पाए गए।

वहीं जांच के दौरान एक व्यक्ति में हल्का बुखार पाया गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इसके बाद हाथ पर अमिट स्याही से होम क्वारैंटाइन की स्टैंपिंग की गई। एसडीओ ने कहा कि सभी श्रमिक मजदूरों, श्रद्धालुओं एवं विद्यार्थियों को अपने-अपने प्रखंडों के लिए छोटे वाहन से रवाना कर दिया गया। गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंडों के श्रमिकों, श्रद्धालुओं एवं विद्यार्थियों में गढ़वा प्रखंड के लिए 22 व्यक्ति, मेराल प्रखंड के 88, डंडई के 47, रमना के 25, बिशुनपुरा के 43, बंशीधर नगर के 13, सगमा के 2, खरौंधी 40, भवनाथपुर 27, केतार 14, मंझिआंव 38, कांडी 14, बरडीहा, चिनिया व रंका के 6-6, रमकंडा से 19, बड़गड़ के एक, भंडरिया के 4 और धुरकी प्रखंड के 20 लोगों को उनके अपने-अपने प्रखंडों में भेजा गया। लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा छोटी-छोटी वाहनों की व्यवस्था की गई थी। वापस अपने गृह जिला पहुंचे लोगों ने जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों को अपने-अपने घरों में 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन रहने की अपील किया। वहीं नियम का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई। विदित हो कि 4 मई 2020 को राजस्थान के नागौर से अपने गृह राज्य झारखंड आ रहे श्रमिक मजदूरों को रामगढ़ से गढ़वा लाने के लिए नोडल पदाधिकारी डीआरडीए के डायरेक्टर ओनिल क्लेमेंट ओड़िया को नियुक्त किया गया था। जबकि सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अरुण उरांव को नियुक्त किया गया था। सभी को रामगढ़ से गढ़वा लाने के लिए गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंडों से विशेष रूप से 16 कर्मी रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक आदि को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। जिनकी देखरेख में सभी श्रमिक मजदूरों को गढ़वा लाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों को अपने-अपने घरों में 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन रहने की अपील किया। वहीं नियम का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई।




3

लॉकडाउन के बाद सरकारी स्कूलों में 23 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया होगी शुरू : जगरनाथ महतो

राज्य के युवा जो शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है। जल्द ही सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया राज्य सरकार शुरू करने जा रही है। यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दी। मंगलवार बिष्टुपुर स्थित परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के करीब 23 हजार पद खाली हैं। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद इन पदों को भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस नियुक्ति प्रक्रिया में अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को नौकरी मिलेगी। इसके लिए नए सिरे से स्थानीय नीति लागू की जाएगी। इसके लिए एक कमेटी का गठित की जाएगी जो अपनी रिपोर्ट देगी।

पूर्व की रघुवर सरकार द्वारा बनाई गई स्थानीय नीति पर उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने बिना किसी आधार के 1985 के पहले राज्य में आने वाले लोगों को शामिल कर स्थानीय नीति बना दी जो सही नहीं है। इसकी वजह से झारखंड के लोगों को नियुक्ति में पूरी हिस्सेदारी नहीं मिल पा रही है। राज्य बनने का यही उद्देश्य था कि यहां के अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। इसके लिए 1932 या 1964 के खतियान को आधार बनाना चाहिए था। ताकि यहां के लोगों को नौकरियों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

जेपीएससी छठी सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी की होगी जांच
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम के कट ऑफ मार्क्‍स में त्रुटि का मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इसकी जांच कराने की बात कही है। किसी भी परीक्षार्थी को इस परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कोई शिकायत है तो वह सीधे मुझसे संपर्क कर सकता है। मालूम हो कि रिजल्ट आने के साथ ही इस पर सवाल उठ रहे हैं और इसमें कई स्तर पर गड़बड़ी की बात कही जा रही है। छात्रों का कहना है कि जेपीएससी ने क्वालिफाइंग पेपर हिंदी और इंग्लिश के मार्क्स को जोड़कर मुख्य परीक्षा का रिजल्ट निकाल दिया गया है।

कोर्स पूरा करने के लिए 5 घंटे की जगह 7 घंटे चलेंगे स्कूल
शिक्षा मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य पूरी तरह बाधित हुआ है। ऐसे में स्कूल खुलने पर इसे कैसे पूरा किया जाएगा, इसे लेकर कार्य योजना तैयार की गई है। सरकारी स्कूलों में पहले पांच घंटे पढ़ाई होती थी। लेकिन अब 7 घंटे होगी। कोई हाफ डे नहीं होगा। हर दिन फूल डे पढ़ाई होगी। सत्र शुरू होने के साथ ही बच्चों को किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि सिलेबस पूरा किया जा सके।

लॉकडाउन अवधि की फीस मांगने वाले निजी स्कूलों की अभिभावक करें शिकायत, होगी कार्रवाई : शिक्षा मंत्री
राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि लॉकडाउन अवधि का फीस और बस भाड़ा निजी स्कूलों को नहीं लेने का निर्देश सरकार ने दिया है। इसका स्कूलों को हर हाल में पालन करना होगा। अगर कोई स्कूल सरकार के आदेश की अवहेलना करती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह रोक एक महीने के लिए लगाई गई है। इसका मूल्यांकन करने के लिए कमेटी का गठन किया गया जो अपनी रिपोर्ट जल्द देगी। इसके आधार पर नया निर्देश जारी किया जाएगा। तब तक स्कूल अभिभावकों से फीस नहीं मांग सकते हैं।

अगर किसी स्कूल ने ऐसा किया है तो अभिभावक सीधे मुझे शिकायत करें, मैं हमेशा फोन पर उपलब्ध रहता हूं। ऐसे स्कूल के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होगी। इस दौरान स्कूलों को शिक्षकों को पूरी तनख्वाह भी देनी होगी। जब स्कूलों ने बच्चों को कुछ पढ़ाया ही नहीं तो फीस किस चीज की मांग रहे हैं। यह स्कूलों को खुद सोचना चाहिए। वहीं जब पूछा गया कि स्कूल ऑनलाइन क्लास चलाने का हवाला देकर फीस मांग रहे हैं तो शिक्षा मंत्री ने कहा कि सबको पता है, ऑनलाइन क्लास कितना चलता है। मंत्री ने कहा कि निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार व विभाग के पास पर्याप्त कानून हैं।

सब फ्री फिर भी सरकारी की जगह निजी स्कूलों में बच्चों का जाना चिंता का विषय
अपने जमशेदपुर दौरा के दौरान शिक्षा मंत्री ने परिसदन में जिले के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अलग-अलग योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि जब सरकारी स्कूलों में मुफ्त की पढ़ाई के साथ ही खाना, ड्रेस व किताबें भी मुफ्त में दी जा रही हैं तो इसके बाद भी सरकारी स्कूलों की जगह अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन निजी स्कूलों में क्यों करा रहे हैं। हालांकि अधिकारी इसका कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए।

इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगली बैठक में फिर इस स्थिति की समीक्षा करूंगा और तब मुझे इसका जवाब चाहिए। उन्होंने सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन एजुकेशन उपलब्ध कराने की भी समीक्षा की। इसमें यह बात सामने आई कि अधिकतर अभिभावकों के पास स्मार्टफोन का न होना और ग्रामीण क्षेत्रों में नेट कनेक्टिविटी की समस्या बड़ी बाधा बन रही है। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को इसका समाधान ढूंढने को कहा।

जल्द शुरू होगा मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
शिक्षामंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जल्द शुरू होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मूल्यांकन के बाद रिजल्ट भी समय पर जारी किया जाएगा। वहीं लॉकडाउन के दौरान बच्चों की शिक्षा बाधित न हो इसके लिए टीवी चैनलों व डीटीएच कंपनियों से बात की जा रही है। दूरदर्शन की मदद भी ली जा रही है, ताकि बच्चों को उनके घरों तक टीवी के माध्यम से शैक्षणिक मैटेरियल उपलब्ध कराया जा सके। गिरीडीह में इस मॉडल का ट्रायल भी किया जा चुका है।

कोरोना के इस महासंकट में शिक्षकों का वेतन भुगतान करें कॉलेज : शिक्षा मंत्री
झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार पांडेय ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिलकर इंटरमीडिएट शिक्षकों के मानदेय भुगतान और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन में भी इन शिक्षकों को शामिल करने की मांग की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट में किसी का मानदेय रोकना अपराध है। संबंधित लोग यथाशीघ्र मानदेय का भुगतान करें। उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भी शामिल करने के लिए जैक सचिव और अध्यक्ष से बात करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट में किसी का मानदेय रोकना अपराध है। संबंधित लोग यथाशीघ्र मानदेय का भुगतान करें।




3

ओडिशा में फंसे 136 प्रवासी मजदूर पहुंचे घर, खुशी के आंसू छलके

देशव्यापी लाॅकडाउन के दौरान ओडिशा में फंसे जिले के 136 प्रवासी मजदूर मंगलवार को बस से लातेहार पहुंचे। लातेहार की धरती में कदम रखते ही उनके आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। चंदवा प्रखंड के बालदेव गंझू व सुरेन्द्र गंझु, बारियातू के यमुना गंझु, लातेहार के ललन पासवान, राजेन्द्र पासवान समेत कई प्रवासी मजदूरों ने लॉक डाउन के दौरान ओडिसा में गुजारे 40 दिन के दर्द को बयां किया। कहा, सरकार एवं जिला प्रशासन ने हमें नई जिंदगी दी है। इस एहसान को हमलोग कभी नहीं भूलेंगे।
इससे पहले उपायुक्त जिशान कमर समेत जिले के कई पदाधिकारियों ने जिला खेल स्टेडियम में प्रवासी मजदूरों का स्वागत किया। यहां मेडिकल टीम द्वारा सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई।

जांच में सभी स्वस्थ पाए गए। सभी को चावल, दाल, सैनिटाइजर समेत जरूरत के अन्य सामान दिए गए। उपायुक्त कमर में प्रवासी मजदूरों से कहा शासन व प्रशासन अपना फर्ज निभाया है। इसी तरह आप सभी 14 दिनों तक अपने अपने घर में होम क्वारेंटाइन रहकर अपना फर्ज निभाएं। इसके बाद सभी प्रवासी मजदूरों को छोटे वाहन से घर के लिए रवाना किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, डीटीओ बंधन लांग, नगर पंचायत पदाधिकारी अमित कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता कयूम अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना, रितेश पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, कलंदर आजाद समेत कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

दूसरे जिले के 5 मजदूर भी भेजे गए अपने घर
लाॅक डाउन में फंसे 136 प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा छह बस से लातेहार लाया गया। इसमें पलामू जिला के तीन, गुमला के एक व चतरा जिले का एक मजदूर शामिल थे। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें भी सुरक्षित वाहन से संबंधित जिला भेजा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
136 migrant laborers stranded in Odisha reach home, tears of joy spread




3

113 लोगों को बसों से लाया गया चतरा स्क्रीनिंग के बाद पहुंचाया उनके घर

लॉकडाउन के कारण बैंगलुरु, केरल, कोटा सहित विभिन्न राज्यों में फंसे झारखण्ड राज्य के 113 लोगों को बीती रात चतरा लाया गया। इनमें प्रवासी मजदूर,व्यक्ति ,छात्र एवं पर्यटक शामिल हैं। इन सभी को प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कोडरमा, धनबाद, बरकाकाना, हटिया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों से पूरे ससम्मान के साथ रिसीव कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते बस से चतरा लाया गया। चतरा पहुंचने पर सभी को स्क्रीनिंग के बाद उन्हें उनके घर पहुंचा दिया गया। इस तरह अब तक लाॅकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे जिले के 192 लोगों को चतरा लाकर उनके घर तक पहुंचाया गया। इससे पहले दो मई को तेलंगाना से 33 मजदूर एंव तीन मई को कोटा से 46 छात्र एंव मजदूर चतरा लाकर उन्हें उनके घर तक पहुंचाया गयाथा।


उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के कारण बैंगलुरु, केरल, कोटा सहित विभिन्न राज्यों में फंसे झारखण्ड राज्य के मजदूर, व्यक्तियों व छात्रों को चरणबद्ध तरीके से रेल गाड़ी के माध्यम से राज्य वापस लाया जा रहा। यह सभी आए दिन राज्य के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं। उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वापस लौट रहे प्रवासी मजदूर,व्यक्तिय,छात्रों एवं पर्यटकों में चतरा जिले के भी लोगों के होने की सूचना पर समुचित व्यवस्था के साथ जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विभिन्न रेलवे स्टेशनों से उन्हें ससम्मान रिसीव किया जा रहा एवं बसों के माध्यम से सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए चतरा लाया गया । चतरा पहुंचने पर सभी को नव निर्मित अनुमंडल कार्यालय भवन लाया गया। यहां स्वास्थ्य टीम द्वारा वापस लौटे लोगों की अच्छे से स्क्रीनिंग की गई।

स्क्रीनिंग में सामान्य पाए जाने पर उन्हें होम क्वारेंटाइन का मुहर लगाया गया। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों ने राहत सामग्री देकर उन्हें घर तक छोड़ते हुए आगले 28 दिनों तक के लिए होम क्वारेंटाइन में रहने के निर्देश दिए । उल्लेखनीय है कि उपायुक्त स्वयं सभी प्रक्रियाओं की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने प्रवासी मजदूरों, व्यक्तियों, छात्रों एवं पर्यटकों को ससम्मान के साथ रिसीव करने, सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था संधारण समेत समुचित व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। जिससे चतरा जिला लौट रहे लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
113 people brought from buses to their home after Chatra screening




3

घाघरा में मनरेगा के तहत आम बागवानी के लिए 350 परिवारों को मिलेगा रोजगार

प्रदान के द्वारा घाघरा प्रखंड में 68 एकड़ भूमि पर आम बागवानी के लिए मंगलवार को घाघरा प्रखंड कार्यालय में प्रतिवेदन जमा किया। इस संबंध में प्रदान के कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रीय लॉकडाउन के समय में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और गांवों में रोजगार दिलाने के लिए खरीफ सीजन में मनरेगा के माध्यम से आम की बागवानी के लिए 68 एकड़ की प्रस्तावित सूची प्रखंड कार्यालय में जमा की है। बागवानी की यह खेती बुरहु, टोटांमबी, बदरी जैसे गांव में की जाएगी। इससे 350 परिवारों को रोजगार मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
350 families will get employment for mango horticulture under MNREGA in Ghaghra




3

कार्ड से वंचित 3 पंचायतों के जरूरतमंदों काे राशन देने का बीडीओ ने दिया निर्देश

घाघरा प्रखंड के बदरी, कुगांव एवं घाघरा पंचायत से अनाज की मांग को लेकर कुछ निर्धन महिलाएं व पुरुष प्रखंड कार्यालय मंगलवार को पहुंचे। घाघरा प्रखंड कार्यालय पहुंचे पूनम उरांव, शांति उरांव , रेणु उरांव, रामचंद्र लोहरा, फुलमनी कुमारी, शोभा, संतोषी,निर्मला, विनीता सहित अन्य ने बताया कि उन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है।
जिससे उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाले खाद्यान्न नहीं मिल पा रहे हैं। जिसपर बीडीओ विष्णु देव कच्छप ने संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव एवं मुखिया को जांच कर सूची बनाते हुए प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे लोगों के बीच खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

11 मई से 10 जून तक दूरदर्शन पर होगी हर दिन 3 घंटे पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने दूरदर्शन के साथ किया करार

सरकारी स्कूल के बच्चे दूरदर्शन पर पढ़ाई करेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में दूरदर्शन के साथ करार किया है। यह पढ़ाई 11 मई से 10 जून तक लगातार जारी रहेगी। नियमित रूप से सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन दो पालियों में तीन घंटे तक पढ़ाई होगी। कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूलों के बंद होने पर विभाग ने यह पहल की है। सरकारी स्कूलों के बच्चों को दूरदर्शन के माध्यम से डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराए जाएंगे। बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद और दूरदर्शन के बीच करार हुआ। जेईपीसी के राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह और दूरदर्शन के प्रतिनिधियों के बीच यह एकरारनामा हुआ।

स्कूली बच्चों के लिए सोमवार से शुक्रवार तक हर दिन तीन घंटे तक दूरदर्शन में डिजिटल कंटेंट का प्रसारण होगा। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर एक बजे से दो बजे तक इसका प्रसारण किया जाएगा। दूरदर्शन हर दिन एक घंटे का प्रसारण निशुल्क करेगा, जबकि दो घंटे के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से 12 हजार और 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ 14,160 रुपए प्रतिदिन के आधार पर लेगा। एक महीने में 2,83,200 रुपए का भुगतान दूरदर्शन को किया जाएगा। दूरदर्शन को कंटेंट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जेईपीसी ने डॉक्टर अभिनव कुमार और जेसीईआरटी के कीर्तिवास कुमार को दी गई है। साथ ही, दूरदर्शन के निदेशक से भी नोडल पदाधिकारी मनोनित करने की मांग की गई है। जेईपीसी के राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने डिजिटल कंटेंट तैयार कराने के लिए 6 लोगों की तकनीकी समिति भी गठित की है।

दूरदर्शन में पढ़ाई का शिड्यूल

  • 10 से 10:30 बजे तक : यूनिसेफ द्वारा तैयार मीना मंच और जीवन कौशल आधारित प्रसारण
  • 10:30 बजे से 11 बजे तक : पहली से पांचवी के लिए प्रसारण
  • 11:00 बजे से 12 बजे तक : छठी से नौवीं और 11वीं कक्षा के लिए प्रसारण
  • एक बजे से दो बजे तक : 10वीं और 12वीं के लिए प्रसारण

यूट्यूब पर भी होगा प्रसारण
दूरदर्शन पर होने वाले प्रसारण को यूट्यूब पर भी प्रसारित किया जाएगा ताकि अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकें साथ ही सभी लोकल केबल नेटवर्क वालों को भी दूरदर्शन के चैनल को निशुल्क प्रसारित करने को कहा गया है। दूरदर्शन के जरिए उपलब्ध कराए जाने वाले डिजिटल कंटेंट की जानकारी दूरदर्शन और आकाशवाणी के माध्यम से दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दूरदर्शन हर दिन एक घंटे का प्रसारण निशुल्क करेगा, जबकि दो घंटे के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से 12 हजार और 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ 14,160 रुपए प्रतिदिन के आधार पर लेगा।




3

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदार समेत 3 पर होगी प्राथमिकी

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने के लिए बुधवार को अनुपालन के लिए जिला स्तरीय उड़न दस्ता दल ने जिला खेल स्टेडियम व डूरुआ स्टेशन बाजार में लगने वाले अस्थायी सब्जी बाजार समेत शहर के कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना मास्क पहने हुए बाइक चालकों पर भी कार्रवाई की गई। एक बाइक जब्त किया गया। जबकि, दो बाइक चालकों व स्टेशन रोड बाईपास स्थित चंदन मोबाइल दुकानदार द्वारा दुकान खुला रखने पर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गई। अन्य दुकानों में खरीदारी करने वाले लोगों व दुकानदारों को सामाजिक दूरी का अनुपालन करने का निर्देश दिया।


इस दौरान उत्पाद अधीक्षक शिवकुमार साहू के सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि अपने दुकानों के आगे भीड़ न लगने दें एवं लोगों से आग्रह करें कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुये सामानों का क्रय करें। सोशल डिस्टेंस के निर्देशों को सख्ती से लागू कराने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा सब्जी बाजार में चूना से घेरा बनाया गया एवं लोगो को निर्देशित किया गया कि वे सभी इन घेरों में रहकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुये खरीददारी करें। इसके अलावे शहर के सभी बाजार व दुकानों में प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों को निदेशित किया गया कि वे सजग रहते हुए पूरी तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें एवं बाजार में आने वाले सभी लोग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें। साथ ही, यह भी सुनिश्चित करें कि लोग दुकान के सामने भीड़ न लगायें एवं लोग सड़कों के किनारे यत्र-तत्र वाहन पड़ाव न करें। वाहन पार्किंग कराते वक्त भी इस बात का ध्यान रखें कि एक जगह पर बहुत सारे व्यक्ति इकट्ठा होकर वाहन पड़ाव न करें। थोड़ी-थोड़ी दूरी पर लोगों से वाहन पड़ाव करायें।

पांच लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज

जिले में गठित उड़नदस्ता दल द्वारा बुधवार को मास्क नहीं पहनने व सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करनेवाले पांच लोगों पर सदर थाना में लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। उड़नदस्ता दल ने शहर के राजू राम, बिट्टू कुमार, सफल राज एवं प्रदीप कुमार पर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग नहीं करने पर मामला दर्ज कराया है। जबकि बाईपास रोड स्थित धीरज टेलीकॉम नामक मोबाइल दुकान के चंदन कुमार पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी शिवकुमार साहू द्वारा लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। उड़नदस्ता दल में प्रभात कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, संदीप कुमार गुप्ता एवं पुलिस अवर निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह शामिल थे। पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि सदर थाना में अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 12 मामले दर्ज किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
FIR including 3 shopkeepers violating lockdown




3

जिले में 309 लोगों की स्क्रीनिंग... 11 को आइसोलेशन, 52 किए गए कवारेंटाइन

जिले में बुधवार को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 309 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें 60 लोग राज्य के विभिन्न शहरों से आए हुए और 249 लोग दूसरे राज्य के महानगरों से आने वाले शामिल हैं। स्क्रीनिंग के बाद 11 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि 52 लोग फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखे गए हैं, वहीं 246 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया। बुधवार को जिन स्वास्थ्य संस्थानों में स्क्रीनिंग की गई उनमें एचएमसीएच अस्पताल हजारीबाग में 39 लोग, बरही में 42, बरकट्ठा में 89, बड़कागांव में छह, चौपारण में 54 चुरचू में 10, इचाक में 10, कटकमसांडी में 14 ,केरेडारी में 12, विष्णुगढ़ में 25 और सदर सीएचसी 3 लोग शामिल हैं। इनमें रांची से वापस लौटे एक युवक और मुंबई से अपनी गाड़ी से लौटने वाले 3 लोग सहित गुजरात, सूरत से लौटने वाले शामिल हैं। बताया गया कि रांची के कांटा टोली में रहकर कैटरिंग का काम करने वाला चतरा जिले के पत्थलगडा निवासी युवक वापस लौटा था। इसकी सूचना प्रशासन को मिलने के बाद उसे स्क्रीनिंग के लिए एचएमसीएच अस्पताल भेजा गया। जहां स्क्रीनिंग के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इनके अलावा 3 ऐसे लोग हैं जो हजारीबाग पेलावल ओपी क्षेत्र के रहने वाले हैं वे मुंबई में रहकर अपनी गाड़ी चलाया करते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

सड़क पर गिरे पेड़ से टकराई कार, महिला की मौत, 3 घायल

हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग पर सिलवार के पास सड़क दुर्घटना में विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत गल्होबार निवासी 55 वर्षीय महिला ममता गुप्ता पति रत्न गुप्ता की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात तेज आंधी में एक आम का पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गया था। वन विभाग के कहने पर पेड़ की टहनियों को स्थानीय लोगों ने काट दिया था। इसी दौरान ममता गुप्ता अपने परिवार के साथ बीमार समधी को देखने कार से विष्णुगढ़ की ओर जा रही थी।

बगोदर की ओर से एक दूसरा वाहन आ जाने के कारण चालक की नजर सड़क पर गिरी पेड़ पर नहीं पड़ी और कार पेड़ से टकरा गई। इसमें मौके पर ही ममता गुप्ता की मौत हो गई है । बेटा अखिलेश गुप्ता और दो अन्य लोग घायल हैं । ये लोग लगभग चार बजे सुबह विष्णुगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना घटी। मृतक महिला और घायलों लोग नूतन नगर के बताया जा रहा है। अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इससे पहले रात में ही करीब 11:30 बजे मंगलवार रात को पेट्रोल के मालिक घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज आंधी के चपेट में आने से पेड़ गिर पड़ा जिससे पेट्रोल पम्प के मालिक का गाड़ी पेड़ से दब गई थी स्थानीय लोगो के सहयोग से किसी तरह गाड़ी को निकाला गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Car collides with tree fell on road, woman dead, 3 injured




3

डोभा निर्माण में अनिमियतता, योजना स्थल की जांच किए बिना हो गया 43 हजार का भुगतान

किस्को के पाखर पंचायत क्षेत्र में मनरेगा योजना में काफी अनियमितता बरती जा रही है। यहां मनरेगा कर्मी प्रखंड मुख्यालय से ही मनरेगा योजनाओं का क्रियान्वयन कराया करते हैं। केवल जियो टैग जैसे कार्य के लिए ही योजना स्थल पहुंचते हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन से कोई मतलब नहीं रखते हैं तथा मेठ पर ही निर्भर रहते हैं। योजना स्थान पहुंचने के बजाय मंगलवार और शनिवार के दिन मेठ को ही प्रखंड मुख्यालय में बुलाकर मास्टर रोल जमा एंव अन्य काम किया जाता है। यहां के रोजगार सेवक 13वर्षों से किस्को में ही एक ही प्रखंड एवं 3वर्षों से एक ही पंचायत में जमे होने के कारण काफी पकड़ बनाए हुए हैं। इसी कारण प्रखंड मुख्यालय से ही सारा डीलिंग किया जाता है।

वहीं पाखर में ऐसे कई योजनाओं को कार्य पूर्ण किए बिना ही राशि की निकासी कर योजना क्लोज कर दिया गया। वर्तमान में पाखर पंचायत अंतर्गत सलैया केरा झरिया में मगैन नगेसिया के डोभा निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई है। यहां डोभा खोदाई कम और ज्यादा मिट्टी डालकर डोभा का रूप दिया जा रहा है। इस योजना के नाम से 43 हजार रुपये का पेमेंट हो गया है। जबकि इस योजना स्थल पर जियो टैग करने के अलावा एक दिन भी मनरेगा कर्मी और न ही संबंधित कोई पहुंचे हैं। अपनी मनमर्जी करते हुए आंख बंद करके 43 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया। इसके अलावा पूर्व के योजना राजू नगेसिया के डोभा निर्माण कार्य में धांधली एंव विश्राम नगेसिया निर्माण कार्य में तीन मजदूरों का मजदूरी भुगतान बाकी है। मामले पर रोजगार सेवक अनूप कुमार का कहना है कि लॉक डाउन के कारण नहीं पहुंचे थे। उन्होंने कहा गुरुवार को पहुंचकर योजना देख लिया जाएगा। मामले पर किस्को बीडीओ संदीप भगत ने कहा कि मामले को देख लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Infrequency in construction of Dobha, payment of 43 thousand made without checking the site




3

पलामू के पांच संदिग्धों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि, राज्य में अब तक 133 पॉजिटिव केस

झारखंड के पलामू जिले में गुरुवार शाम को पांच संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। पांचों मरीजों में से चार पुरुष जबकि एक महिला है। फिलहाल, पांचों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उधर, पांच नए मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 133 हो गई है। वहीं पलामू में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ हो गई है।

पांचों मरीज में से दो मनातू गांव जबकि दो नौडीहा और एक महिला मरीज पाटन की निवासी है। बताया जा रहा है कि पांचों मरीज छत्तीसगढ़ से पलामू लौटे हैं।वहीं, गुरुवार को बोकारो से राहत भरी खबर आई। यहां बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में भर्ती तीन कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। अब बोकारो में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है।

उधर, सिमडेगा में भी गुरुवार शाम को एक मरीज के ठीक होने के बाद उसे घर भेज दिया गया। साथ ही 14 दिन के होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है। बता दें कि सिमडेगा में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे। दोनों स्वस्थ्य हो चुके हैं।

लेस्लीगंज में मिले थे तीन कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले 25 अप्रैल को पलामू के लेस्लीगंज में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए थे। तीनों कोरोना पॉजिटिव के दूसरा सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तीनों का तीसरा सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा गया है। फिलहाल, रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल, तीनों संक्रमित नवजीवन अस्पताल तुंबागढ़ में भर्ती हैं। सेंटर में रहने वाले 19 लोगों, उनके संपर्क में आने वाले रिश्तेदार और परिजनों का सैंपल भी निगेटिव मिला है।

  • राज्य में कुल 133 संक्रमित: रांची के 94, बोकारो 10, देवघर 04, पलामू 08, हजारीबाग-गढ़वा में 3-3, धनबाद-गिरिडीह-सिमडेगा-जामताड़ा-दुमका में 2-2 और गोड्डा में 1 मरीज में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
  • राज्य में अब तक 04 की मौत: रांची में तीन जबकि बोकारो के एक मरीज की मौत हो चुकी है।
  • राज्य में स्वस्थ्य हुए 42 मरीज: रांची में 19, बोकारो में 9, धनबाद में दो, हजारीबाग में दो, देवघर में दो, गिरिडीह में दो, सिमडेगा में दो जबकि राज्य के अन्य जिलों से संक्रमित मरीजों में 04 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रांची में 19, बोकारो में 9, धनबाद में दो, हजारीबाग में दो, देवघर में दो, गिरिडीह में दो, सिमडेगा में एक जबकि राज्य के अन्य जिलों से संक्रमित मरीजों में 04 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 




3

राज्य में कोरोना संक्रमण के मिले पांच नए मामले; सिमडेगा से एक और बोकारो से तीन मरीज ठीक हो घर लौटे, तीन स्पेशल ट्रेन से 3264 मजदूर पहुंचे झारखंड

झारखंड में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट के आधार पर पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई। पांचों ही पलामू के रहने वाले हैं। इनमें सेमनातू व नौडीहा से दो-दो और पाटन की एक महिला शामिल है। इसके साथ ही पलामू में आठ वराज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 133 हो गईहै। वायरस का संक्रमण राज्य के 12 यानी 50 फीसदी जिलों में पहुंच चुका है। राज्य के कुल कोरोना संक्रमितों में से 4 की मौत हो चुकी है। 42मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं रिम्स से गुरुवार शाम नौ ठीक हो चुके मरीजों को छुट्टी दी गई।

वहीं, गुरुवार को बोकारोसे राहत भरी खबर आई। यहां बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में भर्तीबाकी तीन कोरोना पॉजिटिव भी स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए।बताते चलें कि बोकारो में 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इनमें से एक की मौत हो चुकी है और स्वस्थ होने पर 6 को पहले ही अस्पताल से छुट्‌टी दी जा चुकी थी। वहीं सिमडेगा में भी एक मरीज की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे घर भेज दिया गया। मरीज को 14 दिन होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है।

स्पेशल ट्रेन से धनबाद पहुंचे 1198 श्रमिक

इधर,लॉकडाउन फेज-3 के चौथे दिन गुरुवार को भी प्रवासी मजदूरों की झारखंड वापसी जारी रही। आज तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से करीब 3264 मजदूरों को झारखंड लाया गया।इनमें सूरत-धनबाद,तेलंगाना के घटकेसर-जमशेदपुर व लुधियाना-पलामू के डालटनगंज आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनशामिल है। गुजरात के सूरत से स्पेशल ट्रेन के जरिए 1198 श्रमिक धनबाद स्टेशन पहुंचे।सूरत से 22 बोगियों के साथ धनबादआने वाली स्पेशल श्रमिक ट्रेन में झारखंड के गिरिडीह, देवघर, कोडरमा, हजारीबाग, जामताड़ा, सिमडेगा, सरायकेला, पलामू, लातेहार, गढ़वा तथा चतरा जिले के प्रवासी मजदूर सवार थे। बुधवार सुबह भी तीन श्रमिक ट्रेन दूसरे राज्यों से झारखंड के अलग-अलग जिलों में पहुंची थी। इन ट्रेनों में एक धनबाद, एक पलामू के डालटनगंज जबकि एक रांची के हटिया स्टेशन पर पहुंची थी। इनमें सवार सभीश्रमिकों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग की गई फिर बसों से उनके घर भेज दिया गया। जहां उन्हें होम क्वारैंटाइन किया गया है।

गुरुवार सुबह तेलंगाना के घटकेसर से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन में राज्य के विभिन्न जिलों के श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई और फिर उन्हें उनके घर बसों के जरिए भेज दिया गया।

ग्रीन जोन जिलों की संख्या हुई 13
राज्य में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के ठीक होने की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को पांच और मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई। पांच मई तक 33 मरीज ठीक हो चुके थे। कोडरमा के बाद बुधवार को गिरिडीह भी ग्रीन जोन में आ गया। राज्य में अब ग्रीन जोन जिलों की संख्या 13 हो गई है। कोडरमा में 10 अप्रैल को मिला मरीज मंगलवार जबकि गिरिडीह में 13 अप्रैल को मिला मरीज बुधवार को ठीक हो गया।झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्रोथ रेट 2.52% है।

बोकारो के चास इलाके में गुरुवार को पुलिस ने बेवजह बाहर निकलने वालों को अनोखी सजा दी। पुलिस ने बाइक रुकवाकर पूछताछ की। फिर कारण न बता पाने पर बाइक सवारों से दौड़ लगवायी गई।

कोरोना अपडेट्स

  • रांची: राज्य के रेड जोन में शामिल जिले में 94 लोगों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। रांची जिले के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी सहित सभी माइक्रो कंटेनमेंट जोन में हाउस-टू-हाउस सर्वे का काम पूरा कर लिया गया। कुल 10,218 घरों में जाकर मेडिकल टीम ने स्कीनिंग की। इसमें 52,344 लोगों के हेल्थ की जांच की गई। हिंदपीढ़ी में 30 स्थानों पर सर्वे हुआ, जिसमें कुल 7175 घरों में मेडिकल टीम ने जाकर 38,643 लोगों की स्क्रीनिंग की। इसके अलावा शहर के 11 माइक्रो कंटेनमेंट जोन के 415 घरों में रहनेवाले 6673 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में 1628 घरों के 7028 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें कोरोना के लक्षण मिले हैं, उन्हें चिह्नित किया गया है। उनकी स्वाब टेस्टिंग की जाएगी।
  • बोकारो: जिले में अब तक 10 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें एक की मौत हो चुकी है। यहां बचे तीन मरीजों की भी लगातार दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद इन्हें गुरुवार को घर भेज दिया गया। डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि यह सही है जिले में अब एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं है और न ही पिछले कई दिनों से कोई नया केस आ रहा, लेकिन बावजूद इसके हम अभी कोरोना मुक्त बोकारो होने की घोषणा नहीं कर सकते। जिस तरह से इस महामारी ने पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है, वैसी स्थिति में अप्रिय संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता। बाद में भी केस आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां की टीम ने बड़ी मेहनत कर सभी नौ कोरोना मरीजों का इलाज कर उन्हें ठीक कर भेज दिया। इनमें से 75 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति का भी ठीक होना एक प्रेरणादायक उपलब्धि है। यह राहत और सुकून देने वाली बात है।
  • धनबाद: जिले में अब तक मिले दो संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बुधवार को सदर अस्पताल में 97 और पीएमसीएच में 30 संदिग्ध का स्वाब लिया गया। वहीं, सूरत से लौटे धनबाद के दो लोगों को हॉस्पिटल क्वारैंटाइन में रखा गया। बुधवार को 159 संदिग्धों को क्वारैंटाइन पर रखा गया है। इधर, कोविड-19 अस्पताल में भर्ती दो संक्रमित मरीजों की देखभाल व इलाज में लगाए गए 17 डॉक्टर्स व अन्य कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। धनबाद पीएमसीएच लैब से बुधवार को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार कुल 155 सैंपलों की जांच की गई। इनमें सभी सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
  • जमशेदपुर: लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन ने धारा 144 की मियाद एक बार फिर दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। शाम सात से सुबह सात बजे तक सड़क पर निकलने वालों के साथ सख्ती से निपटने का आदेश पुलिस व दंडाधिकारियों को दिया गया है। बिना मास्क घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, गर्भवती महिला व 10 साल के कम उम्र के बच्चे के घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी। उन्हें सिर्फ चिकित्सा कार्य के लिए बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी। जिले में अब तक 2069 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 1833 की रिपोर्ट आ चुकी है। 236 सैंपल ऑन प्रोसेस है, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आने की संभावना है।
  • हजारीबाग: जिले में अबतक तीन लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। तीनों स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। बुधवार को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 309 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें 60 लोग राज्य के विभिन्न शहरों से आए हुए और 249 लोग दूसरे राज्य के महानगरों से आने वाले शामिल हैं। स्क्रीनिंग के बाद 11 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि 52 लोग फैसिलिटी क्वारैंटाइन में रखे गए हैं, वहीं 246 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया।
जमशेदपुर में गुरुवार को भी शहर की सड़कों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस ने आने-जाने वालों से पूछताछ की। जरूरी कागजात व कारण बताने के बाद ही उन्हें आगे के लिए छोड़ा गया। कारण व कागजात नहीं दिखाने पर वाहन सवारों को घर वापस भेज दिया गया।
  • कोडरमा: बुधवार को जिले में सूरत सहित अन्य जगहों से आए लगभग 80 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 19 लोगों को जांच के दौरान कोरोना बीमारी के मिले लक्षण के कारण उन्हें आइसोलेट किया गया है। जांच के लिए भेजे गए 45 सैंपल की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। बुधवार को कुल 160 लोगों की जिले में सदर अस्पताल सहित विभिन्न सरकारी अस्पतालों में संचालित फ्लू कॉर्नर में जांच की गई। जांचोपरांत घर भेजे गए लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन की सलाह दी गई है। जिले में फिलहाल एक भी कोरोना के पॉजिटिव केस नहीं हैं।
  • गढ़वा: पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। वहीं, पहले व उनसे संबंधित लोगों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उपायुक्त हर्ष मंगला ने कहा कि जिले में बाहर से आने वाले गढ़वा वासियों की संख्या बढ़कर अभी तक 1790 हो गई हैं। इनमें मुख्य रूप से ट्रेन और बस भेजकर लाये गए लोग शामिल हैं। अब तक तेलंगाना, कोटा, चित्तौरगढ़ व नागौर (राजस्थान), केरल, सोनभद्र, (उप्र) कोरिया, दुर्ग (छग), सुंदरगढ़ (ओड़िसा) से लोग आए हैं। इसके अलावा रायगढ़, मयूरभंज, झारसुगड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा से बस भेजकर लोगों को लाने के लिए संबंधित जिलाधिकारी से सहमति मांगी गई है। 7 मई को इन जिलों के लिये बस रवाना कर दी जाएगी। बुधवार को भी 9 बसें टाटानगर, 4 बसें देवघर तथा 6 बस रांची भेज दी गई हैं। जहां से लोगों को लाने की तैयारी की जा रही है।
  • सिमडेगा: जिले में मिले दूसरे कोरोना पॉजिटिव युवक की तीसरी जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव पाई गई है। गुरुवार शाम कोयुवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गौरतलब है कि सिमडेगा जिले में पिछले 17 दिनों से कोई कोरोना पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है। आगामी कुछ दिनों में यदि पॉजीटिव केस नहीं आते हैं तो सिमडेगा ऑरेंज जोन से निकलकर ग्रीन जोन में तब्दील हो सकता है। जिले में अब तक 312 संदिग्धों के सैंपल भेजे जा चुके हैं जिसमें 260 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जबकि दो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, एक कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौट चुका है। फिलहाल, 45 संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक जिले में 38 लोगों को क्वारैंटाइन जबकि 340 लोगों को होम क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया है।
  • पलामू: जिला के पांच लोगों में गुरुवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनसे पहले मिले तीनकोरोना पॉजिटिव मरीजोंका दूसरा सैंपल जांच में निगेटिव निकला है। अब तीनों का तीसरा सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा जाएगा। इस जांच रिपोर्ट के निगेटिव रहने पर ही तीनों को कोरोना मुक्त माना जाएगा अन्यथा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव रहने पर सात दिन बाद फिर से जांच के लिए भेजा जाएगा। गौरतलब है कि लेस्लीगंज के मुंदरिया क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती तीन लोगों का सैंपल 25 अप्रैल को जांच में पॉजिटिव मिला था। उसके बाद तीनों को इलाज के लिए नवजीवन अस्पताल तुंबागढ़ में भर्ती किया गया। सेंटर में रहने वाले 19 लोगों, उनके संपर्क में आने वाले रिश्तेदार और परिजनों का सैंपल भी निगेटिव मिला।
  • गिरिडीह: जिले के दोनों कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिले में अब तक 419 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से दो रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 277 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 142 रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, कुल 107 संदिग्धों को क्वारैंटाइन सेंटर जबकि 358 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है।
  • दुमका: जिले के सरैयाहाट प्रखंड के कोरोना संक्रमित मरीज के गांव को कंटेनमेंट जॉन घोषित कर सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सरैयाहाट प्रखंड के जिस क्वारैंटाइन सेंटर में दो कोरोना मरीज रखे गए थे उस सेंटर को सैनिटाइज किया गया। उपायुक्त ने कहा कि सभी एसओपी का पालन करते हुए पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है। ग्रामीणों को बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है। आप अपने घरों में रहें, बेवजह घर से नहीं निकलें। सभी ग्रामीणों का हेल्थ स्क्रीनिंग किया जाएगा
  • देवघर: जिले में शनिवार को दो नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई। कुल चार पॉजिटिव केस में से पहले के दो पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने के बाद रविवार को उन्हें घर भेज दिया गया। अब तक जिले में 350 से ज्यादा संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिसमें 228 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है 116 लोगों की रिपोर्ट भी जल्द ही आ जाएगी।
  • जामताड़ा: जामताड़ा में 27 अप्रैल को पश्चिम बंगाल से आए एक युवक व 29 अप्रैल को पश्चिम बंगाल से आए एक युवक जो बिहार के बांका का रहने वाला था में संक्रमण का पता चला था। जिले में अब तक 2 लोगों में कोविड-19 है। अब तक 272 सैंपल जिले से लिया गया है। इनमें से अधिकांश की रिपोर्ट आ गई है।
गुरुवार को रांची के सिल्ली क्षेत्र में बाजारों में भीड़ दिखी। इस दौरान लोगों ने एतिहात के तौर पर मास्क वगैरह भी नहीं लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे।

राज्य में कुल 128 संक्रमित: रांची के 94, बोकारो 10, देवघर 04, पलामू में 8, हजारीबाग-गढ़वा में3-3, धनबाद-गिरिडीह-सिमडेगा- जामताड़ा-दुमका में 2-2और गोड्डा में 1 मरीज में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राज्य में अब तक 04 की मौत: रांची में तीन जबकि बोकारो के एक मरीज की मौत हो चुकी है।

राज्य में स्वस्थ्य हुए 42मरीज: रांची में 19, बोकारो में 9, धनबाद में दो, हजारीबाग में दो, देवघर में दो, गिरिडीह में दो, सिमडेगा में दो जबकि राज्य के अन्य जिलों से संक्रमित मरीजों में 04 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धनबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक ट्रेन गुजरात के सूरत से पहुंची। ट्रेन में करीब 1200 मजदूर सवार थे। सभी की हेल्थ स्क्रीनिंग के बाद घरों की ओर रवाना कर दिया गया। साथ ही होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है।




3

बभंडीह में कार्डधारियों को 40 की जगह 36 किलो मिल रहा है राशन

एक ओर जहां देश में फैली महामारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराने को लेकर लगातार अपनी सजगता दिखा रही है, वहीं दूसरी ओर बरवाडीह प्रखंड के बभंडीह ग्राम के जनवितरण प्रणाली केंद्र के संचालक सह पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष इकबाल सिंह द्वारा कार्डधारियों को कम राशन दिए जाने और दुर्व्यवहार करने का ताजा मामला सामने आया है। मामले को लेकर महामारी के लिए बनाई गई कांग्रेस पार्टी की निगरानी कमेटी के सदस्य और यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता को मिली सूचना के बाद जनवितरण प्रणाली केंद्र में जांच के दौरान पाया गया कि कार्डधारकों को डीलर इकबाल सिंह द्वारा 40 किलो की जगह 36 किलो राशन दिया जा रहा है।

कार्डधारकों ने डीलर पर गलत व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। मामले को लेकर निगरानी समिति के सदस्य प्रिंस गुप्ता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मामले की लिखित जांच रिपोर्ट देते हुए जल्द से जल्द डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रिंस गुप्ता ने कहा कि कई बार बीडीओ सह एमओ दिनेश कुमार के पास प्रखंड के कई डीलरों का मामला आया है, परंतु एमओ द्वारा मामला को लीपापोती कर दबा दिया जाता है। नतीजतन, डीलर का मनोबल बढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं इसकी शिकायत झारखंड के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव के पास करूंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Bhabhandih, cardholders are getting 36 kg ration instead of 40




3

आज 12 बसों में मप्र, छत्तीसगढ़ ओडिशा से 300 मजदूर आएंगे

लॉक डाउन के दौरान दूसरे व अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरो की घर वापसी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सरकार के निर्देशानुसार कई राज्यों में बस भेज कर उन्हें वापस लाए जाने की व्यवस्था की गई है। इसे लेकर उपायुक्त रमेश घोलप ने गुरूवार को समाहरणालय परिसर से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । बसो में उसकी क्षमता के अनुसार मात्र 50 प्रतिशत सीटें की इस्तेमाल किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।


यात्रियों को बीच सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण के लिए 6 राज्यों को चयनित किया गया है, जिसमें से आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के लिए बसों को रवाना किया गया। जहां से लगभग 300 प्रवासी मजदूरों को वापस लाया जाएंगा। उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरो के घर वापसी को लेकर जिले में छह सेल बनाये गये है। इसमें प्रतिनियुक्त किये गये नोडल पदाधिकारी को दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिये वहां के प्रशासन से बात करने के निर्देश दिए गए है।
प्रशासन लगातार उनसे संपर्क बनाने के प्रयास में लगी है। उपायुक्त ने बताया कि जिले के अंदर भी क्वॉरेंटाइन सहित अन्य जगहों पर फंसे लोंगों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल जिले में बनाये गये क्वारेंटाइन में बंगाल के 91 व नेपाल के 9 लाेग रह रहे है। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारिब, उप विकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, कार्यपालक दण्डाधिकारी नरेश कुमार रजक, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला योजना पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।


सेनेटाइजर, मास्क, मेडिकल किट की व्यवस्था
बाहरी राज्यों में फंसे कोडरमा के व्यक्तियों को लाने हेतु जा रही बसों में सेनेटाइजर, प्रचुर मात्रा में मास्क व खाद्यान्न सामग्री व मेडिकल किट की व्यवस्था है। बस में सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा।
बसों में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती
बसों में नोडल पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती रहेगी। इन्हें निर्देशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि समय-समय पर बसों की रुट के बारे में जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाना सुनिश्चित करेंगे।


जिलास्तरीय नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति
कोडरमा जिले के लोगों को दूसरे राज्य से लाने हेतु जिले से एक-एक नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश हेतु निदेशक डीआरडीए, पश्चिम बंगाल हेतु अपर समाहर्ता, छत्तीसगढ़ हेतु कार्यपालक दण्डाधिकारी, मध्य प्रदेश हेतु जिला योजना पदाधिकारी (डीपीओ), बिहार के लिए श्रम अधीक्षक और उड़ीसा राज्य के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रुप में नियुक्त किया गया है। उपायुक्त महोदय ने सभी नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बाहरी राज्यों से लाये जा रहे प्रवासी मजदूर, छात्र व अन्य लोगो का डाटाबेस तैयार करना करना सुनिश्चित करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Today, 300 workers will come from Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Odisha in 12 buses




3

बरही : 7 माह बाद भी 3 युवकों की मौत का खुलासा नहीं हुआ

हजारीबाग में 20 अक्टूबर की रात तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी थी। घटना को लेकर हजारीबाग के कोर्रा थाना में कांड संख्या 178 /19 दर्ज किया गया था। यह घटना हजारीबाग शहर के नीलांबर-पीताम्बर चौक से थोड़ी दूरी पर अस्सी होम के बाहर हुई थी। प्रारम्भ में इस घटना को सड़क दुर्घटना बताया गया था। घटना में बरही धनवार पंचायत के पूर्व मुखिया सह सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार, अटका बगोदर के राजकुमार मंडल एवं सिरदला नवादा बिहार के कुंदन कुमार की मौत हो गई थी।

इस घटना को लेकर मृतक दीपक कुमार के पिता राजेन्द्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री, पीएमओ समेत डीजीपी, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक को पत्र भी लिख चुके है। पत्र में राजेंद्र प्रसाद ने इसे हत्या बताया है। उन्होंने इस घटना की हत्या के दृष्टिकोण से जांच की मांग की है। पिता का आरोप है कि अब तक इस मामले को प्रशासन दुर्घटना के नजरिए से देख रही है। राजेंद्र प्रसाद ने पत्र में घटना से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को रखा है। साथ ही लिखा है कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को भी जान का खतरा है, इसलिए बहुत सारी जानकारियां और नाम गोपनीय तौर पर जांच टीम को उपलब्ध कराऊंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Barhi: Death of 3 youths not revealed even after 7 months




3

केरेडारी में 103 वर्षीय समाजसेवी का निधन, बेटाें ने श्मशान पर लगाया पाैधा

केरेडारी के समाजसेवी सह आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष वैद्यनाथ महतो के पिता हरिदयाल महतो 103 वर्ष की बुधवार को निधन हाे गया। वे अपने पीछे दो पुत्र तीन पुत्री, पत्नी व भरापूरा परिवार छोड़ गए। समाज सेवा करना उनकी नियति था। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को केरेडारी डैम किनारे स्थित श्मशान घाट में किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र वैद्यनाथ महतो ने दी । इस दौरान उन्होंने यादगार के लिए व पर्यावरण सुरक्षा के ख्याल से श्मशान घाट में ही एक आम का पौधा लगाया । अंतिम यात्रा में सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, मुखिया तापेश्वर साहू, रूपलाल महतो (पुत्र) समेत महेंद्र साव, पंकज साहा, तीरथ साव, रामकृष्ण राणा, गेंदों वर्मा, बसन्त कुशवाहा, आनन्द पासवान, महाबीर महतो, सूरज महतो, नारायण महतो, चुरामन महतो आदि कई लोग शामिल हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

किस्को : मनरेगा की 3 नई योजनाओं के लिए जनप्रतिनिधियों को मिला निर्देश

किस्को प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को मनरेगा अंतर्गत 3 नई योजनाओं नीलाम्बर पीतांबर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ संदीप भगत की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में कहा गया कि नीलाम्बर पीतांबर जन समृद्धि योजना, मेड़बंदी, नाला पुनर्जीवन कार्य एंव सोख्ता गड्ढा के माध्यम से वर्षा का पानी रोककर जल संचयन करना है। बिरसा हरित ग्राम योजना में फलदार वृक्षारोपण उन स्थानों में क्रियान्वयन में करना है जहां सिंचाई के साधन उपलब्ध हो।


वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। तथा खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम एंव शौचालय आदि का निर्माण किया जाना है। मौके पर बीडीओ ने कहा इन तीनों योजनाओं का शुभारंभ सप्ताह भर में करना है। उन्होंने बाहर से आ रहे हैं इच्छुक मजदूरों को जॉब कार्ड निर्गत एवं योजनाओं में मजदूर बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक में बीपीओ अभिषेक किशोर, किस्को प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, जन सेवक एंव रोजगार सेवक सहित अन्य उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kisco: Public representatives received instructions for 3 new schemes of MNREGA




3

36 जरूरतमंदों में सतर्कता समिति ने खाद्यान्न बांटी

रायडीह प्रखंड के सिलम पंचायत कार्यालय परिसर में मुखिया श्वेता उरांव, पंचायत समिति सदस्य खुशमन नायक एवं सतर्कता समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से सिलम पंचायत के 36 जरूरतमंदों को सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए 10-10 किलो चावल वितरण किया। इस अवसर पर मुखिया श्वेता उरांव ने कहा कि राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन देने वाले जरूरतमंद परिवारों को 10 किलो चावल दिया जा रहा है। मौके पर सतर्कता समिति के मांगू उरांव, चुमनु उरांव एवं पंचायत समिति सदस्य खुशमन नायक ने लोगों को काेराेना वायरस से बचाव के उपाय बताए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

प्रखंड कर्मियों ने कोविड-19 सहायता कोष में 50 हजार 300 रु. जमा कराया

सिसई प्रखंड कार्यालय अंतर्गत कार्यरत सरकारी कर्मियों द्वारा लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता हेतू उपायुक्त कोविड-19 सहायता कोष में कुल 50 हजार 300 रुपए की सहयोग राशि जमा कराई गई। इस बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम व बचाव को लेकर देश में लॉकडाउन थ्री जारी है। महामारी संक्रमण से पुरा विश्व संक्रमण का दंश झेल रहा है। विश्व के वैज्ञानिक बिमारी के इलाज खोजने मे दिन-रात प्रयासरत है। बावजूद इसके वैश्विक महामारी का सार्थक इलाज अब तक नहीं मिल सका है।
लाॅकडाउन जारी रहने के कारण गरीब, असहाय, दिव्यांग, दैनिक मजदुर, छोटे-मोटे दुकानदार, रिक्शा चालक, मेहनत-मजदूरी कर परिवार चलाने वाले सभी जरूरतमंद लोगों के कठिनाइयों को दूर करने के लिए सभी को मिल-जुलकर सहयोग करने की जरूरत है।

लोगों को कम से कम कठिनाइयों का सामना करना पड़े और जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने के लिए सरकार एवं प्रशासन दिन-रात प्रयासरत है। इसी को लेकर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत 59 कर्मियों द्वारा स्वेच्छा पूर्वक उपायुक्त गुमला कोविड-19 सहायता कोष में 50 हजार 300 रुपए जमा कराई गई है। जिससे की जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाई जा सके। उन्होंने प्रखंड के सभी समर्थवान नागरिकों से अपील किया की इस वैश्विक महामारी से रोकथाम व बचाव के लिए जाति धर्म, भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता का परिचय देते हुए स्वेच्छा से जितना हो सके अपना योगदान करें। साथ ही आम जनमानस से भी अपील किया कि समय समय पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। सभी के सामूहिक प्रयास से हम इस महामारी को हरा पाने में अवश्य सफल होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

तेलंगाना में फंसे है गुमला-सिमडेगा के 83 मजदूर

झारखंड के 85 प्रवासी मजदूर तेलंगाना के रंगारेड्डी जिला के मिरचल नामक गांव में फंसे हुए है। इनमें 83 लोग गुमला और सिमडेगा जिला के रहने वाले हैं। इनमें से करीब 20 लोग सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड के रहने वाले है। रेंगारेड्डी जिले के प्रशासन द्वारा उन्हें अपने राज्य झारखंड रेल के माध्यम से भेजने के लिए एक जगह जमा कराया गया था तथा सभी मजदूरों को घर भेजने के लिए पास बनवाया गया था, परंतु बुधवार शाम उन्हें यह कहा कि अब उन्हें भेजने की कोई व्यवस्था नहीं है उनका पास रद्द हो चुका है।
तत्पश्चात सभी मजदूर जिन कंपनियों में काम करते थे उन कंपनियों में वापस लौट गए परंतु उन्हें कंपनियों ने वापस लेने से मना कर दिया। सभी मजदूर मजबूरन पैदल ही झारखंड के लिए निकल पड़े हैं। इनमें से एक व्यक्ति अजय कुमार जो सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड का रहने वाला है उसने फोन के माध्यम से यह जानकारी दी है कि सभी मजदूरों के पास पैसा भी खत्म हो गया है एवं खाने पीने में काफी परेशानी हो रही है। सभी मजदूरों ने झारखंड सरकार और जिला प्रशासन से झारखंड वापसी के लिए मदद की गुहार लगाई है ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
83 workers of Gumla-Simdega stranded in Telangana




3

जनसेवक संघ ने काेराेना राहत काेष में दिए 33 हजार, डीसी को चेक सौंपा

झारखण्ड राज्य जनसेवक संघ जिला शाखा-सिमडेगा के द्वारा कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला जनसेवक संघ की ओर से 33 हजार रुपए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया गया। संघ के जिलाध्यक्ष सेराफिनुस कुल्लू ने उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल को राशि सौंपा।
उपायुक्त ने सिमडेगा जिला जनसेवक संघ को कोविड-19 की महामारी में सहयोग की सराहना की। साथ ही अन्य पदाधिकारियों एवं सिमडेगा वासियों से अपील की कि अगर आप स्वेच्छा से सहायता देना चाहते है तो खाता नंबर 50100287517365, खाता का नाम - कोरोना सहायता कोष, सिमडेगा, आईएफएससी कोड - एच डी एफ सी 0002290, बैंक एचडीएफसी बैंक सिमडेगा में जमा कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Public Service Association gave 33 thousand in Kareena relief camp, handed over check to DC




3

जलांधर, लुधियाना और चतरा से हुसैनाबाद लौटे 134 मजदूर, सभी को किया गया क्वारेंटाइन

राज्य व केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से जलांधर, लुधियाना व चतरा से गुरुवार देर रात व शुक्रवार को 134 मजदूर हुसैनाबाद लौटे। सभी मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है। विदित हो कि ये सभी मजदूर स्पेशल श्रमिक ट्रेन से मेदिनीनगर पहुंचे और वहां से जिला प्रशासन ने सुरक्षित बस के द्वारा हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा, जहां उन्हें स्क्रीनिंग हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ. रत्नेश कुमार के मौजूदगी में डॉ. शशिभूषण, डॉ. अरुण सिंह ने की। स्क्रीनिंग के बाद उन्हें सीधा क्वारेंटाइन में भेजा गया।
उन्हें बताया गया है कि वह 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रहेंगे, इसके बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद घर भेजा जाएगा। वही यह भी बताया गया कि क्वारेंटाइन के बाद घर जाने पर किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होने पर स्थानीय सहिया, एएनएम या आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से सूचना देने का काम करेंगे। जलांधर, लुधियाना व चतरा से अपने गृह स्थान पहुंचे मजदूरों में काफी खुशी है। उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार को धन्यवाद किया है। हुसैनाबाद आने वाले मजदूरों ने बताया कि उन्हें बहुत ही अच्छी तरह से खाने पीने के साथ लाया गया है। उन्होंने बताया कि उनके लिए आज का दिन सबसे खास है।
उन्होंने सोचा भी नहीं था की वह लाॅकडाउन के दरम्यान घर पहुंच पायेंगे। मजदूरों की बस को रिसीव करने बीडीओ इमानुएल जय बिरस लकड़ा, थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद, एसआई सच्चितानंद चौधरी, बीरबहादुर सिंह, बीपीओ अमन कुमार, डॉ. पीएन सिंह,कार्यक्रम प्रबंधक विभूति गुप्ता,स्वास्थ्य कर्मी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
10 संदिग्ध मरीजों का सैंपल भेजा गया रिम्स
हुसैनाबाद के नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल में बने क्वारेंटाइन सेंटर से 10 संदिग्ध मरीजों का सैंपल शुक्रवार को लिया गया और सभी का सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा गया है। विदित हो कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र से 100 से अधिक संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिम्स के लिए भेजा, जिसमें से एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं पाया गया, जो क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
134 workers returned to Hussainabad from Jalandhar, Ludhiana and Chatra, all quarantined




3

रिम्स से पहली बार 23 और पलामू से तीन कोरोना संक्रमित हुए ठीक, राज्य में अब तक 155 पॉजिटिव केस

रांची रिम्स के कोविड-19 सेंटर से शनिवार को अच्छी खबर आई।यहां एक साथ 23 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा किएक खुशखबरी हैं, रिम्‍स में एक साथ 23 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं जो एक बड़ी उपलब्धि हैं। मुझे पूरा यकीन है कि हम सब मिलकर इस बीमारी से लड़कर जीतेंगे। राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना योद्धाओं को बधाई, ये सभी ठीक हुए मरीज आगे भी दिए गए निर्देशों का पालन करें। ये जंग जीतेंगे हम।

उधर, पलामू जिले के तीन कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक हो जाने के बाद शनिवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। तीनों कोरोना संक्रमितों की जांच रिपोर्ट 25 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उनकातुंबागढ़ नवजीवन अस्पताल में इलाज चल रहा था।तीनों कोरोना पॉजिटिव की तीसरी रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई। वहीं जिले के पांच कोरोना संक्रमितों का कोविड-19 सेंटर में इलाज जारी है।

उधर, गढ़वा जिले में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की मदद से क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए 20 कोरोना संक्रमित मजदूरों को मेराल के कोविड-19 सेंटर में भर्ती किया गया। सभी मजदूर सूरत से लौटे है जिन्हें बंशीधरनगर में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। शुक्रवार देर रात इनकी जांच रिपोर्ट आई थी जिसमें इन्हें पॉजिटिव बताया गया था। एक साथ 20 संदिग्धों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद गढ़वा राज्य का दूसरा रेड जोन बन गया है। यहां पहले से तीन मरीज थे जिनमें से दो घर लौट चुके हैं जबकि तीसरा भी कोरोना मुक्त हो गया है। फिलहाल, उसे किडनी की समस्या थी जिसके बाद उसे रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, वहीं कोडरमा में भी देर रात दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि के बाद शनिवार सुबह दोनों को कोविड-19 सेंटर में भर्ती किया गया है।

गढ़वा के मेराल में बनाया गया कोविड-19 हॉस्पिटल। शुक्रवार को मिले 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को यहां शनिवार सुबह शिफ्ट किया गया है। साथ ही जिले में प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है।

अब राज्य में कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 155 हो गए हैं। राजधानी रांची में अकेले 94 कोरोना संक्रमण का मामला अब तक सामने आ चुका है। वहीं कोरोना संक्रमित चार मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि राज्य के विभिन्न जिलों के केविड-19 सेंटर से 52 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वायरस का संक्रमण राज्य के 13 जिलों में पहुंच चुका है।

आंध्र प्रदेश के कर्नूल से विशेष ट्रेन से करीब 1000 प्रवासी शनिवार को रामगढ़ के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे। प्रवासियों के लौटने के बाद सभी तरह के एतिहात बरतते हुए प्रशासन ने सभी को घर पहुंचाया और होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा।

शनिवार को आंध्रप्रदेश से 1000 प्रवासी पहुंचे रामगढ़ स्टेशन
शनिवार सुबह करीब एक हजार प्रवासियों को आंध्रप्रदेश से लेकर एक ट्रेन शनिवार सुबह रामगढ़ के बरकाकाना स्टेशन पहुंची। यहां से सड़क मार्ग के जरिए प्रवासियों को उनके गृह जिला भेजा गया। इससे पहले ट्रेन से उतारने और स्टेशन से बाहर बस तक प्रवासियों को ले जाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। साथ ही सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग भी की गई।


डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्‌टी 30 जून तक रद्द
राज्य भर के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी 30 जून तक रद्द कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अादेश में कहा है कि सभी चिकित्सा पदाधिकारी, निदेशक प्रमुख, प्राचार्य, अधीक्षक, जूनियर रेजिडेंट, स्वास्थ्य कर्मी, एनआरएचएम के तहत ठेका पर कार्यरत कर्मचारियों की छुट्टी रद्द की गई है। अध्ययन और मातृत्व अवकाश दायरे से बाहर हैं। विशेष परि‍स्थिति और चिकित्सा कारणों से डीसी की मंजूरी से छुट्टी ली जा सकती है।

तस्वीर गढ़वा के बंशीधरनगर में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर की। यहां सूरत से लाए गए श्रमिकों को रखा गया था। शनिवार को क्वारैंटाइन सेंटर को सैनिटाइज्ड किया गया।

लॉकडाउन में छूट का निर्णय समय, परिस्थिति व संक्रमण देखकर : हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट किया है कि झारखंड में लॉकडाउन में छूट का निर्णय समय, परिस्थिति और संक्रमण की स्थिति पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि पहले भी कहा है कि प्रवासियों के आने के बाद चुनौतियां बढ़ेंगी। संक्रमितों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। हेमंत ने कहा कि केवल आने का ही सवाल नहीं है। झारखंड में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य भेजने की भी व्यवस्था करनी है।

कोरोना अपडेट्स

रांची: राज्य के रेड जोन में शामिल जिले में 94 लोगों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। रांची जिला में प्रवेश करने वाले बाहरी जिला और अन्य राज्य से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से कराने की तैयारी जिला प्रशासन ने की है। जो लोग रेड जोन से आएंगे, उनकी स्वाबिंग की जानी अनिवार्य होगी। स्वाबिंग के बाद उन्हें क्वारैंटाइन किया जाएगा।

बोकारो: जिले में अब तक 10 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें एक की मौत हो चुकी है। अन्य 9 मरीजों के ठीक होने के बाद प्रशासन ने उन्हें घर भेज दिया है। जिले में 20 हजार से अधिक मजदूर दूसरे राज्यों से आएंगे। अभी तक रेड जोन से 600, ऑरेंज जोन से 500 और बाकी मजदूर ग्रीन जोन से आए हैं। रेड जोन से आ रहे मजदूरों पर विशेष नजर रखी जा रही है। बाहर से आए सभी मजदूरों व छात्रों को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन में रखा गया है।

धनबाद: जिले में अब तक मिले दो संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोविड-19 से बचाव और नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन ने शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। एसडीएम ने बताया कि दंड प्रक्रिया की संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा अगले आदेश तक जारी रहेगी। चिकित्सा कार्य को छोड़कर कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकलेंगे। जिले में अब तक कोरोना जांच के लिए 1747 सैंपल लिए, 1229 की रिपोर्ट निगेटिव है जबकि 518 की रिपोर्ट पेंडिंग है।

तस्वीर जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास की। यहां शनिवार को ओड़िशा के महागढ़ में ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर पैदल धनबाद के लिए निकले। रास्ते में किसी भी चेक पोस्ट पर न तो इन्हें रोका गया और न ही इनकी जांच की गई।

जमशेदपुर: एमजीएम वायरोलाजी लैब में शुक्रवार को 330 सैंपल की जांच हुई और सभी रिपोर्ट निगेटिव पाए गए। दो दिन में 663 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले से शुक्रवार को कुल 283 संदिग्ध मरीजों का नमूना एमजीएम, टेल्को, बहरागोड़ा, मुसाबनी, कदमा सहित अन्य जगहों से लिया गया। जिले में अबतक 2279 लोगों का नमूना लिया है। इसमें 2069 का रिपोर्ट निगेटिव है। बाकि 210 का रिपोर्ट शुक्रवार को आने की संभावना है।

हजारीबाग: जिले में अबतक तीन लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। तीनों स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय ने कई आदेश राज्यों को दिए हैं। गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत अनुदेशों को देखते हुए उपायुक्त डॉक्टर भुवनेश प्रताप सिंह ने संपूर्ण हजारीबाग जिला में 144 निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा।

कोडरमा: शुक्रवार की देर रात यहां दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक युवक डोमचांच का रहने वाला है, जो हाल ही में बनारस से लौटा था। जबकि, दूसरा युवक तिलैया डैम का रहने वाला है, जो सूरत से लौटा है। इससे पहले कोडरमा अपने एकमात्र संक्रमित मरीज की अस्पताल से छुट्‌टी के बाद ग्रीन जोन में आ गया था, मगर अब वह वापस ऑरेंज जोन में चला गया है।

तस्वीर जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर ओल्ड पुरुलिया रोड की। लॉकडाउन के चलते कई दिनों से मजूदरी करने वालों का काम बंद है। शनिवार को कई मजदूर यहां आकर इक्ट्ठा हो गए। कई लोग इन्हें काम के लिए भी ले गए।

गढ़वा: यहां 20 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। सभी को शनिवार को कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया है। इनसे अलग पहले मिले तीनों कोरोना संक्रमित मरीज की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीनों में से एक मरीज के किडनी में समस्या थी, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे और तीसरे मरीज को अस्पताल से शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई है।

सिमडेगा: जिले के दोनों कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है। जिले में अब तक 454 लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिये लिये जा चुके हैं जिसमें से 282 की रिपोर्ट आ चुकी है। 165 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक यहां 29 लोगों को क्वारैंटाइन जबकि 632 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है।

पलामू: पलामू जिले में कोरोना के अब तक आठ केस मिले हैं। इनमें से तीन ठीक हो चुके हैं। शनिवार को तीनों ठीक हो चुके लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।सभी को पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। शुक्रवार को 750 प्रवासी मजदूरों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। बताया गया कि अब तक पलामू जिले से कुल 2039 सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। इसमें से 1330 निगेटिव और 8 पॉजिटिव निकला है। शेष सैंपल का रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

गिरिडीह: जिले के दोनों कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिले में अब तक 705 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से दो रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 289 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 415 रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, कुल 96 संदिग्धों को क्वारैंटाइन सेंटर जबकि 2459 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है।

तस्वीर धनबाद के कतरास स्थित लोयाबाद सब्जी मंडी की। शनिवार को सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए किसी भी तरह का एतिहात न तो सब्जी विक्रेताओं ने बरता और न ही खरीदादों ने।

राज्य में कुल 155 संक्रमित: रांची के 94, गढ़वा 23, बोकारो 10, पलामू 08, देवघर 04, हजारीबाग में 3, धनबाद 02, गिरिडीह 02, सिमडेगा 02, जामताड़ा 02, दुमका 02, कोडरमा 02 और गोड्डा में 1 मरीज में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राज्य में अब तक 04 की मौत: रांची में तीन जबकि बोकारो के एक मरीज की मौत हो चुकी है।

राज्य में स्वस्थ्य हुए 52 मरीज: रांची में 27, बोकारो में 9, धनबाद में दो, हजारीबाग में तीन, देवघर में दो, गिरिडीह में दो, सिमडेगा में दो, गढ़वा में 02 जबकि राज्य के अन्य जिलों से संक्रमित मरीजों में 03 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर गुमला के साप्ताहिक बाजार की। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसके बावजूद गुमला के बाजारों की स्थिति लॉकडाउन फेज-1 से ऐसी ही बनी हुई है। बाजारों में भीड़ कोरोना से बचाव को लेकर किसी भी तरह का एतिहात भी नहीं बरतती दिखती।




3

नक्सलियों ने क्रशर प्लांट में 13 वाहनों को फूंका, बम विस्फोट कर मशीन को क्षतिग्रस्त किया

पिपरा थाना क्षेत्र के घासीखाप गांव में एनएच 98 के किनारे स्थित सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन क्रशर प्लांट में शुक्रवार की रात नक्सलियों ने धावा बोलकर 13 वाहनों को फूंक डाला। रात करीब 10:45 बजे एक दर्जन की संख्या में आए हथियार से लैस नक्सलियों ने नाइट गार्ड, हाइवा चालकों तथा अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद प्लांट में खड़े आठ हाइवा, एक लोडर, तीन ट्रेलरतथा एक 12 चक्का ट्रक कुल 13 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। वहीं, क्रशर मशीन के प्राइमरी तथा सेकेंडरी हिस्सों को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

नक्सलियों ने मौके पर हस्तलिखित पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी लेते हुए क्रशर संचालक से रंगदारी (लेवी) की मांग की है। नक्सली लगभग 45 मिनट तक घटना को अंजाम देते रहे। इस दौरान आग बुझाने का प्रयास करने वाले हाइवा के मालिक चंद्रवंश सिंह की पिटाई भी की। नाइट गार्ड मुन्ना सिंह ने बताया कि अत्याधुनिक हथियार से लैस 10 से 12 नक्सली प्लांट में घुस आए।

आते ही उन लोगों ने उसके साथ-साथ हाइवा चालक अमरेश कुमार, मंदीश कुमार सहित अन्य कर्मियों को बंधन बना लिया। साथ ही कहा कि तुम्हारा मालिक लेवी नहीं देता है। इसके बाद नक्सलियों ने प्लांट पर खड़े वाहनों से डीजल निकालकर सभी को आग के हवाले कर दिया। बाद में सभी नक्सली भाकपा माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दक्षिण पूर्व दिशा की ओर भाग गए।

घटना की सूचना मिलते ही छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल रात में ही घटनास्थल पर पहुंच कर पूछताछ तथा नक्सलियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी की। शनिवार की सुबह पलामू एसपी अजय लिंडा, अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह घटनास्थल पर आकर छानबीन की तथा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा नजदीकी सुदूरवर्ती इलाकों में सर्च अभियान जारी है।

नितेश औरअभिजीत दस्ता ने दिया घटना को अंजाम : डीएसपी
डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि भाकपा माओवादी द्वारा लेवी को लेकर इस घटना को माओवादी नितेश तथा अभिजीत का दस्ता द्वारा अंजाम दिया गया है। हालांकि क्रशर मालिक रामाशीष सिंह के अनुसार इससे पहले नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग नहीं की गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रशर प्लांट में लगी गाड़ियों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले।




3

रिम्स से कोरोना के 23 मरीज ठीक होकर निकले, जिला प्रशासन ने दी शुभकामनाएं

रिम्स के कोविड वार्ड से शनिवार को 23 मरीज ठीक होकर निकले। ये सभी होम क्वारैंटाइन में रहेंगे।इन सभी की रिपोर्ट लगातार निगेटिव आई है। इसकी जानकारी मिलने के बाद मरीजों के परिवार वालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बताते चलें कि रिम्स में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ 23 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

शनिवार को रिम्स से यह खबर आई कि एक साथ 23 मरीजों की कोविड-19 सैंपल रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई है और उन्हें कोरोना मुक्त घोषित किया गया। रिम्स के कोरोना वार्ड में तैनात डॉक्टरों की टीम ने यह खुशखबरी दी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए किसी जीत से कम नहीं है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत की तरफ हमारे कदम बढ़ रहे हैं। जल्द ही पूरी रांची से कोरोना को खत्म कर सकेंगे।

इधर, डीसी राय महिमापत रे ने कहा यह हमारे जिला के लिए एक अच्छी एवं पॉजिटिव खबर है। हम सभी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे और जनजीवन पटरी पर लौट आएगी। डीसी ने रांची वासियों से अपील कि है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूर अपनाएं। ठीक हो कर लौटने वाले मरीजों के साथ किसी भी प्रकार का सामाजिक दुर्व्यवहार न करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिम्स से स्वस्थ होने के बाद घर जाते लोग।




3

'We will meet again': Britain honours World War Two anniversary

Britons stood in silence and Queen Elizabeth was to address the nation on Friday's 75th anniversary of "Victory in Europe" Day, though the coronavirus dampened commemorations for the end of World War Two on the continent.




3

Michael Jordan's first Air Jordans up for auction at Sotheby's

An autographed and well-worn pair of basketball legend Michael Jordan's Nike shoes hits the auction block at Sotheby's on Friday, in a celebrity-infused test of the market for sneakers as highly-prized collectibles.




3

Opera star sings Britain's VE Day hits from an empty Albert Hall

Welsh mezzo-soprano Katherine Jenkins will stream a concert from an empty Royal Albert Hall on Friday evening, as locked-down Britain marks the 75th anniversary of "Victory in Europe" Day.




3

Coronavirus narrows options for migrants buffeted by Libya's war

After several failed crossings from Libya to Italy and a long spell in detention, Nigerian migrant Olu had pinned his hopes on being evacuated from the besieged city of Tripoli with his family.




3

Roaming 'robodog' politely tells Singapore park goers to keep apart

Far from barking its orders, a robot dog enlisted by Singapore authorities to help curb coronavirus infections in the city-state politely asks joggers and cyclists to stay apart.




3

Queen tells Britain 'never give up' in tribute to WW2 generation

Queen Elizabeth led tributes to veterans of World War Two recalling the "never give up, never despair" message of Victory in Europe Day 75 years ago as the coronavirus damped commemorations for the end of the war on the continent.




3

'Never give up, never despair': Queen praises Britons on VE Day

Britain's Queen Elizabeth honoured those who died in World War Two on Friday, the 75th anniversary of Victory in Europe Day, and used the occasion to say she was proud of how people had responded to the coronavirus pandemic.




3

Japan's beloved manga assassin becomes the latest coronavirus fatality

Japan's ruthless animated hitman has become the latest victim of the coronavirus, as the nation's longest-running manga comic announced it would take its first hiatus in its 52-year history as social restrictions to contain the virus have made it difficult to produce the hand-drawn series.




3

Philippines' coronavirus deaths breach 700

The Philippines' health ministry reported on Saturday that coronavirus deaths have reached more than 700.




3

Tokyo reports 36 new cases of coronavirus infection on Saturday - TV Asahi

Tokyo reported 36 new cases of coronavirus infections on Saturday, TV Asahi said, three less than a day earlier and the seventh consecutive day that new infections have remained below 100.




3

Indonesia reports 533 new COVID-19 cases, biggest in a day

Indonesia reported on Saturday 533 new coronavirus infections, the biggest daily increase, taking the total number to 13,645, health ministry official Achmad Yurianto said.




3

Venezuela's top prosecutor requests extradition of U.S. veteran accused in plot

Venezuela's Chief Prosecutor Tarek Saab said on Friday his office had requested the detention and extradition of U.S. military veteran Jordan Goudreau and two Venezuelans accused of involvement in a failed armed incursion earlier this week.




3

Australia's biggest states hold off on easing COVID-19 restrictions for businesses

Australia's most populous states held back from relaxing coronavirus restrictions on Saturday although other states began allowing small gatherings and were preparing to open restaurants and shops.




3

Russia's Putin urges unity as he presides over slimmed down Victory Day

President Vladimir Putin told Russians on Saturday they are invincible when they stand together as he presided over celebrations of victory in World War Two that were slimmed down because of the coronavirus outbreak.




3

Worldwide coronavirus cases over 3.96 million, death toll over 273,000

More than 3.96 million people have been reported to be infected by the novel coronavirus globally and 273,974 have died, according to a Reuters tally. Infections have been reported in more than 210 countries and territories since the first cases were identified in China in December 2019.




3

कोरोना को मात... एम्स व चिरायु अस्पताल से 30 मरीजोंं की छुट्टी

कोरोना को मात देकर चिरायु अस्पताल से 18 व एम्स भोपाल से 12 मरीज सोमवार को घर पहुंचे। राजधानी के अलग-अलग अस्पतालाें से अब तक 334 मरीज ठीक हाे चुके हैं। चिरायु से रात करीब 9 बजे 18 मरीजाें काे छुट्टी दी गई। इन मरीजाें के सैंपल की दाे बार जांच कराई गई थी। दाेनाें रिपाेर्ट निगेटिव आने के बाद इन लाेगाें काे अस्पताल से छुट्टी दी गई। चिरायु से जिन मरीजाें की छुट्टी हुई उनमें 5 रायसेन के अाैर एक सीहाेर है। चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गाेयनका ने सभी मरीजाें काे 14 दिन घराें में ही क्वारेंटाइन रहने को कहा।

सर्टिफिकेट बांटे
एम्स में मंगलवार काे 12 मरीजाें के सैंपल की दूसरी रिपाेर्ट भी निगेटिव अाई। इसके बाद इन मरीजाें काे एक साथ छुट्टी दी गई। इस दाैरान एम्स डायरेक्टर डाॅ. सरमन सिंह ने ठीक हाेकर घर जाने वाले सभी मरीजों काे काेराेना वॉरियर्स सर्टिफिकेट दिए गए।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एम्स अस्पताल




3

तीन ट्रेनों से यूपी निकले 3696 यात्री, 2 ट्रेनों केे यात्रियों को दिया भोजन-पानी

दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को घर भेजने के लिए रेलवे केे द्वारा ट्रेनों को चालू कर दिया गया है। सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से 3 ट्रेनें यूपी के लिए निकलीं। जिनमें करीब 3696 लोगों ने यात्रा की। स्टेशन पर ट्रेनों का स्टापेज कर ट्रेनों में वाटरिंग कराई गई एवं स्टाफ चेंज कर ट्रेनों को रवाना किया गया। इसके अलावा 2 ट्रेनों में करीब 2508 यात्रियों को भोजन एवं पानी की सप्लाई की गई। ट्रेनों के स्टेशन पर पहुंचने के पहले एवं बाद प्लेटफार्म को सैनिटाइज किया गया। ट्रेनों की सुरक्षा को देखते हुए प्लेटफार्म के दोनों तरफ आरपीएफ एवं जीआरपी स्टाफ मौजूद रहा।


सोमवार को अहमदाबाद से मुज्जफरपुर जा रही 09411 स्पेशल 22 बोगी की ट्रेन सुबह 10 बजकर 47 मिनट पर प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर आई। जिसकी प्रत्येक बोगी में 60 लोग यात्रा कर रहे थे। ट्रेन की 22 बोगियों में यात्रा कर रहे 1320 यात्रियों को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भोजन एवं पानी की व्यवस्था की गई। इसके बाद यह ट्रेन 10 बजकर 55 मिनट पर रवाना हुई। इसी तरह बड़ोदा से लखनऊ जा रही ट्रेन क्रमांक 9401 स्पेशल 22 बोगी की ट्रेन सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर स्थानीय स्टेशन पर पहुंची। जिसकी प्रत्येक बोगी में 54 लोग यात्रा कर रहे थे। स्टेशन पर करीब 1188 यात्रियों को भोजन-पानी िदया गया। इसके बाद तीसरी ट्रेन साबरमती से जोनपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन क्रमांक 09413 स्पेशल 22 बोगी की प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर 12 बजकर 40 मिनट पर बीना पहुंची। जिसका स्टाफ बदल कर एवं ट्रेन में वाटरिंग कर स्टाफ चेंज कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। इस ट्रेन में भोजन एवं पानी की व्यवस्था आगामी स्टेशन पर की जा चुकी थी।


दोनों तरफ लगाया बल
स्टेशन पर आने वाली स्पेशल ट्रेन पर अन्य कोई यात्री स्थानीय स्टेशन से न चढ़ जाए। इसकी सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन के दोनों तरफ आरपीएफ बल तैनात किया गया। स्टेशन पर एसएस वीके दुबे, डिप्टी एसएस संजय जैन, डीसीआई सुनील पांडे, सीटीआई पाल, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विपिन कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी एसएन मिश्रा सहित स्टाफ मौजूद रहा।

715 का टिकट लेकर की यात्रा, एंट्री न होने के कारण कुछ यात्रियों को नहीं मिला भोजन
अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि वह 715 रुपए का टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं। स्थिति ठीक नहीं थी फिर भी पैसों की व्यवस्था कर अपने घर जा रहे हैं। इन सभी यात्रियों को रेलवे के द्वारा स्टेशन पर मुफ्त भोजन एवं पानी दिया गया। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को ट्रेन के दरवाजे पर ही भोजन पैकेट एवं पानी की बाॅटल एक साथ दे दी गई। भोजन वितरण के दौरान कई यात्री तक भोजन नहीं पहुंच सका। भोजन बांटने के दौरान कई यात्रियों के द्वारा एक से अधिक पैकेट रख लिए। कई यात्री अपने साथ बच्चों को भी लिए थे। जिनकी एंट्री नहीं होने के कारण कुछ यात्रियों को भोजन एवं पानी नहीं पहुंच सका। जिस पर यात्रियों ने नाराजगी व्यक्त की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




3

ज्यादा गर्मी और नमी का स्तर बढ़ने से गर्म हवा ऊपर उठी तो 36 किमी की रफ्तार से चली आंधी

रविवार शाम को आई आंधी ने शहर में भारी तबाही मचाई। अलग-अलग जगहों पर 100 से ज्यादा पेड़ गिर गए। नए कलेक्टोरेट के शेड का बड़ा हिस्सा उड़ गया। पूरे शहर की बिजली व्यवस्था ठप हो गई। सोमवार दोपहर तक बिजली अमला व्यवस्था को सामान्य करने में लगा रहा। आंधी बारिश की वजह से मौसम में भी बदलाव आ गया। रविवार के मुकाबले तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आई और यह 40.2 पर आ गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 3 डिग्री गिरकर 22.4 पर आ गया।

नॉलेज : आंधी की रफ्तार इतनी तेज क्यों
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग आधे घंटे के दौरान हवा की औसत रफ्तार 20 नॉट यानि 36 किमी प्रति घंटा रही। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि दिन में बहुत ज्यादा गर्मी थी। साथ ही नमी का स्तर भी बढ़ गया था। इससे गर्म हवा हल्की होकर ऊपर की ओर उठी और नीचे बने कम दबाव का क्षेत्र भरने के लिए आसपास से ठंडी हवा आने लगी।

मौसम में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना, 10 के बाद तेज गर्मी
मौसम में अभी उतार चढ़ाव बने रहने की संभावना है। तापमान भी बहुत ज्यादा नहीं बढ़ेगा, क्योंकि राजस्थान में बारिश की वजह से तापमान काफी कम है। इसलिए गरज चमक के साथ आंधी-बारिश की संभावना बनी रहेगी। पर 10 मई के बाद स्थिति बदल सकती है। निजी मौसम एजेंसियों का अनुमान है कि मई के दूसरे हफ्ते तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है।

कितना नुकसान

  • आंधी से हुए नुकसान का नजारा कलेक्टोरेट की नई बिल्डिंग में देखा जा सकता था। वहां छत पर लगीं फाइबर ग्लास की चादरें उखड़कर 50 से 70 मीटर दूर तक उड़ गई। एक चादर तो पेड़ पर जाकर लटक गई। भवन के डोम में लगी चादर की शीट भी उखड़ गई। कलेक्टर चैंबर की ओर जाने वाली सीढ़ियों के पास कांच की एक पूरी की पूरी कांच की खिड़की ही उखड़ गई। वहीं कलेक्टर, एसपी और एसडीएम के आवास में लगे 10 से ज्यादा पेड़ गिरे।
  • शास्त्री पार्क सब्जी मंडी के जर्जर हो चुके मार्केट को भी नुकसान हुआ।
  • रात को गोकुल सिंह चक स्थित मेन सब स्टेशन से ही बिजली ठप हो गई जिससे अधिकांश इलाकों में 3 घंटे बिजली बंद रही। उसके बाद आई तो वोल्टेज नहींं मिला।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Due to high heat and humidity levels, the hot air rose, the storm moved at a speed of 36 km




3

सोशल मीडिया ग्रुप के सदस्यों ने इलाज के लिए दिए 1.36 लाख

शहर के सोशल मीडिया ग्रुप के सदस्यों ने सिलेंडर फटने से लगी आग से झुलसे गरीब परिवार के तीन लोगों की इलाज के लिए मदद की है। इस दौरान एकत्र की गई राशि को जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और अधिकारियों ने घायल व्यक्ति के बेटे को सौंपी है।
दरअसल शनिवार को कुशवाह कॉलोनी में सिलेंडर फटने से आग लग गई थी। घटना में ब्रजलाल कुशवाह, उसकी पत्नी उर्मिला और पुत्री रूपा गंभीर रूप से जल गए। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाएं जहां गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के बाद सभी को ग्वालियर रैफर किया गया। डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने से पति ब्रजलाल 95 प्रतिशत, उसकी पत्नी उर्मिला और पुत्री 60 प्रतिशत जल गए। परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें इलाज कराने में परेशानी होती है। समाजसेवियों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया ग्रुप मुंगावली ब्रेकिंग पर डाल दी। इसके बाद शहर के समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने जनसहयोग से 1 लाख 36 हजार रुपए इकट्‌ठे किए। इस राशि को पूर्व विधायक ब्रजेंद्र सिंह यादव ने सोमवार को ब्रजलाल कुशवाह के 12 वर्षीय पुत्र को दी। इस मौके पर थाना प्रभारी रोहित दुबे, सीएमओ विनोद उन्नीतान, राजकुमार नरवरिया, रूपेश जैन, बंटी टुंडेले आदि मौजूद थे।

इन लोगों ने दी सहायता राशि
सांसद केपी यादव, पूर्व विधायक ब्रजेंद्र सिंह यादव, डॉ. दिनेश त्रिपाठी, दीपक पालीवाल, रूपेश जैन, राजकुमार नरवरिया, जितेंद्र राय, सीएमओ विनोद उन्नीतान, जितेंद्र शर्मा, नितेश भोपाली, राजाराम कुशवाह, जलील खान जमींदार, दीपक टुंडेले, कुलदीप नरवरिया, डॉ. पंकज सोनी, राजदीप अग्रवाल, सिरिल नरेश, सचिन यादव, सतेंद्र, राकेश, संतोष पाठक, अमित पांडे, मनीष सोनी, नरेंद्र कुशवाह, धर्मेंद्र जैन, दुष्यंत राजपूत, नारायण कुशवाह, मनीष राय, नरेश कुशवाह, विक्रम यादव, जाकिर खान, शिवजीत यादव, श्याम परिवार आदि शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Social media group members gave 1.36 lakhs for treatment




3

35 मजदूरों को दिया एक सप्ताह का राशन

लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के लोग अब भी गांव में फंसे हुए हैं। करीब 1 महीने से 35 मजदूर हाईस्कूल परिसर में रह रहे हैं। ऐसे में गांव के युवा लगातार उनकी मदद में जुटे हैं। सोमवार को भी गांव के युवाओं ने एक सप्ताह का राशन सहित खाद्य सामग्री की व्यवस्था की। इस दौरान अमित मालवीय, अश्विन सावले, सचिन कैथवास, अनवर मंसूरी, नारायण फरकले आदि युवाओं का सहयोग रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
One week's ration given to 35 laborers