25

लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई श्याओमी के सस्ते 5G फोन एमआई 10 यूथ एडिशन की कीमत, 25 हजार रुपए का हो सकता है बेस वैरिएंट

पिछले महीने यूरोप में लॉन्च हुए श्याओमी के मोस्ट अवेटेड अफॉर्डेबल 5G एमआई 10 लाइट सोमवार को चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी का पहला फोन है जो MIUI 12 अपडेट के साथ लॉन्च होगा। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कीमत सामने आ गई है। टिप्सटर ईशान अग्रवाल के मुताबिक, चीन में एमआई 10 यूथ एडिशन की शुरुआती कीमत 24800 रुपए होगी। हालांकि वास्तविक कीमत और वैरिएंट की पुष्टि लॉन्चिंग के बाद ही पाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी फोन के अलावा कई अन्य प्रोडक्ट्स भी इवेंट में लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है कि फोन के साथ ब्लूटूथ हेडसेट यूथ एडिशन और नई रेडमी बुक 13 राइजन नोटबुक लॉन्च की जा सकती है।

एमआई 10 लाइट यूथ एडिशन- बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • इसमें 6.57 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। स्क्रीन 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। इसमें वॉटरड्रॉप नॉज डिजाइन दिया गया है।
  • फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस होगा। यूरोप में यह 4GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वाले तीन वैरिएंट उपलब्ध है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। बाकी तीन लेंस की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट में दी जाएगी। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • एमआई 10 लाइट यूथ एडिशन में 4060 एमएएच की बैटरी है लेकिन फिलहाल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बारे में कोई सफाई नहीं दी गई है।
  • फोन सिर्फ 192 ग्राम वजनी और 7.98 एमएम पतला है। यह श्याओमी का पहला फोन है, जो MIUI 12 अपडेट के साथ आता है।

चीन में कितनी होगी वैरिएंट वाइस कीमत

कीमत की बात करें तो एमआई 10 यूथ एडिशन चीन में चार रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किए जाएंगे। बेस वैरिएंट 6GB+64GB की कीमत 24800 रुपए के लगभग होगी। 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 27 हजार रुपए, 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 29 हजार रुपए और टॉप 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 32300 रुपए के लगभग होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi 10 Youth Edition Price| Xiaomi Mi 10 Youth Edition 5G price leaked ahead of April 27 launch; check price details, features and specifications




25

नई BS6 हुंडई ग्रैंड i10 निओस डीजल में मिलेगा 25.1kmpl का माइलेज, बीएस4 मॉडल से 1.1kmpl कम

ग्रैंड i10 निओस उन हैचबैक में से एक है जो बीएस6 पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में अवेलेबल है। बाजार में कुछ समय पहले ही इसका बीएस6 डीजल वैरिएंट उतारा गया। इसमें 1.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। हाल ही में इसके माइलेज के आंकड़े सामने आए जो ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा सर्टिफाइड है। इन आंकड़ों के मुताबिक नई हुंडई निओस के 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस बीएस6 डीजल वर्जन में 25.1 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। हालांकि यह बीएस4 मॉडल की तुलना में थोड़ा कम है। निओस के बीएस4 डीजल मैनुअल वैरिएंट में 26.20 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलता था।

कीमत और इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं

  • बात दें कि बीएस6 हुंडई निओस डीजल की कीमत भी पुराने बीएस4 डीजल मॉडल जितनी ही है। इसकी कीमत पहले की तरह ही 6.75 लाख रुपए से 8.04 लाख रुपए के बीच है। यह मैग्ना, स्पोर्ट्स और एस्टा वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके डीजल-ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 7.90 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला फोर्ड फिगो और सुजुकी स्विफ्ट से है।
  • इसके अलावा इसमें पहले की तरह ही 1.2 लीटर का CRDI डीजल इंजन है। इसके पावर में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह ही इसमें 75 एचपी का पावर और 190 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में अवेलेबल है। बीएस4 डीजल निओस में 26.20 kmpl का माइलेज मिलता था।
  • पिछले साल जब हुंडई ने ग्रैंड निओस लॉन्च हुई थी, तब बीएस6 पेट्रोल इंजन और बीएस4 डीजल इंजन के साथ उतारा गया था। 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद से इसके डीजल वैरिएंट को भी बीएस6 में अपग्रेड किया गया। इसमें एग्जॉस्ट सिस्टम समेत इंजन में कई बदलाव किए गए बावजूद इसके बीएस4 मैनुअल डीजल वैरिएंट की तुलना में बीएस6 वर्जन की तुलना में 1.1kmpl कम माइलेज मिलता है।

फोर्ड फिगो से ज्यादा मिलेगा माइलेज
भारत में निओस का मुकाबला फोर्ड फिगो से है। हालांकि फिगो नें ज्यादा पावरफुल इंजन है। फिगो में 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड, फोर सिलेंडर इंजन है, जो 100 एचपी का पावर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 24.4 kmpl का माइलेज मिलता है। देखा जाए तो बीएस6 में अपडेट होने के बाद फिगो के माइलेज में भी गिरावट आई हैं। बीएस4 फिगो डीजल मैनुअल में 25.5 kmpl का माइलेज मिलता था। फिगो की कीमत 6.86 लाख रुपए से 7.85 लाख रुपए के बीच है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Grand i10 Nios Price| BS6 Hyundai Grand i10 Nios diesel mileage rated at 25.1kmpl, know latest updates, features, price and specifications




25

25 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगा लेनोवो का M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में 30 किमी. की दूरी तय करेगा

लेनोवो ने अपने M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को चीन में पेश कर दिया है। यह फिलहाल प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। 12 किलो वजनी यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में समक्ष है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने में इसे 3 से 4 घंटे लगते हैं। इसकी कीमत 21 हजार रुपए के लगभग है। इसका मुकाबला पिछले दिनों चीन में लॉन्च हुए श्याओमी Mijia इलेक्ट्रिक स्कूटर 1S से होगा। इसकी कीमत 22 हजार रुपए के लगभग है। भारत में इस तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर इतने लोकप्रिय नहीं है लेकिन चीन में यह काफी पॉपुलर हैं।

लेनोवो M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर: कीमत और उपलब्धता

  • लेनोवो साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एम2 इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 21360 रुपए है।
  • फिलहाल यह सिर्फ चीन में अवेलेबल है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी।

लेनोवो M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर: फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

  • कंपनी के मुताबिक, इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। फुल चार्ज होने पर यह 30 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। यानी कहा जा सकता है कि आसपास या कम दूरी का सफर करने के लिए स्कूटर इस्तेमाल की जा सकता है।
  • इसमें लिथियम बैटरी लगी है, जो 350 वॉट का पावर आउटपुट जनरेट करती है। बैटरी को फुल चार्ज होने में तीन से चार घंटे का समय लगता है। बैटरी लेवल को वीचैट ऐप से भी भी चेक किया जा सकता है।
  • इसमें ट्रिपल ब्रेक सिस्टम मिलेगा, साथ ही यह ट्रिपल शॉक एब्जॉर्बशन सिस्टम से लैस है। ब्रेक सिस्टम में सब ब्रेक, डिस्क ब्रेक और फुट ब्रेक शामिल हैं जबकि शॉक एब्जॉर्बशन सिस्टम में हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर, हिडन शॉक एब्जॉर्बर और टायर डैम्पर शामिल हैं।
  • इसमें एलईडी कंट्रोल पैनल मिलेगा, जिसमें स्पीड, पावर, गियर और अन्य चीजों की जानकारी मिलती है। इसकी बॉडी एल्युमिनियम अलॉय से बनी है और डस्ट-वॉटर रेजिस्टेंट के लिए इसे IP54 रेटिंग दी गई है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसके बैटरी लेवल को वीचैट ऐप से भी भी चेक किया जा सकेगा




25

BS6 डीजल कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इकोस्पोर्ट, नेक्सन समेत ये 11 कारें हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन, 25.40kmpl तक का माइलेज मिलेगा

नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए तमाम कंपनियों ने अपने बीएस 6 पेट्रोल और डीजल व्हीकल लॉन्च किया है। लॉकडाउन के दौरान देशभर के डीलरशिप बंद है, ऐसे में शोरूम पर जाकर कार के बारे में जानकारी जुटाना फिलहाल मुश्किल है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद अगर डीजल कर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम कुछ ऐसे ऑप्शन्स बता रहे हैं, जिनमें 25.40 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा....

फोर्ड इकोस्पोर्ट
माइलेज: 21.7 किमी प्रति लीटर
कीमत: 8.54 लाख से 11.67 लाख रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम)

फोर्ड की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। इसमें 1.5 लीटर का बीएस 6 डीजल इंजन मिलेगा, जो 100 हॉर्स पावर की ताकत और 215 एनएम कास टॉर्क जनरेट करता है। इसका 21.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, जोकि ARAI सर्टिफाइड है। यह क्रेटा से 0.3kpl ज्यादा माइलेज देती है।

टाटा नेक्सन
माइलेज: 22.4 किमी प्रति लीटर
कीमत: 8.54 लाख से 12.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

इसे टाटा की सबसे छोटी डीजल कार कहना गलत नहीं होगा। इसमें 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर, टर्बो-डीजल इंजन है, जिसमें 110 हॉर्स पावर की ताकत और 260 एनएम का टॉर्क मिलता है। इसका ARAI रेटेड माइलेज 22.4 किमी प्रति लीटर है। यह 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में अवेलेबल है।


हुंडई वेन्यू
माइलेज: 23.3 किमी प्रति लीटर
कीमत: 8.10 लाख से 11.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

इसे भारत की सबसे अफॉर्डेबल और फ्यूल एफिशिएंट कॉम्पैक्ट एसयूवी भी कहा जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जिसमें 100 हॉर्स पावर की ताकत और 240 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में अवेलेबल है। इसमें 23.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

फोर्ड फ्रीस्टाइल
माइलेज: 23.8 किमी प्रति लीटर
कीमत: 7.34 लाख से 8.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

इकोस्पोर्ट की तरह इसमें भी 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन है, जिसमें 100 हॉर्स पावर की ताकत और 215 एनएम का टॉर्क मिलता है। कार में 23.8 किमी प्रति लीटर मिलता है जो इकोस्पोर्ट्स की तुलना में ज्यादा है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन अवेलेबल है। यह 96 हॉर्स पावर वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में भी अवेलेबल है।

फोर्ड फिगो और एस्पायर
माइलेज: 24.4 किमी प्रति लीटर
फिगो कीमत: 6.86 लाख से 7.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
एस्पायर कीमत: 7.49 लाख से 8.34 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

फिगो हैचबैक की बात करें या कॉम्पैक्ट सेडान एस्पायर की दोनों में ही कंपनी का दमदार 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर इंजन है, जो 100 हॉर्स पावर और 215 एनएम का टॉर्म जनरेट करता है। दोनों ही 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में अवेलेबल है। दोनों में ही 24.4 किमी प्रति लीटर मिलता


होंडा अमेज
माइलेज: 24.7 किमी प्रति लीटर
कीमत: 7.34 लाख से 8.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इसके 1.5 लीटर फोर सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन में अवेलेबल है। इसके 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन में 100 हॉर्स पावर और 200 एनएम टॉर्क मिलता है। इसमें 24.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। जबकि इसके सीवीटी ट्रांसमिशन वर्जन में 80 हॉर्स पावर और 160 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसमें 21 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

हुंडई वरना
माइलेज: 25 किमी प्रति लीटर
कीमत: 10.66 लाख से 15.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

जबतक नेक्स्ट जनरेशन होंडा सिटी बाजार में नहीं आ जाती जबतक हुंडई वरना ही इकलौती मिड साइज सेडान बाजार में अवेलेबल है। इसमें 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है, इसमें 115 हॉर्स पावर और 250 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 6 स्पीड मैनुअल (माइलेज- 25 किमी प्रति लीटर) और टॉर्क कन्वर्टर (माइलेज- 21.3 किमी प्रति लीटर) ऑप्शन में अवेलेबल है।


हुंडई ग्रैंड i10 निओस
माइलेज: 25.1 किमी प्रति लीटर
कीमत: 6.75 लाख से 8.04 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

इसमें 1.2 लीटर U2 CRDi इंजन है, जोकि भारत में अवेलेबल अबतक का सबसे छोटा डीजल इंजन है। तीन सिलेंडर वाले इस इंजन में 75 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है। यह 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में अवेलेबल है। इसमें 25.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। फिलहाल इसके ऑटोमैटिक वर्जन के माइलेज के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।

टाटा अल्ट्रोज
माइलेज: 25.11 किमी प्रति लीटर
कीमत: 6.99 लाख से 9.34 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

टाटा के यह प्रीमियम हैचबैक भारत में अवेलेबल सबसे फ्यूल एफिशियंट डीजल हैचबैक है। इसमें 25.11 किमी प्रति लीटर जो ARAI सर्टिफाइड है। यह सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वर्जन में अवेलेबल है। इसमें 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो इंजन है, जिसमें 90 हॉर्स पावर और 200 एनएम की ताकत मिलती है।

हुंडई ऑरा
माइलेज: 25.40 किमी प्रति लीटर
कीमत: 7.74 लाख से 9.23 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

हुंडई की इस कॉम्पैक्ट सेडान में 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है। यह 75 हॉर्स पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन में 25.35 किमी प्रति लीटर का माइलेज और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वर्जन में 25.40 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।


(माइलेज के आंकड़ें ARAI सर्टिफाइड हैं, ड्राइविंग स्टाइल के हिसाब से यह बदल सकते हैं)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इतिहास में पहली बार अप्रैल में किसी भी कंपनी की एक भी कार नहीं बिकी




25

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में अब 250 पार्टिसिपेंट्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकेंगे, सिर्फ पेड प्लान में मिलेगी ये सुविधा

बुधवार को टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने यह ऐलान किया कि अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में 250 पार्टिसिपेंट्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े सकेंगे। पहले यह लिमिट सिर्फ 100 पार्टिसिपेंट्स तक सीमित थी। अपडेट का ऐलान करने के बाद कंपनी को उम्मीद है कि वह गूगल मीट और जूम ऐप को टक्कर देने में कामयाब होगी। लॉकडाउन के कारण घर से काम कर रहें यूजर्स बड़ी संख्या में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के 7.5 करोड़ यूजर्स हैं।

फ्री वर्जन में सिर्फ 20 पार्टिसिपेंट्स ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं
कंपनी का कहना है कि, टीम्स में यह अपडेट इस महीने के मध्य में मिलेगा। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट प्रोसेस में है। कंपनी ने बताया कि कभी-कभी आपको एक बड़े ग्रुप के साथ बड़े प्रोजेक्ट पर बात करना की आवश्यकता होती है या किसी कार्यक्रम में लेकर पूरे स्टॉफ के साथ एक चर्चा करने की जरूरत होती है। ऐसे में बार-बार एक नई टीम्स शुरू करना अनावश्यक है। ऐसे में मीट के नए फीचर के जरिए 250 लोगों के साथ मीटिंग की जा सकेगी। यह नया फीचर सभी पेड प्लान्स में उपलब्ध रहेगा। वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के फ्री प्लान में सिर्फ 20 पार्टिसिपेंट्स ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ पाते हैं।

पेड वर्जन में 1TB और फ्री वर्जन में 1 GB स्टोरेज मिलता है
इसके अलावा भी पेड सब्सक्राइबर्स को शेड्यूल मीटिंग, रिकॉर्ड मीटिंग फोन कॉल्स विद ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। पेड वर्जन में हर यूजर को 1टीबी स्टोरेज मिलता है। जबकि फ्री प्लान्स में हर यूजर को 1 जीबी और 10 जीबी शेयर्ड स्टोरेज मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के यूजर्स को यह सुविधा इसी महीने से मिलना शुरू होगी।




25

8 मई को लॉन्च होगा 108 मेगापिक्सल से लैस 5G फोन Mi 10, प्री-बुकिंग करने पर फ्री मिलेगा 2500 रु. का वायरलेस पावरबैंक

शाओमी एमआई 10 स्मार्टफोन 8 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। कंपनी ने हाल ही में हुई ऑनलाइन प्रेस ब्रीफिंग में इसका ऐलान किया। भारत में इसे लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा, जिसकी डिटेल कंपनी जल्द ही जारी करेगी। फोन की खास बात यह है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का मेनकैमरा मिलेगा साथ ही इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। इसकी प्री-बुकिंग 8 मई से 17 मई तक चलेगी। बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2499 रुपए का वायरलेस पावरबैंक मुफ्तमिलेगा।

31 मार्च को होना था लॉन्च, लॉकडाउन के कारण इवेंट टला

  • पहले इसे 31 मार्च को लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉकडाउन के वजह इसे टाल दिया गया था। हाल ही में सरकार ने ऑरेंज और ग्रीन जोन में ई-कॉमर्स साइटों को गैर-जरूरी सामान बेचने की छूट दी जिसके बाद श्याओमी ने इसे 8 मई को लॉन्च करने का फैसला लिया। कंपनी इसे फरवरी में चीन में एमाई 10 प्रो के साथ लॉन्च कर चुकी है। वहीं मार्च में इसे इटली, फ्रांस, जर्मनी समेत कई देशों में उतारा जा चुका है।

भारत में कितनी हो सकती है कीमत

  • फिलहाल कंपनी ने भारत में इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है। शाओमी हेड मनु जैन बता चुके हैं कि डायरेक्ट इम्पोर्ट, हाई जीएसटी रेट और रुपए में उतार-चढ़ाव के कारण इसकी कीमत चीन में लॉन्च हुए मॉडल से अलग होगी। चीन में इसकी कीमत CNY 3,999 यानी लगभग 42400 रुपए है।

एमआई 10 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • यह MIUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगा। इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट मिलेगा।
  • यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। फोन में 4,780 एमएएच बैटरी मिलेगी। इसमें 30 वॉट वायर्स और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का दो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट कैमरा मिलेगा।

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी चीन में इसे लॉन्च कर चुकी है, जहां इसकी कीमत 42400 रुपए है।




25

Germany's confirmed coronavirus cases rise by 1,251 to 168,551: RKI

The number of confirmed coronavirus cases in Germany increased by 1,251 to 168,551, data from the Robert Koch Institute (RKI) for infectious diseases showed on Saturday.




25

प्रदेश में एक्सप्रेस वे परियोजनाएं शुरू होंगी; मजदूरों का मेडिकल चेकअप होगा, 325 विदेशी जमातियों पर एफआईआर

जिन जिलों में 10 से ज्यादा कोरोना के संक्रमण का मामला नहीं है, वहां आज से किसानों औरमजदूरों को सशर्त छूट दी गई है। ऐसे में योगी सरकार ने एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। हालांकि, सभी मजदूरों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में पुलिसकर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों के साथ काम करने की सलाह दी गई है। उत्तर प्रदेश के 52 जिलों में अब तक 1176 केस सामने आए हैं। इनमें 21 से 40 साल आयु के सबसे ज्यादा 48 फीसदी संक्रमित हैं। प्रदेश में 325 विदेशी जमातियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। ये सभी टूरिस्ट वीजा पर धर्मप्रचार करने आए थे और संक्रमण की जानकारी छिपाई।

10500 बच्चों को होम क्वारैंटाइन कराया गया

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा- राजस्थान के कोटा से आए 10500 बच्चों को होम क्वारैंटाइन किया गया है। सभी बच्चों के मोबाइल नंबर लिए गए हैं। उन्हें आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया गया है। पुलिस व मेडिकल टीम संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा उपकरण का प्रयोग करे। जिन मेडिकल कॉलेजों में लैब नहीं है, वहां जल्द ही लैब स्थापित की जााएगी। डोर स्टेप डिलीवरी में लगे लोगों की भी जांच होगी। अधिक से अधिक लोगों को ट्रैक कर टेस्टिंग की जाएगी। पूल टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि, विभिन्न राज्यों से प्रदेश वापस पहुंचे श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक हुई। जिसमें सीएम ने 10 या उससे अधिक कोरोना पॉजिटिव केसेज वाले जनपदों में लॉकडाउन व्यवस्था को पूरी तरह जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि, अब तक धारा 188 के तहत 24446 एफआईआर दर्ज हुई है। अब तक 322 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इनमें 5397000 की आबादी हॉटस्पॉट में है। 325 विदेशी तब्लीगी जमाती पर एफआईआर दर्ज की गई है। सभी नोडल अधिकारी फोन पर उपलब्ध रहकर लोगों की समस्याओं को सुनें एवं समाधान कराएं।

आज तीन जिलों में नए मामले आए
प्रदेश में अब तक 52 जिलों में 1176 केस मिले हैं। इनमें 1030 एक्टिव केस हैं। मऊ, एटा व सुल्तानपुर जिले में आज नाए मामले आए हैं। आठ जिलों में संक्रमण का कोई नया केस नहीं है। लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल को लेवल दो का बनाया जाएगा। यदि उम्रवार आंकड़ों को देखें तो शून्य से 20 आयु के 19.39 फीसदी, 21 से 40 आयु के 48.04 फीसदी, 41 से 60 आयु के 24.9 फीसदी व 60 से ऊपर के 8.50 फीसदी लोग संक्रमित मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा- डोर स्टेप डिलीवरी में लगे लोगों की भी जांच होगी। अधिक से अधिक लोगों को ट्रैक कर टेस्टिंग की जाएगी। पूल टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।




25

25 की टीम पर 20 लीटर मिला पानी; नहाने के लिए एक वॉशरूम, वीडियो जारी कर डॉक्टर ने कहा- हमें पिकनिक नहीं, सुरक्षा तो मिले 

लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे हमारे कोरोना वॉरियर्स भी अछूते नहीं है। इस बीच रायबरेली जिले में 43 कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगे डॉक्टरों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यहां बछरावां में बने आइसोलेशन सेंटर के डॉक्टर ने बुधवार को वीडियो जारी किया। आरोप लगाया कि, उन्हें न तो सही भोजन दिया जा रहा न ही पर्याप्त पानी। 25 की टीम पर 20 लीटर पानी मिल रहा है। सेंटर का बाथरूम चोक है। एक बाथरूम में 25 लोगों को नहाना पड़ रहा है। पीपीई किट भी संक्रमण रोक पाने में अक्षम है। डॉक्टरों ने साफ कहा कि, वे यहां पिकनिक मनाने नहीं आए हैं। लेकिन हमें सुरक्षा तो जरूर चाहिए। यदि कोई एक पॉजिटिव हो गया तो पूरी टीम संक्रमित हो जाएगी। आरोप है कि, शिकायत करने के बाद भी सुविधाएं नहीं दी गई हैं।

उठाए सवाल- क्या हमें पॉजिटिव करने के लिए यहां भेजा गया
डाक्टर ने बताया कि सोने की व्यवस्था ऐसे दी गई है कि एक स्कूल है। जिसमे बड़े-बड़े क्लास रूम हैं और उसमें चार बेड लगाकर दे दिए गए हैं। इसके अलावा यहां तीन जेंट्स वाशरूम हैं, और तीनो चोक हैं। शिकायत पर एक सचल शौचालय बाहर खड़ा कर दिया गया है। नहाने के लिए बाथरूम नहीं है। रात भर लाइट नहीं थी, सुबह से नाश्ता पानी कुछ नहीं आया। पीने का पानी नहीं है। एक बॉटल पानी 20 लीटर का 11:30 बजे दिया गया। कहा गया कि, 25 लोगों के स्टाफ पर प्रतिदिन इतना ही दिया जाएगा।

लाल पॉलीथीन में खाने के पैकेट लपेट दिया जा रहा।

डॉक्टर ने सवाल उठाते हुए कहा- हम जानना चाहते हैं कि हम लोग अगर मरीज को देख रहे हैं तो क्या एक्टिव क्वारैंटाइन के लिए यही मानक हैं? प्रशासन क्या हम लोगों की लाइफ से खिलवाड़ करना चाहता है या वो चाहता है कि डाक्टर जाए ड्यूटी करें, पाजिटिव होंगे तो हम बाद में इलाज कर लेंगे।

खाने में सूखी रोटी व सब्जी।

डाक्टर ने कहा कि जब हम लोगों ने प्रशासन के सामने ये बात रखी तो कहा गया कि हम इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। यहां फर्श पर बड़े-बड़े गढ्ढे हैं। उसको छिपाने के लिए दरी बिछा दी गई है। इस पर सैनिटाइजेशन हो ही नहीं सकता। सेनेटाइजेशन के मानक हैं हर तीन घंटे में सैनिटाइज किया जाए। आज कुछ लोग बाहर और कुछ मोबाइल टायलेट में गए हैं। प्रिंसिपल का आफिस है। वहां एक बाथरूम है। जिसमे 25 लोग नहाते हैं। पीपीई किट पर्याप्त नहीं है। एक तो ये प्लास्टिक का नहीं झिल्ली दार है। चश्मे भी जो मिले हैं वो छोटे साइज के हैं। शू कवर छोटा दिया गया है।

जिस कमरे में डॉक्टरों को ठहराया गया है, उसका ये हाल।

सीडीओ ने खड़े किए हाथ: डॉक्टर का आरोप

डॉक्टर ने कहा- मंगलवार की रात में एक रेड कलर की झिल्ली में पूड़ी डालकर उसे बांध दिया गया था। उसी तरह रेड झिल्ली में पेपर में सब्जी बांध दी गई थी। सुबह से 11 बजे तक चाय नहीं मिली। किंग जार्ज मेडकिल यूनिवर्सिटी से जारी डाक्टरों के चार्ट का वन पर्सेंट भी फालो नहीं हो रहा है। हमें फाइव स्टार व्यवस्था नहीं चाहिए, हम अपनी सुरक्षा मांग रहे हैं, हम यहां पिकनिक मनाने नहीं आए हैं। डाक्टर ने कहा के जब हम लोगों ने सीडीओ अभिषेक गोयल से मांग की तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। हालांकि इस मामले पर कोई अधिकारी अब कुछ बोलने को तैयार नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रायबरेली में कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने वीडियो जारी कर बयान की प्रशासनिक उदासीनता।




25

केजीएमयू में कोरोना संक्रमित डॉक्टर को दी गई पहली प्लाज्मा थैरेपी; गोरखपुर पहुंचे पंजाब से 250 मजदूर, 14 दिन में क्वारैंटाइन में रहना होगा

दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना संक्रमितों के इलाज की शुरुआत हो गई है। रविवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती एक डॉक्टर की जान एक डॉक्टर ने प्लाज्मा डोनेट कर बचाई।इस बीच, दूसरे राज्यों से मजदूरों कावापस लौटना जारी है। उन्हें बसों से उनके गृह जनपद लाया जा रहा है।

शुक्रवार को उरई में तैनात एक एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉक्टर को केजीएमयू में भर्ती किया गया। उनकी तबियत लगातारबिगड़ती जा रही थी। इस पर उन्हें प्लाज्मा थैरेपी देने की योजना बनाई गई। संक्रमित डॉक्टर का ब्लड ग्रुप ओ था। वहीं, इससे पहले कनाडा से लौटी एक महिला डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि बीते 11 मार्च को हुई थी। यह लखनऊ की पहली मरीज थी। संयोग से इनका भी ब्लड ग्रुप ओ था। ऐसे मेंकेजीएमयू के डॉक्टरों ने फोन कर उन्हें बुलाया।

कोरोना संक्रमित डॉक्टर को प्लाज्मा थैरेपी दी गई

ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की एचओडीडॉक्टर तूलिका चंद्रा ने महिला डॉक्टर का कोरोना टेस्ट के साथ अन्य जांचें कराई। इसक बाद उनके खून सेप्लाज्मा निकालकर कोरोना संक्रमित डॉक्टर को चढ़ाया गया।अब डॉक्टरों को उनकीहालत में सुधार का इंतजार है। बता दें कि, इससे पहले दिल्ली में प्लाज्मा थैरेपी से संक्रमितों का इलाज करने की शुरुआत हुई थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोनावायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील कर चुके हैं।

उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1800 के पार

इधर, प्रदेश में अब मरीजों का आंकड़ा 1880पहुंच गया है। 1784 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। अब तक 327 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।राज्य में सबसे अधिक 327 मरीज आगरा में हैं। दूसरे स्थान पर 207 मरीजों के साथ लखनऊ है। वहीं, कानपुर में बीते 24 घंटे में 26 मरीज मिलने के बाद अब वहां 191 संक्रमित हो गए हैं। 10 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • मुरादाबाद: जिले में एक पेट्रोल पंप ने कोरोनावायरस के प्रति जागरूकता के लिए अनोखी पहल शुरू की है। पेट्रोल पंप के मैनेजर संजय बिश्नोई ने बताया कि, लोगों को मास्क पहनने पर एक रुपए की छूट दी जा रही है। जबकि, स्वास्थ्य कर्मियों को दो रुपए की छूट दी जा रही है।
  • लखनऊ: रविवार की देर शाम पीजीआई में कोरोना पीड़ित 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वह श्रावस्ती जिले का रहने वाला था। उन्हें किडनी की समस्या थी। बेटे ने 22 अप्रैल को लखनऊ के चंदन अस्पताल में भर्ती कराया। यहां निजी लैब में वायरस से संक्रमित होने कीपुष्टि होने पर 24 अप्रैल कोपीजीआई के कोविड अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया। लेकिन रविवार शाम उनकी मौत हो गई। पिता का इलाज कराने आए 30 वर्षीय बेटे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
  • झांसी: मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 59 साल का एक शख्स संक्रमित मिला है। इसके बाद जिला प्रशासन ने ओरछा गेट एरिया को सील करते हुए इसे हॉटस्पॉट घोषित किया है। वहीं, लॉकडाउन के कारण पैदा हुई दुश्वारियों के बीच झांसी में बने सरकारी और गैर सरकारी 80 सामुदायिक रसोईघर लाखों लोगों के लिए राहत का सबब बन गए हैं। ये कम्युनिटी किचन अब तक चार लाख अस्सी हजार से ज्यादा लोगों की भूख मिटा चुके हैं। इनकी गुणवत्ता परखने के लिए स्वयं जिला अधिकारी अलग-अलग जगह जाकर खाना खाते हैं।
  • गोरखपुर: लॉकडाउन के बीच दूसरेराज्यों में फंसे श्रमिकों को योगी सरकार अपने घर पहुंचा रही है। इसी क्रम में सोमवार सुबह रोडवेज की दस बसों से करीब 250 मजदूर गोरखपुर पहुंचे। ये सभी पंजाब में मजदूरी करते थे। सीओ कैंपियरगंज की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की जांच की। मजदूरों को जांच के बाद क्वारैंटाइन किया जा रहा है।
  • वाराणसी: जिले में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। रविवार देर शाम आयी रिपोर्ट में 3 नए पॉजिटिव मिले। जिसमें 1 सिगरा थाने की नगर निगम पुलिस चौकी का सिपाही है। अब जिले में 8 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। जिले में 37 पॉजिटिव और 28 एक्टिव केस हो गए हैं। वहीं, सेवापुरी विकास खंड का ग्राम अर्जुनपुर 8वां हॉटस्पॉट हो गया है। 8 लोग स्वस्थ हुए हैं और 1 की मौत हो चुकी है। नए मिले दो लोग कोलकाता से ट्रक में छिपकर वाराणसी आए थे। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए इन्हें गांव में घुसने नहीं दिया था। जिससे संक्रमण फैल नहीं सका।

24 घंटे 82 नए केस, 66 डिस्चार्ज हुए
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 82 नए केस सामने आए। इनमें लखनऊ, सहारनपुर व कानपुर में 21-21 वाराणसी में 11, हापुड़ में 7, गाजियाबाद में 5, नोएडा में 4, अलीगढ़ में दो और जालौन, बहराइच, श्रावस्ती, संभल, मुजफ्फरनगर, बदायूं, मथुरा, गोरखपुर, झांसी व आगरा में एक-एक मरीज मिला। इस दिन 66 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। यह प्रदेश में एक दिन में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, मेरठ, आगरा व लखनऊ में 1-1 रोगी की मौत भी हुई।

ये फोटो मुरादाबाद के एक पेट्रोल पंप की है। कोरोना की जंग में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने को एक रुपए की छूट दी जा रही है। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को दो रुपए की छूट मिली रही है।

अब तक 31 की गई जान: आगरा में 10, छह मुरादाबाद में, मेरठ में 5, कानपुर में 3, लखनऊ में दो और बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, अलीगढ़ में एक-एक रोगी की कोरोना वायरस से जान गई है। अब तक 61799 सैंपल लैब भेजे जा चुके हैं। इनमें से 58,492 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 984 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर गोरखपुर की है। यहां सोमवार सुबह पंजाब से 10 बसें मजदूरों को लेकर पहुंची हैं। एक बस में 25 श्रमिक बैठे थे। सभी की स्क्रीनिंग की गई है। इन्हें 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा।




25

कोरोना पॉजिटिव 25 साल के युवक की मौत: जिले में 12 की जान गई, अब तक कुल 389 संक्रमित

शहरमें कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है। एसएन (सरोजिनी नायडू) मेडिकल कॉलेज में सोमवार को 25 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई। वहसांस की बीमारी से भी पीड़ित था। चिकित्सकों का कहना है कि दिल का दौरा पड़ने से जान गई। जिले में संक्रमित मृतकों की संख्या 12 हो गई है।आगरा में जगह-जगह हॉटस्पॉट बना दिए गए हैं। ऐसे में हर इलाके के हॉटस्पॉट पर पुलिस लगाना मुश्किल हो गया है। इस पर हॉटस्पॉट क्षेत्र का दायरा बढ़ा दिया गया है। जिले में संक्रमितों की संख्या 389 तक पहुंच गई है।

आगरा में सबसे कम उम्र के युवक की हुई मौत

एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना उपचार के नोडल अधिकारी डॉ. आशीष गौतम ने बताया कि मस्ता की बगीची निवासी 25 वर्षीय युवक 23 अप्रैल को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। ताजनगरी में जान गंवाने वाले 12 संक्रमितों में यह सबसे कम उम्र का था। सोमवार को कोरोना के 16 नए मरीज मिले। इसके साथ अब संक्रमितों की संख्या 389 हो गई है। इनमें अब तक 54 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में सिर्फ दो मरीज जुड़े थे।

उम्मीद थी कि सोमवार को भी ये आंकड़ा अधिक नहीं होगा। लेकिन सुबह आई रिपोर्ट में आठ नए मामले सामने आए। इसके बाद रात को आठ और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि हॉटस्पॉट की संख्या अब 33 हो गई है। दायरा बढ़ने से कम पुलिसकर्मियों को लगाया जा सकेगा। मानीटरिंग करने में भी आसानी होगी।

सब्जी विक्रेताओं को मुहैया कराया जाएगा टी-शर्ट

जिलाधिकारी पी एन सिंह की मानें तो सब्जी विक्रेताओं को जिला प्रशासन द्वारा अलग से टी-शर्ट मुहैया कराई जा रही है जिससे सब्जी विक्रेता आम जनता में अलग से चिन्हित हो पाएंगे। इस दौरान एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि ताजगंज क्षेत्र की बसई चौकी में इस तरह की पहल की गई है जिसके अंतर्गत स्वस्थ्य विभाग की मोबाइल वैन द्वारा सब्जी विक्रेताओं की कोरोना जांच की गई है। सब्जी विक्रेताओं की जांच करने आई

स्वास्थ विभाग की टीम में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि 150 सब्जी विक्रेताओं के सैंपल लिए गए हैं और आगे ताज नगरी आगरा की अन्य सब्जी मंडियों में भी सैंपल लेने का काम बदस्तूर जारी रहेगा।

बसई सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेता ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें कोरोना के प्रति पूर्ण रूप से जागरूक कर दिया गया है और उनका सैंपल भी लिया गया है प्रशासन द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं सभी सब्जी विक्रेता उसका पालन करेंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी के आगरा में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 389 तक पहुंच गया है। आगरा में कल देर रात कोरोना की वजह से 12वीं मौत हो गई। डीएम ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं के लिए भी अब टी-शर्ट मुहैया कराया जाएगा ताकि उनकी पहचान की जा सके।




25

आगरा में एक साथ 25 मामले सामने आए; संक्रमित मरीजों की संख्या 526 हुई, अभी तक 130 लोग हुए स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। पूरे यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या 2300 के आंकड़े को पार कर गई है जिसमें अकेले आगरा के 500 से अधिक मरीज शामिल हैं।आगरा में एक बार फिर कोरोना के मरीजो में हुआ इजाफा है। यहां संक्रमितों की संख्या 501 से बढ़कर हुए 526 पहुंच गई है। मंगलवार को एक साथ 25 नए मामले सामने हैं। इनमें से 396 मरीज एक्टिव हैं और 130 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक जिले में14 कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है। आगरा में अब तक 10 से अधिक सब्जीवालों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।


ताजनगरी में कोरोना संक्रमण से साथ कोरोना से जंग जीतने की दर भी तेज है। शुक्रवार को चार और ठीक होकर घर चले गए। इन्हें खंदौली में रखा गया था। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि अब तक 126 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 15 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है।


शुक्रवार को मिले नए कोरोना मरीजों में सब्जी विक्रेता, केबिल ठीक करने वाले मैकेनिक और रिक्शा चालक शामिल हैं। पूल टेस्टिंग में ऑटो चालक की बेटी भी संक्रमित मिली है। संक्रमित सब्जी विक्रेताओं में बसई मंडी के चार और एक सिकंदरा सब्जी मंडी का है।

हॉटस्पॉट में सामने आ रहे मामले

आगरा में 500 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। यहां रोज संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसको लेकर पुलिस भी अब पहले से अधिक सख्त हो गई है।

आगरा में कोरोना वायरस के 39 हॉटस्पॉट और 175 एपीसेंटर हैं। जो नये मामले सामने आए हैं, वे हॉटस्पॉट इलाकों से संबंधित हैं और करीबी संपर्क वाले व्यक्ति के संक्रमण का शिकार हुए हैं। एस एन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में कार्यरत एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। यहां की नर्सिंग स्टाफ और वार्ड ब्वाय की रिपोर्ट भी पॉजीटिव है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आगरा में शुक्रवार देर रात तक संक्रमण के 22 मामले सामने आने के बाद यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 500 को पार कर गई है। डीएम प्रभु एन सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नए मामले हॉटस्पॉट वाले इलाकों में सामने आ रहे हैं।




25

एक साथ 25 केस और मिले, एक अधेड़ की मौत के बाद पॉजिटिव आई रिपोर्ट, अब यहां संक्रमितों की संख्या 142 पहुंची

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार देर रात एक सा​थ 25 नए केस सामने आने से लोगों की चिंता अचानक बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 263 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 238 की रिपोर्ट देर रात प्राप्त हुई। इनमें से 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके अलावा एक 58 वर्षीय मरीज की रिपोर्ट रविवार को दिन में ही मिल गई थी, वह भी पॉजिटिव थी। उस व्यक्ति की शनिवार रात ही अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई थी। वह किदवई नगर का रहने वाला था। इससे मौत का आंकड़ा सात पहुंच गया है।

पहले मां, अब नवजात बच्चा व पति संक्रमित मिला

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि 25 नए पॉजिटिव केस में 12 लोग नवीन सब्जी मंडी के हैं। नवीन मंडी में पूल टेस्टिंग के लिए 63 सैंपल लिए गए थे। आरकेपुरम की रहने वाली महिला का नवजात बच्चा और उसके पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। महिला की दो दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे निजी अस्पताल से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर लिया गया था।

घायल युवक कोरोना पॉजिटिव निकला

वहीं, एक अन्य निजी अस्पताल में घायल युवक का आपरेशन किया गया। सतर्कता के तहत उसकी सैंपलिंग कराई गई थी। उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने से अस्पताल में हड़कंप मचा है। अस्पताल को सैनिटाइज कराया जा रहा है, डॉक्टर और स्टॉफ को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास ने बताया कि मेरठ जिले में अब तक 142 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 56 इलाज के दौरान ठीक भी हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेरठ जिले में अब तक 142 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 56 इलाज के दौरान ठीक भी हुए।जबकि सात की मौत हो चुकी है।




25

छूट मिलने पर 4.25 करोड़ की शराब गटक गए लोग, 9 घंटे तक शराब की दुकानों से नहीं हटी भीड़

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। इस बीच लॉकडाउन में 40 दिनों बाद सोमवार को अंग्रेजी शराब की दुकानें और देशी शराब की दुकानें खुलने के बाद शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही। अधिकारियों का दावा है कि मात्र 9 घंटों में शहर के लोग 4 करोड़ 25 लाख की शराब पी गए। एक दिन में 86 हजार लीटर देशी शराब, 56 हजार अंग्रेजी शराब की बोतलें और 82 हजार लीटर बीयर के केन बिक गए । एक दिन में हुई रिकार्ड बिक्री से आबकारी विभाग भी हैरान है ।

शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं । शराब पाने की होड़ में लोग सब कुछ भूल गए। सोमवार को शहर में 548 अंग्रेजी, देशी और बीयर की दुकानें खोली गईं। वहीं हॉटस्पॉट एरिया में आने वाली 64 दुकानों को संक्रमण की वजह से बंद रखा गया। लोग शराब की दुकानों में बड़े-बड़े बैग और झोले लेकर पहुंचे थे। लॉकडाउन में फिर से शराब की दुकानें न बंद हो जाए लोगों ने स्टाक लगाना भी शुरू कर दिया । कई ऐसे ग्राहक भी देखने को मिले जो कई दुकानों से शराब खरीद कर जमा करने में जुट गए।

हॉटस्पॉट में आने वाले दुकानें बंद रखी गई थीं

जिला आबकारी अधिकारी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि शहर में देशी,अंग्रेजी और बीयर शॉप की संख्या 812 हैं। जिसमें से 64 ठेके नहीं खोले गए क्योंकि यह संक्रमित इलाकों में आते हैं। देशी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर तीनों मिलाकर कुल बिक्री 4.25 लाख रुपए की हुई है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से बीते 40 दिनों से शराब की दुकानें बंद थी , 40 दिनों बाद जब दुकानें खुलीं तो सामान्य दिनों से दोगुने से ज्यादा की बिक्री हुई ।

उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग ने आकलन किया है कि सामान्य दिनों में पूरे शहर में लगभग 2 करोड़ रुपए की बिक्री होती है। आबकारी विभाग को इस बात का अंदाजा था कि 40 दिनों बाद दुकानें खुल रही हैं तो शराब की बिक्री दोगुनी से ढाई गुना तक जा सकती है। इसके लिए हमने पहले से ही स्टॉक पर्याप्त मात्रा में दुकानों तक पहुंचा दिया गया था। बिक्री के वक्त किसी तरह की कमी नहीं आ पाए ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर कानपुर की है जहां सोमवार को देर शाम तक शराब की दुकाने खुली रहीं और लोगों की भीड़ लगी रही। आबकारी विभाग का दावा है कि एक दिन के भीतर रिकॉर्ड शराब की बिक्री हुई है।




25

गुजरात से स्पेशल ट्रेन 1250 श्रमिकों को लेकर पहुंची कानपुर; वडोदरा स्टेशन पर एक टिकट के वसूले गए 500 रुपए

कोरोना संकट काल मेंगुजरात में फंसे 1250 श्रमिकों को लेकर मंगलवार को एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची। यात्रियों के चेहरे पर अपने प्रदेश वापसी की खुशी साफ दिख रही थी। लेकिन इस दौरानटिकट के लिए हुई वसूली को लेकर उनमें आक्रोश भी था। श्रमिकों ने कहा- उनसे वडोदरा से कानपुर की बीच सफर के लिए 500 रुपए का टिकट दिया। श्रमिकों को आठ वर्गों में बांटकर उनकी थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है। इसके बाद प्रदेश के अलग अलग जिलों को उन्हें भेजा जाएगा।

लॉकडाउन में अन्य प्रांतों में फंसे मजदूरों का उनके घरों तक पहुंचाने का काम प्रदेश सरकार द्वाराकिया जा रहा है। मंगलवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे श्रमिकों कोप्लेटफार्म नंबर 9 पर उतारा गया। इसके बाद उन्हें लंच पैकेट और मिनरल वाटर की बोतल दी गई। श्रमिक राज्य के 36 जिलों के रहने वाले हैं। सभी को श्रमिकों को परिवहन की बसों से उनके घरों तक भेजा जाएगा।

श्रमिक अब्दुल कादिर और मोहम्मद इमरान ने कहा- हम बड़ोदरा गुजरात से आ रहे हैं। हमसे 500 रुपए लेकर टिकट दिया गया। बड़ोदरा में कहा गया था कि यह पैसा तुम्हारी सरकार को जाएगा। हम लोगों को मुज्जफरनगर जाना है, बीच रास्ते में हमें खाने के लिए दिया गया था। हम लोग तो मजबूर थे, जिसे फायदा उठाना था उसने फायदा उठा लिया। हम लोग क्या करते? इधर आना था तो देना पड़ा। इमरान ने बताया कि हमें शामली जाना था। जहां से हम लोग बैठे है, वहां पर टिकट के पांच सौ रुपए लिए गए हैं।

टिकट दिखाता श्रमिक।

सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने कहा- 1250 लोगों कोगोधरा से स्पेशल ट्रेन से लाया गया है।डॉक्टरों की टीम और मजिस्ट्रेट की टीम लगी है। यहां पर आठ काउंटर लगाए गए है। आठ हिस्सों में डिवाईड करके थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद इनकी डिटेल नोट करके बाहर खड़ी 42 बसों से सोशलडिस्टेंसिंग का मानक पूरा करते हुए बसों में भेजा जाएगा। सभी को अपने-अपने जिलों में रवाना किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर मंगलवार को गुजरात से कानपुर स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन की है। यहां जब प्लेटफार्म पर ट्रेन पहुंची तो यात्री कुछ इस तरह नजर आए। इन्हें बसों से उनके घर तक भेजा जाएगा।




25

टाटा समूह नोएडा में बनाएगा 250 बेड का कोविड अस्पताल, यहां दरोगा के संक्रमित होने से 50 से अधिक पुलिसकर्मी क्वारैंटाइन

कोरोनावायरस मरीजों के इलाज के लिए टाटा समूह ने गौतमबुद्धनगर के जिला अस्पताल को अब कोविड-19 अस्पताल में तब्दील करने का निर्णय लिया है। यह अस्पताल सेक्टर 39 में है। टाटा समूह ने इस अस्पताल का अधिग्रहण कर लिया है। यहां 250 मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि अस्पताल के निर्माण में लगभग दो सप्ताह का समय लगेगा। इस दौरान कोरोना के मरीजों का चाइल्ड पीजीआई और शारदा अस्पताल में इलाज चलेगा। अस्पताल में बेहतर तकनीक के उपकरण लगाए जा रहे हैं और आईसीयू वार्ड की संख्या बढ़ाई जाएगी। इलाज के साथ सैंपल कलेक्शन भी किया जाएगा।

प्लाज्माडोनेशन का बनेगा सबसे बड़ा केंद्र
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों कि मानें तो सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई को अनुमति मिली है कि वे कोरोना मरीजों का प्लाज्मा लेकर अन्य संक्रमितों का इलाज करें। वहीं, टाटा समूह के विशेषज्ञों ने भी जिला स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव दिया है कि उनके पास एक बेहतर टीम है, जो प्लाज्मा से कोरोना मरीजों का इलाज करेगी। इसलिए अस्पताल में अलग से प्लाज्मा कलेक्शन सेंटर भी बनेगा, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा केंद्र होगा।

जिले को मिल जाएंगे दो कोविड-19 अस्पताल
जिले के लिए राहत भरी खबर यह है कि नोएडा में अब दो कोविड 19 के अस्पताल हो जाएंगे। इससे मरीजों की संख्या बढ़ने पर आसानी से इलाज किया जा सकेगा। वहीं, कोरोना के लक्षण दिखने वालों को होम क्वारैंटाइन पर ही रखा जाएगा। चाइल्ड पीजीआई के डॉ. बीपी सिह ने बताया कि वर्तमान में यहां कोरोना के लक्षण दिखने वाले लोगों के लिए ओपीडी चलाई जा रही है। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी चलाई जा रही है।

13 और मामले बढ़े, संक्रमितों की संख्या 192 पहुंची
मंगलवार को 13 नए मामलों के साथ यहा संक्रमितों की संख्या बढ़कर 192 पहुंच गई है। 109 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 297 अभी भी क्वारैंटाइन सेंटर में है। दरअसल, मंगलवार को 52 रिपोर्ट प्राप्त हुई। नए संक्रमितों में सेक्टर-7 में एक, सेक्टर-8 में दो बिसरख सेक्टर-1 में चार, सेक्टर 31 में दो संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा अल्फा-1, जिम्स अस्पताल, शारदा अस्पताल में एक-एक व सेक्टर-137 अजनारा डेफोडिल में एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है। आज शारदा अस्पताल से सात मरीज ठीक होकर घर भी गए।

दरोगा की रिपोर्ट पॉजिटिव, 50 से अधिक पुलिसकर्मी क्वारैंटाइन
सेक्टर 8 में तैनात रहे एक दारोगा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए हैं। दारोगा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 50 से अधिक पुलिसकर्मी क्वारैंटाइन हो गए हैं। दारोगा को गाजियाबाद के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार को नोएडा में सात मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। यहां चाइल्ड पीजीआई में अब हर दिन सुबह आठ बजे से दो बजे तक कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए ओपीडी चालू होगी।




25

अब तक 3175 पॉजिटिव, इसमें 1765 एक्टिव केस: 67 जिलों में फैला संक्रमण, 1250 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 24 घण्टे में यूपी में 73 नए कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं और कोरोना का संक्रमण राज्य के 67 जिलों में फैल गया है। सूबे में अब तक कुल 3175 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए, जिनमें 1153 केस तब्लीगी जमाती शामिल हैं। कोरोना के 1765 एक्टिव केस हैं। अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 1250 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक कोरोना से 62 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

कैसरबाग का मछली मोहल्ले का पूराइलाकासील: कैसरबाग के कुल 6 इलाके सील किए गए,लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई हैं। जरूरी सामान के लिए 2 वॉलंटियर नियुक्त किये गए हैं इस इलाके के हर व्यक्ति की जांच होगी। इस इलाके में 8 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।बीते 24 घंटे में आगरा में 11, लखनऊ में पांच, मेरठ में 10, कानपुर ने 6, अलीगढ़-बांदामें 4-4, झांसी 3, रामपुर-हाथरस-अमेठी-रामपुर-फिरोजाबाद-प्रयागराज, में 2-2, जालौन-हापुड़-मैनपुरी-सिद्धार्थ नगर-बिजनौर-मिर्जापुर-आजमगढ़-गोंडा-सहारनपुर-श्रावस्ती-सहारनपुर में 1-1 नए मरीज मिले हैं। वहीं आगरा में चार और मेरठ में एक मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 62 पहुंच गया हैं।


अब तक 3175 पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण: आगरा में 670, कानपुर नगर में 292, लखनऊ में 269, सहारनपुर में 205, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 193,फिरोजाबाद में 178, मेरठ में 184, मुरादाबाद में 117, गाजियाबाद में 110, वाराणसी में 77, अलीगढ़ में 53, हापुड़ में 54, बुलन्दशहर में 57, रायबरेली में 47, मथुरा में 38, अमरोहा-बस्ती में 36-36, बिजनौर में 35, संतकबीरनगर में 30, शामली में 29 , रामपुर में 27, मुजफ्फरनगर में 24, संभल में 22, सिद्धार्थनगर ,सीतापुर में 20-20, बांदा-बागपत में 17- 17 और बदायूं में 16 मामले सामने आए हैं।

वहीं प्रयागराज-बहराइच में 15-15, प्रतापगढ़ में 14-14, औरैय्या में 13, एटा में 12, मैनपुरी-बरेली में 11-11, गोंडा में 10, हाथरस-झांसी में 9-9, श्रावस्ती-जालौन- जौनपुर-आजमगढ़ में 8-8 पाए गए। कन्नौज-महराजगंज में 7-7, ग़ाज़ीपुर 6, लखीमपुर खीरी-सुल्तानपुर-इटावा में 4-4, पीलीभीत-मिर्जापुर-कासगंज-अमेठी-चित्रकूट-गोरखपुर में 3-3, हरदोई-कौशाम्बी-गोंडा-भदोही-उन्नाव-बाराबंकी-महोबा-कानपुर देहात-कुशीनगर-बलरामपुर-देवरिया में दो-दो, शाहजहांपुर-मऊ-अयोध्या में एक-एक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

1250 कोरोना स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए: आगरा से 220, लखनऊ से 161, मुरादाबाद से 116,गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 111, ,सहारनपुर से 79, मेरठ से 55, गाजियाबाद से 51, कानपुर नगर से 34, फ़िरोज़ाबाद से 33, अमरोहा से 27, शामली से 28, बस्ती से 20, बुलन्दशहर-बिजनौर से 21-21, मुजफ्फरनगर से 19, रामपुर से 16, सीतापुर से 17, बागपत से 15,वाराणसी से13, मुजफ्फरनगर से 9, बरेली, हापुड़-सम्भल-महराजगंज-प्रतापगढ़ से 6- 6, जौनपुर-गाजीपुर से 5-5, लखीमपुर खीरी-मैनपुरी-कन्नौज-आज़मगढ़-हाथरस-मथुरा-औरैया-अलीगढ़ से4-4, बाँदा-एटा-मैनपुरी-कन्नौज-पीलीभीत से 3-3, हरदोई-बदायूं-कौशाम्बी से 2-2, शाहजहांपुर-बाराबंकी-कासगंज-प्रयागराज-मऊ-उन्नाव-भदोही-सम्भल-इटावा से 1-1 कोरोना मरीज कोडिस्चार्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उप्र में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हजार को पार कर गई है। हर दिन नए मामले सामने आ रह हैं। यूपी में कोरोना से अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है।




25

तेलंगाना से 1253 कामगारों को लेकर वाराणसी पहुंची श्रमिक ट्रेन, शहर में अब तक 23 क्लस्टरों में 2595 घरों का सर्वे किया गया

वाराणसी में कोरोनावायरस का असर तेजी से बढ़ रहा है। इसको रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच डीएम के निर्देश के बाद कोविड-19 के पाजीटिव मरीज मिलने पर घोषित किये गये हॉट स्पाट क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुये कान्टेक्ट ट्रेसिंग के अन्तर्गत पाजिटिव मरीज के घर के सदस्यों और उनके निकट सम्पर्क मे आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है।इस बीच शनिवार सुबह पांच बजेर तेलंगाना के लिंगा पल्ली से वाराणसी स्पेशल श्रमिक ट्रेन पहुंची।जिसमें कुल 1253 व्यक्ति थे जिनमेंपूर्वांचल के 19 जनपदों के लोग शामिल थे। वहीं इसट्रेन में 66 व्यक्ति वाराणसी के थे।

अब तक 8581 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।2 टीमों द्वारा 23 क्लस्टरों में 2595 घरों का सर्वे किया गया है। क्षेत्रीय निवासियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है। पाजिटिव मरीज के परिवार के सदस्यों तथा उनके निकट सम्पर्क मे आने वालों कोहोम क्वारेंटाइन के लिए निर्देशित किया गया है। क्लस्टर कन्टेनमेन्ट में स्वास्थ्य विभाग की 92 टीमों द्वारा 23 क्लस्टरों में 2595 घरों का सर्वे किया गया, ताकि बाहर से यात्रा कर के आये व्यक्तियों और कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान हो सके

जिलाधिकारी कौशल राज ने बताया कि वर्तमान के 23 हॉट स्पाट क्षेत्रों में कई दिनों से चिकित्सकीय दल द्वारा कान्टेक्ट ट्रेसिंग होमकोरोनटाइन के निर्देशन, स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग तथा नमूना जॉच संग्रह का कार्य किया जा रहा है। 23 हॉट स्पाट क्षेत्रों मे यह कार्य किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के 05 हॉट स्पाट क्षेत्र (सेवापुरी ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत अर्जुनपुर और काशीविद्यापीठ ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत मड़ौली, सीर गोवर्धन, शिवाजी नगर, सूजाबाद) हैं।बाकी शहरी इलाके है।

डॉक्टरों की अलग-अलग टीमें कर रही हैं स्कैनिंग

उन्होंने बताया कि रेवड़ी तालाब में डा मनीषा पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा 259 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 2852 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। मदनपुरा में डा सुधा शुक्ला के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा 972 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी।

वाराणसी में आने-जाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर

कोरोना संक्रमण को रोकने की कवायद में वाराणसी जिला प्रशासन ने बनारस से बाहर जाने वाले प्रवासियों के लिए 27 कॉलम का प्रपत्र अनिवार्य किया है। यदि किसी भी व्यक्ति ने किसी अन्य जनपद से पास लिया भी हो तो उसे भी काशी इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मिर्जामुराद पहुॅचकर विवरण व मेडिकल परीक्षण कराना आवश्यक होगा।


जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिले के सभी अधिकारियों को पत्र जारी कर वाराणसी में बाहर से आने वाले व्यक्ति, प्रवासी श्रमिक, तीर्थयात्री, पर्यटक, छात्र एवं अन्य लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश दिया है। जिले की सीमा में आने वाले सभी बस, निजी वाहनों को सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस मिर्जामुरादा स्थित परीक्षण केंद्र पर पहुंचाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर वाराणसी रेलवे स्टेशन की है जहां शनिवार सुबह तेलंगाना से एक श्रमिक ट्रेन मजदूरों को लेकर यहां पहुंची है। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उन्हें रवाना किया गया।




25

केरल से 55, बेंगलुरु से 25 और रायपुर से 12 मजदूर अपने घर लौटे

कोविड-19 के महामारी में लाॅकडाउन के दौरान राज्य के बाहर फंसे झारखण्ड वासियों को सरकार के मदद से केरल, बेंगलुरू तथा रायपुर से 92 मजदूराें काे जिला प्रशासन के द्वारा सिमडेगा लाया गया। एसएस प्लस टू हाई स्कूल में बनाए गए रिसिविंग सेंटर में सबाें काे बस से लाया गया। जहां प्रशासन के पदाधिकारियों ने मजदूरों का स्वागत किया। केरल से 55 मजदूर धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, बेंगलुरू से 25 मजदूर रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे थे तथा रायपुर से 12 मजदूर सिमडेगा पहुंचे। उपायुक्त सिमडेगा मृत्युंजय कुमार बरणवाल के दिशा-निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा धनबाद, रांची तथा रायपुर बसों को भेजकर मजदूरों को सिमडेगा लाया गया।


सिमडेगा आने के पश्चात मजदूरों की एस एस प्लस टू हाई स्कूल सिमडेगा में बनाए गए रिसिविंग सेन्टर में चिकित्सकों के द्वारा मेडिकल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान चिकित्सकों की टीम के द्वारा इंफ्रारेड थर्मामीटर के माध्यम से मजदूरों के बॉडी टेंपरेचर को नापा गया। साथ ही साथ खांसी, बुखार जैसे लक्षण की भी स्क्रीनिंग की गई। जांचोपरांत ठीक पाए जाने पर मजदूरों के हाथों में होम क्वारेंटाइन का मोहर लगा उन्हें होम क्वारेंटाइन में भेजा गया। होम क्वारेंटाइन में मजदूरों को 14 दिनों तक रहने का निर्देश दिया गया है। एसएस प्लस टू सिमडेगा में दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए विभिन्न सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो इसके लिए उपायुक्त के निर्देश पर सभी काउंटरों के आगे सामान दूरी पर चेयर लगाए गए है। मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद मजदूरों को संबंधित रिसिविंग सेन्टर में बनाये गए सुविधा काउन्टर में भेजा जा रहा है। जहां श्रमिकों का बायोटाडा लेते हुए उन्हें 14 दिनों के बाद मनरेगा से रोजगार मुहैया कराने की दिशा में पहल की गई। वहीं इस दिशा में श्रमिकों की राय भी ली गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




25

25 साल के बाद गर्मी में तालाब लबालब लगातार बारिश से खेती में जुट गए किसान

कोरोना महामारी के दौर में जहां एक ओर लोगों में भय व्याप्त हो गया है। वहीं इस लॉकडाउन की अवधी में इसका पॉजिटिव इफेक्ट भी देखने को मिल रहा है। सरकार द्वारा लॉक डाउन 3 की घोषणा के बाद अब फिर 17 मई तक नहीं बढ़ाए गए छूट के दायरे के बीच लोगों घरों पर ही रह रहे है। ऐसे में आवश्यक कार्यों को छोड़ लोग ज्यादातर घरों पर ही समय बीता रहे है। ऐसे में कुछ लोगों को छोड़ लगभग लोग अपने ही शहर के विभिन्न जगहों को पिछले कई दिनों से नहीं देख पाए है। ऐसे में लगातार बारिश व लॉकडाउन के पॉजिटिव असर प्रकृति में देखने को मिल रहा है।


धूल गंदगी से निजात मिलते ही नदी, तालाब व बाग-बगिचाें का दृश्य मनोरम दिखने लगा है। शहर के ऐतिहासिक तालाब जो अपना अस्तित्व खोता जा रहा था पुनः इसकी खूबसूरती में चार चांद लग गई है। ऐसे में आस पास के रहने वाले लोग यहां मछली मारने भी पहुंच रहे है। बीते लंबे समय से निरंतर हो रही बारिश से तालाब में पानी लबालब भर गया है। तालाब के पूर्वी छोर से पश्चिमी छोर का दृश्य अति लुभावन हो गया है। जिसका कारण तालाब के पीछे स्थित बगडू हिल का होना है। शाम के वक्त सूर्यास्त के दौरान सूर्य की बिखरती लाली सीधे तालाब पर पड़ती है। जिससे इसका दृश्य और भी मनोरम हो जाता है। वहीं निरंतर बारिश से मई माह में मौसम में बने ठंडक के बीच किसानों को खेती किसानी कार्य करने में आसानी हो रही है। किसान भाई अपने खेतों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खेती कार्य कर रहे है। लगातार बारिश से मिट्टी में नमी बनी है। जिससे किसानों को खेती कार्य में पटवन से राहत मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After 25 years, the farmers got engaged in farming due to continuous rain in the pond in summer




25

पोकला में समाजसेवी ने 25 जरूरतमंदों में राहत सामग्री बांटी

लाॅकडाउन लागू किये जाने के बाद से प्रखंड क्षेत्र में लोगों की हो रही परेशानियों को देखते हुये विभिन्न स्वंयसेवी संस्था व सरकार द्वारा गरीब,असहायों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। वहीं कामडारा प्रखंड क्षेत्र के गांव पोकला मे समाजसेवी राजेन्द्र हरिहर के पुत्र अमित हरिहर ने बगैर कोई मदद के अपने स्तर से पोकला गांव के कुल 25 अत्यंत गरीब व असहायों के बीच पांच-पांच किलो चावल आटा, आलू, तेल, सोयाबिन, हल्दी -मसाला व अन्य सूखा राहत सामग्री का वितरण किया। ग्रामीणों ने अमित के द्वारा वितरण किये गये राहत सामग्री को पाकर काफी खुश नजर आए वहीं क्षेत्र मे उसके दरियादिली व नेक कार्य को काफी सराहा जा रहा है। वहीं अमित हरिहर ने कहा कि गरीबों की मदद करने से मुझे काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




25

होटल्स-रेस्तरां को लगी 200 करोड़ की चपत, शादियों की बुकिंग कैंसिल होने से मई-जून में गंवाएंगे 250 करोड़

राजधानी में 20 हजार से ज्यादा लोगों की रोजी रोटी का जरिया रहे 1000 से ज्यादा होटल्स और रेस्तरां 40 दिन से बंद हैं। इनके 1500 कमरे खाली पड़े हैं। इस सेक्टर को अब तक 200 करोड़ रुपए से अधिक का घाटा लग चुका है। केवल शादियों का सीजन ही खराब होने से इस सेक्टर को मई और जून में 250 करोड़ से अधिक का नुकसान हो सकता है। इस सेक्टर से जुड़े लोगों का मानना है कि अक्टूबर-नवंबर तक लोग होटल्स की ओर शायद ही लौटें। इसके चलते करीब 15-20% बड़े होटल्स, 50% रेस्तरां और करीब 70% रोड साइड रेस्तरां और ईटरीज बंद हो सकती है। सेक्टर से जुड़े लोगों ने सरकार से इस सेक्टर को खासतौर पर अलग से राहत देने की गुहार लगाई है।

कर्ज का बोझ भी... 15 से 20 फीसदी बड़े होटल्स पर बैंकों का बड़ा कर्ज

भोपाल होटल्स एंड रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली ने बताया कि राजधानी के करीब 15-20% बड़े होटल्स ऐसे हैं जिन पर बैंक का बड़ा कर्ज है। ये होटल्स लंबे समय तक बंद रहने के बाद संभव है कि दोबारा कारोबार शुरू करने की स्थिति में ही न आ पाएं। इसके लिए सरकार वर्किंग कैपिटल के लिए आसान दरों पर कर्ज उपलब्ध कराए, जिसकी अदायगी कम से कम एक साल बाद शुरू हो।

ईएसआई, पीएफ और बिजली के बिल की मार

बड़े 80 होटल्स में ही करीब 8000 से ज्यादा कर्मचारी हैं। इनका हर माह ईएसआई और पीएफ जमा कराना होता है। होटल संचालकों का कहना है कि जब होटल पूरी तरह बंद हैं तो वे ईएसआई और पीएफ की राशि कहां से जमा कराएंगे। हर होटल्स को औसतन 20-25 हजार रुपए की राशि ईएसआई में जमा करानी पड़ रही है। इसके साथ हर होटल्स का बिजली बिल मिनिमम चार्ज के कारण मार्च-अप्रैल के माह में 1 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक आया है। होटल्स संचालक भी अन्य एमएसएएमई की तरह वास्तविक खपत के आधार पर बिल लेने की मांग कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजधानी में 20 हजार से ज्यादा लोगों की रोजी रोटी का जरिया रहे 1000 से ज्यादा होटल्स और रेस्तरां 40 दिन से बंद हैं।




25

समय के बाद दुकान खोलने पर तहसीलदार ने दो दुकानों पर लगाया 2500 रुपए का जुर्माना

लॉकडाउन 3 में हमारा जिला ग्रीन जोन में आने के कारण प्रशासन ने दुकानदारों को कई तरह की छूट दी। इस दौरान तय समय के बाद दुकान खोलने पर तहसीलदार ने दो दुकानों पर 2500 रुपए का जुर्माना लगाया। उन्होंने सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि वह लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मुंह पर मॉस्क लगाकर बाहर निकलें।
सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग सामान खरीदने के लिए उमड़ पड़े। शहर में 40 दिन बाद जूते, कपड़े, इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रिकल की दुकानें खुली थीं। दुकानों में खरीदारी के लिए ग्रामीण अंचल सहित शहर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचगए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया। कुछ दुकानदारों ने निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खोलीं। इसको लेकर प्रशासन ने कार्यवाही की। तहसीलदार कमल सिंह मंडेलिया एवं थाना प्रभारी सुरेशचंद नागर ने शहर का निरीक्षण किया तथा अवैध रूप से दुकानें संचालित करते पाए जाने पर एक कूलर पंखे की दुकान पर 2 हजार रुपए और एक किराना दुकान पर चालान बना कर 500 रुपए की राशि वसूली। इससे पहले पुलिस ने सुबह से पूरी बस्ती में इस बात के लिए हिदायत भी दी थी कि लोग भीड़ ने लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। दुकानदार निर्धारित समय में ही अपनी दुकानें निर्देशों के पालन करते हुए खोलें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tehsildar imposed fine of Rs 2500 on two shops for opening shop after time




25

सीवन के पानी का टीडीएस 400 से 250 पर आया, 150 में होगा पीने योग्य

पिछले 42 दिनों से लोग घरों में ही रह रहे हैं। इसका फायदा पर्यावरण भी शुद्ध हुआ है। शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीहोर की ग्लोबल लैब में सीवन नदी के अलग-अलग क्षेत्रों में पानी की जांच की गई। इसमें सीवन का पानी पहले 400 टीडीएस ( टोटल डिसोल्व सॉलिड) रहता था जो कि लॉकडाउन में घटकर औसतन 250 से 300 तक रह गया है।

उत्कृष्ट स्कूल ग्लोबल लैब के प्रभारी डॉ. देवेंद्र साहू ने बताया कि टोटल डिसोल्व सॉलिड यानि पानी में घुलित ठोस पदार्थ हैं। इसमें खनिज, धातु, अनाज या अन्य पदार्थ शामिल होते हैं। पूर्व में सीवन नदी के पानी का अध्ययन किया गया था। इसमें स्कूल के किनारे सीवन नदी के पानी में सामान्यत: टीडीएस 300 से 400 मिलीग्राम प्रति लीटर मिलती थी। तीसरे चरण के लॉक डाउन में 5 मई को टीडीएस मीटर से परीक्षण करने पर यह मात्रा 250 से 300 मिलीग्राम प्रति लीटर प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि ये जितना कम होता है, पानी उतना ही शुद्ध माना जाता है। पीने योग्य पानी का टीडीएस 100 से 150 के बीच होना चाहिए। इसी तरह स्कूल के बोर का टीडीएस जांच किया गया तो इसकी मात्रा 275 मिलीग्राम प्रति लीटर प्राप्त हुई है।
पीएच मान 7 से 9 तो पानी अच्छा : स्कूल प्राचार्य आरके बांगरे ने बताया कि स्कूल में पानी की टंकी का निर्माण कर उसमें 16 नल सहित आरओ वॉटर कूलर लगाया गया है। जिसका टीडीएस 150 अंकित किया गया है जोकि शीतल व शुद्ध पेय जल है। इसी तरह पीएच मीटर द्वारा सीवन नदी का पीएच 8-9 मिलीग्राम प्रति लीटर और स्कूल के बोर का पीएच 7-9 प्राप्त हुआ है। जो कि अच्छा माना जाता है। पीएच 7 से कम होने पर पानी का अम्लीय और 7 से अधिक होने पर पानी का क्षारीय होनादर्शाता है।

इन कारणों से सीवन में प्रदूषण
डॉ. साहू ने बताया कि एक अध्ययन के अनुसार लॉक डाउन में बीओडी भी आधी हो गई है। वहीं कुल घुलित पदार्थ भी कम हो गए हैं। इन नतीजों से साफ है कि नदी में कचरा फेंकने, कामर्शियल सीवेज, घाट पर कपड़े धोने, नदी में नहाने से पानी प्रदूषित हो रहा था। बीओडी ( बायो केमिकल ऑक्सीजन डिमांड) नदियों में ऑर्गेनिक वेस्ट, सीवेज मिलने से बीओडी का स्तर बढ़ता है। विद्यालय के रेड क्रॉस प्रभारी संतोष सोनी ने सेच्ची डिक्स द्वारा नदी के जलस्तर की गुणवत्ता का अध्ययन किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
TDS of suture water comes from 400 to 250, 150 will be potable




25

257 में से 235 रिपोर्ट निगेटिव, 32 हजार में से 26 हजार की क्वारेंटाइन अवधि पूरी

मंगलवार को भी 7 जांच रिपोर्ट आई, ये सभी निगेटिव हैं। यह अच्छी खबर है कि अभी तक लिए 257 सैंपल में से 235 की रिपोर्ट आ चुकी हैं जो सभी निगेटिव हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो बाहर के जिलों व राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या 525 है। इन सभी की स्क्रीनिंग की गई है। सभी को होम क्वारेंटाइन किया गया। अभी तक 32 हजार से अधिक लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग की 38 टीमें गांवों और शहरी क्षेत्रों में जाकर सर्वे का काम कर रही हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में अन्य राज्यों व जिलों से आए हुए करीब 525 लोगों की पहचान व पता लगाकर उनकी तत्काल स्क्रीनिंग की गई। उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है। सीहोर जिले में अन्य जिलों अथवा राज्यों से लौटे हुए यात्रियों की संख्या अब तक कुल 32 हजार 520 हो गई है। उन्हें होम क्वारेंटाइन से संबंधित गाइड लाइन की जानकारी देकर सख्त हिदायत दी गई है कि गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करें।
24 घंटे में 483 लोग क्वारेंटाइन से बाहर : सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया ने बताया कि जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल लोगों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में होम क्वारेंटाइन की अवधि से 483 लोग बाहर आ चुके हैं जबकि अब तक कुल 26 हजार 689 लोगों की अवधि पूरी हो चुकी है। जिले से अब तक कुल 257 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 235 की रिपोर्ट अब तक निगेटिव आई है। मंगलवार को एक सैंपल भेजा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
235 out of 257 reports negative, out of 32 thousand 26 thousand completed the quarantine period




25

जरूरतमंदों को बांटा 250 क्विंटल आटा, तेल और साबुन

कोरोना संकट के कारण काम धंधे बंद होने से लोगों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए कई समाजसेवियों और संस्थाओं ने लोगों को भोजन के पैकेट और खाद्यान्न सामग्री बांटकर उनकी मदद की।
इसके तहत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला साहू और उनके पति पहलवान साहू जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को 240 क्विंटल आटा, नमक, मिर्ची, तेल, साबुन के पैकेट वितरित किए। पूर्व नपाध्यक्ष सुशीला साहू ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि हमारी संस्कृति में मानवता ही धर्म है। हमारी वस्तु का उपयोग करना प्रकृति है। दूसरों से छीनकर उपयोग करना विकृति है, जबकि अपनी वस्तु राशन या अन्य चीज देना संसकृति है। मोदी जी की इसी भावना का पालन करते हुए हमने लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की। उल्लेखनीय है कि नपाध्यक्ष सुशीला साहू एवं उनके पति 4 अप्रैल से जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित करने का कार्य कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distribute 250 quintals of flour, oil and soap to the needy




25

अब तक 3255 कोरोना संक्रमित; इंदौर में 1699 और भोपाल में 656 मरीज, जबलपुर में 3 महीने की बच्ची की मौत

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार देर रात तक मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 255 पहुंच गई। इंदौर में 1 हजार 699 और भोपाल में 656 मरीज हो गए हैं। अब तक 190 की मौत हो चुकी। बुधवार को प्रदेश में 116 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 7 लोगों की मौत हुई। जबलपुर मेंतीन महीनेकी बच्ची की जान चली गई।

झाबुआ और नीमच ग्रीन से ऑरेंज जोन में आए

उज्जैन में 7 महीने के बच्चे समेत 14 नए मरीज मिले। ग्रीन जोन में शामिल झाबुआ और नीमच कोरोना पॉजिटव मरीज मिलने से ऑरेंज जोन में आ गए। पेटलावद के पास नाहरपुरा गांव में एक महिला पॉजिटिव पाई गई। मुरैना, ग्वालियर और जबलपुर में 5-5 नए मरीज मिले। नए मरीज दूसरे शहरों से कुछ दिन पहले ही वापस आए थे।

मध्य प्रदेश के मजदूर बुधवार देर रात तेलंगाना से विशेष ट्रेन से भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पहुंचे।

जबलपुर में 5 नए केस, अब तक 115 संक्रमित

जबलपुर मेंबुधवार को कोरोना संक्रमित 5 नए मरीज मिले। 132 सैंपल की रिपोर्ट में अन्ना मोहल्ला निवासी 24 सालका युवक पॉजिटिव मिला।ग्वालियर से देर रात जारी 137 की जांच रिपोर्ट में 4 और मरीज सामने आए। जबलपुर में मरीजों की संख्या 115 हो गई। अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी।

अशोकनगर में कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

इंदौर:पॉजिटिव कम आ रहे, 556 सैंपल में 18 मरीज मिले

लॉकडाउन फेज-1में इंदौर में मरीजों के ठीक होने की दर सिर्फ 6.50 फीसदी थी, जो बढ़कर 37.35 फीसदी हो गई है। एक हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों वाले शहरों में रिकवरी रेट में जयपुर (41.52 फीसदी) के बाद इंदौर दूसरे नंबर पर आ गया, जबकि राष्ट्रीय औसत 28.29 फीसदी है। सैंपलिंग के लिए प्रशासन ने 25 टीमें बनाकर तेजी ला दी है। पहले 450 के आसपास सैंपल लिए जा रहे थे, जो मंगलवार को 723 और बुधवार को 1174 हो गए।

भोपाल के मंगलवारा इलाके की कुम्हार गली में 250 लोग रहते हैं। यहां करीब 35 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। कई लोग एक ही परिवार के हैं।

भोपाल: 46 नए पॉजिटिव, 4 मौतें, 27 ठीक होकर घर लौटे
भोपाल में बुधवार को 46 पॉजिटिव मरीज मिले।राजधानी में यह एक दिन में नए संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इनमें एक वरिष्ठ आईपीएस शामिल हैं। हालांकि,उनकी दो रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, लगातार दूसरे दिन 4 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा। इनमें एक मरीज हमीदिया, एक चिरायु और एक एम्स में भर्ती था। जबकि एक महिला की मौत 2 दिन पहले हो गई थी, रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है।दूसरी ओर, सुपर हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में 13 और संक्रमित मिले। यहां अब तक 127 लोगों में संक्रमण फैल चुका है।

ग्वालियर: 44 दिन में पहली बार एक ही दिन में 5 नए संक्रमित मिले

पिछले 44 दिन में जिले में बुधवार को पहली बार एक ही दिन में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं।

भोपाल में साधन नहीं मिलने की वजह से मजदूरों के पैदल जाने का सिलसिला थम नहीं रहा।

मुरैना: 2 नर्सों औरचेन्नई से लौटे पिता-पुत्र समेत 5 संक्रमित

जिला अस्पताल में 2 स्टाफ नर्स समेत चेन्नई से ट्रक में बैठकर लौटे पिता-पुत्र औरअहमदाबाद से लौटा एक युवक कोरोना संक्रमित मिले। नर्सेंजिला अस्पताल के कोरोना वार्ड औरक्वारैंटाइन सेंटर में ड्यूटी कर रही थीं।

भोपाल से मजदूरों के लिए बुधवार रात एक बस छतरपुर और रीवा भेजी गई। 52 सीटर बस में 68 लोगों को भेजा गया।

अपडेट्स

  • इंदौर: तिलकपथ निवासी 36 साल के युवक की मंगलवार शाम कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उसके संंक्रमण की जानकारी परिजन को भी नहीं थी। युवक खुद ही मेडिकल से दवा खाकर इलाज कर रहा था। उसने स्वास्थ्य विभाग को खबर नहीं की।2 मई को अस्पताल में भर्ती हुआ। बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने से पहले तक युवकघर-घर जाकर सिलेंडरों की होम डिलीवरी कर रहा था।
  • उज्जैन: जिले में 14 पॉजिटिव मिले, इनमें से 2की मौत हो चुकी। नए मरीजों में बड़नगर के एक परिवार के3 सदस्य हैं।विधायक मुरली मोरवाल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमण की बिगड़ती स्थिति से नाराज शासन ने सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली और प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा को हटा दिया।
  • सीहोर:जिले में गुरुवार को एक महिला भोपाल में कोरोना पॉजिटिव पाई गई। उसकी हालत गंभीर है। उसे हमीदिया अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा है। सीएमएचओ सुधीर डेहरिया ने बताया कि बुधवार रात महिला को जिला अस्पताल लाया गया था, हालत गंभीर होने के चलतेभोपाल भेजा गया।गुरुवार सुबह महिला के सैंपल की रैपिड किट से जांच की गई, इसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई।

  • महाराष्ट्र के पनवेल से मध्य प्रदेश के 1200 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पहुंची। यहां जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों को दूसरे जिलों में ले जाने के लिए 50 बसों का इंतजाम किया गया था। मजदूरों को उनके घर भेजा गया।मजदूरों के लिए भोजन, पानी और स्क्रीनिंग दल भी मौजूद था।

  • मध्यप्रदेश और देश के अन्य राज्यों में फंसे करीब 600 कश्मीरी छात्रों को अपने घर जाकर ईद मनाने की अनुमति मिल गई है। यह मांग पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने की थी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी अनुमित प्रदान कर दी है। इन छात्रों को 9 मई को कश्मीर भेजा जाएगा। गुरुवार को पहले फेज में हरियाणा और चंडीगढ़ में फंसे छात्रों को भेजा जा रहा है।

  • दिल्ली और महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर तीन ट्रेनें आज भोपाल, जबलपुर और छतरपुर के लिए रवाना होंगी। अब तक करीब 70 हजार से अधिक मजदूर प्रदेश में लाए गए हैं। बुधवार रात को भी हैदराबाद से हबीबगंज 1030 मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लाए गए। 3500 से अधिक श्रमिकों को लेकर ट्रेनें नई दिल्ली, अकोला, अहमदनगर से मध्य प्रदेश के लिए आज रवाना होंगी। इन तीनों ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर देर रात या शुक्रवार सुबह पहुंचने की संभावना है।



    Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
    गुना में शराब की दुकानें खुलते ही लोगों की भीड़ लग गई। कई इलाकों में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा।




    25

    लोगों ने घरों में रहकर मनाई भगवान बुद्ध की 2564 वीं जयंती, की पूजा अर्चना

    तपोवन कॉलोनी में गुरुवार को भगवानबुद्ध की 2564 वीं जयंती लोगों ने अपने-अपने घरों में रहकर मनाई। समाज के शिवराज सिंह चिरोली ने बताया कि लॉकडाउन के चलते भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर राम सिंह शिक्षक, गोपीलाल शिक्षक, सुजान सिंह शिक्षक व मल्थूराम के निवास पर भगवान बुद्ध की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
    समाजजनों ने घरों में भगवान बुद्ध के चित्र के आगे दीपक जलाए और माल्यार्पण किया। समाज जनों ने पूजन कर आरती उतारी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण भगवान बुद्ध की जयंती सामूहिक तौर पर नहीं मनाई गई। सभी लोगों ने अपने परिवार के साथ अपने घर में जयंती मनाई। खीर और प्रसाद का वितरण सभी घरों में किया गया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक गिरधारीलाल अहिरवार व शिवराज सिंह अहिरवार ने भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला। भगवान बुद्ध द्वारा दिए गए संदेश का सभी से पालन करने का अनुरोध किया।



    Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
    People celebrated the 2564th birth anniversary of Lord Buddha by staying in homes, offering prayers




    25

    नाईंकला के गांवों में भामाशाह ने किया 2500 किलो प्याज का वितरण

    निकटवर्ती ग्राम पंचायत नाईंकला के विभिन्न गावों के जरूरतमंद ग्रामीणों को भामाशाह ने लगभग 2500 किलो प्याज का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत नाईंकला के ग्राम कुंडाल निवासी जसवंत सिंह ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरी कर अपना गुजर-बसर करने वाले जरूरतमंद ग्रामीणों को गुरुवार को प्याज का वितरण किया।

    भामाशाह की ओर से इससे पूर्व भी ग्रामीणों को लॉकडाउन के दौरान राशन सामग्री व फल-सब्जियों का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने ग्राम कुंडाल, नीमड़ीखेड़ा, शिवजी का बाड़िया, पुवाड़िया, बरल, मालातों का बाड़िया, कमालियों का बाड़िया, दर्रा, कला खेड़ी ग्राम में ग्रामीणों को सहायता के तौर पर प्याज वितरण किया गया।



    Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
    Bhamashah distributes 2500 kg of onion in Naikla villages




    25

    सड़क पर थूका तो वसूला 2500 रु. जुर्माना, सफाई भी करवाई

    जहांगीराबाद...संक्रमण के लिहाज से हॉट स्पॉट। यहां गुरुवार को एक दूध वाले को सड़क पर थूकना महंगा पड़ गया। दूध वाले का कसूर यह था कि संक्रमण के इस दौर में उसने यह करतूत की और फिर निगम के अमले से बहस की। निगम अधिकारी ने भी उस पर थूकने के मामले में अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई की। इसके तहत 2500 रुपए वसूले और फिर उसी से गंदगी को साफ भी कराया। दरअसल, कुछ लोगोंे की ऐसी मनमानी पूरे इलाके के लिए संक्रमण का खतरा बन सकती है। इसी करण सख्ती की जा रही है।

    करतूत..बहस..नसीहत

    दोपहर 1 बजे... जहांगीराबाद में दूध बेचने आए शफीक ने सड़क पर गाड़ी चलाते हुए गुटखा थूक दिया। ड्यूटी पर तैनात निगम के एएचओ अजय श्रवण ने उसे रोका और कहा कि सार्वजनिक स्थान पर थूकना मना है। इस पर शफीक ने बहस शुरू कर दी। श्रवण ने उसे नसीहत दी कि तुम्हारी यह हरकत अन्य लोगों की परेशानी का कारण बन सकती है।

    फाइन भरा...झाड़ू थामी

    ...लेकिन शफीक माना । श्रवण ने उसे कहा कि थूकने पर एक हजार और कंटेनमेंट एरिया में गंदगी फैलाने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के लिए अब उसे पांच हजार रुपए स्पॉट फाइन भरना होगा। बहस बढ़ी तो मौके पर मौजूद पुलिस बल भी निगम के साथ आ गया। आखिर शफीक 2500 रुपए देने पर सहमत हुआ तो अमले ने गंदगी भी उसी से साफ कराई।

    संक्रमण रोकने अभी ऐसी सख्ती जरूरी है

    उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने करीब एक सप्ताह पहले थूकने पर एक हजार रुपए का जुर्माना करने के आदेश जारी किए थे। सबसे पहले कोलार में एक व्यक्ति पर एक हजार रुपए का जुर्माना हुआ था। इसके बाद रवींद्र भवन मैन रोड पर से गुजरते एक व्यक्ति से भी निगम अमले ने एक हजार रुपए वसूल लिए थे। अपर आयुक्त राजेश राठौड़ ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ पूरे शहर में सख्ती की जा रही है।



    Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
    Spit on the road, charged ~ 2500 fine, also cleaned




    25

    [ASAP] High-Temperature Thermal Cycling Effect on the Irreversible Responses of Lattice Structure, Magnetic Properties, and Electrical Conductivity in Co<sub>2.75</sub>Fe<sub>0.25</sub>O<sub>4+d</sub> Spinel Oxide

    Inorganic Chemistry
    DOI: 10.1021/acs.inorgchem.9b03755




    25

    Gáilig The Official Magazine of An Comunn Gaidhealach

    Glasgow : Published at the head office of An Comunn Gaidhealach, 114 West Campbell Street, Glasgow 1923.




    25

    National Union of Women's Suffrage Societies 25, Victoria Street, Westminster, S.W. President - Mrs. Henry Fawcett, LL.D. Women's Votes. The Repression of a Disenfranchised Sex. By Cicely Hamilton. (Author of Diana of Dobson's").

    [London] : Published by the National Union of Women's Suffrage Societies, 25, Victoria Street, Westminster, S.W.], [July, 1909]




    25

    National Union of Women's Suffrage Societies 25, Victoria Street, Westminster, S.W. President - Mrs. Henry Fawcett, LL.D. Old-fashioned Woman Suffragists.

    [London] : Published by the National Union of Women's Suffrage Societies, 25, Victoria Street, Westminster, S.W.], [July, 1909]




    25

    The Equality of Women Before the Law. Speech by Mr. Walter S. B. McLaren at the Annual Meeting of the Ladies' National Association on May 25th, 1909.

    [London] : [Published by the Ladies' National Association for the Abolition of State Regulation of Vice, 17, Tothill Street, Westminster], [1909]




    25

    Meine Londoner Mission 1912-1914. Von Fürst Lichnowsky, ehemaliger deutscher Botschafter in England.

    [Berlin] : [s.n.], [191-]




    25

    Revelations by an ex-director of Krupp's. Dr. Mühlon's Memorandum and his letter to Herr von Bethmann Hollweg.

    London New York Toronto : Hodder and Stoughton, 1918.




    25

    Kalender von Fünf Kriegsiahren. Ausschuss für Freiheit und Fortschritt.

    [Berlin?] : [s.n.], [1919?]




    25

    25-19

    Dioxin Survey for Domestic Farm-Raised and Wild-Caught Siluriformes Fish




    25

    25-20

    FSIS Sampling of Fowl Slaughtered Under The New Poultry Inspection System as Authorized by Waiver




    25

    Towards a competence-based view on models and modeling in science education [Electronic book] / Annette Upmeier zu Belzen, Dirk Krüger, Jan van Driel, editors.

    Cham : Springer, c2019.




    25

    Topics in Applied Analysis and Optimisation [Electronic book] : Partial Differential Equations, Stochastic and Numerical Analysis, Joint CIM-WIAS Workshop, TAAO 2017, Lisbon, Portugal, December 6-8, 2017 / Michael Hintermüller, José Francisco Ro

    Cham : Springer, 2019.




    25

    Supercomputing : 10th International Conference on Supercomputing in Mexico, ISUM 2019, Monterrey, Mexico, March 25-29, 2019, Revised Selected Papers [Electronic book] / Moisés Torres, Jaime Klapp (eds.).

    Cham : Springer, 2019.




    25

    Structure data of free polyatomic molecules [Electronic book] / Natalja Vogt, Jürgen Vogt.

    Cham, Switzerland : Springer, [2019]




    25

    Spaces of dissension [Electronic book] : towards a new perspective on contradiction / Julia Lossau, Daniel Schmidt-Brücken, Ingo H. Warnke, editors.

    Wiesbaden : Springer VS, [2019]




    25

    Security and privacy in communication networks [Electronic book] : 15th EAI International Conference, SecureComm 2019, Orlando, FL, USA, October 23-25, 2019, Proceedings. Part I / Songqing Chen, Kim-Kwang Raymond Choo, Xinwen Fu, Wenjing Lou, Aziz Mohaise

    Cham : Springer, 2019.




    25

    Security and privacy in communication networks [Electronic book] : 15th EAI International Conference, SecureComm 2019, Orlando, FL, USA, October 23-25, 2019, Proceedings. Part II / Songqing Chen, Kim-Kwang Raymond Choo, Xinwen Fu, Wenjing Lou, Aziz Mohais

    Cham : Springer, 2019.




    25

    Political leadership and the European Commission presidency [Electronic book] / Henriette Müller.

    Oxford : Oxford University Press, 2020.




    25

    Philosophies of Christianity [Electronic book] : at the crossroads of contemporary problems / Balázs M. Mezei, Matthew Z. Vale, editors.

    Cham : Springer, c2019.




    25

    Natural enemies of insect pests in neotropical agroecosystems [Electronic book] : biological control and functional biodiversity / Brígida Souza, Luis L. Vázquez, Rosangela C. Marucci, editors.

    Cham : Springer, c2019.