1 गढ़ी की पंचायत ने रिलीफ फंड में दिए 21 लाख रुपए By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए ग्राम पंचायत गढ़ी ने मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 21 लाख की राशि दी है। राशि का चेक पंचायत की ओर से भाजपा विधायक विनोद भयाना को प्रदान किया गया। इस राशि के साथ ही हांसी हलके से रिलीफ फंड के लिए आई राशि बढ़कर 51 लाख हो गई है। हांसी हलके का प्रतिनिधि होने के नाते भाजपा विधायक विनोद भयाना पूरी राशि के चेक मुख्यमंत्री मनोहर लाल को प्रदान करेंगे। विधायक भयाना ने बताया कि रिलीफ फंड के लिए हांसी हलके से कुल 30 पंचायतें अपनी तरफ से राशि जमा करा चुकी हैं। महामारी के दौर में पंचायतों की ओर से दी जा रही राशि एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि पंचायतों ने रिलीफ फंड में राशि देकर यह साबित कर दिया है कि संकट की घड़ी में सब लोग एकजुट हैं और महामारी से निपटने के लिए कटिबद्ध हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गढ़ी का सरपंच विधायक विनोद भयाना को 21 लाख का चेक सौंपते हुए Full Article
1 हिमाचल की 31 नर्सिंग छात्राओं को प्रशासन ने पहुंचाया उनके घर By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT शहर के नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रही हिमाचल प्रदेश की 31 छात्राओं को उपमंडल प्रशासन ने बुधवार को उनके घर पहुंचाया। हरियाणा रोडवेज की बस में आज इन छात्राओं को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में प्रशासनिक अधिकारियों को सुपुर्द किया। इन छात्राओं के परिजनों ने प्रशासन से इनके घर वापसी की गुहार लगाई थी।तहसीलदार हरकेश गुप्ता ने बताया कि शहर की नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली 31 छात्राओं के परिजनों ने हिमाचल प्रदेश से गुहार लगाई थी कि उनकी बच्चियों को किसी तरह उनके घर पहुंचाया जाये। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बुधवार 5:30 बजे हरियाणा रोडवेज की बस से बिलासपुर भिजवाया जहां यह छात्राएं सकुशल अपने अपने घर पहुंच चुकी है।उन्होंने बताया कि 31 छात्राओं में 11 छात्राएं हमीरपुर जिला की, 8 छात्राएं मंडी जिला की, 5 बिलासपुर जिला की, 3 छात्राएं शिमला जिला की तथा 2 छात्राएं ऊना व एक -एक छात्रा कुल्लू व कांगड़ा जिला की रहने वाली है। रवाना करने से पूर्व सभी 31 छात्राओं की मेडिकल जांच की गई जो मंगलवार मध्य रात्रि तक जारी थी। इस अवसर पर स्वयं एसडीएम दिलबाग सिंह व थाना प्रभारी राधेश्याम भी मौजूद थे। सभी की जांच पूर्ण होने पर बुधवार प्रातः ही तहसीलदार हरकेश गुप्ता व पटवारी राजेंद्र जांगिड़ की उपस्थिति में इन छात्राओ को हरियाणा रोडवेज की सैनिटाइज की गई बस में रवाना कर दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 150 डाक कर्मियों ने 1370 लोगों को घर बैठे 50 लाख की राशि पहुंचाई By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT (प्रवीन शर्मा) कोरोना व लॉकडाउन के चलते लोगों को रुपये निकलवाने के लिए बैंक व डाकघरों में न आना पड़े, इसे लेकर लोगों को ऑनलाइन अप्लाई करने पर घर पर ही राशि पहुंचाई जा रही है।फतेहाबाद जिले में अब तक 1370 लोगों को करीब 50 लाख रुपये की राशि पहुंचाई जा चुकी है। इसमें 150 शहरी व ग्रामीण डाक सेवक सहयोग कर रहे हैं।लोग इस सुविधा का लाभ लेने के लिए तीन-चार तरह की एप व वेबसाइट की मदद ली जा सकती है। इसमें मुख्य तौर पर डाक मित्र एप व पोस्ट इंफो एप है। प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद उसका प्रयोग किया जा सकता है। इसमें लोगों को जरूरत के हिसाब से राशि व अन्य जानकारी भरनी होगी। खाता किसी भी बैंक का हो। प्रत्येक बैंक की अपनी लिमिट है। एक से 10 हजार तक की राशि मंगवा सकते हैं।लोग बोले-जरूरत के समय मिले रुपये गांव बैजलपुर में कंबाइन चालक निर्मल सिंह ने बताया कि उसकी कंबाइन में डीजल खत्म हो गया था मौके पर उसके पास रुपये नहीं थे। उसने डाक घर की वेबसाइट पर आवेदन किया तो डाक घर का कर्मचारी मौके पर पहुंचा। बायोमेट्रिक पर अंगूठा लगाने के बाद उसे 4 हजार रुपये की नकदी दे दी गई। उसे घर से बाहर नहीं जाना पड़ा। हिजरावा खुर्द की छंदों भाई ने बताया कि बैंक में रुपये निकलवाने के लिए लाइनों में लगना पड़ता है। जब उसे पता चला कि घर बैठे ही रुपये निकलवा सकते हैं। तो ऑनलाइन आवेदन किया। डाक घर के कर्मचारी पहुंचे । उसने 3 हजार रुपये मंगवाए थे। गांव खैराती खेडा की करीब 80 साल की महिला को रुपयों की जरूरत थी। बैंक जाने में दिक्कत थी, इसलिए उसने किसी की मदद से डाकघर की वेबसाइट पर जानकारी डाली। जिसके बाद उसे घर पर ही दो हजार रुपये मिल गए।नागरिक इन पर भी ले सकते हैं मददरुपये निकलवाने के लिए http://bankslot.haryana.gov.in पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा डाक विभाग की ओर से इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के तहत आधार एनेबेलड पेमेंट सुविधा शुरू कर दी। पोस्ट ऑफिस में जाकर राशि ले सके है।हर सम्भव मदद कर रहे हैं : इंचार्जजाे लोग डाक घर की वेबसाइट पर रुपयों के लिए आवेदन करते है तो कर्मचारी मशीन लेकर मौके पर जाता है और अंगूठे को मशीन के पट पर लगाने के बाद रुपये दिए जाते हैं।'' -राममेहर, इंचार्ज, डाकघर, फतेहाबाद।हिसार मंडल में2 करोड़ की राशि पहुंचाईहिसार मंडल में अब तक दो करोड़ से ज्यादा की राशि इस तरह से लोगों को पहुंचाई जा चुकी है। फतेहाबाद में 1370 लोगों को करीब 50 लाख की राशि उनके घरों तक पहुंचाई गई है ताकि लोगों को बैंकों में न आना पड़े।'' -अनिल रोज, अधीक्षक डाकघर, मंडल हिसार। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 नियमों का पालन नहीं करने पर एसपी ने 10 दुकानें बंद करवाईं टोहाना में रेलवे रोड पर भीड़ बढ़ी तो बैरिकेड्स लगा रोका ट्रैफिक By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन 3.0 के तहत दुकानों को खोलने को लेकर मिली छूट में दुकानदार व ग्राहक लापरवाही बरत रहे हैं। ज्यादातर दुकानदार सरकार व प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन को पूरा नहीं कर रहे हैं। काफी दुकानदारों ने मास्क व सेनिटाइजर के प्रयोग को गंभीरता से नहीं लिया है। बुधवार को एसपी राजेश कुमार ने बाजार का दौरा कर नियमों का पालन न करने पर 10 से ज्यादा दुकानों को बंद कराया व भविष्य में नियम पूरे न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसी तरह से टोहाना में भी वाहनों की आवाजाही पर पुलिस ने मेन बाजार में बैरिकेड्स लगा दिए। रतिया में भी भीड़ को खदेड़ने के लिए डीएसपी को आगे आना पड़ा।बुधवार को रोस्टर के हिसाब से फतेहाबाद शहर में रेडिमेड गारमेंट, कॉस्मेटिक हैंडलूम, फर्नीचर, ऑटो मोबाइल, नाई आदि की दुकानें खुली। इससे थाना रोड, चार मरला कॉलोनी रोड, धर्मशाला रोड आदि बाजार खुले रहे। लोग खरीदारी के लिए भी आए। लोगों की आवाजाही रही। पुलिस की ओर से बाजार में फोर व्हीलर के प्रवेश को बंद किया गया था, जिसकी वजह से बाजार में भीड़ महसूस नहीं हुई। हालांकि कुछ दुकानदार सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। वहीं कुछ लोग बिना मास्क के घूम रहे थे तो कुछ दुकानदार सेनिटाइजर का प्रयोग नहीं कर रहे थे।बाजार में नहीं हाे रहा था साेशल डिस्टेंस का पालनएसपी राजेश कुमार ने बाजारों का दौरा कर 10 से ज्यादा दुकानों को बंद करा दिया क्योंकि दुकानदार सोशल डिस्टेंस, मास्क व सेनिटाइजेशन के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। एसपी ने चेतावनी दी कि अगली बार नियमों का पालन नहीं किया तो केस दर्ज किया जाएगा। एसडीएम संजय ने भी बाजार का जायजा लिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today SP shops closed 10 shops for not following rules Full Article
1 एनसीईआरटी ने 9वीं से 12वीं कक्षा का 4 हफ्ते का एकेडमिक कैलेंडर किया जारी By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT एनसीईआरटी की ओर से प्राइमरी कक्षाओं के बाद 9वीं से 12वीं का चार हफ्ते का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। लॉकडाउन में ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाने के तरीके व तकनीक आदि को शामिल किया गया। कैलेंडर में अनुभव आधारित एजुकेशन के लिए आर्ट, फिजिकल एजुकेशन और योग को भी शामिल किया गया। इसमें बच्चों को तनाव मुक्त और चिंता दूर करने के उपाय बताए जाएंगे।कैलेंडर में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत भाषाओं को जोड़ा गया है। इसमें ई-पाठशाला, एनआरओईआर और दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध स्टडी मैटीरियल अपलोड किया गया है। कैलेंडर में सभी विकल्प सुझाव के तौर पर दिए गए हैं। वहीं स्कूल अपने अनुसार इसमें बदलाव कर सकते हैं।एनसीईआरटी की ओर से कैलेंडर बनाते समय टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया को प्रमुखता दी गई है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ेगी। इस प्रक्रिया में अभिभावक, टीचर्स और विद्यार्थी को व्हाट्सअप, फेसबुक, टवीट, टेलीग्राम, गूगल मेल और गूगल हैंगआउट के जरिए एक दूसरे से जोड़ सकते हैं। कैलेंडर में दिव्यांग भी शामिल किए हैं।दिव्यांग बच्चों को ऑडियो बुक्स, रेडियो प्रोग्राम आदि की मदद से संबोधित किया जाएगा।सीईई के लिए करें 30 मई तक आवेदननेशनल कांउसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एवं ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने कॉमन एंट्रेंस परीक्षा सीईई के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को 30 मई तक बढ़ा दिया है। इससे पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि चार मई थी। उम्मीदवार cee.ncert.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें। रीजनल इंस्टीयूट ऑफ एजुकेशन द्वारा प्रस्तावित विभिन्न टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एनसीईआरटी कॉमन एंट्रेंस प्रोग्राम आयोजित करता है। एंट्रेंस से सेलेक्ट एपलीकेंट को दाखिला मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 बिहार के लिए रोडवेज बसों में भिवानी से 571 अंबाला तोशाम से 122 प्रवासी मजदूर आज हिसार भेजे जाएंगे By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT अपने प्रदेश बिहार जा रहे प्रवासी मजदूरों की खुशी की बात है कि उन्हें यहां से गुरुवार अल सुबह हिसार व अंबाला के लिए रवाना किया जाएगा। 122 प्रवासी तोशाम से हिसार के लिए व 571 प्रवासियों को भिवानी से अंबाला के लिए रोडवेज बसों में भेजा जाएगा। वहां से ये प्रवासी ट्रेनों में बैठकर अपने अपने गंतव्यों की तरफ रवाना हाे जाएंगे।भिवानी से बिहार जाने वाले 693 प्रवासियों ने पंजीकरण करवाया है। इसके तहत 122 प्रवासी मजदूरों को तोशाम से भिवानी के लिए अल सुबह रवाना किया जाएगा। इसके लिए सभी मजदूरों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग कर ली गई है व सभी का फिटनेस कार्ड तैयार कर इन्हें सुपुर्द कर दिया है ताकि उन्हें अपने जिले में प्रवेश करते समय किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए रोडवेज द्वारा चार बसों का प्रबंध किया गया है। ये बस सुबह चार बजे हिसार के लिए रवाना हो जाएंगी। हिसार से ट्रेन में ये प्रवासी मुज्जफरपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।भिवानी से 571 प्रवासियों को रोडवेज बसों में अंबाला ले जाया जाएगा। इसके लिए प्रबंधन ने 20 बसों का प्रबंध किया है। ये सभी बस गुरुवार सुबह चार बजे अंबाला के लिए रवाना की जाएगी। हर बस में सोशल डिस्टेंिंसंग रखते हुए यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। अंबाला से ये प्रवासी ट्रेन में कटिहार के लिए रवाना होंगे।इस संबंध में यातायात प्रबंधक भरत सिंह परमार ने बताया कि चार बसों को तोशाम से हिसार के लिए 20 बसों को भिवानी बस स्टैंड से अंबाला के लिए सुबह चार बजे रवाना किया जाएगा। इस संबंध में एसडीएम एवं नोडल अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि इन सभी यात्रियों को बसों के माध्यम से हिसार व अंबाला ले जाया जाएगा। हिसार व अंबाला के लिए इनके लिए रेलवे ने ट्रेनों की व्यवस्था की हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन के दौरान 2500 प्रवासी मजदूरों को हेल्थ चैकअप किया है। सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कर उन्हें हेल्थ फिटनेस कार्ड बनाया गया है। गौरतलब है कि फसल कटाई के लिए दूसरे प्रदेशों से काफी संख्या में मजदूर जिले में आए थे। लॉकडाउन के चलते फसल कटाई के बाद ये मजदूर यहीं पर रह रहे हैं। इसलिए प्रशासन द्वारा अब इन्हें घर भेजा जा रहा है।सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने यह बताया कि प्रशासन द्वारा पिछले दो दिन में लगभग 2500 मजदूरों की उनके हेल्थ चैकअप के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिस्ट प्राप्त हुई जिसमें विभाग की टीम द्वारा उन सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग करके उनका हेल्थ फिटनेस कार्ड बनाया गया है ताकि उन्हें अपने प्रदेश लौटते समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today In Bihar, 122 migrant laborers will be sent to Hisar from 571 Ambala Tosham from Bhiwani in roadways buses. Full Article
1 रेड जोन एरिया और दूसरे प्रदेश से आए 31 ड्राइवर कंडक्टर, हेल्थ टीम ने सब्जी मंडी जाकर लिए सैंपल By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लॉकडाउन में ढील के चलते ट्रासंपोर्ट करने वाले साधनों व ड्राइवरों की सेहत व उनके स्वास्थ की जांच करने की और खासा ध्यान देना शुरू कर दिया है। टीम ने ट्रक यूनियन कार्यालय में जाकर चालकों के सैंपल लेने शुरू कर दिया है। विभाग द्वारा यह इसलिए किया जा रहा है कि चालकों को सामान का ट्रांसपोर्ट करने के लिए एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश व शहरो में वाहन लेकर आना-जाना पड़ता है।इसके चलते संक्रमित होने का खतरा उन्हें सबसे अधिक है। विभाग द्वारा लगातार पांच दिन से जारी रैंडम सैंपलिंग अभियान के अंतर्गत बुधवार को मोबाइल टीम ज़िला मलेरिया अधिकारी डॉ. जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेज़ा के निर्देशानुसार नई सब्जी मंडी पहुंची। जीव वैज्ञानिक डॉ. रमेश पुनिया के नेतृत्व में पहुंची टीम में हेल्थ इंस्पेक्टर पवन आहुजा और एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद ने बताया कि रेड जोन एरिया और दूसरे प्रदेशों के विभिन्न शहरों से मालवाहक गाड़ी के माध्यम से आवागमन करने वाले 31 चालक और परिचालकों के सैम्पल लिए और इसके अलावा उक्त चालक और परिचालकों की यात्रा का पूरा विवरण,गाड़ी नम्बर,फोन नम्बर,पूरा पता सहित तमाम महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। इससे पूर्व मंडी में स्थित सभी दुकानदार और आढ़तियों से उनकी दुकानों पर पहुंचने वाले मालवाहक गाड़ी चालकों और परिचालकों का पूरा विवरण प्राप्त किया और उनकी सैम्पल करवाने का आह्वान किया।गौरतलब है कि हरियाणा के कई जिलों में सब्जी मंडी में कोरोना के काफ़ी मामले सामने आए हैं जिनको लेकर हिसार की स्वास्थ्य विभाग की टीम विगत 5 दिनों से सब्जी मंडी में रैंडम सैंपलिंग कर रही है। ज़िला मलेरिया अधिकारी कार्यालय के हेल्थ इंस्पेक्टर पवन आहुजा और एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद के नेतृत्व में शहर की नई सब्जी मंडी में प्रातः 5 बजे ही अपनी टीम के साथ पहुंच गए। नूर मोहमद ने बताया कि बरसात के दौरान भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपना अभियान जारी रखा। सैम्पल लेने की टीम में डॉ. रवि चोहान, डेंटल सर्जन, एलटी राकेश शर्मा, ईएमटी कुलदीप, सुनील सहित एमपीएचडब्ल्यू कर्मी सुनील शर्मा, सौरभ, सुनील भानखड़, वेद प्रकाश और परमजीत शामिल रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 सेक्टर-13 में संचार कॉलोनी की 12 बरस से टूटी सड़क का निर्माण कार्य शुरू एनजीटी की रोक से अधर में लटका महम मार्ग से काॅलेज रोड भी जल्द बनेगा By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT सेक्टर 13 स्थित संचार कॉलोनी सड़क का निर्माण कार्य बुधवार को लगभग 12 वर्षों के बाद शुरू हुआ। शुक्रवार तक महम रोड से कॉलेज मोड़ तक के अधूरे पड़े सड़क मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू होगा। दोनों मार्गों के निर्माण पर लगभग एक करोड़ 30 लाख की राशिखर्च होगी।शहर में 150 सड़क व गलियों का निर्माण का कार्य अधूरा है। पिछले वर्ष बढ़ते प्रदूषण के कारण एनजीटी ने निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंध हटने के बाद नवंबर माह में मौसम 8 डिग्री से कम होने के कारण रोड़ी व तारकोल से बनने वाले मार्गों का निर्माण शुरू नहीं हो पाया। फिर कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगने से कार्य आरंभ नहीं हुआ।अब बेहद जरूरी मार्गों का ही स्वीकृति लेने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है। दोनों मार्ग बेहद क्षतिग्रस्त हालत में हैं, जिसके कारण आवागमन में बाधा बनी हुई थी। नगरपरिषद ने दोनों मार्गों की स्पेशल स्वीकृति ली है। इसी के तहत बुधवार को सेक्टर 13 स्थित संचार कालोनी से वीकर सेक्शन तक जाने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस पर लगभग 30 लाख की लागत आएगा।दो किलोमीटर लंबी सड़क पर करीब96 लाख रुपये की आएगी लागतमहम रोड से हांसी रोड स्थित कालेज रोड तक दो किलोमीटर लंबी सड़क क्षतिग्रस्त है। इस मार्ग का निर्माण कार्य पिछले वर्ष नंवबर में शुरू हुआ था लेकिन एनजीटी के निर्माण कार्याें पर प्रतिबंध के बाद कार्य बंद कर दिया गया था। लॉकडाउन से पूर्व फिर से इस मार्ग का कार्य शुरू हुआ लेकिन कुछ दिन बाद भी लॉकडाउन के कारण कार्य को बंद करना पड़ा था। अब नगरपरिषद ने इस अधूरे पड़े मार्ग का निर्माण कार्य फिर शुरू करवाने का फैसला लिया है। इसी के तहत शुक्रवार तक इस मार्ग का कार्य शुरू हो जाएगा। जिस पर लगभग 96 लाख की लागत आएगी।ये होगा लाभ दोनों मार्ग बेहद क्षतिग्रस्त हालत में है। संचार कालोनी मार्ग के निर्माण से सेक्टर 13 व वीकर सेक्शन के लगभग 20 हजार निवासियों को लाभ मिलेगा। लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। महम रोड से कालेज रोड तक के मार्ग का निर्माण होने से 50 हजार से ज्यादा लोगों का लाभ मिलेगा। इस मार्ग से प्रतिदिन दो हजार भारी वाहन गुजरते हंै। हजारों अन्य वाहन भी इस मार्ग से गुजरते हंै। यह मार्ग हांसी रोड को महम रोड तक जोड़ता है। दोनों क्षतिग्रस्त मार्गों से जब वाहन गुजरते हैं तो धूल उड़कर आसपास के घरों तक पहुंचती है। सड़क बनने से लोगों को इस समस्या से मुक्ति मिलेगी।सेक्टर वासियों को राहतसेक्टर-13 निवासी सेवानिवृत्ति शिक्षा बोर्ड के सचिव राम कुमार गर्ग, तेजपाल तंवर, महेंद्र परुथी, संदीप वधवा, संजय अरोड़ा, जय भगवान शर्मा, डॉक्टर विनोद शर्मा, सुभाष आदि ने सड़क मार्गों का निर्माण कार्य शुरू करवाने पर नगर परिषद के चेयरमैन रण सिंह यादव, वार्ड पार्षद मुकेश रहेजा आदि का आभार जताया। उन्होंने बताया कि संचार कॉलोनी की सड़क जर्जर अवस्था में थी। इस सड़क का निर्माण लगभग 12 वर्ष पहले हुआ था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सेक्टर-13 में संचार कॉलोनी की सड़क बनने के लिए खुदाई करती जेसीबी। Full Article
1 चार घंटे में शहर के चार ठेकों पर बिकी 15 लाख रुपये की शराब 36 दिन के बाद खुले ठेके, लेकिन नहीं हुआ महानगरों जैसा हाल By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT भले ही शहर का बाजार दो बजे बंद हो गया लेकिन शहर में शराब के ठेके 36 दिन बाद खुलने पर शराब के दीवानों में खुशी छा गई। रोहतक रोड स्थित बस स्टैंड के पास अंग्रेजी शराब के ठेके में चार घंटे में 52 पेटी शराब बिक्री हुई। शाम छह बजे तक शहर में चार अंग्रेजी शराब के ही ठेके खुले पाए थे। शाम तक शहर में लगभग 15 लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई है। खास बात यह हैं कि ठेके के बाहर शराब खरीदने वाले सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए दिखाई दिए और ठेके पर अधिक भीड़ नहीं रही।सरकार की स्वीकृति व प्रशासन के आदेशों के बाद बुधवार दोपहर बाद आबकारी एवं कराधान विभाग ने ठेकेदारों को ठेके खोलने निर्देश दिए। नए ठेकेदारों को लाइसेंस जारी किए गए है। क्योंकि 31 मार्च को शराब ठेकेदारों की ठेका अवधि समाप्त हो गई थी। इसके बाद लॉकडाउन के चलते ठेके खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद से नए ठेकेदारों को लाइसेंस जारी नहीं किए गए थे। बुधवार को ही नए ठेकेदारों को आबकारी एवं कराधान विभाग की तरफ से प्रोविजनल लाइसेंस जारी किए हैं। इसके बाद ही ठेकेदारों ने नए ठेके खोलने की व्यवस्था की। इस प्रक्रिया को शाम तक शहर के चार ठेकेदार ही पूरा कर पाए थे। सुबह दस बजे ही जिन ठेकेदारों को शराब के ठेके अलॉट हुए थे वह लघु सचिवालय स्थित आबकारी एवं कराधान विभाग के दफ्तर में पहुंच गए थे और जरूरी कागजी कार्रवाई शुरू की। लगभग सभी ठेकेदारों को प्रोविजनल लाइसेंस जारी कर दिए है। लाइसेंस जारी होने के बाद ही शाम को ठेकेदारों ने ठेका शॉप की व्यवस्था की और विभाग के गोदामों से शराब लेकर ठेके में लेकर आए। शहर के चार ठेकेदार ही शाम तक ठेके खोलने की व्यवस्था कर पाए थे।बस स्टैंड के सामने पहले खुला ठेकाबुधवार को सबसे पहले रोहतक रोड स्थित बस स्टैंड के सामने बना अंग्रेजी शराब का ठेका खुला। ठेकेदार ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ठेका शॉप के बाहर बाकायदा बास व बल्लियां लगाई गई थी ताकि ठेके पर अधिक भीड़ होने पर लोगों को नियंत्रित किया जा सके और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा सके। विभाग के नियम व शर्तों के अनुसार ठेका खोलने से पहले ठेके के बार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए थे। इसी के चलते चारों ठेकों के बाहर बास व बल्लियों के सहारे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की व्यवस्था की गई थी।शाम 6 बजे तक 200 पेटी बिकीशाम 6 बजे तक 4 घंटे में शहर के 4 ठेकों पर 200 पेटी शराब बिक्री हुई। नया बस स्टैंड के नजदीक बने ठेके पर शाम छह बजे तक 52 पेटी शराब बिक्री हो चुकी थी। अन्य तीन ठेकों पर भी प्रत्येक पर लगभग 45 से 50 पेटी शराब बिक्री हुई।ठेकों के बाहर बैरिकेड लगाने के भी दिए हैं निर्देशठेकेदारों को प्रोविजनल लाइसेंस जारी कर दिए हैं। ठेकेदारों को ठेकों के अंदर व बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने, मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है। ठेकों के बाहर बैरिकेड लगाने के भी निर्देश दिए हैं ताकि दिल्ली की तरह ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन न होने पाए। जो ठेकेदार बुधवार को व्यवस्था नहीं कर पाए हैं, वे एक-दो दिन में ठेके खोलने की व्यवस्था कर लेंगे।'' -अनिल यादव, डीईटीसी, आबकारी एवं कराधान विभाग। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 28 लोगों के लिए सैंपल, 21 पीजीआई भेजे, सात निगेटिव; सात लोगों का रैपिड किट से किया गया था टेस्ट By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 28 लोगों के कोरोना से संबंधित सैंपल लिए है। इनमें से 21 सैंपल जांच के लिए रोहतक पीजीआई भेजे गए तथा 7 सैंपलों की जांच रैपिड किट से की है, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी तक 24 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। सिविल सर्जन डाॅ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि सामान्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 6 व्यक्तियों को रखा गया है। विभाग का सर्वे अभियान लगातार जारी है। इस दौरान जिन व्यक्तियों में खासी, बुखार आदि के लक्षण दिखाई दिए थे ऐसे 28 व्यक्तियों के बुधवार को सैंपल लिए गए हैं। इनमें से सात व्यक्तियों की रेपिड किट से जांच की तो निगेटिव रिपोर्ट आई है जबकि शेष की रिपोर्ट पीजीआई भेजी गई है।उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को 2500 मजदूरों की लिस्ट प्राप्त हुई थी। दो दिन में सभी 2500 प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग कर उन्हें हेल्थ फिटनेस कार्ड जारी किए हैं ताकि उन्हें अपने अपने प्रदेशों में लौटने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़ी। उन्होंने जिले में रहने वाले प्रवासी मजदूरों से आह्वान किया कि अगर कोई भी प्रवासी मजदूर किसी भी प्रदेश का हो वह अपने घर जाने से पहले हेल्थ चेकअप अवश्य करवाएं।सीएमओ ने बताया कि विभाग अभी तक कोरोना से संबंधित 930 व्यक्तियों के सैंपल ले चुका है। 465 ऐसे व्यक्ति है जिनका 28 दिन का निगरानी समय पूरा हो चुका है। उन्होंने जिलावासियों से कहा कि लॉकडाउन को गंभीरता से ले और मुंह पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें। बाजार में जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलें। किसी भी दुकान या ऑफिस में जान दूरी अवश्य बनाएं रखें। अगर फिर भी किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वह विभाग के कॉल सैंटर नंबर 01664242130, 9050397313 तथा हेल्पलाइन नंबर 7027847102, 108 पर सम्पर्क कर सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 लाॅकडाउन में खूब टूटे ट्रैफिक नियम, 1.13 करोड़ का जुर्माना लगा By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:37:00 GMT लाॅकडाउन के फेस थ्री में कई छूट दी गई है। छूट मिलते ही शहर में वाहनाें की भीड़ जमा हाेने लगी है। कई ताे एेसे वाहन चालक हैं जाे बिना किसी वजह के ही शहर में चक्कर काटते हैं। एेसे ही वाहन चालकाें ने मार्च से लेकर अप्रैल माह में लाॅकडाउन के दाैरान खूब नियम ताेड़े। पुलिस ने नियम ताेड़ने वाले वाहन चालकाें पर न केवल सख्ती की, बल्कि इनके ऊपर लाखाें रुपए जुर्माना भी लगाया। सिर्फ अप्रैल माह में ही ट्रैफिर पुलिस ने 4651 चालान काटे, जबकि नियम ताेड़ने वाहन चालकाें से 20.18 लाख जुर्माना लगाया।वहीं पुलिस ने जिले में कुल 296 मामलों में नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर 1 करोड़ 13 लाख 77 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। साथ ही 331 वाहनों को जब्त किया गया है। पुलिस ने जिन वाहन चालकाें के चालान किए, उनसे सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग अाैर बिना लाइसेंस के किए गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कैंट के महेश नगर थाने में खड़े पकड़े गए वाहन। Full Article
1 सेक्टर 17 डिस्पेंसरी में सुबह आठ से दोपहर 2 बजे तक हाेगी मनोचिकित्सक व सामान्य रोग की ओपीडी By Published On :: Thu, 07 May 2020 00:28:00 GMT कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आमजन में सामाजिक दूरी बनाए रखने के उद्देश्य से सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में दी जाने वाली विभिन्न स्वस्थ्य सेवाओं को स्वास्थ्य संस्थानों मे निर्धारित किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि सभी स्वास्थ्य सेवाएं आरंभ कर दी गई हैं। लेकिन सभी सुविधाओं को अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों पर बांटा गया है। जिला अस्पताल में मेडिसन, सामान्य ओपीडी, बाल-रोग ओपीडी बाल-रोग विभाग, आपातकालीन सेवाए, मेडिकल सेवाएं व पोस्टमॉर्टम सेवाएं जारी रहेंगी। नाक-कान-गला, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग, व शल्य चिकित्सक की ओपीडी भी अब चलाई जाएगी। महिला रोग चिकित्सक की ओपीडी के साथ प्रसूति ग्रह की सभी सुविधाएं केवल नागरिक अस्पताल जगाधरी में चलेंगी। सभी आपातकालीन सेवा केवल मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल में ही मिलेंगी। लड़ाई-झगड़े व पोस्टमॉर्टम सेवाएं यमुनानगर व उप-जिला नागरिक अस्पताल जगाधरी में पहले की ही तरह जारी रहेंगी। यहां रहेगी सामान्य रोग ओपीडी|इसी प्रकार से मनोचिकित्सक, दंत चिकित्सक व सामान्य रोग चिकित्सक की ओपीडी हुड्डा डिस्पेंसरी सेक्टर-17 हुड्डा, जगाधरी में चलाई जाएंगी।24 घंटे मिलेगी इलाज सुविधा| कोरोना से संबंधित सभी प्रकार की सेवाएं जैसे की फ्लू (खांसी-जुखाम, बुखार) व बुखार की ओपीडी, आइसोलेशन वार्ड, कोविड केयर वार्ड व सैंपल व कोविड जांच सेवाएं केवल ईएसआई अस्पताल जगाधरी में 24 घंटे 7 दिन उपलब्ध रहेंगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today यमुनानगर | सिविल अस्पताल में लगाई गई मशीन की जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया। Full Article
1 46 दिन बाद हिसार से 1200 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन बिहार के कटिहार रवाना By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:39:00 GMT लॉकडाउन 3.0 के तीसरे दिन यानी 46 दिन बाद बुधवार को हिसार से बिहार के कटिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन दिन में 2:10 बजे रवाना हुई। 24 कोच की इस ट्रेन में 1200 मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया। ट्रेन में सवार श्रमिकों के चेहरे पर घर जाने की खुशी थी। श्रमिक स्पेशल ट्रेन को चलाने के लिए मंगलवार से जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारी तैयारी में जुटे थे। बुधवार तड़के ही हांसी, हिसार, बरवाला, नारनौंद में फंसे बिहार के श्रमिकों को लेकर रोडवेज की बसें स्टेशन पहुंचने लगी थीं। डीसी डाॅ. प्रियंका सोनी, एसपी की गंगाराम पूनिया साथ ही अफसरों का अमला भी स्टेशन पर मौजूद रहा। स्टेशन अधीक्षक केएल चौधरी ने बताया कि गुरुवार को भी दोपहर दो बजे हिसार से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी।फ्री टिकट देकर ट्रेन में डिस्टेंसिंग के साथ बैठाए गए श्रमिक ट्रेन में डिस्टेंस बनाने में 300 से अधिक पुलिसकर्मी लगे। स्क्रीनिंग के बाद श्रमिकों को स्टेशन में प्रवेश मिला । नि:शुल्क मास्क, भोजन व पानी की बोतल भी दी गई। बच्चों के लिए दूध, खिलाैने, व चाॅकलेट की व्यवस्था थी। 7.68 लाख के टिकट फ्री में दिए गए। 85% खर्च केंद्र व 15% प्रदेश सरकार वहन करेेगी।सीएम ने मजदूरों से कहा-नीतीश बाबू को हमारा राम-राम कहिएगासीएम मनोहर लाल ने मोबाइल पर वीडियो कॉल से मजदूरों का कुशलक्षेम पूछा। सीएम ने पूछा कि पानी, खाना, दवा आदि के लिए पैसे तो नहीं लगे तो श्रमिक ने कहा एक भी पैसा नहीं लगा। मजदूरों को सीएम ने बिहार के सीएम के साथ अपने संबंधों के बारे में बताया और कहा कि नीतीश बाबू को हमारा राम-राम कहिएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today हिसार : सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन में खड़े श्रमिक। Full Article
1 हरियाणा में 45 साल में 10 मीटर तक नीचे चला गया भू-जल By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:59:00 GMT हरियाणा में भूजल लगातार नीचे जा रहा है। प्रदेश में धान का एरिया भी बढ़ता जा रहा है और पानी की खपत भी बढ़ रही है। सीएम मनोहर लाल ने बुधवार को बुधवार को उन्होंने ‘मेरा पानी, मेरी विरासत कार्यक्रम लांच किया है, ताकि हम भावी पीढ़ियों के लिए पानी की बचत कर सकें। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो प्रदेश में वर्ष 1974 से 2019 तक प्रदेश में भू-जल स्तर 10.65 मीटर नीचे गया है। वर्ष 1984 से 2019 तक यह 10.19 मीटर, वर्ष 1995 से 2019 तक 9.17 मीटर, वर्ष 2008 से 2019 तक 5.22 मीटर, वर्ष 2018-19 तक 0.54 मीटर पानी नीचे गया है। सीजन 2019 जून से अक्टूबर तक 0.23 मीटर पानी में सुधार हुआ है। जून-2019 में जहां प्रदेश का औसतन भू-जल स्तर 20.85 मीटर नीचे था, अक्टूबर 2019 में यह 20.65 मीटर हो गया। चिंता की बात भी है कि प्रदेश का भू-जल स्तर पिछले 45 सालों मंे 10.65 मीटर से 20.65 मीटर हो चुका है। यानी करीब 10 मीटर पानी नीचे की ओर गया है।हरियाणा में वर्ष 1966 में जहां 1.92 लाख हेक्टेयर में धान की रोपाई होती थी, अब यह करीब सात गुणा से अधिक बढ़ चुका है। अब यह 14 लाख हेक्टेयर से अधिक हो चुका है और हर साल इसमें बढ़ोत्तरी हो रही है। वर्ष 2014 में 12.77 लाख हेक्टेयर, 2015 में 13.53, वर्ष 2016 में 13.86, वर्ष 2017 में 14.22, वर्ष 2018 में 14.47 और वर्ष 2019 में 14.70 लाख हेक्टेयर एरिया में धान की रोपाई की गई थी। हरियाणा में पिछले 67 दिनों में करीब 88 एमएम बरसात हो चुकी है। इस अवधि में अमूमन 22.5 एमएम बरसात होती है।जल नहीं बचाया तो भावी पीढ़ियों को पेयजल की होगी दिक्कतसरकार के निर्णय के पीछे ये बड़ा कारणभू-जल की कमी धान उत्पादक जिलों में सबसे अधिक हो रही है। कुरूक्षेत्र में जहां यह 41.4 मीटर, करनाल में 21.2 मीटर, कैथल में 31.95 मीटर तक नीचे जा चुका है। जबकि महेंद्रगढ़ में भू-जल सबसे अधिक नीचे है, यहां आंकड़ा 47.36 मीटर तक जा चुका है। पिछले साल हरियाणा में मानसून सीजन के दौरान 255 एमएम बरसात हुई है, जो सामान्य से करीब 42 फीसदी कम है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल फोटो। Full Article
1 कोरोना से जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के जवान का अंतिम संस्कार, 1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार By Published On :: Thu, 07 May 2020 12:06:00 GMT कोरोना वायरस का इलाज न मिलने पर दम तोड़ने वाले दिल्ली पुलिस के जवान अमित राणा का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के पंजाबी बाग में किया गया। इस दौरान उनके परिजन वहां मौजूद थे। अमित के शव पर पुलिसकर्मियों से लेकर दूसरे लोगों ने भी फूल बरसाकर अंतिम श्रद्धांजलि दी। वहीं दिल्ली सरकार ने अमित के परिजनों को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। यह घोषणा खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने की है।रात 2 बजे अमित ने उसे बताया था कि सांस लेने में दिक्कत हो रही, इसके बाद ही उसका साथी पुलिसकर्मी उसे अस्पताल के लिए लेकर चल दिया था।अस्पताल दर अस्पताल जाते रहे लेकिन नहीं मिला इलाज, अॉडियो भी हुआ वायरलदिल्ली पुलिस में कार्यरत सोनीपत के हुल्लाहेड़ी के जवान अमित राणा की मौत कोरोना की वजह से हुई लेकिन उन्हें समय पर ईलाज नहीं मिल पाया। आरोप हैं कि जवान को उसके दो दोस्त उपचार के लिए कई अस्पतालों में लेकर गए, लेकिन किसी ने भर्ती नहीं किया। आरएमएल अस्पताल में जाते हुए उसकी मौत हो गई।मृतक के दोस्त नवीन ने एक जवान से दिल्ली के अस्पतालों की व्यवस्था के बारे में फोन पर बात की। इसके बाद इनकी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो गई। नवीन ने बताया कि अमित को सोमवार की शाम हल्का बुखार आया था। दवाई लेकर वह कमरे पर सो गया था। रात 2 बजे अमित ने उसे बताया कि सांस लेने में दिक्कत हो रही है। वह उसे सुबह हैदरपुर में बनाए गए हेल्थ सेंटर पर ले गए।##डॉक्टर से बात की तो जवाब मिला कि यहां महज टेस्टिंग की ही व्यवस्था है। उन्होंने डॉक्टर को कहा टेस्ट की रिपोर्ट आती रहेगी, सबसे पहले इलाज जरूरी है। लेकिन डॉक्टर ने उनकी बात नहीं सुनी इसके बाद वह अमित को लेकर अंबेडकर अस्पताल में चले गए। वहां पर भी टेस्टिंग करने की बात कही गई। जब अशोक विहार सेंटर पर पहुंचे, तो एक दिन में जितने सैंपल लिए जाने थे, वह पूरे हो चुके थे। अतंत में वह उसे आरएलएम अस्पताल में ले जाने के ले चल पड़े। अमित ने अस्पताल जाते हुए दम तोड़ दिया।एक चार साल का बेटाअमित का एक 4 साल का बेटा है। अमित की मां की मौत हो चुकी है । घर पर एक छोटा भाई सुमित, अमित की पत्नी व पिता है। इस पूरे घटनाक्रम पर गांव की ग्राम पंचायत ने भी रोष जताया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अमित राणा के शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाते हुए एंबुलेंस। लोगों ने शव पर फूल बरसाकर श्रद्धांजलि दी। Full Article
1 मारुति सुजूकी के मानेसर प्लांट में 12 मई से शुरू होगा उत्पादन, 1200 कर्मियों के पास जारी By Published On :: Thu, 07 May 2020 14:23:42 GMT हरियाणा में लॉकडाउन फेज-3 का चौथा दिन है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 602 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना की वजह से 8 मौत हो चुकी है। वहीं इस बीच एक अच्छी खबर ये आ रही है कि कार बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी 12 मई से अपने मानेसर प्लांट में उत्पादन का कार्य शुरू करने जा रही है। इसके लिए प्रबंधन ने कंपनी के सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए और उत्पादन की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।शुरुआत में 600 कर्मियों को पास मिले थे, अब 1200 कर्मियों को जिला प्रशासन ने दिए पास लॉकडाउन की अवधि में कंपनी को बीते 22 अप्रैल को मानेसर प्लांट में उत्पादन कार्य शुरू करने की अनुमति मिली थी। कंपनी को शुरुआत में केवल 600 कर्मियों से काम शुरू करने के लिए पास मिले थे। लॉकडाउन के तीसरे फेज में कंपनी को गुड़गांव और मानेसर प्लांट में कुल 1200 कर्मियों को काम पर आने-जाने के लिए प्रशासन द्वारा पास जारी किए गए हैं। मगर, कंपनी ने फिलहाल केवल मानेसर प्लांट में उत्पादन कार्य शुरू करने की पहल की है। इसके बाद दूसरे चरण में गुड़गांव और गुजरात प्लांट में उत्पादन कार्य शुरू करने की कोशिश होगी। मारुति सुजूकी में उत्पादन का कार्य शुरू किए जाने की तैयारी की सूचना से उद्योग जगत में राहत नजर दिख रही है। लगभग डेढ़ महीने से बंद पड़ी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में फिर से नई जान भरने की आशा बंधी है। इससे कंपनी से जुड़े उद्योगों में भी उत्पादन का कार्य शुरू होने की संभावना बनी है।अप्रैल में एक भी कार नहीं बिकी थीअप्रैल में घरेलू बाजार में मारुति सुजूकी की एक भी कार की बिक्री नहीं हुई थी। इस दौरान महज 632 कार निर्यात हो सकी थी। कंपनी पहले से ही मंदी का मार झेल रही है। मारुति की मार्च 2019 में जहां 158076 कार की बिक्री हुई थी, वहीं मार्च 2020 में बिक्री घटकर 83792 रह गई, जोकि 47 फीसदी कम थी।हरियाणा में बुधवार को शराब के ठेके खुले तो जगह-जगह शराब के ठेकों के बाहर लंबी लाइनें लग गई। लोगों ने सोशल डिस्टेंस बनाकर शराब खरीदी।हरियाणा सरकार ने अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए दिए निर्देशसीएम मनोहर लाल ने सभी जिलों केडीसी व एसपी को निर्देश दिए हैं कि वे प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तर पर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पुलिस व आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों की विशेष टीमों का गठन करें। डिस्टलरी (उत्पादन इकाई) से ठेकों तक बिना डयूटी की अदायगी वाली शराब की आपूर्ति पर भी रोक लगाएं। डीसी व एसपी को निर्देश दिए हैं किप्रत्येक डिस्टलरी में इनकी नियमित निगरानी की जाए। उन्होंने सभी एसपी को आदेश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में शराब के अवैध गोदामों का पता लगाएं। पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब की भी इन्वेंटरी तैयार की जानी चाहिए।हरियाणा के हिसार से पहली ट्रेन बिहार के कटिहार के लिए रवानी की गई। इस ट्रेन में 1200 मजदूर रवाना हुए।हरियाणा से बिहार के कटिहार के लिए विशेष ट्रेन हुई रवाना, अब 8 विशेष ट्रेन और जाएंगीबुधवार को राज्य सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए हिसार से बिहार में कटिहार तक विशेष रेलगाड़ी रवाना की है। अगले एक-दो दिन में आठ विशेष रेलगाड़ियां विभिन्न गंतव्य स्थलों पर भेजी जाएंगी। उत्तर प्रदेश जाने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए बसों के विशेष प्रबंध भी किए गए हैं। गृह विभाग द्वारा इस सम्बंध में मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है।हरियाणा में 626 पहुंचा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हरियाणा में अब तक गुड़गांव में 117, फरीदाबाद में 84, सोनीपत में 84, झज्जर में 73, नूंह में 59, अम्बाला में 41, पलवल में 36, पानीपत में 34, पंचकूला में 18, जींद में 14, करनाल में 14, यमुनानगर में 8, सिरसा में 6, फतेहाबाद में 6, हिसार, रोहतक में 4-4, भिवानी में 3. महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र और कैथल में 2-2, चरखी दादरी में एक पॉजिटिव मिला। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है। प्रदेश में अब कुल 260 मरीज ठीक हो गए हैं। नूंह में 53, गुड़गांव में 51, फरीदाबाद में 43, पलवल 32, पंचकूला में 17, अम्बाला में 11, करनाल और पानीपत में 5-5, सिरसा और सोनीपत में 4-4, यमुनानगर, भिवानी और हिसार में 3-3, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं। इनके समेत कुल आंकड़ा 241 हो जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today हरियाणा में बहुत सी जगह लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, यह तस्वीर करनाल गुड़ मंडी की है, जहां लोगों की भीड़ साफ बता रही है कि कितनी लापरवाही बरती जा रही है। Full Article
1 टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले कोविड अस्पताल में भर्ती 1 व्यक्ति की मौत, कई दिन से था बुखार By Published On :: Thu, 07 May 2020 14:43:00 GMT यमुनानगर के कोविड अस्पताल में भर्ती एक मरीज की गुरुवार को मौत हो गई। गांव टोपरा निवासी अख्तर अली को बुखार और कमजोरी को देखते हुए कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसका बुधवार को ही कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। फिलहाल उसकी रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद क्लियर होगा कि मौत की वजह क्या है।कोविड अस्पताल में यह अब तक की तीसरी मौत है। इससे पहले यहां भर्ती किए गए दो लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि दोनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। गांव टोपरा निवासी अख्तर अली को कई दिन से बुखार था। इस वजह से वह काफी कमजोर हो चुका था। उसके भाई साजिद अली ने बताया कि पहले तो प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया।डॉक्टर ने कहा कि ज्यादा कमजोरी है और कहीं ले जाना पड़ेगा। वहां से डॉक्टर ने ईएसआई अस्पताल में बनाए कोविड अस्पताल में भेज दिया। बुधवार को ही उनका कोरोना का टेस्ट किया गया था। वीरवार को सुबह मौत हो गई। उनका कहना है कि उसका भाई मजदूरी कर परिवार को चला रहा था। मौत के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया गया है। फिलहाल शव परिजनों को नहीं दिया गया। जब तक कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आती, तब तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today यमुनानगर सिविल अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस को सैनिटाइज करते हुए कर्मचारी। Full Article
1 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार रवाना हुई स्पेशल ट्रेन, आज भागलपुर के लिए चलेगी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT श्रमिकों को कटिहार तक ले जाने के लिए कैंट रेलवे स्टेशन से वीरवार को चलाई गई श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन तय समय से डेढ़ घंटा लेट चलीं। ट्रेन चलाने के लिए शाम 4 बजे का समय निर्धारित था, लेकिन ट्रेन शाम करीब साढ़े 6 बजे रवाना हुई।रेलवे स्टेशन पर श्रमिक यात्रियों के दस्तावेजों की पड़ताल व अन्य कार्य के चलते विलंब हुआ। ट्रेन अम्बाला कैंट से कटिहार तक 1445 किमी. का सफर 24 घंटे में तय करेगी। रेलवे स्टेशन पर अन्य श्रमिक ट्रेनों में जाने के लिए न उमड़े इसलिए रेलवे द्वारा सुबह से ही रेलवे स्टेशन व परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। एसपी अभिषेक जोरवाल के अलावा आरपीएफ कमांडेंट चोक्का रघुबीर सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सुबह से ही अलग-अलग जिलों से बसें रेलवे स्टेशन पर श्रमिक यात्रियों को लेकर पहुंचने लगी थी। इंक्वायरी काउंटर के बाहर ही मुख्य काउंटर पर श्रमिकों के कार्ड चेक किए गए। इस दौरान उन्हें पानी की बोतल व खाने के पैकेट भी दिए जा रहे थे। श्रमिकों की थर्मल स्कैनिंग के बाद एक नंबर अलॉट किया जा रहा था।मुरादाबाद तक अम्बाला का स्टाफ ले जाएगा ट्रेनश्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन का रनिंग स्टाफ मुरादाबाद रेलवे स्टेशन तक करेगा। ट्रेन के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड व आरपीएफ स्टाफ की ड्यूटी मुरादाबाद स्टेशन पर ऑफ होगी। ट्रेन का बीच मार्ग में 6 रेलवे स्टेशनों पर केवल टेक्निकल हॉल्ट होगा। इस दौरान किसी भी यात्री को ट्रेन से उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सात जिलों से श्रमिक अम्बाला लाए गए : श्रमिक ट्रेन में कुल 1200 यात्री 7 जिलों से रवाना हुए। इनमें सबसे ज्यादा यात्री जींद व भिवानी से थे। इनमें अम्बाला से 117, पानीपत से 23, भिवानी से 508, जींद से 512, फतेहाबाद से 25, हिसार से 7 और कैथल से 8 यात्री थे। यात्रियों से बस व ट्रेन का किराया नहीं लिया : श्रमिक यात्रियों से ट्रेन या बस का कोई चार्ज नहीं वसूला गया है। रोडवेज बसों में अलग-अलग जिलों से निशुल्क श्रमिक यात्रियों को कैंट रेलवे स्टेशन पर लाया गया है। राज्य सरकार ने पहले ही राशि रेलवे के खाते में जमा करा दी गई है। कैंट से भागलपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन: शुक्रवार को कैंट रेलवे स्टेशन से दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन रेलवे द्वारा चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन भागलपुर के लिए चलेगी। इस ट्रेन को चलाने की तैयारी भी रेलवे द्वारा कर ली गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अम्बाला कैंट के रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूर के बच्चों की टिकट बनाता रेलवे कर्मी। Full Article
1 10 से 30 फीसदी लस्टर लॉस गेहूं में प्रति क्विंटल 4 रुपये 81 पैसे की कटौती By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT (जगसीर शर्मा)जिले में बरसात से लस्टर लॉस यानि चमक रहित दाने की श्रेणी में आई गेहूं के दाम में अब कटौती की जाएगी। मंडियों में जांच के बाद जिस गेहूं में 10 से 30 फीसदी लस्टर लॉस होगा, उस किसान को 4 रुपये 81 पैसे प्रति क्विंटल की चपत लगने वाली है। पिछले दिनों जिला की कुछ मंडियों में लस्टर लॉस की शिकायत आई थी, जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लेते हुए खरीद एजेंसी प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं। जबकि 10 प्रतिशत से कम लस्टर लॉस वाली गेहूं को निर्धारित सरकारी दाम पर खरीदा जाएगा।पिछले तीन सप्ताह से अचानक बेमौसमी बरसात ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। कटाई सीजन के दौरान खड़ी गेहूं की फसलें बारिश की चपेट में आई थी। जिससे कुछ इलाकों में गेहूं लस्टर लॉस की श्रेणी में आने से किसानों को परेशानी आने लगी हैं। मंडियों में किसानों की गेहूं को खरीद एजेंसियां रिजेक्ट कर देती थी। जिसके बाद लस्टर लॉस गेहूं की सैंपलिंग करवाई गई, तो सरकार ने 10 से 30 फीसदी लस्टर लॉस गेहूं को 4 रुपये 80 पैसे प्रति क्विंटल कटौती से खरीदने के निर्देश खरीद एजेंसियों को दिए हैं। जबकि 10 प्रतिशत से कम लस्टर लॉस पाया जाता है, तो किसान को गेहूं का पूरा दाम खरीद एजेंसी को देना होगा।अधिकारियों की लापरवाही से अटकी किसानों की पेमेंटजिले में 25 दिनों में 54 लाख 15 हजार 736 क्विंटल गेहूं खरीदी है, जबकि मंडियों में 24 लाख 14 हजार 809 क्विंटल उठान पेंडिंग है। वहीं पिछले दिनों खरीद एजेंसियों की लापरवाही से 20 लाख क्विंटल गेहूं खुले आसमान तले बरसात में भीग गया था। उन गेहूं की बोरियों को मजदूर सुखाने में जुटे हैं, लेकिन नमी की मात्रा ज्यादा होने से स्टोरेज में दिक्कतें बरकरार हैं। जिसके चलते लोडिंग गाड़ियां वापस लौटाई जाती हैं। जिससे मंडियों से उठान में देरी किसानों की मुश्किलें बढ़ाएगी। उधर दी आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान हरदीप सरकारिया ने गेहूं स्टोरेज के दौरान गोदामों में सरेआम रिश्वतखोरी चलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जो पैसा देता है उसकी गाड़ियां बिना चेकिंग के अनलोड की जाती हैं। जबकि जो रिश्वत नहीं देता उसकी गाड़ियों में कुछ बोरियां नमी ज्यादा बता वापस लौटा दी जाती हैं। इसके अलावा अधिकारियों की लापरवाही से किसानों की पेमेंट समयानुसार नहीं मिल पाती है। सरकारिया ने बताया कि 5 मई को उनके किसानों की पेमेंट आनी थी, लेकिन तीन दिनों बाद उसके खाते में किसानों का पैसा नहीं आया है। जोकि अधिकारियों ने प्राइवेट बैंकों में खाते खुलवाए हैं और वह पेमेंट का ब्याज खाने के लिए आढ़तियों को देरी से किसानों की पेमेंट करते हैं। गेहूं बेचने के इंतजार में हैं 50 हजार से ज्यादा किसानजिले में 3 लाख 2 हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती है। सालाना सवा करोड़ क्विंटल से ज्यादा गेहूं की आवक होती है। वर्ष 2019 में गेहूं खरीद का यह आंकड़ा 1 करोड़ 24 लाख 22 हजार क्विंटल तक पहुंचा था। 7 मई तक 1 करोड़ 10 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी थी। लेकिन इस बार सिर्फ 54 लाख क्विंटल गेहूं खरीद हो पाई है। कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते मंडियों में गेहूं की 40 प्रतिशत आवक भी नहीं हो पाई है। जिससे 50 हजार से ज्यादा किसानों को अपनी गेहूं फसल बेचने का इंतजार है।कटौती के साथ खरीदी जाएगी लस्टर लॉस गेहूंगेहूं में लस्टर लॉस यानि चमक रहित दाने की श्रेणी में आए अनाज को पहले खरीदा नहीं जाता था, लेकिन अब सरकार ने 10 से 30 फीसदी लस्टर लॉस वाली गेहूं को 4 रुपये 81 पैसे कटौती के साथ किसानों से खरीदने के निर्देश दिए हैं। जबकि 10 प्रतिशत से कम लस्टर लॉस की गेहूं पूरे दाम में खरीदी जाएगी।'' - प्रदीप कुमार, मैनेजर एफसीआई, सिरसा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सिरसा| अनाज मंडी में उठान न होने के कारण पड़ी गेहूं की बोरियां। Full Article
1 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आईटीआई में अनुदेशक बना रहे मास्क, 11 हजार तैयार किए By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए हर कोई अपना सहयोग कर रहे हैं और हर प्रकार से मदद में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आईटीआई भी मास्क तैयार कर अपनी भूमिका निभा रहा है। जिला की सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अनुदेशक मास्क तैयार करने में जुटे हैं। अब तक 11 हजार से अधिक मास्क तैयार किए जा चुके हैं। राजकीय आईटीआई सिरसा के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी लाल चंद रिवाड़िया ने बताया कि आईटीआई में तैयार मास्क काफी उच्च गुणवत्ता के हैं। उन्होंने बताया कि जिला की सभी आईटीआई में अनुदेशकों द्वारा अब तक 11024 मास्क बनाए गए हैं, जिनमें सिरसा आईटीआई द्वारा 2260, चौटाला आईटीआई द्वारा 1290, रानियां आईटीआई द्वारा 1420 तथा महिला आईटीआई सिरसा द्वारा 6054 मास्क बनाए जा चुके हैं। जिसमें से अब तक 400 मास्क बेचे जा चुके हैं। विभाग द्वारा एक मास्क की कीमत 10 रुपये निर्धारित की गई है।युवा क्लब लक्ष्य ने बांटा राशन युवा क्लब लक्ष्य 2020 खैरेकां क्लब की ओर से गरीब का मुख गुरु की गुलक मुहिम के तहत जरूरतमंदों में राशन वितरित किया जा रहा है। ऑल युवा क्लब एसोसिएशन सिरसा, नेहरु युवा केंद्र सिरसा व निफा संस्था के सहयोग से आयोजित इस मुहिम के तहत अब तक सैंकड़ों लोगों को राशन दिया जा चुका है। इस सिलसिले में खैरेेकां क्लब के प्रधान लवप्रीत खैरेकां ने बताया कि सिरसा, रानियां व गांव खैरेकां में 160 जरुरतमंद परिवारों को राशन दिया गया है। अन्न सेवा सबसे बड़ी सेवा है और इस सेवा में हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। इस पुनीत कार्य में सुशील बिश्नोई, लवप्रीत खैरेकां, नवजोत रंधावा, राजेश बलजोत, पवन बिश्नोई, अजय कम्बोज, सन्दीप राय, शुभम कम्बोज, नोविल कम्बोज, सुभाष भाटिया, विनोद बिश्नोई, संदीप गुच्छा, इंद्राज माही, विपिन का महत्त्वपूर्ण सहयोग है Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 22 देशों से घर वापस आएंगे 115 लोग, गुरुग्राम से लेकर आएंगी बसें By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वैश्विक महामारी के चलते विश्व के कई देशों में संकट की स्थित बनी हुई। इसी के चलते 22 देशों में रह रहे जिले के 115 लोग विदेश से जल्द ही जिले में वापिस आएंगे। उक्त सभी 115 लोगों ने जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबरों पर फोन कर घर वापिस आने की इच्छा जाहिर की थी। विदेश से आने वाले इन सभी 115 लोगों को जिला प्रशासन रोडवेज बसों में गुरुग्राम से लेकर आएगा तथा यहां होटलों में इनके क्वारिन्टाइन की व्यवस्था की जाएगी। इन लोगों के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सभी की स्क्रीनिंग करेगा तथा इन्हें 14 दिन तक क्वारेंटाइन किया जाएगा। इस संबंध में सरकार ने जिला प्रशासन को पत्र जारी की विदेश से आने वाले नागरिकों के रहने आदि की व्यवस्था करने को कहा है। जैसे ही विदेशों से कोई फ्लाइट आएगी जिला प्रशासन को सूचना मिलने के बाद यहां से बसें भेजी जाएंगी। विदेश से वापिस आने वाले इन लोगों को वापिस लाने तथा इनके रहने की व्यवस्था करने के लिए डीसी रवि प्रकाश गुप्ता नेजिला राजस्व अधिकारी राजेश ख्यालिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।धर्मशाला की बजाय, होटल में किया जाएगा क्वारेंटाइनविदेश से आने वाले सभी 115 लोग अलग-अलग समय पर आएंगे। इन सभी को जिला प्रशासन होटल में क्वारेंटाइन करेगा। यहां बता दें कि इससे पहले जिले में दूसरे राज्यों से आए हुए लोगों को क्वारेंटाइन करने के लिए जिला प्रशासन ने उपमंडल स्तर पर धर्मशालाओं को क्वारेंटाइन होम बनाया हुआ है जहां संदिग्धों को 14दिन तक रखा जाता है। लेकिन विदेश से आने वाले सभी लोगों के लिए विशेष तौर पर होटल बुक करवाए जाएंगे।उक्त 115 ऐसे नागरिक हैं जिन्होंने जिला प्रशासन को फोन कर सूचना दी थी कि वे भारत वापिस आना चाहते हैं। अधिकारियों के अनुसार काफी लोग ऐेसे में भी हैं जो फोन नहीं कर पाए थे। ऐसे लोगों की सूची केंद्र सरकार की तरफ से जिला प्रशासन के पास आएगी। ऐसे में संभावना है कि जिलें में उक्त 115 के अलावा ओर भी कई नागरिक वापिस आएंगे।रोडवेज ने डिपो में बुलाए 30 फीसदी कर्मचारीविदेश से जिले के नागरिकों के आने की सूचना के बाद रोडवेज मुख्यालय ने भी जिला रोडवेज को डिपो के 30 फीसदी कर्मचारियों को राेजाना ड्यूटी पर आने के आदेश दिए हैं।रोडवेज जीएम आरएस पूनियां ने बताया कि जिला प्रशासन को किसी भी समय रोडवेज की बसों की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में मुख्यालय के आदेशों पर राेजाना 70 चालकों व इतने ही परिचालकों को बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बसें भी तैयार रखी गई हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पषट किया की अबतक जिला प्रशासन ने बसों की मांग नहीं की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 11 मई तक 75 प्रतिशत तो 17 मई तक पूरे स्टाफ के साथ कर सकते हैं काम By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT सरकार द्वारा आर्थिक गतिविधियों को बढावा देने के उद्ेश्य से तीसरे चरण के लॉकडाउन में औद्योगिक इकाइयों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालन बारे छूट प्रदान की गई है। राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान बंद औद्योगिक व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में दोबारा कार्य शुरू करने के लिए सरल पोर्टल के माध्यम से अनुमति प्रदान की जा रही है।इसमें अब कर्मियों की संख्या को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत लॉकडाउन के पीरियड को दो चरणों में बांटा है। जिसमें पहले सप्ताह के अंदर यानि 4 मई से 11 मई तक 75 प्रतिशत श्रमिकों के साथ काम किया जा सकता है। वहीं 11 मई के बाद 17 मई तक यानि दूसरे वीक में पूरे स्टॉफ को काम पर लगाया जा सकता है यानि 100 प्रतिशत श्रमिकों के साथ उद्योग चलाया जा सकता है। उद्यमियों को कार्य शुरू करने की अनुमति बारे सरल हरियाणा पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई करना जरूरी है। जिला का कोई भी व्यवसायी या उद्यमी दोबारा से कार्य शुरू करना चाहते हैं, उन्हें सरल हरियाणा डोट जीओवी डोट इन पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के उपरांत संबंधित को तुरंत प्रभाव से ऑटो अपू्रवल प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कार्य स्थलों पर कोविड-19 से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों बारे एक मई को नई गाइडलाइन जारी की हैं। सभी व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठानों में इन गाइडलाइन की अनुपालना बारे आवेदन के साथ शपथ पत्र देना होगा।जिले में अब तक 265 उद्योग और फैक्ट्रियों को मिली परमिशनजिला में अब तक 265 उद्योग और फैक्ट्रियों को परमिशन मिल चुकी है। इनमें 3500 मजदूर काम कर रहे हैं। जिला उद्योग केंद्र के उप निदेशक गुरप्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक कुल 800 के करीब आवेदन आए थे। जिसमें से 265 को मंजूरी मिल चुकी है। 524 के आवेदन दस्तावेज की कमियों के चलते रिजेक्ट हो गए हैं।कार्य स्थल बारे ये हैं गाइडलाइन :1.कार्य स्थल पर मॉस्क पहनना अनिवार्य है व मॉस्क आदि की उपलब्धता जरूरी है। 2. कार्यस्थलों पर संबंधित प्रभारी सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।3. कार्यस्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए शिफ्टों व लंच के समय अंतराल करना अनिवार्य है।4. कार्यस्थल पर थ्रमल स्कैनिंग, थ्रेटुल हैंड वॉश और सैनिटाइजर रखना जरूरी। 5. कार्यस्थल के उन सभी जगहों जो व्यक्यिों द्वारा संपर्क में आए हों, जैसे दरवाजे, हैंडल आदि को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाना अनिवार्य है।6. सभी के लिए आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना अनिवार्य है। संबंधित प्रबंधक सुनिश्चित करेगा कि उनके अधीन काम करने वाले कर्मचारी आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करेंगे। 7. अधिक संख्या वाली बैठकों से बचा जाए। 8 कार्यस्थल के आसपास के अस्पताल / क्लीनिक, जो सीओवीआईडी-19 रोगियों के इलाज के लिए अधिकृत हैं, उनकी सूची उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि कोविड-19 के किसी भी लक्षण से जूझ रहे कर्मचारियों को ऐसी सुविधाओं की जांच के लिए तुरंत भेजा जा सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में एक ही दिन में एक पॉजिटिव सहित 14 नए संदिग्ध मरीज भर्ती, सभी के लिए गए सैंपल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में गुरुवार को एक नया पॉजिटिव मरीज भर्ती किया गया, अब मेडिकल कॉलेज में सात पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी एवं डीएमएस डाॅ. राजीव चौहान ने बताया कि बुधवार को कोविड हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में 6 पॉजिटीव सहित 21 संदिग्ध लोग उपचाराधीन थे। जिनमें से पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था और 16 लोगों का उपचार चल रहा था, लेकिन गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अग्रोहा एक पॉजिटिव मरीज सहित 14 संदिग्ध लोगों को भर्ती किया गया। अब आइसोलेशन वार्ड में 7 पॉजिटिव सहित संदिग्ध 30 लोग का इलाज किया जा रहा है मेडिकल कॉलेज के अिधकारियों के अनुसार पॉजिटिव मरीजों की हालत में काफी सुधार है। गुरूवार को पॉजिटिव मरीज फतेहाबाद के नागरिक अस्पातल से रेफर होकर आया है। वहीं आदमपुर खंड के गांव दड़ौली में शनिवार 25 अप्रैल को मिले कोरोना संक्रमित युवक की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। युवक के इलाज के लिए मेिडकल कॉलेज की टीम सतर्क है ।आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पांच पॉजिटिव मरीजों के शनिवार को भेजे जाएंगे दोबारा सैंपलनोडल अधिकारी डाॅ. चौहान ने बताया कि दड़ौली निवासी युवक की रिपोर्ट तीसरी बार पॉजिटिव आ चुकी है अब शनिवार को जांच के लिए दोबारा सैंपल भेजा जाएगा। वहीं आइसोलेशन वार्ड में भर्ती अन्य सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट आनी बाकि है। गुरूवार को को कोविड ओपीडी में 70 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और चार लोगों को क्वारेंटाइन होम में रहने के लिए भेजा गया है। इधर, मरीजों के उपचार को लेकर मेडिकल कॉलेज की टीम सतर्क है। पॉजिटिव मरीजों के परिवार के 42 लोगों को अग्रोहा धाम में बने क्वारेंटाइन होम में रखा गयाडीएमएस डाॅ. संदीप राणा ने बताया कि अग्रोहा धाम के क्वारेंटाइन होम में 42 लोगों को 14 दिनों के लिए रखा गया है। वे लगभग पॉजिटिव मरीजों के परिवार के लोग है। जिनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। उन्हें 14 दिन बाद घर भेज दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें सोशल डिस्टेस बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें सुबह शाम योग भी कराई जा रही है ताकि वे अन्य बीमारियों से भी बच सकें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 78.10 करोड़ रुपए का बजट, 54.23 करोड़ वेतन का खर्च, विकास के लिए सिर्फ 4.21 करोड़ By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लाॅकडाउन के चलते नगर निगम पहली बार बजट की मीटिंग ऑनलाइन करेगा। निगम ने बजट मीटिंग 8 मई काे रखी है। मीटिंग में 78.10 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। यह पिछले साल से 20 करोड़ अधिक है। वर्ष 2019-20 का बजट 58 करोड़ रुपये का रखा गया था। ऑनलाइन मीटिंग के लिए निगम अधिकारियों की तरफ से सभी पार्षदाें, दाे विधायकों व तीनाें सांसदों तथा डिप्टी स्पीकर काे लेटर भेजकर इस बार जूम एप्लीकेशन के माध्यम से बजट की मीटिंग अटेंड करने बारे सूचना भेजी है। साेशल डिस्टेंसिंग काे ध्यान में रखते हुए घर से ही जूम एप्लीकेशन पर ऑनलाइन मीटिंग में ही हाउस की सहमति बजट पर ली जाएगी। मीटिंग ठीक 11 बजे शुरू हाेगी। शहर के विकास के लिए मदाें से हाेने वाली आय में से 4.21 करोड़ रुपये बजट रखा गया है।हाउस टैक्स-स्टांप ड्यूटी निगम अधिकारियों ने साल 2021 का बजट में मुख्य इनकम हाउस टैक्स और स्टांप ड्यूटी की दिखाई है। हाउस टैक्स के ~24 करोड़ की इनकम प्रपाेज की गई है। वहीं स्टांप ड्यूटी की 21 करोड़ की इनकम प्रपाेज की गई है। निगम की दुकानाें के किराये से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की इनकम दिखाई गई है। एमटैक्स से 13 करोड़ की इनकम दिखाई है। बजट में रखा गया है कि सालभर में 54.23 करोड़ रुपये कर्मचारियाें के वेतन, पेंशन तथा अन्य भत्ताें पर खर्च हाे जाएगा। वहीं जाे दुकानें 20 साल से ज्यादा समय से किराये पर हैं उनकाे बेचा जाएगा। कलेक्टर रेट के आधार पर ये दुकानें दी जाएंगी।पिछले साल की बजाय इस बार 20 करोड़ अधिक बजटपार्षद उतरे विराेध में...जुनेजा बाेले करूंगा बहिष्कार, जूम से नहीं हाे पाएगी मीटिंग, साेशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लेते बुलानी चाहिए थी मीटिंग पार्षद महेंद्र जुनेजा ने बजट की मीटिंग काे लेकर बहिष्कार की घाेषणा की है।पिछले साल की बजाय इस बार 20 करोड़ अधिक बजट Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 एसडीएम सहित 41 की रेपिड किट से जांच की By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT नागरिक अस्पताल की टीम ने एसडीएम व उनके कार्यालय के स्टाफ सदस्यों के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र व दिल्ली से आने वालों सहित 41 की रेपिड किट से जांच की। एलटी दलीप सेन ने बताया कि उन्होंने एलटी राजेश कुमार व संजय कुमार के साथ एसडीएम नवीन कुमार सहित उनके स्टाफ के 9 सदस्यों की जांच की। जिनकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है।उन्होंने बताया कि इसके अलावा नागरिक अस्पताल में गुरूवार को 31 लोगों की रेपिड जांच की गई। जिनमें एक व्यक्ति गुजरात के भड़ौली से, महाराष्ट्र से आया एक वाहन चालक, दिल्ली से आया एक सीए सहित नागरिक अस्पताल के 23 स्टाफ सदस्यों की भी जांच की गई। एसएमओ डॉ. एचएस सागु ने बताया कि अस्पताल में अब रेपिड किट से जांच की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 भिरडाना में 100 ट्रक-लोडिंग वाहन चालक, कोरोना प्रभावित जिलों-राज्यों में माल लेकर आ और जा रहे By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT फतेहाबाद के गांव भिरडाना में करीब 100 ट्रक व भारी लोडिंग वाहन हैं, जिनके चालक माल की सप्लाई करने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों व देश के कई राज्यों में जाते-आते हैं। इनमें से काफी कोरोना प्रभावित रेड जोन में जाकर आते हैं। इन चालकों के साथ कोरोना का संक्रमण हिसार मंडल में न फैले, उसके लिए हिसार जिला स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। यहां के मलेरिया विभाग में कार्यरत जीव वैज्ञानिक डॉ. रमेश पूनिया ने फतेहाबाद पुलिस से संपर्क किया है। उन्हें उक्त जानकारी देकर ट्रक एवं लोडिंग वाहन चालकों की सूची मांगी है।बताया है कि चालकों व इनके साथ रहने वाले क्लीनर्स का शारीरिक परीक्षण और सैंपलिंग होना जरूरी है। ये दूसरे राज्यों में जाकर वहां से हिसार होकर आगे जाते हैं। ऐसे में फतेहाबाद जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के सहयोग से कोरोना पर नियंत्रण संभव है। इन चालकों का नाम, पता व मोबाइल नंबर मिलने पर उनसे संपर्क साधकर सैंपलिंग के लिए बुलाया जाएगा। फिर भी आकर सहयोग नहीं करते हैं तो स्वास्थ्य जांच व सैंपलिंग के लिए पुलिस की मदद ली जाएगी।इनकी जांच बहुत जरूरी हैजीव वैज्ञानिक डॉ. रमेश पूनिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि फतेहाबाद के भिरडाना में 100 के करीब ट्रक व भारी लोडिंग वाहन चालक हैं। इनका कई राज्यों में आना-जाना है मगर उनकी स्वास्थ्य जांच नहीं हुई है। यह चिंता का विषय है, जिसको गंभीरता से लेकर फतेहाबाद पुलिस के सुरक्षा प्रभारी और सदर थाना पुलिस से संपर्क साधकर सूची तैयार करने के लिए कहा है। उम्मीद है कि फतेहाबाद प्रशासन के सहयोग से सभी चालकों व क्लीनर्स की शारीरिक व कोरोना जांच होगी। पंजाब, राजस्थान, गुजरात सहित अन्य महानगरों में तूड़ी, फल और सब्जियां लेने व सप्लाई करने आते-जाते हैं।कई बार शारीरिक जांच के लिए कहा जा चुकायहां लगभग 100 ट्रक व भारी लोडिंग वाहन चालक हैं। तूड़ी सप्लाई करने के लिए राजस्थान जाते हैं। वहां से लौटते वक्त फल-सब्जियां भरकर सप्लाई के लिए लौटते हैं। एक बार घर से वाहन लेकर निकल जाएं फिर चार दिन बाद ही लौटते हैं। इसके बाद अगले दिन पुन: माल सप्लाई करने चले जाते हैं। कई बार शारीरिक जांच के लिए कहा जा चुका है मगर कोई गंभीरता से नहीं लेता। स्वास्थ्य विभाग को इस तरफ ध्यान देकर उनकी जांच करनी चाहिए।'' सुभाष चंद्र, सरपंच भिरडाना, फतेहाबाद। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शहर में डाॅक्टर पुलकित दुकानदार का सैंपल जांच के लिए लेते हुए। Full Article
1 1921 पर मिस कॉल कर जाने आपको कोरोना का कितना खतरा By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए एक विशेष नंबर जारी किया गया है। यह नंबर है 1921, इस नंबर पर केवल मिस कॉल करने के बाद ही संबंधित व्यक्ति के पास कंट्रोल रूम से फोन आएगा। फोन पर व्यक्ति से उसके स्वास्थ्य संबंधी कुछ जानकारियां ली जाएंगी। इन जानकारियों के आधार पर उसे बताया जाएगा की उसे कोरोना वायरस का कितना खतरा है। यह भी बताया जाएगा की आपको चिकित्सक से परामर्श लेने की जरूरत है या नहीं। इतना ही नहीं, एक बार इस नंबर पर कॉल करने के बाद यदि वह व्यक्ति किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हुआ होगा तो उसे तुरंत ही अलर्ट मैसेज जारी हो जाएगा। यह नंबर उन लोगों के लिए जारी किया गया है जिनके पास एंड्रॉयड या स्मार्ट फोन नहीं हैं।गौरतलब है कि बीते दिनों ही सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए आरोग्य सेतू एप लांच किया था। यह एप भी लोगों को कोरोना संक्रमण से अलर्ट करता है तथा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर भी संचेत करता है। यहां बता दें कि जिले में अबतक 84 हजार 138 लोगों ने आरोग्य सेतू एप अपने फोन में इंस्टाल कर ली है।मिस काॅल के बाद पंजीकृत हो जाएगा नंबरसरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जारी किए गए 1921 नंबर पर मिस कॉल करने के बाद फोन आएगा। इसके बाद व्यक्ति का पंजीकरण हो जाएगा। पंजीकरण होने के बाद समय-समय पर मैसेज के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के बारे में अलर्ट किया जाएगा तथा उन्हें कोविड-19 से बचने की सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। खास बात यह है कि इस नंबर की सुविधाएं देश की 11 भाषाओं में उपलब्ध रहेंगी।सभी कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों को डाउनलोड करनाजिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने फोन में आरोग्य सेतू एप इंस्टाल करने के को कहा है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सभी कर्मचारियों को यह एप डाउनलोड करने को कहा है। वीरवार को डीएसपी दलजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस व आईटी की टीम ने जिले के कई पुलिसकर्मियों के फोन में आरोग्य सेतू एप इंस्टाल करवाया।पुलिस कर्मियों को दिए निर्देश : एसपीजिले में सभी पुलिसकर्मियों को उनके फोन में आरोग्य सेतू एप इंस्टॉल करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए डीएसपी व आईटी की टीम को लगाया गया है जो पुलिसकर्मियों को यह एप इंस्टाल करने तथा इसका प्रयोग करने के बारे में बता रहे हैं।'' -राजेश कुमार, एसपी, फतेहाबाद।1921 पर करें मिसकॉल : डीआईओ1921 नंबर पर मिस काॅल कर कोई भी नागरिक बेक कॉल आने पर अपने स्वास्थ्य संबंधी कुछ बातें बताकर यह जान सकता है कि उसे कोरोना का कितना खतरा है। जिले में 84 हजार लोगों ने आरोग्य सेतू इंस्टाल किया है।'' -सिकंदर, डीआईओ, एनआईसी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फ़तेहाबाद। पुलिसकर्मियों को आरोग्य सेतू एप इंस्टाल करवाते अधिकारी। Full Article
1 रतिया में नांदेड़ से आया श्रद्धालु दूसरी टेस्टिंग में आया कोरोना पॉजिटिव, जिले में अब 6 संक्रमित, महाराष्ट्र से आए 17 बच्चों के लिए सैंपल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT रतिया के सामुदायिक केंद्र में क्वारेंटाइन किए गए महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब से आए श्रद्धालुओं में से एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। पॉजिटिव मिले रतिया के ही रहने वाले 37 वर्षीय व्यक्ति की यह दूसरी टेस्टिंग थी। इससे पहले करवाई गई पहली टेस्टिंग में इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। संक्रमित व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग ने अग्रोहा मेडिकल रैफर कर दिया है।इधर भट्टूकलां मॉडल टाउन में बुधवार को एक युवती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने यहां कपास मंडी में बनाए गए फसल खरीद केंद्र का स्थान भी बदल दिया है। इसके अलावा मॉडल टाउन में ही स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है जहां से कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में आने वाले सभी घरों की मॉनिटरिंग की जाएगी तथा सर्वे करने वाली सभी टीमें भी यहीं रूकेंगी।इतना ही नहीं कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी 50 घरों में सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई प्रशासन द्वारा की जाएगी। उक्त जोन के लोगों के लिए कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया है। जिले के लिए राहत की बात यह है कि पॉजिटिव आए अबतक 6 लोग क्वारेंटाइन में थे तथा किसी के भी संपर्क में नहीं आए हैं।जिले में अब 6 एक्टिव केसनांदेड़ से आए व्यक्ति की वीरवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में अब कुल 6 एक्टिव केस हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले रतिया में ही नांदेड़ साहिब से आए तीन महिला व एक पुरूष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जबकि बुधवार को भट्टूकलां मॉडल टाउन में दिल्ली से आई युवती कोरोना संक्रमित पाई गई थी।मुख्य मंडी में शुरू करवाई खरीदकोरोना पॉजिटिव केस मिलने से पहले मॉडल टाउन कपास मंडी में सरसों व चने की सरकारी खरीद होती थी। अब इन फसलों की खरीद मुख्य अनाज मंडी में ही होगी। गुरुवार को प्रशासन ने अनाज मंडी में ही सरसों व चने की सरकारी खरीद की व्यवस्था कर दी है।इस नंबर 9416415948 पर बताएं समस्या व जरूरतकंटेनमेंट जोन बनाई गई 50 घरों के लोगों को यदि किसी भी प्रकार की समस्या या जरूरत है तो वे 9416415948 इस नंबर पर फोन कर सकते हैं। जिला प्रशासन उनकी समस्या का समाधान करेगा। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले घरों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की जाएगी। 5387 लोगों की होगी स्क्रीनिंगस्वास्थ्य विभाग की टीम ने भट्टूकलां मॉडल टाउन में स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया है। विभाग की 25 टीमें 1146 घरों में 5387 लोगों स्क्रीनिंग करेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 27 एमपीएचडब्ल्यू, 12 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 13 आशा वर्कर की ड्यूटी लगाई है।किसी के संपर्क में नहीं आया पूरा परिवार : युवती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को ही युवती के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की थी कि दिल्ली से आने के बाद वे किसी-किस के संपर्क में आए हैं।रतिया में मिला है कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति: डिप्टी सीएमओरतिया में नांदेड़ से आए व्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे अग्रोहा रैफर कर दिया गया है। भट्टू के मॉडल टाउन में सर्वे व स्क्रीनिंग शुरू करवा दी गई है। जवाहर नवोदय स्कूल के 17 बच्चों के सैंपल लिए हैं।'' -डा.हनुमान, डिप्टी सीएमओ, फतेहाबाद।कंट्रोल रूम किया स्थापित : एसडीएममॉडल टाउन में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा। कंट्रोल नंबर पर लोग अपनी समस्या या जरूरत बता सकते हैं। सरसों व चने की मंडी बदल दी गई है।'' -संजय बिश्नोई, एसडीएम, फतेहाबाद। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भट्टूकलां। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भट्टू में लोगों की स्क्रीनिंग करती स्वास्थ्य Full Article
1 22 देशों से घर वापिस आएंगे 115 लोग, गुरुग्राम से लेकर आएंगी बसें, होटल में 14 दिन के लिए किया By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वैश्विक महामारी के चलते विश्व के कई देशों में संकट की स्थित बनी हुई। इसी के चलते 22 देशों में रह रहे जिले के 115 लोग विदेश से जल्द ही जिले में वापिस आएंगे। उक्त सभी 115 लोगों ने जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबरों पर फोन कर घर वापिस आने की इच्छा जाहिर की थी। विदेश से आने वाले इन सभी 115 लोगों को जिला प्रशासन रोडवेज बसों में गुरुग्राम से लेकर आएगा तथा यहां होटलों में इनके क्वारिन्टाइन की व्यवस्था की जाएगी। इन लोगों के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सभी की स्क्रीनिंग करेगा तथा इन्हें 14 दिन तक क्वारेंटाइन किया जाएगा। इस संबंध में सरकार ने जिला प्रशासन को पत्र जारी की विदेश से आने वाले नागरिकों के रहने आदि की व्यवस्था करने को कहा है। जैसे ही विदेशों से कोई फ्लाइट आएगी जिला प्रशासन को सूचना मिलने के बाद यहां से बसें भेजी जाएंगी।विदेश से वापिस आने वाले इन लोगों को वापिस लाने तथा इनके रहने की व्यवस्था करने के लिए डीसी रवि प्रकाश गुप्ता ने जिला राजस्व अधिकारी राजेश ख्यालिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।धर्मशाला की बजाय, होटल में किया जाएगा क्वारेंटाइनविदेश से आने वाले सभी 115 लोग अलग-अलग समय पर आएंगे। इन सभी को जिला प्रशासन होटल में क्वारेंटाइन करेगा। यहां बता दें कि इससे पहले जिले में दूसरे राज्यों से आए हुए लोगों को क्वारेंटाइन करने के लिए जिला प्रशासन ने उपमंडल स्तर पर धर्मशालाओं को क्वारेंटाइन होम बनाया हुआ है जहां संदिग्धों को 14दिन तक रखा जाता है। लेकिन विदेश से आने वाले सभी लोगों के लिए विशेष तौर पर होटल बुक करवाए जाएंगे।रोडवेज ने डिपो में बुलाए 30 फीसदी कर्मचारीविदेश से जिले के नागरिकों के आने की सूचना के बाद रोडवेज मुख्यालय ने भी जिला रोडवेज को डिपो के 30 फीसदी कर्मचारियों को राेजाना ड्यूटी पर आने के आदेश दिए हैं। रोडवेज जीएम आरएस पूनियां ने बताया कि जिला प्रशासन को किसी भी समय रोडवेज की बसों की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में मुख्यालय के आदेशों पर राेजाना 70 चालकों व इतने ही परिचालकों को बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बसें भी तैयार रखी गई हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पषट किया की अबतक जिला प्रशासन ने बसों की मांग नहीं की है।इन देशों से आएंगे एक-एक नागरिकउक्त के अलावा 8 देश ऐसे हैं जहां से एक-एक नागरिक जिले में वापिस आएग। इन 8 देशों में अबूधाबी, इंग्लैंड,जर्मन,हांगकांग, इटली, कातर, यूजे बेकिस्तान व यूनाइटेड किंगडम शामिल है।सभी को करेंगे क्वारेंटाइन:सीएमओविदेश से आने वाले सभी लोगों की आते ही स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा। इसके बाद सभी की टेस्टिंग करेंगे। सभी लोगों को 14 दिनों तक क्वारेंटाइन होम में रखा जाएगा।'' -डा. मुनीष बंसल, सीएमओ, फतेहाबाद।डीआरओ को लगाया है नोडल अधिकारी: डीसीविदेश से जिले में आने के लिए कई लोगों ने प्रशासन को फोन पर सूचना दी थी तथा कुछ लोग जहां रह रहे हैं वहां की सरकार के माध्यम से भी आ सकते हैं। आने वाले नागरिकों को लाने व उनके लिए क्वारेंटाइन होम बनाने के लिए डीआरओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।'' -रवि प्रकाश गुप्ता, डीसी, फतेहाबाद। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फ़तेहाबाद। अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हरियाणा पर्यटन विभाग के महानिदेशक राजीव रंजन। Full Article
1 विद्यानगर के 350 मकानों में रहने वाले 1500 लोगों की स्क्रीनिंग कर 46 के लिए सैंपल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT विद्यानगर निवासी बीएसएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में उपचार के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई मौत पर एहतियात के तौर स्वास्थ्य विभाग का सर्वे अभियान अभी भी जारी है। अभी तक विभाग की टीमें विद्यानगर में मृत जवान के मकान के आसपास के 350 घरों में सर्वे कर 1500 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी है और परिवार के सदस्यों समेत 46 लोगों के कोरोना से संबंधित सैंपल लिए गए है। जवान के परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिली है। सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि गुरुवार को विभाग ने 80 व्यक्तियों के कोरोना से संबंधित सैंपल लिए है जिनमें से 52 लोगों के सैंपल जांच के लिए रोहतक पीजीआई भेजे हैं जबकि 28 सैंपल की जांच रैपिड किट से की गई है। इनमें से सभी 28 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। अभी रोहतक पीजीआई से 45 व्यक्तियों की सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी है। अभी सामान्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 9 व्यक्तियों को रखा गया है। विभाग जिले में अभी तक 1016 व्यक्तियों के सैंपल ले चुका है। 468 ऐसे व्यक्ति हैं जिनका 28 दिन का निगरानी समय पूरा हो चुका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भिवानी। विद्या नगर में नागरिकों की स्वास्थ्य जांच करते स्वास्थ्य विभाग टीम सदस्य। Full Article
1 अम्बाला के 71 लोग विदेश से लौटने के इच्छुक, 32 स्टूडेंट्स भी शामिल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:43:00 GMT कोरोना का असर विदेश में पढ़ रहे अम्बाला के स्टूडेंट्स भी देखने को मिला है। विदेश में मेडिकल और मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स भी वापस अम्बाला आना चाहते हैं। कुल 71 लोगों ने विदेश से अम्बाला लौटने के लिए आवेदन किया है, इनमें से 32 स्टूडेंट्स हैं।जिला प्रशासन ने विदेश में अम्बाला के लोगों से वापस अम्बाला आने के लिए आवेदन मांगे थे ताकि वह इन आवेदनों को केंद्रीय मंत्रालय के पास भेज सके और विदेश में रह रहे लोगों को वापस अम्बाला लाया जा सके। इन्हें जल्द ही फ्लाइट से वापस लाए जाने की संभावना है।अम्बाला के सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स यूक्रेन में हैं। 20 स्टूडेंट्स वहां पर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि 12 लड़कियां भी यूक्रेन व अन्य देशों में स्टडी कर रहे हैं। इसके अलावा 7 महिलाएं भी विदेश में रह रही हैं। जो कि अब अपने शहर आना चाहती हैं। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन शुरू होने से पहले भी अम्बाला में विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री वाले करीब 1300 लोग मिले थे। जिन्हें क्वारेंटाइन किया गया था। खास बात यह रही कि अम्बाला में विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री वाला कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं हुआ।यहां के लोगों ने किया एप्लाईयूक्रेन-26आस्ट्रेलिया-13यूएसए-6कनाडा-4यूके-4रशिया-5मलेशिया-2मॉरिशस-2न्यूजीलैंड-2दुबई-1सऊदी अरब-1सिंगापुर-1साउथ अफ्रीका-1थाईलैंड-1इंग्लैंड-1फिलीपिंस-1 Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 एल-1 व एल-13 के गोदामों को चेक किया जा रहा: ग्रेवाल By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:02:00 GMT डिस्टलरीज से किसी प्रकार की शराब की चोरी और स्मगलिंग न हो। इसके लिए आबकारी विभाग डिस्टलरीज से निकलने वाले माल पर पूरी तरह से नजर रखे हुए है। एल-1 और एल-13 के गोदामों को चेक किया जा रहा है। डीईटीसी ग्रेवाल ने चारों डिस्टलरीज, 2 बॉटलिंग प्लांट तथा बीयर फैक्टरी पर नजर रखने के लिए संयुक्त रूप टीमाें का गठन किया है।उन्होंने बताया कि जिला में एल 1 के चार और एल-13 के पांच गोदाम हैं। सभी गोदामों में चेकिंग के दृष्टिगत सभी टीमें निर्धारित निर्देशों के अनुसार काम कर रही हैं। जिला के बधौली में दो और जटवाड़ में भी दो फैक्ट्रियां हैं, जबकि बाकी बीयर की एक फैक्टरी और बॉटलिंग के प्लांट साहा के अंदर है।सरकार के निर्धारित नियमों के तहत फैक्ट्रियों में काम करने संबंधी विषय को लेकर ओएसिस ओवरसिज प्राइवेट लिमिटेड तथा ओएसिस कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेजिडेंट राजेंद्र सिंह गोदारा और एनवी डिस्टलरी के मुख्य पदाधिकारी अरविंद कुमार शर्मा, एलाइड ब्लेंडर प्लांट के हेड राजीव कुमार तथा मोलशन कोर प्लांट के हेड तरूण गर्ग ने बताया कि वे सरकार द्वारा निर्धारित निर्देशों की पहले भी पालना करते रहें है और सरकार तथा प्रशासन द्वारा जो वर्तमान में निर्देश जारी किए गए हैं। उनकी पूरी तरह से पालना की जाएगी। सभी प्लांटों के हेड इंचार्ज ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए फैक्ट्रियों में सेनिटाइजर, मास्क इत्यादि की व्यवस्था कर ली गई है।फ्लो चार्ट से सीधे नजर रखी जा रहीडीईटीसी ग्रेवाल ने बताया कि सरकार शराब की फैक्ट्रियों पर प्रत्यक्ष रूप से नजर रखने की व्यवस्था कर रही है। जिसके तहत सभी फैक्ट्रियों में फ्लो चार्ट मीटर लगाएं जाएंगे। जिसके दृष्टिगत मुख्यालय और फील्ड में बैठे अधिकारी फैक्ट्रियों में बनने वाले ईएनए (एल्कोहल) पर सीधे नजर रख पाएंगें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 अध्यापकों को कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा संबंधी उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए, डीईअाे काे साैंपा ज्ञापन By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:03:00 GMT हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी उमा शर्मा काे स्कूल शिक्षा विभाग प्रधान सचिव के नाम ज्ञापन साैंपा। इस दाैरान जिला प्रधान बृजमोहन ने बताया कि कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी एवं लाॅकडाउन के चलते हरियाणा के 70-80 हजार अध्यापक पिछले 45 दिनों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सरकार व विभाग अध्यापकों की सहनशीलता एवं महामारी की आड़ का दुरुपयोग कर रहा है। बार-बार शिक्षा मंत्री व विभाग के उच्च अधिकारियों से आग्रह करने के बावजूद अध्यापकों को सुरक्षा संबंधी उपकरण जैसे कि पीपीई किट, मास्क, सेनिटाइजर, दस्ताने उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं। जिला कोषाध्यक्ष सतनाम सिंह और जिला प्रेस सचिव लाभ सिंह ने कहा कि चाहे अनाज मंडी में अनाज खरीदने की ड्यूटी हो अथवा ऑनलाइन परिवार पहचान पत्र बनाने हों, किसी भी ड्यूटी के लिए सहयोगी व्यक्ति, सामग्री एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध नहीं है।जिला सचिव अशोक कुमार सैनी ने 1987 पीटीआई की सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने, सर्वे में साहा खंड के अध्यापकों की ड्यूटी साहा में ही लगाने, पंजाबी प्राध्यापकों सहित सभी पदोन्नति सूचियां जारी करने, मिड-डे मील वर्कर्स की माह अप्रैल और मई का वेतनमान देने का आदेश तुरंत जारी करने, बीएलओ का मानदेय शीघ्र देने और गेस्ट अध्यापकों के देय एरियर के शीघ्र भुगतान का पत्र जारी करे। अन्यथा संगठन आगामी रणनीति बनाकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। साहा खंड प्रधान ओमप्रकाश और वित्त सचिव साहा जसवंत सिंह शामिल रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सिटी में डीईअाे काे ज्ञापन देते हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के सदस्य। Full Article
1 10 फीसदी तक टूटा-सिकुड़ा दाना वेल्यू कट के हिसाब से लेंगी एजेंसी By Published On :: Fri, 08 May 2020 00:24:00 GMT गेहूं का सीजन सिमटने को है, अब केंद्रीय खाद्य मंत्रालय की ओर से टूटे-सिकुड़े दाने के लिए छूट छह फीसदी से बढ़ाकर दस फीसदी की है। छह फीसदी से ऊपर वेल्यू कट लगाया जाएगा। इसके तहत आठ फीसदी तक टूटा-सिकुड़ा दाने पर 4.81 पैसे प्रति क्विंटल और आठ से दस फीसदी तक पर 9.62 प्रति क्विंटल कटौती का प्रावधान किया गया है। इसी तरह लस्टर लॉस दस फीसदी तक कोई कटौती नहीं, उससे ऊपर 11 से 50 फीसदी तक लस्टर लॉस वाली गेहूं पर समर्थन मूल्य पर 4.81 पैसे प्रति क्विंटल वेल्यू कट लगाया जाएगा। गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में टूटे-सिकुड़े व लस्टर लॉस यानी पानी लगने के कारण फीकी चमक वाले दाने को लेकर छूट देने की व्यवस्था की गई है। इस गाइडलाइन का व्यापारी वर्ग विरोध कर रहा है। व्यापारियों का तर्क है, लस्टर लॉस के नाम पर कटौती का खामियाजा व्यापारी को भुगतना होगा। कारण किसान को माल तुलाई कर अपनी फसल का जे फार्म लेकर जा चुका है।लस्टर लॉस को लेकर दस से 50 फीसदी तक जिला वाइज ली जाएगी गेहूं : दस फीसदी तक लस्टर लॉस में किसी तरह की कोई कटौती नहीं की जाएगी। इसके ऊपर 11 से 50 फीसदी तक लस्टर लॉस पर प्रति क्विंटल 4.81 पैसे की कटौती का प्रावधान किया गया है । मंत्रालय ने जिलों में हुई बारिश की रिपोर्ट के आधार पर जिला वाइज लस्टर लॉस का निर्धारण किया है। पंचकूला में 20 फीसदी तक, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और सिरसा में 30 फीसदी तक, कैथल, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, रोहतक, यमुनानगर, अम्बाला और कुरुक्षेत्र में 40 फीसदी तक लस्टर लॉस में छूट का प्रावधान किया है। इसके अलावा पलवल, नूह, सोनीपत, करनाल, पानीपत, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फरीदाबाद और गुरुग्राम इनमें 50 फीसदी तक लस्टर लॉस गेहूं खरीदने की व्यवस्था की गई है। रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, फतेहाबाद, भिवानी, हिसार, सिरसा, झज्जर, जींद, करनाल, पानीपत और पंचकूला इन जिलों में आठ प्रतिशत तक की छूट टूटे व सिकुड़े दाने में दी गई है । इसके तहत छह प्रतिशत से ऊपर प्रति क्विंटल 4.81 प्रति क्विंटल वेल्यू कट लगेगा ।कुरुक्षेत्र सहित दस जिलों में दस फीसदी तक की छूटकुरुक्षेत्र, कैथल, पलवल, नूह, फरीदाबाद, गुरूग्राम, सोनीपत, रोहतक, यमुनानगर और अम्बाला इन जिलों में दस फीसदी तक टूटी व सिकुड़ी गेहूं लेने को परमिशन है। इसमें भी छह फीसदी तक कोई वेल्यू कट नहीं है। आठ फीसदी तक 4.81 और दस फीसदी होने पर प्रति क्विंटल 9.62 रुपए का वेल्यू कट लगेगा।मंत्रालय से पहुंच चुकी गाइडलाइन : डीएम एफसीआई के जिला प्रबंधक जनार्दन पासवान का कहना है बुधवार को विभाग का पत्र पहुंचा है । इसकी गाइडजलाइन अनुसार ही गेहूं को लिया जाएगा। उन्होंने कहा व्यापारी वर्ग भी इस गाइडलाइन को अच्छे से समझ सहयोग करें। नई अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के सदस्य बनी सिंह ढुल, जगतार काजल और पूर्व प्रधान बलविंद्र सिंह और दौलतराम बंसल का कहना है लस्टर लॉस के नाम पर कटौती गलत है । इसका खामियाजा व्यापारी को ही भुगतना पड़ेगा । किसान पूरी कीमत के हिसाब से जे फार्म कटवा फसल बेच चुका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 अब 1921 नम्बर पर एक मिस्ड कॉल से मिलेगी साधारण फोन पर भी स्वास्थ्य की जानकारी, मिलेगा कोरोना वायरस से अलर्ट By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:19:00 GMT आरोग्य सेतु एप से जहां लोगों को कोरोना संबंधित जानकारी मिल रही है। वहीं अब लोगों को एक मिस्ड कॉल करने पर उनके फोन पर भी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी मिलेगी। केंद्र सरकार ने आमजन की सुविधा को देखते हुए अब साधारण फोन पर भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने की योजना बनाई है। इसके लिए सरकार ने आरोग्य सेतु एप की सुविधा से एक कदम ओर आगे बढ़ाते हुए आरोग्य सेतु आईवीआरएस सेवा को शुरू की है। यह सेवा पूरे देश में मिलेगी। बेशक लोगों के पास स्मार्ट फोन की बजाए साधारण फोन हो। डीसी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्मार्ट फोन के लिए कुछ समय पहले आरोग्य सेतु मोबाइल एप लांच किया था। इस एप के जरिए आम नागरिकों को अपने मोबाईल से ही कोरोना वायरस की स्थिति और आसपास के क्षेत्र में किसी भी आदमी के संक्रमित होने की स्थिति और स्वयं के स्वास्थ्य की जानकारी एप के द्वारा मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आरोग्य सेतु एप लांच करने के बाद एक और कदम आगे बढ़ाया है। अब सरकार ने फीचर फोन (साधारण मोबाईल) और लैंडलाइन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए आरोग्य सेतु आईवीआरएस सेवा शुरू की है। यह सर्विस देशभर में उपलब्ध करवाई गई है।एसएमस से भेजा जाएगा जवाबयह एक टोल फ्री सर्विस है, जहां लोगों को 1921 नम्बर पर मिस कॉल करनी होगी। इस नम्बर पर मिस्ड कॉल करने के बाद व्यक्ति को वापस कॉल आएगा। इस कॉल में आपकी सेहत से जुड़े इनपुट लिए जाएंगे। पूछे जाने वाले सवाल आरोग्य सेतु एप की तर्ज पर ही होंगे। व्यक्ति जिस तरह का जवाब देगा उसके आधार पर सम्बन्धित व्यक्ति को एक एसएमस भेजा जाएगा। यह एसएमएस लोगों को उनकी सेहत की जानकारी देगा। अगर हालत गम्भीर लगे तो यह आपको सुधार का अलर्ट भी जारी करेगा। उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस टोल फ्री सेवा का फायदा उठाए और अपने आपको स्वस्थ्य रखे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 विधायक ने मीटिंग बुला दुकानदारों से मांगा सहयोग, सेक्टर-10 व 17 खोलने की रखी मांग By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:29:00 GMT कोरोना के चलते तीसरे चरण के लॉकडाउन में प्रशासन ने बाजार खोलने की छूट दी है, लेकिन बाजारों में तमाम प्रयासों के बावजूद सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं हो पा रही। इस चुनौती से पार पाने को प्रशासन अब दुकानदारों सहयोग मांग रहा है। गुरुवार को विधायक सुभाष सुधा की अध्यक्षता में नगरपरिषद में दुकानदारों की मीटिंग हुई। विधायक सुधा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी। जब प्रत्येक नागरिक जागरूक होकर इस गम्भीर विषय पर फोकस करेगा तो निश्चित ही कुरुक्षेत्र इस कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा रहेगा। इस वायरस से बचाव के लिए प्रशासन दिन-रात काम कर रहा है। अब प्रत्येक नागरिक और दुकानदार का फर्ज बनता है कि कम से कम घरों से बाहर निकलें और दुकानों पर सोशल डिस्टेंस की पालना करें। विधायक ने विभिन्न व्यापारियों के प्रतिनिधियों और सदस्यों से फीडबैक रिपोर्ट ली। सोशल डिस्टेंस को बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए। इन सुझावों पर काफी मथन किया गया ।सेक्टर दस व 17 खोलने की मांग जिस दौरान सेक्टर-17 और 10 के व्यापारियों ने भी अपनी समस्या रखी। इन सेक्टरों में दुकानों को नियमानुसार खोलने के लिए तुरंत मुख्य सचिव और उपायुक्त से बातचीत की है। विधायक ने कहा कि सभी दुकानदार और आम नागरिक कुरुक्षेत्र को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन का हर संभव सहयोग करें। यह सहयोग तभी किया जा सकता है जब लोग किसी जरूरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले और दुकानों और बाजारों में भीड ना करके सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। इतना ही नहीं प्रत्येक दुकानदार ग्राहक को सेनिटाइज करने के बाद ही अंदर आने की इजाजत दें। स्वयं भी मास्क और ग्लब्स का प्रयोग करें। इसके साथ ही कोई भी दुकानदार अपनी दुकान पर किसी भी व्यक्ति को बैठकर खाने की अनुमति न दें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कुरुक्षेत्र | बाजारों में नहीं दिखा सोशल डिस्टेंस। Full Article
1 एनसीईआरटी के नौवीं से 12वीं में योग, आर्ट व फिजिकल एजुकेशन शामिल की By Published On :: Fri, 08 May 2020 02:05:00 GMT एनसीआईआरटी ने प्राइमरी कक्षाओं के बाद नौवीं से 12वीं तक के चार सप्ताह का एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। लॉकडाउन में ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाने के तरीके व तकनीक को शामिल किया गया है। कैलेंडर में अनुभव आधारित एजुकेशन लिए आर्ट, फिजिकल एजुकेशन और योग को भी शामिल किया गया। इसमें बच्चों को तनाव मुक्त और चिंता दूर करने के उपाय बताए जाएंगे। कैलेंडर में हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू के साथ संस्कृत को जोड़ा गया है। इसमें ई पाठशाला, एनआईआर और दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध स्टडी मटीरियल को अपलोड किया गया है। कैलेंडर में सभी विकल्प सुझाव के तौर पर दिए गए हैं। स्कूल अपने अनुसार इसमें बदलाव भी कर सकते हैं। छात्रों की पढ़ने में बढ़ेगी रुचि एनसीईआरटी की ओर से कैलेंडर बनाते समय टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया को प्रमुखता दी गई है। इसमें अभिभावक टीचर्स, छात्र को वाट्सएप, फेसबुक, ट्वीट, टेलीग्राम, गूगल मेल और गूगल हैंगआउट के जरिए एक-दूसरे से जोड़ सकते हैं। दिव्यांग बच्चों को ऑडियो बुक्स, रेडियो प्रोग्राम की मदद से संबोधित किया जाएगा।30 तक हो सकते हैं आवेदननेशनल कांउसिल और एजुकेशनल रिसर्च एवं ट्रेनिंग एनसीईआरटी ने कॉमन एंट्रेस परीक्षा सीईई के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को 30 मई तक बढ़ा दिया है। पहले ऑनलाइन आवेदन चार मई तक किए जाने थे। आवेदनकर्ता ece.ncrt.gov.in ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 पहले आईटीआई में जो मास्क 8 रुपए में बन रहा था, वह अब 16 में बन रहा By Published On :: Fri, 08 May 2020 02:14:00 GMT कोरोना महामारी में अगर किसी चीज की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है तो वह सेनिटाइजर और मास्क हैं। डिमांड बढ़ने से इन दोनों की कालाबाजारी शुरू हुई तो सरकार को रेट अपने नियंत्रण में लेने पड़े। सरकार ने पहले जो रेट तय किए थे। डिमांड बढ़ने के साथ अब उन्हें भी बदलना पड़ा। पहले जो कपड़े का डबल लेयर मास्क 8 रुपए में तैयार कराया जा रहा था, अब उसका रेट 16 रुपए हो गया है। हालांकि बीच में उसका रेट 8 से दस रुपए भी किया गया था। गवर्नमेंट आईटीआई में बड़ी मात्रा में मास्क तैयार किए जा रहे हैं। 30 अप्रैल से मास्क के रेट में बड़ा बदलाव किया गया। सिंगल लेयर के मास्क का रेट 10 रुपए और डबल का 16 रुपए तय किया गया है। अब तक आईटीआई में बने करीब 12 हजार मास्क बिक चुके हैं और यहां पर मास्क बनाने का सिलसिला जारी है। आईटीआई प्रिंसिपल डीपी लूथरा ने बताया कि कई कंपनियों, संस्थाओं, सरकारी ऑफिसों में उनके यहां पर बनाए मास्क दिए गए हैं। आगे भी मास्क बनाने का काम जारी है। 30 अप्रैल के बाद से डबल लेयर के मास्क का रेट 16 रुपए हो गया है। अब उसी रेट में ऑर्डर लेकर बनाए जा रहे हैं।सेल्फ हेल्प ग्रुप को 17 हजार मास्क का ऑर्डर, अब इन्हीं से खरीद रही सरकारी एजेंसियां| सरकार ने मास्क का काम सेल्फ हेल्प ग्रुपों को दिया है। उन्हीं से मास्क बनवाए जाएंगे। इन्हें 17 हजार मास्क का ऑर्डर आया है जोकि तैयार हो चुके हैं। सरकार इस मौके पर सेल्फ हेल्प ग्रुपों को काम देना चाहती है ताकि उनकी आमदनी हो सके। इसके साथ ही सेनिटाइजर भी इन्हीं के माध्यम से लिया जा रहा है। इसमें भी उनकी अच्छी आमदनी हो रही है।मेडिकल मास्क की बजाए कपड़े के वॉश होने वाले मास्क की मांग बढ़ीशुरुआत में मास्क की डिमांड बढ़ी तो मेडिकल मास्क और एन-95 मास्क लोगों ने मेडिकल स्टोर से खूब खरीदे। इस पर उन्होंने भी मौके को भुनाते हुए मनमाने रेट में मास्क बेचे। लोगों की भी खरीदना मजबूरी थी, लेकिन इसी दौरान घर-घर में मास्क बनने लगे। सिलाई का काम करने वाली महिलाएं मास्क बनाने पर लग गई। सामाजिक संस्थाएं मास्क बनाने में जुट गई। इस तरह से बाजार से मास्क की किल्लत खत्म हुई और मेडिकल स्टोर पर मनमाने रेट पर मिलने वाला मास्क से ज्यादा लोग घरों में बनाए गए मास्क लेने गए क्योंकि ये मास्क बार-बार यूज किए जा सकते हैं। इन्हें धोकर कई बार यूज किया जा सकता है जबकि मेडिकल मास्क की लाइफ कुछ ही घंटे की है।सरकार ने अनिवार्य कर दिया मास्क, मास्क न लगाने पर कई पर हो चुका केससरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। बिना मास्क लगाकर घर से निकलने वालों पर केस भी दर्ज होने लगे हैं। यमुनानगर जिला पुलिस कई लोगों पर बिना मास्क लगाए सड़क पर घूमने पर केस दर्ज कर चुकी है। वहीं बहुत से लोग समझदारी दिखाते हुए बिना मास्क के घर से निकलते भी नहीं। हर व्यक्ति अब एक नहीं, दो से तीन मास्क ले रहा है इसलिए मास्क की डिमांड बढ़ रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today यमुनानगर|साढौरा आईटीआई में मास्क बनातीं युवती। Full Article
1 21वें जिले महेंद्रगढ़ में भी दाे पॉजिटिव, सिर्फ रेवाड़ी सेफ, 30 नए केस आए, पानीपत में दूसरी मौत By Published On :: Fri, 08 May 2020 02:32:00 GMT कोरोनावायरस अब हरियाणा के 21वें जिले महेंद्रगढ़ में भी पहुंच गया है। यहां दो मरीज मिले हैं। अब सिर्फ रेवाड़ी ही एक मात्र जिला बचा है, जहां कोरोना का कोई केस नहीं है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 30 नए केस मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 629 पर पहुंच गई है। साथ ही काेरोना से पानीपत में एक युवक की मौत हो गई है। समालखा के झट्टीपुर के 28 साल के युवक की बुधवार 6 मई को मौत हो गई थी। वह टीबी से भी ग्रसित था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।पानीपत में कोरोना से यह लगातार दूसरी मौत है। मंगलवार को शहर की दीनानाथ कॉलोनी में 24 साल की युवक की मौत हो गई थी। नए केसों में गुड़गांव में सबसे ज्यादा 13 नए मरीज मिलने से यहां आंकड़ा 117 पर पहुंच गया है। फरीदाबाद में छह, सोनीपत और झज्जर में तीन-तीन, पानीपत में दो और फतेहाबाद में एक केस मिला है। जबकि गुरुवार को कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है। राज्य में नौ मौतों के बाद 360 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 260 मरीज ठीक हुए हैं। इधर, चरखी दादरी, कुरुक्षेत्र, कैथल और भिवानी में कोरोना का अब कोई केस नहीं है। यहां मिले मरीज ठीक हो चुके हैं।3271 की रिपोर्ट निगेटिवराज्य में पिछले 24 घंटे में 3271 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 3216 नए संदिग्ध मरीज मिले भी हैं, जिनके सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा 396 लोगों का सर्विलांस का समय पूरा हो गया है। जबकि 31 नए सर्विलांस पर आए हैं।जानिए... आज तक की स्थिति 22063 लोगों का सर्विलांस का समय पूरा। 15375 लोग अभी भी हैं सर्विलांस पर। 46495 लोगों के लिए गए हैं सैंपल। 41495 सैंपल आ चुके हैं निगेटिव। 4007 की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।रिकवरी रेट 41.60 फीसदी 1.47 प्रतिशत है पॉजिटिव रेट 41.60 प्रतिशत है रिकवरी रेट 1.12 प्रतिशत है फैटेलिटी रेट 9 दिन में अब डबल हो रहे मरीज Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 21 positive in 21st district Mahendragarh, only Rewari safe, 30 new cases, second death in Panipat Full Article
1 21 जिलों तक पहुंचा कोरोना, दिल्ली से नारनौल आए जीआरपी के दो जवान पॉजिटिव मिले By Published On :: Fri, 08 May 2020 04:26:32 GMT हरियाणा के 21वीं जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है। महेंद्रगढ़ के नारनौल में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के दो जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है। ये जवान दिल्ली से एक सप्ताह की छुट्टी के बाद यहां आए थे। इनमें से एक राजस्थान का रहने वाला है। स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें क्वारैंटाइन कर दिया है। वहीं प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 600 पार करते हुए 626 पहुंच गयाहै। गुरुवार को 31 नए मरीज आए। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 13, फरीदाबाद में 6, सोनीपत, झज्जर और जींद में 3-3, महेंद्रगढ़ में 2 और पानीपत में 1 नया मरीज आया है। हरियाणा में अब कुल 358 एक्टिव मरीज हैं। वहीं रिकवरी रेट गिरकर 41.60 प्रतिशत पर आ गया है। हरियाणा में गुरुवार को एक भी मरीज को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली।दिल्ली से कोरोना टेस्ट करवाकर नारनौल में हुए थे क्वारैंटाइन प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली दयाबस्ती में तैनात जीआरपी के तीन कर्मचारियों को लगातार ड्यूटी करने के बाद एक सप्ताह की छुट्टी मिली थी। तीनों में से एक महेंद्रगढ़ के सुरानी गांव का रहने वाला है, एक राजस्थान के पचेरी का रहने वाला है जबकि एक चरखी दादरी के एक गांव का रहने वाला है। तीनों ने दिल्ली से निकलते वक्त बीते मंगलवार को एक प्राइवेट लैब में अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। वे सैंपल देकर नारनौल आ गए थे। दरअसल राजस्थान के रहने वाले जीआरपी कर्मचारी की नारनौल में ससुराल है। उसने पहले से ससुराल में बात कर रखी थी कि उन्होंने कोरोना टेस्ट करवा रखा है। एक सप्ताह के लिए क्वारैंटाइन होना है। इस वजह से उसके ससुरालवालों ने अपने मकान की सबसे ऊपरी मंजिल उनके लिए खाली कर दी थी। वे वहां रह रहे थे। उनका संपर्क किसी से नहीं था। इस बीच बुधवार शाम को उनकी रिपोर्ट आ गई। राजस्थान के रहने वाले और नारनौल के रहने वाले दोनों कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि चरखी दादरी के कर्मी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद वे सभी नारनौल के सिविल अस्पताल में पहुंचे। जहां उन्होंने फिर से कोरोना टेस्ट करवाया। अब स्वास्थ्य विभाग ने उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं और उन्हें वहीं अस्पताल में क्वारैंटाइन कर दिया है। बढ़ते मरीजों के कारण गुरुग्राम जिला प्रशासन ने 6 निजी अस्पतालों का अधिग्रहण किया बढ़ते मरीजों की संख्या के मद्देनजर गुड़गांव जिला प्रशासन अलर्ट पर है। यहां के 6 निजी अस्पतालों का जिला प्रशासन ने अधिग्रहण कर लिया है। इन अस्पतालों में 600 आईसोलेशन बेड की व्यवस्था कर ली गई है। अब यहां कोरोना संक्रमितों को उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा। डीसी अमित खत्री ने गुरुवार को बताया कि ये अस्पताल जिला स्वास्थ्य विभाग के अधीन कर दिए गए हैं। बता दें कि 1 मई की सुबह गुड़गांव रेड जोन से अॉरेंज जोन में शामिल किया गया था। यानी यहां कोरोना का खतरा कम आंका गया था। उसी दिन शाम को ही यहां पर कोरोना के कई केस सामने आए। उस दिन ही नहीं बल्कि उस दिन के बाद से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब यहां पर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। यह बड़ा खतरा बन रहा है। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने बड़ा और अहम निर्णय लेते हुए यहां के 6 अस्पतालों का अधिग्रहण करके वहां 600 आईसोलेशन बेड तैयार करवाए हैं। बतौर जिलाधीश आदेश जारी करते हुए डीसी अमित खत्री ने कहा है कि डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के लिए मानेसर मिडियोर अस्पताल को निर्धारित किया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से इस अस्पताल को कार्यान्वित होने में समय लग रहा है। इसलिए अब मेट्रो अस्पताल, नारायणा अस्पताल, सिग्नेचर अस्पताल, डब्ल्यू प्रतीक्षा अस्पताल, कोलंबिया एशिया अस्पताल व पार्क अस्पताल को सारे स्टाफ व मेडिकल सुविधाओं सहित अधिग्रहित कर लिया गया है। साथ ही इन्हें सिविल सजन को अलॉट कर दिया है।हरियाणा में 626 पहुंचा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हरियाणा में अब तक गुड़गांव में 117, फरीदाबाद में 84, सोनीपत में 84, झज्जर में 73, नूंह में 59, अम्बाला में 41, पलवल में 36, पानीपत में 34, पंचकूला में 18, जींद में 14, करनाल में 14, यमुनानगर में 8, सिरसा में 6, फतेहाबाद में 6, हिसार, रोहतक में 4-4, भिवानी में 3. महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र और कैथल में 2-2, चरखी दादरी में एक पॉजिटिव मिला। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है। प्रदेश में अब कुल 260 मरीज ठीक हो गए हैं। नूंह में 53, गुड़गांव में 51, फरीदाबाद में 43, पलवल 32, पंचकूला में 17, अम्बाला में 11, करनाल और पानीपत में 5-5, सिरसा और सोनीपत में 4-4, यमुनानगर, भिवानी और हिसार में 3-3, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं। इनके समेत कुल आंकड़ा 241 हो जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जींद के नरवाना में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए सदस्यों को जांच के लिए लेकर जाते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम। Full Article
1 टिकटॉक बनाने वाली 14 साल की लड़की ने किया सुसाइड, मां-बाप बाहर से लौटे तो फंदे से लटका मिला शव By Published On :: Fri, 08 May 2020 05:50:00 GMT टिकटॉक पर वीडियो बनाकर शेयर करने वाली 14 वर्षीय लड़की ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। हालांकि वजह अभी तक सामने नहीं आई लेकिन परिजन दबी जुबान में ये कह रहे थे कि बेटी नया मोबाइल दिलाने के लिए कह रही थी। पुलिस एफआईआर में इस बात का कहीं जिक्र नहीं किया गया। हादसे के वक्त माता-पिता घर पर नहीं थे, वे दोनों डॉक्टर के पास गए हुए थे। वापिस लौटे तो बच्ची फंदे से लटकी मिली। मृतका माता-पिता की इकलौती संतान थी।विष्णुनगर निवासी वीरेंद्र एक स्क्रैप कारोबारी के पास पास काम करता है। गुरुवार दोपहर बाद उसकी पत्नी को पेट दर्द की शिकायत हुई। इस पर वह उसे दवाई दिलाने के लिए मार्केट लेकर गया। इस दौरान घर पर बेटी अकेली थी। शाम को जब वे वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। वीरेंद्र ने जब खिड़की से झांककर देखा, तो उनकी बेटी फंदे से लटकी हुई थी।यह देखते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी पहुंचे। वीरेंद्र ने पड़ोसियों की मदद से खिड़की तोड़ी और अंदर पहुंचा। इसके बाद दरवाजा खोला गया। उसने बेटी को फंदे से नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वीरेंद्र का कहना है कि पता नहीं बेटी ने ऐसा क्यों किया। वह पढ़ाई में भी होशियार थी। वे भी उससे बहुत प्यार करते थे। जब वह घर से गए, तब कोई ऐसी बात नहीं थी।बच्ची के सुसाइड की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर फर्कपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मृतक बच्ची यमुनानगर के विष्णु नगर की रहने वाली थी। वह टिकटॉक पर हररोज वीडियो अपलोड करती थी। Full Article
1 अपने ही घर से 1 सोने के बिस्किट समेत 530 ग्राम सोना किया चोरी, दोस्त और सुनार को बेच डाला By Published On :: Fri, 08 May 2020 12:09:00 GMT सिरसा जिले के मोचीवाली गांव में 6 मई की रात को एक घर में हुई लाखों रुपये के सोने की चोरी के मामले को डिंग थाना पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में आरोपी उसी का बेटा निकला है, जिसके घर में चोरी हुई थी। दरअसल उसने नशे की लत में घर में रखे 1 सोने के बिस्किट समते 530 ग्राम सोना चोरी कर लिया औरएक सुनार व अपने दोस्त को बेच दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक रविकांत पुत्र घनश्याम उसके दोस्त इंद्रपाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी डिंग मंडी व मोचीवाली निवासी सुनार मोहनलाल पुत्र किशोरी लाल को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर लाखों रूपये का 393 ग्राम सोना बरामद कर लिया है ।थाना प्रभारी ने बताया कि प्रांरभिक पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया युवक रविकांत नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए ही उसने अपने पिता घनश्याम के घर से उक्त वारदात को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में घनश्याम की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।जांच के दौरान महत्तवपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना को चन्द घंटो में सुलझा लिया। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों रूपये का सोना बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है जो भी इस मामले में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पुलिस गिरफ्त में आरोपी युवक रविकांत (बायें) व मोचीवाली निवासी सुनार मोहनलाल (दायें)। आरोपी ने कुछ सोना अपने दोस्त को तो कुछ सुनार को बेच दिया था। Full Article
1 देरी से शुरू हुआ सीजन और लंबा चलेगा, जिला की मंडियों में पहुंचा 5 लाख 69 हजार 914 एमटी गेहूं By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार द्वारा लागू किए लॉकडाउन के चलते इस बार मंडियों में जिस प्रकार गेहूं की खरीद देरी से शुरू हुई थी उसी प्रकार सीजन और लंबा चलेगा। जिला की मंडियों में पिछले वर्ष 2019 में सात मई तक जिला की मंडियों में 7 लाख 29 हजार 397 एमटी की आवक हुई थी, वहीं इस बार इस तिथि तक कुल 5 लाख 69 हजार 914 एमटी गेहूं की आवक हो पाई है। जबकि गेहूं आवक में इस बार पिछले रिकॉर्ड ताेड़ने का अनुमान कृषि विशेषज्ञों द्वारा लगाया जा रहा है। मंडियों में आवक अधिक है लेकिन उठान बहुत कम है। फिलहाल मंडियों से 3 लाख 25 हजार 960 एमटी गेहूं की लिफ्टिंग एजेंसियों द्वारा कराई गई है। आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान जोगध्यान गोयल का कहना है कि अभी सीजन और चलेगा।खरीद में अब हैफेड ने फूड सप्लाई को पछाड़ा : जिला की मंडियों में गेहूं खरीद मामले में अब हैफेड ने फूड सप्लाई एजेंसी को पछाड़ दिया है। डीसी सुजान सिंह ने बताया कि गेहूं की कुल खरीद में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 9 हजार 939 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 2 लाख 24 हजार 613 मीट्रिक टन, एफसीआई द्वारा 73 हजार 730 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 61 हजार 632 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद गई है।किस एजेंसी ने कहां से कितनी की खरीद : कैथल मंडी में कुल 96 हजार 630 मीट्रिक टन आवक में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 26 हजार 813 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 38 हजार 40 मीट्रिक टन, एफसीआई द्वारा 11 हजार 695 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयरहाउसिंग कोर्पोरेशन द्वारा 20 हजार 82 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। चीका मंडी में कुल 87 हजार 55 मीट्रिक टन आवक में से खाद्य एंव आपूर्ति विभाग द्वारा 49 हजार 5 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 38 हजार 50 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। कलायत मंडी में कुल 56 हजार 762 मीट्रिक टन गेहूं आवक में से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 13 हजार 98 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 16 हजार 941 मीट्रिक टन, एफसीआई द्वारा 17 हजार 982 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 8 हजार 741 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। इसी प्रकार पूंडरी मंडी कुल 48 हजार 784 मीट्रिक टन आवक में से खाद्य एंव आपूर्ति विभाग द्वारा 24 हजार 74 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 20 हजार 202 मीट्रिक टन, एफसीआई द्वारा 4 हजार 452 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 56 मीट्रिक टन, राजौंद में कुल 17 हजार 626 मीट्रिक टन में से एफसीआई द्वारा 15 हजार 447 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 2 हजार 179 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। सीवन मंडी में कुल 15 हजार 362 में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 7 हजार 667 मीट्रिक टन एवं हरियाणा वेयर हाउसिंग कोर्पोरेशन द्वारा 7 हजार 695 मीट्रिक टन, अंगौध में खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा 5 हजार 77 मीट्रिक टन, बाबालदाना में खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा 13 हजार 926 मीट्रिक टन, बड़सिकरी खुर्द में हैफेड द्वारा 10 हजार 334 मीट्रिक टन, बालू में कुल 9 हजार 519 मीट्रिक टन में से खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा 9 हजार 519 मीट्रिक टन एवं हैफेड द्वारा 6 हजार 80 मीट्रिक टन, बरटा में हरियाणा वेयर हाउसिंग कोर्पोरेशन द्वारा 8 हजार 128 मीट्रिक टन, बाउपुर में हैफेड द्वारा 1 हजार 269 मीट्रिक टन, भागल में हैफेड द्वारा 5 हजार 529 मीट्रिक टन, भूसला में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 4 हजार 705 मीट्रिक टन, डीग में हैफेड द्वारा 3 हजार 374 मीट्रिक टन, ढांड में कुल 38 हजार 970 मीट्रिक टन मेें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 18 हजार 470 मीट्रिक टन तथा हैफेड द्वारा 20 हजार 500 मीट्रिक टन, फ्रांसवाला में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 5 हजार 34 मीट्रिक टन, गोहरां में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 7 हजार 605 मीट्रिक टन, गुहणा में हैफेड द्वारा 2615 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। हाबड़ी में एफसीआई द्वारा 8 हजार 634 मीट्रिक टन, जाखौली में हरियाणा वेयरहाउसिंग कोर्पोरेशन द्वारा 7 हजार 611, कैलरम में हैफेड द्वारा 5 हजार 766 मीट्रिक टन, कमहेड़ी में हैफेड द्वारा 380 मीट्रिक टन, कांगथली में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 4 हजार 172 मीट्रिक टन, करोड़ा में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 8 हजार 168 मीट्रिक टन, कौल में हरियाणा वेयरहाउसिंग कोर्पोरेशन द्वारा 1199 मीट्रिक टन, क्योड़क में हैफेड द्वारा 7 हजार 371 मीट्रिक टन, किठाना में हैफेड द्वारा 18 हजार 841 मीट्रिक टन, पाड़ला में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 8 हजार 17 मीट्रिक टन, पाई में हैफेड द्वारा 9 हजार 738 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कोर्पोरेशन द्वारा 4 हजार 455 मीट्रिक टन, रामथली में हैफेड द्वारा 14 हजार 928 मीट्रिक टन, रसीना में हैफेड द्वारा 6 हजार 524 मीट्रिक टन, सजूमा में हैफेड द्वारा 3 हजार 184 मीट्रिक टन, सांघन में खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा 6 हजार 248 मीट्रिक टन, सेरधा में खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा 4 हजार 421 मीट्रिक टन, सोलूमाजरा में एफसीआई द्वारा 10 हजार 803 मीट्रिक टन, टीक में एफसीआई द्वारा 262 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 जनधन के 1.70 लाख से अधिक खातों में आई दूसरी किस्त लेने के लिए उमड़ रही बैंकों में भीड़ By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन की पालना के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस भी लोग भूल रहे हैं। सरकार द्वारा जनधन के महिला खातों में दूसरी किस्त डाली गई है जिसका वितरण 11 मई तक करने का शेड्यूल बनाया हुआ है। इसको लेकर अब फिर से बैंकों के सामने भीड़ उमड़ रही है। कोई जनधन राशि तो कोई पेंशन राशि निकालने के लिए पहुंच रहे हैं। इसको लेकर बैंक अधिकारी भी परेशान हैं लेकिन वे बैंक के अंदर एक ही उपभोक्ता की एंट्री करने देते हैं। शुक्रवार को ऐसा ही नजारा गुहला हलके के गांव कांगथली स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक समेत कई बैंकों के सामने देखने को मिला।लीड बैंक मैनेजर आरके कटारिया ने बताया कि जिला के करीब 1 लाख 70 हजार 765 महिलाओं के जनधन खातों में सरकार की ओर से दूसरी किस्त डाली हुई है। जनधन राशि समेत अन्य स्कीमों की राशि निकलवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बैंकों की ओर से सोशल डिस्टेंस की पालना करवाई जा रही है, बाकायदा सभी बैंकों के बाहर पुलिस कर्मचारियों को तैनात कराया गया है। इसके अलावा बैंक के अंदर कोई एंट्री नहीं कराई जाती, बल्कि गेट से ही कॉपी लेकर राशि निकाली जाती है। बैंकों को बार बार सेनेटाइज किया जाता है और हर ग्राहक के हाथ सेनीटाइजर से धुलवाए जाते हैं।महिलाओं के खातों में आई है 8.53 करोड़ से अधिक की राशिकैथल जिला में जनधन योजना के करीब 1 लाख 70 हजार 765 महिलाओं के खाते खुले हुए हैं। सरकार की ओर से अप्रैल माह में 500- 500 रुपए प्रति खाता में सहायता राशि डाली थी। अब दूसरी किश्त खातों में आ चुकी है, जिसकी राशि करीब 8 करोड़ 53 लाख 82 हजार 500 रुपए है। ये राशि 11 मई तक बांटी जानी है। इसके लिए रोजाना बैंकों में खाता धारकों की भीड़ उमड़ रही है। बैंक के बाहर खड़े बुजुर्ग रामभगत, हरविंद्र सिंह, पुष्पा देवी, भतेरी देवी ने बताया कि सुबह से ही बैंक के बाहर खड़े होना पड़ता है । Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 पारा लगा चढ़ने, आज से 12 तक कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT मौसम विभाग के अनुसार आज से 12 मई तक मौसम में फिर से परिवर्तन की संभावना बन रही है। जिस कारण इन दिनों में प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पारा भी चढ़ेगा। अभी मई माह के भी नौ दिन गुजर चुके हैं। लेकिन पर्यावरण में प्रदूषण की कमी के कारण अब तक मौसम में हलकी ठंडक बरकरार है। लेकिन अब पारा बढ़ेगा। 9 से 12 मई के बीच अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 23 डिग्री हो सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 ठग ने पटवारी की फेसबुक आईडी हैक उसके जीजा व दोस्त को मैसेज किया-मुझे चोट लगी, दोनों से 10-10 हजार रुपए ठगे By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कलायत तहसील कार्यालय में तैनात पटवारी की फेसबुक आइडी हैक कर अपराधियों ने उसके जीजा और दोस्त से 20 हजार रुपए ठग लिए। गांव खरक पांडवा निवासी महिपाल ने थाना कलायत में दी शिकायत में बताया कि उनकी फेसबुक आइडी किसी ने हैक कर ली और उनके दोस्तों व रिश्तेदारों को चोट लगने की बात कहते हुए मदद मंागी। मैसेंजर पर मैसेज देखने के बाद उनके मामा की लड़की के पति ने मैसेज में दिए गए खाते में 10 हजार रुपए डाल दिए। इसी तरह उनके एक दिल्ली के दोस्त नीशू ने भी उक्त व्यक्ति के मैसेज के बाद 10 हजार रुपए बताए खाते में डाल दिए। सुबह 10 बजे उनके पास दोस्त नरेश कुमार का फोन आया और हालचाल पूछा। साथ ही 10 हजार रुपए मांगने के बारे में पूछा, जबकि उन्हें तो कोई जानकारी ही नहीं थी। उसके बाद उनकी बहन और दोस्त ने भी रुपए मांगने के बारे में पूछा। तब उन्हें एहसास हुआ कि उनकी आइडी किसी ने हैक कर ली है और आरोपी उनके दोस्तों को मैसेज भेजकर मदद मांग रहा है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।शिकायत के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। -सुभाष चंद्र, जांच अधिकारी, थाना कलायत। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 रेडक्राॅस के 100 साल पूरे हाेने पर वाॅलंटियर्स पर की फूलाें की वर्षा By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT शुक्रवार काे रेडक्रॉस के 100 साल पूरे होने पर रेडक्रॉस संस्थापक सर जिन हेनरी का जन्मदिवस मनाया गया। जन्मदिवस की थीम कीप क्लैप्पिंग फॉर वाॅलंटियर रखी गई। माैके पर कैंट रेलवे स्टेशन और सिटी पंचायत भवन में रेडक्राॅस वाॅलंटियर्स पर फूलाें से वर्षा कर उनका हाैसला बढ़ाया। कैंट रेलवे स्टेशन पर हुडा एस्टेट ऑफिसर सितेंद्र सिवाच, जिला रेडक्राॅस सचिव विजय लक्ष्मी, जिला प्राेग्राम ऑफिसर मनाेज सैनी ने वाॅलंटियर्स पर फूलाें की वर्षा कर उनके सेवाभाव काे देखते हुए सराहना की।माैके पर रेलवे स्टेशन पर गुलजार मेहता, अकाउंटेंट भूपेश अग्रवाल, हितेश वैश, हरविंदर, सतनाम नागपाल, सचिन, सुनैना गुप्ता सहित अनेक वाॅलंटियर्स माैजूद रहे। रेडक्राॅस वाॅलंटियर्स ने स्टेशन पर प्रवासी मजदूराें काे खाना, सेनिटाइजर, मास्क और पानी देकर सेवा की। साथ ही फीड द नीडी सोसाइटी द्वारा दोपहर का भोजन खिलाया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 श्रमिक स्पेशल भागलपुर ट्रेन 1316 प्रवासियों को लेकर रवाना By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कैंट रेलवे स्टेशन से लगातार दूसरे दिन श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के लिए रवाना हुई। शुक्रवार को ट्रेन में 1316 श्रमिक सवार हुए जोकि बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन के लिए 1277 किमी. का सफर 25 घंटे में तय कर शनिवार वहां पहुंचेंगे। श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस तय समय पर कैंट रेलवे स्टेशन से शाम 4 बजे रवाना हुई। श्रमिक यात्रियों की पूरी स्क्रीनिंग के बाद उन्हें ट्रेन में बैठाया गया। बता दें कि वीरवार को कैंट स्टेशन से ही कटिहार के लिए पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी।प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 40 बसों में श्रमिक यात्रियों को सुबह से ही कैंट रेलवे स्टेशन तक लाया जा रहा था। श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बिहार के 5 जिलों के यात्री सवार हुए। श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस में शुक्रवार जींद जिले से सर्वाधिक श्रमिक यात्री सवार हुए। जींद से कुल 404 श्रमिक थे, इसके अलावा अम्बाला से 85, झज्जर से 173, करनाल से 20 श्रमिक थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 फैक्ट्रियों में 11 मई तक 75 प्रतिशत स्टाफ के साथ ही हो सकेगा काम By Published On :: Sat, 09 May 2020 00:07:00 GMT सरकार की ओर से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीसरे चरण के लॉकडाउन में औद्योगिक ईकाइयों के संचालन में छूट प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान बंद औद्योगिक व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में दोबारा कार्य शुरू करने के लिए सरल पोर्टल के माध्यम से अनुमति प्रदान की जा रही है। अनुमति के लिए सरल हरियाणा डॉट जीओवी डाॅट इन पर आवेदन करना होगा।सरकार की ओर से अब कर्मियों की संख्या को लेकर नई गाइडलाइन जारी हुई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार लॉकडाउन के पीरियड को दो चरणों में विभाजित किया गया है, जिसमें पहले सप्ताह के अंदर यानी चार से 11 मई तक 75 प्रतिशत के साथ ही काम किया जा सकता है। इसके बाद 17 मई तक यानी दूसरे सप्ताह में पूरे स्टाफ को काम पर लगाया जा सकता है। 100 प्रतिशत श्रमिकों के साथ उद्योग चलाया जा सकता है। उद्यमियों को कार्य शुरू करने की अनुमति बारे सरल पोर्टल पर आवेदन करना जरूरी है। जिले में कोई भी व्यवसायी या उद्यमी दोबारा काम करना चाहता है तो इसके लिए सरल केंद्र पर आवेदन करें। इसके बिना परमिशन नहीं मिलेगी। सरकार की ओर से जारी वेबसाइट पर आवेदन करते ही तुरंत प्रभाव से मंजूरी मिल जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कोविड-19 से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा। ये एक मई को जारी हुई है। गाइडलाइन अनुपालन के लिए आवेदन के साथ शपथ पत्र देना होगा।गाइडलाइन में ये बातें भी शामिलगाइडलाइन में बताया गया है कि कार्य स्थल पर मास्क का प्रयोग करें। कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करना होगा। कार्यस्थल पर शिफ्ट व लंच में अंतराल करना जरूरी है। कार्यस्थल पर हैंडल, दरवाजे सेनिटाइज करने होंगे। सभी के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य है। कार्यस्थल के नजदीक अस्पताल क्लीनिक अधिकृत है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 67 पंचायतों की लगभग 2700 एकड़ भूमि को ठेके पर देने की प्रक्रिया 11 से शुरू होगी By Published On :: Sat, 09 May 2020 00:16:00 GMT ब्लॉक रादौर की 67 पंचायतों की लगभग 2700 एकड़ 67 पंचायतों की लगभग 2700 एकड़ भूमि को एक वर्ष के लिए ठेके पर देने की प्रक्रिया 11 से 17 मई तक की जाएगी। इस दौरान पंचायती भूमि के अधिक दाम देने वाले व्यक्ति को भूमि ठेके पर दी जाएगी। ब्लॉक रादौर में पंचायती भूमि पर धान की फसल की खेती करने पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसकी एवज में पंचायती भूमि को ठेके पर लेने वाले व्यक्ति को सरकार की शर्त के अनुसार खेती करने पर 7 हजार रुपए प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा। बीडीपीओ रादौर आरडी साहनी ने बताया कि 11 मई को गांव संधाला, पलाका,चमरोड़ी, सांगीपुर, इस्माईलपुर, बैंडी, ठसका, रपड़ी, धौलरा, भागु माजरा, बुबका, रादौरी, बरहेड़ी मेें पंचायती भूमि को ठेके पर दिया जायेगा। वहीं 12 मई को अलाहर, मंधार, मारूपुर, जठलाना, टोपराकलां, कांजनू, नागल, खजुरी, मंसूरपुर, अलीपुरा, सढूरा, बापौली व सतगौली की पंचायती भूमि की बोली होगी। 13 मई को नाचरौन, राझेडी, भगवानगढ़, पालेवाला, बापा, जुब्बल, दौलतपुर, फतेहगढ़, नगला साधान, खुर्दबन, सिकं दरा, अमलौहा व मॉडल टाउन करहेड़ा की पंचायतों की भूमि की बोली होगी। 14 मई को संधाली, माधुबांस, पूर्णगढ़, झगुड़ी, उन्हेड़ी, बकाना, हिरण छप्पर, छारी, झीवरेहड़ी, सांगड़ी की पंचायती भूमि की बोली होगी। 15 मई को घेसपुर, अंटावा, सिलीकलां, कंड्ररौली, लालछप्पर, रतनगढ़, बरसान, हड़तान, घिलौर की पंचायती भूमि की बोली होगी। 16 मई को लक्सीबांस, मोहडी, दौहली व खेड़की ी गांव की पंचायती भूमि की बोली होगी। 17 मई को केवल पोटली गांव की पंचायती भूमि की बोली होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article