9 लेक्सस एलसी 500 एच व ईएस 300 एच लॉन्च, कीमत 1.96 करोड़ रुपए By Published On :: Sat, 01 Feb 2020 06:13:00 GMT नई दिल्ली. टोयोटा की सहायक कंपनी लेक्सस ने भारत में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एलसी 500 एच और ईएस 300 एच को भारत में लॉन्च कर दिया है। ईएस 300एच की कीमत 51.90 लाख रुपए है। जबकि एलसी 500एच की कीमत 1.96 करोड़ रुपए है। ईएस 300 एच मेड इन इंडिया कार है। कार के सभी मॉडल बीएस6 उत्सर्जन मानक वाले हैं।भारत लग्जरी कार का बड़ा मार्केट मॉडल कीमत (रुपए में) एलसी 500 एच 1.96 करोड़ ईएस लग्जरी 56.95 लाख एनएक्स लग्जरी 59.90 लाख एनएक्स एक्सक्यूसाइट 54.90 लाख एनएक्सएफ स्पोर्ट्स 60.60 लाख Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Lexus LC500h and ES launched in india at Rs 1.96 crore Full Article
9 प्यूमा ने फॉसिल के साथ मिलकर लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, कीमत 19995 रुपए By Published On :: Sat, 01 Feb 2020 08:14:00 GMT गैजेट डेस्क. जर्मन मल्टीनेशनल कंपनी प्यूमा ने भी स्मार्टवॉच इंडस्ट्री में कदम रख दिए हैं। उसने फॉसिल के साथ पार्टनरशिप करते हुए भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च की है। प्यूमा स्मार्टवॉच की कीमत 19,995 रुपए है। इसे ब्लैक, व्हाइट और नियॉन ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। कंपनी इसकी बिक्री अपनी ऑफिशियल वेबसाइट puma.com पर करेगा। साथ ही, इसे कंपनी के रिटेल आउटलेट्स से भी खरीद पाएंगे।प्यूमा स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन> इसमें 1.19 इंच का राउंड एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो 44mm केसिंग के अंदर मौजूद है। वॉच में 512MB रैम और स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्रोसेसर दिया है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 4GB है। ये गूगल वियर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है।> जिन फोन में एंड्रॉयड 4.4 और उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ iOS 10 या उससे ऊपर के ओएस दिया है, उनसे इसे कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें नायलॉन कटआउट और एल्युमिनियम केसिंग दी है। स्मार्टवॉच में 16mm का टेक्सचर्ड सिलिकॉन स्ट्रैप दिया है।> कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने के बाद 24 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपोर्ट करती है। 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।> इस वॉच में हार्ट रेट सेंसर, अनटेथर्ड जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ऑल्टीमीटर, एक्सेलरोमीटर, एक्टिविटी ट्रैकिंग और जाइरोस्कोप जैसे फीचर्स दिए हैं। इसे 3ATM तक वॉटर रजिस्टेंस रेटिंग भी दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Puma Smartwatch Launched in India by Puma and Fossil Group at Rs. 19,995 Full Article
9 इवोलेट ने बनाई 100 kg वजन उठाने वाली कमर्शियल ई-बाइक, हेमामालिनी की घोड़ी पर रखा नाम 'धन्नो' By Published On :: Fri, 07 Feb 2020 15:16:42 GMT ग्रेटर नोएडा में चल रहीऑटो एक्सपो 2020 में इलेक्ट्रिक व्हीकल खूब नजर आ रहे हैं। बात लग्जरी कार की हो या फिर स्कूटर या बाइक की, लगभग सभी गाड़ियों का इलेक्ट्रिक अवतार देखने को मिल रहा है। इन कंपनियों में एक नाम हरियाणा केबिलासपुर की कंपनी इवोलेट का भी है। इवोलेट ने धन्नो नाम की कमर्शियल ई-बाइक पेश की है। ये एक्सपो में आकर्षण का केंद्र भी बनी है।इवोलेट की एमडी व सीईओ प्रेरणा चतुर्वेदी ने कहा कि हम सालाना 1 लाख ई-स्कूटर बेचने की कोशिश में हैं।इसके अलावा हम पैसेंजर व कार्गो ट्रांसपोर्टेशन में ई थ्री व्हीलर्स के जरिए कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी आ रहे हैं।इन योजनाओं से हमें अगले सालके आखिर तक 1000 करोड़ रुपये के टर्नओवर की उम्मीद है।'शोले' फिल्म से लिया गया है धन्नो नामफिल्म 'शोले' में बंसती तांगेवाली यानी हेमामालिनी की घोड़ी का नाम धन्नो था। धन्नो बहुत सारी सवाली और वजन उठाकर तेजी से भाग सकती थी। बस यही सोचकर इसका नाम धन्नो रख दिया गया। इस ई-बाइक की खास बात है कि आप इस पर बहुत सारा सामान लेकर आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं।सामान के लिए मिलेगी स्पेशल ट्रेधन्नो की बैक सीट को कंपनी ने इस तरह डिजाइन किया है कि इसे खोलने के बाद एक बड़ी ट्रे बन जाती है। इस ट्रे पर ज्यादा सामान रखा जा सकता है। वहीं, फ्रंट पर बड़ा सा लेग रूम दिया है। गाड़ी के सामने एक ग्रिल डिजाइन वाली बड़ी सी ट्रे लगी है। जिसमें फल, सब्जी के साथ किराने का दूसरा सामान भी रखा जा सकता है। कुल मिलाकर धन्नो से एक बार में लगभग 100 किलो तक का सामान लाया जा सकता है।सिंगल चार्ज में80 किमी तक चलेगीधन्नो में 72 वोल्ट की बैटरी दी है, जो 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। सिंगल चार्ज के बाद इसे 80 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है। धन्नो की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है। इसका लुक किसी क्रूजर बाइक के जैसा है। वहीं, इसे चलाना भी बेहद आसान है।पहली बार किसी ई-बाइक 3 सस्पेंशनइस ई-बाइक को पूरी तरह कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इसी वजह से बैक साइज में 3 सस्पेंशन दिए हैं। ये पहला मौका है जब किसी कंपनी ने किसी बाइक में इतने सस्पेंशन साथ दिए हों। इसके अवाला, इसमें आगे और पीछे एलईडी लाइट्स दी हैं, जो बैटरी को बचाने का काम करती है। इसमें LEC स्क्रीन वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है।कार जैसी स्मार्ट-चाबीमिलेगीधन्नो की एक खूबी इसकी स्मार्ट की भी है। कंपनी ने इसमें लॉक और अनलॉकिंग सिस्टम दिया है। यानी गाड़ी को अनॉक करके आप बिना चाबी लगाए ट्रैवल कर सकते हैं। सर्चिंग के लिए इसमें अलार्म भी मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है। बताया जा रहा है ऑटो एक्सपो इवेंट के दौरान भी इसकी कीमत सामने आ जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Evolet created 100 kg weight e-moped, named 'Dhanno' on Hemamalini's mare in 'Sholay' Full Article
9 ओलेक्ट्रा की ई-बस सी9 लॉन्च, पैर फैलाकर सो पाएंगे सभी पैसेंजर्स; ड्राइवर की आंख लगी तो बजेगा अलार्म By Published On :: Sat, 08 Feb 2020 13:53:49 GMT ग्रेटर नोएडा. ऑटो एक्सपो 2020 में हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक बस मेकर ओलेक्ट्रा-BYD ने अपनी न्यू इलेक्ट्रिक बस ओलेक्ट्रा C9 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस बस की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया डे के दूसरे दिन यानी 6 फरवरी को रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने इसे लॉन्च किया था। ये इलेक्ट्रिक बस कई खूबियों से लैस है। साथ ही, इसका माइलेज भी बेहद शानदार है।320 किलोमीटर की रेंजकंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी बुकिंग को लेकर मुंबई और हैदराबाद के कुछ लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। यानी हो सकता है कि आने वाले दिनों में ये बस इन शहरों की सड़कों पर दौड़ती नजर आए। अभी इसकी कीमत को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी का कहना है कि जीएसटी और सब्सिडी जैसी चीजों को ध्यान रखते हुए इसकी कीमत का जल्द एलान किया जाएगा।120 किमी प्रति घंटा है टॉप स्पीडओलेक्ट्रा C9 इलेक्ट्रिक बस में 600Ah कैपेसिटी वाली बैटरी लगाई गई हैं। कंपनी का कहना है कि स्लो चार्जर से ये 4 घंटे और फास्ट से 2 से 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज होने के बाद इससे 310 से 320 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। बस की हाई स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इसमें जो इलेक्ट्रिक मोटर लगी है वो 1800mn तक का पीक टॉर्क जनरेट करती है।ओलेक्ट्रा C9 ई-बस का इंटीरियरये बस अंदर से बेहद लग्जरी नजर आती है। बस के अंदर ड्राइवर सीट समेत कुल 26 सीट दी हैं। लास्ट रो में 5 और इसके आगे की रो में लेफ्ट और राइट साइड 2-2 सीट का कॉम्बिनेशन दिया है। ड्राइवर सीट के पास कोई दूसरी सीट नहीं दी हैं। इन सभी सीटों को पायलट सीट के जैसा डिजाइन किया गया है। यानी ये पीछे की तरफ झुक जाती हैं और आगे की तरफ इनमें बड़ा लेग होल्डर दिया है। यानी लंबी यात्रा के दौरान पैसेंजर पैर फैलाकर सो सकते हैं। हर सीट पर हैमर और पैनिक बटन भी दिया है।ड्राइवर की आंख लगी तो बज जाएगा अलार्मबस में ड्राइवर सीट के सामने सेंसिंग सिस्टम लगा है, ये ड्राइवर के चेहरे को मॉनिटर करता है। यानी ड्राइविंग के दौरान यदि उसकी आंख लगी तो अलर्ट करने के लिए अलॉर्म बजा देगा। पैसेंजर सेफ्टी के लिए भी इसमें कैमरा दिया है। खास बात है कि इसमें जो GPS सिस्टम लगाया गया है, उसे भारतीय कंपनी आई ट्रैंगल ने तैयार किया है। बस में खास किस्म के सस्पेंशन दिए हैं, जो सभी तरह सड़कों जैसे गड्ढे और स्पीड ब्रेकर पर एडजेस्ट करते हैं। कंपनी इस साल इसकी लगभग 300 यूनिट तैयार करेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Olectra BYD c9 electric bus Price | Auto Expo 2020 Olectra BYD c9 electric bus Launch Updates Key Specifications Features, Latest Colours Pictures - (Olectra BYD c9 electric bus Price List in India) Full Article
9 इवोलेट की एमडी बोली, 'धन्नो इज्जत बचाए ही नहीं, इज्जत कमाए भी'; ई-व्हीकल के इस्तेमाल से लोगों की दुविधा होगी दूर By Published On :: Mon, 10 Feb 2020 11:57:07 GMT ऑटो डेस्क. ऑटो एक्सपो 2020 में कई स्टार्टअप भी शामिल हुए हैं। इनमें एक नाम इवोलेट कंपनी का भी है। इस कंपनी को बीते साल जून 2019 में शुरू किया गया था। लगभग 8 महीने के सफर में इस कंपनी ने तेजी से अपनी पहचान बनाई है। इसकी वजह इसके लग्जरी लेकिन बजट इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं। इवोलेट स्कूटर, बाइक, ऑटो और बस सेगमेंट के इलेक्ट्रिक व्हीकल बना रही है। इवोलेट की मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेरणा चतुर्वेदी हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर को खास इंटरव्यू में कंपनी की स्ट्रेटजी, आने वाली चुनौतियां, मार्केट शेयर जैसे कई मुद्दों पर बात की। उनसे बातचीत के कुछ अंश (वीडियो में देखें पूरी बातचीत)...सवाल : बतौर महिला इवोलेट कंपनी को शुरू करते समय मन में किसी तरह का डर था?प्रेरणा : प्रोडक्ट चलाने के लिए किसी पुरुष या महिला मायने नहीं रखता है। देश की महिलाएं सभी फील्ड में अपनी पहचान बना रही हैं। हम अभी स्टार्टअप हैं। हमारी बहुत छोटी सी कंपनी है। ऐसे में हमारे लिए अभी सबसे जरूरी है कि अपने ग्राहकों और डीलर्स के साथ एक रिश्ता कायम करें। बाकी चीजें अपनी आप बेहतर हो जाएंगी।सवाल : अभी आपकी कंपनी के कितने प्रोडक्ट आ रहे हैं?प्रेरणा : अभी हमारे पास 37 प्रोडक्ट की प्लानिंग है। ये सभी प्रोडक्ट उपलब्ध भी हैं, लेकिन हमने इसमें से बेस्ट पार्ट उठाकर अपनी एंट्री लेवल सेगमेंट में डाले हैं। ताकि ग्राहकों को सबकुछ बेहतर मिले। अभी पॉनी, पोलो और डर्बी हमारे एंट्री लेवल सेगमेंट के टू-व्हीलर हैं। हमने ग्राहकों को सभी तरह की रेंज वाले प्रोडक्ट दिए हैं। जिस ग्राहक को डेली 15 से 20 किलोमीटर का काम पड़ता है, उसके लिए हमने कीमत को कम करके बेस्ट प्रोडक्ट दिया है। हम धन्नो जैसा प्रोडक्ट भी लेकर आए। जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। धन्नो पैसे बचाए ही नहीं, पैसे कमाए भी। धन्नो इज्जत बचाए ही नहीं, इज्जत कमाए भी।सवाल : एथर, अप्रिलिया, हीरो जैसी कई कंपनियां के इ-व्हीकल को कितनी बड़ी चुनौती मानती हैं?प्रेरणा : कई बार ऐसा होता है कि जो आपकी कमजोरी होती है, वही आपकी मजबूत कड़ी बन जाती है। हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही है। हमें लगा था कि स्टार्टअप है और हमारे पास एक्सपीरियंस नहीं है, लेकिन हमारे पास सबकुछ नया है, जो हमारे लिए अच्छी बात है। जहां तक इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात है, तो जो प्रॉब्लम हमें आएंगी वैसी ही प्रॉब्लम से दूसरी बड़ी कंपनियों को भी सामना करना पड़ेगा। ऐसे में उस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन को सबसे पहले और बेहतर तरीके से कौन खोजता है, ये बड़ी बात है। हम किसी प्रतिस्पर्धा में नहीं पड़ना चाहते। हम सभी साथ मिलकर चलते हैं तब मार्केट शेयर का सवाल कभी किसी के सामने नहीं आएगा।सवाल : ई-व्हीकल की चार्जिंग रास्ते में खत्म हो जाए, तब ग्राहक क्या करेगा?प्रेरणा : इस स्थिति में हम वही करेंगे जो पेट्रोल व्हीकल के साथ करते हैं। जैसे, मान लीजिए आपके स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो जाए, तब हम किसी दूसरे का फोन लेकर आगे इन्फॉर्म करते हैं। या फिर पावरबैंक का इस्तेमाल करते हैं। ठीक इसी तरह यदि कभी ऐसी स्थिति बन जाती है और व्हीकल को चार्ज नहीं कर पाए, तब उसके लिए आपको एक्सट्रा बैटरी लेकर चलना होगा। वैसे, ऐप की मदद से गाड़ी की बैटरी कैपेसिटी और रेंज को हमेशा चेक करना चाहिए। जैसे-जैसे ये इंडस्ट्री ग्रोथ करेगी हो सकता है कई और समस्याएं सामने आएं। लेकिन समस्याओं का पता लगाकर इसका समाधान ढूंढा जा रहा है।सवाल : क्या स्टार्टअप की सफलता को लेकर कभी डर लगता है?प्रेरणा : ग्राहक के मन में हमेशा ये दुविधा बनी रहती है, कि मार्केट लगातार बदल रहा है। जो टेक्नोलॉजी आज काम कर रही है, वो कुछ समय में पुरानी हो जाएगी। जैसे एलसीडी कभी नया था आज उसकी जगह एलईडी ने ले ली है। अब एलईडी कितने समय बाजार में रहेगा। तो इस तरह की चुनौतियां हमेशा ही आती रहेंगी। ठीक ऐसे ही जब पहली बार कोई ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदेगा और उसे इस्तेमाल करेगा तभी उसके मन रा डर दूर होगा। पहले लोगों के मन में डर था, लेकिन अब जिस तरह से मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल आ रहे हैं। इससे लोगों की दुविधा खत्म हो जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Auto Expo 2020; Prerana Chaturvedi, Evolte Company Managing Director Interview To Bhaskar Full Article
9 रेडमी 8A डुअल फोन लॉन्च, इसकी बैटरी रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी; कीमत 6499 रुपए से शुरू By Published On :: Wed, 12 Feb 2020 07:55:33 GMT गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट स्मार्टफोन रेडमी 8A डुअल लॉन्च कर दिया है। इस फोन को डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 6,499 रुपए है। इस दोनों को दो रैम वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन रेडमी 8A की अपग्रेड वैरिएंट है। इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फास्ट चार्जिंग और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है।रेडमी 8A डुअल के वैरिएंट की कीमतें वैरिएंट कीमत 2GB + 32GB 6,499 रुपए 3GB + 32GB 6,999 रुपए इस स्मार्टफोन को Mi.com के साथ अमेजन इंडियी क वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन की पहली फ्लैश सेल 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे तीन कलर वैरिएंट सी ब्लू, स्काई वाइट और मिडनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।रेडमी 8A डुअल के स्पेसिफिकेशनइसमें 6.22-इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1520 पिक्सल है। फोन में 2Ghz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 2/3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसमें VoWiFi फीचर भी मिलेगा। फोन में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसमें रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Redmi 8A Dual With Snapdragon 439 SoC, Dual Rear Cameras Launched in India: Price, Specifications and more Full Article
9 बीएस 6 मानक वाली बजाज पल्सर 150 के दो वेरिएंट लॉन्च, कीमत 94956 रुपए से शुरू By Published On :: Thu, 13 Feb 2020 06:20:00 GMT नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर 150 का बीएस 6 मॉडल लॉन्च कर दिया। बीएस 6 प्लसर 150 दो वेरिएंट (स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक और ट्विन डिस्क ब्रेक) में उपलब्ध है। बीएस6 में अपग्रेड होने के साथ ही अब यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है।कंपनी का कहना है कि बीएस 4 वर्जन के मुकाबले बीएस 6 पल्सर के इंजन का परफॉर्मेंस और माइलेज बेहतर है। बीएस6 पल्सर 150 के स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 94,956 रुपए और ट्विन डिस्क वेरिएंट की 98,835 रुपए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2020 Bajaj Pulsar 150 BS6 Launched in india; Priced At Rs. 94,956 Full Article
9 BS6 सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट लॉन्च, कीमत 77900 रुपए, पहले से 7 हजार रुपए महंगा हुआ By Published On :: Mon, 17 Feb 2020 08:23:00 GMT ऑटो डेस्क. नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए सोमवार को सुजुकी मोटरसाइकिल ने अपनी पॉपुलर मैक्सी स्कूटर सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च किया। इंजन के अलावा कंपनी ने इसके फीचर्स में भी कई सारे अपडेशन किए हैं। बीएस6 इंजन से लैस बर्गमैन की एक्स शोरूम कीमत 77,900 रुपए है, यानी यह पहले से 7 हजार रुपए तक महंगा हो गया है। कंपनी ने हाल ही में इसे ऑटो एक्सपो 2020 में भी शोकेस किया था।सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में पहले की तरह ही 125 सीसी का इंजन मिलेगा लेकिन यह बीएस6 होगा यानी नए एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करेगा। सुजुकी ने इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इसमें पहले जितना ही 8.7 पीएस का पावर मिलेगा लेकिन 10 एनएम का टॉर्क जो पहले 10.2 एनएम था।कंपनी ने इसके फीचर्स में भी कई सारे अपग्रेडेशन किए हैं। अब इसमें इंजन किल स्विच समेत नया मैटेलिक मैट बोर्डिऑक्स रेड कलर ऑप्शन मिलेगा। इसमें मैटेलिक मैट फिबरॉइन ग्रे, पर्ल मिराज व्हाइट और मैटेलिक मैट ब्लैक कलर भी मिलेगा, जो पहले भी अवेलेबल थे। ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने इसके मोटोजीपी कलर स्कीम को भी पेश किया था लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसे बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Suzuki Bergman Street launched at price 77900 rupees know features price and latest updates Full Article
9 एमआई ने लॉन्च किया आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर, कीमत 1399 रुपए, पानी में भी काम करेगा By Published On :: Mon, 17 Feb 2020 13:37:20 GMT गैजेट डेस्क. श्याओमी ने भारतीय बाजार में नया आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च कर दिया है। श्याओमी इंडिया के सीईओ मनु जैन ने ट्विटर के जरिए इसकी लॉन्चिंग की जानकारी दी। इसकी कीमत 1999 रुपए है, फिलहाल इसपर 30% डिस्काउंट दिया जा रहा है यानी फिलहाल इसे 1399 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह एमआई डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 5 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इसमें 20 घंटे की बैटरी लाइफ और यह वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करेगा। फिलहाल यह सिर्फ ब्लैक कलर में ही अवेलेबल है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Xiaomi Mi Outdoor Bluetooth Speaker With IPX5 Water Resistance Launched in India at 1399 rupees Full Article
9 आईटेल ने लॉन्च किया 5499 रु. कीमत का विजन 1 स्मार्टफोन, आईफोन 11 जैसा दिखता है इसका रियर कैमरा By Published On :: Tue, 18 Feb 2020 06:56:09 GMT गैजेट डेस्क. आईटेल ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपना नया एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन आईटेल विजन 1 लॉन्च कर दिया है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। फोन की कीमत 5499 रुपए है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास और वाटरड्रॉप नॉच वाला एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा साथ ही फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस इस फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसकी रियर कैमरा सेटअप पिछले साल लॉन्च हुई आईफोन 11 सीरीज से मिलता जुलता है। इसके अलावा कंपनी फोन के साथ 799 रुपए का ब्लूटूथ हेडसेट मुफ्त दे रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Itel Vision 1 With Dual Rear Cameras, 4,000mAh Battery Launched in India know latest updates Price, Specifications and features Full Article
9 बीएस6 पैशन प्रो और ग्लैमर लॉन्च, शुरुआती कीमत 64990 रुपए, पहले से ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश By Published On :: Tue, 18 Feb 2020 08:23:46 GMT ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को मोस्ट पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो और ग्लैमर के बीएस6 मॉडल को लॉन्च किया। पैशन प्रो की एक्स शोरूम कीमत 64,990 रुपए है जबकि इसके फ्रंट डिस्क अलॉय व्हील वाले वैरिएंट की कीमत 67,190 रुपए है। वहीं बीएस6 ग्लैमर के ड्रम ब्रेक वाले वैरिएंट की कीमत 68,900 रुपए और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 72,400 रुपए है। इवेंट में कंपनी ने बीएस6 कंप्लेंट ऑल न्यू एक्सट्रीम 160 को भी शोकेस किया, जिसे अगले महीने तक बाजार में उतारा जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Hero Passion Pro and BS6 Glamour FI 125 Price | BS6 Hero Passion Pro: BS6 Glamour FI 125 Launched; Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures, BS6 Hero Xtreme 160R Unveiled बीएस6 हीरो पैशन प्रो बीएस6 ग्लैमर एफआई 125 ऑल न्यू हीरो एक्सट्रीम 160 आर Full Article
9 बीएस 6 मारुति सुजुकी इग्निस लॉन्च, 7 वैरिएंट में अवेलेबल, शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपए By Published On :: Tue, 18 Feb 2020 09:25:30 GMT ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने सोमवार को अपनी पॉपुलर हैचबैक इग्निस के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च किया। नई इग्निस7 सिग्मा, डेल्टा, अल्फा समेत कुल 7में अवेलेबल है। बीएस 6 इग्निस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.89लाख रुपए है जबकि इसके टॉप वैरिएंट अल्फा ऑटोमैटिक की कीमत7.20लाख रुपए है। बीएस 4 मॉडलकी तुलना में नए इग्निस लगभग 6 हजार रुपए तक महंगी हो गई है।कंपनी ने कुछ समय पहलेही इसेदिल्ली में हुएऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था।वैरिएंट वाइस कीमत वैरिएंट BS6 कीमत BS4 कीमत अंतर सिग्मा 4.89 लाख रु. 4.83 लाख रु. 6 हजार डेल्टा 5.67 लाख रु. 5.61 लाख रु. 6 हजार जेटा 5.89 लाख रु. 5.83 लाख रु. 6 हजार अल्फा 6.73 लाख रु. 6.67 लाख रु. 6 हजार डेल्टा ऑटोमैटिक 6.14 लाख रु. 6.08 लाख रु. 6 हजार जेटा ऑटोमैटिक 6.36 लाख रु. 6.30 लाख रु. 6 हजार अल्फा ऑटोमैटिक 7.20 लाख रु. 7.14 लाख रु. 6 हजार Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Maruti Suzuki Ignis launched in india at starting price 4.89 lakh rupees know Variant wise prices list, features and specifications Full Article
9 बीएस 6 हीरो स्प्लेंडर प्लस लॉन्च, शुरुआती कीमत 59,600 रुपए, बीएस4 मॉडल से 6 हजार रुपए महंगा हुआ By Published On :: Tue, 18 Feb 2020 09:58:59 GMT ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को अपनी पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया। ये तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके किक स्टार्ट विद अलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 59,600 रुपए, सेल्फ स्टार्ट विद अलॉय व्हील की कीमत 61,900 रुपए और सेल्फ स्टार्ट विद अलॉय व्हील और i3S वैरिएंट की कीमत 63,110 रुपए है। बीएस 4 मॉडल की तुलना में बीएस 6 मॉडल 6 हजार रुपए तक महंगा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Hero Splendor Plus Price | BS6 Hero Splendor Plus Launched; Priced At 59,600 rupees, Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures Full Article
9 दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च हुई भारत में तैयार की गई ट्राइबर, 4.99 लाख रु वाली 7 सीटर कार By Published On :: Wed, 19 Feb 2020 10:39:00 GMT ऑटो डेस्क. रेनो ने अपनी मेड इन इंडिया ट्राइबर साउथ अफ्रीकी बाजार में लॉन्च की है। यहां के मार्केट में इस कार की बुकिंग दिसंबर 2019 में की गई थी। ट्राइबर ऐसी दूसरी कार है जिसे रेनो-निसान कॉमन मॉड्यूल फैमिली द्वारा तैयार किया गया है। इससे पहले हैचबैक क्विड को इंटरनेशनल मार्केट में पहले से बेचा जा रहा है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है।इस बारे में वेंकटराम मामिलपल्ले, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, रेनो इंडिया ऑपरेशन, दक्षिण अफ्रीका ने बताया कि अफ्रीकी टीम ने एक महीने में 200 यूनिट को बेचने की प्लानिंग की है। उन्हें ऐसा लगता है कि यहां पर रेनो का बाजार बढ़ेगा। हमें लगभग 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा यूनिट एक्सपोर्ट करने की उम्मीद करते है। इस साल हम दक्षिण अफ्रीका में कम से कम 3000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा छूना चाहते हैं।रेनो ट्राइबर के स्पेसिफिकेशनरेनो CMF प्लेटफॉर्म की बात करें तो ट्राइबर में 7 पैसेंजर्स के बैठने के लिए जगह दी गई है। ये फोर मीटर से कम लेंथ वाली एसयूवी है। इस सेगमेंट में आने वाली एकमात्र कार डैटसन गो प्लस है। ट्राइबर में 8 इंच टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीनों रो में AC वेंट्स, कीलेस एंट्री, प्रोजेक्टर हैडलैम्प, रियर वॉश-वाइप जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं।इस कार में 1.0-लीटर, थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। इसका पावर 72hp और पीक टॉर्क 96Nm है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटमैटिक गियर-बॉक्स से लैस किया है। कंपनी का कहना है कि इसकी सीट को 100 तरह से मॉड्यूल किया जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Renault Launched Made-in-India Triber in South Africa, Is Second Model Built on CMF Architecture to be Exported From India Full Article
9 इस साल भारत में लॉन्च नहीं होगी सुजुकी कताना मोटरसाइकिल, 1981 में हुई थी ग्लोबली लॉन्च By Published On :: Wed, 19 Feb 2020 13:54:25 GMT ऑटो डेस्क. दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में पहली बार सुजुकी ने बीएस 6 व्हीकल की पूरी डोमेस्टिक लाइनअप को पेश किया। शो में सुजुकी कताना एकलौती ऐसी बाइक थी, जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियों बटोरीं, हालांकि यह मोटरसाइकिल फिलहाल भारतीय बाजार में अवेलेबल नहीं है। शो में पेश किए जाने के बाद कयास लगाएं जा रहे थे कि जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन एक इंटरव्यू में सुजुकी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष हांडा ने बताया कि सुजुकी कताना को 2020 में भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। अगर ये बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च होती है तो कंपनी की सबसे यूनिक मोटरसाइकल होगी। सुजुकी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत $18,990 यानी करीब 14 लाख रुपए है। सबसे पहले इसे 1981 में लॉन्च किया गया था।सुजुकी कताना फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में अवेलेबल है। कंपनी के मुताबिक अभी इसमें नए एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेशन नहीं किए गए हैं। हालांकि बीएस 6 में अपग्रेड होने के बाद भी कंपनी भारत में ग्राहकों के रूझान जानने के बाद ही लॉन्चिंग से संबंधित फैसला लेगी।सुजुकी कताना के स्पेसिफिकेशनबात करें कताना के इंजन की तो इसमें 999 सीसी का पावरफुल इंजन है जो सुजुकी जीएसएक्स-एस1000एफ में मिलता है। यह लिक्विड कूल्ड इनलाइन फोर इंजन 10000 आरपीएम पर 150 हॉर्स पावर की 9500 आरपीएम पर 108 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्लीपर क्लच, थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल चैनल एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। सस्पेंशन की बात करें तो इसमें फुली एडजस्टेबल KYB 43 एमएम यूएसडी फॉर्क और लिंक टाइप एडजस्टेबल मोनोशॉक सिस्टम मिलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Suzuki Katana Price | Auto Expo 2020: Suzuki Katana revealed; Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures Full Article
9 4 वैरिएंट में आएगी BS6 i20, 6.49 लाख रुपए होगी शुरुआती कीमत; पुराने वैरिएंट से 15 हजार रु होगी महंगी By Published On :: Thu, 20 Feb 2020 08:24:00 GMT ऑटो डेस्क. हुंडई ने हाल ही में अपनी BS6 इंजन वाली आई20 का एलान किया था। अब इसके वैरिएंट की कीमत सामने आ गई है। आई20 के BS4 इंजन में कुल 7 वैरिएंट आते थे। हालांकि, BS6 मॉडल में कंपनी ने चार वैरिएंट की कीमत ही बताई है। ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक BS6 आई20 की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए है। इसके सभी वैरिएंट पेट्रोल इंजन में होंगे। BS4 मॉडल की तुलना में BS6 मॉडल 15 हजार रुपए तक महंगे हैं।BS6 हुंडई i20 पेट्रोल वैरिएंट की कीमतें वैरिएंट कीमत Magna+ 6,49,951 रुपए Sportz+ 7,36,694 रुपए Sportz+ Dual Tone 7,66,694 रुपए Asta(O) 8,30,994 रुपए BS4 इंजन में हुंडई आई20 के तीन वैरिएंट Era, Sportz+ CVT और Asta(O) CVT भी आते हैं। इन वैरिएंट को फिलहाल BS6 इंजन में लॉन्च नहीं किया गया है। BS4 इंजन वाले Era की कीमत 5,59,693 रुपए, Sportz+ CVT की कीमत 8,31,693 रुपए औरAsta(O) CVT की कीमत 9,20,993 रुपए है।बता दें कि 1 अप्रैल, 2020 से भारतीय बाजार में सिर्फ BS6 इंजन वाली कार भी बेची जाएंगी। साथ ही, कार में बेसिक सेफ्टी फीचर्स जैसे एयरबैग, हाई स्पीड अलर्ट, रिवर्स सेंसर, सीट बेल्ट अलर्ट, एबीएस, ईबीडी मिलेंगे।BS6 हुंडई आई20 का स्पेसिफिकेशनइसके मेगाना प्लस वैरिएंट में डबल डिन ऑडियो सिस्टम, LED DRLs, रिमोट लॉकिंग, इलेक्ट्रिक एडजेस्ट विंग मिरर्स, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, फुली लोडेड मॉडल में 7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, साइड और कर्टेन एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।इसमें 1.2-लीटर BS6 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 83hp का पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिल सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Hyundai i20 petrol priced from Rs 6.49 lakh; Prices Hiked About Rs 15,000 Across Variants Full Article
9 'टेक्नो कैमॉन 15 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, नाइट टाइम फोटोग्राफी के लिए मिलेगा डेडिकेटेड सुपर नाइट शॉट लेंस By Published On :: Thu, 20 Feb 2020 13:17:10 GMT गैजेट डेस्क. गुरुवार को स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में कैमॉन 15 सीरीज लॉन्च की। इसमें दो मॉडल कैमॉन 15 और कैमॉन 15 प्रो शामिल हैं। यह कंपनी का कैमरा सेंट्रिक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें नाइट टाइम फोटोग्राफी करने के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के बताया कि इसमें लगा सुपर नाइट शॉट लेंस डीएसपी एआई चिप से लैस है, जो रात में फोटोग्राफी करते समय पर्याप्त रोशनी देता है। कैमॉन 15 की कीमत 9,999 रुपए है और कैमॉन 15 प्रो की कीमत 14,999 रुपए है। दोनों मॉडल के साथ 3499 रुपए का कॉम्प्लिमेंट्री स्पीकर मुफ्त दिया जा रहा है।टेक्नो कैमॉन 15: बेसिक स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले साइज 6.55 इंच डिस्प्ले टाइप डॉट-इन पंच-होल डिस्प्ले रैम 4 जीबी स्टोरेज 64 जीबी रियर कैमरा 48MP(मेन कैमरा)+5MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+ QVGA डेप्थ सेसिंग लेंस फ्रंट कैमरा 16MP पंच होल कैमरा बैटरी 5000 एमएएच कीमत 9999 रुपए कलर शोअल गोल्ड, फैक्सिनेटिंग पर्पल, डार्क जेड टेक्नो कैमॉन 15 प्रो: बेसिक स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले साइज 6.55 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 2340x1080 पिक्सल डिस्प्ले प्रोसेसर 2.35 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर पी35 प्रोसेसर रैम 6 जीबी स्टोरेज 128 जीबी रियर कैमरा 48MP(मेन कैमरा)+5MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+ QVGA डेप्थ सेसिंग लेंस+ सुपर नाइट शॉट लेंस फ्रंट कैमरा 32MP पॉप-अप कैमरा बैटरी 4000 एमएएच बैटरी सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक कीमत 14999 रुपए कलर आइस जेडिएट, ओपल व्हाइट Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Camon 15 Smartphone Series Launched, Dedicated Super Night Shot Lens for Night Time Photography Full Article
9 टोयोटा ने पेश की खुद से चार्ज होने वाली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ‘वेलफायर’, कीमत 79.5 लाख रुपए By Published On :: Thu, 27 Feb 2020 04:35:00 GMT ऑटो डेस्क. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन ‘वेलफायर’ को बुधवार को भारतीय बाजार में पेश किया। कंपनी की यह लग्जरी कार खुद चार्ज होती है। यह कार ईंधन खपत के साथ ही कार्बन उत्सर्जन भी कम करती है। इसमें ढाई लीटर के चार सिलेंडर वाला गैसोलिन हाइब्रिड इंजन है जो 115 एचपी की क्षमता प्रदान करता है।कंपनी ने कहा कि वेलफायर इंजन में दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक हाइब्रिड बैटरी भी है जो उत्सर्जन को कम करती है। कंपनी के एसवीपी नवीन सोनी के अनुसार नई वेलफायर की देशभर के शोरूम में कीमत 79.5 लाख रुपए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Toyota Vellfire launched: Big brother of Innova Crysta is priced at Rs. 79.5 lakh Full Article
9 लेनोवो ने लॉन्च किए वायरलेस ईयरबड्स, हेडसेट और ईयरफोन समेत 4 ऑडियो प्रोडक्ट, शुरुआती कीमत 1,999 रुपए By Published On :: Thu, 27 Feb 2020 12:21:09 GMT गैजेट डेस्क. लेनोवो ने भारतीय बाजार में अलग-अलग कैटेगरी के चार नए ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इसमें दो ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स, हेडसेट और ईयरफोन शामिल हैं। कंपनी इसी के साथ भारत में अपने ऑडियो प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ा दिया है। ये सभी प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसमें बेहतर साउंड आउटपुट के लिए EQ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,999 रुपए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Lenovo audio products Price | Lenovo HT10 Pro and Lenovo HT20 Launched in India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Full Article
9 A31 का नया मॉडल लॉन्च, 12 मेगापिक्सल का ट्रिपर रियर कैमरा मिलेगा; 6GB वैरिएंट की कीमत 13,990 रुपए By Published On :: Fri, 28 Feb 2020 08:17:33 GMT गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपने लो बजट स्मार्टफोन ओप्पो A31 (2020) को लॉन्च कर दिया है। इसमें रैम और स्टोरेज के दो अलग वैरिएंट आएंगे। वहीं,फोन में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी। फोन की बिक्री 29 फरवरी से शुरू होगी। बता दें कि कंपनी ने अपने A31 हैंडसेट को 2015 में लॉन्च किया था।ओप्पो A31 (2020) की कीमत वैरिएंट कीमत 4GB+64GB 11,490 रुपए 6GB+128GB 13,990 रुपए ओप्पो A31 (2020) के स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) रैम/रोम 4GB+64GB, 6GB+128GB प्रोसेसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 कैमरा 12+2+2MP रियर, 8MP फ्रंट ओएस एंड्रॉयड 9 बेस्ड कलरओेएस 6.1.2 बैटरी 4,230mAh चार्जिंग 1.5 घंटे में फुल चार्ज एआई सपोर्ट कैमरा, गेमिंग, प्रोसेसर इस स्मार्टफोन से जुड़े 5 सवाल जो आपके मन में होंगे?1. फोन का स्क्रीन कितनी बेहतर है?जवाब: स्मार्टफोन में 6.5-इंच की आईपीएस एलसीडी टचस्क्रीन दी है। जो दूसरे स्मार्टफोन की तरह 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। स्क्रीन और बॉडी का रेशिया 82.4% है। इसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 270ppi है, जो सूर्य की रौशनी में दिखने वाले डिस्प्ले के हिसाब से काफी कम है। बड़ी स्क्रीन होने से वीडियो और गेमिंग का एक्सपीरियंस बेहतर मिलेगा।2. क्या कैमरा से रात में भी तस्वीरें बेहतर आती हैं?जवाब: फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ लेंस के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। ऐसे में सेल्फी लवर्स को थोड़ा निराश होना पड़ सकता है। क्योंकि दूसरी कंपनियां 14 हजार रुपए वाले स्मार्टफोन में 16 से 32 मेगापिक्सल तक का कैमरा दे रही हैं। इस फोन से रात की तुलना में दिन की रौशनी में फोटो बेहतर आएंगे।3. प्रोसेसर कितना फास्ट है, फोन स्लो तो नहीं होगा?जवाब: फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया है। इस फोन की कीमत को देखते हुए प्रोसेसर ठीक है, लेकिन इतनी कीमतमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी मिल सकता था। फोन में ग्राफिक्स के लिए पावर वीआर GE8320 भी मिलेगा। स्मार्टफोन में ऑनलाइन हैवी गेम जैसे पबजी खेलते हैं, तब फोन थोड़ा स्लो हो सकता है। हालांकि, 6GB रैम वाले वैरिएंट में इस प्रॉब्लम को फेस नहीं करना होगा।4. स्टोरेज में कितना डेटा रख पाएंगे?जवाब: ये फोन दो स्टोरेज 64GB और 128GB वैरिएंट में आता है। यानी यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से स्टोरेज ले सकता है। अच्छी बात है कि इसमें 256GB स्टोरेज वाला मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। यानी फोन में 300GB से भी ज्यादा स्टोरेज मिलेगा। इतने स्टोरेज में आप HD क्वालिटी के 48 घंटे वाले वीडियो या 10 घंटे के 4K वीडियो रख सकते हैं। इतने स्टोरेज में आप 5MB साइज वाला 51,200 गाने स्टोर कर सकते हैं।5. बैटरी कितनी देर में चार्ज होगी और कितनी चलेगी?जवाब: इसमें 4,230mAh की बैटरी दी है, जो फोन के दूसरे हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन को देखते हुए परफेक्ट है। कंपनी का दावा है कि सिंगल फुल चार्ज में ये एक दिन का बैकअप आसानी से देती है। इसके साथ 10 वॉट का चार्जर मिलता है, जिससे फोन करीब 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Oppo A31 (2020) With Triple Rear Cameras, Helio P35 SoC and 4,230mAh Battery Launched in India: Price, Specifications and more Full Article
9 दुनियाभर की 6 सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 1.9 सेकंड 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है टेस्ला रोडस्टर By Published On :: Sat, 29 Feb 2020 11:52:32 GMT संचित टंडन, नई दिल्ली. नए जमाने की इलेक्ट्रिक कारों को शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में अब इतना कम वक्त लगता है कि सवाल उठ रहे हैं कि क्या इंसान इन्हें हैंडल कर पाएगा?जगुआर आई-पेसजगुआर अब 'आई-पेस' के रूप में अलग स्तर पर पहुंच गई है। यह महज चार सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार छू लेती है। जगुआर की क्लासिक तो इसमें हैं ही। इसे देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि क्यों इस तरह की एसयूवी की दीवानगी बनी रहेगी।ऑडी ई-ट्रॉनएसयूवी के मामले में ऑडी की धाक 'क्यू 5' और 'क्यू 7' ने लंबे समय से कायम की, अब बारी ई-ट्रॉन की है। ई-ट्रॉन को 100 की रफ्तार छूने में 5.7 सेकंड का समय लगता है। ये गाड़ी लग्जरी के मामले में भी कम नहीं है।पोर्श टैकन टर्बो एस'911 करेरा' की तरह ही परफेक्ट कुछ करने के लिए पोर्श ने इलेक्ट्रिक कार कंपनियों को ही पहले तय करने दिया कि क्या किया जाना चाहिए और क्या नहीं। नतीजा टर्बो एस के रूप में सामने है जो सिर्फ 2.6 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार छू लेती है।एस्पार्क आउलकारों के मामले में इससे तेज धरती पर कुछ नहीं। 1985 एचपी की ताकत जब इसके पहियों को मिलती है तो यह 1.69 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर होती है। रेडियो पर चैनल बदलने में जितनी देर लगाते हैं उससे कम वक्त में यह रफ्तार पकड़ती है। इसकी खूबसूरत बॉडी लाइन भी इस रफ्तार को पाने में मदद करती है।पिनिनफरीना बतीस्ताइटैलियन कंपनी की यह कार सुंदरता के साथ तेजी का परफेक्ट उदाहरण है। बतौर डिजाइन हाउस 'पिनिनफरीना' ने कई खूबसूरत कारें बनाई है, लेकिन यह ऑल-इलेक्ट्रिक हाइपर कार अलग है जो 1.8 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पा लेती है।टेस्ला रोडस्टरइलेक्ट्रिक व्हीकल्स में टेस्ला से बड़ा कोई और नाम नहीं। दिखने में बेहद खूबसूरत 'रोडस्टर' रफ्तार पकड़ने में कम नहीं है। इसे शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को छूने में केवल 1.9 सेकंड लगते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Most powerful electric car in the world; 100kmph in seconds Full Article
9 44MP डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 29990 रुपए से शुरू By Published On :: Mon, 02 Mar 2020 09:55:00 GMT गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपनी रेनो सीरीज का नया स्मार्टफोन रेनो 3 प्रो लॉन्च कर दिया है। ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 44 मेगापिक्सल का डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है। फोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 128GB स्टोरेज और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 29,990 रुपए है। वहीं, 256GB स्टोरेज और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 32,990 रुपए है। फोन में ऑरेल ब्लू, स्काई व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर्स मिलेंगे।ओप्पो रेनो 3 प्रो स्पेसिफिकेशनइसमें 6.4-इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो फुल HD+ रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले में डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है। जिसमें प्राइमरी लेंस 44 मेगापिक्सल और सेकंडरी लेंस 2 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) है।फोन में मीडियाटेक हीलियो P95 चिपसेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए पावर VR GM 9446 जीपीयू दिया है। प्रोसेसर के साथ 8GB रैम का कॉम्बिनेशन मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। जो 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड शूटर, 13 मेगापिक्सल के मोनो लेंसऔर 2 मेगापिक्सल के डेप्थसेंसर के साथ आता है। सभी लेंस को वर्टिकल सेटअप किया है। इसमें डुअल LED फ्लैश भी मिलेगा। रेनो सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन की तरह ये 20X जूम को सपोर्ट करता है।इसमें 4,025mAh की बैटरी दी है, जो 30 वॉट वूश फ्लैश चार्ज 4.0 को सपोर्ट करती है। कंपनी का ऐसा दावा है कि बैटरी 0 से 50 प्रतिशत सिर्फ 20 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, फुल चार्ज होने में घंटे भर का वक्त लगता है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड कलरओएस 7 पर रन करता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Oppo Reno 3 Pro with 44MP Selfie Camera, 8GB RAM and 4,025mAh battery with 30W VOOC Flash Charge Support Launched in India; Know Price, Specifications Full Article
9 म्यूजिक लवर्स के लिए U&i ने साउंडबार, हेडफोन समेत 5 प्रोडक्ट्स किए लॉन्च, शुरुआती कीमत 299 रुपए By Published On :: Mon, 02 Mar 2020 13:22:00 GMT गैजेट डेस्क. टेक एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी यू एंड आई ने भारतीय बाजार में कई लाइफस्टाइल प्रोडक्ट पेश किए हैं। इसमें पिकअप साउंडबार, पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर, स्लीपी ब्लूटूथ हेडफोन, लैम्प एंड क्रोक यूएसबी केबल जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। इन प्रोडक्ट की शुरुआती कीमत 299 रुपए है। बता दें कि लॉन्चिंग इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा भी मौजूद रहीं।यू एंड आई के प्रोडक्ट्स की कीमतें1. पिकअप साउंडबार की कीमत 2,499 रुपए2. लॉकर पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 2,499 रुपए3. स्लीपी ब्लूटूथ हेडफोन की कीमत 2,899 रुपए4. स्ट्रॉन्ग पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1,599 रुपए5. लैम्प एंड क्रॉक डाटा केबल की कीमत 299 रुपएलॉकर पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर: इसमें 1200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि ये क्रिस्टल क्लियर म्यूजिक क्वालिटी के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ USB केबल, TF कार्ड, FM रेडियो और ऑक्स केबल कनेक्टिविटी दी है।पिकअप साउंडबार: इसमें भी 1200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि साउंडबार की मदद से म्यूजिक और मूवीज देखने का एक्सपीरियंस बेहतरहोगा। इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया है, जिसकी मदद से इसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।स्लीपी हेडफोन: ये हेडफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इसमें 200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर इसे 6 से 7 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।स्ट्रॉन्ग पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर: इसमें 8 वॉट का साउंड आउटपुट दिया है। इसमें 500mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी है। जिसे माइक्रो यूएसीबी केबल की मदद से कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today U&i Launched New Range of Products Like Soundbar, Headphones, Speakers and USB Cables; Price Range Start Just Rs. 299 Full Article
9 बजाज लाएगी 250 सीसी की बाइक डोमिनार 250, कीमत 1.89 लाख रुपए संभव By Published On :: Tue, 10 Mar 2020 06:51:00 GMT नई दिल्ली. ऑटो कंपनी बजाज भी अब 250 सीसी सेगमेंट में उतरने जा रही है। कंपनी डोमिनार 250 से इसकी शुरुआत कर रही है। इसकी कीमत करीब 1.89 लाख रुपए हो सकती है। दिलचस्प बात यह है कि डोमिनार 250 की कीमत बजाज डोमिनार 400 के करीब ही है। बजाज डोमिनार 400 की कीमत भी 1.90 लाख रुपए है।हालांकि बीएस 6 स्टैंडर्ड मॉडल में इसकी भी कीमत में इजाफा हो सकता है। डोमिनार 250 का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। डोमिनार 250 की डिजाइन और स्टाइलिंग डोमिनार 400 की तरह ही होगी। इसमें भी अप-साइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, रेग्युलर एलॉय व्हील, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और एलईडी टेल लैम्प मिलेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bajaj Dominar 250cc to be Priced at Rs 1.89 Lakh will go up against the Suzuki Gixxer 250 and KTM 200 Duke Full Article
9 पोलारिस का स्पोर्ट्समेन 570 ट्रैक्टर लॉन्च, 680 किलो तक का भार खींचने में सक्षम, कीमत 7.99 लाख रुपए By Published On :: Sun, 15 Mar 2020 10:19:30 GMT ऑटो डेस्क. ऑफरोडर व्हीकल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी पोलारिस ने भारतीय बाजार में अपना पहला रोड-लीगल व्हीकल स्पोर्ट्समेन 570 ट्रैक्टर लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 7.99 लाख रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसे रोड लीगल कैटेगरी में लाने के लिए कंपनी ने इसे ट्रैक्टर सेगमेंट में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसे खासतौर से एग्रीकल्चर सेक्टर में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है।कंपनी ने बताया कि स्पोर्ट्समेन 570 ट्रैक्टर नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में काफी पॉपुलर है। अपनी 4 व्हील ड्राइव क्षमता की बदौलत इसे खेती के काम में लिया जा सकता है। इसमें फैकट्री इंस्टॉल विंच और प्लो माउंट प्लेट मिलती है जिसकी बदौलत इसमें आसानी से पेस्टीसाइड स्प्रेयर, कल्टीवेटर, डिस्क हारो और यूटिलिटी कार्ट को जोड़ जा सकता है। कंपनी ने बताया कि यह 680 किलो तक का भार खींचने में सक्षम है।810 किलो वजनी स्पोर्ट्समेन 570 में फोर-स्ट्रोक, 567 सीसी का इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है। यह 34 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करता है। यह फोर-व्हील ड्राइव व्हीकल है। इसमें 280 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा। कंपनी इस पर रोड साइड असिस्टेंट और एक साल की एक्सटेडेड वारंटी भी मुहैया करा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Polaris Sportsman 570 price| Polaris launches Sportsman 570 tractor launched at introductory price of 7.99 lakh rupees Full Article
9 1.25 लाख रु. कीमत का मोटो रेजर (2019) लॉन्च, 128GB स्टोरेज और 16 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा; गैलेक्सी Z-फ्लिप से होगा मुकाबला By Published On :: Mon, 16 Mar 2020 08:55:56 GMT गैजेट डेस्क. मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेजर 2019 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। लुक्स के मामले में यह 2004 में लॉन्च हुए मोटोरोला रेजर V3 से इंस्पायर्ड है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1,24,999 रुपए है। इसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। कोरोना ने बढ़ते प्रभाव के कारण इसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च किया। कंपनी के मुताबिक, इसकी सेल 2 अप्रैल से शुरू होगी। इसे खासतौर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला सैमसंग के फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z-फ्लिप से होगा, इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए है। बाजार में यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है।मोटोरोला रेजर 2019: कीमत, वैरिएंट और ऑफर कंपनी ने मोटो रेजर 2019 को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,24,999 रुपए है। सिटी बैंक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 10,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा साथ ही 24 महीने तक के लिए नो-एक्सट्रा-कॉस्ट-ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी। लॉन्चिंग ऑफर के तरह रिलायंस जिो की तरफ से डबल डेटा और डबल वैलिडिटी बेनिफिट्स मिलेगा।मोटोरोला रेजर 2019: बेसिक स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले साइज अनफोल्ड: 6.2 इंच, फ्लेक्सिबल ओएलईडी, एचडी प्लस (876x2142 पिक्सल रेजोल्यूशन) फोल्ड: 2.7 इंच, 600x800 पिक्सल रेजोल्यूशन, क्विक व्यू डिस्प्ले सिम टाइप ई-सिम सपोर्ट (कोई सिम कार्ड स्लॉट नहीं) कैमरा 16 मेगापिक्सल (फोल्ड) और 5 मेगापिक्सल (मेन डिस्प्ले नॉच) ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर ऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर रैम 6 जीबी स्टोरेज 128 जीबी सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट स्कैनर (बॉटम चिन) बैटरी 2510 एमएएच विद 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कनेक्टिविटी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट ,एनएफसी सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, 4जी और जीपीएस डायमेंशन अनफोल्ड: 72x172x6.9 एमएम फोल्ड: 72x94x14 एमएम वजन 205 ग्राम मोटोरोला रेजर 2019 VS सैमसंग गैलेक्सी Z-फ्लिप: किसमें कितना है दममोटोरोला रेजर 2019 (लेफ्ट साइड), सैमसंग गैलेक्सी Z-फ्लिप (राइड साइड)डिस्प्ले: गैलेक्सी Z-फ्लिप पहला फोल्डेबल फोन जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले मोटो रेजर 2019 में दो डिस्प्ले मिल जाते हैं। अनफोल्ड होने पर 6.20 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 876x2142 पिक्सल सपोर्ट करता है। वहीं फोल्ड होने के बाद भी इसमें 2.70 इंच का छोटा डिस्प्ले मिलता है जिसमें नोटिफिकेशन और रिमाइंडर्स देखे जा सकते हैं यह डिस्प्ले 800x600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। इसमें सिर्फ ई-सिम का सपोर्ट मिलेगा। गैलेक्सी Z-फ्लिप बाजार में अवेलेबल पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें डायनामिक एमोलेड इंफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 1.10 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले भी है जिसमें नोटिफिकेशन देखे जा सकते हैं। इसमें डुअल सिम सपोर्ट मिलता है जिसमें एक नैनो सिम और दूसरा ई-सिम सपोर्ट है।कैमरा: गैलेक्सी Z-फ्लिप में डुअल तो रेजर 2019 में सिंगल रियर कैमरा मोटो रेजर 2019 में 16 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें दिए छोटे डिस्प्ले से भी सेल्फी ली जा सकेगी। रियर कैमरे में डुअल एलईडी फ्लैश और फ्रंट कैमरे में स्क्रीन फ्लैश की सुविधा मिलती है। गैलेक्सी Z-फ्लिप फोटोग्राफी के मामले में थोड़ा ज्यादा पावरफुल है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो पंच होल कटआउट में फिट है। इसमें 4K यूएचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसमें सुपर स्टडी स्टेबलाइज मोड मिलता जिसकी बदौलत इस ब्लर और शेकप्रूफ वीडियो बनाएं जा सकते हैं।बैटरी: गैलेक्सी Z-फ्लिप में वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों की सुविधा मोटोरोला रेजर 2019 में सिर्फ 2510 एमएएच बैटरी है जो 18 वॉट फास्च चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं बैटरी के मामले में भी गैलेक्सी Z-फ्लिप ज्यादा दमदार नजर आ रहा है। इसमें 3300 एमएएच बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह के चार्जिंग ऑप्शन मिल जाते हैं।रैम और प्रोसेसर: दोनों में 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा, स्टोरेज बढ़ाया नहीं जा सकेगा रेजर 2019 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इसमें स्टोरेज बढ़ाने की कोई सुविधा नहीं मिलेगी। फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। गैलेक्सी Z-फ्लिप में 7 एनएम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें भी स्टोरेज बढ़ाने की कोई सुविधा नहीं है। फोन में वन यूआई 2.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 ओएस मिलेगा।डायमेंशन और कनेक्टिविटी रेजर 2019 सिर्फ 205 ग्राम वजनी है। अनफोल्ड होने पर इसका डायमेंशन 72x172x6.9 एमएम और फोल्ड होने पर 72x94x14 एमएम हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एनएफसी सपोर्ट समेत ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, 4जी और जीपीएस के फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें फिंगरप्रिंट रीडर, एक्सीलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर(कंपास), जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर मिल जाते हैं। गैलेक्सी Z सिर्फ 183 ग्राम वजनी है। इसमें 167.30x73.60x7.20 एमएम का डायमेंशन मिल जाता है। इसमें भी वाई-फाई 802.11, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल जाता है। इसमें भी एक्सीरेलोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बारोमीटर, मैग्नेटोमीटर(कंपास), जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी और फिंगरप्रिंट सेंसर समेत फेस अनलॉक सपोर्ट मिल जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Motorola Razr 2019 Price | Motorola Razr 2019 Launched in india at price 1.25 lakh rupees todays News and Updates Price in India Full Specifications and Features Full Article
9 TVS ने जारी किए बीएस6 एनटॉर्क के इंजन स्पेसिफिकेशन, 9.25hp के साथ पावर कम हुआ लेकिन टॉर्क पहले जैसा By Published On :: Mon, 16 Mar 2020 11:49:00 GMT ऑटो डेस्क. टीवीएस ने पिछले महीने लॉन्च हुई बीएस6 कंप्लेंट एनटॉर्क स्कूटर के इंजन स्पेसिफिकेशन जारी कर दिए हैं। कंपनी ने जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, इसमें 124.5 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा जो 7,000 आरपीएम पर 9.25 हॉर्स पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। कंपनी ने फरवरी में इसे लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के समय इसके इंजन के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी।पहले से कम हुआ पावरबीएस4 मॉडल की तुलना में बीएस6 मॉडल में इंजन पावर में मामूली सी कमी आई है। बीएस4 मॉडल में 7500 आरपीएम पर 9.4 हॉर्स पावर मिलती थी जबकि बीएस6 में 7000 आरपीएम पर 9.25 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी। हालांकि टॉर्क में कोई बदला देखने को नहीं मिलेगा, यह पहले की तरह ही 10.5 एनएम है।65,975 रुपए है शुरुआती कीमतकीमत की बात करें तो बीएस6 कंप्लेंट एनटॉर्क के ड्रम ब्रेक वाले मॉडल की कीमत 65,975 रुपए है, डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 69,975 रुपए है और रेस एडिशन की कीमत 72,455 रुपए है। यानी वैरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत में 6513 रुपए से 9980 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।नया मॉडल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैसबात करें टीवीएस एनटॉर्क के बीएस6 कंप्लेंट मॉडल कि तो इसमें बीएस4 की तरह की राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। नए मॉडल में पहले की तरह ही स्पोर्टी एग्जॉस्ट साउंड मिलेगा। नई एनटॉर्क में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 TVS Ntorq 125 Price| BS6 TVS Ntorq 125 engine specifications revealed produce 9.25hp power Full Article
9 हुंडई क्रेटा लॉन्च; कीमत 9.99 लाख रु से शुरू, टॉप वैरिएंट में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ, पूछने पर क्रिकेट स्कोर बताएगा वॉयस कमांड सिस्टम By Published On :: Mon, 16 Mar 2020 13:19:00 GMT नई दिल्ली. हुंडई मोटर्स ने सोमवार को ऑल न्यू हुंडई क्रेटा एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए से 17.20 लाख रुपए तक है। एसयूवी को E, EX, S, SX और SX (O) वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे हाल ही में हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। नई क्रेटा पांच वैरिएंट और कुल 10 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। कार ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें वॉयस कमांड सिस्टम है, जो यूजर के पूछने पर क्रिकेट स्कोर भी बताएगा। कार की डिलीवरी कल यानी 17 मार्च के शुरू होगी। कंपनी इसके साथ नया ऑप्शनल वंडर वारंटी प्लान मुहैया करा रही है जिसमें कार पर तीन साल या एक लाख किलोमीटर, चार साल या 50 हजार किलोमीटर और पांच साल या 40 हजार किलोमीटर वारंटी प्लान उपलब्ध होंगे।वैरिएंट वाइस कीमत EX 1.5 Petrol MT 9.99 लाख रुपए S 1.5 Petrol MT 11.72 लाख रुपए SX 1.5 Petrol MT 13.46 लाख रुपए SX 1.5 Petrol AT 14.94 लाख रुपए SX(O) 1.5 Petrol AT 16.15 लाख रुपए SX 1.4 Turbo AT 16.66 लाख रुपए SX(O) 1.4 Turbo AT 17.20 लाख रुपए E 1.5 Diesel MT 9.99 लाख रुपए EX 1.5 Diesel MT 11.49 लाख रुपए S 1.5 Diesel MT 12.77 लाख रुपए SX 1.5 Diesel MT 14.51 लाख रुपए SX(O) 1.5 Diesel MT 15.79 लाख रुपए SX 1.5 Diesel AT 15.99 लाख रुपए SX(O) 1.5 Diesel AT 17.20 लाख रुपए इंजन और पावर इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में 115 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन में भी 115 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी। इसमें भी 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा। 1.4 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।टॉप वैरिएंट में मिलेगा सनरूफ कार के टॉप वैरिएंट में 10.24 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्मट मिलेगा। इसके अलावा इस वैरिएंट में बड़ा पैनोरोमिक सनरूफ, एलईडी हेडलाइट्स/टेललाइट्स, बोस ऑडियो सिस्टम, 7.0 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेडर रेप्ड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 17 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसमें वेन्यू की तरह ही ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलेगा। कार के सभी वैरिएंट में डिस्क ब्रेक्स मिलेंगे और 6 एयरबैग्स मिलेंगे। इसमें कनेक्टेडे फीचर के जरिए इंजन स्टार्ट/स्टॉप, प्री-कूलिंग केबिन, एयरप्यूरिफायर और सनरूफ कंट्रोल किया जा सकेगा। कार के लो वैरिएंट में 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2020 Hyundai Creta price| 2020 Hyundai Creta launched at priced between 9.99 lakh rupees and 17.20 lakh rupees know update and price list Full Article
9 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई BS6 रेनो डस्टर; 8.49 लाख रु. शुरुआती कीमत, BS4 से 50 हजार रु. तक महंगी हुई By Published On :: Tue, 17 Mar 2020 12:57:00 GMT ऑटो डेस्क. रेनो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर का बीएस6 कंप्लेट वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। नई डस्टर तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है। बीएस4 मॉडल से तुलना की जाए तो नई डस्टर 50 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। खास बात यह है कि नई डस्टर में अब सिर्फ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी ने इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन को बंद को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को भी शोकेस किया था जिसे जल्द ही डस्टर लाइनअप में जोड़ा जाएगा। डस्टर को साल 2012 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।बीएस6 डस्टर: कीमत औरस्पेसिफिकेशन कीमत के बात करें तो बीएस6 डस्टर तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके बेस वैरिएंट RXE की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है, जो बीएस4 मॉडल से 50 हजार रुपए महंगा है। वहीं इसके RXS की कीमत 9.29 लाख रुपए है, यह बीएस4 मॉडल से 10 हजार रुपए महंगा है। कंपनी ने इसमें नया टॉप वैरिएंट RXZ भी जोड़ा है जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपए तक है। इसमें 1.5 लीटर का H4K फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 106 हॉर्स पावर और 142 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा। नई डस्टर पहले से ज्यादा एडवांस्ड फीचर से लैस है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और रिमोट केबिन प्री-कूलिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं पहले की तरह ही इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सभी स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Renault Duster price| BS6 Renault Duster SUV launched in India at starting price 8.49 lakh rupees todays updates, features and price Full Article
9 फॉक्सवैगन की नई एसयूवी टी-रॉक लॉन्च, कीमत 19.99 लाख रुपए, 8.4 सेकंड में 100Kmph की रफ्तार By Published On :: Wed, 18 Mar 2020 11:49:29 GMT ऑटो डेस्क. जर्मन कार मेकर कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी 5 सीटर एसयूवी टी-रॉक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकासिंगल फूली लोडेड वैरिएंट बाजार में उतारा है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। कंपनी ने बताया कि इसे सीबीयू यानी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर भारत में इम्पोर्ट किया जाएगा। यहपांच डुअल टोन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू होगी। लॉन्चिंग से पहले ही टी-रॉक एसयूवी को 2500 बुकिंग्स मिल चुकी हैं।इंजन में कितना है दम फॉक्सवैगन टी रॉक के इंजन की बात करें तो इसमें नया 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 150 हॉर्स पावर की ताकत और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इसे 0 से 100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 8.4 सेकंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 205 किमी. प्रतिघंटा है। यह फोर सिलेंडर इंजन सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये सेगमेंट की पहली एसयूवी है जिसमें बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिलता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला जीप कंपास से देखने को मिलेगी।पैसेंजर और को-पैसेंजर की सेफ्टी के लिए मिलेंगे 6 एयरबैग स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, ABS (एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम), ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पार्किंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा टी-रॉक सिर्फ सिंगल फूली लोडेड वैरिएंट में अवेलेबल है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करने वाला 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल एलईडी हैडलैंप्स/टेललैंप्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर सीट्स मिलेंगी।पांच डुअल कलर ऑप्शन में अवेलेबल कंपनी ने कार का सिर्फ एक ही मॉडल लॉन्च किया है जो फूली लोडेड है। यह पांच डुअल टोन कलर ऑप्शन में मिलेगी जिसमें करक्यूमा येलो, एनर्जेटिक ऑरेंज, इंडियन ग्रे, रावेना ब्लू और प्योर व्हाइट जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं। डायमेंशन की बात करें तो यह 4,234 एमएम लंबी, 1,992 एमएम चौड़ी और 1,573 एमएम ऊंची है। इसमें 2,590 एमएम का व्हीलबेस मिलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Volkswagen T-Roc price| Volkswagen T-Roc launched in india at 19.99 lakh rupees Today Updates Price in India Key Specifications Features Latest Colours Pictures Full Article
9 दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी M21 स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 13,499 रु, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी मिलेगी By Published On :: Mon, 23 Mar 2020 05:09:31 GMT गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने बुधवार को नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम21 लॉन्च कर दिया है। इसे एम20 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसे 4 जीबी और 6 जीबी रैम वाले दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 13,499 रुपए है। खासबात यह है कि फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले समेत 6000 एमएएच बैटरी भी मिलेगी।सैमसंग गैलेक्सी एम21: वैरिएंट वाइस कीमत और ऑफर कंपनी ने फोन के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। यह दो कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू में उपलब्ध हैं। इसकी पहली सेल 23 मार्च से शुरू होगी। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा। फोन के बॉक्स में डेटा केबल, 15 वॉट चार्जर (टाइप-सी), सिम इजेक्टर टूल, यूजर मैनुअल गाइड मिलेगा।वैरिएंट वाइस कीमत वैरिएंट कीमत 4GB/64GB 13,499 रुपए 6GB/128GB 15,499 रुपए सैमसंग गैलेक्सी एम21 के बेसिक स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले साइज 6.4 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन सिम टाइप डुअल नैनो सिम ओएस वन UI 2.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10 प्रोसेसर एक्सीनोस 9611 रैम/स्टोरेज 4GB/64GB, 6GB/128GB एक्सपेंडेबल मेमोरी 512GB रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+8MP(अल्ट्रा-वाइड एंगल)+5MP(डेप्थ सेंसर) फ्रंट कैमरा 20MP बैटरी 6,000mAh विद 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कलर ब्लैक, ब्लू सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट और फेसअनलॉक सेंसर एक्सीलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, वर्चुअल लाइट सेंसिंग वजन 188 ग्राम फोन का यूएसपी है इसका दमदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअपसैमसंग गैलेक्सी एम21 में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलेगा।सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।कंपनी ने इसके पेज पर कुछ सैंपल इमेज भी जारी कीगैलेक्सी एम20 और एम21 में क्या है अंतर... एम20 में 6.3 इंच का इंफिनिटी-वी शेप वाला फुल एचडी डिस्प्ले है जबकि एम21 में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इंफिनिटी- डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए एम20 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा हैं जबकि एम30 में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। एम20 में 5000 एमएएच की बैटरी है जबकि एम21 में 6000 एमएएच की बैटरी है, जिसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। एम20 एंड्ऱॉयड 8.1 ओरियो और एक्सीनोस 7904 प्रोसेसर पर बेस्ड है जबकि एम21 में एंड्रॉयड 10 ओएस और एक्सीनोस 9611 चिपसेट दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Samsung Galaxy M21 Price| Samsung Galaxy M21 launched in in india at starting price 12999 rupees, know todays updates, price, features and specication Full Article
9 एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं ये 4 फीचर फोन; सबसे सस्ता फोन की कीमत 699 रुपए, वॉट्सऐप-फेसबुक भी चला सकेंगे By Published On :: Sat, 28 Mar 2020 09:21:50 GMT गैजेट डेस्क. वैसे तो यह स्मार्टफोन जमाना है। रोजाना नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, कुछ की कीमत तो एक लाख रुपए से भी ज्यादा है। लेकिन आज भी आबादी का एक हिस्सा ऐसा है जो स्मार्टफोन यूज करना पसंद नहीं करता है न ही सोशल मीडिया पर वक्त गुजारना। वे सिर्फ कॉल करने के लिए छोटा सा फोन रखना पसंद करते हैं ताकि नाते-रिश्तेदारों के हाल-चाल लिया जा सके। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैंजो सस्ते भी है और थोड़े एडवांस्ड भी...जियो फोनफीचर फोन की बात करें तो सबसे पहला नाम आता है रिलायंस के जियो फोन का। यह बाजार में थोड़ा पुराना जरूर है लेकिन काफी लोकप्रिय भी है। इसमें सिर्फ जियो की सिम ही चलती है। फोन की कीमत है 699 रुपए और इसमें सोशल मीडिया साइट्स वॉट्सऐप और फेसबुक चलाने की भी सुविधा मिल जाती है। फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है और फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।जियो फोन 2यह कंपनी का दूसरा फोन है लेकिन इसमें क्वार्टी की-पैड मिल जाता है। इसकी कीमत 2999 रुपए है। इसमें में भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को चलाया जा सकता है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिल जाता है और 2.4 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है। फोन में इंटरटेनमेंट के लिए एफएम रेडियो, कैमरा समेत कई सारे फीचर्स मौजूद है।नोकिया 8110 4Gनोकिया का 8110 4G फीचर फोन बाकी फीचर फोन से थोड़ा स्टाइलिश है। इस थोड़ा कर्व्ड शेप में डिजाइन किया गया है और इसके की-पैड पर कवर दिया गया है। इसकी कीमत 2999 रुपए है। फोन में 2.4 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है, इसकी बॉडी पोलीकार्बोनेट से बनी है। इसमें स्मार्ट फीचर ओएस है। फोन में 512 एमबी रैम है और 4 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में 1500 एमएएच बैटरी है।नोकिया 5310कंपनी ने हाल ही में इसे ग्लोली लॉन्च किया है और जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा। फोन को खासतौर से म्यूजिक लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स हैं साथ ही इसमें एमपी3 प्लेयर और एफएम रेडियो का फीचर भी है। इसमें 8 एमबी रैम और 16 एमबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 1200 एमएएच बैटरी है। फिलहाल भारत में इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 3000 रुपए तक होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Feature Phones price list| jio phone nokia 5310 and jio phone2 include four Best Feature Phones In India know features price and specifications Full Article
9 BS6 हुंडई वरना लॉन्च, शुरुआती कीमत 9.31 लाख रुपए, सेगमेंट की पहली कार जिसमें है वायरलेस चार्जिंग समेत 8 नए फीचर्स By Published On :: Tue, 31 Mar 2020 10:26:32 GMT ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी पॉपुलर सेडान का वरना का बीएस 6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसके बेस वैरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपए है जबकि टॉप वैरिएंट 15.10 लाख रुपए का है। इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। कार में मैकेनिकल और फीचर अपडेट्स के अलावा 8 ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे।वैरिएंट वाइस कीमत मॉडल कीमत वरना 1.5 MPI MT S वरना 1.5 MPI MT SX वरना 1.5 MPI CVT SX वरना 1.5 MPI MT SX(O) वरना 1.5 MPI CVT SX(O) वरना 1.0 TRUBO DCT SX(O) वरना 1.5 CRDi MT S+ वरना 1.5 CRDi MT SX वरना 1.5 CRDi AT SX वरना 1.5 CRDi MT SX(O) वरना 1.5 CRDi AT SX(O) 9.31 लाख रुपए 10.70 लाख रुपए 11.95 लाख रुपए 12.60 लाख रुपए 13.85 लाख रुपए 13.99 लाख रुपए 10.66 लाख रुपए 12.05 लाख रुपए 13.20 लाख रुपए 13.95 लाख रुपए 15.10 लाख रुपए इंजन में कितना है दम कार में 1.5 लीटर का नेचुरली एसपीरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 114 हॉर्स पावर की ताकत और 144 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड और CVT ऑप्शन भी मिलेगा। 1.0 लीटर टर्बो यूनिट में 119 हॉर्स पावर और 172 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलेगा। 1.5 लीटर डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें 114 हॉर्स पावर और 250 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसके अलावा इसमें टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक सेटअप भी मिलेगा।सेफ्टी के लिए क्या मिलेगा कार में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एबीएस, रिय पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट पैसेंजर्स के लिए दो एयरबैग्स मिलेंगे। टॉप वैरिएंट में ईएससी, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलेगा।इसमें 8 ऐसे फीचर को सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं1. ब्लू लिंक टेलीमैटिक सिस्टमवेन्यू, एलेंट्रा और क्रेटा के बाद वरना फेसलिफ्ट में हुंडई की ब्लू लिंक कनेक्टिविटी मिलेगी जिसमें 45 फीचर्स मिलेंगे। इसमें वॉयस कमांड फॉर इन-कार फंक्शन, रिमोट इंजन और एयर-कॉन ऑपरेशन (सिर्फ ऑटोमैटिक के लिए)। इन फंक्शन को स्मार्टवॉच से भी कंट्रोल किया जा सकेगा।2. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विद 4.2 इंच एमआईडीवरना फेसलिफ्ट पहली मिड-साइज सेडान है जिसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 4.2 इंच का मल्टी इंफॉर्मेंशन डिस्प्ले भी है, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ठीक बीचोंबीच रहेगा।3. वायरलेस चार्जरवरना फेसलिफ्ट में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। यह वायरलेस चार्जिंग पैड गियर लीवर के पास स्थित है।4. रियर यूएसबी चार्जिंग पॉइंटयह सेगमेंट की पहली कार है जिसमें रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।5. वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्सयह सेगमेंट की पहली सेडान कार है जिसमें कूल्ड फ्रंट सीट्स मिलती है। गर्मी के मौसम में ड्राइवर को रिलेक्स और कूल रहने में मदद करेगा।6, हैंड्स फ्री बूट ओपनिंगवरना फेसलिफ्ट हैंड्स-फ्री ओपनिंग फंक्शनैलिटी से लैस है। इस फीचर की मदद से चाबी बूट स्पेस की पास ले जाने पर यह डिक्की को ऑटोमैटिक ओपन कर देता है।7. इमरजेंसी स्टॉप सिग्नलयह सेगमेंट की पहली कार है जिसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल मिलता है। इमरजेंसी में तेजी से ब्रेक लगाने पर हजार्ड्स लाइट्स फ्लैश करने लगती है, ताकि पीछे आ रही गाड़ी से एक्सीडेंट न हो।8. आर्केमीज ऑडियो सिस्टमइसमें आर्केमीज का प्रीमियम साउंड सिस्टम है, जो वरना फेसलिफ्ट के बेस वैरिएंट में भी मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Hyundai Verna price| 2020 BS6 Hyundai Verna launched in india at starting price 9.31 lakh rupees gets 8 segment-first features Full Article
9 जीपीएस नेविगेशन फीचर से लैस फिटबिट चार्ज 4 बैंड लॉन्च, खरीदने से पहले 90 दिन का ट्रायल ले सकेंगे ग्राहक By Published On :: Wed, 01 Apr 2020 09:53:00 GMT गैजेट डेस्क. वियरेबल डिवाइस बनाने वाली अमेरिकन कंपनी फिटबिट ने भारत में नया फिटबिट चार्ज 4 लॉन्च कर दिया है। इसका डिजाइन पहले जैसे ही है लेकिन इसमें कईलेटेस्ट और एडवांस्ड फीचर देखने को मिलेंगे। इसकी खासियत यह है कि यह जीपीएस फंक्शनैलिटी से लैस है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में यह 7 दिन तक चलेगा। यह तीन कलर में अवेलेबल है और इसका स्पेशल एडिशन ब्लैक क्लासिक बैंड के साथ आएगा। इसे एरोस्पेस ग्रेड एल्युमिनियम से बनाया गया है। इसमें स्लीप ट्रैकिंग और फिटबिट-पे जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।फिटबिट चार्ज 4: कीमत और उपलब्धताफिटबिट चार्ज 4 के ब्लैक, रोजवुड और स्टॉर्म ब्लैक/ब्लू कलर वैरिएंट की कीमत 14999 रुपए है। इसके स्पेशल एडिशन ग्रेनाइट रिफ्लेक्टिव/ब्लैक वुवन कलर वैरिएंट की कीमत 16999 रुपए है। लॉकडाउन को देखते हुए फिलहाल इसकी बिक्री की तारिख तय नहीं की गई है लेकिन इसे इसी महीने से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। प्रेस रिलीज के मुताबिक, इसके प्रीमियम कस्टमर्स को 90 दिन का ट्रायल भी दिया जाएगा। इसे 819 रुपए मासिक या 6999 रुपए सालाना की किश्त पर भी ले सकते हैं।फिटबिट चार्ज 4: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन बैंड में OLEDटचस्क्रीन है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 7 दिन तक चलेगा। लगातारजीपीएसचलाने पर यह 5 घंटे तक काम करेगा। चार्ज होने में यह दो घंटे का समय लेता है। यह ब्लूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी से लैस है। यह वॉटर रेजिस्टेंट है और 50 मीटर गहरे पानी में भी काम करताहै। इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर भी मिलता है। इसमें 3-एक्सिस एक्सीरेलोमीटर, ऑप्टिकल हार्ट रेट मॉनिटर, जीपीएस, एनएफसी और एल्टीमीटर जैसे सेंसर मिलते हैं। इसमें वाइब्रेशन मोटर भी है। बैंडसे स्पॉटिफाई ऐप पर चल रहाम्यूजिक भी कंट्रोल किया जा सकेगा। इसपर कॉल्स, मैसेज, रिमाइंडर समेतकई नोटिफिकेशन अलर्ट मिलेंगे। डिजिटल पेमेंट के लिए इसमें फिटबिट पे फीचर भी मिलता है, इसमें यूजर अपनेक्रेडिट या डेबिट कार्ड को फिटबिट वॉलेट से कनेक्ट कर सकेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Fitbit Charge 4 price| Fitbit Charge 4 launched in india With Built-in GPS, 24/7 Heart Rate Monitor at starting price 14999 rupees Full Article
9 संकट से जूझ रही ऑटो इंडस्ट्री की लॉकडाउन ने बढ़ाई मुसीबत, मार्च में मारुति सुजुकी की बिक्री में 47% की भारी गिरावट, अशोक लीलैंड की सेल्स 90% गिरी By Published On :: Wed, 01 Apr 2020 11:02:49 GMT ऑटो इंडस्ट्री पिछले करीब एक साल से बिक्री के मोर्च पर गंभीर संकट का सामना कर रही है। आर्थिक सुस्ती के बीच ऑटो इंडस्ट्री को बीएस4 से बीएस6 उत्सर्जन मानक में शिफ्ट करना पड़ा। इसकी वजह से वाहन बिक्री में हर माह गिरावट दर्ज की जा रही थी। फिर कोरोना वायरस की वजह से देश में जारी लॉक डाउन ने तो ऑटो इंडस्ट्री की कमर ही तोड़कर रख दी है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की मारूति सुजुकी की मार्च माह की बिक्री में 47 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।मार्च की बिक्री 47 फीसदी गिरीकंपनी की मार्च में वाहन बिक्री 83,792 यूनिट रही। यह आंकड़ा एक साल पहले मार्च 2019 में 1.58 लाख यूनिट का था। मार्च 2020 में मारुति की कुल घरेलू बिक्री 46.4 फीसदी घटकर 79,080 यूनिट रही है। वहीं, मार्च 2019 में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 1.47 लाख यूनिट रही थी। अगर मारुति सुजुकी के निर्यात की बात करें, तो इस साल मार्च में मारुति के वाहनों का निर्यात 55 फीसदी घटकर 4,712 यूनिट रह गया, जो मार्च 2019 में 10,463 यूनिट था। मारुति के पैसेंजर व्हीकल बिक्री मार्च 2020 में 47.4 फीसदी घटकर 76,420 यूनिट रही है। वहीं, मार्च 2019 में कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री 1.45 लाख यूनिट थी।अशोक लीलैंड की बिक्री में 90 फीसदी की गिरावटहिंदुजा समूह के अशोक लीलैंड ने बुधवार को मार्च की बिक्री में 90 फीसदी गिरावट दर्ज की। मार्च 2020 में कंपनी के कुल 2,179 वाहनों की बिक्री की। पिछले साल इसी दौरान कपनी ने 21,535 वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान कुल घरेलू बिक्री 1,787 यूनिट थी, जो पिछले साल मार्च माह में 20,521 यूनिट थी। अगर मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल बिक्री की बात करें, तो इसमें भी पिछले साले के मुकाबले करीब 90 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Auto industry sales report| lockdown increased trouble in auto industry, Maruti Suzuki sales down by 47% in March, Ashok Leyland's sales down by 90% Full Article
9 यूट्यूब लॉन्च करेगी वीडियो मेकिंग ऐप शॉर्ट्स; टिकटॉक से होगा मुकाबला, 2019 में टिकटॉक दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप था By Published On :: Thu, 02 Apr 2020 07:58:00 GMT गूगल की पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब जल्द ही शॉर्ट-वीडियो बनाने वाला शॉर्ट्स ऐप लॉन्च करने वाली है। यूट्यूब का यह ऐप भारत में पहले से मौजूद मोस्ट पॉपुलर ऐप टिक-टॉक को चुनौती देगा। 2019 में लॉन्च हुआ टिकटॉक ऐप भारत में काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है। डाउनलोडिंग के मामले में इसने कई बड़े ऐप्स को पीछे छोड़ दिया था। साल 2019 में प्ले स्टोर पर वॉट्सऐप के बाद सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने ऐप बन गया था। म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस स्पॉटिफाई और जियो सावन को चुनौती देने के लिए टिक-टॉक की ऑनर कंपनी बाइटडांस ने हाल ही में रेस्सो ऐप भी लॉन्च की है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब की इस नई ऐप का नाम शॉर्ट्स होगा, जो यूट्यूब एप्लीकेशन में ही मिलेगी। इसमें यूजर द्वारा पोस्ट किए गए शॉर्ट वीडियो का फीड होगा, इसमें यूजर यूट्यूब के लाइसेंस म्यूजिक का कैटलॉग भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यूट्यूब की इस ऐप से टिकटॉक को तगड़ी चुनौती मिलेगी, इसमें इसमें यूजर को टिकटॉक से कहीं ज्यादा लाइसेंस म्यूजिक का एक्सेस मिलेगा।टिकटॉक की शुरुआत साल 2016 में चीन में हुई थी और 2018 में इस दुनियाभर में पॉपुलारिटी मिली। इसके बाद इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई। इसे शॉर्ट लिप-सिंक वीडियो के लिए बनाया गया था, इस ऐप पर बनाए गए कई वीडियो काफी वायरल भी हुए। दो साल पहले कंपनी ने वीडिया की लिमिट 60 सेकंड कर दी, हालांकि उसके बाद भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई। यूएस आर्मी और नेवी के लिए टिकटॉक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगी दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today YouTube will launch video making app Shorts; Tiktok will compete with Tiktok, Tiktok was the second most downloaded app in 2019. Full Article
9 20 हजार से कम कीमत के इन 7 स्मार्टफोन में मिलता है पॉप-अप सेल्फी कैमरा, सबसे सस्ता स्मार्टफोन 9999 रुपए का By Published On :: Sat, 04 Apr 2020 09:22:29 GMT फुल व्यू डिस्प्ले देने की होड़ में स्मार्टफोन कंपनियां अब डिस्प्ले से नॉच हटाती जा रही हैं। कई कंपनियों ने स्मार्टफोन में पॉप-अप कैमरा देना शुरू कर दिया है, जो फोन के अंदर छुपा रहता है, ये सिर्फ सेल्फी या वीडियो कॉलिंग करते समय ही बाहर आता है। यह काफी दिलचस्प टेक्नोलॉजी है। अगर आप भी पॉप-अप कैमरा वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं लेकिन बजट कम है तो हम कुछ ऐसे फोन्स लेकर आए हैं, जिसमें 20 हजार से कम कीमत में यह छुपने वाला कैमरा मिल जाएगा... Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Best Pop Up Camera Phone Under 20K| List of Pop Up Camera Phones Under 20000 with prices starting from 9999 Rupees Full Article
9 10 हजार से कम कीमत के चार फोन, जिसमें मूवी देखने का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा, सबसे सस्ते फोन की कीमत 7499 रुपए By Published On :: Thu, 09 Apr 2020 13:52:33 GMT सीआईआई एंड बोस्टन कंसल्टिंग ग्रूप की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो साल में भारतीयों ने हर महीने करीब 3.7 अरब वीडियो देखे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म, स्पोर्ट स्ट्रीमिंग, वर्चुअल म्यूजिक कंसर्ट, सेल्फ एजुकेशन एंड लर्निंग कंटेट की वजह से वीडियो देखने में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं कोरोना के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण लोग घर पर वीडियो देखकर समय गुजार कर रहे हैं। मेट्रो सिटी में वीडियो देखने में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन मूवीज का मजा लेना हो तो पहली जरूरत है फोन की स्क्रीन का बड़ा होना और दमदार बैटरी होना। जानिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जो वीडियो देखने के हिसाब से बढ़िया कहे जा सकते हैं...रियलमी C3, कीमत - 7,499 रुपएफोन में 6.52-इंच एचडी+ डिस्प्ले लगा है। इसमें एचडी क्वालिटी में कंटेंट स्ट्रीम की जा सकती है। यह बड़ा डिस्प्ले मूवी, गेम्स और म्यूजिक का बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है।। फोन में 5,000 एमएएच बैटरी लगी है जो 10वाट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फुल चार्ज कर इसमें 23 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 20 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं, 10 घंटे गेम खेल सकते हैं।रेडमी 8, कीमत - 8,999 रुपएफोन में 6.22 इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है।फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो सिंगल चार्ज करने में पूरे दिन तक आराम से चलती है, इसमें 18वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है। फोन के बॉक्स में 10वाट का चार्जर साथ आता है।वीवो U10, कीमत - 9,990 रुपएफोन में 6.35 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें 729x1544 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इस फोन वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिहाज से बढ़िया है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो 18वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।इंफिनिक्स S5 प्रो, कीमत- 9,999 रुपए10 हजार रुपए की कम कीमत में इंफिनिक्स S5 प्रो एक बढ़िया स्मार्टफोन है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले लगा है, जिसमें 91% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिलता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी मिल जाती है जो 10वाट चार्जिंग के लिए सपोर्ट मिलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Best Smartphone under 10K|Realme C3, Redmi 8 including 4 phone having big display size you will get the best movie viewing experience, the cheapest phone costs 7499 rupees Full Article
9 कोविड-19 के चलते फोर्ड अपने ग्राहकों के लिए लाई प्राइस प्रोटेक्शन और वारंटी एक्सटेंशन जैसी सर्विस By Published On :: Fri, 10 Apr 2020 11:07:00 GMT कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों एवं स्वास्थ्य की समस्याओं को देखते हुए फोर्ड इंडिया भी सामने आई है। उसने कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों व समुदायों की मदद करने के लिए कई ऐलान किए हैं। जिसमें प्राइस प्रोटेक्शन, वारंटी एक्सटेंशन, सर्विस बेनिफिट जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं।प्राइस प्रोटेक्शन: जिन ग्राहकों ने नई फोर्ड कार बुक कर दी है या फिर 30 अप्रैल तक बुक करना चाहते हैं, उन्हें डिलीवरी के वक्त संपूर्ण प्राइस प्रोटेक्शन मिलेगा।वारंटी एक्सटेंशन: जिन फोर्ड कारों की फैक्ट्री या एक्सटेंडेड वारंटी 15 मार्च से 30 मई, 2020 के बीच खत्म हो रही है, उन्हें फोर्ड 30 जून, 2020 तक निशुल्क एक्सटेंशन प्रदान करेगा। जो ग्राहक एक्सटेंडेड वारंटी उत्पाद खरीदने की योजना बना रहे हैं, वो 30 जून तक ऐसा कर सकते हैं।सर्विस बेनेफिट्स: फोर्ड सभी शेड्यूल्ड सर्विस बेनेफिट्स, जैसे निशुल्क सर्विस प्राप्त करने के लिए 30 जून, 2020 तक तीन माह का एक्सटेंशन प्रदान कर रहा है। इस अवधि में फैक्ट्री वारंटी या एक्सटेंडेड वॉरंटी प्रभावित नहीं होगी।कस्टमर केयर: फोर्ड अपने कस्टमर्स का ईमेल customail@ford.com या ट्विटर @FordIndiaHelp या फिर एसएमएस नंबर 56263 के माध्यम से ग्राहकों की शंकाओं का समाधान करेगी।फोर्ड इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग, सेल्स व सर्विस) विनय रैना ने बताया कि हमारे कार्यबल, ग्राहकों व समुदायों का स्वास्थ्य व सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। हम इस महामारी से लड़ने के लिए ज्ञान से संसाधनों तक हर चीज को तैनात कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today From Customers to Communities: Ford Family Extends A Helping Hand in India’s Fight Against COVID-19 Full Article
9 पांच BS6 पेट्रोल कार जिसमें 24.12 kmpl तक का माइलेज मिलेगा, 2.92 लाख रुपए है शुरुआती कीमत By Published On :: Fri, 10 Apr 2020 14:30:06 GMT पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब ज्यादातर लोगों का रुझान ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों की तरफ बढ़ रहा है। हाल ही में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स भी लागू हुए हैं। ऐसे में बीएस4 मॉडल्स में जितना पावर और माइलेज मिलता था, वो आंकड़ा बीएस6 मॉडल्स में आकर बदल गए हैं। ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन कंफ्यूज है कि कौन से बीएस6 मॉडल में अच्छा माइलेज मिलेगा, तो ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार जानें कौन से हैं वो बजट मॉडल्स, जिसमें बेहतर माइलेज मिल सकता है..मारुति सुजुकी डिजायर (ऑटोमैटिक), माइलेज: 24.12kmplडिजायर हमेशा से ही मारुति की बेस्ट सेलिंग सेडान रही। हाल ही में इसका फेसलिफ्ट वर्जन आया जिसमें 1.2 लीटर K12B पेट्रोल इंजन को 1.2 लीटर K12C इंजन से रिप्लेस कर दिया गया। हालांकि इसमें डुअल बैटरी सेटअप नहीं मिलता है। यह पहले से 7 हॉर्स पावर ज्यादा ताकतवर हो गया है। इसके 5 स्पीड मैनुअल वर्जन में 23.26kmpl जबकि 5 स्पीड ऑटोमैटिक में 24.12kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 5.89 लाख रुपए से 8.81 लाख रुपए तक है।टोयोटा ग्लांजा/ मारुति सुजुकी बलेनो, माइलेज: 23.87kmplग्लांजा और बलेनो दोनों अलग-अगग कंपनी के प्रोडक्ट जरूर है लेकिन दोनों एक ही प्लेटफार्म लगा है। ARAI के मुताबिक इनमें 23.87kmpl का माइलेज मिलता है। इनमें 1.2 लीटर का इंजन है, जिसके साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर और 12 वोल्ट बैटरी है। इसमें 90 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है। इनकी कीमत में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। टोयोटा ग्लांजा की शुरुआती कीमत 7.22 लाख रुपए है जबकि बलेनो की शुरुआती कीमत 7.33 लाख रुपए है। दोनों ही हैचबैच 83 हॉर्स पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी अवेलेबल है।रेनो क्विड 1.2 ऑटोमैटिक, माइलेज: 22.5kmplयह रेनो की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है। यह 54 हॉर्स पावर वाले 0.8 लीटर और 68 हॉर्स पावर वाले 1.0 लीटर इंजन से लैस है। 1.0 लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक में 22.5kmpl माइलेज मिलता है जबकि 0.8 लीटर वाले मॉडल में 22.3kmpl का माइलेज मिलता है। जबकि 1.0 लीटर 5 स्पीड मैनुअल मॉडल में 21.7kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 2.92 लाख रुपए से 5.01 लाख रुपए तक है।मारुति सुजुकी अल्टो, माइलेज: 22.05kmplयह कंपनी का सबसे छोटा मॉडल है। इसमें 48 हार्स पावर वाला 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जिसमें 22.05kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 2.95 लाख रुपए से 3.90 लाख रुपए तक है। इसके सीएनजी वैरिएंट की कीमत 4.33 लाख रुपए से 4.36 लाख रुपए तक है। इसमें एक किलो गैस में 31.59 किलोमीटर तक चलती है।मारुति सुजुकी वैगनआर, माइलेज: 21.79kmplयह कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक है। यह 68 हॉर्स पावर वाले 1.0 लीटर इंजन के साथ 83 हॉर्स पावर वाले 1.2 लीटर इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है। 1.0 लीटर इंजन में 21.79kmpl का माइलेज मिलता है जबकि 1.2 लीटर में 20.52kmpl का माइलेज मिलता है। दोनों में मैनुअल के साथ 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी अवेलेबल है। इसकी कीमत 4.45 लाख रुपए से 5.95 लाख रुपए तक है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Most Fuel Efficient BS6 petrol cars| Wagon R, Alto, Suzuki Dzire include Five best BS6 petrol cars with mileage up to 24.12 kmpl, starting price of Rs 2.92 lakhs Full Article
9 टीवीएस ने BS6 रेडॉन बाइक को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया, शुरुआती कीमत 58992 रुपए By Published On :: Sat, 11 Apr 2020 12:04:00 GMT टीवीएस ने भारतीय बाजार में लॉकडाउन के बीच अपनी नई BS6 टीवीएस रेडॉन बाइक लॉन्च कर दी गई है। बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 58,992 रुपए है। बाइक को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये BS4 मॉडल की तुलना में 6,000 रुपए ज्यादा महंगी है।टीवीएस रेडॉन के सभी वैरिएंट की कीमत वैरिएंट कीमत बेस ट्रिम 58,992 रुपए ड्रम स्पेशल एडिशन 61,992 रुपए डिस्क स्पेशल एडिशन 64,992 रुपए बाइक का इंजन और माइलेजइसमें 109.7cc का BS6 पेट्रोल इंजन दिया है। ये 8.08hp का पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। नए इंजन का पावर पुराने इंजन (BS4) की तुलना में 0.12hp कम हो गया है। हालांकि, टॉर्क एक समान है। कंपनी का दावा है कि नया BS6 इंजन फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आता है, जिससे ये 15 प्रतिशत तक फ्यूल सेविंग करेगा। इंजन फोर स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।बाइक के स्पेशल एडिशन में 130mm ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, एक अन्य वैरिएंट के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक दिया है। बाइक पुराने मॉडल की तुलना में 2 किलोग्राम ज्यादा वजनी है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 टीवीएस रेडॉन के इंजन का पावर पुराने इंजन (BS4) की तुलना में 0.12hp कम हो गया है। Full Article
9 8 हजार से कम कीमत के 5 स्मार्टफोन जिसमें बड़ा डिस्प्ले और बैटरी मिलेगी, सबसे सस्ता फोन की कीमत 6299 रुपए By Published On :: Sun, 12 Apr 2020 11:01:26 GMT लॉकडाउन खत्म होने के बाद बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बेहतर होगा कि इस समय घर बैठकर ही थोड़ी रिसर्च कर ली जाए ताकि फोन खरीदते वक्त कंफ्यूजन न हो। हम बता रहे हैं 8 हजार से कम कीमत में पांच ऐसे स्मार्टफोन, जिसमें न सिर्फ बड़ा डिस्प्ले और बैटरी मिलेगी बल्कि बढ़िया कैमरा भी मिल जाएगा....रेडमी 8A डुअल, शुरुआती कीमत 6999 रुपए फोन दो वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6999 रुपए और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7999 रुपए है। इसमें 6.22 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है जिसमें डॉट नॉच डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का एआई प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का एआई लेंस मिलेगा। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है। इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसमें वायरलेस रेडियो, गूगल लेंस सपोर्ट, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये स्काई व्हाइट, सी ब्लू और मिडनाइट ग्रे कलर में अवेलेबल है।रेडमी 8A, शुरुआती कीमत 6999 रुपए इसके 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6999 रुपए और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7499 रुपए है। इसमें भी 8A डुअल की तरह 6.22 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसमें डॉट नॉच डिजाइन दिया गया है। इसमें सिर्फ 12 मेगापिक्सल का एआई कैमरा मिलता है जबकि 8A डुअल में दो रियर कैमरे हैं। सेल्फी के लिए 8A में 8 मेगापिक्सल का एआई कैमरा है।रियलमी 3, शुरुआती कीमत 7999 रुपए फोन तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके सबसे सस्ता वर्जन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 7,999 रुपए है। इसमें 6.22 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें डॉट नॉच डिजाइन मिलता है। फोन में 4230 एमएएच बैटरी है, जिसमें एआई पावर मास्टर सपोर्ट मिलता है। यह स्क्रीन बैटरी ऑप्टिमाइजेशन तकनीक से लैस है, जिससे बैटरी लाइफ 10 फीसदी बढ़ जाती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का एआई लेंस है। इसमें गूगल लेंस सपोर्ट, स्लो मोशन वीडियो, ग्रेडिएंट यूनिबॉडी डिजाइन मिलता है।टेक्नो स्पार्क गो प्लस, कीमत 6299 रुपए फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में अवेलेबल है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 6,299 रुपए है। फोन में 6.52 इंच का बड़ा एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें डॉट नॉच डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए भी इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 4000 एमएएच बैटरी है, जिसमें एआई पावर सेविंग और सेफ चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।वीवो 91i, कीमत 7990 रुपए फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7990 रुपए है। इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें डॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का लेंस है। फोन में 4030 एमएएच बैटरी है जो स्मार्ट पावर मैनेजमेंट सिस्टम से लैस है। इसमें फेस अनलॉक सपोर्ट भी मिलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Redmi 8A dual, Vivo 91i, Redmi 8A, Tecno Spark Go Plus including 5 smartphones under 8 thousand price, which will get big display and battery, cheapest phone is Rs 6299 Full Article
9 पायनियर ने लॉन्च किया मल्टीपर्पज टैबलेट कोम्बो; कीमत 33890 रुपए, कार के अंदर और बाहर दोनों जगह इस्तेमाल कर सकेंगे By Published On :: Sun, 12 Apr 2020 13:15:14 GMT कार का म्यूजिक सिस्टम बनाने वाली कंपनी Pioneer (पायनियर) ने डिटेचेबल मल्टीपर्पज टैबलेट कोम्बो लॉन्च किया है। इसकी कीमत 33,890 रुपए है। इसमें SDA-835TAB टैबलेट और SPH-T20BT रिसीवर शामिल है। इसे खासतौर से ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो सफर के दौरान क्वालिटी एंटरटेनमेंट पसंद करते हैं। यह एंड्रॉयड ओएस पर काम करता है साथ ही यह हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसमें बढ़िया क्वालिटी का साउंड, हाई-एंड सेफ्टी फीचर्स समेत नेवीगेशन और एंटरटेनमेंट बेस्ड कई प्री-लोडेड ऐप्स मिलेंगे।इसमें 8 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलेगाइसमें SDA-835TAB टैबलेट है, जो 8 इंच के हाई रेजोल्यूशन टच स्क्रीन डिस्प्ले से लैस है। कंपनी का कहना है कि यह अपनी तरह का पहला मल्टी पर्पज टैबलेट है, जिसे कार के अंदर और बाहर दोनों जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। टैब एंड्ऱॉयड ओएस पर काम करता है। इसमें कई प्री-इंस्टॉल ऐप्स मिलेंगी जिसमें गूगल मैप, यूट्यूब, जीमेल और पायनियर की यूनिक ऐप पायनियर स्मार्ट सिंक ऐप समेत कई ऐप शामिल हैं। नेटवर्क से कनेक्ट रहने पर यह ऐप ऑटोमैटिक अपडेट होती है। इसमें पारंपरिक रेडियो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए म्यूजिक सुनने की बजाए अन्य म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप से भी गाने सुनने की सुविधा मिलती है। इसे रेगुलर इन-कार इंफोटेनमेंट सिस्टम की तरह इस्तेमाल करने के लिए टैबलेट को SPH-T20BT रिसीवर से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट करनी की जरूर पड़ती है।रियर कैमरा का भी काम करेगाडिस्प्ले की बात करें तो SDA-835TAB टैबलेट में 1280*800 आईपीएस डिस्प्ले है। लॉग्न ड्राइव के दौरान इस पिछली सीट से भी यूज किया जा सकता है। इसमें 4000 एमएएच बैटरी है। यह रियर व्यू कैमरे से कनेक्टेड है, जिसमें कार रिवर्स करते समय पीछे का व्यू दिखता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Pioneer tablet combo price| Pioneer multipurpose tablet combo launched at price 33890 rupees will be able to use both inside and outside the car Full Article
9 लेनोवो का गेमिंग स्मार्टफोन लीजन, 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला दुनिया का पहला फोन, बैटरी को 30 मिनट से कम समय में फुल चार्ज करेगा By Published On :: Tue, 14 Apr 2020 07:59:23 GMT टेक कंपनी लेनोवो जल्द ही अपने लीजन गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी खासियत यह है कि इसमें 90W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। हाल ही में कंपनी ने चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर पोस्टर जारी कर इसकी जानकारी दी। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें इतनी दमदार पावर सप्लाई मिलेगी। हालांकि वीवो और श्याओमी भी 100W/120W चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है, लेकिन दोनों ही कंपनियां इन्हें इस साल लॉन्च नहीं करेंगी।कंपनी ने जारी किया पोस्टरहालांकि लेनोवो ने फिलहाल यह जानकारी नहीं दी है कि 90 वॉट फास्ट चार्जिंर कितने समय में बैटरी को फुल चार्ज करेगा। बाजार में पहले से उपलब्ध ओप्पो रेनो ऐस स्मार्टफोन में 65 वॉट सुपरVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो 4000 एमएएच बैटरी को 30 मिनट में 0 से 100 फीसदी चार्ज करता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि लेनोवो लीजन गेमिंग फोन का चार्जर सिर्फ 20 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज करेगा।मिलेगा स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसरकंपनी ने यह भी कंफर्म किया कि लेनोवो का अपकमिंग लीजन स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 से लैस होगा। यही चिपसेट ब्लैक शार्क 3 और ब्लैक शार्क 3 प्रो गेमिंग स्मार्टफोन में मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया कि फोन ग्राउंड ब्रेकिंग कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा। यानी समझा जा सकता है कि कंपनी अपने यूजर्स को मजबूत और स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस देना चाहती है।मिल सकती है 5050 एमएएच बैटरीकयास लगाए जा रहे हैं कि फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा, जो नुबिया रेड मैजिक 5जी स्मार्टफोन में भी मिलती है। इसमें 5050 एमएएच की बड़ी बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी मिलने की उम्मीद है। बाजार में लीजन स्मार्टफोन का मुकाबला ब्लैक शार्क, नुबिया, आईकू और आसुस के गेमिंग स्मार्टफोन से देखने को मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Lenovo Legion Gaming Phone Price| Lenovo's gaming smartphone Legion, the world's first phone with 90W fast charging support, will have full charge battery in 20 minutes Full Article
9 एपल आईफोन SE(2020) लॉन्च, भारत में शुरुआती कीमत 42500 रुपए, अमेरिका की तुलना में 39 फीसदी तक महंगा By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 08:28:12 GMT टेक कंपनी एपल ने लंबे इंतजार के बाद आईफोन के सस्ते मॉडल आईफोन SE (2020) को ऑफिशियली लॉन्च किया। इसे वर्तमान आईफोन लाइनअप का सबसे अफॉर्डेबल मॉडल और आईफोन SE का सेकंड जनरेशन मॉडल भी कहा जा रहा है। इसमें 4.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो आईफोन 8 समेत कई एपल के कई रेगुलर मॉडल में भी मिलती है। नया आईफोन SE (2020) एपल की A13 बायनिक चिपसेट से लैस है, यही चिपसेट आईफोन 11 सीरीज में भी मिलता है। यह आईओएस 13 पर रन करता है साथ ही यह टचआई फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। भारत में इसके 256GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 58300 रुपए है जबकि यही मॉडल अमेरिका में 45 हजार रुपए का है यानी देखा जाए तो भारत में यह 30 फीसदी तक महंगा मिलेगा।आईफोन SE(2020) में मिलने वाला कुछ खास फीचर्सआईफोन SE (2020): वैरिएंट वाइस कीमतकंपनी ने आईफोन SE (2020) के तीन वैरिएंट लॉन्च किए हैं। यह 64 जीबी से 256 जीबी तक के स्टोरेज में अवेलेबल है। हालांकि कंपनी ने भारत में इनकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। स्टोरेज वैरिएंट भारत कीमत यूएस कीमत % मंहगा 64GB 42500 रु. 30600 रु. 39% 128GB 47800 रु. 38200 रु. 25% 256GB 58300 रु. 45000 रु. 30% यूएस में नए आईफोन SE (2020) के 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $399 यानी लगभग 30600 रुपए, 128GB मॉडल की कीमत $499 यानी 38200 रुपए और 256GB मॉडल की कीमत $549 यानी लगभग 45000 रुपए है। यह ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। यूएस में इसकी प्री-बुकिंग 17 अप्रैल से शुरू होगी और बिक्री 24 अप्रैल से शुरू होगी।आईफोन SE (2020): बेसिक स्पेसिफिकेशन फोन में 4.7 इंच रेटिना एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 750x1334 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें ट्रू टोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया, जो व्हाइट बैलेंस को एडजस्ट करता है। यह डोल्बी विजन साउंड और एचडीआर10 सपोर्ट करता है।आईफोन SE (2020) में ए13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जो आईफोन 11 सीरीज में भी मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा जिसके साथ एलईडी ट्रू टोन फ्लैश है। यह 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है और फोटो के लिए स्मार्ट एचडीआर सपोर्ट मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, वाई-फाई कॉलिंग, एनएपसी, ब्लूटूथ, जीपीएस और लाइटनिंग पोर्ट है। इसमें 3.5 एमएम का हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। नए आईफोन में टच आईडीबटन दिया गया है। इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बारोमीटर, थ्री-एक्सिस जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। यह 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम कर सकता है। हमेशा की तरह इस बार भीं कंपनी ने बैटरी साइज और रैम के बारे में कोई बात नहीं की। लेकिन इतना जरूर बताया कि नए आईफोन SE 2020 में आईफोन 8 की तरह ही 13 घंटे का वीडिया प्लेबैक टाइम और 40 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो 30 मिनट में 50 फीसदी तकबैटरी चार्ज करेगा।हालांकि बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today iPhone SE (2020) price| Apple iPhone SE (2020) Launched, Starting Price in India Rs 42500, Up to 38% Costlier than US Full Article
9 ईमेल पर आई COVID-19 से जुड़ी लिंक लगा सकती है सुरक्षा में सेंध, गूगल ने कहा सतर्क रहें, अनजान फाइल और लिंक पर क्लिक करने से बचें By Published On :: Fri, 17 Apr 2020 12:45:15 GMT सारी दुनिया जहां कोरोना संकट से जूझ रही है वहीं हैकर्स इस मौके का फायदा उठाने से भी बाज नहीं आ रहे। शुक्रवार को गूगल ने बताया कि उन्होंने पिछले हफ्ते लगभग 1.8 करोड़ मालवेयर और फिशिंग ईमेल को ढूंढा, जो कोविड19 के नाम पर यूजर्स को भेजे गए थे। इसके अतिरिक्त 24 करोड़ कोरोना से जुड़े स्पैम मैसेजेज की भी पहचान की गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हैकर्स कितनी बड़ी तदाद में घर से काम कर रहे हैं लोगों और लॉकडाउन की वजह से घरों पर समय व्यतीत कर रहे लोगों को महामारी के नाम पर निशाना बना रहे हैं।मशीन लर्निंग मॉडल से99%मालवेयर ब्लॉक कर रहा गूगलगूगल ने कहा कि इसमें से 99 फीसदी स्पैम, फिशिंग और मालवेयर्स को कंपनी की मशीन लर्निंग मॉडल (जो इनकी पहचान कर इन्हें फिलटर करने में सक्षम है) द्वारा यूजर तक पहुंचने से रोक दिया गया है यानी ब्लॉक कर दिया गया है। इन्हें जवाब देने से यूजर्स को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। कई बार यह भी देखा गया है कि हैकर्स खुद को सरकारी संगठन जैसे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन बताकर फ्रॉड करने के उद्देश्य से फेक और संवेदनशील ईमेल्स भेजते हैं। गूगल ने बताया कि इन पर क्लिक करने पर या इनका जवाब देने पर इंफेक्टेड डाउनलोडेबल फाइल यूजर के सिस्टम के बैकएंड में डाउनलोड हो जाती है, जो आपकी निजी जानकारियों में सेंध लगा सकती है।जीमेल सिक्योरिटी के प्रोडक्ट मैनेजर नील कुमारन ने बताया कि इन ईमेल को ब्लॉक करने के अलावा हम डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर डोमेन बेस्ड मैसेज ऑथेंटिकेशन, रिपोर्टिंग और कंफोर्मेंशन (DMARC) पर काम कर रहें है और लोगों को सुरक्षित रहने के लिए सही ईमेल की पहचान करने की जानकारी भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि DMARC हैकरों के लिए who.int डोमेन का इस्तेमाल करना मुश्किल कर देता है और उन्हें यूजर के इनबॉक्स में जाने से रोकता है।सरकारी राहत कोष के नाम पर फंसा सकते हैंगूगल ने बताया कि कई बार हैकर्स सरकारी राहत कोष और सरकारी संस्थानों की नकल करते हैं और छोटे व्यवसायियों को लुभाकर उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। कंपनी ने बताया कि कोरोना से जुड़े मालवेयर और फिशिंग को लोगों तक पहुंचने से रोकने के लिए विशेष तौर से इनकी निगरानी की जा रही है।गूगल ने बताया कैसे बचेंइन सबसे बचने के लिए गूगल ने बताया कि यूजर को ऐसी फाइल को डाउनलोड करने से बचना चाहिए जिनके बारे में उन्हें जानकारी न हो। इसमें अटैच डॉक्यूमेंट देखने के लिए यूजर गूगल के बिल्ट-इन डॉक्यूमेंट प्रिव्यू का इस्तेमाल कर सकते हैं।उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी यूआरएल पर क्लिक करने से पहले या उस पर अपना लॉगइन और पासवर्ड डालने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि जरूर कर लेना चाहिए, क्योंकि फेक यूआरएल हूबहू असली यूआरएल जैसे ही दिखते हैं इनमें या तो अतिरिक्त शब्द या शब्दों का हेरफेर होता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक चित्र Full Article
9 सैमसंग ने 'हैंड वॉश' ऐप किया रिलीज, यूजर के हाथ धोने की प्रोसेस करेगा ट्रैक; सफाई के लिए फीडबैक भी देगा By Published On :: Sat, 18 Apr 2020 09:06:45 GMT सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट-बेंगलुरु (SRI-B) ने 'हैंड वॉश' एप्लिकेशन रिलीज किया है। ये ऐप यूजर के हैंड वॉश एक्टिविटी को ट्रैक करेगा। साथ ही, हैंड वॉश के दौरान सही प्रोसेस को मेजर भी करेगा। ऐप यूजर की 20 सेकंड तक हैंड वॉश करने की एक्टिविटी को सिक्योर करेगा। ताकि कोविड-19 महामारी से लड़ाई करने में मदद मिले। ऐप रिलीज के मौके पर पर कंपनी ने कहा कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कोविड-19 से बचने के लिए हैंड वॉश को 20 सेकंड तक अच्छी तरह धोने के लिए कहा है। अब इस बात को यूजर ऐप की मदद ट्रैक कर पाएंगे।25 सेकंड बाद यूजर को फीडबैक देगाऐप यूजर की डेली हैंड वॉश हेबिट और एक्टिविटी को ट्रैक करेगा। यूजर ऐप को डेली हैंड वॉश करने की एक्टिविटी को परमिशन देता है तब वो एक पीरियड के दौरान पूरी डिटेल देगा। जब यूजर हैंड वॉश करता है तब हर वॉश प्रोसेस के 25 सेकंड बाद वो फीडबैक भी देगा।ऐप हैंड वॉश को इस तरह करेगा ट्रैक> ये ऐप सैमसंग के स्मार्टवॉच पर काम करेगा।> यूजर इस ऐप को सैमसंग के गैलेक्सी स्टोर से इन्स्टॉल कर पाएंगे।> ऐप में 25 सेकंड का टाइमर है, जिसमें 5 सेकंड साबुन लगाने और 20 सेकंड हाथ धोने के हैं।> यूजर वॉश बेसिन में हाथ धोने की प्रोसेस के शेड्यूल में गलती करता है, तब ऐप नोटिफाई भी करेगा।> ऐप में हैंड वॉश का फेस भी दिया है, जिसमें यूजर पूरी एक्टिविटी देख सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कोविड-19 से बचने के लिए हैंड वॉश को 20 सेकंड तक अच्छी तरह धोने के लिए कहा है। Full Article
9 ओप्पो का मिडरेंज 5G स्मार्टफोन ओप्पो A92s लॉन्च, सिक्योरिटी के लिए साइड में दिया फिंगरप्रिंट सेंसर, दो पंच होल सेल्फी कैमरे मिलेंगे By Published On :: Sun, 19 Apr 2020 09:19:13 GMT चीनी कंपनी ओप्पो ने अपनापहलामिडरेंज 5G स्मार्टफोन ओप्पो A92s को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है। फोन की खासियत यह है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसे काफी यूनिक डिजाइन दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में डुअल पंच होल कैमरा दिया गया है, जिसमें पिल शेप आउटलाइन दी गई है। इसे पिल शेप डिजाइन इसलिए कहते हैं क्योंकि ये कैप्सूल जैसा दिखता है। 5G नेटवर्क सपोर्ट करने वाले इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।ओप्पो A92s 5G स्मार्टफोन:चीन में कितनी है कीमत कंपनी ने फोन के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23700 रुपए है जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 27 हजार रुपए है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है।ओप्पो A92s 5G स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन फोन में डुअल पंच होल कैमरे से लैस 6.57 इंच की स्क्रीन है जो 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। इसकी खास बात यह है कि इसका रिफ्रेश्ड रेट 120 हर्ट्ज है, यानी इसमें हैवी ग्राफिक्स वाले गेम्स स्मूदली रन करेंगे, साथ ही इसमें वीडियो देखने का भी बढ़िया अनुभव मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में स्क्वायर शेप कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें चार कैमरे फिट हैं। बेहतर लुक्स के लिए इसमें पिल शेप डिजाइन दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें दो कैमरे दिए गए हैं लेकिनफिलहाल इनकी क्षमता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। फोन में 4000mAh बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो पावर बटन का कभी काम करता है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800 प्रोसेसर और कलरओएस 7.1 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Oppo A92s 5G Price| Oppo's midrange 5G smartphone Oppo A92s launched, side-mounted fingerprint sensor for security, two punch hole selfie cameras know price, features and latest updates Full Article
9 भारत में 16 हजार रुपए तक सस्ते मिलेंगे वनप्लस 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स, बुलेट्स वायरलेस Z ईयरफोन की कीमत 1999 रुपए By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 09:23:58 GMT चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत में लेटेस्ट वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन और नए बुलेट्स वायरलेस Z ईयरफोन की कीमतों का ऐलान कर दिया है। भारत में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत 41999 रुपए और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है। जबकि वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z ईयरफोन की कीमत 1,999 रुपए है। कंपनी ने बताया कि भारत में इनकी बिक्री अगले महीने से शुरू होगी लेकिन फिलहाल किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है। यूएस की तुलना में भारत में वनप्लस 8 सीरीज की कीमत काफी कम है। कंपनी ने भारत में वनप्लस 8 स्मार्टफोन का 6GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट भी लॉन्च किया गया है, जिसे ग्लोबल मार्केट में अवेलेबल नहीं है।वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन (Left), वनप्लस 8 स्मार्टफोन (Right)वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन: भारत में कीमत यूएस के मुकाबले वनप्लस 8 सीरीज की कीमत भारत में काफी कम है। यूएस में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत लगभग 53 हजार और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत लगभग 68 हजार रुपए है। भारत में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत 41999 रुपए और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है। फिलहाल इनकी उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कोई पुष्टी नहीं की है लेकिन इनकी बिक्री मई में शुरू होगी। दोनों स्मार्टफो के अमेजन से खरीदा जा सकेगा। वनप्लस 8 स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस कीमत वैरिएंट कीमत(भारत) कीमत(यूएस) अंतर 6GB+128GB 41,999 रु. - - 8GB+128GB 44,999 रु. 53,200 रु. 8,201 रु. 12GB+128GB 49,999 रु. 61,200 रु. 11,201 रु. वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस कीमत 8GB+128GB 54,999 रु. 68,400 रु. 13,401 रु. 12GB+128GB 59,999 रु. 76,000 रु. 16,001 रु. वनप्लस 8 और 8 प्रो: फोन में कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले का अंतर वनप्लस 8 में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। जबकि वनप्लस 8 प्रो में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 3168x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। दोनों में ही 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। दोनों ही फोन में 8 जीबी/12जीबी रैम और 128 जीबी/256जीबी स्टोरेज वाले दो ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने भारत में वनप्लस का नया 6 जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज वैरिएंट भी लॉन्च किया है। दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है, जो अबतक का सबसे पावरफुल चिपसेट है। दोनों ही मॉडल ऑक्सीजन ओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं। फोन में डिस्प्ले साइज के अलावा कैमरे सेटअप का भी अंतर है। वनप्ल 8 में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइस सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। पहली बार कंपनी ने अपने किसी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दे रही है जो वनप्लस 8 प्रो में देखने को मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (सोनी IMX689 सेंसर), 8 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो लेंस, 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 16 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा (सोनी IMX471 सेंसर) है, जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन (EIS) और फिक्स्ड फोकस फीचर्स से लैस है। बैटरी की बात करें तो वनप्लस 8 में 4300 एमएएच बैटरी है ,जो 30T फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं वनप्लस 8 प्रो में 4510 एमएएच बैटरी है जो 30T फास्ट चार्जिंग के अलावा 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z ईयरफोन: कीमत और स्पेसिफिकेशन वनप्सस के नए ईयरफोन बुलेट्स Z ईयरफोन की भारत में कीमत सिर्फ 1,999 रुपए है। यूएस में इसकी कीमत 3,800 रुपए है। इसे पसीने और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP55 रेटिंग दी गई है। सुपर बेस टोन के अलावा इसमें 9.2एमएम डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। 28 ग्राम वजनी इस ईयरफोन की वायरलेस रेंज 10 मीटर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5 और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today OnePlus 8 series india Price| OnePlus 8 series smartphones will get cheaper upto 16000 rupees in India, Bullets Wireless Z Earphones Price 1999 rupees, know latest updates on price, features and specifications Full Article
9 आज ही के दिन 15 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड हुआ था पहला वीडियो, अबतक इसे 9 करोड़ से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं By Published On :: Fri, 24 Apr 2020 12:49:06 GMT लॉकडाउन के समय लोग अपना ज्यादातर समय या तो यूट्यूब पर ओटीटी प्लेटफार्म पर वीडियो देखने में गुजार रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यूट्यूब पर पहला वीडियो कब और किसने अपलोड किया था। बात 23 अप्रैल 2005 की है यानी करीब 15 साल पुरानी। आज ही के दिन यूट्यूब के को फाउंडर जावेद करीम में यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किया गया था। इसे 'मी एट द जू' टाइटल दिया गया था। उसे समय यह एकलौता यूट्यूब चैनल था। इस वीडियो को अबतक 9 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। करीम ने 18 सेकंड का वीडियो अपलोड किया था जिसमें वह जू में दिखाई दे रहे हैं और उनके पीछे दो हाथी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में करीम हाथियों के बारे में बोलते नजर आ रहे हैं, इस दौरान उन्होंने ने वीडियो को सब्सक्राइब करने को कहा न ही शेयर और लाइक करने के लिए।यूट्यूब पर यह वीडियो सबसे पहले अपलोडहुआ थाइसके एक साल बाद दी करीम और उनके साथ ने यूट्यूब प्लेटफार्म 165 करोड़ डॉलरमें गूगल को बेच दिया था। वर्तमान आंकड़ा पर नजर डालें तो इस समय 200 अरब से ज्यादा लॉग-इन यूजर्स हर महीने इस प्लेटफार्म पर आते हैं। हर रोज लोग एक अरब घंटे से ज्यादा वीडियो देखते हैं और अरबों व्यूज जनरेट करते हैं। यूट्यूब की ऑफिशियल वेबसाइटस पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 70 फीसदी यूट्यूब वॉचटाइम मोबाइल डिवाइस के जरिए आता है। कंपनी 100 से ज्यादा देशों के लिए इसका लोकल वर्जन लॉन्च कर चुकी है, या करीब 80 भाषाओं में अवेलेबल है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today यूट्यूब पर अपलोड हुए पहले वीडियो में कंपनी के को-फाउंडर रहे चुके जावेद करीम Full Article