9 Opera star sings Britain's VE Day hits from an empty Albert Hall By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 19:46:00 +0530 Welsh mezzo-soprano Katherine Jenkins will stream a concert from an empty Royal Albert Hall on Friday evening, as locked-down Britain marks the 75th anniversary of "Victory in Europe" Day. Full Article lifestyleMolt
9 Texas nurse expecting Mother's Day baby makes tough choices over virus fears By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 02:00:30 +0530 Samantha Salinas never planned to give birth during a global pandemic, but Mother's Day 2020 may be when her baby finally arrives. Full Article lifestyleMolt
9 Michael Jordan's first Air Jordans up for auction at Sotheby's By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 06:07:32 +0530 An autographed and well-worn pair of basketball legend Michael Jordan's Nike shoes hits the auction block at Sotheby's on Friday, in a celebrity-infused test of the market for sneakers as highly-prized collectibles. Full Article lifestyleMolt
9 Kuwait imposes 20-day 'total curfew' from May 10 to curb coronavirus By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 08:35:16 +0530 Kuwait will enact a "total curfew" from 4pm (1300 GMT) on Sunday through to May 30 to help to curb the spread of the new coronavirus, its cabinet said in a statement on Friday. Full Article topNews
9 क्रैश टेस्ट में पास हुई एमजी ZS EV; मिली पांच स्टार रेटिंग, बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 41.7 अंक मिले By Published On :: Wed, 18 Dec 2019 13:32:12 GMT ऑटो डेस्क. यूरो एनकैप ने 2019 के आखिरी राउंड के रिजल्ट अनाउंस किए। इस टेस्ट में ऑडी क्यू8, फोर्ड पूमा, एमजी ZS इलेक्ट्रिक शामिल हुए थे। इनमें से एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS को 5 स्टार रेटिंग दी गई है, जो बाकी सभी कारों में सबसे ज्यादा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MG ZS Electric gets 5 stars in crash test, 41.7 out of 49 scored in child safety Full Article
9 लगभग 95% भारतीय कंपनियां डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के रास्ते पर, 61% ने कहा- सायबर अटैक सबसे बड़ी बाधा By Published On :: Thu, 19 Dec 2019 05:31:00 GMT गैजेट डेस्क. भारतीय संस्थाओं के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में सबसे बड़ी बाधा सायबर अटैक की है। सायबर सिक्योरिटी कंपनी फोर्सप्वाइंट ने आईटी एनालिस्ट फर्म फ्रोस्ट एंड सुलिवन के साथ मिलकर एक स्टडी के आधार पर यह बात कही है। स्टडी के मुताबिक भारत डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की तरफ तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन हम इसके लिए अभी पूरी तरह तैयार नहीं है। स्टडी में पाया गया कि लगभग 95 फीसदी कंपनियां डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की नाव पर सवार हो चुकी हैं, जबकि 61 फीसदी कंपनियों का कहना है कि सायबर अटैक के कारण चुनौती बढ़ती जा रही है। डिजिटली ट्रांसफॉर्मेशन हो चुकी करीब 46 फीसदी कंपनियों पर साइबर अटैक हुआ है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Nearly 95% of Indian companies are on the path of digital transformation, 61% said - cyber attack biggest hurdle Full Article
9 899 रु. के ट्रूली वायरलेस ईयरफोन पीट्रॉन बेसबड्स लाइट लॉन्च, इसमें मिलता है सिरी और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट By Published On :: Thu, 19 Dec 2019 07:41:15 GMT गैजेट डेस्क. एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी पीट्रॉन ने अपने सबसे सस्ते ट्रूली वायरलेस हेडफोन पीट्रॉन बेसबड्स को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 899 रुपए है। कीमत के हिसाब से देखा जाए तो यह बाजार में मौजूद सबसे सस्ते ट्रूली वायरलेस ईयरफोन में से एक है। हालांकि अपने स्लीक और प्रीमियम डिजाइन की बदौलत यह देखने में किसी महंगे ईयरबड्स जैसे लगताहै। यह दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट कलर में अवेलेबल है। इसमें 10 एमएम के डाइवर्स लगे हैं साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 की सुविधा मिल जाती है।ट्रूली वायरलेस ईयरफोन पीट्रॉन बेसबड्स लाइट Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर Full Article
9 प्रीमियम लुक के साथ आता है अमानी ब्लूटूथ नेकबैंड, कीमत 1099 रुपए By Published On :: Sun, 22 Dec 2019 05:18:09 GMT गैजेट डेस्क. अमानी ब्रांड ने भारतीय बाजार में अफोर्डेबल ब्लूटूथ नेकबैंड लॉन्च किया है। इस नेकबैंड की कीमत 1099 रुपए है। इसका मॉडल नंबर ASP BT 5510 है। कम कीमत के साथ इसकी बिल्ड क्वालिटी बेहतर है। साथ ही, इसे प्रीमियम लुक दिया गया है। ग्राहक इस नेकबैंड को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट amanimart.com से खरीद सकते हैं।अमानी ब्लूटूथ नेकबैंड के स्पेसिफिकेशनइस नेकबैंड की वजन महज 15 ग्राम है। वहीं, इसके ईयरफोन का वजन 2 ग्राम है। इसमें 10mm के स्पीकर्स दिए हैं। इसमें 450mAh की बैटरी दी है। जो 6 घंटे से ज्यादा का बैकअप देती है। 2 घंटे में ये इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। स्पार्ट्स एक्टिविटी के लिए ये पूरी तरह परफैक्ट है। ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ कम्फर्टेबल है। वहीं, इसे सभी तरह के ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।प्रीमियम लुक के लिए LED दीनेकबैंड के दोनों तरफ कंपनी ने अपनी ब्रांडिंग की है। इसमें ब्लू LED दी है। जो इसके लुक को प्रीमियम बना देती है। इन लाइट्स को वॉल्यूम बटन (+) को दो बार दबाकर बंद कर सकते हैं। वहीं, वॉल्यूम बटन (-) को दो बार दबाने से ये ऑन हो जाती है। कंपनी इस नेकबैंड पर 1 साल की वांरटी भी दे रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Amani Bluetooth neckband comes with premium look, price Rs 1099 Full Article
9 गैलेक्सी स्मार्ट वॉच एक्टिव-2 का 4जी वैरिएंट भी लॉन्च किया, कीमत 35,990 रुपए By Published On :: Tue, 24 Dec 2019 05:07:00 GMT गैजेट डेस्क. सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच एक्टिव2 के 4जी वैरिएंट को सोमवार को लॉन्च किया। इसे 4एमएम स्टील डॉयल के साथ सिल्वर, ब्लैक और गोल्डन फिनिश में पेश किया गया है। इसकी कीमत 35,990 रुपए है।वॉच में ऑटो ट्रैकिंग एक्टिविटी के साथ ही वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, रोविंग, इलिप्टिकल ट्रेनर, डायनमिक वर्कआउट और स्विमिंग एक्टिविटी मिलती है। लेटेस्ट वॉच में आपको रनिंग कोच एक्टिविटी मिलेगी, जो दौड़ने के दौरान आपको गाइड करेगी।गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4जी ई-सिम कनेक्टिविटी के साथ आती है, जो कंज्यूमर को वॉच से कॉलिंग की सुविधा देती है। साथ ही यूजर वॉच से ही सोशल मीडिया के पोस्ट शेयर कर सकते है और वीडियो देखने सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 4G variant of Galaxy Smart Watch Active-2 also launched, price Rs 35,990 Full Article
9 OnePlus न्यू ईयर सेल: सिर्फ 34,999 रुपए में आपका हो सकता है OnePlus 7T फोन By Published On :: Tue, 24 Dec 2019 08:37:00 GMT OnePlus साल 2020 का आगाज शानदार डिस्काउंट्स के साथ कर रहा है। OnePlus अपनी न्यू ईयर सेल में 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर 12 हजार रुपए तक का शानदार डिस्काउंट दे रहा है। यह खास सेल 23 दिसंबर को शुरू हुई है और 4 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगी।'नेवर सेटल' टैगलाइन के साथ दुनिया भर के प्रंशसकों के दिलों पर राज करने वाली OnePlus ने छह साल का सफर में लाखों उपभोक्ताओं के दिलों को जीता है। OnePlus की परंपरा रही है कि हर जश्न में वह अपने उपभोक्ताओं को भी शामिल करता रहा है और उन्हें खास अनुभव देता रहा है। इसी कड़ी में नए साल के आगाज के दौरान OnePlus अपने 7 सीरीज के फोन पर 12 हजार रुपए तक का शानदार डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा इंस्टेंट डिस्काउंट और दूसरे फायदे अलग से है। अब आप अपना पुराना फोन छोड़कर महज 34,999 रुपए में ही OnePlus 7 सीरीज का फोन हासिल कर सकते हैं।23 दिसंबर से 4 जनवरी तक होगी सेलसेल 23 दिसंबर को शुरू हुई है और 4 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि OnePlus प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ब्रांड्स में शामिल है। इसने युवावर्ग की उम्मीदों को बेहतर तरीके से पूरा किया है। 7 सीरीज के फोन भी OnePlus की बाकी सीरीज की तरह ही युवावर्ग में काफी लोकप्रिय रहे हैं। इसका शानदार लुक, यूनीक फीचर और दमदार फरफॉर्मेन्स इसे दूसरे फोन्स से अलग बनाते हैं।जानिए किस फोन पर कितना डिस्काउंट-OnePlus 7 ProOnePlus 7 Pro स्मार्टफोन पर कंपनी की ओर से 10 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे अब आप 52,999 की बजाय 42,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलता है। यानी इस फोन पर आपको 12 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह फोन अब सिर्फ 40,999 रुपए में ही आपका हो सकता है।OnePlus 7TOnePlus की 7 सीरीज का सबसे किफायती फोन OnePlus 7T है। न्यू ईयर सेल में यह अब 37,999 की बजाय सिर्फ 34,999 रुपए में बेचा जा रहा है। यानी आपको इस फोन पर 3,000 रुपए की सीधी बचत तो हो ही रही है, साथ ही यदि आप इसे HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ खरीदते हैं तो 1,500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी आपको मिलता है। इस तरह यह फोन महज 33,499 रुपए के प्रभावी मूल्य में आपका हो सकता है।OnePlus 7T Proयदि आप सबसे दमदार परफॉर्मेन्स वाला OnePlus 7T Pro खरीदना चाहते हैं तो इस पर भी आपको 3,000 रुपए की बचत हो सकती है। यह फोन फिलहला 53,999 रुपए में मिल रहा है, लेकिन यदि आप इसे HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ खरीदते हैं तो आपको है तो आप इस फोन पर Rs. 3000 की तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह यह फोन आपको 3,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा और सिर्फ 50,999 में ही यह शानदार फोन आपका हो जाएगा।इसके अलावा OnePlus इन सभी स्मार्टफोन्स पर नो—कोस्ट ईएमआई का भी लाभ दे रही है। यदि आप ईएमआई पर यह फोन खरीद रहे हैं तो सिर्फ 2791 मासिक किश्त पर OnePlus 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स आप खरीद सकते हैं। HDFC कार्ड धारकों को 12 महीने के लिए नो—कोस्ट ईएमआई का लाभ मिल रहा है, जबकि अन्य बैंकों के कार्ड धारकों को 6 महीने के लिए नो—कोस्ट ईएमआई का लाभ दिया जा रहा है।OnePlus 7 सीरीज के फीचर्स-कैमराOnePlus 7 सीरीज फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आपको मिलते हैं। इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इन फोन्स में 48MP का प्राइमरी सेंसर और 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा। इसके अलावा ये फोन्स में टेलीफोटोलैंस भी दिया गया है। बेहतरीन सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। ये फोन्स ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आते हैं। इससे फोटोग्राफी करने का अनुभव शानदार रहता है। इसमें नाइटस्केप मोड भी दिया गया है। कम रोशनी में ली गई तस्वीरें भी साफ और चमकदार होती हैं।प्रोसेसरOnePlus 7 सीरीज में क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर है। इसकी फास्ट स्पीड की वजह से आप गेमिंग और स्ट्रीमिंग का शानदार अनुभव हासिल कर सकते हैं।डिस्प्लेOnePlus 7T में 6.55 इंच की 90Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जबकि OnePlus 7T Pro के डिस्प्ले की साइज 6.67 इंच दी गई है। यह पूरी तरह से AMOLED से बना है और 90Hz के रिफ्रेश रेट से QHD+ रेजोल्यूशन देता है।बैटरीOnePlus 7T में 3,800mAh की बैटरी है, वहीं OnePlus 7T Pro में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन आासानी से काम करती है। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today OnePlus New Year Sale: OnePlus 7T phone can be yours for just Rs. 34,999 Full Article
9 एम्पियर रियो एलीट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च; कीमत 45,099 रुपए, सिंगल चार्जिंग में 65 किमी चलेगी By Published On :: Wed, 25 Dec 2019 12:03:00 GMT ऑटो डेस्क. एम्पियर व्हीकल ने भारतीय बाजार में अपने नई रियो एलीट इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। बेंगलुरु में इसकी एक्स शोरूम कीमत 45,099 रुपए है। इसे एम्पियर वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर 1,999 रुपए में बुक किया जा सकता है। स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें 48V-20Ah लेड-एसिड बैटरी लगी है। फुल चार्ज में यह 55 से 65 किलोमीटर तक चलेगी। इसमें 250 वॉट पावर की मोटर लगी है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 86 किलो वजनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से हेलमेट मुफ्त दिया जा रहा है। इसके साथ ही बैटरी पर एक साल की वारंटी भी मिलेगी। यह ग्लोसी रेड, ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में अवेलेबल है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट- एम्पियर वेबसाइट फोटो क्रेडिट- एम्पियर वेबसाइट फोटो क्रेडिट- एम्पियर वेबसाइट Full Article
9 एमजी मैक्सस 90 नाम की फुल फ्लेज्ड एसयूवी भारत में लॉन्च करेगी By Published On :: Thu, 26 Dec 2019 04:51:00 GMT नई दिल्ली. एमजी मोटर्स हेक्टर का 6-सीटर वर्जन लाने की तैयारी में है। इसके अलावा कंपनी एमजी मैक्सस90 नाम की फुल फ्लेज्ड एसयूवी भारत में लॉन्च करेगी। यह एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से ज्यादा पावरफुल होगी।एमजी मैक्सस डी90 एसयूवी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। लेकिन भारत में यह 7-सीटर एसयूवी डीजल इंजन के साथ आएगी। एमजी मोटर्स ने हाल में चीन में हुए ऑटो शो में मैक्सस डी90 को 2.0 लीटर डीजल इंजन में पेश किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MG Maxus 90 will launch a full-fledged SUV named as India Full Article
9 2019 के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी, पिछले दो सालों से लगातार टॉप पर है 123456 By Published On :: Thu, 26 Dec 2019 05:55:32 GMT गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया अकाउंट्स, ईमेल, इंटरनेट बैंकिंग इन सभी के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाना और याद रखने में काफी मशक्कत करने पड़ती है। ऐसे में ज्यादातर यूजर सभी अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड बना लेते हैं या इतना आसान पासवर्ड बना लेते हैं जिसे आसानी से याद रखा जा सके। यूजर्स की इसी लापरवाही का फायदा उठाकर हैकर्स इन्हें आसानी से हैक कर लेते हैं और निजी जानकारियों समेत बैंक अकाउंट पर हाथ साफ कर लेते हैं। हर साल की तरह इस साल भी सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी की गई है। ये पासवर्ड ऐसे हैं जिन्हें कोई भी आसानी से क्रैक कर सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट - ट्वि्टर Full Article
9 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट्स पर हुए 73% सायबर हमले, 79.16% के साथ यूएस सबसे ज्यादा प्रभावित देश By Published On :: Thu, 26 Dec 2019 05:56:53 GMT गैजेट डेस्क. साइबर क्राइम एक्टिविटी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इस साल साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर सबसे ज्यादा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट्स रहें। बुधवार को कम्प्यूटर सिक्योरिटी वेबसाइट के मैक्रो मैथ्यू ने बताया कि 2019 की तीसरी तिमाही तक दुनियाभर के 73 फीसदी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट्स को साइबर क्राइमिनल्स ने निशाना बनाया। वहीं प्रीसाइज़सिक्योरिटी डॉट कॉम की दी जानकारी के अनुसार अन्य चीजों के साथ हैकर्स और अटैकर्स ने ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्राउजर जैसी एप्लीकेशनंस को सबसे ज्यादा निशाना बनाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 73% cyber attacks on Microsoft office products, US most affected country with 79.16% Full Article
9 नोकिया 2.3 लॉन्च; कीमत 8199 रुपए, एक साल के अंदर हार्डवेयर में खराबी आई तो मिलेगा नया फोन By Published On :: Fri, 27 Dec 2019 05:44:10 GMT गैजेट डेस्क. एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय बाजार में अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन नोकिया 2.3 को लॉन्च कर दिया है। इसके सिंगल वर्जन को बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 8,199 रुपए है। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी। कंपनी फोन पर एक साल कि रिप्लेसमेंट गारंटी ऑफर कर रही है जबकि फोन के साथ मिलने वाली एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी दी जाएगी। पहली सेल 27 दिसंबर से शुरू होगी।नोकिया 2.3 Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर Full Article
9 सैमसंग ने गैलेक्सी A30s को 128GB स्टोरेज में किया लॉन्च, कीमत 15999 रुपए By Published On :: Sat, 28 Dec 2019 11:10:00 GMT गैजेट डेस्क. सैमसंग ने गैलेक्सी A30s को 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इस वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। इसमें 64GB वैरिएंट पहले से आ रहा है। दोनों वैरिएंट 4GB रैम के साथ आते हैं। नए वैरिएंट को ऑफलाइन रिटेलर्स के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन में वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच और ट्रिपल रियर कैमरा दिया है।गैलेक्सी A30s के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 16,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत अब घटाकर 14,999 रुपए कर दी गई है। इसे प्रिज्म क्रश वायलेट, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।सैमसंग गैलेक्सी A30s के स्पेसिफिकेशनफोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। वहीं, एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.4-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) इनफिनिटी वी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जो 19.5:9 आस्पेकट रेशो और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। इसमें एक्सीनोस 7804 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB और 128GB है। माइक्रो SD कार्ड से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें प्राइमरी लेंस 25 मेगापिक्सल (f/1.7), दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल लेंस दिया है। जिसका अपरचर f/2.0 है।ये 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट स्कैनर दिया है। इसमें 4,000mAh की बैटरी दी है। जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Samsung launches Galaxy A30s in 128GB storage, price Rs 15999 Full Article
9 14,990 रु. में लॉन्च हुआ ओप्पो A5 2020 का 6GB रैम वैरिएंट, पावर बैंक का भी काम करता है ये स्मार्टफोन By Published On :: Mon, 30 Dec 2019 06:10:00 GMT गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने A5 2020 स्मार्टफोन का नया 6 जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 14,990 रुपए है। इसे ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। नए वर्जन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इससे पहले भारतीय बाजार में ओप्पो A5 2020 के सिर्फ 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वैरिएंट ही उपलब्ध थे। ओप्पो ए-सीरीज कंपनी की पहली ऑफलाइन सीरीज है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट - ट्विटर Full Article
9 बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक अवतार में मिलेगी लाइव ट्रैकिंग, एक बार चार्ज करने पर 95 किमी चलेगा By Published On :: Tue, 31 Dec 2019 14:49:03 GMT नई दिल्ली. देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता बजाज ऑटो अपने लोकप्रिय स्कूटर चेतक को जनवरी में इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने जा रही है। यह स्कूटर लाइव ट्रैकिंग फीचर से लैस होगा। आप अपने स्कूटर को स्मार्टफोन से ट्रैक कर सकेंगे।कंपनी इसे बतौर प्रीमियम स्कूटर बाजार में उतारने जा रही है। यही कारण है कि इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें रिवर्स ड्राइविंग फीचर भी शामिल है। यह फीचर पार्किंग के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।कंपनी ने इसमें आईपी 67 रेटेड लिथियम-ऑयन बैटरी लगाई है। एक बार फुल चार्ज होने पर इको मोड में यह 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी दूरी तय करेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Live tracking to be found in Bajaj Chetak; Launching in January, will run 95 km on a single charge Full Article
9 पेराक की बुकिंग आज से शुरू, कीमत 1.95 लाख रु; वर्ल्ड वॉर-2 के वक्त थी इसकी धूम By Published On :: Wed, 01 Jan 2020 07:05:00 GMT ऑटो डेस्क. जावा की मोस्ट अवेटेड पेराक मोटरसाइकिल की बुकिंग आज से शुरू हो रही है। कंपनी शाम 6 बजे से इसकी प्री-बुकिंग ओपन करेगी। इस बॉबर डिजाइन वाली बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपए है। इसमें बीएस-6 मानक वाला इंजन लगा है, जिसके चलते इसकी कीमत 6 हजार रुपए ज्यादा हो गई। दरअसल, कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत 1.89 लाख रुपए बताई थी।जावा पेराक का इंजनजावा पेराक का नाम साल 1946 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पेरिस मोटर शो में पेश पेराक बाइक से लिया गया है। नई पेराक बाइक में 334सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30bhp की पावर और 31 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपए के करीब हो सकती है।ये बॉबर स्टाइल बाइक है, जिसमें लंबा स्विंगआर्म और पीछे ट्विन सस्पेंशन की जगह मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें डुअल चैनल ABS के साथ दोनों टायर में डिस्क ब्रेक्स दिए हैं। बाइक में सिंगल पैसेंजर के लिए सीट दी है।रॉयल एनफील्ड से मुकाबलाभारतीय ऑटो बाजार में जावा पेराक मोटरसाइकिल का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की 350cc और 500cc बुलेट से हो सकता है। थंडरबर्ड 350X की ऑनरोड कीमत करीब 1.78 लाख रुपए है। जबकि, क्लासिक 500 की कीमत करीब 2.02 लाख रुपए है। यानी एनफील्ड के इन सभी मॉडल को जावा चुनौती दे सकती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Jawa Perak bookings commence on January 1 at 6pm Full Article
9 डायमंड शेप रियर कैमरे वाला वीवो S1 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, 19990 रु. है कीमत, मिलेगा 48MP का प्राइमरी कैमरा By Published On :: Sat, 04 Jan 2020 06:18:23 GMT गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी वीवो ने शुक्रवार को भारत में वीवो S1 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन में डायमंड शेप रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है। फोन तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है, इसे ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है।वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाले इसे स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके बैक पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसकी 4500 एमएएच बैटरी 18 वॉट डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट मिलता जो वीडियो में शेक और जर्क नहीं आने देता।वीवो ए1 प्रो Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट- ट्विटर फोटो क्रेडिट- ट्विटर फोटो क्रेडिट- ट्विटर फोटो क्रेडिट- ट्विटर Full Article
9 #JNUTerrorAttack हैशटैग से 95 हजार से ज्यादा ट्वीट्स, पीएम मोदी पहले और अमित शाह दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहे By Published On :: Tue, 07 Jan 2020 11:46:26 GMT सोशल मीडिया डेस्क. जेएनयू में हिंसा का मुद्दा मंगलवार को भी ट्विटर पर छाया रहा। पीएम मोदी ट्विटर पर 1 नंबर पर, तो गृहमंत्री अमित शाह 2 नंबर रैंक पर ट्रेंड कर रहे हैं। तीसरे नंबर पर स्वरा भास्कर हैं, जो लगातार जेएनयू को लेकर मुखर हैं।ट्विटर के टॉप ट्रेंडिंग हैशटैग में से तीन हैशटैग जेएनयू से जुड़े हुए हैं। इसमें #JNUTerrorAttack, #JNUHiddenTruth और #JNU शामिल हैं। #JNUHiddenTruth तो टॉप-3 में ट्रेंड कर रहा है।हमने ट्विटर पर इन तीनों ही हैशटैग की पड़ताल की और पता किया कि आखिर यूजर्स इनके बारे में क्या शेयर कर रहे हैं।1. #JNUTerrorAttack:95 हजार से ज्यादा ट्वीट 'जेएनयूटेररअटैक'हैशटैग पर 95 हजार से ज्यादा ट्वीट्स हो चुके हैं। (मंगलवार दोपहर 1.40 बजे तक)। इसमें न्यूज चैनल्स की क्लिप से लेकर जेएनयू हिंसा में घायल हुए छात्रों की फोटोज तक शेयर की जा रही हैं। इस मुद्दे पर हिंदू रक्षा दल द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले वीडियो को बहुत ज्यादा शेयर किया जा रहा है। यूजर मुंबई में हुए आतंकी हमले के हमलवार कसाब की फोटो को जेएनयू में अटैक करने वालों की फोटो के साथ शेयर कर रहे हैं और इन्हें इनकी नीयत और काम एक जैसा ही बता रहे हैं।## जेएनयू में अटैक वाला एक वीडियो भी काफी शेयर किया जा रहा है।##2. #JNUHiddenTruth: 42 हजार से ज्यादा ट्वीट इस हैशटैग में लेफ्ट जेएनयू लीडर सूरी की तस्वीर वायरल की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि एक दिन पहले उस पर अटैक हुआ। हाथ टूटा,हॉस्पिटल में एडमिट हुआ और अगले ही दिन केरला के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर वह फूलों से अपना स्वागत करवा रहा था। यूजर्स इसे सूरी की नौटंकी बता रहे हैं।## न्यूज चैनल्स की वीडियो क्लिप, मीम, जेएनयू हिंसा के वीडियो, मोदी-शाह के कार्टून भी काफी शेयर किए जा रहे हैं।## 3. #JNU यह हैशटैग भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इसपर कोई भाजपा को कोस रहा है तो कोई वामपंथ को।## ट्विटर के टॉप-5 में से दो ट्रेंड जेएनयू के ट्रेंड कर रहे हैं। पीएम मोदी एक, अमित शाह दो और स्वरा भास्कर तीसरे नंबर पर ट्विटर पर ट्रेंड में हैं। स्वरा भास्कर ने जेएनयू को लेकर लगातार ट्वीट किए। वहीं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार ट्रेंड में हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today JNU violence Trends On Twitter Full Article
9 टाटा स्काई का बिंजप्लस सेट-टॉप बॉक्स लॉन्च, कीमत 5999 रु; 7 दिन पुनारा कंटेंट देख पाएंगे By Published On :: Wed, 08 Jan 2020 10:39:00 GMT गैजेट डेस्क. टाटा स्काई ने अपना नया एंड्रॉयड सेट-टॉप बॉक्स बिंजप्लस (Binge+) लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5,999 रुपए है। इस सेट-टॉप बॉक्स पर टाटा स्काई द्वारा दिखाए जाने वाले रेगुलर चैनल्स के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे दूसरे ओटीटी ऐप्स का कंटेंट भी देख पाएंगे। इसमें गूगल असिस्टेंट फीचर भी मिलेगा। यानी वॉयस सर्चिंग से भी पंसदीदा कंटेंट देखा जा सकता है।मंथली रिचार्ज और लॉन्चिंग ऑफरकंपनी ने इसकी कीमत 5,999 रुपए तय की है। लॉन्चिंग ऑफर में ग्राहकों को महीनेभर का फ्री टायल मिलेगा। इसके बाद मंथली 249 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। भारतीय बाजार में पहले से मौजूद एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स और डिश स्मार्ट हब की तुलना में महंगा है। इन दोनों कंपनियों के स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 4000 रुपए के करीब है।> लाइव टीवी और ऐप्स को बिना किसी रुकावट के देखा जा सकता है।> पिछले 7 दिन का कंटेंट भी सेट-टॉप बॉक्स पर प्ले कर पाएंगे।> इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ कई दूसरे फीचर्स भी दिए हैं।> ये 4K (3840 x 2160 पिक्सल) रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है।टाटा स्काई बिंजप्लस के अन्य स्पेसिफिकेशये एंड्रॉयड सेट-टॉप बॉक्स है जिसके चलते यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 5 हजार से ज्यादा ऐप्स और गेम्स का एक्सेस मिलता है। इसमें 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। इस पर हॉटस्टार, सननेक्स, इरॉज नाउ, जी5, हंगामा प्ले, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे कई ओटीटी ऐप्स मिलेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Tata Sky Binge+ Android TV-Based Set-Top Box Launched: Price in India Rs 5999, Features, Offers Full Article
9 6299 रु. का टेक्नो स्पार्क गो प्लस स्मार्टफोन लॉन्च, एक साल के अंदर स्क्रीन टूटी तो फ्री में बदलेगी कंपनी By Published On :: Thu, 09 Jan 2020 09:54:00 GMT गैजेट डेस्क. हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन स्पार्क गो प्लस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सिर्फ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6,299 रुपए है। यह पर्पल और ब्लू कलर जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी इसके साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत स्पार्क गो प्लस की खरीदी तीन माह के लिए गाना ऐप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रही है, इसकी कीमत 297 रुपए है। इसके अलावा कंपनी फोन के साथब्लूटूथ भी मुफ्त दे रही हैजिसकी कीमत 799 रुपए है।इसे पिछले साल लॉन्च हुए स्पार्क गो स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है इसलिए कंपनी इसे बिग-बी भी बोल रही है। फोन में 6.52 इंच का डॉट नॉच एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 89.5% बॉडी-टू-स्क्रीन रेशो मिलता है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वाड- कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर है। फोन में दो जीबी की रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है जिससे स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 4000 एमएएच बैटरी है जो एआई सेविंग और सेफ चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। इसके फ्रंट और रियर दोनों ओर 8 मेगापिक्सल का ही कैमरा मिलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Tecno Spark Go Plus Launched in india at price 6299 rupees, know features, price and specifications Full Article
9 8999 रुपए में लॉन्च हुआ रियलमी 5i स्मार्टफोन, मिलेगा 64 जीबी का स्टोरेज और 5000 एमएएच बैटरी By Published On :: Fri, 10 Jan 2020 06:03:00 GMT गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन रियलमी 5i लॉन्च किया। इसे सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इससें क्वाड रियर कैमरा सेटअप समेत 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। 6.52 इंच के वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाले इस फोन में सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्प्लैश रेजिस्टेंट जैसे फीचर से भी लैस है यानी इसपर हल्के पानी या पानी की बौछारों से कोई नुकसान नहीं होगा।कंपनी ने फोन के साथ क्लासिक ब्लू लिमिटेड कलेक्शन भी पेश किया। इसमें 10000 एमएएच का रियलमी पावरबैंक और रियलमी बड्स एयर शामिल है जो ब्लू कलर के पेंट में उपलब्ध है। इवेंट में कंपनी ने अपने अपकमिंग फिटनेस ट्रैकिंग बैंड को भी पेश किया जो रियलमी फिटनेस बैंड नाम से लॉन्च किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Reality 5i smartphone launched at 8999 rupees, 64 GB storage and 5000 mAh battery Reality 5i smartphone launched at 8999 rupees, 64 GB storage and 5000 mAh battery Reality 5i smartphone launched at 8999 rupees, 64 GB storage and 5000 mAh battery Full Article
9 जेएनयू पहुंचने वाले दिन दीपिका की सर्च बढ़ी, लेकिन हफ्ते भर के ट्रेंड्स में 'छपाक' से आगे रही 'तानाजी' By Published On :: Mon, 13 Jan 2020 13:10:59 GMT सोशल मीडिया डेस्क. 7 जनवरी को दीपिका पादुकोण जेएनयू कैंपस में चल रहे प्रदर्शन में छात्रों कासमर्थन करने पहुंची थीं। इसके बाद से ही वे और उनकी फिल्म छपाक सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए। कुछ यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया, तो कुछ ने साहसी कदम। हालांकि बीते 7 दिनों के गूगल के आंकड़े बताते हैं कि दीपिका की छपाक के मुकाबले अजय की तानाजी को ही यूजर्स ने ज्यादा सर्च किया।शुक्रवार को दोनों फिल्मों के रिलीज होने के बाद से तानाजी सर्चिंग में लगातार छपाक से आगे बनी हुई है। दीपिका की सर्चिंग सिर्फ 7 जनवरी की रात बढ़कर 47 पॉइंट पर पहुंची थी। इसके बाद उनकी और छपाक कीसर्चिंग कम हो गई। दूसरी तरफ, तानाजी की सर्चिंग रविवार को 100 पॉइंट पर पहुंच गई। हमने गूगल ट्रेंड्सपर पिछले एक हफ्ते (7 से 13 जनवरी) के आंकड़े खंगाले और पता किया कि तानाजी, छपाक, दीपिका और अजय को लेकर यूजर्स ने गूगल से क्या पूछा।बीते 7 दिनों में सबसे ज्यादा सर्चिंग तानाजी कीजेएनयू में दीपिका के जाने के बाद से वे मीडिया में छाईं हुईं थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादा सर्चिंग उनकी फिल्म छपाक नहीं बल्कि तानाजी की हो रही थी। बीते 7 दिनों में तानाजी को 30 पॉइंट, छपाक को 22 पॉइंट, दीपिका पादुकोण को 17 पॉइंट और अजय देवगन को 15 पॉइंट सर्च किया गया। तानाजी को 11 जनवरी को 89 पॉइंट, 12 जनवरी को 100 पॉइंट और 13 जनवरी को 83 पॉइंट सर्च किया गया। वहीं, छपाक की अधिकतम सर्चिंग 10 जनवरी को 85 पॉइंट तक पहुंची।तानाजी को सर्च करने वाले टॉप-5 राज्य राज्य प्रतिशत दमन और दीव 64 दादरा और नागर हवेली 64 महाराष्ट्र 49 गोवा 44 गुजरात 39 छपाक को सर्च करने वाले टॉप-5 राज्य राज्य प्रतिशत पुडुचेरी 47 सिक्किम 46 नगालैंड 41 त्रिपुरा 38 उत्तराखंड 35 तानाजी का कलेक्शन जानने की उत्सुकता रहीयूजर्स की सबसे ज्यादा क्वेरीज तानाजी काकलेक्शन जानने को लेकर (100 पॉइंट) आईं। इसके बाद तानाजी रिव्यू, छपाक, तानाजी मूवी, बॉक्स ऑफिस, टुकड़े-टुकड़े गैंग, जेएनयू प्रोटेस्ट, दीपिका पादुकोण, जेएनयू जैसे कीवर्ड्स से सर्चिंग की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Deepika Padukone Tanaji | Topped Google Search Terms, Twitter Trends Updates; Deepika Padukone Chhapaak Film, Ajay Devgan Tanaji Movie Full Article
9 क्लाउड वॉकर ने लॉन्च किए दो साउंडबार, मिलेगा 100W तक का साउंड आउटपुट, शुरुआती कीमत 5,999 रु. By Published On :: Tue, 14 Jan 2020 05:41:13 GMT गैजेट डेस्क. साउंड इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी क्लाउड वॉकर ने अपने लेटेस्ट साउंडबार बर्स्ट I2000 और E3000 को लॉन्च कर दिया है। इनकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपए है। यह ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि साउंडबार को स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी का अनुभव लिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिएइसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है। इसमें बिल्ट-इन सब-वूफर और 11 एलईडी पार्टी लाइट मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे मूवी, गेमिंग, स्पोर्ट्स और म्यूजिक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Cloud Walker launches two soundbars, sound output up to 100W, starting price Rs 5,999. Full Article
9 ऑनर 9X स्मार्टफोन, मैजिक वॉच 2 और फिटनेस बैंड 5i भारत में लॉन्च, 19 जनवरी को पहली सेल By Published On :: Tue, 14 Jan 2020 10:23:12 GMT गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ऑनर ने सोमवार को भारतीय बाजार में पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला ऑनर 9X स्मार्टफोन लॉन्च किया। कंपनी ने इसके 4 जीबी और 6 जीबी रैम वाले दो वैरिएंट बाजार में उतारे हैं। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया है।इवेंट में कंपनी ने अपनी मैजिक वॉच 2 स्मार्टवॉच भी लॉन्च की जिसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपए है। इसी के साथ ऑनर ने फिटनेस बैंड 5i समेत ब्लूटूथ ईयरफोन भी लॉन्च किए। ईयरफोन को छोड़कर सभी प्रोडक्ट की बिक्री 19 जनवरी से शुरू होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Honor 9X Phone, Magic Watch 2 Smartwatch, and fitness Band 5i Launched: Price in India, Specifications, Offers Honor 9X Phone, Magic Watch 2 Smartwatch, and fitness Band 5i Launched: Price in India, Specifications, Offers Full Article
9 जीप ने कंपास डीजल ऑटोमैटिक भारतीय बाजार में उतारी, शुरुआती कीमत 21.96 लाख रुपए By Published On :: Tue, 14 Jan 2020 12:46:00 GMT ऑटो डेस्क. जीप इंडिया ने लंबे इंतजार के बादकंपास डीजल ऑटोमैटिक कोलॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 21.96 लाख से शुरू होगी। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपए होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू कर दी थी। जल्द ही इसकी डिलिवरी भी शुरू होगी।कंपास डीजल ऑटोमैटिक को दो वैरिएंट लोंगिट्यूड और लिमिटेड प्लस में लॉन्च किया गया है। इसके ट्रिम वैरिएंट की कीमत मैनुअल की तुलना में 4 लाख रुपए अधिक है। इसकी वजह, BS6 नोर्म्स वाला इंजन, 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, जीप फोर व्हील ड्राइव सिस्टम और कई दूसरे इक्युपमेंटहैं। वहीं, टॉप वैरिएंट यानी लिमिटेड प्लस की कीमत मैनुअल वर्जन से 1.9 लाख रुपए ज्यादा है।भारतीय बाजार में इससे पहले जीप का डीजल वैरिएंट ट्रायलहॉक ऑटोमैटिक का आ रहा था। जिसकी शुरुआती कीमत 26.80 लाख और टॉप वैरिएंट की कीमत 27.60 लाख रुपए है। ऐसे में कंपास डीजल ऑटोमैटिकआने से अब कंपनी के डीजल वैरिएंट ऑटोमैटिक एसयूवी की शुरुआत 4.8 लाख रुपए कम में हो जाएगी।जीप कंपास डीजल ऑटोमैटिक के फीचर्सलिमिटेड प्लस मैनुअल और ऑटोमैटिक वर्जन में एक जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैक्स मिलेंगे। इसके साथ डुअल-पेन सनरूफ, 18-इंच अलॉय व्हील, जीप 8.4-इंच यूकनेक्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक हैडलाइट्स और वाइपर्स, एट-वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Jeep launches compass diesel automatic in Indian market, starting price is Rs. 21.96 lakhs Full Article
9 चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, फुल चार्ज पर 95+ किमी चलेगा; ऐप पर जरूरी डिटेल भी मिलेंगी By Published On :: Tue, 14 Jan 2020 16:04:15 GMT ऑटो डेस्क.बजाज ने लंबे इंतजार के बाद मंगलवार कोअपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया। इसकी एक्स-शोरूम कीमत एक लाखरुपए रखी गई है। कंपनी ने इसके अर्बन और प्रीमियम दो वैरिएंट पेश किए हैं। वहीं, इसे 6 कलर वैरिएंट सायबर व्हाइट, हेजल्नट, सिट्रस रश, वैल्यूटो रोजो, इंडिगो मेटेलिक और ब्रुक्लन ब्लैक में खरीद पाएंगे। इलेक्ट्रिक स्कूटर कीप्री-बुकिंग 15 जनवरी से शुरू होगी। लेकिन डिलिवरी फरवरी के अंत तक मिलेगी।95+ किलोमीटर की रेंजबजाज चेतक इलेक्ट्रिक में 3 किलोवॉट की बैटरी और 4080 वॉट की मोटर दी है। ये 16Nm का टॉर्क जनरेट करती है। बैटरी और मोटर कोIP67 रेटिंग दी गई है। यानी ये डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है। कंपनी का दावा है कि 5 घंटे में स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।स्कूटर में ईको और स्पोर्ट के दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। फुल चार्ज होने पर ईको मोड में 95 किलोमीटर तक का रेंज देता है। वहीं, स्पोर्ट मोड में ये 85 किलोमीटर तक चलेगा। स्कूटर के साथ चार्जर मुफ्त दिया जाएगा। वहीं, फास्ट DC चार्जर को कंपनी आपके घर मुफ्त इन्स्टॉल कराएगी।ऐप पर मिलेंगी जरूरी जानकारियांकंपनी ने स्कूटर कोरेट्रो लुक दिया है। इसमें राउंड हेडलैम्प, 12-इंच अलॉय व्हील और सिंगल-साइड सस्पेंशन दिया है। यह पूरी मेटल बॉडी वालादेश का पहला स्कूटर है। स्कूटर को कंपनी केऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। जिसके बाद इसकी रेंज, चार्जिंग, लोकेशन जैसी अहम जानकारियां फोन पर ही मिल जाएंगी। मोबाइल ऐप में स्कूटर मोबेलिटी सॉल्यूशन, डेटा कम्युनिकेशन, सिक्योरिटी, यूजर ऑथेन्टिकेशन जैसे फीचर्स भी दिए हैं।रिवर्स गियर और 3 साल की वारंटीइसमें रिवर्स ड्राइविंग फीचर भी मिलेगा। यानी ढलान जैसी जगह पर इसे आसानी से पीछे किया जा सकता है। इस फीचर से महिलाओं के लिए भी ड्राइविंग आसान हो जाएगी। बजाज ने स्कूटरको सबसे पहले पुणे में लॉन्च किया है। बाद में इसे बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस पर 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bajaj Chetak Electric Scooter | Bajaj Chetak Electric Scooter Launch Live Today News And Updates On Price, Features, Specifications बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री 5 घंटे में फुल चार्ज होगी। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरिएंट लॉन्च किए। बजाज ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर रेट्रो लुक में पेश किया। Full Article
9 भारतीय सड़कों पर 1972 में पहली बार दौड़ा था चेतक, लोग कहने लगे थे 'हमारा बजाज' By Published On :: Wed, 15 Jan 2020 06:27:17 GMT ऑटो डेस्क. भारतीय ऑटो बाजार में बजाज चेतक की आज फिर से वापसी हो चुकीहै। 70, 80 और 90 के तीन दशकों तक इस स्कूटर ने बाजार के साथ लोगों के दिलों पर भी राज किया है। 2000 के बाद ये नए जमाने के स्कूटर्स के साथ दौड़ में पीछे रहने लगा। 2005 में कंपनी ने इसके प्रोडक्शन पर रोक लगा दी। हालांकि, 14 साल बाद एक बार फिर ये लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। इसकी वापसी इलेक्ट्रिक वैरिएंट के साथ हुईहै। तो चलिए चेतक की वापसी पर इसके इतिहास पर एक बार फिर नजर डालते हैं।बजाज ऑटो ने चेतक को 1972 में भारतीय सड़कों पर उतारा था। इसका डिजाइन वेस्पा स्प्रिंट से और नाम महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक से लिया था। 1972 में चेतक की 1000 यूनिट का लॉट बाजार में आया था और इसकी कीमत 8 से 10 हजार के बीच थी। लॉन्चिंग के साथ ही ये भारतीय बाजार में हिट हो गया और देखते ही देखते इसकी डिमांड बढ़ती चली गई। बढ़ती लोकप्रियता के चलते कंपनी ने इसे 'हमारा बजाज' की टैग लाइन दे दी। पहले इसकी डिलीवरी के लिए 3 महीने का इंतजार करना पड़ता था। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एक वक्त ऐसा भी आया था जब इसकी डिलीवरी के लिए 20 महीने का इंतजार भी करना पड़ा।1977 में कंपनी ने पहली बार चेतक की 1 लाख यूनिट बेचीं।वहीं, 1986 में ये आंकड़ा 8 लाख पहुंच गया। चेतक की कामयाबी काये नया रिकॉर्ड था। 90 के दशक में भी इसकी डिमांड कम नहीं हुई। कंपनी ने इस दौरान लगातार कई महीने 1 लाख यूनिट बेचीं। 2002 में चेतक की कीमत करीब 27 हजार रुपए थी, जो 2005 तक करीब 31 हजार तक पहुंच गई। चेतक की बढ़ती कीमतों का असर इसकी बिक्री पर होने लगा। वहीं, दूसरी तरफ एक्टिवा की मार्केट में पकड़ मजबूत होती चली गई। इस रेस में आखिरकार चेतक पीछे रह गया और 2005 में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया।14 साल बाद यानी 2019 में बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष राहुल बजाज ने चेतक की वापसी का एलान किया। इस बार कंपनी ने क अवइसका इलेक्ट्रितार दिखाया। साथ ही, इसे स्टाइलिश और नई जनरेशन की जरूरत के हिसाब से बनाया। अब चेतक नए अवतार में एक बार फिर भारतीय बाजार में आ चुका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bajaj Chetak | Bajaj Chetak Scooter History Old Information Updates: Almost Everything You Need to Know About [Bajaj Chetak Scooter Full Article
9 बीएस6 इंजन के साथ नई जनरेशन की एक्टिवा 6G लॉन्च, शुरुआती कीमत 63912 रुपए By Published On :: Wed, 15 Jan 2020 10:22:08 GMT ऑटो डेस्क. होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू जनरेशन एक्टिवा 6G लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे स्टैंडर्ड और डीलक्स वैरिएंट में लॉन्च किया है। स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 63,912 रुपए और डीलक्स की एक्स-शोरूम कीमत 65,412 रुपए है। ये कंपनी का सिक्स जनरेशन स्कूटर है। इस बार एक्टिवा में सबसे बड़ा बदलाव BS6 नोर्म्स वाला इंजन है। इससे पहले कंपनी ने एक्टिवा 125 को इस इंजन के साथ लॉन्च किया था। डीलर्स के पास ये स्कूटर इस महीने के आखिर या फरवरी की शुरुआत में पहुंचेगा।होंडा एक्टिवा 6G का डिजाइनकंपनी ने न्यू एक्टिवा 6G के डिजाइन में काफी चेंजेस किए हैं। इसके फ्रंट एप्रोन, क्रोम इनसर्ट्स, एलईडी हेडलैम्प और टेल लैम्प को नया लुक दिया है। इसमें मेटल बॉडी मिलेगी, जो एक्टिवा के लास्ट जनरेशन में भी थी। न्यू एक्टिवा में लंबा व्हीलबेस मिलने वाला है। यानी स्कूटर पर पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा।होंडा एक्टिवा 6G के फीचर्सएक्टिवा 6G में नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया है, जो स्पीड एनालॉग काउंटर और डिजिटल बैकलिट डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, सर्सिस रिमायंडर, रियल टाइम फ्यूल इफिशिएंसी जैसी डिटेल मिलेगी। क्योंकि इसमें BS6 इंजन है, ऐसे में ये साइलेंट स्टार्ट सिस्टम के साथ आता है। इसमें सेफ्टी के लिए साइड-स्टैंड इंडीकेटर भी दिया है।होंडा एक्टिवा 6G के स्पेसिफिकेशनइसमें 110cc पावर वाला न्यू BS6 इंजन दिया है। जो 8bhp पावर और 9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पुराने BS4 इंजन के जितना दम है। कंपनी ने इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया है। कंपनी का कहना है कि ये एक्टिवा 5G मॉडल की तुलना में ज्यादा माइलेज देगा। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन स्प्रिंग लोडेड हाइड्रूलिक सेटअप के साथ दिए हैं। इसमें 12-इंच का फ्रंट व्हील और 10-इंच के बैक व्हील दिए हैं। स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 171mm है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Honda Activa 6G Scooter Price | Honda Activa 6G BS-VI Scooter Launch India [Updates]: Honda Activa 6G BS-VI Scooter Variants Price Features Mileage Full Article
9 भारतीय कंपनी Vu ने लॉन्च की 4K सिनेमा टीवी की सीरीज, 43-इंच मॉडल की कीमत 26999 रु By Published On :: Wed, 15 Jan 2020 11:11:15 GMT गैजेट डेस्क. इंडियन टेलीविजन कंपनी वीयू (Vu) ने अफोर्डेबल प्रीमियम 4K सिनेमा टीवी लॉन्च की है। इस टीवी को 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया गया है। टीवी की शुरुआती कीमत 26,999 रुपए है। ये 4K रेजोल्यूशन के साथ डॉल्बी विजन एचडीआर और एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला श्याओमी, वनप्लस, सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियों के टीवी से होगा।वीयू 4K सिनेमा टीवी की कीमतें स्क्रीन साइज कीमत 43-इंच डिस्प्ले स्क्रीन 26,999 रुपए 50-इंच डिस्प्ले स्क्रीन 29,999 रुपए 55-इंच डिस्प्ले स्क्रीन 33,999 रुपए वीयू सिनेमा सीरीज की बिक्री 18 जनवरी से अमेजन इंडिया की वेबसाइट से होगी। साथ ही, इसे ऑफलाइन डीलर्स और स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।ओटीटी ऐप्स को करेगा सपोर्टसिनेमा सीरीज के सभी टीवी 4K रेजोल्यूशन (3840x2160 पिक्सल) को सपोर्ट करते हैं। इसमें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कई ओटीटी ऐप्स का डायरेक्ट एक्सेस दिया है। टीवी के साथ जो रिमोट आ रहा है उसमें यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो के बटन दिए हैं। इसके साथ, हॉटस्टार या दूसरे ऐप्स भी रन करेंगे। रिमोट में गूगल प्ले का भी बटन मिलेगा। टीवी में पिक्सेलियम ग्लास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसकी ब्राइटनेट को 500 निट्स तक बढ़ाती है।वीयू 4K सिनेमा टीवी के स्पेसिफिकेशनकंपनी ने सिनेमा टीवी में साउंड क्वालिटी को इम्प्रूव किया है। इसमें 40 वॉट साउंड आउटपुट वाले स्पीकर्स दिए हैं। ये दो बास और दो ट्विटर के साथ अरेंज हैं। जो फ्रंट की लोअर ग्रिल में दिए हैं। इतने वॉट का साउंड सभी मॉडल में मिलेगा। फर्क सिर्फ स्क्रीन साइज का है। टीवी में काफी पतले बेजल दिए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Vu Cinema TV Range With 4K and Dolby Vision Launched in India, Priced Starting at Rs. 26,999 Full Article
9 Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की तुलनाखुद पता लगाइए नए साल में कौन—सा फोन खरीदने में है आपका फायदा By Published On :: Thu, 16 Jan 2020 07:04:13 GMT यदि आप 15 हजार रुपए के आसपास की रेंज में सबसे अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। इन दिनों कई स्मार्टफोन कंपनियों ने मिड-रेंज सेगमेंट में कई लेटेस्ट फोन उतारे हैं। स्पेसिफिकेशंस को देखें तो हर फोन की अपनी खूबियां हैं और कमियां भी। ऐसे में आप खुद तुलना कर पता लगा सकते हैं कि आपको अपनी जरूरत के आधार पर कौन—सा फोन चुनना चाहिए। यहां हम आपकी सुविधा के लिए Honor 9X, Redmi Note 8 Pro और Samsung Galaxy M30s की तुलना कर रहे हैं, जो कि मिड—रेंज में बहुत ही बढ़िया स्मार्टफोन्स हैं। जानते हैं इनमें कौन-सा फोन आपकी जरूरतों के अनुसार बेहतर विकल्प साबित हो सकता है—Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: कीमतजहां Redmi Note 8 Pro 17 अक्टूबर, 2019 तथा Samsung Galaxy M30s 9 नवंबर, 2019 को भारतीय बाजार में लॉन्च हुए, वहीं Honor 9X हाल ही 14 जनवरी, 2020 को भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ है। कीमत में तुलना करें तो HONOR 9X के शुरुआती 4GB रैम मॉडल की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं Redmi Note 8 Pro 14,999 रुपए तथा Samsung Galaxy M30s 13,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध है। Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: डिजाइन और डिस्प्लेHONOR 9X में 3डी कर्व्ड प्लास्टिक डिजाइन है, जिसमें ग्लॉस टेक्सचर और राउंडेड एजेज हैं। सफायर ब्लू वेरियंट में लाइट के संपर्क में एक्स पैटर्न बहुत ही खूबसूरती के साथ नजर आता है। वहीं Redmi Note 8 Pro में ग्लास फिनिश तथा Samsung Galaxy M30s में प्लास्टिक फिनिश डिजाइन दिया गया है। HONOR 9X में 6.59-इंच का पॉप—अप डिस्प्ले है। जी हां, आपने सही पढ़ा! इतनी कम कीमत पर पहली बार आपको फ्रंट पॉप—अप कैमरा Honor 9X के साथ मिल रहा है। वहीं, Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच का ड्र्यू—ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है और Samsung Galaxy M30s में 6.4 इंच का यू ड्रॉप डिस्प्ले है। तीनों ही फोन्स में आपको 91 प्रतिशत या उससे अधिक का स्क्रीन टु बॉडी रेशियो मिलता है। इसके अलावा इन तीनो ही फोन्स में आपको पीछे की ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं।Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: परफॉरमेंसपरफॉरमेंस के मामले में HONOR 9X किरिन 710 प्रोसेसर और ओक्टाकोर सीपीयू के साथ दिया जा रहा है। इसमें 4GB/6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई हैं, जो इसे फास्ट फोन बनाते हैं।Redmi Note 8 Pro हेलियो G90T और Samsung Galaxy M30s एग्जाइनॉस 9611 प्रोसेसर पर रन करते हैं। HONOR का दावा है कि उसका होमग्रोन किरिन 710 प्रोसेसर स्मार्टफोन्स में फास्ट परफॉर्मेन्स की सभी जरूरतों को पूरा करता है और इसीलिए गेमर्स का फेवरेट है।Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: कैमराHONOR 9X में 16MP का AI pop-up कैमरा दिया गया है, जो सॉफ्ट लाइट, बटरफ्लाइ लाइट, स्कैटर्ड लाइट, स्टेज लाइट जैसे आठ अलग—अलग मोड्स पर बखूबी काम करता है। इसमें इंटेलिजेंट फॉल डिटेक्शन, डाउनलोड प्रेशर प्रोटेक्शन और डस्ट तथा स्प्लैश प्रोटेक्टशन भी दिया गया है। यानी फोन के गिरने पर आपका कैमरा बचा रहता है और दबाव, धूल व पानी के छींटों का भी कैमरे पर ज्यादा असर नहीं होता। इसके अलावा HONOR 9X में AI-इनेबल्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया हैं। इसमें 48MP प्राइमरी लेंस, 8MP सुपर वाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया हैं। इसके एआइ फीचर से यह 22 अलग—अलग श्रेणियों के 500 से अधिक परिदृश्यों की सही पहचान कर सकता है। Redmi Note 8 Pro में 20MP का ड्र्यू—ड्रॉप फ्रंट कैमरा दिया गया है, वहीं 64(GM1)+8+2+2MP का रेअर कैमरा सैटअप है। इसी तरह Samsung Galaxy M30s में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद हैं। इसमें 48MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट या सेल्फी कैमरा 16MP का है।Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: जरूरत के अनुसार फैसलाअगर आप एक बढ़िया कैमरा और परफॉर्मेंस वाला स्टाइलिश फोन तलाश रहे हैं तो HONOR 9X से अच्छा फोन इस प्राइस रेंज में नहीं मिलेगा। HONOR 9X में आपको फ्रंट कैमरा 16MP का मिलेगा, जो पॉप—अप के साथ हर किसी को अपना दीवाना बना लेगा। जबकि आपको Redmi Note 8 Pro और Samsung Galaxy M30s में पॉप अप कैमरा नहीं मिलेंगे। इसके अलावा Honor 9X का 6.59 इंच का डिस्प्ले साइज भी बाकी दो फोन से ज्यादा है। इसके अलावा आपको रोम या स्टोरेज स्पेस भी HONOR 9X में 128 जीबी की मिलेगी। जबकि Redmi Note 8 Pro और Samsung Galaxy M30s के शुरुआती फोन्स में यह 64 जीबी ही है।Honor 9X का किरिन 710 प्रोसेसर Redmi Note 8 Pro के हेलियो G90T और Samsung Galaxy M30s के एक्जाइनॉस 9611 प्रोसेसर से परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर है। किरिन 710 प्रोसेसर के साथ HONOR 9X में गेमिंग का अनुभव भी इन दोनो ही फोन्स से बेहतर है।डालते हैं एक नजर, तीनों फोन्स के तुलनात्मक आंकड़ों पर— Honor 9X Redmi Note 8 Pro Samsung Galaxy M30s लॉन्च की तारीख 14 जनवरी, 2020 17 अक्टूबर, 2019 9 नवंबर, 2019 कीमत 13999/ 16999 14999/ 15999/17999 13999/ 16999 डिजाइन प्लास्टिक ग्लास प्लास्टिक ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 9.0 एंड्रॉइड 9.0 एंड्रॉइड 9.0 डिस्प्ले आकार 6.59" पॉप—अप 6.53 ड्र्यू—ड्रॉप 6.4 U ड्रॉप रिजॉल्यूशन FHD+ FHD+ FHD+sAMOLED सीपीयू Kirin 710 Helio G90T Exynos 9611 फ्रंट कैमरा 16MP पॉप—अप 20MP ड्र्यू—ड्रॉप 16M ड्र्यू—ड्रॉप रेअर कैमरा 48+8+2MP 64(GM1)+8+2+2MP 48+8+5MP रैम 4/6GB 6/8GB 4/6GB रोम 128GB 64/128GB 64/128GB चार्जिंग टाइप टाइप—सी टाइप—सी टाइप—सी फिंगरप्रिंट अनलॉक पीछे की ओर पीछे की ओर पीछे की ओर स्क्रीन रेशिओ 91.0% 91.4% 91.4% Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s Full Article
9 मारुति से हुंडई तक, SUV पर फोकस रहेंगी 9 कंपनियां; 6 सीटर में आ सकती है एमजी हेक्टर By Published On :: Fri, 17 Jan 2020 02:25:00 GMT गैजेट डेस्क. ऑटो एक्सपो 2020 ग्रेटर नोएडा में 7 फरवरी से शुरू होगा। देश के इस सबसे बड़े ऑटो शो में मारुति, हुंडई, स्कोडा, वोक्सवैगन, रेनो, किआ, टाटा, एमजी मोटर, महिंद्रा, मर्सिडीज बेंज समेत कई दूसरी कार कंपनियां भी शामिल होंगी। ये सभी अपनी नई एसयूवी पेश या लॉन्च कर सकती हैं। हम यहां इन सभी के बारे में रहे हैं।हुंडई :इवेंट में हुंडई अपनी सेकंड जनरेशन क्रेटा और टक्सन फेसलिफ्ट पेश कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि सेकंड जनरेशन क्रेटा में नए फीचर्स के पास बड़ी वर्टिकल टचस्क्रीन वाला सिस्टम और पैनोरोमिक सनरूफ मिलेगी। दूसरी तरफ, टक्सन में 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल BS6 नॉर्म्स इंजन मिलेगा। अन्य फीचर्स में एलईडी हेडलैम्प, नया डैशबोर्ड और फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।मारुति सुजुकी :मारुति सुजुकी इस इवेंट में अपनी पॉपुलर SUV विटारा ब्रेजा और लग्जरी हैचबैक एस-क्रॉस के पेट्रोल वैरिएंट को लॉन्च कर सकती है। न्यू विटारा ब्रेजा में अपडेटेड BS6 नॉर्म्स वाला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। इससे पहले इसमें 1.3-लीटर का डीजल इंजन था। विटारा में ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लैस होगा। ऐसा माना जा रहा है कि विटारा ब्रेजा पेट्रोल ऑटोमैटिक में SHVS (स्मार्ट हाइब्रिड) इंजन होगा। जो फ्यूल सेविंग का काम करेगा।स्कोडा :स्कोडा इवेंट में कामिक-बेस्ड एसयूवी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। इसे वीडब्ल्यू ग्रुप MQB A0 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस पेट्रोल वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। हो सकता है कि सीएनजी वैरिएंट भी मिल जाए। हालांकि, स्कोडा मिड-साइड एसयूवी कारोक पर भी काम कर रही है। इसमें 1.5-लीटर TSI EVO टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है।वोक्सवैगन :हाल ही में वोक्सवैगन ने अपनी न्यू ट्रांसफॉर्म एसयूवी का एलान किया है। जिसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इनके नाम T-ROC और तिगुआन ऑलस्पेस है। T-ROC 5 सीटर और तिगुआन ऑलस्पेस 7 सीटर एसयूवी हो सकती है। T-ROC में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और तिगुआन ऑलस्पेस में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। दोनों इंजन BS6 नॉर्म्स वाले होंगे।रेनो :फ्रांस कारमेकर कंपनी रेनो ऑटो एक्सपो में सब-फोर मीटर एसयूवी पर फोकस करेगी। इस एसयूवी कोडनेम एचबीसी है। हालांकि, कंपनी इसका कॉन्सेप्ट पेश करेगी या शोकेस, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अभी कंपनी की ट्राइबर और डस्टर के बीच में कोई कार नहीं है। ऐसे में कंपनी इस गेप को भरना चाहती है। दूसरी तरफ, डस्टर को भी नए फीचर्स जैसे कनेक्टेड कार और 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट के साथ पोश किया जा सकता है।किआ :भारतीय ऑटो बाजार में अपनी धाक जमा चुकी किआ भी इवेंट में सब-फोर मीटर एसयूवी पेश कर सकती है। इसका कोडनेम क्यूवाईआई है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें हुंडई वेन्यू और किआ सेल्टॉस के बराबर इंजन मिल सकता है। इसमें कनेक्टेड कार के जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही, सनरूफ, 8-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।एमजी मोटर :ब्रिटिश कारमेकर इस इवेंट में अपनी 6-सीटर हेक्टर लॉन्च कर सकती है। अभी हेक्टर 5 सीटर वर्जन में आ रही है, जिसे भारतीय बाजार में लोगों ने पसंद भी किया है। नई कार में BS6 नॉर्म्स वाला इंजन मिलेगा। इसमें कंपनी कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है 6 सीटर एसयूवी में 5 सीटर के जैसे ही फीचर्स मिल सकते हैं।टाटा :टाटा इस इवेंट में एक साथ कई एसयूवी पेश कर सकती है। इसमें न्यू ग्राविटास के साथ नेक्सन इलेक्ट्रिक, नेक्सन फेसलिफ्ट और H2X बेस्ड माइक्रो एसयूवी शामिल है। भारतीय बाजार में ग्राविटास और नेक्सन फेसलिप्ट को पहले भी देखा जा चुका है। इसी वजह से ऐसा माना जा रहा कि ऑटो शो में इन्हें लॉन्च किया जा सकता है। दूसरी तरफ नेक्सन इलेक्ट्रिक का प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है।महिंद्रा :भारतीय कारमेकर महिंद्रा अपनी तीन नई एसयूवी यहां पेश कर सकती है। इसमें 2020 महिंद्रा थार, 2020 स्कॉर्पियो और सेकंड जनरेशन XUV500 शामिल है। इन सभी में BS6 नॉर्म्स वाला इंजन मिलेगा। साथ ही, इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस भी देखने को मिलेंगे। इवेंट में XUV300 का इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी देखने को मिल सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो सौजन्य : cardekho Full Article
9 नॉइस ने इंडियन मार्केट में उतारे शॉट्स XO ईयरफोन, 5499 रुपए है कीमत, बारिश में भी खराब नहीं होंगे By Published On :: Fri, 17 Jan 2020 14:55:04 GMT गैजेट डेस्क. ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी नॉइस ने भारतीय बाजार में अपने ट्रूली वायरलेस ईयरफोन नॉइस शॉट्स XO लॉन्च किए हैं। ईयरफोन की कीमत 5,499 रुपए है यह कंपनी के अब तक के सबसे एडवांस्ड ट्रू वायरलेस हेडफोन है। इसमें चार्जिंग में कई बदलाव किए गए हैं।नए चार्जिंग केस को राउंड शेप में डिजाइन किया गया है जो मैटेलिक व्हाइट, रोज गोल्ड और स्पेस ग्रे जैसे तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है। इन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर समेत चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Noise Shots XO Earphones Launched, Rs 5499 Is price, will work even in heavy rain Noise Shots XO Earphones Launched, Rs 5499 Is price, will work even in heavy rain Noise Shots XO Earphones Launched, Rs 5499 Is price, will work even in heavy rain Noise Shots XO Earphones Launched, Rs 5499 Is price, will work even in heavy rain Full Article
9 सारेगामा कारवां ने लॉन्च किया वायर्ड ईयरफोन, ब्लैक और व्हाइट कलर में अवेलेबल, कीमत 1599 रुपए By Published On :: Tue, 21 Jan 2020 06:18:00 GMT गैजेट डेस्क. फिल्म प्रोडक्शन कंपनी सारेगामा हार्डवेयर सेगमेंट में भी लोकप्रिय हो रही है। कंपनी ने भारतीय बाजार में वायरलेस स्पीकर और ऑडियो प्लेयर समेत कारवां रेंज के कई डिवाइस बाजार में लॉन्च किए जो प्री-लोडेड म्यूजिक, इंटरनेट रेडियो समेत कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं। सोमवार को कंपनी ने सारेगामा कारवां GX01 वायर्ड ईयरफोन लॉन्च किया। इसकी कीमत 1599 रुपए है। 3.5 एमएम ऑडियो जैक वाले इस ईयरफोन को स्मार्टफोन, कम्प्यूटर समेत कारवां डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे सारेगामा की ऑफिशियल वेबसाइट समेत रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।इसमें 14.2 एमएम का डायनामिक ड्राइवर्स लगे हैं, जो कंपनी की सिग्नेचर कारवां ट्यूनिंग से लैस है। इस फीचर की जरिए यह सभी तरह के म्यूजिक का बेहतरीन साउंड ऑफर करता है। सारेगामा कारवां GX01 ईयरफोन ब्लैक और व्हाइट जैसे दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसमें एक माइक्रोफोन समेत कुछ बटन दिए गए हैं, जिसे फोन और टैबलेट के डिजिटल असिस्टेंट का एक्सेस किया जा सकेगा।कंपनी अपने कई हार्डवेयर भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। 2017 में कंपनी ने सारेगामा कारवां पोर्टेबल स्पीकर के साथ बाजार में कदम रखा। इसके बाद कंपनी ने कारवां गो, कारवां गोल्ड और कारवां 2.0 जैसे डिवाइस बाजार में लॉन्च किए।कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Saregama Caravan GX01 Earphones launched at price Rs 1599 know features price and specifications Full Article
9 भारत में लॉन्च हुई ऑरा, शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपए; कंपनी 3 तरह की वारंटी प्लान दे रही By Published On :: Tue, 21 Jan 2020 08:42:22 GMT ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी ऑल न्यू सेडान ऑरा भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 5.79 रुपए है। कंपनी ने इसे तीन इंजन वैरिएंट में लॉन्च किया है। वहीं, सेडान पर 3 तरह के वारंटी ऑफर्स कररही है। यानी ग्राहक अपनी इच्छा अनुसार कोई भी वारंटी प्लान चुन सकता है। सब-4 मीटर कैटेगरी वाली इस सेडान के इंटीरियर के फोटोज लॉन्चिंग से पहले ही सामने आ गए थे। इसका इंटीरियर ग्रैंड आई10 से निओस से काफी मिलता-जुलता है।हुंडई ऑरा के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें वैरिएंट इंजन/फ्यूल कीमत E 1.2-L/पेट्रोल 5.79 लाख S 1.2-L/पेट्रोल 6.55 लाख SX 1.2-L/पेट्रोल 7.29 लाख SX(O) 1.2-L/पेट्रोल 7.85 लाख S AMT 1.2-L/पेट्रोल 7.05 लाख SX+ AMT 1.2-L/पेट्रोल 8.04 लाख S 1.2-L/CNG 7.29 लाख SX+ 1.0L/पेट्रोल 8.54 लाख S (MT) 1.2-L/डीजल 7.74 लाख SX(O) 1.2-L/डीजल 9.03 लाख S AMT 1.2-L/डीजल 8.23 लाख SX+ AMT 1.2-L/डीजल 9.22 लाख इसकी कीमत मारुति सुजुकी डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में 4 हजार रुपए कम है। डिजायर की शुरुआती कीमत 5.83 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में ऑरा का मुकाबला मारुति डिजायर के साथ टाटा टिगोर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टोयोटा यारिस जैसी सेडान से हो सकता है।हुंडई ऑरा का माइलेज> 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल का माइलेज 20.50 kmpl (MT)> 1.2-लीटर कापा पेट्रोल का माइलेज 20.50 kmpl (MT), 20.10 kmpl (AMT)> 1.2-लीटर ईकोटॉर्क डीजल का माइलेज 25.35 kmpl (MT), 25.40 kmpl (AMT)ऑरा पर मिलेंगे 3 वारंटी ऑप्शनकंपनी ऑरा पर मल्टीपल वारंटी ऑप्शन दे रही है। इस पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर, 4 साल या 50 हजार किलोमीटर, या 5 साल और 40 हजार किलोमीटर का पैकेज लिया जा सकता है।हुंडई ऑरा स्पेसिफिकेशन> इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है। इसे सेंटर एसी वेंट्स के ऊपर फिक्स किया गया है।> एसी वेंट्स के नीचे क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया है। इसमें ऑटोमैटिक एसी दिया है। जो कुछ पुश बटन के साथ आता है। इंजन को स्टार्ट/स्टॉप करने के लिए की-लेस एंट्री दी है। वहीं, स्टीयरिंग पर माउंटेड कंट्रोल मिलेगा।> इसमें 5.3 इंच मल्टी-इनफॉर्मेशन डिस्प्ले और एनालॉग टेकोमीटर जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स और 5 कलर वैरिएंट मिलेंगे।> इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, ओवर स्पीड वार्निंग के साथ अन्य सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।ऑरा के इंजन का दमइसे BS6 नॉर्म्स वाले 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल इंजन में लॉन्च किया गया है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83ps का पावर और 114nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन 100ps का पावर और 172nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.2 डीजल इंजन 75ps का पावर और 190nm का टॉर्क जनरेट करता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Hyundai Aura India Price | Hyundai Aura Launched in India [Updates]: Hyundai Aura Launched, Photos, Price in India Live Updates Full Article
9 6 कलर वैरिएंट के साथ हुंडई ऑरा लॉन्च, शुरुआती कीमत कीमत 5.79 रु; मारुति डिजायर से 4 हजार रुपए सस्ती By Published On :: Tue, 21 Jan 2020 08:50:32 GMT गैजेट डेस्क. हुंडई की ऑल न्यू सेडान ऑरा भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। सब-4 मीटर कैटेगरी वाली इस कार के इंटीरियर के फोटोज लॉन्चिंग से पहले ही सामने आ गए थे। इसका इंटीरियर ग्रैंड आई10 से निओस से काफी मिलता-जुलता है। ऑरा को हुंडई एक्सेंट का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टोयोटा यारिस जैसी सेडान से हो सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Hyundai Aura India Price | Hyundai Aura Launch India Live [Updates]: Hyundai Aura Launch, Photos, Price in India Live Updates Full Article
9 7 फीट लंबी OTG केबल के साथ एडकॉम हेडफोन लॉन्च, ऑफर प्राइस 1590 रुपए By Published On :: Wed, 22 Jan 2020 05:22:59 GMT गैजेट डेस्क. एडकॉम कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया गेमिंग हेडफोन एडकॉम विजन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,790 रुपए है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के चलते इसे 1,590 रुपए में सेल किया जा रहा है। ग्राहक इसे स्टील ग्रे कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। कंपनी इस पर एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है।इस हेडफोन में 50mm हाई-फाई व्हाइट मेगनेट बास ड्राइवर्स और ओमिनी-डायरेक्शनल माइक दिया है। ये बैकग्राउंड नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है। साथ ही, इसकी वॉयस क्वालिटी एकदम क्लियर है। यानी गेमिंग के दौरान यूजर को बाहर का साउंड डिस्टर्ब नहीं करेगा। इसमें लेदर पेडेट कुशन हेडबैंड्स और ईयरपैड्स दिए हैं। इसके माइक्रोफोन को एडजेस्ट किया जा सकता है।एडकॉम विजन के फीचर्स> 50mm हाई-फाई व्हाइट मेगनेट बास ड्राइवर्स> ओमिनी-डायरेक्शनल माइक> हाई टेन्सल स्ट्रेंथ> एंटी-वाइंडिंग ब्राइडेड केबल> 7 फीट लंबी OTG कनेक्टिंग केबल> एडजेस्टेबल वॉयस/वॉल्यूम कंट्रोल> LED पावर इंडीकेटरये हेडफोन 7.1 ट्रू सराउंड साउंड, प्लग एंड प्ले यूएसबी ऑडियो को सपोर्ट करता है। इसका वजन 322 ग्राम है। कंपनी के मुताबिक ये गेमिंग के लिए आइडल वजन है। इसे पीसी, लैपटॉप, टैबलेट, माबाइल फोन, गेमिंग कंसोल, प्ले स्टेशन, एक्सबॉक्स के साथ कई दूसरे डिवाइस से भी कनेक्ट कर सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ADCOM Vision gaming headphones launched in India at Rs 1590 Full Article
9 टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को बाजार में उतारा, शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपए By Published On :: Wed, 22 Jan 2020 08:21:53 GMT ऑटो डेस्क. टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपए और डीजल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपए है। इसमें BS6 नॉर्म्स वाला इंजन और सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। भारतीय बाजर में इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लेंजा, हुंडई आई20 और होंडा जैज के साथ हो सकता है।आटा अल्ट्रोज के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतपेट्रोल इंजन वैरिएंट की कीमतें वैरिएंट कीमत XE 5,29,000 XM 5,15,000 XT 6,84,000 XZ 7,44,000 XZ (O) 7,69,000 डीजल इंजन वैरिएंट की कीमतें वैरिएंट कीमत XE 6,99,000 XM 7,75,000 XT 8,44,000 XZ 9,04,000 XZ (O) 9,29,000 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकीग्लोबल एनसीएपी द्वारा इस कार को सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग मिली है। सेफर कार फोन इंडिया क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग पाने वाली ये पहली इंडिया मेड हैचबैक भी है। टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है। इससे पहले टाटा नेक्सन को 5 स्टार रेटिंग मिली थी, जो इतनी रेटिंग पाने वाली देश की पहली कार भी है।इंजन का दमअल्ट्रोज में BS6 नॉर्म्स वाला 1.2-लीटर, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। ये 85 bhp पर 6000 rpm का पावर और 113 Nm पर 3300 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, डीजल वैरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो इंटरकूल्ड, फोर-सिलेंडर इंजन दिया है। ये 89 bhp पर 4000 rpm का पावर और 200 Nm पर 1250-3000 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियर से लैस हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Tata Altroz Price | Tata Altroz Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Tata Altroz Price | Tata Altroz Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Full Article
9 गैलेक्सी नोट 10 लाइट लॉन्च; 38999 रु. शुरुआती कीमत, लॉन्चिंग ऑफर में कंपनी दे रही 5 हजार रुपए का डिस्काउंट By Published On :: Wed, 22 Jan 2020 12:40:09 GMT गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट को लॉन्च कर दिया है। दो वैरिएंट में लॉन्च हुए नोट 10 लाइट की शुरुआती कीमत 38999 रुपए है। फोन की बिक्री 2 फरवरी से शुरू होगी। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसे सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट स्मार्टफोन के साथ ग्लोबली लॉन्च किया था। इसे गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है।फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला एस-पेन सपोर्ट। यह एस-पेन फोन के रिमोट कंट्रोल का काम करेगा। फोन रिमोट शटर फीचर से लैस है जिसकी बदौलत फोन को बगैर छुए फोटो और गाने बदले जा सकते हैं। इसमें टेक्स्ट एक्सपोर्ट फीचर भी मिलता है, जिससे एस-पेन से फोन में लिखा गया टेक्स्ट, रिडेबल टेक्स्ट में कन्वर्ट हो जाता है जिसे कॉपी-पेस्ट-शेयर किया जा सकता है। 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी/6 जीबी रैम वाले इस फोन में 10 एनएम ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाला गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्मार्टफोन पॉकेट पीसी का काम करेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Samsung Galaxy Note 10 Lite Price | Samsung Galaxy Note 10 Lite Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Samsung Galaxy Note 10 Lite Price | Samsung Galaxy Note 10 Lite Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Samsung Galaxy Note 10 Lite Price | Samsung Galaxy Note 10 Lite Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Samsung Galaxy Note 10 Lite Price | Samsung Galaxy Note 10 Lite Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Full Article
9 अमेरिकी कंपनी मी ऑडियो ने लॉन्च किए ट्रूली वायरलेस ईयरबॉड्स, सिंगल चार्ज में 4.5 घंटे तक गाने सुन सकेंगे, कीमत 4,999 रु. By Published On :: Thu, 23 Jan 2020 07:33:14 GMT गैजेट डेस्क. ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी मी ऑडियो ने भारतीय बाजार में अपने पहले ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स X10 लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत 4,999 रुपए है। इसकी खासियत कि इसे 30 फीट की रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे IPX5 रेटिंग दी गई है, यानी यह स्वेट रेजिस्टेंट है। इसे वर्कआउट करते समय बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग में इसमें 23 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MEE Audio X10 truly wireless earbuds launched in India: Price, Features, sale and pre booking MEE Audio X10 truly wireless earbuds launched in India: Price, Features, sale and pre booking MEE Audio X10 truly wireless earbuds launched in India: Price, Features, sale and pre booking Full Article
9 सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 39999 रुपए, 30 मिनट की चार्जिंग में मिलेगा दिनभर का बैकअप By Published On :: Thu, 23 Jan 2020 10:01:50 GMT गैजेट डेस्क. टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 लाइट को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 39,999 रुपए है। सबसे पहले गैलेक्सी एस10 लाइट ने नोट 10 लाइट के साथ सीईएस 2020 में ग्लोबल डेब्यू किया था। कंपनी ने गैलेक्सी नोट 10 लाइट को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है, जिसकी शुरुआती कीमत 38,999 रुपए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Samsung Galaxy S10 Lite Lite Price | Samsung Galaxy S10 Lite Price in India, Full Specification & Features (23rd January 2020) Samsung Galaxy S10 Lite Lite Price | Samsung Galaxy S10 Lite Price in India, Full Specification & Features (23rd January 2020) Samsung Galaxy S10 Lite Lite Price | Samsung Galaxy S10 Lite Price in India, Full Specification & Features (23rd January 2020) Full Article
9 आल्टो के नए S-CNG वैरिएंट लॉन्च, शुरुआती कीमत 4.32 लाख रु; 31.59km का देगी माइलेज By Published On :: Mon, 27 Jan 2020 08:37:00 GMT ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी इंडिया ने आल्टो को नई S-CNG टेक्नोलॉजी वैरिएंट को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। इस कार को दो वैरिएंट LXI S-CNG और LXI (O) S-CNG में लॉन्च किया गया है। जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.32 लाख रुपए है। इसमें डुअल इंटरडिपेंडेंट ECUs (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी।आल्टो S-CNG के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें वैरिएंट कीमत LXI S-CNG 4.32 लाख रुपए LXI (O) S-CNG 4.36 लाख रुपए कार के लॉन्चिंग इवेंट पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मारुति सुजुकी लगातार ऐसी टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट ला रही है जो पर्यावरण फ्रेंडली हो। हमन आल्टो BS6 S-CNG के साथ ग्रीन मोबिलिटी का पेश कर रहे हैं। का को ऐसा डिजाइन किया गया है जिससे इसकी परफॉर्मेंस, सेफ्टी, इंडन ड्यरेबिलिटी, कन्वेंशन और माइलेज पर असर होगा।मारुति सुजुकी BS6 इंजन वाली आल्टो की देशभर में 1 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। इस कार में 796cc का इंजन दिया है, CNG मोड पर 40.36 bhp का पावर और 60 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, पेट्रोल मोड पर ये 47.33 bhp का पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।कार में एयर-कंडीशन सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, सिल्वर एसेंट इनर डोल हैंडल, फेब्रिक और विनाइल की अप्होल्स्टरी, डुअल-टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ, इसमें व्हील कवर्स, बॉडी-कलर्ड बंपर्स और डोल हैंडल मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सीटबेल्ट रिमायंडर, हाई स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर के साथ दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 2020 Maruti Suzuki Alto S-CNG Variants Launched; Prices Start At Rs. 4.32 Lakh Full Article
9 टाटा नेक्सन EV लॉन्च, शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपए, ऐप से मिलेगी नजदीकी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी By Published On :: Tue, 28 Jan 2020 10:46:33 GMT ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पहली लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक व्हीकल टाटा नेक्सन EV को लॉन्च कर दिया है। यह तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए से 15.99 लाख रुपए तक है। इसी के साथ कंपनी की ज़िपट्रोन टेक्नोलॉजी ने भी भारतीय बाजार में डेब्यू कर लिया है। ऑल न्यू इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी में 30.2kWh की बैटरी लगी है। ऑटोमोटिव रिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) सर्टिफिकेट के मुताबिक यह सिंगल चार्ज में 312 किमी तक चलेगी। नेक्सन EV फिलहाल देश के 22 शहरों के 60 डीलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना दिसंबर में ही शुरू कर दिया था। इसे 21 हजार रुपए में बुक किया जा रहा था।यह है वैरिएंट वाइस कीमत वैरिएंट एक्स शोरूम कीमत नेक्सन EV XM 13.99 लाख रुपए नेक्सन EV XZ+ 14.99 लाख रुपए नेक्सन EV XZ+ Lux 15.99 लाख रुपए Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर Full Article
9 एथर 450X लॉन्च; 99 हजार एक्स शोरूम कीमत, 1699 रुपए की मासिक किश्त में घर ला सकेंगे By Published On :: Tue, 28 Jan 2020 13:58:43 GMT ऑटो डेस्क. बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी एथर ने भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 99 हजार रुपए है। यह दो वर्जन- एथर 450X प्लस और एथर 450X प्रो में उपलब्ध हैं। इसमें 75 किमी से 85 किमी. तक की रेंज मिलेगी। कंपनी नेसब्सक्रिप्शन मॉडल भी पेश किया है। जिसमें 1699 रुपए से 1999 रुपए तक की मासिक किश्त देकर इसे घर लाया जा सकेगा।यह मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर में अवेलेबल है। कंपनी ने इसकी बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है, इसकी डिलीवरी जुलाई 2020 में शुरू होगी।एथर 450X की कीमत, सब्सक्रिप्शन प्लान डिटेल भारत में 450X की एक्स शोरूम कीमत 99 हजार रुपए है, हालांकि दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलने वाली सब्सिडी की वजह से वहां इसकी एक्स शोरूम कीमत 85 हजार रुपए होगी। कुल लागत की बात करें तो, एथर 450X प्लस की कीमत 1.49 लाख रुपए (दिल्ली में 1.35 लाख रुपए) जबकि एथर 450X प्रो की कीमत 1.59 लाख रुपए (दिल्ली में 1.45 लाख रुपए) है। सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहतएथर 450X प्लस की1699 रुपए और एथर 450X प्रो की 1999 रुपए मासिक किश्त रखी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ather 450X launch; 99 thousand ex showroom price, will be able to bring home in monthly installment of 1699 rupees फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर फोटो क्रेडिट - ट्विटर Full Article
9 BS6 रेनो ट्राइबर लॉन्च, शुरुआती कीमत 4.99 लाख रु., टॉप वैरिएंट पहले से 29 हजार रुपए महंगा हुआ By Published On :: Wed, 29 Jan 2020 11:25:35 GMT ऑटो डेस्क. रेनो ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर एमपीवी ट्राइबर का बीएस6 वर्जन पेश कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए है। बीएस 6 कंप्लेंट वर्जन में कंपनी ने पहले की तरह ही 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो 72 हॉर्स पावर की ताकत और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सिस्टम ही मिलेगा। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सर्टिफिकेट के मुताबिक, BS4 ट्राइबर में 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर कर रही है।कार में किसी भी प्रकार का कॉस्मैटिक और मैकेनिकल चेंज नहीं किया गया है, लेकिन अपडेटेड इंजन आने से इसकी कीमत में जरूर इजाफा हो गया है। बीएस6 रेनो ट्राइबर की कीमत वैरिएंट वाइस 4 हजार से 29 हजार रुपए तक बढ़ गई है।वैरिएंट वाइस कीमत वैरिएंट BS6 कीमत BS4 कीमत अंतर RxE 4.99 लाख 4.95 लाख 4 हजार RxL 5.74 लाख 5.49 लाख 25 हजार RxT 6.24 लाख 5.99 लाख 25 हजार RxZ 6.78 लाख 6.49 लाख 29 हजार फीचर्स में भी कोई बदलाव नहींबीएस 6 ट्राइबर की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। टॉप वर्जन की बात करें तो इसमें पहले की तरह ही एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसी वेंट्स (सभी रो में), कूल्ड सेंटर बॉक्स, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडो, प्रोजेक्टर हेडलैंप विद एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के लिए इसके सभी वैरिएंट्स में थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और कम से कम दो एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा टॉप वैरिएंट में फ्रंट साइड एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा भी मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today BS6 Renault Triber Price | BS6 Renault Triber Launched at Rs 4.99 lakh Price Images, Features, Specifications Full Article
9 रेनो क्विड BS6 इंजन वाली कार देश की सबसे सस्ती, मारुति एस-प्रेसो से 79 हजार रु सस्ती By Published On :: Thu, 30 Jan 2020 10:19:00 GMT गैजेट डेस्क. रेनो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक क्विड को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.92 lakh रुपए है। BS4 इंजन की तुलना में इसके सभी वैरिएंट की कीमत 9000 रुपए ज्यादा है। क्विड अपने डिजाइन और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती है। ऐसे में अब BS6 इंजन आने से ये 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए सेफ्टी नियमों में पूरी तरह फिट हो जाती है। बता दें कि ये BS6 इंजन वाली देश की सबसे सस्ती कार भी है। मारुति आल्टो की कीमत इससे ज्यादा है।BS6 इंजन: रेनो क्विड Vs मारुति आल्टो Vs डेटसन रेडी गो कंपनी कीमत (एक्स-शोरूम) क्विड 2.92 लाख रुपए आल्टो 2.95 लाख रुपए एस-प्रेसो 3.71 लाख रुपए रेनो क्विड (BS6) के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें वैरिएंट BS6 इंजन BS4 इंजन STD RxE 0.8 RxL 0.8 RxT 0.8 RxT 1.0 RxT (O) 1.0 RxT AT 1.0 RxT (O) AT Climber Climber (O) Climber AT Climber (O) AT 2.92 लाख 3.62 लाख 3.92 लाख 4.22 लाख 4.42 लाख 4.50 लाख 4.72 लाख 4.79 लाख 4.63 लाख 4.71 लाख 4.93 लाख 5.01 लाख 2.83 लाख 3.53 लाख 3.83 लाख 4.13 लाख 4.33 लाख 4.41 लाख 4.63 लाख 4.70 लाख 4.54 लाख 4.62 लाख 4.84 लाख 4.92 लाख क्विड BS6 का इंजन और परफॉर्मेंसक्विड को दो अलग BS6 इंजन में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला 0.8-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 54hp का पावर और 72Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 68hp का पावर और 91Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है।इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स में नहीं किया बदलावकार के इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रियर सेंसर, सीटबेल्ट रिमायंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड वैरिएंट में मिलेंगे। वहीं, टॉप वैरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, रियर सीट आर्मरेस्ट जैसे दूसरे फीचर्स भी दिए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Renault Kwid BS6 engine cheapest car in india launched at Rs 2.92 lakh Full Article
9 बेंगलुरु की कंपनी ने लॉन्च किया अथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, शुरुआती कीमत 99000 रुपए By Published On :: Thu, 30 Jan 2020 11:33:47 GMT गैजेट डेस्क. बेंगलुरु स्थित अथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कटूर अथर 450X लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक ये पुराने मॉडल 450 को रिप्लेस करेगा। अथर 450X को दो वैरिएंट 450X प्लस और 450X प्रो में लॉन्च किया गया है। इस अपडेटेड स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स के साथ बेहतर माइलेज और पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,000 रुपए से शुरू है। वहीं, दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपए होगी।अथर 450X के वैरिएंट की कीमत वैरिएंट कीमत मंथली EMI 450X प्लस 1.49 लाख 1,699 रुपए 450X प्रो 1.59 लाख 1,999 रुपए दिल्ली में 450X प्लस की कीमत 1.35 लाख रुपए और 450X प्रो की कीमत 1.45 लाख रुपए होगी। दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जो नीति तैयार की है उसी वजह से इनकी कीमतें यहां कम हुई हैं।बैटरी और रेंजअथर 450X में 2.9kwh बैटरी पैक दिया है। इसमें 6kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 8bhp का पावर और 26Nm टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी को फुल करके 85Km तक की दूरी तय की जा सकती है। इसमें राइड और ईको के दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। ईको मोड में ये 85 किमी और राइड मोड में 75 किमी तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 85km/h है। ये 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है।इसमें एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया है। इसमें डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है, जिससे राइडर मोबाइल पर आने वाले कॉल को रिसीव या कैंसल कर पाएगा। इसे मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, डिलिवरी जुलाई 2020 से शुरू होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ather 450X Electric Scooter Launched In India; Prices Start At Rs. 85,000 in Delhi Full Article
9 जेएलआर ने रेंज रोवर इवोक भारत में लॉन्च की, शुरुआती कीमत 54.94 लाख रुपए By Published On :: Fri, 31 Jan 2020 04:45:00 GMT नई दिल्ली. टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने गुरुवार को अपनी कार इवोक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 54.94 लाख रुपए (एक्स शोरूम, मुंबई) है। कार को दो एस और एसई इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। भारत में इसका मुकाबला मर्सेडीज बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू5 और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से होगा।कीमत: एस- 54.94 लाख रुपए एसई- 59.85 लाख रुपएफीचर्स: 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्लिम एलईडी हेडलैंप के साथ डीआरएल स्लीक और स्लिम टेल लैंप।चीन में गाड़ियां बिकने के चलते जेएलआर को इस तिमाही में 39.2 करोड़ पाउंड (3674 हजार करोड़ रुपए) का मुनाफा हुआ है। चीन में कंपनी की खुदरा बिक्री में 24.3 फीसदी का मुनाफा हुआ है। कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर की इनकम 2.8 फीसदी बढ़कर 6.4 अरब पाउंड (5,995 हजार करोड़ रुपए) रही। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today JLR launches new Range Rover Evoque in India at Rs 59.85 lakh; boasts of interactive display, enhanced off-roading capability Full Article