9

9 मरीज भी हो गए ठीक अब केवल दो मरीज बचे

बक्सर में कोरोना संक्रमित 56 मरीजों में 54 ठीक हो गए हैं। अब मात्र दो मरीज ही पॉजिटिव हैं। जिनके जल्द स्वस्थ हो जाने की संभावना है। शुक्रवार को नौ अन्य मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। अब दो अन्य मरीज सेंटर पर बचे हैं। बता दें की पहले दिन जिले में दो मरीज पॉजिटिव मिले थे। इधर, डीएम अमन समीर ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर में मुखिया के साथ बैठक किया। बैठक में घर लौटे परदेसियों को क्वारान्टीन सेंटर पर भेजने की अपील किया। ताकि कोरोना संक्रमण होने पर अंकुश लगाया जा सके।

बैठक के बाद डीएम ने नवोदय विद्यालय का जायजा लिया। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र नाथ पाठक को आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके बाद रूपसागर क्वारान्टीन सेंटर का निरीक्षण करने डीएम पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रवासियों मजदूरों से भोजन समेत अन्य व्यवस्था की जानकारी लिया। साथ ही किसी तरह का कोताही नही बरतने की निर्देश तैनात कर्मियों को दिया। दुध की मात्रा समय से देने, क्वारान्टीन सेंटर से बिना सुचना घर भागने वाले प्रवासियों पर अविलंब आपदा एक्ट के तहत केस दर्ज कराने की प्रखंड के अधिकारियों को निर्देश दिया। ज्ञान ज्योति स्कूल रूपसागर मे 101 संदिग्ध प्रवासियों को रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




9

29 क्वारान्टीन सेंटर में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर डीएम ने गठित की जांच समिति

जिले के विभिन्न क्वारान्टीन सेंटर की अब जिला स्तरीय अधिकारी और अनुमंडल स्तरीय अधिकारी अब जांच करेंगे। क्वारान्टीन सेंटर से लगातार मिल रही शिकायत के बाद डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को जिलों के प्रवासी मजदूर व अन्य व्यक्तियों के आवासन हेतु संचालित प्रखंड स्तरीय क्वारान्टीन केंद्रों में अनियमितता की शिकायतों की जांच के लिए दस जिलास्तरीय/अनुमंडलस्तरीय अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है। डीएम ने प्रतिनियुक्त जांच अधिकारियों को निर्धारित क्वारान्टीन केंद्रों में तत्काल जाकर जांच करने को कहा है। इस दौरान क्वारान्टीन केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं जैसे शौचालय, पेयजल, बिजली, सीसीटीवी, चिकित्सा व्यवस्था, भोजन, डिग्निटी किट, आवासन क्षमता, सैनिटाईजेशन की स्थिति के संबंध में निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। जांच के लिए बेगूसराय सदर प्रखंड के तीन, वीरपुर के एक, मटिहानी के एक, बरौनी के तीन, बलिया एवं साहेबपुर कमाल के एक-एक, डंडारी के दो, तेघड़ा के एक, बछवाड़ा के तीन, भगवानपुर के दो, मंसूरचक के एक, बखरी के तीन, गढ़पुरा के दो, नावकोठी के दो, चेरियाबरियारपुर के एक, खोदावंदपुर के एक और छौड़ाही के एक प्रखंडस्तरीय क्वारान्टीन केंद्रों की जांच की जाएगी।
जांच के लिए इन अधिकारियों को किया प्रतिनियुक्त
नगर आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, योजना पदाधिकारी, अल्पसंख्यक पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मंझौल, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बखरी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेघड़ा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बलिया और भूमि सुधार उप समाहर्त्ता तेघड़ा को शामिल किया गया हैं। इसके अतिरिक्त सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को भी अपने-अपने अनुमंडल के दो प्रखंडों के प्रखंडस्तरीय क्वारान्टीन केंद्रों के निरीक्षण का निदेश दिया गया है। मालूम हो कि जिले में 120 से अधिक प्रखंडस्तरीय क्वारान्टीन केंद्रों को संचालन हेतु चिह्नित किया किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




9

छापेमारी को गई पुलिस पर पथराव जवानों ने चटकाई लाठियां, 19 धराए

गुरुवार की शाम सीताकुंड डीह गांव में दो पक्षों के बीच हुए भिड़ंत व पुलिस टीम पर पथराव मामले की जांच करने देर रात पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने दोबारा पथराव किया। बचाव में पुलिस टीम ने भी जमकर लाठियां चटकाई व कार्रवाई करते हुए 25 लोगों में से 19 नामजदों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी लिपि सिंह ने बताया कि गुरुवार को दो पक्षों के बीच गाली-गलौज, मारपीट और पथराव की घटना हुई। जानकारी पर एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल गांव में गई। पुलिस पर भी पथराव हुआ। छापेमारी टीम ने मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में दिलीप मंडल, बिट्टू मंडल, पारस मंडल, सुमित मंडल, नवीन मंडल, सोनू मंडल, मंटू मंडल, राजीव यादव, रणवीर यादव, पिंकु यादव, टुनटुन यादव, प्रकाश यादव, राजकुमार यादव, मिथुन यादव, रामराज यादव, नरेश यादव, रंजीत यादव, विनय यादव शामिल है। इसके अलावा विजय यादव की भी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस पर पथराव की प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। मामले को लेकर तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आवेदन देकर जवानों पर कार्रवाई की मांग
बेटी की आवाज सुनकर जब हम बीच-बचाव करने आए तो उन्होंने मुझे एवं राजीव, प्रिती, स्मिता, आंचल एवं शशिकला को भी बेरहमी तरह से पीटा। छत पर चढ़ने के दौरान पड़ोसी दिनेश कुमार मंडल के पुत्र नवीन कुमार, सोनू कुमार, बिट्टू एवं सुजीत को भी बुरी तरह से पीटा। वहीं पुलिस के पिटाई से सीताकुंड डीह गांव के रोहित सहनी की पत्नी ब्यूटी कुमारी भी घायल हैं। महिलाओं ने न्यायालय में आवेदन देकर आरोपी जवान पर कार्रवाई की मांग की है।

घर में घुसकर जवानों ने बेटी की पिटाई की
पुलिस की पिटाई से घायल नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप मंडल की पत्नी एवं एक दूसरी महिला ललीता देवी ने कहा कि घर से 500 मीटर की दूरी पर गुरुवार को छाेटे बच्चों की विवाद पर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। इसी घटना को लेकर देर शाम लगभग 9 बजे अचानक 15 से 20 की संख्या में पुलिस के जवान आए। बगल वाले छत के सहारे मेरे छत पर आकर एसबेस्टस को तोड़कर कमरे में सो रहे बेटी को बाहर निकाल मारपीट करने लगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस की पिटाई का जख्म।




9

फिर जल्दबाजी कर रहा प्रशासन, 5 दिनों में नहीं मिला कोई पॉजिटिव तो कोरोना के सभी चेन टूटने का दावा करना गलत, अब भी जिले में हैं 59 पॉजिटिव मरीज

बीते पांच दिनों से जिले में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। 3 मई को पॉजिटिव मिले सात मरीजों के संपर्क में आए 25 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जिसके बाद जिला स्वास्थ्य प्रबंधन यह दावा कर चुका है कि जिले में अब कोरोना संक्रमण की कोई चेन नहीं है। लेकिन प्रशासन का यह दावा जल्दबाजी में दिया हुआ बयान मालूम होता है। बता दें कि कतर से लौटे चुरंबा के युवक से बनी संक्रमण की चेन के समय भी प्रशासन ने यहीं जल्दबाजी दिखाई थी। उस चेन से संक्रमित हुए सभी 6 लोगों के फिट होने के बाद जिला प्रशासन ने मुंगेर को कोरोना फ्री घोषित कर दिया था। लेकिन इस घोषणा के बाद जमालपुर से शुरू हुए जमाती चेन ने मुंगेर को बिहार का सर्वाधिक संक्रमित जिला बना दिया। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 102 हो गई।
मात्र पांच दिन में कोई नया मरीज नहीं मिलने के बाद प्रशासन का यह दावा कि अब जिले में कोरोना का कोई चेन नहीं है, वहीं पुरानी गलती सरीखा लगता है। अब भी जिले में कोरोना के 59 मरीज एक्टिव हैं। दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों का सिलसिला अभी शुरू ही हुआ है। जिनमें से चार की की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन मरीजों के ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी तक विभाग को नहीं है। आइसोलेशन में इलाज करा रहे जिन पांच पॉजिटिव मरीजों की पहली रिपोर्ट 06 मई को निगेटिव आई, शुक्रवार को उसमें से एक की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आ गई।

अपने साधनों से आ रहे लोगों की जांच नहीं

प्रशासन का दावा है कि प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें 21 दिनों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि अपने साधनों से जिला में प्रवेश करने वाले मजदूरों सीधे अपने घर पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी पांच से छह की संख्या में लोग साइकिल से वाया जमुई होते हुए असरगंज लौटे हैं।
29 अप्रैल से स्वाब जांच में बरती जा रही सुस्ती
दूसरी तरफ 29 अप्रैल के बाद से स्वाब जांच में भी सुस्ती बरती जा रही है। ये सुस्ती क्यों बरती जा रही, समझ से परे है। बता दें कि 13 लाख से अधिक की आबादी वाले मुंगेर में अभी तक 2640 संदिग्धों की जांच की गई। जिनमें 102 पॉजिटीव मिले जबकि 2484 निगेटिव। 378 लोग अभी भी सरकारी क्वरेंटाइन में हैं जबकि 7682 लोगों को होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।
लगातार 21 दिनों तक पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने पर रेड से ऑरेंज जोन में आएगा जिला
रेड जोन में शामिल मुंगेर में लॉकडाउन को और सख्ती से पालन कराने का निर्देश डीएम ने संबधित अधिकारियों को दिया हैं। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार रेड जोन में अंतिम पॉजिटिव मिलने के लगातार 21 दिनों तक अगर कोई पॉजिटिव केस नहीं मिलता है तो जिला रेड से ऑरेंज जोन में शिफ्ट होगा, फिर 21 दिनों तक कोई केस नहीं मिलने पर संबंधित जिला ग्रीन जोन में शिफ्ट होगा। फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग, हाथ धोना आदि बरतना ही होगा।
गोलमटोल जवाब दे रहे सिविल सर्जन
उपरोक्त बिंदुओं पर सिविल सर्जन डॉ. पुरषोत्तम कुमार ने पूछा गया तो वे गोलमटोल जवाब देते दिखे। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव का निगेटिव व पुन: पॉजिटिव होना बीमारी की एक प्रक्रिया है। जांच की बावत पूछने पर उन्होंने कहा कि अंदर-बाहर सभी संदिग्धों की जांच चल रही है। लेकिन बीते दो दिनों में कितने जांच हुए इसका जवाब सीएस महोदय नहीं दे सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती बैंक में पैसा निकालने पहुंची महिलाओं की भीड़।




9

अमौर प्रखंड में 275 प्रवासी मजदूरों को किया आइसोलेट, 293 विद्यार्थियों को होम क्वारेंटाइन

प्रखंड में विभिन्न प्रांतों से आए 275 प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन और 293 विद्यार्थियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। बीडीओ रघुनंदन आनंद एवं सीओ अनुज कुमार ने बताया कि प्रखंड में बिहार प्रदेश से 12 एवं अन्य प्रांतों में से बंगाल से 04, यूपी से 06, सिक्किम से 05, मध्य प्रदेश से 02, राजस्थान से 40, झारखंड से 06, केरल से 121, कर्नाटक से 17, गुजरात से 18, हरियाणा से 01, जयपुर 08, बंगलोर 12, महाराष्ट्र से 01 एवं आंध्रप्रदेॆश से 01 प्रवासी मजदूर आए हैं, जिसे चिकित्सकों द्वारा स्क्रीनिंग के बाद प्रखंडस्तरीय क्वारेंटाइन कैंप में रखा गया है।
इसमें प्रखंड के क्वारेंटाइन कैंपों में आदर्श मध्य विद्यालय अमौर में 73, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलका में 161, मध्य विद्यालय सिरोटोल में 30 एवं कस्तूरबा विद्यालय में महिला सहित 11 प्रवासियों को रखा गया है। इसके अलावे दूसरे प्रदेशों से 14 छात्र एवं 01 छात्रा आए हैं, जिसे होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। प्रखंड में विभिन्न प्रांतों से आए 293 विद्यार्थियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एतेमामूल हक ने बताया कि प्रखंड क्वारेंटाइन कैंप में रेड जोन से आए सात लोगों को प्रथम चरण में विशेष स्वास्थ्य जांच के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा गया है। इसमें रंगरैया लालटोली, तालबाड़ी, विष्णुपुर, मझुवा हाट, दलमालपुर, आमगाछी एवं पोठिया गंगेली पंचायत के प्रवासी मजदूर शामिल हैं।

राजस्थान से आए 10 प्रवासी मजदूरों को सुमरित स्कूल में किया क्वारेंटाइन

प्रखंड क्षेत्र के बहोरा में गुरुवार सुबह गांव पहुंचे 10 प्रवासी मजदूरों वार्ड पांच के प्राथमिक विद्यालय बहोरा घाट स्कूल से बिना भोजन पानी के रात बिताने को मजबूर थे। ग्रामीणों ने बताया कि 10 प्रवासी मजदूर राजस्थान से प्राइवेट गाड़ी से गुरुवार सुबह गांव पहुंचे थे। ग्रामीणों ने इससे गांव में घुसने न देकर स्थानीय स्कूल में रहने को भेजा। तत्काल इसकी सूचना पंचायत मुखिया व अन्य ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारी को भी दिया, लेकिन सूचना के बावजूद भी संबंधित अधिकारी ने मजदूरों का हाल-चाल लेने स्कूल नहीं पहुंचे।
समाजसेवी एवं वार्ड अध्यक्ष बजरंगी मंडल द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पत्रकारों को दी, जिन्होंने एसडीएम एवं सीओ से संपर्क स्थापित कर यहां रह रहे प्रवासी मजदूर की समस्याओं से संबंधित सूचना दी। सूचना पर शुक्रवार संध्या स्थानीय पुलिस के साथ बीडीओ स्कूल पहुंचकर वहां रह रहे 10 प्रवासी मजदूरों को बनमनखी स्थित सुमरित उच्च विद्यालय भवन में बने क्वारंेटाइन केंद्र में 21 दिनों तक रखने भेजा। इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने बताया कि बोहरा गांव में आए सभी प्रवासी मजदूरों को सुमरित उच्च विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर लाया गया है।

सेंट्रल जेल के नवनिर्मित भवन में खुला स्पेशल कोविड-19 प्रमंडलीय कारा

शनिवार से प्रमंडल के चारों जिले के नवागंतुक बंदियों को रखा जाएगा इसमें
पूर्णिया |
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जेल प्रशासन द्वारा पूर्णिया सेंट्रल कारा में नव निर्मित चार खंडों को प्रमंडलीय स्पेशल कोविड 19 जेल बनाया गया है। यहां प्रमंडल के अररिया, कटिहार, किशनगंज जिले के नये बंदियों को रखा जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए पूर्णिया सेंट्रल जेल के अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार से स्पेशल कोविड 19 जेल में बंदियों को रखना शुरु कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि महिला बंदियों को अब दरभंगा के उपकारा बेनीपुर भेजा जायेगा। सहरसा के बंदियों के लिए वीरपुर के उप कारा को खाली कराया गया है। सहरसा के बंदियों को उपकारा वीरपुर में रखा जायेगा। सेंट्रल जेल पूर्णिया के उपकारधीक्षक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि स्पेशल कोविड 19 जेल के चार नवनिर्मित खंडों में अलग-अलग जिले के बंदियों के रहने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों के जेलों में बंदियों में कोरोना वायरस महामारी फैलने की वजह से सरकार द्वारा स्पेशल कोविड 19 जेल अगले 30 जून 2020 तक के लिए बनाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमौर के मवि सिरोटोल में बने क्वारेंटाइन कैंप में प्रवासी को शिफ्ट कराते अधिकारी।
अमौर के मवि सिरोटोल में बने क्वारेंटाइन कैंप में प्रवासी को शिफ्ट कराते अधिकारी।




9

बकरी चराने के विवाद में हुई मारपीट में भरत की मौत, 2 महिला समेत 9 घायल

नानपुर थाना क्षेत्र के सिंघाचौरी गांव के फकीर तकिया टोला के पास बकरी चराने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हाे गई। इस घटना में एक आदमी की मौत हो गई जबकि दो महिला समेत 9 लोग जख्मी हो गए। सभी घायलाें को इलाज के लिए बोखड़ा सामुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां गंभीर रूप से जख्मी भरत दास को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे दरभंगा डीएमसीएच ले गए जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। दोनों पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव को देखते हुए बोखड़ा पुलिस के अलावा नानपुर, पुपरी, चोरौत अाैर रुन्नीसैदपुर थाने की पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स अाैर जिले से भेजी गई पुलिस कैंप कर रही थी। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहम्मद शफीक उर्फ भोला को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम भरत दास के खेत में सिंघाचौरी गांव के फकीर तकिया टोल के मोहम्मद शफीक उर्फ भोला की बकरी सिया देवी के खेत में मूंग खा रही थी। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया। फिर देखते ही देखते दो पक्षों के लोग आ जुटे और झड़प हाे गई। घटना में एक पक्ष के दो महिला समेत 9 लोग जख्मी हो गए, जबकि दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति जख्मी हो गया। जख्मियाें में शिव दयाल दास, भरत दास, सिया देवी, अजय दास, मंजू देवी, रामू चौपाल, गीता देवी, बुझावन दास व कृष्ण कुमार दास को बोखड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने भरत दास को इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया था।

नानपुर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

गंभीर रूप से जख्मी भागवत दास की पत्नी सिया देवी के आवेदन पर नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहम्मद शफीक उर्फ भोला को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शुक्रवार को पुपरी एसडीओ धनंजय कुमार की अध्यक्षता में सिंघाचौरी बाजार के समीप शांति समिति की बैठक हुई जिसमें आपसी सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया गया। बैठक में बीडीओ अमरेंद्र पंडित, सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार, नानपुर थानाध्यक्ष राम प्रवेश उरांव, अवर निरीक्षक इम्तेयाज खान, सिंघाचारी मुखिया मोहम्मद निजामुद्दीन उर्फ नूर, परवेज अहमद, शकील अहमद, सरपंच महेन्द्र प्रसाद, मोहम्मद जावेद अख्तर, उप प्रमुख आफताब आलम मिंटू, नन्द कुमार यादव, पूर्व प्रमुख हुकुमदेव नारायण यादव, सुजीत कुमार, कुलदीप यादव, यजुआर पश्चमी के मुखिया भोगेन्द्र सहनी उर्फ भोली सहनी व प्रमुख प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया सीताराम यादव के अलावा कई लोग मौजूद थे। इधर, शुक्रवार की शाम पुपरी डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने सिंघाचौरी गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया व लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




9

बाहर से आए श्रमिकों को चिह्नित कर 90 दिन काम करने पर होगा निबंधन

जिले में संचालित 91 क्वारेंटाइन केंद्रों पर दूसरे राज्यों से आने वाले निर्माण श्रमिकों को चिन्हित करके उन्हें श्रम विभाग की ओर से संचालित योजना के तहत निबंधन किया जाएगा। बताया जाता है कि अनुमंडल स्तर पर 15 जबकि पंचायत व प्रखंड स्तर पर 76 क्वारेंटाइन केंद्रों पर बाहर से श्रमिक आ रहे हैं। इन श्रमिकों में से निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों को चिह्नित कर उन्हें बताया जाएगा कि वे क्वारेंटाइन केंद्रों से घर जाने पर अपने आसपास 90 दिन तक काम करते हैं तो उनका निबंधन होगा। इससे बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड योजना के माध्यम से निबंधन कर निर्माण श्रमिकों को औजार खरीदने, चिकित्सा सहायता, बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, वार्षिक चिकित्सा सहायता व पेंशन आदि दिया जाएगा। इसके लिए श्रम विभाग की ओर से टीम गठित कर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टीम के सदस्य अलग-अलग प्रखंडों में संचालित क्वारेंटाइन केंद्रों पर निर्माण श्रमिकों को चिह्नित कर उन्हें योजना के बारे जागरूक करने के अलावा केंद्र में 14 तक दिन रहने के बारे जानकारी दी जाएगी। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए टीम का गठन किया गया है।

जिले में संचालित क्वारेंटाइन केंद्रों पर बाहर से आ रहे निर्माण श्रमिकों को चिन्हित किया जाएगा। उनके घर पर रहकर आसपास क्षेत्रों में 90 दिन तक काम करने पर उनका निबंधन कर योजना का लाभ दिलाया जाएगा। श्रमिकों को चिन्हित करने के लिए टीम गठित किया गया है।
रंजीत कुमार, प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग, नोडल पदाधिकारी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




9

कोरोना से जंग जीतने वाले 11 मरीज अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, एनएमसीएच से अबतक 119 मरीज स्वस्थ होकर घर लाैटे

कोरोना को परास्त करने वाले 11 मरीजों को शुक्रवार को एनएमसीएच से डिस्चार्ज किया गया। नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा व डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि स्वस्थ हाेने वाले मरीजों में सासाराम का 28 वर्षीय शाहनवाज, भोजपुर की 25 वर्षीय हसीमा बेगम, मुंगेर के 76 वर्षीय मो मुस्ताक, छपरा की 35 वर्षीय पूजा देवी, सीवान के 60 वर्षीय लालबाबू महतो कोको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इनके अलावा पश्चिम चंपारण के 40 वर्षीय मनोज मुखिया, 5 वर्षीय कमलेश कुमार, 3 वर्षीय गुड़िया कुमारी व 1 साल की सीता कुमारी, भोजपुर बक्सर की आयशा व चांदनी कुमारी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पश्चिम चंपारण के मरीज एक ही परिवार के हैं। अस्पताल से अबतक 119 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
11 patients who won the battle from Corona were discharged from hospital, 119 patients from NMCH have recovered and returned home




9

शहर के विभिन्न वार्डों में 290 वैट का होगा निर्माण

गया शहरी क्षेत्र के नागरिकों को गर्मी के दौरान पेयजल संकट का सामना न करना पड़े। इसके लिए गया नगर निगम कृत संकल्पित दिख रही है। यही कारण है कि निगम के द्वारा न सिर्फ युद्धस्तर पर पेयजल स्त्रोतों की मरम्मती का कार्य कराया जा रहा है। बल्कि नए जल स्त्रोतों के जरिए नागरिकों को पेयजल संकट से बचाने की भी कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को गया नगर निगम के सभागार में मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन नगर आयुक्त सावन कुमार ने किया। बैठक में शहरी क्षेत्र के नागरिकों को पेयजल संकट से बचाने के लिए कई निर्णय लिए गए।
बैठक में निगम के विभिन्न वार्डों में 250 वैट का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा आपदा मद से 40 अतिरिक्त वैट का निर्माण कराने का भी निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान वैट निर्माण कार्य से जुड़े संवेदक ने निर्माण कार्य में हो रही परेशानियों की जानकारी मेयर-डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव व नगर आयुक्त को दी।
एनआईटी करेगी सिंगरा स्थाना पानी टंकी की जांच
बैठक के दौरान शहरी क्षेत्र में पानी टंकी निर्माण का कार्य कर रहे संवेदक श्रीराम एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि शहर में सिंगरा स्थान और आईटीआई के समीप पानी टंकी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। बैठक के दौरान करसिल्ली पानी टंकी का मामला भी उठाया गया। डिप्टी मेयर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जिस संवेदक से दो पानी टंकी का निर्माण कराया गया है। उक्त संवेदक द्वारा करसिल्ली पानी टंकी का निर्माण ढ़ग से नहीं किया गया। जिसके कारण आज भी उक्त पानी टंकी की समस्या बनी हुई है। नगर आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि शहर के दो स्थानों पर बनाए गए नई पानी टंकी की जांच एनआईटी, पटना की टीम करेगी। जांच के दौरान निर्माण में खामी पाए जाने पर संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
10 नए बोरिंग कराने का निर्देश: अधिकारियों ने बताया कि शहर में जलापूर्ति के लिए कराए गए 10 बोरिंग पूरी तरह से फेल हो चुके हैं। नगर आयुक्त ने उक्त सभी बोरिंग के स्थान पर नया बोरिंग कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त निगम के 49 बोरिंग्स में से 29 बोरिंग का ड्रेसिंग कराने का निर्णय बैठक के दौरान लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
290 VAT to be constructed in various wards of the city




9

पटना में बीएमपी के 5 जवानों को भी कोरोना; राज्य में 29 नए पॉजिटिव, 19 अन्य राज्यों से 3 दिन पहले ट्रेन से आए

राज्य में पिछले चार दिनों से कम कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला शुक्रवार को टूट गया। 29 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें पांच बीएमपी के जवान हैं। सभी राजधानी के खाजपुरा में रहते हैं। बीएमपी से रिटायर हवलदार हाल में पॉजिटिव पाए गए। पांचों जवान उनके साथ मेस में खाते थे। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 579 हो गई। 38 में से 36 जिलाें में कोरोना पहुंच चुका है। शुक्रवार को तीन नए जिले सुपौल, सहरसा और खगड़िया भी जुड़ गए। अब केवल दो जिले जमुई और मुजफ्फरपुर ही बचे हैं।
शुक्रवार को जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से 19 तीन दिन पहले ही दूसरे राज्यों से विशेष ट्रेन से बिहार आए हैं। विशेषज्ञों ने कहा है कि ट्रेन के लंबे सफर में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। पॉजिटिव मजदूरों मेंं समस्तीपुर के 6, दरभंगा के 4, खगड़िया के 4, सहरसा के 2, बांका-भागलपुर और पूर्वी चंपारण के 1-1 लोग तीन दिन पहले आए हैं। इनके अलावा कटिहार, बेगूसराय, नालंदा, नवादा व सुपौल के 1-1 मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

कोटा से अब तक 13473 छात्र लाए गए

कोटा में फंसे बिहार के छात्रों को वापस लाने का काम पूरा हो गया। शुक्रवार को छात्रों को लेकर आखिरी ट्रेन आई। परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि छात्रों में सबसे अधिक 1250 पटना के थे। नालंदा में 952, प. चंपारण में 756, मधुबनी और दरभंगा में 6-6 सौ जबकि गया में 553 बच्चे लाए गए। 11 ट्रेनों से इन छात्रों को लाने के लिए राज्य सरकार ने किराए के रूप में रेलवे को 78 लाख रुपए का भुगतान किया।

70 ट्रेनों से अब तक 83 हजार प्रवासी लौटे, आज 18115 आएंगे
आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि विभिन्न राज्यों में फंसे हुए 83 हजार प्रवासियों को 70 ट्रेनों के जरिए शुक्रवार तक वापस लाया गया। शनिवार को 15 और ट्रेनों से 18115 लोग बिहार आएंगे। प्रखंड स्तर पर बनाए गए 3314 क्वारेंटाइन सेंटर में 44869 लोग रखे गए हैं। 8 को 17 ट्रेनों से 20629 श्रमिक वापस आए।

579 मरीजों में से 267 ठीक हुए

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में कोरोनावायरस संक्रमित 579 मरीजों में से 267 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस तरह बिहार में 47.3% मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 49 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। संक्रमितों की पहचान के लिए कराई जा रही डोर टू डोर स्क्रीनिंग अंतिम दौर में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से 19 तीन दिन पहले ही दूसरे राज्यों से विशेष ट्रेन से बिहार आए हैं।




9

55 करोड़ रु. प्राइज मनी वाली हॉर्स रेस को देखने 2.5 लाख लोग पहुंचे, 2019 से सिर्फ 5.5% कम

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण एक ओर दुनियाभर में जहां सारी खेल गतिविधियां बंद कर दी गई हैं। वहीं, इंग्लैंड में चेल्टेनहेम फेस्टिवल देखने के लिए ढाई लाख से ज्यादा दर्शक पहुंचे। चेल्टेनहेम रेसकोर्स पर चार दिन के इस इवेंट को 2 लाख 51 हजार 684 दर्शकों ने देखा। यह पिछले साल से सिर्फ 5.5% कम है। फेस्टिवल में 28 हॉर्स रेस हुईं। इन रेस में 500 से ज्यादा घोड़े शामिल हुए। आखिरी दिन मुख्य रेस चेल्टेनहेम गोल्ड कप हुआ। ग्रेड-1 नेशनल हंट रेस फ्रेंच ब्रीड के आयरिश घोड़े अल बोम फोटो ने जीती। यह घोड़ा लगातार 2 बार चैंपियन बनने वाला 2004 के बाद पहला घोड़ा है। इस घोड़े के जॉकी ऑयरलैंड के पॉल टाउनेंड थे। आखिरी दिन 68 हजार 859 दर्शक पहुंचे, जो पिछली बार से 2,734 कम है।

इस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 6 मिलियन पाउंड (करीब 55 करोड़ रुपए) है। यह दूसरा सबसे ज्यादा प्राइज मनी वाला टूर्नामेंट है। इसमें हर रेस के विजेता को अलग-अलग प्राइज मनी मिलती है। गोल्ड कप के विजेता पॉल और उनके घोड़े को 3.2 करोड़ रुपए की प्राइज मनी जीती। गोल्ड कप में रेस ट्रैक करीब 5.33 किमी का होता है। इसमें 22 फेंसिंग (हर्डल्स की तरह) होते हैं, जिन्हें पार करना होता है। इस रेस में 5 साल से ज्यादा उम्र के घोड़े ही हिस्सा ले सकते हैं।

इवेंट के दौरान सेनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था थी

कोरोनावायरस से बचाव के लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी। स्पेशल गेस्ट को चार दिनों में 45 हजार कप से ज्यादा चाय सर्व किए गए। 8 हजार गैलन से ज्यादा चाय-काॅफी सर्व की गई। पूरे इवेंट के अरेंजमेंट के लिए 5,936 लोगों का स्टाफ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेल्टेनहेम रेसकोर्स पर चार दिन के इस इवेंट को 2 लाख 51 हजार 684 दर्शकों ने देखा।




9

ऑस्ट्रेलियाई फर्स्ट क्लास क्रिकेट 1946 के बाद पहली बार रद्द; रग्बी में फैन्स के पास जाने पर बॉल को केमिकल से साफ किया

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया का फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया है। 1892 से खेला जा रहा यह टूर्नामेंट 1946 के बाद पहली बार रद्द किया गया था। इसके पहले 1915 से 1919 के बीच पहले वर्ल्ड वार के कारण और 1940 से 1946 के बीच दूसरे वर्ल्ड वार के कारण इसे रद्द करना पड़ा था। 10 राउंड के टूर्नामेंट के बाद टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल होता है। 9 राउंड के बाद न्यू साउथ वेल्स की टीम टॉप पर है। फाइनल राउंड के आयोजन की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। अंतिम राउंड के मुकाबले 17 मार्च से शुरू होने थे।

सभी 6 टीम के खिलाड़ियों को वेन्यू पर पहुंचने के पहले शनिवार रात को टूर्नामेंट के रद्द होने की जानकारी दी गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एक्जीक्यूटिव केविन राबर्ट्स ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे रद्द करने के अलावा दूसरा ऑप्शन नहीं था। हम सरकारी एजेंसियों से बात कर रहे हैं। खुद की मेडिकल टीम और वायरस में लगी टीम से बात करने के बाद यह फैसला लिया गया। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी रद्द कर दी गई थी। न्यूजीलैंड में होने वाली टी20 सीरीज भी ट्रेवल बैन के कारण कैंसिल हो गई थी। सीनियर महिला और अंडर-19 महिला टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा भी रद्द कर दिया गया है।

रग्बी में कोरोना का डर
ऑस्ट्रेलिया की नेशनल रग्बी लीग (एनआरएल) में रविवार को दो मुकाबले हुए। लेकिन यहां भी कोरोना का डर देखा गया। बॉल किड्स के हाथों में दस्ताने पहनाए गए थे। इसके अलावा जब भी गेंद फैंस के पास जाती उसे केमिकल मिले पानी से धोया गया, ताकि खिलाड़ियों को इंफेक्शन ना हो। दोनों मैच में 20 हजार से अधिक फैंस पहुंचे।

1914 में टेस्ट मैच भी रद्द करना पड़ा था
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि सभी खेल कोरोनावायरस से प्रभावित हैं। आईपीएल जैसे महत्वूपर्ण टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के कारण सभी चिंतित हैं। क्रिकेट में इसके पहले भी कई बार ऐसे मौके आए। पहले वर्ल्ड वार के कारण 1914 से 1920 के बीच टेस्ट मैच नहीं खेला जा सका। 1939 से 1946 के बीच दूसरे वर्ल्ड वार में भी ऐसी ही स्थिति थी। कुछ स्थितियों में बिना दर्शक के बीच मैच खेले गए। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे में ऐसा ही हुआ। 1963-64 में शेफील्ड शील्ड के क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया के मैच में सिर्फ एक दर्शक आया था। क्रिसमस होने की वजह से पूरा स्टेडियम खाली था।

आईओए प्रतिनिधिमंडल का टोक्यो दौरा भी टला
इंडियन ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रतिनिधिमंडल का टोक्यो दौरा स्थगित हो गया है। प्रतिनिधिमंडल में मंत्रालय के भी कुछ अधिकारी शामिल थे। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, ‘आईओए का सरकारी अधिकारियों के साथ ओलिंपिक के मद्देनजर भारत की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 25 मार्च को प्रस्तावित टोक्यो दौरा फिलहाल स्थगित किया गया है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया की नेशनल रग्बी लीग के 2 मैच में फैंस के पास जाने पर बॉल के केमिकल से साफ किया।




9

बोर्ड ने इंस्टाग्राम पर 9 खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की, धोनी के नहीं होने पर फैन्स ने लिखा- उनके बिना टीम कुछ नहीं

खेल डेस्क. बीसीसीआई ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट इंडियन क्रिकेट टीम पर 13 मिलियन फॉलोअर (1 करोड़ तीस लाख) होने पर शनिवार को एक तस्वीर शेयर की।इसमें महिला और पुरुष टीम के 9 खिलाड़ियों के तो फोटो लगाए हैं, लेकिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी। इस पर कुछ फैन्स ने अपनी नाराजगी जता दी। एक यूजर ने लिखा- ओय, धोनी कहां हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा- धोनी के बिना टीम इंडिया कुछ भी नहीं। जिन 9 खिलाड़ियों को इस तस्वीर में जगह मिली है, उसमें मौजूदा कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। महिला क्रिकेटरों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव हैं।

धोनी को पहले ही बीसीसीआई अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर चुकी है। इसके बाद से ही उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गईं थीं। हालांकि, उन्होंने इस पर अब तक कुछ नहीं कहा है। वे आईपीएल के जरिए क्रिकेट मैदान में वापसी करेंगे। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी धोनी के भविष्य को लेकर कहा था कि उनकी टीम में वापसी आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही तय होगी। लीग में दूसरे विकेटकीपर के मुकाबलेधोनी का प्रदर्शन कैसा रहता है। इसे आंकने के बाद ही उनपर कोई फैसला होगा।

सहवाग ने कहा था धोनी की टीम में वापसी मुश्किल
4 दिन पहले ही भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद धोनी की टीम में वापसी मुश्किल है। सहवाग के मुताबिक, पहली बात तो यह समझ जाना चाहिए कि एक बार जब चयनकर्ता किसी खिलाड़ी को छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं, तो आम तौर पर उसकी वापसी बहुत मुश्किल होती है। दूसरी यह कि अगर वह (धोनी) आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर भी देते हैं, तो भी टीम इंडिया में किसकी जगह लेंगे। फिलहाल केएल राहुल, बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग में अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में धोनी के लिए उनकी जगह लेना असंभवहै।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी ने पिछला मैच 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। (फाइल)




9

बंगाल बोर्ड ने राज्य के 3200 प्लेयर और स्टाफ को कोविड 19 बीमा कवर दिया, महिला क्रिकेटर भी शामिल

खेल डेस्क. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) ने सोमवार को कहा कि उसके 3200 क्रिकेटर्स और स्टाफ मेंबर्स कोविड-19 बीमा कवर में शामिल हैं। कोरोनावायरस का असर खेलों की दुनिया पर भी पड़ा है। दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में फिलहाल खेल आयोजन बंद हैं। सीएबी अपने प्लेयर्स और स्टाफ का पहले से बीमा कराता आया है। बीमारियों में कोविड-19 को भी शामिल किया गया है।

प्रेसिडेंट ने जारी किया बयान
सीएबी प्रेसिडेंट अभिषेक डालमिया ने कोविड-19 बीमा कवर पर बयान जारी किया। कहा, “हम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से क्रिकेटर्स, अम्पायर्स, स्कोरर्स आदि को भरोसा दिलाने चाहते हैं कि आप सभी कोविड-19 बीमा कवर में शामिल हैं। इसलिए, डरने की कोई बात नहीं है। लेकिन, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जो दिशा निर्देश दिए गए हैं। उनका सख्ती से पालन करें। हम सभी के सकुशल होने की कामना करते हैं।”

महिला और पूर्व क्रिकेटर्स भी शामिल
बीमा कवर की खास बात ये है कि इसमें महिला और राज्य की सीनियर टीम से खेल चुके पूर्व क्रिकेटर्स को भी शामिल किया गया है। सीएबी की अपनी मेडिकल कमेटी है। इसके चेयरमैन प्रदीप डे और मेंबर शांतनु मित्रा ने एसबीआई जनरल इन्श्योरेंस कंपनी के अधिकारियों से हाल ही में मुलाकात की थी। कंपनी ने उन्हें बताया कि बीमा पॉलिसी में कोविड-19 भी कवर होगा। सीएबी ऑफिस को पहले 21 मार्च तक बंद किया गया था। अब यह 27 मार्च तक बंद रहेगा। राज्य सरकार ने भी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों के लिए अलग से एडवाइजरी जारी की है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बंगाल टीम 13 साल बाद इस सीजन में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। यहां उसे सौराष्ट्र ने हराया था। (फाइल)




9

109 साल के इतिहास में पहली बार टली इंडियानापोलिस मोटर रेस, 3 महीने में 17 खेल के 59 टूर्नामेंट्स टाले या रद्द किए सकते हैं

खेल डेस्क. दुनिया के लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस के कारण अप्रैल तक के सभी खेल टूर्नामेंट को टाला या रद्द किया जा चुका है। जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब 109 साल के इतिहास में पहली बार अमेरिका की इंडियानापोलिस 500 मोटर रेस को भी टाल दिया गया है। यह रेस 24 मई को होनी थी, जो अब अगस्त में होगी। लगातार बढ़ रहे कोरोना के कारण अब मई, जून और जुलाई में होने वाले 17 खेल के 59 टूर्नामेंट्स पर भी खतरा मंडराने लगा है।

इंडियानापोलिस मोटर रेस पहली बार 1911 में हुई थी। इसके बाद से प्रथम विश्व युध्द के दौरान 1917 और 1918 में टूर्नामेंट नहीं हो सका था। इसके बाद दूसरे वर्ल्ड वॉर के चलते 1941 से 1945 के बीच इसे रद्द कर दिया गया था। यह पहला मौका है, जब इसे टाला गया है।

अमेरिका में सबसे ज्यादा 82,179 संक्रमित, अब तक 150 की मौत
दुनिया के सभी 195 देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। 5 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 24 हजार 87 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक लाख 23 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं। अमेरिका में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां एक दिन में 150 जानें गईं और करीब 14 हजार नए केस सामने आए हैं। गुरुवार देर रात तक यहां 1,177 लोगों की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या 82,179 हो गई है। यह आंकड़ा चीन से भी ज्यादा है। चीन में 81,285 संक्रमित हैं।

अब तक अन्य बड़े टूर्नामेंट टले या रद्द

  • टोक्यो ओलिंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया, यह पहले जुलाई-अगस्त में होना था।
  • क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल 15 अप्रैल तक के लिए टला, इस पर अब भी संकट बना हुआ है।
  • यूईएफए फुटबॉल चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच 2-2 वनडे मैच रद्द कर दिए गए।
  • पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) क्रिकेट टूर्नामेंट को टाल दिया गया।
  • टेनिस टूर्नामेंट मायामी ओपन और मोंटेकार्लो मास्टर्स को भी रद्द कर दिया गया।

इन टूर्नामेंट्स पर भी खतरा

  • गोल्फ

यूएस महिला ओपन: 4 से 8 जून तक होंगे
यूएस ओपन: 18 से 21 जून
महिला पीजीए चैम्पियनशिप: 25 से 28 जून
एवियन चैम्पियनशिप: 26 से 26 जुलाई
द ओपन चैम्पियनशिप: 16 से 19 जुलाई

  • फॉर्मूला-1

कनाडियन ग्रां प्री: 12 से 14 जून
फ्रेंच ग्रां प्री: 26 से 28 जून
ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री: 3 से 5 जुलाई
ब्रिटिश ग्रां प्री: 17 से 19 जुलाई
हंगरियन ग्रां प्री: 31 जुलाई से 2 अगस्त

  • मोटो जीपी

स्पेनिश ग्रां प्री: 3 मई
फ्रेंच ग्रां प्री: 17 मई
इटेलियन ग्रां प्री: 31 मई
कैटालोनिया ग्रां प्री: 7 जून
जर्मन ग्रां प्री: 21 जून
डच टीटी: 28 जून
फिनिश ग्रां प्री: 12 जुलाई

  • फॉर्मूला ई

बर्लिन ईप्री: 21 जून
न्यूयॉर्क सिटी ईप्री: 11 जुलाई
लंदन ईप्री: 25 जुलाई

  • हॉर्स रेसिंग

इप्सम डर्बी: 6 जून
रॉयल एस्कॉट: 16 से 20 जून

  • टेनिस

हाले ओपन: 13 से 21 जून
क्वीन क्लब: 15 से 21 जून
बर्लिन ओपन: 15 से 21 जून
बर्मिंघम क्लासिक: 15 से 21 जून
विंबलडन: 29 जून से 12 जुलाई

  • क्रिकेट

द हंड्रेड गेम्स: 17 जुलाई से 15 अगस्त
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज: 4 जून से
इंग्लैड और पाकिस्तान टेस्ट सीरीज: जुलाई-अगस्त में

  • एथलेटिक्स

डायमंड लीग स्टॉकहोम: 24 मई
डायमंड लीग नेपल्स: 28 मई
डायमंड लीग रबात: 31 मई
डायमंड लीग यूजीन: 7 जून
डायमंड लीग ओस्लो: 11 जून
डायमंड लीग पेरिस: 13 जून
डायमंड लीग लंदन: 4 जुलाई
डायमंड लीग मोनाको: 10 जुलाई

  • रग्बी

इंग्लैंड vs बॉर्बरियंस: 21 जून
जापान vs वेल्स: 27 जून
अमेरिका vs इटली: 4 जुलाई
ऑस्ट्रेलिया vs आयरलैंड: 4 और 11 जुलाई
जापान vs इंग्लैंड: 4 और 11 जुलाई
अर्जेंटीना vs फ्रांस: 4 और 11 जुलाई
न्यूजीलैंड vs वेल्स: 4 और 11 जुलाई
दक्षिण अफ्रीका vs स्कॉटलैंड: 4 और 11 जुलाई
कनाडा vs इटली: 11 जुलाई
दक्षिण अफ्रीका vs जॉर्जिया: 18 जुलाई
अर्जेंटीना vs इटली: 18 जुलाई
ऑस्ट्रेलिया vs फिजी: 18 जुलाई
न्यूजीलैंड vs स्कॉटलैंड: 18 जुलाई

  • साइकिलिंग

टूर डी फ्रांस: 27 जून से 19 जुलाई

  • जूडो

यूरोपियन चैम्पियनशिप: 1 से 3 मई

  • सर्फिंग

वर्ल्ड सर्फिंग गेम्स: 6 से 14 जून

  • रॉविंग

यूरोपियन चैम्पियनशिप: 5 से 7 जून

  • टेबल टेनिस

वर्ल्ड टीम चैम्पियनशिप: 21 से 28 जून

  • बास्केटबॉल

एनबीए ड्राफ्ट: 25 जून

  • बॉक्सिंग

एंथोनी जोसुआ vs कुबरत पुलेव: 20 जून



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियानापोलिस मोटर रेस सिर्फ पहले और दूसरे विश्व युद्ध केे दौरान ही रद्द की गई थी। -फाइल फोटो




9

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मियांदाद 1992 वर्ल्ड कप में अजीब वायरल का शिकार हुए थे, कहा- फाइनल में पसीना-पसीना हो गया था

खेल डेस्क. दुनियाभर को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने एक खुलासा किया है। उन्होंने 25 मार्च, 1992 वर्ल्ड कप के फाइनल को याद करते हुए दावा किया कि मैच के दौरान वे किसी अजीब वायरल के शिकार हो गए थे। तब डॉक्टर को भी उनकी बीमारी का पता नहीं चल सका था। तब पाकिस्तान टीम ने इमरान खान की कप्तानी में एकमात्र खिताब अपने नाम किया था। उस मैच में मियांदाद ने 98 गेंद पर 58 रन की पारी खेली थी, जबकि इमरान ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए थे।

मियांदाद ने यूट्यूब वीडियो में कहा- ‘‘हम इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल खेले थे। मुझे आज भी यकीन नहीं होता कि हम जीते कैंसे। मेरा तब एक ही मकसद था कि पिच पर टिका रहूं। लेकिन तब मुझे पेट की बिमारी हो गई थी, जिससे मुझे दौड़ने में भी तकलीफ हो रही थी। मैं अपने शॉट नहीं खेल पा रहा था। मुझे अजीब वायरस हो गया था। फाइनल में मैं पसीना-पसीना हो गया था। मुझे लग रहा था कि मेरे अंदर जान ही नहीं बची है। मैंने इसके बाद डॉक्टर को भी दिखाया, लेकिन किसी को बीमारी के बारे में पता नहीं चला था।’’

मियांदाद-इमरान ने की 139 रन की साझेदारी
फाइनल में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 249 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड 227 रन पर ही सिमट गई थी। मैच में पाकिस्तान के दो विकेट 24 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद इमरान और मियांदाद ने तीसरे विकेट के लिए 139 रन की अहम साझेदारी की थी। मैच में इंजमाम उल हक ने 46 गेंद पर 42 रन और वसीम अकरम ने 18 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली थी। जबकि अकरम और मुश्ताक अहमद ने 3-3 विकेट लिए थे। मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट में 8832 और 233 वनडे में 7381 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट में 8832 और 233 वनडे में 7381 रन बनाए हैं।




9

नडाल की अपील पर स्पेन में जुटाए 90 करोड़ रुपए; सचिन ने 50 लाख रुपए दान दिए, अंपायर अलीम डार बेरोजगारों को खाना खिला रहे

लंदन.जब कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में सभी प्रोफेशनल स्पोर्ट्स बंद हैं, तब कई खिलाड़ी और क्लब अपने-अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं।स्पेन में गुरुवार तक 56 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिनमें 4000 से ज्यादा की मौत हो गई। ऐसे समय में देश के टेनिस स्टार राफेल नडाल आगे आए। उन्होंने एक वीडियो जारी कर देश के सभी एथलीट्स से दान देने और मदद करने की अपील की थी। इसके बाद महामारी से लड़ने के लिए 11 मिलियन यूरो(90 करोड़ रुपए) से ज्यादा जुटा लिए गए हैं। वहीं,पूर्व भारतीय क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर ने कोरोना से लड़ने के लिए 50 लाख रुपए दान दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर में अंपायर आलीम डार बेरोजगारों को खाना खिला रहे हैं।

इंग्लैंड के कई क्रिकेटर्स ने अपने पब को रेस्तरां और ग्रॉसरी स्टोर में बदल दिया है। ये क्रिकेटर 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों को फ्री-डिलिवरी सर्विस भी दे रहे हैं। कुछ इंग्लिश क्लबों ने अपने स्टेडियम नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) के लिए खोल दिए हैं। क्रिकेटर स्टुअर्टब्रॉड,अपर ब्रॉटन और हैरी गर्ने ने मेल्टन मोब्रे में अपने पब को ग्रॉसरी स्टोर में बदल दिया है। उन्होंने पब का रेस्तरां भी खोल दिया है, जहां से लोग खाना ले जा सकते हैं।

‘यह अपने लोगों की मदद करने का मौका है’

ब्रॉड कहते हैं, ‘इस कठिन समय में हमें अपने लोगों की मदद करने का मौका मिला है। हम बेहद सावधानी बरत रहे हैं।’ नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए फुटबॉल क्लबों ने अपने स्टेडियम खोल दिए हैं। प्रीमियर लीग क्लब वाटफोर्ड के वाटफोर्ड जनरल हॉस्पिटल के पास स्थित स्टेडियम में हेल्थ सर्विस से जुड़े लोग, मरीज रह सकते हैं। उन्होंने चाइल्डकेयर सुविधाएं भी दी हैं। चेल्सी क्लब ने अपने मिलेनियम होटल में हॉस्पिटल स्टाफ को रहने की सुविधा दी है। लीग वन क्लब इप्सविच, रग्बी क्लब लीस्टर टाइगर्स, काउंटी टीम डरहम और केंट ने भी अपने स्टेडियम और मैदान देने की पेशकश की है।

मैक्ग्रेगोर ने 8 करोड़ रुपए दिए
ब्रिटेन के बॉक्सर आमिर खान भी मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने अपनी 60 हजार स्क्वैयर फीट की 4 मंजिला बिल्डिंग हेल्थ सर्विस और मरीजों को देने की पेशकश की है। मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट कोनोर मैक्ग्रेगोर ने हॉस्पिटल स्टाफ के लिए इक्विपमेंट खरीदने के लिए एक मिलियन यूरो (करीब 8 करोड़ रुपए) दिए हैं।

मरकाना स्टेडियम को अस्पताल में बदला

ब्राजील के मरकाना फुटबॉल स्टेडियम को अस्थाई तौर पर अस्पताल में बदल दिया गया है। यहां कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। ब्राजील में गुरुवार तक 2900 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

सिंधु ने 10 लाख रुपए डोनेट किए
वहीं, भारतीय बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के सीएम रिलीफ फंड में 5-5 लाख रुपए डोनेट किए हैं। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मदद के लिए फंड रेजिंग कैंपेन शुरू कर रही हैं। इस बीच, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए का योगदान दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल 19 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। -फाइल फोटो
बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 10 लाख रुपए दान दिए हैं।




9

4 साल में स्पोर्ट्स व्यूअरशिप 90% बढ़ी, 2900 करोड़ मिनट देखा गया भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच

खेल डेस्क. पिछले चार साल में देश में स्पोर्ट्स व्यूअरशिप 90% तक बढ़ गई। इसमें लाइव क्रिकेट 58% व्यूअरशिप के साथ टॉप पर रहा। ब्राॅडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच 2900 करोड़ मिनट देखा गया। यह 2016-2019 के बीच सबसे ज्यादा देखा गया क्रिकेट मैच रहा।

बार्क की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट के अलावा कबड्‌डी, रेसलिंग और फुटबॉल को सबसे ज्यादा व्यूज मिले। कुल व्यूअरशिप 85% रही। 70% ग्रामीण लोगों ने कबड्‌डी जबकि 52% शहरी लोगों ने रेसलिंग के मुकाबले देखे। फुटबॉल के 50% से ज्यादा दर्शक केरल, असम, सिक्किम, प. बंगाल के रहे।

  • 200 करोड़ मिनट देखा गया भारत का पहला पिंक बॉल टेस्ट, 4.3 करोड़ व्यूअरशिप मिली।
  • 42.4 करोड़ लोगों ने आईपीएल मैच लाइव देखे, यह टीवी देखने वाले लोगों का 51% है।
  • 50.9 करोड़ लोगों ने टीवी पर क्रिकेट वर्ल्ड कप देखा, 20 लाख सेकंड एडवरटाइज दिखाए गए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच 2016-2019 के बीच सबसे ज्यादा देखा गया क्रिकेट मैच रहा।




9

ओलिंपिक क्वालिफाई करने की आखिरी तारीख 29 जून 2021, फीफा अध्यक्ष ने कहा- नहीं पता फुटबॉल कब शुरू होगा

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने क्वालिफिकेशन की नई समय-सीमा तय कर दी। टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने की आखिरी तारीख 29 जून 2021 है। सभी खेलों के इंटरनेशनल फेडरेशन को अपने ओलिंपिक क्वालिफायर इस तारीख से पहले करने होंगे। पहले ओलिंपिक इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने थे। लेकिन कोरोनावायरस के कारण अब ये अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे। आईओसी ने कहा, ‘इंटरनेशनल फेडरेशन को अपनी क्वालिफिकेशन डेडलाइन अगले साल 29 जून से पहले रखनी होंगी। वहीं, खेलों की एंट्री की डेडलाइन पांच जुलाई रखी गई है।’

आईओसी पहले ही कह चुका है कि जो खिलाड़ी ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं, उनका कोटा बरकरार रहेगा। आईओसी ने कहा कि खेलों की तारीख और वेन्यू बताना अभी मुश्किल है। कोरोना का प्रभाव कम होने और यात्रा प्रतिबंध खत्म होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

‘हमारी दुनिया और खेल अलग-अलग होने वाले हैं’
फुटबॉल की वर्ल्ड बॉडी फीफा के अध्यक्ष गियानी इनफेंटिनो ने कहा कि खेल दोबारा कब शुरू होगा। इसके बारे में किसी को नहीं पता। जब यह फिर से शुरू होगा तब स्थिति बदली होगी। कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में फुटबॉल प्रभावित हुआ है। इनफेंटिनो ने साउथ अमेरिका के फुटबॉल प्रमुखों से कहा, ‘हम सभी चाहते हैं कि हम कल से खेलें। लेकिन यह संभव नहीं है। आज कोई भी नहीं जानता कि हम पहले की तरह खेल पाएंगे। जब हम सामान्य स्थिति में लौटेंगे तो हमारी दुनिया और हमारा खेल अलग-अलग होने वाला है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि फुटबॉल जीवित रहे और यह एक बार फिर से समृद्ध हो सके।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक को कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए टाला। अब यह गेम्स अगले साल जुलाई-अगस्त में होंगे। -फाइल फोटो




9

गोल्फ चंद्रमा पर खेला जा चुका है, 1971 में अमेरिकी एस्ट्रोनॉट ने ऐसा किया था

गोल्फ एकमात्र खेल है, जो चंद्रमा पर खेला जा चुका है। अमेरिकी एस्ट्रोनॉट और शौकिया गोल्फर एलन शीफर्ड चंद्रमा की सतह पर इसे खेलने वाले एकमात्र व्यक्ति थे। उन्होंने 6 फरवरी 1971 को चंद्रमा की सतह पर गोल्फ बॉल हिट की थी। वे अपोलो-14 मिशन में शामिल थे। उन्होंने 6-आयरन क्लब के हेड (गोल्फ स्टिक के हेड, जिससे शॉट जमाते हैं) को मॉडिफाई करके चांद की सतह से मिट्‌टी के सेंपल कलेक्ट करने वाली डिवाइस में अटैच कर लिया था। जब उन्होंने पहला शॉट जमाया तो गेंद पास में ही गिर गई थी। लेकिन दूसरी गेंद 182 मीटर ऊपर हवा में उछलकर गिरी थी।

मिशन अपोलो-14 के तहत चांद पर जाने वाली एस्ट्रोनॉट की इस जोड़ी ने सबसे ज्यादा चलने का भी रिकॉर्ड बनाया था। इस जोड़ी ने चांद की सतह पर खोज में 9 घंटे से ज्यादा वक्त बिताया था, जो पिछले किसी भी मिशन से ज्यादा था। शीफर्ड ने चंद्रमा पर इस्तेमाल हुआ आयरन क्लब गोल्फ एसोसिएशन के म्यूजियम को डोनेट कर दिया है।

आधिकारिक तौर पर चांद पर पहला साइंटिफिक मिशन था अपोलो-14
अपोलो-14 आधिकारिक तौर पर चांद पर पहला साइंटिफिक मिशन था और कई मायनों में ये सफल भी रहा था। चांद की सतह पर उतरने और धरती पर लौटने की तमाम तकनीकी कठिनाइयों के बावजूद नासा वैज्ञानिकों का ध्यान चांद की उत्पत्ति से जुड़े डाटा जुटाने पर था। शेफर्ड और उनके साथी अतंकरिक्ष यात्री एगर मिटशेल चांद से करीब 4,500 मिलियन साल पुराना क्रिस्टेलाइन रॉक का नमूना भी लेकर आए थे, जो बिल्कुल सफेद रंग का था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी एस्ट्रोनॉट और शौकिया गोल्फर एलन शीफर्ड चंद्रमा की सतह पर इसे खेलने वाले एकमात्र व्यक्ति थे। उन्होंने 6 फरवरी 1971 को चंद्रमा की सतह पर गोल्फ बॉल हिट की थी।




9

हॉकी वर्ल्ड कप विजेता अशोक दीवान अमेरिका में फंसे, भारत से मदद मांगी; 1976 ओलिंपिक में खेल चुके

कोरोनावायरस के कारण दुनिया की एक तिहाई आबादी घरों में कैद है। भारत में भी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन और वीजा प्रतिबंध लगा है। ऐसे में भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी अशोक दीवान (65) अमेरिका में फंस गए हैं। दीवान ने भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा से मदद की गुहार लगाई है। वे 1976 ओलिंपिक गेम्स और 1975 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी रह चुके हैं। दीवान हाई ब्लड प्रैशर के कारण अमेरिका के अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें 20 अप्रैल को भारत आना है, लेकिन ऐसा संभव होता नहीं दिख रहा है।

कोरोना से विश्व में 88 हजार लोगों की मौत
दुनियाभर में कोरोनावायरस से गुरुवार शाम तक 88 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। 15 लाख 17 हजार संक्रमित हैं, जबकि तीन लाख 30 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 14 हजार 795 हो गया है, जबकि चार लाख 35 हजार संक्रमित हो चुके हैं। भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 6 हजार 245 हो गई है। इनमें से 472 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 205 की मौत हो चुकी है।

मेरी हालत गंभीर है: दीवान
दीवान ने लिखा, ‘‘मैं इन दिनों अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं। मेरे पास कोई बीमा भी नहीं है। आप जानते हैं कि यहां मेडिकल संबंधी खर्चे काफी ज्यादा हैं। मैं आपसे अपील करता हूं कि आप मेरे संदेश को खेल मंत्री और विदेश मंत्री तक पहुंचा दें ताकि वे सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास से मेरी अस्पताल की जांच में मदद करा सकें। साथ ही संभव हो सके तो मुझे भारत बुला सकें। यहां मेरी हालत गंभीर है।’’

चेस चैम्पियन विश्वनाथन आनंद जर्मनी में फंसे
इससे पहले भारतीय ग्रैंडमास्टर और 5 बार के वर्ल्ड चेस चैम्पियन विश्वनाथन आनंद जर्मनी में फंसे हुए हैं। उन्हें 16 मार्च को ही लौटना था। आनंद बुंदेसलीगा चेस टूर्नामेंट खेलने के लिए फरवरी में जर्मनी गए थे। बढ़ते कोरोना प्रकोप के चलते उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा है। आनंद की पत्नी अरुणा ने 16 मार्च को कहा था, ‘‘मैं बहुत बुरा अनुभव कर रहीं हूं, क्योंकि वे वहां (जर्मनी) फंसे हैं। हालांकि, हमें इसके लिए भी आभारी होना चाहिए कि उनकी स्थिति अन्य फंसे हुए लोगों से बेहतर है। हम उन्हें हर रोज याद करते हैं और उन्हें याद दिलाते हैं कि अच्छा खाना खाएं और हाथ बार-बार धोएं। उम्मीद है कि वे महीने के आखिर में लौट आएंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने पिछले साल पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी अशोक दीवान (दाएंं) का सम्मान किया था। रिजिजू ने यह फोटो ट्विटर पर शेयर की।




9

विंबलडन रद्द होने के बावजूद 950 करोड़ रुपए मिलेंगे; बीसीसीआई ने कहा- बीमा का प्रावधान नहीं, भविष्य में ऐसा कर सकते हैं

कोरोनावायरस के कारण विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का मौजूदा सीजन रद्द किया जा चुका है। इसके बाद भी आयोजकों को बीमा के तौर लगभग 950 करोड़ रुपए मिलेंगे। ऑल इंग्लैंड क्लब ने 2003 में सार्स महामारी के बाद अपनी बीमा पॉलिसी को अपडेट किया था। इसमें आतंकी हमले के अलावा महामारी को भी शामिल किया गया था। ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के रद्द होने से आयोजकों को लगभग 2400 करोड़ रुपए के रेवेन्यू का नुकसान होने का अनुमान है। विंबलडन के चीफ एक्जीक्यूटिव रिचर्ड लेविस ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि टूर्नामेंट का बीमा है। इससे काफी मदद मिलेगी। आयोजन में शामिल सभी लोग अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। टूर्नामेंट का आयोजन अब जून-जुलाई 2021 में किया जाएगा।

नियम जगह-जगह के हिसाब से बदलते रहते हैं
विंबलडन के बीमा के तौर पर पैसे मिलने के सवाल बीसीसीआई का कहना है कि नियम जगह-जगह के हिसाब से बदलते रहते हैं। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि विंबलडन की आईपीएल से तुलना करने से कई बातें ध्यान में रखनी चाहिए। यह देखने की जरूरत है कि भारतीय बाजार में महामारी के कारण कैंसिल होने जैसी कोई धारा है या नहीं। बीमा एक रीजन से दूसरे रीजन में बहुत अलग है। उन्होंने इंग्लिश फुटबॉलर के उदाहरण का हवाला दिया।

जैसे डेविड बेकहम ने अपने पैर का बीमा करवाया था, जबकि बीसीसीआई को भारत के कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की सैलरी वेतन के नुकसान के लिए पॉलिसी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। मेरी जानकारी के अनुसार हमारे बाजार में ऐसा कुछ नहीं है। लेकिन कोरोनावायरस के कारण स्थिति में बदलाव आ सकता है। भविष्य में हम भी ऐसा कर सकते हैं। टी20 टूर्नामेंट अभी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित है।

दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल फेडरेशन ने फीफा से कहा- जल्द बैठक करो
साउथ अमेरिकन फुटबॉल फेडरेशन के चीफ प्रमुख एलेजांद्रो डोमिंगुएज ने फीफा से जल्द बैठक करने को कहा है। इसमें कोरोनोवायरस के दौरान फुटबॉल क्लबों की मदद के लिए ग्लोबल फंड बनाने पर चर्चा होनी है। टूर्नामेंट रद्द होने से क्लबों को नुकसान हुआ है। इसके लिए हमने लगभग 570 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए हैं। फीफा ने कोरोनावायरस से सामने आई समस्या से निपटने के लिए वर्किंग ग्रुप भी बनाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विंबलडन के चीफ एक्जीक्यूटिव रिचर्ड लेविस ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि टूर्नामेंट का बीमा है। इससे काफी मदद मिलेगी। -फाइल फोटो




9

शोएब अख्तर ने कहा- धोनी अभी बीच में लटके हैं, उन्हें 2019 वर्ल्ड कप के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के पूर्वकप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बयान दिया। अख्तर ने कहा कि वे किसी के कद को नहीं माप रहे, लेकिन धोनी का करियर काफी लंबाखिंच गया है।वे बीच में लटक गएहैं। धोनी के पास 2019 वर्ल्ड कप के बाद हीआदरपूर्वक संन्यास लेने का सही समय था। अख्तर ने उम्मीद जताई है कि धोनी को उनकी चुप्पी के रूप में शानदार विदाई मिलेगी। दरअसल, धोनी वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पिछला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था।

धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के कप्तान हैं। कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाल दिया था, लेकिन अब भी इस पर संकट छाया हुआ है। भारतीय चयनकर्ता और मुख्य कोच रवि शास्त्री कई बार कह चुके हैंकि धोनी के पास टी-20 वर्ल्ड कप में वापसी के लिए आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन ही एकमात्र मौका है। यह वर्ल्ड कप अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।

‘धोनी की जगह मैं होता तो संन्यास ले लेता’
अख्तर ने इस्लामाबाद से ही भारतीय न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा, ‘‘उस खिलाड़ी (धोनी) ने अपनी योग्यता के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उसे सम्मानजनक विदाई मिलनी चाहिए। मुझे समझ नहीं आता कि क्यों उसने अपने करियर को इतना लंबा खींचा है। उसे वर्ल्ड कप के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था। यदि मैं उसकी जगह होता तो अपने जूते उतारकर टांग (संन्यास ले लेता) देता। मैं तीन-चार साल छोटे फॉर्मेट में खेल सकता था, लेकिन मैंने (2011 वर्ल्ड कप के बाद) संन्यास ले लिया, क्योंकि मैं अपने खेल में 100 प्रतिशत नहीं था तो क्यों लंबा खींचता?’’

अख्तर ने कहा, ‘‘जब वह (धोनी) वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में (न्यूजीलैंड के खिलाफ) मैच फिनिश कर टीम को नहीं जिता पाया था। तब मुझे महसूस हुआ कि वह संन्यास ले लेगा, लेकिन उसने ऐसा क्यों नहीं किया, इसका जवाब वही दे सकता है। मुझे लगता है कि वह वर्ल्ड कप के बाद अपनी विदाई स्वरूप एक आखिरी सीरीज खेलना चाह रहा है।’’

‘मध्यक्रम में भारत को मैच विनर चाहिए’
भारतीय टीम ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी से अब तक कोई आईसीसी खिताब नहीं जिता है। तब फाइनल में इंडिया ने इंग्लैंड को 5 रन से हराया था।इसको लेकर अख्तर ने कहा कि भारतीय टीम को मध्यक्रम में एक मैच विनर की काफी जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट जीतना और टॉप पर बने रहना दोनों अलग-अलग बात है। भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर है। जबकि वह सीमितओवरों के फॉर्मेट की टॉप टीमों में शामिल है। ऐसे में हमें टीम इंडिया की काबिलियत को सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स के प्रदर्शन के आधार पर नहीं आकना चाहिए। बिल्कुल उन्हें आईसीसी इवेंट जीतने चाहिए और वह जीतेगी भी।’’

अख्तर ने कहा, ‘‘भारतीय टीम में टॉप के 4 बल्लेबाज जब बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो टीम को जीत मिलती है। हालांकि, टॉप ऑर्डर फ्लॉप होने पर हार मिलती है। मैंने यह नोटिस किया है कि मौजूदा टीम को मध्यक्रम में युवराज सिंह और धोनी की तरह मैच जिताने वाला खिलाड़ी चाहिए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर ने कहा- महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी योग्यता के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उसे सम्मानजनक विदाई मिलनी चाहिए। -फाइल फोटो




9

हैरी केन कर सकते हैं 1900 करोड़ रुपए की सबसे बड़ी डील, टॉटेनहम से यूनाइटेड जा सकते हैं

हैरी केन मौजूदा सीजन में टॉटेनहम छोड़कर मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़ सकते हैं। टॉटेनहम के चेयरमैन डेनियल लेवी ने इसकी मंजूरी दे दी है। हैरी केन लगभग 1900 करोड़ रुपए में यूनाइटेड से जुड़ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह रिकॉर्ड डील होगी। इसके पहले 2017 में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने बार्सिलोना से नेमार को 1880 करोड़ रुपए में खरीदा था। कोरोनावायरस के कारण इंग्लिश प्रीमियर लीग के मुकाबले अभी स्थगित हैं।

लॉकडाउन के कारण टॉटेनहम आर्थिक रूप से परेशानी में हैं। नए स्टेडियम के लिए टॉटेनहम ने लगभग 6 हजार करोड़ रुपए का लोन भी लिया है। लेवी हैरी केन के उस बयान से भी नाराज हैं, जिसमें उन्होंने जून तक लीग के पूरा नहीं होने पर इसे खत्म करने की बात कही थी। केन ने कुछ दिन पहले कहा था कि यदि वे क्लब की ओर से ट्रॉफी नहीं जीत पाते हैं तो उसे छोड़ देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टॉटेनहम के हैरी केन ने कुछ दिन पहले कहा था कि यदि वे क्लब की ओर से ट्रॉफी नहीं जीत पाते हैं तो उसे छोड़ देंगे। -फाइल फोटो




9

वर्ल्ड नंबर-2 राइफल शूटर अंजुम पेटिंग सीख रहीं तो 49 साल की पैरा एथलीट दीपा जरूरतमंदों के लिए खाना बना रहीं

गौरव मारवाह.लॉकडाउन में सभी खुद को व्यस्त रखने की कोशिश में लगे हैं। इसमें देश की स्टार महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं।वे इस दौरान फैंस को अपनी जिंदगी का वो पक्ष दिखा रहीं हैं, जिससे फैंस अनजान हैं। जैसे कोई पेटिंग कर रही तो कोई डांसिंग या कुछ और। ऐसी ही चार अलग-अलग खेल की स्टार खिलाड़ियों की डाउनटाइम डायरी-

अंजुम मुदगिल (शूटिंग): पेटिंग के अलावा बहन से डांस और भाई से जगलिंग सीख रहीं

वर्ल्ड नंबर-2 राइफल शूटर अंजुम लॉकडाउन के दौरान पेटिंग सीख रही हैं।

26 साल की अंजुम मुदगिल दुनिया की नंबर-2 राइफल शूटर हैं। वे कहती हैं, ‘मौजूदा समय में लॉकडाउन से जरूरी कुछ नहीं है। मेरी शूटिंग प्रैक्टिस तो घर पर ही जारी है। लेकिन पेंटिंग का अपना शौक भी पूरा कर रही हूं। बहन से डांस और भाई से जगलिंग सीख रही हूं। आजकल मां के साथ कुकिंग में भी हाथ आजमा लेती हूं।’

दीपा मलिक (पैरा एथलेटिक्स)सोशल किचन के जरिए खाना पहुंचा रहीं

भारतीय पैरालिंपिक कमेटी की अध्यक्ष दीपा मलिक जरूरतमंदों के लिए खाना बनाती हैं।

49 साल की दीपा मलिक भारतीय पैरालिंपिक कमेटी (पीसीआई) की अध्यक्ष हैं। वे कहती हैं, ‘मैं सोशल किचन के माध्यम से कई लोगों को खाना पहुंचाने के काम में लगी हूं। खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए रोजाना 2-3 खिलाड़ियों से बात भी करती हूं। किचन में काम करने के साथ-साथ कॉमेडी क्लिप्स देखती हूं।’

अश्विनी पोनप्पा (बैडमिंटन): डॉग्स के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहीं, वेब सीरीज देखती हैं

30 साल की अश्विनी पोनप्प्पापोनप्पा कहती हैं, ‘कोविड-19 ने सब कुछ ऑफ ट्रैक कर दिया है। फिटनेस पर ध्यान रखने की जरूरत है। मैं इन दिनों लूप बैंड्स और थैरेबैंड्स की मदद से एक्सरसाइज कर रही हूं। मेरा बेस्ट टाइम अपने डाॅग्स के साथ बीतता है। वेब-सीरीज भी देख लेती हूं।’

आंचल ठाकुर (स्कीइंग): वॉल पेंटिंग के साथ-साथ आर्ट्स एंड क्राफ्ट कर रही हैं

23 साल की आंचल ठाकुर किसी भी इंटरनेशनल स्कीइंग इवेंट में मेडल जीतने वाली भारत की पहली स्कीयर हैं। वे कहती हैं, ‘इस समय सब कुछ बंद है। हमें ऐसे समय में कोशिश करनी चाहिए कि कुछ नया करें। मैं वॉल पेंटिंग के साथ-साथ आर्ट्स एंड क्राफ्ट कर रही हूं। कुकिंग और क्लीनिंग भी करती रहती हूं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा खुद को फिट रहने के साथ ही डॉग के साथ वक्त बिताना नहीं भूलती हैं।




9

इंग्लिश क्लब न्यूकैसल 2900 करोड़ में बिक सकता है, पूर्व मॉडल अमांडा स्टैवले बन सकती हैं नई मालकिन

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब न्यूकैसल यूनाइटेड का टेकओवर अंतिम दौर में पहुंच गया है। अमांडा स्टैवले जल्द क्लब की नई मालकिन बन सकती हैं। यह डील 2900 करोड़ रुपए की हो सकती है। स्टैवले के साथ सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की वेल्थ फंड और रूबेन ब्रदर्स भी शामिल हैं। डील के लिए 31 पन्नों की एग्रीमेंट तैयार किया गया है। प्रीमियर लीग को भी इसके बारे में जानकारी दे दी गई है। वे जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू कर सकते हैं।

हालांकि, इस बारे में अब तक न्यूकैसल यूनाइटेड या अमांडा की ओर से कोई बयान नहीं आया है। माइक एश्ले ने 2017 में क्लब को बेचने की इच्छा जताई थी। वे 2007 से क्लब के मालिक हैं।

इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम ने कोरोना फंड में किया डोनेट
इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम कोरोनावायरस से लड़ाई में आगे आई हैं। उन्होंने प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए फंड में डोनेट करने का फैसला किया है। ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस की मदद के लिए खिलाड़ियों ने फंड बनाया था। कोरोना की वजह से प्रीमियर लीग का सीजन भी रूका हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
माइक एश्ले (दाएं) ने 2017 में क्लब को बेचने की इच्छा जताई थी। वे 2007 से क्लब के मालिक हैं। -प्रतीकात्मक फोटो




9

भारत-पाकिस्तान के बीच 12 साल से रिश्ते खराब, मैच नहीं होने से पीसीबी को 690 करोड़ रु. का नुकसान

पीसीबी को भारत के खिलाफ सीरीज नहीं होने से 90 मिलियन डॉलर (690 करोड़ रुपए से ज्यादा) का नुकसान हुआ है। भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्ते 2008 के बाद से बंद हैं। पिछले कुछ सालों में भारत सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेला है। सूत्रों के अनुसार, पीसीबी का पिछला पांच साल का मीडिया करार इस महीने खत्म हुआ। इसमें भारत के खिलाफ दो घरेलू सीरीज शामिल थीं। 149 मिलियन डॉलर (1145 करोड़ रु.) के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने वाले ब्रॉडकास्टर की सिर्फ एक शर्त थी कि सीरीज भारत के खिलाफ आयोजित की जाएगी।

दुर्भाग्य से पाकिस्तान समझौते के अंतर्गत भारत के खिलाफ दो घरेलू सीरीज नहीं खेल पाया। टेन स्पोर्ट्स और पीटीवी ने समझौते के तहत कुल राशि में से 90 मिलियन डॉलर की राशि काट ली।

पाकिस्तान यूएई के साथ मिलकर मेजबानी चाहता है
पीसीबी यूएई के साथ मिलकर आईसीसी इवेंट्स का आयोजन करना चाहता है। चेयरमैन एहसान मनी ने बताया कि बोर्ड 2023 से 2031 के बीच होने वाले 6 आईसीसी इवेंट में 5 के लिए दावेदारी पेश करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसमें एक या दो की मेजबानी मिल सकती है। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही अमीरात बोर्ड के साथ बात शुरू कर दी है। ताकि मेजबानी की संभावना बढ़ सके।’

दोनों टीमों के बीच पिछला मैच वर्ल्ड कप 2019 में हुआ था
मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच पिछले साल ही वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने हर बार की तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी। टीम इंडिया यह मैच 89 रन से जीती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
द्विपक्षीय सीरीज छोड़कर भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान से मैच खेलती रही है। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया था।




9

ब्रिटेन के 99 साल के पूर्व सैनिक ने 100 कदम चलकर 153 करोड़ रु. जुटाए, दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान भारत और म्यांमार में काम किया था

ब्रिटेन के पूर्व सैनिक टॉम मूर दूसरे विश्व युद्ध के नायक थे। अब मूर 99 साल की उम्र में कोरोनावायरस (कोविड-19) को हराने के लिए आगे आए हैं। उनके जज्बे के आगे युवा भी पस्त हैं। कोरोना को हराने की जिद लिए टॉम ने गॉर्डन में 100 कदम चलकर 16 मिलियन पाउंड (करीब 153 करोड़ रुपए) जुटाए हैं। यह रुपए नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) फंड में जमा होगा। टॉम ने इंग्लैंड के बड़े खिलाड़ियों की चुनौती पर यह दौड़ पूरी की है।

टॉम 30 अप्रैल को ही 100 साल के होने वाले हैं। उन्होंने अपने सभी मेडल से सजेएक ब्लेजर पहनकर व्हीलचेयर की मदद से 100 कदम चले। इस दौरान उन्होंने 25 मीटर (82 फीट) की दूरी तय की। टॉम के साथ उनके परिवार के लोग भी थे।

टॉम को 1 लाख रुपए की ही उम्मीद थी

टॉम का लक्ष्य सिर्फ 1000 पाउंड (करीब 1 लाख रुपए) जुटाने का था, लेकिन उनके प्रशंसकों ने दिल खोलकर दान दिया। चुनौती पूरी करने के बाद टॉम ने कहा, ‘‘मुझे इतनी राशि जमा होने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी। आज मुझे गर्व हो रहा है। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है आपको भी बेहतर लग रहा होगा। यह संकट के बाद छट जाएंग और नया सूरज फिर उदय होगा।’’ प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने भी टॉम की तारीफ की।

बर्मा के नाम से भी फेमस हैं टॉम।

टॉम दूसरे विश्व युद्ध में इंग्लैंड की सेना में भर्ती होने से पहले सिविल इंजीनियर थे। इसके बाद उन्हें कैप्टन बनाया गया। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान टॉम ने भारत और म्यांमार में भी काम किया था। उन्हें बर्मा के नाम से भी जाना जाता है।

बेन स्टोक्स समेत कई खिलाड़ियों नेचुनौती स्वीकारी
कोरोना के खिलाफ जंग के लिए शुरू हुई इस चुनौती में फुटबॉल क्लब लीवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरसन, मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम के मार्कस रशफोर्ड, पूर्व टेनिस वर्ल्ड नंबर-1 एंडी मरे, इंग्लैंड रग्बी टीम के कप्तान ओवेन फारेल के अलावा क्रिकेटर बेन स्टोक्स भी शामिल हुए हैं। स्टोक्स पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के हीरो रहे थे। उन्हें 2019 के लिए विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टॉम मूर ने अपने सभी मेडल से सजी एक ब्लेजर पहनकर व्हीलचेयर की मदद से 100 कदम चले। इस दौरान उन्होंने 25 मीटर (82 फीट) की दूरी तय की।




9

पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर नॉर्मन का निधन, वे 1966 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके; खेल जगत में 8वीं मौत

इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर नॉर्मन हंटर की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई। वे 76 साल के थे। डिफेंडर हंटर 1966 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 अप्रैल को हंटर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। खेल जगत में तीन हफ्ते के अंदर यह 8वें दिग्गज की मौत है। सबसे पहले 28 मार्च को इंग्लैंड में ही पाकिस्तान के स्क्वैश लेजेंड आजम खान की कोरोना से मौत हो गई थी। 1959 से 1962 के बीच लगातार 4 बार ब्रिटिश ओपन खिताब जीतने वाले आजम 95 साल के थे।

नॉर्मन हंटर अपने करियर में पहली बार लीड्स फुटबॉल क्लब से जुड़े थे। इस क्लब के लिए हंटर ने 14 साल में 726 मैच खेले हैं। उन्होंने लीड्स को दो बार प्रीमियर लीग चैम्पियन भी बनाया। वहीं, इंग्लिश क्लब लीवरपूल के ही लेजेंड केनी डगलिश कोरोना को हराकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। फिलहाल, वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं।

खेल जगत के यह 6 दिग्गज दुनिया को अलविदा कह चुके
इससे पहले इटली के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जफर सरफराज (50), धावक दोनातो साबिया (56), स्विट्जरलैंड के आइस हॉकी लेजेंड रोजर शैपो (79), फ्रांस के फुटबॉल क्लब रीम्स के डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज (60), इंग्लैंड के लंकाशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डेविड हॉजकिस (71) और फ्रांस के ओलिंपिक डी मार्शल फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पेप दिऑफ (68) दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

बर्नार्ड ने डिप्रेशन के कारण सुसाइड किया
रीम्स क्लब के डॉक्टर गोंजालेज कोरोना से संक्रमित होने के बाद डिप्रेशन में आ गए थे। इसके बाद उन्होंने 5 अप्रैल को सुसाइड कर लिया था। बर्नार्ड ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उन्होंने खुद के कोरोना संक्रमित होने की बात लिखी थी। बर्नार्ड 20 साल से क्लब के साथ जुड़े हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड ने बॉबी मूर की कप्तानी में 1966 में फीफा वर्ल्ड कप जीता था। तब डिफेंडर नॉर्मन हंटर विजेता टीम के सदस्य थे। -फाइल फोटो




9

चैम्पियंस लीग का फाइनल 3 महीने की देरी से 29 अगस्त को हो सकता है, फैसला 23 अप्रैल को होगा

फैन्सकी सबसे पसंदीदा फुटबॉल लीग ‘चैम्पियंस लीग’ का फाइनल 29 अगस्त को हो सकता है। यूरोपियन फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी इसे आयोजित करने को लेकर प्रस्ताव बना रही है। यूईएफएको उम्मीद है कि अगस्त में हफ्ते भर का एक छोटा टूर्नामेंट कराया जा सकता है, जिसका फाइनल 29 अगस्त को इस्तांबुल में हो सकता है। कोरोनावायरस के कारण मार्च में लीग स्थगित कर दी गई थी, तब इसके प्री क्वार्टर फाइनल चल रहे थे। मूल रूप से चैम्पियंस लीग का फाइनल 30 मई को इस्तांबुल में खेला जाना था। यानी, अगर 29 अगस्त को फाइनल हुआ, तो लीग का फाइनल तीन महीने डिले होगा।

रिपोर्ट के अनुसार, 26 अगस्त को यूरोपा लीग का फाइनल देंस्क (पोलैंड) में हो सकता है। यूईएफए एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग 23 अप्रैल को होनी है। उसमें सभी विकल्पों पर चर्चा होगी।

यूईएफए दो विकल्प पर विचार कर रहा है

  • चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के दोनों लेग जुलाई और अगस्त में कराए जाएं। लेकिन यह तभी संभव है, जब घरेलू लीग जून में फिर से शुरू होंगी।
  • घरेलू लीग का सीजन खत्म होने के बाद चैम्पियंस लीग के बाकी मैच में सिर्फ एक-एक लेग हों। पूरा टूर्नामेंट एक हफ्ते के भीतर खत्म कर दिया जाए।

ला लिगा सीजन रद्द होने पर टॉप-4 टीम क्वालिफाई करेंगी

स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन ने प्रस्ताव दिया है कि अगर घरेलू लीग ला लिगा का वर्तमान सीजन रद्द हो गया, तो मौजूदा टॉप-4 टीमें अगले साल की चैम्पियंस लीग के लिए क्वालिफाई कर लेंगी। लीग 12 मार्च से स्थगित है। सभी 20 टीमों ने 27-27 मैच खेले हैं। हर टीम एक सीजन में 38 मैच खेलती है। पॉइंट टेबल के अनुसार, बार्सिलोना पहले, रियल मैड्रिड दूसरे, सेविला तीसरे और रियल सोसाइडाड चौथे नंबर पर हैं। गेटाफे, एटलेटिको मैड्रिड व एथलेटिक बिलबाओ यूरोपा लीग खेलेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लिवरपूल की ट्रॉफी परेड के फोटो को वर्ल्ड प्रेस फोटो अवॉर्ड दिया गया है। मूल रूप से चैंपियंस लीग का फाइनल 30 मई को इस्तांबुल में खेला जाना था। यानी, अगर 29 अगस्त को फाइनल हुआ, तो लीग का फाइनल तीन महीने डिले होगा।




9

चेतेश्वर पुजारा 9 घंटे सोते हैं, पत्नी के साथ घर के काम में हाथ बंटा रहे; लॉकडाउन नहीं होता तो काउंटी खेल रहे होते

कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण पूरी दुनिया की करीब एक तिहाई से ज्यादा आबादी लॉकडाउन के कारण घरों में रहने को मजबूर है। खेल जगत में भी जून तक के लगभग सभी टूर्नामेंट्स को रद्द या फिर टाल दिया गया है। ऐसे में ज्यादातर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर समय बिता रहे हैं, या फिर डाउनटाइम डायरी लिख रहे हैं। ऐसी ही एक डायरी भारतीय क्रिकेटर चेतेश्ववर पुजारा ने भी लिखी है। उन्होंने बताया कि वे 9 घंटे की नींद ले रहे हैं। इसके बाद पत्नी के साथ घर के काम में हाथ भी बंटाते हैं। अगर लॉकडाउन नहीं होता तो इस समय चेतेश्वर पुजारा काउंटी खेल रहे होते।

पुजारा ने कहा, ‘‘फिलहाल मैं नौ घंटे से ज्यादा नहीं सो पाता क्योंकि मेरी बेटी अदिति 7.30 बजे उठ जाती है। उसे दिनभर खेलना पसंद है। मेरे घर के पीछे गार्डन है, जहां हम उसके साथ खेलते हैं। मैं घर के कामों में पत्नी पूजा की मदद भी करता हूं। कुकिंग मैं बहुत अच्छा नहीं हूं। मेरा मानना है कि सभी को घर के काम में मदद करनी चाहिए। बतौर खिलाड़ी पहले हमारे पास परिवार और दोस्तों के लिए ज्यादा वक्त नहीं होता था। अब मौका मिला है।’’

क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन को भी मिस कर रहा: पुजारा
उन्होंने लिखा, ‘‘मैं फिलहाल क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन को भी मिस कर रहा हूं। आमतौर पर जब मैं राजकोट में घर पर होता था तो वीकेंड्स पर जयदेव उनादकट के साथ बैडमिंटन खेलने जाता था। मुझे बैडमिंटन बहुत पसंद है। मैं उसमें काफी प्रतिस्पर्धी हूं। पूजा मुझसे बैडमिंटन सीखती है, लेकिन मैं उसे जीतने नहीं देता। मेरे हारने पर उसे खुशी होगी, इसलिए मैं हार जाऊं, ऐसा नहीं होता। मैं उससे कहता हूं कि अगर मुझे हराना है तो मुझसे बेहतर खेलना होगा। हालांकि मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त नहीं बिताता। मैं दिन में अधिकतम एक घंटे फोन का इस्तेमाल करता हूं। आजकल हम नेटफ्लिक्स पर होमलैंड और हॉटस्टार पर स्पेशल ऑप्स देख रहे हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा लॉकडाउन में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। उन्होंने कहा- बेटी अदिति 7.30 बजे उठ जाती है। उसे दिनभर खेलना पसंद है।




9

जर्मनी में 9 मई से हो सकती है घरेलू लीग, मैच खाली स्टेडियम में; खिलाड़ी तीन हफ्ते से ट्रेनिंग कर रहे

कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण खेल जगत में जून तक के लगभग सभी टूर्नामेंट्स टाल या रद्द कर दिए गए हैं। इस बीच जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा 9 मई से शुरू हो सकती है। मैच खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो बुंदेसलिगा टॉप-5 यूरोपियन फुटबॉल लीग की पहली लीग होगी, जिसके मैच शुरू हो जाएंगे। लीग के 18 क्लब 3 हफ्तों से ट्रेनिंग कर रहे हैं। बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी बड़े डार्टबोर्ड पर फुटबॉल मारकर पासिंग एक्युरेसी बढ़ा रहे हैं। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। लीग शुरू करने पर अंतिम फैसला 30 अप्रैल को होगा।

नेमार को एक सीजन के लिए 415 करोड़ रु. का ऑफर
ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को छोड़कर बार्सिलोना जाते हैं तो उन्हें 245 करोड़ का नुकसान हो सकता है। 2013 से 2017 तक वह स्पेनिश क्लब बार्सिलोना का ही हिस्सा थे। फ्रेंच क्लब पीएसजी रुकने के लिए उन्हें एक हफ्ते का 5.66 करोड़ रुपए देने को तैयार है। उन्हें एक सीजन के लिए 415 करोड़ रुपए का ऑफर मिला है।

इस सीजन में नेमार ने 18 गोल दागे
वहीं, बार्सिलोना जाने पर एक सीजन के 170 करोड़ रुपए ही मिल पाएंगे। नेमार ने 2017 में पीएसजी से 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया था। उसके बाद से वो न तो चैंपियंस लीग जीत पाए हैं और न ही कोई व्यक्तिगत अवॉर्ड। बार्सिलोना के साथ 2015 में वो चैंपियंस लीग विजेता बने थे। इस सीजन में उन्होंने पीएसजी के लिए 18 गोल किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुंदेसलिगा लीग के 18 क्लब 3 हफ्तों से ट्रेनिंग कर रहे हैं। बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी बड़े डार्टबोर्ड पर फुटबॉल मारकर पासिंग एक्युरेसी बढ़ा रहे हैं। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है।




9

फ्रेंच लीग कैंसिल, यूएफा ने 55 देशों को मदद के लिए 1950 करोड़ रुपए दिए

दुनिया की टॉप-5 लीग में शामिल फ्रेंच लीग-1 का मौजूदा सीजन कैंसिल कर दिया गया है। कोरोनावायरस के कारण फ्रांस में सितंबर तक सभी खेल गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। पीएम ने इसकी घोषणा की। इसके साथ लीग-1 और लीग-2 के मौजूदा सीजन के मुकाबले अब नहीं हो सकेंगे। नेमार फ्रेंच लीग-1 टीम पीएसजी से खेलते हैं।

अब फ्रांस में चैंपियंस लीग के आयोजन पर भी सवाल खड़ा हो गया है। लीग के मुकाबले अभी स्थगित हैं। इस बीच 55 सदस्य देशों की मदद के लिए यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) आगे आया है। उसने उन्हें 1950 करोड़ रुपए मदद के तौर पर दिए हैं। सभी सदस्य देशों को लगभग 35.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। यूएफा के अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफरिन ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारा खेल बेहद चैलेंजिंग दौर से गुजर रहा है। यूएफा ने सभी से 25 मई तक लीग को शुरू करने के संबंध में प्रपोजल मांगा है।

ईपीएल को 8 जून से शुरू करने पर विचार
इस बीच इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले मार्च से स्थगित हैं। कुल 92 मुकाबले होने हैं। अभी लिवरपूल टॉप पर है। वायरस के कारण लीग के मुकाबले फिर से शुरू हों या इसे रद्द कर दिया जाए इसे लेकर सभी पक्ष 1 मई को बैठक करने जा रहे हैं। 8 जून से लीग को शुरू करने की चर्चा है। यूएफा ने कहा था कि फिर से शुरुआत करने के पहले हमें कोई रास्ता निकालना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूएफा सभी 55 सदस्य देशों को अलग-अलग 35 करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद देगा। (फाइल)




9

कोरोना के कारण फ्रेंच लीग-1 रद्द; अंक तालिका के आधार पर पीएसजी विजेता, टीम ने 9वीं बार खिताब जीता

कोरोनावायरस के कारण फ्रांस के फुटबॉल टूर्नामेंट लीग-1 के इस सीजन को रद्द कर दिया गया है। लीग के आधे मुकाबले हो चुके थे। ऐसे में अंक तालिका के आधार पर पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएससजी) को विजेता घोषित कर दिया गया है। पीएसजी 68 पॉइंट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। टीम ने 27 में से 22 मैच जीते, 3 हारे और 2 मुकाबले ड्रॉ खेले हैं। पीएसजी ने पिछले 8 सालों में 7वां और कुल 9वीं बार यह खिताब अपने नाम किया है।

अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मार्सेली और तीसरे पर स्टडे रेनाएस हैं। पीएसजी और इन दोनों क्लब को यूईएफए चैम्पियंस लीग में जगह मिलेगी। इनके अलावा लिली, स्टाडे दे रेइमस और नीस यूरोपा लीग में खेलेंगे।

फ्रांस में सितंबर तक सभी खेल गतिविधियां स्थगित
इससे पहले फ्रांस के प्रधानमंत्री एदुआर्द फिलिप ने संसद भवन में भाषण देते हुए कहा था कि कोरोनावायरस के कारण देश में सभी तरह की खेल संबंधी गतिविधियां सितंबर तक स्थगित कर दी गई हैं, जिसमें फुटबॉल भी शामिल है। इसके बाद पीएसजी के अध्यक्ष नासिर अल खलीफी ने फ्रेंच लीग को विदेश में करवाने की बात भी कही थी।

विदेश में लीग-1 कराने पर सहमति नहीं बनी
अल खलीफी ने कहा था, ‘‘यदि फ्रांस में खेलना संभव नहीं है तो हम अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुरक्षा के साथ विदेश में भी मैच खेलने को तैयार हैं। हम फ्रांस सरकार के निर्णय का सम्मान करते हैं। यूईएफए (यूरोपीय फुटबॉल संघ) के साथ करार को देखते हुए हम कहीं भी और किसी भी समय चैम्पियंस लीग में खेलने के लिए तैयार हैं।’’ हालांकि विदेश में लीग-1 कराने पर कोई सहमति नहीं बन सकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रांस के फुटबॉल टूर्नामेंट लीग-1 के इस सीजन में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएससजी) के किलियन एम्बाप्पे (दाएंं) ने सबसे ज्यादा 18 गोल दागे हैं। -फाइल फोटो




9

इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन 30 पूर्व खिलाड़ियों की सहायता करेगी, कपिल और गावस्कर मुहिम से जुड़े; अब तक 39 लाख रु. जमा हुए

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिशन (आईसीए)30 जरूरतमंद क्रिकेटरों को आर्थिक मदद देगी। आईसीए की इस मुहिम से पूर्व कप्तान कपिल देव और सुनील गावस्कर भी जुड़े हैं। आईसीए अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने बताया कि अब तक संगठन ने जरूरतमंद खिलाड़ियों के लिए 39 लाख रुपए जुटा लिए हैं। आईसीए ने खुद अपने फंड से इसमें 10 लाख रुपए दान दिए हैं।

मल्होत्रा ने कहा- सुनील गावस्कर, कपिल देव, गौतम गंभीर और गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे बड़े खिलाड़ी भी हमसे जुड़ गए हैं और हमारी पहल का सपोर्ट कर रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने हमारी मदद की है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी इस हफ्ते के शुरू में वित्तीय सहयोग का वादा किया है। गुजरात केएक कॉर्पोरेट ग्रुप ने भी मदद की पेशकश की है।
आईसीए 15 मई तक स्वीकार करेगा दान
आईसीए 15 मई तक दान स्वीकार करेगा। इसके बाद हर जोन (उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और मध्य) से 5-6 जरूरतमंद क्रिकेटरों को चुना जाएगा और इन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी।
आईसीए अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे क्रिकेटरों की सहायता की जाएगी, जिनके पास कोई नौकरी नहीं है और न ही कमाई का कोई जरिया। इसके अलावा उन पूर्व क्रिकेटरोंकी भी मदद की जाएगी,जिन्हें बोर्ड या स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से पेंशन नहीं मिलती।
कई खिलाड़ी पीएम केयर्स फंड में दे चुके हैं दान
कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर भी कोरोना के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड और राज्य सरकार के रिलीफ फंड में दान कर चुके हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा के अलावा कई और क्रिकेटर शामिल हैं। तेंदुलकर ने 50 लाख रुपए, रोहित ने 80 लाख रुपए दान किया है। इसके अलावा, बीसीसीआई ने भी 50 करोड़ रुपए दिए हैं। वहीं, अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ी भी मदद के लिए आगे आए हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 10 लाख रुपए, पहलवान बजरंग पूनिया ने एक महीने की सैलरी पीएम केयर्स फंड में दान की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईसीए 15 मई तक दान लेगा। इसके बाद अलग-अलग पांच जोन से जरूरतमंद खिलाड़ी चुने जाएंगे, जिन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी। (फाइल)




9

स्पोर्ट्स सेक्टर को 90 हजार करोड़ रु. के नुकसान का अनुमान; बिना दर्शकों के बेसबॉल लीग होने पर भी रोज 15 हजार करोड़ रु. की कमाई कम होगी

कोरोनावायरस की वजह से अमेरिका के स्पोर्ट्स सेक्टर को बड़ा नुकसान होने की आशंका है। ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, शटडाउन के कारण देश के 100 बिलियन डॉलर( 7 लाख 54 हजार करोड़) वाले स्पोर्ट्स सेक्टर को करीब 12 बिलियन डॉलर ( 90 हजार 491 करोड़) का नुकसान होगा। वहीं,बिना दर्शकों के बेसबॉल लीग होने पर रोज 15 हजार करोड़ रु. की कमाई कम होगी।

वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स बिजनेस प्रोग्राम डायरेक्टर पैट्रिक रिशे ने यह रिपोर्ट बनाई है।इसमें उन्होंने शटडाउन की वजह से देश के मेजर स्पोर्ट्स और कॉलेज लीग को होने वाले नुकसान का अध्ययन किया है। स्टडी के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से यूएस प्रो स्पोर्ट्स को करीब 5.5 बिलियन डॉलर( 41 हजार 250 करोड़) जबकि कॉलेज से जुड़ी स्पोर्ट्स लीगको 3.9 बिलियन डॉलर (29 हजार 250 करोड़) केराजस्व का नुकसान होगा।

एनएफएल रद्द से नुकसान और बढ़ जाएगा

नेशनल फुटबॉल लीग यानी एनएफएल के रद्द होने पर यह नुकसान और बढ़ जाएगा। इसमें बड़े खिलाड़ियों को दी जाने वाली सैलरी के अलावा स्टेडियम में काम करने वाले कर्मचारियों की तनख्वाह भी शामिल है। हालांकि, रिपोर्ट में नुकसान का आकलन कम किया गया है,क्योंकि इसमेंगैम्बलिंग (जुआ), आउटडोर स्पोर्ट्स, गोल्फ, टेनिस और नैसकार जैसीऑटो रेसिंग इवेंट के रद्द या टलने से होनेवाले आर्थिक नुकसानको नहीं जोड़ा गया है।

प्रो स्पोर्ट्स लीग में दर्शकों से होने वाली 24 हजार करोड़ की कमाई नहीं होगी
लॉकडाउन की वजह से पूरे अमेरिका में खेल गतिविधियां ठप हैं। ऐसे में टिकटों से होने वाली कमाई पर भी असर पड़ा है। अकेलेप्रो स्पोर्ट्स लीग में दर्शकों द्वारा टिकटों और बाकी चीजों पर खर्च की जाने वाली करीब 3.25 बिलियन डॉलर( 24 हजार 375 करोड़) की राशि का नुकसान होगा। इसके अलावा, टेलीविजन राइट्स के जरिए होने वाली 2.2 बिलियन डॉलर(16 हजार 500 करोड़ रुपए) की कमाई भी नहीं होगी।

बिना दर्शकों के बेसबॉल लीग होने पर भी बड़ा नुकसान

नेशनल फुटबॉल लीग के रद्द होने से टीवी राइट से होने वाली 11.5 बिलियन डॉलर(86 हजार 250 करोड़ रुपए) की कमाई भी नहीं होगी।अगर मेजर लीग बेसबॉल का आधा सीजन बिना दर्शकों के भी खेला जाता है तो भी मैच के दौरान एक दिन में दर्शकों द्वारा खर्च की जाने वाली 2 बिलियन डॉलर (15 हजार करोड़ रुपए) की राशि का नुकसान होगा।

30 लाख नौकरियों पर भी संकट

अमेरिका में करीब 30 लाख नौकरियां स्पोर्ट्स सेक्टर से जुड़ी हैं। इसमें ट्रेनर, गार्ड, स्काउट शामिल हैं। शट़डाउन बढ़ने का इस पर भी असर पड़ेगा।रिशे ने कहा कि बतौर इकोनॉमिस्ट हम कुछ नहीं कर सकते। जिस तरह का नुकसान कोरोना की वजह से हुआ है, वो हैरान करने वाला है। क्योंकि आज से पहले हमने ऐसा कुछ नहीं देखा।

मेजर सॉकर लीग के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग बुधवार से शुरू होगी

इधर, मेजर लीग सॉकर को लेकर अच्छी खबर आई है। लीग में शामिल खिलाड़ी अगले हफ्ते बुधवार से प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे। हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का नियमों का पालन करना होगा। मैदान को चार अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाएगा। हर खिलाड़ी अपने जोन में हीरहेगा। इससे पहले एनबीए ने भी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत ट्रेनिंग की मंजूरी दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका में धीरे-धीरे लॉकडाउन में रियायत दी जा रही है। अगले हफ्ते शुक्रवार से एनबीए के खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे। वहीं, मेजर सॉकर लीग में भी खिलाड़ी बुधवार से अभ्यास शुरू करेंगे। (फाइल)




9

रहाणे ने कहा- कोविड-19 के बाद मैदान पर खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने के लिए हाथ मिलाने की जगह नमस्ते कहेंगे

अजिंक्य रहाणे ने बुधवार को कहा कि कोरोना के बाद जब भी क्रिकेट की वापसी होगी तो खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने के लिए हाथ मिलाने की जगह एक दूसरे से नमस्ते कहेंगे।उन्होंने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही।रहाणे ने कहा कि अब विकेट गिरने पर हमें पुराने तरीके से जश्न मनाना होगा। शायद हम अपनी जगह खड़े रह कर ताली बजाते हुए ही खुशी का इजहार करेंगे।

इस बल्लेबाज ने क्रिकेट की वापसी को लेकर कहा कि कोरोना का असर कम होने के बाद जब क्रिकेट की वापसी होगी तो खिलाड़ियों को खुद को तैयार करने में कम से कम एक महीने का वक्त लगेगा। उन्होंनेकहा किइसके बाद ही कोई खिलाड़ी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकेगा। हालांकि, यह भी तभी संभव होगा जब कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होगी।

'फिटनेस के लिए योग का सहारा ले रहा हू्ं'
अपनी फिटनेस को लेकर रहाणे ने कहा कि मैं अभी घर पर फिटनेस पर ध्यान दे रहा हूं। इसके लिए योगऔर कराटे का भी सहारा ले रहा हूं। मुझे ट्रेनर ने एक ट्रेनिंग प्रोग्राम दिया है। मैं इसके मुताबिक ही ट्रेनिंग कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी बल्लेबाजी की कमी महसूस हो रही। लेकिन क्रिकेट तभी शुरू होना चाहिए जब हालात काबू में हों।

गेंद पर लार या पसीने के इस्तेमाल पर आईसीसी फैसला लेगी
गेंद पर लार और पसीने के इस्तेमाल को रोकने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता कि इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और दूसरे क्रिकेट बोर्ड क्या फैसला लेंगे। व्यक्तिगत तौर पर मैं कोविड-19 महामारीखत्म होनेका इंतजार करूंगा। वैसे भी अगर कुछ बदलाव होता भी है तो क्रिकेट शुरू होने पर सबको पता चल ही जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अजिंक्य रहाणे ने कहा कि जब तक हालात काबू नहीं होते और कोरोना की वैक्सीन नहीं मिल जाती। तब तक क्रिकेट की वापसी नहीं होनी चाहिए। (फाइल)




9

इंग्लिश क्रिकेटरों को 9 हफ्ते तक परिवार से दूर रहना होगा, तब टीम में जगह मिलेगी

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को जुलाई से मैदान पर उतरना है। टीम को वेस्टइंडीज और पाकिस्तान से छह टेस्ट मैच खेलने हैं। खिलाड़ियों को बोर्ड की ओर से सुरक्षा के उपाय बताए गए हैं। टीम में चुने जाने वाले संभावित खिलाड़ियों को 9 हफ्ते परिवार से दूर रहना होगा। रोज उन्हें शरीर का तापमान और स्वाब चेक कराना होगा।
कप्तान जो रूट और टीम के खिलाड़ियों को इस बारे में जानकारी दी गई। 8 जुलाई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले 30 खिलाड़ियों को चुना जा सकता है।
बिना फैंस के मैच कराए जा सकते हैं
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को सरकार की ओर से दिए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में इंतजार करना होगा। बोर्ड दो मैदान एजिअस बाउल और ओल्ड ट्रैफर्ड का उपयोग करेगा। इसके एक ओर होटल है। रिस्क को कम करने के लिए बिना फैंस के मैच कराए जा सकते हैं। सभी खिलाड़ियों को 23 जून को इकट्ठा होना है। उन्हें अगस्त तक साथ में रहना होगा।
टेस्ट के बाद छोटे ग्रुप में ट्रेनिंग करेंगे खिलाड़ी
टेस्ट के बाद खिलाड़ी छोटे ग्रुप में ट्रेनिंग करेंगे। टीमों को अलग-अलग मैदान पर प्रैक्टिस की सुविधा दी जाएगी। इंग्लैंड को खिलाड़ियों को रोटेट करना होगा क्योंकि उन्हें 7 हफ्ते में 6 टेस्ट खेलने हैं। संक्रमण का स्तर कम होने पर पाक सीरीज के पहले घर जाने की अनुमति मिल सकती है।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मई के अंत से ट्रेनिंग कर सकते हैं
इधऱ, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) महीने के अंत से ट्रेनिंग की तैयारी कर रहा है। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. जान आर्चर्ड और स्पोर्ट साइंस व स्पोर्ट्स मेडिसिन के हेड एलेक्स कोंटूरिस रणनीति बना रहे हैं।

कोंटूरिस ने कहा- वायरस के कारण पैदा हुई स्थिति का क्रिकेट जैसे खेल की ट्रेनिंग पर अधिक असर नहीं पड़ेगा। नेट्स पर खिलाड़ियों के बीच दूरी होती है। प्रत्येक नेट पर 2-3 गेंदबाज होते हैं। एक बार में एक गेंदबाज गेंद फेंकता है, बल्लेबाज 22 गज की दूरी पर होता है इसलिए यह बड़ी समस्या नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड को खिलाड़ियों को रोटेट करना होगा क्योंकि उन्हें 7 हफ्ते में 6 टेस्ट खेलने हैं। संक्रमण का स्तर कम होने पर पाक सीरीज के पहले घर जाने की अनुमति मिल सकती है। (फाइल)




9

फॉर्मूला-1 का रेवेन्यू जनवरी-मार्च में 84% घटकर 292 करोड़ रुपए रह गया, पिछले साल की इसी तिमाही में 1845 करोड़ था

कोरोनावायरस की वजह से फॉर्मूला-1 का रेवेन्यू इस साल की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च के बीच में 84 फीसदी घटकर 39 मिलियन डॉलर (292 करोड़ रुपए) रह गया। पिछले साल की इसी तिमाही में रेवेन्यू 246 मिलियन डॉलर यानी करीब 1845 करोड़ रुपए था। फार्मूला वन की पैरेंट कंपनी लिबर्टी मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

इस दौरान लिबर्टी मीडिया का रेवेन्यू भी 200 मिलियन डॉलर (करीब 1511 करोड़ रु.) घट गया। वहीं, लीग के संचालन का घाटा भी पिछले साल के 47 मिलियन डॉलर (352 करोड़ रुपए) से बढ़कर 137 मिलियन डॉलर (1027 करोड़ रुपए) हो गया।

5 जुलाई को ऑस्ट्रिया से फॉर्मूला-1 सीजन शुरू होगा
कोविड-19 महामारी की वजह से इस साल सीजन शुरू नहीं हो पाया है। 10 रेस या तो रद्द या स्थगित कर दी गई हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी 5 जुलाई को ऑस्ट्रिया से सीजन शुरू होगा।

दिसंबर तक 15 से 18 रेस कराने का लक्ष्य

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा- हमें जुलाई से रेस शुरू होने की उम्मीद है। इसे हम दिसंबर तक जारी रहेंगे। इस दौरान हमारा लक्ष्य 15 से 18 रेस कराना है। हालांकि, इस दौरान दर्शक मौजूद रहेंगे या नहीं, फिलहाल ये तय नहीं हो पाया है।

अमेरिकी कंपनी के पास 3 साल से फॉर्मूला-1 का स्वामित्व

अमेरिकी अरबपति जॉन मालोन के स्वामित्व वाले लिबर्टी मीडिया के पास 2017 से फॉर्मूला वन का मालिकाना हक है। कंपनी की कमाई का बड़ा हिस्सा ग्रां प्री रेस के आयोजकों द्वारा चुकाई गई फीस, ब्रॉडकास्टर्स और स्पॉन्सरशिप से आता है। लेकिन कोरोना की वजह से एफ-वन रेस पूरी तरह बंद है। लेकिन कॉन्ट्रैक्ट से बंधे होने की वजह से इस अमेरिकन ग्रुप को अलग-अलग टीमों को 1.5 बिलियन डॉलर की राशि देनी पड़ी।

लिबर्टी मीडियाके स्टॉक की वैल्यू 33 फीसदी कम हुई

इस बीच, गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डैक में लिबर्टी मीडियाके शेयर में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस साल की शुरुआत से कंपनी के स्टॉक की कीमत 33 फीसदी कम हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फॉर्मूला-1 की पेरेंट कंपनी लिबर्टी मीडिया ने बयान जारी कर कहा- हमें जुलाई से रेस शुरू होने की उम्मीद। दिसंबर तक 15 से 18 रेस कराने का लक्ष्य। (फाइल)




9

सचिन ने 2 फोटो शेयर कर 19 की उम्र को याद किया, बोले- इंग्लिश काउंटी क्रिकेट ने बहुत कुछ सिखाया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 19 की उम्र को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर 2 फोटो शेयर की हैं। एक तस्वीर में वे अपना पासपोर्ट दिखाते नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरे फोटो में वे इंग्लिश काउंटी क्लब यॉर्कशायर की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि काउंटी क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है। सचिन ने पोस्ट में हैशटैग के साथ फ्लैश बैक फ्राइडे भी लिखा।

सचिन ने लिखा, ‘‘यह तस्वीर मेरे काउंटी क्रिकेट के दिनों की याद दिलाती है। 19 साल का था, तब मैं यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब की ओर से खेल रहा था। मेरे लिए यह बहुत ही खास लम्हा था, जिसने मुझे सही दिशा दी। इसी काउंटी की बदौलत मुझे इंग्लिश परिस्थितियों को समझने का मौका भी मिला। बहुत प्यारी यादें।’’

सचिन ने पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था
भारतीय लेजेंड ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक भी इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। सचिन ने यह सेंचुरी 17 साल की उम्र में लगाई थी। इस तरह वे भारत की ओर से टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। 24 अप्रैल 1973 को जन्मे सचिन पिछले महीने ही 47 साल के हो गए हैं। कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाया।

सचिन के नाम 200 टेस्ट में 15921, 463 वनडे में 18426 रन हैं। उन्होंने एकमात्र टी-20 में 10 रन बनाए थे। आईपीएल के 78 मैच में सचिन ने 2334 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक भी इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। उन्होंने यह सेंचुरी 17 साल की उम्र में लगाई थी।




9

कुरुक्षेत्र के 69 युवा विदेशों में फंसे, परिवार ने मांगी लाने को मदद

देश-दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बरपा हुआ है। मार्च में देश में भी अचानक से लॉकडाउन की घोषणा की थी ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके। इसके चलते जो जहां था, वहीं फंस गया। भविष्य को लेकर अनिश्चित प्रवासी वापस अपने घरों को लौटना चाह रहे हैं।
वहीं विदेशों में कई लोग, खासकर पढ़ने गए युवा फंसे हैं। उक्त लोग भी अपने वतन लौटना चाह रहे हैं लेकिन लॉकडाउन में घरेलू व इंटरनेशनल सभी फ्लाइट बंद पड़ी हैं। मूवमेंट पर पाबंदी है। हालांकि सरकार ऐसे युवाओं को वापस लाने की कवायद में लगी है इसीलिए उन लोगों का ब्यौरे समेत आवेदन मांगे हैं। ऐसे युवाओं के परिवारों को प्रशासन के पास सूचना व ब्यौरा देना होगा। पिछले 5 दिनों में प्रशासन के पास 69 युवाओं के परिजन आवेदन कर चुके हैं। हालांकि अभी सिर्फ ब्यौरा जुटाया जा रहा है। इसके बाद रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जाएगी। सरकार की तरफ से ही उन लोगों को वापस वतन लाने के प्रयास होंगे।
जारी रहेगी हेल्पलाइनः 11936 ने मांगी फोन पर रोटी : बेशक लॉकडाउन में बाजार खोलने के फैसले हो चुके हैं लेकिन प्रशासन द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम पर अभी भी लोग मदद मांग रहे हैं। पिछले 40 दिनों में हजारों लोग मदद मांग चुके हैं। हेल्पलाइन नंबर 1950 पर लॉकडाउन के प्रथम और द्वितीय चरण के 40 दिनों में 26 मार्च से 4 मई तक 12629 लोगों ने मदद मांगी। डीसी धीरेंद्र खड़गटा के मुताबिक अभी यह हेल्पलाइन जारी रहेगी। कहा कि लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित करके हेल्पलाइन नंबर 1950 शुरू किया गया। चार मई तक कुल 12629 लोगों ने अलग-अलग तरह की मदद मांगी। खास बात यह है कि इनमें से 11936 लोगों ने भोजन और राशन की मांग की जबकि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 78 लोगों ने सहायता मांगी। वहीं पुलिस सहायता के लिए 23, पास बनवाने के लिए 311 और अन्य कार्यों के लिए 281 लोगों ने मदद मांगी।
69 लोग वापसी को रहे मचल : जिले के विदेशों में फंसे लोगों को वापस लाने में प्रशासन मदद करेगा। वहीं प्रवासियों को भी वापस उनके राज्यों में भेजा जाएगा। पिछले पांच दिनों में जिले के 69 ऐसे युवाओं के परिजन आवेदन भी दे चुके हैं जो विभिन्न देशों में फंसे हुए हैं। इनके परिजनों का कहना है कि कइयों को उक्त देशों में भोजन के लिए भी भटकना पड़ रहा है। इनमें से ज्यादातर युवा पढ़ने के मकसद से आस्ट्रेलिया, यूके, अमेरिका व कनाडा आदि में हैं। वहीं कई लोग काम के मकसद से गए थे। कई खाड़ी देशों में फंसे हुए हैं।

प्रवासी मजदूरों ने लगाई वापस भेजने की गुहार
प्रवासी लोगों को भी वापस उनके राज्यों में भेजा जाएगा। बता दें कि जिले में बनाए शेल्टर होम में से कइयों को प्रशासन ने उनके राज्यों में भेजा भी है। हालांकि इनमें यूपी, पंजाब व उत्तराखंड के लोग ही वापस भेजे हैं जबकि बिहार, असम जैसे राज्यों के लोग अभी यहीं शेल्टर होम में हैं जबकि कई बिहार निवासी लोग उन्हीं जगह पर हैं, जहां वे काम कर रहे थे। कुरुक्षेत्र से 1752 प्रवासी लोगों ने प्रशासन से मदद मांगी है। डीसी धीरेंद्र के मुताबिक इनकी सूची तैयार की जा रही है। उक्त लोगों को वापस भेजने का अंतिम फैसला सरकार लेगी। सरकार की तरफ से ही उन्हें भेजने के प्रयास होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




9

मेडिकल कॉलेज में 9 से बढ़कर 12 हुई संदिग्धों की संख्या पांचों पॉजिटिव मरीजों की दो दिन बाद होगी दोबारा सैंपलिंग

मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा के कोविड हॉस्पिटल में भी संदिग्ध लोगों की संख्या लगतार बढ़ रही है। आइसोलेशन वार्ड में पांच पॉजिटिव मरीज सहित एक दर्जन लोग उपचार करवा रहे हैं। मेडिकल के नोडल अधिकारी एवं डीएमएस डाॅ. राजीव चौहान व हिसार के नोडल अधिकारी डाॅ. विकास पुरी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में सोमवार का पांच पॉजिटिव मरीजों सहित नौ लोग भर्ती थेे, लेकिन मंगलवार को मरीजों संख्या बढ़कर 12 हो गई, जिनमें से पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिनके सैंपल दो दिन बाद भेजे जाएंगे। चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जिमसें से दो निगेटिव मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया और दो लोगों डिसचार्ज कर क्वारेंटाइन होम भेज दिया गया है। तीन लोगों की रिपोर्ट अभी भी बाकि है। मेडिकल के सीएमओ डाॅ. राकेश शर्मा, डाॅ. कवलपाल सिंह, डाॅ. भूपेंद्र कडवसरा, डॉ. राहुल गौतम, डाॅ, आजाद सिंह, डाॅ. नरेंद्र नाडा, डाॅ. सुमित पातड़,डाॅ. साहिल बामल, डाॅ. विक्रम मलिक के नेतृत्व में पूरी टीम मरीजों के उपचार में दिन रात लगी हुई है। मेडिकल कॉलेज के डीएमएस डाॅ. शमशेर मलिक, डाॅ. संदीप राणा ने बताया कि मंगलवार को कोविड ओपीडी में आठ लोग आए थे। जिनमें से तीन लोगों को आइसोलेशन में भर्ती किया गया और पांच लोगों को जांच के बाद क्वारेंटाइन होम में रहने के लिए भेजा गया है। इसके अलावा मेडिकल के स्टाफ सहित 50 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। मंगलवार को 210 लोगों अन्य विभागों की ओपीडी में जांच करवाई। जिनमें पांच मरीजों को आपताकालीन विभाग में भर्ती किया गया।
डब्ल्यूएचओ की टीम ने अिधकारियों के साथ बैठक: विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने डाॅ. अवरिल, डाॅ. अपूर्णा के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के कोविड हॉस्पिटल का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों की मिटिंग ली और कार्यों की समीक्षा की जानकारी हासिल की। मीटिंग में मेडिकल के निदेशक डाॅ. गोपाल सिंघल, एमएस डाॅ. नजीर अहमद पंडित, डीएमएस डाॅ. शमशेर मलिक, हिसार के नोडल अधिकारी डाॅ. विकास पुरी, नोडल अधिकारी एवं डीएमएस डाॅ. राजीव चौहान,डाॅ. संदीप राणा, डाॅ. राकेश सहारण उपस्थित थे।
बैठक में कोरोना से संबधित अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बैठक में शामिल विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी।




9

सेंट्रल जेल में 11 अधिकारी-कर्मचारी, डीसी कॉलोनी में 3, फ्लू क्लीनिक में 90 सैंपलिंग

लॉकडाउन 3.0 में छूट के चलते सड़कों-बाजारों में लोगों की भीड़ देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलांस के साथ रेंडम-सैंपलिंग को बढ़ा दिया है।
अभी तक 100 से 170 के बीच सैंपलिंग होती थी लेकिन इसे बढ़ाकर 200 पल्स कर दिया है। इसके अलावा रेपिड डाइग्नोस्टिक किट से भी जांच हो रही है। मंगलवार को फ्लू क्लीनिक में पैथोलॉजिस्ट डॉ. मनीष ने शाम 5 बजे तक 90 लोगों के सैंपल लिए थे। इसके बाद भी जांच के लिए पहुंचे रोगियों की सैंपलिंग जारी रही। मोबाइल टीम के डॉ. रवि ने सेंट्रल जेल में अधीक्षक, उपाधीक्षक, वार्डर सहित 11 अधिकारियों व कर्मचारियों के सैंपल लिए हैं। 1 बंदी भी शामिल है। डीसी कॉलोनी कंटेनमेंट जोन में 3 और एचएयू फार्मर हॉस्टल में क्वारेंटाइन एक व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए लैब में भिजवाया है। दंत सर्जन डॉ. बंसीलाल, डॉ. पुलकित और एलटी वेदव्रत की टीम ने सीएचसी उकलाना एरिया में 40 सैंपल लिए हैं। इनमें महाराष्ट्र से 4, नोएडा, फिरोजपुर, तमिलनाडु, पांडेचेरी, हिमाचल प्रदेश और गुरुग्राम से 1-1, जैसलमेर और गुवाहाटी से 3-3 शामिल हैं। इधर, हेल्थ इंस्पेक्टर पवन आहुजा और एमपीएचडब्लू नूर मोहम्मद की टीम ने सब्जी मंडी चौक स्थित बड़वाली ढाणी में रेपिड डाइग्नोस्टिक किट के साथ 23 लोगों के सैंपल जांचे। हेल्थ इंस्पेक्टर पवन आहुजा ने बताया कि पांच से 10 मिनट में लोगों को रिपोर्ट भी बता दी। निगेटिव रिपोर्ट हैं। इस दौरान सैंपलिंग टीम में डॉ. पवन बगड़ानिया, एलटी दिनेश, डेटा एंट्री ऑपरेटर पवन सहित एमपीएचडब्ल्यू सौरभ, सुनील भानखड़, वेद प्रकाश, परमजीत, लकी ठकराल, नवीन, प्रवीण, कुलदीप, सीमा मिश्रा, आशा कार्यकर्ता बसंती थे। इस दौरान टीम ने एंटी लारवा एक्टिविटी व मास फीवर सर्वे किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सूर्य नगर में मास फीवर सर्वे के दाैरान स्वास्थ्य जांच करती हेल्थ टीम।




9

एनसीईआरटी ने 9वीं से 12वीं कक्षा का 4 हफ्ते का एकेडमिक कैलेंडर किया जारी

एनसीईआरटी की ओर से प्राइमरी कक्षाओं के बाद 9वीं से 12वीं का चार हफ्ते का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। लॉकडाउन में ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाने के तरीके व तकनीक आदि को शामिल किया गया। कैलेंडर में अनुभव आधारित एजुकेशन के लिए आर्ट, फिजिकल एजुकेशन और योग को भी शामिल किया गया। इसमें बच्चों को तनाव मुक्त और चिंता दूर करने के उपाय बताए जाएंगे।
कैलेंडर में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत भाषाओं को जोड़ा गया है। इसमें ई-पाठशाला, एनआरओईआर और दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध स्टडी मैटीरियल अपलोड किया गया है। कैलेंडर में सभी विकल्प सुझाव के तौर पर दिए गए हैं। वहीं स्कूल अपने अनुसार इसमें बदलाव कर सकते हैं।
एनसीईआरटी की ओर से कैलेंडर बनाते समय टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया को प्रमुखता दी गई है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ेगी। इस प्रक्रिया में अभिभावक, टीचर्स और विद्यार्थी को व्हाट्सअप, फेसबुक, टवीट, टेलीग्राम, गूगल मेल और गूगल हैंगआउट के जरिए एक दूसरे से जोड़ सकते हैं। कैलेंडर में दिव्यांग भी शामिल किए हैं।
दिव्यांग बच्चों को ऑडियो बुक्स, रेडियो प्रोग्राम आदि की मदद से संबोधित किया जाएगा।

सीईई के लिए करें 30 मई तक आवेदन
नेशनल कांउसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एवं ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने कॉमन एंट्रेंस परीक्षा सीईई के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को 30 मई तक बढ़ा दिया है। इससे पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि चार मई थी। उम्मीदवार cee.ncert.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें। रीजनल इंस्टीयूट ऑफ एजुकेशन द्वारा प्रस्तावित विभिन्न टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एनसीईआरटी कॉमन एंट्रेंस प्रोग्राम आयोजित करता है। एंट्रेंस से सेलेक्ट एपलीकेंट को दाखिला मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




9

रोहतक जोन की 385 कंपनियों के 5769 कर्मियों को बिना

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ की सेवाओं को कोविड-19 के चलते आवश्यक सेवाओं में शामिल किया हुआ है। ऐसे में कोरोना के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट के हालातों में कंपनियों और कर्मचारियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पीएफ संबंधित 2 प्रमुख लाभ मिल रहे हैं। एक तो यह कि कर्मचारी तीन माह की सैलरी जितना वेतन बतौर पीएफ खाते से निकलवा सकते हैं। दूसरा यह कि कर्मचारी के खाते से बिना पीएफ काटे कंपनी मार्च, अप्रैल व मई माह का पूरा वेतन देगी। कंपनी व कर्मचारी का पीएफ ईपीएफओ की तरफ से उनके खातों में जमा होगा। कर्मचारियों को वेतन और पीएफ में कुल 24 फीसद का डबल लाभ दिया है।
ईपीएफओ के क्षेत्रिय भविष्य निधि आयुक्त पारितोष कुमार ने बताया कि रोहतक जोन में हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, रोहतक, जींद, झज्जर और भिवानी शामिल हैं। यहां की 2399 कंपनियों के 42 हजार 296 कर्मचारियों को मार्च, अप्रैल और मई माह के बिना कटे वेतन के साथ पीएफ का लाभ मिलना है। साथ ही कंपनियों को अपनी तरफ से एम्प्लॉयर या पीएफ शेयर भी कर्मियों के खातों में नहीं जमा करवाना होगा। दोनों का पीएफ संगठन की तरफ से जमा हो रहा है। अभी तक इस सुविधा का लाभ जोन की 385 कंपनियों के 5 हजार 769 कर्मचारी उठा चुके हैं। इन्हें 97 लाख 18 हजार 967 रुपये का लाभ दिया है। तीन माह की सैलरी जितना पीएफ पाने के लिए आए 3386 दावों का निपटान करते हुए 8 करोड़ 52 लाख रुपये कर्मचारियों के खाते में डलवा चुके हैं। ऑनलाइन भी दावों का निपटान हो रहा है। दरअसल, इस योजना का लाभ उन छोटी कंपनियों या लघु उद्योगों व उनके कर्मचारियों को मिल रहा है, जहां 100 से कम कर्मचारी काम करते हैं और उनमें से 90 फीसद कर्मचारियों का वेतन 15000 से कम है। इसके साथ ही कर्मचारियों को रुपयों की जरूरत है तो कोविड-19 के तहत जरूरत बताकर अपने पीएफ खाते से तीन माह जितनी सैलरी ले सकता है।

नई सुविधा : डिजिटल साइन के साथ ई-साइन से केवाईसी और क्लेम

कोरोना पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन घोषित है। इसके कारण पीएफ संबंधित मैन्युअल व डिजिटल साइन से काम करवाने के लिए कंपनियों व कर्मचारियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी समस्या का समाधान कर दिया है। अब ऑनलाइन दावों का निपटान किया जाएगा। पीएफ खाते के केवाईसी, क्लेम या अन्य कामों के लिए डिजिटल साइन के साथ ई-साइन का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए ईपीएफओ पोर्टल पर सुविधा मिलेगी। जहां पर पीएफ खाता धारी को अपना अधिकृत मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाना होगा। इसके बाद उस मोबाइल नंबर पर जारी ओटीपी से उक्त कार्य आसानी से करवा सकेंगे। इस संबंध में क्षेत्रीय ईपीएफओ से संपर्क किया जा सकता है।

सभी को फोन व ई-मेल के माध्यम से सूचित किया है

हिसार, सिरसा, फतेहाबाद के प्रवर्तन अधिकारी अनुरंजन कपूर ने बताया कि योजना के दायरे वाली कंपनियों को फाेन व ई-मेल के माध्यम से समय-समय पर जानकारी दे रहे हैं ताकि कोई भी योजना का लाभ उठाने से वंचित न रहे। जिंदल स्टेनलेस कंपनी के 1153 दावों का निपटान करते हुए कर्मचारियों को 5 करोड़ 9 लाख 64 हजार 285 रुपयों का भुगतान हुआ है। डिजिटल साइन व मैन्युअल कामों को आसान बनाने के लिए ई-साइन की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध है। दावों के निपटान की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




9

1921 पर मिस कॉल कर जाने आपको कोरोना का कितना खतरा

आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए एक विशेष नंबर जारी किया गया है। यह नंबर है 1921, इस नंबर पर केवल मिस कॉल करने के बाद ही संबंधित व्यक्ति के पास कंट्रोल रूम से फोन आएगा। फोन पर व्यक्ति से उसके स्वास्थ्य संबंधी कुछ जानकारियां ली जाएंगी। इन जानकारियों के आधार पर उसे बताया जाएगा की उसे कोरोना वायरस का कितना खतरा है। यह भी बताया जाएगा की आपको चिकित्सक से परामर्श लेने की जरूरत है या नहीं। इतना ही नहीं, एक बार इस नंबर पर कॉल करने के बाद यदि वह व्यक्ति किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हुआ होगा तो उसे तुरंत ही अलर्ट मैसेज जारी हो जाएगा। यह नंबर उन लोगों के लिए जारी किया गया है जिनके पास एंड्रॉयड या स्मार्ट फोन नहीं हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों ही सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए आरोग्य सेतू एप लांच किया था। यह एप भी लोगों को कोरोना संक्रमण से अलर्ट करता है तथा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर भी संचेत करता है। यहां बता दें कि जिले में अबतक 84 हजार 138 लोगों ने आरोग्य सेतू एप अपने फोन में इंस्टाल कर ली है।

मिस काॅल के बाद पंजीकृत हो जाएगा नंबर

सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जारी किए गए 1921 नंबर पर मिस कॉल करने के बाद फोन आएगा। इसके बाद व्यक्ति का पंजीकरण हो जाएगा। पंजीकरण होने के बाद समय-समय पर मैसेज के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के बारे में अलर्ट किया जाएगा तथा उन्हें कोविड-19 से बचने की सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। खास बात यह है कि इस नंबर की सुविधाएं देश की 11 भाषाओं में उपलब्ध रहेंगी।

सभी कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों को डाउनलोड करना

जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने फोन में आरोग्य सेतू एप इंस्टाल करने के को कहा है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सभी कर्मचारियों को यह एप डाउनलोड करने को कहा है। वीरवार को डीएसपी दलजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस व आईटी की टीम ने जिले के कई पुलिसकर्मियों के फोन में आरोग्य सेतू एप इंस्टाल करवाया।

पुलिस कर्मियों को दिए निर्देश : एसपी

जिले में सभी पुलिसकर्मियों को उनके फोन में आरोग्य सेतू एप इंस्टॉल करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए डीएसपी व आईटी की टीम को लगाया गया है जो पुलिसकर्मियों को यह एप इंस्टाल करने तथा इसका प्रयोग करने के बारे में बता रहे हैं।'' -राजेश कुमार, एसपी, फतेहाबाद।

1921 पर करें मिसकॉल : डीआईओ

1921 नंबर पर मिस काॅल कर कोई भी नागरिक बेक कॉल आने पर अपने स्वास्थ्य संबंधी कुछ बातें बताकर यह जान सकता है कि उसे कोरोना का कितना खतरा है। जिले में 84 हजार लोगों ने आरोग्य सेतू इंस्टाल किया है।'' -सिकंदर, डीआईओ, एनआईसी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ़तेहाबाद। पुलिसकर्मियों को आरोग्य सेतू एप इंस्टाल करवाते अधिकारी।




9

9 मई से शुरू होगी किसानों को गेहूं की पेमेंट मिलने की प्रक्रिया, पहले दी जाएगी तीन दिनों में खरीदी गई गेहूं की पेमेंट

जिले में गेहूं की सरकारी खरीद 20 अप्रैल से शुरू हुई थी और अभी तक एजेंसियां अनाज मंडी व परचेजर सेंटरों से लगभग 87 हजार 562 मीट्रिक टन गेहूं की सरकारी रेट 1925 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद कर चुकी है।
9 मई से आढ़तियों के माध्यम से किसानों को गेहूं की पेमेंट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभी केवल दो दिन की खरीद की ही राशि आढ़तियों के खातों में पहुंची है। इसके अलावा मजदूरों की कमी के कारण उठान न होने पर भिवानी अनाज मंडी में अभी भी गेहूं से भरे लगभग डेढ़ लाख बैग मंडी में ही रखे हुए हैं।
जिले में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हुए 16 दिन हो चुके हैं, लेकिन किसानों को अभी तक अपने अनाज का एक रुपये भी नहीं मिला है। हालांकि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग चंडीगढ़ की तरफ से सभी खरीद एजेंसियों को आढ़ती के माध्यम से किसानों के खातों से 9 मई से गेहूं की पेमेंट ट्रांसफर करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। एजेंसियों को 20, 21 व 22 अप्रैल को खरीदी गई गेहूं की राशि आढ़तियों के खातों में डालने के निर्देश दिए हैं ताकि 9 मई से आढ़ती किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर कर सके। सबसे पहले 23, 24 व 25 अप्रैल को खरीदी गई गेहूं की राशि भी आढ़तियों के खातों में डालने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि अभी जिले के आढ़तियों के खातों में 20 व 21 अप्रैल को खरीदी गई गेहूं की ही पेमेंट आई है। भुगतान का कार्य ई-खरीद पोर्टल से ऑनलाइन या चालान द्वारा दोनों माध्यमों से किया जा सकेगा। यह आदेश पत्र क्रमांक खरीद 2020/7175 के माध्यम से जारी किए गया है।

ये है राशि

जिले की मंडियों व परचेजर सेंटरों से विभिन्न खरीद एजेंसियां अभी तक 87 हजार 562 मीट्रिक टन (8 लाख 75 हजार 620 क्विंटल) गेहूं की 1925 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरकारी खरीद कर चुकी है। जिनकी कीमत लगभग एक अरब 68 करोड़ 55 लाख 68 हजार 500 रुपये की राशि बनती है। गेहूं की पेमेंट एजेंसियों के माध्यम से आढ़तियों के खातों में आएगी और आढ़तियों के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर होगी।

खरीद के बावजूद लगभग तीन लाख

खरीद के बावजूद अभी तक जिले की अनाज मंडी व परचेजर सेंटरों पर लगभग तीन लाख बैग गेहूं का उठान नहीं हुआ है। मजदूरों की कमी के कारण समय पर गेहूं का उठान नहीं हो पा रहा है। अनाज मंडी व गोदामों में दो-दो प्वाइंटों पर ही गाड़ियों में गेहूं के बैगों की लोडिंग व अनलोडिंग का कार्य चल रहा हैं। इसके चलते प्रत्येक गोदामों के बाहर गेहूं से भरे 20 से 50 तक ट्रक खड़े हुए हैं। इसके कारण खरीद के बावजूद लगभग तीन लाख बैग गेहूं अभी गोदामों में नहीं पहुंच पाया है। गेहूं की खरीद जिले की 36 अनाज मंडी व परचेजर सेंटरों पर चल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




9

काेराेना पॉजिटिव मिले 9वीं केे छात्र के मम्मी-पापा और भाई की रिपोर्ट निगेटिव

काेराेना संक्रमण के बढ़ रहे आंकड़ों के बीच वीरवार काे अम्बाला के लिए कुछ राहत की खबरें अाईं। रानीबाग में कोरोना संक्रमित मिले 9वीं के छात्र के मां-बाप व भाई की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। कैंट सिविल अस्पताल की इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर महिला डॉक्टर के संपर्क में आए डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनके अलावा पन्ना काटेज में रहने वाले कैंट सिविल अस्पताल कंस्ट्रक्शन साइट दोनों काेराेना संक्रमित इंजीनियरों के सहयोगी व बाथरूम शेयर करने वाले इलेक्ट्रिशियन भी संक्रमित नहीं हुए।
इनसे भी बड़ी बात यह रही कि जिन 10 लोगों के केस संदिग्ध मानते हुए मुलाना के एमएम अस्पताल की कोविड19 यूनिट में भर्ती कराया गया था, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वीरवार को सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। इनमें 8 लोग तो कैंट सिविल की कंस्ट्रक्शन साइट के ही हैं, जहां 16 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे। एमएम अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने वाले 10 लोगों में से श्रमिकों के 5 बच्चे हैं, जिनकी उम्र 10 साल से कम है। डिस्ट्रिक्ट एपेडेमियोलॉजिस्ट डॉ. सुनील हरि ने बताया कि इन बच्चों को मुलाना कोविड अस्पताल से कैंट के लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल में अन्य श्रमिकों के साथ क्वारेंटाइन किया जाएगा।
अब सोमवार को लिए 139, मंगलवार को लिए 306 व बुधवार के 198 सैंपल में से 69 की ही रिपोर्ट ही आना शेष है। इन सैंपलों में उन श्रमिकों की भी रिपोर्ट है, जो संक्रमित आए लोगों के साथ रूम शेयर करते रहे हैं। ये सभी सैंपल पीजीआई चंडीगढ़, पीजीआई रोहतक, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल, खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज सोनीपत व गुरुग्राम की एक प्राइवेट लैब में भेजे गए थे। वीरवार को स्वास्थ्य विभाग ने 179 नए सैंपल लिए। इनमें से 144 सैंपल कैंट अस्पताल के हैं। जिसमें डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मी, कार्यालय स्टाफ व फ्लू ओपीडी में आए लोगों के सैंपल हैं। सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह के मुताबिक अब तक 3,314 सैंपल लिए गए हैं। 3028 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में अब तक 41 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 11 ठीक हो गए हैं। टिंबर मार्केट के हरजीत कोहली व रतनगढ़ की संतोष की मौत हो चुकी है। अब 28 एक्टिव केस हैं। वीरवार को जिले की अलग-अलग कंटेनमेंट जोन से 19 सैंपल लिए गए हैं। जिले में काम कर रही 48 मोबाइल टीमों ने 8 लोगों के सैंपल लिए हैं। वीरवार को काला अम्ब से सिटी सिविल अस्प्ताल सिजेरियन डिलीवरी के लिए आई महिला का भी कोरोना टेस्ट लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रानी बाग में संक्रमित मिले छात्र के घर में काम करने वाली नौकरानियों व उनके संपर्क वाले लोगों के सैंपल लिए।




9

अध्यापकों को कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा संबंधी उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए, डीईअाे काे साैंपा ज्ञापन

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी उमा शर्मा काे स्कूल शिक्षा विभाग प्रधान सचिव के नाम ज्ञापन साैंपा। इस दाैरान जिला प्रधान बृजमोहन ने बताया कि कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी एवं लाॅकडाउन के चलते हरियाणा के 70-80 हजार अध्यापक पिछले 45 दिनों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सरकार व विभाग अध्यापकों की सहनशीलता एवं महामारी की आड़ का दुरुपयोग कर रहा है। बार-बार शिक्षा मंत्री व विभाग के उच्च अधिकारियों से आग्रह करने के बावजूद अध्यापकों को सुरक्षा संबंधी उपकरण जैसे कि पीपीई किट, मास्क, सेनिटाइजर, दस्ताने उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं। जिला कोषाध्यक्ष सतनाम सिंह और जिला प्रेस सचिव लाभ सिंह ने कहा कि चाहे अनाज मंडी में अनाज खरीदने की ड्यूटी हो अथवा ऑनलाइन परिवार पहचान पत्र बनाने हों, किसी भी ड्यूटी के लिए सहयोगी व्यक्ति, सामग्री एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध नहीं है।

जिला सचिव अशोक कुमार सैनी ने 1987 पीटीआई की सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने, सर्वे में साहा खंड के अध्यापकों की ड्यूटी साहा में ही लगाने, पंजाबी प्राध्यापकों सहित सभी पदोन्नति सूचियां जारी करने, मिड-डे मील वर्कर्स की माह अप्रैल और मई का वेतनमान देने का आदेश तुरंत जारी करने, बीएलओ का मानदेय शीघ्र देने और गेस्ट अध्यापकों के देय एरियर के शीघ्र भुगतान का पत्र जारी करे। अन्यथा संगठन आगामी रणनीति बनाकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। साहा खंड प्रधान ओमप्रकाश और वित्त सचिव साहा जसवंत सिंह शामिल रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिटी में डीईअाे काे ज्ञापन देते हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के सदस्य।




9

अब 1921 नम्बर पर एक मिस्ड कॉल से मिलेगी साधारण फोन पर भी स्वास्थ्य की जानकारी, मिलेगा कोरोना वायरस से अलर्ट

आरोग्य सेतु एप से जहां लोगों को कोरोना संबंधित जानकारी मिल रही है। वहीं अब लोगों को एक मिस्ड कॉल करने पर उनके फोन पर भी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी मिलेगी। केंद्र सरकार ने आमजन की सुविधा को देखते हुए अब साधारण फोन पर भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने की योजना बनाई है। इसके लिए सरकार ने आरोग्य सेतु एप की सुविधा से एक कदम ओर आगे बढ़ाते हुए आरोग्य सेतु आईवीआरएस सेवा को शुरू की है। यह सेवा पूरे देश में मिलेगी। बेशक लोगों के पास स्मार्ट फोन की बजाए साधारण फोन हो। डीसी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्मार्ट फोन के लिए कुछ समय पहले आरोग्य सेतु मोबाइल एप लांच किया था। इस एप के जरिए आम नागरिकों को अपने मोबाईल से ही कोरोना वायरस की स्थिति और आसपास के क्षेत्र में किसी भी आदमी के संक्रमित होने की स्थिति और स्वयं के स्वास्थ्य की जानकारी एप के द्वारा मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आरोग्य सेतु एप लांच करने के बाद एक और कदम आगे बढ़ाया है। अब सरकार ने फीचर फोन (साधारण मोबाईल) और लैंडलाइन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए आरोग्य सेतु आईवीआरएस सेवा शुरू की है। यह सर्विस देशभर में उपलब्ध करवाई गई है।
एसएमस से भेजा जाएगा जवाब
यह एक टोल फ्री सर्विस है, जहां लोगों को 1921 नम्बर पर मिस कॉल करनी होगी। इस नम्बर पर मिस्ड कॉल करने के बाद व्यक्ति को वापस कॉल आएगा। इस कॉल में आपकी सेहत से जुड़े इनपुट लिए जाएंगे। पूछे जाने वाले सवाल आरोग्य सेतु एप की तर्ज पर ही होंगे। व्यक्ति जिस तरह का जवाब देगा उसके आधार पर सम्बन्धित व्यक्ति को एक एसएमस भेजा जाएगा। यह एसएमएस लोगों को उनकी सेहत की जानकारी देगा। अगर हालत गम्भीर लगे तो यह आपको सुधार का अलर्ट भी जारी करेगा। उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस टोल फ्री सेवा का फायदा उठाए और अपने आपको स्वस्थ्य रखे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today