50

नेटफ्लिक्स ने रिलीफ फंड में किया 50 फीसदी का इजाफा, बेरोजगार फिल्म क्रू को 15 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद मिलेगी

कोरोनावायरस के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री काफी समय से ठप्प पड़ी है। ऐसे में कंपनियां बेरोजगार हुई फिल्म क्रू की मदद के लिए आगे आ रही हैं। नेटफ्लिक्स ने प्रोडक्शन वर्कर्स को दिए जाने वाले रिलीफ फंड में 50 फीसदी का इजाफा किया है। कंपनी अब खाली बैठे फिल्म प्रोडक्शन में शामिल लोगों को 15 करोड़ डॉलर की मदद देगी।

कंपनी ने प्रवक्ता ने इस बात की शुक्रवार को पुष्टि की। इसके अलावा नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स और पत्नी पैटी क्विलिन ने वैक्सीन अलायंस गावी को 3 करोड़ डॉलर डोनेट किए हैं। गावी, एक एनजीओ है जिसे बिल एंड मेलिंडा गेट्स ने शुरू किया था। कंपनी में को प्रोडक्शन डायरेक्टर लीना ब्रूनस के मुताबिक, हम हमारी तरफ से उन सभी जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं।

नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर टेड सैरांडोस ने बताया कि, ज्यादातर फंड हमारे प्रोडक्शन में काम करने वाले कर्मियों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि, यह पैसा क्रू को पहले से तय दो हफ्ते की सैलरी के अलावा दिया जाएगा। इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने द नीदरलैंड्स फिल्म फंड के साथ मिलकर नीदरलैंड के फिल्म और टीवी प्रोडक्शन के लिए रिलीफ फंड की घोषणा की है।

इससे पहले किया था 100 मिलियन की मदद का ऐलान
नेटफ्लिक्स इससे पहले ही बेरोजगार हुए क्रू मेंबर्स को 10 करोड़ डॉलर की मदद का ऐलान कर चुकी है। नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर टेड सैरांडोस ने कहा था कि, कोविड-19 ने कई इंडस्ट्रीज को बंद कर दिया है। जिसके चलते कास्ट और क्रू के पास नौकरियां नहीं बची हैं। कंपनी ने कहा कि, काम गंवा चुके लोगों में इलेक्ट्रीशीयन्स, कारपेंटर्स और ड्राइवर्स शामिल हैं। इन सभी लोगों ने नेटफ्लिक्स का अच्छे समय में साथ दिया है और अब हम उनके बुरे समय में उनका साथ देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर टेड सैरांडोस




50

45000 मुंबईकरों के बाद सोनू सूद ने ली 25000 प्रवासी मजदूरों की जिम्मेदारी, रमजान में खाना मुहैया करा रहे

हर दिन 45000 मुंबई वासियों को भोजन उपलब्ध करा रहे सोनू सूद ने अब 25 हजार प्रवासी मजदूरों के लिए खाना उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे रमजान में इन मजदूरों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। बताया जाता है कि जब किसी ने उन्हें यह जानकारी दी कि कर्नाकट, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के कुछ मजदूर भिवाड़ी में फंसे हुए हैं तो उन्होंने वहां कुछ रसोईघरों की व्यवस्था कराई, ताकि रोजे रखने वाले मजदूरों को खाना उपलब्ध कराया जा सके।

'हमारा एक-दूसरे के साथ खड़ा होना जरूरी'
अभिनेता ने एक बातचीत में कहा, "मैंने यह तय किया है कि पवित्र महीने में उनकी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। इस कठिन समय में हमारा एक-दूसरे के साथ खड़ा होना जरूरी है। इस पहल के माध्यम से हम खास तरह का खाना उपलब्ध कराएंगे, ताकि वे दिनभर रोजा रखने के बाद भी भूखे न रहें।" रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू ने 1.50 लाख मील उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।

अपना होटल डॉक्टर्स को ऑफर कर चुके
इससे पहले सोनू ने मुंबई में अपना होटल मेडिकल प्रोफेशनल्स को ऑफर किया था, ताकि वे इसे कोविड-19 महामारी के बीच वेकअप के तौर पर अपना निवास बना सकें। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "यह मेरा सौभाग्य है कि मैं देश के डॉक्टर्स, नर्सेस और पैरा मेडिकल स्टाफ की थोड़ी-बहुत मदद कर पाने में सक्षम हूं, जो कि दिन रात लोगों की जिंदगियां बचाने में लगे हुए हैं। वे मुंबई के अलग-अलग इलाकों से हैं और उन्हें आराम के लिए जगह की आवश्यकता है। हमने म्युनिसिपल और प्राइवेट हॉस्पिटल्स से संपर्क किया है, ताकि वे उन्हें हमारी इस सुविधा के बारे में जानकारी दे दें।"

सोनू ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के साथ भी करार किया है और अंधेरी, जोगेश्वरी, जुहू और बांद्रा के 45 हजार मुंबईकर्स को हर दिन खाना उपलब्ध करा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Sood providing food to 25,000 migrant workers during Ramzan




50

ट्विटर पर अनुपम खेर के फॉलोअर्स की संख्या 16 मिलियन हुई, इनमें से 10 लाख पिछले 50 दिन में बढ़े

देश में जारी लॉकडाउन के बीच 24 अप्रैल को अनुपम खेर को एक बेहद अच्छी खबर मिली। ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 16 मिलियन यानी 1 करोड़ 60 लाख हो गई। इस बारे में उन्होंने शुक्रवार को अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया। खास बात ये है कि इनमें से 1 मिलियन यानी 10 लाख फॉलोअर्स तो सिर्फ पिछले 50 दिनों में जुड़े हैं।

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी पोस्ट में अनुपम ने लिखा, 'आपके प्यार और गर्मजोशी के लिए आपको धन्यवाद दोस्तों। लॉकडाउन की अवधि के दौरान आप बेहद उदार रहे हैं। मैं बिल्कुल अकेला रहा हूं, लेकिन आप ट्विटर पर मेरे साथ जुड़ते रहे। आप ही मेरी ताकत हैं, यही वो तरीका है जिससे हम एक मजबूत परिवार का निर्माण करते हैं। सुरक्षित रहें, आपके लिए प्यार। #भगवान दयालु है #कुछ भी हो सकता है'।

टॉप स्टार्स से अब भी काफी पीछेअनुपम

भले ही अनुपम के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या 16 मिलियन हो गई हो, लेकिन वे अब भी ए-लिस्टर स्टार्स से काफी पीछे हैं। इस मामले में महानायक अमिताभ बच्चन 41.5 मिलियन (4.15 करोड़) फॉलोअर्स के साथ सबसे आगे हैं। उनके बाद शाहरुख और सलमान 40-40 मिलियन के फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या 35.5 मिलियन है।

बॉलीवुड स्टार और उनके ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या

नाम संख्या
अमिताभ बच्चन 41.5 मिलियन
सलमान खान 40 मिलियन
शाहरुख खान 40 मिलियन
अक्षय कुमार 35.5 मिलियन
आमिर खान 25.8 मिलियन
प्रियंका चोपड़ा 25.8 मिलियन
अजय देवगन 12.7 मिलियन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन में अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, इसी की बदौलत पिछले 50 दिनों में ट्विटर पर उनके 1 मिलियन फॉलोअर्स बढ़ गए। (फोटो और वीडियो साभारः अनुपम के सोशल मीडिया अकाउंट से)




50

पर्दे पर रोमांस का जादू बिखेर देते थे ऋषि कपूर, 50 साल के फिल्मी करियर में कीं 92 रोमांटिक फिल्में

ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। गुरुवार सुबह मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली। वे कैंसर से जूझ रहे थे। 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर हुआ था। इलाज के लिए वो अमेरिका गए थे। वहां 11 महीने रहने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे। लौटने के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में दोबारा एक्टिंग शुरू करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने अपनी कमबैक फिल्म शर्माजी नमकीन के कुछ सीन्स फरवरी में शूट भी किए थे। शूटिंग दिल्ली में हुई थी। इसके अलावा वह दीपिका पादुकोण के साथ हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के रीमेक पर भी काम शुरू करने वाले थे लेकिन ऐसा हो न सका।

द इंटर्न में काम करने वाले थे ऋषि

द बॉडी साबित हुई अंतिम फिल्म: इमरान हाशमी और शोभिता धुलिपाला स्टारर द बॉडी ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म साबित हुई। यह फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋषि ने एसपी जयराज रावल की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा 2019 में उनकी एक और फिल्म झूठा कहीं का भी रिलीज हुई थी। इसमें उन्होंने कुमार पांडे नाम के शख्स की भूमिका निभाई थी।

अंतिम फिल्म द बॉडी में ऋषि कपूर

121 फिल्मों में किया काम: अपने 50 साल के फिल्म करियर में ऋषि ने तकरीबन 121 फिल्मों में काम किया। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर (1970) से डेब्यू किया था। फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था। बतौर एक्टर उनकी फिल्म बॉबी(1973) थी जिसमें वह डिंपल कपाड़िया के साथ नजर आए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (1974) में मिला था। ऋषि कपूर की छवि एक रोमांटिक हीरो की थी। उन्हें दर्शकों ने रोमांटिक अंदाज में काफी पसंद भी किया। यही वजह है कि1973 से 2000 के बीच ऋषि ने 92 रोमांटिक फिल्मों में काम किया जिनमें से 36 फिल्में सुपरहिट साबित हुईं।इनमें कर्ज, दीवाना, चांदनी, सागर, अमर अकबर एंथनी, हम किसीसे कम नहीं,प्रेम रोग,हीना जैसी फिल्में शामिल हैं।

मेरा नाम जोकर में ऋषि

नीतू के साथ की 12 फिल्में: ऋषि कपूर की पत्नी नीतू के साथ रोमांटिक जोड़ी काफी पसंद की जाती थी। दोनों ने तकरीबन 12 फिल्मों में साथ काम किया। इनमें खेल खेल में (1975), कभी कभी(1976), अमर अकबर एंथनी (1977), दुनिया मेरी जेब में (1979) और पति पत्नी और वो(1978)(दोनों का गेस्ट अपीयरेंस) हिट साबित हुईं जबकि ज़हरीला इंसान(1974),जिंदा दिल (1975), दूसरा आदमी(1977), अनजाने में (1978), झूठा कहीं का (1979) और धन दौलत (1980), दो दूनी चार(2010), बेशरम (2013)फ्लॉप रहीं।

ऋषि-नीतू ने साथ में कीं 12 फिल्में

अग्निपथ में किया नेगेटिव रोल:ऋषि ने निर्देशन में भी हाथ आजमाया। उन्होंने 1998 में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ निर्देशित की। ऋषि ने अपने करियर की शुरुआत से हमेशा ही रोमांटिक किरदार निभाया था, लेकिन फिल्म अग्निपथ में उनके खलनायक के किरदार को देख सभी हैरान रह गए। ऋषि को फिल्म ‘अग्निपथ’ के लिए आईफा का बेस्ट नेगेटिव रोल के अवार्ड से भी नवाजा गया।

ऋषि ने अग्निपथ में राउफ़ लाला का किरदार निभाया


नॉट आउट में दिखे बिग बी के साथ:इसके बाद ऋषि सहायक भूमिकाएं करने लगें। ऋषि जलवा (2002), हम तुम (2004), फना (2006), नमस्ते लंदन (2007), लव आज कल (2009) और पटियाला हाउस (2010) जैसी फिल्मों में नजर आए। वह अंग्रेजी फिल्म डोंट स्टॉप ड्रीमिंग (2007) और सांभर सालसा (2008) में भी दिखाई दिए। 2018 में, वह उमेश शुक्ला निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 102 नॉट आउट में दिखाई दिए। इसने अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को 27 साल बाद फिर से एक साथ पर्दे पर नजर आए।

नॉट आउट में अमिताभ-ऋषि

ऋषि कपूर को मिले अवॉर्ड

1970: नेशनल फिल्म अवॉर्ड (चाइल्ड)

1974 - फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

2008 - फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

2009 - रूसी सरकार से विशेष सम्मान

2011 - फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर क्रिटिक अवॉर्ड

2016 - स्क्रीन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

2017 - फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऋषि कपूर की रोमांटिक जोड़ी डिंपल कपाड़िया के साथ खूब जमी। बॉबी के वक्त डिंपल 17 साल की तो ऋषि 20 साल के थे।




50

150 रु. तनख्वाह पर डायरेक्टर एचएस रवैल के असिस्टेंट बने थे राजेंद्र कुमार, पहचान बनाने में लगे थे 7 साल

राजेंद्र कुमार का जन्म पंजाब के सियालकोट में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। पिता का लाहौर में कपड़ों का कारोबार हुआ करता था। बंटवारे के बाद राजेंद्र कुमार मुंबई आ गए। हीरो बनने का सपना लिए राजेंद्र ने फिल्म ‘जोगन’ में कैमियो कर अपनी शुरुआत की। लेकिन उनकी कोई खास पहचान नहीं बनी। फिल्म निर्माता देवेंद्र गोयल उनके अभिनय से प्रभावित हुए और उन्हें अपनी अगली फिल्म में लीड रोल देने का वादा किया।

150 रुपए की तनख्वाह पर असिटेंट बने

डेढ़ साल बाद उन्होंने फिल्म ‘वचन’ में राजेंद्र कुमार को मुख्य किरदार के तौर पर लिया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इसके साथ ही एक सितारे का उदय हो गया। गीतकार राजेन्द्र कृष्ण की मदद से 150 रुपए की तनख्वाह पर डायरेक्टर एचएस रवैल के सहायक के तौर पर भी राजेंद्र कुमार ने काम किया। राजेंद्र को फिल्मों में काम तो मिल गया था, लेकिन इसके बाद भी पहचान बनाने में उन्हें सात साल लग गए। जब ‘मदर इंडिया’ आई तो राजेन्द्र कुमार की भी बाकी एक्टर्स के साथ जमकर तारीफ हुई। इसके बाद 1963 में ‘मेरे महबूब’ सुपरहिट हुई और फिर राजेन्द्र कुमार का सिक्का चल पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
‘गीत’, ‘आरजू’, ‘झुक गया आसमान’ जैसी तमाम हिट फिल्में देने वाले हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार राजेंद्र कुमार को जुबली कुमार भी कहा जाता है।




50

तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स ने मांगी पोस्ट प्रोडक्शन की इजाजत, कहा-लॉकडाउन में 500 करोड़ से ज्यादा का निवेश अटका

लॉकडाउन के बीच तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स ने तमिलनाडु सरकार से पोस्ट प्रोडक्शन संबंधी काम शुरू करने की अनुमति मांगी है। सोमवार को मुख्यमंत्री एडाप्पडी के. पलानीस्वामी के नाम लिखे एक लेटर में प्रोड्यूसर्स ने हवाला दिया है कि लॉकडाउन के चलते अलग-अलग फिल्मों पर उनका 500 करोड़ से ज्यादा का निवेश अटका हुआ है। इसलिए उन फिल्मों के पोस्ट प्रोडक्शन की अनुमति दी जाए, जिनकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।

कई फिल्में ऐसी, जिनकी शूटिंग पूरी हो चुकी
लेटर में लिखा है, "हम तमिल सिनेमा के प्रोड्यूसर्स हैं और 24 मार्च 2020 से लागू किए गए लॉकडाउन के चलते हमारी सभी फिल्मों का प्रोडक्शन रुक गया है। लॉकडाउन के चलते तमिल फिल्म इंडस्ट्री का 500 करोड़ से ज्यादा का निवेश अटका है। इनमें वे फिल्में भी शामिल हैं, जिनका सिर्फ पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है।" लेटर में आगे लिखा है कि प्रोड्यूसर्स यह जानते हैं कि चेन्नई के रेड जोन में होने की वजह से कई लोगों के साथ शूटिंग की इजाजत देना बहुत मुश्किल है। साथ ही उन्होंने दिशा-निर्देशों के तहत पोस्ट प्रोडक्शन शुरू करने की अनुमति देने की अपील की है।

दिशा-निर्देशों के साथ काम शुरू करने की अनुमति मांगी
प्रोड्यूसर्स लिखते हैं, "तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स एफईएफएसआई (फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया) के साथ मिलकर इस बात की गारंटी देते हैं कि पोस्ट प्रोडक्शन में लगे लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करेंगे। साथ ही काम की जगह को सैनेटाइजिंग और लोगों को मास्क, दस्ताने पहनाने समेत सभी तरह की सावधानी रखेंगे।"

लेटर में केरल सरकार का जिक्र किया
प्रोड्यूसर्स ने लेटर में इस बात का जिक्र भी किया है कि केरल सरकार ने पांच से कम लोगों के साथ पोस्ट प्रोडक्शन एक्टिविटीज शुरू करने की इजाजत दे दी है। वहां काम भी शुरू हो गया है। लेटर के मुताबिक, पोस्ट प्रोडक्शन एक्टिविटीज में एडिटिंग, डबिंग, वीएफएक्स/सीजीआई, डिजिटल इंटरमीडियरी, बैकग्राउंड स्कोर, साउंड इफेक्ट्स, फोले और मिक्सिंग जैसे काम होते हैं।

कोरोनावायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते पिछले दो महीनों से कई तमिल फिल्में बंद पड़ी हुई हैं। इनमें विक्रम स्टारर 'कोबरा' और सिम्बू स्टारर 'मनाडू ' भी शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tamil Film Producers Urge Government To Grant Permission To Resume Post-Production Work




50

50 दिन से अपने परिवार से नहीं मिलीं मलाइका, दर्द बयां कर लिखा- आप सबकी बहुत याद आ रही है

लॉकडाउन के कारण घर में कैद मलाइका अरोड़ा को उनके परिवार की याद सता रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें वे पैरेंट्स अनिल अरोड़ा-जॉयसी पॉलीकार्प और बहन मलाइका अरोड़ा के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में अपना दर्द भी बयां किया है।

मलाइका ने लिखा है, "50 दिन....और आगे भी जारी। आप सबकी बहुत याद आ रही है।" इससे पहले सोमवार को उन्होंने एक फनी वीडियो साझा किया था, जिसका टाइटल था 'डिफरेंट टाइप्स ऑफ पीपल इन क्वारैंटाइन।' मलाइका ने कैप्शन में लिखा था, "अलग-अलग प्रकार। मुझे पूरा यकीन है कि आप इसमें मुझे पा लेंगे...ढूंढिए मुझे...आप सभी को। (उन सब को ढूंढिए, जिनके मैं नाम नहीं ले सकती।)"

रविवार को मलाइका ने अपने बेटे अरहान के साथ वाली एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए बताया था कि कैसे वे लॉकडाउन के पहले सामान्य जीवन जी रही थीं। उन्होंने लिखा था, "थ्रोबैक एक ऐसे वक्त में जब जिंदगी को आज की तरह प्रतिबंधित होने की तुलना में सामान्य महसूस किया था...(खाना, यात्रा, गले मिलना, किस, काम, दोस्त, परिवार)। जिंदगी को फॉर ग्रांटेड मत लो। पॉजिटिव रहो और अपने चेहरे की मुस्कान को मिटने मत दो।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Malaika Arora Missing Her Family In Amid Lockdown




50

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीधे रिलीज हो सकती है सलमान की 'राधे', 250 करोड़ का ऑफर मिले तो ले सकते हैं फैसला

लॉकडाउन के चलते सिनेमा घर वालों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से कड़ी टक्कर मिलने जा रही है। ट्रेड पंडितों और प्रोड्यूसर्स ने बताया है की सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म वालों ने अब तक बन चुकी ज्यादातर फिल्मों और वेब शो को अप्रोच किया है। वे लोग 1500 से लेकर 2000 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट करने को तैयार बैठे हैं। ऐसे में बेहतर डील मिलने पर प्रोड्यूसर्स उसमें दिलचस्पी दिखा सकते हैं।

खबर है कि सलमान खान की फिल्म राधे कोडिजिटल प्लेटफॉर्म पर सीधेरिलीज करने के लिए राजी है। इस पर सलमान खान के करीबियों से दैनिक भास्कर को इस बारे में प्रारंभिक जानकारीमिल गई है।

सालभरनहीं रुक सकते मेकर्स

सलमान खान प्रोडक्शन के बिजनेस डील को देखने वाले जॉर्डी पटेल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'इंडियन प्रोड्यूसर्स उस स्थिती मेंनहीं हैं,जिसके तहत वह अगले एक साल तक फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर सकते हैं। ढेर सारे डिपार्टमेंट के लोगों का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम भी हॉटस्टार पर डायरेक्टर रिलीज हो सकती है। हमें भी अगर राधे के लिए अपॉर्चुनिटी मिलती है तो हम ओटीटी पर जा सकते हैं।

सिनेमाघर जाने में लोगों को लगेगा डर

जॉर्डी पटेलने बताया, हमारी फिल्म अभी पूरी नहीं है तो इस बारे में हम सोच नहीं रहे हैं। जून-जुलाई तक तो लॉकडाउन मुंबई जैसे जगहों में होने की खबरें मिल रही है। जब तक वैक्सीन नहीं निकलती वायरस हमारी जिंदगी में रहने ही वाला है। ऐसे में पब्लिक प्लेस पर कौन जाएगा? बगल में कौन बैठा है उसका किसे पता? मन का डर नहीं जाने वाला है।

250 करोड़ का ऑफर मिले तो संभव

जॉर्डी पटेल कहते हैं किमुंबई कलेक्शन के लिहाज से सबसे बड़ी टेरिटरी है। ऐसे मेंअगर बिजनेस 300 करोड़ का होता है तो अपने हाथ में 150- 160 करोड़ आतेहैं। उस हिसाब से ही ओटीटी ऑफर को देखेंगे। अगर ढाई सौ करोड़ तक का ऑफर आता है तो उसे देखते हुए कॉल लिया जाएगा। फिल्म की लागत भी हमें देखनी होगी। हम ओटीटी के लिए ओपन हैं। फिल्म कोथिएटर पर ही रिलीज करेंगे,ऐसी कोई कसम नहीं खाई है। थिएटर जब तक चालू नहीं होंगे, तब तक हम बैठे रहेंगे, ऐसा कुछ नहीं है।

जॉर्डी ने कहा कि, हम भी ओटीटी पर जा सकते हैं। एकाध दो फिल्म वहां डाल सकते हैं। हालांकि, जाहिर तौर पर हम सब चाहते हैं कि हमारी बड़ी फिल्मेंथिएटर पररिलीज हों। हमारे फैंस भी यही चाहते हैं। लेकिन हालात अच्छे नहीं हैं और फिल्मबनकर तैयार है तो उसे डब्बे में रखने का कोई मतलब नहीं है।

प्रोड्यूसर को थिएटर रिवेन्यू का डर

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श कहते हैं, 'यह बात सच है कि ओटीटी वालों ने सब को अप्रोच किया है। अभी तक हालांकि किसी ने कॉल नहीं लिया है, क्योंकि प्रोड्यूसर्स को लगता है कि ओटीपी पर फिल्में आ गई तो उनका थिएटर का रेवेन्यू तो गया।

भारत के संदर्भ में आज भी थिएटर से ज्यादा कलेक्शन होता है। मान लें कि बजरंगी भाईजान का टोटल कलेक्शन 300 से 350 करोड़ का तब हुआ था, जब देश और विदेश दोनों जगहों से थिएटररेवेन्यू आया था। अब ओटीटी से अगर कोई 250 से 300 करोड़ का ऑफर दे तो बात अलग है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म में होगा दो हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट

हाल ही में जी 5 पर अपनी फिल्म 'बमफाड़' रिलीज करने वाले प्रोड्यूसर प्रदीप कुमार बताते हैं, 'डिजिटल प्लेटफॉर्म वालों की बहुत आक्रामक योजना है। मैंने भी सुना है कि वह लोग आने वाले दिनों में 1500 करोड़ से लेकर 2000 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट करने को तैयार बैठे हैं। मुझे नहीं मालूम कि एग्जेक्ट फिगर यही है, लेकिन ये कहीं से कम नहीं है।

बड़े बजट की फिल्में साल भर में गिनती की होती है। ज्यादातर मीडियम और छोटे बजट की फिल्में होती हैं, जिनको लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी देखते रहे हैं। लॉकडाउन में सिनेमा देखने की आदत बदली है और मुमकिन है कि उस प्लेटफार्म पर ज्यादा कंटेंट देखने को मिले।

जब तक लॉकडाउन पीरियड रहने वाला है और कोरोना की वैक्सीन आने वाली है, तब तक लोग एंटरटेनमेंट का कंटेंट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही कंज्यूम करेंगे। ऐसे में उनके लिए यह बड़ी अपॉर्चुनिटी है और जाहिर तौर पर वे इसमें पूरा जोर लगा रहे हैं। वे अपने ओरिजिनल कंटेंट को बनाने के लिए लिए 3 से 8 करोड़ तक का बजट रख रहे हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan's Radhe can be released on OTT platform, decision will be taken on getting good offer




50

पैसों की तंगी से जूझ रहे 5000 परिवारों की मदद करेंगे विवेक ओबेरॉय, सीधे अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे पैसे

लॉकडाउन के चलते दैनिक वेतन पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उनकी मदद के लिए आगे आ चुके हैं। इस लिस्ट में एक्टर विवेक ओबेरॉय का नाम भी शामिल हो गया है जो कि गरीब वर्ग के 5000 परिवारोंकी वित्तीय सहायता करेंगे।


अकाउंट में ट्रांसफर होगी रकम: विवेक ने फिनटैक स्टार्ट अप फाइनेंसपीर फाउंडर रोहित गजभैए के साथ मिलकर मजदूरों, हाउस हेल्प, ड्राइवर और अन्य गरीब लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है।

विवेक ने कहा, 'दूसरों शहरों में जाकर यह लोग काम करते हैं और अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं लेकिन कुछ समय के लिए इनका सब कुछ रुक गया है। इनमें से कई लोगों के पास तो दैनिक ज़रूरतों के सामान खरीदने तक के पैसे नहीं हैं। यह किराया भरने, जरूरतों के सामान जुटाने और बच्चों को खाना खिलाने के लिए भी जूझ रहे हैं। ऐसे में हमने 5000 परिवारों की मदद की है।'

विवेक ने आगे कहा, 'इन वर्कर्स के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे ताकि वह अपनी जरूरतें पूरी कर सकें। हमने सोशल मीडिया पर भी एक इनिशिएटिव शुरू किया है जिससे और लोग सहायता कर सकें।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actor Vivek Oberoi provides financial aid to 5,000 workers families




50

हमारे मेडिकल कॉलेज को मिली कोरोना जांच की अनुमति, रोजाना किए जा सकेंगे 50 टेस्ट, शाम तक आ जाएगी रिपाेर्ट

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच शुक्रवार को अच्छी खबर आई। आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) ने रतलाम मेडिकल कॉलेज में स्थापित की गई लैब को कोरोना के रूटीन टेस्ट करने की परमिशन दे दी है।
ऑनलाइन पोर्टल का यूजर आई और पासवर्ड आने के बाद शनिवार से जांच होने लगेगी। टेस्ट में 7 से 8 घंटे लगेंगे। रोजाना 50 सैंपल टेस्ट होकर शाम तक रिपोर्ट भी आ जाएगी। अभी भोपाल से तीन से चार दिन में रिपोर्ट आ रही थी, वह भी रोजाना 12 से 15 संदिग्धों की। फिलहाल 62 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। विधायक चेतन्य काश्यप की कोशिश से महज चार साल में बनकर तैयार हुए कॉलेज ने सिर्फ तीन सप्ताह में कोरोना टेस्ट लैब शुरू करके एक और रिकॉर्ड बना लिया है। 31 मार्च को विधायक काश्यप के प्रयासों से ही सरकार ने लैब की मंजूरी दी थी। कॉलेज को 18 अप्रैल को आरटी-पीसीआर (रियल टाइम पॉलीमरेज चेन रिएक्शन) मशीन मिली थी। शनिवार से रूटीन टेस्ट शुरू हो जाएंगे। लैब में रतलाम के साथ ही मंदसौर और नीमच के सैंपल की भी जांच होगी।

आरएनए की ऑटोमैटिक मशीन आने के बाद 200 टेस्ट रोजाना हो सकेंगे

200 जांच किट और मंगाई
मेडिकल कॉलेज के पास 150 जांच किट है। इससे शनिवार से टेस्टिंग प्रारंभ कर दी जाएगी। 200 किट का ऑर्डर दे दिया है, जो तीन से चार दिन में पहुंच जाएगी। लैब को सारी टेस्ट किट इंदौर से मिलेगी।
दूसरे वायरस की भी जांच हो सकेगी यहां पर
लैब बॉयो सेफ्टी लेवल टू की है। कोरोना वायरस नहीं बल्कि जरूरत होने पर अन्य दूसरे प्रकार के बिना पहचान वाले वायरस, एचआईवी, डेंगू, चिकनगुनिया सहित अन्य वायरस की जांच की जा सकेगी।

आईसीएमआर की इजाजत के बाद शुक्रवार को एम्स भोपाल ने कोरोना टेस्ट करने की परमिशन दे दी है। अभी 50 टेस्ट रोजाना हो सकेंगे। आरएनए की ऑटोमैटिक मशीन आने के बाद यह संख्या 200 तक पहुंच जाएगी।
डॉ. संजय दीक्षित, डीन
लैब शुरू होने से वायरस के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी क्योंकि हर रोज ज्यादा सैंपल के टेस्ट हो सकेंगे। रिपोर्ट भी 7 से 8 घंटे में मिल जाएगी। इससे रोकथाम के आगामी कदम जल्द उठाए जा सकेंगे। परमिशन के लिए लगातार कोशिश कर रहे थे।
चेतन्य काश्यप, विधायक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Our medical college gets permission to check corona, 50 tests can be done daily, report will come by evening




50

कोरोना के 33 मरीज डिस्चार्ज, रिकवरी रेट 49.5% तक पहुंचा 30 नए केस, एक मौत, टेस्ट कराने पहुंचे ओडिशा के 500 श्रमिक

शुक्रवार को कोरोना के 30 नए केस आए। इनमें शहर के 26 और ग्रामीण के 4 मरीज शामिल हैं। इन नए मामलों को मिलाकर अब तक कुल 855 पॉजिटिव मामले अा चुके हैं। इनमें 47 ग्रामीण के शामिल हैं। शुक्रवार को 7 बच्चों सहित 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज डिस्चार्ज हुए। इससे अब तक 424 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसमें 18 मरीज ग्रामीण के भी हैं। एक मरीज की मौत भी हुई। जानकारी के अनुसार लिंबायत के कमरू नगर निवासी 64 वर्षीय बिस्मिल्लाह खान पठान की सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें 6 मई को गंभीर हालत में सिविल में एडमिट किया गया था जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। वह पहले से डायबिटीज के मरीज थे। अब तक कोरोना से 38 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक मरीज ग्रामीण का है।

अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले 33 मरीजों में सात बच्चे भी शामिल
सिविल अस्पताल में इस समय 290 से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। 20 से ज्यादा मरीजों की हालत नाजुक है। कोविड 19 अस्पताल में ग्राउंड फ्लोर पर कोरोना संदिग्ध मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि पहली और दूसरी मंजिल पर पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं।

कोविड-19 अस्पताल में लगी श्रमिकों की कतार

ओडिशा सरकार ने श्रमिकों को मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद ही राज्य में आने के आदेश दिए हैं। इससे शुक्रवार को सिविल अस्पताल के कोविड 19 अस्पताल में ओडिशा मूल के 500 से अधिक लोग जांच के लिए पहुंच गए। इससे अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई। कुछ लोगों की प्राइमरी टेस्ट यानी स्क्रीनिंग की गई। बाद मरीजों के इलाज में बाधा आने लगी तो अस्पताल प्रशासन ने टेस्टिंग प्रक्रिया बंद कर दी। प्रबंधन ने कहा कि इससे इलाज में व्यवधान आया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
33 patients of corona discharge, recovery rate reaches 49.5%, 30 new cases, one death, 500 workers of Odisha arrived for test




50

फेसबुक पर रेस्टोरेंट का विज्ञापन देख खाने का आॅर्डर दिया, अकाउंट से 50 हजार रुपए कट गए

फेसबुक पर रेस्टोरेंट का विज्ञापन देकर 50 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इसबारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।जानकारी के अनुसार पांडेसरा में पीयूष प्वाइंट के पास गोपाल नगर में रहने वाला नितिन कांग्रीवाला पेशे से दर्जी है। गत 30 अप्रैल को नितिन मोबाइल पर फेसबुक देख रहा था, तभी थ्री सेवंटी किचन नामक वेबसाइट पर ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने पर 200 रुपए में एक थाली और उस पर दो थाली फ्री का ऑफर चल रहा था। नितिन ने विज्ञापन में दिए गए ऑप्शन पर क्लिक किया तो मोबाइल नंबर 83898 53598 स्क्रीन पर दिखाई देने लगा। नितिन ने नंबर पर फोन किया तो सामने से एक युवक ने ऑर्डर के बारे में पूछा और फिर कहा कि सबसे पहले 10 रुपए डेबिड कार्ड से भरना होगा।

इसके बाद 200 रुपए डिलीवरी होने के बाद नकद देना होगा। नितिन ने जैसे ही हामी भरी तो उसी मोबाइल नंबर से एक लिंक मैसेज भेजा गया। नितिन ने लिंक को ओपन किया तो उसमें एक फार्म था। जिसमें डेबिट कार्ड के 16 अंकों का नंबर और सीवीवी का पूरा डिटेल मांगा गया था। नितिन ने फार्म ने डेबिट कार्ड की सारी जानकारी भर दी तो मोबाइल पर एक और लिंक आया। आरोपी ने नितिन को लिंक से एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए कहा। इसे इंस्टॉल करते ही एक पेज ओपन हुआ जिसमें कुछ नंबर दिए हुए थे। नितिन ने आरोपी का नंबर फार्म में डाला तो उसका आर्डर कन्फर्म हो गया। कुछ देर बाद नितिन के मोबाइल पर 49,996 रुपए कटने का मैसेज आया।

मोबाइल पर मैसेज देख 100 नंबर डायल किया
मोबाइल पर रुपए कटने का मैसेज आते ही नितिन ने अपने भाई हेमंत को बताया। हेमंत ने तुरंत बैंक ऑफ बड़ौदा के बमरोली ब्रांच में जाकर डेबिट कार्ड बंद कराया और 100 नंबर डायल किया। दूसरे दिन अहमदाबाद साइबर क्राइम ने नितिन को फोन करके नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




50

रांची व रायपुर से 150 मजदूर चाईबासा पहुंचे, लिया गया सैंपल

जिले के करीब 150 मजदूर रायपुर व रांची से चाईबासा पहुंचे हैं। दाेपहर करीब 2 बजे सभी मजदूराें रांची से काे बस से लाया गया है। यहां सभी मजदूराें काे गर्म खाना खिलाने के बाद जांच की जा रही है। जांच प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही। इसमें जाे मजदूर रेड जाेन से अाए हुए हैं उन मजदूराें काे स्वाब लिया गया है। इसके अलावा कुछ मजदूर बाेकाराे, गिरिडीह, गढ़वा, धनबाद समेत अन्य जिले भी यहां फंसे हुए हैं। चूंकि ये लाेग सभी बाहर जिले के रहने वाले हैं। जिसके कारण गंतव्य तक पहुंचाने में देरी हाे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




50

रोज 7000 मास्क और 150 लीटर सेनेटाइजर की खपत

लॉकडाउन में मेडिकल स्टाेर पर किडनी एवं मानसिक राेगियाें की दवा की डिमांड बढ़ी है। जिलेभर के मेडिकल दूर से इन दिनाें सेटनेटाइजर एवं मास्क बेचने की दुकानाें की तरह नजर अा रहे हैं। जिले में 350 मेडिकल स्टाेर पर राेज 7000 मास्क एवं 150 लीटर सेनेटराइजर बिक रहा है। हालांकि ट्रांसपाेर्टेशन सुविधा जारी रहने से अब जिले में मास्क एवं सेनेटराइजर की कमी नहीं है। डाेर टू डाेर भी दवा पहुंचाने का सिलसिला जारी है। कैंसर एवं किडनी सहित गंभीर बीमारियाें से ग्रसित करीब 30 मरीजाेंकाे औसतन दवा उनके घर के पास के मेडिकलाें तक पहुंचाने की पहल भी वरदान साबित हाे रही है।
लाॅकडाउन के शुरुआत के दिनाें में ट्रांसपाेर्टेशन बंद था। भीलवाड़ा जिला काेराेना जाेन बना ताे हमारे जिला मुख्यालय के मेडिकल स्टाेर पर मास्क एवं सेनेटाइजर खत्म हाे गए थे। 10 रुपए वाले थ्री लेयर मास्क की कीमत भी 20 रुपए हाे गई थी। ट्रांसपाेर्टेशन चालू हाेने पर मास्क एवं सेनेटराइजर की सप्लाई पटरी पर आई। अब थ्री लेयर मास्क आसानी से 8-10 रुपए में मिलने लगे। इन दिनाें दर्द के साथ किडनी, कैंसर, शुगर की दवा पहले के मुकाबले अधिक बिक रही है। कारण गंभीर राेगी उदयपुर, अहमदाबाद या अन्य शहराें में जा नहीं पा रहे हैं। जिला मुख्यालय पर लाेगाें काे घर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए अलग से कंट्राेल रूम भी है।
घर बैठे दवा पहुंचाने का जिम्मा अाैषधि नियंत्रक अधिकारी रामकृष्ण सिंह ने उठाया, पहुंचा रहे दवा
गांवाें में रहने वाले किडनी, मिर्गी, कैंसर व मानसिक राेगियाें काे घर बैठे दवा पहुंचाने का जिम्मा औषधि नियंत्रक अधिकारी रामकृष्ण सिंह ने उठा रखा है। उनके माेबाइल नंबर 9461782201 कंट्राेल रूम के लिए दे रखे हैं। जयपुर, अहमदाबाद, उदयपुर, काेटा से दवा मंगवाकर राेगी के गांव के पास वाले मेडिकल तक भिजवाई जा रही है। अब तक करीब 300 से अधिक मरीजाें काे दवा भेज चुके हैं। कंट्राेल रूम में ड्रग इंस्पेक्टर रामकृष्ण सिंह प्रभारी एवं अनुपम भंडारी सहायक प्रभारी है। कुंभानगर हाउसिंग बाेर्ड क्षेत्र में केमिस्ट एसाेसिएशन के सचिव सुशील अग्रवाल, सिटी क्षेत्र में ओम भंडारी, चामटीखेड़ा कैलाशनगर, नगर पालिका काॅलाेनी में जानकारीलाल साेनी, प्रतापनगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में धमण आनंद, सेंती क्षेत्र में प्रशांत डगवार, मधुवन सेगवा हाउसिंग बाेर्ड में भारत चांदवानी, चंदेरिया क्षेत्र में अरुण कुमार, गांधीनगर क्षेत्र में अनुराग द्विवेदी, महेशनगर, शास्त्रीनगर, कीरखेड़ा एवं भाेईखेड़ा क्षेत्र में अरविंद समदानी डाेर टू डाेर दवा उपलब्ध करा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




50

प्रदूषण का स्तर कई जिलों में बढ़कर हुआ दोगुना, राज्य के 6 जिलों में एक्यूआई पहुंचा 150 के पार

(सुशील भार्गव)लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले चार दिनों में ही यह कई जिलों में दोगुना हो गया है। छह जिले ऐसे हैं जहां पर यह 150 के पार पहुंच चुका है। हालांकि इन दिनों में यह अमूमन इससे भी अधिक होता रहा है। अबकी बार करीब 45 दिनों तक चले लॉकडाउन में यह सभी जिलोंमें 100 के नीचे पहुंच गया था। पर्यावरण वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसा वर्ष 1970 से 1980 के बीच रहा है। वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है और इनसे जो धूल उड़ती है, इससे भी प्रदूषण बढ़ता है। औद्योगिक गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं, वहीं रबी फसल की कटाई के बाद शुक्रवार को प्रदेशभर में 355 जगह फसल अवशेष जलाए गए। इससे भी प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है।

8 मई को कहां अधिक जले फसल अवशेष

फतेहाबाद में 26, हिसार में 34, झज्जर में 98, जींद में 25, रोहतक में 34, पानीपत में 17, सिरसा मंे 21, सोनीपत में 40, कुरुक्षेत्र में 10, कैथल में 12 जगहों पर फसल अवशेष जलाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pollution levels doubled in many districts, AQI reached 6 in 6 districts of the state




50

7 दिनों में 100 ट्रेनें, 5000 बसों से गृह राज्यों में भेजे जाएंगे श्रमिक

राज्य सरकार द्वारा घर जाने के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को अगले सात दिनों में 100 रेलगाड़ियों व 5000 बसों के माध्यम से उनके गृह राज्यों में निशुल्क पहुंचाया जाएगा। प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजने के लिए चलाई जाने वाली रेलगाड़ियों व बसों का सारा खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश व पूर्वी उत्तर-प्रदेश के लिए 100 विशेष श्रमिक रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल-प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में 5000 बसों के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजा जाएगा। सीएम मनोहर लाल की हर प्रवासी श्रमिक और खेतीहर मजदूर को उनके गृह राज्यों में हरियाणा सरकार की ओर से मुफत भेजने के लिए की गई घोषणा के उपरांत अब तक 23452 ऐसे प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न रेलगाड़ियों व बसों के माध्यम से उनके गृह राज्यों में पहुंचाया जा चुका है। अब तक राज्य से 13347 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश पहुंचाया गया है। इसी प्रकार, उत्तराखंड राज्य के 3133 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया है, वहीं, 3593 प्रवासी मजदूरों को बिहार भेजा गया है। 2549 प्रवासी श्रमिकों को मध्य प्रदेश, 435 प्रवासी मजदूरों को राजस्थान, 221 प्रवासी मजदूरों को पंजाब, 54 प्रवासी मजदूरों को हिमाचल प्रदेश, 46 प्रवासी मजदूरों को केरल, 32 प्रवासी मजदूरों को असम, 23 प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र और 19 प्रवासी मजदूरों को गुजरात पहुंचाया जा चुका है।
सूत्रों के अनुसार महज छह दिन में हरियाणा से करीब आठ लाख लोगों ने अपने राज्यों को लौटने के लिए पंजीकरण कराया है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर हरियाणा सरकार ने पिछले रविवार को उन लोगों का पंजीकरण शुरू किया था जो लॉकडाउन के चलते अपने राज्यों को लौटना चाहते हैं। शुक्रवार दोपहर तक सरकार की इस साइट पर 7 लाख 95 हजार 465 लोगों ने पंजीकरण करवाया है। इनमें करीब 82.55 फीसदी यूपी व बिहार राज्यों के हैं, जबकि अन्य मध्यप्रदेश, झारखंड व तामिलनाडु के हैं। हरियाणा से पलायन करने वालों में 81.9 फीसदी व्यक्ति पानीपत, सोनीपत, गुड़गांव, फरीदाबाद, झज्जर, यमुनानगर और रेवाड़ी जिलों से संबंधित हैं। दूसरी ओर हरियाणा आने के लिए करीब डेढ़ लाख ने पंजीकरण कराया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राेहतक: रोडवेज बसों में रोहतक लाए गए मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से भेजा जाएगा।




50

11 से 15 मई तक खरीद सकेंगे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, ऑनलाइन आवेदन-पेमेंट पर मिलेगी प्रति ग्राम 50 रुपए की छूट

वित्त वर्ष 2021 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज सोमवार से निवेश के लिए खुल रही है। इसमें 11 से 15 मई तक गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया जा सकता है। इसके तहत प्रति ग्राम सोने की कीमत 4,590 रुपए तय की गई है। जो लोग इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान करेंगे, उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। आइए यहां समझें कि क्या है सॉवरेन गोल्ड बांड और क्यों है यह निवेश का बेहतर विकल्प।

6 बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड होने थे जारी
सरकार ने अगले 6 महीने में यानी 20 अप्रैल से लेकर 4 सितबंर तक 6 बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) जारी करने का फैसला किया है। अप्रैल में एक बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी हो चुके हैं।सरकार ने 20 से 24 अप्रैल के बीच पहली सीरीज लॉन्च की थी। इसके तहत प्रति ग्राम सोने की कीमत 4,639 रुपए तय की गई थी।इन्हे बैंकों और बडे डाकघरों से खरीदा जा सकेगा।


निवेश के हिसाब से बेहतर विकल्प
अगर आप सोने में निवेश करना चाहते है तो यह फिजिकल गोल्ड खरीदने से बेहतर है। फिजिकल गोल्ड खरीदने पर आप सोने की कीमत तो चुकाते ही हैं, आप मेकिंग चार्ज भी चुकाते हैं। आप सोने की कीमत पर तीन फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज पर 5 फीसदी जीएसटी भी चुकाते हैं। इससे सोने की कीमत काफी बढ़ जाती है। सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश पर कोई जीएसटी नहीं लगता है। यह चूंकि बांड है इसलिए इस पर कोई मेकिंग चार्ज भी नहीं लगता।


शुद्धता और सुरक्षा की कोई चिंता नहीं
जब आप सोने की सिल्ली या सोने का आभूषण खरीदते हैं, तो आपको उसकी शुद्धता को लेकर संदेह हो सकता है। साथ ही उसे रखना भी सुरक्षित नहीं होता है। लेकिन सॉवरेन गोल्ड बांड में शुद्धता की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मुताबिक गोल्ड बांड की कीमत इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीरेए) द्वारा प्रकाशित 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक होती है। इसके साथ ही इसे डीमैट रूप में रखा जा सकता है, जो काफी सुरक्षित है और उस पर कोई खर्च भी नहीं होता है।


इश्यू प्राइस पर 2.50 फीसदी ब्याज मिलता है
सॉवरेन गोल्ड बांड में इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50 फीसदी का निश्चित ब्याज मिलता है। यह पैसा हर 6 महीने में अपने आप आपने खाते में पहुंच जाता है। फिजिकल गोल्ड और गोल्ड ईटीएफ पर आपको इस तरह का फायदा नहीं मिलता। एनएसई के वेबइसाट पर दी गई जानकारी के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश का एक फायदा यह भी है कि 8 साल के मैच्योरिटी पीरियड के बाद इससे होने वाले लाभ पर कोई टैक्स नहीं लगता है। इसके साथ ही हर छह महीने पर मिलने वाले ब्याज पर कोई टीडीएस भी नहीं लगता।


1 ग्राम से 4 किलो तक खरीद सकते हैं सोना
कोई शख्स एक वित्त वर्ष में मिनिमम 1 ग्राम और मैक्सिमम 4 किलोग्राम तक वैल्यू का बॉन्ड खरीद सकता है। हालांकि किसी ट्र्स्ट के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 किग्रा है। कोई भी व्यक्ति एक फिस्कल ईयर में 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। बॉन्ड का मेच्योरिटी पीरियड 8 साल का है। लेकिन निवेशकों को 5 साल के बाद बाहर निकलने का मौका मिलता है। यानी अगर आप निकालना चाहते हैं तो 5 साल के बाद निकाल सकते हैं। एनएसई के मुताबिक लोन लेने के दौरान कॉलैटरल के रूप में भी इन सॉवरेन गोल्ड बांड का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा ये बांड एनएसई पर ट्रेड भी करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सरकार ने अगले 6 महीने में यानी 20 अप्रैल से लेकर 4 सितबंर तक 6 बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) जारी करने का फैसला किया है।




50

रतन टाटा ने कहा फार्मेसी कंपनी 'जेनेरिक आधार' में नहीं खरीदी 50% हिस्सेदारी, छोटा सा इनवेस्टमेंट किया

दो दिन पहले ऐसी खबर आई थी कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने मुंबई स्थित 'जेनेरिक आधार' फार्मेसी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी के फाउंडर अर्जुन देशपांडे ने इस डील की पुष्टि की थी, लेकिन डील की कीमत बताने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब रतन टाटा ने ट्वीट करके पुष्टि की है कि उन्होंने कंपनी के 50 प्रतिशत हिस्सेदारी नहीं खरीदी है। बल्कि छोटा सा इनवेस्टमेंट किया है।

रतन टाटा का ट्वीट

कई स्टार्टअप में निवेश कर चुके रतन टाटा
पहले ऐसी खबर थी कि रतन टाटा ने इस कंपनी में निजी तौर पर निवेश किया है। ये टाटा ग्रुप से जुड़ा नहीं है। रतन टाटा ने पहले भी ऐसे कई स्टार्टअप में निवेश किया है, जिसमें ओला, पेटीएम, स्नैपडील, क्योरफिट, अर्बन लैडर, लेंसकार्ट और लाइब्रेट शामिल हैं।

रिटेलर्स को 20% तक मुनाफा
देशपांडे ने जेनेरिक आधार कंपनी की शुरुआत दो साल पहले की थी। तब वे महज 16 साल के थे। अब उनकी कंपनी हर साल 6 करोड़ रुपए के रेवेन्यू का दावा करती है। ये स्टार्टअप यूनिक फार्मेसी-एग्रीगेटर बिजनेस मॉडल को फॉलो करता है। उसने मैन्युफैक्चरर्स को डायरेक्ट सोर्स बनाया है और रिटेल फार्मेसी तक जेनेरिक दवाओं को बेचती है। इससे रिटेल फार्मेस के 16-20 प्रतिशत मार्जिन बच जाता है, जो थोक व्याापरी कमाते हैं।

देशपांडे ने कहा, "एक साल के अंदर जेनेरिक आधार के तहत 1,000 छोटे फ्रेंचाइजी मेडिकल स्टोर खोलने की योजना है। ये महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली तक फैला हुआ है।"

कंपनी मुख्य रूप से डायबिटीज और हाइपरटेंशन की दवाओं की आपूर्ति करती है, लेकिन जल्द ही बाजार मूल्य से बहुत कम दरों पर कैंसर की दवाओं की पेशकश शुरू कर देगी। इसके लिए पालघर, अहमदाबाद, पांडिचेरी और नागपुर में चार डब्ल्यूएचओ-जीएमपी प्रमाणित निर्माताओं के साथ टाइअप है। हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक निर्माता से कैंसर की दवाओं की खरीद की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रतन टाटा के साथ 'जेनेरिक आधार' फार्मेसी कंपनी के फाउंडर अर्जुन देशपांडे।




50

कोरोना मुक्त होने की दिशा में आगे चल रहे हिमाचल प्रदेश की मुश्किलें बढ़ीं, अब संक्रमितों की संख्या 50 हुई

हिमाचल प्रदेश कोरोना फ्री राज्य होने की ओर बढ़ रहा था,लेकिन पिछले पांच दिन से यहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं। लिहाजा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जाे 40 पर आकर थम गई थी, वह अब 50 हो गई है। नतीजतन सरकार के साथ-साथ उस हर जिले प्रशासन की दिक्क्तें बढ़ने लगी हैं, जहां से नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं।

प्रदेश में हुए 50 मरीज

प्रदेश में जब से दूसरे राज्यों से लोगों के आने का क्रम शुरू हुआ है, तभी से कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है। प्रदेश में कुल 50 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं,जिनमें से 34 ठीक होकर अपने घर चले गए हैं, 4 मरीज अपना इलाज करवाने दिल्ली चले गए थे और दो पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रदेश में कुल 50  कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 34 ठीक होकर अपने घर चले गए हैं, 4 मरीज अपना इलाज करवाने दिल्ली चले गए थे और दो पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।




50

Sri Lanka central bank cuts rates by another 50 bps to support economy

Sri Lanka's central bank cut its benchmark interest rates by a further 50 basis points on Wednesday, its third reduction since the coronavirus crisis struck there in March.




50

सुभाष चौक के बाद अब सदर बाजार में मिले 500 के दो नोट

सुबह 9 बजे के करीब बाजार खुल रहा था। भीड़भाड़ भी कोई खास नहीं थी। इस दौरान राहगीर सड़क पर गिरे 500 के दो नोट देखे तो हैरान रह गए। हालांकि नोटों से किसी तरह की कोई दहशत या चर्चा नहीं हुई। किसी ने फोन पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस कर्मियों ने 500 के नोटाें की ईंटें रख घेराबंदी की और हाथों में दस्ताने पहन कर नोट उठाए।
बता दें कि सदर बाजार दोनों तरफ से पुलिस ने सील किया हुआ था, इसलिए भीड़ तो नहीं थी मगर आवाजाई जारी थी। इस दौरान शहीद भगत सिंह चौक के पास राहगीरों ने 500 के दो नोट गिरे दिखे तो पुलिस को सूचना दी। हेड कांस्टेबल अमरीक सिंह के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
इससे पहले 2 अप्रैल को चहल पहल वाले बाजार में स्कूटी सवार 500 व 2000 के नोट फेंक कर फरार हो गया था। जब तक पुलिस पहुंची दो नोट कोई व्यक्ति उठा कर भाग चुका था। नोटों को ऐसे बाजार में फेंकने के कारण शहर में दहशत का माहौल था। 4 दिन बीत जाने पर भी पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचने में असफल रही है और अभी तक बरामद किए नोटों की फोरेंसिंग लैब से रिपोर्ट भी नहीं आई है। अब सदर बाजार में दो नोट मिलने से लोग हैरान है कि ऐसा काम किस उद्देश्य से किया जा रहा है।
थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह बताया कि 2 अप्रैल को बाजार में नोट फेंकने वाले आरोपी और दो नोट उठाने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। मगर बुधवार को सदर बाजार से 500 के दो नोट मिलने के कुछ समय बाद एक रेहड़ी चालक यह कह कर नोट ले गया कि वह जल्दी-जल्दी रेहड़ी लेकर सामान लेने जा रहा था कि अचानक ऊपर वाली जेब से नोट गिर गए। जो उसे लौटा दिए गए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After Subhash Chowk, two 500 notes found in Sadar Bazar




50

सुभाष चौक के बाद अब सदर बाजार में मिले 500 के दो नोट

सुबह 9 बजे के करीब बाजार खुल रहा था। भीड़भाड़ भी कोई खास नहीं थी। इस दौरान राहगीर सड़क पर गिरे 500 के दो नोट देखे तो हैरान रह गए। हालांकि नोटों से किसी तरह की कोई दहशत या चर्चा नहीं हुई। किसी ने फोन पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस कर्मियों ने 500 के नोटाें की ईंटें रख घेराबंदी की और हाथों में दस्ताने पहन कर नोट उठाए।
बता दें कि सदर बाजार दोनों तरफ से पुलिस ने सील किया हुआ था, इसलिए भीड़ तो नहीं थी मगर आवाजाई जारी थी। इस दौरान शहीद भगत सिंह चौक के पास राहगीरों ने 500 के दो नोट गिरे दिखे तो पुलिस को सूचना दी। हेड कांस्टेबल अमरीक सिंह के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
इससे पहले 2 अप्रैल को चहल पहल वाले बाजार में स्कूटी सवार 500 व 2000 के नोट फेंक कर फरार हो गया था। जब तक पुलिस पहुंची दो नोट कोई व्यक्ति उठा कर भाग चुका था। नोटों को ऐसे बाजार में फेंकने के कारण शहर में दहशत का माहौल था। 4 दिन बीत जाने पर भी पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचने में असफल रही है और अभी तक बरामद किए नोटों की फोरेंसिंग लैब से रिपोर्ट भी नहीं आई है। अब सदर बाजार में दो नोट मिलने से लोग हैरान है कि ऐसा काम किस उद्देश्य से किया जा रहा है।
थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह बताया कि 2 अप्रैल को बाजार में नोट फेंकने वाले आरोपी और दो नोट उठाने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। मगर बुधवार को सदर बाजार से 500 के दो नोट मिलने के कुछ समय बाद एक रेहड़ी चालक यह कह कर नोट ले गया कि वह जल्दी-जल्दी रेहड़ी लेकर सामान लेने जा रहा था कि अचानक ऊपर वाली जेब से नोट गिर गए। जो उसे लौटा दिए गए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After Subhash Chowk, two 500 notes found in Sadar Bazar




50

सुभाष चौक के बाद अब सदर बाजार में मिले 500 के दो नोट

सुबह 9 बजे के करीब बाजार खुल रहा था। भीड़भाड़ भी कोई खास नहीं थी। इस दौरान राहगीर सड़क पर गिरे 500 के दो नोट देखे तो हैरान रह गए। हालांकि नोटों से किसी तरह की कोई दहशत या चर्चा नहीं हुई। किसी ने फोन पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस कर्मियों ने 500 के नोटाें की ईंटें रख घेराबंदी की और हाथों में दस्ताने पहन कर नोट उठाए।
बता दें कि सदर बाजार दोनों तरफ से पुलिस ने सील किया हुआ था, इसलिए भीड़ तो नहीं थी मगर आवाजाई जारी थी। इस दौरान शहीद भगत सिंह चौक के पास राहगीरों ने 500 के दो नोट गिरे दिखे तो पुलिस को सूचना दी। हेड कांस्टेबल अमरीक सिंह के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
इससे पहले 2 अप्रैल को चहल पहल वाले बाजार में स्कूटी सवार 500 व 2000 के नोट फेंक कर फरार हो गया था। जब तक पुलिस पहुंची दो नोट कोई व्यक्ति उठा कर भाग चुका था। नोटों को ऐसे बाजार में फेंकने के कारण शहर में दहशत का माहौल था। 4 दिन बीत जाने पर भी पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचने में असफल रही है और अभी तक बरामद किए नोटों की फोरेंसिंग लैब से रिपोर्ट भी नहीं आई है। अब सदर बाजार में दो नोट मिलने से लोग हैरान है कि ऐसा काम किस उद्देश्य से किया जा रहा है।
थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह बताया कि 2 अप्रैल को बाजार में नोट फेंकने वाले आरोपी और दो नोट उठाने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। मगर बुधवार को सदर बाजार से 500 के दो नोट मिलने के कुछ समय बाद एक रेहड़ी चालक यह कह कर नोट ले गया कि वह जल्दी-जल्दी रेहड़ी लेकर सामान लेने जा रहा था कि अचानक ऊपर वाली जेब से नोट गिर गए। जो उसे लौटा दिए गए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




50

50 मजदूर बुलाए, 70 पहुंचे, उनमें से 10 को स्टेशन ले गए और जगह न होने का कहकर फिर वापस भेज दिया

पंजाब सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाई गई थी। बुधवार को दोपहर 1:00 बजे अलावलपुर में रहने वाले मजदूरों को कॉल आई कि अयोध्या सीतापुर और गोरखपुर को जाने वाले 50 मजदूर स्थानीय पेट्रोल पंप पर पहुंचे। जहां बस लेने आ रही है। खबर मिलने पर 70 प्रवासी मजदूर करीब 3:00 बजे पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा कागजी कार्रवाई की जा रही थी कि जालंधर से फोन आया कि सिर्फ गोरखपुर और अयोध्या जाने वाले मजदूरों को ही बस में भेजा जाए।

करीब आधे घंटे बाद फिर फोन आया कि अयोध्या जाने वाले मजदूरों की ही बस में भेजा जाया। इस कारण 70 में से सिर्फ 10 मजदूर ही थे, जिनको अयोध्या जाना था। बाकी 60 मजदूर वापस लौट गए। अयोध्या जाने वाले 10 मजदूरों की थर्मल स्कैन से जांच की गई और शाम 5:30 बजे बस से जालंधर बल्ले बल्ले फार्म के लिए रवाना किया गया। मगर जब 10 मजदूर स्टेशन पर पहुंचे तो उनको भी ट्रेन में जगह न होने का कहकर वापस भेज दिया गया। मजदूरों का कहना है कि प्रशासन उनकी भावनाओं के साथ भद्दा मजाक कर रहा है। प्रशासन जब भेजना हो तभी बुलाए। हालांकि प्रशासन द्वारा मजदूरों के एक-दो दिन में भेजने का भरोसा दिया गया है।

इधर; एक को मैसेज आया तो 25 लोग ट्रक में सवार होकर पहुंच गए जालंधर

बुधवार दोपहर 3 बजे जालंधर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक को रोककर 25 मजदूर सवार हो गए। गांव जाने की खुशी में यह सब कोरोना को भी भूल चुके थे। ट्रक में चढ़ते समय जब एक व्यक्ति से बात की तो उसने बताया कि हमारे एक साथी को मैसेज आया था कि आप जल्दी जालंधर के बल्ले बल्ले फार्म में पहुंचे। जहां मेडिकल के बाद आपको गांव के लिए ट्रेन में बिठा दिया जाएगा। एक साथी को मैसेज आने पर 25 लोगों का ग्रुप अपना सामान लेकर हाईवे पर पहुंच गया। जालंधर की तरफ जाते एक ट्रक को हाथ देकर रोकने के बाद सभी उसमें सवार हो गए। अब यह पता नहीं 25 में से कितने लोगों को टिकट मिलती है या बैरंग वापस लौटते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
50 workers were called, 70 arrived, took 10 of them to the station and sent back again, saying there was no place.




50

मयंक फाउंडेशन नेे फायर फाइटर्स का किया सम्मान, संस्था ने अब तक 1500 परिवारों को सूखा राशन व 31025 लोगों काे दिया पका भाेजन

अंतर्राष्ट्रीय फायर फाइटर दिवस के उपलक्ष्य में फायर फाइटर्स का हौसला बढ़ाने के लिए मयंक फाउंडेशन ने फायर ब्रिगेड के दफ्तर, नगर कौंसिल फिरोजपुर में उनकाे उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर परिमंदर सिंह ईअाे, सुखपाल सिंह सैनेटरी इंस्पेक्टर, गुरिंदर सिंह सैनेटरी इंस्पेक्टर, छिंदरपाल सिंह एसएफओ, विजय कुमार लीडिंग फायर मेन, सुखदेव सिंह, गगनदीप सिंह, परमिंदर सिंह फायरमैन, जसविंदर सिंह, सनी शर्मा, जोबनप्रीत सिंह और अन्य लोग उपस्थित थे।

मयंक फाउंडेशन की तरफ से दीपक शर्मा ने फायर फाइटर्स की तरफ से किए जाते कामों की प्रशंसा की और जनता की जान माल की रक्षा समय से करने के लिए उनका धन्यवाद किया। ईओ द्वारा मयंक फाउंडेशन को सम्मान के लिए धन्यवाद किया और कहा कि इससे लोगों का उनके प्रति विश्वास और बढ़ेगा। इस अवसर पर फायर फाइटर की पूरी टीम हाजिर थी। मयंक फाउंडेशन ने इससे पहले भी कोरोना महामारी के इस काल में पिछले लगभग डेढ़ महीने से अहम रोल निभा रही है। इसमें सफाई सेवकों व पुलिस कर्मियों का भी सम्मान किया जा चुका है।

सदस्यों द्वारा डीसी को 20 पीपीई किट्स, 100 सैनिटाइजर भेंट किए गए ताकि ये जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा सके। दीपक ग्रोवर, राकेश कुमार डॉ. तनजीत बेदी ने बताया कि फाउंडेशन के वालंटियर द्वारा डेढ़ माह से जरूरतमंदों की सहायता हेतु विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रशासन को उनके द्वारा उत्तम क्वालिटी के मास्क भी भेंट किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अभी तक 1500 से ज्यादा परिवारों को सूखा राशन देने के अलावा 31025 लोगों तक पका हुआ भोजन, कम्युनिटी किचन के माध्यम से मुहैया करवाया जा चुका है।

विपुल नारंग ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग में मयंक फाउंडेशन द्वारा अहम योगदान अदा किया जा रहा है। इस कार्य में कमल शर्मा, दीपक ग्रोवर, विपुल नारंग, सुबोध कक्कड़, प्रिंसिपल संजीव टंडन, गजलप्रीत सिंह, दविंद्र नाथ, कमल शर्मा, विकास गुप्ता, अमित अरोड़ा, मनोज गुप्ता, अश्वनी शर्मा, मितुल भंडारी, विपिन कुमार, हरिंदर भुल्लर, पंडित अंशु देवगन, आकाश, दीपक गुप्ता, गुरप्रीत, तरसेम, गुरजीत सिंह, स्वीटन अरोड़ा, चरणजीत सिंह, सनी होंडा द्वारा भी अहम योगदान दिया जा रहा है।

पीसीआर महिला मुलाजिमाें ने बाजार में बिना मास्क घूम रहे लाेगाें काे बांटे मास्क

कोरोनावायरस के फैलने से बचाव की खातिर जिला मुक्तसर में जारी कर्फ्यू के दौरान पंजाब पुलिस के पीसीआर की महिला कांस्टेंबलों की ओर से भी अपनी ड्यूटी निभाते हुए बिना मॉस्क घूमते लोगों को मास्क पहनाकर उन्हें कोरोनावायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गिद्दड़बाहा में पीसीआर की कुल आठ महिला कर्मियों में से पांच की तैनाती की गई है, जोकि इलाके में विभिन्न नाकों पर तैनात है। जिसके दौरान प्रत्येक असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ-साथ पीसीआर महिला पुलिसकर्मियों की ओर से ड्यूटी के साथ सेवा भी निभाई जा रही है।

जिसके तहत उनकी ओर से कामकाज की खातिर आने वाली बुजुर्ग महिलाओं को स्कूटी के जरिए उनकी मंजिल तक छोड़ा जाता है। इस संबंध में पीसीआर कास्टेबल लवप्रीत कौर चहल ने बताया कि उनकी ओर से बुजुर्ग औरतें जो चलने फिरने में असमर्थ हैं की सहायता अपने स्तर पर की जाती है। उन्होंने बताया कि पीसीआर स्कूटी के लिए उन्हें सरकारी तौर पर भी तेल मिलता है,जबकि इस सेवा भावना के लिए उनकी ओर से जरूरत पड़ने पर अपनी जेब से भी तेल डलवाया जाता है। इस दौरान बुजुर्गों की सेवा के बदले उनसे मिले आर्शीवाद से उनका हौंसला और ज्यादा बढ़ जाता है। इसके अलावा उनकी ओर से दोपहिया वाहनों की चेकिंग के दौरान बिना मास्क के घरों से निकले लोगों को मास्क वितरित किए जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mayank Foundation has honored fire fighters, the organization has so far given dry ration to 1500 families and cooked 2,325 people.




50

पंचायत कर्मियों का 50 लाख रुपए का बीमा करने की मांग

ब्लॉक विकास तथा पंचायत अधिकारी दफ्तर गुरु हरसहाए में का‌म कर रहे पंचायत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा फील्ड स्टाफ की बैठक बुलाई गई। इसमें बीडीपीओ सर्बजीत सिंह बराड़, सुपरिंटेंडेंट सुशील कुमार, पंचायत सचिव यूनियन के ब्लॉक प्रधान गुरमीत सिंह कालड़ा, वरियाम सिंह पंचायत अधिकारी, रणधीर सिंह एसईपीओ, कुलदीप सिंह पंचायत सचिव, सुखदीप सिंह पंचायत सचिव तथा अजय पाल शर्मा पंचायत सचिव ने मुख्यमंत्री तथा डायरेक्टर गांव विकास तथा पंचायत विभाग को पत्र भेजकर मांग की कि पंजाब राज्य की लगभग 80 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है।

कोरोना वायरस की महामारी के दौरान सरकार की हिदायतों की पालना सेहत विभाग, पुलिस विभाग के साथ-साथ गांव विकास तथा पंचायत विभाग के मुलाजिम भी कर रहे हैं। गांव में राशन सप्लाई करना, बाहर से आए व्यक्तियों को एकांतवास में रखना तथा उनके खाने-पीने की वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए गांव विकास तथा पंचायत विभाग के कर्मचारी की ड्यूटी लगाई हुई है।

महामारी के चलते कर्मचारियों तथा उनके पारिवारिक मैंबरों को इन्फैक्शन का खतरा हर समय बना रहता है। उन्होंने मांग की कि इन अधिकारियों, कर्मचारियों तथा फील्ड स्टाफ के मुलाजमों को 50 लाख रुपए की बीमा स्कीम में शामिल किया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Panchayat workers demand insurance of Rs 50 lakhs




50

आशा वर्कर और फेसीलिटेटर का 50 लाख का बीमा होगा : एनआरएचएम

कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली आशा और आशा फेसीलिटेटर का 50 लाख का बीमा किया जाएगा। एनआरएचएम के स्टेट अधिकारियों ने कहा कि आशा वर्कर अहम योगदान दे रही हैं। इस कारणउन्हें इंसेटिव के साथ कई अहम सहूलतें भी देने का भी ऐलान किया है। अधिकारियों ने कहा संक्रमित आशा या फेसीलिटेटर की अगर मौत होती हो जाती है तो उसे 50 लाख रुपए की बीमा राशि दी जाएगी।

ये सुविधाएं मिलेंगी
कोविड-19 में अलग से काम करने पर जनवरी से लेकर जून तक आशा को 1 हजार प्रति माह व फेसीलिटेटर को 500 रुपए मिलेंगे। वहीं घर-घर सर्वे करने के लिए 1500 रुपए प्रति माह अप्रैल से जून के लिए मिलेंगे। वहीं अगर कोई आशा या फेसीलिटेटर की ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो जाती है तो 10 हजार रुपए स्पेशल तौर पर मिलेंगे वहीं मुफ्त इलाज किया जाएगा। इनको ड्यूटी करते समय मास्क, सेनेटाइजर और दस्ताने मुहैया करवाए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




50

धान/मक्की की काश्त के लिए मशीनरी पर 50% सब्सिडी

प्रदेश में सावनी सीजन के दौरान धान की सीधी बिजाई और मक्की की काश्त को अधिक उत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार ने इस उद्देश्य के लिए बरती जाने वाली खेती मशीनरी की खरीद पर 50 फीसदी तक सब्सिडी देने का ऐलान किया। हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने बताया कि इस फैसले से धरती के नीचे पानी की बचत के अलावा कोविड-19 की बंदिशों के मद्देनजर किसानों को मजदूर की कमी से निपटने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा खेती मशीनरी पर किसान महिलाओं और छोटे सीमांत किसानों को 50 फीसदी, जबकि शेष किसानों को 40 फीसदी सब्सिडी मिलेगी।

सावनी के दौरान धान/मक्की की मशीनों पर सब्सिडी हासिल करने के लिए किसानों को 10 मई तक आवेदन मांगे गए हैं। पाहड़ा ने बताया कि खेती मशीनरी के लिए सब्सिडी लेने के प्रक्रिया को बिल्कुल सरल बनाया गया है ताकि कोविड-19 की बंदिशों के मद्देनजर किसान सब्सिडी का अधिक से अधिक लाभ ले सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




50

रयात बाहरा ग्रुप का विद्यार्थियों की 50 फीसदी फीस माफ करने का ऐलान

रयात बाहरा ग्रुप द्वारा कोविड-19 के चलते लगे कर्फ्यू के दौरान आर्थिक परेशानी के मद्देनजर आने वाले विद्यक सेशन के लिए दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की 50 फीसदी फीस माफ करने का ऐलान किया है। ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने नई योजना संबंधी अपनी सामाजिक जिम्मेवारी को मानते और विद्यार्थियों के करियर को देखते हुए ग्रुप ने विभिन्न कोर्सों में दाखिले की मांग करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए यह विशेष स्कॉलरशिप योजना शुरू की है।
बाहरा ने कहा कि विद्यार्थी किसी भी रयात बाहरा ग्रुप में कोर्स में सीट सुरक्षित कर सकते हैं। रयात-बाहरा यूनिवर्सिटी, बाहरा यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश और होशियारपुर कैंपस में दाखिला स्तर पर
एक विशेष वन-टाइम स्कॉलरशिप दी जाएगी। इससे पहले समेस्टर
की ट्यूशन फीस में 50 फीसदी छूट दी जाएगी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि चाहवान विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। बाहरा ने कहा कि इस योजना को किसी अन्य स्कॉलरशिप तथा छूट के साथ नहीं जोड़ा जाएगा। जोकि पहले से चल रही हैं। यह स्कॉलरशिप सिर्फ पहले समेस्टर के लिए एंट्री स्तर पर देने वाली ट्यूशन फीस तक ही सीमित है और सिर्फ 2020-21 सेशन के लिए लागू है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rayat Bahra Group announces waiving of 50% of students' fees




50

लिफ्टिंग धीमी : कीरतपुर साहिब मंडी में 14341 क्विंटल और भरतगढ़ में 2450 क्विंटल गेहूं पड़ी

दाना मंडी कीरतपुर साहिब में गेहूं की लिफ्टिंग की समस्या बनी हुई है। जबकि भरतगढ़ की दाना मंडी में गेहूं की चुकाई हो जाने कारण समस्या हल हो रही है। दाना मंडी कीरतपुर साहिब में मार्केट कमेटी द्वारा तैनात किए लेखाकार वरियाम सिंह ने बताया कि मंडी में 6 मई तक कुल 43341 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसमें मार्कफेड द्वारा 25024 क्विंटल व एफसीआई द्वारा 18317 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। जबकि 29000 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है।

इस समय मंडी में 14341 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग होनी बाकी है। जो ट्रक गेहूं लेकर जा रहे है वह आगे लेबर की कमी कारण जल्द खाली नहीं हो रहे।
मार्केट कमेटी रोपड़ द्वारा भरतगढ़ दाना मंडी में तैनात किए सुपरवाइजर गुलजार सिंह ने बताया कि इस मंडी में पनग्रेन व पनसप द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। इस मंडी में 6 मई तक 40700 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। जिसमें पनग्रेन द्वारा 36692 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है और 2450 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग होनी बाकी है। उन्होंने बताया कि मंडी में गेहूं लेकर आने वाले किसानों की 30 अप्रैल तक की पेमेंट हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lifting slow: 14341 quintal in Kiratpur Sahib mandi and 2450 quintal wheat lying in Bharatgarh




50

1500 सेनिटाइजर, 5 हजार मास्क, 02 हजार ग्लव्स प्रशासन को सौंपे

शिव चरन सैंटरियनट फार्मासीटिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए 1500 सेनिटाइजर, 5 हजार फेस मास्क, 2 हजार पेयर हैंड ग्लव्स दिए। डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरी ने उनका धन्यवाद करते कहा कि कहा कि यह पूरा सामान कोरोना वायरस के
मद्देनजर लगाए गए कर्फ्यू दौरान प्रभावित लोगों की सहायता में प्रयोग में लाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1500 sanitizers, 5 thousand masks, 02 thousand gloves handed over to the administration




50

डिपो होल्डरों की सुरक्षा बनाई जाए यकीनी 50 लाख रुपए का बीमा करवाए सरकार

कपूरथला में राशन बांटते समय उपभोक्ताओं की तरफ से डिपो होल्डर पर किए गए हमले के बाद डिपो होल्डर की मौत का कड़ा संज्ञान लेते पंजाब राज्य डिपो होल्डर एसोसिएशन ब्लाक सुनाम ने सीएम के नाम तहसीलदार मनमोहन सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस मौके यूनियन के प्रधान परमजीत सिंह हांडा ने कहा कि कोरोना महामारी दौरान डिपो होल्डर अपनी जान की परवाह न करते सरकार की तरफ से भेजे गए राशन की सप्लाई कर रहे हैं। वह सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं परंतु कपूरथला के एक डिपो होल्डर पर खपतकारों द्वारा किए गए हमले के कारण उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि पंजाब में अन्य स्थानों पर भी खपतकार डिपो होल्डरों पर हमले कर रहे हैं। यूनियन की मांग है कि कपूरथला के मृतक डिपो होल्डर विजय कुमार के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए, मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, पंजाब के डिपो होल्डरों की जान व माल की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए, पंजाब सरकार के अन्य मुलाजिमों की तरह डिपो होल्डरों को 50 लाख रुपए के बीमा के घेरे में लाया जाए, केन्द्र सरकार की तरफ से कमिशन दिया जाए, डिपो होल्डरों के ई-पास बनाए जाएं, डिपो होल्डरों को प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना अधीन शामिल किया जाए, बारदाना वापस न लिया जाए और दाल की पैकिंग करके सप्लाई दी जाए, पंजाब के समूह डिपू होल्डरों के शहरों और गांवो में राशन कार्ड बराबर किए जाए। इस मौके पर संदीप, भोला सिंह, बलदेव सिंह, परमानंद, राज कुमार, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Protection of depot holders should be made, the government should insure 50 lakh rupees




50

18 मई से तहसील और आरटीए में 50 फीसदी काम होगा शुरू, नगर निगम में डेथ-बर्थ सर्टिफिकेट भी बनने लगे

कर्फ्यू लगने के 45 दिन बाद शुक्रवार से रजिस्ट्री का काम शुरू हो रहा है लेकिन अगर आप बिना ग्लव्स, मास्क या फेस कवर के आए तो रजिस्ट्री नहीं होगी। रजिस्ट्रार दफ्तर आने पर प्राॅपर्टी के दस्तावेजों के अलावा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा फर्द काउंटर भी लोगों के लिए आम दिनों की तरह खोल दिए जाएंगे। जबकि निगम में बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट के आवेदन शुरू हो गए हैं।

हालांकि अभी शहर रेड जोन में है, इसलिए अभी सिर्फ 50 फीसदी प्राॅपर्टी की रजिस्ट्रियां होंगी। जबकि 17 मई के बाद से तहसील परिसर कार्यालय में इंतकाल निकलवाने सहित अन्य करीब 50 प्रतिशत काम शुरू हो जाएंगे। यही नहीं, 17 मई तक आरटीए में बीएस-4 सहित अन्य सभी वाहनों की ऑनलाइन आरसी का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। उधर, सेवा केंद्र खोलने के आदेश अभी डीएम को नहीं मिले हैं। उनका कहना है कि फिलहाल आम लोग उपलब्ध सेवाओं की सूची https: //dgrpg.punjab.gov.in पर देखें।

सोमवार से तेजी पकड़ेगा रजिस्ट्रियों का काम

सरकार ने यह फैसला आर्थिक तंगी को देखते हुए लिया है लेकिन पहले दिन कार्यालय में कोई रजिस्ट्री हो पाना संभव नहीं लग रहा क्योंकि ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बाद ही लोगों को कार्यालय में रजिस्ट्री के लिए बुलाया जाएगा। इस वजह से रजिस्ट्री का काम सोमवार को तेजी पकड़ पाएगा। सब-रजिस्ट्रार-1 मनिंदर सिंह का कहना है कि शुक्रवार से रजिस्ट्री कार्यालय खुलेंगे

सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों का टारगेट

डीसी कांप्लेक्स के सब-रजिस्ट्रार ऑफिस-1 और 2 में एक दिन में 200 रजिस्ट्रियां करने का टारगेट रहता है लेकिन सरकार के द्वारा तय हुए दिशा निर्देश के तहत दोनों कार्यालयों में 100 रजिस्ट्रियां ही हो पाएंगी।

ऐसे काम करेगा रजिस्ट्री कार्यालय

  • तहसील परिसर में काम करते स्टांप वेंडर, वसीका नवीस, कंप्यूटर ऑपरेटर, फोटोग्राफर व अर्जी नवीस भी काम करने वाले आ सकेंगे।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में बायोमैट्रिक सिस्टम का कामबंद रहेगा।
  • अभी कार्यालयों में 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम होगा।
  • वसीयत के दस्तावेज पहले की तरह ऑनलाइन रजिस्टर होंगे।
  • सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन रजिस्टर करवाने के लिए फोटो पहले की तरह मौके पर ही ऑनलाइन होगी।
  • संबंधित खरीदार या दूसरे पक्ष व गवाहों की खुद तस्दीक की गई ताजा पासपोर्ट साइज फोटो दस्तावेज पर लगेगी।
  • खून के रिश्ते में ट्रांसफर होने वाली प्रॉपर्टी का काम अभीबंद रहेगा।
  • दोनों फर्द केंद्र खोले जाएंगे।

हथियार, मैरिज रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक, सेवा केंद्र 9 से 5 तक खुलेंगे

राज्यभर में सेवा केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आम लाेग यहां मिलने मिलने वाली सेवाअाें का लाभ ले सकते हैं, जबकि दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू पास वाले लोगों को सेवाओं का लाभ मिलेगा। सरकार ने सेवा केंद्रों पर गैदरिंग रोकने के लिए हथियार और वैवाहिक रजिस्ट्रेशन से संबंधित सेवाओं पर रोक लगी दी है। सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशासकीय सुधार विनी महाजन ने सभी डीसी को 8 मई से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सभी सेवा केंद्रों को फिर से खोलने के निर्देश दिए हैं।इस संदर्भ में डीएम सेवा केंद्र हरप्रीत सिंह का कहना है कि अभी तक उनके पास सेवा केंद्र खोलने को लेकर कोई निर्देश नहीं आया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From May 18, 50 percent work will start in Tehsil and RTA, death-birth certificates are also being made in Municipal Corporation.




50

जिले में पहले 50 केस 27 में और अगले 50 संक्रमित 13 दिन में ही आए सामने

जिले में काेराेना ने 40 दिन में अपना शतक पूरा कर लिया। शुक्रवार काे (दाे नए केस) राजपुरा में एक युवती और समाना के धनेठा में एक 50 साल का श्रद्धालु संक्रमित निकला। इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजाें की संख्या 101 पहुंच गई। क्रिकेट की तर्ज पर पहले 50 मरीज 27 दिन में सामने आए थे। जबकि दूसरे 50 मरीज संक्रमित हाेने में महज 13 दिन ही लगे। जिले में अब तक सबसे ज्यादा केस राजपुरा से आए हैं, यहां पर संक्रमिताें की संख्या 48 है। उसके बाद पटियाला में 42 केस हैं। 2-2 केस धनेठा और काहलेमाजरा में हैं। जबकि एक केस नाभा में हैं।
इधर, राजपुरा में कोरोना की चेन टूटती नजर नहीं आ रही है। शुक्रवार को 22 साल की जाे युवती कोरोना पॉजिटिव आई, वह सबसे पहले संक्रमित हुई कमलेश रानी के परिवार से ताल्लुक रखती है। 22 साल की यह युवती घरों में काम करती थी। राजपुरा में पाॅजिटिव आई 22 साल की यह युवती गुलाब नगर निवासी संक्रमित मां-बेटा की रिश्तेदार है। साथ ही समाना में गांव धनेठा में 50 साल के श्रद्धालु की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। अब यहां पर दाे केस हाे गए हैं।
उधर, अमन नगर और किला चाैक की एसबीआई की ब्रांचाें और नाभा में पाॅजिटिव आई युवती के संपर्क में आए सभी की रिपाेर्ट निगेटिव आई है। वीरवार काे लिए गए 201 सैंपल में से 198 की रिपाेर्ट निगेटिव रही। शुक्रवार को सेहत विभाग ने 69 सैंपल लिए हैं

‘निकलेंगे बाहर तो कोरोना लेकर लौटेंगे घर’

निकलेंगे बाहर तो कोरोना लेकर लौटेंगे घर’ यह संदेश अपनी पेंटिंग से जसप्रीत सिंह दे रहे हैं। 10वीं के छात्र ने हीराबाग में 6 घंटे में यह पेंटिंग बनाई। उसने बताया कि सड़क पर कोरोना वायरस है इसलिए आप घर से न निकलें और सुरक्षित रहें। जसप्रीत ने हीरा बाग से ऋषि काॅलाेनी काे जाने वाली सड़क पर पेंटिंग बनाई है। पेंटिंग बनाने में 4 लीटर पेंट का इस्तेमाल किया।

जब शिकायत थी ताे साेमवार काे टेस्ट क्याें नहीं लिया?

सीएम हाउस के पीछे पड़ती गुरुतेग बहादुर काॅलाेनी निवासी काेराेना पाॅजिटिव ने सेहत विभाग की कारगुजारी पर सवाल खड़े किए हैं। किला चाैक एसबीआई ब्रांच में मैसेंजर पद पर तैनात काेराेना पाॅजिटिव युवती ने बताया कि साेमवार काे उसको एक फाेन आया। एक व्यक्ति ने अपना नाम सेहत विभाग में नाेडल अफसर युवराज नारंग बताया, उसने फाेन पर सूचना दी थी कि किसी ने उनकी शिकायत की है कि उनकाे काेराेना है। नाेडल अफसर के कहने पर मैं मम्मी काे साथ लेकर माॅडल टाउन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पहुंची।

यहां डाॅक्टराें ने पूछताछ की और यह कहकर घर लाैटा दिया कि आप दाेनाें काे काेराेना की काेई शिकायत नहीं है। बुधवार काे एक बार फिर युवराज का फाेन आया और माता काैशल्या अस्पताल में आकर टेस्ट देने के लिए बुलाया। हम दाेनाें मां-बेटी एक बार फिर अस्पताल में करीब साढ़े 11 बजे पहुंच गए। यहां आकर युवराज काे फाेन किया और पहुंचने की सूचना दी। युवराज ने यह कहकर गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब बुलाया लिया कि अब टाइम ज्यादा हाे गया है आप गुरुद्वारा ही आ जाओ यहां पर टेस्ट ले लेंगे। जब हम गुरुद्वारा साहिब पहुंचे ताे वहां पहले से सैंकड़ाें श्रद्धालु लाइनाें में बैठे हुए थे। हम दाेनाें काे वहां पर बैठा दिया।

काफी समय बैठने के बाद हमारा टेस्ट लिया गया। इसके बाद हम घर लाैट अाए। फिर शाम काे एक फाेन आया ओर बताया गया कि मेरी मम्मी ओर मैं दाेनाें काेराेना पाॅजिटिव हैं। उसने सवाल उठाया कि जब मुझे काेई शिकायत थी ताे साेमवार काे बिना टेस्ट लिए क्याें? घर लाैटा दिया था। हमारे टेस्ट गुरुद्वारा में पहले से माैजूद श्रद्धालुअाें के साथ क्याें लिए। उन्हाेंने काेराेना रिपाेर्ट में गड़बड़ी हाेने की अाशंका जताई है। दाेबारा काेराेना टेस्ट कराने की मांग की।

तब्लीगी जमात की महिलाओं के ठीक हाेने के बाद 8 दिन में आए केवल 21 संक्रमित

तब्लीगी जमात की दोनाें पाॅजिटिव महिलाओंके ठीक हाेने के बाद जिले में वायरस से दाेबारा से दस्तक दी थी। 30 अप्रैल से 7 मई तक कुल 21 नए केस सामने आए हैं। अब तक जिले में संक्रमिताें की संख्या 23 हाे चुकी है। सिविल सर्जन डा. एनके अग्रवाल ने बताया कि चार नए पाॅजिटिव आए केस में एक गांव सहिजादपुर का, एक गोपालों कोटला, एक बहिरामपुर असैा एक खमाणों का है। सहिजादपुर, गोपालों कोटला व बहिरामपुर में पाॅजिटिव पाए गए तीनों लोग दूसरे राज्यों से पंजाब आए थे। इनमें कंबाइन ऑपरेटर शामिल हैं। खमाणों का पाॅजिटिव आया व्यक्ति बीते दिनों हजूर साहिब से श्रद्धालुओं की बस लेकर आए ड्राइवर के संपर्क में आने वाला है।

7 मरीजों का लुधियाना में इलाज जारी

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में पाॅजिटिव पाए गए सभी केसों में 2 तब्लीगी जमात से, 14 हजूर साहिब से आई संगत में (जिनमें एक बस चालक शामिल है), 6 कंबाइन ऑपरेटर और 1 केस बस चालक के संपर्क में आने वाले का है। पीड़ितों में एक बस चालक गुरदासपुर में, 7 लुधियाना में, 13 लोगों का ज्ञान सागर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौजूदा समय में सभी पीड़ितों की हालत ठीक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The first 50 cases in the district came out in 27 and the next 50 infected in 13 days.




50

फैक्ट्री मालिक ने बेरुखी की तो कर्मियों ने 5-5 हजार में साइकिल खरीदा व पठानकोट से 2500 किमी. दूर गुवाहाटी को निकल पड़े

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों का अपने राज्यों में पलायन जारी है। प्रवासी मजदूर रोजाना रजिस्ट्रेशन करवा रहें हैं वहीं कुछ मजदूर पैदल और साइकिलों पर भी निकल पड़े हैं। इसी तरह पठानकोट से गुवाहाटी (असम) जाने के लिए निकले 5 फैक्ट्री कर्मी शुक्रवार को 190 किलोमीटर साइकिल चला कर रोपड़ पहुंचे। सभी ने घर जाने के लिए नए साइकिल खरीदें है और उम्मीद है कि 20 दिन में 2500 किलोमीटर का रास्ता तय करके अपने घर पहुंच जाएंगे।

रोपड़ पहुंचे साइकिल सवार उद्धबरो, धनेसवर, सीदम, वनीस और सुरजीत ने बताया कि वह पठानकोट की एक प्लाइवुड फैक्ट्री में सालों से काम कर रहे थे। लॉकडाउन के बाद खाने के लाले पड़ गए। फैक्ट्री मालिक से पिछले दो महीने का वेतन मांगा तो उसने सिर्फ एक महीने का वेतन दिया और काम करने को कहा। उन्हें 8 से 9 हजार वेतन मिलता है। कुछ रुपए खाने में खर्च हो गए और परेशानी के चलते सभी ने गांव जाने के लिए 5 हजार रुपए की नई साइकिल खरीद ली। फैक्ट्री मालिक ने पिछला वेतन देने से मना कर दिया और कहा कि फैक्ट्री में रात को काम करना पड़ेगा और अगर काम नहीं करना तो यहां से चले जाएं।

सिर्फ एक रात जालंधर में रुके, 2 दिन में तय किए 190 किमी.
उन्होंने बताया कि वह 6 मई को पठानकोट से साइकिलों पर चले थे। रास्ते मे सिर्फ एक रात के लिए जालंधर में रुके। अब तक करीब 190 किलोमीटर साइकिल चलाकर रोपड़ पहुंचे हैं। पठानकोट से गुवाहाटी (असम) की दूरी 2500 किलोमीटर है और 20 दिन तक अपने गांव में पहुंच जाएंगे।

सेवा केंद्र में 100 से अधिक मजदूरों की जांच

उधर, सेवा केंद्र रोपड़ में प्रवासी मजदूरों द्वारा गांव जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लंबी कतार लगी रही। सेवा केंद्र में 100 से अधिक प्रवासी मजदूरों की सेहत की जांच की गई और रजिस्ट्रेशन की गई। सेवा केंद्रों में सफाई करके सेनिटाइज किया गया और सोमवार से काम शुरू किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
When the factory owner was indifferent, the workers bought a bicycle for 5-5 thousand and 2500 km from Pathankot. Off to guwahati




50

कौंसिल दफ्तर में 250 जरूरतमंद लोगों को राशन किटें वितरित की

नगर कौंसिल कार्यालय में 250 जरूरतमंद लोगों को राशन की किटें कौंसिल कार्यकारी अधिकारी राजीव सरीन तथा पुलिस थाना राहों के एसएचओ सुभाष बाठ की अगुवाई में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर वितरित की गईं। कार्यकारी अधिकारी राजीव सरीन ने बताया कि सरकार की ओर से कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते सभी जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित करने की योजना के तहत 250 परिवारों को राशन के पैकेट वितरित किए गए हैं, ताकि कोई भी परिवार लॉकडाउन के चलते भूखा न रहे।

उन्होंने बताया कि शहर के सभी बीएलओ द्वारा तैयार की गई लिस्ट, जिसे एसडीएम कार्यालय की ओर से भेजा गया था उन्हीं लोगों को नगर कौंसिल कार्यालय में बुलाकर राशन वितरित किया गया है। इस अवसर पर बीएलओ मास्टर गुरमीत सिंह सियान, मास्टर जगदीश राय, मास्टर जसवीर राज, मास्टर दीपक कुमार, जोगिंदर सिंह, बीएलओ राजीव कुमार, धर्मपाल, जगदीप सिंह, अजय कुमार, विनोद कुमार, मनजीत कौर, नरेंद्र कुमार मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distributed ration kits to 250 needy people in council office




50

कर्फ्यू में बिना पास घूमने पर 50 वाहन सवार पकड़े, थाने ले जा चेतावनी देकर छोड़ा

थाना डिवीजन नंबर 1 में लाए गए वाहन और मौजूद वाहन चालक
जिला पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान 7 से 3 बजे तक घंटे छूट देने चलते बिना मतलब वाहनों पर घूमने के आरोप में करीब 50 वाहन चालकों को काबू किया। पुलिस ने इन सभी वाहनों को थाना डिवीजन नं.1 में भेजा और कुछ समय के बाद वार्निंग देकर छोड़ दिया। इन सभी को चेतावनी दी गई है कि अगर आगे से कर्फ्यू में बिना मतलब वाहनों पर घूमते पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिला पुलिस ने अब तक कर्फ्यू में उल्लंघन करने वाले 400 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया हुआ है।
सवेरे एसपी-डी प्रभजोत सिंह विर्क और डीएसपी सिटी राजेंद्र मन्हास के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए सलारिया चौक (लाइटों वाले चौक) में नाकाबंदी की थी। पुलिस ने बाजारों में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए समस्त वाहन चालकों को रोका। जिन लोगों के पास कर्फ्यू पास नहीं थे, उन सभी को थाने ले जाया गया और वहां से चेतावनी देकर छोड़ा गया। थाना डिवीजन नं.1 के प्रभारी मनदीप सलगोत्रा ने कहा कि कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए सख्ती की जा रही है। सवेरे 7 से दोपहर 3 बजे तक दी छूट में पैदल या साइकिल पर आने-जाने की इजाजत दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Curfew caught 50 vehicle riders without moving around, took them to the police station and left them alert




50

जीप कंपास का प्लग-इन-हाइब्रिड वैरिएंट लॉन्च, इलेक्ट्रिक मोड में 130kmph की रफ्तार से 50Km चलेगी

ऑटो डेस्क. जीप ने कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपास का प्लग-इन-हाइब्रिड वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे अमेरिकी बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने इसे 2019 जेनेवा मोटर शो में पेश किया था। इसकी खासियत यह है कि इसमें 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी है, जो 240 हॉर्स पावर का आउटपुट जनरेट करती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर




50

8999 रुपए में लॉन्च हुआ रियलमी 5i स्मार्टफोन, मिलेगा 64 जीबी का स्टोरेज और 5000 एमएएच बैटरी

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन रियलमी 5i लॉन्च किया। इसे सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इससें क्वाड रियर कैमरा सेटअप समेत 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। 6.52 इंच के वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाले इस फोन में सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्प्लैश रेजिस्टेंट जैसे फीचर से भी लैस है यानी इसपर हल्के पानी या पानी की बौछारों से कोई नुकसान नहीं होगा।

कंपनी ने फोन के साथ क्लासिक ब्लू लिमिटेड कलेक्शन भी पेश किया। इसमें 10000 एमएएच का रियलमी पावरबैंक और रियलमी बड्स एयर शामिल है जो ब्लू कलर के पेंट में उपलब्ध है। इवेंट में कंपनी ने अपने अपकमिंग फिटनेस ट्रैकिंग बैंड को भी पेश किया जो रियलमी फिटनेस बैंड नाम से लॉन्च किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reality 5i smartphone launched at 8999 rupees, 64 GB storage and 5000 mAh battery
Reality 5i smartphone launched at 8999 rupees, 64 GB storage and 5000 mAh battery
Reality 5i smartphone launched at 8999 rupees, 64 GB storage and 5000 mAh battery




50

फरवरी में लगेगा ऑटो का सबसे बड़ा मेला, नई गाड़ियां होंगी लॉन्च; 6 दिन के टिकट का खर्च 2750 रुपए

ऑटो डेस्क. देश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो 2020 में 'द मोटर शो' 7 फरवरी से ग्रेटर नोएडा में शुरू होने वाला है। ये इवेंट 12 फरवरी तक चलेगा। 6 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में देसी-विदेशी कई कंपनियां ऑटो टेक्नोलॉजी के साथ नए व्हीकल को लॉन्च और पेश करेंगी। हम यहां इस इवेंट से जुड़ी सभी बातें बता रहे हैं।

इवेंट का शेड्यूल

ऑटो एक्सपो को दो अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। इसमें पहला हिस्सा 'द मोटर शो' का है, जो 7 से 12 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में होगा। वहीं, दूसरा हिस्सा कम्पोनेंट्स शो का है। ये 6 से 9 फरवरी तक प्रगति मैदान नई दिल्ली में होगा।

द मोटर शो : इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जाएगा। ये मार्ट 58 एकड़ में फैला है। इसके 56,000 स्क्वायर मीटर में एग्जीबिशन एरिया,कनवेंशन फेसिलिटी, बिजनेस लाउंज, वीआईपी लाउंज, बिजनेस सेंटर, फूड कोर्ट्स, पार्किंग एरिया स्टोरेज और वेयरहाउस फेसिलिटी दी है। एग्जीबिशन हॉल में वाई-फाई सर्विस के साथ सेंट्रलाइज्ड पब्लिक एड्रेस सिस्टम और सीसीटीवी कवरेज दिया है।

दिन/तारीख बिजनेस घंटे पब्लिक घंटे
शुक्रवार, 7 फरवरी 11AM से 7PM -
शनिवार, 8 फरवरी - 11AM से 8PM
रविवार, 9 फरवरी - 11AM से 8PM
सोमवार, 10 फरवरी - 11AM से 7PM
मंगलवार, 11 फरवरी - 11AM से 7PM
बुधवार, 12 फरवरी - 11AM से 6PM

इवेंट की एंट्री फीस

दिन/तारीख एंट्री फीस
शुक्रवार, 7 फरवरी 750 रुपए
शनिवार, 8 फरवरी 475 रुपए
रविवार, 9 फरवरी 475 रुपए
सोमवार, 10 फरवरी 350 रुपए
मंगलवार, 11 फरवरी 350 रुपए
बुधवार, 12 फरवरी 350 रुपए

नोट : विजिटर्स इवेंट में शामिल होने के टिकट बुक माई शो से खरीद सकते हैं। सभी दिन के टिकट की कीमत 2750 रुपए है। बुक माई शो यूजरको 75 रुपए तक का कैशबैक भी दे रही है।

एक्सपो में पहुंचने का रास्ता

ऑटो एक्सपो 2020 के द मोटर शो में आप हवाईजहाज, ट्रेन और मेट्रो, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस हाईवे और यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से पहुंच सकते हैं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यहां की दूरी 60 से 90 मिनट की है। यहां पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, ट्रेन कनेक्टिविटी भी सभी जगहों से है।

कम्पोनेंट्स शो: ऑटो एक्सपो में कम्पोनेंट इवेंट का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा। प्रगति मैदान में कई मेलों का भी आयोजन किया जाता है। यहां तक पहुंचने के लिए शहर की लोकल बस, मेट्रो, टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरे शहर से आने वाले विजिटर्स ट्रेन, बस, हवाईजहाज का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से यहां दिल्ली टूरिज्म की रेडियो टैक्सी भी चलती है।

दिन/तारीख

मीडिया ट्रेड डेज
गुरुवार, 6 फरवरी हां हां
शुक्रवार, 7 फरवरी नहीं हां
शनिवार, 8 फरवरी नहीं हां
रविवार, 9 फरवरी नहीं हां



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Expo 2020 Schedule | Auto Expo 2020 Latest News and Updates; Auto Expo 2020 Ticket price, India Date, Venue Details, How To Reach In Delhi Auto Expo In Delhi Noida




50

एंड्रॉयड पर 500 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हुआ वॉट्सऐप, ऐसा करने वाला दूसरा नॉन-गूगल ऐप बना

गैजेट डेस्क. फेसबुक के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड डिवाइस पर 500 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा करने वाला यह दूसरा नॉन-गूगल ऐप भी बन चुका है। इसी के साथ वॉट्सऐप ने दुनिया के सबसे पॉपुलर मोबाइल मैसेंजर ऐप भी खिताब भी अपने नाम कर लिया है। एंड्रॉयड पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इसमें न सिर्फ प्ले स्टोर के डाउनलोड्स नहीं बल्कि सैमसंग और हुवावे समेत कई स्मार्टफोन में पहले से प्री-इंस्टॉल मिलने वाले वॉट्सऐप को भी इसमें शामिल किया गया है।

2019 की आखिरी तिमाही में दुनियाभर में डाउनलोड्स किए गए ऐप्ल के आंकड़े

फोटो क्रेडिट- एनालिटिक्स फर्म सेंसर टॉवर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp completes 500 million downloads on Android, becomes second non-Google app to do so




50

एथर 450X लॉन्च; 99 हजार एक्स शोरूम कीमत, 1699 रुपए की मासिक किश्त में घर ला सकेंगे

ऑटो डेस्क. बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी एथर ने भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 99 हजार रुपए है। यह दो वर्जन- एथर 450X प्लस और एथर 450X प्रो में उपलब्ध हैं। इसमें 75 किमी से 85 किमी. तक की रेंज मिलेगी। कंपनी नेसब्सक्रिप्शन मॉडल भी पेश किया है। जिसमें 1699 रुपए से 1999 रुपए तक की मासिक किश्त देकर इसे घर लाया जा सकेगा।यह मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर में अवेलेबल है। कंपनी ने इसकी बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है, इसकी डिलीवरी जुलाई 2020 में शुरू होगी।

एथर 450X की कीमत, सब्सक्रिप्शन प्लान डिटेल

  • भारत में 450X की एक्स शोरूम कीमत 99 हजार रुपए है, हालांकि दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलने वाली सब्सिडी की वजह से वहां इसकी एक्स शोरूम कीमत 85 हजार रुपए होगी।
  • कुल लागत की बात करें तो, एथर 450X प्लस की कीमत 1.49 लाख रुपए (दिल्ली में 1.35 लाख रुपए) जबकि एथर 450X प्रो की कीमत 1.59 लाख रुपए (दिल्ली में 1.45 लाख रुपए) है।
  • सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहतएथर 450X प्लस की1699 रुपए और एथर 450X प्रो की 1999 रुपए मासिक किश्त रखी गई है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ather 450X launch; 99 thousand ex showroom price, will be able to bring home in monthly installment of 1699 rupees
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर




50

बेंगलुरु की कंपनी ने लॉन्च किया अथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, शुरुआती कीमत 99000 रुपए

गैजेट डेस्क. बेंगलुरु स्थित अथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कटूर अथर 450X लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक ये पुराने मॉडल 450 को रिप्लेस करेगा। अथर 450X को दो वैरिएंट 450X प्लस और 450X प्रो में लॉन्च किया गया है। इस अपडेटेड स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स के साथ बेहतर माइलेज और पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,000 रुपए से शुरू है। वहीं, दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपए होगी।

अथर 450X के वैरिएंट की कीमत

वैरिएंट कीमत मंथली EMI
450X प्लस 1.49 लाख 1,699 रुपए
450X प्रो 1.59 लाख 1,999 रुपए

दिल्ली में 450X प्लस की कीमत 1.35 लाख रुपए और 450X प्रो की कीमत 1.45 लाख रुपए होगी। दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जो नीति तैयार की है उसी वजह से इनकी कीमतें यहां कम हुई हैं।

बैटरी और रेंज

अथर 450X में 2.9kwh बैटरी पैक दिया है। इसमें 6kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 8bhp का पावर और 26Nm टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी को फुल करके 85Km तक की दूरी तय की जा सकती है। इसमें राइड और ईको के दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। ईको मोड में ये 85 किमी और राइड मोड में 75 किमी तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 85km/h है। ये 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है।

इसमें एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया है। इसमें डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है, जिससे राइडर मोबाइल पर आने वाले कॉल को रिसीव या कैंसल कर पाएगा। इसे मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, डिलिवरी जुलाई 2020 से शुरू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ather 450X Electric Scooter Launched In India; Prices Start At Rs. 85,000 in Delhi




50

लेक्सस एलसी 500 एच व ईएस 300 एच लॉन्च, कीमत 1.96 करोड़ रुपए

नई दिल्ली. टोयोटा की सहायक कंपनी लेक्सस ने भारत में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एलसी 500 एच और ईएस 300 एच को भारत में लॉन्च कर दिया है। ईएस 300एच की कीमत 51.90 लाख रुपए है। जबकि एलसी 500एच की कीमत 1.96 करोड़ रुपए है। ईएस 300 एच मेड इन इंडिया कार है। कार के सभी मॉडल बीएस6 उत्सर्जन मानक वाले हैं।

भारत लग्जरी कार का बड़ा मार्केट

मॉडल कीमत (रुपए में)
एलसी 500 एच 1.96 करोड़
ईएस लग्जरी 56.95 लाख
एनएक्स लग्जरी 59.90 लाख
एनएक्स एक्सक्यूसाइट 54.90 लाख
एनएक्सएफ स्पोर्ट्स 60.60 लाख



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lexus LC500h and ES launched in india at Rs 1.96 crore




50

क्लासिक 500 का ट्रिब्यूट ब्लैक नाम से लिमिटेड एडिशन लॉन्च, 1 अप्रैल से कंपनी नहीं बेचेगी 500cc वाली बुलेट

गैजेट डेस्क. रॉयल एनफील्डन ने क्लासिक 500 ट्रिब्यूट ब्लैक नाम से लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसकी बिक्री 10 फरवरी को दोपहर 2 से 5 बजे के बीच की जाएगी। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। बता दें कि कंपनी 500cc इंजन वाली बुलेट का प्रोडक्शन बंद कर रही है। इसी वजह से उसने क्लासिक 500 का ट्रिब्यूट एडिशन लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में अब क्लासिक 500, बुलेट 500 और थंडरबर्ड 500 नहीं मिलेंगी।

रॉयल एनफील्डन क्लासिक 500 ट्रिब्यूट ब्लैक का इंजन

इस बुलेट में 499cc का इंजन इंजन दिया है, जो 27.2bhp का पावर और 41.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन BS4 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। ये लिमिटेड एडिशन मॉडल कंपनी की 500cc इंजन वाली आखिरी बुलेट है। इसकी सभी यूनिट पर 'एंड ऑफ बिल्ट' सीरियल नंबर होगा। ये डुअल टोन पेंट शेड मैट-ग्लॉस ब्लैक कलर में आएगी।

भारत के बाहर मिलती रहेगी

1 अप्रैल, 2020 से भारतीय बाजार में BS6 इंजन वाली गाड़ियां ही बिकेंगी। ऐसे में रॉयल एनफील्ड की 500cc वाली बुलेट की बिक्री 31 मार्च को बंद हो जाएगी। हालांकि, भारत के बाहर ये बुलेट मिलती रहेंगी। हालांकि, इन बुलेट के सर्विसिंग पार्ट्स उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने 2008 में क्लासिक 500 बुलेट लॉन्च की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Royal Enfield Classic 500 Tribute Black Limited Edition revealed




50

प्यूमा ने फॉसिल के साथ मिलकर स्मार्टवॉच सेगमेंट में की एंट्री, 1 अप्रैल से बंद हो रहे हैं रॉयल एनफील्ड के 500सीसी मॉडल

गैजेट डेस्क. टेक और ऑटो सेगमेंट में इस हफ्ते कई बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिली। चीनी कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपना कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन ओप्पो एफ15 लॉन्च किया। जियो में भी वीडियो कॉलिंग के लिए टीवी कैमरा लॉन्च किया। वीवो का फ्लैगशिप स्मार्टफोन ब्रांड iQOO भी इस महीने भारत में डेब्यू करने की तैयारी में है। वहीं ऑटो सेगमेंट में कई कंपनियों ने नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए बीएस6 वैरिएंट लॉन्च किए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Puma Enters Into Smartwatch Segment With Fosil, Royal Enfield 500cc Models Closing From April 1




50

बीएस 6 मानक वाली बजाज पल्सर 150 के दो वेरिएंट लॉन्च, कीमत 94956 रुपए से शुरू

नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर 150 का बीएस 6 मॉडल लॉन्च कर दिया। बीएस 6 प्लसर 150 दो वेरिएंट (स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक और ट्विन डिस्क ब्रेक) में उपलब्ध है। बीएस6 में अपग्रेड होने के साथ ही अब यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है।

कंपनी का कहना है कि बीएस 4 वर्जन के मुकाबले बीएस 6 पल्सर के इंजन का परफॉर्मेंस और माइलेज बेहतर है। बीएस6 पल्सर 150 के स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 94,956 रुपए और ट्विन डिस्क वेरिएंट की 98,835 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Bajaj Pulsar 150 BS6 Launched in india; Priced At Rs. 94,956




50

पहला 5G फोन रियलमी X50 स्मार्टफोन लॉन्च, डुअल म्यूजिक मोड से एक साथ वायर्ड और ब्लूटूथ दोनों हेडफोन पर सुन सकेंगे गाने

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में पहले 5जी स्मार्टफोन रियलमी X50 प्रोलॉन्च कर दिया है। फोन की सबसे खासबात यह है कि इसमें 5जी कनेक्टिविटी के साथ अबतक का सबसेपावरफुल प्रोसेसर क्वालकॉमस्नैपड्रैगन 865 मिलेगा। रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपए है। इसकी पहली सेल आज (24 फरवरी) शाम 6pm बजे से शुरू होगी। इसे रियलमी डॉट कॉम के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। यह दो कलर मोस ग्रीन और रस्ट रेड में उपलब्ध है।कंपनी ने इवेंट में रियलमी लिंक ऐप के बारे में बताया जो स्मार्ट हब का काम करेगा। इस ऐप से स्मार्ट स्क्रीन, वॉच, स्पीकर्स समेत स्मार्ट ईयरफोन भी कंट्रोल किए जा सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने आधिकारिक तौर परपुष्टि की कि साल की दूसरी तिमाही में कंपनी अपनी पहली स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी, जिसे खासतौर से भारतीयों के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Realme X50 Pro 5G Price | Realme X50 Pro 5G launched Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features




50

स्पीड में आईकू 3 5G, तो कैमरा में रियलमी X50 प्रो 5G ज्यादा बेहतर; दोनों के कई फीचर्स एक जैसे

गैजेट डेस्क. भारतीय बाजार में चीनी कंपनियां रियलमी और आईकू अपने 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं। ये दोनों स्मार्टफोन 4G नेटवर्क को भी सपोर्ट करते हैं। यानी ऐसे ग्राहक को 5G अनेबल स्मार्टफोन अभी लेना चाहते हैं, तब वे इन फोन के बारे में सोच सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन और कीमत लगभग एक जैसी है, लेकिन कौन ज्यादा बेहतर है? इस बात को दोनों के कम्पेरिजन से जानते हैं।

चिपसेट
आईकू 3 5G स्नैपड्रैगन 865
रियलमी X50 प्रो 5G स्नैपड्रैगन 865

कौन बेहतर:इन दोनों स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का सबसे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है। हालांकि, फोन स्पीड को चेक करने वाली कंपनी एनटूटू ने आईकू 3 5G को 610576 स्कोर और रियलमी X50 प्रो 5G को 600000 स्कोर दिया है।

डिस्प्ले
आईकू 3 5G 6.44-इंच FHD+ सुपर AMOLED, 60Hz, HDR10+
रियलमी X50 प्रो 5G 6.44-इंच FHD+ सुपर AMOLED, 90Hz, HDR10+

कौन बेहतर:दोनों स्मार्टफोन में स्क्रीन का साइज एक जैसा है। साथ ही, ये सुपर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है। हालांकि, स्क्रीन रिफ्रेश रेट के मामले में रियलमी का 5G फोन आईकू से थोड़ा बेहतर है।

रैम
आईकू 3 5G 12GB LPDDR5
रियलमी X50 प्रो 5G 6GB/8GB/12GB LPDDR5

कौन बेहतर:आईकू का 5G स्मार्टफोन 12GB रैम के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च हुआहै। वहीं, रियलमी ने अपने ग्राहकों को रैम के 3 ऑप्शन दिए हैं। इसमें 6GB, 8GB और 12GB वैरिएंट शामिल हैं। दोनों फोन में अब तक की सबसे एडवांस रैम दी हैं।

स्टोरेज
आईकू 3 5G 256GB, UFS 3.1
रियलमी X50 प्रो 5G

128GB/256GB, UFS 3.0

कौन बेहतर:रैम की तरह रियलमी के हैंडसेट में यूजर्स को दो अलग स्टोरेज मिलते हैं। इसमें पहला 128GB और दूसरा 256GB स्टोरेज है। दूसरी तरफ, आईकू के फोन में 256GB स्टोरेज ही मिलेगा। हालांकि, दोनों अब तक के एडवांस यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज (UFS) के साथ आते हैं। रियलमी ने जहां UFS 3.0 दिया है, तो आईकू ने UFS 3.1 का इस्तेमाल किया है।

रियर कैमरा
आईकू 3 5G 48+13+13+2 मेगापिक्सल
रियलमी X50 प्रो 5G 64+12+8+2 मेगापिक्सल

कौन बेहतर:दोनों स्मार्टफोन में अलग-अलग मेगापिक्सल वाला क्वाड रियर कैमरा दिया है। रियलमी ने जहां 64 मेगापिक्सल का लेंस दिया है, तो आईकू ने 48 मेगापिक्सल लेंस दिया है। हालांकि, आईकू ने टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड लेंस रियलमी की तुलना में बेहतर दिया है।

फ्रंट कैमरा
आईकू 3 5G 16 मेगापिक्सल
रियलमी X50 प्रो 5G 32+8 मेगापिक्सल

कौन बेहतर:सेल्फी कैमरा के मामले में रियलमी का 5G स्मार्टफोन आईकू पर भारी नजर आता है। रियलमी में दोगुना मेगापिक्सल वाला डुअल फ्रंट कैमरा मिलेगा। जो ज्यादा बेहतर सेल्फी क्लिक करेगा।

बैटरी
आईकू 3 5G 4400mAh, 55W चार्जर
रियलमी X50 प्रो 5G 4200mAh, 65W चार्जर

कौन बेहतर:आईकू के 5G फोन में रियलमी की तुलना में 200mAh ज्यादा कैपेसिटी वाली दी है, लेकिन इन दोनों में चार्जर का बड़ा अंतर है। आईकू हैंडसेट 55 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट करता है, जबकि रियलमी का फोन 65 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट करता है। हालांकि, दोनों कंपनियों का दावा है कि 35 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाएगा।

कीमत
आईकू 3 5G 44990 रुपए
रियलमी X50 प्रो 5G 37999, 39999, 44999 रुपए

कौन बेहतर:आईकू 3 5G को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 44990 रुपए है। वहीं, रियलमी X50 प्रो 5G के 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 37999 रुपए, 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 39999 रुपए और 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 44999 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo iQOO 3 5g Price | Realme x50 pro 5g Vs Vivo iQOO 3 5g Which is Best; Specs Comparison, Price Difference




50

टेक्नो केमॉन 15 में है 48MP का क्वाड रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी लेकिन चार्जिंग के लिए बॉक्स में सिर्फ 5W का चार्जर

गैजेट डेस्क. हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपनी बजट स्मार्टफोन केमॉन 15 लॉन्च किया। फोन की कीमत 9,999 रुपए है। फोन में 48 मेगापिक्सल का एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन में न सिर्फ दिन में क्लियर फोटोग्राफी की जा सकेगी बल्कि रात के समय या कम रोशनी में भी इससे अच्छे शॉट्स लिए जा सकेंगे। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, यह भी एआई बेस्ड है। एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है। अनबॉक्सिंग वीडियो में देखें फोन के फीचर्स और बॉक्स में मिलने वाली एक्सेसरीज...

एक्सेसरीज और ऑफर्स

  • फोन के साथ बॉक्स में वारंटी कार्ड, 5 वॉट चार्जर, सिलिकॉन बैक कवर, माइक्रो यूएसबी केबल, सिम इजेक्टर टूल मिलेगा।
  • कंपनी की तरफ से टेक्नो केमॉन 15 पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा फोन पर 12+1 महीने के वारंटी भी मिलेगी।

डिजाइन और डिस्प्ले

  • फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डॉट-इन टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। स्क्रीन के लेफ्ट साइड में दिए पंच होल सेटअप में फ्रंट कैमरा है जिसकी बदौलत इसमें बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलता है।
  • फोन के लेफ्ट साइड में सिम ट्रे मिलती है जिसमें दो नैनो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। राइट साइड में वॉल्यूम और पावर की दी गई है। नीचे की ओर माइक, स्पीकर ग्रिल, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

  • टेक्नो केमॉन 15 सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन हाईओएस 6.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है।


कैमरा और बैटरी

  • फोन में एआई टेक्नोलॉजी से लैस क्वाड रियर कैमरा है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और क्यूवीजीए लेंस भी मिलता है। रियर कैमरा एआई कैम, एआई एचडीआर सुपर नाइट शॉट, ब्यूटी, एआर मोड, बोकेह, ऑटो सीन डिटेक्शन जैसे मोड का सपोर्ट मिलता है।
  • फोन में 16 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा है। इसमें सुपर नाइट, एआई एचडीआर, पोर्ट्रेट, ब्यूटी, एआर मोड मिल जाते हैं। खातबात यह है कि दोनों कैमरों से एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। रात में या कम रोशनी में फोटो खींचने के लिए रियर कैमरे के साथ क्वाड फ्लैश सेटअप और फ्रंट कैमरा के साथ डुअल फ्लैश मिलेगा।
  • फोन में 5000 एमएएच बैटरी है लेकिन इसे चार्ज करने के लिए बॉक्स में 5 वॉट का नॉर्मल चार्जर दिया गया है।

कनेक्टिविटी और सेंसर

  • इसमें 4जी, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस सपोर्ट, यूएसबी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
  • इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल पर), एक्सीलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक का सपोर्ट भी मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tecno Camon 15 Price | Tecno Camon 15 unboxing priced at 9999 rupees having 48MP AI quad rear camera; Available in 3 colour options