a Clawing back normality: Bangkok cat cafe reopens after virus shutdown By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 14:50:12 +0530 As Thailand's capital cautiously reopens many restaurants shuttered over coronavirus fears, the feline "employees" of the Caturday Cafe are back at work. Full Article lifestyleMolt
a Soccer comes in from the COVID-19 cold in Faroe Islands By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 14:52:59 +0530 It may not be the biggest in the world, but the Faroe Islands' Betri League will for once be in the spotlight when its season kicks off on Saturday. Full Article lifestyleMolt
a Nigerian comics fight COVID-19 with gags and slapstick slaps By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 19:13:32 +0530 Nigerian comedian Maryam Apaokagi has a sure-fire way of getting people to listen to her coronavirus health advice - she delivers it with a hard slap in the face. Full Article lifestyleMolt
a Opera star sings Britain's VE Day hits from an empty Albert Hall By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 19:46:00 +0530 Welsh mezzo-soprano Katherine Jenkins will stream a concert from an empty Royal Albert Hall on Friday evening, as locked-down Britain marks the 75th anniversary of "Victory in Europe" Day. Full Article lifestyleMolt
a Robots to the rescue! Arizona students in lockdown will still get their graduation day By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 22:54:26 +0530 Juili Kale's dreams to receive her master's degree diploma in a ceremony cheered on by her family were dashed by the coronavirus - until robots came to the rescue. Full Article lifestyleMolt
a Texas nurse expecting Mother's Day baby makes tough choices over virus fears By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 02:00:30 +0530 Samantha Salinas never planned to give birth during a global pandemic, but Mother's Day 2020 may be when her baby finally arrives. Full Article lifestyleMolt
a Michael Jordan's first Air Jordans up for auction at Sotheby's By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 06:07:32 +0530 An autographed and well-worn pair of basketball legend Michael Jordan's Nike shoes hits the auction block at Sotheby's on Friday, in a celebrity-infused test of the market for sneakers as highly-prized collectibles. Full Article lifestyleMolt
a Sensex, Nifty rise on Reliance boost, but end week sharply lower By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 16:28:34 +0530 Gains in Reliance Industries boosted Indian shares on Friday, but they ended the week sharply lower as coronavirus cases continued to spiral and markets awaited an economic stimulus. Full Article topNews
a Train kills 16 workers laid-off in coronavirus lockdown By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 16:42:57 +0530 A train killed 16 migrant workers who had fallen asleep on the track on Friday while they were heading back to their home village after losing their jobs in a coronavirus lockdown, police said. Full Article topNews
a Indian court seeks government reply over challenge to mandatory Aarogya Setu app By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 16:54:10 +0530 A court asked the Indian government on Friday to respond to a challenge against its order for compulsory use of a contact tracing app by public and private sector employees returning to work amid the world's biggest coronavirus lockdown. Full Article topNews
a Police file homicide complaint against LG Chem after deadly leak By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 18:09:28 +0530 Indian police have filed a culpable homicide complaint against an LG Chem subsidiary over a toxic gas leak at its chemical plant in the south of the country that killed 11 people and forced 800 into hospital for treatment from poisoning. Full Article topNews
a India equity mutual fund inflows halve in April as coronavirus keep investors away By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 19:34:26 +0530 Inflows into India's equity mutual funds nearly halved in April, industry data showed, as many investors rattled by stock market volatility due to the new coronavirus and the impact of a lockdown on the economy chose to stay away. Full Article topNews
a India government sharply increases borrowing, markets watch RBI By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 19:52:30 +0530 The Indian government plans to borrow 12 trillion rupees ($160 billion) in the fiscal year to March 2021, up from the previously budgeted 7.8 trillion rupees to cushion the blow from the new coronavirus pandemic, it said on Friday. Full Article topNews
a India mounts huge airlift to return stranded citizens home By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 20:47:21 +0530 Doctors in hazmat suits ran temperature checks on passengers at Delhi airport and bags were disinfected as the first group of Indians returned home on special flights from Singapore and the Gulf on Friday since a sweeping lockdown was imposed in March. Full Article topNews
a Police clash with crowds in Ahmedabad after stricter lockdown By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 22:17:37 +0530 Some residents frustrated over a strict coronavirus lockdown in Ahmedabad, the largest city in Gujarat, hurled stones and were met with teargas in clashes with paramilitary forces on Friday. Full Article topNews
a No warning, no escape as deadly gas swept through Andhra Pradesh village By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 22:27:43 +0530 When gas began leaking from a nearby chemical factory and drifting towards his house in southern India, there were no warnings and no alarms, welder Elamanchili Venkatesh said. Full Article topNews
a Cricket: India ready for quarantine in Australia to help tour proceed - official By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 22:29:44 +0530 India captain Virat Kohli and his team mates would be ready to spend two weeks in quarantine in Australia if that helped the tour go ahead as planned later this year, a top official of the Indian board has said. Full Article topNews
a Amid ruins of a Syrian town, Ramadan meal reunites a community By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 23:01:36 +0530 Amid mounds of rubble and the ruins of buildings destroyed during nearly a decade of war, a Ramadan iftar meal has reunited a community in northwestern Syria. Full Article topNews
a Working women, and especially single moms, are hit hard by coronavirus downturn By feeds.reuters.com Published On :: Fri, 08 May 2020 23:19:14 +0530 Before she was laid off from her bartending job in Charleston, South Carolina, Shana Swain used to spend her nights serving food and mixing Manhattans and Cosmopolitans. Full Article topNews
a Magic of playing in packed stadiums will be missed, says Virat Kohli By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 07:10:05 +0530 The magical atmosphere will be missing if the cricket season currently stalled by the COVID-19 pandemic resumes in empty stadiums, India captain Virat Kohli has said. Full Article topNews
a Kuwait imposes 20-day 'total curfew' from May 10 to curb coronavirus By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 08:35:16 +0530 Kuwait will enact a "total curfew" from 4pm (1300 GMT) on Sunday through to May 30 to help to curb the spread of the new coronavirus, its cabinet said in a statement on Friday. Full Article topNews
a New York governor says 5-year old died from rare COVID-related complications By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 11:52:30 +0530 A 5-year old boy has died in New York from a rare inflammatory syndrome believed to be linked to the novel coronavirus, highlighting a potential new risk for children in the pandemic, Governor Andrew Cuomo said on Friday. Full Article topNews
a Coronavirus inflicts huge U.S. job losses as pandemic breaches White House walls By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 11:52:30 +0530 The U.S. government reported more catastrophic economic fallout from the coronavirus crisis on Friday as the pandemic pierced the very walls of the White House and California gave the green light for its factories to restart after a seven-week lockdown. Full Article topNews
a Pence spokeswoman, married to top Trump adviser, diagnosed with coronavirus By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 11:52:30 +0530 U.S. Vice President Mike Pence's press secretary, the wife of one of President Donald Trump's senior advisers, has tested positive for the coronavirus, raising alarm about the virus' potential spread within the White House's inner most circle. Full Article topNews
a Protesters demand closure of LG Polymers plant in Andhra Pradesh after toxic gas leak By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 17:10:47 +0530 Villagers placed the bodies of three victims of a deadly gas leak from an LG Polymers plant in Andhra Pradesh at the gates of the site on Saturday, and demanded the factory be shut down immediately and its top management arrested. Full Article topNews
a Migrant workers throw stones at police in Gujarat in protest against lockdown By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 17:39:27 +0530 Hundreds of migrant workers in Gujarat have clashed for a second day with authorities, hurling stones at police trying to enforce a lockdown to stem the spread of coronavirus. Full Article topNews
a More than 1,000 queue for food in rich Geneva amid virus shutdown By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 09 May 2020 18:37:23 +0530 More than 1,000 people queued up on Saturday to get free food parcels in Geneva, underscoring the impact of the coronavirus epidemic on the working poor and undocumented immigrants even in wealthy Switzerland. Full Article topNews
a चीनी कंपनी रियलमी ने लॉन्च किया PaySa प्लेटफॉर्म, 5 मिनट में मिलेगा 20 लाख रुपए तक का लोन By Published On :: Tue, 17 Dec 2019 12:58:00 GMT गैजेट डेस्क. मंगलवार को टेक कंपनी रियलमी ने अपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस रियलमी पैसा (Paysa) को लॉन्च किया। इसी के साथ कंपनी फाइनेंशियल सर्विस सेगमेंट में भी एंट्री कर ली है। कंपनी का कहना है कि यह पहला ऐसा फुल स्टेक फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफार्म है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यूजर्स समेत देश के छोटे और मध्यम उद्योगों को लोन मुहैया कराएगी। कंपनी ने फाइनेंशियल सर्विस मुहैया करान के लिए ओप्पो के फिनटेक स्टार्टअप कंपनी फिनशेल के साथ साझेदारी की है। फिलहाल इसे सिर्फ बीटा यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकेंगे, जल्द ही इसकी एंड्रॉयड ऐप को जारी कर दिया जाएगा, जिसमें फ्री क्रेडिट रिपोर्ट, स्क्रीन इंश्योरेंस और पर्सनल लोन जैसी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकेगा।रियलमी पैसा भारत में पहले से मौजूद श्याओमी की एमआई क्रेडिट सर्विस को चुनौती देगी। एमआई क्रेडिट सर्विस भी 5 मिनट में एक लाख रुपए तक का लोन अपने यूजर्स को मुहैया कराती है। रियलमी ने सिर्फ टीयर-1 और टीयर-2 शहरों में बल्कि टीयर-4 और टीयर-5 शहरों में रहने वाले यूजर्स को इस सर्विस से जोड़ेगी। श्याओमी वित्तिय वर्ष 2019 खत्म होने से पहले एमआई क्रेडिट सर्विस को देश के 19 हजार पिन कोड तक बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Realty money will be provided to users and SME industries, traders will get up to 20 lakhs in 5 minutes Full Article
a सैमसंग ने गैलेक्सी A30s को 128GB स्टोरेज में किया लॉन्च, कीमत 15999 रुपए By Published On :: Sat, 28 Dec 2019 11:10:00 GMT गैजेट डेस्क. सैमसंग ने गैलेक्सी A30s को 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इस वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। इसमें 64GB वैरिएंट पहले से आ रहा है। दोनों वैरिएंट 4GB रैम के साथ आते हैं। नए वैरिएंट को ऑफलाइन रिटेलर्स के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन में वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच और ट्रिपल रियर कैमरा दिया है।गैलेक्सी A30s के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 16,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत अब घटाकर 14,999 रुपए कर दी गई है। इसे प्रिज्म क्रश वायलेट, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।सैमसंग गैलेक्सी A30s के स्पेसिफिकेशनफोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। वहीं, एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.4-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) इनफिनिटी वी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जो 19.5:9 आस्पेकट रेशो और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। इसमें एक्सीनोस 7804 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB और 128GB है। माइक्रो SD कार्ड से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें प्राइमरी लेंस 25 मेगापिक्सल (f/1.7), दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल लेंस दिया है। जिसका अपरचर f/2.0 है।ये 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट स्कैनर दिया है। इसमें 4,000mAh की बैटरी दी है। जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Samsung launches Galaxy A30s in 128GB storage, price Rs 15999 Full Article
a 14,990 रु. में लॉन्च हुआ ओप्पो A5 2020 का 6GB रैम वैरिएंट, पावर बैंक का भी काम करता है ये स्मार्टफोन By Published On :: Mon, 30 Dec 2019 06:10:00 GMT गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने A5 2020 स्मार्टफोन का नया 6 जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 14,990 रुपए है। इसे ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। नए वर्जन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इससे पहले भारतीय बाजार में ओप्पो A5 2020 के सिर्फ 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वैरिएंट ही उपलब्ध थे। ओप्पो ए-सीरीज कंपनी की पहली ऑफलाइन सीरीज है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट - ट्विटर Full Article
a #JNUTerrorAttack हैशटैग से 95 हजार से ज्यादा ट्वीट्स, पीएम मोदी पहले और अमित शाह दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहे By Published On :: Tue, 07 Jan 2020 11:46:26 GMT सोशल मीडिया डेस्क. जेएनयू में हिंसा का मुद्दा मंगलवार को भी ट्विटर पर छाया रहा। पीएम मोदी ट्विटर पर 1 नंबर पर, तो गृहमंत्री अमित शाह 2 नंबर रैंक पर ट्रेंड कर रहे हैं। तीसरे नंबर पर स्वरा भास्कर हैं, जो लगातार जेएनयू को लेकर मुखर हैं।ट्विटर के टॉप ट्रेंडिंग हैशटैग में से तीन हैशटैग जेएनयू से जुड़े हुए हैं। इसमें #JNUTerrorAttack, #JNUHiddenTruth और #JNU शामिल हैं। #JNUHiddenTruth तो टॉप-3 में ट्रेंड कर रहा है।हमने ट्विटर पर इन तीनों ही हैशटैग की पड़ताल की और पता किया कि आखिर यूजर्स इनके बारे में क्या शेयर कर रहे हैं।1. #JNUTerrorAttack:95 हजार से ज्यादा ट्वीट 'जेएनयूटेररअटैक'हैशटैग पर 95 हजार से ज्यादा ट्वीट्स हो चुके हैं। (मंगलवार दोपहर 1.40 बजे तक)। इसमें न्यूज चैनल्स की क्लिप से लेकर जेएनयू हिंसा में घायल हुए छात्रों की फोटोज तक शेयर की जा रही हैं। इस मुद्दे पर हिंदू रक्षा दल द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले वीडियो को बहुत ज्यादा शेयर किया जा रहा है। यूजर मुंबई में हुए आतंकी हमले के हमलवार कसाब की फोटो को जेएनयू में अटैक करने वालों की फोटो के साथ शेयर कर रहे हैं और इन्हें इनकी नीयत और काम एक जैसा ही बता रहे हैं।## जेएनयू में अटैक वाला एक वीडियो भी काफी शेयर किया जा रहा है।##2. #JNUHiddenTruth: 42 हजार से ज्यादा ट्वीट इस हैशटैग में लेफ्ट जेएनयू लीडर सूरी की तस्वीर वायरल की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि एक दिन पहले उस पर अटैक हुआ। हाथ टूटा,हॉस्पिटल में एडमिट हुआ और अगले ही दिन केरला के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर वह फूलों से अपना स्वागत करवा रहा था। यूजर्स इसे सूरी की नौटंकी बता रहे हैं।## न्यूज चैनल्स की वीडियो क्लिप, मीम, जेएनयू हिंसा के वीडियो, मोदी-शाह के कार्टून भी काफी शेयर किए जा रहे हैं।## 3. #JNU यह हैशटैग भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इसपर कोई भाजपा को कोस रहा है तो कोई वामपंथ को।## ट्विटर के टॉप-5 में से दो ट्रेंड जेएनयू के ट्रेंड कर रहे हैं। पीएम मोदी एक, अमित शाह दो और स्वरा भास्कर तीसरे नंबर पर ट्विटर पर ट्रेंड में हैं। स्वरा भास्कर ने जेएनयू को लेकर लगातार ट्वीट किए। वहीं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार ट्रेंड में हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today JNU violence Trends On Twitter Full Article
a जेएनयू पहुंचने वाले दिन दीपिका की सर्च बढ़ी, लेकिन हफ्ते भर के ट्रेंड्स में 'छपाक' से आगे रही 'तानाजी' By Published On :: Mon, 13 Jan 2020 13:10:59 GMT सोशल मीडिया डेस्क. 7 जनवरी को दीपिका पादुकोण जेएनयू कैंपस में चल रहे प्रदर्शन में छात्रों कासमर्थन करने पहुंची थीं। इसके बाद से ही वे और उनकी फिल्म छपाक सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए। कुछ यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया, तो कुछ ने साहसी कदम। हालांकि बीते 7 दिनों के गूगल के आंकड़े बताते हैं कि दीपिका की छपाक के मुकाबले अजय की तानाजी को ही यूजर्स ने ज्यादा सर्च किया।शुक्रवार को दोनों फिल्मों के रिलीज होने के बाद से तानाजी सर्चिंग में लगातार छपाक से आगे बनी हुई है। दीपिका की सर्चिंग सिर्फ 7 जनवरी की रात बढ़कर 47 पॉइंट पर पहुंची थी। इसके बाद उनकी और छपाक कीसर्चिंग कम हो गई। दूसरी तरफ, तानाजी की सर्चिंग रविवार को 100 पॉइंट पर पहुंच गई। हमने गूगल ट्रेंड्सपर पिछले एक हफ्ते (7 से 13 जनवरी) के आंकड़े खंगाले और पता किया कि तानाजी, छपाक, दीपिका और अजय को लेकर यूजर्स ने गूगल से क्या पूछा।बीते 7 दिनों में सबसे ज्यादा सर्चिंग तानाजी कीजेएनयू में दीपिका के जाने के बाद से वे मीडिया में छाईं हुईं थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादा सर्चिंग उनकी फिल्म छपाक नहीं बल्कि तानाजी की हो रही थी। बीते 7 दिनों में तानाजी को 30 पॉइंट, छपाक को 22 पॉइंट, दीपिका पादुकोण को 17 पॉइंट और अजय देवगन को 15 पॉइंट सर्च किया गया। तानाजी को 11 जनवरी को 89 पॉइंट, 12 जनवरी को 100 पॉइंट और 13 जनवरी को 83 पॉइंट सर्च किया गया। वहीं, छपाक की अधिकतम सर्चिंग 10 जनवरी को 85 पॉइंट तक पहुंची।तानाजी को सर्च करने वाले टॉप-5 राज्य राज्य प्रतिशत दमन और दीव 64 दादरा और नागर हवेली 64 महाराष्ट्र 49 गोवा 44 गुजरात 39 छपाक को सर्च करने वाले टॉप-5 राज्य राज्य प्रतिशत पुडुचेरी 47 सिक्किम 46 नगालैंड 41 त्रिपुरा 38 उत्तराखंड 35 तानाजी का कलेक्शन जानने की उत्सुकता रहीयूजर्स की सबसे ज्यादा क्वेरीज तानाजी काकलेक्शन जानने को लेकर (100 पॉइंट) आईं। इसके बाद तानाजी रिव्यू, छपाक, तानाजी मूवी, बॉक्स ऑफिस, टुकड़े-टुकड़े गैंग, जेएनयू प्रोटेस्ट, दीपिका पादुकोण, जेएनयू जैसे कीवर्ड्स से सर्चिंग की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Deepika Padukone Tanaji | Topped Google Search Terms, Twitter Trends Updates; Deepika Padukone Chhapaak Film, Ajay Devgan Tanaji Movie Full Article
a भारतीय सड़कों पर 1972 में पहली बार दौड़ा था चेतक, लोग कहने लगे थे 'हमारा बजाज' By Published On :: Wed, 15 Jan 2020 06:27:17 GMT ऑटो डेस्क. भारतीय ऑटो बाजार में बजाज चेतक की आज फिर से वापसी हो चुकीहै। 70, 80 और 90 के तीन दशकों तक इस स्कूटर ने बाजार के साथ लोगों के दिलों पर भी राज किया है। 2000 के बाद ये नए जमाने के स्कूटर्स के साथ दौड़ में पीछे रहने लगा। 2005 में कंपनी ने इसके प्रोडक्शन पर रोक लगा दी। हालांकि, 14 साल बाद एक बार फिर ये लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। इसकी वापसी इलेक्ट्रिक वैरिएंट के साथ हुईहै। तो चलिए चेतक की वापसी पर इसके इतिहास पर एक बार फिर नजर डालते हैं।बजाज ऑटो ने चेतक को 1972 में भारतीय सड़कों पर उतारा था। इसका डिजाइन वेस्पा स्प्रिंट से और नाम महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक से लिया था। 1972 में चेतक की 1000 यूनिट का लॉट बाजार में आया था और इसकी कीमत 8 से 10 हजार के बीच थी। लॉन्चिंग के साथ ही ये भारतीय बाजार में हिट हो गया और देखते ही देखते इसकी डिमांड बढ़ती चली गई। बढ़ती लोकप्रियता के चलते कंपनी ने इसे 'हमारा बजाज' की टैग लाइन दे दी। पहले इसकी डिलीवरी के लिए 3 महीने का इंतजार करना पड़ता था। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एक वक्त ऐसा भी आया था जब इसकी डिलीवरी के लिए 20 महीने का इंतजार भी करना पड़ा।1977 में कंपनी ने पहली बार चेतक की 1 लाख यूनिट बेचीं।वहीं, 1986 में ये आंकड़ा 8 लाख पहुंच गया। चेतक की कामयाबी काये नया रिकॉर्ड था। 90 के दशक में भी इसकी डिमांड कम नहीं हुई। कंपनी ने इस दौरान लगातार कई महीने 1 लाख यूनिट बेचीं। 2002 में चेतक की कीमत करीब 27 हजार रुपए थी, जो 2005 तक करीब 31 हजार तक पहुंच गई। चेतक की बढ़ती कीमतों का असर इसकी बिक्री पर होने लगा। वहीं, दूसरी तरफ एक्टिवा की मार्केट में पकड़ मजबूत होती चली गई। इस रेस में आखिरकार चेतक पीछे रह गया और 2005 में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया।14 साल बाद यानी 2019 में बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष राहुल बजाज ने चेतक की वापसी का एलान किया। इस बार कंपनी ने क अवइसका इलेक्ट्रितार दिखाया। साथ ही, इसे स्टाइलिश और नई जनरेशन की जरूरत के हिसाब से बनाया। अब चेतक नए अवतार में एक बार फिर भारतीय बाजार में आ चुका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bajaj Chetak | Bajaj Chetak Scooter History Old Information Updates: Almost Everything You Need to Know About [Bajaj Chetak Scooter Full Article
a Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की तुलनाखुद पता लगाइए नए साल में कौन—सा फोन खरीदने में है आपका फायदा By Published On :: Thu, 16 Jan 2020 07:04:13 GMT यदि आप 15 हजार रुपए के आसपास की रेंज में सबसे अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। इन दिनों कई स्मार्टफोन कंपनियों ने मिड-रेंज सेगमेंट में कई लेटेस्ट फोन उतारे हैं। स्पेसिफिकेशंस को देखें तो हर फोन की अपनी खूबियां हैं और कमियां भी। ऐसे में आप खुद तुलना कर पता लगा सकते हैं कि आपको अपनी जरूरत के आधार पर कौन—सा फोन चुनना चाहिए। यहां हम आपकी सुविधा के लिए Honor 9X, Redmi Note 8 Pro और Samsung Galaxy M30s की तुलना कर रहे हैं, जो कि मिड—रेंज में बहुत ही बढ़िया स्मार्टफोन्स हैं। जानते हैं इनमें कौन-सा फोन आपकी जरूरतों के अनुसार बेहतर विकल्प साबित हो सकता है—Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: कीमतजहां Redmi Note 8 Pro 17 अक्टूबर, 2019 तथा Samsung Galaxy M30s 9 नवंबर, 2019 को भारतीय बाजार में लॉन्च हुए, वहीं Honor 9X हाल ही 14 जनवरी, 2020 को भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ है। कीमत में तुलना करें तो HONOR 9X के शुरुआती 4GB रैम मॉडल की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं Redmi Note 8 Pro 14,999 रुपए तथा Samsung Galaxy M30s 13,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध है। Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: डिजाइन और डिस्प्लेHONOR 9X में 3डी कर्व्ड प्लास्टिक डिजाइन है, जिसमें ग्लॉस टेक्सचर और राउंडेड एजेज हैं। सफायर ब्लू वेरियंट में लाइट के संपर्क में एक्स पैटर्न बहुत ही खूबसूरती के साथ नजर आता है। वहीं Redmi Note 8 Pro में ग्लास फिनिश तथा Samsung Galaxy M30s में प्लास्टिक फिनिश डिजाइन दिया गया है। HONOR 9X में 6.59-इंच का पॉप—अप डिस्प्ले है। जी हां, आपने सही पढ़ा! इतनी कम कीमत पर पहली बार आपको फ्रंट पॉप—अप कैमरा Honor 9X के साथ मिल रहा है। वहीं, Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच का ड्र्यू—ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है और Samsung Galaxy M30s में 6.4 इंच का यू ड्रॉप डिस्प्ले है। तीनों ही फोन्स में आपको 91 प्रतिशत या उससे अधिक का स्क्रीन टु बॉडी रेशियो मिलता है। इसके अलावा इन तीनो ही फोन्स में आपको पीछे की ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं।Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: परफॉरमेंसपरफॉरमेंस के मामले में HONOR 9X किरिन 710 प्रोसेसर और ओक्टाकोर सीपीयू के साथ दिया जा रहा है। इसमें 4GB/6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई हैं, जो इसे फास्ट फोन बनाते हैं।Redmi Note 8 Pro हेलियो G90T और Samsung Galaxy M30s एग्जाइनॉस 9611 प्रोसेसर पर रन करते हैं। HONOR का दावा है कि उसका होमग्रोन किरिन 710 प्रोसेसर स्मार्टफोन्स में फास्ट परफॉर्मेन्स की सभी जरूरतों को पूरा करता है और इसीलिए गेमर्स का फेवरेट है।Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: कैमराHONOR 9X में 16MP का AI pop-up कैमरा दिया गया है, जो सॉफ्ट लाइट, बटरफ्लाइ लाइट, स्कैटर्ड लाइट, स्टेज लाइट जैसे आठ अलग—अलग मोड्स पर बखूबी काम करता है। इसमें इंटेलिजेंट फॉल डिटेक्शन, डाउनलोड प्रेशर प्रोटेक्शन और डस्ट तथा स्प्लैश प्रोटेक्टशन भी दिया गया है। यानी फोन के गिरने पर आपका कैमरा बचा रहता है और दबाव, धूल व पानी के छींटों का भी कैमरे पर ज्यादा असर नहीं होता। इसके अलावा HONOR 9X में AI-इनेबल्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया हैं। इसमें 48MP प्राइमरी लेंस, 8MP सुपर वाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया हैं। इसके एआइ फीचर से यह 22 अलग—अलग श्रेणियों के 500 से अधिक परिदृश्यों की सही पहचान कर सकता है। Redmi Note 8 Pro में 20MP का ड्र्यू—ड्रॉप फ्रंट कैमरा दिया गया है, वहीं 64(GM1)+8+2+2MP का रेअर कैमरा सैटअप है। इसी तरह Samsung Galaxy M30s में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद हैं। इसमें 48MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट या सेल्फी कैमरा 16MP का है।Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: जरूरत के अनुसार फैसलाअगर आप एक बढ़िया कैमरा और परफॉर्मेंस वाला स्टाइलिश फोन तलाश रहे हैं तो HONOR 9X से अच्छा फोन इस प्राइस रेंज में नहीं मिलेगा। HONOR 9X में आपको फ्रंट कैमरा 16MP का मिलेगा, जो पॉप—अप के साथ हर किसी को अपना दीवाना बना लेगा। जबकि आपको Redmi Note 8 Pro और Samsung Galaxy M30s में पॉप अप कैमरा नहीं मिलेंगे। इसके अलावा Honor 9X का 6.59 इंच का डिस्प्ले साइज भी बाकी दो फोन से ज्यादा है। इसके अलावा आपको रोम या स्टोरेज स्पेस भी HONOR 9X में 128 जीबी की मिलेगी। जबकि Redmi Note 8 Pro और Samsung Galaxy M30s के शुरुआती फोन्स में यह 64 जीबी ही है।Honor 9X का किरिन 710 प्रोसेसर Redmi Note 8 Pro के हेलियो G90T और Samsung Galaxy M30s के एक्जाइनॉस 9611 प्रोसेसर से परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर है। किरिन 710 प्रोसेसर के साथ HONOR 9X में गेमिंग का अनुभव भी इन दोनो ही फोन्स से बेहतर है।डालते हैं एक नजर, तीनों फोन्स के तुलनात्मक आंकड़ों पर— Honor 9X Redmi Note 8 Pro Samsung Galaxy M30s लॉन्च की तारीख 14 जनवरी, 2020 17 अक्टूबर, 2019 9 नवंबर, 2019 कीमत 13999/ 16999 14999/ 15999/17999 13999/ 16999 डिजाइन प्लास्टिक ग्लास प्लास्टिक ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 9.0 एंड्रॉइड 9.0 एंड्रॉइड 9.0 डिस्प्ले आकार 6.59" पॉप—अप 6.53 ड्र्यू—ड्रॉप 6.4 U ड्रॉप रिजॉल्यूशन FHD+ FHD+ FHD+sAMOLED सीपीयू Kirin 710 Helio G90T Exynos 9611 फ्रंट कैमरा 16MP पॉप—अप 20MP ड्र्यू—ड्रॉप 16M ड्र्यू—ड्रॉप रेअर कैमरा 48+8+2MP 64(GM1)+8+2+2MP 48+8+5MP रैम 4/6GB 6/8GB 4/6GB रोम 128GB 64/128GB 64/128GB चार्जिंग टाइप टाइप—सी टाइप—सी टाइप—सी फिंगरप्रिंट अनलॉक पीछे की ओर पीछे की ओर पीछे की ओर स्क्रीन रेशिओ 91.0% 91.4% 91.4% Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s Full Article
a HONOR MagicWatch 2: स्टाइल और फिटनेस, दोनों में नंबर 1! By Published On :: Thu, 16 Jan 2020 07:12:23 GMT युवा दिलों पर राज करने वाली स्मार्ट डिवाइस कंपनी HONOR की नई HONOR MagicWatch 2 का भारतीय प्रशंसकों को इंतज़ार है। अब इंतज़ार की घड़ियां जल्द ही खत्म होने वाली हैं, क्योंकि यह खास स्मार्टवॉच 14 जनवरी को लॉन्च हो गई है और 18 जनवरी से इसकी अमेज़न प्लेटफॉर्म पर सेल होने लगेगी। HONOR MagicWatch 2 इन-हाउस HiSilicon Kirin A1 SoC के साथ पेश की गई है, जिससे यह फास्ट परफॉर्मेन्स और दमदार फीचर्स के मामले में काफी आगे रहने वाली है। HONOR Magic Watch 2 में ऐसे कई अनोखे फीचर्स हैं, जो आपको दूसरी स्मार्टवॉचेज में नहीं मिलेंगे। डालते हैं एक नज़र HONOR MagicWatch 2 के खास फीचर्स पर—HONOR MagicWatch 2 का डिजाइनयदि आपको परंपरागत गोल आकार की घड़ी पसंद है तो इसका शानदार डिजाइन आपको जरूर पसंद आने वाला है। यह घड़ी एयरोस्पेस ग्रेड रिफाइंड 361L स्टेनलेस स्टील से बनी है और आपकी कलाई पर बहुत खूबसूरत दिखती है। इस स्मार्ट घड़ी में आप क्लॉक फेस को अपनी मर्जी के अनुसार सैट कर सकते हैं और अपना स्टाइल स्टेटमेंट सभी को दिखा सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में आप पर्सनलाइज़्ड पिक्चर्स लगा सकते हैं। यानी आपको अपनी घड़ी पर जो भी तस्वीर हमेशा दिखानी हो आप उसे अपनी मर्ज़ी से चुन सकते हैं। उपभोक्ताओं को यह फीचर काफी पसंद आएगा।डिस्प्लेHONOR MagicWatch 2 (46mm) में HD 1.39-in की एमोलेड टच स्क्रीन दी गई है। इसका आकार 45.9X45.9X10.7 mm है। इसका 326 पीपीआई पर 454X454 रिज्यॉल्यूशन है, जो घड़ी के डायल पर सभी बारीकियों को बेहतर तरीके से हाइलाइट करने के लिए पर्याप्त है। इसमें पर्सनलाइज्ड वॉच फेस तैयार करने की भी सुविधा दी गई है। आप अपनी पसंद का वॉच फेस तैयार कर सकते हैं। आपको इस बात की आज़ादी मिलती है कि आप वॉच के फेस पर किस तरह की सूचनाओं को देखना चाहते हैं और किस तरह की सूचनाओं को नहीं। एक और अच्छी बात यह है कि HONOR MagicWatch 2 (46mm) का वजन सिर्फ 41 ग्राम है, जो दिन भर पहने जाने के बावजूद आपकी कलाई को बिल्कुल भी नहीं थकाता।स्विमिंग के लिए परफेक्टHONOR MagicWatch 2 आपको 5 एटीएम के साथ मिलेगी। इसको पहनकर आप स्वीमिंग कर सकते हैं। वॉटर रेजिस्टेंट होने के साथ यह स्मार्टवॉच आपकी फिटनेस ट्रेकिंग भी करती है। यह अलग—अलग स्वीमिंग स्ट्रोक्स, जैसे फ्री स्टाइल, बटरफ्लाइ इत्यादि की आॅटोमेटिकली पहचान करने में सक्षम है और साथ ही आपको SWOLF स्कोर, हार्टरेट और कैलोरीज जैसा डेटा ट्रेक करने में मदद करती है। आप इस घड़ी को पहनकर वॉटर एडवेंचर भी बिना किसी हिचक के कर सकते हैं|बैटरी लाइफजहां ज्यादातर स्मार्टवॉचेज 1—2 दिन की बैटरी लाइफ देती हैं, वहीं HONOR आपको 14 दिन तक की बैटरी बैकअप देता है जो बहुत ही शानदार है| कई स्मार्टवॉचेज में तो फिटनेस ट्रेकिंग से ज्यादा समय चार्जिंग पर ही बिताना पड़ता है। इस बैटरी लाइफ के साथ आप सीमलैस प्रॉडक्ट के बेमिसाल फीचर्स को एक्सपीरियंस कर सकते हैं और 24x7 अपने स्वास्थ्य को बेझिझक होकर ट्रैक कर सकते हैं।फिटनेस मॉनिटरिंगHONOR MagicWatch 2 आपको 15 डेडिकेटेड फिटनेस मोड पर सपोर्ट करती है, जिसमें इनडोर—आउटडोर रनिंग, साइक्लिंग, स्वीमिंग, ट्राइएथेलॉन जैसी गतिविधियां शामिल हैं। इसके अलावा यह घड़ी हार्ट रेट, SWOLF स्कोर और कैलोरी बर्न की जानकारी भी आपको देती है। साथ ही इस स्मार्टवॉच में डुअल जीपीएस का इस्तेमाल हुआ है। यह जीपीएस के साथ ही ग्लोनास ट्रेकिंग सिस्टम को भी सपोर्ट करती है। यदि आप घने जंगल में हो या शहर की भीड़भाड़ वाली गलियों में, इसकी लोकेशन सर्विस पूरी तरह से सटीक नतीजे दिखाती है।हैल्थ मॉनिटरिंगHONOR MagicWatch 2 आपके लिए हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और स्ट्रेस मॉनिटर की सुविधा भी देती है। रिलेक्स्ड लाइफस्टाइल के लिए यह HUAWEI TruRelax से आपके तनाव की स्थिति की जानकारी लेती है। हार्ट रेट मॉनिटर से आप यह जान सकते हैं कि वर्कआउट या रनिंग के दौरान आपका दिल कितना धड़क रहा है या फिर आपका दिल किसी खतरे के निशान को तो पार नहीं कर रहा है। स्लीप मॉनिटर से आप अपनी नींद की क्वालिटी को चैक कर सकते हैं और स्ट्रेस मॉनिटर आपको रिलेक्स्ड लाइफस्टाइल की ओर आगे बढ़ाता है। यह आपको मॉनिटरिंग के साथ हैल्दी लाइफ के लिए सजेशन भी देता है। Honor के ये हैल्थ ट्रैकिंग के फीचर्स इनहाउस बने हैं और काफी सटीक नतीजे देने के लिए जाने जाते हैं।अन्य स्मार्ट फीचरHONOR MagicWatch 2 ब्लूटूथ कॉल्स को सपोर्ट करती है। साथ ही 500 गाने स्टोर कर उन्हें प्ले कर सकती है। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच ऐसे कई दूसरे काम भी कर सकती है जैसे म्यूजिक कंट्रोल जिसकी मदद से आप प्लेलिस्ट तैयार कर सकते हैं और उसे शफल भी कर सकते हैं। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉल्स और रिमाइंडर्स को भी पूरी तरह से सपोर्ट करती है। पुश नोटिफिकेशंस, वैदर डिटेल्स, अलार्म, रिमाइंडर्स, टाइमर, फाइंड योर फोन जैसे फीचर्स भी आपको इस स्मार्टवॉच में मिलते हैं। यह घड़ी आपको 2 रंगों में मिलेगी - चारकोल ब्लैक और फ्लैक्स ब्राउन। दोनों ही रंग ऐसे हैं कि देखते ही आपका मन मोह लेंगे।आकर्षक है कीमतHONOR MagicWatch 2 (46 मिमी) चारकोल ब्लैक वेरिएंट 12,999 रुपए में अमेज़न पर उपलब्ध होगा और फ्लैक्स ब्राउन वेरिएंट आपको 14,999 रुपए में मिलेगा। अमेज़न पर इसकी सेल 18 जनवरी, दोपहर 12 बजे से अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिए और 19 जनवरी से सभी उपभोक्ताओं के लिए शुरू होगी।शानदार ऑफर्सHONOR MagicWatch 2 की हर खरीद पर उपभोक्ताओं को मुफ्त HONOR AM61 ब्लूटूथ इयरफ़ोन के साथ ही सभी क्रेडिट और डेबिट काड्र्स पर 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मिलेगा। यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर भुगतान करेंगे तो आपको HONOR MagicWatch 2 की खरीद पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।HONOR MagicWatch 2 आप इस लिंक पर क्लिक कर खरीद सकते हैं— https://amzn.to/2uI028H Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today HONOR MagicWatch 2: Number 1 in both style and fitness! Full Article
a अब वाहनों में सेफ्टी फीचर्स ESC और AEB अनिवार्य करने की तैयारी, 10 हजार रु. तक महंगे हो जाएंगे वाहन By Published On :: Thu, 16 Jan 2020 11:03:00 GMT ऑटो डेस्क. अप्रैल 2020 में नए एमिशन नॉर्म्स लागू करने के बाद ऑटो कंपनियों का अगला कदम गाड़ियों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स को अनिवार्य करना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्हें 2022 तक पूर्ण रूप से लागू किया जा सकता है। ESC और AEB जैसे सेफ्टी फीचर्स विश्व के ज्यादातर विकसित देश अपने यहां लागू कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के बताया गया है कि भारत समेत 6 देश इसे लागू करने पर सालाना करीब 1.50 लाख सड़क मौतों रोकी जा सकता है। इसलिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से इन दोनों फीचर्स को अनिवार्य किए जाने को लेकर भारत पर दबाव बनाया जा रहा है। जानिए आखिर क्या है ईएससी और एईबी... Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today safety standards update: India may make ESC and AEB mandatory for vehicles by 2022 Full Article
a हिमालयन BS6 लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.87 लाख रुपए; डिएक्टिवेट भी कर पाएंगे ABS फीचर By Published On :: Mon, 20 Jan 2020 13:42:18 GMT गैजेट डेस्क. रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,86,811 रुपए और टॉप वैरिएंट की कीमत 1,91,401 रुपए है। वहीं, इसे छह कलर्स में खरीद पाएंगे। BS4 मॉडल की तुलना में इसके लिए 6 हजार रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।हिमालयन BS6 की कलर वाइज कीमतें कलर कीमत ग्रेनाइट ब्लैक 1,86,811 रुपए स्टील ग्रे 1,89,565 रुपए स्नो व्हाइट 1,86,811 रुपए ग्रेवल ग्रे 1,89,565 रुपए लेक ब्लू 1,91,401 रुपए रॉक रेड 1,91,401 रुपए हिमालयन BS6 का इंजनइस बाइक में BS6 नॉर्म्स को पूरा करने वाला अपडेटेड 411cc पेट्रोस सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोकस SOHC, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया है। जो 24.3 bhp का पावर और 32 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। हालांकि, बाइक के सस्पेंशन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। इसमें लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन के साथ 21/17 इंच स्पोक व्हील्स मिल रहे हैं।इसमें स्विचेबल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया है। यानी राइडर सुविधा के हिसाब से ABS फीचर को बटन की मदद से एक्टिवेट और डिएक्टिवेट कर पाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो क्रेडिट- ट्विटर फोटो क्रेडिट- ट्विटर Full Article
a 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ गैलेक्सी A51 स्मार्टफोन, 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे तक गाने सुन सकेंगे By Published On :: Wed, 29 Jan 2020 13:22:50 GMT गैजेट डेस्क. सैमसंग ने भारतीय बाजार में ए-सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए51 लॉन्च कर दिया है। इसमें इंफिनिटी-O डिस्प्ले यानी पंच होल डिस्प्ले समेत चार रियर कैमरे मिलेंगे। फिलहाल भारत में इसका सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन की कीमत 23,999 रुपए है। इसकी बिक्री 31 जनवरी से शुरू होगी। यह ब्लू, व्हाइट और ब्लैक प्रिज्म क्रश कलर में उपलब्ध है। इसे सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग ओपेरा हाउस, ऑफलाइन रिटेलर्स समेत ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने पिछले महीने गैलेक्सी ए51 को गैलेक्सी ए71 के साथ वियतनाम में लॉन्च किया था, जहां इसकी कीमत 24600 रुपए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Galaxy A51 Price | Samsung Galaxy A51 Launched in India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Full Article
a इवोलेट ने बनाई 100 kg वजन उठाने वाली कमर्शियल ई-बाइक, हेमामालिनी की घोड़ी पर रखा नाम 'धन्नो' By Published On :: Fri, 07 Feb 2020 15:16:42 GMT ग्रेटर नोएडा में चल रहीऑटो एक्सपो 2020 में इलेक्ट्रिक व्हीकल खूब नजर आ रहे हैं। बात लग्जरी कार की हो या फिर स्कूटर या बाइक की, लगभग सभी गाड़ियों का इलेक्ट्रिक अवतार देखने को मिल रहा है। इन कंपनियों में एक नाम हरियाणा केबिलासपुर की कंपनी इवोलेट का भी है। इवोलेट ने धन्नो नाम की कमर्शियल ई-बाइक पेश की है। ये एक्सपो में आकर्षण का केंद्र भी बनी है।इवोलेट की एमडी व सीईओ प्रेरणा चतुर्वेदी ने कहा कि हम सालाना 1 लाख ई-स्कूटर बेचने की कोशिश में हैं।इसके अलावा हम पैसेंजर व कार्गो ट्रांसपोर्टेशन में ई थ्री व्हीलर्स के जरिए कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी आ रहे हैं।इन योजनाओं से हमें अगले सालके आखिर तक 1000 करोड़ रुपये के टर्नओवर की उम्मीद है।'शोले' फिल्म से लिया गया है धन्नो नामफिल्म 'शोले' में बंसती तांगेवाली यानी हेमामालिनी की घोड़ी का नाम धन्नो था। धन्नो बहुत सारी सवाली और वजन उठाकर तेजी से भाग सकती थी। बस यही सोचकर इसका नाम धन्नो रख दिया गया। इस ई-बाइक की खास बात है कि आप इस पर बहुत सारा सामान लेकर आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं।सामान के लिए मिलेगी स्पेशल ट्रेधन्नो की बैक सीट को कंपनी ने इस तरह डिजाइन किया है कि इसे खोलने के बाद एक बड़ी ट्रे बन जाती है। इस ट्रे पर ज्यादा सामान रखा जा सकता है। वहीं, फ्रंट पर बड़ा सा लेग रूम दिया है। गाड़ी के सामने एक ग्रिल डिजाइन वाली बड़ी सी ट्रे लगी है। जिसमें फल, सब्जी के साथ किराने का दूसरा सामान भी रखा जा सकता है। कुल मिलाकर धन्नो से एक बार में लगभग 100 किलो तक का सामान लाया जा सकता है।सिंगल चार्ज में80 किमी तक चलेगीधन्नो में 72 वोल्ट की बैटरी दी है, जो 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। सिंगल चार्ज के बाद इसे 80 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है। धन्नो की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है। इसका लुक किसी क्रूजर बाइक के जैसा है। वहीं, इसे चलाना भी बेहद आसान है।पहली बार किसी ई-बाइक 3 सस्पेंशनइस ई-बाइक को पूरी तरह कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इसी वजह से बैक साइज में 3 सस्पेंशन दिए हैं। ये पहला मौका है जब किसी कंपनी ने किसी बाइक में इतने सस्पेंशन साथ दिए हों। इसके अवाला, इसमें आगे और पीछे एलईडी लाइट्स दी हैं, जो बैटरी को बचाने का काम करती है। इसमें LEC स्क्रीन वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है।कार जैसी स्मार्ट-चाबीमिलेगीधन्नो की एक खूबी इसकी स्मार्ट की भी है। कंपनी ने इसमें लॉक और अनलॉकिंग सिस्टम दिया है। यानी गाड़ी को अनॉक करके आप बिना चाबी लगाए ट्रैवल कर सकते हैं। सर्चिंग के लिए इसमें अलार्म भी मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है। बताया जा रहा है ऑटो एक्सपो इवेंट के दौरान भी इसकी कीमत सामने आ जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Evolet created 100 kg weight e-moped, named 'Dhanno' on Hemamalini's mare in 'Sholay' Full Article
a इवोलेट की एमडी बोली, 'धन्नो इज्जत बचाए ही नहीं, इज्जत कमाए भी'; ई-व्हीकल के इस्तेमाल से लोगों की दुविधा होगी दूर By Published On :: Mon, 10 Feb 2020 11:57:07 GMT ऑटो डेस्क. ऑटो एक्सपो 2020 में कई स्टार्टअप भी शामिल हुए हैं। इनमें एक नाम इवोलेट कंपनी का भी है। इस कंपनी को बीते साल जून 2019 में शुरू किया गया था। लगभग 8 महीने के सफर में इस कंपनी ने तेजी से अपनी पहचान बनाई है। इसकी वजह इसके लग्जरी लेकिन बजट इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं। इवोलेट स्कूटर, बाइक, ऑटो और बस सेगमेंट के इलेक्ट्रिक व्हीकल बना रही है। इवोलेट की मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेरणा चतुर्वेदी हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर को खास इंटरव्यू में कंपनी की स्ट्रेटजी, आने वाली चुनौतियां, मार्केट शेयर जैसे कई मुद्दों पर बात की। उनसे बातचीत के कुछ अंश (वीडियो में देखें पूरी बातचीत)...सवाल : बतौर महिला इवोलेट कंपनी को शुरू करते समय मन में किसी तरह का डर था?प्रेरणा : प्रोडक्ट चलाने के लिए किसी पुरुष या महिला मायने नहीं रखता है। देश की महिलाएं सभी फील्ड में अपनी पहचान बना रही हैं। हम अभी स्टार्टअप हैं। हमारी बहुत छोटी सी कंपनी है। ऐसे में हमारे लिए अभी सबसे जरूरी है कि अपने ग्राहकों और डीलर्स के साथ एक रिश्ता कायम करें। बाकी चीजें अपनी आप बेहतर हो जाएंगी।सवाल : अभी आपकी कंपनी के कितने प्रोडक्ट आ रहे हैं?प्रेरणा : अभी हमारे पास 37 प्रोडक्ट की प्लानिंग है। ये सभी प्रोडक्ट उपलब्ध भी हैं, लेकिन हमने इसमें से बेस्ट पार्ट उठाकर अपनी एंट्री लेवल सेगमेंट में डाले हैं। ताकि ग्राहकों को सबकुछ बेहतर मिले। अभी पॉनी, पोलो और डर्बी हमारे एंट्री लेवल सेगमेंट के टू-व्हीलर हैं। हमने ग्राहकों को सभी तरह की रेंज वाले प्रोडक्ट दिए हैं। जिस ग्राहक को डेली 15 से 20 किलोमीटर का काम पड़ता है, उसके लिए हमने कीमत को कम करके बेस्ट प्रोडक्ट दिया है। हम धन्नो जैसा प्रोडक्ट भी लेकर आए। जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। धन्नो पैसे बचाए ही नहीं, पैसे कमाए भी। धन्नो इज्जत बचाए ही नहीं, इज्जत कमाए भी।सवाल : एथर, अप्रिलिया, हीरो जैसी कई कंपनियां के इ-व्हीकल को कितनी बड़ी चुनौती मानती हैं?प्रेरणा : कई बार ऐसा होता है कि जो आपकी कमजोरी होती है, वही आपकी मजबूत कड़ी बन जाती है। हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही है। हमें लगा था कि स्टार्टअप है और हमारे पास एक्सपीरियंस नहीं है, लेकिन हमारे पास सबकुछ नया है, जो हमारे लिए अच्छी बात है। जहां तक इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात है, तो जो प्रॉब्लम हमें आएंगी वैसी ही प्रॉब्लम से दूसरी बड़ी कंपनियों को भी सामना करना पड़ेगा। ऐसे में उस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन को सबसे पहले और बेहतर तरीके से कौन खोजता है, ये बड़ी बात है। हम किसी प्रतिस्पर्धा में नहीं पड़ना चाहते। हम सभी साथ मिलकर चलते हैं तब मार्केट शेयर का सवाल कभी किसी के सामने नहीं आएगा।सवाल : ई-व्हीकल की चार्जिंग रास्ते में खत्म हो जाए, तब ग्राहक क्या करेगा?प्रेरणा : इस स्थिति में हम वही करेंगे जो पेट्रोल व्हीकल के साथ करते हैं। जैसे, मान लीजिए आपके स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो जाए, तब हम किसी दूसरे का फोन लेकर आगे इन्फॉर्म करते हैं। या फिर पावरबैंक का इस्तेमाल करते हैं। ठीक इसी तरह यदि कभी ऐसी स्थिति बन जाती है और व्हीकल को चार्ज नहीं कर पाए, तब उसके लिए आपको एक्सट्रा बैटरी लेकर चलना होगा। वैसे, ऐप की मदद से गाड़ी की बैटरी कैपेसिटी और रेंज को हमेशा चेक करना चाहिए। जैसे-जैसे ये इंडस्ट्री ग्रोथ करेगी हो सकता है कई और समस्याएं सामने आएं। लेकिन समस्याओं का पता लगाकर इसका समाधान ढूंढा जा रहा है।सवाल : क्या स्टार्टअप की सफलता को लेकर कभी डर लगता है?प्रेरणा : ग्राहक के मन में हमेशा ये दुविधा बनी रहती है, कि मार्केट लगातार बदल रहा है। जो टेक्नोलॉजी आज काम कर रही है, वो कुछ समय में पुरानी हो जाएगी। जैसे एलसीडी कभी नया था आज उसकी जगह एलईडी ने ले ली है। अब एलईडी कितने समय बाजार में रहेगा। तो इस तरह की चुनौतियां हमेशा ही आती रहेंगी। ठीक ऐसे ही जब पहली बार कोई ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदेगा और उसे इस्तेमाल करेगा तभी उसके मन रा डर दूर होगा। पहले लोगों के मन में डर था, लेकिन अब जिस तरह से मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल आ रहे हैं। इससे लोगों की दुविधा खत्म हो जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Auto Expo 2020; Prerana Chaturvedi, Evolte Company Managing Director Interview To Bhaskar Full Article
a रेडमी 8A डुअल फोन लॉन्च, इसकी बैटरी रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी; कीमत 6499 रुपए से शुरू By Published On :: Wed, 12 Feb 2020 07:55:33 GMT गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट स्मार्टफोन रेडमी 8A डुअल लॉन्च कर दिया है। इस फोन को डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 6,499 रुपए है। इस दोनों को दो रैम वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन रेडमी 8A की अपग्रेड वैरिएंट है। इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फास्ट चार्जिंग और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है।रेडमी 8A डुअल के वैरिएंट की कीमतें वैरिएंट कीमत 2GB + 32GB 6,499 रुपए 3GB + 32GB 6,999 रुपए इस स्मार्टफोन को Mi.com के साथ अमेजन इंडियी क वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन की पहली फ्लैश सेल 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे तीन कलर वैरिएंट सी ब्लू, स्काई वाइट और मिडनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।रेडमी 8A डुअल के स्पेसिफिकेशनइसमें 6.22-इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1520 पिक्सल है। फोन में 2Ghz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 2/3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसमें VoWiFi फीचर भी मिलेगा। फोन में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसमें रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी मिलेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Redmi 8A Dual With Snapdragon 439 SoC, Dual Rear Cameras Launched in India: Price, Specifications and more Full Article
a गैलेक्सी A71 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 30 हजार रु., इसके कई फीचर्स भारतीयों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए By Published On :: Wed, 19 Feb 2020 10:50:55 GMT गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी ने भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी A71 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 29,999 रुपए है। इसे गैलेक्सी A70 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर बाजार में उतारा गया है। इसमें इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलेगा, वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें कई ऐसे फीचर्स है जिसे खासतौर से भारतीयों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। कंपनी इसे वियतनाम में दो वैरिएंट में लॉन्च कर चुकी है हालांकि भारत में इसका सिंगल वैरिएंट ही लॉन्च किया गया है। बाजार में यह वीवो वी17 प्रो, ओप्पो रेनो, रेडमी के20 प्रो समेत वनप्लस 7 स्मार्टफोन को चुनौती देगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Samsung Galaxy A71 Price | Samsung Galaxy A71 Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features Full Article
a 'टेक्नो कैमॉन 15 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, नाइट टाइम फोटोग्राफी के लिए मिलेगा डेडिकेटेड सुपर नाइट शॉट लेंस By Published On :: Thu, 20 Feb 2020 13:17:10 GMT गैजेट डेस्क. गुरुवार को स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में कैमॉन 15 सीरीज लॉन्च की। इसमें दो मॉडल कैमॉन 15 और कैमॉन 15 प्रो शामिल हैं। यह कंपनी का कैमरा सेंट्रिक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें नाइट टाइम फोटोग्राफी करने के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के बताया कि इसमें लगा सुपर नाइट शॉट लेंस डीएसपी एआई चिप से लैस है, जो रात में फोटोग्राफी करते समय पर्याप्त रोशनी देता है। कैमॉन 15 की कीमत 9,999 रुपए है और कैमॉन 15 प्रो की कीमत 14,999 रुपए है। दोनों मॉडल के साथ 3499 रुपए का कॉम्प्लिमेंट्री स्पीकर मुफ्त दिया जा रहा है।टेक्नो कैमॉन 15: बेसिक स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले साइज 6.55 इंच डिस्प्ले टाइप डॉट-इन पंच-होल डिस्प्ले रैम 4 जीबी स्टोरेज 64 जीबी रियर कैमरा 48MP(मेन कैमरा)+5MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+ QVGA डेप्थ सेसिंग लेंस फ्रंट कैमरा 16MP पंच होल कैमरा बैटरी 5000 एमएएच कीमत 9999 रुपए कलर शोअल गोल्ड, फैक्सिनेटिंग पर्पल, डार्क जेड टेक्नो कैमॉन 15 प्रो: बेसिक स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले साइज 6.55 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 2340x1080 पिक्सल डिस्प्ले प्रोसेसर 2.35 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर पी35 प्रोसेसर रैम 6 जीबी स्टोरेज 128 जीबी रियर कैमरा 48MP(मेन कैमरा)+5MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+ QVGA डेप्थ सेसिंग लेंस+ सुपर नाइट शॉट लेंस फ्रंट कैमरा 32MP पॉप-अप कैमरा बैटरी 4000 एमएएच बैटरी सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक कीमत 14999 रुपए कलर आइस जेडिएट, ओपल व्हाइट Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Camon 15 Smartphone Series Launched, Dedicated Super Night Shot Lens for Night Time Photography Full Article
a भारत में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #GoBackTrump, कुछ अमेरिकन कह रहे- वहां से लौटकर मत आना By Published On :: Mon, 24 Feb 2020 15:42:27 GMT सोशल मीडिया डेस्क. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ पहले आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुएअहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। इसके बाद उन्होंने साबरमती आश्रम जाकर महात्मा गांधीको श्रद्धांजलि अर्पित की और मोटेरा स्टेडियममें नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ट्रम्प के कार्यक्रम की तुलना अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए हॉउडी मोदी से की जा रही है, लेकिन, सोशल मीडिया यूजर्स सुबह से ही ट्रम्प को घेरने में लगे हैं। भारत मेंसुबह से ही ट्विटर पर#GoBackTrump ट्रेंड कर रहा है, जबकि कुछ अमेरिकन भी ट्रम्प को नसीहत दे रहे हैं कि, अब आप मेलानिया समेत भारत में ही रहना और लौटकर मत आना।ट्रेंडिंग हैशटेग और उनके नंबरदोपहर तक#GoBackTrump हैशटेग के साथ 1 लाख से ज्यादा बारट्वीट्स,#NamasteyTrump पर65.9 हजार,#TrumpInIndia हैशटेग पर 1 लाख 32 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं। वहीं,#IndiaWelcomesTrump के साथ 40हजार से ज्यादा रीट्वीट किए जा चुके हैं। मोटेरा स्टेडियम में ट्रम्प के भाषण में इस्लामिक आतंकवाद के खतरे पर टिप्पणी के बाद एक नया हैशटेग#Radical Islamic भी ट्रेंड में आ गया है और इस पर 21 हजार से ज्यादा रीट्वीट किए जा चुके हैं।ऐसे निकल रहा यूजर्स का गुस्सायूजर्स अहमदाबाद में झुग्गियों को छुपाने के लिए बनाई गई दीवार को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वेमोदी पर तंज कसते हुए इसे गुजरात का विकास मॉडल बता रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि ट्रम्प ने अमेरिका में अपनी राजनीति चमकाने के लिए भारत से करोड़ों खर्च करवा लिए हैं।ट्विटर परयूजर्स के चुनिंदा ट्वीट्स ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today राष्ट्रपति ट्रम्प को लेकर सोशल मीडिया पर #GoBackTrump हैशटेग के साथ मीम्स, कार्टून और मैसेज वायरल हो रहे हैं। Full Article
a टोयोटा ने पेश की खुद से चार्ज होने वाली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ‘वेलफायर’, कीमत 79.5 लाख रुपए By Published On :: Thu, 27 Feb 2020 04:35:00 GMT ऑटो डेस्क. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन ‘वेलफायर’ को बुधवार को भारतीय बाजार में पेश किया। कंपनी की यह लग्जरी कार खुद चार्ज होती है। यह कार ईंधन खपत के साथ ही कार्बन उत्सर्जन भी कम करती है। इसमें ढाई लीटर के चार सिलेंडर वाला गैसोलिन हाइब्रिड इंजन है जो 115 एचपी की क्षमता प्रदान करता है।कंपनी ने कहा कि वेलफायर इंजन में दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक हाइब्रिड बैटरी भी है जो उत्सर्जन को कम करती है। कंपनी के एसवीपी नवीन सोनी के अनुसार नई वेलफायर की देशभर के शोरूम में कीमत 79.5 लाख रुपए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Toyota Vellfire launched: Big brother of Innova Crysta is priced at Rs. 79.5 lakh Full Article
a A31 का नया मॉडल लॉन्च, 12 मेगापिक्सल का ट्रिपर रियर कैमरा मिलेगा; 6GB वैरिएंट की कीमत 13,990 रुपए By Published On :: Fri, 28 Feb 2020 08:17:33 GMT गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपने लो बजट स्मार्टफोन ओप्पो A31 (2020) को लॉन्च कर दिया है। इसमें रैम और स्टोरेज के दो अलग वैरिएंट आएंगे। वहीं,फोन में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी। फोन की बिक्री 29 फरवरी से शुरू होगी। बता दें कि कंपनी ने अपने A31 हैंडसेट को 2015 में लॉन्च किया था।ओप्पो A31 (2020) की कीमत वैरिएंट कीमत 4GB+64GB 11,490 रुपए 6GB+128GB 13,990 रुपए ओप्पो A31 (2020) के स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) रैम/रोम 4GB+64GB, 6GB+128GB प्रोसेसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 कैमरा 12+2+2MP रियर, 8MP फ्रंट ओएस एंड्रॉयड 9 बेस्ड कलरओेएस 6.1.2 बैटरी 4,230mAh चार्जिंग 1.5 घंटे में फुल चार्ज एआई सपोर्ट कैमरा, गेमिंग, प्रोसेसर इस स्मार्टफोन से जुड़े 5 सवाल जो आपके मन में होंगे?1. फोन का स्क्रीन कितनी बेहतर है?जवाब: स्मार्टफोन में 6.5-इंच की आईपीएस एलसीडी टचस्क्रीन दी है। जो दूसरे स्मार्टफोन की तरह 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। स्क्रीन और बॉडी का रेशिया 82.4% है। इसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 270ppi है, जो सूर्य की रौशनी में दिखने वाले डिस्प्ले के हिसाब से काफी कम है। बड़ी स्क्रीन होने से वीडियो और गेमिंग का एक्सपीरियंस बेहतर मिलेगा।2. क्या कैमरा से रात में भी तस्वीरें बेहतर आती हैं?जवाब: फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ लेंस के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। ऐसे में सेल्फी लवर्स को थोड़ा निराश होना पड़ सकता है। क्योंकि दूसरी कंपनियां 14 हजार रुपए वाले स्मार्टफोन में 16 से 32 मेगापिक्सल तक का कैमरा दे रही हैं। इस फोन से रात की तुलना में दिन की रौशनी में फोटो बेहतर आएंगे।3. प्रोसेसर कितना फास्ट है, फोन स्लो तो नहीं होगा?जवाब: फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया है। इस फोन की कीमत को देखते हुए प्रोसेसर ठीक है, लेकिन इतनी कीमतमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी मिल सकता था। फोन में ग्राफिक्स के लिए पावर वीआर GE8320 भी मिलेगा। स्मार्टफोन में ऑनलाइन हैवी गेम जैसे पबजी खेलते हैं, तब फोन थोड़ा स्लो हो सकता है। हालांकि, 6GB रैम वाले वैरिएंट में इस प्रॉब्लम को फेस नहीं करना होगा।4. स्टोरेज में कितना डेटा रख पाएंगे?जवाब: ये फोन दो स्टोरेज 64GB और 128GB वैरिएंट में आता है। यानी यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से स्टोरेज ले सकता है। अच्छी बात है कि इसमें 256GB स्टोरेज वाला मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। यानी फोन में 300GB से भी ज्यादा स्टोरेज मिलेगा। इतने स्टोरेज में आप HD क्वालिटी के 48 घंटे वाले वीडियो या 10 घंटे के 4K वीडियो रख सकते हैं। इतने स्टोरेज में आप 5MB साइज वाला 51,200 गाने स्टोर कर सकते हैं।5. बैटरी कितनी देर में चार्ज होगी और कितनी चलेगी?जवाब: इसमें 4,230mAh की बैटरी दी है, जो फोन के दूसरे हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन को देखते हुए परफेक्ट है। कंपनी का दावा है कि सिंगल फुल चार्ज में ये एक दिन का बैकअप आसानी से देती है। इसके साथ 10 वॉट का चार्जर मिलता है, जिससे फोन करीब 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Oppo A31 (2020) With Triple Rear Cameras, Helio P35 SoC and 4,230mAh Battery Launched in India: Price, Specifications and more Full Article
a 6GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन है गैलेक्सी M31, फोटोग्राफी के लिए 64MP क्वाड कैमरा मिलेगा By Published On :: Fri, 28 Feb 2020 11:25:57 GMT गैजेट डेस्क. सैमसंग ने अपनी ऑनलाइन M सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी M31 इसी सप्ताह लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। इस कीमत में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 6000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी इस सीरीज में कम कीमत में ग्राहकों को ज्यादा देने की कोशिश कर रही है। ऐसे में क्या ये फोन भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।1. बॉक्स में क्या मिलेगा?फोन का बॉक्स व्हाइट कलर का है। जिसके ऊपर और साइड में सैमसंग की ब्रांडिंग और स्मार्टफोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स खोलेने पर सबसे पहले एक सेक्शन निकलता है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल और सिम ट्रे टूल दिया है। इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। बॉक्स में सैमसंग का 15 वॉट वाला सुपरफास्ट चार्जर, USB C-टाइप केबल दी है।2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशनराइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन में ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन दिया है। फोन के लेफ्ट साइड में ट्रिपल स्लॉट वाली हाईब्रिड सिम ट्रे दी है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट, 3.5mm फीमेल पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है। फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा एक सेक्शन के अंदर ससेटअप किया गया है। कैमरा की LED लाइट भी इसी सेक्शन में दी है।3. फोन का डिस्प्लेइसमें 6.4-इंच का सुपर एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 411 ppi है। स्क्रैच और डेमेज होने से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है।4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरीइसमें एक्सीनोस 9611 ऑक्टा-कोर (4x2.3 GHz कोरटेक्स-A73 एंड 4x1.7 GHz कोरटेक्स-A53) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU माली-G72 MP3 है। फोन दो वैरिएंट में आएगा है। जिसमें 64GB स्टोरेज + 6GB रैम और 128GB स्टोरेज + 6GB रैम दी है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है।5. कैमरे में कितना दम?गौरव चौधरी के मुताबिक इस फोन के कैमरा में फोटो और वीडियो के लिए कई फीचर्स मिलेंगे। फ्रंट और रियर दोनों कैमरा से 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। 64 मेगापिक्सल (f/1.8) 26mm वाइड लेंस, 8 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल (f/2.2) 25mm मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल (f/2.2) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल (f/2.0) वाइड लेंस दिया है।6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरीओएस : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के वन यूआई 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।बैटरी : फोन का सबसे बेस्ट पार्ट 6000mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 2 दिन का बैकअप देती है। हालांकि, इतनी पावरफुल बैटरी के साथ 15 वॉट का ही चार्जर मिल रहा है। इसके और ज्यादा कैपेसिटी वाला किया जा सकता था।7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्सकनेक्टिविटी : फोन 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, FM रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।सिक्योरिटी : फोन के बैक साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।8. कीमत और हमारी रायसैमसंग का गैलेक्सी M31 कम कीमत में पावरपैक स्मार्टफोन है। यदि आपको एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश है जिसे बार-बार चार्ज करने का झंझट नहीं हो। साथ ही, फोन से बेहतर फोटोग्राफी कर पाएं। तब ये फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Samsung Galaxy M31 Unboxing, Review and First Look, Phone Best Features and Specification Full Article
a कई स्मार्ट कैमरा फीचर्स से लैस है गैलेक्सी A71, लेकिन 64MP वाले रेडमी नोट 8 प्रो से दोगुना महंगा By Published On :: Sun, 01 Mar 2020 05:17:18 GMT गैजेट डेस्क. भारतीय बाजार में सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी A71 है। ये मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 29,999 रुपए है। कंपनी इसकी बिक्री 24 फरवरी से शुरू करेगी। इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया है। हालांकि, भारतीय बाजार में इतने मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन 14 हजार रुपए में भी मिल रहे हैं। ऐसे में क्या ये भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।1. बॉक्स में क्या मिलेगा?फोन का बॉक्स व्हाइट कलर का है। जिसके ऊपर सैमसंग की ब्रांडिंग और स्मार्टफोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स खोलेने पर सबसे पहले एक सेक्शन निकलता है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल, सिम ट्रे टूल और ट्रांसपेरेंट फोन कवर दिया है। इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। बॉक्स में सैमसंग का 25 वॉट वाला सुपरफास्ट चार्जर, USB C-टाइप केबल, 3.5mm ऑडियो जैक वाला ईयरफोन भी है।2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशनराइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन में ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन दिया है। फोन के लेफ्ट साइड में ट्रिपल स्लॉट वाली हाईब्रिड सिम ट्रे दी है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट, 3.5mm फीमेल पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है।फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा को 'L' डिजाइन में सेटअप किया गया है। इन सभी को एक बॉक्स के अंदर सेट किया है। कैमरा की LED लाइट भी इसी सेक्शन में दी है।3. फोन का डिस्प्लेइसमें 6.7-इंच का सुपर एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 393 ppi है। फोन की बॉडी में स्क्रीन का हिस्सा 87.2 प्रतिशत है। स्क्रैच और डेमेज होने से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है।4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरीइसमें क्वालकॉम SDM730 स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर (2x2.2 GHz Kryo 470 गोल्ड & 6x1.8 GHz Kryo 470 सिल्वर) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU एड्रेनो 618 है।फोन दो वैरिएंट में आएगा है। जिसमें 128GB स्टोरेज + 6GB रैम, और 128GB स्टोरेज + 8GB रैम दी है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है।5. कैमरे में कितना दम?गौरव चौधरी के मुताबिक फोन का कैमरा काफी अच्छा है। ये फोन का बेस्ट पार्ट कैमरा है। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। 64 मेगापिक्सल (f/1.8) 26mm वाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल (f/2.4) 25mm मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल (f/2.2) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल (f/2.2) वाइड लेंस दिया है।6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरीओएस : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के वन यूआई 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।बैटरी : फोन का दूसरा बेस्ट पार्ट इसकी बैटरी और चार्जर है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी है। फोन के साथ 25 वाट का सुपरफास्ट चार्जर भी आता है।7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्सकनेक्टिविटी : फोन 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो बहुत तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।8. कीमत और हमारी रायसैमसंग का गैलेक्सी A71 पावरपैक स्मार्टफोन है। यदि आपको एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश है जिससे बेहतर फोटोग्राफी कर पाएं, तब इसकी तरह जा सकते हैं। हालांकि, रेडमी नोट 8 प्रो में भी इतने पावर का कैमरा दिया है, जिसकी कीमत 14 हजार रुपए है। हालांकि, जब लेंस क्वालिटी की बात की जाए तब सैमसंग बहुत बेहतर है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Samsung Galaxy A71 Unboxing, Review and First Look, Phone Best Features and Specification Full Article
a म्यूजिक लवर्स के लिए U&i ने साउंडबार, हेडफोन समेत 5 प्रोडक्ट्स किए लॉन्च, शुरुआती कीमत 299 रुपए By Published On :: Mon, 02 Mar 2020 13:22:00 GMT गैजेट डेस्क. टेक एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी यू एंड आई ने भारतीय बाजार में कई लाइफस्टाइल प्रोडक्ट पेश किए हैं। इसमें पिकअप साउंडबार, पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर, स्लीपी ब्लूटूथ हेडफोन, लैम्प एंड क्रोक यूएसबी केबल जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। इन प्रोडक्ट की शुरुआती कीमत 299 रुपए है। बता दें कि लॉन्चिंग इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा भी मौजूद रहीं।यू एंड आई के प्रोडक्ट्स की कीमतें1. पिकअप साउंडबार की कीमत 2,499 रुपए2. लॉकर पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 2,499 रुपए3. स्लीपी ब्लूटूथ हेडफोन की कीमत 2,899 रुपए4. स्ट्रॉन्ग पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1,599 रुपए5. लैम्प एंड क्रॉक डाटा केबल की कीमत 299 रुपएलॉकर पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर: इसमें 1200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि ये क्रिस्टल क्लियर म्यूजिक क्वालिटी के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ USB केबल, TF कार्ड, FM रेडियो और ऑक्स केबल कनेक्टिविटी दी है।पिकअप साउंडबार: इसमें भी 1200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि साउंडबार की मदद से म्यूजिक और मूवीज देखने का एक्सपीरियंस बेहतरहोगा। इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया है, जिसकी मदद से इसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।स्लीपी हेडफोन: ये हेडफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इसमें 200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर इसे 6 से 7 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।स्ट्रॉन्ग पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर: इसमें 8 वॉट का साउंड आउटपुट दिया है। इसमें 500mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी है। जिसे माइक्रो यूएसीबी केबल की मदद से कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today U&i Launched New Range of Products Like Soundbar, Headphones, Speakers and USB Cables; Price Range Start Just Rs. 299 Full Article
a टेक्नो केमॉन 15 में है 48MP का क्वाड रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी लेकिन चार्जिंग के लिए बॉक्स में सिर्फ 5W का चार्जर By Published On :: Sun, 08 Mar 2020 13:57:08 GMT गैजेट डेस्क. हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपनी बजट स्मार्टफोन केमॉन 15 लॉन्च किया। फोन की कीमत 9,999 रुपए है। फोन में 48 मेगापिक्सल का एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन में न सिर्फ दिन में क्लियर फोटोग्राफी की जा सकेगी बल्कि रात के समय या कम रोशनी में भी इससे अच्छे शॉट्स लिए जा सकेंगे। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, यह भी एआई बेस्ड है। एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है। अनबॉक्सिंग वीडियो में देखें फोन के फीचर्स और बॉक्स में मिलने वाली एक्सेसरीज...एक्सेसरीज और ऑफर्स फोन के साथ बॉक्स में वारंटी कार्ड, 5 वॉट चार्जर, सिलिकॉन बैक कवर, माइक्रो यूएसबी केबल, सिम इजेक्टर टूल मिलेगा। कंपनी की तरफ से टेक्नो केमॉन 15 पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा फोन पर 12+1 महीने के वारंटी भी मिलेगी।डिजाइन और डिस्प्ले फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डॉट-इन टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। स्क्रीन के लेफ्ट साइड में दिए पंच होल सेटअप में फ्रंट कैमरा है जिसकी बदौलत इसमें बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलता है। फोन के लेफ्ट साइड में सिम ट्रे मिलती है जिसमें दो नैनो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। राइट साइड में वॉल्यूम और पावर की दी गई है। नीचे की ओर माइक, स्पीकर ग्रिल, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज टेक्नो केमॉन 15 सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन हाईओएस 6.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है।कैमरा और बैटरी फोन में एआई टेक्नोलॉजी से लैस क्वाड रियर कैमरा है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और क्यूवीजीए लेंस भी मिलता है। रियर कैमरा एआई कैम, एआई एचडीआर सुपर नाइट शॉट, ब्यूटी, एआर मोड, बोकेह, ऑटो सीन डिटेक्शन जैसे मोड का सपोर्ट मिलता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा है। इसमें सुपर नाइट, एआई एचडीआर, पोर्ट्रेट, ब्यूटी, एआर मोड मिल जाते हैं। खातबात यह है कि दोनों कैमरों से एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। रात में या कम रोशनी में फोटो खींचने के लिए रियर कैमरे के साथ क्वाड फ्लैश सेटअप और फ्रंट कैमरा के साथ डुअल फ्लैश मिलेगा। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है लेकिन इसे चार्ज करने के लिए बॉक्स में 5 वॉट का नॉर्मल चार्जर दिया गया है।कनेक्टिविटी और सेंसर इसमें 4जी, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस सपोर्ट, यूएसबी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल पर), एक्सीलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक का सपोर्ट भी मिलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Tecno Camon 15 Price | Tecno Camon 15 unboxing priced at 9999 rupees having 48MP AI quad rear camera; Available in 3 colour options Full Article