0 100 महिलाओं को समूहों से रोजगार मिला, दूसरों के लिए बनीं प्रेरणास्रोत By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम पंचायत परवी में 10 महिला स्व सहायता समूह द्वारा लगभग 100 से ज्यादा महिलाएं समूह से जुड़कर वर्षो से जीविकापार्जन कर रही हैं। वहीं अन्य समूहों के लिए प्रेरणास्रोत भी बनी हुई हैं। यह गांव अंदरूनी एवं संवेदनशील क्षेत्र में बसा हुआ है। लगभग 600-700 से आबादी वाले इस गांव में एक सौ से अधिक महिलाएं है, जो समूह के माध्यम से आय का स्रोत बनाकर जीविकापार्जन कर रही है।ज्योति समूह द्वारा वन विभाग द्वारा वनोपज खरीदी कार्य में लगी है। वतर्मान में महुआ की आवक होने से महुआ खरीदी कर रही हैं। इनके अलावा मौसम के अनुरूप वनोपजों की खरीदी करते हैं। उजाला समूह की महिलाआं द्वारा गांव में ही जैविक खाद बनाने का कार्य किया जा रहा है।विकास समूह एवं एकता समूह की महिलाएं स्कूलों में मध्याह्न भोजन का संचालन कर रही हैं। जागृति समूह मछली पालन एवं उन्नति समूह होटल का व्यवसाय करते हुए आ रहे हैं। अभिलाषा समूह, प्रकाश समूह, युग समूह एवं सत्यम समूह की महिलाएं गांव के जरूरत मंद लोगों के समय में राशि उपलब्ध करा रही है और इससे होने वाले आय से अपना व परिवार का जीविकापार्जन कर रहे हंै। महिला समूह के सदस्य कमलेश्वरी, सूरजबाई मंडावी, कौशिल्या उइके, अमेरिका मंडावी, कांति नेताम, अंजना मंडावी, दुर्गा मंडावी ने बताया स्व सहायता समूह के माध्यम से वर्षो कार्य करते हुए आ रहे हंै। इससे हमें रोजगार मिल गया है और अच्छी आमदनी भी हो रही है। पूर्व वन मंडल भानुप्रतापपुर के डीएफओ आरसी दुग्गा ने कहा कि महिलाएं स्व सहायता समूहों को वनोपज खरीदीने के साथ कई कार्य दिया जा रहा है, इससे महिलाएं स्वावलंबी बन रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 100 women get jobs from groups, others become inspiration Full Article
0 सेवा समाप्त होने से 10 हजार अतिथि शिक्षकों के सामने रोजी-रोटी का संकट By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना संक्रमण के विकट काल के दौरान अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के आदेश का छत्तीसगढ़ अतिथि शिक्षक संघ ने विरोध जताया है। इसको लेकर कोयलीबेड़ा संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम पखांजूर निशा नेताम को ज्ञापन सौंपा और सेवा समाप्त न करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सेवा समाप्ति से रोजी-रोटी का संकट आ गया है।ज्ञापन में कहा कि उन्होंने उनके घोषणा पत्र को याद दिलाया। इसमें उनकी सेवा स्थाई करने का वादा किया गया है, साथ ही भर्ती के दौरान आदेश में तब तक के लिए नियुक्त किया गया है, जब तक की उस पद में वर्ग एक शिक्षाकर्मी की पदस्थापना नहीं हो जाती। वर्तमान में शिक्षकों की कोई पदस्थापना नहीं होने के बाद भी उनकी सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है। अतिथि शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राकेश राय चौधरी ने कहा कि हर जिले में अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति आदेश जारी किया जा रहा है।इससे प्रदेशभर में दस हजार से अधिक शिक्षक प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा शासन अभी कोरोना संकट के चलते सभी के लिए अपने कर्मचारियों की सेवा समाप्त न करने की अपील कर रहा है, वहीं स्वयं अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त करने में लगा है। इसी सरकार ने उन्हें स्थाई करने का वादा अपने घोषण पत्र में किया था। इसके बाद भी मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है। कोरोना संकट के दौरान शिक्षकों की सेवा समाप्त करने से उन पर संकट आ जाएगा। इस दौरान शिक्षक बलाई मिस्त्री, गोविंद मंडल, अभजीत दत्ता, पायल ब्रम्ह, आशीाष मंडल आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today End of service, livelihood crisis in front of 10 thousand guest teachers Full Article
0 42 गरीब बच्चों को गोद ले मुफ्त में 10वीं तक पढ़ाने का उठाया जिम्मा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT शहर की राधिका गुप्ता (60), जो पेशे से प्राइवेट स्कूल की संचालिका और शिक्षक हैं, निःस्वार्थ सेवाभाव से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है। आत्मनिर्भर बनाने 42 गरीब बच्चों को गोद लेकर निशुल्क नर्सरी से 10वीं तक अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाने का जिम्मा इन्हांेने उठाया है।वे कहती हैं मुझे टीचर नहीं मां और बड़ी मम्मी कहलाना पसंद है। मुझे बच्चे मां जैसा बड़ी मम्मी कहकर पुकारते हैं। मां जैसी सभी को प्यार देती हूं। 18 साल पहले जब प्राइवेट स्कूल खोली थी, तब से अब तक 42 बच्चों को गोद ले चुकी है। हर साल जरूरतमंदोंकी जानकारी मिलने के बाद वह पालकों की सहमति से बच्चों को अपने स्कूल में एडमिशन कराकर पढ़ाती है।खास बात यह भी है कि स्कूल में काम करने वाली सभी महिलाएं हैं। इसमें 15 शिक्षिकाएं और 2 प्यून शामिल हैं। बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए राधिका को 11 नेशनल अवाॅर्ड मिल चुके हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली राधिका गुप्ता को मातृ दिवस पर भुलाया नहीं जा सकता।अंग्रेजी मीडियम में पढ़ने का मिला मौकागोद लिए 42 में से 15 बच्चे यहां पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। बाकी 27 बच्चे अब भी यहां पढ़ाई कर रहे हैं। अभी लॉकडाउन के कारण सभी अपने घर पर हैं। बालोद की कविता ने बताया कि बड़ी मम्मी यानी राधिका गुप्ता के कारण ही बिना फीस के अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करने का मौका मिल रहा है। पैसे की तंगी के कारण परिवार वालों ने सोचा नहीं था कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल में दाखिला हो पाएगा। पेन, कॉपी, किताब भी स्कूल में ही मिली है।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर काम कर रही: राधिका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर काम कर रही हैं। इसके तहत उन्हें विभिन्न कार्य करने के लिए अवाॅर्ड मिल चुके हैं। वे जरूरत पड़ने पर अपने वेतन से कई बेटियों को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने में मदद की है। शिक्षा जगत में 39 साल से जुड़ी हुई हैं। अधिकतर समय बच्चों के हित में काम करती है। इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल की है।गोद लेकर शिक्षा देने का यह है उद्देश्यराधिका गुप्ता ने कहा कि गरीब बच्चों के पालक जो फीस नहीं दे पाते, पैसे की तंगी के कारण बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं दे पाते, ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाकर शिक्षा देना मुख्य उद्देश्य है। हर पालक का यह सपना होता है कि उनके बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई करें। हीनता की भावना को दूर कर आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनाने मैं कार्य कर रही हूं, ताकि पैसे की कमी के कारण प्रतिभावान बच्चों का भविष्य अंधकारमय न हो। शादी से पहले कॉलेज में स्टूडेंट्स को पढ़ाती थी। हर स्तर पर मैंने बच्चों को पढ़ाया। बालोद में 30 साल से रह रही हूं। भिलाई मायका है। प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए और इसके लिए अपनी संस्था के माध्यम से लगातार प्रयास कर रही हूं। हर कोई शिक्षित होना चाहता है। लेकिन महंगी शिक्षा के कारण पालक अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नहीं पढ़ा सकता, लेकिन मैं अपनी तक्षशीला एजुकेशन अकादमी में गरीब बच्चों को गोद लेकर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दे रही हूं और आगे भी देती रहूंगी। ताकि गरीब तबके से जुड़े बच्चे शिक्षित हो सकें।यह अवाॅर्ड इनके नाम, हुईं सम्मानित2019 में अंतरराष्ट्रीय विजय दिवस पर दिल्ली में आयोजित कायर्क्रम में 23 राज्यों के 153 लोगों का सम्मान हुआ था। जिसमें राधिका गुप्ता भी शामिल हैं। उन्हें इन्द्राणी राम अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया था। भारतीय दलित साहित्य अकादमी रायपुर ने आदर्श शिक्षक 2016 के रूप में सम्मानित किया। 8 मार्च 2010 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बालोद जेसीरेट विंग ने सम्मानित किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 42 poor children adopted and raised to teach till 10th free Full Article
0 सीएम के आश्वासन के 100 घंटे बीते, आरटीआई कार्यकर्ता पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी फरार By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:50:00 GMT मुक्तिधाम की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण के खिलाफ आवाज उठाने वाले आरटीआई कार्यकर्ता बुजुर्ग रमाशंकर गुप्ता जानलेवा हमला होने के बाद पिछले 6 दिनों से रायपुर एम्स में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं, लेकिन हाई प्रोफाइल इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आश्वासन के 100 घंटे बीतने के बाद भी वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ सकी है।4 मई दोपहर 12 बजे रमाशंकर गुप्ता अपनी बाइक से आमाखेरवा मुक्तिधाम में अतिक्रमण कर चल रहे अवैध निर्माण कार्य की फोटो लेने और वीडियोग्राफी करने गए थे, जहां 6 से अधिक लोगों ने लाठी और डंडे से उन पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर एम्स में उनका इलाज किया जा रहा है। लॉकडाउन में जिले की सभी सीमाएं सील हैं। वहीं ट्रेन, सड़क परिवहन और हवाई सेवाएं सब बंद हैं, ऐसे में आरोपी का फरार होना पुलिस की घोर लापरवाही को उजागर करता है। वारदात में शामिल जिन 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है उन्होंने घटना के तीसरे दिन 6 मई को खुद थाने पहुंचकर सरेंडर किया है। 6 मई को मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि मुख्य आरोपी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन सीएम के आश्वासन के 100 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी मुख्य आरोपी काे पुलिस नहीं पकड़ सकी। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं।5 मई को स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ट्वीटमैंने फसल बीमा में धोखाधड़ी के बारे में रमाशंकर जी से बहुत कुछ सीखा है। उन पर हमला किसानों पर हमला है। मैंने आज शाम को उनसे बात की। उन्होंने अपने हमलावरों की पहचान कर ली है। उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।संभावित स्थलों पर तलाश जारीमनेंद्रगढ़ एसडीओपी कर्ण कुमार उइके का कहना है कि हर संभावित स्थल पर टीम भेजकर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।मुख्यमंत्री बघेल ने 6 मई को किया ट्वीटहमला दु:खद है। एफआईआर दर्ज कर अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 100 hours of CM's assurance, the main accused who attacked the RTI activist absconded Full Article
0 100 करोड़ की लघु सिंचाई योजनाओं पर ब्रेक अब नहरों की मरम्मत कर खेतों में पहुंचाएंगे पानी By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:53:00 GMT जिले में सिंचाई के लिए बन रहे जलाशयों के निर्माण पर ब्रेक लग गया है। 100 करोड़ के जलाशय व डायवर्सन का काम अभी नहीं हो पाएगा। अब एक हजार हेक्टेयर तक सिंचाई का रकबा बढ़ाने पुरानी नहरों की मरम्मत कराई जा रही है। 51 जलाशयों में से आधे में पानी लबालब है। मानसून के पिछड़ने पर पानी की कमी नहीं होगी। खरीफ फसल का रकबा एक लाख हेक्टेयर है। जिसमें 27 प्रतिशत में ही सिंचाई हो पाती है।कटघोरा ब्लाॅक में नहरों का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी सिंचाई क्षमता 192 हेक्टेयर है। साथ ही रामपुर जलाशय के लिए भी नहर निर्माण जारी है। इसकी भी सिंचाई क्षमता 2000 हेक्टेयर है। दोनों ही प्रोजेक्ट की लागत लगभग 90 करोड़ रुपए है। इनका काम भी बंद है। तेलसरा एनीकट का निर्माण भी शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। पुरानी योजनाओं की नहरों को सुधारा जा रहा है। जिससे सिंचाई का रकबा एक हजार हेक्टेयर तक बढ़ जाएगा। बेला, बताती, सलिहाभाठा जलाशय 40 से भी पुराने हैं। जिनकी सिंचाई क्षमता कम हो गई है। इसके अलावा लाफा, छुरी, अरदा जलाशय भी पुराने हैं। इनकी क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। सलिहाभाठा जलाशय के नहर को सुधारा जा रहा है।लघु योजनाओं से 13 हजार हेक्टेयर में हो रही है सिंचाईलघु सिंचाई योजनाओं से अभी 13 हजार हेक्टेयर में ही सिंचाई हो रही है। बाकी तालाब, सौर उर्जा, कुएं समेत अन्य स्रोतों से 14 हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो पाती है। बाकी किसान मानसून पर ही निर्भर हैं। इसी वजह से ही हर साल पोड़ी उपरोड़ा व पाली ब्लाॅक में खंड वर्षा से धान की फसल प्रभावित होती है।घिनारा, परसाखोला, कछुआ नाला एनीकट को मिली मंजूरीपोड़ी उपरोड़ा ब्लाॅक में कछुआनाला एनीकट को मंजूरी मिली है। जिसकी लागत 284.36 लाख है। इसके बनने से 96 हेक्टेयर में सिंचाई होगी। कोरबा ब्लाॅक में परसाखोला व्यावर्तन की लागत 2 करोड़ 99 लाख है। इसकी सिंचाई क्षमता 100 हेक्टेयर है। करतला ब्लाॅक में घिनारा व्यावर्तन की लागत 5 करोड़ 33 लाख है। इससे भी 200 हेक्टेयर में सिंचाई होगी।पुराने कामों को पूरा कराने हो रहा प्रयासजल संसाधन विभाग के ईई सीके धाकड़ का कहना है कि पुराने कार्यों को शुरू कराया जा रहा है। तीन कार्यों के लिए अनुमति मिल चुकी है। साथ ही सभी पुराने जलाशयों की नहरों की मरम्मत भी जारी है। मनरेगा से इसकी मंजूरी मिली थी। इससे सिंचाई क्षमता बढ़ेगी।5 साल बाद जलाशयों से तालाबों को भी भरा गयाजलाशयों में पर्याप्त पानी होने के कारण गांवों के तालाबों को भी भरा गया। केहरानाला जलाशय से दलहासागर तालाब के लिए पानी छोड़ा गया था। इसी तरह नवापारा जलाशय, पुरैना एनीकट, मुकुंदपुर एनीकट, जुनवानी जलाशय, छुरी, अरदा, घनाकछार, झोंकानाला, सेंदरी, लिटियाखार, सलिहापारा, हरदी, नेवसा जलाशयों मेें भी लबालब पानी है।जमनीपाली, कोथारी केनाल की योजना फाइल में बंदकरतला ब्लाॅक के बायीं तट नहर से जमनीपाली, कोथारी व पुरैना के लिए केनाल का निर्माण किया जाना था। इसकी मंजूरी भी मिल गई थी। रेलवे प्रबंधन ने सर्वे का काम भी पूर्ण कर लिया है। केनाल रेलवे लाइन से गुजरेगी। लेकिन इसकी फाइल अब बंद हो गई है, केनाल बनने से 4 हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो सकती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Breaks on mini irrigation schemes of 100 crores, will now repair canals and bring water to fields Full Article
0 कुलपतियों ने कहा - 20% कोर्स आनॅलाइन हो, वीडियो लेक्चर ऐसे हों, जिन्हें छात्र समझ सकें By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:32:00 GMT कोरोना वायरस कोविड-19 ने उच्च शिक्षा विभाग को ठप कर दिया है। इस पर मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के 7 कुलपतियों ने मंथन किया। वेबिनार का संचालन एयू के कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एचएस होता, डॉ. सीमा बेलोरकर ने किया। इस पर सभी कुलपति ने कहा कि कम से कम 20 प्रतिशत कोर्स ऑनलाइन करना होगा। शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों को भी ऑनलाइन शिक्षा के लिए ट्रेंड करना होगा। ऑनलाइन वीडियो लेक्चर ऐसे तैयार हों, जिसे ग्रामीण एरिया के छात्र भी आसानी से समझ सकें। ग्रामीण एरिया में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या है, वहां के कॉलेजों में वीडियो लेक्चर पेनड्राइव या डीवीडी के माध्यम से भेजा जाए। वर्चुअल क्लास व लैब की तरफ सभी यूनिवर्सिटी को बढ़ना होगा। पीएचडी की आरडीसी, डीआरसी ऑनलाइन हो। ऑनलाइन शिक्षा के लिए स्कूल स्तर पर ही छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा देनी होगी। तकनीकी सिस्टम के तहत यूनिवर्सिटी को भी अपने आप को डेवलपर करने की जरूरत। कंप्यूटर विभाग के अलावा अन्य विभाग के शिक्षक व कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना होगा। आभार प्रदर्शन कुलसचिव डॉ. सुधीर शर्मा ने किया। वेबिनार में कुल 153 शिक्षकों ने भाग लिया। डॉ. यूके श्रीवास्तव, डॉ. डीके श्रीवास्तव, डॉ. कावेरी दाभड़कर, इमरान अली ने प्रश्न पूछे।प्रो.जीडी शर्मा, अटल यूनिवर्सिटी बिलासपुरपरीक्षा नहीं होने से छात्र तनाव में हैं। क्लास रूम शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है, पर परिस्थिति को देखते हुए ऑनलाइन शिक्षा हमें अपनाना होगा। 40 प्रतिशत पाठ्यक्रम ऑनलाइन करने की जरूरत है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी होगी। ऑनलाइन परीक्षा के लिए सिलेबस में भी बदलाव करने की जरूरत है।राघवेंद्र प्रताप तिवारी,डॉ हरिशंकर गौर सीयू सागरटेक्नॉलॉजी को समग्र रूप में देखना होगा। ई-कंटेंट को बढ़ावा देना होगा। ओपन लर्निंग सिस्टम प्रारंभ करने की जरूरत है। लर्निंग आउटकम बेस पद्धति अपनाना ही होगा। यूजीसी ऑनलाइन के क्षेत्र में 18 प्रकार के प्लेटफार्म दी है, उसे अधिकारिक रूप से अपनाना होगा। ऑनलाइन पद्धति अपनाने से यूनिवर्सिटी, कॉलेज आने-जाने में छात्रों के पैसे व पेट्रोल खर्च हो रहे हैं। इसके पैसे भी बचेंगे। जो प्रदूषण के लिए अच्छा होगा।डॉ. एमके वर्मा, स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटीकोविड-19 समस्या नहीं, अवसर है। शिक्षक को ऑनलाइन शिक्षा भी ऐसी देनी होगी कि शिक्षक व छात्रों के बीच क्लास रूम की तरह अनुभूति का अहसास हो। परीक्षा सब्जेक्टिव, ऑब्जेक्टिव या डिस्क्रिप्टिव हो, इस पर विचार करना सबसे ज्यादा जरूरी। क्योंकि अभी छात्र ऑनलाइन पढ़ाई के लिए तैयार नहीं है। हमें इन्हें ट्रेंड करना होगा।डॉ. केशरीलाल वर्मा पं. रविशंकर यूनिवर्सिटीशिक्षा में गुणवत्ता लाने हमें टेक्नॉलॉजी का उपयोग करना होगा। उच्च शिक्षा जीईआर बढ़ाने की बात कर रही है। नियमित छात्र से ज्यादा प्राइवेट छात्र अध्ययनरत हैं। आनॅलाइन पद्धति में जीईआर कम होगा। कोरोना वायरस ने अध्ययन-अध्यापन की दिशा बदल दी है। ये समय हमें नवीन तकनीकी अपनाने के लिए प्रेरित किया है।डॉ. बंशगोपाल सिंह, ओपन यूनिवर्सिटी4 पहले यूजीसी ने ऑनलाइन शिक्षा की शुरुआात कर दी है, इसे हमें अब अपनाना होगा। नई शिक्षा नीति के अनुसार 2030 तक जीईआर 50 प्रतिशत करना है, पर छत्तीसगढ़ में 34 प्रतिशत ओबीसी, एससी, एसटी छात्र अध्ययन करते हैं, ऐसे में नियमित शिक्षण नहीं होने से परेशानी आएगी और जीईआर भी घटेगा, गुणवत्ता भी प्रभावित होगी। कोविड-19 में हमें दिनचर्या व व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा। शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों को भी ऑनलाइन शिक्षा की ट्रेनिंग देनी होगी।डॉ. पीयूष रंजन अग्रवाल, अवधेश प्रताप यूनिवर्सिटी रीवा: यूनिवर्सिटी व कॅालेज में केवल कंप्यूटर विभाग के शिक्षक ही ट्रेंड होते हैं। इन पर सभी निर्भर रहते हैं। अब सभी विभाग के शिक्षकों को ट्रेंड होना की जरूरत है। स्टाॅफ, शिक्षक व छात्रों को ऑनलाइन पद्धति के लिए ट्रेंड करना होगा।डॉ. प्रकाशमनी त्रिपाठी, अमरकंटक यूनिवर्सिटी: हमें डिजिटल होना ही पड़ेगा। वर्चुअल क्लास रूम की तरफ हमें अब जाना चाहिए। वाइ-बा स्काइप के माध्यम से की जा सकती है, पर प्रायोगिक कार्य व मूल्यांकन ऑनलाइन कैसे हो इस पर विचार करने की जरूरत है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 औद्योगिक संस्थानों में क्या होंगे बदलाव, कैसे करें नौकरी की तैयारी, इंजीनियरिंग कॉलेज के 20 पूर्व छात्र बताएंगे By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:34:00 GMT गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को 20 एल्युमिनी कोरोना के प्रभाव से देश और विदेश के औद्योगिक संस्थानों में क्या बदलाव होंगे इसकी जानकारी देंगे। इंजीनियरिंग के छात्र इस दौर में नौकरी की तैयारियां कैसे करें ग्लोबल टॉक सीरीज के जरिए वह बताएंगे। इसके लिए शनिवार का दिन फिक्स किया गया है। जो लाइव प्रोजेक्ट या लाइव फेसबुक पर अपने-अपने जगहों से बच्चों के सामने अपने विचार रखेंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएस चावला ने इसके लिए उन प्रमुख नामी कंपनी के बड़े अधिकारियों को तैयार कर लिया है जो भारत और दूसरे देशों में बड़े पदों पर बैठे हैं। आने वाले शनिवार से बच्चों को ऑनलाइन जानकारी देने का काम शुरू कर दिया जाएगा। सबसे पहले 1980 बैच के इंजीनियर बच्चों को एनटीपीसी के क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रभाव से नौकरियों में होने वाले बदलाव की जानकारी देंगे। इसके लिए नोएडा के जीएम कमल किशोर बच्चों से रूबरू होंगे। वे बताएंगे कि आने वाले दिनों में बच्चे किस तरह से आगे की पढ़ाई करें। आने वाले दिनों में उनके यहां संस्थान का सीन कैसा होगा। इसके अलावा कुछ और जरूरी जानकारियां भी बच्चों के समक्ष रखी जाएगी। प्राचार्य डॉ चावला का कहना है कि लॉकडाउन की स्थिति में उनके यहां से पढ़कर निकले छात्र बच्चों के कॅरिअर को लेकर काफी संजीदा हैं। इसलिए ही वे ऑनलाइन छात्रों को जरूरी जानकारियां देंगे।इंजीनियरिंग कॉलेज में ऐसा पहली बारयहां ऐसा पहली बार हो रहा है जब कॉलेज के कोई 500 छात्रों को सीधे तौर पर उन पूर्व के छात्रों से संवाद करने का मौका मिला है जो उन्हें भरपूर अनुभव देंगे। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि इससे छात्रों का स्किल डेवलपमेंट होगा और लॉकडाउन के दौरान बड़े संस्थानों की नौकरियों की दिशा किस तरफ जा रही है। देश विदेशों का माहौल किस तरह तैयार हो रहा है यह जानने का अवसर मिलेगा।अमेरिका व चीन से ऑनलाइन जानकारी देंगेपहले चरण में एनटीपीसी नोएडा के जीएम कमल किशोर बच्चों से लाइव होने के बाद दूसरे चरण में अमेरिका के एल्युमिनी जुड़ेंगे। इसके बाद तीसरे चरण में चीन से बॉस कंपनी के मैनेजर आशीष गोरे बच्चों से रूबरू होंगे। इसका सीधा फायदा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पढ़ने वाले उन बच्चों को मिलेगा जो सीधे तौर पर इन एल्युमिनी से विचार विमर्श करेंगे। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि इस दौरान बच्चों को सवाल करने का भी मौका दिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 अब 6 शहरों से 13200 मजदूरों को 11 ट्रेनों से लाने की तैयारी, साबरमती से 2 ट्रेनें आएगी, राज्य सरकार ने यहां का 506 रु./व्यक्ति किराया भी जमा किया By Published On :: Sun, 10 May 2020 06:23:12 GMT अब 11 ट्रेनों से 13200 और मजदूरों को देश के 6 अन्य शहरों से लाने का प्लान तैयार किया गया है। यह ट्रेनें लखनऊ, दिल्ली, मुजफ्फरपुर, साबरमती, पठानकोट और विजयवाड़ा से यहां पहुंचेंगी। रायपुर रेलवे मंडल को इसे लेकर पत्र मिल गया है। संभवत: पहली ट्रेन साबरमती से रविवार या सोमवार शाम को बिलासपुर के लिए रवाना होगी। इसके लिए 506रुपए टिकट तय किया गया है। दोनाें ट्रेनों के लिए राज्य सरकार ने 14.52 लाख रुपए किराया चुकाया है।छत्तीसगढ़ में पैदल मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। महिलाएं और पुरुषों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी सफर को तय कर रहे हैं। बिलासपुर में इन बच्चों को निगम की ओर से मास्क दिए गए। फिर बसों से घर भेजा गया।सात ट्रेनों का भी किराया देने की चल रही तैयारी दिल्ली से बिलासपुर, मुजफ्फरपुर से रायपुर के लिए एक-एक, लखनऊ से रायपुर तक 3 और लखनऊ से भाटापारा तक 2 ट्रेनें चलेंगी पठानकोट से चांपा और फिर विजयवाड़ा से बिलासपुर वाली ट्रेन आएगी। विजयवाड़ा से बिलासपुर के लिए प्रति व्यक्ति 505 रुपए है। लखनऊ से रायपुर और लगे हुए जिलों के 3600 मजदूरों को तीन ट्रेनों से लाने की तैयारी है। राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए ऑनलाइन लिंक http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर 0771-2443809, 9109849992, 7587821800, 7587822800, 9685850444, 9109283986 व 8827773986 पर संपर्क किया जा सकता है।अन्य राज्यों से आने के लिए ई-पास जरूरीदूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ में प्रवेश के लिए जिस जिले में जाना है, वहां के कलेक्टर से भी ई-पास लेना होगा। राज्य के अफसरों का कहना है कि छत्तीसगढ़ आने के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेना जरूरी है। राज्य की सीमा पर फंसे लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले छत्तीसगढ़ के ई- पास के लिए आवेदन किया था, लेकिन रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दिया गया। आवेदन क्यों रिजेक्ट किया गया। इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई।रेड जोन से आने वालों को परमिशन नहींअपर मुख्य सचिव सीएम सुब्रत साहू का कहना है कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को अपने गंतव्य जिले के कलेक्टर से भी यात्रा की अनुमति लेनी होगी। दूसरे राज्य के जिला कलेक्टर की अनुमति से कोई भी केवल राज्य की सीमा तक आ सकता है। अंदर आने के लिए राज्य की परमिशन जरूरी है। साहू ने बताया कि रेड जोन वाले जिलों के लोगों को किसी भी तरह का पास जारी नहीं किया जा रहा है।ये तस्वीर 9 दिन पहले लखनऊ से आए परिवार की है। साइकिल से पूरा परिवार बिलासपुर पहुंचा तो यहां कोतवाली थाने के सामने उनका स्वास्थ परीक्षण किया गया। इसके बाद इनके गंतव्य मल्हार के लिए रवाना किया गया।विदेश से आने वालों के लिए नियुक्त किए गए अधिकारीविदेश में फंसे छत्तीसगढ़ के निवासियों की वापसी में मदद के लिए प्रेरणा अग्रवाल, एएलओ आवासीय कार्यालय नई दिल्ली को लायजन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नई दिल्ली में क्वारैंटीन फैसलिटी, स्वयं के व्यय पर छत्तीसगढ़ आने के लिए टैक्सी, बस सेवा जैसी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9821665267 औरछत्तीसगढ़ सदन की हेल्पलाइन नंबर 011-46156000 पर संपर्क किया जा सकता है। समन्वय के लिए गृह सचिव अरूण देव गौतम से मोबाइल नंबर 94791-90009 पर संपर्क किया जा सकेगा।छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव अब 16छत्तीसगढ़ में कोराेना संक्रमित पांचऔर मरीज शनिवारकोपूरी तरह से ठीक हो चुकेहैं। स्वस्थ होने वालों में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और एक बच्चा शामिल है। बच्चा कबीरधाम का है। जबकि एक व्यक्ति दुर्ग और दूसरा सूरजपुर का रहने वाला है। प्रदेश में अब 16 एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 59 संक्रमित पाए गए। अभी तक43 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के अब तक 59 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें क्वारैंटाइन सेंटर से भागे झारखंड के पॉजिटिव दो मजदूरों को जाेड़ दें तो यह संख्या 61 होती है। संक्रमितों में अब तक सबसे ज्यादा कोरबा जिले से 28, सूरजपुर 6, रायपुर 7, दुर्ग 9, कवर्धा 6, राजनांदगांव और बिलासपुर से एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 16 है। अब सूरजपुर के 3, दुर्ग के 7, कवर्धा के 5 और रायपुर के एक मरीजका इलाज एम्स में चल रहा है। कटघोरा में 16 अप्रैल के बाद कोई नया केस नहीं आया है। वहां के मरीज 4 अप्रैल से भर्ती होना शुरू हुए और सभी 27 की छुट्टी हो चुकी है।ग्रामीण क्षेत्र के क्वारैंटाइन सेंटरों में गाड़ा जाएगा कचराप्रवासी मजदूरों के लिए जिले और ब्लॉक में बनाए जा रहे क्वारैंटाइन सेंटर में कोरोना संदिग्धों का कचरा जमीन में गाड़कर नष्ट किया जाएगा। संक्रमित कचरा नष्ट करने की यह तकनीकी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। अब तक केवल दो ही संभाग रायपुर और बिलासपुर में कोरोना मरीजों के कचरे को गाइडलाइंस के मुताबिक नष्ट करने के सेटअप हैं। जानकारों का कहना है कि वेस्ट को नष्ट करने के लिए गड्ढा इतना गहरा खोदना होगा, ताकि मवेशी या जानवर इसे खोदकर बाहर न निकाल सकें।कोरोना वेस्ट कोहजार डिग्री में जलाना चाहिए अब तक प्रदेश में करीब 90 हजार से ज्यादा लोग क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर चुके हैं। केवल शहरों में ही नहीं, गांवों में भी लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। कोरोना और क्वारैंटाइन वेस्ट को एक हजार डिग्री पर जलाकर नष्ट करने का प्रावधान है। जमीन में गड़ाए जाने पर खतरे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। कोरोना संक्रमण को खतरनाक मानते हुए केंद्र और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से इसको डिस्पोज करने का प्रोटोकॉल तय किया गया है। क्वारैंटाइन में रखे गए लोग भी कोरोना के संदिग्ध माने जाते हैं, लिहाजा उनके द्वारा इस्तेमाल होने वाले किसी भी प्रकार की सामग्री के कचरे से संक्रमण की आशंका बनी रहती है।कोरोना अपडेट्सरायपुर : कोरोना से अब तक 6मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें काेई भी मरीज दोबारा बीमार नहीं पड़ा। किसी को न सर्दी, खांसी हुई और न बुखार। मार्च से अब तक कोई मरीज अस्पताल भी नहीं गया। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना से ठीक होने के बाद दोबारा बीमार नहीं पड़ना राहत वाली बात है। चेस्ट एक्सपर्ट औरकोरोना कोर कमेटी के सदस्य डॉ. आरके पंडा औरनेहरू मेडिकल कॉलेज में माइक्रो बायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. अरविंद नेरल ने बताया कि स्वस्थ हुए मरीज दोबारा बीमार नहीं पड़े।बिलासपुर : सिम्स के कोरोना वार्ड में 6 लोग भर्ती थे। अब यहां तीन लोग ही बचे है। बाकी तीन की रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद उन्हें दूसरे वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है। मीडिया प्रभारी आरती पांडेय के अनुसार, जो भर्ती किए गए हैं, बाहर से आए लोग है और इनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं। कोरोना संक्रमण संदेह पर जिले से कुल 933 सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। इनमें707 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाहर से आए व्यक्तियों में से 1704 लोगों ने 28 दिन का क्वारैंटाइन पूरा कर लिया है।भिलाई : ट्रेन से आने वाले मजदूरों की स्टेशन पर रैपिड किट से रेंडमली जांच की जाएगी। इसके लिए 4 डॉक्टरों समेत 21 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बनाई गई है। मजदूरों को आने के बाद सबको दी गई जिम्मेदारियों के संदर्भ में ट्रेंड भी कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेन से आने वाले मजदूरों की संख्या 1000 से ज्यादा है, इसलिए सबकी जांच करना संभव नहीं। ऐसे में उन्होंने हर कोच से कम से कम चार लोगों की सिमटोमेटिक जांच करने की प्लान तैयार किया है।रायगढ़ : मजदूरों से भरी बस ओडिशा से डोंगरीपाली के ग्राम गिंडोला पहुंची। इससे उतरे 5 लोगों को पंचायत भवन में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर भेजा गया। ओडिशा में 200 लोग और फंसे हुए हैं। मजदूरों ने बताया कि 28 लोगों ने 1300-1300 रुपए जमा किए और किराए की बस लेकर वापस आए। वहीं, बिलासपुर औरचांपा से श्रमिकों को लाने के लिए बसों का अधिग्रहण भी किया जा रहा है। जिला पंचायत में हफ्तेभर पहले दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की संख्या 7200 बताई थी। अब यह संख्या 10200 हो चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ये तस्वीर बिलासपुर की है। तेलंगाना के सिकंदराबाद से पैदल चलकर ये मजदूर बोकारो स्टील सिटी (झारखंड) के लिए निकले हैं। शहर में भोजन की तलाश में बैठे इन मजदूरों को प्रशासन की कोई मदद नही मिली। जिसके बाद ये आगे बढ़ गए। Full Article
0 Christmas 2015: Bengaluru gets a 50 feet tall statue of Christ By www.dnaindia.com Published On :: Thu, 17 Dec 2015 09:30:00 GMT To make this Christmas season even more special, a 50 feet tall statue of Christ the Redeemer has been installed by Fun World in J C Nagar. Full Article Bangalore
0 Bengaluru leopard scare: 130 schools remain shut By www.dnaindia.com Published On :: Thu, 11 Feb 2016 06:00:00 GMT On Wednesday, there was news that another leopard spotted near VIBGYOR School where a leopard entered on February 7. Full Article Bangalore
0 Bengaluru: 40-year-old man killed in fight over a seat on bus By www.dnaindia.com Published On :: Wed, 18 May 2016 11:30:00 GMT The key witnesses in this case are said to be absconding from the police. Full Article Bangalore
0 Budget 2018: Arun Jaitley defends customs duty hike on select imported goods, says it is in 'national interest' By www.dnaindia.com Published On :: Sat, 03 Feb 2018 13:23:00 GMT Jaitley explains in Zee Business interviews. Full Article Bangalore
0 पांच दिनों के भीतर हुई 7 लोगों की मौतें, 21 नए मामले सामने आने के बाद जिले में 230 पॉजिटिव हुए By Published On :: Sun, 10 May 2020 04:25:00 GMT मेरठ में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को फिर दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक मसाला कारोबारी और दूसरे शहर विधायक रफीक अंसारी के रिश्तेदार थे।अब जिले मेंमरीजों की संख्या 230 हो गई है। जबकि कानपुर में भर्ती मरीज को मिला दिया जाए तो संख्या 230 हो गई है। इनमें 65 लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है, जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है। दो की मौत शनिवार को हुई है।पिछले 5 दिन में 7 लोग दम तोड़ चुके हैं।सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि मसाला कारोबारी बुढ़ाना गेट निवासी थे। बुखार होने पर शुक्रवार को घर से ही उनका सैंपल लेकर निजी लैब में जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट शनिवार शाम करीब 4:30 बजे आई जो कोरोना पॉजिटिव थी। जैसे ही उन्हें यह जानकारी हुई और पता चला कि स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें लेने आ रही है तो उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गई।स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस से लेने उनके घर जाती, इससे पहले ही उनकी मौत की सूचना आ गई। कारोबारी के परिवार के आठ लोगों को क्वारैंटाइन कर कोरोना की जांच कराई जाएगी।दूसरी तरफ शहर के इस्लामाबाद इलाके के 70 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई। उन्हें शुक्रवार को कोरोना की पुष्टि हुई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मेरठ में शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 230 तक पहुंच गई है। Full Article
0 बुजुर्ग की मौत के चौथे दिन पॉजिटिव आई रिपोर्ट; यहां संक्रमितों की संख्या 300 पार By Published On :: Sun, 10 May 2020 06:22:00 GMT कानपुर के हैलट कोविड-19 वार्ड में भर्ती फतेहपुर जिले के एक बुजुर्ग की मौत के 4 दिन बाद शनिवार शामकोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। बुजुर्ग का जिला प्रशासन ने महामारी प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कराया था। फिलहाल अंतिम संस्कार में शामिल परिजनों व अन्य लोगों समेत 30 को क्वारैंटाइन किया गया है। कानपुर में अब तक छह लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 301 संक्रमित केस मिल चुके हैं।शनिवार को दो सिपाहियों समेत 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 58 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।225 सैंपल की रिपोर्ट में सात पॉजिटिवशनिवार रात जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से आई 225 जांच रिपोर्ट में 7 लोग संक्रमित पाए गए। जिसमें दलेलपुरवा से चार लोग और कर्नलगंज, बाबूपुरवा और कैंट से एक-एक संक्रमित मिले। सभी पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री जुटाई जा रही है।शनिवार को पड़ोसीजनपद फतेहपुर के रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग की भीरिपोर्ट पॉजिटिव आई है।बुजुर्ग की पांच मई को हुई थी मौतदरअसल फतेहपुर मेंचांदपुर थाना क्षेत्र के भगौनापुर गांव में रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग को बुखार और सांस लेने में दिक्कत थी। परिजनों ने उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान बीते 5 मई को मौत हो गई। शनिवार को मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फहतेपुर डीएम संजीवकांत ने इसे कानपुर का केस बताया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कानपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है। कानपुर संक्रमण के मामले में यूपी का दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है। Full Article
0 एक मां के संघर्ष की कहानी; एक साल तक कोमा में रहे पति, अपने हौसले के दम पर बच्चों को पढ़ाया, बेटा बना वर्ल्ड नम्बर 2 स्ट्रीट फोटोग्राफर By Published On :: Sun, 10 May 2020 07:05:03 GMT आज मदर्स डे है।यूं तो हर मां अपनी संतान के लिए ईश्वर का ही दूसरा रूप होती हैऔर मां शब्द में हीदुनियां का हर सुख छिपा होता है। लेकिन एक मां के भीतरहमेशा अपने बच्चों और परिवार के लिए सारी खुशियों को समर्पित कर परेशानियों से लड़ने का जज्बा भी होता है। कुछ ऐसी ही कहानी विश्व के दूसरे नम्बर के स्ट्रीट फोटोग्राफर मनीष खत्री की 70 वर्षीया मां शीला खत्री की है। यह कहानी एक मां के उस दृढ़ संकल्प की है, जिसकेपति एक साल तक कोमा में रहे और फिरठीक होने के बाद 6 सालों तक व्हील चेयर पर ही रहे। दुख की इस घड़ी में मां ने अपने बच्चोंको अच्छी तालीम दी। जिसकी वजहसे उनका बेटा दुनिया के दूसरे नम्बर का स्ट्रीट फोटाग्रॉफर बन पाया।शादी के 4 साल बाद ही शुरू हो गया संघर्षशीला कीशादी के महज 4 वर्षों बाद ही उनके संघर्ष की कहानी शुरू हो गई थी। उनके बेटे मनीष खत्री और बहू अंकिता खत्री ने दैनिक भास्कर ऍप से रीयल स्टोरी को साझा किया, जो एक नारी शक्ति की एक मिसाल है। एलआईसी में कर्मचारी मोहन लाल खत्री काशी या यूपी के ही नहीं बल्कि इंडिया के बड़े नामचीन बॉडी बिल्डर थे। दर्जनों खिताब इनके नाम रहे। मई 1972 में इनकी शादी मुंबई की रहने वाली शीला खत्री से हुई। फरवरी 1773 में बड़े बेटे मनीष खत्री का जन्म हुआ। ठीक एक साल बाद छोटे बेटे मुकेश खत्री का जन्म हो गया।8 दिसम्बर 1974 को आया शीला के जीवन में वह मनहूस दिनयह तस्वीर शीला खत्री की है। इनके जीवन में 8 दिसम्बर 1974 को वह मनहूस दिन आया जिसमें उनके पति कोमा में चले गए।तिमोहन लाल खत्री कानपुर से बस द्वारा काशी आ रहे थे। राजघाट पुल (काशी) में बस कोहरे की वजह से ट्रेन की पटरी पर गिर गयी। दर्जनों लोगों की मौत हो गयी। शीला खत्री को जैसे ही पता चला वो अस्पताल भागी, तब तक उनको किसी ने बताया कि लाल निशान लगाकर उनके पति को भी रखा गया है। पास जाकर देखा तो सांस चल रही थी। पति को लेकर वो तुरंत कबीरचौरा अस्पताल से बीएचयू लेकर चली गयीं।यहां कुछ दिनों तक इलाज के बाद बीएचयू के जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।एक साल तक मोहन लाल खत्री कोमा में रहे। दांत टूट जाने और चोट की वजह से नली से लिक्विड ही खाते रहे। पूरे साल दोनों छोटे बच्चों को पालते हुए वो रामघाट से सरसुंदर लाल अस्पताल आती रहीं। उसके बाद जब होश आया तो कमर के नीचे का हिस्सा पेरेलाईस हो गया। वो व्हील चेयर पर आ गए। शीला खत्री ने दोनों छोटे बच्चों के साथ पति का भी पूरा ख्याल रखा। परिजनों ने कोमा की बात सुनते ही साथ छोड़ दिया था। पिता मोहन लाल के शागिर्दों ने बुरे वक्त में कुछ मदद किया।कठिन दिनों में भी बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए शीला ने किया संघर्षइस तस्वीर में शीला खत्री अपने बेटे मुकेश खत्री और बेटी अंकिता खत्री के साथ मौजूद हैं।अंकिता ने बताया कि माँ इंटर पास थी। पति की हालत देख कर उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू कर दी थी। जनवरी 1981 में पिता जी की मौत हो गयी और माँ का कुछ दिनों बाद ही थर्ड ईयर का पेपर था। हिम्मत रखकर वो पेपर देने गयी। उस समय दोनों बच्चे 8 और 7 साल के थे। कुछ दिनों बाद उन्हें पति की जगह एलआईसी में नौकरी मिल गयी। गोपी राधा इंटर कालेज में दोनों बच्चों को स्पेशल क्लास केवल प्रात: 7 से 10 अटेंड कराकर अपने आवास कबीर नगर लेकर चली जाती थीं। फिर दोनों छोटे बच्चों को घर में ताला बंद कर नौकरी करने जाती थी। समाज के तमाम तानों के बीच उन्होंने दोनों बच्चों की परवरिश की।दोनों बच्चे धीरे-धीरे पढ़ाई में आगे बढ़ने लगे। मनीष ने बीएचयू से एमएफए की पढ़ाई के दौरान गोल्ड मेडल भी पाया। जिस प्रकार मांने अपने पति द्वारा बनाए मकान को अंतिम निशानी मान कर बनारस नहीं छोड़ा, उसी प्रकार उनके पुत्र मनीष ने नौकरी के कई बड़े ऑफ़र मिलने बावजूद माँ का साथ नहीं छोड़ा और बनारस को ही अपनी कर्मभूमि बनाया।आज वो दुनियां के नम्बर दो वर्ल्ड स्ट्रीट फोटोग्राफर है।मनीष के पास 9 लाख से ज्यादा फोटोग्रॉफ का संग्रहमनीष भारत के पहले शख्स है. जिनके पास बनारस शहर की 9 लाख से ज्यादा फोटोग्राफ का संग्रह है। आज वो काशी की कला और संस्कृति के संवर्धन के लिए समर्पित हैं और इस पुरातन नगर और इसके इतिहास पर आधारित इनकी 11 से ज्यादा पुस्तकों प्रकाशित हो चुकी हैं। छोटे भाई मुकेश खत्री एजेंसी और प्रेस का काम भाई के साथ ही करते है।शीला खत्री के पति मोहन लाल खत्रीइंटनेशनल लेबल के बॉडी बिल्डर थे। उन्होंने 1968-69 में मिस्टर यूपी, मसलमैन ऑफ यूपी का खिताब1968-69 में, मिस्टर इंडिया 1968-69 में थर्ड प्लेस, मसलमैन ऑफ इंडिया 1969 में पाँचवां स्थान फिर सिंगापुर इंटरनेशल फिजिक्यु कांटेस्ट सेलेक्ट हुए 1969 में, लेकिन पैसे के अभाव में जा नहीं पाए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today यह तस्वीर शीला खत्री और उनके पति मोहनलाल खत्री के शादी के दौरान की है। शादी के चार साल बाद ही एक एक्सीडेंट में शीला के पति कोमा में चले गए जिसके बाद उनके संघषोँ का दौर शुरू हुआ। पति के कोमा में जाने के बाद भी उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा और दोनों बच्चाें को अच्छे से देखभाल की। Full Article
0 Suresh Raina, Irfan Pathan want BCCI to let Indian cricketers participate in foreign T20 leagues By www.dnaindia.com Published On :: Sat, 09 May 2020 13:03:00 GMT During the session, Raina also said that there was no communication between him and the then chairman of selectors MSK Prasad regarding his selection in the national team. Full Article Sports Cricket
0 Taiwan Dragons vs Hsinchu Titans, Dream11 Prediction: Best picks for TDG vs HST today in Taipei T10 League By www.dnaindia.com Published On :: Sun, 10 May 2020 01:56:00 GMT TDG vs HST Dream11 Team - Check My Dream11 Team, Best players list of today's match, Taiwan Dragons vs Hsinchu Titans Dream11 Team Player List, TDG Dream11 Team Player List, HST Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online Cricket Tips, Taiwan Dragons vs Hsinchu Titans Head to Head. Full Article Sports Cricket
0 भेल 2 हजार एकड़ में से 600 एकड़ जमीन राज्य सरकार काे लौटाएगी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT बीएचईएल (भेल) अपनी खाली पड़ी सवा दो हजार एकड़ जमीन में से 600 एकड़ राज्य सरकार को लौटाएगी। इसमें आईटी पार्क के साथ सूचना प्रौद्योगिकी की अन्य संभावनाओं को तलाशा जाएगा। औद्योगिक भूमि व नीतियों के संबंध में शनिवार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की।इसमें उन्होंने कहा कि श्रम कानूनों में व्यापक संशोधन व सरलीकरण करने के साथ ही उद्योगों को कई प्रकार की सहूलियतें दी जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अब प्रदेश में उद्योग आमंत्रित करने में देरी नहीं करनी चाहिए। यह स्वर्णिम अवसर है। सभी औद्योगिक संगठनों व घरानों से चर्चा की जाए, ताकि निवेश हो। सीएम रविवार को निवेश बढ़ाने के लिए बनी समिति के साथ दोपहर 3 से 5 बजे तक चर्चा करेंगे। समिति में ट्राइडेंट के राजिंदर गुप्ता, एचईजी रवि झुनझुनवाला, वॉल्वो आयशर के विनोद अग्रवाल, ब्रिज स्टोन के मीचीहीरो सुजुकी, ल्युपिन के नीलेश गुप्ता, नेट-लिंक के अनुराग श्रीवास्तव, लेप इंडिया मार्क जोराल्ट, प्रकाश पैकेजिंग के अरुण गौर, हलाइड कैमिकल्स की अर्चना भटनागर, कोचर ग्लास के संदीप कोचर, मीनाक्षी कैमिकल्स के जितेंद्र गुप्ता व आर्यवर्त इंजीनियरिंग के राजेश मिश्रा हैं। समिति के संयोजक व उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव राजेश राजौरा ने बताया कि रविवार को होने वाली बैठक में निवेश के मसलों पर बात होगी। प्रदेश में लैंड पुलिंग नीति के चलते पर्याप्त भूमि उद्योगों के लिए उपलब्ध है।उद्योग को 4 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजलीउद्योगों को बिजली अब अलग कंपनी बनाकर उपलब्ध कराई जाएगी। इस कंपनी का संचालन उद्योग विभाग के जिम्मे होगा। यह कंपनी उद्योगों को 7.50 रुपए यूनिट के स्थान पर 4 रुपए प्रति यूनिट बिजली देगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सीएम रविवार को निवेश बढ़ाने के लिए बनी समिति के साथ दोपहर 3 से 5 बजे तक चर्चा करेंगे। Full Article
0 200 रु. के लिए मामा की हत्या, अस्पताल आ रहे भांजे की दुर्घटना में मौत By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT आदिवासी बाहुल्य बस्ती इंदिरा कॉलोनी में शुक्रवार देर रात 200 रुपए के लेनदेन पर तीन युवकों ने एक युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पिता को बचाने के लिए आए पुत्र के साथ भी मारपीट की गई, जिससे वह भी घायल हो गया। वहीं घायल मामा को देखने के लिए विदिशा जा रहे भांजे की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक ही घर में दो मौत होने से बस्ती में मातम छा गया, वहीं दोनों की दो अर्थियां एक साथ घर से उठीं।पुलिस के अनुसार जगमोहन अहिरवार पुत्र रघुनाथ अहिरवार 47 वर्ष निवासी इंदिरा कालोनी सलामतपुर ने मोहल्ले में ही रहने वाले बेलदार समाज के वकील, लालू खान और चांद खान से 200 रुपए की मछली खरीदी थी। इस रुपयों को लेकर शुक्रवार रात दस बजे विवाद हो गया। इस विवाद के बाद बेलदार समाज के वकील, लालू और चांद ने एक साथ मिलकर घर के बाहर बैठे जगमोहन के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। जिससे जगमोहन वहीं ढेर हो गया। मारपीट के दौरान चिल्ला चोट को सुनकर जगमोहन का बड़ा पुत्र संतोष भी मौके पर पिता को बचाने पहुंचा, तो तीनों ने उसके साथ भी मारपीट करके घायल कर दिया। इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सलामतपुर थाना प्रभारी रमेश रघुवंशी पुलिस अमले के साथ पहुंचे। गंभीर घायल जगमोहन को सांची स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से उसे विदिशा रेफर कर दिया गया। इलाज दौरान विदिशा में जगमोहन की मौत हो गई। वहीं जगमोहन पर हमले की सूचना पर विदिशा अस्पताल देखने जा रहे उसके भांजे देवी सिंह अहिरवार 26 वर्ष निवासी गुलाबगंज हाल निवास इंदिरा कॉलोनी सलामतपुर और बड़े भाई श्याम बाबा के साथ अपनी बाइक से जा रहे थे। ोरास्ते में सांची के पास दुर्घटना में दोनों गंभीर घायल हो गए थे। जिसमें जगमोहन के भांजे देवी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई व उनके बड़े भाई श्याम बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए।200 रुपए के लिए मेरे पिता को मार डालासंतोष अहिरवार, मृतक का बड़ा पुत्रके मुताबिक, मेरे पिता की 200 रुपए के लेनदेन के चलते मोहल्ले के ही बेलदार समाज के तीन लोगों ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। कबाड़े का काम करते थे।आरोपियों की तलाशरमेश रघुवंशी, टीआई सलामतपुर के मुताबिक, इंदिरा कालोनी में रुपयों के लेनदेन में जगमोहन की तीन लोगों ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। तीनों आरोपियों पर पहले धारा 307 का केस दर्ज किया था। आरोपियों की तलाश की जा रही है।जगमोहन कबाड़े का काम करके चलाता था परिवारजगमोहन के परिवार में उसकी पत्नी, 4 लड़के और 4 लड़कियां हैं। यह गांव-गांव जाकर कबाड़े की पुरानी टूटी फूटी सामग्री खरीद कर बेचता था। जिससे उसके परिवार का भरण पोषण होता था। जगमोहन लगभग 20 वर्षों से इंदिरा कालोनी में रह रहा था। इससे पूर्व यह भोपाल में रहता था। इसका बड़ा लड़का संतोष स्थानीय रेक पॉइंट पर हम्माली का कार्य भी करता था।परिवार में मातम, जब एक साथ उठी दो अर्थियांशनिवार को मृतक जगमोहन और उसके भांजे देवी सिंह के शव पोस्टमार्टम के बाद जब एक साथ इंदिरा कालोनी पहंुचे, तो परिवार में मातम छा गया। सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। श्मशान घाट पर मामा और भांजे का अंतिम संस्कार किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 200 rupees Mama killed, nephew coming to hospital dies in accident Full Article
0 दूध डेयरियां सुबह 10 बजे तक खुलीं By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT दो दिन पहले तक शहर ग्रीन जोन में होने के कारण लोगों को खाने-पीने के सामान की कोई चिंता नहीं थी। गुरूवार शाम को जिले में पहले संदिग्ध युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण हुए टोटल लॉक डाउन से शहर में दूसरे दिन भी सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।सुबह सात बजे से दस बजे तक दूध डेयरियां खुलने से लोगों को थोड़ी राहत रही,अचानक से बंद के कारण कई लोग सुबह अपनी आदत अनुसार थैले लेकर सब्जी वालों को ढूंढ़ते हुए दिखे जो निराशा के साथ वापस गए।वही पुलिस की सघन चैकिंग के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसर दिखाई दिया।जगह-जगह लगे बेरिकेड्स पर खड़े पुलिसकर्मी हर आने-जाने वाले से बाजार में आने का कारण पूछते नजर आए साथ ही बिना कारण आए लोगों को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर ही रहने की समझाइश देकर वापस भेजा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 9 वाहन चालकों के बनाए चालान, 2500 रुपए शुल्क वसूला By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT पुलिस ने नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की है। इसके तहत जिले के तीन थानों में पुलिस ने 9 वाहन चालकों के चालान बनाकर 2500 रुपए का समन शुल्क वसूला है।पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस ने 1 प्रकरण बनाकर 250, मुंगावली थाना पुलिस ने 7 प्रकरण बनाकर 1750 रुपए और बहादुरपुर थाना पुलिस ने 1 प्रकरण में 500 रुपए शुल्क जमा किया है। पुलिस ने सभी वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के हिदायत दी है। इसके बाद भी वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 15 वाहन चालकों के बनाए चालान, 3650 रुपए वसूले By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT शनिवार सुबह कई दुकानदारों ने चोरी छिपे प्रशासन के नियमों के विरुद्ध दुकान खोलने की सूचना पुलिस को मिली। इस पर पुलिस ने शहर में भ्रमण कर दुकानदारों को समझाइश दी। उन्होंने लोगों से कहा कि नियम अनुसार ही दुकान खोलें नही तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।दरअसल प्रशासन ने बाजार में लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग दिन अलग-अलग दुकानों को खोलने की व्यवस्था की थी। लेकिन शनिवार को शहर में कई दुकानदार चोरी छिपे दुकानों से सामान बेच रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कई किराने और जनरल स्टोर सहित अन्य दुकानों पर पहुंचकर लोगों को समझाइश देकर छोड़ दिया। पुलिस ने दुकानदारों से कहा कि नियम अनुसार दुकान खोलें। इस दौरान पुलिस ने 15 मोटरसाइकिल सवारों के चालान बनाए यह लोग बिना वजह के 2 और 3 सवारियों को बैठाकर शहर में घूम रहे थे। पुलिस ने इनके चालान बनाकर 3650 रुपए के चालान बनाए। थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि सुबह ऐसे कई दुकानदारों की सूचना मिली जो चोरी छुपे कई दुकानदारों द्वारा भीड़ ल गाकर सामान बेचा जा रहा है। जो कि सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा है।इस पर कई दुकानदारों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया। वहीं कई लोग बेवजह मोटरसाइकिल पर 2 से 3 लोग बैठाकर घूम रहे थे। ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Challans made by 15 drivers for violating lockdown, recovered Rs 3650 Full Article
0 बिजली चोरी पकड़ी तो कर्मचारियों को पीटा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT बिजली कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। वितरण केंद्र रामपुर के सहायक प्रबंधन उपेंद्र सिंह कुशवाह ने आरोन थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। यह मामला ग्राम मोहरी कला का बताया जाता है, जहां बिजली चोरी के मामलों को पकड़ा गया था। आरोपी राकेश रघुवंशी, ऋषभ रघुवंशी, रेशू, रजत सभी निवासी मोहरी कला ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। उस समय कंपनी के जितेंद्र बोस, देवेंद्र झा, सूर्य प्रताप यादव आदि प्रकरण बना रहे थे। आरोपियों पर 50 हजार रुपए बिजली का बिल बकाया था। इसलिए उसका कनेक्शन काट दिया गया था। इसके बावजूद वह बिजली की चोरी कर रहे थे। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 कॉलेजों का नया शिक्षक सत्र इस बार 20 अगस्त से 1 सितंबर के बीच By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना संकट के चलते इस बार कॉलेजों का शैक्षणिक सत्र पूरी तरह बदल सकता है। 20 अगस्त से एक सितंबर के बीच शुरू होने की संभावना है। पीजी कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अकादमिक कैलेंडर बनाने, परीक्षा आयोजित कराने संबंधी उपाय कर अनुशंसा करने के लिए राजभवन की ओर से 6 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। समिति का संयोजक जीवाजी यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला को बनाया गया था। समिति के सदस्यों के बीच अकादमिक सत्र 20 अगस्त से 1 सितंबर के बीच शुरू करने पर सहमति बनी है। इसके अलावा परीक्षा की समय सीमा दो घंटे तय किए जाने पर भी सहमति बनी है। इससे 3 शिफ्टें परीक्षाएं कराई जा सकेंगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 कोरोना से 61 वर्षीय महिला की आंतों को खून पहुंचाने वाली नली हो गई थी ब्लॉक, एम्स के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:20:57 GMT कोराेना के उपचार के लिए एम्स में देश की पहली सर्जरी की गई है। कोरोना संक्रमण के कारण 61 वर्षीय महिला के पेट और आंतों को रक्त पहुंचाने वाली मुख्य रक्तवाहिका नली में ब्लॉकेज हो गए थे। यह भी अपनी तरह का देश का पहला मामला है। वर्ना कोरोना श्वास नलियों पर अटैक करता है। महिला को बहुत तेज पेट दर्द हो रहा था। कोई रास्ता न देख डॉक्टर्स ने सर्जरी का फैसला लिया, जबकि महिला को पहले से ही डायबिटीज और हायपरटेंशन जैसी बीमारियां थी, जो कोरोना की रिस्क और बढ़ा देती है। ऑपरेशन के बाद महिला ठीक है। इससे पहले सिर्फ फ्रांस में इस तरह का एक मामला रिपोर्ट हुआ है, जिसमें 79 वर्ष की एक महिला की सर्जरी की गई थी।नहीं काम आई कोई दवा...एम्स के प्रवक्ता डॉ लक्ष्मीप्रसाद ने बताया कि बुखार और निमानिया के कारण महिला को 28 अप्रैल को एम्स में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान शुक्रवार को उन्हें अचानक पेट दर्द हुआ। सीटी स्कैन किया तो पता चला कि वह सुपीरियर ऑर्टरी थ्रोम्बोसिस पीड़ित है। यानी कोरोना संक्रमण के कारण आहार-नाल और पेट से जुडे अंगों को रक्त की आपूर्ति करने वाली मुख्य रक्त-वाहिका में ब्लॉकेज के कारण खून के थक्के जम गए थे। दवाओं से कोई राहत नहीं मिली तो फिर आपातकालीन सर्जरी का फैसला लिया गया।देश का पहला केस है... एम्स के डॉयरेक्टर डॉ. सरमन सिंह ने बताया कि सामान्य परिस्थितियों में भी 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीज की डायबिटीज और हायपरटेंशन जैसी बीमारियों के साथ सर्जरी जोखिमपूर्ण होती है। कोरोना निमाेनिया, आंत में सूजन आदि के कारण यह दुर्लभ परिस्थिति बन गई थी। कोरोना के कारण इस तरह की स्थिति निर्मित होने का भी यह देश का पहला मामला है। डॉक्टरों ने आंत के एक हिस्से को निकालकर ब्लॉकेज दूर किए और महिला की जान बचाई। फिलहाल वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर कोविड आईसीयू में है।ये थे टीम में शामिलअसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अजीत, डॉ. आकाश चारी, डॉ. आगोश की टीम ने सर्जरी की। एनीस्थिसिया टीम में डॉ. सुनैना तेजपाल, डॉ. शशि, डॉ. राजेश और डॉ. श्रीनिवास थे, जबकि नर्सिंग स्टॉफ में रमेश, सुमित और साजन, एनीस्थिसिया तकनीशियन शशिकांत शामिल रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 61-year-old woman from Corona had a tube that bleed her intestines, AIIMS doctors saved her life by performing an operation Full Article
0 डेढ़ माह बाद शिवराज ने बदली टीम; देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 आईएएस अफसर इधर से उधर By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:21:08 GMT कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा, आबकारी, सहकारिता, वाणिज्यिक कर, श्रम व संस्कृति जैसे तमाम अहम विभागों के प्रशासनिक मुखिया समेत 50 सीनियर आईएएस अफसरों को इधर से इधर किया है। कमलनाथ सरकार के तख्तापलट के एक सप्ताह पहले मुख्य सचिव बनाए गए एम. गोपाल रेड्डी को शिवराज ने मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद हटा दिया था। करीब डेढ़ माह से अधिक वक्त खाली बैठे पूर्व मुख्य सचिव को राजस्व मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है। कोरोना पॉजिटिव पाई गईं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल को आदिम जाति विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। कमिश्नर चंबल संभाग रहीं रेनू तिवारी को हटाकर उनकी जगह एमबी ओझा को प्रभार सौंपा गया है। ओझा ग्वालियर कमिश्नर हैं।स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा, आबकारी, सहकारिता, वाणिज्यिक कर, श्रम व संस्कृति सब बदल डाले नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना एम गोपाल रेड्डी पदस्थापना की प्रतीक्षा `अध्यक्ष, राजस्व मंडल आईसीपी केशरी एसीएस, वाणिज्यिक कर उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी अनुराग जैन एसीएस, वित्त एसीएस, वित्त के साथ योजना मोहम्मद सुलेमान एसीएस, ऊर्जा व स्वास्थ्य एसीएस, स्वास्थ्य विनोद कुमार उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी एसीएस, जीएडी जेएन कंसोटिया एसीएस, सामाजिक न्याय एसीएस, पशुपालन मलय श्रीवास्तव पीएस, पीडब्ल्यूडी पीएस, पीएचई व पर्यावरण पंकज राग पीएस, संस्कृति पीएस, खेल व संसदीय कार्यविभाग अशोक शाह पीएस,श्रम पीएस,महिला एवं बाल विकास मनोज गोविल पीएस, वित्त पीएस, वाणिज्यिक कर नीरज मंडलोई पीएस, खनिज पीएस, पीडब्ल्यूडी अनुपम राजन पीएस, महिला बाल विकास पीएस, उच्च शिक्षा व जनसंपर्क (प्रभार) संजय कुमार शुक्ला पीएस, पीएचई पीएस, उद्योग व चिकित्सा शिक्षा (प्रभार) शिवशेखर शुक्ला पीएस, नागरिक आपूर्ति पीएस, नागरिक आपूर्ति के साथ संस्कृति डीपी आहूजा पीएस, पशुपालन पीएस, जल संसाधन नीतेश कुमार व्यास एमडी, पाॅवर मैनेजमेंट पीएस, नगरीय विकास फैज अहमद किदवई पीएस, सीएम व पर्यटन पीएस, स्वास्थ्य अमित राठौर आईजी, पंजीयन पीएस, वित्त करलिन खोंगवार आयुक्त, हाउसिंग बोर्ड पीएस, तकनीकी शिक्षा वहाउसिंग बोर्ड (प्रभार) सुखवीर सिंह आयुक्त, संस्थागत वित्त सचिव, खनिज सोनाली पोंक्षे वायंगणकर एमडी, महिला वित्त विकास निगम संचालक, प्रशासन अकादमी डॉ.एमके अग्रवाल आयुक्त, सहकारिता सचिव, आयुष विभाग रेनू तिवारी कमिश्नर, चंबल संभाग आयुक्त, सामाजिक न्याय पी.नरहरि सचिव, जनसंपर्क एमडी मार्कफेड व आयुक्तनगरीय प्रशासन का प्रभार राजेश बहुगुणा आयुक्त, आबकारी सदस्य, राजस्व मंडल राजीवचंद्र दुबे सचिव, जेल आयुक्त, आबकारी अजीत कुमार संचालक, प्रशासन अकादमी आयुक्त, नगर तथा ग्राम निवेश नरेश पाल कुमार आयुक्त, महिला एवं बाल विकास आयुक्त, शहडोल संभाग रवींद्र कुमार मिश्रा सचिव, मप्र शासन आयुक्त, रेशम डॉ.श्रीनिवास शर्मा सचिव, मप्र शासन सचिव, जीएडी डॉ.श्रीनिवास शर्मा सचिव, मप्र शासन सचिव, जीएडी रवींद्र सिंह सचिव, मप्र शासन ओएसडी, राज्य सूचना आयोग सुदाम पी.खाड़े संचालक, स्वास्थ्य अपर सचिव, जनसंपर्क व एमडी माध्यम श्रीमन शुक्ला एमडी, मार्कफेड एमडी, एमपीआरडीसी स्वाति मीणा नायक मिशन संचालक, स्वास्थ्य मिशन संचालक, महिला एवं बाल विकास स्वतंत्र कुमार सिंह संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास शशांक मिश्रा अपर सचिव, मप्र्र शासन सीईओ, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण छवि भारद्वाज अपर आयुक्त, आदिवासी विकास मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कृष्णगाेपाल तिवारी संचालक, सामाजिक न्याय उप सचिव, सामाजिक न्याय विशेष गढ़पाले सीईओ, ग्रामीण सड़क विकास प्राधि. एमडी, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी डॉ.विजय कुमार जे संचालक, लोक स्वास्थ्य संचालक, लोक स्वास्थ्य व पब्लिकहेल्थ सर्विसेस कार्पो. का प्रभार केके सिंह जीएडी के जिम्मे से मुक्त होंगे। वे कृषि उत्पादन आयुक्त रहेंगे। उमाकांत उमराव उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण के प्रभार से मुक्त होंगे। ग्वालियर संभाग के कमिश्नर एमबी ओझा को चंबल संभाग का प्रभार। डॉ.अशोक कुमार भार्गव शहडोल संभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। वे रीवा संभाग के आयुक्त हैं। कौशल विकास संचालक धनराजू एस प्रबंध संचालक पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कार्पो. के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। आलोक कुमार सिंह को एमडी कृषि विकास उद्योग निगम का अतिरक्त प्रभार। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है Full Article
0 लॉकडाउन में तीन दिन बाद फिर राहत, आज से 4 की बजाय अब 10 घंटे खुलेंगी दुकानें By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:25:00 GMT शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है, लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब प्रतिबंधित श्रेणी का व्यवसाय छोड़कर सभी दुकानों पूरे 10 घंटे खोलने की छूट मिली है।अब तक दुकानें खोलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक का था, लेकिन इस दौरान ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुकानें खोलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि प्रतिबंधित श्रेणी के व्यवसायों पर अब भी रोक बनी रहेगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रह हौ। सीहोर जिले में भी लॉकडाउन का तीसरा फेस चल रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन ने तीन दिन पहले प्रतिबंधित श्रेणी के व्यवसाय को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बाजार क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे खोलने के आदेश जारी किए थे। सुबह के समय मात्र 4 घंटे दुकानें खुलने से बाजार में अचानक ग्राहकी उमड़ आती है, जिससे दुकानों पर भीड़ लग जाती है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था। लेकिन प्रशासन ने बाजार में होने वाली भीड़ को रोकने और आमजनों की सुविधा के 5 मई को जारी आदेश में संशोधन करते हुए अब बाजार क्षेत्र में उन दुकानों को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की छूट दी। हालांकि शनिवार को यह आदेश दोपहर 12 बजे सार्वजनिक हुआ, तब तक शहर की सभी दुकानें बंद हो चुकी थीं। इसलिए अब रविवार से दुकानें शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। हालांकि एडि. एसपी समीर यादव का कहना है कि आमजनें को जो ढील दी जा रही है, उसमें साेशल डिस्टेंसिंग का पुलिस सख्ती से पालन करवाएगी। कंटेनमेंट एरिया में इस तरह कोई ढील लागू नहीं होगी।काेरोना से बचने सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरीकलेक्टर अजय गुप्ता ने बताया आमजनों को परेशानी न हो, इसलिए बाजार क्षेत्र में प्रतिबंधित व्यवसाय को छोड़कर अन्य दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की छूट दी गई है। लेकिन आमजनों को भी यह याद रखना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। सभी लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाएं या गमछे से अपना मुंह-नाक जरूर ढंककर रखें। उन्होंने आमजनों को चेतावनी भी दी कि यदि संक्रमण बढ़ा तो यह छूट वापस भी ले ली जाएगी।ये अब भी बंद रहेंगेसिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असैंबली हॉल तथा मैरिज गार्ड पूरी तरह बंद रहेंगे।सभी प्रकार के शैक्षणिक प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।जिले के होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट आदि पूरी तरह बंद रहेंगे।हेयर कटिंग की दुकानें, सलून, स्पा एवं ब्यूटीपार्लर बंद रहेंगे।बाजार में इन नियमों का करना होगा पालनसभी तरह की सेवाओं के संचालन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले किसी भी प्रतिष्ठान या उद्योग को तहसीलदार, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी द्वारा सील किया जा सकेगा।कोविड 19 में दिए दिशा निर्देशों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Relief in lockdown after three days, shops will open 10 hours now instead of 4 from today Full Article
0 घटनास्थल से 600 मीटर दूर एक चट्टान में फंसा मिला नर्मदा में बहे युवक का शव By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:48:00 GMT नसरुल्लागंज के नीलकंठ घाट पर दो बालकों की डूबने से मौत के बाद शुक्रवार को गोपालपुर थाने के तहत ग्राम छीपानेर में दो चचेरे भाई निर्माणाधीन पुल के पिलर के सहारे नर्मदा नदी पार करते समय बह गए थे। इस बीच एक भाई तो उस पार पहुंच गया लेकिन दूसरा तेज धार में बह गया था। उसकी तभी से तलाश की जा रही थी। बाद में एसडीआरएफ की टीम ने इसे शनिवार को निकाला। छीपानेर निवासी दोनों चचेरे भाई रिश्तेदारी में एक गमी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान नर्मदा नदी को पार करने की कोशिश की। बताया जाता है कि इनमें से पवन अटरिया तो किनारे पर लग गया लेकिन दीपक अटरिया 20 वर्ष नर्मदा नदी की तेज धार में बह गया। बीच नदी में बहाव अधिक था। जिससे वह संभल नही पाया और उसका संतुलन बिगड़ गया। तेज बहाव के चलते वह नर्मदा की धार में बह गया।इस दौरान सूचना के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और स्थानीय गोताखोरों की मदद से देर रात तक युवक की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर पुलिस ने भोपाल से एसडीआरएफ की स्पेशल टीम को बुलाया। शनिवार सुबह एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। बताया जाता है कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद नर्मदा नदी से दीपक के शव को तलाश कर लिया गया। जिस जगह से युवक बहा था वहां से करीब 600 मीटर दूर एक चट्टान में इसका शव फंसा हुआ मिला। एसडीआरएफ को मिली सफलता : शुक्रवार को दो चचेरे भाई की नर्मदा के तेज बहाव में बह गए थे। वही एक युवक तो बच गया लेकिन दूसरे युवक की तलाश जारी थी। लेकिन कोई कामयाबी नही मिली। राजस्व अमला सहित एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, गोपालपुर थाना प्रभारी उषा मरावी ने पूरे घटना क्रम पर नजर बनाए रखी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया टीम ने युवक के शव को ढूंढ निकाला। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 600 meters away from the spot, the body of a youth trapped in Narmada was found trapped in a rock Full Article
0 34126 में से 30075 लोगों की क्वारेंटाइन अवधि पूरी, सभी स्वस्थ, 24 घंटे में 626 लोग बाहर से आए By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:51:00 GMT जिले में बाहर से आने वाले 34 हजार 136 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है, जबकि अभी तक 30 हजार 75 लोग क्वारेंटाइन अवधि से बाहर आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान 626 लोग अन्य राज्यों व जिलों से आए हैं। स्वास्थ्य विभाग का अमला घर-घर जाकर सर्वे का काम कर रहा है। विदेश से सीहोर जिले में लौटे तथा अन्य जिलों व राज्यों से आए लोगों की खोजबीन की जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में अन्य राज्यों व अन्य जिलों से आए करीब 626 लोगों की पहचान व पता लगाकर उनकी तत्काल स्क्रीनिंग की गई। उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है। सीहोर जिले में अन्य जिलों अथवा राज्यों से लौटे हुए यात्रियों की संख्या अब तक कुल 34136 हो चुकी है। उन्हें होम क्वारेंटाइन से संबंधित गाइड लाइन की जानकारी देकर सख्त हिदायत दी गई है कि गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करें। सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 626 ऐसे लोगों की पहचान की है जो अन्य राज्यों और जिलों से लौटे थे। इन सभी की तत्काल स्क्रीनिंग कर इन्हें 9 मई को ही होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। जिले में अब तक होम क्वारेंटाइन किए लोगों की संख्या 34136 है।65 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकीजिले से अब तक कुल 334 सैँपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 263 की रिपोर्ट अब तक निगेटिव आई है।शनिवार को 26 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इन्हें मिलाकर कुल 65 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। आज की स्थिति में हास्पिटल आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 7 है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 30075 people out of 34126 complete quarantine period, all healthy, 626 people came from outside in 24 hours Full Article
0 2 घंटे तक 410 से अधिक रहा पारा, आज से चलेगी आंधी By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:51:00 GMT शनिवार को दिन में तेज धूप रही, वहीं शाम होते-होते पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बादल छा गए। दोपहर के समय दो घंटे तक पारा 41 डिग्री से अधिक बना रहने से दिन भर गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। स्थिति यह रही कि दिन के अधिकतम तापमान में सीधे 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई, हालांकि रात के समय तेज हवा चलने से न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज हुई है। ऐसे में शनिवार के अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।पिछले तीन दिनों से बादल और हवा में नमी हाेने से तापमान में गिरावट हो रही थी, लेकिन शनिवार को मौसम साफ रहा, ऐसे में दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक हवा थमने से 2 घंटे तक पारा 41 डिग्री के ऊपर रहा जिससे लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे।हालांकि शाम के समय बादल छाने से बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग का मानना है कि अब फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। ऐसे में रविवार और सोमवार को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। आरएके कॉलेज स्थित ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र के डॉ. सत्येंद्र तोमर ने बताया कि रविवार से फिर मौसम बदलेगा। तेज हवा के साथ बारिश भी होने की संभावना है। मौसम विभाग का स्पष्ट कहना है कि 10 मई से बूंदाबांदी और आंधी का दौर आएगा। इससे तापमान में थोड़ा गिरावट आएगी। बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।आगे क्या : तेज हवा बारिश के साथ ओले गिरने की संभावनाआरएके कॉलेज स्थित ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र के डॉ. तोमर के अनुसार दो दिन तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहेंगे और तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में ओले गिरने की भी संभावना बन रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mercury remained above 410 for 2 hours, thunderstorm will start from today Full Article
0 ट्रेन से 30 जिलों के 1160 मजदूर आए, स्क्रीनिंग के बाद घर रवाना By Published On :: Sun, 10 May 2020 03:15:00 GMT श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन तेलंगाना से 1160 मजदूरों को लेकर शनिवार शाम को रेलवे स्टेशन पहुंची। एक दिन पहले भी 2 स्पेशल ट्रेनों से 2391 मजदूरों को विदिशा लाया गया था। अपने गृह प्रदेश पहुंचकर श्रमिकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी 30 जिलों के श्रमिकों को उनके गंतव्य जिलों की ओर बसों से रवाना किया गया। कलेक्टर डा. पंकज जैन ने स्वयं मजदूरों के लिए की गई व्यवस्था पर नजर रखी और श्रमिकों के हालचाल भी पूछे। वे वहां पर मौजूद चिकित्सा पैरामेडिकल स्टाफ के कार्यों पर भी नजर रखे हुए थे। क नम्बर प्लेटफार्म के बाहरी प्रवेश द्वार पर कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मास्क और सैनिटाइजर बांटा।इन जिलों के मजदूर ट्रेन में थे सवारकलेक्टर ने बताया कि तेलगांना के वीवी नगर से विदिशा पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस में प्रदेश के अनूपपुर, अशोकनगर, बड़वानी, बैतूल, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, देवास, धार, गुना, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, झाबुआ, कटनी, मंदसौर, मुरैना, निवाडी, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम आिद जिलों के मजदूर थे।जब पुलिस अफसरों ने दिव्यांग को ट्रेन से उताराप्रवासी मजदूरों में निःशक्त मातादीन पाल बोगी से उतर नहीं पा रहे थे। जैसे ही उन पर पुलिस वालों की नजर पड़ी तो तत्काल मदद करने पहुंच गए। सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र त्रिपाठी और उनके सहयोगी की मदद से दिव्यांग मातादीन पाल को सीढ़ियों से होते हुए 4 नं प्लेटफार्म के बाहर निवाड़ी जाने वाली बस में बिठाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 1160 laborers from 30 districts arrived by train, left home after screening Full Article
0 200 के नकली नोट छापे वो भी एक ही सीरिज के By Published On :: Sun, 10 May 2020 03:23:00 GMT जल्द से जल्द करोड़पति बनने के लिए शहर में एक युवक ने नकली नोट छापना ही शुरू दिया। गोदावरी ग्रीन काॅलोनी में एक किराए से मकान में रखने वाले राहुल लोधी लॉकडाउन के दौरान घर पर नकली नोट छापने में लगा हुआ था। इस लॉकडाउन में आरोपी राहुल ने शहर में कई लोगों को ये नकली नोट खपा भी दिए।नकली नोटों की धोखाधड़ी का शिकार एक कूलर विक्रेता और काॅलोनी के रहवासियों की सूझबूझ से शनिवार की सुबह आरोपी राहुल पकड़ में आ गया। इसके बाद सूचना देकर सिविल लाइंस पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने आरोपी के घर से जहां 51 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं, वहीं नोट छापने में इस्तेमाल किया गया एक कलर प्रिंटर, लेपटॉप और एक मोबाइल भी जब्त किया है। पुलिस आरोपी से और सुराग जुटाने के लिए पूछताछ कर रही है।त्याेंदा के घटेरा का रहने वाला है युवक, 3 माह पहले ही विदिशा आयाविदिशा जिले की त्योंदा तहसील के घटेरा गांव का निवासी राहुल लोधी करीब तीन महीने से गोदावरी ग्रीन में किराए से मकान लेकर रह रहा था। आरोपी ने नकली नोट छापने के लिए करीब तीन महीने पहले कलर प्रिंटर खरीदा था। इस प्रिंटर की मदद से उसने बड़ी संख्या में 200 के नकली नोट छापे। कुछ दिन पहले आरोपी राहुल ने विक्रेता ब्रजेश श्रीवास्तव से एक कूलर खरीदा था। कूलर खरीदने पर आरोपी राहुल ने विक्रेता ब्रजेश श्रीवास्तव को 200-200 के नकली नोट थमा दिए। इसकी जानकारी लगने पर शनिवार की सुबह दुकानदार ब्रिजेश श्रीवास्तव आरोपी का पता लगाकर उसके घर जा पहुंचे। इसी दौरान कालोनी के रहवासी आशीष मिश्रा डेवलपमेंट ऑफिसर एलआईसी विजय परमार अन्य लोग भी मौके पर आ गए। रहवासी आशीष मिश्रा ने बताया कि जब वे आरोपी के घर के अंदर पहुंचे तो कलर प्रिंटर, नकली नोट की गड्डी दिखाई दी। इसके बाद रहवासियों ने पुलिस को सूचना देकर आरोपी को पकड़वाया।आसान तरीका तलाशा... यूट्यूब पर करोड़पति बनने के वीडियो देखकर नोट छापने का मिला आइडियासीएसपी विकास पांडे ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी राहुल लोधी ने बताया है कि जल्द से जल्द दौलत कमाना चाहता था। करोड़पति बनने के लिए वह यू ट्यूब पर अक्सर ऐसे वीडियो देखता था कि जिससे वह जल्दी और ज्यादा पैसा कमा सके। मालदार बनने के लिए राहुल को नोट छापना सबसे आसान तरीका लगा। इसलिए आरोपी ने नोट छापना शुरू कर दिया। सीएसपी ने बताया कि 90 जीएसएम का बांड पेपर इस्तेमाल करता था। नोट छापने के लिए आरोपी ने केवल एक ही 200 के नोट का इस्तेमाल किया है। उसी 200 के नोट की एक ही सिरीज के 200-200 जाली नोट आरोपी राहुल ने कलर प्रिंटर से प्रिंटर की मदद से छाप डाले।सिर्फ आरोपी के ये थे टारगेट.. बुजुर्ग, सब्जी और छोटे दुकानदारों को ठिकाने लगाता था नोटपुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि आरोपी राहुल जाली नोटों को बुजुर्ग, छोटे दुकानदार, दूध विक्रेता और सब्जी विक्रेताओं को ठिकाने लगाए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी लॉकडाउन के चलते जाली नोटों को ज्यादा नहीं चला पाया है। जबकि शनिवार को कार्रवाई के दौरान इस आरोपी द्वारा जाली नोट चलाने से ठगी के शिकार हुए कई दुकानदार सामने आ गए थे। सीएसपी पांडे का कहना है कि आरोपी से अभी पूछताछ चल रही है। जांच में पता चलेगा कि इसने अभी तक कुल कितने नोट छापे हैं और कितने जाली नोट कहां-कहां चलाए हैं। सीएसपी ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 200 fake currency impressions of the same series Full Article
0 कोरोना संक्रमण 52 में से 39 जिलों में पहुंचा; भोपाल में पूर्व विधायक जितेंद्र डागा समेत 20 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई By Published On :: Sun, 10 May 2020 07:19:51 GMT मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 39 में कोरोनावायरस का संक्रमण पहुंच गया है। भोपाल में रविवार कोकोरोना के 20 नए मामले सामने आए। इनमें भाजपा के पूर्व विधायक और अब कांग्रेस नेता जितेंद्र डागा भी शामिल हैं। भोपाल में संक्रमितों की संख्या 724 हो गई है। डागा के परिवार को क्वारैंटाइन किया गया है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कई गांवों का दौरा किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मिले हैं। ये भी बताया जा रहा है कि डागा के परिवार के कुछ सदस्यों को हल्की सर्दी और खांसी की शिकायत है। शाम तक कुछ और सैंपल की रिपोर्ट आने की उम्मीद है।प्रदेश मेंअब संक्रमितोंकी संख्या 3477 हो गई है। इनमें से 1480 की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है और211 की मौतहुईहै। जबकि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से11 लोगाें की जान गई।नरसिंहपुर: ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौतनरसिंहपुर के पाठा गांव के पासट्रक पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। 11 लोग घायल हुए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। ट्रक में 2 ड्राइवरों और एक कंडक्टर समेत18 लोग सवार थे। इनमें से 15 हैदराबाद में मजदूरी करते थे। सभी आम से भरे इस ट्रक में छिपकर आगरा जा रहे थे। हादसा एनएच 44 पर नरसिंहपुर और सिवनी सीमा के बीच हुआ।नरसिंहपुर के पाठा गांव में ट्रक हादसे में घायल हुए मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।महाराष्ट्र से यूपी पैदल जा रहे 3 मजदूरों की मौतसेंधवा में शनिवार रात3 प्रवासी मजदूरों की तबीयत खराब होने सेमौत हो गई। वे महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश स्थित अपने पैतृक गांव पैदलजा रहे थे। जिले की सीमा में अब तक 7 प्रवासी मजदूरों की मौत हो चुकी है।यह तस्वीर भोपाल की है। यहां से घर जाने की जल्दी में जान की परवाह किए बगैर मजदूर अब भी इस तरह सफर कर रहे हैं।365 छात्रजम्मू-कश्मीर रवानाजम्मू-कश्मीर के 365 छात्रों को शनिवार शाम भोपाल से 15 बसों से रवाना किया गया। इन्हें गांधीनगर स्थित एक निजी स्कूल में इकट्ठा किया गया था।इस मौकेपर कलेक्टर तरुण पिथोडे, डीआईजी इरशाद वली औरनिगम आयुक्त विजय दत्ता ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कश्मीरी छात्रों को रवाना करने से पहले सभी बसों को सैनिटाइज किया गया।भोपाल में रहकर पढ़ाई करने वाले जम्मू-कश्मीर के ये छात्र ईद मनाने के लिए अपने घर गए हैं।कोरोना अपडेट्स भोपाल मेंजहांगीराबाद बना प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट: शहर में शनिवार को सबसे ज्यादा 47 संक्रमितमिले। इनमें से 15 मरीज जहांगीराबाद क्षेत्र केहैं। यह अब प्रदेश में सबसे बड़ा हॉट स्पॉटहै। यहां 165 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पहले इंदौर के खजराना में सबसे ज्यादा 164 मरीजथे। इंदौर में 30 मई तक लॉकडाउनबढ़ सकता है: इंदौर में स्थिति नियंत्रित हो रही है, मरीज घट रहे हैं, लेकिन 17 मई के बाद लॉकडाउन खुलने के आसार बिलकुल नहीं हैं। इसे 30 मई तक बढ़ाया जासकता है, क्योंकि रोजाना केपॉजिटिव मरीजों की संख्या अब भी दो अंकों में है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि शहर में स्थिति 80% नियंत्रण में आ गई है। इसलिए 30 मई तक तो लोग घरों में ही रहें, तभी संक्रमण पूरी तरह खत्म होगा। जबलपुर में 2 नए संक्रमित मिले, संख्या 121 हुई: जिले में शनिवार को2 नए कोरोना संक्रमित मिले। दोनों चांदनी चौक कंटेनमेंट जोन के हैं। ये पहले संक्रमितों पाए गए लोगोंके संपर्क में आए थे। जिले मेंसंक्रमितों की संख्या121 हो गई है। इनमें से29 मरीज ठीक हुए हैं, 88 का इलाज चल रहा है, जबकि4 की मौत हुई है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक3457 संक्रमित:इंदौर 1780, भोपाल 704, उज्जैन 224, जबलपुर 119, खरगोन 81, धार 79, रायसेन 64, खंडवा 56, मंदसौर 51, बुरहानपुर 47, होशंगाबाद 36, देवास 36, बड़वानी 26, रतलाम 23, मुरैना 22, विदिशा औरआगरमालवा 13-13, ग्वालियर 17, नीमच 10, शाजापुर 8, सागर 6, छिंदवाड़ा 5, श्योपुर 4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, टीकमगढ़ औरशिवपुरी में 3-3, रीवा और सतना 2-2, अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, पन्ना, झाबुआ, सीहोर, गुना और भिंड में एक-एक संक्रमित मिला। कुल 211 मौतें: इंदौर 87, भोपाल 29, उज्जैन 45, जबलपुर 5, खरगोन 8, देवास औरखंडवा 7-7, बुरहानपुर 5, मंदसौर 4, रायसेन औरहोशंगाबाद में 3-3, अशोकनगर में 2, आगरमालवा, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सागर, धार औरसीहोर में एक-एक की जान गई। 1480 स्वस्थ्य हुए : इंदौर 732, भोपाल 377, उज्जैन 90, जबलपुर 17, खरगोन 39, खंडवा 33, धार 26, होशंगाबाद औररायसेन में 24-24, बड़वानी 23, विदिशा औरमुरैना में 13-13, देवास औररतलाम 12-12, आगरमालवा 10, मंदसौर औरशाजापुर में 6-6, सागर 5,श्योपुर 4, ग्वालियर 3, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़ औरशिवपुरी में 2-2, बैतूल औरडिंडोरी में एक-एकमरीज स्वस्थ्य हो चुका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भोपाल के रितिक शर्मा ने अपने लिए स्माइली मास्क बनाया है। उनका कहना है कि साधारण मास्क से अजीब फीलिंग आती थी, लेकिन इस मास्क को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। Full Article
0 पूर्व विधायक जितेंद्र डागा समेत 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, भोपाल में 724 पर पहुंचा आंकड़ा By Published On :: Sun, 10 May 2020 07:31:42 GMT राजधानी भोपाल में रविवार कोकोरोना के 20 नए मामले सामने आए। इनमें भाजपा के पूर्व विधायक औरअब कांग्रेस नेता जितेंद्र डागा भी शामिल हैं। नए मरीजों को मिलाकर भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हो गई है। पूर्व विधायक के पूरे परिवार को क्वारैंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम डागा की ट्रैवल हिस्ट्री बना रही है।जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक ने लॉकडाउन के दौरान कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया है। इसके अलावा वे कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मिले। ये भी बताया जा रहा है कि डागा के परिवार के कुछ सदस्यों को हल्की सर्दी और खांसी की शिकायत है। रिपोर्ट आने के बाद डागा को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं,एयरपोर्ट के नजदीक उनके निवास स्थान के तीन किलोमीटर इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। इस इलाके में बैरिकेटिंग की जा रही है। शाम तक कुछ और सैंपल की रिपोर्ट आने की उम्मीद है।शनिवार को मिले थे 47 मरीज:शहर में शनिवार को कोरोना के 47 नए मरीज मिले थे। यह एक दिन में मिले अब तक के सर्वाधिक मरीज हैं। इनमें जहांगीराबाद क्षेत्र के 15 लोग शामिल हैं। इसी के साथ जहांगीराबाद प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज वाला क्षेत्र बन गया है। यहां अब तक 165 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके पहले इंदौर के खजराना इलाके में सबसे ज्यादा 164 मरीज मिले थे।महिला की मौत: मिसरोद टीआई, हमीदिया के दो डॉक्टर संक्रमित हमीदिया में इतवारा की 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जहांगीराबाद की महफूज बिल्डिंग में रहने वाले दो परिवार के 5 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें दो साल का एक बच्चा भी शामिल है। मंगलवारा में भी यहां 10 नए मरीज मिलने के बाद यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है। मिसरोद थाने के टीआई, हमीदिया में मेडिसिन डिपार्टमेंट के दो जूनियर डॉक्टर, जेपी-एम्स अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ में कोरोना का संक्रमण मिला है। रातीबड़ थाना क्षेत्र में चेकिंग पाइंट पर ड्यूटी दे रहे 25वीं बटालियनके एक जवान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हमीदिया के जूनियर डॉक्टर्स की ड्यूटी ओपीडी में थी। उनके संपर्क में आए 10 से ज्यादा लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, ऐशबाग और मंगलवारा क्षेत्र में लोगों की स्क्रीनिंग की। इस दौरान सैंपल भी लिए गए। रोज 40 से ज्यादा टीमें स्क्रीनिंग और सैंपलिंग में लगी हुई हैं। हर दिन 700 से 1 हजार के बीच सैंपल लिए जा रहे हैं। भोपाल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 703 से बढ़कर 750 पर पहुंच गई है, जबकि अब तक 29 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।जबलपुर में दो नए संक्रमित मिले, संख्या 121 हुयीजिले में दो नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही प्रभावितों की संख्या 119 से बढ़कर 121 हो गयी, जिसमें चार की अब तक मृत्यु हुयी है। कल रात 59 सेंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुयी, जिसमें दो नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 121 हो गयी है। दोनों चॉदनी चौक कंटेनमेंट जोन के निवासी है, जो पूर्व में संक्रमितों के संपर्क में आए थे। वहीं 29 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में 88 मरीजों का अस्पताल में उपचार जारी है।डिंडोरी में एक कोरोना पॉजिटिव मिलाजिले के शहपुरा कस्बे में एक कोरोना पॉजिटिव मिला, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2हो गई। सीएमएचओ डॉ. आरके मेहरा ने बताया कि बाहर से आने पर एक व्यक्ति को क्वारैंटाइन किया गया था। सैंपलकी जांच में कल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अब मरीज को डिंडोरी जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में रखा गया है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री तलाश की जा रही है। इससे पहले एक कोरोना संक्रमित यहां मिला था, जो उत्तर प्रदेश से आया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भोपाल। शहर में अन्य जिलों से आ रहे और जाने वालों की थर्मल सक्रीनिंग की जा रही है। Full Article
0 अपहरण व मारपीट को लेकर 4 नामजद सहित 20 अन्य पर केस By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT लोहार बेलाटांड निवासी गोपी राजवंशी ने शनिवार को थाने में आवेदन देकर कैरी गांव के 4 नामजद सहित 20 अन्य लोगों के विरूद्ध अपने पुत्री का अपहरण करने व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 7 मई को ग्राम कैरी निवासी सूरज यादव, वीरू कुमार यादव, पटल कुमार यादव, गुड्डू कुमार व अन्य 20 महिला-पुरूष घर में घुसकर उनकी पत्नी कारी देवी व बहु विनीता देवी के साथ मारपीट किया और घर के छप्पर पर चढ़कर छप्पर को तोड़ने लगा। हल्ला सुनकर थनाही निवासी राहुल राजवंशी वहां पहुंचे, जहां सूरज यादव लाठी से माथे पर हमला कर दिया। जिसे काफी खून बहा और वह बेहोश होकर गिर गया। इसी दौरान उपरोक्त व्यक्तियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी 18 वर्षीय पुत्री को जबरदस्ती अपने साथ ले गया। जिसका आज तक कोई पता नहीं चला सका है। ऐसा में अनहोनी होने की आशंका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 लॉकडाउन में लेंबोईया मंदिर में शादी में शामिल होने वाले 20 लोगों पर कार्रवाई By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT पुलिस ने पत्थलगडा प्रखंड में प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल लेंबोईया पहाड़ी मंदिर में बगैर अनुमति के लॉकडाउन का उल्लंघन कर शादी करने एवं समारोह में भाग लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। थाना कांड संख्या 21/2020 में 20 लोगों को नामजद और 25-30 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। क्षेत्र में धारा 144 लगा हुआ है और सभी तरह के आयोजन पर पाबंदी है। ऐसी स्थिति में लेंबोईया पहाड़ी में शादी व समारोह आयोजित कर लोगों ने कानून को हाथ में लिया है। पुलिस ने वर-वधू सहित बाराती, शराती, पंडित और बजनिया समेत 20 लोगों पर भारतीय दंड विधान की धारा 188, 268, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। सभी आरोपी ग्राम तेतरिया, सिंघानी और शीतलपुर के रहने वाले हैं। 7 मई को लेंबोईया पहाड़ी में सभी वैवाहिक समारोह में शामिल हुए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 नमो भोजनालय में रोजाना 250-300 लोग कर रहे हैं भोजन By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर लॉकडाउन पार्ट-3 में झुमरी तिलैया राजगढिया रोड के समीप चल रहे नमो भोजनालय में रोजाना 250-300 लोग भोजन कर रहे है। भोजनालय सांसद अन्नपूर्णा देवी के सहयोग से भाजपा नगर मंडल की ओर से चलाई जा रही है। मौके पर सांसद अन्नपूर्णा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी जरूरतमंदों को अन्न की कमी नहीं होने दी जाएगी। नमो भोजनालय के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला की तरह गिरिडीह के जमुआ चौक पर भी नमो भोजनालय का संचालन किया जा रहा है। लॉकडाउन पार्ट-3 के छठे दिन शनिवार को नमो भोजनालय के संचालन में भाजपा जिला मंत्री शिवेंद्र नारायण सिंह, चंद्रशेखर जोशी, अनूप जोशी, देवनारायण मोदी, संजय शर्मा, उदय सिंह, अजय झा, अमर सिंह, बबलू सिंघानिया, रामबालक चौधरी, मुरली राम, अंकित कुमार, इंद्रदेव मोदी, मनोज जैन, सुरेश गुप्ता, अमित वर्मा सहित अन्य लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 मजदूरों की घर वापसी मुफ्त करें व खातों में 10 हजार रुपए भेजें By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT प्रवासी मजदूरों की मुफ्त घर वापसी, आयकर के दायरे में नहीं आने वाले लोगों के एकाउंट में तत्काल 10 हजार रुपए भेजने, सहित अन्य मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यव्यापी विरोध दिवस को लेकर वाम दल के नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों ने अपने अपने घरों मे धरना प्रदर्शन किया। मौके पर लोगों ने सभी प्रवासी मजदूरों को फ्री मे घर वापस लाने, रेल पटरी मे मारे गए मजदूरों के परिवार को दस लाख का मुआवजा देने की मांग को लेकर नारे लगाते हुए अपने आवास पर धरना दिया। मौके पर सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय पासवान ने कहा कि मजबूरी व भुखमरी से परेशान होकर अपने घरों की ओर चल पड़े मजदूरों को एक त्वरित अभियान चलाकर केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से उनके घरों तक पहुंचाने और उनके स्वास्थ्य की देखरेख सुनिश्चित करने होगा।वही मुनाफे की हवस में औद्योगिक सुरक्षा मे बरती गयी लापरवाही के चलते पिछले दो दिनों में विशाखापट्टनम व रायपुर मे औद्योगिक हादसा हुई है, जिसमे दर्जनों मजदूर की मौत हुई है।उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार कोविड लॉक डाउन मे प्रवासी मजदूरों की प्रवाह नहीं कर रही है, जिसके कारण भूखे, प्यासे मजदूर हजारों मिल पैदल चलने को मजबूर है और जिसके कारण सैकड़ों लोगों को अपनी जान गवाना पड़ रहा है।वही भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा की मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते पहले से ही अर्थव्यवस्था की कमर टूटी हुई है और कोरोना संकट मे और तबाह हो गया है, ऐसे अर्थव्यवस्था को पुनः चालू करने के लिए योजना बनाना होगा। लॉक डाउन का सख्ती से पालन करते हुए विरोध दिवस कार्यक्रम में डीवाईएफआई के यादव, सुरेन्द्र राम, शिवपुजन पासवान, कामेश्वर राणा, भुनेश्वर राणा, रविंद्र ठाकुर, मथुरा रजक सहित अलग अलग जगह मे दर्जनों लोग शामिल हुए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Free the workers homecoming and send 10 thousand rupees to the accounts Full Article
0 गुजरात से चतरा के 40 मजदूर आना चाहते हैं घर By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन में गुजरात राज्य के अहमदाबाद व बड़ोदरा में झारखंड के 258 मजदूर फंसे हैं। इनमें चतरा जिले के 40 मजदूर शामिल हैं। चतरा जिले के मजदूर अहमदाबाद के यूनाइटेड पॉलीफैब लिमिटेड में कपड़े की धागा बनाने का काम करते हैं। इन सभी मजदूरों को कंपनी की और से टिंबा गांव में रहने की व्यवस्था है। इसी आवासीय परिसर में मजदूरों का कंपनी की ओर से खाने पीने की व्यवस्था की जाती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण कंपनी का कार्य बंद है। ऐसे हालात में मजदूरों को न तो ठीक से खाना दिया जा रहा है और नहीं मजदूरों को उनके घर वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है। यहां तक की कंपनी के लोग मजदूरों को प्रताड़ित करते हैं। मजदूरों का कहना है कि वे सभी अपना घर जाना चाहते हैं। लेकिन कंपनी के लोग उन्हें घर नहीं जाने दे रहे हैं।मजदूर उमेश यादव, मुकेश यादव, शिवनारायण यादव, अमन यादव, विशाल कुमार, अनिल कुमार यादव, सोमनाथ यादव, अखिलेश यादव व विनोद यादव ने मोबाइल पर बताया कि कंपनी का स्टाफ ने टिंबा गांव के मुखिया एवं सरपंच को बोल दिये हैं कि उनके मजदूरों को घर जाने का अनुमति नहीं दे। जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से घर पहुंचाने की मांग की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 40 workers from Chatra want to come home from Gujarat Full Article
0 100 नंबर पर मदद के लिए आ चुके हैं 1500 से अधिक काॅल, अधिकतर बाहर के By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT हजारीबाग कंट्रोल रूम पूरी तरह से एक्टिव है। कोविड -19 से जारी जंग में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण काल अवधि में अब तक 100 डायल पर मदद के लिए 1500 से अधिक काॅल आए हैं। जिनमें अधिकतर कॉल बाहर में फंसे लोगों के रहे हैं। जिनकी समस्या रजिस्ट्रेशन की रही है। जबकि 300 से अधिक काॅल जिला स्तर से आए हैं जिनमें कार्रवाई लॉकडाउन उल्लंघन के मामले अधिक रहे हैं। सीसीआर डीएसपी अमिता लकड़ा इसकी माॅनिटरिंग कर रही हैं। कहा कि हर सूचना पर त्वरित की जा रही है। लोग घर से बाहर ना निकलें। सीनियर सिटीजन और बच्चे तो बिलकुल नहीं निकलें। पुलिस उनकी मदद के लिए चौबीस घंटे तैयार है। लोग पुलिस से मदद लें। कहा कि वैसे लोग जो घर में अकेले या बुजुर्ग दंपति हैं उन्हें दवा सहित जरूरत के जो सामान की आवश्यकता हो कंट्रोल रूम को सूचना दें पुलिस तत्काल उन्हें दवा या सामग्री उपलब्ध कराएगी। अगर वे पैसे की भुगतान कर सकते हैं तो भुगतान करें अन्यथा पुलिस टीम ही आपस में मिल कर बियर कर लेगी। पर उनकी समस्या को दूर किया जाएगा। कहा कि लोग अगर मार्केटिंग के लिए घर से बाहर निकलते हैं तो हर एक सामान की खरीदारी के लिए कई बार घर से ना निकलें । एक बार निकलें तो सारे काम करके घर लौट जाएं ।लाेगाें की जरूरत पूरी करने में लगी है पुलिसअमिता लकड़ा ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। साथ में फोन, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर लोगों की जरूरत भी पूरी करने में डटी हैं। लॉकडाउन में जहां बुजुर्ग के जन्मदिन पर एयरफोर्स में तैनात बेटे की गुहार पर हजारीबाग पुलिस केक पहुंचा कर लोगों की खुशियां बढ़ा रही है। वही पुलिस जनता को हर मदद करने को तैयार भी दिख रही है। सीसीआर डीएसपी अमिता लकड़ा कहती है 100 नंबर पर फोन दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर और छात्रों के आ रहे हैं, जो वापस हजारीबाग लौटना चाहते हैं या फिर 100 नंबर पर किसी मोहल्ले में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने की जानकारी दी जा रही है। आपातकालीन नंबर पर क्रिकेट, फुटबॉल खेलने और दुकान खोलने की जानकारी दी जा रही है। जबकि 100 नंबर पर पुलिस किसी भी सीनियर सिटीजन, अकेले फंसी महिला, बच्चे को मदद करने को तैयार है। ताकि हजारीबाग की जनता लॉक डाउन में असुरक्षित महसूस नहीं करें। बुजुर्गों ने जब भी राशन, सब्जी, दवा के लिए कॉल किया। पीसीआर के वाहन बाजार से खरीद कर उन तक पहुंचाने का प्रयास करती है। जो समर्थ बुजुर्ग हैं।वे पैसे देते हैं तो ठीक है नहीं तो पुलिस विभाग के लोग अपने से भी पैसे लगाकर उनकी लगातार सहायता कर रही है ।जाे भी समस्याएं आरही हैं उसका समाधान किया जा रहा है : डीएसपीसीसीआर डीएसपी ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान 100 नंबर पर जो भी कॉल आ रहे हैं। उससे पूरी जानकारी इकट्ठा कर कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन के बनाए गए जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराई जा रही है। लॉक डाउन उल्लंघन पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ आर्थिक दंड के भी प्रावधान किए गए हैं। जिले के सभी थाना और ओपी को जिला नियंत्रण कक्ष से जोड़ने की तैयारी चल रही है। जल्द ही यह धरातल पर दिखने लगेगा। ऐसा तकनीक विकसित किया जा रहा है कि जिले के किसी भी क्षेत्र में अपराध दुर्घटना की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष को तुरंत मिल जाएगी। इस पर वरीय अधिकारी तुरंत निर्णय भी लेंगे। इसके साथ प्रतिदिन घटना की जानकारी राज्य सरकार को भी जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से दी जाएगी। कहा कि अब तक जिले में 300 से अधिक साइबर मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जिसका आंकड़ा कंट्रोल रूम को उपलब्ध हुआ है। अब कंट्रोल रूम को व्यापक तरीके से विकसित किया जा रहा है । Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 चेपाकला के जंगल से अवैध कोयला लदे तीन ट्रैक्टर जब्त, 7 दिनों में 10 By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT बड़कागांव थाना के सहायक थाना डाडीकलां के थाना प्रभारी धनंजय सिंह के नेतृत्व में चेपाकला जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान तीन अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त किया किया है। उक्त मामले में ट्रेक्टर चालक और गाड़ी के मालिक पर कांड संख्या 67/20 दर्ज करते हुए कोल माइंस एक्ट 33 इंडियन फारेस्ट एक्ट के तहत गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है। बताते चलें कि इस लॉकडाउन में पिछले सात दिनों के अंदर प्रखंड से लगभग 10 कोयला लदा ट्रैक्टर जब किए गए। इसके अलावा कई अभी कोयला खदानों को भरा गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने अवैध कोयला कारोबारियों को सचेत करते हुए कहा कि जो भी इस अवैध कारोबार में संलिप्त हैं किसी को बख्शा नहीं जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Illegal coal-laden tractor seized from Chepakala forest, 10 in 7 days Full Article
0 इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के शिविर में 50 लाेगाें को किया रक्तदान By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT विश्व रेड क्रॉस डे के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई द्वारा सदर अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। ब्लड डोनेशन कैंप में सोसायटी के अध्यक्ष सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही लोहरदगा जैसे छोटे जिले में ब्लड की कमी नहीं रहती है। कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए सचिव अरुण राम ने बताया कि सोसाइटी हमेशा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। खास करके कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान लॉकडाउन की स्थिति में गरीबों को अनाज मुहैया कराने से लेकर के भोजन उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है।रक्तदान शिविर को सफल बनाने में लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी, एमरजेंसी केयर एवं युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। रक्तदान करने वालों में राजीव रंजन, अभय कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार महतो, जयजीत चौबे, चंद्रशेखर मेहता, महावीर प्रसाद, जगतपाल केशरी, प्रवीण कुमार, आशीष, अमित कुमार, शुभम प्रसाद, उत्तम कुमार मुखर्जी, गौरव सिंघल, हिमांशु केशरी समेत 50 लोग शामिल हैं। कैंप को सफल बनाने में सोसाइटी के सचिव अरुण राम, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, कार्यक्रम प्रभारी देशराज गोयल, सजल कुमार एवं विक्रम चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। मौके पर चेयरमैन डॉ गणेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, पूर्व चेयरमैन डॉ प्रमोद कुमार पुजारी, पूर्व सचिव डॉ आईलीन, प्रवीण कुमार, तरुण कुमार, प्रदीप महतो, आलोक कुमार, ब्लड बैंक के प्रभारी उमेश प्रसाद उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 50 donated blood to Indian Red Cross Society camp Full Article
0 मजदूरों के परिजनों काे 10 लाख मुआवजा देने की मांग By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT वाम दल और भाकपा माले के संयुक्त तत्वाधान में एक्टू के कार्यकर्ताओं द्वारा महाराष्ट्र में ट्रेन की चपेट में आने से मजदूरों की हुई मौत के मामले में उनके परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर अधिकार दिवस मनाया गया। इस मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव गजेंद्र सिंह मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और प्रभावित परिवारों को सब प्रकार का समर्थन दें। मौके पर जुगल मुंडा, महेंद्र जंक्शन, सुमति देवी समेत अन्य लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शोक व्यक्त किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 दाे सब्जी विक्रेता से 50 हजार रुपए व दाे मोबाइल की लूट By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT गुरुवार की रात 11:30 बजे नागफेनी पुल के समीप तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर इस्लामपुर निवासी सब्जी विक्रेता परवेज खान और शमशाद खान से 50 हजार नगद और दाे मोबाइल लूट लिया। अपराधियों ने परवेज से 40 हजार और शमशाद से दस हजार रुपए सहित दो मोबाइल लूट लिया। इस संबंध में दोनों ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि दोनों अपने वाहन से जमशेदपुर के घाटशिला सब्जी खरीदने जा रहे थे। इसी क्रम में जैसे ही वे नागफेनी पुल के पास पहुंचे, घात लगाए बैठे तीन हथियारबंद अपराधियों ने बाइक से पीछा कर ओवरटेक कर पिकअप वाहन को रोक दिया। इसके बाद हथियार के बल पर लूटपाट कर फरार हो गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 सात बच्चों के 50 वर्षीय पिता ने अकेले रहने वाली नाबालिग से किया दुष्कर्म, गया जेल By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT शुक्रवार को देर शाम करीब 7 बजे एक नाबालिग के साथ गांव के ही निवासी 50 वर्षीय वृद्ध पतरस कुजूर द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी चार बेटी व तीन बेटे का बाप है। घटना के बाद भरनो पुलिस ने पीड़ित नाबालिग को अपने संरक्षण में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता के बयान पर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि उनकी मां का निधन हो चुका है। जबकि पिता रांची में रहकर मजदूरी करते है। बीच बीच में घर आकर खाने पीने का सामान रख जाते है। मगर लॉकडाउन के बाद से वह नहीं आए है। वह घर पर अकेली रहती है। साथ ही खुद से खाना बना कर खाती है। जबकि रात होने के बाद प्रत्येक दिन वह पड़ोसी के यहां सोने चली जाती है।मुखिया की तत्परता से पकड़ा गया आरोपीशुक्रवार को वह भी वह घर पर अकेली थी। साथ ही शाम सात बजे खाना बना रही थी। इसी दौरान आरोपी उसके घर आ धमका। सब्जी की मांग करते वह उसे पकड़ लिया। इसके बाद शोर नहीं मचाने को कहा। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। वह उसके धमकी से पूरी तरह डर गई। जिसके बाद आरोपी ने उसे घंटों कब्जे में रखकर दुष्कर्म किया। फिर मौका पाकर वहां से भाग निकला। इधर घटना के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी पड़ोस के एक महिला को दी। उक्त महिला ने पीड़िता से इसकी जानकारी मुखिया को देने को कहा। पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी रात में ही मुखिया मनी देवी को दिया। मुखिया ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर आरोपी को उसके घर से पकड़कर कर शनिवार को जेल भेज दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
0 दंपती के झगड़े में मां ने की मासूम की हत्या, घायल पति की भी मौत By Published On :: Sun, 10 May 2020 05:16:25 GMT जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित न्यू कॉलोनी में ममता शर्मसार हो गई। जहां एक मां ने खुद अपने 4साल के बच्चे की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं इस घटना में घायल हुए पति की भी मौत हो गई। फिलहाल महिला फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना रविवार अहले सुबह की है।मिली जानकारी के अनुसार न्यू कॉलोनी में रहने वाले लुकास गुड़िया और उसकी पत्नी सुषमा गुड़िया में शनिवार की देर रात किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों सोने चले गए। इसी क्रम में सुषमा गुड़िया ने धारदार हथियार से अपने चार साल के बेटे अमितकी हत्या कर दी। इस दौरान बीच-बचाव में आए लुकासपर भी उसने धारदार हथियार से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।सुबह करीब 5:00 बजे घर से चिल्लाते हुए वह बाहर निकला तब मौके पर आसपास के लोग जमा हुए और पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने उसे एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा। लेकिन वहां पहुंचने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर दंपती के बीच झगड़ा होता था। लेकिन महिला ऐसी घटना को अंजाम देगी यह किसी ने नहीं सोचा था।बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले शराब के नशे में लुकास गुड़िया ने पत्नी की पिटाई भी की थी। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम गहराई से हर एक पहलू की जांच कर रही है। घटना में प्रयुक्त हथियार को जब्तकर लिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today घटनास्थल पर मृतक के पड़ोसियों से मामले की जानकारी लेती पुलिस। Full Article
0 वेल्लोरे और बेंगलुरु से रांची पहुंची दो स्पेशल ट्रेन, मजदूरों ने कहा- 960 रुपए देकर खरीदी टिकट, उस पर 820 रुपए मूल्य प्रिंट है By Published On :: Sun, 10 May 2020 06:57:17 GMT रविवार सुबह वेल्लोरे औरबेंगलुरुसे दो स्पेशल ट्रेन रांची के हटिया स्टेशन पहुंची। दोनों ट्रेनों में राज्य के करीब 2500 लोग सवार थे। इनमें अलग-अलग जिलों के मरीज, उनके परिजन, स्टूडेंट्स और श्रमिक सवार थे। पहली ट्रेन तमिलनाडू केवेल्लोरे सेसुबह सात बजे जबकि दूसरी ट्रेन बेंगलुरुसे सुबह 11 बजे हटिया स्टेशन पहुंची। सभी के यहां पहुंचने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद जांच के लिए सभी का सैंपल भी लिया गया। फिर बसों और एंबुलेंस के जरिए उन्हें घर भेज दिया गया।श्रमिकों से वसूला गया किरायाबंगलुरु से रांची पहुंचे मजदूरों से किराया वसूला गया है। कुछ मजदूरों ने टिकट दिखाया जिसपर 820 रुपए किराया लिखा था, लेकिन उनसे 960 रुपए लिए गए। मजदूरों ने बताया कि उनके साथ बच्चे भी थे, बच्चों का भी 960 रुपए किराया वसूला गया है। कुछ मजदूरों ने बताया कि उनसे एक हजार रुपए वसूला गया है। मजदूरों के आने की सूचना पर हजारीबाग के बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद भी हटिया स्टेशन पर मौजूद रही। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया किमजदूरों से पैसा लिया जा रहा है जो गलत है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करने बात कही।अब राज्य में कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 157 हो गए हैं। राजधानी रांची में अकेले 94 कोरोना संक्रमण का मामला अब तक सामने आ चुका है। वहीं कोरोना संक्रमित चार मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि राज्य के विभिन्न जिलों के केविड-19 सेंटर से 78 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वायरस का संक्रमण राज्य के 13 जिलों में पहुंच चुका है।लॉकडाउन में फंसे 17 मजदूर ट्रक से जा रहे थे यूपी, सड़क हादसे में बाइक सवार समेत तीन की मौतरामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालु घाटी में रविवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें एक बाइक सवार जबकि दो मजदूर शामिल हैं। दरअसल, ट्रक के माध्यम से 17 मजदूर जमशेदपुर से यूपी जा रहे थे और रास्ते में यह हादसा हुआ। ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रही बाइक से टकराई और फिर सड़क किनारे खड़े हाइवा से जा टकराया। हादसे में दो मजदूरों ट्रक के नीचे दब गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यूपी के मुजफ्फरनगर और बिजनौर जा रहे थे।रामगढ़ में हादसे का शिकार ट्रक।ट्रक के माध्यम से 17 मजदूर जमशेदपुर से यूपी जा रहे थे और रास्ते में यह हादसा हुआ। ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रही बाइक से टकराई और फिर सड़क किनारे खड़े हाइवा से जा टकराया।झारखंड में 17 के बाद लॉकडाउन में मिलेगी छूट, कल हो सकता है फैसलाझारखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर है। राज्य में 17 मई के बाद लॉकडाउन में छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आला अधिकारियों इस संबंध में जरूरी गाइडलाइन तैयार करने का निर्देश दिया है। निर्देश के बाद अधिकारियों ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। हालांकि छूट देने से पहले राज्य सरकार अन्य राज्यों में अपनाई जा रही व्यवस्था और केंद्र की ओर से 18 मई से दी जानेवाली छूट का आकलन करेगी। इससे तय हो गया है कि हॉटस्पॉट वाले इलाके को छोड़कर ग्रामीण इलाकों में दुकानें खुलेंगी। शहरी इलाकों में भी निर्धारित अवधि में दुकानें खोली जाएंगी। कौन सी दुकानें कितनी देर खुलेंगी, इसका फॉर्मूला तैयार किया जा रहा है। सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य कार्यसमिति की बैठक होने की उम्मीद है।गुमला के पालकोट रोड की तस्वीर। रविवार सुबह यहां लोगों की चहल-पहल रही। हालांकि प्रशासन ने 11 बजे तक सभी दुकानों को बंद करा दिया जिससे बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।कोरोना अपडेट्सरांची: राज्य के रेड जोन में शामिल जिले में 94 लोगों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। रांची जिला में प्रवेश करने वाले बाहरी जिला और अन्य राज्य से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से कराने की तैयारी जिला प्रशासन ने की है। जो लोग रेड जोन से आएंगे, उनकी स्वाबिंग की जानी अनिवार्य होगी। स्वाबिंग के बाद उन्हें क्वारैंटाइन किया जाएगा।बोकारो: जिले में अब तक 10 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें एक की मौत हो चुकी है। अन्य 9 मरीजों के ठीक होने के बाद प्रशासन ने उन्हें घर भेज दिया है। जिले में 20 हजार से अधिक मजदूर दूसरे राज्यों से आएंगे। दक्षिण भारत के मेंगलोर और नागापल्ली इलाके में फंसे राज्य के 1100 मजदूरों लेकर दो अलग-अलग श्रमिक स्पेशल ट्रेनें 10 और 11 मई को बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रविवार की शाम 6.30 बजे नागापल्ली से ट्रेन पहुंचेगी। जबकि, सोमवार दोपहर 3.30 बजे मेंगलोर से आने वाली ट्रेन के आने की सूचना है। उतरने के बाद सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कर संबंधित जिलों के लिए खुलने वाली बसों में सवार कर उनके गृह जिले और प्रखंडों तक भेजा जाएगा।धनबाद: जिले में अब तक चार संक्रमित मिले हैं, जिनमें दो स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिले में शनिवार को कोरोना के दो और पॉजिटिव मिले। दोनों मां-बेटे धनबाद के जामाडोबा जोरापोखर के हैं। डीसी अमित कुमार ने बताया कि महिला कैंसर से पीड़ित है। दो दिन पहले बेटा मां का मुंबई में इलाज कराकर एंबुलेंस से धनबाद लौटे थे। वे लोग सीधे बेटी के घर कुमारधुबी स्थित बाघाकुड़ी जा रहे थे। उन्हें निरसा में रोक लिया गया। स्क्रीनिंग के बाद सैंपल जांच के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया गया। दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। शनिवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।जमशेदपुर: जिले में अबतक 2279 से अधिक लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। इसमें 2069 का रिपोर्ट निगेटिव है। 210 की रिपोर्ट आनी बाकी है। गुजरात में फंसे करीब 1234 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशन ट्रेन रविवार शाम 4.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन गुजरात के मोरबी स्टेशन से शनिवार सुबह 11 बजे खुली।हजारीबाग: जिले में अब तक तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। शनिवार तक जिले में कुल स्क्रीनिंग का आंकड़ा 22197 पहुंच गया है । इसमें 18957 दूसरे राज्यों से आए प्रवासी शामिल हैं। कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय ने कई आदेश राज्यों को दिए हैं। गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत अनुदेशों को देखते हुए उपायुक्त डॉक्टर भुवनेश प्रताप सिंह ने संपूर्ण हजारीबाग जिला में 144 निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा।कोडरमा: 28 दिनों के बाद शुक्रवार की रात कोडरमा में दो और कोरोना पॉजिटिवि मरीज मिले। प्रशासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डोमचांच स्थित महिला कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड से रातों-रात उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से होली फैमिली में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कराया। जिन दो लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं उसमें एक डोमचांच प्रखंड के के बगरीडीह निवासी है। दूसरा जयनगर प्रखंड अंतर्गत तमाय पंचायत के धरायडीह का रहने वालाहैं। इससे पहले कोडरमा अपने एकमात्र संक्रमित मरीज की अस्पताल से छुट्टी के बाद ग्रीन जोन में आ गया था, मगर अब वह वापस ऑरेंज जोन में चला गया है।गढ़वा: जिले में अब तक 23 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। तीन स्वस्थ्य हो चुके हैं। शनिवार को बंशीधरनगर के अधौरी गांव में प्रवासी मजदूरों के आने की सूचना पर मुखिया और रोजगार सेवक गांव में पहुंचकर सभी को क्वारैंटाइन सेंटर ले जाने के लिए पहुंचे। क्वारैंटाइन सेंटर न जाने की बात कह प्रवासी मजदूरों ने मुखिया के साथ हाथापाई की। दो सिपाही के गांव में पहुंचने पर भी प्रवासी मजदूर नहीं माने और पुलिस से धक्का-मुक्की की। फिर थाना प्रभारी पंकज तिवारी गांव में पहुंचकर श्रमिकों को समझाया तब उन्हें क्वारैंटाइन सेंटर ले जाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी पुलिसकर्मी को इस हाथापाई में चोटें नहीं आई हैं। सिर्फ धक्का-मुक्की का प्रयास किया गया था। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा गलत अफवाह फैलाई जा रही है कि लाठीचार्ज और पथराव किया गया है।सिमडेगा: जिले के दोनों कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है। जिले में अब तक 575 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं जिसमें से 301 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 267 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक यहां 29 लोगों को क्वारैंटाइन जबकि 770 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है।पलामू: पलामू जिले में कोरोना के अब तक आठ केस मिले हैं। इनमें से तीन ठीक हो चुके हैं। शनिवार को तीनों ठीक हो चुके लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पांच नए संक्रमितों को पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। लेस्लीगंज प्रखंड के तीन कोरोना मरीज को 25 अप्रैल की रात में नवजीवन अस्पताल तुंबागड़ा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।गिरिडीह: जिले के दोनों कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिले में अब तक 705 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से दो रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 289 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 415 रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, कुल 96 संदिग्धों को क्वारैंटाइन सेंटर जबकि 3985 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है।दुमका: जिले में मिले 2 संक्रमित मरीज के संपर्क में आए सभी 12 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा गया था।सभी हाई रिस्क कांटेक्ट में आये लोग थे।सभी 12 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है। क्वारैंटाइन सेंटर में अनधिकृत लोगों का प्रवेश वर्जित है। सिर्फ ड्यूटी में लगे लोग ही प्रवेश कर सकते हैं। राज्य में कुल 157 संक्रमित: रांची के 94, गढ़वा 23, बोकारो 10, पलामू 08, देवघर 04, हजारीबाग में 03, धनबाद 04, गिरिडीह 02, सिमडेगा 02, जामताड़ा 02, दुमका 02, कोडरमा 02 और गोड्डा में 1 मरीज में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक 04 की मौत: रांची में तीन जबकि बोकारो के एक मरीज की मौत हो चुकी है। राज्य में स्वस्थ्य हुए 78 मरीज: रांची में 50, बोकारो में 09, पलामू में 03, धनबाद में 02, हजारीबाग में 03, देवघर में 02, गिरिडीह में 02, सिमडेगा में 02, गढ़वा में 02 जबकि राज्य के अन्य जिलों से संक्रमित मरीजों में 03 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रांची के हटिया स्टेशन पर मरीजों और उनके परिजनों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद उन्हें बसों और एंबुलेंस के जरिए उनके घर भेजा गया। ये सभी झारखंड के विभिन्न जिलों से हैं जो इलाज कराने वेल्लोर गए थे। लॉकडाउन के चलते वहां फंस गए थे। Full Article
0 Govt allows opening 3000 CBSE affiliated schools for evaluating class 10, 12 answer sheets By www.dnaindia.com Published On :: Sat, 09 May 2020 16:36:00 GMT The board has also given guidelines for the evaluation process. Full Article India
0 Concord and the telegraph: read before the Concord Antiquarian Society, January 6, 1902 / by Alfred Munroe By library.mit.edu Published On :: Sun, 22 Dec 2013 06:39:23 EST Archives, Room Use Only - F74.C8 M86 1902 Full Article
0 Notes of a course of seven lectures on electrical phenomena and theories: delivered at the Royal Institution of Great Britain, April 28-June 9, 1870 / by John Tyndall, LL.D. F.R.S By library.mit.edu Published On :: Sun, 5 Jan 2014 06:32:11 EST Archives, Room Use Only - QC531.T98 1884 Full Article