m

आईआईटी के छात्रों ने बनाई F1 कार और हबलेस व्हील वाली इलेक्ट्रिक बाइक, 100km से ज्यादा है बाइक की रेंज

ग्रेटर नोएडा. ऑटो एक्सपो 2020 के हॉल नंबर 12 में कुछ छोटी-छोटी स्टॉल भी तैयार की गई है। यहां पर ऐसी ही स्टॉल की एक पूरी गैलरी है। खास बात है कि इस गैलरी के दोनों तरफ देश के नामी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की स्टॉल है। इसमें आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, डीआईटी यूनिवर्सिटी, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी के साथ कई अन्य शामिल हैं। इन यूनिवर्सिटी के ऑटो इंजीनियरिंग छात्रों ने जो मॉडल तैयार किए हैं, वे आपका ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। हमने ऐसे ही कुछ छात्रों से बात की...

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों का प्रोजेक्ट

इस यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक फॉर्मूला वन रेसिंग कार का प्रोजेक्ट बनाया है। इसका नाम एसएई जेक्ट है। ये इंटरनल कम्बशन कार है। इस प्रोजेक्ट को मोहम्मद ताशिफ, शारिफ अनवर, कामरान शाकिर, अरकम आसिफ सिद्दकी, मोहम्मद ताजिम खान, रेहान, मोहम्मद कुरान शमशी समेत 21 छात्रों की टीम ने एक साल की मेहनत के बाद तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट की मदद से ये छात्र नेशनल और इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन में हिस्सा ले पाएं। इस प्रोजेक्ट के सभी पार्ट को छात्रों ने डिजाइन किया है। इस व्हीकल में इस्तेमाल किए गए ट्यूब को भी छात्रों ने बैंड किया है। इन छात्रों ने हाल ही में कोएंबटूर में हुए फॉर्मूला वन में हिस्सा लिया था। इस इवेंट में 70 से ज्यादा टीम शामिल हुई थीं, लेकिन सिर्फ 6 टीम ही फाइनल रेस को कम्प्लीट कर पाईं। इसमें एक टीम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की भी थी। इस प्रोजेक्ट में फर्स्ट से फाइनल ईयर तक के स्टूडेंट शामिल हैं।

शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो प्रोजेक्ट

इस यूनिवर्सिटी के दो छात्र रोहित और सोमेंदू आईसीई इंजन वाली बाइक को इलेक्ट्रिक मोटर में कन्वर्ट किया है। इसके पीछे की बड़ी वजह पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है। इस बाइक में 60 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी में सिलेंडरीकल सेल लगाए हैं। इन छात्रों का कहना है कि ये इस बैटरी में किसी तरह के विस्फोट होने की संभावना नहीं है। बाइक में लो, हाई और अल्ट्रा हाई के तीन राइडिंग मोड भी दिए हैं। लो मोड में इसे 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 90 किलोमीटर तक चला सकते हैं। बाइक की खास बात है इसमें किसी तरह की चेन नहीं लगाई है। व्हील के अंदर मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

इसी यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा एक अन्य बाइक ईएचबी तैयार की गई है। इस तरह की बाइक हॉलीवुड मूवीज में दिखाई देती हैं। खास बात है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में हबलेस व्हील दिया है। यानी इसका बैक अलॉय खोखला है। छात्रों ने बताया कि इस बाइक में उन्होंने मूमेंट ऑफ इनेशिया का इस्तेमाल किया है। इसमें 72 वोल्ट पावर की बैटरी है। इंजन की कूलिंग के लिए इसमें फैन भी लगा है। इसके साथ हाई स्पीड चार्जर भी मिलेगा, जो 3 घंटे में इसे चार्ज कर देगा। बाइक की रेंज 105 किलोमीटर तक है। इसमें रिवर्स गियर का भी इस्तेमाल किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aligarh Muslim University and Sharda University Car and Bike Automobile Project at Auto Expo 2020




m

'टेक्नो कैमॉन 15 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, नाइट टाइम फोटोग्राफी के लिए मिलेगा डेडिकेटेड सुपर नाइट शॉट लेंस

गैजेट डेस्क. गुरुवार को स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में कैमॉन 15 सीरीज लॉन्च की। इसमें दो मॉडल कैमॉन 15 और कैमॉन 15 प्रो शामिल हैं। यह कंपनी का कैमरा सेंट्रिक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें नाइट टाइम फोटोग्राफी करने के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के बताया कि इसमें लगा सुपर नाइट शॉट लेंस डीएसपी एआई चिप से लैस है, जो रात में फोटोग्राफी करते समय पर्याप्त रोशनी देता है। कैमॉन 15 की कीमत 9,999 रुपए है और कैमॉन 15 प्रो की कीमत 14,999 रुपए है। दोनों मॉडल के साथ 3499 रुपए का कॉम्प्लिमेंट्री स्पीकर मुफ्त दिया जा रहा है।

टेक्नो कैमॉन 15: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.55 इंच
डिस्प्ले टाइप डॉट-इन पंच-होल डिस्प्ले
रैम 4 जीबी
स्टोरेज 64 जीबी
रियर कैमरा 48MP(मेन कैमरा)+5MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+ QVGA डेप्थ सेसिंग लेंस
फ्रंट कैमरा 16MP पंच होल कैमरा
बैटरी 5000 एमएएच
कीमत 9999 रुपए
कलर शोअल गोल्ड, फैक्सिनेटिंग पर्पल, डार्क जेड

टेक्नो कैमॉन 15 प्रो: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.55 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 2340x1080 पिक्सल डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.35 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर पी35 प्रोसेसर
रैम 6 जीबी
स्टोरेज 128 जीबी
रियर कैमरा 48MP(मेन कैमरा)+5MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+ QVGA डेप्थ सेसिंग लेंस+ सुपर नाइट शॉट लेंस
फ्रंट कैमरा 32MP पॉप-अप कैमरा
बैटरी 4000 एमएएच बैटरी
सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक
कीमत 14999 रुपए
कलर आइस जेडिएट, ओपल व्हाइट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Camon 15 Smartphone Series Launched, Dedicated Super Night Shot Lens for Night Time Photography




m

भारत में डेब्यू कर सकता है Mi मिक्स अल्फा स्मार्टफोन, दो लाख के इस फोन में नहीं मिलेगा सेल्फी कैमरा

गैजेट डेस्क. चीनी के बाद श्याओमी का पॉपुलर स्मार्टफोन एमआई मिक्स अल्फा अब भारतीय बाजार में डेब्यू करने की तैयारी में है। जीएसएम एरेना की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही श्याओमी इंडिया की साइट पर इसके लैंडिंग पेज को स्पॉट किया गया, जिसके बाद कयास लगाएं जा रहे हैं कि श्याओमी इसे भारतीय मार्केट में लाने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। फोन को सबसे पहले कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर सितंबर 2019 में शोकेस किया गया था, जिसके बाद अपने यूनिक डिजाइन को लेकर ये काफी सुर्खियों में रहा। फोन में सराउंड डिस्प्ले है जो फोन की दोनों ओर लिपटा हुआ है, इसे ऑल ग्लास फोन भी कहा जाता है। चीन में इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए तक है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Xiaomi Mi Mix Alpha coming to India soon say Report know latest updates price and launching date




m

भारत में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #GoBackTrump, कुछ अमेरिकन कह रहे- वहां से लौटकर मत आना

सोशल मीडिया डेस्क. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ पहले आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुएअहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। इसके बाद उन्होंने साबरमती आश्रम जाकर महात्मा गांधीको श्रद्धांजलि अर्पित की और मोटेरा स्टेडियममें नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ट्रम्प के कार्यक्रम की तुलना अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए हॉउडी मोदी से की जा रही है, लेकिन, सोशल मीडिया यूजर्स सुबह से ही ट्रम्प को घेरने में लगे हैं। भारत मेंसुबह से ही ट्विटर पर#GoBackTrump ट्रेंड कर रहा है, जबकि कुछ अमेरिकन भी ट्रम्प को नसीहत दे रहे हैं कि, अब आप मेलानिया समेत भारत में ही रहना और लौटकर मत आना।

ट्रेंडिंग हैशटेग और उनके नंबर

दोपहर तक#GoBackTrump हैशटेग के साथ 1 लाख से ज्यादा बारट्वीट्स,#NamasteyTrump पर65.9 हजार,#TrumpInIndia हैशटेग पर 1 लाख 32 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं। वहीं,#IndiaWelcomesTrump के साथ 40हजार से ज्यादा रीट्वीट किए जा चुके हैं। मोटेरा स्टेडियम में ट्रम्प के भाषण में इस्लामिक आतंकवाद के खतरे पर टिप्पणी के बाद एक नया हैशटेग#Radical Islamic भी ट्रेंड में आ गया है और इस पर 21 हजार से ज्यादा रीट्वीट किए जा चुके हैं।

ऐसे निकल रहा यूजर्स का गुस्सा

यूजर्स अहमदाबाद में झुग्गियों को छुपाने के लिए बनाई गई दीवार को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वेमोदी पर तंज कसते हुए इसे गुजरात का विकास मॉडल बता रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि ट्रम्प ने अमेरिका में अपनी राजनीति चमकाने के लिए भारत से करोड़ों खर्च करवा लिए हैं।

ट्विटर परयूजर्स के चुनिंदा ट्वीट्स

## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राष्ट्रपति ट्रम्प को लेकर सोशल मीडिया पर #GoBackTrump हैशटेग के साथ मीम्स, कार्टून और मैसेज वायरल हो रहे हैं।




m

लकड़ी और लेदर से बनी न्यूरॉन EV1, सिर्फ 3 सेकंड में मिलेगी 100kmph की रफ्तार, कीमत 47 लाख रु.

ऑटो डेस्क. फ्रेंच कंपनी न्यूरॉन ने अपनी लकड़ी और लेदर से बनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलEV1 की प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इसे 2019 साल पेश किया था। इस बाइक की खास बात यह है कि इसमें ऑर्गेनिक कर्व्ड वुडन बॉडीवर्क किया गया है। इसके अलावा इसमें सिलेंड्रिकल बैटरी पैक मिलता है, जो हैंडलबार और सीट्स के बीचों बीच लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बाइक चलती है तब यह बैटरी अपनी पोजीशन पर घुमती है। बैटरी के चारों और अलग-अलग रंगों की एलईडी लाइट्स लगी है, जो इसे खूबसूरत लुक देती हैं। कंपनी के मुताबिक, इस साल बाइक के सिर्फ 20 यूनिट्स बनाए जाएंगे। इसे 1.56 लाख रुपए में बुक किया जा रहा है। बाइक की कीमत 47 लाख रुपए है। इसकी डिवीलरी 2021 में शुरू हो सकती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Newron EV-1 electric motorcycle Price | Newron EV-1 electric motorcycle booking starts Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features
Newron EV-1 electric motorcycle Price | Newron EV-1 electric motorcycle booking starts Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features




m

गैलेक्सी M31 लॉन्च, शुरुआती कीमत 15 हजार रुपए, सेल्फी कैमरे से कर सकेंगे स्लो मोशन और 4K रिकॉर्डिंग

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम31 को लॉन्च कर दिया है। इसे फोन को मेगा मॉन्स्टर भी कहा जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, इसमें 6000 एमएएच बैटरी, 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और सुपर एमोलेड स्क्रीन जैसे फीचर्सहैं, जो इसे मेगा मॉन्स्टर फोन बनाते हैं। फोन दो वैरिएंट में अवेलेबल है,इसकी शुरुआती कीमत 14999 रुपए है। फोन की बिक्री 5 मार्च से शुरू होगी। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

सैमसंग गैलेक्सी M31: फीचर्स

फोन में वायर्ड और वायरलेस हेडसेट के लिए डोल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट स्क्रीन शॉट, मल्टी लैंग्वेज टाइपिंग सपोर्ट और स्मार्ट फाइंडर जैसे इंटरेस्टिंग फीचर्स भी हैं। 191 ग्राम वजनी ये फोन सिर्फ 8.9 एमएम पतला है। यहओशियन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्ध है। फोन के साथ नो कॉस्ट ईएमआई,एक्सचेंज समेत कई सारे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। कंपनी ने पिछले साल एम-सीरीज के कुल 9 फोन लॉन्च किए थे। हालांकि गैलेक्सी एम31 को गैलेक्सी एम30एस के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है।

सैमसंग गैलेक्सी M31: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.4 इंच, फुल एचडी+, इंफिनिटी-यू, सुपर एमोलेड
रैम/रोम 6GB/64GB, 6GB/128GB
कैमरा 64MP+8MP+5MP+5MP
प्रोसेसर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर
ओएस सैमसंग वन यूआई 2.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10
बैटरी 6000 एमएएच बैटरी
चार्जिंग 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
एआई सपोर्ट कैमरा, प्रोसेसर
कीमत 14999 रुपए से शुरू
उपलब्धता पहली सेल- 5 मार्च



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy M31 Price | Samsung Galaxy M31 Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features




m

टोयोटा ने पेश की खुद से चार्ज होने वाली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ‘वेलफायर’, कीमत 79.5 लाख रुपए

ऑटो डेस्क. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन ‘वेलफायर’ को बुधवार को भारतीय बाजार में पेश किया। कंपनी की यह लग्जरी कार खुद चार्ज होती है। यह कार ईंधन खपत के साथ ही कार्बन उत्सर्जन भी कम करती है। इसमें ढाई लीटर के चार सिलेंडर वाला गैसोलिन हाइब्रिड इंजन है जो 115 एचपी की क्षमता प्रदान करता है।

कंपनी ने कहा कि वेलफायर इंजन में दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक हाइब्रिड बैटरी भी है जो उत्सर्जन को कम करती है। कंपनी के एसवीपी नवीन सोनी के अनुसार नई वेलफायर की देशभर के शोरूम में कीमत 79.5 लाख रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Toyota Vellfire launched: Big brother of Innova Crysta is priced at Rs. 79.5 lakh




m

6GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन है गैलेक्सी M31, फोटोग्राफी के लिए 64MP क्वाड कैमरा मिलेगा

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने अपनी ऑनलाइन M सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी M31 इसी सप्ताह लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। इस कीमत में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 6000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी इस सीरीज में कम कीमत में ग्राहकों को ज्यादा देने की कोशिश कर रही है। ऐसे में क्या ये फोन भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।

1. बॉक्स में क्या मिलेगा?


फोन का बॉक्स व्हाइट कलर का है। जिसके ऊपर और साइड में सैमसंग की ब्रांडिंग और स्मार्टफोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स खोलेने पर सबसे पहले एक सेक्शन निकलता है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल और सिम ट्रे टूल दिया है। इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। बॉक्स में सैमसंग का 15 वॉट वाला सुपरफास्ट चार्जर, USB C-टाइप केबल दी है।

2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन

राइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन में ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन दिया है। फोन के लेफ्ट साइड में ट्रिपल स्लॉट वाली हाईब्रिड सिम ट्रे दी है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट, 3.5mm फीमेल पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है। फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा एक सेक्शन के अंदर ससेटअप किया गया है। कैमरा की LED लाइट भी इसी सेक्शन में दी है।

3. फोन का डिस्प्ले


इसमें 6.4-इंच का सुपर एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 411 ppi है। स्क्रैच और डेमेज होने से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है।

4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी


इसमें एक्सीनोस 9611 ऑक्टा-कोर (4x2.3 GHz कोरटेक्स-A73 एंड 4x1.7 GHz कोरटेक्स-A53) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU माली-G72 MP3 है। फोन दो वैरिएंट में आएगा है। जिसमें 64GB स्टोरेज + 6GB रैम और 128GB स्टोरेज + 6GB रैम दी है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है।

5. कैमरे में कितना दम?


गौरव चौधरी के मुताबिक इस फोन के कैमरा में फोटो और वीडियो के लिए कई फीचर्स मिलेंगे। फ्रंट और रियर दोनों कैमरा से 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। 64 मेगापिक्सल (f/1.8) 26mm वाइड लेंस, 8 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल (f/2.2) 25mm मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल (f/2.2) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल (f/2.0) वाइड लेंस दिया है।

6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी


ओएस : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के वन यूआई 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।

बैटरी : फोन का सबसे बेस्ट पार्ट 6000mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 2 दिन का बैकअप देती है। हालांकि, इतनी पावरफुल बैटरी के साथ 15 वॉट का ही चार्जर मिल रहा है। इसके और ज्यादा कैपेसिटी वाला किया जा सकता था।

7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स


कनेक्टिविटी : फोन 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, FM रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।

सिक्योरिटी : फोन के बैक साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

8. कीमत और हमारी राय


सैमसंग का गैलेक्सी M31 कम कीमत में पावरपैक स्मार्टफोन है। यदि आपको एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश है जिसे बार-बार चार्ज करने का झंझट नहीं हो। साथ ही, फोन से बेहतर फोटोग्राफी कर पाएं। तब ये फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy M31 Unboxing, Review and First Look, Phone Best Features and Specification




m

भारत में प्रीमियम M-सीरीज टैबलेट लॉन्च करेगी हुवावे, 25 हजार रु. तक हो सकती है कीमत, आईपैड को मिलेगी चुनौती

गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी हुवावे भारत में अपना प्रीमियम टैबलेट लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे मार्च के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी का फ्लैगशिप टैबलेट होगा जो बाजार में मौजूद एपल के एंट्री लेवल 9.7 इंच के आईपैड के साथ लेनोवो, सैमसंग के प्रीमियम टैबलेट को भी चुनौती देगा। इसकी कीमत 20 हजार से 25 हजार के बीच होगी। यह अपकमिंग प्रोडक्ट हुवावे M-सीरीज टैबलेट के तौर पर लॉन्च हो सकता है।

चीन में शुरुआती कीमत 22500 रुपए

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुवावे M6 टैबलेट पोर्टफोलियो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। यह चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल में 8.4 इंच का डिस्प्ले और किरिन 980 प्रोसेसर है। इसकी कीमत 22500 रुपए है। वहीं दूसरे मॉडल में 10.8 इंच का डिस्प्ले है, जो किरिन 980 प्रोसेसर से लैस है। इसकी कीमत 27600 रुपए है।

यह होसकते हैं स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुवावे M-सीरीज टैबलेट में इन-बिल्ट हरमन कार्डों क्वाड स्पीकर सिस्टम से लैस है। इसमें पावरफुल मेमोरी सिस्टम और बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। टैबलेट में स्टाइलस सपोर्ट भी मिलेगा, स्टाइलस और टैबलेट दोनों ही मैटेलिक बॉडी में मिल सकते हैं। हालांकि भारतीय बाजार में हुवावे का कॉम्पीटिटर सिर्फ एपल नहीं बल्कि लेनोवो और सैमसंग जैसे ब्रांड्स भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली 10 तिमाही से टैबलेट मार्केट में लेनोवो सबसे आगे है, जिसके बाद सैमसंग और आईबॉल का नंबर आता है। प्रीमियम सेगमेंट की बात करें तो एपल सेगमेंट का लीडर है। फिलहाल इस बात कि पुष्टि नहीं हो पाई है कि हुवावे एम-सीरीज टैबलेट में गूगल मोबाइल सर्विस सपोर्ट मिलेगा या नहीं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह एंड्रॉयड ओएस पर काम करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Huawei M series tablet Price | Huawei M series tablet to be Launched in India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features




m

दुनियाभर की 6 सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 1.9 सेकंड 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है टेस्ला रोडस्टर

संचित टंडन, नई दिल्ली. नए जमाने की इलेक्ट्रिक कारों को शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में अब इतना कम वक्त लगता है कि सवाल उठ रहे हैं कि क्या इंसान इन्हें हैंडल कर पाएगा?

जगुआर आई-पेस
जगुआर अब 'आई-पेस' के रूप में अलग स्तर पर पहुंच गई है। यह महज चार सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार छू लेती है। जगुआर की क्लासिक तो इसमें हैं ही। इसे देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि क्यों इस तरह की एसयूवी की दीवानगी बनी रहेगी।

ऑडी ई-ट्रॉन
एसयूवी के मामले में ऑडी की धाक 'क्यू 5' और 'क्यू 7' ने लंबे समय से कायम की, अब बारी ई-ट्रॉन की है। ई-ट्रॉन को 100 की रफ्तार छूने में 5.7 सेकंड का समय लगता है। ये गाड़ी लग्जरी के मामले में भी कम नहीं है।

पोर्श टैकन टर्बो एस
'911 करेरा' की तरह ही परफेक्ट कुछ करने के लिए पोर्श ने इलेक्ट्रिक कार कंपनियों को ही पहले तय करने दिया कि क्या किया जाना चाहिए और क्या नहीं। नतीजा टर्बो एस के रूप में सामने है जो सिर्फ 2.6 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार छू लेती है।

एस्पार्क आउल
कारों के मामले में इससे तेज धरती पर कुछ नहीं। 1985 एचपी की ताकत जब इसके पहियों को मिलती है तो यह 1.69 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर होती है। रेडियो पर चैनल बदलने में जितनी देर लगाते हैं उससे कम वक्त में यह रफ्तार पकड़ती है। इसकी खूबसूरत बॉडी लाइन भी इस रफ्तार को पाने में मदद करती है।

पिनिनफरीना बतीस्ता
इटैलियन कंपनी की यह कार सुंदरता के साथ तेजी का परफेक्ट उदाहरण है। बतौर डिजाइन हाउस 'पिनिनफरीना' ने कई खूबसूरत कारें बनाई है, लेकिन यह ऑल-इलेक्ट्रिक हाइपर कार अलग है जो 1.8 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पा लेती है।

टेस्ला रोडस्टर
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में टेस्ला से बड़ा कोई और नाम नहीं। दिखने में बेहद खूबसूरत 'रोडस्टर' रफ्तार पकड़ने में कम नहीं है। इसे शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को छूने में केवल 1.9 सेकंड लगते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Most powerful electric car in the world; 100kmph in seconds




m

कई स्मार्ट कैमरा फीचर्स से लैस है गैलेक्सी A71, लेकिन 64MP वाले रेडमी नोट 8 प्रो से दोगुना महंगा

गैजेट डेस्क. भारतीय बाजार में सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी A71 है। ये मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 29,999 रुपए है। कंपनी इसकी बिक्री 24 फरवरी से शुरू करेगी। इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया है। हालांकि, भारतीय बाजार में इतने मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन 14 हजार रुपए में भी मिल रहे हैं। ऐसे में क्या ये भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।

1. बॉक्स में क्या मिलेगा?


फोन का बॉक्स व्हाइट कलर का है। जिसके ऊपर सैमसंग की ब्रांडिंग और स्मार्टफोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स खोलेने पर सबसे पहले एक सेक्शन निकलता है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल, सिम ट्रे टूल और ट्रांसपेरेंट फोन कवर दिया है। इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। बॉक्स में सैमसंग का 25 वॉट वाला सुपरफास्ट चार्जर, USB C-टाइप केबल, 3.5mm ऑडियो जैक वाला ईयरफोन भी है।

2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन


राइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन में ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन दिया है। फोन के लेफ्ट साइड में ट्रिपल स्लॉट वाली हाईब्रिड सिम ट्रे दी है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट, 3.5mm फीमेल पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है।फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा को 'L' डिजाइन में सेटअप किया गया है। इन सभी को एक बॉक्स के अंदर सेट किया है। कैमरा की LED लाइट भी इसी सेक्शन में दी है।

3. फोन का डिस्प्ले


इसमें 6.7-इंच का सुपर एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 393 ppi है। फोन की बॉडी में स्क्रीन का हिस्सा 87.2 प्रतिशत है। स्क्रैच और डेमेज होने से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है।

4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी


इसमें क्वालकॉम SDM730 स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर (2x2.2 GHz Kryo 470 गोल्ड & 6x1.8 GHz Kryo 470 सिल्वर) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU एड्रेनो 618 है।

फोन दो वैरिएंट में आएगा है। जिसमें 128GB स्टोरेज + 6GB रैम, और 128GB स्टोरेज + 8GB रैम दी है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है।

5. कैमरे में कितना दम?


गौरव चौधरी के मुताबिक फोन का कैमरा काफी अच्छा है। ये फोन का बेस्ट पार्ट कैमरा है। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। 64 मेगापिक्सल (f/1.8) 26mm वाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल (f/2.4) 25mm मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल (f/2.2) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल (f/2.2) वाइड लेंस दिया है।

6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी


ओएस : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के वन यूआई 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।

बैटरी : फोन का दूसरा बेस्ट पार्ट इसकी बैटरी और चार्जर है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी है। फोन के साथ 25 वाट का सुपरफास्ट चार्जर भी आता है।

7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स


कनेक्टिविटी : फोन 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।

सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो बहुत तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

8. कीमत और हमारी राय

सैमसंग का गैलेक्सी A71 पावरपैक स्मार्टफोन है। यदि आपको एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश है जिससे बेहतर फोटोग्राफी कर पाएं, तब इसकी तरह जा सकते हैं। हालांकि, रेडमी नोट 8 प्रो में भी इतने पावर का कैमरा दिया है, जिसकी कीमत 14 हजार रुपए है। हालांकि, जब लेंस क्वालिटी की बात की जाए तब सैमसंग बहुत बेहतर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy A71 Unboxing, Review and First Look, Phone Best Features and Specification




m

हुवावे ने भारत में मीडियापैड M5 लाइट किया लॉन्च, हैंडराइटिंग के लिए स्टायलस पेन मिलेगा

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने भारतीय बाजार में मीडियापैड M5 लाइट टैबलेट लॉन्च किया है। ये टैबलेट एम-पेन लाइट स्टायलस के साथ आता है। वहीं, इसमें 4GB रैम के साथ 64GB का स्टोरेज दिया है। इसकी कीमत 22,990 रुपए है। टैबलेट की बिक्री 6 मार्च से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर होगी।

हुवावे मीडियापैड M5 लाइट का स्पेसिफिकेशन

इसमें 10.1-इंच का फुल HD IPS मल्टी-टच डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1920x1200 पिक्सल है। डिस्प्ले को बेहतर बनाने के लिए इसमें क्लेरीवीयू 5.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये टैबलेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड EMUI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें किरीन 659 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली T830 जीपीयू दिया है।

इसका सबसे खास फीचर एम-पेन लाइट स्टायलस है। यानी टैबलेट पर किसी कॉपी की तरह राइटिंग की जा सकती है। इसमें हर्मन कार्डन के चार स्पीकर दिए हैं। इसमें 7,500mAh की बैटरी दी है। इसके साथ 18 वॉट का चार्जर आता है। कंपनी का दावा है कि ये 2.9 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। सिंगल चार्ज के बाद इस पर 13 घंटे तक लगातार वीडियो देख सकते हैं।

टैबलेट में Wi-Fi 802.11, LTE, ब्लूटूथ v4.2 के साथ दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलते हैं। इसका डायमेंशन 234.4x162.2x7.7mm और वजन 475 ग्राम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Huawei MediaPad M5 Lite 4GB RAM Model Launched in India at Rs. 22,990; Specifications, Features and more




m

44MP डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 29990 रुपए से शुरू

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपनी रेनो सीरीज का नया स्मार्टफोन रेनो 3 प्रो लॉन्च कर दिया है। ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 44 मेगापिक्सल का डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है। फोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 128GB स्टोरेज और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 29,990 रुपए है। वहीं, 256GB स्टोरेज और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 32,990 रुपए है। फोन में ऑरेल ब्लू, स्काई व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर्स मिलेंगे।

ओप्पो रेनो 3 प्रो स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.4-इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो फुल HD+ रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले में डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है। जिसमें प्राइमरी लेंस 44 मेगापिक्सल और सेकंडरी लेंस 2 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) है।

फोन में मीडियाटेक हीलियो P95 चिपसेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए पावर VR GM 9446 जीपीयू दिया है। प्रोसेसर के साथ 8GB रैम का कॉम्बिनेशन मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। जो 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड शूटर, 13 मेगापिक्सल के मोनो लेंसऔर 2 मेगापिक्सल के डेप्थसेंसर के साथ आता है। सभी लेंस को वर्टिकल सेटअप किया है। इसमें डुअल LED फ्लैश भी मिलेगा। रेनो सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन की तरह ये 20X जूम को सपोर्ट करता है।

इसमें 4,025mAh की बैटरी दी है, जो 30 वॉट वूश फ्लैश चार्ज 4.0 को सपोर्ट करती है। कंपनी का ऐसा दावा है कि बैटरी 0 से 50 प्रतिशत सिर्फ 20 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, फुल चार्ज होने में घंटे भर का वक्त लगता है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड कलरओएस 7 पर रन करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo Reno 3 Pro with 44MP Selfie Camera, 8GB RAM and 4,025mAh battery with 30W VOOC Flash Charge Support Launched in India; Know Price, Specifications




m

म्यूजिक लवर्स के लिए U&i ने साउंडबार, हेडफोन समेत 5 प्रोडक्ट्स किए लॉन्च, शुरुआती कीमत 299 रुपए

गैजेट डेस्क. टेक एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी यू एंड आई ने भारतीय बाजार में कई लाइफस्टाइल प्रोडक्ट पेश किए हैं। इसमें पिकअप साउंडबार, पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर, स्लीपी ब्लूटूथ हेडफोन, लैम्प एंड क्रोक यूएसबी केबल जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। इन प्रोडक्ट की शुरुआती कीमत 299 रुपए है। बता दें कि लॉन्चिंग इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा भी मौजूद रहीं।

यू एंड आई के प्रोडक्ट्स की कीमतें

1. पिकअप साउंडबार की कीमत 2,499 रुपए
2. लॉकर पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 2,499 रुपए
3. स्लीपी ब्लूटूथ हेडफोन की कीमत 2,899 रुपए
4. स्ट्रॉन्ग पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1,599 रुपए
5. लैम्प एंड क्रॉक डाटा केबल की कीमत 299 रुपए

लॉकर पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर: इसमें 1200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि ये क्रिस्टल क्लियर म्यूजिक क्वालिटी के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ USB केबल, TF कार्ड, FM रेडियो और ऑक्स केबल कनेक्टिविटी दी है।

पिकअप साउंडबार: इसमें भी 1200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि साउंडबार की मदद से म्यूजिक और मूवीज देखने का एक्सपीरियंस बेहतरहोगा। इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया है, जिसकी मदद से इसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

स्लीपी हेडफोन: ये हेडफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इसमें 200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर इसे 6 से 7 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्ट्रॉन्ग पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर: इसमें 8 वॉट का साउंड आउटपुट दिया है। इसमें 500mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी है। जिसे माइक्रो यूएसीबी केबल की मदद से कहीं भी चार्ज किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
U&i Launched New Range of Products Like Soundbar, Headphones, Speakers and USB Cables; Price Range Start Just Rs. 299




m

टेक्नो केमॉन 15 में है 48MP का क्वाड रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी लेकिन चार्जिंग के लिए बॉक्स में सिर्फ 5W का चार्जर

गैजेट डेस्क. हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपनी बजट स्मार्टफोन केमॉन 15 लॉन्च किया। फोन की कीमत 9,999 रुपए है। फोन में 48 मेगापिक्सल का एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन में न सिर्फ दिन में क्लियर फोटोग्राफी की जा सकेगी बल्कि रात के समय या कम रोशनी में भी इससे अच्छे शॉट्स लिए जा सकेंगे। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, यह भी एआई बेस्ड है। एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है। अनबॉक्सिंग वीडियो में देखें फोन के फीचर्स और बॉक्स में मिलने वाली एक्सेसरीज...

एक्सेसरीज और ऑफर्स

  • फोन के साथ बॉक्स में वारंटी कार्ड, 5 वॉट चार्जर, सिलिकॉन बैक कवर, माइक्रो यूएसबी केबल, सिम इजेक्टर टूल मिलेगा।
  • कंपनी की तरफ से टेक्नो केमॉन 15 पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा फोन पर 12+1 महीने के वारंटी भी मिलेगी।

डिजाइन और डिस्प्ले

  • फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डॉट-इन टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। स्क्रीन के लेफ्ट साइड में दिए पंच होल सेटअप में फ्रंट कैमरा है जिसकी बदौलत इसमें बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलता है।
  • फोन के लेफ्ट साइड में सिम ट्रे मिलती है जिसमें दो नैनो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। राइट साइड में वॉल्यूम और पावर की दी गई है। नीचे की ओर माइक, स्पीकर ग्रिल, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

  • टेक्नो केमॉन 15 सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन हाईओएस 6.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है।


कैमरा और बैटरी

  • फोन में एआई टेक्नोलॉजी से लैस क्वाड रियर कैमरा है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और क्यूवीजीए लेंस भी मिलता है। रियर कैमरा एआई कैम, एआई एचडीआर सुपर नाइट शॉट, ब्यूटी, एआर मोड, बोकेह, ऑटो सीन डिटेक्शन जैसे मोड का सपोर्ट मिलता है।
  • फोन में 16 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा है। इसमें सुपर नाइट, एआई एचडीआर, पोर्ट्रेट, ब्यूटी, एआर मोड मिल जाते हैं। खातबात यह है कि दोनों कैमरों से एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। रात में या कम रोशनी में फोटो खींचने के लिए रियर कैमरे के साथ क्वाड फ्लैश सेटअप और फ्रंट कैमरा के साथ डुअल फ्लैश मिलेगा।
  • फोन में 5000 एमएएच बैटरी है लेकिन इसे चार्ज करने के लिए बॉक्स में 5 वॉट का नॉर्मल चार्जर दिया गया है।

कनेक्टिविटी और सेंसर

  • इसमें 4जी, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस सपोर्ट, यूएसबी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
  • इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल पर), एक्सीलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक का सपोर्ट भी मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tecno Camon 15 Price | Tecno Camon 15 unboxing priced at 9999 rupees having 48MP AI quad rear camera; Available in 3 colour options




m

ट्रिपल रियर कैमरा और पंच-होल डिस्प्ले वाला सैमसंग गैलेक्सी A11 स्मार्टफोन लॉन्च, 4000mAh बैटरी में मिलेगा 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने गैलेक्सी ए-सीरीज पोर्टफोलियो के नए फोन गैलेक्सी ए11 लॉन्च कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका डेडिकेटेड पेज जारी किया जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन सामने आए। पेज के मुताबिक, फोन में पंच-होल डिजाइन मिलेगा वहीं बैक पैनल पर वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है। कंपनी इस साल गैलेक्सी ए-सीरीज पोर्टफोलियो में दो फोन गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 लॉन्च कर चुकी है और अब इस सीरीज में नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन गैलेक्सी ए11 को जोड़ा गया है।

फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है न ही यह जानकारी दी है कि इसे सबसे पहले किस मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। अलग-अलग बाजारों में इसकी कीमतों में अंतर देखने को मिल सकता है। पेज पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक, फोन चार कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट में उपलब्ध होगा। वहीं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसमें वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जो लेफ्ट कॉर्नल में प्लेस्ड है। कोने में वॉल्यूम, सिम-ट्रे और पावर बटन मिलेगी जबकि पंच होल कटआउट डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी ए11 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • इसमें 6.64 इंच का एचडी प्लस इंफिनिटी-ओ टीएफटी डिस्प्ले मिलेगा जो 720x1560 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। 177 ग्राम वजनी इस फोन का डायमेंशन 161.4 x76.3x8.0 एमएम है।
  • फोन में 1.8 गीगाहर्ट्स का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा जो 2 जीबी और 3 जीबी रैम से लैस होगा। फोन में 32 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 512 जीबी बढ़ाया जा सकेगा।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा।
  • फोन में 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगी। सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा।

सैमसंगगैलेक्सी ए11 के डेडिकेटेड पेज पर जाने के लिए क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy A11 Price | Samsung Galaxy A11 Launched in India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features




m

फॉक्सवैगन की नई एसयूवी टी-रॉक लॉन्च, कीमत 19.99 लाख रुपए, 8.4 सेकंड में 100Kmph की रफ्तार

ऑटो डेस्क. जर्मन कार मेकर कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी 5 सीटर एसयूवी टी-रॉक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकासिंगल फूली लोडेड वैरिएंट बाजार में उतारा है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। कंपनी ने बताया कि इसे सीबीयू यानी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर भारत में इम्पोर्ट किया जाएगा। यहपांच डुअल टोन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू होगी। लॉन्चिंग से पहले ही टी-रॉक एसयूवी को 2500 बुकिंग्स मिल चुकी हैं।

इंजन में कितना है दम

  • फॉक्सवैगन टी रॉक के इंजन की बात करें तो इसमें नया 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 150 हॉर्स पावर की ताकत और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इसे 0 से 100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 8.4 सेकंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 205 किमी. प्रतिघंटा है।
  • यह फोर सिलेंडर इंजन सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये सेगमेंट की पहली एसयूवी है जिसमें बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिलता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला जीप कंपास से देखने को मिलेगी।

पैसेंजर और को-पैसेंजर की सेफ्टी के लिए मिलेंगे 6 एयरबैग

  • स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, ABS (एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम), ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पार्किंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।

8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

  • टी-रॉक सिर्फ सिंगल फूली लोडेड वैरिएंट में अवेलेबल है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करने वाला 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल एलईडी हैडलैंप्स/टेललैंप्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर सीट्स मिलेंगी।

पांच डुअल कलर ऑप्शन में अवेलेबल

  • कंपनी ने कार का सिर्फ एक ही मॉडल लॉन्च किया है जो फूली लोडेड है। यह पांच डुअल टोन कलर ऑप्शन में मिलेगी जिसमें करक्यूमा येलो, एनर्जेटिक ऑरेंज, इंडियन ग्रे, रावेना ब्लू और प्योर व्हाइट जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं।
  • डायमेंशन की बात करें तो यह 4,234 एमएम लंबी, 1,992 एमएम चौड़ी और 1,573 एमएम ऊंची है। इसमें 2,590 एमएम का व्हीलबेस मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Volkswagen T-Roc price| Volkswagen T-Roc launched in india at 19.99 lakh rupees Today Updates Price in India Key Specifications Features Latest Colours Pictures




m

नोकिया 1.3 और 5.3 के साथ लॉन्च हुआ कंपनी का पहला 5G फोन 8.3, 120 देशों में काम करने वाली HMD कनेक्ट ग्लोबल सिम भी लॉन्च की

गैजेट डेस्क. नोकिया की स्वामित्व कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को लंदन में हुए ऑनलाइन इवेंट में कई प्रोडक्ट और सर्विस लॉन्च की। इवेंट में कंपनी ने नोकिया 1.3, नोकिया 5.3 और 5जी फोन नोकिया 8.3 स्मार्टफोन लॉन्च किया।नोकिया 8.3 कंपनी का पहला 5जी स्मार्टफोन है। इसके साथ ही कंपनी ने 120 देशों में काम करने वालीएचएमडी कनेक्ट डेटा सिमके साथ नया फीचर फोन नोकिया 5310 भी लॉन्च किया।

नोकिया 1.3: गूगल कैमरा प्रो से लैस पहला स्मार्टफोन

  • नोकिया 1.3 कंपनी का बजट-फोन है। इसमें 5.71 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें 1520x720 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलता है। इसकी बॉडी को पोलीकार्बोनेट प्लास्टिक से बनाया गया है।
  • यह एंड्रॉयड 10 गो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। इसमें डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है। फोन के साथ कंपनी दो साल का अपडेट प्रॉमिस भी दे रही है।
  • यह पहला फोन है जो गूगल कैमरा गो से लैस है। गूगल कैमरे के गो-एडिशन एआई टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • स्नैपड्रैगन क्वालकॉम से लैस इस फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। फोन में 3000 एमएएच बैटरी है।

नोकिया 5.3: राउंड शेप रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें चार कैमरे लगे हैं

  • नोकिया 5.3 को 5.1 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें टियर-ड्रॉप नॉच है।
  • इसमें राउंड शेप रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें चार कैमरे मिलेंगे जिसमें 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल कैमरे हैं। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • फोन में 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी। यह स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 665 प्रोसेसर से लैस है। रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक सपोर्ट भी मिलता है।


नोकिया 8.3: कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन

  • इवेंट में कंपनी ने अपने पहले 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि नोकिया 8.3 प्योर 5G फोन है जो वर्तमान में 5G नेटवर्क के साथ आने वाले फ्यूचर नेटवर्क पर भी काम करेगा।
  • फोन में 6.81 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलता है। इसमें पंच-होल कटआउट दिया गया है।
  • नोकिया 5.3 कि तरह इसमें भी राउंड शेप क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इसमें 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। यह एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस है।
  • फोन में 4500 एमएएच बैटरी है जिसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

नोकिया 5310 फीचर फोन: म्यूजिक के लिए इसमें डुअल फ्रंट स्पीकर्स हैं

  • नोकिया 5310 फीचर फोन, 2007 में आए नोकिया 5310 एक्सप्रेसम्यूजिक से इंस्पायर्ड है। कंपनी ने इसमें कई सारे बदलाव किए हैं। इसे खासतौर से म्यूजिक लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एमपी3 प्लेयर और एफएम रेडियो का सपोर्ट मिलता है।
  • फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले से लैस है इसमें डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स है। फोन डुअल और सिंगल सिम ऑप्शन में मिलेगा।
  • इसमें 8 एमबी रैम और 16 एमबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में 1200 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में फोन में 7.5 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा। इसमें 30 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।


एचएमडी कनेक्ट ग्लोबल सिम: 120 देशों में काम करेगी

  • इवेंट में कंपनी ने एचएमडी कनेक्ट ग्लोबल डेटा सिम कार्ड भी लॉन्च किया। खासबात यह है इसे बिना किसी परेशानी के 120 देशों में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • सिम में यूजर को 14 दिन कि वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डेटा मिलेगा। फिलहाल भारत में इसकी सुविधा नहीं मिलेगी। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो लगातार अलग-अलग देशों में यात्रा कर सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nokia 8.3 5G price|Nokia 5.3 price|Nokia 1.3 price| know Nokia 8.3 5G, Nokia 5.3, Nokia 1.3 todays update price, features and full specifications




m

26 मार्च को नारजो स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी रियलमी; लॉन्च होंगे नारजो 10 और 10A स्मार्टफोन, दोनों में मिलेगी 5000mAh बैटरी

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी 26 मार्च को भारत में अपनी नारजो स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी। कंपनी ने बताया कि सीरीज में दो फोन नारजो 10 और नारजो 10A लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने हाल ही में इसका प्रोमोशनल पेज भी जारी किया जिसमें दोनों डिवाइस की जानकारियां सामने आईं। पेज के मुताबिक, नारजो 10 में क्वाड रियर कैमरा मिलेगा वहीं 10A में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। दोनों ही फोन में 5000 एमएएच बैटरी से लैस होंगे।

पेज के मुताबिक, फोन में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा जिसमे 89.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिलेगा। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा जिसमें फ्रंट कैमरा फिट होगा। वहीं रियलमी ने ट्वीट के जरिए बताया कि परफेक्ट फोटोग्राफी के लिए फोनमें 48 मेगापिक्सल एआई क्वाड कैमरा मिलेगा।

रिपोर्ट् में दावा किया जा रहा है कि नारजो 10, कुछ दिन पहले म्यांमार में लॉन्च हुए रियलमी 6iका ही री-ब्रांड वर्जन है। रियलमी 6i स्मार्टफोन में भी क्वाड कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों की डिजाइन भी काफी हद तक मिलता जुलता है जैसे की इसका कैमरा पैटर्न और कैमरा लोकेशन। वहीं नारजो 10A को थाइलैंड में लॉन्च हुए रियलमी C3 का री-ब्रांड वर्जन कहा जा रहा है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Realme Narzo 10 price| Realme Narzo 10, Realme Narzo 10A smartphones to be Launched in india on 26 March, know price, features and Specifications updates




m

दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी M21 स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 13,499 रु, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी मिलेगी

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने बुधवार को नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम21 लॉन्च कर दिया है। इसे एम20 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसे 4 जीबी और 6 जीबी रैम वाले दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 13,499 रुपए है। खासबात यह है कि फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले समेत 6000 एमएएच बैटरी भी मिलेगी।

सैमसंग गैलेक्सी एम21: वैरिएंट वाइस कीमत और ऑफर

  • कंपनी ने फोन के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। यह दो कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू में उपलब्ध हैं। इसकी पहली सेल 23 मार्च से शुरू होगी। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
  • फोन के बॉक्स में डेटा केबल, 15 वॉट चार्जर (टाइप-सी), सिम इजेक्टर टूल, यूजर मैनुअल गाइड मिलेगा।

वैरिएंट वाइस कीमत

वैरिएंट कीमत
4GB/64GB 13,499 रुपए
6GB/128GB 15,499 रुपए

सैमसंग गैलेक्सी एम21 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.4 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस वन UI 2.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर एक्सीनोस 9611
रैम/स्टोरेज 4GB/64GB, 6GB/128GB
एक्सपेंडेबल मेमोरी 512GB
रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+8MP(अल्ट्रा-वाइड एंगल)+5MP(डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 20MP
बैटरी 6,000mAh विद 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कलर ब्लैक, ब्लू
सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट और फेसअनलॉक
सेंसर एक्सीलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, वर्चुअल लाइट सेंसिंग
वजन 188 ग्राम

फोन का यूएसपी है इसका दमदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

सैमसंग गैलेक्सी एम21 में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलेगा।
सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने इसके पेज पर कुछ सैंपल इमेज भी जारी की

गैलेक्सी एम20 और एम21 में क्या है अंतर...

  • एम20 में 6.3 इंच का इंफिनिटी-वी शेप वाला फुल एचडी डिस्प्ले है जबकि एम21 में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इंफिनिटी- डिस्प्ले मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए एम20 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा हैं जबकि एम30 में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
  • एम20 में 5000 एमएएच की बैटरी है जबकि एम21 में 6000 एमएएच की बैटरी है, जिसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
  • एम20 एंड्ऱॉयड 8.1 ओरियो और एक्सीनोस 7904 प्रोसेसर पर बेस्ड है जबकि एम21 में एंड्रॉयड 10 ओएस और एक्सीनोस 9611 चिपसेट दिया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy M21 Price| Samsung Galaxy M21 launched in in india at starting price 12999 rupees, know todays updates, price, features and specication




m

कैपेसिटिव टचस्क्रीन LCD, OLED, AMOLED और सुपर AMOLE क्या होता है?

टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुड़े ऐसे कई शब्द हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती। इनमें ज्यादातर शब्द तो हमारे द्वारा डेली इस्तेमाल किए जाने वाले स्मार्टफोन से जुड़े होते हैं। ऐसे में हम टेक गाइड की मदद से आपको इन शब्दों के मतलब समझा रहे हैं।

कैपेसिटिव टचस्क्रीन LCD : कैपेसिटिव टचस्क्रीन मानव शरीर के इलेक्ट्रिकल प्रॉपर्टीज के सेंसिंग से काम करता है। कैपेसिटिव टचस्क्रीन पैनल में इंडियम टिन ऑक्साइड के ट्रांसपैरेंट कंडक्टर होता है। ह्यूमन बॉडी में भी इलेक्ट्रिकल कंडक्टर होता है, जिससे स्क्रीन को टच करने सें इलेक्ट्रोस्टेटिक फील्ड रिस्टोर हो जाता है और वह प्वाइंट इन्सट्रक्शन के रूप में लिए जाता है। कैपेसिटिव टचस्क्रीन, रेजिस्टिव टचस्क्रीन से काफी बेहतर है।

OLED : OLED का मतलब Organic Light-Emitting Diode है। OLED में ऑर्गेनिक पॉलिमर के छोटे डॉट्स होते हैं, जो इलेक्ट्रिसिटी से चार्ज होने के बाद लाइट को डेवलप करते हैं। OLED नइ डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है, जो LCD के मुकाबले कम पावर लेती है और यह पतली, हल्की, बेहतर व्यूइंग एंगल और वीडियो और एनिमेशन के लिए अच्छा रिस्पांस टाइम है। ओएलईडी स्क्रीन में खुद एलईडी ही पिक्सल का काम करती हैं और 6 लेयर्स मिलकर तस्वीरें स्क्रीन पर लाती हैं। इसलिए ओएलईडी टीवी पर तस्वीर ज्यादा स्पष्ट दिखती है और किसी भी एंगल से देखने पर एक सा दिखाई देता है। साथ ही ओएलईडी स्क्रीन वाले गैजेट्स काफी पतले और हल्के होते हैं।

AMOLED : AMOLED एक्टिव मैट्रिक्स ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड है। यह मोबाइल फोन और टीवी के लिए नेक्स्ट जनरेशन डिस्प्ले टेक्निक है। यह एलसीडी की तुलना में रिच कलर, शार्पर इमेज, कम पॉवर कन्जूमशन और अधिक पतली और हल्की है।

सुपर AMOLED : सुपर AMOLED को पारंपरिक AMOLED के मुकाबले बेहतर परफॉरमेंस हे लिए तैयार किया गया है। AMOLED की तुलना में सीधे धूप में देखे जाने पर सुपर AMOLED का परफॉरमेंस अच्छा है और यह ब्राइट इमेज को सपोर्ट करता है और पॉवर कम लगती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tech, Technology and Gadgets Technical Terms with Computer Dictionary; What is Capacitive touchscreen LCD, OLED, AMOLED and Super AMOLE




m

CDMA, GSM, LTE और GPS क्या होता है?

टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुड़े ऐसे कई शब्द हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती। इनमें ज्यादातर शब्द तो हमारे द्वारा डेली इस्तेमाल किए जाने वाले स्मार्टफोन से जुड़े होते हैं। ऐसे में हम टेक गाइड की मदद से आपको इन शब्दों के मतलब समझा रहे हैं।

CDMA : सीडीएमए (Code Division Multiple Access) टेक्नोलॉजी बेसिक टेक्नोलॉजी है जो US में ज्यादा इस्तेमाल होती है। CDMA अन्य नेटवर्क में कम इंटरफेस करता है और इसमें कई यूजर एक साथ बात कर सकते हैं, जो एक ही फ्रीक्वेंसी को शेयर करते हों। यह अतिरिक्त सिग्नल नॉइस को कम करने के लिए ज्यादा पावर लेता है, जिससे बैटरी लाइफ कम हो जाती है। CDMA हैंडसेट अक्सर एक ही कैरियर के लिए लॉक होता है और यह ट्रांसफर नहीं हो सकता।

GSM : जीएसएम (Global System for Mobile communication) यह डिजिटल मोबाइल टेलीफोन सिस्टम है, जो यूरोप और दुनिया के अन्य भागों में इस्तेमाल की जाती है। GSM फोन अनलॉक कर सकते हैं और यह एक कैरियर से दूसरे कैरियर में ट्रांसफर हो सकता है। 2G सेलुलर नेटवर्क कमर्शियली GSM स्टैंडर्ड पर लॉन्च हुआ है और इसकी ट्रांसफर स्पीड अधिकतम 50 kbit/s है।

LTE : एलटीई (Long-Term Evolution) 4G वायरलेस ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी है जिसे Third Generation Partnership Project (3GPP) ने डेवलप किया है। 4G LTE को मोबाइल फोन और डेटा टर्मिनल के लिए हाई स्पीड डेटा का स्टैंडर्ड वायरलेस कम्युनिकेशन है। इसकी अधिकतम डाउनलोड स्पीड 299.6 Mbit/s और अपलोड स्पीड 75.4 Mbit/s है जो मोबाइल के इक्विपमेंट कैटेगरी पर आधारित होती है।

GPS : GPS सर्विस एक सैटेलाइट बेस्ड सर्विस है जो डिवाइस की लोकेशन, पोजिशन और स्थान के साथ मौसम की जानकारी आदि देती है। इसे सुरक्षा के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। जब कोई मुसीबत में हो तो GPS से उस व्यक्ति की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tech, Technology and Gadgets Technical Terms with Computer Dictionary; What is CDMA, GSM, LTE and GPS




m

तीन रियर कैमरे और 5000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्स M11, फिलहाल कीमत का ऐलान नहीं

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी M11 को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे सैमसंग की यूएई वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया है। इसे गैलेक्ली M10s के अपग्रेड वर्जन और एम-सीरीज के नए बजट फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में कम कीमत में कई टॉप-एंड फीचर्स मिलेंगे जिसमें ट्रिपर रियर कैमरा और नया पंच-होल डिस्प्ले शामिल हैं। गैलेक्सी M11 में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी, जिसमें 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने इसके प्रोसेसर की डिटेल्स जारी नहीं की है लेकिन इतना जरूर बताया है कि इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा।

इसमें ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और वायलेट कलर ऑप्शन मिलेंगे

सैमसंग गैलेक्स M11: कीमत और उपलब्धता

  • कंपनी ने फिलहाल इसे सिर्फ यू्एई की साइट पर लिस्टेड किया है। कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी गैलेक्सी M10s जितनी यानी 8999 रुपए के लगभग हो सकती है। वेबसाइट लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और वायलेट कलर ऑप्शन मिलेंगे।

सैमसंग गैलेक्स M11: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट मिलेगा लेकिन फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 मिलेगा या एंड्रॉयड 10।
  • इसमेंऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा जो 3 जीबी रैम से लैस होगा। लेकिन यह मीडियाटेर रहेगा या स्नैपड्रैगन इसे लेकर कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।
  • एम11में 6.4 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें फ्रंट कैमरे के लिए पंच होल कट-आउट मिलेगा जो स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नल पर रहेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।
  • फोन में 32 जीबीका स्टोरेज मिलेगा जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
  • यह 5000 एमएएच बैटरी से लैस होगा, जिसमें 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy M11 Price| Samsung Galaxy M11 Launched With Triple Rear Cameras and 5,000mAh Battery know updates on Price, features and Specifications




m

पांच BS6 पेट्रोल कार जिसमें 24.12 kmpl तक का माइलेज मिलेगा, 2.92 लाख रुपए है शुरुआती कीमत

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब ज्यादातर लोगों का रुझान ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों की तरफ बढ़ रहा है। हाल ही में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स भी लागू हुए हैं। ऐसे में बीएस4 मॉडल्स में जितना पावर और माइलेज मिलता था, वो आंकड़ा बीएस6 मॉडल्स में आकर बदल गए हैं। ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन कंफ्यूज है कि कौन से बीएस6 मॉडल में अच्छा माइलेज मिलेगा, तो ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार जानें कौन से हैं वो बजट मॉडल्स, जिसमें बेहतर माइलेज मिल सकता है..

मारुति सुजुकी डिजायर (ऑटोमैटिक), माइलेज: 24.12kmpl


डिजायर हमेशा से ही मारुति की बेस्ट सेलिंग सेडान रही। हाल ही में इसका फेसलिफ्ट वर्जन आया जिसमें 1.2 लीटर K12B पेट्रोल इंजन को 1.2 लीटर K12C इंजन से रिप्लेस कर दिया गया। हालांकि इसमें डुअल बैटरी सेटअप नहीं मिलता है। यह पहले से 7 हॉर्स पावर ज्यादा ताकतवर हो गया है। इसके 5 स्पीड मैनुअल वर्जन में 23.26kmpl जबकि 5 स्पीड ऑटोमैटिक में 24.12kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 5.89 लाख रुपए से 8.81 लाख रुपए तक है।


टोयोटा ग्लांजा/ मारुति सुजुकी बलेनो, माइलेज: 23.87kmpl


ग्लांजा और बलेनो दोनों अलग-अगग कंपनी के प्रोडक्ट जरूर है लेकिन दोनों एक ही प्लेटफार्म लगा है। ARAI के मुताबिक इनमें 23.87kmpl का माइलेज मिलता है। इनमें 1.2 लीटर का इंजन है, जिसके साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर और 12 वोल्ट बैटरी है। इसमें 90 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है। इनकी कीमत में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। टोयोटा ग्लांजा की शुरुआती कीमत 7.22 लाख रुपए है जबकि बलेनो की शुरुआती कीमत 7.33 लाख रुपए है। दोनों ही हैचबैच 83 हॉर्स पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी अवेलेबल है।

रेनो क्विड 1.2 ऑटोमैटिक, माइलेज: 22.5kmpl


यह रेनो की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है। यह 54 हॉर्स पावर वाले 0.8 लीटर और 68 हॉर्स पावर वाले 1.0 लीटर इंजन से लैस है। 1.0 लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक में 22.5kmpl माइलेज मिलता है जबकि 0.8 लीटर वाले मॉडल में 22.3kmpl का माइलेज मिलता है। जबकि 1.0 लीटर 5 स्पीड मैनुअल मॉडल में 21.7kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 2.92 लाख रुपए से 5.01 लाख रुपए तक है।

मारुति सुजुकी अल्टो, माइलेज: 22.05kmpl


यह कंपनी का सबसे छोटा मॉडल है। इसमें 48 हार्स पावर वाला 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जिसमें 22.05kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 2.95 लाख रुपए से 3.90 लाख रुपए तक है। इसके सीएनजी वैरिएंट की कीमत 4.33 लाख रुपए से 4.36 लाख रुपए तक है। इसमें एक किलो गैस में 31.59 किलोमीटर तक चलती है।

मारुति सुजुकी वैगनआर, माइलेज: 21.79kmpl


यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक है। यह 68 हॉर्स पावर वाले 1.0 लीटर इंजन के साथ 83 हॉर्स पावर वाले 1.2 लीटर इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है। 1.0 लीटर इंजन में 21.79kmpl का माइलेज मिलता है जबकि 1.2 लीटर में 20.52kmpl का माइलेज मिलता है। दोनों में मैनुअल के साथ 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी अवेलेबल है। इसकी कीमत 4.45 लाख रुपए से 5.95 लाख रुपए तक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Most Fuel Efficient BS6 petrol cars| Wagon R, Alto, Suzuki Dzire include Five best BS6 petrol cars with mileage up to 24.12 kmpl, starting price of Rs 2.92 lakhs




m

Mi रोबोट वैक्यूम क्लीनर लॉन्च, सफाई के दौरान न सीढ़ियों से गिरेगा न सामान से टकराएगा, चार्जिंग पॉइंट तक भी खुद ही जाएगा

भारत में अपनी स्मार्ट होम डिवाइस रेंज बढ़ाते हुए श्याओमी ने Mi रोबोट वैक्यूम क्लीनर मोप-पी को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 17999 रुपए है। हालांकि ऑफिशियल पेज पर इसकी वास्तविक कीमत 29,999 रुपए है, यानी लॉन्चिंग ऑफर के तहत इस पर 40 फीसदी डिस्काउंट मिल रहा है। फिलहल यह स्मार्ट क्लीनिंग डिवाइस एमआई के क्राउडफंडिंग प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि इसकी शिपिंग 15 सितंबर से शुरू होगी। यह सिर्फ ब्लैक कलर में अवेलेबल है। यह वैक्यूम क्लीनर 2 इन 1 स्वीपिंग और मोपिंग फंक्शन, रियल टाइम फ्लोर मैपिंग समेत कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है।


कंपनी के सीईओ मनु जैन ने इसकी लॉन्चिंग के बारे में ट्वीट पर ऐलान कर 17 सेकंड का वीडियो टीजर भी जारी किया। ऑफिशियल साइट के मुताबिक, भारत में इस प्रोडक्ट में लोगों को रूझान जानने के लिए हमने शुरुआती तौर पर 10 हजार यूनिट्स का लक्ष्य रखा है। ऑफर के तहत नो-ईएमआई ऑप्शन भी दे रही है, जो 2999 रुपए प्रति माह से शुरू है।

Mi रोबोट वैक्यूम क्लीनर मोप-पी के खास फीचर्स

2-इन-1 स्वीपिंग एंड मोपिंग फंक्शन: स्वीपिंग और मोपिंग मोड में यह इसमें इन-बिल्ट वाटर टैंक के मदद से फ्लोर साफ करता है जबकि स्वीपिंग ओनली मोड में डस्टिंग करता है जो इसमें लगे 550 एमएल के बॉक्स में इकट्ठा होती है।

इंटेलीजेंट मैपिंग एंड रूट प्लानिंग: यह नई LDS यानी लेज़र नेविगेशन सिस्टम से लैस है और रियल टाइम मैपिंग, फास्ट स्पीड और हाई एक्युरेसी और लॉन्गर स्कैनिंग रेंज के लिए अपग्रेड SLAM एल्गोरिदम पर काम करता है। यह कमरे में रखे सामने से भी नहीं टकराता।

प्रोफेशनल मोपिंग पाथ डिजाइन: इसे खासतौर से भारतीय घरों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। स्वीपिंग और मोपिंग मोड में दोनों साइड और अच्छी तरह से सफाई करने के लिए यह ठीक उसी तरह पोछा लगता है, जैसे मैनुअली लगाया जाता है।

12 एडवांस्ड सेंसर: डिवाइस 12 तरह के एडवांस्ड सेंसर्स से लैस है। इसमें एंटी कोलीजन और एंटी ड्ऱॉप सेंसर भी मौजूद हैं, जिनकी बदौलत यह साफ-सफाई करने के दौरान सीढ़ियों से नहीं गिरता और न ही कमरे में रखे सामान से टकराता है। सेंसर की मदद से यह 2 सेमी. ऊंचे ऑब्जेक्ट पर बी चढ़ जाता है।

अल्टीमेट पावर मशीन: इसमें 2100Pa सक्शन और हाई-एंड ब्रशलेस मोटर लगी है। इसके अलावा इसमें 3200 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड वॉटर टैंक: इसमें इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्स पंप है, जो 3 तरह के वॉटर डिस्पेंसिंग मोड से लैस है। यह सफाई के लिए सिलेक्ट किए गए मोड और सतह के अनुसार काम करता है।

स्मार्ट ऐप कंट्रोल: इसे एमआई होम ऐप के कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें कई सारी सुविधा मिलती है, जैसे स्मार्टफोन को रिमोट कंट्रोल की तरह यूज किया जा सकता है, साथ ही रियल टाइम मैपिंग, शेड्यूल क्लीनिंग और स्पॉट क्लीनिंग की सुविधा भी मिलती है।

डायनामिक पाथ, ऑटोमैटिक रिचार्ज और रिज्यूम फीचर: डायनामिक पाथ में अलग-अलग तरह के पाथ के लिए अलग-अलग मोड सेट किया जा सकता है। इसके अलावा यह इंटेलीजेंट डिवाइस खुद ही चार्जिंग पॉइंट तक पहुंचता है और रिज्यूम फीचर के जरिए सफाई वहीं से शुरू करता है जहां छोड़ी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi Robot Vacuum Cleaner price| Mi Robot Vacuum Cleaner Mop P Launched at starting price 17999 rupees having smart App control and automatic charing features know todays updates features price and specifications




m

BS6 हुंडई वरना में मिलेगा 25kmpl तक का माइलेज, 3 इंजन ऑप्शन में अवेलेबल, जानें किस वर्जन में कितना माइलेज मिलेगा

हुंडई ने पिछले महीने ही अपनी पॉपुलर सेडान वरना का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया। कार की शुरुआती कीमत 9.31 लाख रुपए है और यह वायरलेस चार्जिंग समेत लगभग 8 ऐसे एडवांस्ड फीचर्स से लैस है जो पहली बार इस सेगमेंट की कार में देखने को मिले। लुक्स और फीचर्स के अलावा नई वरना इंजन के मामले में भी पूरी तरह से नई है। पुरानी वरना में जहां 1.6 लीटर पेट्रोल,1.4 लीटर डीजलऔर 1.6 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन अवेलेबल थे वहींनई वरना में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल और1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स अवेलेबल हैं। हाल ही में बीएस6 वरना के ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा सर्टिफाइड माइलेज के आंकड़े सामने आए हैं, जिसके मुताबिक, इसमें 25kmpl तक का माइलेज मिलेगा।

BS6 हुंडई वरना: वैरिएंट वाइस माइलेज
वर्जन गियरबॉक्स माइलेज (ARAI सर्टिफाइड)
1.5 पेट्रोल (मैनुअल) 6-स्पीड 17.7kmpl
1.5 पेट्रोल (ऑटोमैटिक) CVT 18.45kmpl
1.0 पेट्रोल (ऑटोमैटिक) 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटो 19.2kmpl
1.5 डीजल (मैनुअल) 6-स्पीड 25kmpl
1.5 डीजल (ऑटोमैटिक) 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो 21.3kmpl

वरना पेट्रोल माइलेज (न्यू Vsओल्ड)

  • BS4 हुंडई वरना में 123 हॉर्स पावर वाला 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन उपलब्ध था, जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस था। हालांकि अपडेटेड BS6 वरना में नया 1.5 लीटर का इंजन है, जिसमें 115 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है। यह ताकत के मामले में पीछे है लेकिन माइलेज में थोड़ा आगे है। BS6 वरना के 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वर्जन में 17.7kmpl का माइलेज मिलता है जबकि पुराने वरना में 17.4kmpl का माइलेज था।
  • ऑटोमैटिक वर्जन की बात करें तो नई वर्जन पेट्रोल ऑटोमैटिक में 18.45kmpl का माइलेज है जबकि पुरानी वरना में 15.9kmpl माइलेज मिलता था।
  • बात करें अगर नई वरना के 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वर्जन की तो यह नया वैरिएंट है लेकिन पेट्रोल से काफी फ्यूल एफिशिएंट है। ARAI के अनुसार इसमें 19.2kmpl का माइलेज मिलेगा।

वरना डीजल माइलेज (न्यू Vsओल्ड)

  • 2017 में वरना 100 हॉर्स पावर वाले 1.4 लीटर डीजल इंजन जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस था और 126 हॉर्स पावर वाले 1.6 लीटर डीजल जो 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस था के साथ लॉन्च हुई थी।
  • नई वरना 115 हॉर्स पावर वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च हुई है, जो माइलेज के मामले में पुराने मॉडल से बेहतर है। बीएस6 वरना 1.5 लीटर डीजल मैनुअल में 25kmpl का माइलेज मिलता है जो पुराने वर्जन में 24.7kmpl था। वहीं नई वरना डीजल के ऑटोमैटिक में 21.3kmpl जो पुराने मॉडल से सिर्फ 0.3kmpl ही ज्यादा है।

BS6 वरना इंजन में कितना है दम

  • कार में 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 114 हॉर्स पावर की ताकत और 144 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड और CVT ऑप्शन भी मिलेगा।
  • 1.0 लीटर टर्बो यूनिट में 119 हॉर्स पावर और 172 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलेगा।
  • 1.5 लीटर डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें 114 हॉर्स पावर और 250 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसके अलावा इसमें टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक सेटअप भी मिलेगा।

इसमें 8 ऐसे फीचर को सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं


1. ब्लू लिंक टेलीमैटिक सिस्टम
वेन्यू, एलेंट्रा और क्रेटा के बाद वरना फेसलिफ्ट में हुंडई की ब्लू लिंक कनेक्टिविटी मिलेगी जिसमें 45 फीचर्स मिलेंगे। इसमें वॉयस कमांड फॉर इन-कार फंक्शन, रिमोट इंजन और एयर-कॉन ऑपरेशन (सिर्फ ऑटोमैटिक के लिए)। इन फंक्शन को स्मार्टवॉच से भी कंट्रोल किया जा सकेगा।

2. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विद 4.2 इंच एमआईडी
वरना फेसलिफ्ट पहली मिड-साइज सेडान है जिसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 4.2 इंच का मल्टी इंफॉर्मेंशन डिस्प्ले भी है, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ठीक बीचोंबीच रहेगा।

3. वायरलेस चार्जर
वरना फेसलिफ्ट में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। यह वायरलेस चार्जिंग पैड गियर लीवर के पास स्थित है।

4. रियर यूएसबी चार्जिंग पॉइंट
यह सेगमेंट की पहली कार है जिसमें रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।

5. वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
यह सेगमेंट की पहली सेडान कार है जिसमें कूल्ड फ्रंट सीट्स मिलती है। गर्मी के मौसम में ड्राइवर को रिलेक्स और कूल रहने में मदद करेगा।

6, हैंड्स फ्री बूट ओपनिंग
वरना फेसलिफ्ट हैंड्स-फ्री ओपनिंग फंक्शनैलिटी से लैस है। इस फीचर की मदद से चाबी बूट स्पेस की पास ले जाने पर यह डिक्की को ऑटोमैटिक ओपन कर देता है।

7. इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल
यह सेगमेंट की पहली कार है जिसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल मिलता है। इमरजेंसी में तेजी से ब्रेक लगाने पर हजार्ड्स लाइट्स फ्लैश करने लगती है, ताकि पीछे आ रही गाड़ी से एक्सीडेंट न हो।

8. आर्केमीज ऑडियो सिस्टम
इसमें आर्केमीज का प्रीमियम साउंड सिस्टम है, जो वरना फेसलिफ्ट के बेस वैरिएंट में भी मिलेगा।

वैरिएंट वाइस कीमत

मॉडल कीमत
वरना 1.5 MPI MT S
वरना 1.5 MPI MT SX
वरना 1.5 MPI CVT SX
वरना 1.5 MPI MT SX(O)
वरना 1.5 MPI CVT SX(O)
वरना 1.0 TRUBO DCT SX(O)
वरना 1.5 CRDi MT S+
वरना 1.5 CRDi MT SX
वरना 1.5 CRDi AT SX
वरना 1.5 CRDi MT SX(O)
वरना 1.5 CRDi AT SX(O)

9.31 लाख रुपए

10.70 लाख रुपए

11.95 लाख रुपए

12.60 लाख रुपए

13.85 लाख रुपए

13.99 लाख रुपए

10.66 लाख रुपए

12.05 लाख रुपए

13.20 लाख रुपए

13.95 लाख रुपए

15.10 लाख रुपए



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Hyundai Verna Price|BS6 Hyundai Verna will get mileage up to 25kmpl, available in 3 engine options, know which version will get more mileage




m

श्याओमी ने लॉन्च किया Mijia इलेक्ट्रिक स्कूटर 1S, फुल चार्ज में 30 किमी तक चलेगा, टॉप स्पीड 25kmph

चीनी टेक कंपनी श्याओमी ने नया मीजिया (Mijia) इलेक्ट्रिक स्कूटर 1S को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत लगभग 22 हजार रुपए है। फिलहाल ये चीन में कई ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और अन्य देशों में भी इसकी शिपिंग की जा रही है। यह एमआई इकोसिस्टम की प्रोडक्ट रेंज का हिस्सा है। स्कूटर की खास बात यह है कि फुल चार्ज में यह 30 किमी तक चलता है। इसकी बॉडी को एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमिनियम से तैयार किया गया है, जो 100 किलो तक का भार उठाकर चलने में सक्षम है।

स्कूटर सिर्फ 12.5 किलो वजनी, सेफ्टी के लिए रियर व्हील में डिस्क ब्रेक लगा है

Mijia स्कूटर के खास फीचर्स

  • फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 30 किमी तक चलता है। इसमें DC मोटर लगी है, कंपनी का दावा है कि इसे 3 हजार घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यह 25 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। इसमें डिस्क ब्रेक्स लगे हैं, जो एंटी ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस फीचर से लैस है।
  • स्कूटर सिर्फ 12.5 किलो वजनी है। इसकी बॉडी को एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमिनियम से बनी है जिसकी मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह 100 किलो तक का भार लेकर चलने में सक्षम है।
  • इसमें कई तरह के मोड्स मिलते हैं जिसमें एनर्जी सेविंग, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड शामिल है। इसमें छोटी सी डिस्प्ले लगी है, जो डैशबोर्ड का काम करती है। डिस्प्ले में स्पीड, बैटरी संबंधित जानकारियां मिलती है।
  • इसका छोटा साइज और फोल्डिंग मैकेनिज्म की वजह से इसे कम दूरी के सफर के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है। यह चीन के कई ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर यह बिक्री के लिए उपलब्ध है और भारत समेत कई अन्य देशों में भी इसकी शिपिंग की जा रही है।
  • फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई सफाई नहीं दी गई है लेकिन कंपनी धीरे-धीरे अपने कई इकोसिस्टम प्रोडक्ट्स भारत में उतार रही है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने एमआई रोबोट वैक्यूम क्लीनिर लॉन्च किया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi Electric Scooter price| Xiaomi launches Mijia electric scooter 1S, will run up to 30 km in full charge, top speed 25kmph




m

जल्द ही भारत में लॉन्च होगा मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन, कंपनी का दावा- 5000mAh बैटरी से लैस पहला 5G स्मार्टफोन

पिछले हफ्ते इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुई मोटोरोला एज सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटो एज+ जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करेगा। मोटोरोला इंडिया हेड प्रशांत मणी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मोटोरोला एज+ अपने दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की वजह से काफी सुर्खियों में है। इसमें कर्व्ड एचडी प्लस डिस्प्ले और पंच होल डिजाइन मिलेगा साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह पहला 5G स्मार्टफोन है जिसमें इतनी दमदार बैटरी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है। भारत में इसकी कीमत कितनी होगी फिलहाल इस बारे में सफाई नहीं दी गई है।

मोटोरोला इंडिया के हेड प्रशांत मणिल ने ट्वीट पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑल न्यू मोटोरोला एज+ फ्लैगशिप फोन, जो बोल्ड एंडलेस एडज स्क्रीन से लैस है, जिसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 108 मेगापिक्सल से लैस है, जल्द ही भारती बाजार में दस्तक देगा।

यूएस मार्केट में कितनी है कीमत
यूएस में मोटो एज+ की शुरुआती कीमत 76400 रुपए है। यह स्मोक सैंगरिया और थंडर ग्रे कलर में उपलब्ध है।

मोटोरोला एज प्लस: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी+, OLED विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड HDR10+ सर्टिफिकेशन
सिम टाइम सिंगल सिम
ओएस एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
रैम 12GB तक
स्टोरेज 256GB नॉन एक्सपेंडेबल
रियर कैमरा 108MP(मेन सेंसर)+16MP(अल्ट्रा-वाइड)+8MP(टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 5000mAh सपोर्ट 18W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
कनेक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस
सेंसर एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, सेंसर हब और बारोमीटर
सिक्योरिटी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन में 5000mAh बैटरी है, इसमें 18W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा




m

बजट 5G स्मार्टफोन के तौर पर शाओमी ने लॉन्च किया Mi10 यूथ एडिशन, शुरुआती कीमत 22,500 रुपए

टेक कंपनी शाओमी ने चीन में अपने नए एआई 10 यूथ एडिशन स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अफॉर्डेबल 5G फोन के तौर पर लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 22500 रुपए है। इसमें वॉटरड्ऱॉप नॉच और पंच होल डिजाइन दिया गया है। खास बात यह है कि फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस है। इसमें गेमिंग के लिए डुअल-मोड सस्पेंशन लिक्विड कूलिंग और फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 50x डिजिटल जूम तक का सपोर्ट मिलता है। फोन में 4,160mAh बैटरी है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

एमआई 10 यूथ एडिशन 5G स्मार्टफोन: कीमत
फोन के रैम और स्टोरेज के हिसाब से चार वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह ब्लैक सिल्क स्टॉर्म, ब्लूबैरी मिंट, फोर सीजन्स स्प्रिंग्स मिल्क ग्रीन, पीच ग्रेपफ्रूट और व्हाइट पीच कलर में उपलब्ध है।
वैरिएंट वाइस कीमत

मॉडल कीमत

6GB + 64GB

6GB + 128GB

8GB + 128GB

8GB + 256GB

22,500 रुपए

24,700 रुपए

26,900 रुपए

30,100 रुपए

एमआई 10 यूथ एडिशन 5G स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.57 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल HD+ विद 180Hz टच सैंपलिंग रेट, गोरिल्ला ग्लास 5
सिम टाइप डुअल सिम
ओएस MIUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 765 5G ऑक्टा-कोर
रैम 8 जीबी तक
स्टोरेज 256 जीबी तक
रियर कैमरा

48MP(अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा)

8MP(50x पेरिस्कोप जूम, 10x हाइब्रिड जूम, 5x ऑप्टिकल जूम)

8MP(अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस)

मैक्रो लेंस

फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 4,160mAh विद 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi10 यूथ एडिशन चार वैरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है




m

नई BS6 हुंडई ग्रैंड i10 निओस डीजल में मिलेगा 25.1kmpl का माइलेज, बीएस4 मॉडल से 1.1kmpl कम

ग्रैंड i10 निओस उन हैचबैक में से एक है जो बीएस6 पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में अवेलेबल है। बाजार में कुछ समय पहले ही इसका बीएस6 डीजल वैरिएंट उतारा गया। इसमें 1.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। हाल ही में इसके माइलेज के आंकड़े सामने आए जो ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा सर्टिफाइड है। इन आंकड़ों के मुताबिक नई हुंडई निओस के 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस बीएस6 डीजल वर्जन में 25.1 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। हालांकि यह बीएस4 मॉडल की तुलना में थोड़ा कम है। निओस के बीएस4 डीजल मैनुअल वैरिएंट में 26.20 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलता था।

कीमत और इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं

  • बात दें कि बीएस6 हुंडई निओस डीजल की कीमत भी पुराने बीएस4 डीजल मॉडल जितनी ही है। इसकी कीमत पहले की तरह ही 6.75 लाख रुपए से 8.04 लाख रुपए के बीच है। यह मैग्ना, स्पोर्ट्स और एस्टा वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके डीजल-ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 7.90 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला फोर्ड फिगो और सुजुकी स्विफ्ट से है।
  • इसके अलावा इसमें पहले की तरह ही 1.2 लीटर का CRDI डीजल इंजन है। इसके पावर में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह ही इसमें 75 एचपी का पावर और 190 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में अवेलेबल है। बीएस4 डीजल निओस में 26.20 kmpl का माइलेज मिलता था।
  • पिछले साल जब हुंडई ने ग्रैंड निओस लॉन्च हुई थी, तब बीएस6 पेट्रोल इंजन और बीएस4 डीजल इंजन के साथ उतारा गया था। 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद से इसके डीजल वैरिएंट को भी बीएस6 में अपग्रेड किया गया। इसमें एग्जॉस्ट सिस्टम समेत इंजन में कई बदलाव किए गए बावजूद इसके बीएस4 मैनुअल डीजल वैरिएंट की तुलना में बीएस6 वर्जन की तुलना में 1.1kmpl कम माइलेज मिलता है।

फोर्ड फिगो से ज्यादा मिलेगा माइलेज
भारत में निओस का मुकाबला फोर्ड फिगो से है। हालांकि फिगो नें ज्यादा पावरफुल इंजन है। फिगो में 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड, फोर सिलेंडर इंजन है, जो 100 एचपी का पावर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 24.4 kmpl का माइलेज मिलता है। देखा जाए तो बीएस6 में अपडेट होने के बाद फिगो के माइलेज में भी गिरावट आई हैं। बीएस4 फिगो डीजल मैनुअल में 25.5 kmpl का माइलेज मिलता था। फिगो की कीमत 6.86 लाख रुपए से 7.85 लाख रुपए के बीच है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Grand i10 Nios Price| BS6 Hyundai Grand i10 Nios diesel mileage rated at 25.1kmpl, know latest updates, features, price and specifications




m

6299 रु. कीमत का गैलेक्सी J2 कोर 2020 लॉन्च, इसमें 2600mAh बैटरी है, कंपनी का दावा- फुल चार्ज में 91 घंटे गाने सुन सकेंगे

सैमसंग ने अपना नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन गैलेक्सी J2 कोर 2020 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6299 रुपए है। कंपनी ने इसे 2018 में लॉन्च हुए गैलेक्सी J2 कोर के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया। दो साल बाद लॉन्च हुए इस अपग्रेड वर्जन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। फोन को 1GB+16GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। पुराने मॉडल में सिर्फ 8GB स्टोरेज था।

सैमसंग गैलेक्सी J2 कोर 2020: कीमत और कलर

  • कंपनी ने फोन को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन की कीमत 6299 रुपए है।
  • इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है लेकिन इस डिलीवरी कब से शुरू होगी इसे लेकर कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।
  • यह ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इस पर 296.51 रुपए प्रति माह का ईएमाई ऑप्शन भी अवेलेबल है।


सैमसंग गैलेक्सी J2 कोर 2020: बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

  • गैलेक्सी J2 कोर 2020 में डुअल माइक्रो सिम सपोर्ट मिलता है। यह एंड्ऱॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर काम करता है।
  • इसमें 5 इंच का qHD (540x960 पिक्स्ल रेजोल्यूशन) वाला TFT LCD डिस्प्ले मिलता है।
  • फोन में 1.4GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलेगा लेकिन फिलहाल इसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
  • इसमें 1 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज मिलेगा। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकेंगे।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और एलईजी फ्लैश है, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • फोन में 2600mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। दावा किया जा रहा है कि इसमें 12 घंटे वीडियो, 22 घंटे कॉलिंग और 91 घंटे तक गाने सुन सकते हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम ऑडियो जैक मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन में सोशल मीडिया समेत अन्य सभी ऐप्स सीधे मेमोरी कार्ड में इंस्टॉल होंगी।




m

25 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगा लेनोवो का M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में 30 किमी. की दूरी तय करेगा

लेनोवो ने अपने M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को चीन में पेश कर दिया है। यह फिलहाल प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। 12 किलो वजनी यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में समक्ष है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने में इसे 3 से 4 घंटे लगते हैं। इसकी कीमत 21 हजार रुपए के लगभग है। इसका मुकाबला पिछले दिनों चीन में लॉन्च हुए श्याओमी Mijia इलेक्ट्रिक स्कूटर 1S से होगा। इसकी कीमत 22 हजार रुपए के लगभग है। भारत में इस तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर इतने लोकप्रिय नहीं है लेकिन चीन में यह काफी पॉपुलर हैं।

लेनोवो M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर: कीमत और उपलब्धता

  • लेनोवो साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एम2 इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 21360 रुपए है।
  • फिलहाल यह सिर्फ चीन में अवेलेबल है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी।

लेनोवो M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर: फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

  • कंपनी के मुताबिक, इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। फुल चार्ज होने पर यह 30 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। यानी कहा जा सकता है कि आसपास या कम दूरी का सफर करने के लिए स्कूटर इस्तेमाल की जा सकता है।
  • इसमें लिथियम बैटरी लगी है, जो 350 वॉट का पावर आउटपुट जनरेट करती है। बैटरी को फुल चार्ज होने में तीन से चार घंटे का समय लगता है। बैटरी लेवल को वीचैट ऐप से भी भी चेक किया जा सकता है।
  • इसमें ट्रिपल ब्रेक सिस्टम मिलेगा, साथ ही यह ट्रिपल शॉक एब्जॉर्बशन सिस्टम से लैस है। ब्रेक सिस्टम में सब ब्रेक, डिस्क ब्रेक और फुट ब्रेक शामिल हैं जबकि शॉक एब्जॉर्बशन सिस्टम में हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर, हिडन शॉक एब्जॉर्बर और टायर डैम्पर शामिल हैं।
  • इसमें एलईडी कंट्रोल पैनल मिलेगा, जिसमें स्पीड, पावर, गियर और अन्य चीजों की जानकारी मिलती है। इसकी बॉडी एल्युमिनियम अलॉय से बनी है और डस्ट-वॉटर रेजिस्टेंट के लिए इसे IP54 रेटिंग दी गई है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसके बैटरी लेवल को वीचैट ऐप से भी भी चेक किया जा सकेगा




m

BS6 डीजल कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इकोस्पोर्ट, नेक्सन समेत ये 11 कारें हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन, 25.40kmpl तक का माइलेज मिलेगा

नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए तमाम कंपनियों ने अपने बीएस 6 पेट्रोल और डीजल व्हीकल लॉन्च किया है। लॉकडाउन के दौरान देशभर के डीलरशिप बंद है, ऐसे में शोरूम पर जाकर कार के बारे में जानकारी जुटाना फिलहाल मुश्किल है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद अगर डीजल कर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम कुछ ऐसे ऑप्शन्स बता रहे हैं, जिनमें 25.40 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा....

फोर्ड इकोस्पोर्ट
माइलेज: 21.7 किमी प्रति लीटर
कीमत: 8.54 लाख से 11.67 लाख रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम)

फोर्ड की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। इसमें 1.5 लीटर का बीएस 6 डीजल इंजन मिलेगा, जो 100 हॉर्स पावर की ताकत और 215 एनएम कास टॉर्क जनरेट करता है। इसका 21.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, जोकि ARAI सर्टिफाइड है। यह क्रेटा से 0.3kpl ज्यादा माइलेज देती है।

टाटा नेक्सन
माइलेज: 22.4 किमी प्रति लीटर
कीमत: 8.54 लाख से 12.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

इसे टाटा की सबसे छोटी डीजल कार कहना गलत नहीं होगा। इसमें 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर, टर्बो-डीजल इंजन है, जिसमें 110 हॉर्स पावर की ताकत और 260 एनएम का टॉर्क मिलता है। इसका ARAI रेटेड माइलेज 22.4 किमी प्रति लीटर है। यह 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में अवेलेबल है।


हुंडई वेन्यू
माइलेज: 23.3 किमी प्रति लीटर
कीमत: 8.10 लाख से 11.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

इसे भारत की सबसे अफॉर्डेबल और फ्यूल एफिशिएंट कॉम्पैक्ट एसयूवी भी कहा जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जिसमें 100 हॉर्स पावर की ताकत और 240 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में अवेलेबल है। इसमें 23.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

फोर्ड फ्रीस्टाइल
माइलेज: 23.8 किमी प्रति लीटर
कीमत: 7.34 लाख से 8.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

इकोस्पोर्ट की तरह इसमें भी 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन है, जिसमें 100 हॉर्स पावर की ताकत और 215 एनएम का टॉर्क मिलता है। कार में 23.8 किमी प्रति लीटर मिलता है जो इकोस्पोर्ट्स की तुलना में ज्यादा है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन अवेलेबल है। यह 96 हॉर्स पावर वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में भी अवेलेबल है।

फोर्ड फिगो और एस्पायर
माइलेज: 24.4 किमी प्रति लीटर
फिगो कीमत: 6.86 लाख से 7.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
एस्पायर कीमत: 7.49 लाख से 8.34 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

फिगो हैचबैक की बात करें या कॉम्पैक्ट सेडान एस्पायर की दोनों में ही कंपनी का दमदार 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर इंजन है, जो 100 हॉर्स पावर और 215 एनएम का टॉर्म जनरेट करता है। दोनों ही 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में अवेलेबल है। दोनों में ही 24.4 किमी प्रति लीटर मिलता


होंडा अमेज
माइलेज: 24.7 किमी प्रति लीटर
कीमत: 7.34 लाख से 8.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इसके 1.5 लीटर फोर सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन में अवेलेबल है। इसके 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन में 100 हॉर्स पावर और 200 एनएम टॉर्क मिलता है। इसमें 24.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। जबकि इसके सीवीटी ट्रांसमिशन वर्जन में 80 हॉर्स पावर और 160 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसमें 21 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

हुंडई वरना
माइलेज: 25 किमी प्रति लीटर
कीमत: 10.66 लाख से 15.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

जबतक नेक्स्ट जनरेशन होंडा सिटी बाजार में नहीं आ जाती जबतक हुंडई वरना ही इकलौती मिड साइज सेडान बाजार में अवेलेबल है। इसमें 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है, इसमें 115 हॉर्स पावर और 250 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 6 स्पीड मैनुअल (माइलेज- 25 किमी प्रति लीटर) और टॉर्क कन्वर्टर (माइलेज- 21.3 किमी प्रति लीटर) ऑप्शन में अवेलेबल है।


हुंडई ग्रैंड i10 निओस
माइलेज: 25.1 किमी प्रति लीटर
कीमत: 6.75 लाख से 8.04 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

इसमें 1.2 लीटर U2 CRDi इंजन है, जोकि भारत में अवेलेबल अबतक का सबसे छोटा डीजल इंजन है। तीन सिलेंडर वाले इस इंजन में 75 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है। यह 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में अवेलेबल है। इसमें 25.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। फिलहाल इसके ऑटोमैटिक वर्जन के माइलेज के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।

टाटा अल्ट्रोज
माइलेज: 25.11 किमी प्रति लीटर
कीमत: 6.99 लाख से 9.34 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

टाटा के यह प्रीमियम हैचबैक भारत में अवेलेबल सबसे फ्यूल एफिशियंट डीजल हैचबैक है। इसमें 25.11 किमी प्रति लीटर जो ARAI सर्टिफाइड है। यह सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वर्जन में अवेलेबल है। इसमें 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो इंजन है, जिसमें 90 हॉर्स पावर और 200 एनएम की ताकत मिलती है।

हुंडई ऑरा
माइलेज: 25.40 किमी प्रति लीटर
कीमत: 7.74 लाख से 9.23 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

हुंडई की इस कॉम्पैक्ट सेडान में 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है। यह 75 हॉर्स पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन में 25.35 किमी प्रति लीटर का माइलेज और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वर्जन में 25.40 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।


(माइलेज के आंकड़ें ARAI सर्टिफाइड हैं, ड्राइविंग स्टाइल के हिसाब से यह बदल सकते हैं)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इतिहास में पहली बार अप्रैल में किसी भी कंपनी की एक भी कार नहीं बिकी




m

सैमसंग ने गैलेक्सी M21 और A50s की कीमतों में कटौती की, 6300 रु. तक सस्ता हुआ A50s स्मार्टफोन, M21 मॉडल 1023 रु. कम में मिलेगा

सैमसंग ने बजट फोन गैलेक्सी M21 और मिड रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी A50s की कीमत में कटौती कर दी है। बता दें कि 1 अप्रैल से नई जीएसटी दर लागू होने के बाद से कंपनी ने अपने कई मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दी थीं। स्मार्टफोन पर टैक्स की दर को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। लेकिन इस बढ़ोतरी के बाद पहली बार सैमसंग ने अपने कई स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। कटौती के बाद गैलेक्सी M21 स्मार्टफोन 1023 रुपए और गैलेक्सी A50s स्मार्टफोन 6300 रुपए तक सस्ता मिल रहा है।इनके अलावा भी सैमसंग ने अपने कई मॉडल्स की कीमत में कटौती की है।

कटौती के बाद गैलेक्सी M21 की कीमत

  • पिछले महीने GST की नई दर लागू होने के बाद सैमसंग गैलेक्सी M21 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत बढ़कर 14,222 रुपए हो गई थी। कंपनी ने इसमें 1023 रुपए की कटौती की गई है। यानी यह वैरिएंट अब 13119 रुपए में मिलेगा।
  • वहीं इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत बढ़कर 16,499 रुपए हो गई थी। इसमें 1000 रुपए की कटौती कर दी है यानी इसे अब 15,499 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकेगा।

कटौती के बाद गैलेक्सी A50s की कीमत

  • कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बाद सैमसंग गैलेक्सी A50s के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत बढ़कर 21,070 रुपए कर दी गई थी। लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत में 2,471 रुपए की कटौती की है। यानी अब इसे 18,599 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
  • वहीं, इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 26,900 रुपए थी। इसकी कीमत में 6339 रुपए की कटौती कर दी गई है, यानी इसे अब 20,561 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

सैमसंग गैलेक्सी एम21 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.4 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस वन UI 2.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर एक्सीनोस 9611
रैम/स्टोरेज 4GB/64GB, 6GB/128GB
एक्सपेंडेबल मेमोरी 512GB
रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+8MP(अल्ट्रा-वाइड एंगल)+5MP(डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 20MP
बैटरी 6,000mAh विद 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कलर ब्लैक, ब्लू
सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट और फेसअनलॉक
सेंसर एक्सीलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, वर्चुअल लाइट सेंसिंग
वजन 188 ग्राम

गैलेक्सी A50s के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.40 इंच
डिस्प्ले टाइप इंफिनिटी-यू, सुपर एमोलेड, फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 1080x2340 रेजोल्यूशन
ओएस एंड्रॉयड 9 पाई विद वन यूआई
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9611
रैम 4 जीबी / 6 जीबी
स्टोरेज 128 जीबी
एक्सपेंडेबल मेमोरी 512 जीबी (माइक्रो एसडी)
रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(अल्ट्रा वाइड)+5MP(डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 4,000mAh विद 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कटौती के बाद गैलेक्सी M21 की शुरुआती कीमत 13119 रु. और A50s की शुरुआती कीमत 18599 रु. हो गई है




m

कंपनी ने कहा: Mi और रेडमी यूजर्स खुद तय कर सकेंगे कि कंपनी उनके इन्कॉग्निटो ब्राउजिंग डेटा को ट्रैक करे या नहीं

डेटा चोरी के आरोपों को झेल रहे शाओमी अब एक और बयान सामने आया है। शाओमी का कहना है कि अब हम यह बात यूजर पर छोड़ रहे हैं कि वे अपना डेटा कंपनी के साथ शेयर करना चाहते हैं या नहीं। लेकिन सवाल है कि यह संभव कैसे होगा। इस पर कंपनी ने बताया कि अब यूजर यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि श्याओमी उनके प्राइवेट ब्राउजिंग डेटा को ट्रैक कर सके या नहीं। हाल ही में कंपनी ने इस बात से खारिज किया था कि वे एमआई और रेडमी फोन यूजर्स कि गतिविधियों को ट्रैक करते हैं, जिस समय वे इन्कॉग्निटो मोड में ब्राउजिंग कर रहे होते हैं।

हालांकि इस बात पर अभी भी संशय बना हुआ है कि क्यों कोई कंपनी प्राइवेट मोड में ब्राउजिंग के दौरान यूजर को ट्रैक करेगी लेकिन शाओमी के केस से पुष्टि होती है कि वास्तव में यह मामला है। दूसरे शब्दों में कहें तो शाओमी के पास सबसे अधिक संभावना है कि वे एमआई और रेडमी फोन यूजर्स को ट्रैक करने की कि वे वेब पर क्या सर्च कर रहे हैं या तक कि इन्कॉग्निटो मोड में वे क्या देख रहे हैं। मामला सामने आने के बाद भी यह उम्मीद नहीं लग रही है कि कंपनी जल्द ही इस गंभीर मामले को खत्म करेगी। क्योंकि कंपनी अपने यूजर्स को इस फीचर को चुनने और ना चुनने की अनुमति दे रही है।

क्या था मामला

  • 30 अप्रैल को फोर्ब्स ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें शाओमी पर प्राइवेट डेटा और फोन का डेटा कलेक्ट करने का आरोप लगाया था । रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी अपने यूजर्स की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ कर रही है। यह पूरा काम शाओमी के ब्राउजर प्रोडक्ट के जरिए किया जा रहा है, जिसमें एमआई ब्राउजर (जो सभी एमआई फोन में डिफॉल्ट ब्राउजर के तौर पर मिलता है), एमआई ब्राउजर प्रो और मिंट ब्राउजर शामिल हैं।
  • रिपोर्ट के मुताबिक साइबर सिक्योरिटी रिसर्च करने वाले Gabi Cirlig ने पाया कि उनका रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन वेब और फोन डेटा दोनों ही सिंगापुर और रूस के रिमोट सर्वर पर भेज रहा है। यह सर्वर चीन की टेक कंपनी अलीबाबा से शाओमी ने रेंट पर लिए हैं। फोर्ब्स ने इस मुद्दें को संज्ञान में लिया और इसकी स्वतंत्र जांच की जिसके लिए उन्होंने एक और सिक्योरिटी रिसर्चर की मदद ली। जांच में सामने आया कि शाओमी यूजर्स के सभी ब्राउजिंग डेटा जिसमें- वेबसाइट, सर्च इंजन और श्याओमी की न्यूज फीड शामिल था। यह ट्रैकिंग इनकोग्निटो मोड में भी जारी थी। डिवाइस यह भी रिकॉर्ड कर रहा था कि यूजर कौन से फोल्डर खोल रहा है और स्क्रीन पर क्या सिलेक्ट कर रहा है।

सभी दावे झूठे, प्राइवेसी के प्रति सख्त है कंपनी- शाओमी

  • कंपनी ने अपनी सफाई में कहा कि रिसर्च में किए गए दावे झूठे हैं और प्रावेसी और सुरक्षा उनके लिए सबसे अहम है। इसके साथ ही उसने कहा कि वह डेटा प्राइवेसी से संबंधित कानूनों और नियमों का सख्त तौर पर पालन करती है। लेकिन कंपनी ने फोर्ब्स को बताया कि ब्राउजिंग डेटा को इकट्ठा किया जा रहा है। कंपनी ने इससे भी इनकार किया कि ब्राउजिंग डेटा को इनकोग्निटो मोड में भी रिकॉर्ड किया जा रहा है।
  • कंपनी के डेटा को इकट्ठा करने की एक दूसरी वजह भी हो सकती है जो यूजर के व्यवहार को समझना हो सकता है। कंपनी एक एनालिटिक्स कंपनी सेंसर एनालिटिक्स की सेवाओं का इस्तेमाल कर रही है। चीनी स्टार्टअप सेंसर डेटा ने 2015 में स्थापित होने के बाद से 60 मिलियन डॉलर जमा किए हैं। श्याओमी के प्रवक्ता ने कहा कि सेंसर एनालिटिक्स कंपनी के लिए डेटा एनालिटिक्स सोल्यूशन देती है। जमा हुए डेटा को कंपनी के खुद के सर्वर पर स्टोर किया जाता है और सेंसर एनालिटिक्स या किसी दूसरी थर्ड पार्टी कंपनी के साथ साझा नहीं किया जाता।

मनु कुमार जैन ने दी सफाई
शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर एक पोस्ट करके कहा है कि कंपनी पर डेटा ट्रैक करने का आरोप लग रहा है, वह बेबुनियाद है। भारत का डेटा भारत में ही है और हम इसका दुरुपयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय यूजर्स का डेटा पिछले दो सालों से इंडिया में ही सेव होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर एक पोस्ट करके कहा है कि कंपनी पर डेटा ट्रैक करने का आरोप लग रहा है, वह बेबुनियाद है।




m

8 मई को लॉन्च होगा 108 मेगापिक्सल से लैस 5G फोन Mi 10, प्री-बुकिंग करने पर फ्री मिलेगा 2500 रु. का वायरलेस पावरबैंक

शाओमी एमआई 10 स्मार्टफोन 8 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। कंपनी ने हाल ही में हुई ऑनलाइन प्रेस ब्रीफिंग में इसका ऐलान किया। भारत में इसे लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा, जिसकी डिटेल कंपनी जल्द ही जारी करेगी। फोन की खास बात यह है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का मेनकैमरा मिलेगा साथ ही इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। इसकी प्री-बुकिंग 8 मई से 17 मई तक चलेगी। बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2499 रुपए का वायरलेस पावरबैंक मुफ्तमिलेगा।

31 मार्च को होना था लॉन्च, लॉकडाउन के कारण इवेंट टला

  • पहले इसे 31 मार्च को लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉकडाउन के वजह इसे टाल दिया गया था। हाल ही में सरकार ने ऑरेंज और ग्रीन जोन में ई-कॉमर्स साइटों को गैर-जरूरी सामान बेचने की छूट दी जिसके बाद श्याओमी ने इसे 8 मई को लॉन्च करने का फैसला लिया। कंपनी इसे फरवरी में चीन में एमाई 10 प्रो के साथ लॉन्च कर चुकी है। वहीं मार्च में इसे इटली, फ्रांस, जर्मनी समेत कई देशों में उतारा जा चुका है।

भारत में कितनी हो सकती है कीमत

  • फिलहाल कंपनी ने भारत में इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है। शाओमी हेड मनु जैन बता चुके हैं कि डायरेक्ट इम्पोर्ट, हाई जीएसटी रेट और रुपए में उतार-चढ़ाव के कारण इसकी कीमत चीन में लॉन्च हुए मॉडल से अलग होगी। चीन में इसकी कीमत CNY 3,999 यानी लगभग 42400 रुपए है।

एमआई 10 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • यह MIUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगा। इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट मिलेगा।
  • यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। फोन में 4,780 एमएएच बैटरी मिलेगी। इसमें 30 वॉट वायर्स और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का दो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट कैमरा मिलेगा।

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी चीन में इसे लॉन्च कर चुकी है, जहां इसकी कीमत 42400 रुपए है।




m

शाओमी का Mi बॉक्स 4K स्ट्रीमिंग डिवाइस लॉन्च, नॉर्मल टीवी को भी स्मार्ट टीवी कन्वर्ट करेगा, कीमत 3499 रुपए

शुक्रवार को हुए ऑनलाइन इवेंट में शाआमी ने एमआई बॉक्स 4K स्ट्रीमिंग डिवाइस लॉन्च किया। इसकी कीमत 3499 रुपए है। यह स्टैंडअलोन एंड्ऱॉयड टीवी 9 पाई पावर्ड डिवाइस से जिसे एचडीएमआई पोर्ट से किसी भी टीवी में कनेक्ट कर उसे स्मार्ट टीवी में बदला जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई की सुविधा मिलती है। इसमें एड्रॉयड टीवी पर उपलब्ध तमाम ऐप्स और सर्विस एक्सेस की जा सकेंगी जिसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार शामिल हैं।

Mi Box 4K: भारत में कीमत और ऑफर्स

  • Mi Box 4K की सेल 11 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम, एमआई होम स्टोर्स और एमआई स्टूडियो स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। यह जल्द ही शाओमी पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। शाओमी ने मी बॉक्स 4K खरीदारों को कुछ ऑफर्स देने के लिए Docubay, Epic, HoiChoi और Shemaroo के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने इसके साथ इवेंट में एमआई 10 स्मार्टफोन, एमआई ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 भी लॉन्च किए हैं।

Mi Box 4K: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • दिखने में यह आम सेट-टॉप बॉक्स की तरह ही दिखता है और आम सेट-टॉप बॉक्स की तरह ही इसे HDMI केबल का इस्तेमाल करके टीवी से जोड़ा जा सकता है। डिवाइस क्वाड-कोर एमलॉजिक प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 2 जीबी रैम + 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
  • इसमें HDR 10 फॉर्मेट के साथ ही 4K कंटेंट स्ट्रीमिंग करने की सुविधा भी मिलती है। डिवाइस में 4के और एचडीआर कंटेंट सपोर्ट करने वाले सभी प्लेटफॉर्म, जैसे कि नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो पर 4K कंटेंट आराम से स्ट्रीम किए जा सकते हैं।
  • हालांकि इसमें शाओमी टेलीविज़न रेंज में मिलने वाला पैचवॉल इंटरफेस नहीं मिलता है। इसके बजाय Mi Box 4K केवल स्टॉक एंड्रॉयड टीवी इंटरफेस पर काम करता है। यह उन यूज़र्स के लिए अच्छा विकल्प है, जिनके पास नॉर्मल टीवी है और वे उसे स्मार्ट टीवी में अपग्रेड करना चाहते हैं।
  • इसमें यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम डिजिटल आउट सॉकेट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है जिससे हेडफोन या वायरलेस स्पीकर जैसे डिवाइस कनेक्ट किए जा सके।
  • डिवाइस में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट अल्ट्रा भी है, जिससे यूज़र्स अपने फोन या लैपटॉप आदि से 4K रिजॉल्यूशन तक का कंटेंट सीधा टीवी पर आराम से कास्ट कर सकते हैं।
  • भारत में इसका मुकाबला अमेजन फायर टीवी स्टीक 4K से देखने को मिलेगा, जिसे भारत में 5,999 रुपए कीमत में लॉन्च किया गया है। बॉक्स में कई खूबियां हैं, लेकिन Mi Box 4K पर डॉल्बी विज़न कंटेंट के लिए सपोर्ट शामिल न होना एक बड़ी कमी है। बता दें कि नेटफ्लिक्स के पास डॉल्बी विज़न फॉर्मेट में काफी कंटेंट उपलब्ध है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसकी सेल 11 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम, एमआई होम स्टोर्स और एमआई स्टूडियो स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।




m

Mi 10 5G स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 49999 रुपए; 17 मई तक कर सकेंगे प्री-बुकिंग, फ्री मिलेगा Mi वायरलेस पावरबैंक

शाओमी ने शुक्रवार को एमआई 10 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। फोन दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया और इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपए है। इसकी प्री-बुकिंग शुक्रवार (8 मई) दोपहर दो बजे से शुरू होगी जो 17 मई तक चलेगी। बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने कई सारे ऑफर्स जारी किए हैं। फोन कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है तो हैवी गेमिंग और तेज परफॉर्मेंस के लिए इसमें अबतक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 मिलेगा।

Mi 10 5G: वैरिएंट वाइस कीमत और ऑफर

  • इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है जबकि 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपए है।
  • HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 3 हजार रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों प्लेटफार्म पर नो-ईएमआई कॉस्ट ऑप्शन भी उपलब्ध है।
  • प्री-बुकिंग 8 मई दोपहर 2 बजे से शुरू होगी जो 17 मई तक चलेगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2499 रुपए का एमआई वायरलेस पावरबैंक मुफ्त मिलेगा।
  • दोनों मॉडस कोरल ग्रीन और ट्वीलाइट ग्रे कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। यह अमेजन और एमआई डॉट कॉम पर बुकिंग और के लिए उपलब्ध है।


Mi 10 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • यह MIUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस 3D कर्व्ड E3 एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगा। इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट मिलेगा 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट मिलेगा।
  • यह अबतक के सबसे पावरफुल प्रोसेसर ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 से लैस है। इसमें 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। गर्म होने से बचाने के लिए फोन में लिक्विडकूल 2.0 वैपर चेम्बर दिया गया है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो 7 पीस लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन से लैस है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है जो 133 डिग्री व्यू कवर करता है, इसमें 2 मेगापिक्सल का दो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • फोन में 4,780 एमएएच बैटरी मिलेगी। इसमें 30 वॉट वायर्स और 10 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।


एमआई ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2

इसे मार्च में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। जहां इसकी कीमत 6600 रुपए थी।
  • कंपनी ने फोन के साथ एमआई ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 भी लॉन्च किया। इसकी कीमत 4,499 रुपए है लेकिन ऑफर के तहत 12 मई से 17 मई तक इसे 3999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसे अमेजन, एमआई डॉट कॉम, एआई होम स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
  • ग्लोबल मार्केट की तुलना में भारत में इसकी कीमत कम है। इसे मार्च में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। जहां इसकी कीमत 6600 रुपए थी। भारतीय बाजार में इसकी मुकाबला 3999 रुपए के रियलमी बड्स एयर से देखने को मिलेगा।
  • इसमें 14.2 एमएम के ड्राइवर्स हैं। यह ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। ईयरफोन में 30 एमएएच बैटरी है जबकि चार्जिंग केस में 250 एमएएच की एडिशनल बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन का वॉयल असिस्टेंट एक्सेस करने के लिए इसमें टच सेंस्टिव कंट्रोल्स मिलते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाओमी ने फोन के साथ इवेंट में ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 और एमआई बॉक्स 4K भी लॉन्च किया।




m

बीएमडब्ल्यू ने लग्जरी ग्रेन कूपे को लॉन्च किया, सिर्फ 5.2 सेकंड में पकड़ेगी 0 से 100 kmph की रफ्तार; चेन्नई प्लांट को भी किया ओपन

जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपने चेन्नई प्लांट में प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है। इस प्लांट में कंपनी हर साल 14,000 यूनिट का प्रोडक्शन करती है। दूसरी तरफ, उसने भारतीय बाजार में अपनी 8 सीरीज ग्रेन कूपे (Gran Coupe) कार को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे बीएमडब्ल्यू 840i ग्रेन कूपे और बीएमडब्ल्यू 840i ग्रेन कूपे एम स्पोर्ट के दो वैरिएंट में उतारा है। 840i ग्रेन कूपे की एक्स-शोरूम कीमत 1.29 करोड़ रुपए और 840i ग्रेन कूपे एम स्पोर्ट की एक्स-शोरूम कीमत 1.55 करोड़ रुपए है। वहीं, एक अन्य मॉडल M8 कूपे की एक्स-शोरूम कीमत 2.15 करोड़ रुपए है।

5.2 सेकंड में पकड़ेगी 0 से 100 kmph की रफ्तार
बीएमडब्ल्यू ग्रेन कूपे के दोनों वैरिएंट में 3.0 लीटर 6-सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 340 hp का पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन ट्विन पावर टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसे 0 से 100 kmph की रफ्तार महज 5.2 सेकंड का पकड़ लेती है। इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। बेहतरीन ड्राइविंग के लिए इसमें कंफर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस मोड दिए हैं।

बीएमडब्ल्यू ग्रेन कूपे के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • बीएमडब्ल्यू ने इसे स्पोर्टी लुक दिया है। साइड से देखने पर ये काफी लंबी कार नजर आती है। इसमें डायनामिक सिल्हूट के साथ चार फ्रेमलेस दरवाजे, लंबा व्हीलबेस, कूपे-स्टाइल रूफलाइन दिया है। बैक साइड में स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और कवर LED लाइट्स दी हैं।
  • इस गाड़ी में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल स्पोर्ट सीट मिलेंगी। इसका सेंटर कॉन्सोल भी काफी चौड़ा है। इसमें इंस्ट्रूमेंट पैनल, डोर ट्रिम्स पर प्रीमियम लेदर का इस्तेमाल किया है। इसमें सराउंड स्पीकर्स के साथ एम्बिएंट लाइटिंग भी दी है। कार के अंदर हर छोटी से छोटी चीज भी काफी प्रीमियम है।
  • कंपनी की कनेक्टेडड्राइव टेक्नोलॉजी से जेस्टर कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस एपल कारप्ले को ऑपरेट कर पाएंगे। इसमें कंपनी का मॉडर्न कॉन्सेप्ट बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल है जो कि कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 और 3D नेविगेशन के साथ आता है।
  • इसमें 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10.25-इंच कंट्रोल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पार्क असिस्टेंट और रियर व्यू कैमरा भी मिलेगा। कार में डुअल पैनोरामिक ग्लास सनरूफ दी है। जो कार के बैक हिस्से तक फैला हुआ है।
  • सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), डायनामिक ट्रेक्शन कंट्रोल (DTC), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबिलाइजर और क्रैश सेंसर और ISOFIX साइल्ड सीट माउंटिंग दी गई है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने इसे बीएमडब्ल्यू 840i ग्रेन कूपे और बीएमडब्ल्यू 840i ग्रेन कूपे एम स्पोर्ट के दो वैरिएंट में उतारा है।




m

Sony to make, donate face shields to Japan hospitals

Sony Corp said on Friday it will manufacture and donate medical face shields to hospitals in Japan, amid worries about the availability of protective equipment for healthcare workers dealing with the coronavirus pandemic.




m

Russian hackers accessed emails from Merkel's constituency office - Der Spiegel

Russia's GRU military intelligence service appears to have got hold of many emails from Chancellor Angela Merkel's constituency office in a 2015 hack attack on Germany's parliament, Der Spiegel magazine reported on Friday, without citing its sources.




m

Facebook to allow employees to work remotely until year end

Facebook Inc said on Friday it would allow its workers who are able to work remotely to do so until the end of the year as the coronavirus pandemic forces governments to extend stay-at-home orders to curb the spread of the disease.




m

Indian court seeks government reply over challenge to mandatory Aarogya Setu app

A court asked the Indian government on Friday to respond to a challenge against its order for compulsory use of a contact tracing app by public and private sector employees returning to work amid the world's biggest coronavirus lockdown.




m

Microsoft to invest $1.5 billion in Italian cloud business

Microsoft Corp. said on Friday it would create its first datacentre region in Italy under a $1.5 billion investment plan as the U.S. company expands its cloud computing services to more locations across the world.




m

Exclusive: U.S. drafts rule to allow Huawei and U.S. firms to work together on 5G standards - sources

The U.S. Department of Commerce is close to signing off on a new rule that would allow U.S. companies to work with China's Huawei Technologies on setting standards for next generation 5G networks, people familiar with the matter said.




m

China's Kingsoft sees stock pop in U.S. market debut

Shares of China's Kingsoft Cloud Holdings Ltd jumped over 25% on its U.S. market debut, indicating strong investor interest at a time when capital markets globally have been roiled by an economic crisis from the COVID-19 pandemic.




m

Roaming 'robodog' politely tells Singapore park goers to keep apart

Far from barking its orders, a robot dog enlisted by Singapore authorities to help curb coronavirus infections in the city-state politely asks joggers and cyclists to stay apart.




m

California county says Tesla may not reopen vehicle factory, stifling Musk's plans

Tesla Inc "must not reopen" its vehicle factory in the San Francisco Bay area as local lockdown measures to curb the spread of the coronavirus remain in effect, the local county health department said on Friday.




m

Saudi, U.S. firms eye stakes in Reliance's Jio - Bloomberg

Two more firms are eyeing a share of Reliance Industries Ltd's $65-billion digital unit Jio Platforms, according to Bloomberg News, setting them up to be a part of a growing list of firms that have recently invested in the Indian company.




m

Apple to reopen some stores in United States next week

Apple Inc said Friday it will reopen a handful of stores in four U.S. states starting next week, in the first resumption of physical retail operations since the iPhone maker shuttered all U.S. stores in mid-March.