bs6

एलेंट्रा, सेंट्रो और निओस के BS6 मॉडल पर 1.10 लाख तक की बचत का मौका, 1 अप्रैल से बदल रहे नियम

ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल से गाड़ियों और सेफ्टी से जुड़े नए नियम लागू होने वाले हैं। यानी 1 अप्रैल से सिर्फ BS6 इंजन वाली गाड़ियां ही बिकेगीं। वहीं, सेफ्टी से जुड़े बेसिक फीचर्स जैसे ABS, एयरबैग, पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट वार्निंग भी मिलेंगे। ऐसे कई कंपनियां अपनी BS4 मॉडल पर डिस्काउंट भी दे रही हैं। हालांकि, हुंडई कुछ BS6 मॉडल पर 1.10 लाख रुपए तक का डिस्काउंट लेकर आई है।

हुंडई एलेंट्रा BS6
1.10 लाख रुपए तक बचाने का मौका

हुंडई ने हाल ही में अपनी एलेंट्रा सेडान को कई स्टाइलिंग किट के साथ अपडेट किया है। साथ ही इसमें BS6 इंजन भी मिल रहा है। इसमें न्यू ग्रिल, नए लुक वाला बोनट, नए फ्रंट और रियर बंपर्स, नए हेडलाइट्स, नए एलईडी डीआरएलएस और न्यू टेल लाइट्स दी हैं। इसमें 2.0 लीटर का फोर सिलेंडर पेट्रोल BS6 इंजन दिया है, जो 152hp पावर और 192Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

हुंडई सेंट्रो BS6
40,000 रुपए तक बचाने का मौका

हुंडई ने अपनी ऑल न्यू सेंट्रो को भारतीय बाजार में अक्टूबर 2018 में फिर से उतारा था। इसमें 1.1-लीटर, फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो BS6 नॉर्म्स के साथ आता है। भारतीय बाजार में ये मारुति सुजुकी वैगनआर और टाटा टियागो को टक्कर देती है। कंपनी ने इसके BS6 मॉडल को BS4 मॉडल की तुलना में 27,000 रुपए बढ़ाई थी। अभी इस कार को खरीदने पर 40 हजार रुपए तक की बचत का मौका मिल रहा है।

हुंडई ग्रैंड i10 निओस BS6
30,000 रुपए तक बचाने का मौका

हुंडई की न्यू ग्रैंड आई10 निओस जिसे सेकंड जनरेशन ग्रैंड आई10 भी कहा जाता है। इस कार पर कंपनी 30,000 रुपए तक की बचत का मौका दे रही है। इसमें 5.3-इंच का पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। वहीं, 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए हैं। ये भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट और फोर्ड फिगो को टक्कर देती है। इसमें 1.2-लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन दिया है। जिसका पावर 83hp और पीक टॉर्क 114Nm है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chance of saving up to 1.10 lakh on BS6 models of Elantra, Centro and Nios, rules changing from April 1




bs6

BS6 सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट लॉन्च, कीमत 77900 रुपए, पहले से 7 हजार रुपए महंगा हुआ

ऑटो डेस्क. नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए सोमवार को सुजुकी मोटरसाइकिल ने अपनी पॉपुलर मैक्सी स्कूटर सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च किया। इंजन के अलावा कंपनी ने इसके फीचर्स में भी कई सारे अपडेशन किए हैं। बीएस6 इंजन से लैस बर्गमैन की एक्स शोरूम कीमत 77,900 रुपए है, यानी यह पहले से 7 हजार रुपए तक महंगा हो गया है। कंपनी ने हाल ही में इसे ऑटो एक्सपो 2020 में भी शोकेस किया था।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में पहले की तरह ही 125 सीसी का इंजन मिलेगा लेकिन यह बीएस6 होगा यानी नए एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करेगा। सुजुकी ने इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इसमें पहले जितना ही 8.7 पीएस का पावर मिलेगा लेकिन 10 एनएम का टॉर्क जो पहले 10.2 एनएम था।

कंपनी ने इसके फीचर्स में भी कई सारे अपग्रेडेशन किए हैं। अब इसमें इंजन किल स्विच समेत नया मैटेलिक मैट बोर्डिऑक्स रेड कलर ऑप्शन मिलेगा। इसमें मैटेलिक मैट फिबरॉइन ग्रे, पर्ल मिराज व्हाइट और मैटेलिक मैट ब्लैक कलर भी मिलेगा, जो पहले भी अवेलेबल थे। ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने इसके मोटोजीपी कलर स्कीम को भी पेश किया था लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसे बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Suzuki Bergman Street launched at price 77900 rupees know features price and latest updates




bs6

वेन्यू के BS6 पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की कीमत आई सामने, 6.70 लाख से शुरू होगी; BS4 से 51 हजार तक महंगी

ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी मिनी एसयूवी वेन्यू के BS6 इंजन वैरिएंट की कीमतों का एलान कर दिया है। अब इस कार पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में BS6 इंजन मिलेगा। BS6 पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.70 लाख और BS6 डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपए होगी। नई कीमतें BS4 वैरिएंट की तुलना में 20 हजार से 51 हजार रुपए तक ज्यादा हैं।

BS6 वेन्यू पेट्रोल वैरिएंट की कीमतें

वैरिएंट कीमत
1.2 E 6.70 लाख
1.2 S 7.40 लाख
1.0 S MT 8.46 लाख
1.0 S DCT 9.60 लाख
1.0 SX MT 9.79 लाख
1.0 SX MT Dual Tone 9.94 लाख
1.0 SX+ DCT 11.35 लाख
1.0 SX+ DCT Dual Tone 11.50 लाख
1.0 SX Option MT 10.85 लाख
1.0 SX Option MT Dual Tone 10.95 लाख

BS6 वेन्यू डीजल वैरिएंट की कीमतें

वैरिएंट कीमत
E 8.10 लाख
S 9.01 लाख
SX 10.00 लाख
SX Dual Tone 10.28 लाख
SX Option 11.40 लाख
SX Option Dual Tone 11.50 लाख

वेन्यू BS6 का इंजन

नई वेन्यू में 1.5-लीटर, फोर सिलेंडर, टर्बो डीजल BS6 इंजन मिलेगा। जो 90hp का पावर और 220Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। दूसरी तरफ, इसमें 1.0-लीटर BS6 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होंगे। इसके अलावा, 1.2-लीटर BS6 पेट्रोल इंजन में भी ये आएगी। जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Compliant Hyundai Venue Prices Starting at Rs 6.70 Lakh for Petrol and Rs 8.10 Lakh for Diesel Versions




bs6

4 वैरिएंट में आएगी BS6 i20, 6.49 लाख रुपए होगी शुरुआती कीमत; पुराने वैरिएंट से 15 हजार रु होगी महंगी

ऑटो डेस्क. हुंडई ने हाल ही में अपनी BS6 इंजन वाली आई20 का एलान किया था। अब इसके वैरिएंट की कीमत सामने आ गई है। आई20 के BS4 इंजन में कुल 7 वैरिएंट आते थे। हालांकि, BS6 मॉडल में कंपनी ने चार वैरिएंट की कीमत ही बताई है। ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक BS6 आई20 की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए है। इसके सभी वैरिएंट पेट्रोल इंजन में होंगे। BS4 मॉडल की तुलना में BS6 मॉडल 15 हजार रुपए तक महंगे हैं।

BS6 हुंडई i20 पेट्रोल वैरिएंट की कीमतें

वैरिएंट कीमत
Magna+ 6,49,951 रुपए
Sportz+ 7,36,694 रुपए
Sportz+ Dual Tone 7,66,694 रुपए
Asta(O) 8,30,994 रुपए

BS4 इंजन में हुंडई आई20 के तीन वैरिएंट Era, Sportz+ CVT और Asta(O) CVT भी आते हैं। इन वैरिएंट को फिलहाल BS6 इंजन में लॉन्च नहीं किया गया है। BS4 इंजन वाले Era की कीमत 5,59,693 रुपए, Sportz+ CVT की कीमत 8,31,693 रुपए औरAsta(O) CVT की कीमत 9,20,993 रुपए है।

बता दें कि 1 अप्रैल, 2020 से भारतीय बाजार में सिर्फ BS6 इंजन वाली कार भी बेची जाएंगी। साथ ही, कार में बेसिक सेफ्टी फीचर्स जैसे एयरबैग, हाई स्पीड अलर्ट, रिवर्स सेंसर, सीट बेल्ट अलर्ट, एबीएस, ईबीडी मिलेंगे।

BS6 हुंडई आई20 का स्पेसिफिकेशन

इसके मेगाना प्लस वैरिएंट में डबल डिन ऑडियो सिस्टम, LED DRLs, रिमोट लॉकिंग, इलेक्ट्रिक एडजेस्ट विंग मिरर्स, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, फुली लोडेड मॉडल में 7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, साइड और कर्टेन एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।

इसमें 1.2-लीटर BS6 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 83hp का पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिल सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Hyundai i20 petrol priced from Rs 6.49 lakh; Prices Hiked About Rs 15,000 Across Variants




bs6

होंडा ने BS6 शाइन लॉन्च की, अब 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे; कंपनी का दावा 14% ज्यादा माइलेज देगी

ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपडेटेड होंडा शाइन लॉन्च कर दी है। ये देश की 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इस बाइक में फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा। होंडा शाइन BS6 की एक्स-शोरूम कीमत 67,857 रुपए है। कंपनी का कहना है कि नए इंजन में पहले से ज्यादा पावर और माइलेज मिलेगा।

अब 5 गियर मिलेंगे

होंडा शाइन में PGM-FI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते ये पिछले मॉडल की तुलना में 14 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देगी। बता दें कि पुराने मॉडल में 4 स्पीड गियरबॉक्स था, जिसे अब 5 स्पीड गियरबॉक्स में बदल दिया गया है। बाइक में 125cc का इंजन दिया है, जो होंडा एसपी 125 में आ रहा है।

ज्यादा लंबी, ज्यादा स्पेस

अपडेटेड होंडा शाइन में पास स्वीच, डीसी हैडलैम्प, 5 स्टेप एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। बाइक में नए अलॉय व्हील मिलेंगे। इसे ड्रम और डिस्क दोनों ब्रेक के साथ लॉन्च किया गया है। ये बाइक पिछले मॉडल की तुलना में 19mm ज्यादा लंबी है। वहीं, ग्राउंड क्लीयरेंस 5mm ज्यादा मिलेगा। इसकी सीट भी पहले से 27mm ज्यादा लंबी है।

होंडा शाइन को 4 कलर्स ग्रे, ब्लैक, रेड और ब्लू में लॉन्च किया गया है। बाइक पर कंपनी 6 साल की वारंटी दे रही है। जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Honda Shine BS6 Launched; Priced At Rs. 67,857; Company Said 14% more Fuel Efficient Bike




bs6

BS6 इंजन वाली देश की सबसे सस्ती कार हैं आल्टो और क्विड, माइलेज भी ज्यादा; लेकिन पावर में इन तीन से पीछे

ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल, 2020 से भारतीय बाजार में सिर्फ BS6 इंजन वाली गाड़ियां ही बेची जाएंगी। वहीं, इन गाड़ियों में बेसिक सेफ्टी फीचर्स जैसे हाई स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर, ड्राइवर सीट एयरबैग, एंट्री-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी होना अनिवार्य है। यानी इतने सेफ्टी फीचर्स किसी भी कार के बेस वैरिएंट में भी मिलेंगे। ऐसे में सबसे सस्ती गाड़ी भी सुरक्षित होगी। हम 5 कंपनियों की सबसे सस्ती BS6 हैचबैक के बारे में बता रहे हैं।

कार कंपनियों के सबसे सस्ते BS6 मॉडल : भारतीय बाजार में इस वक्त मारुति सुजुकी ऐसी कंपनी है जिसने अपने सभी मॉडल को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी आल्टो 800, एस-प्रसो और सिलेरियो BS6 इंजन वाली सबसे सस्ती कार भी है। इनमें आल्टो 800 सबसे सस्ती कार है। ये BS6 इंजन वाली देश की दूसरी सबसे सस्ती कार भी है।

सबसे सस्ती BS6 कार : रेनो क्विड देश की सबसे सस्ती BS6 कार है। हालांकि, इसमें 799cc का इंजन है, जो दूसरी कार की तुलना में कम पावर वाला है। दूसरी तरफ, मारुति की आल्टो 800 में भी इतने पावर वाली कार है।

क्वि़ड और आल्टो बेस्ट माइलेड कार : इन दोनों कार में 799cc का BS6 पेट्रोल इंजन दिया है। ऐसे में दोनों कार का माइलेज भी अपने सेगमेंट की कार में सबसे ज्यादा है। क्विड जहां 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, तो आल्टो 800 का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Suzuki Alto 800, Renault Kwid, Hyundai Santro, Ford Figo and Tata Tiago is Most Capest BS6 Petrol Engine Cars in India




bs6

BS6 इंजन वाली एंडेवर लॉन्च, पुराने मॉडल से 1.45 लाख रु तक सस्ती; 14 प्रतिशत तक ज्यादा देगी माइलेज

ऑटो डेस्क. फोर्ड ने एंडेवर को नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 29.55 रुपए है। कंपनी ने इसमें नया 2.0 लीटर ईकोब्लू इंजन दिया है। इसमें 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये पुराने (BS4) मॉडल की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी। वहीं, BS4 मॉडल की तुलना में 1.45 लाख रुपए तक सस्ती भी है।हालांकि, कंपनी ने कहा है कि यह इंट्रोडक्टरी कीमत है और 30 अप्रैल तक की गई बुकिंग पर लागू ही होगी। फोर्ड इंडिया 1 मई से बीएस6 एंडेवर की कीमत 70 हजार रुपए तक बढ़ा देगी।

फोर्ड एंडेवर के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत

वैरिएंट BS6 कीमत BS4 कीमत
टाइटेनियम 4X2 MT NA 29.20 लाख
टाइटेनियम 4X2 AT 29.55 लाख NA
टाइटेनियम+ 4X2 AT 31.55 लाख 32.33 लाख
टाइटेनियम+ 4X4 AT 33.25 लाख 34.70 लाख

नोट : टाइटेनियम प्लस 4X2 AT का BS6 मॉडल 78,000 रुपए और टाइटेनियम प्लस 4X4 AT का BS6 मॉडल 1.45 लाख रुपए सस्ता है।

फोर्ड एंडेवर का इंजन

इसमें 2.0-लीटर ईको ब्लू BS6 इंजन दिया है। ये 170 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि 4x2 ड्राइवलाइन में 13.90 Kmpl और 4X4 ड्राइवलाइन में 12.4 Kmpl कामाइलेज देता है। यानी पुराने मॉडल की तुलना में ये 14 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा। बेहतर ड्राइविंग के लिए इसमें टेर्रेन मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) और नॉर्मल, स्नो/मड/ग्रास, सैंड और रॉक ड्राइविंग मोड्स भी मिलेंगे।

फोर्ड एंडेवर के स्पेसिफिकेशन

इसमें नए LED हेडलैंप्स के साथ लो और हाई बीम के लिए LED लैंप्स दिए हैं। ये पुराने मॉडल की तुलना में 20 प्रतिशत तक ज्यादा रौशनी करते हैं। कार में 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है। इसमें बड़ी पैनारोमिक सनरूफ दी है, जो रूफ का 50 प्रतिशत एरिया कवर करती है। इसमें पुश स्टार्ट बटन, हैंड-फ्री पावर लिफ्ट रियर गेट, रियर,फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, ऑटोमैटिक वाइपर्स, DRLs, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट दी है। सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Ford Endeavour Launched at Rs 29.55 Lakh; All Variants, Price, Specification and all Details




bs6

होंडा ने 160cc BS6 इंजन वाली यूनिकॉर्न लॉन्च की, 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा; दावा पुराने मॉडल से 14% ज्यादा माइलेज देगी

ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने BS6 इंजन वाली अपडेटेड होंडा यूनिकॉर्न बाइक लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 93,593 रुपए है। इसमें 160cc का इंजन मिलेगा। पुराने मॉडल में 150cc का इंजन था। ये यूनिकॉर्न 150 ABS की तुलना में 13,500 रुपए महंगी है। कंपनी ने अपडेटेड यूनिकॉर्न को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसका मतलब कंपनी 150cc वाले मॉडल को बंद कर सकती है।

बाइक के लॉन्चिंग इवेंट में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रेसिडेंट, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर मिनोरू कातो ने कहा कि यूनिकॉर्न होंडा द्वारा भारत में पेश की जाने वाली पहली मोटरसाइकिल है। यूनिकॉर्न पिछले 16 साल से बाजार में है और इसके ग्राहकों की संख्या 25 लाख हो चुकी है।

न्यू होंडा यूनिकॉर्न का इंजन

इस बाइक में 160cc का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्शन BS6 इंजन दिया है। ये होंडा ईको टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कंपनी का दावा है नए इंजन में ज्यादा पावर मिलेगा और ये पुराने मॉडल की तुलना में 14 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देगी। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। बता दें कि BS4 मॉडल में 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता था।

होंडा यूनिकॉर्न के स्पेसिफिकेशन

इसमें 5 स्टेप एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मिलेगा। कंपनी ने इसमें अलॉय व्हील दिए हैं। ये ड्रम और डिस्क दोनों ब्रेक वैरिएंट में आएगी। पुराने मॉडल की तुलना में ये बाइक 19mm ज्यादा लंबी है। वहीं, 5mm ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा। इसकीसीट भी 27mm ज्यादा लंबी है।

कंपनी ने इसे चार कलर वैरिएंट ब्लैक, जेनी ग्रे मेटैलिक, रिबेल रेड मेटैलिक और एथलेटिक ब्लू मेटैलिक में लॉन्च किया है। बाइक पर कंपनी 6 साल की वारंटी (3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी) दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Honda Unicorn 160 BS6 Launched In India with Starting Prices Rs. 93,593; Specification, Features, variants and more




bs6

BS6 इंजन के साथ सुपर स्प्लेंडर लॉन्च, पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा गियर मिलेंगे

ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने सुपर स्प्लेंडर को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। सेल्फ ड्रम अलॉय व्हील की कीमत 67,300 रुपए और सेल्फ डिस्क अलॉय व्हील की कीमत 70,800 रुपए है। बाइक में इंजन के साथ कुछ चेंजेस किए गए हैं। जो इसे पहले से ज्यादा बेहतर बनाते हैं।

इसमें 125cc PFI (प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन) इंजन दिया है। जो 10.73bhp का पावर और 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि ये पुराने मॉडल की तुलना में 19 फीसदी तक ज्यादा पावरफुल है। इंजन में i3S टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये जरूरत नहीं होने की स्थिति में इंजन को बंद कर देती है। फिर जैसे ही क्लच दबाया जाता है इंजन स्टार्ट हो जाता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा, जो पुराने मॉडल में 4 स्पीड गियरबॉक्स था।

बाइक में 240mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130mm का रियर ड्रम ब्रेक CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) दिया है। ये डुअल पेंट स्कीम के साथ आ रही है। पुराने मॉडल की तुलना में इसका ग्राउंड क्लियरेंस 30mm ज्यादा है। वहीं, सीट का साइज भी 45mm ज्यादा बड़ा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Hero Super Splendor Launched in Indian at Rs 67,300; Bike Specification, Features and Variants




bs6

BS6 पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ न्यू GLC कूपे लॉन्च, शुरुआती कीमत 62.70 लाख रुपए

ऑटो डेस्क. मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू जीएलसी कूपे लॉन्च कर दी है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 62.70 लाख और डीजल वैरिएंट की कीमत 63.70 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में ये कार बीएमडब्ल्यू एक्स4 को टक्कर दे सकती है। बता दें कि फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2020 में मर्सिडीज ने GT 63 एस 4-डोर कूपे और वी-क्लास मार्को पोलो पेश की थीं।

मर्सिडीज-बेंज न्यू जीएलसी कूपे का स्पेसिफिकेशन

इस कार में न्यू डायमंड पैटर्न ग्रिल, रिडिजाइन फ्रंट और रियर बंपर्स, न्यू एलईडीहेड और टेल लाइट्स और डिफरेंट डिजाइन वाले अलॉय व्हील मिलेंगे। वहीं, कार के अंदर नया MBUX इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट स्क्रीन दी है। ये वॉयस कमांड टेक 'हे मर्सिडीज' के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल वैरिएंट 0-100kph की स्पीड 6.3 सेकंड में और डीजल वैरिएंट 0-100kph की स्पीड 6.6 सेकंड में पकड़ लेता है।

कार के पेट्रोल वैरिएंट में 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 258hp का पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, जीएलसी 300d कूपे डीजल वैरिएंट में 2.0-लीटर इंजन दिया है। जो 245hp का पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन BS6 नॉर्म्स को पूरा करते हैं। इन इंजन को 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इनमें 4MATIC ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Mercedes-Benz GLC Coupe Launched at Rs 62.70 Lakh; Know About Specification and Features




bs6

देश में 53.7% वाहन ऐसे जिनके एमिशन नॉर्म्स की जानकारी सरकार को नहीं, बावजूद दावा कि BS6 लागू होने के बाद 5 गुना कम होगा प्रदूषण

नई दिल्ली. 1 अप्रैल से देश में नए एमिशन नॉर्म्स (बीएस6) लागू होने जा रहे हैं। भारत सरकार का दावा है कि भारत स्टेज 6 यानी बीएस-6 नॉर्म्स लागू होने से प्रदूषण में 5 गुना तक कमी हो जाएगी। लेकिन परिवाहन विभाग पर जारी आंकड़े सरकार के इन आंकड़ों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मानें तो साल 2010 से 2020 के बीच कुल 23,01,02,541 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इसमें से बीएस4 एमिशन नॉर्म्स वाले 23.7% वाहन, बीएस3 वाले 12.37% वाहन हैं लेकिन गौर करने वाली बात इन 10 सालों में रजिस्टर्ड हुए 53.7% वाहन ऐसे भी है जिनके एमिशन नॉर्म्स के बारे में सरकार के पास कोई जानकारी ही नहीं है।

किस एमिशन नॉर्म्स में कितने वाहन

एमिशन नॉर्म्स संख्या
बीएस-1 1.7%
बीएस-2 8.5%
बीएस-3 12.3%
बीएस-4 23.7%
बीएस-5 लागू नहीं हुआ
बीएस- 6 0.1%
इनमें से 53.7% वाहन ऐसे हैं, जिनके उत्सर्जन मानकों के बारे में सरकार के पास कोई डेटा नहीं है। यह सभी आंकड़े 2010 से 2020 के दौरान के

किस कैटेगरी के कितने वाहन

कैटेगरी संख्या
दोपहिया वाहन 75.8%
कार 13.4%
ट्रक, ट्रैक्टर, ट्रेलर 6.1%
ऑटो रिक्शा 2.6%
टैक्सी, कैब 1.1%
बस 0.5%
अन्य 0.6%

क्या है बीएस6
देश भर में एक अप्रैल 2020 से बीएस4 की जगह बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो रहे हैं। भारत में इसे सबसे पहले साल 2000 में लागू किया गया था। इससे पहले तक भारत में कार्बन उत्सर्जन को लेकर कोई मानक तय नहीं थी। बीएस को यूरोपियन कार्बन उत्सर्जन मानक यूरो की तर्ज पर भारत में लागू किया गया था। मौजूदा वक्त में देशभर में बीएस4 कार्बन उत्सर्जन मानक लागू है। हालांकि अब अप्रैल 2020 में अगला उत्सर्जन मानक बीएस6 लागू होना है। भारत सरकार ने एक स्टेज छोड़कर बीएस4 के बाद सीधे बीएस6 लागू किया है। ऐसा करने के पीछे गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण के स्तर में कमी लाने को वजह बताया गया है।

सल्फर के उत्सर्जन में कमी लाना
हर एक उत्सर्जन मानक में पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से निकलने वाले धुएं के साथ सल्फर की मात्रा को कम करना होता है। बीएस3 स्टैंडर्ड के तहत पेट्रोल गाड़ियां 150 मिलीग्राम प्रति किलोग्राम सल्फर उत्सर्जित कर सकती थी। जो बीएस6 में घटकर 10 मिलीग्राम प्रति किग्रा हो गया है। इसी तरह डीजल गाड़ियां बीएस3 स्टैंडर्ड नॉर्म्स के तहत 350 मिलीग्राम प्रति किग्रा सल्फर उत्सर्जित कर सकती थी, जिसकी मात्रा घटकर 10 मिलीग्राम प्रति किग्रा हो गई है।

सल्फर उत्सर्जन (अधिकतम) BS3 (mg/kg) BS4 (mg/kg) BS6 (mg/kg)
पेट्रोल 150 50 10
डीजल 350 50 10

बीएस6 एमिशननॉर्म्स देशभर में एक साथ लागू किया जा रहा है

भारत में साल 2000 के बाद से बीएस नार्म्स एक साथ कभी लागू नहीं हुए। इन्हें चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया। पहले मेट्रो और कुछ चुनिंदा शहरों में इन्हें लागू किया गया। इसके बाद टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में लागू किए जाता हैं। हालांकि इस साल पूरे देश में एक साथ बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू किया जा रहा है।

  • बीएस1:साल 2000 में देशभर में एक साथ लागू किया गया।
  • बीएस2:सबसे पहले दिल्ली एनसीआर, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में लागू किया गया। इसके बाद अप्रलै 2003 में बीएस2 को 13 अन्य शहरों में लागू किया गया।
  • बीएस3:अप्रैल 2005 में दिल्ली एनसीआर समेत 13 शहरों में लागू किया गया। इसके बाद अप्रैल 2010 में इसे देशभर में लागू कर दिया गया।
  • बीएस4: अप्रैल 2010 में दिल्ली एनसीआर समेत देश के चुनिंदा 13 शहरों में लागू किया गया। इसके बाद अप्रैल 2017 में इसे देशभर में लागू किया गया है।
  • बीएस6: 1अप्रैल 2020 में देशभर में लागू होगा।

बीएस4 और बीएस 6 में क्या अंतर
बीएस4 एमिशन नार्म्स के तहत वाहन के इंजन को इस हिसाब से डिजाइन किया जाता है कि उससे निकलने वाले धुएं से सल्फर की मात्रा भारत सरकार के तय पैमाने के आधार पर हो। इसके लिए कम सल्फर वाले ईंधन (डीजल) का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए सरकार की तरफ से ईंधन का ग्रेड तय किया जाता है। ग्रेड आधारित ईंधन बीएस6 ईंधन देशभर में एक अप्रैल 2020 से मिलना शुरू होगा। बीएस-6 नियम आने से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।

इससे पहले 1 अप्रैल 2017 से ही पेट्रोलियम मंत्रालय ने पूरे देश में बीएस4ग्रेड के पेट्रोल और डीजल की बिक्री शुरू कीथा। वर्तमान में जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत में बीएस-4 ईंधनों की आपूर्ति की जा रही है, जबकि देश के बाकी हिस्से में बीएस-3 ईंधन की आपूर्ति की जा रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
53.7% of vehicles registered in the last 10 years, which emission norms are not known by its government, but claim - pollution will reduce 5 times after BS6 is implemented




bs6

1.53 लाख रु. हो सकती है BS6 बुलेट 350 की शुरुआती ऑनरोड कीमत, यानी BS4 से लगभग 13 हजार रुपए महंगी

ऑटो डेस्क. रॉयल एनफील्ड के चुनिंदा डीलरों ने बीएस6 कंप्लेंट बुलेट 350 रेंज की प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। डीलर्स ने बताया कि बीएस6 कंप्लेंट बुलेट X (किक स्टार्ट) की कीमत 1.53 लाख रुपए, बुलेट स्टैंडर्ड (किक-स्टार्ट) की कीमत 1.61 लाख और बुलेट X (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) की कीमत 1.72 लाख रुपए है। यह मुंबई में बाइक की ऑन रोड कीमत है।

बीएस4 से 13 हजार रुपए महंगी हुई

बीएस4 से तुलना करें तो मुंबई में बुलेट X (किक स्टार्ट) की ऑनरोड कीमत 1.40 लाख रुपए, बुलेट स्टैंडर्ड (किक-स्टार्ट) की कीमत 1.48 लाख और बुलेट X (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) की कीमत 1.58 लाख रुपए है। यानी बीएस4 मॉडल की तुलना में बीएस6 कंप्लेंट बुलेट 350, 13 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। यह बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के कारण किसी भी टू-व्हीलर की कीमत में हुई अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।

पहले से कम मिलेगा पावर

बीएस6 मॉडल में कर्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है और इसके एग्जॉस्ट में भी कैटेलिक कन्वर्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है। बुलेट 350 और क्लासिक में एक जैसा ही इंजन है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इसमें पावर भी एक जैसा होगा। उदाहरण के तौर पर यदि बीएस4 मॉडल में 19.8 हॉर्स पावर और 28 एनएम का टॉर्क मिलता है तो बीएस6 क्लासिक 350 में 19.1 हॉर्स पावर और 28 एनएम का टॉर्क मिलेगा जो बीएस4 से थोड़ा कम होगा।

रॉयल एनफील्ड की सेल्स की बात करें इस फरवरी इसकी बिक्री में 2% की बढ़त देखने को मिली हैं

  • आंकड़ों पर नजर डालें तो फरवरी 2020 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 61,188 यूनिट्स की बिक्री की जबकि फरवरी 2019 में इसके सिर्फ 60,066 यूनिट्स ही बिक पाए थे यानी बिक्री में इस साल 2% का इजाफा हुआ है।
  • हालांकि एक्सपोर्ट में 8% की गिरावट देखने को मिली है। फरवरी 2019 में जहां 2564 यूनिट्स का निर्यात किए गए थे वहीं इस साल फरवरी में सिर्फ 2348 यूनिट्स का निर्यात किया गया।
  • टोटल सेल्स की बात करें तो फरवरी 2020 में 63536 यूनिट्स की बिक्री की साथ 1% की बढ़त दर्ज की गई जबकि फरवरी 2019 में कुल 62630 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Royal Enfield Bullet 350 price| BS6 Royal Enfield Bullet 350 on-road price to be from 1.53 lakh rupees




bs6

BS6 ईको सीएनजी लॉन्च; शुरुआती कीमत 4.64 लाख रुपए, 2010 से अबतक सुजुकी ईको के 6.7 लाख यूनिट बिक चुके हैं

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने अपने बेस्ट सेलिंग एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) ईको सीएनजी का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। खासबात यह है कि इसमें अब फैक्ट्री एस-फिटेड सीएनजी किट मिलेगी। यह चार वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.46 लाख रुपए है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 5.06 लाख रुपए है। पहले की तरह ही सीएनजी वैरिएंट कमर्शियल और प्राइवेट दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, यह 5 सीटर (टूर-वी) और कार्गो वैन ऑप्शन में अवेलेबल है।

जनवरी 2010 में सुजुकी ईको को भारत में लॉन्च किया गया था, तब से लेकर अबतक इसके 6.7 लाख यूनिट्स बिक चुके हैं। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एमपीवी सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 87 फीसदी है।

ईको सीएनजी का बीएस6: कीमत और सेफ्टी फीचर्स

  • ईको सीएनजी के टूर-वी (कमर्शियल) वैरिएंट की कीमत 4.94 लाख रुपए है। वहीं इसके 5 सीटर ऑप्शन की कीमत 4.95 लाख रुपए है। दोनों वैरिएंट में ए.सी. मिलेगा। साथ ही स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर ड्राइवर साइड एयरबैग्स, एबीएस, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट सिस्टम मिलेंगे।
  • कमर्शियल ग्राहक सीएनजी ईको को कार्गो वैन ऑप्शन में भी चुन सकते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.64 लाख रुपए है, जिसमें ए.सी. नहीं मिलेगा जबकि ए.सी लगवाने पर इसके लिए 5.06 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
  • 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए कंपनी तेजी से अपनी लाइनअप अपग्रेड कर रही है। कंपनी कुछ समय पहले ही ईको के पेट्रोल वैरिएंट को बीएस6 में अपडेट कर चुकी है। हालांकि एस-प्रेसो, वैगन-आर और अर्टिगा के बाद ईको कंपनी की चौथी कार है, जिसके सीएनजी मॉडल को बीएस6 में अपडेट किया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Maruti Suzuki Eeco CNG price| BS6 Maruti Suzuki Eeco CNG launched in india at price 4.95 lakh rupees today updates price features and specifications




bs6

1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई BS6 रेनो डस्टर; 8.49 लाख रु. शुरुआती कीमत, BS4 से 50 हजार रु. तक महंगी हुई

ऑटो डेस्क. रेनो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर का बीएस6 कंप्लेट वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। नई डस्टर तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है। बीएस4 मॉडल से तुलना की जाए तो नई डस्टर 50 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। खास बात यह है कि नई डस्टर में अब सिर्फ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी ने इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन को बंद को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को भी शोकेस किया था जिसे जल्द ही डस्टर लाइनअप में जोड़ा जाएगा। डस्टर को साल 2012 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।

बीएस6 डस्टर: कीमत औरस्पेसिफिकेशन

  • कीमत के बात करें तो बीएस6 डस्टर तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके बेस वैरिएंट RXE की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है, जो बीएस4 मॉडल से 50 हजार रुपए महंगा है। वहीं इसके RXS की कीमत 9.29 लाख रुपए है, यह बीएस4 मॉडल से 10 हजार रुपए महंगा है। कंपनी ने इसमें नया टॉप वैरिएंट RXZ भी जोड़ा है जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपए तक है।
  • इसमें 1.5 लीटर का H4K फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 106 हॉर्स पावर और 142 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा।
  • नई डस्टर पहले से ज्यादा एडवांस्ड फीचर से लैस है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और रिमोट केबिन प्री-कूलिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं पहले की तरह ही इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सभी स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Renault Duster price| BS6 Renault Duster SUV launched in India at starting price 8.49 lakh rupees todays updates, features and price




bs6

BS6 हुंडई एलीट i20 लॉन्च, शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपए, कंपनी ने डिस्कंटीन्यू किया डीजल वैरिएंट

नई दिल्ली. हुंडई ने एलीट आई20 हैचबैक का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपए है। यह प्रीमियम हैचबैक अब सिर्फ पेट्रोल-मैनुअल वर्जन में ही मिलेगी। कंपनी ने इसके 1.4 लीटर डीजल इंजन और सीवीटी ऑटोमैटिक ऑप्शन को बंद कर दिया है। नई बीएस6 एलीट आई20 में अब सिर्फ चार वैरिएंट में अवेलेबल होगी।

इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 83 हॉर्स पावर की ताकत और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार में स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलेगा। बीएस6 अपग्रेशन के बाद कार पहले से 15 हजार रुपए तक महंगी हो गई है।

BS6 हुंडई एलीट आई20: वैरिएंट वाइस कीमत

मैग्ना प्लस 6.50 लाख रुपए
स्पोर्ट्स प्लस 7.36 लाख रुपए
स्पोर्ट्स डुअल टोन 7.66 लाख रुपए
एस्टा (O) 8.31 लाख रुपए

किस वैरिएंट में क्या खास फीचर्स मिलेंगे

हुंडई आई20 मैग्ना प्लस, कीमत 6.50 लाख रुपए
  • डुअल एयरबैग्स
  • एबीएस (एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम)
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • फ्रंट फॉग लैंप्स
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • ड्राइवर एंड पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर और प्रीटेंशनर्स
  • हैलोजन हेडलैंप्स
  • 14 इंच स्टील व्हील्स विद व्हील कवर्स
  • बेज एंड ब्लैक कलर डुअल टोन इंटीरियर
  • एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट
  • फिक्स्ड फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट
  • 2-DIN ऑडियो सिस्टम विद ब्लूटूथ एंड यूएसबी कनेक्टिविटी
  • 4 स्पीकर्स
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड ब्लूटूथ कंट्रोल्स
  • पावर विंडो
  • मैनुअल एसी
  • रियर एसी वेंट्स
  • कूल्ड ग्लोवबॉक्स
  • 12V पावर आउटलेट
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs

हुंडई आई20 स्पोर्ट्स प्लस, कीमत 7.36 लाख रुपए
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • रियर डीफॉगर
  • 15 इंच अलॉय व्हील्स
  • इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs विद टर्न इंडिकेटर्स
  • रियर पार्सल ट्रे
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
  • 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिरर लिंक सपोर्ट
  • वॉयस रिकॉग्निशन
  • टिल्ट एंड टेलीस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील

हुंडई आई20 स्पोर्ट्स प्लस डुअल टोन, कीमत 7.66 लाख रुपए
  • डुअल टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम
  • वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
  • 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स
  • सेटिन रेट इंटीरियर पैक
  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट

हुंडई आई20 एस्टा (O), कीमत 8.31 लाख रुपए
  • 6 एयरबैग्स
  • ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप विद एलईडी DRLs
  • कॉर्निंग लाइट्स
  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम
  • कीलेस एंट्री
  • क्रोम ऑउटसाइड डोर हैंडल्स
  • 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
  • लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील एंड गियर नॉब
  • रियर सेंटर आर्मरेस्ट
  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट
  • ऑटोलिंक कनेक्टेड-कार टेक्नोलॉजी
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • रियर वाइपर-वॉशर
  • वायरलेस चार्जिंग



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Hyundai Elite i20 price| BS6 Hyundai Elite i20 Launched at starting price 6.50 lakh rupees know features, specifications and variants details




bs6

BS6 हुंडई वरना लॉन्च, शुरुआती कीमत 9.31 लाख रुपए, सेगमेंट की पहली कार जिसमें है वायरलेस चार्जिंग समेत 8 नए फीचर्स

ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी पॉपुलर सेडान का वरना का बीएस 6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसके बेस वैरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपए है जबकि टॉप वैरिएंट 15.10 लाख रुपए का है। इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। कार में मैकेनिकल और फीचर अपडेट्स के अलावा 8 ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे।

वैरिएंट वाइस कीमत

मॉडल कीमत
वरना 1.5 MPI MT S
वरना 1.5 MPI MT SX
वरना 1.5 MPI CVT SX
वरना 1.5 MPI MT SX(O)
वरना 1.5 MPI CVT SX(O)
वरना 1.0 TRUBO DCT SX(O)
वरना 1.5 CRDi MT S+
वरना 1.5 CRDi MT SX
वरना 1.5 CRDi AT SX
वरना 1.5 CRDi MT SX(O)
वरना 1.5 CRDi AT SX(O)

9.31 लाख रुपए

10.70 लाख रुपए

11.95 लाख रुपए

12.60 लाख रुपए

13.85 लाख रुपए

13.99 लाख रुपए

10.66 लाख रुपए

12.05 लाख रुपए

13.20 लाख रुपए

13.95 लाख रुपए

15.10 लाख रुपए

इंजन में कितना है दम

  • कार में 1.5 लीटर का नेचुरली एसपीरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 114 हॉर्स पावर की ताकत और 144 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड और CVT ऑप्शन भी मिलेगा।
  • 1.0 लीटर टर्बो यूनिट में 119 हॉर्स पावर और 172 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलेगा।
  • 1.5 लीटर डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें 114 हॉर्स पावर और 250 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसके अलावा इसमें टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक सेटअप भी मिलेगा।

सेफ्टी के लिए क्या मिलेगा

  • कार में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एबीएस, रिय पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट पैसेंजर्स के लिए दो एयरबैग्स मिलेंगे।
  • टॉप वैरिएंट में ईएससी, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलेगा।

इसमें 8 ऐसे फीचर को सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं


1. ब्लू लिंक टेलीमैटिक सिस्टम
वेन्यू, एलेंट्रा और क्रेटा के बाद वरना फेसलिफ्ट में हुंडई की ब्लू लिंक कनेक्टिविटी मिलेगी जिसमें 45 फीचर्स मिलेंगे। इसमें वॉयस कमांड फॉर इन-कार फंक्शन, रिमोट इंजन और एयर-कॉन ऑपरेशन (सिर्फ ऑटोमैटिक के लिए)। इन फंक्शन को स्मार्टवॉच से भी कंट्रोल किया जा सकेगा।

2. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विद 4.2 इंच एमआईडी
वरना फेसलिफ्ट पहली मिड-साइज सेडान है जिसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 4.2 इंच का मल्टी इंफॉर्मेंशन डिस्प्ले भी है, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ठीक बीचोंबीच रहेगा।

3. वायरलेस चार्जर
वरना फेसलिफ्ट में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। यह वायरलेस चार्जिंग पैड गियर लीवर के पास स्थित है।

4. रियर यूएसबी चार्जिंग पॉइंट
यह सेगमेंट की पहली कार है जिसमें रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।

5. वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
यह सेगमेंट की पहली सेडान कार है जिसमें कूल्ड फ्रंट सीट्स मिलती है। गर्मी के मौसम में ड्राइवर को रिलेक्स और कूल रहने में मदद करेगा।

6, हैंड्स फ्री बूट ओपनिंग
वरना फेसलिफ्ट हैंड्स-फ्री ओपनिंग फंक्शनैलिटी से लैस है। इस फीचर की मदद से चाबी बूट स्पेस की पास ले जाने पर यह डिक्की को ऑटोमैटिक ओपन कर देता है।

7. इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल
यह सेगमेंट की पहली कार है जिसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल मिलता है। इमरजेंसी में तेजी से ब्रेक लगाने पर हजार्ड्स लाइट्स फ्लैश करने लगती है, ताकि पीछे आ रही गाड़ी से एक्सीडेंट न हो।

8. आर्केमीज ऑडियो सिस्टम
इसमें आर्केमीज का प्रीमियम साउंड सिस्टम है, जो वरना फेसलिफ्ट के बेस वैरिएंट में भी मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Hyundai Verna price| 2020 BS6 Hyundai Verna launched in india at starting price 9.31 lakh rupees gets 8 segment-first features




bs6

1.21 लाख रुपए है BS6 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की शुरुआती कीमत, कंपनी ने वेबसाइट पर अपडेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन

रॉयल एनफील्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर बीएस6 बुलेट 350 और बुलेट X 350 ES(इलेक्ट्रिक स्टार्ट) की कीमत और स्पेसिफिकेशन को अपडेट कर दिया है। साइट के मुताबिक, कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल यानी बुलेट X 350 के बीएस6 वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 1.21 लाख रुपए होगी जबकि बीएस6 स्टैंडर्ड बुलेट 350 की कीमत 1.27 लाख रुपए और बुलेट X 350 ES की कीमत 1.37 लाख रुपए होगी। हालांकि ये बीएस4 मॉडल से 9 हजार रुपए महंगी हो गई है लेकिन बावजूद इसके यह अभी भी कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है क्योंकि बीएस6 क्लासिक 350 इससे 40 हजार रुपए महंगा है। कई यह कई डीलरों ने इनकी बुकिंग्स लेना भी शुरू कर दिया है।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कीमतें

स्टैंडर्ड 350 और X-वैरिएंट में क्या अंतर है?

  • X-वैरिएंट को कंपनी ने बुलेट 350 के सस्ते वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। यह दिखने में स्टैंडर्ड बुलेट 350 से थोड़ी अलग है। X-वैरिएंट को ब्लैक थीम पर डिजाइन किया गया है, इसमें स्टैंडर्ड बुलेट 350 की तरह क्रोम नजर नहीं आएगा।
  • X-वैरिएंट के इंजन और क्रैंक केस को ब्लैक फिनिश दिया गया है। यहां तक की इसके टैंक को सिंपल रखा गया है। फ्यूल टैंक पर 3D लोगो की जगह सिंपल लोगो मिलेगा। और सभी बदलाव इसकी कीमत को कम करने के लिए किया गया है।

इंजन: टॉर्क पहले जितना लेकिन पावर कम हुआ

  • इंजन की बात करें तो बीएस6 वर्जन में कर्ब्युरेटर की जगह फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है और एग्जॉस्ट में भी कैटेलिक कन्वर्टर जोड़ा गया है।
  • इसमें 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 19.1 हॉर्स पावर की ताकत और 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
  • बीएस4 मॉडल से तुलना करें तो बीएस6 मॉडल में टॉर्क तो पहले जितना ही है मिलेगा यानी 28 एनएम है लेकिन ताकत कम हो गई है। बीएस4 मॉडल में 19.8 हॉर्स पावर की ताकत मिलती थी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Bullet X 350 price| BS6 Royal Enfield Bullet 350 starting price of 1.21 lakh rupees know updates on price, specification and features




bs6

अब नहीं खरीद सकेंगे सुजुकी हायाबूसा और एनफील्ड के 500 सीसी मॉडल्स, BS6 आने के बाद इन 6 पॉपुलर टू-व्हीलर की बिक्री हुई बंद

1 अप्रैल से देशभर में बीएस6 नॉर्म्स लागू हो चुके हैं। ज्यादातर कंपनियां अपने बीएस4 व्हीकल्स को बीएस6 में कन्वर्ट चुकी हैं। लेकिन कुछ गाड़ियां ऐसी भी हैं जिनके इंजन में नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में कुछ का प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद हो चुका है तो कुछ के बीएस6 मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद अभी भी की जा रही है। आइए देखते हैं बीएस6 के दौर में कौन से टू-व्हीलर्स हैं जो अलविदा कह चुके हैं....


रॉयल एनफील्ड 500 सीसी मॉडल्स

बीएस6 आने के कारण रॉयल एनफील्ड के 500 सीसी मॉडल्स अब नहीं खरीदे जा सकेंगे। कंपनी ने बुलेट 500, क्लासिक 500 और थंडरबर्ड 500 रेंज के सभी मॉडल्स बंद कर दिए हैं। इसकी वजह यह भी है कि कंपनी ने नए एमिशन नॉर्म्स को लेकर 500 सीसी इंजन में कोई अपडेट्स नहीं किए हैं।

सुजुकी हायाबूसा


दो दशक तक लोगों कि दिलों पर राज करने वाली सुजुकी हायाबूसा भी अब नहीं बिकेंगी। ग्लोबल मार्केट में इसका बीएस6 वर्जन उपलब्ध नही है, जिस कारण कंपनी ने इसे बंद कर दिया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि कंपनी इसकी लोकप्रियता को देखते हुए जल्द ही इसका बीएस6 वर्जन पेश करेगी।

होंडा सीबीआर250 आर

लगभग एक दशक पहले भारत में लॉन्च हुई होंडा सीबीआर 250 आर में भी कंपनी ने तब से लेकर अब तक कोई खास बदलाव नहीं किया। बीएस6 को देखते हुए भी कंपनी ने इसके इंजन में बदलाव नहीं किए। ग्लोबल मार्केट में होंडा सीबीआर250 आर के रिप्लेसमेंट के तौर पर सीबीआर 300आर को लॉन्च कर दिया गया है लेकिन भारत में ये अवेलेबल नहीं है। सीबीआर250 आर की बिक्री कई इंटरनेशनल मार्केट में बंद कर दी गई है और अब भारत में भी इसे खरीदा नहीं जा सकेगा।

होंडा यूनिकॉर्न 150


होंडा यूनिकॉर्न 150 को 2004 में लॉन्च किया गया था लेकिन तब से लेकर अबतक इसमें कोई खास बदलाव नहीं किए गए। बाद में कंपनी ने इसके रिप्लेसमेंट के तौर पर सीबी यूनिकॉर्न 160 को लॉन्च किया लेकिन पहले जैसी लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाई, जिसके बाद कंपनी ने इसे दोबारा लॉन्च किया। यह कंपनी का सबसे पॉपुलर मॉडल है। इसके अब तक 25 लाख यूनिट्स बिक चुके हैं लेकिन बीएस6 आने के बाद कंपनी ने इसके 149.2 सीसी इंजन को बंद करने का फैसला लिया है। यानी यूनिकॉर्न 150 कि बिक्री अब हमेशा के लिए बंद कर दी गई है।

यामाहा फस्किनो


अच्छी सेल्स की बावजूद यामाहा ने 110 सीसी स्कूटर फस्किनो को बंद कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि 2025 तक वे अपने स्कूटर सेगमेंट का मार्केट शेयर भी दोगुना करना चाहती है। ऐसे में जहां स्कूटर्स अब 125 सीसी की तरप बढ़ रही हैं तो यामाहा भी पीछे नहीं रहना चाहता। Ray Z की तरह यामाहा ने फस्किनो को फस्किनो 125 से रिप्लेस कर दिया है, जिसमें यामाहा Ray ZR का इंजन लगा हुआ है।

हीरो प्लेजर


2006 में 102 सीसी इंजन से लैस फर्स्ट जनरेशन हीरो प्लेजर को भारतीय बाजार में उतारा गया और 14 साल बाद इसे डिस्कंटीन्यू करना का फैसला लिया। हालांकि कंपनी ने इसके बदलें हीरो प्लेजर प्लस को बाजार में उतारा था, जिसमें 110 सीसी का इंजन दिया गया था लेकिन बीएस6 आने के बाद कंपनी ने इसे भी बंद कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honda Navi, Hero Pleasure, Suzuki Hayabusa, Royal Enfield 500cc models include these 6 motorcycles and scooters discontinued in the BS6 era




bs6

BS6 डीजल इंजन के साथ एमजी हेक्टर लॉन्च; शुरुआती कीमत 13.88 लाख रुपए, BS4 मॉडल से 45 हजार रुपए तक महंगा

एमजी मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी हेक्टर का बीएस6 डीजल मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 13.88 लाख रुपए है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 17.73 लाख रुपए है। बीए,स6 अपडेशन के बात कार की कीमत में 40 हजार से 45 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो गई है। बीएस6 हेक्टर के सुपर वैरिएंट की कीमत 14.88 लाख रुपए और स्मार्ट वैरिएंट की कीमत 16.33 लाख रुपए है।

पहली की तरह ही मिलेगा 2.0 लीटर का इंजन

  • इसमें पहले की तरह ही 2.0 लीटर का एफसीए सोर्स्ड इंजन मिलेगा। यही इंजन जीप कंपास और टाटा हैरियर में भी मिलता है। हालांकि कंपास में सबसे पहले बीएस6 अपग्रेडेशन हुआ, जिसके बाद पिछले महीने हैरियर में बीएस6 इंजन आया। बीएस6 हेक्टर डीजल की बात करें तो इसमें 170 पीएस का पावर और 350 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
  • हालांकि हेक्टर में 1.5 लीटर के टर्बो-पेट्रोल इंजन भी अवेलेबल है, जिसे पहले ही बीएस6 में अपडेट किया जा चुका है। अपेडेटेड बीएस6 पेट्रोल इंजन में 143 पीएस का पावर और 250 एनएम का टॉर्क मिलता है। इस वर्जन में 48 वॉल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है। पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन अवेलेबल है।

टॉप वैरिएंट में मिलेगा 360 डिग्री सराउंड कैमरा
बीएस6 हेक्टर के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें एबीएस विद ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, हिल होल्ड और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है जो सभी वैरिएंट में मिलते हैं। हालांकि टॉप वैरिएंट में इन सभी फीचर्स के अलावा पावर्ड टेल गेट, 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, रेन सेसिंग वाइपर्स, पैनोरमिक सनरूफ और हीटेड आउट साइड मिरर मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 MG Hector Diesel price| BS6 MG Hector Diesel Launched Starting at price 13.88 lakh rupees, upto 45 thousand rupees more expensive than BS4 model, know features, price and variants details




bs6

पांच BS6 पेट्रोल कार जिसमें 24.12 kmpl तक का माइलेज मिलेगा, 2.92 लाख रुपए है शुरुआती कीमत

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब ज्यादातर लोगों का रुझान ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों की तरफ बढ़ रहा है। हाल ही में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स भी लागू हुए हैं। ऐसे में बीएस4 मॉडल्स में जितना पावर और माइलेज मिलता था, वो आंकड़ा बीएस6 मॉडल्स में आकर बदल गए हैं। ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन कंफ्यूज है कि कौन से बीएस6 मॉडल में अच्छा माइलेज मिलेगा, तो ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार जानें कौन से हैं वो बजट मॉडल्स, जिसमें बेहतर माइलेज मिल सकता है..

मारुति सुजुकी डिजायर (ऑटोमैटिक), माइलेज: 24.12kmpl


डिजायर हमेशा से ही मारुति की बेस्ट सेलिंग सेडान रही। हाल ही में इसका फेसलिफ्ट वर्जन आया जिसमें 1.2 लीटर K12B पेट्रोल इंजन को 1.2 लीटर K12C इंजन से रिप्लेस कर दिया गया। हालांकि इसमें डुअल बैटरी सेटअप नहीं मिलता है। यह पहले से 7 हॉर्स पावर ज्यादा ताकतवर हो गया है। इसके 5 स्पीड मैनुअल वर्जन में 23.26kmpl जबकि 5 स्पीड ऑटोमैटिक में 24.12kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 5.89 लाख रुपए से 8.81 लाख रुपए तक है।


टोयोटा ग्लांजा/ मारुति सुजुकी बलेनो, माइलेज: 23.87kmpl


ग्लांजा और बलेनो दोनों अलग-अगग कंपनी के प्रोडक्ट जरूर है लेकिन दोनों एक ही प्लेटफार्म लगा है। ARAI के मुताबिक इनमें 23.87kmpl का माइलेज मिलता है। इनमें 1.2 लीटर का इंजन है, जिसके साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर और 12 वोल्ट बैटरी है। इसमें 90 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है। इनकी कीमत में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। टोयोटा ग्लांजा की शुरुआती कीमत 7.22 लाख रुपए है जबकि बलेनो की शुरुआती कीमत 7.33 लाख रुपए है। दोनों ही हैचबैच 83 हॉर्स पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी अवेलेबल है।

रेनो क्विड 1.2 ऑटोमैटिक, माइलेज: 22.5kmpl


यह रेनो की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है। यह 54 हॉर्स पावर वाले 0.8 लीटर और 68 हॉर्स पावर वाले 1.0 लीटर इंजन से लैस है। 1.0 लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक में 22.5kmpl माइलेज मिलता है जबकि 0.8 लीटर वाले मॉडल में 22.3kmpl का माइलेज मिलता है। जबकि 1.0 लीटर 5 स्पीड मैनुअल मॉडल में 21.7kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 2.92 लाख रुपए से 5.01 लाख रुपए तक है।

मारुति सुजुकी अल्टो, माइलेज: 22.05kmpl


यह कंपनी का सबसे छोटा मॉडल है। इसमें 48 हार्स पावर वाला 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जिसमें 22.05kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 2.95 लाख रुपए से 3.90 लाख रुपए तक है। इसके सीएनजी वैरिएंट की कीमत 4.33 लाख रुपए से 4.36 लाख रुपए तक है। इसमें एक किलो गैस में 31.59 किलोमीटर तक चलती है।

मारुति सुजुकी वैगनआर, माइलेज: 21.79kmpl


यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक है। यह 68 हॉर्स पावर वाले 1.0 लीटर इंजन के साथ 83 हॉर्स पावर वाले 1.2 लीटर इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है। 1.0 लीटर इंजन में 21.79kmpl का माइलेज मिलता है जबकि 1.2 लीटर में 20.52kmpl का माइलेज मिलता है। दोनों में मैनुअल के साथ 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी अवेलेबल है। इसकी कीमत 4.45 लाख रुपए से 5.95 लाख रुपए तक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Most Fuel Efficient BS6 petrol cars| Wagon R, Alto, Suzuki Dzire include Five best BS6 petrol cars with mileage up to 24.12 kmpl, starting price of Rs 2.92 lakhs




bs6

टीवीएस ने BS6 रेडॉन बाइक को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया, शुरुआती कीमत 58992 रुपए

टीवीएस ने भारतीय बाजार में लॉकडाउन के बीच अपनी नई BS6 टीवीएस रेडॉन बाइक लॉन्च कर दी गई है। बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 58,992 रुपए है। बाइक को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये BS4 मॉडल की तुलना में 6,000 रुपए ज्यादा महंगी है।

टीवीएस रेडॉन के सभी वैरिएंट की कीमत

वैरिएंट कीमत
बेस ट्रिम 58,992 रुपए
ड्रम स्पेशल एडिशन 61,992 रुपए
डिस्क स्पेशल एडिशन 64,992 रुपए

बाइक का इंजन और माइलेज

इसमें 109.7cc का BS6 पेट्रोल इंजन दिया है। ये 8.08hp का पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। नए इंजन का पावर पुराने इंजन (BS4) की तुलना में 0.12hp कम हो गया है। हालांकि, टॉर्क एक समान है। कंपनी का दावा है कि नया BS6 इंजन फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आता है, जिससे ये 15 प्रतिशत तक फ्यूल सेविंग करेगा। इंजन फोर स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।

बाइक के स्पेशल एडिशन में 130mm ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, एक अन्य वैरिएंट के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक दिया है। बाइक पुराने मॉडल की तुलना में 2 किलोग्राम ज्यादा वजनी है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 टीवीएस रेडॉन के इंजन का पावर पुराने इंजन (BS4) की तुलना में 0.12hp कम हो गया है।




bs6

BS6 हुंडई वरना में मिलेगा 25kmpl तक का माइलेज, 3 इंजन ऑप्शन में अवेलेबल, जानें किस वर्जन में कितना माइलेज मिलेगा

हुंडई ने पिछले महीने ही अपनी पॉपुलर सेडान वरना का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया। कार की शुरुआती कीमत 9.31 लाख रुपए है और यह वायरलेस चार्जिंग समेत लगभग 8 ऐसे एडवांस्ड फीचर्स से लैस है जो पहली बार इस सेगमेंट की कार में देखने को मिले। लुक्स और फीचर्स के अलावा नई वरना इंजन के मामले में भी पूरी तरह से नई है। पुरानी वरना में जहां 1.6 लीटर पेट्रोल,1.4 लीटर डीजलऔर 1.6 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन अवेलेबल थे वहींनई वरना में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल और1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स अवेलेबल हैं। हाल ही में बीएस6 वरना के ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा सर्टिफाइड माइलेज के आंकड़े सामने आए हैं, जिसके मुताबिक, इसमें 25kmpl तक का माइलेज मिलेगा।

BS6 हुंडई वरना: वैरिएंट वाइस माइलेज
वर्जन गियरबॉक्स माइलेज (ARAI सर्टिफाइड)
1.5 पेट्रोल (मैनुअल) 6-स्पीड 17.7kmpl
1.5 पेट्रोल (ऑटोमैटिक) CVT 18.45kmpl
1.0 पेट्रोल (ऑटोमैटिक) 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटो 19.2kmpl
1.5 डीजल (मैनुअल) 6-स्पीड 25kmpl
1.5 डीजल (ऑटोमैटिक) 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो 21.3kmpl

वरना पेट्रोल माइलेज (न्यू Vsओल्ड)

  • BS4 हुंडई वरना में 123 हॉर्स पावर वाला 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन उपलब्ध था, जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस था। हालांकि अपडेटेड BS6 वरना में नया 1.5 लीटर का इंजन है, जिसमें 115 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है। यह ताकत के मामले में पीछे है लेकिन माइलेज में थोड़ा आगे है। BS6 वरना के 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वर्जन में 17.7kmpl का माइलेज मिलता है जबकि पुराने वरना में 17.4kmpl का माइलेज था।
  • ऑटोमैटिक वर्जन की बात करें तो नई वर्जन पेट्रोल ऑटोमैटिक में 18.45kmpl का माइलेज है जबकि पुरानी वरना में 15.9kmpl माइलेज मिलता था।
  • बात करें अगर नई वरना के 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वर्जन की तो यह नया वैरिएंट है लेकिन पेट्रोल से काफी फ्यूल एफिशिएंट है। ARAI के अनुसार इसमें 19.2kmpl का माइलेज मिलेगा।

वरना डीजल माइलेज (न्यू Vsओल्ड)

  • 2017 में वरना 100 हॉर्स पावर वाले 1.4 लीटर डीजल इंजन जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस था और 126 हॉर्स पावर वाले 1.6 लीटर डीजल जो 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस था के साथ लॉन्च हुई थी।
  • नई वरना 115 हॉर्स पावर वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च हुई है, जो माइलेज के मामले में पुराने मॉडल से बेहतर है। बीएस6 वरना 1.5 लीटर डीजल मैनुअल में 25kmpl का माइलेज मिलता है जो पुराने वर्जन में 24.7kmpl था। वहीं नई वरना डीजल के ऑटोमैटिक में 21.3kmpl जो पुराने मॉडल से सिर्फ 0.3kmpl ही ज्यादा है।

BS6 वरना इंजन में कितना है दम

  • कार में 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 114 हॉर्स पावर की ताकत और 144 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड और CVT ऑप्शन भी मिलेगा।
  • 1.0 लीटर टर्बो यूनिट में 119 हॉर्स पावर और 172 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलेगा।
  • 1.5 लीटर डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें 114 हॉर्स पावर और 250 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसके अलावा इसमें टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक सेटअप भी मिलेगा।

इसमें 8 ऐसे फीचर को सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं


1. ब्लू लिंक टेलीमैटिक सिस्टम
वेन्यू, एलेंट्रा और क्रेटा के बाद वरना फेसलिफ्ट में हुंडई की ब्लू लिंक कनेक्टिविटी मिलेगी जिसमें 45 फीचर्स मिलेंगे। इसमें वॉयस कमांड फॉर इन-कार फंक्शन, रिमोट इंजन और एयर-कॉन ऑपरेशन (सिर्फ ऑटोमैटिक के लिए)। इन फंक्शन को स्मार्टवॉच से भी कंट्रोल किया जा सकेगा।

2. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विद 4.2 इंच एमआईडी
वरना फेसलिफ्ट पहली मिड-साइज सेडान है जिसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 4.2 इंच का मल्टी इंफॉर्मेंशन डिस्प्ले भी है, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ठीक बीचोंबीच रहेगा।

3. वायरलेस चार्जर
वरना फेसलिफ्ट में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। यह वायरलेस चार्जिंग पैड गियर लीवर के पास स्थित है।

4. रियर यूएसबी चार्जिंग पॉइंट
यह सेगमेंट की पहली कार है जिसमें रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।

5. वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
यह सेगमेंट की पहली सेडान कार है जिसमें कूल्ड फ्रंट सीट्स मिलती है। गर्मी के मौसम में ड्राइवर को रिलेक्स और कूल रहने में मदद करेगा।

6, हैंड्स फ्री बूट ओपनिंग
वरना फेसलिफ्ट हैंड्स-फ्री ओपनिंग फंक्शनैलिटी से लैस है। इस फीचर की मदद से चाबी बूट स्पेस की पास ले जाने पर यह डिक्की को ऑटोमैटिक ओपन कर देता है।

7. इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल
यह सेगमेंट की पहली कार है जिसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल मिलता है। इमरजेंसी में तेजी से ब्रेक लगाने पर हजार्ड्स लाइट्स फ्लैश करने लगती है, ताकि पीछे आ रही गाड़ी से एक्सीडेंट न हो।

8. आर्केमीज ऑडियो सिस्टम
इसमें आर्केमीज का प्रीमियम साउंड सिस्टम है, जो वरना फेसलिफ्ट के बेस वैरिएंट में भी मिलेगा।

वैरिएंट वाइस कीमत

मॉडल कीमत
वरना 1.5 MPI MT S
वरना 1.5 MPI MT SX
वरना 1.5 MPI CVT SX
वरना 1.5 MPI MT SX(O)
वरना 1.5 MPI CVT SX(O)
वरना 1.0 TRUBO DCT SX(O)
वरना 1.5 CRDi MT S+
वरना 1.5 CRDi MT SX
वरना 1.5 CRDi AT SX
वरना 1.5 CRDi MT SX(O)
वरना 1.5 CRDi AT SX(O)

9.31 लाख रुपए

10.70 लाख रुपए

11.95 लाख रुपए

12.60 लाख रुपए

13.85 लाख रुपए

13.99 लाख रुपए

10.66 लाख रुपए

12.05 लाख रुपए

13.20 लाख रुपए

13.95 लाख रुपए

15.10 लाख रुपए



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Hyundai Verna Price|BS6 Hyundai Verna will get mileage up to 25kmpl, available in 3 engine options, know which version will get more mileage




bs6

नई BS6 हुंडई ग्रैंड i10 निओस डीजल में मिलेगा 25.1kmpl का माइलेज, बीएस4 मॉडल से 1.1kmpl कम

ग्रैंड i10 निओस उन हैचबैक में से एक है जो बीएस6 पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में अवेलेबल है। बाजार में कुछ समय पहले ही इसका बीएस6 डीजल वैरिएंट उतारा गया। इसमें 1.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। हाल ही में इसके माइलेज के आंकड़े सामने आए जो ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा सर्टिफाइड है। इन आंकड़ों के मुताबिक नई हुंडई निओस के 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस बीएस6 डीजल वर्जन में 25.1 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। हालांकि यह बीएस4 मॉडल की तुलना में थोड़ा कम है। निओस के बीएस4 डीजल मैनुअल वैरिएंट में 26.20 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलता था।

कीमत और इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं

  • बात दें कि बीएस6 हुंडई निओस डीजल की कीमत भी पुराने बीएस4 डीजल मॉडल जितनी ही है। इसकी कीमत पहले की तरह ही 6.75 लाख रुपए से 8.04 लाख रुपए के बीच है। यह मैग्ना, स्पोर्ट्स और एस्टा वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके डीजल-ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 7.90 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला फोर्ड फिगो और सुजुकी स्विफ्ट से है।
  • इसके अलावा इसमें पहले की तरह ही 1.2 लीटर का CRDI डीजल इंजन है। इसके पावर में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह ही इसमें 75 एचपी का पावर और 190 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में अवेलेबल है। बीएस4 डीजल निओस में 26.20 kmpl का माइलेज मिलता था।
  • पिछले साल जब हुंडई ने ग्रैंड निओस लॉन्च हुई थी, तब बीएस6 पेट्रोल इंजन और बीएस4 डीजल इंजन के साथ उतारा गया था। 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद से इसके डीजल वैरिएंट को भी बीएस6 में अपग्रेड किया गया। इसमें एग्जॉस्ट सिस्टम समेत इंजन में कई बदलाव किए गए बावजूद इसके बीएस4 मैनुअल डीजल वैरिएंट की तुलना में बीएस6 वर्जन की तुलना में 1.1kmpl कम माइलेज मिलता है।

फोर्ड फिगो से ज्यादा मिलेगा माइलेज
भारत में निओस का मुकाबला फोर्ड फिगो से है। हालांकि फिगो नें ज्यादा पावरफुल इंजन है। फिगो में 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड, फोर सिलेंडर इंजन है, जो 100 एचपी का पावर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 24.4 kmpl का माइलेज मिलता है। देखा जाए तो बीएस6 में अपडेट होने के बाद फिगो के माइलेज में भी गिरावट आई हैं। बीएस4 फिगो डीजल मैनुअल में 25.5 kmpl का माइलेज मिलता था। फिगो की कीमत 6.86 लाख रुपए से 7.85 लाख रुपए के बीच है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Grand i10 Nios Price| BS6 Hyundai Grand i10 Nios diesel mileage rated at 25.1kmpl, know latest updates, features, price and specifications




bs6

BS6 डीजल कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इकोस्पोर्ट, नेक्सन समेत ये 11 कारें हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन, 25.40kmpl तक का माइलेज मिलेगा

नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए तमाम कंपनियों ने अपने बीएस 6 पेट्रोल और डीजल व्हीकल लॉन्च किया है। लॉकडाउन के दौरान देशभर के डीलरशिप बंद है, ऐसे में शोरूम पर जाकर कार के बारे में जानकारी जुटाना फिलहाल मुश्किल है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद अगर डीजल कर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम कुछ ऐसे ऑप्शन्स बता रहे हैं, जिनमें 25.40 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा....

फोर्ड इकोस्पोर्ट
माइलेज: 21.7 किमी प्रति लीटर
कीमत: 8.54 लाख से 11.67 लाख रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम)

फोर्ड की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। इसमें 1.5 लीटर का बीएस 6 डीजल इंजन मिलेगा, जो 100 हॉर्स पावर की ताकत और 215 एनएम कास टॉर्क जनरेट करता है। इसका 21.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, जोकि ARAI सर्टिफाइड है। यह क्रेटा से 0.3kpl ज्यादा माइलेज देती है।

टाटा नेक्सन
माइलेज: 22.4 किमी प्रति लीटर
कीमत: 8.54 लाख से 12.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

इसे टाटा की सबसे छोटी डीजल कार कहना गलत नहीं होगा। इसमें 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर, टर्बो-डीजल इंजन है, जिसमें 110 हॉर्स पावर की ताकत और 260 एनएम का टॉर्क मिलता है। इसका ARAI रेटेड माइलेज 22.4 किमी प्रति लीटर है। यह 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में अवेलेबल है।


हुंडई वेन्यू
माइलेज: 23.3 किमी प्रति लीटर
कीमत: 8.10 लाख से 11.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

इसे भारत की सबसे अफॉर्डेबल और फ्यूल एफिशिएंट कॉम्पैक्ट एसयूवी भी कहा जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जिसमें 100 हॉर्स पावर की ताकत और 240 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में अवेलेबल है। इसमें 23.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

फोर्ड फ्रीस्टाइल
माइलेज: 23.8 किमी प्रति लीटर
कीमत: 7.34 लाख से 8.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

इकोस्पोर्ट की तरह इसमें भी 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन है, जिसमें 100 हॉर्स पावर की ताकत और 215 एनएम का टॉर्क मिलता है। कार में 23.8 किमी प्रति लीटर मिलता है जो इकोस्पोर्ट्स की तुलना में ज्यादा है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन अवेलेबल है। यह 96 हॉर्स पावर वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में भी अवेलेबल है।

फोर्ड फिगो और एस्पायर
माइलेज: 24.4 किमी प्रति लीटर
फिगो कीमत: 6.86 लाख से 7.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
एस्पायर कीमत: 7.49 लाख से 8.34 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

फिगो हैचबैक की बात करें या कॉम्पैक्ट सेडान एस्पायर की दोनों में ही कंपनी का दमदार 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर इंजन है, जो 100 हॉर्स पावर और 215 एनएम का टॉर्म जनरेट करता है। दोनों ही 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में अवेलेबल है। दोनों में ही 24.4 किमी प्रति लीटर मिलता


होंडा अमेज
माइलेज: 24.7 किमी प्रति लीटर
कीमत: 7.34 लाख से 8.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इसके 1.5 लीटर फोर सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन में अवेलेबल है। इसके 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन में 100 हॉर्स पावर और 200 एनएम टॉर्क मिलता है। इसमें 24.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। जबकि इसके सीवीटी ट्रांसमिशन वर्जन में 80 हॉर्स पावर और 160 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसमें 21 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

हुंडई वरना
माइलेज: 25 किमी प्रति लीटर
कीमत: 10.66 लाख से 15.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

जबतक नेक्स्ट जनरेशन होंडा सिटी बाजार में नहीं आ जाती जबतक हुंडई वरना ही इकलौती मिड साइज सेडान बाजार में अवेलेबल है। इसमें 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है, इसमें 115 हॉर्स पावर और 250 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 6 स्पीड मैनुअल (माइलेज- 25 किमी प्रति लीटर) और टॉर्क कन्वर्टर (माइलेज- 21.3 किमी प्रति लीटर) ऑप्शन में अवेलेबल है।


हुंडई ग्रैंड i10 निओस
माइलेज: 25.1 किमी प्रति लीटर
कीमत: 6.75 लाख से 8.04 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

इसमें 1.2 लीटर U2 CRDi इंजन है, जोकि भारत में अवेलेबल अबतक का सबसे छोटा डीजल इंजन है। तीन सिलेंडर वाले इस इंजन में 75 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है। यह 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में अवेलेबल है। इसमें 25.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। फिलहाल इसके ऑटोमैटिक वर्जन के माइलेज के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।

टाटा अल्ट्रोज
माइलेज: 25.11 किमी प्रति लीटर
कीमत: 6.99 लाख से 9.34 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

टाटा के यह प्रीमियम हैचबैक भारत में अवेलेबल सबसे फ्यूल एफिशियंट डीजल हैचबैक है। इसमें 25.11 किमी प्रति लीटर जो ARAI सर्टिफाइड है। यह सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वर्जन में अवेलेबल है। इसमें 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो इंजन है, जिसमें 90 हॉर्स पावर और 200 एनएम की ताकत मिलती है।

हुंडई ऑरा
माइलेज: 25.40 किमी प्रति लीटर
कीमत: 7.74 लाख से 9.23 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

हुंडई की इस कॉम्पैक्ट सेडान में 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है। यह 75 हॉर्स पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन में 25.35 किमी प्रति लीटर का माइलेज और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वर्जन में 25.40 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।


(माइलेज के आंकड़ें ARAI सर्टिफाइड हैं, ड्राइविंग स्टाइल के हिसाब से यह बदल सकते हैं)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इतिहास में पहली बार अप्रैल में किसी भी कंपनी की एक भी कार नहीं बिकी




bs6

सिर्फ चार वैरिएंट में अवेलेबल नई BS6 महिंद्रा स्कोर्पियो, टॉप S11 मॉडल की कीमत 16 लाख रुपए; अब नहीं मिलेगा ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन

पिछले हफ्ते महिंद्रा ने अपनी अपग्रेडेड BS6 स्कोर्पियो को लॉन्च किया। इसके कीमत 12.40 लाख रुपए से 16 लाख रुपए तक है। अपग्रेड के साथ ही कंपनी ने स्कोर्पियो लाइनअप को थोड़ा छोटा कर दिया है। अब इसमें सिर्फ चार वैरिएंट S5, S7, S9 और S11 में ही अवेलेबल है। गौर करने वाली बात यह है अब किसी भी वैरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन नहीं मिलेगा।

140 हॉर्स पावर जनरेट करेगा इंजन
इसमें 140 हॉर्स पावर और 320 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला 2.2 लीटर का mHawk टर्बो लीटर डीजल इंजन है, जो नए एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करता है। इसमें सिर्फ सिंगल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा। हालांकि इससे पहले बेस मॉडल (S3) में 2.5 लीटर का डीजल इंजन था जिसे अब लाइनअप से ड्रॉप कर दिया गया है। जिसे अब कम पावर 2.2 लीटर वाले कम पावरफुल इंजन से रिप्लेस कर दिया गया है।

वैरिएंट वाइस फीचर लिस्ट

महिंद्रा स्कोर्पियो S5: कीमत 12.40 लाख रुपए
  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • एबीएस
  • कोलेप्सिबल स्टीयरिंग कॉलम
  • साइड इंस्ट्रूशन बीम
  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • टिल्ट-एडजस्ट स्टीयरिंग
  • माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
  • 17 इंच स्टील व्हील्स विद व्हील कैप
  • ब्लैक ग्रिल इंसर्ट्स
  • बॉडी कलर्ड बंपर और साइड क्लैडिंग
  • सीट कंफीग्रेशन: 7 सीट विद साइड-फेसिंग लास्ट रो और 9 सीट विद साइड फेसिंग लास्ट रो
  • हीटिंग, वेंटिलेशन, और एयर कंडीशनिंग (HVAC)
  • पहली और दूसरी पंक्तियों में पावर आउटलेट
महिंद्रा स्कोर्पियो S7: कीमत 14.21 लाख रुपए
  • रिमोट सेंट्रल लॉकिंग
  • पुडल लैंप्स
  • एंटी-थेफ्ट अलार्म
  • रियर वॉशर, वाइपर और डिफॉगर
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स
  • बॉडी कलर्ड ORVMs और डोर हैंडल
  • सिल्वर फिनिश्ड ग्रिल इंसर्ट्स
  • सिल्वर स्किड प्लेट
  • स्की रैक
  • रियर स्पॉइलर
  • इलेक्ट्रिक एडजस्ट फॉर विंग मिरर्स
  • क्रोम-फिनिश्ड एसी वेंट
  • 2-DIN ऑडियो सिस्टम विद CD, USB और AUX-in
  • वॉयस असिस्टेंट (फॉर इन-कार इंफॉर्मेशन)
  • ट्विटर्स और स्पीकर्स
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • फ्रंट-सेंटर ऑर्म रेस्ट
  • सीट कंफीग्रेशन: 7 सीट विद साइड-फेसिंग लास्ट रो और 8 सीट विद साइड फेसिंग लास्ट रो
महिंद्रा स्कोर्पियो S9: कीमत 14.84 लाख रुपए
  • इमरजेंसी कॉल
  • फ्रंट फॉग लैंप्स
  • स्टेटिक बेडिंग हेडलाइट टेक्नोलॉजी
  • इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स विद ORVMs
  • क्रूज कंट्रोल
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
  • फुली ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • एंटी-पिंच और वन-प्रेस राइजिंग ड्राइवर्स विंडो
  • 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद ब्लूटूथ, USB और AUX
  • ड्राइवर इंफॉर्मेशन ऑन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एवरेट फ्यूल इकोनॉमी)
  • स्पीड-डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल
  • गियर-शिफ्ट इंडिकेटर
महिंद्रा स्कोर्पियो S11: कीमत 16 लाख रुपए
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा विद डायनेमिक गाइड लाइन्स
  • 17 इंच के अलॉय व्हील
  • क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल इंसर्ट्स
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • ऑटोमैटिक हेडलैम्प और वाइपर
  • जीपीएस नेविगेशन विद 10 लैंग्वेज सपोर्ट
  • स्टीयरिंग और गियर लीवर विद फॉक्स लेदर फिनिश
  • सीट कंफीग्रेशन: 7 सीट विद साइड-फेसिंग लास्ट रो और 8 सीट विद साइड फेसिंग लास्ट रो और 7 सीट विद कैप्टन सीट्स


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इससे पहले बेस मॉडल (S3) में 2.5 लीटर का डीजल इंजन था जिसे अब लाइनअप से ड्रॉप कर दिया गया है।