95

1952 Olympic : बलबीर सिंह के वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दिलाया भारत को पांचवां गोल्ड

नेदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बलबीर सिंह (Balbir singh) ने पांच गोल दागे थे




95

Live: Covid testing capacity scaled up to 95,000 per day, says Centre

India’s Covid-19 count is nearing 60,000 mark with 59,662 cases after new cases topped 3,000 for the third consecutive day. The overall death toll too was just short of 2,000 at 1,981. Overall, 3,294 fresh cases were reported from states in past 24-hour. Stay here for all live updates




95

This Indian Student From Harvard Has Found How to Decontaminate N95 Masks With Microwave

This process could be particularly useful in India, where complex methods like VHP decontamination are unlikely to be very useful across many parts of India if N95s or other PPEs were to become scarce.




95

Exclusive | Overpriced N95 Face Masks That You Bought on Shopping Sites Could Be Fake

The investigation brings to light the issue of unverified sellers cashing in on keywords and marketing products against the policies of e-commerce sites.




95

Cesc Fabregas' 95-year-old Great-grandmother Overcomes Coronavirus

Cesc Fabregas said her great-grandmother is a super heroine but it would have been possible without doctors and nurses.




95

3,320 Coronavirus Cases and 95 Deaths Recorded in 24 Hours as Total Infections Near 60,000-Mark

Maharashtra remained the worst hit state with a total number of cases rising to 19,063, followed by Gujarat which has reported 7,402 cases.




95

Testing Capacity for Covid-19 Scaled up to 95,000 Per Day, Says Union Minister Harsh Vardhan

Tripura has reported 118 cases, Assam 59, Meghalaya 12 cases, Manipur two while Mizoram and Arunachal Pradesh have reported a case each till Saturday morning 8 AM.




95

95,000 Coronavirus Tests Being Conducted Every Day, Says Health Minister

The testing capacity for COVID-19 has been scaled up to around 95,000 tests per day and a total of 15,25,631 tests have been conducted so far across 332 government and 121 private laboratories, Union...




95

భారత్‌లో విడుదల కానున్న 2020 డుకాటీ మల్టీస్ట్రాడా 950 బైక్

డుకాటీ తన 2020 మల్టీస్ట్రాడా 950 అడ్వెంచర్-టూరర్‌ను భారత మార్కెట్లో విడుదల చేయడానికి సిద్దమైంది. డుకాటీ మల్టీస్ట్రాడా 950 బైక్ ఈ ఏడాది చివర్లో భారత మార్కెట్లో విడుదల కానుంది. ఈ కొత్త బైక్ గురించి మరింత సమాచారం తెలుసుకుందాం.




95

Central Bank : ये है लखपति बनाने वाली स्कीम, 595 रु से खोलें खाता

नई दिल्ली। सभी लोग लखपति बनना चाहते हैं, लेकिन सही सलाह नहीं मिल पाती है, जिस कारण ऐसा होना लोगों को कठिन लगता है। लोगों को इसी दिक्कत को देखते हुए सेंट्रल बैंक ने लखपति बनाने वाली स्कीम चलााई है। सेंट्रल




95

Coronavirus: लॉकडाउन के वजह से 95 प्रतिशत बढ़ा पॉर्न वेबसाइट्स का ट्रैफिक

चीन से फैले कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ पूरे विश्व को इस वायरस से काफी नुकसान हुआ है लेकिन इसी बीच एक इंडस्ट्री निकलकर सामने आई है जिसको इससे काफी मुनाफा हुआ




95

Coronavirus outbreak: Study reveals heating N95 face mask disinfects it to reuse

Los Angeles, May 06: Heating may be the best way to disinfect N95 masks for reuse, according to a study which found that doing so preserves their filtration efficiency for 50 cycles. Since the outbreak of the novel coronavirus pandemic, N95




95

Canon EOS M200: Latest Entry-Level Mirrorless Camera With 4K Video Recording At Rs. 43,995

Canon has officially announced the launch of the company's recently launched mirrorless camera- EOS M200 in the Indian market. Launched at a price of Rs. 43,995, the interchangeable mirrorless camera joins the company's EOS M-series line-up that works on large APS-C




95

Canon EOS-1DX Mark III Launched At Rs. 5,75,995: Everything You Need To Know

Canon has announced the company's most advanced Full-Frame DSLR camera in the Indian market. Priced at whopping Rs. 5,75,995, the EOS-1DX Mark III is a professional DSLR that works on a newly developed 20.1-megapixel Full-Frame CMOS sensor and is capable of




95

Ultimate Ears launches Megaboom in India at Rs 19,995

Logitech's sub-brand brand Ultimate Ears today announce the launch of new wireless Ultimate Ears MEGABOOM mobile speakers in India. Music has the power to enhance, energize and connect people, and you feel this whenever you turn the speaker on," said




95

ಭಾರತದಲ್ಲಿ ಬಿಡುಗಡೆಯಾಗಲಿದೆ 2020ರ ಡುಕಾಟಿ ಮಲ್ಟಿಸ್ಟ್ರಾಡಾ 950 ಬೈಕ್

ಡುಕಾಟಿ ಕಂಪನಿಯು ತನ್ನ 2020ರ ಮಲ್ಟಿಸ್ಟ್ರಾಡಾ 950 ಅಡ್ವೆಂಚರ್-ಟೂರರ್ ಮಾದರಿಯನ್ನು ಭಾರತೀಯ ಮಾರುಕಟ್ಟೆಯಲ್ಲಿ ಬಿಡುಗಡೆಗೊಳಿಸುವುದು ಖಚಿತವಾಗಿದೆ. ಈ ವರ್ಷದ ಕೊನೆಯಲ್ಲಿ ಈ ಡುಕಾಟಿ ಮಲ್ಟಿಸ್ಟ್ರಾಡಾ 950 ಬೈಕ್ ಭಾರತೀಯ ಮಾರುಕಟ್ಟೆಯಲ್ಲಿ ಬಿಡುಗಡೆಯಾಗಲಿದೆ.




95

Tom & Jerry Director Gene Deitch Passes Away Aged 95

Tom & Jerry has been a big part of everyone's childhood across the world. Over the weekend, it was reported that Tom and Jerry director and well-known illustrator Gene Deitch passed away at the age of 95. According to




95

2020 ഡ്യുക്കാട്ടി മൾട്ടിസ്ട്രാഡ 950 ഈ വർഷം ഇന്ത്യൻ വിപണിയിലെത്തും

2020 അവസാനത്തോടെ ഡുക്കാട്ടി ഇന്ത്യ 2020 ഡ്യുക്കാട്ടി മൾട്ടിസ്ട്രാഡ 950 രാജ്യത്ത് അവതരിപ്പിക്കും. കമ്പനി നേരത്തെ ഇത് പുറത്തിറക്കേണ്ടതായിരുന്നു, എന്നാൽ നിലവിലെ കൊറോണ വൈറസ് പ്രതിസന്ധി ഡുക്കാട്ടി പദ്ധതികൾക്ക് വലിയ മാറ്റങ്ങൾ വരുത്തി.




95

2020 Ducati Multistrada 950 India Launch Details Confirmed: Will Rival The Triumph Tiger 900

Ducati has confirmed the arrival of the 2020 Multistrada 950 Adventure-Tourer model for the Indian market. According to an interview by carandbike, the 2020 Ducati Multistrada 950 will go on sale in India sometime by the end of this year.




95

Sell NIIT Technologies; target of Rs 950: Dolat Capital

Dolat Capital is bearish on NIIT Technologies has recommended sell rating on the stock with a target price of Rs 950 in its research report dated May 06, 2020.




95

Jaguar launches F-Type facelift at Rs 95.12 lakh

The mid-life update was first unveiled in 2019 and the launch was scheduled for this year, but thanks to the coronavirus, there hasn’t been a big event or any fanfare. Instead, the company silently announced the price and put the car up for sale.




95

દેશમાં 24 કલાકમાં 3320 નવા કેસ અને 95 મોત, કુલ સંક્રમિત 60 હજારની નજીક

દેશમાં તમામ કોશિશો છતાં પણ કોરોના વાયરસ(કોવિડ-19)નુ સંકટ ઝડપથી વધી રહ્યુ છે. આરોગ્ય અને પરિવાર કલ્યાણ મંત્રાલયે શનિવારે સવારે જણાવ્યુ કે હવે ભારતમાં કોરોના વાયરસ પૉઝિટીવ કેસોની સંખ્યા વધીને 59,662 થઈ ગઈ છે. છેલ્લા 24 કલાકમાં કોરોના વાયરસના 3320 નવા કેસ




95

पराली जलाने में अपना ही रिकाॅर्ड तोड़ा, इस बार 295 घटनाएं आईं सामने

पटियाला (राज पारचा). प्रदेश सरकार की तमाम काेशिशाें के बाद भी किसानाें द्वारा पराली काे अाग लगाने की घटनाएं कम होने की बजाय बढ़ी हैं। 23 सितंबर से लेकर 11 अक्टूबर तक के बीच राज्य में 630 पराली काे अाग लगने की घटनाएं सामने अाईं हैं, जाे पिछले साल 435 घटनाअाें के मुकाबले 30% हैं। अाग लगाने की घटनाअाें में अमृतसर ने पिछले साल का रिकाॅर्ड ताेड़ दिया है। यहां पिछले साल 238 घटनाएं रिकाॅर्ड की थीं।

इस बार अभी तक 295 घटनाएं सामने अा चुकी हैं। पराली काे अाग लगाने की घटनाअाें के तेजी के साथ बढ़ने पर अधिकारी/कर्मचारियाें की कारगुजारी सवालों के घेरे में है। दरअसल, सरकार ने किसान पराली काे अाग न लगाएं इसके लिए सभी डीसी की देखरेख में माॅनीटरिंग कमेटियां बनाईं गइ हैं। ये कमेटियां अाग लगने की घटनाअाें पर नजर रखती हैं और गांव-गांव जाकर किसानाें काे अाग न लगाने के लिए प्रेरित करती हैं। पराली जलाने की घटनाअाें में बढ़ाेतरी पर अधिकारियाें का कहना है कि हाई कोर्ट ने पराली जलाने वाले किसान पर जुर्माना न किए जाने कि हिदायत दी है। इस कारण किसान चाेरी छिपे पराली काे अाग लगा देते हैं।

जहरीली हुई अमृतसर की हवा

किसानाें का बेखाैफ धान की पराली जलाने का ही नजीता है कि गुरु की नगरी अमृतसर की अाबाेहवा लगातार प्रदूषित हाेती जा रही है। पंजाब पाॅल्यूशन कंट्राेल बाेर्ड से मिले अांकड़ाें के मताबिक रविवार काे अमृतसर का इयर क्वाॅलिटी इंडेक्स 193 पहुंच गई। वहीं, मुख्यमंत्री के शहर पटियाला का एक्यूअाई-128 पहुंच गया है जो काफी खराब है। जलती पराली से निकलती जहरीली गैसाें का आमजन और पशु-पक्षियाें की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।




95

डेंटल, ईएनटी डॉक्टर्स के चैंबर में गॉगल्स, ग्लब्स, एन-95 मास्क पहनने की जरूरत

सेहत व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड हॉस्पिटल्स के नॉन कोविड एरिया और नॉन कोविड हॉस्पिटल्स में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव एक्विपमेंट(पीपीई) किट्स के संबंध में हिदायतें जारी की हैं। मंत्रालय के मुताबिक ओपीडी एरिया के हेल्प डेस्क या रजिस्ट्रेशन एरिया में रिस्क ज्यादा न होने के कारण कर्मचारी ट्रिपल लेयर मास्क और ग्लब्स पहन सकते हैं। डॉक्टर्स चैंबर, फार्मेसी काउंटर और सेनेटरी स्टाफ में भी जहां पर एयरोसोल प्रोसिजर नहीं किए जाने वहां भी ट्रिपल लेयर मास्क और ग्लब्स जरुरी हैं। लेकिन डेंटल, ईएनटी और ऑप्थेलमोलॉजिकल डॉक्टर्स के चैंबर में रिस्क थोड़ा ज्यादा है। इसलिए वहां एन-95 मास्क, गॉगल्स, ग्लब्स और फेस शील्ड की जरुरत है।

आईपीडी में ट्रिपल लेयर मास्क, ग्लब्स की जरूरत

इन पेशेंट डिपार्टमेंट(आईपीडी) में वॉर्ड, क्रिटिकल केयर के वॉर्ड में कम रिस्क होने के कारण ट्रिपल लेयर मास्क और ग्लब्स की जरुरत है। आईसीयू में रिस्क थोड़ा ज्यादा होने के कारण एन-95 मास्क, गॉगल्स, निट्राइल एग्जामिनेशन ग्लब्स और फेस शील्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी तरह लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर में ट्रिपल लेयर मेडिकल मास्क, फेस शील्ड और स्टेराइल लेटेस्क ग्लब्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। एमरजेंसी में बेहद बीमार मरीजों को देखते समय जिन्हें एयरोसोल एक्टिविटी की जरुरत है उस सूरत में पूरी पीपीई किट पहनना जरुरी है। एसएआरआई मरीजों को ट्रांसपोर्ट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एंबुलेंस में भी रिस्क ज्यादा होने के कारण पूरी पीपीई किट पहनना जरूरी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




95

विंबलडन रद्द होने के बावजूद 950 करोड़ रुपए मिलेंगे; बीसीसीआई ने कहा- बीमा का प्रावधान नहीं, भविष्य में ऐसा कर सकते हैं

कोरोनावायरस के कारण विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का मौजूदा सीजन रद्द किया जा चुका है। इसके बाद भी आयोजकों को बीमा के तौर लगभग 950 करोड़ रुपए मिलेंगे। ऑल इंग्लैंड क्लब ने 2003 में सार्स महामारी के बाद अपनी बीमा पॉलिसी को अपडेट किया था। इसमें आतंकी हमले के अलावा महामारी को भी शामिल किया गया था। ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के रद्द होने से आयोजकों को लगभग 2400 करोड़ रुपए के रेवेन्यू का नुकसान होने का अनुमान है। विंबलडन के चीफ एक्जीक्यूटिव रिचर्ड लेविस ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि टूर्नामेंट का बीमा है। इससे काफी मदद मिलेगी। आयोजन में शामिल सभी लोग अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। टूर्नामेंट का आयोजन अब जून-जुलाई 2021 में किया जाएगा।

नियम जगह-जगह के हिसाब से बदलते रहते हैं
विंबलडन के बीमा के तौर पर पैसे मिलने के सवाल बीसीसीआई का कहना है कि नियम जगह-जगह के हिसाब से बदलते रहते हैं। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि विंबलडन की आईपीएल से तुलना करने से कई बातें ध्यान में रखनी चाहिए। यह देखने की जरूरत है कि भारतीय बाजार में महामारी के कारण कैंसिल होने जैसी कोई धारा है या नहीं। बीमा एक रीजन से दूसरे रीजन में बहुत अलग है। उन्होंने इंग्लिश फुटबॉलर के उदाहरण का हवाला दिया।

जैसे डेविड बेकहम ने अपने पैर का बीमा करवाया था, जबकि बीसीसीआई को भारत के कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की सैलरी वेतन के नुकसान के लिए पॉलिसी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। मेरी जानकारी के अनुसार हमारे बाजार में ऐसा कुछ नहीं है। लेकिन कोरोनावायरस के कारण स्थिति में बदलाव आ सकता है। भविष्य में हम भी ऐसा कर सकते हैं। टी20 टूर्नामेंट अभी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित है।

दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल फेडरेशन ने फीफा से कहा- जल्द बैठक करो
साउथ अमेरिकन फुटबॉल फेडरेशन के चीफ प्रमुख एलेजांद्रो डोमिंगुएज ने फीफा से जल्द बैठक करने को कहा है। इसमें कोरोनोवायरस के दौरान फुटबॉल क्लबों की मदद के लिए ग्लोबल फंड बनाने पर चर्चा होनी है। टूर्नामेंट रद्द होने से क्लबों को नुकसान हुआ है। इसके लिए हमने लगभग 570 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए हैं। फीफा ने कोरोनावायरस से सामने आई समस्या से निपटने के लिए वर्किंग ग्रुप भी बनाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विंबलडन के चीफ एक्जीक्यूटिव रिचर्ड लेविस ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि टूर्नामेंट का बीमा है। इससे काफी मदद मिलेगी। -फाइल फोटो




95

फ्रेंच लीग कैंसिल, यूएफा ने 55 देशों को मदद के लिए 1950 करोड़ रुपए दिए

दुनिया की टॉप-5 लीग में शामिल फ्रेंच लीग-1 का मौजूदा सीजन कैंसिल कर दिया गया है। कोरोनावायरस के कारण फ्रांस में सितंबर तक सभी खेल गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। पीएम ने इसकी घोषणा की। इसके साथ लीग-1 और लीग-2 के मौजूदा सीजन के मुकाबले अब नहीं हो सकेंगे। नेमार फ्रेंच लीग-1 टीम पीएसजी से खेलते हैं।

अब फ्रांस में चैंपियंस लीग के आयोजन पर भी सवाल खड़ा हो गया है। लीग के मुकाबले अभी स्थगित हैं। इस बीच 55 सदस्य देशों की मदद के लिए यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) आगे आया है। उसने उन्हें 1950 करोड़ रुपए मदद के तौर पर दिए हैं। सभी सदस्य देशों को लगभग 35.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। यूएफा के अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफरिन ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारा खेल बेहद चैलेंजिंग दौर से गुजर रहा है। यूएफा ने सभी से 25 मई तक लीग को शुरू करने के संबंध में प्रपोजल मांगा है।

ईपीएल को 8 जून से शुरू करने पर विचार
इस बीच इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले मार्च से स्थगित हैं। कुल 92 मुकाबले होने हैं। अभी लिवरपूल टॉप पर है। वायरस के कारण लीग के मुकाबले फिर से शुरू हों या इसे रद्द कर दिया जाए इसे लेकर सभी पक्ष 1 मई को बैठक करने जा रहे हैं। 8 जून से लीग को शुरू करने की चर्चा है। यूएफा ने कहा था कि फिर से शुरुआत करने के पहले हमें कोई रास्ता निकालना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूएफा सभी 55 सदस्य देशों को अलग-अलग 35 करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद देगा। (फाइल)




95

अंधड़ से दो दिन में बिजली के 395 पोल टूटे, 32 लाख का नुकसान

अंधड़ व बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। अंधड़ से शहर में कई जगह टीन-टप्पर उड़ गए। वहीं कई पेड़ भी गिर गए। अंधड़ से गांवों में बिजली के पोल भी टूट गए। इससे देर शाम तक बिजली सप्लाई बंद रही। बाजार में भी दुकानों पर लगे कई बोर्ड गिर गए। जयपुर रोड पर राजपूत कॉलोनी में एक मकान के आगे लगी टीनशेड उड़कर हाइटेंशन लाइन से जा भिड़ने के बाद पास में एक मकान पर गिर गई। इससे मकान में करंट आने से बिजली उपकरण फुंक गए। टीन शैड गिरने से जुगलकिशोर पांचाल के मकान में करंट आ गया। इससे उसके मकान में मीटर, पंखा व मकान की वायरिंग जल गई। इससे काफी नुकसान हो गया। अंधड़ से कई जगह बिजली के पोल टूट गए। अंधड़ से दो दिन में जिले में 395 पोल टूट गए। इससे जयपुर विद्युत वितरण निगम निगम लि. को 32 लाख 7 हजार रुपए का नुकसान हो गया। 3 व 4 मई को 33 केवी के 8, 11 केवी के 315 व एलटी लाइन के 72 पोल टूट गए। वहीं थ्री फेस के 18 व सिंगल फेस के 8 ट्रांसफार्मर गए। पोल टूटने व ट्रांसफार्मर गिरने से कई गांवों की बिजली बंद रही थी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालाकि निगम की टीमों ने बिजली सप्लाई बहाल कर दी, लेकिन पोल टूटने व ट्रांसफार्मर गिरने से निगम को 32 लाख 7 हजार रुपए का नुकसान हो गया। जयपुर विद्युत वितरण निगम निगम लि. दौसा के एसई आर. के. मीणा का कहना है कि अंधड़ से बिजली के पोल टूट गए थे। अंधड़ से आम के बगीचों में पौधों से कैरी झड़ गई। वहीं सब्जी की फसल में नुकसान हुआ है। आम के पौधों में कैरी पकने से पहले ही झड़ने से किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। जिले में बहरावंडा, लांका सहित आसपास के गांवों में आम की अच्छी फसल है। आम की फसल पक रही है, लेकिन अंधड़ से कैरी झड़ कर नीचे गिर गई। किसानों को औने-पौने भाव में कैरी बेचनी पड़ी। डिडवाना, रामगढ़ पचवारा सहित अन्य गांवों में भी अंधड़ से आम की फसल में काफी नुकसान हुआ है। उद्यान विभाग द्वारा करीब 38 हेक्टेयर बगीचों में आम की फसल में 10-15 प्रतिशत नुकसान बताया जा रहा है, लेकिन कई गांवों में नुकसान अधिक 40 फीसदी तक हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
395 poles of electricity were broken in two days due to storm, loss of 32 lakhs




95

जयपुर में 1100 मरीजों में 10 प्रतिशत बच्चे,95% में लक्षण नहीं, अब तक कुल 90% से ज्यादा रिकवर

जयपुर में अब तक सामने आए काेराेना पाॅजिटिव 1100 से ज्यादा मामलों में करीब 10% बच्चे हैं। चिंताजनक बात है कि संक्रमित बच्चाें में से 95% में काेराेना के लक्षण नहीं हैं। कुल मरीजों में से 106 बच्चे हैं। एसएमएस अस्पताल में कोविड-19 वार्ड में भर्ती 70 बच्चों में से 65 रिकवर हो चुके हैं। वहीं, 5 का इलाज जारी है। सुखद पहलू हैं कि संक्रमित बच्चों का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है। अब तक कुल 90% से ज्यादा रिकवर हो चुके हैं। अब तक 2 की मौत हो चुकी है।

आंकड़ा बढ़कर 1111 पहुंचा

सुपर स्प्रेडर में संक्रमण जारी है। गुरुवार काे देर रात तक जारी रिपाेर्ट के अनुसार भट्टा बस्ती निवासी एक और सब्जी विक्रेता पॉजिटिव पाया गया है। शहर के अलग-अलग इलाकाें में 21 नए मामले सामने आए। वहीं, मानसराेवर में जरूरतमंदाें काे खाने के पैकेट बांटने वाला एक युवक भी काेराेना संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही शहर में काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें का आंकड़ा बढ़कर 1111 पहुंच गया। काेराेना से दाे माैतें भी हुई हैं। शहर में अब तक 53 लाेगाें की जान जा चुकी है। इसके अलावा मेडिकल टीमाें ने शहर के अलग-अलग सात इलाकाें से 1007 लाेगाें की जांच कर सैम्पल लिए हैं। ये सैम्पल रामगंज, फिल्म काॅलाेनी, रेलवे काॅलाेनी, मुरलीपुरा, भट्टाबस्ती, विद्याधर नगर औैर आदर्श नगर से लिए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
(प्रतीकात्मक तस्वीर) 7 से 12 साल के बच्चे सबसे ज्यादा संक्रमित; सबसे छोटी 3 दिन की बच्ची भी पॉजिटिव लिस्ट में है।




95

पीलिया से शहर में दूसरी मौत, अंबेडकर अस्पताल में चल रहा था इलाज, अब 695 हुई मरीजों की संख्या

छत्तीसगढ़ की राजधानी में पीलिया से बीते तीन दिनों में दो लोगों की मौत हो गई। एक महिला की मौत शुक्रवार को हुई थी। जिसकी सरकारी पुष्टि शनिवार देर शाम को की गई। राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 695 पहुंच गई है। शनिवार को पीलिया के 15 नए मरीज मिले हैं। निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कैंप लगाए हैं। लोग यहां पहुंचकर अपने ब्लड सैंपल टेस्ट करा रहे हैं।


पिछले कुछ दिनों से लगातार 30-35 मरीज हर रोज मिल रहे थे। 100 से ज्यादा जगहों पर पीने के पानी की टेस्टिंग की गई है। निगम के एक ड्राइवर ने शनिवार को पीलिया पीड़ित एक गर्भवति को अपना खून देकर उनकी मदद की। मठपुरैना की रहने वाली महिला 29 अप्रैल से अस्पताल में इलाज करवा रही है। उसे बी पाजीटिव ब्लड ग्रुप की जरूरत पड़ने पर जोन-6 के ड्राइवर राजेश वर्मा ने आगे आगकर अपना खून देने की सहमति दी। निगम कमिश्नर सौरभ कुमार ने राजेश की तारीफ भी की। नगर निगम के जोन-6 के इलाके में अब तक लोगों को 1.10 लाख से अधिक क्लोरीन गोलियां बांटी जा चुकी है, ताकि घर में लोग पानी साफ कर सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रायपुर के इसी असप्ताल में मृत महिला का इलाज हो रहा था, अभी भी यहां कई पीलिया के मरीज हैं।




95

प्रदेश में लौटेंगे सवा लाख मजदूर, क्वारेंटाइन क्षमता सिर्फ 2720 की, 4 लैब में ही जांच होने से वेटिंग लाइन में 956 सैंपल

राजधानी और आसपास कोरोना के नए मरीज फिर आने लगे हैं। रायपुर एम्स में मंगलवार को आधी रात तक 23 मरीज भर्ती हैं। कटघोरा संकट में एक साथ इतने मरीज भर्ती नहीं हुए। माना जा रहा है कि कोरोना जांच, मरीजों और संपर्क में आए लोगों की निगरानी (क्वारेंटाइन) और इलाज की अग्निपरीक्षा अब होगी। इन मुद्दों की पड़ताल करती भास्कर टीम की यह रिपोर्ट

कोरोना जांच छह में से केवल चार लैब में इसलिए वेटिंग की लाइन में 965 सैंपल

प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग के लिए छह लैब है, लेकिन केवल चार में जांच होने से वेटिंग बढ़ रही है। सोमवार को 935 सैंपल की रिपोर्ट आई थी, पिछले एक हफ्ते से यह आंकड़ा रोजाना औसतन 900 रिपोर्ट के आसपास है, लेकिन मंगलवार को केवल 517 सैंपलों की रिपोर्ट आई। यही वजह है कि बुधवार के लिए लंबित सैंपलों की संख्या 965 हो गई। इनमें से एम्स में 366, नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में 42 व जगदलपुर में 518 व रायगढ़ में 39 सैंपलों की रिपोर्ट पेंडिंग है।
प्रदेश में पहले से एम्स, नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर व सरकारी मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में कोरोना की जांच हो रही है। हाल ही में मेडिकल कॉलेज रायगढ़, टीबी रिसर्च सेंटर लालपुर को जांच के लिए अनुमति मिली है। एक निजी लैब एसआरएल को माहभर पहले ही अनुमति मिल गई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण वहां जांच ही शुरू नहीं हो पाई है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार टीबी रिसर्च सेंटर लालपुर में एक भी जांच नहीं हुई है। रायगढ़ में ट्रायल के बाद सोमवार को जांच शुरू हुई। मंगलवार को जांच की संख्या में अचानक कमी क्यों आ गई, इस पर प्रबंधन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार जांच की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। ताकि रिपोर्ट जल्दी आ सके और मरीजों की पहचान हो सके। एम्स में अब तक 13594, नेहरू मेडिकल कॉलेज में 4287 व जगदलपुर में 3312 व रायगढ़ में 130 सैंपलों की जांच हो चुकी है। प्रदेश में अब तक 21323 सैंपलों में 20300 की रिपोर्ट नेगेटिव रही है।

अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है। सबसे ज्यादा मरीज कोरबा जिले में 28, दुर्ग में नौ, रायपुर में सात, कवर्धा में छह, सूरजपुर में छह, काेरिया में दो, बिलासपुर व राजनांदगांव में एक-एक मरीज मिला है। इनमें 36 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 17896 लोग होम क्वारेंटाइन में है। जबकि सरकारी क्वारेंटाइन में 566 लोगों को रखा गया है। ये दूसरे राज्यों से आए मजदूर हैं या जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं, वो लोग हैं।

सवा लाख श्रमिक लौटेंगे, प्रदेश मेंसिर्फ 2720 क्वारेंटाइन क्षमता

प्रदेश के करीब सवा लाख मजदूरों की वापसी इसी हफ्ते शुरू होने लगेगी और 15 मई तक पूरी हो जाएगी। इनमें रायपुर जिले के ही 1557 श्रमिक हैं। रायपुर में आधा दर्जन क्वारेंटाइन सेंटर में पूरी क्षमता के साथ बमुश्किल 500 लोगों को ही रखा जा सकता है। जबकि राजधानी और प्रदेश में मिलाकर अब तक क्वारेंटाइन की जो क्षमता विकसित की गई है, वह केवल 2720 लोगों की ही है। विशेषज्ञों का मानना है कि एक हफ्ते में करीब सवा लाख लोगों के क्वारेंटाइन के पुख्ता इंतजाम मुश्किल हैं। यही नहीं, उतनी ही संख्या में टेस्ट किट की जरूरत भी पड़ने वाली है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक अभी प्रदेशभर में लैब वाली केवल 15 हजार किट ही हैं, जिनसे कोरोना की पुष्टि हो रही है। रैपिड टेस्ट किट 70 हजार हैं, लेकिन कोरोना पाजिटिव निकला तो लैब वाली किट (आरटीपीसीआर) से जांच करनी ही होगी।
भास्कर को विशेषज्ञों ने बताया कि राजधानी समेत प्रदेश में श्रमिकों के जत्थों को जहां भी ले जाया जाएगा, क्वारेंटाइन करने से पहले सभीके स्वाब की जांच कराई जाएगी। सभी मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखना इसलिए जरूरी है, क्योंकि वे संक्रमित राज्यों से लौटेंगे। रायपुर के मरीजों काे कहां रखा जाएगा, यह तय नहीं है। क्वारेंटाइन सेंटर में पुलिस जवानों के साथ दूसरे स्टाफ की भी निगरानी के लिए जरूरत पड़ेगी। यह व्यवस्था भी आसान नहीं है। स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक ने मजदूरों के लिए गांवाें के बाहर क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जाने की बात कही है।
उन्होंने जरूरी व्यवस्था के लिए पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों की जांच, आवास, भोजन, स्नान, शौचालय, साफ-सफाई, बेरिकेडिंग की व्यवस्था की जानी है। सूत्रों के मुताबिक यह बड़ा अभियान है, जिसके लिए बड़े सिस्टम को अभी से ऑन करने की जरूरत है, वर्ना ऐन वक्त पर समस्याएं आसकती हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में जम्मू-कश्मीर से 24090 श्रमिक, महाराष्ट्र 18704, उत्तरप्रदेश 13172, तेलंगाना 12730, गुजरात 8071, कर्नाटक 3279, तमिलनाडु 2963, मध्यप्रदेश 2840, आंध्रप्रदेश 2392, हरियाणा 2008, दिल्ली 1967 और हिमाचल से 1665 श्रमिक 15 मई से पहले यहां पहुंचने की संभावना है।
जांच की क्षमता बढ़ानी होगी : नागरकर
"हम अभी रोज 500 सैंपल जांच रहे हैं, लेकिन श्रमिकों के आने के बाद 1000 सैंपल जांचने होंगे। मशीनें बढ़ानी होंगी।"
-डॉ. नितिन एम नागकर, डायरेक्टर एम्स

कई विभाग तैयारी में लगे हैं : त्रिपाठी
"मजदूरों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर व खाने की व्यवस्था पंचायत व राजस्व विभाग करेगा। हेल्थ विभाग इलाज की तैयारी में है।"
-डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी कोरोना सेल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजधानी की हर सड़क-गली में नियमों की ऐसी धज्जियां




95

वक्त रहते पता चलता तो संक्रमण फैलने में 95% की कमी हो सकती थी; वुहान में लॉकडाउन देर से लगा, तब तक 50 लाख लोग वहां से निकल गए

कोरोनावायरस को लेकर दुनियाभर में एक नई बहस चल रही है। और वो बहस है, इस वायरस को फैलाने का जिम्मेदार कौन है? 100 में से 99 लोग इसके लिए चीन कोजिम्मेदार बता रहे हैं। उसका कारण भी है। लोगों का दावा है कि एक तरफ चीन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्याघट रही है, तो दूसरी तरफचीन से बाहर इसका संक्रमण बढ़ता जा रहा है। चीन के वुहान शहर से ही कोरोनावायरस से संक्रमण का पहला केस आया था। लेकिन, अब वुहान शहर दोबारा पटरी पर लौट रहा है। वहां कारखाने खुल रहे हैं। लोग काम पर जा रहे हैं। जबकि, दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी अभी भी घर में कैद रहने को मजबूर है।

हाल ही में इजरायल की कंपनी लाइट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था- कोरोना के कहर के बाद चीन और चीनियों के प्रति ट्विटर पर हेट स्पीट 900% तक बढ़ गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर पर चाइनीजवायरस, कम्युनिस्टवायरस और कुंगफ्लू जैसे हैशटैग का इस्तेमाल हो रहा है। भास्कर ने कई मीडिया रिपोर्ट्स, रिसर्च और एक्सपर्ट के आधार पर ऐसे कुछ कारण निकाले हैं, जो कोरोना संक्रमण के पीछे चीन का हाथ होने का इशारा करते हैं।

1) कोरोना के बारे में बताने में देरी की
चीन की न्यूज वेबसाइट साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने सरकारी दस्तावेजों के हवाले से खुलासा किया था कि हुबेई प्रांत में पिछले साल 17 नवंबर को ही कोरोना का पहला मरीज ट्रेस कर लिया गया था। दिसंबर 2019 तक ही चीन के अधिकारियों ने कोरोनावायरस के 266 मरीजों की पहचान कर ली थी। हालांकि, मेडिकल जर्नल द लैंसेट की रिपोर्ट के मुताबिक, वुहान के एक झिंयिंतान अस्पताल में कोरोनावायरस का पहला कन्फर्म केस 1 दिसंबर को रिपोर्ट किया गया था। इतना ही नहीं, कोरोनावायरस के बारे में सबसे पहले बताने वाले चीनी डॉक्टर ली वेनलियांग को भी चीन की सरकार ने नजरअंदाज किया और उनपर अफवाहें फैलाने का आरोप भी लगाया। बाद में ली की मौत भी कोरोना की वजह से हो गई। चीन ने जनवरी में कोरोनावायरस के बारे में दुनिया को बताया।

इसका नतीजा क्या हुआ : ब्रिटेन की साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर चीन 3 हफ्ते पहले तक कोरोना के बारे में बता देता, तो इससे संक्रमण के फैलने में 95% तक की कमी आ सकती थी।

2) महीनेभर तक नहीं माना- कोरोना इंसान से इंसान में फैलता है
अमेरिकी वेबसाइट नेशनल रिव्यू के मुताबिक, वुहान के दो अस्पतालों के डॉक्टरों में वायरल निमोनिया के लक्षण मिले थे, जिसके बाद 25 दिसंबर 2019 को वहां के डॉक्टरों ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया। लेकिन चीन ने इस वायरस के इंसान से इंसान में फैलने की बात को नकार दिया। 15 जनवरी को जापान में कोरोना का पहला मरीज मिला। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मरीज कभी वुहान के सीफूड मार्केट में नहीं गया, लेकिन हो सकता है कि वह किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आया हो। इसके बाद भी चीन ने ह्यूमन-टू-ह्यूमन ट्रांसमिशन की बात नहीं मानी। आखिरकार 20 जनवरी को चीन ने माना कि कोरोनावायरस इंसान से इंसान में फैल रही है।

इसका नतीजा क्या हुआ : ह्यूमन-टू-ह्यूमन ट्रांसमिशन की बात को नकारने से दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चालू रहीं। दुनियाभर में लोग एक देश से दूसरे देश आते-जाते रहे। इससे बाकी देशों में भी कोरोनावायरस फैल गया।

3) चीन ने 7 हफ्ते बाद वुहान को लॉकडाउन किया
दिसंबर 2019 में ही चीन में कोरोनावायरस फैलाने लगा था। न्यूयॉर्क टाइम्स में अमेरिकी पत्रकार निकोलस डी. क्रिस्टॉफ ने लिखा था- 'चीन ने वायरस को रोकने की बजाय उन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जो इस वायरस के बारे में चेता रहे थे।' उन्होंने लिखा कि चीन की कम्युनिस्ट सरकार हमेशा ऐसा ही दिखाती रही कि इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं, वायरस का पहला केस आने के करीब 7 हफ्ते बाद यानी 23 जनवरी को वुहान को लॉकडाउन किया गया।

इसका नतीजा क्या हुआ : लॉकडाउन होने के चार दिन बाद 27 जनवरी को वुहान के मेयर झोऊ शियानवेंग ने बताया था कि लॉकडाउन लगने से पहले ही करीब 50 लाख लोग वुहान छोड़कर चले गए। ये 50 लाख लोग कहां गए, अब तक नहीं पता।

4) कोरोना के बाद भी चीन ने कोई सख्त एक्शन नहीं लिया
अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेन्शन के डॉ. एंथनी फौसी ने नेशनल रिव्यू को बताया था कि कोरोना की वजह से इटली की इतनी बुरी हालत इस वजह से हुई, क्योंकि इटली में सबसे ज्यादा चीनी पर्यटक आते हैं। उनके अलावा यहां 3 लाख से ज्यादा चीनी लोग काम करते हैं। डॉ. फौसी कहते हैं कि इटली से चीनी लोग नया साल मनाने के लिए चीन आए और फिर वापस इटली लौट गए। चीन में नया साल 25 जनवरी को मनाया गया था। यानी कोरोनावायरस फैलने के बाद भी चीन ने अपने लोगों को वापस इटली जाने से नहीं रोका।

इसका नतीजा क्या हुआ: इटली में चीन से भी ज्यादा कोरोना के मामले आए। 5 अप्रैल तकइटली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.28लाख के पार पहुंच गई। यहां साढ़े 15 हजार से ज्यादा मौतें भी हुई हैं, जो कोरोना से किसी भी देश में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Had it been known in time, there could have been a 95% reduction in infection; Lockdown delayed in Wuhan, by then 5 million people left




95

उज्जैन में 11 और संक्रमित मिले, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 195 हुआ, अब तक 40 की जान गई

कोरोना का संक्रमण अब नए शहर के नानाखेड़ा, नागेश्वर धाम कॉलोनी, सांदीपनि नगर ढांचा भवन सहित पांच नए क्षेत्र में पहुंच गया है। बुधवार को आई रिपोर्ट में 11 नए पॉजिटिव मरीज मिले। जिले में अब तक 195 मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 40 की मौत हो गई है। वहीं, अब तक 57 लाेग काेराेना काे हराकर अपने घर लाैट चुके हैं। शहर में मरीज और मौतें तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन सैंपलिंग काफी धीमी है। यहां तक कि कंटेनमेंट एरिया में ही जांच नहीं हो पा रही है। इसका एक ताजा उदाहरण नयापुरा की जैन कॉलोनी में नजर आया है।

जैन कॉलोनी मेंरहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति की 30 अप्रैल की दोपहर आरडी गार्डी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 4 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मृतक के घर बाहर व कॉलोनी में बैरिकेड्स लगाकर उसे कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया। 24 घंटे बाद भी मृतक की मां, पत्नी व बेटी समेत दो नाती के सैंपल लेने स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची। हालांकि भास्कर टीम ने जब जिम्मेदारों से बात की तो रात में परिवार के सैंपल लेने टीम पहुंची।
परिवार की विनती- रिपोर्ट पॉजिटिव आए तो आरडी गार्डी मत भेजना
पिता को खोने वाली बेटी ने कहा 29 अप्रैल को पिता को शुगर बढ़ने से तकलीफ हो रही थी। हमने एंबुलेंस को फोन लगाया। तीन घंटे बाद शाम को एंबुलेंस आई। मां पिताजी को सीएचएल लेकर गई। वहां उनकी सोनोग्राफी हुई। वहां से आरडी गार्डी भेजने काे कहा। उन्होंने एंबुलेंस में मां को बैठाया व रात 11 बजे गदापुलिया पर उतार एंबुलेंस पिताजी को लेकर चली गई। मां पैदल घर आई व बताया कि तेरे पापा को आरडी गार्डी ले गए। रात 12.30 बजे फोन किया तो वे बोले- ऑक्सीजन मास्क लगाया हुआ है, बाद में बात करूंगा। सुबह बोले- वे ब्लड सैंपल ले गए हैं। दोपहर में पिता से दोबारा बात हुई, वे बोले- मुझे कोई आराम नहीं हुआ। रातभर भूखा रहा, दोपहर में पौने तीन बजे खाना दिया। यहां कुछ भी ठीक नहीं लग रहा है। शाम पांच बजे पता चला पिताजी की मौत हो गई। मेरे साथ मां-दादी व मेरे दो बच्चे हैं। प्रशासन हमारे सैंपल लेकर जांच रिपोर्ट बताए, हम भी अगर संक्रमित है तो घर आकर गोली मार दें लेकिन अब आरडी गारडी नहीं जाएंगे।
रहवासी बोले- चाहकर भी मदद नहीं कर पा रहे
जैन कॉलोनी में रहने वाले राजेश जैन समेत आसपास के लोगों ने बताया यहां 70 परिवार रहते हैं। पुलिस मृतक के घर वालों की जानकारी लेकर चली गई। निगम वाले सिर्फ पानी से सड़क धोकर चले गए। कॉलोनी के लोग दहशत में हैं कि संबंधित परिवार की जांच से स्थिति तो साफ हो ताकि आसपास के लोग राहत महसूस कर परिवार की मदद तो कर सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार को 33 लोग रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर पहुंचे। 22 मरीजों की छुट्‌टी आरडी गार्डी से हुई, तो 11 लोग पीटीएस से घर पहुंचे।




95

लगभग 95% भारतीय कंपनियां डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के रास्ते पर, 61% ने कहा- सायबर अटैक सबसे बड़ी बाधा

गैजेट डेस्क. भारतीय संस्थाओं के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में सबसे बड़ी बाधा सायबर अटैक की है। सायबर सिक्योरिटी कंपनी फोर्सप्वाइंट ने आईटी एनालिस्ट फर्म फ्रोस्ट एंड सुलिवन के साथ मिलकर एक स्टडी के आधार पर यह बात कही है। स्टडी के मुताबिक भारत डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की तरफ तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन हम इसके लिए अभी पूरी तरह तैयार नहीं है। स्टडी में पाया गया कि लगभग 95 फीसदी कंपनियां डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की नाव पर सवार हो चुकी हैं, जबकि 61 फीसदी कंपनियों का कहना है कि सायबर अटैक के कारण चुनौती बढ़ती जा रही है। डिजिटली ट्रांसफॉर्मेशन हो चुकी करीब 46 फीसदी कंपनियों पर साइबर अटैक हुआ है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Nearly 95% of Indian companies are on the path of digital transformation, 61% said - cyber attack biggest hurdle




95

बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक अवतार में मिलेगी लाइव ट्रैकिंग, एक बार चार्ज करने पर 95 किमी चलेगा

नई दिल्ली. देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता बजाज ऑटो अपने लोकप्रिय स्कूटर चेतक को जनवरी में इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने जा रही है। यह स्कूटर लाइव ट्रैकिंग फीचर से लैस होगा। आप अपने स्कूटर को स्मार्टफोन से ट्रैक कर सकेंगे।

कंपनी इसे बतौर प्रीमियम स्कूटर बाजार में उतारने जा रही है। यही कारण है कि इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें रिवर्स ड्राइविंग फीचर भी शामिल है। यह फीचर पार्किंग के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

कंपनी ने इसमें आईपी 67 रेटेड लिथियम-ऑयन बैटरी लगाई है। एक बार फुल चार्ज होने पर इको मोड में यह 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी दूरी तय करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Live tracking to be found in Bajaj Chetak; Launching in January, will run 95 km on a single charge




95

पेराक की बुकिंग आज से शुरू, कीमत 1.95 लाख रु; वर्ल्ड वॉर-2 के वक्त थी इसकी धूम

ऑटो डेस्क. जावा की मोस्ट अवेटेड पेराक मोटरसाइकिल की बुकिंग आज से शुरू हो रही है। कंपनी शाम 6 बजे से इसकी प्री-बुकिंग ओपन करेगी। इस बॉबर डिजाइन वाली बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपए है। इसमें बीएस-6 मानक वाला इंजन लगा है, जिसके चलते इसकी कीमत 6 हजार रुपए ज्यादा हो गई। दरअसल, कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत 1.89 लाख रुपए बताई थी।

जावा पेराक का इंजन

जावा पेराक का नाम साल 1946 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पेरिस मोटर शो में पेश पेराक बाइक से लिया गया है। नई पेराक बाइक में 334सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30bhp की पावर और 31 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

ये बॉबर स्टाइल बाइक है, जिसमें लंबा स्विंगआर्म और पीछे ट्विन सस्पेंशन की जगह मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें डुअल चैनल ABS के साथ दोनों टायर में डिस्क ब्रेक्स दिए हैं। बाइक में सिंगल पैसेंजर के लिए सीट दी है।

रॉयल एनफील्ड से मुकाबला

भारतीय ऑटो बाजार में जावा पेराक मोटरसाइकिल का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की 350cc और 500cc बुलेट से हो सकता है। थंडरबर्ड 350X की ऑनरोड कीमत करीब 1.78 लाख रुपए है। जबकि, क्लासिक 500 की कीमत करीब 2.02 लाख रुपए है। यानी एनफील्ड के इन सभी मॉडल को जावा चुनौती दे सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jawa Perak bookings commence on January 1 at 6pm




95

#JNUTerrorAttack हैशटैग से 95 हजार से ज्यादा ट्वीट्स, पीएम मोदी पहले और अमित शाह दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहे

सोशल मीडिया डेस्क. जेएनयू में हिंसा का मुद्दा मंगलवार को भी ट्विटर पर छाया रहा। पीएम मोदी ट्विटर पर 1 नंबर पर, तो गृहमंत्री अमित शाह 2 नंबर रैंक पर ट्रेंड कर रहे हैं। तीसरे नंबर पर स्वरा भास्कर हैं, जो लगातार जेएनयू को लेकर मुखर हैं।ट्विटर के टॉप ट्रेंडिंग हैशटैग में से तीन हैशटैग जेएनयू से जुड़े हुए हैं। इसमें #JNUTerrorAttack, #JNUHiddenTruth और #JNU शामिल हैं। #JNUHiddenTruth तो टॉप-3 में ट्रेंड कर रहा है।हमने ट्विटर पर इन तीनों ही हैशटैग की पड़ताल की और पता किया कि आखिर यूजर्स इनके बारे में क्या शेयर कर रहे हैं।

1. #JNUTerrorAttack:95 हजार से ज्यादा ट्वीट

  • 'जेएनयूटेररअटैक'हैशटैग पर 95 हजार से ज्यादा ट्वीट्स हो चुके हैं। (मंगलवार दोपहर 1.40 बजे तक)। इसमें न्यूज चैनल्स की क्लिप से लेकर जेएनयू हिंसा में घायल हुए छात्रों की फोटोज तक शेयर की जा रही हैं। इस मुद्दे पर हिंदू रक्षा दल द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले वीडियो को बहुत ज्यादा शेयर किया जा रहा है।
  • यूजर मुंबई में हुए आतंकी हमले के हमलवार कसाब की फोटो को जेएनयू में अटैक करने वालों की फोटो के साथ शेयर कर रहे हैं और इन्हें इनकी नीयत और काम एक जैसा ही बता रहे हैं।
##
  • जेएनयू में अटैक वाला एक वीडियो भी काफी शेयर किया जा रहा है।
##

2. #JNUHiddenTruth: 42 हजार से ज्यादा ट्वीट

  • इस हैशटैग में लेफ्ट जेएनयू लीडर सूरी की तस्वीर वायरल की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि एक दिन पहले उस पर अटैक हुआ। हाथ टूटा,हॉस्पिटल में एडमिट हुआ और अगले ही दिन केरला के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर वह फूलों से अपना स्वागत करवा रहा था। यूजर्स इसे सूरी की नौटंकी बता रहे हैं।
##
  • न्यूज चैनल्स की वीडियो क्लिप, मीम, जेएनयू हिंसा के वीडियो, मोदी-शाह के कार्टून भी काफी शेयर किए जा रहे हैं।
##

3. #JNU

  • यह हैशटैग भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इसपर कोई भाजपा को कोस रहा है तो कोई वामपंथ को।
##
ट्विटर के टॉप-5 में से दो ट्रेंड जेएनयू के ट्रेंड कर रहे हैं।
  • पीएम मोदी एक, अमित शाह दो और स्वरा भास्कर तीसरे नंबर पर ट्विटर पर ट्रेंड में हैं। स्वरा भास्कर ने जेएनयू को लेकर लगातार ट्वीट किए। वहीं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार ट्रेंड में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JNU violence Trends On Twitter




95

चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, फुल चार्ज पर 95+ किमी चलेगा; ऐप पर जरूरी डिटेल भी मिलेंगी

ऑटो डेस्क.बजाज ने लंबे इंतजार के बाद मंगलवार कोअपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया। इसकी एक्स-शोरूम कीमत एक लाखरुपए रखी गई है। कंपनी ने इसके अर्बन और प्रीमियम दो वैरिएंट पेश किए हैं। वहीं, इसे 6 कलर वैरिएंट सायबर व्हाइट, हेजल्नट, सिट्रस रश, वैल्यूटो रोजो, इंडिगो मेटेलिक और ब्रुक्लन ब्लैक में खरीद पाएंगे। इलेक्ट्रिक स्कूटर कीप्री-बुकिंग 15 जनवरी से शुरू होगी। लेकिन डिलिवरी फरवरी के अंत तक मिलेगी।

95+ किलोमीटर की रेंज

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में 3 किलोवॉट की बैटरी और 4080 वॉट की मोटर दी है। ये 16Nm का टॉर्क जनरेट करती है। बैटरी और मोटर कोIP67 रेटिंग दी गई है। यानी ये डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है। कंपनी का दावा है कि 5 घंटे में स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।

स्कूटर में ईको और स्पोर्ट के दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। फुल चार्ज होने पर ईको मोड में 95 किलोमीटर तक का रेंज देता है। वहीं, स्पोर्ट मोड में ये 85 किलोमीटर तक चलेगा। स्कूटर के साथ चार्जर मुफ्त दिया जाएगा। वहीं, फास्ट DC चार्जर को कंपनी आपके घर मुफ्त इन्स्टॉल कराएगी।

ऐप पर मिलेंगी जरूरी जानकारियां

कंपनी ने स्कूटर कोरेट्रो लुक दिया है। इसमें राउंड हेडलैम्प, 12-इंच अलॉय व्हील और सिंगल-साइड सस्पेंशन दिया है। यह पूरी मेटल बॉडी वालादेश का पहला स्कूटर है। स्कूटर को कंपनी केऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। जिसके बाद इसकी रेंज, चार्जिंग, लोकेशन जैसी अहम जानकारियां फोन पर ही मिल जाएंगी। मोबाइल ऐप में स्कूटर मोबेलिटी सॉल्यूशन, डेटा कम्युनिकेशन, सिक्योरिटी, यूजर ऑथेन्टिकेशन जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

रिवर्स गियर और 3 साल की वारंटी

इसमें रिवर्स ड्राइविंग फीचर भी मिलेगा। यानी ढलान जैसी जगह पर इसे आसानी से पीछे किया जा सकता है। इस फीचर से महिलाओं के लिए भी ड्राइविंग आसान हो जाएगी। बजाज ने स्कूटरको सबसे पहले पुणे में लॉन्च किया है। बाद में इसे बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस पर 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bajaj Chetak Electric Scooter | Bajaj Chetak Electric Scooter Launch Live Today News And Updates On Price, Features, Specifications
बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री 5 घंटे में फुल चार्ज होगी।
कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरिएंट लॉन्च किए।
बजाज ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर रेट्रो लुक में पेश किया।




95

प्यूमा ने फॉसिल के साथ मिलकर लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, कीमत 19995 रुपए

गैजेट डेस्क. जर्मन मल्टीनेशनल कंपनी प्यूमा ने भी स्मार्टवॉच इंडस्ट्री में कदम रख दिए हैं। उसने फॉसिल के साथ पार्टनरशिप करते हुए भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च की है। प्यूमा स्मार्टवॉच की कीमत 19,995 रुपए है। इसे ब्लैक, व्हाइट और नियॉन ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। कंपनी इसकी बिक्री अपनी ऑफिशियल वेबसाइट puma.com पर करेगा। साथ ही, इसे कंपनी के रिटेल आउटलेट्स से भी खरीद पाएंगे।

प्यूमा स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

> इसमें 1.19 इंच का राउंड एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो 44mm केसिंग के अंदर मौजूद है। वॉच में 512MB रैम और स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्रोसेसर दिया है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 4GB है। ये गूगल वियर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है।

> जिन फोन में एंड्रॉयड 4.4 और उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ iOS 10 या उससे ऊपर के ओएस दिया है, उनसे इसे कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें नायलॉन कटआउट और एल्युमिनियम केसिंग दी है। स्मार्टवॉच में 16mm का टेक्सचर्ड सिलिकॉन स्ट्रैप दिया है।

> कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने के बाद 24 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपोर्ट करती है। 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

> इस वॉच में हार्ट रेट सेंसर, अनटेथर्ड जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ऑल्टीमीटर, एक्सेलरोमीटर, एक्टिविटी ट्रैकिंग और जाइरोस्कोप जैसे फीचर्स दिए हैं। इसे 3ATM तक वॉटर रजिस्टेंस रेटिंग भी दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Puma Smartwatch Launched in India by Puma and Fossil Group at Rs. 19,995




95

बीएस 6 मानक वाली बजाज पल्सर 150 के दो वेरिएंट लॉन्च, कीमत 94956 रुपए से शुरू

नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर 150 का बीएस 6 मॉडल लॉन्च कर दिया। बीएस 6 प्लसर 150 दो वेरिएंट (स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक और ट्विन डिस्क ब्रेक) में उपलब्ध है। बीएस6 में अपग्रेड होने के साथ ही अब यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है।

कंपनी का कहना है कि बीएस 4 वर्जन के मुकाबले बीएस 6 पल्सर के इंजन का परफॉर्मेंस और माइलेज बेहतर है। बीएस6 पल्सर 150 के स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 94,956 रुपए और ट्विन डिस्क वेरिएंट की 98,835 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Bajaj Pulsar 150 BS6 Launched in india; Priced At Rs. 94,956




95

On this day: Born May 10, 1995: Missy Franklin, American swimmer

A "star in the making" were the prophetic words of an announcer who had just witnessed 16-year-old Missy Franklin slice up the competition at swimming's 2011 world championships.




95

शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 295; आज एक साथ 28 नए मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश में कोरानावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। यूपी में आगरा में अब तक सबसे अधिक 295 मरीज सामने आ चुके हैं। मंगलवार को भी यहां 28 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। आगरा में अप्रैल में एक भी दिन ऐसा नहीं गया है, जब नए मरीज न मिले हों। जबकि मार्च के 31 दिनों में सिर्फ आठ मरीज मिले थे।

प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले जिले में अब तक 267 मरीज मिल चुके थे जिनमें 229 मामले सक्रिय हैं। अब तक 26 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि छह मरीजों की मौत हो चुकी है।संक्रमितों में सबसे ज्यादा जमाती और इनके संपर्क में आए लोग हैं। इनकी संख्या 93 है। इनसे जुड़े 400 से ज्यादा लोगों को क्वारैंटाइन में रखा गया है। इसके बाद पारस अस्पताल से संक्रमित की संख्या 80 पहुंच गई है।

आगरा मेंनए मरीज सामने आने के बाद हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अब 86 हॉटस्पॉट क्षेत्र हो गए। 30 हॉटस्पॉट सोमवार को नए बनाए गए। इन इलाकों में फायर सर्विस टीमों ने सैनिटाइजेशन किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आगरा में मंगलवार को एक साथ 28 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद अब यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 295 तक पहुंच गई है, जो यूपी में सबसे ज्यादा है।




95

मिर्जापुर में 95 मेहमानों की खातिरदारी के लिए लेनी पड़ी पुलिस की मदद, सुल्तानपुर से कोलकाता दुल्हन लेने गया दूल्हा फंसा

उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कोरोनावायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के बीच लोगों की दुशवारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लॉकडाउन की मार सीजन में होने वाली शादियों पर भी पड़ी है। उप्र में दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें शादियों के दौरान दुल्हन लेने गई बारात वहीं फंस गई। एक वाकया मिर्जापुर का है जहां बिहार से आईबारात लॉकडाउन में ही फंस गई। हालत यह हुई कि शादी में आए मेहमानों को खाना खिलाने के लिए धुनिया मास्टर को पुलिस की मदद लेनी पड़ी तो सुल्तानपुर से कोलकाता अपनी दुल्हन लाने गया दूल्हा वहीं फंस गया।

गरीब परिवार के लिए लॉकडाउन ने बढ़ाईमुसीबत

लॉकडाउन में एक गरीब परिवार की मुसीबत उस समय बढ़ गई, जब शादी के लिए आई बारात वहीं फंस गई। मेहमानों को भोजन कराने में नाकाम होने के बाद उसने पुलिस की सहायता ली। इसके बाद पुलिस ने बारातियों को वापस भिजवाने का इंतजाम करवाया।

लॉकडाउन के बीच डेढ़ माह तक शादी में आए मेहमानों की खातिरदारी करने के लिए धुनिया मास्टर को गांव वालों के साथ ही पुलिस की मदद लेनी पड़ी। तब कहीं जाकर वह मेहमानों का पेट भर पाया। लॉकडाउन के दौरान गरीबों के सामने महामारी ने विकट समस्या खड़ी कर दी है। ऐसे दौर में भारी-भरकम लोगों की रोज व्यवस्था करना मुसीबत बन गया था।एसडीएम मडिहान विमल कुमार दुबे के अभिभावक की भूमिका में आने के बाद मेहमानों को करीब डेढ़ माह बाद उनके घरों के लिए विदा किया गया। मेहमानों से भरी दो बसों को बहरछठ गाँव से हरी झंडी दिखाकर बिहार के लिए एसडीएम ने रवाना किया।


दरअसल,मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा बहरछठ गांव निवासी मुस्तफा उर्फ धुनिया मास्टर के परिवार में एक युवकऔर दो युवतियोंकी शादी थी। लड़के का निकाह 18 मार्च तो दोनों लड़कियों का 22 एवं 23 मार्च को था। शादी में शरीक होने के लिए बिहार से 95 की संख्या में मेहमान जुटे थे। इस बीच 24 तारीख की आधीरात से लॉकडाउन हो गया। आवागमन के साधन बंद होने से उनके सामने जाने की और बुलाने वाले के सामने दो वक्त के भोजन कराने की समस्या खड़ी हो गई।

गरीब परिवार के लिए लॉकडाउन मुसीबत बन गया। जानकारी लगने पर एसडीएम ने सभी का जांच कराया। उन्हें एक ही जगह प्रवास करने की बात कहकर समुचित व्यवस्था किया।बिहार से शादी में आकर फंसे मुस्तफा के 95 रिश्तेदार 45 दिनों बाद अपने घर पहुंचेंगे। 24 मार्च की रात्रि में लागू लॉकडाउन की वजह से बिहार नहीं लौट सके थे। सभी बहरछठ गांव निवासी मुस्तफा के दो नातिनों की शादी में शामिल होने 17 मार्च को आए थे।

मुस्तफा के पहली नातिन की 17 व दूसरे की 23 मार्च को शादी थी। रिश्तेदारों ने सोचा था कि एक दिन और रुककर 25 मार्च को घर निकलेंगे,लेकिन 24 मार्च की रात्रि में लॉकडाउन लागू होने से सभी रिश्तेदार फंस गए। इधर रिश्तेदारों को खाना खिलाना भी मुस्तफा को भारी पड़ने लगा और बजट की हालत खस्ता हो गई। गांववालों ने उसकी तकलीफ को एसडीएम मड़िहान तक पहुंचाई। जिस पर उन्होंने सभी बारातियों के भोजन का प्रबंध किया। एसडीएम मड़िहान विमल कुमार दुबे ने शुक्रवार को दो बसों से सभी को बिहार भेजवाया।

सुल्तानपुर; बंगाल से दुल्हनिया लाने गया दूल्हा लॉकडाउन में फंसा

सुल्तानपुर से कोलकाता दुल्हन लाने गया एक परिवार लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गया।

कोलकाता से दुल्हनिया लेने गया जिले का एक दूल्हा लॉकडाउन के चलते वहीं फंस गया। हालांकि, जैसे-तैसे सादगी के साथ चंद लोगों के बीच निकाह हुआ और मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादी सम्पन्न हो गई है। जिले के कोतवाली इलाके के शास्त्री नगर निवासी सहबान हाशमी 23 मार्च को देशभर में शुरू हुए लॉकडाउन से ठीक एक सप्ताह पूर्व कोलकाता गए थे। वहां की राशदा हाशमी से 31 मार्च को उसकी शादी तय थी।

सहबान अपनी मां और छोटे भाई के साथ कोलकाता गया था। शादी में शामिल होने के लिए अन्य रिश्तेदारो को भी जिले से कोलकाता जाना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते ट्रेने बंद हो गई, इसलिए यहां से कोई शादी में शामिल नहीं हो सका। उधर 31 मार्च को तय तारीख पर लड़की के घर पर ही सहबान, उसका भाई मां और बहन व जीजा बारात लेकर पहुंचे। सादगी के साथ मुफ्ती साहब ने निकाह पढ़ा और शादी की रस्में अदा कर दी गई।

सहबान ने बताया कि एक ही बहन है वो भी भाग्य अच्छा था कि वो कोलकाता में ब्याही थी और शादी में शामिल हो गई। सहबान बताते हैं,बिजनेस और रिश्तेदारियों के चलते उनका कोलकाता बराबर का आना-जाना है। इसलिए दोस्त यार भी उनके वहां पर बहुत हैं,जिसे देखते हुए उसने वलीमे की रस्म वहां ही रख दिया, एक मैरेज लॉन बुक किया था और 150-200 दोस्तों को आमंत्रित किया था। लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित करना पड़ा। अब दोस्त ताने दे रहे हैं कि जब खिलाना नहीं था तो बुलाया क्यूं था?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर मिर्जापुर की है। यहां लॉकडाउन से पहले ही बिहार से आई बारात शादी के बाद यहीं फंस गई थी। डेढ़ महीने बाद अब पुलिस ने बसों का इंतजाम करवाकर उन्हें वापस भिजवाया।




95

तेलंगाना से 1253 कामगारों को लेकर वाराणसी पहुंची श्रमिक ट्रेन, शहर में अब तक 23 क्लस्टरों में 2595 घरों का सर्वे किया गया

वाराणसी में कोरोनावायरस का असर तेजी से बढ़ रहा है। इसको रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच डीएम के निर्देश के बाद कोविड-19 के पाजीटिव मरीज मिलने पर घोषित किये गये हॉट स्पाट क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुये कान्टेक्ट ट्रेसिंग के अन्तर्गत पाजिटिव मरीज के घर के सदस्यों और उनके निकट सम्पर्क मे आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है।इस बीच शनिवार सुबह पांच बजेर तेलंगाना के लिंगा पल्ली से वाराणसी स्पेशल श्रमिक ट्रेन पहुंची।जिसमें कुल 1253 व्यक्ति थे जिनमेंपूर्वांचल के 19 जनपदों के लोग शामिल थे। वहीं इसट्रेन में 66 व्यक्ति वाराणसी के थे।

अब तक 8581 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।2 टीमों द्वारा 23 क्लस्टरों में 2595 घरों का सर्वे किया गया है। क्षेत्रीय निवासियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है। पाजिटिव मरीज के परिवार के सदस्यों तथा उनके निकट सम्पर्क मे आने वालों कोहोम क्वारेंटाइन के लिए निर्देशित किया गया है। क्लस्टर कन्टेनमेन्ट में स्वास्थ्य विभाग की 92 टीमों द्वारा 23 क्लस्टरों में 2595 घरों का सर्वे किया गया, ताकि बाहर से यात्रा कर के आये व्यक्तियों और कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान हो सके

जिलाधिकारी कौशल राज ने बताया कि वर्तमान के 23 हॉट स्पाट क्षेत्रों में कई दिनों से चिकित्सकीय दल द्वारा कान्टेक्ट ट्रेसिंग होमकोरोनटाइन के निर्देशन, स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग तथा नमूना जॉच संग्रह का कार्य किया जा रहा है। 23 हॉट स्पाट क्षेत्रों मे यह कार्य किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के 05 हॉट स्पाट क्षेत्र (सेवापुरी ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत अर्जुनपुर और काशीविद्यापीठ ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत मड़ौली, सीर गोवर्धन, शिवाजी नगर, सूजाबाद) हैं।बाकी शहरी इलाके है।

डॉक्टरों की अलग-अलग टीमें कर रही हैं स्कैनिंग

उन्होंने बताया कि रेवड़ी तालाब में डा मनीषा पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा 259 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 2852 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। मदनपुरा में डा सुधा शुक्ला के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा 972 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी।

वाराणसी में आने-जाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर

कोरोना संक्रमण को रोकने की कवायद में वाराणसी जिला प्रशासन ने बनारस से बाहर जाने वाले प्रवासियों के लिए 27 कॉलम का प्रपत्र अनिवार्य किया है। यदि किसी भी व्यक्ति ने किसी अन्य जनपद से पास लिया भी हो तो उसे भी काशी इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मिर्जामुराद पहुॅचकर विवरण व मेडिकल परीक्षण कराना आवश्यक होगा।


जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिले के सभी अधिकारियों को पत्र जारी कर वाराणसी में बाहर से आने वाले व्यक्ति, प्रवासी श्रमिक, तीर्थयात्री, पर्यटक, छात्र एवं अन्य लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश दिया है। जिले की सीमा में आने वाले सभी बस, निजी वाहनों को सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस मिर्जामुरादा स्थित परीक्षण केंद्र पर पहुंचाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर वाराणसी रेलवे स्टेशन की है जहां शनिवार सुबह तेलंगाना से एक श्रमिक ट्रेन मजदूरों को लेकर यहां पहुंची है। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उन्हें रवाना किया गया।




95

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 3 घंटे में 595 किसानों की उपज बिकी, दोपहर 1 बजे तक खाली हुआ परिसर

नानखेड़ी गल्ला मंडी में जिंसों की नीलामी के लिए अलग-अलग दिन तय करने का प्रयोग लागू किया गया। पहले दिन इसे अच्छा रिस्पांस मिला और मात्र 3 घंटे में 595 किसानों की डाक हो गई। दोपहर साढ़े 12 बजे तक तो मंडी तकरीबन खाली करवाई जा चुकी थी। उधर पुरानी गल्ला मंडी में लगने वाली सब्जी मंडी को भी बंद कर दिया गया। कलेक्टर एस. विश्वनाथन एवं एसपी तरुण नायक खुद पुरानी मंडी पहुंचे और वहां मौजूद सभी सब्जी वालों को हटा दिया। कलेक्टर ने कहा कि सब्जी वालों को कह दिया गया है कि वे पूरे शहर में घूम-घूमकर अपना सामान बेचे।
भीड़ घटाने की कवायद : नानाखेड़ी में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक ही प्रवेश : नानाखेड़ी मंडी में लागू नई व्यवस्था का पहले दिन सकारात्मक असर दिखा। मात्र 3 घंटे में 595 किसानों ने धनिया, चना और मसूर के उपज की खुली नीलामी में भाग लिया। अच्छी बात यह रही कि इस दौरान कोई हल्ला नहीं हुआ, भीड़ को पूरी तरह नियंत्रित थी। किसानों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बोली में भाग लिया। दोपहर 2 बजे के बाद तो मंडी में एक दम सन्नाटा पसर गया। सुबह 8 बजे से ही किसान पहुंचने लगे थे, दोपहर 12 के बाद उनके प्रवेश पर रोक थी। कुछ किसान दोपहर 1 बजे भी आ गए।
यह है नई व्यवस्था : किसान सोमवार, मंगलवार और बुधवार को गेहूं, सरसों और सोयाबीन की नीलामी के लिए मंडी आ सकेंगे। वहीं गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को धनिया और गेहूं की नीलामी होगी। सुबह 8 बजे से प्रवेश होगा, और दोपहर 12 बजे बंद कर दिया जाएगा। नीलामी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी।
ऐसे संभाली पूरी व्यवस्था : मंडी सचिव रियाज अहमद खुद नीलामी के दौरान मौजूद रहे और माइक से वह संदेश देते जा रहे थे कि सामाजिक दूरी का पालन करने वाले किसानों की उपज नीलाम होगी। पहले दिन 595 किसानों ने उपज की नीलामी कराई। धनिया की उच्चतम बोली 8825 रुपए प्रति क्विंटल और न्यूनतम 3850 रुपए रही। मॉडल भाव 4650 रुपए रही। इसी तरह चना की उच्चतम बोली 4100 रुपए, न्यूनतम 3760 और मॉडल भाव 3915 रुपए थी। मसूर का उच्चतम बोली 5025 रुपए, न्यूनतम 4800 रुपए रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




95

EPFO settles over 6 lakh COVID-19 claims in 15 days, Rs 1,954 crore disbursed

The Employees Provident Fund Organisation (EPFO) has settled a total of 10.02 lakh claims, including 6.06 lakhs COVID-19 claims under Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana (PMGKY) package, in just 15 working days.




95

[ASAP] Can N95 Respirators Be Reused after Disinfection? How Many Times?

ACS Nano
DOI: 10.1021/acsnano.0c03597




95

Regime and society in twentieth-century Russia : selected papers from the fifth World Congress of Central and East European studies, Warsaw, 1995 [Electronic book] / edited by Ian D. Thatcher.

London : Palgrave Macmillan UK : Imprint : Palgrave Macmillan, 1999.




95

The media, European integration and the rise of Euro-journalism, 1950s-1970s [Electronic book] / Martin Herzer.

Cham : Palgrave Macmillan, c2019.




95

MEDIA, EUROPEAN INTEGRATION AND THE RISE OF EURO -JOURNALISM, 1950S-1970S [Electronic book].

[S.l.] : SPRINGER NATURE, 2019.




95

Civilization and the culture of science : science and the shaping of modernity, 1795-1935 [Electronic book] / Stephen Gaukroger.

Oxford : Oxford University Press, 2020.