विशेष

मातृ दिवस पर विशेष: हर मुसीबत में आंचल की छांव

मां एक शब्द भर नहीं...वैसे तो मां को याद करने के लिए कोई खास दिन मुकर्रर नहीं हो सकता।




विशेष

मातृ दिवस विशेषः त्याग और कर्म की अनूठी मिसाल, कोरोना से जंग में कर रहीं 'ममता से समझौता'

त्याग और कर्म की अनूठी मिसाल जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में देखने को मिल रही है। आप सुरक्षित रहें, इसके लिए कई कोरोना योद्धा बीते डेढ़ महीने से अपनों से दूर, खुद की जान जोखिम में डालकर महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं।




विशेष

मदर्स डे विशेष: इन शहरों में हैं मां के पावन धाम, मां के नाम पर ही रखा गया है शहर का नाम

10 मई, रविवार को मडर्स डे है। मां के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है। मां का जितना धन्यवाद किया जाए वो कम ही है।




विशेष

मातृ दिवस विशेषः परिवार की देखभाल संग जिम्नास्टिक के विकास पर प्रोजेक्ट तैयार कर रही हैं कृपाली

मातृत्व-शक्ति का त्याग और बलिदान न सिर्फ एक घर बल्कि राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देता है। कोरोना संकट के समय में मां की भूमिका सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।




विशेष

#CoronaLockdown: कर्नाटक से 1140 प्रवासियों को लेकर झारखंड के लिए रवाना हुई विशेष ट्रेन

कर्नाटक में फंसे 1140 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन मंगलूरू रेलवे स्टेशन से झारखंड के लिए रवाना हो गई है।




विशेष

SBI : वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाया विशेष स्कीम, मिलेगा खूब ब्याज

नई द‍िल्‍ली: कोरोनावायरस के बीच लॉकडाउन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। जी हां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) बीते कल यान‍ि गुरुवार को एक स्पेशल स्कीम लेकर आया है। अब सीनियर




विशेष

जन्मदिन विशेष: सत्यजीत रे के घर तक ऑस्कर अवार्ड देने आए थे लोग

2 मई 1921 को पैदा हुए सत्यजीत रे भारतीय सिनेमा के महान फिल्मकार रहे। जिनसे हॉलीवुड भी प्रेरणा लेता है। वह केवल एक निर्देशक नहीं बल्कि पटकथा, कास्टिंग, पार्श्व संगीत, कला निर्देशन, संपादन जैसे क्षेत्रों में भी निपुण थे। 3 साल




विशेष

सूरत से दूसरी बार आई विशेष ट्रेन से 1206 प्रवासी पहुंचे छपरा जंक्शन, स्क्रीनिंग में सभी मिले स्वस्थ

लगातार तीसरे दिन श्रमिक स्पेशन ट्रेन छपरा जंक्शन पहुंची। सूरत से आने वाली यह दूसरी खेप की ट्रेन थी। गुरुवार को सूरत से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन आयी थी और शुक्रवार को तेलंगना से आयी। शनिवार सर्वप्रथम जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा ट्रेन की सबसे पिछली बोगी तक जाकर निकलने वाले सबसे पहले व्यक्ति का स्वागत किया गया। इसके बाद बारी-बारी से लोगों के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ। लोगों ने अपने धैर्य का परिचय दिया और सभी प्रक्रियाओं का समुचित रूप से पालन किया। प्लेटफार्म पर हीं लोगों को और उनके बैग या थैले को सैनिटाइज किया गया। इसके लिए टीम लगी हुयी थी।
स्टेशन पर खाने और पीने की भी की गई थी पूरी व्यवस्था
प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गयी। जिसके लिए 14 काउण्टर बनाये गये थे और सभी काउण्टर पर दो-दो प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी लगाये गये थे। इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये फुड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया। बच्चों को अलग से बिस्किट, टॉफी और कुरकुरे का पैकेट दिया गया। उसके बाद लोगों को उनके गंतव्य के जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया। जंक्शन पर काफी अच्छी व्यवस्था की गयी थी, छपरा जंक्शन को फुलों और गुब्बारों से सजाया गया था। प्रवासी यात्री छपरा पहुंच कर काफी खुश दिखे। आगंतुकों के द्वारा यहां की गयी व्यवस्था को काफी अच्छा बताया गया। छपरा जंक्शन पर आये 1206 लोगों में सबसे अधिक मुजफ्फरपुर जिला के 375, सारण जिला 321, गया के 175, पटना 169, दरभंगा के 77, पुर्णिया 28, सहरसा के 23, भागलपुर 20, और मुंगेर जिला के 15 व्यक्ति शामिल थे।
21 दिन गृह प्रखंड में बनाए गए क्वारेंटाइन कैंप में रखा जाएगा
इस अवसर पर मीडिया से वार्ता में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि आये हुए सभी लोगों को उनके गृह जिला में भेजा जा रहा है जहां से उन्हें उनके गृह प्रखंड में बनाए गये क्वारेंटाइन कैम्प में रखा जाएगा। सारण जिला में भी जो 321 लोग आज सूरत से आये है। उन्हें भी उनके गृह प्रखंड में बनाये गये क्वेरेंटाइन कैम्प में भेजा जा रहा है। इस कैम्प में उन्हें 21 दिन रखा जाएगा। वहां सभी लोगों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें पहनने का कपड़ा, थाली-ग्लास, बाल्टी-मग, साबुन-सर्फ, ऐनक-कंघी, टूथपेस्ट-ब्रस आदि रहेगा। इन कैम्पों में सुबह में नाष्ता और दो बार का भोजन ससमय उपलब्ध कराया जाएगा।

इन्फ्लूएंजा के लक्षण वाले लोगों के लिए गए सैंपल
जिलाधिकारी ने बताया कि बाहर से आये हुए 134 प्रवासियों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि कोरेन्टाइन कैम्प में रह रहे एवं आने वाले प्रवासियों में सभी बुजुर्ग व्यक्तियों तथा इन्फ्लूएंजा के लक्षण वाले व्यक्तियों का सैम्पल लेकर जांच करा ली जाये।

55 बसों से राज्य के विभिन्न जिलों के लिए भेजे गए सभी यात्री
1206 लोगों को सूरत से लेकर स्पेशल ट्रेन छपरा जंक्शन पर पहुंची ट्रेन की अगवानी करने के लिए डीएम एसपी एसडीओ समेत तमाम पदाधिकारी तैनात थे। अफसरों ने यात्रियों का स्वागत किया फिर उनकी स्वास्थ्य जांच कराई। उनके जिलों के लिए विदा कर दिया छपरा जंक्शन से कुल 55 बसें बिहार के विभिन्न जिलों के लिए खुली।

यात्रियों ने सारण की धरती को चूमकर जताई खुशी
छपरा जंक्शन पहुंचते हे यात्रियों ने उन्होंने धरती को चूमा और फिर बहुत ही खुशी जताई उन्होंने कहा कि सारण में आ गए हैं तो हम अपने घर में आ गए हैं अब कोई टेंशन नहीं है ना ही ना ही कोई परेशानी है यात्री अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि वे सूरत में एक फैक्ट्री में काम करते थे जहां पर वह किराए में रहते थे कंपनी बंद हो गई तो किराएदार ने भगाना शुरू कर दिया वह अपना किराया मांगने लगा ऐसे में घर वापस होना मजबूरी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1206 expatriates arrive at Chhapra junction by special train from Surat for second time, all found healthy at screening




विशेष

ग्राम पंचायत ने चलाया विशेष सफाई अभियान

कस्बे में ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा विशेष सफाई अभियान विशेष सफाई अभियान प्रारंभ किया गया ।यह जानकारी देते हुए सरपंच जाहिद खान ने बताया की बताया कि मलारना डूंगर ग्राम पंचायत क्षेत्र में पंचायत द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पिंटू पवार की देखरेख में कस्बे में नालियों की सफाई, झाड़ू एवं रास्ते में पड़े अनावश्यक सामान को हटाया जाएगा। सरपंच ने ग्रामीणों से भी सफाई अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




विशेष

विशेष बच्चों के लिए पहली मां बनती हैं ये 11 नर्स, लुटाती हैं ममता

जरूरी नहीं कि सिर्फ जन्म देने वाली मां के अंदर ही ममता होती है, बच्चों के लिए ममता हर महिला के अंदर छिपी होती है।नवजात के लिए कुछ ऐसी ही ममता दंतेवाड़ा जिला अस्पताल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में देखने को मिलती है। यहां 24 घंटे शिशुओं की किलकारियां गूंजती रहती हैं और इन्हीं विशेष नवजातों की देखभाल के लिए 24 घंटे तत्पर रहकर मां की भूमिका निभाती हैं यहां की 11 नर्सें। ये ड्यूटी कब ममता व जुड़ाव में बदल जाती हैं, इन्हें खुद को पता नहीं चलता। दरअसल, प्री-मैच्योर बेबी को स्वस्थ्य करने की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर होती है। रोने की आवाज सुनकर दौड़ी चली आती हैं, सीने से लगाकर ममता न्योछावर करती हैं।
बच्चे का जन्म इन्हीं नर्सेस के हाथों में होते हैं। मां की भूमिका तब तक अदा करती हैं जब तक ये विशेष नवजात पूरी तरह से स्वस्थ्य न हो जाएं। ये सिर्फ नवजातों की मां नहीं बनती, बल्कि बच्चों की मां की भी देखभाल करती हैं। नोडल अधिकारी डॉक्टर राजेश ध्रुव कहते हैं इनके कामों को मैंने करीब से देखा है। ये सिर्फ ड्यूटी नहीं जिम्मेदारी समझकर काम करती हैं, विशेष नवजातों की मां बनकर देखभाल करती हैं।
3 साल में इतने बच्चे आए

  • 2017- 39
  • 2018- 535
  • 2019- 358
  • 2020- 161

ऐसे करती हैं देखभाल

यहां ऐसे बच्चे रखे जाते हैं जिनका जन्म 9 महीने से पहले हो गया हो। यूनिट की नर्सेज के सामने चुनौती इस बात की होती है कि प्री-मेच्योर बेबी को स्वस्थ्य कैसे करना है। इस वक़्त तो जन्म देने वाली मां भी साथ नहीं होतीं और न ही परिवार का कोई भी सदस्य। सही फीडिंग के तरीके मां को बताती हैं। शिशुओं का पोषण मदर मिल्क पर ही टिका होता है, ऐसे में समय का पूरा ख्याल रखती हैं।ट्यूब फीडिंग, स्पून फीडिंग या फॉर्मूला फीडिंग भी कराती हैं।

तसल्ली यह कि सालभर संपर्क में रहते हैं

यूनिट की इंचार्ज सीनियर नर्स ममता पॉल हैं। इनके अलावा उर्मिला साहू, मधु साहू, गीतांजलि, मीनाक्षी साहू, सीमा साहू, सुनीता लहरे, त्रिवेणी सिन्हा, रानू रामटेके, रश्मि चक्रधारी, सोनिका कश्यप हैं। ये सभी बताती हैं बच्चों का केयर करना बड़ी चुनौती होती है। इनकी देखभाल करते करते जुड़ाव बहुत ज़्यादा हो जाता है। तब तक नहीं छोड़ते हैं जब तक बच्चे का वजन 1500 ग्राम से ज़्यादा न हो जाए। इन शिशुओं के साथ जुड़ाव काफी अच्छा लगता है। बच्चे जब कई कई दिन रह लेते हैं तो काफी जुड़ाव हो जाता है। भेजते वक्त मन भर आता है। लेकिन तसल्ली इस बात की होती है कि सालभर तक हम बराबर संपर्क में रहते हैं।

तीन साल पहले हुई थी शुरुआत

जिले में एनएमडीसी सीएसआर मद से 3 साल पहले स्पेशल न्यूबॉर्न चाइल्ड यूनिट की शुरुआत हुई थी। यहां 4 डॉक्टर्स के साथ 11 नर्सें भी हैं। अब तक 1000 से ज्यादा विशेष नवजात बच्चे यहां भर्ती किए जा चुके हैं। इनमें से कुछ बच्चों को रेफर भी किया गया। जबकि कई स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं। पहले ऐसे मामले जगदलपुर भेजे जाते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These 11 nurses become the first mothers for special children, looting Mamta




विशेष

मराठा आरक्षणाबाबत विधिमंडळाचे विशेष अधिवेशन होणार : मुख्यमंत्री

राज्यात मराठा आंदोलन सुरु असल्याने यावर चर्चेसाठी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्यासोबत सर्वपक्षीय नेत्यांची बैठक पार पडली. यामध्ये मराठा आरक्षणासंदर्भात विविध महत्वाच्या मुद्द्यांवर चर्चा झाली.




विशेष

कैप्टन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, विशेष अपील- लॉकडाउन से बाहर निकलने की रणनीति बताएं

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पीएम से लॉकडाउन 3.0 से बाहर निकलने की रणनीति बताने की अपील की है।




विशेष

विशेष फ्लाइट से 309 लोग लंदन रवाना, यात्रियों का आरोप- टर्मिनल के बाहर पीने के पानी की सुविधा भी नहीं

अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 309 यात्री इंग्लैड के हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए शुक्रवार को रवाना हुए।




विशेष

शुक्रवार विशेष: इस चालीसा के पाठ से मिलता है संतोषी मां का आशीर्वाद

जय संतोषी मात अनूपम। शान्ति दायिनी रूप मनोरम॥ सुन्दर वरण चतुर्भुज रूपा। वेश मनोहर ललित अनुपा




विशेष

इस वचन के कारण शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व 

शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और शनि के अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता है।




विशेष

मदर्स डे विशेष: सिर्फ एक मां में होते हैं ये गुण, हमेशा करें सम्मान

रविवार 10 मई को मदर्स डे है। मां त्याग की परिभाषा है। मां के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है।




विशेष

Prayagraj News: गुजरात से विशेष ट्रेन में आए 3674 श्रमिक, सभी को कराया गया होम क्वारंटीन

गुजरात से तीन विशेष ट्रेनों की मदद से बृहस्पतिवार को भी 3674 श्रमिक तथा अन्य लोग आए। सूरत से आई तीसरी ट्रेन में छात्र-छात्रा तथा अन्य लोग भी शामिल रहे। चिकित्सीय परीक्षण और भोजन बाद इन्हें करीब 114 बसाें से गृह जनपद भेजा गया।




विशेष

Education News: लाखों छात्र-छात्राओं को मिलेगा प्रदेश भर के विशेषज्ञों का फायदा

उत्तर प्रदेश के सरकारी राज्य विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अब वे घर बैठे प्रदेश भर के विषय विशेषज्ञों का लाभ ले सकेंगे। शासन ने इसके लिए एक केंद्रीयकृत पोर्टल बनाने...




विशेष

30 हजार लोगों को वापस लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की योजना में ममता सरकार

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में जारी लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के 30 हजार से ज्यादा लोगों को वापस लाने के लिए राज्य की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार विशेष ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है।




विशेष

घर में ही कोरोना के इलाज का ये मॉडल अपनाना है सही या साबित होगी बड़ी गलती? क्या कहते हैं विशेषज्ञ

कोरोना के मामलों में अब अस्पताल में केवल उन्हीं मरीजों को रखा जाएगा जिनकी स्थिति काफी गंभीर है। सामान्य लक्षण वाले या बिल्कुल लक्षणहीन मामलों में लोगों को अब उनके घरों में ही अलग-थलग रखा जाएगा और वहीं पर उनका इलाज किया जाएगा।




विशेष

नीतीश सरकार ने की विशेष ट्रेन चलाने की मांग, तेजस्वी ने नीतीश को घेरा

बिहार सरकार ने लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे बिहार के मजदूरों और छात्रों को वापस लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है।




विशेष

जयपुर से 1200 मजदूरों को लेकर पटना पहुंची श्रमिक विशेष ट्रेन, एक्शन में प्रशासनिक टीम

जयपुर से 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक विशेष ट्रेन बिहार के दानापुर रेलवे स्टेशन, पटना पहुंच गई है।




विशेष

किशोरावस्था में बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन जरूरी, अभिभावकों और स्कूलों को ध्यान देने की जरूरत: विशेषज्ञ

सवाल है कि बच्चों की विकृत होती मानसिकता के आखिर कौन से कारण हो सकते हैं। अमर उजाला ने इस विषय पर मनोचिकित्सक और रिलेशनशिप काउंसलर डॉ. शिवानी से बात की तो परवरिश, स्कूलिंग से लेकर मोबाइल और इंटरनेट तक कई सारे पहलू सामने आए।




विशेष

शराब की दुकानें खुली तो बढ़ गए ये मामले, घनघनाने लगी इन विशेषज्ञों के फोन की घंटी

लॉकडाउन के 40 दिनों तक हड्डी रोग विशेषज्ञ खाली थे। उनके पास गिने-चुने व पुराने मरीज ही थे जो टेलीफोन पर सलाह ले रहे थे।




विशेष

हरियाणाः तीन विशेष ट्रेनों से घर गए 3743 मजदूर, सीएम बोले-जानें के लिए करेंगे उचित व्यवस्था

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि गृह राज्य लौटने के इच्छुक प्रवासी मजदूरों के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी।




विशेष

गुड़िया मर्डर केस: हाईकोर्ट की खारिज की जहूर जैदी की अंतरित जमानत याचिका, की विशेष टिप्पणी

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हिरासत में मौत के मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व आईजी की अंतरिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया।




विशेष

पनवेल से 1200 प्रवासी कामगारों को लेकर विशेष ट्रेन मध्यप्रदेश के लिए रवाना

नवी मुंबई से करीब 1,200 प्रवासी कामगारों को लेकर एक श्रमिक विशेष ट्रेन मंगलवार देर रात मध्यप्रदेश के रीवा के लिए रवाना हुई।




विशेष

अर्थव्यवस्था बचाने के लिए 17 लाख करोड़ रुपये के निवेश की मांग, विशेषज्ञों ने सुझाए रास्ते

औद्योगिक संगठन एसोचैम के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी सौरभ सान्याल ने कहा है कि देश की आर्थिक रफ्तार बनाए रखने के लिए 17 लाख करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता है।




विशेष

Lockdown में स्कूल बंद रहने से बच्चों में बढ़ रहा है तनाव! जानिए विशेषज्ञों की

विशेषज्ञों का मानना है कि स्कूल बच्चों की लाइफलाइन (Lifeline) की तरह काम करता है. बच्चों (Kids) को इससे दूर कर देने से उनकी परेशानी बढ़ सकती है. इस समय में बच्चों को काउंसिलिंग करना बेहद जरूरी है.




विशेष

Coronavirus के चलते खत्म हो जाएगा हैंडशेक और गले लगाने का ट्रेंड: विशेषज्ञ

नॉटिंगघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता रॉबर्ट डिंगवॉल ने कहा, कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया के संक्रमण से बचने के लिए ऐसा लगता है कि लंबे समय तक हम अपने हाथ ज्यादा सावधानी से बार-बार धोते रहेंगे.




विशेष

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दी चेतावनी, लॉकडाउन में बढ़ सकता है लोगों में मोटापा

लॉकडाउन से लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. ऐसी स्थिति में कुछ स्वास्थ विशेषज्ञों का मानना है कि इससे लोगों का मोटापा बढ़ सकता है.




विशेष

कोरोना संकट के बीच मौसम में बदलाव, एलर्जी पीड़ित रहें ज्यादा सतर्क: विशेषज्ञ

Allergic sufferers During Corona crisis : एलर्जी के लक्षणों में नाक बहना, छींक, गीली आंखें और खराश शामिल हैं. ये सब शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता के कारण होता है.




विशेष

Covid 19: सैनिटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल है हानिकारक- विशेषज्ञ

Covid 19, Coronavirus: व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए डब्ल्यूएचओ (WHO) साबुन और पानी से हाथों को बार-बार धोने की भी सलाह देता है.




विशेष

Covid 19: मजबूत इम्यूनिटी से कोरोना से बचाव संभव- विशेषज्ञ

मजबूत इम्यूनिटी के जरिए कोरोना वायरस (Covid 19) के कहर से बचा जा सकता है.




विशेष

गर्मी में कोरोना संक्रमण पर लगेगी रोक: विशेषज्ञ

कोरोना वायरस (Coronavirus, Covid 19): अप्रैल के अंत तक 40 डिग्री से अधिक का अपेक्षित तापमान कोरोवायरस के प्रभाव को कम कर सकता है..




विशेष

नरगिस दत्त विशेषः बॉलीवुड की सुपरडुपर हिट एक्ट्रेस 'प्यार में धोखा' खाकर करने जा रही थीं सुसाइड?

3 मई 1981 को नरगिस दत्त (Nargis Dutt) का मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में निधन हो गया था. लेकिन उससे पहले जब वो अपने करियर में शिखर पर थीं तभी कुछ ऐसा हुआ था कि...




विशेष

कॉटिफ कप में भारत का शानदार प्रदर्शन, दी गई विशेष ट्रॉफी

भारत ने स्पेन खेले गए चार मैचों में से दो में जीत दर्ज की तो दो में हार का सामना करना पड़ा.




विशेष

Coronavirus: कंपकंपी लगना, मसल्स पेन भी हो सकते हैं कोरोना के लक्षण- विशेषज्ञ

कोरोना (Coronavirus/Covid 19) के कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें मरीज में कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे. ऐसे लक्षण वाले मरीजों को फीसदी एसिम्टोमैटिक मरीज कहा गया...




विशेष

जन्मदिन विशेष: जन गण मन अधिनायक जय हे, पढ़ें रवीन्द्रनाथ टैगोर की कालजयी रचनाएं

रवीन्द्रनाथ टैगोर 'ठाकुर' जन्मदिन विशेष (Rabindranath Tagore Birthday): रवीन्द्रनाथ टैगोर के जन्मदिन पर पेश हैं रवीन्द्रनाथ टैगोर 'ठाकुर' की कुछ कालजयी रचनाएं...




विशेष

जन्मदिन विशेष: यूं ही नहीं भारतीय राजनीति के सबसे बड़े 'खिलाड़ी' हैं अमित शाह!

अपनी लगन, कर्मठता और कार्यशैली की वजह से ही अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे विश्वासपात्र साथी हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कोई भी अमित शाह की विचारधारा और कार्यशैली की आलोचना कर सकता है, लेकिन उनकी जीवटता और मेहनत पर सवाल नहीं उठा सकता.




विशेष

पुण्यतिथि विशेष, मोहम्मद शाहिद: हॉकी का आखिरी जादूगर...

जब रफ्तार की, डॉज की, खेल में जादूगरी की बात होगी, तो शाहिद याद आएंगे




विशेष

ऑस्‍ट्रेलिया पहुंची न्यूजीलैंड टीम, कस्‍बे में उतरा विशेष विमान

न्‍यूजीलैंड टीम के पहुंचने से कोविड-19 के कारण विश्व भर में लॉकडाउन के बीच खेलों के फिर से शुरू होने की उम्मीद जगी है.




विशेष

ट्रेन नहीं चलेंगी, विशेष ट्रेन फंसे लोगों के लिए, यात्रा के लिए अनुमति जरूरी

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) संक्रमण को रोकने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन को 17 मई तक बड़ा दिया गया है. सरकार अभी ट्रेन नहीं चलाएगी. स्पेशल ट्रेन केवल फंसे हुए लोगों के लिए हैं. यात्रा के लिए राज्य सरकार की अनुमति जरूरी होगी.




विशेष

जन्मदिन विशेष: सत्यजीत रे के घर तक ऑस्कर अवार्ड देने आए थे लोग

2 मई 1921 को पैदा हुए सत्यजीत रे भारतीय सिनेमा के महान फिल्मकार रहे। जिनसे हॉलीवुड भी प्रेरणा लेता है। वह केवल एक निर्देशक नहीं बल्कि पटकथा, कास्टिंग, पार्श्व संगीत, कला निर्देशन, संपादन जैसे क्षेत्रों में भी निपुण थे। 3 साल




विशेष

SBI : वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाया विशेष स्कीम, मिलेगा खूब ब्याज

नई द‍िल्‍ली: कोरोनावायरस के बीच लॉकडाउन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। जी हां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) बीते कल यान‍ि गुरुवार को एक स्पेशल स्कीम लेकर आया है। अब सीनियर




विशेष

लाॅकडाउन में जरूरी सामान पहुंचाने वाली विशेष पार्सल ट्रेनें 25 अप्रैल तक चलेंगी

अंबाला मंडल ने आवश्यक वस्तुओं को नागरिकों तक पहुंचाने हेतु विशेष पार्सल गाड़ियों का संचालन 25 अप्रैल तक बढ़ाया है। लुधियाना-बांद्रा यह गाड़ी बांद्रा से 15, 17, 20, 22 और 24 अप्रैल को रात 8.00 बजे चलेगी और लुधियाना पहुंचेगी। इसमें 5 पार्सल यान और 1 एसएलआर होंगे। वहीं लुधियाना से 17, 19, 22, 24 और 26 अप्रैल को 23.30 बजे चलेगी और बांद्रा टर्मिनस जायेगी। मुंबई सेंट्रल–फिरोजपुर गाड़ी : मुंबई सेंट्रल से 14, 16, 18,19, 21, 23 और 25 अप्रैल को 19.45 पर चलेगी और फिरोजपुर जाएगी। यही गाड़ी फिरोजपुर से 14, 16, 18, 20, 21, 23, 25 और 27 अप्रैल को 08.00 बजे चलेगी और मुंबई सेंट्रल जाएगी।

हैदराबाद-अमृतसर: यह गाड़ी हैदराबाद से 17 और 24 अप्रैल को 19.30 पर चलेगी और अमृतसर जाएगी और अमृतसर से 20 व 27 अप्रैल को 05.00 बजे चलेगी और हैदराबाद जाएगी। अमृतसर-हावड़ा यह गाड़ी अमृतसर से 25 अप्रैल तक प्रतिदिन 18.40 बजे चलेगी और हावड़ा जाएगी। यही गाड़ी हावड़ा से 28 अप्रैल तक प्रतिदिन 19.10 पर चलेगी और अमृतसर आएगी। दिल्ली–जम्मूतवी यह गाड़ी दिल्ली से 25 अप्रैल तक प्रतिदिन 22.30 पर चलेगी और जम्मूतवी जाएगी और जम्मू से 26 अप्रैल तक प्रतिदिन 18.10 पर चलेगी।

कालका-अंबाला-कालका पार्सल गाड़ी

यह गाड़ी कालका से 25 अप्रैल तक प्रतिदिन 20.00 बजे चलेगी और अम्बाला 21.50 बजे पहुंचेगी और अम्बाला से 26 अप्रैल तक प्रतिदिन 04.00 बजे चलकर 05.50 बजे कालका पहुंचेगी और मार्ग में दोनों दिशाओं में चंडीगढ़ स्टेशन पर ठहराव लेगी।


देहरादून-दिल्ली-देहरादून दैनिक पार्सल गाड़ी

यह गाड़ी देहरादून से 25 अप्रैल तक प्रतिदिन 10.00 बजे चलेगी और दिल्ली पहुचेगी। वहीं दिल्ली से 26 अप्रैल तक प्रतिदिन 16.10 बजे चलेगी और देहरादून पहुंचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Special parcel trains that deliver essential goods to the lockdown will run till 25 April




विशेष

सूरत से विशेष ट्रेन से छपरा आए 1211 प्रवासियों की हुई जांच गृह प्रखंड में बनाए गए क्वारेंटाइन कैंप में रहेंगे 21 दिनों तक

गुजरात के सुरत से चलकर विशेष ट्रेन छपरा जंक्शन पर करीब 9ः45 बजे सुबह में जैसे ही पहुंची रिसीव करने पहुंचे सभी पदाधिकारियों में खुशी की लहर चल पड़ी। सर्वप्रथम जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक के द्वारा ट्रेन की सबसे पिछली बोगी तक जाकर निकलने वाले सबसे पहले व्यक्ति का स्वागत किया गया। इसके बाद बारी-बारी से लोगों के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ। लोगों ने अपने धैर्य का परिचय दिया और सभी प्रक्रियाओं का समुचित रूप से पालन किया।

प्लेटफार्म पर ही लोगों को और उनके बैग या थैले को सेनेटाइज किया गया। इसके लिए टीम लगी हुयी थी। प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गयी जिसके लिए 10 काउंटर बनाये गये थे और सभी काउंटर पर दो-दो प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी लगाये गये थे। इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये फूड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया और लोगों को उनके गंतव्य के जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया।
4 घंटे विलंब से पहुंची ट्रेन
छपरा जंक्शन पर सूरत स्पेशल ट्रेन करीब 4 घंटे विलंब से पहुंचे इस ट्रेन को सुबह 6:00 बजे आना था लेकिन या 9:40 पर पहुंची तब तक अधिकारी ट्रेन के आगमन का इंतजार करते रहे और पल-पल की स्थिति का जायजा लेते रहे 4 घंटे के विलंब ने अधिकारियों को काफी परेशान किया साथी तैयारी की व्यवस्था को भी प्रभावित किया जिले के वरीय अधिकारी हर पल ट्रेन के आगमन को लेकर जानकारी ले रहे थे।
छावनी में तबदील जंक्शन
यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरे जंक्शन को पुलिस छावनी में बदल दी गई थी इनमें जिला पुलिस आरपीएफ जीआरपी आदि के जवान थे। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एसपी हरकिशोर राय एसडीओ अभिलाषा शर्मा डीआरडीए डीडीसी डीआरडीए निदेशक डीएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने यात्रियों के प्रस्थान पर अपनी नजरें गराई रखें इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारियां दी जा रही थी। कोविड-19 से बचाव एवं एहतियात से संबंधित ही जानकारियां दी जा रही थी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Investigation of 1211 migrants who came to Chhapra by special train from Surat will remain in the quarantine camp built in the home block for 21 days.




विशेष

बाढ़ जनित बीमारियों की रोकथाम की तैयारी शुरू, संस्थागत प्रसव और नियमित टीकाकरण की होगी विशेष व्यवस्था

कोरोना संक्रमण रोकथाम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में अभी से प्रयास शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इस संबंध में दिशानिर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि जिलास्तर पर डीएम की अध्यक्षता में एक महामारी रोकथाम समिति गठित है, जिसमें डीडीसी, एसपी, सिविल सर्जन, आपूर्ति विभाग, जिला आपदा प्रबंधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारी शामिल हैं। यह समिति अपने जिले में बाढ़ या जलजमाव से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के संभावित क्षेत्रों का पूर्व के अनुभव के आधार पर चिह्नित करेगी। साथ ही संभावित रोगों की रोकथाम एवं उपचार के लिए कार्य करेगी एवं इसके लिए प्रचार-प्रसार का भी सहारा लेगी।

बाढ़ पूर्व तैयारियों के अभ्यास का निर्देश | प्रधान सचिव ने बाढ़ से पहले की तैयारियों के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, गैर सरकारी संगठनों के साथ मॉक ड्रिल का नियमित अंतराल पर आयोजन करने को कहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी का शुद्धिकरण छोटे स्रोतों के लिए क्लोरीन व बड़े स्रोतों के लिए ब्लीचिंग पाउडर से करने को कहा है। जलजमाव के कारण मच्छर जनित रोग होने की आशंका रहती है। इसलिए ऐसे क्षेत्रों में डीडीटी का छिड़काव व फॉगिंग कराने का निर्देश जिला मलेरिया पदाधिकारी को दिया गया है।

नवजात व माताओं की सेवाएं नहीं होगी बाधित
सिविल सर्जन ने बताया कि बाढ़ के कारण नवजात शिशुओं के लिए टीकाकरण एवं गर्भवती माताओं के लिए संस्थागत प्रसव जैसी अन्य सुविधाएं बाधित नहीं होंगी। इसके लिए पूर्व से ही तैयारी करने की जरूरत है, जिसमें गर्भवती माताओं की पूर्व से पहचान, डिलीवरी किट तथा मैटरनिटी हट की व्यवस्था पूर्व में ही कर ली जाए।

इन स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी करने का निर्देश
बाढ़ के दौरान डायरिया प्रबंधन
बाढ़ के कारण सर्पदंश एवं कुत्ते या सियार के काटने के उपचार की सुविधाएंं
अस्थायी अस्पताल एवं नौका औषधालय की व्यवस्था
जिला, प्रखंड स्तर पर स्थायी एवं चलंत चिकित्सा दलों का गठन
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व से पर्याप्त जरूरी दवाओं की उपलब्धता
चलंत पैथोलॉजिकल दल का गठन करना



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




विशेष

एआईएसएफ ने की मांग, प्रवासी छात्रों को विशेष व्यवस्था कर लाया जाए घर

बिहार के प्रवासी छात्रों के सकुशल एवं सरकारी खर्च से अविलंब घर लाए जाने की मांग को लेकर एआईएसएफ बीहट नगर इकाई द्वारा शुक्रवार को मध्य विधालय बीहट स्थित संगठन कार्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक उपवास रखा गया। इसके पूर्व छात्रों ने दो मिनट का मौन रख कर विशाखापत्तनम में हुए जहरीली गैस रिसाव एवं महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर मरने वाले सभी लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर एआईएसएफ जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के ढुलमुल नीति के कारण बिहार से बाहर पढ़ रहे हजारों छात्रों को भयानक कष्ट का सामना करना पड़ रहा है।

सरकार को विशेष व्यवस्था कर ऐसे छात्रों को घर लाना चाहिए। संगठन के बरौनी प्रखंड सचिव ईशु वत्स एवं धर्मेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार अपने राज्य के लोगों को वापस लाने में सक्षम नहीं है। अगर वे सक्षम नहीं तो उन्हें अपने पद को छोड़ देना चाहिए। उपवास कार्यक्रम में बीहट नगर सचिव केशव कुमार झा एवं बिट्टू आजाद ने भी हिस्सा लेते हुए छात्रों को वापस लाने के लिए ट्रेन के अलावे भी वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
AISF demands, migrant students be brought home with special arrangements




विशेष

क्वारेंटाइन सेंटर पर निर्धारित सुविधा व साफ-सफाई का रखें विशेष ख्याल

टेटिया बंबर प्रखंड में पिछले दिनों 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इसके रोकथाम की कवायद तेज कर दी है। वहीं दूसरी ओर बाहरी राज्यों से प्रवासी मजदूरों का आने का सिलसिला जारी है। इन प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रखने के लिए प्रखंड में कुल चार क्वारेंटाइन कैंप बनाए गए हैं। जिसमें मुख्यालय स्थित कस्तूरबा हॉस्टल में गुरुवार तक 20 मजदूरों को रखा गया था। वहीं शुक्रवार को यहां और 43 मजदूरों के आने के बाद इनकी संख्या 63 हो गई है। इन प्रवासी मजदूरों को मेडिकल जांच के बाद 21 दिन के लिए क्वारेंटाइन में रखा गया है।
जहां इनके लिए भोजन, पानी के अलावा बेड की व्यवस्था कराई गई है। इस व्यवस्था की देखरेख के लिए शुक्रवार को एडीएम विद्यानंद सिंह, खड़गपुर एसडीएम संजीव कुमार सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय स्थित क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचे एवं क्वारेंटाइन कैंप में रह रहे प्रवासी मजदूरों से उनका हाल-चाल जाना। इसके बाद उन्होंने कैंप प्रभारी को निर्धारित मापदंड के तहत सारी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने साफ-सफाई के साथ नियमित मेडिकल जांच कराने का निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिया। इस मौके पर बीडीओ दृष्टि पाठक, स्वास्थ्य प्रबंधक नाज़नीन खातून, थानाध्यक्ष नीरज पांडे सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

टेटिया बंबर में प्रखंड प्रशासन ने शुरू किया सैनिटाइजेशन कार्य

टेटिया बम्बर के भलगुड़ी में सैनिटाइजेशन आरंभ करते बीडीओ।

टेटिया बम्बर | प्रखंड के भलगुड़ी एवं शिवनगर में विगत दिनों 2-2 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब जाकर प्रखंड प्रशासन की नींद खुली है। इसके बाद शुक्रवार को बीडीओ दृष्टि पाठक के नेतृत्व में प्रखंड के सातों पंचायतों में सेनिटाइजेशन का कार्य आरंभ किया गया। इसका शुभारंभ चुनाव आयोग के जिला आईकॉन राजन कुमार द्वारा किया गया। मौके पर राजन कुमार ने कहा कि पूरे देश में इस महामारी पर जीत हासिल करने के लिए एक प्रकार से युद्ध लड़ा जा रहा है। इसके तहत व्यक्तिगत स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने-अपने घरों में भी सोशल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए तथा समाज के लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है।

असरगंज में क्वारेंटाइन में रखे गए 15 लोग

असरगंज | लॉकडाउन-3 के दौरान प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को प्रखंड के अमैया, बैजलपुर, मासूमगंज, रहमतपुर, चाफा, ममई गांव के 15 लोग असरगंज पहुंचे। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बाहर से आए लोगों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन एवं मच्छर से बचाव के लिए फागिंग किया जा रहा है। मध्य विद्यालय जलालाबाद एवं उच्च विद्यालय रहमतपुर स्थित क्वारेंटाईन केंद्र पर कुल 50 लोगों को रखा गया है। जिसमें एक महिला शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टेटिया बम्बर में क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते एडीएम।