Cached copy from Server 17:35:52 Latest hindi news
hindi

अस्पताल में भिड़ पड़े दो गुट, CCTV में कैद हुई मारपीट

उत्तर प्रदेश में कन्नौज के छिबरामऊ शहर से सामने आ रहा ये सीसीटीवी फुटेज इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो गुट अस्पताल में लड़ते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुरानी दुश्मनी के चलते विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. घटना में कई लोग घायल हुए हैं. मारपीट अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.




hindi

Video: अमरनाथ यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी

अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने पिछले 4 सालोx का रिकॉर्ड ड़ा है जानकारी के अनुसार इस बार सिर्फ 24 दिनों में 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर चुके है, जो 2015 में 59 दिनों तक चली अमरनाथ यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं से ज्यादा है और इस साल श्रद्धालुओं का आकड़ा 5 लाख तक पहुंचने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 26 श्रद्धालुओं की मौत भी हो चुकी है जिसमे से 22 तीर्थयात्रिओं की मौत प्राकृतिक कारणों से हो गयी जबकि 2 लोगो की मौत हादसे का शिकार होने से हो गई.




hindi

बंगाल में TMC छात्रों ने की प्रोफेसर की पिटाई

वेस्ट बंगाल के हुगली में TMC से जुड़े छात्रों ने कॉलेज प्रोफेसर की पिटाई कर दी. TMC से जुड़े छात्रों ने दूसरे छात्रों को ममता बनर्जी जिंदाबाद बोलने के लिए धमकाया जिसका विरोध करने पर प्रोफेसर के साथ TMC छात्रों ने मारपीट शुरू कर दी. इस मामले के बाद प्रोफेसर ने पुलिस में बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.




hindi

आदिवासी समुदाय के दो गुटों में भिड़ंत, छोड़ी गई आंसू गैस

सागर की शाहगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 बरायठा रोड पर आदिवासी समुदाय गौड़ समाज के दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों के बीच लाठी और पत्थर बरसने लगे. मामले को शांत कराने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों गुटों को शांत कराया गया. घटना के बाद नगर में दहशत का माहौल बन गया है.




hindi

डंडे से पीट-पीटकर बाघिन की ले ली जान, लोग करते रहे कमेंट्री

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक बाघिन की लोगों ने डंडो से पीट- पीटकर हत्या कर दी. बाघिन ने खेत में काम कर रहे कुछ लोगो पर हमला बोला था जिसमे 10 लोग घायल हो गए थे. कुछ लोगों ने बाघिन पर डंडे बरसाए और एक व्यक्ति ने बाघिन पर धारदार हथियार से उस पर हमला बोला. हमले में घायल बाघिन ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया.




hindi

हरियाणा के पूर्व CM हुड्डा से ED ने की फिर पूछताछ

हरयाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ED ने 6 घंटे तक पूछताछ की. हुड्डा से रोबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट को नियमो के खिलाफ जाकर जमीन दिए जाने के मामले को मलेकर पूछताछ हो रही है.




hindi

लिविंग रूम में छिपा है 12 फीट का अजगर, आप ढूंढ नहीं पाएंगे

इस घर के लिविंग रूम में 12 फीट का एक अजगर छिपा है. आप भी उसे खोजने की कोशिश कर सकते हैं.




hindi

नेपाल में बाढ़ का कहर, 226 लोगों की मौत और 23 लापता

पहले से ही बाढ़ की मुसीबत झेल रहे नेपाल में बारिश और ओले ने मुश्किलें और बड़ा दी है. नेपाल के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले भी पड़े जिससे वहाँ कि नदियाँ उफान पर है. पहाड़ी इलाको से बहै कर आ रहा पानी निचले इलाको में बाढ़ जैसे हालत बना रहा है. नेपाल के 70 जिलें बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ से अभी तक कुल 226 मौते हो चुकी है और 23 लोग लापता है. नेपाल की बागमती, त्रिशूली और कोसी नदी उफान पर है.




hindi

लड़कियों को देख रहा था पति, पत्नी ने सिर पर मारा लेपटॉप

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक शख्स पर जोर-जोर से चिल्ला रही है और उसे मारने की धमकी दे रही है. शख्स को उसका पति बताया जा रहा है.




hindi

बिहार के फारबिज़गंज में बाढ़ से हाल बेहाल

बिहार के फारबिसगंज में लगातार हो रही बारिश से नदी और नाले उफान पर है. फारबिसगंज में पानी के बहाव में लकड़ी का पुल पार कर रहा एक बाइक सावर गिर गया. पानी का बहाव तेज होने की वजह से बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठा और गिर गया.




hindi

बरसात से अंडरपास में भरा पानी, बाल-बाल बचे कार सवार 5 लोग

स्‍थानीय लोगों की सूझबूझ के चलते पांचों कार सवारों को बचाया गया, ट्रैक्टर से खींच कर निकाली गाड़ी.




hindi

बंजी जंपिंग के लिए 92 m ऊंचाई से कूदा, खुल गई रस्सी फिर...

वीडियो में एक शख्स बंजी जंपिंग के लिए 92 मीटर की ऊंचाई से कूदता है, लेकिन बीच में ही उसकी रस्सी खुल जाती है. इससे उसकी पसलियां टूट जाती है.




hindi

Tik Tok वीडियो बनाने के लिए पानी में कर रहा था स्टंट,हुई मौत

बाढ़ के पानी से खिलवाड़ करना युवक को महंगा पड़ा है. Tik Tok विडियो बनाने के लिए पानी में स्टंट कर रहे युवक की मौत हो गई है. स्टंट का LIVE वीडियो भी सामने आया है.




hindi

अब बिहार के सासाराम में दो महिलाओं को क्रूरता से पीटा

बिहार के सासाराम से भीड़ के क्रूर चेहरे को उजागर करने वाली एक और खबर सामने आई है. यहां दो महिलाओं की भीड़ ने सरे बाजार जमकर पिटाई की.




hindi

शराबियों में चले लात-घूंसे, नाले में गिरने पर भी नहीं रुके

शराबियों के बीच जबरदस्त लड़ाई का ये वीडियो कर्नाटक से सामने आ रहा है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो में दो शराबी भरी बारिश में सरेआम लड़ते नजर आ रहे हैं. नाले में गिरने के बावजूद ये नशेड़ी नहीं रुके. लड़ाई का वीडियो बनाकर किसी ने अपलोड कर दिया जिसे अब लोग काफी पसंद कर रहे हैं.




hindi

बॉल बॉय के साथ 'चिल' करते दिखे नोवाक जोकोविच, VIDEO VIRAL

नोवाक जोकोविच उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो मैदान पर अपने खेल के साथ-साथ खुशमिजाज अंदाज के लिए जाने जाते हैं. साल 2014 में फ्रेंच ओपन के मैच की एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बॉल बॉय के साथ बात करते नजर आ रहे हैं. मैच में बारिश के चलते हुए ब्रेक के दौरान जोकोविच बॉल बॉय को बुलाकर बेंच पर बिठाते हैं. वह उनसे कुछ देर बात करते हैं और फिर उनके साथ अपना जूस भी शेयर करते हैं. जोकोविच बॉलबॉय के हाथ से छाता लेकर बैठते हैं. इस दौरान कोर्ट में मौजूद दर्शक तालियां बजाते नजर आए.




hindi

तेंदुए और कुत्ते के बीच जबरदस्त लड़ाई, देखें VIRAL VIDEO

कर्नाटक के चित्रदुर्गा से सामने आ रहा ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में तेंदुए और कुत्ते के बीच जबरदस्त भिड़ंत दिखाई दे रही है. तेंदुए के हमले पर हार मानने की बजाय कुत्ता बहादुरी से लड़ा और अपनी जान बचाकर भाग निकला. ये शानदार लड़ाई किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जिसे अब लोग काफी पसंद कर रहे है.




hindi

छात्रा से छेड़खानी करने पर मनचलों की सरेआम पिटाई VIDEO VIRAL

पीलीभीत के सुनगढ़ी इलाके में एक मनचले की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने दोनों शोहदों की जमकर पिटाई की, साथ ही कपड़े उतार कर बाजार में तमाशबीन भी कराया. कुछ समय बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. दरअसल कई दिनों से दोनों मनचले एक स्कूली छात्रा को परेशान करते थे. परेशान छात्रा ने अपने परिजन शिवसेना नगर प्रमुख शैली शर्मा की मदद ली. फिर क्या था वो और उनके साथियों ने गौहनिया चौराहे पर दोनों शोहदों को रंगे हाथों पकड़ने के बाद दोनों की जमकर पिटाई कर दी. अधिकारियों के लगातार निर्देशों के बावजूद एंटी रोमियो स्क्वॉड क्यों फेल होती नजर आ रही है, ये बड़ा सवाल बना हुआ है.




hindi

पुलिस से गाली गलौज करते भाजपा नेता का VIDEO VIRAL

मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चला रहे भाजपा नेता की दबंगई का मामला सामने आ रहा है. मोटरसाइकिल की चाबी निकालने पर भड़के भाजपा नेता अरविंद सिंह ने पुलिसकर्मी को गंदी गंदी गालियां दी जिसका वीडियो वायरल होने के बाद थाने में भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. खबर है कि नेता जी ने अपनी मोटर साइकिल पर नम्बर प्लेट की जगह भाजपा अध्यक्ष लिखा हुआ था. भाजपा नेता का कहना है वो अपने बच्चों को स्कूल से लेने जा रहे थे, इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने उनकी मोटरसाइकिल की चाबी निकालकर उनके साथ गाली गलौज की जिसका जवाब उन्होंने गाली-गलौज से दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, उनके साथ बच्चों को जीप में बिठा कर थाने ले आई और उन्हें 2 घंटे तक थाने में बिठा कर रखा.




hindi

मेलबर्न की प्रदर्शनी में झारखंड की ये टेपेस्ट्री कला

झारखंड के कोल्हान में पर्व-त्योहार के अवसर पर मुर्गों की लडाई एक संस्कृति है और साथ ही मनोरंजन का साधन भी. इसी संस्कृति को चक्रधरपुर के एक कलाकार डॉ शुभंकर राय अपनी टेपेस्ट्री कला के माध्यम से पूरे विश्व से सामने लाए हैं जिसे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित प्रदर्शनी में जगह मिली है. प्रदर्शनी में कुल 45 देशों के आर्टस लगे हैं जिसमें भारत की एकमात्र प्रदर्शनी शुभंकर राय की मुर्गे की लड़ाई वाली कला है. डॉ शुभंकर राय ने अपनी टेपेस्ट्री कला में संदेश दिया कि आज विश्व की राजनीति हो या देश की, सब मुर्गे की लड़ाई की तरह है. इसके पहले भी डॉ शुभंकर की टेपेस्ट्री कला का 2013 और 2015 में चयन किया गया था. टेपेस्ट्री कला एक पेंटिंग ही है, इसे धागे पर बुना जाता है जिसमें वक्त काफी लगता है और खर्चीला भी होता है.




hindi

बिहार के खगड़िया में पुलिसवाले से मारपीठ

बिहार के खाघड़िया में ट्रैफिक जैम खुलवाने गए पुलिसवाले के गाली देने से लोगो ने पुलिसवाले की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान एक लड़के ने उसकी राइफल भी छीनने की कोशिश की. हाँलाकि पुलिसवाले के साथी ने उसे भीड़ से बचाने की कोशिश तो की लेकिन भीड़ के सामने वो कुछ नहीं कर सका. कुछ देर चले हंगामे के बाद भीड़ में मौजूद लोगो ने बिच- बचाओ कराया और पुलिसवाले के साथ कर रहे हाथापाई कर रहे आदमी को खींचकर दूर हटा दिया.




hindi

MP में नगर निगम की अवैध इमारतों पर कारवाई

मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम ने 2 अवैध इमारतों को तोड़ा. तोड़ी गयी एक ईमारत में हॉस्टल बनाया गया था जबकि दूसरी ईमारत को बनाने का काम जारी था. कुछ लोगो ने नगर निगम की कारवाही का विरोध करने की कोशिश की तो वहाँ मौजूद अधिकारियों ने काम में बाधा डालने पर कड़ी चेतावनी दे डाली. दोनों इमारतों को तोड़ने के लिए नगर निगम के अधिकारी पुरे दल-बल के साथ वहाँ पहुंचे. नगर निगम की जानकारी के अनुसार इस इलाके में कुल ऐसी 20 इमारते है जिन्हें जल्द ही तोड़ा जाएगा.




hindi

दूसरी महिला के साथ पकड़ा गया पति, पत्नी ने जमकर पीटा

पत्नी से मार खा रहा पति दया की गुहार लगा रहा है, लेकिन गुस्से में तमतमाई पत्नी किसी हाल में रुकने को तैयार नहीं है. इस 'महाभारत' की वजह है- पति, पत्नी और 'वो'. घटना आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले की है. खबर है कि पति शादी के कुछ समय बाद से अपनी पत्नी को छोड़कर अन्य महिला के साथ रहने लगा. इस बात से परेशान पत्नी अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उस घर में पहुंच गई, जहां पति रह रहा था और इसके बाद जो हुआ, वो आपके सामने है. पत्नी ने पहले अपने पति की खबर ली और फिर उसका गुस्सा उस महिला पर फूट पड़ा. पत्नी ने महिला को बाल पकड़कर खींचा और फिर उसकी भी धुनाई कर दी. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस पति को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई.




hindi

BJP सांसद ने लोकसभा में आतंकी मसूद अजहर को "जी" बोला

BJP के सांसद विष्नु दयाल राम ने लोकसभा में एक बिल पर चर्चा के दौरान आतंकी मसूद अजहर को "जी" बोला. विष्नु दयाल झारखंद की पलामूस से चुनाव जीते थे. विष्नु दयाल ने आतंकी मसूद अजहर को "जी" बोलने पर सफाई देते हुए कहा कि मसूद अजहर कि जगह जो लोग हंगामा कर रहे थे उन्होनें उनको जी बोला था.




hindi

इकलौते भाई ने कराया लिंग परिवर्तन, पत्नी को बताया था सच

रेलवे कॉलोनी स्थित आवास में ड्रेसिंग टेबल के सामने सजती सवंरती सोनिया उर्फ राजेश ने बताया कि उसके अंदर लड़कियों वाली ही फिलिंग थी. लेकिन बड़े होते ही राजेश की शादी कर दी गई. राजेश ने अपनी पत्नी को बताया कि वो लड़की है, उसके अंदर लड़कों वाली कोई भी फिलिंग नहीं है.




hindi

बरेली में घर में घुसकर बुज़ुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या

UP के बरेली में high profile डबल मर्डर की घटना सामने आई है. शहर के पौश इलाको में शुमार प्रेमनगर में रहने वाली एक महिला और उसके पति की बदमाशों ने सिर कुचल कर हत्या कर दी. चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सारी जानकारी दी. जानकारी मिलने पर पहुँची पुलिस की टीम ने शुरूआती जाँच करने पर जाने की लूट का विरोध करने पर धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई है. मामले की जाँच के लिए पुलिस की 3 टीमें बनाई गयी है. साथ ही क्राइम ब्रांच की भी मदद ली जा रही है.




hindi

VIRAL VIDEO: बीच सड़क पर भिड़ीं महिलाएं, जमकर चले लात-घूसे

कानपुर में पुलिस के सामने ही महिलाओं के दो गुट आपस में झगड़ा करते रहे और पुलिस तमाशबीन बनी रही. दरअसल झगड़ा करने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस बिना महिला पुलिसकर्मी के मौके पर पहुंची थी जिसके चलते महिलाओं ने पुलिस के सामने भी जमकर तांडव किया. घटना प्रधान थाना क्षेत्र के जरौली फेस-1 की है जहां मामूली बात पर दो परिवार की महिलाएं आपस में झगड़ा करने लगीं. देखते ही देखते उनका झगड़ा सड़क पर आ गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. किसी तरह पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई तो थाने में भी महिलाएं आपस में भिड़ गई और गाली गलौज करती रहीं.




hindi

महिला के पेट से निकाले 1.5 किलो ज्वैलरी और 90 सिक्के

महिला की मां के मुताबिक उन्होंने नोटिस किया कि अपने घर से गहने गायब हो रहे थे. लेकिन जब हम पूछताछ करते तो वह रोने लगती. हम उस पर नजर रखते थे. मगर किसी तरह वह इन सबको निगलने में सफल हो जाती थी




hindi

CCTV: आवारा सांडों का बढ़ता आतंक, बीच सड़क पर भिड़ पड़े

शाहजहांपुर में आवारा सांडों का आतंक लगातार जारी है. सांडों की लड़ाई का ये नजारा बीच मार्केट का है जहां टेंपो चालक सवारी उतार कर खड़ा ही हुआ था कि अचानक सांडो के बीच घमासान शुरू हो गया. चौंकाने वाली बात है कि सांडों ने टेंपो में घुसकर टेंपो को उठा लिया. गनीमत रही कि उस समय यात्री टेंपो से उतर चुके थे. इससे पहले भी सांडों के आतंक की कई तस्वीरें देखने को मिली हैं. आयुक्त नगर निगम एफबीओ-जिले में सांडों के अलावा कुत्तों और बंदरों ने भी लोगों की जान मुश्किल में डाल रखी है.




hindi

दिल्ली पुलिस ने किया 200 करोड़ के ड्रग रैकिट का भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के सोनीपत से छापा मार कर 200 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की. हेरोइन के साथ स्पेशल सेल ने अफगानिस्तान के दो नागरिकों को भी गिरफ़्तार किया जिन पर वाघा अटारी बॉर्डर के ज़रिए हेरोइन भारत में लाने का आरोप है. छापेमारी में पुलिस को ये हेरोइन 120 डिब्बों में बन्द मिली. बरामद की गई हेरोइन की क़ीमत 200 करोड़ रुपये बताई गई. हेरोइन के साथ पुलिस ने अफगानिस्तान के दो नागरिकों को भी गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक आरोपी अफगानिस्तान के कंधार का बताया गया. स्पेशल सेल की तरफ़ से बताया गया कि वो इस बात की जांच कर रही है कि ये हेरोइन किन किन राज्यों में भेजी जाने वाली थी.




hindi

बैंकॉक के डांस बार में पैसे उड़ाते दिखा ये कांग्रेसी नेता

इस वीडियो में कांग्रेस नेता एक बार में ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. उनके साथ एक बार डांसर भी दिख रही है.




hindi

क्लासरूम में छात्र की बुरी तरह पिटाई, तस्वीरें CCTV में कैद

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हाईप्रोफाइल कहे जाने वाले सरकारी स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय से सरकारी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. स्कूली छात्र और बाहरी युवकों ने कक्षा 12 वीं के छात्र की क्लासरूम में जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की पूरी वारदात कक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. छात्र जतिन कुमार विश्कर्मा ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली पुलिस में मामले की शिकायत की है. पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. छात्र का कहना है कि मैं लंच के समय क्लास रूम में बैठा था, तभी कुछ सीनियर छात्र और बाहरी लोग वहां पहुंचे और मारपीट करने लगे.




hindi

ग्रह मंत्रालय ने की NSG सुरक्षा में कटौती

केन्द्रीय सुरक्षा समेति की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने कई बड़े नेताओं को मिली NSG सुरक्षा हटा ली है. इनमे विपक्षी दलों के नेताओ के अलावा BJP के भी कई नेता शामिल है. इनमे अखिलेश यादव की NSG सुरक्षा हटा ली गयी है साथ ही LJP सांसद चिराग पासवान का सुरक्षा Z श्रेणी की सुरक्षा से घटाकर Y श्रेणी की कर दी गयी है.




hindi

सावन पर तेज प्रताप यादव का नया रूप

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे सावन मास में भगवान शिव की पूजा करने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तेज प्रताप भस्म लगाकर भगवान शिव का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर रहे हैं. तेज प्रताप जिस पूजा का सहारा ले रहे हैं वह रुद्राभिषेक है. वहीं भस्म लगाकर पूजा करने पर कहा कि भस्म हमारे शरीर के बहुत से रोगों को दूर करती है. लेकिन भस्म अग्नि स्रोत से एकत्रित की गई हो या गाय के गोबर से बने उपले की हो तभी लाभप्रद होती है बाजार में मिलने वाली भस्म से कोई लाभ नहीं होता




hindi

VIDEO: केमिकल से भरे टैंकर में भड़की आग

रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 24 पर रामपुर बाईपास के पास एक केमिकल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही टैंकर में भरे केमिकल ने आग नहीं पकड़ी और बड़ा हादसा होने से टल गया. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि टैंकर के टायर में आग लगी और देखते ही देखते ट्रक को चपेट में ले लिया.




hindi

VIDEO: सफाई के दौरान नाले से मिली पुराने नोटों की गड्डी

अगरतला में नगर निगम के कर्मचारियों को नाले की सफाई के दौरान पुराने नोटों की गड्डी मिली. नाले से 2 लाख रुपये के पुराने नोट मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. 8 नवंबर 2016 को नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी घोषित कर 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करवा दिए थे और लगभग तीन साल बाद नाले में ये पुराने नोट मिले हैं. नोटबंदी के दौरान कुछ लोगों ने काले धन को छिपाने की कोशिश में पुराने नोट नष्ट कर दिए.




hindi

गाली गलौज करने पर पुलिसकर्मी की सरेआम पिटाई, VIDEO VIRAL

खगड़िया से सामने आ रहा ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में भीड़ एक हथियार से लैस पुलिस कर्मी की जमकर पिटाई करते हुए दिख रही है. वीडियो खगड़िया के मड़ैया थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि मड़ैया पुलिस के द्वारा भीड़ को साइड करने के दौरान एक पुलिसकर्मी ने कुछ अपशब्दों का प्रयोग किया. इस बात पर भीड़ आक्रोशित हो गई और फिर जो हुआ वो वीडियो में दिख रहा है.




hindi

दबंगों ने युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा

पीड़ित युवक की मां बीबी मोमिना ने राघोपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने बेटे के साथ मॉब लिचिंग करने के प्रयास को लेकर न्याय की गुहार लगाई है




hindi

मिलिए हनुमान भक्त मुस्लिम महिला से...

शाहीन कुम्भ स्नान को अपनी ज़िन्दगी का सबसे यादगार क्षण मानती हैं. उनका कहना है कि हनुमान भक्त होने और आरती करने की वजह से उन्हें धमकियां भी मिलती हैं, लेकिन वह घबराने वाली नहीं हैं.




hindi

गर्भवती महिला को कंधों पर ले जाया गया अस्पताल, VIRAL VIDEO

विशाखापट्टनम के गांव में एक गर्भवती महिला को लोगों ने कंधों पर अस्पताल पहुंचाया. घटना का वीडियो सामने आ रहा है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गांव में सड़कें न होने पर गांव वाले महिला को कपड़े में टांगकर 5-6 किलोमीटर दूर के. जे. पुरम अस्पताल में ले गए जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया.




hindi

शटर तोड़कर चोरों ने ऐसे किया दुकान में रखी नकदी पर हाथ साफ

तमिल नाडू के शिवगंगा जिले से डिपार्टमेंटल स्टोर में नकद चोरी की वारदात सामने आ रही है. चार बदमाशों ने बड़ी शातिरता से शटर तोड़कर दुकान में रखी नकदी पर हाथ साफ किया. दुकान के मालिक के मुताबिक एक लाख 30 हजार रुपयों की चोरी हुई है. चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.




hindi

शहीद औरंगजेब के दोनो भाई सेना में भर्ती

शहीद औरंगजेब के दोनों छोटे भाई सेना में भर्ती हो गए है. कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेने वाले राइफलमैन औरंगजेब जिसको ईद के दिन आतंकियों ने अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी. मार्च महीने में दोनों भाइयों ने सेना की पंजाब रेजीमेंट के अधीन आने वाली टीए बटालियन में प्रवेश पाया था और 4 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद आज राजौरी में शामिल हुए युवाओं की परेड की गई जिसमें औरंगजेब के पिता और माता भी पहुंचे हुए थे. यहां पर उनके दोनों बेटे सेना की वर्दी में उनके साथ जब खड़े हुए तो राजौरी के एलजी ग्राउंड में हजारों लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया. औरंगजेब के दोनों भाइयों का नाम मोहम्मद शबीर और मोहम्मद तारिक है जो दोनों टीए में भर्ती हुए हैं




hindi

केंद्र सरकार का छोटे शहरों को 'मेट्रोलाइट' ट्रेन का तोहफा

बड़े शहरों में मेट्रो ट्रेन की तर्ज पर केंद्र सरकार देश के छोटे शहरों में भी किफ़ायती और सुरक्षित यात्रा के लिए 'मेट्रोलाइट' ट्रेन शुरू करने की योजना पर काम कर रही है. जानकारी के मुताबिक 'मेट्रोलाइट' ट्रेन की शुरुआत देश के 50 छोटे शहरों से की जाएगी, जहाँ आबादी महानगरों के मुक़ाबले कम है. मेट्रोलाइट ट्रेन में तीन डिब्बे होंगे, जिनमें 300 लोग एक साथ सफ़र कर सकेंगे. बताया गया कि मेट्रोलाइट ट्रेन ज़मीन पर सड़कों के साथ और कुछ जगहों पर खम्भों पर भी चलाई जाएगी इस ट्रेन की रफ़्तार 25 किमी प्रति घंटा तक होगी हालांकि मेट्रोलाइट ट्रेनों में मेट्रो की तरह टिकटिंग सिस्टम, एक्स-रे और बैगेज स्कैनर नहीं होंगे वहीं टिकट काटने का सिस्टम भी ट्रेन के अन्दर ही लगाया जाएगा.




hindi

पंजाब में तटबन्ध टूटने से तबाही, NDRF और सेना की तैनाती

पंजाब के संगरूर में घग्गर नदी का कच्चा किनारा टूटने के बाद लगातार नदी का पानी मूनक इलाके के खेतों में घुस गया और करीब 1000 एकड़ से ज्यादा किसानों की धान और सब्जी की फसल बह गई. ये पानी लगातार बढ़ता जा रहा है और अपने साथ खेतों और उस पर लगी फसल को भी बहा कर ले जा रहा है. हालांकि स्थानीय लोग प्रशासन के साथ मिलकर टूटे हुए किनारे पर मिट्टी की बोरियों से एक बांध बनाने की कोशिश में लगे हैं. स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ की टीम और भारतीय सेना की टीम भी मौजूद है लेकिन अब तक इन लोगों को घग्गर नदी से लगातार तेज बहाव के साथ संगरूर के मूनक कस्बे के खेतों में घुस रहे पानी को रोकने में कामयाबी नहीं मिली है और लगातार ये खतरा मंडरा रहा है कि कहीं ये पानी गांव के रिहायशी इलाके तक ना पहुंच जाए.




hindi

ओवर टेक करने के चक्कर में लुढ़कते-लुढ़कते बची बस, देखें CCTV

तमिल नाडू के कोयंबटूर में एक बस ड्राइवर ओवर टेक करने के चक्कर में संतुलन खो बैठा जिसके बाद बस बगल में चलती गाड़ी के ऊपर लुढ़क गई. गनीमत रही कि बस कुछ देर में वापस खड़ी हो गई और बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे में किसी जान का नुकसान न होने की खबर है. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमर में कैद हो गई है.




hindi

धरमपुर झरने से गिरने पर युवक की मौत, कैमरे में कैद तस्वीरें

वलसाड के धरमपुर में झरने से गिरकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि ऊंचाई से गिरकर युवक जमीन से टकराया और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम केतन हीराभाई पटेल है जो ढोलडुंगरी से धरमपुर घूमने आया था.




hindi

बिहार में हंगामा कर रहे यूनिवर्सिटी छात्रों पर लाठीचार्ज

बिहार की भागलपुर यूनिवर्सिटी में हंगामा कर रहे कुछ छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. बताया गया कि एक दिन पहले वहां LLB की परीक्षा के दौरान एक छात्र को ग़लत बर्ताव करने के आरोप में यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया था जिसके विरोध में कुछ छात्र एक जुट हो गए और यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर हंगामा करने लगे. इसके बाद हालात संभालने पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं माने तो पुलिसवालों ने लाठीचार्ज कर दिया.




hindi

बीच सड़क पर मदारी की जमकर पिटाई, मोबाइल कैमरे में कैद तस्वीर

गाजियाबाद में बीच सड़क पर मदारी की पिटाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला लोनी थाना इलाके का बताया जा रहा है. मदारी पर आरोप है कि उसने शराब के नशे में आस पास के लोगों से बदतमीजी की जिस पर भड़के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.




hindi

CCTV: गुजरात में युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या

गुजरात के राजकोट में सरेआम गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. सूत्रों के मुताबिक दो रिक्शा चालक के गुटों के बीच झड़प हो गई थी जिसके बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके पहले लोगों ने उस आदमी की बेरहमी से पिटाई भी की. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.




hindi

VIRAL VIDEO: किराएदार और मालिक में भिड़ंत, जमकर चले लात-घूसे

देवरिया में दुकान खाली कराने पर किराएदार और मालिक में जमकर मारपीट हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला सदर कोतवाली के अन्सारी रोड का है. बताया जा रहा है कि इम्तसान लारी ने मुमताज अंसारी से किराए पर दुकान ली थी. कुछ समय बाद मुमताज अंसारी ने दुकानदार से दुकान खाली करने को कहा जिसको लेकर आए दिन विवाद होता था. मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई, उसके बाद जमकर मारपीट. वहीं एक महिला ने दुकानदार की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. यह घटना उस समय हुई जब मौके पर सदर कोतवाली की पुलिस मौजुद थी. मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.