लोकसभा

लोकसभा निवडणुकीच्या तोंडावर सोलापुरात ठाकरे स्मारकाचा प्रस्ताव

दिवंगत शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे यांचे स्मारक उभारण्याचा प्रस्ताव सोलापूर महानगरपालिकेच्या सर्वसाधारण सभेत दाखल झाला असून हे स्मारक विजापूर रस्त्यावर रेवणसिध्देश्वर मंदिराजवळ उभारण्याचे नियोजन आहे.




लोकसभा

PHOTOS: 17वीं लोकसभा आज से, लेकिन इस बार सदन में नहीं दिखेंगे राजनीति के ये दिग्गज चेहरे!

इस बार लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, उमा भारती, हुकुमदेव नारायण यादव, कमलनाथ और शरद पंवार ने नहीं लड़ा था लोकसभा चुनाव, ये मंत्री भी नहीं बने हैं इसलिए लोकसभा में नहीं दिखेंगे




लोकसभा

BJP सांसद ने लोकसभा में आतंकी मसूद अजहर को "जी" बोला

BJP के सांसद विष्नु दयाल राम ने लोकसभा में एक बिल पर चर्चा के दौरान आतंकी मसूद अजहर को "जी" बोला. विष्नु दयाल झारखंद की पलामूस से चुनाव जीते थे. विष्नु दयाल ने आतंकी मसूद अजहर को "जी" बोलने पर सफाई देते हुए कहा कि मसूद अजहर कि जगह जो लोग हंगामा कर रहे थे उन्होनें उनको जी बोला था.




लोकसभा

पूर्व फुटबॉल कप्तान और फर्स्ट क्लास क्रिकेटर चुन्नी गोस्वामी नहीं रहे; राष्ट्रपति, खेल मंत्री और लोकसभा स्पीकर ने दुख जताया

देश के पूर्व फुटबॉल कप्तान चुन्नी गोस्वामी का गुरुवार को कोलकाता में निधन हो गया। 82 साल के चुन्नी 1962 के एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे। बंगाल क्रिकेट टीम के तरफ से वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेले। चुन्नी के परिवार ने उनके निधन की जानकारी दी। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री और अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, खेल मंत्री किरण रिजिजू और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने गोस्वामी के निधन पर दुख जताया।

हार्ट अटैक से निधन
चुन्नी लंबे वक्त से शुगर और नर्व प्रॉब्लम्स से जूझ रहे थे। गुरुवार सुबह हालत ज्यादा खराब हुई तो परिवार ने उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यह उन्हें इलाज के दौरान ही दिल का दौरा पड़ा। कुछ देर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।

राष्ट्रपति समेत अन्य लोगों ने दुख जताया
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “चुन्नी गोस्वामी के निधन की खबर से दुख हुआ। उनके निधन से भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों ने एक लेजेंड खो दिया। वह एक बहुमुखी खिलाड़ी थे। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।” वहीं, ओम बिड़ला ने कहा, ‘‘पूर्व फुटबॉलर और प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर चुन्नी गोस्वामी के निधन की खबर से दुखी हूं। दोनों खेलों में उनकी उपलब्धियों को हमेशा देश याद रखेगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’

##

ऑलराउंड स्पोर्ट्समैन
1962 एशियाई खेलों में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता। चुन्नी इस टीम के कप्तान थे। 1964 में टीम एशियन रनर अप रही। इसकी कमान भी बंगाल के इस बेहतरीन फुटबॉलर के हाथ में थी। वो आजीवन कोलकाता के मोहन बागान क्लब से जुड़े रहे। खास बात ये है कि चुन्नी सिर्फ फुटबॉलर ही नहीं थे। वो बंगाल की टीम से प्रथण श्रेणी क्रिकेट भी खेले। इसके अलावा हॉकी के भी वो जबरदस्त फॉरवर्ड थे। लेकिन, पहला प्यार फुटबॉल ही रहा।

27 साल की उम्र में इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास
चुन्नी ने 1957 में बतौर फुटबॉलर इंटरनेशनल डेब्यू किया। 27 साल के हुए तो इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लिया। लेकिन, मोहन बागान के लिए खेलते रहे। 1966 में वेस्ट इंडीज टीम भारत दौरे पर थी। हनुमंत सिंह की कप्तानी में सेंट्रल और ईस्ट जोन की कम्बाइंड टीम बनी। इंदौर में मैच हुआ। सर गैरी सोबर्स की कप्तानी वाली टीम को आठ विकेट से हार मिली। चुन्नी ने इस मैच में आठ विकेट लिए। 1971-72 में वो बंगाल टीम के कप्तान बने। टीम को रणजी फाइनल तक पहुंचाया। यहां बॉम्बे (अब मुंबई) से हार मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम ने 1962 के एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता था, चुन्नी इस टीम के कप्तान थे। - फाइल फोटो




लोकसभा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जाने हालात

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केपाटन विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत बात की। उन्होंने केपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, भाजपा नेता अखलेश जैन, मंडल अध्यक्ष मुकेश जिंदल से वार्ता की। अखलेश जैन ने योजना के तहत नैनवां तहसील में नए नामांतरण नहीं खुलने की समस्या बताई।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से वीडियो कॉल पर हुई भाजपा नेताओं की बातचीत में किसानों के सामने उपखंड क्षेत्र में जिंस बेचने में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। चेयरमैन सुखदेवसिंह संधु, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मीणा ने बिरला से स्वीकृत केंद्रों को जल्द शुरू करवाने और केंद्रों पर खरीदी जा रही जिंस का लक्ष्य दोगुना करवाने के लिए कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lok Sabha Speaker Om Birla goes through video conferencing




लोकसभा

दुष्यंत ने 13 मार्च को सिंगर कनिका के साथ पार्टी की, उसके बाद 3 दिन लोकसभा गए, 18 तारीख को यूपी-राजस्थान के 96 सांसदों के साथ राष्ट्रपति से भी मिले

नई दिल्ली. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। कनिका 9 मार्च को ही लंदन से लौटी थीं। इसके बाद वे कम से कम 4 पार्टी और एक फैमिली फंक्शन में शामिल हुईं, जिनके सबूत हर कहीं मौजूद हैं। ऐसी ही एक पार्टी 13 मार्च को लखनऊ के ताज होटल में भी हुई थी। इसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बेटे दुष्यंत सिंह और बहू निहारिका के साथ मौजूद थीं। कनिका के कोरोना पॉजिटव होने की खबर के बाद वसुंधरा और दुष्यंत ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया। हालांकि बात यहीं खत्म नहीं होतीभाजपा सांसद दुष्यंत के ट्विटर अकाउंट से पता चलता है कि वे दो दिन पहले राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।

दुष्यंत सिंह ने दो दिन पहले राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई सांसदों के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से नाश्ते पर मुलाकात की थी। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 96 सांसद आए थे। इस कार्यक्रम की जारी तस्वीर में दुष्यंत राष्ट्रपति के ठीक पीछे खड़े दिख रहे हैं। दुष्यंत के साथ मौजूद प्रमुख नेताओं मेंपूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस की कुमारी सैलजा और बॉक्सर मैरी कॉम शामिल हैं।इधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने सभी अपाइनमेंट निरस्त कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति अपनी जांच भी कराएंगे।

15 मार्च के बाद से दुष्यंत कम से कम तीन दिन लोकसभा भी पहुंचे थे और वहां की कार्यवाही में शामिल हुए थे। उनके संपर्क में आने वाले कई भाजपा और विपक्षी दल के नेता अब खुद को क्वारैंटाइन कर रहे हैं।तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन, दुष्यंत के साथ ढाई घंटे बैठे थे। अब उन्होंने खुद को अलगथलग कर लिया है। इसी तरह अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल, भाजपा सांसद वरुण गांधी और कांग्रेस सांसद दीपेंदर हुड्डा ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। इनके अलावा यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व सांसद जितिन प्रसाद नेभी खुद को अलग-थलग रहने का फैसला लिया है।

तारीख : 13मार्च । जगह : लखनऊ

इस फोटो में जो बीच में नजर आ रहे हैं, उनका नाम आदिल अहमद है। आदिल सेलेब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर हैं। 13 मार्च को आदिल ने लखनऊ में बर्थडे पार्टी रखी थी। इसी पार्टी में कनिका कपूर, वसुंधरा राजे, दुष्यंत सिंह पहुंचे थे। वसुंधरा राजे के नई दिल्ली स्थित घर कोआदिल ने ही डिजाइन किया है।

तारीख : अभी कन्फर्म नहीं । जगह : अभी कन्फर्म नहीं

कनिका कपूर और वसुंधरा राजे आदिल अहमद की बर्थडे पार्टी के अलावा एक और पार्टी में भी साथ में मौजूद थीं। हालांकि, अभी तक ये कन्फर्म नहीं हो पाया है कि ये किस पार्टी की तस्वीर है।

तारीख : 13-14 मार्च । जगह : कानपुर

कनिका 13 और 14 मार्च को कानपुर में अपने मामा विपुल टंडन के घर रुकी थीं।

तारीख : 15 मार्च । जगह : लखनऊ

यूपी लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा के घर हुई इस पार्टी में बसपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अशु मिश्रा भी शामिल हुए थे। बिजनेसमैन नीरज यादव उनकी पत्नी नैना यादव भी इस पार्टी में मौजूद थे।

तारीख : 16 मार्च । जगह : लोकसभा

दुष्यंत सिंह सोमवार को लोकसभा पहुंचे थे। वे यहां 9 मिनट 12 सेकंड तक बोले भी थे।

तारीख : 17 मार्च । जगह : लोकसभा

दुष्यंत मंगलवार कोभी लोकसभा पहुंचे थे। इस बार उन्होंने किसानों को मुद्दा उठाया था।

तारीख : 18 मार्च । जगह : राष्ट्रपति भवन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और दुष्यंत सिंह(दाएं से पहले)।

18 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद में राष्ट्रपति भवन में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सांसदों को ब्रेकफास्ट पर इनवाइट किया था। इसमें उत्तर प्रदेश-राजस्थान के 96 सांसद मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी यहां आए थे।

तारीख : 19 मार्च । जगह : लोकसभा

गुरुवार कोदुष्यंत फिर लोकसभा पहुंचे थे। इस बार उन्होंने टूरिज्म का मुद्दा उठाया था।

डेरेक ने कहा- संसद सत्र स्थगित कर दें
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- ‘‘यह सरकार सभी को खतरे में डाल रही है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि सेल्फ आइसोलेट करो। लेकिन संसद चल रही है। मैं दुष्यंत के साथ एक दिन ढाई घंटे तक बैठा था। बताया जा रहा है कि दो और सांसद सेल्फ आइसोलेशन में हैं। मौजूदा संसद सत्र को स्थगित कर देना चाहिए।’’ इसके बाद डेरेक ने भी खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया।

वसुंधरा ने कहा- मैं और दुष्यंत आइसोलेशन में हैं

##

सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी कहा- मैं सेल्फ आइसोलेशन में जा रही हूं
अपना दल की अध्यक्ष और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल भी सेल्फ आइसोलेशन में चली गई हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो 18 मार्च की है। जिसमें दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ठीक पीछे खड़े हैं।