ठाणे

ठाणे से मोतिहारी आने के लिए देना पड़ा 745 रुपए का किराया

मुंबई के ठाणे से शुक्रवार की देर रात मोतिहारी आए श्रमिकों का सफर बेहद दुखदायी रहा। रास्ते में श्रमिकों को न तो ठीक से खाना मिला न पानी। उन्हें ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट भी कटाना पड़ा था। जबकि सरकार उन्हें मुफ्त में लाने की बात कह रही है। 1830 किमी के 31 घंटे का सफर कुछ श्रमिकों के लिए ब्रेड अचार पर तो कुछ का खिचड़ी पर ही कट गया। पटना के हरेंद्र कुमार ने बताया कि थाणे से माेतिहारी आने के लिए 745 रुपए का ट्रेन का किराया देना पड़ा। उसने 745 रुपए का टिकट कटाया। बताया गया कि इसमें सुपरफास्ट एवं खाने की सुविधा मिलेगी। उन्हें ठीक से पानी तक नहीं मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




ठाणे

‘लोकसत्ता ठाणे शॉपिंग फेस्टिव्हल’ची धूम

‘लोकसत्ता’च्या वतीने सुरू झालेल्या ठाणे शॉपिंग फेस्टिव्हलला पहिल्याच दिवसापासून ग्राहकांचा उत्स्फूर्त प्रतिसाद लाभला आहे. या खरेदी उत्सवात ठाणे, डोंबिवली आणि कल्याण परिसरातील ७५हून अधिक...




ठाणे

‘लोकसत्ता ठाणे शॉपिंग फेस्टिव्हल’मध्ये बक्षिसांची लयलूट

‘लोकसत्ता'च्या वतीने सुरू झालेल्या ठाणे शॉपिंग फेस्टिव्हलला ग्राहकांचा उत्स्फूर्त प्रतिसाद लाभत असून या खरेदी उत्सवात ठाणे, डोंबिवली आणि कल्याण परिसरातील ७५ हून अधिक गृहपयोगी वस्तूंचे शो रुम्स...




ठाणे

‘ठाणे शॉपिंग फेस्टिव्हल’ची दिमाखदार सुरुवात

ग्राहकांची खरेदीसाठी ओसंडून वाहणारी गर्दी, खिशाला सोयीच्या ठरणाऱ्या भरघोस सवलती, खरेदीसोबत बंपर बक्षिसे आणि ‘एका लग्नाची तिसरी गोष्ट’ फेम अभिनेत्री स्पृहा जोशी यांच्या उपस्थितीत विजेत्यांचा...




ठाणे

लोकसत्ता ठाणे शॉपिंग फेस्टिव्हल, खरेदीच्या उत्सवास वाढता प्रतिसाद

लोकसत्ता ठाणे शॉपिंग फेस्टिव्हलला पहिल्याच दिवसापासून ठाणे परिसरातील ग्राहकांची उदंड प्रतिसाद दिला असून अगदी जिल्ह्य़ाच्या कानाकोपऱ्यातून यानिमित्ताने ग्राहक खरेदीसाठी संबंधित दुकानात येत...




ठाणे

‘लोकसत्ता’ ठाणे शॉपिंग फेस्टिव्हल, टीप-टॉपमध्ये भाग्यवंतांना पारितोषिके प्रदान

टीप-टॉप प्लाझामध्ये बुधवारी संध्याकाळी पार पडलेल्या एका शानदार सोहळ्यात ‘लोकसत्ता’ ठाणे शॉपिंग फेस्टिव्हलमधील गेल्या तीन दिवसांच्या विजेत्यांना समारंभपूर्वक पारितोषिके प्रदान करण्यात आली.




ठाणे

फोटो अल्बम : ‘लोकसत्ता ठाणे शॉपिंग फेस्टिव्हल’

‘लोकसत्ता'च्या वतीने सुरू झालेल्या ठाणे शॉपिंग फेस्टिव्हलला ग्राहकांचा उत्स्फूर्त प्रतिसाद लाभत असून या खरेदी उत्सवात ठाणे, डोंबिवली आणि कल्याण परिसरातील ७५ हून अधिक गृहपयोगी वस्तूंचे शो रुम्स...




ठाणे

फोटो अल्बम : ‘लोकसत्ता ठाणे शॉपिंग फेस्टिव्हल’

ठाणे, डोंबिवली आणि कल्याण परिसरात ‘लोकसत्ता'च्या वतीने सुरू झालेल्या ठाणे शॉपिंग फेस्टिव्हलला ग्राहकांचा उत्स्फूर्त प्रतिसाद लाभत असून, भाग्यवान ग्राहक फ्रीज, एलईडी टी.व्ही, सोन्याची नाणी, पैठणी, मोबाइल संच, गिफ्ट व्हाऊचर अशा भरगच्च पारितोषिकांचे विजेते ठरत आहेत.




ठाणे

पाहा फोटो अल्बम : ‘द ब्लू रूफ’मध्ये ठाणे शॉपिंग फेस्टिव्हलची दिमाखदार सांगता

विजेत्यांचा उत्साह, मान्यवरांची उपस्थिती आणि बक्षिसे जिंकल्यानंतर केला जाणारा जल्लोष ठाण्यातील घोडबंदर रोडवरील ‘द ब्लू रुफ’ क्लबच्या हॉलमध्ये सोमवारी सायंकाळी रंगला होता.




ठाणे

‘द ब्लू रूफ’मध्ये ठाणे शॉपिंग फेस्टिव्हलची दिमाखदार सांगता

विजेत्यांचा उत्साह, मान्यवरांची उपस्थिती आणि बक्षिसे जिंकल्यानंतर केला जाणारा जल्लोष ठाण्यातील घोडबंदर रोडवरील ‘द ब्लू रुफ’ क्लबच्या हॉलमध्ये सोमवारी सायंकाळी रंगला होता




ठाणे

ठाणे जिल्ह्य़ात १५४ नवे रुग्ण; बाधितांची संख्या १८०९ वर

नवी मुंबईत शुक्रवारी दोघांचा मृत्यू झाला.




ठाणे

हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल 7 साल बाद ठाणे में समुद्र से बरामद हुई, खोजने में 7.5 करोड़ खर्च आया

ठाणे. सामाजिक कार्यकर्ता डॉनरेंद्र दाभोलकर की हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद होने की बात सामने आई है। कहा जा रहा है कि नॉर्वे के गोताखोरों ने पिस्तौल ठाणे में अरब सागरसे निकाली। जांच के लिए इसे फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। डॉ दाभोलकर की अगस्त 2013 में 2 अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि हत्या के करीब साढ़े सात साल बाद बरामद हुई इस पिस्तौल को तलाशने में करीब 7 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च हुए। हालांकि, मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अब तक इसकी पिस्तौल बरामद होने की पुष्टि नहीं की है।


सीबीआई ने पिस्तौल की तलाश के लिए कोर्ट से ली थी परमिशन
सीबीआई को अगस्त 2019 में पुणे की शिवाजीनगरकोर्ट से ठाणे की खाड़ी में हथियार तलाशने की मंजूरी मिली थी। इसके बाद नॉर्वे के गोताखोरों को इसकी खोज में लगाया गया। हथियार ढूंढने के लिए दुबई स्थित एनविटेक मरीन कंसल्टेंट्स ने नार्वे से अपनी मशीनरी पहुंचाई। हिंदुस्तान टाइम्स ने सीबीआई के अधिकारी के अधिकारी के हवाले से बताया कि ठाणे की खाड़ी में कई दिनों तक तलाश करने के बाद एक पिस्तौल मिली। बैलिस्टिक्स विशेषज्ञ अब दाभोलकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताए गए बुलेट के आकार और प्रकार के आधार पर जांच करेंगे कि क्या इसी पिस्तौल का हत्या में इस्तेमाल हुआ था।

नॉर्वे से मशीन लाने में सीमा शुल्क ही 95 लाख रुपए लगा
गोताखोरों ने खाड़ी से पिस्तौल की तलाश के लिए चुंबकीय स्लेज का इस्तेमाल किया। केंद्रीय एजेंसी ने पूरे ऑपरेशन की व्यवस्था की। इसमें राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त करने से लेकर पर्यावरण की मंजूरी हासिल करने तक की व्यवस्था थी। यहां तक ​​कि नॉर्वे से मशीनरी लाने के लिए लगभग 95 लाख के सीमा शुल्क की छूट भी मिली। सीबीआई अधिकारी ने बताया कि पिस्तौल की तलाश में करीब 7.5 करोड़ रुपए खर्च हुए।

अगले 10 दिन में शुरू हो सकता है ट्रायल
दाभोलकर मामले में बचाव पक्ष के एक वकील ने कहा, ‘‘मैं जांच के उन पहलुओं पर इस वक्त बात नहीं करना चाहता जिन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया गया है,लेकिन अगर सच में ऐसा हुआ है, तो मुझे लग रहा है कि उन्हें अप्रैल या फिर अगले 10 दिन में ट्रायल शुरू कर देना चाहिए। मुझे निजी तौर पर नहीं पता कि गोताखोर कहां से आए और कैसे ये प्रक्रिया चली। यही दिलचस्प है कि खोज वर्षों तक चली। मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि ये सब इतना लंबा क्यों चला है।’’

मामले से जुड़े एक जज ने इस्तीफा दिया था
डॉ दाभोलकर हत्याकांड की सुनवाई कर चुकेबॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस सत्यरंजन धर्माधिकारी ने पिछले महीने निजी कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया था। न्यायमूर्ति धर्माधिकारी ने मामले में सीबीआई जांच की धीमी गति को लेकर कई आदेश जारी किए थे। दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में ओंकारेश्वर पुल पर सुबह करीब 7.30 बजे दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 2014 में जांच सीबीआई को सौंपी गई। पहली चार्जशीट 6 सितंबर2016 में दाखिल हुई। इसमें मुख्य साजिशकर्ता के रूप में वीरेंद्र तावड़े और हमलावरों के रूप में सारंग अकोलकर और विनय पवार का नाम आया।

पुलिस की चार्जशीट में सामने आईं यह बातें
इस मामले में पूरक चार्जशीट 13 फरवरी, 2019 में दाखिल हुई। इसमें दो हमलावरों के नाम सचिन आंदुरे और शरद कालस्कर बताए गए। एक अन्य चार्जशीट 20 नवंबर2019 में वकील संजीव पुनालेकर और उनके सहयोगी विक्रम भावे के खिलाफ दाखिल हुई। इन्हें हत्या में सहयोगी साजिशकर्ता के तौर पर बताया गया। जिन सात लोगों के नाम चार्जशीट में लिखे गए, उनमें तवाड़े, कालस्कर, आंदुरे और भावे जेल में हैं। अकोल्कर और पवार की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 25 मई2019 को वकील पुनालेकर और भावे को गिरफ्तार किया गया था। पुनालेकर को 5 जुलाई2019 को जमानत दी गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अगस्त 2013 में डॉ. दाभोलकर की पुणे में हत्या हुई थी- फाइल फोटो




ठाणे

ठाणे में एक मुस्लिम के हाथ से किराना का सामान लेने से किया मना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठाणे जिले के कशीमिरा इलाके में किराना का सामान पहुंचाने गए एक मुस्लिम व्यक्ति के हाथों से कथित तौर पर सामान नहीं लेने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी डिलीवरी बॉय को भगाता हुआ नजर आ रहा है।

यह है शिकायतकर्ता का आरोप

ठाणे के कशीमिरा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर संजय हजारे ने बताया कि गजानन चतुर्वेदी (51) नाम के शख्स पर आईपीसी की धारा 295ए (धार्मिक भावना को आहत करने के उद्देश्य से दुर्भावनापूर्ण हरकत करना) के तहत केस दर्ज किया गया है। डिलीवरी बॉय ने बताया कि मंगलवार सुबह वह जैसे ही आरोपी की सोसाइटी पर पहुंचा उन्होंने पहले उससे नाम पूछा, तो उसने बरकत उस्मान पटेल बताया। इस पर चतुर्वेदी ने सामान लेने से साफ इनकार कर दिया।फिर बड़ी ही बेरुखी से उसे वहां से जाने को कहा। कारण पूछने पर गजानन चतुर्वेदी ने कहा कि वह किसी मुस्लिम के हाथ से सामान नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्होंने दुकानदार को पहले ही बताया था।

फोन के माध्यम से किया था किराना आर्डर
मीरा रोड पर जया पार्क इलाके में रहने वाले गजानन चतुर्वेदी की पत्नी जया ने फोन के माध्यम से किराने की दुकान से कुछ सामान के लिए ऑर्डर किया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरोपी को धार्मिक विद्वेष फैलाने के आरोप में पकड़ा गया है। इस घटना का वीडियो आ सामने आया है।




ठाणे

ठाणे में महिला पुलिसकर्मियों ने उतारी लोगों की आरती, पुणे में मॉर्निंग वाक करने वालों की करवाई गई उठक-बैठक

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण विकराल रूप ले चुका है। अब तक राज्य में 232 लोगों की जान जा चुकी है और 4676 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। मुंबई और पुणे जैसे शहरों को रेड जोन में डालकर सरकार ने यहां कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू कर दिया है। इसके बावजूद लोग लगातार कर्फ्यू और लॉक के नियम तोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिसवाले भी अलग-अलग तरह के कदम उठा रहे हैं। कहीं, उनकी आरती उतारी जा रही है, तो कहीं सड़क पर योग करवाया जा रहा है। पुणे में तो मंगलवार को नियम तोड़ने वालों से उठक-बैठक करवाई गई।

ठाणे में महिला पुलिसकर्मियों ने उतारी लोगों की आरती
ठाणे पुलिस लॉकडाउन के दौरान सड़क पर निकल रहे लोगों की पुलिस आरती उतार रही है और उनके सामने ही भजन गा रही है। यहां एक महिला कांस्टेबल ने पहले सड़क पर घूम रहे लोगों को रोका और फिर उनकी आरती उतारी। इस दौरान वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भजन गाने लगे. सभी पुलिसकर्मी ताली बजाकर ओम जय जगदीश आरती गाते दिखाई दिए और भगवान से ऐसे लोगों के लिए अक्ल देने की बात कही।

पुणे में पुलिस वालों ने करवाई उठक-बैठक
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित पुणे शहर की सड़कों पर मंगलवार को कुछ लोग मॉर्निंग वाक करते दिखे तो पहले उन्हें पकड़ा गया और बेच सड़क पर योग करवाया गया। इस दौरान पुलिस वालों ने उन्हें लॉकडाउन के नियम भी बताये सजा के तैर पर उठक बैठक भी करवाई।

बारामती में भी पुलिसवालों ने करवाया योग

पुणे से सटे बारामती में भी लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों को सजा देने के लिए पुलिस ने अनूठा तरीका अपनाया है। यहां मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों को पकड़कर एक पार्क में घंटों बैठाया गया और पहले योग करवाया गया और फिर सबसे माफ़ी मंगवाई गई।

सोमवार को मिले 101 नए केस
आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, पुणे में फिलहाल कोरोना से संक्रमण के कुल 756 केस मिल चुके हैं। सोमवार को पुणे में 101 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं पूरे महाराष्ट्र में सोमवार तक 4666 केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई शहर यहां कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिले बन चुके हैं, जिसे देखते हुए पुणे में 27 अप्रैल तक कर्फ्यू लगाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ठाणे पुलिस ने कई जगह ऐसे ही लोगों को रोक-रोक कर उनकी आरती उतारी और उन्हें शर्मिंदा किया।




ठाणे

ठाणे के भिवंडी में एक केमिकल गोदाम में भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची

ठाणे के भिवंडी के रहनल गांव में बुधवार दोपहर एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हुई है। इसमें अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गोदाम से निकलने वाला धुंआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है।

गोदाम में भारी मात्रा में केमिकल के ड्रम रखे हुए हैं, इसलिए इसपर काबू करने में फायर ब्रिगेड कर्मियों को दिक्कत हो रही है।

आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। आसपास के लोग और फायर बिग्रेड के कर्मचारियों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, आसपास स्थित फैक्ट्री में काम बंद रहने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई मौके तक पहुंचने के लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गोदाम से निकलने वाले धुंए को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है।