3 तीन दिन से एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया, यहां 26 संक्रमितों में से अब 13 की रिपोर्ट निगेटिव आई By Published On :: Thu, 02 Apr 2020 10:38:45 GMT राजस्थान में भीलवाड़ा कोरोना का एपिसेंटर बना हुआ था। दो दिन पहले यानी सोमवार तक राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 26 मामले यहीं पर थे। लेकिन, सरकार की सख्ती के चलते अब यहां के हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं। तीन दिनों से यहां संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, अभी खतरा कम नहीं हुआ है, जिसके चलते प्रशासन ने यहां 3 से 13 अप्रैल तक महा कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। इसके लिए शहर की सभी गलियों और कालोनियों की बैरिकेडिंग की जा रही है। स्थिति यह रहेगी कि लोग एक गली से दूसरी गली में भी नहीं जा सकेंगे।पहलेदोअच्छी खबर:1847 में से 1515 की रिपोर्ट निगेटिव:भीलवाड़ा में जबसे संक्रमण का मामला शुरू हुआ है तब से अब तक कुल 1847 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 1515 की रिपोर्ट की निगेटिव आई है। जबकि 306 की रिपोर्ट आना बाकी है।26 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां संक्रमण के बांगड़ हॉस्पिटल के डॉक्टर से फैला था। ऐसे में कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका बन रही थी। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। जो लोग पॉजिटिव आए हैं वह सभी हॉस्पिटल का स्टाफ हैं या मरीज और उनकेपरिजन हैं।26 संक्रमितों में से 13 की रिपोर्ट निगेटिव: शहर में संक्रमण के अब तक 26 मामले सामने आए हैं। इनमें से इलाज के बाद 13 की कोरोनारिपोर्ट निगेटिव आई है। इन सभी कोआइसोलेशन वार्ड से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। वहीं दो की मौत हो चुकी है। अब 11 पॉजिटिव बचे हैं।इनमें सात भीलवाड़ा और चार जयपुर में भर्ती हैं। बाकी का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों को उम्मीद है कि जल्द रिकवर कर लेंगे।कैसे किया नियंत्रण:निजी वाहनों को बंद किया गया: भीलवाड़ा में 20 मार्च को संकमण का पहला केस डॉक्टर मेंमिला था। अगले दिन उसी अस्पताल के तीन डॉक्टर और स्टाफ में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पूरे शहर मेंकर्फ्यू लगा दिया गया। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया। इसमें रोडवेज बस से लेकर ऑटो-रिक्शा, टैक्सी सभी शामिल थी।छह हजार से ज्यादा लोगों को आइसोलेशन में रखा गया: डॉक्टर से संक्रमण फैलने का पता चलते ही हॉस्पिटल का स्टॉफ, उनके परिवार वाले, जो मरीज हॉस्पिटल में आए थे, उनके परिजन सभी की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से शहर में करीब 11 हजार लोग संदिग्ध मिले। करीब 6445 को होम आइसोलेशन में रखा गया।77 हजार घरों का तीन बार सर्वे: शहर में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 77 हजार घरों का तीन बार सर्वे किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक-एक घर में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की। इसमें पहले चरण में छह हजार टीमों ने 24 लाख लोगों की स्क्रीनिंग 9 दिनों में पूरी की। इसके दूसरे चरण में 18 हजार लोगों का सर्वे के साथ ही सर्दी, जुखाम का इलाज किया गया।थ्री स्टार होटल और रिजॉर्ट तक में किया क्वारैंटाइन: कोरोना संदिग्धों को भीलवाड़ा के थ्री स्टार होटल और रिजॉर्ट तक में रखा गया। कई जगह तो हर कमरे के लिए अलग गार्डन भी है। वहीं, घर में क्वारैंटाइन 6445 लोगों की ऐप से निगरानी की गई।अब आगे क्या:भीलवाड़ा में महा कर्फ्यू के लिए शहर की गलियों तक का सील किया जा रहा है।3 से 13 अप्रैल तक महा कर्फ्यू: शहर में तीन से 13 अप्रैल तकमहा कर्फ्यू लगाया जा रहा है।इसमें सिर्फ बेहद जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों एवं वाहनों को ही निकलने की अनुमति होगी। इसके लिए पहले से बने उनके पास मान्य होंगे। बाकी कर्फ्यू के दौरान जारी किए गए सभी पास को कैंसिल कर दिया गया। यहां तक मीडिया को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है।घर-घर सब्जी-दूध पहुंचाने की तैयारी: शहर में सरस डेयरी के 324 बूथों के माध्यम से घर-घर दूध पहुंचाने की व्यवस्था की गई हैं। सभी बूथों पर आलू-प्याज भी मिलेंगे। सब्जियों के लिए वाहन लगाए गए हैं, जो निर्धारित टाइम टेबल के मुताबिक कालोनियों में पहुंचेंगे। वहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोग खरीद सकेंगे। राशन भी इसी तरह से लोगों के दरवाजे तक पहुंचाया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भीलवाड़ा में बंद किए गए रास्ते। Full Article
3 उदयपुर-धौलपुर में भी घुसा कोरोना; अब प्रदेश के 33 में से 14 जिलों तक पहुंचा By Published On :: Thu, 02 Apr 2020 18:04:00 GMT कोरोनावायरस प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा है। गुरुवार को भी 13 नए रोगी मिले। इनमें उदयपुर और धौलपुर का भी एक-एक पॉजिटिव शामिल हैं। इन दोनों जिलों में कोरोना रोगी मिलने के साथ ही प्रदेश के कुल 33 जिलों में से 14 में कोरोना एंट्री कर चुका है। नए रोगियों में जयपुर के रामगंज के 7 लोग, 3 तब्लीगी (झुंझुनूं, भरतपुर और धौलपुर से 1-1), जाेधपुर के दो और उदयपुर का एक नाबालिग शामिल है। अब प्रदेश में कुल 133 राेगी और तीसरी माैत हाे गई। डराने वाली बात यह है कि जयपुर में कुल 39 राेगी हैं। इनमें से 33 रामगंज में ही मिले हैं।वहीं, अलवर के काेरोना पॉजिटव 85 वर्षीय बुजुर्ग ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। जयपुर के एसएमएस के बर्न वार्ड में एक दिन पहले ही उन्हें भर्ती कराया गया था। गांव को हाई रिस्क जोन घोषित कर मृतक के संपर्क में आए 3 परिजन, 4 डाॅक्टरों सहित कुल 11 लोगों को अलवर में क्वारेंटाइन किया गया है। बुजुर्ग ने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी और न हीं वह किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में आए थे।ऐसे में लोकल ट्रांसमिशन की आशंका ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में अब तक कोरोना से तीन लोगों को मौत हो चुकी है।दो लोग भीलवाड़ा के थे। हालांकि, इसके अलावा इटली के एक नागरिक की भी मौत हो चुकी है, लेकिन वे कोरोना मुक्त हो चुके थे। दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई थी। वहीं, प्रदेश में तब्लीगी जमात के अब तक 5 शहराें में कुल 14 राेगी मिल चुके हैं।बुधवार काे टाेंक में 4 तथा चूरू में 7 तब्लीगी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। एसीएस हाेम ने प्रदेश में तब्लीगी जमात के 538 लाेगाें के आने की पुष्टि की थी। प्रदेश के 13 शहरों में पुलिस धरपकड़ अभियान चल रहा है।रैपिड किट से पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों का फिर कराएंगे रैंडम सर्वे : चिकित्सा मंत्रीचिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया-अब तक प्रदेश में ओपीडी में 38 लाख लाेगाें की स्क्रीनिंग हुई है। इनमें 27 हजार लोगों की टीमों द्वारा घर-घर सर्वे के दाैरान की गई 4.23 लाख लोगों की स्क्रीनिंग भी शामिल है। तब्लीगी लोगों द्वारा नए स्तर पर संक्रमण को देखते हुए अब अलग से रैंडम सर्वे शुरू किया जा रहा है। रेपिड किट द्वारा धार्मिक स्थलों, पर्यटक स्थलों का रैंडम सर्वे कराएंगे। 12.43 लाख लाेगाें को काढ़ा भी पिला चुके हैं।उदयपुर : नाबालिग रोगी मिलने के बाद 2 डॉक्टर समेत 33 लोगों को करेंगे क्वारेंटाइनउदयपुर का पहला पॉजिटिव रजा कॉलोनी, मल्लातलाई निवासी 16 साल का किशाेर है। कॉलोनी सीज कर दी गई है। एक किमी की परिधि में घर-घर स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। यह किशाेर 20 मार्च को इंदौर से उदयपुर आया था। एमबी अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड में फीमेल नर्स इस किशाेर की मौसी हैं, जो एक ही घर में रहते हैं। नर्स के अलावा दो डाॅक्टराें और18 नर्सिंग स्टाफ औरअन्य कर्मियों काे 14 दिन क्वारेंटाइन करने की तैयारी है।भरतपुर : तब्लीगी जमात में गया था, पॉजिटिव मिला, कर्फ्यू लगाभरतपुर के कामां तहसील के जुरहरी गांव में तब्लीगी जमात से जुड़ा 70 वर्षीय वृद्ध पाॅजिटिव मिला। इसके परिवार में माता-पिता समेत 8 सदस्य हैं। संक्रमण रोकने के लिए जुरहरी गांव में कर्फ्यू लागू कर दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जयपुर कमिश्नरेट की महिला पुलिस गश्त दल (निर्भया स्क्वाड) ने सुबह 9 से 11 बजे तक परकोटे के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में फ्लेग मार्च किया। Full Article
3 5 साल की एक और बच्ची संक्रमित, यहां 8 बच्चे कोरोना कि चपेट में; अब तक कुल 53 पॉजिटिव By Published On :: Mon, 13 Apr 2020 05:54:00 GMT जिले के कुशलगढ़ में संक्रमित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को आई रिपोर्ट एक पांच साल की बच्ची को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टी हुई है। वो भी वार्ड 12 से ही है। कुशलढ़ में अब तक कुल 8 बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इससे पहले रविवार को2 साल और 9 साल की बच्ची के अलावा 8 साल का बच्चा भी संक्रमित मिला था। कुशलगढ़ में अब कुल 53 पॉजिटिव हो गए हैं।पहले सभी संक्रमित एक ही वार्ड 12 में मिले थे। अब संक्रमित वार्ड-11 और 14 से भी मिले हैं। पहली बार पड़ोसी वार्ड से दो मरीजों के मिलने ने चिंता बढ़ा दी है कि संक्रमण अब एक ही वार्ड तक सिमित नहीं रहा है। ऐसे में अब समुदायिक स्तर पर संक्रमण फैलने का खतरा ओर भी बढ़ गया है।घराेंमें क्वारेंटाइन कर ताला लगा दाे- पीड़ितबाेहरा समुदाय के लाेगाें की मांग थी कि यदि क्वारेंटाइन ही करना है ताे उन्हें अपने घरों में ही क्वारेंटाइन कर दिया जाए। प्रशासन बाहर से ताले लगा दे, जिससे वे दूसरे परिवारों के संपर्क में भी नहीं आ सकेंगे। अपने घर में अपनी रोजमर्रा की जिंदगी जी सकेंगे।महिलाओंके बाथरूम में चिटकनी तक नहीं हैक्वारेंटाइन हाउस में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हैं। सभी का खान-पान, दवाएं, परहेज अलग-अलग हैं। इसके बावजूद खाना एक सा आ रहा है। पीने के लिए नगर पालिका से ठंडे पानी के कैंपर आ रहे हैं, जाे इस माहाैल में पीने योग्य नहीं। टीएडी हॉस्टल चूड़ादा में इन परिवारों ने अपने खर्च पर मिनरल वाटर के 50 कार्टून मंगवाए हैं। यहां लगभग साै लाेग क्वारेंटाइन हैं, जिनमें से 90 बाेहरा समुदाय के हैं। लेडीज व जेंट्स के लिए अलग-अलग पांच-पांच लेट बाथ हैं। महिलाओं के बाथरूम में चिटकनी तक नहीं। इस हॉस्टल में अाने वाले सफाईकर्मी से काफी मिन्नतें की ताे उसने एक डाेरी लाकर दी, जिसे बांधकर दरवाजा बंद किया जा रहा है। बच्चे व अन्य चाय-दूध तक काे तरस रहे। लेट-बाथ में पानी के मग्गे बाल्टियां तक नहीं थी, जाे बाद में उन्होंने मंगवाई।सभी बेड दूरी पर रखे हैं- सीएमएचओसभी लाेगाें के बेड के बीच एक-एक मीटर की दूरी रखी। पालना ताे स्वयं उन्हें ही करनी हाेगी। सैंपलिंग की रिपोर्ट के बाद पॉजिटिव पाई जाने वालाें काे उदयपुर आरएनटी मेडिकल काॅलेज और निगेटिव रिपोर्ट वालाें काे स्थानीय क्वारेंटाइन सेंटरों में भिजवाया जा रहा है। हम उन्हें घरों मेंं भी क्वारेंटाइन कर सकते थे। लेकिन आशंका थी कि वे एक-दूसरे के संपर्क में आएंगे, इसलिए क्वारेंटाइन सेंटर पर रखा गया है।डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए 44 पीपीई किटकोरोना संदिग्ध की जांच और सेंपलिंग के लिए डॉक्टरों और स्टाफ को पीपीई किट पहनना जरूरी है, लेकिन यह किट भी जिले में पर्याप्त नहीं है। ड्रग वेयरहाउस में मात्र जिलेभर में वितरण के लिए 44 पीपीई किट ही स्टॉक में होना बताया गया। इसके अलावा 12 एन-94 मास्क और 63 सेनेटाइजर ही उपलब्ध है। ट्रिपल लेयर मास्क तक का स्टॉक खत्म हो चुका है। गाइड लाइन के अनुसार डॉक्टर्स को एक दिन में 3 बार पीपीई किट्स बदलनी पड़ती हैं।किट में गाउन, टोपी, शू-कवर, मास्क व ग्लव्स आते हैं अाैर एक पीपीई सिर्फ एक बार इस्तेमाल की जाती है। डॉक्टर के अलावा आइसोलेशन वार्ड के स्टाफ, टेस्टिंग व सैंपलिंग में जुटे लोगों को इसकी जरूरत है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कुशलगढ़ में घर-घर जांच के लिए पहुंच रही मेडिकल की टीमें। लोगों को घर में भी क्वारैंटाइन किया जा रहा है। Full Article
3 अब नेत्रा क्यू-2 और वी-3 से लॉकडाउन की निगरानी, 150 मीटर की ऊंचाई से भी मिलेंगे साफ फोटो By Published On :: Sat, 18 Apr 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन में निगरानी मजबूत करने के लिए सरकार ने शनिवार को उदयपुर पुलिस को दाे नए ड्राेन दिए हैं। एक नेत्रा वी3 और दूसरा नेत्रा क्यू-2सी है। एडवांस तकनीक से बने ये ड्रोन 200-500 मीटर ऊंचाई तक उड़ते हैं और 150 मीटर ऊंचाई से सड़क पर चलने वालों की साफ फाेटाे ले सकते हैं। प्रशिक्षित कांस्टेबल ने पुलिस लाइन में ड्राेन का टेस्ट भी किया। हालांकि तकनीकी समस्या आने पर नेत्रा वी3 का ट्रायल नहीं हो पाया।ड्रोन पहुंचने से पहले 7 कांस्टेबलों का तकनीकी प्रशिक्षण चित्ताैड़गढ़ के भूपालसागर में हुआ। बता दें कि पुलिस के पास नेत्रा क्यू 2 ड्रोन पहले से है। इसे दाे साल से कांस्टेबल मनाेज, प्रकाश और गाेपाल ऑपरेट कर रहे हैं। इसमें तकनीकी कमियां हाेने के कारण दाे नए ड्राेन आए हैं। तीन ड्राेन हाेने पर कांस्टेबल लाेकेश, भावेश, राेशन और शिवपाल काे भी प्रशिक्षण दिया गया। एसएसपी कैलाशचंद्र बिश्नोई ने बताया कि पहले से एक ड्राेन था जिसका रैलियाें, सभाओं आदि जगहाें पर उपयाेग में लिया गया। दाे एडवांस ड्राेन और मिले हैं, इन्हें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम में लेंगे। अधिकारियाें का कहना है कि माॅडिफाइड लाॅकडाउन में ग्रामीण क्षेत्र में मूवमेंट कुछ बढ़ेगा। कानून व्यवस्था बनाने और लाॅकडाउन की पालना के लिए दाे ड्राेन काे ग्रामीण क्षेत्र में निगरानी के लिए लगाया जाएगा।यह है पुलिस के तीनाें ड्राेन की अलग-अलग खासियत नेत्रा क्यू 2 : इसमें डिजिटल कैमरा, ऑपरेटर से 2 किलाेमीटर दूर तक ऑपरेट हाे सकता है। साथ में तीन बेटरी, प्रत्येक बैटरी 20 मिनट चलती है। कम्यूनिकेशन के लिए जीपीएस एंटीना एक ही है। ड्राेन के मूवमेंट बदलने पर काॅम्बाॅक्स काे घुमाना पड़ता है। 200 मीटर ऊंचाई तक उड़ सकता है। इसमें कम्यूनिकेशन में समस्या आती है। नेत्रा क्यू 2 सी : इसमें एचडी कैमरा, सेंसर लगा है जाे आगे आनेवाली काेई भी वस्तु या पक्षी से नहीं टकराएगा। चार बैटरी है और प्रत्येक 40 मिनट तक चलती है। जीपीएस डबल एंटीना लगा हुआ है। ड्राेन के अनुसार काॅम्बाॅक्स ऑटाेमेटिक मूवमेंट करता है। 200 मीटर ऊंचाई और 2 किलोमीटर दूर तक ऑपरेट कर सकते हैं। कैमरा 45 से 90 डिग्री घूमता है। नेत्रा वी - 3 : यह ड्राेन क्यू-2 और क्यू-2सी से ज्यादा एडवांस है। एचडी कैमरा, सेंसर, चार बैटरी जिसमें प्रत्येक एक घंटा चलती है। अलग-अलग दिशाओंमें शूट करने के लिए ड्राेन काे घुमाने की जरूरत नहीं, कैमरा घूमता है। 500 मीटर ऊंचाई और 5 किलोमीटर दूर से ऑपरेट हाे सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Now monitoring lockdown from NETRA Q-2 and V-3, clear photos from 150 meters height Full Article
3 1086 वाहन जब्त कर 31 लाेगाें काे किया गिरफ्तार, 358 लाेगाें काे भेजा क्वारैंटाइन By Published On :: Sat, 18 Apr 2020 23:30:00 GMT काेराेनावायरस संक्रमण को राेकने के लिए लॉकडाउन के तहत जिले में लगाई धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में जिलेभर में पुलिस ने सड़कों पर बिना काम के निकले 31 लोगों काे गिरफ्तार कर 1086 वाहन जब्त किए हैं। वहीं, बाहरी राज्याें से आए लाेगाें सहित बिना काम घूम रहे 358 लाेगाें काे जवाहर नवाेदय स्कूल में बनाए क्वारैंटाइन सेंटर पर भेजा है। वहीं बार-बार बिना काम या काम का बहाना बनाकर सड़क पर निकले और नाकाबंदी में 2403 लाेगाें के वाहनाें का चालान बनाकर 4 लाख 23 हजार 150 रुपए का जुर्माना वसूला गया।डीएसपी गोपालसिंह भाटी ने बताया कि लॉकडाउन में शनिवार सुबह 11 बजे तक शहर में लोगोंकी आवाजाही सहित किराणा और दूध लेने वालों की आवाजाही रही, जिसमें भी पुलिस ने किराणा की दुकानाें पर एक मीटर की दूरी पर गाेले बनाकर साेशल डिस्टेंस की पालना करवाई। इमरजेंसी सुविधाओं के साथ ही मेडिकल, दूध, गैस सहित दैनिक जरूरतों के सामान की दुकानें खुली रही। इस पर लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे। सुबह 11 बजे बाद पुलिस टीमों ने दुकानों को बंद करवा दिया। वहीं, बेवजह बाजार और सड़कों पर घूमने वाले लोगों को घर भेजा। लॉकडाउन की पालना नहीं करने वाले लाेगाें पर पुलिस हल्की सख्ती बरत रही है। शहर में जगह-जगह बैरिकेड लगाकर रास्ते बंद किए गए हैं और आने -जाने वाले लाेगाें से पूछताछ की जा रही है। जिले के प्रवेश मार्गों को बैरिकेड लगाकर सीलकर रखा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 1086 vehicles seized, 31 arrested, quarantine 358 brought Full Article
3 कानोड़ में लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर जब्त की 34 बाइक और दो कारें,10 लोग गिरफ्तार By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 23:30:00 GMT कस्बे में लॉकडाउन का पालन नहीं करने और बिना पास नगर में वाहनों के संचालन पर थानाधिकारी श्रवण जोशी ने कार्रवाई करते हुए 34 बाइक और दो कारों को सीज किया। साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी जोशी ने कहा कि बिना मास्क, बिना पास नगर और थाना सर्किल में वाहन चलाने पर वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। साथ नगर और पुलिस थाना कानोड़ सर्कल के समस्त किराणा स्टोर , फल-सब्जी, दूध-डेयरी, और अन्य आवश्यक सेवाएं हर दूसरे दिन सिर्फ सुबह 5 बजे से 10 बजे तक संचालित होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 34 people and 10 cars seized, 10 arrested for not following lockdown in Kanod Full Article
3 किसानों को मिली राहत , गौण मंडी में 3000 हजार मैट्रिक टन अनाज की आवक का अनुमान By Published On :: Mon, 20 Apr 2020 23:30:00 GMT सारंगपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड सारंगपुरा में कृषि उपज गौण मंडी का सोमवार को शुभारंभ किया। इस दौरान सहकारी समिति अध्यक्ष नारायणलाल जाट, पूर्व प्रधान करणसिंह कोठारी, ऋषभ ट्रेडिंग कंपनी कानोड़, विनायक ट्रेडिंग कंपनी कानोड़, संतोषकुमार बाबूलाल धींग कानोड़, नाकोड़ा ट्रेडिंग कंपनी कानोड़, कीकावत ब्रदर्स लूणदा आदि व्यापारी की मौजूदगी में शुभारंभ हुआ। दी उदयपुर सेंट्रल को-ओपरेटिव बैंक शाखा भींडर के ऋण पर्यवेक्षक देवदत्त शर्मा, भींडर क्रय-विक्रय समिति के मैनेजर नरेंद्रसिंह देवल की मौजूदगी में किसान भैरूलाल जाट के 10 क्विंटल गेहूं की व्यापारियों ने बोलिया लगाई। अंतिम बोली ऋषभ ट्रेडिंग कंपनी कानोड़ के नाम पर रही। समिति अध्यक्ष ने बताया कि गौण मंडी में 3000 हजार मैट्रिक टन अनाज की आवक का अनुमान है। गौण मंडी में सरसों, चना, गेहूं की खरीद की जाएगी। इस मौके पर समिति व्यवस्थापक पोखरलाल जाट, सहायक व्यवस्थापक ओमप्रकाश मीणा, दौलतराम मीणा, शांतिलाल मेनारिया उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Relief to farmers, estimate of arrival of 3000 thousand metric tons of grain in the secondary market Full Article
3 चार पुलिसकर्मियाें सहित 13 संदिग्ध, पहले से भर्ती एक ही परिवार के चार सदस्याें समेत 16 की रिपाेर्ट निगेटिव By Published On :: Wed, 22 Apr 2020 23:30:00 GMT आरके अस्पताल में बुधवार को 4 पुलिसकर्मियाें सहित 13 नए संदिग्ध मरीजों काे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। जबकि मंगलवार काे देवगढ़ के एक ही परिवार के चार लाेगाें सहित मुंबई, बैंगलूरू, भीलवाड़ा से आए 16 लाेगाें की जांच रिपाेर्ट निगेटिव आई है। आरके अस्पताल से बुधवार काे 13 संदिग्ध लाेगाें के सैंपल जांच के लिए उदयपुर भेजे गए। जबकि नाथद्वारा अस्पताल से एक भी सैम्पल जांच के लिए नहीं भेजा। जिले में अब तक 297 लोगों के सैंपल निगेटिव आए हैं। सीएमएचओ डाॅ. जेपी बुनकर ने बताया कि बुधवार काे 13 लाेगाें के सैंपल जांच के लिए उदयपुर भेजे हैं। इनकी जांच रिपाेर्ट गुरुवार काे आए। जबकि अब तक 297 लाेगाें की सैंपल की जांच रिपोर्ट आ चुकी है।सभी की रिपाेर्ट निगेटिव आई है। आरके अस्पताल के पीएमओ डाॅ. ललित पुरोहित ने बताया कि मंगलवार को देवगढ़ के एक ही परिवार के 4 सदस्याें सहित प्रवासियाें की 16 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। इन सभी की रिपाेर्ट निगेटिव आई है। बुधवार काे भर्ती हुए संदिग्धाें में राजसमंद पुलिस लाइन से 25 साल का एक जवान 20 अप्रैल काे जयपुर से आया था। पुलिस लाइन में रहने वाले 19 साल के सिपाही बीकानेर से 20 अप्रैल काे आए।20 अप्रैल काे ही बीकानेर से आए 26 साल के पुलिसकर्मी, 20 अप्रैल काे अजमेर से आए पुलिस लाइन के 45 साल के जवान शामिल हैं। 19 अप्रैल से आए सिविल लाइन लक्ष्मीनगर के 26 साल के युवक, एक महीने पहले मुंबई से आए पीपली आचार्यान निवासी 20 साल के युवक, रेलमगरा में चराणा निवासी 25 साल के युवक, जवाजा अजमेर निवासी तीन युवक जाे 22 अप्रैल काे अहमदाबाद से आए थे। उदयपुर से 10 अप्रैल काे आए आमेट के 26 साल के युवक, शास्त्रीनगर कांकराेली निवासी बुजुर्ग दंपती शामिल है, जाे 22 अप्रैल काे मुंबई से अाए। हनुमानगढ़ से 22 अप्रैल काे आए हाउसिंग बाेर्ड निवासी युवक काे आरके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Report of 13 suspects including four policemen, 16 including four members of the same family already admitted Full Article
3 19 मोरों की मौत, 3 घायलों का उपचार जारी, प्रथम दृष्टया गर्मी के चलते मान रहे माैत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार By Published On :: Wed, 22 Apr 2020 23:30:00 GMT तासोल के पर्वत खेडी में बुधवार सुबह बीड़ में 19 संदिग्ध माेराें की माैत हाे गई और 3 मोर घायल अवस्था में मिले। राष्टीय पक्षी मोर की मृत्यु पर पुलिस और वन विभाग सहित पशु चिकित्सकों की टीम माैके पर पहुंची और घायल माेराें का उपचार किया। मृत माेराें का पोस्टमार्टम कर वीश्रा सैंपल लेकर जयपुर प्रयोगशाला भेजा ताकि माेराें की माैत हाेने के कारणाें की जानकारी मिल सके। पोस्टमार्टम के दाैरान माेराें के शरीर से काेई दाना, बंदूक की गाेली और अन्य प्रकार की चाेट के निशान नहीं मिले। थानाधिकारी लालसिंह शक्तावत ने बताया कि वन विभाग की टीम को भी सूचना दी। पशु विभाग से डाक्टर सुनिल जाखड़, टीम मौके पर पहुंची।मृत, घायल मोरों को राजसमंद जिला मुख्यालय ले गए। ग्रामीण प्रकाश पालीवाल ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे बड़ी संख्या में मोर उड़ते समय नीचे गिरने लगे। 15 मौत मृत थे और 7 घायल थे। चिकित्सा टीम पहुंची तब तक 4 मोर की और मौत हो चुकी थी। डाॅ. सुनील जाखड़ ने कहा कि अभी यह नहीं बता सकते है कि मौत कैसे हुई।अचानक बढ़ी गर्मी से हाे सकती है माैत : डीएफओवन्यजीव फतह सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया माेराें के माैत काेई जानकारी ताे नहीं लग पाई है लेकिन माेराें का शिकार नहीं किया है अाैर ना हीं जहरीले दाने खाने से माैत हुई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे जानकारी हाे सकेगी। हाे सकता है कि अचानक गर्मी बढ़ने से भी पानी नहीं मिला हाे और माैत हाे गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Death of 19 peacocks, treatment of 3 injured continues, prima facie believing Maith, waiting for post mortem report Full Article
3 आदेशों का पालन नहीं करने पर व्यवसायी को 3 मई तक दुकान नहीं खोलने का आदेश By Published On :: Fri, 24 Apr 2020 23:30:00 GMT कोरोना संक्रमण के चलते दुकान के बाहर भीड़ इकट्ठी करने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर एसडीएम ने नोटिस जारी कर किराणा व्यवसायी को 3 मई तक दुकान नहीं खोलने के आदेश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 10 बजे एसडीएम अनिल कुमार कस्बे में निरीक्षण करने गए। कस्बे के पुलिस थाना मार्ग स्थित बसंत किराणा स्टोर की दुकान के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए कोई व्यवस्था भी नहीं थी। जिस पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए दुकान मालिक को 25 अप्रैल से आगामी 3 मई तक दुकान नहीं खोलने के आदेश जारी किए।एसडीएम नीलम लखारा और रसद निरीक्षक विनोद पाटीदार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील किया। दुकानदार लॉकडाउन के बावजूद सरकार के निर्देश अवहेलना करते हुए दुकान खोल रखी थी। दुकान से तंबाकु, गुटका बरामद किया गया। एसडीएम ने संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष को पाबंद करते हुए बताया कि भविष्य में यदि व्यापारियों ने लॉकडाउन की पालना नहीं की तो ऐसी कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। साथ ही बताया कि बाहरी राज्यों से आए लोगों को अभी होम आइसोलेशन में है ऐसे में कोई भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Businessman ordered not to open shop till 3 May if orders are not followed Full Article
3 दाे दिन पहले मुंबई से आया कराेली गांव का युवक पाॅजिटिव, 3 किमी की परिधि में कर्फ्यू, ट्रक में साथ में आए थे 8 लोग By Published On :: Sat, 25 Apr 2020 23:30:00 GMT खमनाेर क्षेत्र के कराेली गांव में मुंबई से दाे दिन पहले आए 31 साल के एक युवक में काेराेना पाॅजिटिव आया है। शनिवार शाम काे इसकी पुष्टि हाेते ही जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग तथा पुलिस में हड़कंप मच गया। पता चला है कि यह युवक सात अन्य लाेगाें के साथ 23 अप्रैल काे ट्रक में बैठकर यहां आए थे। पाॅजिटिव मिले युवक और उसके एक साथी काे कराेली गांव के स्कूल में क्वारेंटाइन में साथ-साथ रखा था। हालांकि उसके साथी की रिपाेर्ट निगेटिव आई है। युवक मुंबई के कुर्ला में ऑटाे चलाता है। बताया जा रहा है कि दाे दिन पहले ही वह चार लाेगाें के साथ एक ट्रक में बैठकर यहां तक पहुंचा था। इसके बाद भाइर् के साथ बाइक पर नाथद्वारा अस्पताल गया था। जहां सैंपल लेकर उसे वापस स्कूल में क्वारेंटाइन सेंटर पर भेज दिया गया था। जानकाराें का यह भी कहना है कि युवक काे पत्नी दाे दिन से खाना खिलाने के लिए आ रही थी।परिवार के लाेग तथा गांव के कुछ लाेग भी उससे मिले थे। चिकित्सा विभाग तथा प्रशासन की टीम ने युवक की ट्रेवल हिस्ट्री निकालना शुरू कर दिया है। कलेक्टर अरविंदकुमार पाेसवाल ने बताया कि कराेली से सटे 3 किमी के गांवाें में कर्फ्यू लगा दिया है। कराेली गांव काे सील कर दिया है। इनके साथ चारभुजा क्षेत्र के चार युवक और भी आए थे, उन्हें भी क्वारेंटाइन कर दिया है। उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा से सटा हाेने के बावजूद प्रशासन अब तक मुस्तैदी रखकर जिले काे संक्रमण से बचाए हुए थे, लेकिन पहला पाॅजिटिव केस सामने आ गया है। पाॅजिटिव सामने आते ही कुछ दिन से दी गई ढील काे वापस लेते हुए प्रशासन अब फिर सख्ती कर सकता है।युवक की पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद 3 किमी के दायरे में कफ्र्यू लगा दिया है। नाथद्वारा पुलिस डिप्टी रोशन पटेल ने बताया कि 3 किमी के दायरे में कफ्र्यू रहेगा। देर शाम को क्षेत्र में पुलिस का जाब्ता लगा दिया गया। केसूली, घोडाघाटी, शिशवी आदि 3 किमी के दायरे में आने वाले गांवों में कफ्र्यू रहेगा। यहां लाेगाें की बाहर अावाजाही नहीं हाे सकेगी। चिकित्सा विभाग की टीमें युवक की काेंटेक्ट हिस्ट्री बनाने में जुट गई है। डाॅ. शिवनारायण पाटीदार ने बताया कि युवक के आने से लेकर अब तक संपर्क में आने वालाें की जानकारी जुटाई जा रही है। युवक जिनसे भी मिला, उन्हें क्वारेंटाइन करने का प्रयास देर शाम काे ही शुरू कर दिया। युवक के संपर्क में आए शिक्षा विभाग के कर्मियों का पता लगाया जा रहा है। सीएमएचओ डाॅ. जेपी बुनकर ने बताया कि मरीज जिनसे भी मिला था, उनका पता लगा रहे हैं। 3 किमी दायरे में प्रत्येक घर में लाेगाें की स्वास्थय जांच के लिए सर्वे किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The day before, the youth of Kareli village, who came from Mumbai, were positive, curfew in the radius of 3 km, 8 people came in the truck. Full Article
3 चार युवक आरके अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती, नाथद्वारा से 37, आरके से 17 संदिग्ध के सैंपल भेजे By Published On :: Sun, 26 Apr 2020 23:30:00 GMT मुम्बई से आए युवक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रविवार को चिकित्सा विभाग मुस्तैद दिखाई दिया। चिकित्सा विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर 3 किमी क्षेत्र को कन्टेंमेंट जोन घोषित कर दिया। 7 किमी के बफर जोन में घर-घर सर्वे की रणनीति बनाकर कर टीमों को नियुक्त कर स्वास्थ्य सर्वे शुरू कर दिया। वहीं रविवार को नाथद्वारा अस्पताल से सर्वाधिक 37 और राजसमंद आरके अस्पताल से 17 कुल 54 संदिग्धों के सैम्पल उदयपुर भेजे गए। वहीं कोरोना पॉजिटिव के साथ यात्रा करने वाले चारों युवकों को आरके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है।सीएमएचओ डाॅ. जेपी बुनकर ने बताया कि सर्वे के लिए 29 दल बनाए गए हैं, जिसमें 58 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा तथा 6 सुपरवाइजर तीन दिन में पूरे क्षेत्र का स्वास्थ्य सर्वे करेंगे। कोरोना पॉजिटिव युवक के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की गई। जिले में निवासरत लोगों की सैम्पल लेने की कार्रवाई कर दी है। अन्य जिला एवं राज्यों में निवासरत लोग जो पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए हैं, उनकी सूचना भी प्रशासन के माध्यम से वहां के पदाधिकारियों दी गई है।इनके भेजे हैं सैंपल : आरके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कुल 20 संदिग्ध भर्ती हैं। इनमें से रविवार को 17 संदिग्धों के सैम्पल भेजे गए। पांच संदिग्ध देवगढ़ बाघाना क्षेत्र के एक ही परिवार के आए, जिनको फूड पॉयजनिंग होने से भर्ती करवाया गया। इनमें 11 साल का बालक, 16 की किशोरी, 14 साल का किशोर, 7 की बच्ची, 40 साल का युवक है। वहीं कोरोना पॉजिटिव के साथ यात्रा करने वाले चारभुजा क्षेत्र के चारों युवक मोराणा निवासी 19 वर्षीय युवक, मानावतों का गुड़ा निवासी 20 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवक, टाड़ावाड़ा निवासी 31 वर्षीय युवक ने कोरोना पॉजिटिव के साथ यात्रा की थी। वहीं मानावतों का गुड़ा निवासी 19 वर्षीय युवक, बार निवासी 55 वर्षीय वृद्ध जाे गुजरात से 24 अप्रैल को आया था, मादड़ा निवासी 26 वर्षीय युवक जाे 25 अप्रैल को मुम्बई से आया थाा, अमलोई निवासी 26 वर्षीय युवक जाे गुजरात से 25 अप्रैल को आया थाा, माड़ावाड़ा पड़ासली निवासी 22 वर्षीय युवक 24 अप्रैल को मुंबई से आया था, बड़लिया निवासी 18 युवती 25 अप्रैल को भीलवाड़ा से आई थी सहित नाथद्वारा से रविवार को 37 सैम्पल भेजे गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 महाराष्ट्र में रहने वाले प्रवासियों को 3 मई तक राजसमंद आने की स्वीकृति नहीं, कलेक्टर ने जारी की अपील, अभी वहीं सुरक्षित रहें By Published On :: Mon, 27 Apr 2020 23:30:00 GMT जिले के मूल निवासी जो वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य में प्रवासियों या श्रमिकों के रूप में रह रहे हैं, उन्हें आगामी 3 मई तक राजसमंद आने की स्वीकृति महाराष्ट्र सरकार ने नहीं दी है। कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने ऎसे लोगों से अपील की है कि वे आगामी आदेशों तक जहां पर हैं वहीं पर सुरक्षित रहें।कलेक्टर ने बताया कि अन्य राज्यों के हॉट स्पॉट जिलों से भी प्रवासियों को आगामी आदेशों तक राजसमंद आने की स्वीकृति नहीं दी गई है, इसलिए अहमदाबाद एवं सूरत आदि हॉट स्पॉट स्थानों के प्रवासियों को भी राजसमंद आने की स्वीकृति आगामी आदेशों तक स्थगित रखी गई है, परन्तु वे जिले जो हॉट स्पॉट नहीं हैं, वहां से राजसमंद आने वाले प्रवासी, श्रमिक अपना पंजीकरण एकीकृत कॉल सेंटर जिसका नम्बर 1800 1080 6127 पर अथवा emitra.rajasthan.gov.in तथा rajcovid.info मोबाइल एप पर करवा सकेंगे।पंजीकरण प्रक्रिया के बाद संबंधित राज्य की सहमति होने पर ही राजसमंद आ सकेंगे। कलेक्टर ने बताया कि राजसमंद के प्रवासियों, श्रमिकों की घर वापसी के लिए महाराष्ट्र सरकार से वार्ता की जा रही है, इसलिए उन्होंने ऐसे लोगों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और प्रदत्त निर्देशों की पालना करें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 जैसलमेर से आगरा जाने पैदल निकल पड़े 30 लोग, देवगढ़ पहुंचे By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 02:33:00 GMT लॉकडाउन में लोगों का दूर दराज से पैदल आने का क्रम जारी है। बुधवार सुबह 30 लोगों का जत्था पैदल जैसलमेर से नगर में पहुंचा। ये सभी उत्तर प्रदेश के बूंदीकला गांव के रहने वाले हैं। जो जैसलमेर में मजदूरी करते हैं। लॉकडाउन की वजह से पैदल ही घर के लिए निकल गए। करीब दस दिन से पैदल चलकर सुबह कामलीघाट पहुंचे। आगरा जिले के बूंदीकला निवासी महरबान पुत्र मांगीलाल ने बताया कि हम परिवार सहित जैसलमेर में जीरे की खेती में काम करते हैं। लेकिन इन दिनों लॉकडाउन होने से परिवार के लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में पैदल परिवार के साथ रवाना हो गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 30 people set out on foot from Jaisalmer to Agra, reached Devgarh Full Article
3 पुलिस ने अब तक 3311 का चालान काटा, पाैने 6 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 23:30:00 GMT जिले में काेराेना का एक पाॅजिटिव केस मिलने के बावजूद लाेग लाॅक डाउन की पालना काे लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। लाॅक डाउन के उल्लंघन पर अब तक पुलिस 3 हजार 311 वाहन चालकाें के चालान बनाकर 5 लाख 79 हजार रुपए वसूल चुकी है। 20 लाेगाें काे गिरफ्तार कर 7 के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया है। 5 लाेग बिना मास्क घूमते मिलने, लाॅक डाउन उल्लंघन कर शराब परिवहन करते भी 9 लाेगाें काे गिरफ्तार किया है।402 बाइक, चारपहिया वाहनाें काे जब्त किया जा चुका है, जाे लाॅक डाउन के बाद छाेड़े जाएंगे। 60 युवा पुलिस मित्र और 122 समाजसेवी पुलिस का कंधे से कंधा मिलाकर लाॅकडाउन काे सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद लाेग समझ नहीं रहे हैं। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि लाॅक डाउन की अवहेलना पर जिलेभर में कार्रवाई की जा रही है।364 निजी वाहनाें की दी स्वीकृति: परिवहन विभाग से लाॅक डाउन में अब तक 1573 आवेदन वाहनाें से यात्रा करने की मंजूरी देने के लिए आचुके हैं। इस पर ज्यादा जरूरी हाेने पर 364 निजी वाहनाें काे यात्रा करने की अनुमति दी गई। डीटीओ अनिल पांड्या ने बताया कि ज्यादा जरूरी हाेने पर ही यात्रा की अनुमति दी जा रही है।60 पुलिस मित्र सहित 182 लाेग कर रहे पुलिस की सहायता: एसपी यादव ने बताया कि लाॅकडाउन में 60 पुलिस मित्र और 122 समाजसेवी धूप में भी पुलिसकर्मियाें की सहायता कर रहे हैं। वे जवानाें काे जरूरत वाली वस्तुएं भी दे रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 जिलेभर में अब तक 428 सैंपल में से 387 आए निगेटिव, 39 की रिपाेर्ट आना बाकी, स्क्रीनिंग और डोर टू डोर सर्वे जारी By Published On :: Fri, 01 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे कोरोना वारियर की भी अब लगातार स्क्रीनिंग और जांचे की जा रही है। ताकि सुरक्षा की इस दीवार में कहीं सेंध न हो जाए। राज्य सहित भारत में पिछले दिनों में सुरक्षा कर्मियों, चिकित्साकर्मियों में भी कोरोना के लक्षण सामने आए थे। कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में इन लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी। इसलिए जिले में अब सुरक्षा की दीवार में लगे प्रहरियों के स्वास्थ्य की भी लगातार जांचे की जा रही है।चिकित्सा विभाग के साथ पैरा मेडिकल और नॉन मेडिकल स्टाफ मिलकर कोरोना के खिलाफ युद्ध में लगे हुए हैं। स्क्रीनिंग, डोर टू डोर सर्वे, मोबाइल ओपीडी से कोरोना को हराने के लिए कोशिशें तेज की गई है। बाहर से आने वालों पर भी चिकित्सा विभाग लगातार नजर रखे हुए है। अरनोद में शुक्रवार को पुलिसकर्मियों और खुद स्वास्थ्य कर्मियों की स्क्रीनिंग के साथ ही बाहर से आए मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच और स्क्रीनिंग की गई।मोबाइल ओपीडी के सहयोग से लॉकडाउन में घरों में रह रहे लोगों की मेडिकल जांच की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके जैन ने बताया कि अब तक जिले में 428 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 387 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है जबकि 39 की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। होम क्वारेंटाइन इन लोगों की संख्या अब बढ़कर 1033 हो गई है। इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन की संख्या 26 है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today So far, 387 out of 428 samples in the district have come negative, 39 reports are yet to come, screening and door to door survey continue Full Article
3 मंडी में जिंस बेचने के लिए आवेदन फार्म 3 मई तक भरे जाएंगे By Published On :: Fri, 01 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम पंचायत बरोठा के किसानों को गेहूं, चना, मसूर, अलसी आदि बेचने के लिए कृषि मंडी में पहुंचने के आवेदन ग्राम पंचायत ने शुक्रवार को लेने शुरू किए। 5 मई को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक मंडी में ट्रैक्टर प्रवेश कर सकेंगे। एक ट्रैक्टर के साथ ट्रैक्टर ड्राइवर और एक काश्तकार को ही मंडी के अंदर आने की अनुमति होगी। दोनों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा और पास दिखाने पर ही मंडी प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान की जाएगी। आवेदन फार्म 3 मई तक भरे जाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Application form for selling commodities in Mandi will be filled by May 3 Full Article
3 कुंभलगढ़ पंचायत के सेंटरों पर अव्यवस्था, 327 प्रवासी पहुंचे, बोले- खाना बेकार, यहां रहे तो बीमार हो जाएंगे By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT यहां सीएचसी पर 2 दिन से प्रवासियों के आने का क्रम बना हुआ है। शुक्रवार को यहां सूरत, गुजरात से परिवार सहित 127 लोग आए, जिन्हें अपने-अपने पंचायतों के क्वारेन्टाइन सेंटरों पर भेज दिया। शनिवार दोपहर 3 बजे तक प्रवासियों के परिवारों के साथ कुल 200 लोग सीएचसी पहुंचे और जांच व स्क्रीनिंग की गई। ज्यादातर लोग कड़िया,संदूको का गुड़ा, ओडा, कांकरवा क्षेत्र से हैं। कड़िया राउमावि के क्वारेन्टाइन सेंटर पर अव्यवस्थाओं का आलम है।यहां पर फर्श पर गद्दे बिखरे पड़े हैं। बेड़ नहीं हैं। यहां आए सूरत के करीब 70 लोगों का कहना है कि हम अब तक तो सही सलामत हैं पर यहां 14 दिन रहे तो जरूर बीमार पड़ जाएंगे। खाने को सूखी रोटी, बेकार सब्जी मिली है। लोगों के बीच मात्र एक शौचालय है जो गंदा है, एक भी व्यवस्था ठीक नहीं हैं। हम इसी गांव के रहने वाले हैं हमारे घर में बंद करके सरकार चाबी ले लेवे। हम बाहर नहीं निकलेंगे। हमने सब जगह पर जांच करवाई हैं। दाहोद गुजरात से आए परिवार का कहना है कि हमें 28 दिन दाहोद में क्वारेन्टाइन किया हमारे पास सर्टिफिकेट है वहां के कलेक्टर का। हमें व्यवस्था नहीं दे सकते तो घर में होम आइसोलेट करवा दो। केलवाड़ा के अंबेडकर छात्रावास में 6 पुलिस के जवान सहित केलवाड़ा तहसील का कर्मचारी क्वारेन्टाइन किया हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Chaos at Kumbhalgarh Panchayat centers, 327 migrants arrived, said - food is useless, if you stay here you will get sick Full Article
3 मजदूरों को राज्य में आने की छूट के बाद पहले दिन जिले में आए 1 हजार 3 लोग, जांच के बाद सभी को भेजा क्वारैंटाइन सेंटर By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT शनिवार को पहले दिन जिले में 1 हजार 3 लोग आए। अनंता अस्पताल के आगे प्रशासन ने चेक पोस्ट बनाया है। शुक्रवार रात 8 से शनिवार दोपहर 2 बजे तक निजी वाहनों, सहित बस, ट्रक में यह बार्डर पर पहुंचे। यहां चिकित्सा कर्मियों ने उनकी स्क्रीनिंग की। पुलिस कर्मियों के साथ मिल कर सभी के नाम, पते, मोबाइल नंबर लिखे। आमेट के 239, कुंभलगढ़ के 51, चारभुजा के 34, देलवाड़ा के 14, खमनोर के 16,नाथद्वारा के 51, देवगढ़ के 308, भीम के 90, राजसमंद के 150, कुंवारिया के 19, रेलमगरा के 31 लोग जिले की सीमा पर पहुंचे। सभी को अपने गांव शहर में बनाए गए क्वारेंटीन सेंटर में आगामी 14 दिनों के लिए रहना होगा।उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस को ले कर गत 40 दिनों से लाॅकडाउन चल रहा है। लाॅकडाउन में कई प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों में फंस गए है। शुक्रवार को दोपहर को रतनपुर बार्डर से लोगों को भेजा गया, रात करीब 8 बजे से लोगो का जिले की बाॅर्डर पर पहुंचा शुरू हुआ जो रात भर जारी रहा। रात को पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम ने लोगो की जांच और रिकार्ड संधारण कर उन्हें जिले में जाने दिया गया। अन्य जिले में जाने वाले वाहनों को बार्डर से सीधे जाने दिया गया। करीब 25 हजार से अधिक प्रवासियों के जिले में आने की संभावना जताई जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 राजसमंद में पारा पहुंचा 39.5 डिग्री, लोगों को गर्मी से होने लगी मुश्किल By Published On :: Sun, 03 May 2020 23:30:00 GMT धीरे-धीरे गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। गत तीन दिनों से मौसम एकदम साफ होने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में पंखे भी गर्म हवा देने लगे हैं, जबकि दिन में भी सूरज अपना तेवर दिखाने लगा है, लेकिन तीन दिनों से अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री यथावत बना हुआ है। इन दिनों लॉकडाउन होने से लोग घरों में ही कैद होने से प्राकृतिक वातावरण से भी दूर हैं, जबकि गर्मी के दिनों में लोग सुबह और शाम को नौ चौकी पाल, जेके गार्डन और इरिगेशन गार्डन में परिवार सहित घूमकर गर्मी से राहत पात थे। वहीं अभी लोग शाम के समय घर की छतों पर दिखाई देते हैं।जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 35.2 और न्यूनतम 18.5 डिग्री था। वहीं 28 अप्रैल को अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 36.4, न्यूनतम में 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 22.6 हो गया। 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री यथावत बना रहा, जबकि न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट के साथ 19.8 हो गया था। 30 अप्रैल को अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। अधिकतम 2 डिग्री बढ़कर 38.7 एवं न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 22 डिग्री हो गया। तापमान में यह बढ़ोत्तरी जारी रही। 1 मई को अधिकतम तापमान 1 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 39.5, न्यूनतम तापमान भी 1 डिग्री गिरकर 21 डिग्री हो गया। शनिवार को अधिकतम तापमान 39.5 और न्यूनतम में 1 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 22.2 हो गया। वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 24.5 हो गया। रात का तापमान बढ़ने से रात में पंखे भी बेसर हो गए। लोग कूलर, एसी का उपयोग करने लगे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग छतों पर सोने लगे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mercury reaches 39.5 degree in Rajsamand, people find it difficult due to heat Full Article
3 केलवा में दाे युवक पाॅजिटिव, 3 दिन पहले मुंबई से ट्रक में आए थे, परिजन और संपर्क में आने वाले 18 लाेग आइसोलेशन में भर्ती By Published On :: Mon, 04 May 2020 23:30:00 GMT कस्बे में धाेलीबावड़ी क्षेत्र के दो युवकों की काेराेना पॉजिटिव रिपाेर्ट आई है। धाेली बावड़ी क्षेत्र सहित 3 किमी दायरे में कर्फ्यू लगा दिया है। बाजार बंद रहे। कस्बे काे जाेड़ने वाले रास्ताें काे सील कर दिया है। दोनों युवक मुंबई में कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। जहां से दोनों ट्रक में बैठ कर 1 मई को उदयपुर उतरे थे। इनमें से 20 साल का एक युवक ट्रक में बैठ कर सीधे ही केलवा उतरकर अस्पताल पहुंचा था। 19 साल के दूसरे युवक को लेने के लिए उसके पिता और पड़ाेसी दो मोटरसाइकिल लेकर देलवाड़ा के पास नेगड़िया टोल नाका पहुंचे थे।जहां पर एक मोटरसाइकिल तो मुंबई से आए युवक को दे दी और पिता तथा पड़ाेसी युवक दूसरी मोटरसाइकिल पर वापस केलवा आए थे। हालांकि दाेनाें युवकाें ने सावधानी बरती और घर नहीं जाकर सीधे केलवा सीएचसी पहुंचे थे। जहां पर दोनों युवकों की डाॅ. सुरेन्द्र सिंह निठारवाल ने जांच की और लक्षण दिखने के बाद इन्हें 104 एंबुलेंस से आरके अस्पताल भेजा था।आरके अस्पताल से दाेनाें के स्वाब लेकर जांच के लिए उदयपुर के आरएनटी मेडिकल काॅलेज भेजे गए थे। जिले में अब संक्रमित चार केस हाे गए हैं। देलवाड़ा पंचायत समित के कराेली और नेगड़िया में एक-एक पाॅजिटिव आए थे। युवकाें की रिपाेर्ट सुबह पाॅजिटिव आने पर राजसमंद एसडीएम सुशील कुमार सहित जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग का लवाजमा केलवा में पहुंचा। सभी घरों के बाहर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया। दाेनाें 15 मार्च काे ही केलवा से मुंबई गए थे। इसके बाद 22 मार्च से लॉकडाउन शुरू हाेने से मुंबई में फंसे हुए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today two youth positive in Kelwa, 3 days ago came in truck from Mumbai, family and coming in contact with 18 people isolation Full Article
3 कुंवारिया सर्कल में 273 प्रवासी क्वारैंटाइन में रखे गए By Published On :: Mon, 04 May 2020 23:30:00 GMT कुंवारिया सर्कल में अभी तक कुल 273 प्रवासी आए हैं। इन सभी को क्वारेंटाइन में रखा गया है। कार्यवाहक संस्था प्रधान राकेश चपलोत ने बताया कि राउमावि क्वारेंटाइन सेंटर में 16 प्रवासियों को रखा गया, जिनकी नियमित जांच आदि जारी है। पिपली अहिरान में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में अब तक 66 प्रवासियों को रखा गया। इनमें अहमदाबाद से 43, सूरत से 23 प्रवासी आए हैं। सभी लोगों की रोजाना स्क्रीनिंग पीएचसी प्रभारी डाॅ. बृजराज गोचर कर रहे हैं।मादड़ी के क्वारेंटाइन प्रभारी भवानी सिंह राव ने बताया कि मादड़ी स्कूल में 9 लोग व दो बच्चे क्वारेंटाइन में है। इनमें मुंबई से पांच, एमपी से तीन, एक युवक हैदराबाद से आया है। इसी तरह एएनएम अनिता चौधरी ने बताया कि घाटी में क्वारेंटाइन सेंटर पर दो महिला उदयपुर से, एक युवक अहमदाबाद से, एक युवक मुंबई से, एक महिला वलसाड से आई है। रावों खेड़ा में एक पुरुष रतनपुर बॉर्डर से, 26 लोग जोजावर पाली से, 4 लोग सूरत से आए। इसी तरह गलवा के क्वारेंटाइन प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि गलवा स्कूल में अब तक 51 लोग आए हैं। उसमें 32 पुरुष, 12 महिलाएं हैं, जो सूरत व मुम्बई से आए हैं। मुंबई से आने वाले युवकों का सैंपल लिया गया। इसी तरह फियावड़ी प्रभारी मनोज कुमारी ने बताया कि फियावड़ी में तीन सेंटर पर अब तक 94 प्रवासी आए, जिसमें सूरत, मुम्बई, गुजरात के लोग शामिल हैं।लखमावताें का गुड़ा चेक पाेस्ट से 340 प्रवासी आएकुंभलगढ़। उपखण्ड क्षेत्र मेंं 1550 प्रवासी होम क्वारेंटाइन हैं। कुंभलगढ़ तहसील के लखमावतों का गुड़ा मेंं बने चेकपोस्ट पर तैनात चिकित्सा अधिकारी लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। 3 दिन में करीब 340 प्रवासियों ने प्रवेश किया। चेकपोस्ट पर प्रवासी निजी वाहन लेकर भी पहुंच रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 273 expatriates placed in quarantine in Kunwaria circle Full Article
3 प्रतापगढ़ में 68344 लाेगाें की स्क्रीनिंग हुई By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके जैन ने बताया कि अब तक 526 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 502 की रिपोर्ट आई है, इनमें से 498 रिपोर्ट नेगेटिव है। 24 रिपोर्ट पेंडिंग हैं। साथ ही बताया कि अब तक कुल स्क्रीनिंग 68344 की गई है। होम आइसोलेशन में 1573 लोग भर्ती किए गए हैं। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग स्क्रीनिंग के चलते कोरोना पर विजय पाने की तलाश में है। कई स्वास्थ्यकर्मी डोर टू डोर सर्वे कर स्क्रीनिंग कर रहे हैं और लोगों से बाहर से आने, सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी के बारे में पूछकर आंकडे़ जुटा रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 चारभुजा में क्वारैंटाइन सेंटर फुल, दाे दिन में मुंबई से 326 लाेग पहुंचे By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT क्षेत्र की पन्द्रह पंचायतों के प्रवासियाें के आने पर कस्बे में माहेश्वरी सेवा सदन, अंजली पैलेस, पूर्णिमा हॉउस, हिमाचल सूरी धर्मशाला में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर प्रवासियों से भर गए हैं। व्यवस्थाओं, ठहराव को लेकर बुधवार को कुंभलगढ़ एसडीएम परसाराम टांक, चारभुजा तहसीलदार पर्वतसिंह राठौड़ ने चारों क्वारेंटाइन सेंटरों पर भोजन, पानी, साबुन, चाय-नाश्ता, तेल, आवास व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। एसडीएम टांक ने बताया कि 5, 6 मई को क्षेत्र के 316 प्रवासी चारभुजा पहुंच गए। इन्हें चारों क्वारेंटाइन सेंटरों पर रखा है।मास्क नहीं पहनने पर किया जुर्माना : बिना वजह वाहनों पर घूमने, मास्क नहीं लगाने को लेकर चारभुजा पुलिस ने बुधवार को 20 लोगाें के चालान बनाकर जुर्माना वसूला। चालान तहसीलदार पर्वतसिंह राठौड़ ने बनाए। टीम में हेड कांस्टेबल प्रतापसिंह, कांस्टेबल सुरेश सारस्वत, भगवानलाल,देवीसिंह थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 नारायण सेवा संस्थान ने भोजन के 70 हजार पैकेट और 38 हजार मास्क किए वितरित By Published On :: Thu, 07 May 2020 12:26:00 GMT नारायण सेवा संस्थान कोरोनामहामारी से उपजे हालात के बीच वंचितों को भोजन, मास्क और राशन किट प्रदान करके उनके जीवन को बचाने का काम कर रही है। कोरोना रिलीफ सेवा विंग पूरे शहर में प्रति दिन भोजन के पैकेट बांट रही है। जिसमेंऑटो रिक्शा चालक, प्रवासी, स्थानीय निवासी औरझुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग शामिलहैं।लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ये संस्था 70 हजार से अधिक भोजन पैकेट, 38 हजार मास्क और 1650 परिवारों राशन सामग्री भी वितरित कर चुकीहै।नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा, 'हमारी कोरोना रिलीफ सेवा विंग जरुरतमंदों को निशुल्क भोजन, मास्क और राशन किट मुहैया कराने में जुटी हुए है। साथ मेंदिव्यांग लोगों द्वारा निर्मित मास्क का वितरण और घनी आबादी वाले इलाकों को सैनिटाइज करने का काम लगातार किया जा रहा है। 1650 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया जा चुका है।” Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही घर-घर जाकर सामान बांट रही टीम। Full Article
3 बीपीएल परिवार की बेटी के विवाह के लिए राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता 20 से बढ़ाकर 31 हजार की By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से बीपीएल परिवार की बेटियों के विवाह के अवसर पर सहयोग के लिए “सहयोग एवं उपहार योजना” संचालित है। इसके तहत बीपीएल परिवार की बेटी के विवाह पर पहले जो 20 हजार रुपए मिलते थे वे अब बढ़ाकर 31 हजार रुपए कर दिए गए हैं। यह सहायता अधिकतम 2 बेटियों के विवाह पर दी जाती है।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक गिरिश भटनागर ने बताया कि राज्य सरकार ने आदेश जारी कर इस योजनांतर्गत अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों की 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की कन्या के विवाह पर देय सहायता राशि 20 हजार रुपए से बढ़ाकर 31 हजार रुपए कर दी है। कन्या के 10वीं उत्तीर्ण होने एवं स्नातक पास होने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि क्रमशः 10 हजार रुपए एवं 20 हजार रुपए यथावत रखी गई है। इसी प्रकार योजना के तहत अनु.जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों को छोड़कर शेष सभी वर्गों के बीपीएल परिवारों, अंत्योदय परिवार, आस्था कार्ड धारी परिवार, आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं की 18 वर्ष या अधिक आयु की कन्या के विवाह पर पूर्व में देय 20 हजार रुपए के स्थान पर 21 हजार रुपए दिए जाएंगे। कन्या के दसवीं एवं स्नातक उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि क्रमशः 10 हजार एवं 20 हजार रुपए पृथक से देय होगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 3 नई श्रेणियों को लाभ देने का निर्णय किया है। विशेष योग्यजन की पुत्रियाें, महिला खिलाड़ी के स्वयं के विवाह होने एवं पालनहार योजना की लाभार्थी कन्या जो 18 वर्ष या अधिक आयु की है, को भी विवाह पर 21 हजार रुपए की सहायता, दसवीं पास होने पर 10 हजार रुपए तथा स्नातक पास होने पर 20 हजार रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।योजनान्तर्गत आवेदन ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। आवेदन विवाह दिनांक से छह माह तक किया जा सकेगा। विशेष योग्यजन आवेदकों के लिए 40 प्रतिशत या अधिक निशक्तता का प्रमाण पत्र होना आवश्यक होगा। महिला खिलाड़ी के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने का प्रमाण पत्र आवश्यक होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
3 स्क्रीनिंग से कोरोना को हराने में जुटे विभाग, 3 नई एएनएम की नियुक्ति, अब तक 102 नई एएनएम मिली, 29 जीएनएम भी By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT जिले में अब तक लिए गए 558 में से 536 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है, जो सभी निगेटिव ही रही है। सबसे बड़ी राहत ये है कि पिछले दिनों पीपलखूंट के पावटी पाडा से कोरोना मरीज की मौत हो गई और बंबोरी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। यहां से लिए गए अब तक के सभी सैंपल भी निगेटिव आए हैं। जिले के चिकित्सा विभाग के लिए जहां 99 अलग-अलग जगहाें पर 99 नई एएनएम मिली, वहीं शुक्रवार को 3 और नई एएनएम को नियुक्त दी गई। ऐसे में जिले में अब 102 नई एएनएम मिल गई है, जबकि 29 जगहों पर नए जीएनएम को चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को ही ड्यूटी ज्वाइन करवाई थी।सैंपल कम लेकिन, स्थिति सहीमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके जैन ने बताया कि जिले में सैंपल लेने की गति कम जरूर है, लेकिन संदिग्धों के सैंपल ही लिए जा रहे हैं। इसी के निर्देश है। जरूरत वाले स्थानों पर सैंपलिंग और स्क्रीनिंग की जा रही है। संदिग्ध स्क्रीनिंग में चिह्नित हो जाते हैं। जनसंख्या के हिसाब से सैंपल की गति सही है। चिकित्सा टीम द्वारा घर-घर सर्वे किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में शुक्रवार तक जिले में कुल 558 सैंपल लिए गए है। इनमें से 536 नेगेटिव रहे हैं। 18 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिंग है। होम क्वारंटाइन 1547 और इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन 74 है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Departments involved in defeating Corona through screening, appointment of 3 new ANMs, 102 new ANMs so far, 29 GNMs Full Article
3 दो महीने की बेटी के साथ खेलते दिखीं शिल्पा शेट्टी, बताया कि '15' नंबर उनके लिए क्यों लकी बन गया By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 09:20:26 GMT एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपनी बेटी 'समिशा' को खिलाती हुई दिखीं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया कि 15 नंबर उनके लिए कितना लकी साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसी तारीख को उनकी बेटी हुई थी और इसी तारीख को सोशल मीडिया ऐप 'टिकटॉक' पर उनके 15 मिलियन फॉलोअर्स भी हो गए। इसके लिए उन्होंने लोगों को धन्यवाद भी दिया।शिल्पा ने जो वीडियो शेयर किया उसमें वे कह रही हैं... '15 नंबर मेरे लिए बहुत लकी साबित हो रहा है, बताऊं क्यों... 15 फरवरी को मेरी बेटी 'समिशा' पैदा हुई, 15 अप्रैल को ये दो महीने की होने वाली है और 15 अप्रैल को 'टिक-टॉक' पर मेरे 15 मिलियन फॉलोअर्स हो गए। थैंक यू...थैंक यू...थैंक यू... सो मच। तहेदिल से शुक्रिया। लव यू दोस्तों।'सबकाआभार जतायावीडियो के साथ शेयर की पोस्ट में शिल्पा ने लिखा, 'जीवन में कुछ चीजें दूसरों की तुलना में कुछ ज्यादा विशेष होती हैं। अब उस सूची में '15' नंबर भी जुड़ गया है। हमारी बेटी समिशा शेट्टी कुंद्रा 15 फरवरी को हमारी जिंदगी में आई और आज 15 अप्रैल को वो दो महीने की हो गई। ये भी एक बहुत ही खास और सुखद संयोग है कि 15 अप्रैल को ही टिकटॉक पर भी हमारा परिवार 15 मिलियन (1.5 करोड़) का हो गया। बरसों से आपने मुझ पर और मेरे परिवार पर जो प्यार और आशीर्वाद लुटाया है, उसके लिए मैं आपकी बहुत आभारी हूं... शब्दों से परे विनम्रता। उम्मीद है आप आगे आने वाले वर्षों में भी हमारे साथ चट्टान की तरह मजबूती से खड़े रहेंगे।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शिल्पा शेट्टी की बेटी का जन्म 15 फरवरी 2020 को हुआ। उनका एक बेटा विआन पहले से है। (फोटो और वीडियो साभारः शिल्पा शेट्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से) Full Article
3 1 मई को होगा 'मिसेज सीरियल किलर' का प्रीमियर, जैकलीन फर्नांडिस और मनोज बाजपेयी ने मजेदार वीडियो कॉल के जरिए की अनाउंसमेंट By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 11:16:00 GMT जैकलीन फर्नांडिस और मनोज बाजपेयी जल्द ही नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' में नजर आने वाले हैं। लॉकडाउन के बीच ही इस फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स में 1 मई को होने वाला है। फिल्म की लीड कास्ट ने इस बात की अनाउंसमेंट बड़े ही मजेदार तरीके से एक वीडियो कॉल के जरिए की है।जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रीमियर की डेट बताते हुए वीडियो शेयर किया है। इसमें जैकलीन मनोज बाजपेयी से वीडियो कॉल करते हुए दिख रही हैं। उन्होंने प्रीमियर पर पहनी जाने वाली ड्रेस की सलाह मांगते हुए मनोज को डेट भूलने पर धमकी भी दी है। वीडियो को और मजेदार बनाते हुए जैकलीन ने मनोज बाजपेयी का फैमस डायलॉग, ‘तेरी कह के लूंगा’ भी कहा है, जिसे सुनकर मनोज भी हंस देते हैं।वीडियो के साथ जैकलीन लिखती हैं, 'मिसेज सीरियल किलर, नेटफ्लिक्स पर 1 मई को। आपके देखने का इंतजार नहीं कर सकती। काफी थ्रिल्ड हूं। नोट- टक्सीडो पहनना मत भूलना, मनोज बाजपेयी'।नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' को फराह खान ने प्रोड्यूस किया है वहीं इसका निर्देशन इनके पति शिरीष कुंदर ने किया है। इससे पहले भी जैकलीन फर्नांडिस नेटफ्लिकस की फिल्म 'ड्राइव' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आ चुकी हैं।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 'Mrs Serial Killer' premieres on May 1, Announcement by Jacqueline Fernandes and Manoj Bajpayee via fun video call Full Article
3 ब्वॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट से जबरदस्ती चंपी करवा रही हैं कृति खरबंदा, लिखा- 'अब से यही है मेरा लक्ष्य' By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 11:16:18 GMT कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट एक लंबे समय से एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहें हैं। लॉकडाउन में साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे ये लव बर्ड्स लगातार फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। हाल ही में कृति ने एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो पुलकित से जबरदस्ती चंपी करवाती दिख रही हैं। इस वीडियो के साथ कृति ने उन्हें चंपक भी बोला है।हाल ही में कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कृति पुलकित से जबरदस्ती चंपी करवा रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, पहले मैंने इसे चंपक की तरह बनाया फिर मैंने इससे चंपी करवाई। शुक्रिया पुलकित सम्राट। क्वारैंटीन मेमोरी। अब से ये ही मेरा आधिकारिक लक्ष्य है।पुलकित और कृति एक लंबे समय से साथ ही रह रहे हैं। दोनों ने कुछ महीनो पहले ही अपने रिश्ते की एनाउंसमेंट की है। दोनों हाल ही में पुलकित के भाई की सगाई से लौटने के बाद से क्वारैंटीन हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने ये भी बताया कि वो एक इंटरनेशनल फ्लाइट से मुंबई वापस आई थीं जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी। उन्हें भ्रम होने लगा कि शायद वो भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गई हैं। हालांकि उनका सोचना गलत थी।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Kriti Kharbanda is forcing boyfriend Pulkit Samrat for head massage, wrote- 'this is officially my new motto in life' Full Article
3 इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान फैन ने पूछा सवाल, शादी कब करेंगी तो सुष्मिता ने ब्वॉयफ्रेंड से कहा-'यह सवाल आपके लिए है' By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 11:40:53 GMT सुष्मिता सेन लॉकडाउन पीरियड को अपनी दो बेटियों और ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने इन्हीं तीनों के साथ एक इन्स्टाग्राम लाइव किया जिसमें फैन के साथ कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने सुष्मिता से पूछा, आप शादी कब करेंगी? सुष्मिता ने इस सवाल को ब्वॉयफ्रेंड रोहमन की और घुमा दिया और कहा-'यह सवाल आपके लिए है'। इसका जवाब देते हुए रोहमन ने कहा, 'जब यह (सुष्मिता) मान जाएंगी'।सुष्मिता ने उड़ाया रोहमन का मजाक: लाइव चैट के दौरान सुष्मिता ने एक फनी फैक्ट भी रिवील किया। सुष्मिता ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान एक मजाकिया चीज देखने को मिली। एक आर्टिकल में रोहमन का नाम रोहमन शॉल की जगह रोहमन स्कार्फ लिखा हुआ था! शॉल बुरा नहीं था अब स्कार्फ भी आ गया। जिसपर रोहमन ने तुरंत रिप्लाई करते हुए कहा, 'मेरे सरनेम का मजाक मत उड़ाओ।'सुष्मिता काम को कर रहीं मिस: सुष्मिता ने लॉक डाउन के बारे में कहा, 'यह सबके लिए मुश्किल घड़ी है लेकिन अगर मुझसे पूछें कि मैं सबसे ज्यादा क्या मिस कर रही तो मैं कहूंगी कि अपना काम। मेरे ख्याल से दुनिया केवल घर में रहकर सरवाइव नहीं कर सकती। हम सबके पास कोई मकसद होना चाहिए जिससे हम सब स्वतंत्र रह सकें। उम्मीद करती हूं कि मई से हम सब वापसी करेंगे और अपने कामों में पूरी ताकत झोंक देंगे।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sushmita Sen directs the question at beau Rohman Shawl when a fan asks her about their marriage Full Article
3 सेलेब्स पर भड़कने वाली फराह का अभिषेक ने उड़ाया मजाक, कहा-'अब आप वर्कआउट वीडियो अपलोड करो' By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 14:13:07 GMT अभिषेक बच्चन ने फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर फराह खान की सोशल मीडिया पर टांग खींची है। दरअसल, फराह ने पिछले दिनों लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा वर्कआउट वीडियो शेयर करने पर नाराजगी जताई थी जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने मामले को हल्का रूप देने के लिए फराह की एक ट्वीट पर ही उन्हें मजाक में वर्कआउट वीडियो शेयर करने की सलाह दी।क्या लिखा फराह ने?फराह ने एक ट्वीट में लिखा, 'महामारी की सीख-1: अलमारी कपड़ों से भरी हुई है जब मुझे केवल 2 आउटफिट्स की जरूरत है, दिन में पहनने के लिए नाइटी और रात में पहनने के लिए नाइटी। महामारी की सीख 2: सीख रही हूं कि कौन मेरे असली दोस्त हैं, मेरे नए BFF हैं-बाबुराम सब्जी वाला, हिरल किराने वाले से स्वप्निल, नोबल केमिस्ट से पवन और पेस्का फिश की नलिनी, थैंक यू। इसके जवाब में अभिषेक ने लिखा, 'थैंक यू! अब वर्कआउट वीडियो अपलोड करो'!क्यों भड़की थीं फराह?फराह ने 26 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था। इसमें फराह ने भड़कते हुए कहा था, 'सब लोग वीडियो बना रहे हैं तो मैंने सोचा मैं भी वीडियो बनाऊं। प्लीज, प्लीज सारे सेलेब्रिटीज और स्टार्स से मेरी विनती है कि प्लीज अपना वर्कआउट वीडियो बनाना बंद करो। मैं समझ सकती हूं कि आप लोगों के पास अपना फिगर बनाने के अलावा कोई और परेशानी नहीं है। मगर हममें से ज्यादातर लोगों को इसके अलावा दुनिया की ज्यादा फिक्र है। तो प्लीज हमारे ऊपर रहम करो और अपने वर्कआउट वीडियो बनाने बंद करो। अगर आप अपने वर्कआउट वीडियो बनाना बंद नहीं करते तो प्लीज बुरा मत मानना जब मैं आपको अनफॉलो करूं'। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today actor Abhishek Bachchan Pokes Fun at Farah Khan, Asks her to Post a Workout Video Full Article
3 'खट्टा मीठा' और 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों के अभिनेता रणजीत चौधरी का निधन, 64 की उम्र में ली अंतिम सांस By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 08:49:56 GMT 'खट्टा मीठा' (1978), 'खूबसूरत'(1980) और 'कांटे' (2002) जैसी फिल्मों के अभिनेता रणजीत चौधरी का निधन हो गया है। वे 64 साल के थे। बुधवार (15 अप्रैल) को उन्होंने अंतिम सांस ली। इस बात की जानकारी रणजीत की बहन रैल पद्मसी ने दी। उन्होंने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "उन लोगों के लिए, जो रणजीत चौधरी को जानते हैं, उनका अंतिम संस्कार कल (गुरुवार, 16 अप्रैल) किया जाएगा। 5 मई को उनकी प्रार्थना सभा होगी और उनसे जुड़ी चीजों को याद किया जाएगा।" रणजीत थिएटर पर्सनैलिटी पर्ल पद्मसी के बेटे थे और रैल उनकी सौतेली बहन हैं।बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोकरणजीत चौधरी के निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक जताया है। अभिनेत्री सोनी राजदान ने चौधरी की बहन रैल को मेंशन करते हुए लिखा है, "हे भगवान। मुझे यकीन नहीं होता। खेद है रैल। दिली संवेदनाएं।"फिल्म निर्देशक राहुल ढोलकिया ने रणजीत को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "रणजीत चौधरी के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उनकी फिल्मों का बहुत बड़ा फैन था। बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और अच्छे अभिनेता। खट्टा मीठा, खूबसूरत, लोनली इन अमेरिका, सैम एंड मी। वे 1993 में हमारे शो नया अंदाज के पहले जज भी थे।" भगवान आत्मा को शांति दे।"##अभिनेता राहुल खन्ना ने लिखा है, "रणजीत चौधरी के निधन के बारे में सुनकर निराश हूं। अपने छोटे से फ्रेम के बावजूद वे भारतीय प्रवासी सिनेमा और अपनी कला के शिल्पी थे। मैं जिनको जानता हूं, उनमें से अब तक के सबसे प्रिय और विलक्षण रूप से मजाकिया स्वभाव के इंसान थे।"##'सैम एंड मी' का स्क्रीन प्ले भी लिखा थारणजीत चौधरी का जन्म 19 सितंबर 1955 को हुआ था। उन्होंने फिल्मों के साथ टीवी और थिएटर्स के लिए भी काम किया था। 'खट्टा मीठा' (1978) उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी। 'खट्टा मीठा' के साथ 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों के लिए उन्हें खूब सराहना मिली थी। रणजीत लेखक भी थे और उन्होंने 'सैम एंड मी' का स्क्रीन प्ले लिखा था। वे इसमें एक्टिंग करते भी नजर आए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Khubsoorat Actor Ranjit Chowdhry Passes Away Aged 64, He was 64 Full Article
3 हिना खान ने दी अल्ट बालाजी के 3 साल पूरे होने की बधाई, एकता कपूर बोलीं- ‘आशा है कि इस साल एप्प पर तुम्हें लेकर आउंगी’ By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 11:01:15 GMT एकता कपूर के एप्प अल्ट बालाजी ने आज 3 साल पूरे कर लिए हैं। इसे 16 अप्रैल 2017 में लॉन्च किया गया था। इस खास मौके पर कई सेलेब्स समेत हिना खान ने भी एकता कपूर को बधाई दी है जिसके जवाब में एकता कपूर ने कहा कि वो इस साल हिना खान को अपनी एप्प पर दिखाने की कोशिश करेंगी। ये सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।हिना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘हम सब जानते हैं कि अपने वैरायटी के चलते हम सबको 3 सालों से एंटरटेन कर रहा है। ये सब एक जादुगार ने किया है जो हर चीज में जिंदगी और जादू भर सकती हैं। मेरा एक बहुत छोटा सा उदाहरण है कि उन्होंने बस छुआ और कोमोलिका बन गई। मैं इसे उन्हें देती हूं। आशा करती हूं की ऐसे ही कई और साल आएं। बहुत सारा प्यार’।हिना खान के साथ फिर काम कर सकती हैं एकता कपूरइस पोस्ट के बाद एकता कपूर ने भी इसपर अपना कमेंट करते हुए कहा, ‘इस साल मुझे आशा है कि मैं तुम्हें एप्प पर लेकर आऊं और जादू चलाऊं जैसे तुमने कसौटी में चलाया था। तुम एक स्टार हो’। दोनों ने ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में साथ किया था। हिना ने इस शो में कोमोलिका का रोल निभाया था, मगर उन्हें अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट के चलते इसे छोड़ना पड़ा था। जिसके बाद एकता कपूर का ये कमेंट फैंस के लिए एक खुशखबरी साबित हो सकता है।हिना खान की पोस्ट पर एकता कपूर का कमेंट। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Hina Khan congratulated Alt Balaji for completing 3 years, Ekta Kapoor said, 'Hope this year will bring you on the app' Full Article
3 अर्जुन कपूर की वर्चुअल डेट से दैनिक वेतन भोगियों के 300 परिवारों को मिलेगा एक महीने का खाना By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 13:12:21 GMT अर्जुन कपूर अपनी ओर से जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले सप्ताहांत में वे 5 भाग्यशाली विजेताओं के साथ एक वर्चुअल डेट पर भारत के उन दैनिक वेतन भोगियों की सहायता के लिए धन जुटाने के लिए आगे आए, जिनके पास वर्तमान में कोई आय का जरिया नहींहै। उन्होंने अपनी बहन अंशुला कपूर के ऑनलाइन फंडिंग प्लेटफॉर्म, फैनकाइंड के जरिए इस दिशा में प्रयास किया और 300 दैनिक वेतन भोगी परिवारों के एक माह के भोजन के लिए धन जुटाया।बहन के कैम्पेन के जरिए की मदद:अर्जुन ने कहा,'कोरोना वायरस ने हम सभी को मुश्किल दौरमें धकेल दिया है। अंशुला के फैनकाइंड के लिए पांच भाग्यशाली विजेताओं के साथ मेरी 30 मिनट की वर्चुअल डेट ने कई परिवारों को खिलाने के लिए पर्याप्त धन जुटाया है। इसके लिए मैं अपने सभी प्रशंसकों का आभारी हूं। चैट के दौरान जुटाई गई धनराशि के साथ ही मैंने गिव इंडिया को भी कुछ अतिरिक्त मदद पहुंचाई है। इस सामूहिक निधि से इन दैनिक वेतन भोगियों के परिवारों को एक महीने के लिए सहायता मिलेगी।उनका मनोबल बढ़ाने और अपने दायरे से बाहर के लोगों के साथ जुड़ने और उनके भीतर आशा और विश्वास जगाने में मुझे खुशी महसूस हुई। चाहे किसी भी तरीके से हो, इसपर जीत के लिए हमें एक-एक की हर संभव मदद करनी चाहिए।'क्या है फैनकाइंड:अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने करीब 6 महीने पहले अपना वेंचर फैनकाइंड शुरू किया है। इसके जरिए फैन्स को उनके चहेते सेलिब्रिटी से मिलवाया जाता है और उनके बीच फन एक्टिविटीज कराई जाती हैं। इन एक्टिविटीज से होने वाली कमाई को चैरिटी में लगाया जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today actor Arjun kapoor's virtual date will feed 300 families of daily wage earners for a month! Full Article
3 दीपिका चिखलिया ने किया 'रामायण' के सुग्रीव श्याम सुंदर कालानी को याद, बोलीं- वे अपने डायलॉग खुद नहीं बोलते थे By Published On :: Fri, 17 Apr 2020 02:30:00 GMT रामानंद सागर की 'रामायण' में सुग्रीव और बाली की भूमिका करने वाले श्याम सुंदर कालानी हाल ही में दुनिया को अलविदा कह गए। एक इंटरव्यू में इसी शो की सीता यानी दीपिका चिखलिया ने कालानी को याद किया। उनकी मानें तो शो मे कालानी अपने डायलॉग्स खुद नहीं बोलते थे। बल्कि उन्हें डब किया जाता था।'ज्यादातर मास्क में ही रहते थे श्यामजी'दीपिका कहती हैं, "रामायण का सेट पुरुष प्रधान था। मुख्यरूप से सेट पर मैं अकेली ही एक्ट्रेस हुआ करती थी, इसलिए मेरा अधिकतर समय सागर फैमिली और उनकी बहुओं के साथ बीतता था। मेरी बात दारा सिंह जी से खूब होती थी। श्यामजी ज्यादातर मास्क में ही रहते थे। यहां तक कि वे अपने डायलॉग्स भी खुद नहीं बोलते थे। उनकी मैजिकल पर्सनैलिटी के चलते उन्हें स्क्रीन पर मौजूद रहने को कहा जाता था और बोल दिया जाता था कि आपकी लाइन्स बाद में डब कर लेंगे। आप कुछ भी बोल दो अभी।"डाइट के साथ एडजस्ट करना पड़ता थादीपिका की मानें तो कालानी को सेट पर अपनी डाइट के साथ बहुत एडजस्ट करना पड़ता था। वे कहती हैं, "कई बार मैं उनके बात करने के तरीके से चकित रह जाती थी। वे कहते थे कि मुझे इतने अंडे चाहिए, इतना दूध चाहिए। 'रामायण' के सेट पर अंडों की अनुमति नहीं थी और अंततः श्यामजी को वाकई अपनी डाइट के साथ एडजस्ट करना पड़ता था।"बकौल दीपिका, "मैं उनकी भाषा नहीं समझ पाती थी। इसकी वजह से हमारी ज्यादा बात नहीं होती थी। लेकिन मैं इतना जरूर जानती हूं कि वे सज्जन पुरुष थे। उनके परिवार के प्रति मेरी दिली संवेदनाएं।"29 मार्च को हुआ निधनएक न्यूज पेपर ने कालानी के भांजे कमल मदनानी के हवाले से लिखा था कि उन्होंने 29 मार्च (रविवार) को अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। कालानी, हरियाणा के पिंजोर की कालका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते थे। हालांकि, लॉकडाउन के चलते इंडस्ट्री को यह खबर करीब 10 दिन बाद मिल पाई थी। उनके निधन की खबर सुन शो में राम का रोल करने वाले अरुण गोविल और लक्ष्मण की भूमिका करने वाले सुनील लहरी ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ramayan's Sita Aka Deepika Chikhalia Remembers Shyam Sundar Kalani Full Article
3 सस्पेंस से भरा हुआ है नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर’ का ट्रेलर, जैकलीन की अदाकारी लगेगी खौफनाक By Published On :: Fri, 17 Apr 2020 11:32:09 GMT नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म ‘मिजेस सीरियल किलर'का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है। सामने आए ट्रेलर में जैकलीन फर्नांडिस की दमदार एक्टिंग और सस्पेंस देखने मिल रहा है। शिरीष कुंदर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रीमियर1 मई को नेटफ्लिक्स पर किया जा रहा है।जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मिसेज सीरियल किलर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मिसेज सीरियल किलर 1 मई नेटफ्लिक्स पर। ये काफी किलर होने वाला है’।इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और मनोज बाजपेयी पति पत्नी का किरदार निभा रहे हैं। जब पुलिस द्वारा मनोज बाजपेयी को सीरियल किलर होने के जुर्म में पकड़ लिया जाता है तो पति को बेगुनाह साबित करने के लिए जैकलीन खुद किलर बन जाती हैं, और पुलिस को उलझाती हैं। अब जैकलीन का ये कदम किस नई कहानी को अंजाम देगा ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा।फिल्म को फराह खान ने प्रोड्यूस किया है वहीं उनके पति शिरीष कुंदर ने इसका निर्देशन किया है। कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न से भरी इस फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रखा गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The trailer of Mrs. Serial Killer, full of suspense, has a strong acting of Jacqueline Fernandes Full Article
3 धूल खा रहा 9 एकड़ में बना अजय की फिल्म 'मैदान' का सेट, लॉकडाउन के चलते नहीं हो सकी शूटिंग By Published On :: Fri, 17 Apr 2020 11:55:05 GMT लॉकडाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री का काम बुरी तरह प्रभावित है। नई फिल्मों की शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही है। जिन फिल्मों का अगला शेड्यूल शुरू होने वाला था, उस पर भी ग्रहण लग गया है। मसलन, अजय देवगन अपनी फिल्म 'मैदान' का अहम शेड्यूल मार्च-अप्रैल में शुरू करने वाले थे। लेकिन पिछले एक महीने से चल रहे लॉकडाउन की वजह से यह शुरू नहीं हो पाया और इसके लिए बनाया गया सेट धूल खा रहा है।9 एकड़ में फैला है सेटफिल्म के लिए पिछले 8 महीनों से विशालकाय स्टेडियम का सेट बनाया जा रहा था, जो 9 एकड़ में फैला हुआ है। स्टेडियम के इस सेट में ओलिम्पिक सीक्वेंसेस को फिल्माया जाना था। कहा जा रहा है कि इस सेट पर 7 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इन सब बातों की ताईद खुद फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा ने की है।अमित बोले- सेट पर पहुंच चुके थे एक्टर्सदैनिक भास्कर से खास बातचीत में शर्मा ने कहा, "फिल्म के सेट पर कितना खर्च हुआ था, वह तो मैं नहीं बता सकता। क्योंकि मैं प्रोड्यूसर नहीं हूं। लेकिन हां इतना जरूर कह सकता हूं कि सेट खड़ा है। ग्राउंड बनकर तैयार है। भारी भरकम इन्वेस्टमेंट इस सेट पर हुआ था। लेकिन अभी कुछ कर नहीं सकते। कोई इंसान वहां नहीं जा सकता। यह ग्राउंड पिछले छह-सात महीनों से बन रहा था। हम असल स्टेडियम के ग्राउंड बनाने वाले क्यूरेटर्स को लेकर आए थे। नॉर्मल माली तो इसे नहीं बना सकता है न। हमने डी.वाई. पाटिल और वानखेड़े स्टेडियम के क्यूरेटर्स को बुलाया और उनसे ग्राउंड बनवाया था। हमने ओलिम्पिक साइज स्टेडियम और रनिंग ट्रैक बनवाएं हैं। यह सब 9 एकड़ में फैला है।"'30-35 दिन की शूटिंग होनी तय थी'अमित आगे कहते हैं, "अगर यह लॉकडाउन और कोरोना का कहर नहीं आया होता तो यहां तकरीबन 30 से 35 दिनों की शूटिंग होनी तय थी। फुटबॉल में जितने भी सीक्वेंसेस होते हैं, उन सब की शूटिंग यहां पर होनी थी। जो कलाकार बाहर की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले थे, वे सभी यहां आ चुके थे। पर उन सब को वापस भेजना पड़ा। वे प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, फ्रांस, यूगोस्लाविया समेत कुछ और यूरोपीय देशों से थे। वैसा करना जरूरी था। क्योंकि फिल्म में ओलिम्पिक के अहम सीक्वेंस हैं और उसमें हमें प्रोफेशनल खिलाड़ियों को ही दिखाना था, वरना ओलिम्पिक की गरिमा को ठेस पहुंचती।"'वीएफएक्स से तैयार की जाती हजारों की भीड़'बकौल अमित, "हमने स्टेडियम के स्टैंड्स भी बना लिए थे। उसमें हम लोगों की भीड़ दिखाने थे। असल में हम 400 लोगों के क्राउड के साथ शूट करने और वीएफएक्स में उसे फिर हजारों में कन्वर्ट करने वाले थे। हमारी पूरी यूनिट बाहर से आई थी। स्पेशल कोरियोग्राफर आए थे, जो रनिंग ट्रैक पर दौड़ने वाले प्लेयर्स को शूट करते। उसमें एक अलग तरह की तकनीक इस्तेमाल होती है। ऑस्ट्रेलियन कैमरा पर्सन क्रीस रीड को खास हायर किया गया है, जो स्पोर्ट्स के मूव्स को कैप्चर करेंगे।"11 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्मफिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहमान की भूमिका में दिखाई देंगे, जिनकी लीडरशिप में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 में एशियन गेम्स जीते थे। इसका ऐलान 2018 में किया गया था। अमित रविंद्रनाथ शर्मा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 11 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Due to the lockdown, the huge set of 9 acres of Ajay Devgan's film is blowing dust Full Article
3 19 अप्रैल से दूरदर्शन पर 'रामायण' की जगह टेलीकास्ट होगा 'उत्तर रामायण', श्रीकृष्णा की वापसी की भी तैयारी By Published On :: Fri, 17 Apr 2020 14:49:05 GMT लॉकडाउन के बीच जनता की मांग पर शुरू हुए 'रामायण' की सफलता के बाद दूरदर्शन अब 'लव कुश' का पुनः प्रसारण करने जा रहा है, जिसे मूलरूप से 'उत्तर रामायण' के नाम से जाना जाता है। हालांकि, 19 अप्रैल से इसे सिर्फ रात 9 बजे के स्लॉट में टेलीकास्ट दिखाया जाएगा, जबकि सुबह 9 बजे के स्लॉट में रात वाले एपिसोड का ही रिपीट टेलीकास्ट होगा। इस बात की जानकारी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर पर दी। उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि आने वाले समय में 90 के दशक के पॉपुलर शो 'श्रीकृष्णा' का पुनः प्रसारण भी किया जा सकता है।शशि ने अपने ट्वीट में लिखा है, "कई राज्यों में सुबह दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से एजुकेशन क्लासेस शुरू कर दी गई हैं। इसे देखते हुए 'उत्तर रामायण' के फ्रेश एपिसोड रात 9 बजे के स्लॉट में ही दिखाए जाएंगे, जिनका रिपीट टेलीकास्ट सुबह 9 बजे के स्लॉट में किया जाएगा।"रविवार से शुरू हो रही नई व्यवस्थाशशि ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, "रविवार सुबह 9 बजे युद्ध कांड की मुख्य कहानी के फिनाले का रिपीट टेलीकास्ट किया जाएगा। रविवार रात 9 बजे से उत्तरकांड से संबंधित एपिसोड, जो उत्तर रामायण के रूप में निर्मित किए गए हैं, का प्रसारण होने लगेगा।"शनिवार को मूल 'रामायण' का समापनशशि ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, "कल यानी शनिवार सुबह और रात के 9 बजे रामायण के युद्ध कांड के बचे हुए एपिसोड टेलीकास्ट किए जाएंगे, ताकि उत्तरकांड की शुरुआत से पहले मुख्य स्टोरीलाइन का समापन हो सके।" गौरतलब है कि रामानंद सागर के शो 'रामायण' की सबसे पहले शुरुआत 1987 में हुई थी। इसका पुनः प्रसारण 28 मार्च 2020 से हुआ था और पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया।##श्रीकृष्णा पर भी चल रहा है कामशशि शेखर को टैग करते हुए जब एक ट्विटर यूजर ने उनसे श्रीकृष्णा के पुनः प्रसारण की अपील की तो उन्होंने जवाब में लिखा, "हम इस पर काम कर रहे हैं। जल्दी ही आपको अपडेट देंगे। देखते रहिए।" 221 एपिसोड वाला 'श्रीकृष्णा' सबसे पहले 1993 से 1996 के बीच टेलीकास्ट किया गया था। इसके लेखक, निर्देशक और निर्माता रामानंद सागर ही थे।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After Ramayan, Uttar Ramayan To Telecast On Doordarshan Now Full Article
3 शाहरुख खान को सताई बेसहारा जानवरों की चिंता, फैन्स से की अपील, कहा-'इस मुश्किल घड़ी में बेजुबानों की रक्षा करना न भूलें' By Published On :: Fri, 17 Apr 2020 17:14:33 GMT कोरोनावायरस की मार बेजुबान जानवरों पर भी पड़ रही है। कहीं उनके जरिए कोरोना न फैल जाए, लोग इस डर से उन्हें सड़कों पर बेसहारा छोड़ रहे हैं। वहीं सड़कों पर जीवन काटने वालेजानवरों को लॉकडाउन की वजह से खाने-पीने का संकट हो गया है। ऐसे में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फैन्स और फॉलोअर्स से गुहार लगाई है कि वह इस मुश्किल घड़ी में बेसहारा जानवरों की भी रक्षा करें।शाहरुख ने की मदद की अपील: शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, 'पूरी दुनिया इस समय कोविड-19 से जूझ रही है, ऐसे समय में हमें उन्हें नहीं भूलना चाहिए जो बेजुबान हैं। आइए हम यह सुनिश्चित करें कि बेसहारा जानवरों को इस समय भरपूर प्यार और देखभाल मिले।' शाहरुख ने इसके साथ ही एक एनजीओ का लिंक शेयर किया जो ऐसे जानवरों की देखभाल करता है और फैन्स से इस एनजीओ की मदद करने की अपील भी की।कोरोना के समय में लगातार मदद कर रहे शाहरुखकोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में शाहरुख खान बढ़-चढ़ कर सहयोग दे रहे हैं। इससे पहले शाहरुख ने महाराष्ट्र सरकार को 25000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट्स उपलब्ध कराई हैं। ताकि प्रदेश भर की मेडिकल टीम की सुरक्षा हो सके। साथ ही शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी ने क्वारैंटाइन कैपेसिटी का विस्तार करने के लिए बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) को अपना चार-मंजिला पर्सनल ऑफिस दिया था। इसमें क्वारैंटाइन में रखे गए बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए जरूरत की सभी चीजें भी उपलब्ध करवाई गई हैं। वहीं शाहरुख की समूह कंपनियां रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, रेड चिलीज वीएफएक्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मीर फाउंडेशन पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के सीएम रिलीफ फंड में योगदान देने समेत कई बड़े संकल्प ले चुकी हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Shah Rukh Khan urges everyone to treat animals ‘with care and compassion during covid 19 lockdown Full Article
3 भैरवी ने कहा, 'जब मैं हम पांच में काजल भाई का किरदार निभा रही थी तो लड़कियों की तरह कपड़े पहनना बहुत मिस करती थी' By Published On :: Sat, 18 Apr 2020 03:00:00 GMT पॉपुलर शो 'हम पांच' 25 सालों बाद फिर से छोटे परदे पर प्रसारित हो रहा हैं। इस सिलसिले में दैनिक भास्कर ने अभिनेत्री भैरवी रायचुरा से बातचीत की जो इस शो में काजल भाई का किरदार निभाती थी। काजल ने शो से जुड़ी यादें हमने शेयर कीं...हम पांच की वापसी के बारे में आपका क्या ख्याल है?जब मुझे इसके री-रन की खबर मिली और इसने मुझे तुरंत मैमोरी लेन में ले लिया। मुझे कहना होगा कि हम पांच ने मुझे मेरी पहचान दी है और मैं उस शो के कलाकारों के साथ बहुत ही बेहतरीन यादें शेयर करती हूं। यह काफी रोमांचक है, मैं इसे हर रोज चैनल पर देखूंगी।क्या आप शो की कुछ यादें शेयर कर सकती हैं?मैं अब भी यह समझने में असफल हूं कि एकता ने मुझे उस भूमिका के लिए कैसे और क्यों चुना। मुझे आज भी याद है जब मैं उनसे पहली बार मिली थी, तो मैं बहुत कन्फ्यूज हो गई थी। उन्होंने मुझे बताया कि वे किस तरह से एक खूबसूरत, डरपोक दिखने वाली लड़की को चाहते थे कि वह टॉम ब्वॉय जैसा रवैया दिखाए। किरदार की मांग काफी चैलेजिंग थी। मैं पूरी तरह से क्लूलेस था,लेकिन क्रू के सदस्यों ने मुझे किरदार को समझने में काफी मदद की, मुझे सिखाया कि कैसे चलना है, बात करना है या भूमिका में आने के लिए खुद को कंडक्ट करना है।जब आपको भूमिका मिली और इतनी प्रसिद्धि हासिल की, तो आपके माता-पिता ने कैसे प्रतिक्रिया दी?मैं एक बहुत ही मिडिल क्लास परिवार से आती हूं, इसलिए यह (प्रसिद्धि) मेरे माता-पिता, मेरी छोटी बहन और मेरे करीबी दोस्तों के लिए बहुत अजीब था। मैंने स्टारडम को कभी भी अपने घर में प्रवेश नहीं करने दिया। वे सभी बहुत सहायक थे और मेरे परिवार को मुझ पर बहुत गर्व था जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। मुझे याद है कि पहले हमारे पास केबल कनेक्शन नहीं था, खूब समझाने के बाद उन्होंने केबल कनेक्शन केवल इसलिए लिया ताकि वे हम पांच देख सके।काजल भाई की भूमिका के कारण क्या आपको कभी टाइपकास्ट किया गया?शुक्र है कि नहीं। मैं एक ही समय में एक चैनल पर कुछ शो कर रही थी और उन शो में किरदारों को दर्शाया गया था जो काजल से अलग थे। हालांकि, जब मैं काजल भाई का किरदार निभा रही थी, तो मैं अक्सर अपने अन्य सह-कलाकारों की तरह कपड़े पहनने की फीलिंग को मिस करती थी। उनके अपोजिट, मुझे अपने चरित्र में आने के लिए सिर्फ 5 मिनट ही लगते थे और अक्सर मैं घर से अपने कपड़े पहनकर सेट पर आती थी। कई बार, मुझे एक लड़की की तरह दिखने की काफी इच्छा हुई। लेकिन फिर, मुझे याद आता कि मेरे किरदार ने इस शो में कितना बड़ा महत्व जोड़ा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bhairavi said, 'When I was playing the character of Kajal Bhai in Hum Paan, I used to miss wearing clothes like girls' Full Article
3 ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' के आइकॉनिक सीन पर कार्तिक आर्यन ने बनाया मजेदार वीडियो By Published On :: Sat, 18 Apr 2020 03:30:00 GMT हम सभी अपने मोबाइल गेम से बहुत ज्यादा ऊब चुके हैं और इस लॉकडाउन के चलते अब टाइम पास भी करना मुश्किल हो रहा है। लेकिन ऐसा लगता है, अगर हमें बोरियत से उबारने के लिए और हमारा मनोरंजन करने के लिए कोई शूरवीर है, तो वह कोई और नहीं, बल्किकार्तिक आर्यन हैं। वे अपनी क्रेज़ी आइडिया से सबको हंसा रहे हैं। कार्तिक ने अपने टिक टॉक अकाउंट पर एक वीडियो शेयरकिया है। जिसमें वे अपनी बहन के साथ नजर आ रहे है।वीडियो में कार्तिक एक एक्सटेंशन बोर्ड के साथ बैठे हैं और उस पर कोई मिल गया से एलियन को बुलाने वाली धुन बजाते हैं। तभी उनकी बहन कृतिका आती हैं और प्रीति ज़िंटा ने जो डायलॉग फिल्म में बोलाहै उसे दोहराते हुए कहती है- "अरे ये तुमने कैसे बजायी, उस पर कार्तिक सुपरस्टार ऋतिक रोशन के डायलॉग दोहराते हैं - "यह धुन तो मुझे आती है, माँ ने मुझे सिखाई थी।कार्तिक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कार्तिक आर्यन ऐप से जुड़ने वाले पहले सेलेब्स में से एक थे और उनके पहले वीडियो ने 24 घंटे के भीतर लाखों व्यूज पार कर लिए थे और ऐप के यूजर्स को दीवाना बना दिया था।र्तिक घर मे रहते हुए भी काफी व्यस्त हैं।वे लगातार जागरूकता फैलाने में लगे हैं।इसके लिए उन्होंने "कोकी पूछेगा"सीरीज यूट्यूब पर बनाई है।इस सीरीज के तहत वे कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू ले रहे हैं। इस वैश्विक महामारी के प्रति कार्तिक लगातार लोगों में जागरूकता फ़ैलाने का काम कर रहे हैं।#CoronaStopKaroNa मोनोलॉग से लेकर उनके रैप तक के जागरूकता अभियान की तारीफ पीएम् मोदी भी कर चुके हैं। इतना ही नहीं, इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर रिलीफ फंड में कार्तिक 1करोड़ की राशि भी डोनेट कर चुके हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Kartik Aryan made a funny video on the iconic scene of Hrithik Roshan film Koi Mil Gaya Full Article
3 मंदिर के बाहर पैदा हुई थीं सीरियल 'रामायण' की मंथरा,अंबिका से ललिता बन खेली सबसे लंबी एक्टिंग पारी By Published On :: Sat, 18 Apr 2020 05:39:00 GMT घर-घर में 'रामायण' की मंथरा के नाम से पॉपुलर ललिता पवार 104वीं बर्थ एनिवर्सरी है। 18 अप्रैल 1916 को नासिक, महाराष्ट्र के येओला में जन्मी ललिता के नाम सबसे लंबी एक्टिंग पारी खेलने के रिकॉर्ड है। तब वे महज 9 साल की थी, जब उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हो चुकी थी। जब 1987 में रामानंद सागर की रामायण में मंथरा बनकर आईं, तब उन्हें काम करते हुए 62 साल हो गए थे। करीब 7 दशक तक एक्टिंग में अपना लोहा मनवाती रहीं ललिता का जन्म मंदिर के बाहर हुआ था और उनका नाम अंबिका रखा गया था। जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी ऐसी ही कुछ दिलचस्प बातें:-अपनी ही फिल्म में नाम बदलकर रखा ललिताललिता पवार के पिता लक्ष्मणराव सगुन नासिक में अमीर बिजनेसमैन थे। कहा जाता है कि जब ललिता की मां प्रेग्नेंट थीं तब अंबा देवी के मंदिर गई हुई थीं वहीं पर उन्हें प्रसव पीड़ा हुई और मंदिर के बाहर जन्म होने के कारण उनका नाम अंबिका रख दिया गया। एक बार अंबिका अपने पिता और भाई के साथ पुणे में एक फिल्म की शूटिंग देखने गईं, जहां निर्देशक नाना साहेब ने उनको देखा और बाल भूमिकाएं करने के लिए चुन लिया। पर ललिता के पिता इसके खिलाफ थे। हालांकि कई बार मनाने पर वे मान गए।एक्शन फिल्मों में स्टंट करने वाली हीरोइन ललिता रामायण की मंथरा के रूप में मशहूर हुई थीं।1928 में रिलीज हुई ‘राजा हरीशचंद्र’ से ललिता ने 9 वर्ष में उम्र में एक्टिंग कॅरिअर की शुरुआत की। हालांकि उनकी पहली फिल्म 1927 में आई ‘पतितोद्धार’ भी मानी जाती है। बाद में उन्होंने 1940 के दशक में कई साइलेंट फिल्मों में लीड रोल भी प्ले किया। कई फिल्मों में उनके नाम बदल-बदल कर रखे गए। फिर अपने बैनर तले बनी पहली फिल्म ‘दुनिया क्या है’ में उन्होंने अपना नाम ललिता रख लिया, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता था कि अंबिका नाम फिल्म के लिए सही नहीं रहेगा और यह लोगों की जुबान पर नहीं चढ़ेगा।एक्शन सीन भी किए और स्विमिंग सूट भी पहनाउस दौर में इंडस्ट्री में थ्रिलर फिल्में प्रयोग के तौर पर बनाई जाती थीं। इनमें हीरोइनों से स्टंट करवाए जाते थे और ये उस वक्त के लिहाज से थोड़ी बोल्ड भी होती थीं। ललिता ने इस तरह की फिल्मों में भी काम किया। जैसे 1932 में आई ‘मस्तीखोर माशूक’ और ‘भवानी तलवार’, 1933 में आई ‘प्यारी कटार’ और ‘जलता जिगर’, 1935 में आई ‘कातिल कटार’ जैसे फिल्मों में उन्होंने एक्शन सीन भी किए। इसके साथ ही उनको माइथोलॉजिकल फिल्मों में भी काम खूब मिलने लगा था। हालांकि उन्हीं दिनों उन्होंने ‘दैवी खजाना’ फिल्म में स्विमिंग सूट भी पहना। ललिता ने उस दौर में कई तरह के टैबू ब्रेक किए।शुरुआती दौर में फिल्मों में ललिता के नाम बदल-बदल कर रखे गए। पहली बार ललिता पवार का नाम ‘दुनिया क्या है’ में आया। जो उन्होंने ही बनाई थी।बेहतरीन गायिका भी थींउस दौर में अभिनेत्रियों को अपने गाने खुद गाने पड़ते थे इसलिए ललिता ने बाकायदा शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली थी। बुलंद आवाज की धनी होने के कारण उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए। 1935 में आई फिल्म ‘हिम्मते मर्दा’ ललिता की पहली बोलती फिल्म थी। इसी फिल्म में उन्होंने गीत भी गाया- ‘नील आभा में प्यारा गुलाब रहे, मेरे दिल में प्यारा गुलाब रहे...’ जो काफी लोकप्रिय हुआ था। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में अपने गाने खुद गाए।लंबे कॅरियर के लिए गिनीज बुक में दर्ज हुआ नामभारतीय सिनेमा में सबसे लंबी पारी खेलने वाली महिला एक्टर के रूप में ललिता पवार का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की साइट पर दर्ज रिकॉर्ड की मानें तो हिंदी सिनेमा में उनकी सक्रियता सात दशक तक रही। इस दौरान उन्होंने 700 से ज्यादा पिक्चर में काम किया है। सात दशक के इस कॅरिअर में उन्होंने पॉजिटिव, नेगेटिव और ग्लैमरस समेत हर तरह के किरदार जीवंत किए हैं। बाद के वर्षाें में बतौर क्रूर सास उन्होंने इतने रोल किए कि आज भी सास की उपमा के लिए ललिता पवार का ही नाम लिया जाता है।भगवान दादा का थप्पड़, फिर नही बनीं हीरोइनललिता मात्र 25 वर्ष की उम्र में कैरेक्टर रोल निभाने लगी थी। ऐसा एक दुखदपूर्ण घटना के कारण हुआ। इस घटना के बारे में खुद ललिता ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘चंद्र राव की एक फिल्म में मैं भगवान दादा के साथ काम कर रही थी। सीन कुछ यूं था कि हीरो को मुझे थप्पड़ मारना था और मुझे नीचे गिरना था। हुआ भी कुछ ऐसा ही। भगवान दादा ने मुझे थप्पड़ मारा और मैं नीचे गिर गई लेकिन इस दौरान मैं वाकई में बेहोश हो गई थी और मेरे कान में से खून निकलने लगा। दूसरे दिन मुझे पैरालिसिस हो गया और दाहिनी आंख सिकुड़ गई। इसके बाद मैं मुंबई वापस आ गई।भगवान दादा का थप्पड़ पड़ने के बाद ललिता पवार दो साल तक बीमार रही थीं।कुछ दिन बाद चंद्र राव का एक नोटिस मिला कि आप बीमार हो गई हैं जिसके चलते हमारा शूट रुका हुआ है। हम दूसरी लड़की को लेकर काम करने जा रहे हैं। यह बात अखबारों में आ गई जिसके बाद मेरे सारे कॉन्ट्रैक्ट कैंसल हो गए और मैं दो साल तक बीमार रही। हालांकि इस दौरान फिल्म ‘अमृत’ का जो मेरा कॉन्ट्रैक्ट था वह कैंसल नहीं हुआ। डायरेक्टर विनायकराव ने कहा कि हम आपके ठीक होने का इंतजार करेंगे पर ‘अमृत’ तो आपके बिना नहीं बनाई जाएगी। ढाई साल बाद मैं ठीक हुई तो ‘अमृत’ पर काम शुरू किया। फिल्म चली भी। उसके बाद मुझे कई औरफिल्में मिलने लगीं लेकिन हीरोइन के रोल नहीं मिले, मुझे कैरेक्टर रोल ही मिलते थे जो बाद में मेरी पहचान बन गए।'लता मंगेशकर को दिए सोने के कुंडलमायापुरी को 1975 में दिए इंटरव्यू में ललिता पवार ने एक बड़ी रोचक बात बताई थी, ‘बहुत पहले महाराष्ट्र में एक प्रोग्राम हुआ था। एक छोटी सी लड़की गाने के लिए बैठी। उसने इतना अच्छा गाया कि मैं खुद को भूल गई। मुझे गुस्सा आया कि इस लड़की को कोई इनाम क्यों नहीं मिल रहा है। मैं खड़ी हुई और कह दिया कि मेरी तरफ से इस लड़की को सोने का मैडल इनाम दिया जाए, लेकिन फिर मुझे होश आया कि मैं सोने का मैडल लेकर कहां आई हूं तो चुपचाप मैं अपनी जगह बैठ गई। बाद में मैंने सोने के कुंडल बनवाए और कोल्हापुर जाकर उस लड़की को दिए। उस लड़की का नाम लता मंगेशकर था।’ Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बतौर बाल कलाकार ललिता पवार ने मूक फिल्म ‘पतितोद्धार’ में काम किया। इसके लिए उन्हें 18 रुपए मासिक सैलरी मिलती थी। Full Article
3 कोरोना महामारी के बीच बेघर लोगों को 400 मोबाइल फोन डोनेट करेंगी 'लव मी लाइक यू डू' सिंगर एली गोल्डिंग By Published On :: Sat, 18 Apr 2020 09:29:13 GMT कोरोनावायरस महामारी के बीच जहां सेलेब्स खाना और आर्थिक मदद आगे आए हैं। वहीं, सिंगर एली गोल्डिंग का प्लान थोड़ा अलग है। एली चाहती हैं कि, महामारी के बीच सभी लोग आपस में कनेक्टेड रहें। मिरर के मुताबिक इसलिए सिंगर 400 मोबाइल फोन दान करेंगी। इतना ही नहीं, डोनेट किए जा रहे मोबाइन फोन में इंटरनेट रीचार्ज भी होगा।सिंगर अपनी मैनेजमेंट टीम टेप म्यूजिक के साथ मिलकर यह डोनेशन करेंगी। सिंगर ने बताया कि, हम सभी कोरोनावायरस को लेकर काफी चिंतित हैं, लेकिन जो लोग बेघर हैं वे इस महामारी के चलते ज्यादा खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि, इससे पहले सरकार बेघर लोगों की काफी मदद कर रही है। लेकिन मुझे फिर भी लगता है कि कई लोगों को अब भी मदद की जरूरत है। सिंगर ने कहा कि, मैं उन्हें आपस में जुड़े रहने में मदद करूंगी।होमलेस चैरिटी क्राइसिस ने बताया कि, यह डोनेशन 15 अप्रैल से शुरु हो चुका है। यह मदद उन लोगों को मिलेगी जो बेघर थे, लेकिन फिलहाल लंदन की होटल में हैं। कोरोना महामारी के दौर में सिंगर भी पति कैस्पर जॉप्लिंग के साथ घर में हैं।सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं एलीआम लोगों की तरह लॉकडाउन के बीच घर में कैद एली अपना वक्त सोशल मीडिया पर गुजार रही हैं। सिंगर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वर्कआउट वीडियो शेयर करती रहती हैं। मिरर के मुताबिक साथ ही सिंगर ने कंफर्म किया है कि वे 18 अप्रैल को होने जा रहे कॉन्सर्ट वन वर्ल्ड टुगेदर एट होम में भी हिस्सा लेंगी। ग्लोबल सिटीजन के इस ईवेंट से होने वाली कमाई को स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 'Love Me Like You Do' singer Ellie Goulding to donate 400 mobile phones to homeless people amid Corona epidemic Full Article
3 शिलॉन्ग में फंसे हैं 'सिटी लाइट' एक्ट्रेस पत्रलेखा के परिजन, शहर में पहली मौत से घबरा गई हैं एक्ट्रेस By Published On :: Sat, 18 Apr 2020 12:06:28 GMT सिटीलाइट एक्ट्रेस पत्रलेखा भी लॉकडाउन के चलते अपने परिवार से दूर मुंबई में हैं। वहीं उनके परिजन और भाई शिलॉन्ग में रहे हैं। हाल ही में शिलॉन्ग में कोविड19 से पहली मौत रिपोर्ट हुई है जिसके बाद से पत्रलेखा को अपने परिवार की चिंता सता रही है।हाल ही में मुंबई मिरर से बातचीत में अपनी फिक्र जताते हुए पत्रलेखा ने बताया, ‘मेरे पैरेंट्स शिलॉन्ग में हैं तब से मैं घबरा रही हूं। ये फिक्र एक पॉजिटिव केस की नहीं है बल्कि उनकी है जो इस पॉजिटिव इंसान के संपर्क में आए हैं। मेरा भाई भी उनके साथ है इसलिए उन्हें घर का सामान लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता, मगर फिर भी मुझे फिक्र है’।आगे बातचीत में उन्होंने बताया, ‘मेरे पिताजी रविवार के दिन भी अपनी फर्म जाते हैं, जब आप व्यस्त रहते हैं तो समय गुजर जाता है लेकिन जब आप फुरसत में रहते हैं तो स्ट्रेस बढ़ जाता है’। पत्रलेखा शिलॉन्ग से ताल्लुक रखती हैं। जन्म के बाद उनकी परवरिश भी शिलॉन्ग में ही हुई है मगर करियर के लिए अब वो मुंबई में ही रह रही हैं। बुधवार को मेघालय में कोविड 19 से 69 साल के डॉक्टर की मौत की खबर के बाद से ही पत्रलेखा चिंता में हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 'City Light' actress Patralekha's family is stranded in Shillong, the actress is worrying after the first death in the city Full Article
3 लॉकडाउन के बीच फार्महाउस पर 84 साल के धर्मेंद्र ने ट्रैक्टर से जोता खेत, कहा-'इससे थोड़ी एक्सरसाइज हो जाती है' By Published On :: Sat, 18 Apr 2020 12:28:56 GMT वेटरन एक्टर धर्मेंद्र लॉकडाउन का समय मुंबई के पास स्थित अपने फार्महाउस पर बिता रहे हैं। 84 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लॉकडाउन लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर भी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक 18 सेकंड का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ट्रैक्टर पर बैठकर अपना खेत जोतते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र वीडियो में कहते हैं, दोस्तों कहते हैं आप, इतना छोटा खेत तो मैं जैसे-तैसे जोत लेता हूं, इसमें थोड़ी एक्सरसाइज हो जाती है।कैप्शन में लिखा, कोरोना को हराना है: इस वीडियो के साथ कैप्शन में धर्मेंद्र ने कोरोनावायरस को हराने का मैसेज देते हुए लिखा,'कोरोना के खिलाफ जंग में आप सबका हौसला बढ़ाने के लिए कहता हूं-कोरोनावायरस जानो जांबाज हैं हम, आफत ए कोरोना तेरे कातिल, इंसानियत के आलमदार हैं हम'।कोरोना हमारे बुरे कर्मों का फल : धर्मेंद्रइससे पहले भी धर्मेंद्र फैन्स से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और घर में रहने की अपील कर चुके हैं। धर्मेंद्र ने कहा था, "आज इंसान अपने गुनाहों की सजा पा रहा है दोस्तों। ये कोरोना हमारे बुरे कर्मों का फल है। हमने इंसानियत से मोहब्बत की होती, इंसानियत से प्यार किया होता तो ये घड़ी कभी नहीं आती। आज भी सबक ले लो इससे। मिल-जुलकर रहो, इंसानियत से प्यार करो। इंसानियत को जिंदा रखो।"इसके आगे धर्मेंद्र ने हाथ जोड़कर इमोशनल होते हुए कहा, "आज मैं ये बहुत दुखी होकर कह रहा हूं। उसके(भगवान के) लिए, अपने लिए, अपने बच्चों के लिए, दुनिया के लिए, इंसानियत के लिए एक हो जाओ।" Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today veteran actor Dharmendra at the age of 84, ploughs a farm in new video, shares it with a motivational message Full Article
3 करीना कपूर की गर्लगैंग की सोशल मीडिया पर हुई 'फॉर मोर शॉट्स प्लीज' से तुलना, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार रिएक्शन By Published On :: Sat, 18 Apr 2020 15:55:49 GMT करीना कपूर खान हमेशा से ही अपनी गर्ल गैंग मलाइका अरोड़, अमृता अरोड़ा और करिश्मा कपूर से बेहद करीब रही हैं। चारों की दोस्ती हमेशा से सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में हाल ही में जब करीना ने अपनी गैंग के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की तो सोशल मीडिया में इनकी तुलना 'फॉर मोर शॉट्स'से की जाने लगी। जिसके बाद करीना ने फैंस को इसका बेहतरीन रिएक्शन दिया है।करीना कपूर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर गर्लगैंस की खूबसूरत तस्वीर करते हुए लिखा, 'हम एक टेबल में चार से चार अलग अलग टेबल पर आ गए हैं। मैं अपनी गर्लगैंग से इतना दूर नहीं रह सकती हूं'। तस्वीर सामने आते ही लोगों ने इनकी दोस्ती को 17 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म 'फॉर मोर शॉट्स' की कहानी से कम्पेयर किया जाने लगा। इनकी तस्वीर को अमेजन प्राइम के पेज से भी 'फॉर मोर शॉट्स' के पोस्टर की तरह शेयर किया गया है। जिसपर लिखा है, 'मैं रो रहा हूं क्योंकि ये कभी नहीं हो सकता'।करीना कपूर ने इस मामले में अपना रिएक्शन देते हुए फिल्म का एक सीन शेयर किया है जिसमें करीना ने गर्लगैंग की तस्वीर एड करते हुए लिखा, 'मैं हम चारों से काफी खुश हूं, मगर फॉर मोर में कोई नुकसान नहीं है। मुझे पसंद आया'।##इसके अलावा मलाइका अरोड़ा ने भी अमेजन द्वारा शेयर किए गए पोस्टर को रीपोस्ट करते हुए लिखा,'मैं तैयार हूं लेकिन इसमें हमें एक एक्सोटिक डेस्टीनेशन मिलनी चाहिए'। इसके बाद से हर कोई करीना की गर्लगैंग को फॉर मोर शॉट्स के सीजन 3 में देखने की डिमांड कर रहा है।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today kareena kapoor khan gives awsome reaction when her girlgang gets compare with 'Four More Shots Please' Full Article
3 विद्या बालन ने ब्लाउज पीस और रबर बैंड से बनाया होम मेड मास्क, बोलीं- 'कोरोना से बचने लिए मास्क अहम' By Published On :: Sun, 19 Apr 2020 09:18:06 GMT कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही पूरे देश में मास्क और सेनिटाइजर की कमी आ गई है। जिसके चलते बाजारों में भी मास्क खत्म होते जा रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस विद्या बालन अपने फैंस को घर पर ही मास्क बनाना सिखा रही हैं। विद्या ने काफी आसान तरीके से बिना सिलाई के मास्क तैयार किया है जिसका ट्यूटोरियल उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।हाल ही में विद्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ट्यूटोरियल वीडियो शेयर किया है। इसमें विद्या ब्लाउज पीस और रबर बैंड के इस्तेमाल से मास्क तैयार कर रही है। इसमें उन्होंने कहा, 'कोरोना से बचने के लिए एक अहम चीज है मास्क। पर ना सिर्फ अपने देश में बल्कि दुनियाभर में मास्क की बहुत कमी है। पर जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आप घर पर ही मास्क तैयार कर सकते हैं। कोई भी कपड़ा ले लीजिए। आज में एक ब्लाउज पीस का इस्तेमाल करने वाली हूं'।इस वीडियो को शेयर करते हुए विद्या ने लिखा, 'अपना देश अपना मास्क। होम मेड मास्क। एक पूरानी साड़ी को काटकर बहुत सारे मास्क बन सकते हैं'। विद्या की इस वीडियो पर उनके इंडस्ट्री के दोस्त भी काफी सराहना कर रहे हैं।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Vidya Balan made home made mask with blouse piece and rubber band, said- 'Mask is important to escape corona' Full Article
3 हिना खान की शॉर्ट फिल्म 'स्मार्ट फोन' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 24 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम By Published On :: Sun, 19 Apr 2020 13:01:15 GMT टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस हिना अब फिल्मों की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। फिल्म ‘हैक्ड’ के बाद जल्द हिना खान अपने फैंस के लिए शॉर्ट फिल्म ‘स्मार्ट फोन' लेकर आ रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी अब रिलीज कर दिया गया है जिसमें हिना खान कुणाल रॉय कपूर की वाइफ के किरदार में हैं।हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्मार्ट फोन शॉर्ट फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी है। इसके साथ हिना लिखती हैं, ‘स्मार्ट फोन ट्रेलर। जब एक औरत का स्मार्टफोन इस्तेमाल करना उसे शहर के तौर तरीकों में यूनीक तरीके से ढालता है। एक कॉमन रियलिटी एक अनकॉमन तरीके से’। इसके साथ हिना ने इस शॉर्टफिल्म की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए बताया कि इसे उल्लू एप्प पर 24 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है।ट्रेलर देखकर पता चलता है कि हाउस वाइफ सुमन का किरदार निभा रहीं हिना खान शहर के तौर तरीकों में ढलने की कोशिश में लगीहैं। उनके पति कुणाल रॉय कपूर एक एडवांस व्यक्ति हैं जो अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन और दोस्तों के साथ जुआं खेलने में बिताते हैं। एक दिन अचानक सब हारने के बाद कुणाल जुएं की बाजी में अपनी पत्नी को दाव पर लगा देते हैं जिसके बाद कहानी बदल जाती है।अंकुश भट्ट के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म को 24 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू एप्प पर रिलीज किया जाएगा। हिना खान और कुणाल रॉय के अलावा अक्षय ओबेरॉय भी अहम किरदार में नजर आने वालहैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Hina Khan's short film 'Smart Phone' trailer released, will be released on March 24 on OTT platform Full Article
3 खराब रोटी बनी तो कार्तिक आर्यन ने बहन को फेंका बालकनी से बाहर, बोले- 'क्वालिटी से कोई समझौता नहीं' By Published On :: Sun, 19 Apr 2020 13:38:53 GMT लॉकडाउन के बाद सी ही कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कार्तिक अपने इंस्टाग्राम से लगातार मजेदार पोस्ट शेयर कर रहे हैं जिन्हें ढेर सारे लाइक्स मिल रहे हैं। अब कार्तिक का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो बहन की हाथ की खराब रोटी खाकर गुस्से में उन्हें बालकनी सेनीचे फेंकते दिख रही हैं।कार्तिकने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फनी वीडियो शेयर किया है। इसमें वो बहन के हाथ से बनी रोटी खाते दिख रहे हैं जो उन्हें पसंद नहीं आई। टेस्ट अच्छा ना होने के चलते वो अपनी बहन कृतिका तिवारी की चोटी पकड़कर पहले तो उन्हें खूब घुमाते हैं फिर उन्हें बालकनी से बाहर फेंक देते हैं। इस वीडियो में दोनों ने हीफनी एक्टिंग की है।इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लव आज कल 2 एक्टर लिखते हैं, क्वालिटी से कोई समझौता नहीं। कार्तिक अपनी बहन कृतिका से काफी क्लोज हैं। हाल ही में कार्तिक ने उनके जन्मदिन के मौके पर अपने हाथों से केक भी बनाया था। जिसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके अलावा कृतिका ने भी अपने अकाउंट से वीडियो शेयर किया था जिसमें कार्तिक आर्यन बर्तन धो रहे थे। भाई बहन की क्यूट केमिस्ट्री को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।#### Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Kartik Aaryan threw sister out of the balcony when she cook bad, said - 'No compromise with quality' Full Article