1

31 लाख रुपए और असलहे के साथ मुख्य आरोपी गैंगस्टर चंडीगढ़ से गिरफ्तार, 5 अन्य की तलाश जारी

लुधियाना. लुधियाना की इंडिया इन्फोलाइन फाइनांस लिमिटेड की ब्रांच से 30 किलो सोना लूट मामले को पंजाब पुलिस ने सुलझा लिया है। लूट कांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर गगन जज चंडीगढ़ से पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। के कब्जे से 31 लाख रुपए कैश, एक पिस्टल, दो मैग्जीन व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।


वारदात 17 फरवरी की है, जब सुबह लुधियाना के गिल रोड स्थित आईआईएफएल की ब्रांच में घुसकर चार बदमाशों ने 30 किलो सोना और साढ़े 3 लाख रुपए कैश लूट लिया था। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक लुटेरे सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर बैंक में घुसे। कंपनी की महिला कर्मचारी ने बताया था कि 10 बजे के बाद शाखा में पहुंची थी। तब मेन गेट खुला हुआ था। एक ने सिर पर मंकी कैप पहनी थी। बाकी ने हुड पहन रखे थे और मुंह पर कपड़ा बांधा था। आरोपी आपस में पंजाबी में बात कर रहे थे। उन्होंने मैनेजर से ही डिजिटल लॉक खुलवाया। फिर सोना थैलों में भरकर 10 बजकर 30 मिनट पर गाड़ी में बैठकर निकल गए।


ग्राहक के आने के बाद खुला था सेफ
बैंक में लगा सेफ का सिक्युरिटी सिस्टम मुख्य ब्रांच से ओटीपी आने के बाद ही खुलता है और इसके बाद उसी चार डिजिट के नंबर से पूरा दिन इसे खोला जा सकता है। घटना वाले दिनभी फाइनांस कंपनी के कार्यालय में सुबह एक ग्राहक आया था, जो सोना देकर पैसे लिए और चला गया। उसी ग्राहक के आने के बाद इसे पहली बार खोला गया था।


250 लोगों से की गई पूछताछ
सीसीटीवी फुटेज में लूट के आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसके बाद पुलिस ने 250 के करीब संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था और कड़ी पूछताछ की थी। वहीं, डीजीपी दिनकर गुप्ता ने इस मामले में लुटेरों की जानकारी देने पर पांच लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की थी।


मिला ये इनपुट
कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस को सुराग मिला कि लूट कांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर गगन जज है और चंडीगढ़ के सेक्टर-36 की मार्केट में है। इसके पंजाब पुलिस की क्राइम कंट्रोल यूनिट ने जब गैंगस्टर को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने टीम पर फायर करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसे दबोच लिया गया।


आरेापी से ये चीजें हुई बरामद
आईजीपी कुंवर विजय प्रताप ने खुलासा किया है कि गैंगस्टर गगन के कब्जे से 31 लाख रुपए कैश, एक पिस्टल, दो मैग्जीन व अन्य सामान बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि सोने की लूट के मामले में पांच अन्य संदिग्ध आरोपी भी शामिल हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।

फिरोजपुर में बनी डकैती की साजिश

इस कांड में गैंगस्टर गगन ने एक और गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का नाम सरगना के रूप में बताया है। जयपाल भुल्लर ने फिरोजपुर अपने घर में डकैती की साजिश बनाई। वारदातों में हाईटेक तरीका अपनाया। 2018 के बाद उसने मोबाइल का इस्तेमाल बंद कर दिया था। बाकी के कामों में वॉकी-टॉकी का ही इस्तेमाल करने लगा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना में आईआईएपएल गोल्ड लोन बैंक की ब्रांच के बाहर जांच करने पहुंची पुलिस। फाइल फोटो




1

ब्लाॅक दफ्तरों को सरकारी स्कूलों की किताबों की सप्लाई 16 मार्च से होगी शुरू, ई-पंजाब पोर्टल पर जानकारी अपलोड करनी होगी

लुधियाना.एजूकेशन डिपार्टमेंट ने समूह ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अफसर को लेटर जारी कर सूचित किया कि सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से 12वीं के सभी स्टूडेंट्स को किताबें, जिनकी छपाई पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाई जाती हैं, वे मुफ्त मुहैया करवाई जाएंगी। बोर्ड ने सूचित किया है कि क्षेत्रीय दफ्तरों के लिए किताबों की सप्लाई शुरू हो चुकी है और 16 मार्च से ब्लॉक को सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

इसके लिए किताबों की सप्लाई शुरू होने से पहले जहां किताबें रखी जानी हैं, उन कमरों को अच्छी तरह से साफ करवा ली जाए। इसके अलावा स्कूल स्तर पर स्टूडेंट्स को प्राप्त, बकाया और स्टॉक में मौजूद किताबों की गिनती ई-पंजाब पोर्टल पर अपलोड की जाती हैं। इस बार ब्लॉक स्तर पर भी किताबें प्राप्त करने, सप्लाई, स्टॉक की सूचना ब्लॉक दफ्तर की ओर से साथ-साथ अपलोड करनी होगी। मुख्य ऑफिस की ओर से इसका रोजाना विश्लेषण किया जाएगा, ताकि स्टूडेंट्स को स्कूल स्तर पर किताबों की समय पर सप्लाई यकीनी बनाई जाए।

स्कूल ने नतीजे 31 से पहले

वहीं, एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सभीस्कूलोंको नतीजे31 मार्च से पहले ऐलान करने के लिए कहा है। शिक्षा विभाग के सचिव ने कहा है कि कुछ स्कूलों से सुझाव प्राप्त हुए हैं कि स्कूल का नतीजा 31 मार्च से पहले एलान करना चाहिए और अगले सेशन 2020-21 की कक्षाएं भी साथ ही 31 मार्च से पहले शुरू कर देनी चाहिए। इस सुझाव पर विभाग ने फैसला लिया है कि जो स्कूल मुख्य अपने स्कूल का नतीजा 31 मार्च से पहले, जब भी संभव हो घोषित करना चाहते हैं तो वह नतीजा घोषित कर सकते हैं। मुख्य सचिव ने कहा बच्चों के पेरेंटस से मीटिंग कर अगले दिन सेशन शुरू कर दिया जाएगा ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।

किताबें रखी जाने वाली जगह को साफ-सुथरा रखने के निर्देश

पत्र में निर्देश दिया गया कि जहां किताबें रखी जानी हैं वह जगह साफ-सुथरी, सीलनमुक्त और खुला हो, ताकि किताबें रखते और उठाते समय दिक्कत न हो। पत्र में कहा गया किताबों को रखने वाली जगह का चयन करते समय अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जगह अच्छी हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्षेत्रीय दफ्तरों के लिए किताबों की सप्लाई शुरू हो चुकी है।




1

पंजाब में सभी सिनेमा हॉल, रेस्तरां और जिम रहेंगे बंद; पंजाब विवि की सभी कक्षाएं 31 मार्च तक सस्पेंड

चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थानो को 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा के बाद शनिवार को प्रदेश के सभी सिनेमा हॉल, रेस्तरां और जिमको बंद करने का फैसला किया। इसकी घोषणा स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिंद्धू ने की। वहीं, सरकार ने सभी जन समारोह पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है।

विवि में नहीं लगेगी क्लासेस

दूसरी ओर पंजाब यूनिवर्सिटी में भी 31 मार्च तक सभी क्लासेस बंद रहेंगी। पीयू के शिक्षण विभागों में पीसीपी, टीचिंग क्लासेस के अलावा रीजनल सेंटर्स, समेत सभी संस्थान बंद रहेंगे। छात्रों और रिसर्च स्कॉलर्स को हॉस्टल खाली कराने के लिए कहा गया है। सभी इंटर्नल, मिड सेमेस्टर टेस्ट को स्थगित कर दिया गया है।हालांकि प्राशासनिकपरीक्षाएं होंगी।सभी सेमिनार, कॉन्फ्रेंसेस, वर्कशॉप्स को भी स्थगित कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पंजाब यूनिवर्सिटी




1

किसानों की सुविधा के लिए 10 नई अनाज मंडियां बनाई जा रही हैं

चंडीगढ़. किसान और मंडियों का गहरा संबंध है और किसान साल में दो बार लाजिमी और उसके बाद अन्य फसलों को बेचने के लिए भी मंडी का रूख करता है। ऐसे में सरकार ने मंडियों की विकास और नई मंडियों को तैयार करने की तरफ विशेष ध्यान दिया है। इस संबंध में कई बड़े फैसले किए गए हैं और अच्छा खासा बजट भी रखा गया है।


राज्य में 10 नई अनाज मंडियों की स्थापना और इस उद्देश्य के लिए 800 करोड़ आरक्षित रखे गए हैं। 37 मंडियों में ई-नैम को लागू किया जा रहा है और इनमें से 19 मंडियां शुरू हो चुकी हैं। 18 भारत सरकार की अनुमति की प्रतीक्षा में हैं। मक्की, आलू, किन्नू, कपास, बासमती, हरे मटर और मूंग दाल का व्यापार पंजाब में तेजी से बढ़ रहा है। 2,10,436 किसान रजिस्टर्ड किए गए हैं। 5174 आढ़तिए रजिस्टर्ड हैं। 1306 व्यापारी रजिस्टर्ड हैं।


पंजाब भर के लिए ‘सिंगल ट्रेडिंग लाइसेंस’ शुरू हो चुका है, जिससे अनाज व्यापारियों को राज्य में कहीं पर भी अनाज का कारोबार करने की सुविधा है। 200 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के साथ 1000 तंग पुलियों और पुलों को अपग्रेड करना, इस काम को 31 मार्च, 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। 675 करोड़ रुपए की लागत वाला ‘मंडी विकास प्रोग्राम’ शुरू किया, जिसको 31 मार्च, 2020 तक पूरा किया जाएगा। इसके तहत 151 प्रमुख फड़, 284 छोटे फड़ और 1935 खरीद केन्द्रों को अपग्रेड किया जाएगा।

अन्य कृषि सुधार
कृषि उत्पादन मंडीकरण में सुधारों और तकनीक के अधिक उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट्स एक्ट में संशोधन किया। जमीन के अधिकतम क्षेत्र का मालिक या अपने अधिकार में रखने की अनुमति दी गई ताकि अमरूद, केला और अंगूरों की बागबानी करने वाले फार्मर्स को बागबानी करने वाले फार्मर्स के बराबर लाया गया। किसान भाईचारे के हितों की सुरक्षित बनाने के लिए ‘पंजाब राज्य किसान कमिशन एक्ट-2017’ बनाया है। राज्य में कृषि शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेट काउंसिल फॉर एग्रीकल्चरल एजुकेशन की स्थापना की गई है। इस काउंसिल की स्थापना ‘द पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर एग्रीकल्चरल एजुकेशन एक्ट-2017’ के तहत की गई है। गन्ना उत्पादकों को सीधे तौर पर 25 रुपए प्रति क्विंटल दिए गए। इसके अलावा किसानों को बकाया का भुगतान करने के लिए निजी चीनी मिलों के मालिकों द्वारा लिए गए कर्जे के ब्याज के लिए 65 करोड़ रुपए का तुरंत भुगतान की घोषणा की। वेरका में नाशपाती एस्टेट, सुजानपुर में लीची एस्टेट, वजीदपुर में अमरूद एस्टेट और फरीदकोट में बागबानी एस्टेट स्थापित किए जा रहे हैं।

ग्रामीण सड़कों की बेहतरी
3000 करोड़ रुपए खर्च कर 29,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत का काम जारी है, जिससे किसानों के लिए मंडियों तक या शहर तक आना जाना आसान होगा। पहले चरण में 15,626 किलोमीटर को कवर किया जा रहा है, जिसमें 88 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में 12,919 किलोमीटर को कवर किया जाएगा, जिसमें 20 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

(उपरोक्त कंटेंट दैनिक भास्कर स्पेस मार्केटिंग इनिशिएटिव के अंतर्गतपंजाब सरकार से लिया गया है)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंडी में किसानों के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह




1

दिल्ली एयरपोर्ट पर बेटी 17 घंटे हुई परेशान, सीआईआई पंजाब के चेयरमैन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

लुधियाना. कंफरडेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) पंजाब के चेयरमैन और रजनीश इंडस्ट्री के डायरेक्टर राहुल आहुजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों को बुरी तरह से परेशान किए जाने की बात कही है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्ताक्षेप की मांग की है। उन्होंने पीएमओ कार्यालय को पत्र लिखकर तत्काल एयरपोर्ट अथॉरिटी को संज्ञान लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि अगर यात्री बच्चे बुजुर्ग या महिलाएं आ रहें हैं, तो उन्हें चैकिंग के दौरान सुविधाएं देने पर भी काम किया जाए।


दरअसल, दिल्ली टर्मिनल थ्री पर वह अपने बेटी वंशिका आहुजा को लेने के लिए गए थे। उनकी बेटी यूएसए शिकागो से वापस आई थी। उनकी बेटी फ्लाइट आने के 17 घंटे बाद बाहर आई। एयरपोर्ट में हजारों की संख्या में यात्री थे, न तो किसी यात्री को कुछ खाने को दिया गया और न ही पानी तक दिया गया।

इमीग्रेशन को पासपोर्ट दिया, जोइमीग्रेशन के बाद हैल्थ अधिकारी के पास जाना था, लेकिन प्रबंध सहीं न होने की वजह गुम हो गया और बेटी को दो घंटे तक पासपोर्ट ढूंढना पड़ा। कई बार कहने के बावजूद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने किसी यात्री के परिजनों कोे कोई जानकारी नहीं दी और न ही बच्चों के लिए खाना तक देने दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि इस घड़ी में विदेश से वापस आने वाले बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष प्रबंध किए जाने की जरूरत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे यात्री।




1

लुधियाना में एक भी केस पाजिटिव नहीं, ऐहतियात के तौर पर 31 तक धारा-144 लागू

लुधियाना. कोरोना की महामारी हो हराने के लिए आपका शहर लुधियाना 31 मार्च बंद कर दिया गया है। अभी तक जिले में एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, लेकिन ऐहतियात जरूरी है। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जरूरी है कि लोग अपने घरों में ही रहें, इसलिए सीमाएं सील कर दी गई हैं। बहुत ही इमरजेंसी हालात में और पुलिस-प्रशासन की अनुमति से ही अब कोई शहर से बाहर जा सकेगा या प्रवेश कर सकेगा। इसी तरह से सरकारी दफ्तरों सहित सभी दुकानें, कारखाने, बाजार बंद रहेंगे। धारा 144 के तहत 5 से ज्यादा लोग एक जगह इकट्‌ठा हुए तो कार्रवाई होगी।

दूध, सब्जी, करियाना, दवाई जैसी रोजमर्रा की जरूरत के सामान और अस्पताल, पेट्रोल पंप जैसी जरूरी सेवाएं भी जारी रहेंगी। इसके अलावा आम आदमी की जानकारी के लिए कुछ जरूरी सवाल-जवाब इस तरह से हैं:-

लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने क्या खास इंतजाम किया गया है?
थानों और पुलिस लाइन से 80 फीसदी फोर्स को हमने फील्ड में उतार दिया है, जोकि बाहर से आने-जाने वाली हर गाड़ी की चैकिंग करेगी और लोगों पर नजर रखेंगे। शहर के चप्पे-चप्पे को सील कर दिया गया है। 2268 मुलाजिमों को सड़कों पर तैनात रहेंगे। लुधियाना पुलिस तैयार है, अब बस लोगों हमारा साथ दें और घरों में ही रहें।


किन हालात में लोग घरों से बाहर निकल सकते हैं,बिना काम के कोई सड़क पर नजर आता है तो...?
हेल्थ संबंधी और किसी की पारिवारिक एमरजेंसी है तो उन्हें शहर में और बाहर जाने से कोई रोक-टोक नहीं है। अगर बिना किसी जायज या जरूरी काम से लोग सड़कों पर निकलते हैं तो पुलिस उन्हें फोर्सफुली भी घर भेंजेगी। अगर कानूनी कार्रवाई भी करनी पड़ी तो करेंगे। क्योंकि हमारा मकसद लोगों को सेफ करना है, उसके लिए हर मुलाजिम डटा हुआ है।


विदेश से आने वालों की ट्रैकिंग के लिए क्या सिस्टम है?
अम्बैसी के साथ हमारा टाइअप है, विदेश से जो भी लुधियाना आ रहें है, उनकी डिटेल इकट्‌ठा की जा रही है। हमारे पास पूरा रिकॉर्ड है और उसे रेगुलर, स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर चैक किया जा रहा है। लोग भी ऐसी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर शेयर करें।


चोरी, लूट, मारपीट की शिकायत के लिए क्या लोग थाने आ सकते हैं?
नहीं, उन्हें इन छोटे मामलों के लिए थाने आने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन हमें शिकायत भेज सकतें है। हम एक्शन लेंगे। हां, अगर कोई बड़ा मामला या क्राइम है तो लोग थाने आ सकते हैं। उसके लिए उन्हें कोई रोक-टोक नहीं है।


ऑनलाइन मिलने वाली सुविधाएं बंद की गई थी, क्या अब आगे भी ऐसा ही रहेगा?
ऑनलाइन सभी चीजों की डिलिवरी की जाएगी। लोगों को राशन, खाने-पीने और दवाइयों संबंधी कोई दिक्कत नहीं आएगी।

रविवार को अखबारों के एजेंट्स व वेंडरों को जबरन उठाया दिया गया जबकि ये भी तो लोगों की जरूरत की सेवा में लगे हैं, अखबारों के माध्यम से देश-दुनिया की सही व सटीक खबरें घरों तक पहुंचाते हैं, इनके साथ पुलिस का ऐसा रवैया क्यों?
नहीं, ऐसा नहीं है। उन्हें इसलिए उठाया गया, क्योंकि वे एक झुंड में थे। अखबार के एजेंट्स, वेंडर अपना काम कर सकतें है, लेकिन एक-दूसरे से एक मीटर तक का फासला बना कर रखें। भीड़ जमा न करें। इसी तरह से सब्जी वाले, दूधवाले और बाकी के दुकान वाले बिना भीड़ जमा किए, अपना काम कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुधियाना की सड़कों का हाल।




1

अमृतसर से मलेशिया भेजे गए 180 लोग, इनमें ज्यादातर भारतीय मूल के; 6 दिन नांदेड़ में फंसे 49 श्रद्धालु गुरदासपुर पहुंचे

जालंधर.पंजाब में कोरोनावायरससंक्रमण सेसोमवार को लुधियाना की 42 साल की महिला की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के चलते यह तीसरी मौत है।वहीं, सोमवार शाम तक राज्य मेंसंक्रमितों की संख्या 41 पर पहुंच गई है।इसी बीच, सोमवार को अमृतसर से 180 लोग मलेशिया के लिएरवाना हुए। इनमें से ज्यादातर भारतीय मूल के लोगहैं, जिन्हें मलेशिया की नागरिकता हासिल है। मलेशिया सरकार ने इन्हें वहां बुलाने के लिए विशेष विमान भेजा।रवाना होने से पहले एयरपोर्टपहुंचे जतिंदर सिंह ने बताया कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द होने के कारण हम यहां फंसे थे।

उधर,कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने प्रवासी श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्रलिखाहै। तिवारी ने इसमें लिखा है किएयरपोर्ट की तर्ज पररेलवे स्टेशनों पर उनकी स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी को भी क्वारैंटाइन किया जा सके।

क्रिकेट खेलने से रोका तोपुलिस पर पथराव
संगरूर जिले के मालेरकोटला में सोमवार को कर्फ्यू के बीच क्रिकेट खेल रहे युवकों को पुलिस ने रोका तो उन्होंने पथराव कर दिया। इसमें तीन पुलिसवाले घायल हुए हैं। बाद में पुलिस ने क्रिकेट खेल रहे कुछ युवकों को पकड़ लिया, जबकि कुछ मौके से भाग गए।वहीं, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अगले आदेश तक एक बार फिर टाल दी गई है। इससे पहले बोर्ड ने तीन अप्रैल से परीक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी।

संगरूर: पुलिस ने पथराव करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

बैंक के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़

प्रदेश में 1600 एलिमेंट्री टीचर्स ट्रेंड और 3 हजार बीएड टीचर्स की भर्ती निकाली गई थी, जिसके आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है। प्रदेश सरकार की तरफ इस आवेदन के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की गई कि तारीख मेंबदलाव होगा या नहीं। कर्फ्यू के सातवें दिन सोमवार को बैंक खुले तो फार्म भरने वालों की लगभग हर जगह भीड़ देखी गई। उनकी यह परेशानी उस वक्त और बढ़ गई, जब बैंक नेड्राफ्ट बनाने से इनकार कर दिया।

फजिल्का में बैंक के बाहर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे।

बठिंडा में सब्जी को लेकरव्यापारियों में विवाद
सोमवार सुबह बठिंडा की सब्जी मंडी में दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को शांत कराया। इसके अलावा पुलिस ने क‌र्फ्यू के दौरान लोगों को गुमराह करने औरनाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी से दु‌र्व्यवहार करने के आरोप में 6 लोगों कोनामजद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बठिंडा की सब्जी मंडी में व्यापारियों में विवाद हो गया। सोशल डिस्टेंसिंग कीधज्जियां उड़ती दिखीं।

बठिंडा के बेअंत नगर में राशन नहीं मिलने के कारण सड़क पर आए लोग। सोशल डिस्टेंसिंग का यहां भी अता-पता नहीं।

ग्रामीणों को 10 रुपए किलो भी नहीं मिल रहा भाव
सुल्तानपुर, शाहकोट, नकोदर, मलसियां कपूरथला और आसपास के गांवों से सब्जी बेचने आए जिम्मेदारों को मंडी के सबसे पिछले हिस्से में सब्जी बेचने के लिए कहा गया। इनका कहना है कि यहां 10 रुपए किलो का रेट भी नहीं मिल रहा। पुरानी इलाकों मेंबिक रही सब्जियों के दाम ज्यादा हैं।मंडी अधिकारियों को शिकायत करते हुए कहा कि प्रशासन का एक रेट लिस्टहोने का दावा अव्यावहारिक है।

जालंधर में एसबीआई के बाहर लोग। आज यहां एक घंटे के लिए पब्लिक डीलिंग हुई थी। बाद में बंद कर दी गई।

गुरदासपुर में नांदेड़ से लौटे 49 लोग होम क्वारैंटाइन
गुरदासपुर जिले के गाजीकोट के 49लोग कर्फ्यू में फंस जाने की वजह से 6 दिन तक परेशान हुए। इन्हें गुरुद्वारे की तरफ से ट्रक बुक करके भेजा गया। सोमवार सुबहगुरदासपुर पहुंचे तो सिविल अस्पताल में चैकअप किया गया। किसी में भी कोरोनाके लक्षण नहीं हैं, फिर भी ऐहतियातन 14 दिन के लिए घरों में ही रहने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग भी निगरानी रखेगा।

गुरदासपुर में नांदेड़ से लौटे सिख श्रद्धालु।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मलेशिया जाने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे यात्री। इन्हें विशेष विमान से मलेशिया ले जाया जाएगा।




1

सिविल अस्पताल प्रशासन गंभीर होता तो अब 1 लाख लोगों को केस दर्ज किए जाने की चेतावनी नहीं देनी पड़ती

लुधियाना. कोरोना वायरस से संक्रमित लुधियाना की एक महिला की मौत के बाद देर रात महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। साथ ही इसके बाद मंगलवार को 1 लाख की आबादी वाले उसके इलाके अमरपुरा को प्रशासन की तरफ से सील कर दिया गया है। लोगों को घरों से बाहर न निकलने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की गाड़ी इलाके में अनाउंसमेंट करती रही कि घरों से बाहर न निकले, नहीं तो केस दर्ज कर लिया जाएगा। सोचने वाली बात है कि इन लोगों और महानगर के सिविल अस्पताल प्रशासन ने पहले ही सावधानी बरती होती तो अब पुलिस केस का खौफ दिखाने की नौबत खड़ी नहीं होती।

दरेसी की होजरी में किया काम

महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और वह कैसे कोरोना संक्रमण की चपेट में आई, इसकी जानकारी अभी पता नहीं लगा रहा है। पता चला है कि क‌र्फ्यू लगने से पहले महिला ने दरेसी में होजरी इकाई में बतौर हेल्पर काम किया था। ऐसे में वहां पर काम करने वाले और लोग भी संक्रमण के शिकार हो सकते हैं।


इस तरह से चला लापरवाही का दौर
दरअसल, 22 मार्च को जनता क‌र्फ्यू के दिन से ही कोरोना से बचाव के लिए सरकारों और जिला प्रशासन ने सावधानियां बरतने के लिए आदेश जारी किए। साथ ही सेहत विभाग के अधिकारियों को एहतियात बरतते हुए कोरोना संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था करने के लिए कहा गया, लेकिन जिले के सबसे बड़े सिविल अस्पताल के सेहत अधिकारियों की बड़ी लापरवाही की वजह से न जाने कितने लोग संक्रमण की चपेट में आ गए होंगे। सवाल उठता है कि 24 मार्च से अस्पताल की ओपीडी में रेगुलर इलाज करवा रही इस महिला के वक्त रहते सैंपल क्यों नहीं लिए गए और इसे क्वारैंटाइन क्यों नहीं किया गया।


29 मार्च को उसकी तबीयत और बिगड़ी तो उसके बाद भी इसके स्थानीय स्तर पर सैंपल लिए जाने की कोई जानकारी मीडिया के पास नहीं है। जब उसे यहां से पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल भेजा गया और लिए गए सैंपल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो लुधियाना अस्पताल प्रशासन अपनी खाल बचाते नजर आया। अगर कोई फोन कॉल उठाता तो ही यह बता पाता कि रविवार को पटियाला रेफर करने से पहले आइसोलेशन सेंटर में उसके सैंपल लिए गए या नहीं।

लुधियाना के गोशाला रोड स्थित श्मशान में देर रात महिला के शव को एंबुलेंस उतारते पुलिस।

घर नहीं लाए शव, देर रात किया अंतिम संस्कार
इलाका पार्षद गुरदीप नीटू के अनुसार कोरोना पॉजिटिव महिला के शव को परिजन देर रात पटियाला से निकले और रात करीब दो बजे महिला का अंतिम संस्कार गोशाला रोड स्थित श्मशानघाट में सेहत विभाग, जिला और पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। शव को घर नहीं ले जाया गया। इस दौरान वहां पुलिस बल तैनात रहा।

लक्कड़ डालकर बंद किया गया अमरपुरा इलाके का रास्ता।


इलाके में देर रात पहुंची16 डॉक्टरों की टीम
महिला की मौत के बाद डीसीपी अश्वनी कपूर, डीसीपी वरियाम सिंह और एडीसीपी गुरप्रीत सिंह सिकंद पुलिस टीम के साथ अमरपुरा में पहुंचे। देर रात 16 डॉक्टरों की टीम इलाके में जांच के लिए पहुंची। महिला जिस घर में रहती थी, वहां के आसपास के कुछ घरों में रहते लोगों के सैंपल लिए गए। महिला के दो बेटे और एक बेटी है। 22 साल का बेटा ड्राइवर, 20 साल का बेटा पंजाबी भवन में चपरासी है। लड़की छोटी है। पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है। विभाग ने महिला की दो बहनों, जीजा, उसकी बेटी, बेटों का सैंपल ले लिया है। इसके अलावा मृतका के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की सूची तैयार की जा रही है।


3 घंटे तक एंबुलेंस ही नहीं मिली
मृतका के रिश्तेदार ने बताया कि रविवार शाम करीब छह बजे जब महिला को रेफर किया गया तो स्टाफ तीन घंटे तक 108 एंबुलेंस को फोन करता रहा। नौ बजे के बाद उन्होंने खुद चार हजार रुपए में पटियाला के लिए एंबुलेंस की और उसे वहां लेकर गए। वहां महिला को अस्पताल में छोड़ आए और सोमवार को उन्हें उसकी मौत की सूचना मिली।


एसएनसीयू में पांच वैंटिलेटर पर वो भी सफेद हाथी बने
जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की हालत यह है कि कोरोना को लेकर यहां बनाए 12 बिस्तर के आइसोलेशन वार्ड में एक भी वैंटिलेटर नहीं है। मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में पांच वैंटिलेटर हैं, लेकिन स्टाफ न होने के कारण वह सफेद हाथी साबित हो रहे हैं।


स्टाफ को बताया ही नहीं, कोरोना की संदिग्ध थी महिला
सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात महिला स्टाफ नर्स और अन्य कर्मियों का कहना है कि रविवार की शाम को चार बजे महिला की तबीयत बिगड़ी थी। उसे नीचे इमरजेंसी में रेफर किया गया, क्योंकि उसकी सांस फूल रही थी और उसे ऑक्सीजन दी जानी की थी। वह एक घंटे तक इमरजेंसी के वेटिंग एरिया में रही। स्टाफ नर्स का कहना है, उन्हें बताया ही नहीं गया कि यह कोरोना की संदिग्ध मरीज है। उसके बाद वह परिवार के साथ रही और खाना खाया। उन्हें डर है कि कहीं वह भी संक्रमित न हो गए हों। उसके टेस्ट तक नहीं किए गए। इमरजेंसी में ही तैनात डॉक्टर व अन्य स्टाफ महिला की मौत की सूचना के बाद खौफ में हैं।


अब पूरे स्टाफ और उनके परिवार के सैंपल लेंगे
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह से सोमवार तक सिविल अस्पताल की इमरजेंसी, ट्रामा वार्ड, मेल वार्ड, फीमेल वार्ड, आइसोलेशन वार्ड में काम करने वाले डॉक्टरों, नर्सिग स्टाफ, क्लास फोर, एक्सरे टेक्नीशियन, ईएमओज के साथ-साथ उनके पारिवारिक सदस्यों के सैंपल लिए जांएंगे।


महिला के संपर्क में आने वाले रिश्तेदार लगाते रहे फोन
जैसे ही महिला के रिश्तेदारों को पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित थी तो वह स्वास्थ विभाग के अफसरों को फोन करते रहे। शिमलापुरी में रहने वाले रिश्तेदारों ने बताया कि वह महिला के संपर्क में आए और लगातार स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के नंबरों पर कॉल कर सूचना देने की कोशिश करते रहे। जो भी फोन उठाता था, वह आगे नया नंबर दे देता था। रिश्तेदारों ने बताया कि वह महिला को अस्पताल में दाखिल करवा कर आए थे। अब उन्हें भी डर लगा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Punjab Coronavirus Outbreak Live| Positive Coronavirus Cases In Chandigarh Amritsar Ludhiana Amritsar Jalandhar (COVID-19) Cases Death Toll Latest News and Updates




1

नेताओं और अफसरों की सुरक्षा में लगे 1900 पुलिसकर्मियों को बुलाया गया, जालंधर के कुछ इलाकों में सीआरपीएफ तैनात

पंजाब और चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के बुधवार तक 62केस सामने आ चुके हैं। चार संक्रमितों की मौत हो चुकी है। संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। पंजाब में 10 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है। लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हेडक्वार्टर ने पूरे पंजाब में तमाम नेताओं और अफसरों की सुरक्षा में लगे1900 पुलिसकर्मियों को बुला लिया है। सिर्फ लुधियाना में ऐसे 193 पुलिसकर्मी हैं।

इसी बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंत्रियों के साथ कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा की थी। इसके बाद गृह विभाग को नए आदेश जारी किए गए हैं। इनमें कर्फ्यू को 14 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही गई है। हालांकि, इस दौरान डाकघर और कुरियर सेवाएं खुली रहेंगी। बैंक और एटीएम भी खुलेंगे। साथ ही, मेडिकल स्टाफ और मरीजों को भी इस अवधि में कर्फ्यू पास बनवाने की जरूरत नहीं होगी।

विदेश से आने वाले नियम नहीं मानेंगे तो होगी सख्ती
सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश दिया है कि विदेश से आए लोगों को निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाया जाए। जिनमें कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे,उन्हें घर में क्वारैंटाइन किया जाए और लक्षण सामने आने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती करें। उधर, पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता की विदेश से लौटी बेटी का होम क्वारैंटाइन खत्म हो गया है। वह 16 मार्च को आई थीं।

जालंधर में बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती की।

जालंधर के कुछ इलाकों में सीआरपीएफ तैनात

जालंधर में पंजाब पुलिस को सपोर्ट करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शहर में मकसूदां सब्जी मंडी, दिलकुशा मार्केट और दाना मंडी समेत कई हॉट स्पॉट को तुरंत प्रभाव से कवर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बेवजह कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को नियंत्रित करने के लिए सीआरपीएफ लगाई गई है। इससे पहलेजालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में उमड़ रही भीड़ और नियमों का पालन न करने पर मंगलवार रात प्रशासन ने पांच दुकानदारों लाइसेंस रद्द कर दिए। हिदायत दी कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं किया तो मंडी को बंद करवा दिया जाएगा। हालांकि, बुधवार की जो तस्वीरें आईं,उसमें भी मंडी में किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई।

लुधियाना में 4 अस्थायी जेल तैयार, 6000 लोगों को बंद करने की व्यवस्था
लुधियाना में पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि शहर में कर्फ्यू तोड़ने वालों के लिए चार अस्थायी जेलें तैयार की गई हैं, जिनमें 6 हजार लोगों को बंद किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 200 लोगों को अस्थायी जेलों में भेजा गया था। हालांकि माफी मांगने के बाद इन्हें चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया।

लुधियाना में लंगर लगाया गया। इस दौरान वहां इकट्‌ठा हुए लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई।

फूड सप्लाई विभाग से गेहूं खरीद सकते हैं स्वयंसेवी
अगर कोई स्वयंसेवी संस्था जरूरतमंद लोगों को आटे का वितरण करना चाहती है तो वह बाजार से खरीदने के बजाय फूड सप्लाई विभाग से 2080 रु.प्रति क्विंटल के कंट्रोल रेट पर गेहूं खरीद सकती है।मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार फूड सप्लाई विभाग से एक समय में कम से कम 100 और अधिकतम 50 हजार क्विंटल गेहूंखरीदा जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जालंधर के कुछ इलाकों में सीआरपीएफ को तैनात किया गया है।
जालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में जमा भीड़, जिसके चलते डिप्टी कमिश्नर ने पांच व्यापारियों के लाइसेंस रद्द कर दिए। लुधियाना में भी इसी वजह से मंडीबंद है।




1

लुधियाना-बांद्रा के बीच 20 डिब्बों की पार्सल स्पेशल ट्रेन शुरू, 15 अप्रैल तक चलेगी ट्रेन; शाम 4 बजे तक ही हो सकेगी बुकिंग

लॉकडाउन के दौरान खाने पीने की चीजों, दवाइयों सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरी चीजों की सप्लाई के लिए रेलवे ने पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई है। 20 डिब्बों वाली ये ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से लुधियाना तक 1 से लेकर 15 अप्रैल तक चलेगी। इसके 10 स्टाॅपेज हैं। ये स्टाॅपेज लुधियाना के बाद अंबाला, दिल्ली, जयपुर, अजमेर, अहमदाबाद, आनंद, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी के बाद बांद्रा टर्मिनल हैं। इन सभी स्टेशनों पर स्टाॅपेज आधे घंटे का है तो दिल्ली में स्टाॅपेज 3 घंटे है।

पहले दिन पहुंचे 17 नग

शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन लुधियाना पहुंची। इसमें हुटामकी पीपीएल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 17 नग लुधियाना आए हैं। इसमें दवाइयों का राॅ मैटिरियल है। वहीं, लुधियाना से बांद्रा के लिए 23 नग बुक हुए हैं। ये खाने की चीज को तैयार करने वाला सामान एसजेआई कंपनी का है।

ये है शेड्यूल

यह ट्रेन 3, 5, 8, 10, 13 व 15 अप्रैल को लुधियाना से बांद्रा तो 1,3,6,8,11,13 अप्रैल को बांद्रा से लुधियाना के लिए चलेगी

97792339522 पर कराएं बुकिंग

बुकिंग करवाने वालों से 4.70 रुपए/ किलो के हिसाब से लिया जा रहा है जिसके साथ 2% डेवलेपमेंट, 5 प्रतिशत जीएसटी लिया जाएगा। इस गाड़ी में माल की बुकिंग शाम 4 बजे तक ही होगी। सीपीएस लुधियाना विजय सैनी ने बताया कि लुधियाना से बुकिंग कराने के लिए लोग मुख्य पार्सल सुपरवाइजर से 9779233952 संपर्क कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन लुधियाना पहुंची इसमें हुटामकी पीपीएल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 17 नग लुधियाना आए हैं इसमें दवाइयों का राॅ मैटिरियल है




1

तब्लीगी जमात में शामिल 2 और पकड़े, क्वारेंटाइन, 17 में से अब तक 10 लोग ढूंढे; 7 की तलाश जारी

दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले लुधियाना के दो और लोगों को शुक्रवार को पुलिस ने ढूंढ लिया है। जमालपुर से एक जबकि दुगरी से मिले दूसरे जमाती व उसका परिवार के तीन लोगों को देर रात 12 बजेे सेहत विभाग की टीम सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। दोनों जमाती जमालपुर के मंसूर आलम और गांव दुगरी का मोहम्मद गुलाब है। गौर हो कि लुधियाना से तब्लीगी जमात में शामिल होकर 17 लोगों के लौटने की सूचना थी। इनमें से 8 लोगों को वीरवार को ही ढूंढ कर क्वारेंटाइन किया जा चुका है। वहीं शुक्रवार को दो लोगों के और मिलने के बाद अब तक कुल दस लोगों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है जबकि 7 लोगों की तलाश जारी है। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक सिविल अस्पताल में इन लोगों के संपर्क में आए 40 और लोगों के आने की खबर मिली है।

जमालपुर से एक को उठाया

चौकी मुड़ियां कलां पुलिस को सूचना मिली थी कि जमात में शामिल होकर आया मंसूर आलम जमालपुर में रह रहा है। इसके चलते पुलिस ने सेहत विभाग के साथ उसके घर जाकर उसे हिरासत में लिया। मंसूर आलम का कहना है कि वह सात मार्च को दिल्ली अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए एयरपोर्ट गया था। जबकि वह 9 तारीख को वापस आ गया। उसके टेस्ट भी कराए गए।

दुगरी से एक जमाती और 3 फैमिली मेंबर्स उठाए

दूसरी तरफ शुक्रवार शाम करीब 5.00 बजे थाना दुगरी की पुलिस को एक अन्य जमाती मोहम्मद गुलाब के बारे में पता चला। एएसआई प्रीतपाल सिंह के अनुसार पुलिस टीम तुरंत उसके घर पहुंची और सेहत विभाग को सूचना दी। रात करीब 12 बजे उन्हें एंबुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस द्वारा मोहम्मद गुलाब के संपर्क में आए उसके पिता मोहम्मद तस्लीम, मां जैबुल और नूसरत को भी क्वारेंटाइन किया गया है। गुलाब का कहना है कि वह 15 मार्च को दिल्ली गया था और 17 तारीख को वापस घर पहुंच गया।

88 सस्पेक्टेड में से 83 निगेटिव, 4 पेंडिंग

वीरवार के 52 और शुक्रवार के 36 सस्पेक्टेड केस मिलाकर कुल 88 मरीजों के सैंपल में से 83 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 4 की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक लिए गए कुल 236 सैंपलों में से 227 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में कुल 5 मरीज पॉजिटिव आए हैं। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। चार मरीज डीएमसी, सीएमसी, फोर्टिस और सिविल हॉस्पिटल में एडमिट हैं। जानकारी के मुताबिक 69 वर्षीय महिला के पॉजिटिव आने के बाद शिमलापुरी इलाके के फतह सिंह नगर और सतगुरु नगर को भी सील कर दिया गया। वहीं, डीसी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि जिले में अब तक 236 सस्पेक्टेड मरीजों के नमूने लिए जा चुके हैं।

पाॅजिटिव महिला के बेटे-बहू क्वारेंटाइन
सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि लुधियाना में 236 रैपिड रिस्पाॅन्स टीमें काम कर रही हैं। शुक्रवार को 114 टीमों ने 466 मरीजों की स्क्रीनिंग की और 198 मरीजों को क्वारेंटाइन किया। वीरवार को पॉजिटिव आई शिमलापुरी की महिला का इलाज फोर्टिस में जारी है। महिला के संपर्क में आने वाले फैमिली मेंबर्स, पड़ोसियों, फोर्टिस के स्टाफ और मोहाली में रहने वाले पारिवारिक मेंबर्स की तलाश जारी है। महिला के बेटे-बहू का सैंपल ले घर में ही क्वारेंटाइन कर दिया है। महिला लुधियाना में किसी अन्य के संपर्क में नहीं आई। उसके संपर्क में आने वाले 6 अन्य लोगों के सैंपल सेहत विभाग मोहाली द्वारा लिए जाएंगे।

भतीजी के पास गई थी महिला

फोर्टिस में एडमिट पॉजिटिव महिला ने 17 मार्च को मोहाली के लिए वोल्वो बस से सफर किया था। 23 मार्च को उन्हें खांसी और बुखार के लक्षण सामने आए। 27 मार्च को उनकी भतीजी और पोते को भी फ्लू के लक्षण सामने आए। मरीज को 3 दिन बाद डायरिया की समस्या हुई। इसके बाद उन्हें फोर्टिस हॉस्पिटल लुधियाना में एंबुलेंस से शिफ्ट किया गया। महिला को अटेंड करने वाले ड्राइवर, क्लास फोर कर्मचारी को भी क्वारेंटाइन किया गया है।

कोरोना से तीन की मौत की अफवाह फैलाने वाला काबू

लुधियाना| गांव नीची मंगली में एक व्यक्ति ने लोगों में दहशत फैलाने के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर तीन लोगों की करोना वायरस से मौत होने की अफवाह फैला दी और फोन बंद कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस में भगदड़ मच गई। पुलिस द्वारा जांच करने पर बात झूठी पाई गई। पुलिस ने फोन के ईएमआई नंबर से आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। थाना फोकल पाॅइंट पुलिस ने जनकपुरी के संदीप भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चौकी ईश्वर नगर के इंचार्ज एएसआई सुरजीत सिंह सैनी ने बताया कि एक अज्ञात नंबर से पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर तीन लोगों के मरने की कॉल आई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जमातियों के संपर्क में आए 40 लोगों के रात तक सिविल अस्पताल में पहुंचने की सूचना।
2 more caught in Tablighi Jamaat, Quarantine, 10 out of 17 so far searched; Continue looking for 7




1

पंजाब में पहली बार एक दिन में 2 मौतें, 19 दिन में 7 की जान गई

सूबे में कोरोना संक्रमित 2 अाैर की माैत हाे गई। लुधियाना में 69 वर्षीय महिला ने फोर्टिस अस्पताल और अमृतसर में पठानकोट की 75 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा। पिछले 19 दिनों में 7 की मौत हो चुकी है। रविवार को अमृतसर में 2 व बरनाला में 1 पॉजिटिव केस आया। इससे आंकड़ा अब 70 हो गया है। अमृतसर में जिन दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनमें एक 3 अप्रैल को पॉजिटिव पाए कढ़ाई कारीगर की 60 वर्षीय पत्नी है। दूसरा चाट्टीविंड गांव का रहने वाला 65 वर्षीय बुजुर्ग है। खांसी-जुखाम के चलते 23 मार्च को उसे भर्ती कराया था।

बरनाला में रविवार को पहला केस आया। सेखां रोड में किराये के मकान में रह रही महिला पॉजीटिव निकली। वह 15 दिन पहले चंडीगढ़ से लौटी थी। वहीं, पंजाब में तब्लीगी जमात के 432 लोगों में से 422 को ट्रेस कर लिया है। 350 के सैंपल लिए हैं। इनमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 117 की निगेटिव आई है। 227 की आनी बाकी है। वहीं, देश में काेरोना से मौतों का आंकड़ा 127 हो गया है।

दोनों डायबिटीज से थीं पीड़ित, दूसरे लोगों से संक्रमित होने की अाशंका

केस-1... लुधियाना
खांसी के चलते 31 मार्च को हुई थी भर्ती, हार्ट अटैक से मौत

2 अप्रैल को पाॅजिटिव पाई 69 वर्षीय महिला सुरिंदर कौर की रविवार काे फोर्टिस अस्पताल लुधियाना में हार्ट अटैक से माैत हाेे गई। महिला 17 मार्च को मोहाली में भतीजी के पास गई थी। 23 मार्च को बुखार व खांसी के चलते लुधियाना में भर्ती कराया था। महिला शुगर, ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी से पीड़ित थी।

केस-2... पठानकोट
बुजुर्ग को बुखार के बाद कराया था भर्ती, अमृतसर में तोड़ा दम

बुखार व सांस लेने की दिक्कत के बाद 2 अप्रैल को अमृतसर रेफर की गई पठानकोट के सुजानपुर की 75 वर्षीय राजरानी ने रविवार को दम तोड़ दिया। महिला की शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताया जा रहा है कि 21 मार्च को महिला के घर चंडीगढ़ से उसका दोहता आया था। इससे पहले महिला पठानकोट व लुधियाना अस्पताल में भर्ती थी।

दो और मरीजों की हालत गंभीर
सूबे में अभी तक 2208 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें 1711 की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 429 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। 4 मरीज ठीक हो चुके हैं।

हिमाचल : डीजीपी का जमातियों को अल्टीमेटम, 5 बजे तक सूचना न दी तो दर्ज होगा हत्या के प्रयास का केस

डीजीपी हिमाचल ने तब्लीगी जमात से लौटे लोगों को अल्टीमेटम देते कहा कि वह शाम 5 बजे तक अपनी जानकारी प्रशासन को दें। नहीं देने पर उनकी वजह से किसी अन्य के बीमार होने पर हत्या के प्रयास व मौत पर हत्या का केस दर्ज होगा।

हरियाणा : रविवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई। यह तीसरी मौत है। 76 लोग पॉजिटिव हैं।
हिमाचल : टांडा में नया पॉजिटिव केस सामने अाया। 14 मरीज हो गए हैं। इनमें 2 की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना संक्रमित 2 अाैर की माैत हाे गई। लुधियाना में 69 वर्षीय महिला ने फोर्टिस अस्पताल और अमृतसर में पठानकोट की 75 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा।




1

9वीं से 12वीं के थ्योरी पेपर में 20% सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे

अगले अकादमिक वर्ष से सेंटर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) 9वीं से 12वीं क्लास की एग्जाम की मार्किंग के लिए नया पैटर्न अपनाने जा रहा है। जारी पत्र के मुताबिक थ्योरी पेपर में 20% सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। इसमें मल्टीपल चॉइस वाले सवाल भी शामिल हैं। इसी तरह से 20% और 10% केस बेस्ड या सोर्स बेस्ड इंटीग्रेटेड सवाल पूछे जाएंगे।

ये बदलाव क्लास 9वीं, 10वीं और 12वीं के लिए हैं। फाइनल एग्जाम में बाकी बचे सवाल शॉर्ट और लॉन्ग आंसर फॉर्मेट में होंगे। 2019-20 में 9वीं-10वीं के लिए केस बेस्ड औरसोर्स बेस्ड इंटीग्रेशन सवाल इंट्रोड्यूस किए गए, लेकिन तब इनकी निर्धारित संख्या तय नहीं थी। साल 2020 के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम की थीम कॉम्पिटेंसी बेस्ड एजुकेशन है।

असेस्मेंट में फेल स्टूडेंट्स अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

सीबीएसई ने उन सभी स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट करने के निर्देश दिए हैं, जो स्कूल के इंटरनल असेस्मेंट में फेल हो गए हैं। कई स्कूलों ने ऐसे स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक दिया है। इसे लेकर बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि जो छात्र इंटरनल असेस्मेंट में फेल हो गए हैं, उनका स्कूल अपने स्तर पर दोबारा ऑनलाइन या ऑफलाइन टेस्ट लें और अगली कक्षा में प्रमोट करें।

नीट और जेईई के आवेदन फार्म में परीक्षार्थी तीन मई तक करें सुधार

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बार फिर नीट और जेईई परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार प्रक्रिया की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। अब स्टूडेंट्स 3 मई तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करवा सकते हैं। एनटीए ने 19 मार्च से करेक्शन प्रोसेस रिओपन कर दी थी। उम्मीदवार अपने फॉर्म में बदलाव ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in और jeemain.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। इससे पहले एनटीए ने सुधार करने और एग्जाम सेंटर बदलने की आखिरी तारीख 14 अप्रैल रखी थी।

ऐसे करें सुधार

  • सबसे पहले एनटीए की वेबसाइट ntaneet.nic.in और jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • सुधार विंडो से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एनटीए नीट 2020 और जेईई मेन 2020 एप्लिकेशन करेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां अपनी डिटेल्स जैसे नाम, रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the theory paper of 9th to 12th, 20% questions will be objective




1

पीपीई किट्स बनाएंगी शहर की 12 इंडस्ट्रियल यूनिट्स

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार ने सूबे की कुल 13 इंडस्ट्रियल यूनिट्स में पीपीई किट्स बनाने के लिए मंजूरी दी है। काबिलेजिक्र है कि इनमें से 12 यूनिट्स इंडस्ट्रियल सिटी लुधियाना की हैं। जबकि इनमें एक यूनिट फगवाड़ा स्थित जेसीटी मिल्स शामिल है।जानकारी के अनुसार कोरोना संकट से निपटने को बचाव अभियान के तहत पीपीई किट्स बनाने के लिए इंडस्ट्रियल यूनिट्स के नाम राज्य सरकार को भेजे गए थे। इनमें से तेरह यूनिट्स को यह जिम्मेदारी निभाने के लिए मंजूरी मिली है।

ऐसी पर्सनल प्रोटेक्टिव एक्यूपमेंट (पीपीई) किट्स बनाने वाली इंडस्ट्रियल यूनिट्स में लुधियाना के फोकल पॉइंट फेज आठ स्थित स्वामी टेक्सटाइल्स के अलावा शिवा टैक्स फैब इंडस्ट्रियल एरिया, एवर शाइन इंडस्ट्रीज मॉल रोड, शिंगोरा टैक्सटाइल, हाइटेक इंटरनेशनस नजदीक साहनेवाल एयरपोर्ट शामिल हैं। इसके साथ ही कुद्दू निट फोकल पॉइंट फेज आठ, श्रवण कलैक्शन, श्रवण एंक्लेव जालंधर बाईपास, यंगमैन गांव सीरां, ग्रैंड-वे इन्कार्पोरेटेड सलेमटाबरी, यूवी एंड डब्ल्यू राहों रोड और अभिवन इंपेक्स, कैलाश नगर में पीपीई किट्स बनाई जाएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PPE kits will make 12 industrial units of the city




1

1143 सैंपल, 1098 निगेटिव, 26 पेंडिंग, जालंधर की महिला की चौथी रिपोर्ट निगेटिव

सोमवार तक जिले से कुल 1143 शकी मरीजों के सैंपल भेजे गए। जिसमें से 1098 निगेटिव आए हैं। सोमवार को 71 सैंपल लिए गए जिनमें से 68 निगेटिव आए। कुल 26 सैंपल्स की रिपोर्ट पेंडिंग है। लुधियाना में अब तक 19 केस पॉजिटिव आए हैं। जिसमें से एक जालंधर, 1 बरनाला, 1 फिरोजपुर और 16 लुधियाना से हैं। पहले एएसआई को गुरदासपुर में माना जा रहा था। लेकिन बाद उन्हें भी जिला लुधियाना का ही माना गया है। इसमें से एक महिला ठीक होकर घर जा चुकी है। वहीं, सीएमसी में भर्ती जालंधर की महिला की चौथी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

जिनके कल डिस्चार्ज होने की संभावना है। वहींं, देर रात दुगरी इलाके से पिछले कुछ दिनों से सर्दी जुकाम से पीड़ित एक व्यक्ति को उठा कर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि रैपिड किट से हॉटस्पॉट इलाकों में टेस्टिंग चल रही है। सोमवार को भी 44 सैंपल इसी से टेस्ट किए गए। अमरपुरा, चौकीमान और गुडे के अलावा कुलार, पबिया, सोहिया, सिधवां खुर्द में भी स्क्रीनिंग की गई है। 48 रैपिड रिस्पॉन्स टीमों ने 160 लोगों की स्क्रीनिंग की। इसमें से 81 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।

वहीं, अमरपुरा में 1878 घरों में 7520 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिसमें से 9 व्यक्तियों में जुकाम-खांसी के लक्षण सामने आए हैं। चौकीमान में 875 घरों में 4447 लोगों की, गांव गुडे में 682 घरों में 3430 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। गांव कुलार में अब तक 278 घरों में 1353 लोगों की, गांव पबिया में 315 घरों में 1366 लोगों की, गांव सोहिया में 383 घरों के 2076 लोगों और सिधवां खुर्द के 259 घरों के 1045 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

अमरपुरा से अब तक 17 में खांसी-जुकाम के लक्षण
अमरपुरा से तीन लोग पॉजीटिव आ चुके हैं। जिसमें से 42 साल की पूजा रानी की 30 मार्च को मौत हो चुकी है। 1 अप्रैल को इसी इलाके की व पूजा रानी की पड़ोसन 72 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई। वहीं, 9 अप्रैल को पूजा रानी का 20 वर्षीय बेटा भी पॉजिटिव आ चुका है। जिला प्रशासन द्वारा इस इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करने के बाद सेहत विभाग द्वारा 12 अप्रैल से यहां पर स्क्रीनिंग की शुरुआत की थी। इस इलाके में स्क्रीनिंग के बाद से लेकर अब तक 17 लोगों में खांसी-जुकाम के लक्षण सामने आ चुके हैं। जिनके सैंपल लिए जा चुके हैं।

डीएमसी में सीधे जाएंगे तो 4500, सरकारी संस्था के जरिए जाने पर टेस्ट के देने होंगे 2500

डीएमसी में सोमवार से वायरल लोड टेस्टिंग की शुरुआत कर दी गई। डीएमसीएच के सेक्रेटरी प्रेम गुप्ता ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक जो लोग हमारे पास सीधे आएंगे उन्हें टेस्ट के लिए 4500 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, जो सैंपल सरकारी संस्थान की तरफ से आएंगे उन्हें 6000 में से 3500 की छूट देते हुए 2500 रुपये चुकाने होंगे। सोमवार को 14 ही सैंपल आया था। अन्य सैंपल मंगलवार से आने शुरू होंगे। प्रेम गुप्ता ने बताया कि सरकारी संस्था से जो भी सैंपल आएंगे उनका भुगतान सरकार द्वारा ही किया जाएगा। वहीं, अगर कोई खुद भी सैंपल देने आता है तो हम उसकी रिपोर्ट भी सेहत विभाग को भेजेंगे। उन्हीं के द्वारा ही सारी रिपोर्ट्स की घोषणा की जाएगी।

बच्ची की मौत, हार्ट अटैक से एएसआई की गई जान
सिविल हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के पिता सुनील कुमार ने बताया कि बच्ची को पिछले कुछ दिनों से बुखार था और टाइफाइड भी आया था। जिसके बाद वे उसे डीएमसी लेकर गए लेकिन खर्चा ज्यादा लगने के कारण वहां से रेफर करवा कर सिविल हॉस्पिटल ले आए। जहां बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का शव फिलहाल उन्हें नहीं सौंपा नहीं गया है और सैंपल लिए गए हैं। वहीं, डेहलों के 57 वर्षीय एएसआई हरबंस सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। शव को सिविल हॉस्पिटल भेज उनका स्वैब लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1143 sample, 1098 negative, 26 pending, fourth report of Jalandhar woman negative




1

पहली बार एक दिन में 3 मरीज ठीक हुए, सिंगल डिजिट में पहुंची एक्टिव केसों की संख्या (9+1)

मंगलवार को सुखद खबर आई। पहली बार ही एक दिन में 3 मरीज ठीक हुए। अब तक जिले में कोरोना वायरस 19 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिसमें से 5 की मौत हो चुकी है। वहीं,1 मरीज संगीता जैन पहले ठीक हो चुकी हैं। सिविल अस्पताल में दाखिल राजगढ़ के 26 साल के लियाकत अली ठीक होकर घर पहुंच गए। वहीं, जालंधर की 72 साल की स्वर्णकांता सबसे बुजुर्ग महिला हैं, जो रिकवर हुईं। वह अभी सीएमसी में दाखिल हैं। वहीं, चौकीमान के 55 साल के अली हसन भी ठीक हो चुके हैं। ऐसे में अब जिले में एक्टिव केस 9 ही बचे हैं। इसके अलावा एक और मरीज का इलाज फिरोजपुर में जारी है।

1. लियाकत अली: दोराहा राजगढ़ के 26 साल के लियाकत अली भी सिविल अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उनका ख्याल रखा गया। सुविधाएं भी मिली। पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन उन्हें कोई भी लक्षण सामने नहीं आए। उन्होंने सोच पॉजिटिव रखी और दिन में 2 बार कसरत करनी नहीं छोड़ी। उनकी पहली रिपोर्ट 2 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। दूसरी 18 और तीसरी 19 अप्रैल को ली गई, जोकि निगेटिव आई।

उन्होंने बताया कि हालांकि इस दौरान उनके कारोबार का काफी नुकसान हुआ, लोगों ने दूध लेना बंद कर दिया, यहां तक कि उन्हें गांव की दुकान से राशन भी नहीं मिलता। इसके लिए उनके परिवार के सदस्यों को दूसरे गांव जाना पड़ रहा है। अभी डिस्चार्ज होने के बाद भी उन्हें डॉक्टर्स ने 14 दिन घर के अंदर ही रहने की हिदायत दी है।

2. स्वर्णकांता खाना खा करती थीं सैर
स्वर्णकांता के बेटे रवि ने बताया कि उनकी मां ने निजात्म नगर के धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जहां पर कई जिलों से लोग आते हैं। शायद इसी दौरान ही वो किसी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आ गईं। उनकी मां को कभी किसी तरह की समस्या नहीं रही और वो फिट हैं। कभी-कभार बीपी की समस्या होती थी। खाना खाने के बाद वो रोजाना सैर भी करती थीं। अभी वो रिकवर हो गई हैं।

3. अली हसन पढ़ते थे 5 समय की नमाज

चौकीमान के 55 वर्षीय अली हसन की आखिरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। उन्हें इतने दिन किसी तरह के लक्षण नहीं आए। अस्पताल में उन्हें दवाई दी जाती थी। समय बिताने के लिए वो 5 समय की नमाज पढ़ते। बात करने को कोई नहीं होता तो नमाज ही पढ़ते थे। उनके घर में उनकी पत्नी, एक बेटा, सात बेटियां हैं।

संगीता जैन:पहली पॉजिटिव महिला सबसे पहले ठीक भी हुईं

जिले में 24 मार्च को सबसे पहला पॉजिटिव केस आया था। 55 साल की गुरदेव नगर की संगीता जैन पॉजिटिव आई थीं। सबसे पहले रिकवर होकर घर जाने वालों में भी वहीं हैं।

  • शुरू में मरीज स्वर्णकांता को सांस लेने में तकलीफ थी। साथ ही यूरीन इन्फेक्शन भी था। इसके चलते हमने उन्हें नॉन इनवेजिब सपोर्ट में रखा था। उनकी ऑक्सीजन भी कम रहती थी। शुरुआत के 2-3 दिन मरीज के लिए मुश्किल भरे थे और हालत गंभीर भी हो गई थी। वेंटिलेटर की नौबत आ गई थी, लेकिन फिर उन्होंने ट्रीटमेंट को रिस्पांस किया। उनकी दो रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन तीसरी-चौथी रिपोर्ट निगेटिव आई। अब भी उनकी दवाइयां जारी हैं। डॉक्टर्स भी उन्हें पूरी काउंसलिंग और मोटिवेशन दे रहे हैं। -जैसा स्वर्णकांता का इलाज करने वाले सीएमसी के इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट हेड डॉ. नवजोत सिंह ने बताया

इधर, चिंता: रैपिड टेस्ट में 3 पॉजिटिव

रैपिड रिस्पांस किट से जांच के बाद मंडी के 3 लोग पॉजिटिव पाए गए। इन्हें कंफर्म करने के लिए उन्हें सिविल अस्पताल में लाकर उनका स्वैब टेस्ट लिया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि ये लोग रैपिड रिस्पांस किट में पॉजिटिव आए हैं। इसमें एक आईजीजी पॉजिटिव और दो आईजीएम पॉजीटिव हैं, लेकिन हम इन केसों को कंफर्म करने के लिए इनके स्वैब टेस्ट लेंगे। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

एएसआई के मामले में सिविल सर्जन बोले- नहीं हुई लापरवाही
यूसीएचसी वर्धमान से रेफर होकर सिविल अस्पताल, फिर एसपीएस में एडमिट होने वाले एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने सीनियरों को बताया था कि उनका इलाज सही से नहीं हो पा रहा। उन्होंने बताया कि मौके पर कोई डॉक्टर नहीं आया। उन्होंने बताया कि यूसीएचसी वर्धमान में शुगर लेवल बढ़ गया था। वहां पर कोई इंजेक्शन लगाने नहीं था। इस कारण उन्हें सिविल अस्पताल भेज दिया गया। यहां भी समस्या सामने आई तो सिविल से फिर उन्हें शिफ्ट कर एसपीएस लाया गया है।

सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शुगर लेवल बिगड़ा तो उन्हें सिविल भेज दिया गया। मगर फिर मरीज ने फिर एसपीएस जाने की बात कही और वहां भेजा गया।

सीएमसी ने जालंधर की महिला का बनाया 7 लाख बिल
जालंधर की महिला के बेटे रवि छाबड़ा ने सीएमसी द्वारा उन्हें दिए 7 लाख के बिल का मुद्दा सीएम के समक्ष उठाया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वो और उनका बेटा हॉस्पिटल में दाखिल हैं। सीएमसी के डॉ. विनिथ जैसन ने बताया कि मरीज को आइसोलेशन आईसीयू में रखा गया था, मरीज को सांस लेने में परेशानी थी। इसलिए उन्हें नॉन इनवेजिब सपोर्ट में रखा गया था। मरीज 21 मार्च को आए। काफी समय ये आईसीयू में रहे, तब से उनका इलाज भी किया गया। ये बिल इलाज के मुताबिक है।

मंगलवार को 18 मरीज निगेटिव मिले

अब तक 1161 शकी मरीजों के सैंपल भेजे हैं। मंगलवार को 18 मरीजों के सैंपल भेजे गए, जो निगेटिव मिले। अब 26 मरीजों की रिपोर्ट पेंडिंग है। इसके अलावा सब्जी मंडी वालों में 80 और 15 मीडिया कर्मियों की भी जांच की गई। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि 36 रैपिड रिस्पांस टीमों ने 95 लोगों की स्क्रीनिंग की। इसमें से 44 को क्वारेंटाइन किया गया है। हॉटस्पॉट अमरपुरा में 394 घरों में 1579 लोगों की जांच की गई। 39 रैपिड टेस्ट किए, जो निगेटिव आए। चौकीमान में 150 घरों में 640, गुड़े में 68 घरों में 343 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
For the first time 3 patients got cured in a day, the number of active cases reached in single digit (9 + 1)




1

सूबे में 313 पाॅजिटिव, पहले 31 दिन में 100 केस थे अब 17 दिन में 213 बढ़े; जालंधर नंबर-1 पर पहुंचा

सूबे में कोरोना से शनिवार काे जालंधर में 42 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। हरदेव नगर के रहने वाले सहदेव काे शरीर में खून कम हाेने पर भर्ती कराया गया था। मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जालंधर में यह तीसरी और सूबे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 15 नए केस आए। जालंधर व पटियाला में 6-6, लुधियाना, नवांशहर व पठानकोट में 1-1 केस आया। आंकड़ा अब 313 हो गया है। जालंधर सूबे में अब टॉप पर पहुंच गया है। यहां मरीजों की संख्या 69 हो गई है। दूसरे नंबर पर मोहाली 63 व तीसरे पर पटियाला 61 है।

पटियाला के राजपुरा में जिन 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वह 16 अप्रैल को पॉजिटिव महिला के करीबी हैं। पठानकोट में महिला डॉक्टर संक्रमित पाई गई। लुधियाना में बीडीपीओ नवदीप कौर के पति प्रभजोत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह फूड सप्लाई विभाग में इस्पेक्टर हैं। नवांशहर के बलाचौर में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूबे में अब तक 13270 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। इसमें 9392 की रिपोर्ट निगेटिव और 3569 की पेंडिंग है।


जालंधर में 10 दिन में 44 लोग संक्रमित ..जिले में 17 से ज्यादा इलाके हॉट स्पॉट हैं। शनिवार को जिन 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनमें 4 बस्ती गुजां के पॉजिटिव मरीज रूपेश के परिवार के सदस्य हैं। शहीद भगत सिंह नगर में 60 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। जिले में पिछले 10 दिन में 44 संक्रमित हो चुके हैं।

पटियाला: 6 केस, राजपुरा में महिला से 10 दिन में 42 संक्रमित

राजपुरा में 16 अप्रैल को पॉजिटिव आई महिला से अब तक 42 संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले मोहाली में एक व्यक्ति 38 लोग संक्रमित हुए थे। शनिवार को 6 केस आए। सभी महिला के करीबी हैं।

नवांशहर:1 केस, जम्मू से ट्रक लेकर लौटा युवक पॉजिटिव
नवांशहर में 29 दिन बाद नया केस आया। बलाचौर के गांव बूथगढ़ में जेएंडके से सब्जी का ट्रक लेकर लौटे 25 वर्षीय युवक जतिंदर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पठानकाेट: 1 केस, रिपोर्ट आने से पहले मरीजों को देख रही थी
शहर के एक अस्पताल की महिला डॉक्टर भी पॉजिटिव आई है। 21 को सैंपल लिए थे। रिपोर्ट आने से पहले उन्होंने अस्पताल में 22 के करीब मरीजों को देखा है।

घरों की छतों से परमात्मा को अरदास

होशियारपुर मेंअरदास दिल से हो और पूरे नियम से हो तो परमात्मा भी इसे स्वीकार करते हैं। होशियारपुर के गांव सज्जना में लोग इसी आस में कोरोना के खात्मे के लिए अरदास कर रहे हैं। सरपंच परविंदर सिंह रोजाना शाम 7 बजे अरदास से पहले चौपई साहिब का पाठ करते हैं और गांव के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर घरों की छतों पर चढ़कर पाठ का जाप करते हैं। पिछले 20 दिन से आबादी वाले गांव सज्जना के 400 लोग रोजाना इस अरदास में शामिल हो रहे हैं।

सुखद : कपूरथला भी हुआ कोरोना मुक्त, दोनों मरीज ठीक

कपूरथला शनिवार को कोरोना मुक्त हो गया। पहले मरीज अफजल शेख के बाद एलपीयू की छात्रा नीतू चौहान भी कोरोना को हराने में सफल रही है। शनिवार को नीतू की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। मानसा में भी एक जमाती की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उधर, अमृतसर के कृष्णानगर इलाके में कढ़ाई कारीगर बलबीर के ठीक हो जाने के बाद शनिवार को उनकी पत्नी ने भी काेराेना काे मात दे दी।

पड़ोसी राज्य

  • हिमाचल:सरकार ने कर्फ्यू में दी जाने वाली ढील का समय एक घंटा अाैर बढ़ा दिया गया है। हिमाचल में अब लाेगाें काे कर्फ्यू में चार घंटे की ढील मिलेगी। यह ढील साेमवार से लागू हाेगी।
  • हरियाणा:पानीपत और गुड़गांव में 4-4, हिसार व अम्बाला में 1-1 केस आया। 10 नए केस आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 294 पहुंच गई है। प्रदेश के 12 जिले ग्रीन जोन में हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There were 313 positive cases in the state, there were 100 cases in the first 31 days, now 213 increased in 17 days; Jalandhar reached number-1




1

5 जिलों में 10 जगहों से हजारों लीटर लाहन और कच्ची शराब बरामद

प्रदेश में कच्ची शराब बनानेऔर अवैध तरीके से शराब की तस्करी करने वालों पर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी रही।पुलिस ने प्रदेश के 5 जिलों में 10 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर कच्ची शराब समेत लाहन भी बरामद किया है। लॉकडाउन में शराब बिक्री पर रोक है। ऐसे में कुछ माफिया इसका फायदा उठाकर जहरीली शराब बेच रहे हैं। भास्कर ने स्टिंग के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया था, जिसके बाद से लगातार सरकार हरकत में है और पुलिस व आबकारी विभाग की टीमें विभिन्न जिलों में छापेमारी कर रही हैं।

सिरसा : पीछा करते हुए भट्ठी तक पहुंचे

रोड़ी थाना पुलिस ने गांव रंगा में घग्घर पुल पर एक बाइक व एक्टिवा पर सवार 4 लोगों से कैनी में भरी 10 लीटर कच्ची शराब व एक्टिवा से 2 लीटर शराब बरामद हुई। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे यह शराब घग्घर किनारे खेत में बनी एक ढाणी से लेकर आए हैं। इसके आधार छापेमारी करते हुए 3 हजार लीटर लाहन, 20 बैग गुड़, 25 बोतल कच्ची शराब, 6 गैस सिलिंडर, 2 भट्ठियां, 19 ड्रम बरामद किए हैं।

कैथल: 7 हजार लीटर लाहन बरामद

विशेष रूप से गठित टीम ने डेरा गरजा सिंह में 12 मामलों में 13 शराब तस्कर काबू किए,जिनसे 26 ड्रम व 4 प्लास्टिक टंकियों से 7 हजार लीटर लाहन और 50 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद की गई। कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की है।

कुरुक्षेत्र: चार शराब तस्कर पकड़े

जिले में अलग-अलग जगह से घर पर शराब निकालने के आरोप में 4 लोग पकड़े। आरोपियों से 265 लीटर लाहन व 17 बोतल शराब बरामद की। रोहटी निवासी अमरीक सिंह के घर से 230 लीटर लाहन व एक बोतल शराब बरामद की।

करनाल : ट्यूब में भरी मिली अवैध शराब

घरौंडा में पुलिस ने गढ़ीभरल के पास दो बाइक सवारों को 70 बोतलें अवैध देसी शराब के साथ काबू किया है। आरोपी रबड़ की ट्यूब में अवैध तरीके से शराब बेचने के लिए जा रहे थे।

जींद : युवक काे दबोचा

शहर थाना पुलिस ने शहर में एक युवक को शराब की 18 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी और उसी के आधार पर कार्रवाई की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thousands of liter of liquor and raw liquor recovered from 10 places in 5 districts




1

लुधियाना की 12 कंपनियों ने शुरू किया पीपीई किट बनाने का काम, 216 करोड़ रुपए की करीब 9 लाख किट्स का ऑर्डर

(वैवस्वत वेंकट)उत्तर भारत की सबसे बड़ी इंडस्ट्रियल सिटी लुधियाना की 12 कंपनियों ने पीपीई किट का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। अब तक इन्हें केंद्र व राज्यों सरकारों की ओर से 216 करोड़ रुपए की करीब 9 लाख पीपीई किट बनाने का ऑर्डर मिल चुका है। पंजाब में 17 कंपनियों को पीपीई किट बनाने की मंजूरी मिली है। इनमें 15 लुधियाना की हैं। यहां की 3 कंपनियों का एन-95 मास्क बनाने की भी मंजूरी मिल चुकी है। इन्हें भी जल्द ही केंद्र से ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। वहीं, लुधियाना की ही 100 से अधिक कंपनियां ने पीपीई किट बनाने की मंजूरी को आवेदन किया हुआ है।

मेक इन इंडिया, मेक इन पंजाब

टेक्सटाइल, होजरी, साइकिल, ऑटो पाट्‌र्स जैसे उद्योगों में अपना वर्चस्व स्थापित करने के बाद लुधियाना की इडस्ट्री कोरोना के खिलाफ जंग में बेहद जरूरी उपकरण बनाने में आगे आई है। मेक इन पंजाब, मेक इन इंडिया के दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है। गौर हो कि पीपीई किट री-यूज़ेबल और सिंगल यूज, दो तरह की होती हैं। इनकी कीमत 400 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक है।

चुनौती को पूरी टीम जुटी
यह एक बड़ी चुनौती थी, हमने इसे स्वीकर कर काम शुरू किया। पहले रैपिड रिस्पांस टीम तैयार की फिर फैक्ट्री के अंदर एक वॉर रूम बनाया। अलग तरह के एनओसी लिए और रॉ मैटेरियल जुटाया। फिर परमिशन ली। अब टीम ऑर्डर पूरा करने में जुटी है।-अमित जैन, एमडी शिंगोरा टेक्सटाइल्स लि.

किफायती दामों पर बनाएंगे
मेरी डॉक्टर चाची ने प्रोटेक्शन किट्स के बारे में बताया तो फैसला किया की हम इसे तैयार करेंगे। पहले इंडस्ट्री की सारी वर्किंग पॉइंट बदली। वर्कर्स के लिए प्रोटेक्शन गियर, सेनिटाइज प्राथमिकता रही। हमारी लगातार आरएनडी चल रही है और हम पीपीई सूट्स पर फोकस रखेंगे।-वरुण मित्तल, डायरेक्टर कुडु निट प्रोसेस प्रा. लि.

15 कंपनियां लुधियाना कीं
लुधियाना की 15 कंपनियों को पीपीई किट्स बनाने की मंजूरी मिली है। पंजाब में लुधियाना की ही सबसे अधिक कंपनियों को इन्हें बनाने की मंजूरी मिली है। कई और कंपनियों ने भी आवेदन दिए हैं। आने वाले दिनों में इन्हें भी परमिशन मिलेगी और ऑर्डर भी सरकार द्वारा दिए जाएंगे।- महेश खन्ना , जनरल मैनेजर जिला इंडस्ट्री सेंटर

सरकार साथ दे तो इंडस्ट्री के लिए कुछ भी असंभव नहीं है

सरकार साथ दे तो इंडस्ट्री के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। कहां ब्लैंकेट्स और फैब्रिक्स और कहां पीपीई किट्स का उत्पादन। हम ऐसे बदलाव को तैयार नहीं थे। यह बड़ी चुनौती थी, जिसे हमने स्वीकार किया। सरकार इसी तरह साथ दे तो इंडस्ट्री के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। - रमेश जगोता,एमडी, यंग मैन वूलन मिल्स

लुधियाना की इन चुनिंदा 12 कंपनियों को पीपीई किट्स के ऑर्डर मिले

कंपनी पीपीई किट्स
स्वामी टेक्सटाइल्स 1 लाख
शिवा टेक्सटाइल्स 1 लाख
वर्सेटाइल 1 लाख
एवरशाइन इम्पेक्स 2.5 लाख
शिंगोरा टेक्सटाइल्स 1 लाख
कुड्डु नीट प्रोसेस प्रा. ली 50,000
यंग मैन 50,000
आईरिस निटवेयर्स 50,000
स्वैन इंडस्ट्री 50,000
ग्रैंडवे इंकॉर्पोरेटेड 10,000
यू वी एंड डबलू 10,000
अभिनव इम्पेक्स 10,000


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
12 companies of Ludhiana started manufacturing PPE kits, order of 9 lakh kits worth Rs 216 crore




1

15 साल के जमाती, पूजा के बेटे की तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव

चौकीमान के जमाती मो. रफीक(15) और अमरपुरा की पूजा रानी के छोटे बेटे दीपक(20) की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। इनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जिसके बाद तीसरी बार सैंपल भेजे गए थे। दोनों को बीच-बीच में बुखार की शिकायत हो रही थी। वहीं, फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट एसीपी नॉर्थ की पत्नी पलक कोहली के दूसरे सैंपल भेजे गए। उनकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आए 14 दिन होने के बाद दूसरे सैंपल भेजे गए हैं।

एसपीएस हॉस्पिटल में एडमिट एएसआई सुखदेव सिंह के भी दूसरे सैंपल भेजे गए हैं। उनकी भी तबीयत ठीक बताई जा रही है। एसपीएस हॉस्पिटल के अधिकतर स्टाफ के सेंपल भी निगेटिव आए हैं। जिसमें 25 के तकरीबन सैंपल निगेटिव आए हैं। वहीं, बीडीपीओ नवदीप कौर के कोरोना पॉजिटिव पति फूड इंस्पेक्टर प्रभजोत के संपर्क में आए पांच लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं।

कोरोना अपडेट : 1839 सैंपल, 1620 की रिपोर्ट निगेटिव, 198 पेंडिंग
सोमवार तक लुधियाना में 1839 शकी मरीजों के सैंपल लिए गए। इसमें से 1620 के रिपोर्ट निगेटिव आई है। सोमवार को 132 मरीजों के सैंपल भेजे गए। 198 की रिपोर्ट पेंडिंग है। अब तक 21 पॉजिटिव मरीज जिले में सामने आए हैं। जिसमें से 18 लुधियाना, 1 जालंधर, 1 बरनाला और 1 फिरोजपुर से संबंधित हैं। अब तक जिले में 7 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 5 मरीजों की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि 33 रैपिड रिस्पांस टीमों ने 96 लोगों की स्क्रीनिंग की। जिसमें से 61 को क्वारेंटाइन किया गया। हॉटस्पॉट घोषित अमरपुरा में 181 घरों में 700, चौकीमान में 64 घरों में 328 और गुडे गांव में 78 घरों में 375 की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें किसी भी व्यक्ति में बीमारी के लक्षण देखने को नहीं मिले हैं।

1 मई को मैरिटोरियस स्कूल का सेंटर होगा शुरू
डीसी प्रदीप अग्रवाल ने मैरिटोरियस स्कूल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर का दौरा किया। 700 बेड की सहूलियत वाले सेंटर को 1 मई से चालू करने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि अगले स्तर पर पीएयू, गांव किशनगढ़ और रायकोट में बनाए गए ऐसे सेंटर्स को विकसित किया जाएगा।

चोरी के आरोपी का भाई बोला-नहीं लाएंगे वापस

सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कोरोना पॉजिटिव सौरव जोकि अब स्वस्थ हो चुका है। वो सोमवार को भी अपने घर नहीं लौट सका। उसके परिजनों द्वारा उसे घर वापस लाने से साफ इंकार कर दिया गया। सौरव के भाई गौरव ने बताया कि उन्होंने सौरभ को गलत आदतों के कारण 2016 में ही बेदखल कर दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Third report of 15-year-old Jamati, Pooja's son positive




1

जिले में एंट्री करने वाले हर व्यक्ति की होगी स्क्रीनिंग, 14 दिन करेंगे क्वारेंटाइन, सिविल सर्जन रखेंगे नजर

अब सूबे और जिले में एंट्री करने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग होगी। ये आदेश सेहत महकमे ने सभी जिलों के डीसी और सिविल सर्जन को दिए। आदेश के मुताबिक डीसी एंट्री करने वाले हर व्यक्ति की जानकारी रखेंगे। अगर व्यक्ति दूसरे जिलों में जाने वाले हैं तो उनके बारे में संबंधित जिलों के डीसी को पूरी जानकारी 24 घंटे में भेजी जाएगी। इससे संबंधित जिले में भी उन लोगों की सेहत पर 14 दिन तक निगरानी हो सकेगी। इसके लिए सिविल सर्जन इन लोगों पर 14 दिन तक नजर रखेंगे। ये प्रोसेस ठीक वैसे ही चलेगा, जैसे विदेश से यात्रियों के आने पर जिलों ने काम किया।
आदेश के मुताबिक नेशनल-स्टेट हाईवे, जिले की अहम सड़कों पर मेडिकल टीमें लगाने के आदेश दिए गए हैं। इन पॉइंट्स के जरिए ही सूबे में एंट्री मिलेगी। जहां पर जिले के सिविल सर्जन की ओर से मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर्स को लगाया जाएगा, जोकि लोगों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें एंट्री देंगे। आदेश के मुताबिक एंट्री पॉइंट्स पर अगर किसी भी व्यक्ति में लक्षण देखने को मिलते हैं तो उन्हें सबसे नजदीकी सब-डिवीजनल अस्पताल में ले जाकर फ्लू कॉर्नर में व्यक्ति की जांच करवाई जाएगी। हालांकि जिले में एेसा कोई एंट्री पॉइंट नहीं है, लेकिन सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा के मुताबिक इंटर स्टेट से आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग, सैंपलिंग और क्वारेंटाइन किया जाएगा।

कटाई के लिए आने वाली लेबर की भी होगी स्क्रीनिंग
कटाई के लिए आने वाली लेबर की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं, जिस जगह पर ये वर्कर जाएंगे, उस इलाके के सरपंच, पंचायत, सेक्रेटरी, पटवारी और एसएचओ की जिम्मेदारी होगी कि ये लेबर सिर्फ तय की गई जगह पर ही रुकें। साथ ही इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह ढकने के नियमों का भी पूरा पालन करना होगा।

230 रैपिड टीमों ने की 3649 लोगों की जांच

रैपिड रिस्पांस टीमें अपने जोन में जाकर लोगों की सेहत की जांच कर रही हैं। जिले में 230 रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई हैं। इन 20 दिनों में 3649 लोगों की सेहत की जांच के अलावा 2285 लोगों को होम क्वारेंटाइन भी किया गया है। वहीं, लक्षणों वाले लोगों के सैंपल भी दिलवाए जा रहे हैं। 4 अप्रैल से लेकर अब तक ये टीमें रोजाना जोन के अनुसार जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं। क्वारेंटाइन किए लोगों के घरों के बाहर बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं, ताकि आसपास भी सतर्क रहें।

तीन हॉटस्पॉट इलाकों में स्क्रीनिंग तेज

अमरपुरा, चौकीमान और एहतियातन गुड़े इलाके को प्रशासन ने हॉटस्पॉट घोषित किया, जहां पर 12 अप्रैल से घर-घर स्क्रीनिंग की जा रही है। अमरपुरा की आबादी 7500, चौकीमान की 4447 और गुड़े की करीब 3430 है। पहले राउंड में 20 अप्रैल तक स्क्रीनिंग हुई। इसके तहत अमरपुरा में 1878 घरों में 7520 लोगों, चौकीमान में 875 घरों में 4447 लोगों, गुड़े में 68 घरों में 343 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। गुड़े और चौकीमान में तो किसी भी व्यक्ति में कोरोना जैसे लक्षण देखने को नहीं मिले। मगर अमरपुरा में अब तक 17 लोगों में फ्लू जैसे लक्षण देखने को मिले हैं। दूसरे राउंड की स्क्रीनिंग में अमरपुरा में अब तक 1396 घरों के 5569 लोगों, चौकीमान में 590 घरों में 2954 और गुड़े में 503 घरों में 2460 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है।

फूड इंस्पेक्टर के संपर्क में आए 10 निगेटिव मिले

मंगलवार को 152 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। अब तक जिले में 1991 शकी मरीजों के सैंपल भेजे जा चुके हैं। इसमें से 1755 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, 215 मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। अब तक जिले में कुल 21 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसमें से 18 लुधियाना, 1 बरनाला, 1 जालंधर और 1 फिरोजपुर से संंबंधित हैं। इसमें से 7 मरीज ठीक हो चुके हैं। 5 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में अब भी 9 केस एक्टिव हैं। वहीं, सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि मंगलवार को 51 रैपिड रिस्पांस टीमों ने 193 लोगों की स्क्रीनिंग की। इसमें से 142 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया। वहीं, अमरपुरा में 170 घरों में 692 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। वहीं, चौकीमान में 90 घरों में 453 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें किसी भी व्यक्ति में बीमारी के कोई लक्षण देखने को नहीं मिले। उधर, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर के संपर्क में आए 10 लोगों के सैंपल भी निगेटिव पाए गए हैं।

कांस्टेबल की तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव

फिरोजपुर के सिविल हॉस्पिटल में दाखिल एसीपी अनिल कोहली के कांस्टेबल की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आई है। 17 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें फिरोजपुर में एडमिट किया गया था। उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई। उधर, गुरुद्वारा हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं के सैंपल भी देर रात तक लिए जाते रहे। वहीं, ताजपुर रोड के व्यक्ति को सांस फूलने की समस्या होने पर पड़ोसियों ने शिकायत की। इस पर उसे रात को सिविल अस्पताल लाया गया।

बाहर से आने वालों की करा रहे जांच

नए नियमों के मुताबिक नांदेड़ और कोटा से आने वाले सभी श्रद्धालुओं और स्टूडेंट्स की टेस्टिंग करवाई जाएगी। इसके बाद जो भी रिजल्ट आएगा, उसके मुताबिक उन्हें आइसोलेशन या क्वारेंटाइन किया जाएगा। -प्रदीप अग्रवाल, डीसी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Every person entering the district will be screened, quarantined for 14 days, civil surgeon will keep an eye




1

2 दिन पहले लौटे श्रद्धालुओं, स्टूडेंट्स को सिर्फ स्क्रीनिंग कर भेजा था घर, अब 8 साल के बच्चे समेत 11 पॉजिटिव

26 व 27 अप्रैल को श्री हजूर साहिब व कोटा(राजस्थान) से लौटे श्रद्धालुओं और स्टूडेंट्स की सिर्फ स्क्रीनिंग यानि तापमान ही चेक कर हॉस्पिटल या आइसोलेशन सेंटर की बजाए घर में क्वारेंटाइन करने का निर्णय भारी पड़ना शुरू हो गया है। सरकार व प्रशासन द्वारा दूसरे राज्यों से लाए गए श्रद्धालुओं और स्टूडेंट्स की सैंपलिंग और आइसोलेशन वॉर्ड में क्वारेंटाइन न करने के निर्णय में की गई देरी का खामियाजा ये भुगतना पड़ रहा है कि जिले में 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गए हैं। यही नहीं, इन 11 केसेस के एक्टिव होने से जिला अब रेड जोन की कैटेगरी में पहुंच गया है। नियम के मुताबिक जिस जिले में 15 से ज्यादा एक्टिव केस होते हैं उस जिले को रेड जोन की श्रेणी में शामिल किया जाता है। जिले में अब कुल 19 एक्टिव केस हैं।
वापस लौटे लोगों की स्क्रीनिंग में हॉस्पिटल में ज्यादा से ज्यादा 3 मिनट लगाए गए। उनकी स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें घर भेज कर 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन रहने के लिए कहा गया था। श्री हजूर साहिब से लौटे 7 लोग पॉजिटिव आए हैं जिसमें 8 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। जोकि हाॅट स्पाॅट अमरपुरा का रहने वाला है। एक ही गांव के तीन लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें घुलार से 59 वर्षीय पुरुष, 56 वर्षीय पुरुष, 55 वर्षीय महिला और गांव सेह से 58 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव हैं। शिमलापुरी से 52 वर्षीय महिला, आर्या कॉलोनी से 62 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है। इसके अलावा कोटा से लौटे 4 स्टूडेंट्स पॉजिटिव आए हैं। जोकि एक ही कोचिंग इंस्टीट्यूट से संबंधित हैं। इसमें चंद्र नगर से 19 वर्षीय युवक, संधू नगर से 20 वर्षीय युवक, न्यू हरगोबिंद नगर से 19 वर्षीय युवती, नीची मंगली से 18 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को मदर चाइल्ड हॉस्पिटल वर्धमान चंडीगढ़ रोड में दाखिल किया गया है।

रविवार पहुंचे श्रद्धालुओं को 60 घंटे बाद लाए सिविल हॉस्पिटल
रविवार सुबह 4 बजे श्री हजूर साहिब से पहुंचे 26 और दोपहर 1 बजे पहुंचे 17 लोगों को स्क्रीनिंग कर घरों में 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन रहने के लिए कहा गया। दोबारा से आदेश आने पर उन्हें तकरीबन 60 घंटे बाद हॉस्पिटल लाया गया। चिंता का विषय ये है कि सभी पॉजिटिव श्रद्धालुओं ने घर पहुंच कर घर की चीजों का इस्तेमाल करने के अलावा परिजनों से भी संपर्क बनाए रखा। ऐसे में इन सभी के परिजनों के भी पॉजिटिव आने का खतरा बना हुआ है।

आर्या कॉलोनी नहीं की सील

श्री हजूर साहिब से लौटी आर्या कॉलोनी मोती नगर की महिला(62) भी पॉजिटिव आई हैं। इसी के साथ अन्य महिला को भी टीम द्वारा जाकर हॉस्पिटल लाया गया। एक महिला के पॉजिटिव आने के बाद भी पुलिस द्वारा इलाके को सील नहीं किया गया।

72 घंटे का सफर, रास्ते में 2 जगह रुके भी, स्क्रीनिंग नहीं

श्री हजूर साहिब से लौटे और पॉजिटिव आए अमरपुरा के बच्चे(8) के पिता ने बताया कि वापसी पर 72 घंटे के सफर में 2 जगह बस रुकी। लेकिन वहां से सफर शुरू होने से लेकर लुधियाना तक पूरे जत्थे की स्क्रीनिंग नहीं हुई। यहां तक कि बठिंडा में भी उनकी स्क्रीनिंग नहीं हुई। सीधे लुधियाना सिविल हॉस्पिटल आकर तापमान चेक किया और घर भेज दिया। पिता ने बताया कि मेरा बेटा स्वस्थ है, बावजूद इसके वो पॉजिटिव आया। मेरे घर में मेरी पत्नी, दो बेटियां भी हैं। हम सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

सिविल और मैरिटोरियस स्कूल में क्वारेंटाइन

लॉक डाउन के कारण नांदेड़ साहिब में फंसे श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था बुधवार शाम को लुधियाना पहुंचा। इस जत्थे में 193 श्रद्धालु हैं जिनको 5 बसों में लुधियाना लाया गया है। पहली गलती से सबक लेते हुए इस बार सभी श्रद्धालुओं को सिविल अस्पताल लाया गया और सैंपल लिए गए। रिपोर्ट आने तक सभी को सेहत विभाग द्वारा सिविल अस्पताल और रोजगार्डन स्थित मैरिटोरियस स्कूल में क्वारेंटाइन कर दिया गया है। इस बार भी अव्यवस्था के चलते श्रद्धालु सिविल अस्पताल के परिसर में इधर-उधर घूमते रहे।

वहीं, सैंपलिंग में देरी होने से नाराज श्रद्धुालुओं द्वारा सिविल अस्पताल में प्रदर्शन भी किया गया। इससे पहले रविवार को नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालुओं की स्क्रीनिं‌ग कर घर भेज दिया था। तरनतारन में नांदेड साहिब से वापस आए श्रद्धालु पॉजिटिव आने पर पंजाब सरकार ने दोबारा आदेश दिए कि सभी वापस आए श्रद्धालुओं का कोरोना टेस्ट करवा कर उनको क्वारेंटाइन किया जाए।

ड्राइवरों, कंडक्टर का भी कराया मेडिकल

श्रद्धालुओं को लुधियाना तक लेकर आने के लिए हर बस में दो या तीन ड्राइवर, कंडक्टर, इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मी मौजूद थे। सिविल अस्पताल में इन सबके भी मेडिकल करवाए जा रहे हैं।

  • हमें सीधा सिविल अस्पताल लाया गया है। यहां पर टेस्ट करने की बात कही जा रही है। हम टेस्ट करवाने को तैयार हैं। -दलजीत सिंह, श्रद्धालु
  • हम आज ही वापस आए हैं। प्रशासन हम सब के कोरोना के टेस्ट करवा रहा है जिसमें हम हर तरह का साथ दे रहे हैं। -पूर्ण सिंह, श्रद्धालु

बॉर्डर तक मिले अलग कंपार्टमेंट, बठिंडा से बस में एक साथ बैठाए 25 स्टूडेंट्स
कोटा से चलकर 27 अप्रैल को लुधियाना पहुंचे 25 स्टूडेंट्स में से 4 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें कुछ मंगलवार को दोपहर तक पहुंचे। सभी स्टूडेंट्स एक ही कोचिंग इंस्टीट्यूट से संबंधित हैं। संधू नगर के युवक(20) ने बताया कि 26 अप्रैल को शाम चार बजे कोटा से बसों में बैठाया गया। वहां चलने से पहले हम सभी की स्क्रीनिंग की गई। उन स्लीपर बसों में सभी स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग कंपार्टमेंट थे। राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर बसें बदली गई। वहां भी हमारी स्क्रीनिंग की गई। पीआरटीसी की बसों में हमें बैठाया गया। 28 स्टूडेंट्स एक साथ थे, लेकिन इस दौरान बस में किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बनी, सभी साथ-साथ ही बैठाए गए।

12 घंटे का सफर तय कर 27 अप्रैल को शाम 7.30 बजे लुधियाना पहुंचे। लुधियाना में सिर्फ स्क्रीनिंग करने के बाद घर भेज कर 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन कर दिया गया। युवक ने बताया कि उसके घर में मां-बाप, भाई-बहन और मामा रहते हैं। अब एमसीएच वर्धमान में लाया गया और 3 बजे दोपहर को सैंपल लिए गए। लेकिन यहां भी श्री हजूर साहिब के श्रद्धालुओं और कोटा वाले स्टूडेंट्स को एक साथ रखा गया। शुरुआत के 4-5 घंटे तो हमें कॉरिडोर में ही रहे। यहां तक कि सभी ने बाथरूम भी एक इस्तेमाल किया। बठिंडा में बस बदलने के दौरान और हॉस्पिटल में ही शायद किसी पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं।

नीट की तैयारी कर रहे थे सभी

कोटा में पढ़ाई कर रहे चंद्र नगर के युवक(19) ने बताया कि वो कोटा में नीट की तैयारी कर रहा है। बस से कोटा से लुधियाना तक का ही सफर किया। 27 को स्क्रीनिंग के बाद घर भेज दिया गया और होम क्वारेंटाइन रहने के लिए कहा गया था। लेकिन 28 अप्रैल को उन्हें हॉस्पिटल लाकर सैंपल लिए गए। न्यू हरगोबिंद नगर की युवती(19) और युवक(18) के भी सैंपल लिए गए हैं।

एसीपी के ड्राइवर को किया डिस्चार्ज

जिले में अब तक 32 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिसमें से 29 मरीज लुधियाना, 1 जालंधर, 1 बरनाला और 1 फिरोजपुर से हैं। 8 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिसमें कांस्टेबल परमजोत सिंह(एसीपी का ड्राइवर) को बुधवार को सिविल हॉस्पिटल फिरोजपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया। बुधवार को 43 रैपिड रिस्पाॅन्स टीमों द्वारा 130 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें से 93 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया। हॉटस्पॉट घोषित अमरपुरा इलाके में 185 घरों में 723, गांव चौकीमान में 56 घरों में 291 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण देखने को नहीं मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The devotees, who returned 2 days ago, had just sent the students home after screening, now 11 positive including 8-year-old child




1

मंजूरशुदा दुकानें सुबह 7 से 11 बजे तक खुलेंगी, रुके निर्माण भी शुरू कर सकेंगे

हमने लापरवाहियां तो बहुत कीं और लगातार कर भी रहे हैं, फिर भी लॉकडाउन के 38 दिन 4 घंटे की आजादी मिल गई है। रोजमर्रा की जरूरतों की हाेम डिलीवरी कर रहीं पहले से मंजूरशुदा दुकानें अब काउंटर सेल भी कर सकेंगे। सुबह 7 से लेकर 11 बजे तक ही। लोग इन पर जाकर सामान खरीद सकेंगे, लेकिन कुछ नियम शर्तों का पालन करना होगा। उल्लंघन की स्थिति में जिला प्रशासन ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसी तरह से गेटेड कॉलोनियों के अंदर, रेजिडेंशियल कॉलोनियों, बेहड़ों में भी इक्का दुक्का दुकानें खुल सकेंगीं। सभी को कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर जारी तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। कंटेनमेंट एिरया या हॉटस्पाट में ऐसी कोई मंजूरी नहीं दी गई है।

निर्माण के रुके व नए प्रोजेक्ट शुरू करने को मंजूरी, ग्रामीण इलाकों के लिए भी सहूलियतें

1. सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक अपने आसपास की दुकान तक जरूरत का सामान लेने के लिए हर परिवार से सिर्फ एक ही मेंबर जा सकेगा, वो भी पैदल।
2. उसके चेहरे पर मास्क, हाथ में ग्लब्स होना जरूरी, हर दुकानदार को अपनी दुकान के आगे दो 2 मीटर का गोल चक्कर बनाना होगा, भीड़ इकट्ठी होने से रोकना होगा।
4. आम लोगों काे सुबह के इन चार घंटों में निकलने के कोई पास की जरूरत नहीं होगी। लेकिन यह छूट केवल जरूरी सामान खरीदने के लिए हैं, किसी और मकसद से निकलने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
6. सुबह 11 बजे के बाद से शाम 7 बजे तक दुकानदार होम डिलीवरी कर सकेगा। काम करने वाले हर वर्कर को मास्क, गलब्स पहनना सुनिश्चित करना होगा।
7. गेटेड कॉलोनियों, सोसाइटीज, रेजिडेंशियल कॉलोनियों, बेहड़ों में भी स्थित रोजमर्रा की जरूरतों वाली इक्का-दुक्का दुकानें, जिनके अगल-बगल कोई और दुकान नहीं हैं, भी तय समयसीमा व नियमों के तहत खुल सकेंगी।
8.शॉपिंग माल्स, शॉपिंग-मार्केट कॉम्प्लेक्स, बाजार में स्थित दुकानें, रेस्टोरेंट, शराब ठेके-अहाते, नाई की दुकानें, सैलून-पार्लर, दो या उससे अधिक फ्लोर वाले मार्केट फिलहाल अभी बंद ही रहेंगे। बस, जरूरी वस्तुओं के होलसेल मार्केट सुबह 11 बजे के बाद खुल सकेंगे
9.ग्रामीण इलाकों में भी दुकानें काउंटर सेल के लिए सुबह 7 से 11 बजे तक खोली जा सकेंगी, यहां भी लोगों का पैदल ही जाना होगा। देहात एरिया में भी स्थित शॉपिंग माल्स को खोलने की अनुमति नहीं होगी।
10.अब सभी तरह के निर्माण किए जा सकेंगे। ग्रामीण इलाकों में कोई भी रुका या नया निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा। लेबर अगर उसी गांव की है तो किसी पास की जरूरत नहीं होगी, यदि बाहर से आती है तो सब डिवीजन के एसडीएम पास जारी करेंगे। निर्माण प्रोजेक्ट्स में प्राइवेट, रेजिडेंशियल, कॅमर्शियल शामिल हैं।
11. बस कॉन्ट्रैक्टर को यह सुनिश्चित करना होगा कि लेबर साइट पर ही रहे निर्माण संबंधी कार्य शुरू करने के लिए acgludhiana@gmail.com पर अप्लाई किया जा सकता है। इसमें लेबर की डिटेल व अन्य ब्योरा देना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Approved shops will open from 7 am to 11 am, stop construction will also start




1

18 केस थे, चार दिन में ही संक्रमण का सैकड़ा पार, 23 पॉजिटिव में से 15 लुधियाना के, जिनमें 10 महिला, 5 पुरुष

जिले में बड़ी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आने का सिलसिला लगातार चौथे दिन भी जारी है। शनिवार रात को 23 नए मामले सामने आए हैं। जिससे कि जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 122 हो चुकी है। शुक्रवार रात तक 99 मामले सामने आए थे। इन 23 मामलों में 15 लुधियाना जिले से संबंधित हैं।

7 दूसरे जिलों से और 1 हरियाणा से संबंधित है। 7 अन्य जिलों में 4 फतेहगढ़ साहिब से हैं। हरियाणा से संबंधित व्यक्ति ड्राइवर है। काबिलेजिक्र है कि बुधवार से बड़ी संख्या में ही मामले सामने आ रहे हैं। 29 अप्रैल को 11, 30 अप्रैल को 48, 1 मई को 22 और 2 मई को 23 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जिनसे चार दिनों में ही जिले में 104 नए केस सामने आ चुके हैं। जबकि इससे पहले जिले के 18 ही केस थे। अब तक कुल 112 केस एक्टिव हैं।

मैरिटोरियस स्कूल से पॉजिटिव मरीज सिविल अस्पताल लाए गए
मैरिटोरियस स्कूल में श्री हजूर साहिब से आए लोगों में से 150 से ज्यादा के सैंपल हो चुके हैं। पॉजिटिव आ रहे कुछ लोगों को मदर चाइल्ड हॉस्पिटल और कुछ को सिविल हॉस्पिटल लुधियाना में रखा गया है। वहीं, पहली बार खन्ना और आसपास के इलाकों में शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट में कुल 7 कोरोना संक्रमित निकले। जिससे खन्ना भी हॉट स्पॉट में आ गया है।

अजमेर से आई बस, रायकोट में क्वारेंटाइन
शनिवार को जिले में अजमेर शरीफ से बस पहुंची। बस में सवार 36 लोगों को रायकोट लाया गया। इसमें से 4 लोगों को जालंधर भेज दिया गया। वहीं, 32 लोगों को गुरु हरगोबिंद सिंह नर्सिंग कॉलेज में क्वारेंटाइन कर दिया गया।

23 में से 4 फतेहगढ़ साहिब की महिलाएं

शनिवार को पॉजिटिव आए 23 लोगों में से 15 लोग लुधियाना जिले से हैं। इसमें से 10 महिलाएं और 5 पुरुष हैं। इनमें जगराओं का लड़का(13), खन्ना की लड़की(14) और खन्ना का लड़का(16) भी शामिल है। इसके अलावा साहनेवाल के गांव जुगियाना से महिला(63), महिला(57), महिला(47), महिला(73) शामिल हैं। रायकोट से पुरुष(40), खन्ना के गांव सलोदी से महिला(42), महिला(68), जगराओं के गांव मानूके से पुरुष(57), महिला(62), पुरुष(45), महिला(60) और महिला(65) शामिल है। वहीं 4 महिलाएं फतेहगढ़ साहिब से संबंधित हैं।

डीएमओ की दूसरी रिपोर्ट भी पाॅजिटिव

शनिवार तक जिले में कोरोना वायरस के 2799 शकी मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से 2210 मरीजों के सैंपल्स की रिपोर्ट मिल चुकी है। शनिवार को 258 लोगों के सैंपल भेजे गए। कुल 475 सैंपल्स की रिपोर्ट पेंडिंग है। जिले में 99 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से जिले के 6 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि 59 रैपिड रिस्पाॅन्स टीमों द्वारा 294 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 206 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया।

अमरपुरा में 60 घरों में 236 लोगों, चौकीमान में 25 घरों में 127 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें किसी भी व्यक्ति में इस बीमारी के संबंध में कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं। डीएमओ जसबीर कौर की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को उनके सैंपल भेजे गए थे। जिसके बाद उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। वहीं, एसएचओ, एएसआई और एसीपी नॉर्थ अनिल कोहली की पत्नी की तीसरी रिपोर्ट आनी बाकी है।

ईएसआई के 17 स्टाफ मेंबर्स के लिए सैंपल

ईएसआई हॉस्पिटल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मधु गुप्ता ने बताया कि 30 अप्रैल को छावनी मोहल्ला की महिला के पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आने वाले ईएसआई हॉस्पिटल के 17 स्टाफ मेंबर्स के भी सैंपल लिए गए हैं। उक्त महिला ईएसआई हॉस्पिटल में 14-28 अप्रैल तक एडमिट थी। इसके बाद उन्हें सिविल हॉस्पिटल भेजा गया। जहां 30 अप्रैल को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

खुद जाकर बुलाना पड़ रहा डॉक्टर्स को

यूसीएचसी सेक्टर-32 में एडमिट पॉजिटिव मरीज ने बताया कि उनका सही ढंग से ध्यान नहीं रखा जा रहा है। डॉक्टर्स को खुद जाकर बुलाना पड़ता है। कई बार तो दवाई देने का समय भी निकल जाता है। जिस पर वो खुद नर्सिंग स्टाफ को जाकर बता रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि गुणवत्ता वाला खाना नहीं मिल रहा है। खाना समय पर भी नहीं मिल रहा है। वहीं, फल भी खराब मिल रहे हैं। मरीज ने बताया कि हॉस्पिटल के तीसरे फ्लोर पर उन्हें रखा गया है। जहां पॉजिटिव मरीज भी हैं। पॉजिटिव मरीज कॉरिडोर में घूमते रहते हैं।

58000 ने पलायन के लिए भरा फॉर्म

जिले से दूसरे राज्यों में जाने वाले माइग्रेटरी लोगों के लिए जिला प्रशासन ने कोविड हेल्पलाइन वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले से 58,000 से ज्यादा लोगों ने यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों में जाने के लिए आवेदन भरे हैं। इसकी पुष्टि डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार अग्रवाल ने की है। डीसी ने बताया कि पंजाब सरकार की वेबसाइट(http://www.covidhelp.punjab.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन का फॉर्म अपलोड किया गया है, जहां तकरीबन 25 व्यक्ति एक फॉर्म में अपनी जानकारी भरेंगे। फॉर्म भरने वाले लोगों की मूवमेंट तभी संभव होगी जब दोनों राज्यों में सहमति होगी। यहां से ले जाना तभी संभव होगा जब आवेदन करने वाला पूरी तरह से फिट पाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

शहर से दूसरे राज्य में जाने वाले आवेदक सीधे वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरें और इस फॉर्म पर अपना नाम एड्रेस में फैमिली मेंबरऔर दूसरे राज्य में जाने का पूरा पता भी भरना होगा। इस फॉर्म में कम से कम 25 लोग अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। फार्म सबमिट होने के बाद ये सीधा जिला प्रशासन के रिकॉर्ड में आ जाएगा, जहां जिला प्रशासन की तरफ से दूसरे राज्यों से टाइअप करते हुए यहां से जाने वाले लोगों के लिए प्रबंध किया जाएगा।

दूसरे राज्यों ने भी जारी किया वेब लिंक

डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि दूसरे राज्यों ने भी अपनी वेबसइड जारी की हैं। जैसे तमिलनाडु(http://tnepass.tnega.org), केरला(https://www.registernorkaroots.org) जाने वाले लोग भी वहां की वेबसाइट पर भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले बिहार की तरफ से अपने नागरिकों के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के लिए भी वेबसाइट(http://www.aapda.bih.nic.in) तैयार की है। इस वेबसाइट पर भी बिहार निवासी आवेदन कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There were 18 cases, crossing the hundreds of infections in four days, 15 out of 23 positives were in Ludhiana, in which 10 women, 5 men.




1

लुधियाना में 62 साल की महिला ने दम तोड़ा, पंजाब में मरने वालों की संख्या 21 हुई

लुधियाना में रविवार को कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। सीएमओ डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि बस्ती जोधेवाल की रहने वाली 62 साल की इस महिला को शुक्रवार रात को डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इसके 24 घंटे से भी पहले रविवार तड़के 3 बजे के करीब बीमार महिला ने दम तोड़ दिया। महिला को मिलाकर अब लुधियाना में संक्रमितों की संख्या 122 हो गई है, जिनमें से यह पांचवीं मौत है। इसी के साथ राज्य में अब तक 21 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।


लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल के अनुसार शुक्रवार को 180 से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इसमें से राजस्थान से लौटे मजदूर, नांदेड़ से आए श्रद्धालु और सिविल अस्पताल के फ्लू कॉर्नर पर जांच के लिए पहुंचे मरीजों के सैंपल शामिल थे। पॉजिटिव पाए गए कुल 23 में से 15 लोग जिले से हैं, जबकि आठ लोग दूसरे जिलों और एक हरियाणा से है। पॉजिटिव पाए गए 17 सैंपल की रिपोर्ट डीएमसीएच और छह सैंपल की रिपोर्ट पीजीआई से प्राप्त हुई है। पिछले चार दिन से जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। सेहत विभाग के अधिकारियों की मानें तो आने वाले दो-तीन दिन में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।


चार दिन में 104 मरीज बढ़े
पिछले चार दिन में 104 मरीज बढ़ गए हैं, वहीं शुक्रवार रात को कोरोना वायरस से जिले के 22 लोग चपेट में आए थे। इसमें से 18 नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालु थे। गुरुवार को एक ही दिन में 48 लोग संक्रमित पाए गए थे जिसमें से 38 श्रद्धालु थे और दस अन्य अलग-अलग क्षेत्रों से थे। बुधवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। इसमें से चार कोटा के स्टूडेंट्स और सात श्रद्धालु थे। अब शनिवार को एक साथ 23 केस आए हैं जिनमें 15 लोग लुधियाना जिले से और बाकी अन्य जिलों व एक हरियाणा से हैं।


एक दिन में 258 लोगों के सैंपल लिए
लुधियाना में जब से नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालु बड़ी संख्या में पॉजिटिव आ रहे हैं, उसे देखते हुए सेहत विभाग ने सैंपलिंग को भी बढ़ा दिया है। सेहत विभाग ने शनिवार को एक दिन में अब तक सबसे अधिक 258 सैंपल लिए गए।सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि सेहत विभाग की टीमों ने लुधियाना, रायकोट, खन्ना, जगराओं, साहनेवाल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आए परिजनों, घर के आस-पड़ोस के लोगों के अलावा सिविल अस्पताल के फ्लू कॉर्नर पर आए मरीजों के सैंपल लिए हैं। पहली बार इतने अधिक सैंपल लिए गए हैं जिसमें से अकेले लुधियाना से ही 173 सैंपल जांच को भेजे गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Punjab Chandigarh Coronavirus Outbreak Live | Punjab Coronavirus Latest Updates/Total COVID-19 Cases In Amritsar Ludhiana Hoshiarpur Jalandhar Patiala Pathankot Latest Today News




1

3454 के भेजे सैंपल, एक और संक्रमित मिला, जिले में अब तक 142 पॉजिटिव केस

सोमवार रात को 13 और मंगलवार को 1 पॉजिटिव केस सामने आया। इनमें 6 रायकोट और जगराओं से हैं। सिविल अस्पताल में भर्ती 7 मरीजों में 6 पुरुष और 1 महिला है। मंगलवार को आया केस बठिंडा से जुड़ा है। इनमें 9 हजूर साहिब से लौटे, 4 कंबाइन चलाने वाले मजदूर परिवार के लोग और 1 अन्य बठिंडा से जुड़ा है। जगराओं के सिविल अस्पताल में 5 पॉजिटिव मरीजों को दाखिल किया गया। इसमें 1 केस जगराओं और 4 केस रायकोट से जुड़े हैं। जगराओं मानूके का 54 वर्षीय पुरुष भी पॉजिटिव है। इसके साथ रखे गए 4 अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन इन सभी को एक साथ एक वॉर्ड में रखा गया था।

4 साल की बच्ची भी पॉजिटिव

वहीं, 4 साल की बच्ची भी पॉजिटिव है। ये अब तक का सबसे कम उम्र का पॉजिटिव केस है। गांव कालसा के कंबाइन चालक और गांव लक्खा सिंह वाले के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके 4 घरवालों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसमें 4 साल की बच्ची, 31 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय महिला और 68 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव हैं। एसडीएम रायकोट डॉ. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कालसा का कंबाइन चालक के 4 घरवालों और जलालदीवाल के श्री हजूर साहिब नांदेड़ से आए सिख श्रद्धालु की बीती रात रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अब तक 2831 को किया होम क्वारेंटाइन
मंगलवार तक जिले से 3454 शकी मरीजों के सैंपल भेजे गए हैं। इसमें से 2963 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार को 165 लोगों के सैंपल भेजे गए। 349 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक कुल 142 लोग जिले में पॉजिटिव आए हैं। इसमें से 124 लुधियाना और 18 अन्य जिलों-राज्यों से हैं। जिले के 8 लोग स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। वहीं, 5 की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक कुल 2831 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है।

सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि मंगलवार को 47 रैपिड रिस्पांस टीमों ने 286 लोगों की स्क्रीनिंग की। इसमें से 229 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया। सिविल अस्पताल में काम कर चुकी और पॉजिटिव आई हाउस सर्जन के संपर्क में आने वाले स्टाफ मेंबर्स के सैंपल के सवाल पर डॉ. बग्गा ने बताया कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, उनके सैंपल 5 दिन बाद लिए जाएंगे।

ईएसआई के 4 डॉक्टर्स समेत 26 की रिपोर्ट निगेटिव
ईएसआई के 26 लोगों के लिए सैंपल निगेटिव मिले हैं। इसमें 4 डॉक्टर्स, 3 मरीज और 19 अन्य स्टाफ मेंबर्स की ओर से सैंपल दिए गए थे, जोकि निगेटिव आए हैं। वहीं, दो अन्य डॉक्टर्स की ओर से प्राइवेट लैब में सैंपल दिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। इन स्टाफ मेंबर्स ने जॉइन कर लिया है।

पॉजिटिव मरीज के परिवार के लिए सैंपल
हरगोबिंद नगर के 30 साल के मरीज के नवांशहर में पॉजिटिव आने के बाद उसके घरवालों और 5 दूसरे परिवारों के सैंपल लिए गए। कुल 14 मेंबर्स के सैंपल लिए गए। सैंपल दिलवाने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची, जिन्होंने मेडिकल टीम को मौके पर बुलाया और सभी के सैंपल ले जाकर क्वारेंटाइन किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

निगम ने प्रवासियाें काे रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए लगाईं 150 टीमें-बसें

रेलवे स्टेशन से राेज ट्रेनें प्रवासियों काे लेकर जाएंगी। इसके लिए निगम ने लोगों काे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए शेड्यूल तैयार किया है। इसके मुताबिक हर ट्रेन में 1200 से 1500 यात्रियों काे रवाना किया जाएगा। लोगों काे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए प्लान तैयार कर 150 टीमें बनाई गई हैं। यात्रियों काे स्टेशन पर लेकर जाने के लिए 150 बसें लगाई जाएंगी। एक टीम के जिम्मे एक बस रहेगी। हर बस में कुल 5 मुलाजिम तैनात रहेंगे। इनमें एक मुलाजिम निगम, 2 पुलिस और दाे मुलाजिम रोडवेज महकमे के हाेंगे। एक बस में 30 लोगों काे लाने की जिम्मेदारी हाेगी।
ग्रुप वाइज काम करेंगी टीमें:

  • पहले ग्रुप में 50 बसाें की जिम्मेदारी रहेगी। इसके इंचार्ज जसदेव सेखाें हैं। दूसरे ग्रुप की 50 बसाें के इंचार्ज तेजिंदरपाल सिंह पंछी होंगे व तीसरे ग्रुप की 50 बसाें के इंचार्ज हरपाल सिंह निमाणा हाेंगे।
  • प्रति बस में सवारियों की सूची थाना वाइज आईएएस सागर सेतिया द्वारा जॉइंट कमिश्नर स्वाति टिवाणा काे दी जाएगी। सूचना के मुताबिक यात्रियों काे ट्रेन की तारीख, समय, किराया, बस कहां से चलेगी, इस बारे में बताया जाएगा। प्रवासियों को पास फाेन में रखने होंगे।
  • डीसीपी अश्वनी कपूर जगह अंकित करेंगे, जहां पर बसाें ने सवारियां लेने जाना है।
  • टीम लीडर 30 यात्रियों की सूची मुताबिक उनसे फाेन पर तालमेल कर ट्रेन तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होंगे और ट्रेन के समय से 4 घंटे पहले तालमेल किया जाना जरूरी है।
  • बस काे सवारियां चढ़ाने से पहले और बाद में सेनेटाइज किया जाना जरूरी है।
  • हर बस के पास, हेल्थ वर्कर, वॉलंटियर मुहैया कराए जाएंगे। उनके पास थर्मल स्कैनर होंगे।
  • सभी बसें बस स्टैंड से चलेंगी व निगम मुलाजिम ट्रेन के चलने से 5 घंटे पहले रिपोर्ट करेंगे।

पलायन को 5.10 लाख ने कराई रजिस्ट्रेशन

डीसी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि जिले से 5.10 लाख लोग अपने राज्यों में लौटने के लिए पंजाब सरकार की वेबसाइट पर अप्लाई कर चुके हैं। जिन लोगों ने दूसरे राज्यों में जाने के लिए आवेदन किया है, वाे अपनी बारी इंतजार करें। प्रशासन के भेजे मैसेज के मुताबिक ही जाने की तैयारी करें। इसके अलावा लौटने के इच्छुक लोग वेबसाइट www.covidhelp.punjab.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा कोवा एप पर भी उपलब्ध है। अब असम सरकार ने भी अपने लोगों को वापस बुलाने के लिए हेल्पलाइन शुरू की है। इच्छुक 7428159966 पर कॉल कर सकते हैं।

इस पर उसे 48 घंटों में लिंक मिलेगा, जिसे वह खोलकर देख सकता है जानकारी भर सकते हैं। इसके अलावा assamtransportrelief@gmail.com पर भी विवरण भेज सकते हैं। वहीं, केरल से संबंधित व्यक्ति registernorkaroots.org, तमिलनाडु से संबंधित tnepass.tnega.org पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, बिहार ने अपने नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए www.aapda.bih.nic.in स्थापित की है। इस पर आवेदन कर बिहार सरकार अपने लोगों के खातों में प्रति व्यक्ति 1000 रुपए भेज रही है। वहीं, लुधियाना स्टेशन से मंगलवार रात को चलने वाली गाड़ी बुधवार को 12:50 पर प्रयागराज पहुंचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corporation set up 150 teams-buses for migrants to reach railway station




1

महीने का औसत बारिश 34.1, तीन दिन में 46.3 मिमी पानी,पारा गिरा 2 डिग्री

वैशाख के महीने में ही सावन जैसी झड़ी लग गई है। मई के 7 दिनों में 3 दिन तेज बारिश हुई। इस महीने की औसत वर्षापात 34.1 मिमी है। जबकि महीने के पहले सप्ताह में ही 46.3 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश की संभावना बनी हुई है। गुरुवार की दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दिन में ही अंधेरे ने घेर लिया।

तेज आंधी के साथ जमकर एक घंटे बारिश हुई इससे पूरा शहर और ग्रामीण इलाका पानी-पानी हो गया है। कृषि विभाग में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के साथ ठंडी हवा चलने से तापमान 2 डिग्री लुढ़क कर 33 डिग्री पर आ गया। जिले में यह पश्चिमी विक्षोभ की बारिश है। बीते साल 11 जून को पहली बारिश 6.6 मिमी दर्ज की गई थी। बारिश के कारण गर्मी से पूरी तरह से छुटकारा मिल गया। दिन में पंखे भी कूलर जैसी ठंडी हवाएं दे रहे थे।

एक घंटा गिरा पानी
बता दें कि सुबह बादलों के बाद 11 बजे मौसम साफ हो जाने से गर्मी के साथ उमस ने परेशान कर दिया था। दोपहर 1 बजे के बाद मौसम ने करवट बदली अाैर तेज बारिश हुई। दिन भर आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया।
तैयारी: नप ने पूरी की नालों की सफाई
बारिश का दौर शुरू होते ही नगर परिषद ने नालों की सफाई भी तेज कर दी थी। बता दें कि बीते साल तेज बारिश के कारण मिंज स्टेडियम रोड, अधिवक्ता नगर, शिक्षा विभाग, कोर्ट परिसर व बस स्टैंड आदि स्थानों पर जल जमाव की स्थित पैदा हो गई थी। इसका प्रमुख कारण था कि नाले चाेक हो गए थे। नगर परिषद के ईओ सुनिल कुमार ने बताया कि शहर के सभी नालों की सफाई पूरी कर ली गई है। ताकि बारिश के सीजन में फिर से शहर में कहीं जल जमाव की स्थित पैदा न हो।

आगे क्या: बढ़ेगा तापमान
रविवार तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। धूप- छांव के साथ तापमान में रोजाना एक डिग्री वृद्धि होने की संभावना हैं। उत्तरी हवा के कारण गर्म हवा से राहत मिलेगी। लेकिन उमस परेशान कर सकती है।
मई में पिछले साल से बेहतर बारिश
जिले की औसत बारिश 11 एमएम रिकार्ड की गई। जिसमें पूर्वाचल में 4 एमएम, पश्चिमी इलाके में 12 एमएम और जिले के दक्षिणी इलाके में 12 एमएम बारिश दर्ज की गई। बता दें कि जिले की सलाना औसत बारिश 1020 एमएम है।

पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता में इजाफा
पिछले चार सालों में मौसम की गतिविधियों को देखते हुये इसकी तात्कालिक वजह पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता में इजाफा होना है। बीते जनवरी- फरवरी में पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा आये, अभी मई में ही दो बार पश्चिमी विक्षोभ आ चुके है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि कम समय के अंतराल पर और बार- बार पश्चिमी विक्षोभ के आने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट वर्षा चक्र पर असर डालता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Monthly average rainfall 34.1, three days 46.3 mm water, mercury dropped 2 degrees




1

17 लोगों ने हराया कोरोना को, टेंशन दूर बोले मरीज-गजब का टैलेंट है डॉक्टरों में

(संजय पांडेय) 26 और 28 अप्रैल का वह मनहूस दिन एक साथ 15 परिवार के 113 लोगों की चिंता बढ़ा दिया था। 9 दिन और 10 रातें सभी ने तिल-तिल कर जीआ। 10 वें दिन बुधवार की दोपहर पटना से आई सीलबंद लिफाफा खुलते ही 113 लोगों की खोई मुस्कान लौटा दी। जिले के 26 लाख की आबादी के मन में बैठा अज्ञात भय को दूर दिया। डॉक्टरों में आत्मविश्वास भर दिया।

कोरोना को हराने वाले 14 लोगों को एक साथ ताली बजाकर हेल्थ महकमा और प्रशासन ने घर भेजा तो परिवार वालों ने स्वागत कर डॉक्टरों को थैंक्स बोला। भास्कर ने ठीक होकर लौटे 6 मरीजों से 5 सवाल किए जिसका जवाब जानना बहुत जरूरी है। मरीजों के जवाब में उनकी नादानी, बहादूरी, कोरेना वॉरियर्स के प्रति सम्मान और अनुशासन के पालन का संदेश छिपा है।

डर बना हुआ था कि कुछ अनहोनी न हो जाए
आज भी हम यहीं सोचते हैं कि यह बीमारी मुझे लगी कहां से? पहले से कोई बीमारी नहीं थी। कहीं भी नहीं गए थे। हां बाजार में लोगों सब्जी वगैरह खरीदते समय भीड़ के कारण चार-पांच लोगों से टच हुए थे। खांसी-जुकाम हुआ तो आशा कार्यकर्ता मेरी जांच कराई। पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी मिली तो मैं डर गया। पेपर व टीवी में न्यूज देखे थे कि इस बीमारी की दवा अभी नहीं बनी है। अमेरिका और इटली की खबरों ने मेरी चिंता बढ़ा दी थी। विदेशों में मौत खबरों ने मेरी नींद उड़ा दी थी। यह भी डर था कि मेरी गोद में खेलने वाली 4 साल की बेटी संक्रमित न हो जाए। रिपोर्ट जब निगेटिव आई तो आधे घंटे तक भरोसा नहीं हुआ। -प्रदीप पांडेय, भोरे

मुझे भरोसा था कि मै ठीक हो जाऊंगा
पुणे में काम करता हूं। काम बंद होने के बाद एक महीने जक फंसा रहा। बाद में घर आने को ठान लिया। पुणे से दिन-रात बाइक चलाकर घर पहुंच गया। हां रस्ते मे खाने-पीने की बड़ी दिक्कत हुई। थकावट और बढ़िया आहार नहीं मिलने से इम्यूनिटी कम हो गई। तब भी बिंदास था। कोई बीमारी नहीं थी। जांच रिपोर्ट आई तो भी कोई डर नहीं लगा। आइसुलेशन में नियम का पालन करते रहा। हमेशा पॉजिटिव रहा। ज्यादा हंसने और हंसाने का काम करता रहा। हंस कर कोरोना का हराया। आज पूरा परिवार मुस्कुरा रहा है। - रामेश्वर चौहान, बनकट

बिहार जैसा बेहतर जगह कहीं नहीं, यहां टैलेंटेड है डॉक्टर
मैं मुबई के साइन का रहने वाला हूं। 23 अप्रैल को दरभंगा क लिए चले थे। बलथरी चेकपोस्ट पर प्रशासन ने मेरा स्क्रीनिंग कराया और संदिग्ध पाए जाने पर मुझे गोपालगंज में क्वारेंटाइन किया। पॉजिटिव रिपोर्ट आने बाद आइसुलेट हुआ। बिहार में डॉक्टरी संसाधन की कमी सूना था। छोटे शहर में था, इसलिए जीवन की उम्मीद छोड़ चुका था। मान गए.... गजब का टैलेंट है यहां के डॉक्टरों में। 10 दिन में ही ठीक कर दिया। मैने तो अपने महाराष्ट्र के फ्रैंड्स सर्कल ग्रुप पर भी लिख दिया हूं कि- कोरोना को मात देने के लिए बिहार से बेहत्तर जगह कहीं नहीं है। यहां के डॉक्टर और प्रशासन काबिल-ए-तारीफ है। गोपालगंज का कर्जदार हो गया, इसने मुझे नया जीवन दिया है। -नईम रोशन कादरी, मुंबई

दमा की शिकायत थी, पता नहीं कब हो गए
65 साल का हो चुका हूं। दम फुलने की शिकायत रहती है। जब भी मौसम बदलता है, ऐसी शिकायत आ जाती है। शुरू में मुझे दमा ही लगा। यह तो मेरे गांव की आशा है उसी ने चेकअप कराया। इस बीमारी के बारे में हम कुछ जयादा नहीं जानते हैं। दो-तीन बाजार बाजार सब्जी के लिए गए थे। अब देह में कौन सटा, कौन नहीं मुझे कोई जानकारी नहीं है। अस्पताल में बढ़ियाइलाज हुआ। सब कुछ ठीक-ठाक थ वहां, तभी तो ठीक हुआ हूं। -रामायण राम, जगतारी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
17 people defeated Corona, patient said away from tension - there is amazing talent among doctors




1

मीर शिकार और शोभन में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 12 लोगों का फिर से लिया सैंपल

डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड व कोरोना वार्ड में भर्ती मीर शिकार और शोभन गांव के 5 कोरोना पॉजिटिव सहित इनके संपर्क में आए 12 लोगों का फिर से गुरुवार को सैंपल लिया गया। साथ ही कोलकाता से आए 1 कोरोना सहित 5 संदिग्ध लोगों का भी सैंपल लिया गया। सभी का सैंपल अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार की मौजूदगी में लैब टेक्नीशियन ने लिया। सभी सैंपल को जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले माह में शोभन में कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। वहीं पॉजिटिव के संपर्क में आए 8 लोग जो निगेटिव पाए गए उनका भी सैंपल लिया गया।
कोलकाता से भाग कर आए पांच संदिग्ध डीएमसीएच में भर्ती

कोलकाता से आए एक कोरोना सहित पांच संदिग्ध लोग कोलकाता में भागवत कथा, रामायण सहित धार्मिक कथा वाचक मंडली में शामिल थे। पश्चिम बंगाल सरकार से 2 अप्रैल को पास प्राप्त कर 14 सीट वाली गाड़ी से 11 लोग बिहार के लिए रवाना हुए। आने से पूर्व हावड़ा में कोरोना का जांच करवाए थे। इसकी रिपोर्ट नहीं आई थी। आने के क्रम में जैसे ही झारखंड होते हुए खगड़िया पहुंचे तो कोलकाता गोलावारी थाना से फोन आया तो जानकारी मिली कि एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है।

डीएसपी दिलीप कुमार झा ने पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया

जो 6 लोग ढ़रहा बसंतपुर के थे। उनको वहीं उतार लिया गया। शेष 5 लोग जिसमें 4 बिरौल प्रखंड के बुआरी गांव के और एक बेनीपुर प्रखंड के मकमपुर निवासी थे। सभी 5 अप्रैल की रात 1 बजे के आस-पास बिरौल थाना को स्वयं की सूचना दी। प्रशासन की मदद से इन्हें क्वारेंटाइन सेंटर मध्य विद्यालय बलिया में भेजा गया। डीएसपी दिलीप कुमार झा ने पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया।

कोशी कॉलेज के पास इंतजार करते रहे लोग, कोई पूछने वाला नहीं

हैदराबाद से आए लदहो निवासी दंपती सिकंदर पंडित ने बताया कि करीब 250 की संख्या में हमलोग जांच के बाद आए हैं। 2 घंटे से जनता कोशी महाविद्यालय के पास इंतजार कर रहे है, लेकिन कोई पूछने वाला नहीं है। कई लोग तो अपने घर चले जाते हैं। बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि अधिक संख्या में लोग आने के कारण पंचायत क्वारेंटाइन में भेजा जा रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

तेलंगाना और गुजरात से दो स्पेशल ट्रेनों से 2316 प्रवासी पहुंचे गया जंक्शन, जांच में 9 संदिग्ध मिले

गया जंक्शन पर बुधवार को तेलंगाना व गुजरात से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार के विभिन्न जिलों के 2316 प्रवासी पहुंचे। सभी की स्क्रीनिंग, पंजीकरण व क्वारेंटाइन मुहर लगाकर प्लेटफार्म से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाहर निकाला गया। जांच के दौरान दोनों ट्रेनों से 9 संदिग्ध पाए गए। जंक्शन परिसर में राज्य के विभिन्न जिलों के लिए खड़ी बसों में प्रवासियों को बैठाया गया। जहां से वे संबंधित प्रखंडों में 21 दिन के क्वारेंटाइन के लिए भेजे गए। स्पेशल ट्रेन से बिहार लौटने वालों में महिला व बच्चे भी शामिल थे।

बुधवार की सुबह 6.30 में गया जंक्शन पहुंची पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन (07005) तेलंगाना के बीबीपुर स्टेशन से खुली थी। ट्रेन से आठ जिलों के 1124 प्रवासी उतरे। इनमें गया सहित अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास व भभुआ जिलों के प्रवासी शामिल थे। इस ट्रेन से उतरे 6 लोग संदिग्ध पाए गए। वहीं दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन (09381) गुजरात के वीरमगाम स्टेशन से खुली थी। जंक्शन पर 16:30 में पहुंची ट्रेन में राज्य के विभिन्न जिलों के 1192 प्रवासी शामिल थे। ट्रेन में जांच के दौरान 3 लोग कोरोना संदिग्ध पाए गए।

लौटने वालों में अधिकांश उतर बिहार के जिलों के लोग शामिल थे। 24 कोच वाली दोनों ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर एस्कार्ट दल मौजूद थे। पूरी व्यवस्था के लिए बनाए गए जंक्शन के वरीय प्रभारी सह नगर निगम आयुक्त सावन कुमार के साथ स्टेशन डायरेक्टर जेपी भारती, स्टेशन प्रबंधक केके त्रिपाठी, आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज सिंह चौहान, रेल डीएसपी सुनील कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी, रेल थानाध्यक्ष केके सिंह व अन्य चौकस थे।

गुजरात में पंजीकरण के लिए पैसा लिया फिर कटाया टिकट, 24 घंटे नहीं मिला खाना

प्लेटफार्म पर उतरे प्रवासियों ने बताया कि गुजरात के वीरमगाम से घर लौटने के लिए पुलिस द्वारा पंजीकरण कराया गया। जहां उनसे 700 रुपए लिए गए। जब वे स्टेशन पहुंचे तो उन्हें एक-एक कर 695 रुपए का कटाया हुआ टिकट देकर सीट पर बैठाया गया। स्टेशन पर उनसे पैसे नहीं लिए गए। 6 मई की शाम ट्रेन में बैठे थे। विरमगााम से गया जंक्शन तक (1654 किमी) उन्हें कहीं खाना व पानी नहीं मिला। गया जंक्शन पर नाश्ता व पानी मिला। वहीं सुबह 6:30 में तेलंगाना से गया जंक्शन पहुंची स्पेशल ट्रेन से उतरे लोगों ने बताया कि वे निकटतम थाने में घर लौटने के लिए पंजीकरण करवाया था। वहां बीबीनगर(तेलंगाना) स्टेशन पर 695 रुपए का टिकट देकर ट्रेन पर बैठाया गया। लेकिन उनसे टिकट का पैसा नहीं लिया। पूरे रास्ते तीन बार फूड पैकेट व पानी दिया गया।

फैक्ट्री बंद हो गई थी, खाना तो मिल रहा था लेकिन नही बन रही थी हाजिरी
जंक्शन लौटे प्रवासियों ने बताया कि फैक्ट्री बंद हो गई थी, उन्हें खाना तो मिल रहा था, लेकिन हाजिरी नहीं बन रही थी। वहीं धीरे-धीरे जरुरी सामान के लिए खुद के जमा पैसे भी खत्म हो रहे थे। लॉकडाउन बढ़ने व फैल रही बीमारी से चिंता बढ़ने से लौटने का निर्णय लिया। वहीं पत्नी व बच्चों के साथ लौटे प्रवासी ने बताया कि घर का किराया लग रहा था। काम बंद होने से परिवार के साथ परदेश में रहना काफी मुश्किल हो रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2316 expatriates reached junction by two special trains from Telangana and Gujarat, 9 suspects found in investigation




1

अलग-अलग गांवों में मारपीट में तीन घायल, 1 व्यक्ति सदर अस्पताल रेफर

मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मामूली बातों के लिए हुए मारपीट में दो युवती और एक महिला घायल हो गई। पहले मामले में थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत के दक्षिण टोला गांव में पहले से चलें आ रहे मामूली विवाद में एक युवती को आधा दर्जन लोगों ने मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल युवती को परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां युवती की पहचान मजिस्टर राय की 18 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी के रुप में हुई। घायल युवती के पिता ने बताया कि पहले भी पड़ोसी द्वारा मारपीट की घटना हुई है जिसमें केस किये है उन्हीं लोगों द्वारा फिर से मारपीट कर मेरी बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीएचसी पर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने घायल युवती की गंभीर हालत देख छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

दूसरी घटना में कर्ण कुदरिया गांव में युवकों द्वारा गुली-डन्डा खेलने के दौरान गुल्ली पास के घर में बार बार जाने पर कहां सुनीं में मारपीट की घटना में मौसाहेब हुसैन की 35 वर्षीय पत्नी हसबुन निशा और तेरह वर्षीय पत्नी मुस्कान खातून घायल हो गई। घायलों को इलाज के पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं दोनों मामलों में पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three injured in fight in different villages, 1 person referred to Sadar Hospital




1

अलग-अलग गांवों में मारपीट में तीन घायल, 1 व्यक्ति सदर अस्पताल रेफर

मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मामूली बातों के लिए हुए मारपीट में दो युवती और एक महिला घायल हो गई। पहले मामले में थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत के दक्षिण टोला गांव में पहले से चलें आ रहे मामूली विवाद में एक युवती को आधा दर्जन लोगों ने मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल युवती को परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां युवती की पहचान मजिस्टर राय की 18 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी के रुप में हुई। घायल युवती के पिता ने बताया कि पहले भी पड़ोसी द्वारा मारपीट की घटना हुई है जिसमें केस किये है उन्हीं लोगों द्वारा फिर से मारपीट कर मेरी बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीएचसी पर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने घायल युवती की गंभीर हालत देख छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

दूसरी घटना में कर्ण कुदरिया गांव में युवकों द्वारा गुली-डन्डा खेलने के दौरान गुल्ली पास के घर में बार बार जाने पर कहां सुनीं में मारपीट की घटना में मौसाहेब हुसैन की 35 वर्षीय पत्नी हसबुन निशा और तेरह वर्षीय पत्नी मुस्कान खातून घायल हो गई। घायलों को इलाज के पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं दोनों मामलों में पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three injured in fight in different villages, 1 person referred to Sadar Hospital




1

1300 किमी दूर हरियाणा से जुगाड़ गाड़ी से आए 5 मजदूर

कोरोना वायरस महामारी से लगे लॉकडाउन के बीच गुरुवार को हरियाणा से पांच मजदूर खजौली पहुंचे हैं। हरियाणा से खजौली पहुंचे पांच मजदूरों में से एक दुर्गेश कुमार ने बताया कि वह लोग हरियाणा स्थित सब्जी मंडी में काम करता था। कोरोना महामारी के बीच लगे लॉकडाउन के कारण खाने पीने में दिक्कत होने लगी थी, सभी पांचों साथी ने मिलकर एक जुगाड़ ठेला का इंतजाम किया। पांच मई को सुबह तीन बजे हरियाणा से मधुबनी के लिए निकले। मजदूरों ने बताया कि हरियाणा बॉर्डर पर सभी मजदूरों को मेडिकल जांच की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 laborers arrived in Jugaad carriage from Haryana, 1300 km away




1

विदेशों में काम करने वाले 8000 लोग 11 को स्पेशल फ्लाइट से पहुंचेंगे गया, सीवान, गोपालगंज और दरभंगा के भी रहेंगे यात्री

लाॅकडाउन के कारण विदेशों में हजारों भारतीय फंसे हैं। केंद्र सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर विदेश से भारतीयों की वापसी की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत गया में लगभग 8 हजार प्रवासी भारतीयों को लाया जाएगा। एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से इन्हें मध्य एशियाई देशों व यूएई से लाया जाएगा। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, गया में पहली स्पेशल फ्लाइट 11 मई को आएगी। हालांकि एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया, दूसरे चरण में भारतीयों की वापसी फ्लाइट के दौरान गया एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों को लाया जाएगा।

सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को गया एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाई गई है। इसके तहत उसे दो एयरोब्रिज मिला है। यह अभी निश्चित नहीं है कि बाहर से आने वाले भारतीयों को बोधगया में ही 14 दिनों का क्वारेंटाइन कराया जाएगा या उन्हें संबंधित जिलों में भेजा जाएगा। गया में क्वारेंटाइन कराने के लिए सूबे के सीवान, गोपालगंज व दरभंगा जिले के नागरिकों को खाड़ी के देशों से लाया जाएगा। सीवान कोरोना संक्रमण का हाॅट स्पाॅट है। स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल के तहत इनकी स्क्रीनिंग होगी व उनकी वापसी यात्रा पेमेंट आधारित होगी। जांच के आधार पर उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर या अस्पताल भेजा जाएगा।
यूएई से भी भारतीय को लाया जाना है। गया में मिले छह पाॅजिटिव मरीजों में दो की टेवेल हिस्ट्री यूएई की थी, जो लाॅकडाउन से कुछ दिन पहले ही वापस लौटे थे। गया एयरपोर्ट सूबे का एक मात्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। यहां अति संवेदनशील क्षमता का लगेज स्कैनर व आव्रजन से संबंधित इंफ्रास्टक्चर मौजूद है।
इंटरनेशनल ट्रैवलर एकोमोडेशन सेंटर बोधगया को बनाया गया है। डीएम अभिषेक सिंह ने बुधवार को बैठक भी की। उन्होंने बताया कि बोधगया के होटल एवं मोनास्ट्री की जो सूची उन्हें उपलब्ध कराई गई है, उसके अनुसार इन होटलों में कुल 1860 कमरे एवं सभी मोनास्ट्री में 1000 से ऊपर कमरे हैं। होटल के जो सामान्य दिनों के चार्ज हैं, उनसे कम औसत चार्ज, जो रिजनेबल लगे वही लेना होगा। उ ऐसे भी लोग आएंगे, जो अन्य देशों में छोटे-मोटे काम करने के लिए गए थे और उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए ही होटल का किराया निर्धारित किया जाना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

जिले में मैट्रिक की 94.19% आंसरशीट की जांच पूरी, 18220 कॉपियों की जांच बाकी

मैट्रिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की 94.19% जांच गुरुवार तक जिले में पूरी कर ली गई। जिले के 6 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच की जा रही है। इनमें से 3 मूल्यांकन केंद्रों पर शत-प्रतिशत जांच पूरा कर लिया गया है। वाट्सन प्लस टू उच्च विद्यालय मूल्यांकन केंद्र में हिंदी की 45636 आवंटित उत्तरपुस्तिकाओं में से 41700 की जांच गुरुवार तक पूरी कर ली गई है, जबकि शेष 3936 की जांच शेष है। उर्दू की 6458 उत्तरपुस्तिकाओं में से सभी की जांच पूरी कर ली गई है। अरबी की भी एक उत्तरपुस्तिका की जांच पूरी कर ली गई है। प्लस टू उवि जितवारपुर के एक मूल्यांकन केंद्र पर अंग्रेजी की 522128 में से 45560 उत्तरपुस्तिकाओं की जांच पूरी कर ली गई है।

सभी मूल्यांकन केंद्रों को किया गया सेनेटाइज
वहीं प्लस टू उच्च विद्यालय जितवारपुर के दूसरे मूल्यांकन केंद्र पर गणित विषय की 52 हजार 147 उत्तरपुस्तिकाओं में से 45 हजार 431 की जांच पूरी कर ली गई है, जबकि 6 हजार 716 की जांच शेष है। यहां उच्च गणित के सभी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच पूरी कर ली गई। कुल 3 लाख 13 हजार 518 उत्तरपुस्तिकाओं में से 2 लाख 95 हजार 298 उत्तरपुस्तिकाओं की विषवार जांच की गई। जबकि 18 हजार 220 उत्तरपुस्तिकाओं की जांच शेष है। डीईओ नसीम अहमद ने कहा कि मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच युद्ध स्तर पर चल रही है। सभी केंद्रों को सेनेटाइज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

17500 मीट्रिक टन गेहूं खरीद करने का है लक्ष्य 17 दिन में मात्र 50 मीट्रिक टन की ही हुई खरीदारी

पैक्सों द्वारा गेहूं की खरीदारी कर नकद भुगतान नहीं किए जाने से किसान कम दाम पर बाहर गेहूं बेच रहे हैं। साथ ही 250 टन की गेहूं खरीद की बाध्यता के कारण भी पैक्स गेहूं की खरीददारी नहीं कर रहे हैं। साथ हीं पैक्सों पर किसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई नहीं होने के कारण स्थिति और विकट हो गई है।
इसकी वजह से 17 दिन बीतने के बाद मात्र अभी तक जिला में 50 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद ही हो सकी है। जबकि 17 जुलाई तक 17500 मिट्रिक टन खरीददारी का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक मात्र दो पैक्स ने हीं गेहूं की खरीदारी शुरू की है। जबकि जिले में 175 पैक्स व व्यापार मंडल को गेहूं अधिप्राप्ति करने का निर्देश दिया गया है। किसानों से 1925 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं की खरीद करनी है। एक किसान अधिकतम 150 क्विंटल गेहूं व गैर रैयत किसान 50 क्विंटल गेहूं बेच सकता हैं। सरकार के निर्देश के अनुसार गेहूं की खरीद 20 अप्रैल से लेकर 15 जुलाई तक करनी है। प् जिले को इस बार 17500 मीट्रिक टन गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य मिला है। जबकि अभी तक मात्र 50 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी हुई है। सरकार की ओर से चालू रबी मौसम के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1925 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। पैक्सों व व्यापार मंडल के माध्यम से उक्त दर पर ही किसानों से खरीद की जानी है। सरकार का उद्देश्य किसानों को उनके अनाज की अधिप्राप्ति कर बिचौलियों की मनमानी से बचाना तथा सरकारी खाद्यान्न
योजनाओं के लिए भंडारण की स्थिति को मजबूत करना है। किसानों को गेहूं की बिक्री से पूर्व ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।

अभी तक 361 किसानों ने दिया आवेदन
बताया जाता है कि अभी तक 361 किसानों ने गेहूं की खरीद के लिए आवेदन दिया है। इसमें व्यापार मंडल के लिए 65 व पैक्स के लिए 296 है। गेहूं अधिप्राप्ति के लिए 118 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। जबकि 243 आवेदन सत्यापित नहीं हुआ है। वहीं 5 आवेदन को तकनीकी कारण से रद्द किया गया है। जबकि मात्र 16 किसानों से 54 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी की गई है।

गेहूं अधिप्राप्ति के लिए सभी पैक्स व व्यापार मंडल को निर्देश दिया गया है। सभी को लक्ष्य के अनुसार खरीदारी करनी है। खरीदारी नहीं करने वाले पैक्स व व्यापार मंडल पर कार्रवाई की जाएगी।
- नयन प्रकाश, जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

सूरत से विशेष ट्रेन से छपरा आए 1211 प्रवासियों की हुई जांच गृह प्रखंड में बनाए गए क्वारेंटाइन कैंप में रहेंगे 21 दिनों तक

गुजरात के सुरत से चलकर विशेष ट्रेन छपरा जंक्शन पर करीब 9ः45 बजे सुबह में जैसे ही पहुंची रिसीव करने पहुंचे सभी पदाधिकारियों में खुशी की लहर चल पड़ी। सर्वप्रथम जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक के द्वारा ट्रेन की सबसे पिछली बोगी तक जाकर निकलने वाले सबसे पहले व्यक्ति का स्वागत किया गया। इसके बाद बारी-बारी से लोगों के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ। लोगों ने अपने धैर्य का परिचय दिया और सभी प्रक्रियाओं का समुचित रूप से पालन किया।

प्लेटफार्म पर ही लोगों को और उनके बैग या थैले को सेनेटाइज किया गया। इसके लिए टीम लगी हुयी थी। प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गयी जिसके लिए 10 काउंटर बनाये गये थे और सभी काउंटर पर दो-दो प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी लगाये गये थे। इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये फूड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया और लोगों को उनके गंतव्य के जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया।
4 घंटे विलंब से पहुंची ट्रेन
छपरा जंक्शन पर सूरत स्पेशल ट्रेन करीब 4 घंटे विलंब से पहुंचे इस ट्रेन को सुबह 6:00 बजे आना था लेकिन या 9:40 पर पहुंची तब तक अधिकारी ट्रेन के आगमन का इंतजार करते रहे और पल-पल की स्थिति का जायजा लेते रहे 4 घंटे के विलंब ने अधिकारियों को काफी परेशान किया साथी तैयारी की व्यवस्था को भी प्रभावित किया जिले के वरीय अधिकारी हर पल ट्रेन के आगमन को लेकर जानकारी ले रहे थे।
छावनी में तबदील जंक्शन
यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरे जंक्शन को पुलिस छावनी में बदल दी गई थी इनमें जिला पुलिस आरपीएफ जीआरपी आदि के जवान थे। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एसपी हरकिशोर राय एसडीओ अभिलाषा शर्मा डीआरडीए डीडीसी डीआरडीए निदेशक डीएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने यात्रियों के प्रस्थान पर अपनी नजरें गराई रखें इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारियां दी जा रही थी। कोविड-19 से बचाव एवं एहतियात से संबंधित ही जानकारियां दी जा रही थी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Investigation of 1211 migrants who came to Chhapra by special train from Surat will remain in the quarantine camp built in the home block for 21 days.




1

पहली बार साढ़े 16 घंटे में पूरा हुआ 28 घंटे का सफर; कोटा से घर लौटे 1204 स्टूडेंट्स

कोटा से मोतिहारी तक 28 घंटे का सफर गुरुवार को महज साढ़े 16 घंटे में तय हो गया। स्पेशल ट्रेन वहां फंसे 1204 छात्रों को लेकर सुबह 5:33 बजे बापूधाम स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन में मोतिहारी के 555 के अलावे बेतिया, गोपालगंज, शिवहर, वैशाली के छात्र थे। स्टेशन पर पहुंचते ही उपस्थित अधिकारियों ने बच्चों का ताली बजाकर स्वागत किया। जबकि अंदर से बच्चे भी हाथ हिलाकर व विक्ट्री चिन्ह दिखा व शोर मचा आभार व्यक्त किए।
ट्रेन पहुंचते ही 24 बोगियों में बैठे सभी छात्र-छात्राओं ने फार्म भर कर घर में क्वारेंटाइन रहने की शपथ ली। अधिकारियों ने तीन-तीन बोगी के बच्चों को एक बार में ट्रेन से उतारा गया। उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कर हाथ पर मुहर लगाई गई। उसके बाद बच्चें अपना सामान लेकर बाहर चले अाए। मुख्य द्वार पर खड़े अधिकारी ने बच्चों को फूल देकर उनका स्वागत किया। स्टेशन के बाहर खड़ी बस में बच्चों को नाश्ता का पैकेट व पानी दिया गया। पुलिस सुरक्षा में सभी बच्चें अनुमंडल मुख्यालय गए। वहां से उन्हें घर को भेज दिया गया। स्टेशन पर अभिभावकों के प्रवेश पर प्रशासन ने रोक लगा रखी थी। जिस कारण बच्चें अपना सामान खुद ही बाहर निकाले। हालांकि, उनकी सहायता के लिए रेल कर्मियों को ट्राली के साथ लगाया गया था। सामान अधिक होने के कारण बच्चों को काफी परेशानी हुई। अपर समाहर्ता शशी शेखर चौधरी ने बताया कि एक-दो बच्चें मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, वैशाली व पटना के आ गए थे। जिन्हें छोटी गाड़ियों से भेजा गया।
छात्रों के पहुंचते खुशी से बजाने लगी तालियां
स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो ट्रेन में बैठे छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए ताली बजाई। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों ने भी ताली बजाकर व हाथ हिलाकर उनकास्वागत किया। ट्रेन से उरतने वाले सभी छात्र-छात्राओं के चेहर पर मुस्कान थी।

बच्चों ने कहा- कोटा में एक-एक दिन बिताना हो रहा था मुश्किल

राजा बाजार के आशीष रंजन गिरि ने बताया कि लॉकडाउन के पहले कोटा में घर की याद नहीं आती थी। लेकिन लॉकडाउन के दौरान एक-एक दिन काटना भी मुश्किल हो रहा था। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के इंद्रगाछी निवासी रितिक रोशन ने बताया कि सुबह-शाम मोबाइल से अपनों के बीच की दूरियां मिटाने की कोशिश कर रहे थे। ढाका के पड़री निवासी जुनेउल्लाह ने बताया कि ट्रेन खुली तो राहत मिली।

बसों से भेजा गया बेतिया व गोपालगंज

छोटी गाड़ियों से भेजा जा रहा है

ट्रेन से आए 1166 छात्र-छात्राओं को बेतिया, गोपालगंज व शिवहर भेजने के लिए वहां से बसें आई थी। डीटीओ अनुराग कौशल सिंह ने बताया कि मोतिहारी के लिए 22, बेतिया से 30 व गोपालगंज के लिए 14 बसों की व्यवस्था की गई थी। पूर्वी चंपारण के बच्चों को प्रखंडवार मुख्यालय में भेजा गया। जबकि बेतिया व गोपालगंज के बच्चों को जिला मुख्यालय। वहीं शिवहर के बच्चों को मधुबन तक भेजा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खुशी के आंसू | अपनी मां से मिलने के बाद छात्रा के छलक पड़े आंसू।




1

पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, कंटेनमेंट जोन में 21 दिनों तक पाबंदी

थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने की खबर मिलते ही ग्रामीण व प्रखंड क्षेत्र के लोगों के साथ प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। एसडीओ विष्णुदेव मंडल ने बताया कि निगेटिव पाए गए सभी लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सभी लोगों को होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। वहीं घोषित कंटेनमेंट जोन में 21 दिनों तक पाबंदी रहेगी। कंटेनमेंट जोन के लोग 21 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहेंगे। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं गुरुवार को सीओ अजय कुमार ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कंटेनमेंट जोन में लगी बैरिकेडिंग पर दंडाधिकारी समेत पुलिस बल से जानकारी ली।

कंटेनमेंट जोन को कराया जा रहा सेनेटाइज

घोषित तीन किमी कंटेनमेंट जोन में लगातार अग्निशमन वाहन से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सेनेटाइज कराया जा रहा है। गुरुवार को कंटेनमेंट जोन में शामिल साहिट पंचायत में भी सेनेटाइजिंग का काम किया गया।
प्रवासियों एवं बाहरियों पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी

सीओ अजय कुमार ने प्रखंड के सभी मुखिया व पंचायत जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में आने वाले सभी प्रवासियों एवं बाहरी व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति उनके क्षेत्र में बाहर से आता है तो वह इसकी सूचना अविलंब संबंधित बीडीओ, सीओ या थानाध्यक्ष को दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विद्यापतिनगर कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करते सीओ।




1

दो घंटे में दर्ज की गई 16 एमएम वर्षा, एक दिन में हो गई मई माह की सामान्य बारिश

लॉक डाउन के कारण प्रदूषणरहित हुए वातावरण से मई माह में भी बारिश की संभावना बनी है। गुरुवार को जिले में दिन के करीब 12 बजे बादलों ने घेर लिया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक तेज आंधी चलती रही। जिसके बाद करीब 2 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। सुबह से तेज धूप के बाद एकाएक आई बारिश ने किसी को संभलने का मौका नहीं दिया। सुबह से आकाश में बादलों का नामोनिशान तक नहीं था। जबकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही तेज आंधी के साथ एकाएक जमकर बारिश हुई। बताया जाता है कि तीन घंटे में ही 16 एमएम बारिश हुई। पूसा मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि करीब 2 घंटे में 16 एमएम बारिश हुई।

प्रदूषणमुक्त हो गया वातावरण
यह बारिश पूरे मई माह में सामान्य रूप से होने वाले 15 एमएम तक के बारिश से भी अधिक है। वहीं अगले 48 घंटे में इसी तरह के हालात बने रहेंगे। कभी भी तेज आंधी के साथ इस प्रकार की बारिश हो सकती है। बताया गया कि लॉक डाउन के दौरान सभी प्रकार की गाड़ियां व फैक्ट्रियों पर रोक लगे होने से वातावरण में प्रदूषण नहीं रह गया है। इससे ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तेज धूप के बाद दिन के 12 बजे अचानक काले बादल छा गए, फिर शुरू हो गई बारिश।




1

पाटन के 143 गांव में लगाए जाएंगे नए ट्रांसफार्मर

पाटन विधानसभा क्षेत्र के 143 गांव में पिछले लंबे समय से वोल्टेज एक बड़ी समस्या है। आए दिन स्थानीय ग्रामीणों को वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा। बिजली कंपनी के सर्वे में इसका खुलासा हुआ। अब इन गांव के आसपास लगे ट्रांसफार्मर को अपग्रेड किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे। इसके सर्वे का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। करीब 63.70 लाख रुपए इस पर खर्च होंगे। इसकी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति बिजली कंपनी द्वारा ली गई है। इस अपग्रेडेशन से ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ेगी।

बिजली कंपनी ने पूरे पाटन क्षेत्र में किया है सर्वे
बिजली कंपनी ने पूरे पाटन क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को लेकर सर्वे किया। इस दौरान 143 गांव तक बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे। 43 नग 11 केवी फीडरों का अंतिम छोर तक परीक्षण किया गया। लगे ट्रांसफार्मर व ट्रांसफार्मरों से गई एलटी लाइन की जानकारी जुटाई गई।

9 गांव में लगेंगे अतिरिक्त ट्रांसफार्मर
सर्वे के बाद प्रोजेक्ट तैयार किया गया। इसमें मेटनेंस के अलावा 9 गांव में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाना तय किया गया। इन गांव की 5 बस्तियों में सिंगल फेस लाइनों को थ्री फेस में परिवर्तित करना तय किया गया। इस प्रकार अलग-अलग 25 कार्यों को स्वीकृति दी गई। कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने बताया कि स्वीकृत कार्यों को शुरू किया जा चुका है। वोल्टेज की समस्या दूर करेंगे।

जुलाई तक काम होगा पूरा
नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने, बिजली तारों को बदलने व पुराने ट्रांसफार्मर का मेटनेंस शुरू कर दिया गया है। कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी नियमित रूप से कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे। जुलाई तक कार्य पूर्ण करने का टार्गेट रखा है।

जल्द कार्य को पूरा करेंगे
"इन कार्यों में कुल व्यय होने वाली राशि 63 लाख 70 हजार रुपए है। स्वीकृति उपरांत कार्यादेश जारी किए गए हैं एवं टेंडर प्रक्रिया चालू कर दी गई। कार्यों को जुलाई माह के अंत तक पूर्ण कर लेंगे।"
-वीआर मौर्या, अधीक्षण अभियंता



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New transformers will be installed in 143 villages of Patan




1

तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से 13 साल के अजीत की हो गई मौत

थाना क्षेत्र के सोनबरसा पंचायत अंतर्गत औरा गांव में गुरुवार को स्नान करने के दौरान तलाब में डूबने से एक किशोर की घटनास्थल पर मौत हो गई।
मृतक किशोर की पहचान औरा गांव निवासी कमोद साहनी के 13 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार उर्फ कालू के रूप में की गयी है। घटना को लेकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
औरा गांव में घटना के बाद मृतक के रोते परिजन।




1

स्पेशल ट्रेन से सीतामढ़ी पहुंचे 1126 यात्री स्क्रीनिंग के बाद सभी हुए क्वारेंटाइन

तेलंगाना के चर्लपल्ली से 22 बोगियों की स्पेशल ट्रेन गुरुवार को 11:20 मिनट पर 1126 प्रवासियों को लेकर सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पहुंची। इनमें सीतामढ़ी के 755 लोगों के अलावा पूर्वी चंपारण के 264 व शेष 107 शिवहर जिला के लोग शामिल थे। प्लेटफार्म पर बाेगियों से उतरने वाले यात्रियों के लिए एक मीटर की दूरी पर पीली लकीरें खींची गई थी। इसके बाद स्क्रीनिंग और मास्क काउंटर से होते हुए भोजन के काउंटर तक पहुंचे। इस दौरान प्लेटफार्म से लेकर बस स्टैंड तक जिला प्रशासन और रेल प्रशासन को मुस्तैद देखा गया।
स्पेशल ट्रेन पहुंची 2:20 घंटा विलंब कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था : चर्लपल्ली में फंसे लाेगों को लेकर गुुरुवार को नियत समय सुबह 9 बजे से 2:20 मिनट विलंब से स्पेशल ट्रेन 11:20 मीनट पर सीतामढ़ी स्टेशन पहुंची। ट्रेन 6 मई की रात 12:15 चर्लपल्ली से चली थी। इधर, सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। जैसे ही प्लेटफार्म पर ट्रेन खड़ी हुई, सुरक्षाबलों ने घेर लिया। प्लेटफार्म पर न तो मीडियाकर्मियों को जाने की इजाजत थी और न ही अन्य किसी बाहरी यात्रियों की। ट्रेन की बोगियों से उतरने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म पर खींची गई पीली रेखा से होकर गुजरने का सख्त निर्देश दिया गया था। उन्हें पीलीरेखा से गुजरने के बाद अन्य प्रक्रियाओं से होते हुए अपने-अपने गंतव्य की ओर जाने वाली बस तक पहुंचा दिया गया।
सुरक्षा के बीच बसों से किया गया रवाना

सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा, एसपी अनिल कुमार, सदर एसडीओ कुमार गौरव आदि पदाधिकारी स्वयं चौकसी बरत रहे थे। काफी संख्या में पुरूष व महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार राम जवान प्लेटफार्म पर पेट्रोलिंग कर रहे थे।

क्वारेंटाइन केंद्रों में 21 दिनों तक रहना होगा

लोगों को संबंधित बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष की निगरानी में संबंधित क्वारेंटिन केंद्रो पर भेजा गया। इससे पूर्व यात्रियों को स्क्रीनिंग के बाद भोजन व पानी मुहैया कराया गया। सभी को 44 सेनिटेराइज बसों में बैठाया कर विदा करते क्वारेंटाइन केंद्रो में 21 दिनों तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रहने की हिदायत दी गई तथा सभी को ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की सख्त चेतावनी दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची प्रवासी मजदूर अपने बच्चों के साथ।




1

शिवहर में पति-पत्नी के बाद 10 साल का बेटा भी निकला कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। तीनों एक ही परिवार के है। तीनों फेनहारा के युवक के संपर्क में आए थे। अभी इस परिवार के तीन सदस्यों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। वैसे फेनहारा के युवक की जांच रिपोर्ट अभी निगेटिव है। वहीं तीन मामले की पुष्टि होने के बाद प्रशासनिक महकमे में चिंता बढ़ है। जानकारी के अनुसार, शिवहर स्थित नाबाव उच्च माध्यमिक स्कूल स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे एक ही परिवार के तीसरा व्यक्ति 10 वर्षीय एक बालक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। गत 18 अप्रैल को जिले के शिवहर प्रखंड के एक गांव के कैंसर मरीज के साथ चार लोग मुंबई से शिवहर आए थे। जिसमंे मोतिहारी के फेनहारा का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
हालांकि उसकी दूसरी व तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है, लेकिन इसके संपर्क में आने वाले एक ही परिवार के तीन व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पहले कैंसर पीड़ित व्यक्ति की पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। बाद में 3 मई को उनकी दूसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद कैंसर पीड़ित उक्त कोरोना पॉजिटिव मरीज को अाइसोलेशन केंद्र में भेज दिया गया। गत 6 मई को उसकी पत्नी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद 7 मई को आई रिपोर्ट में कैंसर पीड़ित दंपत्ती के 10 साल के बेटे में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद सभी कोराेना पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन केंद्र में भेज दिया गया है। इस परिवार के तीन अन्य सदस्य का जांच रिपोर्ट आना शेष है।

संपर्क में आने वाले 51 व्यक्तियों को किया गया है क्वारेंटाइन
मोतिहारी जिले के फेनहारा गांव निवासी एक युवक का पहले जब कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था, उसके बाद बाद प्रशासन ने जिले के गढ़वा व सुगिया गांव को सील कर दिया। हालांकि उक्त मरीज का दूसरा व तीसरा रिपोर्ट भी निगेटिव आया है। लेकिन, इसके संपर्क में आने वाले कुल 51 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया है। इसमें सुगिया के 41 व गढ़वा के 10 व्यक्ति शामिल है। इस बीच गांव में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।

दूसरे राज्यों से आए 6 लोगों को भेजा गया घर

डुमरा | कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन के कारण बाहर फंसे लोगों को सरकार द्वारा स्पेशल ट्रेन से जिला तक लाने की व्यवस्था की गयी है। इसी बीच ट्रेन से आयी एक परिवार में महिला, उसका पति एवं दो बच्चा शामिल था। जिसे घर जाने के लिये प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं की गयी थी। इस कारण उस परिवार के लोगों को स्टेशन परिसर में दो घंटा तक इंतजार करना पड़ा। इसकी जानकारी मिली तो उक्त परिवार के बारे में सदर एसडीओ कुमार गौरव एवं एसएन मिश्रा को दी गयी।

जो भी मरीज मिले हैं, वो मुंबई से आए थे

तीसरा मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है। इससे घबराने की कोई बात नहीं है। अभी तक जिले में जो भी मरीज मिला है, वे सभी दूसरे प्रदेश मुम्बई से आये थे। इसके संपर्क में आने वाले व्यक्ति के दोंनों गांव को सील कर दिया गया है। चिन्हित लोगों की जांच की जा रही है।
- अवनीश कुमार सिंह, डीएम, शिवहर।

कैंसर पीड़ित एक व्यक्ति कोराेना पॉजिटिव मिला था। इसके बाद उसकी पत्नी व 10 वर्षीय पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनको आइसोलेशन केंद्र में रखा गया है। परिवार के अन्य तीन सदस्यों का जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
- डॉ. धनेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन, शिवहर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिवहर के गढ़वा गांव की सीमा पर मुस्तैद पुलिस और स्वाथ्य कर्मी।




1

26 पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना को दी मात, सदर अस्पताल से हुए विदा, अब सिर्फ 11 एक्टिव मरीज

जिले में 16 अप्रैल को दो कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद लगातार यह संख्या बढ़ते गई। संक्रमण ने अपना पांव पसारते हुए 56 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया था, लेकिन गिरफ्त में आये लोगों ने हिम्मत और साहस का परिचय दिया। संक्रमित हुए लोग लगातार ठीक होने लगे। अब तक कुल 45 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुधवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर 38 पर आ गई थी। वहीं गुरुवार को 26 लोगों ने एक साथ कोरोना को मात दिया। जिस कारण जिले में मात्र 11 लोगों को ही अपने जाल में फंसाया है।

उम्मीद की जा रही है कि यह लोग भी जल्द ठीक हो जाएंगे। इस आशय की जानकारी एसीएमओ डाॅ. आरके सिंह ने दी। वहीं दूसरी ओर प्रशासन व आम लोगों के सहयोग से कोरोना चेन भी तोड़ दिया गया है। अब वह दूर नहीं है। जब कोरोना वायरस इस जिले से विदा हो जाएगा। 26 लोगों के एक साथ ठीक होने पर आम जनता व प्रशासन ने राहत की सांस ली है। देर शाम सभी को छुट्टी दी गई। हालांकी प्रशासन की ओर से बार-बार आगाह किया जा रहा है कि इस खुशी के अवसर पर किसी तरह की लापरवाही नहीं करें। बल्कि घर में सुरक्षित रहें।
बाहर से आने वाले लोगों के बारे में दें प्रशासन को जानकारी
यदि आपके आस-पास में कोई राज्य के बाहर से आता है। तब इसकी जानकारी प्रशासन को दें। ताकी ऐसे लोगों को क्वारान्टीन किया जा सके। बाहर से आये किसी भी व्यक्ति से यह संक्रमण दोबारा विकराल रूप ले सकता है।
तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सबको किया गया विदा
17 पुरुष व नौ महिलाओं की तीसरी नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वस्थ्य हुये लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया। फूलों की बारिश के साथ इनलोगों की विदाई दी गई।
स्वास्थ्य विभाग का जताया आभार
स्वस्थ्य होकर गये मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया है। इनलोगों का कहना है कि क्वारान्टीन सेंटर्स में स्वास्थ्य विभाग की टीम सदैव तैनात रहती थी। समय-समय पर चेकअप किया जाता था। टीम के सदस्य हमेशा हौसला देते थी कि आप लोग हिम्मत के साथ रहें। किसी भी तरह की परेशानी होगी। तब हमलोगों आपके साथ है। उनलोगों के सहयोग से जल्द ठीक होने में मदद मिली।

सदर अस्पताल से मिली छुट्टी
विदित हो कि इन सभी की तीनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है। हालांकी इनलोगों को कहीं पर भी बाहर घुमने से रोक है। इनसभी को होम क्वारान्टीन में रहना होगा। समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम इनलोगों का चेकअप करते रहेंगी। डीएम अमन समीर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह सब सभी लोगों के सहयोग से संभव हो पाया है। सोशल डिस्टेंस का पालन करने से ही कोविड -19 पर कंट्रोल हो सकता है।

स्वस्थ होने वालों में ये लोग हैं शामिल: विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वस्थ्य होने वालों में हरियाणा के हार्वेस्टर चालक हरप्रीत सिंह, नया भोजपुर निवासी लव वर्मा, मो. अहमद मियां, पवन कुमार वर्मा, वीर कुमार वर्मा, आदित्य वर्मा, विनय कुमार वर्मा, विनोद गुप्ता, राज कुमार प्रजापति, विरेंद्र सिंह, मो. अफताब, मो. जावेद, नफीस राजा, मो. रिजवान, मो. फिरोज, मो. जमील, स्वर्ण लक्ष्मी वर्मा, संतोषी वर्मा, शिवांगी वर्मा, राधा वर्मा, उमावती देवी सहित अन्य शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
26 positive patients beat Corona, bid farewell to Sadar Hospital, now only 11 active patients




1

महाराष्ट्र से आए 1006 मजदूर व छात्र हुए क्वारेंटाइन

कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन में फंसे महाराष्ट्र के नंदुरबार से गुरुवार को स्पेशल ट्रेन से महाराष्ट्र से 1006 लोगों को अररिया लाया गया। जिसमें मजदूर और छात्र शामिल हैं। अररिया स्टेशन पहुंचने पर उनके बेहतर सुविधा को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में संचालित विभिन्न गतिविधियों का जायजा लेते हुए जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक धुरत शायली ने जरुरी निर्देश दिए। जिसमें सामजिक दूरियों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। जिले के हर प्रखंड के लिय़े अलग अलग काउंटर अररिया रेलवे स्टेशन परिसर में बनाये गए हैं। मजदूर एवं छात्रों के पहुंचने के बाद स्टेशन पर तैनात अधिकारी व डाक्टरों की टीम ने स्क्रीनिंग की।
21 दिनाें के बाद ही जा पाएंगे घर
ट्रेन से उतरे प्रवासियों के चेहरे पर घर लौटने की खुशी देखी गई। स्क्रीनिंग के बाद अलग-अलग बसों से उन्हें उनके प्रखंड मुख्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया, जहां वे 21 दिनों तक रहेंगे। इसके बाद ही अपने परिवार से मिल पाएंगे। ट्रेन से उतरने वालाें में बांका, किशनगंज, भागलपूर जिले के लोग भी शामिल थे। उनके गृह जिला भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी। इनके अाने के पहले पहले स्टेशन परिसर को भी सैनिटाइज किया गया ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरएस स्टेशन में ट्रेन पहुंचने का इंतजार करते पुलिस पदाधिकारी।




1

तेलंगाना के लिंगमपल्ली से 1250 प्रवासियों को ले श्रमिक ट्रेन पहुंची बांका, की गई लोगों की स्क्रीनिंग

लॉकडाउन के दौरान तेलंगाना राज्य के लिंगमपल्ली से जिले के 1250 श्रमिकों/व्यक्तियों को लेकर विशेष श्रमिक ट्रेन गुरुवार को अपराह्न 5.15 बजे बांका जक्शन पहुंची। सभी श्रमिको/व्यक्तियों का स्टेशन पर पंजीकरण एवं मेडिकल जांच कराने के पश्चात बस से उनके संबंधित प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया। विशेष रेलगाड़ी से आए लोगों को बांका जंक्शन पर सुरक्षित उतारने एवं क्वारेंटाइन सेंटर में भेजने हेतु स्टेशन परिसर में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्त थे। इधर बांका डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि शुक्रवार को भी एक स्पेशल ट्रेन प्रवासियों को लेकर तेलंगाना से बांका आएगी। जिनकी स्क्रीनिंग कर क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा।
लिंगमपल्ली से विशेष श्रमिक रेलगाड़ी द्वारा आनेवाले व्यक्तियों को स्टेशन के मेनगेट से संबंधित प्रखंड के लिए चिन्ह्ति बसों में भी बैठाने की व्यवस्था दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों ने की। इधर गुरुवार अपराह्न 3 बजे डीएम एवं एसपी अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा बांका जंक्शन पर स्थित दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, मेडिकल टीम को संयुक्त ब्रिफ्रिंग में दायित्व पूरा करने का निर्देश दिया।
दोनों वरीय पदाधिकारी ने कहा कि सभी अपने कर्तव्य का निष्ठा के साथ पालन करेंगे। रेलगाड़ी से आने वाले किसी भी मजदूरों को परेशानी न हो। इसके अलावे सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूपेण पालन किया जायेगा।
जंक्शन पर की गई थी नाश्ते और पेयजल की व्यवस्था
रेलगाड़ी से आने वाले मजदूरों के लिए रजिस्ट्रेशन काउन्टर, सैनिटाइजर, मास्क, पीने का पानी, अल्पाहार देने का काउन्टर अलग-अलग बनाया गया था। जिले के प्रवासी श्रमिकों के विशेष ट्रेन द्वारा बांका जिला में आगमन के पश्चात स्क्रीनिंग/मेडिकल जांच हेतु आवश्यक संख्या में मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति सभी चिकित्सीय उपकरणों के साथ बांका जंक्शन पर की गयी थी। सभी बसों एवं वाहनों के सेनेटाईजेशन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करायी गयी थी। इसके अलावा श्रमिकों के लिए अल्पाहार एवं पेयजल की व्यवस्था की गई थी।

प्रवासी का किया गया रजिस्ट्रेशन और स्क्रीनिंग
बांका जक्शन पर ट्रेन पहुंचने के पश्चात सभी श्रमिकों को कतारबद्ध कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी प्रवासी का रजिस्ट्रेशन किया गया एवं सभी का स्क्रीनिंग किया गया। इसके आलावे प्रवासी लोगों को अल्पाहार, पानी, मास्क का वितरण करते हुए संबंधित प्रखंड के क्वारेंटाइन सेन्टर के लिए संबंधित प्रखंड के लिए निर्धारित बसों से रवाना किया गया। प्रखंड क्वारेंटाइन सेन्टर में 21 दिन रखने के बाद प्रवासी में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाये जाने पर उन्हें अपने घरों के लिए भेज दिया जाएगा। बांका जिले के 11 प्रखंडों के लिए कुल 50 बस की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी थी।
बंगलाैर से पहुंचे 81 मजदूर काे किया गया क्वारेंटाइन
कटोरिया
| देश के विभिन्न प्रदेश से कटोरिया क्षेत्र में प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को बंगलौर से 81 मजदूर, छात्र व अन्य प्रवासी लोगों कटोरिया पहुंचे। गुरुवार को संध्या पांच बजे तक कोरेनटाइन सेंटरों पर प्रवासियों की संख्या कुल 137 थी। जिसमें से एक सौ को कटोरिया हाई स्कूल व 37 बाजार के सुईया रोड स्थित कांवरिया धर्मशाला में बनाये गए कोरेनटाइन सेंटर में रखा गया है। इधर प्रवासियों के लिए कटोरिया में प्रशासन द्वारा दुरुस्त व्यवस्था की गई है। कटोरिया इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय स्थित कोरेंटाइन सेंटर में मजिस्ट्रेट के के साथ-साथ रेफरल अस्पताल की चिकित्सा टीम तैनात है। केंद्र पर वार्ड में बेड के बीच पर्याप्त दूरी रखी गई है। इधर कांवरिया धर्मशाला स्थित सेंटर पर व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी लोगों को भेजा गया क्वारेंटाइन
बांका जिला के विभिन्न प्रखंडों के प्रवासी मजदूरों को लेकर आयी स्पेशल ट्रेन से उतरते ही सभी लाेगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया। ट्रेन के स्टेशन पर रूकते ही सभी यात्रियों को कोच में ही रहने का निर्देश दिया गया। सभी लोगों को एक-एक कर गोल घेरे में रखकर उनका स्क्रीनिंग किया गया। जिसके बाद सभी लोगों को संबंधित प्रखंड के गाड़ी में बैठाकर क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया। जिला प्रशासन ने सभी लोगों को संबंधित प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर में पहुंचाने के लिए 50 गाड़ियों की व्यवस्था की गयी थी। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी लोगों को बस में बैठाकर क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया।
बिना किराया लिए ही प्रवासी मजदूरों को भेजा गृह जिला
जिले के कुल 1248 लोग तेलांगाना से ट्रेन के माध्यम से बांका जंक्शन पहुंचे। प्रवासी मजदूरों ने बताया कि उनसे बिना किराये लिये ही यहां तह पहुंचाया गया। शंभूगंज व अमरपुर के प्रवासी मजदूर ने बताया कि वह बुधवार को सुबह 6 बजे सिकंदराबाद स्टेशन से ट्रेन में चढ़े। जहां उन्हें चावल दाल खाने में दिया गया। रास्ते में खाना पीना का भी व्यवस्था की गयी थी। लेकिन दूसरे दिन उन्हें आसनसोल में सुबह 6 बजे बिस्कुट, पाव रोटी नाश्ते में दिया गया। जिसके बाद पूरा दिन उन्हें कुछ खाने में नहीं दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड के लिए जाते प्रवासी।
प्रवासी के बाद निकलने के बाद जायजा लेते एसपी व डीएम।




1

मनरेगा के तहत काम में प्रथम फेज में 500 मजदूरों को काम

सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत काम शुरू होगया है।प्रथम फेज में500मजदूर लगाए गए हैं। पाइन की खुदाई एवं निजी पोखर की खुदाई का काम हो रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। सभी मजदूरों को मास्क दिया गया है।मास्क लगाकर ही मजदूर काम कर रहे हैं।बीडीओराकेश कुमार ने बताया कि राजगीर प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत काम शुरू करदिया गया है। 500मजदूरों को लगाया है।

प्रतिदिन194 रुपयाके हिसाब सेभुगतान किया जायेगा।प्रत्येक सप्ताहमजदूरों केखाते में राशिभेजदी जाएगी। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेश से आने वाले मजदूरों का भी सर्वे किया जा रहा है। अब उनका मेडिकल प्रक्रिया होने के बाद इच्छुक होंगे तो मनरेगा के तहत काम दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
500 laborers in first phase of work under MNREGA




1

स्पेशल ट्रेन से 17 घंटे का सफर तय कर बिहारशरीफ पहुंचे कोटा में फंसे 1064 छात्र, एक भी संदिग्ध नहीं

लॉकडाउन की मजबूरी और कोरोना संक्रमण के भय के बीच राजस्थान के कोटा में फंसे 1064 छात्र-छात्राओं का जत्था गुरुवार को करीब 17 घंटे का सफर तय कर बिहारशरीफ पहुंचा। दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर स्पेशल ट्रेन बिहारशरीफ स्टेशन पर रूकी। ट्रेन रूकते ही स्टेशन पर मौजूद लोगों ने स्वागत किया। सबसे पहले बिहारशरीफ के विद्यार्थियों को ट्रेन से एक-एक कर उतारा गया और स्क्रीनिंग करायी गयी। बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर बनाए गए 23 सुविधा काउंटरों पर सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी।

वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी को होम क्वारान्टीन की हिदायत दी। साथ ही वहां मौजूद शिक्षक सभी छात्रों को आरोग्य सेतु एप लोड करने को बोल रहे थे। साथ ही कर्मियों द्वारा छात्रों के फॉर्म को भी चेक किया जा रहा था और जिन छात्रों के पास फॉर्म उपलब्ध नहीं थे उन्हें फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा था। सभी का पहले थर्मल स्कैनिंग और मेडिकल चेकअप किया गया। उसके बाद छात्रों से शपथ पत्र लिया गया। जिसमें होम क्वारान्टीन रहने की बात कही गयी थी।
बच्चों को दिया नाश्ता और खाने का पैकेट
सभी को नाश्ता-खाने का पैकेट और पानी का बोतल देकर स्टेशन के बाहर खड़ी बस में बैठने के लिए रवाना किया गया। नाश्ते के पैकेट में मास्क भी था। वहां से बाहर जिले के विद्यार्थी उस जिले के बैनर लगे बस में बैठे। नालंदा के विद्यार्थी संबंधित प्रखंडों के बस में बैठे। रेलवे स्टेशन पर बने गए सुविधा काउंटर पर अधिकारियों की पूरी टीम पहले से ही तैनात थी।
चेहरे पर दिखी खुशी: कोटा से बिहारशरीफ़ छात्रों का जत्था पहुंचने पर छात्र-छात्राओं की खुशी देखते ही बनती थी। बिहारशरीफ की छात्रा अक्षरा ने ने बताया कि कोटा में पिछले 40 दिन जिस तरह से बीता है वह बताने में भी डर लगता है।

17 घंटे बाद मिला खाना
बिहारशरीफ की विद्या रौशन कृति, स्वीटी आदि ने बताया कि कोटा से बुधवार की रात 9 बजे चलने के समय खाना दिया गया था। फिर रास्ते में एक जगह मात्र बिस्कुट और पानी दिया गया। इसके बाद बिहारशरीफ में ही नाश्ता और खाना का पैकेट मिला।

मेस हो गया था बंद, खाने की थी मुश्किल: सौरभ व उनके अन्य साथियों ने बताया कि दूसरे राज्यों के छात्र पहले ही चले गये थे। संख्या कम होने के कारण हॉस्टल का मेस पहले तो कुछ दिन बंद रहा, फिर अनियमित रूप से चलाया जाने लगा। कई दिन पानी व बिस्कुट खाकर रहना पड़ा। दो दिन बाद किसी तरह मैगी का इंतजाम हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1064 students stranded in Kota after traveling 17 hours by special train to Biharsharif, not a single suspect