9 Spain's Economy Minister, Nadia Calviño, speaks to Reuters By feeds.reuters.com Published On :: Wed, 16 Oct 2019 20:35:16 +0530 Minister of Economy, Nadia Calviño, only the second woman to hold the position in Spanish history, speaks to Breakingviews Global Editor Rob Cox as Spain prepares to hold parliamentary elections on Nov. 10 for the second time in a year. Full Article
9 Tories and Labour 'peddling fantasies', says Blair By feeds.reuters.com Published On :: Mon, 25 Nov 2019 15:57:19 +0530 Former British Prime Minister Tony Blair argued that the two major UK parties, Conservative and Labour, are 'peddling fantasies' ahead of the upcoming election. Full Article
9 'No-deal Brexit not off the table' warns Blair By feeds.reuters.com Published On :: Mon, 25 Nov 2019 16:13:16 +0530 Former British Primer Minister Tony Blair cast doubt on that timetable for Brexit negotiations and said there was still a risk that Britain could exit the EU in a year's time without having struck a deal with its biggest trading partner. Full Article
9 Britain must rebuild 'sensible politics' says Blair By feeds.reuters.com Published On :: Mon, 25 Nov 2019 16:35:16 +0530 Former British Prime Minister Tony Blair called on the UK to 'rebuild sensible mainstream politics' in the future. Full Article
9 'Revolutions always end badly' says Blair By feeds.reuters.com Published On :: Mon, 25 Nov 2019 17:02:42 +0530 Former British Prime Minister Tony Blair said his party was now controlled by its "Marxist-Leninist wing" and that its leader Jeremy Corbyn was promising a revolution, but warned 'revolutions always end badly'. Full Article
9 Don't hold breath for UK-U.S. trade deal - Blair By feeds.reuters.com Published On :: Mon, 25 Nov 2019 17:08:20 +0530 Former British Prime Minister Tony Blair said on Monday that a UK-U.S. trade deal would be very difficult to agree, saying protectionist sentiment worldwide was making trade agreements harder to negotiate. Full Article
9 दत्तपुरा सब्जी मंडी में 89 क्वार्टर तोड़कर हाउसिंग बोर्ड वीआईपी रोड पर बनाएगा 100 आवास By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:03:00 GMT शहर की दत्तपुरा स्थित सब्जी मंडी आवास तोड़कर उनके स्थान पर 100 नए आवास बनाने का काम लॉकडाउन के बाद शुरू होगा। इसके लिए लिए शासन की साधिकार समिति से उक्त निर्माण कार्य के अनुमोदन का इंतजार है।जानकारी के मुताबिक, गृह निर्माण मंडल दत्तपुरा सब्जी मंडी के 89 आवास तोड़कर वहां 1.21 हेक्टेयर जमीन पर तीन मंजिला शॉपिंग माॅल का निर्माण कराएगा। आवासों में रह रहे कर्मचारियों के लिए बटालियन क्षेत्र में नए 100 आवासाें का निर्माण हाउसिंग बोर्ड कराए जाने का प्रस्ताव शासन की साधिकार समिति के विचाराधीन है। गृह निर्माण मंडल का कहना है कि इस काम का जो ठेका होगा उसका ठेकेदार पहले वीआईपी के किनारे आबंटित सरकारी जमीन पर 100 नएआावास बनाकर प्रशासन के हैंडओवर करेगा। उसके बाद पुराने 98 आवासों को तोड़कर वहां शॉपिंग मॉल बनाने का काम शुरू कराया जाएगा। नएआवास बनने के बाद प्रशासन उनको कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराएगा जो अभी सब्जी मंडी आवासों में रह रहे हैं। इस प्रोजेक्ट की फायनल डीपीआर स्वीकृति के लिए हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर को भेजी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
9 कोरोना के 33 मरीज डिस्चार्ज, रिकवरी रेट 49.5% तक पहुंचा 30 नए केस, एक मौत, टेस्ट कराने पहुंचे ओडिशा के 500 श्रमिक By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:06:00 GMT शुक्रवार को कोरोना के 30 नए केस आए। इनमें शहर के 26 और ग्रामीण के 4 मरीज शामिल हैं। इन नए मामलों को मिलाकर अब तक कुल 855 पॉजिटिव मामले अा चुके हैं। इनमें 47 ग्रामीण के शामिल हैं। शुक्रवार को 7 बच्चों सहित 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज डिस्चार्ज हुए। इससे अब तक 424 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसमें 18 मरीज ग्रामीण के भी हैं। एक मरीज की मौत भी हुई। जानकारी के अनुसार लिंबायत के कमरू नगर निवासी 64 वर्षीय बिस्मिल्लाह खान पठान की सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें 6 मई को गंभीर हालत में सिविल में एडमिट किया गया था जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। वह पहले से डायबिटीज के मरीज थे। अब तक कोरोना से 38 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक मरीज ग्रामीण का है।अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले 33 मरीजों में सात बच्चे भी शामिलसिविल अस्पताल में इस समय 290 से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। 20 से ज्यादा मरीजों की हालत नाजुक है। कोविड 19 अस्पताल में ग्राउंड फ्लोर पर कोरोना संदिग्ध मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि पहली और दूसरी मंजिल पर पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं।कोविड-19 अस्पताल में लगी श्रमिकों की कतारओडिशा सरकार ने श्रमिकों को मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद ही राज्य में आने के आदेश दिए हैं। इससे शुक्रवार को सिविल अस्पताल के कोविड 19 अस्पताल में ओडिशा मूल के 500 से अधिक लोग जांच के लिए पहुंच गए। इससे अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई। कुछ लोगों की प्राइमरी टेस्ट यानी स्क्रीनिंग की गई। बाद मरीजों के इलाज में बाधा आने लगी तो अस्पताल प्रशासन ने टेस्टिंग प्रक्रिया बंद कर दी। प्रबंधन ने कहा कि इससे इलाज में व्यवधान आया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 33 patients of corona discharge, recovery rate reaches 49.5%, 30 new cases, one death, 500 workers of Odisha arrived for test Full Article
9 गुड़गांव में 9 नए केस मिले, 458 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग, 75 भर्ती हैं By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:07:00 GMT गुड़गांव में मई महीने में बढ़ी कोरोना वायरस के पेशेंट की रफ्तार थम नहीं रही है। शुक्रवार को गुड़गांव में 9 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिससे गुड़गांव में कुल केस की संख्या बढ़कर 126 तक पहुंच गई है। हालांकि यहां पर अब तक 51 पेशेंट ठीक हो चुके हैं, जबकि 75 पेशेंट का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। वहीं इनमें से 60 पेशेंट गुड़गांव के सेक्टर-9ए स्थित ईएसआईसी अस्पताल में एडमिट हैं।चिंताजनक तथ्य ये है कि पांच दिन से कोई पेशेंट रिकवर भी नहीं कर पाया है। गुड़गांव में कोरोना वायरस के पेशेंट की संख्या रोजाना तेजी से बढ़ रही है। मई महीने में गुड़गांव में शहर की अलग-अलग कालोनियों में कोरोना वायरस के पेशेंट बढ़ गए हैं। 8 दिन में गुड़गांव में 69 केस पॉजिटिव पाए गए हैं।जबकि शुक्रवार को गुड़गांव में 9 केस पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें खांडसा मंडी से एक, एक पुलिसकर्मी, दो स्वास्थ्यकर्मी, एक सेक्टर-107, सरहौल गांव से एक, एक चार मरला से खाना वितरित करने वाला युवक, एक युवक शिवाजी पार्क व एक डीएलएफ फेस वन से शामिल हैं।25 लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने की रैपिड एंटीबॉडी जांचगांव चक्करपुर में शुक्रवार को 25 लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड एंटीबॉडी जांच की। राहत की बात यह रही कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली। अधिकारियों ने बताया कि किसी के भी एंटीबॉडी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। कोरोना संक्रमित लोगों की समय पर पहचान हो सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ा दी है। हर पीएचसी व यूपीएचसी के अंतर्गत आने वाले इलाकों में सर्वे के साथ ही वहां रहने वाले लोगों की एंटीबॉडी जांच भी की जा रही है।शुक्रवार को चक्करपुर क्षेत्र में लोगों की एंटीबॉडी जांच की गई। टीम के सदस्यों ने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के रहने वाले करीब 25 लोगों के खून के नमूने लेकर रैपिड किट से एंटीबॉडी की जांच की। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है। विभाग अभी तक शहर में 500 लोगों की एंटीबॉडी जांच कर चुका है। मुख्यालय से जिला स्वास्थ्य विभाग को 1500 रैपिड किट मुहैया करवाई गई है।डेढ़ महीने में गुड़गांव में 7820 लोगों के सैंपल लिएस्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले डेढ़ महीने में गुड़गांव में 7820 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 7236 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 126 की पॉजिटिव मिली। इसे अलावा 458 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। शुक्रवार को गवर्नमेंट लैब में 113 सैंपल जबकि प्राइवेट लैब में 164 सैंपल लिए गए है। वहीं अब तक गुड़गांव में 13 हजार 670 लोगों को सर्विलांस में रखा गया, जिनमें से 10143 अपना सर्विलांस पूरा कर चुके हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
9 क्वारेंटाइन सेंटर से 56 लोग घर भेजे, अब भी 9 लोग क्वारेंटाइन By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:09:00 GMT क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों को आरोप-प्रत्यारोप के बाद घरों के लिए भेज दिया गया। बड़ौदा में क्वारेंटाइन किए गए 56 लोगों को तहसीलदार ने सेंटरों से निकालकर घर भेजा। जहां उन्हें 14 दिनों के लिए घरों में ही रहने की सलाह दी गई। साथ ही मास्क लगाए रखने की बात कही गई।बड़ौदा के हायर सेकंडरी स्कूल में 31 में से 27 लोगों व संस्कार गार्डन के 31 और सोनी रिसॉर्ट में 8 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया था। जिन्हें तहसीलदार ने शुक्रवार कोउक्त स्थानों पर पहुंचकर घर भेजा। बता दें कि यह लोग बारां जिले के भंवरगढ़ से ननिहाल बड़ौदा आई सलोनी के कोटा में कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद क्वारेंटाइन किए गए थे। यहां क्वारेंटाइन किए गए लोगों को लेकर कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप भी लग रहे, जिसमें खाने की खराब क्वालिटी का मामला सबसे ज्यादा उठाया गया। यहां इन्हें घर भेजने के लिए तहसीलदार भरत नायक पहुंचे, जिन्होंने उन्हें घर छोड़ने से पहले 14 दिनों तक घरों में ही रहने और बाहर न निकले की बात कही। हालांकि यहां करीब 9 लोग अभी भी क्वारेंटाइन है। जिन्हें बाद में छोड़ा जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 56 people sent home from quarantine center, 9 people still quarantine Full Article
9 अहमदाबाद से लौटे 19 लोगों में चार पाॅजिटिव बाइक-कार से पहुंचे...34 के संपर्क में आए थे By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:15:00 GMT जिले में शुक्रवार काे एक महिला सहित चार व्यक्ति काेराेना पाॅजिटिव मिले। चिकित्सा विभाग के अनुसार काेराेना संक्रमित मिले महिला सहित चाराें व्यक्ति गुजरात के अहमदाबाद में काम करते थे और पिछले दिनाें अपनी बाइक और कार से भीलवाड़ा आए थे। चार संक्रमिताें में करेड़ा क्षेत्र के गाेमा का बाड़िया का एक व्यक्ति व सेणूंदा की महिला, रायला के छीपाें का बाड़िया और रायपुर के कुम्हार माेहल्ले का एक-एक व्यक्ति भी हैं। जिले में अब तक 43 मरीज सामने आ चुके हैं।गाेमा का बाड़िया और रायपुर का व्यक्ति हाेटल में जबकि बाकी दाे हाेम क्वारेंटाइन में थे। चाराें के पाॅजिटिव आने की सूचना के बाद इनकाे एमजी हाॅस्पिटल के आइसाेलेशन वार्ड में भर्ती कराया है। चाराें गांवाें के 19 लाेग जिले में आए थे। इनमें से चार पाॅजिटिव मिले। ये अब तक 34 व्यक्तियों के संपर्क में आ चुके हैं।चिंता : 18 दिन में 14 पाॅजिटिव राेगी मिले, इनमें 10 लाेग बाहर से आए और एक युवक के दाे रिश्तेदार उसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए... 21 अप्रैल काे नई दिल्ली से आए युवक-युवती पाॅजिटिव मिले थे। 22 अप्रैल काे जयपुर से सब्जी के ट्रक में छिपकर गुलाबपुरा आया एक युवक पाॅजिटिव मिला। इस युवक से इसके दाे रिश्तेदार भी संक्रमित हाे गए। तीनाें अभी एमजी हाॅस्पिटल के स्टेप डाउन वार्ड में भर्ती हैं। 22 अप्रैल काे मांडल क्षेत्र के गाेविंदपुरा का एक व्यक्ति मुंबई पैदल ही गांव आ गया। जब उसकी जांच कराई ताे रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई।5 मई: सूरत से आए करेड़ा क्षेत्र के आमलदा गांव के दाे व्यक्तियाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। आठ 8 मई काे अहमदाबाद से अलग-अलग गांवाें में आए एक महिला सहित चार व्यक्ति पाॅजिटिव मिले।गाेमा का बाड़िया गांव : पोहे बेचता है, बाइक से गांव पहुंचे दाे युवक...संक्रमित मिला इस गांव का युवक अहमदाबाद में कांकरिया पार्क के बाहर पाैहे का ठेला लगाता था। उसके साथ रायपुर का एक और व्यक्ति भी था। दाेनाें बाइक से दाे मई काे अहमदाबाद से रवाना हुए और चार मई काे यहां पहुंचे।सेणूदा गांव : कमठाने पर मजदूरी करती है महिला...इस गांव की महिला अपनी दाे बेटियाें के साथ अहमदाबाद के प्रेमनगर में रहती थी। यह महिला वहां पर कमठाने पर मजदूरी करती थी। चार मई काे तीनाें मां-बेटी और भानजा अहमदाबाद से गांव पहुंचे थे।छीपाे का बाड़ा : धाेबी का काम करता था, परिवार सहित कार से लाैटा...रायला के इस क्षेत्र में रहने वाला व्यक्ति अहमदाबाद के सहारन में रहता था। वह वहां पर धाेबी का काम करता था। पांच मई काे वह व्यक्ति पत्नी, दाे बेटियाें व बेटे के साथ कार से यहां आए।रायपुर : 8 लाेग 2 बाइक पर गांव पहुंचे, टाइल्स का काम करता है... कुम्हार माेहल्ले का व्यक्ति अहमदाबाद में मकानाें में टाइल्स लगाता है। वह पत्नी दाे बच्चाें और एक अन्य व्यक्ति सहित 8 लाेगाें के साथ गांव पहुंचे। ये 8 लाेग दाे बाइक से 2 मई काे अहमादाबाद से रवाना हुए 3 काे गांव पहुंचे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Out of 19 people who returned from Ahmedabad, four positive bike-cars arrived… 34 were in contact Full Article
9 काेराेना संक्रमण से बचाने के लिए देश का सबसे लंबा कश्मीर में दंगों के कारण 1990 में 175 दिन, 2016 में 52 दिन रहा था कर्फ्यू By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:22:00 GMT काेराेना वायरस की महामारी में संक्रमण से बचने के लिए भीलवाड़ा में चल रहा कर्फ्यू देश का सबसे लंबा कर्फ्यू बन गया है। शुक्रवार काे भीलवाड़ा में कर्फ्यू काे रिकाॅर्ड 50 दिन पूरे हाे गए। जनता पिछले 50 दिन से घराें में है। 4 मई काे जिला प्रशासन ने एक दिन के लिए कर्फ्यू में कुछ शर्ताें के साथ ढील दी, लेकिन बाजार में भीड़ बढ़ने से चार घंटे बाद ही छूट खत्म कर दी। काेराेना महामारी में देश का सबसे लंबा कर्फ्यू भीलवाड़ा में हाे गया, लेकिन देश में अब तक लगे कर्फ्यू की जानकारी करने पर सामने आया कि 50 दिन के कर्फ्यू से भी अधिक समय के लिए दाे बार कर्फ्यू लग चुके हैं। दाेनाें सबसे लंबे कर्फ्यू का रिकाॅर्ड कश्मीर के नाम है। भीलवाड़ा और कश्मीर के कर्फ्यू में अंतर है। भीलवाड़ा में काेराेना वायरस से बचाने के लिए कर्फ्यू है जबकि कश्मीर में दाेनाें समय दंगा भड़कने से कर्फ्यू लगाए थे। देश का पहला सबसे लंबा कर्फ्यू कश्मीर में 1990 में 175 दिन का था और इसके बाद दूसरा सबसे लंबा कर्फ्यू 2016 में 52 दिन के लिए भी जम्मू कश्मीर में ही लगा था। भीलवाड़ा में 20 मार्च काे छह पाॅजिटिव राेगी पर पहले ही िदन कर्फ्यू लगाया था।भीलवाड़ा 30 अप्रैल से ऑरेंज जाेन में30 अप्रैल काे भीलवाड़ा ऑरेंज जाेन में आ गया। लाेगाें का कहना है भीलवाड़ा में पहले दिन से ही कर्फ्यू लगने से ही संक्रमण ज्यादा नहीं फैला। 43 में से 30 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि लाेगाें की यह भी राय है कि ऑरेंज जाेन में आने से कंटेंटमेंट एरिया काे छाेड़कर बाकी एरिया में कुछ समय के लिए दुकान खाेलने की अनुमति देनी चाहिए। यहां के चार प्रमुख औद्याेगिक संगठनाें ने सात मई काे मुख्यमंत्री के साथ हुई वीसी में टेक्सटाइल मार्केट और कपड़ा फैक्ट्री शुरू करने की मांग उठाई। उनका कहना है कंटेंटमेंट एरिया काे छाेड़कर टेक्सटाइल मार्केट व कपड़ा फैक्ट्रियाें काे शुरू करना चाहिए ताकि यहां की अर्थव्यवस्था पटरी पर लाैट सके।जनता काे धैर्य रखना हाेगा। लाेगाें काे यह ध्यान में रखना चाहिए अब तक के अनुशासन के कारण ही हम सभी ने मिलकर जिले में काेराेना का संक्रमण फैलने से राेका है। चार मई काे कर्फ्यू में ढील दी थी लेकिन मार्केट में ज्यादा भीड़ आ जाने से छूट निरस्त करनी पड़ी। यदि जनता ने धैर्य और अनुशासन रखा ताे फिर कर्फ्यू में छूट दे सकते हैं। संक्रमण नहीं फैले इसलिए हम सभी के लिए यह जरुरी है। -राजेंद्र भट्ट, कलेक्टर1990 : 175 दिन तक कर्फ्यू : कश्मीर पंडिताें के विस्थापन के समय लगा...कश्मीरी पंडितों काे जनवरी 1990 में जम्मू कश्मीर से घर छाेड़ने के लिए कहा गया था। कई कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से पलायन करना पड़ा। उस दौरान कश्मीर में जनवरी से लेकर आगे करीब 175 दिनों तक कर्फ्यू लगा था। यह देश में अब तक का सबसे अधिक दिनों का कर्फ्यू है।2016: 52 दिनों का कर्फ्यू : आतंकी बुरहान वानी की माैत के कारण लगा... हिज़्बुल मुजाहिदीन के कमांडर आतंकी बुरहान वानी की मुठभेड़ में मौत हाे गई थी। उसकी मौत के बाद दंगे भड़के। पत्थरबाजी, हिंसा और विरोध प्रदर्शन में कई लाेगाें की जानें गई। उस दौरान घाटी में करीब 52 दिन तक कर्फ्यू लगाया गया था। यह देश का दूसरा सबसे लंबा कर्फ्यू है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
9 होशंगाबाद से खंडवा तक 190 किमी सड़क होगी चौड़ी, जल्द बनाया जाएगा प्लान By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:23:00 GMT होशंगाबाद से खंडवा तक 190 किलोमीटर सड़क का चाैड़ीकरण किया जाएगा। अभी तक सड़क करीब 7 मीटर है, जिसे 10 मीटर चाैड़ी किया जाएगा। कृषि विकास व किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने सड़क के चाैड़ीकरण के निर्देश शुक्रवार को मंत्रालय में मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक सुदाम खाड़े को दिए। उन्हाेंने कहा कि जल्द प्रक्रिया शुरू की जाए। होशंगाबाद से टिमरनी तक और हरदा से खंडवा तक अभी सिंगल सड़क ही थी। इससे आवागमन में दिक्कतें हाे रही थी। सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी। कृषि विकास व किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि होशंगाबाद से खंडवा तक 190 किमी की सड़क का निर्माण बीओटी (बिल्ड ऑपरेट एंड ट्रांसफर) के अंतर्गत किया जाएगा। इसमें खंडवा से हरदा तक 109 कि.मी. और टिमरनी से होशंगाबाद तक 81 कि.मी.की सड़क निर्मित होगी। कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने बताया सर्वे किया जाएगा। इसमें साफ हाेगा कि कितनी जमीन अधिगृहित हाेना है और कितने पेड़ आ रहे हैं। प्लान जल्द बनाया जाएगा।कुछ दिन पहले डीपीआर मांगा गया थाएमपीआरडीसी के प्रबंधक प्रवीण निमजे ने बताया विभाग की ओर से सड़क का डीपीआर मांगा गया था। डीपीआर भोपाल मुख्यालय भेज दिया गया था। होशंगाबाद से हरदा और हरदा से खंडवा तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया काफी पहले से चल रही थी। कार्रवाई शासन स्तर पर आगे बढ़ी हो, फिलहाल अधिकृत जानकारी नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
9 अमेरिका में बेरोजगारी की दर बढ़कर 14.7 फीसदी पर पहुंची, 1933 की महामंदी के बाद सबसे खराब हालत By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:27:00 GMT कोरोनावायरस के कारण अमेरिका में बेरोजगारी की दर अप्रैल में बढ़कर 14.7 फीसदी पर पहुंच गई। यह 1933 की महामंदी के बाद सबसे खराब आंकड़ा है। श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए कारोबारी गतिविधियों पर रोक लगाए जाने के कारण अमेरिका में अप्रैल में 2.05 लोग बेरोजगार हो गए हैं। करीब एक दशक में अमेरिका में जितना रोजगार बढ़ा था, वह सब सिर्फ एक महीने में बर्बाद हो गया। इससे पहले अगस्त 1932 में बेरोजगारी की दर 25.5 फीसदी दर्ज की गई थी। बेरोजगारी की ताजा दर 2007-09 के संकट के दिनों में दर्ज की गई बेरोजगारी दर के मुकाबले करीब दोगुनी है।3.5 % बेरोजगारी दर के स्तर पर फिर से आने में अमेरिका को लगेंगे कई सालमार्च और अप्रैल के दौरान अमेरिका के राष्ट्र्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कई प्रांतीय व स्थानीय नेताओं ने लॉकडाउन के कदम उठाए थे, ताकि नए कोरोनावायरस (कोविड-19) को फैलने से रोका जा सके। इसके कारण कंपनियों ने अचानक लाखों लोगों को नौकरी से निकाल दिया। विश्लेषकों का अनुमान है कि फरवरी 2020 की 3.5 फीसदी बेरोजगारी दर के स्तर पर फिर से आने में अमेरिका को कई साल लग सकते हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार में कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होगा। जल्द ही सबको नौकरी मिल जाएगी।2021 में भी बेरोजगारी की दर करीब 10 फीसदी रहने की आशंकाअमेरिका के विभिन्न प्रांतों के गवर्नर इस बात पर बहस कर रहे हैं कि उनके प्रांत की अर्थव्यवस्था को कब से खोला जाए। माना जा रहा है कि जल्दी अर्थव्यवस्था को खोल देने से लोगों को नौकरी मिलनी शुरू हो जाएगी। लेकिन बेरोजगारी का स्तर इतना व्यापक है कि सभी कर्मचारियों के तुरंत वापस काम पर आ जाने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। स्टीफेल के मुख्य अर्थशास्त्री लिंडसे पिग्जा ने कहा कि 2021 में भी बेरोजगारी की दर करीब 10 फीसदी रह सकती है।भोजन के लिए लाखों लोग फूड बैंक्स पर हुए आश्रितअचानक बेरोजगारी बढ़ने से लाखों लोग भोजन के लिए फूड बैंक्स पर आश्रित हो गए हैं और पहली बार सरकारी सहायता की मांग कर रहे हैं। कई लाख लोगों ने किराया देना बंद कर दिया है। कइयो का स्वास्थ्य बीमा बंद हो गया है और कई लाख लोग घर बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं।आतिथ्य उद्योग में 77 लाख लोग बेरोजगार हुएबेरोजगारी की शुरुआत आतिथ्य सेक्टर से हुई। आतिथ्य सेक्टर में अप्रैल में 77 लाख लोग बेरोजगार हुए। अन्य उद्योग भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। रिटेल सेक्टर में 21 लाख लोगों की नौकरी चली गई। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 13 लाख लोग बेरोजगार हुए। व्हाइट कॉलर श्रमिक और सरकार कर्मचारियों को भी बेरोजगारी का सामना करना पड़ा। इस तरह की कंपनियों ने 21 लाख लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। प्रांतीय और स्थानीय सरकारों ने करीब 10 लाख को नौकरी से हटा दिया है। आने वाले समय में सरकारी क्षेत्र में और नौकरियां जा सकती हैं, क्योंकि अधिकारियों को बजट में कमी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भी पिछले महीने 14 लाख कर्मचारी बेरोजगार हो गए।अर्थशास्त्रियों के मुताबिक वास्तविक बेरोजगारी सरकारी आंकड़े से अधिक हैअप्रैल की बेरोजगारी का आंकड़ा हालांकि भयावह है, लेकिन अर्थशास्त्रियों का मानना है कि सरकारी आंकड़ा वास्तविकता से काफी कम है। श्रम मंत्रालय ने कहा कि जिन कर्मचारियों ने कहा है कि वे किसी अन्य वजह से काम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, यदि उन्हें भी बेरोजगार मान लिया जाए, तो बेरोजगारी की दर करीब 20 फीसदी है।महिलाओं में बेरोजगारी की दर पुरुषों के मुकाबले 3 फीसदी अंक ज्यादाइतना स्पष्ट है कि हस्पैनिक्स, अफ्रीकन-अमेरिकन और रेस्तरां व रिटेल सेक्टरों में कम मजदूरी पर काम करने वाले लोग बेरोजगारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। हस्पैनिक समुदाय में बेरोजगारी की दर अप्रैल में बढ़कर 18.9 फीसदी पर पहुंच गई। अफ्रीकी-अमेरिकी समुदायर में यह दर 16.7 फीसदी रही। श्वेत लोगों में बेरोजगारी की दर 14.2 फीसदी दर्ज की गई। महिला वर्ग में बेरोजगारी की दर पुरुषों की बेरोजगारी के मुकाबले करीब 3 फीसदी अंक ज्यादा है।कम शिक्षितों में रिकॉर्ड 21.2 फीसदी बेरोजगारीउच्च शिक्षित सफेद कॉलर श्रमिक तो घर से काम कर रहे हैं, लेकिन कम मजदूरी वाले लोगों के पास यह सुविधा नहीं है। जिन श्रमिकों के पास हाई स्कूल से नीचे की डिग्री है, उनमें बेरोजगारी की दर 21.2 फीसदी पर पहुंच गई। यह दर महामंदी के बाद दर्ज की गई दर से भी ज्यादा है। अमेरिकी कांग्रेस ने करीब 3 लाख करोड़ डॉलर की राहत योजना को मंजूरी दी है, लेकिन इसका लाभ बहुत लोगों तक नहीं पहुंच पाया है। वेबसाइट के फेल होने और टेलीफोन लाइन व्यस्त होने से लाखों लोग बेरोजगारी भत्ता हासिल नहीं कर पा रहे हैं।अर्थव्यवस्था में तुरंत तेजी नहीं आने वालीविशेषज्ञों के बीच आम सहमति बन रही है कि अर्थव्यवस्था में तुरंत तेजी नहीं आने वाली है। रिचमोंड के फेडरल रिजर्व के प्रेसिडेंट थोमस बार्किन ने गुरुवार को कहा कि तेज गिरावट के बाद तेज उछाल वाली स्थिति नहीं है। यह तेज गिरावट और धीमे-धीमे उछाल वाली स्थिति है। डार्टमाउथ में इकॉनोमिक्स के प्रोफेसर डैनी ब्लैंशफ्लावर ने कहा कि यह बहुत बड़ी विभीषिका है। जब पहाड़ी की ऊंचाई से कुछ गिरता है, तो तुरंत नहीं संभलता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अगस्त 1932 में बेरोजगारी की दर 25.5 फीसदी दर्ज की गई थी। बेरोजगारी की ताजा दर 2007-09 के संकट के दिनों में दर्ज की गई बेरोजगारी दर के मुकाबले करीब दोगुनी है। विश्लेषकों का अनुमान है कि फरवरी 2020 की 3.5 फीसदी बेरोजगारी दर के स्तर पर फिर से आने में अमेरिका को कई साल लग सकते हैं Full Article
9 यहां के 70 फीसदी स्टूडेंट्स ई लर्निंग से जुड़े, मेवात 19वें और फरीदाबाद 15वें स्थान पर रहा By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:29:20 GMT लॉकडाउन में घर से पढ़ाओ अभियान में गुड़गांव ने 70 फीसदी छात्रों के ऑनलाइन एजुकेशन में एक्टिव रहकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर रिकॉर्ड कायम किया है।खास बात है कि पिछले सप्ताह प्रदेश में गुड़गांव ने ई लर्निंग में दसवां स्थान प्राप्त किया था। लेकिन अब शिक्षा विभाग, अध्यापकों ने अभिभावकों और छात्रों काे जागरूक कर इस रिकॉर्ड को कायम किया है। यह शिक्षकों की मेहनत का ही नतीजा है कि प्रदेश में सबसे अधिक गुड़गांव के स्टूडेंट्स ऑनलाइन एजुकेशन का हिस्सा बन रहे हैं। एजुसेट, वाट्सएप, मैसेज व अन्य माध्यमों से छात्रों से जुड़कर उन्हें अध्ययन कराया जा रहा है। गुड़गांव के छात्रों ने इस विकल्प को बेहतरीन तरीके से अपनाया है। 70 फीसदी छात्र ऑनलाइन माध्यमों से जुड़ कर पढ़ रहे हैं।इससे पहले झज्जर जिले ने 69 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था। वहीं 40 फीसदी के साथ कुरुक्षेत्र अंतिम स्थान पर रहा। डीसी खत्री ने कहा कि यद्यपि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पास साधन सीमित होते हैं, परंतु सीमित साधनों में भी जिला के शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षा का लाभ ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक पहुंचाने के प्रयास जारी रखने चाहिए।सुधार के लिए ले रहे नियमित फीडबैकप्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी रोजाना 20-20 विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों से फीड बैक ले रहा है। जिला के 80 विद्यार्थियों से फोन पर रोज बातचीत कर अध्यापन-कार्य में सुधार को लेकर बात होती है। जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन स्वयं इन 80 विद्यार्थियों में से किन्ही 20 को फोन करके ई-लर्निंग की गुणवत्ता सुनिश्चित करती हैं। पढ़ाने के लिए अध्यापकों द्वारा कई इनोवेटिव आइडियाज भी निकाले जा रहे हैं। कुछ अध्यापक बच्चों को ठीक से पढ़ाने के लिए अपने घरों के दरवाजों को ब्लैकबोर्ड की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।ऑनलाइन क्लासेज के फायदेजिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने बताया कि शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के वाट्सएप पर ग्रुप बनाए गए हैं जिनके एडमिन क्लास टीचर को बनाया गया है। अध्यापक यू ट्यूब चैनलों तथा अपनी वीडियो बनाकर ग्रुप में अपलोड कर रहे हैं। विद्यार्थी अध्यापकों को वीडियो कॉल करके भी उनके संशय दूर कर रहे हैं। जूम एप के माध्यम से भी बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। विद्यार्थियों को दिशा एप, संपर्क बैठक, ई-पाठशाला, स्वयम पोर्टल के माध्यम से भी पढ़ाया जा रहा है। सक्षम सेल हरियाणा की तरफ से भी प्रतिदिन कक्षावार वीडियो लिंक और अभ्यास वर्कशीट भेजी जाती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
9 जिले के 98 अपग्रेड हाई स्कूलों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की होगी प्रतिनियुक्ति By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:49:00 GMT जिले के 98 अपग्रेड हाई स्कूलों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। अपग्रेड स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए राज्य स्तर से मिले दिशा निर्देश के आलोक के अपग्रेड स्कूलों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर जिला स्तर पर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण ने बताया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से उनके प्रखंड क्षेत्र में स्तिथ प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में स्कूलों में कार्यरत स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की सूची मांगी गई है। जिसके बाद कई प्रखंडों से जिला कार्यालय को स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराई जा चुकी है। अपर सचिव सह निदेशक माध्यमिक शिक्षा गिरवर दयाल सिंह। 11 मई को। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्थिति का जायजा लेंगे। जिला स्तर पर वर्तमान शैक्षणिक सत्र में सभी पंचायतों में वर्ग 9 के संचालन की तैयारी की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी ली जाएगी।इसके अलावा हड़ताल समाप्ति की घोषणा के मद्देनजर फरवरी 2020 के कार्यरत अवधि के लिए शिक्षकों के वेतन भुगतान की स्थिति का जायजा लिया जाएगा।प्रतिनियुक्त शिक्षकों को देनी होगी रिपोर्टवैसे पंचायतों की संख्या जहां वर्ग 9 का संचालन वर्तमान शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ किया जाना है। उसकी भी रिपोर्ट देनी होगी। ऐसे पंचायतों में अवस्थित कितने विद्यालयों के लिए स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति हेतु चिन्हित किया जा चुका है इसकी जानकारी देनी होगी। इसके अलावा कितने विद्यालयों के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के लिए आदेश निर्गत किया जा चुका है इसकी भी जानकारी मांगी गई है।अपग्रेड स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था बदहालकई स्कूलों में विषयवार शिक्षकों का घोर अभाव है। इसके अलावा हाई स्कूलों में शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया भी स्थगित है। अपग्रेड किए गए हाई स्कूलों में विषयवार शिक्षकों का घोर अभाव है। छात्रों के शिक्षण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। लॉक डाउन के समाप्ति के बाद विद्यालय खुलेंगे। स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति विद्यालयों में होने से हजारों छात्र इससे लाभान्वित होंगे।प्रक्रिया की जा चुकी है शुरू: डीईओअपग्रेड हाई स्कूलों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की दिशा में विभागीय कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। विज्ञान,गणित और सामाजिक विज्ञान के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति अपग्रेड हाई स्कूलों में की जाएगी। शिक्षण व्यवस्था को बेहतर करने के लिए राज्य स्तर से मिले दिशा निर्देश के आलोक में स्नातक शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति के संबंध में कार्यवाही की जा रही है। -सूर्यनारायण, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Graduate trained teachers will be deputed in 98 upgraded high schools of the district Full Article
9 18 जिलों के मजदूरों को लेकर हरियाणा से सागर पहुंची ट्रेन, 1239 श्रमिक व 79 बच्चों की स्टेशन पर हुई जांच By Published On :: Sat, 09 May 2020 03:31:00 GMT कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन से अन्य राज्यों में फंसे मप्र के मजदूरों की घर वापसी शुरू हो गई है। अलग-अलग राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को 1239 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन सागर पहुंची। श्रमिकों के साथ 79 बच्चे भी शामिल थे। ट्रेन में बुंदेलखंड समेत भिंड, रतलाम, कटनी आदि 18 जिलों के प्रवासी श्रमिक शामिल थे। जिनकी मेडिकल स्क्रीनिंग कर बसों से सभी को अपने-अपने जिले रवाना किया गया। सभी मजदूर अब क्वॉरेंटाइन रहेंगे। स्टेशन पर व्यवस्थाओं के लिए डॉक्टर, सफाईकर्मी, रेलकर्मी समेत अधिकारी व अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। सभी श्रमिकों को उनके जिलों के क्रमानुसार ही स्टेशन परिसर के बाहर खड़ी बसों से भेजा गया है।22 मार्च जनता कर्फ्यू के बाद से ट्रेनों के संचालन बंद हैं। गिनती की मालगाड़ी और पार्सल ही पटरियों पर दौड़ रही है। शुक्रवार को स्टेशन पर 48 दिन बाद फिर चहल-पहल दिखाई दी। दरअसल, हरियाणा रेवाड़ी से सागर के लिए चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार सुबह 6.20 पर सागर पहुंची। ट्रेन में सवार सभी मजदूरों को उनके जिले के हिसाब से बैठाया गया था। सागर स्टेशन पर पहुंचते ही सभी की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई। हालांकि मेडिकल स्क्रीनिंग में उनके नाम और मशीन से तापमान की ही जांच हुई है। इसके बाद उन्हेंरवाना कर दिया गया। श्रमिकों के साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे भी थे। जिनकी भी जांच मेडिकल टीम द्वारा की गई है। जैसे ही मेडिकल टीम के पास पहुंचे तो दिखाने लगे टिकट48 दिनों से लॉकडाउन में फंसे श्रमिक सागर पहुंचे ही पुलिस व अन्य मेडिकल टीमों की ताम-झाम को देखकर चकित नजर आए है। जैसे ही निकासी पाइंट पर सभी कुछ मजदूर पहुंचे तो स्क्रीनिंग टीम को अपना टिकट दिखाने लगे। दरअसल श्रमिक समझ रहे थे कि यहां टिकट चैकिंग हो रही है। 3.30 घंटे तक स्टेशन पर मजदूरों के रवाना करने का सिलसिला चलता रहा। मजदूरों के जाने के बाद स्टेशन और ट्रेन कोे किया गया सैनिटाइज अलग-अलग जिले से उनकी बसों के साथ पहुंचे थे प्रतिनिधि। खाने के पैकेट और पानी की बोतल भी दी। सागर के 21 श्रमिकों को किया गया होम क्वॉरेंटाइनÁ श्रमिकों को भोजन, पानी की बोतल और मास्क भी बांटे गए। कलेक्टर प्रीति मैथिल और एसपी अमित सांघी भी पहुंचे। अफसरों से की चर्चाश्रमिक स्पेशल ट्रेनें के लिए इसलिए चिन्हित किया गया सागर स्टेशनइस ट्रेन में अधिकांश अन्य जिलों के श्रमिक होने के बाद भी ट्रेन को सागर लाने के पीछे का मकसद क्या है? अफसरों के मुताबिक ट्रेन को अलग-अलग स्टेशन पर स्टॉपेज न देकर सीधे सागर स्टेशन को चिन्हित इसलिए किया गया है क्योंकि सबसे ज्यादा मजदूर बुंदेलखंड के थे। इसमें भी सबसे ज्यादा मजदूर छतरपुर के हैं। जबकि दतिया, भिंड, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, होशंगाबाद, रायसेन, जबलपुर, अलीराजपुर, रतलाम, कटनी, सतना और रीवा आदि के श्रमिकों की संख्या कम थी।आज फिर आएगी ट्रेनहरियाणा में लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों की एक और ट्रेन शनिवार को सागर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सागर के 16 श्रमिकों के साथ 18 जिलों के कुल 1280 श्रमिक सागर आएंगे। ट्रेन संख्या 09979 (हरियाणा रेवाड़ी- सागर) 8 मई को शाम 7.30 बजे रवाना होगी, जो 9 मई को सुबह 6 बजे सागर स्टेशन पहुंचेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Train reached Sagar from Haryana, laborers of 1239 laborers and 79 children were examined at the station with laborers from 18 districts Full Article
9 कोविड-19 के असर से उबरने के लिए वित्त वर्ष 2020-21 में ग्रॉस मार्केट बोरोइंग को बढ़ाकर 12 लाख करोड़ रुपए किया गया By Published On :: Sat, 09 May 2020 05:41:57 GMT कोविड-19 महामारी के झटकों से उबरने के लिए सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अनुमानित सकल बाजार उधार (gross market borrowing) बढ़ा दिया है। इसे 7.8 लाख करोड़ रुपए के बजट से बढ़ाकर 12 लाख करोड़ रुपए कर दिया है। सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ने दो अलग-अलग बयान में कहा, कि उधारी में संशोधन कोविड-19 महामारी के कारण आवश्यक हो गया है।गिल्ट्स के जरिए सरकार उधार लेगी 6 लाख करोड़वर्ष के लिए कुल उधारी अर्थात बोरोइंग में हुई वृद्धि के साथ-साथ वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के शेष के लिए उधार कैलेंडर भी जारी किया गया है। संशोधित कैलेंडर के अनुसार सरकार साल की पहली छमाही के बचे हुए हिस्से से गिल्ट्स के जरिए बाजार से 6 लाख करोड़ रुपए उधार लेगी। प्रत्येक साप्ताहिक नीलामी के लिए नीलामी का आकार 11 मई के सप्ताह से बढ़कर 30,000 करोड़ रुपए हो जाएगा।अप्रैल-सितंबर में सरकार लेगी आक्रामकरूप से उधारभारत पिछले आठ हफ्तों से लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है। मूडीज ने इस साल देश के लिए 0 प्रतिशत की वृद्धि का पूर्वानुमान लगाया है। मार्च में आर्थिक मामलों के सचिव अतानु चक्रवर्ती ने कहा था कि सरकार कोविड-19 के प्रकोप को कम करने के लिए अप्रैल-सितंबर की अवधि में अनुमान से अधिक आक्रामक रूप से उधार लेने की योजना बना रही है। चक्रवर्ती ने कहा कि सरकार उद्योगों के पुनरुत्थान और वसूली के लिए जो कुछ भी आवश्यक होगा, वह करेगी। हमारे फंड जुटाने वाले संसाधन न केवल बाजारों से बल्कि बहुपक्षीय एजेंसियों से भी सक्षम हैं।राजकोषीय घाटे को संशोधित करना होगावित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-21 के अपने बजट में नए वित्त वर्ष में 7.8 लाख करोड़ रुपए की सकल उधारी का अनुमान लगाया था, जो 2019-20 के लिए अनुमानित 7.1 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। उधारी अनुमान में वृद्धि के साथ, सरकार को चालू वित्त वर्ष के लिए 3.5 प्रतिशत आंके गए अपने राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को और ज्यादा संशोधित करना होगा।जीडीपी बुरी तरह प्रभावित, राहत पैकेज का इंतजारबता दें कि सरकार को इस बार बजट गैप, राजकोषीय घाटा के साथ जीडीपी वृद्धि के मोर्चे पर काफी कुछ करना होगा। यह सभी कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित हैं। यही नहीं, तमाम रेटिंग एजेंसियों ने इस साल की जीडीपी की वृद्धि दर को जीरो तक घटा दिया है। सरकार अभी तक कोविड-19 के लिए केवल एक बार 1.70 लाख करोड़ रुपए का पैकेज जाहिर की है। अगर उसे ज्यादा पैकेज जारी करना पड़ा तो सरकार को आगे और भी उधार लेने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि सरकार से दूसरे बड़े पैकेज की उम्मीद है, लेकिन यह अभी तक जाहिर नहीं हुआ है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मूडीज ने इस साल देश की जीडीपी के लिए 0 प्रतिशत की वृद्धि का पूर्वानुमान लगाया है। Full Article
9 जल्द आएगा वॉट्सऐप में 'लिंक डिवाइस' फीचर, एक ही नंबर से मल्टीपल डिवाइस से कनेक्ट कर सकेंगे अकाउंट By Published On :: Sat, 09 May 2020 06:17:21 GMT वॉट्सऐप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर लेकर आता है। फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी अब यूजर्स के लिए 'मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट' फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत एक वॉट्सऐप अकाउंट को मल्टीपल डिवाइस से लिंक किया जा सकेगा। कंपनी का यह फीचर फिलहाल अभी टेस्टिंग में हैं। जल्द ही ये फीचर रोलआउट हो सकता है। इसके रोलआउट होने के बाद यूजर्स अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एक से ज्यादा अकाउंट्स से लिंक कर इस्तेमाल कर सकेंगे।यह फीचर Android 2.20.143 का अपडेट हैWABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में यह फीचर देखा गया है। यह फीचर मल्टी डिवाइस सपॉर्ट की बजाय लिंक्ड डिवाइस के नाम से दिया जा रहा है। लिंक्ड डिवाइस लिखा हरे कलर के बटन पर क्लिक करते हुए यूजर अलग-अलग अकाउंट्स को लिंक कर सकेगा। आपको बता दें कि ये Android 2.20.143 का अपडेट है।वीडियो कॉल में एक साथ 8 लोग जुड़ सकते हैंबता दें कि हाल ही में कंपनी ने ग्रुप वीडियो कॉल फीचर को अपग्रेड किया था और एक बार में 8 लोगों को वीडियो या ऑडियो कॉल करने की सुविधा दी थी। इस फीचर को लॉकडाउन में बढ़ते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स की मांग बढ़ने के कारण कंपनी ने पेश किया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कंपनी का यह फीचर फिलहाल अभी टेस्टिंग में हैं Full Article
9 दीपिका को सता रही इरफान की याद, 'पीकू' के सेट का वीडियो शेयर कर लिखा- वापस आ जाओ By Published On :: Sat, 09 May 2020 07:29:59 GMT मुंबई. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को दिवंगत अभिनेता इरफान खान की याद सता रही है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए इरफान से वापस आने की भावुक अपील की है। वीडियो 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'पीकू' के सेट का है, जिसमें दोनों लॉन टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में दीपिका ने लिखा है, "प्लीज वापस आ जाओ इरफान खान।"बतौर को-एक्टर दोनों की इकलौती फिल्म 'पीकू'इरफान खान और दीपिका पादुकोण ने बतौर को-एक्टर सिर्फ शूजित सरकार की फिल्म 'पीकू' में काम किया था। शुक्रवार को इस फिल्म के 5 साल पूरे होने पर भी दीपिका ने इरफान के नाम भावुक संदेश साझा किया था। दीपिका ने सेट की एक फोटो शेयर इसी फिल्म के गीत 'लम्हें गुजर गए' से उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।##'पीकू' के अलावा दो अन्य फिल्मों से भी दोनों का कनेक्शन जुड़ा है। 2009 में आई इरफान खान स्टारर 'बिल्लू' में दीपिका का कैमियो था। जबकि दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह स्टारर 'बाजीराव मस्तानी' (2015) में इरफान ने बतौर नैरेटर वॉयस ओवर दिया था।10 दिन पहले हुआ इरफान खान का निधन29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में 53 साल के इरफान खान का निधन हुआ। वे दो साल से न्यूरो इंडोक्राइन नाम के रेयर कैंसर से जूझ रहे थे। इरफान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' उनके निधन से डेढ़ महीने पहले ही रिलीज हुई थी, जिसमें राधिका मदान और करीना कपूर की भी अहम भूमिका थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Deepika Padukone Is Missing Irrfan Khan Terribly, Writes- Please Come Back Full Article
9 'लाइफ इन अ मेट्रो' के सीक्वल को लेकर एक्साइटेड थे इरफान खान, दोस्त अनुराग बसु बोले- यह उन्हीं का आइडिया था By Published On :: Sat, 09 May 2020 08:00:00 GMT फिल्ममेकर अनुराग बसु की मानें तो इरफान खान 'लाइफ इन अ मेट्रो'(2007) के सीक्वल को लेकर एक्साइटेड थे। उनके मुताबिक, फिल्म का सीक्वल बनाने का आइडिया भी उन्हें इरफान ने ही दिया था। बसु ने एक इंटरव्यू में दिवंगत इरफान और अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की। 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह गए इरफान अनुराग बसु के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे।'जग्गा जासूस' में रणबीर के पिता का रोल ऑफर किया थामुंबई मिरर से बातचीत में बसु ने कहा, "मैंने उन्हें (इरफान को) 'जग्गा जासूस' में रणबीर कपूर के दुर्घटनाग्रस्त अडॉप्टिव पिता की भूमिका के लिए अप्रोच किया था। तब वे दूसरी फिल्मों में व्यस्त थे और 'जग्गा जासूस' की तारीखें फाइनल हो चुकी थीं। इसलिए हम उस प्रोजेक्ट पर साथ काम नहीं कर सके। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा था- चल 'मेट्रो' का सीक्वल बनाते हैं।"अनुराग बोले- मेट्रो 2 मुझे इरफान के साथ ही बनानी थीअनुराग के मुताबिक, 'करीब-करीब सिंगल' के प्रमोशन के दौरान इरफान ने उन्हें 'मेट्रो' के सीक्वल के बारे में याद दिलाया था। यह कहते-कहते वे भावुक हो गए और गहरी सांस लेते हुए बोले, "मेट्रो 2 तो मुझे इरफान के साथ ही करनी थी।" जब उनसे पूछा गया कि क्या अब यह कभी बन पाएगी तो उन्होंने कहा- मैं नहीं जानता...मैं वाकई कुछ भी नहीं जानता।"'गैंगस्टर' में कास्ट न करने पर नाराज हो गए थे इरफानबसु के निर्देशन में इरफान ने 90 के दशक में 'स्टार बेस्टसेलर्स' जैसे शो किए थे। टीवी पर लंबी पारी खेलने के बावजूद जब बसु ने इरफान को अपनी फिल्म 'गैंगस्टर' में कास्ट नहीं किया तो वे उनसे कुछ नाराज हो गए थे। बसु बताते हैं, "मैंने उनके लिए मेट्रो में एक रोल बनाया। इसमें उनकी लाइटर साइड दिखाई गई, जिससे मैं हमारे टीवी शोज से परिचित था।" Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अनुराग बसु की मानें तो इरफान खान उनकी फिल्म 'जग्गा जासूस' में रणबीर कपूर के पिता का रोल करने वाले थे। Full Article
9 आईएनएस जलाश्व मालदीव से 698 भारतीयों को लेकर रवाना, इनमें 19 गर्भवती महिलाएं भीं; कल तक कोच्चि पहुंचने की संभावना By Published On :: Sat, 09 May 2020 08:27:25 GMT कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में फंसे भारतीयों को हवाई और समुद्र मार्ग से घर लाया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 'वंदे भारत मिशन'और 'ऑपरेशन समुद्र सेतु'शुरू किया है। ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत सबसे पहले मालदीव से भारतीयों को लाया जा रहा है। माले से 698 भारतीयों को लेकर आईएनएस जलाश्व रवाना हो चुका है। इसके 10 मई को कोच्चि पहुंचने की संभावना है।आईएनएस जलाश्व के जरिए मालदीव से 595 पुरुष और 103 महिलाएं लौट रहे हैं। इनमें 19 गर्भवती महिलाएं भी हैं। नौसेना करीब 2000 लोगों को वापस लाने के लिए आईएनएस जलाश्व और आईएनएस मगर के जरिए ऑपरेशन चला रही है। दोनों युद्धपोत केरल के कोच्चि और तमिलनाडु के तूतीकोरिन से दो-दो बार माले जाएंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि मालदीव से4500 लोगों ने भारत लौटने की इच्छा जताई है। मालदीव में करीब 27 हजार भारतीय रहते हैं।आईएनएस मगर रविवार को माले से निकलेगामालदीवमें भारत के उच्चायुक्त संजय सुधीर ने बताया कि आईएनएस मगर रविवार को 200 भारतीय को लेकर तमिलनाडु के तूतीकोरिन जाएगा। अगले हफ्ते फिर माले आएगा।सुधीर ने बताया कि आईएनएस जलाश्व गुरुवार को माले पोर्ट पहुंचा था। भारतीयों की घर वापसी के पहले लॉकडाउन प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया। सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई है।कितना बड़ा है ऑपरेशन समुद्र सेतु? खाड़ी और दूसरे देशों से भारतीयों को लाने के लिए नेवी के 14 जहाज तैयार किए गए हैं। इनमें से दो मालदीवऔर एक दुबई पहुंचे थे। ये तीन जहाज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को ला रहे हैं। बाकी 11 जहाज स्टैंडबाय रखे गए हैं। इससे पहले नेवी ने 2015 में यमन से और 2006 में लेबनान से भारतीयों का रेस्क्यू किया था। वहां युद्ध से प्रभावित इलाकों में फंसे भारतीयों को लाया गया था। लोगों को लाते वक्त संक्रमण न फैले इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। नौसैनिकों को पोतों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ दूसरे ऐहतियात बरतने होंगे। क्रू मेंबर को रेस्क्यू किए जाने वाले लोगों से मिलने की इजाजत नहीं होगी। सेलिंग के लिए भी सिर्फ जरूरी क्रू मेंबर्स जहाज पर होंगे। जहाज पर चढ़ने से पहले और भारत लौटने के बाद सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी। उन्हें क्वारैंटाइन भी किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today आईएनएस जलाश्व गुरुवार को कोच्चि से माले पोर्ट पहुंचा था। अगले हफ्ते फिर भारतीयों की घर वापसी के लिए मालदीव जाएगा। Full Article
9 रतन टाटा ने कहा फार्मेसी कंपनी 'जेनेरिक आधार' में नहीं खरीदी 50% हिस्सेदारी, छोटा सा इनवेस्टमेंट किया By Published On :: Sat, 09 May 2020 08:36:00 GMT दो दिन पहले ऐसी खबर आई थी कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने मुंबई स्थित 'जेनेरिक आधार' फार्मेसी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी के फाउंडर अर्जुन देशपांडे ने इस डील की पुष्टि की थी, लेकिन डील की कीमत बताने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब रतन टाटा ने ट्वीट करके पुष्टि की है कि उन्होंने कंपनी के 50 प्रतिशत हिस्सेदारी नहीं खरीदी है। बल्कि छोटा सा इनवेस्टमेंट किया है।रतन टाटा का ट्वीटकई स्टार्टअप में निवेश कर चुके रतन टाटापहले ऐसी खबर थी कि रतन टाटा ने इस कंपनी में निजी तौर पर निवेश किया है। ये टाटा ग्रुप से जुड़ा नहीं है। रतन टाटा ने पहले भी ऐसे कई स्टार्टअप में निवेश किया है, जिसमें ओला, पेटीएम, स्नैपडील, क्योरफिट, अर्बन लैडर, लेंसकार्ट और लाइब्रेट शामिल हैं।रिटेलर्स को 20% तक मुनाफादेशपांडे ने जेनेरिक आधार कंपनी की शुरुआत दो साल पहले की थी। तब वे महज 16 साल के थे। अब उनकी कंपनी हर साल 6 करोड़ रुपए के रेवेन्यू का दावा करती है। ये स्टार्टअप यूनिक फार्मेसी-एग्रीगेटर बिजनेस मॉडल को फॉलो करता है। उसने मैन्युफैक्चरर्स को डायरेक्ट सोर्स बनाया है और रिटेल फार्मेसी तक जेनेरिक दवाओं को बेचती है। इससे रिटेल फार्मेस के 16-20 प्रतिशत मार्जिन बच जाता है, जो थोक व्याापरी कमाते हैं।देशपांडे ने कहा, "एक साल के अंदर जेनेरिक आधार के तहत 1,000 छोटे फ्रेंचाइजी मेडिकल स्टोर खोलने की योजना है। ये महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली तक फैला हुआ है।"कंपनी मुख्य रूप से डायबिटीज और हाइपरटेंशन की दवाओं की आपूर्ति करती है, लेकिन जल्द ही बाजार मूल्य से बहुत कम दरों पर कैंसर की दवाओं की पेशकश शुरू कर देगी। इसके लिए पालघर, अहमदाबाद, पांडिचेरी और नागपुर में चार डब्ल्यूएचओ-जीएमपी प्रमाणित निर्माताओं के साथ टाइअप है। हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक निर्माता से कैंसर की दवाओं की खरीद की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रतन टाटा के साथ 'जेनेरिक आधार' फार्मेसी कंपनी के फाउंडर अर्जुन देशपांडे। Full Article
9 लोगों को खूब पसंद आ रहे खादी ब्रांड के उत्पाद, 2019-20 में 88 हजार करोड़ रुपए का कारोबार By Published On :: Sat, 09 May 2020 09:03:54 GMT खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) का वित्त वर्ष 2019-20 में कुल कारोबार 88 हजार 887 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने शनिवार को कहा कि खादी उद्योग को पुनर्जीवित करने के सरकार के निरंतर प्रयासों और खादी को दैनिक जीवन की आवश्यकता के रूप में अपनाने के लिए प्रधानमंत्री की अपील करने के परिणामस्वरूप केवीआईसी लगातार विकास कर रहा है।खादी फैब्रिक उत्पादों की बिक्री 179 प्रतिशत बढ़आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2015-16 में खादी का उत्पादन 1,066 करोड़ रुपए आंका गया था, जो कि वित्त वर्ष 2019-20 में बढ़कर 2,292.44 करोड़ रुपए हो गया है। इसमें 115 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई। दूसरी ओर, खादी की बिक्री और भी ज्यादा रही। खादी फैब्रिक उत्पादों की बिक्री वित्त वर्ष 2015-16 में 1,510 करोड़ रुपए थी, जो कि वित्त वर्ष 2019-20 में 179 प्रतिशत बढ़कर 4,211.26 करोड़ रुपए हो गई। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में खादी का कारोबार वित्त वर्ष 2018-19 में 3215.13 करोड़ रुपए था जो 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए वित्त वर्ष 2019-20 में 4211.26 करोड़ रुपए हो गया।84 हजार 675.39 करोड़ के ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्रीवित्त वर्ष 2015-16 में ग्रामोद्योगों के उत्पादों का उत्पादन 33 हजार 425 करोड़ रुपए था और यह उत्पादन वित्त वर्ष 2019-20 में 96 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 65 हजार 393.40 करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष 2015-16 में ग्रामोद्योगों के उत्पादों की बिक्री 40 हजार 385 करोड़ रुपए थी, जिसमें लगभग 110 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह वित्त वर्ष 2019-20 में 84 हजार 675.39 करोड़ रुपए हो गया।देश-विदेश के उपभोक्ता भी कर रहे खरीदारीसक्सेना ने बताया कि खादी परिधानों के अलावा, ग्राम उद्योग उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला जैसे सौंदर्य प्रसाधन , साबुन और शैंपू ,आयुर्वेदिक दवाएं , शहद , तेल, चाय, अचार, पापड़, हैंड सैनिटाइजर, मिष्ठान, खाद्य पदार्थ और चमड़े की वस्तुओं ने भी बड़ी संख्या में देश-विदेश के उपभोक्ताओं को आकर्षित किया है। इसके परिणामस्वरूप, पिछले पांच वर्षों में ग्रामोद्योग उत्पादों के उत्पादन और बिक्री में लगभग दोगुनी वृद्धि दर्ज की गई है।खादी का इस्तेमाल कर पीपीई किट बनाईउन्होंने कहा कि खादी इंडिया ने खादी का इस्तेमाल करते हुए पीपीई किट तैयार की है जो अभी परीक्षण के दौर पर है और इसकी मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है। आयोग ने अभी तक खादी किट बाजार में जारी नहीं की है। खादी इंडिया ने कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष में योगदान के लिए मास्क का निर्माण किया है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है और इनको बनाने में हाथ से बुने कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में ग्रामोद्योग उत्पादों के उत्पादन और बिक्री में लगभग दोगुनी वृद्धि दर्ज की गई है। Full Article
9 कोविड-19 से बदली लोगों की प्राथमिकताएं, नजदीकी किराना स्टोर्स, ऑनलाइन डिलीवरी के तरीकों को गूगल पर सर्च कर रहे हैं लोग By Published On :: Sat, 09 May 2020 09:06:04 GMT कोरोनावायरस के प्रकोप पर रोकथाम के लिए दुनियाभर में लाॅकडाउन है। लॉकडाउन के बीच लोगों की प्राथमिकताएं काफी बदल गई हैं। अब लोग गूगल पर कई नई चीजें सर्च कर रहे हैं। गूगल ने इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट का नाम है What is india Searching for? यानी 'भारत क्या खोज रहा है'। रिपोर्ट के मुताबिक अब 'ग्रॉसरी डिलीवरी नियर मी' खूब सर्च हो रहा है। लोग इम्युनिटी बढ़ाने के नए-नए तरीके भी खोज रहे हैं। लोग ऑनलाइन क्लासेज, यूपीआई ट्रांजेक्शंस भी खूब सर्च कर रहे हैं।नजदीकी राशन की दुकान सर्च कर रहे हैं लोगगूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय ज्यादातर लोग अपने नजदीकी किराना स्टोर्स, ऑनलाइन ग्राॅसरी डिलीवरी के बारे में सर्च कर रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल यह शब्द 550 फीसदी से ज्यादा सर्च किए गए हैं। वहीं, इम्युनिटी शब्द 500 फीसदी से अधिक बार सर्च किया जा चुका है। इतना ही नहीं लोग गूगल पर कोरोना बीमा से संबंधित जानकारी भी जुटा रहे हैं।'चिकन मोमो की रेसिपी' भी खूब हो रहा है सर्चबता दें कि लाॅकडाउन के दौरान बाहर के फूड को लोग अवाॅयड कर रहे हैं जिसके चलते अपने घरों में ही अलग-अलग प्रकार की रेसिपी ट्राय कर रहे हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा लोगों ने चिकन मोमो की रेसिपी शब्द को सर्च किया है। इस शब्द को करीब 4,350 फीसदी बार से ज्यादा सर्च किया गया है। वहीं 'दालगोना काफॅी रेसिपी एट होम' को 5,000 से ज्यादा बार सर्च किया गया है। साथ ही 'मैंगो आइसक्रीम रेसिपी' को भी काफी सर्च किया जा रहा है। इतना ही नहीं लोग पानीपुरी, समोसा, जलेबी के रेसिपी को भी सर्च कर रहे हैं।घर में मनोरंजन को दे रहे हैं महत्वरिपोर्ट के मुताबिक, इस साल पिछले साल के मुकाबले हॉरर फिल्में और सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्में 2020 की खोज क्रमशः 950% और 450% बढ़ गई है। यह दर्शाता है कि घर में मनोरंजन को अधिक समय दे रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today इस साल पिछले साल के मुकाबले हॉरर फिल्में और सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्में 2020 की खोज क्रमशः 950% और 450% बढ़ गई है। Full Article
9 अब डीडी मध्य प्रदेश पर लगेंगी 10वीं और 12वीं की क्लासेस, 11 मई से 30 जून तक चलेगा टीवी पर 'क्लासरूम' कार्यक्रम By Published On :: Sat, 09 May 2020 09:46:00 GMT लॉकडाउन के चलते सभी राज्य अपने- अपने स्तर पर बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने में मदद कर रहे है। इसी क्रम में अब मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए दूरदर्शन पर क्लासेस शुरू होगी। इसके लिए सरकार ने तैयारी भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल राज्य में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स का पढ़ाई दूरदर्शन के माध्यम से शुरू होंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने दूरदर्शन से अनुबंध कर लिया है। यह 'क्लासरूम' दूरदर्शन पर सोमवार, 11 मई से शुरू होगी, जो 30 जून तक चलेगी।दो पालियों में होगी क्लासेसदरअसल, राज्य में लॉकडाउन के चलते सभी स्कूल बंद हैं। ऐसे छात्रों की पढ़ाई में कई तरह की बाधाएं आ रही है। इन्हीं सब को देखते हुए शिक्षा विभाग ने दूरदर्शन के साथ अनुबंध कर यह पहल की है। जिसके बाद अब दूरदर्शन मध्य प्रदेश पर सोमवार से शुक्रवार तक दो पालियों में दो घंटे तक कक्षाएं चलेगी। 10वीं कक्षा के लिए दोपहर 12 बजे से एक बजे तक और 12वीं के छात्रों के लिए दोपहर 3 से 4 बजे तक 'क्लासरूम' चलेगा। इसमें एक घंटे का प्रसारण निशुल्क होगा और इसका खर्च विभाग करेगा।18 लाख छात्रों को फायदादूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले 'क्लासरूम' कार्यक्रम के लिए शिक्षकों को भी डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसा होने से ऑनलाइन क्लास के दौरान शिक्षक छात्रों के सवालों पर समझा सकेंगे। दूरदर्शन के जरिए शुरू होने वाली क्लासेस से राज्य में 10वीं- 12वीं के करीब 18 लाख छात्रों को फायदा होगा। इससे पहले बिहार, उत्तर प्रदेश, मेघालय आदि राज्य भी क्षेत्रीय दूरदर्शन पर बच्चों के लिए क्लासेस शुरू कर चुके हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Now DD Madhya Pradesh will start 10th and 12th classes, 'Classroom' program will be started on TV from May 11 to June 30 Full Article
9 वीएफएक्स की मदद से पूरी की जाएगी ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन', सिर्फ चार दिन की शूटिंग थी बाकी By Published On :: Sat, 09 May 2020 10:10:10 GMT वेटरन एक्टर ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में 30 अप्रैल को निधन हो गया था। वह पिछले दो साल से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे। लंबे समय तक अपना इलाज अमेरिका में करवाने के बाद वह पिछले साल मुंबई लौट आए थे। वह फिल्मों में 'शर्माजी नमकीन' के जरिए वापसी करने वाले थे जो कि पिछले साल दिसंबर में फ्लोर पर जा चुकी थी। इस फिल्म में वह मेन लीड में नजर आएंगे। उनके निधन से यह कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म अब ठंडे बस्ते में चली जाएगी लेकिन पिछले दिनों ही यह साफ कर दिया था कि ऐसा नहीं होगा।वीएफएक्स की मदद लेंगे मेकर्स: दरअसल, ऋषि अपने हिस्से की ज्यादातर शूटिंग पूरी कर चुके थे। बस कुछ दिनों की शूटिंग ही बाकी थी। ऐसे में निर्माता हनी त्रेहान ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में फिल्म पूरी करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि निर्देशक हितेश भाटिया और क्रू के पास बिना लीड एक्टर के फिल्म को पूरा करने की चुनौती है।ऐसे में हम एडवांस टेक्नोलॉजी,वीएफएक्स और कुछ स्पेशल टेक्निक के सहारे हम बिना क्वालिटी में कॉम्प्रोमाइज किए बगैर फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे। हम इसे लेकर कुछ वीएफएक्स स्टूडियो से भी बातचीत कर रहे हैं कि आगे क्या और कैसे किया जा सकता है।सिर्फ चार दिन की शूटिंग थी बाकी: त्रेहान ने आगे बताया, 'हमने जनवरी तक दिल्ली में फिल्म का काफी हिस्सा शूट कर लिया था। सिर्फ चार दिनका शेड्यूल पेंडिंग था। ऋषिजी सिल्वर स्क्रीन के लीजेंड थे, ऐसे में यह फिल्म उन्हें समर्पित है और हम उनके चाहने वालों के लिए फिल्म को ज़रूर रिलीज करेंगे। मैं हमारे अन्य निर्माताओं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर को बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं जो हमें न सिर्फ आर्थिक बल्कि भावनात्मक सहयोग भी दे रहे हैं।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Actor Rishi Kapoor’s last film, Sharmaji Namkeen, will be completed using advanced VFX technology. Full Article
9 'पीकू' के 5 और 'खुदा गवाह' के 28 साल पूरे, अमिताभ बच्चन ने किया श्रीदेवी और इरफान खान को याद By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:00:28 GMT 8 मई को अमिताभ बच्चन की दो फिल्मों 'खुदा गवाह' और 'पीकू' की रिलीज एनिवर्सरी थी। बिग बी ने देर रात एक पोस्ट साझा कर दोनों ही फिल्मों के उन आर्टिस्ट को श्रद्धांजलि दी, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने खासकर 'पीकू' के को-एक्टर इरफान खान और 'खुदा गवाह' की को-एक्ट्रेस श्रीदेवी को याद किया। दोनों आर्टिस्ट का निधन क्रमशः 29 अप्रैल 2020 और 24 फरवरी 2018 को हुआ।बिग बी ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें एक उनका श्रीदेवी के साथ 'खुदा गवाह' का सीन है तो दूसरे में वे 'पीकू' के सीन में इरफान खान और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "आज 8 मई को 'खुदा गवाह' के 28 साल और 'पीकू' के 5 साल पूरे हुए। उन दोनों (श्रीदेवी और इरफान) की याद में, जो हमें छोड़ कर चले गए।"'खुदा गवाह' के डायरेक्टर को भी किया यादबिग बी ने दोनों फिल्मों से जुड़े लोगों को अपने ब्लॉग के जरिए भी श्रद्धांजलि दी है। श्रीदेवी और इरफान के अलावा उन्होंने 'खुदा गवाह' के डायरेक्टर मुकुल एस. आनंद को भी याद किया है, जिनका निधन 7 सितंबर 1997 को हुआ था। बिग बी ने लिखा है, "डायरेक्टर मुकुल एस. आनंद हमें बहुत पहले छोड़ गए थे। उनकी नजर का जादू...उनकी आंखें मैजिकल कैमरा लेंस थीं। यहां तक कि एक लंबे अंतराल के बाद भी उन्होंने जो फ्रेम शूट किए, वे असाधारण थे।"'खुदा गवाह' और 'पीकू' अनुभव साझा किएअमिताभ ने अपने ब्लॉग में आगे 'खुदा गवाह' और 'पीकू' से जुड़े अनुभव भी साझा किए हैं। उन्होंने लिखा है, "खुदा गवाह अफगानिस्तान में शूट हुई थी और डिटेल समझाने के लिए एक किताब की जरूरत पड़ेगी। उम्मीद है कि किसी दिन इस पर बात करेंगे...और पीकू ...हर दिन इन्वेंटिंग और ऐड लिबिंग...वह बनाने में बिताया, जिसे लिखा या वर्णित नहीं किया गया। लेकिन महसूस किया।वह कर रहे थे, जो कोलकाता में पहले कभी नहीं किया था...सड़क पर साइकिलिंग।""खुदा गवाह...अविश्वसनीय अफगान आतिथ्य...सभी का असीम प्यार...देखभाल और दोस्ती का बंधन...यात्रा की कहानियां इमोशनल करने वाली हैं। इन सबको साथ रखने के लिए कुछ दिनों की जरूरत होगी। शायद किसी दिन।" Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Amitabh Bachchan Remembers Irrfan Khan And Sridevi On The Release Anniversary Of Piku And Khuda Gawah Full Article
9 मौका मिले तो रावण का रोल निभाना चाहेंगे 'रामायण' के लक्ष्मण सुनील लहरी, दीपिका चिखलिया बनना चाहती हैं कैकेई By Published On :: Sat, 09 May 2020 11:51:00 GMT 80 के दशक के पौराणिक शो 'रामायण' का पुनः प्रसारण दूरदर्शन के बाद अब स्टार प्लस पर किया जा रहा है। शो में अरुण गोविल राम, दीपिका चिखलिया सीता/लक्ष्मी और सुनील लहरी लक्ष्मण के रोल में नजर आ रहे हैं। लेकिन आज अगर कोई 'रामायण' पर बेस्ड सीरियल ऑफर करे तो दीपिका और सुनील दोनों ही बिल्कुल उलट किरदार करना चाहते हैं। सुनील की ख्वाहिश रावण तो दीपिका की इच्छा कैकेई का किरदार निभाने की है।रावण बनना चाहेंगे सुनील लहरीइन दिनों ट्विटर पर 'रामायण' के बिहाइंड द सीन किस्से सुना रहे सुनील लहरी ने एक वीडियो इंटरेक्शन में कहा, "मैं लक्ष्मण ही बनना चाहूंगा। लेकिन अगर मेरे पास यह ऑप्शन न हो तो मैं निश्चित तौर पर रावण बनना पसंद करूंगा। उसके पास परफॉर्म करने के लिए कई शेड्स हैं। एक अभिनेता के लिए इसमें कई तरह की वैराइटी है।"कैकेई बनना चाहती हैं दीपिकादीपिका ने बताया कि अगर मौका मिले तो वे कैकेई का किरदार निभाना चाहेंगी, जिसने राम को 14 साल के लिए वन भेजा था। वे कहती हैं, "हम अब बहुत बदल चुके हैं। एक्टर होने के नाते नेगेटिव किरदार निभाना बिल्कुल उलट है। अगर मुझे कोई रोल करना पड़ा तो मैं वह किरदार निभाने की कोशिश करूंगी, जहां मेरे पास एक डायमेंशन हो। जहां मैं खुद को क्रिएटिव इंसान के रूप में एक्सप्लोर कर सकूं।"हालांकि, 'रामायण' के निर्माता रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर की मानें तो लोग दीपिका को कैकेई के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं, इस मामले में सुनील का अलग मत है। वे कहते हैं, "यह अभिनेता की क्वालिटी और विश्वास पर निर्भर करता है। अगर अभिनेता पावरफुल और टैलेंटेड है तो किसी भी भूमिका को निभा सकता है।"सरोजनी नायडू में नजर आएंगी दीपिकादीपिका की अगली फिल्म 'सरोजनी नायडू' है, जिसमें में लीड किरदार निभाएंगी। यह फ्रीडम फाइटर सरोजनी नायडू की बायोपिक है। दीपिका ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था, "जब मैं मर जाउंगी, तब मेरा काम सिर्फ 'रामायण' के लिए नहीं पहचाना जाना चाहिए, और भी कुछ होना चाहिए। मेरी कन्नड़ और बांग्ला फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़े हैं। मुझे हिंदी सिनेमा में भी 'रामायण' के अलावा अच्छा काम करना चाहिए। मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं अपनी संतुष्टि के लिए 'रामायण' की विरासत को जी सकूं।" Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ramayan Actor Sunil Lahri Wishes To Play Raavan And Dipika Chikhlia would love to play Kaikeyi's role if given a chance Full Article
9 अजय देवगन ने शेयर की काजोल के साथ पुरानी तस्वीर, कहा-'ऐसा लगता है लॉकडाउन को 22 साल बीत चुके हैं' By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:10:31 GMT अजय देवगन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने एक 22 साल पुरानीथ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह पत्नी काजोल के साथ नजर आ रहे हैं। अजय ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, ऐसा लगता है कि लॉकडाउन हुए 22 साल हो चुके हैं। अजय के इस मजाकिया कमेंट पर अब तक काजोल ने कोई कमेंट नहीं किया है। शादी को हो चुके 21 साल: अजय ने लॉकडाउन की तुलना 22 सालों से इसलिए की है क्योंकि लगभग इतना ही वक्त उन्हें काजोल के साथ शादी किए हो चुका है। दोनों ने 24 फरवरी 1999 में शादी की थी और इससे पहले तकरीबन एक साल तक डेटिंग की थी।अब दोनों युग और न्यासा नाम के दो बच्चों के पेरेंट्स हैं।शादी के वक्त 25 साल की थीं काजोल:काजोल ने 1999 में अजय देवगन से शादी की थी। उस वक्त काजोल की उम्र 25 साल थी और उनका करियर पीक पर था। ऐसे में काजोल ने शादी का फैसला क्यों लिया? इसका जवाब उन्होंनेएक इंटरव्यू में दिया था। काजोल के मुताबिक, "मुझे काम करते हुए तकरीबन 9 साल हो गए थे। हर साल 4-5 फिल्में आ रही थीं। मेरे पास सब कुछ था, पैसा, शोहरत और कामयाबी, पर खुद के लिए न वक्त था, न सुकून। एक बड़ा फैसला लेने का वही सही वक्त था। उस वक्त मैंने तय किया कि अब शादी करूंगी और साल में ज्यादा से ज्यादा एक फिल्म में एक्टिंग करूंगी।" Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today actor Ajay Devgn feels he’s in lockdown ever since he married Kajol Full Article
9 भाई इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू पर बोलीं सारा, 'यह अभी सपना है और इसे सच करना उनके हाथ में है' By Published On :: Sat, 09 May 2020 12:26:00 GMT सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान अपने मजेदार टिकटॉक वीडियो के कारण चर्चा बटोर रहे हैं। कम समय में ही उनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी बढ़ गई है। ऐसे में अब यह कयास लगने लगे हैं कि इब्राहिम जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं। वह डेब्यू करेंगे या नहीं, इस बारे में उनकी बहन सारा अली खान ने एक इंटरव्यू कुछ बातें शेयर की हैं।एक्टिंग में है दिलचस्पी: सारा ने एक इंटरव्यू में कहा, इब्राहिम अभी कॉलेज भी नहीं गए हैं इसलिए फ़िलहाल एक्टिंग दूर की बात है। वह इसमें इंट्रेस्टेड हैं और उनमें एक्टिंग का पैशन जाग चुका है। अगर उन्हें एक्टिंग करनी है तो वह पहले लॉस एंजेलिस में जाकर इसकी पढ़ाई करेंगे। इस पेशे में बहुत मेहनत लगती है और काफी तैयारी भी करनी पड़ती है। यह अभी सपना है और इसे सच करना उनके हाथ में है।सैफ भी दे चुके संकेत: इससे पहले एक इंटरव्यू मेंसैफ अली खान ने इब्राहिम के बॉलीवुड पर कहा था, 'मुझे नहीं पता कि मैं उसे लॉन्च करुंगा या नहीं। मगर बॉलीवुड उसके लिए एक अच्छा करियर हो सकता हैं। वो काफी स्पोर्टी है और उसे जॉब करने से ज्यादाफिल्मों में काम करना पसंद आएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sara Ali Khan on brother Ibrahim's Bollywood career: 'A dream right now, making it a reality is on him' Full Article
9 झीलों की नगरी में 102 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, एपीसेंटर बने कांजी का हाटा में 79 केस पॉजिटिव By Published On :: Sat, 09 May 2020 13:10:38 GMT गिरीश शर्मा.झीलों की नगरी कहलाने वालेउदयपुर शहरमें कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शनिवार को 102 पहुंच गया। इनमें 79 केस महज पिछले घंटे में सामने आए है। इनमें शुक्रवार रात 9 बजे तक59 और शनिवार दोपहर 2 बजे तक 23केस सम्मिलित है। वहीं, शहर में कांजी का हाटा कोरोना एपीसेंटर बनकर उभरा है। जहां दो दिनों में करीब79 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। वहीं, शहर के प्रमुख एमबीएम हॉस्पिटल में एक महिला के डिलीवरी के बाद शनिवार को कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया है। इसके बाद अस्पताल के काफी संख्या में स्टॉफ को क्वारेंटाइन करने की खबर है।डिलीवरी से पहले चल रहे चैकअप के दौरान नजर नहीं आए लक्षणअस्पताल सूत्रों के अनुसार संक्रमित महिला उदयपुर के चारदीवारी क्षेत्र की रहने वाली थी। शुक्रवार रात को अस्पताल में भर्ती होते वक्तमहिला के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। इससे वहां हड़कंप मच गया। तत्काल महिला के संपर्क में आने वाले स्टाफ, उसके परिजनों व अन्य लोगों की सूची बनाई गई। जिन्हें क्वारेंटाइन होने के निर्देश दिए गए। यह भी बताया जा रहा है कि डिलीवरी से पहले महिला का उपचार व चेकअप इसी अस्पताल में चल रहा था। तब उसके कोई लक्षण नहीं नजर आया। फिलहाल अब संक्रमित महिला को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है।कांजी का हाटा बना शहर का एपीसेंटरआपको बता दें कि उदयपुर शहर के कांजी का हाटा में कोरोना विस्फोट हुआ।शुक्रवार रात तकयहां 63केस सामने आए। इसके अलावा नेहरु बाजार मीना पाड़ा, नीमच माता का क्षेत्र, हरिदास जी मगरी व अन्य इलाकों में भी कोरोना संक्रमित सामने आए। एकाएक इस विस्फोट से प्रशासन में हलचल मच गई। बताया जा रहा है कि कुछ लोग कांजी का हाटा में दो दिन पहले संक्रमित मिले होमगार्ड के एक जवान के संपर्क में आए थे। इनमें 53 लोग हेलावाड़ी में इसी गली के रहने वाले है। इनमें यूआईटी कर्मचारी भी शामिल है। ज्यादातर की उम्र 30 से 55 वर्ष के बीच है। इनमें कोरोना के लक्षण भी नजर नहीं आए रहे है।उदयपुर नगर निगम क्षेत्र मेंजारी है कर्फ्यूशनिवारसुबह 9 बजे आयी रिपोर्ट के अनुसार 15 नए पॉजिटिव पाए गए। इनमें कांजी का हाटा वजोगीवाड़ा के निवासी है। इससे पहले शुक्रवार को जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी करउदयपुर नगर निगम क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित हो चुका है। लॉकडाउन-2 के बाद मिली समस्त प्रकार की छूट 9 मई दोपहर 12 बजे सेनिरस्त कर दिए गए। औद्योगिक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से अलग रखा गया है।उदयपुर में रावजी का हाटा में किराणा दुकान चलाने वाला व्यक्ति भी संक्रमित मिला है। साथ ही, प्रशासन ने पूर्व में जारी पास भी कर्फ्यू क्षेत्र में अमान्य होने का आदेश दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today उदयपुर में अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से हड़कंप मच गया। देर रात तक मेडिकल टीमें कांजी का हाटा व अन्य जगहों पर संक्रमितों को अस्पताल तक पहुंचाने में जुटी रही Full Article
9 कोविड महमारी से चीन में 8 करोड़ लोगों की नौकरी गई, अभी 90 लाख लोगों की नौकरी पर खतरा By Published On :: Sat, 09 May 2020 13:15:52 GMT कोविड महामारी का असर दुनिया के लगभग सभी देशों में हुआ है। चीन भी इससे बच नहीं सका। भले ही चीन की अर्थव्यवस्था की गाड़ी दूसरे देशों की तुलना में जल्दी पटरी पर लौट चुकी हो, लेकिन इस बीच यहां लाखों नहीं बल्कि करोड़ों लोग जॉबलेस हो चुके हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च महीने में चीन की बेरोजगारी दर 5.9 फीसदी रही। इस दर का मतलब है कि पिछले दिनों करीब 2.70 करोड़ लोगों की जॉब चली गई होगी।वहीं, एक्सपर्ट के मुताबिक चीन में बेरोजगारी का आंकड़ा 80 मिलियन (करीब 8 करोड़) को पार कर चुका है। ये अभी 9 मिलियन (करीब 90 लाख) और बढ़ सकता है। यानी चीन की कुल आबादी के लगभग 10 फीसदी लोगों के पास रोजगार नहीं है। हालांकि, कितने लोगों की नौकरियां गई हैं, इसे पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। इसे लेकर कोई पक्का आंकड़ा नहीं है। चीन में आधिकारिक तौर पर बेरोजगारी का आंकड़ा रखने वाली एजेंसी सिर्फ शहरों का आंकड़ा रखती है। पिछले वर्षों में ये 4 प्रतिशत से 5 प्रतिशत हुआ है।स्टार्टअप बंद, नौकरी भी गईसीएनएन को नाम ना बताने की शर्त पर वांग (परिवर्तित नाम) ने बताया कि कोरोनावायरस की वजह से अब उनके पास जॉब नहीं है। वे नहीं चाहते कि उनकी बेरोजगारी के बारे में उनके परिवार या दोस्तों को पता चले। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी तरह कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। वहीं, कुछ लोगों के मन में नौकरी जाने का डर बना हुआ है।दूसरी तरफ, एक 26 वर्षीय टेक वर्कर ने पिछले साल अपना स्टार्टअप शुरू किया था, क्योंकि वो नौकरी को लेकर चिंतित थे। हालांकि, इसी साल बीजिंग के एक इंटरनेट कंपनी ने उन्हें फिर से नौकरी पर रखा था, तब उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि आने वाले दिनों में इतनी मुश्किल हो जाएगी।चीन में 29 करोड़ प्रवासी मजदूरचीन एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज के एक अर्थशास्त्री झैंग बिन द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक चीन में करीब 29 करोड़ प्रवासी मजदूर हैं। ये कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग और दूसरे तरह के प्रोडक्शन कामों से जुड़े हैं। कहने को ये लो इनकम ग्रुप वाले लोग हैं, लेकिन चीन की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में इनका बड़ा रोल होता है। रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी को मिलाकर चीन में मार्च के आखिर तक करीब 8 करोड़ लोगों की नौकरी जा चुकी है।ग्रेजुएट होने वाल युवाओं के सामने भी समस्याकोविड महामारी ने चीन में 1976 के जैसे हालात बना दिए हैं। उस वक्त चीन की अर्थव्यवस्था डगमगा गई थी। चीन के युवाओं के सामने भी बेरोजगारी संकट पैदा हो सकता है। दरअसल, आने वाले हफ्तों में बीजिंग से करीब 87 लाख लोग कई कॉलेजों और यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होकर निकलेंगे। ऐसी स्थिति में उनके सामने जॉब का संकट खड़ा हो सकता है।कोरोनावायरस से चीन में मौतेंचीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 82,887 हो गई है। इनमें 78,046 संक्रमित ठीक हो गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,633 है। ये आंकड़े covid19world.org के अनुसार हैं। लिस्ट में चीन 11वें स्थान पर है। हालांकि, अब यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today चीन में आधिकारिक तौर पर बेरोजगारी का आंकड़ा रखने वाली एजेंसी सिर्फ शहरों का आंकड़ा रखती है। Full Article
9 9 दिनों में 911 लोगों ने दम तोड़ा, महाराष्ट्र में अब तक 731 और गुजरात में 449 लोगों की मौत By Published On :: Sat, 09 May 2020 13:19:54 GMT कोरोना संक्रमण की वजह से देश में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में अब तक 1991 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 9 दिनों में 911 लोगों की मौत हुई। शनिवार की शाम तक 7 मौतों की पुष्टि हुई है। इनमें 3 आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और चंडीगढ़ में 1-1 मौतें हुईं।इसके पहले, शुक्रवार को 94 संक्रमितों ने दम तोड़ा। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 37 मरीजों की मौत हुई। इसमें 25 लोग मुंबई से थे। इसी के साथ पूरे राज्य में मरने वालों की संख्या 700 पार हो गई। अब तक यहां 731 लोग जान गंवा चुके हैं। अकेले मुंबई में 462 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। गुजरात में 24 संक्रमितों ने दम तोड़ा। यहां मरने वालों की संख्या 449 हो गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Coronavirus India Death Toll | Novel Coronavirus Cases Deaths in Mumbai Pune Delhi Haryana gujarat Odisha Madhya Pradesh Uttar Pradesh Indore Today Latest Update: Corona Virus (COVID 19) India Death Toll Day Wise Details and Information Full Article
9 बापूधाम में आज आए 21 नए संक्रमित, बापूधाम का आंकड़ा 105 पहुंचा, चंडीगढ़ में 169 और ट्राईसिटी में 287 हुए By Published On :: Sat, 09 May 2020 13:51:53 GMT आज फिर सेक्टर-26की बापूधाम कॉलोनी से कोरोना के 21नए मरीज सामने आए हैं। अब कुल मिलाकर चंडीगढ़ मेंसंक्रमितों का आंकड़ा 169जा पहुंच गयाहै। लगातार बापूधाम से आ रहे कोरोना संक्रमितों ने प्रशासन की नींद उड़ी हुई है।इस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद से यहां न किसी को अंदर आने दिया गया और न ही यहां से किसी को बाहर ही जाने दिया गया। बावजूद इसके यहां से हर रोज मरीज बढ़ रहे हैं। यहां का आंकड़ा 105हो गया है। अच्छी खबर ये है कि आज तीन मरीजों को पीजीआई से डिस्चार्ज कर दिया गया है।दूसरी ओर पंचकूला में बीती शाम राजीव कॉलोनी से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया। इस कारण पंचकूला प्रशासन में भी अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि पंचकूला में यह मरीज 18 दिन बाद आया है। यह व्यक्ति एक दुकान चलाता है और सेक्टरों में दूध की सप्लाई भी करता है। रैंडम सैंप्लिंग के दौरान 44 वर्षीय इस व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वहीं शनिवार शाम पंचकूला सेक्टर-5 पुलिस थाने में तैनात महिला कुक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। कुल 84 मुलाजिमों के सैंपल लिए गए थे।एक ओर जहां पंचकूला में सिर्फ एक ही एक्टिव मरीज रह गया था। वहीं दो और मरीज आने के बाद तीन एक्टिव मरीज पंचकूला में हो गए हैं। पंचकूला में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20हो गया है।ट्राईसिटी में हुए 287चंडीगढ़ और मोहाली से लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की गिनती की वजह से ट्राईसिटी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 287पहुंच गया है। चंडीगढ़ में अब तक 169, मोहाली में 98 और पंचकूला में 20 केस हैं। चंडीगढ़ से अब तक 24मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं और दोकी मौत हो चुकी है। वहीं, पंचकूला में 17 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। मोहाली में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 52 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस तरह चंडीगढ़ में अब 143, मोहाली में 43 और पंचकूला में तीन ही एक्टिव मरीज रह गए हैं। ट्राईसिटी में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 189रह गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today चंडीगढ़ में अब तक 169, मोहाली में 98 और पंचकूला में 20 केस हैं। Full Article
9 भारत दुनिया का 16वां देश जहां 2 हजार से ज्यादा मौतें हुईं; इसमें 59 दिन लगे, जबकि यूके और स्पेन में 23 दिन में इतनी मौतें हो चुकी थीं By Published On :: Sat, 09 May 2020 14:26:35 GMT भारत दुनिया का 16वां देश बन गया, जहां कोरोना से दो हजार मौतें हो चुकी हैं। भारत ने ये अशुभ आंकड़ा शनिवार, यानी 9 मई को छूआ है। यहां 11 मार्च को पहली मौत हुई थी। यानी कुल 59 दिनों में दो हजार लोगों की जान गई है। शुक्र है कि दुनिया में यह सबसे धीमी रफ्तार है।सबसे तेज मौतेंब्रिटेन और स्पेन में हुई हैं। वहां महज 23 दिनों में ही दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। दो देश बेल्जियम और स्वीडन ऐसे हैं, जहां 11 मार्च को ही भारत के साथ कोरोना से पहली मौत हुई थी। लेकिन वहां भी हमसे पहले दो हजार लोगों की जान चली गई। बेल्जियम में सिर्फ 27 दिन और स्वीडन में 43 दिन में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा दो हजार पर पहुंच गया था।तीन देश जहां भारत से बाद में पहली मौत हुई, लेकिन 2 हजार से ज्यादा मौतें हमसे पहले हो गईं ब्राजील : यहां 15 मार्च को पहली मौत हुई थी। 17 अप्रैल यानी 33 दिन में 2141 लोगों ने जान गंवा दी। यहां अब तक संक्रमण के 1 लाख 41 हजार 88 मामले आ चुके हैं। इनमें 9 हजार 637 यानी 15% फीसद मरीजों की मौत हो चुकी है। तुर्की : यहां 17 मार्च को पहली मौत हुई थी। 19 अप्रैल यानी 33 दिनों में 2017 लोग जान चली गई। देश में 1 लाख 35 हजार 569 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 3 हजार 689 लोगों की मौत हो चुकी है। दो हजार मौतों वाले 16 देशों की सूची में यहां सबसे कम 2.7% डेथ रेट है। मैक्सिको : 20 मार्च को पहली मौत हुई थी। 3 मई यानी 44 दिन में ही वहां मृतक संख्या बढ़कर 2061 हो चुकी थी। अब तक 29 हजार 616 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2,961 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां का डेथ रेट 14% है।इन 16 देशों में हो चुकी हैं 2 हजार मौतें :सबसे ज्यादा डेथ रेट स्वीडन और बेल्जियम में, सबसे कम तुर्की में देश कुल मौतें दो हजार मौतें कितने दिन में डेथ रेट % अमेरिका 77 हजार 851 31 26.15 यूके 31 हजार 241 23 14.78 इटली 30 हजार 201 24 23.7 स्पेन 26 हजार 299 23 14 फ्रांस 25 हजार 987 34 32 ब्राजील 9 हजार 600 33 15 बेल्जियम 8 हजार 521 27 39 जर्मनी 7 हजार 404 29 5 ईरान 6 हजार 541 35 7 नीदरलैंड 5 हजार 359 32 12.73 चीन 4 हजार 633 38 6 कनाडा 4 हजार 473 45 13 तुर्की 3 हजार 689 33 2.7 स्वीडन 3 हजार 175 43 39 मैक्सिको 2 हजार 961 44 14 भारत 2 हजार 07 59 3.3 90 दिनों में पहली एक हजार मौतें हुईं, अगले 11 दिनों में आंकड़ा 2 हजार पार हो गयाभारत में मौतों का ग्राफ पिछले 11 दिनों में काफी तेजी से बढ़ा है। देश में संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को केरल से सामने आया था। इसके90 दिनों बादयानी 28 अप्रैल तक देश में 1004मौतें हुईं। लेकिन अगले 11 दिनों में यह आंकड़ादो हजार पार कर गया।29 अप्रैल से 9 मई तके बीच 1 हजार 3 लोगों की जानें गईं। अब तक देश में 2007संक्रमितोंकी मौत हो चुकी है।देश के टॉप-6 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं : उज्जैन सबसे छोटा शहर, लेकिन मौतों के मामले में सातवें नंबर पर शहर मौतें मुंबई 462 अहमदाबाद 343 पुणे 130 जयपुर 64 कोलकाता 55 उज्जैन 44 इन 10 राज्यों में संक्रमण का सबसे ज्यादा असर राज्य संक्रमित स्वस्थ्य हुए मौतें महाराष्ट्र 19,063 3,470 731 गुजरात 7,403 1,872 449 दिल्ली 6,318 2,020 68 तमिलनाडु 6,009 1,605 40 राजस्थान 3,655 2,021 103 मध्यप्रदेश 3,341 1,349 200 उत्तरप्रदेश 3,214 1,387 66 आंध्रप्रदेश 1,887 842 41 पश्चिम बंगाल 1,678 323 160 कर्नाटक 789 379 30 Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mumbai Corona Update | Mumbai (India) Coronavirus Deaths Graphs Latest News Updates Vs UK Spain Vs Belgium and Sweden On Maharashtra Mumbai Corona Cases Full Article
9 Delhi imposes 70% 'corona tax' on alcohol to deter large crowds By feeds.reuters.com Published On :: Tue, 05 May 2020 12:48:12 +0530 Officials in India's capital imposed a special tax of 70% on retail liquor purchases from Tuesday, to deter large gatherings at stores as authorities ease a six-week lockdown imposed to slow the spread of the coronavirus. Full Article southAsiaNews
9 Exclusive: Bangladesh's Beximco to begin producing COVID-19 drug remdesivir - COO By feeds.reuters.com Published On :: Tue, 05 May 2020 19:37:31 +0530 One of Bangladesh's largest drugmakers, Beximco Pharmaceuticals, will start production this month of the experimental antiviral drug remdesivir, which has shown promise in fighting the new coronavirus, a senior company executive said on Tuesday. Full Article southAsiaNews
9 Pakistan defers probe into private power sector's alleged wrongdoing By feeds.reuters.com Published On :: Tue, 05 May 2020 22:52:02 +0530 Pakistan on Tuesday deferred for two months an inquiry into suspected contract violations by independent power producers which may have cost the national exchequer billions of dollars. Full Article southAsiaNews
9 India's plans airlift for 400,000 stranded abroad by virus travel restrictions By feeds.reuters.com Published On :: Wed, 06 May 2020 16:38:39 +0530 India will begin flights on Thursday to bring home some 400,000 citizens stranded overseas by travel restrictions due to the coronavirus pandemic, prompting some worries over the risk that imported infections could fuel contagion in the country. Full Article southAsiaNews
9 United States' Khalilzad to meet Taliban in Qatar, visit India, Pakistan By feeds.reuters.com Published On :: Thu, 07 May 2020 07:39:55 +0530 The U.S. special envoy on Afghanistan is on a mission to press Taliban negotiators in Doha and officials in India and Pakistan to support reduced violence, speeding up intra-Afghan peace talks and cooperating on the coronavirus pandemic, the State Department said on Wednesday. Full Article southAsiaNews
9 Exclusive: Large number of COVID-19 cases among Afghan medics spark alarm in Kabul By feeds.reuters.com Published On :: Thu, 07 May 2020 22:16:43 +0530 More than a third of confirmed coronavirus cases in the Afghan capital have been among doctors and other healthcare staff, two senior health officials said on Thursday, in a sign that the war-torn country is struggling to deal with the pandemic. Full Article southAsiaNews
9 'Act, or Die': Walter Cronkite's First Earth Day By feeds.reuters.com Published On :: Wed, 22 Apr 2020 20:47:40 +0530 CBS News anchor Walter Cronkite hosted a special broadcast on the very first Earth Day on April 22, 1970 to report on the nationwide protests that took place that day. Full Article
9 'Animal Crossing' helps Nintendo smash Switch sales forecast By feeds.reuters.com Published On :: Thu, 07 May 2020 14:32:19 +0530 Japan's Nintendo said Thursday it sold 21 million Switch units in the year ended March, smashing its forecast of 19.5 million units, with hit title Animal Crossing: New Horizons shifting 13.4 million units in its first six weeks. Ciara Lee reports Full Article
9 H&M's sales tumble as stockpiles grow By feeds.reuters.com Published On :: Thu, 07 May 2020 21:13:19 +0530 H&M, the world's second-biggest fashion retailer, said local currency sales have tumbled 57% since the start of March compared with a year ago. Ciara Lee reports Full Article
9 Daredevil 'Mad Mike' Hughes dies in crash of his homemade rocket in California By feeds.reuters.com Published On :: Mon, 24 Feb 2020 04:33:17 +0530 "Mad Mike" Hughes, a self-styled explorer and daredevil bent on proving that the earth is flat was killed over the weekend when his homemade rocket crashed in the California desert over the weekend. Full Article oddlyEnoughNews
9 Waiter, there's a fly in my waffle: Belgian researchers try out insect butter By feeds.reuters.com Published On :: Sat, 29 Feb 2020 00:05:04 +0530 Belgian waffles may be about to become more environmentally friendly. Full Article oddlyEnoughNews
9 British vicar catches fire waiting for God's answer By feeds.reuters.com Published On :: Wed, 25 Mar 2020 10:37:42 +0530 A British vicar got more than he expected from his first attempt at an online sermon when he leaned too close to a candle on a cross and his sweater caught fire. Full Article oddlyEnoughNews
9 Eat it: Hanoi chef spreads joy with 'Coronaburger' By feeds.reuters.com Published On :: Thu, 26 Mar 2020 22:34:35 +0530 You've got to eat it, to beat it: That's the philosophy of one Hanoi chef who is attempting to boost morale in the Vietnamese capital by selling green, coronavirus-themed burgers. Full Article oddlyEnoughNews
9 Sex toy sales take off amid Colombia's coronavirus quarantine By feeds.reuters.com Published On :: Wed, 15 Apr 2020 00:32:50 +0530 Gerson Monje holds up his cellphone to proudly show off his online sex shop. A red banner reading "sold out!" is plastered across half of the products. Full Article oddlyEnoughNews